Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

उत्तर प्रदेश में मजबूत उम्मीदवार जिताने में झोंकेंगे पूरी ताकत : राहुल गाँधी

$
0
0
strong-candidate-in-uttar-pradesh-will-be-full-taqat-to-win-rahul-gandhi
नयी दिल्ली, 07 मई, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि उनकी पार्टी का लक्ष्य लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) को हराना है और उत्तर प्रदेश में जहां कांग्रेस का उम्मीदवार मजबूत होगा वहां उसे जिताने के लिए पूरी ताकत झोंकेंगे लेकिन जहां पार्टी उम्मीदवार कमजोर होगा वहां भाजपा को हराने के लिए काम करेंगे। श्री गांधी ने एबीपी न्यूज चैनल काे दिए साक्षात्कार में कहा कि उन्होंने पार्टी महासचिव तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया से कहा है कि ‘जहां हमारा उम्मीदवार जीत रहा है, वहां हमें पूरा दम लगाकर जितवाना हैं, जहां लग रहा है कि हमारा प्रत्याशी फाइट में नहीं है वहां बीजेपी के उम्मीदवारों को हराना है। ’ उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व श्रीमती वाड्रा ने भी कहा था कि राज्य में जहां कांग्रेस का उम्मीदवार कमजोर होगा वहां पार्टी भाजपा के वोट काटेगी। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा “श्री मोदी पर देश की जनता ने बहुत भरोसा किया था और उनको सत्ता सौंपी थी लेकिन उन्होंने जनता से किए वादे पूरे नहीं किये और उनका भरोसा तोड़ा है। वह विफल रहे हैं और विफलताओं की खीज मुझ पर और मेरे दिवंगत पिता को गाली गलौज देकर निकाल रहे हैं लेकिन मैं उनकाे प्यार ही दूंगा।” यह पूछने पर कि कांग्रेस में परिवारवाद है, श्री गांधी ने कहा कि श्री राजीव गांधी के बाद से आज तक गांधी परिवार से कोई प्रधानमंत्री नहीं हुआ। डॉ मनमोहन सिंह 10 साल रहे, उनसे पहले नरसिम्हा राव रहे और यह सब लोग कांग्रेस के ही नेता रहे हैं इसलिए श्री मोदी को इस पर परेशानी नहीं होनी चाहिए। दोहरी नागरिकता के सवाल पर उन्होंने कहा ‘आप सरकार में हैं जांच करवा लीजिए, अगर सच्चाई निकल गई तो जेल में डाल दीजिए।” प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी संबंधी सवाल पर श्री गांधी ने कहा “ये तो देश के ऊपर है, मेरा काम संस्थाओं की रक्षा करने का है। मेरा काम जो देश की जो आवाज है, दर्द है उसको सुनने का है। मैं अपना काम करता हूं। जो निर्णय हिंदुस्तान के लोग लेंगे वो उनके ऊपर है। मैं कैसे कह सकता हूं।” उन्होंने कहा कि यह चुनाव खत्म हो गया है और अब चुनाव का अंतिम चरण चल रहा है। श्री मोदी चुनाव हार गए हैं इसीलिए उनके दिल में इतना गुस्सा है। इसीलिए इस प्रकार से उन पर आक्रमण कर रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि उन्होंने श्री मोदी को कई चुनौतियों दी है और कहा है कि श्री मोदी जहां चाहेंगे वह उनके साथ वहीं चर्चा करने के लिए तैयार हैे। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 08 मई

$
0
0
रतलाम झाबुआ अलिराजपुर लोकसभा क्षैत्र मे भाजपा प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेगी - दौलत भावसार

झाबुआ निप्र । भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार ने बताया कि रतलाम झाबुआ अलिराजपुर संसदीय क्षैत्र मे भाजपा प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेगी। भावसार का कहना है कि यह जीत कई मायनो मे ऐतिहासिक होकर रेकार्ड बनाने वाली होगी। क्योकि सॅपूर्ण देश एवं प्रदेश के साथ तेजोमय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी के पक्ष मे प्रचण्ड सुनामी लहर चल रही है। वही प्रदेश के मतदाताओ को एवं लोकसभा क्षैत्र के मतदाताओ को अपनी गलती का एहसास हो गया है कि उन्होने कांग्रेस को जीता कर गलती की है जिसके कारण क्षैत्र का विकास अवरुद्व हो रहा है प्रदेश मे जब से कांग्रेस सरकार काबिज हुई है तबादला उद्योग को बढावा मिल रहा है , वही किसानो के साथ ऋण माफी मे धोखाधडी कर दो लाख का कर्जा किसानो का माफ नही किये जाने से किसानो मे भी कांग्रेस को लेकर जबरदस्त आक्रोश है तथा प्रदेश की कमलनाथ सरकार की गलत नीतियो को लेकर प्रदेश पुनः दिग्गी सरकार की याद ताजा करता हुआ नजर आ रहा है बिजली को लेकर बिजली कब आती है ओर कब गुम हो जाती है जिससे आम जनता त्रस्त है।
क्षैत्रीय सासंद एवं कांग्रेस प्रत्याशी कांतीलाल भुरिया ने विकास के नाम पर लोकसभा क्षैत्र की घोर उपेक्षा भी कांग्रेस की हार का कारण बनेगा। भावसार ने कहा कि सासंद के उपस्थिति मे 2011 मे झाबुआ मे रेल आ जाना थी जो आज तक नही आई क्षैत्र के मेघनगर औद्योगिक क्षैत्र के हाल बेहाल है औद्योगिक ईकाईयो के खुलने के बजाय सासंद के रवैये से औद्योगिक इकाईया बंद होने के कगार पर है जिसके चलते आदिवासी मजुदर व नौजवानो को रोजगार नही मिल पा रहा है जिससे  पलायन की स्थिति बन रही है। केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा चाहे फिर वो फोर लेन को लेकर या रेलबजट को लेकर हो प्रधानमंत्री ने बजट मे प्रावधान कराकर आदिवासी अंचल मे रेल आने की संभावनाओ को प्रबल किया है उस बात को भी सांसद अपने खाते मे भुनाना चाहते है जबकि केन्द्र की भाजपा सरकार ये कार्य कर रही है।  प्रदेश की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ओर यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान की सरकार द्वारा आदिवासी अंचल की जनता के लिये चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओ ओर विकासमुलक कार्यक्रमो को कमलनाथ सरकार द्वारा बंद किये जाने की घोषणा से आदिवासी मतदाताओ मे काफी निराशा ओर कांग्रेस के खिलाफ आक्रोश है जिसके चलते रतलाम झाबुआ अलिराजपुर क्षैत्र मे भाजपा प्रचण्ड बहुमतो से जीत की ओर अग्रसर होकर 23 मई को एक नया इतिहास रचने जा रही है। उक्त जानकारी जिला भाजपा मिडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने दि ।

रेल परियोजना,ँ तो भूरिया की मेहनत का परिणाम है
गुमानसिंह को दूसरों के काम का श्रेय लेने की आदत पड़ गई हैः कांग्रेस
झाबुआ ।   भाजपा के रिटायर्ड अफसर प्रत्‍याशी गुमानसिंह डामोर ने दो दिन पहले एक टी.वी. चैनल से साक्षात्‍कार में संसदीय क्षेत्र के आदिवासी अंचल में नई रेल परियोजना भाजपा द्वारा लायी जाने की बात कही है। डामोर के इस कथन पर भारी आश्‍चर्य प्रकट करते हुए विधायक कलावती भूरिया, जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष निर्मल मेहता युवा नेता डॉ. विक्रांत भुरिया, चुनाव संचालक रमेश डोशी, वरिष्‍ठ नेता शांतिलाल पडियार और गुरूप्रसाद अरोरा तथा प्रवक्‍ता आचार्य नामदेव और हर्ष भट्ट ने पलटवार करते हुए जारी बयान में कहा है कि गुमानसिंह डामोर भाजपा नेता बनने के पूर्व सरकार के पीएचई विभाग में अफसर थे। उन्‍होंने अपने सेवा-काल में अधीनस्‍थ विभागीय अधिकारियों के अच्‍छे कार्यों का श्रेय लेकर नौकरी में भरपूर फायदे उठाये है। राजनीति में आने के बाद भी अपनी इस ‘‘चतुराई‘‘ से वे मुक्‍त नहीं हुए हैं। दरअसल डामोर को दूसरों के अच्‍छे काम का श्रेय लेने की अब तो आदत सी पड़ गई है। पूरे रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के लोग जानते हैं कि रेल सुविधा से वंचित आदिवासी अंचल के लिए 1347 करोड़ रूपये लागत की जो तीन रेल पारियोजना भारत सरकार से मंजूर हुई हैं, वे कांग्रेस सांसद और पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया की 10 साल की कड़ी मेहनत का परिणाम है। कांग्रेस नेतोओं के संयुक्‍त बयान में कहा गया है, कि गुमानसिंह को शायद मालूम भी नहीं होगा कि वर्ष 8 फरवरी 2008 को झाबुआ के कॉलेज मैदान पर तत्‍कालीन प्रधान मंत्री डॉ. मनमोहनसिंह और रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने इन परियोजनओं का भूमि पूजन किया था। भूमि पूजन के कार्यक्रम में म.प्र. के तत्‍कालीन मुख्‍य मंत्री शिवराजसिंह चैहान भी शिष्‍टाचार के नाते शामिल हुए थे। बाद में 2014 में केंन्‍द्र में भाजपा की सरकार बनी तो भाजपा ने हर संभव कोशिश करके इन रेल परियोजनाओं के काम को आगे नहीं बढ़ने दिया। भाजपा की म.प्र. सरकार ने रेल पटरियां बिछाने के लिए लगने वाली जमीन उपलब्‍ध कराने में लंबे समय तक कोई रूचि नहीं ली। नतीजतन काम तेजी से आगे नहीं बढ़ पाया। यदि समय पर जमीन मिल जाती, तो आदिवा‍सी अंचल के लोगों को अब तक रेल सेवा- मिलना शुरू हो चुकी होतीं। काम के गति न पकड़ने के पीछे भाजपा और उसकी सरकार की बदनियती ही कारण मुख्‍य रही है। पता नहीं अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए जनहित पर कुठाराघात करने में भाजपा को सुख क्‍यों मिलता है - बयान में गुमानसिंह को चेतावनी दी गई है कि वे अब तो नेता बन गए हैं। ऐसी दशा में अब अपनी ‘‘फेंका फेंकी‘‘ की आदत छोड़कर तथ्‍यों के साथ बात करने की आदत डाल लें। यदि उनमें दम है, तो ये तीन परियोजना मंजूर कराने एवं उनके काम को आगे बढाने के लिए उहोंने और भाजपा ने भूतकाल में जो प्रयास किये हैं, उनका सप्रमाण लेखा-जोखा रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र की जनता के सामने रखें और यह भी बतावें कि जब वे 2017 तक सरकारी नौकरी में थे, तो फिर इन परियोजनाओं का श्रेय लेकर वोट मांगने का उनको नैतिक आधिकार किसने दे दिया ?

कांग्रेस के जुझारू युवा नेता हार्दिक पटेल, 9 मई को भूरिया के समर्थन में सभा लेंगे

झाबुआ। पड़ोसी राज्‍य गुजरात में सत्‍तारूढ़ भाजपा के छक्के छुड़ाने वाले कांग्रेस के जुझारू युवा नेता हार्दिक पटेल म.प्र. के चुनावी दौरे के अंतर्गत 9 मई, गुरूवार को रतलाम- झाबुआ संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्‍याशी कांतिलाल भूरिया के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए पहुंच रहे है। उल्लेखनीय है कि श्री पटेल दे‘ा के पाटीदार समुदाय के प्रखर नेता है, जो लंबे समय से गुजरात में भाजपा और उसकी सरकार को जबर्दस्‍त टक्कर दे रहे है, वे लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के स्‍टार प्रचारक हैं। आपके दौरे का विस्‍तृत कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। यह जानकारी आज कांग्रेस प्रवक्‍ता हर्ष भटृ और आचार्य नामदेव ने दी है।  

कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया पेटरावद विधानसभा  क्षेत्र के गांवों का करेंगे आज सघन दौरा

झाबुआ । रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया 8 मई, बुधवार को पेटलावद विधानसभा क्षेत्र के सारंगी ब्लाॅक के गांवों का सघन चुनावी दौरा करेंगे। यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम प्रभारी गुरुप्रसाद अरोरा और पार्टी प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने बताया है कि सांसद भूरिया झाबुआ से बरबेेट के लिए प्रस्थान कर सुबह 9ः30 बजे वहाँ पहुँचेंगे और जनसम्पर्क तथा नुक्कड़ सभा के पश्चात वे 11ः00 बजे मांडन, 12 बजे मठमठ, दोपहर 01 बजे हनुमन्तिया, दोपहर 2 बजे गुणावद, 3 बजे गुलरीपाडा, 4 बजे छायन पूर्व, 5 बजे रूणजी, शाम 6 बजे खाखरा पाडा, तथा 7 बजे बांछी खेडा में जनसम्पर्क करेंगे एवं नुक्कड़ सभाएं लेंगे। इस दौरे में जिला कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस पदाधिकारी। विधानसभा क्षेत्र ब्लॉक, सेक्टर एवं बूथ प्रभारी श्री भूरिया के साथ रहेंगे। 

बच्चों और महिलाओं की रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांधा समां, दो दिवसीय परषुराम जयंती महोत्सव के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन, आजाद की प्रतिमा पर समाजजनों ने किया माल्यार्पण 

jhabua news
झाबुआ। सर्व ब्राम्हण समाज युवा संगठन द्वारा दो दिवसीय परषुराम जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी के तहत प्रथम दिन 6 मई, सोमवार रात्रि 8 बजे स्थानीय जगदीष मंदिर परिसर (आजाद वाटिका) में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। जिसमें समाज के बच्चों और महिलाओं ने एक से बढ़कर नृत्य और नाटक प्रस्तुत किए। सांस्कृतिक कार्यक्रम करीब 2 घंटे तक चला। पश्चात् अगले दिन 7 मई, मंगलवार को सुबह 9 बजे समाजजनों द्वारा आजाद चैक पर पहुंचकर शहीद चन्द्रषेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। यह जानकारी देते हुए सर्व ब्राम्हण समाज युवा संगठन ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुल 16 प्रस्तुतियां दी गई। । जिसमें बच्चों के साथ महिलाओं ने एकल, युगल और समूह में फिल्मी, धार्मिक गीतों पर एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत किए, जिसे उपस्थित समाजजनों ने काफी सराहा। नाटक में भगवान श्री कृष्ण एवं राधाजी पर महिलाओं द्वारा भगवान की वेषभूषा एवं अन्य पात्र बनकर सुंदर प्रस्तुति दी गई, जिसे काफी सराहना मिली। एक बालक द्वारा मां की महत्वता पर सांग्स प्रस्तुत किया तो जगदीष मंदिर के सेवक जगदीष पंडा की नन्हीं बालिका चकोर पंडा ने भी डांस के माध्यम से दर्षक समाजजनों को खूब लुभाया। कार्यक्रम का संचालन समाज की वरिष्ठ सुषीला भट्ट ने किया। कार्यक्रम पश्चात् सभी को फरियाली खिचड़ी का वितरण किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।

आजाद को किया नमन
अगले दिन 7 मई, मंगलवार को सुबह 9 बजे समाजजन आजाद चैक पर एकत्रित हुए। जहां शहीद चन्द्रषेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण समाज के पुरूषजनों में वरिष्ठ डाॅ. केके त्रिवेदी, राजेन्द्र जोषी पं. गणेषप्रसाद उपाध्याय, यषवंत त्रिवेदी, भागवत प्रसाद शुक्ला, पं. राजकुमार देवल, दीपक शर्मा, युवा इकाई के अष्विन शर्मा, पपीष पानेरी, अमित शर्मा, आषीष चतुर्वेदी, सुनिल शर्मा, कमल त्रिपाठी, हर्ष भट्ट, गोतम त्रिवेदी, विनय शर्मा, महिलाओं में श्रीमती सुषीला भट्ट, विजय लक्ष्मी शुक्ला, रेखा अष्विन शर्मा, रंजना शर्मा आदि सहित उपस्थित समाज के सभीजनों ने चन्द्रषेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस दौरान वरिष्ठजनों द्वारा आजाद के जीवन पर प्रकाष भी डाला गया।

महादेवजी का किया गया लघुरूद्राभिषेक
बाद 9.30 बजे से जगदीष मंदिर में महादेवजी का लघुरूद्राभिषेक का आयोजन प्रारंभ हुआ। जिसमें यजमान के रूप में अष्विन शर्मा एवं उनकी धर्मपत्नि श्रीमती रेखा शर्मा ने लाभ लेते हुए भगवान का लघु रूद्राभिषेक किया। अभिषेक पं. भागवप्रसाद शुक्ल, पं. ओमप्रकाष शुक्ल, पं. किषोर भट्ट, पं. दीपक शर्मा एवं पं. अभिषेक चतुर्वेदी ने संपन्न करवाया वहीं यह आयोजन दोपहर 12.30 बजे तक चला।

भगवान परषुरामजी के जयकारों से गूंजा शहर, परषुराम जयंती पर सर्व ब्राम्हण समाज युवा संगठन द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा

jhabua news
झाबुआ। परषुराम जयंती पर पर 7 मई, मंगलवार शाम 5.30 बजे से स्थानीय काॅलेज मार्ग स्थित प्राचीन जगदीष मंदिर से सर्व ब्राम्हण समाज युवा संगठन द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें समाजजनों द्वारा ‘भगवान परषुरामजी‘ के जयकारे लगाए गए। शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में समाजजन सम्मिलित हुए। चल समारोह में आगे बैंड-बाजों पर धार्मिक गीतों की प्रस्तुति दी जा रहंी थी। इसके पीछे समाज का पुरूष वर्ग चल रहा था। ढोल-ताषों से पूरा शहर गूंजायमान हुआ। जिस पर बालिकाओं एवं युवतियों द्वारा जमकर नृत्य किया गया। चल समारोह के आयोजक सर्व ब्राम्हण समाज युवा संगठन के युवाजन उत्साह के साथ शामिल हुए। यात्रा में समाज का पुरूष वर्ग जहां एक जैसी वेषभूषा सफेद कुर्ता-पजामे में सम्मिलित हुआ वहीं महिलाएं भी एक जैसी वेषभूषा में सिर पर साफा पहनकर शामिल हुई। सबसे पीछे विषेष रथ पर भगवान परषुरामजी की प्रतिमा विराजमान रहीं। भगवान को समाज के युवाओं द्वारा चंवर ढ़ुलाया गया। यह शोभा यात्रा शहर के काॅलेज मार्ग से राजवाड़ा, नेहरू मार्ग, आजाद चैक, चन्द्रषेखर आजाद मार्ग, बाबेल चैराहा, थांदला गेट, राजवाड़ा होते हुए पुनः काॅलेज मार्ग स्थित जगदीष मंदिर पर पहुंची।

महाआरती का सैकड़ों की संख्या में समाजजनों ने लिया लाभ
यहां मंदिर में भगवान की महाआरती का आयोजन हुआ। जिसमें सैकड़ों की संख्या में समाजजनांे ने शामिल होकर लाभ प्राप्त किया। बाद मंदिर परिसर में महाप्रसादी (भंडारा) रखा गया। इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति करने वाली सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार भी प्रदान किए गए। सर्व ब्राम्हण समाज युवा संगठन द्वारा पधारे समाज के सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

स्वयं सहायता समूह द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली

jhabua news
पिटोल । साप्ताहिक हाट मंगलवार के दिन मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन झाबुआ संकुल झाबुआ के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें जीवों द्वारा गठित स्वयं सहायता समूह एवं आशा संस्था द्वारा गठित समूह की महिलाओं द्वारा संपूर्ण पेट्रोल नगर में मतदाता जागरूकता का संदेश लेकर रैली निकाली सभी समूहों की महिलाएं लाल ड्रेस एवं होम्योपैथी सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो के स्लोगन के साथ स्थानी पिटोल बस स्टैंड पर शपथ ली गई जिसमें    ग्रामीण आजीविका से अमित राठौर आस्था संस्था से प्रकाश चंद्र जामुनिया बद सिंह भूरिया कन्नू बवेरिया नितेश बिलवाल आदि लोग उपस्थित थे।

पार्षद रसीद कुर्रेषी ने गरीब बच्चों के बीच अयोध्या बस्ती में जन्म दिन मनाया
षिषु वार्ड में बच्चों को दुध की बाटल वितरित की
jhabua news
झाबुआ। जन प्रतिनिधि वही लोकप्रिय होता है  जो जनता के बीच अपना जीवित सपर्क बनाये रखे और उनके बीच रह कर उनकी समस्याओ ं का समाधान करने के साथ ही उनकी हर छोटी बडी जरूरतों को पूरा करने में अपनी भूमिका का निर्वाह करें । ऐसी ही सख्शीयत के रूप  में नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद रसीद कुर्रेशी का नाम अग्रणी पंक्ति में लिया जाता है । मंगलवार को वार्ड पार्षद रसीद कुर्रेशी का जन्म दिन था किन्तु जनता के बीच रहने वाले इस जन प्रतिनिधि ने अपना जन्म दिन नगर की अजजा बाहुल्य अयोध्याबस्ती में बच्चों के बीच जाकर मनाया तथा बच्चों को मीठाईयो ं का वितरण किया तथा उनके बीच केक काट कर अपना जन्म दिन  बच्चों के बीच मना कर एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया । वही रसीद भाई ने जिला चिकित्सालय झाबुआ के शिशु वार्ड में जाकर भरती बच्चों को मीठे दुध की बाटलों का वितरण किया तथा बच्चों के बीच अपना जन्म दिन मनाया । इसके बाद वार्ड पार्षद ने नगर में विकलांग बच्चों को भी चाकलेट एवं मीठाइ्रयों का वितरण करके एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया । इस अवसर पर उनके साथ साबिर फिटवेल, रिंकू रूनवाल, गौरव सक्सेना सहित बडी संख्या में मित्रमंडल के लोग उपस्थित थे ।

जैन तीर्थ देवझिरी पर लब्धि पूर्णिमा (वैषाख सुदी पूर्णिमा) पर श्री माणिभद्र वीर हवन-पूजन महोत्सव का होगा आयोजन
पपू आचार्य सुयष सूरीष्वरजी मसा की प्रेरणा से होंगे आयोजन
 झाबुआ। लब्धि पूर्णिमा (वैषाख सुदी पूर्णिमा) निमित्त जैन तीर्थ देवझिरी 18 मई, शनिवार को प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री माणिभद्र वीर हवन-पूुजन महोत्सव का आयोजन रखा गया है। सभी आयोजन परम् पूज्य आचार्य सुयष सूरीष्वरजी मसा की पावन प्रेरणा से होंगे। आयोजन श्री आदिनाथ माणिभद्र पारमार्थिक ट्रस्ट देवझिरी झाबुआ द्वारा किए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए श्री आदिनाथ माणिभद्र पारमार्थिक ट्रस्ट देवझिरी के कार्यवाहक अध्यक्ष निर्मल मेहता ने बताया कि प्रथम तीर्थंकर श्री आदिनाथ प्रभु के तीर्थ क्षेत्र देवझिरी में परम् पूज्य आचार्य श्री सुयष सूरीष्वरजी मसा की पावन प्रेरणा से श्री माणिभद्र वीर नवम् आहूति युक्त हवन-पूजन महोत्सव का लब्धि पूर्णिमा पर 18 मई, शनिवार को महा मंगलकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें सुबह 5.30 बजे श्री भक्तामर स्त्रोत का मंगल पाठ, 7.30 बजे नवकारसी, जिसके लाभार्थी राजेषकुमार हसमुखलाल शाह दाहोद (गुजरात), 8.30 बजे स्नात्र पूजन, जिसके लाभार्थी श्री नयनेषभाई जसवंतभाई शाह दाहोद (गुजरात), तीर्थाधिपति श्री आदिनाथ प्रभु को चांदी का छत्र अर्पण, लाभार्थी नरूभाई बामनिया परिवार देविझरी एवं उमरी, दोपहर 11 बजे श्री नवपद पूजन आदिनाथ राजेन्द्र संगीत मंडल झाबुआ के ओएल जैन एवं पार्टी द्वारा, जिसके लाभार्थी मधुकर निषान शाह परिवार, श्री माणिभद्र वीर हवन पूजन, विधिकारक अनिल हरण, लिमडी द्वारा संपन्न करवाया जाएगा।

कुंभ स्थापना एवं दीपक स्थापना होगी
दोपहर 11.30 बजे स्वामी वात्सल्य लाभार्थी स्व. श्री जयंतीलाल कोठारी की स्मृति में श्रीमती सुषिला, नितिन कोठारी परिवार, दोपहर 12.39 बजे कुंभ स्थापना एवं दीपक स्थापना, लाभार्थी मधुकर निषान शाह परिवार, हवन आहूतियां, पूर्णाहूति एवं आरती लाभार्थी श्री माणिभद्र वीर भक्ति मंडल मुंबई हस्ते, महेन्द्रभाई सोलंकी एवं पोपटभाई शाह मुंबई तथा शाम 5 बजे स्वामी वात्सल्य लाभार्थी देवझिरी जैन तीर्थ ट्रस्ट मंडल की ओर से रखा गया है।

सभी आयोजनों को सफल बनाने की अपील
श्री आदिनाथ माणिभद्र पारमार्थिक ट्रस्ट के कार्यवाहक अध्यक्ष निर्मल मेहता, प्रबंध ट्रस्टी नयनेषभाई शाह दाहोद, कोषाध्यक्ष बाबुलाल कोठारी, ट्रस्टी स्व. जयंतीलाल कोठारी की ओर से कोठारी परिवार, स्व. भावेश कटारिया इंदौर की ओर से कटारिया परिवार, ललित सकलेचा रानापुर, धर्मचन्द जैन, भाण्डुप मुंबई, महेन्द्रकुमार सोलंकी नवी मुंबई, पोपटलाल जैन, भदरवला मुंबई एवं राजेषकुमार एच शाह दाहोद आदि द्वारा सभी आयोजनों को सफल बनाने की अपील की गई है।

ईएमआरएस मोरडुण्डिया का सीबीएसई कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत ’’
      
झाबुआ । जिले में सीबीएसई पाठ्यक्रम से संचालित शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, मोरडुण्डिया (रानापुर) का इस वर्ष का कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा । विद्यालय के प्राचार्य अरविन्द नायक ने बताया कि परीक्षा में कुल 43 परीक्षार्थी सम्मिलित हुये थे जिनमें 30 प्रथम श्रेणी में एवं 13 विद्यार्थी द्वित्तीय श्रोणी में उत्तीर्ण रहे साथ ही छात्र मौनू भूरिया पिता श्री भीकू भूरिया ने 79 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया । श्री नायक अनुसार विद्यालय जिले के अति सुदूर ग्रामीण अंचल में संचालित है , फिर भी समिति अध्यक्ष/जिला कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा के प्रभावी निर्देशन एवं सहायक आयुक्त  श्री प्रशांत आर्यके प्रेरणात्मक मार्गदर्शन के फलस्वरुप विद्यार्थियों एवं अतिथि शिक्षकों के अथक प्रयासों से विद्यालय परिवार ने यह सफलता अर्जित की ।

हाट बाजार में दिव्यांग मतदाताओं को किया गया जागरूक, अन्नू भाबर एवं उनके दल ने दिव्यांग बनकर आदिवासी भाषा में उनके अधिकार और सुविधाओं की दी जानकारी

jhabua news
झाबुआ। अनमोल प्रयास फाउंडेषन झाबुआ द्वारा जिले के थादंला में 7 मई, मंगलवार को लगे हाट बाजार में स्वीप गतिविधि अंतर्गत मतदाता जागरूकता के लिए नुक्कड-नाटक का प्रदर्षन किया गया। हाट बाजार में ग्रामीणों को दिव्यांग मतदाताओं के मतदान हेतु निर्वाचन आयोग की द्वारा दी गई विषेष सुविधा की जानकारी दिव्यांग बनकर ही आदिवासी भाषा में नाटक दल के अन्नू भाबर एवं उनकी टीम ने दी। हाट बाजार में नुक्कड-नाटक दल की श्रीमती अन्नू भाबर, कुसूम भूरिया, प्रतीक एन्सलेम, राजू कटारा, प्रेम एन्सलेम आदि ने ग्रामीणों को एकत्रित कर आदिवासी वेषभूषा में उनकी भाषा में बताया कि आपके घर पर यदि ऐसा कोई परिवार का सदस्य, जो 18 वर्ष या इससे अधिक उम्र का होकर दिव्यांग है, उनसे भी आप आवष्यक रूप से मतदान करवाएं। निर्वाचन आयोग ने ऐसे दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक लाने एवं ले जाने हेतु विषेष वाहनों की सुविधा उपलब्ध करवाई है। इसके साथ ही मतदान केंद्र पर पहुंचने पर केंद्र के अंदर तक ले जाने हेतु व्हीर चेयर की व्यवस्था है। इसके साथ ही ऐसे मतदाता बिना लाईन में खड़े रहकर सीधे अपने मत का प्रयोग कर सकते है, उन्हें मतदान केंद्र पर तैनात कर्मचारियों द्वारा भी पूरा सहयोग एवं उनके प्रति सकारात्मक रवैया अपनाया जाएगा।

गर्भवती माताओं और वृद्धजनों के लिए भी सीधे मतदान की सुविधा
इसके साथ ही श्रीमती अन्नू भाबर एवं उनके दल ने बताया कि जो महिलाएं गर्भवती है, वह केंद्र पर अधिक समय तक खड़ी नहीं रह सकती है, इस हेतु उनके लिए भी सीधे मतदान करने की व्यवस्था है एवं वृद्धजन भी बिना कतार में खड़े रकर अपने मत का प्रयोग कर सकते है। निवार्चन आयोग की मंषा है कि कोई भी पात्र मतदाता अपने मत का प्रयोग करने से वंचित ना रहे। मतदान करना हमारा अधिकार ही नहीं, कर्तव्य भी है। मतदान के माध्यम से हम अपने क्षेत्र में एक अच्छे जनप्रतिनिधि और एक अच्छी सरकार का चयन करते है, इसलिए वोट करने अवष्य जाए।

मतदान करने हेतु सहमति व्यक्त की
नुक्कड़-नाटक की इस अभूतपूर्व प्रस्तुति को ग्रामीणों ने काफी सराहा एवं इस दौरान कई ग्रामीणों ने दल के समक्ष सहमति व्यक्त की कि वे आगामी 19 मई को रतलाम-झाबुआ-आलीराजपुर ससंदीय क्षेत्र के लोकसभा चुनाव के तहत मतदान दिवस पर आवष्यक रूप से मतदान केंद्रों पर जाकर वोट करेंगे। इसके साथ ही नाटक-दल के कलाकारों द्वारा हाट बाजार में घूम रहे मतदान प्रचार-प्रसार रथ के पीछे चलकर भी निरंतर नाटक की प्रस्तुति देकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का कार्य किया गया।

जिला शतरंज एसोसिएषन द्वारा शतरंज खेल का दिया जा रहा प्रषिक्षण, पंजीयन हेतु अध्यक्ष श्रीमती अर्चना राठौर से करे संपर्क

jhabua news
झाबुआ। जिला शतरंज एसोसिएषन झाबुआ द्वारा गत 26 अप्रेल से बच्चों के मानिसक एवं बौद्धिक विकास के लिए शतरंज खेल का प्रषिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें अब तक रामा विकासखंड के हाईस्कूल और एक्सीलेंट एज्यूकेषन इंस्टीट्यूट के बच्चों के साथ ग्राम खरड़ू बड़ी के बच्चों ने भी प्रषिक्षण प्राप्त किया है। शहरी क्षेत्र में कैथोलिक मिषन स्कूल अंग्रेजी माध्यम के बच्चों ने शतरंज का प्रषिक्षण प्राप्त कर इस खेली की बारीकियों और चालों को समझा। वर्तमान में जिला शतरंत एसोसिएषन द्वारा केंद्रीय विद्यालय गेल झाबुआ में पांच दिवसीय प्रषिक्षण दिया जा रहा है, जिसका समापन 10 मई को होगा। यह जानकारी देते हुए जिला शतरंज एसोसिएषन की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना राठौर ने बताया कि अब तक जितने भी प्रषिक्षणार्थियों ने यह प्रषिक्षण प्राप्त किया है, उन सभी का 9 मई के पूर्व रजिस्ट्रेषन करना अनिवार्य है। इसके अलावा जिन बच्चों की उम्र 8 से 18 वर्ष तक है, अगर वे शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते है, तो उन्हें भी पंजीयन करवाना आवष्यक

निःषुल्क पंजीयन होगा
श्रीमती राठौर ने बताया कि पंजीयन निःषुल्क होगा। इस हेतु जिला शतरंज एसोसिएषन कार्यालय अथवा उनके मोबाईल नंबर 89890-01957 पर भी संपर्क कर अपना पंजीयन करवा सकते है। पंजीयन हेतु सभी बच्चों को अपने आधार नंबर, मार्कषीट की फोटोकाॅपी के साथ दो फोटो एवं मोबाईल नंबर देना अनिवार्य है, जो बच्चें प्रतियोगिता में जिला स्तर पर जीत हासिल करेंगे, उन्हें आगामी समय में राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

मध्यान्ह भोजन स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष एवं सचिव की बैठक मे दिलाया गया मतदान का संकल्प

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 की तैयारियो के संबंध में जिले के विधानसभा क्षेत्र थांदला के जनपद हाॅल में मतदान दलों के लिये चाय, नाश्ता, भोजन बनवाने हेतु कार्यरत मध्यान्ह भोजन के समूह के अध्यक्ष एवं सचिव की बैठक आर सी हालु सीईओ जनपद थांदला की उपस्थिति मे आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता आर सी हालु सीईओ जनपद थांदला द्वारा करते हुए संपूर्ण मीनू चार्ट पढ़कर बताया गया कि आने वाले मतदान दलों के कर्मचारी हमारे मेहमान हैं, उन्हें इस भीषण गर्मी में किसी प्रकार का चाय नाश्ता या भोजन संबंधी परेशानी नहीं आना चाहिए। बीआरसी दिलीप जोशी ने समूह से संपूर्ण वर्ष बच्चों को मीनू अनुसार भोजन दिए जाने एवं मतदान दल के सदस्यों के मतदान केंद्र पर पहुंचने के बाद स्वागत के पश्चात स्वल्पाहार एवं गुणवत्ता युक्त भोजन प्रदान करने की बात कही। बैठक में बीपीओ श्री कल सिंह डामोर, एमडीएम प्रभारी कन्हैया लाल बामनिया, पृथ्वी सिंह राकेश डाबी आदि उपस्थित थे। बैठक के बाद उपस्थित अध्यक्ष एवं सचिव एवं रसोईयनो को षत प्रतिषत मतदान करवाने की शपथ दिलवाई गई एवं मतदान हेतु आवश्यक दस्तावेजों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। बैठक मे संकल्प लिया गया कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह संकल्प लेते है कि अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर धर्म व जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना, लोकतंत्र के इस महापर्व, लोकसभा निर्वाचन 2019 मे, दिनांक 19 मई 2019, दिन रविवार को, हम अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए, षत प्रतिषत मतदान करायेंगे एवं करेगें”।

आदर्ष मतदान केंद्र नाहरपुरा पर देष के महात्यौहार के लिये की गई आकर्षक सजावट 

jhaabua news
झाबुआ । देष के महात्यौहार लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु विधानसभा क्षेत्र के मतदान कंेद्र प्राथमिक विद्यालय नाहरपुरा को आदर्ष मतदान केंद्र बनाया गया है। इस मतदान केंद्र पर मतदान कक्ष के साथ-साथ रैम्प की सजावट, फर्नीचर एवं दो पंखो सहित सभी भौतिक सुविधाओ की व्यवस्थाओ के साथ ही आकर्षक सजावट भी की गई है।

मेघनगर के सेक्टर 21 मे मतदान केंद्रो का डीपीसी ने किया अवलोकन
       
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु आज डीपीसी झाबुआ द्वारा रतलाम संसदीय क्षेत्र-24 अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र थांदला के षहर मेघनगर मे सेक्टर 21 मे बनाये गये मतदान केंद्र का अवलोकन किया गया एवं निर्वाचन आयोग के अनुसार आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया गया।

थांदला मे सेल्फी लेकर मतदाताओ द्वारा दिया गया मतदान का संदेष
  
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिला प्रषासन ने जगह-जगह सेल्फी पांईट तैयार कराए है। इन सेल्फी पाइंट पर आमजन द्वारा उत्साह पूर्वक मतदाता जागरूकता के लिए सेल्फी लेकर मतदान करने का संदेष दिया जा रहा है। जिले मे आज परषुराम जयंती के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र थांदला मे मतदाताओ ने कार्यक्रम स्थल पर बनाये गये सेल्फी पाईंट पर सेल्फी लेकर आमजन से मतदान करने की अपील की।

सामान्य प्रेक्षक श्री षांतनु ने विधानसभा क्षेत्र झाबुआ के क्रिटिकल मतदान केंद्रो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु रतलाम संसदीय क्षेत्र-24 के लिये नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री षांतनु ने विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ अंतर्गत क्रिटिकल मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय नागनखेडी रतना, प्राथमिक षासकीय भवन रेतालुंजा, लम्बेला एवं भांडाखेडा सहित अन्य मतदान केंद्रो का भ्रमण कर अवलोकन किया एवं मतदान हेतु मूलभूत व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा आवष्यक व्यवस्थायें करवाने के लिये संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ एसी ट्रायबल झाबुआ श्री प्रषांत आर्य, सहित षासकीय सेवक उपस्थित थे।

एसडीएम मेघनगर श्री मालवीय ने क्षेत्र के मतदान केंद्रो का भ्रमण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया
       
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु आज एसडीएम मेघनगर श्री एम एल मालवीय, तहसीलदार एवं निर्वाचन हेतु नियुक्त अधिकारियो ने विधानसभा क्षेत्र थांदला के ब्लाॅक मेघनगर मे षासकीय माध्यमिक भवन बिसलपुर एवं प्राथमिक विद्यालय ढाढनिया मे बनाये गये मतदान केंद्रो का भ्रमण कर अवलोकन किया एवं मतदान हेतु मूलभूत व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा आवष्यक व्यवस्थायें करवाने के लिये संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया।

अभ्यर्थियो के व्यय रजिस्टर के प्रथम निरीक्षण मे उपस्थित नही होने वाले
अभ्यर्थियो को 11 मई को अपने व्यय लेखो का निरीक्षण करवाने के लिये नोटिस जारी
झाबुआ । रिटर्निंग अधिकारी संसदीय क्षेत्र 24-रतलाम श्री प्रबल सिपाहा ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान अभ्यर्थियो के व्यय रजिस्टर का प्रथम निरीक्षण दिनांक 06 मई 2019 को कार्यलयीन समय मे व्यय प्रेक्षक श्री लाडूकिष्वर पात्रो की उपस्थिति मे किया गया, जो प्रतिनिधि निर्धारित दिनांक को लेखा के रजिस्टर के निरीक्षण हेतु व्यय प्रेक्षक के समक्ष उपस्थित नही हुए है एवं जिनके द्वारा बिल वाउचर प्रस्तुत नही किये गये, ऐसे अभ्यर्थियो या उसके निर्वाचन प्रतिनिधियो को आगामी निरीक्षण दिनांक 11 मई 2019 को प्रातः 11 बजे कलेक्टर कार्यालय झाबुआ मे समस्त व्यय लेखे सहित उपस्थित होने हेतु नोटिस जारी किया गया है। उपस्थित नही होने की स्थिति मे इस कृत्य को आचार संहिता का उल्लंघन मानकर लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 (1) के तहत कार्यवाही की जायेगी।

आंगनवाडी कार्यकर्ताओ ने घर-घर जाकर स्टीकर लगाकर किया मतदान हेतु आग्रह
        
झाबुआ । लोकसभा चुनाव-2019 में शत-प्रतिषत मतदान के लिए जिले मे मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत आज थांदला के षहरी क्षेत्र मे आंगनवाडी कार्यकर्ताओ द्वारा मतदाताओ के घर-घर जाकर मतदाता जागरूकता संबंधी स्टीकर घर के दरवाजे पर चिपकाकर मतदाताओ से मतदान करने के लिये आग्रह किया गया।

थांदला के हाटबाजार मे नुक्कड नाटक दल ने नुक्कड नाटक के माध्यम से दिव्यांग मतदाताओ को मतदान करने हेतु किया जागरूक

झाबुआ । लोकसभा चुनाव-2019 में शत-प्रतिषत मतदान के लिए जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मतदाताओं को रैली, कार्यक्रमों तथा प्रचार रथों के माध्यम से मताधिकार का महत्व बताते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों तथा मतदान केन्द्रों पर ईवीएम तथा वीवीपैट का प्रदर्षन कर मतदाताओं को मतदान करने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया जा रहा है। जिले मे विधानसभा क्षेत्र थांदला मे आज हाट बाजार एवं अस्पताल परिसर मे नुक्कड नाटक दल ने नुक्कड नाटक के माध्यम से दिव्यांग मतदाताओ को निर्वाचन आयोग द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं व्हीलचेर, सहायक इत्यादि के बारे मे जानकारी देते हुए मतदान अवष्य करने के लिये जागरूक किया।

एसएसटी एवं एफएसटी दल द्वारा की जा रही चेकिंग सतत जारी
        
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 की तिथियां घोषित होने के साथ ही एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट सक्रिय हो गये है। एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट द्वारा तपती दोपहरी के साथ रात मे भी झाबुआ जिले के टोल नाके बैरियर से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की चेकिंग की जा रही हैं।

फूड पॉयजनिंग से बचाव के लिए ताजे भोजन का सेवन करें

झाबुआ । गर्मी के दिनों में खान-पान में लापरवाही के कारण फूड पॉयजनिंग की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है। इससे बचाव के लिए सावधानी रखना आवश्यक है। सभी आमजन को यह सलाह दी गई है कि भोजन को सुरक्षित रखें। ताजा भोजन करें। किचिन में साफ-सफाई रखें। पर्याप्त आंच और तापमान पर भोजन में मौजूद सभी बैक्टीरिया नष्ट हो जाते हैं। पके हुए माँस एवं अण्डे की जर्दी में बैक्टीरिया की जाँच करने के लिए थर्मोमीटर का भी प्रयोग किया जा सकता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि पके हुए भोजन को कच्चे फल, सब्जियां या कच्चे भोजन के पास न रखें। अन्यथा पके हुए भोजन में भी बैक्टीरिया पहुँच सकते हैं। भोजन को नमी वाले स्थानों पर न रखें। खाने-पीने के बर्तनों को बिल्कुल साफ रखें। हाथों को भी साफ करते रहें। गर्मी एवं बरसात दोनों मौसम में भोजन जल्दी दूषित होता है। इनमें बैक्टीरिया एवं सूक्ष्म जीव पनप जाते हैं और भोजन को दूषित कर देते हैं। ऐसे भोजन के सेवन से फूड पॉयजनिंग हो सकता है। इसलिए सभी आम जन को सलाह दी गई है कि खान-पान के प्रति लापरवाही न बरतें और सावधानियों का ध्यान रखें।

मतदान दिवस को पिं्रट मीडिया में प्रकाशित विज्ञापनों का कराना होगा पूर्व प्रमाणन

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान दिवस एवं उसके एक दिन पूर्व पिं्रट मीडिया में राजनैतिक विज्ञापनों के दुरूपयोग पर नियंत्रण करने के लिए राजनैतिक विज्ञापनों का प्रकाशन पूर्व प्रमाणन सक्षम मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति द्वारा कराया जाना अनिवार्य किया गया है। तदनुक्रम में पिं्रट मीडिया में मतदान दिवस एवं उसके एक दिन पूर्व प्रकाशित होने वाले राजनैतिक प्रकृति के विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणन आर ओ स्तर की एमसीएमसी समिति से किया जाना आवश्यक होगा।        

वोटर टर्न आउट एप से ले सकेंगे मतदान प्रतिशत की जानकारी

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान प्रतिशत की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए मोबाईल एप “वोटर टर्न आउट एप” बनाया है। इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया सकता है। इस एप के माध्यम से विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों के मतदान की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।

झाबुआ षहर मे परषुराम जयंती के अवसर पर मतदाताओ ने सेल्फी लेकर लिया मतदान का संकल्प
  
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिला प्रषासन ने जगह-जगह सेल्फी पांईट तैयार कराए है। इन सेल्फी पाइंट पर आमजन द्वारा उत्साह पूर्वक मतदाता जागरूकता के लिए सेल्फी लेकर मतदान करने का संदेष दिया जा रहा है। जिले मे आज परषुराम जयंती के अवसर पर झाबुआ षहर मे मतदाताओ ने कार्यक्रम स्थल पर बनाये गये सेल्फी पाईंट पर सेल्फी लेकर मतदान करने का संकल्प लिया।

छटवे एवं सातवे चरण के सभी प्रेक्षको की वीडियो कांफ्रेसिंग 8 मई को

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा छटवे एवं सातवे चरण के सभी प्रेक्षको के साथ वीडियो कांफ्रेस का आयोजन दिनांक 08 मई 2019 को सायं 4 से 6 बजे तक किया गया है, जिसमे अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जिले के छटवे एवं सातवे चरण के समस्त प्रेक्षको (सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक) को वीडियो कांफ्रेस मे समय पर उपस्थित होने हेतु निर्देषित किया गया है।

अवमानना मामले में राहुल गांधी ने बिना शर्त माफी मांगी

$
0
0
rahul-gandhi-excused-in-court
नयी दिल्ली, आठ मई,राफेल लड़ाकू विमान प्रकरण से संबंधित एक मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद ‘चौकीदार चोर है’ टिप्पणी में शीर्ष अदालत का गलत हवाला देने के सिलसिले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शीर्ष अदालत से बुधवार को बिना शर्त माफी मांगी। राहुल गांधी ने नये हलफनामे में न्यायालय से अपने कथन के लिये क्षमा याचना करने के साथ ही भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी द्वारा उनके खिलाफ दायर आपराधिक अवमानना याचिका बंद करने का भी अनुरोध किया। राफेल मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधने के लिए गांधी ने कहा था कि अब तो शीर्ष अदालत ने भी कह दिया ‘चौकीदार चोर है।’  कांग्रेस अध्यक्ष ने तीन पन्ने के ताजा हलफनामे में कहा कि वह न्यायालय का बहुत सम्मान करते हैं। वह ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहते थे जिससे न्यायिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप हो। कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने हलफनामे में कहा है, ‘‘गांधी गलत तरीके से अदालत का हवाला देने को लेकर बिना शर्त माफी मांगते हैं। वह यह भी कहते हैं कि उनके द्वारा दिया गया हवाला पूरी तरह बगैर किसी मंशा के अंजान में असावधानी वश हुआ।’’  हलफनामे में कहा गया है, ‘‘गांधी सम्मानपूर्वक न्यायालय से प्रार्थना करते हैं कि इस हलफनामे को स्वीकार किया जाये और अवमानना की मौजूदा कार्रवाई को बंद किया जाये।’’  गांधी ने कहा कि हलफनामा प्रामाणिक और न्याय के हित में है और कोई तथ्य छुपाया नहीं गया है। राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक अवमानना याचिका दायर करने वाली भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस अध्यक्ष ने अपनी निजी टिप्पणी शीर्ष अदालत के नाम से की और पूर्वाग्रह की स्थिति पैदा करने का प्रयास किया।

बंधक बना कर किशोरी से बलात्कार करने का आरोप

$
0
0
rape-charge
बांदा (उप्र), आठ मई,जिले के अतर्रा कस्बे में एक व्यक्ति पर एक किशोरी को बंधक बनाकर उससे कथित रूप से बलात्कार करने का आरोप लगा है। अतर्रा के थानाध्यक्ष बलजीत सिंह ने बुधवार को बताया ‘‘घटना पांच मई की बताई जा रही है। कस्बा निवासी एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में कहा कि उसके पड़ोसी युवक ने उसकी नाबालिग बेटी को बहाने से अपने घर बुलाया और एक कमरे में उसे बंद कर बाहर से मकान का ताला बंद कर चला गया। इसी दौरान मकान के अंदर पहले से मौजूद एक अन्य युवक ने मारपीट कर उसके साथ बलात्कार किया।’  सिंह ने शिकायत के हवाले से बताया ‘‘पड़ोसी युवक ने अपने मकान का ताला खोला तब बाहर निकल कर लड़की ने आप बीती बताई।’’  उन्होंने बताया कि फिलहाल मारपीट का मामला दर्ज किया गया है और बलात्कार के आरोप की जांच की जा रही है।

रोडशो के बाद फिर कोट लखपत जेल लौटे नवाज शरीफ

$
0
0
nawaz-sharif-return-jail
लाहौर, आठ मई, पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ चिकित्सकीय आधार पर छह सप्ताह के लिए जमानत पर बाहर रहने के बाद भ्रष्टाचार मामले में सजा काटने के लिए जेल लौट आए हैं। शरीफ जमानत पर रिहाई की अवधि पूरी होने के बाद मंगलवार देर रात जेल पहुंचे। पाकिस्तान उच्चतम न्यायालय ने अल अजीजिया स्टील मिल्स भ्रष्टाचार मामले में 26 मार्च को शरीफ को छह सप्ताह के लिए इस शर्त के साथ जमानत पर रिहा किया था कि वह पाकिस्तान से बाहर नहीं जाएंगे। तीन बार प्रधानमंत्री रहे शरीफ (69) ने पिछले महीने उपचार के लिए लंदन जाने की अनुमति मांगी थी, लेकिन उन्हें अनुमति नहीं मिली थी।  शरीफ अपनी बेटी मरियम के नेतृत्व में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएनएल-एन) की रैली के साथ यहां अपने जाति उमरा आवास से कोट लखपत जेल के लिए मंगलवार को रवाना हुए। शरीफ की बेटी मरियम, भतीजे हमजा शाहबाद और हजारों पीएमएल-एन कार्यकर्ता पूर्व प्रधानमंत्री के साथ जेल तक गए।

शरीफ के आवास के बाहर पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के हजारों समर्थक एकत्र हुए और उनके साथ जेल तक गए। पूर्व प्रधानमंत्री के आवास से जेल तक का रास्ता 30 मिनट में तय हो जाता है, लेकिन रैली को कोट लखपत पहुंचने में चार घंटे लगे। जमानत की अवधि मंगलवार आधी रात को समाप्त हो गई थी। शरीफ ने आगे के उपचार के लिए लंदन जाने की अनुमति मांगते हुए एक पुनरीक्षण याचिका दायर की थी जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया था। शरीफ ने जेल पहुंचने के बाद अपने समर्थकों का धन्यवाद किया। उन्होंने एक संदेश में कहा, ‘‘मेरे प्रति एकजुटता व्यक्त करने के लिए हजारों की संख्या में आए कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। आधी रात में भी कार्यकर्ता मेरे साथ हैं। यह अद्भुत दृश्य है।’’  शरीफ के साथ उनकी बेटी मरियम नवाज भी कार में थीं।  मरियम ने ट्वीट किया, ‘‘जाति उमरा से जेल तक की सड़क पर यातायात जाम है। केवल सिर और मोटरचालकों की लंबी कतारें दिख रही है।’’  शरीफ ने कहा, ‘‘लोग जानते हैं कि मुझे किस बात की सजा दी जा रही है। मैंने क्या पाप किया है... वे जानते हैं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि दमन की यह काली रात जल्द खत्म होगी और मैं जेल से रिहा हो जाऊंगा।’’  अधिकारियों ने बताया कि हालांकि शरीफ को आधी रात से पहले जेल पहुंचना था लेकिन वह आधे घंटे देरी से पहुंचे। पंजाब गृह विभाग ने जेल प्राधिकारियों को शरीफ को बैरक में ले जाने का निर्देश दिया। शरीफ 24 दिसंबर 2018 से सात साल कारावास की सजा काट रहे हैं।

पाक ने 34 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया

$
0
0
pakistan-arrest-34-fishermen
कराची, आठ मई, पाकिस्तान ने देश की जल सीमा का उल्लंघन करने के आरोप में 34 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया है। इससे करीब 10 दिन पहले सद्भावना दिखाते हुए पाकिस्तान ने भारत के 60 कैदियों को रिहा किया था। पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया कि मछुआरों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया और उन्हें स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया है। प्रवक्ता ने बताया, ‘‘ उन्हें न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा जो उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने पर फैसला करेंगे।’’  इस साल जनवरी के बाद यह पहली बार है, जब समुद्री सुरक्षा एजेंसी ने भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया है। पाकिस्तान ने जनवरी में पांच गुजराती मछुआरों को गिरफ्तार किया था और उन्हें जेल भेज दिया गया था। पुलवामा में हुए आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में दोनों मुल्कों के मध्य तनाव के बीच, 29 अप्रैल को पाकिस्तान ने ‘सद्भावना’ के तहत 55 भारतीय मछुआरों और पांच नागरिकों को रिहा कर दिया था। पाकिस्तान सरकार ने पिछले महीने कराची की लांधी और मालिर जेलों से 250 से ज्यादा मछुआरों को रिहा किया था। मछुआरों को तीन चरणों में रिहा किया गया था। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने पहले ऐलान किया था कि सद्भावना के तहत अप्रैल में, चार अलग-अलग समूहों में 360 भारतीय मछुआरों को रिहा किया जाएगा। पाकिस्तान और भारत अक्सर मछुआरों को गिरफ्तार करते हैं क्योंकि अरब सागर में समुद्री सीमा का कोई स्पष्ट सीमांकन नहीं है और इन मछुआरों के पास अपनी सटीक स्थिति जानने के लिए तकनीक से लैस नावें नहीं हैं। लंबी और धीमी नौकरशाही और कानूनी प्रक्रियाओं के कारण, मछुआरे आमतौर पर कई महीनों तक और कभी-कभी वर्षों तक जेल में रहते हैं। जनवरी में भारत और पाकिस्तान ने कैदियों की सूची की अदला-बदली की थी जिसके तहत भारतीय जेलों में 347 पाकिस्तानी कैदी हैं, जिनमें से 249 नागरिक और 98 मछुआरे बताए गए हैं 

चुनाव आयोग बर्खास्त जवान की शिकायत पर गौर करे :सुप्रीम कोर्ट

$
0
0
court-ask-ec-hear-tej-bahadur-appeal
नयी दिल्ली, आठ मई,उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को निर्वाचन आयोग से कहा कि वह सीमा सुरक्षा बल के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव का वाराणसी संसदीय सीट पर नामांकन रद्द होने को लेकर शिकायत पर गौर करे। यादव ने वाराणसी संसदीय सीट पर प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिये नामांकन पत्र दाखिल किया था।  प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने निर्वाचन आयोग के वकील से कहा कि वह आवश्यक निर्देश प्राप्त करके बृहस्पतिवार को उसे अवगत करायें।  तेज बहादुर यादव के वकील प्रशांत भूषण ने शीर्ष अदालत के एक फैसले का हवाला दिया और कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के दौरान भी चुनाव याचिका दायर की जा सकती है।  सीमा सुरक्षा बल में जवानों को मिलने वाले भोजन के बारे में शिकायत संबंधी एक वीडियो पोस्ट करने की घटना के बाद यादव को 2017 में सुरक्षा बल से बर्खास्त कर दिया गया था।  यादव ने अपनी याचिका में निर्वाचन आयोग के फैसले को पक्षपातपूर्ण और तर्कहीन बताते हुये इसे निरस्त करने का अनुरोध न्यायालय से किया है। वाराणसी संसदीय सीट के लिये समाजवादी पार्टी ने शुरू में शालिनी यादव को अपना प्रत्याशी बनाया था परंतु बाद में उसने सीमा सुरक्षा बल के बर्खास्त जवान को अपना उम्मीदवार बना लिया था। 

विद्या बालन महान गणितज्ञ शकुंतला देवी का किरदार निभाएंगी

$
0
0
vidya-balan-will-play-character-of-mathematician-shakuntala
मुंबई 08 मई, बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन अपनी आने वाली फिल्म में महान गणितज्ञ शकुंतला देवी का किरदार निभाएंगी। विद्या बालन ने ट्वीट करके यह जानकारी दी और लिखा,“बड़ा दिन। मैथ जीनियस शकुंतला देवी का किरदार निभाने के लिए उत्साहित हूँ। मानव कम्प्यूटर की सच्ची कहानी जानकर चकित हूँ, एक छोटे शहर की लड़की जिसने दुनिया में तबाही मचा दी।” इस फिल्म का निर्देशन अनु मेनन करेंगी। फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे विक्रम मल्होत्रा। यह फिल्म 2020 की गर्मियों में रिलीज होगी। शकुंतला देवी को मानव कम्प्यूटर के रूप में जाना जाता है। वह बचपन से ही अद्भुत प्रतिभा की धनी थी। उनका दिमाग बहुत तेज था। उनकी प्रतिभा को देखते हुए उनका नाम 1982 में ‘गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में भी शामिल किया गया। शकुंतला देवी का जन्म चार नवंबर 1929 को बेंगलुरु में एक रुढ़िवादी कन्नड़ ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उन्होंने 21 अप्रैल 2013 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। विद्या बालन आखिरी बार फिल्म तुम्हारी सुलु में मानव कौल के साथ नजर आयी थीं। 

चुनाव आयोग ने मोदी के राजीव गांधी संबंधी बयान की रिपोर्ट मांगी

$
0
0
election-commission-seeks-report-on-modi-s-statement-on-rajiv-gandhi
नयी दिल्ली 08 मई, चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को ‘भ्रष्टाचारी नम्बर एक’ कहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान के बारे में रिपोर्ट मंगा ली है और मामला अभी उसके पास विचाराधीन है। आयोग ने उत्तरप्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी से श्री मोदी के छह मई के भाषण के मूल पाठ की प्रति मांगी थी और उसे इस बारे में पूरी रिपोर्ट मिल गयी है। गौरतलब है कि कांग्रेस ने श्री मोदी पर इस भाषण के जरिये आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया था। श्री मोदी के इस बयान की तीखी प्रतिक्रिया हुई थी। काँग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी ने श्री मोदी के बयान की तीखी आलोचना की थी। दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम बोफोर्स तोप सौदे के मामले में उछला था लेकिन सबूतों के अभाव में दिल्ली उच्च न्यायालय ने उन्हें बरी कर दिया था। श्री मोदी ने अपना भाषण में श्री गांधी को भ्रष्टाचारी नम्बर एक बताया था।

पहली बार राज्य महिला टीमों की कप्तान भी हिस्सा लेंगी BCCI सम्मेलन में

$
0
0
first-time-women-captan-participate-in-bcci-meet
नयी दिल्ली, आठ मई, भारतीय क्रिकेट बोर्ड पहली बार राज्य की महिला टीमों की कप्तानों को अपनी ‘सालाना घरेलू कप्तानों और कोचों के सम्मेलन’ के लिये आमंत्रित करेगा।  एक दशक से भी पहले से बीसीसीआई प्रत्येक घरेलू सत्र के अंत में यह सम्मेलन आयोजित करता है। इसमें विभिन्न रणजी टीमों के कप्तान और कोच बीसीसीआई प्रशासन को सत्र के बारे में अपनी प्रतिक्रियायें देते हैं। हालांकि महिला क्रिकेटरों को पिछले सत्र में इसका हिस्सा नहीं बनाया गया था।  मुंबई में 17 मई को होने वाले इस सम्मेलन में महिला राज्य टीमों की कप्तान और कोच भी हाल में समाप्त हुए घरेलू सत्र के बारे में अपना आकलन देंगे।  महिलाओं के खेल के विकास की जिम्मेदारी संभालने वाले बीसीसीआई महाप्रबंधक (क्रिकेट परिचालन) सबा करीम ने बुधवार को पीटीआई से कहा, ‘‘हां, यह पहली बार है जब घरेलू महिला टीम की कप्तान और मुख्य कोच को सम्मेलन में आमंत्रित किया गया है। उनकी प्रतिक्रिया बहुत अहम है और हम जानना चाहेंगे कि उन्हें पिछले सत्र के बारे में क्या लगा। ’’  उम्मीद है कि झूलन गोस्वामी (बंगाल), मिताली राज (रेलवे), जेमिमा रोड्रिगेज (मुंबई) के अलावा अन्य घरेलू कप्तानों के सम्मेलन में भाग लेने की उम्मीद है।  वर्ष 2018-19 सत्र में कई उम्र ग्रुप में 2024 (पुरूष और महिला) घरेलू मैच खेले गये थे जिसमें 6471 पंजीकृत खिलाड़ियों (पुरूष और महिला) ने हिस्सा लिया।

सेंसेक्स 312 अंक और निफ्टी 81 अंक लुढ़का

$
0
0
sensex-312-points-and-nifty-rolled-81-points
मुम्बई, 08 मई,विदेशी  बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच वेदांता और रिलायंस जैसी दिग्गज कंपनियों में हुई भारी बिकवाली के दबाव में बुधवार को कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 38,000 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11,450 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे उतर गया। चीन के अप्रैल के निराशाजनक रहे निर्यात के आंकड़े और अमेरिका-चीन के बीच बढ़ी तनातनी का असर दुनिया भर के शेयर बाजारों पर रहा। इसके अलावा वेदांता के कमजोर तिमाही प्रदर्शन से भी निवेश धारणा कमजोर रही। इन सब वजहों के बीच सेंसेक्स गिरावट के साथ 38,244.18 अंक पर खुला। कारोबार के शुरुआती पहर में यह 0.82 प्रतिशत यानी 312.06 अंक की गिरावट में 38,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे 37,964.57 अंक पर आ गया। निफ्टी की शुरुआत भी गिरावट में 11,478.70 अंक से हुई। कारोबार के दौरान यह भी 80.70 अंक यानी 0.70 प्रतिशत का गोता लगाता हुआ 11,450 अंक के नीचे 11,417.20 अंक पर आ गया।

प्रज्ञा ठाकुर ने जारी किया भोपाल के लिए 'संकल्प पत्र'

$
0
0
pragya-thakur-released-vision-letter-for-bhopal
भोपाल, 08 मई, मध्यप्रदेश की भोपाल संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने आज भोपाल के लिए अपना विजन डॉक्युमेंट जारी करते हुए कहा कि वे अभी इसमें कुछ ही बिंदुओं को समाहित कर पाई हैं और सभी अहम मुद्दे इसमें शामिल नहीं हैं। सुश्री ठाकुर के इस विजन डॉक्युमेंट को 'संकल्प पत्र'का नाम दिया गया है। इसे जारी करते हुए सुश्री ठाकुर ने कहा कि बहुत प्रतीक्षा के बाद अंश मात्र विजन तैयार हो पाया, उसे जनता के समक्ष लाया गया है। सारे मुद्दे अभी इसमें नहीं आ पाए हैं। बच्चों, महिलाओं, रोजगार और भोपाल के विकास से जुड़े सभी पहलू पूरी तरह शामिल नहीं किए गए हैं। उन्होंने दावा किया कि आज शुभ मुहूर्त होने के चलते संकल्प पत्र को जारी किया गया। उन्होंने ये भी कहा कि आज से वे प्रचार के तरीके में बदलाव लाने वाली हैं। अब वे संसदीय क्षेत्र के अंदरूनी इलाकों में मोटरसाइकिल से जाकर जनसंपर्क करेंगी। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के लोगों ने उनकी शारीरिक शक्ति को तोड़ दिया है और इसके चलते वे पैदल चल पाने में अक्षम हैं और इसीलिए वे मोटरसाइकिल से सड़कों पर चलेंगी। भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह भी इसके पहले भोपाल के लिए अपना विजन डॉक्युमेंट जारी कर चुके हैं। इस बारे में पूछे जाने पर सुश्री ठाकुर ने कहा कि उनका संकल्प पत्र किसी का प्रत्युत्तर नहीं, बल्कि उन्होंने क्षेत्र के लिए जो योजना तैयार की है, ये उसका दस्तावेज है।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 08 मई

$
0
0
मतदान दिवस से 48 घंटे पूर्व से बंद रहेंगी शराब की दुकानें, जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किये आदेश 

लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान 12 मई एवं 19 मई को होने वाले मतदान को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा 48 घंटे पूर्व मतदान समाप्ति तक सम्पूर्ण दिवस के लिए शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस अवधि में जिले में संचालित समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानों से मदिरा का विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित रखने के साथ ही होटल, रेस्टोरेन्ट, कल्ब और मदिरा बेचने-परोसने वाले अन्य प्रतिष्ठानों द्वारा किसी भी व्यक्ति को मदिरा बेचने, परौसने की अनुमति नही होगी। उत्पादन ईकाईयो में निर्यात एवं परिवहन पूर्ण रूप से बन्द रहेगा। लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान लोकसभा क्षेत्र 19-भोपाल एवं 18-विदिशा के अन्तर्गत आने वाली विधानसभा 159-सीहोर, 156-बुदनी एवं 158-इछावर में 12 मई 2019 को एवं लोकसभा क्षेत्र 21-देवास के अन्तर्गत आने वाली विधानसभा क्षेत्र 157-आष्टा में 19 मई 2019 को मतदान संपन्न होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिले की सीहोर, बुदनी एवं इछावर विधानसभा क्षेत्र में शराब की दुकानें 10 मई की शाम 6 बजे से 12 मई को मतदान समाप्ति तथा आष्टा विधानसभा क्षेत्र में 17 मई की शाम 6 बजे से 19 मई को मतदान समाप्ति तक बंद रखी जाने तथा इस अवधि में शराब का क्रय-विक्रय पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान क्षेत्र में किसी निर्वाचन के लिए मतदान समाप्त होने के लिए नियत समय के साथ समाप्त होने वाली 48 घंटे की अवधि के दौरान मतदान क्षेत्र के भीतर किसी होटल, आहार गृह, मधुशाला में अथवा किसी अन्य सार्वजनिक तथा निजी स्थान में कोई भी स्प्रिरिटयुक्त, किण्वित या मादक लिकर या वैसी ही प्रकृति का अन्य पदार्थ न विक्रय किया जाए न दिया जाए और न वितरित किया जाए। कोई भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसे छह माह तक का कारावास या 2 हजार रुपये तक के जुर्माने से दंडित किया जा सकता है। गैर मालिकाना क्लब, होटल, रेस्टोरेंट आदि तथा ऐसे होटल जिनके पास विभिन्न श्रेणी के मदिरा प्राप्त करने तथा प्रदाय करने के लाईसेंस उपलब्ध हैं इन्हें भी शुष्क दिवस के आदेशानुसार शराब बिक्री/सेवा की अनुमति नहीं होगी। शुष्क दिवस की अवधि में विधानसभा क्षेत्र 156-बुदनी, 157-आष्टा, 158-इछावर, 159-सीहोर के अन्तर्गत संचालित समस्त देशी मदिरा दुकान/विदेशी मदिरा दुकान, होटल बार(एफ.एल.-3) एवं मद्य भाण्डागार को पूणत: बंद रखा जाए एवं इन क्षेत्रों में मदिरा के व्यक्तिगत भंडारण पर तथा गैर लायसेंस प्राप्त परिसर में मदिरा के भंडारण पर रोक लगाई गई है। किसी भी अधिकृत/अनाधिकृत स्थान से मदिरा का क्रय-विक्रय और अवैध परिवहन प्रतिबंधित रहेगा।

13 जुलाई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक, अदालत के संबंध में बैठक संपन्न 

sehore news
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 13 जुलाई 2019 को जिला एवं तहसील स्तर पर नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। नेशनल लोक अदालत के संबंध में बुधवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजवर्धन गुप्ता के मार्गदर्शन में ए.डी.आर. सेंटर भवन न्यायालय परिसर में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नेशनल लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजवर्धन गुप्ता सहित अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री एस.के.नागौत्रा, जिला रजिस्ट्रार श्री युगल रघुवंशी द्वारा प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों से चर्चा की गई कि नेशनल लोक अदालत का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए जिससे ग्रामीण व शहरी रहवासी को न्यायलय में अधिक समय से चल रहे राजीनामा योग्य प्रकरण, आपराधिक व सिविल प्रकरणों में राजीनाम के लिए चर्चा कर उनके प्रकरणों का तत्काल निपटारा हो सके। नेशनल लोक अदालत का लाभ आम नागरिक ले सके व दोनों पक्षकारगण के बीच आपसी मतभेद से बचा जा सके। बैठक में उपस्थित समस्त प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों ने नेशनल लोक आदलत के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए सहमति व्यक्त की।

एक वाहन में दो से अधिक ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाने पर प्रतिबंध 

लोकसभा निर्वाचन-2019 के दौरान वाहनों में लाउड स्पीकर लगाने के संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 के तहत एक वाहन में दो से अधिक ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग करने के लिए सक्षम अधिकारी से अनुमति अनिवार्य रूप से ली जानी चाहिए। ध्वनि विस्तारक यंत्र को लगाने के पूर्व जिला परिवहन अधिकारी से निर्धारित शुल्क जमा कर अनुमति लिए जाने की राजनैतिक दलों एवं उम्मीदवारों से अपेक्षा की गई है। किसी भी वाहन पर लाउड स्पीकर इस तरह लगाया जाए कि उसके स्पीकर का मुंह सामने अथवा पीछे की ओर होगा। जिन वाहनों में लाउड स्पीकर का उपयोग किया जा रहा है, उसके उपयोग के संबंध में ध्यान रखना जरूरी है कि लाउड स्पीकर के संचालन का कार्य ड्रायवर के पास न रहकर अन्य किसी व्यक्ति के पास हो। वाहनों पर लाउड स्पीकर का उपयोग प्रातः 6 से रात्रि 10 बजे तक ही किया जा सकेगा।

एक्जिट पोल 19 मई तक प्रतिबंधित  

भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा निर्वाचन -2019 के लिये 19 मई 2019 सायं 6:30 बजे तक किसी भी प्रकार के एक्जिट पोल के संचालन और प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा प्रचार-प्रसार तथा प्रकाशन पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि मतदान समाप्ति के लिये नियत समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटों की अवधि के दौरान किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामले का, किसी भी ओपीनियन पोल या अन्य किसी पोल सर्वे के परिणामों सहित, प्रदर्शन किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करने पर प्रतिबंध रहेगा। 

राजा हीं बदल सकते है क्षेत्र की तस्वीर और तकदीर कांग्रेस नेता माहेश्वरी ने सौपी जनसंपर्क की रिपोर्ट 

sehore news
सीहोर। भारतीय खाद्य निगम के सदस्य कांग्रेस नेता कमलेश माहेश्वरी द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ भोपाल लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को विगत दिनों सीहेार विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र में किए गए जनसंपर्क की रिपोर्ट प्रदान की। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्गी को श्री माहेश्वरी ने बताया की क्षेत्र का माहौल पूर्ण रूप से कांग्रेस के पक्ष में है।  कांग्रेस नेता श्री माहेश्वरी के द्वारा ग्राम बांसिया पटेर गवा, दुरगांव, चांदबढ़ जागीर मान पुरा छतरपुरा,सातनबाड़ी, मुगावली बाजार गांव, आछारोही, चरनाल, अहमदपुर, गोपालपुरा, दोराहा, अजमत नगर, नाईहेड़ी, हथियाखेड़ा बैरागढ़ खुमान, रावनखेड़ा श्यामपुर, खंडवा सेमरादांगी आदि गावोंं में घर घर जाकर कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के पक्ष में संघन जनसंपर्क किया।  जनसंपर्क के दौरान श्री माहेशवरी ने कहा की हम खुशकिस्मत है की दिग्विजय सिंह इस क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे है वह एक मात्र ऐसे नेता है जो इस क्षेत्र की तस्वीर और तकदीर बदल सकते है। उन्हे विजय बनाने के लिए सभी जाति धर्म के लोग आगे आ रहे है। जनसंपर्क के दौरान मयंक राजपूत, अशोक, मूरारी चंद्रवंशी, राईस भाई, नबाव भाई, इमरत सिंह गौर, गुलाब सिंह लोधी, निर्भय सिंह गुर्जर, कृ़पाल सिंह दांगी आदि कार्यकर्ता साथ रहे। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 08 मई

$
0
0
एमसीएमसी द्वारा पैड न्यूज पर सतत नजर

लोकसभा निर्वाचन 2019 के दरम्यिान अभ्यर्थियों द्वारा अथवा दलों के द्वारा प्रिन्ट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के क्षेत्र में जारी किए जाने वाले विज्ञापनों की अनुमति आरो स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड माॅनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) के द्वारा प्रदाय की जा रही है।  निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी आदेशों के परिपालन में लोकसभा निर्वाचन  के दौरान प्रिंट मीडिया में छपने वाले विज्ञापनों एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया तथा सोशल मीडिया में जारी होेने वाले विज्ञापनों की 24 घंटे सातो दिन माॅनिटरिंग एमसीएमसी के द्वारा की जा रही है। समाचार पत्रों में छपने वाली पैड न्यूज पर निगरानी रखने हेतु तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। 

ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट को स्ट्रांगरूम में सुरक्षित रखवाने के निर्देश

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम ंिसंह ने लोकसभा निर्वाचन 2019 के मतदान तिथि 12 मई को विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं के मतदान केन्द्रों पर उपयोग की गई ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट मशीनों को मतदान उपरांत स्ट्रांग रूमों में सुरक्षित रखे जाने के संबंध में पत्र जारी कर संबंधितों को समय सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश प्रसारित किए गए है।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि विदिशा जिला मुख्यालय पर एसएटीआई डिग्री काॅलेज के कक्षो में बनाए गए स्ट्रांगरूमों में ए एवं बी केडेगिरी की ईव्हीएम व व्हीव्हीपैट मशीने सुरक्षित रखी जाएगी। इसके अलावा अनुपयोगी सी एवं डी केडेेगिरी की ईव्हीएम, व्हीव्हीपैट मशीने नवीन संयुक्त कलेक्टेªट भवन विदिशा के स्ट्रांगरूम में रखी जाएगी।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 05 सागर तथा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 18 विदिशा, रायसेन के अभ्यर्थियों से आग्रह किया कि आप स्वंय अथवा आपके द्वारा अधिकृत निर्वाचन अभिकर्ता चाहे तो समय-समय पर निर्धारित प्रोटोकाॅल के अनुसार उक्त स्थल पर निरीक्षण कर सकते है। यहां यह भी स्पष्ट किया जाता है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उक्त स्ट्रांगरूम की सुरक्षा सीसीटीव्ही कैमरो एवं सुरक्षा बलों द्वारा की जा रही है। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी अपने अभिकर्ताओं से निर्धारित प्रोटोकाल का पालन कराते हुए सक्षम अधिकारी से अनुमति लेकर उक्त परिसर में बैठ सकते है। 

सीसी कैमरे एवं ब्राडकास्ंिटग की टेस्टिंग नौ एवं दस को 

लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं के ऐसे मतदान केन्द्र जो क्रिटिकल, बल्नरेबिल श्रेणी में है उन सभी मतदान केन्द्रों पर सीसी कैमरे लगाए जाने का कार्य नौ एवं दस को सम्पन्न होगा। उक्त सीसी कैमरो एवं ब्राड कास्ंिटग का टेस्टिंग कार्य भी उक्त अवधि में किया जाएगा।  डिप्टी कलेक्टर एवं प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी श्री बिजेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि सीसी कैमरे लगाने का कार्य पूर्णतः की ओर है। कल अर्थात नौ मई से टेस्टिंग कार्य शुरू हो जाएगा। टेस्टिंग के उपरांत मतदान दलों के पहुंचने से लेकर मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होने तक उपरोक्त सीसी कैमरे एवं बेवकास्टिंग का लाइव प्रसारण देखा व सुना जा सकेगा। 

मतदाताओं को पतंग उड़ाकर जागरूक किया गया

vidisha news
लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान मतदान तिथि 12 मई को जिले के सभी मतदाता अपने नियत मतदान केन्द्र पर पहुंचकर मतदान करें का संदेश देते हुए उन्हें अभिप्रेरित करने के उद्वेश्य से जिले में स्वीप गतिविधियों के माध्यम से नवाचार संदेशो के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।  बुधवार को माधव उद्यान में पतंगबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री मयंक अग्रवाल ने भी पतंगबाजी प्रतियोगिताओं ने अपने हाथ दिखाए। माधव उद्यान में मतदाताओं को जागरूक करने का संदेश पतंगो पर एक साथ पूरे आकाश में दिख रहा था। सारे काम छोड़ सबसे पहले वोट दो, मतदान अवश्य करेंगे से आकाश में पतंगो के माध्यम से दिया गया है। पतंगबाजी प्रतियोगिता वृद्वो, महिलाओं, युवाओं के लिए पृथक-पृथक आयोजित की गई थी। 

शपथ
12 मई को सभी मतदाता अपने मतदान केन्द्र पर पहुंचकर मतदान अवश्य करेंगे की शपथ का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा वाचन किया गया जिसे अन्य सभी ने दोहराया

वीडियो वैन से संदेश
नगरपालिका के द्वारा निकाय के वार्डो में भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक करने का संदेश देेने का कार्य कर रही मोबाइल वैन भी माधव उद्यान में मौजूद थी। यहां एलईडी पर मतदाताओं को छोटे-छोटे संदेशयुक्त फिल्मों का प्रदर्शन कर मतदाताओं तक मतदान की महत्वता और उपयोगिता से भलीभांति अवगत कराया गया। 

नुक्कड़ नाटक
माधव उद्यान में नुक्कड़ नाटक के कलाकारो द्वारा रोचक व प्रेरणादायी प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। खासकर युवा मतदाता जो पहली बार मतदान करेंगे को मौलिक रूप से संदेश देने का कार्य किया गया है।  पतंगबाजी प्रतियोगिता में गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ जिलाधिकारियों ने भी पतंग उड़ाकर अपने हुनर का प्रदर्शित किया है।  डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आरती यादव, एकीकृत बाल विकास सेवाएं के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे, परियोजना अधिकारी श्री संजय सिंह, लोक सेवा गारंटी के जिला प्रबंधक श्री अमित अग्रवाल के अलावा अन्य विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों ने भी पतंग उड़ाकर अपने बचपन को याद करते हुए मतदान अवश्य करें का संदेश दिया है। 

पूर्णिया : बांस बल्ले के सहारे खेत व घरों के ऊपर से दौड़ रही बिजली, हो सकता है बड़ा हादसा

$
0
0
- मामला डिमिया छतरजान पंचायत के वार्ड नंबर 14 आताबुल टोला का- केंद्र व राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से घर घर गली गली व गांव गांव  बिजली पहुंचाई गई है
power-system-purnia-villege
रानीपतरा (आर्यावर्त संवाददाता) :पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र के डिमिया छतरजान पंचायत स्थिति वार्ड नंबर 14 के आताबुल टोला में आज भी ग्रामीण बांस बल्ले के सहारे बिजली जलाने को मजबूर हैं। हालांकि केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से उस गांव में बिजली तो पहुंचाई गई है लेकिन पुराने बिजली के पोल एवं जर्जर तार की मदद से बिजली जलाई जा रही है। पोल की दूरी घर से अधिक होने की वजह से तार जमीन में लटकते नजर आ रहे हैं। पुराने पोल कभी भी तेज आंधी तूफान में टूट कर गिर सकते हैं। बिहार सरकार के सात निश्चय के तहत घर घर बिजली पहुंचाना लक्ष्य था और बहुत हद तक उस टोले में बिजली पहुंचा दी गई है। लेकिन वह भी नए बिजली कनेक्शन के तहत दी गई है। जो उपभोक्ता वर्षों से बिजली जलाते आ रहे थे उसे किसी भी प्रकार का लाभ नहीं दिया गया। वे वही पुराने बिजली के जर्जर तार व पोल से बांस बल्ले के सहारे बिजली जला रहे हैं। हल्की सी भी बारिश और तेज हवा चलने पर बिजली कट जाती है। जिससे उपभोक्ता समुचित लाभ नहीं ले पाते हैं। लेकिन कहीं न कहीं बिजली विभाग के सुस्त रवैया एवं प्राइवेट कंपनी को दिए गए टास्क की विफलता के कारण लोग जान जोखिम में डालकर अपने घरों तक बिजली का कनेक्शन ले रहे हैं। 

...क्या कहते हैं ग्रामीण : 
वार्ड सदस्य नूर मोहम्मद कहते हैं पुराने बिजली के पोल एवं तार कभी भी दुर्घटना के गवाह बन सकते हैं। मो इलियास कहते हैं कि मेरी उम्र 65 साल की है इस दरम्यान बहुत सी सरकार बनी और चली भी गई लेकिन हमारे गांव में बिजली की व्यवस्था ठीक नहीं हो सकी। मुख्तार अंसारी कहते हैं लगभग टोलो में नए पोल कवरयुक्त तार लगाए गए हैं सिर्फ हमारा गांव बच गया है। मो अबुल कहते हैं कि कई बार बिजली विभाग को आवेदन दिया लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। मो कादिर कहते हैं सभी जगह तरक्की चरम सीमा पर है लेकिन हमारा गांव अभी भी बहुत सारी सुविधाओं से महरूम है। हमलोग कब तक बांस बल्ले के सहारे बिजली जलाते रहेंगे।

...शिकायत मिलने पर होती है कार्रवाई : 
कुछ जगहों पर बिजली खंभा व तार लगाने का कार्य बाकी रह गया है। जहां से जानकारी मिल रही है वहां त्वरित कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही इन पंचायतों में भी बिजली खंभा व तार लगाया जाएगा।  : धीरज सिन्हा, कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग पूर्णिया।

पूर्णिया : मानव सेवा के माध्यम से स्वयं सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है : प्राचार्य

$
0
0
- कृषि महाविद्यालय ने विश्व रेडक्राॅस दिवस के अवसर पर एड्स के प्रति जागरूकता लाने के लिए किया चित्रकला प्रतियागिता का आयोजन
human-service-biggest-service
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता):भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं रेड रिबन क्लब के प्रभारी डाॅ पंकज कुमार यादव की देखरेख में विश्व रेडक्राॅस दिवस के मौके पर एड्स के प्रति जागरूकता लाने के लिए चित्रकला प्रतियागिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के सह अधिष्ठाता सह प्राचार्य डॉ पारसनाथ ने की। प्राचार्य ने कहा इस दिवस को मनाने का उद्धेश्य युवाओं में स्वयं सेवा की भावना पैदा करना है। जिसके माध्यम से असहाय एवं पीड़ित लोगों की समय पर मदद की जा सके। इस दिवस को आयोजित करने की शुरुआत महान मानवता सेवी हेनरी ड्यूनेंट जिनका जन्म 08 मई 1828 को हुआ था। इनके उत्कृष्ट कार्यों को ध्यान में रखते हुए संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 1901 में पहला नोबेल शांति पुरस्कार प्रदान किया गया था। भारत में विभिन्न शिक्षण संस्थानों में रेड रिबन क्लब की स्थापना की गई। जिसका उद्धेश्य युवाओं में जागरुकता के माध्यम से एचआईवी, थैलेसिमिया, एनिमिया एवं कैंसर जैसी बीमारियों के बारे में जानकारी देना है। जिससे युवा बिना किसी भेदभाव के मदद कर सके। क्योंकि हम सभी का जीवन एक सफर है और इस सफर में कब किसे कहां किस बीमारी का सामना करना पड़े कोई नहीं जानता। उन्होंने कहा यदि हम जागरुक नहीं होंगे या हमारे पास जानकारी का अभाव होगा तो हम मदद करने से पीछे हट जाएंगे। वहीं इस मौके पर चित्रकला प्रतियागिता में भाग लेने वाले सभी छात्र छात्राओं के द्वारा एचआईवी एड्स विषय पर बनाए गए पोस्टर का मूल्यांकन प्राचार्य द्वारा गठित निर्णायक समित के सदस्यों डाॅ जनार्दन प्रसाद, डाॅ रवि केसरी, अनुपम कुमारी, डाॅ तपन गोराई द्वारा किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार के लिए छात्र छात्राओं को चयनित किया गया। सभी सफल छात्र छात्राओं को 09 मई को महाविद्यालय में आयोजित होने वाले नव आगंतुक छात्रों के बैच 2018-19 के फ्रेसर्स पार्टी 2019 कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा। वहीं प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय में 3 दिसंबर 2018 को आयोजित चतुर्थ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में भाग लेकर रक्तदान करने वाले छात्रों को ब्लड डोनर कार्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। डाॅ पंकज कुमार यादव ने रेड रिबन क्लब की स्थापना, उद्देश्य, लक्ष्य एवं कार्यक्रम के बारे में छात्र छात्राओं को जानकारी दी। एड्स के कारण निवारण बचाव पर चर्चा करते हुए यह बताया कि यह एक प्रकार के वायरस के द्वारा फैलने वाली बीमारी है। जिसमें हमारे शरीर की प्रतिरक्षा या बीमारी से लड़ने वाली ताकत खत्म हो जाती है। इसके लिए निःशुल्क सलाह एवं जांच निकट के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में प्राप्त की जा सकती है। मौके पर सभी छात्र छात्राओं द्वारा एचआईवी एड्स से संबंधित भी जागरुकता के लिए बिहार एड्स नियंत्रण समिति पटना वितरित किया गया। आप सभी लोग प्रत्येक वर्ष एक बार रक्तदान जरूर करें। क्योंकि रक्तदान महादान है यह सिर्फ हमारे आपके शरीर में ही निर्मित होता है कृत्रिम रूप से रक्त को बनाया नहीं जा सकता है। इस मौके पर महाविद्यालय अन्य के वैज्ञानिक डाॅ जेएन श्रीवास्तव, डाॅ पंकज कुमार यादव, डाॅ अनिल कुमार, जेपी प्रसाद, डाॅ तपन गोराई के साथ महाविद्यालय के कर्मचारियाें की भी सहभागिता रही। इस मौके पर छात्राओं में अंकिता कुमारी, मोनी प्रिया, श्रीकुटि, आदिती, प्रिया, कंचन, संगीता एवं छात्रों में राहुल कुमार, सुधांशु अवनीश कुमार, संदीप कुमार, रवि कुमार रंजन, सुशील, बी कार्तिक, अक्षत, आकाश, दिपेश साह, अंकित आनंद, सोनू कुमार, मनिष कुमार, विष्णु कुमार, राघव गोयल, हिमाचल कुमार, अतशय वारिश, वसीम अख्तर, सचिन देव रमण, मो अफताब, मो आदिल अनवर, अमरकांत कुमार, पुष्कल, मनीष एवं अन्य 2018-19 बैच के सभी छात्र छात्राओं की सक्रिय सहभागिता रही। कार्यक्रम का संचालन 2018-19 बैच के छात्र उत्कर्स कश्यप उत्कर्स कश्यप तथा धन्यवाद ज्ञापन डाॅ पंकज कुमार यादव द्वारा किया गया। 

अभिव्यक्ति : हमारी पहचान , मैं किन्नर हूं

$
0
0
traansgender-pain
मैं रेशमा प्रसाद ट्रांसजेण्डर अधिकार कार्यकर्ता पटना बिहार से हूं।  मैं समलैंगिक,किन्नर,ट्रांसजेंडर,सेक्स वर्कर समुदाय के लिए आवाज उठाती हूं और  दलितों,महिलाओं एवं पर्यावरण के मुद्दे के साथ खड़ी हूं ।  इन दिनों नो वोटर लेफ्फ बिहाइंड के बैनर तले मतदाता जागरूकता अभियान से जुड़ी हूं।सभी जगहों में जाकर मतदाताओं को उत्प्रेरित करती हूं कि आप जरूर ही मतदान करने जाएं। आप अपने अंतरात्मा की आवाज सुनकर मतदान करें। किसी के बहकावे एवं डर से मतदान न करें। ऐसे लोगों के पक्ष में मतदान करें जो महान देश को आगे बढ़ाएं। संविधान की रक्षा करें और सभी लोगों को सम्मान करें। ट्रांसजेण्डर रेशमा प्रसाद ने अपनी व्यथा कविता के रूप में प्रस्तुत की हैं। पेश है आपलोगों के अवलोकनार्थ....


मेरे अंदर का दर्द अंदर ही है
जब मेरी पहचान बाहर हो
समलैंगिकों को भी है दर्द हमेशा
वह सोचते कि मेरी पहचान सही
मैं बिस्तर पर ना जाऊं तो दुनिया
मुझे पहचान ना पाए मैं हूं कौन
तुम्हे तो बहुत दूर से पहचान लेते
तुम हो कौन जो हम सबसे अलग
मगर मुझे तलाशती तुमसे भी
तुम्हारे दो शब्द सम्मान के, कभी
तो आए तुममे ये जहर बांटा किसने
जो तुम अपनों को पहचान ना पाते
समलैंगिक और किन्नर में जब होती
बाते तो निकलते दर्द ही दर्द की बाते
तौलते समाज के पैमाने पर
वे कहते मेरी इज्जत है समाज में
मैं जब तक बिस्तर पर जाकर
अपनी पहचान को सामने ना लांऊ
यह जो बिस्तर पर जाने की ललक
तुम्हारी वह हर एक जांघ पर हाथ
डालने को तस्दीक कर जाती
पर वो ताने कसते तुम्हारी इज्जत किधर
तुम्हें लोग ताने देते तुम्हें लोग दुत्कार देते
बहुत खुश होते तो कहते थोड़ी
कमर तो हिला और उसके साथ
अपनी जेब से नोटों की गड्डियां
हिला देते क्या यही है हमारी
किस्मत क्या यही है हमारी कीमत
जीने के लिए हम क्या ना करती है
जीना भी क्या जीना है जो मरने से भी
दुश्वार बरसों से हमने अपनी पहचान
बदलने की ठानी कब उजाला आएगा
जब हमें वो सम्मान के बोल, बिना औरत
बिना आदमी बिना किन्नर कहे आसान हो
इंसानियत क्या जागेगी आपके दिलों की
हमारे दिल तो पत्थर हो जाती
चंद दो मीठे बोल के लिए
रोटी के चंद टुकड़ों के लिए
हमें रोटी भी सकून से ना मिलती
 हमने घर भी छोड़ा मां भी छोड़ा
बाप भी छोड़ा छोड़ दी वो गलियां
उन दोस्तों को छोड़ा पर हमें ना मिली
हमारी पहचान , मैं किन्नर हूं

बिहार : माले महासचिव 9-10 मई को करेंगे आरा का दौरा, कई चुनावी सभाओं को करेंगे संबोधित

$
0
0
dipankar-election-campaign
पटना 8 मई 2019 अपने तीन दिवसीय सिवान दौरे के उपरांत भाकपा-माले महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य कल 9 मई से दो दिनों के लिए आरा का दौरा करेंगे. अपने इस चुनावी दौरे के दौरान वे आरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कई सभाओं को संबोधित करंेगे और बैठकों में हिस्सा लेंगे. माले महासचिव 9 मई को आरा के शाहपुर, रानीसागर, करनामेपुर, बगही, बिहिया, बेलवनिया, सलेमपुर, बलुआं बाजार,  कोल्हरामपुर, सरैयां, जमालपुर, कोइलवर, कायमनगर तथा 10 मई को जमीरा, चांदी, अखगांव, संदेश, खूटियारी, अजीमाबाद, ननउर, बरूहीं, सहार, अजीमाबाद, ननउर, सहार, खैरा, एकवारी, बरूना, नारायणपुर, अगिआंव, शिवपुर आदि जगहों पर सभाओं को संबोधित करेंगे. माले महासचिव के कार्यक्रम में आरा से राजद-महागठबंधन भाकपा-माले प्रत्याशी राजू यादव, पार्टी के वरिष्ठतम नेता काॅ. स्वदेश भट्टाचार्य, पार्टी के राज्य सचिव कुणाल, विधायक सुदामा प्रसाद सहित अन्य नेतागण शामिल रहेंगे.

पूर्णिया : बम मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

$
0
0
bomb-found-in-purnia
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता)  :जिले के कसबा प्रखंड में सोमवार की संध्या मदारघाट के गोशाला के समीप लावारिस रूप में चार बम मिलने से सनसनी फैल गई है। कसबा पुलिस ने बम को डिफ्यूज के लिए जिला को सौंप दिया है। कसबा थानाध्यक्ष पंकज आनंद ने बताया कि बम बहुत पुराना है। ग्रामीण की सूचना पर सोमवार को बम को बरामद किया गया था। जिसे डिफ्यूज के लिए डिफ्यूज कार्यालय को समर्पित किया जाएगा। बता दें कि सोमवार शाम मदारघाट गोशाला के पास संध्या समय में अचानक बम विस्फ़ोट हो गया। गांव के बच्चे उस वक़्त गाय चराकर घर वापस आ रहे थे। आवाज सुनते ही गाय के झुंड घर के तरफ दौड़ा। पता चला कि कोशी छहर के पास एक गाय ने किसी चीज पर पैर रख दिया था। जिससे विस्फोट हुआ। मंगलवार की सुबह गोशाला के कुछ लोगों ने धमाके की जगह पर जा देखा तो एक सड़े हुए झोली में बम जैसा कुछ मिला। इसके अलावा चार ओर बम रखा था। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना कसबा पुलिस को दी। कसबा थानाध्यक्ष अपने पुलिस बल के साथ गोशाला पहुंचे तथा झोली में रखे बम को बरामद कर थाना ले आया। बम के बारे में जब लोगों को सूचना मिली तो वे लोग भयभीत हो गए तथा अनेक तरह की डरावनी बातें करने लगे। वहीं कसबा थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल से चार सड़े हुए बम बरामद की गई है। चारों बमों को डिफ्यूज के लिए डिफ्यूज ऑफिस भेजा जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है कि आखिर बम कहां और कैसे यहां पर आया।

बिहार : प्रशासन निष्पक्ष व उच्च स्तरीय जांच कराए तो दूध का दूध पानी का पानी : प्रेमलाल

$
0
0
need-investigation
सहरसा (आर्यावर्त संवाददाता)।अपने प्रतिद्वदी को पछाड़ने का प्रयास करने का सनसनीखेज खबर प्राप्त है। पब्लिक वर्क करने वाले प्रेमलाल सादा,ओमप्रकाश सादा और सुमन सादा को भैंस चोरी करने के आरोप में शिबू सादा ने मनगढ़ंत कहानी बनाकर सौर बाजार थाना में एफआईआर दर्ज करा दिया है। जो खुद पब्लिक वर्क के नाम पैसा ऐंठने वाले हैं शिबू सादा। उनके घूस लेने का विरोध करने का खामियाजा तीनों भुगत रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिबू सादा ने हककर सादा को मोहरा बनाया गया है। शिबू सादा का संबंध जदयू विधायक रत्नेश सादा के साथ है। जदयू विधायक ने शिबू सादा को प्रखंड अध्यक्ष बना रखा है। इसका असर दिखाने पर तुला है। वहीं मधेपुरा संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी शरद यादव के साथ प्रेमलाल सादा कार्यशील हैं। उनको शरद यादव ने सहरसा जिला के अध्यक्ष बना रखे हैं। उत्तर बिहार मुसहर सेवा संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सह लोजद के दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष भी हैं। सामाजिक कार्यकर्ता है ओमप्रकाश सादा। जनांदोलन 2018 के धबौली पंचायत के लोगों को नेतृत्व करके सहरसा से ग्वालियर ले गए थे। सुमन सादा सामाजिक कार्यकर्ता हैं। तीनों स्वच्छ छवि के हैं। पब्लिक वर्क करते हैं। जब पब्लिक वर्क के नाम पर शिबू सादा घूस लेते हैं तो उसका विरोध करने का खामियाजा तीनों भुगत रहे हैं।

जन संगठन एकता परिषद और अन्य सम्मान विचारधारा के लोगों के द्वारा 2 अक्टूबर 2018 में जनांदोलन 2018 पदयात्रा सत्याग्रह किया गया। इस पदयात्रा में सहरसा जिले के पतरघट प्रखंड के धरौली पंचायत के लोग भी गए थे। उसमें यहां के ओमप्रकाश सादा, प्रेमलाल सादा, सुमन सादा के साथ हककर सादा भी गए थे। हककर सादा का एक भैंस चोरी हो गया। इस बाबत हककर सादा ने धरौली पंचायत के सरपंच रंजीत कुमार सिंह और वार्ड नम्बर-7 की वार्ड सदस्य रेखा देवी से मिलकर एक भैंस चोरी हो जाने के बारे में जानकारी दिए। दोनों ने मिलकर सौर बाजार में सनहा दर्ज करने के लिए आवेदन तैयार करके हककर सादा को दिया।  बताया जाता है कि सनहा दर्ज करने वास्ते तैयार आवेदन को हलकर सादा ने पुत्र जीतन सादा को थमा दिया और कहा कि जाकर सौर बाजार थाना के बड़ा बाबू को दे देना। 21-22 साल के जीतन सादा ने पड़ोसी शिबू सादा (40 साल) का सहयोग लेना जरूरी समझा। शिबू सादा ने मौका ताड़कर सरपंच और वार्ड सदस्य द्वारा लिखित आवेदन को फेंक दिया और अपने ढंग से तीन महादलितों पर अरोप गढ़ दिया कि तीनों ने मिलकर हककर सादा के भैंस चोरी कर लिए हैं।

शिबू सादा ने अपने मनगढ़ंत आवेदन में आरोप लगाया कि 4 मई 2019 को शाम में प्रेमलाल सादा, ओमप्रकाश सादा और सुमन सादा हककर सादा के घर के दरवाजे पर आएं। यहां पर आने के बाद पानी और भूजा मांगे। इसके बाद हककर सादा से पूछने लगे कि यह भैंस तुम्हारा है? उसके बाद शराब का बोतल निकालकर शराब पीने लगे। यह लिखा है कि लाख बार मना करने के बाद भी तीनों शराब पीते रहे। यह सिलसिला 10 बजे रात तक जारी रहा। बार-बार घूम-घूमकर आकर तीनों भैंस को देखते रहे। देर रात होने पर हककर सादा सोने चला गया। सुबह उठकर भैंस को बाहर बांधने के लिए गए तो देखे भैंस नहीं था। और तो और तीनों भी फरार हो गए थे। अंत में उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है। इधर हककर सादा का कहना है कि शिबू सादा द्वारा लिखित आवेदन के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इससे साफ जाहिर है कि शिबू सादा ने तीनों को फंसाने की साजिश की है।  उत्तर बिहार मुसहर सेवा संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सह लोजद के दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रेमलाल सादा ने अपने ऊपर पतरघट ओपी क्षेत्र अंतर्गत धबौली पश्चिम पंचायत के वार्ड नं सात निवासी हकर सादा के द्वारा मवेशी चोरी को लेकर ओपी अध्यक्ष को दिए गए आवेदन को निराधार व तथ्य से पड़े बताते हुए कहा कि यह विरोधियों की साजिश है। सोची समझी राजनीति के तहत मेरे छवि को बदनाम करने को लेकर आवेदन दिया गया है। जो सरासर झूठा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन इसकी निष्पक्ष व उच्च स्तरीय जांच कराए तो दूध का दूध पानी का पानी साबित होगा।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images