Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

रामपाल की गिरफ्तारी पर 26 करोड़ रुपये से अधिक खर्च

$
0
0
operation-to-arrest-rampal-cost-over-rs-26-crore
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट को आज जानकारी दी गई कि रामपाल को गिरफ्तार करने और अवमानना मामले में उसे अदालत में पेश करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर 26.61 करोड़ रुपये खर्च किए गए। भारी सुरक्षा के बीच रामपाल को जस्टिस एम. जयपॉल और जस्टिस दर्शन सिंह की पीठ के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने 23 दिसंबर तक अवमानना मामले में सुनवाई स्थगित कर दी। उस दिन रामपाल के साथ दो अन्य अवमाननाकर्ताओं राम कंवर ढाका और ओपी हुड्डा को फिर से अदालत के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। रामपाल की पेशी और उसकी गिरफ्तारी के सिलसिले में सुरक्षा व्यवस्था पर किए गए खर्चे का ब्योरा सौंपने के लिए हाईकोर्ट के निर्देश जारी करने पर पंजाब एवं हरियाणा, केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ और केंद्र ने अदालत के समक्ष 26.61 करोड़ रुपये के खर्च का ब्यौरा सौंपा।

एक हलफनामे में हरियाणा के पुलिस महानिदेशक एसएन वशिष्ठ ने रामपाल की गिरफ्तारी पर 15.43 करोड़ रुपये खर्च किए जाने की जानकारी दी। हलफनामे में बताया गया कि हिसार में बरवाला स्थित सतलोक आश्रम से रामपाल की गिरफ्तारी के दौरान इस खर्च में 2.19 करोड़ रुपये सार्वजनिक संपत्ति, सरकारी संपत्ति और फसल को क्षति, सात करोड़ रुपये दो आईजीपी रैंक के अधिकारियों समेत पुलिस अधिकारियों पर और पांच हजार से अधिक अन्य पुलिस अधिकारियों पर, 1.69 करोड़ रुपये रेलवे पुलिस पर, 2.36 करोड़ रुपये परिवहन खर्च के रूप में और 4.50 लाख रुपये सुरक्षा बल के भोजन पर खर्च किए गए।

उच्च शिक्षा के बाद विदेशी विश्वविद्यालयों में चले जाते हैं भारतीय : राष्ट्रपति

$
0
0
pranab mukherjee kolkata
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने आज कटाक्ष करते हुए कहा कि देश की उच्च शिक्षा प्रणाली विश्वस्तरीय विद्वानों को पैदा करती है लेकिन ये विद्वान इसके बाद विदेशी विश्वविद्यालयों का रूख कर लेते हैं। श्री मुखर्जी ने कलकत्ता विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में आज कहा ऊंचे पदों पर बैठे  उच्च शिक्षाप्राप्त लोगों की यह जिम्मेदारी बनती है कि वे आगे की पीढी में देशभक्ति.ईमानदारी जिम्मेदारी अनुशासन. महिलाों के प्रति सम्मान और सौहार्द आदि की भावनायें भरें।

उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के बाद विदेशों की ओर जाने केचलन के बारे में अच्छी तरह पडताल करनी जरूरी है।उन्होंने कहा..ऐसा नहीं है कि हमारे यहां कुशाग्र छात्रों या अच्छे शिक्षकों की कोई कमी है। इस बात का सबूत यह है कि यहां के विश्वविद्यालय के पढे छात्र नोबेल पुरस्कार विजेता बने हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि इस विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र होने के कारण उनका इससे जुडाव है और वह उनके द्वारा कानून विषय में दी गयी डी लिट की उपाधि स्वीकार करते हैं। 

वाड्रा पर लगा नया आरोप

$
0
0
opretion-against-vadra
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा पर अपनी पोजीशन का इस्तेमाल करते हुए कम से कम दस बार अपनी इकोनामी क्लास की टिकट को फस्र्ट क्लास टिकट में बदलवाने का आरोप लगा है। तहलका पत्रिका के राजनीतिक संपादक रमेश रामचंद्रन ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि श्री वाड्रा के अलावा कई राजनेताों और अधिकारियों ने अपने पद और अधिकारों का दुरुपयोग करते हुए जेट एयरवेज की सुविधाों का जमकर लाभ उठाया और मुफत यात्रा की। 

 तहलका के प्रबंध निदेशक मैथ्यू सैम्युअल की पडताल के मुताबिक पूर्व कैबिनेट मंत्रियों सहित कई राजनेताों ने अपने परिजनों और स्टाफ के टिकटों को अपग्रेड कराया।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहेट विधानसभा क्षेत्र से भी चुनाव लड़ेंगे

$
0
0
hemant-will-fight-from-soren-barhet-also
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहेट विधानसभा क्षेत्र से भी चुनाव लड़ेंगे, झारखंड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्या ने आज यहां बताया कि पार्टी ने श्री सोरेन को पार्टी ने बरहेट (अजजा) से भी उम्मीदवार बनाया है । उन्होंने बताया कि झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की अनुमति मिलने के बाद हेमंत सोरेन को दुमका  (अजजा) विधानसभा क्षेत्र के अलावा बरहेट (अजजा) विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया गया.

श्री भट्टाचार्या ने बताया कि हेमंत सोरेन एक दिसंबर को बरहेट  (अजजा) विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करेंगे 1 उल्लेखनीय है कि श्री सोरेन कल दुमका (अजजा) विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल कर चुके है । श्री सोरेन दुमका (अजजा) विधानसभा क्षेत्र से 2009 में पहली बार विधायक चुने गये। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के अलावा श्री सोरेन दो स्थान से चुनाव लड़ रहे है । श्री मरांडी धनवार  और गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडने के लिये नामांकन दाखिल किये है ।

बिहार के गांव गांव में पहुंचेगी बिजली : मांझी

$
0
0
all-villege-tet-power-said-manjhi
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आज कहा कि उनकी सरकार ने राज्य के प्रत्येक गांव में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। श्री मांझी ने यहां अपने आवास एक अणे मार्ग में राज्य के वििभन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगों से मुलाकात की और उनकी मागों एवं समस्याओं को गंभीरता से सुना। मुख्यमंत्री से मिलने वालों में अधिकतर लोगों की समस्या ग्रामीण विद्युतीकरण से जुड़ी थी। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को समस्याों के तत्काल समाधान का आदेश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका लक्ष्य प्रत्येक गांव का विद्युतीकरण करना है . इसके लिये तेजी से काम चल रहा है। बारीशबारी से सभी गांवों तक बिजली पहुंचा दी जायेगी। बिजली राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में है। उन्होंने स्पष्ट किया कि एक तरपं जहां विद्युत उत्पादन को बढ़ाया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ संचरण एवं वितरण व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है।  
श्री मांझी ने ग्रामीण सड़कों का काम तेजी से चल रहा है। हर 40 परिवारों पर एक प्राथमिक स्कूल खोलेंगे। पांच किलोमीटर की परिधि में एक प्लस टू उच्च विद्यालय की स्थापना करायेंगे ताकि अधिक से अधिक बच्चों को शिक्षा का अवसर मिल सके और शिक्षा के लिये उन्हें दूरदराज न जाकर निकट में ही विद्यालय की सुविधा मिल पाये। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली कक्षा से यूनिवर्सिटी कक्षा तक की पढ़ाई को बालिकाओं के लिये नि:शुल्क कर दिया गया है. वे इसका लाभ लें। श्री मांझी से शिक्षक. छात्र. अनुबंध पर नियुक्त टोला सेवक और विकास मित्र ने भी अपनी समस्याओं को लेकर मुलाकात की। चौकीदारश  दफादार संघ के प्रतिनिधियों ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी मांगें रखी। अंजुमन तरक्कीशएश उर्दू का भी एक शिष्टमंडल मुख्यमंत्री से मिला और उर्दू भाषा के विकास के लिये कई मांगें मुख्यमंत्री के समक्ष रखी।

दूसरी तिमाही में मंद पडी विकास की रफतार ऋण हो सकता सस्ता

$
0
0
development-growth-down
औद्योगिक उत्पादन विशेषकर विनिर्माण गतिविधियों में सुस्ती से चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में देश की आर्थिक विकास की रफतार मंद पडने और महंगाई में आयी नरमी से भारतीय रिर्जव बैंक पर ब्याज दरो में कटौती करने का दबाव बढ गया है। आज जारी सरकारी आंकडो के अनुसार चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में विनिर्माण गतिविधियों में आयी सुस्ती से आर्थिक विकास दर मंद पडकर 5.3 प्रतिशत पर आ गयी है जबकि पहली तिमाही में यह 5.7 प्रतिशत रही थी। इस तिमाही में विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर 0.1 प्रतिशत रही है जबकि पहली तिमाही में यह 3.5 प्रतिशत रही थी। इस वर्ष अक्टूबर में खुदरा और थोक महंगाई दोनों में भारी गिरावट र्दज की गयी है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित खुदरा महंगाई अब तक के रिकार्ड निचले स्तर 5.52 प्रतिशत पर आ गयी। इसी तरह से उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित थोक महंगाई भी पांच वर्ष के निचले स्तर 1.77 प्रतिशत पर रही। विश्लेषको का कहना है कि महंगाई विशेषकर खाद्य पदार्थों की कीमतों में जिस तरह से कमी आयी है और खुदरा महंगाई रिर्जव बैंक के सहज स्तर के दायरे में आने से ब्याज दरो में कमी किये जाने की उम्मीद बनी है।

विश्लेषकों ने कहा कि विनिर्माण गतिविधियों की सुस्ती से विकास दर में नरमी आना चिंता का विषय है। महंगाई में नरमी और विकास दर में सुस्ती से रिर्जव बैंक पर ब्याज दरों में कटौती का दबाव है। रिर्जव बैंक ने अब तक महंगाई के जोखिम के मद्देनजर चालू वर्ष में एकबार भी ब्याज दरो में कमी नहीं किया है। साख निर्धारण एजेंसियां और बाजार अध्ययन करने वाली एजेंसियां अभी भी कह रही है कि रिर्जव बैंक दो दिसंबर को चालू वित्त वर्ष की रिण एवं मौदि्रक नीति की पांचवीं द्विमासिक समीक्षा में ब्याज दरो में कमी नहीं करने जा रहा है लेकिन फरवरी 2015 में वह इसमें कुछ कटौती कर सकता है। सरकारी आंकडो के अनुसार पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में विकास दर 5.2 प्रतिशत रही थी। सितंबर में समाप्त इस तिमाही में जिन क्षेत्रों का प्रर्दशन बेहतर रहा है उनमें निर्माण 4.6 प्रतिशत  बिजली  गैस एवं जलापूर्ति 8.7 प्रतिशत  सामाजिक  सामुदायिक एवं व्यक्तिगत सेवा 9.6 प्रतिशत  वित्त  बीमा  रियल्टी और कारोबारी सेवा 9.5 प्रतिशत शामिल है। जिन क्षेत्रों का प्रर्दशन सुस्त पडा है उनमें कृषि 3.2 प्रतिशत  खान एवं खनन 1.9 प्रतिशत  विनिर्माण 0.1 प्रतिशत  व्यापार, होटल परिवहन और संचार क्षेत्र 3.8 प्रतिशत शामिल है। इसमें कहा गया है कि पिछले वर्ष खरीफ सीजन की तुलना में चालू वित्त वर्ष के खरीफ सीजन में अनाज  दलहन और तिलहन के उत्पादन क्रमश: 6.6 प्रतिशत  13.6 प्रतिशत और 12.2 प्रतिशत की कमी आने का अनुमान है।

संस्कृत को अतिरिक्त भाषा के रूप में पढ़ाया जाए : सुप्रीम कोर्ट

$
0
0
supreme court of india
सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को केंद्र सरकार से कहा कि केंद्रीय विद्यालयों में आठवीं कक्षा के छात्रों को संस्कृत तीसरी भाषा के रूप में न पढ़ाया जाए, बल्कि इसे अतिरिक्त भाषा के रूप में पढ़ाया जाए और जर्मन को तीसरी भाषा बरकरार रहने दिया जाए। न्यायमूर्ति अनिल आर. दवे की अध्यक्षता वाली सर्वोच्च न्यायालय की पीठ ने कहा कि अतिरिक्त भाषा के रूप में संस्कृत की परीक्षा लें और जर्मन को तीसरी भाषा के रूप में बरकरार रहने दें। अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कहा कि वह सरकार से निर्देश मिलने के बाद न्यायालय को जवाब देंगे।

न्यायालय ने 22 अभिभावकों की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह कहा। अभिभावकों ने अकादमिक सत्र के बीच में ही जर्मन के स्थान पर संस्कृत को तीसरी भाषा बनाए जाने के सरकार के निर्णय को चुनौती दी थी।

विशेष आलेख : सुधरो पाक, देगें साथ।

$
0
0
पाकिस्तान को आंतक का मुखौटे के रूप में संसार देखता है। हर किसी के जुबान पर अगर आंतकवाद की बात की जाए तो पहला नाम जे निकल कर आता है वह पाकिस्तान होता है। हर तरफ से पाक की छवि ख़राब हो रही है। उसका सिर्फ एक ही कारण है आतंकवाद। कई देश इस सम्स्या से जूझ रहे है। हर तरफ बस आतंकवाद से लड़ने की बात हो रही है। आखिर इसे इतना बढ़ावा क्यों मिल रहा है। आंतक का गढ़ कहे जाने वाले पाकिस्तान भी इससे परे नही है। रह-रह कर वहां भी ये अपनी दहशत फैलाने से बाज नही आ रहे हैं। आए दिन जम्मू कश्मीर की सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लघंन पाक की तरफ से किया जाता है। आंतकवादियों और जवानों के बीच मुठभेड़ होती रहती है। कितने बेगुनाहों की जान चली जाती है। 

लेकिन इन दहशतगर्दों के इससे क्या मतलब है। इन्हें बनाया ही इसलिए जाता है। कठपुतली की तरह इशारों पर नाचाया जाता है। और बेसमझ ये एक खिलौने की तरह काम करते है। सिर्फ जन्नत पाने के लिए। अरे कौन देखता है कि किसे जन्नत मिली है, किसे दोजक। जो बेजुबान रोबेट की तरह काम करने वालों एक बार अपने मुखिया से कह दो कि आप भी हमारे साथ चलकर देखों और साथ में जन्नत का सैर-सपाटा करों। तब खुद को समझ में सारी बातें आ जाएगीं की जिंदगी की कीमत क्या है। जो बिना कसूरवार लोगों को कीड़ो मकोड़ों की तरह समझते हो। बाघा बॉर्डर पर फ्लैग लोअरिंग सेरमिनी के बाद निकल रहे लोग को देखते हुए आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया।अपना तो गया इस दुनिया और अपने आका के नज़रों से साथ सैकड़ों लोगों के घर को भी बर्बाद कर दिया। । झण्डे को नीचे उतारने वाले समारोह को लेकर रोज दोनों देशों के नागरिक भारी संख्या में एकत्रित होते हैं। ऐसे में ये फियादीन हमला होना सुरक्षा की सारी पोल खोल देता है। आखिर 20 से 25 साल के बीच का वह लड़का 25 किलो की विस्फोटक सामग्री लिए हुए था। किसी को कानों कान ख़बर नही हुई। उस लड़के को बॉर्डर के परेड ग्राउण्ड के पास रोका गया तब उसने खुद को उड़ा लिया। आखिर परेड ग्राउण्ड तक वो पहुंचा कैसे। शुरूआत में चेंकिग क्यों नही हुई। बॉर्डर जैसी जगह पर ऐसी लापरवाही कैसे हो गई। कहीं ऐसा ते नही था कि वह लड़का बाघा बॉर्डर के गेट के पास पहुंचना चाहता था। जिससे पाक के साथ भारत  का भी नुकसान हो। और घबराहट में वह इस पूरी घटना को अंजाम नही दे पाया हो। 

बात करे अगर पाक की तो 2013 के सितम्बर माह में पेशावर के एक चर्च पर आत्मघाती हमला किया गया था। जिसमें लगभग 80 इसाई मारे गए थे। अलकायदा से जुड़े आतंकवादी समूह जनदुल्लाह ने ली थी। अब पाक के प्रधानमंत्री ने इसकी निंदा की और रक्षामंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने कहा कि सरकार आतंकवाद से लड़ने की प्रतिबद्धता दोहराएगी। कहते है कि जैसा बोओगो वैसा काटोगे। जब खुद पर बीतती है तब पता चलता है।सही गलत का मतलब। । आखिर क्यों ऐसा क्या है कि हम शांति से नही रह सकते। उनके नेताओं की बात सुनों तो लगता है कि उनके देश के अंदर जम्मू कश्मीर के अलावा कोई दूसरा मुद्दा नही है। कश्मीर दे दों कश्मीर हमारा है बस रट लगा रखी है। अरे कश्मीर का नाम जितनी बार लेते हो खुदा का नाम उतनी बार जप लो तो शायद जन्नत मिल जाए। जिसकी तलाश में हर तरफ आंतक फैल रहा है। 

जब कभी आंतक की बात उठती हा तो पाक अपने के अलग क्यों रखता है। आंतक के खिलाफ अगर उसे भी मुहिम चलानी है तो साथ मिलकर लड़े। लेकिन फिर कश्मीर का राग कैसे गा पाएगा। इन्ही के भरोसे तो स्वर्ग जैसे इलाके को डर का डेरा बना दिया है। अपना देश को सभाल नही पा रहे हैं। दांत दूसरे पर लगाकर बैठे है। दूसरों के लिए गढ्ढा खोदने वाले हमेशा उसे गढ़्ढे में गिरते हैं। सांप को दूध पिलाओगे तो कभी न कभी तो अपना रंग दिखाएगा और दूध पिलाने वाले को काटेगा। अभी भी वक्त है। सुधर जाओ, चेंत जाओ। नही एक वक्त ऐसा आएगा कि पछताओगे और कोई मद्द नही करेगा। पड़ोसी की तरह आपस में अच्छे व्यवहार से रहो। मेलजोल शांति रखो, एक ताकत की नई मिसाल बनाओ। दूसरों के पर्शनताप में जलकर तुम्हें कुछ नही मिलने वाला। नुकसान खुद का कर रहे हो। सार्क सम्मेलन में पाक के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ  की बेरूखी भी देखने को मिली। जहां पर भाषण सम्बोधन के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखा तक नही। ये तो वही हाल है पहले चोरी फिर सीना जोरी। हालांकि भारत –पाक के रिश्ते के बारे में तो पूरा विश्व जानता है। किसी को बताने की जरूरत नही है। मतभेद लगातार बढ़ते जा रहे हैं। रिश्तों को सुधारने के बजाए बिगाड़ना ज्यादा अच्छा लगता है। बाद में दोनों देशों के प्रधानमंत्री ने हाथ तो मिलाया पर क्या दिल मिले। 

शरीफ के अनुसार पाकिस्तान भारत के साथ मर्यादा और आत्मसम्मान के आधार पर रिश्ते चाहता है। लेकिन यह किस हद तक सही है। एक तरफ उधर हाथ मिले दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर के अरनिया में आतंकी और सेना के बीच मुठभेढ़ शुरू हो गई। सार्क शिखर सम्मेलन के दौरान काठमांडू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ एक-दूसरे से आंखें नहीं मिला रहे थे। चलो बाद में हाथ तो मिला लिया। ये कुछ कम नही है। सार्क देशों के बीच पाकिस्तान ने भारत के दो प्रस्तावों पर पानी तो फेर ही दिया है। आवाजाही और माल परिवहन को बढ़ावा दिए जाने के करार पर दस्तखत करने से इनकार कर दिया। चलो अगर आप भाई-चारा नही रखना चाहते तो कोई बात नही है। भारत से इतनी ईर्ष्या क्यों करते हो। इससे कुछ नही मिलने वाला है। दूसरे इसका पूरा फायदा उठाते आए हैं और उठायेगें भी। आपस में झगड़े से कोई फायदा नही। अगर आप भारत को बड़े भाई की तरह मानते हो तो हम भी इतने स्वार्थी नही हैं। 






live aaryaavart dot com

रवि श्रीवास्तव
लेखक, कवि, व्यंगकार, कहानीकार
माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में परास्नातक किया है।
फिलहाल एक टीवी न्यूज़ ऐजेंसी से जुड़े है। 


“यूनिटी मिशन फाउंडेशन” संस्था द्वारा कैंडल मार्च एवं श्रद्धांजलि

$
0
0
unity-mission-foundation
पश्चिमी दिल्ली के हरी नगर क्षेत्र में एतिहासिक घंटाघर चौक पर “यूनिटी मिशन फाउंडेशन” संस्था द्वारा 26/11 के शहीदों की याद में कैंडल मार्च एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली एनसीआर से आये सैंकड़ो लोगो ने मोमबत्तियों और फूलों के साथ शहीदों को याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की.



unity-mission-foundation
इस अवसर पर पुनः भा.ज.पा. में शामिल हुए दिल्ली सरकार के पूर्व उद्योग मंत्री सरदार हरशरण सिंह बल्ली, ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा की आज के नौजवानों को इन शहीदों से देशभक्ति का जज्बा सीखना चाहिए. भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता श्री हरीश खुराना जी ने कहा की इस प्रकार के कार्यक्रम होते रहने चाहिए ताकि आज की नई पीढ़ी शहीदों की उन कुर्बानियों से सीखती रहे. कार्यक्रम में मशहूर पंजाबी गायक दिलबाग सिंह और हनी दत्त डांगी सहित बहुत से गायक और कलाकारों ने भी देशभक्ति के गीत गा कर श्रद्धांजलि अर्पित की. मशहूर गायक दिलबाग सिंह ने जैसे ही ए मेरे वतन के लोगों गीत गया तो उपस्थित जनसमूह में बहुत से लोगों की अश्रुधारा बह निकली. यूनिटी मिशन संस्था के अध्यक्ष श्री अशोक राजपूत ने कहा की मुंबई में हुए इस आतंकवादी हमले का आज के भारत के युवा मस्तिष्क पर गहरा प्रभाव पड़ा है और युवा अब आतंकवाद के खिलाफ और जागरूक हो रहे हैं और हम इस प्रकार के क्रायक्रम आगे भी करते रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनिटी मिशन के पश्चिमी जिला के अध्यक्ष श्री संदीप महाजन एवं संचालन मशहूर एंकर श्री दिनेश कांडपाल पत्रकार इंडिया टीवी ने किया.

देश की लिए जान देने वाले वीरों की याद में श्रद्धांजलि  अर्पण करने वालों में  स्थानीय पूर्व निगम पार्षद किरण चोपड़ा, यूनिटी मिशन के संरक्षक राकेश त्रेहन, उपाध्यक्ष जसप्रीत कोहली, अमरजीत लवली, अल्पना सोनी, रितु गोयल, सायरा कुरैशी, संदीप सिंघल अदि बहुत से नेताओं और  सरकारी अफसरों, पुलिस अधिकारीयों, बड़ी संख्या में महिलाओं एवं बच्चों ने भाग लिया.

समझौता नहीं होने पर फिलीस्तीन को मान्यता की चेतावनी

$
0
0
laurent fabius
फ्रांस ने कल चेतावनी दी कि अगर फिलीस्तन तथा इजरायल में आपस में समझौता नहीं किया तो वह फिलीस्तीन को एक तरफा मान्यता दे देगा। फ्रांस ने इसके साथ ही कहा है कि यह समझौता संयुक्तराष्ट्र के प्रस्ताव के अनुसार दो वर्ष की समय सीमा के भीतर कर लिया जाना चाहिए। फ्रांस की संसद फिलीस्तीन को मान्यता देने के प्रस्ताव पर 2 दिसंबर को विचार कर निर्णय करने वाली है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फ्रांस के इस कदम को बहुत ही गलत बताया है। लेकिन इस प्रस्ताव से फ्रांस की विदेशनीति में कोई परिवर्तन नहीं आयेगा। 

सांसद दो दिसम्बर को सांकेतिक वोट देंगे। प्रस्ताव का विषय होगा फ्रांस की सरकार को फिलीस्तीन को मान्यता देना चाहिए या नहीं। अगर समझौते का अंतिम प्रयास विफल होगा तब फ्रांस फिलीस्तीन को मान्यता दे देगा। फ्रांस के विदेश मंत्री लारेंट फेवियस ने संसद में कहा कि हम इसके लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव के हो जाने के बाद फ्रांस की कूटनीतिक में कोई परिवर्तन नहीं आयेगा। फिलीस्तीन की मान्यता के संबंध में इस तरह का प्रस्ताव स्वीडन आयरलैंड तथा स्पेन की संसद भी पास कर चुकी हैं। 

अफवाह और प्रशासनिक चूक से भगदड़ में हुयी थी लोगों की मौत

$
0
0
patna-ravan-wadh-investigation
बिहार में पटना के गांधी मैदान में रावण वध  के बाद मची भगदड़ की जांच कर रही दो सदस्यीय उच्च स्तरीय कमेटी  ने हादसा का कारण अफवाह बताते हुए पटना जिला प्रशासन .पुलिस.  नगर निगम और यातायात व्यवस्था को जिम्मेवार ठहराया है । राज्य के गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी और अपर पुलिस महानिदेशक :मुख्यालय: गुप्तेश्वर पांडेय ने इस वर्ष के तीन अक्टूबर को गांधी मैदान में रावण वध के बाद मची भगदड़ की जांच रिपोर्ट सरकार को कल साैंपने बाद आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि घटना के तत्काल बाद उन्होंने मौके का मुआयना किया था। रिपोर्ट में इस हादसे के लिए अफवाह के अलावा पटना जिला प्रशासन . पटना पुलिस. पटना नगर निगम और यहां की यातायात व्यवस्था को जिम्मेवार ठहराया गया है । श्री सुबहानी और श्री पांडे ने कहा कि घटना स्थल की जांच के बाद दूसरे दिन वह पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल गये जहां इस हादसे में घायल लोगों से स्थिति की जानकारी ली। इसके बाद घायलों के परिजनों से भी जांच दल ने जानकारियां इकट्ठा की 1 घटना के  बाद राम गुलाम चौक पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया 

दोनों अधिकारियों ने कहा कि हादसे के बाद गांधी मैदान और उसके आसपास तैनात किये गये पुलिस और दंडाधिकारी समेत अन्य लोगों का बयान लिया गया तथा घटना के समय मौजूद लोगों से भी पूछताछ की गयी। इस संबंध में पटना के तत्कालीन जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज से भी जानकारियां ली गयी है । श्री सुबहानी और श्री पांडेय ने बताया कि जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से गांधी मैदान में रावण वध के दौरान प्रतिनियुक्त किये गये दंडाधिकारी और पुलिस बल के संबंध में जानकारियां ली गयी 1 उन्होंने कहा कि सभी परिस्थितियों को समझने और इस हादसे से जुड़ें लोगों का बयान र्दज करने तथा खुली जन सुनवाई के बाद रिपोर्ट सरकार को साैंपी गयी है । गृह सचिव और अपर पुलिस महानिदेशक ने बताया कि राज्य सरकार ने इस हादसे में दो बिंदुओं पर जांच करने का  निर्देश दिया था। घटना के कारणों एवं परिस्थितियों और घटना में यदि प्रशासनिक चूक हुयी है तो किस स्तर पर 1 उन्होंने कहा कि जांच के क्रम में यह पाया गया कि गांधी मैदान के दक्षिणी छोर पर रामगुलाम चौक के निकट केबुल का तार गिरा हुआ था।

दोनों अधिकारियों ने कहा कि केबुल का तार गिरे होने के कारण रावण वध के बाद निकल रही भीड़ से यह अफवाह फैली कि बिजली का तार टूटकर गिरा हुआ है जिसमें करंट है । अफवाह के कारण लोगों के बीच भगदड़ मच गयी जिसमें कई लोगों की मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हो गये। व्यवस्था में कमी थी यह भी पता चला है । श्री सुबहानी और श्री पांडेय ने कहा कि गांधी मैदान में जितनी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए थें उनके लिये पर्याप्त प्रशासनिक व्यवस्था नहीं की गयी थी और न ही भगदड़ को नियंत्रित करने के लिए कोई योजना बनाय गयी थी। इसके अलावा राम गुलाम चौक और आसपास के क्षेत्रों में लगे हाईमॉस्क लाईट के खराब होने के कारण रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी। गृह सचिव और अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि इसी तरह गांधी मैदान और उसके आसपास के क्षेत्रों में दंडाधिकारी की संख्या आवश्यकता से कम थी और जो तैनात भी थें उनमें से भी कुछ घटना के वक्त नहीं थें 1 गांधी मैदान के दक्षिण गेट पर काऊ ट्रैपर भी टूटा हुआ था जो घटना का मुख्य कारण बना 

 दोनों अधिकारियों ने कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए न तो ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था की गयी थी और न ही यातायात को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस के जवान मुस्तैद थे 1 उन्होंने कहा कि जांच के क्रम में यह स्पष्ट रुप से पता चला है कि इतनी बड़ी भीड़ के लिए तैयारी पूरी नहीं की गयी थी। श्री सुबहानी और श्री पांडे ने कहा कि इस हादसे के लिए जिम्मेवार अधिकारियों पर प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जायेगी 1 कार्रवाई सरकार के स्तर पर ही तय किया जायेगा जिसकी अनुशंसा की गयी है । उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि वहां मौजूद कुछ लोगों से पूछताछ में यह भी पता चला है कि भीड़ में कुछ अपराधी किस्म के लोग प्रवेश कर महिलाों के साथ अभद्र व्यवहार किया 1 महिलाों के साथ छेड़छाड़ भी भगदड़ का कारण हो सकता है ।  दोनों अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में पुलिस और सामान्य प्रशासन के अधिकारियों .घायलों तथा घटना के समय मौजूद लोगों के बयानों का वीडियो रिकार्डिंग किया गया है । इस मामले में सौ लोगों के बयान लिये गये थे 1 उन्होंने स्पष्ट किया कि स्थानीय स्तर पर किसी भी तरह का आयोजन होने पर प्रशासन की जिम्मेवारी बनती है ।

श्री सुबहानी और श्री पांडेय ने कहा कि यह अनुशंसा की गयी है कि आगे से इस तरह के कार्यक्रम होने पर बेहतर ढंग से कैसे व्यवस्था की जाये 1 इसके लिए गांधी मैदान में मौजूद दरवाजों के अलावा चार बड़े दरवाजे और सीसीटीवी कैमरा तथा ध्वनि विस्तार यंत्र के साथ ही पर्याप्त लाईट की व्यवस्था का सुझाव दिया गया है । इसी तरह प्रवेश द्वार के निकट वॉच टॉवर बनेगा जहां नियंत्रण कक्ष भी होगा दोनों अधिकारियों ने कहा कि गांधी मैदान में कोई बड़ा कार्यक्रम होने से 24 घंटा पहले जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वयं जांच करेंगे 1 व्यवस्था से संतुष्ट नहीं होने पर आयोजकों को सुधार के लिए दिशाश निर्देश दिये जायेंगे 1उन्होंने कहा कि इस वर्ष छठ के मौके पर बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था की गयी थी। उल्लेखनीय है कि तीन अक्टूबर को रावण वध के बाद गांधी मैदान के दक्षिणी छोर पर रामगुलाम चौक के निकट मची भगदड़ में 33 लोगों की मौत हो गयी थी तथा 30 लोग घायल हो गये थें 1 इसके बाद मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के  निर्देश पर राज्य सरकार ने श्री सुबहानी और श्री पांडे की संयुक्त जांच कमिटी बनायी थी। सरकार ने हादसे के दो दिन बाद पांच अक्टूबर को पटना की तत्कालीन आयुक्त एन. विजयलक्ष्मी. पटना के पुलिस उप महानिरीक्षक अजिताभ कुमार . जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज को पद से हटा दिया था। 

भारत को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है पाकिस्तान : राजनाथ

$
0
0
pakistan-try-to-unstable-india-said-rajnath
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि पाकिस्तान भारत क ो अस्थिर करने की कोशिशों में लगा है और आतंकवादी देश में हिंसा फैला रहे हैं। पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों की दो दिवसीय बैठक का उद्घाटन करते हुए श्री सिंह ने कहा ..पाकिस्तान के साथ जब भी बातचीत होती है वह एक ही राग अलापता है कि भारत में हिंसा के लिए आतंकवादी जिम्मेदार हैं।अगर हकीकत में ऐसा है तो मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या आईएसआई भी आतंकवादी संगठन है।भारत को अस्थिर करने में वहां की सरकार का भी हाथ है। 

जम्मू कश्मीर में अस्थिरता का संर्दभ लेते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में आतंकवाद कम हो रहा है और अब राज्य के युवा ऐसे संगठनों में कम हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यवश पाकिस्तान भारत में हिंसा फैलाने वालों से उस तरह नहीं निपट रहा जिस तरह उसे निपटना चाहिए।

विदेशी मुद्रा भंडार गिरकर 314.88 अरब डालर पर

$
0
0
foreign-money-reduced
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 21 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 67 करोड डालर घटकर 314.88 अरब डालर पर आ गया जबकि इससे पिछले सप्ताह यह 315.55 अरब डालर रहा था। रिर्जव बैंक.आरबीआई. की ओर से जारी साप्ताहिक आंकडे के अनुसार आलोच्य सप्ताह विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति (एफसीए) भी 67 करोड डालर कम होकर 289.39 अरब डालर रह गई। यह चौदह नवंबर को समाप्त सप्ताह में 290.06 अरब डालर रही थी। वहीं स्वर्ण भंडार में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 19.73 अरब डालर पर स्थिर रहा। 

केंद्रीय बैंक के अनुसार विशेष आह्रण अधिकार (एसडीआर) भी 4.22 अरब डालर पर टिका रहा। इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित राशि घटकर 1.51 अरब डालर पर आ गया जबिक इसके पिछले सप्ताह यह 1.52 अरब डालर रहा था।

इराक से आंतकवाद का प्रशिक्षण लेकर लौैटा छात्र एनआईए की हिरासत में

$
0
0
is-trainee-under-nia-custody
सीरिया और इराक में सक्रिय आतंकवादी संगठन इस्लामी स्टेट में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र के कल्याण से गए चार युवकों में से एक अरीब मजीद को राष्ट्रीय सुरक्षा एजेसी .एनआईए.ने  शुक्रवार को यहां लौटने पर  पूछताछ के लिए 8 दिसंबर तक के लिए हिरासत में ले लिया है। एनआईए अरीब से उसके साथ गए उसके साथियों तथा इन सभी के साथ इस्लामी स्टेट के साथ कथित संपका6 के बारे पूछताछ करेगी। अरीब ने शुरूआती पूछताछ में बताया कि छह माह पहले 25 मई को वह अपने तीन साथियों फंहद श्ेाख.शाहीन तंकी और अमन टंडेल के साथ चुपचाप इराक भाग गया था।वहां से उसने अपने डाक्टर पिता को अगले ही दिन पत्र लिखकर सूचित कर दिया था कि वह इराक में आईएसआईएस के साथ काम करने के लिये वहां गया है।अरीब के पिता ने इस पत्र को सार्वजनिक कर दिया था।  सूत्रों के अनुसार अरीब इस्लामी स्टेट के चंगुल से किसी तरह बच निकलने के बाद शुक्रवार को मुंबई पहुंचा. खुफिंया एजेंसियां पहले से ही उसे पकडने के लिए सक्रिय हो गयी थीं लिहाजा हवाई अड्डे पर पहुंचते ही उसे एनआईए ने गिरफतार कर लिया। 

पुलिस के अनुसार इंजीनियरिंग की पढाई करने वाले ये चारों छात्र इंटरनेंट के जरिए इस्लामी स्टेट के संपर्क में आए थे 1संगठन में शामिल किए जाने का आश्वासन मिलने के बाद वह 22 तीर्थयात्रियों के एक जत्थे के साथ मई में विमान से इराक रवाना हो गए थे। अरीब के बारे में 26 अगस्त को उसके एक साथी ने उसके परिजनों को सूचित किया था कि अरीब मारा जा चुका है लेकिन शुक्रवार को वह सकुशल लौट आया।

झारखंड में पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाने की जरूरत :मोदी

$
0
0
modi-appeal-fo-majority-in-jharkhand
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झारखंड में मिलीजुली सरकार नहीं बल्कि पूर्ण बहुमत वाली भारतीय जनता पार्टी.भाजपा. की सरकार बनाने की आवश्यकता पर बल देते हुए आज कहा कि ऐसी सरकार मिलेगी तो वह मजबूत झारखंड बनाकर रहेंगे। श्री मोदी ने झारखंड के रांची के मोरहाबादी मैदान और जमशेदपुर के गोपाल मैदान में पार्टी की विशाल चुनावी सभाों में कहा कि पूरा देश बदल चुका है और अब इस राज्य में भी मजबूत सरकार आनी चाहिए। उन्होंने कहा..एक दल की सरकार मजबूत सरकार होती और जनता उनसे हिसाब मांग सकती है लेकिन गठबंधन वाली सरकार में जनता को पता नहीं होता कि इसका मालिक कौन है । गठबंधन वाली सरकार में  एक दल कहता है हम काम करना चाहते थे लेकिन दूसरे दल ने मदद नहीं की जबकि दूसरा दल कहता है हम मदद करना चाहते थे लेकिन दूसरे दल ने काम नहीं किया।उन्होंनें कहा कि देश की जनता ने केन्द्र में पूर्ण बहुमत वाली मजबूत सरकार बनायी है और जनता को देश की सरकार का कान पकड़ने का हक है लेकिन गठबंधन वाली सरकार में जनता को पता नहीं मालिक कौन है और वह किसका कान पकड़े़.

श्री मोदी ने कहा कि 13 से 18 वर्ष की उम्र लड़के और लड़कियों के लिए महत्वपूर्ण होता है और मां.बाप को सबसे ज्यादा ध्यान इसी उम्र में बच्चों पर देना पड़ता है। अगर मां.बाप ने सही से ध्यान नहीं दिया तो उन्हें जीवन भर पचताना पड़ता है। इसी प्रकार सार्वजनिक जीवन में किसी भी राज्य के लिए 13 से 18 का उम्र महत्वपूर्ण होता है और झारखंड इसी उम्र से गुजर रहा है और इस समय इस प्रदेश की देखभाल और परवरिश की सबसे अधिक आवश्यकता है इसलिए आप एक ऐसी सरकार बनाये जो इसका बेहतर परवरिश कर सके और आगे 100 साल तक फिर देखना न पड़े। उन्होंने कहा कि यह चुनाव इस राज्य के लिए 100 साल के भविष्य की नींव डालने वाला चुनाव है इसलिए पांच साल आप बर्वाद होने नहीं दीजिए 1 आप पूणर बहुमत की सरकार बनाए सपनों का झारखंड देने का जिम्मा हम लेते है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पूरे हिन्दुस्तान को रोशन करने की क्षमता झारखंड में है लेकिन इस राज्य में अंधेरा है । झारखंड के कोयले से पूरे देश में उजाला होता है लेकिन झारखंड में अंधेरा है और इसे बदलना है। झारखंड कीमहिलाएं अन्य राज्यों में जाकर सफाई और अन्य घरेलू काम करने पर मजबूर है। उन्होंने कहा ..झारखंड के लोगों का पलायन हो रहा है और बूढ़े मां..बाप को छोड़ कर पापी पेट के लिए लोगों को बाहर जाना पड़ता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस प्रदेश में कोयला है  भरपूर संपदा है  तेजस्वी नौजवान है  परिश्रम करने वाले लोग है। झारखंड का जीवन बदल सकता है और यह काम करना है। उन्होंने कहा कि झारखंड को परमात्मा और प्रकृति ने इतना दिया कि किसी दूसरे राज्य के पास इतना नहीं है इसके बावजूद यहां के लोग गरीब हैं। उन्हें इस गरीबी से मुक्ति दिलाना है। सभी परेशानियों से छुटकारा विकास से ही मिल पाएगा। 

श्री मोदी ने कहा कि आजादी के इतने साल बाद भी झारखंड के लोगो को पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध नहीं है। झारखंड में जितनी बारिश होती है उसकी तुलना में गुजरात में नहीं होती। गुजरात के कच्छ में उंट से ढोकर पीने का पानी लाया जाता था लेकिन जब उनकी सरकार गुजरात में बनी तो नर्मदा का शुद्ध पानी कच्छ के लोगों को पीने के लिए मुहैया कराया गया और इसके लिए 500 से 1000 किलोमीटर तक पाईप बिछाया गया। उन्होंने कहा ..पाईप की इतनी चौड़ाई है कि उसमें यहां बापशबेटे की जो सरकार है वह पूरे परिवार के साथ कार में बैठ कर इस पार से उस पार चला जा सकता है।

भांग की खेती बदल सकती है किसानों की आर्थिक दशा

$
0
0
bhang farming
देश में वैध तरीके से भांग की व्यावसायिक खेती से किसान न केवल आर्थिक लाभ अर्जित कर सकते हैं बल्कि इससे रोजगार के नये अवसर उपलब्ध होंगे और औद्योगिक उत्पादन से विदेशी मुद्रा भी अर्जित की जा सकेगी। भारतीय औद्योगिक भाग संघ.आईआईएचए. के पहले सम्मेलन में आज यह राय व्यक्त की गयी। वक्ताों ने कहा कि अफीम की खेती की तरह सरकार यदि भांग की व्यावसायिक खेती की अनुमति देती है तो इससे न केवल किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ होगी बल्कि बडे पैमाने पर उद्योगों की स्थापना होगी और युवाों को रोजगार मिलेगा ,नागालैंड के पूर्व राज्यपाल ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि भांग की वैध तरीके से खेती के लिये कानून बनाने की जरूरत है । इसके लिये राजनीतिक बाधाों को भी दूर किया जाना चाहिये ,श्री शर्मा ने कहा कि भांग की खेती के लिये लोगों को जागरूक करने तथा पायलट परियोजना के रूप में इसकी शुरूआत करने का सुझाव दिया गया ताकि किसानों को इससे होने वाली आय की जानकारी हो सके .

श्री शर्मा ने कहा कि देश में अमेरिका या चीन की तरह जमीन नहीं है। साथ ही यहां दलहनों और तिलहनी फसलों की भी कमी है । इसलिये भांग की व्यावसायिक खेती को बढावा देना है तो अंगे्रजों ने चाय की खेती को प्रोत्साहन देने के लिये जो नीति अपनायी थी. वही नीति इसके लिये भी अपनानी होगी , मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो के क्षेत्रीय निदेशक रोहित शर्मा ने कहा कि मादक तथा स्वापक पदार्थ अधिनियम.एनडीपीएस एक्ट. के कारण कानूनी तौर पर भांग की खेती नहीं की जा सकती है । उन्होंने कहा कि सरकार चाहे तो अफीम की खेती की तरह भांग की खेती का प्रयोग किया जा सकता है । श्री शर्मा ने कहा कि औषधीय गुणों के कारण उत्तर प्रदेश. राजस्थान और मध्य प्रदेश के सीमित क्षेत्रों में अफीम की खेती की अनुमति है । उन्होंने कहा कि कृषि.वन और वाणिज्य मंत्रालय की स्वीकृ ति से भांग की खेती की जा सकती है । आईआईएचए के प्रमुख रोहित शर्मा ने कहा कि प्राचीन काल से ही देश में भाग से आयुर्वेदिक दवाों का निर्माण किया जाता रहा है । उन्होंने कहा कि देश की जलवायु भांग के उत्पादन के लिये बहुत उपयुक्त है और बहुत आसानी से औद्योगीकरण किया जा सकता है । सम्मेलन को कई विदेशी प्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया.

मकाउ ओपन : सिंधु फाइनल में, सेमीफाइनल में हारे प्रनॉय

$
0
0
sindhu-enters-final-in-makau-open-badminton
भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु शनिवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए मकाउ ओपन टूर्नामेंट के एकल वर्ग के फाइनल में पहुंच गईं, लेकिन पुरुष एकल में एचएस प्रनॉय को सेमीफाइनल मुकाबले में हार मिली। विश्व की 11वीं वरीयता प्राप्त और टूर्नामेंट की दूसरी वरीय खिलाड़ी सिधु ने सेमीफाइनल में थाईलैंड की बुसानान ओंगबुमरुनगपान को 21-14, 21-15 से हराया। यह मैच 42 मिनट चला।

टूर्नामेंट की आठवीं वरीय खिलाड़ी बुसानान और सिंधु के बीच यह अब तक की पांचवीं भिड़ंत थी और हर बार सिंधु विजयी रही हैं। दूसरी ओर, इस 120,000 डॉलर इनामी राशि वाले टूर्नामेंट के तीसरे वरीय खिलाड़ी प्रनॉय को सेमीफाइनल में हांगकांग के विंग की विंसेंट वोंग ने तीन गेम में हराया। वोंग ने यह मैच 60 मिनट में 21-16, 16-21, 21-12 से जीता। विश्व के 34वें वरीय वोंग और 26वें वरीय प्रनॉय के बीच यह तीसरे भिड़ंत थी और वोंग ने पहली बार जीत हासिल की।

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (29 नवम्बर)

$
0
0
दूसरे चरण का मतदान 2 दिसंबर को-आज थम जाएगा प्रचार का शोर

panna map
पन्ना 29 नवंबर 14/जिले में नगरीय निकाय के चुनाव में दूसरे चरण का मतदान 2 दिसंबर को होगा। मतदान प्रातः 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। दूसरे चरण में नगर पालिका पन्ना, नगर परिषद देवेन्द्रनगर तथा नगर परिषद अजयगढ के अध्यक्ष एवं पार्षद पदों के लिए मतदान होगा। इन सभी निकायों में पहली बार मतदाता इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान करेंगे। मतदान के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार 30 नवंबर को शाम 5 बजे समाप्त हो जाएगा।मतदान के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने बताया कि मतदान के लिए ईव्हीएम एवं मतदान दल तैयार कर दिए गए हैं। निर्धारित मतदान केन्द्रों के लिए एक दिसंबर को प्रातः 8 बजे मतदान दल प्रस्थान करेंगे। प्रस्थान से पहले मतदान दलों को आवश्यक मतदान सामग्री प्रदान करने के साथ मतदान का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। नगर पालिका पन्ना के लिए मतदान सामग्री का वितरण शासकीय पालीटेक्निक काॅलेज से होगा। अजयगढ में उत्कृष्ट विद्यालय तथा देवेन्द्रनगर में बालक उमावि. से मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा। इन्ही से मतदान दलों के प्रस्थान की व्यवस्था की गई है। मतदान को सुविधाजनक बनाने के लिए सभी मतदाताओं को मतदाता पर्ची प्रदान की गई है। इसके अलावा निर्वाचन आयोग के मतदाता पहचान पत्र तथा 10 अन्य फोटोयुक्त पहचान पत्रों के द्वारा पहचान सुनिश्चित होने पर भी मतदाता को मतदान का अवसर मिलेगा। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की है। 

कम्युनिकेशन सेन्टर से मिलेगी मतदान की जानकारी

पन्ना 29 नवंबर 14/नगरीय निकाय चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान 2 दिसंबर को कराया जाएगा। मतदान के संबंध में जानकारी देने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में कम्युनिकेशन सेन्टर बनाया गया है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने बताया कि मतदान तथा मतगणना की जानकारी देने के लिए कम्युनिकेशन प्लान बनाया गया है। इसे लागू करने के लिए डाॅ0 आनन्द त्रिपाठी जिला समन्वयक डीपीआईपी को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। उनकी निगरानी में तीन अधिकारी एवं कम्प्यूटर आपरेटर कम्युनिकेशन सेन्टर में तैनात रहेंगे। इसमें पन्ना नगर पालिका, अजयगढ नगर परिषद तथा देवेन्द्रनगर नगर परिषद के सभी मतदान केन्द्रों से लगातार जानकारी प्राप्त की जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्र में मतदान के प्रतिशत की जानकारी दर्ज की जाएगी। मतदान प्रारंभ होने के बाद प्रातः 9 बजे, प्रातः 11 बजे, दोपहर एक बजे, दोपहर बाद 3 बजे तथा मतदान समाप्त होने पर सभी मतदान केन्द्रों तथा सभी नगरीय निकायों में मतदान की वास्तविक स्थिति की जानकारी सेन्टर से दी जाएगी। सेन्टर के टेलीफोन नम्बर 07732-252054 से सम्पर्क कर मतदान दिवस में मतदान की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। कलेक्टर ने सभी रिटर्निंग आफीसरों को अपने कन्ट्रोल रूम के माध्यम से कम्युनिकेशन सेन्टर को मतदान के संबंध में नियमित रूप से जानकारी देने के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए। 

शौचालय के लिए मानक स्टीमेट तैयार करने के निर्देश

पन्ना 29 नवंबर 14/जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को शौचालय निर्माण के लिए मानक स्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि निर्मल भारत अभियान के तहत बनाए जा रहे व्यक्तिगत शौचालयों के लिए मानक स्टीमेट तैयार करें। इसके लिए शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। जिन ग्राम पंचायतों में पहले से ही समग्र स्वच्छता अभियान तथा निर्मल भारत अभियान से आवंटित राशि उपलब्ध है उनके लिए नये निर्देशों के अनुसार स्टीमेट तैयार करें। नये निर्देशों के अनुसार प्रत्येक व्यक्तिगत शौचालय के लिए 12 हजार रूपये की राशि निर्धारित की गई है। पूर्व से उपलब्ध राशि के साथ साथ नवीन स्टीमेट के अनुसार अतिरिक्त राशि की मांग करें। नवीन शौचालयों के लिए राशि का भुगतान जिला पंचायत से अनुमोदन प्राप्त करने के बाद ही करें। इसमें शौचालय निर्माण के लिए राशि का भुगतान मूल्यांकन पर्ची से करें। निर्मल भारत अभियान से आवंटित राशि के उपयोग में किसी तरह की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करके कार्यवाही की जाएगी। 

शौचालय निर्माण में लापरवाही नही होगी सहन-श्री शुक्ला

पन्ना 29 नवंबर 14/जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला ने गत दिवस निर्मल भारत अभियान के तहत शौचालयों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्मल भारत अभियान से लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों की ग्राम पंचायतवार सूची प्रस्तुत करे। सूची में केवल पात्र हितग्राहियों के ही नाम शामिल करें। उनका विवरण देते समय ग्राम पंचायत, हितग्राही का नाम, उसके पिता का नाम, एपीएल अथवा बीपीएल श्रेणी, बैंक खाता क्रमांक तथा संबंधित बैंक का नाम अनिवार्य रूप से दें। चयनित हितग्राही को पूर्व में निर्मल भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण का लाभ न देने संबंधी प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा है कि निर्मल भारत अभियान के तहत 2 अक्टूबर 2014 तक व्यय की गई राशि की पूरी जानकारी जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तत्काल प्रस्तुत करें। जिन शौचालयों का निर्माण कार्य पूरा हो गया है उनके पूर्णता प्रमाण पत्र फोटो के सहित प्रस्तुत करें। इनके लिए आवंटित राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र भी अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। निर्मल भारत अभियान के तहत ग्राम पंचायतों को उनके बैंक खाते के माध्यम से राशि उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए ग्राम पंचायत का नवीन बैंक खाता खुलवाकर पासबुक की सत्यापित छायाप्रति के साथ हितग्राहियों की सूची प्रस्तुत करें। शौचालय निर्माण के संबंध में दिए गए निर्देशों का समय सीमा में पालन न करने वाले ब्लाक समन्वयकों को कारण बताओ नोटिस जारी करें। नोटिस का उत्तर प्राप्त होने पर आवश्यक कार्यवाही करें। 

मेड बंधान के लिए 7.95 लाख की मंजूरी जारी

पन्ना 29 नवंबर 14/जिला पंचायत द्वारा वाटर शेड मिशन के तहत ग्राम पंचायत सिलधरा में मेड बंधान के लिए 7 लाख 95 हजार रूपये की राशि मंजूर की गई है। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला ने बताया कि स्वीकृत राशि से 30 किसानों के खेतों में मेड बंधान का कार्य होगा। यह कार्य वाटर शेड समिति द्वारा कराया जाएगा। इससे 854 मानव दिवसों का रोजगार सृजित होगा। 

तीर्थदर्शन यात्रा 9 दिसंबर को जाएगी रामेश्वरम्

पन्ना 29 नवंबर 14/मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत 9 दिसंबर को विशेष तीर्थ दर्शन ट्रेन रामेश्वरम् की यात्रा जाएगी। इसमें पन्ना जिले के 205 वृद्धजनों को तीर्थ यात्रा का निःशुल्क अवसर दिया जा रहा है। इस संबंध में प्रभारी अधिकारी धर्मार्थ रत्नेश दीक्षित ने बताया कि तीर्थ यात्रा में भोजन, चाय, पानी की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। चुने हुए तीर्थयात्री 9 दिसंबर को श्री जगन्नाथ स्वामी टाउनहाल पन्ना से विशेष बस से सतना के लिए प्रस्थान करेंगे। सतना से यात्री विशेष तीर्थ दर्शन ट्रेन से रामेश्वरम् के लिए प्रस्थान करेंगे। यात्रियों की सहायता के लिए 4 कर्मचारी भी तैनात किए गए हैं। उन्होंने सभी एसडीएम तथा तहसीलदारों से यात्रा में शामिल तीर्थयात्रियों की सूची 2 दिसंबर तक कलेक्ट्रेट कार्यालय को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। इसमें केवल उन वृद्धजनों का ही नाम शामिल करें जो शासन द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार इसके पात्र हैं। इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि इस योजना से पूर्व से लाभान्वित व्यक्ति का नाम सूची में शामिल न रहे।  

खनिज का अवैध परिवहन करने वाले वाहनों पर 3 लाख जुर्माना

पन्ना 29 नवंबर 14/खनिज पदार्थो का अवैध उत्खनन तथा परिवहन पर नियंत्रण के लिए जिले भर में अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत तीन ट्रकों को गत दिवस अवैध खनिजों का परिवहन करते हुए जप्त किया गया। इन पर कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने 3 लाख 4 हजार 10 रूपये का जुर्माना लगाया है। इस संबंध में जिला खनिज अधिकारी के.पी. दिनकर ने बताया कि ट्रक क्रमांक एमपी 16-एच-0209 के चालक, मालिक के विरूद्ध 38 हजार 10 रूपये, ट्रक क्रमांक एमपी-19-एचए-3868 चालक, मालिक के विरूद्ध एक लाख 40 हजार रूपये तथा ट्रक क्रमांक एमपी-19 एचए-3567 के चालक, मालिक के विरूद्ध एक लाख 26 हजार रूपये का अर्थदण्ड आरोपित किया है। 

मध्यान्ह भोजन बनेगा गैस से-कनेक्शन की राशि जारी

पन्ना 29 नवंबर 14/मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत भोजन तैयार करने के लिए शासन द्वारा घरेलु गैस छुट प्राप्त उपभोक्ताओं की श्रेणी में गैस कनेक्शन दिया जा रहा है। इसके लिए संबंधित स्कूल के सचिव शाला प्रबंधन समिति के नाम से गैस कनेक्शन लिया जाएगा। अब समूहों को चूल्हे और धुएं से मुक्ति मिलेगी। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला ने बताया कि जिले के 200 स्कूलों में डीबीसी गैस कनेक्शन के लिए राशि जारी कर दी गई है। प्रत्येक कनेक्शन के लिए 6 हजार रूपये की राशि जारी की गई है। उन्होंने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप रियती दर पर गैस कनेक्शन प्राप्त करने के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। 

निर्माण कार्य के लिए राशि जारी

पन्ना 29 नवंबर 14/जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला ने वाटर शेड मिशन के तहत तीन निर्माण कार्यो के लिए 9.99 लाख की राशि मंजूर की है। यह राशि मेड बंधान, खेत तालाब तथा स्टाप डेम निर्माण के लिए वाटर शेड समिति लक्ष्मीपुर को जारी की गई है। उन्होंने शासन द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार जारी राशि से निर्माण कार्य तय समय सीमा में पूरे कराने के निर्देश दिए हैं। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (29 नवम्बर)

$
0
0
जिला अधिकारी ही बैठक में मौजूद रहे-कलेक्टर श्री ओझा

vidisha map
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने आदेश जारी कर जिले के सभी विभागो के अधिकारियों को सचेत करते हुए उनसे कहा है कि टीएल बैठक में स्वंय मौजूद रहें। प्रतिनिधि को कदापि बैठक में ना भेजे। कई बार समीक्षा बैठक में विभागो के प्रतिनिधि मौजूद रहने से महत्वपूर्ण विषय की समुचित जानकारियां देने में असमर्थ रहते है इस कारण से समीक्षायुक्त विषय लंबित रह जाता है। कलेक्टर श्री ओझा ने जिलाधिकारियों से कहा है कि अपरिहार्य कारणो से बैठक में जिलाधिकारी उपस्थित नही हो सकते है कि पूर्व में अद्योहस्ताक्षर लिखित जानकारियां दें ताकि साथ ही अपर कलेक्टर को फोन से अथवा एसएमएस से बैठक दिवस के पूर्व सूचित करना सुनिश्चित करें। टीएल बैठक में अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही के साथ-साथ उनकी गोपनीय चरित्रावली (सीआर) में भी इस बात का मतांकन दर्ज किया जाएगा। कलेक्टर श्री ओझा ने समस्त विभागोें के अधिकारियों से कहा कि टीएल में लंबित प्रकरणों का निराकरण किया गया है तो उसकी समुचित जानकारी आॅन लाइन गुरूवार तक अनिवार्यतः अपडेट कराई जाए साथ ही निराकृत प्रकरणों के संबंध में पत्रादि की प्रति लेकर स्वंय बैठक में मौजूद होना सुनिश्चित करंे। 

अधिकारी-कर्मचारियों का रिकार्ड संधारित होगा, जानकारियां 15 दिसम्बर तक उपलब्ध कराने के निर्देश

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने आदेश जारी कर सभी विभागों के जिलाधिकारियों को कठोर चेतावनी देते हुए उनसे कहा है कि वे मुख्यालय पर निवास करना सुनिश्चित करें और ऐसी ही कार्यवाही अधीनस्थ अमले से अपेक्षित की गई है। कलेक्टर श्री ओझा ने समाचार पत्रो में प्रकाशित अपडाउन कर रहे अधिकारी, कर्मचारी और वरिष्ठ अधिकारियों के औचक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने को संज्ञान मंे लेते हुए जिला एवं तहसील मुख्यालयों पर पदस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों की जानकारियां एकत्रित करने के निर्देश संबंधितों को दिए है। कलेक्टर श्री ओझा ने संबंधित अधिकारियों से कहा है कि वे अधीनस्थ कार्यरत समस्त अधिकारी, कर्मचारियों के नाम, पदनाम, मोबाइल नम्बर और उनके द्वारा विदिशा में निवास का स्थायी पता इत्यादि की जानकारी एकत्रित कर जिला कार्यालय की स्थापना शाखा में 15 दिसम्बर तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी को शपथ पत्र के रूप में पूर्व उल्लेखित जानकारी अंकित करानी होगी जिसकी प्रतियां जिला कार्यालय में संधारित की जाएगी।

फर्जी नियुक्तियों से सचेत रहें, प्रौढ़ शिक्षा विस्तार सेवाएं के आवेेदन ना भरने की सलाह

जिला पंचायत के सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्रा ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार युवको से कहा कि वे जिले में प्रौढ़ शिक्षा विस्तार सेवाएं के द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति के संबंध में आवेदन आमंत्रित किए गए है। प्रथम दृष्टया में उक्त संस्थान फर्जी प्रतीत हो रही है। जिले के युवाओं से आग्रह किया है कि वे संस्थान के बहकावे में ना आएं। संस्थान के दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में नौकरी पर नियुक्त किए जाने के आवेदन आमंत्रित किए गए है पर आधारित पेम्पलेटो का वितरण किया जा रहा है। पेम्पलेट का बारीकी से अध्ययन करने पर संस्थान द्वारा अभ्यर्थियों से 655 रूपए का डिमांड ड्राफ्ट मांगा गया है। आवेदन भेजने का पता पूर्णतः निराधार है ताकि चयनित व्यक्ति की सूचना ग्राम सरपंच को देने का उल्लेख किया गया है जो कतिपय उचित नही है। प्रौढ़ शिक्षा विस्तार सेवाएं के संबंध में की जा रही नियुक्तियों की जांच पड़ताल की जा रही है। 

निशक्तजनों के लिए कार्यक्रमों का आयोजन तीन दिसम्बर को 

विश्व विकलांग दिवस तीन दिसम्बर के अवसर पर निःशक्त व्यक्तियों के सामथ्र्य प्रदर्शन के उद्वेश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के लिए एक दिसम्बर को अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू भदौरिया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई है। यह बैठक कलेक्टेªट सभाकक्ष में टीएल बैठक के उपरांत प्रारंभ होगी। सामाजिक न्याय एवं निःशक्त कल्याण विभाग के उप संचालक ने जानकारी देते हुए बताया है कि निःशक्तजनों के लिए खेल-कूल, सांस्कृतिक एवं बौद्विक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है।

बैंक खाते की छायाप्रति उपलब्ध कराएं

अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत पंजीबद्ध प्रकरणांे के पीडि़तों से कहा गया है कि अब भुगतान राशि सीधे उनके बैंक खाते में जमा की जाएगी। इसके लिए संबंधितों से बैंक खाते की छाया प्रति आदिम जाति कल्याण विभाग में जमा करने का आग्रह किया गया है। पूर्व प्रकरणों के ऐसे पीडि़त व्यक्ति जिनके द्वारा बैंको में खाते नही खोले गए है उनसे आग्रह किया गया है कि वे प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत बैको में खाते खुलवाए और पास बुक की छाया प्रति जमा कराना सुनिश्चित करें ताकि भुगतान राशि उनके खाते में जमा की जा सकें। 

झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (29 नवम्बर)

$
0
0
दो दिवसीय कबड्डी एवं तिरंदाजी ओपन प्रतियोगिता का हुआ उदघाटन

jhabua news
पारा-नगर मे  धर्म रक्षक द्वारा दो दिवयसीय कबड्डी एवं तिरंदाजी ओपन प्रतियोगिता का आयोजन स्थानिय शास्किय बालक उचत्तर माध्यमीक विघालय प्रांगण पर किया जारहा हे ज्ञात हे कि नगर के खेल मेदान पर दबंगो ने अवेध रूप से कब्जा कर रखा  हे जिसके कारण खेल प्रेमीयो को उक्त आयोजन स्कूल प्रांगण मे करना पड रहा हे। आज शनिवार को कबडडी एवं तिरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ डाॅ गणेश ढाकिया की अध्यक्षता व बालक स्कुल के प्राचार्य एलएम एलाडी के मुख्य आतिथ्य शिखर वाणी के जिला ब्युरो अनिल श्रीवास्तव,सिनियर पत्रकार गजेन्द्र चोहान,शैलेन्द्र राठोर व अंकित चैहान की उपस्थिति मे कीया गया इस अवसर पर वंदेमातरम क्लब व छात्रावास की टीमो के बिच कबड्डी का उदघाटन मेच रबर मेट पर खेला गया जिसमे विजेता टीम को कार्यक्रम के अध्यक्ष द्वारा पुरस्कृत कीया गया। प्रतियोगिता के आयोजक व धर्मरक्षक के प्रमुख वालसिंग मसानिया ने बताया की दो दिनो तक चलने वाले इस आयोजन मे झाबुआ जिले सहीत धार,धामनोद,अलिराजपुर,रतलाम व अन्य कई जिले के खिलाडीयो के आकर खेलने की स्विकृेति आचुकी हे।रविवार को प्रतियोगिता के समापन के साथ मे पुरस्कार का वितरण किया जावेगा इस अवसर पर भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष किशोर भाभर रेफरी राजेन्द्र पंचाल,राकेश परमार,नरेश पुरोहीत जिला खेल अधीकारी कुलदीप धवई, कन्या झाबुआ पिटीआई अब्दुल सत्तार खान भी उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन शुभम सोनी ने किया।

विश्व विकलांग दिवस पर तीन दिवसीय आयोजन, स्वास्थ्य परीक्षण, खेलकूद, सामथ्र्य प्रदर्शन सांस्कृतिक कार्यक्रम

झाबूआ---जिला कलेक्टर  चन्द्रशेखर बोरकर के मार्गदर्शन में झाबुआ में जिला स्तर पर विश्व विकलांग दिवस 3 दिसम्बर 2014 के अवसर पर इस वर्ष तीन दिवसीय  आयोजन किया जा रहा है, जिसमें निःशक्तता की सभी श्रेणीयों में (अस्थि बाधित, दृष्टि बाधित, श्रवण बाधित एवं मानसिक रूप से अविकसित) एवं आयु वर्गवार (6 से 14 वर्ष 15 से 18 वर्ष एवं 18 वर्ष से अधिक) खेलकूद प्रतियोगिताएॅं, सामथ्र्य प्रदर्शन प्रतियोगिताएॅं एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएॅ आयोजित की जावेंगी ।  उपसंचालक सामाजिक न्याय आर डी जर्हा ने बताया कि, जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार इस आयोजन के सफल क्रियान्वयन हेतु सर्वसम्बन्धित विभागों, निःशक्तता के क्षेत्र में जिले में कार्य कर रही संस्थाओं, स्वयं सेवी संस्थाओं एवं कार्यकर्ताओं की समिति बनाकर दायित्व निर्धारित किया जा चुका है । उपसंचालक सामाजिक न्याय आर डी जर्हा ने बताया कि तीन दिवसीय इस आयोजन में प्रथम दिवस जिसमें 1 दिसम्बर सोमवार को प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र कल्याणपुरा रोड़ रंगपुरा में निःशक्तजनों को स्वास्थ्य परीक्षण एवं निःशक्तता प्रमाण पत्र तैयार करना ।
द्वितीय दिवस दिनांक 2 दिसम्बर को प्रातः 11.30 बजे से स्थानीय काॅलेज ग्राउण्ड पर जिला स्तरीय खेलकूद जिसमें निःशक्त व्यक्तियों के सामथ्र्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें एथेलेटिक्स की प्रतियोगिताएॅ लकड़ी / बैसाखी दौड़, तृतीय दिवस एवं दिनांक 3 दिसम्बर बुधवार को प्रातः 11.30 बजे से जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र कल्याणपुरा रोड़ रंगपुरा में चित्रकला मेहंदी रांगोली सांस्कृतिक एवं सामथ्र्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है । उक्तानुसार जिला स्तरीय खेलकूद, सामथ्र्य एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं व कार्यक्रमों का आयोजन निःशक्ता की सभी श्रेणी के बालक-बालिकाओं के लिए के लिए दो वर्गों सिनीयर वर्ग (18 वर्ष से अधिक) एवं जूनियर वर्ग (18 वर्ष से कम) में किया जावेगा । उक्त समस्त प्रतियोगिताओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को पुरूस्कृत किया जावेगा । दिनांक 3 दिसम्बर 2014 को  के उपरान्त दोपहर 1.00 बजे से जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र कल्याणपुरा रोड़ रंगपुरा झाबुआ में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण का कार्यकम रखा गया है । विश्व विकलांग दिवस के सफल आयोजन हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारी जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र झाबुआ, गैल इण्डिया झाबुआ, परियोजना समन्वयक सर्वशिक्षा अभियान, म0प्र0 जन अभियान परिषद, कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास , मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगरपालिका झाबुआ, जिला क्रिड़ा अधिकारी झाबुआ, पेरेन्ट्स सोसायटी फाॅर वेल्फेयर आॅफ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटीस, परियोजना अधिकारी म0प्र0 ग्रामीण आजीविका परियोजना, आजाद विकलांग कल्याण समिति मेघनगर, श्रुति मूक बधिर संस्था अंतरवेलिया को आयोजन के विभिन्न दायित्व सौपे गये । जनपद मुख्यालयों से निःशक्तजनों के आवागमन की व्यवस्था हेतु मूख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, खण्ड शिक्षा अधिकारी, खण्ड स्त्रोत समन्वयक, तथा परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास का दायित्व निर्धारित किया गया । साथ ही सर्व सम्बन्धित विभागों जिले की शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्य एवं इस क्षेत्र में कार्य कर रही संस्थाओं से इस आयोजन को सफल बनाने हेतु सहयोग कर जिले के अधिकाधिक विकलांगजनों को उक्त कार्यक्रमों में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित करने हेतु आह्वान किया।

मेघनगर में 78.72 प्रतिशत मतदान हुआ

झाबुआ ---पहली बार बन रही नगर परिशद के लिए 28 नवमबर को नगर परिषद मेघनगर में नगरिय निकाय निर्वाचन के लिये मतदान हुआ। मेघनगर में कुल 78.72 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें कुल 79.55 प्रतिशत पुरूष एवं कुल 77.89 प्रतिशत महिलाओ ने मतदान किया।

दो दिवसीय योग प्रषिक्षण का हुआ शुभारंभ, आचार्य सुस्मितानंद ने बताई योग की बारिकिया 
,
jhabua news
झाबुआ --- नगर का जैन तीर्थ श्री गौडी पाष्र्वनाथ मंदिर परिसर, सूरज की पहली किरण के साथ ही आनन्द मार्ग आध्यात्म योग सेवा केन्द्र किषनपुरी द्वारा आयोजित दो दिवसीय योग प्रषिक्षण षिविर का आगाज  हुआ । आनन्दमार्ग आध्यात्म योग सेवा केन्द्र के प्रदेष प्रभारी आचार्य सुस्मितानंद अवधूत ने उपस्थित योग प्रषिक्षणार्थियों को योग की विभिन्न मुद्राओं एवं आसनों से बडे ही रोचक एवं सहज ढंग से समझाया । सर्व प्रथम बाबा नाम केवलम प्रार्थना उपस्थित जन समुदाय को हाथों को उपर करके नृत्यमुद्रा में करवाई । तत्पष्चात सांकेतिक रूप से अखण्ड मण्डल कारम् व्याप्तजेन चराचरम.... मंत्रों के साथ गुरू पूजन सम्पन्न कराने के बाद योगासन के बारे में करीब डेढ घण्टे तक रोचक तरिके से योगासन प्रषिक्षण दिया । जहां महिलाओं को मंदिर में योगासन का प्रषिक्षण  अवधूतिका आनन्दषुद्धा आचार्या, आनन्द चिन्मया एवं आनन्द देवलीना ने पृथक से प्रषिक्षण दिया वही  आचार्य सुस्मितानंद ने पुरूषों को योगासन के गुर समझाये । अलग अलग हुए योगासन प्रषिक्षण में पुरूष वर्ग को संबोधित करते हुए उन्होने बताया कि सबसे सहज, आसान एवं स्वास्थ्य के लिये बहुत ही कारगार सर्वांग आसन होता हेै इस आसन के करते से स्मरणषक्ति तेजी बढती है और छात्रों के लिये तो यह आसन बडा ही कारगार होता है  । बच्चों एवं युवकों को इसका सतत प्रयोग करते रहना चाहिये । उन्होने बताया कि इस आसन के करने से गले संबंधित व्याधिया दूर होती है औ र इसी आसन  में तीन आसन सुखसन, हलासन एवं षिवासन एक साथ हो जाते हैै। उन्होने इस अवसर पर मत्स्य मुद्रासन भी करवाया । उन्होने उपस्थित जनों को पष्चिमोत्तसन आसन जो आठ बार  आठ सेकेंड के मान से ष्वास छोड कर किया जाता है के बारे में प्रायोगिक प्रषिक्षण दिया । इस अवसर पर उन्होने आसनक्रिया में शामील हुए खुजेमाभाई बोहरा बगीचावाला को भी स्टेज पर बुला कर उनसे सभी प्रकार के आसनों की प्रस्तुति भी दिलवाई । ज्ञातव्य है कि नगर में श्री बोहरा योगगुरू के नाम से विख्यात है तथा नियमित रूप  स े योगासन करते है । उनके आसनों की  आचार्य ने प्रसंषा करते हुए उनसे चक्रासन  जो एडी और हाथ को पंजा जमीन पर रहता है तथा सहज पूर्वक यह आसन होता है की प्रस्तुति दिलवाई । योगसन सिखने आये  बच्चों को भी स्टेज पर बुलवा कर उन्होने आसन करवाये । षिविर के प्रथम दिन योगासन सिखने के लिये नगर के गणमान्यजनों के अलावा सरकारी अधिकारीगण भी उपस्थित रहे । प्रातः साढे आठ बजे से एक घण्टे तक उन्होने ध्यान के बारे में भी विस्तार से बताया तथा ध्यान से आध्यात्मिक विकास के बारे में  विस्तार से जानकारी दी । जर्मनी केपनहागन में  संस्था के ग्लोबल हेड वरिष्ठ सन्यासी आचार्य वंदनानंद अवधूत भी इस अवसर पर उपस्थित थे । इसके बाद उनका धर्म आध्यात्म एवं जीवन  पर प्रवचन भी हुआ । सायंकाल दोपहर 3 से 5 बजे तक प्रवचन के बाद सायं 6 से 7 तक योगासन एवं सायंकाल 7 से 8 तक ध्यान  षिविर आयोजित हुआ। संयोजक मंडली के विनोद परमार, संजय मिश्रा, अखिलेख बाल्यान,एवं प्रजेन बामनिया ने बताया कि आज 30 नवम्बर को प्रातः 7 से 8 तक योगासन सीखाया जावेगा 8 से 9 तक ध्यान किया जावेगा तथा आचार्य वंदनानंद अवधूत का प्रातः 10 से 12 तक वर्तमान परिवेष पर प्रवचन होगा । उन्होने नगर की धर्मप्राण जनता से इस दुर्लभ अवसर का अन्तिम दिन लाभ उठाने की अपील की है ।

विभागीय अधिकारी जलवायु सुधार के लिए फील्ड स्तर पर कार्य करे -कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर
  • जलवायु परिवर्तन पर जिला स्तरीय कार्य शाला संपन्न

झाबुआ ---जलवायु परिवर्तन पर जन जागरूकता अभियान के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आज 29 नवंम्बर को संपन्न हुई। कार्यशाला की अध्यक्षता कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने की। कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में समझाना चुनौतीपूर्ण कार्य है। जलवायु परिवर्तन एक तरफा नहीं हो रहा। पृथ्वी निरंतर बदलाव दिखा रही है। अत्याधिक गर्मी एवं अत्याधिक ठण्ड, वर्षा एवं अन्य ऋतु के समय में भी परिवर्तन परिलक्षित हो रहा है। छोटे-छोटे परिवर्तन की वजह से बडे बडे प्रभाव जन जीवन पर परिलक्षित हो रहे है। कार्यशाला में बताई गई तकनीकी जानकारी ग्राउण्ड स्तर पर की जाने वाली गतिविधि के लिए संबंधित विभागीय अधिकारी अपने स्तर पर क्रियान्वित करने का प्रयास करे। जलवायु को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किये जाये, ताकि जन जीवन को प्राकृतिक दुष्प्रभावों से बचाया जा सके। कार्यशाला में श्री अविनाश श्रीवास्तव एससीएच  एसई भोपाल द्वारा जलवायु परिवर्तन पल्स केन्द्र की स्थिति एवं इसके कार्यो की जानकारी दी गई। एप्को यू.एन.डी.पी.प्रतिनिधि ने जलवायु परिवर्तन पर राज्य कार्य योजना एवं एस के एम सीसीसी पोर्टल के बारे में बताया। मेघा बरवे कन्सलटेंट तरू संस्था इन्दौर ने मालवांचल एवं झाबुआ हिल्स बरखेडा कल्याणपुरा में जलवायु परिवर्तन के प्रभाव के बारे में बताया। कार्यशाला में संबंधित विभागों के जिला अधिकारी एवं संस्था से जुडे ग्रामीण प्रतिनिधि उपस्थित थे। 

जनधन योजना के खाते खोलने के लिए गाॅव स्तर पर 1 दिसम्बर को शिविर आयोजित किये जायेगे

झाबुआ ---जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक में कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने जनधन योजनातंर्गत समस्त परिवारो के शत-प्रतिशत खाते खोलने के लिए शिविर लगाने के लिए एलडीएम श्री पाण्डे को निर्देशित किया था। जनधन योजना के खाते खोलने के लिए जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 5 दिसम्बर तक शिविर आयोजित किये जा रहे है। जिस गाॅव में शिविर लगाना है वहां ग्रामीणों को सूचित करने के लिए गाॅव में 1 दिन पहले मुनादी करवाई जाएगी। संबंधित ग्राम पंचायत सचिव एवं संबंधित बैंक शाखा के प्रतिनिधि द्वारा ऐसे हितग्राहियों को चिन्हित किया जाएगा, जिनके खाते नहीं खुले है एवं शिविर स्थल तक लाया जाएगा। इस संबंध में कार्यवाही के लिए संबंधित शासकीय सेवको को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. ने निर्देशित किया है। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 01 दिसम्बर को ग्राम धामनी बडी, खोखर खदान, मोरझिरी, नहारपुरा,खेजाडा, हरिनगर, गणेशपुर, भिमपुरी, भिमपुरा, जुना खावासा, नवापाडा खवासा, चिखलीया,  धमन्जर, नरसिंहपाडा, खजुरी,मकोडिया, तुतारेटी, परवाडा ब्लाक थांदला में शिविर आयोजित होगे। इसी प्रकार ग्राम चरणपुरा, धनपुरा, बनी, घोडथाल, पिपलियापाडा, लालरूण्डी,मातापाडा, बेकल्दा, बडलीपाडा, बोलासा टिमरिया, झकनावदा, पिपलियापाडा, कमल खेडा, पिपलीपाडा, कुम्भाखेडी, बिजोरी, मोर, बडलीपाडा बारगांव, बबलीपाडा, खाखरापाडा, सारंगी गरवाडा, गोपालपुरा, नवापाडा, हनुमानगढ, हनुमन्तया, दुलाखेडी, भंेसगुबाडा, असाल्या, देहान्डी, कचरोटीया, देवली, एवं माछलियाघटी  ब्लाक पेटलावद में। ग्राम आमलीपठार, तलाई,गडवाडा,अगास्या, टोडी, पाटडी, जुनी रम्भापुर, गाडोली, घोसलिया पाडा, डुन्डका, इटावा, देवीगढ, सजेलीतेजी, दमना साथ,उदेपुरिया, मेघनगर ब्लाक में शिविर आयोजित होगा। ग्राम पिटोल कलान, मोद, कालिया बडा, ढेबर, सातबिल्ली, आमलीपठार, गडवाडा, देवझिरीरणवास, नलदी छोटी, कुशलपुरा, पडलवा, धामनी चमना, छालकिया, मेेहन्दी खेडा, हत्यादेली, डुगरालालु, रंगपुरा, गडवाडी, हिरापुर, लोहारिया, हिराखदान आमलवानी एवं डोकरवानी, एवं नारंदा झाबुआ ब्लाक में। ग्राम गोलाबडी, काकडकुआ, झिरावदीया, माछलीया, नवापाडा, उमरकोट, सेमलघाटा, छापरी, हिडी छोटी, सेमलखेडी, घावलीया, खरडुबडी, लिमखोदरा, फतेहपुरा, ब्लाक रामा में । ग्राम डाडतलाई, टांडी, बुधाशाला, लम्बेला, खेडा, मान्डली, लालजी, वागवा, छगोला, खेरमाल, बन, हत्तीपुरा, डीग्गी, ब्लाक राणापुर में शिविर आयोजित कर ग्रामीणो के खाते खोलने का कार्य बैक प्रतिनिधियों द्वारा किये जायेगे

विश्व एड्स दिवस 1 दिसम्बर को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होगे

झाबुआ ---जिले में 1 दिसम्बर विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय झाबुआ में नोडल अधिकारी एड्स डाॅ. ए.के.पटेल के मार्गदर्शन में व एड्स परामर्शदाता श्री वाजिद कुरैशी दवारा एड्स जागरूकता संबंधी गतिविधि का आयोजन किया जाएगा। 1 दिसम्बर को जागरूकता रैली राजवाडा से शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए जिला चिकित्सालय परिसर तक आयोजित की जाएगी। माइक दवारा पुरे शहर में प्रचार-प्रसार किया जाएगा। कन्या महाविधालय एवं उत्कृष्ट स्कूल में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक दिया जाएगा। जिला चिकित्सालय में ब्लड डोनेशन केम्प का आयोजन किया जाएगा। एच आई व्ही/एड्स प्रचार प्रसार रथ रवाना किया जाएगा। म.प्र. जन अभियान परिषद झाबुआ की ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों में एड्स जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे।

तकनीकी समूह की बैठक में फसल पर उत्पादन लागत, एवं ऋणमान निर्धारण किया गया

jhabua news
झाबुआ --- जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ के कार्यालय में फसलों पर उत्पादन लागत एवं ऋणमान निर्धारण के लिए तकनिकी समूह की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने की। बैठक में अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक श्री गौरसिंह वसुनिया वरिष्ठ महाप्रबंधक केन्द्रीय सहकारी बैंक श्री विजयसिह कुर्मी, एलडीएम श्री पाण्डे सहित तकनीकि समूह के शासकीय विभागों के अधिकारी एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि एक लाख तक की ऋण सीमा के लिए शासन द्वारा किये गये सरली करण नियमों का पालन बैकों से सुनिश्चित करवाया जाये। किसान मृत्यु बीमा योजना में सत्यापित मृत्यु प्रमाण-पत्र के आधार पर बीमा क्लेम का भुगतान बीमा कंपनी द्वारा किया जाये। हितग्राही से मूल प्रमाण पत्र नहीं मांगा जाये। इसके संबंध में शासन को पत्र लिखने के लिए वरिष्ठ महाप्रबंधन सहकारी केन्द्रीय बैंक को कलेक्टर ने निर्देश दिये। किसान जिस फसल के लिए ऋण ले रहा है। उसके खेत में वही फसल लगाई गई है या नहीं एरिया की जानकारी निकाले। उद्यानिकी विभाग की एक वर्ष की फसल के क्षेत्र की जानकारी निकालने के लिए केन्द्रीय सहकारी बैंक के वरिष्ठ महाप्रबंधक को कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने निर्देशित किया।

छेड़छाड के दो प्रकरण कायम
    
झाबूआ-- फरियादिया खेतन पर लडकी काटने गयी थी। आरोपी धुलसिंह पिता खुमसिह डामोर, निवासी टिचकिया का आया व बोाल कि तुझे अपनी औरत बनाउगा कहकर बुरी नियत से हाथ पकडा चिल्लाने पर पत्थर मारा गाल व छाती मंे चोंट आई जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ  में अपराध क्रमांक 830/14, धारा 353,323,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादिया अपने पिता के साथ स्कूल से अपने घर जा रही थी। कि आरोपी पिछे से आया व फरियादिया का हाथ बुरी नियत से पकड कर छेडछाड की व फरियादिया व उसके पिता के सााि मारपीट की। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ  में अपराध क्रमांक 831/14, धारा 353,323 भादवि एवं 7/8 लैगिंग अपराध अधिनियम 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

करंट लगने से मौत
            
झाबूआ---फरियादी भावसिंह पिता टिहीया भाबर, उम्र 60 वर्ष निवासी रायपुरिया ने बताया कि आरोपीगण गोर्वधन पिता गणेश, बद्रीलाल जायसवाल लाईनमेन निवासीगण रायपुरिया के द्वारा कर्तव्य में लापरवाही बरतने से फरि0 की पत्नि चन्द्रबाई, उम्र 55 वर्ष की करंट लगने से मृत्यु हो गयी। प्रकरण में मर्ग क्रमांक 27/14 की जांच पर से अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। थाना रायपुरिया में अप0क्र0 273/14, धारा 304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विववेचना में लिया गया। 

तालाब मे डूबने से मोत

झाबूआ--फरियादी भातु पिता सक्ता वसुनिया, उम्र 40 वर्ष निवासी चैखवाडा ने बताया कि मृतक अम्पूल पिता गोरसिंह डामोर, निवासी डुगरीपाडा की तालाब में डुबने से मुत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना थांदला में मर्ग क्रमांक 45/14, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images