Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

दातिया (मध्यप्रदेश) की खबर (18 जनवरी )

$
0
0
दुष्कर्म के अपराध मे महेश श्रीवास्तव को 10 वर्ष का कारावास

minor rape
दतिया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राजीव शर्मा की न्यायालय से पुलिस थाना कोतवाली दतिया के अपराध क्रमांक 232/2013, सत्र न्यायालय दतिया का विशेष प्रकरण क्रमांक 01/2013 मे महेश श्रीवास्तव (आयु 30 वर्ष) पुत्र प्रेम नारायण श्रीवास्तव निवासी ग्राम पालीनूर (तहसील व जिला दतिया) को धारा 376 भा.द.वि. के अपराध मे 10 वर्ष का सश्रम करावास एवं 10,000/- रूपये अर्थ दण्ड़, धारा 4 बच्चों के यौन अपराधों से सुरक्षा अधिनियम के अपराध मे 3 वर्ष का सश्रम करावास एवं 5,000/- रूपये अर्थ दण्ड़, धारा 366-क भा.द.वि. के अपराध मे 5 वर्ष का सश्रम करावास एवं 5,000/- रूपये का अर्थ दण्ड़, धारा 363 भा.द.वि. के अपराध मे 3 वर्ष का सश्रम करावास एवं 5,000/- रूपये के अर्थ दण्ड़ से दण्डि़त किया गया है। अभियोजन पक्ष की ओर से शासकीय अभिभाषक श्री राजेन्द्र तिवारी एवं बचाव पक्ष की ओर से श्री अरविन्द लिटोरिया, श्री महेन्द्र यादव व श्री चन्द्र शेखर दुबे ने पैरवी की है। अपराध की उक्त घटना के विवरण इस प्रकार हैं कि दिनांक 22 जून 2013 को शाम लगभग 6ः00 बजे पीडि़त लड़की (आयु 17 वर्ष) पीताम्बरा पीठ दतिया पर अपनी नानी के साथ दर्शन करने के लिये आयी थी और उसी समय अभियुक्त उसे मिला तथा उसने पीडि़त लड़की से यह कहा कि चलो तुम्हें हम घर पर छोड़ देते हैं, मेरे पास जीप है। चूंकि अभियुक्त पीडि़त लड़की के मकान मे पूर्व मे किराये से रहता था इस कारण उससे परिचित भी थी, अतः लड़की अपनी नानी को पीताम्बरा पीठ पर छोड़कर उसके साथ जीप मे बैठ गई। इधर पीडि़त लड़की की नानी घटना दिनांक को अकेली जब घर पहुंची तो उसने लड़की के पिता को बताया कि पीताम्बरा पीठ पर महेश श्रीवास्तव उसे दिखा था और उसी के साथ लड़की गायब हो गई है। तब लड़की के पिता ने पहले तो आस-पास तलाश के बाद पुलिस थाना कोतवाली दतिया मे अभियुक्त के बिरूद्ध रिपोर्ट लिखाई थी। उधर पीडि़त लड़की को अभियुक्त जीप से झांसी ले गया था और झांसी से ललितपुर और वहां से छिन्दवाड़ा के पास किसी गांव मे लिवा ले गया और वहां 8 दिन तक लड़की को रखा और उसके साथ बलात्कार किया था। आठ दिन बाद लड़की को लेकर अभियुक्त बापिस आया। पुलिस ने लड़की को रेल्वे स्टेशन दतिया से बरामद कर उसका मेडीकल परीक्षण कराया था। यद्यपि मेडीकल परीक्षण मे लड़की के शरीर पर चोटों के कोई निशान नहीं पाये गये परन्तु उसके साथ संभोग होना पाया गया। एफ.एस.एल. जांच रिपोर्ट मे भी लड़की की वेजाईनल एवं सर्वाईकल स्लाइड व उसके अन्दर के कपड़े पर एवं अभियुक्त के अन्दर के कपड़े पर शुक्राणु होना पाये गये थे। पीडि़त लड़की स्कूल मे पढ़ती थी जहां उसकी जन्म दिनांक 02 सितम्बर 1996 लेख थी इस प्रकार लड़की घटना दिनांक को 16 वर्ष 9 माह की थी। परन्तु मेडीकल आॅसीफिकेशन परीक्षण मे लड़की को 18 वर्ष से अधिक और 20 वर्ष से कम होना बताया गया और इस प्रकार बचाव पक्ष की ओर से मुख्यतः न्यायालय मे यह कहा गया था कि दतिया से छिन्दवाड़ा तक आरोपी के साथ लड़की गई और रास्ते मे उसने कोई बिरोध नहीं किया और न ही चिल्लाई तथा अपनी सहमति से आरोपी के साथ गई थी और सहमति से ही उसके साथ संभोग हुआ था। यद्यपि पीडि़त लड़की ने अपने न्यायालयीन कथन मे सहमति से जाना और सहमति से सहवास होने को इन्कार किया, बल्कि उसके द्वारा बलात्कार किया जाना कहा गया है। अभियुक्त पूर्व से शादी-शुदा था और उसके बच्चा भी है एवं पीडि़त लड़की उसे अंकल कहती थी व उसके मकान मे किराये से रहता था, इस कारण आरोपी पर वह विश्वास भी करती थी। अभियोजन पक्ष की ओर से न्यायालय मे क्रिमिनल लाॅ अमेन्डमेन्ट एक्ट 2013 के तहत साक्ष्य अधिनियम की धारा 114-ए पर बल देते हुये यह कहा गया कि बलात्कार के अपराध मे पीडि़ता की सहमति के संदर्भ मे बचाव पक्ष की ओर से भले ही कैसी भी परिस्थितियां प्रकट की गई हों, परन्तु यदि न्यायालयीन कथन मे पीडि़ता यह कहती है कि संभोग हेतु उसकी सहमति नहीं थी तब ऐसी स्थिति मे न्यायालय को यही अवधारणा निर्मित करना होगी कि पीडि़ता के साथ सहवास उसकी सहमति से नहीं हुआ। पीडि़ता की आयु के संदर्भ मे न्यायालय ने अभियोजन पक्ष के इस तर्क से सहमत होते हुये मान्य किया है कि जब स्कूल के प्रमाणपत्र के अनुसार पीडि़ता का अव्यस्क होना प्रमाणित है और उसकी जन्म दिनांक उसके पिता द्वारा भी न्यायालय मे यथावत बताई गई है तब ऐसी स्थिति मे मेडीकल परीक्षण के माध्यम से आयु का निर्धारण चिकित्सक का सिर्फ एक मत मात्र है जो निश्चयात्मक नहीं होता है। परिणामतः माननीय न्यायालय ने पीडि़त लड़की को घटना के समय अव्यस्क होना मान्य किया है। 


खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर (18 जनवरी )

$
0
0
वनों, राष्ट्रीय उद्यानों व अभ्यारण्यों में वन्य प्राणियों की गणना
  • 20 से 27 जनवरी तक सम्पन्न होगा गणना कार्य
  • इच्छुक अशासकीय संगठन एवं व्यक्ति गणना कार्य में बनें सहभागी


खंडवा (18 जनवरी, 2014) - वनसंरक्षक सामान्य वनमंडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 जनवरी से 27 जनवरी, 2014 के बीच पूरे मध्यप्रदेश के वनों, राष्ट्रीय उद्यानों व अभ्यारण्यों में वन्य प्राणियों की गणना होगी। वन्य प्राणी गणना में पाददर्शिता व समाज की सहभागिता के लिये अनुभवती एवं इच्छुक व्यक्तियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शासन द्वारा इस गणना कार्य में स्थानीय अशासकीय संगठनों को जुड़ने की व्यवस्था की गई है। इस वन्य प्राणी गणना के दौरान प्रदेश के अन्य वन मण्डलों की भाँति खंडवा वन वृत्त के खंडवा वन मण्डल में 20 जनवरी से 27 जनवरी, 2014 के बीच खाद्य, तेन्दुआ, अन्य मांसाहारी एवं शाकाहारी वन्य प्राणियों की गणना का कार्य सम्पन्न होगा। इस कार्य में भाग लेने के इच्छुक अशासकीय संगठन एवं व्यक्ति जो स्वयं के व्यय पर इस वन्य प्राणी गणना में भाग लेना चाहते हैं, वे वन मण्डलाधिकारी सामान्य खंडवा से सम्पर्क कर वन्य प्राणी गणना में अपना सहयोग दे सकते हैं

भोपाल में पहली बार झील महोत्सव, फोटो प्रतियोगिता होगी: कविताएँ भी आमंत्रित

खंडवा (18 जनवरी, 2014) - झीलों की नगरी भोपाल में पहली बार भोपाल झील महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। मध्यप्रदेश शासन द्वारा 14 से 16 फरवरी तक आयोजित इस तीन दिवसीय प्रसंग में वाटर स्पोर्टस, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही फोटोग्राफी प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में शौकिया तथा व्यावसायिक छायाकार निरूशुल्क भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में चयनित छायाकारों को प्रथम पुरस्कार 1,00,000 रुपये, 50,000 रुपये के दो द्वितीय, 20,000 रुपये के दो तृतीय तथा 5000 रुपये के दो सांत्वना पुरस्कार दिये जायेंगे। चयनित छायाचित्रों की महोत्सव में प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी। अपर मुख्य सचिव एवं कृषि उत्पादन आयुक्त श्री एम.एम. उपाध्याय ने बताया कि महोत्सव की तैयारियाँ जारी हैं। फोटोग्राफी प्रतियोगिता का विषय भोपाल की झील, उसका सौन्दर्य और आस-पास के जन-जीवन पर केन्द्रित है। फोटो की प्रविष्टियाँ 25 जनवरी 2014 तक मध्यप्रदेश माध्यम, 40 प्रशासनिक क्षेत्र, अरेरा हिल्स, भोपाल में भेजी जा सकती है। प्रतियोगिता के लिए आवेदन-पत्र और नियम, शर्तों की जानकारी मध्यप्रदेश माध्यम की वेबसाइट www.mpmadhyam.in और जनसम्पर्क की वेबसाइट www.mpinfo.org  पर उपलब्ध है। झील महोत्सव में एक संग्रहणीय पुस्तक श्कविता में झीलश् का भी प्रकाशन किया जायेगा। इस पुस्तक में अग्रणी कवियों तथा अन्य रचनाकारों की कविताएँ शामिल की जायेंगी। यदि कोई झील पर केन्द्रित अपनी कविताएँ पुस्तक में शामिल करना चाहते हैं तो 25 जनवरी तक अपनी रचनाएँ भेज सकते हैं। कविताएँ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, भारत भवन, भोपाल के पते पर या फिर ई-मेल - bharatbhavantrust/gmail.com  पर भेज सकते हैं। कविता प्रकाशन योग्य होगी तो उसे पुस्तक में शामिल किया जायेगा।

विद्यार्थियों से अधिक शुल्क लेने वालों के विरुद्ध करवायें एफ.आई.आर
  • प्रवेश तथा फीस विनियामक समिति की बैठक में मंत्री श्री गुप्ता


खंडवा (18 जनवरी, 2014) - विद्यार्थियों से निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क लेने वाले इंजीनियरिंग एवं बी.एड. कॉलेजों के विरुद्ध एफ.आई.आर. करवायें। तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने यह बात प्रवेश तथा फीस विनियामक समिति की बैठक में कही। श्री गुप्ता ने कहा कि साल में कम से कम एक बार प्रायवेट इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण जरूर करें। तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि किसी विद्यार्थी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिये। यदि विद्यार्थी संस्था को छोड़ता है, तो उसकी कॉशन मनी और मूल दस्तावेज वापस किये जायें। अनियमितता पर संबद्धता समाप्त होगी:- तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि कॉलेजों की विश्वविद्यालय से संबद्धता की शर्त में यह शामिल करें कि संस्था में छात्रवृत्ति वितरण में अनियमितता पाये जाने पर संबद्धता स्वमेव समाप्त होगी। सभी इंजीनियरिंग एवं बी.एड. कॉलेज में पड़ने वाले अनुसूचित-जाति, अनुसूचित-जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति उनके बैंक खाते में डाली जाये। इसके लिये सभी विद्यार्थियों के बैंक खाते भी खुलवायें। हेल्प लाइन नम्बर:- श्री गुप्ता ने कहा कि विनियामक समिति और तकनीकी शिक्षा संचालनालय में विद्यार्थियों के लिये हेल्प लाइन नम्बर प्रारंभ किये जायें। इस नम्बर में विद्यार्थी फीस, छात्रवृत्ति सहित अन्य समस्याओं की शिकायत कर सकेगा। प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई भी की जाये। हेल्प लाइन नम्बर को सभी कॉलेज में डिस्प्ले भी करवाया जाये। तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि बदनीयती से की गयी किसी भी गलती को माफ नहीं किया जाये। समिति हर तीन वर्ष में निजी व्यावसायिक शिक्षण संस्थाओं की फीस निर्धारित करती है। समिति को सिविल न्यायालय की समस्त शक्तियाँ प्राप्त हैं। 241 शिकायत निराकृत:- सत्र 2013-14 में प्रवेश एवं फीस विनियामक समिति को 270 शिकायत प्राप्त हुईं। इनमें 241 शिकायत का निराकरण हो चुका है। बैठक में समिति के चेयरमेन श्री टी.आर. थापक एवं समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

तकनीकी संस्थाओं के प्राचार्यों को दी जायेगी विजन विकास की ट्रेनिंग
  • तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री गुप्ता ने ली क्रिस्प के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी


खंडवा (18 जनवरी, 2014) - तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने शुक्रवार को क्रिस्प में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक और आई.टी.आई. के प्राचार्यों के विजन विकास के लिये क्रिस्प में तीन दिन का प्रशिक्षण दिलवायें। फरवरी माह में ही दो बेच में पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्राचार्यों को प्रशिक्षण दिलवाया जाये। श्री गुप्ता ने कहा कि प्रशिक्षण के लिये बेहतर माड्यूल बनायें। उन्होंने क्रिस्प में प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थियों से भी चर्चा की। श्री गुप्ता ने कहा कि इनके प्लेसमेंट की भी व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के बाद स्व-रोजगार स्थापित करने वाले प्रशिक्षकों को तकनीकी मार्गदर्शन भी दिलवायें। श्री गुप्ता ने मल्टीमीडिया, कार मेकाट्रॉनिक्स, आई.टी. आदि कक्ष में जाकर वहाँ चल रहे प्रशिक्षण को भी देखा। क्रिस्प द्वारा अनुसूचित-जाति एवं अनुसूचित-जनजाति के युवक-युवतियों को गारमेंट मेकिंग, फर्नीचर डिजायनिंग, कार मेकाट्रानिक्स, मशीन टूल आपरेशन और कम्प्यूटर अकाउंटिंग का निरूशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। क्रिस्प के सी.ई.ओ. श्री मुकेश शर्मा ने जानकारी दी कि एस.जी.एस.वाई. स्पेशल प्रोजेक्ट में अभी तक 2614 युवा को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इनमें से 2074 युवा रोजगार भी प्राप्त कर चुके हैं। श्री शर्मा ने अन्य कार्यक्रमों की भी जानकारी दी। इस मौके पर संचालक तकनीकी शिक्षा श्री अरुण नाहर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

द्वितीय सेमेस्टर के लिये वर्चुअल कक्षाएँ 20 से 29 जनवरी तक 

खंडवा (18 जनवरी, 2014) - उच्च शिक्षा विभाग द्वारा द्वितीय सेमेस्टर के लिये 20 से 29 जनवरी तक वर्चुअल कक्षाएँ लगायी जायेगी। यह कक्षाएँ कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय की ह¨ंगी। वर्चुअल कक्षाएँ सप्ताह के प्रथम तीन दिन स¨मवार, मंगलवार अ©र बुधवार क¨ लगेंगी। कक्षाअ¨ं का समय सुबह 10.30 से 1.50 बजे तक ह¨गा।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री ने केलेण्डर का किया विम¨चन

खंडवा (18 जनवरी, 2014) - खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री कुँवर विजय शाह ने आज भ¨पाल में एम.पी. वेयर-हाउसिंग कापर्¨रेशन के वर्ष 2014 के केलेण्डर का विम¨चन किया। मंत्री कुँवर विजय शाह ने इस म©के पर कहा कि वेयर-हाउसिंग कापर्¨रेशन राज्य सरकार के प्रमुख निगम¨ं में से एक है। यह निगम किसान¨ं के हित¨ं से सीधा जुड़ा हुआ है। उन्ह¨ंने कर्मचारिय¨ं से निगम के लक्ष्य¨ं क¨ प्राप्त करने के लिये समर्पण के साथ कार्य करने की बात कही। इस म©के पर निगम के प्रबंध संचालक श्री शेखर शुक्ला, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री अनिल वाजपेयी एवं पदाधिकारी म©जूद थे।

राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के लिये जन जाग्रति रैली का हुआ आयोजन
  • जन्म से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को आज पिलायेंगे पोलियो रोधी दवाई


khandwa news
खंडवा (18 जनवरी, 2014) - जिला प्रषासन के सहयोग से शनिवार को जनजाग्रति रैली का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत् जन्म से 05 वर्ष तक के सभी बच्चों को आज 19 जनवरी को प्रत्येक बुथ पर पोलियो रोधी दवाई पिलाई जायेगी। जिसके तहत् जनजाग्रति रैली को अपर कलेक्टर एस.एस.बघेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक गोपाल खाण्डेल द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। 
रैली का शुभारंभ जिला अस्पताल से किया गया। जो कि नगर निगम, बाम्बे बाजार, केवलराम पेट्रोल पंप चैराहा होते हुवे जिला अस्पताल में ही सम्पन्न हुई। जिले में जन्म से 05 वर्ष के 2 लाख 8 हजार 980 बच्चोें को पोलियो की दवाई पिलाने का लक्ष्य रखा गया। जिसके लिये जिले में 1405 टीकाकरण बुथ बनाये गये है। साथ ही 47 ट्रांजिट टीम व 20 मोबाईल टीम बनायी गयी है। अभियान में 3167 कर्मचारियों की डयूटी लगाई गयी हैं। जिसमें 175 सुपरवाईजर तैनात किये गये। रैली में सिविल सर्जन डाॅ.ओ.पी.जुगतावत, सीटी मजिस्ट्रेट महेन्द्र कवचे, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ.एच.एन.नायक, डाॅ.सुभाष जैन, डाॅ.केौषल, डाॅ.शरद हरणे, डाॅ.षक्तिसिंह राठौर जिला मिडिया अधिकारी व्ही.एस.मण्डलोई, पियुष चैकडे, नर्सिग छात्रायें एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता सम्मिलित थे। 

शहर में कार्यरत मरई माता प्राथमिक उपभोक्ता भंडार निलंबित
  • 4 दिसम्बर को सहायक कलेक्टर पंकज जैन के नेतृत्व में खाद्य विभाग के अधिकारियों ने किया था आकस्मिक निरीक्षण 
  • जांच में गेहूँ एवं नीला केरोसीन भौतिक सत्यापन पर पाया गया था कम 
  • साथ ही खाद्य विभाग द्वारा 9 खाद्य प्रतिष्ठानों में किया गया औचक निरीक्षण 
  • दर्ज किये गये प्रकरण 


खंडवा (18 जनवरी 2014) - जिला आपूर्ति अधिकारी ने खंडवा शहर में संचालित मरई माता प्राथमिक उपभोक्ता भंडार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया हैं। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि विभाग के अधिकारियों द्वारा 4 दिसम्बर 2013 को सहायक कलेक्टर पंकज जैन के नेतृत्व में खाद्य विभाग के अमले ने जवाहरगंज वार्ड क्रमांक 40 खण्डवा में संचालित मरई माता प्राथमिक उपभोक्ता भंडार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था। जिसमें जांच के दौरान 12.16 क्विंटल गेहूं और 185 लीटर नीला केरोसीन भौतिक सत्यापन पर कम पाया गया। जिस पर संचालनकर्ता के विरूध्द प्रकरण पंजीबध्द किया गया था। खंडवा प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भंडार में इसे किया गया अटैच:- मरई माता उपभोक्ता भंडार को निलंबित किये जाने पर उपभोक्ता परेशान ना हो इसलिये जिला आपूर्ति विभाग द्वारा निलंबित दुकान को नजदीकी वार्ड क्रमांक 41 परदेशीपुरा में संचालित खण्डवा प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भंडार में अटैच कर दिया गया हैं। अब वार्ड नंबर 40 के उपभोक्ता अपने हकदारी का सामान वार्ड क्रमांक 41 में संचालित खण्डवा उपभोक्ता सहकारी भंडार से प्राप्त कर सकते हैं। अभियान चलाकर किया नौ प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण:- साथ ही जिले मंे खाद्य विभाग व्दारा रसोई गैस एवं नीले केरोसीन का दुरूपयोग रोकने हेतु औचक निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा हैं। इस अभियान के अतर्गत संयुक्त दल व्दारा मनोज नमकीन भंडार, खण्डवा, अहाता देशी शराब दुकान छैगांवमाखन, दादू ढाबा हरियाली पेट्रोल पंप के पास रहमानपुरा, जैन ढाबा छैगांवमाखन, महावीर ढाबा छैगांवमाखन, पंजाबी तड़का ढाबा इंदौर रोड़ खंडवा, यादव दूध भण्डार स्टेशन रोड़ खंडवा, स्वीट होम स्टेशन रोड़ खंडवा, बाबा का ढाबा इंदौर रोड़ खंडवा की जाँच की गई। 
जिसकी अधिक जानकारी देते हुए जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री वाईकर ने बताया कि जाँच के दौरान मनोज नमकीन भंडार जसवाड़ी रोड़ स्थित कारखाने में 40 लीटर नीला केरोसीन का उपयोग व्यवसायिक रूप से करते पाये जाने पर 40 लीटर नीला केरोसीन जप्त किया गया। संबंधित के विरूध्द आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इसी प्रकार देशी शराब अहाता छैगांवमाखन से 01 रसोई गैस सिलेण्डर का व्यवसायिक उपयोग करते पाये जाने पर गैस सिलेण्डर, गैस भंट्टी और रेग्युलेटर जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। 

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (18 जनवरी )

$
0
0
हर व्यक्ति आपदा से बचाव के लिए हो जागरूक, उचित तैयारी से ही होगा आपदा में कारगर बचाव-कलेक्टर

panna news
पन्ना 18 जनवरी 14/जिला होमगार्ड परेड मैदान मंें दो दिवसीय आपदा प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ करते हुए कलेक्टर एम.सी. गुप्ता ने कहा कि आपदा प्रबंधन चुनौतीपूर्ण कार्य है। उचित तैयारी करने से ही आपदा के समय कारगर बचाव होगा। प्राकृतिक तथा मानव जनित आपदाओं से निपटने की जिम्मेदारी केवल प्रशासन की नही है। आम नागरिक भी इसमें पूरा सहयोग करें। संकट के समय एकजुटता, सहयोग और सही समय पर उठाए गए सही कदम से बचाव होता है। कार्यशाला में एनसीसी केडेट तथा छात्र-छात्राओं को आपदाओं से बचाव की जानकारी दी जा रही है। सभी विद्यार्थी इसका पूरा लाभ उठाएं। हर व्यक्ति को जीवन में कभी न कभी आपदाओं का सामना करना पडता है इससे बचाव की जानकारी एवं प्रशिक्षण प्राप्त होने पर हम आपदाओं से सही बचाव कर सकते हैं। कलेक्टर ने कहा कि हालही में उत्तराखण्ड में केदारनाथ में भयानक प्राकृतिक आपदा हुई। इसके पहले दक्षिण भारत में सुनामी गुजरात में भूकंप तथा भोपाल में एक कारखाने से गैस के रिसाव की बडी दुर्घटना हो चुकी हैं। दुर्घटना के समय राहत और बचाव के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास करता है। यदि आमजन प्रशिक्षित हो तो प्रशासन के प्रतिनिधियों के पहुंचने तक आपदा से बचाव के कार्य कर सकते हैं। किसी भी दुर्घटना के समय पीडित को जितनी जल्दी सहायता मिलती है उतनी ही तेजी से उसका उपचार होता है। सहायता में देरी होने पर कई बार दुर्घटना पीडित को जान गवानी पडती है। कार्यशाला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार वर्मा ने कहा कि आपदा प्रबंधन अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है। इसकी उपयोगिता का अहसास हमे दुर्घटना के समय होता है। प्राकृतिक आपदा तथा अन्य दुर्घटनाओं का सही बचाव आवश्यक है। आपदा प्रबंधन की जानकारी होने पर ही उचित बचाव होगा। विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य छत्रसाल महाविद्यालय टी.आर. नायक ने कहा कि डूबते के प्राण बचाना सबसे बडा उपकार है। आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण देश हीत में दिया जा रहा है। उन्होंने पर्यावरण असंतुलन के कारण होने वाली प्राकृतिक आपदा तथा उससे बचाव की जानकारी दी। जिला कमाण्डेंट होमगार्ड एस.के. विश्वकर्मा ने कार्यशाला के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें भूकंप, बाढ, अग्नि दुर्घटना से बचाव मेला प्रबंधन की जानकारी दी जाएगी। प्रत्येक दिवस 50 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। शुभारंभ के अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक श्री देवीदत्त चतुर्वेदी ने प्रेरक सत्य मेव जयते गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में एसडीएम अशोक ओहरी, एसडीओपी ए.के. पाण्डेय, पत्रकारगण तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।               

जनगणना संबंधी कार्यशाला 28 जनवरी को

पन्ना 18 जनवरी 14/जनगणना 2011 के आंकडों के विश्लेषण संबंधी कार्यशाला 28 जनवरी को दोपहर 2 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई है। कार्यशाला में जनगणना के आंकडों के उपयोग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने सभी कार्यालय प्रमुखों तथा स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को कार्यशाला में निर्धारित समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। 

किचिन शेड निर्माण के लिए 30.49 लाख जारी

पन्ना 18 जनवरी 14/जिले की 33 प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में किचिन शेड निर्माण के लिए 30 लाख 49 हजार 200 रूपये की राशि जारी की गई है। राशि जारी करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने बताया कि प्रत्येक किचिन शेड निर्माण के लिए एक लाख 54 हजार रूपये मंजूर किए गए हैं। इनकी प्रथम किश्त के रूप में प्रत्येक किचिन शेड के लिए 92 हजार 400 रूपये की राशि जारी की गई है। उन्होंने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को किचिन शेड का निर्माण तत्काल प्रारंभ कराने तथा प्राप्त राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र 31 जनवरी तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इनका निर्माण शासन द्वारा निर्धारित डिजाईन के अनुसार करें। निर्माण कार्य में गुणवत्ता तथा समय सीमा का ध्यान रखें। समय सीमा में निर्माण कार्य पूरा कराना सुनिश्चित करें। 

मछली पालन का दिया जा रहा अवसर, मछली पालन पट्टे के लिए आवेदन 30 जनवरी तक

पन्ना 18 जनवरी 14/मछली पालन विभाग द्वारा जनपद पंचायत पन्ना के तहत तीन ग्राम पंचायतों के सिंचाई तालाबों पर मछली पालन के लिए अवसर दिया जा रहा है। इन तालाबों को पात्र मछली पालकों को 10 वर्ष के पट्टे पर दिया जा रहा है। इसके लिए मछुआ सहकारी समिति, मछली पालन स्व-सहायता समूह अथवा परम्परागत मछली पालक 30 जनवरी तक सहायक संचालक मछली पालन कार्यालय में आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद आनन्द शुक्ला ने बताया कि ग्राम पंचायत उमरी में भवानीपुर तालाब 31.06 हेक्टेयर, पंचायत भिलसांय में भिलसांय तालाब 12.31 हेक्टेयर तथा रमखिरिया पंचायत में रमखिरिया तालाब 13.10 हेक्टेयर में मछली पालन के पट्टे दिए जा रहे हैं। इसके आवेदन पत्र के साथ निवास एवं जाति प्रमाण पत्र, गरीबी रेखा प्रमाण पत्र, बैंकों से नो-ड्यूज प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है। पंजीकृत मछुआ सहकारी समितियों को आवेदन पत्र के साथ अपना बायलाज, आडिट रिपोर्ट, समूह का प्रस्ताव प्रस्तुत करना आवश्यक है। 

संकट ग्रस्त महिलाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण का अवसर

पन्ना 18 जनवरी 14/संकट ग्रस्त महिलाओं के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना लागू की गई है। इसके तहत निराश्रित, बलात्कार से पीडित, एसिड हमले तथा दहेज प्रताडना की शिकार, परित्यक्ता एवं तलाकशुदा महिलाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। जेल से रिहा महिलाएं तथा आश्रय गृह एवं अनुरंक्षण गृह में रहने वाली बालिकाओं तथा महिलाओं को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा। इस संबंध में जिला सशक्तिकरण अधिकारी नयन सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण का लाभ उठाने के लिए पात्र महिलाएं 31 जनवरी तक जिला सशक्तिकरण कार्यालय में आवेदन पत्र दे सकती हैं। महिलाओं को फार्मेसी, नर्सिंग, ब्युटीशियन, कम्प्यूटर, फिजियो थैरेपी, आईटीआई पाठ्य क्रम का प्रशिक्षण दिया जाएगा। योजना का लाभ उठाने के लिए महिला का लक्षित समूह में होना आवश्यक है। इसके साथ -साथ उसके परिवार का मुखिया आयकर दाता नही होना चाहिए। सामान्य वर्ग की पात्र महिलाओं को अधिकतम 43 वर्ष तथा विधवा परित्यक्ता, तलाकशुदा, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछडा वर्ग की महिलाओं को अधिकतम 48 वर्ष की आयु तक प्रशिक्षण का अवसर दिया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता होना आवश्यक है। कम पढी लिखी अथवा निरक्षर महिलाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार का प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

पल्स पोलियो अभियान आज से 

पन्ना 18 जनवरी 14/जिले के सभी शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 5 साल तक बच्चों को पालियो की दवा पिलाने के लिए पल्स पोलियों अभियान 19 जनवरी से आरंभ किया जा रहा है। अभियान के प्रथम दिन पोलिया बूथ पर बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। दवा पीने से वंचित रह गए बच्चों को 20 एवं 21 जनवरी को पोलियो की दवा घर-घर जाकर पिलाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने अभियान के संबंध में बताया कि इसके लिए आवश्यक प्रबंध कर दिए गए हैं। प्रत्येक पोलियो बूथ में दवा पिलाने के लिए कार्यकर्ता तैनात कर दिए गए हैं। अभियान की निगरानी के लिए जिला तथा खण्ड स्तर से दल तैनात किए गए हैं। प्रत्येक पोलियो बूथ पर दवा पहुंचाने के लिए आवश्यक वाहन एवं रनर तैनात कर दिए गए हैं। जिलेभर में लगभग एक लाख 80 हजार बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। उन्होंने सभी अभिभावकों से 5 साल तक के बच्चों को अनिवार्य रूप से पोलियो की दवा पिलाने की अपील की है।                             

मेरा खेत मेरा माटी की एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न
किसानों के लिए वरदान बनेगी मेरा खेत मेरी माटी योजना

पन्ना 18 जनवरी 14/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा खेती को लाभ व्यवसाय बनाने का संकल्प लिया गया है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए 100 दिवसीय कार्ययोजना में मेरा खेत मेरा माटी योजना लागू की गई है। योजना की जानकारी देने के लिए उप संचालक कृषि कार्यालय में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में उप संचालक कृषि आर.एस. सोलंकी ने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि सभी वर्गो के लघु एवं सीमांत किसान यदि मनरेगा के जाब कार्डधारी है तो वे इस योजना का लाभ ले सकेंगे। इस योजना से किसानों के खेत में मेड बंधान, समतलीकरण, नाला बंधान के कार्य होंगे। उन्हें जैविक खेती से जोडने के लिए इस योजना बायो गैस, वर्मीपीट तथा नाडेफ का भी लाभ दिया जाएगा। यह योजना पन्ना जिले के किसानों के लिए वरदान साबित होगी। उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस योजना तहत पात्र किसानों का तत्काल चयन कर लें। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली विशेष ग्राम सभाओं में इसके हितग्राहियों की सूची का अनुमोदन कराएं। सूची के साथ मांग प्रस्तुत करें। कार्यशाला में कार्यक्रम समन्वयक कृषि विज्ञान केन्द्र डाॅ. बी.एस. किरार ने रबी फसल की वर्तमान स्थिति तथा ओला पाला से बचाव की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान वर्षा अधिकतर फसलों के लिए लाभ दायक है। अभी तापमान में लगातार गिरावट हो रही है। दलहनी फसलों को पाले के प्रकोप से बचाने के लिए गंधक अल्म एक मि.ली. प्रति लीटर का घोल बनाकर छिडकाव करें। चने में इल्ली का प्रकोप होने पर तत्काल कीट नियंत्रण उपाय करें। कार्यशाला में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला विपणन अधिकारी, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी तथा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित रहे। 

होशंगाबाद (मध्यप्रदेश) की खबर (18 जनवरी )

$
0
0
लोक निर्माण मंत्री श्री सरताज सिंह ने ओले से प्रभावित फसलों का अवलोकन किया

hoshangabad news
होशंगाबाद/18,जनवरी,2014/ लोक निर्माण मंत्री श्री सरताज सिंह ने आज केसला जनपद पंचायत के ग्राम तीखड़, तालपुरा एवं जमानी का भ्रमण कर यहाँ ओलो से प्रभावित फसलों का अवलोकन किया। उन्होंने राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र का सर्वे कर नुकसानी का आंकलन करने के निर्देश दिए। मंत्री श्री सरताज सिंह ने ग्रामीणों से कहा कि ओले के कारण प्रभावित मकानों का सबसे पहले सर्वे होगा तथा आर्थिक सहायता प्रदान करने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहां कि कृषि उपकरणों की नुकसानी का भी आंकलन किया जाएगा। मंत्री श्री सिंह ने बताया की गतवर्ष सोयाबीन की फसलों को हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए केन्द्र सरकार को 1600 करोड़ रूपए का प्रस्ताव राज्य शासन द्वारा भेजा गया है। केन्द्र सरकार से अभी राशि प्राप्त नहीं हुई हैं। प्रदेश सरकार ने अपनी ओर से लगभग 600 करोड़ रूपए का मुआवजा किसानों को बांटने का फैसला लिया है। मंत्री श्री सिंह ने ग्राम तालपुरा में ओले से प्रभावित खुशीलाल जोठे की चार एकड़ क्षेत्र में लगी संतरे की फसल तथा नीरज गौर, केशवदास, विष्णुप्रसाद की गेहू की फसलों को देखा। इस मौके पर श्री प्रेमशंकर वर्मा, श्री टीटू सलूजा, श्री सत्येन्द्रपाल सिंह जग्गी, श्री ओ.पी.यादव, श्री ललित चौधरी एवं लोक निर्माण विभाग कार्यपालन यंत्री श्री श्रीवास्तव भी मौजूद थे। 

लोक निर्माण मंत्री श्री सरताज सिंह ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

होशंगाबाद/18,जनवरी,2014/ लोक निर्माण मंत्री श्री सरताज सिंह ने आज सर्किट हाउस में लीड बैंक अधिकारी सहित अन्य बैंको के अधिकारियों की बैठक लेकर मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा की। इसके पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कलेक्टर श्री राहुल जैन को नाप तौल विभाग के कार्यो की समीक्षा करने के निर्देश भी दिए। मंत्री श्री सिंह ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री आवास योजना के प्रकरण 31 जनवरी तक निराकृत करें। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में गरीबों को किसी तरह की तकलीफ नही होना चाहिए। वे एक फरवरी को पुन: योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इस मौके पर लीड बैंक अधिकारी ने मंत्री श्री सिंह को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, अनुसूचित जाति आर्थिक विकास योजना, टंटया भील अनुसूचित जनजाति स्वरोजगार योजना, शिक्षा ऋण योजना, मछुआरों के लिए तालाब निर्माण योजना, पशु विक्रेताओं के लिए स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री साईकिल रिक्शा चालक कल्याण योजना, स्वर्ण जयंति शहरी रोजगार योजना, माटी कला योजना, केश शिल्पी योजना, बुनकर क्रेडिट कार्ड योजना, रानी दुर्गावती योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। 

176537 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी

होशंगाबाद/18,जनवरी,2014/ राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के तहत होशंगाबाद जिले में 19 जनवरी को प्रथम चरण में जन्म से 5 वर्ष तक के 176537 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। पोलियो वेक्सीन पिलाने के लिए तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। जिले में पोलियो वेक्सीन पिलाने के लिए 1163 बूथ बनाए गये हैं। इसके अलावा चिन्हित हाईरिस्क क्षेत्रों में भी पोलियो दवा पिलाने के लिए 37 मोबाईल टीम बनाई गई हैं। बसस्टेंड, रेल्वे स्टेशन आदि पर पोलिया की दवा पिलाने के लिए 47 ट्रांजिट टीम बनाई गई है। पोलिया वेक्सीन पिलाने के लिए 207 सुपरवाईजर एवं 2836 कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की गई है। कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला टीकाकरण अधिकारी ने आम जनता से अपील की है कि वे जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलवाएं। 19 जनवरी को पोलियो बूथ पर दवाई पिलाने के बाद शेष रहे बच्चों को 20 एवं 21 जनवरी को घर-घर जाकर दवाई पिलाई जाएगी।

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (18 जनवरी )

$
0
0
संगीत का महाकुंभ वाॅईस आॅफ मालवा मेवाड 2014-15 का आॅडिषन 26 जनवरी को मंदसौर में

neemuch map
नीमच 18 जनवरी (केबीसी न्यूज)। जिला संगीत कलाकार संघ नीमच द्वारा होने वाले कार्यक्रम वाॅईस आॅफ मालवा मेवाड का आॅडिषन 26 जनवरी रविवार को प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक नूतन विद्यालय सभागार में रखा गया है। अतः सभी संगीत प्रेमियों से आव्हान किया गया है कि दो फोटो व पंजीयन षुल्क के साथ उपस्थित हो आॅडिषन में भाग ले। आॅडिषन दो राउण्ड में होगा, बिना म्यूजिकल व म्यूजिक के । संघ पूर्व में सफल कार्यक्रम वाॅईस आॅफ मालवा कर चुका है। कार्यक्रम का उद्देष्य नई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना, हरेक प्रतिभागी को प्रमाण पत्र भी दिये जाएंगे। कुछ समय बाद सेमी फाईनल व फाईनल नीमच में होंगे। यह जानकारी संघ अध्यक्ष षांतिलाल गोयल व सचिव डाॅ. लोकेष जोषी व प्रवक्ता अर्जुनसिंह जायसवाल द्वारा दी गई।

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (18 जनवरी )

$
0
0
संभागायुक्त 20 जनवरी को टीकमगढ़ प्रवास पर  

tikamgarh map
टीकमगढ़, 17 जनवरी 2014। सागर संभाग के आयुक्त श्री आर.के. माथुर 20 जनवरी को टीकमगढ़ प्रवास पर रहेंगे। श्री माथुर दोपहर 12 बजे से मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ आगामी लोक सभा निर्वाचन 2014 की तैयारियों एवं निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण के संबंध में समीक्षा करेंगे। वे अपराह्न 2 बजे से शासन की विभिन्न प्राथमिकताओं की योजनाओं की अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे। इसके पश्चात वे छतरपुर प्रस्थान करेंगे।

श्री के.के. श्रीवास्तव जिला मूलयांकन समिति के सदस्य नामांकित 

टीकमगढ़, 17 जनवरी 2014। विधायक टीकमगढ़ श्री के.के. श्रीवास्तव को टीकमगढ़ जिले में गाईड लाईन वर्ष  2014-15 हेतु जिला मूल्यांकन समिति का सदस्य नामांकित किया गया है। जिले के प्रभारी मंत्री और परिवहन, सूचना प्रौद्योगिकी विज्ञान एवं प्रौद्योगिक, लोक सेवा प्रबंधन, जनशिकायत निवारण विभाग के मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा यह नामांकन किया गया है। 

पल्स पोलियो टीकाकरण 19 जनवरी को 

टीकमगढ़, 17 जनवरी 2014। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 ए.के. गुप्ता ने बताया है कि 19 जनवरी 2014 को पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का प्रथम चक्र आयोजित किया जा रहा है । अभियान के सफल संचालन हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स बैठकों का आयोजन 2 एवं 16 जनवरी 2014 को किया गया। जिसमें समस्त विभाग प्रमुख उपस्थित हुए। कलेक्टर द्वारा समस्त विभाग प्रमुखों को पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । जिले में पल्स पोलियों टीकाकरण अभियान 19 जनवरी 2014 हेतु कुल 228511 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है । अभियान की सफलता हेतु जिले में कुल 1647 बूथ बनाए गए है । इसमें  ’ए’ टाईप 40 ’बी’ टाईप 1516 एवं ’सी’ टाईप 91 तथा जिले में कुल 3610 कार्यकर्ता एवं 192 सुपरवाईजरों को नियुक्त किया गया है। समस्त शासकीय अशासकीय निकायों, स्वयंसेवी संगठनों, पंच, सरपंचों, जनप्रतिनिधियों एवं युवा वर्ग से अपील की गई है। जो बच्चे पल्स पोलियो दिवस के दिन दवा पीने से वंचित रह जायें उनके अभिभावकों को प्रेरित कर उन्हें पोलियो की दवा पिलाने मंे मदद करें । उनका यह सहयोग भारत भूमि से हमेशा-हमेशा के लिए पोलियो वायरस को समाप्त कर देगा। साथ ही कलेक्टर टीकमगढ़ द्वारा जिले के समस्त लोगों से आग्रह किया है कि वे अपने जन्म से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को 19 जनवरी 2014 को पोलियो बूथ पर ले जाकर पोलियो की दवा अवश्य पिलायें । हमारा देश पिलायो मुक्त देशों की श्रेणी में आने को अग्रसर है अतः सभी अपेक्षित सहयोग प्रदान करें ।

गेहूँ उपार्जन हेतु पंजीयन जारी, अंतिम तिथि 3 फरवरी 

टीकमगढ़, 17 जनवरी 2014। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया है कि जिले में रबी उपार्जन वर्ष 2014-15 में समर्थन मूल्य पर गेहूँ के उपार्जन हेतु 3 जनवरी से पंजीयन प्रारंभ है। उन्होंने बताया कि पंजीयन का कार्य 3 फरवरी 2014 तक किया जायेगा । उन्होंने बताया कि विगत वर्ष जिन कृषकों के द्वारा पंजीयन कराये गये थे उन किसानों के केवल गेहँू के बोये गये रकबे में संशोधन किया जायेगा तथा जिन किसानों ने विगत वर्ष पंजीयन नहीं कराया  था और उन किसानों द्वारा गेहूँ की फसल बोई है एवं वे समर्थन मूल्य पर गेहूँ विक्रय करना चाहते हैं तो ऐसे किसानों द्वारा नवीन पंजीयन कराया जायेगा ।

उपार्जन हेतु 92 केंद्र स्थापित
समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन के लिए जिले में कार्यरत 85 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों एवं 6 विपणन सहकारी समितियों को मिलाकर कुल 92 उपार्जन केंद्र स्थापित किये गये है । विपणन सहकारी समिति निवाड़ी के दो उपार्जन केंद्र बनाये गये है । सहकारी समितियों के कार्य क्षेत्र एवं भौगोलिक स्थिति के अनुसार प्रत्येक उपार्जन केंद्र का ग्रामवार निश्चित सर्विस एरिया निर्धारित किया गया है, जिसकी जानकारी उपार्जन केंद्र एवं क्षेत्रीय जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा में उपलब्ध है । नवीन कृषकों का पंजीयन जिस सर्विस एरिया में किसान की भूमि है, उसी खरीदी केंद्र में किया जायेगा । पंजीयन का कार्य कार्यालयीन समय प्रातः 10ः30 से शाम 5ः30 बजे तक ही किया जायेगा तथा पंजीयन के लिए कोई राशि नहीं ली जायेगी । पंजीयन हेतु कृषकों को अपने निर्धारित खरीदी केंद्र पर निर्धारित प्रारूप में जानकारी के साथ भू-अधिकारी ऋण पुस्तिका एवं बैंक खाते की पासबुक सहित उपस्थित होना होगा । उपार्जन केंद्र के आॅपरेटर द्वारा किसान को रसीद एवं पंजीयन प्रमाण-पत्र की छायाप्रति उपलब्ध कराई जायेगी तथा भू-अधिकारी ऋण पुस्तिका में उर्पाजन केंद्र के प्रभारी द्वारा निर्धारित सील लगाई जायेगी तथा पंजीयन क्रमांक अंकित कर हस्ताक्षर किये जायेंगे। कृषकों से अपील की गई है कि जिनके द्वारा गत वर्ष पंजीयन नहीं कराया गया था, वे शासन द्वारा निर्धारित अवधि में अपने उपार्जन केंद्र पर पंजीयन करायें तथा गत वर्ष पंजीकृत कृषक इस वर्ष गेहूँ के बोऐ गये रकबे के अनुसार संशोधन करायें। 

गणतंत्र दिवस को शुल्क दिवस घोषित 

टीकमगढ़, 17 जनवरी 2014। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने बताया कि इस गणतंत्र दिवस, 26 जनवरी 2014 के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिये टीकमगढ़ जिले में समस्त देशी/विदेशी मदिरा की बिक्री बंद रखने के लिए शुष्क दिवस घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान टीकमगढ़ जिले की समस्त देशी मदिरा दुकानें एवं विदेशी मदिरा दुकान, होटल बार लायसेंस, समस्त प्रकार की मदिरा दुकानों से क्रय-विक्रय एवं उपभोग प्रतिबंधित किया गया है। 

प्रतिभा पर्व का आयोजन अब 21 जनवरी को 

टीकमगढ़, 17 जनवरी 2014। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनय द्विवेदी ने बताया कि जिले में प्रतिभा पर्व 2013-14 को आयोजन अब 21 जनवरी 2014 को किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पूर्व में जिले की समस्त प्राथमिक/माध्यमिक शालाओं में प्रतिभा पर्व 10 जनवरी 2014 को मूल्यांकन कार्य किया जाना था । उन्होंने बताया कि राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार कई शहरों में शीतलहर होने के कारण इसे बढ़ाकर 21 जनवरी 2014 किया गया है । अब प्रतिभा पर्व का मूल्यांकन 10 जनवरी के स्थान पर 21 जनवरी 2014 को कियाा जाना है, शेष निर्देश यथावत रहेंगे ।

विकासखंड स्तरीय अंत्योदय मेला 

टीकमगढ़, 17 जनवरी । उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण श्री आर.के.खरे ने बताया कि जिले में विकासखंड स्तर पर अंत्योदय मेले आयोजित किये जा रहे है। उन्हांेने बताया कि बल्देवगढ़ में 30 जनवरी को, निवाड़ी में 12 फरवरी को, जतारा में 20 फरवरी को, पृथ्वीपुर में 28 फरवरी को तथा टीकमगढ़ में 6 मार्च को अंत्योदय मेले आयोजित किये जायेंगे। 

विगत सात दिनों में जिले का तापमान

टीकमगढ़, 17 जनवरी 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 18.7 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी प्रकार 10 जनवरी 2014 को  जिले का अधिकतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 12.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गत वर्ष इसी दिन अधिकतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी प्रकार 11 जनवरी 2014 को  जिले का अधिकतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 18.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गत वर्ष इसी दिन अधिकतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी प्रकार 12 जनवरी 2014 को  जिले का अधिकतम तापमान 19.0 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गत वर्ष इसी दिन अधिकतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 14.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी प्रकार 13 जनवरी 2014 को  जिले का अधिकतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गत वर्ष इसी दिन अधिकतम तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 14.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी प्रकार 14 जनवरी 2014 को  जिले का अधिकतम तापमान 20.0 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गत वर्ष इसी दिन अधिकतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी प्रकार 15 जनवरी 2014 को  जिले का अधिकतम तापमान 20.0 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गत वर्ष इसी दिन अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी प्रकार 16 जनवरी 2014 को  जिले का अधिकतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष इसी दिन अधिकतम तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (18 जनवरी )

$
0
0
क्षतिग्रस्त फसलों का सर्वे कार्य जारी 

गुरूवार को हुई अचानक ओलावृृष्टि से प्रभावित ग्रामों की फसलों की क्षति के आंकलन और सर्वे कार्य हेतु कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा द्वारा प्रत्येक ग्राम के लिए एक-एक दल गठित कर दिया गया है। दल संबंधित ग्राम में पहुंचकर सर्वे कार्य को अंजाम दे रहा है। प्रत्येक दल में पटवारी, पंचायत सचिव के अलावा ग्राम के सहायक कृृषि विस्तार अधिकारी को शामिल किया गया है। सर्वे दल के कार्यो की माॅनिटरिंग तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों द्वारा की जायेगी। कलेक्टर श्री ओझा ने बताया है कि विदिशा तहसील के 13, गुलाबगंज के 11 और ग्यारसपुर तहसील के 10 ग्रामों की फसले ओलावृृष्टि से प्रभावित हुई है। उन्होंने सर्वे दल को शीघ्र ही रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है ताकि पीडि़त कृृषकों को अतिशीघ्र राहत राशि का वितरण किया जा सकें। विदिशा तहसील के जिन 13 ग्रामों की फसलें आंशिक, पूर्ण क्षतिग्रस्त हुई है उनमें कुंआखेड़ी, मेहरखेड़ी, भदारबडा, हिरनई, खरी, पड़रात, भैरोखेड़ी, पालकी, नादौर, काग, कराखेड़ी, खाईखेड़ा, चिड़ौरिया शामिल है इसी प्रकार ग्यारसपुर तहसील के जिन ग्रामों की फसले प्रभावित हुई है उनमें दहलवाड़ा, पीपलखेड़ी, पथरई, नौलई, मानोरा, कोलिंजा, ग्यारसपुर, बरवई, मन्नूपुरा, सीहोद शामिल है। गुलाबगंज तहसील क्षेत्र के 11 ग्रामों की फसले प्रभावित हुई है उनमें चकपाटनी, चक्करामपुर, सुआखेड़ी, मढ़ीपुर, नादौर, अम्बार, बिलराई, दिघौरा, अटारीखेजड़ा, सिमरहार और करैया शामिल है।

आपदा प्रबंधन पर दो दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण 20 से

जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 20 एवं 21 जनवरी को पाॅलिटेक्निक के नाथू सभागृह में आयोजित किया गया है। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा के मुख्य आतिथ्य और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी की अध्यक्षता में आहूत किया गया उक्त प्रशिक्षण प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा। प्रशिक्षण के दौरान आपदा प्रबंधन के संबंध में विस्तृृत जानकारी संबंधितों के द्वारा दी जायेगी। उक्त प्रशिक्षण के प्रथम चरण में एनसीसी के छात्र-छात्राओं को भूकम्प, बाढ़, अग्निशमन, औद्योगिक दुर्घटनाओं से बचाव के उपायों की जानकारी दी जायेगी। डिस्ट्रिक कमाण्डेट होमगार्ड श्रीमती प्रीतिबाला सिंह ने आमजन मानस, स्वैच्छिक संगठनों, सरकार, गैर सरकारी संस्थाओं में जागरूकता लाने के उद्धेश्य से आयोजित उक्त प्रशिक्षण में  संबंधितों से शामिल होने का आग्रह किया गया है। 

यातायात नियमों का स्वंय पालन करे और दूसरो को प्रेरणा दें-कलेक्टर श्री ओझा
सड़क सुरक्षा जन जागरण सप्ताह का समापन

vidisha news
यातायात के नियमों का आमजनों तक संदेश देने और वे उन नियमों का पालन करें इसी उद्धेश्य से आयोजित सड़क सुरक्षा जन जागरण सप्ताह का आज सिटी कोतवाली में समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसे सम्बोधित करते हुए कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने कहा कि दिन प्रतिदिन वाहनो की तादाद बढ़ रही है अच्छी सड़के बन जाने से वाहनो की रफ्तारों में वृृद्धि हुई है यातायात नियमों की अनभिज्ञता से दुर्घटनाएं होने की संभावनाएं बढ़ जाती है। उन्होंने यातायात के नियमों को आत्मसात कर उनका पालन करने की बात कही। इसी प्रकार की प्रेरणा अन्य को देने की भी अपेक्षा उनके द्वारा व्यक्त की गई। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि नगर के यातायात को बेहतर बनाया जायें इसके क्षेत्रों में हुए अतिक्रमण को भी हटाया जायेगा। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने इस अवसर पर कहा कि यातायात जनजागरूकता कार्यक्रम जिले में वर्ष भर चलते रहेंगे। इसमें आमजनों की महत्ती भूमिका है। बिना उनके सहयोग से बेहतर यातायात व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर पाना संभव नही है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सप्ताह में कम से कम दो स्कूलों मेें इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा और अध्ययनरत्् विद्यार्थियों को यातायात के नियमों की बखूबी जानकारी दी जायेंगी। कार्यक्रम के दौरान यातायात सप्ताह अवधि के दौरान अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से संदेश देने का काम किया गया था जिसके तहत स्कूली विद्यार्थियों के मध्य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया था इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को आज कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुरस्कृृत किया गया जिसमें ड्रांइग प्रतियोगिता के तहत वात्सल्य स्कूल, विदिशा की छात्राएं कु0सुष्मिता गौर, कु0साक्षी पटेरिया, कु0शिवानी मीना और सनराइजर्स स्कूल की कु0 मोहिनी विश्वकर्मा को जबकि निबंध प्रतियोगिता में कु0कृृति गुप्ता, कु0महक जैन और कु0 पूजा दांगी उक्त तीनो छात्राएं वात्सल्य स्कूल की है। निबंध प्रतियोगिता में ही शा0उ0वि0 की गीताजंलि विश्वकर्मा को भी पुरस्कृृत किया गया है। इससे पहले यातायात सूबेदार श्री सी0के0पटेल ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान तिथिवार आयोजित किए गए कार्यक्रमों की विस्तृृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उक्त कार्य में एनसीसी स्काउट स्कूली बच्चों के द्वारा रैली निकाली गई, पेम्पलेट वितरण, गल्ला मंडी में केम्प लगाकर टेªक्टर चालकों को नियमों से अवगत कराया गया और ट्राॅलियों पर रेडियम पट््टी लगाई गई। एसएटीआई के सहयोग से वाहनो का ध्वनि प्रदूषण मापक का कार्य किया गया, चिकित्सकों की मदद से वाहन चालको के नेत्रो का परीक्षण किया गया और स्कूलो में कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राय सिंह नरवरिया के द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ श्री शशिभूषण सिंह के अलावा भूतपूर्व विधायक द्वय, व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सहित अन्य व्यापारीगण, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण, एनसीसी के कैडेट और पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

नेशनल लोक अदालत 29 मार्च को

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 29 मार्च को जिला मुख्यालय के साथ-साथ तहसील मुख्यालयों पर एक साथ किया गया है। जिला सत्र एवं न्यायाधीश श्री रंजीत सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरण रखने के निर्देश संबंधितों को जारी किये गए है। नेशनल लोक अदालत में आपराधिक, सिविल, विद्युत, श्रम, मोटर दुर्घटना के दावा प्रीलिटीगेंशन के अलावा उपभोक्ता फोरम, कुटुम्ब न्यायालय, ग्राम न्यायालय, राजस्व न्यायालय, राजस्व, बीमा कंपनियों के अधिक से अधिक प्रकरण रखे जाने की प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधितों को जारी किए गए है। 

पल्स पोलियों अभियान आज, तैयारियां पूर्ण, 1636 बूथों पर पोलियो विमुक्ति की दवा पिलाई जायेगी

पल्स पोलियों अभियान का प्रथम चरण 19 जनवरी को और द्वितीय चरण 23 फरवरी को आयोजित किया जायेगा। अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने हेतु की जाने वाली बुनियादी व्यवस्थाओं की पूर्ति की जा चुकी है। अभियान के दूसरे दिन डोर-टू-डोर जाकर ऐसे बच्चों का चिन्हांकन किया जायेगा जो बूथ पर पोलियो विमुक्ति की दवा पीने से वंचित रह गए है उन्हें दल घर पर ही पोलियो ड्राप की खुराक देगा। ज्ञातव्य हो कि जिले में सर्वेक्षित पांच वर्ष तक के बच्चों की कुल संख्या दो लाख सात हजार 825 है जिन्हें पोलियो विमुक्ति दवा पिलायें जाने के लिए कुल 1636 बूथ बनायें गए है। इसके अलावा 23 मोबाइल टीम, 95 ट्रांजिट टीम के द्वारा उक्त कार्य का सम्पादन किया जायेगा। अभियान को सफल बनाने हेतु  266 सुपरवाइजरों की भी तैनाती की गई है। 

सुनंदा पुष्कर का अंतिम संस्कार संपन्न

$
0
0

sunanda pushkar cremeted
केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर के शव का यहां शनिवार शाम अंतिम संस्कार कर दिया गया। दक्षिणी दिल्ली के लोदी एस्टेट स्थित शवदाह गृह में शाम लगभग 5.30 बजे अंतिम संस्कार संपन्न हुआ। यह शवदाह गृह थरूर के आवास के करीब है। 

सुनंदा दक्षिणी दिल्ली में स्थित होटल द लीला पैलेस के एक कमरे में शुक्रवार की रात 8.30 बजे रहस्यमय पस्थितियों में मृत पाई गई थीं। बताया गया है कि आवास में रंगाई-पुताई का काम होने के कारण थरूर-सुनंदा ने गुरुवार को होटल का कमरा बुक कराया था। 

वेदांता रिश्वत मामले में भाजपा, कांग्रेस पर प्राथमिकी दर्ज हो : अदालत

$
0
0

vedanta logo
गोवा की एक निचली अदालत ने देश की दोनों प्रमुख राजनीतिक पार्टियों कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाइयों के खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज करने का निर्देश जारी किया है। विदेशी खनन कंपनी वेदांता से पांच-पांच करोड़ रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में पुलिस दोनों पार्टियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करेगी। गोवा में खनन क्षेत्र में वेदांता रिसोर्स की उपस्थिति काफी मजबूत है।

न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी (जेएमएफसी) द्वारा शुक्रवार शाम यह आदेश एक सरकारी कर्मचारी एवं आरटीआई कार्यकर्ता (सूचना का अधिकार) काशीनाथ शेत्ये की शिकायत पर जारी किया गया। शेत्ये ने अपनी याचिका में कहा था कि राजनीतिक पार्टियों ने ब्रिटिश कंपनी वेदांता रिसोर्स से रिश्वत लेकर गलत किया है।

आदेश के मुताबिक, "भारत निर्वाचन आयोग की नजर में भी यह मामला प्रथम दृष्टया जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 और विदेशी अंशदान नियमन अधिनियम 1976, जिसे विदेशी अंशदान नियमन अधिनियम 2010 द्वारा प्रतिस्थापित किया गया, के उल्लंघन का है।"अदालत ने पुलिस को एक सप्ताह के भीतर प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है।

शेत्ये ने अपनी याचिका में कहा है कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर, पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत परसेंकर और निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष विनय तेंदुलकर एवं उत्तर गोवा के सांसद श्रीपद नायक ने सेसा गोवा सहित वेदांता समूह की सहायक कंपनियों से राज्य में उनके अवैध खनन कार्य को नियमित रखने के लिए रिश्वत ली थी। 

शेत्ये ने शीर्ष कांग्रेस नेताओं जैसे दक्षिण गोवा के सांसद फ्रांसिसको सरडिन्हा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष शिरोडकर का भी नाम लिया है और कहा है कि पार्टी ने कंपनी से 2003-04 में पांच करोड़ की रिश्वत राज्य में अवैध खनन को जारी रखने के बदले ली थी।

अब भाजपा ने अय्यर को कहा बार चलायें !!!

$
0
0

vilfred mesquita
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर की भाजपा के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी के बाद से दोनों पार्टियों के बीच जबानी जंग शुरू हो गई है। अय्यर ने मोदी को जहां चाय बेचने की सलाह दी थी, वहीं भाजपा की गोवा इकाई ने उन्हें राज्य में बार चलाने की पेशकश की है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की बैठक से अलग अय्यर ने शुक्रवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री तो कभी नहीं बन सकते, हां यहां चाय पिलाने का काम करें तो हम उनके लिए गुंजाइश बना सकते हैं।

भाजपा की गोवा इकाई ने इसके जवाब में शनिवार को कहा कि एआईसीसी की बैठक में चाय की दुकान लगाने के बारे में बात करने के बजाय अय्यर को गोवा में अपने लिए शराब की थोक दुकान और बार चलाने के बारे में सोचना चाहिए। प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष विल्फ्रेड मेस्क्विटा ने यहां संवाददाताओं से कहा, "एआईसीसी की बैठक में चाय बेचने के बारे में बात करने की जगह अय्यर को अपने लिए गोवा में शराब का थोक कारोबार और बार खोलने के बारे में सोचना चाहिए।"

उन्होंने आगे कहा, "गोवा में शराब कारोबार शुरू करने के लिए मैं पूरी तरह उनकी मदद के लिए तैयार हूं।"मोदी ने कहा था कि बचपन में वे गुजरात के एक स्टेशन पर चाय बेचा करते थे। मेस्क्विटा ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भी तंज कसा। राहुल ने कहा था कि भाजपा के प्रधानमंत्री प्रत्याशी व्यक्तिवादी सत्ता के भूखे हैं।

असम में मारे गए बिहार के 4 लोगों के परिवार को अनुग्रह राशि

$
0
0

nitish kumar
असम के कोकराझार जिला में बोडोलैंड समर्थकों द्वारा बिहार के चार लोगों की हत्या की घटना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तत्काल कारवाई करते हुए गृह विभाग के प्रधान सचिव एवं वरीय पुलिस पदाधिकारियों को असम सरकार के गृह विभाग एवं पुलिस पदाधिकारियों से संपर्क कर घटना की जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया तथा मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपये के अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। बिहार राज्य गृह विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि असम में मारे गए लोगों में सारण जिले के तीन एवं सिवान जिले के एक व्यक्ति शामिल हैं। 

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद प्रधान सचिव ने असम के गृह सचिव से वार्ता कर घटना की जानकारी ली एवं दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध राज्य सरकार की ओर से करते हुए मृतकों के शवों को उनके बिहार स्थित गांवों में असम सरकार के द्वारा व्यवस्था कर भेजने का अनुरोध किया गया। सारण और सिवान के पुलिस अधीक्षकों ने भी कोकराझार पुलिस अधीक्षक से बात की। 

बिहार सरकार की ओर से मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई। सारण एवं सिवान के जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि मृतकों का अंतिम संस्कार की व्यवस्था जिला प्रशासन के द्वारा किया जाएगा। 

शिंदे ने दिए सोशल मीडिया पर लगाम के संकेत

$
0
0
shinde lalu nitish
केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने शनिवार को सोशल मीडिया पर लगाम लगाने की वकालत करते हुए कहा कि गृह मंत्रालय सोशल मीडिया पर दंगा भड़काने वाले फोटो लगाए जाने पर रोक लगाने पर विचार कर रहा है। पटना में एक समाचार पत्र के लोकार्पण कार्यक्रम में बिना किसी स्थान का नाम लिए हुए उन्होंने कहा कि पुराने फोटो को सोशल मीडिया में लाया गया जिससे दंगा-फसाद हुए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी चीजें समाज पर गलत प्रभाव डालती हैं। 

शिंदे ने कहा कि आज प्रतिस्पर्धा के युग में भी अखबार की कीमत कम होना कोई मायने नहीं रखती है। महत्वपूर्ण यह है कि समाचर पत्र समाज को क्या दे रहा है। उन्होंने प्रिंट मीडिया के सामने इंटरनेट को एक चुनैाती बताते हुए कहा कि आज इंटरनेट के युग में एक बटन दबते ही देश और दुनिया की सारी खबरें मिल जाती हैं। ऐसे में प्रिंट मीडिया के लिए कार्य करना चुनौती भरा है।

इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद भी मौजूद थे। 

राष्ट्रपति ने शुरू किया पल्स पोलियो 2014 का शुभारंभ

$
0
0

pulse polio 2014
 राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को 2014 के लिए पल्स पोलियो प्रतिरक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने छह छोटे बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई। एक अधिकृत विज्ञप्ति में बताया गया है कि राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद भी मौजूद थे। आजाद ने पोलियो अभियान के इस दौर के बारे में जानकारी दी। अभियान के इस दौर में 17 करोड़ से भी ज्यादा बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा।

आजाद ने कहा कि यह तय किया गया है कि खतरनाक पोलियो के किसी भी मामले का इलाज सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात की तरह किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत में पिछले तीन वर्षो के दौरान खतरनाक पोलियो का एक भी मामला सामने नहीं आया है। यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।

एआईएसएफ का हर जिला मुख्यालय पर होगा भूख-हड़ताल, आर-पार की लड़ाई का ऐलान।

$
0
0
एआईएसएफ के गिरफ्तार 33 छात्रों की अविलंब रिहाई, पटना के एस॰पी॰ जयंतकांत एवं सचिवालय डी॰एस॰पी॰ मनीष सिन्हा को अविलंब बर्खास्त करने, छात्रों पर से रासुका हटाने एवं पटना सेन्ट्रल लाइब्रेरी को 24 घंटा खोले जाने की मांग को लेकर ।प्ैथ् करेगा भूख हड़ताल, बिहार  के हर जिला मुख्यालय पर होगा भूख-हड़ताल, आर-पार की लड़ाई का ऐलान।

aisf logo
पटना:- आज आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन (।प्ैथ्) के राज्य सचिवमंडल की विस्तारित बैठक जनषक्ति प्रेस में आज सम्पन्न हुई। बैठक में 33 छात्रों की जेल में अविलंब बिना शर्त रिहाई, पटना एस॰पी॰ जयंतकांत एवं सचिवालय डी॰एस॰पी॰ मनीष सिन्हा को बर्खास्त करने, पटना वि॰वि॰ के छात्रों पर से रासुका हटाने एवं पटना सेन्ट्रल लाइब्रेरी को 24 घंटा खोले जाने के सवाल पर भूख-हड़ताल करने का फैसला लिया गया । बिहार के हर जिला मुख्यालय पर 20 जनवरी (सोमवार) से भूख-हड़ताल किया जायेगा। 
बैठक की अध्यक्षता आकष गौरव ने किया । ।प्ैथ् के राज्य उपाध्यक्ष निखिल कुमार झा ने कहाकि बिहार सरकार जन आंदोलनों को लाठी-गोली और फर्जी मुकदमों के माध्यम से कुचलना चाहती है। ।प्ैथ् इस हिटलरषाही को कतई बर्दास्त नहीं करेगा। 
।प्ैथ् के राज्य सह सचिव पीयूष रंजन झा ने कहा कि पटना वि॰वि॰ ने छात्र आंदोलन को कुचलने के लिए ही छात्रों पर रासुका लगवाया है साथ ही  पुस्तकालय से भी छात्रों को दूर करने का प्रयास कर रही है। ।प्ैथ् ने भूख-हड़ताल के माध्यम से आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया है। बैठक में निखिल कुमार झा, पीयूष रंजन झा, आकाष गौरव, अभिषेक आनन्द, हर्षवर्धन राठौर, निषा सिंह, दीपा चैधरी शामिल थे। 

कांग्रेस पिछड़ी जाति के चाय विक्रेता से भयभीत : मोदी

$
0
0

narendra modi
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि कांग्रेस अगले लोकसभा चुनाव में पिछड़ी जाति के एक 'चाय विक्रेता'से हार को लेकर डरी हुई है। पार्टी नेताओं की यहां आयोजित तीन दिवसीय बैठक के अंतिम और समापन के दिन प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर अपने बेटे को प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित नहीं करने का आरोप लगाया।

भाजपा नेता ने कहा कि पूर्व के संकेतों के बावजूद राहुल को शीर्ष पद के लिए नामित करने में कांग्रेस के विफल रहने के एक नहीं कई कारण हैं। उन्होंने कहा, "लड़ाई के मैदान से भागने के कई कारण हैं, लेकिन मैं एक मानवीय कारण भी देख रहा हूं।"रामलीला मैदान में चल रही बैठक में उस समय हंसी के फव्वारे फूट पड़े और तालियों की गड़गड़ाहट से कार्यक्रम स्थल गूंज उठा जब मोदी ने कहा, "जब हार निश्चित हो तो कौन सी मां अपने बेटे को कत्ल होने के लिए लड़ाई के मैदान में भेजेगी?"

"कौन मां राजनीति में अपने बेटे का बलिदान देगी? इसलिए एक मां के हृदय ने अपने बेटे को बचाने का फैसला किया।"नेहरू-गांधी परिवार पर जोरदार हमला करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी अपने नेता का लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव नहीं किया। उन्होंने कहा कि 'ऊंची जाति'की कांग्रेस संभवत: यह सोचती है कि पिछड़ी जाति के एक 'चाय बेचने वाले'का चुनाव लड़ना सही नहीं है।

मोदी ने कहा कि जिस परंपरा में उनका लालन-पालन हुआ है, उससे उनकी सोच सामंतवादी हो गई है। उन्होंने कहा, "हां वे सोचते हैं कि लोकसभा चुनाव महत्वपूर्ण है, लेकिन एक चाय विक्रेता के खिलाफ लड़ना अपमान है।" "कैसे वे एक पिछड़ी जाति के किसी आदमी से लड़ेंगे जिसकी मां बर्तन धोया करती थी।"इतना कहते ही सभा में मोदी के समर्थन में नारे गूंज उठे।

हिंदू कार्यकर्ताओं का केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन

$
0
0

arvind kejriwal
हिंदू रक्षा दल के करीब 100 कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता अपने संगठन के खिलाफ पुलिस केस वापस लेने की मांग कर रहे थे। हिंदू संगठन के एक सदस्य ने कहा कि उनके सदस्यों को बीती आठ जनवरी को आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यालय पर हुए हमले के बाद आप की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया था।

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस केस तुरंत वापस लेने की मांग की। संगठन के प्रवक्ता ने कहा, "हमारे ऊपर लगाए गए कुछ आरोप गलत और बेबुनियाद हैं।"संगठन के कार्यकर्ता पहले केजरीवाल के घर के बाहर सुबह नौ बजे के करीब जमा हुए और मुख्यमंत्री से मिलने की मांग की। लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया।

इस बीच, आप के खिलाफ नारे लगा रहे प्रदर्शनकारियों ने, दिल्ली के लिए रवाना हो रहे केजरीवाल की कार को घेर लिया और पुलिस को प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा।

राम विलास पासवान के खिलाफ किसी मोची या रिक्शाचालक को मैदान में उतारेगी आप

$
0
0

ram vilas paswan
आप आदमी पार्टी (आप) लोकसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के नेता राम विलास पासवान के खिलाफ किसी मोची या रिक्शाचालक को मैदान में उतारेगी। पार्टी के एक नेता ने रविवार को यह बात कही। आप संयोजक सोमनाथ त्रिपाठी ने बताया, "आप ने पासवान के खिलाफ एक आम आदमी को खड़ा करने का फैसला किया है। उम्मीदवार मेहनती मोची या रिक्शाचालक हो सकता है।"

उन्होंने बताया कि पार्टी पासवान और मुख्यमंत्री नितीश कुमार दोनों पर निशाना साधेगी और कतिपय कारणों से राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद चुनावी मैदान में नहीं होंगे। उन्होंने कहा, "हम निश्चिंत हैं कि पासवान हाजीपुर या किसी अन्य आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र से फिर मैदान में उतरेंगे।"

पिछले लोकसभा चुनाव में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, जनता दल (युनाइटेड) के राम सुंदर दास ने पासवान को हराया था। त्रिपाठी ने बताया कि आप, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और सैयद शाहनवाज हुसैन सहित भाजपा नेताओं के खिलाफ भी राज्य में मजबूत उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारेगी।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (19 जनवरी )

$
0
0
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष 22 से भ्रमण पर

tirath singh rawat
देहरादून,19 जनवरी (निस)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत आगामी 22 जनवरी 2014 से 25 जनवरी 2014 तक चार दिवसीय गढ़वाल मण्डल भ्रमण पर रहेंगे। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय प्रमुख उर्बादत्त भट्ट ने बताया की प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत आगामी 22 जनवरी 2014 को प्रातः 10ः30 बजे जिला पंचायत समभागार देहरादून में भाजपा पंचायत प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सहभाग, दोपहर 12ः30 बजे पिरानकलियर रूड़की में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकर्ता सम्मेलन में सहभाग, दोपहर 3 बजे कोटद्वार में कार्यकर्ता बैठक एवं प्रैस वार्ता, दिनांक 23 जनवरी 2014 को प्रातः एकेश्वर गोर्ली में क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन कार्यक्रम में सहभाग, दोपहर 12 बजे एकेश्वर में हाट मार्केट का उद्घाटन, 12ः30 बजे प्राथमिक विद्यालय एकेश्वर में चार दीवारी का उद्घाटन, 1 बजे एकेश्वर शिवालय में कक्षों का उद्घाटन, 2ः45 बजे एकेश्वर गणेशपुर में जीप रोड़ का उद्घाटन, 3ः30 बजे एकेश्वर छामा में जीप रोड़ का उद्घाटन, 5ः50 चैबट्टाखाल में कार्यकर्ता बैठक, दिनांक 24 जनवरी 2014 को प्रातः 10 बजे सतपुली में कार्यकर्ता बैठक एवं जनसम्पर्क, दोपहर 3 बजे पोखड़ा में कार्यकर्ता बैठक एवं जनसम्पर्क, दिनांक 25 जनवरी 2014 को प्रातः 10 बजे बैजरों में कार्यकर्ता बैठक एवं जनसम्पर्क करेंगे।

पालीथीन उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश

देहरादून,19 जनवरी (निस)। देहरादून शहर को पालिथिन से मुक्त कराने के लिए जिलाधिकारी देहरादून डाॅ बीवीआरसी पुरूषोतम अध्यक्षता में आज नगर निगम सभागार में इस अभियान से जुडे नोडल अधिकारियों, सेक्टर अधिकारियों एवं नगर निगम के सुपर वाईजरों के साथ बैठक आहूत कर पालिथिन उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि यह अभियान तब तक सफल नही हो पायेगा जब तक इसमें आम जनमानस की भागीदारी सुनिश्चित न की जाय। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि इसमें आम जनमानस, व्यापारी बन्धुओं सिविल डिफेन्स, सीनियर सीटीजन एन.एन.एस., सरकारी एवं पब्लिक स्कूलों के बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित की जाय जिससे शहर को पालिथिन मुक्त किया जा सके। बैठक में उन्होने सभी सैक्टर अधिकारियों को निर्देश दिये कि दिनांक 22 जनवरी को शहर में विशेष पालिथिन उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जायेगा, जिसके लिए सभी सैक्टर अधिकारी अपने अपने वार्डो में दिनांक 21 जनवरी को सम्बन्धित क्षेत्र के पार्षद एवं सिविल डिफेन्स एवं जागरूक जनप्रतिनिधियों तथा सम्बन्धित क्षेत्र के स्कूलों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक आहूत कर यह तय कर ले की जिस जगह पर पालिथिन एकत्रित की जायेगी उस स्थान को चिन्हित कर ले ताकि उसी जगह से नगर निगम की वाहन एकत्रित पालिथिन को उठाकर परेडग्राउण्ड में ईकठ्ठा किया जायेगा जहां से नगर निगम द्वारा एकत्रित पालिथिन को रिसाईकिलिग ंके लिए ले जायेगें। उन्होने कहा कि पालिथिन को एकत्रित करने के लिए गलब्स एवं बैग की व्यवस्था एम.डी.डी.ए. द्वारा की जा रही है। इसके लिए उन्होने अपर जिलाधिकारी प्रशासन हरक सिह को निर्देश दिये कि वे 21 जनवरी 2014 तक सभी वार्डो के सुपर वाईजरों एंव सैक्टर अधिकारियों को गलब्स एवं बैग उपलब्ध करा दें। जिलाधिकारी ने कहा कि इस अभियान में व्यापार मण्डल के सदस्यों सकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओ एनएनएस के बच्चों शिविल डिफेन्स (नागरिक सुरक्षा संगठन) के वोलियन्टर एवं आम जनमानस के सहयोग से अभियान को सफल बनाया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिये है कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए पब्लिक स्कूलों के बच्चों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाय जिसके लिए अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिये है कि वे सभी पब्लिक स्कूलों के प्रधानाचार्यो के साथ दिनांक 21 जनवरी को बैठक आहूत कर यह सुनिश्चित करायेगें कि पब्लिक स्कूलों के बच्चे पालिथिन अपने घरों एवं घर के आस-पास पडी पालिथिन को एकत्रित कर अपने स्कूल के कम्पाउण्ड में रखे कुडेदान मे इकठा करेगें। जहा से नगर निगम के वाहन द्वारा उस पालिथिन को उठाया जायेगा। उन्होनेे कहा कि इस अभियान में 25 जनवरी 2014 को पब्लिक स्कूलों के बच्चों के साथ पालिथिन उल्मूलन कार्यक्रम चलाया जायेगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिये है कि शहर में सरकारी भवनों के दीवारों एवं सडक किनारे खम्बो पर पोस्ट लगे है जिन्हे  2 फरवरी 2014 को पोस्टर हटाओं विशेष अभियान चलाया जायेगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन हरक सिंह रावत, नगर मजिस्टेªट गिरीश चन्द्र गुणवन्त, नगर स्वास्थ्य अधिकारी आर.के. सिंह मुख्य शिक्षा अधिकारी एस.पी. खाली, जिला पंचायत राज अधिकारी एम.एम. खान सी.एस. बौथियाल, वेस्टवार संस्था से सुजाता पोल मालिया, सहित सभी सैक्टर अधिकारी एवं नगर निगम के सुपर वाईजर तथा कार्यक्रम से जुडे अधिकारी उपस्थित थे। 

जिलाधिकारी ने सुनी जन समस्याएं

देहरादून,19 जनवरी (निस)। नैनीताल जिले मे तैनात नवागन्तुक जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने अपने शिविर कार्यालय पहुंच जनसमस्याएं सुनी व उनका मौके पर निराकरण किया। इस अवसर पर उन्होेने कहा जन समस्याओं का प्राथमिकता से निदान किया जायेगा जिसके लिए जिले भर में बहुद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा जनता के लिए उनके द्वार सदा ही खुले है। अपर जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र्र, सिटी मजिस्ट्रेट आरडी पालीवाल, महाप्रबन्धक उद्योग एमसी पन्त, सीएमओ डा0 एससी पन्त, डीएसओ तेजबल सिह, डीएसटीओ अमित पुनेठा, सैनिक कल्याण अधिकारी बीएस रौतेला, सहायक निदेशक सूचना योगेश मिश्रा ने बुके देकर उनका स्वागत किया। जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट से हल्द्वानी शहर के बारे मे अनेकांे बिन्दुओ पर मालूमात की उन्होने कहा कि अतिक्रमण किसी भी शहर की सुन्दरता को विद्ूरूपित करता है। ऐसे में ग्रीन एवं क्लीन हल्द्वानी के लिए जरूरी है सफाई व्यवस्था एवं कुडे का निस्तारण नियोजित तरीके सेे किया जाए। उन्होने कहा कि शहर की सिवरेज व्यवस्था को भी मुक्कमल किये जाने की जरूरत है। उन्होने सिटी मजिस्टेट से कहा कि अतिक्रमण को चिन्हित कर विभिन्न संगठनो के साथ बैठक कर कार्यवाही सुनिश्चिित की जाए। उन्होने कहा कि नगर में हो रहे मल्टीस्टोरी बिल्डिगों मेें बेसमैन्ट पार्किग की व्यवस्था के साथ ही अनुमति दी जाए। तथा जिनमें बेसमैन्ट पार्किग अनुमति दी गयी है उनमें उसका अनुपालन कराया जाए ताकि शहर की यातायात व पार्किग व्यवस्था में सुधार हो। जिलाधिकारी ने शहर की सडकों की ड्रैनेज व्यवस्था भी सुधारने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने प्रथम बार जिला स्तरीय अधिकारियो ंकी बैठक लेते हुये जिला योजना की विस्तृत जानकारी ली। उन्होने कहा योजना अन्तर्गत प्राप्त धनराशि को समय से कार्यो में प्रगति लाकर व्यय करने निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जिन विभागों को अभी तक अवशेष धनराशि प्राप्त नही हुयी वे अपने उच्चाधिकारियों से सम्पर्क कर धनराशि अवमुक्त कराना भी सुनिश्चिित करें। उन्होने महाप्रबन्धक उद्योग को निर्देश दिये कि वे जनपद में लघु व कुटीर उद्योगो को बढावा देने की कार्य योजना तैयार करे ताकि पढे लिखे बेराजगारो एवं महिलाओ को स्वालम्बी बनाया जा सकें। उन्होने उद्यान अधिकारी से कहा कि वे औद्यानिकरण को बढावा देने हेतु प्रयास करें तथा क्षेत्र भ्रमण कर पाली हाउस, सिचाई टैक आदि के प्रस्ताव भी तैयार करे। 

गबन के आरोपी कर्मचारी को सात वर्ष का कारावास

देहरादून,19 जनवरी (निस)। सरकारी धन के गबन करने वाले सरकारी कर्मचारी को उधमसिह नगर जिले के सीजेएम आशुतोष कुमार मिश्र ने 7 वर्ष के कठोर कारावास व 2 लाख रूपए जुर्माने की सजा सुनाकर जेल भिजवा दिया। अभियोजन के अनुसार फीकापार किसान सेवा सहकारी समिति लि0जसपुर के प्रबन्ध निदेशक घनश्याम पाण्डे ने 21 मार्च 1997 को जसपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि समिति में कार्यरत सहायक आंिकंक/विक्रेता उपकेन्द्र बिक्री केन्द्र नादेही फीकापार किसान सेवा सहकारी समिति लि0जसपुर नरेन्द्र सिंह पुत्रा हरीसिंह निवासी ग्राम भगवन्तपुर थाना जसपुर द्वारा समिति में 1 लाख 78 हजार 824 रूपए 40 पैसों के सरकारी धन का गबन कर लिया। इस मामले में जांच के बाद गबन का आरोप सही पाए जाने पर रूपए जमा कराने हुेतु नोटिस भेजा गया पर आरोपी द्वारा समय मांगा जाता रहा, नरेन्द्र सिंह द्वारा खाद के काटे गए 1 लाख 56 हजार 586 रूपए 40 पैसे के 25 चैकों को भुगतान हेतु बैंक में जमा कराया गया परन्तु वे चैक कैश नही हुए तो नरेन्द्र के विरूद्व विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया। मुकदमा सीजेएम आशुतोष कुमार मिश्र की अदालत में चला जिसमें सरकारी वकील/एपीओ आर.के.मिश्रा द्वारा 25 गवाह पेशकर आरोप सिद्व कर दिया गया जिसके बाद आज सीजएम श्री मिश्रा द्वारा नरेन्द्र सिंह को गबन का दोषी मानते हुए 68 पेज के दिए गए ऐतिहासिक निर्णय में धारा 409 व 477ए में 7-7 वर्ष के कठोर कारावस व 50-50 हजार रूपए जुर्माने, धारा 420/467/468 में 4-4 वर्ष के कठोर कारावास व 20-20 हजार रूपए जुर्माने एंव धारा 471 में 2 वर्ष के कठोरा कारावास व 10 हजार रूपए जुर्माने की यानि कुल मिलाकर 7 वर्ष के कठोर कारावास व दो लाख रूपए जुर्माने की सजा सुना दी। 

पटवारियांे की हड़ताल से लोग परेशान 

देहरादून,19 जनवरी (निस)। पर्वतीय पटवारी महासंघ की जिला इकाई के राजस्व पुलिस उप निरीक्षक अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल पर डटे हैं। कलक्टेªट परिसर में धरनास्थल पर उन्होंने नायब तहसीलदार के सौ फीसदी पदों को पटवारियों की पदोन्नति के माध्यम से भरे जाने, राजस्व क्षेत्रों के पुनर्गठन व रेगुलर पुलिस की भांति वाहन, पौष्टिक आहार भत्ता इत्यादि सुविधायें मुहैया करवाने समेत अन्य मांगें पूरी न होने तक अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल जारी रखने का आह्वाहन किया है। जिले के प्रत्येक तहसील में पटवारियों की हड़ताल से ग्रामीण क्षेत्रों के लोग परेशान हैं। हड़ताल से जहां राजस्व विभाग के कामकाज पर खासा प्रभाव पड़ रहा है वहीं लोगों के तहसील से संबन्धित कार्य नहीं हो पा रहे है। अपने आवश्यक प्रमाणपत्र इत्यादि न बनने से जनता में भी रोष बढ़ता जा रहा है। धरनास्थल पर आज संगठन के जिलाध्यक्ष हरीशचन्द्र पाण्डेय, राजेन्द्र सिंह नेगी, दयाल सिंह विष्ट, सुखदेव सिंह बिष्ट, विजय राणा, बसुलाल, सूर्य प्रकाश भट्ट, दीपक कुमार, गौरव लिंगवाल, दिलवान सिंह, शिव सिंह, पदम सिंह, शैलेन्द्र सिंह, बुद्धि वल्लभ बमराड़ा, राजेश राणा, रवीन्द्र कुमार, सुनील कुमार व कुन्दन सिंह समेत समेत अन्य लोग मौजूद थे। 

संग्रह अमीन व अनुसेवक अब आन्दोलन की राह पर 

देहरादून,19 जनवरी (निस)। संग्रह अमीन व संग्रह अनुसेवकों ने एसीपी का लाभ अनुमन्य किये जाने को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करने का निर्णय लिया है। उन्हांेंने बताया कि करीब तीन साल पहले उन्होंने बताया कि एसीपी का लाभ प्रदेश के अन्य जिलों में दिया जा रहा है, परन्तु पौड़ी जिले में यह सुविधा अभी तक अनुमन्य नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि संग्रह अमीनों व अनुसेवकों का जीपीएफ खाता भी अभी तक आवंटित नहीं किया गया है। उन्होंने अपनी समस्याओं का जल्द निस्तारण न होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। 

कांग्रेस ‘रावण’ तो भाजपा हैं ‘कंस’  
  • -कुर्सी बचाने में लगे हैं अन्य पार्टी के नेता 
  • -आम आदमी पार्टी की बैठक में सैकडों लोगों ने सदस्यता ग्रहण की 

काशीपुर/ देहरादून,19 जनवरी (निस)। एक तरफ जहां कांग्रेस व भाजपा अपनी नीतियों को गिना कर जनता पर खोया हुआ विश्वास जीतने की जुगत में लगी हुई हैं। दूसरी और देश की राजनीति में उभर कर आ रही आम आदमी की पार्टी भी अपनी नीतियों का बखान करने से थक नहीं रही है। रविवार को हुई बैठक में पार्टी के सदस्यों ने कांग्रेस को रावण तो भाजपा को कंस करार दिया। इस दौरान सैकडों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण भी की। गौतम नगर स्थित पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में सैकडों लोगों ने भाग लिया। इस दौरान निः शुल्क सदस्यता भी ग्रहण करा कहा कि कांग्रेस व भाजपा के शासन में देश पूरी तरह से तबाहा हो चुका है। भ्रष्टाचार व महंगाई चरम पर है, इसके बावजूद नेताओं को जनता की पिफक्र नहीं, बल्कि कुर्सी की चिंता सता रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान सभी पार्टियों ज्वलंत मुददों के निस्तारण का वायदा करती हैं, लेकिन सत्ता में आते ही जनता की समस्याओं का निदान नहीं, बल्कि अपनी जेमें भरने में लगे रहते हैं। कहा कि कांग्रेस व भाजपा एक सिक्के की दो पहलु हैं। सूबे में ही जनता को लुभाने के लिए नई घोषणाएं की गई। इसके बावजूद अभी तक कागजों के अलावा योजनाएं ध्रातल पर नहीं उतारी गई। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहा है और सरकारी कार्यालयों में बिना रिश्वत कार्य नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कांग्रेस व रावण तो भाजपा को कंस करार दिया। कहा कि दिल्ली की जनता ने सही वक्त पर जवाब दिया है। अब प्रदेश की जनता भी इन पार्टियों को सबक सिखाए। आम आदमी पार्टी के विधयक राजेंद्र बिन्नी के बगावत के सवाल पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने उन्हें पहचान ने में भूल की है। इस मौके पर संजीव आनंद, नरपत सिंह, डाॅक्टर वर्मा, अंकित अवस्थी, शुभम तिवारी, पंकज पाल, अमित अग्रवाल चंद्रपाल सैनी आदि मौजूद थे।

भूमि खसरे में खुर्द बुर्द को लेकर पांच लोगों के खिलाफ धोखाधडी का मुकदमा दर्ज

ऋषिकेश/देहरादून,19 जनवरी(निस)।  फर्जी तरीके से  भूमि के दस्तावेज तैयार कर  खसरे से छेड़छाड़  करके नंबर दिलाने के मामले मे पुलिस ने पांच लोगो के खिलाफ धोखाधडी का मुकदमा दर्ज किया है। देर शाम गोबिन्द प्रसाद बहुगुणा निवासी अद्वैतानन्द मार्ग ने दी तहरीर मे बताया कि कुछ लोगो ने खसरा संख्या 276/50से छेडछाड करके नया खसरा नंबर 276/5/50 दर्शा कर भूमि हडपने का प्रयास किया है। आरोप लगाया कि फर्जीवाडे मे तहसील अधिकारी औेर कर्मचारियों की भी मिलीभगत है। पुलिस ने नामजद तहरीर के आधार पर हरिमोहन गुलाटी, तेज प्रकाश, राजकुमार चंद्रमोहन और जितेन्द्र मोहन निवासी अज्ञात के खिलाफ भादंस की धारा 417, 420,466,468, 471 और 120 बी के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है। कोतवाल आरएस असवाल ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (19 जनवरी )

$
0
0
ऊना जिला के लिए 2 फूड पार्क मंजूर ,  प्रदेश विश्वविद्यालय का एक कैंपस भी जिला में बनेगा, : मुकेश अग्रिहोत्री

ऊना, 19 जनवरी, केन्द्र सरकार ने ऊना जिला के लिए  दो- दो सौ करोड़ लागत के 2 फूड पार्क मंजूर किए हैं । पहला  फूड पार्क हरोली विधानसभा क्षेत्र में बाथू व सिंगा के बार्डर पर बनने जा रहा है जिसकी तमाम औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं। इस फूड पार्क में सैंकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा। जल्दी ही इस फूड पार्क का शिलान्यास किया जायेगा। यह जानकारी उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने आज ऊना में जिला अधिकारियों के साथ विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में दी। उन्होंने जिला के लिए मंजूर दूसरे फूड पार्क के लिए अधिकारियों को जमीन चिन्हित करने के निर्देश भी दिए। उद्योग मंत्री ने यह भी बताया कि ऊना जिला 100 कनाल जमीन में  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का एक कैंपस बनेगा। इसके लिए उन्होंने डीसी ऊना व उनकी टीम को तुरंत जमीन चिन्हित करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस बात पर बैठक में नाराजगी भी जाहिर की कि प्रदेश विश्वविद्यालय के कैंपस के लिए जमीन चिन्हित करने के मामले पर जिला में राजस्व विभाग के अमले ने गंभीरता से प्रयास नहीं किए और ढुलमुल रवैया रखा। उन्होंने कहा कि इसी वर्ष जुलाई में प्रस्तावित क ैंपस में कक्षाएं बैठाने का लक्ष्य रखा गया है और राजस्व अफसरों की टीम को मुस्तैदी से कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि जिला में प्रदेश विश्वविद्यालय का कैंपस खुलना जिला के विद्यार्थियों के लिए एक नायाब तोहफा होगा। उद्योग मंत्री ने कहा कि ऊना जिला में कोल्ड स्टोरेज , बोटलिंग प्लांट व शूगर मिल की स्थापना के लिए नए सिरे से संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। उन्होंने अधिकारियों को ऊना शहर में नई पार्किंग बनाने  के लिए जगह चिन्हित करने और रेहड़ी मार्किट की स्थापना की संभावनाएं तलाशने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा ऊना में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नए बस अड्डे के निर्माण के लिए नए टैंडर आमंत्रित होने जा रहे हैं। इसमें सिनेमाघर , शापिंग माल सहित वे तमाम अल्ट्रा मार्डन सुविधाएं होंगी जो महानगरों के बस अड्डों में उपलब्ध हैं। उद्योग मंत्री ने कहा कि ऊना विधानसभा क्षेत्र में इंडियन आयल डिपो भी खुलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।  इसके लिए पेखूवेला में जमीन चिन्हित की गई है और संबधित विभागों से एनओसी लिए जा रहे हैं। इसमें 800 करोड़ का निवेश होगा।  इसके अलावा जिला में प्रदेश का पहला सीएसडी डिपो खुलने जा रहा है। शीघ्र ही इस बारे जगह फाईनल कर ली जायेगी। उन्होंने कहा कि जिला में कई बड़े औद्योगिक प्रोजेक्ट आ रहे हैं जिससे जिला में औद्योगिकीकरण की गति और तेज होगी। उन्होंने कहा 27 करोड़ 72 लाख रूपए लागत की बीत एरिया सिंचाई योजना प्रदेश की उन 44 सिंचाई योजनाओं (एआईबीपी )  में शामिल है, जो भारत सरकार की आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी के पास अनुमोदन के लिए पहुंची है और स्वीकृति के अंतिम चरण में है। उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद एक साल की अवधि में सैंकड़ों करोड़ रूपए की ऐसी महत्वाकांक्षी योजनाएं जिला के हिस्से आई हैं जो यहां की आर्थिकी में नया मील पत्थर साबित होंगी। उन्होंने कहा कि जिला को सबसे बड़ा व बेशकीमती तोहफा  922 करोड़ 48 लाख लागत की स्वां तटीयकरण परियोजना के रूप में मिला है।जिसके तहत दौलतपुर से संतोषगढ़ पुल तक सभी 73 खड्डें चैनेलाईज हो जायेंगी।  दूसरा बड़ा तोहफा ट्रिपल आईटी के रूप में मिला । 122 करोड़ रूपए की लागत से देश का 12वां और हिमाचल प्रदेश का पहला भारतीय सूचना प्रोद्यौगिकी संस्थान हरोली हलके के सलोह में खुलने जा रहा है। इसके लिए 7 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है। यह संस्थान 2020 तक पूरी तरह बनकर तैयार हो जायेगा । उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इसका शिलान्यास करवाया जायेगा। उद्योग मंत्री ने कहा कि धार्मिक नगरी चिंतपूर्णी के कायाकल्प के लिए विश्व बैंक की फंडिंग से करोड़ों रूपए का प्रोजेक्ट मंजूर होने से यहां धार्मिक पर्यटन को पंख लगने जा रहे हैं।  कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में बंगाणा- धनेटा सुरंग के निर्माण को बीओटी के तहत एडवरटाईज करने को हाल ही में प्रदेश मंत्रीमंडल ने हरी झंड़ी दिखा दी है जिससे हमीरपुर व ऊना बीच फासला कम होने से पर्यटन को भी बल मिलेगा। गगरेट विधानसभा क्षेत्र के किसान स्वां तटीयकरण परियोजना से मालामाल होंगे। स्वां तटीयकरण प्रोजेक्ट के तहत दौलतपुर पुल से गगरेट पुल तक स्वां नदी का 11 किलोमीटर लंबा क्षेत्र चेनेलाईज होने जा रहा है। गगरेट विधानसभा क्षेत्र में साढ़े तीन सौ करोड़ रूपए निवेश के नए उद्योगों को मंजूरी मिली है जिससे गगरेट हलके में औद्योगिकीकरण की गति तेज होगी। उद्योग मंत्री ने कहा कि भारत सरकार के भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने हिमाचल व पंजाव को जोडऩे वाली झलेड़ा- बनखंडी सडक़ को स्तरोन्नत करने के लिए 25 करोड़ रूपए की राशि मंजूर की है। केन्द्र सरकार से इस आशय का पत्र हिमाचल सरकार को प्राप्त हो गया है। उन्होंने अधिकारियों को इस बारे  तमाम औपचारिकताएं जल्दी पूरी करके टैंडर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने 15 करोड़ 15 लाख की लागत से स्तरोन्नत हो रही अजौली - लालूवाल सडक़ की प्रगति क ी फीडबैक भी ली। उन्होंने कहा  टाहलीवाल में में  पांच करोड़ की लागत से श्रमिक हास्टल का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को इस लिए शीघ्र जमीन चिन्हित करने और बाथू में 10 करोड़ से बनने जा रहे कॉमन फेसीलिटी सेंटर व 5 करोड़ से बनने वाले श्रमिक हास्टल का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर शुरू करने के निर्देश दिए। ।  उद्योग मंत्री ने कहा कि  जिला की औद्योगिक नगरी टाहलीवाल में 15 करोड़ की लागत से प्रदेश की पहली गैस पाईप लाईन मार्च तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिए गैस अथारिटी ऑफ इंडिया से करार हो गया है। अभी तक बद्दी -  बरोटीवाला सहित प्रदेश की कोई भी औद्योगिक नगरी गैस पाईप लाईन से नहीं जुड़ी है और टाहलीवाल को सबसे पहले यह गौरव हासिल हो रहा है। यहां नैस्ले, क्रिमिका और प्रीतिका आटो जैसे बड़े उद्योग अब गैस से चलेंगे। उद्योग मंत्री ने कहा कि   जिला के पंडोगा में 112 करोड़ की लागत से नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जायेगा जिस पर 62 करोड़ रूपए प्रदेश सरकार व 50 करोड़ केन्द्र खर्च करेगा।  उन्होंने कहा कि भदसाली में सब्जी मंड़ी के निर्माण के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है और सभी संबधित विभागों की एनओसी भी प्राप्त हो गई है। इसके लिए सरकार ने 50 लाख की पहली किश्त जारी कर दी है  दुलैहड़ में भव्य स्टेडियम के निर्माण के लिए 1 करोड़ 5 लाख 33 हजार रूपए की राशि मंजूर की गई है जिसमें से 30 लाख रूपए की पहली किश्त जारी कर दी गई है। दुलैहड़ स्टेडियम के इस दूसरे चरण के टैंडर भी लगा दिए गए हैं। बैठक में डीसी , एसपी सहित जिला का पूरा प्रशासनिक अमला व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपसिथत थे।

डॉ0 क्षमा मैत्रेय ने पिलाई पोलियो की खुराक

धर्मशाला, 19 जनवरी  (विजयेन्दर शर्मा) । सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के अंतर्गत आज होटल धौलाधार धर्मशाला में कॉर्ड की निदेशक डॉ0 क्षमा मैत्रेय ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिला कर जिला में अभियान की शुरूआत की। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डीएस गुरूंग ने जानकारी देते हुये बताया कि गत तीन वर्षों से जिला में पोलियो का एक भी नया मामला नहीं आया है तथाा जिला में शून्य से पांच वर्ष आयुवर्ग के 137172 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए जिला में 1070 बूथ स्थापित किए गए हैं जिनमें से 26 चलते-फिरते तथा राहगीरों एवं झुग्गी-झोपडिय़ों में रहने वाले परिवारों के लिए पल्स पोलियो की खुराक पिलाने के लिए 58 विशेष टीमें गठित की गई हैं जो यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहे। उन्होंने बताया कि 20 और 21 जनवरी को विभिन्न टीमें घर-घर जा कर बच्चों को पोलियो की खुराक देंगी।  इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्री रोहन ठाकुर, अतिक्ति पंजीयक को-आप्रेटिव सोसाईटीज श्रीमती मानसी ठाकुर के अतिरिक्त डॉ0 रमन, डॉ0 आरएस राणा, डॉ0 श्रीमती चित्रा कौशल, डॉ0 पल्लवी, डॉ0 अनुराधा, डॉ0 अंजली उपस्थित थीं। इसके अतिरिक्त रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री वाईके डोगरा, सदस्य श्री राजेश वर्मा, श्री राज कुमार अग्रवाल, श्री विजय जयकारिया, श्री राजेश, श्री वीरेन्द्र परमार, श्री एससी गुप्ता और श्री विपन कटोच उपस्थित थे।  

शाहपुर में केवल सिंह पठानिया ने किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ

धर्मशाला,19 जनवरी  (विजयेन्दर शर्मा) । जिला के विभिन्न स्थानों पर पल्स पोलियो अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जा रही हैं इसके अंतर्गत आज शाहपुर में वन निगम से उपाध्यक्ष श्री केवल सिंह पठानिया ने बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिला कर क्षेत्र में अभियान का शुभारंभ किया।  इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र में ऐसे अभिभावकों जिनके बच्चे 0 से 5 वर्ष की आयु वर्ग के हैं को आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक दिलाना सुनिश्चित करें। पल्स पोलियो अभियान की सफलता की प्रशंसा करते हुये उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में पोलियो को कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है। बीएमओ श्री सुशील शर्मा ने इस अवसर पर जानकारी दी की शाहपुर विकास खंड में 500 प्रशिक्षित टीकाकारों एवं पर्यवेक्षकों के माध्यम से 102 बूथों पर 13500 बच्चों को पल्स पोलियों की खुराक पिलाई जायेगी। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त अगले दो दिन विभिन्न कार्यकर्ता घरों में जाकर भी बच्चों को दवा की खुराक दिलाना सुनिश्चित करेंगे।  इस अवसर पर मण्डलाध्यक्ष श्री देव दत्त शर्मा, युथ कांग्रेस प्रधान श्री मुनीश पटियाल, ईंटक अध्यक्ष श्री विनय कुमार, उप प्रधान सियुंआ श्री अजय बबली, श्री कमल कटोच तथा गणमान्य लोग उपस्थित थे।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने बड़सर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बच्चों को  पिलाई  पोलियो खुराक

himachal news
हमीरपुर , 19 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । स्वास्थ्य, राजस्व एवं विधि मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बड़सर में आयोजित राज्य स्तरीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारम्भ 0 से 5 बर्ष की आयु के बच्चों को पोलियो प्रतिरक्षण दवाई पिलाकर किया। कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए उन्होंने बताया कि पल्स पोलियो अभियान 1995 में शुरू हुआ था और हिमाचल प्रदेश में 0 से 5 बर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को दो चरणों में पोलियो ड्राप्स पिलाई जाती है ताकि बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में पोलियों का कोई भी मामला नहीं है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में प्रथम मामला बर्ष 2006 में कुल्लू के निरमंड में तथा अन्तिम मामला 2009 में जिला सोलन के नालागड़ में पाया गया था । उन्होंने बताया कि पल्स पोलियो अभियान में जिला सोलन शतप्रतिशत सफलता हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के प्रथम चरण में प्रदेश में 7.5 लाख बच्चों को पोलियो ड्राप्स पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि 9 लाख 20 हजार पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी जिसके लिए 5894 पोलियो बुथ लगाए गए हैं और विभिन्न विभागों के 23 हजार 125 कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रवासी मजदूरो, औद्योगिक क्षेत्र में तथा सडक़ो इत्यादि में कार्य करने वाले मजदूरों के लिए 1380 बूथ स्थापित किए गए हैं ताकि उनके बच्चों को भी पोलियो ड्राप्स पिलाई जा सके। उन्होंनं लोंगो से अपील करते हुए कहा कि नजदीक पोलियो बूथ में बच्चों को ले जाकर पोलियो खुराक पिलाऐं। उन्होंने बताया कि चालू वित्त बर्ष में प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं पर 1187 करोड़ रूपए की राशि व्यय की जा रही है जबकि 220 करोड़ केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थय मिशन के तहत भी प्रदेश के लिए मंजूर किए गए हैं। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को बेहतर सुविधाऐं उपलब्ध करवाने में देश भर में अव्वल स्थान पर रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में स्वास्थ्य संस्थानों में बेहतर स्वास्थय सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए 200 डाक्टरों के पद स्वीकृत हुए हैं जिनमे से 160 की नियुक्ति इसी बर्ष की जाएगी। उन्होंने बताया कि  700 पैरामैडिकल स्टाफ के पद शीघ्र भरने के प्रयास किए जा रहे हैं जिसके बारे में अधीनस्थ चयन सेवाऐं बोर्ड को भी कहा गया हैं कि स्वास्थ्य विभाग में प्राथमिकता के आधार पर  पदों को शीघ्र भरें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने को प्राथमिकता दे रही है सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में चरणबद्ध तरीके से प्राथमिकता के आधार पर  सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डा0 केएस डोगरा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। इा मौके पर कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा, जिला परिषद सदस्य अरविन्द्र कौर रानी, सेवादल के संयोजक जगजीत ठाकुर, मनजीत डोगरा, डा0 रमेश डोगरा, डा0 के आर गर्ग, प्रधान जुगल किशोर, सीएमओ पी आर कटवाल के अतिरिक्त अन्य गणमान्य पदाधिकारी एवं अधिकारी उपस्थित थे।
    
भोरंज तथा पटटा के लोगों ने जानी सरकारी नीतियां

हमीरपुर , 19 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत पांचवे तथा अंतिम चरण में  भोरंज विधान सभा क्षेत्र में  जीवन म्युजिकल ग्रुप अणु के कलाकारों ने भोरंज तथा पटटा ग्राम पंचायतों में प्रदेश सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों और योजनाओं से लोगों को गीत संगीत और नाटकों के माध्यम से जागरूक किया ताकि प्रदेश सरकार के कार्यक्रमों को आमजन तक पहुुंचाकर पात्र लोग लाभान्वित हो सकें। अभियान के तहत लोगों को प्रदर्शित फ्लेक्स, फोटो चार्ट आदि के माध्यम से सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा सरकार की उपलब्धियों तथा कार्यक्रमों की जानकारी जनता तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा प्रचार सामग्री भी लोगों में उपलब्ध करवाई गई। विशेष प्रचार अभियान में कलाकारों ने ग्राम पंचायत भोरंज ं और पटटा में कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में कौशल विकास भत्ता, स्कूली बच्चों को निशुल्क बस यात्रा, सामाजिक सुरक्षा पैंशन और आवास अनुदान तथा अंतरजातिय विवाह प्रोत्साहन राशि तथा अन्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर ग्राम पंचायत भोरंजं के प्रधान हमीर चंद, उपप्रधान राजकुमार ,सचिव मायावती,बार्ड पंच कश्मीर सिंह, अशोक कुमार, कर्ण सिंह, सरोज कुमारी तथा प्रोमिला देवी तथा ग्राम पंचायत बराड़ा के प्रधान सविता मिन्हास,उपप्रधान दिनेश सिंह बाडं पंच बलबीर सिंंह, जसवीर सिंह, तारो देवी तथा मीरा देवी ने प्रदेश सरकार के कार्यक्रमों को गांव-गांव  पहुंचाने के लिए विभाग का धन्यावाद किया।  उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से प्रदेश सरकार द्वारा आम जन के उत्थान के लिये चलाई जा रही नीतियों एवं योजनाओं की जानकारी प्राप्त होने पर पात्र लोग उनका लाभ उठाने के लिये बढ़चढ़ कर आगे आ रहे हैं।

सुशील रतन ने ज्वालामुखी में बच्चों को प्लस पोलियो प्रतिरक्षण दवाई पिलाई

himachal news
ज्वालामुखी, 19 जनवरी  (विजयेन्दर शर्मा) । प्लस पोलियो उन्मूलन के तहत प्रदेश स्वतंत्रता सेनानी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष सुशील रतन ने सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र ज्वालामुखी में 2014 के प्रथम चरण के अभियान की बच्चों को प्लस पोलियो प्रतिरक्षण दवाई पिलाकर शुरूआत की। इस अभियान  में 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो प्रतिरक्षण दवाई पिलाई जा रही है।  सुशील रतन ने बताया कि हालांकि देश पहले ही पोलियो मुक्त घोषित हो चुका है, लेकिन इस मामले में कोई जोखिम नहीं लिया जा सकता। लिहाजा हर किसी को आगे आकर अस अभियान को सफल बनाना चाहिये। व यह सुनिशिचत किया जाना चाहिये कि कोई भी बच्चा दवाई पीने से बंचित न रह जाए।  उन्होंने बताया कि ज्वालामुखी ब्लाक में करीब 11 हजार बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जा रही है।  व स्वास्थय विभाग प्रयास कर रहा है कि प्रवासी मज़दूरों जो झुगी-झोपडिय़ों, ईट भ_ों, तथा विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे निर्माण कार्य स्थलों पर काम करते अथवा रहते हैं के अतिरिक्त घुमन्तु लोगों के बच्चों को भी शतप्रतिशत पोलियो प्रतिरक्षण की  दवा मोबाईल टीमों के जरिये पिलाई जाये। उन्होंने बताया कि विभाग ने अधिक जोखिम वाले क्षेत्र (एचआरए)चिन्हित किये , वहां भी  प्लस पोलियो दवाई पिलाइ जाएगी। सुशील रतन ने  लोगों से अपने बच्चों को पोलियों बूथ तक  लाने की अपील करते हुए कहा कि प्लस पोलियो कार्यक्रम की सफलता लोगों के  सहयोग पर निर्भर करती है। उन्होंने सभी पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों और स्वयं सेवी संस्थाओं से भी अपील करते हुए आग्रह किया है कि पोलियों की दवाई पिलाने के लिये लोगों को जागरूक करें।

मुकेश अग्रिहोत्री ने पल्स पोलियो अभियान के तहत हरोली में बच्चों को पिलाई दवा 

himachal news
ऊना, 19 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । उद्योग, सूचना व जनसंपर्क मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने आज हरोली सिविल अस्पताल में पल्स पोलियो अभियान के तहत बच्चों को पोलियो उन्मूलन की खुराक पिलाई । उनके साथ उनकी धर्मपत्नी मी अग्रिहोत्री , सीएमओ डा. जीआर कौशल, बीएमओ डा. संजयप्रो. सि मनकोटिया, हरोली ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा व अन्य गणमान्य लोग भी मी अग्रिहोत्री ने भी नन्हे मुन्नों को दो बूंद जिंदगीउपस्थित थे। प्रो. सि की पिलाई। उद्योग मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि पोलियो मुक्त समाज की परिकल्पना तभी साकार हो सकती है जब सभी मिल जुल कर इसमें सहयोग करें ।  उन्होंने सभी स्वैच्छिक संस्थाओं और पंचायती राज प्रतिनिधियों से इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन को सहयोग देने की अपील की। उन्होंने कहा कि जन भागीदारी और जन चेतना से ही ऐसे अभियान सफलता हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश में इस समय पोलियो का कोई मामला सामने नहीं आया है । उपलब्धि का यह सिलसिला जारी रहे, इस लिए  इस अभियान को जन आंदोलन का रूप देना जरूरी है। उन्होंने विशेषकर चिन्हित आयु वर्ग के बच्चों के अभिभावकों से आग्रह किया है कि वे इसमें बढ़-चढ़ कर भाग लें तथा अन्य लोगों को भी इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित करें ताकि राष्ट्रहित के इस पुनीत कार्य में सभी भागीदार बन सकें। उद्योग मंत्री ने कहा कि पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के प्रथम चरण के तहत आज ऊना जिला में शुन्य से 5 वर्ष आयु वर्ग के 58044 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। इस अभियान के तहत जिला में 364 बूथ लगाए गए थे  जिनमें 346 बूथ ग्रामीण क्षेत्रों में और 18 बूथ शहरी क्षेत्रों में थे।  इसके अलावा 5 ट्रांजिट बूथ व 8 मोबाइल टीमें बनाई गई थीं जिन्होंने झुग्गी झोंपडिय़ों में जाकर बच्चों को खुराक पिलाई। जिला के तमाम बैरियरों पर भी विशेष बूथ लगाकर वाहनों में यात्रा कर रहे 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को पल्स पोलियो प्रतिरक्षण दवा की दो बूंदे पिलाई गईं। उद्योग मंत्री ने बताया कि अंब ब्लाक में 98 बूथ, बंगाणा ब्लाक में 57 बूथ, गगरेट व हरोली ब्लाक 101- 101 बूथ और ऊना शहर में 7 बूथ स्थापित किए गए थे।  इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्रों में श्रमिकों के बच्चों को भी पल्स पोलियो प्रतिरक्षण दवा की खुराक पिलाने के स्पैशल इंतजाम किए गए थे ।  इस अवसर पर सीएमओ डा. जीआर कौशल ने बताया कि  जिला में  इस अभियान को अंजाम देने के लिए  1469 कर्मचारियों क ी सेवाएं ली गईं।
  
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नये मतदाता पंजीकरण करवाएं

ऊना, 19 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । लोकतांत्रिक प्रणाली में मतदान के महत्व बारे मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से हर वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने ने बताया कि जिला में राष्ट्रीय मतदाता दिवस को प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मनाया जाएगा, जहां नये पंजीकृत मतदाताओं को पीवीसी फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र, बैज व नाम पंजीकृत करवाने हेतु समुचित फार्म उपलब्ध करवाए जाएंगे ताकि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं अपने नाम का पंजीकरण करवा सकते हैं। 

अधिवक्ताओं के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित

ऊना, 19 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मुफ्त कानूनी सहायता हेतु प्राधिकृत अधिवक्ताओं के लिए आज जिला कोर्ट परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऊना द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जिला के लगभग 50 अधिवक्ताओं ने भाग लिया। कार्यशाला में मुफ्त कानूनी सहायता में गुणात्मक सुधार तथा विश्वसनीयता लाने के लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी राकेश चौधरी व मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी कृष्ण कुमार विभिन्न तकनीकी पहलुओं पर विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाई गई। जबकि अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी रत्न सिंह ठाकुर ने बाल यौन अपराध रोकथाम बारे, सिविल जज अमित मण्डयाल ने बाल अपराधियों से सम्बन्धित कानून, सिविल जज दिव्य ज्योति पटियाल ने लिंग के अधार पर मतभेद तथा मानसिक रोगियों से सम्बन्धित कानून, सिविल जज निरंजन सिंह ने लोक अदालतों, सिविल जज गौरव ने केस तैयार करने की प्रक्रिया और अतिरिक्त जिला न्यायवादी शरद लगवाल ने सर्वोच्च न्यायालय के नवीनतम कानूनों तथा निर्णयों बारे विस्तृत जानकारी दी।

फर्जी कंपनियों पर सरकारी अमला खामोश

ज्वालामुखी, 19 जनवरी  (विजयेन्दर शर्मा) । प्रदेश के युवाओं को रातों रात लखपति बनने के सपने दिखा दिखाने वाली एक नेटवर्क कंपनी का इन दिनों खासी चरचा में है। दरअसल यह कंपनी  मात्र 4500 रुपए की की मेंबरशिप से युवाओं को चंद ही महीनों में लखपति बनने का सपना दिखा रही है। हैरानी तो इस बात की है कि कंपनी न तो कोई अपने प्रोडक्ट बेचने को युवाओं को कहती है न ही कोई प्रोडक्ट मार्केट में कंपनी ने उतारा है। ऐसे में कंपनी का कौन सा ऐसा बिजनेस है, जिसका फायदा मात्र मेंबर बनने से ही युवाओं को दिया जा रहा है। लिहाजा बाहरी राज्य की उक्त कंपनी के प्रदेश में बढ़ी यह सरगर्मियां की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में है। आये दिन सेमिनार के नाम पर विभिन्न जिलों के सरकारी भवनों को किराए पर लेकर युवाओं को यह भरोसा जताया जाता है कि उक्त कंपनी धोखेबाज नहीं है। ऐसे में जहां युवा 4500 रुपए देकर कंपनी का सदस्यता ग्रहण करने में लगे हुए हैं, वहीं उन्हें इसकी एवज में कंपनी द्वारा एक रेडिमेट गारमेंट्स का सेट बतौर उपहार दिया जा रहा है, वहीं अन्य धनराशि को जहां इंश्योंरेंस पालिसी करवाए जाने की बात कहकर युवाओं को सदस्यता बढ़ते ही इसका शेयर भी लाखों रुपए में देने की बात कही जा रही है। प्रदेश के खुफिया तंत्र के आंखों तले चल रही इस लूट-खसोट के मामले में न तो अब तक प्रशासन ऐसी फर्जी कंपनियों पर शिकंजा कस पाया है और न ही कानून की पकड़ में ये लोग आए पाए हैं।

वीरभद्र सिंह त्याग पत्र दे 

ज्वालामुखी, 19 जनवरी  (विजयेन्दर शर्मा) । वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व मंत्री रमेश धवाला ने आज यहां कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह में थोड़ी सी भी नैतिकता हो, तो तुरंत अपने पद से त्याग पत्र दे देना चाहिए , धवाला मानते हैं कि भाजपा के शीर्ष नेताओं ने जो उन पर आरोप लगाए हैं, उसकी तपस से बौखला गए हैं। यही कारण है कि वे प्रेम कुमार धूमल व अनुराग ठाकुर पर अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे हैं।  यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुये धवाला कहा कि जो व्यक्ति लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहा हो, उसके मुंह से ऐसी बयानबाजी शोभा नहीं देती। धवाला ने कहा कि वीरभद्र सिंह एच.पी.सी.ए. पर जो जांच करवा रहे हैं, उसकी वे जितनी जांच करवा लें, उसें सरकार को कुछ मिलने वाला नहीं। भाजपा ने अपने शासनकाल में कोई गलत कार्य नहीं किया है, जिससे कोई डरने की जरूरत हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह जिस भाषा का प्रयोग करेंगे, भाजपा भी उसी तर्ज पर मुंहतोड़ जबाव देगी। उन्होंने कहा कि बकामुल्ला चंद्र शेखर के मामले में वीरभद्र सिंह अब पूरी तरह घिर गए हैं और अब उन्हें अपनी स्थिति स्पष्ट करनी होगी। धवाला ने कहा कि मुख्यमंत्री तथा उनके परिवार के सदस्यों ने करोड़ों रूपए क्यों लिए? वीरभद्र सिंह व उनके मंत्रिमंडल के सदस्य भाजपा द्वारा प्रस्तुत चार्जशीट से बौखलाए हुए हैं और अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनावों में प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी को मुंहतोड़ जबाव देगी।

काईस और थाटीबीड़ में लोगों को दी कानूनी जानकारियां

himachal news
कुल्लू 19 जनवरी  (विजयेन्दर शर्मा) ।  उपमंडलीय विधिक सेवाएं समिति कुल्लू की ओर से रविवार को ग्राम पंचायत काईस में तथा कुल्लू स्थित उपमंडलीय विधिक सेवाएं समिति लाहौल-स्पीति की ओर से बंजार क्षेत्र की ग्राम पंचायत थाटीबीड़ में विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया गया। थाटीबीड़ में विधिक साक्षरता शिविर की अध्यक्षता करते हुए लाहौल-स्पीति के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जिया लाल आजाद ने कहा कि समाज के गरीब व कमजोर वर्गों को मुफ्त कानूनी सहायता का प्रावधान किया गया है। इन वर्गों के लोग कभी भी मुफ्त कानूनी सहायता के लिए आवेदन कर सकते हैं। आजाद ने बताया कि आम लोगों को जल्द न्याय दिलाने के लिए अब देश भर में राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण के नियमों के अनुसार लीगल एड क्लीनिक भी खोले जाएंगे। इसी तरह की लीगल एड क्लीनिक बंजार की ग्राम पंचायत चैहणी में भी खुलने जा रही है। लीगल एड क्लीनिकों का उदघाटन 24 जनवरी को सायं 4:30 बजे सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीश एवं राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति आर.एम. लोढा वीडियो कांफ्रेंसिंग व वैबकास्ट के माध्यम से करेंगे। आजाद ने बताया कि लीगल एड क्लीनिक की स्थापना से आम लोगों को काफी सुविधा होगी। लीगल एड क्लीनिक में एक अधिवक्ता तैनात रहेगा तथा वह लोगों को कानूनी जानकारियां देगा। शिविर के दौरान आजाद ने मनरेगा के विभिन्न प्रावधानों व अन्य अधिनियमों की जानकारी भी दी। वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल ठाकुर ने घरेलू हिंसा विरोधी अधिनियम, अधिवक्ता रमेश ठाकुर ने उपभोक्ता अधिकारों तथा अधिवक्ता नेत्र सिंह ने सूचना के अधिकार व मोटर वाहन अधिनियम के बारे में बताया। शिविर में ग्राम पंचायत थाटीबीड़ की प्रधान अनीता देवी और गोपालपुर की प्रधान प्रेमा ठाकुर भी उपस्थित थीं। उधर, काईस में विधिक साक्षरता शिविर की अध्यक्षता करते हुए कुल्लू के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव बाली ने कहा कि उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि एससी, एसटी, समाज के अन्य कमजोर वर्गों के लोग व सालाना एक लाख रूपये से कम आय वाले व्यक्ति मुफत कानूनी सहायता के पात्र हैं। वे आसानी से इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इस मौक्े पर वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र सिंह ठाकुर ने मोटर वाहन अधिनियम, राजीव शर्मा ने आरटीआई और अतिरिक्त थाना प्रभारी हरीश ठाकुर ने गिरफतार व्यक्ति के अधिकारों की जानकारी दी। ब्लॉक इंजीनियर सुमन ठाकुर ने मनरेगा के बारे में बताया। ग्राम पंचायत काईस के प्रधान परस राम नेगी ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, सभी अधिवक्ताओं व अधिकारियों का स्वागत किया। 

आंगनबाड़ी केंद्रों के खाली पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

कुल्लू 19 जनवरी  (विजयेन्दर शर्मा) ।  बाल विकास परियोजना अधिकारी नित्थर के तहत आने वाले विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में खाली पड़े पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। बाल विकास परियोजना अधिकारी सत्यापाल वर्मा ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र कलारस और सुनैर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का एक-एक पद भरा जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्र बाड़ी, न्यू कुंदर, अवेरी, डीम और सुनैर में सहायिका के एक-एक पद के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। आंगनबाड़ी केंद्र रजौड़ी में भी मिनी कार्यकर्ता का एक पद भरा जाएगा। आवेदक उसी गांव या उपगांव की स्थायी निवासी होनी चाहिए जो संचालित आंगनबाड़ी केंद्र से लाभान्वित हो रहे हों। सत्यापाल वर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए पात्र महिलाएं अपने आवेदन पत्र 20 जनवरी 2014 तक बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय नित्थर में जमा करवा सकती हैं। उक्त तिथि तक किन्हीं कारणों से आवेदन पत्र जमा न करवाने वाली महिलाएं भी साक्षात्कार के दिन अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित चयन समिति के समक्ष उपस्थित हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय नित्थर या संबंधित पंचायत कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (19 जनवरी )

$
0
0
ग्राम समृद्धि यात्रा का अभिनव प्रचार माध्यम
21 बैलगाडि़यों से होगा गांव-गांव में प्रचार

jhabua news
झाबुआ-- शिवगंगा द्वारा आगामी 5 से 9 मार्च के बीच आयोजित किए जाने वाले ग्राम समृद्धि के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है। 21 बैलगाडि़यां झाबुआ एवं आलीराजपुर के गांव-गांव में जाकर लोगों को कार्यक्रम में आने को निमंत्रण देगी, इस हेतु पूरे जिले से करीब 42 बैल धरमपुरी गांव में आ चुके है। यह जानकारी देते हुए शिवगंगा के भंवरसिंह बिलवाल ने बताया कि झाबुआ के ग्राम धरमपुरी में इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां की जा रहीं है। कुल 21 बैलागाडि़यों की साज-सज्जा की जा रहीं है। जिसका उद्देश्य गांव-गांव में जाकर ग्रामीणजनों को ग्राम समृद्धि मेले में आने का निमंत्रण देना है एवं प्रकृति के 5 देवों को जगाकर जिले में सुख-समृद्धि एवं हरियाली लाने के प्रयास से रूबरू कराना है, ताकि ग्रामीणजन जागरूक होकर अपने-अपने गांवों का विकास स्वयं कर सके। यात्रा 21 जनवरी से शुरू होगी, जो जिले के करीब 700 गांवों में पहुंचेगी। इस दौरान 378 गांवों में धर्मसभा का आयोजन भी किया जाएगा। शिवगंगा के राजाराम कटारा ने बताया कि 1 से 20 फरवरी तक महा संपर्क अभियान चलाकर 60 हजार परिवारों को इस ग्राम समृद्धि मेले में आने का न्यौता दिया जाएगा। ग्राम समृद्धि मेंले को लेकर व्यापक तैयारियां जोरो पर की जा रहीं है। तैयारियों को लेकर नगर में कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल बन गया है।

दो बुन्द जिंदगी की दवा पीला कर किया अभियान का  श्रीगणेश, हरी झंडी बता कर प्रचार रथ को किया रवाना 

jhabua news
झाबुआ-- जिला चिकित्सालय में रविवार को प्रातः जिला भाजपा उपाध्यक्ष शैलेष दुबे के मुख्य आतिथ्य में  नवजात एवं 0 से 5 वर्ष आयु समुह के बच्चों को पोलियों दवाई पीलाने के कार्यक्रम का शुभारंभर किया इस अवसर पर थोक भंडार अध्यक्ष विजय नायर नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, विजय चैहान, इरशाद भाई, शैलेन्द्र पंवार, जिला मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र पंवार के अलावा जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डा. बीएस बघेल, डा. ए.के.दुबे, डा. जगदीश मुजाल्दा एवं  बडी संख्या में चिकित्सालयीन स्टाफ मोैजूद थे । इस अवसर पर जिला भाजपा उपाध्यक्ष शैलेष दुबे ने कहा कि बच्चों को पोलियों की  हर अभियान में दो बुन्द जिंदगी की पीलाने से अब पूरा देश पोलियों से मुक्त हो चुका हे और विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा  भारत को पोलियों मुक्त देश घोषित करना एक उपलब्धि है । तीन दिन तक चलने वाले इस अभियान में स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर घर आकर शेष रहे बच्चों को पोलियों की दवाई पीलायेगें । श्री दुबे ने कहा कि जिस तरह देश से नारू एवं चेचक रोग से देश मुक्त हो चुका है उसी तरह पोलियों मुक्त भारत को सपना भी साकार हो रहा है । इस अवसर पर जिला चिकित्सालय में रेडका्रस सोसायटी के प्रचार रथ को भी श्री दुबे, नायर, पंवार, सोनी, एवं जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन सहित बडी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में हरी झंडी बता कर रवाना किया गया ।

स्टंेच्यू फार यूनिटी को लेकर नगर भाजपा मंडल की बैठक कल 

झाबुआ-- भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्टेच्यू आफ यूनिटी  अभियान को सक्रियता पूर्वक संचालित करने के लिये भाजपा नगर मंडल द्वारा 21 जनवरी, मंगलवार सायं 6 बजे जिला भाजपा कार्यालय नगर मंडल की बैठक गोपालसिंह पंवार की अध्यक्षता में आयोजित की गई है ।  मंडल महामंत्री कीर्ति भावसार के अनुसार इस अवसर पर स्टेच्यू आफ यूनिटी के अलावा आगामी 11 फरवरी को पण्डित दिन दयाल उपाध्याय जयन्ती पर आजीवन सहयोग निधि  एवं एक वोट एक नोट अभियान को लेकर बैठक मे चर्चा कर निर्णय लिये जावेगें । बैठक में झाबुआ में निवासरत भाजपा के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारीगण, जिला पदाधिकारियों, कार्यकारिणी के सदस्यों, सभी मोर्चा अध्यक्ष, प्रकोष्ठों के  संयोजक, जन प्रतिनिधिगण, पालक संयोजक, वार्ड अध्यक्ष एवं समस्त कार्यकर्ताओं से अपील की गई है कि वे अनिवार्य रूप् से आहूत बैठक मे उपस्थित रहें । मंडल अध्यक्ष श्री पंवार के अनुसार बैठक में नगर के 6 नगर केन्द्रों से लोहा एकत्रिकरण, एक वोट एक नोट की तैयारी के अलावा  पार्टी के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी  द्वारा चलाये जारहे एक भारत श्रेष्ठ भारत महा अभियान की योजना के बारे में विषद चर्चा की जावेगी, तथा लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की 182 मीटर लोह प्रतिमा जो सरदार सरोवर पर स्थापित की जावेगी के बारे में जानकारी दी जावेगी।

शांति, समरसता एवं सौम्यता के प्रतिमूर्ति थे डाॅ. सैयदना, शहर के विभिन्न संगठनों ने दी श्रद्धांजलि

झाबुआ-- बोहरा समाज के 52वें धर्मगुरू डाॅ. सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन के इंतकाल हो जाने से पूरे शहर में शोक का वातावरण निर्मित हो गया है। जहां शोक स्वरूप बोहरा समाज ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे वहीं नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं संस्थाओं ने रविवार को दोपहर 2 बजे स्थानीय पैलेस गार्डन में श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया ने डाॅ. सैयदना साहब को एकता का प्रतीक करार देते हुए पूरे आदिवासी समाज की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की। शासकीय कन्या महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डाॅ. केके त्रिवेदी ने कहा कि डाॅ. सैयदना से पूरा देश प्यार करता था। उनके द्वारा किए गए कार्यों को कभी भूलाया नहीं जा सकता। सैयदना साहब ने देश एवं बोहरा समाज में विकास के कार्यों की जो नींव डाली है, वह निरंतर जारी रहना चाहिए। डाॅ. सैयदना के चले जाने से पूरे देश को बहुत बड़ी क्षति हुई है। पूर्व व्याख्याता मांगीलाल सोलंकी ने कहा कि सैयदना सा. द्वारा बोहरा समाज में चलाए गए कार्यों को देशभर में लागू करने का प्रयास विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा करना चाहिए। रोटरी क्लब अध्यक्ष यशवंत भंडारी ने कहा कि डाॅ. सैयदना द्वारा बार-बार देश के प्रति वफादार रहने की बात काबिले तारिफ है। आपने पूरे विश्व के बोहरा समाज के लोगों को अपने-अपने देश के प्रति वफादार रहने का पाठ पढ़वाया। शिवगंगा के अतुल देशमुख ने डाॅ. सैयदना सा. की तारिफ करते हुए कहा कि आपका पूरा जीवन एक व्यक्ति नहीं होकर संस्था के रूप में था।

इन्होंने भी दी श्रद्धांजलि
इस दौरान राजपूत समाज के गोपालसिंह चैहान, अखिल भारतीय नवयुवक परिषद् के प्रमोद भंडारी, ब्राह्राण समाज के हर्ष भट्ट, सकल व्यापारी संघ के मनीष व्यास, नीमा समाज के विनोद शाह, बैरागी समाज के जयेन्द्र बैरागी, माहेश्वरी समाज से प्रमोद सोनी, स्वर्णकार समाज से मनोज सोनी, मुस्लिम समाज से पार्षद सईदुल्ला खान, बंटू अग्निहोत्री मित्र मंडल के बंटूभाई अग्निहोत्री, राठौर तेली समाज के राकेश सोनावा, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के राजेश नागर, पटेल समाज के हरिभाई पटेल, कलाल समाज से मनोज भानपुरिया के अलावा विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने डाॅ. सैयदना सा. को श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा मे ंराजेश मेहता, लक्ष्मीनारायण शाह, तुलसीदास बैरागी, अब्दुल रहीम, अजय पंवार, उल्लास जैन, महेन्द्रसिंह गेहलोत, महेन्द्रसिंह चैहान, कमलेश गेहलोत, भेरूसिंह चैहान, सत्यनारायणसिंह सोनगरा, लोकेन्द्रसिंह सोलंकी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रोटरेक्ट सभापति नीरजंिसह राठौर ने किया।

सांसद व जिला कांग्रेस ने डा. सैयदना को दी श्रद्धांजलि 
बोहरा समाज के धर्म गुरू हिज होलीनेस डा. सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहब के 102 वर्ष की आयु में इन्तकाल होने पर प्रदेश कांग्रेस के निवृतमान अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हे भाव विभोर श्रद्धांजलि अर्पित की है । श्री भूरिया ने कहा कि डा. सैयदना करूणा की मूर्ति एवं राष्ट्रभक्ति के एक ज्वलन्त उदाहरण थे । समाज के उत्थान एवं कुरूतियों को समाप्त कर समरसता के प्रणेता के रूप  में उन्हे सर्दैव याद किया जावेगा । जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार  ने  श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि सैयदना साहब ने न सिर्फ बोहरा समाज के उत्थान के लिये काम किया वरन पीडित मानवता के लिये उन्होनें बडे बडे अस्पतालो का निर्माण कर सेवा कार्यं में अपनी सदाशयता दिखाइ्र है । बोहरा समाज में वास्तविक समाजवाद के प्रणेता के रूप  में उन्हे इतिहास याद करेगा । पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेशचंद्र जेन पप्पु सेठ ने भी डा. सेयदना को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हे युग पुरूष बताते हुए उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लेने तथा समाजोत्थान के लिये उनकी भूमिका का अनुसरण करने का आव्हान किया । डा. सैयदना को जिला कांग्रेस, ब्लाक कांग्रेस, षहर कांग्रेस, सेवादल, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई एवं विभिन्न मोर्चा संगठनों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भी श्रद्धांजलि अर्पित कर उनका स्मरण किया।

भाजपा न भीे दी श्रद्धांजलि
झाबुआ-- बोहरा समाज के धर्मगुरू हिजहोलीनैस डा. सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहब के इन्तकाल पर जिला एवं मंडल भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने उन्हे आत्मीय श्रद्धांजलि अर्पित की है । प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया, जिला भाजपा अध्यक्ष एवं विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, विधायक शांतिलाल बिलवाल, उपाध्यक्ष शैलेष दुबे, मनोहर सेठिया, पुरूषोत्तम प्रजापति, जिलामहामंत्री प्रवीण सुूराणा, राजू डामोर, नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, भंडार अध्यक्ष विजय नायर,संगीता सोनी,विश्वास सोनी,सोमसिंह सोलंकी प्रदेश कार्यकारीणी सदस्य दौेलत भावसार,जिलामीडिया प्रभारी राजेन्द्रकुमार सोनी, नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार,मंडल अध्यक्ष गण सुरेश चैहान कल्याणपुरा, मेजिया कटारा पिटोल, ,मदनभूरा रामा, शैलेन्द्र सोलंकी, कमलेश डामोर मेघनगर, राजमल चोपडा खवासा, नंदलाल पाटीदार रायपुरिया, नाथु गरवाल पेटलावद, बंटी डामोर थांदला , ने हिज होलीनैस डा. सेयद को युगपुरूष बताते हुए उनके मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हुए उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है ।

आमंत्रण पत्रिका का हुआ विमोचन, 150 संघों को दिया जाएगा आमंत्रण

jhabua news
झाबुआ-- आगामी 24, 25 एवं 26 जनवरी को राष्ट्रसंत आचार्य श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी मसा एवं झाबुआ जिले के गौरव नित्यानंदजी मसा के झाबुआ में विराजित रहने पर तीन दिवसीय जिनेन्द्र भक्ति महोत्सव की आमंत्रण पत्रिका का विमोचन श्री संघ के वरिष्ठ सदस्य धर्मचन्द्र मेहता, सोहनलाल कोठारी, मनोहर भंडारी, यशवंत भंडारी, हुक्मीचंद छाजेड़, डाॅ. प्रदीप संघवी, सुभाष कोठारी, संजय मेहता, सुनील संघवी के आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम तीन बार नमस्कार महामंत्र का जाप कर उवसगहरम् एवं शांति स्त्रोत का पाठ किया गया। इसके पश्चात् संघ के सचिव यशवंत भंडारी ने श्री ऋषभदेव भगवान, दादा गुरूदवेजी की राजेन्द्र आर भंडारी, दादावाड़ीजी की देवेन्द्र सेठिया, नाकोड़ा पाश्र्वनाथजी की राजेश मेहता, श्री गौड़ी पाश्र्वनाथजी की प्रकाश कटारिया, महावीर स्मारक मंदिर की ओएल जैन, दिगंबर श्री संघ, स्थानकवासी श्री संघ एवं तेरापंथ सभा के नाम की पत्रिकाएं लिखी गई। राष्ट्रसंत श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी मसा एवं रानापुर श्री संघ को निमंत्रण देने के लिए संजय मेहता, मनोहर भंडारी एवं प्रकाश कटारिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल रानापुर रवाना हुआ। वहीं पर यशवंत भंडारी, सुनील संघवी, प्रमोद भंडारी, डाॅ. प्रदीप संघवी, मुकेश जैन नाकोड़ा के नेतृत्व में शहर के तीनों संघों के अध्यक्षों को सकल श्री संघ का निमंत्रण देते हुए त्रि-दिवसीय महोत्सव के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों में पधारने की विनती की गई। साथ ही तीनों श्री संघों की महिला मंडल को भीं अपनी-अपनी ड्रेसकोड पहनकर आचार्य श्री की शोभा यात्रा मे पधारने का आग्रह किया गया।

ये रहेंगे आमंत्रित अतिथि
महोत्सव के मीडिया प्रभारी राजेन्द्र आर भंडारी ने बताया कि महोत्सव की धर्मसभा में सांसद कांतिलाल भूरिया, पूर्व सांसद दिलीपसिंह भूरिया, विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, शांतिलाल बिलवाल, कलेक्टर जयश्री कियावत, पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्रपाल सिंह, जिला पंचायत सीईओ धनराजू एस, प्रशिक्षु आईएएस श्रीमती निधि नवेदिता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसएस कनेश, नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया को अतिथि के रूप में आमंित्रत किया गया है।

ये रहेंगे महोत्सव के लाभार्थी
श्री संघ प्रवक्ता रिंकू रूनवाल ने बताया कि मनोहर भंडारी, सुजानमल कटारिया, जितेन्द्र रूनवाल, यशवंत भंडारी, मुकेश जैन, अशोक संघवी, सुनील संघवी, मनोरमा मणिलाल जैन, प्रमोद भंडारी, सुभाषचंद्र कोठारी कार्यक्रम के मुख्य लाभार्थी रहेंगे। इसके अतिरिक्त जयंतीलाल कोठारी, राजेन्द्र मेहता, आनंदीलाल संघवी, मनोज संघवी, कांतिलाल बाबेल महोत्सव के विशेष लाभार्थी परिवार होंगे। इस अवसर पर राजेन्द्र कोठारी, राजेश मेहता, निखिल भंडारी, महेन्द्र मुथा, अरविन्द लोढ़ा सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।

आज मध्यप्रदेश यात्रा मे पार्टी पदाधिकारियों से फिटबैक लेगें राहूल गांधी 

झाबुआ--कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं लोक सभा चुनाव अभियान समिति के प्रमुख  राहूल गांधी 20 जनवरी सोमवार को भोपाल आरहे है । जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार एवं प्रवक्ता हर्ष भटृ ने जानकारी देते हुए बताया कि राहूल गांधी भोपाल के मिंटो हाल पूरानी विधानसभा में  देश भरकी चुनिन्दा महिलाओं से लोक सभा के लिये  कांग्रेस के घोषणा पत्र की तेयारी पर संवाद करेगें।उसके पश्चात वे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों,ब्लाक अध्यक्षों एवं विघानसभा चुनाव में जीते एवं हारे हुए प्रत्याशियों से रूबरू होकर संगठन व लोकसभा चुनाव को लेकर फिडबैक लेगें । राहूल गांधी के साथ नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष अरूण यादव, निवृतमान प्रदेशाध्यक्ष कांतिलाल भूरिया सहित  प्रदेश के पदाधिकारी भी कार्यक्रमों मे शामील होगें ।
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images