Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74358 articles
Browse latest View live

बजट से पहले बाजार ‘देखो और इंतजार करो’ की राह पर

$
0
0
market-waiting-for-budget
नयी दिल्ली, 30 जून,वित्त वर्ष 2019-20 का आम बजट इसी सप्ताह पांच जुलाई को पेश किया जाएगा। विश्लेषकों का मानना है कि आगे चलकर शेयर बाजारों की दिशा आम बजट से तय होगी। बजट से पहले निवेशक ‘देखो और इंतजार करो’ की नीति पर चलेंगे।  हालांकि, विश्लेषकों का मानना है कि अमेरिका और चीन ने जी-20 शिखर सम्मेलन में सप्ताहांत व्यापार युद्ध को समाप्त करने की घोषणा की है जिससे बाजार में कुछ तेजी देखी जा सकती है।  इसके अलावा मानसून की प्रगति, रुपये और कच्चे तेल में उतार-चढ़ाव पर भी बाजार की निगाह रहेगी।  सैमको सिक्युरिटीज एंड स्टॉकनोट के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिमीत मोदी ने कहा, ‘‘चुनाव नतीजे अधिक भावनात्मक आयोजन था जबकि बजट बाजार की दृष्टि से अधिक तार्किक वजह होगा। बजट से पहले की सुस्ती तूफान से पहले की शांति हो सकती है और बाजार स्थिर रहेंगे लेकिन इसके नीचे की ओर जाने का दबाव रहेगा।’’  उन्होंने कहा कि वाहन क्षेत्र दबाव में है। सरकार इस क्षेत्र को कैसे समर्थन देती है, इस बात पर निर्भर करेगा कि इन कंपनियों के शेयर चढ़ेंगे या टूटेंगे। एपिक रिसर्च के सीईओ मुस्तफा नदीम ने कहा, ‘‘हमारे सामने काफी महत्वपूर्ण आयोजन बजट है। इस बात की संभावना है कि बाजार में उतार-चढ़ाव रहेगा और लघु अवधि में यह और प्रभावित करेगा। चूंकि यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम है इसलिये हमारा मानना है कि हमें फिलहाल इसके आने वाले नतीजों का इंतजार करना चाहिए।’’  विनिर्माण और सेवा क्षेत्र के पीएमआई आंकड़े इसी सप्ताह आने हैं।  यस सिक्युरिटीज के अध्यक्ष एवं शोध प्रमुख अमर अंबानी ने कहा कि बजट से सरकार की राजकोषीय रूपरेखा तय होगी।  उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि सरकार पूर्व के बजट के अनुरूप राजकोषीय मोर्चे पर घाटे को उचित स्तर पर कायम रखेगी।  जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज लि. के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि कमजोर मांग और कच्चे माल की कीमतें अनुकूल नहीं रहने से वाहन और धातु क्षेत्र की मांग कमजोर रहने के आसार हैं। सरकार के समक्ष वृद्धि और राजकोषीय मजबूती को समर्थन करने की एक बड़ी चुनौती है।  बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 200.15 अंक या 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,394.64 अंक पर पहुंच गया। 

सिसोदिया ने नड्डा को भाजपा, आप शासित सरकारी स्कूलों की तुलना की चुनौती दी

$
0
0
sisodia-challenge-nadda
नयी दिल्ली, 30 जून, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता जे पी नड्डा और विजय गोयल को भाजपा शासित राज्यों के शीर्ष 10 स्कूलों की तुलना आप सरकार वाले स्कूलों से करने और फिर इस पर बहस करने की चुनौती दी । सिसोदिया की यह चुनौती भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा के दावे के जवाब में आयी है । नड्डा ने शनिवार को दावा किया कि दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी उपहास का विषय बन गई है।  सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘‘मैं जेपी नड्डा और विजय गोयल को चुनौती देता हूं कि आप भाजपा शासित किसी भी राज्यों के 10 सरकारी स्कूल को चुन लीजिए और केजरीवाल एजुकेशन मॉडल के 10 स्कूल को मैं चुन लेता हूं। आपके स्कूलों का मैं जायजा लूंगा और आप मेरे स्कूलों का मुआयना कर लीजिए। फिर इस पर बहस की जाएगी। देखेंगे-कौन हंसता है और कौन रोता है।’’  नड्डा ने शनिवार को भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी कमेटी की बैठक के दूसरे दिन पार्टी की दिल्ली इकाई के नेताओं को संबोधित करते हुए उनसे अगले साल की शुरूआत में होने वाले (दिल्ली) विधानसभा चुनाव के लिए साथ मिल कर काम करने को कहा। 

घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 100.50 रुपये सस्ता

$
0
0
lpg-price-slashed-100-rs
नयी दिल्ली, 30 जून , बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर का दाम 100.50 रुपये प्रति सिलेंडर घट गया है। एक जुलाई से दिल्ली में घरेलू इस्तेमाल का सिलेंडर 637 रुपये में उपलब्ध होगा। तेल कंपनियों ने यह जानकारी दी है। बिना सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर के बाजार मूल्य में कमी आने के साथ ही सब्सिडीयुक्त घरेलू सिलेंडर के लिये भी रिफिल लेते समय 100.50 रुपये कम देने होंगे। सब्सिडीयुक्त सिलेंडर के घरेलू उपभोक्ताओं को एक जुलाई से रिफिल प्राप्त होने पर 737.50 रुपये के बजाय 637 रुपये का भुगतान करना होगा।  सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की रविवार को जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम घटने और डॉलर-रुपया विनिमय दर में आये बदलाव के प्रभाव स्वरूप एलपीजी सिलेंडर (14.2 किलो) के दाम में कमी आई है। नई दर एक जुलाई से प्रभावी होगी।  सब्सिडीयुक्त रसोई गैस सिलेंडर के लिये उपभोक्ताओं को रिफिल लेते समय बाजार मूल्य पर भुगतान करना होता है। उसके बाद सब्सिडी राशि उपभोक्ता के बैंक खाते में डाल दी जाती है। उपभोक्ताओं को एक साल में 12 सिलेंडर सब्सिडी पर मिलते हैं। एलपीजी सिलेंडर के मूल्य में आई ताजा गिरावट के बाद उपभोक्ता को 142.65 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी राशि मिलने पर जुलाई 2019 में सिलेंडर की प्रभावी दर 494.35 रुपये बैठेगी। 

इनरव्हील क्लब जमशेदपुर वेस्ट के नए सत्र की शुरुआत वृक्षारोपण से

$
0
0

इनरव्हील क्लब जमशेदपुर वेस्ट  क्लब के नए सत्र की शुरुआत  वृक्षारोपण  से की, इनर वहील क्लब जमशेदपुर वेस्ट ने पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाते हुए कई जगहों पर पेड़ लगाए । कार्यक्रम की शुरुआत राजकीय कृत बालिका उच्च विद्यालय, साकची में कई तरह के औषधीय वृक्ष लगाने के साथ ही ग्रीन पैच का निर्माण शुरू कर के की गई । जिसकी देखरेख की ज़िम्मेदारी स्कूल के छात्रों और प्रिन्सिपल मंजू सिंह ने ली। इस आयोजन को आगे बढ़ाते हुए जमशेदपुर से ३० कि.मी. दूर शालबनी गांव में स्थित महामिलन बाल आश्रम में आम, लीची,अमरूद और केला के ४० पेड़ लगाए गए ।इस आश्रम की कमाई का मुख्य स्रोत खेती हीं है। इन कार्यक्रमो में क्लब की IPP अमिता सिन्हा,प्रेसीडेंट मौशमी रॉय ,वाइस प्रेसीडेंट निभा मिश्रा, उर्वशी वर्मा,निकुंज फ्रांसिस,नूतन वर्मा,कमला,पूरबी घोष तथा क्लब की कई अन्य सदस्य उपस्थित थीं।

प्रधानमंत्री मोदी ने समाज में सीए और डॉक्टरों की भूमिका की सराहना की

$
0
0
pm-praises-role-of-doctors-and-ca
नयी दिल्ली, एक जुलाई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाज में ईमानदारी की संस्कृति को मजबूत करने में चार्टर्ड अकाउंटेंटों (सीए) की भूमिका की सोमवार को सराहना की। साथ ही उन्होंने समाज को सेहतमंद बनाने के लिए चिकित्सकों के दिन-रात के प्रयासों के लिए उनको भी शुभकामना दी। प्रधानमंत्री मोदी ने चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस पर सीए जगत के सदस्यों को शुभकामनाएं दीं और ट्वीट किया, ‘‘चार्टर्ड अकाउंटेंट का मेहनती समुदाय हमारे समाज में ईमानदारी की संस्कृति और बेहतर कॉर्पोरेट संचालन को मजबूत कर रहा है।’’ उन्होंने ट्वीट किया कि सीए आर्थिक समृद्धि को मजबूत करने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। वहीं चिकित्सक दिवस पर मोदी ने सभी मेहनती चिकित्सकों को समाज को सेहतमंद एवं दुरुस्त बनाने के उनके दिन-रात के प्रयासों के लिए भी शुभकामना दी। उन्होंने कहा, “लोक कल्याण में उनके महती योगदान को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। मैं डॉ बी सी रॉय को भी श्रद्धांजलि देता हूं जो खुद भी एक प्रख्यात डॉक्टर थे।” रॉय की जयंती को ‘डॉक्टर्स डे’ के तौर पर मनाया जाता है।

आर्थिक समीक्षा:निवेश में गिरावट का दौर खत्म होने के संकेत

$
0
0
Signs-of-end-of-fall-in-investment
नयी दिल्ली, चार जुलाई, आम बजट से एक दिन पहले संसद में पेश आर्थिक समीक्षा में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष के दौरान आर्थिक हालात बेहतर होंगे और आर्थिक वृद्धि सात प्रतिशत तक पहुंच जाने की उम्मीद है। इसमें कहा गया है कि देश को अगले पांच साल के दौरान 5,000 अरब डालर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिये निरंतर आठ प्रतिशत की उच्च आर्थिक वृद्धि के साथ आगे बढ़ना होगा। समीक्षा में उम्मीद जताई गई है कि निवेश में गिरावट का दौर खत्म हो गया लगता है। उपभोक्ता मांग और बैंकों के कर्ज कारोबारमें वृद्धि में वृद्धि के संकेत मिलने लगे हैं।उल्लेखनीय है कि वर्ष 2011- 12 से निवेश में गिरावट का रुख बना हुआ है। कई अर्थशास्त्रियों ने अर्थव्यवस्था में निवेश बढ़ाने पर जोर दिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2018- 19 की आर्थिक समीक्षा बृहस्पतिवार को संसद में पेश की। आर्थिक समीक्षा को सरकार की आर्थिक नीतियों का आईना माना जाता है। इसमें आगाह किया गया है कि आर्थिक वृद्धि की गति धीमी पड़ने से कर संग्रह पर असर पड़ रहा है और ऐसे में कृषि क्षेत्र में बढ़ता खर्च सरकार के लिये राजकोषीय मोर्चे पर समस्या खड़ी कर सकता है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018- 19 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वास्तविक वृद्धि दर पांच साल के निम्न स्तर 6.8 प्रतिशत पर पहुंच गई। इससे पिछले वर्ष 2017- 18 में यह 7.2 प्रतिशत रही थी। वित्त वर्ष की चौथी तिमाही की यदि बात की जाये तो जनवरी से मार्च के तीन महीने में जीडीपी वृद्धि 5.8 प्रतिशत रही जो कि चीन की इस अवधि के दौरान हासिल 6.4 प्रतिशत वृद्धि से नीचे रही है। हालांकि, समीक्षा में उम्मीद जताई गई है कि 2019- 20 में यह तेजी से सुधरकर सात प्रतिशत पर पहुंच जाने की उम्मीद है।


समीक्षा में कहा गया है कि 2024- 25 तक 5,000 अरब डालर की अर्थव्यवस्था बनने के लिये आने वाले सालों में लगातार आठ प्रतिशत की सालाना आर्थिक वृद्धि के साथ आगे बढ़ना होगा। वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमणियम द्वारा तैयार आर्थिक समीक्षा में कहा गया है कि विशेषतौर पर निजी क्षेत्र में निवेश बढ़ाकर ही तीव्र आर्थिक वृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़ा जा सकता है। निजी निवेश से ही मांग, क्षमता निर्माण, श्रम उत्पादकता बढ़ती है। इससे नई प्रौद्योगिकी भी इस्तेमाल में लाई जाती है और रोजगार के अवसर पैदा होते हैं। आर्थिक समीक्षा में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को उनके दायरे से बाहर निकालने वाली नीतियों पर जोर दिया गया है। इसमें कहा गया है कि एमएसएमई क्षेत्र को आगे बढ़ने के अवसर मिलने चाहिये ताकि इनमें रोजगार और उत्पादकता बढ़ सके। समीक्षा में कहा गया है कि एमएसएमई क्षेत्र में इकाइयों के बौना बने रहने के बजाय बड़ी कंपनी बनने की क्षमता रखने वाली नई/युवा कंपनियों को बढ़ावा देने के लिये नीतियों को नई दिशा दी जानी चाहिये। देश की युवा आबादी के बाद समीक्षा में अब बुजुर्गों की बढ़ती संख्या पर गौर किया गया है। इसमें कहा गया है कि सरकार को बुजुर्गों की बढ़ती आबादी के लिये अभी से तैयारियों शुरू कर देनी चाहिये। उनके लिये स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश बढ़ाना होगा और साथ ही सेवानिवृति आयु को भी चरणबद्ध तरीके से बढ़ाने की जरूरत हे। व्हाटसअप, फेसबुक और ऐसे ही विभिन्न मंचों पर नागिरकों से जुड़ी जानकारी एकत्रित होने और उनके संग्रह को लेकर छिड़ी बहस के बीच समीक्षा में कहा गया है कि इन जानकारियों को लेकार सामाजिक रूचि काफी बढ़ी है इसलिये डेटा जनता के, जनता द्वारा जनता के लिये होने चाहिये। समीक्षा में कहा गया है कि समावेशी आर्थिक वृद्धि हासिल करने के रास्ते में वेतन और मजदूरी की असमानता बड़ी रुकावट है। समीक्षा में इसके लिये कानूनी सुधारों, नीतियों में निरंतरता, सक्षम श्रम बाजारों और प्रौद्योगिकी के बेहतर इस्तेमाल पर जोर दिया गया है। 



विभिन्न स्तरों पर अनुबंधों को लागू करने को कारोबार सुगमता के क्षेत्र में रैंकिंग सुधारने के रास्ते में सबसे बड़ी रुकावट बताया गया है। इस स्थिति सुधार लाने की वकालत की गई है। भारतीय अर्थव्यवस्था में उपभोग यानी खपत का जीडीपी में 60 प्रतिशत योगदान है। समीक्षा में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष के दौरान कच्चे तेल के दाम में गिरावट बनी रहेगी। इससे खपत बढ़ने की उम्मीद है। हालांकि, इसके साथ ही सावधान भी किया गया है कि खपत में कमी का जोखिम भी बना हुआ है। ग्रामीण क्षेत्र में मांग कितनी बढ़ेगी यह कृषि क्षेत्र में हालात बेहतर होने और कृषि उपज की मूल्य स्थिति से तय होगा। मानसून की स्थिति पर भी काफी कुछ निर्भर होगा। कुछ क्षेत्रों में सामान्य से कम वर्षा होने का अनुमान लगाया गया है। इसका फसल उत्पादन पर असर पड़ सकता है। समीक्षा में पानी के कुशल उपयोग पर भी जोर दिया गया है। सिंचाई में पानी के बेहतर इस्तेमाल के लिये नई नीति बनाने को कहा गया है।

राहुल के इस्तीफे के बाद नेताओं को कांग्रेस के भविष्य की चिंता

$
0
0
after-rahuls-resignation-leaders-are-worried-for-congress-fate
नयी दिल्ली, चार जुलाई, लोकसभा चुनाव में करारी हार और अध्यक्ष पद से राहुल गांधी के इस्तीफे के निर्णय के बाद से गंभीर संकट का सामना कर रही कांग्रेस में मायूसी का मंजर है। कई वरिष्ठ नेता गांधी से अपने फैसले पर पुनर्विचार की गुहार लगा रहे हैं तो कुछ गांधी परिवार मुक्त कांग्रेस के भविष्य को लेकर चिंतित हैं। इस बीच, कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने भी पद से इस्तीफा दे दिया और साथ ही राहुल गांधी से आग्रह किया कि वह अध्यक्ष पद पर बने रहें। रावत असम के प्रभारी थे। उधर, इस्तीफा देने की औपचारिक घोषणा करने के बाद गांधी बृहस्पतिवार को मानहानि के एक मामले में मुंबई की एक अदालत में पेश हुए और इस मौके पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि वह भाजपा एवं आरएसएस के खिलाफ लड़ाई को 10 गुने साहस से लड़ेंगे। उनके इस्तीफे के बाद पार्टी के समक्ष फिलहाल सबसे बड़ा संकट यह है कि अब कांग्रेस का नेतृत्व कौन करेगा। लोकसभा चुनाव में हार के बाद गांधी का इस्तीफा कांग्रेस के लिए दोहरा बड़ा झटका है। सूत्रों का कहना है कि नेतृत्व से जुड़े मुद्दे के समाधान के लिए जल्द ही पार्टी की शीर्ष नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक बुलाई जाएगी। वैसे, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पार्टी के अन्य नेताओं ने उम्मीद जताई है कि गांधी पार्टी का फिर से नेतृत्व करेंगे, हालांकि उनका यह भी कहना है कि गांधी अध्यक्ष नहीं रहते हुए भी उनके नेता बने रहेंगे।


कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने कहा, ‘‘गांधी परिवार कांग्रेस का अभिन्न हिस्सा है। दोनों को अलग नहीं किया जा सकता। हम आने वाले समय में भी उनका मार्गदर्शन लेते रहेंगे।’’ पार्टी के एक अन्य नेता ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर यह बहुत मुश्किल समय है। बहुत सारे नेताओं को इसकी चिंता है कि आखिर नए नेतृत्व में पार्टी का क्या भविष्य होगा।’’ दरअसल, लोकसभा चुनाव के बाद से अपने इस्तीफे को लेकर बनी असमंजस की स्थिति पर पूर्णविराम लगाते हुए राहुल गांधी ने बुधवार को त्यागपत्र की औपचारिक घोषणा कर दी और पार्टी को सुझाव दिया कि नया अध्यक्ष चुनने के लिए एक समूह गठित किया जाए क्योंकि उनके लिए यह उपयुक्त नहीं है कि इस प्रक्रिया में शामिल हों। चुनावी हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के ‘‘भविष्य के विकास’’ के लिए उनका इस्तीफा देना जरूरी था।

आम बजट : गांव, गरीब, किसान के साथ साथ अर्थव्यस्था को गति देने पर जोर

$
0
0
Emphasis-on-speeding-up-the-economy
नयी दिल्ली, पांच जुलाई, ‘‘गांव, गरीब और किसान’’ तथा प्रत्येक नागरिक के जीवन को ‘‘अधिक सरल’’ बनाने के लक्ष्य के साथ पेश किए गये नरेन्द्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले आम बजट में अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए मीडिया, विमानन, बीमा और एकल ब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के नियमों को उदार करने का प्रस्ताव किया गया है। बजट में बुनियादी आर्थिक और सामाजिक ढांच के विस्तार, पेंशन और वीमा योजाओं को आम लोगों की पहुंच के दायरे में ले जाने के विभिन्न प्रस्ताव किए गए है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शुक्रवार को लोकसभा में पेश किए गए वित्त वर्ष 2019-20 के अपने बजट भाषण में कहा कि हालिया चुनाव में एक आकर्षक और मजबूत भारत की उम्मीदें लहरा रही थीं और लोगों ने एक ऐसी सरकार को चुना जिसने काम कर के दिखाया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने अपने पहले कार्यकाल में ‘न्यू इंडिया’ के लिए काम शुरू कर दिया था। अब इन कार्यों की रफ्तार बढ़ाई जाएगी और आगे चलकर लालफीताशाही को और कम किया जाएगा  उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पहले कार्यकाल में काम को पूरा कर के दिखाया। आम चुनाव में मतदाताओं ने काम करने वाली सरकार के पक्ष में मत दिया। उन्होंने कहा कि हमने अंतिम छोर तक कार्यक्रमों को पहुंचाया। अब कार्यक्रमों की रफ्तार तेज की जाएगी और लालफीताशाही को कम किया जाएगा। बजट में देश के तीन करोड़ खुदरा कारोबारियों और दुकानदारों को पेंशन सुविधा के तहत लाने की भी घोषणा की गयी है।

 उन्होंने कहा कि डेढ़ करोड़ रूपये से कम के सालाना कारोबार वाले तीन करोड़ खुदरा कारोबारियों एवं दुकानदारों को प्रधानमंत्री कर्मयोगी मानधन योजना के तहत पेंशन योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिये शुरू की गई प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना को अब तक 30 लाख कामगारों ने अपनाया। इस योजना को अपनाने वाले कामगारों को 60 साल की आयु के बाद 3,000 रुपये मासिक पेंशन की सुविधा उपलब्ध होगी। योजना की शुरुआत पिछले साल प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद में की थी।सीतारमण ने कि कहा कि बीते वित्त वर्ष में देश में 64.37 अरब डॉलर का एफडीआई आया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष यानी 2017-18 से छह प्रतिशत अधिक है। वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘मैं इस लाभ को और बेहतर करने का प्रस्ताव करती हूं जिससे भारत को विदेशी निवेश के लिए और अधिक आकर्षक गंतव्य बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार विमानन, मीडिया, एवीजीसी (एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक्स) तथा बीमा क्षेत्रों को एफडीआई के लिए और खोलने को अंशधारकों के साथ विचार विमर्श करेगी।’’ वित्त मंत्री ने कहा कि बीमा क्षेत्र की मध्यस्थ इकाइयों के लिए 100 प्रतिशत एफडीआई की मंजूरी दी जाएगी। साथ ही एकल ब्रांड खुदरा क्षेत्र में स्थानीय खरीद के नियमों में ढील दी जाएगी। अभी एफडीआई नीति के तहत बीमा क्षेत्र में 49 प्रतिशत एफडीआई की अनुमति है। इसमें बीमा ब्रोकिंग, बीमा कंपनियां, तीसरा पक्ष प्रशासक (टीपीए), सर्वेयर और नुकसान आकलनकर्ता शामिल हैं। देश की पहली पूर्ण कालिक महिला वित्त मंत्री के रूप में अपना प्रथम बजट पेश करते हुए सीतारमण ने कहा कि सरकार का मकसद ‘‘हमारे नागरिकों के जीवन को अधिक सरल बनाना है।’’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वच्छता अभियान पर दिये जाने वाले जोर की प्रतिध्वनि वित्त मंत्री के बजट भाषण में भी सुनाई दी। उन्होंने कहा, ‘‘यह सूचना देते हुए प्रसन्न एवं संतुष्ट हूं कि भारत को दो अक्तूबर 2019 को खुले में शौच करने से मुक्त घोषित किया जाएगा।’’ वित्त मंत्री ने किराये वाले मकानों के क्षेत्र में सुधार के लिए सरकार की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि किराये वाले मकानों को प्रोत्साहन देने के लिए कई सुधार किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि मौजूदा कानून काफी पुराने हैं क्योंकि वे पट्टा देने वाले और पट्टा लेने वालों के संबंधों की समस्याओं का ढंग से निदान नहीं कर पाते। उन्होंने कहा कि विभिन्न श्रम कानूनों को सरल कर चार कानून संहिताएं तय की जाएंगी। इसका मकसद रिटर्न दाखिले और पंजीकरण का मानकीकरण करना और विवादों को घटना है।



महिला उद्मियों की चर्चा करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि प्रत्येक स्वयं सेवी समूह की प्रमाणित महिला सदस्य का जन धन खाता होगा और उन्हें पांच हजार रूपये के ओवर ड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी। सरकार के प्रत्येक कार्य एवं योजना के केन्द्र में ‘‘गांव, गरीब और किसान’’ होने का दावा करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि 2022 तक प्रत्येक ग्रामीण परिवार में बिजली का कनेक्शन और स्वच्छ ईधन आधारित रसोई सुविधा होगी। वित्त मंत्री ने लोकसभा में वित्त वर्ष 2019-20 का आम बजट पेश करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘हम जो भी करते हैं, सरकार के प्रत्येक कार्य एवं प्रत्येक योजना के केन्द्र में गांव, गरीब और किसान होता है।’’ उन्होंने कहा कि जो लोग कनेक्शन नहीं लेना चाहते, उन्हें छोड़कर 2022 तक प्रत्येक ग्रामीण परिवार में बिजली कनेक्शन और स्वच्छ ईधन आधारित रसोई सुविधा होगी। सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण में 80,250 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत से 1,25000 किलोमीटर सड़कें बनाई जाएंगी। वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 2019-20 से 2021-22 तक पात्रता रखने वाले लाभार्थियों को 1.95 करोड़ मकान मुहैया कराये जाएंगे। इनमें रसोई गैस, बिजली एवं शौचालयों जैसी सुविधा होगी।


देश को समग्र विकास की ओर ले जाएगा बजट : योगी

$
0
0
Budget-will-take-the-country-towards-overall-development
लखनऊ, पांच जुलाई, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लोकसभा में पेश वार्षिक बजट का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिया और इसे देश को समग्र विकास की ओर ले जाने वाला बताया।योगी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यह भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिहाज से शानदार बजट है। साथ ही यह देश की आकांक्षाओं को पूरा करने, समग्र आर्थिक विकास और समाज के हर तबके को आगे बढ़ाने वाला बजट है। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिये गौरव की बात है कि मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था 2.7 हजार अरब डॉलर की हो गई है। अब अर्थव्यवस्था को पांच हजार अरब डॉलर का बनाने का लक्ष्य है। देश को एक हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने में 55 साल लगे बाकी प्रगति प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बजट ने पूरी समग्रता के साथ देश की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं की झलक पेश की है। देश जब अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे कर रहा होगा, तब इस देश में हर परिवार के पास अपना मकान होगा। उन्होंने कहा कि एक करोड़ 95 लाख लोगों को आवास दिलाने, व्यक्तिगत शौचालय, हर परिवार को बिजली देने, अपना रसोई गैस कनेक्शन, पूरे देश के लिये 'वन नेशन वन ग्रिड'साकार करने का लक्ष्य, ठेला और खोमचा लगाने वाले तीन करोड़ उद्यमियों के लिये पेंशन की स्कीम लेकर आने, प्रधानमंत्री सम्मान निधि का दायरा बढ़ाने और वर्ष 2024 तक 'हर घर नल'योजना की घोषणा किया जाना अहम बात है। योगी ने कहा कि वह इस बजट के लिये प्रधानमंत्री मोदी का और आजादी के बाद पूर्णकालिक महिला वित्तमंत्री के तौर पर बजट पेश करने वाली निर्मला सीतारमण का अभिनंदन करते हैं।

सरयू राय ने सहयोग सिलाई सेंटर का निरीक्षण किया

$
0
0
saryu-roy-inspects-sahyog-stiching-center
आज दिनांक ५.७.१९ को राजकीय कृत बालिका उच्च विधालय में मेधावी छा को पुरस्कृत करने के लिए मंत्री श्री सरयू राय को आमंत्रित किया  और रंगारंग कार्यक्रम के साथ उनका स्वागत किया। विध्यालय की विकास की जानकारी लेते हुए उन्होंने कौशल विकास के लिए इनर वहील जमशेदपुर वेस्ट  के सौजन्य से चलाए जा रहे सहयोग सिलाई सेंटर का भी निरीक्षण किया ।जहाँ से सिलाई सिख कर छात्राएँ सिलाई को अपने आय का मुख्य श्रोत बनाने की बात जानके प्रभावित हुए और सहयोग केंद्र को पाँच सिलाई मशीन दानस्वरूप देने की बात कही । इसके साथ ही क्लब की प्रेसीडेंट ने पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया और मंत्री जी को क्लब की तरफ़ से स्कूल में बनाए जा रहे ग्रीन पैच की जानकारी दी। जिसे नवग्रह वन के रूप में विकसित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में क्लब की प्रेसीडेंट मौशमी रॉय , वाइस प्रेसीडेंट निभा मिश्रा और  उर्वशी वर्मा क्लब की ओर से उपस्थित थी ।

सीबीआई के अतिरिक्त निदेशक राव पद से हटाए गए

$
0
0
cbi-additional-director-rao-removed-from-his-post
नयी दिल्ली, पांच जुलाई, केन्द्र सरकार ने अचानक कदम उठाते हुए केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अतिरिक्त निदेशक एम नागेश्वर राव को शुक्रवार को पद से हटाते हुए उन्हें अग्नि सेवा,नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड का महानिदेशक नियुक्त किया है। ओडिशा कैडर के 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी राव सीबीआई के अंतरिम प्रमुख का पद दो बार संभाल चुके हैं।एक आधिकारिक आदेश के अनुसार उन्हें सीबीआई के अतिरिक्त निदेशक के पद से हटा कर अग्नि सेवा, नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। सरकार ने एजेंसी के पूर्व निदेशक आलोक वर्मा और उनके सहयोगी राकेश अस्थाना के बीच गहरे मतभेदों के बीच दोनों को हटाने का निर्णय किया था। सीबीआई के दोनों अधिकारियों ने एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे जिसके बाद सरकार ने इस साल फरवरी में ऋषि कुमार शुक्ला को सीबीआई का नया निदेशक नियुक्त करने से पहले राव को प्रभार सौंपा था।

मोदी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र से शुरू की भाजपा की सदस्यता मुहिम

$
0
0
modi-started-membership-drive-from-his-constituency
वाराणसी (उप्र), छह जुलाई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा की सदस्यता मुहिम शनिवार को आरंभ की और कहा कि यह मुहिम सभी वर्ग के लोगों को भगवा दल से और जोड़ेगी। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय बजट 2019-20 के बारे में बात की और आगामी वर्षों में भारत के विकास पथ को लेकर अपने विचारों से अवगत कराया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं काशी की पावन धरती से भाजपा के हर समर्पित कार्यकर्ता का अभिवादन करता हूं। मुझे आज काशी से भाजपा के सदस्यता अभियान को शुरू करने का अवसर मिला है।’’  पार्टी की सदस्यता मुहिम शनिवार को ऐसे दिन शुरू की गई है, जब पार्टी संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 118वीं जयंती है। मोदी ने केंद्रीय बजट के प्रावधानों का जिक्र करते हुए कहा कि ‘‘नया भारत’’ आगे बढ़ने की दहलीज पर है। उन्होंने कहा, ‘‘5000 अरब डालर की अर्थव्यवस्था के विषय में जानना सबके लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि कुछ लोग हम भारतीयों के सामर्थ्य पर शक कर रहे हैं। वे कह रहे हैं कि भारत के लिए ये लक्ष्य प्राप्त करना बहुत मुश्किल है।’’ प्रधानमंत्री ने आलोचकों को आड़े हाथों लेते हुए कहा, ‘‘वे लोग पेशेगत रूप से निराशावादी हैं।’’ इससे पहले मोदी ने एक दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचने के तुरंत बाद हवाईअड्डे पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण किया।



प्रधानमंत्री के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा और भाजपा राज्य इकाई के प्रमुख महेंद्र नाथ पांडे भी थे। इस मौके पर शास्त्री के बेटे अनिल शास्त्री और सुनील शास्त्री और पूर्व प्रधानमंत्री के रिश्तेदार एवं उत्तर प्रदेश के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह भी मौजूद थे। मोदी का अप्रैल-मई में संसदीय चुनाव जीतने के बाद अपने निर्वाचन क्षेत्र में यह दूसरा दौरा था।मोदी ने 4.79 लाख मतों के अंतर से लगातार दूसरी बार लोकसभा सीट पर विजय प्राप्त की थी जिसके बाद वह मतदाताओं का शुक्रिया अदा करने के लिए 27 मई को वाराणसी पहुंचे थे। शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद मोदी वृक्षरोपण मुहिम ‘आनंद कानन’’ के लिए रवाना हो गए। उन्होंने जन संघ संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी 118वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। मोदी ने मुखर्जी को महान शिक्षाविद् और प्रखर राष्ट्रवादी विचारक करार दिया।

अमेरिकी कॉरपोरेट जगत ने किया भारतीय बजट का स्वागत

$
0
0
american-corporate-world-welcomes-indian-budget
 वॉशिंगटन, छह जुलाई , अमेरिकी कॉरपोरेट जगत ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पहली बार पेश किए गए बजट की शुक्रवार को प्रशंसा करते हुए इसे समावेशी और विदेशी निवेश के लिए आकर्षक बताया। अमेरिका-भारत सामरिक और साझेदारी मंच (यूएसआईएसपीएफ) के अध्यक्ष मुकेश अघी ने कहा कि बजट समावेशी है और नीतिगत फैसले अमेरिकी कंपनियों को प्रोत्साहित करने वाले हैं। उन्होंने ‘पीटीआई भाषा’ से कहा कि यह ‘एप्पल’ जैसी कंपनियों के लिए ‘‘अच्छी खबर’’ है। यह बजट भारतीय बाजार को मुक्त बनाता है और अमेरिकी कंपनियों को और निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करता है। साथ ही यह निचले वर्ग की समृद्धि और विकास सुनिश्चित करता है। अघी ने कहा कि बजट में सकारात्मक संचरनात्मक बदलावों की कोशिश की गई है। अमेरिका-भारत व्यापार परिषद की अध्यक्ष निशा देसाई बिस्वाल ने ‘पीटीआई भाषा’ से कहा, ‘‘ हम 2019-2020 बजट को देखकर खुश हैं जो मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दूरगामी एवं सुधारवादी दृष्टिकोण को दिखाता है।’’ उन्होंने कहा कि यूएसआईबीसी किसानों की आय को दोगुना करने, कई क्षेत्रों में एफडीआई को उदार बनाने और एफपीआई निवेश सीमा बढ़ाने के लिए सक्रिय कदमों का स्वागत करता है। ‘अमेरिका-इंडिया चैम्बर ऑफ कॉमर्स’ के अध्यक्ष करुण ऋषि ने ‘पीटीआई भाषा’ से कहा, ‘‘ यह दूरदृष्टि बजट है जिसमें तत्काल प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए दीर्घकालिक 10 वर्षीय योजना पेश की गई है। ’’ 

स्वास्थ्य जागरूकता में साहित्य का योगदान अहम : अतुल प्रभाकर

$
0
0
  • लघुकथा के माध्यम से किया स्वास्थ्य के प्रति जागरूक
  • स्वस्थ भारत (न्यास) ने गांधी शांति प्रतिष्ठान में किया आयोजन 
  • भारत रत्न डॉ विधानचंद्र राय की याद में कथाकारों ने पढ़े स्वास्थ्य विषयक लघुकथा

litrature-and-health
भारत रत्न डॉ. विधानचन्द्र राय की याद में स्वस्थ भारत (न्यास) की ओर से गांधी शांति प्रतिष्ठान, नई दिल्ली में लघुकथा गोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजन की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ लेखक एवं समाजकर्मी अतुल प्रभाकर ने की। अपने अध्यक्षीय संबोधन ने उन्होंने कहा कि सेहत के प्रति लोगों को जागरूक करना बहुत जरूरी है। इस दिशा में साहित्य एक अहम भूमिका अदा कर सकता है।  इस अवसर पर देश के कोने-कोने आए लघुकथाकारों ने भाग लिया। स्वस्थ भारत (न्यास) के चेयरमैन आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि, स्वस्थ भारत (ट्रस्ट) का मानना है की स्वास्थ्य और साहित्य का आपस में गहरा संबंध है। स्वस्थ साहित्य समाज को स्वस्थ रखने में अहम भूमिका अदा करता है। इसी संदर्भ को ध्यान में रखकर स्वस्थ भारत ने चिकित्सकों को मार्गदर्शक भारत रत्न डॉ. विधानचन्द्र राय की याद में इस लघुकथा गोष्टी का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि ‘स्वस्थ भारत अभियान के राष्ट्रीय सह संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार प्रसून लतांत जी ने इस आयोजन को बहुत ही कम समय में व्यवस्थित किया। दर्जनों लघुकथाकारों का जुटान हुआ। लगभग सभी ने स्वास्थ्य विषय पर अपनी लघुकथा का पाठ किया। मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मंच से मैंने भी पहली बार लघुकथा का पाठ किया। उन्होंने कहा कि कम शब्दों में सार्थक एवं गंभीर बातों को कहने की कला का नाम ही लघुकथा है।’ दिल्ली के लघुकथा प्रेमियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वस्थ भारत आगे भी इस तरह का आयोजन करता रहेगा ताकि स्वास्थ्य एवं साहित्य का तारतम्य बना रहे। इस संगोष्ठी की मुख्य अतिथि के रूप में कथाकार सविता चड्ढा एवं विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार ब्रह्मेन्द्र झा ने अपनी लघुकथा पाठ से उपस्थित लोगों को गुदगुदाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। इस आयोजन में भाग लेने के लिए के पटना से डॉ. नीलिमा वर्मा जी तो जयपुर से श्री गोप कुमार मिश्र पधारे। साथ ही दिल्ली-एनसीआर के कई कथाकार इस संगोष्ठी में भाग लिए।  इस मौके पर डॉ पूरन सिंह के लघुकथा संग्रह महावर का लोकार्पण हुआ।  मनोज कर्ण, बालाकीर्ति, डॉ बृजपाल सिंह सन्त, सदानन्द कवीश्वर, डॉ.कल्पना पांडे, शारदा जी,ए.एस.अली खान, ओम प्रकाश शुक्ल, सरोज सिंह, सुषमा शैली जी ने अपने लघुकथाओं से स्वास्थ्य विषयक बिन्दुओं को उकेरने का काम किया। कार्यक्रम का संचालन सुषमा शैली एवं प्रसून लतांत ने किया।

जयनगर के मॉर्निंग वॉक ग्रुप के युवाओ ने किया वृक्षारोपण, कहा पेड़ लगाओ जीवन बचाओ।

$
0
0

planting-jaynagar-madhubani
जयनगर/मधुबनी 07 जुलाई, जयनगर स्थित पर्णकुटी मंदिर कमला पुल के प्रांगण में मॉर्निंग वॉक ग्रुप के युवाओं  ने मॉर्निंग वॉक के दौरान दूसरा सप्ताह में भी  पेड़ लगाने का कार्यक्रम किया। आज जिस तरह से तापमान में बेतहाशा वृद्धि हो रही है उसी के अनुरूप पर्यावरण को बचाने हेतु पेड़ लगाओ अभियान के तहत आज इसकी शुरूआत जयनगर के युवकों पिछले सप्ताह के रविवार को शुरुआत किया गया था।पेड़ लगाओ अभियान के तहत समाज के लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए प्रत्येक रविवार को जयनगर के विभिन्न जगहों पर पेड़ लगाया जायेगा।इस अवसर पर प्रशांत कुमार झा ने कहा कि पेड़-पौधे जलवायु को संतुलित रखते हैं।वृक्ष लगाने से पर्यावरण दूषित होने से बचेंगे। मनुष्य द्वारा निकाली गयी जहरीली कार्बनडाइ ऑक्साइड को वृक्ष स्वयं शोषित कर जीवन दायी ऑक्सीजन देते हैं। इसलिए वृक्षों की रक्षा करना, पौधों को लगाना महत्वपूर्ण कार्य हैं।आज के पेड़ दाता पप्पू कुमार थे।इस अवसर पर बालक बाबा, प्रशांत कुमार झा, पप्पू कुमार(मिनी ब्रांच PNB बैंक),संतोष कुमार, दीपक सिंह,सुधांशु कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

मधुबनी : सड़क दुर्घटना में बाल बाल बचे जयनगर डीएसपी

$
0
0
jaynagar-dsp-safe-in-accident
लदनियां -जयनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमीत कुमार दल बल के साथ रविवार को लदनियां थाना अंतर्गत लक्ष्मीनिया गांव के समीप नेपाल की ओर से आने वाली त्रिशूला नदी में गाढ़ा गांव की पूर्व मुखिया गीता देवी के पति व राजद के सक्रिय कार्यकर्ता का विशेश्वर यादव की लावारिश स्थिति में मिली लाश को लेकर मृतक के परिजन ,ग्रामीण व राजद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एनएच 104 को लाश मिलने के समय से लेकर शाम तक जाम कर नारेबाजी करता रहा ।जिसको लेकर लदनियां जाने के दौरान एन एच 104 जयनगर बेला गांव के समीप फोरव्हीलर  का आगे का  टायर ब्लास्ट  हो जाने के क्रम में वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे डीएसपी सुमित कुमार समेत चालक व गार्ड घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने वाहन का शीशा तोड़ कर सभी को वाहन से बाहर निकाला।इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल चालक बैजनाथ उङान की हालत गंभीर देखते हुए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया ।

बिहार :टैक्स और राजस्व राशि अन्यत्र चले जाने से जन प्रतिनिधि परेशान

$
0
0
patna-municiple-corporatin-corruption
पटना,07 जुलाई। पटना नगर निगम का विभाजन  होता है दीघा नहर से। इस नहर से पश्चिम की ओर का क्षेत्र नगर परिषद दानापुर निजामत में पड़ता है। तो स्वभाविक है कि जन प्रतिनिधि भी  नगर परिषद  दानापुर निजामत के ही होंगे। दुर्भाग्य से लोगों का टैक्स आदि पटना नगर निगम में जाता है और राजस्व राशि  पटना सदर के अंचल कार्यालय में जाता है। टैक्स और राजस्व राशि अन्यत्र चले जाने से जन प्रतिनिधि परेशान हैं कि कहां जाकर आवाज व मसला उठाए?  इसका खामियाजा विकास कार्य पर पड़ रहा है। राशि के अभाव में महादलितों का मकान नहीं बन पा रहा है। पटना सदर प्रखंड में  पड़ता है रामजीचक मोहल्ला, बाटागंज व नाच बगीचा मुसहरी । जो दीघा थानान्तर्गत में पड़ता है। पटना सदर प्रखंड और दीघा थाना क्षेत्र के सीमांत पर स्थित है नाच बगीचा। सीमांत पर रहने के कारण नाच बगीचा हाशिए पर है। आजादी के 72 साल के बाद भी आवासीय परिवेश में सुधारकर मकान नहीं बना। यहां के महादलित कई बार प्रयास किये। जो असफल साबित हुआ। 

नगर परिषद दानापुर निजामत अन्तर्गत वार्ड नम्बर-32 में पड़ता है नाच बगीचाः 
दीघा थाना क्षेत्र में है रामजीचक मोहल्ला। इस रामजीचक मोहल्ले में आधे दर्जन से अधिक मुसहरी है जिसमें एक नाच बगीचा मुसहरी भी है। इस नाच बगीचा मुसहरी में कई दशक से मुसहर समुदाय के लोग 50 से अधिक झोपड़ियों में रहते हैं। सभी फटेहाल जिदंगी व्यक्त करने को मजबूर हैं। मजबूरी में ही झोपड़ी बनाकर धूप,वर्षा और ठंड से सामना करते हैं। आजादी के 69 साल के बाद भी विकास का डगर महादलित मुसहर समुदाय तक नहीं पहुंचा है। इन महादलित मुसहर समुदाय ने गण प्रतिनिधियों को वोट देकर नेताओं की तकदीर और तस्वीर बनाये। मगर नेताओं ने महादलित मुसहरों की तकदीर और तस्वीर नहीं बदली और न ही झोपड़ी के बदले में मकान ही बन सका।

दिव्यांग मुखु मांझी का कहना हैः 
दिव्यांग मुखु मांझी का कहना है कि हम लोग झोपड़ी में लेते हैं जन्म। जवान होते हैं झोपड़ी में। ताउम्र जिल्लत की जिदंगी जीने के बाद झोपड़ी में मर जाते हैं। इस तरह की लाचारी हैं झोपड़ी में रहने वालों की। यह सच है कि इंडिया के लोग तरक्की करके गगनचुम्बी इमारत में रहने लगे और भारत के लोग धरती पर ही झोपड़ी में रहने को बाध्य हैं। हर चीजों पर बढ़ती कीमत के कारण महादलित घर नहीं बना पाते हैं। तो इसके आलोक में कल्याणकारी सरकार द्वारा पहल की जाती है कि ऐसा लोगों को चिन्हित करके मकान बना सकें। मकान निर्माण के लिए योजना और राशि भी निर्धारित है। 

न ग्रामीण और न ही नगर बनने से लाभ मिलाः 
ग्रामीण परिवेश वाले क्षेत्र को नगर बनाया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में रहने के समय भी मुसहरी का विकास नहीं हुआ। अब तो नगर में आ जाने से विकास कार्य कोसों दूर चला गया है। सदैव राशि नहीं होने का रोना रोया जाता है। रामजीचक मोहल्ला नाच बगीचा के संदर्भ में नागेन्द्र प्रसाद कहते हैं कि 2005 में माननीय विधान पार्षद द्वारा अनुशंसित योजना दानापुर मुख्य सड़क से जनक सरदार के मकान से होते हुए मुसहरी तक पी0सी0सी0 पथ का निर्माण कार्य का उद्घाटन राम कृपाल यादव तब के सदस्य विधान परिषद बिहार अब के केन्द्रीय राज्य मंत्री ने किया था। अध्यक्षता डा0 रामानन्द यादव यादव विधायक ने की थी। यह तो लूट का मामला बन गया था।इसके अलावे कोई कार्य नहीं हुआ है। 11 साल गुजर गये। जमीन का मालिका हक 1993-94 में जाकर मिलाः कई पीढ़ी से मुसहर समुदाय के लोग रहते हैं। यहां पर स्व0जुगेश्वर मुसहर रहे। इनके पिताश्री भी रहे। अब दोनों परलोक में चले गये। अब स्व0 जुगेश्वर मुसहर के पुत्र जयराम मुसहर भी झोपड़ी में रहते हैं। जयराम मुसहर कहते हैं कि हमलोग कई पीढ़ी से झोपड़ी में ही रहते हैं। हमलोग मजदूर किस्म के आदमी हैं। गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले। केन्द्र और राज्य सरकार बनाते हैं। मगर कोई हमलोगों की झोपड़ी हटाकर मकान नहीं बना देता है। हां, सामाजिक न्याय के मसीहा पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने वर्ष 1993-1994 में जमीन का मालिकाना अधिकार वाले पर्चा दिये थे। यह भी कहे थे कि आवास निर्माण करा देंगे।

अवकाश प्राप्त कर्मी ने मुंह खोलाः 
सभी जनप्रतिनिधि नगर परिषद दानापुर निजामत में बैठक करने जाते हैं। वहीं लोगों की समस्याओं का समाधान करने प्रतिनिधियों का एक पांव पटना में और द्वितीय पांव दानापुर में रहता है। इसके कारण रामजीचक मोहल्ला में पड़ने वाले मुसहरी की हालत दयनीय है। नगर परिषद दानापुर निजामत से अवकाश प्राप्त कर्मी नगीना प्रसाद को यह कहने में संकोच नहीं है कि महादलित मुसहर समुदाय के लोग सरकारी जुल्म सहने को लाचार हैं। कारण स्पष्ट है कि आजादी के 69साल में अनेकों विकास की योजना बनायी गयी। इसमें आवास योजना भी है। शहरी गरीबों का अलग और ग्रामीण गरीबों को आवास निर्माण करके देना है। इसमें ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले गरीबों को काम के बदले अनाज योजना, ग्रामीण बेरोजगार रोजगार गारंटी योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण नियोजन योजना, इन्दिरा गांधी आवास योजना आदि। उसी तरह शहरी क्षेत्र में रहने वाले गरीबों को भी मकान निर्माण करने वाली योजना है। बेसिक सर्विसेस फोर पुअर, हुडकों द्वारा आवास निर्माण, राजीव गांधी आवास योजना आदि। अब प्रधानमंत्री आवास योजना विराजमान है। 

सीएम नीतीश कुमार का 7 निश्चय को लागू करेंः 
राजधानी के निकट में है नाच बगीचा। सीएम नीतीश कुमार के चहेते महादलित मुसहर समुदाय के लोग रहते हैं। यहां पर आसानी से सीएम नीतीश कुमार का 7 निश्चय लागू किया जा सकता है। काफी जमीन है। सभी महादलितों के पास परवाना पत्र है। यहां के लोग परवाना पत्र को जन्नत से रखे हैं। फिलवक्त झोपड़ी में रहते हैं। इस झोपड़ी के बदले में राजीव गांधी आवास योजना से मकान बनाया जा सकता है। एक कुआं और 2 चापाकल है। लोग मजदूरी करते हैं। उनको और युवाओं को हुनर का प्रशिक्षण दिया जा सकता है। ऐसा करने से आदर्श मुसहरी बन सकता है। जो उद्हाण पेश करते रहेगा। नाच बगीचा मुसहरी में रहने वाले महादलित मुसहर समुदाय की सुधि लेकर इनकी समस्याओं को दूर करें तथा सीएम नीतीश कुमार के 7 निश्चय को लागू करें। 

दुमका : दिया गया अतिरिक्त दायित्व

$
0
0
kayasth-appointment
दुमका (आर्यावर्त संवाददाता) अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला महासचिव को  सदस्यता प्रभारी का दिया गया अतिरिक्त दायित्व, चित्रांषों में प्रसन्नता  अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, झारखंड के प्रदेश सदस्यता प्रभारी सुनील श्रीवास्तव के निदेश के आलोक में जिलाध्यक्ष दयानन्द श्रीवास्तव की अध्यक्षता में महासभा की दुमका इकाई की बैठक दिन शनिवार को कमलाबाग काॅलोनी (दुधानी) दुमका में अधिवक्ता सूर्यप्रकाश के आवास पर संपन्न हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रांतीय नेतृत्व के आदेश का पालन करते हुए जिलास्तर पर सदस्यता प्रभारी के मनोनयन के लिये सर्वसम्मति से शिक्षक विनय कुमार (महासचिव, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा) के नाम का प्रस्ताव रखा गया जिसपर सदस्यों ने सर्वसम्मति से श्री कुमार के पक्ष मंे अपना समर्थन व्यक्त किया। जिलास्तर पर सदस्या प्रभारी श्री कुमार के कार्यों में अधिवक्ता सूर्यप्रकाश, सत्येन्द्र नारायण प्रसाद,  राजेश सहाय, आलोक कुमार व अंकित कुमार ने अपनी-अपनी आस्था प्रकट की। अधिवक्ता समीर कुमार सिन्हा ने ससमय कार्यो  के मूल्यांकन पर बल दिया तथा आशा व्यक्त की कि श्री कुमार अपने दायित्वों का निर्वहन सही तरीके से करेंगे। इस अवसर पर संगठन के महिला पदधारकों यथा- संगीता प्रकाश व वंदना सिन्हा तथा सामाजिक कार्यों मंे रुचि रखने वाले आनंद कमल सहित सभी चित्रांशों ने नये सदस्यों को बनाने व महासभा के कार्यो को आगे बढ़ाने का समर्थन किया। मालूम हो, संगठन को विस्तारित करने, सामाजिक कार्योें में संगठन की ओर से सहभागिता निभाने तथा चित्रांशों के सर्वांगिण विकास के लिये कटबद्ध श्री कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि जो दायित्व प्रदेश व जिला नेतृत्व ने उनपर भरोसा करते हुए सौंपा है, पूरी ईमानदारी व प्रतिबद्धता के साथ वे उसपर अमल करेंगे तथा बिना किसी स्वार्थ के अनवरत अपने कार्यों के प्रति समर्पित रहेंगे। 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 07 जुलाई

$
0
0
जिला स्तरीय बस स्टेण्ड एवं प्रबंधन समिति की बैठक आज

sehore map
जिला स्तरीय बस स्टेण्ड व्यवस्थापन एवं सुचारु रुप से संचालन किये जाने के संबंध में कलेक्टर श्री अजय गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की द्वितीय बैठक 8 जुलाई को दोपहर 12:30 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक में यात्रियों के लिए छायादार बैठने की व्यवस्था, साफ-सफाई/रंगाई/पुताई की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, विद्युत, शौचालय, यात्री वाहनों/निजी वाहनों की पार्किंग, अतिक्रमण मुक्त बस स्टेण्ड, पशु बाधाओं से मुक्त, पूछताछ कक्ष/उद्घोषणा कक्ष, परिवहन समय सारणी एवं नियत किराये के प्रदर्शन (डिस्पले बोर्ड) स्वच्छ एवं सुरक्षित खाद्य सामग्री की उपलब्धता, बस स्टेण्ड परिसर में पानी का भराव एवं कीचड़ मुक्त, बस स्टेण्ड प्रभारी की नियुक्ति आदि की व्यवस्थाओं पर चर्चा की जाए।

वृक्षारोपण कार्यक्रम के संबंध में बैठक आज

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भोपाल संभाग को हरा-भरा करने के उद्देश्य से जिले में सघन रुप से वृक्षारोपण किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर श्री अजय गुप्ता की अध्यक्षता में 8 जुलाई को प्रात: 11 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की जाएगी। समस्त विभाग प्रमुख निर्देशानुसार वृक्षारोपण के संबंध में विभागीय कार्य योजना की जानकारी सहित बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चत करें।

कुष्ठ रोगी खोज अभियान हेतु जिला समन्वय समिति की बैठक आज

कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के निर्देशानुसर राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मुलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले में LCDC (कुष्ठ रोगी खोज अभियान) चलाया जाएगा। अभियान के लिये जिला समन्वय समिति का गठन किया गया है। जिला समन्वय समिति की बैठक 8 जुलाई को सांय 4 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री अजय गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।जिला समन्वय समिति में अध्यक्ष कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, सह अध्यक्ष मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी, सिविल सर्जन डॉ भरत आर्य एवं जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती क्षमा बर्वे, सचिव जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ आनंद शर्मा तथा सदस्यो में जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री धीरेन्द्र आर्य, डिप्टी एमईआईओ सुश्री उषा अवस्थी, जिला एपीडेमोलाजिस्ट अधिकारी डॉ रुचिरा उइके, जिला कम्युनिटी मोबेलाईजर श्रीमती विंध्यावासिनी कुशवाह, सहायक संचालक जनसंपर्क सुश्री अनुभा सिंह, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी एवं प्रभारी उपसंचालक सामान्य न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण श्रीमती रचना बुधोलिया तथा कुष्ठ रोगी संगठन सदस्य श्री हेमरराज शामिल हैं।

डेंगू एवं चिकनगुनिया रोग से बचाव हेतु सावधानियां जरूरी

मच्छर जनित रोगों के उपचार से बेहतर है कि हम थोड़ी सी सजगता एवं सावधानियां रखकर ऐसी स्थिति बनाये, जिससे मच्छर पैदा ही नहीं होने पाये। इसके लिए आमजनों सहित अधिकारियों-कर्मचारियों को भी समुचित जानकारी होना अत्यंत जरूरी है जिससे आमजनों को भी इसके बारे में सही-सही जानकारी दे सकें। डेंगू एवं चिकनगुनिया का वाहक मच्छर रुके हुए साफ पानी में पैदा होता है और दिन के समय काटता है। नागरिकगण वर्षा के पानी को जमा न होने दें। आस-पास सफाई रखें और डेंगू एवं चिकनगुनिया से बचें। डेंगू के लक्षण में तेज बुखार, ऑंखों, मांसपेशियों और सिर में तेज दर्द, मसूड़ों व नाक से खून बहना, शरीर पर लाल चकत्ते होना डेंगू हो सकता है। चिकनगुनिया के लक्षण में तेज बुखार, सिर दर्द, जोड़ों में दर्द शरीर पर लाल चकत्ते आना आदि हैं। लक्षण पाये जाने पर खून की जांच कराएं, जांच में डेंगू या चिकनगुनिया पाए जाने पर डॉक्टर की सलाह अनुसार पूरा उपचार लें। बचाव के लिए पानी के बर्तन ढंक कर रखें। अनुपयोगी सामग्रियों जैसे कूलर, ड्रम, टंकी, बाल्टी आदि में पानी जमा न होने दें। दोबारा उपयोग से पूर्व उन्हें अच्छी तरह सुखाएं। हैण्डपंप के आस-पास भी पानी इकट्ठा न होने दें। जमे पानी पर मिट्टी का तेल या जला हुआ इंजन का तेल डालें। आस-पास सफाई रखें। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें। पूरी अस्तीन के कपड़े पहने और डेंगू एवं चिकनगुनिया से बचें। डेगू एवं चिकनगुनिया की जॉंच व उपचार की सुविधा सभी सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क उपलब्ध है।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 07 जुलाई

$
0
0
1 करोड से अधिक लेनदेन पर 2 प्रतिषत टी.डी.एस. से अनाज व्यापारियों की कमर टूट जाएगी-भार्गव 

विदिषाः केन्द्र सरकार के बजट में कारोबारी लेनदेन के लिए बैंक खाते से सालाना 1 करोड से अधिक की रकम निकालने पर 2 प्रतिषत टी.डी.एस. लगाने का प्रावधान किया है। इसके विरोध में विदिषा विधायक शषांक भार्गव ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि भारी बहुमत की सरकार से देष के व्यापारियों किसानों नागरिकों के लिए अच्छी घोषणाओं की उम्मीद थी लेकिन सरकार ने नकारात्मक और निराषाजनक बजट पेष किया है।  देषभर में अनाज व्यापारियों को किसानों से फसल खरीदने पर 2 लाख तक की राषि नगद देने का आदेष है इस कारण उन्हें बैंको से हर  दिन 1 करोड से अधिक का लेनेदेन करना होगा। 1 करोड से अधिक लेनदेन पर 2 प्रतिषत टी.डी.एस. व्यापारिक ढाॅचे को अस्त-व्यस्त कर देगा। जो बडे प्रतिष्ठान है वह तो टी.डी.एस. की एडवांस टैक्स में समायोजित कर देगें लेकिन छोटे व्यापारियों का धंधा चैपट हो जाएगा। वहीं ऐसा पहली बार हुआ है कि केन्द्रीय बजट में पेट्रोल-डीजल के दाम बढाए हो। अंतराष्ट्रीय बाजार में क्रूड आयल की कीमते कम होने के बाबजूद केन्द्री वित मंत्री ने पेट्रोल-डीजल पर विषेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क और सड़क एवं इन्फ्राॅस्ट्रक्चर सेस में 1-1 रूपये की वृद्धि कर दी इससे पेट्रोल-डीजल के दाम 2.36 रूपये और 2.45 रूपये प्रति लीटर बढ जायेगें। जिसका सीधा असर आम नागरिकों पर पढेगा और बाजार में महंगाई बढेगी।   विधायक भार्गव ने केन्द्र सरकार से जनहित में 1 करोड से अधिक निकासी पर 2 प्रतिषत टी.डी.एस. और पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुलक व शेष वृद्धि वापिस लेने की मांग की  है। 

विश्व धरोहरों को संरक्षित करना हमारा नैतिक दायित्व-केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल 
  
vidisha news
संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के केन्द्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने आज रविवार को उदयगिरी पहाड़ी पर स्थित गुफाओं को देखा और पर्यटकगण अधिक से अधिक संख्या में उदयगिरी की गुफाओं को देखने के आएं के संदर्भ में विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों से विचार विमर्श कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिए है।  केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि विश्व धरोहरों को संरक्षित करना हम सबका नैतिक दायित्व है। अब अधिकारों की नही बल्कि कर्त्तव्यों पर जोर देने का समय है। कोई भी धरोहर बिना आमजनों के सहयोग से संरक्षित नही की जा सकती है। जब तक आमजनों में अपनी धरोहर, अपनी सुरक्षा की भावना जागृत नही होगी तब तक हम धरोहरों को संरक्षित नही कर सकते है। उन्होंने कहा कि पुरातत्व विभाग का अमला अपने दायित्वों का निर्वहन तो कर रहा है इस कार्य में आमजनों का सहयोग मिल जाने से संरक्षण की अवधारणा शत प्रतिशत पूर्ण हो सकती है। संस्कृति एवं पर्यटन केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल ने इससे पहले उदयगिरी की पहाड़ियों पर स्थित प्राचीन कालीन मूर्तियों का अवलोकन किया। इस अवसर पर विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि एवं पर्यटन विभाग के अधिकारी तथा एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल समेत अनेक विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

सौजन्य भेंट
केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रहलाद सिंह पटेलसे कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सौजन्य भेंट की। इस दौरान मंत्री श्री पटेल ने विदिशा जिले में पर्यटन के क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यो के संबंध में चर्चा की। इस अवसर पर एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल, तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी साथ मौजूद थे। 

नलकूप खनन पर लगाया गया प्रतिबंध समाप्त

एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने मध्यप्रदेश पेयजल परिरक्षण अधिनियम 1986 तथा संशोधित अधिनियम 2002 में धारा-3 के अंतर्गत विदिशा जिले में निरंतर भू-जल की गिरावट को दृष्टिगत रखते हुए धारा-6 (1) के अंतर्गत सम्पूर्ण जिले में अशासकीय व निजी नवीन नलकूप खनन पर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया था। उक्त आदेश तीस जून तक प्रभावशील था कि जानकारी देते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री अविनाश दिवाकर ने बताया कि समयावधि के उपरांत कलेक्टर द्वारा नलकूल खनन पर लगाया गया प्रतिबंधात्मक आदेश स्वयमेय समाप्त माना गया है।
रविवार को 30.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज 

जिले की तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रों पर रविवार को दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि सात जुलाई की प्रातः आठ बजे रिकार्ड की गई वर्षा अनुसार औसत वर्षा 30.8 मिमी हुई है जबकि रविवार को सर्वाधिक वर्षा ग्यारसपुर में 89 मिमी और नटेरन में सबसे कम दो मिमी वर्षा दर्ज की गई है। रविवार को शेष अन्य तहसीलों में दर्ज की वर्षा की जानकारी तदानुसार विदिशा में 46 मिमी, बासौदा में 39.8 मिमी, सिरोंज में चार मिमी, लटेरी में 11 मिमी, कुरवाई में 44.6 मिमी, गुलाबगंज में दस मिमी वर्षा दर्ज की गई है। उक्त अवधि मेंं गतवर्ष 190.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई थी कि तुलना में इस वर्ष अब तक 196.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। ज्ञातव्य हो कि जिले की सामान्य वर्षा 1075.5 मिमी है। एक जून से लेकर आज दिनांक तक तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है। विदिशा में 169.6 मिमी, बासौदा में 278.2 मिमी, कुरवाई 242.8 मिमी, सिरोंज 154 मिमी, लटेरी 130.7 मिमी, ग्यारसपुर 352 मिमी, गुलाबगंज में 65 तथा नटेरन में 176.4 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है। 

शैक्षणिक सत्र हेतु अतिथि शिक्षकों के आवेदन विद्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 8 जुलाई

लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा शासकीय विद्यालयों में रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था किये जाने के संबंध में निर्देश जारी किये गये हैं। अतिथि शिक्षकों का जीएफएमएस पोर्टल पर पंजीकृत तथा सत्यापित स्कोर कार्ड ऑनलाइन प्रदर्शित किया जा चुका है। आवदेक द्वारा पंजीकृत एवं स्कूल प्राचार्य द्वारा सत्यापित ओदन पत्र में आवेदक द्वारा दर्ज की गई शैक्षणिक योग्यता के आधार पर पद एवं विषयवार पेनल की गणना करते हुए स्कोर कार्ड जनरेट किये गये हैं। आवेदक स्वयं के लॉगिन अथवा आधार नंबर से स्कोर कार्ड को अतिथि शिक्षक पोर्टल से डाउनलोड करें एवं रिक्त पदों की जानकारी पोर्टल पर शालावार देख कर संबंधित संकुल में निर्धारित प्रारुप में आवेदन पत्र विषयमान की रिक्ति के विरुद्ध 8 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक जमा करा सकते। 

अक्षम अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा 30 दिन में पूरा करें अयोग्य की सेवाएँ समाप्त करें
  • मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने मुख्य सचिव को दिये निर्देश

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने अक्षम या अक्षमता से कार्य करने वाले शासकीय अधिकारियों की 20 वर्ष की सेवा अथवा 50 वर्ष की उम्र पूरा करने के प्रावधान के अंतर्गत समीक्षा कर कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को दिये गये निर्देश में कहा है कि प्रत्येक विभाग ऐसे अधिकारियों की समीक्षा का कार्य आवश्यक रूप से तीस (30) दिवस में पूरा करें। मुख्यमंत्री ने समीक्षा में अयोग्य पाये जाने वाले अधिकारियों की सेवाएँ समाप्त करने का निर्णय भी लेने को कहा है। साथ ही सम्पूर्ण प्रक्रिया की सघन मॉनिटरिंग और 30 दिवस के अंदर परिणामों से मुख्यमंत्री को अवगत कराने को भी कहा है।

प्रभारी सचिव हर माह अपने प्रभार के जिले का दौरा करेंगे
    
प्रदेश सरकार ने सभी जिलों के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों को प्रभारी सचिव के रूप में जिम्मेदारी सौंपी है। राज्य शासन ने नियुक्त किए गए सभी  प्रभारी सचिवों को निर्देश दिए गए है कि वे हर माह कम से कम एक बार अपने प्रभार के जिले का दौरा करें तथा वहां संचालित विकास योजनाओं व शासकीय कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करें।

बी.एड. विज्ञान हेतु 17 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित

राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग एवं आदिवासी विकास विभाग के वरिष्ठ अध्यापक, संविदा शाला शिक्षक वर्ग -1, अध्यापक एवं संविदा शाला शिक्षक वर्ग -2 के अभ्यर्थियों से बीएड विज्ञान पाठ्यक्रम 2019-21 हेतु निर्धारित प्रारूप में 17 जुलाई तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। आवेदक जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से अथवा सीधे आवेदन कर सकते हैं। बी.एड. (विज्ञान) पाठ्यक्रम हेतु विज्ञान विषय से स्नातक अथवा स्नातकोत्तर ही आवेदन हेतु पात्र होंगे। प्रवेश हेतु विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र का प्रारूप राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल की बेवसाइटू www.educationportal.mp.gov.in पर उपलब्ध है। 

वेटलैण्ड इन्वेन्ट्री का जीआईएस बेस्ड वेब पोर्टल तैयार

प्रदेश में तालाबों के संरक्षण और जल भराव की जानकारी संधारण करने के लिए पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) ने जियोग्राफिकल इनफार्मेशन सिस्टम (जीआईएस) बेस्ड वेब पोर्टल तैयार किया है। यह पोर्टल मध्यप्रदेश एजेन्सी फॉर प्रमोशन ऑफ इन्फॉरमेशन टेक्नोलोजी (मेपआईटी) के सहयोग से तैयार किया गया है। पोर्टल पर प्रदेश के 2.25 हैक्टयर से अधिक के वेटलैण्ड को शामिल किया गया है। पोर्टल में तालाबों की जानकारी, उनके नाम, नक्शा, ब्लॉक, गाँव, भौगोलिक स्थिति और क्षेत्रफल की जानकारी प्रमुखता से दी गई है। इस जानकारी के होने से तालाबों के संरक्षण और उनके प्रबंधन के कार्य आसानी से किये जा सकेंगे। यह पोर्टल शोधकर्ता समाजसेवी और पर्यावरणविद् के लिये अत्याधिक उपयोगी है। जीआईएस बेस्ड वेब पोर्टल एप्को की वेबसाईटू wwwwww.epco.in  पर उपलब्ध है।  

स्थापना संबंधी प्रकरणों के निराकरण हेतु जनसुनवाई मंगलवार को

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कर्मचारियों की स्थापना संबंधी प्रकरणों के निराकरण हेतु विशेष जनसुनवाई आयोजित करने के निर्देश प्रसारित किए है। जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल ने बताया कि स्थापना संबंधी प्रकरणों के निराकरण हेतु विशेष जनसुनवाई शिविर नौ जुलाई को जिला पंचायत के सभागार कक्ष में दोपहर एक बजे से आयोजित किया गया है। जिपं सीईओ श्री अग्रवाल ने जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों एवं उनके कार्यालय के स्थापना शाखा के लिपिक नियत समय व स्थल पर अपने-अपने कार्यालय की स्थापना संबंधी लंबित प्रकरणो की अद्यतन जानकारियों सहित उपस्थित होने के निर्देश प्रसारित किए गए है। 

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 को
      
जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण श्री श्यामाचरण उपाध्याय के मार्गदर्शन में 13 जुलाई को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया है। उक्त लोक अदालत में न्यायालय में लंबित शमनीय आपराधिक प्रकरण, धारा 138 एनआई एक्ट, बैंक रिकवरी प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण से संबंधित प्रकरण, वैवाहिक विवाद प्रकरण, श्रमिक विवाद प्रकरण, लैण्ड इक्यूप्शन प्रकरण, विद्युत एवं जलकर से संबंधित प्रकरण एवं सिविल मामलों का अधिक से अधिक संख्या में निराकृत किए जाने के निर्देश प्राप्त हुए है साथ ही नेशनल लोक अदालत में प्रिलिटिगेशन प्रकरणों में धारा 138 एनआईएक्ट, बैंक रिकवरी प्रकरण, विद्युत एवं जलकर से संबंधित प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। अपर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री डीपीएस गौर ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में समझौता करने पर जो छूट मुहैया कराई जाएगी उनमें  विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 126, 135 एवं 138 के अंतर्गत न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए दिनांक 13 जुलाई 19 को होने वाली नेशनल लोक अदालत में लंबित प्रकरणों में निम्नदाब श्रेणी के समस्त घरेलू, समस्त कृषि, पांच किलोवाट भार तक के गैर घरेलू, 10 अश्वशक्ति भार तक के औद्योगिक उपभोक्ताओं को निम्नानुसार छूट दी जाएगी।  प्री-लिटिगेशन स्तर पर - कंपनी द्वारा आकंलित सिविल दायित्व की राशि पर 40 प्रतिशत एवं आकलित राशि के भुगतान में छूट दिए जाने पर निर्धारण आदेश जारी होने की तिथि से 30 दिवस की अवधि समाप्त होने के पश्चात प्रत्येक छहमाही चक्रवृद्वि दर अनुसार 16 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से लगने वाले ब्याज की राशि पर 100 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।लिटिगेशन स्तर पर - कंपनी द्वारा आंकलित सिविल दायित्व की राशि पर 25 प्रतिशत एवं भुगतान में चूक होने पर निर्धारण आदेश होने की तिथि से तीस दिवस की अवधि समाप्त होने के पश्चात प्रत्येक छह माही चक्रवृद्वि ब्याज दर पर 16 प्रतिशत की दर से लगने वाले ब्याज की राशि पर 100 प्रतिशत छूट दी जाएगी।

पोस्ट आफिस और बैंको में भी आधार कार्ड बन रहें 
जिले में पोस्ट आफिस एवं बैंको के माध्यम से भी आधार कार्ड बनाए जाने का कार्य विगत कई महीनो से जारी है कि जानकारी देते हुए जिला ई गवर्नेंस सोसायटी के जिला प्रबंधक श्री निजामउद्दीन शेख ने बताया कि आधार पंजीयन के लिए जिले में दस पृथक स्थल चिन्हित किए गए है। उपरोक्त चिन्हित पोस्ट आफिस एवं बैंक शामिल है। लोक सेवा गारंटी केन्द्रों के अलावा जिले के दस ऐसे स्थल जहां आधार पंजीयन बनाने, अपडेशन का कार्य संबंधित संस्था के अमले द्वारा किया जा रहा है उनमें विदिशा में एक्सिस बैंक, हेड पोस्ट आफिस, पंजाब नेशनल बैंक, सिंडिकेट बैंक, पुरानी कलेक्ट्रेट में स्थित पोस्ट आफिस, इंडियन ओव्हरसीज बैंक, दुर्गानगर रोड पर स्थित इंडियन बैंक के अलावा कुरवाई एवं नटेरन में खण्ड मुख्यालय पर स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया में उपरोक्त कार्यवाही सम्पादित की जा रही है। 

पदम पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित

खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा पदम पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए है कि जानकारी देते हुए जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती पूजा कुरील ने बताया कि वर्ष 2019 के लिए पदम पुरस्कार हेतु आवेदन जिला खेल परिसर स्टेडियम सांची रोड़ विदिशा में 20 जुलाई तक जमा किए जा सकते है। भारत सरकार द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितम्बर नियत की गई है। इस हेतु शासन द्वारा प्रस्ताव एक अगस्त तक आमंत्रित किए गए है। पदम पुरस्कार के इच्छुक आवेदक अपने आवेदन संचालक खेल और युवा कल्याण विभाग टीटी नगर भोपाल को 25 जुलाई तक या फिर खेल और युवा कल्याण विभाग जिला खेल परिसर स्टेडियम विदिशा में 20 जुलाई तक जमा करा सकते है। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला खेल और युवा कल्याण कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07592-235460 पर सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
Viewing all 74358 articles
Browse latest View live




Latest Images