Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 07 मई

$
0
0
कांग्रेस सेवादल संस्थापक हार्डिकर जी को याद किया।

vidisha news
विदिशा- कांग्रेस सेवादल संस्थापक स्व. श्री नारायण सुब्बा राव जी की जयंती के अवसर पर कांग्रेस जिला सेवादल शहर एवं ग्रामीण और सेवादल यंग बिग्रेड के अध्यक्षों सहित विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव जी सेवादल संस्थापक श्री हार्डिकर जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजली अर्पित की, इस अवसर पर विधायक शशांक भार्गव जी श्री हार्डिकर जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा, सेवादल की स्थापना जनसेवा और समाज सेवा के लिये हुई हैं, आज भी सेवादल अपने उद्देश्यो को लेकर कटीबद्ध हैं, इंका नेता शैलेन्द्र कटारिया, सेवादल शहर प्रमुख श्री सुरेन्द्र भदौरिया, सेवादल ग्रामीण अध्यक्ष  श्री गोविन्द भार्गव, सेवादल यंग बिग्रेड के प्रदेश सचिव श्री शादाब शेख एवं सेवादल यंग बिग्रेड जिला अध्यक्ष साहिब खेडा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में पार्षद बृजेन्द्र वर्मा, आशीष महेश्वरी, संजीव प्रजापति, नीरज शर्मा, धर्मेन्द्र परिहार, अभिनव तिवारी, जवाहर कुशवाह, अमित चैहान, जयंत अग्रवाल, मनोज साहू, राजकुमार डीडोत, दीपक दुबे, गुलशन मोढ, सुनील शर्मा आदि कार्यकर्ता शामिल हुये।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 07 मई

$
0
0
मतदान प्रतिशत की प्रविष्टि एप पर ही होगी 

sehore map
मतदान के प्रतिशत की गणना की प्रविष्टि हेतु मत प्रतिशत मोबाइल एप के उपयोग के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग ने निर्देश जारी किए हैं। निर्देश अनुसार मतदान दिवस के दिन एन्ट्री केवल सेक्टर अधिकारी या एआरओ, डीईओ द्वारा की जाएगी। पीठासीन अधिकारी या मतदान अधिकारी द्वारा यह इंट्री नही की जाएगी। प्रथम इंट्री 9 बजे इसके बाद प्रत्येक दो घंटे में 11, 1, 3 , 5 , 6 बजे मतदान समाप्ति के पश्चात अंतिम इंट्री की  जाएगी। सेक्टर अधिकारी जो जानकारी मत प्रतिशत मोबाइल एप्प पर इंट्री करेगे  वही जानकारी भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित न्यू सुविधा एडमिन मोबाइल एप के माध्यम से एआर ओ पीसी के द्वारा इंट्री की जाएगी। मतदान समाप्ति पर मतदाता सूची में चिन्हित दिव्यांग मदाताओ पीडब्ल्यूडी वोटर्स मे से कुल कितने मतदाताओं ने मतदान किया है यह जानकारी भी मत एप्प के माध्यम से भेजी जाएगी। मतदान की जानकारी प्रत्येक दो घंटे में बढते क्रम में दर्ज कराई जाएगी। अर्थात यदि 9 बजे तक  100 मतदाताओ ने मतदान किया है तो संख्या  100 दर्ज होगी। यह संख्या पुरूष एवं महिला मतदाताओ की अलग अलग दर्ज की जाएगीं। मतदान समाप्ति पश्चात महिला पुरूष एवं थर्ड जेण्डर मतदाता की जानकारी पृथक-पृथक भी दर्ज की जाएगी।  इंट्री पूर्ण करने के लिए 20 मिनट का समय दिया जाएगा। नियत समय के पश्चात सेक्टर की मिसिंग इंट्री यदि कोई हो तो ए आर ओ डीईओ स्तर से की जा सकेगी। 9 बजे तक की इंट्री 9.20 बजे तक ही की जा सकेगी। मतदान के दिवस पूर्व सभी मतदान दलो की रवानगी हां या ना में, सभी मतदान दलों का मतदान केंद्रो तक पहुचना हां या ना में दर्ज करनी होगी। मतदान दिवस को माकपोल संपन्न हुआ हा या ना में, सी आर सी संपन्न हुआ हा या ना में , मतदान सामाप्ति पश्चात मतदान दल रवाना हुआ हां या ना में जानकारी देनी होगी।

निर्वाचित प्रतिनिधि नहीं बन सकेंगे मतदान एवं मतगणना एजेंट

भारत निर्वाचन आयोग ने किसी भी निर्वाचन में केन्द्र एवं राज्य सरकार के मंत्रियों और सांसदों, विधानसभा एवं विधान परिषदों के सदस्यों तथा राज्य का सुरक्षा कवर प्राप्त किसी अन्य व्यक्ति को चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के निर्वाचन अभिकर्ता, मतदान एवं मतगणना अभिकर्ता बनाने पर रोक लगाई है। निर्वाचन आयोग ने कहा है कि निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ रहने वाले सुरक्षा कर्मियों को मतदान केन्द्र एवं मतगणना केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा सकती और न ही उनकी सुरक्षा को उनके सुरक्षा कर्मियों की अनुपस्थिति में खतरे में डाला जा सकता है। आयोग के मुताबिक सुरक्षा कवर वाले किसी व्यक्ति को निर्वाचन अभिकर्ता, मतदान अभिकर्ता एवं मतगणना अभिकर्ता बनने के लिए सुरक्षा कवर वापस करने की अनुमति भी नहीं दी जा सकती है।

मधुबनी : निर्वाचित प्रतिनिधि नहीं बन सकेंगे मतदान एवं मतगणना एजेंट

$
0
0
elected-representative-will-not-be-counting-agent
मधुबनी (रजनीश के झा) भारत निर्वाचन आयोग ने किसी भी निर्वाचन में केन्द्र एवं राज्य सरकार के मंत्रियों और सांसदों, विधानसभा एवं विधान परिषदों के सदस्यों तथा राज्य का सुरक्षा कवर प्राप्त किसी अन्य व्यक्ति को चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के निर्वाचन अभिकर्ता, मतदान एवं मतगणना अभिकर्ता बनाने पर रोक लगाई है। निर्वाचन आयोग ने कहा है कि निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ रहने वाले सुरक्षा कर्मियों को मतदान केन्द्र एवं मतगणना केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा सकती और न ही उनकी सुरक्षा को उनके सुरक्षा कर्मियों की अनुपस्थिति में खतरे में डाला जा सकता है। आयोग के मुताबिक सुरक्षा कवर वाले किसी व्यक्ति को निर्वाचन अभिकर्ता, मतदान अभिकर्ता एवं मतगणना अभिकर्ता बनने के लिए सुरक्षा कवर वापस करने की अनुमति भी नहीं दी जा सकती है।

झारखण्ड : गरीबों को नहीं चाहिए चौकीदार : राहुल गाँधी

$
0
0
poor-dont-need-chukidar-rahul-gandhi
चाईबासा (झारखंड) सात मई, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, ‘‘गरीबों को चौकीदार नहीं चाहिए।’’  कांग्रेस की सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार मधु कोड़़ा की पत्नी गीता कोड़ा के पक्ष में आज यहां चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने व्यंग्य करते हुए कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपके चौकीदार नहीं हैं वे अनिल अंबानी की चौकीदारी करते हैं।’’  राहुल गांधी ने कहा कि पांच साल पहले मोदी जी ने कहा था कि मुझे प्रधानमंत्री नहीं, चौकीदार बनाओ। जनता ने उन्हें प्रधानमंत्री चुन लिया लेकिन उन्होंने चौकीदारी बंद कर चोरी कर ली।  उन्होंने कहा कि गरीबों के घर के बाहर कभी चौकीदार नहीं होता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपके चौकीदार नहीं हैं, वे अनिल अंबानी की चौकीदारी करते हैं। उन्होंने कहा कि आपके जल, जंगल और जमीन को प्रधानमंत्री ने अमीरों को देने का काम शुरू कर दिया। प्रधानमंत्री मोदी जी कहते हैं कि आदिवासियों की रक्षा करूंगा लेकिन पैसा, कानून, जमीन अधिग्रहण और पंचायती राज व्यवस्था को उन्होंने बदलने की भरसक कोशिश की है। 

राहुल गांधी के साथ मंच पर झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और लोहरदगा से उम्मीदवार सुखदेव भगत, बंधु तिर्की और सुबोधकांत सहाय मौजूद थे।  राहुल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के बस्तर में कांग्रेस पार्टी ने पहली बार आदिवासी भाइयों के लिए यह निर्णय लिया कि आदिवासियों से जमीन ली जाएगी तो उनसे पूछ कर ली जाएगी। अगर आदिवासी भाई नहीं चाहेंगे तो उनसे कोई भी सरकार जमीन नहीं ले पाएगी। अगर किसी भी उद्योगपति ने आदिवासी से जमीन ली तो उन्हें चार गुना ज्यादा पैसा देना पड़ेगा। कांग्रेस ने कानून लाया कि पांच साल तक कोई भी उद्योगपति जमीन अपने पास रखता है और उस पर कोई कंपनी, फैक्ट्री आदि नहीं लगाई तो वह जमीन फिर से उन्हें आदिवासी भाइयों को लौटा देनी होगी। राहुल ने कहा कि मोदी जी आदिवासियों का हितैषी बनने की कोशिश करते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है।  राहुल ने कहा ‘‘पांच साल में आपकी जेब से चोरी कर ली गई। नोटबंदी करके आपको बैंक की लाइन में खड़ा कर दिया। माता-बहनों के घर से पैसा निकाल लिया। लाखों-करोड़ों रुपया आदिवासी, मजदूर, किसान के घर से निकाल कर चौकीदार ने उद्योगपतियों के जेब में डाल दिया। अब और क्या करना चाहते हैं मोदी जी?’’  राहुल गांधी ने न्याय योजना का विवरण देते हुए एक बार फिर कहा कि कांग्रेस सरकार में आई तो आपकी जिंदगी बदल जाएगी। न्याय योजना गरीब आदिवासियों के लिए बहुत उपयोगी होगी। कहा कि नरेंद्र मोदी ने लाखों करोड़ रुपया 20 से 25 उद्योगपतियों को दिया है। कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया कि लाखों करोड़ रुपया 25 करोड़ जनता के खाते में जाएगा और यह न्याय योजना के तहत हो पाएगा। 

उन्होंने कहा कि न्याय योजना गरीबी के लिए सर्जिकल स्ट्राइक है। सबसे ज्यादा झारखंड के मजदूरों, किसानों और गरीब आदिवासियों को इसका लाभ होगा। राहुल ने कहा कि 22 लाख सरकारी नौकरियां खाली पड़ी हैं। 10 लाख युवाओं को पंचायतों में रोजगार मिलेगा। लेकिन पंचायत व्यवस्था को तो नरेंद्र मोदी की सरकार ने चौपट कर के रख दिया। उन्होंने कहा कि मैंने राजस्थान के विधानसभा चुनाव में कहा था कि 10 दिन के अंदर किसानों का कर्जा माफ होगा और वहां दो दिन के अंदर किसानों का कर्जा माफ हुआ।  उनकी सभा में कांग्रेस प्रत्याशी गीता कोड़ा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी झूठ की राजनीति करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झूठ पर ही टिके हुए हैं। लेकिन झूठ की सरकार कब तक चलने वाली है। जनता पांच साल में भाजपा सरकार को केंद्र और राज्य में देख चुकी है। कल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासी हित में बातें कीं। लेकिन उनकी सरकार ने किस प्रकार आदिवासियों के विरोध में कानून लाया उस पर वह क्या कहेंगे? हजारों करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के मामलों में सजायाफ्ता मधु कोड़ा की पत्नी गीता ने कहा कि इस बार बीजेपी को बोरिया बिस्तर समेट कर भेजना है।  सोमवार को इसी स्थान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा हुई थी।  कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा कि राहुल के कार्यक्रम को विफल करने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास चाईबासा में कैंप किए हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सभा स्थल से काफी दूरी पर गाड़ियों को प्रशासन के द्वारा रोक दिया जा रहा है। जिससे कार्यकर्ताओं को आने में काफी परेशानी हो रही है। 

मिलना चाहिए मुस्लिम महिलाओं को न्याय : योगी

$
0
0
muslim-women-need-justice-yogi
लखनऊ, सात मई, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर कहा कि मुस्लिम महिलाओं को न्याय मिलना चाहिए। योगी ने विपक्षी पार्टियों को घेरते हुए कहा, 'ट्रिपल तलाक से मुक्ति की बात पर कांग्रेस, सपा-बसपा विरोध करने पर उतारू हैं।'  उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाओं को न्याय मिलना चाहिए । योगी ने बस्ती और आंबेडकरनगर में चुनावी जनसभाएं कीं। मुख्यमंत्री बोले, 'हम महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए सख्त कानून बनाएंगे।'

मायावती और अखिलेश ने साधा मोदी पर निशाना

$
0
0
mayawati-akhilesh-attack-modi
जौनपुर :उप्र:, सात मई, बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह 'धन्नासेठों के चौकीदार'हैं । मायावती ने यहां एक चुनावी जनसभा में कहा, 'इस चुनाव में भाजपा देश की सत्ता से बाहर होने जा रही है । भाजपा ने 2014 चुनाव के समय गरीबों और मध्यमवर्गीय लोगों से किये गये वायदे पूरे नहीं किये।'  उन्होंने कहा कि जनता को अब पूछना चाहिए कि 2014 के वादे क्या हुए । फिर मोदी वोट मांगने की हिम्मत नहीं जुटा सकेंगे । उन्होंने मोदी पर धन्नासेठों को मालामाल करने का आरोप जड़ा। साथ ही जीएसटी एवं नोट बन्दी के निर्णय को भ्रष्टाचार का जनक बताया। रक्षा सौदे की चर्चा करते हुए कहा कि यह भी भ्रष्टाचार से अछूता नहीं है । आज देश में आतंकवादी हमले हो रहे हैं और सरकार सेना के शौर्य को भुनाने में जुटी हुई है । इसी जनसभा में अखिलेश ने कहा, 'भाजपा झूठ की नींव पर खड़ी है । हमारा गठबंधन उसकी नींव को हिला कर रख देगा ।'  उन्होंने कहा, 'प्रदेश में गठबंधन की आंधी का अंदाजा भाजपा को शायद नहीं है । इस बार चाय वाले से चौकीदार बनने वाले के साथ सूबे के ठोंकदार की कुर्सी जनता छीन लेगी इसलिए भाजपा के नेता घबराए हुए हैं ।'  मायावती ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दल दलित विरोधी हैं और अगड़ी जातियों के पोषक हैं। इनसे सावधान रहने की जरूरत है  उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में अपराध बढ़ा हुआ है । कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है । केन्द्र में यदि गठबंधन की सरकार बनी तो देश के गरीबों को स्थाई रोजगार देने की व्यवस्था हमारी सरकार करेगी । अखिलेश ने कहा कि हमारा गठबंधन मामूली नहीं है । झूठ और नफरत की नींव पर खड़ी भाजपा को यह उखाड़ फेंकने का काम करेगा ।  उन्होंने कहा कि देश में आज परिवर्तन की हवा चल रही है । अखिलेश ने कहा कि वाराणसी में एक फौजी से डर जाने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आतंकवाद अथवा नक्सलियों से क्या लड़ पाएंगे । सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा 2014 में जनता से किए वादों को भूल गयी है । इस सरकार से आदमी ही नहीं जानवर भी दुखी हैं ।

भाजपा चाहती है ‘‘गूंगे-बहरे दलित’’ : उदित राज

$
0
0
bjp-wants-gunga-behra-dalit-udit-raj
पटना, सात मई, लोकसभा टिकट नहीं मिल पाने के कारण हाल में भाजपा छोड़ने वाले उदित राज ने आरोप लगाया है कि सत्तारूढ़ दल केवल ‘‘गूंगे-बहरे दलित’’ ही चाहता है। नरेन्द्र मोदी सरकार को ‘दलित विरोधी’ एवं ‘पिछड़ा वर्ग विरोधी’ करार देते हुए उदित राज ने कहा कि भाजपा ऐसे दलित चाहती है जो ‘गूंगे-बहरे’ हो। किंतु वह ऐसा दलित नेता नहीं चाहती जो अपनी आवाज उठा सके। भाजपा छोड़ने के बाद कांग्रेस में शामिल हुए उदित राज ने यहां कांग्रेस पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘यदि दलित सम्मानित एवं गरिमापूर्ण जीवन जीना चाहते हैं तो उन्हें कांग्रेस, राजद एवं सहयोगियों को वोट देना चाहिए।’’  उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘यदि कोई दलित भाजपा को वोट देता है तो वह अपनी भावी पीढ़ी के जीवन को खतरे में डाल लेगा।’’  उदित राज ने दावा कि भाजपा ने रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद पर इसलिए मनोनीत किया क्योंकि वह पार्टी में अपनी आवाज नहीं उठाते थे जबकि वह (उदित) संसद में सरकार के खिलाफ बोलते थे। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार की नीतीश कुमार सरकार उतनी ही दलित विरोधी है जितनी की केन्द्र की मोदी सरकार।

मोदी गोल पोस्ट बदल रहे हैं : अभिषेक सिंघवी

$
0
0
modi-chnage-goal-post-abhishek-singhvi
नयी दिल्ली, सात मई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर लोकसभा चुनावों में गोल पोस्ट (मानक) बदलने और सशस्त्र बलों की वीरता एवं शहादत का दुरूपयोग करने के आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि इतिहास उन्हें ‘‘महज स्टंटमैन’’ की तरह याद करेगा न कि महान ‘‘स्टेटस्मैन’’ (राजनेता) के तौर पर। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि प्रधानमंत्री बेरोजगारी, काला धन, अर्थव्यवस्था, एमएसएमई क्षेत्र में निराशा पर बात नहीं कर रहे हैं। सिंघवी ने कहा कि इसके बजाय वह ‘‘अप्रासंगिक मुद्दों’’ पर बात कर रहे हैं क्योंकि 2014 में किए गए वादों पर उन्होंने कोई काम नहीं किया। उन्होंने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया कि वह राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का अपमान कर अपने पद की गरिमा को कमतर कर रहे हैं। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि वास्तविक मुद्दों को भटकाकर मोदी गोल पोस्ट बदल रहे हैं।

बेटे को पीटने वाले आरोपी पिता को जेल

$
0
0
father-aarrest-beten-son
तिरुवनंतपुरम, सात मई, केरल में कुदाल के डंडे से अपने बेटे की कथित रूप से पिटाई करने वाले पिता को मंगलवार गिरफ्तार कर लिया गया। व्यक्ति हाल में हुई एसएसएलसी की परीक्षा में सभी विषयों में अपने बेटे के ‘ए प्लस’ ग्रेड हासिल नहीं कर पाने से नाराज था। पुलिस ने यह जानकारी दी। घटना सोमवार को सेकंडरी स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट (एसएसएलसी) की परीक्षा के नतीजे घोषित होने के कुछ घंटे बाद हुई। पुलिस ने बताया कि पत्नी और बेटे की शिकायत पर 43 वर्षीय साबू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। साबू किलीमनूर के पास के इलाके का रहने वाला है और पेशे से मजदूर है। साबू को स्थानीय अदालत में पेश किया गया जिसने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। लड़के ने 10 विषयों में से छह में ‘ए प्लस’ ग्रेड हासिल किया जबकि उसके पिता को हर विषय में सबसे अधिक अंक आने की उम्मीद थी।

न्यायालय में 21 विपक्षी नेताओं की पुनर्विचार याचिका खारिज

$
0
0
ईवीएम के साथ वीवीपैट पर्चियों का मिलान: न्यायालय में 21 विपक्षी नेताओं की पुनर्विचार याचिका खारिज 
opposition-appeal-rejected-for-vvpat
नयी दिल्ली, सात मई, उच्चतम न्यायालय ने लोकसभा चुनाव में प्रति विधानसभा क्षेत्र एक की बजाय पांच मतदान केन्द्रों में ईवीएम के साथ वीवीपैट पर्चियों का औचक मिलान करने के निर्वाचन आयोग को दिये गये आदेश पर पुनर्विचार के लिये विपक्षी दलों के 21 नेताओं की याचिका मंगलवार को खारिज कर दी। विभिन्न दलों के विपक्षी नेता चाहते थे कि पांच केन्द्रों की बजाय इसे 50 फीसदी केंद्रों में किया जाये। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ ने वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी और कपिल सिब्बल से कहा, ‘‘हम अपने आदेश में संशोधन करने के इच्छुक नहीं है।’’ ये दोनों वरिष्ठ अधिवक्ता आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चन्द्रबाबू नायडू के नेतृत्व में याचिका दायर करने वाले विपक्षी नेताओं का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। शीर्ष अदालत ने आठ अप्रैल को निर्वाचन आयोग को निर्देश दिया था कि लोकसभा चुनाव में प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में एक मतदान केन्द्र पर ईवीएम के साथ वीवीपैट की पर्चियों का औचक मिलान करने की बजाय इनकी संख्या बढ़ाकर पांच मतदान केन्द्र कर दी जाये। न्यायालय ने कहा था कि यह राजनीतिक दलों को ही नहीं बल्कि सारे मतदाताओं को कहीं अधिक संतोष प्रदान करेगा। वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने मंगलवार को पीठ से कहा कि वीवीपैट की पर्चियों के औचक मिलान को मौजूदा दो फीसदी से बढ़ाकर कम से कम 25 प्रतिशत कर दिया जाये। सिंघवी ने पीठ से कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय ने प्रति विधानसभा क्षेत्र एक से बढ़ाकर पांच मतदान केंद्र कर दिया है। हमने 50 फीसदी के लिये कहा है, लेकिन हम 33 फीसदी या 25 फीसदी के साथ भी खुश होंगे। यह संतुष्टि बढ़ाने और विश्वास बढ़ाने के उपायों के तौर पर है।’’  शीर्ष अदालत ने जब यह कहा कि वह आठ अप्रैल के आदेश में संशोधन नहीं करेगी तो सिंघवी ने कहा कि मान लीजिये कि वे (निर्वाचन आयोग) इन पांच में कोई गड़बड़ी पाते हैं तो क्या होगा। इसके लिये कोई दिशानिर्देश नहीं हैं। सिब्बल ने भी बहस में हिस्सा लेते हुये कहा कि निर्वाचन आयोग ने इससे पहले शीर्ष अदालत को इस पहलू पर गुमराह किया । इस पर, प्रधान न्यायाधीश ने कहा, ‘‘यह पुनर्विचार याचिका है। हम खुले न्यायालय में आपको सुनने के लिये बाध्य नहीं है।’’  याचिका पर सुनवाई के दौरान चन्द्रबाबू नायडू, नेशनल कांफ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला और कम्युनिस्ट पार्टी के सांसद डी राजा न्यायालय में मौजूद थे।

राहुल गांधी ने धनबाद में किया रोड शो

$
0
0
rahul-gandhi-roadshow-dhanbad
धनबाद (झारखंड), सात मई, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने धनबाद लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार कीर्ति आजाद के समर्थन में मंगलवार को यहां रोड शो किया। पहली बार किसी राजनीतिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने धनबाद में रोड शो किया है। राहुल की एक झलक पाने के लिए महिलाओं सहित हजारों की तादाद में लोग चिलचिलाती गर्मी में मटकुरिया चेक पोस्ट से लेकर बैंक मोड़ बिरसा मुंडा चौक के बीच के डेढ़ किलोमीटर के हिस्से में सड़क की दोनों तरफ खड़े रहे।  रोड शो दोपहर 3:50 बजे शुरू होने वाला था, लेकिन राहुल करीब एक घंटे की देरी से वहां पहुंचे। वह एक खुले वाहन में सवार थे और अपने हाथ हिला-हिलाकर लोगों का अभिवादन कर रहे थे। बदले में लोग नारों से उनका अभिनंदन कर रहे थे।  इस मौके पर राहुल के साथ कीर्ति आजाद और झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार भी मौजूद थे। बहरहाल, समय की कमी के कारण राहुल बिरसा चौक पर लोगों को संबोधित नहीं कर सके। आजाद महागठबंधन में शामिल पार्टियों के बीच हुए सीट साझेदारी समझौते के मुताबिक धनबाद से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। वह बिहार की दरभंगा सीट से मौजूदा सांसद हैं।  धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र वर्मा ने बताया कि राहुल का रोड शो सफल रहा। कांग्रेस कार्यकर्ता प्रशांत कुमार दुबे ने बताया कि राहुल के कार्यक्रम ने न केवल कांग्रेस के सभी गुटों के स्थानीय नेताओं को एकजुट किया, बल्कि पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का भी संचार किया है।

छह सप्ताह जमानत पर रहने के बाद जेल लौटेंगे नवाज शरीफ

$
0
0
nawaz-sharif-will-return-jail
लाहौर, सात मई, पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भ्रष्टाचार के एक मामले में छह सप्ताह तक जमानत पर रहने के बाद मंगलवार को यहां कोट लखपत जेल लौटेंगे। गौरतलब है कि उन्हें भ्रष्टाचार के एक मामले में सात साल के कारावास की सजा सुनाई गई है। उम्मीद की जा रही है कि तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके इफ्तार के बाद शाम में खुद जेल प्रशासन के समक्ष समर्पण करेंगे और पीएमएल (एन) कार्यकर्ताओं की एक रैली में जेल पहुंचेंगे जिसकी अगुवाई उनकी बेटी मरयम नवाज करेंगी। अल-अजीजिया मिल्स भ्रष्टाचार मामले में शीर्ष अदालत ने चिकित्सा आधार पर 26 मार्च को शरीफ (69) को छह सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत मंजूर किया था और 27 अप्रैल को उन्होंने स्थायी जमानत के लिए याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने चिंता और अवसाद से पीड़ित होने का हवाला दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने चिकित्सा आधार पर उन्हें दी गई जमानत अवधि को बढाने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी जिससे मंगलवार को उनकी जमानत की अवधि समाप्त हो गई।  पीएमएल-एन के प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने सोमवार को पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘नवाज शरीफ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के एक जुलूस में मंगलवार को लाहौर के कोट लखपत जेल वापस लौटेंगे। कार्यकर्ताओं को शरीफ के साथ जेल की ओर मार्च निकालने के लिए उनके जाती उमरा आवास पर एकत्र होने के लिए कहा गया है।’’  उन्होंने कहा कि पीएमएल-एन के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री इमरान खान के लोक विरोधी नीतियों के खिलाफ सड़क पर उतरना चाहते हैं और वे नेतृत्व से एक आह्वान की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

दक्षिण भारत के साथ सौतेला व्यवहार हुआ : थरूर

$
0
0
shashi-tharoor
नयी दिल्ली, सात मई, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार में दक्षिण भारत के साथ “सौतेला व्यवहार” किया गया। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार को सत्ता से बेदखल करने में दक्षिणी राज्य महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे तथा “जबर्दस्त ढंग से” कांग्रेस का साथ निभाएंगे।  उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस के लिए देश के सभी वर्ग समान रूप से महत्त्वपूर्ण हैं और हम प्रत्येक वर्ग को साथ लेकर चलते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के केरल के वायनाड से चुनाव लड़ने के फैसले ने संदेश दिया है कि कांग्रेस शासन के तहत केंद्र में दक्षिणी राज्यों की चिंताओं एवं आकांक्षाओं को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।  थरूर ने  एक साक्षात्कार में कहा, “मेरे विचार से दक्षिण, देश की राजनीतिक किस्मत का फैसला करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा खास कर मौजूदा सरकार को बाहर करने के संदर्भ में, जिसके कार्यकाल में साफ नजर आता है कि दक्षिण के साथ केंद्र में सौतेला व्यवहार किया गया।” 

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के पिछले पांच साल के शासन में सहकारी संघवाद के विचार पर “चौतरफा हमले” किए गए जिसने देश को स्वतंत्रता के बाद से एकजुट रखा है।  उन्होंने कहा, “यह कुछ हद तक गोमांस पर प्रतिबंध एवं हिंदी को राष्ट्रीय भाषा के तौर पर थोपने के अभियान जैसे कुछ सांस्कृतिक कारकों से संबंधित है लेकिन कुछ बड़े मुद्दे जैसे 15वें वित्त आयोग के संदर्भ की शर्तों (टर्म्स ऑफ रेफरेंस) को लेकर हो रहा हंगामा भी है जिसका दक्षिणी राज्यों की आर्थिक एवं राजनीतिक सुरक्षा पर असर होगा।’’  पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने खास कर राहुल गांधी के दक्षिण से चुनाव लड़ने के फैसले ने दक्षिणी राज्यों तक प्रभावी पहुंच बनाई है।  थरूर ने कहा, “केरल के मेरे अनुभव मुझे बताते हैं कि यह संदेश सब तक पहुंचा हुआ है और यह साफ है कि दक्षिण वर्तमान शासन के सबसे विश्वसनीय विकल्प के रूप में जबर्दस्त ढंग से कांग्रेस के पक्ष में रहेगा।”  तीसरी बार तिरुवनंतपुरम से लोकसभा के लिए निर्वाचित होने की तैयारी कर रहे थरूर ने जोर दिया कि चुनाव के बाद केंद्र में गठबंधन की सरकार होगी और इस गठबंधन के राजग तीन की बजाए संप्रग तीन के होने की संभावना प्रबल है। थरूर ने कहा कि भाजपा को सरकार गठन के लिए समर्थन जुटाने के लिए क्षेत्रीय पार्टियों का रुख करने पर मजबूर होना पड़ेगा लेकिन ज्यादातर संभावित साझेदार अपना समर्थन देने को इच्छुक नहीं होंगे।  थरूर ने कहा कि ऐसा इसलिए होगा क्योंकि पिछले पांच साल में मोदी-शाह शासन के दौरान उनकी आवाज एवं चिंताओं को “कमतर आंका गया और हाशिए पर रखा गया।” 

पांच वर्षों में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होगा : राजनाथ सिंह

$
0
0
rajnath-in-godda
गोड्डा/झरिया, सात मई, लोकसभा चुनाव में मंगलवार गोड्डा, जमशेदपुर और धनबाद से पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करने यहां पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दावा किया कि आगामी पांच वर्षों में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जायेगा।  इससे पूर्व झरिया में अपनी सभा में पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गयी एयर स्ट्राइक की चर्चा करते हुए सिंह ने कहा बहादुर लाशें नहीं गिनते, ये गिद्धों का काम होता है।’’  वहीं झरिया के डिगवाडीह स्थित सर्कस मैदान में सभा को संबोधित करते हुए राजनाथ ने कहा कि आज पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है। भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि है 2030 तक भारत आर्थिक मामलों में विश्व के तीन सबसे बड़े देशों की श्रेणी में आ जाएगा।  एयर स्ट्राइक के मुद्दे पर बोलते हुए राजनाथ ने कहा कि वायु सेना ने पाकिस्तान में जाकर आतंकियों को मार गिराए, लेकिन झामुमो की कैसे बताएं कि बहादुर लाशें नही गिनते। यह काम गिद्धों का होता है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद की कोई जाति नहीं होती है। इस लड़ाई को कमजोर बनाने की कोशिश विपक्षी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो हमें छेड़ेगा, उसे हम छोड़ेंगे नहीं। 

राजनाथ ने कहा कि इस बार जिस तरह का समर्थन मिल रहा है, वैसा पहले कभी नहीं मिला। पहले चिलचिलाती धूप में खड़े लोग नहीं देखे। उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में 100 से अधिक सभाएं कीं और हर जगह जनता का भरपूर प्यार भाजपा को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यह सच है कि आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। पहले बोला जाता था कि भारत कमजोर है, गरीबों का देश है, लेकिन अब ऐसा नही। करिश्माई काम हुआ है। आज भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है। 9वें स्थान से छठे स्थान पर पहुंच चुकी है। कुछ महीनों में भारत पांचवें स्थान पर होगा और आने वाले सालों में तीन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा। राजनाथ ने कहा कि कांग्रेस ने प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की, लेकिन काम हमने किया। राजनाथ ने कहा कि हर सरकार के काम करने की अपनी शैली होती है। प्रधानमंत्री आवास योजना कांग्रेस ने शुरू की, लेकिन काम हमने किया। कांग्रेस ने छह साल में 25 लाख आवास बनवाए। हमलोगों ने एक करोड़ 30 लाख आवास बनवाए। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में 13 करोड़ गैस कनेक्शन दिए। 2022 तक भारत में एक भी ऐसा परिवार नहीं होगा, जिसके पास छत और गैस न हो। सड़क निर्माण का सिलसिला अटल जी ने शुरू किया। भाजपा के कार्यकाल में नेशनल हाईवे का निर्माण प्रतिदिन 32 किलोमीटर हो रहा है। 

उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकाल के बाद महंगाई नहीं बढ़ी। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने पिछले पांच वर्षों में साढ़े सात करोड़ गरीबों को गरीबी रेखा से उपर पहुंचाया है और आने वाले पांच से सात वर्षों में देश से गरीबी मिटा दी जायेगी। राजनाथ ने कहा कि आजाद भारत में हमेशा मंहगाई मुद्दा बनी, लेकिन 2004 और 2019 के चुनाव में मंहगाई मुद्दा नहीं बन सकी है। मंहगाई दो से तीन फीसद में बंधी हुई है। हमारा आर्थिक प्रबंधन मजबूत है। भ्रष्टाचार पर रोक लगी। भाजपा ने छह साल में 52 लाख करोड़ रुपये लोन बांटे। उन्होंने कहा, ‘‘जो भी देश का पैसा लेकर भागे हैं, भरोसा दिलाता हूं उनके पेट से पैसा निकालूंगा।’’  राजनाथ ने कहा कि पुलवामा हमले में आतंकवादी हमले के खिलाफ भारत की कार्रवाई का विश्व के कई देशों ने भी समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि भारत ने आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान में घुसकर जो कार्रवाई की है, वह सब आपके सामने है। आतंकवाद का सफाया करने के लिए सभी देशों को ईमानदारी से पहल करनी होगी। भारतीय सेना को यह आदेश दे दिया गया है कि पड़ोसी देश से एक भी गोली चले तो इधर से गोली गिनी नहीं जानी चाहिए। राजनाथ ने कहा कि घुटने टेककर सरकार नहीं चलाई जाती हैं। यह नरेंद्र मोदी सरकार ने दिखा दिया। गोड्डा में पार्टी प्रत्याशी निशिकांत दुबे के पक्ष में उन्होंने चुनाव प्रचार किया।

भगवान राम का नाम भारत में नहीं तो क्या पाकिस्तान में लिया जायेगा : शाह

$
0
0
ram-name-in-india-not-in-pakistan-amit-shah
घाटाल/बिष्णुपुर/केशियारी (पश्चिम बंगाल), सात मई, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि वह राज्य में लोगों को ‘‘जय श्रीराम’’ का उद्घोष नहीं करने दे रही हैं। उन्होंने हैरानी जताते हुए कि अगर भगवान राम का नाम भारत में नहीं लिया जाएगा, तो क्या पाकिस्तान में लिया जायेगा। उन्होंने मंगलवार को राज्य में अपनी कई चुनावी रैलियों में कहा यदि ममता बनर्जी में हिम्मत है तो वह उन्हें ‘‘जय श्रीराम’’ बोलने के लिए गिरफ्तार करके दिखाएं। शाह ने कहा, ‘‘भगवान राम भारत की संस्कृति का हिस्सा हैं... क्या कोई उनका नाम लेने से किसी को रोक सकता है? मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं कि अगर श्रीराम का नाम भारत में नहीं लिया जायेगा तो क्या यह पाकिस्तान में लिया जायेगा।’’ 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मैं ममता दीदी को बताना चाहता हूं कि यह पश्चिम बंगाल है, पाकिस्तान नहीं...मैं यहां (बिष्णुपुर) से कोलकाता जा रहा हूं, यदि आपमें हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार करके दिखाओ।’’  उन्होंने पश्चिम बंगाल के घाटाल, केशियारी और बिष्णुपुर में रैलियां कीं। शाह ने कहा कि कुछ दिन पहले ममता बनर्जी ने लोगों को यह बताने के लिए अपनी गाड़ी रोकी थी कि यदि वे भगवान राम का नाम लेंगे तो उन्हें जेल में डाल दिया जाएगा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें यह नजर आता है कि बनर्जी शनिवार को पश्चिमी मिदनापुर जिले में एक जगह पर अपनी कार रोकती हैं और वहां ‘‘जय श्रीराम’’ का उद्घोष कर रहे कुछ लोगों को खदेड़ती हैं। मुख्यमंत्री का काफिला उसी इलाके से होकर गुजर रहा था। भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि उन्हें पता चला है कि मुख्यमंत्री ने राज्य के पुरुलिया और बांकुरा में गुरुवार को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो रैलियों की अनुमति रद्द कर दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा, ‘‘क्या आप (बनर्जी) इस तरह अपनी हार को रोक सकती हैं।’’  शाह ने दावा किया, ‘‘नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में पश्चिम बंगाल को 4,24,800 करोड़ रुपये दिये लेकिन यह राशि जनता तक पहुंचने के बजाय सिंडिकेट को पहुंच गयी।’’  उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली संप्रग-2 सरकार में राज्य को सिर्फ 1,32,000 करोड़ रुपये आवंटित किये गए थे।

शाह ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह कहकर क्या गलत किया कि बोफोर्स घोटाला राजीव गांधी के कार्यकाल में हुआ था।’’  भाजपा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश में एक रैली में मोदी द्वारा कथित तौर पर की गई कुछ टिप्पणियों का जिक्र कर रहे थे। मोदी ने कथित तौर पर कहा था कि राजीव गांधी का जीवन ‘‘भ्रष्टाचारी नंबर 1’’ के रूप में खत्म हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘राहुल बाबा कहते हैं कि उनके पिता का अपमान हुआ है। क्या जो भी हुआ, उसे याद करना अपमान है ?’’  शाह ने राहुल गांधी से यह भी पूछा कि क्या बोफोर्स घोटाला, भोपाल गैस त्रासदी, श्रीलंका में शांतिसैनिकों को भेजने की भूल या कश्मीरी पंडितों का नरसंहार प्रधानमंत्री रहते हुए उनके पिता के कार्यकाल में 1984 से 1989 के दौरान नहीं हुआ। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस और ‘महागठबंधन’ में उसकी सहयोगी पार्टियों ने ‘‘51 अलग-अलग मौकों पर’’ मोदी को अपशब्द कहे हैं।  शाह ने कहा कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने हाल में मोदी की तुलना महाभारत के दुर्योधन से की थी। उन्होंने कहा, ‘‘देश के लोग 23 मई को बताएंगे कि मोदी दुर्योधन हैं या अर्जुन।’’  लोकसभा चुनाव के परिणाम 23 मई को आएंगे। शाह ने यह भी कहा कि कांग्रेस नेताओं ने विगत में मोदी की तुलना ओसामा बिन लादेन और हिटलर से की है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव लोकतंत्र बहाल करने के लिए हैं जहां भाजपा 42 लोकसभा सीटों में से ‘‘23 से अधिक सीट’’ जीतेगी। भाजपा प्रमुख ने बांग्लादेश से आये अवैध घुसपैठियों को देश से निकालने के लिये राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को लागू करने की अपनी पार्टी की प्रतिबद्धता दोहराई।

किक 2 के लिये अप्रोच नहीं किया गया : दिशा पाटनी

$
0
0
not-approached-for-kick-2-disha-patni
मुंबई 07 मई, बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी का कहना है कि उन्हें किक 2 के लिये अप्रोच नहीं किया गया है। साजिद नाडियाडयाला ने सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीस को लेकर सुपरहिट फिल्म किक बनायी थी। साजिद अब सलमान को लेकर किक 2 बनाने जा रहे हैं। दिशा इन दिनों सलमान के साथ फिल्म भारत में काम कर रही है। कहा जा रहा है कि दिशा ,सलमान के साथ 'किक 2'में भी काम करती नजर आ सकती है। दिशा से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इन खबरों को खारिज कर दिया और कहा कि उन्हें 'किक 2'के लिए अप्रोच नहीं किया गया है। हालांकि दिशा दिल से चाहती हैं कि उन्हें सलमान के साथ 'किक 2'में काम करने का मौका मिले। फिलहाल तो दिशा 'भारत'को लेकर काफी एक्साइडेट हैं। इस फिल्म में सलमान के साथ काम करना उनके लिए किसी सपने के पूरे होने जैसा है। पांच जून को रिलीज होने जा रही 'भारत'में सलमान और दिशा के अलावा कैटरीना कैफ, जैकी श्रॉफ, तब्बू की भी अहम भूमिकाएं है।

सुखी, सम्पन्न एवं समृद्ध भारत का निर्माण ही भाजपा की सोच : गडकरी

$
0
0
bjp-working-to-make-to-happy-and-prosperous-nation-gadkari
बोकारो, 07 मई, भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि उनकी पार्टी की सोच सुखी, सम्पन्न एवं समृद्ध भारत का निर्माण करना है और इसी दिशा में केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने पिछले पांच वर्षों में काम किया है। श्री गडकरी ने बोकारो इस्पात नगर के सेक्टर नौ स्थित वैशाली मोड़ मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस आम चुनाव में देशवासियों को यह तय करना है कि देश को आतंकवादियों के सामने घुटने टेकने वाला मजबूर प्रधानमंत्री चाहिए या आतंकवाद और आतंकवादियों को जड़-मूल से उखाड़ फेंकने वाला मजबूत और ताकतवर प्रधानमंत्री। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जिस समय भारत-पाकिस्तान का विभाजन हुआ तो तीन नदियां भारत को मिलीं और तीन नदियां पाकिस्तान को मिलीं। कांग्रेसियों ने कभी सोचा नहीं कि देश की तीन नदियों का पानी जो पाकिस्तान में जा रहा है, उसे रोका जाये। उन्होंने कहा, “आज पाकिस्तान को हम सबक सिखाने जा रहे हैं। हमने कहा है कि यदि भाईचारा नहीं रखोगे तो पूरा पानी रोक लेंगे। यदि तुमने आतंकवादियों का समर्थन जारी रखना बंद नहीं किया तो तुम्हारा पूरा पानी हम बंद कर देंगे। यह कहने की ताकत रखने वाली सरकार आज आपकी ताकत से दिल्ली में है।” भाजपा नेता ने देश में किसानों की सिंचाई सुविधा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि जैसे पावर ग्रिड बना है, वैसे वाटर ग्रिड बनाएंगे। नहर से नहीं, अब पाइप लाईन से पानी आयेगा और किसानों को मिलेगा, यह योजना बनायी है। देश के विकास और मान-सम्मान के लिए किये गये कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्होंने धनबाद लोकसभा क्षेत्र से राजग (भाजपा) उम्मीदवार पशुपति नाथ सिंह के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की। 

2016 से पहले सर्जिकल स्ट्राइक होने का कोई डाटा नहीं : सेना

$
0
0
no-data-on-surgical-strike-before-2016-army
नयी दिल्ली 07 मई,सेना ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि उसके पास 29 सितंबर 2016 से पहले सर्जिकल स्ट्राइक होने का कोई डाटा नहीं है। सैन्य संचालन महानिदेशालय (डीजीएमओ) ने सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत इस संबंध में जानकारी मांगे जाने पर कहा “29 सितम्बर 2016 के पहले यदि सर्जिकल स्ट्राइक हुआ है तो उनके बारे में इस विभाग के पास कोई डाटा नहीं है।” डीजीएमओ ने यह भी बताया कि इस सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान भारतीय सेना का कोई भी जवान शहीद नहीं हुआ। जम्मू के आरटीआई कार्यकर्ता रोहित चौधरी द्वारा पूछे गये सवाल के जवाब में डीजीएमओ ने यह जानकारी दी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पिछली संप्रग सरकार के कार्यकाल में सेना द्वारा छह सर्जिकल स्ट्राइक के पिछले सप्ताह किये गये दावे के परिप्रेक्ष्य में विभाग की यह जानकारी महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने कहा था कि उन सर्जिकल स्ट्राइकों के रिकॉर्ड मौजूद हैं। श्री गाँधी के दावे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संप्रग के सर्जिकल स्ट्राइकों को “वीडियो गेम” कहा था। इस पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि वह ऐसा कहकर सेना का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा “सेना श्री मोदी की निजी प्रॉपर्टी नहीं है। ये सर्जिकल स्ट्राइक सेना ने किये थे, न कि कांग्रेस पार्टी ने। उन्हें वीडियो गेम बताकर वह सेना का अपमान कर रहे हैं।” इससे पहले वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल भी कह चुके थे कि संप्रग सरकार के कार्यकाल में वर्ष 2011 में ‘ऑपरेशन जिंजर’ नाम से सर्जिकल स्ट्राइक हुये थे। 

सीजेआई को क्लीनचिट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

$
0
0
protests-against-clean-chit-to-cji
नयी दिल्ली, 07 मई, उच्चतम न्यायालय परिसर में भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच महिला वकीलों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को यौन-शोषण मामले में क्लीनचिट दिये जाने के खिलाफ मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने न्यायमूर्ति गोगोई के खिलाफ पूर्व महिला अधिकारी के यौनशोषण के आरोपों की आंतरिक जांच प्रक्रिया के विरोध में न्यायालय परिसर में नारेबाजी की। मौके की नजाकत को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने महिला प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया और उन्हें मंदिर मार्ग थाने ले जाया गया। न्यायालय परिसर में भारतीय दंड संहिता की धारा 144 लगा दी गई है। उल्लेखनीय है कि यौन उत्पीड़न मामले में न्यायमूर्ति गोगोई को शीर्ष अदालत की आंतरिक जांच समिति की तरफ से क्लीनचिट मिल गई थी। समिति ने महिला की शिकायत को तथ्यहीन बताया था। यौन उत्पीड़न के मामले में जांच और क्लीनचिट की प्रक्रिया से नाराज महिला वकीलों ने आज यह प्रदर्शन किया। पूर्व महिला अधिकारी ने 19 अप्रैल को 22 न्यायाधीशों को हलफनामा भेजकर मुख्य न्यायाधीश पर यौनशोषण का आरोप लगाया था।

पांच ईवीएम के मतों का वीवी पैट पर्चियों से मिलान किया जायेगा

$
0
0
five-evm-votes-will-be-matched-with-vv-pat-parchies
नयी दिल्ली, 07 मई, लोकसभा चुनाव के मतों की गणना करते समय अब हर विधानसभा क्षेत्र के केवल पांच वीवीपैट मशीनों से निकली पर्चियों का मिलान इलैक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के मतों से किया जायेगा। उच्चतम न्यायालय के आज के फैसले को देखते हुए चुनाव आयोग को अब यह नयी व्यवस्था करनी पड़ेगी। अभी तक चुनाव आयोग की नियमावली 16.6 के तहत हर विधानसभा क्षेत्र की एक ईवीएम के मतों का मिलान उससे जुड़ी वी वी पैट मशीन की पर्चियों से किया जाता था। नयी व्यवस्था से बड़े राज्यों के नतीजे आने मेें अब थोड़ा ज्यादा समय लगेगा क्योंकि मतगणना कर्मियों को पांच मशीनों के मतों का मिलान वीवी पैट पर्चियों से करना होगा। गाैरतलब है कि विपक्षी दल लंबे समय से ईवीएम को हैक किये जाने और उससे मतदान में धांधली किये जाने की शिकायतें करते रहे थे लेकिन चुनाव आयोग बार-बार यह दावा करता रहा कि ईवीएम मशीनों में छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। अपने दावे के समर्थन में आयोग ने मशीनों को हैक करने की चुनौती भी दी और लोगों को दिखाया कि इन्हें किसी भी तरह से हैक नहीं किया जा सकता।

आयोग के दावे से विपक्षी दल संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने 50 प्रतिशत ई वी एम के मतों का वीवी पैट की पर्चियों से मिलान करने की मांग तेज करते हुए उन्होंने उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने इसके लिए विपक्षी दलों को लामबंद करते हुए 21 दलों को एकजुट किया। श्री नायडू अपने इस अभियान के लिए कई बार राजधानी दिल्ली आये और उन्होंने विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात भी की। इन दलों ने मिलकर उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की। उच्चतम न्यायालय ने 8 अप्रैल को अपने फैसले में चुनाव आयोग को निर्देश दिया था कि मतों की गिनती के समय हर विधानसभा क्षेत्र की एक के बजाय पांच ईवीएम मशीनों के मतों का वीवीपैट पर्चियों से मिलान किया जाये। विपक्षी दल इस फैसले से संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर की लेकिन मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने विपक्ष के वकील अभिषेक मनुसिंघवी की दलीलों को खारिज करते हुए कहा कि उसे अपने पहले के फैसले की समीक्षा करने का कोई कारण नजर नहीं आता। श्री सिंधवी ने पीठ से कहा था कि याचिकाकर्ताओं को खुशी होगी यदि 33 प्रतिशत ईवीएम के मतों का मिलान वी वी पैट पर्चियों से किया जाता है। बाद में उन्होंने कहा कि कम से कम 25 प्रतिशत ईवीएम के मतों का ही वीवीपैट पर्चियों से मिलान किया जाये। लेकिन पीठ ने उनके इस अनुरोध को मानने से इंकार कर दिया। पीठ का मानना था कि अभी अधिक संख्या में ईवीएम के मतों का मिलान वीवी पैट पर्चियों से किया जाना चुनाव को देखते हुए व्यावहारिक नहीं है। लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को आने हैं और आयोग ने मतगणना की तिथि पहले से निर्धारित कर रखी है। आयोग का कहना है कि यदि अधिक संख्या में ईवीएम का पर्चियों से मिलान किया जाता है तो नतीजे आने में सप्ताह भर का विलंब हो सकता है। 
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images