Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

रेपो, रिवर्स रेपो दर में 0.25 फीसदी की वृद्धि

$
0
0

repo service increase
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने महंगाई को कम करने के लिए मुख्य नीतिगत ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की वृद्धि की है। आरबीआई के इस कदम से आवास, वाहन और अन्य ऋण महंगे हो जाएंगे और इससे औद्योगिक विकास की रफ्तार धीमी पड़ने की आशंका है। आरबीआई की नई घोषणा के साथ रेपो दर 7.75 फीसदी से बढ़ कर आठ फीसदी, जबकि रिवर्स रेपो दर सात फीसदी हो गया है। 

मौद्रिक नीति की तिमाही समीक्षा में आरबीआई ने मार्जिनल स्टैंडिग फैसिलिटी (एमएसएफ) में भी 0.25 फीसदी की वृद्धि की है जो अब नौ फीसदी हो गया है। हालांकि, नकद आरक्षी अनुपात (सीआरआर) में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है और यह पहले के चार फीसदी के स्तर पर बरकरार है।

भाजपा से केजरीवाल को समर्थन के लिए कहता : रामदेव

$
0
0

baba ramdev
योग गुरु बाबा रामदेव ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली विधानसभा के बाद यदि अरविंद केजरीवाल उनसे राय मांगते तो वह आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच गठबंधन कराने की कोशिश करते। रामदेव ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश के मौजूदा राजनीतिक हालात में नरेंद्र मोदी सबसे अच्छे नेता हैं। रामदेव ने दूसरी ओर कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी को असफल कहा और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद को पलटू कहा।

रामदेव ने आगे कहा कि अरविंद देश के अन्य क्षेत्रीय नेताओं जैसे जे. जयललिता, ममता बनर्जी और नवीन पटनायक से काफी पीछे हैं। रामदेव ने कहा, "अरविंद यदि उस समय मुझसे राय मांगते तो हम भाजपा से उन्हें समर्थन देने के लिए कहते।"दिल्ली विधानसभा में भाजपा के बाद दूसरे स्थान पर रही आप ने कांग्रेस से बाहर से समर्थन लेकर सरकार बनाई।

रामदेव ने यह भी कहा कि अरविंद ने 'नौटंकी'करके और कई मुद्दों पर लगातार अपनी बात से पलटकर अपनी छवि खराब कर ली है। रामदेव ने कहा, "पहले दिन वह ऑटो से गए। इसके बाद उन्होंने अपनी वैगन आर कार का इस्तेमाल किया और अब वह इनोवा में चल रहे हैं। उन्हें कम से कम किसी भारतीय कार जैसे नैनो में चलना चाहिए था।"

'जय हो'की प्रतिक्रिया से असमंजस में सलमान

$
0
0

salman jay ho
फिल्म अभिनेता सलमान खान की हालिया प्रदर्शित फिल्म 'जय हो'को बॉक्स ऑफिस पर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। सलमान को लगता है कि सिनेमाघरों में दर्शकों की प्रतिक्रिया और बॉक्सऑफिस में हुए संग्रह के बीच कोई सांमजस्य नहीं दिख रहा है। सलमान (48) ने सोमवार को सुजुकी गिक्सर बाइक्स द्वारा आयोजित भोज के दौरान कहा, "इस बार तो हम भी असमंजस में हैं, क्योंकि सिनेमाघरों के अंदर की प्रतिक्रिया कुछ और है और बॉक्सऑफिस पर संग्रह का आंकड़ा कुछ और है। यह बहुत अजीब बात है।"

हालांकि सलमान का मानना है कि हमेशा से हटकर कुछ अलग करने का उनका यह प्रयास एक कारण हो सकता है कि उनकी फिल्म को इस बार दर्शकों की कमी देखनी पड़ रही है। उन्होंने कहा, "हमने इस बार कुछ अलग किया, शायद लोग 'दबंग'या 'रेडी'जैसी फिल्म की उम्मीद कर रहे थे। लोगों को यह समझना चाहिए कि 'जय हो'उस तरह की फिल्म नहीं है। यह एक गंभीर सामाजिक फिल्म है।"सलमान ने कहा कि फिल्म की नाकामयाबी या हार के लिए सिर्फ और सिर्फ वहीं जिम्मेदार हैं।

उन्होंने कहा, "मैं यही कहूंगा कि फिल्म की नाकामयाबी के लिए जिम्मेदार कोई और नहीं, सिर्फ मैं हूं। शायद मैं दर्शकों को इस फिल्म से नहीं जोड़ पाया।"सलमान के भाई और फिल्मनिर्माता सुहैल खान निर्देशित 'जय हो'ने शुरुआती सप्ताहांत में 61 करोड़ रुपये की कमाई की।

विकास दर 2014-15 में 5.5 फीसदी रहेगी : आरबीआई

$
0
0

RBI
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को कहा कि कारोबारी साल 2014-15 में विकास दर 5.5 फीसदी रह सकती है। बैंक ने मार्च में खत्म होने वाले कारोबार वर्ष में हालांकि विकास दर के पांच फीसदी से नीचे रहने का अनुमान दिया। मौजूदा कारोबारी वर्ष की मौद्रिक नीति की तीसरी तिमाही की समीक्षा जारी करने के बाद बैंक के गवर्नर जी. रघुराम राजन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 2014-15 में विकास दर पांच से छह फीसदी के बीच रह सकती है। अधिक संभावना इसके करीब 5.5 फीसदी रहने की है।

आरबीआई ने मुख्य नीतिगत दरों में 0.25 फीसदी की वृद्धि कर दी। इससे विकास दर और प्रभावित हो सकती है, जो पहले ही दशक के निचले स्तर पर है। देश की विकास दर मौजूदा कारोबारी साल की पहली छमाही में 4.6 फीसदी दर्ज की गई है, जो एक दशक से अधिक अवधि का निचला स्तर है। गवर्नर ने नीति समीक्षा में कहा, "यदि नीतिगत कदमों से महंगाई के मोर्चे पर वांक्षित परिणाम निकलते हैं, तो विकास दर 2013-14 में पांच फीसदी से कुछ नीचे से शुरू होकर बढ़ती हुई 2014-15 में 5-6 फीसदी रह सकती है। कुछ जोखिमों के साथ यह करीब 5.5 फीसदी रह सकती है।"उन्होंने कहा कि दरों को बढ़ाने के बैंक के फैसले को विकास विरोधी नजर से नहीं देखा जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, "हमें महंगाई कम करने की जरूरत है। मध्य अवधि में विकास जारी रखने के लिए सबसे अच्छा तरीका यही है कि महंगाई को कम किया जाए।"राजन ने कहा कि आरबीआई को भी विकास को लेकर चिंता है और वह धीमे-धीमे सुधार करते हुए विकास को बढ़ावा दे रहा है। निकट भविष्य के बारे में उन्होंने कहा, "आर्थिक सुस्ती के कारण चिंता बढ़ती जा रही है। 2013-14 की तीसरी तिमाही में विकास की गति घटने का अनुमान है। इस दौरान औद्योगिक और खास तौर से विनिर्माण क्षेत्र में गिरावट दर्ज की जा सकती है।"

समलैंगिकता पर दायर समीक्षा याचिका खारिज

$
0
0

supreme court of india
सर्वोच्च न्यायालय ने समलैंगिकता पर 12 दिसंबर, 2013 को दिए गए इसके फैसले के खिलाफ केंद्र सरकार और गैर सरकारी संगठन- नाज फाउंडेशन द्वारा दायर समीक्षा याचिका को मंगलवार को खारिज कर दिया। न्यायालय ने अपने फैसले में समलैंगिकता को अपराध माना था। सर्वोच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति एच.एल.दत्तू और न्यायमूर्ति एस.जे.मुखोपाध्याय की पीठ ने समीक्षा याचिका पर सुनवाई के दौरान इसे खारिज कर दिया। 

न्यायमूर्ति जी.एस.सिंघवी और न्यायमूर्ति मुखोपाध्याय की पीठ ने दिल्ली उच्च न्यायालय के उस फैसले को पलट दिया था जिसमें उसने समलैंगिकता के मुद्दे को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 377 से बाहर कर दिया था। इसके तहत समान लिंग वाले दो व्यस्कों के बीच सहमति से बनने वाले यौन संबंध को अपराध माना गया है। 

राज्यसभा चुनाव बिहार : हरिवंश, रामनाथ और कहकशां ने पर्चा दाखिल किया

$
0
0

hariwansh
जनता दल (युनाइटेड) के वरिष्ठ नेता रामनाथ ठाकुर और वरिष्ठ पत्रकार हरिवंश समेत तीन प्रत्याशियों ने राज्यसभा के लिए सात फरवरी को होने वाले चुनाव हेतु मंगलवार को अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन पत्र दाखिल करते समय बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जद (यू) की बिहार इकाई के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह समेत कई मंत्री उपस्थित थे। जद (यू) ने राज्यसभा चुनाव के लिए रामनाथ ठाकुर, हरिवंश और कहकशां परवीन को प्रत्याशी घोषित किया है। 

ठाकुर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के पुत्र हैं तथा राज्य में मंत्री भी रह चुके हैं, जबकि हरिवंश एक स्थानीय हिन्दी दैनिक के संपादक हैं। कहकशां परवीन बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रह चुकी हैं। 

उल्लेखनीय है कि जद (यू) के राज्यसभा सदस्य शिवानंद तिवारी, एऩ क़े सिंह और साबिर अली, भाजपा के डॉ़ सी़ पी़ ठाकुर तथा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रेमचंद गुप्ता का कार्यकाल इसी वर्ष नौ अप्रैल को समाप्त हो रहा है। इन सीटों के लिए सात फरवरी को वोट डाले जाएंगे, जबकि नामांकन भरने की अंतिम तिथि 28 जनवरी है। 

बिहार : वासभूमि पर रहने वालों को वासगीत पर्चा दिलवाने की मुहिम

$
0
0
bihar-land-distribution
पटना। इस समय सरकार सजग हो गयी है। जो भी वंचित समुदाय के लोग वासभूमि पर रहते हैं। अब सरकार का मन आ गया है कि ऐसे लोगों को चुनाव के पूर्व वासगीत पर्चा देकर जमीन का वैधानिक मालिक बना दें। इसको लेकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग तत्पर है।

आखिर सोती सरकार जाग गयी है। वासभूमि पर रहने वाले वंचित समुदाय के प्रति सरकार संवेदनशील हो गयी। इसके आलोक में देश के 65 वां गणतंत्र दिवस के पूर्व दिवस पर बैठक की गयी। इस बैठक की अध्यक्षता एकता परिशद के राष्ट्रीय समन्वयक प्रदीप प्रियदर्शी ने की। आजादी के 67 साल के बाद भी वंचित समुदाय का यह हाल है कि वासभूमि पर रहते हैं मगर उनको वासगीत पर्चा प्राप्त नहीं हुआ है। इसके आलोक में वासगीत पर्चा से महरूम लोगों को वासगीत पर्चा का आवेदन तैयार किया जाएगा। इसका डेथलाइन 15 फरवरी,2014 मुर्कर किया गया है।

गया जिले के जिला समन्वयक अनिल पासवान ने कहा कि फिलवक्त गया जिले के मोहनपुर,बाराचट्टी और बोधगया प्रखंड से 1500 वासभूमि की पहचान कर वासगीत पर्चा का आवेदन तैयार किया जाएगा। जहानाबाद जिले के जिला समन्वयक नागेन्द्र कुमार ने कहा कि जहानाबाद सदर प्रखंड से 500 वास भूमिहीनों का आवेदन तैयार किया जाएगा। वहीं भोजपुर जिले की जिला समन्वयक सिंधु सिन्हा ने कहा कि भोजपुर जिले के नक्सल प्रभावित सहार,संदेश,अंगीआंव और गड़हनी प्रखंड से 2000 वास भूमिहीनों का आवेदन तैयार किया जाएगा। इसके अलावे कटिहार जिले के समेली और कुर्सेला प्रखंड से 1000 आवेदन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा के दो प्रखंड एकंगर सराय और हिलसा प्रखंड से 1000 आवेदन, दरभंगा जिले के हायाघाट प्रखंड से 500 आवेदन तैयार किया जाएगा। बांका जिले के चांनन और अररिया जिले के नरपतगंज प्रखंड से 500 आवेदन तैयार किया जाएगा। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव व्याज जी की अध्यक्षता में कोर टीम बनी है। उन्हीं को वास भूमिहीनों का आवेदन सौंप दिया जाएगा। वादे के अनुसार आवेदन पर कार्रवाही करेंगे।


आलोक कुमार
बिहार 

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (28 जनवरी )

$
0
0
राज्य मंत्रिमण्डल की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

vijay bahuguna
देहरादून, 28 जनवरी। मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा को हटाए जाने की अटकलों के बीच राज्य मंत्रिमण्डल की बैठक मंगलवार को सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय के सभागार में की गई, जिसमें मंत्रिमण्डल ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। मंत्रिमण्डल की बैठक की समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे। राज्यपाल से मिलने के बाद वे केंद्रीय आलाकमान के बुलावे पर दिल्ली रवाना हो गए। राज्य मंत्रिमण्डल की बैठक में लिए गए निर्णयों में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) एवं आईटीबीपी को सीमान्त क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण कार्य के लिए खनन पट्टा स्वीकृत किए जाने पर निर्णय किया गया। इस निर्णय के बाद बीआरओ व आईटीबीपी के द्वारा बनाई जानी वाली सड़कों के निर्माण में उपयोग होने वाली रेता बजरी और पत्थरों पर प्रदेश सरकार को रॉयल्टी मिलनी शुरू हो जाएगी, जो कि अभी नहीं मिल रही थी। वहीं बीआरओ एवं आईटीबीपी को सीमांत जनपदों में टेण्डर में छूटे लौटों के आधार मूल्यों के अनुसार आवंटित किए जाने पर निर्णय लिया गया। वहीं राज्य मंत्रिमण्डल ने सड़क के ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से ईंट मिट्टी एवं सड़क भरान हेतु साधारण मिट्टी के खुदान को खनन संक्रियाओं से मुक्त रखे जाने के सम्बन्ध में निर्णय लिया। जबकि राज्य के राज्य के औद्योगिक संस्थानों में मिश्रित भू-उपयोग पर आधारित उद्योगों को बिना किसी वित्तीय छूट के मिश्रित उद्योग स्थापित किए जाने के सम्बन्ध में भी निर्णय लिया गया। वहीं राज्य सरकार ने राज्य में सेवारत एवं सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को स्थाई सम्पत्ति के अन्तरण पर स्टाम्प ड्यूटी में छूट दिए जाने का भी निर्णय किया। इस निर्णय के बाद राज्य के ऐसे कर्मचारियों को स्टाम्प ड्यूटी में छूट मिलेगी। वहीं एक अन्य फैसले में राज्य के समाज कल्याण विभाग के संरचनात्मक ढांचे के पुनर्गठन को मंजूरी दी गई। इसके अतिरिक्त गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले अनुसूचित जाति के कृषक मजदूरों व भूमिहीन कृषकों को आर्थिक विकास हेतु कृषि भूमि क्रय कर उपलब्ध कराई जाएगी। योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे निवास करने वाले अनुसूचित जाति के भूमिहीन कृषकों को 10 नाली भूमि उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं एक अन्य फैसले में उत्तराखण्ड दन्त शल्यक सेवा नियमावली को मंजूरी दे दी गई, जिसके बाद अब दन्त चिकित्सकों के पदों की संख्या 105 होगी। वहीं नर्सिंग संवर्ग और कार्मिको की पिछले कई माह से आंदोलन के चलते मंत्रिमण्डल ने चिकिस्ता स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत नर्सिंग संवर्ग के कार्मिकों को नर्सिंग एवं बोर्डिंग भत्ते में 25 फीसदी वृद्धि की है। वहीं लोक सेवा आयोग परिधि से बाहर समूह ग के सीधी भर्ती के पदों पर आवेदन करने हेतु आवेदन शुल्क निर्धारण 500 रूपये सामान्य और 300 रूपये अनुसूचित जाति-जनजाति के आवेदन के लिए रखी गई है। राज्य में यूजेवीएनएल, यूपीसीएल, पिटकुल के 1057 पदों के सापेक्ष विज्ञापन के बाद लाखों आवेदन प्राप्त हुए हैं, इससे राज्य के कई बेरोजगारों को रोजगार मुहैया होगा। वहीं उत्तराखण्ड सड़क संरचना सुरक्षा विधेयक 2014 को विधानसभा में पुनःस्थापित किए जाने पर भी विचार किया गया। जबकि सिंचाई विभाग के विभागीय संरचना के अधीन अभियांत्रिकी संवर्ग के पुनर्गठन को मंजूरी दे दी गई, इसके तहत अब प्रदेश में मुख्य अभियंता स्तर-2 के चार पद होंगे। वहीं यूकेलिप्टस, पापलर आदि इमारती एवं कोमल प्रकाष्ठ प्रजातियों एवं गैर प्रकाष्ठ वन उपज के अभिवहन नियमावली 2012 के प्राविधानों से मुक्त कर दिया गया है। 

मुख्यमंत्री के राज्यपाल को मिलने के निकाले जा रहे हैं कई निहितार्थ
  • मुख्यमंत्री कोई भी, पीडीएफ उसके साथ: सुरेन्द्र राकेश

देहरादून, 28 जनवरी। उत्तराखण्ड में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को लेकर राजधानी से दिल्ली तक चर्चाओं का बाजार गर्म है। नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच मंगलवार को मंत्रिमण्डल की बैठक के लिए बहुगुणा मंत्रिमण्डल की मंत्री अमृता रावत को छोड़कर शेष सभी ने बैठक में भाग लिया। मंत्रिमण्डल की बैठक के बाद मंत्री हरक सिंह, यशपाल आर्य, इंदिरा हृदयेश पाठक व प्रीतम सिंह एक बार फिर दिल्ली चले गए हैं। वहीं मुख्यमंत्री के ‘ऑल इज वैल’, की बातों के बीच प्रदेश सरकार को समर्थन दे रहे पीडीएफ में बसपा सदस्य व परिवहन मंत्री सुरेन्द्र राकेश ने यह कहकर सबको चौंका दिया कि कोई भी मुख्यमंत्री बने उससे हमें कोई लेना-देना नहीं, इससे पूर्व पीडीएफ की ओर से यह बयान आते रहे हैं कि वह मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के साथ हैं। बदले राजनैतिक परिदृश्य के बाद बसपा नेता सुरेन्द्र राकेश का यह बयान भी काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है कि वह बहुगुणा का पिट्ठू नहीं है। वहीं सुरेन्द्र राकेश ने पीडीएफ अध्यक्ष मंत्री प्रसाद नैथानी पर भी वार करते हुए कहा कि वे स्वंय किसी निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र नहीं हैं। मुख्यमंत्री के मामले में जो भी फैसला होगा उस पर पीडीएफ के सभी सदस्यों की सहमति जरूरी होगी। पीडीएफ नेता के इस बयान से तो यह साफ हो गया है कि उत्तराखण्ड की राजनीति में ‘ऑल इज वैल’ नहीं चल रहा है। वहीं बहुगुणा मंत्रिमण्डल में शामिल सुरेन्द्र सिंह नेगी के बयान (मौसम बदल रहा है) के कई निहितार्थ निकाले जा रहे हैं। राजनैतिक विश्लेषक इसे नेतृत्व परिवर्तन की पुष्टि के रूप में देखते हैं। वहीं प्रदेश के कई मंत्री भी राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की बात को खुलकर तो नहीं, लेकिन दबी जुबान से जरूर स्वीकार करते हैं। मंगलवार को दिल्ली जाने से पहले मुख्यमंत्री की अचानक राज्यपाल से उनके आवास में बंद कमरे में 15 मिनट तक हुई गुफ्तगू ने एक बार फिर राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाओं को जन्म दे दिया है। राजनीतिक हल्कों में राज्यपाल व मुख्यमंत्री की मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने मंगलवार दोपहर कैबिनेट की बैठक ली और उसके खत्म होते ही वह अकेले लगभग दोपहर ढाई बजे राज्यभवन पहुंचे जहां चर्चा है कि लगभग 15 मिनट तक राज्यपाल व मुख्यमंत्री के बीच गुफ्तगू हुई। मुख्यमंत्री के अचानक राज्यपाल से मिलने के इस कार्यक्रम को लेकर कई तरह की चर्चाएं आम हुई हैं, लेकिन मुख्यमंत्री खेमे ने इसे कैबिनेट के बाद मंत्रिमण्डल के निर्णयों की जानकारी मुख्यमंत्री द्वारा राज्यपाल को दिए जाने की बात बताई, लेकिन यह बात इसलिए गले नहीं उतरती है कि बहुगुणा सरकार के दो साल के कार्यकाल में हुई मंत्रिमण्डल की बैठकों की जानकारी आज से पहले कैबिनेट सचिव द्वारा नोट के माध्यम राज्यपाल सचिवालय को दी जाती रही है। यह पहला मौका है जब मुख्यमंत्री स्वंय मंत्रिमण्डल की बैठक के निर्णयों की जानकारी देने राज्यपाल के पास पहुंचे। बहरहाल राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच बातचीत का नतीजा कुछ भी हो लेकिन दिल्ली जाने से पहले मुख्यमंत्री का पन्द्रह मिनट तक राज्यभवन में राज्यपाल से मिलना एक बार फिर तेजी के साथ नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाओं को हवा दे गया। राज्यपाल से मिलने के बाद लगभग सवा तीन बजे मुख्यमंत्री हैलीकाप्टर से दिल्ली के लिए रवाना हो गये। उनके दिल्ली जाते ही अब कयास लग रहे हैं कि नेतृत्व परिवर्तन पर हाईकमान जल्द मुहर लगा देगा।

26 जनवरी के शामियाने ने खड़े किए कई सवाल
  • कहीं नए सीएम की ताजपोशी के लिए तो नहीं है यह 26 जनवरी वाला शामियाना!

देहरादून, 28 जनवरी। उत्तराखण्ड में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर दून से दिल्ली तक कांग्रेस के कई दिग्गजों में पर्दे के पीछे से खुली जंग चली आ रही है। भले ही सरकार के मुखिया ‘ऑल इज वैल’ कहकर मीडिया में अपने आपको रिलैक्स मूड में दिखने की भले ही कितनी कोशिश कर रहे हों लेकिन जिस तेजी के साथ नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कांग्रेस के गलियारों का तापमान गरम हो रखा है उससे बहुगुणा कैम्प की नींद उडी हुई है। नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों पर भले ही कांग्रेेस के सभी दिग्गजों ने चुप्पी साध रखी हो लेकिन परेड ग्राउंड में 26 जनवरी की परेड को लेकर सजाया गया टैंट कहीं न कहीं यह गवाही दे रहा है कि क्या सीएम की विदाई के बाद नए सीएम की ताजपोशी के लिए यह शामियाना उखाडा नहीं गया है। प्रदेश कांग्रेस के कई नेताओं में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बाद हलचल मची हुई है और यही कारण है कि कांग्रेस के कई दिग्गज नेता राजधानी से दिल्ली तक खुद मुख्यमंत्री बनने के लिए अपने पक्ष में लॉबिंग कराने के मिशन में जुटे हुए हैं। कई मंत्री जिस तरह से लगातार दिल्ली में डेरा डालकर विधायकों में से ही किसी को मुख्यमंत्री बनाये जाने की पैरवी में जुटे हुए हैं उसी का परिणाम है कि राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों से अस्थिरता का माहौल बना हुआ है। बहुगुणा कैम्प ने तो हरीश रावत को मुख्यमंत्री बनाये जाने से रोकने के लिए कुछ दिन पूर्व चंद मंत्रियों व विधायकों का हस्ताक्षर अभियान का एक पत्र हाईकमान के पास भेजा था, लेकिन विधायकों के इस हस्ताक्षर अभियान की पूरी तरह से हवा निकलकर सामने आ गई। उत्तराखण्ड में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों का बाजार तेजी से गरम है भले ही नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कांग्रेस हाईकमान, प्रदेश कांग्रेेस प्रभारी व सह प्रभारी ने अपनी चुप्पी साध रखी हो और नेतृत्व परिवर्तन होने की कोई गवाही भले ही ना दे रहा हो लेकिन अब परेड ग्राउंड में 26 जनवरी को लेकर लगाया गया टैंट शामियाना ही नये सीएम की ताजपोशी का अकेला गवाह बचा है। परेड ग्राउंड में सरकारी कार्यक्रम का समापन हो जाने तीसरे दिन बाद भी वहां लगा शामियाना व टैंट इस बात की कहीं न कहीं गवाही देता नजर आ रहा है कि क्या सीएम विजय बहुगुणा की विदाई के बाद नये सीएम की ताजपोशी परेड ग्राउंड में सजे शामियाने में ही होने जा रही है। नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों से कांग्रेस में महासंग्राम मचा हुआ है और सरकार में शामिल कई मंत्रियों को राज्य में विकास को आगे बढाने में भले ही कोई दिलचस्पी दिखाई न दे रही हो लेकिन उनका लगातार दिल्ली में डटे रहना इस ओर इशारा कर रहा है कि उनमें मुख्यमंत्री बनने की कितनी बडी ललक बनी हुई है। लोकसभा चुनाव से पूर्व जिस तरह से नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कई कांग्रेसी नेताओं ने पर्दे के पीछे रहकर आरपार की लडाई लडनी शुरू कर रखी है उसको लेकर कांग्रेस में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि इस बार राज्य में नेतृत्व परिवर्तन होना लगभग तय है। खुफिया एजेंसियों के लोग भी दबी जुबान में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों पर अपनी मौन स्वीकृति देते आ रहे हैं और राजधानी से लेकर प्रदेश के अंतिम छोर तक इसकी गूंज सुनाई दे रही है। अब नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों का नया गवाह परेड ग्राउंड में 26 जनवरी को लगाया गया टैंट बना हुआ है। जो कि सम्भवतः इस बात की गवाही दे रहा है कि क्या सीएम की विदाई और नये सीएम की ताजपोशी के लिए उसे उजाडा नहीं जा रहा है।

दसंवी के छात्र की मौत का मामला: विधायक का गनर हिरासत में

देहरादून, 28 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। 25 जनवरी की रात दसवीं के एक छात्र की संदिग्ध मौत के मामले में मंगलवार रायपुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी उत्तराखंड पुलिस में विशेष श्रेणी दरोगा है और वर्तमान में एक विधायक के गनर के तौर पर तैनात है। उधर इस मामले में मंगलवार सुबह मृतक छात्र के परिजन एसएसपी से भी मिले और अपने पुत्र की मौत के लिए कई लोगों को जिम्मेदार बताया। एसएसपी ने पूरे मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। वहीं परिजनों का कहना था कि उनके पुत्र को बुरी तरह से प्रताड़ित किया गया और एक विधायक का नाम लेकर पुलिस पर भी दबाव बनाया गया। अधोईवाला और डालनवाला थाने के सीमा क्षेत्रा में पनप रहे प्रेम प्रसंग में युवक ने परिस्थितियों के आगे हार मान ली या फिर यह कहे कि उसे इस प्रकार से प्रताड़िता किया गया कि उसने मौत को गले लगा दिया। अपने ही पड़ोस के लड़के से प्रेम की यह कहानी लड़की पक्ष को मंजूर नहीं थी। रायपुर थाना क्षेत्र विजयनगर अधेईवाला निवासी अंकित केे इस प्रेम प्रसंग के बाद पैदा हुई परिस्थितियों से आत्महत्या कर ली थी। हालांकि परिजन इस मौत को संदिग्ध बता रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए। मृतक छात्र अंकित ओपन बोर्ड से इस साल दसवीं की तैयारी कर रहा था। अपने ही पड़ोस की एक लड़की से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की के पिता उत्तराखंड पुलिस में दरोगा हैं, जिन्हें यह प्रेम मिलाप पसंद नहीं था। बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर 21 जनवरी को अंकित की लड़के पिता एवं भाईयों ने पिटाई कर दी थी और उसे लड़की से दूर रहने की चेतावनी दी थी। साथ ही लड़की के परिजनों ने डालनवाला पुलिस में अंकित के खिलाफ शिकायत भी दी जिसमें पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया था। इधर परिजनों ने अंकित को बिजनौर भेजा लेकिन अंकित 25 जनवरी को देहरादून वापस आ गया। 25 जनवरी की ही रात अंकित की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि रात अंकित के मुंह से झाग निकल रहा था, जिस पर उसे अस्पतल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। अंकित की मौत से पूरे क्षेत्र में रोष फैल गया। लोगों ने सहस्त्रधारा क्रांिसग पर जाम लगा दिया और इस पूरी घटना के लिए विशेष श्रेणी के दरोगा सोमपाल एवं उसके परिवार सहित अन्य लोगों केा जिम्मेदार बताया। साथ ही पुलिस पर भी आरोप लगाए कि वह आरोपी पक्ष का साथ दे रही है। उधर इस मामले में आरोपियांे की गिरफ्तारी को लेकर मंगलवार सुबह परिजन एसएसपी कार्यालय पहंुचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। उधर रायपुर पुलिस ने इस मामले में आरोपियांे की गिरफ्तारी की कार्रवाई तेज करते हुए विशेष श्रेणी दरोगा सोमपाल को तहसील चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार कुछ अन्य अरोपियांे की भी जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

नेहरू कालोनी व रिंग रोड़ में बनेंगे 33/11 केवी विद्युत सब स्टेशन
  • रात्रिकालीन विद्युत व्यवधान निवारण सेवा का शुभारम्भ

देहरादून, 28 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। देहरादून की नेहरू कालोनी में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने नेहरू कालोनी व रिंग रोड़ रायपुर के 33/11 केवी विद्युत उपसंस्थान का शिलान्यास करने के साथ ही रात्रिकालीन विद्युत व्यवधान निवारण सेवा का औपचारिक शुभारम्भ किया। नेहरू कालोनी के विद्युत सब स्टेशन पर 237 लाख रूपए जबकि रिंग रोड़ के विद्युत सब स्टेशन पर 250 लाख रूपए का व्यय अनुमानित है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ऊर्जा से ही जीवन है। राज्य का विकास बिजली की उपलब्धता पर निर्भर है। पलायन को रोकने के लिए रोजगार के अवसरों में वृद्धि आश्यक है। उद्योगों के विकास से प्रतिभावान युवाओं को रोजगार मिलेगा। राज्य सरकार प्रदेश में निवेश व औद्योगिक विकास के लिए प्रयत्नशील है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून जनपद में 191 करोड़ रूपए का बिजली सुधार का शुरू हो चुका है। अधिकारियों को निर्देश दिये गए हैं कि पावर कट की स्थिति ना आए चाहे बाहर से बिजली खरीदनी पड़े। लगभग 300 करोड़ रूपए की बिजली खरीदी गई है। भारत सरकार से अनुमति लेकर अब ज्यादा बिजली ड्रा करना शुरू कर दिया गया है। व्यासी परियोजना पर काम प्रारम्भ हो चुका है जबकि लखवाड़ पर केंद्र से मंजुरी शीघ्र मिल जाएगी। नेहरू कालोनी व रिंग रोड़ पर विद्युत सब स्टेशन बनने से 13 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को लाभ होगा। राज्य में बिजली अन्य राज्यों की तुलना में काफी सस्ती है। घरेलू श्रूणी में बिजली की दर रूपए प्रति यूनिट में उŸाराखण्ड में 2.94, उŸार प्रदेश में 4.63, हिमाचल प्रदेश में 3.91, गुजरात में 4.86 है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक निर्माण विभाग की सड़कों के लिए 1 हजार करोड़ रूपए जारी किए जा चुके हैं। फरवरी-मार्च से काम दिखना शुरू हो जाएगा। रोजगारपरक शिक्षा के विकास के लिए दुर्गम व पर्वतीय क्षेत्रों में आईटीआई व पोलिटेक्नीक कॉलेज खोलने को प्राथमिकता दी गई है।  इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा काउ, नगर निगम देहरादून के मेयर विनोद चमोली सहित अन्य विभागीय अधिकारी व बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता मौजूद थी। 

राज्यपाल ने की सुप्रसिद्ध लेखिका नयनतारा सहगल से भेंट

देहरादून, 28 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। उत्तराखंड के राज्यपाल डॉ0 अज़ीज़ कुरैशी ने सुप्रसिद्ध लेखिका (अंग्रेजी) नयनतारा सहगल से उनके राजपुर रोड देहरादून स्थित आवास पर भेंट की। राज्यपाल ने हाल में हुए उनके पुत्र के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें सांत्वना दी तथा उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना। सूच्य है कि कुलीन एवं प्रबुद्ध घराने से  ताल्लुक रखने वाली 86 वर्षीय नयनतारा सहगल पंडित जवाहर लाल नेहरू की बहिन श्रीमती विजय लक्ष्मी पंडित की बेटी है जो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, विद्धान राजनीतिज्ञ होने के साथ ही संयुक्त राष्ट्र संघ की पहली भारतीय महिला अध्यक्ष रही थी। 

अब तक नहीं हुए उपाध्यक्ष के चुनाव

श्रीनगर गढ़वाल/देहरादून, 28 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। नगर निकाय चुनाव को संपन्न हुए 9 महा से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक भी राज्य सरकार द्वारा नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों, नगर निगमो में नगर पालिका के उपाध्यक्ष पद का चुनाव नहीं करवाया गया हैं। जिसके विरोध में अब भारतीय जनता पार्टी से संबद्ध सभासदों ने मोर्चा खोल दिया है। सभासदों का कहना है कि कांग्रेस सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए जानबूझकर उपाध्यक्ष पद पर चुनाव नहीं करावा रहीं है। सभासद संघ के पूर्व प्रदेश महामंत्री व नगर पालिका श्रीनगर के सभासद सुधाशु नौडियाल का कहना है कि राज्य सरकार द्वारा समस्त नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों, नगर निगमों में जानबूझकर हार के डर से उपाध्यक्ष का चुनाव नहीं कराया जा रहा है। जबकि नगर पालिका के गठन हुए लगभग 9 महा बीत चुके है। राज्य सरकार ने आनन फानन में पंचायत व लोकसभा चुनाव को देखते हुए नामित सभासदों की सूची तो जारी कर दी है लेकिन उपाध्यक्ष का चुनाव कराने के लिए सरकार हिचक रहीं है। क्योंकि कांग्रेस पार्टी की सरकार यह जानती है कि अगर उपाध्यक्ष के चुनाव कराये गये तो संपर्ण उत्तराखंड़ में जिस प्रकार की कांग्रेस विरोधी लहर चल रहीं हैं। इस लहर में कांग्रेस के उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशियों का हारना तय है, जिस वजह से कांग्रेस पार्टी को आगामी पंचायती चुनाव एवं लोक सभा चुनाव में भारी नुकसान झेलना पड़ेगा। इस सारे सम्बन्ध में शीध्र ही विभिन्न नगर पालिकाओं के भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए सभासद राज्यपाल ािक उपाध्यक्ष चुनाव कराने के लिए ज्ञापन देने जा रहें है। साथ ही इस सारे मामले पर समस्त सभासदों द्वारा अपने न्याय की लड़ाई के लिए माननीय न्यायालय की शरण में जाने का भी विचार बन रहा है। 

दो साल से शोपीस बने गौ मूत्र शोधक संयंत्र

देहरादून, 28 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। काश्तकारों की आय संवर्धन के लिए डेरी विकास विभाग द्वारा अल्मोड़ा दुग्ध डेरी में स्थापित गौ मूत्र शोधक संयंत्र दो साल से शोपीस बना हुआ है। लाखों की लागत से स्थापित संयंत्र में वर्तमान में अर्क का उत्पादन नहीं हो रहा है। इस कारण दुग्ध संघ काश्तकारों से गौ मूत्र नहीं खरीद रहा है। इससे काश्तकारों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। दुग्ध उत्पादन के साथ ही काश्तकारों की आय बढ़ाने के लिए 2009 में साढ़े छह लाख रुपए लागत से अल्मोड़ा दुग्ध डेरी में गौ मूत्र शोधक संयंत्र स्थापित हुआ। दुग्ध संघ काश्तकारों से गायों का गौमूत्र पांच रुपए प्रति लीटर की दर से खरीदता था। इस संयंत्र में गौ मूत्र का अर्क तैयार कर दुग्ध संघ विपणन करता था। चार लीटर गौ मूत्र का संयंत्र में शोधन कर एक लीटर अर्क तैयार किया जाता था। दुग्ध संघ करीब 25 रुपए प्रति लीटर की दर से अर्क का विपणन पतंजलि संस्थान हरिद्वार को करता था। इसके काश्तकारों को दूध के साथ ही गौ मूत्र से आय होती थी। 2011 तक गौ मूत्र संयंत्र ठीकठाक चला। 2011के मध्य से पतंजलि संस्थान ने अर्क खरीदना बंद कर दिया था। बाजार नहीं मिलने से दुग्ध संघ ने काश्तकारों से गौमूत्र खरीदना बंद कर दिया। इसके बाद से संयंत्र में अर्क का उत्पादन नहीं हो रहा है और संयंत्र निष्प्रयोज्य पड़ा है। इधर दुग्ध संघ के अध्यक्ष दीप सिंह डांगी ने बताया कि गौ मूत्र अर्क पतंजलि संस्थान ने लेना बंद कर दिया है। प्रयासों के बाद भी अर्क के विपणन के लिए बाजार उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। यदि कंपनियों से अर्क की मांग मिली तो पुनरू काश्तकारों से गौमूत्र की खरीद की जाएगी।

भगवती प्रसाद पाण्डे को अध्यक्ष अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विकास निगम का दायित्व सौंपा

देहरादून, 28 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। शासन द्वारा जनहित में अपर मुख्य सचिव एवं आयुक्त वन एवं ग्राम्य विकास, ऊर्जा, वैकल्पिक ऊर्जा, जलागम, प्रमुख स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली तथा मुख्य परियोजना निदेशक जलागम भगवती प्रसाद पाण्डे को वर्तमान पदभार के साथ-साथ अध्यक्ष अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विकास निगम का दायित्व सौंपे जाने का निर्णय लिया है। यह जानकारी देते हुए अपर सचिव कार्मिक रमेश चन्द्र लोहनी ने बताया कि प्रमुख सचिव पेयजल, समाज कल्याण, संस्कृत शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा, आयुक्त समाज कल्याण शाखा तथा प्रबन्ध निदेशक बहुउद्देशीय वित्त विकास निगम एस. राजू को वर्तमान पदभार के साथ-साथ अध्यक्ष उत्तराखण्ड बहुउद्देशीय वित्त विकास निगम का दायित्व सौंपा गया है। प्रमुख सचिव माननीय मुख्यमंत्री, लोक निर्माण विभाग, आबकारी, कार्मिक तथा सतर्कता एस. एस. सन्धु को वर्तमान पदभार के साथ-साथ अध्यक्ष उत्तराखण्ड अवस्थापना विकास निगम का दायित्व सौंपा गया है। इसी के साथ-साथ उन्होंने बताया कि उपजिलाधिकारी नैनीताल चन्द्र सिंह इमलाल को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए उपजिलाधिकारी अल्मोड़ा,  उपजिलाधिकारी हरिद्वार उत्तम सिंह चौहान को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए उपजिलाधिकारी रूद्रप्रयाग,  उपजिलाधिकारी चमोली राहुल कुमार गोयल  को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए उपजिलाधिकारी रूद्रप्रयाग के पद पर तैनात किया गया है, जबकि उपजिलाधिकारी (स्थानापन्न) रूद्रप्रयाग राकेश चन्द्र तिवारी को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए उपजिलाधिकारी (स्थानापन्न) नैनीताल के पद पर तैनात किया गया है।
     
सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी हेतु आम नागरिक के लिए सुगम सेवा पोर्टल शुरू

हरिद्वार/देहरादून, 28 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। मुख्य विकास अधिकारी वी.एस. धानिक ने अवगत कराया कि उत्तराखण्ड़ राज्य एवं केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी आम नागरिकों को सुलभ कराने हेतु राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र द्वारा सुगम सेवा पोर्टल शुरू किया गया है। यह आम नागरिकों के लिए सेवाओं को सरल, नैतिक, जवाबदेह, उत्तरदायी, समय पर उपलब्धता की सुविधा के लिए एन. आई. सी. उत्तराखण्ड़ का एक प्रयास है।  उन्होंने बताया कि पहले उपभोक्ताओं को बिजली के बिल, पर्यटन स्थानों, आवासीय सुविधा, बस में यात्रा इत्यादि की बुकिंग के लिए अलग-अलग वेबसाइटों पर जाना पड़ता था, परंतु अब आपको बस एक क्लिक कर उत्तराखण्ड़ सरकार की साइट खोलनी होगी जिसकी सहायता से यह सब सुविधानुरूप समय पर एक ही स्थल पर उपभोक्ताओं को उपलब्ध हो सकेगी। कोई नागरिक जैसे ही किसी सेवा के लिए विकल्प का चयन करता है, उसे सुगम वेब के माध्यम से सेवा प्रदाता की वेबसाइट पर पहुँचाया जाता है। उन्होंने जानकारी दी कि बिजली बिल, पानी का बिल जमा कराने के अलावा आप इसी साइट के जरिए अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकेंगे साथ ही उसके निवारण की स्थिति भी जान सकेंगे। उपभोक्ता के लिए इस साइट पर सभी तरह के फार्म उपलब्ध रहेंगे साथ ही उपभोक्ता अपना टैक्स भी जमा करा सकेंगे। इस वेबसाइट इलेक्शन, गवर्नमेंट इम्प्लाइज, टूरिज्म, ट्रांसपोर्ट, मोबाइल ऐप्स, ऑन लाइन पेमेंट, पे टैक्सेज, कंपलेन्ट रजिस्ट्रेशन, हेल्पलाइन, डाउनलोड फार्म्स इत्यादि सेवाएं मेन पेज पर उपलब्ध हैं। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में सुगम सेवा रेलवे एवं एयरलाईन सहित राज्य एवं केन्द्र सरकार के विभिन्न सेवा प्रादाताओं की लगभग 110 नागरिक सेवाओं को उपलब्ध कराता है। मोबाइल एप्स भी साइट पर उपलब्ध हैं। ई0 डिस्ट्रिक्ट, पेंशन, वाणिज्य कर जैसे मोबाइल एप्स का प्रयोग उपभोक्ता अपने मोबाइल पर कर सकते है। इस बीटा वर्जन को जल्द ही मूर्त रूप दे दिया जाएगा। अभी इसे ट्रायल के रूप में शुरू किया गया है। कोई भी व्यक्ति अपने सुझाव वेबसाइट के माध्यम से दे सकता है। जल्द ही इसकी औपचारिक शुरूआत कर दी जाएगी। इसमें अन्य साइटों के लिंक भी शामिल किए जा सकते हैं।

बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ ने शिक्षा निदेशालय में जमकर प्रदर्शन किया

देहरादून, 28 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। सरकार को चेताने के लिए बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ ने विशिष्ट बीटीसी के रिक्त पदों के सापेक्ष विज्ञप्ति जारी करने तथा आयु सीमा की बाध्यता को समाप्त करने की मांग को लेकर शिक्षा निदेशालय में जमकर प्रदर्शन करते हुए धरना देते हुए अपना आंदोलन तेज कर तालाबंदी कर दी। इस बीच प्रदर्शनकारियों ने वहां पर तोडफोड करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि उनके हितों के प्रति कुठाराघात किया जा रहा है जिसे स्वीकार नहीं किया जायेगा। यहां बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ के बैनर तले शिक्षा निदेशालय में इकठठा हुए और वहां पर उन्होंने जमकर प्रदर्शन करते हुए आमरण अनशन को जारी रखा और गुस्साये बेरोजगारों ने निदेशालय में तालाबंदी करते हुए अपना विरोध दर्ज किया। इस बीच वहां पर कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों ने नोंकझोंक हुई और इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने वहां पर तोडफोड भी की। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि लगातार संघर्ष करने के बाद भी आज तक उनकी मांगों का निदान नहीं हो पा रहा है जिससे उनमें रोष बना हुआ है। वक्ताओं ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय में बीएड प्रशिक्षितों के लिए अध्यापक बनने हेतु 31 मार्च 14 अंतिम तिथि निर्धारित की गई, जिसे प्रदेश के प्रशिक्षित बेरोजगारों के भविष्य पर प्रश्न चिन्ह है, यदि सरकार जनवरी माह तक विज्ञप्ति जारी नहीं करती है तो आने वाले चुनाव में आचार संहिता लगने से विज्ञप्ति जारी नहीं हो पायेगी, जिस कारण कई बेरोजगारों की आयु सीमा अधिक हो जायेंगी, और इससे कई बेरोजगार हो जायेंगे, जिसे किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जायेगा। वक्ताओं का कहना है कि यदि सरकार शीघ्र ही विज्ञप्ति जारी नहीं करती है तो पूरे प्रशिक्षित चुनाव का पूरे प्रदेश में बहिष्कार किया जायेगा और प्रदेश भर में आंदोलन शुरू किया जायेगा। उनका कहना है कि 6500 पदों पर वर्षवार नियुक्ति किये जाने की आवश्यकता है लेकिन आज तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में जिलों के अति दुर्गम स्थानों मेें तैनाती दी गई व इस अवधि हेतु मानदेय देने की व्यवस्था की गई। वक्ताओं का कहना है कि एनसीटीई के मानकों के अनुसार प्रशिक्षण पूर्ण होते ही नियुक्ति दी जायेगी तथा प्रशिक्षण सेवाकालीन होगा, वक्ताओं ने कहा कि सरकार की ओर से यदि शीघ्र ही इस दिशा में तत्काल प्रभाव से कार्यवाही नहीं की गई तो उग्र आंदोलन चलाया जायेगा। वक्ताओं ने कहा कि सरकार के खिलाफ आर-पार की लडाई लडी जायेगी। इस दौरान महासंघ के संरक्षक लेखराज, अध्यक्ष बलदेव सिंह भंडारी, चन्द्र किशोर, दीपक कुमार, ज्योति देवी, दीपक चौहान, ध्रम सिंह कोटवाल, ज्योति राम, गजेन्द्र जोशी, प्रदीप बिष्ट, आशीष नयाल, सुरेश धामी, सतपाल रावत, अमित कश्यप आदि मौजूद थे।

संदिग्ध दबोचा, विदेशी पिस्टल व कई कारतूस बरामद

देहरादून, 28 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। एक युवक को कोतवाली पुलिस ने संदिग्ध अवस्था मंे दबोचा तो जैसे ही वह भागने लगा तो पुलिस ने उसे दबोचा तो उसके पास से एक विदेशी पिस्टल व कई कारतूस बरामद हुए जिसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उसके मालिक के आवास पर छापा मारा तो वहां से बीस फर्जी रबड की मोहरे बरामद हुई। पुलिस कप्तान केवल खुराना ने पत्रकारों से रूबरू होकर बताया कि लक्खीबाग चौकी प्रभारी ने बीती रात संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन तिराहे के समीप बॉबी टी स्टेल के सामने से संदिग्ध अवस्था मंे खडे एक युवक को दबोचने का प्रयास किया तो वह भाग खडा हुआ जिस पर उसे पकडा गया तो उसने अपना नाम गौरव चंद पिथौरागढ़ निवासी बताया। उन्होंने बताया कि गौरव की तलाशी लेने के बाद कमर मंे लगी पिस्टल की मैग्जीन से तीन जिंदा कारतूस व जेब से एक खोखा बरामद हुआ उससे जब पूछताछ की तो उसने बताया कि उससे गलती हो गई है और यह पिस्टल उसके मालिक रोहित जाखड बसंत विहार निवासी की है। कप्तान ने बताया कि जब रोहित जाखड के आवास पर छापा मारा गया और उससे इस पिस्टल के बारे में पूछा तो उसने कहा कि उसे इस पिस्टल के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्हांेने बताया कि यह पिस्टल उनकी नहीं है तथा कहा कि उसका नौकर शराबी व अवारा किस्म का है तथा बरामद पिस्टल से उसका कोई लेना-देना नहीं है उन्होंन बताया कि जब रोहित के बैडरूम की तलाशी ली गई तो मेज पर रखी पॉलीथीन के अन्दर से रबड की 20 जाली मोहरे बरामद हुई जिनके बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह मोहरे उसकी निजी कार्य की है लेकिन जब मोहरों को सफेद रंग के कागजों पर लगाकर देखा तो उसमें एसडीएम दिल्ली, इंकमटैक्स, थाना कोतवाली रानीखेत सहित विभिन्न विभागों की मोहरे हैं जिन्हंे प्राईवेट व्यक्ति द्वारा रखना अपराधा की श्रेणी मंे आता है। पुलिस ने रोहित के खिलाफ धारा 472 व 473 के अन्तर्गत मामला दर्ज किया है। इन्हें गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी जेपी जुयाल, राकेश रावत, प्रदीप चौहान सहित कुछ पुलिसकर्मी शामिल थे।

शिक्षा आचार्य अनुदेशकों ने किया शिक्षा मंत्री का घेराव

देहरादून, 28 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। शिक्षा आचार्य अनुदेशकों ने शिक्षा मंत्री के आवास पर  शिक्षा आचार्य, अनुदेशकों को शिक्षा मित्र के रूप में समायोजन किये जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए उनका घेराव किया और शिक्षा मंत्री ने उन्हें आज की कैबिनेट में प्रस्ताव रखने का भरोसा दिया। वहीं शिक्षा आचार्यों ने जेल में ही अनशन शुरू कर दिया और और गिरफ्तार सात शिक्षा आचार्यों की तबियत ठंड से बिगडने लगी है। यहां धरना स्थल पर संगठन से जुडे हुए शिक्षा आचार्य व अनुदेशक इकठठा हुए और वहां पर उन्होंने अपने धरने को 605वें दिन भी जारी रखा। इस बीच अनुदेशकों ने शिक्षा मंत्री आवास पर प्रदर्शन कर उनका घेराव किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि गिरफ्तार शिक्षा आचार्य व अनुदेशकों को बिना शर्त रिहा किया जाये, उनकी मांगों पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। धरना स्थल में संबोधित करते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी और शीघ्र ही रणनीति तैयार की जायेगी। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वर्ष 2008-09 में प्रदेश के कुछ जिलों में ईजीएस, एआईई सेंटर का संचालन किया गया और संचालित सेंटरों में कार्यरत शिक्षा आचार्य अनुदेशकों को भी ठीक उसी तर्ज पर सेवा से बर्खास्त किया जो पूर्व हुआ, निरंतर इसी प्रव्रिफया के अधिकृत कार्यरत शिक्षा आचार्य अनुदेशक बेरोजगार हो गये। सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ इस जनांदोलन को जारी रखा जायेगा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि लगातार आश्वासन मिलने के बाद भी आज तक उनकी मांगों का निदान नहीं किया गया है। वह सरकार की जन विरोधी नीतियों से गुस्से में है और शीघ्र ही उग्र अंादोलन करने की तैयारी में है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वर्ष 2011-12 में बद व उच्चीकृत एआईआई, ईजीएस सेंटर बंद हुए संबंधित शिक्षा आचार्य अनुदेशकों को भी शिक्षा मित्र के रूप में समयोजन करना न्याय संगत होगा लेकिन लंबे समय से आंदोलन करने के बाद भी उनकी समस्याओं का निदान नहीं हो पा रहा है, जिससे बेरोजगारों में रोष पैदा हो रहा है। उनका कहना है कि पूर्व में प्रथम चरण में 1107 शिक्षा आचार्यो, अनुदेशकों को शिक्षा मित्र के रिक्त पदों पर वरिष्ठता के आधार पर नियमानुसार आरक्षण के प्रावधानों के अनुरूप समायोजन किये जाने की अनुमति प्रक्रिया के अनुसार किये जाने के निर्देश दिये गये थे जबकि वर्तमान में अवशेष शिक्षा आचार्य, अनुदेशकों का समायोजन नहीं हो पाया है जो चिंता का विषय है। इस अवसर पर संगठन के खेम सिंह, शमशाद अहमद, हिम्मत सिंह, बबीता रावत, कृष्णा रावत, भगवती, फरीदा, यासमीन, देवकी बडोनी, अख्तर हुसैन, धरमपाल, चन्द्रपाल, कुलदीप, सीमा पुरोहित, पूर्ण सिंह, प्रहलाद राम, मिनाक्षी आदि मौजूद थे।

पौडी एवं टिहरी संसदीय सीटों के प्रत्याशियों पर हो सकता है पुनःविचार: सचान

देहरादून, 28 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. एस एन सचान ने कहा है कि पार्टी के पूर्व में घोषित प्रत्याशियों के नाम पर पुनः विचार किया जा सकता है, इसमें पौडी एवं टिहरी संसदीय सीटें शामिल है जिसमें निश्चित तौर पर बदलाव होगा। यहां परेड ग्राउंड स्थित पार्टी के कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि पीडित महिला व पुलिस की प्रथम दृश्या रिपोर्ट में टिहरी प्रत्याशी नीरज सिंह चौहान के शामिल होने की किसी भी प्रकार की कोई पुष्टि नहीं हुई हैेे, लेकिन फिर भी इसके बाद टिहरी एवं पौडी के प्रत्याश्यिों में फेरबदल संभव है और पौडी में अन्य दलों के दिग्गज पार्टी के संपर्क में है। उनका कहना है कि सपा की प्रदेश कार्य समिति की बैठक 31 जनवरी को हरिद्वार में होगी और इसमें राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद किरनमय नंदा को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पर्यवेक्षक के रूप में भेजा है और प्रभारी मौहम्मद असलम खान भी बैठक में शामिल होंगे। उनका कहना है कि 22 नवम्बर 13 को मुलायम के जन्म दिवस पर नौ जनवरी 14 को हरिद्वार के कलियर शरीफ में यह मुलायम संदेश यात्रा का समापन किया गया। यह संदेश यात्रा 50 विधानसभा क्षेत्रों में संदेश देते हुए 9300 किमी की यात्रा तय की है। पहाडी क्षेत्रों में संदेश यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया गया, यात्रा अपने मिशन में पूर्ण सफल रही है। राज्य में जनता कांग्रेस व भाजपा का विकल्प चाहती है और सपा विकल्प देने के लिए पूरी तरह से सक्षम है। उनका कहना है कि पहाडी क्षेत्रों के ठाकुरों को अन्य पिछडा वर्ग में शामिल किये जाने की जरूरत है इसके लिए सपा प्रयास करेगी। उनका कहना है कि तेरह वर्षों बाद भी प्रदेश की 55 प्रतिशत आबादी को जाति एवं निवास प्रमाण पत्र प्राप्त करने में दिक्कते आ रही है और कांग्रेस सरकार के विगत दो वर्षों में प्रदेश का विकास रूका है, बल्कि करोडों रूपया विज्ञापनों में बहाकर कागजी विकास किया जा रहा है। प्रदेश में कांग्रेस एवं भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू है, यदि ऐसा न होता तो उधम सिंह नेगर के भाजपा विधायक को पुलिस सदन में नहीं पहंुचने देती, सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश में रेत, बजरी का संकट है। सपा शीघ्र ही गांधीजी के 1931 के नमक सत्याग्रह की तर्ज पर रेत बजरी चुगान सत्याग्रह प्रारंभ करेगी। वार्ता में ताहिर खान, एच पी यादव, राकेश पाठक, प्रदीप चौधरी आदि मौजूद थे।

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (28 जनवरी )

$
0
0
सरकार पर संगठन हावी, विप्लव ने फिर दिखाई अपनी ताकत वीरभद्र को झटका, लोकसभा चुनावों में टिकट भी अब संगठन के कहने पर मिलेंगे

himachal news
शिमला, 28 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  कागें्रस नेत्री विप्लव ठाकुर  राज्य सभा की टिकट  हासिल कर एक बार फिर पार्टी आलाकमान में अपनी पैठ का एहसास कराया है।   इस मामले पर घटे राजनैतिक घटनाक्रम में तय हो गया है कि पार्टी में जो कुछ भी होगा, वह संगठन ही तय करेगा न कि सरकार में बैठे लोग। सीधे तौर प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व उनके समर्थकों को जोर का झटका धीरे से लगा है। व उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है। दरअसल विप्लव के लिये राज्य सभा का टिकट पार्टी  महासचिव राहुल गांधी के माध्यम से ही तय हुआ है। राहुल के दखल के बाद ही हिमाचल का यह टिकट तय हुआ है। हालांकि इससे पहले दिल्ली की पूर्व सी एम शीला दीक्षित का नाम आगे चल रहा था। लेकिन ऐन मौका पर विप्लव की लाटरी लग गई। पिछले दिनों से इस मामले पर जोर आजमाईश चल रही थी। पहले वीरभद्र सिंह की तरफ से हर्ष महाजन का नाम आगे किया गया , वहीं संगठन स्तर पर इसका विरोध था। पार्टी ने विप्लव के अलावा पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुखविन्दर सिंह का नाम था। लेकिन कहीं कोई सहमति न बनती देख प्रदेश सी एम वीरभद्र सिंह की तरफ से शीला दीक्षित के लिये लाबिंग की जाने लगी।  लेकिन वीरभद्र सिंह विरोधी खेमें ने बाकायदा इस मामले को सीधे राहुल गांधी तक  पहुंचाया व उन्हें नफा नुक्सान बताया। दलील दी गई कि एन लोकसभा चुनावों के मौके पर पार्टी अगर किसी बाहरी प्रत्याशी को तरजीह देती है तो इसका विपरीत प्रभाव पड़ेगा व भाजपा को बैठे बिठाये मुद्दा मिल जायेगा। यही नहीं शीला दीक्षित के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप भी एक कारण बने। बताया जाता है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविन्दर सिंह के अलावा करीब अठारह विधायकों ने इस मामले पर अपना पक्ष बाकायदा हस्ताक्षर कर आलाकमान के समक्ष रखा था कि पार्टी हिमाचल से ही वह भी निचले हिमाचल से कोई प्रत्याशी तय करे। जिससे स्पष्ट हो गया कि वीरभद्र सिंह का प्रत्याशी चुनाव में खड़ा होता भी है तो उसकी जीत आसान हनीं होगी, व क्रास वोटिंग का खतरा था। यही वजह थी कि जब पार्टी ने टिकट तय करने के लिये निति बनाई तो उसमें गांधी परिवार के साथ विप्लव की नजदिकियां काम आ गईं।  प्रदेश के सी एम वीरभद्र सिंह की धुर विरोधी विप्लव पहले भी राज्य सभा की  सदस्या रह चुकी हैं। उससे पहले वह देहरा उपमंडल की जसवां सीट से विधायक का चुनाव जीत चुकी हैं।  लेकिन डिलिमिटेशन के बाद उनका हल्का देहरा बन गया तो उन्होंने वहां भी पिछले चुनावों में अपनी पंसद के प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा था। भले ही वह चुनाव हार गया, लेकिन विप्लव का दखल यहां कम नहीं हुआ है। तमाम राजनैतिक घटनाक्रम से अब तय हो गया है कि आने वाले लोकसभा चुनावों में टिकट पार्टी ही तय करेगी। न कि सरकार। जाहिर है इस सबसे हमीरपुर  संसदीय चुनाव क्षेत्र से पार्टी टिकट के तलबगार राजेन्दर राणा  की दावेदारी पर  असर पड़ेगा। व उनकी दावेदारी कमजोर होगी। वीरभद्र सिंह उनके लिये लाबिंग कर रहे हैं।

कांगड़ा के सी एम ओ मिली राहत

शिमला, 28 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का निशाना बने कांगड़ा  जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. डी.एस. गुरंग  को  अब उनके विभाग के मंत्री ठाकुर कौल सिंह के लिये स्टैंड की वजह से अभयदान मिल गया है। उन्हें संस्पेंड नहीं किया जायेगा। हालांकि उन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह  की नाराजगी नागरिक अस्पताल देहरा के नवनिर्मित डी-खण्ड का लोकार्पण के मौके पर बीते दिन  झेलनी पड़ी थी। काबिलेगौर है कि मुख्यमंत्री ने  नागरिक अस्पताल देहरा के नवनिर्मित डी-खण्ड का लोकार्पण भी किया तो अचानक उनकी नजर वहां शिलान्यास पट्टिका पर पड़ गई। जिसमें उनके साथ प्रदेश के स्वास्थय मंत्री ठाकुर कौल सिंह का भी नाम था।  लेकिन कौल सिंह यहां आये नहीं थे। सी एम ने इस गल्ती को पकड़ लिया व कांगड़ा के सी एम ओ केा फटकार लगाई,  व कांगड़ा के सी एम ओ पर कार्रवाई का आदेश दिया।  व उन्हें सस्पेंड करने का आदेश दे दिया था।  हालंकि सी कि दलील थी कि उन्होंने प्राटोकाल के तहत ही यह सब किया। व इसकी मंजूरी सी एम आफिस से ही आई थी। इस बीच मामले को बिगड़ता देख कौल सिंह ने भी स्टैंड ले लिया व सी एम ओ को निर्दोष बताया। सारा मामला पार्टी आलाकमान के नोटिस में भी पार्टी की ओर से लाया गया। हालांकि कौल सिंह ने बताया है कि मामले को पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने आलाकमान के पास रखा था। लेकिन मामले को कांग्रेस की अंदरूनी राजनिति की वजह से ही हवा मिली व  कहा गया कि वीरभद्र सिंह एक निर्दोष को बलि का बकरा बना रहे हैं। एक चैनल पर भी वीरभद्र सिंह के गुस्से को दिखाया गया। मिली जानकारी के मुताबिक आलाकमान ने सरकार को इस मामले पर संयम से काम लेने की सलाह दी , जिससे मामला बैकफुट पर चला गया। व अब लगता है है कि  सी एम ओ राहत मिलेगी।

20 युवा नि:शुल्क पलम्बर ट्रेड  का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे: एसके महाजन

himachal news
हमीरपुर, 28 जनवरी -- एसजेवीएन लिमिटेड की धौलासिद्ध जल विद्युत परियोजना , हमीरपुर द्वारा सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए  परियोजना ने अपने प्रभावित क्षेत्र में आने वाले 18 पंचायतों के  युवाओं को पलम्बर टे्रड का नि:शुल्क औद्योगिक प्रशिक्षण के लिये चयनित किया गया । यह जानकारी परियोजना प्रमुख एस0के0 महाजन ने दी। उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में आनी वाली 18 पंचायतों के 20 युवाओं को तीन माह का पलम्बर ट्रेड का नि:शुल्क औद्योगिक प्रशिक्षण दिलाने हेतू सीआईसीडी फरीदाबाद के लिये चयनित किया गया है। उन्होंने बताया कि परियोजना अपने सामाजिक कत्र्तव्यों को समझते हुए समस्त परियोजनाओं में इसी प्रकार से छात्रों को प्रशिक्षण के लिये भेजती है ताकि वे तकनीकी रूप से दक्ष हो कर स्वरोज़गार/रोज़गार प्राप्त कर अपनी अजीविका कमा कर आर्थिक रूप से सुदृढ़ हो सकें।  महाजन ने बताया कि परियोजना द्वारा चालू वित्त वर्ष में 32 छात्रों को आईटीआई में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिये भेजा गया जिस पर लगभग 20 लाख रूपये व्यय किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष में एसजेवीएन फाऊंडेशन के नियमित सामाजिक दायित्व के दृष्टिगत परियोजना प्रभावित क्षेत्र में लगभग एक करोड़ रूपये व्यय करने का लक्ष्य निर्धारित है। 

जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा 8 फरवरी को

धर्मशाला, 28 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  - प्रधानाचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय, पपरोला ने जानकारी दी कि नवोदय विद्यालय समिति, द्वारा शैक्षणिक सत्र-2014 के लिए छटी कक्षा में प्रवेश हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन 08 फरवरी, 2014 को प्रात: 11$30 बजे किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को सभी विद्यार्थियों के परीक्षा केंद्र तथा एडमिट कार्ड भेज दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वह अपने एडमिट कार्ड संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों से प्राप्त कर सकते हैं।

लंज में पठानिया ने किया खुला दरबार का आयोजन

धर्मशाला, 28 जनवरी- (विजयेन्दर शर्मा) ।  वन निगम के उपाध्यक्ष, श्री केवल सिंह पठानिया ने आज लंज विश्राम गृह में खुला दरबार का आयोजन किया तथा लोगों की समस्याओं को सुना और उनका तुरंत समाधान करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए। उन्होंने डुक्की पुली से गुज्जर बस्ती तक और संद से लंबा पत्थर तक सम्पर्क मार्ग का निर्माण करने के लिए शीघ्र ही वन विभाग के पास लंबित पड़े मामले को सुलझाने का आश्वासन दिया ताकि इन दोनों सड़कों का वन विभाग की अनुमति से निर्माण कार्य शुरू किया जाए। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को भी इस मामले की पैरवी करने का ओदश दिया ताकि सड़क से संबंधित क्षेत्र के लोगों की समस्या का समाधान निकल सके। श्री पठानिया ने लंज पंचायत घर को एक कमरा तथा महिला मंडल के एक कमरे का निर्माण करने हेतु धनराशि उपलब्ध करवाने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने लोक निर्माण, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, विद्युुत तथा राजस्व मामले विभाग के अधिकारियों को उनसे संबंधित लोगों की समस्याओं को तुरंत समाधान करने के आदेश दिए। 

पैरा लीगल वलटिंयर प्रशिक्षण शिविर के समापन

himachal news
हमीरपुर, 28 जनवरी, राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा  पैरा लीगल वलटिंयर प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह की अध्यक्षता रजिस्ट्रार जनरल हिमाचल प्रदेश उ"ा न्यायालय अवतार चंद डोगरा ने की। इस अवसर पर संबोधित करते हुए उन्होंनं कहा कि लोगों को कानून की जानकारी होना अनिवार्य है ताकि किसी अप्रिय घटना के समय  मिलने वाली सहायता से बंचित न रहें। उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य के दृष्टिगत राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा पैरा लीगल वलटिंयर को प्रशिक्षित किया गया है। उन्होंने पैरा लीगल वलटिंयर प्रशिक्षुओं से आह्वान किया कि  वे ग्रामीण स्तर पर लोगों को कानून की जानकारी देकर जागरूक करें । उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति  तथा पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिये नि:शुल्क कानूनी सहायता का प्रावधान है जिसके लिये कोई भी आय सीमा निर्धारित नहीं है। उन्होंने कहा कि इन वर्गों से संबन्धित महिलाएं नि:शुल्क सहायता प्राप्त करने के लिये साधारण कागज पर अपना आवेदन पर विधिक साक्षरता प्राधिकरण को दे सकते हैं ताकि उनके मुकदमे की पैरवी करने के लिये नि:शुल्क अधिवक्ता मुहैय्या करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि अन्य वर्ग जिनकी आय एक लाख रूपये से कम है वह भी इस सेवा को प्राप्त कर सकते हैं। इससे पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश सी0एल0 कोछड़ ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए बताया कि प्रशिक्षण के दौरान  पैरा लीगल वलटिंयर को कानून के  विभिन्न पहलुओं की कानून विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में सिविल जज बरिन्द्र ठाकुर ने प्रोसिजर लॉ, ड्यूटि ऑफ पीएलवी तथा लीगल ऐड पर, सिविल जज विकास गुप्ता ने हयुमन राईटस और एनआई एक्ट पर, सिविल जज निखिल अग्रवाल ने पीओएससीओ एक्त, रिसेंट क्रिमीनल लॉ एमेंडमैंटस, कंजयूमर प्रोटेक्शन एक्ट ,  प्रवीण चौहान सिविल जज ने जुवनाईल जस्टिस एक्ट, लीगल ऐड और मेंटेनेंस ऑफ वैल्फेयर ऑफ पेरेंटस एण्ड सिनियर सिटिजन एक्ट पर और मोनिका सौंबल सिविल जज ने पीएनडीटी एक्ट, डोअ्री एक्ट बारे विस्तार पूर्वक पैरा लीगल वलटिंयर को प्रशिक्षित किया ।

30 और 31 जनवरी को बिजली बंद रहेगी

हमीरपुर, 28 जनवरी ,सहायक अभियंता विद्युत उप-मण्डल 2 ई. बलदेव चंद ने बताया कि 11 केवी हीरा नगर, 11 केवी हाऊंसिंग बोर्ड की बिजली की लाईनों के मुरम्मत के कार्य के चलते &0 और &1 जनवरी को 9 बजे से सायं 5:&0 बजे तक विद्युत आपूर्ति वाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि विद्युत आपूर्ति बंद होने से हीरा नगर, सर्किट हाऊस, कृष्णा नगर, होटल हमीर, डांगक्वाली, नादौन चौक , हाऊसिंग बोर्ड , एसडीएम कोर्ट इर्दगिर्द के क्षेत्र प्रभावित होंगे। उन्होंने प्रभावित उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

कठियाणा हाई स्कूल आगामी सत्र से होगा स्तरोन्नत : लखनपाल
  • वार्षिक उत्सव में नवाजे मेधावी, रंगारंग कार्यक्रमों ने बांधा समां
  • संपर्क मार्ग के लिए होगा सर्वे, केसीसीबी की शाखा भी खुलेगी

himachal news
हमीरपुर, , 28 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  मुख्य संसदीय इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि आगामी शैक्षणिक सत्र से राजकीय उच्च विद्यालय कठियाणा को स्तरोन्नत किया जाएगा ताकि विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए दूरदराज के क्षेत्रों में नहीं जाना पड़े। मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल मंगलवार को राजकीय उच्च विद्यालय कठियाणा के वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्यातिथि विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कठियाणा पंचायत में सडक़ निर्माण के लिए सर्वे करवाने के साथ साथ बड़सर विधानसभा क्षेत्र में बंद पड़े बस रूटों को भी प्राथमिकता के आधार पर बहाल किया जाएगा ताकि विद्यार्थियों तथा कर्मचारियों, स्थानीय निवासियों को आवागमन की बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार बच्चों को घर द्वार पर बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवा रही है तथा स्कूलों में आईटी विषय को भी चरणबद्व तरीके से आरंभ किया गया है ताकि प्रतिस्पद्र्वा के इस दौर में विद्यार्थी आगे बढ़ सकें।  उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार हिमाचल के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने बताया कि आईआईटी, एम्स तथा आईआईएम जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में दाखिला पाने वाले छात्रों को सरकार द्वारा 75 हजार रूपये की राशि दी जाएगी ताकि विद्यार्थियों को प्रोत्साहन मिल सके। उन्होंने कहा कि कठियाणा पंचायत में चरणबद्व तरीके से सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है तथा यहां शीघ्र ही केसीसीबी की शाखा भी खोलने के लिए औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई हैं, कठियाणा में रेन शेल्टर बनाने के लिए प्राकल्लन तैयार करने के निर्देश भी दिए गए हैं। इससे पूर्व स्थानीय स्कूल के मुख्याध्यापक चंद्र पाल ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए संस्थान की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी गई।  महासचिव कमल पठानिया ने भी कठियाणा पंचायत की समस्याओं से मुख्यातिथि को अवगत करवाया गया। इस मौंके पर स्कूल के विद्यार्थियों ने आकर्षक एवं मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश कर समा बांधा। मुख्यातिथि ने स्कूल में सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए 5100 रूपये की राशि स्वीकृत की गई। इस अवसर पर कांग्रेस के महासचिव पवन कालिया, ब्लाक अध्यक्ष सुरजीत, बीडीसी सदस्य सुरजीत, सेवादल के संयोजक डा ख्याली राम, सेवादल के अतिरिक्त संगठक योगराज कालिया, उपप्रधान बलदेव, पूर्व प्रधान सुरेंद्रा देवी, पूर्व उपप्रधान जोगिंद्र, अमर सिंह, रत्तन चंद, जगदीश शक्ति, रघुबीर, आशोक कुमार, विक्रम सिंह, निर्मला देवी,प्रधान रोमा देवी, युकां अध्यक्ष विशाल राणा सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।

नीरज भारती ने बांटे पुरस्कार

धर्मशाला, 28 जनवरी- मुख्य संसदीय सचिव, श्री नीरज भारती ने आज ज्वाली क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, मतलाहड़ में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता की। उन्होंने शैक्षणिक सत्र के दौरान पढ़ाई और अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है और विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा सुनिश्चित बनाने के लिए स्तरी शिक्षण संस्थान स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले सभी विद्यार्थियों को राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में घर से स्कूल तथा स्कूल से घर तक नि:शुल्क परिवहन सुविधा प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 6 से 14 वर्ष के सभी बच्चों के लिए गुणात्मक शिक्षा सुनिश्चित बनाई जा रही है। श्री भारती ने स्कूल में बच्चों की अधिक संख्या होने के कारण अंगे्रजी प्रवक्ता के एक अन्य पद को भरने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि स्कूल के लिए अतिरिक्त कमरों का निर्माण अगले वित्तीय वर्ष के दौरान किया जाएगा। उन्होंने स्कूल में बिजली की आपूर्ति को सुनिश्चित बनाने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को एक अतिरिक्त पोल को स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल परिसर में स्थापित हैंडपंप के लिए मोटर लगाने के सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए तथा स्कूल की चारदीवारी के लिए धनराशि स्वीकृत करने का भी आश्वासन दिया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तथा सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए श्री भारती ने विधायक निधि से 11 हजार रुपए देने की घोषणा की। इससे पूर्व स्कूल के प्रधानाचार्य श्री यशपाल सिंह ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर पंचायत प्रधान श्रीमती रीता देवी, निदेशक फूड फेडरेशन श्री विजय कुमार, एसएमसी प्रधान श्री चनण सिंह के अतिरिक्त गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

बिहार : जे॰डी॰ वीमंेस काॅलेज छात्रों के शोषण का केन्द्र

$
0
0
  • ए॰आई॰एस॰एफ॰, अवैध व अधिक वसूली के खिलाफ छात्राओं का धरना कल काॅलेज में 10.30 बजे। 

j d womens college
पटना:- जे॰डी॰ वीमेंस काॅलेज में छात्रों के आर्थिक शोषण केन्द्र बना हुआ है। इंटर से लेकर स्नातकोत्तर तक हर खं डमें अन्य महाविद्यालयों की अपेक्षा अधिक शुल्क लिया जाता है। अभी हाल में स्नातक तृतीय खंड व पी॰जी॰ प्रथम सेमेस्टर के व अधिक वूसली के खिलाफ कल 29 जनवरी, 2014 को 10.30 बजे दिन में छात्राओं का धरना होगा। 
बुधवार को ए॰आई॰एस॰एफ॰ के प्रतिनिधिमंडल ने प्राचार्या उषा सिंह से मुलाकात कर इस संबंध में बातचीत की। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि रेमेटेंस फी के नाम पर अन्य महाविद्यालयों से अधिक पैसा लिया जाना गलत है तत्काल छात्राओं से अधिक लिए गए पैसे लौटाने की गारंटी करें। प्रार्चार्य ने कहा कि यह सच है कि स्नातक तृतीय खंड में परीक्षा फार्म भरने के नाम पर रेमेंटेंस फी के रूप में अधिक पैसा लिया गया है। स्नातक प्रथम व द्धितीय खं डमें 150 रु॰ नहीं लेकर 10 रु॰ ही लिया जाएगा। जबकि प्रतिनिधिमंडल ने मात्र 50 रु॰ रेमेंटेस फी के नाम पर लेने की मांग करते हुए तत्काल पैसा लौटाने की मांग की ।
प्रतिनिधिमंडल में संगठन के राज्य सचिव सुषील कुमार, राष्ट्रीय परिषद् सदस्य निषा सिंह, जिला सचिव अकाष गौरव, काॅलेज छात्र संघ की सचिव अंकिता कौषिक, सह सचिव कीत्र्ति मंजरी, कोषाध्यक्ष स्वाती कुमारी शामिल थी। 

बिहार : छात्रों का भविष्य अधर में जाने पर कार्रवाई की मांग

$
0
0
परीक्षा समिति अध्यक्ष से मिला छात्रों का प्रतिनिधिमंडल, छात्रों का भविष्य अधर में जाने पर कार्रवाई की मांग, मैट्रिक फार्म  भरने की तिथि विस्तारित करने व अरवल के छात्रों के भविष्य बचाने की उठाई अवाज, अध्यक्ष के ना पर छात्रों में आक्रोष, षिक्षामंत्री व प्रधान सचिव से हस्तक्षेप की मांग, दी आन्दोलनकी चेतावनी 

aisf logoपटना:- आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेषन (।प्ैथ्) का चर सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (ठैम्ठ) के अध्यक्ष राजमणि प्रसाद सिंह से मुलाकात कर सूबे के हजारों छात्रों का भविष्य अधर में जाने पर सकारात्मक नजरिया अपनाते हुए छात्रहित में कदम उठाने की बात उठायी। प्रतिनिधिमंडल ने मैट्रिक परीक्षा फार्म भरने की तिथि विस्तारित करने एवं अरवल जिले के शहर तेलपा स्थित भागवत उच्च विद्यालय के छात्रों का भविष्य बचाने की अवाज उठायी। 
प्रतिनिधिमंडल में शामिल ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य सचिव सुषील कुमार, राज्य उपाध्यक्ष निखिल कुमार झा, जिलाध्यक्ष अभिषेक आनंद एवं जिला सचिव आकाष गौरव ने कहा कि ठंढ़ के कारण 14 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी थी तथा 13 जनवरी परीक्ष समिति ने मैट्रिक परीक्षा भरने की तिथि दिया था। पिछले साल के अनुतीर्ण छात्रों के मैट्रिक परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ाई जाए। प्रतिनिधिमंडल ने अरवल के प्राचार्य व क्लर्क की लापरवाही से छूट जाने का जिक्र करते हुए तत्काल 23 छात्रों का पंजीयन छात्रों से लेकर आलमारी छोड़ दिया जिसकी पुस्टि अरवल के डी॰ई॰ओ॰ रीना देवी ने किया है। छात्र लगातार ए॰आई॰एस॰एफ॰ के बैनर तले आन्दोलित हैं  तत्काल समिति छात्रों के भविष्य देखते हुए कार्रवाई करे। परीक्षा 6 मार्च से शुरू होनी है और अभी 37 दिन शेष है। 
परीक्षा समिति अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि समयाभाव में  तत्काल संभव नहीं है। हालांकि 1 घंटे तक बातचीत में अध्यक्ष व छात्रों के प्रतिनिधिमंडल में काफी तर्क-वितर्क चलता रहा । ए॰आई॰एस॰एफ॰ ने इस मामले को लेकर चरणबद्ध आन्दोलन की चेतावनी देते हुए षिक्षामंत्री पी॰के॰ शाही व प्रधान सचिव अरमजीत सिन्हा से भी हस्तक्षेप की मांग की है। 

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (28 जनवरी )

$
0
0
श्री गोंड़ के हत्या के आरोपी को आजीवन सश्रम कारावास की सजा

panna news
पन्ना- मान्नीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश पन्ना श्री के.के. त्रिपाठी ने मृतक श्री गोंड़ तनय हिरवा गोंड़ उम्र-50 वर्ष निवासी मडैयन की हत्या के आरोपी कमलू गोंड़ तनय बहोरा गोंड़ उम्र-30 वर्ष  निवासी मडैयन  थाना सलेहा जिला पन्ना को भा.द.वि. धारा-302 के अन्तर्गत दोषी मानते हुये आजीवन सश्रम कारावास एवं 5000/-रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया। अर्थदण्ड जमा न करने की स्थिति में एक वर्ष के अतिरिक्त सश्रम कारावास से दण्डित किये जाने का निर्णय पारित किया गया। अभियोजन की ओर से श्री किशोर श्रीवास्तव लोक अभियोजक ने अभियोजन के अनुसार बताया कि दिनांक 31.01.2013 को दोपहर 3-00 बजे मृतक श्री गोंड़ को ग्राम मडैयन में फुन्दी गोंड़ के घर के पास आरोपी कमलू गोंड़ ने कुल्हाड़ी से मारकर नृषंस हत्या कर दी। मृतक के सिर, माथे, पीठ, कमर, कान, गर्दन में कुल्हाड़ी से बर्बरतापूर्वक प्रहार किये । आरोपी ने श्री गोंड़ की हत्या इस कारण से की, कि मृतक झाड़-फूंक जानता था और उसने उसके भतीजे को कुछ कर दिया था, जिसके कारण भतीजे की मृत्यू हो गई थी। इसी कारण से आरोपी ने मृतक की हत्या कर दी। अपराध की कायमी थाना सलेहा में अपराध क्रमांक-12/13 में धारा-302 भा0द0वि0  के अन्तर्गत की गई। विवेचना उपरान्त चालान मान्नीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। अभियोजन की ओर से मान्नीय सत्र न्यायालय के समक्ष चक्षुदर्षी साक्षी सुरेष गोंड़, प्रभुनाथ, तिजिया एवं साक्षी मुन्ना लाल (सैनिक), हषीर खान (आरक्षक), विजय गोपाल वर्मा (पटवारी), स्वामी प्रसाद सिंह (प्रधान आरक्षक), लखन लाल पटेरिया, डाॅ0 एन0के0 जैन , केषरी प्रसाद कटेहा (ए0एस0आई0), मंषाराम बगेन एस0आई0 (विवेचक) के कथन कराये गये। साक्षियो के कथन एवं दस्तावेजों को युक्ति युक्त संदेह से परे साबित मानते हुये जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री के0के0त्रिपाठी ने मृतक महेन्द्र तनय बेटा लाल निवासी बिहरासर की हत्या के आरोपी कमलू गोंड़ तनय बहोरा गोंड़ उम्र-30 वर्ष  निवासी मडैयन  थाना सलेहा जिला पन्ना को भा.द.वि. धारा-302 के अन्तर्गत दोषी मानते हुये आजीवन कारावास एवं 5000/-रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया। अर्थदण्ड जमा न करने की स्थिति में एक वर्ष के अतिरिक्त सश्रम कारावास से दण्डित किये जाने का निर्णय पारित किया गया। अभियोजन की ओर से श्री किशोर श्रीवास्तव लोक अभियोजक ने पैरवी की। 

कलेक्टर ने दिलाई राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ
  • मताधिकार का उपयोग राष्ट्रीय कर्तव्य है-कलेक्टर श्री गुप्ता

panna news
पन्ना 28 जनवरी 14/मतदाता जागरूकता दिवस के अवसर पर जिलेभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य समारोह छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना में आयोजित किया गया। समारोह में नव मतदाताओं को परिचय पत्र प्रदान किए गए। समारोह का शुभारंभ करते हुए कलेक्टर एम.सी. गुप्ता ने कहा कि मतदान लोकतंत्र का आधार है। सभी पात्र युवा मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराएं। प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। यह हमारी जिम्मेदारी ही नही राष्ट्रीय कर्तव्य है। जागरूकता के साथ निर्भय एवं दबाव मुक्त मतदान से ही श्रेष्ठ सरकारों का गठन होता है। कलेक्टर ने कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति को समान अधिकार और समान अवसर है। हर मतदाता के मत का मूल्य समान है। धन, पद, शिक्षा, आयु आदि से इसमें कोई अन्तर नही होता है। मतदान का अवसर प्राप्त करने के लिए मतदाता सूची में नाम शामिल कराना आवश्यक है। इसके लिए अपने निकटतम बीएलओ से सम्पर्क करें। तहसील कार्यालय तथा जिला निर्वाचन कार्यालय में भी इसके लिए आवेदन किया जा सकता है। निर्वाचन आयोग की बेवसाईट में आॅनलाईन आवेदन करके भी मतदाता सूची में नाम जोडे जा सकते हैं। समारोह में कलेक्टर ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री बी.एस. संपत के मतदाता दिवस संदेश का वाचन किया। समारोह में प्रत्येक व्यक्ति को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई। समारोह में पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार जैन ने कहा कि गणतंत्र का आधार मतदान है। चुनाव प्रक्रिया में प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी होने पर ही अच्छी सरकार का गठन होगा। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने तथा मतदान के प्रतिशत में वृद्धि के लिए कई प्रयास किए गए हैं। प्रत्येक मतदाता अनिवार्य रूप से मतदान करें। कार्यक्रम में प्राचार्य छत्रसाल महाविद्यालय डाॅ. टी.आर. नायक ने कहा कि मतदाता लोकतंत्र का भाग्य विधाता है। प्रत्येक नागरिक को संवैधानिक रूप से मतदान का अधिकार प्राप्त है। तंत्र को गण तक ले जाने पर ही गणतंत्र फलीभूत होगा। इसके लिए हर व्यक्ति की मतदान में भागीदारी आवश्यक है। समारोह में एडीएम तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने मतदाता दिवस के उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देश में प्रत्येक उम्मीदवार के लिए अलग - अलग पेटियों से मतदान आरंभ होकर वोटिंग मशीन से मतदान तक पहुंचा है। मतदान के प्रतिशत में भी लगातार वृद्धि हो रही है। इसके बावजूद हर क्षेत्र में सक्रिय युवा मतदान के प्रति अधिक रूचि नही दिखा रहे हैं। प्रत्येक युवा का नाम मतदाता सूची में शामिल करना तथा उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। समारोह में मतदाता दिवस के अवसर पर शिक्षण संस्थाओं मंे आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। महाविद्यालय स्तर की निबंध प्रतियोगिता में अंकिता सिंह को प्रथक तथा तीरथ कुशवहा को दूसरा पुरस्कार दिया गया। स्कूल स्तर में निबंध प्रतियोगिता में दिव्यांश खरे प्रथम सुमन शेखर तिवारी द्वितीय तथा प्रेमांश सागर को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। वाद-विवाद प्रतियोगिता में तीरथ कुशवाहा को प्रथम, सपना को द्वितीय तथा चंद्रिका प्रसाद को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इसमें विपक्ष में पुष्पेन्द्र शुक्ता को प्रथम तथा स्नेहा गुप्ता को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। चित्रकला प्रतियोगिता में अनूप शर्मा प्रथम, विष्णु पटेल को दूसरा तथा विकास गुप्ता को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। समारोह में महिला मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए आंगनवाडी कार्यकर्ता सुशीला गुप्ता को प्रथम, ऊषा अग्निहोत्री को द्वितीय तथा मिथलेश राजा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। समारोह में अधिकारी, पत्रकारगण, बीएलओ तथा नव मतदाता शामिल हुए। 

जनसुनवाई में 125 आवेदनों में सुनवाई, जनसुनवाई में अनुपस्थिति पर कटा वेतन

panna news
पन्ना 28 जनवरी 14/कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर एम.सी. गुप्ता तथा अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने आमजनता से प्राप्त 125 आवेदन पत्रों पर जनसुनवाई की। उन्होंने आमजनता से प्राप्त पेंशन, बिजली, मुख्यमंत्री आवास योजना, उपचार सहायता, राजस्व विभाग सहित विभिन्न आवेदन पत्रों पर सुनवाई की। उन्होंने जनसुनवाई में अनुपस्थित जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग साबित खान का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों को शीघ्र निराकृत कर उसका प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। सभी अधिकारी जनसुनवाई कार्यक्रम को गंभीरता से लें। कार्यालय प्रमुख स्वयं इसमें उपस्थित रहे। सभी कार्यालय प्रमुख कार्यालय में पृथक से पंजी बनाकर जनसुनवाई के आवेदन पत्र दर्ज कराएं। इनके निराकरण की हर सप्ताह समीक्षा करते हुए निराकरण का प्रतिवेदन कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रस्तुत करें। आमजनता से प्राप्त पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करें। 

मुख्यमंत्री जी के दौरे की तैयारियों का कलेक्टर ने लिया जायजा

panna news
पन्ना 28 जनवरी 14/आओ बनाए मध्य प्रदेश अभियान के तहत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान का आगामी 13 फरवरी को जिले में दौरा प्रस्तावित है। उनके दौरे की तैयारियों की कलेक्टर एम.सी. गुप्ता ने समीक्षा की। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में अधिकारियों को आओ बनाए मध्य प्रदेश अभियान के संबंध में निर्देश दिए। इसके बाद कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक आर.के. जैन एवं अन्य अधिकारियों के साथ प्रस्तावित सभा स्थल पालीटेक्निक काॅलेज मैदान का निरीक्षण करके सभा आयोजन के संबंध मंे निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि आओ बनाए मध्य प्रदेश अभियान के तहत मुख्यमंत्री जी के दौरे के लिए सभी अधिकारी आवश्यक तैयारियां करें। विभागीय योजनाओं की प्रगति की अद्यतन जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को प्रदान करें। विभिन्न विभागीय योजनाओं के लंबित प्रकरणों पर तत्काल कार्यवाही करके हितग्राहियों को लाभान्वित करें। जनवाणी, मुख्यमंत्री हेल्पलाईन तथा जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों का तीन दिवस में निराकरण करके प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। विभागीय योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों की गत तीन वर्षो की सूची तैयार रखें। यदि किसी आवेदक को योजना से अपात्र घोषित किया गया है तो उनकी भी सूची बनाएं। उन्होंने कहा कि सभा स्थल में विभिन्न सेक्टर निर्धारित किए जाएंगे। इनमें वकील, चिकित्सक, खिलाडी, व्यापारी, स्व-सहायता समूहों के सदस्य, कर्मचारी, विद्यार्थी, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। समारोह में सभी चुने हुए जनप्रतिनिधि, पंचायत पदाधिकारी तथा गणमान्य नागरिक भी अपनी भागीदारी निभाएंगे। समारोह स्थल में सुरक्षा, पेयजल, साफ- सफाई तथा बैठने की उचित व्यवस्था करें। समारोह स्थल में सभी महत्वपूर्ण विभाग शासन की विकास योजनाओं एवं कार्यक्रमों को प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शनी आयोजित करें। इसके साथ-साथ निःशुल्क उपचार शिविर, विकलांग कल्याण शिविर तथा अन्त्योदय मेले का भी आयोजन किया जाएगा। पूर्ण निर्माण कार्यो के लोकार्पण तथा स्वीकृत कार्यो के भूमिपूजन की दो दिवस में सूची प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने कहा कि अन्त्योदय मेले में हितग्राहियों को मौके पर लाभान्वित किया जाएगा। मंच से लाभान्वित करने वालों की सूची मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को प्रस्तुत करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक आर.के. जैन, एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचातय श्रीमती भावना बालिम्बे, सभी एसडीएम तथा कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहे। 

आवेदन पत्रों के निराकरण में लापरवाही नही होगी सहन-कलेक्टर
 
panna news
पन्ना 28 जनवरी 14/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर एम.सी. गुप्ता ने टेली समाधान तथा समयवधि पत्रों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेल्पलाईन, टेली समाधान, जनशिकायत निवारण प्रकोष्ठ तथा जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों पर तय समय सीमा में कार्यवाही करके प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। टेली समाधान में दर्ज शिकायतों का 24 घण्टे में निराकरण करके दूरभाष के माध्यम से निराकरण दर्ज कराएं। निराकरण की वास्तविक स्थिति तथा तथ्य परक रिपोर्ट प्रस्तुत करें। आवेदक को भी निराकरण की जानकारी दें। आवेदन पत्रों के निराकरण में लापरवाही सहन नही की जाएगी। कोषालय अधिकारी उन अधिकारियों के वेतन को मंजूरी नही प्रदान करें जिनके जनसुनवाई के आवेदन पत्र एक माह से अधिक तथा टी.एल. के एक वर्ष से अधिक अवधि के लंबित है। केवल कार्यालय प्रमुख तथा आहरण संवितरण अधिकारियों के ही वेतन पर रोक रहेगी। अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन नही रोका जाए। सभी अधिकारी पूरी तैयारी के साथ बैठक में आएं। कलेक्टर ने कहा कि विभागीय योजनाओं की प्रगति की सभी अधिकारी नियमित समीक्षा करें। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री आवास मिशन तथा अन्य हितग्राहीमूलक योजनाओं के लंबित प्रकरणों का निराकरण कराएं। सभी एसडीएम शासकीय भूमि और परिसम्पत्तियों में हो रहे अतिक्रमण पर प्रकरण दर्ज कर तत्परता से कार्यवाही करें। बीपीएल राशन कार्ड, उचित मूल्य की दुकानों के प्रकरण तथा सीमांकन एवं बंटवारा के प्रकरणों का निराकरण करें। आपदा पीडितों को राहत राशि वितरण में देरी सहन नही की जाएगी। उन्होंने भूअर्जन, वाटर शेड मिशन के निर्माण कार्यो की प्रगति, मध्यान्ह भोजन योजना, हैण्डपम्पों तथा नलजल योजना के सुधार एवं विद्युतीकरण के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि पंजीकृत मजदूरों के कार्डो का अभियान चलाकर एक सप्ताह में नवीनीकरण करें। इन्हें दी जा रही सुविधाओं की हर माह रिपोर्ट जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। समग्र सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम में पात्र हर हितग्राही की आॅनलाईन जानकारी दर्ज कराएं। बैठक में पुलिस अधीक्षक आर.के. जैन, एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे सभी एसडीएम तथा सभी कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहे। 

रेत का अवैध परिवहन करते 6 ट्रक जप्त
 
पन्ना 28 जनवरी 14/खनिज पदार्थो के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए जिले भर में अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत खनिज विभाग के अधिकारियों द्वारा रेत का अवैध परिवहन करते हुए 6 वाहन जप्त किए गए हैं। इनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में जिला खनिज अधिकारी ए.के. दिनकर ने बताया कि 28 जनवरी को प्रातः 4 बजे विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सतना नाका में वाहनों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वाहन क्रमांक एमपी. 19/एच.ए.-3525 चालक सुनील कुमार, वाहन क्रमांक एमपी. 35/एच.ए.-0267 चालक कलाम मोहम्मद, वाहन क्रमांक एमपी. 19/एच.ए.-3520 चालक सुशील कुमार, वाहन क्रमांक एमपी. 35/एच.ए.-0335 चालक आशीष त्रिपाठी, वाहन क्रमांक एमपी. 19/एच.ए.-3258 चालक गौरीशंकर तथा वाहन क्रमांक एमपी. 16/एच.ए.-0946 चालक पप्पू द्वारा रेत का अवैध परिवहन करते पाया गया। इनके द्वारा राज्य खनिज निगम टीकमगढ के नाम स्वीकृत खदानों से रेत का सतना परिवहन करते हुए पकडा गया। इनके विरूद्ध मध्य प्रदेश गौण खनिज नियमावली 1996 के तहत कार्यवाही की गई है। 

खेतों पर गेहूँ, सरसों, चना का वैज्ञानिकों ने किया निरीक्षण 

panna news
पन्ना 28 जनवरी 14/कृषि विज्ञान केन्द्र, पन्ना द्वारा कृषकों के खेतों पर गेहूँ, चना, सरसों का कृषि वैज्ञानिक डाॅ. बी.एस. किरार, डाॅ. ए.के. खरे एवं डाॅ. के.पी. द्विवेदी ने अवलोकन एवं कृषकों को फसलों के विपुल उत्पादन की सलाह दी। वैज्ञानिक दल ने ग्राम कुंजवन में राजेश सरकार, संजीत दास रविदास, श्रीमती विसुका दास एवं सरदार सिंह बुंदेला आदि कृषकों के खेतों पर भ्रमण के दौरान गेहूँ फसल से कचरा निकालकर 2 बार यूरिया का 20-20 कि.ग्रा.  प्रति एकड छिडकाव करें। सरसों में माहू (400 ली.एकड) के नियंत्रण के लिये डायमेथियोएट 30 ई.सी. या इमिडाक्लोप्रिड 17.4 एस.सी. (80 मिली./एकड) का 200 लीटर पानी में घोल बनाकर छिडकाव करें। चना फसल में इल्ली के नियंत्रण हेतु ए टी आकार की लकडी की खूटियाँ 3-4 फीट ऊंची लगाए। इल्ली के प्रारम्भ में न्यूक्लियर पाली हेड्रोसिस वायरस का 100 एल.ई. का 200 लीटर पानी में घोल बनाकर एक एकड में छिडके इल्लियों का आक्रमण अधिक होने पर क्विनालफाॅस 25 ई.सी. या प्रोफेनोफाॅस 50 ई.सी. या इण्डोक्साकार्ब 15.5 एस.एल. का छिडकाव करें। चना उत्पादकों ने फसल की बढवार अधिक और फूल कम आने की समस्या बताया। उसका मुख्य कारण कृषक द्वारा चना की सिंचाई की गयी उसके बाद बारिश हो गयी साथ ही लम्बे समय तक तापमान में गिरावट रही। फलदार पौधों अधिक उत्पादन फसल में अधिक हेतु नेफ्थलिन एसिटिक एसिड (फ्लेनोफिक्स) 2.5 ग्राम 10 लीटर पानी में प्रति एकड छिडकाव करें।

अंतिम चयन सूची जारी

पन्ना 28 जनवरी 14/सरदार बल्लभ भाई पटेल निःशुल्क दवा वितरण केन्द्रों मंे संविदा पर फार्मासिस्ट पद पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। इसकी अंतिम चयन सूची प्रकाशित कर दी गई है। इस संबंध मंे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने बताया कि मैरिट के अनुसार जारी अंतरिम चयन सूची में प्राप्त दावे-आपत्तियों के निराकरण के बाद अंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है। यह सूची एनआईसी पन्ना की वेबसाईट पर भी देखी जा सकती है। 

सभी नगरीय निकायों में लगेंगे शिविर

पन्ना 28 जनवरी 14/आओ बनाए मध्य प्रदेश अभियान की तैयारी तथा 100 दिवसीय विभागीय कार्ययोजना को मूर्तरूप देने के लिए सभी नगरीय निकायों में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस संबंध में परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण प्रमोद पाठक ने बताया कि इन शिविरों में हितग्राहीमूलक योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। आमजनता से मौके पर आवेदन पत्र प्राप्त कर उनका निराकरण किया जाएगा। समग्र सामजिक सुरक्षा पोर्टल में पात्र हितग्राहियों की जानकारी आॅनलाईन दर्ज करने के लिए पंजीकृत श्रमिक, हाथ ठेला, रिक्शा चालक, कामकाजी महिलाएं, हम्माल तथा सामजिक सुरक्षा योजनाओं के हितग्राहियों का शिविर मंे सत्यापन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 29 जनवरी को नगरपालिका पन्ना तथा नगर परिषद अजयगढ में शिविर लगेंगे। इसी तरह 30 जनवरी को नगर परिषद देवेन्द्रनगर तथा ककरहटी एवं 31 जनवरी को नगर परिषद अमानगंज एवं पवई में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने संबंधित मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को शिविरों के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आमजनता से भी शिविरों से लाभ उठाने की अपील की है। 

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (28 जनवरी )

$
0
0
नेशनल लोक अदालत का आयोजन अब 12 अप्रैल को  

छतरपुर/28 जनवरी/आगामी 29 मार्च को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की तिथि में अपरिहार्य कारणों से परिवर्तन किया गया है, अब नेशनल लोक अदालत का आयोजन 12 अप्रैल 2014 को किया जायेगा। नेशनल लोक अदालत के संबंध में पूर्व में जारी किये गये समस्त निर्देश यथावत् रहेंगे। अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने पक्षकारों से अपील की है कि वे अपने-अपने मामलों का निराकरण आपसी सुलह-समझौते के आधार पर करवाकर नेशनल लोक अदालत का लाभ उठायें। नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक आपराधिक, सिविल, विद्युत अधिनियम, श्रम, मोटर दुर्घटना दावा, प्रिलिटिगेशन प्रकरण, निगोशिएबिल इंस्टूमेंट एक्ट, उपभोक्ता फोरम, कुटुम्ब न्यायालय, ग्राम न्यायालय, राजस्व न्यायालय तथा अन्य समस्त राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह व समझौते के आधार पर किया जायेगा ।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक आज

छतरपुर/28 जनवरी/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक 29 जनवरी को दोपहर डेढ़ बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। इस बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत एवं सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सहित समस्त कार्यालय प्रमुख भी उपस्थित रहेंगे। 

गेहूं खरीदी हेतु पंजीयन व नवीनीकरण 3 फरवरी तक 

छतरपुर/28 जनवरी/समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के उद्देश्य से कृषकों का पंजीयन 3 फरवरी तक निर्धारित उपार्जन केन्द्रों में किया जायेगा। जिन किसानों का पिछले वर्ष का पंजीयन है उनको नवीनीकरण कराने के लिये कहा गया है। इसके अलावा किसान बोये गये रकबे अथवा बैंक खता नम्बर में भी संशोधन करा सकते हैं। पिछले वर्ष का नवीनीकरण कराना अनिवार्य है। नवीनीकरण नहीं होने पर गेहूं खरीदी नहीं की जा सकेगी। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने जिले के किसानों से उक्त तिथि तक पंजीयन एवं नवीनीकरण कराने की अपील की है। जिला आपूर्ति अधिकारी बी के सिंह ने बताया कि नियत तिथि के उपरांत पंजीयन व नवीनीकरण पर विचार नहीं किया जायेगा। 

विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के चिकित्सीय मूल्यांकन शिविरों का आयोजन आज से

छतरपुर/28 जनवरी/राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार छतरपुर जिले में 06 से 14 वर्ष आयु वर्ग के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के चिकित्सीय मूल्यांकन हेतु विकासखण्ड स्तर पर 29 जनवरी 2014 से 6 फरवरी 2014 तक प्रातः 10 बजे से निःशुल्क मूल्यांकन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में चिकित्सीय मूल्यांकन हेतु एलिमको टीम जबलपुर के अलावा जिले के अस्थिरोग विशेषज्ञ, ई.एन.टी. विशेषज्ञ, नेत्ररोग विशेषज्ञ एवं मनोचिकित्सक उपस्थित रहेंगे। शिविर में मूल्यांकन पश्चात् निःशक्तता प्रमाण पत्र भी बनाये जायेंगे तथा मूल्यांकन पश्चात् चिन्हांकित बच्चों केा कृत्रिम अंग निगम एलिमको जबलपुर द्वारा प्रदाय किये जायेंगे। शिविर में बच्चों को आने जाने का किराया एवं भोजन की राशि शिविर स्थल पर दी जायेगी। 29 जनवरी को छतरपुर विकासखण्ड हेतु शिविर का आयोजन जनपद शिक्षा केंद्र छतरपुर में किया गया है। इसी प्रकार 30 जनवरी को नौगांव विकासखण्ड का, 31 जनवरी को राजनगर विकासखण्ड का, 1 फरवरी को बक्स्वाहा विकासखण्ड का, 3 फरवरी को बारीगढ़ विकासखण्ड का, 4 फरवरी को बड़ामलहरा विकासखण्ड का, 5 फरवरी को बिजावर विकासखण्ड का तथा 6 फरवरी को लवकुशनगर विकासखण्ड का मूल्यांकन शिविर संबंधित जनपद पंचायतों में आयोजित किया जायेगा। 

आर्थिक अनुदान सहायता राशि स्वीकृत

छतरपुर/28 जनवरी/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने अनुविभागीय अधिकारी लवकुशनगर की अनुशंसा पर उत्तराखण्ड प्राकृतिक आपदा में लापता ग्राम मनुरिया तहसील गौरिहार निवासी 19 वर्षीय अनुज शुक्ला के निकटतम वारिस अनुज के पिता दयाशंकर तनय राम कुमार शुक्ला को आरबीसी 6-4 के तहत 2 लाख रूपये की अनुदान सहायता राशि स्वीकृत की है। 

निःशक्त विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की राशि स्वीकृत

छतरपुर/28 जनवरी/सामाजिक न्याय विभाग द्वारा विकलांग छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना के तहत 8 उत्कृष्ट निःशक्त छात्र-छात्राओं को कुल 22 हजार 500 रूपये की छात्रवृत्ति राशि स्वीकृत की गई है। जुलाई 2013 माह में प्रवेशित छात्रों ओम प्रकाश अहिरवार, आनंद तिवारी, राघवेन्द्र यादव, राजेश पाल एवं सत्य प्रकाश को तीन-तीन हजार रूपये तथा कु0 श्रुति तिवारी, राममिलन एवं करण सिंह को ढाई-ढाई हजार रूपये की छात्रवृत्ति स्वीकृत हुयी है।     

अच्छे ढंग से करें गायों की देखभालः कलेक्टर
  • गौशाला संचालकों को बैठक में दिये निर्देश

chhatarpur news
छतरपुर/28 जनवरी/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला गौपालन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने गौशाला संचालकों को गौशालाओं में गायों की देखभाल अच्छे ढंग से करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सेवा भावना रखकर गायों की देखभाल करें। उन्होंने अवगत कराया कि जिले में 12 गौशालाओं के अंतर्गत 2 हजार 298 गाय संरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि गौशालाओं को शासन द्वारा अनुदान भी दिया जाता है। इस वर्ष 16 लाख 31 हजार 159 रूपये का अनुदान गौशालाओं को प्रदान किया जायेगा। उन्होंने गौशाला संचालकों को अच्छा कार्य करने वाली गौशालाओं से प्रेरणा लेकर बेहतर ढंग से गायों की देखभाल करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गाय के विभिन्न उत्पादों का अच्छी तरह उपयोग सुनिश्चित् करने की कार्ययोजना तैयार करें। उन्होंने बिजावर विकासखण्ड में स्थित नंदिनी गौशाला द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की एवं अन्य गौशाला संचालकों को उक्त गौशाला में जाकर कुछ सीखने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने स्वयं भी उक्त गौशाला का शीघ्र ही भ्रमण करने का आश्वासन दिया। गौशाला संचालकों ने बैठक में गौशालाओं के लिये नियमित पशु चिकित्सक की व्यवस्था करने, जटाशंकर धाम के पास गौ अभ्यारण्य बनाये जाने, गौ संवर्धन बोर्ड की बैठक नियमित अंतराल पर आयोजित कराने, पाॅलीथीन पर प्रतिबंध लगाने आदि के सुझाव रखे। 

वृद्धजनों एवं असहाय व्यक्तियों को कंबल वितरित

छतरपुर/28 जनवरी/सामाजिक न्याय विभाग द्वारा विगत् 25 जनवरी को जरूरतमंद गरीब व्यक्तियों को भीषण ठंड से बचाने के लिये ऊनी कम्बलों का वितरण कराया गया। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर के निर्देशन में उप संचालक सामाजिक न्याय वीरेश सिंह बघेल ने ग्राम बछौन, बेहटा, सूरजपुरा तथा टिकरई में गरीबों को कडकडाती ठंड से निजात दिलाने हेतु कम्बलों का निःशुल्क वितरण किया। इस दौरान जनपद सदस्य धमेन्द्र प्रताप सिंह, सरपंच सुंदर लाल एवं राम अवतार यादव, सचिव नाथूराम यादव व गीता यादव सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे। उप संचालक श्री बघेल ने बताया कि इसके पूर्व छतरपुर नगर के कुछ वार्डों, बस स्टैण्ड, डाकखाना चैराहा सहित फुटपाथ एवं झुग्गियों में बसेरा करने वालों को तथा राजनगर एवं खजुराहो में भी विभाग द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों को कम्बल वितरण किया गया है।

जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी नोगाॅव में निवास करें 

नौगाॅव - जनपद पंचायत नौगाॅव के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  अपनी पद स्थापना के बाद से नौगाॅव में एक भी दिन नही रूके है , जबकि जिला की सर्वाधिक प्रमुख्य जनपद पंचायत है, इस जनपद पंचायत में 75 ग्राम पंचायतें आने के बाद आये दिन जनपद सरपंच सचिव आते जाते है लेकिन सीईओ के मुख्यालय पर न रहने के कारण जनता परेषान हेाती है । इस बात की षिकायते लगातार क्षेत्रीय विधायक को दी जा रही है, हो सकता है कि क्षेत्रीय विधायक विधान सभा सत्र के बाद नौगाॅव जनपद पंचायत क्षेत्र के कर्मचारियों की खेैरखबर लेकर प्रषासनिक ढाॅचा को दुरस्त करेगे ।

नगर पाािलका नौगाॅव में नामान्तरण प्रक्रिया पर रोक

नौगाॅव - जानकार सूत्रों के अनुसार नगर पालिका परिषद नामान्तरण समिति की अंतिम बैठक जुलाई 2013 में हुई थी जब से एक भी नामान्तरण प्रकरणों का निराकरण नही किया गया है लंबित है । जनता ने नगर पालिका अध्यक्ष अन्जुल सक्सेना से नामान्तरण समिति से नामान्तरण प्रकरणो का निराकरण करने की अपील की है ।

लोकगीत गायक एक माह की तीर्थ यात्रा के बाद गृह निवास बापिस लोटै

नौगाॅव - बुन्देलखण्ड के लोक गीत गायक एवं आकाषवाणी के कलाकार श्री रामनारायण गंगेले अपने एक माह के तीर्थ यात्रा प्रवास के बाद आज अपने गृह निवास वार्ड 1 पिपरी लौटे , उनके लोटने पर परिवारवालों व मित्रों ने गर्मजोषी से उनका अभिनंदन स्वागत किया तथा मंदिर पर पूजा अर्चना के बाद पंडितों ने तीर्थ जल का पूजन कर प्रसाद वितरण कराया ।

बार्षिक उत्सव सम्पन्न

naugaanv news
नौगाॅव - निकतवर्ती ग्राम मऊ -सहानिया में संचालित इंदिरा उ0मा0वि0 मउ में गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक रंगा-रंग कार्यक्रम का आयोजन आयोजित किया गया । जिसमें प्रतिभावान कृ0 सृष्टि अग्रवाल, एवं ज्ञानेन्द्र षिवहरे को ग्यारह-ग्यारह सौ रू0 नगद, ष्षील्ड व प्रमाण पत्र संस्था संस्थापक स्व0 श्री परमानंद दीक्षित प्रतिभा पुरूष्कार दिया गया । इस अवसर पर संस्था के बच्चों ने संगीत, गीत, नाट्क एवं डाॅस कर अनेक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । संस्था के प्राचार्य श्री मनोज पाण्डेय ने अतिथि श्री गोविन्द सिंह बुन्देला, श्री मथुरा प्रसाद पटैरिया का स्वागत किया । नौगाॅव इंन्द्रिरा हाई स्कूल में श्री पी0डी0 चतुर्वेदी की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया ।

कलेक्टर के आदेष से भूखण्डों की बिक्री पर विपरीत प्रभाव

नौगाॅव - छतरपुर जिला कलेक्टर व्दारा 20 फरवरी 2013 को अपने कार्यालीन आदेष क्र0 7/राजस्व/2013 से छतरपुर जिला में छोटे-छोटे भू-खण्डों के बिक्रय पत्रों के पंजीयन पर  प्रतिबंध लगा देने से नौगाॅव उप पंजीयक कार्यालय को 3 करोड़ की राजस्व की क्षति होने का अनुमान है । इस संबंध में नौगाॅव के पत्रकारों ने उप पंजीयक से बात की तो उन्होने कहा कि जिला कलेक्टर के आदेष का पालन हो रहा है । कुछ आदेष लिखित में दिए गये है कुछ मौखिख आदेष है , जिला प्रषासन के प्रत्येक आदेष का पंजीयन विभाग पालन कर रहा है । राजस्व क्षति व लाभ के लिए विभाग की जुम्मेदारी नही है ।  नियमानुसार दस्तावेज सही होने पर दस्तावेज पंजीयन किए जा रहे है ।  आदेष निरस्त होने की सूचना लिखित  मिलने पर  ही हम यथावत दस्तावेज पंजीयन करेगे । पत्रकार व्दारा यह पूॅछे जाने पर कि पंजीयन एक्ट में क्या प्रावधान है तो उन्होने कहा कि नियम कानून एवं प्रषासनिक आदेषों का पालन करना कर्मचारी अधिकारी का दायित्व है । हम नियम व आदेष दोनेा के पालन करते है ।

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (28 जनवरी )

$
0
0
बाल चैपाल में बच्चों ने प्रस्तुत किये अभिनय गीत

neemuch news
नीमच, 28 जनवरी 2014, जिला कार्यक्रम अधिकारी रेलम बघेल के निर्देषानुसार एकीकृत बाल विकास परियोजना नीमच शहरी में सभी 96 आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बाल चैपाल का आयोजन किया गया। आंगनवाडी केन्द्र क्रमांक 7 एवं 8 पर प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती गंगा रावत एवं पर्यवेक्षक कलमदा बामनिया की उपस्थिति में बाल चैपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाल चैपाल में केन्द्रों के बच्चे एवं उनके अभिभावक भी उपस्थित थे। माह जनवरी 2014 की थीम अनुसार बच्चों को महिला डाक्टर, महिला वकील, महिला पुलिस, महिला सरपंच की ड्रेस पहनकर नाटक एवं अभिनय गीत प्रस्तुत करवाये गये। गुड्डे की शादी करना है, कोई तो गुड्डिया ढूंढों जी, मेरी गुड्डिया बनी है वकील, सच का फैसला करेगी जी, मेरी गुड्डिया बनी है डाक्टर, दवाई पे दवाई पिलायेगी जी, मेरी गुड्डिया बनी है सैनिक, देष की रक्षा करेगी जी, जैसे अभिनय गीत बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये। अंत में अभिभावकों से चर्चा की गई एवं उनसे प्रष्न पूछे गए कि आप अपनी बेटी की शादी किस उम्र में करोगी, यदि आपकी बैटी पुलिस बनना चाहती है तो आप क्या करोगी, हमारे कानून में बेटे और बेटियों को संपत्ति में बराबरी का हक है आदि प्रष्न पूछे गए एवं अभिभावकों को विस्तार से समझाया गया।

मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना के तहत एक लाख रूपये स्वीकृत

नीमच, 28 जनवरी 2014,कलेक्टर श्री विकास सिंह नरवाल द्वारा सिंगोली तहसील के फुसरिया निवासी एक किसान की कृषि कार्य के दौरान मृत्यु हो जाने पर उनके परिजनों को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के तहत फुसरिया के शोभा लाल धाकड को यह सहायता स्वीकृत की गई है। शौभा लाल के पिता हुकमी चंद धाकड की खेत पर कार्य करते समय मृत्यु हो गई थी। राषि का भुगतान म.प्र. राज्य कृषि वितरण बोर्ड भोपाल से राषि प्राप्त होने पर किया जावेगा। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (28 जनवरी )

$
0
0
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आज

vidisha map
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 29 जनवरी को आहूत की गई है। यह बैठक कलेक्टर एवं समिति के अध्यक्ष श्री एम0बी0ओझा की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगी।  

जनगणना आंकडो की अर्द्ध दिवसीय कार्यशाला 31 को

जनगणना 2011 के सेन्सन आंकडो से संबंधित जिला स्तरीय अर्द्ध दिवसीय कार्यशाला 31 जनवरी को आयोजित की गई है कार्यशाला जिला पंचायत के सभागार कक्ष में प्रातः 11.30 बजे से शुरू होगी। कार्यशाला में जनगणना कार्य निदेशालय भोपाल के अधिकारियों द्वारा जनगणना 2011 के आंकडो का प्रस्तुतिकरण किया जायेगा। 

राज्य स्तरीय कृृषि मेला 17 फरवरी से 

विदिशा जिला मुख्यालय पर राज्य स्तरीय कृृषि मेला का आयोजन 17 फरवरी से किया जायेगा। लगातार तीन दिन चलने वाला यह मेला स्टेडियम के समीप आयोजित किया गया है। मेले की व्यवस्थाओं के परिपेक्ष्य मे जिला पंचायत के सीईओ श्री शशिभूषण सिंह ने सोमवार को अपने कक्ष में बैठक आहूत कर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक मार्गदर्शन देते हुए व्यवस्थाओं का क्रियान्वयन समय सीमा में करने की अपेक्षा उनके द्वारा व्यक्त की गई है। किसान कल्याण तथा कृृषि विकास विभाग के उप संचालक डाॅ0आनंद कुमार बड़ोनिया ने इस दौरान बतलाया कि राज्य स्तरीय कृृषि मेले में प्रदेश के सभी जिलो के कृृषकों को आमंत्रित किया जायेगा। मेला परिसर को तीन सेक्टर (डोम) में विभक्त किया जायेगा। जिसमें से प्रथम सेक्टर में कृृषि सहित अन्य विभागों की प्रदर्शनियां लगाई जायेगी। द्वितीय सेक्टर में कृृषकों के उत्पादकों, योजनाओं से लाभांवित होने का प्रदर्शन किया जायेगा। तृृतीय सेक्टर में वैज्ञानिकों द्वारा कृृषकों को आधुनिक कृृषि कैसे करें की जानकारियां दी जायेगी। 

मनरेगा की उपयोजनाएं 
जिला पंचायत सीईओ के द्वारा मनरेगा योजनातंर्गत नवीन उप योजनाएं मेरा खेत मेरी माटी, गोदाम निर्माण, आंगनबाड़ी भवन निर्माण के क्रियान्वयन की भी जानकारी इस दौरान प्राप्त की गई। उन्होंने कहा कि मनरेगा अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को मेरा खेत मेरी माटी योजनांतर्गत विभिन्न विभागों से अभिसरण किया जायेगा। जिसके तहत कूप निर्माण, मेढ़ बंधान, फार्मपोंड, लघु स्टाफ डेम, नर्सरी निर्माण, कृृषि उद्यानिकी, वानिकी के साथ-साथ हितग्राहियों को नाडेप, बायोगैस, वर्मीकम्पोस्ट, पशु शेड निर्माण इत्यादि से हितग्राहियांे को लाभांवित किया जायेगा। मनरेगा अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग के अभिसरण से आंगनबाड़ी निर्माण, हेतु वित्त व्यवस्थाओं का प्रबंधन सुनिश्चित किया गया है जिसके अंतर्गत आंगनबाड़ी भवन, मय बाउण्ड्रीवाल एवं हेण्डपंप की स्थापना की जायेगी। उक्त प्रत्येक इकाई की लागत सात लाख अस्सी हजार रूपए तय की गई है। जिले में उपयोजना के तहत जिन ग्रामोें में आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण कराया जाना है। उन ग्रामों में भूमि का चिन्हांकन राजस्व अधिकारियों से समयन्वय स्थापित कर करने के निर्देश महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को दिए गए। बैठक में पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक श्री एम0एल0मेहरा, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री भूपेन्द्र सिंह, जिला महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृृजेश शिवहरे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सीसीबी श्री विनय प्रकाश सिंह, उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक श्री एस0के0श्रीवास्तव, मत्स्य विभाग के सहायक संचालक और जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी मौजूद थे। 

जागरूकता शिविर सम्पन्न

जिला चिकित्सालय परिसर में मंगलवार को कन्या भू्रण हत्या एवं पी0एन0डी0टी0 एक्ट के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ0मंजू जैन ने पीएनडीटी एक्ट की विस्तृृत जानकारी दी। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री एस0सी0खरे ने इस दौरान कानूनी प्रावधानों से अवगत कराया। इस अवसर जिला चिकित्सालय के डाॅक्टर, अधिवक्ता और अभिभाषक संघ के भूतपूर्व अध्यक्ष श्री मदन किशोर शर्मा भी मौजूद थे।

पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित

उपभोक्ता संरक्षण और जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृृष्ट कार्य करने वाले स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनों और व्यक्तियों से पुरस्कार हेतु आवेदन 15 फरवरी तक आमंत्रित किए गए है। उक्त पुरस्कार राज्य एवं संभागीय स्तर पर प्रदाय किए जायेगे। यह पुरस्कार प्रतिवर्ष विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस 15 मार्च के अवसर पर प्रदान किए जाते है। इन पुरस्कारों के लिए ऐसे संगठन एवं व्यक्तियों का चयन किया जायेगा जिनके द्वारा कैलेण्डर वर्ष जनवरी 2013 से दिसम्बर 2013 की अवधि मंे उपलब्धियां हासिल की गई है। ततसंबंध में अन्य विस्तृृत जानकारी के लिए कलेक्टेªट में स्थित खाद्य शाखा से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है। 

एक प्रकरण में आर्थिक मदद जारी

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने आर्थिक सहायता के एक प्रकरण में राशि जारी कर दी है। विदिशा तहसील के ग्राम हांसुआ में चन्दन सिंह पुत्र तखत सिंह लोधी की मृृत्यु कृृषि कार्य करते समय हो जाने के कारण मुख्यमंत्री कृृषक जीवन कल्याण योजना के अंतर्गत मृतक के पिता श्री तखत सिंह को तहसीलदार के पालन प्रतिवेदन पर एक लाख दो हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी कर दी है जिसमें दो हजार रूपए अत्येष्टि अनुदान के भी शामिल है।

सांसद श्रीमती स्वराज का दौरा कार्यक्रम

नेता प्रतिपक्ष लोकसभा और स्थानीय सांसद श्रीमती सुषमा स्वराज 30 जनवरी को विदिशा आयेंगी। उनका प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार 30 जनवरी की प्रातः 9.30 बजे भोपाल से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे अटारीखेजड़ा आयेगी और यहां किसानों की बैठक में भाग लेंगी। ततपश्चात् 11 बजे अटारीखेजड़ा से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 11.15 बजे गंजबासौदा पहुंचेगी और यहां जन सुनवाई कार्यक्रम में भाग लेंगी। श्रीमती सुषमा स्वराज दोपहर 2.30 बजे विदिशा से भोपाल के लिए हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान करेंगी।

विशेष : ऊँचे महल पर बैठा कौवा गरुड़ नहीं होता

$
0
0
टाइम्स नाउ के साथ एक घंटे बीस मिनट के अपने पहले टीवी इंटरव्यू में नेहरु-गांधी राजवंश के युवराज और देश को विभाजित कराने वाली पार्टी कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष एवं २०१४ के लोकसभा चुनाव के चुनावी सारथि ने अर्णव गोस्वामी के साथ जिन-जिन सम-सामयिक मुद्दे पर बात किया वह देश के युवा को निराशा की और ले जाना वाला और राजनीति रूप में हास्यास्पद है १९४७ से लेकर २०१४ तक के लम्वे सफ़र में विश्व को गणतन्त्र का वोध कराने बाला भारत आज खुद अपने गणतंत्र पर कितना अभिमान कर सकता है. भारत के इस लोकतंत्र में आज इसकी रीढ़ आम नागरिक कहाँ है ?आज भारत जिस निराशा में गोते लगा रहा है उसका सारा का सारा पाप इसी राजबंश का है. इस देश का आम नागरिक आज भी बद से बदतर जिंदगी जी रहा है और इस लोकतंत्र के पहरुए इस देश का खून चूस रहा है . 

अपने साक्षात्कार में युवराज कहते है -- ‘सचाई यह है कि 1984 में बेगुनाह लोग मारे गये और बेगुनाहों का मारा जाना भयावह चीज है जो नहीं होना चाहिए. गुजरात और 1984 में अंतर यह है कि 2002 के दंगों में गुजरात की सरकार शामिल थी. दिल्ली के सिख विरोधी दंगों और गुजरात के दंगों में सरकारों की भूमिका के अंतर को रेखांकित करते हुए राहुल ने कहा, ‘साधारण सा अंतर यह है कि 1984 में सरकार जनसंहार में शामिल नहीं थी. गुजरात में वह शामिल थी.’ उन्होंने कहा कि 1984 में कांग्रेस सरकार दंगों को भड़का नहीं रही थी या उनमें मदद नहीं कर रही थी बल्कि सरकार ने हिंसा को रोकने की कोशिश की थी . कितना सच और कितना झूठ ? इन्हें अपने पिता और उस समय के प्रधानमन्त्री श्री राजीव गांधी का वो वक्तव्य पर ध्यान देना चाहिए था की –“जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती ही है” यानी १९८४ का नरसंहार केंद्र सरकार के आदेश पर हुआ था इसमें इस देश के नागरिक को कोई संदेह नहीं है. 

युवराज को शायद ये पता नहीं की ‘2002 के दंगों के लिए सैकड़ों लोगों को जेल में डाला गया जिसमें गुजरात के मंत्री भी शामिल हैं जबकि 1984 के वीभत्स अपराधों के आरोपियों को बचाया गया और यहां तक कि उन्हें सांसद भी बनाया गया.वैसे भी जिस पार्टी से युवराज का संवंध है वह पार्टी को दंगे कराने में महारत हासिल है.बास्तव में न्याय का गला घोटकर जिस तरह से १९८४ के कत्लेआम पर लिपा पोती की गयी वह चंगेजी प्रवृति का न्याय था. १९८४ के कत्लेआम और सम्पति लुटना कांग्रेस की तैमूरी सोच का दुष्परिणाम था. खून का बदला खून की नारों के बीच इस कत्लेआम को अंजाम दिया जा रहा था. आपरेशन ब्लू स्टार के द्वारा जिस आतंकियो से पवित्र गुरुद्वरा को मुक्त कराया गया उस भिण्डरावाले का निर्माता भी इसी वंश के लोग थे .इस सामन्ती सोच की पार्टी का हमेशा ये चाल रही है पहले अपने हित के लिए युवाओं को भटकाव के लिए प्रेरित कर अपना हित साधो फिर जब हित साध लिए जाय तो उसे आतंकी घोषित कर दो.पंजाब में यही हुआ था जिसका दंश पूरा देश भुगता फिर भी कांग्रेस शर्मसार होने के बजाय अब वही तरीका अल्पसंख्यको के लिए अपना चुकी है ? 

ऐसा माना गया है की कामयाव होने के लिए अच्छे मित्रो की आवश्यकता होती है और जिस मित्र मण्डली से राहुल घिरे रहते उनकी विकृत सोच का प्रतिफल के रूप में ही उनका पहला टीवी साक्षात्कार है अर्णव के साथ बात करते हुए राहुल ने महिलाओं और उनकी मुख्य भूमिका का पूरे साक्षात्कार के दौरान 17 बार उल्लेख किया. उन्होंने सात बार 'थर्ड पर्सन'के रूप में अपने बारे में बात की, यानी जैसे वह किसी और के बारे में बात कर रहे हों. राहुल ने राजनीति में अनुभवहीनता का भी परिचय दिया. 

राहुल ने इस साक्षात्कार में कई घिसे पिटे जुमले इस्तेमाल किए  और ४३ साल का युवा विदेशी डिग्री और दुनिया के सबसे सशक्त माँ के बेटे के रूप में राहुल किसी और पार्टी में होते तो पार्टी का कोई पद पाने के लिए संघर्ष कर रहे होते किन्तु यहाँ तो पुरे दल एक सुर में राहुल के रहमोकरम पर अपनी जिंदगी जीते है वैसे में उन्हें कांग्रेस में ही व्यापक बदलाव की बात करनी चाहिए.गलत सोच उनकी पार्टी में है व्यवस्था की सडांध उनके कार्यकर्ताओं की दी गयी भेट है .इस पार्टी के पापो को छुपाने के लिए इन्होने इस देश की व्यवस्था पर ही प्रश्नचिन्ह लगा दिया भारतीय लोकतंत्र भले ही इस वंश का गुलाम रहा हो किन्तु ये संसदीय लोकतंत्र हैं और यह भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यवस्था है. 

युवराज का मानना है की- कांग्रेस पार्टी में जब भी भ्रष्टाचार का मामला आता है तो हम एक्शन लेते हैं। हम लोग ही आरटीआई लाए थे, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार है।किन्तु क्या इन्होने वीरभद्र सिंह पर करप्शन के आरोपों हो या अशोक चव्हाण के खिलाफ जांच पर आज तक क्या कारवाई की?कोमन वेल्थ, 2जी, कोल आवंटन जैसे मुद्दों पर कुछ नहीं बोल पाते है .देश का बुनियादी ढांचा तार तार है कानून का पालन नही होता कार्यपालिका और न्यायपालिका का टकराव लोकतंत्र के लिए घातक है .इस विषम परिस्थिति में भी आंतरिक और वाह्य दोनों मामलो में सरकार फिसस्डी सावित हो रही है.फिर कौन सी सोच भारत को ए देंगे इसका मालिक भगवान् ही है ।

उन्होंने कहा की--हमें बतौर कांग्रेस पार्टी तीन चीजें करनी हैं। पहला, हमें खुद को बदलना होगा, ज्यादा युवाओं को लाना होगा और उन्हें जगह देनी होगी। इसके अलावा हमें मैन्युफैक्चरिंग पर जोर देना होगा। हमने नॉर्थ, साउथ, ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर बनाए हैं और भारत को मैन्युफैक्चरिंग सुपर हाउस बनाना होगा।आज भारत के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए उसे कम इंट्रेस्ट रेट, बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर, उचित कीमत पर बिजली जैसी सुविधाएं, व्यापार में सहयोग, जल्द फैसले लेने की क्षमता जैसी चीजें देनी होंगी।पर युवराज के निर्देशों पर चलने वाली यूपीए सरकार इनमें से एक भी क्षेत्र में कुछ नहीं किया है।

.आज भारत का युवा क्यों इस व्यक्ति को अपना आइकॉन बनाये ? ८० मिनट के अपने साक्षत्कार में ना ये परिपक्व राजनेता की छवि और ना ही सकारात्मक ऊर्जा से लवरेज कोई नया दृष्टि बाला युवा के रूप में ही स्थापित कर पाए . इस साक्षत्कार का पूरा का पूरा सार अगर निकाले तो निराशा में डूबा अंतहीन सुरंगो में अपनी जिंदगी बचाने की ज़द्दोजेहाद में भागता एक युवा का अंतहीन दास्तान है? १२० करोड़ का देश जहां आधे से अधिक युवा हो उस देश के लिए ऐसे सोच का नेतृत्व देश के लिए घातक होगा.

आज जिस रफ्तार से दुनिया चल रही जिस नए विचार का सृजन विश्व में हो रहे वैसे में इस सोच का नेतृत्व देश को अधोगति प्रदान करने वाला नेतृत्व होगा जिससे इस लोकतंत्र को बचना ही होगा. कांग्रेस और उसका पूरा कुनवा लाख प्रयास करे इस देश में बदलाव की जो लहर चल चुकी है उसे रोक पाना नामुमकिन है. इस देश ने अनेको बार विश्वास किया और उसे क्या मिला; तो मनरेगा, दोपहर का स्कुल में भोजन यानी सिर्फ हमारी रहमोकरम पर जिओ किसी तरह से ज़िंदा रहो और हमारी सेवा कर अपना जीवन का निर्वाह करो . युवराज जी लोकतंत्र में जनता जनार्दन होता है.किन्तु आपकी पार्टी ने आज तक उस जनार्दन का अपमान किया है . अब इस देश का लोकतंत्र जाग रहा युवा अपनी तरुनाई को विकाश में ढालने को तत्पर है . आपके नकारात्मक और निराशावादी सोच आपको और आपके नवरत्नों को ही मुबारक हो क्योंकि संस्कृत में एक उक्ति है “प्रासाद शिखरस्थोअपि काको ना गरुडायते;” अर्थात –ऊँचे महल पर बैठा कौवा गरुड़ नही हो सकता ?




live aaryaavart dot com

संजय कुमार आजाद
 फोन – ०९४३११६२५८९ 
शीतल अपार्टमेन्ट . 
निवारनपुर रांची -८३४००२ 
ईमेल- azad4sk@gmail.com

आलेख : हज्जाम और अर्थशास्त्री के वार-पलटवार

$
0
0
शाम को शहर की सड़क पर ‘इवनिंग वाक’ के लिए निकला था, तभी एक हज्जाम (नाई/बारबर) का सैलून खुला दिखा। बड़ी लकदक दुकान और दूधिया प्रकाश से रौनक महंगी कुर्सियाँ और आगे-पीछे शीशे लगे हुए थे। युवा हज्जाम से सड़क की ऊबड़-खाबड़ पटरी पर खड़ा ही लगभग चिल्लाकर जोर की आवाज में पूँछता हूँ क्यों बेटा अभी तक दुकान खोल रखे हो? वह बोला हाँ मास्साब ग्राहक थे इसलिए दुकान देर तक खुली रखना पड़ा। उसने अपने दुकान का फर्नीचर, शीशे, कुर्सी, बेंच, सोफे आदि पोंछते हुए मुझसे कहा, आइए मास्साब बहुत दिन हो गया आप मिले नहीं। 

मैं भी उस लड़के के बुलावे पर उसके सैलून के अन्दर पहुँच गया और चेहरा शीशे में देखता हुआ स्वयं के हाथ को दोनों गाल पर फेरा तो कुछ खुरदरापन महसूस हुआ, मैंने सोचा दाढ़ी बनाते समय कुछ बाल छूट गए होंगे। मैने नाई से कहा बेटा जरा देखो तो कुछ बाल रह गए हैं, इसे अपने अस्तुरे से निकाल दो। वह तुरन्त अपना छुरा जिसमें पुराना ब्लेड लगा था लेकर मेरी ताजी बनी दाढ़ी को देखने लगा। बोला मास्साब दस रूप्ए बचाने के चक्कर में अपना चेहरा कई जगह काट लिए हैं। वह जानता है कि दाढ़ी मैं अपने हाथों से ही बनाता हूँ। 

मैंने कहा नहीं डियर पैसा बचाने की वजह से नहीं बल्कि कारण यह है कि दाढ़ी बनवाने के लिए तुम्हारे सैलून पर आऊँ तो इन्तजार करना पड़ेगा, और समय की कीमत तुम बेहतर समझ सकते हो। वह बोला हाँ मास्साब मेरी दुकान पर आएँगे तब मैं अन्य ग्राहकों से इतर आप का नम्बर पहले लगा दूँगा। मैंने कहा डियर इसके लिए थैंक्स, थोड़ा देख लो कि दाढ़ी बाल तो नहीं रह गए हैं। उसने उसी पुराना ब्लेड लगा अस्तुरा मेरे गाल के दोनों तरफ चला दिया और कहा काफी बाल छूट गए थे। मैंने कहा यार दाढ़ी बनाते समय बिजली गुल हो गई थी, तब ढिबरी की रोशनी में अधूरी दाढ़ी बनानी पड़ी थी। हज्जाम लड़के ने कहा बिजली की समस्या कभी नहीं सुधरेगी। 

मैंने उससे बहस करना नहीं चाहा था। उस लड़के से बहस करके क्या मिलता। वह अल्पज्ञ और मैं अर्थशास्त्र  में डाक्टरेट। कितना अन्तर हम दोनों की सोच में होगा, इसका अन्दाजा मुझ जैसा व्यक्ति सहज ही लगा सकता है। वैसे उसने तो मुझे पहले ही अपने व्यंग्य बाण से आहत कर दिया था कि मैंने दस रूपया बचाने के चक्कर में गाल पर ब्लेड कटिंग्स कर डाला था। उसने यह बात तो सहज कहा था क्योंकि यदि हर कोई स्वयं के हाथों दाढ़ी बाल बनाने लगे तो हज्जाम का अर्थशास्त्र गड़बड़ा जाएगा, लेकिन वह भूल गया कि मुझे अर्थशास्त्र में पी.एच.डी. की उपाधि/सनद बेवजह नहीं मिली थी। हाँ यह बात दीगर है कि वर्तमान महँगाई के युग में मेरी वित्तीय स्थिति कुछ ठीक नहीं है, इसलिए न चाहते हुए भी धनाभाव में कई काम ऐसे करने पड़ते हैं, जिसमेसं मेरी कमजोर नजर साथ नहीं देती है। मसलन दाढ़ी बनाने को ही ले लीजिए। चेहरा साफ-सुथरा रहे, लोगों को अच्छा सुन्दर दिखूँ तो इस पर उगने वाली झाड़-झंखाड़ को नियमित रूप् से साफ करना ही पड़ेगा। यह बाद अलहदा है कि किसी को दृष्टि दोष होने के कारण वह अपनी शेविंग खुद कर पाने में दिक्कत महसूस करे जैसा कि मैं। 

बहरहाल! युवा हज्जाम ने मेरी दाढ़ी में से शेष रह गए बालों की सफाई कर दिया था। फिर मैंने उसे शुक्रिया कहा और चल पड़ा घर की तरफ। घर की वापसी में मैं सोच रहा था अपने और हज्जाम में अन्तर के बारे में। क्या मुझ जैसे पी.एच.डी. धारक से बड़ा है उस अपढ़ हज्जाम का अर्थशास्त्र। वह तो हज्जाम है उसकी दुकान पर तरह-तरह के लोग दाढ़ी-बाल और चेहरे का मेकअप कराने आते हैं, और वह उनसे अपनी चापलूसी एवं ठकुरसोहाती भरी बातों से मनचाहा पैसा ऐंठता है। इस तरह की लकदक दुकानों पर भारी वजन के बटुआ वाले ही जाते हैं, मुझ जैसे लोग बड़ी हिम्मत करके ही हज्जाम के अर्थशास्त्र के आगे नतमस्तक हो सकते हैं। 

मेरी अपनी सोच है कि हज्जाम की चापलूसी और ठकुरसोहाती भरी बातों से किसी की माली हालत सुदृढ़ नहीं हो सकती उल्टे पाकेट ही ढीली होगी और उनका अर्थशास्त्र गड़बड़ा जाएगा। चूँकि एक अर्थशास्त्री होने का चार दशकीय अनुभव प्राप्त है, इसलिए मैं समझता हूँ कि वह हज्जाम मुझे उकसाने में कामयाब नहीं रहा, उल्टे मैं ही अपने मकसद में सफल रहा। हाँ यह बात दूसरी है कि उस हज्जाम ने पुराने ब्लेड वाले अस्तुरे से मेरी दाढ़ी के छूटे बालों को साफ किया था। मैं खुश हूँ कि अर्थशास्त्र में पी.एच.डी. की सनद/उपाधि हासिल करके मैं अर्थ को व्यर्थ में नहीं खर्च करता हूँ। किसी की ठकुर सोहाती का असर भी नहीं पड़ता है मुझ पर वह चाहे हज्जाम हो या फिर कोई अन्य पेशेवर चापलूस। 

खैर! मेरा दस रूपया बचा था, मैं इसी को लेकर खुश था। हज्जाम को मैंने आश्वस्त किया था कि घर के सभी किड्स (बच्चे) तुम्हारी दुकान पर आकर बाल बनवाएँगे। वह भी खुश था कि मास्साब उसके परमानेन्ट ग्राहक बन गए हैं, और मैं इस बात पर प्रसन्न था कि एक पी.एच.डी. उपाधि धारक ने हज्जाम को उसी के वार से पलटवार करके फ्री में दाढ़ी के बालों को साफ कराकर चेहरा साफ-सुथरा करा लिया। 



live aaryaavart dot com

---डॉ. भूपेन्द्र सिंह गर्गवंशी---

पत्रकार उत्पीड़न : वीडियों में देखिए भदोही पुलिस की गुंडई

$
0
0
  • जिलाधिकरी अमृत त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अशोक शुक्ला के निर्देश पर निहत्था व निर्दोष युवक पर किस तरह बरसती रही पुलिस की लाठी 
  • सिर्फ अपनी नाकामी छिपाने व दहशत फैलाने के लिए बरसाई गयी लाठियां 
  • कलम बंद रहे इसलिए पत्रकारों को भी चिंहित करने की डीएम ने दी थी धमकी 
  • जब प्रशासनिक लापरवाही की छपी खबर तो किरकिरी से बचने के लिए सुरेश गांधी पर की गयी उत्पीड़नात्मक कार्रवाई 
  • हाईकोर्ट के स्थगन आदेश पर भी पुलिस ने माफियाओं से लूटवा दिया लाखों की गृहस्थी, सरेराह पकड कर मारा गया पत्रकार को 


journalist tourtered
मामला संत रविदास नगर भदोही का है। गत् 25 नवम्बर 2012 को यौम-ए-आशुरा के दिन दरोपुर मुहल्ले में ताजिया रास्ता विवाद को लेकर दो वर्गो में जमकर ईट-पत्थर व तलवारबाजी के बीच फायरिंग हुई। उस वक्त अपनी लापरवाही व चूक से खिसियाए जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अशोक शुक्ला के निर्देश पर पुलिस ने एक निहत्थे व निर्दोष युवक पर जमकर लाठिया बरसाई। वह कराहता रहा लेकिन उसकी चीख पर माफियाओं व गुंडो के आगे घुटने टेक चुकी बेरहम पुलिस का दिल नहीं पसीजा। वह जब बेहोश हो जाता तो उठाकर पीटते रहे। दर्जनों लाठिया टूट चुकी थी, संयोग ही था कि उपद्रवियों ने टेन पर पथराव कर दी और पुलिस को अधमरे युवक को छोडकर जाना पडा। जहां तक लापरवाही का मामला है तो पत्रकार सुरेश गांधी ने सप्ताहभर पहले ही समाचार पत्र जनसंदेश टाइम्स में प्रकाशित कर प्रशासन को आगाह किया था कि दरोपुर में ताजिया रास्ते के लेकर तनाव है। इस खबर के छपने के पर डीएम अमृत त्रिपाठी सजग होने के बजाए पत्रकार को धमकी दी कि न्यूज गलत है। एसपी अशोक शुक्ला ने पत्रकार सुरेश गांधी के मोबाइल पर 22 नवम्बर को शाम 5 बजे कहा कि पहले से चीढे डीएम आप से नाराज है, आप खुद बात कर लीजिए। पत्रकार ने कहा जो कहना हो एसपी महोदय आप ही बता दीजिए। एसपी ने बयान में कहा दरोपुर में दोनो वर्गो को कोतवाली में बुलाकर लिखित ले लिया गया है, अब वहां तनाव की कोई बात नहीं है। पत्रकार ने एसपी के बयान को भी प्रकाशित करवा दिया कि दरोपुर में तनाव खत्म। 25 नवम्बर को 11 बजे दोनो वर्गो में उस वक्त तोडफोड फायरिंग की घटना शुरु हो गयी जब डीएम ने यह कह दिया कि सड़क तुम्हारे बाप की है, मै जिधर से चाहूंगा ताजिया उसी रास्ते जायेगा। हजारों की जमा भीड के बीच डीएम के इतना कहने मात्र से उपद्रव भड़क गया। यही लापरवाही दुसरे दिन अखबार की सुर्खिया बन गयी कि सुलझा था तो उलझा कैसे, चेतावनी के बाद भी सजग नहीं रहा प्रशासन, दो सपाईयों के बीच जंग का परिणाम तो नहीं आदि खबरे छपी। उस वक्त अपनी किरकिरी छिपाने के लिए कुछ कलम के दलालों को मैनेज व बाहुबलि विधायक के ईशारे पर शासन सहित चचा, बाप व भतीज को तो मैनेज कर लिया गया लेकिन पहले से ही खार खाए जिलाधिकारी श्री त्रिपाठी ने 3 माह बाद साजिश के तहत गुंडा एक्ट, जिलाबदर कर 16 साल से तिनका-तिनका जुटाई गयी गृहस्थी लूटवा ली। हालांकि डीएम पत्रकार श्री गांधी से 27 जून 2011 को नगर निकाय मतदान के दिन से चिढ़ता रहा सिर्फ इसलिए कि उन्होंने कतार में खडे युवक को थप्पड़ मारते वक्त डीएम की फोटो खींच ली थी। अपनी धौंस के बल पर उस दिन काफी तकझक के बाद डीएम ने उस फोटो को तो डिलीट कर दी, लेकिन खबर पत्रकार गांधी ने छापा कि लोकतंत्र के पर्व पर दिनभर हांफता रहा तंत्र, एमए समद बूथ पर अपनी नाकामियों पर खुद बौखलाएं डीएम अमृत त्रिपाठी, दो दर्जन से ज्यादा स्थानों पर रहा तनाव-पुलिस ने कई जगह फटकारी लाठियां आदि। मुहर्रम के दिन भडकी हिंसा में अपनी नाकामी से खिसियाएं डीएम व एसपी की मौजूदगी में निर्दोष युवक पर लाठी बरसाने वाली फुटेज में चिन्हित है। इतना ही नहीं डीएम के कारगुजारियों व बात-बात में अपने ही मातहतों को मां-बहन की गाली देने से नाराज 38 विभागीय अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर डीएम अमृत त्रिपाठी के रहते काम न करने की तैयारी कर ली थी लेकिन बात लीक होने व उनके द्वारा सीडीओं की मौजूदगी में माफी मांग लेने पर उस वक्त मामला सलट गया। डीएम के आतंक से कई विभागीय अधिाकारियों ने अपना टांसफर करवा लिया था। आरोप है कि श्री त्रिपाठी के कार्यकाल में माफियाओं ने बीएसए अधिकारी को रंगदारी न देने पर कार्यालय में घुसकर मरणासन्न कर दिया। इस मामले में नामजद एफआईआर हुई लेकिन कुछ नही हुआ। नायब तहसीलदार को मनबढ कोतवाल संजयनाथ तिवारी ने कार्यालय में घूसकर बेइज्जत किया लेकिन डीएम ने नायब तहसीलदार से ही माफी मंगवाई। बताते है कि वह सुबह से अंगूरी जश्न में डूब जाते थे और मूड बनने पर कहते थे मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड सकता क्योंकि मुख्यमंत्री अखिलेश की पत्नी मेरी पत्नी की सहेली है आदि। फिरहाल पीडि़त पत्रकार श्री गांधी व उनकी पत्नी रश्मि गांधी की याचिका पर जिला न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 156 3 के तहत मुकदमा दर्ज तो कर लिया है, लेकिन घटना में कोतवाल के आरोपित होने से विवेचना में लीपापोती की जा रही। पुलिस अपनी बचाव में लूटेरे माफियाओं की मदद कर रही है।

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (29 जनवरी )

$
0
0
मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कांग्रेस हाईकमान द्वारा राज्य सभा के लिए श्रीमती विप्लव ठाकुर का नामांकन के निर्णय का स्वागत

himachal news
शिमला, 29  जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कांग्रेस हाईकमान द्वारा राज्य सभा के लिए श्रीमती विप्लव ठाकुर का नामांकन के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय का प्रदेश कांग्रेस के सभी सदस्यों ने समर्थन किया है। मुख्यमंत्री आज हिमाचल प्रदेश विधानसभा परिसर में श्रीमती विप्लव ठाकुर द्वारा राज्य सभा के लिए नामांकन पत्र भरने के पश्चात् पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। राज्य सभा की यह सीट अप्रैल, 2014 में रिक्त हो रही है।  श्री वीरभद्र सिंह ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि चुनाव पूर्व सर्वेक्षण एक क्रिया कौशल है, जो वास्तविकता एवं सच्चाई से कोसो दूर होते हैं। वह इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं है कि सर्वेक्षण करने वाले व्यक्तियों ने क्या वास्तव में किसी विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया है और यदि वे वास्तव में किसी विधानसभा क्षेत्र में गए हैं तो उन्होंने केवल बहुत कम लोगों से बातचीत की है, जो मतदाताओं की मानसिकता का पता लगाने में पर्याप्त नहीं है। चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों पर प्रतिबंध लगाने के सम्बन्ध में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि भारत के चुनाव आयोग को इस प्रकार के सर्वेक्षणों पर प्रतिबंध लगाना चाहिए, क्योंकि इन सर्वेक्षणों के दौरान हेर-फेर एवं धनशक्ति के दुरूपयोग की संभावनाएं बनी रहती हैं। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि शिमला के ऐतिहासिक महालेखाकर कार्यालय का एक बड़ा हिस्सा आज प्रातः आग से क्षतिग्रस्त होने पर उन्हें गहरा दुःख हुआ है। उन्होंने कहा कि आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक भवन, जिसमें महालेखाकार कार्यालय भी है, के क्षतिग्रस्त हिस्से को पुराने प्रारूप के अनुसार तैयार करने के लिए वह भारत सरकार से आग्रह करेंगे। इसके पश्चात, मुख्यमंत्री ने महालेखाकार कार्यालय भवन का दौरा कर क्षतिग्रस्त हिस्से का जायजा भी लिया। उन्होंने महालेखाकार तथा केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ व्यापक क्षति एवं क्षतिग्रस्त हिस्से के पुनर्निर्माण को लेकर विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इसके पुनर्निर्माण के लिए हर संभव सहायता उपलब्ध करवाएगी।  हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री बृज बिहारी लाल बुटेल, उद्योग एवं सूचना एवं जन सम्पर्क मंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री, आबकारी एवं कराधान मंत्री श्री प्रकाश चौधरी, गृह रक्षा विभाग के कमांडेंट जनरल श्री आई.डी. भंडारी, शिमला के उपायुक्त श्री दिनेश मल्होत्रा, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक दुल्लर तथा वरिष्ठ अधिकारी भी महालेखाकार कार्यालय स्थल पर उपस्थित थे। 

शिमला में ब्रिटिशकाल में बनी ऐतिहासिक गार्टन कैसल ईमारत जिसमें इन दिनों ए जी आफिस चल रहा है, आग की भेंट चढ़ गई

himchal news
शिमला, 29  जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  शिमला में ब्रिटिशकाल में बनी ऐतिहासिक गार्टन कैसल  ईमारत जिसमें इन दिनों ए जी आफिस चल रहा है, आग की भेंट चढ़ गई।  शिमला के लोग मंगलवार सुबह जब अपने बिस्तरों में ही थे उस समय तडक़े इस ईमारत को आग लगी व इसकी दो मंजिल राख में तबदील हो गईं। मिली जानकारी के मुताबिक पांच मंङ्क्षजला प्राचीन इंमारत को  आग करीब तीन बजे लगी जो मिन्टों में ही  बेकाबू हो गई। दरअसल  इसमें लकड़ी का अधिक इस्तेमाल हुआ था। साढ़े तीन बजे तक यहां दमकल विभाग की गाडिय़ां पहुंची, बेकाब होती आग को काबू करने के लिये ठियोग व सोलन से भी फायर टैंडर मंगाये गये।  वहीं शिमला स्थित आर्मी टरेनिंग कमांड के जवानों को भी बुलाया गया। तब जाकर राहत व बचाव कार्य ने गति पकड़ी।आसमान छूती आग की लपटों को देखकर आसपास के लोग भयभीत थे। लेकिन दमकल व सेना के जवानों ने पांच घटे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू पाया। यह भवन ब्रिटिश काल में 1904 में बनाया गया था। इस भवन की मुरम्मत के लिये करोड़ों रूपये खर्च किया गया था। शिमला के उपायुक्त दिनेश मल्होत्रा जो समूचे राहत अभियान की अगुवाई कर रहे थे। ने बताया कि पांच मंजिला इस भवन की दो मंजिल राख में तबदील हो चुकी हैं। व यहां दफतर का रिकार्ड कंपयूटर भी नष्ट हो चुके हैं। आग लगने के कारणों  का अभी पता नहीं चल पाया है, इसके बाद ही नुक्सान का सही आकलन हो पायेगा।

शुद्धि प्रपत्र डीसी कार्यालय में नाजर शाखा में उपलब्ध

हमीरपुर, 29 जनवरी, प्राईवेट गाडिय़ों को किराये पर लेने के  लिये निविदाएं आमंत्रित की गई थी जिसका विज्ञापन 19 जनवरी को प्रकाशित हुआ था। यह जानकारी उपायुक्त आशीष सिंहमार ने दी। उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में प्रपत्र-। छूटने के कारण प्रकाशित नहीं पाया था। उन्होंने निविदाएं देने वालों से आग्रह किया है कि शुद्धि प्रपत्र उपायुक्त कार्यालय की नाजर शाखा से प्राप्त कर सकते हैं ।

रोज़गार मेले में विभिन्न 1200 पद भरे जाएंगे

हमीरपुर, 29 जनवरी ,  हिमाचल प्रदेश के बेरोज़गार युवाओं/युवतियों के लिये श्रम एवं रोज़गार विभाग द्वारा 3 फरवरी को 11 बजे नादौन बस स्टैण्उ के सामने ,खरीड़ी ग्राऊंड में रोज़गार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में प्रदेश की लगभग 16 कम्पनीयों द्वारा विभिन्न प्रकारके लगभग 1200 पदों पर भर्ती की जाएगी तथा आवेदकों को मौके पर ही नियुक्ति पत्र प्रदान किये जाएंगे। यह जानकारी जिला रोज़गार अधिकारी, हमीरपुर ने दी।  उन्होंने बताया कि मेले के दौरान 18 से 35 वर्ष की आयु  के 5वीं , 8वीं,10वीं, 10जमा 2 पास तथा बीएससी, बी कॉम, बी.ए., बीसीए बीबीए उत्तीर्ण आवेदकों के अतिरिक्त आईटीआई  टर्नर, फिटर, बैलडर, मशीनिस्ट, इलैक्ट्रिकल, इलैक्ट्रोनिक्स इत्यादि के पद भरे जायेंगे। उन्होंने बताया कि मेले में फॉरमेसी में डिप्लोमा, बी फार्मा, एम फार्मा, फूड टैक्रोलॉजिस्ट व एमएससी कैमिस्ट्री, कम्प्यूटर एप्लीकेशन डिप्लोमा प्राप्त आवेदकों के साथ-साथ प्रिंटिंग में डिप्लोमा, मेक्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त आवेदकों की भी भर्ती की जायेगी तथा इसके अतिरिक्त कस्टमर केयर एग्जिक्यूटिव हैल्पर व ट्रेनी इत्यादि के पदों पर एसएल प्रोपेक लि0, कम्पीटेंट सिनर्जी, हाईजिनीक प्राईवेट लि0, तिरूपति लाइफ सांईसस, तिरूपति मैडिकेयर, हिमटेकनो फोर्ज लि0, गियर डिवीजन इत्यादि कम्पनियों द्वारा भर्ती की जाएगी। जिला रोज़गार अधिकार, हमीरपुर ने आवेदकों से आग्रह किया है कि प्रदेश के बेरोज़गार युवा अपने साथ तीन पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ, रोज़गार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड, हिमाचली प्रमाण-पत्र व शिक्षा संबन्धी प्रमाण-पत्रों सहित रोज़गार मेले में निर्धारित तिथि और समय में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये रोज़गार कार्यालय के दूरभाष संख्या 01972-222318 पर सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।

अधिक उत्पादन के लिये फसलचक्र में विविधता आवश्यक: प्रेम कौशल

हमीरपुर, 29 जनवरी ,विधान सभा क्षेत्र, भोरंज के धमरोल, भरेड़ी, जाहू, भुक्कड़ आदि क्षेत्रों में कृषि की आपार संभावनाएं हैं। क्षेत्र में कृषकों के पास कम भूमि तथा छोटे खेत होने के कारण अधिक उपज प्राप्त करने के लिये फसल चक्र में विविधता तथा उत्तम गुणवता के बीज और नवीनतम तकनीकी को अपनाना अवश्यक है। यह बात मण्डी समिति अध्यक्ष प्रेम कौशल ने आज धमरोल के अम्बेदकर भवन में आयोजित कृषि जागरूकता शिविर में लगभग 300 कृषकों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है और अधिकांश जनसंख्या ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है और कृषि, पशु पालन और बागवानी पर आधारित है।  उन्होंने कहा कि प्रदेश की भौगोलिक स्थ्िित के अनुसार मध्यवर्गीय कृषक हैं और उनके  जहां कम भूमि है वहीं खेतों के आकार भी छोटे है, इसी के दृष्टिगत अधिक पैदावार लेने के लिये समय-समय पर इन शिविरों के माध्यम से विशेषज्ञों द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा ताकि अधिक उत्पाद लेकर अपनी आर्थिकी को सुदढ़़ कर सकें। उन्होंने शिविर में आए कृषकों से आग्रह किया कि विभागों द्वारा लगाए गये प्रदर्शनी स्थल खेतों का भ्रमण कर विशेषज्ञों द्वारा अपनाई गई तकनीक को अपनाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कृषि , पशु पालन और बागवानी को बढ़ावा देने के लिये अनेक योजनाएं क्रियान्वित की गई हैं और उन योजनाओं का लाभ अर्जित करने पर सरकार द्वारा अनुदान भी मुहैय्या करवाया जा रहा है। उन्होंने शिविर में आए प्रगतिशील किसानों से आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में बेरोज़गार युवाओं को इन योजनाओं को स्वरोज़गार के रूप में अपनाने के लिये प्रेरित करें । शिविर में विषयवाद विशेषज्ञों द्वारा कृषकों और बागवानों को उनके उत्पादों में बढ़ावा देने के लिये फसल चक्र की विविधता, सुधरी हुई किस्म के बीज और कृषि संबन्धी आधुनिक उपकरणों की जानकारी दी । इस मौके पर पशु पालन विभाग के विशेषज्ञों को पशु पालन तथा उनके रख-रखाव पर विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर कृषकों द्वारा उन्हें आ रही समस्याओं के बार में भी विशेषज्ञों द्वारा संतोषजनक जानकारी उपलब्ध करवा कर उनकी समस्याओं का समाधान किया । इस अवसर पर कृषि उपज मण्डल, हमीरपुर सचिव अनिल चौहान ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कृषि उत्पाद विपणन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस मौके पर राजीव मैहर अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस भोरंज, डॉ किशोर आजाद, डॉ सुरेश धीमान, डॉ चमन चौहान, रवि शर्मा, बलदेव ठाकुरी, विजय डोगरा सरवरण सिह बुद्धि सिंह के अलावा अन्य अधिकारीण उपस्थित थे।

ढालपुर स्कूल ने मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह

himachal newsकुल्लू  ,बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक कर्ण सिंह ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढालपुर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने स्कूल के विद्यार्थियों को ज्ञान के महत्व पर प्रकाश डाला तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि हिन्दी के साथ-साथ आधुनिक युग में अंग्रेजी भाषा का महत्व भी बढ़ गया है तथा इस ओर कारगर कदम उठाने पर शिक्षकों से अपील की। कर्ण सिंह ने कहा कि वे स्वयं इस स्कूल के विद्यार्थी रहे हैं तथा इस विद्यालय के साथ जुड़े अपने अनुभव भी सांझा किये। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा क्षेत्र को प्राथमिकता दे रही है तथा शिक्षकों के 7000 रिक्त पद शीघ्र ही भरे जाएंगे। विधायक ने पूर्व सरकार पर 149 स्कूल डिनोटिफाई करने का आरोप लगाया और कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने यह स्कूल पुनः खोले, ताकि दुर्गम क्षेत्रों के विद्यार्थी घर-द्वार पर शिक्षा ग्रहण कर सकें। विधायक ने स्कूल की चारदिवारी के लिए 2 लाख 50 हजार रूपये देने की घोषणा की। विद्यालय के प्रधानाचार्य हेमराज शर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिर्पोट प्रस्तुत की तथा मुख्यतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।  इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य प्रेमलता ठाकुर, एसडीएम कुल्लू डॉ. सुरेश जसवाल, शिक्षा उप निदेशक उच्च जगदीश चंद व स्कूल के अध्यापक भी उपस्थित थे।

मुख्य अभियंता ने संभाला पदभार

धर्मशाला, 29 जनवरी- मुख्य अभियंता, लोक निर्माण विभाग (उत्तर क्षेत्र), श्री बी$के$अवस्थी ने धर्मशाला में आज अपना पद्भार संभाला। आपदा प्रबंधन में स्नात्कोतर, श्री अवस्थी इससे पूर्व जिला मंडी के जोगिन्द्रनगर में अधीक्षण अभियंता के पद पर कार्यरत थे। अब तक संपर्क मार्ग सुविधा से वंचित गांव को सड़कों से जोडऩातथा सड़क व भवन निर्माण कार्य में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के साथ-साथ निश्चित समयावधि में निर्माण व रखरखाव कार्य को अंजाम देना उनकी प्राथमिकता होगी।

राष्ट्रीय सैनिक कॉलेज देहरादून में प्रवेश के लिए परीक्षा जून में

धर्मशाला, 29 जनवरी- राष्ट्रीय भारतीय सेना कॉलेज देहरादून में जनवरी, 2015 से शुरू होने वाले सत्र में छात्रों के प्रवेश के लिए चयन परीक्षा एक व दो जून, 2014 को संबंधित केंद्रों में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र की आयु एक जनवरी, 2015 को साढ़े 11 वर्ष से कम और 13 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए तथा उसका जन्म 2 जनवरी, 2002 से पहले और एक जुलाई, 2003 के बाद नहीं होना चाहिए। प्रवेश के लिए छात्र उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में सातवीं कक्षा में अध्यनरत या सातवीं कक्षा पास होनी चाहिए। प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा अंगे्रजी, गणित व सामान्य ज्ञान की होगी। लिखित परीक्षा में उतीर्ण छात्र 9 अक्तूबर, 2014 को आयोजित होने वाली मौखिक परीक्षा में भाग लेंगे जिसमें उम्मीदवार के बौद्घिक ज्ञान तथा व्यक्तित्व परीक्षण होगा। साक्षात्कार केवल उन्हीं उम्मीदवारों का होगा जो लिखित परीक्षा में 50 प्रतिशत तक अंक प्राप्त कर पाऐंगे। साक्षात्कार में सफल उम्मीदवारों को चुने हुए सैनिक अस्पतालों में स्वास्थ्य परीक्षण करवाना होगा और जिन उम्मीदवारों का स्वास्थ्य ठीक पाया जाएगा, उन्हीं को राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज में चुने जाने पर विचार किया जाएगा। परीक्षा का केंद्र सामान्यत: प्रत्येक राज्य की राजधानी होगा। चयनित छात्रों को 26400 रुपए वार्षिक शुल्क अदा कराना होगा जोकि समय-समय पर बढ़ सकता है और प्रवेश के समय जमानत के रूप में दस हजार रुपए जमा करने होंगे, जो कॉलेज की पढ़ाई पूरी होने के बाद वापिस की जाएगी। छात्रों को योग्यता के आधार पर संबंधित राज्य सरकारों द्वारा छात्रवृति प्रदान की जाती है जिसकी कुल राशि दस हजार से बीस हजार रुपए वार्षिक होती है।
परीक्षा के लिए प्रवेश के इच्छुक छात्र आवेदन-पत्र, विवरण पत्रिका तथा पुराने प्रश्न-पत्रों के एक सैट के लिए रजिस्टर्ड पोस्ट से भारतीय सैन्य कॉलेज देहरादून, स्टेट बैंक आफ इंडिया, तेल भवन, देहरादून, बैंक कोड नम्बर (01576) के नाम से 400 रुपए सामान्य वर्ग और 355 रुपए अनुसूचित जाति व जनजाति श्रेणी के उम्मीदवार बैंक के नाम से भुगतान करके मंगवा सकते हैं जबकि स्पीड पोस्ट के द्वारा आवेदन-पत्र मांगने के लिए 450 रुपए सामान्य श्रेणी और 405 रुपए अनुसूचित जाति व जनजाति श्रेणी के उम्मीदवार बैंक ड्राफट भेज कर मंगवा सकते हैं। आवेदन-पत्र 31 मार्च, 2014 तक दो पासपोर्ट आकार के साईज, जन्म प्रमाण-पत्र जो संबंधित नगर निगम अथवा पंचायत से जारी किया हो, मूल निवासी, अनुसूचित जाति व जनजाति का प्रमाण-पत्र अथवा प्रधानाचार्य/मुख्याध्यापक द्वारा प्रमाणित वर्तमान कक्षा में अध्ययनरत का मूलरूप में फोटो सत्यापित प्रमाण-पत्र सहित राज्य सरकार तक पहुंच जाना चाहिए, जहां उम्मीदवार के माता-पिता तथा अभिभावक सामान्य रूप से रहते हैं। अधिक जानकारी के लिए कंमाडैंट अथवा प्रशासनिक अधिकारी, राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज, देहरादून से सम्पर्क किया जा सकता है।

मीडियाकर्मियों को दी कुष्ठ रोग की जानकारी

कुल्लू ,  कुष्ठ रोग के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से बुधवार को क्षेत्रीय अस्पताल के सम्मेलन कक्ष में मीडियाकर्मियों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला कुष्ठ निवारण समिति की ओर से आयोजित इस कार्यशाला में जिला कुष्ठ निवारण परियोजना अधिकारी डा. राकेश ठाकुर ने मीडियाकर्मियों को इस रोग की पहचान, लक्षण और उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डा. राकेश ठाकुर ने बताया कि कुष्ठ रोग का पूरी तरह से उपचार किया जा सकता है और रोगी जितनी जल्दी इलाज के लिए डाक्टर के पास आता है, उतनी ही जल्दी वह ठीक हो जाता है। अतः इस रोग का किसी भी तरह का लक्षण सामने आने पर रोगी को तुरंत डाक्टर के पास जाना चाहिए। डा. राकेश के अनुसार हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों से कुष्ठ रोग पर काफी हद काबू कर लिया गया है, लेकिन अभी भी औसतन दस हजार की जनसंख्या पर कुष्ठ रोग का एक मामला सामने आने की आशंका बनी रहती है। उन्होंने बताया कि कुल्लू जिला में इस समय कुष्ठ रोग के केवल नौ मामले हैं और इन सभी रोगियों का निशुल्क उपचार चल रहा है। डा. राकेश अनुसार कुल्लू जिला में जलविद्युत परियोजनाओं के काम चल रहे हैं, जिनमें बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों के कामगार कार्य कर रहे हैं। इस कारण यहां कुष्ठ रोग के मामले होने की आशंका बनी रहती है।  जिला कुष्ठ निवारण परियोजना अधिकारी ने बताया कि शरीर पर कोई दाग हो तथा उसमें सूनापन हो तो वह कुष्ठ रोग हो सकता है। हाथ-पैर की नसों में सूजन व छूने से अधिक दर्द महसूस होना भी इस रोग का लक्षण हो सकता है। डा. राकेश ने कहा कि इस तरह की लक्षण होने पर तुरंत निकटतम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या स्वास्थ्य उपकेंद्र में जांच करवानी चाहिए। कुष्ठ रोग की पुष्टि होने पर एमडीटी पद्धति से निशुल्क और नियमित उपचार करवाकर मरीज रोगमुक्त हो सकता है। कुष्ठ रोगी के हाथ-पैर में शून्यता के कारण उसे आग या गर्म वस्तुओं से दूर रखना चाहिए और उसे नंगे पैर नहीं चलना चाहिए। कार्यशाला के दौरान जिला कुष्ठ निवारण परियोजना अधिकारी ने मीडियाकर्मियों को कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी दीं और उनसे इस रोग के बारे में आम लोगों को जागरूक करने की अपील भी की। डा. राकेश ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग कुष्ठ रोग की भ्रांतियां दूर करने के लिए समय-समय पर जागरूकता अभियान का आयोजन करता है। इस जागरूकता अभियान में पंचायतीराज संस्थाओं और आंगनबाड़ी कर्मियों की सहायता भी ली जाती है।

रैडक्रॉस लक्की ड्रॉ का विजेता

धर्मशाला, 29 जनवरी- गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा आयोजित लक्की ड्रॉ के विजेता घोषित किए गए हैं। प्रथम पुरस्कार मोटर साईकल के विजेता टिकटधारक 016541, द्वितीय पुरस्कार एलईडी टैलीविजन के विजेता टिकटधारक 007709 जबकि तृतीय पुरस्कार फ्रिज के विजेता 015218 घोषित किए गए हैं। चौथे पुरस्कार वांशिग मशीन के विजेता 022195 और माइक्रोवेव ओवन के विजेता 019338 तथा 023318 जबकि छठे पुरस्कार डिजिटल कैमरा के विजेता 019898 तथा 006788 हैं। सातवें पुरस्कार सिलाई मशीन के विजेता टिकटधारक 013980, 018912 तथा 010942 हैं। आठवें पुरस्कार के पांच पुरस्कारों जो एक हजार रूपए प्रति पुरस्कार राशि है, के विजेता कूपन धारक 011077, 037077, 035057, 038906 और 008291 घोषित किए गए हैं। इन पुरस्कारों के विजेता किसी भी कार्यालय कार्यदिवस सचिव, रैडक्रॉस धर्मशाला से सम्पर्क करके संबंधित पुरस्कार हासिल कर सकते हैं।

चंगर क्षेत्र का विकास वर्तमान सरकार की देन-पठानिया

himachal news
धर्मशाला, 29 जनवरी- वन निगम के उपाध्यक्ष, श्री केवल सिंह पठानिया ने कहा कि कांगड़ा जिला के शाहपुर के चंगर क्षेत्र का विकास वर्तमान सरकार की देन है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में सड़कों का निर्माण, पीने का पानी व सिंचाई की आपूर्ति तथा विद्युत वोल्टेज में सुधार गत एक वर्ष में मुख्यमंत्री, श्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में हुआ। यह विचार उन्होंने आज उच्च पाठशाला लतियाणा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के अवसर पर प्रकट किए। श्री पठानिया ने कहा कि हारचक्कियां से डोडला और शाहपुर से पंदू सम्पर्क मार्गों को पक्का किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लतियाणा में कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक की शाखा खोली जाएगी जिससे क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि लतियाणा पाठशाला में चारदीवारी लगवाने के लिए 5 लाख जबकि स्कूल के मैदान का डंगा लगाने के लिए 6$66 लाख रुपए की राशि खर्च की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्कूल के विद्यार्थियों के लिए आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित करवाने के लिए दो अतिरिक्त कमरों का निर्माण भी किया जा रहा है। इस मौके पर स्थानीय पाठशाला के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया जिसके प्रोत्साहन के लिए उन्होंने 5100 रुपए की राशि देने का आश्वासन दिया। मौके पर ब्लॉक कांगे्रस के अध्यक्ष श्री सुशील शर्मा, सामान्य उद्योग केंद्र के निदेशक श्री डीडी शर्मा, पंचायत के प्रधान श्री किशन कुमार के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य श्री सतनाम सिद्घू ने स्कूल की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

वक्फ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का विरोध

$
0
0

manmohan singh
दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बुधवार को एक व्यक्ति ने सरकारी योजनाओं के खिलाफ अपना विरोध जताया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद थीं। विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद एक सज्जन एम.फहीम बेग ने कहा कि सरकार की किसी भी योजना का लाभ आम जनता को नहीं मिल रहा है।

नेशनल वक्फ डेवलंपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड (एनएडब्ल्यूएडीसीओ) के लांच के अवसर पर प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के सशक्तीकरण के लिए और कदम उठाए जाएंगे। प्रधानमंत्री ने जैसे ही अपना भाषण समाप्त किया, बेग अपनी सीट से उठ खड़े हुए और उन्होंने चिल्ला कर कहा कि सरकार की किसी भी योजना का लाभ आम जनता तक नहीं पहुंच रहा है।

बेग ने मंच पर बैठे मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी सहित दूसरे गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "जब सरकार पहले से लागू कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन ही सही तरीके से नहीं करा पा रही है, तो नई योजनाएं लागू करने की क्या जरूरत है?"सम्मेलन कक्ष से बाहर निकाले जाने से पहले बेग ने कहा, "मैं अब तक डेढ़ सौ पत्र आपको लिख चुका हूं, लेकिन मेरी बात सुनी नहीं जा रही।"

प्रधानमंत्री ने बाद में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री के. रहमान खान से बेग से मिलकर उनकी बात सुनने और उनकी याचिका पर गौर करने को कहा। एनएडब्ल्यूएडीसीओ अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के अंतर्गत केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का एक नया उपक्रम है, जो देश में 4.9 लाख वक्फ संपति के विकास के लिए काम करेगा। वक्फ संपति से अर्जित आय का उपयोग मुस्लिम समुदाय के कल्याण में किया जाएगा।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images