Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

बिहार में हटाए जाएंगे 2700 अनुबंधित शिक्षक

$
0
0

bihar teachers
बिहार में शिक्षा विभाग ने दक्षता परीक्षा में लगातार दो बार अनुत्तीर्ण (फेल) हुए 2700 से ज्यादा अनुबंधित शिक्षकों को हटाने की तैयारी कर ली है। हटाए जाने वाले इन शिक्षकों में उर्दू, सामान्य और शारीरिक शिक्षा के भी शिक्षक शामिल हैं। बिहार राज्य शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि हटाए जाने वाले शिक्षकों का जिलावार सूची तैयार कर लिया गया है। इस सूची में सबसे ज्यादा किशनगंज जिले के 358 शिक्षक हैं, जबकि अररिया के 301, कटिहार के 249 और पूर्णिया के 236 शिक्षक शामिल हैं। ये सभी शिक्षक दक्षता परीक्षा में लगातार दूसरी बार अनुत्तीर्ण हुए हैं। 

राज्य के शिक्षा मंत्री पी़ क़े शाही ने बताया कि राज्य में 2734 ऐसे अनुबंधित शिक्षक हैं जो लगातार दूसरी बार दक्षता परीक्षा में फेल हुए हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी शिक्षकों को नियमावाली के आलोक में हटाया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। 

उन्होंने बताया कि अनुबंधित शिक्षकों के नियोजन के तीन वर्ष पूरा हो जाने के बाद दक्षता परीक्षा देना अनिवार्य है। अगर कोई शिक्षक पहली बार दक्षता परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो जाता है, तब उसे अगले वर्ष होने वाली दक्षता परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाता है, परंतु दूसरी बार परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने पर ऐसे शिक्षकों को हटाने का प्रावधान शिक्षक नियुक्ति नियमावली में है।  उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी दक्षता परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने वाले 151 शिक्षकों को हटाया जा चुका है। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (17 जनवरी )

$
0
0
जिला थोक उपभोक्ता भंडार में कर्मचारियों की मनमानी से उपभोक्ता परेशान
  • वेटिंग वाले उपभोक्ताओं को समय पर उपलब्ध नही ंहो रहीं टंकीयां 

jhabua news
झाबुआ-- जिला थोक उपभोक्ता भंडारी सहकारी मर्यादित झाबुआ में गैस टंकीयां प्राप्त करने के लिए इन दिनों उपभोक्ताओं को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। 15 दिन एवं एक महीने से अधिक समय तक वेटिंग नंबर लिखवाने के बावजूद उपभोक्ता गैस टंकीयां नहीं मिलने से परेशान है। दूसरी ओर भंडार में जो कर्मचारी वेटिंग एवं बिल बना रहे है, उनकी दादागिरी जोरो पर है। उल्लेखनीय है कि उपभोक्ता भंडार में टंकीयां समय पर नही ंमिलना और भंडार में पदस्थ कर्मचारियों द्वारा मनमाना रवैया अपनाने की शिकायते अक्सर उपभोक्ता करते दिखाई देते है। शुक्रवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ। वेटिंग नंबर लगाने के बावजूद टंकीयां प्राप्त करने के लिए उपभोक्ताओं को लंबी कतार में खड़े रहना पड़ा, लेकिन वेटिंग नंबर वाले उपभोक्ता के इसके बावजूद बिल नहीं बनाए गए।

15 दिन से भटक रहे उपभोक्ता
उपभोक्ता महादेव गोलानी ने बताया कि वह पिछले 15 दिनों से टंकी प्राप्त करने के लिए भंडार के चक्कर लगा रहे है। श्री गोलानी के अनुसार उन्होंने 2 जनवरी को भंडार के नए गैस बुकींग नंबर पर अपना वेटिंग नंबर लगाया और उनका वेटिंग नंबर 208785 आया। जब 8-10 दिनांे तक टंकी नहीं आने पर उन्हांेने भंडार पर पदस्थ कर्मचारी से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि नए सबसीड़ी के तहत आधार कार्ड एवं अन्य दस्तावेज जमा करवाए, उसके बाद ही टंकी प्रदाय की जाएगी। इसके पश्चात् उपभोक्ता द्वारा 11 जनवरी तक आधार कार्ड एवं अन्य दस्तावेज भी जमा कर दिए गए।

नहीं प्रदाय की टंकी
jhabua news
इस संबंध में जब उपभोक्ता महादेव गोलानी द्वारा पुनः भंडार पर जाकर वेटिंग के अनुसार टंकी का बिल बनाए जाने की बात कर्मचारी रनजीतसिंह एवं वहा ंउपस्थित एक अन्य पुरूष एवं महिला कर्मचारी से कहीं गई तो उन्होंने बिल बनाने से साफ मना कर दिया। जब इस संबंध में भंडार के प्रबंधक श्री भट्ट से चर्चा की गई तो भटट द्वारा वेटिंग के अनुसार डायरी पर टंकी प्रदाय करने के निर्देश कर्मचारियों को दिए।

नहीं माने कर्मचारी
कर्मचारियों की दादागिरी का पता इससे चलता है कि जब भंडार प्रबंधक के टंकी प्राप्ति के निर्देश होने के बाद भी टंकी प्रदाय नहीं की गई और इससे भी अधिक दादागिरी का पता तब चला, जब उनसे भंडार के अध्यक्ष विजय नायर से चर्चा करवाई गई, इसके बावजूद कर्मचारी रनजीतसिंह द्वारा टंकी देने से मना कर दिया गया। इसी प्रकारी की समस्या लाईन में खड़े कई अन्य उपभोक्ताओं ने भी बताई।

हाॅकर नहीं होने से आ रहीं परेशानी
इस संबंध में थोक उपभोक्ता भंडार श्री नायर ने बताया कि इन दिनों हाॅकरों की कमी के चलते परेशानी आ रहीं है। समय पर टंकीयां नहीं पहुंच पा रहीं है। जल्द ही टंकीयों का समय पर प्रदाय कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।

स्थानीय अवकाष घोशित

झाबुआ--कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत द्वारा वर्श 2014 के लिए झाबुआ जिले में तीन स्थानीय अवकाष घोशित किये गये है। जारी आदेषानुसार 29 अगस्त 2014 शुक्रवार को गणेश चर्तुर्थी, 25 सितम्बर गुरूवार को नवरात्र प्रारंभ एवं 24 अक्टूबर शुक्रवार को दीपावली के दूसरे दिन के लिए संपूर्ण झाबुआ जिले में स्थानीय अवकाष घोशित किये गये है। यह स्थानीय अवकाष कोशालय/उप कोशालय तथा बैंको के लिये प्रभावषील नहीं रहेगा। जिन षैक्षणिक संस्थाओं की इन दिनांको में परीक्षायें नियत है। इन पर भी यह अवकाष प्रभावषील नहीं रहेगा। परीक्षाये निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यथावत रहेगी।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर ‘‘भारत पर्व‘‘ का आयोजन होगा

झाबुआ--लोकतंत्र का लोक उत्सव‘‘भारत पर्व‘‘ का आयोजन प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आगामी 26 जनवरी 2014 गणतंत्र दिवझस की संध्या को जिला मुख्यालय पर भारत पर्व का आयोजन किया जाएगा। भारत पर्व में इस वर्ष ‘‘ अपना मध्यप्रदेश एवं देशभक्ति पर केन्द्रित आयोजन के साथ ही कला, संगीत, नृत्य,नाटक,कविता और चित्र प्रदर्शनियों के कार्यक्रम शांमिल किये जाऐगे। इसके साथ ही मध्यप्रदेश की विकास यात्रा पर केन्द्रित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। ‘‘भारत पर्व के लिए कलाकारों/दल का चयन/समग्र मानदेय निर्धारण कर जिला मुख्यालयों पर भेजने की व्यवस्था म.प्र. शासन,संस्कृति विभाग अंतर्गत स्वराज संस्थान संचालनालय भोपाल द्वारा की जाएगी ‘‘ भारत पर्व‘‘ पर आयोजित की जाने वाली मध्यप्रदेश की विकास यात्रा पर केन्द्रित प्रदर्शनी जनसम्पर्क काया्रलय द्वारा लगाई जाएगी। ‘‘भारत पर्व‘‘ में मुख्य अतिथि के रूप में जिला स्तर पर माननीय विधानसभा अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/मंत्री/राज्यमंत्री/जिले के प्रभारी मंत्री को निमंत्रित किया जाएगा। इसके अलावा कलेक्टर के निर्णय अनुसार वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाजसेवी, लेखक, साहित्यकार, कलाकार को आमत्रित किया जा सकेगा।

निर्माण कार्य के लिए प्रषासकीय स्वीकृति जारी

झाबुआ-- मध्यप्रदेश बुक आॅफ फाइनेनशियल पावर्स वर्श 2013-14 द्वारा ‘‘महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्क्रीम म0प्र0 द्वारा अनुषंसित प्रस्तावो के अनुसार जनपद पंचायत रामा में निर्माण कार्यो के लिए प्रषासकीय स्वीकृति कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत द्वारा जारी की गई है। जारी स्वीकृति आदेषानुसार जनपद पंचायत रामा में निस्तार तालाब बियाडाबर निर्माण कार्य ग्राम पंचायत भूतेडा में 50 लाख रूपये, की प्रषासकीय स्वीकृति जारी की गई। निर्माण कार्य की क्रियान्वयन एजेन्सी संबंधित कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा,झाबुआ को बनाया गया।

जिला सर्तकता एवं मूल्यांकन समिति की बैठक 28 जनवरी को

झाबुआ --कलेक्टर जिला झाबुआ से प्राप्त जानकारी अनुसार माननीय श्री कांतिलालजी भूरिया सांसद रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र की अध्यक्षता में 20 जनवरी 2014 को पूर्वान्ह 11.30 बजे जिला सतर्कता एवं मूल्यांकन समिति की बैठक का आयोजित की जाना थी। किन्तु अपरिहार्य कारणो से उक्त बैठक स्थगित की जाकर अब 28 जनवरी 2014 को दोपहर 12.30 बजे जिलाध्यक्ष सभाकक्ष में आयोजित की जावेगी। बैठक में कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने अपने अपने विभाग से संबंधित जानकारी लेकर उपस्थित रहने के निर्देश दिये। 

जिला  प्रभारी एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष ने गैस गोडाउन का किया लोकार्पण 

jhabua news
झाबुआ --प्रदेश भाजपा के कोषाध्यक्ष, रतलाम विधायक एवं जिले के रन फार स्टेचू अभियान के जिला प्रभारी चैतन कश्यप् ने गुरूवार को जिला भाजपा के वृहद सम्मेलन के समापन के बाद  जिला सहकारी थोक उपभोक्ता भंडार झाबुआ द्वारा संचालित सहकारी गैस एजेंसी के द्वारा 15 लाख की लागत से निर्मित किये गये गेस सिलेंडर गोडाउन का लोकार्पण किया ।  भंडार के अध्यक्ष विजय नायर के प्रयासों से निर्मित इस गेर गोडाउन में अब तीन गुना अधिक गेस सिलेंडरों का स्टाक रखा जासकेगा तथा 6 ट्रक गैस सिलेंडर एक साथ गोडाउन में खाली किये जासकेगे । गैस गोडाउन के लोकार्पण के समय जिला भाजपा अध्यक्ष एवं विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल, थांदला विधायक कलसिंह भाबर, भाजपा महामंत्री द्वय प्रवीण सुराणा एवं राजू डामोर, जिला उपाध्यक्ष शैलेष दुबे, नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, संजय शाजह, विजय चैहान, भंडार संचालक मंगला राठोर, सुनिता भूरिया, संगीता सोनी, नारायण अरोडा, राजश्री परमार, शांताबाई मेडा, शांतिलाल पालीवाल, दिनेश पालीवाल एवं भण्डार स्टाफ, नगरपालिका के पार्षदगण सहित बडी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उपस्थित रह कर श्री कश्यप  का परम्परागत रूप  से भव्य स्वागत किया ।

राष्ट्रसंत के झाबुआ आगमन पर, त्रि-दिवसीय जिनेन्द्र भक्ति महोत्सव का होगा आयोजन

झाबुआ--प्रसिद्ध श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर गुरू सप्तमी मनाकर पारा एवं रानापुर के धार्मिक आयोजनों में अपनी निश्रा प्रदान करने के पश्चात् 23 जनवरी को राष्ट्रसंत आचार्य श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी मसा एवं झाबुआ जिले के ्रगौरव मुनिराज श्री नित्यानंदजी मसा के साथं करीब 50 से अधिक साधु-साध्वी भगवंतों का झाबुआ की ओर विहार होगा। 24 जनवरी को प्रातः साढ़े 8 बजे नगर में भव्याति भव्य प्रवेश होगा। उक्त जानकारी देते हुए जैन श्वेतांबर श्री संघ के सचिव यशवंत भंडारी ने बताया कि पिछले दिनों बड़नगर, टांडाखेड़ा, मोहनखेड़ा, कलमोड़ा, पारा, रजला एवं रानापुर आदि स्थानों पर राष्ट्रसंत आचार्य देवेश श्रीमद् चिजय जयंतसेन सूरीश्वरजी मसा को झाबुआ पधारने की विनती लगातार की गई। श्री संघ झाबुआ की विनती को स्वीकार करते हुए पूज्य श्री ने 24, 25 एवं 26 जनवरी को झाबुआ आने की स्वीकृति प्रदान की।

बैठक में बोले गए चढ़ावे
पूज्य श्री के झाबुआ आगमन पर श्री संघ झाबुआ द्वारा त्रि-दिवसीय जिनेन्द्र भक्ति महोत्सव आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। जिसके अंतर्गत गत रात्रि 8 बजे श्री संघ की आवश्यक बैठक व्यवस्थापक राजेन्द्र मेहता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें जिन शासन की परंपरा अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजनों के चढावे की बोली के लिए जाजम बिछाई गई तथा श्री संघ के उपस्थित सदस्यों द्वारा विभिन्न चढ़ावे की बोली बोलकर लाभ लिया गया।

ये रहेंगे विभिन्न कार्यक्रमों के लाभार्थी
24 जनवरी को प्रातः की नवकारसी के चढ़ावे का लाभ श्रीमती लीलाबेन शांतिलाल भंडारी ने अतिथियों एंव लाभार्थीयों का बहुमान करने तथा पत्रिका में जय जिनेन्द्र लिखने के चढावे का लाभ यशवंत भंडारी एवं प्रमोद भंडारी परिवार द्वारा लिया गया। साथ ही तीन दिनों की साधर्मी भक्ति का लाभ श्रीमती चंद्रकांता शैतानमल लोढ़ा, डाॅ. संतोष प्रधान एवं राजेन्द्र कासवा द्वारा लिया गया। जिनेन्द्र भक्ति महोत्सव के अंतर्गत प्रथम दिन आदिनाथ पंच कल्याणक पूजन समरथमल मुथा की ओर से, द्वितीय दिन भक्तांबर महापूजन श्री संघ की ओर से तथा तीसरे दिन मनोहर भंडारी द्वारा श्री सूरीजी अष्टप्रकारी पूजन करवाने की स्वीकृति प्रदान की गई।   26 जनवरी को प्रातः साढ़े 9 बजे पारा निवासी दीक्षार्थी बहन कु. प्राची सुरेश छाजेड़ की शोभायात्रा वर्षीदान एवं बहुमान किया जाएगा।

साधर्मी वात्सल्य की दी गई स्वीकृति
इस अवसर पर धर्मचंद्र ज्ञानचंद मेहता परिवार ने अपनी ओर से साधर्मी वात्सल्य के आयोजन के लिए श्री संघ से पत्र देकर विनती की। जिसे श्री संघ द्वारा स्वीकृत कर उन्हें साधर्मी वात्सल्स करने की रजा प्रदान की। इसी क्रम में आगामी 6 फरवरी को आचार्य श्री के पुनः झाबुआ आगमन पर प्रातः की नवकारसी हेतु आनंदीलाल संघवी एवं दोपहर के साधर्मी वात्सल्य हेतु मुकेश मनोज जैन द्वारा श्री संघ से अनुरोध किया गया। जिनके अनुरोध को स्वीकार कर उन्हें भी उक्त कार्यक्रम करने की स्वीकृति श्री संध द्वारा दी गई। बैठक में चढ़ावे की बोली संजय मेहता द्वारा बोली गई। 

श्री राधा कृष्ण बिहारी मंदिर का 8वां प्रतिष्ठा दिवस मनाया गया
  • विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ भजनों की दी गई प्रस्तुति

झाबुआ-- शहर के छोटा तालाब के समीप स्थित श्री राधाकृष्ण बिहारी मंदिर का 8वां प्रतिष्ठा दिवस (स्थापना दिवस) धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन हुए। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रातः 9 बजे श्री राधाकृष्णजी की प्रतिमा का पंचामृत से पूजारी गोपाल कृष्णदास बैरागी द्वारा अभिषेक किया गया। साथ ही भगवान की प्रतिमा को नए वस्त्र धारण करवाए गए। दोपहर 4 बजे बिहारी मंदिर भजन मंडल की महिला सदस्यों द्वारा सुंदर धार्मिक भजनों की सामूहिक प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात् रात्रि 7 बजे भगवान श्री कृष्ण एवं राधा माता की महाआरती की गई। महाआरती का लाभ आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेश नागर ने लिया। आरती में अतिथि के रूप में रोटरी क्लब अध्यक्ष यशवंत भंडारी, रोटरेक्ट सभापति नीरजसिंह राठौर भी उपस्थित थे। आरती के पश्चात् विभिन्न प्रकार के द्रव्यों एवं मिठाईयों से भगवान को भोग लगाया गया एवं उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर शहर के कृष्ण भक्तों सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।

देवीजी की प्रतिमा का उत्थापन कर पुनः प्रतिष्ठा की गई
  • नवग्रह, दस दिगपाल एवं अष्ट मंगल की हुई पूजन

झाबुआ--स्थानीय श्री बावन जिनालय के अंदर विराजित श्री चकेश्वरी देवीजी एवं पद्मावती देवीजी की प्रतिमाओं का आज पूर्णिमा के शुभ अवसर पर इंदौर से पधारे विधिकारक वेलजीभाई शाह के मार्गदर्शन में दोनो प्रतिमाओं का उत्पाथन कर विधिपूर्वक पुनः प्राण-प्रतिष्ठा कर विराजित की गई। यह जानकारी देते हुए श्री संघ प्रवक्ता रिंकू रूनवाल ने बताया कि इस समय बावन जिनालय के अंदर जीर्णोद्धार का कार्य तेजी से चल रहा है एवं जीर्णोद्धार करने में दोनो प्रतिमाओं के पास लगे हुए खंबों पर नक्शीदार मार्बल लगाए जाना है। इस हेतु इन प्रतिमाओं को वहां से हटाकर समीप ही पुनः स्थापना करना आवश्यक हो गया था। इसी कारण आज पूर्णिमा के शुभ मुर्हुत पर विधिकारक वेलजीभाई द्वारा स्नात्र पूजन के साथ प्रतिमा की उत्पाथन एवं पुनः प्राण प्रतिष्ठा की विधि प्रारंभ की गई। इसके अंतर्गत नौ ग्रहों, दस दिगपाल एवं अष्ट मंगल की पूजन पूरी विधान के साथ संपन्न करवाई गई। इसके पश्चात् प्रतिमाजी मंदिर में पुनः प्रतिष्ठित की गई। इस अवसर पर झाबुआ के विधिकारक ओएल जैन, श्रावक रत्न धर्मचंद्र मेहता, अशोक संघवी, निखिल भंडारी, राजेद्र राठौर, सोमपुरा पुखराजभाई, पूजारी संतोष शर्मा एवं योगेश चैहान आदि उपस्थित थे।

प्ैथ् छात्रों की मांगों की अनदेखी, छात्र आन्दोलन पर बर्बर पुलिस दमन

$
0
0
  1. छात्रों (33) की रिटाई, दोषी अधिकारियों की मांग को लेकर ‘‘बिहार बंद’’ को पूर्व संध्या पर ।
  2. प्ैथ् के छात्रों ने निकाला मषाल जुलूस, आम लोगों से सहयोग की अपील


aisf logo
पटना:- आज आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन (।प्ैथ्) के छात्रों ने पटना वि॰वि॰ गेट से भगत सिंह चैक (गाँधी मैदान) तक बिहार बंद के पूर्व संध्या पर मषाल जुलूस निकाला गया। छात्र अपने 33 छात्र नेताओं की रिहाई, छात्रों की मांगों पर अनदेखी, 8 जनवरी और छात्र आन्दोलन पर बर्बर पुलिस दमन को लेकर छात्र आक्रोषित थे। मालूम हो पिछले 8 जनवरी को ।प्ैथ् के छात्रों ने अपनी 27 सूत्री मांगों को लेकर गाँधी मैदान से विधान सभा मार्च निकाला था, लेकिन जिस तरह छात्र आन्दोलन पर पुलिस प्रषासन द्वारा दमन किया गया, ये कहीं भी नायज नहीं हैं। आज छात्रों ने मषाल जुलूस निकालकर आम नागरिक से अपील किया कि कल 18 जनवरी को ।प्ैथ् द्वारा आहुत बिहार बंद को आप समर्थन दें। मषाल जुलूस में शामिल ।प्ैथ् के राष्ट्रीय महासचिव विष्वजीत कुमार ने कहा कि जिस तरह सरकार द्वारा छात्रों की मांगों पर पुलिसिया दमन हुआ है इसको ।प्ैथ् बदार्षत नहीं करेंगा और आगे चरणबद्ध तरिके से आन्दोलन जारी रखेगा, आज मषाल जुलूस में राज्य उपाध्यक्ष निखिल झा, राज्य सह सचिव पीयूष रंजन झा, जिला सचिव अकाष गौरव, जिलाध्यक्ष अभिषेक आनन्द, महानगर अध्यक्ष उज्ज्वल कुमार पटना वि॰वि॰ सचिव मो॰ हदीष, कोषाध्यक्ष राहुल कुमार, बीडी काॅलेज सचिव दिवाकर झा कल्पना कुमारी, अमिर, संदीप सिंह, मन्टु, सुषील, आनन्द सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (17 जनवरी )

$
0
0
जरूरत मंदों को समय पर लाभ दिलायें-प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह
  • निर्माण कार्यो की गुणवत्ता परीक्षण हेतु समिति गठित

vidisha news
राजस्व एवं पुर्नवास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत ने आज विदिशा जिले में समीक्षात्मक बैठक आहूत कर अधिकारियों से कहा कि जरूरत मंदों को समय पर लाभ मिले की चिन्ता हम सबकों करनी चाहिए अधिकारी कर्मचारी अपनी जिम्मेवारी का ईमानदारीपूर्वक निर्वहन कर संबंधितों को समय पर योजनाओं से लाभांवित करायें। प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने जिला स्तर पर निर्माण कार्यो की गुणवत्ता के परीक्षण हेतु पांच सदस्यीय टीम गठित करने के निर्देश कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा को दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग सौ दिवसीय कार्य योजना जिला स्तर पर तैयार कर और समयावधि से पहले उन लक्ष्यों की प्राप्ति करें। गांव तक योजनाएं सहजता से पहुंचे और संबंधितों को शत प्रतिशत लाभ मिले इसके लिए स्थानीय संसाधनों को अधिक से अधिक उपयोग करें। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में शुक्रवार को सम्पन्न हुई उक्त बैठक में विभागवार सम्पादित किए जा रहे निर्माण कार्यो, योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा प्रभारी मंत्री द्वारा की गई। जिला मुख्यालय के स्टेडियम को आदर्श स्टेडियम के रूप में प्रतिपादित करने के उद्धेश्य से करायें जाने वाले निर्माण कार्यो को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय पर करने के निर्देश उनके द्वारा दिए गए। इस दौरान उन्होंने विदिशा नगर के खरी फाटक पर बनने वाले ओव्हर ब्रिज, रंगई और चरण तीर्थ पर बनने वाले पुल के अलावा बायपास रोड़ के निर्माण हेतु क्रियान्वित प्रक्रिया की जानकारी लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री संजय खाण्डे से प्राप्त की। प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि जिले में सिंचित रकवा बढायें जाने की अपार संभावना है जिले के समस्त नदी नालो के अलावा बडे़-बडे़ तालाबों का सर्वे कर सिंचाई के प्रबंध सुनिश्चित किए जायंे। उन्होंने शीघ्र स्टीमेंट तैयार करने के निर्देश जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने पुरातालाब के साफ सफाई पर विशेष बल दिया। प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने ग्रामीण क्षेत्रों में क्रियान्वित नलजल योजनाओं के संबंध में कहा कि पुरानी सभी नलजल योजनाएं संचालित हो और नवीन योजनाओं को सौ दिवसीय कार्य योजना में शामिल करें। उन्होंने जिला चिकित्सालय को आदर्श चिकित्सालय बनायें जाने हेतु क्रियान्वित कार्यो की भी जानकारी हासिल की। प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने कृृषि की योजनाओं को संबंधितों तक पहुंचाया जायें इसके लिए कार्यालयों के साथ-साथ चैराहो, हाट बाजारों में फ्लेक्सों के माध्यम से प्रदर्शन किया जायें उन्होंने कृृषि विभाग के ग्राम स्तरीय अमले की टूरडायरी का समय-समय पर वरिष्ठ अधिकारी निरीक्षण करें की समझाईंश दी। इस दौरान उन्होंने फसल बीमा योजना, आनावारी के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। स्कूल शिक्षा विभाग के कार्यो की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि गांव का एक भी बच्चा जो स्कूल जाने लायक वंचित ना हो। उन्होंने शासन द्वारा स्वीकृृत किए गए भवनों के निर्माण कार्यो की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जिले के सभी हायर सेकेण्डरी स्कूलों में एनसीसी प्रारंभ करायें जाने की अपेक्षा संबंधितों से व्यक्त की। युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु क्रियान्वित मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अधिक से अधिक प्रकरण तैयार कर बैंकों के माध्यम से वित्त पोषण कराने के निर्देश संबंधितों को दिए। प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि आदर्श ग्राम बनायंे जाने में विभाग की महत्ती भूमिका है हर गांव में पेयजल, सड़क, शौचालय के प्रबंध सुनिश्चित किए जायें। उन्होंने आवासहीनों को शीघ्र आवास आवंटित करने की कार्यवाही सम्पादित करने के निर्देश दिए। वही ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को स्व-सहायता समूहों के माध्यम से आत्म निर्भर बनायें जाने की समझाईंश उनके द्वारा दी गई। 

रिकार्डो का आधुनिकीकरण
प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने इस दौरान राजस्व कार्यो की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय के रिकार्ड रूमों का आधुनिकीकरण किया जायेंगा इसके लिए तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए गए है जिसका क्रियान्वयन शीघ्र किया जायेगा। राजस्व अमले में कसावट लाने हेतु उनके द्वारा पटवारियों को टूर डायरी का प्रमाणीकरण भ्रमण ग्राम के जनप्रतिनिधियों से कराने के निर्देश दिए। उन्होंने वन एवं राजस्व भूमि के विवादित प्रकरणों का आपसी सुलह से समाधान करने की बात कही। बैठक के अंत में प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने अधिकारियों से कहा कि वे अपनी उत्कृृष्ट कार्य प्रणाली से जाने जायें, सेवाभावी भावना से कार्यो का सम्पादन करें। बैठक में शमशाबाद विधायक श्री सूर्य प्रकाश मीणा, कुरवाई विधायक श्री वीर सिंह पंवार, कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, वन मण्डलाधिकारी, जिला पंचायत के सीईओ श्री शशिभूषण सिंह समेत समस्त विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।

ओलावृृष्टि क्षेत्रांे का जायजा

राजस्व एवं पुर्नवास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत को समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने अवगत कराया कि कुछ ग्रामों में अचानक ओलावृृष्टि हो जाने के कारण फसले प्रभावित हुई है। जानकारी प्राप्त होने पर बैठक उपरांत प्रभारी मंत्री श्री राजपूत जिलाधिकारियों के साथ ओलावृृष्टि से प्रभावित ग्रामों में पहुंचे और पीडि़त किसानों को आश्वस्त कराया कि उन्हें शीघ्र ही राहत राशि मुहैया कराई जायेंगी। राजस्व मंत्री श्री राजपूत ने इस अवसर पर कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा को शीघ्र ही सर्वे कर फसलों की क्षति का आंकलन कर आरबीसी के प्रावधानो के तहत प्रकरण तैयार कर पीडि़त किसानों को राशि मुहैया कराई जायें। प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने ग्राम कुंआखेड़ी में कृृषक श्री मेहताब सिंह मीना के खेत में पहुंचकर क्षतिग्रस्त हुई फसल चना गेहूं को देखा और पीडि़त कृृषक को सांत्वना दी। इसी प्रकार उन्होंने ग्राम भैरोंखेड़ी में कृृृषक देवेन्द्र दांगी के खेत में ओलावृृष्टि से हुई क्षति को भी देखा। उन्हांेने इस अवसर पर कहा कि संकट की इस घड़ी में शासन और प्रशासन पूरी तरह कृृषकों के साथ है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, ग्यारसपुर जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री छत्रपाल शर्मा, मंडी डायरेक्टर श्री तीरथ दरबार, विदिशा एवं ग्यारसपुर के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री ए0के0सिंह, विदिशा तहसीलदार श्री रविशंकर राय भी साथ मौजूद थे।

केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा की दिल्ली के होटल में मौत

$
0
0
मनमोहन सिंह सरकार में मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर दिल्ली के होटल लीला में शुक्रवार की शाम मृत पाई गईं। मामले की छानबीन की जा रही है। होटल लीला के 345 नंबर कमरे में उन्हें मृत पाया गया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि केन्द्रीय मंत्री शशि थरूर और उनके निजी सचिव अभिनव कुमार ने पुलिस को सुनंदा की मौत की जानकारी दी।

पत्नी की मौत के बाद शशि थरूर के समक्ष मुश्किल खड़ी हो सकती है। पिछले कुछ समय से शशि और सुनंदा के बीच संबंध खराब होने की बात सामने आई थी। खबरों के मुताबिक दोनों की यह तीसरी शादी थी। पुलिस ने कहा कि शव के पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता चलेगा कि उनकी मौत प्राकृतिक है या अप्राकृतिक। थरूर के निजी सचिव अभिनव कुमार ने बताया कि सुनंदा अपने पति के साथ गुरुवार की शाम ही लीला होटल में आए थे और तभी से वे यहीं पर थे, क्योंकि उनके घर में कुछ साफ सफाई जैसे काम चल रहे थे।

निजी सचिव ने कहा कि आज शाम जब थरूर एआईसीसी की बैठक के बाद होटल आए तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। और फिर जाकर दरवाजा खोला गया, जहां कमरे के अंदर सुनंदा को मृत पाया गया। अभिनव कुमार ने कहा कि कमरे और सुनंदा के शव को देखकर ऐसा नहीं लगा कि किसी के साथ उनका कोई संघर्ष हुआ हो। लेकिन गुरुवार को ही मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री थरूर ने अपनी पत्नी के साथ एक साझा बयान जारी किया था, जिसमें दोनों ने ही कहा कि हम दोनों खुशहाल दंपत्ति हैं, लेकिन कुछ अनधिकृत ट्वीटस की वजह से परेशान हैं।
थरूर ने फेसबुक पेज पर दिखने वाले साझे बयान में कहा कि हमारे टि्वटर खातों से कुछ अनधिकृत ट्वीटस के कारण उपजे अशोभनीय विवाद से हम व्यथित हैं।

यह विवाद तब शुरू हुआ जब कथित रूप से एक पाकिस्तानी महिला पत्रकार द्वारा भेजे गए अंतरंग संदेशों को थरूर के टि्वटर खाते पर पोस्ट कर दिया गया था। टि्वटर पर थरूर के फॉलोवर्स बड़ी संख्या में हैं। थरूर की पत्नी सुनंदा ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर दावा किया कि कथित रूप से लाहौर की पत्रकार मेहर तरार द्वारा थरूर को भेजे गए अंतरंग संदेश उन्होंने ही अपने पति के खाते से पोस्ट किए थे ताकि दुनिया को दिखा सकें कि किस तरह वह मेरे पति के पीछे पड़ी हैं।

बयान में कहा गया कि हम इस बात पर जोर देना चाहते हैं कि हम खुशी-खुशी दांपत्य जीवन जी रहे हैं और ऐसे ही रहना चाहते हैं। सुनंदा बीमार रही हैं और इस सप्ताह उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और उन्हें आराम की जरूरत है। हम आभारी रहेंगे यदि मीडिया हमारी निजता का सम्मान करे। बयान में आगे कहा गया कि उनकी पत्नी द्वारा कथित रूप से की गई टिप्पणियों के विकत रूप मीडिया में आए हैं। बयान में कहा गया कि सुनंदा द्वारा कथित रूप से की गई विभिन्न विकृत टिप्पणियां प्रेस में आई हैं। ऐसा लगता है कि इन अनधिकृत ट्वीटस की प्रतिक्रिया में की गई कुछ निजी टिप्पणियों (जो कि प्रकाशन के लिए नहीं थीं) को गलत तरीके से पेश किया गया, जिनके गलत निष्कर्ष निकाले गए।

भारत के सबसे चर्चित नेताओं में से एक थरूर के टि्वटर का हैंडल कल कथित रूप से हैक हो गया था। इन ट्वीटस से सोशल मीडिया वेबसाइटों पर तत्काल ही हलचल मच गई थी। थरूर के टि्वटर पेज पर लिखा था, सॉरी दोस्तों, मेरा टि्वटर खाता हैक कर लिया गया है और कुछ समय के लिए यह निष्क्रिय रहेगा। इसके सही होने तक मेरे साथ इसे सहें।

मोदी पीएम नहीं बन सकते, हां चाय बेच सकते हैं : अय्यर

$
0
0

mani shankar aiyar
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी को लेकर एक ऐसी टिप्पणी कर दी जिससे मुख्य विपक्षी दल नाराज हो गया। अय्यर ने कहा कि मोदी प्रधानमंत्री तो नहीं बन सकते, हां चाय जरूर बेच सकते हैं। अय्यर ने मीडिया से कहा, "नरेंद्र मोदी 21वीं सदी में प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं। यदि वे चाहें तो वे आ कर यहां एआईसीसी बैठक में चाय बेच सकते हैं और हम उनके लिए व्यवस्था कर सकते हैं।"

उनके इस बयान पर भाजपा नेता अरुण जेटली ने त्वरित जवाब देते हुए ट्विट किया है, "भारतीय लोकतंत्र की ताकत तब प्रमाणित हो जाएगी जब कल का चाय विक्रेता वंशगत प्रतिनिधियों को धूल चटा देगा। यही 2014 के चुनाव में होने जा रहा है।"भाजपा के प्रवक्ता राजीव प्रताप रूड़ी ने कहा है, "मणिशंकर अय्यर से कुछ बेहतर की उम्मीद तो की नहीं जा सकती। वे ऐसी ओछी टिप्पणियां करते रह सकते हैं।"

कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने कहा कि 'चाय विक्रेता की दलील बहुत बढ़ाकर पेश की जा रही है।'उन्होंने कहा, "कांग्रेस ऐसे सैकड़ों नेताओं का नाम गिना सकती है जिन्होंने बहुत छोटी सी पृष्ठभूमि से शुरुआत की। सच तो यह है कि छोटी पृष्ठभूमि को घृष्टता के रूप में दर्शाया जा रहा है नम्रता के रूप में नहीं।"

लोकतंत्र में सांसद चुनते हैं प्रधानमंत्री : राहुल गांधी

$
0
0

rahul gandhi in aicc
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को संविधान और लोकतंत्र की दुहाई देते हुए प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित किए जाने को लेकर कांग्रेस के भीतर चल रहे मंथन पर विराम लगाया और अगले आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए महिला एवं युवा मतदाताओं को आकर्षित करने का भरपूर प्रयास भी किया। राहुल ने कहा कि लोकतंत्र में प्रधानमंत्री का चुनाव सांसद करते हैं और यही भारत के संविधान में वर्णित है। महिला मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए राहुल ने जहां एक तरफ उन्हें 50 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की उनकी लड़ाई लड़ने का वादा किया, वहीं रसोई गैस की किल्लत का सामना कर रही गृहणियों की दबी आवाज को शक्ल देते हुए सरकार से प्रतिवर्ष प्रति परिवार 9 की जगह 12 रियायती सिलेंडर मुहैया कराने की अपील की।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की यहां तालकटोरा स्टेडियम में हुई बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, "यदि आप भारत के संविधान को पढ़ें तो उसमें यह लिखा हुआ है कि प्रधानमंत्री का चुनाव संसद के सदस्यों द्वारा किया जाएगा। हम एक लोकतांत्रिक पार्टी हैं और लोकतांत्रिक फैसले लेते हैं।"मोदी पर निशाना साधते हुए, लेकिन उनका नाम लिए बगैर राहुल ने कहा कि उनकी पार्टी 'लोकतांत्रिक ढांचे में भरोसा नहीं करती और एक आदमी के हाथों में सब कुछ सौंप रही है।'

उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान में स्पष्ट कह दिया है कि आम चुनाव के बाद विजयी पार्टी के निर्वाचित सांसद प्रधानमंत्री का चुनाव करेंगे। महिलाओं को आकर्षित करते हुए राहुल ने कहा, "मैं अपने सामने पांच-छह महिलाओं को देख रहा हूं लेकिन वह दिन देखना चाहता हूं जब आधा सभागार उनसे भरा हुआ रहे।"राहुल की इस बात का श्रोताओं ने करतल ध्वनि से समर्थन किया। उन्होंने कहा, "मैं चाहता हूं कि संसद और पार्टी कार्यकताओं में आधी महिलाएं हों। हम आपकी (महिलाओं की) लड़ाई लड़ेंगे। आपकी प्रगति में मदद करेंगे, आपको आधिकारिक बनाएंगे और आपको सम्मान देंगे।"

महिलाओं को ही लक्षित कर राहुल सरकार से रसोई गैस सिलेंडरों (एलपीजी) का कोटा बढ़ाकर प्रति परिवार प्रति वर्ष 12 सिलेंडर किए जाने की भी अपील की। उन्होंने कहा, "हमें 12 सिलेंडरों की जरूरत है। नौ सिलेंडर पर्याप्त नहीं हैं। भारत के लोग और महिलाएं 12 सिलेंडरों की मांग कर रही हैं।"युवा और परिवर्तन में विश्वास रखने वाले युवाओं को ध्यान में रखते हुए राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि देश में 'बदलाव'शुरू हो गया है और पार्टी के लिए आम लोगों की 'उम्मीदों'का ध्यान रखना जरूरी है। आम लोग 'स्वच्छ काम'चाहते हैं। उन्होंने ने कहा, "अगला चुनाव अन्य चुनावों की तरह का नहीं होने जा रहा। यह भारत के लिए नया मोड़ साबित होगा और कोई भी समझौता करना नहीं चाहता।"

राहुल ने आगे कहा, "हर कोई भागीदारी और साफ सुथरा काम चाहता है। यह एक सच्चाई है। हमारे गिर्द जो बदलाव शुरू हो गया है उसे थामना नामुमकिन है।"उन्होंने कहा, "एक राजनीतिक दल के रूप में हमारे लिए इसका क्या अर्थ है? इसका मतलब बदलाव का प्रत्युत्तर है जिसके लिए केवल कांग्रेस सक्षम है। हमें लोकतांत्रिक संस्थाओं के क्षरण और साल दर साल रुकावट भरे संसदीय सत्रों के जरिए प्रत्युत्तर नहीं देना।"उन्होंने आगे कहा, "लोगों को एक दूसरे के खिलाफ लड़ाकर नहीं, सांप्रदायिक घृणा की आग जलाकर नहीं, किसी एक आदमी के हाथ में लोकतंत्र का ढांचा सौंपकर नहीं, हमें उन मूल्यों की आत्मा से प्रत्युत्तर देना है जिस पर राष्ट्र निर्मित है।"विपक्ष पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि विपक्ष के पास 'बेचने का अद्भुत'कौशल है।

कार्यकर्ताओं की वाहवाही के बीच उन्होंने कहा, "वे बेहतर तरीके से बेच लेते हैं। उनके पास चमक, दमक, गीत, नृत्य सबकुछ है। वे ऐसे हैं जैसे कोई गंजे को कंघी बेच आए।"आम आदमी पार्टी (आप) को ध्यान में रखते हुए राहुल ने कहा, "और नए लोग भी आ गए हैं जो गंजों को केशसज्जा मुहैया करा रहे हैं।"भ्रष्टाचार के कारण हुई पार्टी की किरकरी पर डेमेज कंट्रोल के तहत राहुल कहा कि छह भ्रष्टाचार विरोधी विधेयक अगले तीन महीनों में संसद से पारित होना चाहिए। उन्होंने कहा, "हम देश को भ्रष्टाचार विरोधी विधेयक देना चाहते हैं जिससे देश में बदलाव आएगा। भ्रष्ट दंडित होंगे और ईमानदारों को संरक्षण मिलेगा।"उन्होंने कहा, "छह भ्रष्टाचार रोधी विधेयक अगले तीन महीनों के दौरान संसद से पारित होने चाहिए।"

शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर होटल में मृत मिलीं

$
0
0

sunanda pushkar

केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर शुक्रवार को नई दिल्ली के एक होटल में मृत मिलीं। इस दंपति के बीच एक पाकिस्तानी महिला पत्रकार के आने के विवाद के बीच एक दिन पहले गुरुवार को ही दंपति ने सुखी वैवाहिक जीवन का दावा किया था। पुलिस सूत्रों ने आईएएनएस से कहा कि दक्षिण दिल्ली में लीला पैलेस होटल के कमरा संख्या 345 में बिस्तर पर सुनंदा मृत मिलीं। थरूर और सुनंदा ने 2010 में शादी रचाई थी। बताया जाता है कि वह गुरुवार को होटल में आई थी। थरूर लोकसभा में केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम का प्रतिनिधित्व करते हैं। 


एक दिन पहले गुरुवार को थरूर और पुष्कर ने एक संयुक्त बयान जारी कर दोनों के बीच संबंध ठीक होने की बात कही थी। इससे पहले थरूर का पाकिस्तानी महिला पत्रकार से कथित संबंध को लेकर दंपति के संबंधों में खटास आ गई थी। पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के साथ थरूर के कथित संबंध की खबरें बुधवार को सुर्खियों में आई थी। लेकिन तरार ने इस संबंध की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया था। 



सुनंदा पुष्कर ने एक समाचार पत्र से कहा था कि मेहर पाकिस्तानी जासूस हो सकती है और वह थरूर का पीछा कर रही है। सुनंदा थरूर की तीसरी पत्नी थी। कश्मीर विश्वविद्यालय से स्नातक सुनंदा की शादी दिल्ली में काम करने वाले एक व्यक्ति से हुई थी, जिनकी मौत 14 साल पहले हो गई थी। सुनंदा का 17 साल का बेटा भी है। 

शशि थरूर अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर

$
0
0

shashi tharoor
केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री शशि थरूर को सीने में दर्द की शिकायत पर शनिवार सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक दिन पहले ही उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर को दिल्ली के होटल में मृत पाया गया था। थरूर को पहले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था इसके बाद उन्हें जनरल वार्ड में स्थांतरित कर दिया गया। एम्स के एक अधिकारी ने बताया कि थरूर की हालत अब स्थिर है। 

एम्स के जनसंपर्क अधिकारी एम.सी.मिश्रा ने बताया, "सब कुछ सामान्य है। सीने का दर्द अब सामान्य है और हालत स्थिर है।"थरूर ने शुक्रवार देर रात सीने में दर्द की शिकायत की थी और उसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। उनकी पत्नी सुनंदा (52) दक्षिण दिल्ली के द लीला पैलेस होटल के सुईट में रहस्यमयी हालत में मृत पायी गई थीं। ट्विटर पर विवाहेत्तर संबंध की तरफ इशारा करते हुए किए गए ट्विट के बाद इस जोड़े ने सार्वजनिक रूप से उनकी शादीशुदा जिंदगी के बीच सबकुछ ठीक होने की बात कही थी। इसके बाद से उनके संबंध को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं।

पटना के वैद्यनाथ आयुर्वेद भवन में 3 कर्मचारी मृत मिले

$
0
0

bihar map
बिहार की राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र स्थित वैद्यनाथ आयुर्वेद भवन मंे शनिवार को तीन कर्मचारियों की संदिग्ध स्थितियों में मौत हो गई। मौत की वजह अब तक पता नहीं चल सकी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, चिरैयाटांड़ स्थित वैद्यनाथ आयुर्वेद भवन के तीन कर्मचारी शुक्रवार ड्यूटी पर आए थे। वे ओवरटाइम करने के लिए रात रुके थे। 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह जब अन्य कर्मचारी आयुर्वेद भवन में पहुंचे तो तीनों मृत मिले। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गया है। वहीं, विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम भी मौके पर बुलाई गई है। सूत्रों के अनुसार, एक कर्मचारी के मुंह से झाग निकल रहा था। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतकों की पहचान महेंद्र प्रसाद, सुरेश प्रसाद और राजेश पासवान के रूप में हुई है।

सुनंदा पुष्कर मामले में पुलिस ने जुटाए सीसीटीवी फूटेज

$
0
0

The-Leela-Palace
सुनंदा पुष्कर की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने उस होटल के सभी सीसीटीवी फूटेज जुटाए हैं, जहां सुनंदा मृत पाई गईं। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने होटल के कर्मचारियों से पूछताछ भी की है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर शुक्रवार को संदिग्ध स्थितियों में दक्षिण दिल्ली स्थित होटल द लीला पैलेस के अपने कमरे में मृत पाई गई थीं।

पुष्कर की मौत का मामला प्रकाश में आने के लगभग 24 घंटे पहले ही इस दंपति ने अपने खुशहाल दांपत्य जीवन की घोषणा की थी। दोनों ने यह घोषणा ऐसे समय में की, जब इसके पहले ट्विटर पर ऐसी ट्वीट्स आईं कि दोनों के दांपत्य जीवन में किसी पाकिस्तानी महिला ने कथित रूप से हस्तक्षेप किया है, जिसके कारण उनके रिश्ते में खटास आ गई है। 

एक पुलिस सूत्र ने बताया, "होटल के रूम नम्बर 345 के लैंडलाइन फोन द्वारा किए गए कॉल और सुनंदा के मोबाइल फोन के कॉल के रिकार्ड इकट्ठे किए गए हैं। सुनंदा और शशि थरूर एक दिन पहले ही इस होटल में रहने आए थे।"फोरेंसिक साइंस लैबोरेट्री (एफएसएल) ने भी होटल के कमरे से सबूत इकट्ठे कर लिए हैं।

पुलिस के मुताबिक शशि थरूर रात आठ से साढ़े आठ बजे के बीच जब होटल के कमरे में पहुंचे, तो कमरे में हॉल का दरवाजा खुला था, लेकिन बेडरूम का दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस ने बताया कि थरूर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की बैठक में शामिल होने के बाद होटल पहुंचे थे और स्वाइप कार्ड की मदद से अंदर से बंद बेडरूम का दरवाजा खोला था।

कांग्रेस ने अमेरिकी अदालत के अधिकार क्षेत्र को चुनौती दी

$
0
0

moti lal vohra
भारत की कांग्रेस पार्टी ने न्यूयार्क की संघीय अदालत के समक्ष याचिका दायर की है, जिसमें 1984 के सिख विरोधी दंगों से संबंधित मानवाधिकार हनन मामले को रद्द करने की अपील की गई है। कांग्रेस द्वारा शुक्रवार को दायर की गई याचिका में अदालत के अधिकार क्षेत्र, न्यूयार्क स्थित सिख संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (एसएफजे) की वैधानिक औचित्य को चुनौती दी गई है। याचिका में कहा गया है मामले में कानूनी सीमाओं का उल्लंघन हुआ है।

कांग्रेस ने अपनी याचिका के समर्थन में पार्टी कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा द्वारा 2012 में सौंपे गए घोषणापत्र को दोबारा पेश किया है। इस घोषणापत्र में यह दावा किया गया है कि अमेरिकी अदालत द्वारा भेजा गया सम्मन पार्टी को नहीं मिला। वोरा ने कांग्रेस और भारतीय ओवरसीज कांग्रेस के बीच किसी तरह के संबंध से भी इनकार किया है।

एसएफजे के कानूनी सलाहकार गुरपतवंत सिंह पन्नू के मुताबिक, एसएफजे को कांग्रेस द्वारा दाखिल याचिका पर प्रतिक्रिया देने के लिए 17 फरवरी तक का समय दिया गया है।  पन्नू का आरोप है कि कांग्रेस वोरा के दो साल पुराने घोषणापत्र को पेश कर अमेरिकी अदालत को गुमराह करने की कोशिश कर रही है, जबकि अदालत इस घोषणापत्र को पहले ही खारिज कर चुकी है।

एनटीआर की पुण्यतिथि पर लोगों ने दी श्रद्धांजलि

$
0
0

N.T.Rama_Rao
तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के संस्थापक एन.टी. रामा राव को शनिवार को उनकी 18वीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। एनटीआर के नाम से लोकप्रिय आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अभिनय से राजनीति में आए थे। वह राज्य के इतिहास में सबसे चर्चित नेताओं में से एक थे। यहां हुसैन सागर झील के किनारे एनटीआर घाट पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के दौरान उनके परिवार में दूरियां स्पष्टतौर पर देखी गईं।

एनटीआर के दामाद और तेदेपा प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू, दूसरी पत्नी लक्ष्मी पार्वती, बेटी एवं केंद्रीय मंत्री डी. पुरंदेश्वरी, बेटे एन. हरिकृष्णा, पोते और लोकप्रिय अभिनेता जूनियर एनटीआर ने अलग-अलग श्रद्धांजलि दी। नायडू अपनी पत्नी भुवनेश्वरी और बेटे लोकेश के साथ पहुंचे थे। वहीं, कांग्रेस पार्टी की नेता पुरंदेश्वरी के साथ उनके पति और राज्य के विधायक डी. वेंकटेश्वर राव मौजूद थे।

नायडू से दूरी रखने वाले हरिकृष्णा ने इस मौके पर कहा, "राज्य एक कठिन स्थिति का सामना कर रहा है क्योंकि कोई भी नेता, तेलुगू लोगों के लिए आत्मसम्मान, एकता और विकास के लिए लड़ने वाले एनटीआर जैसा दृष्टिकोण नहीं रखता है।"एनटीआर का जनवरी 1996 में हृदयाघात से निधन हो गया था।

चर्चित तेलुगू अभिनेता एनटीआर ने वर्ष 1982 में तेलुगू आत्मसम्मान के नारे के साथ तेदेपा की शुरुआत की थी और महज नौ माह के भीतर सत्ता में आकर एक रिकॉर्ड बनाया था। इसके साथ ही कांग्रेस के एकल पार्टी शासन को खत्म कर दिया था।

सुनंदा को कोई गंभीर बीमारी नहीं थी : चिकित्सक

$
0
0

sunanda tharoor
केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंद पुष्कर किसी तरह की गंभीर बीमारी से पीड़ित नहीं थीं। यह जानकारी उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों ने शनिवार को दी। चिकित्सक जी.विजयराघवन के नेतृत्व वाली टीम ने संवाददाताओं को शनिवार को बताया कि उन्हें सुनंदा की बीमारी से संबंधित सारे विवरण उन्हें दिए गए हैं। विजयराघवन ने कहा, "पेशे की बाध्यता की वजह से हम उनकी बीमारी के विवरण मीडिया के साथ बांटने में अक्षम हैं।"

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सुनंदा को हालांकि, कोई गंभीर बीमारी नहीं थी। सुनंदा शुक्रवार रात दिल्ली के द लीला पैलेस होटल में रहस्यमय तरीके से मृत पाई गई थीं। दोनों ने ट्विटर पर विवाहेतर संबंधों की तरफ इशारा करने वाले संदेश आने के बाद खुशहाल वैवाहिक जीवन का दावा किया था और यह घटना इसके अगले 24 घंटे के भीतर ही हुई है।

अधिकारी ने बताया कि सुनंदा को केआईएमएस हॉस्पीटल में 12 जनवरी को भर्ती कराया गया था। उस दौरान दोनों पति-पत्नी खुश नजर आ रहे थे। अस्पताल के प्रबंध निदेश ई.एम.नजीब ने बताया कि उनके अस्पताल में रहने के दौरान वह तीन दिनों में कई बार दोनों से मिले थे। उन्होंने कहा, "12 जनवरी की रात दिल्ली के उनके मित्र अस्पताल में उनके साथ रुके थे और अगले दिन थरूर अस्पताल में रुके थे। 14 जनवरी की रात उन्हें छुट्टी दे दी गई थी और चिकित्सकों ने उन्हें बाद में आने की सलाह दी थी।"

चंपारण (बिहार) की खबर 18 जनवरी)

$
0
0
बारिश से किसान खुश, बच्चे परेशान

bihar map
नरकटियागंज(पच) तीन दिन से आसमान में छाये बादल को देखकर लोगों को आशंका बनी रही कि अब वर्षा होगी। इधर आज शनिवार की सुबह थोड़ी देर के लिए ऐसा लगा मानो आसमान साफ होगा। लेकिन अचानक ठंढी हवा के साथ आसमान से बूंदा-बांदी शुरू हो गयी। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हुई जो बिना तैयारी के स्कूल पहुंचे और वर्षा से सामना हो गया। स्कूल की लड़कियों की हालत तो लड़को से भी बदत्तर रही। वे काफी देर तक स्कूल में रूकी रही और उसके बाद रूक-रूक वे स्कूल से निकती रही। काफी देर तक बारिश होती रहने के कारण भिंगते हुए स्कूल से घर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा और आवारा लड़कों की फब्तियाँ सुनने को मिला। बारिश से किसानों को काफी फायदा हुआ महेशपुर के किसान दीनानाथ प्रसाद, मजदूर सुरेश राम और मल्दहिया के अजहर अली तथा जकाती बताते है, इस बारिश से रबी फसलों को फायदा हुआ है। किसानों के चेहरे खिल गये और गर्म कपड़ा के व्यवसायियों की बाँछे खिल गयी है।

युवक की पिटायी से मौत, सड़क जाम

नरकटियागंज(अवधेश कुमार शर्मा) अनुमण्डल के लौरिया थाना अन्तर्गत पटहेरी टोला गाँव में एक युवक रंजय कुमार राम को ग्रमाीणो ने घर में घुसने के आरोप में बुरी तरह से पिटाई किया कि उसने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। सूत्रों की माने तो उक्त युवक का पड़ोस की महिला के साथ नाजायज ताल्लुकात रहने के कारण शुक्रवार की रात उसे गाँव के लोगों ने धर दबोचा और मार-मार कर अधमरा कर दिया। खबर पाकर लौरिया पुलिस ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहाँ चिकित्सकों ने उसकी बिगड़ती हालत को देख बेतिया रेफर कर दिया, अलबत्ता उसे बेतिया ले जाने से पहले उसकी मौत हो गयी। मृतक के भाई विजय राम के बयान पर लौरिया थाना के प्रभारी अध्यक्ष बृजनाथ सिंह ने मामला में एक महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया हैं। उसके बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में उसी गाँव के बंका यादव की पत्नी माला देवी को गिरफ्तार कर लिया है। नाराज परिजनों ने स्थानीय लोगो के साथ मिलकर बेतिया-बगहा मार्ग को चार घंटे तक अवरूद्ध कर दिया। सड़क जाम होने से लोगों को हुई परेशानी की खबर जब अनुमण्डल प्रशासन को मिली तो अनुमण्डल पदाधिकारी विजय कुमार पाण्डेय, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार और प्रभारी अंचलाधिकारी अवध किशोर ठाकुर, लौरिया के कृषि पदाधिकारी तारेकश्वर राम सड़क जाम करने वालों से मिले और उन्हे शांत कराया। एसडीपीओ संजय कुमार ने बताया कि हत्यारों की गिरफ्तारी मामले की जाँच कर शीघ्र कर ली जाएगी। एसडीओ विजय पाण्डेय के  अनुसार मृतक रंजय कुमार राम के परिजनों को तत्काल कबीर अन्त्यंेष्ठी योजना के तहत राहत मुहैया कराया जा रहा हैं, जबकि मृतक की माँ के कैंसर के इलाज के लिए प्रशासन हर संभव सहायता करेगा।.़

बिहार : एआईएसएफ के बिहार बंद का व्यापक असर,

$
0
0
  • पटना वि.वि., ए.एन. काॅलेज, काॅलेज आॅफ कामर्स सहित सभी महाविद्यालय रहे बंद, 
  • पटना के बोरिंग रोड, बेली रोड, अषोक राजपथ, आयकर गोलंबर, कंकडबाग, नाला रोड, फ्रेजर रोड, डाकबंगला सहित सभी चैक-चैराहों, राजेन्द्र नगर टर्मिनल पर रोका रेल, 
  • 200 से ज्यादा छात्र-छात्राएं गिरफ्तार


aisf logo
पटना:- आज आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन (।प्ैथ्) के बिहार बंद का राज्य भर में व्यापक असर रहा। बंद से जनजीवन अस्त-व्यसत हो गया। वहीं यातायात पूरी तरह ठप रहा। 8 जनवरी को विधानसभा मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज, जेल में बंद 36 छात्र नेताओं की रिहाई, लाठीचार्ज के दोषी पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त करने, पटना काॅलेज के छात्रों पर से रासूका हटाने, फर्जी मुकदमा वापस लेने एवं पूर्व के 27 मांगों को लेकर बिहार बंद का धोषणा किया था। आज बिहार बंद कराने के आह्वान पर पटना एआईएसएफ ने सुबह से ही विभिन्न काॅलेजों को बंद कराने के बाद सड़क पर उतरे। ए.एन. काॅलेज, पटना विष्वविद्यालय के सभी काॅलेजों को बंद कराया। काॅलेज आॅफ कामर्स, बी.डी. काॅलेज में ताला जड़ने के बाद आक्रोषित छात्र बोरिंग रोड, कंकड़बाग, अषोक राजपथ, नाला रोड, फ्रेजर रोड सहित सभी प्रमुख चैक-चैराहो को बंद करा सड़क पर आगजनी की। इसके साथ ही सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राओं ने ओल्ड बायपास रोड़ से जुलूस की निकालकर राजेन्द्र नगर टर्मिनल रेलवे स्टेषन को जाम कर दिया। इस दरमियान राजेन्द्र नगर कुर्ला सुपरफास्ट एक्सप्रेस सहित कई ट्रेने 2 धंटे तक फंसी रही। ओल्ड बायपास रोड़ से निकली जुलूस का नेतृत्व संगठन के राष्ट्रीय महासचिव विष्वजीत कुमार कर रहे थे। ए.एन काॅलेज में बंद का नेतृत्व संगठन के राज्य सह् सचिव पीयूष रंजन झा, राज्य कार्यकारिणी सदस्य अकाष गौरव ने किया। पटना विष्वविद्यालय में बंद का नेतृत्व संगठन के प्रदेष उपाध्यक्ष निखिल कुमार झा, राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रिंस कुमार, मो. हदीष ने किया। पटना विष्वविद्यालय को बंद कराने के बाद छात्रों ने पटना वि.वि. गेट के पास अषोक राजपथ को अपने कब्जे में लेकर धंटो बंद रखा। इस दौरान गुसाये छात्रों ने जमकर आगजनी की और पुलिस प्रषासन के खिलाफ नारेबाजी किया। बंद के दौरान छात्रों एवं आमजन के साथ दुकानदारों ने व्यापक समर्थन देते हुए अपने प्रतिठानों को बंद रखा। बंद के दौरान गुसाये छात्र पुलिस प्रषासन मुर्दाबाद, गिरफ्तार छात्र नेताओं को रिहा करो, छात्रों पर से रासूका वापस लेना होगा, फर्जी मुकदमा वापस लो, 

जनतांत्रिक आंदोलन पर पुलिसिया दमन नहीं सहेगें, लाठी-गोली की सरकार नहीं चलेगी नहीं चलेगी, नीतीष कुमार मुदार्बाद, सचिवालय डीएसपी मनीष कुमार को बर्खास्त करो, छात्र आंदोलनों पर दमन नहीं सहेगें आदि नारे लगा रहे थे। सभी काॅलेजों को बंद कराने के बाद छात्रों का विषाल जुलूस डाकबंगला पहुंचा जहां डाकबंगला को छात्रों ने धंटो जाम रखा। डाकबंगला पर भारी मात्रा में पहुंची पुलिस ने संगठन के राष्ट्रीय महासचिव समेत 200 छात्रों को हिरासत में लेकर कोतवाली थाना लाया। पुलिस ने बाद में रिहा कर दिया।   डाकबंगला पर छात्रों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव विष्वजीत कुमार ने कहा कि बिहार सरकार की पुलिस बेलगाम हो गयी है शांतिपूर्ण प्रदर्षन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज करा जेल भेजना तथाकथित सुषासन सरकार के प्रगतिषील चेहरे को उजागर करती है। एआईएसएफ लाठी-गोली से डरने वाली नहीं है सरकार को जितना दमन करना है करें बिहार छात्रों के साथ ही देष भर के छात्र इसके खिलाफ संधर्ष तेज करेंगे। उन्होंने पटना काॅलेज के छात्रों पर पटना पुलिस के एसएसपी द्वारा रासूका लगाये जाने का सख्त विरोध करते हुए कहा कि जिन छात्रों पर ये रासूका लगाने जा रहे हैं वे छात्र अपने विभाग के टापर है। इनसे देष की सुरक्षा को खतरा कैसे हो गया अगर इन छात्रों पर पुलिस ने रासूका लगाया तो पूरे देष के छात्र इसके खिलाफ आंदोलन तेज करेगंे। बंद कराने में पटना जिलाध्यक्ष अभिषेक आनंद, छात्रा संयोजक निषा सिंह, महानगर अध्यक्ष  उज्जवल कुमार, दीपा कुमारी, राहुल कुमार, महेष कुमार, आमिर, अर्चना कुमारी, राहुल झा, रंजीत झा, सुषील मोदी, अभिषेक दूबे, कल्पना कुमारी, जय नारायण, दिवाकर झा, मुरारी कुमार, देवेन्द्र कुमार, राजकुमार के अलावा सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के आह्वान पर बिहार बंद रहा।

$
0
0
  • बंद के दौरान भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव राजेन्द्र प्रसाद सिंह सहित एक हजार पार्टी नेता एवं कार्यकत्र्ता राज्यभर में गिरफ्तार 
  • अनेक जिलों में बिजली कार्यालय का घेराव एवं सड़क जाम किया या। 
  • पटना शहर सहित अनेक जिला मुख्यालयों में सड़क यातायात, सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थाओं और बाजार पर बंद का असर रहा। 


cpi logo
पटना, 18 जनवरी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के आह्वान पर बिजली विभाग में धांधली, बिजली रेट में वृद्धि, गलत एवं मनमानी बिलिंग, गलत बिलिंग के आधार पर बिजली उपभोक्ताओं पर झूठे और नाजायज मुकद्दमें आदि के खिलाफ खराब मौसम एवं वारिश के बावजूद आज मुकम्मिल बिहार बंद रहा। पटना सहित राज्य के अन्य जिला मुख्यालयों में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के हजारों कार्यकत्र्ताओं ने सड़कों पर जुलूस निकाला, सड़कों को जाम किया और बिजली कार्यालयों का घेराव किया। आज यहां पार्टी के राज्य कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पार्टी के राज्य सचिव राजेन्द्र प्रसाद सिंह सहित राज्य भर में एक हजार से अधिक पार्टी के नेता एवं कार्यकत्र्ता गिरफ्तार किये गये। पटना शहर में बंद के दौरान एक सौ से अधिक पार्टी ेनेता एवं कार्यकत्र्ता आज गिरफ्तार हुए। इनमें प्रमुख हैं:- राज्य सचिव राजेन्द्र प्रसाद सिंह, राज्य सचिवमंडल के सदस्य तथा बिहार ऐटक महासचिव चक्रधर प्रसाद सिंह राज्य कार्यकारिणी के सदस्य गजनफर नवाब, विजेन्द्र केसरी, राम बाबू कुमार, राज्य परिषद के सदस्य इरफान अहमद आदि। खगडि़या जिला में 400 पार्टी कार्याकत्र्ता विभिन्न जगहों पर गिरफ्तार किये गये। विज्ञप्ति में कहा गया है कि सहरसा में ऐतिहासिक बंद रहा। सहरसा शहर में सभी बाजार-दुकानें तथा सड़क यातायात बंद रहा । जिला के विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों में बंद सफल रहा। सलखुआ, सोनवर्षा, सिमरी बख्तियारपुर आदि जगहों पर बाजार बंद रहे।  
 खगडि़या जिला में बिहार बंद का व्यापक असर रहा। खगडि़या शहर के अतिरिक्त बेलदौर, परवत्ता, गोगरी, चैथम आदि जगहों में बाजार एवं सड़क यातयात बंद रहा। संपूर्ण जिले में चार सौ से ज्यादा पार्टी कार्यकत्र्ताओं को गिरफ्तार किया गया। बेगूसराय में भी बंद मुकम्मिल रहा। सड़क पर कोई यातायात नहीं चला। मुजफ्फरपुर शहर की दुकानें बंद रहीं। एच॰एल॰ कम्पनी के कार्यालय का घंटों घेराव किया गया। पूर्वी चंपारण में मोतिहारी शहर बंद रहा। इसके अतिरिक्त केसरिया, संग्रामपुर, मेहसी आदि प्रखंड  मुख्यालयों में सरकारी कार्यालय और बाजार बंद रहे। नवादा जिला में नारदीगंज, कौआकोल, हिसुआ, वारसलीगंज आदि जगहों में बाजार बंद रहे। मधुबनी में भी बाजार बंद रहे। मधुबनी और मधेपुरा में बिजली कार्यालय का घेराव किया गया। मुंगेर में विद्युत अधीक्षण अभियंता के कार्यालय के समक्ष धरना आयोजित किया गया। गया में बाजार बंद रहा। गया शहर के अलावे बेलागंज, अतरी, बथानी, वजीरगंज आदि जगहों में बाजार बंद रहे। 

समस्तीपुर, सीवान, अररिया, दरभंगा, आदि जिलों में बंद का असर रहा। बंद शान्तिपूर्ण रहा और बिहार बंद को व्यापक जन समर्थन प्राप्त हुआ। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव राजेन्द्र प्रसाद सिंह आज के बिहार बंद को सफल बनाने के लिए राज्य की जनता को बधाई दी है। इसके साथ ही बिहार बंद को समर्थन देने के लिए भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मा॰) भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माले) को भी राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने धन्यवाद दिया है।

पाकिस्तान में पुलिस ने पत्रकार को पीटा

$
0
0

journalist beaten
पाकिस्तान के पेशावर में स्थित खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा परिसर के अंदर एक पुलिसकर्मी ने पाकिस्तान के एक वरिष्ठ पत्रकार की पिटाई कर दी, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। पाकिस्तानी समाचार पत्र 'द नेशन'में शनिवार को प्रकाशित रपट के अनुसार, खैबर पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद नईम को गुरुवार को पुलिसकर्मी ने विधानसभा परिसर के भीतर कार खड़ी करने पर कड़े शब्दों का प्रयोग किया और बुरी तरह पिटाई की।

पुलिसकर्मी कथित तौर पर नईम को गोली मारने जा रहा था, लेकिन एक अन्य पत्रकार ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए पुलिसकर्मी से बंदूक छीन ली। नईम को पीटे जाने की खबर सुनने के बाद सदन के भीतर मौजूद पत्रकारों ने सदन की कार्यवाही को कवर करने का बहिष्कार कर दिया। खैबर पत्रकार संघ के सदस्यों, पेशावर प्रेस क्लब के अध्यक्ष नासिर हुसैन और अन्य पत्रकारों ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा की और शनिवार को पत्रकार संघ की एक बैठक बुलाई।

उन्होंने कहा कि इस बैठक में पत्रकार सरकार की कार्यवाहियों को कवर न करने का निर्णय लेंगे। पत्रकारों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री परवेज खत्तक और राज्यपाल शौकतुल्ला से पुलिसकर्मी को निलंबित करने की मांग की।

मिथुन चक्रवर्ती राज्यसभा के लिए नामित

$
0
0

mithun chakraborty
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को राज्यसभा के लिए नामित किया है। बनर्जी ने अपने सरकारी फेसबुक खाते पर लिखा, "हमारे राज्य से इस बार पांच राज्यसभा सांसद चुने जाएंगे। इनमें से एक सीट अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की तरफ से मिथुन चक्रवर्ती को दी जाएगी। उन्होंने अपना जीवन संस्कृति और सामाजिक गतिविधियों के लिए सफलतापूर्वक समर्पित किया है।"

उन्होंने कहा है, "वह न सिर्फ पश्चिम बंगाल, बल्कि पूरे देश की पूंजी हैं। हम उन्हें नामित कर गर्व महसूस कर रहे हैं।"

पुष्कर के शव पर चोट के निशान, मौत अस्वाभाविक : चिकित्सक

$
0
0

sunanda pushkar tahroor
केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर के शव पर 'चोट के निशान'पाए गए हैं और यह "अस्वाभाविक, अचानक मृत्यु का मामला है।"यह जानकारी पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों में से एक की राय है। सुनंदा शुक्रवार को एक होटल के कमरे में मृत पाई गई थीं। पोस्टमार्टम करने वाले एक चिकित्सक ने कहा, "पोस्टमार्टम के लिहाज से हम कह सकते हैं कि यह अस्वाभाविक अचानक मृत्यु का मामला है। शरीर पर कई चोट के निशान हैं, लेकिन हम इस बिंदु पर ब्योरे का विश्लेषण नहीं कर सकते।"

उन्होंने आगे कहा, "हम अपनी रिपोर्ट और राय का निष्कर्ष दो दिनों में प्रस्तुत करेंगे।"सुनंदा पुष्कर शुक्रवार रात दक्षिणी दिल्ली स्थित द लीला पैलेस होटल के अपने कमरे में रहस्यमय स्थितियों में मृत पाई गई थीं। एक पाकिस्तानी पत्रकार के साथ विवाहेतर संबंधों को लेकर सुर्खियां छाए रहने पर दंपति ने संयुक्त बयान जारी कर 'सुखी वैवाहिक'जीवन का दावा किया था। इसके 24 घंटे बाद ही सुनंदा मृत पाई गईं।
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images