Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

बिहार में 3 व्यवसायियों का अपहरण

$
0
0

businessman-kidnapped-in-bihar
बिहार के पूर्णिया और शिवहर जिले में मंगलवार रात अलग-अलग दो घटनाओं में तीन व्यवसायियों का अज्ञात व्यक्तियों ने अपहरण कर लिया है। इसमें एक पिता और पुत्र भी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार पूर्णिया के व्यवसायी माधव महतो और उनके पुत्र रिंकू महतो मंगलवार रात जब अपने घर में सोए हुए थे तभी अपहरणकर्ताओं ने पुलिस वर्दी में आकर उन्हें अगवा कर लिया। अपहर्ताओं ने उनके परिजनों को फोन कर 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी है। 

पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सत्यार्थी ने बुधवार को बताया कि इस मामले की एक प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज करा दी गई है तथा अगवा व्यापारियों को रिहा कराने के लिए पुलिस लगातार छापे मार रही है। 

इधर, शिवहर के युवा कपड़ा व्यवसायी सुशील कुमार को भी अज्ञात व्यक्तियों ने अगवा कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुशील अपने प्रतिष्ठान को बंद कर एक मोटरसाइकिल से पिपराही स्थित घर लौट रहे थे। उसी दौरान स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने शिवहर थाना के कोठिया चौक के पास से उन्हें अगवा कर लिया। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से अगवा व्यवसायी की मोटर साइकिल बरामद कर ली गई है तथा पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। 

जनवरी से शुरू होगा 24 का अगला संस्करण

$
0
0
anil kapoor 24
बॉलीवुड के ‘मिस्टर इंडिया’ अनिल कपूर का कहना है उनके शो 24 का अगला संस्करण अगले साल जनवरी से शुरू किया जाएगा। अनिल कपूर ने कहा कि जब मैं ‘24’ का निर्माण कर रहा था, तब मैंने ऐसा नहीं सोचा था कि यह लोगों को इतना अधिक पसंद आएगा। इस शो ने लोगों को टीवी देखने के लिए विवश कर दिया।
अनिल कपूर ने कहा कि हम इस शो के दूसरे संस्करण के लिए अब तैयारी कर रहे हैं और उम्मीद करते है कि इस शो का दूसरा संस्करण और भी बेहतर होगा।

गौरतल है कि अनिल कपूर निर्मित और अभिनव देव निर्देशित ‘टीवी 24’ अमेरिका के बहुचर्चित शो ‘24’ का हिंदी संस्करण है। इस शो में अनिल कपूर, शबाना आजमी, अनिता राज, राहुल खन्ना, टिस्का चोपड़ा, अनुपम खेर और मंदिरा बेदी की भी मुख्य भूमिकाएं है। इस सीरियल का प्रसारण अक्टूबर में कलर्स पर किया जा रहा था।

बीजेपी "मोदी फॉर पीएम फंड"के लिए चंदा इकट्ठा करेगी.

$
0
0
भाजपा ने लोकसभा चुनावों के लिए ‘मोदी फॉर पीएम’ का नारा देने के साथ ‘मोदी फॉर पीएम फंड’ नामक चुनावी कोष बनाने का निर्णय किया है। इस कोष के जरिए पार्टी लोगों तक सीधी पहुंच बनाने की रणनीति के साथ देश भर में 10 करोड़ परिवारों से संपर्क करके उनसे चुनावी चंदा लेगी।  मोदी ने मंगलवार को यहां हुई पार्टी की बैठक में कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा ‘मिशन 272 प्लस’ को हासिल कर सकती है। उन्होंने कहा कि हाल के विधानसभा चुनावों के नतीजे न केवल इस बात का प्रमाण हैं बल्कि उन्होंने इस बात पर मुहर भी लगा दी है। ‘मोदी फार पीएम फंड’ के तहत 10 करोड़ परिवारों से पार्टी ने न्यूनतम 10 रुपये और अधिकतम 1,000 रुपये एकत्रित करने का लक्ष्य रखा है। 

मोदी ने कहा कि कांग्रेसी शासन के दस साल के काले दशक के खिलाफ हम हमारी नई सोच और नई उम्मीद के साथ चुनावी मैदान में जाएंगे। जावडेकर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में 120 दिन बाकी बचे हैं और पार्टी ने इसमें से 60 दिन तैयारी के और 60 दिन प्रचार के लिए रखे हैं।  भाजपा महासचिव अनंत कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि पार्टी के लिए चुनावी नारा ‘मोदी फॉर पीएम’ (प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी) होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा का ‘मोदी फॉर पीएम’ अभियान जेपी आंदोलन की तर्ज पर होगा जो आपातकाल के समय कांग्रेस सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए शुरू किया गया था। अनंत कुमार ने कहा कि 1977 में जबरदस्त कांग्रेस विरोधी लहर थी और आज भी वैसे ही हालात हैं। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक साल है। किसी ने नहीं सोचा था कि विपक्ष इतने वोट हासिल कर सकता है। भाजपा महासचिव के अनुसार हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे दिखाते हैं कि भाजपा अपने प्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे है। बैठक में भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने दावा किया कि तीन राज्यों में जीत और दिल्ली में विधानसभा चुनावों में अच्छे प्रदर्शन ने पार्टी के पक्ष में माहौल बना दिया है और इससे आगामी लोकसभा चुनावों में मदद मिलेगी। 

पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने यहां बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों और प्रदेश अध्यक्षों की आज हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। ‘मोदी फॉर पीएम फंड’ कोष के जरिए पार्टी लोगों तक सीधी पंहुच बनाने की रणनीति के साथ देश भर में 10 करोड़ परिवारों से संपर्क करके उनसे चुनावी चंदा लेगी। इस कोष के तहत 10 करोड़ परिवारों से पार्टी ने न्यूनतम 10 रपये और अधिकतम 1,000 रपये एकत्रित करने का लक्ष्य रखा है। मोदी की उपस्थिति में हुई इस बैठक के बाद पार्टी के महासचिव अनंत कुमार ने बताया कि प्रत्येक बूथ स्तर पर ‘मोदी फॉर पीएम फंड’ के लिए चंदा जमा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी को उम्मीद है कि मोदी की लोकप्रियता के चलते जनता उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में देखने के लिए इस कोष में बढ़ चढ़कर चंदा देगी। 

उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में अप्रत्याशित प्रदर्शन करने वाली आम आदमी पार्टी ने घर घर जाकर चंदा एकत्र करने की ऐसी ही रणनीति अपनाई थी जो लोगों से जुड़ने में काफी कारगर साबित हुई। पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों, सभी राज्यों के पार्टी अध्यक्षों, पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और लोकसभा चुनावों की तैयारी के लिए गठित 20 समितियों के सदस्यों की मंगलवार को यहां हुई बैठक में उक्त फैसला हुआ। 


डरबन टेस्ट के बाद संन्यास लेंगे कैलिस

$
0
0

jack kallis
दक्षिण अफ्रीका के सर्वकालिक महान हरफनमौला खिलाड़ी जैक्स कैलिस ने भारत के साथ 26 दिसम्बर से किंग्समीड मैदान पर होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया है। कैलिस ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि डरबन टेस्ट उनका अंतिम टेस्ट मैच होगा। कैलिस के मुताबिक वह एकदिवसीय और ट्वेंटी-20 क्रिकेट में सक्रिय रहेंगे। कैलिस ने कहा कि वह 2015 विश्व कप में खेलने की इच्छा रखते हैं।

कैलिस ने दक्षिण अफ्रीका के लिए अब तक 165 टेस्ट मैचों में 13174 रन बनाए हैं। उनके नाम 44 शतक और 97 अर्धशतक हैं। कैलिस ने 32.53 के औसत से 292 विकेट भी लिए हैं। वह टेस्ट और एकदिवसीय मैचों में 10 हजार रन पूरे करने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हैं।

चंपारण (बिहार) की खबर 25 दिसंबर)

$
0
0
अटल बिहारी बाजपेयी फुटबाॅल मैच नरकटियागंज ने मोतिहारी को हराया

bihar map
नरकटियागंज(अवधेश कुमार शर्मा) भारतीय जनता पार्टी के सर्वमान्य नेता व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की 90 वीं जयन्ती के अवसर पर पार्टी की स्थानीय इकाई ने फुटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन किया। उच्च विद्यालय नरकटियागंज के मैदान पर चम्पारण की दो टीमों का मुकाबला हुआ। टाउन क्लब नरकटियागंज और स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी के बीच खेले गये रोमांचक मैच का आनन्द लोगों ने उठाया। उक्त प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्वमंत्री व पार्टी के वरीय नेता चन्द्रमोहन राय, विधायक सतीशचन्द्र दूबे और विधान पार्षद लालबाबू  प्रसाद ने किया। खेल के प्रारम्भिक दौर में मोतिहारी की टीम ने जोरदार प्रदर्शन किया तथा पहला गोल दाग कर बढत हासिल किया। उसके बाद टाउन क्लब नरकटियागंज ने मोतिहारी के विरूद्ध प्रदर्शन करते हुए। अपनी टीम के लिए गोल दाग दिया। इस प्रकार टीम पर चला आ रहा एकाएक दवाब कम हो गया। उसके बाद से दोनो टीमों ने एक-एक गोल दागे। आखिरी वक्त में नरकटियागंज की टीम ने तीसरा विजयी गोल दाग कर मैच अपनी झोली कर लिया। टाउन क्लब नरकटियागंज को पूर्वमंत्री चन्द्रमोहन राय ने विजेता ट्राॅफी प्रदान किया।

मानव सहित समपार पर ट्रक व ट्रेन में टक्कर, बाल-बाल बचे लोग

नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज-गोरखपुर रेल खण्ड पर बुधवार की सुबह करीब 7 बजे एक सवारी गाड़ी और ट्रक के बीच टक्कर हो गयी। हालात को देख ट्रक चालक फरार हो गया जबकि ट्रक के परखच्चे उड़ गये। रेलवे सूत्र बताते है कि 55041 सवारी गाड़ी नरकटियागंज से गोरखपुर जा रही थी इसी क्रम में वाल्मीकिनगर स्टेशन के आगे एक मानवसहित सम पार पर एक ट्रक चालक रेलवे अधिनियम का उलंघन कर ट्रक पार करने की असफल कोशीश करते हुए दुर्घटना को अंजाम दिया। इस घटना में ट्रक चालक फरार बताया गया है। उधर राजकीय रेल पुलिस नरकटियागंज के थानाध्यक्ष वासुदेव राय ने बताया कि टेªन व ट्रक दुर्घटना में अजीब संयोग रहा कि कोई भी हताहत या जख्मी नहीं हुआ। इस घटना के बाद हालाकि उक्त रेल खण्ड पर गाडि़यों का परिचालन करीब दो घंटे तक बाधित रहा, लेकिन इस घटना में किसी अप्रिय समाचार की खबर नहीं है।

प्रशासन अलाव के लिए लकड़ी की व्यवस्था की

नरकटियागंज(पच) रविवार के दिन से चल रहे शीतलहर को लेकर स्थानीय प्रशासन ने चैक-चैराहो पर अलाव की व्यवस्था मंगलवार को किया। इसी क्रम में हाईस्कूल चैक, हरदिया चैक समेत अन्य चैक चाराहों पर अंचल निरीक्षक डाॅ.चन्द्रशेखर तिवारी ने अलाव जलाकर ठंढ से प्रभावित लोगो को राहत दिलाने का प्रयास किया। श्री तिवारी ने बताया कि प्रशासन प्राकृतिक आपदा से निबटने को पूर्णतः तैयार है।

अतिक्रमण हटाने के नाम पर दूकानदार आक्रोशित

नरकटियागंज(पच) जिला प्रशासन के निर्देश पर अनुमण्डल पदाधिकारी विजय कुमार पाण्डेय ने अतिक्रमण हटाने की जिम्मेदारी अंचलाधिकारी अवध किशोर ठाकुर को सौंपी है। श्री ठाकुर ने इस गुरूत्तर दायित्व के निर्वहन के लिए शिकारपुर थानाध्यक्ष रामनरेश पासवान का सहयोग लिया और आर्य समाज मंदिर रोड स्थित सब्जी बाजार में अतिक्रमण हटाने की कोशीश की। इस बीच खुदरा सब्जी विक्रेताओ ने काफी विरोध किया। उसके बाद प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि आप सड़क को खाली करे, अपनी रोजी रोटी की व्यवस्था के लिए अनुमण्डल पदाधिकारी से मिले आपको दुकान लगाने की जगह मुहैया करायेंगे। गौरतलब है कि आर्यसमाज मंदिर रोड में अतिक्रमण का आलम यह है कि पुलिस या अन्य कोई व्यक्ति सवारी लेकर नहीं गुजर सकता। व्यवसायी प्रतिनिधियों ने बताया कि उन्हें दूकानदारी नहीं करने दिया जाएगा तो वे समाज की मुख्यधारा से विचलित हो सकते है। इसलिए पहले उनकी रोजी-रोटी की व्यवस्था स्थानीय प्रशासन कर दे तब जाकर बाजार साफ कराये, उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी।

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (25 दिसंबर)

$
0
0
कांग्रेस कार्यकर्ता लोकसभा में अपनी क्षमता दिखाएं - ज्योति अरूण वानखेडे

neemuch news
नीमच 25 दिसम्बर (केबीसी न्यूज)। कांग्रेस कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव के परिणामों से विचलित नहीं हों, क्योंकि लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ता दुगने उत्साह के साथ अपनी परिश्रम क्षमता को दिखाएं और लोकसभा में पुनः कांग्रेस की सरकार बनाएं। उक्त विचार म.प्र.अनुसूचित जाति महिला प्रकोष्ठ की प्रदेष अध्यक्ष श्रीमती ज्योति अरूण वानखेडे ने नीमच प्रवास पर बैठक में प्रेस को जारी बयान में व्यक्त किए। श्रीमती वानखेडे ने कहा कि महिला कार्यकर्ताओं ने विधानसभा में अपना अथक परिश्रम किया लेकिन जनता तक केन्द्र की योजनाओं को प्रदेष की भाजपा सरकार ने अपना बताकर जनता को गुमराह किया और झूठे वादे कर जनता से मत व समर्थन हासिल किया लेकिन भाजपा षासन को जनता अच्छी तरह जानती है। प्रदेष में महंगाई के लिए प्रदेष की भाजपा सरकार ही दोषी है, जिसने प्याज की जमाखोरी पर अंकुष नहीं लगाया, नतीजा जनता ने कांग्रेस को पराजित कर दिया। महिला कांग्रेस कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव के लिए अभी से घर-घर, द्वार-द्वार जाकर केन्द्र की कांग्रेस षासन द्वारा लागू जनकल्याणकारी योजनाएं जनता को बताएं और कांग्रेस को लोकसभा में मत व समर्थन का आव्हान करंे। आगामी लोकसभा में अब कांग्रेस की सरकार बनना तय है। इस अवसर पर प्रदेष अध्यक्ष श्रीमती वानखेडे का महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती आषा सांभर, कांग्रेस अनुसूचित जिला महिला अध्यक्ष श्रीमती षषि तौर, तरण वीरवाल, वर्षा सांखला ने पुष्पमालाओं से स्वागत किया।

राष्ट्रीय सेवा योजना स्वावलम्बन एवं आत्मविष्वास का पाठ सिखता है - श्री बिसोरिया
  • राष्ट्रीय सेवा योजना षिविर का समापन समारोह सम्पन्न

neemuch news
नीमच 25 दिसम्बर। राष्ट्रीय सेवा योजना षिविर विद्यार्थियों को स्वावलम्बन एवं आत्मविष्वास का पाठ सिखाता है। षिविर में आयोजित सांस्कृतिक, सामाजिक ज्ञान के साथ प्रायोगिक अनुभव भी हांसिल होता है। जो विद्यार्थी के लिए जीवन पर्यन्त काम आता है। यहां प्रकृति के साथ रहकर जीवन जीना सीखते हैं। क्योंकि मात्र किताबी ज्ञान से मनुष्य जीवन के व्यक्तित्व का सही विकास नहीं हो पाता है। पेड पौधे, प्रकृति, मंदिर हमें बेहतर जीवन जीने का सबक सिखाते हैं। उक्त विचार उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम भोलियावास स्थित गायत्री षक्तिपीठ मंदिर के खेल मैदान पर आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के समाजोपयोगी षिविर के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिला षिक्षा अधिकारी बी.एस.बिसोरिया ने व्यक्त किए। श्री बिसोरिया ने कहा कि राष्ट्रीय मूल्यों का निरंतर हाॅस होना राष्ट्र विकास के लिये चिंतन का विषय हैं। श्रम का सम्मान कम होना भी विचारणीय है। झूठ, घोटाला, बेईमानी को लोग रोक नहीं पाते हैं। जीवन में हम परमार्थ के पुरूषार्थ से लोगों की सेवा भी करें। सामाजिक एकता, पर्यावरण रक्षा, प्राचीन स्मारक गौरव को जानना उनकी स्मृतियों का संरक्षण करना भी युवा पीढी का कर्तव्य है। राष्ट्र के प्रति युवा की सकारात्मक सोच होना चाहिए। परिवार समाज राष्ट्र के लिए कुछ करने के लिए युवाओं को मजबूत होना आवष्यक है। हम स्वयं प्रातःकाल स्वयं जल्दी उठने का प्रयास करे। हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनें। पत्र, निबंध हम दूसरों का नहीं स्वयं के चिंतन से लिखें। लोकषैली मालवी भाषा का उपयोग बढाएं। आत्मविष्वास का स्तर अच्छा हो। पाठषाला में अभिव्यक्ति के दौरान गलती हो तो डरे नहीं। निरंतर अभ्यास करें तो सफल अभिव्यक्ति भी दे सकते हैं। विद्यार्थी प्रयोग से सीखें और व्यवहारिक जीवन में लाएं तभी हम सषक्त बन सकते हैं। युवा झिझक को छोडें तो आगे बढ सकते हैं। जीवन में प्रतिद्वंद्वी को कभी कम नहीं समझना चाहिए। सात दिन का षिविर जीवन पर्यन्त स्मरण रहता हैं षिविर में विद्यार्थी अच्छा अध्ययन कर समाज में कुषल नेतृत्व की कर समाज में कुषल नेतृत्व की क्षमता विकसित करें। अध्यापक प्रदीपसिंह हाडा ने कहा कि जीवन में श्रम का महत्व बहुत प्रांसगिक है। आलस्य बीमारी का कारण है। विद्यार्थी स्वयं के कार्य स्वयं प्रारंभ करें तो उसके कार्यों को तीव्र गति मिलेगी। सेना में बेहतर अनुषासन देखने को मिलता है। सैनिक कमांडर के आदेष को सदैव यस सर कहता है जो युवाओं के लिए प्रेरक है। कन्या महाविद्यालय की कार्यक्रम अधिकारी डाॅ.साधना सेवक ने कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर की सामाजिक गतिविधियों के महत्व पर मार्गदर्षन प्रदान किया। विद्यार्थियों ने सात दिन षिविर में रहने के कडवे मीठे अनुभव सुनाए। कार्यक्रम में उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य सी.के.षर्मा, अध्यापक एच.ए.सैयद, जानकीलाल धाकड, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं अतिथियों द्वारा करीब 40 से अधिक पौधें का रोपण भी किया गया। संचालन रजिया सुल्ताना ने किया तथा आभार षिविर कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. ऋचा जायसवाल ने व्यक्त किया।

गायों को हरी घास खिलाकर मनाया क्रिसमस

neemuch news
नीमच 25 दिसम्बर। नगर में संचालित जीव सेवा विकास अभियान के तत्वावधान में श्रद्धालु भक्त महिलाओं द्वारा दो ट्रेक्टर हरी घास गोपाल गौषाला हवाई अड्डा, गुरूचन्द्रवंषी गौषाला महूडिया, नेमिनाथ गौषाला सोनियाना, धामनिया सहित पांच गौषालाओं में पहुंचकर स्वयं अपने हाथों से गायों को हरी घास खिलाकर क्रिसमस पर्व मनाया और जीवों के स्वस्थ्य एवं दीर्घायु होने की प्रार्थना भी की। इस अवसर पर षषि परमार जैन, कौषल्या काबरा, किरण लसोड, इन्द्रा मण्डोवरा, अनिता पोरवाल, संजूदेवी पुरोहित, हंसमुख मुणोत, षान्ता षर्मा, कान्ता पुरोहित, रजनी षर्मा आदि महिलाएं उपस्थित थीं।

षंकराचार्य दिव्यानंदजी तीर्थ का 62 वां प्रकाषोत्सव 3 व 4 जनवरी को 

नीमच 25 दिसम्बर (केबीसी न्यूज)। भानपुरा पीठाधीष्वर अनन्त श्री विभूषित परमपूज्य जगदगुरू षंकराचार्य स्वामी दिव्यानंदजी तीर्थ महाराज के 62 वें अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में जगदगुरू षंकराचार्य स्वामी दिव्यानंद तीर्थ सेवा समिति सैलाना के तत्वावधान में 3 से 4 जनवरी को दो दिवसीय प्रकाषोत्सव समारोह धूमधाम एवं अपार उत्साह के साथ ओसिन परिसर, रामनिवास मैदान सैलाना में आयोजित किया जा रहा है। जगदगुरू सेवा समिति नीमच के रूद्र पाराषर ने बताया कि कार्यक्रम की पावन श्रृंखला में 3 जनवरी षुक्रवार को प्रातः 8 बजे मंगलाचरण, स्वस्ति वाचन, प्रातः 9 बजे अखण्ड रामायण पाठ की स्थापना, सायं 4 बजे पूज्य स्वामीजी के आषीर्वचन, रात्रि 7.30 बजे प्रभु कीर्तन, रात्रि 9 बजे गीता यज्ञ, 4 जनवरी षनिवार को प्रातः 7 बजे मंगलाचरण, स्वस्ति वाचन, प्रातः 7 बजे अखण्ड रामायण पाठ का हवन पूर्णाहुति, महाआरती, प्रातः 10 बजे प्रभु कीर्तन, प्रातः 11 बजे गणमान्य नागरिकों का उदबोधन, दोप. 12 बजे पूज्य स्वामीजी के आषीर्वचन, दोप. 1 बजे महाप्रसादी, भण्डारा आयोजित होगा। जगदगुरू सेवा समिति नीमच के प्रहलादराय गर्ग दडौली वाले, घनष्याम गोयल (आर.के.), कान्तिलाल कालोया (के.के.बोस), डाॅ. जगदीष सिंहल ने मेवाड-मालवा अंचल के समस्त श्रद्धालु भक्तों से आव्हान किया कि वे कार्यक्रम में उपस्थित होकर धर्मलाभ लें।

कृति साहित्यिक, सांस्कृतिक, सामाजिक संस्था नीमच नीमच। साहित्यिक , संास्कृतिक , सामाजिक, संस्था कृति द्वारा वर्तमान दौर में युवाओं को साहित्य से जोड़ने के लिये बाल साहित्य सृजनपीठ ,इन्दौर के मार्गदर्शन में क्षैत्र के छात्र-छात्राओं में रचना धर्मिता विकास हेतु एक दिवसीय लेखन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन 11 जनवरी 2014 को नीमच में किया जा रहा है , उक्त जानकारी देते हुए संस्था अध्यक्ष डाॅ. जीवन कौशिक व सचिव मंजुला धीर ने बताया कि कार्यशाला में कक्षा 8वी से 12वी तक के चयनित रचनाधर्मी छात्र छात्राओं को प्रदेश के वरिष्ठ ख्यातनाम रचनाकारों द्वारा लेखन व वाचन का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। कार्यशाला प्रशिक्षण समय 10.30 बजे 4 बजे तक निर्धारित किया गया। प्रशिक्षण पूर्णत निशुल्क होकर समापन में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार भी प्रदान किये जाएगे। प्रतिभागी अपने पूर्व में भी रचित सामग्री यदि हो तो साथ लावे। कार्यक्रम संयोजक ओमप्रकाश चैधरी व सह संयोजक रघुनंदन पाराशर ने छात्र छात्राओं सें इस कार्यशाला में सम्मिलित होकर इस सुअवसर का लाभ उठाने का आग्रह किया। 
नपा के किराया बढाने का विरोधनीमच। नगरपालिका की शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बनी सैकडों दुकानों के किरायेदारों ने किराया 25प्रतिशत बढाने के निर्णय का विरोध किया है। जिन्होनें नपा पंहुचकर किराने में बढोतरी के खिलाफ नाध्यक्ष नीता दुआ को ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को दिये गये ज्ञापन में नपा अधिकारी को शासन द्वारा निर्धारित 3 वर्ष में 10 प्रतिशत किराया वृद्धि से हटकर सीधे 25 प्रतिशत बढाने को गलत बताया। स्थानीय भाजपा नेता राकेश पप्पु जैन दिलिप छाजेड सहित बडी संख्या में व्यापारी एवं किराये दार उपस्थित थे जिनका कहना था कि व्यापारी पहले ही परेशान हैं। नपा ने दुकानदारों को किसी भी प्रकार की सुविधाएं नही दी है। इस किरायें बढाने के निर्णय से अतिरिक्त बोझ बढेगा। ठंड का कहरनीमच। उत्तर भारत में बर्फबारी के चलते क्षेत्र में भी वातावरण में ठंडक बढ रही है। पिछले एक सप्ताह से तापमान में लगातार हो रही गिरावट से सुबह देर तक घना कोहरा छा जाता है। जिससे दैनिक आवाजाही सहित बच्चों को स्कूल पहुचने में परेशानी होती है। बढती ठंड से क्षेत्र के किसानों को भी चिंता में डाल दिया है। क्यों कि अब फसलों पर पाला पडने की आंशका बढ गई है। कृषि विभाग द्वारा किसानों को विभिन्न उपाय करने के सुझाव दिये जा रहे है।

बिहार : देश-प्रदेश-विदेश में क्रिसमस हर्षोल्लास वातावरण में संपन्न

$
0
0
bihar christmus
पटना। आज संसार भर में मुक्तिदाता ‘येसु’ का जन्मोत्सव भक्ति और श्रद्धा के बीच में मनाया गया। क्रिसमस मनाने और उसकी खुशी की महक देश-प्रदेश-विदेश तक फैल गयी। छोटे से लेकर बुर्जगों के बीच में उत्साह देखा गया। दिसम्बर की ठंडक को मात देकर 24 दिसम्बर की मध्यरात्रि में धार्मिक अनुष्ठान में शिरकत किये। उसी तरह सुबह में लोग मिस्सा पूजा में भाग लिये। लोगों की उपस्थिति में गिरजाघर ही छोटा पड़ गया। 

कुर्जी पल्ली परिसर में स्थित प्रेरितों की रानी ईश मंदिर में अर्द्धरात्रि में पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा ने समारोही मिस्सा पूजा अर्पित किये। इसी तरह से विभिन्न गिरजाघरों में भी समारोही मिस्सा पूजा अर्पित किये गये। मिस्सा पूजा के बीच बीच में कैरोल संगीत भी पेश किया गया। खुशी मनाओं गाओं रे जन्मा येसु राजा राजा जन्मा येसु राजा। ऐ पाक रात आशीष की रात...।पूराने और नये गीत गाने से गिरजाघर में संगीतमय वातावरण बन जाता था। प्रस्तुत गान सभी लोगों को गाने के लिए मजबूर कर देता। इस अवसर पर ईसाई धर्मावलम्बियों को परमप्रसाद वितरण किया गया। परमप्रसाद वितरण करने के पहले सूचना दी गयी कि जो भाई-बहन जल संस्कार ग्रहण नहीं किये हैं। ऐसे लोग परमप्रसाद ग्रहण न करें। 

मिस्सा पूजा समाप्त हो जाने के बाद हैप्पी क्रिसमस, मैरी क्रिसमस,बड़ा दिन मुबारक हो, खुश जन्म पर्व आदि कहकर क्रिसमस की बधाईयों का आदान प्रदान किये। खुशी में नौजवानों के पैर थिरकने लगा। इसके बाद लोग अपने अपने घर आ गये। सुबह उठते ही घर में मुबारक देने और लेने का सिलसिला शुरू हो गया। ईसाई बहुल मोहल्लों में उत्साह चरम पर रहा। बिरयानी का लुफ्त उड़ाएं। बीयर के चुस्की लिये। आधुनिक धुन में थिरकते रहे। कई जगहों पर क्रिसमस मिलन का भी आयोजन किया गया गया। 

हर रंग में दिखा क्रिसमस। गिरजाघरों में धार्मिकता के संग रहे। घर में धार्मिकता को भंग करके डिस्कों के संग हो गये। समय-समय में बदलते चले गये। खूब मौज मस्ती में त्योहार का लुफ्त उठाएं।  ईसाई बहुल कुर्जी पल्ली के मखदुमपुर मोहल्ला में बड़ा दिन यानी क्रिसमस पर्व की मस्ती में झूमते नौजवानों को देखा जा सकता है। कई दिनों की तैयारी के बाद बड़ा दिन का समा बंध सका है। 



आलोक कुमार
बिहार 

बिहार : राह में आये ईंट अथवा पत्थर को हटाते चलने वाले बुजुर्ग

$
0
0
bihar newsपटना। आजकल राह में रोड़ा अटकाया जाता है। इस तरह किसी भी फिल्ड में किया जाता है। इसके कारण आम से खास लोग परेशान होते रहते हैं। 

यहां जो पेश किया जा रहा है। वह अलग है। प्रचलित कहावत से भी जुदा है। जो दूसरों के लिए कुआं खोदता है, वह खुद एक दिन उसमें गिर जाएगा। यह बुजुर्ग तो राह में आये ईंट अथवा पत्थर को किनारे करते ही चले जाते हैं। वे राह में आये एक पत्थर को किनारे करके शांत नहीं हो जाते हैं। बल्कि आने वाले ईंट-पत्थरों को हटाते ही चले जाते हैं। 

दीघा थाना क्षेत्र में तार कम्पनी था। उसी कम्पनी में काम करने के बाद अवकाश ग्रहण करने वाले का नाम भीम ठाकुर हैं। अभी मखदुमपुर बगीचा जाने वाली गली में रहते हैं। उनका कहना है कि राह में पड़े ईंट अथवा पत्थर हटा देने से किसी राही को  ठेस नहीं लगेगी। हम तो मनुष्य होने का कर्तव्य निर्वाह कर रहे हैं। अपने जमाने में अध्ययन किये थे। कवि ने पुष्प की अभिलाषा नामक कविता में लिखा था। मुझे तोड़ लेना हे ! वनमाली उस राह पर देना तू फेंक जिस पथ पर जाएं वीर अनेक। उससे प्रेरित हूं। मैं कभी उस कहावत पर चलना नहीं चाहता हूं। जो दूसरों के लिए गड्ढा खोदता है,वह एक दिन खुद गड्ढा में गिर जाएगा। मैं कभी दूसरों की राह में रोड़ा नहीं अटकाया हैं और न दूसरों को अटकाने के लिए छूट देना चाहता हूं।



आलोक कुमार
बिहार 


केजरीवाल ने अपने घर के बाहर जनता दरबार लगाया.

$
0
0
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज कौशांबी में अपने निवास के बाहर जनता दरबार आयोजित किया, जहां लोगों ने अपनी बिजली और पानी की दिक्कतों से उन्हें अवगत कराया। 
    
वहां मौजूद लोगों से बातचीत करते हुए केजरीवाल ने कहा कि यह मेरी जीत नहीं है, आपकी जीत है। मुझे पता है कि आप में से अधिकतर लोग मुझे यहां बधाई देने आए हैं। लेकिन मैं कहूंगा कि यह आपकी जीत है। दरबार में भाग लेने वालों में वकील, इंजीनियर और छात्र शामिल थे। इनमें से कुछ लोगों ने केजरीवाल से दिल्ली पुलिस द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सुरक्षा लेने की अपील की। 
    
इलाहाबाद के एक निवासी ने कहा कि अरविंद जी, अब आप हमारे नेता हो गए हैं। आपको सुरक्षा कवर लेने पर राजी होना चाहिए, जिसकी दिल्ली पुलिस पेशकश कर रही है। बिजली और पानी की दिक्कतों के अलावा, लोगों ने यह भी अपील की कि आप को उनके मुकदमों को मुफ्त में लड़ने के लिए वकीलों की एक टीम का भी गठन करना चाहिए। पेशे से वकील प्रकाश सिंह ने कहा कि बहुत से ऐसे लोग हैं, जो कानूनी मामलों का खर्च उठाने में सक्षम नहीं हैं। हम मांग करते हैं कि आप को वकीलों की एक टीम का गठन करना चाहिए, जो मुफ्त में उनके मुकदमे लड़े।
   
दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश से आए कार्यकर्ताओं और रूस से आये एक आप कार्यकर्ता ने दरबार में हिस्सा लिया। केजरीवाल ने कहा कि मैंने आपकी शिकायतें और सुझाव सुने हैं। मैं निश्चित रूप से उन पर काम करूंगा। मैं आपको शनिवार को रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में भी भाग लेने का निमंत्रण देता हूं।
    
आप नेता ने कल भी अपने निवास पर जनता दरबार का आयोजन किया था जिसमें उन्होंने लोगों की शिकायतें और सुझाव सुने थे। कांग्रेस के 15 साल के शासन को समाप्त करते हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप को शानदार जीत दिलाने वाले केजरीवाल ऐतिहासिक रामलीला मैदान में दिल्ली के सातवें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। शनिवार 12 बजे एक सार्वजनिक समारोह में 45 वर्षीय केजरीवाल और आप पार्टी के छह विधायकों को शपथ दिलायी जाएगी। इस समारोह में अन्ना हजारे, किरण बेदी , संतोष हेगड़े तथा भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से जुड़े सभी अन्य लोगों को भी आमंत्रण दिया गया है। केजरीवाल के साथ शपथ लेने वाले कैबिनेट मंत्रियों में मनीष सिसौदिया, राखी बिरला, सोमनाथ भारती, सौरभ भारद्वाज, गिरीश सोनी तथा सतेन्द्र जैन शामिल हैं।

बिहार : एक तो करैला तीत दूजे चढ़े नीम

$
0
0
bihar news
दानापुर। एक तो करैला तीत दूजे चढ़े नीम कहावत चरितार्थ हो रहा है। एक महीने पूर्व ही दियारावासियों की लाइफ लाइन समझे वाले पीपा पुल को चालू कर था। अब एक माह महीने बाद चालू होगा। इसका मतलब नूतन वर्ष 2014 में पीपा पुल शुरू होगा। तबतक दियारावासी जान जोखिम में डालकर नाव से ही आवाजाही करते रहेंगे। इसके अलावे प्रत्येक दिन नाव का भाड़ा देकर जेब ढीली करते रहेंगे। 

जन दबाव के बाद सरकार की आंख खुलीः वैसे तो सरकार के द्वारा गंगा और सोन नदी का पानी घटने के बाद पीपा पुल को नवम्बर माह के अंत चालू कर दिया जाता था। इस बार पता नहीं चल पा रहा है कि आखिर किस कारण से दिसम्बर माह के अंतिम सप्ताह से कार्य शुरू किया गया। अभी पीपा पुल के सभी पीपा की जांच करके मरम्मती की जा रही है। इसके बाद जोड़ने का कार्य शुरू किया जाएगा। इस तरह के कार्य खत्म करके सर्म्पक मार्ग के पास लाया जाएगा। जहां पर पीपा पुल को सुरक्षित जोड़ दिया जाएगा। विलम्ब होने से दियारावासियों को जन प्रतिनिधियों के साथ सरकार के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। 

जान जोखिम में डालकर नाव से आवाजाही करतेः प्रत्येक दिन पचास हजार से अधिक लोग नाव से आवाजाही किया करते हैं। नाव वाले प्रति व्यक्ति पांच रू. भाड़ा वसूलते हैं। एक व्यक्ति और एक साइकिल के साथ दस रू. वसूलते हैं। दो वाहन गाड़ी वालों से पचास रू. लेते हैं। क्षमता से अधिक व्यक्ति और समान को लाधने के बाद ही नाव को खोली जाती है। यहां पर सैकड़ों नाव है। दिवारावासियों को नाविक नाव से लाने और ले जाने का कार्य करते हैं। नाविक के ही ऊपर लोगों की जान निर्भर है। सरकार के द्वारा दिशा निर्देश का खुल्लम खुला उलघंन किया जा रहा है। निर्देश के बावजूद भी अधिक संख्या में लोगों को सवार कर लेते हैं। 

शहर में मजदूर हाटः दियारा क्षेत्र में काम उपलब्ध नहीं रहने के कारण लोग शहर की ओर कदम बढ़ाते हैं। शहर में आकर विभिन्न नुक्कड़ों पर खड़े होकर काम की तलाश करते हैं। किसी व्यक्ति को काम करवाने की जरूरत है। तो मजदूर हाट में आ जाते हैं। इस तरह की हाट दानापुर, बेली रोड, बोरिंग रोड,राजीव नगर आदि जगहों पर देखा जा सकता है। 



आलोक कुमार
बिहार 

राजद, लोजपा व कांग्रेस गठबंधन को जनता आजमा चुकी : नीतीश

$
0
0

nitish kumar
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) का पुराना गठबंधन है, जिसे जनता आजमा चुकी है और खारिज भी किया जा चुका है। लोजपा और जनता दल (युनाइटेड) के चुनावी तालमेल पर कोई बात होने से भी उन्होंने इंकार किया। दिल्ली से पटना लौटने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए नीतीश ने कहा कि राजद-लोजपा और कंग्रेस का पुराना गठबंधन है। इसे नए सिरे से पेश करने की कोशिश जरूर हो रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस गठबंधन में कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने दावा किया कि अब यह गठबंधन किसी भी हाल में लोगों के मन में नहीं उतरेगा। 

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा के संबंध में उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार राजनीतिक कारणों से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दे रही है। बिहार को विशेष दर्जा मिलना यहां के लोगों का हक बताते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की प्रारंभ से घोर उपेक्षा हुई है। 

उन्होंने बताया कि इस मसले पर खुद केन्द्रीय वित्त मंत्री ने उन्हें पुख्ता भरोसा दिया था परंतु राजनीतिक कारणों से इस मसले को अब ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। उन्होंने कहा कि इस बारे में लोगों को अभियान चलाकर बताया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं तो प्रारंभ से ही बिहार जैसे सभी पिछड़े राज्यों को विशेष दर्जा दिए जाने की बात करता रहा हूं। 

सोमनाथ भारती के पैतृक गांव में जश्न का माहौल

$
0
0

som nath bharti
आम आदमी पार्टी (आप) के टिकट पर दिल्ली के मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए नवादा जिले के हिसुआ निवासी सोमनाथ भारती उर्फ पप्पू के मंत्री बनाए जाने की खबर से नवादा में जश्न का माहौल है। सभी ने अपने पप्पू की इस उपलब्धि के लिए दिल्लीवासियों को धन्यवाद दिया है। सोमनाथ के परिजनों के करीबी और टी़ एस़ कॉलेज के प्रधानाध्यापक डॉ़ मुन्नी लाल पप्पू की इस उपलब्धि पर फूले नहीं समा रहे हैं। वह कहते हैं, "पप्पू उनका हमेशा चहेता रहा है। वह बचपन से ही कुशाग्र बुद्घि का था।"वह कहते हैं कि सोमनाथ का बचपन हिसुआ नगर बाजार में गुजरा और दसवीं की परीक्षा पास करने के बाद वह पटना चला गया। इसके बाद वह दिल्ली चला गया। 

वह बताते हैं कि हिसुआडीह कन्या माध्यमिक विद्यालय के अध्यापक पद से सेवानिवृत्त होने के बाद सोमनाथ की मां मनोरमा देवी भी उनके साथ दिल्ली में ही रहने लगी हैं। क्रिकेट खेल के प्रति दिलचस्पी रखने वाले सोमनाथ के बचपन के मित्र दिनेश कहते हैं कि क्रिकेट में वह हिसुआ क्रिकेट टीम का कप्तान हुआ करता था और नेतृत्व की क्षमता उसी समय से उसमें गजब की थी। वह कहते हैं कि उनके क्षेत्र का व्यक्ति आज दिल्ली में मंत्री बन रहा है, यह गर्व की बात है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा के इस साल के चुनाव में बिहार के चार लोगों ने विजय हासिल की है। 

मुजफ्फरपुर जिले के पारू प्रखंड के छाप गांव की रहने वाली वंदना कुमारी शालीमार बाग सीट से आप के टिकट पर विजयी हुई हैं। बिहार विश्वविद्यालय से स्नातक वंदना ने इस सीट से तीन बार विधायक रहे रवीन्द्रनाथ को पराजित किया है और पहली बार विधानसभा में प्रवेश पाई हैं। वंदना के पति दिल्ली में उद्यमी हैं। 

मधुबनी जिले के सलेमपुर भिट्टी गांव के रहने वाले संजीव झा ने भी दिल्ली की बुराड़ी सीट पर जीत दर्ज की। संजीव आप के टिकट पर चुनाव लड़े थे। संजीव पिछले 12 वर्षो से सामाजिक कार्यो से जुड़े हैं और अपने दोस्तों के साथ मिलकर गरीब बच्चों को शिक्षा देने का कार्य करते रहे हैं। 

इसके अलावा दिल्ली के किराड़ी सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर चुनाव जीतने वाले अनिल झा भी बिहार के मधुबनी जिले में बरहा गांव के रहने वाले हैं। इनकी प्रारंभिक शिक्षा मधुबनी में हुई और फिर वह दिल्ली चले गए। इसके बाद उन्होंने दिल्ली में ही व्यवसाय के क्षेत्र में हाथ आजमाना प्रारंभ किया और फिर उनका व्यवसाय चल निकला। 

गौरतलब है कि आप के सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद अरविन्द केजरीवाल मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले विधायकों में सोमनाथ भारती का भी नाम भी शामिल है। 

बिहार के वैशाली में ट्रक और ऑटो की टक्कर, 4 की मौत

$
0
0

bihar map
बिहार के वैशाली जिले के करताहा थाना अंतर्गत घटारो के पास गुरुवार की सुबह एक ट्रक और ऑटो रिक्शा के बीच हुई टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए। मृतकों में दो नाबालिग हैं। हाजीपुर के अनुमंडल पुलिस अधिकारी पंकज कुमार रावत ने बताया कि हाजीपुर-लालगंज मार्ग पर ट्रक और विपरीत दिशा से आ रहे ऑटो के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति ने सदर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में दो की उम्र 12 वर्ष से कम है। 

उन्होंने बताया कि घटना में पांच लोग घायल हुए हैं जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने तीन लोगों को पटना स्थानांतरित कर दिया है। दुर्घटना का मुख्य कारण कोहरा बताया जा रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है जबकि ट्रक का चालक फरार बताया जा रहा है। 

केजरीवाल ने ईमानदार अधिकारियों से जुड़ने की अपील की

$
0
0

arvind kejriwalआम आदमी पार्टी (आप) नेता अरविंद केजरीवाल ने सभी ईमानदार अधिकारियों से गुरुवार को उनसे मोबाइल संदेश, ईमेल और पत्र के जरिए संपर्क करने की अपील की है। केजरीवाल 28 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। गाजियाबाद के कौशांबी में आप के दफ्तर में जनता दरबार में केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, "हम ऐसे अधिकारियों को अपनी सरकार में अच्छा पद देंगे और रणनीति बनाने में उनकी मदद लेंगे।"

केजरीवाल ने कहा कि वह समस्याओं को जल्द सुलझाएंगे। उन्होंने कहा, "मैं उन ईमानदारी अधिकारियों से भी अपील करता हूं, जिन्हें निलंबित कर दिया गया है, और उनके पेंशन, मेडिकल और अन्य बकाया नहीं दिया गया है।"समाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण भेजते हुए केजरीवाल ने कहा कि वह फोन पर उन्हें निमंत्रण देंगे। उन्होंने कहा कि वह अगले दो दिनों में मंत्रिमंडल की घोषणा करेंगे।

देश को दूसरे सर्वशिक्षा अभियान की जरूरत: अनुराग ठाकुर

$
0
0
anurag thakur
नई दिल्ली ,शिमला: 26 दिसम्बर,  ( विजयेन्दर शर्मा) । भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद श्री अनुराग ठाकुर ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के 90वें जन्मदिन पर दिल्ली में बोलते हुए कहा कि अटलजी की दूरदर्शिता के कारण ही आज देश में साक्षरता दर बढ़ी है. अटलजी सर्व शिक्षा अभियान चलाकर गांव-गांव तक शिक्षा का प्रसार किया. सर्व शिक्षा अभियान दुनिया का सबसे बड़ा साक्षरता कार्यक्रम था.

पूरे देश में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने 28 राज्यों में 1076 स्थानों पर कार्यक्रम किए जिसमें 10 लाख से अधिक बच्चों को स्कूल बैग, कांपी, कलम, किताब बांटकर स्कूल जाने के लिए प्रोत्साहित किया गया. इस कार्यक्रम को नाम दिया गया था – स्कूल चलें हम. श्री अनुराग ठाकुर दिल्ली की एक सेवा बस्ती तुगलक कैंप और नोएडा के एक कार्यक्रम में शामिल हुए. तुगलक कैंप में उन्होंने बच्चों से मुलाकात की और 100 से अधिक गरीब बच्चों को स्कूल बैग, कॉपी, कलम किताब और मिठाइयां बांटी. श्री ठाकुर ने कहा कि आज देश को दूसरे सर्व शिक्षा अभियान की जरूरत है. आज देश में अटलजी के प्रयासों से बच्चों का स्कूलों में नामांकन तो हो रहा है लेकिन विभिन्न कारणों से 12वीं कक्षा आते आते 90 फीसदी बच्चे स्कूल छोड़ देते हैं.

श्री ठाकुर ने बच्चों और उनके अभिभावकों को कहा कि कोई भी समाज तबतक प्रगति नहीं कर सकता जब तक वो शिक्षित ना हो. अटल जी ने शिक्षा के महत्व को ठीक ढंग से समझा था इसीलिए उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान जैसा समग्र शिक्षा का कार्यक्रम शुरू किया था. इसके तहत लड़कियों की शिक्षा, कंप्यूटर शिक्षा, स्कूल भवनों का निर्माण और बच्चों का कक्षाओं में पंजीकरण बड़ी संख्या में हुआ. श्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में 2014 केंद्र में सरकार बनने पर 100 फीसदी साक्षरता सुनिश्चत करना भाजपा की पहली प्राथमिता होगी. श्री ठाकुर ने कहा कि शिक्षा, रोजगार और सशक्तीकरण (एजूकेशन, एमंप्लाइमेंट, एंपावरमेंट (3E)) के माध्यम से ही देश का विकास संभव है. भाजपा के नेतृत्व में बनने वाली केंद्र की सरकार यह सुनिश्चित करेगी. उन्होंने अंत में कहा कि आज चीन की साक्षरता 95 फीसदी है और दुनिया की औसत साक्षरता दर 84 फीसदी है जबकि भारत की साक्षरता दर 2011 की जनगणना के अनुसार भी 74 फीसदी है. अगर देश को वैभवशाली बनाना है तो 100 फीसदी साक्षरता का लक्ष्य हासिल करना ही होगा. उन्होंने नारा दिया- पढ़ेगा भारत तभी बढ़ेगा भारत.

दिल्ली को अकेले नहीं सुधार सकता : केजरीवाल

$
0
0
दिल्ली के भावी मुख्यमंत्री बनने जा रहे आम आदमी पार्टी के नेता और संयोजक अरविंद केजरीवाल  ने गुरूवार को कहा कि दिल्ली को सुधारने और उसे अच्छा बनाने के लिए उनके पास कोई जादू की छडी नहीं है। हम दिल्ली को अकेले नहीं सुधार सकते, इसके लिए सबको मिल-जुलकर काम करना होगा। इसी के साथ केजरीवाल ने आम लोगों से एसएमएस के जरिए ईमानदार अफसरों की जानकारी देने की अपील की है, क्योंकि वह उनकी अच्छी जगह पोस्टिंग करना चाहते हैं। इसलिए हमें एसएमएस करके ईमानदार अफसरों के बारे में बताएं।

आप के नेता मनीष सिसोदिया ने कहा है कि 700 लीटर से ज्यादा पानी खर्च करने पर पैसा देना होगा। उन्होंने ने बिजली कंपनियों के मुनाफे की ऑडिट कराए जाने की भी बात कही है। आप नेता और संयोजक अरविंद केजरीवाल गुरूवार को अपने कैबिनेट की घोषणा कर सकते हैं। आप की ओर से प्रस्तावित मंत्रियों में मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, सोमनाथ भारती, राखी बिडला, सत्येंद्र जैन और गिरीश सोनी के नाम शामिल हैं।

अब देखना यह है कि किस मंत्री को केजरीवाल कौन सा विभाग सौंपते हैं। अरविंद केजरीवाल शनिवार को रामलीला मैदान में दिल्ली के सातवें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। 45 वर्षीय अरविद केजरीवाल शनिवार को रामलीला मैदान में दोपहर 12 बजे एक समारोह में शपथ ग्रहण करेंगे। इसके साथ ही छह अन्य विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेंगे। उन्हें तीन जनवरी तक बहुमत साबित करने को कहा जाएगा। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कांग्रेस पार्टी के समर्थन से दिल्ली में आप के सरकार गठन की मंजूरी दे दी है।

आधी रात को रणजी क्रिकटरों के कमरे में घुसी पुलिस.

$
0
0
जम्मू-कश्मीर रणजी क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को अपमान का घूंट पीना पड़ा है। जम्मू के सवॉय होटल में मंगलवार की रात अचानक राज्य की पुलिस ने रेड मारी और अपने कमरों में सो रहे क्रिकेटरों को उठाकर उनके बारे में पूछताछ की। टीम यहां हैदराबाद के साथ ग्रुप सी का मैच खेलने के लिए आई हुई थी। जम्मू-कश्मीर की पुलिस का कहना है कि गणतंत्र दिवस से पहले यह एक रूटीन जांच थी, लेकिन खिलाड़ियों में पूछताछ की वजह से नाराजगी है।

टीम के एक खिलाड़ी ने फेसबुक पर पोस्ट के जरिए घटना को लेकर असंतोष जताया है। फास्ट बोलर समी उल्लाह बेग ने अपने पोस्ट में लिखा है, 'टीम के सदस्यों को पुलिस ने देर रात काफी समय तक तंग किया। हमें रात 1.15 पर जगाया गया और उसके बाद घंटों पूछताछ की गई। जगने के बाद पुलिस की वर्दी हथियारों से लैस लोगों को देखकर हम भयभीत हो गए। इससे हमारा प्रदर्शन प्रभावित हो सकता है और हम मैच हारने से क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश नहीं कर पाएंगे।'

वह आगे लिखते हैं, 'पता नहीं यह जानबूझकर किया गया उत्पीड़न था या रूटीन जांच, लेकिन इतना तो तय है कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे लोगों के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए। वह भी तब जब हम जम्मू-कश्मीर के क्रिकेट इतिहास का सबसे अहम मैच खेल रहे हैं।'

जम्मू के आईजी राजेश कुमार ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस की सुरक्षा व्यवस्था के तहत शहर के तमाम होटेलों में औचक निरीक्षण किया जा रहा है। उसी के तहत उस होटेल की जांच हुई थी। उन्होंने कहा कि इस दौरान खिलाड़ियों को किसी प्रकार से तंग नहीं किया गया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि उनके पास यह सूचना थी कि सपोर क्षेत्र से कुछ आतंकवादी गणतंत्र दिवस पर वारदात करने के इरादे से जम्मू में घुस आए हैं। भारतीय टीम के सदस्य रहे परवेज रसूल ने कहा देर रात पुलिस उनके होटेल में जरूर आई थी, लेकिन उन्होंने इसे गणतंत्र दिवस की रूटीन जांच बताया था।

'बिग बॉस 7'बाहर होने के बाद एंडी ने कहा, मेरे पथ प्रदर्शक हैं सलमान

$
0
0
andy tanisha
'बिग बॉस 7'के फाइनल से महज कुछ दिन पहले घर से बेघर होने वाले वीजे एंडी का कहना है कि वह शो के होस्ट सलमान खान के कारण ही शीर्ष पांच में पहुंचने में सफल हो सके. 33 वर्षीय स्टाइलिश का वास्तविक नाम आनंद विजय कुमार है. उनका कहना है कि सलमान के प्रेरक शब्दों ने ही उन्हें इस विवादित रियलिटी शो में बने रहने में मदद की .

घर से निकलने के बाद एंडी ने पीटीआई से कहा, ''सलमान मेरे गार्डिंग एंजल (पथ प्रदर्शक) हैं . घर में प्रवास के दौरान उन्होंने वहां रहने में मेरी बहुत मदद की . जब भी मैं उदास होता, वह शनिवार को आते और मेरा उत्साह बढ़ा जाते . वह इकलौते व्यक्ति हैं जिन्होंने मेरा घर में रहना आसान बना दिया . यदि वह नहीं होते तो मैं शो के शीर्ष पांच में नहीं पहुंच पाता .''

टशन'और 'बचना ऐ हसीनो'जैसी फिल्मों में गानों की स्टाइलिंग करने वाले एंडी घर में 100 दिन गुजारने के बाद फाइनल से महज तीन दिन पहले बाहर निकले हैं . लेकिन उन्हें जीत के इतने करीब आकर उससे दूर होने का कोई गम नहीं.

एंडी का कहना है, ''फाइनल से कुछ ही दिन पहले बाहर निकलने का मुझे कोई अफसोस नहीं है . मेरे लिए शीर्ष पांच में पहुंचना ही बहुत बड़ी उपलब्धि है . मेरे लिए यह बहुत अच्छी यात्रा रही . यह अप्रयाशित, पागलपन और खुशियों से भरी यात्रा थी . मैंने इस शो पर कुछ अच्छे दोस्त बनाए जैसे.. शिल्पा अग्निहोत्री, तनीषा मुखर्:, एली अवराम और संग्राम सिंह. मैंने और भी बहुत कुछ सीखा .''

दीपिका, अतनु दास बने राष्ट्रीय तीरंदाजी चैम्पियन

$
0
0
dipika kumari
शीर्ष रैंकिंग वाली रिकर्व तीरंदाज दीपिका कुमारी (झारखंड) ने व्यक्तिगत खिताब बरकरार रखा जबकि पुरुष वर्ग में अतनु दास 34वीं सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी चैम्पियनशिप के व्यक्तिगत वर्ग में विजेता रहे। पूर्व अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज झानु हंसदा (झारखंड) और रजत चौहान (राजस्थान) क्रमश: महिला और पुरुष कम्पाउंड वर्ग में चैम्पियन रहे। दीपिका ने वी प्रणीता (गुजरात) को आखिरी सेट में हराकर लगातार छठी बार राष्ट्रीय चैम्पियनशिप जीती। उन्होंने कहा, 'प्रणीता के खिलाफ मुकाबला कठिन था लेकिन मुझे ऐसे मुकाबलों में मजा आता है। अब मेरा ध्यान दक्षिण कोरिया में 2014 में होने वाले एशियाई खेलों पर है।'झारखंड की रीना कुमारी तीसरे स्थान पर रही। 

पुरुष वर्ग में 38 बरस के मुनीराम टिर्की (एसएससीबी) ने दास को कड़ी चुनौती दी। दास ने पश्चिम बंगाल के रहने वाले टिर्की को 6.4 से हराया जबकि बिहार के चुरुचरण बेसरा ने झारखंड के गुरुचरण सिंह को हराकर कांस्य जीता। झारखंड ने 10 स्वर्ण, दो रजत और पांच कांस्य पदक जीतकर पहला स्थान हासिल किया। एसएससीबी तीन स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य के साथ दूसरे स्थान पर रहा। पंजाब एक स्वर्ण, तीन रजत और चार कांस्य के साथ तीसरे स्थान पर रहा। दीपिका कुमारी और जयंत तालुकदार (झारखंड) ने रिकर्व मिश्रित टीम खिताब भी जीता। 

उन्होंने असम के संजय बोरो ओर एम नारजारी को 151.139 से हराया। वहीं पंजाब के लवजोत सिंह और मधू को कांस्य मिला। टीम वर्ग में झारखंड की दीपिका कुमारी, रीना कुमारी, सीता रानी टुडू और आशा रानी होरो ने पंजाब की मधू, प्रीति, प्रियंका और कोमल शर्मा को एक अंक से हराया। पश्चिम बंगाल की टीम ने कांस्य पदक जीता। एसएससीबी के ओलंपियन तरुणदीप राय , विश्वास, एम आर टिर्की और गंगा कंवर ने 219 अंक लेकर स्वर्ण पदक जीता जबकि असम की टीम दूसरे स्थान पर रही। हिमाचल प्रदेश को कांस्य पदक मिला। कंपाउंड पुरुष टीम वर्ग में पंजाब ने स्वर्ण, हिमाचल प्रदेश ने रजत और एसएससीबी ने कांस्य पदक जीता। कंपाउंड महिला टीम वर्ग में बिहार अव्वल रहा। मणिपुर दूसरे और पंजाब तीसरे स्थान पर रहा।

जासूसी मामले में जांच आयोग के गठन का फैसला.

$
0
0
केंद्र सरकार ने बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की मुश्किल बढ़ा दी है. कैबिनेट ने फैसला किया है कि गुजरात जासूसी कांड की जांच होगी. इसके लिए जांच आयोग के गठन को मंजूरी दे दी गई है. मोदी के करीबी अमित शाह के इशारे पर गुजरात में कथित तौर पर एक महिला की जासूसी कराई गई. खबरों के मुताबिक, गुजरात पुलिस ने एक महिला आर्किटेक्ट पर अवैध तरीके से नजर रखी और इस क्रम में फोन टैपिंग नियमों का उल्लंघन किया. खबरों में कहा गया कि उक्त महिला जब गुजरात से बाहर जाती थी तो केंद्र सरकार की अनुमति लिए बिना ही उसके फोन टैप किए जाते थे.

जासूसी कांड की जांच के लिए बनाए जाने वाले जांच आयोग की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज करेंगे. फिलहाल इस जांच के लिए कोई समय सीमा नहीं तय की गई है पर इतना तय है कि इस जांच पर अंतिम रिपोर्ट लोकसभा चुनावों से पहले आ जाएंगे.

बीजेपी ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने इसे अपने राजनीतिक विरोधियों को दबाने की कांग्रेसी साजिश करार देते हुए कहा, ‘इमरजेंसी के समय जो मानसिकता थी वही आज भी चल रही है. विधानसभा चुनावों में करारी हार मिलने के बावजूद कांग्रेस सीखती नहीं है. यह राजनीतिक साजिश है. मोदी के खिलाफ कांग्रेस कैसे आगे बढ़ें यह उन्हें समझ में नहीं आ रहा है. इसलिए मोदी को निशाना बना रही है कांग्रेस.’बीजेपी नेता और राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने इसे संघीय ढांचे पर हमला बताया है और कहा है कि बीजेपी इसे कोर्ट में चुनौती देगी.
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images