Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

राजकीय सम्मान के साथ रेशमलाल जांगड़े को अंतिम विदाई

$
0
0

resham lal jangde
छत्तीसगढ़ के वयोवृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और देश के वरिष्ठतम पूर्व लोकसभा सांसद रेशम लाल जांगड़े का सोमवार को राजधानी में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। जांगड़े सन 1952 में देश की पहली लोकसभा के सांसद रह चुके थे। स्थानीय मारवाड़ी श्मशान घाट में सोमवार अपरान्ह अत्यंत गमगीन और अश्रुपूरित माहौल में उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी गई। उनके ज्येष्ठ पुत्र जयदीप जांगड़े ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की ओर से प्रदेश सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री पुन्नूलाल मोहले, आवास एवं पर्यावरण मंत्री राजेश मूणत और कृषि तथा जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने दिवंगत जांगड़े की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी।

श्मशान घाट में आयोजित शोकसभा में दिवंगत नेता के सम्मान में दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जांगड़े की अंतिम यात्रा स्थानीय बैरन बाजार स्थित उनके निवास से प्रारंभ होकर मारवाड़ी श्मशान घाट पहुंची। इसके पहले उन्हें उनके निवास पर भी गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करने समाज के विभिन्न वर्गो के लोग, विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक संस्थाओं के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में मारवाड़ी श्मशान घाट पहुंचे।

हिमाचल प्रदेश ने लोकायुक्त विधेयक वापस लिया

$
0
0

Virbhadra.jpg
हिमाचल प्रदेश विधानसभा ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश लोकायुक्त विधेयक 2012 वापस लेने से संबंधित एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इस विधेयक को पूर्व की भाजपा सरकार ने पारित किया था। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा पेश प्रस्ताव को, विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अनुपस्थिति में सदन ने बहुमत से पारित कर दिया। तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार द्वारा छह अप्रैल, 2012 को पारित विधेयक को राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा गया था, लेकिन राष्ट्रपति की मंजूरी नहीं मिली। उस समय मुख्यमंत्री ने कहा था कि विधेयक अधिक मजबूत और संवैधानिक है। 

धूमल ने कहा था कि विधेयक एक नए उपनियम को जोड़े जाने के बाद लोकायुक्त को उच्च न्यायालय के समान न्यायालय की अवमानना के अधिकार देता है। विधेयक के दायरे में सभी अधिकारी आते हैं, जिसमें मुख्यमंत्री से लेकर वार्ड पंच तक के अधिकारी शामिल होंगे। यहां तक कि पंचायती राज संस्थानों और शहरी स्थानीय निकायों के निर्वाचित सदस्यों के खिलाफ भी शिकायतें दर्ज कराई जा सकती हैं। 

मजेदार बात यह कि विधानसभा ने इस वर्ष 21 फरवरी को हिमाचल प्रदेश लोकायुक्त अधिनियम 2014 को एक प्रवर समिति के पास भेज दिया। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा था कि विधेयक पर विचार के लिए उसे एक प्रवर समिति के पास भेजा जाना चाहिए। इस विधेयक को मौजूदा हिमाचल प्रदेश लोकायुक्त अधिनियम 1983 का स्थान लेना था। मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा था, "जैसा कि कुछ सदस्यों ने कहा है, हम भी महसूस करते हैं कि विधेयक विधानसभा की प्रवर समिति के पास भेजा जाना चाहिए, ताकि कुछ और संशोधनों के साथ यह और अधिक सशक्त और प्रभावी हो सके।"

उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि महत्वपूर्ण विधेयक पर गंभीर चर्चा होनी चाहिए। वीरभद्र ने कहा था, "विपक्षी भाजपा ने पूरे सत्र भर कार्यवाही का बहिष्कार किया। हम उन्हें यह कहने का मौका नहीं देना चाहते कि इतना महत्वपूर्ण विधेयक विधानसभा में उनकी अनुपस्थिति में पारित कर दिया गया।"बाद में संवाददाताओं से बातचीत में धूमल ने कहा था कि लोकायुक्त विधेयक कानून दोषपूर्ण है। उन्होंने कहा कि विधेयक अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 197(1) और भ्रष्टाचार निवारक अधिनियम की धारा 19 के खिलाफ है और संविधान की धारा 311 का उल्लंघन करता है। धूमल ने कहा, "विधेयक के प्रावधानों को न्यायालय में चुनौती दी जा सकती है।"

येल विश्वविद्यालय डिग्री पर बयान को बदल दिया गया : ईरानी

$
0
0

smriti irani
अपनी शिक्षा को लेकर विवादों में घिरी रहने वाली केंद्रीय मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को कहा कि अमेरिका के येल विश्वविद्यालय से डिग्री हासिल करने वाले उनके बयान को 'फेरबदल'कर पेश किया गया है। अपनी ट्वीट में ईरानी ने कहा है, "दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक लीडरशिप कार्यक्रम में हिस्सेदारी और उसके प्रमाणपत्र पर मेरे बयान को फेरबदल कर पेश किया गया है।"

इंडिया टुडे के वूमेन समिट 2014 में शनिवार को ईरानी ने कहा था, "मुझे लोग अनपढ़ कहते हैं। मेरे पास येल विश्वविद्यालय की एक डिग्री है जिसे मैं ला सकती हूं और दिखा सकती हूं कि किस तरह येल ने मेरी नेतृत्व क्षमता की सराहना की है।"

येल विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने हालांकि बताया कि मंत्री को जो कागज मिला है वह महज 'प्रमाण पत्र'है न कि शैक्षिक कार्यक्रम की 'डिग्री'है। अधिकारी ने यह पुष्टि की कि ईरानी 19 से 27 जून 2013 को आयोजित 'इंडिया येल पार्लियामेंट्री लीडरशिप प्रोग्राम'के सातवें संस्करण में प्रतिभागी थीं। करीब 70 सांसदों को इस तरह का प्रमाण पत्र दिया गया था। येल फैकल्टी के साथ छह दिनों के लीडरशिप प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए कुल 11 भारतीय सांसदों को न्यू हैवन परिसर भेजा गया था।

गोगोई ने भूपेन हजारिका के लिए मांगा भारत रत्न

$
0
0

tarun gogoi
असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्य के सांस्कृतिक प्रतिमूर्ति दिवंगत भूपेन हजारिका को भारत रत्न से सम्मानित करने का आग्रह किया। गोगोई ने मोदी को पत्र भेजा है और कहा है कि वे व्यक्तिगत रूप से प्रधानमंत्री के समक्ष यह मुद्दा उठाएंगे। मुख्यमंत्री के कार्यालय द्वारा यहां जारी एक बयान में कहा गया है, "मैंने आज (सोमवार) प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर उनसे महान संगीतज्ञ को भारत रत्न से सम्मानित करने पर विचार का आग्रह किया है। मैं व्यक्तिगत रूप से भी प्रधानमंत्री के सामने इस मुद्दे को रखूंगा।"

'ब्रह्मपुत्र के उद्गाता'के नाम से मशहूर हजारिका एक गीतकार, संगीतकार, गायक, कवि और फिल्मकार थे। वे मुख्य रूप से असमिया भाषा में गीत लिखते और स्वयं गाते थे। वे मानवता और विश्वबंधुत्व के पैरोकार थे। उन्होंने बांग्ला और हिंदी सहित कई भाषाओं में गीतों का अनुवाद किया और गया। बांग्लादेश सरकार ने 2011 में हजारिका को 'मुक्तिजोधा पदक'से सम्मानित किया। नवंबर 2011 में हजारिका का निधन हो गया। 

उन्हें देश के दूसरे असैनिक सम्मान पद्म विभूषण से 2012 में नवाजा गया। हजारिका 1977 में पद्मश्री और 2001 में पद्मभूषण से सम्मानित किए गए।  1987 में उन्हें संगीत नाटक अकादमी अवार्ड और भारतीय सिनेमा की उन्नति में आजीवन योगदान के लिए 1993 में दादा साहेब फाल्के सम्मान दिया गया।

राजद और जद (यू) गठबंधन, सत्ता के लिए बंधन : नंदकिशोर यादव

$
0
0

Nand-Kishore-Yadav.jpg
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद तथा पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को जहां एक ओर करीब 20 वर्ष बाद मंच साझा करते हुए राजद और जद (यू) के महागठबंधन की खुले रूप से घोषणा की वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस गठबंधन को सत्ता के लिए बंधन करार दिया। भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने राजद, जद (यू) और कांग्रेस के गठबंधन को महाठगबंधन बताते हुए कहा कि यह कोई गठबंधन ही नहीं है, यह तो सत्ता के लिए बंधन है। उन्होंने कहा कि नीतीश और लालू के मिलते ही बिहार में फिर से लक्षण दिखाई देने लगा है। 

इधर, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डबल रोल में दिख रहे हैं। वे कहते हैं, "फेसबुक पर नीतीश सिद्घांत की बात करते हैं और दूसरे रोल में लालू प्रसाद की लाठी में तेल पिलाते नजर आ रहे हैं।"उन्होंने कहा कि नीतीश नया बिहार बनाने की बात कर रहे हैं, लेकिन हाथ उनसे मिला रहे हैं, जिनके चलते बिहार को 15 वर्ष का जंगल राज झेलना पड़ा था। 

उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद और नीतीष कुमार ने सोमवार को एक साथ हाजीपुर क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। उल्लेखनीय है कि राज्य की 10 विधानसभा सीटों के लिए 21 अगस्त को होने वाले उपचुनाव में जद (यू), राजद और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रही है। 10 सीटों में से राजद और जद (यू) ने चार-चार जबकि कांग्रेस ने दो सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। भाजपा का लोक जनशक्ति पार्टी और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के साथ गठबंधन है। 

कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए प्रस्ताव पारित करें : राजनाथ

$
0
0

rajnath singh
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कश्मीरी पंडितों को अपनी जमीन पर वापसी और पुनर्वास सुनिश्चित कराने के लिए सोमवार को संसद से एक प्रस्ताव पारित करने की गुजारिश की। इस मुद्दे पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "हमने जो प्रतिबद्धता जाहिर की वह हमने पूरी तरह विचार करने और दृढ़ निश्चय के बाद किया। चाहे हिंदू हो या मुस्लिम, ईसाई हो या पारसी किसी को भी अपनी जमीन पर शरणार्थी के रूप में नहीं रहना चाहिए।"

मंत्री ने कहा कि कश्मीरी पंडितों की वापसी और पुनर्वास के लिए नया पैकेज तैयार किया जा रहा है और केंद्र सरकार ने इस काम के लिए 500 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा, "पूर्व के अनुभवों को ध्यान में रखते हुए यह महसूस किया गया है कि वापसी और पुनर्वास का नया पैकेज राज्य सरकार और विस्थापितों के प्रतिनिधियों के परामर्श से पूरी सावधानी के साथ तैयार किया जाना चाहिए। हमारी सरकार इस प्रक्रिया को शुरू कर चुकी है।"

उन्होंने कहा, "कश्मीरी पंडितों की वापसी और पुनर्वास योजना पैकेज एक सतत प्रक्रिया है।"उन्होंने कहा कि संसद एक प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित करे कि वह कश्मीरी विस्थापितों की वापसी के लिए प्रतिबद्ध है।

इबोला की दवा पर चर्चा करने के लिए WHO का सम्मेलन

$
0
0
एक तरफ दुनिया इबोला वायरस के बढ़ते प्रकोप को थामने के लिए प्रयासरत है वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक सम्मेलन का आयोजन किया है जिसमें इसकी रोकथाम के लिए प्रायोगिक दवाओं के इस्तेमाल की रूपरेखा पर चर्चा होगी।

बातचीत ऐसे समय में हो रही है जब पश्चिम अफ्रीका में इस समस्या से पीड़ित देश दहशत में हैं। फिलहाल इबोला के लिए कोई उपचार या टीका उपलब्ध नहीं है और डब्ल्यूएचओ ने इस घातक वायरस के प्रसार को वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़ी आपात स्थिति घोषित किया है। इस बिषाणु से संक्रमण के कारण मृतकसंख्या तेजी से बढ़ रही है और 1,000 पहुंच गयी है।

दुनियाभर के चिकित्सा विशेषज्ञ आज जमा हुए हैं और इबोला के प्रकोप जैसे आपातकाल में अनधिकृत दवाओं के इस्तेमाल के लिए रूपरेखा तय करने पर चर्चा करेंगे। अफ्रीका में इबोला पीड़ित व्यक्ति के साथ काम करते हुए संक्रमित हुए दो अमेरिकियों और एक स्पेनिश पादरी का इलाज जेडमैप नाम की दवा के साथ किया जा रहा है जिसका परीक्षण नहीं हुआ है लेकिन खबरों के मुताबिक इसके नतीजे अच्छे आये हैं।

दाउद को पकड़कर भारत लाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : राजनाथ सिंह

$
0
0
मोदी सरकार ने सोमवार को संसद में कहा कि जम्मू कश्मीर मुद्दे के हल के लिए संविधान के दायरे में रहकर समाधान निकालने की कोशिश की जाएगी. लेकिन संभव हुआ, तो ‘इंसानियत के दायरे’ में जाकर इसके समाधान का प्रयास किया जाएगा. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में अपने मंत्रालय के कामकाज पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि सरकार कश्मीर घाटी के मुद्दे का हल आम सहमति से निकालने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि यदि इस मामले में कांग्रेस और अन्य दल भी कोई पहल करते हैं तो सरकार उसका स्वागत करेगी.

सिंह ने कहा, 'हमारी सरकार इस मुद्दे का समाधान संविधान के दायरे में निकालने का प्रयास करेगी और यदि जरूरत हुई तो इंसानियत के दायरे में जाकर भी कोशिश की जाएगी.'उन्होंने कहा कि कश्मीर मुद्दे के हल के लिए सरकार किसी ‘एजेंट’ की मदद नहीं लेगी. उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी समाधान राज्य सरकार को भरोसे में लिए बिना नहीं निकाला जाएगा. अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी और 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले के षडयंत्रकर्ता दाउद इब्राहिम को पकड़ कर भारत लाने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता जताते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पूर्ववर्ती संप्रग सरकार ने भी इस दिशा में प्रयास किये थे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार भी ‘दाउद कंपनी’ को पकड़ने और भारत लाने के लिए पूरे प्रयास कर रही है.

गृह मंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र के उन विद्रोहियों और नक्सलियों से बातचीत करने के लिए हम तैयार है जो हिंसा त्यागते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार नक्सल समस्या के प्रति पूरी तरह से गंभीर है और हम नक्सलियों को समझाने और जरूरत पड़ने पर बल प्रयोग से भी पीछे नहीं रहेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार नक्सल समस्या को इस नजरिए से भी देखती है कि जिन सामाजिक और आर्थिक वजहों से यह पनप रही है, उनका निदान किया जाना चाहिए.

सिंह ने कहा कि पूर्वोत्तर में शांति को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न विद्रोही गुटों के साथ संविधान के दायरे में बातचीत की जाएगी. उन्होंने माना कि पिछले वर्षों में पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास पर अपेक्षित ध्यान नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले विद्रोहियों के पुनर्वास के लिए गृह मंत्रालय में एक योजना है. इसके अलावा गृह मंत्रालय के तहत आने वाले अर्धसैनिक बलों की दो नई बटालियनों में पूर्वोत्तर क्षेत्र के लोगों की भर्ती की जाएगी.

कश्मीर घाटी से विस्थापित हुए 56 हजार कश्मीरी पंडितों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की इच्छा है कि जो भी विस्थापित अपने मूल स्थान पर लौटना चाहता है, सरकार उसके पुनर्वास में हर संभव मदद करेगी. उन्होंने कहा कि इसी मकसद से चालू वित्त वर्ष के बजट में 500 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार देश में घुसपैठ रोकने के लिए कृत संकल्पित है और देश के हर नागरिक को भारतीय नागरिकता कार्ड प्रदान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस काम को पूरा करने में तीन चार साल का समय लगेगा. सिंह ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में बाड़बंदी की जांच करने और पुरानी पड़ गयी बाड़ों को बदलने का कार्य नियमित रूप से चलता रहता है.

महिलाओं की सुरक्षा की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि राज्यों में पुलिस थानों में महिला कर्मियों की संख्या बढ़ाई गई है. इसके अलावा ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज कराने की व्यवस्था शुरू की गई है. इस प्रणाली को और आगे बढ़ाया जाएगा. पड़ोसी देशों के साथ बेहतर संबंध बनाने पर जोर देते हुए सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में सभी पड़ोसी देशों के प्रमुखों को आमंत्रित कर हमारी सरकार ने शुरू में ही यह संकेत दे दिया था कि हम उनके साथ मधुर संबंध चाहते हैं.

इस सिलसिले में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के उस बयान का उल्लेख किया कि 'आप अपने मित्र बदल सकते हैं, पड़ेासी नहीं.'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘कांग्रेस मुक्त’ नारे पर कांग्रेस सदस्यों की आपत्ति का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा कि इसका तात्पर्य ‘कांग्रेस मुक्त सरकार’ बनाने से है और इसमें कोई और अर्थ नहीं देखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारा देश बहुदलीय लोकतंत्र है और यहां कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक पार्टियों का अस्तित्व बना रहना चाहिए.

राजनाथ ने कहा कि उनकी पार्टी केवल सरकार बनाने की राजनीति नहीं करती. ‘हम समाज बनाने की राजनीति करते हैं. समाज का माहौल खराब होने का कारण वोट बैंक की राजनीति है.’ उन्होंने कहा कि सरकार देश में साम्प्रदायिक सौहार्द को हर हाल में बरकरार रखना चाहती है. सरकार इंसाफ और इंसान की डगर पर चलना चाहती है और हर नागरिक को रोजी, रोटी, सुरक्षा और सम्मान दिलाना चाहती है.

राज्यपालों की नियुक्ति के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि संविधान के अनुसार इनकी नियुक्ति के पहले संबंधित राज्य के मुख्यमंत्री से परामर्श करना पड़ता है. हालांकि इसके लिए उनकी सहमति की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने हर राज्यपाल की नियुक्ति से पहले संबंधित मुख्यमंत्री से बातचीत कर उन्हें संभावित नामों के बारे में अवगत करा दिया था.

दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने इस संबंध में विभिन्न कदम उठाए हैं और आने वाले समय में 8,000 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. अभी ऐसे कैमरों की संख्या करीब 3,000 है. उन्होंने इस बात से इंकार किया कि सरकार ने किसी मंत्री का फोन टेप कराया है.

देश में इबोला का कोई मामला प्रकाश में नहीं : हर्षवर्धन

$
0
0
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शुक्रवार को कहा कि भारत में अब तक इबोला का कोई मामला प्रकाश में नहीं आया है। उन्होंने कहा कि सरकार इसे फैलने से रोकने के लिए हर एहतियात बरत रही है। उन्होंने कहा कि अभी इस समय तक भारत में इबोला का कोई मामला प्रकाश में नहीं आया है। डरने की कोई जरूरत नहीं है।

गौर हो कि हाल में नाइजीरिया के लागोस शहर से यहां लौटे महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति में इबोला के लक्षण पाए जाने के बाद उसका एक सरकारी अस्पताल के अलग वार्ड में इलाज किया जा रहा है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सुरेश शेट्टी ने कहा कि ललित कुमार को लागोस से लौटने के बाद उल्टियां हो रही थी। उन्होंने कहा कि कुमार का एक सरकारी अस्पताल में डॉक्टर अलग वार्ड में इलाज कर रहे हैं। इस संबंध में जांच के लिए पुणे के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान में नमूने भेजे गए हैं। लेकिन यह अभी तक साफ नहीं हो सका है कि इस व्यक्ति में इबोला के लक्ष्ण है। फिलहाल इबोला के लिए कोई उपचार या टीका उपलब्ध नहीं है और डब्ल्यूएचओ ने इस घातक वायरस के प्रसार को वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़ी आपात स्थिति घोषित किया है। इस बिषाणु से संक्रमण के कारण मृतकसंख्या तेजी से बढ़ रही है और 1,000 पहुंच गयी है।

धोनी की सिक्योरिटी कम करने का प्रस्ताव

$
0
0
झारखंड सरकार की वीआईपी सिक्योरिटी क्लासिफिकेशन समिति ने टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को मिली सुरक्षा घटाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है. इस प्रस्ताव में मुताबिक, थ्रेट परसेप्शन में कमी को देखते हुए धोनी की सिक्योरिटी को घटाकर वाई कैटेगरी का करने की बात कही गई है. वहीं दूसरी तरफ करोड़ों के घोटाले में आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की सिक्योरिटी वाई से बढ़ाकर जेड करने का प्रस्ताव है.

गौरतलब है की धोनी की सुरक्षा के मद्देनजर राज्य सरकार ने उन्हें पहले जेड श्रेणी की सुरक्षा दी थी. बताया जाता है कि 22 जुलाई 2014 को राज्य के विशेष शाखा के IG की अध्यक्षता में कमिटी की बैठक हुई थी, जिसमें राज्य के वीआईपी लोगों के थ्रेट परसेप्शन की समीक्षा की गई थी. फिलहाल धोनी को दी जा रही जेड प्लस सुरक्षा में दो गुना आठ का कमांडो, दो सब इंस्पेक्टर, 12 हाउस गार्ड और एस्कॉर्ट की सुविधा मिली है, वहीं अब इस प्रस्ताव के बाद सुरक्षा में कमांडो की संख्या कम हो सकती है. हालांकि सरकार ने फिलहाल समिति की इस रिपोर्ट पर कोई फैसला नहीं लिया है.

वैसे समति ने पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की सुरक्षा बढ़ाकर जेड प्लस और स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता तथा पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुदेश महतो की सुरक्षा जेड करने का प्रस्ताव भी दिया है. वहीं राजयसभा सांसद प्रदीप बलमुचू और पूर्व स्पीकर सी पी सिंह की सुरक्षा घटाने की बात कही गई है. दरअसल, झारखंड घोर नक्सल प्रभावित राज्य है और कई VIP नक्सलियों के निशाने पर है.

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (12 अगस्त)

$
0
0
आर.एस. नेगी एचपीपीएससी के सदस्य नियुक्त
शिमला , 12 अगस्त  (विजयेन्दर   शर्मा) । हिमाचल प्रदेश सरकार ने आबकारी एवं कराधान आयुक्त श्री आर.एस. नेगी को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग का सदस्य नियुक्त किया है। श्री नेगी की नियुक्ति उनके द्वारा सेवा में प्रवेश की तिथि से 6 वर्षों की समयावधि अथवा 62 वर्ष की आयु पूर्ण होने, जो पहले हो, तक की गई है। 

जिला रेडक्रास सोसायटी अस्पताल कल्याण शाखा के चुनाव

शिमला , 12 अगस्त  (विजयेन्दर   शर्मा) । जिला रेडक्रास सोसायटी की अस्पताल कल्याण शाखा शिमला की आज यहां आयोजित समान्य बैठक में शाखा के सर्वसम्मति से चुनाव सम्पन्न हुए। बैठक की अध्यक्षता अस्पताल कल्याण शाखा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री डी.के.रत्तन ने की । डी.के. रत्तन ने बताया कि श्रीमती प्रतिमा मल्होत्रा जिला रेडक्रास सोसायटी अस्पताल कल्याण शाखा की अध्यक्ष, श्रीमती सुविधा वर्मा व श्रीमती पूजा डोगर को उपाध्यक्ष और श्रीमती रूपा शारदा को सचिव चुना गया । चुनाव में शाखा के सात कार्यकारी सदस्य चुने गए जिसमें श्रीमती मीना चौहान, श्रीमती अनु कुठियाला, श्रीमती भारती सूद, श्रीमती निधी सूद, श्रीमती किरण बावा, श्रीमती पिंकी राणा व श्रीमती मिनाक्षी गोयल शामिल हैं । इस अवसर पर उन्होंने बताया कि समिति द्वारा दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल और कमला नेहरू अस्पताल शिमला में रोगियों के कल्याण के लिए विभिन्न सेवाएं प्रदान की जाएंगी । जिला में गरीब एवं बेसहारा रोगियों के कल्याण के लिए शाखा द्वारा विभिन्न कदम उठाए जाएंगे ताकि उन्हें बेहतर चिकित्सा सेवा प्रदान की जा सके । गत वर्ष अस्पताल कल्याण शाखा द्वारा कमला नेहरू अस्पताल शिमला में रोगियों के बैठने के लिए स्टूल उपलब्ध करवाए गए और इस वर्ष अस्पताल कल्याण शाखा द्वारा दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला में रोगियों की सुविधा के लिए 10 बिस्तर प्रदान किए जाएगे । उन्होंने बताया कि इस वर्ष जिला रेडक्रास मेले का आयोजन 9 नवम्बर को रोहडू में किया जाएगा, गत वर्ष शिमला आयोजित किया गया था।

ई डिस्ट्रिक्ट योजना कार्यन्वित की जाएगी- उपायुक्त

शिमला , 12 अगस्त  (विजयेन्दर   शर्मा) । जिला में सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत सेवाएं लोगों के घर द्वार पर प्रदान करने के उद्देश्य से ई डिस्ट्रक्ट योजना का कार्यन्वयन किया जायेगा । यह जानकारी आज यहां उपायुक्त शिमला श्री दिनेश मल्होत्रा ने इस सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी । उन्होंने बताया कि तीन चरणों में पूरी होने वाली इस योजना के तहत विभिन्न विभागों से सम्बन्धित 51 सेवायें प्रदान की जाएंगी । उन्होंने बताया कि पहले चरण में 10 ई सेवायें इस साल के अन्त तक आरम्भ कर दी जाएंगी । यह कार्यक्रम तीन चरणों में पूरा किया जाएगा और इसके सफल कार्यन्वयन के लिए  इलैक्ट्रॉनिक जिला मैनेजर की नियुक्ति की गई है । श्री दिनेश मल्होत्रा ने बताया कि ई डिस्ट्रक्ट योजना के तहत विभिन्न सुविधायें जिला के सभी सुगम व लोकमित्र केंद्रों के माध्यम से प्राप्त की जा सकती हैं । नागरिकों को अपने क्षेत्र के सुगम व लोकमित्र केंद्रों के माध्यम से आवेदन कर  वांछित प्रमाणपत्र की प्रति भी वहीं से प्राप्त की जा सकती है ।  इस योजना के आरम्भ होने से लोगों को तहसील अथवा मुख्यालय आने की आवश्यकता नहीं होगी। उपायुक्त ने बताया कि इस योजना के तहत प्रथम चरण में जन्म, मृत्यु, विवाह पंजीकरण प्रमाणपत्र तथा बी.पी.एल. कार्ड, व अन्य दस प्रकार की सेवायें प्राप्त की जा सकेंगी । इस योजना के लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, प्रोटोकॉल श्री नीरज कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं। उन्होंने इस योजना को समयबद्ध अवधि के दौरान पूर्ण करने के लिए इस निगरानी से सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए । उन्होंने बताया कि ये योजना केंद सरकार के सहयोग से आरम्भ की गई है जिसका लाभ आम लोगों को मिल सकेंगा । बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त श्री युनूस, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (प्रोटोकोल)श्री नीरज कुमार, जिला सूचना अधिकारी पंकज गुप्ता व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे ।

वनों के बिना पृृथ्वी पर मानव जीवन असंभव

हमीरपुर, 12 अगस्त  (विजयेन्दर   शर्मा) । भोरंज वन विभाग के सहयोग से राजकीय उच्च पाठशाला ठठवाणी के बच्चों द्वाारा आज एक बच्चा एक पौधा अभियान के अंतर्गत स्कूल की मुख्याध्यापिका शैली शर्मा के नेतृृत्व में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर पाठशाला के 72 विद्यार्थियों ने स्कूल कैंपस में आंबला, जामुन, भेड़ा, हरड़ और सागवान के पौधे लगाए। शैली शर्मा ने बच्चों को वनों का महत्व बताते हुए  कहा कि वनों के बिना पृृथ्वी पर मानव जीवन असंभव है। यह हम सब का दायित्व है कि हम पृृथ्वी की इस अमूल्य धरोहर को बचाने में अपना सहयोग दें। हम सभी को पेड़ों की रक्षा करनी चाहिए और आग से इन्हें बचाना चाहिए। इस अवसर पर स्कूल के अध्यापकों प्रेम स्वरूप, ओम प्रकाश, पृृथ्वी राज, ध्यान सिंह, रीनू वर्मा, शुष्मा शर्मा, अनुपर्मा शर्मा तथा अन्य स्कूल स्टाफ ने भी पौधारोपण में भाग लिया।  

हमीरपुर में प्रतिदिन चरमरा रही कानून व्यवस्था की स्थिति पर चिंता

हमीरपुर, 12 अगस्त  (विजयेन्दर   शर्मा) । जिला भाजपा ने हमीरपुर में प्रतिदिन चरमरा रही कानून व्यवस्था की स्थिति पर चिंता व्यक्त की है। मंगलवार को यहां जारी संयुक्त प्रेस बयान में भाजपा जिला महामंत्री राकेश ठाकुर, विजय पाल सोहारू एवं जिला मीडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय शर्मा ने आरोप लगाया है कि वर्तमान कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जिला में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। जिला में कई स्थानों पर लूट की घटनाएं प्रतिदिन घट रही हैं। जेल से कैदियों को फरार हुए 72 घंटे से ज्यादा बीत चुके हैं। मारपीट के कई मामलों प्रतिदिन थानों में दर्ज हो रहे हैं, लेकिन जिला तथा पुलिस प्रशासन इन घटनाओं से निपटने में पूरी तरह असफल रहा है। ऐसा लगता है कि प्रदेश की पुलिस अपराधों को  रोकने के बजाए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं की जांच में लगी हुई हैं और उनपर सरकार के दवाब में झूठे मुकद्दमे दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने सरकार के दवाब में अपना पूरा ध्यान भाजपा नेताओं को तंग करने में  लगा दिया है। जिला हमीरपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता को सरकार बदले की भावना से तंग कर रही है। स्थानीय दुकानदारों और लोगों के वाहनों के चालान करने में पुलिस प्रशासन में अपना पूरा जोर लगा दिया है। लेकिन जेल से फरार कैदियों को पकडऩे में ढील दिखा रही है। जिला भाजपा ने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस प्रशासन ने शीघ्र ही अपना रवैया न बदला तो भाजपा सडक़ों पर उतरने से भी गुरेज नहीं करेगीे। 

पहले प्रशासन पार्किंग स्थान बनाये फिर नो पार्किंग का आदेश दे:अनुराग ठाकुर

हमीरपुर, 12 अगस्त  (विजयेन्दर   शर्मा) । सांसद एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर को पत्र लिखकर कहा कि, क्या उन्होंने हमीरपुर शहर में नो पार्किंग क्षेत्र घोषित करने से पहले, उन्होंने शहर में उचित पार्किंग स्थानों का होना तथा ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए पर्याप्त मात्र में ट्रैफिक पुलिस के स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित की है। अनुराग ठाकुर ने अपने पत्र में आगे लिखा की, यह किये बगैर इस आदेश को लागू करने से लगभग पूरा हमीरपुर शहर नो पार्किंग क्षेत्र बन गया है जिससे आम जनता को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा। अनुराग ठाकुर ने उपायुक्त से आग्रह किया कि जबतक प्रशासन हमीरपुर शहर में पर्याप्त पार्किंग स्थानों की उपलब्धता सुनिश्चित कर और ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की संख्या न बढ़ाये तब तक इस आदेश को  स्थगित रखा जाए।

सीडी अनुपात बढ़ाने के लिये बैंकर्ज सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रचार करें

हमीरपुर, 12 अगस्त  (विजयेन्दर   शर्मा) । स्वरोज़गार योजनाओं से अधिकाधिक लोगों को लभान्वित एवं जागरूक करने के लिये अधिकारी योजनाओं से संबन्धित प्रचार सामग्री पंचायती राज संस्थाओं के सदस्यों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें ताकि पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ उठा कर अपनी आर्थिकी सुदृढ़ कर सकें। यह उदगार जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं बैंक सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त हिमांशु शेखर चौधरी ने व्यक्त  किये। उन्होंने बताया कि जिला में कुल जमा राशि 5161.71 करोड़ रूपये है जोकि गत वर्ष की तुलना 16.06 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने बताया कि ऋण क्षेत्र में गत वर्ष इस अवधि में 18.38 प्रतिशत बृद्धि दर्ज की गई है। उन्होंने जिला में घटते सीडी अनुपात पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान में जिला का सीडी अनुपात 22.29 प्रतिशत है जोकि राष्ट्रीय लक्ष्य से बहुत कम है। उन्होंने सीडी अनुपात बढ़ाने के  लिये बैंकर्ज को अधिकाधिक किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने तथा सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के क्रियान्वयन में कारगर कदम उठाने का आग्रह किया । उन्होंने जिला में सीडी अनुपात बढ़ाने के लिये सभी बैंकर्स को मिलकर प्रयास तथा वित्तिय समावेश के तहत प्रत्येक परिवार को बैंक से जोडऩे का आहवान किया। अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी बैंक अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपनी शाखा से संबन्धित सही आंकड़ों की सूचना उचित समय देना सुनिश्चित करें ताकि संकलन करने में सहायता मिल सके।  उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को बैंकों से जोड़ा जाए। उन्होंने बताया कि इस तिमाही के दौरान कुल 1128 कृषि कार्ड आवंटित किये गये जिनमे ं से 501 कृषि क्रेडिट कार्ड पीएनबी द्वारा जारी किये हैं जोकि एक  सरहानीय प्रयास है। पंजाब नैशनल बैंक के मण्डला प्रमुख बी.के. श्रीवास्तव ने  सी.डी अनुपात को बढ़ाने के लिये जिला के बैंक अधिकारियों से कहा कि वे केवल डिपोजिट आधारित बैंकिंग न करके विकास के कार्यक्रमों तथा आम लोगों को आय आधारित सृजनात्मक गतिविधियों तथा उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिये उदारता से ऋण देने का आग्रह किया। उन्होंने समस्त बैंकों को निर्धारित वार्षिक लक्ष्य को पूरा करने के लिये आपसी समन्वय से प्रयास करने का भी आग्रह किया । उन्होंने निजी क्षेत्र के बैंकों को भी केवल डिपोजिट आधरित बैंकिंग न करके जिला के विकास कार्यक्रमों तथा आम लोगों को आए आधारित सृजनात्मक गतिविधियों  तथा उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिये प्राथमिकता के आधार पर ऋण देने का आह्वान किया ताकि जिला की सी.डी अनुपात में बृद्धि दर्ज़ की जा सके। पंजाब नैशनल बैंक के जिला अग्रिणी प्रबन्धक, बी.आर. शर्मा ने अतिरिक्त उपायुक्त तथा अन्य अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि जिला की सीडी अनुपात बढ़ाने के लिये अधिक से अधिक कृषि कार्ड जारी करने करने व सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं को क्रियान्वयन में कारगर कदम उठाने पर ध्यान केन्द्रित करने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि एसवीएस, सीएफआई सम्पूर्ण वित्तीय समावेश को जिले मे एक मिशन के तौर पर लागू किया जाएगा। बैठक में  भारतीय रिजर्ब बैंक के एलडीओ रमेश चंद , डीडीएम नाबार्ड विजय नेगी, सभी बैंकों , वित्तीय विभागों के जिला समन्वयक, सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के अलावा सरकारी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

केवीके के  9 अध्यापक केन्द्रीय एचआरडी मंत्री द्वारा सम्मानित 

हमीरपुर, 12 अगस्त  (विजयेन्दर   शर्मा) । केन्द्रीय विद्यालय, हमीरपुर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। विद्यालय पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को विभिन्न स्कूली गतिविधियों से जोड़ कर उनका गुणात्मक एवं साकारात्मक बौद्धिक विकास किया रहा है जिसके फलस्वरूप स्थानीय विद्यालय ने चण्डीगढ़ क्षेत्र के तहत आने वाले केन्द्रीय विद्यालयों में विशेष पहचान बनाई है।  यह बात विद्यालय प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने वीएमसी की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उपायुक्त ने कहा कि  विद्यालय में और बेहतर एवं  सृजनात्मक ढांचा तैयार किया जाएगा  । उन्होंने बताया कि विद्यालय में  एक बहुउदेशीय सभागार का निर्माण करने का प्रस्ताव है जिसमें 500 से 800 बच्चों को बैठने की क्षमता होगीे और साथ में बैडङ्क्षमटन, टेनिस  के अतिरिक्त अन्य इनडोर खेल गतिविधियां आयोजित हो सकें। उन्होंने बताया कि स्कूल परिसर में एक बास्कट बाल कोर्ट का निर्माण भी प्रस्तावित है ताकि बच्चों को मूल रूप से खेल सुविधाओं का उचित मंच प्राप्त हो सके। बैठक में विद्यालय विकास निधि और स्कूल फण्ड का संशोधित बजट भी प्रस्तावित किया गया । इससे पूर्व विद्यालय की प्रधानाचार्य मीन कुमारी ने मुख्यातिथि तथा अन्य का स्वागत किया और विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया की विद्यालय का 10वीं और 12वीं परीक्षा का परिणाम शतप्रतिशत रहा । उन्होंने बताया कि 10 वीं कक्षा की परीक्षा में मास्टर मार्मिक शर्मा ने 10 सीजीपीए प्राप्त किये जबकि 12 वीं कक्षा के परिणाम में चण्डीगढ़ क्षेत्रीय कार्यालय के तहत आने वाले केन्द्रीय विद्यालय स्कूलों में केन्द्रीय विद्यालय, हमीरपुर ने प्रथम स्थान ग्रहण किया जिसके लिये विद्यालय के 9 अध्यापकों को केन्द्रीय मंत्री मानव संसधान और विकास, भारत सरकार  द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया । इस मौके पर डॉ संजय जगोता, सुनील कपिल एडीपीईओ, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग राज कुमार के अलावा अन्य विद्यालय  प्रबन्धन समिति के सरकारी तथा गैर सरकारी सदस्य उपस्थित थे।

जिला में वर्षा से 1.88 लाख का नुकसान

हमीरपुर, 12 अगस्त  (विजयेन्दर   शर्मा) । जिला में गत दिनों  हुई वर्षा से 1.88 लाख रूपये की क्षति हुई। यह जानकारी सहायक आयुक्त आशीष शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि  दो कच्चे घर को 88 हजार रूपये का आंशिक नुकसान पहुंचा  उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त लोक निर्माण  विभाग की सडक़ों को एक  रूपये का नुकसान हुआ।

ऊना जिला में  बागवानी के विकास पर इस वर्ष 1.56 करोड़ खर्च होंगे : डीसी 
    
ऊना, 12 अगस्त  (विजयेन्दर   शर्मा) । ऊना जिला में चालू वित्त वर्ष के दौरान बागवानी विकास पर एक करोड़ 56 लाख रूपए खर्च किए जायेंगे। जिला में फलोत्पादन में विविधता लाने सहित फूलों की खेती को और बढ़ावा दिया जायेगा। यह जानकारी डीसी अभिषेक जैन ने आज यहां बागवानी विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि बागवानी, ऊर्जा व पर्यटन प्रदेश की अर्थव्यवस्था का प्रमुख आधार है और इनमें बागवानी के साथ प्रदेश व जिला के हजारों परिवार जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि ऊना जिला में आम व नींबू प्रजाति के फलों का बहुतायत में उत्पादन होता है और यहां  बागवानी के विकास की अपार संभावनाएं मौजूद हैं । प्रदेश सरकार भी जिला में बागवानी को प्रोत्साहित करने पर विशेष बल दे रही है। उन्होंने बागवानी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फील्ड के अधिकाधिक दौरे करके बागवान के खेत व बागीचे तक पहुंचे और उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करें। डीसी ने इस बात पर गहरी नाराजगी जाहिर की कि जिला में  पिछले वित्तीय वर्ष का पूरा बजट खर्च नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति से संबधित बागवानों को लाभान्वित करने के लिए जो बजट आबंटित हुआ है, उसे पूरा खर्च किया जाना चाहिए। उन्होंने बागवानी उपनिदेशक को निर्देश दिए कि वे हर बागवानी विकास अधिकारी की प्रगति को मॉनीटर करें । इसके अलावा उन्होंने एससी वर्ग के किसानों की सूची बनाने और उनके घर तक जाकर उन्हें लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में उपनिदेशक एचएस राणा सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपसिथत थे। 

जिला ऊना में रिक्त पटवार सर्कलों को भरने के लिए आवेदन मांगे

ऊना, 12 अगस्त  (विजयेन्दर   शर्मा) । जिला ऊना की विभिन्न तहसीलों में रिक्त चले आ रहे पटवारियों के 36 पदों को भरने के लिए सेवानिवृत्त पटवारियों/कानूनगो को एक वर्ष के लिए अनुबंध के आधार पर रखा जाना प्रस्तावित है। यह जानकारी देते हुए डीसी अभिषेक जैन ने आज यहां बताया कि इच्छुक उम्मीदवारों के आवेदन 25 अगस्त को सायं 5 बजे तक उपायुक्त कार्यालय में प्राप्त हो जाने चाहिए। आवेदन पत्र को कार्यालय की वैबसाईट द्धह्लह्लश्च://द्धश्चह्वठ्ठड्ड.द्दश1.द्बठ्ठ से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा आवेदन पत्र उपायुक्त कार्यालय, ऊना, बंगाणा व हरोली के उपमंडल अधिकारी (ना) के कार्यालयों, तहसीलदार अंब, ऊना, बंगाणा व हरोली एवं नायब तहसीलदार भरवाईं, ईसपुर व जोल के कार्यालयों से प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आवेदन की आयु 31 जुलाई, 2014 को 62 वर्ष से कम होनी चाहिए। 

रक्षा पैंशन अदालत बिलासपुर में

ऊना, 12 अगस्त  (विजयेन्दर   शर्मा) । रक्षा लेखा नियंत्रक (पैंशन संवितरण) कार्यालय मेरठ छावनी के तत्वाधान में 124वीं रक्षा पैंशन अदालत का आयोजन आगामी 18 व 19 सितंबर को बिलासपुर के होटल सागर व्यू में किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के उपनिदेशक मेजर रघुवीर सिंह ने आज यहां बताया कि रक्षा पैन्शनर जिनकी पैंशन संबंधी कोई शिकायत है, वे अपना आवेदन पत्र 8 सितंबर तक प्रभारी अधिकारी, रक्षा पैंशन अदालत, डीपीडीओ, शिमला को भेज सकते हैं। आवेदन पत्र रक्षा पैंशन संवितरण कार्यालय के अलावा सैनिक कल्याण कार्यालय ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी व शिमला से प्राप्त किए जा सकते हैं। 

वन मंत्री फहरायेंगे ऊना में  ध्वज, समारोह की तैयारियां पूरी: डीसी 
    
ऊना, 12 अगस्त  (विजयेन्दर   शर्मा) । वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी 15 अगस्त को ऊना में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे और मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। यह समारोह प्रात: 11 बजे स्थानीय राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ऊना के मैदान में पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा । यह जानकारी डीसी अभिषेक जैन ने आज यहां दी।  उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा  मार्च पास्ट व परेड समारोह में विशेष आकर्षण का केन्द्र होंगी। इसमें जिला पुलिस, भारतीय रिजर्व बटालियन बनगढ़, होम गार्ड्स, एनसीसी तथा स्काऊट्स एवं गाईड के कैडेट्स भाग लेंगे। समारोह में विभिन्न स्कूलों के बच्चे देशभक्ति व प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने समस्त जिला अधिकरियों को निर्देश दिए कि वह समारोह में भाग लेने के लिए अपने-अपने कार्यालयों की उपस्थिति सुनिश्चित करें।  डीसी ने जिलावासियों से भी इस समारोह में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया है। 
    
नारा लेखन तथा चित्रकला प्रतियोगिता की रिपोर्ट 2 दिन के भीतर भेंजे
  • स्कूल मुखिया 30 सितम्बर तक छात्रवृत्ति मामले ऑन लाईन करें 

himachal news
हमीरपुर, 12 अगस्त  (विजयेन्दर   शर्मा) । उप निदेशक, उच्चतर शिक्षा सोमदत्त सांख्यान ने जिला के सभी वरिष्ठ माध्यमिक तथा उच्च पाठशालाओं के मुखियों से कहा है कि 4 और 5 अगस्त स्कूलों में पौधरोपण पर आधारित नारा लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता की सूचना दो दिन के भीतर भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूल मुखियों से कहा है कि चालू वित्त वर्ष के लिये समस्त छात्र वृत्तियां 30 सितम्बर तक बैवसाईट पर  आनलाईन करना सुनिश्चित करें तथा आवेदन पत्र की मुद्रित छायाप्रति सत्यापन उपरान्त उप शिक्षा निदेशक उच्चतर, हमीरपुर के कार्यालय को विशेष संदेशवाहन द्वारा भेजें।  उन्होंने कहा कि विलम्ब के लिये संबन्धित पाठशालाओं के मुखिया उत्तरदायी होंगे। 

सात दिवसीय राष्ट्रीय युवा वाहिनी प्रशिक्षण शिविर आरंभ

himachal news
धर्मशाला, 12 अगस्त  (विजयेन्दर   शर्मा) । नेहरु युवा केद्र धर्मशाला द्वारा आज जिला शिक्षा संस्थान धर्मशाला में राष्ट्रीय युवा वाहिनी का सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर जिला शिक्षा संस्थान के सभागार में आयोजित किया गया जिसमें जिला कांगडा, हमीरपुर, ऊना, चंबा के 38 स्वयंसेवियों ने भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल निदेशक नेहरू युवा केंद्र संगठन हिमाचल मंडल के डॉ खालिद हसन खान द्वारा स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवं द्वीप प्रज्वलित करके किया गया। सर्वप्रथम जिला युवा समन्वयक नेहरु युवा केंद्र धर्मशाला द्वारा मंडल निदेशक को शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। मंडल निदेशक ने सभी स्वयंसेवियों को विस्तार से एनवाईके की गतिविधियों के बारे में बताया। उन्होंने बताया की सभी स्वयंसेवी अपने युवा मंडलों एवं गांवों में फैली कुरीतियों को दूर करने में अपना योगदान दें ताकि सशक्त भारत का निर्माण सम्भव हो सके। इस शिविर में उपस्थित युवाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए अनेक प्रकार की जानकारियां उपलब्ध करवाई जायेंगी।

13 अगस्त को रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

धर्मशाला, 12 अगस्त  (विजयेन्दर   शर्मा) । सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल-एक, धर्मशाला ने बताया कि श्याम नगर की मेन लाईन के खंभों को बदलने का कार्य पूरा न होने के कारण श्याम नगर, राम नगर, एकजोट कॉलोनी, सरस्वती नगर, सब्जी मंडी, टीसीवी, ईगल मोटर वर्कशाप, गोरखा भवन और दाडऩू क्षेत्र के कुछेक भागों में दिनांक 13 अगस्त, 2014 को प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक अथवा कार्य की समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

नेरी बायोटैकनालॉजी संस्थान में शिक्षकों का साक्षात्कार 14 अगस्त को

धर्मशाला, 12 अगस्त  (विजयेन्दर   शर्मा) । इस्टीटयूट आफ बायोटैकनालॉजी एंड एनवायरनमेंट साईंस, डॉ0 वाईएस परमार विश्वविद्यालय आफ हार्टीकल्चर व फारेस्ट्री में अनुभवी शिक्षकों का वाक इन इंटरवयू 14 अगस्त को प्रात: 10:30 बजे से आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी देते हुये संस्थान के निदेशक ने बताया कि लेक्चर बेसिस पर चयनित शिक्षकों को प्रति लेक्चर 600 रूपये दिये जायेंगे जोकि प्रतिदिन अधिकतम 1200 तक हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में भाग लेने के लिये इच्छुक उम्मीदवार बागवानी व पोस्ट हारवेस्ट अथवा फूड साईंस टैकनालॉजी में एमएससी होना चाहिये। इन्हीं विषयों में उम्मीदवार को पीएचडी भी होना चाहिये। इसके अतिरिक्त जो उम्मीदवार पीएचडी न हों वह नेट/सेट पास होने आवश्यक हैं।

ग्रामीण खिलाडिय़ों को मिलेगी सुविधा, जिला परिषद ने हर पंचायत के माध्यम से किया 48 हजार रूपये का प्रावधान

कुल्लू   , 12 अगस्त  (विजयेन्दर   शर्मा) । ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाडिय़ों को सुविधा प्रदान करने के लिए जिला परिषद कुल्लू ने एक विशेष पहल की है। परिषद ने तेरहवें वित आयोग की प्रोत्साहन राशि (इनसेंटिव ग्रांट) के तहत प्राप्त लगभग 98 लाख की धनराशि को खेल सुविधाओं पर खर्च करने का निर्णय लिया है। इससे ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को काफी प्रोत्साहन मिलेगा तथा युवा शक्ति सकारात्मक दिशा की ओर अग्रसर होगी। परिषद ने इस धनराशि को कुल्लू जिले की सभी 204 ग्राम पंचायतों को वितरित करने का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत प्रत्येक पंचायत को लगभग 48 हजार रूपये की धनराशि मिलेगी। पंचायत के माध्यम से यह धनराशि प्राप्त करके युवक मंडल इसे खेल सुविधाओं पर खर्च कर सकते हैं। इसकी पुष्टि करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष हरि चंद शर्मा ने सभी पंचायत प्रधानों से उक्त धनराशि को खेल सुविधाओं के लिए जारी करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिला परिषद की इस पहल से ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को काफी सुविधाएं मिलेंगी और इन क्षेत्रों से कई अच्छे खिलाड़ी निकलेंगे। हरि चंद शर्मा ने बताया कि जिला परिषद कुल्लू ने इसके अलावा कई अन्य क्षेत्रों में भी सराहनीय पहल की हैं। परिषद ने पर्यावरण संरक्षण और पौधारोपण अभियान भी चलाने का निर्णय लिया है। इस क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले लोगों व संस्थाओं को परिषद सम्मानित करेगी। यह पुरस्कार अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव के दौरान मुख्यमंत्री के कर-कमलों से दिया जाएगा। शर्मा ने बताया कि कार्य में पारदर्शिता व दक्षता लाने के लिए जिला परिषद ने हाल ही में अपनी वेबसाइट भी आरंभ की है। इसमें परिषद की सभी गतिविधियों, योजनाओं और उपलब्धियों का ब्यौरा दिया गया है। 

कुल्लू में सुजान सिंह पठानिया फहराएंगे तिरंगा

कुल्लू   , 12 अगस्त  (विजयेन्दर   शर्मा) । 68वां स्वतंत्रता दिवस कुल्लू में भी धूमधाम से मनाया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में होगा। उपायुक्त राकेश कंवर ने बताया कि इस समारोह में ऊर्जा एवं कृषि मंत्री सुजान सिंह पठानिया राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे तथा भव्य परेड की सलामी लेंगे। परेड में हिमाचल प्रदेश पुलिस, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, होमगाड्र्स, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड्स और रॉक-रोवर्स की टुकडिय़ां मार्चपास्ट करेंगी। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। उपायुक्त ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कुल्लू के अधिक से अधिक शिक्षण संस्थानों की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है। 

अक्षम लोगों के लिए निशुल्क उपकरण वितरित किये जाएंग

कुल्लू   , 12 अगस्त  (विजयेन्दर   शर्मा) । लाहौल स्पीति के धार्मिक स्थल त्रिलोकीनाथ में पौरी जातर के दौरान जिला रैडक्रॉस सोसाइटी लाहौल-स्पीति एवं मायादास शिवदास रोटरी आई अस्पताल रूआड़ु तथा सुन्दरनगर स्थित सीआरसी विकलांग सहायता के संयुक्त तत्वावधान से 21 अगस्त, 2014 को विकलांग एवं अक्षम लोगों के लिए निशुल्क उपकरण वितरित किये जाएंगे। यह जानकारी आज एक प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए कैंप के संयोजक डॉ. पीडी लाल ने दी। उन्होंने बताया कि इस शिविर के दौरान नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा लोगों की आंखों की भी जांच की जाएगी। इसके अलावा जो लोग सफेद मोतियां बिंद से ग्रसित होंगे उन नेत्र रोगियों को ऑप्रेश के लिए रूआड़ु में लाया जाएगा। इस शिविर में पात्र व्यक्तियों को व्हील चेयर, कान की मशीन, एैनकें, वाकिंग स्टिक्स इत्यादि वितरित किये जाएंगे। 

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (12 अगस्त)

$
0
0
आखिर बौखला क्यों रहे हैं बहुगुणा, निजी स्वार्थों की खातिर राज्य हितों से कर रहे बहुगुणा खिलवाड़

vijay bahuguna
देहरादून,12 अगस्त (राजेंद्र जोशी)।सवा दो साल तक उत्तराखंड राज्य को एक घुन की तरह खोखला करने के बाद भी पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं। सत्ता से बेदखल होने के बाद से बहुगुणा बौखलाए से हैं और सूबे में अपने ही दल की सरकार को परेशान करने की जुगत में लगे हैं। हरिद्वार के तीन विधायकों को और वहां से जिलाध्यक्ष की ओर से सरकार को दी जा रही धमकी के मूल में भी बहुगुणा की सियायत मानी जा रही है। ऐसे में सवाल यह खड़ा हो रहा है कि निजी स्वार्थों की खातिर बहुगुणा आखिर कब तक उत्तराखंड के हितों से खिलवाड़ करते रहेंगे। 2012 के विधानसभा चुनाव के बाद बहुगुणा ने अपनी बहन रीता बहुगुणा के 10 जनपथ से ताल्लुकातों का फायदा उठाया और दिल्ली के अन्य नेताओं से सैटिंग करके सीएम की कुर्सी पर काबिज हो गए। इसके बाद सवा दो साल तक सत्ता का सुख भोगते रहे। उस दौरान बहुगुणा सरकार पर तमाम गंभीर घोटालों के आरोप लगे। लेकिन बहुगुणा सत्ता की चमक के सहारे दिल्ली के नेताओं को मैनेज करते रहे। इतना ही नहीं प्रदेश प्रभारी चैधरी बीरेन्द्र सिंह के एक रिश्तेदार को राज्य में खनन का काम देकर वे उनसे जो चाहे करवाते रहे और राज्य में हो रही गड़बडियों की गतिविधियों की जानकारी आलाकमान तक से छिपायी जाती रही।  इस दौरान उनके पुत्र साकेत बहुगुणा सुपर सीएम के रुप में काम करते रहे। वहीं बेहद चर्चित एक अफसर ने पिता-पुत्र को सोने के सिक्कों की चमक दिखाई तो दोनों इस चमक में ही खोए रहे। आलम यह रहा कि केदारधाम में भारी तबाही भी तीन दिनों तक पिता-पुत्र को नहीं दिखाई दी।क्योंकि उन दिनों ये दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जन्म दिवस समारोह में थे। आपदा के बाद पानी सिर से ऊपर जाता देख कांग्रेस हाईकमान ने बहुगुणा को सत्ता से बेदखल कर दिया और हरीश रावत को सूबे की कमान सौंप दी। इसके बाद से ही बहुगुणा बौखलाए हुए हैं। बहुगुणा के कार्यकाल में तय हुए तमाम सौदों को हरीश ने अंजाम तक नहीं पहुंचने दिया। इससे बहुगुणा प्रतिशोध पर आमादा हो गए हैं। उनकी तरफ से सरकार को अस्थिर करने की कोशिशें लगातार की जा रही हैं। कभी कैबिनेट में अपने सिपहसालार को शामिल करने की कोशिश कर रहे हैं तो कभी पीडीएफ के कंधे पर रखकर बंदूक चला रहे हैं। इतना ही नहीं अपने कारनामों को भूलकर हरीश सरकार के खिलाफ हाईकमान के पास चक्कर लगा रहे हैं। ताजा मामला हरिद्वार के तीन विधायकों और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का है। इन सभी ने सीएम को एक चेतावनी भरा खत भेजा है। इस खत की भाषा बेहद आपत्तिजनक है। इसमें कहा गया कि उनके क्षेत्र में अफसरों की तैनाती उनकी मर्जी के बिना न की जाए। सवाल यह है कि ऐसे में सरकार कैसे चलेगी। अगर विधायकों की मर्जी से ही अफसरों की तैनाती की जाएगी तब तो हरीश रावत चला चुके सरकार। अगर बात पत्र लिखने तक ही सीमित रहती तब भी माना जा सकता था कि विधायकों ने गुस्से में लिख दिया होगा। लेकिन पत्र भेजने से पहले ही इसे मीडिया में बकायदा प्रेस कांफ्रेस करके जारी किया जाना साफ इशारा करता है कि इसका मकसद केवल और केवल प्रदेश में कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने की कोशिश ही है। सियासी गलियारों चर्चा है कि यह काम भी बहुगुणा की शह पर किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बहुगुणा की कोशिश है कि हरीश पर दबाव बनाकर राज्यसभा की खाली सीट पर कब्जा जमा लिया जाए। जाहिर है कि बहुगुणा को केवल अपने स्वार्थ ही दिखाई दे रहे हैं, उन्हें न तो राज्य की चिंता है और न ही इस देवभूमि की जनता की।

सीएम ने केन्द्र से मांगे 400 करोड़ 

देहरादून,12 अगस्त(निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर चीनी मिलों के नए पेराई सत्र 2014-15 से पहले गन्ना किसानों के बकाया गन्ना मूल्य के भुगतान के लिए भारत सरकार से विशेष पैकेज घोषित करते हुए उŸाराखण्ड को 400 करोड़ रूपए की विŸाीय सहायता दिए जाने का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने पत्र में कहा कि एक ओर बड़ी मात्रा में पेराई सत्र 2013-14 के सापेक्ष गन्ना मूल्य राशि किसानों को भुगतान करने के लिए बकाया है, तो दूसरी ओर चीनी मिलों की चीनी विक्रय न हो पाने की विषम परिस्थितियां लगातार बनी हुई हैं। राज्य सरकार द्वारा अपने स्तर पर कई रियायतें व सुविधायें दी हैं तथा पूर्व में केन्द्र सरकार द्वारा घोषित विशेष पैकेज का लाभ भी चीनी मिलों द्वारा उठाया गया है, तथापि ये प्रयास नाकाफी साबित हुए हैं। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कृषकों का देय बकाया गन्ना मूल्य भुगतान करने एवं चीनी मिलों की वर्तमान विषम वित्तीय/आर्थिक स्थिति के दृष्टिगत अतिरिक्त पैकेज घोषित किये जाने की महती एवं तत्काल आवश्यकता बताते हुए दो माह बाद प्रारम्भ होने वाले नये पेराई सत्र 2014-15 से पूर्व भारत सरकार की ओर से एक विशेष आर्थिक/वित्तीय पैकेज तत्काल घोषित व क्रियान्वयन करने के साथ ही उत्तराखण्ड राज्य को 400 करोड़ रूपए की वित्तीय सहायता दिये जाने का अनुरोध किया है।

संस्कृत आत्मा से निकली भाषा: रावत

देहरादून,12 अगस्त(निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि संस्कृत आत्मा से निकली भाषा है। इसे शक्ति प्रदान की करने की आवश्यकता है। नगर निगम, देहरादून के परिसर में संस्कृत शोभयात्रा का शुभारम्भ करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि इससे संस्कृत के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। उन्होंने शोभा यात्रा को संस्कृत विकास यात्रा में परिवर्तीत करने का आह्वान किया। राज्य सरकार भी इसके लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि संस्कृत को प्रोत्साहित करने के लिए उनके द्वारा संस्कृत शिक्षा विभाग अलग से बनाया गया है। कर्मकांडी पुरोहितों को 60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन प्राप्त करने के पात्रों में शामिल किया गया है। कार्यक्रम में उपस्थित संस्कृत शिक्षा मंत्री मंत्रीप्रसाद नैथानी से उन्होंने संस्कृत की उन्नति के लिए 10 वर्षीय कार्ययोजना बनाने को कहा। संस्कृत शिक्षा विभाग को भी सुदृढ़ किया जाए। इसमें राज्य सरकार पूरा सहयोग करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के बदलते दौर में भावनाओं को आर्थिकी से जोड़े बिना सफलता प्राप्त नहीं की जा सकती है। इसलिए संस्कृत को आजीविका से जोड़ना होगा। सीएम ने कहा कि संस्कृत हमारी परम्परा है, इसका पूरी तरह सरकारीकरण किया जाना भी उचित नहंी है। संस्कृत विद्यालयों व महाविद्यालयों की दशा सुधारने के लिए योजना बनाकर काम करना होगा। संस्कृत शिक्षा मंत्री मंत्रीप्रसाद नैथानी ने कहा कि शीघ्र ही प्रदेश में विश्वस्तरीय विशाल सम्मेलन आहूत किया जाएगा। संस्कृत शिक्षा पढ़ने वालों  के भविष्य को सुरक्षित किए जाने पर बल देना होगा। इस अवसर पर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन, शोभायात्रा के संयोजक डा.वाचस्पति मैठाणी, श्रीकृष्ण सेमवाल, महावीर अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

कागज से निर्मित राष्ट्रीय ध्वज का हो प्रयोग

देहरादून,12 अगस्त(निस)। महत्वपूर्ण राष्ट्रीय सांस्कृतिक और खेलकूद के अवसरों पर प्लास्टिक से निर्मित राष्ट्रीय ध्वजों के प्रयोग पर पूर्णतः प्रतिबन्ध लगाते हुए उत्तराखण्ड शासन द्वारा ऐसे प्रत्येक अवसरों पर भारतीय झंडा संहिता के प्राविधानों के अनुरुप, शासकीय कार्मिकों एवं जनता द्वारा केवल कागज से निर्मित राष्ट्रीय ध्वज का प्रयोग करने के निर्देश दिये गये हैं। सचिव सामान्य प्रशासन सी.एम.एस.बिष्ट द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार झण्डारोहण समारोह के बाद कागज निर्मित राष्ट्रीय ध्वज को न तो विकृत किया जाय और न ही इधर-उधर जमीन पर फेंका जाय, बल्कि ऐसे राष्ट्रीय ध्वजों का निर्दान एकांत में पूर्ण मर्यादा के साथ किये जाने का आह्वान किया गया है। महत्वपूर्ण राष्ट्रीय, सांस्कृतिक और खेलकूद के अवसरों पर प्लास्टिक से निर्मित राष्ट्रीय ध्वजों का प्रयोग किया जाता रहा है और समारोह की समाप्ति के पश्चात इधर-उधर फेंक दिया जाता है, जिससे भारतीय राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा तो प्रभावित होती ही है साथ ही प्लास्टिक से निर्मित राष्ट्रीय ध्वज सरलता से अपघटित न होने से पर्यावरण के लिए भी नुकसान दायक होते हैं। इससे भारतीय झंडा संहिता, 2002 एवं राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम, 1971 के प्राविधानों का भी उल्लंघन होता है। भारत सरकार द्वारा भी इस संबंध में ऐसी स्थिति से बचने के लिए आवश्यक कदम सुनिश्चित किये जाने की अपेक्षा की गयी है। इन निर्देशों का उल्लंघन किये जाने पर सम्बन्धित अधिकारियों, संस्थाओं, संगठनों एवं व्यक्ति विशेष के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने का प्राविधान है। श्री बिष्ट द्वारा अपील की गई है कि इसके लिए व्यापक स्तर पर व्यापक स्तर पर जनजागरूकता अभियान भी संचालित किये जाय।

बंसत विहार क्षेत्र में हैंड ग्रिनेड मिलने से हड़कंप

देहरादून,12 अगस्त(निस)। बंसत विहार थाना क्षेत्र में एक डमी हैंड ग्रिनेड मिलने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस, बम निरोधक दस्तें के साथ मौके पर पहंुची और जांच पड़ताल के बाद बम को कब्जें ले लिया। जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि बंसत विहार क्षेत्र के गोरखपुर चैक क्षेत्र में एक बम पड़ा हुआ है। बम मिलने की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कपं मच गया आनन-फानन में पुलिस के कई अधिकारी और कई थाना क्षेत्रों की पुलिस मौके पर पहुंची। इसकी सूचना पुलिस को क्षेत्र के कुछ लोगों द्वारा दी गयी थी। क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान सड़क खोद रहे मजदूरों ने यहंा एक बमनुमा चीज देखी थी तो उनके होश उड़ गए। उन्होने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस द्वारा जब जांच शुरू की गयी तो पता चला कि यह आर्मी की टेªनिग के दौरान इस्तेमाल किये जाने वाला एक डमी हैंड ग्रिनेड है। मौक पर पंहुचे पुलिस अधिकारियों और बम निरोधक दस्ते के अनुसार यह ग्रिनेड काफी पुराना और बेकार बताया गया है। जिसमें पिन तो लगी हुई है लेकिन उसमे जंग लगी हुई है और यह चलने की स्थिति में नहीं है। हैंड ग्रिनेड के खराब होने पर पुलिस प्रशासन ने चैन की सांस जरूर ली है लेकिन 15 अगस्त से दो दिन पहले राजधानी में हुई इस घटना ने न सिर्फ पुलिस प्रशासन के कान खड़े कर दिये है बल्कि क्षेत्र के लोगों में भी दहशत फैला दी है। इन दिनों पुलिस प्रशासन भी 15 अगस्त की सुरक्षा की तैयारियो में जुटा हुआ है। दून सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किये गये है।

फ्लाई ओवर निर्माण में हो रही देरी से भाजपाई भड़के

देहरादून,12 अगस्त(निस)। आईएसबीटी, भण्डारी बाग फ्लाई ओवर निर्माण में हो रही देरी के विरोध में भाजपा कार्यकताओं मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अधीक्षण अभियंता का घेराव किया। उन्होने कहा कि यदि शीघ्र कार्य शुरू नही हुआ तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया जायेगा। भाजपा महानगर धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने आईएसबीटी व भण्डारी बाग फ्लाई ओवर के निर्माण में हो रही देरी के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होने राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण के खिलाफ नारेबाजी करतंे हुए अधीक्षण अभियंता का घेराव किया।उनका कहना था कि केन्द्र सरकार की योजना के तहत धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में आईएसबीटी के पास तथा भण्डारी बाग पटेलनगर से रेस्ट कैंप तक फ्लाई ओवर निमार्ण के लिये नगर निगम के प्रस्ताव पर केन्द्र सरकार ने स्वीकृति दी थी।जिस पर लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व निर्माण कार्य प्रारम्भ हुए थे,जिससे शहर के लोगों को उम्मीद थी कि आये दिन लगने वाले टेªफिक जाम से मुक्ति मिलेगी। किन्तु काफी समय बीत जाने के बाद भी दोनो फ्लाई पर एक भी पिलर खड़ा नही हो पाया हैं, निर्माण कार्य में हो रही देरी से आईएसबीटी के पास सड़क को बीच में खोदने से दिन भर जाम लगा रहता है। उन्होने कहा कि रेस्ट कैंप वार्ड में फ्लाई ओवर निर्माण को लेकर स्ट्रीट लाईटें तक हटा दी गयी लेकिन निर्माण कार्य प्रांरम्भ नही हो पाया, इसलिये वे मांग करते हैं कि दोनो फ्लाई ओवर के निर्माण में तेजी लायी जाये। अन्यथा भाजपा सड़को पर उतरने को विवश होगी। इस अवसर पर अनन्त सागर, सतीश कश्यप, लोकेश सकलानी, उमेश वालिया, महेश पाण्डे, सुशील गुप्ता, राजकुमार कक्कड़, कपिल चैधरी, चन्द्रमोहन पोखरियाल, मुकेश सिघंल आदि शामिल थे।

प्रदेश में शिक्षा का स्तर दयनीय: एसएफआई

देहरादून,12 अगस्त(निस)। स्टूडेन्ट फैडरेशन आॅफ इण्डिया की जिला इकाई ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा का स्तर निरंतर दयनीय स्थिति में है। इसी प्रकार उच्च शिक्षा के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा प्रर्याप्त संसाधन मुहैया न कराने की इच्छा शक्ति के कारण आज प्रदेश के लाखांे युवा उच्च शिक्षा पाने से वंचित हो रहे हैं।
मंगलवार को यहां अपने कार्यालय मे पत्रकारो से वार्ता करतें हुए एसएफआई की जिला इकाई के पदाधिकारियों ने कहा कि मानव विकास में शिक्षा का एक महत्वपूर्ण स्थान होता हैं।शिक्षा का सामाजिक जीवन पर बहुआयामी प्रभाव होता है,गुणवत्तापरक शिक्षा की कमी और अप्रर्याप्त संसाधनों के कारण आज राज्य के विकास की गति अवरूद्ध हुई है। उन्होने कहा कि शिक्षा ही ऐसा निवेश है जो समता और ज्ञान को बढ़ाने का अवसर प्रदान करती है जिससे लोगों को अपना जीवन स्तर सुधारने का अवसर प्राप्त होता हैं। आज राज्य  में सकल घरेलु उत्पाद में वृद्धि हुई है परन्तु इसके बावजूद भी राज्य में शिक्षा का स्तर निरंतर दयनीय स्थिति में है। इसी प्रकार उच्च शिक्षा के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा प्रर्याप्त संसाधन मुहैया न कराने की इच्छा शक्ति के कारण आज प्रदेश के लाखांे युवा उच्च शिक्षा पाने से वंचित हो रहे हैं। उन्होने कहा कि शिक्षा पर कोठारी आयोग व सरकारी समितियों की सिफारिशों के तहत शिक्षा पर सकल घरेलु उत्पाद (जीडीपी) का छह प्रतिशत बजट आवंटन होना चाहिए और यह सिफारिशें राज्यों के लिये भी लागू होती हैं। परन्तु उत्तराखण्ड में कोठारी कमीशन की सिफारिशें राज्य गठन के बाद से आज तक भी पूरी नही की गयी हैं। उन्होने कहा कि शिक्षा जो आज की मूलभूत आवश्यकता है उसको राज्य सरकार ने अपने बीस सूत्रीय कार्यक्रम में जगह तो दी है और कहा है कि सबको शिक्षा मिलनी चाहिए परन्तु यह कोठारी कमीशन की सिफारिशों को पूरा नही कर पा रही है तो फिर सबकों शिक्षा कैसेे मिल सकती हैं।

डीजीपी से मिला उक्रांद प्रतिनिधिमण्डल

देहरादून,12 अगस्त(निस)। प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर अकुंश लगाने व शांति व्यवस्था कायम करने की मांग को लेकर उत्तराखण्ड क्रांति दल ने राज्य के पुलिस महानिदेशक से मुलाकात की। जिस पर डीजीपी ने उन्हे उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया। उक्रांद का प्रतिनिधिमण्डल मंगलवार को डीजीपी बीएस सिद्धू से पुलिस मुख्यालय में मिला। उन्होने कहा कि राज्य में जघन्य एवं गम्भीर अपराधों का ग्राफ दिनोदिन बढ़ता जा रहा हैं। देवभूमि मंे अपराधों का बढ़ना चिंता का विषय हैं। प्रदेश में कईं आपराधिक गिरोह सक्रिय हो रखें हैं जो सुपारी लेकर हत्या करना,डकैती ,चोरी व अपहरण जैसी संगीन वारदातों को अंजाम देकर राज्य का शांत वातावरण खराब कर रहे हैं। उन्होने कहा कि प्र्रदेश में अपराधी अपना वर्चस्व कायम करने के लिये गैंगवार कर रहे हैं। जो जनता के लिये जहां दहशत का कारण बनता जा रहा है वहीं पुलिस के लिये शर्मनाक है। राज्य बनने के बाद यहां अपराधों का ग्राफ बढा हैं। राज्य के मैदानी जिलों में हो रहे अपराधों ने आज पहाड़ी जिलों को भी अपनी चपेट में ले लिया हैं। उन्होंने मांग की कि अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये ठोस कदम उठाने के साथ ही रूड़की गैंगवार की उच्च स्तरीय जांच करायी जाए। साथ ही सूचना तंत्र को भी मजबूत करने की जरूरत हैं। प्रतिनिधिमण्डल में केन्द्रीय महामंत्री जयप्रकाश उपाध्याय, ओमी उनियाल, विरेन्द्र सिंह बिष्ट, मनमोहन नेगी, देवेन्द्र कण्डवाल, योगेन्दर राणा, राजेन्द्र प्रधान आदि शामिल थंे।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (12 अगस्त)

$
0
0
वन मंत्री श्री शैजवार ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे

विदिशा जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के वन, जैव विविधता एवं जैव प्रौद्योगिकी मंत्री डाॅ गौरीशंकर शैजवार होंगे और डाॅ शैजवार के  द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली जाएगी। 

सद्भावना की मिसाल कायम रखें-कलेक्टर श्री ओझा

vidisha news
ग्राम सतपाड़ासराय में श्रीराम महायज्ञ एवं सामूहिक कन्या विवाह सद्भावना समिति के द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द्र की जो मिसाल कायम की है उसे बनाएं रखें जिसका अनुसरण, संदेश प्रदेश तक पहुंचे। यह बात कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने सद्भावना आयोजन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि ग्रामवासियों के द्वारा कौमी एकता को बढ़ावा देने के जो कृत किए  है उन विचारों और प्रयासों की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है। सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम के उपरांत वैवाहिताओं का पुनः रक्षाबंधन पर ग्रामवासियों के द्वारा उनका सम्मान समारोह आयोजित कर उपहार प्रदाय करना अनुकरणीय पहल है। समाज मंे इस प्रकार के संदेश पहुंचाने में ग्रामवासियों की उन्होंने भूरि-भूरि प्रशंसा की। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने कहा कि कौमी एकता को बढ़ावा देने वालो का हमें सम्मान करना चाहिए। बहनो के प्रोत्साहन के लिए किए गए कार्य मार्गदर्शी है। इससे पहले समिति के प्रमुख श्री मुकेश शर्मा ने बताया कि इस वर्ष भी वैवाहिक सम्मेलन में हिन्दू मुस्लिम सद्भावना की मिसाल कायम की गई है। पूरे रीति रिवाज से एक ही मण्डप में  तीन मुस्लिम कन्याओं का निकाह और तेरह हिन्दू कन्याओं की शादियां समिति एवं ग्रामवासियों के सहयोग से की गई थी। वैवाहिता बहने रक्षाबंधन पर्व पर अपने मायके आई है जिनका सम्मान ग्राम के श्री कय्यूम खान और श्री आरिफ अहमद सहित अन्य मुस्लिम भाईयों के द्वारा उपहार भेंट किए गए। आज ग्राम सतपाडा के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल मंे सद्भावना के इस आयोजन में जिला पंचायत सीईओ श्री शशिभूषण सिंह, एसडीएम श्री एके सिंह सहित अन्य अधिकारी, पत्रकारगण और ग्राम के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

मौके पर अधिकांश आवेदनों का हुआ निराकरण

कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा आज आहूत जनसुनवाई कार्यक्रम में 90 आवेदकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत कर मूलभूत, व्यक्तिगत समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। कलेक्टर श्री ओझा ने मौके पर 70 आवेदनों का निराकरण कराया। शेष आवेदन को संबंधित विभागोे के लिए आॅन लाइन प्रेषित किए गए है और उन्हें शीघ्र निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए।

आर्थिक मदद
बासौदा के राजेन्द्रनगर की कविता पाल ने बताया कि उनके भाई और भाभी की मृत्यु हो गई है जिनके दो बच्चे कृष्णपाल और शशिपाल बेसहारा हो गए है उनकी देखभाल मेरे द्वारा की जा रही है मैं बेरोजगार हूं और मेरी आर्थिक स्थिति अच्छी नही है। कलेक्टर श्री ओझा ने आवेदिका को इच्छानुसार स्वरोजगारी बनाने के लिए मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत ब्यूटी पार्लर संचालन हेतु प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिए वही दोनो बच्चों की देखभाल के लिए दो हजार रूपए नगद रेडक्रास समिति के माध्यम से दिलाए। 

खूब सुनाई देत है
ग्राम गमाखर के आवेदक श्री गनपत अहिरवार ने इशारो से कलेक्टर श्री ओझा को बताया कि दोनो कानो से सुनाई नही देता है। कलेक्टर ने मौके पर सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी को श्रवण यंत्र आवेदक को प्रदाय कराने के निर्देश दिए। निर्देश पर त्वरित कार्यवाही करते हुए विभाग के अधिकारी द्वारा आवेदक को श्रवण यंत्र कलेक्टर के द्वारा प्रदाय कराया। आवेदक गनपत ने श्रवण यंत्र को लगाया तो कलेक्टर ने पूछा कि बाबा सुनाई दे रहा है कि नही। आवेदक ने बड़ी ही औजस्व आवाज में कहा कि खूब सुनाई देत है। कलेक्टर न्यायालय कक्ष में सम्पन्न्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में विदिशा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री एके सिंह, नायब तहसीलदार सुश्री कल्पना कुशवाह, अधीक्षक श्री खेमचंद अहिरवार के अलावा अन्य विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।

फायनल रिहर्सल आज

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के पावन पर्व पर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक एवं पीटी रिहर्सल का अंतिम अभ्यास 13 अगस्त को आयोजित किया गया है। फायनल रिहर्सल का जायजा कलेक्टर श्री एमबी ओझा एवं पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी द्वारा संयुक्त रूप से लिया जाएगा। पुलिस परेड ग्राउण्ड पर फायनल रिहर्सल प्रातः 9 बजे से आयोजित की गई है।

शुष्क दिवस घोषित

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को जिले में शुष्क दिवस घोषित करने के आदेश कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एमबी ओझा द्वारा जारी कर दिए गए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को विदिशा जिले की समस्त देशी, विदेशी मदिरा दुकानों से मदिरा विक्रय एवं मद्य भण्डारगारों से मदिरा परिवहन निषिद्व किया गया है। कलेक्टर श्री ओझा ने जिला आबकारी अधिकारी को जारी आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए है।

आर्थिक मदद जारी

विदिशा उपखण्ड अधिकारी श्री एके सिंह ने सर्पदंश के एक प्रकरण में मृतक के आश्रित को पचास हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी कर दी है। ग्राम मुहाना की श्रीमती बिन्नीबाई की मृत्यु सर्पदंश से हो जाने के कारण मृतिका की पुत्री श्रीमती भूरी बाई को पचास हजार रूपए की आर्थिक सहायता आरबीसी के प्रावधानो पर तहसीलदार के जांच प्रतिवेदन पर जारी की गई है।

मुख्यमंत्री हेल्प लाइन का प्रचार प्रसार नुक्कड़ नाटको के माध्यम से

vidisha news
मध्यप्रदेश में सुशासन की एक क्रांतिकारी एवं अभिनव पहल मुख्यमंत्री हेल्प लाइन टोल फ्री दूरभाष 181 का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार हो ताकि आमजन अपनी मूलभूत समस्या से सीधे अवगत करा सकें। इसी उद्धेश्य को ध्यानगत रखते हुए जन-जन तक मुख्यमंत्री हेल्प लाइन की अवधारणा से अवगत कराने के लिए नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जिले के दो-दो सौ ग्रामों में प्रचार-प्रसार भोपाल की जिज्ञासा समाज कल्याण समिति और मानसी जनकल्याणकारी एवं जीव उत्थान समिति के द्वारा किया जा रहा है। कलेक्टर श्री एमबी ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने समिति की प्रस्तुतियों को देखा और उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दोनेा समितियों के लिए जिले के विकासखण्डवार ग्रामों की सूचियां उपलब्ध कराई गई है। ग्रामवासियों से आग्रह किया गया है कि वे समिति की प्रस्तुतियों का अवलोकन करंें ।

जिले में अब तक 600.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज

विदिषा जिले में इस साल अब तक 600.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। वही गतवर्ष उक्त अवधि तक 1197.3 मिमी औसत वर्षा हुई थी। ज्ञातव्य हो कि सामान्य वर्षा 1133.8 मिमी है। मंगलवार की प्रातः आठ बजे तक विदिशा जिले में 6.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है इस दिन विदिशा में 3 मिमी, कुरवाई में 14.4 मिमी, सिरोंज में 5 मिमी और लटेरी में 27 मिमी वर्षा हुई है। इसके अलावा बाकी तहसीलों में वर्षा नगण्य रही।तहसीलो में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर अब तक दर्ज की गई वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है। विदिषा में 621.8 बासौदा में 577.4 मिमी, कुरवाई में 697.6 मिमी, सिरोंज में 459 मिमी, लटेरी में 687 मिमी, ग्यारसपुर में 600 मिमी, गुलाबगंज में 652 मिमी और नटेरन तहसील में 509 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है।

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (12 अगस्त)

$
0
0
छात्रगृह योजना से लाभांवित होंगे निःशक्त छात्र-छात्रायें 

छतरपुर/12 अगस्त/सामाजिक न्याय विभाग द्वारा निःशक्त छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक स्तर में सुधार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से निःशक्तजन छात्रगृह योजना संचालित की गयी है। कक्षा 11 अथवा इसके बाद की कक्षाओं में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं को  छात्रगृह की सुविधा प्रदान की जायेगी। इसके लिये शासकीय अथवा किराये का भवन उपयोग किया जा सकेगा। छात्रगृह में कम से कम पांच छात्र-छात्राओं हेतु पृथक-पृथक छात्रगृह होगें। छात्रगृह में बिजली, पानी पर होने वाला व्यय प्रति गृह रूपये एक हजार प्रतिमाह के मान से शासन द्वारा वहन किया जायेगा। इससे अधिक व्यय होने पर उक्त छात्रगृह में निवासरत छात्रों द्वारा आपस में बराबर व्यय किया जावेगा। भवन किराये का भुगतान उप संचालक सामाजिक न्याय छतरपुर द्वारा संबंधित प्राचार्य के माध्यम से भवन मालिक को किया जायेगा। उपयोग की जाने वाली अन्य सामग्रियों जैसे बर्तन, उपकरण, फर्नीचर, भोजन, साफ-सफाई कार्य अथवा स्वीपर आदि की व्यवस्था छात्र-छात्राओं को स्वयं के व्यय पर करना होगा।  उप संचालक, सामाजिक न्याय द्वारा स्कूल प्राचार्यों को विद्यालय में अध्ययनरत निःशक्त छात्र-छात्राओं को छात्रगृह योजना की जानकारी से अवगत कराने तथा आवश्यकतानुसार छात्रगृह उपलब्ध कराने में सहयोग प्रदान करने की अपील की है ताकि छात्र-छात्राओं को आवास सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग के मोबाइल नंबर 9425446937 पर सम्पर्क किया जा सकता है।  

जिले में 414.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
छतरपुर/12 अगस्त/जिले में इस वर्ष अब तक 414.2 मिमी अर्थात् 16.3 इंच औसत वर्षा दर्ज हुई है। जिले में स्थापित वर्षा मापी केन्द्रों में आंकी गई वर्षा के रिकार्ड के अनुसार एक जून से आज दिनांक तक बड़ामलहरा वर्षामापी केन्द्र में सर्वाधिक 482.4 मिमी वर्षा हुई है, जबकि छतरपुर में 448.2 मिमी, लवकुशनगर में 373 मिमी, बिजावर में 422.4 मिमी, नौगांव में 347.3 मिमी, राजनगर में 382.8 मिमी, गौरिहार में 422 मिमी एवं बक्स्वाहा में 435.2 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।

जनसुनवाई में 130 आवेदन आये

छतरपुर/12 अगस्त/राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में प्रति मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। आज मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में सम्पन्न हुयी जनसुनवाई के दौरान 130 आवेदकों ने अपने आवेदन कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर के समक्ष प्रस्तुत किए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. सतेन्द्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। जनसुनवाई के दौरान चंदला विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री आर.डी प्रजापति भी क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए। उनके साथ आये ग्रामीणों ने राशन न मिलने, पेंशन का भुगतान कराने जैसी समस्याओं के आवेदन कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर के समक्ष प्रस्तुत किए। उन्होंने आवेदकों की समस्याओं का निराकरण संबंधित अधिकारियों से कराने का आश्वासन दिया। जनसुनवाई में कुछ आवेदकों ने गरीबी रेखा सूची में नाम जोड़ने, सीमांकन कराये जाने, राष्ट्रीय परिवार सहायता, इंदिरा आवास, कपिलधारा कूप, विधवा पेंशन, छात्रवृति जैसी विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाये जाने के आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने सभी आवेदनों का निराकरण समय-सीमा में कराये जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारियों को जनसुनवाई में आये हुए आवेदन सौंपते हुए उनका समय पर निराकरण करने के निर्देश दिए। कुछ आवेदक स्वास्थ्य विभाग से संबंधित आवेदन लेकर उपस्थित हुए। जनसुनवाई में एक विकलांग का स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिए। कुछ आवेदक सामाजिक न्याय विभाग, शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग सहित विभिन्न विभागों से संबंधित आवेदन लेकर उपस्थित हुए।

ट्राइसाइकिल एवं बैशाखी वितरित
                
chhatarpur news
कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान बड़ामलहरा जनपद क्षेत्र के ग्राम बौंकना निवासी 45 वर्षीय शिवदयाल प्रजापति तनय छपोला प्रजापति को ट्राइसाइकिल प्रदान की। इसी तरह बारीगढ़ क्षेत्र के ग्राम अमउ से आये 40 वर्षीय छोटे लाल प्रजापति तनय मैकू प्रजापति एवं शहर के इंद्रपस्थ काॅलोनी निवासी दीपक लवानिया तनय विपिन लवानिया को बैशाखी वितरित की गई। 

कारण बताओ नोटिस जारी

छतरपुर/12 अगस्त/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा विगत् 7 अगस्त को बृजपुरा एवं बसारी क्षेत्र में किये गये आकस्मिक निरीक्षण के दौरान विद्यालय से अनुपस्थित पाये गये शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर समय-सीमा में जवाब मांगा गया है। इनमें प्रेमचन्द्र विश्वकर्मा, प्रभारी वरिष्ठ अध्यापक शासकीय उ.मा. विद्यालय बसारी द्वारा समय से पहले बच्चों की छुट्टी करने एवं एक भी बच्चा स्कूल में उपस्थित नहीं रहने पर एससीएन जारी किया गया है। इसी तरह श्रीमती अल्पना केलकर, शिक्षिका व दिनेश कुमार खरे, लिपिक को अनुपस्थित रहने पर तथा श्रीमती शशि प्रभा सोनवलकर, प्रभारी प्रधानाध्यापिका शा.प्रा. शाला बसारी, आदित्य कुमार दुबे, यू.डी.टी. द्वारा समय से पहले शाला बंद करने पर नोटिस जारी किया गया है। शासकीय उचित मूल्य दुकान बसारी के विक्रेता अखिलेश्वर प्रसाद चतुर्वेदी को समय से पहले ही दुकान बंद करने पर नोटिस मिला है

चर्चित सैक्स रैकेट मामले में12 आरोपी बरी
छतरपुर। शहर के विश्वनाथ कालौनी में चर्चित सेक्सरेकेट कांड में सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा दोषी ठहराए गए 12 आरोपियों को विशेष न्यायाधीश संजीव दत्ता की अदालत ने साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया एडवोकेट लखन राजपूत ने बताया कि पीडि़ता ने थाना कोतवाली में 7 अक्टूबर 2012 को इस आशय की शिकायत की थी 5 अक्टूबर 2010 से 5 अक्टूबर 2012 के बीच की घटना है। उसकी मां अंधी है दो वर्ष पूर्व उसकी सहेली मेला दिखाने के बहाने छतरपुर लेकर आई थी। विश्वनाथ कालौनी में रहने वाली संतोषी तिवारी के यहां उसकी सहेली 5 हजार रूपए में उसे बेंचकर चली गयी थी, जहां उसके साथ कई लोगों के द्वारा बलात्कार किया गया और उससे देहव्यापार कराया जाता रहा। थाना कोतवाली के तत्कालीन निरीक्षक एमएम शर्मा ने आईपीसी की धारा 376 (2)(जी), 363, 366, 372, 373 एवं अनैतिक व्यापार अधिनियम की धारा 3, 4, 5 और एससीएसटी एक्ट की धारा 3(2)(5) के तहत मामला दर्ज किया और एसआई राधा जामोद ने ब्यान लेने के बाद तत्कालीन सीएसपी आईपीएस अधिकारी निमीष अग्रवाल ने संतोषी तिवारी, राजेंद्र पराशर, राजेश साहू, राजू उर्फ राजेश पटेल, नफीस नट, शेख मुज्जू उर्फ बिठ्ठल कानिया, रवि बाल्मीक, संतोष अग्रवाल, कुसुम सोनी, मनीष सोनी, मुस्ताक राईन, विशाल शर्मा को गिरफ्तार करके मामले की विवेचना के बाद मामला अदालत को सौप दिया। शासन पक्ष इन 12 आरोपियों के खिलाफ उक्त अपराध प्रमाणित करने में असफल रहा। विशेष न्यायाधीश संजीव दत्ता की अदालत ने मामले की अंतिम सुनवाई करते हुए सभी 12 आरोपियों को उक्त आरोपों से साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया। । 

झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (12 अगस्त)

$
0
0
स्वतंत्र दिवस पर कलेक्टर करेगे ध्वजारोहण 

झाबुआ ----स्वतंत्र दिवस 15 अगस्त का समारोह षासकीय पुलिस लाईन ग्राउण्ड झाबुआ में आयोजित किया जायेगा। समारोह में कलेक्टर  बी. चन्द्रशेखर द्वारा प्रातः 9 बजे  ध्वजारोहण किया जाएगा एवं परेड की सलामी ली जाएगी। स्वतंत्रता दिवस की तैयारियो का जायजा लेने के लिए अंतिम रिहर्सल 13 अगस्त को प्रातः 9 बजे की जाएगी। अंतिम रिहर्सल के समय सभी संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर निर्धारित समय पर उपस्थित रहने के लिए कलेक्टर श्री बी.चनद्रशेखर ने निर्देषित किया है। प्रात 9.07 बजे कलेक्टर द्वारा मुख्यमंत्री संदेष का वाचन किया जाएगा। 9.22 बजे परेड द्वारा हर्श फायर किया जाएगा। प्रातः 9.45 बजे पी.टी.प्रदर्षन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी जाएगी। उसके बाद पुरस्कार वितरण किया जाएगा। समारोह स्थल पर राश्ट्रीय भावना एवं झाबुआ की संस्कृति को प्रदर्षित करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी जावेगी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी षासकीय कार्यालयो पर 14 अगस्त की रात्रि को विद्युत व्यवस्था की जाएगी। स्वतंत्रता दिवस पर षासकीय कार्यालयों पर राश्ट्रीय ध्वज को गरिमा मय स्थिति में फहराया जाएगा

जनसुनवाई में 124 आवेदन प्राप्त

झाबुआ --- शासन के निर्देशानुसार प्रातः 11 बजे से 5.00 बजे तक जनसुनवाई कार्यक््रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या में संबंधित 124 आवेदन प्राप्त हुवे। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धनराजू एस ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को साॅफ्टवेयर के माध्यम से आॅनलाइन भेज दिये गये है। ग्राम सेमलिया बडा तहसील झाबुआ के ग्रामीणों ने नाहरदयडा तथा तीखी डूगरी अनास नदी के पास चरनोई भूमि कुछ ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण करने की शिकायत की। कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने चरनोई भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए एस.डी.एम झाबुआ को निर्देशित किया। दिता पिता केगू डामोर निवासी पिपलिया तहसील झाबुआ ने रामसिंग पिता वेस्ता द्वारा खोदे गये असुरक्षित कुएॅ को भरवाने के लिए आवेदन दिया। कलेकटर श्री बी.चन्द्रशेखर ने संबंधित से गडडा भरवाने के लिए एवं गडडा नहीं भरने की स्थिति में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश एसडीएम को दिये। रामू पिता केरू निवासी ग्राम काकनकुई तहसील झाबुआ ने इंदिरा आवास स्वीकृत करवाने हेतु आवेदन दिया। विनोद पिता गोरधन निवासी थांदला ने आर.सी.एच. में स्वीपर का वेतन बढोने के लिए आवेदन दिया। विकलांग मुकेश पिता सज्जनसिंह कतीजा निवासी लिमखोदरा तहसील झाबुआ ने होस्टल में रहने की अनुमति के लिए आवेदन दिया। मुकेश ने बताया कि वह पिछले वर्ष 12 वी कक्षा में अनुर्तीण हो गया था। इसलिए उसे छात्रावास में रहने नहीं दिया जा रहा है। वह अपनी पढाई जारी रखना चाहता है, और दोनो पैरो से विकलांग है। इसलिए छात्रावास में रहने की अनुमति मिल जाएगी तो उसे पढाई जारी रखने में परेशानी नहीं होगी। दिलीप पिता बाबूलाल राठौड निवासी पेटलावद ने बालकृष्ण पिता बाबुलाल द्वारा पटट्ा निरस्त होने के बाद भी अवैध रूप से मिट्टी उत्खनन करने की शिकायत की। कलेक्टर  ने तथ्यों सहित जाॅच कर कार्यवाही करने के लिए माईनिंग आॅफीसर को निर्देशित किया। गुलाबसिंह पिता दिता निवासी बखतपुरा तहसील पेटलावद ने तारखेडी बीट पर चैकीदार के पद पर पुनः रखने के लिए आवेदन दिया।
श्रीमती मीना तोमर पति श्री अंतरसिंह तोमर निवासी रामा जिला झाबुआ ने वन विभाग में वनरक्षक के पद पर पदस्थ रहे पति की मृत्यु के बाद परिवार कल्याण निधि एवं समूह बीमा योजना की राशि की भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। निःशक्त पारसिंह एवं निःशक्त पिंडु निवासी सनोड राणापुर ने इंदिरा आवास योजना में आवास स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। श्रीमती हंसा पति प्रहलाद निवासी झाराडाबर ब्लाक मेघनगर ने आशा कार्यकत्र्ता के पद पर पुनः रखे जाने के लिए आवेदन दिया।

बच्चो को स्कूल भेजो नहीं तो होगी दण्डात्मक कार्यवाही
कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने जनसुनवाई में आवेदन देने पहुचे आवेदको से पूछा कि उनके बच्चे स्कूल जाते है, यदि बच्चे स्कूल नहीं जा रहे है, तो क्या कारण है बच्चों को यदि पालक सिर्फ घर का काम करवाने के कारण स्कूल नहीं भेज रहे है, तो ऐसे पालकों को बच्चों को नियमित स्कूल भेजने के लिए कहा। यदि बच्चों को माता पिता या पालक स्कूल नहीं भेजेगे तो शासन की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा और शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

अखंड रामायण पाठ की हुई पूर्णाहुति

jhabua news
झाबुआ--- नगर के इतिहास में पहली बार एक विषेष संयोग बना, सावन के पूरे माह में षिवभक्ति के साथ रामायण की चैपाईयां भी गूंजी। अच्छी वर्षा की कामना के लिए पिछले एक माह से नगर के मध्य स्थित चमत्कारिक श्री वाडी हनुमान मंदिर में सेवानिवृत्त षिक्षक एवं धर्मप्रेमी शांतिलाल चैहान द्वारा अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा था जिसमें बडी संख्या में श्रद्धालुजन भाग लेकर सुबह,दिन,षाम व रात्रि में बारी बारीे से रामायण पाठ का वाचन कर रहे थे। पूरे माह में कुल 31 रामायण पाठ पूर्ण हुए। मंगलवार को सोई जल अनल अनिल संघाता, होई जलद जग जीवन दाता की चैपाईयों के साथ सावन मास के प्रथम दिन से प्रारंभ हुए अखंड रामायण पाठ की पूर्णाहुति मंदिर में यज्ञ व पूजन के साथ संपन्न हुई। एक माह से चल रहे अखंड रामायण पाठ में श्री दषरथ जानी, मंदिर पुजारी नित्यप्रकाष चैहान, अभिषेक चतुर्वेदी, रमेष मालवीय, मनोज सोनी, बंटी शर्मा, सुभाषचंद्र चैरे, नवीन अरोडा, हेमेन्द्र जोषी के साथ अन्य भक्तगणों का विषेष सहयोग रहा।

मोहनखेड़ा तीर्थ पर आगामी महामांगलिक 17 अगस्त को

झाबूआ---राजगढ़ मोहनखेडा प.पू. अर्हत ध्यानयोगी गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्री रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा., ज्योतिषम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म. सा., मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा. की निश्रा में  मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म.सा. ने प्रवचन के दौरान आराधकों को धर्मबिंदु ग्रंथ एवं चन्द्रराजा चरित्र वांचन में कहा कि संसार में जीये और जीवन में समस्या ना हो यह सम्भव नहीं है । मानव जीवन में एक समस्या का समाधान हो जाये तो दूसरी समस्या व्यक्ति के सामने तैयार हो जाती है । चन्द्रराजा चरित्र में सास - बहु के मार्मिक एवं रोचक सवादों का सृजन है । जीवन में इन संवादों को श्रवण कर अंगीकार किया जाये तो परिवार में अमृतमय वातावरण बन सकता हैं । मानव जीवन में शंका सबसे बड़ा दुश्मन है । इससे जीवन में जहर घुल जाता है संसार दावानल हैं । प्रभुवाणी का श्रवण ही इससे शांती प्रदान करता हैं । प.पू. ज्योतिष सम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा. ने जानकारी देते हुऐ बताया कि तीर्थ पर 45 उपवास, 41 उपवास, महा मृत्युजंय मासक्षमण की तपस्या चल रही है । श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर चल रहे यशस्वी चातुर्मास में आगामी चतुर्थ महामांगलिक प.पू. अर्हतध्यान योगी वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. के मुखारबिंद से 17 अगस्त रविवार को श्रवण करायी जायेगी । तीर्थ पर चल रहे सिद्धितप, महामृत्युजंय, मासक्षमण तप, गुरुतप के निमित महिला चैविसी का राज ऋषभ मित्र मण्डल के तत्वाधान में आयोजन नियमित किया जा रहा हैं । प्रथम चैविसी का आयोजन मित्र मण्डल की और से किया गया । ततपश्चात् श्रीमती पंखीबेन चम्पालाल जी सांचैर के द्वारा महिला चैविसी का लाभ लिया गया । महिला चैविसी में आराधक महिलाओं व राजगढ़ की महिलाओं ने हिस्सा लिया । श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर दादा गुरूदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म. सा. की पाट परम्परा के शासनप्रभावक सप्तम पटधर वर्तमान प.पू. गच्छााधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वरजी म.सा., ज्योतिषम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म. सा., मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म. सा. शासन ज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्रीजी म. सा., सेवाभावी साध्वी श्री संघवणश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावनतप निश्रा में धर्म बिन्दु एवं चन्द्रराजा चरित्र वांचन चल रहा है । श्री मोहनखेडा तीर्थ पर यशस्वी चातुर्मास के दौरान 45 दिन की सिद्वितप आराधना में 20 आराधक आराधना कर रहे है । 1 आराधक भद्रतप की तपस्या में लीन है साथ ही तीर्थ पर सांकली अट्ठम तपाराधना निरन्तर गतिमान है । तीर्थ में श्री राजेन्द्रसूरि गुरुतप आराधना में 309 आराधक आराधना कर रहे है । 13 अगस्त तलेटी यात्रा के संघपति बनने का लाभ श्रीमती कमलादेवी सिंघवी इन्दौर द्वारा लिया गया एवं प्रवचन की गहुली का लाभ श्री दिलीपकुमार जी नाहर परिवार द्वारा लिया गया

मध्यान्ह भोजन घोटाले में फरार आरोपी गिरफतार 

झाबूआ---प्रभारी-पुलिस अधीक्षक आर0पी0सिंह ने बताया कि आरोपी जामसिंह पिता कालिया सेहलोत, निवासी पिपलोदा बड़ा का होकर थाना पेटलावद के प्रकरण क्रमांक 297/2014, धारा 420 भादवि, जो कि मध्यान्ह भोजन घोटाले के तारतम्य में पंजीबद्ध हुआ है, में फरार चल रहा था, उक्त अपराध में फरार आरोपी को क्राइम ब्रांच झाबुआ में पदस्थ प्र0आर0 कैलाशसिंह, प्र0आर0 शशांक दूबे, आर. रमेश, आर. तानसिंह द्वारा दबिश देकर गिरफतार किया गया। प्रभारी-पुलिस अधीक्षक श्री आर0पी0सिंह ने उक्त सफलता पर पुलिस टीम को बधाई दी है।

वाहन दुर्घटना में मौत

झाबूआ--फरियादी कमील पिता लीमजी डिण्डोर, निवासी मोरझरी ने बताया कि मो0सा0 क्र0-एमपी-45-एमडी-5714 के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक मो0सा0 चलाकर उसके पिता लीमजी पिता मडिया डिण्डोर, उम्र 42 वर्ष को टक्कर मार दी, जिससे उसके पिता की मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्र0 146/14, धारा 279,337,304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

ज्बरन किया खेाटा काम 

झाबूआ---फरियादिया ने बताया कि वह अपने बच्चो के साथ घर के बाहर आंगन में सो रही थी कि आरोपी कमला पिता लीमजी जाति मेडा निवासी लोहारिया आया व उसका मुंह पकडकर जबरन खोटा काम किया। चिल्लाने व बात बताने पर जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्र0 199/14, धारा 376,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (12 अगस्त)

$
0
0
स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में कलेक्टर करेंगे ध्वजारोहण

sidhi map
सीधी 12 अगस्त 2014   स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को मुख्य समारोह में सीधी जिले के कलेक्टर ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा जनता के नाम प्रसारित संदेश का वाचन मुख्य अतिथि कलेक्टर द्वारा किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय ध्वज फहराने संबंधी आदेश मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय बल्लभवन भोपाल द्वारा जारी किए गए हैं। 

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (12 अगस्त)

$
0
0
स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगी मंत्री सुश्री मेहदेले, पन्ना में मंत्री सुश्री मेहदेले करेंगी ध्वजारोहण
panna news
पन्ना 12 अगस्त 14/स्वतंत्रता दिवस समारोह जिला मुख्यालय के पुलिस परेड मैदान मेें आयोजित किया जाएगा। समारोह प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पशुपालन, उद्यानकी, ग्रामोद्योग, पीएचई, विधि एवं विधायी कार्य द्वारा ध्वजारोहण से प्रारंभ होगा। इसके बाद मुख्य अतिथि सुश्री मेहदेले जिला पुलिस बल, नगर सैनिक, एनसीसी की संयुक्त परेड की सलामी लेंगे। परेड के निरीक्षण के बाद वे मुख्यमंत्री जी के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे। इसके बाद समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। समारोह का समापन पुरस्कार वितरण से होगा। समारोह में भाग लेने के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, सांसद, विधायकगणों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों तथा गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया गया है। जिला मुख्यालय के साथ-साथ सभी विकासखण्डों तथा ग्राम पंचायतों में भी समारोहपूर्वक स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में विशेष मध्यान्ह भोज आयोजित किए जा रहे हैं। 

स्वतंत्रता दिवस में मदिरा बिक्री में रहेगा प्रतिबंध

पन्ना 12 अगस्त 14/शासन के वाणिज्य कर विभाग जारी सूचना के अनुसार पन्ना जिले की सभी देशी तथा विदेशी मदिरा की दुकानों में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को मदिरा बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इस दिन मदिरा के क्रय -विक्रय तथा परिवहन पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने जिला आबकारी अधिकारी को पूरी कठोरता के साथ प्रतिबंध को लागू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज करके कार्यवाही के निर्देश दिए है।

जनसुनवाई में 120 आवेदन पत्रों में हुई सुनवाई

panna news
पन्ना 12 अगस्त 14/आमजनता से प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण के लिए हर सप्ताह जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर आर.के. मिश्रा तथा अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने आमजनता से प्राप्त 120 आवेदन पत्रों में जनसुनवाई की। उन्होंने जनसुनवाई में आमजनता से प्राप्त पेंशन, आवास हेतु भूमि, गरीबी रेखा की सूची में नाम जोडने, राहत राशि के भुगतान, उपचार सहायता, विकलांग सहायता, उपचार सहायता, भू-अर्जन, बैंक से चैक भुगतान, ऋण आवेदन पत्रों पर कार्यवाही सहित विभिन्न आवेदन पत्रों पर सुनवाई की गई। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों को 10 दिवस में निराकृत कर उसका प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। सभी कार्यालय प्रमुख कार्यालय में पृथक से पंजी बनाकर जनसुनवाई के आवेदन पत्र दर्ज कराएं। इनके निराकरण का प्रतिवेदन कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रस्तुत करें। जनसुनवाई के आवेदन पत्रों का तय समय सीमा में अनिवार्य रूप से निराकरण करें। निराकरण का प्रतिवेदन प्रत्येक सोमवार को अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। 

मिर्च, बैगन एवं टमाटर में कीट नियंत्रण की सलाह

panna news
पन्ना 12 अगस्त 14/कृषि विज्ञान केन्द्र, पन्ना के कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. बी.एस. किरार, डाॅ. आर. के.जायसवाल, एवं डाॅ. आर. के. सिंह द्वारा विगत दिवस सारंगपुर, रक्सेहा, अहिरगुवा आदि गाँवों का भ्रमण कर मिर्च, टमाटर, एवं बैंगन उत्पादक कृषकों को कीट-व्याधियों से फसल को बचाने एवं उत्पादन बढाने के सम्बंध में सुझाव दिये गये। इन फसलों में चूसक कीट माहू, जेसिड, थे्रप्सि एवं सफेद मक्खी पत्तियों, फूल एवं तनों से रसचूसकर फसल को हानि पहुँचाते है इनके नियंत्रण हेतु मोनोकोटोफाॅस 36 प्रतिषत एस.एल. 1-2 मि.ली. प्रति ली. या डेमीटान ओमिथाइल 25 ई.सी.-2 मि.ली. प्रति ली. या ऐसीफेट 75 एस.पी. 1 मि.ली. प्रति ली. या इमिडाक्लोप्रिड 17.8 एस.एल. 0.2 मि.ली. प्रति ली. आदि से किसी एक दवा का 15-20 दिन के अंतराल से छिड़काव करते रहे। टमाटर फसल मे फल छेदक कीट नियंत्रण के लिये टमाटर की 10 कतारों के बाद 2 कतारो मे पीले गेंदे लगायें जीवाणु जनित रोगों के नियंत्रण हेतु उक्त फसलों मे दो माह में एक बार स्टेªप्टोसाइक्लीन 1 ग्राम प्रति 10 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें। इनमे तना जड़ सड़न डैपिंग आॅफ डाउनी मिल्डयू ब्लाईट आदि रोगो से बचाव हेतु मे मेटालेक्जिल 1 ग्राम या काॅपर आॅक्सिक्लोराईड 3 ग्राम प्रति लीटर पानी मे घोल बनाकर छिड़काव करें। मिर्च, टमाटर बैंगन मे सूक्ष्म पोषक तत्वों जिंक सल्फेट 3 ग्राम, बोरेक्स 2 ग्राम अमोनियम मालीब्डेट 0.1 ग्राम, मैग्नीज सल्फेट 2.5 ग्राम और फेरस सल्फेट 2.5 ग्राम आदि पोषक तत्वों को प्रति लीटर पानी मे घोल बनाकर छिड़काव करने से अच्छा उत्पादन प्राप्त होता है।

इन्स्पायर आवार्ड का लाभ दें प्रतिभावान विद्यार्थियों को-श्री बालिम्बे

पन्ना 12 अगस्त 14/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में इन्स्पायर आवार्ड की जिला स्तरीय प्रदर्शनी आयोजन की समीक्षा की गई। बैठक में एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे ने कहा कि शासन द्वारा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए इन्स्पायर आवार्ड योजना लागू की गई है। इसके तहत विद्यार्थियों में विज्ञान की अभिरूचि बढाने के लिए कई प्रयास किए जाते हैं। इस योजना का लाभ प्रतिभावान विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से दें। उन्हें माॅडल तैयार करने के लिए आवंटित राशि उपलब्ध करा दी गई है। प्रतियोगिता में अच्छे और नवाचार करने वाले माॅडल शामिल करें। विद्यार्थियों में प्रतिभा की कमी नही है उन्हें सही दिशा में कार्य के लिए पे्ररित करें। बैठक में जिला स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन के लिए की जा रही विभिन्न तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि इन्स्पायर आवार्ड योजना के तहत 19 से 21 अगस्त तक जिला स्तरीय प्रदर्शनी उत्कृष्ट उ.मा.वि. पन्ना में आयोजित की जा रही है। इसमें 603 विद्यार्थी शामिल होंगे। छात्र तथा छात्राओं के ठहरने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। इन्हें गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने की भी पूरी व्यवस्था निःशुल्क की गई है। विद्यार्थियों को माॅडल तैयार करने के लिए 5 हजार रूपये प्रदान किए गए हैं इसमें से 2500 रूपये की राशि माॅडल तैयार करने तथा शेष राशि आवागमन एवं अन्य व्यय के लिए दी गई है। जिन्हें राशि प्रदान की गई है उन्हें प्रतियोगिता में भाग लेना अनिवार्य है। गत 4 वर्षो में भी राशि प्राप्त करने के बावजूद जो विद्यार्थी प्रतियोगिता में भाग नही ले सके वे भी इसमें अपने माॅडल प्रदर्शित कर सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग न लेने पर राशि वापस करने की कार्यवाही की जाएगी। बैठक में प्रतियोगिता के दौरान भोजन व्यवस्था, आवास तथा पेयजल व्यवस्था, साफ सफाई, उपचार व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई। बैठक में जिला समन्वयक शिक्षा मिशन एस.बी. मिश्रा, व्याख्याता प्रमोद अवस्थी, प्राचार्यगण तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

नेहरू युवा केन्द्र सामाजिक कार्यो में बढाए भागीदारी-अपर कलेक्टर 

पन्ना 12 अगस्त 14/कलेक्ट्रेट सभागार आयोजित जिला सलाहकार समिति की बैठक में नेहरू युवा केन्द्र की वर्ष 2014-15 की वार्षिक कार्ययोजना की समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र युवाओं को संगठित और जागृत करें। केन्द्र सामाजिक कार्यो में अपनी भागीदारी बढाए। समग्र स्वच्छता अभियान, मतदाता जागरूकता अभियान, स्कूल चले हम अभियान जैसे सामाजिक विकास के कार्यो से युवा मण्डलों को जोडे। कई युवा मण्डलों ने गत लोक सभा तथा विधान सभा चुनाव में मतदाता जागरूकता का सराहनीय कार्य किया है। जिलेभर में विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने के साथ इनका व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं। वृक्षारोपण, रक्तदान, खेलकूद प्रतियोगिता तथा नशामुक्ति जैसे कार्यो से भी युवाओं को जोडे। जिला स्तरीय समिति की बैठकों का नियमित आयोजन करें। शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्रिय भागीदारी निभाएं। बैठक में नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक एम.पी. नागिल ने प्रस्तावित वास्तवित कार्ययोजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि युवा मण्डल विकास कार्यक्रम के लिए 75 हजार रूपये, सामुदायिक विकास प्रशिक्षण के लिए एक लाख 37 हजार 500 रूपये, जागरूकता कार्यक्रम के लिए एक लाख 4 हजार रूपये, खेल सामग्री वितरण के लिए एक लाख 64 हजार रूपये तथा ब्लाक एवं जिला स्तरीय खेलकूंद प्रतियोगिता आयोजन के लिए 50 हजार रूपये की राशि आवंटित की गई है। दक्षता प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए 79 हजार 800 रूपये तथा युवा मण्डल पुरस्कार के लिए 25 हजार रूपये की राशि आवंटित की गई है। प्रस्तावित कार्ययोजना में विभिन्न मदों के लिए कुल 8 लाख 25 हजार 500 रूपये की राशि प्रस्तावित की गई है। अनुमोदन के बाद शासन द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार इसे व्यय किया जाएगा। युवा केन्द्र से जुडे हुए युवा मण्डलों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण वृक्षारोपण, रक्तदान, टीकाकरण, मोतियाबिन्द आपरेशन, निःशुल्क उपचार तथा मतदाता जागरूकता अभियान से जोडा गया है। बैठक में संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

उद्योग संवर्धन दक्षता समिति की बैठक सम्पन्न

पन्ना 12 अगस्त 14/कलेक्ट्रेट सभागार उद्योग संवर्धन दक्षता समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने कहा कि जिले में उद्योगों के विकास के लिए लंबित प्रस्तावों पर तत्परता से कार्यवाही करें। कृषि आधारित उद्योगों तथा पशुपालन से जुडे उद्योगों के विकास पर विशेष ध्यान दें। बैठक में श्रीगुरू कारवाईट लिमिटेड पुरैना के अनुदान प्रस्ताव पर चर्चा की गई। बैठक में महाप्रबंधक उद्योग एन.के. श्रीवास्तव ने बताया कि श्री गुरू कारवाईट लिमिटेड द्वारा उत्पादन आरंभ करने के एक वर्ष की अवधि में अनुदान के लिए मांग पत्र प्रस्तुत करना था। इस ईकाई का पंजीयन 12 सितंबर 2008 को किया गया। इसका संशोधित पंजीयन 2011 में किया गया। उद्योग विभाग द्वारा बनाए गए 2008 के नियमों के अनुसार निर्धारित समयसीमा एक वर्ष की अवधि में आवेदन न करने के कारण इसे अनुदान की पात्रता तकनीकी रूप से नही है। किन्तु शासन ने वर्ष 2010 में इस नियम में परिवर्तन कर दिया है। राज्य स्तरीय समिति यदि इसे अनुदान देने की अनुशंसा करती है तो अनुदान दिया जा सकता है। जिले में उद्योगिक विकास की दृष्टि से नये उद्योग को अनुदान का लाभ देना उचित होगा। बैठक में उद्योग को अनुदान के संबंध में अंतिम निर्णय लेने संबंधी प्रस्ताव राज्य स्तरीय समिति को भेजने की अनुशंसा की गई। बैठक अग्रणी बैंक प्रबंधक अरविन्द गुप्ता तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

जिले में अब तक 531.8 मि.मी. वर्षा दर्ज, पन्ना तहसील में वर्षा का क्रम जारी

पन्ना 12 अगस्त 14/जिले मेें एक जून से अब तक 531.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस संबंध में अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि तहसील पन्ना में 666.5 मि.मी., गुनौर में 470.9 मि.मी. पवई में 568 मि.मी. शाहनगर में 598.9 मि.मी. एवं अजयगढ़ में 337.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि मेें जिले में 882.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिसमें तहसील पन्ना में 969.4 मि.मी., गुनौर में 1011 मि.मी., पवई में 722 मि.मी., शाहनगर में 722.6 मि.मी. एवं अजयगढ़ में 985.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में 12 अगस्त को 70.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। सर्वाधिक वर्षा तहसील पन्ना 78.2 मि.मी. दर्ज की गई। 

अधीक्षक को नोटिस

पन्ना 12 अगस्त 14/जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण साबित खान ने श्यामलाल चैधरी अधीक्षक अनुसूचित जाति उत्कृष्ट छात्रावास शाहनगर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। ग्राम सेवा शिविर के दिन छात्रावास का निरीक्षण करने पर अनियमितताओं, गलत सूचनाएं प्रदर्शित करने तथा छात्रावास में साफ सफाई न होने के कारण प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर नोटिस दिया गया है। नोटिस का 7 दिवस में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। 

काउन्सिलिंग 14 को

पन्ना 12 अगस्त 14/षासकीय पालीटेकनिक महाविद्यालय पन्ना में कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिग एवं षासकीय पालीटेकनिक महाविद्यालय पवई में सिविल इंजीनियरिंग तथा मैकेनिकल इंजीनियरिग (तीन वर्षीय डिप्लोमा)पाठयक्रमों के षेष रिक्त स्थानों के लिए काउन्सिलिंग 14 अगस्त को आयोजित की जा रही है। काउन्सिलिंग पालीटेक्निक काॅलेज पन्ना में आयोजित की जा रही है। प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र-छात्राए सी एल सी राउण्ड का रजिस्टेषन कराकर 14 अगस्त को प्रातः 11 बजे समस्त मूल दस्तावेजों के साथ महाविद्यालय में उपस्थित हों।

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (12 अगस्त)

$
0
0
15 अगस्त को सार्वजनिक एवं शासकीय भवनों पर रोशनी करने के निर्देश
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को सार्वजनिक भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व की ईमारतों पर रात्री में प्रकाश की व्यवस्था की जायेगी। इसी कड़ी मे कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने जिले के सभी शासकीय भवनों एवं सार्वजनिक भवनों पर 15 अगस्त को रात्री में रोशनी करने के निर्देश दिये है। 

अल्पसंख्यकों के कल्याण से जुड़ी योजनाओं पर जिला स्तरीय समिति में की गई चर्चा
balaghat news
कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल की अध्यक्षता में आज 12 अगस्त को जिला स्तरीय अल्पसंख्यक कल्याण समिति की बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में अल्पसंख्यक वर्ग की शिक्षा, रोजगार एवं कल्याण से जुड़ी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती निर्मला पटले, सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री विनय रहांगडाले, एकीकृत बाल विकास सेवा की जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नीलिमा तिवारी, जिला उद्योग केन्द्र के प्रबंधक श्री आर.सी. अमूले, अन्य विभागों के अधिकारी एवं जिला स्तरीय अल्प संख्यक कल्याण समिति के सदस्य उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे अल्पसंख्यक वर्ग से जुड़ी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करें। जिससे अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अल्पसंख्यक कल्याण ये जुड़ी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने योजनाओ की जानकारी के फोल्डर तैयार कर मस्जिदों एवं चर्चों में जुम्मे व प्रार्थना के दिन वितरित करने के निर्देश दिये। उन्होंने समिति के सदस्यों से भी कहा कि वे योजनाओं का लाभ पात्रता रखने वाले व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए शासन के निर्देशों एवं नियमों का पालन करें और निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार आवेदन करें। बैठक में सर्वप्रथम अल्पसंख्यकों की शिक्षा के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती पटले ने बताया कि जिले में अल्प संख्यक बाहुल्य वाले क्षेत्र के 39 स्कूलों में उर्दू के 63 शिक्षकों की मांग शासन को भेजी गई। जिन स्कूलों में उर्दू शिक्षक का पद रिक्त है वहां पर शाला प्रमुख द्वारा अतिथि शिक्षक की सेवायें ली जा सकती है।इसके लिए उर्दू जानने वाले व्यक्ति को ही अतिथि शिक्षक बनाना होगा। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 33 मदरसे है, उनमें से केवल दो मदरसों को ही अनुदान मिल रहा है। बैठक में समिति के सदस्यों ने बताया कि केवल गौसिया मदरसे का प्राथमिक से माध्यमिक में उन्नयन किया गया है। जबकि और भी मदरसों के उन्नयन की आवश्यकता है। जिला शिक्षा कार्यालय में पूर्व में उन्नयन के लिए आवेदन करने के बाद भी उनका उन्नयन नहीं किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने सदस्यों से कहा कि वे मदरसों के उन्नयन के लिए नये सिरे से आवेदन कर दें। मदरसों की जांच के बाद उनके उन्नयन का प्रस्ताव शासन को भे दिया जायेगा। इस कार्य के लिए मदरसों को भी रूचि लेना होगा। बैठक में सदस्यों ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं को मिलने वाली छात्रवृत्ति का लाभ सभी पात्र छात्रों को नहीं मिलता है। समय पर जानकारी का नहीं मिलना और लक्ष्य कम होना भी इसका कारण है। इन कारणों को दूर करने की आवश्यकता है। सहायक संचालक श्री खरे ने बताया कि  वर्ष 2013-14 में अल्पसंख्यक वर्ग के 884 छात्र-छात्राओं को प्री मेट्रिक एवं 140 छात्र-छात्राओं को पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति प्रदान की गई है। बैठक में अल्पसंख्यक वर्ग के युवाओं को रोजगार मूलक योजनाओं में लाभ दिये जाने के संबंध में चर्चा की गई। 

22 अगस्त से उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का आयोजन, बेरोजगार युवाओं को दिया जायेगा 4 सप्ताह का प्रशिक्षण
जिले के शिक्षित बेरोजगारों को शासन द्वारा संचालित विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं के माध्यम से स्वयं का उद्योग, सेवा स्थापित करने के पूर्व शासन द्वारा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, बालाघाट के माध्यम से चार सप्ताह का उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आगामी 22 अगस्त 2014 से जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, बालाघाट द्वारा प्रारंभ किया जा रहा है। ऐसे शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियॉ जो स्वयं का उद्योग, सेवा, व्यवसाय स्थापित करना चाहते है तथा जो 8 वीं पास हो एवं 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच आयु हो ऐसे आवेदक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, बालाघाट में श्री आर.सी. अमूले, प्रबंधक से कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर आवेदन-पत्र प्राप्त कर दिनांक  01 सितम्बर 2014 तक पूर्ण रूप से भरकर कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। 03 सितम्बर 2014 को आवेदकों का साक्षात्कार लिया जायेगा। साक्षात्कार में चयनित उद्यमियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 08 सितम्बर 2014 से प्रारंभ किया जायेगा। चयनित उद्यमियों के उद्योग एवं सेवा कार्य हेतु ऋण प्रकरण विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं में प्रशिक्षण कार्यक्रम अवधि में तैयार करवाकर कार्यालय द्वारा बैंकों को प्रेषित किये जायेंगें।

परीक्षा मे बैठेंगें जिले के 20 हजार नव-साक्षर, 24 अगस्त  को 680 केन्द्रो पर होगी परीक्षा
आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार साक्षर भारत योजनान्तर्गत संचालित प्रौढ शिक्षा केन्द्रों मे परीक्षा 24 अगस्त 2014 को संचालित होगी। जिले मे साक्षर भारत योजनान्तर्गत लगभग 20 हजार परीक्षार्थी सम्मिलित किये जा रहे है, जिसमे समस्त विकासखण्डों मे प्रौढ शिक्षा केन्द्र/शासकीय माध्यमिक शाला को परीक्षा केन्द्र निर्धारित किया गया है। सचिव श्री विनय रहांगडाले द्वारा बताया गया की इस योजना मे सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी जो प्रेरक के द्वारा नियमित अध्ययन कराये जा रहे है, एंव शाला त्यागी(ड्राप आउट) तथा ऐसे व्यक्ति जो शिक्षा प्राप्त कर चुके है, किन्तु उनके पास किसी प्रकार का प्रमाणीकरण नही है, ऐसे व्यक्ति को प्रमाणीकरण हेतु इस परीक्षा मे सम्मिलित किया जा रहा है। इन सभी प्रकार के परीक्षार्थी की आयु 15 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए। परीक्षा हेतु नामांकन की कार्यवाही प्रत्येक विकासखण्डों के ग्राम पंचायत स्तर की माध्यमिक शालाओं मे प्रारंभ की गई है। यह परीक्षा 24 अगस्त 2014 दिन रविवार को प्रात:10 बजे से शाम 5 तक संपन्न करायी जावेगी। परीक्षा का समय 3 घण्टे निर्धारित किया गया है। परीक्षार्थी अपनी सुविधा अनुसार 10 से 5 बजे के बीच परीक्षा केन्द मे उपस्थित हो सकते है।

27 अगस्त को होगी जिला पेंशन फोरम की बैठक
सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन संबंधी व अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए आगामी 27 अगस्त को जिला पेशन फोरम की बैठक का आयोजन किया गया है। कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल की अध्यक्षता में यह बैठक नवीन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपरान्ह 3.30 बजे से प्रारंभ होगी। सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने कार्यालय के 31 जुलाई 2014 तक स्थिति में लंबित पेंशन प्रकरणों की जानकारी 20 अगस्त तक जिला पेंशन कार्यालय में उपलब्ध करा दें। इस बैठक में पेंशनरों को मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं एवं बैंकों में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की जायेगी। 

राजस्व अधिकारियों की बैठक स्थगित
13 अगस्त को होने वाली राजस्व अधिकारियों की बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। बैठक की नई तिथि तय होने पर सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों को पृथक से सूचना भेज दी जायेगी। 

14 अगस्त से प्रारंभ होगा बकरी पालन का प्रशिक्षण
ग्रामीणस्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बालाघाट द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को रोजगारमूलक गतिविधियों का प्रशिक्षण देने के मकसद से आगामी 14 अगस्त 2014 से बकरी पालन का प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा रहा है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के 18 से 45 वर्ष की आयु के युवा इस प्रशिक्षण में शामिल हो सकते है।ग्रामीणस्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बालाघाट के निदेशक श्री अजय बग्गा ने इस संबंध में बताया कि बालाघाट जिले में अग्रणी बैंक सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया द्वारा प्रायोजित ग्रामीणस्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बालाघाट द्वारा ग्रामीण युवाओं के लिए विभिन्न प्रशिक्षणों की व्यवस्था की गई है। इसी कड़ी में 14 अगस्त से बकरी पालन के संबंध में एक सप्ताह के प्रशिक्षण का शुभारंभ किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 20 अगस्त तक चलेगा। यह प्रशिक्षण पूरी तरह से नि:शुल्क है। प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत युवाओं को बैंक के माध्यम से बकरी पालन व्यवसाय के लिए ऋण भी उपलब्ध कराया जायेगा। इस प्रशिक्षण के लिए जाति एवं गरीबी रेखा का कोई बंधन नहीं है। बकरी पालन का प्रशिक्षण लेने के इच्छुक ग्रामीण क्षेत्रों के युवा प्रशिक्षण के लिए डॉ. वंशपाल गली, वार्ड नं.-18 डॉ. देवरस का मकान, सिंधी मोहल्ला, बालाघाट में 14 अगस्त को उपस्थित हो सकते है। प्रशिक्षण लेने के इच्छुक ग्रामीण युवा अपना राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र तथा स्वयं के पासपोर्ट आकार के दो फोटो के साथ प्रशिक्षण में शामिल हो सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए संस्थान के निदेशक अजय बग्गा से मोबाईल नम्बर 8226003803 पर भी सम्पर्क कर सकते है। 

जिला सहकारी बैंक की सदस्यता सूची प्रकाशित, सदस्यता सूची पर 21 अगस्त तक प्रस्तुत की जा सकती है दावे आपत्ति
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट की सदस्यता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। यह सदस्यता सूची बैंक के कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने के साथ ही उप/सहायक पंजीयक सहकारी सोसायटी कार्यालय, संबंधित विकासखंड कार्यालय, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाखाओं के सूचना पटल पर 11 अगस्त 2014 को चस्पा कर दी गई है। यदि किसी सदस्य को इस सूची पर कोई दावा या आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो वह आगामी 21 अगस्त तक कार्यालयीन समय में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट के प्रधान कार्यालय में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री जी.पी. सोनकुसरे को प्रमाण के साथ लिखित में दावा/आपत्ति प्रस्तुत कर सकता है। प्राप्त दावे आपत्तियों का निराकरण जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट के प्रधान कार्यालय में 22 एवं 23 अगस्त को दोपहर 12 बजे से किया जायेगा। 

कूपगार्ड की सेवा को पेंशन में जोड़कर प्रथम पेंशन भुगतान आदेश जारी
म.प्र. शासन वित्त विभाग के निर्देशों एवं कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल द्वारा टी.एल. बैठक में दिये गये निर्देशों के परिपालन में जिला पेंशन कार्यालय द्वारा सेवानिवृत्त वन रक्षक की सेवा में कूपगार्ड की सेवायें जोड़ने के बाद पेंशन भुगतान के आदेश जारी कर दिये गये है। वनरक्षक की सेवाओं में कूपगार्ड की सेवाओं को जोड़कर पेंशन आदेश जारी करने का यह जिले में प्रथम प्रकरण है। जिला पेंशन अधिकारी श्री जे.एस. पटियाल ने इस संबंध में बताया कि दक्षिण सामान्य वन मंडल के सेवानिवृत्त वन रक्षक धनलाल पटले को 31 मई 2009 से कूपगार्ड की सेवा को पेंशन में ना जोड़ने के कारण पेंशन की पात्रता नहीं आ रही थी। दक्षिण सामान्य वन मंडल के वन मंडलाधिकारी के विशेष प्रयासों एवं शासन के निर्देशों के पालन में धनलाल पटले की सेवा में कूपगार्ड की सेवा को जोड़ने के बाद उसे पेंशन, परिवार पेंशन एवं उपादान भुगतान के आदेश जारी कर दिये गये है। 

उद्योग लगाने मिलेगा 10 लाख से एक करोड़ तक की ऋण, 25 युवाओं को ऋण देने का लक्ष्य
म.प्र. शासन द्वारा युवा उद्यमियों को स्वयं का उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहित करने 01 अगस्त 2014 से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के अंतर्गत युवाओं को स्वयं का उद्योग लगाने के लिए न्यूनतम 10 लाख रु. लेकर अधिकतम एक करोड़ रु. तक की सहायता प्रदान की जायेगी। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के प्रबंधक श्री आर.सी. अमूले ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत 10 वीं कक्षा पास एवं 18 से 40 वर्ष तक की आयु के युवा को उद्यम लगाने के लिए 10 लाख रु. लेकर एक करोड रु. तक की सहायता प्रदान की जायेगी। इस योजना के अंतर्गत परियोजना की पूंजीगत लागत पर मार्जिन मनी सहायता 15 प्रतिशत अधिकतम 12 लाख रु.दी जायेगी एवं पूंजीगत लागत पर 5 प्रतिशत की दर से अधिकतम 7 वर्ष तक ब्याज अनुदान दिया जायेगा। इस योजना में चालू वर्ष 2014-15 में जिले के 25 युवाओं को ऋण उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। प्रबंधक श्री अमूले ने बताया कि म.प्र. शासन द्वारा 01 अगस्त 2014 से मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना में उद्योग/सेवा/व्यवसाय उद्यम स्थापित करने के लिए 20 हजार रु. से 10 लाख रु. तक का ऋण दिया जायेगा। इस योजना में 5 वीं कक्षा पास एवं 18 से 45 वर्ष तक की आयु के उद्यमी पात्रता रखेंगें। इस योजना में 425 युवाओं को ऋण देने का लक्ष्य रखा गया है। जिले में निवासरत शिक्षित बेरोजगार युवा इन योजनाओं का लाभ लेकर अपना व्यवसाय या उद्यम लगा सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी एवं आवेदन फार्म के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बालाघाट में सम्पर्क किया जा सकता है। 

सबला योजना के अंतर्गत सखी-सहेली प्रशिक्षण का आयोजन, किशोरी बालिकाओं को दी गई उपयोगी जानकारी
एकीकृत बाल विकास परियोजना बालाघाट शहरी जिला बालाघाट अंर्तगत राजीव गांधी किशोरी बालिका संशक्तिकरण योजना सबला अंर्तगत सखी-सहेली बालिकाओं का 01 से 07 अगस्त तक प्रशिक्षण का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) बालाघाट में किया गया। प्रशिक्षण अंतर्गत शाला त्यागी किशोरी बालिकाओं को आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के साथ पॉच बैच में प्रशिक्षित किया गया । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 140 प्रतिभागीयों को प्रशिक्षित किया गया ।  प्रशिक्षण में किशोरी बालिकाओं को किशोर अवस्था, एक परिवर्तन काल विषय को विस्तृत रूप से समझातें हुए शारीरिक मानसिक एवं सामाजिक बदलाव के बारे में, परियोजना अधिकारी एवं अतिथिवक्ताओं द्वारा विभिन्न विषयों जैसे व्यक्तिगत स्वच्छता, माहवारी, जीवन कौशल शिक्षा, सबला किट, संतुलित आहार, आदि पर विस्तृत जानकारी दी गई। तीन दिवसीय प्रशिक्षण में प्रथम दिवस अतिथी वक्ता सुश्री सविता अजित द्वारा हिंसा अपराध एवं कानून विषय पर बालिकाओं को जानकारी दी गई । द्वितीय दिवस श्रीमति अंजु मेश्राम द्वारा यौन जनित रोगो एवं संक्रमण विषय पर जानकारी दी गई । तृतीय दिवस महिला स्तनपान काउसंलर श्रीमति अनुराधा खोब्रागडे एवं रश्मि नागवंशी द्वारा स्तनपान विषय पर जानकारी दी गई। चतुर्थ दिवस महिला स्तनपान काउसंलर श्रीमति अनुराधा खोब्रगडे एवं युनिशेफ सम्भागीय समन्वयक श्री डॉ सौमित्र बुधोलिया द्वारा सबला योजना एवं स्तनपान से संबंधित जानकारी बालिकाओं को दी गई । प्रशिक्षण में बालिकाओं को मास्टर ट्रेनर के रूप में अन्य बालिकाओं को प्रशिक्षित करने हेतु तैयार किया गया एवं पीयरलीडर की भूमिका केन्द्र में निभाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सबला योजना अंतर्गत आयोजित की जाने वाली गतिविधि एवं प्रदाय की जाने वाली सुविधाओं जैसे प्रत्येक मंगलवार को आयरन की गोलियों का आंगनवाडी केन्द्र में समक्ष में सेवन करवाया जाना प्रत्येक गुरूवार को सखी-सहेली किशोरी समूह की बैठक एवं प्रत्येक शनिवार को जीवन कौशल सत्रों के आयोजना तथा टेक होम राशन के वितरण एवं उपयोग के संबंध में विस्तृत समझाईश दी गई। योजना के प्रतिभागीयों में रूझान विकसित किये जाने हेतु विभिन्न रोल प्ले केश स्टडी आदि अनेक गतिविधीयों के माध्यम से पर्यवेक्षकों के माध्यम से सत्र आयोजित किये गये प्रतिभागियों द्वारा न्यूज राइटिग गतिविधि अंर्तगत समाचार पत्र का प्रकाशन किया गया । जिसकी वरिष्ट अधिकारियों द्वारा प्रशंसा की गई।

पूर्व पर्यावरण स्वीकृति आवेदन अब ऑनलाइन ही प्राप्त किये जायेंगे
राज्य-स्तरीय पर्यावरण प्रभाव निर्धारण प्राधिकरण की वेबसाइट पर उद्योग एवं हाउसिंग प्रोजेक्ट की पूर्व पर्यावरणीय स्वीकृति के लिये आवेदन ऑनलाइन किये जा सकेंगे। यह व्यवस्था पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन ने की है। आवेदन 14 अगस्त, 2014 से ऑनलाइन ही स्वीकार किये जायेंगे। एन्वोयरमेंट इम्पेक्ट असेसमेंट नोटिफिकेशन-2006 में विभिन्न परियोजना की पूर्व पर्यावरणीय स्वीकृति के अनुसार चाही गई जानकारी के साथ आवेदन-पत्र एम.पी. सिया पर ऑनलाइन प्राप्त करने पर प्रस्तावक, आवेदक को ई-मेल द्वारा सूचित किया जायेगा। आवेदन-पत्र में दी गई जानकारी एवं दस्तावेजों के परीक्षण के बाद संबंधित को 15 कार्यालयीन दिवस में ई-मेल द्वारा अभिस्वीकृति नम्बर भेजा जायेगा। इसके बाद परियोजना आवेदक को हस्ताक्षरित आवेदन-पत्र और संलग्न दस्तावेजों की नोटराइज्ड हार्ड कॉपी प्रस्तुत करने के लिये अंतिम तिथि के साथ ई-मेल पर सूचित किया जायेगा। आवेदक द्वारा हार्ड कॉपी में दी गई जानकारी के बाद एम.पी. सिया कार्यालय में उनका पुन: परीक्षण कर, पूर्ण एवं सही पाये जाने पर पंजीकृत कर पंजीयन क्रमांक की सूचना आवेदन को ई-मेल पर दी जायेगी। सभी पंजीकृत प्रकरण की अद्यतन स्थिति एम.पी. सिया की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन ने सभी प्रस्ताव/आवेदक से आग्रह किया है कि वे प्राथमिक आवेदन ऑनलाइन पर ही भेजें।

जिले में 748 मि.मी. वर्षा रिकार्ड, बालाघाट तहसील में सबसे अधिक 949 मि.मी. वर्षा 
जिले में चालू वर्षा सत्र के दौरान एक जून से 12 अगस्त 2014 तक 748 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 970 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मि.मी. है। चालू वर्षा सत्र में अब तक सबसे अधिक 949 मि.मी. वर्षा बालाघाट तहसील में तथा सबसे कम 624 मि.मी. वर्षा लांजी तहसील में रिकार्ड की गई है। 

बच्चों के विवाद में गोली चली, 2 लोगों की मौत

$
0
0
  • घटना में घायल तीसरे व्यक्ति की हालत चिंजाजनक, दो लोगों के खिलाफ रपट दर्ज 

firing in bhadohi
उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद के फौदीपुर-ज्ञानपुर में बच्चों के विवाद को हौसलाबंलद लोगों ने कनपटी में सटाकर तीनों लोगों को गोली मार दी। जिसमें कमलेश श्रीवास्तव उम्र 40 वर्ष व बिमलेश श्रीवास्तव 32 वर्ष की मौत हो गयी, जबकि नीतिन श्रीवास्तव गंभीर रुप से घायल है। घायल युवक को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां हालत चिंताजनक होने पर चिकित्सक ने रेफर कर दिया। इस मामले में पुलिस ने सौरभ सिंह व रविन्द्र सिंह के खिलाफ रपट दर्ज कर ली। अरोपियों की गिरफतारी के लिए पुलिस की छापामारी देर रात जारी रहा, लेेकिन सफलता नहीं मिली है। पुलिस अधीक्षक सुभाष दुबे के मुताबिक आज फौदीपुर-बंदीपुर पट्टीपुर में गांव के ही बच्चों में मारपीट हो गयी। इसकी जानकारी जब श्रीवास्तव परिवार को लगी तो कई लोग सौरभ व रविन्द्र के घर पर पहुंच गए। वहां दोनों पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई, बाद में बात बढ़ जाने पर सौरभ व रविन्द्र आदि ने तीनों युवकों को पकड़ लिया। इसके बाद कनपटी में गोली मार दी। गोली लगते ही कमलेश की तोे मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नितिन को अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गयी। घायल नितिन की हालत चिंताजनक बनी हुई है। 


किशोर न्याय अधिनियम संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश

$
0
0

juvenile justice act
केंद्र सरकार ने मंगलवार को किशोर न्याय अधिनियम में संशोधन से संबंधित विधेयक लोकसभा में पेश किया। इससे जघन्य अपराधों में शामिल पाए जाने पर 16-18 साल के किशोरों के खिलाफ भी वयस्कों की तरह कार्रवाई किए जाने का रास्ता साफ हो जाएगा।

लोकसभा में किशोर न्याय (बाल देखभाल एवं सुरक्षा) विधेयक, 2014 को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने पेश किया। इस संशोधन से किशोर न्याय बोर्डो को जघन्य अपराध में शामिल होने की दशा में 16 से 18 के किशोरों को वयस्क के तौर पर माना जाए या नहीं फैसला लेने की शक्ति हासिल हो जाएगी।

इस तरह के किशोर दोषी करार दिए जाने के बाद जेल भुगतेंगे, लेकिन उन्हें उम्रकैद या मौत की सजा नहीं दी जाएगी। वर्तमान में यदि आरोपी किशोर है (18 वर्ष कम उम्र का) तो उसके खिलाफ सुनवाई किशोर न्याय बोर्ड में होती है और दोषी करार होने पर उसे तीन वर्षो के लिए सुधार गृह भेजा जाता है। इस विधेयक के जरिए किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण) अधिनियम 2000 में अन्य बदलाव भी किए गए हैं।
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>
<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596344.js" async> </script>