Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 19 मई

$
0
0
भागवतकथा के श्रवण से होते है दुख दूर- पुरोहित 

sehore news
सीहेार। प्रत्येक मनुष्य केवल सुख और समृद्धी की अभिलाषा करता है और दुख से भयभीत होकर दूर भागता है जबकी प्रत्येक मनुष्य के जीवन में सुख और दुख निरंतर आते जाते रहते है मनुष्य को संकट के समय में संयम से काम लेना चाहिए और परमपिता परमेश्वर पर अटूट श्रद्धा और विश्वास करना चाहिए भागवत कथा भी मनुष्य को इस वैतरणी से पार लगाती है भागवत कथा के श्रवण से व्यक्ति के दुख दूर हो जाते है और मनुष्य के जीवन में आने वाली परेशानियां कम हो जाती है। इस लिए प्रत्येक मनुष्य को भागवत कथा का श्रवण करना चाहिए उक्त विचार गीता मानस भवन में आयोजित श्रीमद भागवत कथा के दूसरे दिन कथा वाचक बीकेजी पुरोहित ने व्यक्त किए। कथा में पंडित चेतन उपाध्याय ने सुमधुर संगीतमय भजन प्रस्तुत किए। गीता मानस समिति के अध्यक्ष प्रदीप बिजोरिया,बाबूलाल मिस्त्री, अनिल शर्मा, राजमल गेहलोत, विष्णू दयाल अग्रवाल, राधेगोविंद गीते, जीपी उपाध्याय, सतनारायण शर्मा, एमवी परलीकर पंडित सुनील शर्मा व अन्य सदस्यों ने श्रीमद भागवत ग्रंथ की पूजा की और कथा वाचक पुरोहित को मंगल तिलक कर आशिर्वाद प्राप्त किया। कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद थे। 

आष्टा में मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक किया मतदान 

19 मई को लोकतंत्र के महात्यौहार में भाग लेने हर वर्ग उत्साहित दिखा। लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिये 21-देवास संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत सीहोर की आष्टा विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से ही मतदान केन्‍द्रों पर मतदान करने के लिये लोग जमा होना शुरु हो गए थे। आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदान केन्‍द्रों पर मतदाताओं के लिए आवश्‍यक सुविधाएं उपलब्‍ध कराई गई थी। 

बिदाई से पहले दुल्हन ने निभाई मतदान की जिम्मेदारी  
sehore news
21-देवास संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत आष्टा विधानसभा क्षेत्र की बेटी हर्षिता ने का विवाह संपन्न होने के उपरांत ससुराल जाने से पहले अपने मताधिकार का प्रयोग किया। नंदकिशोर जी की बेटी हर्षिता ने वोट डालकर देशहित को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। हर्षिता के पति पंकज ने भी दुल्हन के इस निर्णय का स्वागत किया। हर्षिता ने अपने माता-पिता नंदकिशोर एवं बंसती बैरागी के साथ मतदान केन्द्र पहुंचकर वोट डाला फिर वह अपने ससुराल के लिए विदा हुई।  

वृक्ष की जड़ों की तरह परिवार और देश के लिए बुजुर्ग भी महत्वपूर्ण-जमुना बाई
sehore news
102 वर्षीय जमुना बाई ने 19 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करके समाज को यह संदेश दिया कि उम्र के किसी भी पड़ाव में लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का जज्बा हर नागरिक में होना चाहिए। आष्टा की जमुना बाई अपने मताधिकार की शक्ति को भलिभांति जानती हैं। वे कहती है कि जिस प्रकार एक वृक्ष के लिए जड़ों की अहमियत होती है वैसे ही परिवार और देश के लिए बुजुर्ग भी महत्वपूर्ण हैं। आष्टा की ही शतायु उमराव बाई, 85 वर्षीय सिंगारी बाई, 80 वर्षीय जसरथ बाई, 80 वर्षीय बेवी सोनी आदि बुजुर्गों ने भी मतदान किया। प्रशासन द्वारा मतदान केन्द्रों पर की गई व्हीलचेयर की व्यवस्था से बुजुर्गों ने सुगमता से मतदान किया। 

दिव्यांग भी हर बाधा पार करके पहुंचे मतदान करने सुगम मतदान की पहल को दिव्यांग मतदाताओं ने किया सार्थक
sehore news
निवाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांग मतदाताओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं मतदान केन्द्रों पर कराई गई। सुगम मतदान की पहल को दिव्यांग मतदाताओं ने सार्थक कर दिखाया। दिव्यांग मतदाताओं ने व्हीलचेयर की सहायता से मतदान केन्द्र के अंदर पहुंचकर मतदान किया। आष्टा की 70 वर्षीय पुनिया बाई दिव्यांग होने के साथ-साथ वृद्ध नागरिक भी हैं, वे कहती हैं कि मेरा वोट लोकतंत्र के लिए महतत्वपूर्ण है और मैं दिव्यांगता को अपनी कमजोरी न समझते हुए हर चुनाव में अवश्य अपने मतादधिकार का प्रयोग करती हूं। इस प्रकार अन्य दिव्यांगों ने प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं के प्रति संतुष्टि व्यक्त करते हुए आभार प्रकट किया। 

प्रथम बार मतदान करके युवाओं ने निभाई अपनी भूमिका
sehore news
आष्टा क्षेत्र के युवा मतदाताओं ने उत्साह पूर्वक मतदान किया। आष्टा की छाया कुशवाह, शिवानी कुशवाह, शानू परमार आदि ने 19 मई को प्रथम बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया। छाया कहती है कि देश के विकास से ही मेरा और सबका भविष्य जुड़ा है हम सभी को वोट करके लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।  आष्टा के आदर्श मतदान केन्द्र क्रमांक 190 में मतदाताओं के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुरुप जिला प्रशासन द्वारा सारी व्यवस्थाएं की गई थी। केन्द्र में छोटे बच्चों को लेकर मतदान करने आने वाली महिलाओं की सुविधा के लिए पालनाघर बनाया गया था। जितना समय माताओं को मतदान करने में लगा उतने समय तक बच्चे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ पालनाघर में खेलते नजर आए। 
आष्टा में पदस्थ अधिकारी/कर्मचारियों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी पहुंचे आष्टा एसपी के साथ किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

sehore news
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  श्री गणेश शंकर मिश्रा पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान  के साथ रविवार 19 मई को आष्टा पहुंचे एवं मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सारी व्यवस्थाओं का जाएजा लिया। मतदान केन्द्रों पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को कलेक्टर ने आवश्यक निर्देश दिए एवं सभी अधिकारियों को आपस में समन्वय कर निर्वाचन संपन्न कराने के लिए कहा। पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान ने सुरक्षाबलों को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कर्तव्यों का निर्वाह करने के निर्देश दिए।

जिले के आष्टा में 75.98  मतदान अनुमानित

लोकसभा निर्वाचन के दौरान संसदीय क्षेत्र 21-देवास में शामिल सीहोर जिले के आष्टा विधानसभा क्षेत्र में रविवार 19 मई को मतदान हुआ। आष्टा विधानसभा में शाम 6:30 बजे समाचार लिखे जाने तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 75.98 % मतदान हुआ। आंकड़ों का संकलन सतत जारी है।   

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 19 मई

$
0
0
विदिशा शहर के विकास के लिए विधायक शशांक भार्गव ने 22 सूत्रीय सुझाव नगर पालिका विदिशा को दिये।

vidisha map
विदिशाः- विधायक शशांक भार्गव लगभग 2 माह से शहर के विभिन्न वार्डो में प्रतिदिन शहर के निवासियों से भेंट कर रहे, उनके द्वारा नागरिकों से आवश्यक विकास एवं निर्माण कार्यों के साथ ही पानी, बिजली एवं शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वन की भी विस्तृत जानकारी शहरवासियों से प्राप्त की, भार्गव ने शहर के समग्र विकास एवं स्वच्छ विदिशा के लिए 22 सूत्रीय सुझाव नगर पालिका विदिशा को प्रस्ताव के रूप में पत्र के माध्यम से प्रस्तुत किये हैं, जिसमें सिटी सेंटर मानक की लस्सी से पुरानी मैदा मिल तक फ्लाईओवर एस.ए.टी.आई. शेरपुरा मार्ग पर यातायात हेतु फुट ओवरब्रिज, कोर्ट के सामने वाले ओवर ब्रिज से एक लेग हरिपुरा हेतु एवं एक लेग रानी दुर्गावती की ओर गांधी प्रतिमा तक निर्माण एवं इसी लेग से इंद्रा काम्पलेक्स से एस.एम.डाईकेम के पीछे से कलेक्ट्रेट तक जोड़ा जाये, शहरवासियों एवं व्यापारी भाईयों की सहमती बना कर एकांॅकी मार्ग एवं अतिक्रमण हटाने हेतु कार्यवाही की जाये, शहर के पार्कों के रखरखाव हेतु गंभीरता से प्रयास हो, यातायात की सुविधा की दृष्टि से नगर पालिका एकाॅकी मार्ग एवं अन्य विकल्पों के अलावा पार्किंग आदि विकल्पों पर कार्यवाही करें, नीमताल में पानी भराव के बाद ओव्हर पानी नाले से ना निकाल कर रेल्वे लाइन की पुलिया से ओवरफ्लो बनाकर पीलिया नाले तक पानी छोड़ा जाये, जिससे इंद्रा काम्पलेक्स एवं सिंधी कॉलोनी डंडापुरा में वर्षा काल में पानी भराव की स्थिति निर्मित ना हा,े शहर के आसपास अवैध कालोनियां ना बने, माधवगंज सहित अन्य जगहों पर हाथ ठेलो पर व्यवसाय करने वालों को जगह सुनिश्चित कर व्यवस्थित किया जाये। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि शहर के सभी वार्डों में कम से कम 15-15 सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था करे जिससे नियमित सफाई कार्य हो, अस्थाई सफाई कर्मचारियों की भर्ती कर शहर के सभी नाली एवं नालों की सफाई कार्य हो, वर्षा काल में नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये जिन वार्डों में सीवेज एवं पेयजल की लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण हो गया है वहाॅ तत्काल डामरीकरण कार्य किया जाये एवं क्षतिग्रस्त नालो एवं नालियों के मरम्मतीकरण कार्य शीघ्र हो, पेयजल हेतु शहर में आवश्यक नये हैण्डपंप लगाये जाये, जिन वार्डों में रहवासी बस्ती के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गई है, उसके लिये लाइन शिफ्टिंग की कार्यवाही यथाशीघ्र हो, संपत्ति कर वर्तमान में स्वीकृत ज्यादा दरों का पुर्ननिर्धारण हा,े शहर के विकास हेतु अच्छे तकनीकी अरबन प्लानर की नियुक्ति की जाकर शहर के विकास की गुणवत्ता पूर्ण व्यवस्था हो, मच्छरमार दवाओं का नियमित छिड़काव हो, शहर के हर क्षेत्र में खाली पड़े प्लॉटों को कचरा घर बनने से रोकने के लिए प्लॉट मालिकों को बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य कराये जाने की सहमति बनाई जाये, खरीफाटक ओवर ब्रिज के नीचे पेवर ब्लॉक लगाये जाये, विधायक भार्गव ने विदिशा के समग्र विकास हेतु एवं स्वच्छ विदिशा हेतु शहर के नागरिकों एवं नगर पालिका से सहयोग की अपेक्षा की।

बिहार : आठ संसदीय सीटों पर अंतिम चरण के चुनावों का दृश्य और खट्टा मीठा जायका

$
0
0
last-phase-election-bihar
अरुण कुमार (आर्यावर्त) आज आखिरी चरण में लोकसभा चुनावों का जायका।प्रदेश में लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण में आठ संसदीय सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है. कहीं ईवीएम खराब रहने को लेकर हंगामा हुआ है तो कहीं जबर्दस्त उत्साह की खबरें आ रही हैं. मतदान को लेकर सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी लंबी कतारें देखी जा रही हैं।

अंतिम चरण के मतदान की झलकियां 

नालंदा लोकसभा सीट
बूथ नंबर 184,जिला परिषद भवन ईवीएम में खराबी के कारण वोट नही दे पा रहे हैं मतदाता बूथ नंबर 148,149,2092 पर ईवीएम  में खराबी के कारण मतदान बाधितबूथ नंबर 240 में भी ईवीएम खराबी के कारण चुनाव कार्य बाधित,विधानसभा 171 के बूथ नंबर 130 पर भी ईवीएम खराबी के कारण चुनाव कार्य बाधित बूथ न 235,235, कोनन्द गांव में वोटिंग नहीं हुई शुरूबिहार शरीफ के बूथ न 70 गोबरिया और 86 में चुनाव कार्य बाधित

सासाराम लोकसभा क्षेत्र 

सासाराम- सासाराम के तलत उर्दू स्कूल स्थित बूथ संख्या 174 पर ईवीएम खराब। मतदान बाधितसासाराम संसदीय क्षेत्र के आदर्श बूथ पर बूथ संख्या 147 पर ईवीएम मशीन खराब, मतदान शुरू नहींसासाराम- गांधीनगर के मतदान केंद्र संख्या 134 ईवीएम खराब, नहीं शुरू हुआ मतदान।सासाराम : बूथ संख्या 65 करवंदिया मैं ईवीएम मशीन खराबसासाराम : अमरी पंचायत के बूथ संख्या 68 ईवीएम मशीन खराब।सासाराम लोकसभा क्षेत्र के करगहर प्रखंड के बूथ नंबर 267 रुपैठा  में ईवीएम खराब, 144 मध्य विद्यालय लड़ुई पर ईवीएम खराब, 169 पर पुलिस बल नहीं, 133 पर मतदानकर्मी की तबीयत खराब होने से मतदान बाधित प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद असलम ने दी जानकारी सभी ईवीएम को दुरुस्त करने के लिए मौके पर पहुंचे इंजीनियर प्रशासनिक विधि व्यवस्था मुस्तैद।सासाराम संसदीय क्षेत्र के कैमूर जिला स्थित शारदा ब्रजराज मोहनिया के बूथ नंबर 108 पर मतदाताओं के लिए नहीं है पेयजल की व्यवस्था। प्रशासन ने इसे सखी बूथ भी बनाया है। फिर भी नहीं करा पाया है समुचित व्यवस्था। प्राथमिक विद्यालय पिपरी के बूथ संख्या 59 पर ईवीएम में खराबी आ जाने से 8:30 बजे वोटिंग शुरू हुआ।सुबह 8 बजे तक मतदान प्रतिशत  सासाराम- 6.78 प्रतिशत मतदान

काराकट लोकसभा क्षेत्र
रोहतास-- काराकाट लोकसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 12 ईवीएम मशीन खराब नहीं शुरू हुआ मतदान।काराकाट के बीजेपी के पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने डाला वोट। भाजपा सांसद गोपाल नारायण सिंह ने किया मतदान।काराकाट संसदीय क्षेत्र के जमुहार के बूथ संख्या-139 पर किया मतदान। काराकाट लोकसभा क्षेत्र ---युवा गोद मे लोकतंत्र कृषि विज्ञान केंद्र मतदान कराने जाते अपने 105 वर्ष के दादा को लेकर जाते युवक काराकाट - प्राथमिक विद्यालय जमुआ में बूथ संख्या - 287  पर वोटिंग शुरू , ईवीएम मशीन ठीक किया गया। काराकाट लोकसभा के 135 बूथ संख्या पर सुबह 7 बजे से ही वोटरों की लंबी कतार देखने को मिल रही है और वोटर अपने मत का प्रयोग कर रहे है वही सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गईरोहतास -- सुबह 8 बजे तक काराकाट में 5 प्रतिशत मतदान। 

बक्सर संसदीय सीट 
बक्सर संसदीय इलाके में 8:00 बजे तक मतदान का प्रतिशत लगभग 4 , सभी बूथों पर मतदान जारी।बक्सर -बूथ संख्या 280 पर ईवीएम खराब,बक्सर विधान सभा क्षेत्र के तिवाय गांव स्थित है मतदान केंद्र, आधे घण्टे से मतदान बाधित।बक्सर लोकसभा क्षेत्र के सूर्यपुरा प्रखंड के अगरेड खुर्द गांव स्थित दो मतदान केंद्र-267 व 266 पर ,रोड पुल व अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मांग को लेकर वोट बहिष्कार कर रहे हैं मतदाता  बक्सर - बक्सर डीएम राघवेंद्र सिंह ने किया मतदान। एमपी हाई स्कूल के बूथ संख्या 18 पर किया मतदान। मतदान के बाद कहा लोकतंत्र के लिए किया मतदान।

आरा संसदीय सीट 
आरा के जिला कृषि केंद्र में मतदाताओं के लिए बना सेल्फी जोन। जिलाधिकारी भोजपुर नियंत्रण कक्छ में ले रहे हैं जिले में चल रहे मतदान का जायजा।जिला कृषि केंद्र में बनाया गया है नियंत्रण कक्छ। बूथ संख्या 29 पर EVM मशीन खराब...संदेश विधानसभा क्षेत्र के पकड़ियाबड़ गांव स्तिथ है मतदान केंद्र, अभी तक नही शुरू हुआ मतदान । आरा लोक सभा मे अब तक 5 प्रतिशत वोटिंग।


जहानाबाद संसदीय सीट
जहानाबाद शिक्षा मंत्री  कृष्णनन्दन मंत्री ने किया अपना मतदान अपने गाँव सुगाव के मध्य विद्यालय  बुथ संख्या 151 पर कतार में खड़े हो कर किया मतदान। काको प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, केशोपुर नोन्ही बूथ संख्या 44 में EVM मशीन काम नही करने से मतदान शुरू नही हो सका है। जहानाबाद लोकसभा के  बूथ संख्या 244 को आदर्श बूथ बनाया गया है। वह पर सुबह 7 बजे से ही वोटरों की लंबी कतार देखने को मिल रही है और वोटर अपने मत का प्रयोग कर रहे है वही पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है । 8 बजे तक जहानाबाद में 8% मतदान  - डीएम

पटना साहिब लोकसभा सीट 
पटना साहिब में लोक सभा चुनाव के सातवे चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच प्रारम्भ हो गया है। पटना के मालसलामी क्षेत्र के मंसूर गंज स्थित -आर्य कन्या उच्चय विद्यालय के बूथ संख्या - 297,298,299 समेत पटना साहिब लोक सभा सेलटैक्स आफिस के बूथ संख्या -129,130,131,132,133, 134 बूथों पर मतदाताओ की भीड़ देखी जा रही है. मतदाता कतारबद्ध होक़र लोंक तंत्र क़े इस महापर्व मे अपनी भागीदारी निभा रहे हैं. मतदान को लेकर मतदाताओ में भी खासा उत्साह देखा जा रहा। फतुहा के नियाजीपुर स्कूल मे बने मतदान केंद्र पर करीब एक घंटे की देरी से शुरु हुआ मतदान, इवीएम में गड़बड़ी थी। बख्तियारपुर उत्साह के बीच चल रहा मतदान


पाटलिपुत्रा लोकसभा सीट  
बिहटा बूथ संख्या 206,209 265 बूथ पर ई वी एम मशीन से नही हो रहा है मतदान बिहटा में मतदान प्रभावित। पाटलिपुत्रा संसदीय क्षेत्र में कई बूथों पर मतदान की प्रक्रिया नही होने से लोगो मे गुस्सा। बूथ संख्या 255,256 पर भी 25 मिनट देर से शुरू हुआ मतदान। बिहटा बूथ संख्या 206, 235, 340, 284 पर ईवीएम खराब। 40 मिनट से मतदान प्रक्रिया बाधित मतदाताओं में आक्रोश देखा गया। मसौढ़ी में बूथ संख्या 185 , बदरी बिगहा का ईवीएम  खराब, लोगों का हंगामा। मनेर बूथ नम्बर 39 से 50 सेक्टर मजिस्ट्रेट के वाहन का तेल खत्म, मनेर बस्ती रोड में सुरक्षा कर्मी कर रहे हैं तेल आने का इंतजार बिहटा प्रखंड के बिहटा चमनटोला बूथ संख्या 252 ईवीएम मशीन खराब, 7:30 होने के बाद भी वोटिंग नही हुआ चालू। मनेर मतदान केन्द्र संख्या 47 कन्या मध्य विद्यालय मनेर का ईवीएम खराब।अभी तक मतदान शुरू नहीं। मनेर के राजपुर बूथ पर भाग संख्या 217 का ईवीएम मसीन नही काम कर रहा है। बिहटा के परेव मतदान केंद्र संख्या 207 का मशीन खराब मतदान नही हो सका है शुरू। पालीगंज के बूथ नंबर 51 कासिमचक, 97 भरतपुरा  और 32 लाल भादसरा में ईवीएम मशीन खराब। अभी तक वोटिंग बाधित। भेजा गया दूसरा मशीन। पालीगंज के बुनियादी प्राथमिक विद्यालय के बूथ नंबर 168 पर तीन नंबर पर एक घंटे देर से शुरू हुआ मतदान। वोटरों का आरोप यहां तीन नंबर बटन नही कर रहा है ठीक से काम, तीन पर है कमल का निशान। वही पालीगंज के बूथ 165 पर  सवा आठ बजे तक 1019 वोटरों में से 40 वोट पड़े। जबकि  बूथ नंबर 168 पर  885  में से 28, बूथ नंबर 166 पर  1411 वोटरों के से 66, और बूथ नम्वर 167 पर 894 वोटरों में से  46 वोट बड़े। बिक्रम  बूथ संख्या166 पर evm मशीन खराब ,बिक्रम प्रखंड के बेनिविघा मध्य विद्यालय में है मतदान केंद्र । पालीगंज बूथ संख्या 178 पर evm मशीन में गड़बड़ी ,पालीगंज के पिपरदहा बंगला पर अवस्थित है मतदान केंद्र ।


इन सीटों पर मतदान
सातवें चरण के चुनाव में नालंदा, पाटलीपुत्र, पटना साहिब, आरा, बक्सर, सासाराम (सु.), काराकाट और जहानाबाद में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार को वोटिंग होगी. अंतिम चरण में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, आर के सिंह, अश्विनी चौबे और रामकृपाल यादव समेत 157 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला हो रहा है. आज के चुनाव में 1.52 करोड़ मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. साथ ही बिहार विधानसभा की डिहरी सीट के उप चुनाव के लिए भी मतदान हो रहा है।मतदान जहाँ जहाँ नहीं हुआ है शुरू यह बातें सामाचार प्रेषित समयों तक कि ही है,बाद में ईवीएम मशीन भी ठीक हो ही गया होगा या बदलाया होगा एक्सपर्ट सभी बूथों पर तैनात किए गए हैं।

बिहार : भाविप के सौजन्य से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

$
0
0
free-health-checkup
अरुण कुमार (आर्यावर्त) भारत विकास परिषद के तत्वाधान में निःसहाय लोगों के लिये जो हड्डी रोग से पीड़ित हैं,उनके लिये अत्याधुनिक मशीनों द्वारा निःशुल्क जाँच शिविर का आयोजन किया गया।बेगुसराय दिनकर भवन के सामने डॉ०कान्ति मोहन सिंह के निजी चिकित्सालय में हजारों हड्डी र9ग से पीड़ित महिला पुरुषों एवं बच्चों का निःशुल्क परीक्षण और दवाइयों का वितरण किया गया।शिविर का उद्घाटन भाविप महिला प्रकोष्ठ कि अध्यक्षा प्रो०आशा सिन्हा,प्रान्तीय अध्यक्ष गजेंद्र प्र० सिंह,अशोक कुमार,डॉ०कान्ति मोहन सिंह,सचिव राम संजय सिंह के संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानन्द के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।प्रो०आशा सिन्हा ने अपने जीवन की अधिकांश समय समाज के लिये समर्पित कर चुकी हैं जिन्होंने समाज कल्याण एवं उत्थान के लिये तन-मन एवं धन से हमेशा खड़ी रहनेवाली महिला हैं।इन्हीं के विशेष प्रयास से डॉ०कान्ति मोहन सिंह से समय लेकर बैठकर शिविर का सफल आयोजन किया गया जिसमें नगर के साथ साथ पटना,मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, रोसड़ा, खगड़िया आदि दूर दूर से आये हुए पीड़ितों का निःशुल्क जाँच और दवाइयों का वितरण पीड़ितों के बीच किया गया।अन्य डॉक्टरों में डॉ०दिलीप,डॉ०सुशील आदि अन्य भी बाहर से आए हुए डॉक्टरों का सहयोग लिया गया।

पूर्णिया : शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में पहल शुरू

$
0
0
 31 करोड़ की लागत से हो रहा शहर का विकास, 23 मई के बाद मिलेगी गति 
project-starts-purnia-smart-city
कुमार गौरव । पूर्णिया : नगर निगम प्रशासन शहर को स्मार्ट सिटी की सूची में शामिल करने की जद्दोजहद में लगा है। मेयर सविता देवी व नगर आयुक्त विजय कुमार सिंह ने नगर निगम के अधिकारियों और कर्मियों को अभी से ही जुट जाने का आदेश दिया है। खासकर शहर को स्मार्ट सिटी की रेस में शामिल करने के लिए कवायद भी तेज कर दी गई है। अब 23 मई के बीतने का इंतजार है। जब पूर्व से पेंडिंग पड़े विकास कार्यों को न सिर्फ गति दी जाएगी बल्कि उन्हें अमली जामा भी पहनाया जाएगा। बता दें कि शहर में नई सरकार बनने के बाद अब तक 31 करोड़ रूपए के विकास कार्यों को हरी झंडी मिल चुकी है। जिसमें सड़क व नाले का निर्माण कार्य भी शामिल है। हालांकि अभी भी शहर की फिजाओं में बड़ा सवाल यह गूंज रहा है कि शहरी क्षेत्र में पेयजल सप्लाई, कचरा प्रबंधन, अतिक्रमण, ऑटो स्टैंड व वेंडिंग जोन के अलावा जलजमाव की समस्या से छुटकारा पाए बगैर स्मार्ट सिटी की श्रेणी में कैसे अपने शहर का नाम दर्ज कराया जा सकता है। शहर में पेयजल की व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए बिहार राज्य जल पर्षद के द्वारा पिछले करीब आठ माह से कवायद की जा रही है लेकिन अबतक कार्य पूरा नहीं हो सका है। बता दें कि इस योजना को दो चरणों में पूरा करने के लिए कुल 110 करोड़ व 83 करोड़ रूपए आवंटित किए गए हैं। जिसमें शहरी क्षेत्र के करीब 3400 घरों में नल जल पहुंचाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इसके लिए बाकायदा बिहार राज्य जल पर्षद पटना के कर्मियों के द्वारा बाकायदा एक माह तक सर्वे का काम भी पूरा कर लिया गया और शहर के 11 विभिन्न जगहों पर जलमिनार समेत पाइपलाइन बिछाने के कार्य की शुरूआत तक कर दी गई। लेकिन आलम यह है कि अब तक अपेक्षित कार्य नहीं हो सका है। 

...23 मई के बाद नाला व सड़क निर्माण में आएगी तेजी : 
शहर में गंदगी व जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए मेयर के द्वारा कदम उठाया जा रहा है। गत दिनों रजनी चौक से रूई गोलाधार तक सड़क के दोनों किनारे नाला निर्माण काे लेकर मेयर द्वारा एस्टीमेट तैयार करने का निर्देश कनीय अभियंता को दिया गया है। वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि 23 मई के बाद शहर के सभी 46 वार्डों में विकास योजनाओं को भी गति मिलेगी। बता दें कि बारिश की बूंदे एकाध माह के बाद तेज हो जाएगी और इसके बाद शहर की स्थिति जलजमाव से नारकीय हो जाती है। लेकिन इस संबंध में मेयर का कहना है कि बरसात से पूर्व सभी मुख्य नालों समेत गली मोहल्ले की नालियों की सफाई कराई जा रही है और इस दिशा में बाकायदा सख्त दिशा निर्देश भी दिया गया है। वहीं ठोस कचरा निस्तारण के लिए शहर के छह जगहों पर बायो कम्पोस्टिंग प्लांट पर भी सहमति बनी है। जिसके लिए जगह चिन्हित किए गए हैं। जिस पर कार्य होना बाकी है। 

...11 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन : 
शहर में बेतरतीब दुकानों का फैलाव और मकानों के निर्माण से जहां यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है वहीं दूसरी ओर वेंडिंग जोन को डेवलप किए जाने के बाद इस समस्या से काफी राहत मिलेगी। निगम के द्वारा 11 जगहों पर वेंडिंग जोन को डेवलप किया जाएगा। जिसमें पहले चरण में ट्रायल तौर पर पॉलीटेक्निक चौक, थाना चौक व गिरजा चौक पर वेंडिंग जोन को डेवलप किया जाएगा। वहीं करीब 12 जगहों पर ऑटो स्टैंड बनाने की भी योजना है। 

...31 करोड़ की राशि से विभिन्न योजनाओं का हो रहा है क्रियान्वयन : 
अपना शहर भी स्मार्ट सिटी कहलाए सबकी इच्छा होती है। इसके लिए तेजी से काम करने की जरूरत है। सभी लोगों को निगम के कार्यांे में सहयोग करने की जरूरत है। शहर में नई सरकार बनने के बाद काफी परिवर्तन हुआ है। खासकर एलईडी लाइट, डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन, शौचालय निर्माण, सड़क व नाला निर्माण को लेकर कई योजना तैयार की गई है। फिलहाल 31 करोड़ की विभिन्न योजनाओं को शहर के विकास के लिए क्रियान्वित किया जा रहा है। बाकी जितने पेंडिंग कार्य हैं उनका क्रियान्वयन 23 मई के बाद शुरू किया जाएगा। : सविता देवी, मेयर, नगर निगम पूर्णिया।

बेगूसराय : अंतरराष्ट्रीय फैमिली डॉक्टर्स दिवस पर ग्लो हुआ सेमिनार का आयोजन

$
0
0
health-seminar
अरुण कुमार (आर्यावर्त) अंतरराष्ट्रीय फैमिली डाक्टर्स दिवस पर ग्लोकल हॉस्पिटल में जागरूकता शिविर का आयोजन रविवार को किया गया।ग्लोकल के सभा हाल में आयोजित इस अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन हॉस्पिटल के सभाकक्ष में किया गया।जिसमें बड़ी संख्या में मरीजों के परिजनों ने भाग लिया।मौके पर संबोधित करते हुए ग्लोकल हॉस्पिटल के डॉक्टर प्रभाकर कुमार ठाकुर ( MBBS, MD, DM (GASTO) ने कहा कि खानपान में गड़बड़ी के कारण आजकल हेपेटाइटिस बीमारी की शिकायतें आ रही है।इससे बचने के लिए टीकाकरण कराना जरूरी है जो किसी भी उम्र में लिया जा सकता है।इसके तीन डोज हैं जिसे नियमित रूप से पूरा कराना अनिवार्य होता है।उन्होंने कहा कि हेपेटाइटिस बी और सी संक्रमण से फैलने वाली बीमारी है जो रक्त से,दूषित सुई के प्रयोग से,शारीरिक संबंध बनाने से,संक्रमित महिलाओं से गर्भ में पल रहे बच्चों में संक्रमण होने का खतरा रहता है।इन बातों को ध्यान रखकर हेपिटाइटिस बी और सी से बचा जा सकता है।

क्या है हेपेटाइटिस रोग :- 
लीवर की सूजन को हेपेटाइटिस कहते हैं।इसके विभिन्न कारण होते हैं.
वायरल हेपेटाइटिस – हेपेटाइटिस ए,बी,सी,डी एवं ई.।
अल्कोहलिक हेपेटाइटिस-(शराब के सेवन से)
नन अल्कोहलिक स्टीटो हेपेटाइटिस (मधुमेह मोटापे एवं अन्य कारणों से)

वायरल हेपेटाइटिस क्या है एवं इसके प्रकार :-
आमतौर पर हेपेटाइटिस पांच प्रकार के होते हैं जो वायरस से संक्रमण होता है. जिसे हेपेटाइटिस ए,बी,सी,डी,ई कहते हैं।इनमें से हेपेटाइटिस ए और ई का संक्रमण दूषित खान-पान से होता है।इनसे बचने के लिए स्वच्छ भोजन एवं पेयजल का प्रयोग करना चाहिए।

हेपेटाइटिस के प्रमुख लक्षण :- 
आंख व पेशाब का पीलापन (जोंडिस), भूख की कमी, पेट दर्द, उल्टी, कमजोरी कभी-कभी बुखार और खुजली की भी शिकायत होती है. इन लक्षणों के पाए जाने पर रोगी को तुरंत चिकित्सकों से सलाह लेनी चाहिए. बीमारी होने पर डाक्टर की सलाह से खानपान और नियमित दवा का सेवन करना चाहिए

गंभीर लक्षण :- 
जॉन्डिस के अलावा पेट फूलना,बेहोशी की शिकायत,रक्त निकलना,पेशाब का कम होना गंभीर संक्रमण को बताता है।गर्भवती महिलाओं को स्क्रीनिंग व टीकाकरण कराना चाहिए।

बचाव :- 
स्वच्छ भोजन व पेयजल,दूषित रक्त एवं संक्रमित सूई के प्रयोग से बचना चाहिए।गर्भधारण करने वाली महिलाओं की स्क्रीनिंग एवं टीकाकरण कराना चाहिए।हेपेटाइटिस बी के टीकाकरण बीमारी होने से पहले कराया जाता है।टीकाकरण किसी भी उम्र में कराया जा सकता है,टीका कम खर्चीला एवं आसानी से उपलब्ध है।टीके की तीन सूई का डोज होता है।

दूरगामी खतरे :- 
हेपेटाइटिस बी एवं सी (एक्यूट हेपेटाइटिस) के दूरगामी खतरे की संभावना रहती है।क्योंकि कुछ रोगियों में हेपेटाइटिस बी एवं सी के अलावा लिवर सिरोसिस एवं कैंसर पायी गई है।इसलिए सही समय पर लिवर का इलाज कराना आवश्यक माना गया है।

मधुबनी : मनरेगा से जल संचयण के तहत चयनित योजनाओं के क्रियान्व्यन हेतु बैठक

$
0
0

---जिले में जलस्तर में हो रहे गिरावट के कारण उत्पन्न पेयजल संकट की समस्या को लेकर विचार-विमर्श
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : श्री शीर्षत कपिल अशोक, जिला पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में रविवार को स्थानीय डी0आर0डी0ए0 सभागार, मधुबनी में जिले में लगातार जलस्तर में हो रहे गिरावट के कारण उत्पन्न पेयजल संकट की समस्या पर विचार-विमर्श एवं मनरेगा के तहत जल संचयण के तहत चयनित योजनाओं के क्रियान्व्यन हेतु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अपर समाहत्र्ता, मधुबनी, श्री दुर्गानंद झा, उप विकास आयुक्त, मधुबनी, श्री अजय कुमार सिंह, प्रभारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, मधुबनी, श्री अवधेश कुमार आनंद, श्री सुनील कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, मधुबनी, श्री बुद्धप्रकाश, डी0सी0एल0आर0, सदर मधुबनी समेत सभी प्रखंडों के मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा प्रखंडवार मनरेगा के तहत जल संचय योजना द्वारा चयनित योजनाओं की समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में सभी कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा अपने-अपने प्रखंड में संचालित/चयनित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को प्रत्येक पंचायत में दो-दो बड़े सार्वजनिक तालाबों की उड़ाही कराने, कैनाल की उड़ाही, पईन/नहर की उड़ाही हेतु चयनित कर दिनांक 23.05.2019 के पष्चात शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने का निदेश दिया। एवं संबंधित योजना को 8-10 दिनों में पूर्ण करने का भी निदेश दिया गया।  उन्होंने सभी कार्यक्रम पदाधिकारी,मनरेगा को सभी चयनित तालाबों/योजनाओं की प्रखंडवार सूची दो दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का निदेश दिया। साथ ही अधवारा समूह की वैसी नदी जो मृतप्रायः अवस्था में हो गयी है,उसके भी उड़ाही से संबंधित कार्य योजना तैयार कर कार्य प्रारंभ करने का निदेश दिया। कार्यक्रम पदाधिकारी, बिस्फी के द्वारा सिमरी पंचायत में में सार्वजनिक तालाब की उड़ाही हेतु विशेष रूप से जिला पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया गया। जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा उक्त तालाब के उड़ाही कार्य को प्राथमिकता के आधार पर लेते हुए उड़ाही कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने का निदेश दिया गया। तत्पश्चात जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा नगर परिषद क्षेत्र में व्याप्त जलसंकट की स्थिति पर किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, मधुबनी के द्वारा बताया गया नगर परिषद क्षेत्र में 40 खराब पड़े चापाकलों के मरम्मति का कार्य कराया गया है। शेष खराब पड़ें चापाकल को पी0एच0ई0डी0 विभाग से समन्वय स्थापित कर शीघ्र सूची तैयार कर मरम्मति का कार्य किया जायेगा।  जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, मधुबनी एवं कार्यपालक पदाधिकारी, पी0एच0ई0डी0,मधुबनी को नगर परिषद क्षेत्र में खराब पड़ें चापाकलों को तीन दिनों के अंदर मरम्मति कराने का निदेश दिया गया। साथ ही वैसे चापाकल जा मरम्मति के लायक नहीं है,वहां दूसरा नया चापाकल के अधिष्ठापन का निदेश दिया गया। उन्होंने पेयजल समस्या को दूर करने हेतु लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, मधुबनी द्वारा संचालित जिला नियंत्रण कक्ष को पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य करने का निदेश दिया। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, मधुबनी के जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या-06276-222008 है। इस पर सभी आम लोग सरकारी चापाकल के मरम्मति हेतु सूचित कर सकते है।  जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, मधुबनी को बरसात से पूर्व सभी बड़े कैनालों की उड़ाही एवं सभी नालों की नियमित सफाई का निदेश दिया। ताकि बरसात में शहर में जल-जमाव की समस्या का सामना नहीं करना पड़ें। उन्होंने नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वाडों में नल-जल योजना के तहत कार्यस्थल के आस-पास अस्थायी डायरेक्ट स्टैंप पोस्ट में नल लगाकर जलापूर्ति करने का निदेश दिया गया। ताकि लोगो को शीघ्र पेयजल की सुविधा उपलब्ध करायी जा सकें।साथ ही कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, मधुबनी एवं कार्यपालक अभियंता, पी0एच0ई0डी0,मधुबनी को पांच-पांच वाटर टैंकर की व्यवस्था कर प्रत्येक वार्ड में प्राथमिकता के आधार जलापूर्ति की व्यवस्था तत्काल उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।

मधुबनी : छापेमारी में शराब बरामद

$
0
0

फुलपरास/मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) अनुमंडल पुलिस ने अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर 85 लीटर शराब के साथ तीन धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।इससे पूर्व शनिवार की देर संध्या गुप्त सूचना के आधार पर फुलपरास थाना के सिसबाबरही गांव से 45 कार्टून शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया था। फुलपरास थाना अध्यक्ष  महफूज  आलम ने  बताया बरामद शराब  45 कार्टून विदेशी शराब की कुल 1069 बोतलों में   लगभग 500 लीटर शराब था । गिरफ्तार महिला शातिर प्रमोद यादव की पत्नी है।प्रमोद यादव इन दिनों जेल में है। उनके अनुपस्थिति में पत्नी चंदा देवी  ही शराब के कारोबार को अंजाम देता था। वहीं कार्रवाई में लौकही और अंधरामठ थाना पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। लौकही थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि एसएसबी के जवानों ने 81 लीटर नेपाली शराब के साथ करियोत  निवासी लोरिक मुखिया को सीमा  पिलर नंबर 235 के पास नेपाली शराब लेकर आते पकड़कर थाना के हवाले कर दिया। शराब जप्त कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया । वहीं अंधरामनठ थाना पुलिस ने गश्त के दौरान नेपाल  की ओर से न्यौर गांव के समीप दो लोगों को 4 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।  थाना अध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि धराये लोगों की  पहचान कुसुमाही गांव  निवासी तेज नारायण मंडल एवं एवं नरेंद्रपुर निवासी कृष्ण कुमार मंडल के रूप में की गई। विगत दो दिनों की कार्रवाई में अबतक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हजारों लीटर शराब बरामद हुई है।

मधुबनी : नहाने के दौरान डूबने से युबक की मौत

$
0
0

मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) अरेर थाना क्षेत्र के अरुया गॉव में नहाने के दौरान पानी में  डूबने से एक सतरह बर्ष की युबक की मौत हो गया बतादे की आज सुबह तकरीबन एगारह बजे दिन में अरुया गॉव के मोहमद सलमुदिन के पुत्र मोहम्द निराले घर के समीप जेसीबी से खोदे गड्ढे में अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था अचानक पॉव फिसलने के कारण गहरे पानी ने चला गया जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गया हलाकि पोस्टमार्डम  कराने के लिए परिजनों ने साफ इनकार कर दिया है

प्रकृति, पर्यावरण और पर्यटन मेरा मिशन : मोदी

$
0
0
nature-my-mission-modi
केदारनाथ धाम, 19 मई , त्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले स्थित भोले बाबा के 11वें ज्योतिलिंग केदारनाथ के दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा प्रकृति, पर्यावण और पर्यटन ही मेरा मिशन है। श्री मोदी ने मन्दिर के बाहर संवाददाताओं से बातचीत करते हुये कहा कि जब वह मुख्यमंत्री थे, तब से ही आपदा के बाद केदारनाथ के लिए कुछ करना चाहते थे। प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्हें यह सौभाग्य मिला। उन्होंने कहा कि यहां हिमपात के कारण तीन माह तक निर्माण कार्यों में दिक्कतें आती रही। इसके बावजूद यहां निरंतर काम चले। सरकार ने यहां के लिए मास्टर प्लान बनाया गया। उन्होंने कहा- “मैं खुद कार्यों को समीक्षा करता हूँ। वीडियो कांफ्रेसिंग से भी यहां की जानकारी लेता रहता हूं।” उन्होंने कहा कि मेरी हमेशा यही कोशिश रहती है कि यहां के लिए क्या अच्छा कर सकते हैं। इसके लिए मुझे अच्छी टीम भी मिली है। प्रधानमंत्री ने कहा कि शनिवार से ध्यान गुफा में बाहरी दुनियां से अलग भगवान की शरण में रहा। गुफा में एक छेद ऐसा है, जिससे भगवान केदारनाथ मंदिर के दर्शन होते हैं। इस दौरान मैं हिंदुस्तान के वातावरण से बाहर था। उन्होंने कहा कि कपाट खुलने से दो माह पहले ही यात्रा व्यवस्थाओं की तैयारी शुरू हो जाती है। इसमें सैकड़ों लोग जुटते हैं। जो विकट परिस्थितियों में कष्ट उठाकर कार्य करते हैं। इसकी जानकारी भी देश की जनता को होनी चाहिए। ताकि लोग भी इस कार्य से जुड़ें। भोले बाबा से चुनाव में जीत की मन्नत के प्रश्न पर श्री मोदी ने कहा कि मैं भगवान से कभी मांगता नहीं हूँ। मांगना मेरी प्रवृति नहीं है। भगवान ने मांगने नहीं, देने योग्य बनाया है। ईश्वर ने देने योग्य जो क्षमता दी उसे समाज और देवता को देना चाहिए। समाज देवता और अध्यात्म मिलकर बना है। उन्होंने कहा कि मई और जून में चुनाव भी कड़ी परीक्षा रहती है। उन्होंने चुनाव आयोग का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि आचार संहिता के कारण उन्हें दो दिन आध्यात्मिक भूमि में आने का सौभाग्य मिला।

तृणमूल हिंसोन्मादी हो चुकी है : येचुरी

$
0
0
tmc-anger-violance-yetury
कोलकाता, 19 मई, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने रविवार को आरोप लगाया कि तृणमूल के ‘गुंडों’ ने जादवपुर लोकसभा क्षेत्र में पार्टी के बाघाजतिन स्थित मतदान कार्यालय को नष्ट कर दिया है तथा तृणमूल हिंसोन्मादी हो गयी है। पार्टी ने एक बयान में कहा है,“ तृणमूल और भारतीय जनता पार्टी का गठजोड़ सबके सामने बेनकाब हाे चुका है तथा केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल मूकदर्शक बने हुए हैं। लोगों के संयुक्त विरोध को देखते हुए इन गुंड़ों को वहां से भागने को मजबूर होना पड़ा है।” माकपा नेता और पार्टी महासचिव सीताराम येचुरी ने कईं ट्वीट कर कहा, “ डायमंड हार्बर, दमदम और उत्तर कोलकाता में बड़े पैमाने पर धांधली हो रही है और यहां कोई भी अर्द्धसैनिक बल नहीं है और लोकतंत्र का अपहरण होने से रोकने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया गया है। चुनाव आयोग महज मूक दर्शक बनकर तो नहीं रह सकता है और उसे निर्णायक तौर पर हस्तक्षेप करना चाहिए। अब लोग ही इस हिंसा का विरोध कर रहे हैं और अपने अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं।” उन्हाेंने कहा,“चुनावों के इतने लंबे समय तक चलने का कारण स्वतंत्र एवं निष्पक्ष आयोजन करना बताया गया था लेकिन आजाद भारत के इतिहास में यह चुनाव आयोग की सबसे हताशाजनक निगरानी है।” एक अन्य ट्वीट में उन्होने कहा,“इस बारे में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा से बातचीत की और दम दम, डायमंड हार्बर तथा कोलकाता के अलावा उत्तर जाधवपुर में बड़े पैमाने पर हिंसा एवं धांधली हुई है। उन्होंने हमें आश्वासन दिया है और हमें उम्मीद है कि लोगों को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तौर पर मतदान करने दिया जाएगा।”

चुनाव आयोग अब निष्पक्ष नहीं रहा : राहुल गाँधी

$
0
0
ec-biosed-rahul-gandhi
नयी दिल्ली, 19 मई, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए आज कहा कि इस लोक सभा चुनाव में उसकी गतिविधि शुरू से संदिग्ध रही है और पूरे चुनाव में उसने जो भूमिका निभा उसे पूरे देश ने देखा और उससे साफ हो गया है कि आयोग अब निष्पक्ष नहीं रहा। श्री गांधी ने ट्वीट किया “चुनाव आयोग ने चुनावी बांड और ईवीएम से लेकर चुनावी कार्यक्रम में हेरफेर करने, नमो टीवी, ‘मोदी सेना’ और अब केदारनाथ के नाटक तक श्री मोदी और उनके गिरोह के समक्ष आत्मसर्पण किया है और सभी देशवासियों ने इसे स्पष्टरूप से देखा है। चुनाव आयोग पहले निडर और सम्मानित होता था। अब उसमें वह बात नहीं है।” कांग्रेस आयोग पर लगातार आरोप लगा रही है कि इस चुनाव में उसकी भूमिका संदिग्ध रही है। उसका आरोप है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पार्टी ने आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लेघन की 11 शिकायतें दर्ज कराई थीं लेकिन आयोग ने उन पर विचार नहीं किया। पार्टी जब यह मामला उच्चतम न्यायालय ले गयी तो आयोग ने श्री मोदी को क्लीनचिट दे दी।

सोनिया तथा कुछ अन्य नेताओं से मिले चंद्रबाबू नायडु

$
0
0
naidu-meet-sonia-gandhi
नयी दिल्ली, 19 मई , लोकसभा चुनाव के परिणाम आने से पहले ही भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मोर्चा बनाने में जुटे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडु ने रविवार को यहां संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की नेता सोनिया गांधी तथा कुछ अन्य नेताओं से मुलाकात की। श्री नायडु अपराह्न श्रीमती गांधी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे और दोनों नेताओं के बीच आधे घंटे से अधिक समय तक बातचीत हुई। इससे पहले तेदेपा नेता ने लगातार दूसरे दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार तथा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी से मुलाकात की थी। समझा जाता है कि श्री नायडु ने इस दौरान इन नेताओं को समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव तथा बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती के साथ लखनऊ में शनिवार को हुई अपनी बातचीत के बारे में जानकारी दी। विपक्षी एकजुटता तथा चुनाव नतीजे आने के बाद केंद्र में सरकार के गठन की संभावनाओं को लेकर विभिन्न दलों के नेताओं से विचार विमर्श कर रहे श्री नायडु ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री तथा आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की थी। उसके बाद वह लखनऊ चले गये थे और वहां उन्होंने सपा नेता तथा बसपा प्रमुख से विचार विमर्श किया। तेदेपा नेता इसी क्रम में पहली बार आज श्रीमती गांधी से मिलने पहुंचे। श्रीमती गांधी ने 23 मई को संप्रग के सहयोगी तथा मित्र दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है। इसी दिन लोकसभा चुनाव की मतगणना भी होनी है।

बाबुल ने चुनावी हिंसा के लिए ममता काे ठहराया जिम्मेदार

$
0
0
babul-supriyo-blame-tmc-for-election-violence
कोलकाता, 19 मई , भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता बाबुल सुप्रियो ने पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा के लिए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि जब मुख्यमंत्री कहती हैं कि वह प्रतिशोध लेंगी तो ऐसा होना ही है। केंद्रीय मंत्री सुप्रियो ने सुश्री बनर्जी पर पलटवार करते हुए कहा,“ वे कह रहे हैं कि मैं हिंसा फैला रहा हूं लेकिन मैं यहां मतदान करने आया हूं। क्या आपने यहां किसी प्रकार की हिंसा देखी?” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केदारनाथ यात्रा को लेकर तृणमूल की नोटिस की चर्चा करते हुए श्री सुप्रियो ने कहा,“ यह मीडिया पर निर्भर करता है कि वे श्री मोदी के दौरे को कवर करें अथवा नहीं। आप वोट डालने के दौरान सचिन को कवर करते हैं। टीएमसी को अपनी शिकायतों को लेकर स्पष्टता होनी चाहिए। यह पराजय को लेकर हताशा का परिचायक है।” इस बीच जादवपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनुपम हाजरा ने तृणमूल कार्यकर्ताओं पर बूथ कब्जा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि तृणमूल की महिला कार्यकर्ता फर्जी मतदान कर रही हैं तथा लोगों के उंगलियों पर जबरन स्याही का निशान लगा दे रही हैं।

सड़क 2 के लिये नर्वस है आलिया भट्ट

$
0
0
alia-bhatt-nervous-for-sadak-2
मुंबई, 19 मई, बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट अपनी आने वाली फिल्म सड़क 2 के लिये नर्वस है। आलिया भट्ट ने फिल्म 'सड़क 2'की शूटिंग शुरू कर दी है। आलिया ने सोशल मीडिया पर एक खास फोटो शेयर की है जिसके साथ उन्होंने इमोशनल मेसेज भी लिखा। इसमें उन्होंने जाहिर किया कि वह अपने पिता महेश भट्ट के साथ काम करने को लेकर कितनी नर्वस हैं। आलिया ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किया है जिसमें 'सड़क 2'की शूटिंग के पहले दिन के पहले सीन का क्लैप दिखाई दे रहा है। फोटो के साथ आलिया ने लिखा,“यह जो क्लैप पकड़े हैं मेरे पिता हैं और अब मेरे डायरेक्टर भी हैं।” उन्होंने यह पूछे जाने पर कि आगे शूट शुरू होने पर उन्हें कैसा फील हो रहा है, उन्होंने कहा, “सच बताऊं तो मैं बहुत ज्यादा नर्वस हूं।” आलिया ने लिखा, “मुझे छोटे चूहे जैसा महसूस हो रहा है जो खूबसूरत, बड़े और इमोशनल पहाड़ पर चढ़ने की कोशिश कर रहा है। मुझे उम्मीद है कि मैं टॉप पर पहुंच पाऊंगी और यदि गिर जाऊं तो फिर से खड़ी हो जाऊं। चढ़ना मुश्किल काम है लेकिन मैंने जो भी देखा है या सुना है उससे मुझे पता है कि हर कदम या गलत कदम व्यर्थ नहीं जाएगा।” 'सड़क 2'में आलिया भट्ट के साथ ही आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त और पूजा भट्ट लीड रोल में हैं।

सात चरणों में 66 प्रतिशत से अधिक मतदान, अंतिम चरण में 61 से अधिक

$
0
0
last-phase-61-percent-total-66-percent-poll
नयी दिल्ली, 19 मई ,  लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में कुछ स्थानों पर हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 59 सीटों पर रविवार को करीब 61 प्रतिशत से अधिक मतदान के साथ सत्रहवीं लोकसभा के लिए चुनावी सफर रविवार को पूरा हुआ। लोकसभा की 542 सीटों के लिए सात चरणों में हुए चुनाव में कुल मिलाकर औसतन 66 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। वर्ष 2014 की तुलना में अधिक शांतिपूर्ण रहे इस चुनाव में अब तक छह चरणों में मतदान का राष्ट्रीय औसत 67.37 रहा, जो पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में करीब तीन प्रतिशत अधिक है। पहले चरण में 69.61, दूसरे चरण में 69.44, तीसरे चरण में 68.4, चौथे चरण में 65.51, पांचवे चरण में 64.16 और छठे चरण में 64.4 प्रतिशत मतदान हुआ। पिछली बार की तुलना में मतदान में इस बार 4.1 करोड़ अधिक महिलाओं में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। पुरुषों और महिलाओं के बीच मतदान का अंतर 2009 से लगातार कम होता जा रहा है। वर्ष 2009 में यह अंतर नौ प्रतिशत था, जो 2014 में 1.4 प्रतिशत तथा इस बार 0.4 प्रतिशत रह गया है।

चुनाव आयोग के अनुसार, पश्चिम बंगाल और पंजाब में कुछ जगहों पर हिंसा की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा। राज्य में आज नौ सीटों पर हुए मतदान में कई जगह बम फेंके जाने और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल तथा मतदाताओं के बीच झड़प की घटनायें हुई, लेकिन हिंसा की कोई बड़ी घटना नहीं हुई। अंतिम चरण में सबसे अधिक मतदान 73.4 प्रतिशत रहा। इस चरण में शाम सात बजे तक कुल 61.28 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद भी कुछ स्थानों पर मतदाताओं की कतारें लगी हुई थीं, इससे मतदान प्रतिशत और बढ़ने की संभावना है। झारखंड में 70.97 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 69.50 प्रतिशत, हिमाचल प्रदेश में 66.04 प्रतिशत, केन्द्र शासित चंडीगढ़ में 63.57 प्रतिशत, पंजाब में 59.46 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 55.80 प्रतिशत तथा बिहार में 53.36 प्रतिशत वोट पड़े। सातवें चरण के मतदान की समाप्ति के साथ ही आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय मंत्रियों रविशंकर प्रसाद, हरसिमरत कौर बादल, हरदीप सिंह पुरी, मनोज सिन्हा और आर.के. सिंह की चुनावी किस्मत ईवीएम में कैद हो गयी। इनके अलावा झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू शोरेन, शत्रुघ्न सिन्हा, अनुराग ठाकुर, बीबी जागीर कौर, पवन बंसल, किरण खेर, मीसा भारती, सनी देओल, अतुल कुमार अंजान, महेन्द्र नाथ पांडे और अनुप्रिया पटेल समेत कई प्रमुख नेताओं के चुनावी भाग्य का फैसला भी अंतिम चरण के मतदान से होना है। प्राप्त सूचना के अनुसार, पश्चिम बंगाल में सोनापुर के कुलोगाछी में करीब 50 ईवीएम में तकनीकी खराबी के कारण पहले तीन घंटे में कोई मतदान नहीं हुआ। बशीरहाट, डायमंड हार्बर, कोलकाता उत्तर, कोलकाता दक्षिण और दमदम संसदीय क्षेत्र के कुछ बूथों पर भी ईवीएम में तकनीकी गड़बड़ियाँ आने की शिकायतें मिलीं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं ने जादवपुर लोकसभा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर फर्जी मतदान करने का आरोप लगाया। वहाँ से भाजपा उम्मीदवार अनुपम हाजरा की कार को कुछ लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। श्री हाजरा ने बताया कि वह एक बूथ के भीतर जाने का प्रयास कर रहे थे, तभी कुछ लोगों ने उनके खिलाफ नारे लगाये।

बशीरहाट से भाजपा उम्मीदवार सयातन बासु ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता लोगों को वोट देने से रोक रहे हैं। कोलकाता उत्तर संसदीय क्षेत्र के रवीन्द्र सारणी में एक मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने बम फेंका, जिससे वहाँ अफरातफरी मच गयी और मतदाताओं में तनाव फैल गया। उत्तर प्रदेश के चंदौली में भाजपा और समाजवादी पार्टी समर्थकों के बीच फर्जी मतदान को लेकर हल्की झड़प हुयी। वहाँ मौजूद सुरक्षा बलों ने दोनों दलों के समर्थकों को खदेड़ दिया। प्रधानमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में कुछ मतदान केंद्रो में ईवीएम की खराबी और बिजली की समुचित व्यवस्था नहीं होने से कुछ समय के लिये मतदान प्रभावित रहा। पंजाब में खडूर साहिब लोकसभा क्षेत्र के गाँव सरली में मतदान के बाद झगड़े में अकाली कार्यकर्ता ने कांग्रेसी कार्यकर्ता पर हथियारों से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। मृतक की शिनाख्त बंटी के तौर पर की गयी है। गुरदासपुर में कोट मोहन गाँव में अकाली-कांगेस कार्यकर्ताओं की झड़प में चार लोग घायल हो गये। बठिंडा लोकसभा क्षेत्र के तलवंडी साबो में कुछ व्यक्तियों ने एजेंट के बूथ को तहस-नहस कर दिया गया जिससे इलाके में तनाव बना हुआ है। बठिंडा के रामपुराफूल में कांग्रेस तथा अकाली झड़पों में आठ अकाली कार्यकर्ता घायल हो गये। इसी दौरान गोली चलाये जाने से एक व्यक्ति घायल हो गया। फरीदकोट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व अकाली मंत्री सिकंदर सिंह मलूका की गाड़ी से तोड़फोड़ की जिसमें श्री मलूका बाल-बाल बच गये। तरनतारन में अकाली-कांग्रेस कार्यकर्ताओं की झड़प में कांग्रेस समर्थक बंटी की मौत हो गयी। बिहार में पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के वेटनरी कॉलेज स्थित मतदान केंद्र संख्या 160 से मतदान कर लौट रहे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के ज्येष्ठ पुत्र एवं विधायक तेजप्रताप यादव के सुरक्षाकर्मियों और मीडिकर्मियों के बीच झड़प हो गयी। श्री यादव के बाउंसरों ने छायाकार रंजन राही की पिटाई कर दी। आरा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के एकौना गाँव में मतदान के दौरान उग्र लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिससे दो पुलिसकर्मी घायल हो गये। मध्यप्रदेश में झाबुआ जिले के पेटलावद विधानसभा क्षेत्र के उमरकोट मतदान केन्द्र में सुबह मतदान के दौरान भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये। इस दौरान एक दूसरे पर लाठियां भी भाँजी गयी, हालाँकि बाद में पुलिस के मौके पर पहुँच जाने के चलते मामला शांत हो गया।

देश में मोदी की लहर, तीन सौ से अधिक सीटें मिलेंगी एनडीए को : शिवराज

$
0
0
modi-wave-will-win-300-shivraj
भोपाल, 19 मई ,सत्रहवें लोकसभा चुनाव के लिए मतदान बाद सर्वेक्षणों (एग्जिट पोल) में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बढ़त दिखाए जाने पर वरिष्ठ पार्टी नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर है और एनडीए को चुनावी नतीजों में 300 से अधिक सीटें मिलेंगी। सर्वेक्षणों के नतीजे आने के बाद श्री चौहान ने देर शाम यहां पत्रकारों से कहा कि वे शुरू से ही कहते आ रहे हैं कि देश में श्री मोदी की लहर है। सर्वेक्षणों में जो बताया जा रहा है, भाजपा को इससे भी बेहतर सफलता मिलेगी। भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को तीन सौ से अधिक सीटों पर विजय मिलेगी और श्री मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। श्री चौहान ने दावा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में भी भाजपा लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से घोषित न्याय योजना भी मध्यप्रदेश की किसान कर्जमाफी योजना की तरह फ्लाप साबित हो गयी। विधानसभा में विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव ने कहा कि श्री माेदी इस समय उस पारस पत्थर की तरह हैं, जिसके छूने मात्र से पत्थर भी सोना बन जाता है। श्री मोदी किसी सरपंच और पार्षद की हैसियत के व्यक्ति को भी सांसद बनाने की क्षमता रखते हैं और 23 मई को चुनाव परिणामों में अनेक अहिल्याओं का उद्धार श्री मोदी के माध्यम से हो जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनावी सर्वेक्षणों से साफ हो गया है कि केंद्र में एक बार फिर श्री मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी।

23 मई को सारी हकीकत सामने आ जाएगी : कमलनाथ

$
0
0
reality-comes-23rd-may-kamalnath
भोपाल, 19 मई, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सत्रहवें लोकसभा चुनाव के लिए मतदान बाद सर्वेक्षणों (एग्जिट पोल) के संदर्भ में आज कहा कि 23 मई (चुनाव नतीजों का दिन) का इंतजार करिए, सारी हकीकत सामने आ जाएगी। सर्वेक्षणों को लेकर चल रही राष्ट्रव्यापी बहस के बीच श्री कमलनाथ ने रात्रि में ट्वीट के माध्यम से कहा कि हमने वर्ष 2004 के लोकसभा चुनाव के समय और 2018 के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के समय भी एग्जिट पोल देखे थे। सब कांग्रेस की पराजय दिखा रहे थे, पर परिणाम सभी ने देखे। श्री कमलनाथ ने कहा कि 23 मई का इंतजार करिए। सारी हकीकत सामने आ जाएगी। कांग्रेस की सीटें निश्चित ही बढ़ेंगी आैर भाजपा के नारों जुमलों की हकीकत भी सामने आएगी। देश में लोकसभा चुनाव के लिए सभी सात चरणों के मतदान के बाद आज देर शाम आए एग्जिट पोल के नतीजों में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलने की संभावना दिखायी गयी है। इसको लेकर पूरे देश में राजनैतिक बहस और नेताओं के बयानों का दौर चल रहा है।

भाजपा ने जतायी बंगाल में जनसंहार की आशंका

$
0
0
bjp-doubt-violance-in-bangal
नयी दिल्ली, 19 मई, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण में पश्चिम बंगाल में छह सीटों के मतदान में हिंसा की खबरों पर चिंता व्यक्त करते हुए आशंका जतायी है कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ता मतदान समाप्त होने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं का जनसंहार शुरू कर सकते हैं तथा चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि वह आदर्श आचार संहिता समाप्त होने तक केन्द्रीय सुरक्षा बलों को तैनात रखे। भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सातवें चरण में 58 सीटों पर मतदान हो रहा है और पश्चिम बंगाल में नौ सीटों पर वाेट डाले जा रहे हैं। पश्चिम बंगाल से आने वाली रिपोर्टों के अनुसार छह सीटों पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा हिंसा की जा रही है। श्रीमती सीतारमण ने कहा, “ बंगाल में छह सीटों में हिंसक घटनाएं हो रही हैं। हमारे प्रत्याशियों के ऊपर हमला और खुलेआम टीएमसी के कार्यकर्ता वोटरों को पोलिंग बूथ के अंदर जाने से रोक रहे हैं। ....वोटरों को स्वतंत्र मतदान करने से रोका जा रहा है। हमारी मांग है कि मतदाताओं को जो टीएमसी कार्यकर्ता धमकी दे रहे हैं, उसका चुनाव आयोग ने संज्ञान लेना चाहिए।” उन्होंने कहा,“ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री जो पहले से इंच-इंच बदला लेने की बात करती हैं, हमें डर है कि मतदान खत्म होने के बाद वहां टीएमसी द्वारा जनसंहार शुरू न हो जाए, इसलिए हमारी मांग है कि आदर्श आचार संहिता लागू रहने तक केंद्रीय सुरक्षा बल वहां रहें।” पश्चिम बंगाल की जाधवपुर, जयनगर, मथुरापुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर, दमदम, बशीरहाट, बारासात और डायमंड हार्बर सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं।

एक्जिट पोल में दिखी मोदी लहर, राजग को पूर्ण बहुमत का अनुमान

$
0
0
exit-poll-shows-nda-majority
नयी दिल्ली 19 मई, सत्रहवीं लोकसभा के चुनाव के मतदान बाद सर्वेक्षणों (एक्जिट पोल) में से अधिकतर ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की फिर सरकार बनने का अनुमान व्यक्त किया है। लोकसभा की 543 में से 542 सीटों के लिए हुए मतदान बाद के 15 सर्वेक्षणों में से 12 में राजग के स्पष्ट बहुुमत के साथ पुन: सत्ता में आने का अनुमान व्यक्त किया गया है जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) को बहुमत से बहुत पीछे दिखाया गया है। इन सर्वेक्षणों में राजग को 231 से 365 सीटें जबकि संप्रग को 62 से 164 सीटें मिलने की संभावना जतायी गयी है। अन्य दलों को 69 से 159 तक सीटें मिलने की अनुमान व्यक्त किया गया है। तीन सर्वेक्षणों में राजग को पूर्ण बहुमत से दूर बताया गया है। अधिकांश सर्वेक्षणों के अनुसार भाजपा 272 का आंकड़ा पार करने में कामयाब नहीं हो पा रही है हालांकि न्यूज 24- टुडेज़ चाणक्य में भाजपा को 286 से 314 सीटें तथा कांग्रेस को 46 से 64 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है।

इन चुनावी सर्वेक्षणों में उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा में अनुमानों में भारी अंतर है। उत्तर प्रदेश में भाजपा को सबसे कम 22 (एबीपी-नील्सन) सीटें से लेकर इंडिया टुडे ने 62 से 68 सीटें और टुडेज़ चाणक्य ने 65 से 73 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है। पश्चिम बंगाल में भी भाजपा को 11 से 26 सीटें तथा ओडिशा में भाजपा को अधिकतम 17 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। टाइम्स नाऊ- वीएमआर सर्वेक्षण ने भाजपा और सहयोगी दलों को 304 सीटें, कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग )को 132 तथा अन्य को 104 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया है। एबीपी- नीलसन ने राजग को 267 सीटें, संप्रग को 127 सीटें और अन्य को 148 सीटें मिलने की संभावना जतायी है। न्यूज 24 - चाणक्य सर्वेक्षण में राजग को 340 सीटें, राजग को 70 सीटें और अन्य को 133 सीटें दी है। इंडिया टुडे - एक्सिस ने राजग ने 339 से 365 सीटें, 77 से 108 सीटें और अन्य को 69 से 95 सीटें का अनुमान जताया है।

रिपब्लिक टीवी - सी वोटर ने अपने सर्वेक्षण में राजग को 287 सीटें, संप्रग को 128 सीटें और अन्य 127 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है। न्यूज नेशन ने भाजपा और सहयोगी दलों को 282 से 290 सीटें, कांग्रेस और सहयोगियों को 118 से 126 सीटें और अन्य दलों को 130- 138 सीटें मिलने की संभावना जतायी है। न्यूज 18 ने अपने सर्वेक्षण में राजग को 292 से 312 सीटें, संप्रग को 62 से 72 सीटें और अन्य को 102 से 112 सीटें दी है। न्यूज एक्स ने राजग को 242 सीटें, संप्रग को 164 सीटें और अन्य को 137 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया है।
सीएनएन आईबीएन ने राजग काे 336 सीटें , संप्रग को 82 सीटें और अन्य को 129 सीटें मिलने की संभावना जतायी है। इंडिया टीवी ने राजग को 290 से 310 सीटें, राजग को 115 से 125 सीटें और 107 से 137 सीटें दी है। इंडिया - न्यूज पोलस्टार्ट ने राजग को 298 सीटें, राजग को 118 सीटें और अन्य को 127 सीटें मिलने का अनुमान जताया है। इसी प्रकार सुदर्शन न्यूज ने राजग को 313, संप्रग को 121 और अन्य को 109 सीटें दी है। पीस रिसर्च के सर्वेक्षण के अनुसार राजग को 231 सीटें, संप्रग को 152 सीटें और अन्य को 159 सीटें मिल रही है। एक अन्य सर्वेक्षण वीडीपी एसोसिएेट ने राजग को 333 सीटें, संप्रग को 115 सीटें और अन्य को 94 सीटें मिलने की संभावना जतायी है। जन की बात टीवी चैनल ने राजग को 305 सीटें, संप्रग को 124 सीटें और अन्य का 113 सीटें दी है। लोकसभा चुनाव 2014 में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने वाली भाजपा दोबारा सत्ता में आने का प्रयास कर रही है। महज 44 सीटों पर सिमटने वाली कांग्रेस सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है। इस बीच चुनावी परिणाम आने से पहले एक बार फिर से गैर राजग सरकार बनाने की कोशिशें तेज हुई है। इसको लेकर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडु ने संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात भी की है।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images