Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (12 सितम्बर)

$
0
0
राज्यपाल ने प्रदत्त की सीहोर की प्रतिभावान इंजीनियर छात्रा अदिति को चांसलर स्कालरषिप 
  • ‘‘मध्यप्रदेष से इकलौति इंजीनियर छात्रा चुनी गई अदिति अग्रवाल ’’  

sehore news
सीहोर। 12.09.2014, नगर की उदीयमान इंजीनियरिंग छात्रा कु0 अदिति अग्रवाल टेक्निकल एज्यूकेषन के क्षेत्र में सर्वाधिक प्रतिष्ठापूर्ण मानी जाने वाली चांसलर स्कालरषिप के लिए सम्पूर्ण म0प्र0 की इकलौति इंजीनियर छात्रा के रूप में चयनित हुई। यह स्कालरषिप उन्हे राजभवन में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल श्री रामनरेष यादव ने प्रदान की। इस मौके पर प्रदेष के उच्च षिक्षा मंत्री उमाषंकर गुप्ता तथा राजीव गाॅधी प्रोद्यौगिकी विष्वविद्यालय के कुलपति भी मौजूद थे। उदीयमान इंजीनियरिंग छात्रा कु0 अदिति अग्रवाल भोपाल स्थित सागर इंस्टीट्यूट आॅफ रिसर्च एण्ड टेक्नालाॅजी की बी0ई0 सातवें सेमीस्टर की छात्रा हैं। राजीव गाॅधी प्रोद्यौगिकी विष्वविद्यालय द्धारा प्रत्येक वर्ष चांसलर स्कालरषिप के लिए विभिन्न स्तरों पर टेक्निकल एज्यूकेषन के क्षेत्र स्टूडेंट को कठोर मानदण्डों के आधार पर चयनित किया जाता है। इस वर्ष चांसलर स्कालरषिप के लिए सम्पूर्ण म0प्र0 की इकलौति इंजीनियर छात्रा के रूप में चयनित होने पर उन्होने जिले का गौरव बढ़ाया है। 

’’जन जाग्रति रैली’’ का आयोजन आज

सीहोर, 12 सितम्बर,2014, निर्मल भारत अभियान (मर्यादा अभियान) मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की सर्वोच्चता प्राथमिकता का कार्यक्रम है। यह माताओं/बहनों/बेटियों की मर्यादा से जुडा अहम् मुद्दा है। इसी केा दृष्टिगत रखते हुये प्रदेश के साथ सीहोर जिले में मर्यादा अभियान केा सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुये त्वरित गति प्रदान की गयी है। जिले में अभियान अंतर्गत शौचालय निर्माण/स्वच्छता कार्यक्रम में सभी शासकीय अमले के साथ जन समुदाय भी मन से जुडा है। पंरतु इन सब में बुधनी विकास खण्ड नया अयाम करने जा रहा है। बुधनी विकास खण्ड जिले का ही नही बल्कि प्रदेश का प्रथम विकास खण्ड जो ’’खुलें में शौच मुक्त/निर्मल’’ होने का गौरव अति शीघ्र पूरा करने वाला है। इस सिलसिले में मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. आर. आर. भोसले द्वारा बुधनी विकास खण्ड केा समय - सीमा में ’’खुलें में शौच से मुक्त’’ करने कें संकल्प को पूर्ण करने हेतु बुधनी विकासखण्ड के सभी 139 ग्रामों की सभी शासकीय, प्राथमिक, माध्यमिक शालाओं में समुदाय केा जाग्रत करने हेतु ’’जन जाग्रति रैली’’ का आयोजन 13 सितम्बर,.2014 सें किया जा रहा है। इसकी तैयारी निर्मल भारत अभियान के ब्लाक समन्वयक के द्वारा पूर्ण कर ली गयी है। बच्चों की रैली ग्रामों की गलियों में स्वच्छता का संदेश देते हुये हाथों में तखतियां लेकर व नारे जैसे - ’’स्वच्छ रहो, स्वस्थ्य रहो, शौचालय बनाओ, बहू बेटियों की लाज बचाओं’’  आदि नारे लगाते हुये भ्रमण करेगे। जन जाग्रति रैली में शिक्षा, स्वच्छता, महिला बाल विकास, कृषि, वन, आदिमजाति के जिला प्रमुख/ब्लाक अधिकारी/जमीनी कार्यकर्ता आदि की सक्रिय भूमिका रहेगी। आंगनबाडी कार्यकर्ता/सहायिका/स्वास्थ्य कार्यकर्ता/आशा कार्यकर्ता आदि के द्वारा ग्रामीण महिलाओं की स्वच्छता संबंधित चर्चा करेगी। इस हेतु ’’निर्मल ग्राम समिति’’ का गठन किया गया । इसी के साथ सभी मैदानी अधिकारी कर्मचारी एक ही लक्ष्य केा लेकर कार्य कर रहे है। इस अभियान में जन प्रतिनिधियों का सक्रिय सहयोग भी लिया जा रहा है जिससे मर्यादा अभियान को सफल करते हुये बुधनी विकास खण्ड को शासन मंशानुसार खुलें में शौच से मुक्त कर सकेगे।

डेविस कप : युकी के बाद सोमदेव भी हारे, भारत 0-2 से पीछे

$
0
0

somdev lost in davis cup
डेविस कप वल्र्ड ग्रुप प्लेऑफ मुकाबलों का पहला दिन भारत के लिए निराशाजनक रहा। युकी भाम्बरी के बाद सोमदेव देवबर्मन को भी सर्बिया के खिलाफ एकल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही भारत पहले ही दिन 0-2 से पिछड़ गया है। कर्नाटक स्टेट लॉन टेनिस एसोसिएशन कोर्ट पर शुक्रवार को दूसरे एकल मैच में 144वें वरीयता प्राप्त सोमदेव को सर्बिया के 107वें वरीयता के फिलिप क्राजिनोविक ने 6-1, 4-6, 6-3, 6-2 से हराया। पहला सेट हारने के बाद दूसरे सेट में सोमदेव ने वापसी करते हुए अच्छी प्रतिद्वंद्विता दिखाई, लेकिन तीसरे और चौथे सेट में एक बार फिर फिलिप हावी हो गए। 

इससे पहले भारत के युकी को भी दिन के पहले एकल मैच में सर्बिया के दुसान लाजोविक के हाथों हार का सामना करना पड़ा। विश्व के 153वें वरीय खिलाड़ी युकी को दो घंटे चार मिनट तक चले मुकाबले में 61वें वरीय लाजोविक के हाथों 3-6, 2-6, 5-7 से हार मिली।

तीसरे सेट में एक समय युकी 4-1 की बढ़त बनाए हुए थे और ऐसा लग रहा था कि वह मुकाबले में वापसी करने में सफल रहेंगे लेकिन अपना चौथा डेविस कप मैच खेल रहे लाजोविक ने युकी के खेल में निरंतरता की कमी का फायदा उठाकर सेट और मैच अपने नाम किया।

युगल वर्ग में अब रविवार को भारत के लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना की जोड़ी नेनाद जिमोनजिक और इलिजा बोजोल्जिक से भिड़ेगी। यह मैच शाम साढ़े छह बजे से शुरू होगा। सर्बियाई टीम 2010 में डेविस कप जीत चुकी है और 2013 में वह उपविजेता रही थी।

मुझे नहीं पता क्या है लव जिहाद : राजनाथ सिंह

$
0
0

rajnath-unknown-to-love-jihad
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को लव जिहाद से अनभिज्ञता जताई। उन्होंने कहा कि लव जिहाद क्या है, उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। एक संवाददाता सम्मेलन में मंत्रालय के 100 दिनों के काम काज लेखा जोखा प्रस्तुत करने के दौरान इस मामले में पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा, "लव जिहाद क्या है?" उन्होंने कहा, "यह क्या है? मुझे नहीं पता। मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं।"

उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई नेता खासकर उत्तर प्रदेश के, इस मुद्दे को उठा चुके हैं। दसअसल, मुस्लिम युवक द्वारा हिंदू युवती से शादी और फिर युवती के हिंदू से मुस्लिम धर्म में परिवर्तन को ही हिंदू कट्टरवादियों ने लव जिहाद नाम दिया है। 

गृह मंत्री ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार धर्म के नाम पर देश में किसी के साथ भेदभाव नहीं होने देगी। उन्होंने कहा, "अल्पसंख्यकों को हमारी सरकार में विश्वास होना चाहिए। जाति या धर्म के नाम पर हम किसी के साथ भेदभाव नहीं होने देंगे। हम सबको न्याय सुनिश्चित करेंगे। किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।"

दरअसल, मंत्री उस सवाल का जवाब दे रहे थे, जिसमें कथित तौर पर निर्दोष मुस्लिम युवकों को आतंकवाद के नाम पर विभिन्न जेलों में बंद कर दिया गया है।

विक्रमशिला विश्वविद्यालय फिर से शुरू होगा : मांझी

$
0
0

vikramshila-univerasity-will-re-startt-said-manjhi
नालंदा विश्वविद्यालय के शुरू होने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शुक्रवार को विक्रमशिला विश्वविद्यालय को फिर से शुरू कराने की घोषणा की है। भागलपुर की यात्रा के दौरान मांझी ने मीडियाकर्मियों से कहा, "नालंदा विश्वविद्यालय की तरह ही हम विक्रमशिला विश्वविद्यालय को फिर से शुरू करने का प्रयास करेंगे।"

उन्होंने कहा, "नालंदा विश्वविद्यालय की ही तरह विक्रमशिला विश्वविद्यालय को शुरू करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।"मांझी ने कहा कि इस पर विचार के लिए जल्द ही विशेषज्ञों की एक समिति का गठन किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि प्राचीन भारत में विक्रमशिला विश्वविद्यालय बौद्ध शिक्षा का महत्वपूर्ण केंद्र था। भागलपुर जिले के कहलगांव अनुमंडल स्थित अंतिचक गांव के निकट विश्वविद्यालय का जीर्ण-शीर्ण अवशेष वर्षो से उपेक्षित है। विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना पाल राजवंश के राजा धर्मपाल ने आठवीं शताब्दी के अंत में और नवीं शताब्दी की शुरुआत में की थी। 

पाकिस्तान : मलाला के हमलावर गिरफ्तार

$
0
0

malala-attacker-arrested
पाकिस्तान के स्वात जिले में 2012 में शिक्षा कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई और उसके दोस्तों पर हमला करने वाले तालिबान के आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सेना ने शुक्रवार को यह घोषणा की। तालिबानी हमले के बाद मलाला बच गई और बच्चों की शिक्षा के लिए संघर्ष करने वाली वैश्विक चेहरा बनकर उभरीं। 

समाचार चैनल जियो न्यूज ने पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा आईएसपीआर के महानिदेशक मेजर जनरल असीम सलीम बाजवा के हवाले से कहा कि मलाला पर हमला करने वाला 10 सदस्यों वाला आतंकवादी समूह तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से जुड़ा है। 

उन्होंने कहा कि मलकांड के इन आतंकवादियों के निशाने पर 22 अन्य लोग भी थे। सभी आतंकवादियों को आतंकवाद निरोधी अदालत में पेश किया जाएगा। बाजवा ने कहा कि पाकिस्तानी सेना को देश के राजनीतिक संकट से जोड़ना सही नहीं है। सेना ने लोकतंत्र और संविधान के समर्थन में अपना रुख पेश किया था।

नेपाल : माओवादियों ने भारत के साथ ऊर्जा करार की प्रतियां जलाईं

$
0
0

nepal-maoist-protest-against-india
नेपाल की धुर वामपंथी नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी-माओवादी (सीपीएन-एम) ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए भारत के साथ हुए ऊर्जा व्यापार समझौते (पीटीए) की प्रतियां जलाईं। नेपाल और भारत ने नई दिल्ली में पिछले सप्ताह नई दिल्ली में द्विपक्षीय ऊर्जा व्यापार को बल देने के लिए पीटीए पर प्रारंभिक हस्ताक्षर किए थे।

माओवादी पार्टी के साथ ही 10 अन्य वामपंथी पार्टियों ने इस करार के खिलाफ एक महीने तक प्रदर्शन करने की घोषणा की है। ये पार्टियां भारत के साथ ऊर्जा करार को अनुचित और गैरबराबरी वाला करार दे रहे हैं।

चूंकि नेपाल और भारत पीटीए पर उच्च राजनीतिक स्तर पर हस्ताक्षर करने वाले है, इसलिए माओवादी इसके खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं।  सीपीएन-एम के प्रवक्ता पंफा भुसाल ने कहा, "यदि भारत के साथ पीटीए पर हस्ताक्षर किया जाता है तो हम सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होंगे।"

नेपाल के मुख्य प्रशासनिक भवन सिंह दरबार के सामने धरना दे रहे कार्यकर्ताओं ने पीटीए की प्रतियां प्रतीकात्मक विरोध के रूप में जलाईं।

विशेष आलेख : हिंदी दिवस के लिए विशेष, बचना - बढ़ना हिंदी का ....!!

$
0
0
मेरे छोटे से शहर में जब पहली बार माल खुला , तो शहरवासियों के लिए यह किसी अजूबे से कम नहीं था। क्योंकि यहां सब कुछ अप्रत्याशित औऱ अकल्पनीय था। इसमें पहुंचने पर लोगों को किसी सपनीली दुनिया में चले जाने का भान होता। बड़ी - बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियों के उत्पादों की चकाचौंध भरे विज्ञापन लोगों को हैरत में डाल देते थे। लेकिन इसमें एक खास बात भी दिखाई दे रही थी। विदेशी धरती का भ्रम पैदा करने वाले इस प्रतिष्ठान के पूर्णरुपेण अंग्रेजीदां माहौल में भी बहुराष्ट्रीय कंपनियों के  उत्पादों में हिंदी के कैचवर्ड बरबस ही हम जैसे हिंदी प्रेमियों को मुग्ध कर देते थे। ...इससे सस्ता कुछ नहीं, मेगा दशहरा आफर... आपके भरोसे का साथी ... जैसे अंग्रेजी में लिखे हुए वाक्य भी हिंदी की महत्ता को साबित करने के लिए काफी थे। इस अप्रत्याशित परिवर्तन के पीछे की पृष्ठभूमि से इतना तो स्पष्ट था कि यह किसी सरकारी प्रयास से संभव नहीं हो पाया है। यह हिंदी की अपनी शक्ति है, जिसने विदेशी यहां तक कि अंग्रेजीदां किस्म के लोगों को भी अपने सामने सिर झुकाने के लिए मजबूर कर दिया है। एेसे सुखद परिवर्तन से यह भी साबित होता है कि हिंदी बचेगी - बढ़ेगी तो अपनी इसी शक्ति से। कथित हिंदी प्रेमियों की कोरी भावुकता औऱ सरकारी मदद की बैशाखी से हिंदी का न तो कभी भला हुआ है औऱ न भविष्य में ही हो सकता है। 

अपने छात्र जीवन में हिंदी  प्रेम के हमने कई किस्से सुन रखे थे। अपने इर्द - गिर्द अनेक हिंदी प्रेमियों की निष्ठा औऱ समर्पण को देखा भी है। लेकिन उसी दौर में हिंदी का विरोध भी कम नहीं था। दक्षिण भारत खास कर तामिलनाडु का उग्र हिंदी विरोध ही नहीं , बल्कि असम औऱ दूसरे अहिंदी भाषी राज्यों में भी राष्ट्रभाषा हिंदी के  प्रति दुर्भावना की यदा - कदा खबरें पढ़ने को मिला करती थी। तामिलनाडु राज्य की तो पूरी राजनीति ही इसी पर आधारित थी। जिसके चलते अक्सर केंद्र सरकार को बयान देना पड़ता था कि  हिंदी किसी पर थोपी नहीं जाएगी। लेकिन समय के साथ अनायास ही  कितना परिवर्तन आ गया। आज ज्यादातर गैर हिंदी भाषी लोगों के मोबाइल के कालर टयून में हिंदी गाने सुनने को मिलते हैं। इसमें अत्यंत सुंसंस्कृत माने जाने वाले उस  संभ्रांत वर्ग के लोग भी शामिल हैं जो पहले हिंदी फिल्मों औऱ गानों के नाम पर नाक - भौं सिकोड़ते थे। अहिंदी भाषी राज्यों के शहर - गांव के गली - कुचों में भी हिंदी गाने सुनने को मिलते हैं। 

हिंदी व स्थानीय भाषा का मुद्दा अब उतना मुखर नहीं रहा। अमूमन हर वर्ग के लोग यह समझने लगे हैं कि प्रगति के लिए मातृभाषा और अंग्रेजी के साथ ही हिंदी भी जरूरी है। अन्यथा अपना ही नुकसान है।  देश के हर राज्य का युवा हिंदी की महत्ता को स्वीकार करते हुए इसमें बातचीत करते सुना जाता है। अंग्रेजी के साथ हिंदी माध्यम से पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या भी पहले के मुकाबले काफी बढ़ी है। विशेष परिस्थितयों में जहां विद्यार्थियों को यह सुविधा कायदे से उपलब्ध नहीं हो पा रही, वहां अभिभावक अपने बच्चों के हिंदी ज्ञान को लेकर चिंतित नजर आते हैं। बेशक समाज में आया यह सकारात्मक  परिवर्तन भी किसी सरकारी व हिंदी प्रेमी संस्था के  प्रयासों से संभव नहीं हुआ है। यह हिंदी की अपनी शक्ति है। भविष्य में भी हिंदी यदि बचेगी - बढ़ेगी तो अपनी इसी शक्ति से...। 





live aaryaaavart dot com


तारकेश कुमार ओझा, 
पशिचम मेदिनीपुर 
संपर्कः 09434453934 
लेखक दैनिक जागरण से जुड़े हैं।

श्रीनगर के अस्पताल में मृत पाए गए 14 बच्चे

$
0
0

14-kids-found-dead-in-jammu-hospital
कश्मीर घाटी में बाढ़ का पानी कम होने के बाद शनिवार को अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में एक अस्पताल में 14 बच्चे मृत पाए गए हैं। राज्य सरकार के अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया कि अकेले कश्मीर घाटी में ही बाढ़ से 29 लोगों की मौत हुई है। 

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि जी. बी. पंत अस्पताल में 14 बच्चे मृत पाए गए। शहर में श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल (एसएमएचएस) और गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल सहित सभी मुख्य अस्पताल बाढ़ में डूब गए थे।

देश का विदेशी पूंजी भंडार 1.3 अरब डॉलर घटा

$
0
0

foreign-currency-store-reduce
देश का विदेशी पूंजी भंडार 5 सितंबर को समाप्त हुए सप्ताह में 1.3271 अरब डॉलर घटकर 317.3132 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 19,242.9 अरब रुपये के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े से यह जानकारी मिली। विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 1.0288 अरब डॉलर घटकर 290.3644 अरब डॉलर हो गया, जो 17,613.4 अरब रुपये के बराबर है।

बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है। आलोच्य अवधि में देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य 24.07 करोड़ डॉलर घटकर 20.9331 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 1,265.9 अरब रुपये के बराबर है।

इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 4.16 करोड़ डॉलर घटकर 4.3444 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 262.6 अरब रुपये के बराबर है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में मौजूद देश के भंडार का मूल्य आलोच्य अवधि में 1.6 करोड़ डॉलर घटकर 1.6713 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 101 अरब रुपये के बराबर है।

न्यायपालिका की स्वतंत्रता के साथ समझौता नहीं : न्यायमूर्ति लोढ़ा

$
0
0

Chief Justice of India RM Lodha
देश के प्रधान न्यायाधीश आर.एम.लोढ़ा ने शनिवार को कहा कि भारत ऐसे बिंदु पर पहुंच चुका है कि कोई भी व्यक्ति न्यायपालिका की स्वतंत्रता को चोट नहीं पहुंचा सकता। लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि कानून की भूमिका को मजबूत करने के लिए न्यायपालिका को पूर्णरूपेण भ्रष्टाचार मुक्त करना होगा। न्यायमूर्ति लोढ़ा ने बार एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित सम्मेलन के अपने उद्घाटन भाषण में कहा, "न्यायपालिका की आजादी को लेकर कोई समझौता नहीं हो सकता। मैं यह भरोसे के साथ कह सकता हूं कि न्यायपालिका की स्वतंत्रता के साथ छेड़छाड़ के प्रयास सफल नहीं होंगे।"

उन्होंने कहा, "सामान्यत: लोगों में यह समझ है कि न्यायपालिका की स्वतंत्रता के साथ छेड़छाड़ नहीं किया जा सकता।"प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि न्यायपालिका आजादी लोगों में यह भरोसा पैदा करती है कि देश में एक स्वतंत्र न्यायपालिका है जो उनके साथ कुछ भी गलत होने की स्थिति में उनके साथ खड़ा रहेगी। 

इमरान, कादरी ने सरकार से वार्ता रोकी

$
0
0

imran-qadri-stoped-talk-with-government
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता इमरान खान और पाकिस्तान अवामी तहरीक (पीएटी) के प्रमुख ताहिर-उल-कादरी ने शनिवार को सरकार के साथ बातचीत बंद करने की घोषणा की। 'डॉन'के मुताबिक, यह घोषणा पीटीआई और पीएटी के 300 प्रदर्शनकारियों की शुक्रवार को इस्लामाबाद में हुई गिरफ्तारी के बाद की गई है। 

इमरान ने कहा, "मैं सरकार के साथ जारी बातचीत बंद करने की घोषणा करता हूं। इस्लामाबाद में हमारे कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी शुरू होने के कारण हमने सरकार के साथ जारी वार्ता स्थगित कर दी है।"पीएटी प्रमुख ने कहा कि उनके निजी अंगरक्षक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इमरान ने कहा कि पीटीआई के समर्थकों की गिरफ्तारी के पीछे सरकार का हाथ है और उन्होंने पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश से मामले में कार्रवाई की मांग की है। 

उन्होंने कहा कि सरकार इस्लामाबाद और रावलपिंडी की सड़कों को अवरुद्ध कर पीटीआई के समर्थकों को रोकने की कोशिश कर रही है। इमरान ने कहा, "सरकार आतकंवादियों का इस्तेमाल कर धरने पर बैठे लोगों के मन में डर पैदा कर रही है। लेकिन मुझे आतंकवादियों से नहीं बल्कि सिर्फ नवाज शरीफ से डर लगता है।"

इस बीच, पीटीआई के महासचिव जहांगीर खान तरीन ने कहा कि मौजूदा स्थिति के बीच सरकार के साथ वार्ता जारी रखना संभव नहीं है। गौरतलब है कि इमरान और कादरी के नेतृत्व में 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू हुआ था। 

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (13 सितम्बर)

$
0
0
हिन्दी दिवस पर आप से गुलजार होगा शहर आज

नरकटियागंज(पच) अनुमण्डलीय शहर नरकटियागंज के धूमनगर विवाह भवन में 14 सितम्बर 2014 को हिन्दी दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसका आयोजन आम आदमी पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने किया है। हिन्दी दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में पटना के अर्थोपेडिक सर्जन डाॅ. सुनिल  कुमार, आप की राज्यस्तरीय नेत्री व बिहार की  पूर्व मंत्री परवीन अमानुल्लाह, पूर्व सांसद धर्मेश प्रसाद वर्मा और दीपकमणि तिवारी के अलावे कई विद्वान शामिल होंगे। हिन्दी दिवस के आयोजित होने वाले समारोह में देखना यह है कि आगत अतिथि हिन्दी को हाशिये पर रखते है या कार्यक्रम के केन्द्र विन्दू के रूप में मुख्यतः रखेंगे। उल्लेखनीय है कि हिन्दी को उसकी अपनी संतानों ने अंग्रेजी के मुकाबले लगभग भुला दिया हैं।

पुलिस को परेशान करने वाली शबनम आरा फिर से मीरा की आगोश में

नरकटियागंज(पच) शबनम ने एफ आई आर क्या दर्ज कराई मीरा के दिल में शबनम आरा के लिए एक बार फिर से मोहब्बत उमड़ पड़ा। ग्रामीणों ने चंेगवना में उसे फिर से एक मोटरसाइकिल पर घूमते देखा गया। चंेगवना निवासी मीरहसन उर्फ मीरा वल्द शहिद मियाँ, जो पुरानी बाजार जो पहले से शादीशुदा था, अपने घर चेंगवना आने-जाने के दौरान विवाहिता सोनी कुमारी पुत्री खजांती महतो से प्रेम का पेंग बढाया। सोनी के प्रेमांध होने के कारण सारे लोग उसकी शादी को नही चाहते हुए भी राजी हो गये। शादी के बाद किसी मुद्दे पर शबनम व मीर हसन में तकरार हुई तो मीरहसन ने शबनम को प्रताडि़त करना प्रारंभ कर दिया। चेंगवना की सोनी जो अब शबनम आरा है, उसे न तो घरवाले अपना रहे है और न आशिक से शौहर बना मीरहसन ही। ऐसे में शबनम आरा ने जब शुरूवार को शिकारपुर थाना में आवदेन दिया तो मामले का खुलासा हुआ। उसके आवेदन के अनुसार शबनम आरा ने मीरहसन पर आरोप लगाया है कि उसने दहेज में 50 हजार रूपये की मांग की है। जब शबनम आरा ने कहा कि तुम्हारे लिए मैंने घर माँ बाप भाई बहन सबको छोड़ दिया अब किसी के पास किस मुँह से जाउंगी और क्या मांगूगी, उसने रूपये देने से इनकार कर दिया। फिर क्या था मोहब्बत में लात-जूते और डंडे मिल तथा माशूक से बीवी बनी शबनम आरा को घर से निकाल दिया और उसकी जान लेने पर तुला है। अपनी नन्ही सी बेटी को लेकर दर-दर की ठोकरें खाने से पहले सोनी उर्फ शबनम आरा ने शिकारपुर पुलिस को अपने शौहर के खिलाफ दरख्वास्त दिया। शिकारपुर पुलिस ने उसके आवेदन के विरूद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है, लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं किया है। दहेज मामले को लेकर मुफ्ती साहब न कहा कि कि ऐसी शादियों के बाद आशिक से शौहर बना कोई शख्स दहेज के रूपये नहीं मांगता, दोनो के दरम्यां आपसी खुन्नस का नतीजा है यह मामला। अब शबनम आरा न घर की है और न घाट की। इधर चेंगवना के लोगों ने शुक्रवार को एक ही मोटर साईकिल पर शबनम और मीरा उर्फ मीरहसन को घूमते देखा तो चर्चा यह कि मीरा ने पुलिस की दबीश से बचने को लेकर नया पैंतरा बनाया है। अब प्रबुद्धजनों का कहना है कि भले घरेलु मामला पुलिस तक पहुँच रहा है। लेकिन ऐसे मामलों में पुलिस को सक्रियता बढानी चाहिए और गिरफ्तारी शीघ्र होनी चाहिए। चंेगवना के ग्रामीणों ने अपनी पहचान छुपाते हुए, बताया कि मीरा पहले बादाम की विक्री किया करता था और आज आलिशान मकान का मालिक बना है जाहिर है कि उसके काले धंधे व कारनामों से आए बेशुमार दौलत की बदौलत ही सोनी शबनम आरा बनने को राजी हुई होगी।

प्रस्वीकृत निजी विद्यालयों से अब भरे जा सकते है नवोदय के फार्म

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पच) स्थानीय शिवगंज मुहल्ला स्थित लोटस पब्लिक स्कूल के सभागार में प्राईवेट स्कूल एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एशोसियसन की अनुमण्डलीय इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता संगठन के अनुमण्डल अध्यक्ष राजीव कुमार दूबे ने की। बैठक के दौरान निजी विद्यालयों से जुड़ी समस्याओ पर चर्चा की गयी और उसके समाधान की दिशा में विचार विमर्श किया गया। सभी प्रस्वीकृत विद्यालयों को नवोदय का फार्म भरने का दिया गया। निजी स्कूलों को जिन्हे सरकारी स्वीकृति है वे अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को नवोदय विद्यालय में नामांकन कराने के लिए आवेदन फार्म भर सकते है। इस बैैठक में निजी विद्यालयों के संगठन के जिला अध्यक्ष मोहम्मद नुरैन खाँ, महासचिव रामाधार सिंह, संयोजक प्रमोद राय, सचिव अब्दुल्लाह सरहदी, कोषाध्यक्ष बबलू श्रीवास्तव, देवेन्द्र दूबे, कामेश्वर प्रसाद, विनोद श्रीवास्तव, सुमन श्रीवास्तव, कन्हैया सिंह, जावेद आलम और रत्नेश श्रीवास्तव शामिल हुए। कार्यक्रम के आयोजन में लोटस स्कूल के सचिव रत्नेश श्रीवास्तव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

नप् कर्मचारी संघ ने मांगी उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने की अनुमति

नरकटियागंज(पच) नगर परिषद कर्मचारी संघ ने नगर के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर नप के सेवानिवृत और मृत कर्मियों के पेंशन, उपादान, उपार्जित अवकाश, भविष्य निधि की राशि का भुगतान कार्यालय द्वारा नहीं किये जाने को लेकर उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने के अनुमति मांगी है। इस बावत नगर परिषद कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विन्देश्वरी प्रसाद और सचिव रघुवीर हरिजन ने बताया कि नगर परिषद् में सेवा के दौरान सत्यदेव प्रसाद, सीम राउत, मदन राउत और हरंगी हाजरा की मृत्यु हो गयी। उसके बाद सेवानिवृृत कर्मियों विन्देश्वरी प्रसाद, अवध किशोर सिन्हा, रघुवीर हरिजन, दारोगा राय, बंगाली राउत और ब्रजेश्वर प्रसाद वर्मा उनके जीवन भर की कमाई की राशि नहीं मिल सकी है। गौरतलब है कि सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के तत्कालीन सचिव अरविन्द कुमार सिंह ने पत्रांक 6074 दिनांक 19 अक्टूबर 2010 को विभागीय पत्रांक 4817 दिनांक 19 अगस्त 2010 के आलोक में सभी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारियों समेत सभी नगर निकाय के प्रमुखों को पत्र भेजकर बताया है कि पेंशन भुगतान का लाभ पहली जनवरी 1986 तथा अन्य नगर निकाय कर्मियांे के लिए 01 अप्रील 1986 के प्रभाव से दे दिया गया है। इसलिए सरकार द्वारा दिये गये विकल्प के माध्यम से पेंशन भुगतान सुनिश्चित किया जाए। नगर परिषद कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने पेंशन समेत अन्य लाभ दिये जाने का प्रस्ताव बैठक मंे लाया जाए अन्यथा बाध्य होकर संघ पटना उच्च न्यायालय में नगर कार्यपालक पदाधिकारी, नगर सभापति, उपसभापति, सभी नगर पार्षदों एवं नगर प्रबंधक के नाम एवं पदनाम से याचिका दायर करने की अनुमति दी जाएं।

बैठक में सफाई को लेकर हुए मुख्य पार्षद ने कार्यपालक को दोषी ठहराया

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पच) नगर परिषद् के सामान्य बैठक में आज काफी हंगामा हुआ। नगर परिषद में पर्याप्त राशि के बावजूद सफाई की लचर व्यवस्था को लेकर नगर परिषद् के सभापति को घेरने का पूरा प्रयास किया गया लेकिन नप मुख्य पार्षद सुनिल कुमार ने सारी कमी का ठीकरा नप कार्यपालक पदाधिकारी के सिर फोड़ा। उल्लेखनीय है कि नगर परिषद को विŸाीय वर्ष 2013-2014 में अवशेष राशि 27 करोड़ 60 लाख 41 हजार 2 सौ 39 रूपयें और तिरेपन पैसे प्राप्त हुए। उसके बाद बजट के अनुसार विŸाीय वर्ष 2014-2015 में अनुमानित आय 6 करोड़ 53 लाख 20 हजार रूपये है। इस प्रकार नगर परिषद् के पास अपनी सकल राशि 33 करोड़ 59 लाख 8हजार 7 सौ 48 रूपये और 53 पैसे है। इतनी राशि के रहते हुए नरकटियागंज नगर परिषद् की हालत नारकीय होने से नगर पार्षदों ने काफी हंगामा किया। नगर परिषद की इस हंगामादार बैठक के बाद अब लोगों की नजर नगर परिषद की सफाई व्यवस्था पर सर्वाधिक है। क्योकि अभी शहर के जो हालात् है उसके अनुसार नगर परिषद को नरक परिषद् कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा। नरकटियागंज नगर परिषद में काफी दिनों बाद हुई बैठक में नगर परिषद् के सभी सदस्यों व कर्मियों ने नप के वार्ड संख्या 08 की नगर पार्षद रश्मि वर्मा को विधान सभा सदस्य निर्वाचित होने पर बधाई भी दी गयी और उनका स्वागत किया गया।

बिहार राज्य परिषद् के आह्वान पर 24 सूत्री मांगों को लेकर पैथ का समाहरणालय पर उग्र प्रदर्शन

$
0
0
उत्तेजित छात्रों का पुलिस से टकराव, अनुमंडलाधिकारी एवं सहायक जिलाधिकारी से सकारात्मक वार्ता, माँग को पूरा करने का आश्वासन मिला

aisf logo
बिहार राज्य परिषद् के आह्वान पर पैथ ने 24 सूत्री मांगों को लेकर गांधी मैदान के गांधी मूर्ति से छात्रों का विशाल जुलूस निकाला। छात्र अपनी मांगों को लेकर नारे लगा रहे थे-‘समान स्कूल प्रणाली लागू करो’, ‘रूमरेंट कंट्रोल एक्ट लागू करो’, ‘निजी वि॰वि॰ कानून रद्द हो’, ‘शिक्षक कर्मियों के रिक्त पदों को भरा जाए’, ‘छात्रों पर दर्ज फर्जी मुकदमें वापस लो’। छात्रों का विशाल जनसमूह जिला समाहरणालय पहुँचा। उग्र छात्र जिलाधिकारी से वार्ता करना चाहते थे, लेकिन व्यस्तता के कारण सहायक जिलाधिकारी एवं अनुमण्डलाधिकारी से वार्ता हुई। छात्रों का प्रतिनिधिमण्डल आकाश गौरव के नेतृत्व में वार्ता की। अनुमण्डलाधिकारी ने बढ़ते मकान किराए पर कहा कि यदि छात्र उनके पास शिकायत करते हैं तो उसका निराकरण किया जाएगा, बिना शिकायत के कार्रवाई संभव नहीं होगी। छात्रों को किरासन तेल रियायती दर पर मुहैया कराया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल को सहायक जिलाधिकारी ने कहा कि 24 सूत्री माँगों को सरकार के पास भेजा जाएगा और हमारे स्तर पर जो माँगें अधिकार क्षेत्र में आती है, उसका यथाशीघ्र समाधान किया जाएगा। बी॰डी॰ काॅलेज के सामने की जमीन को खाली कराने की यथाशीघ्र मांग प्रतिनिधिमंडल ने की। अनुमंडलाधिकारी ने सकारात्मक आश्वासन दिया। उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन की सुविधा पर भी सहमति बनी। प्रतिनिधिमण्डल में मोहम्मद हदीस, मिन्नू कुमारी, रूपेश सिंह, दिवाकर झा, महेश कुमार, राजीव चैधरी शामिल थे। जिला सचिव आकाश गौरव ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल को सकारात्मक आश्वासन मिला है। यदि मांगों पर यथाशीघ्र क्रियान्वयन नहीं किया गया तो चरणबद्ध आन्दोलन चलाया जाएगा। प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष अभिषेक आनंद, पुष्पेन्द्र कुमार, गोविन्द, आनन्द, मणीभूषण, रौशन कुमार, मोनिका कुमारी, पवन कुमार, साजन, राजीव, प्रभात रंजन, नीतीश, राहुल कुमार, अनुराग, इन्द्र भूषण, आमिर, मंटू, अविनाश, धनंजय सहित सैकड़ों छात्र शामिल थे।

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (13 सितम्बर)

$
0
0
इंजीनियर्स डे की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न, समितियां बनाकर सौपे गये दायित्व

panna news
पन्ना। विगत दिवस रेस्ट हाऊस प्रांगण में अभियंता दिवस १५ सितम्बर २०१४ को मनाने की तैयारी हेतु एक बैठक संपन्न हुयी। बैठक में इंजीनियर्स डे को हर वर्ष की भांति गरिमामयी मनाने के लिये अभियंताओं को कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर समितियों का गठन कर प्रभारी बनाये गये। अभियंता दिवस डाईट के हॉल में सायं ७ बजे से मनाया जायेगा। इस अवसर पर बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सेवा निवृत्त अभियंताओं का सम्मान किया जायेगा एवं १०वीं १२वीं की प्रदेश सूची मे स्थान पाने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया जायेगा। आयोजित बैठक में समिति के जिलाध्यक्ष इंजीनियर मनोज कुमार रिछारिया ने जिले में सभी विभागों में कार्यरत समस्त अभियंता बंधुओं से सपरिवार कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। बैठक में उपस्थित प्रमुख लोगों में एस के समेले, अनुपम शुक्ला, अमोल सिंह यादव, एस के खरे, बी के त्रिपाठी, आशीष बिहारी मिश्रा, प्रदीप चतुर्वेदी, आशीष पटैरिया, रजनीश जैन, वी वी कोरी, श्रीरंग सोनी, इदरीश मोहम्मद, राजनारायण मिश्रा, एन पी साहू, हरगोविन्द गुप्ता, अरूण कुमार पटैरिया, रामबाबू सोनी उपस्थित थे।

अगस्त में 37 सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन हुई मंजूर

पन्ना 13 सितंबर 14/जिला पेंशन कार्यालय से अगस्त माह में 37 सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन मंजूर की गई है। इस संबंध में जिला पेंशन अधिकारी आर.डी. अहिरवार ने बताया कि अगस्त में जिले के विभिन्न विभागों से कुल 27 शासकीय सेवक सेवानिवृत्त हुए हैं। इनमें सेे 24 शासकीय सेवकों के पेंशन अदायगी आदेश व उपादान भुगतान आदेश जारी किए जा चुके हैं। इसके अलावा तीन प्रकरण विभागीय जाँच एवं वेतन निर्धारण के अनुमोदन न होने के कारण संबंधित विभागों को वापस किए गए हैं। गत माहों में सेवा निवृत्त 13 शासकीय सेवकों के लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण भी माह अगस्त में किया गया। साथ ही 05 पुनरीक्षित पेंशन प्रकरणों का भी निराकरण किया गया। माह अगस्त में सेवानिवृत्त ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी राममिलन विश्वकर्मा पवई, राकेश कुमार वर्मा सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी सलीम अहमद वनपाल व नवल किशोर द्विवेदी उप वनक्षेत्रपाल , कप्तान सिंह कुशवाह वनक्षेत्रपाल को पीपीओ प्रदान किए गए। इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पन्ना अंतर्गत सेवानिवृत्त विष्णु कुमार शुक्ला व रामू प्रसाद पाण्डेय उपजेल पवई से सेवा निवृत्त मुख्य प्रहरी अहिवरण तिवारी, तहसीलदार अजयगढ़ दादू भाई सिंह पेन्ड्रो, एवं सूरज सिंह महदेले भृत्य, एमपीडब्ल्यू तिलक चन्द शर्मा, सहायक ग्रेड दो ललित किशोर वाजपेयी, राजस्व निरीक्षक दिनेश कुमार पाठक, वाहन चालक राजाराम साहू, सहायक ग्रेड तीन रामावतार पटेल, प्रधान अध्यापक प्राथमिक शाला शिवराज सिंह राजपूत,  डाॅ.राम निवास शर्मा प्राचार्य महेवा, राम किशोर अहिरवार हरदी, प्रधानाध्यापक प्रा.शा. रामशरण साहू, सहायक शिक्षक भूपेन्द्रनाथ तिवारी को भी पीपीओ  वितरित किए गए। इसी प्रकार डाइट व्याख्याता स्वतन्त्र कुमार खरे, भृत्य जगदीश प्रसाद रैकवार तथा गत माहों में सेवा निवृत्त ओम प्रकाश पाल सहायक यंत्री, उमाशंकर रिछारिया पंचायत समाज संगठक, नरेन्द्र नाथ शर्मा, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी, रमेश कुमार शुक्ला वनपाल, बी.एल.देशभरतार पंजीयन लिपिक, रामसेवक मिश्रा व्याख्याता पवई, देवीदीन केवट भृत्य, पन्नालाल रैकवार पटवारी पवई, सुखदेव बिहारी गुप्ता प्रधान अध्यापक मा.शा., उत्तम सिंह घोषी वनरक्षक, उमा प्रसाद गर्ग वनरक्षक, चन्द्र प्रकाश पाण्डेय डेªसर के पेंशन प्रकरण निराकृत किए गए। गत माहों में मृत शासकीय सेवक स्व. रूप नारायण यादव सहायक शिक्षक विज्ञान, स्व. द्वारिका प्रसाद शुक्ला अमीन जल संसाधन पवई, स्व. परषोत्तमलाल बसोर सुपीरियर फील्ड वर्कर के परिवार पेंशन प्रकरण का निराकरण किया गया। जिला पेंशन अधिकारी ने सभी कार्यालय प्रमुखों से शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरण समय पर जिला पेंशन कार्यालय में प्रस्तुत करने की अपील की है। 

अवैध विद्युत उपयोग वालों पर 45 हजार जुर्माना

पन्ना 13 सितंबर 14/पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा पन्ना शहर में बिजली के अवैध उपयोग करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में कार्यपालन यंत्री शरद विसेन ने बताया कि बिजली चोरी की जांच के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस कालोनी क्षेत्र में बिजली के अवैध उपयोग के प्रकरण बनाए गए हैं। बिना कनेक्शन सीधे विद्युत लाईन से बिजली के उपयोग करने वालों पर प्रकरण दर्ज कर 45 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया है। जुमाने की राशि अदा न होने पर विशेष न्यायालय में प्रकरण दर्ज किया जाएगा। 

तीर्थदर्शन यात्रा 23 नवंबर को जाएगी रामेश्वरम

पन्ना 13 सितंबर 14/मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत 23 नवंबर को विशेष तीर्थ दर्शन ट्रेन रामेश्वरम की यात्रा जाएगी। इसमें पन्ना जिले के 205 वृद्धजनों को तीर्थ यात्रा का निःशुल्क अवसर दिया जा रहा है। इस संबंध में अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि तीर्थ यात्रा में भोजन, चाय, पानी की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। सभी एसडीएम तथा तहसीलदार 60 वर्ष से अधिक आयु के गरीब परिवार के यात्रा के इच्छुक व्यक्तियों का आवेदन पत्र प्राप्त करके 10 नवंबर तक सूची प्रस्तुत करें। उन्होंने आमजनता से मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना से लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा है कि पात्र वृद्धजनों को इस योजना से लाभान्वित करें। प्रत्येक वृद्धजन को केवल एक बार ही इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा। योजना का लाभ उठाने के लिए तहसील, जनपद पंचायत अथवा कलेक्ट्रेट कार्यालय में आवेदन किया जा सकता है। 

मतदाता पहचान पत्र बहुउपयोगी जरूर बनवाए-श्री बालिम्बे
           
पन्ना 13 सितंबर 14/मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिलेभर में अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत शासकीय महाविद्यालय देवेन्द्रनगर में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने कहा कि मतदाता पहचान पत्र, केवल मतदान तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसके बहुआयामी उपयोग है। अतएव प्रत्येक पात्र नागरिक इपिक कार्ड जरूर बनवायें। शिविर में काॅलेज के प्राध्यापकगण, प्रभारी तहसीलदार घनश्याम चैधरी तथा तहसील के सभी बीएलओ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। श्री बालिम्बे ने कहा कि कैंप में विशेष जोर पात्र महिलाओं तथा नये मतदाताओं के जोडने पर दिया जावे। जिले की मतदाता सूची में लिंगानुपात अपेक्षा से अभी भी कम है। चूंकि पंचायत चुनाव भी इसी मतदाता सूची के आधार पर होना है। अतएव इन चुनावों की दृष्टि से सभी पात्र लोगों के इपिक कार्ड बनाये जाये क्योंकि इनके आधार पर ही पंचायत चुनाव में मतदान का मौका मिलेगा। उपस्थित बीएलओ ने बताया कि बर्तमान में चालान भरवाने की व्यवस्था केवल पन्ना में है, जिससे पहचान पत्र बनवाने में दिक्कत आती है। श्री बालिम्बे ने इस संबंध में तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। जिले में अभी तक पन्ना, पवई, अमानगंज, रैपुरा, अजयगढ़ स्थलों में कैंप लगा चुके है। इस सप्ताह शेष स्थलों पर भी कैप लगाकर छूटे हुए शेष मतदाताओं को इपिक मतदाता पहचान पत्र वितरित किया जावेगा। उन्होंने सभी बीएलओ को अपने निर्धारित मतदान केन्द्र में तथा 25 सितंबर को आयोजित विशेष ग्राम सभाओं में मतदाता सूची के अनिवार्य रूप से वाचन के निर्देश दिए हैं।       
अजयगढ में गोपाल पुरस्कार के लिए प्रतियोगिता 18 को 
           
पन्ना 13 सितंबर 14/देशी नस्ल की गायों को संरक्षण देने के लिए शासन द्वारा गोपाल पुरस्कार दिए जा रहे हैं। इसके तहत अजयगढ में देशी नस्ल की अधिक दूध देने वाली गायों के पशुपालकों की प्रतियोगिता 18 एवं 19 सितंबर को आयोजित की जा रही है। इसमें न्यूनतम 4 लीटर से अधिक दूध देने वाली गाय के पशुपालक शामिल हो सकते हैं। सर्वाधिक दूध देने वाली देशी नस्ल की गाय के पशुपालक को विकासखण्ड स्तर पर गोपाल पुरस्कार दिया जाएगा तथा उसे जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर जिला स्तरीय पुरस्कार प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आर.के. शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता पशु चिकित्सालय अजयगढ में प्रातः 11 बजे से आरंभ होगी। पुरस्कार वितरण 20 सितंबर को किया जाएगा। 

फाइलेरियारोधी दवा दी जाएगी आज, कलेक्टर ने की फाइलेरिया रोधी दवा सेवन की अपील

पन्ना 13 सितंबर 14/जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 14 सितंबर को राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस मनाया जाएगा। इस दिन दो वर्ष से अधिक आयु के सभी बच्चों, वयस्कों को फाइलेरियारोधी दवा दी जाएगी। इस संबंध में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने बताया कि पूरे जिले में विशेष अभियान चलाकर 14, 15 तथा 16 सितंबर को फाइलेरियारोधी दवा डीईसी एवं एलवेंडाजोल गोली दी जाएगी। इसे दो से 5 वर्ष के बच्चों को एक गोली, 5 से 14 साल के आयु वर्ग को दो गोली एवं 14 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को तीन गोलियां दी जाएगी। गोलियां खाली पेट न लें, खाना खाने के बाद इसे लेना पूरी तरह से सुरक्षित है। गर्भवती महिलाओं तथा गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को यह गोली नही दी जाएगी। फाइलेरियारोधी दवा तथा एलबेन्डाजोल खिलाने के लिए प्रत्येक शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा स्वयं सेवक तैनात कर दिए गए है। यह दवाएं प्रत्येक व्यक्ति को खाना खाने के बाद दी जाएगी। यह गोली पूरी तरह से सुरक्षित है। इसको खाने के बाद सिर दर्द या अन्य किसी तरह की तकलीफ होने पर तत्काल स्वास्थ्य कार्यकर्ता अथवा चिकित्सक से सम्पर्क करें। उन्होंने आमजनता से फाइलेरिया रोग से बचाव के लिए 14 सितंबर को फाइलेरियारोधी गोली अवश्य लेने की अपील की है।                                                  

नेशनल लोक अदालत में 6 दिसंबर को आपसी सुलह से प्रकरणों के निराकरण के लिए लोक अदालत 6 दिसंबर को

पन्ना 12 सितंबर 14/जिला न्यायालय परिसर तथा तहसील स्तर पर 6 दिसंबर को नेशनल लोक अदालत आयोजित की जा रही है। इसमें आपराधिक सिविल, भू-अर्जन, श्रम, मोटर यान दुर्घटना दावा, कुटुम्ब न्यायालय तथा राजस्व न्यायालय के प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह से किया जाएगा। इस लोक अदालत में बिजली विभाग से संबंधित प्रकरणों का भी निराकरण किया जाएगा। इस संबंध में सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश अरविन्द शर्मा ने बताया कि लोक अदालत में आपसी सुलह से प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग खण्डपीठ गठित की जा रही है। इस लोक अदालत में बीमा, दुर्घटना बीमा, मोबाइल कम्पनियों से संबंधित मामले, नगरपालिका, श्रम विभाग तथा बैंकों से संबंधित प्रकरणों का भी आपसी सुलह से निराकरण किया जाएगा। न्यायाधीश श्री शर्मा ने कहा है कि लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण से पक्षकारों के संबंध मधुर होते हैं। इसमें समय तथा फीस की बचत होती है। लोक अदालत में पारित आदेश तथा निर्णयों की अपील नही होती है। प्रकरण का अंतिम रूप से निराकरण हो जाता है। उन्होंने पक्षकारों से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में आवेदन देकर लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों के निराकरण की अपील की है। 

जिलेभर में 25 सितंबर को आयोजित होंगी महिला ग्राम सभा

पन्ना 13 सितंबर 14/जिले की सभी ग्राम पंचायतों में 25 सितंबर को विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने बताया कि विशेष ग्राम सभा मुख्य रूप से महिलाओं से जुडे विषयों पर केन्द्रित होगी। ग्राम सभा में गर्भवस्था में महिलाओं के उचित पोषण तथा टीकाकरण पर चर्चा की जाएगी। इसमें किशोरियों के स्वास्थ्य रक्षा, खून की कमी को रोकने के उपाय, सही उम्र में विवाह तथा गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण की जानकारी दी जाएगी। विशेष ग्राम सभा महिलाओं की स्वास्थ्य रक्षा पर केन्द्रित होगी। इसमें संस्थागत प्रसव, जननी एक्सप्रेस के उपयोग, परिवार कल्याण कार्यक्रम तथा महिलाओं के उचित पोषण एवं स्वास्थ्य रक्षा की जानकारी दी जाएगी। ग्राम सभाओं में शिशुओं के टीकाकरण, कुपोषण पर नियंत्रण, ममता अभियान, मर्यादा अभियान, मध्यान्ह भोजन योजना, महिलाओं की आजीविका तथा प्रधानमंत्री जनधन योजना की भी जानकारी दी जाएगी। सभी आंगनवाडी कार्यकर्ता तथा आशा कार्यकर्ता ग्राम सभाओं में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर महिलाओं की स्वास्थ्य रक्षा की जानकारी प्रदान करें। ग्राम सभा के आयोजन का प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें।         
निविदाये खोलने की तिथि स्थागित 

पन्ना 13 सितंबर 14/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एल के तिवारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुर्व में आमंत्रित निविदाओं को खोलने जाने के तिथि 15 सितम्बर 2014 निर्धारित की गयी थी । अपरिहार्य कारणों से निविदा खोलने कि तिथि स्थागित कर दी गय है। अब इन निविदाओं को खोलने की तिथि एव समय पृथक से निर्धारित कर सूचित किया जायेगा।

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (13 सितम्बर)

$
0
0
नवोदय विद्यालय में कक्षा 6वीं हेतु प्रवेष प्रक्रिया षुरू    

छतरपुर/13 सितम्बर/जवाहर नवोदय विद्यालय नौगांव में सत्र 2015-16 के दौरान कक्षा 6वीं में प्रवेष हेतु आवेदन पत्र जिले के समस्त बीईओ कार्यालय में उपलब्ध करा दिये गये हैं। विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी कार्यालय के अतिरिक्त कक्षा 6वीं में प्रवेष परीक्षा के आवेदन पत्र नवोदय विद्यालय नौगांव, जिला षिक्षा अधिकारी कार्यालय, संकुल व जन षिक्षा केंद्र से भी निःषुल्क प्राप्त किये जा सकते हैं। आवेदन पत्र वेबसाइट नवोदय.एनआईसी.इन से डाउनलोड किया जा सकता है तथा आवेदन पत्र की छायाप्रति भी मान्य होगी। नवोदय विद्यालय के चयन परीक्षा प्रभारी डाॅ. अनूप षुक्ला ने बताया कि ऐसे अभ्यर्थी जिनका जन्म 1 मई 2002 से 30 अप्रैल 2006 के मध्य हुआ है तथा जो जिले के किसी षासकीय अथवा निजी विद्यालय में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत हैं, कक्षा 6वीं की प्रवेष परीक्षा में षामिल होने के पात्र हैं। आवेदन पत्र खण्ड षिक्षा अधिकारी कार्यालय में संस्था प्रमुख से प्रमाणित कराकर जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2014 निर्धारित है। जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 7 फरवरी 2015 को जिले के सभी विकासखण्ड मुख्यालयों पर सम्पन्न होगी।      

फायलेरिया दिवस का आयोजन आज

छतरपुर/13 सितम्बर/शासन के निर्देषानुसार 14 सितम्बर को छतरपुर जिले सहित प्रदेष के 8 जिलों में फायलेरिया दिवस मनाया जायेगा। इस अवसर पर 2 वर्ष से अधिक उम्र की समस्त आबादी को डी.ई.सी. गोली का सार्वजनिक रूप से सेवन कराया जायेगा, जिससे हाथी पांव जैसी गंभीर बीमारी से बचा जा सके। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सीएमएचओ डा. के.के. चतुर्वेदी ने आमजन से अपील की है कि रविवार, 14 सितम्बर को डी.ई.सी. गोली की एक खुराक अवष्य लंे। यह दवा जिले में 14 सितम्बर को निःषुल्क खिलाई जायेगी। फायलेरिया दिवस के अवसर पर 6148 दवा वितरक व 1025 पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं, जो जिले की लक्षित आबादी को दवा का सेवन करायेंगे। जिला मलेरिया अधिकारी डा. एस.एस. चैरसिया ने बताया कि इस दवा का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। जिन लोगों के अंदर माइक्रोफायलेरिया के कीटाणु होते हैं, वे दवा सेवन करने से नष्ट हो जाते हैं। क्षणिक प्रभाव के रूप में जी मचलाना, चक्क्र आना, बुखार आना आदि प्रभाव हो सकता है, जो एक निष्चित समय अंतराल पर स्वतः ही ठीक हो जाता है। डा. चैरसिया ने यह जानकारी भी दी कि 2 से 5 वर्श तक के बच्चों को डीईसी की 1 गोली 100 एमजी की एवं 1 गोली एलवेंडाजोल की दी जायेगी। इसी प्रकार 6-14 वर्श के बच्चों के लिये डी.ई.सी. की 2 गोली 200 एम.जी. व 1 गोली एलवेंडाजोल एवं 15 से उपर के लिये डी.ई.सी. की 3 गोली 300 एम.जी. व 1 गोली एलवेंडाजोल दी जायेगी।  2 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों तथा गर्भवती महिलाओ व बुजुर्ग व्यक्तियों को उक्त दवा का सेवन नहीं कराया जायेगा। इस कार्यक्रम मंे लगभग 45 लाख डी.ई.सी. दवा व 20 लाख एलवेंडाजोल दवाईयों का उपयोग होगा जो कि शासन से प्राप्त हो चुकी है। जिन्हें ब्लाॅक स्तर पर भेजा जा चुका है तथा दवा वितरक व पर्यवेक्षक का प्रषिक्षण कराया जा रहा है। 14 सितम्बर को डीईसी गोली का निःषुल्क वितरण घर-घर जाकर किया जायेगा। किन्हीं कारणोंवष इस दिन गोली के सेवन से छूटे हुये व्यक्तियों को 15 एवं 16 सितम्बर 2014 को भी दवा दी जायेगी। इसके अतिरिक्त मलेरिया कार्यालय छतरपुर से भी दवा निःषुल्क प्राप्त की जा सकती है।

सहायक कलेक्टर ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण

chhatarpur news
छतरपुर/13 सितम्बर/सहायक कलेक्टर आईएएस श्री गिरीश कुमार मिश्र ने आज प्रातः जिला चिकित्सालय पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने वहां सिविल सर्जन को सभी चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने अनुपस्थित पाये गये चिकित्सकों को नोटिस देने की बात कही। उन्होंने जिला चिकित्सालय में सिविल सर्जन को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। साथ ही विभिन्न व्यवस्थाओं में सुधार लाने के संबंध में सिविल सर्जन डाॅ. आर एस त्रिपाठी एवं अन्य चिकित्सकों से विस्तृत चर्चा की। 

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (13 सितम्बर)

$
0
0
शिमला शास्त्रीय संगीत उत्सव गेयटी थियेटर में 17-21 सितम्बर के बीच

शिमला,13  सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  शिमला शास्त्री संगीत उत्सव का आयोजन पंजाबी अकादमी दिल्ली के सहयोग से आगामी 17 से 21 सितम्बर तक किया जायेगा।  इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव, कला, भाषा एवं संस्कृति, श्रीमती उपमा चौधरी ने कहा कि उत्सव का शुभारम्भ 17 सितम्बर को मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह करेंगे। इस दिन प्रसिद्व गायिका श्रीमती परवीण सुल्ताना अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी।  श्रीमती चौधरी ने बताया कि उत्सव के दूसरे दिन 18 सितम्बर को प्रसिद्व शहनाई वादक और जुगलबन्दी गायन उस्ताद जवाद अली खान, उस्ताद मज़हर अली खान और पंडित दया शंकर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। इस दिन, सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री डा. कर्नल धनी राम शांडिल बतौर मुख्य अतिथि शिरक्त करेंगे। उत्सव के तीसरे दिन 19 सितम्बर को पंडित छन्नूलाल मिश्रा के स्वर सुनने का अवसर लोगों को मिलेगा और इस दिन पूर्व राज्य चुनाव आयुक्त श्री देव स्वरूप मुख्य अतिथि होंगे।  चौथे दिन 20 सितम्बर को पंडिल विश्वामोहन भट्ट मोहनवीणा वादन करेंगे और फिल्म निर्माता श्री रमेश सिप्पी विशेष अतिथि होंगे। अन्तिम दिवस 21 सितम्बर को पंडित राजन और साजन मिश्रा के गायन को लोग सुन सकेंगे। 

सांस्कृतिक धरोहर को संजोए रखने में मेलों और त्यौहारों की अहम् भूमिका-स्टोक्स

शिमला,13  सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य और बागवानी मंत्री श्रीमती विद्या स्टोक्स ने कहा कि मेलों और त्यौहारों की हमारी समृद्ध प्राचीन संास्कृतिक विरासत के संरक्षण में अहम् भूमिका है। उन्होंने कहा कि हिमाचल देवी-देवताओं की भूमि है और यहां पर आए दिन देवी-देवताओं के नाम पर मेलों का आयोजन होता है। वह आज यहां से करीब 40 किमी दूर ठियोग उपमण्डल की क्यार पंचायत के तहत जेयी गांव में तीन दिवसीय बिशू मेले के अवसर पर जनसमूह को सम्बोधित कर रही थीं। श्रीमती स्टोक्स ने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि तकनीकी के इस दौर में आज भी ग्रामीण मेलों का उत्साह कम नहीं हुआ है। लोग दूर-दूर गांव से मेलों में आते हैं। एक दूसरे से मिलने का सुनहरा अवसर होता है, जिससे आपसी प्रेमभाव और सौहाद्र्ध बढ़ता है, साथ ही देश की एकता को बल मिलता है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को ऐसे आयोजनों में अपनी परम्पराओं और रीति-रिवाजों को लेकर बहुत कुछ सीखने को मिलता है।ठियोग उपमण्डल की धमान्धरी पंचायत में आयोजित एक अन्य मेला रिहाली के अवसर पर बागवानी मंत्री ने कहा कि मेलों के आयोजन का उद्देश्य देवी-देवताओं में लोगों की अपार श्रद्धा के अलावा खेत-खलिहानों में महीनों काम करने के बाद थकान को कम करने के लिये मनोरंजन करना भी रहा है। संस्कृति को मजबूति प्रदान करने के लिये मेले और त्यौहार आधार माने गये हैं। उन्होंने युवाओं का आहवान किया कि बुजुर्गों के पारम्परिक रीति-रिवाजों और मूल्यों का सम्मान करें। अपने जीवन में नैतिक मूल्यों का संचार करें, तभी अच्छे नागरिक बनेंगे और घर-परिवार के साथ एक सुदृढ़ देश के निर्माण की परिकल्पना साकार होगी। सिंचाई एंव जन स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ठियोग सब्जी मण्डी को थरमटी के लिये स्थानान्तरित किया जाएगा। उन्होंने कहा की उठाऊ पेयजल योजना धमान्धरी-पटरोग का 80 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और जल्द ही इसे जनता को समर्पित किया जायेगा। श्रीमती स्टोक्स ने सामुदायिक भवन जेयी के लिये तीन लाख रूपये, पटरोग मन्दिर की मुरम्मत के लिये दो लाख रूपये व चकलेश्वर महाराज मन्दिर के लिये एक लाख, खनाल-कूफर से कुफटु सडक़ की मुरम्मत कि लिये एक लाख, थरमटी से बतिउड़ा सडक सुधार के लिये भी एक लाख रूपये, रिहाली मेला कमेटी को 25 हजार तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिये स्थानीय स्कूलों को 10 हजार रूपये देने की घोषणाएं कीं। उन्होंने जेयी गांव की निर्धन महिला कमला देवी को अपनी ओर से 10 हजार रूपये भी दिये।मेले के दौरान ठोडा नृत्य दल खशधार, कुड्डू तथा छिब्बर-मुण्ड ने पारम्परिक खेल ठोडा से लोगों का खूब मनोरंजन किया।इस अवसर पर एसडीएम एम.आर. भारद्धाज, प्रधान ग्राम पंचायत धमान्धरी श्याम सिंह भोगटा, प्रधान क्यार पंचायत रीना जस्टा, पूर्व प्रधान कंवर रघुवीर सिंह, पूर्व मण्डलाध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा और मेला कमेटी के प्रधान मदन शर्मा ने भी विचार रखें। 

राज्य विद्युत बोर्ड की 1464 करोड़ रुपये की वित्तीय पुन:संरचना योजना स्वीकृत

himachal news virbhadra singh
शिमला,13  सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि सरकार ने हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद् सीमित की 1464 करोड़ रुपये वित्तीय पुन:संरचना योजना स्वीकृत की है तथा दूरदराज क्षेत्रों के प्रत्येक घर सहित प्रदेश के सभी उपभोक्ताओं के लिए 24 घंटे उपदानयुक्त बिजली आपूर्ति सुनिश्चित बनाई है। मुख्यमंत्री आज मण्डी जिला के सुन्दरनगर में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के इंजीनियर एसोसिऐशन के 24वीं आम सम्मेलन में बोल रहे थे।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी घरेलु उपभोक्ताओं को उपदानयुक्त बिजली प्रदान करने के लिए 388 करोड़ रुपये की राशि खर्च कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि राज्य में विद्युत परियोजनाएं स्थापित करने के लिए विद्युत उत्पादकों को सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, लोक निर्माण, राजस्व और मत्स्य पालन विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने की जरूरत नहीं है।मुख्यमंत्री ने कहा कि यह निर्णय प्रदेश में उद्यमियों को विद्युत क्षेत्र में निवेश के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लिया गया है। उन्होंने कहा कि विद्युत उत्पादन क्षेत्र में निजी सहभागिता को प्रोत्साहित करने के हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड को निजी निवेशकों द्वारा निष्पादन के लिए पांच नई परियोजनाएं दी गई हैं, और इनमें से तीन परियोजनाओं की तकनीकी-आर्थिकी स्वीकृति सरकार द्वारा प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा अभियन्ताओं को नई चुनौतियों को स्वीकार करते हुए समर्पण एवं निष्ठा भावना के साथ कार्य करना चाहिए ताकि प्रदेश विद्युत उत्पादन और आबंटन के क्षेत्र में एक आदर्श के रूप में उभरकर सामने आए।मुख्यमंत्री ने कहा कि वे चाहते हैं कि राज्य विद्युत बोर्ड प्रदेश के लोगों को और बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए एक सुदृढ़ और आर्थिक तौर पर सम्बल बने। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार बोर्ड की उचित मांगों को पूरा करने के लिए सदैव तत्पर है।श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 27,432 मैगावाट विद्युत दोहन की क्षमता है, लेकिन अभी तक केवल 8,432 मैगावाट बिजली का ही उत्पादन हो सका है। उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष के दौरान 2000 मैगावाट अतिरिक्त विद्युत दोहन का लक्ष्य है।मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड द्वारा ‘राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना’ तथा ‘वैकल्पिक त्वरित ऊर्जा विकास एवं सुधार कार्यक्रम’ के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्यों को पूरा कर लिया है। उन्होंने कहा कि शिमला जिला की 10 मैगावाट घानवी-2 परियोजना में विद्युत उत्पादन शुरु हो चुका है और मण्डी जिला के जोगिन्द्रनगर में 100 मैगावाट ऊहल परियोजना का कार्य अन्तिम चरण पर है। ये दोनों परियोजनाएं राज्य विद्युत बोर्ड द्वारा कार्यान्वित की जा रही है। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि बोर्ड द्वारा ग्रामीण तथा औद्योगिक क्षेत्रों में वोल्टेज की समस्या को दूर करने के लिए हर वर्ष 440 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय किया जा रहा है।मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें यह जानकर प्रसन्नता हुई है कि बोर्ड ने अपने घाटे को 14.5 प्रतिशत तक कम किया है और उन्हें उम्मीद है कि बोर्ड अपनी आय और कार्यप्रणाली में सुधार लाने के लिए और प्रभावी कदम उठाएगा।श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि सरकार बद्दी के मंधाला में 220 के.वी. विद्युत उप केन्द्र लगाने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि सोलन जिला के गौड़ा में 132 के.वी. उपकेन्द्र ने काम करना शुरू कर दिया है, जो न केवल सोलन क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की मांग को पूरा करेगा बल्कि शहर के लोगों को पर्याप्त पेयजल सुविधा भी उपलब्ध होगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा नाथपा झाकड़ी में सरकार की हिस्सेदारी को राज्य विद्युत बोर्ड को आंवटित किया गया है जिससे बोर्ड की आय बढ़ेगी और बोर्ड अपनी जरूरतों को पूरा करने में समर्थ होगा। इसके अलावा प्रदेश सरकार बोर्ड की आर्थिक दशा में सुधार लाने के लिए हर संभव कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।श्री वीरभद्र सिंह ने बोर्ड को अनावश्यक खर्चों में कमी लाने के लिए प्रभावी कदम उठाने को कहा, साथ ही उन्होंने जरूरत के अनुसार कार्यशील पदों पर योग्य व्यक्तियों को नियुक्त करने की बात कही। फील्ड स्टाफ की पद्धति में बदलाव कर यह सुनिश्चित बनाया जाए कि प्रदेश के सभी भागों में पर्याप्त संख्या में कर्मचारी तैनात हों। उन्होंने सलाह दी कि बोर्ड आय बढ़ाने की संभावनाओं का पता लगाएं, साथ ही तकनीकी चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहें।उन्होंने मुख्य अभियन्ता के एक पद को बहाल करने की घोषणा भी की।मुख्यमंत्री ने कहा कि बी.बी.एम.बी. जो राज्य का मुख्य विद्युत उत्पादक है और अन्य राज्यों को विद्युत आपूर्ति कर रहा है, द्वारा राज्य को देय हिस्सा नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि भाखड़ा विस्थापितों को राजस्थान, हरियाणा और अन्य स्थानों पर भूमि दी गई थी, का अभी तक भी पुनर्वास नहीं किया गया है।  उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में केस जीतने के बावजूद बी.बी.एम.बी. द्वारा राज्य के हिस्से को रोका गया है। बी.बी.एम.बी. हिमाचल प्रदेश को अपना उचित हिस्सा नहीं दे रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा यह न्यायसंगत दावा है कि हिमाचल प्रदेश बी.बी.एम.बी. में हिस्सेदारी का दावेदार बने और हम इस मामले में सौतला व्यवहार स्वीकार नहीं करेंगे।श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि इंजीनियर बोर्ड की रीढ़ हैं और सरकार द्वारा अपने 20 महीनों के कार्यकाल के दौरान कर्मचारियों के हितों के लिए अनेक फैसले लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि 24 विद्युत सहायक अभियन्ताओं की नियुक्ति की गई है, इसके अलावा 25 और अभियन्ताओं के पदों को शीघ्र भरा जा रहा है।मुख्यमंत्री ने सभी कार्यशील पदों को चरणबद्ध तरीके से भरने के लिए बोर्ड को निर्देश दिए ताकि बोर्ड की दक्षता बढ़े। उन्होंने कहा कि सरकार बोर्ड के कर्मचारियों को समय-समय पर पदोन्नति लाभ प्रदान कर रही है और पदोन्नति के नए अवसर सृजित किए हैं। उन्होंने कहा कि बोर्ड में विभिन्न श्रेणियों के 895 पद सृजित किए गए हैं। उन्होंने इस अवसर एक स्मारिका का विमोचन भी किया। बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री श्री सुजान सिंह पठानियां ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि विद्युत क्षेत्र में तीव्रता से विकास हुआ है। वर्ष 1971 में जहां केवल 3279 गांव में बिजली सुविधा थी, आज प्रदेश के 100 फीसदी विद्युतीकरण के लक्ष्य को हासिल किया गया है, जो अपने आप में एक अभूतपूर्व उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि राज्य में संचरण एवं वितरण लाइनों का सुदृढ़ जाल है। वर्ष 1972 में ये लाइनें महज 8800 किलोमीटर थी, आज इनकी लम्बाई 92869 किलोमीटर हो गई है। बिजली की खपत में भी अप्रत्याशित वृद्धि हुई है जो वर्तमान में 1072 यूनिट तक पहुंच गई है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि 5 मैगावाट तक की परियोजनाएं लगाने के लिए  हिमाचलियों को प्राथमिकता दी जा रही है।मुख्य संसदीय सचिव श्री सोहन लाल ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए।इससे पूर्व, एसोसिएशन के महासचिव श्री राम प्रकाश ने मुख्यमंत्री व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और मांगें रखीं। इस अवसर पर स्वास्थ्य व राजस्व मंत्री श्री कौल सिंह ठाकुर, आबकारी एवं कराधान मंत्री श्री प्रकाश चौधरी, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी श्री पूर्ण चन्द, उपायुक्त मण्डी श्री संदीप कदम, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित चावला, प्रबन्धक निदेशक विद्युत श्री पी.सी.नेगी, वित्त व प्रशासन के निदेशक श्री अक्षय सूद, एसोसिशन के अध्यक्ष श्री राजेश गोयल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।बाद में मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने सुन्दरनगर स्थित जवाहर लाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण स्थल का दौरा किया।मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कॉलेज में वास्तु कला का उचित ध्यान रखा जाए और भवन को आकर्षक बनाने के साथ साथ पहाड़ी शैली का भी ध्यान रखा जाए।उन्होंने कहा कि कॉलेज परिसर में खेल के मैदान का भी प्रावधान किया जाए।

भाजपा सरकार का तीन महिने का कार्यकाल बहुत ही निराशाजनक रहा

शिमला,13  सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजय सिंह चौहान ने भाजपा नेतृत्व की केन्द्र सरकार जनविरोधी बताते हुए कहा कि केन्द्र में भाजपा सरकार का तीन महिने का कार्यकाल बहुत ही निराशाजनक रहा है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में देश में मंहगाई कम हाने के बजाये आसमान को छू रही है और मंहगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है। उन्होंने कहा कि अगर मंहगाई इसी दर से बढती रही तो आने वाले समय में आम आदमी के लिए दो वक्त की रोटी का जूगाड़ करना भी किसी सपने के साकार होने से कम नही होगा। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता संजय सिंह चौहान ने आरोप लगाया कि केन्द्र की भाजपा सरकार देश के लिए कोई भी नई योजनाए व कार्यक्रम लाने में नाकामयाब साबित हुई है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार पूर्व यूपीए सरकार द्वारा देश में चलाई गई जनकल्याणकारी नीतियों व कार्यक्रमों को ही तोड़-मरोड़ कर नये तरिके से ही लोगों के सामने पेश कर रही है बल्कि ये कहना अतिशयोक्ति नही होगा कि एनडीए कर रही यूपीए की नीतियों को पैंट कर रही है।  इसके अलावा एनडीए का तीन महिने का कार्यकाल बहुत निराशाजन रहते हुए भाजपा के बडे स्तर के मंत्री तक जिनपर बलात्कार के आरोप, अनुराग ठाकुर जैसे लोग जिनपर कोर्ट में चलान पेश हुए अभी भी महत्वपूर्ण पदों पर बैठे हैं तथा सरकार व भाजपा चुनावी वायदों के बिलकुल विपरीत काम कर रही है।  संजय सिंह चौहान ने कहा कि बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि हिमाचल के भोले-भाले लोगों को जिस तरह चुनावों में बड़े-बड़े सपने दिखाकर दो-दो मंत्रीयों का वादा हिमाचल में दर्शाया जबकि सरकार बनने के बाद ये लोग प्रदेश को केन्द्र सरकार में प्रतिनिधित्व दिलाने में तो असर्मथ रहें ही साथ ही केन्द्रीय बजट मे भी हिमाचल प्रदेश के हकों को प्रभावशाली तरिके से रख पाने में भी असर्मथ रहें। अभी हाल ही में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह मंत्री/भाजपा के शीर्ष नेता द्वारा सेना के जवान के द्वारा अपने जूते बंधवाना बहुत ही निंदनिय कार्य है जिससे देश में सेना के जवानों के मनोबल पर अवश्य फर्क पड़ता है।  उन्होंने कहा कि वहीें दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व सरकार लगातार लोगों की जनभावनाओं का आदर करते हुए प्रदेश के सभी वर्गो के कल्याण की नीति एवं नियोजन का केन्द्र बिन्दू कर लोगों के लिए जनसुविधाऐ समर्पित करने के ओर अग्रसर है।  

शिमला ग्रामीण क्षेत्र में विक्रमादित्य सिंह का तूफानी दौरा
  • -जनता की समस्याएं सुनी, सरकार से करवाएंगे हल: विक्रमादित्य

शिमला,13  सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा  कि प्रदेश में श्री वीरभद्र सिहं सरकार ने सम्मान विकास को गतिप्रदान की हैं। ग्रामीण क्षेत्रों को सडकों से जोडा जा रहा हैं स्वास्थ्य, शिक्षा व रोजगार जैसे मूलभूत सुविधांए लोगों को उन के घर द्वार मिले इसके पुरे प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री के विधानसभा चुनाव क्षेत्र  शिमला ग्रामीण में दो दिवसीय दौरे के पहले दिन जुब्बड़हट्टी  व टुटू के आस पास के क्षत्रों में लोगों से मिलकर उन्होंने उनकी समस्याओं को सुना और उसे प्रदेश सरकार के समक्ष रखने की बात कही। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शिमला ग्रामीण विधानसभा क्ष़ेत्र को आदर्श विधानसभा बनाने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। उन्हानें कहा कि राजधानी शिमला के साथ सटे होने की बजह से इस क्ष़ेत्र की और भी अधिक महत्व है। ग्रामीण क्षेत्रों में आधुनिक सुविधाएं लोगों को मिले, इसी से ग्रामीण क्ष्ेात्र के लोगों का शहरी क्षेत्र की ओर बढता प्लायन भी काफी हद तक थम सकता हैं।विक्रमादित्य सिंह ने जनसभा में लोगों को आश्वासन दिया कि वह उनकी मांगों को दृढता से मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह के समक्ष रखेंगे। उन्होंने कहा शिमला ग्रामीण चुनाव क्षेत्र उनका अपना घर है इसलिए क्षेत्र के लोगों का दुख-सुख भी उनका है। उन्होंने कहा कि पूर्व की भाजपा सकरार ने इस क्षेत्र की ओर कोई ध्यान नहीं दिया, जिसका खामियाजा भाजपा को विधानसभा चुनावों में भुगतना पडा और सत्ता से बाहर का रास्ता प्रदेश की जनता ने दिखा दिया।उन्होंने पंजाब नैशनल बैंक  के मल्टीपर्पज वोकेश्नल टेऊनिग सैन्टर को राजा वीरभद्र सिहं जी के चुनाव क्षेत्र शिमला ग्रामीण मे खोलने की स्वीकृती प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया गया जिसके लिए जल्द ही जमीन का चयन कर दिया जाएगा। जिसमें खाद्य एवं फल उत्पादन से संबंधित टेऊनिग भी दी जाएगी। इस अवसर पर उनके साथ शिमला ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर शर्मा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रदीप वर्मा,जिला शिमला कांग्रेस कमटी के उपाध्यक्ष  नीम चन्द वर्मा, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष अनीता शर्मा,प्रमोद शर्मा,जगदीश, राजेश शांडिल,कुसुम वर्मा, श्रीकान्त, राम लाल ठाकुर, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उतम सिहं  व  अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

पावर लिफटिंग चैम्पियनशिप की 24 सदसीय टीम को गोवा रवाना किया

धर्मशाला, 13  सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  उपाध्यक्ष वन निगम केवल सिंह पठानियां ने आज शाहपुर विधान सभा क्षेत्र रैत में लगभग 200 से अधिक लोगों की समस्याओं सुनी जिनमें से अधिकतर समस्याएं राजस्व, बिजली और पानी की प्रस्तुत की गईं, जिनमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर निपटारा किया गया तथा शेष को संबंधित विभागों को तुरंत निपटारे के निर्देश दिए। पठानियां ने सीनियर नैश्नल पावर लिफटिंग चैम्पियनशिप के लिए चयनित 24 सदसीय टीम को गोवा के लिए रवाना किया । उन्होंने कहा कि यह चैम्पियनशिप गोवा में 16 से 21 सितम्बर, 2014 तक रहेगी। उन्होंने बताया कि इस टीम में कोच के रूप में अजीत सिंह और प्रबंधक ध्रूव सिंह शमिल है। यह सारी टीम एचपीसीए के जनरल सैक्रेटरी की देख-रेख में भाग लेगी। टीम के समस्त सदस्यों ने पठानियां जी का आर्शीवाद लिया।   इस अवसर पर ब्लॉक कॉग्रेस अध्यक्ष अश्वनी चौधरी, वरिष्ठ कॉग्रेस नेता देवदत्त शर्मा, पूर्व प्रधान लालमन, युवा कॉग्रेय के अध्यक्ष मुनीश पटियाल, अनूप नाग, इकवाल, मिंटा, सेवादल अध्यक्ष कै0 मदन शर्मा, केवल सिंह राणा, दुर्गा मैहरा, किसान मोर्चा अध्यक्ष शशी कांत शर्मा,सुरिन्द्र ठाकुर प्रधान ठारू, रेखा चौधरी, सुमन मेहरा, सरिता सैनी, बीना चौधरी,, संजीव उपाध्याय, प्रवीन गुलेरिया, उत्तम चंद, सजंय ठाकुर, पिंटू परमार, संजय, बबली, निर्मल सिंह, कर्ण पठानियां, बोबी शर्मा, सुरेश पटाकू, सुरेश गुलेरिया, अक्षय कुमार, सुनील बलौरिया, विद्या प्रकाश, बाला ठाकुर, कैलाश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित थे।

नीमच : हिन्दी दिवस पर कृति के कार्यक्रम में आज संजय पटेल

$
0
0
sanjay patel
नीमच। हिन्दी को संविधान में भले ही राजभाषा का दर्जा मिल गया हो परन्तु हिन्दी राजकाज की भाषा नहीं बन पाई। वैष्वीकरण के दौर में भारत को एक बडे बाजार के रूप में देखा जाता है। बिना जनसामान्य की भाषा जाने व्यापार हो नहीं सकता। जनसामान्य की भाषा हिन्दी ही है। यही कारण है कि हिन्दी अब विष्व भर में जानी जाने लगी है।

नगर की अग्रणी संस्था कृति ने इन्हीं विचारों के मद्देनजर आज हिन्दी दिवस पर रात्रि 8 बजे ज्ञानमंदिर सभागृह में ’’वैष्वीकरण के दौर में हिन्दी का भविष्य’’ विषय पर व्याख्यान देने हेतु प्रख्यात वक्ता, कवि, साहित्यकार अभिनय व संगीत के मूर्धन्य साधक श्री संजय पटेल, इन्दौर को आमंत्रित किया है।

उक्त जानकारी देते हुए कृति के प्रचार सचिव नीरज पोरवाल ने बताया कि कृति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रख्यात षिक्षाविद् प्रो. अरूण जायसवाल करेंगे। विषिष्ठ अतिथि के रूप में इन्दौर के संगीत, कला एवं समाजसेवा से जुडे श्री मोहनलाल अग्रवाल उपस्थित रहेंगे।

कृति की अध्यक्षा श्रीमती मंजूला धीर, सचिव सत्येन्द्र सी. सक्सेना ने नगर के सभी हिन्दी प्रेमियों से आग्रह किया है कि उक्त कार्यक्रम में पधारकर हिन्दी दिवस के इस कार्यक्रम को सफल बनावे।

उत्तर प्रदेश में शांतिपूर्ण 53.18 फीसदी मतदान

$
0
0

53.18-percent-poll-in-up-by-election
उत्तर प्रदेश में 11 विधानसभा सीटों व मैनपुरी संसदीय सीट के लिए उपचुनाव शनिवार को छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। बारिश की वजह से हालांकि कुछ जगहों पर मतदान प्रभावित हुआ। शाम छह बजे तक कुल 53.18 प्रतिशत मतदान हुआ। मैनपुरी लोकसभा सीट पर कुल 56.40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। विधानसभा उपचुनाव के तहत सबसे ज्यादा मतदान ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट पर 69 प्रतिशत दर्ज किया गया जबकि सबसे कम मतदान नोएडा में महज 32.50 फीसदी दर्ज किया गया।

इसके अतिरिक्त शाम छह बजे तक लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट 34 फीसदी, प्रतिशत, बलहा मे 55 फीसदी, रोहनिया में 52.50 फीसदी मतदान, सिराथू में 50.50 प्रतिशत, चरखारी में 59.50 फीसदी, हमीरपुर 56.50 प्रतिशत, निघासन में 63.50 प्रतिशत, बिजनौर में 58 प्रतिशत और सहारनपुर नगर में 54 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।  सहारनपुर में विधानसभा के उपचुनाव के दौरान सपा व कांग्रेस के समर्थक फर्जी मदान को लेकर भीड़ गए। विवाद के दौरान 55 वर्षीय एक व्यक्ति की बीच बचाव में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।

मतदान के दौरान एक व्यक्ति के मरने की सूचना पर जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) भी मौके पर पहुंच गए। एसएसपी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि विवाद के दौरान हार्टअटैक से बारू की मौत हो गई है। इधर, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, मुलायम सिंह, डिंपल यादव, अपर्णा यादव ने भी शनिवार को सैफई पहुंचकर अपने मताधिकार का उपपयोग किया। मतदान शुरू होने के बाद वाराणसी संसदीय क्षेत्र के रोहनिया विधानसभा में सपा के प्रत्याशी महेंद्र पटेल और मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल के बीच कोरौता प्राथमिक विद्यालय पर जमकर नोकझोंक हुई। 

महेंद्र पटेल ने आरोप लगाया कि अनुप्रिया मिर्जापुर से सांसद हैं, इसलिए वह यहां के लिए बाहरी हैं। वह मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को प्रभावित कर रही हैं। ज्ञात हो कि अनुप्रिया पटेल की मां कृष्णा पटेल रोहनिया विधानसभा से अपना दल की उम्मीदवार हैं। इससे पूर्व शिवपाल यादव के अलावा राज्यसभा सांसद प्रो रामगोपाल यादव, सांसद धर्मेंद्र यादव और मैनपुरी से सपा के प्रत्याश तेज प्रताप यादव ने भी सैफई में अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान करने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान शिवपाल ने कहा कि मैनपुरी संसदीय सीट पर हो रहे उपचुनाव में सपा बड़े अंतर से जीत हासिल करेगी साथ ही 11 विधानसभा सीटों पर हो रहे चुनाव में भी सपा को शानदार कामयाबी मिलेगी। 

शिवपाल ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सूबे में बाढ़ एवं सूखे की वजह से कई जिले प्रभावित हैं, लेकिन अभी तक केंद्र सरकार की तरफ से किसी भी तरह की सहायता नही मिली है। केंद्र सरकार उप्र साथ भेदभाव कर रहा है। योगी आदित्यनाथ के बारे में शिवपाल ने केवल इतना कहा कि भाजपा धर्म के आधार पर राजनीति करती है और उनके मंसूबे सफल नही होंगे। उन्होंने कहा कि सपा सरकार विकास की राजनीति करती है और वह गांव और गरीबों के लिए काम कर रही है। धर्मेद्र यादव ने मतदान करने के बाद कहा कि सपा मैनपुरी में शानदार जीत हासिल करेगी। लोग बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकलकर सपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर रहे हैं। 

मतदान शुरू होते ही लखनऊ पूर्वी विधानसभा में कुछ जगहों पर ईवीएम मशीनों में खराबी आई, लेकिन समय रहते उसे ठीक कर दिया गया, जिससे मतदान सुचारु रूप से शुरू हो गया। उप्र में सहारनपुर नगर, बिजनौर, ठाकुरद्वारा, नोएडा, निघासन, लखनऊ पूर्वी, हमीरपुर, चरखारी, सिराथू, बलहा (आरक्षित) और रोहनिया विधानसभा सीटें लोकसभा चुनाव के बाद खाली हो गई थी। इन सीटों पर आज उपचुनाव के तहत मतदान हो रहा है। इन सभी सीटों से चुने गए विधायक डॉ. महेश शर्मा, कलराज मिश्र, अजय मिश्र, सावित्री बाई फुले, साध्वी निरंजना ज्योति, उमा भारती, कुंवर भारतेंदु, कुंवर सर्वेश कुमार सिंह, राघव लखनपाल, केशव प्रसाद तथा अनुप्रिया पटेल चुनाव जीतकर संसद पहुंच गए थे। इसके साथ ही आजमगढ़ और मैनपुरी लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने मैनपुरी से इस्तीफा दे दिया था।

गैरकानूनी पैसे बांग्लादेश भेज रही तृणमूल : वाम मोर्चा

$
0
0

biman basu
वाम मोर्चा ने शनिवार को दावा किया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बांग्लादेश के साथ तीस्ता जल बंटवारे और अन्य मुद्दों का हल करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। वाम मोर्चा ने तृणमूल कांग्रेस पर गैरकानूनी पैसा बांग्लादेश भेजने का आरोप लगाया है। वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बसु ने यहां संवाददाताओं को बताया, "हमने सुना है कि तृणमूल के एक सांसद की देखरेख में रुपयों से भरी थैली बांग्लादेश सीमा पर भेजी गई है जहां उन्होंने उसका बंटवारा किया और दूसरे देश में भेज दिया।"

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी इसी तरह का आरोप तृणमूल सांसद पर लगाया था और यह भी आरोप लगाया था कि सांसद का बांग्लादेश के एक कट्टरपंथी संगठन के साथ रिश्ता है। सांसद ने इन आरोपों को खारिज किया है। तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के 2011 के दौरे के समय आखिरी मिनट में ममता के हट जाने का उल्लेख करते हुए बोस ने कहा कि उन्होंने ऐसा जानबूझ कर किया ताकि तीस्ता जल बंटवारा समझौता सहित द्विपक्षीय मुद्दे लटके रह जाएं।

कश्मीर में मोबाइल सेवा आंशिक रूप से बहाल : प्रसाद

$
0
0

ravi shankar prasad
केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को यहां कहा कि बाढ़ प्रभावित जम्मू एवं कश्मीर में पुंछ जिले को छोड़कर बाकी जगहों पर मोबाइल सेवा लगभग बहाल हो गई है। प्रसाद ने मीडिया से यहां कहा, "केंद्र सरकार ने घाटी में संचार सेवा बहाल करने के लिए बहुत काम किया है। क्षेत्र में 12,306 बेस ट्रांसरिसीवर स्टेशन (बीटीएस) हैं जिनमें से 6,811 पानी में डूब गए हैं।" मंत्री ने कहा, "मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 1,208 बीटीएस बहाल कर दिए गए हैं।"

उन्होंने कहा कि सरकारी क्षेत्र की कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने एक सप्ताह तक मुफ्त कॉल की सुविधा प्रदान की है और निजी दूरसंचार कंपनियों ने हर रोज 60 मिनट तक मुफ्त बातचीत की सुविधा दी है। इंटर-सर्किल रोमिंग में भी 15 दिनों की छूट दी गई है। मंत्री ने कहा, "बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए कोई भी आपरेटर दूसरे आपरेटर के टॉवर का इस्तेमाल कर सकता है।"

उन्होंने कहा, "इसके अलावा श्रीनगर हवाईअड्डे पर पांच पीसीओ स्थापित किए गए हैं जहां से मुफ्त में बातचीत की जा सकेगी।"कश्मीर घाटी में करीब 8000 लैंडलाइन चालू हो गए हैं। उन्होंने कहा, "पुंछ को छोड़ कर बाकी लगभग हर जगह मोबाइल सेवा बहाल हो गई है।"जम्मू एवं कश्मीर में आई बाढ़ में करीब 200 लोगों की मौत हो गई है और करीब 1,30,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images