Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

देश में पिछले दशक में औसत आयु 5 साल बढ़ी

$
0
0

average age india
 देशभर के स्वास्थ्य संकेतकों में महत्वपूर्ण सुधार देखने में आया है। पिछले दशक में मनुष्य की औसत आयु (जीवन प्रत्याशा) में भी 5 वर्षो तक की वृद्धि हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से जारी बयान के अनुसार, वर्ष 2001-2005 में पुरुषों की औसत आयु 62.3 वर्ष और महिलाओं की 63.9 वर्ष थी। वर्ष 2011-2015 में यह आयु बढ़कर पुरुषों के मामले में 67.3 वर्ष और महिलाओं के मामले में 69.6 वर्ष हो गई है। 

एचआईवी मामलों में भी 57 प्रतिशत तक की कमी हुई है। शिशु मृत्युदर में भी कमी आई है। शिशु मृत्युदर, वर्ष 2005 में जन्में 1 हजार शिशुओं में से 58 से 2012 में 42 पर आ गई है। मातृ मृत्युदर में भी कमी दर्ज की गई है और यह 2001-03 में 1 लाख में 301 से घटकर वर्ष 2007-09 में 212 तक आ गई। इन प्रमुख स्वास्थ्य चुनौतियों में कमी की गति में वृद्धि का रुख दर्ज किया गया है। वर्ष 2001-03 के दौरान स्वास्थ्य समस्याओं में होने वाली कमी की वार्षिक दर 4.1 प्रतिशत से बढ़कर 2004-06 में 5.5 प्रतिशत और 2007-09 में 5.8 प्रतिशत तक पहुंच गई है। 

स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि के तौर पर भारत को पोलियो मुक्त राष्ट्र घोषित कर दिया गया है। पिछले तीन वर्षो में पोलियो से जुड़ा एक भी मामला सामने न आने के बाद 13 जनवरी 2014 को भारत ने इतिहास बनाया। यह उपलब्धि वर्ष 2009 तक अकल्पनीय थी जब विश्व के कुल पोलियो मामले में से आधे से ज्यादा भारत में देखे जाते थे। 

स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में इन प्रशंसनीय सुधार, देश के स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे में लाई गई मजबूती और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा की गई केंद्रित कार्यनीतियों का परिणाम है। सरकार ने सभी नागरिकों के लिए व्यापक और समग्र स्वास्थ्य देखभाल का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए 12वीं योजना में स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में बजट परिव्यय में 335 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए इसे 3 लाख करोड़ तक बढ़ाया। 

इसके अलावा राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान (एनएचएम) के अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य अभियान (एनआरएचएम) और राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य अभियान (एनयूएचएम) नामक दो उपयोजनाओं को शामिल किया जिनका उद्देश्य ग्रामीण और शहरी जनसंख्या को सस्ती, आसानी से उपलब्ध होने वाली और गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य देखभाल करना है। 

बिहार के बक्सर में नाव पलटी, 9 महिलाएं लापता

$
0
0

bihar map
बिहार के बक्सर जिले में बाजार घाट के नजदीक गंगा नदी में एक नाव के पलट जाने से नौ महिलाएं लापता हो गईं। उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार मंगलवार देर शाम चौसा प्रख्ांड के न्यायीपुर गांव की रहने वाली महिलाएं अन्य दिनों की भांति उत्तर प्रदेश के पलिया गांव से काम कर नाव से वापस लौट रहीं थीं, तभी नाव नदी में पलट गई। 

बक्सर के जिलाधिकारी रमण कुमार ने बुधवार को बताया कि इस नाव में करीब 22 महिलाएं थी। स्थानीय लोगों की मदद से अधिकांश महिलाओं को बचा लिया गया है जबकि नौ महिलाएं अभी भी लापता हैं। उन्होंने बताया कि स्थानीय मछुआरों और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के लापता लोगों की तलाश में लगे हैं। 

उन्होंने बताया कि मंगलवार को देर रात हो जाने के कारण लापता लोगों को खोजने का काम रोक दिया गया था। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर अधिकारियों की टीम जुट रही है। 

दिल्ली सरकार ने दिए डीआईएमटीएस का सीएजी से जांच के आदेश

$
0
0

cag audit
राष्ट्रीय राजधानी में विद्युत वितरण करने वाली कंपनियों का लेखा परीक्षण नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) से कराए जाने का आदेश देने के बाद अब आम आदमी पार्टी (आप) की दिल्ली सरकार ने मंगलवार को दिल्ली इंटिग्रेटेड मल्टिी मोडल ट्रांजिट सिस्टम (डीआईएमटीएस) की जांच भी सीएजी से कराए जाने के आदेश दिए। डीआईएमटीएस दिल्ली सरकार और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फायनेंस कंपनी लिमिटेड (आईडीएफसी) का संयुक्त उपक्रम है। डीआईएमटीएस का कार्य राष्ट्रीय राजधानी में अवसंरचना परियोजनाओं का संचालन करना है, जिसमें शहर का विवादित बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (बीआरटी) का संचालन भी शामिल है।

दिल्ली सरकार ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, "आज (मंगलवार) मंत्रिमंडल ने बैठक कर डीआईएमटीएस का सीएजी से लेखा परीक्षण कराए जाने का निर्णय लिया।"यह लेखा परीक्षण 2006 में संस्था के बाद से अब तक का किया जाएगा। दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि परिवहन कंपनियों द्वारा डीआईएमटीएस के काम में अनियमितता की शिकायत किए जाने के बाद यह निर्णय लिया गया।

कोलकाता में यौनकर्मी महोत्सव बुधवार से

$
0
0

kolkata sex worker festival
 देह व्यापार के लिए हो रही नाबालिगों की मानव तस्करी को रोकने तथा यौनकर्मियों के मूल अधिकारों को सुदृढ़ कर उन्हें सशक्त बनाने के उद्देश्य से कोलकाता में बुधवार से छह दिवसीय यौनकर्मी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव में 14 राज्यों से यौनकर्म से जुड़े समुदाय के हजारों लोग हिस्सा लेंगे।

पश्चिम बंगाल में यौनकर्मियों के अधिकारों के लिए काम करने वाला यौनकर्मियों का संगठन दरबार महिला समन्वय समिति (डीएमएससी) इस महोत्सव की मेजबानी कर रहा है। इस मोहत्सव की थीम 'प्रोतिवादे नारी, प्रोतिरोधे नारी'रखा गया है। कोलकाता के तिकोना पार्क में तीन फरवरी से शुरू हो रहे इस महोत्सव में रोजाना लगभग 3,000 यौनकर्मियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।

डीबीएमसी की प्रवक्ता माहश्वेता मुखर्जी ने बताया, "चूंकि आयोजन स्थल छोटा है, तथा रोज लगभग 3,000 प्रतिभागियों को ही बुलाया जा सकता है। इसलिए चक्रण प्रणाली अपनाई गई है।"उन्होंने आगे बताया, "महोत्सव में फिल्म का प्रदर्शन कर, रंगमंच और नृत्य इत्यादि के जरिए हम समुदाय की महिलाओं को सशक्तीकरण के लिए प्रेरित प्रोत्साहित करेंगे।"

सोनागाछी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रिंसिपल समरजीत जाना ने कहा, "इस महोत्सव एवं मेला के जरिए इस समुदाय को समाज से मिलने वाले हर तरह के बहिष्कार के खिलाफ लड़ाई को आगे बढ़ाया जाएगा।"

पाकिस्तान में मलाला की किताब का लोकार्पण रुका

$
0
0

malala yusufzai
पाकिस्तान में लड़कियों की शिक्षा के लिए आवाज उठाने वाली किशोरी मलाला यूसुफजई की आत्मकथा 'मैं हूं मलाला'का पेशावर विश्वविद्यालय में लोकार्पण होना था, जिसे टाल दिया गया। प्रांतीय सरकार ने कहा कि वह कार्यक्रम को सुरक्षा मुहैया नहीं करा सकती। पेशावर विश्वविद्यालय के सूत्रों के हवाले से जिओ न्यूज के मुताबिक, खबर पख्तूनख्वा प्रांत की सरकार ने कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा देने से हाथ खींच लिया।

मलाला पर तालिबान आतंकवादियों ने स्वात जिले में 2012 में कातिलाना हमला किया था और इसी हमले के बाद वह लड़कियों की स्कूली शिक्षा के लिए लड़ाई लड़ने वाली कार्यकर्ता के रूप में दुनियाभर में मशहूर हुई। पुस्तक लोकार्पण समारोह का आयोजन बच्चा खान फाउंडेशन ने किया था और विश्वविद्यालय के एरिया स्टडी सेंटर में कार्यक्रम होना था। प्रांतीय सरकार के मंत्रियों इनायतुल्लाह खान और शाह फरमान ने कार्यक्रम को रोक दिया।

प्रांत के सूचना मंत्री शाह फरमान ने हालांकि बाद में कहा कि विश्वविद्यालय में लोकार्पण समारोह आयोजित होने के बारे में आपत्ति के बावजूद समारोह रोका नहीं गया है। फरमान ने कहा, "शैक्षिक संस्थान में किसी विसंगतिपूर्ण गतिविधि की इजाजत नहीं दी जाएगी।"उल्लेखनीय है कि मलाला की किताब पर दुनियाभर से सकारात्मक प्रतिक्रिया आई है, लेकिन पाकिस्तान में इसको लेकर अच्छी प्रतिक्रिया नहीं है। 

कांग्रेस, भाजपा दोनों ने कराए दंगे : नीतीश

$
0
0

nitish kumar
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को वर्ष 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों तथा वर्ष 1989 में बिहार के भागलपुर में हुए दंगों के लिए कांग्रेस को जिम्मेवार ठहराया और गुजरात में वर्ष 2002 में हुए दंगों के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार को जिम्मेदार ठहराया। पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस तरह के दंगों पर सभी को शर्म आती है और सभी का सिर शर्म से झुक जाता है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि भाजपा और कांग्रेस इन दंगों से मुंह नहीं फेर सकती। 

पत्रकारों द्वारा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस के बीच अगले चुनाव में सीटों के तालमेल के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि दोनों दलों का मन मिलता है, स्वभाव एक है और विचार मिलता है। इस कारण यह गठबंधन स्वाभाविक है। जब यह गठबंधन नहीं होता तब आश्चर्य की बात थी। 

नीतीश ने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) में राजद पूर्व से ही है। उन्होंने संप्रग की सरकार की नीति के कारण देश की महंगाई बढ़ने की बात कहते हुए कहा कि इस सरकार के दौरान भ्रष्टाचार भी बढ़ा है। 

नारायणसामी के आवास के पास बम मिला

$
0
0

narayanswami
पुडुचेरी में पुलिस ने केंद्रीय मंत्री वी. नारायणसामी के आवास के पास बुधवार को एक पाइप बम बरामद किया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बम मिलने के बाद उनके आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुडुचेरी के पुलिस महानिदेशक पी. कामराज ने फोन पर बताया, "मंत्री के ड्राइवर ने सुबह करीब 8.00 या 8.30 बजे घर के पास कोई संदिग्ध वस्तु देखी। पुलिस को सूचना दी गई। वह वस्तु कसकर बंधी थी। यह एक बम था और उसे निष्क्रिय कर दिया गया है।"

यहां से करीब 160 किलोमीटर दूर पुडुचेरी केंद्र शासित प्रदेश है। कामराज ने बताया कि नारायणसामी के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि मंत्री के आवास के बाहर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था।

'आप"ने नोटिस का जवाब नहीं दिया : केंद्र

$
0
0

delhi high court
केंद्र सरकार ने बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया कि आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने धन के स्रोत के संबंध में भेजे गए नोटिस का जवाब नहीं दिया है। न्यायमूर्ति प्रदीप नंदराजोग और न्यायमूर्ति जयवंत नाथ ने याचिकाकर्ता वकील एम.एल.शर्मा से कहा कि वह इस मामले में आप को बतौर एक पक्ष के रूप में शामिल करें और इसके बाद मामले की सुनवाई की तारीख पांच फरवरी तय कर दी है।  गृह मंत्रालय की तरफ से अतिरिक्त महाधिवक्ता राजीव मेहरा ने पीठ को बताया कि सरकार ने आप से धन के स्रोत के बारे बताने के लिए दो बार लिखित नोटिस भेजा है, लेकिन आप ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया है।

मेहरा ने कहा, "सरकार ने आप को प्राप्त हुए धन के बारे में जानकारी के लिए दो बार नोटिस भेजा और हम अभी भी जवाब का इंतजार कर रहे हैं। हम अपनी जांच जारी रखेंगे।"इससे पहले न्यायालय ने 26 नवंबर, 2012 को आप के गठन से लेकर अब तक उसे मिले चंदे का की जांच करने और विदेशी योगदान नियमन कानून (एफसीआरए) का उल्लंघन पाए जाने पर उसके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।

न्यायालय एक जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही है, जिसमें आप नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री और अन्य के खिलाफ कानून का उल्लंघन कर विदेशों से धन प्राप्त करने के संदर्भ में आपराधिक मामला दर्ज किए जाने की मांग की गई है।  याचिकाकर्ता शर्मा ने आप नेताओं के धन और खातों को जब्त करने की भी मांग की है। 

याचिका में केजरीवाल के वकील शांति भूषण और प्रशांत भूषण व दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनीष सिसोदिया का जिक्र करते हुए कहा गया है, "एफसीआरए के तहत आप के सदस्यों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने के लिए निर्देश दिए जाएं और न्याय के लिए न्यायालय की निगरानी में दैनिक सुनवाई हो।"

मामले में एक पक्षकार के रूप में पेश हुए प्रशांत भूषण ने हालांकि कहा कि "याचिका दुर्भावनापूर्ण है, और पहले की रिपोर्ट में भी सरकार को सिविल सोसायटी टीम के खिलाफ कुछ नहीं मिला था।"

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (29 जनवरी )

$
0
0
टिहरी लोकसभा सम्मेलन को लेकर भाजपा ने की बैठक

देहरादून, 29 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। बुधवार को महानगर कार्यलय पर महानगर अध्यक्ष नीलम सहगल कि अध्यक्षता में एक बैंठक का आयोजन किया गया। बैंठक का मुख्य उद्ेश्य आगामि लोकसभा चुनाव को देखते हुऐ 6 फरवरी 2014 को टिहरी लोकसभा के सम्मेलन कि तैयारी को लेकर हुई सम्मेलन के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) मा0 राम लाल जी होगे। बुधवार को बैंठक में मुख्य अतिथि टिहरी सासंद महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह, ज्योती प्रसाद गैरोला जी (टिहरी लोकसभा संयोजक) कैन्ट विधायक हरबंन्स कपूर (टिहरी लोकसभा पालक) मुख्य रूप से उपस्थित थे बैंठक में सम्मेलन कि तैयारी को लेकर (टिहरी लोकसभा संयोजक) ज्योती प्रसाद गैरोला ने कार्याकर्ता को जिम्मेदारी सौपी। इस कड़ी में महानगर महिला मोर्चा को सम्मेलन में रजिटंेªशन एवं स्वागत कि जिम्मेदारी दी गयी जिसके व्यवस्था प्रमुख महानगर महामंत्री आदित्य चौहान होगे। जी0 एम0 एस0 मण्डल को मंच व्यवस्था की जिम्मेदारी दि गयी जो कि मण्डल अध्यक्ष विनोद शर्मा कि देख रेख में होगी। सभागार एवं सुरक्षा व्यवस्था कि जिम्मेदारी महानगर मंत्री रंजीत भण्डारी को दि गयी है। भोजन एवंज जल-पान कि व्यवस्था अम्बेडकर एवं देव सुमन मण्डल को दि गयी है जिसके व्यवस्था प्रमुख महानगर कोषाध्यक्ष पवन चौधरी होगे। पार्किग व्यवस्था कि जिम्मेदारी महानगर अनुसुचित मोर्चे कि अध्यक्ष धर्मपाल घाघड़ को दी गयी। बैंठक में लोकसभा पालक मा0 हरबन्स कपूर ने कहा कि जब तक हम बूथो कि व्यवस्था को ठीक नहीं करेगे तब तक सही परिणाम नहीं मिलेगे क्योंकि बूथ की जीत पर ही चुनाव पर जीत होती है। इस लिए बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को अत्यधिक सक्रिय रहने जरूरत है। बैंठक में टिहरी ससांद  महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें 2014 के लोकसभा चुनाव को देखदे हुए बूथ स्तर पर अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहान पूर्ण निष्ठा के साथ करना होगा तभी हम चुनाव में जीत हासील कर पाएगे। बैंठक में महानगर अध्यक्षता श्रीमति नीलम सहगल ने सभी कार्यकार्ता से अहवान किया कि 6 फरवरी 2014 को टिहरी लोकसभा के इस कार्याक्रम में अपनी सहभागीता निभाये। बैठक में आदित्य चौहान, राजेन्द्र नवानी, प्रेमलाल वेलवाल, सुरज प्रकाश भाटिया, श्याम अग्रवाल, रंजीत भण्डारी, विजेन्द्र थपलियाल, आनन्द प्रकाश नौटियाल, सुर्या प्रकाश फरासी, किरण सुर्न्दीयाल, कंचन ठाकुर, विपिन राणा, पवन चौधरी, अरविन्द्र गुप्ता, अनूप सक्सैना, आर0 एस0 परिहार,हरीश नांरग, मनोज कुमार, महेश पाण्डे, संजय खण्डूरी, नरेश टिवारी, अरूण गोयल, धर्मपाल घाघड़, रहीश खान, रमजान अली, संजय बालू, बब्लू काण्डपाल, भगत सिंह भण्डारी आदि थे।

आपदा प्रभावित आठ माह से पंाच गांवों में बिजली नहीं आयी
  • भाकपा (माले) ने किया प्रदर्शन, 10 दिन की मोहलत
  • गलाती, खेत, जयकोट, पांगला, रमतोली में नहीं जले बल्ब

धारचूला/महिला सम्मेलन का आयोजनआपदा के आठ माह बाद भी सीमान्त में सामान्य सुविधायें भी जनता को नसीब नहीं है। आपदा के कारण गुल हुई बिजली आठ माह बाद भी गलाती, खेत, जयकोट, पांगला, रमतोली वासियों को नहीं मिल पायी। भाकपा (माले) कार्यकर्ताओं और आपदा प्रभावितों ने आज तहसील मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सरकार और क्षेत्रीय विधायक के नकारेपन के कारण सीमान्त की स्थिति आपदा के बाद अभी तक पटरी पर नहीं आ पायी है। भाकपा (माले) ब्लॉक कमेटी के बैनर तले पार्टी कार्यकर्ताओं और आपदा प्रभावितों ने पार्टी के ब्लॉक सचिव कृष्ण सिंह कुँवर के नेतृत्व में डॉक बंगले में जमा होने के बाद धारचूला नगर में जुलूस निकाल कर एसडीएम कार्यालय के आगे जोरदार प्रदर्शन किया। विधायक और कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जुलूस प्रदर्शन में पांचों गांवों के आपदा प्रभावितों ने भारी संख्या में भागीदारी की। इस मौके पर हुई सभा में ब्लॉक सचिव कृष्ण सिंह कुँवर ने कहा कि आपदा के आठ माह बीतने के बाद भी इन गांवों में बिजली के बल्ब अभी तक जल नहीं पाये हैं। इसके लिए लगातार विद्युत विभाग और प्रशासन पर दबाव बनाया जा रहा है। उसके बाद भी सरकारी महकमा टस से मस नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि स्थिति यह है कि जुलाई में जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश विभाग के एसडीओ के पास तक नहीं पहुंचा है। उन्होंने कहा कि जब तक इन गांवों में बिजली नहीं पहंुचेगी हम सरकार, विधायक और प्रशासन को चैन से नहीं बैठने देंगे। भाकपा माले के जिला सचिव जगत मर्तोलिया ने कहा कि आज आवश्यकता को देखते हुए धारचूला में विद्युत कारपोरशन का उपखण्ड कार्यालय होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विधायक केवल दलाल ठेकेदारों को पालने पोसने में लगे हैं। विधायक को इस क्षेत्र की जन समस्याओं से कोई लेनादेना नहीं रह गया है। पूरा प्रशासनिक महकमा मनमर्जी से कार्य रहा है। विधायक निधि केवल कांग्रेस के चुनिन्दा ठेकेदारों को ही दी जा रही है। विद्युत आपूर्ति सुचारू करने के लिए विधायक निधि से एक रूपया भी नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार और विधायक के निकम्मेपन के कारण सीमान्त की बिजली व्यवस्था और अधिक खराब हो गयी है। उन्होंने कहा कि आन्दोलनों का दमन करने वाली भाजपा को जनता जानती है। अपने कार्यकाल में भाजपा ने कभी भी जनसंघर्षों से कोई सीख नहीं ली। भाजपा के 31 विधायक सदन में केवल रूद्रपुर दंगे के आरोपी, फरार विधायक राजकुमार ठकुराल को बचाने में लगे रहे। उन्होंने कभी भी इस सीमान्त क्षेत्र की बिजली समस्या के बारे में मुंह तक नहीं खोला। इस मौके पर भाकपा माले और किसान सभा के नेता चन्द्र सिंह बडाल, त्रिलोक सिंह गण्डी, मनीराम टम्टा, राम सिंह गण्डी, देवेन्द्र सिंह गण्डी, लक्ष्मण सिंह बोरा, गोपाल सिंह, प्रेम सिंह धामी, दिवान राम, दलीप बिष्ट, राजेन्द्र बिष्ट, पूरन धामी, जगत सिंह धामी, विरेन्द्र धामी, गजेन्द्र धामी, भवान सिंह गण्डी, कमलेश कुंवर, लाल सिंह बिष्ट, ने विचार व्यक्त किये। उत्तराखण्ड विद्युत कॉरपोरेशन के उपखण्ड अधिकारी नीरज पाण्डे ने प्रदर्शन स्थल पर आकर आन्दोलनकारियों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि विभाग दस दिन के भीतर इन मांगों पर पूरी ताकत के साथ कार्य करने की कोशिश करेगा। 

बदहाल स्थिति में संपर्क मार्ग 

कर्णप्रयाग/देहरादून, 29 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। विकासखंड कर्णप्रयाग के अंतर्गत मैखुरा-सिरतोली-कालेश्वर संपर्क मार्ग वर्तमान में बदहाल स्थिति में है। वर्ष 1980 में जिला पंचायत की ओर से काम के बदले अनाज योजना में बनाये गये इस पैदल मार्ग की 33 वर्षाे बाद भी मरम्मत व रखरखाव न होने से आज मार्ग के अब निशान ही शेष रह गये हैं और इस मार्ग की मरम्मत के लिए क्षेत्रीय ग्रामीणों ने आदोलन प्रदर्शन किये , लेकिन स्थिति जस की तस है। ग्रामीण हरीश चौहान ने कहा कि वर्तमान में इस पैदल मार्ग के कई पुश्ते टूटने व जगह-जगह मलबा आने व मार्ग के बीच झाड़ियां उग जाने से सिरतोली, बैरफाला, मोणा, कांडा, चंद्रनगर आदि गांवों में खच्चरों के माध्यम से होने वाली रसद की आपूर्ति भी बाधित हो रखी है और क्षेत्र पंचायत की बैठकों में लगातार इस मार्ग की मरम्मत पर चर्चा के बाद जिला पंचायत मूक दर्शक बना है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि अविलंब क्षेत्र के इस एकमात्र पैदल इस मार्ग की मरम्मत नही की गयी तो ग्रामीण पुनरू आंदोलन करेंगे।

मोरी के पांच गांव में अंधेरा

उत्तरकाशी/देहरादून, 29 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। सरकार भले ही सूबे को ऊर्जा प्रदेश बनाने का दावा करे, लेकिन ग्रामीण इलाकों में हालात इसके उलट हैं। आपदा के बाद से ही मोरी के पांच गांवों की दो हजार की आबादी आज भी अंधेरे में रातें काटने को मजबूर हैं। बीते साल जून में आई आपदा के बाद से ही जखोल, धारा, पांवतल्ला, पांवमल्ला व सुनकुंडी गांव में विभाग ने लाइन मरम्मत कार्य तो किया पर आज तक लाइट नहीं पंहुचाई। सबसे अधिक परेशानी दो माह पूर्व अग्निकांड से खाक हुए सुनकुंडी गांव के परिवारों को करना पड़ रहा है। जहां जले मकान के खंडहरों में तिरपाल व टेंट में रह रहे बुजुर्गाे व बच्चों पर हरवक्त जंगली जानवरों का खतरा मंडरातारहता है। यही हाल पांवतल्ला व मल्ला गांव का है जहां दो माह पूर्व ट्रांसफार्मर जल गया था जो अभी तक नहीं बदला जा सका है। धारागाव में भी बिजली न होने से गांव अंधेरे है वहीं क्षेत्र का एक मात्र मोबाइल टावर भी बंद पड़ा है। इस संबंध में विद्युत वितरण खंड के एसडीओ पीएस नेगी ने बताया कि तकनीकि खराबी के चलते जखोल, पांवतल्ला व पाव मल्ला में कुछ दिन से बंद है। विद्युत आपूर्ति को जल्दी ही बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस से किया चोरी का खुलासा

देहरादून, 29 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। एक घर में हुई लाखांे रूपये की चोरी का खुलासा थाना नेहरू कालोनी पुलिस ने 36 घंटंे के अन्दर करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने इस मामले में चोरी के माल समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार नेहरू कालोनी थाना क्षेत्र के बंसत इनक्लेव नवादा निवासी एडवोकेट सुरेश कुमार ने घर से लाखों रूपये की नकदी व आभूषणों की चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। सुरेश कुमार का कहना है कि 27 जनवरी की शाम उनकी पत्नी बच्चों के साथ किसी प्रोग्राम में स्कूल गए हुए थे। जब वह वापस लौटे तो उनके दरवाजे का कंुडा टूटा पडा हुआ है। यह देखकर उनके होश उड़ गये। अन्दर जाकर देखने पर उन्हें सारा सामान अस्त-व्यस्त पडा मिला। यह देखते ही उन्होने अपने पति सुरेश कुमार को फोन कर बुलाया। घर की हालत देखने के बाद सुरेश कुमार ने पुलिस को मौके पर बुला लिया। पुलिस ने जब सुरेश कुमार से चोरी गये सामान के बारे में पूछा तो सुरेश कुमार ने बताया कि उनके घर से सोने की माला, साढ़े तीन तोला सोने के जेवर, दो अंगूठी व 65 हजार रूपये नगद चोरी हुआ है। सुरेश कुमार से मिली जानकारी के बाद नेहरू कालोनी पुलिस ने मुखबिरों को पकडने के लिए जाल बिछाया। कल शाम मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नवादा निवासी दो युवकों को हिरासत में लेकर पुछताछ की। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम तैयब अली(21) व मौ0 अली (19) निवासी नवादा बताया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस इनके नवादा स्थित घर से चोरी किया हुआ सामान बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार ये दोनोें शातिर किस्म के चोर है और ये दिखावे के लिए चालक का काम करते हैं। इनमें से मौ. अली के खिलाफ पहले भी चोरी के मुकदमें दर्ज है और इन दिनों जमानत पर चल रहा है।

नशे के सौदागर दबोचे

देहरादून, 29 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। लगातार छापेमारी कर पटेलनगर व सहसपुर पुलिस ने तीन को चरस सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस का अभियान जारी रहेगा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पटेलनगर पुलिस मुखबीर की सूचना पर दो युवको को आईएसबीटी मॉल के पास से चरस समेत गिरफ्तार किया। पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो इनके पास से 90 व 110 ग्राम चरस बरामद हुई। थाने लाकर पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम अकरम पुत्र असलम निवासी भारूवाला व तासिम पुत्र फकीर निवासी मोरोवाला बताया। वहीं दूसरी ओर सहसपुर पुलिस ने धर्मावाला चौक से एक युवक को 226 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम सोनू पुत्र फकीर चन्द निवासी विकासनगर बताया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि चरस तस्कर छात्रों को अपने निशाने पर रखते हैं। इसलिए पुलिस का अभियान आईएसबीटी के अलावा स्कूल-कॉलेजों के आसपास चल रहा है। उन्होंने कहा कि नशाखोरी के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा। अगर किसी को इस तरह की शिकायत मिलती है तो वे शिकायत कर सकते हैं। नाम गुप्त रखा जाएगा।

परिजनों ने एसएसपी कार्यालय में प्रदर्शन किया

देहरादून, 29 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। बुधवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकताओं व संदिग्ध परिस्थितियों में हुई छात्र की मौत के मामले में मृतक के परिजनों ने एसएसपी कार्यालय में प्रदर्शन किया। आज आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक संजय भट्ट के नेतृत्व में मृतक छात्र अंकित के परिजनों और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एसएसपी कार्यालय में प्रदर्शन किया। पुत्र की मौत पर विलाप करते उसके परिजनों का कहना था कि अधोईवाला निवासी युवक अंकित की 25 जनवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत का कारण भी स्पष्ट नहीं हो पाया जबकि मृतक के परिजनों द्वारा लगातार आरोप लगाया जा रहा है कि दरोगा सोमपाल, उसकी पत्नी व बेटे दीपक द्वारा ही उसे आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया था। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि 21 जनवरी को भी सोमपाल व उसके परिवार द्वारा अंकित की पिटाई की गयी थी। अंकित और सोमपाल की पुत्री के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग से दरोगा का परिवार नाराज चल रहा था। जिसके चलते वे अंकित को नापसंद करते थे। सोमपाल उत्तराखण्ड पुलिस में है और कांग्रेस विधायक का गनर भी है। इसी कारण पुलिस द्वारा इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। उनका कहना था कि पूर्व में जब 21 जनवरी को दोनों पक्षों में समझौता हुआ था इसमें भी एक कांग्रेस विधायक ने मध्यस्थता की थी। जिससे प्रतीत होता है कि पुलिस राजनैतिक दबाव में आ कर उचित जांच नहीं कर रही है। पुलिस इस तरह से आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने मांग की है कि पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय दिलाया जाये। उनका कहना था कि इस काण्ड में शामिल अन्य लोगों की भी शीघ्र गिरफ्तारी की जाये। यदि पुलिस इस मामले में शीघ्र अन्य आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर पाती है तो पीड़ित परिजनों के साथ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर पुलिस के खिलाफ आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

निजी शिक्षण संस्थाओं व चिकित्सालयों की मनमानी पर शिकंजा कसने की मांग

देहरादून, 29 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। सरकार निजी शिक्षण संस्थाओं व चिकित्सालयों की मनमानी पर शिकंजा नहीं कस पा रही है। जिससे अभिभावकों व तीमारदारों की जेब पर डाका डाला जा रहा है। यदि प्रदेश सरकार ने इस पर जल्द अंकुश नहीं लगाया तो ग्रामीण विकास समिति फरवरी माह से आंदोलन करेगी। बुधवार को हिन्दी भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में ग्रामीण विकास समिति के अध्यक्ष कंुवर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सभी निजी शिक्षण संस्थानों की फीस पर 10 से 15 प्रतिशत फीस वृद्धि का आदेश जारी किया हुआ है लेकिन निजी शिक्षण संस्थान 25 से 30 प्रतिशत की वृद्धि करते है। इतना ही नहीं डोनेशन व बिल्डिंग चार्ज के नाम पर अभिभावका से हर वर्ष हजारों रूपये वसूलते है। उन्होंने कहा कि राजधानी बनने के बाद देहरादून गली कूचे में निजी अस्पताल व निजी डाक्टरों के क्लीनिक खुल गये है। इन डाक्टरों की फीस पर मनमर्जी हो रही है। पहले निजी डाक्टरों की ओपीडी फीस सौ से डेढ सौ रूपये होती थी। लेकिन अब मरीजों से 300 से 500 रूपये मरीजों को देखने के नाम पर लिए जा रहे है। सामान्य मरीज को गंभीर बताकर उसकी हजारों रूपये विभिन्न जांच करने को लिख दिया जाता है। इस जांच में डाक्टरों की 20 से 30 प्रतिशत कमीशन ली जाती है। उन्होंने कहा कि सरकार इन निजी अस्पतालों व शिक्षण संस्थानों में की जा रही मनमर्जी को रोक पाने में असपफल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने इस मनमर्जी को नहीं रोका गया तो समिति फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी। इस अवसर पर विजय प्रसाद भट्टाराय, कलम सिंह, रवि गांधी, मौल्डराम, शिखा, माला, सोनिया, आईशा आदि मौजूद थे।

सिटी पार्क की भूमि खुर्दबुर्द करने को लेकर डीएम कार्यालय में प्रदर्शन

देहरादून, 29 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने सिटी पार्क की भूमि खुर्दबुर्द करने को लेकर डीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया। उन्होंने खुर्द बुर्द की गयी भूमि की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की। बुधवार को उक्रांद (ऐरी) के महानगर अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पहंुचे। यहां पर उक्रांद कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि दून में राजपुर-सहस्रधारा बाईपास पर 600 बीघा भूमि खाली पडी है। उसका भूमि उपयोग मास्टर प्लान में सिटी पार्क के रूप में विधमान है। लेकिन कुछ भूमाफियाओं ने सरकार एवं बडे अधिकारियों से संपर्क कर मास्टर प्लान में दर्ज सिटी पार्क को खुर्दबुर्द की गयी है। उन्होंने मांग की कि सिटी पार्क की खुर्दबुर्द की गयी भूमि की उच्च स्तरीय जांच की जाए। कहा कि यदि सरकार ने इस पर उचित कदम नहीं उठाया जो उक्रांद आंदोलन करने को बाध्य होगा। प्रदर्शन करने वालों में केंद्रीय महामंत्राी किशन सिंह मेहता, मनमोहन सिंह नेगी, पर्यावरण प्रेमी बाबूराम जंगली, उत्तम सिंह रावत, जयप्रकाश उपाध्याय, अतुल राणा, अनिल डोभाल, एमपी सिंह, फरीद अहमद, राजेंद्र प्रधान, अजीत शर्मा, जनरैल सिंह, प्रमोद कुमार आदि शामिल थे।

एआरटीओ ने किए 25 के चालान चार सीज 

देहरादून, 29 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। आरटीओ की ओर से बुधवार को ठेका परमिट के खिलाफ चल रहे विक्रमों के खिलाफ अभियान चला। अभियान में 25 विक्रमों के चालान और चार सीज किए गए। आरटीओ का अभियान जारी रहेगा। सिटी बस संचालकों की शिकायत और हाईकोर्ट के आदेश के बाद आरटीओ की ओर से ठेका परमिट की शर्तों के खिलाफ चल रहे विक्रमों के खिलाफ दो सप्ताह पूर्व अभियान शुरू किया था। इस दौरान आरटीओ की टीम ने 100 से ज्यादा विक्रमों के चालान किए गए। जबकि 20 से ज्यादा का सीज हुए। लेकिन 24 को एआरटीओ राम प्रकाश राठौर के छुट्टी पर चले जाने के कारण अभियान ठप हो गया। 28 को एआरटीओ राठौर के वापस लौटते ही आरटीओ की ओर से विक्रमों के खिलाफ फिर से अभियान शुरू कर दिया है। बुधवार को एआरटीओ राम प्रकाश राठौर के नेतृत्व में अभियान नया गांव, शिमला बाईपास, पटेलनगर, धर्मपुर में चला। अभियान के दौरान विक्रम संचालकों ने इसका विरोध भी किया एआरटीओ राम प्रकाश राठौर ने बताया कि अभियान में 25 विक्रमों के चालान किए गए। जबकि 4 सीज हुए हैं। उन्होंने कहा कि जबतक विक्रम संचालक ठेका परमिट की शर्तों के हिसाब से संचालन शुरू नहीं कर देते तबतक विभाग का अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई दूसरी बार पकड़ा गया तो परमिट निरस्त किए जाएंगे।

प्रदेश की खस्ताहाल स्वास्थ्य सेवाओं पर किया गया किया गया मंथन

देहरादून, 29 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। शहीद स्मारक में बुधवार को उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की ओर से प्रदेश की खस्ताहाल स्वास्थ्य सेवाओं पर मंथन किया गया। इस मौके पर प्रदेश सरकार पर जमकर कटाक्ष किया गया। साथ ही सरकार पर प्रदेश की मूल अवधारणा के एतर कार्य करने का आरोप लगाया। बुधवार को उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की ओर से शहीद स्मारक में आयोजित बैठक में महिला मंच, आंदोलनकारी मंच, चेत्रना आंदोलन, यूकेडी सहित कई क्षेत्रीय संगठन मौजूद थे। बैठक की अध्यक्ष करते हुए महिला मंच की भुवनेश्वरी कठैत ने कहा कि अलग राज्य की मांग इसलिए की थी कि प्रदेश का विकास होगा। प्रदेश में युवाओं को रोजगार मिलेगा, पलायन रूकेगा और जल, जंगल और जमीन पर अपना एकाध्किार होगा। लेकिन हुआ एसके उलट। प्रदेश में भाजपा-कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश की बजाए खुद का विकास किया। यही कारण है कि अलग राज्य बनने के बाद भी पहाड़ों में आज भी छोटी-छोटी बिमारी पर लोगों को मौत हो रही है। इसका ताजा उदाहरण पीसी तिवारी जी की पत्नी का है। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमेशा एकजुट होकर प्रयास करना होगा। तभी अलग प्रदेश का सपना साकार होगा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि उनकी पत्नी को हार्ट अटैक हुआ था। जब डॉक्टर के पास ले गए तो उसने गैस की समस्या बताकर घर भेज दिया। उपचार नहीं मिलने के कारण सुबह उनकी पत्नी का देहांत हो गया। उन्होंने कहा कि लचर स्वास्थ्य सुविधाओं के कारण ही आज उनकी पत्नी उनके साथ ही हैं। उन्होंने कहा कि सबको एकजुट होकर इसके लिए आंदोलन करना होगा। बैठक में डा. भारती, कमल, त्रेपन सिंह चौहान, डा. जितेंद्र भारती, कुलदीप मध्वाल, योधराज त्यागी, लताफत हुसैन, डा. भद्रसेन नेगी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किये रंगीन मतदाता फोटो पहचान पत्र: डीएम

हल्द्धानी/देहरादून, 29 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। मतदाताओं के खुशखबरी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अब रंगीन मतदाता फोटो पहचान पत्र बनाये जा रहे। इन परिचय पत्रों की गुणवत्ता काफी उत्तम है तथा ये कार्ड प्लास्टिक के है जो कि काफी लम्बे समय तक बजूद में रहेंगे। पूर्व में जारी श्याम श्वेत फोटो पहचान पत्र से फोटोकापी करने पर चित्र साफ व स्पष्ट नही आता था। जिससे कार्ड धारक की पहचान स्पष्ट नही हो पाती थी। जिससे विभिन्न प्रकार के खाते खोलने व अन्य कार्यो में स्पष्ट चित्र न होने के कारण कार्ड धारक को असुविधा होती थी। इन रंगीन कार्ड से इस प्रकार की समस्याओ से भी निजात मिलेगी। उक्त जानकारी जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने दी । गुप्ता ने बताया कि भारत के मतदाताओं को मताधिकारी का प्रयोग करने के लिए फोटोयुक्त पहचान पत्र जारी करने का कार्य बहुत पहले प्रारम्भ कर दिया गया था। उसी कड़ी मतदाता सूचीयां भी फोटोयुक्त तैयार हुयी। मतदान केन्द्र वास्तविक मतदाता की पहचान के लिए फोटो पहचान पत्र और फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के मिलान से मतदान का कार्य होता था। इससे अवैध वोटिंग रूकी। वही बूथ कैप्चरिंग जैसी घटनाओं पर भी विराम लगा। जानकारी देते हुये जिला निर्वाचन अधिकारी,जिलाधिकारी ने बताया कि बदलते दौर में ब्लैक एण्ड व्हाइट का दौर लगभग समाप्त हो गया है। बदलते दौर को ध्यान में रखते हुये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अब मतदाताआंे को रंगीन मतदाता फोटो पहचान पत्र जारी किये जा रहे है।  जिलाधिकारी ने बताया कि रंगीन मतदाता पहचान पत्रों से लोगों में काफी उत्साह है और आयेाग के इस कदम की प्रसंशा भी हो रही है।

जो जनप्रतिनिधि क्षेत्र का विकास न करे उसे चुनाव में बैंरग लौटा दें: प्रेमचन्द

देहरादून, 29 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। जो जनप्रतिनिधि विकास कार्याें के प्रति लापरवाह हो, जो अपने क्षेत्र का विकास न कर सके, ऐसे प्रतिनिधि को जनता द्वारा उस समय वापस लौटा देना चाहिए जब वह चुनाव के दौरान वोट मांगने आए। यह विचार ऋषिकेश विधायक व भाजपा नेता प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने सुमन बिहार में तीन लाख रू. की लागत से निर्माणाधीन सड़क का लोकार्पण करने के उपरान्त उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।  उन्होने कहा कि वर्ष 2014 चुनावी वर्ष है, जिसमें ग्राम व जिला पंचायतों से लेकर लोकसभा के चुनाव होने जा रहे है, जिसमें जनता की सहभागिता महत्वपूर्ण है। उनका कहना था कि चुनावी बयार में सभी राजनैतिक दलों के नेताआंे सहित चुनाव में खड़े उम्मीदवार अनेकों आश्वासन देकर आपसे वोट देने की अपील करेंगें,परन्तु ऐसे नेताओं को बैंरग लौटा दें, जिन्होने अपने पूरे कार्यकाल के दौरान विकास कार्यांे से मुंह फेरा हो।  इस अवसर पर मो. अहमद , रमेशचन्द शर्मा, रावरहिस, अरविन्द राणा, जयप्रकाश त्यागी, जेपीदुग्गल, राजाराम, मीनारावत, सीता देवी सहित काफी संख्या मे लोग उपस्थित थे । उधर आईडीपीएल कालोनी में भी क्षेत्रीय विधायक प्रेमचन्द अग्रवाल ने 500 मीटर सीसी रोड के निर्माण की घोषणा की। इस अवसर पर सुनील कुलहैडिया, एसपी सहाय, संजीव कुमार, गोबिन्द थापा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

आम आदमी पार्टी ने रजिस्ट्री खुलवाने के लिए डीएम को दिया ज्ञापन

aap uttrakhand
देहरादून, 29 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। आम आदमी पार्टी ने उच्च न्यायालय द्वारा ऋषिकेश में भूमि सम्पत्ति के पंजीकरण पर लगाई गई रोक के बाद प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने से पड़ रहे नगर के विकास कार्यों पर प्रभाव के मद्दे नजर  नगर मेे जुलूस निकालने के बाद तहसील में जोरदार प्रदर्शन के उपरान्त जिलाधिकारी के नाम उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया।  प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व आम आदमी पार्टी के नेता दिनेश कोठारी, सरदार निर्मल सिंह, दीपक चुग कर रहे थे। जिन्होंने जिलाधिकारी के नाम दिए गए ज्ञापन में कहा कि 23 नवम्बर 11 से उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा ऋषिकेश क्षेत्र के कुछ भागांे की भूमि, सम्पत्ति के विक्रय पत्रों के पंजीकरण पर रोक लगाई थी। जिसे जिला प्रशासन द्वारा मा. उच्च न्यायालय के आदेश की गलत व्याख्या करते हुए, पूरे ऋषिकेश क्षेत्र की भूमि के विक्रयपत्रों के पंजीकरण पर रोक लगा दी, जो कि ऋषिकेश की जनता के हितों के साथ खिलवाड़ है। जिससे ऋषिकेश के लोग परेशानी से जूझ रहे है तथा सम्पूर्ण क्षेत्र में तनाव का माहौल है।  उन्होने यह भी कहा कि आमजन अपनी सम्पत्ति के उपयोग से वंचित हैं प्रशासन की इस निष्क्रियता के कारण आम आदमी पार्टी मण्डल ऋषिकेश जिला प्रशासन को हिदायत देती है कि वह रजिस्ट्री खुलवाने में फरवरी माह में मा. उच्च न्यायालय में जो शासन की सुनवाई की तारीख है, उसमें जनहित को देखते हुए उचित पैरवी करें नहीं तो पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रशासन के विरूद्ध व्यापक जनआन्दोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। ज्ञापन देने वालों में परशुराम कोठारी, आशू मिश्रा, संजीव कुमार, रमेश सिंह, कन्हैयालाल, नवीन कण्डारी, कमल सिंह रावत, श्रवण कुमार, रूपेश, अजय अरोडा आदि थे।

राज्य के तमाम अतिथि गृहों मंे स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को मिलेगी ठहरने की सुविधा

देहरादून, 29 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। पिछले काफी समय से स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले उत्तराखण्ड राज्य निर्माण के बाद राज्य के स्वतंत्रता सैनानियों के परिजनों द्वारा राज्य के तमाम राजकीय सर्किट हाउस निरीक्षण भवन व राज्य अतिथि गृहों में ठहरने की सुविधाओं में की जा रही कटौतीयों को समाप्त कर सभी सुविधाएं दिए जाने की मांग पर राज्य के मुख्य सचिव ने गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के परिजनो को वह सभी सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के निर्देश जारी कर दिये है। इस आदेश के बाद स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों मे हर्ष देखा जा रहा है, राज्य के प्रमुख सचिव ने अपने शासनादेश संख्या 54ग्ग् (5)/14-25 (स्व0सं0से0)/2007, टी0सी0-1 दिनांक 17 जनवरी 14 में कहा है कि उत्तराखण्ड राज्य के स्वतंत्रता सग्रंाम सैनानियो के प्रथम पीढ़ि के समस्त उत्तराधिकारियों को राजकीय सर्किट हाउस, निरीक्षण भवन मे नाममात्र के शुल्क पर ठहरने की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। जिसके शुल्क का निर्धारण सम्बन्धित विभाग द्वारा स्वंय किया जायेगा उक्त शुल्क प्रचलित दर से कम होगा। उक्त आदेश शासन के उपसचिव आर आर सिंह के हस्ताक्षर से जारी किया गया है।

पी.जी. कालेज के छात्र-छात्राओं ने विवेक ओबेराय के संग किया वृक्षारोपण

देहरादून, 29 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। पं. ललित मोहन शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश में बुधवार को जैविक शौचालय का निर्माण शुरू हो गया है। गंगा एक्शन परिवार-परमार्थ निकेतन के तत्वावधान में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में मुम्बई से सिने अभिनेता  विवेक ओबेराय ऋषिकेश पधारे और उन्होंने स्वामी चिदानन्द सरस्वती के साथ बायोडायजेस्टर आधारित इको-फ्रेंडली टायलेट काम्प्लेक्स की विधिवत आधार शिला रखी। गंगा एक्शन परिवार-परमार्थ निकेतन के द्वारा बायोडायजेस्टर काम्प्लेक्स का निर्माण कराया जायेगा, जिसकी जिम्मेदारी आर्किन क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली को सौंपी गई है। इस मौके पर कालेज परिसर में लगभग एक सौ पौधों का रोपण भी किया गया। गंगा एक्शन परिवार ने कुल 251 पौधे रोपनेे की व्यवस्था की है, शेष वृक्षारोपण बुधवार को किया जायेगा। प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता विवेक ओबेराय आज दोपहर गवर्नमेन्ट पी.जी.कालेज पहुँचे। उन्होंने परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष एवं गंगा एक्शन परिवार के संस्थापक स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज के साथ कालेज परिसर में बायोडायजेस्टर टायलेट काम्प्लेक्स का शिलान्यास किया।  इस अवसर पर ओबेराय ने तीर्थनगरी ऋषिकेश से अपने सम्बन्धों का जिक्र करते हुए कहा कि मैं आत्मा से ऋषिकेश का नागरिक हूँ। ऋषिकेश को ऋषियों की नगरी की संज्ञा देते हुए उन्होंने देश के युवाओं से कहा कि युवा शक्ति जिस दिशा में चल पड़ती है, उस दिशा में परिवर्तन की नई-नई राहें बनती चली जाती हैं। उन्होंने ऋषिकेश कालेज को साफ-सुथरा और हरीतिमा से भरापूरा महाविद्यालय बनाने का आह्वान विद्यार्थियों से किया और इसका संकल्प भी दिलाया। हजारों छात्र-छात्राओं ने दोनों हाथ उठाकर इसका संकल्प लिया। ओबेराय ने वृन्दावन में उनके द्वारा तीन हजार छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा देने के कार्यक्रम की भी चर्चा इस मौके पर की। उन्होंने लड़कियों के लिए पर्याप्त शौचालय सुविधा देश के हर शिक्षा संस्थान में किए जाने की अपील की। ओबेराय ने इस बात पर चिन्ता व्यक्त की कि भारत के कई क्षेत्रों में 45 प्रतिशत छात्रायें शौचालयों के अभाव में पढ़ाई को बीच में ही छोड़ देती हैं। उन्होंने कालेज परिसर में सीता अशोक का पौधा भी रोपा। चिदानन्द सरस्वती ने राजकीय पी.जी. कालेज के छात्र संघ द्वारा छात्राओं के लिए शौचालय निर्माण में उल्लेखनीय रुचि लेने की सराहना की और कहा कि रक्षाबन्धन करने वाले इस देश में बहिनों द्वारा भाईयों को राखी बाँधने पर उन्हें उपहार देने की प्रथा है। भाईयों द्वारा बहिनों को उपहार में शौचालय प्रदान करने के आज के उदाहरण को उन्होंने अनूठा बताया। छात्र-छात्राओं द्वारा ‘क्लीन कालेज-ग्रीन कालेज’ का संकल्प लेने को उन्होंने सराहा और कहा कि इस कार्य में गंगा एक्शन परिवार-परमार्थ निकेतन द्वारा पूरा सहयोग दिया जायेगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. पूरन सिंह मखलोगा, प्रोफेसर आर. के. गुप्ता, डा. बी. पी. श्रीवास्तव सहित सभी प्रोफेसर्स एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी, छात्र संघ के अध्यक्ष गौरव राणा, कोषाध्यक्ष सुश्री दामिनी विष्ट, युवा कांग्रेस के पूर्व प्रान्तीय महासचिव जयन्त रमोला, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष  सुमित त्यागी,  विवेक शर्मा, अमित गाँधी, इण्डिया प्लस चैनल के सीईओ उमेश कुमार, आर्किन क्रिएशंस के प्रबन्ध निदेशक  मनोज झा, गंगा एक्शन परिवार के विनीत कुमार, नन्दिनी त्रिपाठी, नरेन्द्र विष्ट, मोहन सिंह, आचार्य संदीप शास्त्री, परमार्थ युवा परिषद के अध्यक्ष  अमित निरंजन आदि मौजूद थे।

आबकारी विभाग ने जंगल में बन रही अवैध शराब पकड़ी

देहरादून, 29 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। आबकारी विभाग ने छिद्दरवाला क्षेत्र में छापेमारी करते हुए शराब की दो भट्टी तोड़ी और भारी मात्रा मंे लाहन नष्ट किया। मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कई लीटर कच्ची शराब बरामद की है। कार्यवाही से धंधेबाजांे में हडंकप की स्थिति रही। छिद्दरवाला में कच्ची शराब के धंधे पर रोक लगाने के लिए आबकारी निरीक्षक आर.एस. चौहान के नेतृत्व में टीम ने छापे की कार्यवाही कर आबादी से सटे जंगल मंे धडल्ले से अलग-अलग भट्टी पर शराब बना रहे चार लोगों को धर दबोचा । विभागीय टीम ने भट्टी तोड़ दी और शराब बनाने में प्रयुक्त लाहन को नष्ट कर दिया। छापेमारी से अवैध धंधे से जुड़े लोग टीम के पहुंचने से पहले फरार हो गए। 30 लीटर कच्ची और 20 देसी शराब के पव्वे के साथ हत्थे चढे़ आरोपियों की पहचान पार्वती, राधा, फूलमाया और राजू थापा के रूप में कराई है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धारा मंे मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। टीम मंे नंनद सिंह रावत, देवानंद वेदवाल, मदन सिंह चोहान, नरेन्द्र शर्मा शामिल थे।

महिला सम्मेलन का आयोजन गुरूवार को

देहरादून, 29 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश मीडिया प्रभारी लक्ष्मी अग्रवाल ने बताया कि उत्तराखण्ड महिला मोर्चा की महिला सम्मान यात्रा समापन के अवसर पर दिनांक 30 जनवरी 2014 को 12ः30 बजे, गीतांजलि वेडिंग प्वाइंट, नियर आई.एस.बी.टी. देहरादून में महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया है। सम्मेलन में महिला मोर्चा उत्तराखण्ड प्रभारी सिम्मी जैन एवं सह प्रभारी कमल महेश्वरी, टिहरी लोकसभा सांसद महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह व प्रदेश अध्यक्ष मंजू तिवारी सहित प्रदेश महिला मोर्चा की सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगी।

चंपारण (बिहार) की खबर 29 जनवरी)

$
0
0
एल.आई.सी. सैटेलाईट कार्यालय सहायक के आभाव में बदहाल

champaran news
नरकटियागंज(अवधेश कुमार शर्मा) स्थानीय शहर स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम का सैटेलाईट कार्यालय इन दिनों कर्मियों के आभाव में बदहाल है। प्रबंधक रमेश कुमार सिन्हा बताते हैं कि उनके पास एक भी सहायक नहीं है, एक मैनेजर और एक सहायक प्रशासनिक अधिकारी को लेकर दिसम्बर 2013 में एक हजार छः सौ नया बीमा का प्रस्ताव पास हुआ है। जिसमें कतिपय त्रुटियाँ हुई है। सहायक नहीं रहने के कारण बीमा पुनर्चलन व अन्य कार्य के लिए अभिकर्ताओं व बीमाधारकों को परेशानी होती है। अभिकर्ताओं ने बताया कि दिनभर एक ही काम में लग जाना पड़ता है। जिसके कारण बीमा का कारोबार प्रभावित होता है। अनुमण्डलीय क्षेत्र व शहर के बीमा धारक घंटो कतार में लगे रहते है, उसके बाद भी प्रिमियम जमा नहीं हो पाता। भारतीय जीवन बीमा के ग्राहकों का कहना है कि निजी क्षेत्र की ओर उनका रूझान सुविधा व सेवा क्षेत्र में उनकी तत्परता को लेकर है। भारतीय जीवन बीमा निगम में ग्राहकों को एक प्रिमियम जमा करने के लिए घंटो मशक्कत करनी पड़ती है। बुन्देली अंसारी और सोबराती मियाँ कहतें है कि एक तो परेशानी उसपर कुछ साहबों का गुस्सा मानो आसमान से गिरे और खजूर पर अटके वाले हो जाती है। सहायक प्रशासनिक पदाघिकारी से सहायक का काम लिया जाता है। सूत्र बताते है कि दो वर्ष पूर्व से सहायक पद पर एक कर्मी की मांग सैटेलाईट कार्यालय के प्रबंधक उच्चाधिकारियों से करते रहे है। अलबत्ता मण्डल मुज़फ्फरपुर के अधिकारियों द्वारा इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की जा सकी है। जिसके कारण भारतीय जीवन बीमा का सैटेलाईट कार्यालय सुविधा की जगह परेशानी का सबब बना हुआ है। अनुमण्डल क्षेत्र के अभिकर्ताओं ने सैटेलाईट कार्यालय में सहायक की नियुक्ति की मांग की है ताकि उन्हें औेर बीमाधारकों को सुविधा मिल सके और बीमा व्यवसाय में वृद्धि हो।

सड़क के किनारे मिला युवक का शव

champaran news
नरकटियागंज(पच) स्थानीय शिकारपुर पुलिस ने गुरूवार की सुबह एक युवक का शव बाटा के सामने सड़क के किनारे से बरामद कर पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया है। सूत्र बताते हैं कि नगर परिषद के वार्ड नम्बर 16 स्थित राम जानकी मंदिर पोखरार चैक के सामने मुख्य पथ के किनारे आये दिन शराब पी कर पड़े रहने वाले लोगो की तादाद में इजाफा होता जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार की शाम से एक युवक सड़क के किनारे बेसुध पड़ा रहा, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक शाम से वहाँ उठने व गिरने का उपक्रम करता दिखा। उसे देखकर लोगों ने सामान्य दिन की भाँति अपनी दूकान बन्द करने के समय उसे वहाँ पड़ा देखा। रात्री के आठ बजे तक आने-जाने वाले राहगीरों ने अपनी नज़रों से उक्त युवक को वहाँ बेसुध पड़ा देखा। गुरूवार की सुबह जब अन्य प्रातःकाल भ्रमण करने वालों ने देखा तो पाया कि युवक के शरीर अकड़ चुके हैं, तो उन्होने इसकी सूचना मीडिया वालों को दी, मीडिया वालों ने शिकारपुर पुलिस को इसकी सूचना दी। उसके बाद शिकारपुर थानाध्यक्ष रामनरेश पासवान ने पुलिस अवर निरीक्षक बिनोद दास  को घटना स्थल पर भेजा। उन्होंने मृतक की तलाशी ली उसके जेब से आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र और मोबाईल के कागजात बरामद हुए। उसके आधार पर मृतक का नाम सिंहेश्वर मिश्र जो अखिलेश्वर मिश्र का पुत्र है और मठिया(राजपुर) का निवासी बताया गया है। गौरतलब है कि शहर में अवैध शराब की विक्री बेखौफ हो रही है। जिससे आये दिन ऐसी घटनाएँ हो रही हैं, प्रबुद्धजनों की माने तो ऐसी घटनाओं के उपरान्त भले मामले दर्ज नहीं होते हो घटनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता। शिकारपुर पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में ले लिया गया है, और परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी हैं। बताते हैं कि मृतक की शादी मनियारी गाँव में हुई है और उसे दो बच्चे भी है। शहर में युवक की मृत्यु को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है, कि युवक कैसे मरा उसके बाँये हाथ में कटे का ताजा निशान भी देखा गया, शराब पीकर मरा या उसे वहाँ मारकर रख दिया गया अथवा वह जहरीली शराब के सेवन से मरा! बुद्धिजीवी बताते है कि वैध कहे या अवैध शराब के कारोबार ने आखिरकार एक और परिवार का चिराग बुझा दिया। 

शिकारपुर पुलिस दो लड़कियों को किया बरामद

नरकटियागंज(पच) शिकारपुर थाना क्षेत्र के पुरैनिया गाँव की कलिमुर्रहमान की पत्नी आमना खातून की शिकायत पर शिकारपुर पुलिस जीतेन्द्र राम के साथ 09 दिसम्बर 2013 को गायब हुई उनकी बेटी निकहत यास्मिन को साठी थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है। इस बाबत शिकारपुर थनाध्यक्ष रामनरेश पासवान ने बताया कि आमना की पुत्री निकहत यास्मिन जिसकी जन्म तिथि 14 नवम्बर 1997 बतायी गयी है की चिकित्सकीय परीक्षण करा लिया गया है। उसका दण्डाधिकारी के समक्ष बयान कराया गया है। अलबत्ता जिस लडके ने उसे अपने साथ लिया उसके संबंध में पुलिस ने कुछ नहीं बताया। दूसरी ओर प्रकाश नगर के सुरेन्द्र प्रसाद की पुत्री बुधवार को दण्डाधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर अपना बयान दिया है। इस प्रकार दोनो मामले को समाज के सामने लाने में पुलिस को सफलता मिल गयी है।

मजदूरी हड़पने वाला ठिकेदार के विरूद्ध शिकारपुर थाना में आवेदन

नरकटियागंज(पच) स्थानीय थानाक्षेत्र के गोबरौरा(जुड़ी मियाँ टोला) निवासी लखन साह के बेटे अर्जुन साह पर करीब 22 मजदूरों की मजदूरी हड़पने का मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत पीडि़त मजदूर विरजन पासवान ने बताया कि दिल्ली मेें बतौर मजदूर ठिकेदार का काम करने वाले अर्जुन साह द्वारा मुगल पासवान, मुन्नी लाल पंडित समेत पाँच मिस्त्री और कुल 22 मजदूरों को लेकर काम कराने ले जाया गया। उसके बाद अर्जुन ने उन 22 लोगो में किसी को मजदूरी नहीं दिया। थक-कर बिरजन पासवान समेंत कुल 22 मजदूर व मिस्त्री शिकारपुर थाना पहुँचे जहाँ थानाध्यक्ष रामनरेश पासवान ने पीडि़तो की बात सुन अवर निरीक्षक जीतेन्द्र कुमार को इसकी जाँच कर अग्रेत्तर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

चालक के साथ मारपीट कर एक लाख रूपये की लूट

champaran news
नरकटियागंज(पच) बुधवार रात्री शिकारपुर थाना के हरदीटेढा स्थान के पास स्थित तालाब के करीब एक ट्रैक्टर का सहारा लेकर पाँच लोगों द्वारा करीब एक लाख पन्द्रह हजार रूपये लूटने व मारपीट करने की घटना का समाचार मिला है, शिकारपु पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। गौरतलब है कि बुधवार की रात्री करीब ग्यारह बजे गाड़ी संख्या बीआर 05 जी 8758 को लेकर चालक शहजाद आलम जो मौजे सुगाँव का रहने वाला है, नरकटियागंज आ रहा था। इसी दौरान हरदीटेढा माई स्थान के पास स्थित तालाब के पास एक पंक्चर ट्रैक्टर का सहारा लेकर करीब 5 लोगो ने जिनके पास दो पिस्टल, एक कट्टा और एक बखुआ था। उन लोगों ने चालक शहजाद आलम को कट्टा के बल पर गाड़ी से उतारा और गन्ना के खेत में ले गये जहाँ उसकी पिटाई की और फिर गाड़ी में लेकर आये तथा (115000 रूपये) एक लाख पन्द्रह हजार रूपये एक मोबाईल छीन लिया। उसके साथ सरगटिया गोपालपुर निवासी शौकलाल साह और राधामोहन भी रहे उन लोगों ने पुलिस के सामने घटना के बारे में बताया और कहा कि जमुनिया और पंचरूखिया से विक्री कर वापस आ रहे लोगों से रूपये लूट की घटना में पंखरूखिया निवासी आजाद पर संदेह है। इस बाबत थानाध्यक्ष श्री पासवान ने बताया कि पीडि़तो के बयान के मद्देनजर जाँच कर कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों ने बताया कि गाड़ी रोकने के लिए जिस ट्रैक्टर का उपयोग किया गया वह पकड़ी के शंकर शरण सिंह की बतायी गयी हैै।

महम्मदिया एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर ट्रस्ट का 6 ठा इजलास ए आम

नरकटियागंज(पच) महम्मदिया एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर ट्रस्ट महम्मदपुर जो नरकटियागंज प्रखण्ड के शिकारपुर पंचायत मंे संचालित है। उसके सचिव अब्दुलहक अंसारी बताते है कि आगामी 23 मार्च को छठा इजलास ए आम और पहला सेमिनार बा उनवान उर्दू की तरवीज व बका में मदारिस का किरदार विषय पर होना तय है। इसके लिए पूरे इलाके में तैयारियाँ जोरों पर है। उस इलाके में अभी तक सड़क की सुविधा नहीं मिल सकी है। इस संबंध में श्री हक ने बताया कि उक्त कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली की संस्था एनसीपीयूएल नई दिल्ली के सहयोग से किया जा रहा है।

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (29 जनवरी )

$
0
0
बच्चों का पोषण स्तर बढाने के लिए करें सतत प्रयास-कलेक्टर

panna news
पन्ना 29 जनवरी 14/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर एम.सी. गुप्ता ने अटल बिहारी बाजपेई बाल आरोग्य मिशन के कार्यो की सर्मीक्षा की। उन्होंने कहा कि बच्चों का पोषण स्तर बढाने के लिए सतत प्रयास करें। गर्भवती माताओं में खून की कमी तथा पोषण का स्तर ठीक न होने से उसका असर जन्म लेने वाले शिशु पर पडता है। गर्भवती माताओं की नियमित जांच, सही भोजन तथा सही पोषण स्तर रहने पर ही शिशुओं का कुपोषण दूर होगा। केवल पूरक पोषण आहार से बच्चों का पोषण स्तर नही बढेगा। इसके लिए बच्चों का स्वस्थ रहना, साफ-सफाई तथा उचित भोजन आवश्यक है। कलेक्टर ने कहा कि जिलेभर में संचालित पोषण पुर्नवास केन्द्रों में तय संख्या के अनुसार शत-प्रतिशत बच्चों की भर्ती कराएं। इसमें कुपोषित बच्चे तथा उसकी माॅं को पूरे 15 दिनांे तक रखकर बच्चे के वजन तथा पोषण स्तर की निगरानी करें। इसके साथ-साथ आंगनवाडी केन्द्र स्तर पर भी शिशुओं का पोषण स्तर बढाने के लिए प्रभावी उपाय करें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने कहा कि शासन द्वारा मिशन के तहत पोषण आहार के वितरण की नई व्यवस्था लागू की गई है। इसके अनुरूप सभी आंगनवाडी केन्द्रों मंे पोषण आहार का वितरण कराएं। बच्चों के पोषण स्तर पर सतत निगरानी रखने पर ही कुपोषण पर नियंत्रण संभव होगा। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी बी.एल. विश्नोई ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में अटल बाल मिशन से 15 लाख 50 हजार रूपये की राशि व्यय की गई है। यह राशि सीधे आंगनवाडी कार्यकर्ता के बैंक खाते के माध्यम से व्यय की गई है। इसमें बच्चों को पका हुआ पूरक पोषण आहार तथा आयोडीन युक्त नमक का वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा बच्चों का पोषण स्तर सुधारने के लिए सुपोषण अभियान आरंभ किया गया है। इसके तहत कुपोषित बच्चों में से 15 प्रतिशत को संस्थागत ढंग से तथा शेष 85 प्रतिशत को उनके परिवेश में ही पोषण स्तर सुधारने के लिए सहायता दी जाएगी। आंगनवाडी केन्द्रों में जीरो से 3 साल तक के बच्चों को सत्तू तथा 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को दलिया, खिचडी एवं सोया बर्फी दी जाएगी। बैठक में अटल बाल मिशन की प्रस्तावित कार्य योजना को मंजूरी दी गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी, सिविल सर्जन डाॅ. राजेश श्रीवास्तव तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

टमाटर फसल का वैज्ञानिकों ने किया निरीक्षण

पन्ना 29 जनवरी 14/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के संस्था प्रमुख डाॅ. बी.एस. किरार के नेतृत्व में वैज्ञानिक डाॅ. राजीव सिंह एवं डाॅ. रीतेश जायसवाल द्वारा ग्राम आरामगंज एवं प्रतापपुर, विकासखण्ड अजयगढ स्थित कृषक प्रक्षेत्र पर टमाटर फसल का अवलोकन किया गया। जिले के प्रगतिशील कृषक श्री हनुमत प्रताप सिंह के टमाटर की फसल में पीलापन की समस्या दृष्टिगत् हुआ जिसका निदान वैज्ञानिकों द्वारा गन्धक की कमी होना पाया गया। टमाटर के पौध में पीलेपन को दूर करने के लिए गन्धकयुक्त फफूंद नाशक दवा 2 मिली लीटर पानी का छिडकाव करना चाहिए। 

शौचालय निर्माण के लिए शत-प्रतिशत प्रशासकीय स्वीकृति जारी करें-कलेक्टर
पन्ना 29 जनवरी 14/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में मर्यादा अभियान की विकास खण्डवार समीक्षा की गई। अधिकारियों को निर्देश देते हुए कलेक्टर एम.सी. गुप्ता ने कहा कि  सभी बीपीएल तथा एपीएल परिवारों के घरों में स्वच्छ शौचालयों के निर्माण के लिए शत-प्रतिशत तकनीकी स्वीकृति जारी करें। सर्वेक्षण के अनुसार दर्ज परिवारों में से केवल 50 प्रतिशत परिवारों के लिए ही प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। लक्ष्य के अनुसार एक सप्ताह में सभी तकनीकी स्वीकृतियां जारी करें। स्वीकृत शौचालयों का निर्माण पूरा करा के उनका नियमित उपयोग सुनिश्चित करें। शौचालय निर्माण की जानकारी आॅनलाईन दर्ज कराएं। सभी विकासखण्डों में स्वीकृत शौचालयों तथा पूर्ण शौचालयों में बहुत अंतर है सभी स्वीकृत शौचालयों का निर्माण 15 फरवरी तक अनिवार्य रूप पूरा कराएं। कलेक्टर ने कहा कि बीपीएल परिवारों के साथ कई अन्य श्रेणियों के हितग्राहियों को भी शौचालय निर्माण के लिए सहायता दी जा रही है। मर्यादा अभियान का रोजगार गारंटी योजना से भी कन्वर्जेन्स किया गया है। सभी उपयंत्री मनरेगा के कार्यो के साथ मर्यादा अभियान के कार्यो पर भी विशेष ध्यान दें। शौचालय निर्माण के लिए मस्टर रोल तत्काल जारी कर निर्माण कार्य प्रारंभ कराएं। उन्होंने अभियान के तहत संविदा पर तैनात ब्लाक समन्वयकों द्वारा सौंपे गए उत्तरदायित्व के प्रति रूचि न दिखाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति न करने वाले समन्वयकों की संविदा समाप्त की जाएगी। सौंपे गए कार्य तथा जिम्मेदारी का ठीक से निर्वहन करें। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लक्ष्य के अनुसार प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर शौचालयों का निर्माण कार्य पूरा कराएं।बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने बताया कि निर्मल भारत अभियान के तहत जिले में 78451 एपीएल तथा 72600 बीपीएल परिवारों में स्वच्छ शौचालय निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। अब तक 59822 परिवारों में शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है। मर्यादा अभियान के तहत जिले की 94 ग्राम पंचायतों में 5735 परिवारों में शौचालय का निर्माण पूरा कर लिया गया है। अभी 1553 शौचालयों का निर्माण प्रगति पर है। बैठक में परियोजना अधिकारी समग्र स्वच्छता अभियान मनेन्दु पहारिया ने बताया कि मर्यादा अभियान को गति देने के लिए स्वयं सेवी संस्थाओं जागृति युवा मंच एवं समर्थन संस्था का सहयोग लिया जा रहा है। बैठक में एम.पी. टास्ट के जिला समन्वयक आलोक सिंह ने बताया कि अभियान में शामिल गांव का एम.पी. टास्ट द्वारा अध्ययन किया गया है। इसके अनुसार मर्यादा अभियान की रणनीति में परिवर्तन आवश्यक है। शौचालय निर्माण में रूरल पेन तथा अप्रशिक्षित कारीगारों को प्रशिक्षित करने एवं सतत मानीटरिंग का सुझाव दिया गया है। शौचालय निर्माण में मजदूरी का कार्य हितग्राही ही करें तो वह उपयोग के लिए प्रेरित होगा। बैठक में अभियान को अधिक प्रभावी बनाने के संबंध में कई निर्णय लिये गए। बैठक मंे संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।                                         

शहीदों को आज दी जाएगी श्रद्धांजलि
पन्ना 29 जनवरी 14/जिलेभर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के वलिदान दिवस 30 जनवरी पर सभी कार्यालयों में शहीद दिवस का आयोजन किया जा रहा है। देश की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष एवं देश की रक्षा में प्राण न्यौछाबर करने वाले सभी नाम-अनाम शहीदों को इस अवसर पर श्रद्धांजलि दी जाएगी। प्रातः 11 बजे सभी कार्यालयों में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी जाएगी। कलेक्टर एम.सी. गुप्ता ने सभी कार्यालय प्रमुखों को शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम अनिवार्य रूप से आयोजित करने के निर्देश दिए है।

वनाधिकार के दावों का करें निराकरण-कलेक्टर

पन्ना 29 जनवरी 14/वनाधिकार अधिनियम के तहत जिलेभर में पात्र हितग्राहियों को भू-अधिकार पत्र प्रदान किए गए है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित विशेष ग्राम सभाओं में भी वनाधिकार के दावे तथा आवेदन प्रस्तुत किए गए हैं। कलेक्टर एम.सी. गुप्ता ने सभी एसडीएम को वनाधिकार के दावों के निराकरण के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि ग्राम पंचायतों में दर्ज तथा खण्ड स्तरीय समिति मंे लंबित प्रकरणों की तत्काल समीक्षा करें। इन्हें समिति के निर्णय के अनुसार अंतिम रूप से निराकरण के लिए 31 जनवरी तक जिला स्तरीय समिति के समक्ष प्रस्तुत करें। वनाधिकार अधिनियम के तहत अब तक निराकृत तथा लंबित प्रकरणों की पूरी जानकारी भी 31 जनवरी तक प्रस्तुत करें। 

नीलामी में बिके 54 लाख के हीरे, हीरो की नीलामी से हुई रिकार्ड 6.24 लाख की रायल्टी प्राप्त

panna news
पन्ना 29 जनवरी 14/जिले की उथली हीरा खदानों से प्राप्त 540 नग हीरो की नीलामी कलेक्ट्रेट भवन में स्थित हीरा कार्यालय परिसर में 20 जनवरी से आरंभ हुई। नीलामी की समाप्ति 28 जनवरी को की गई। इस अवधि में 352 कैरेट के कुल 540 हीरो की नीलामी हुई। इनका कुल मूल्य 54 लाख 30 हजार 989 रूपये है। नीलामी से शासन को 6 लाख 24 हजार 563 रूपये की रायल्टी प्राप्त हुई। इस संबंध में हीरा अधिकारी रत्नेश दीक्षित ने बताया कि एक नीलामी में 54 लाख की बिक्री तथा 6 लाख 24 हजार की रायल्टी प्राप्त करने का यह जिले का कीर्तिमान है। उन्होंने बताया कि नीलामी में सूरत, अहमदाबाद, जयपुर तथा मुम्बई जैसे बडे केन्द्रों के व्यापारी एवं स्थानीय व्यापारी शामिल हुए। नीलामी में सबसे मंहगा हीरा 5 लाख 62 हजार 202 रूपये में नीलाम हुआ। इसका भार 4.01 कैरेट था। इस उज्वल किश्म के हीरे का मूल्य एक लाख 40 हजार 200 रूपये प्रति कैरेट प्राप्त हुआ। 

आबकारी ने जप्त की 24 पाव अवैध मदिरा

पन्ना 29 जनवरी 14/शाहनगर तहसील के ग्राम टूंडा में आबकारी विभाग द्वारा छापामार कर 24 पाव देशी मदिरा जप्त की गई। इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी बी.आर. वैद्य ने बताया कि मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम टंूडा में सम्पत राय के मकान की तलाशी ली गई जिसमें आबकारी उप निरीक्षक राजेश साहू द्वारा अवैध मदिरा जप्त की गई। इसी तरह आबकारी उप निरीक्षण एम.एल. गुप्ता द्वारा पटना तमोली में सरोज बाई के मकान से भी 24 पाव अवैध मदिरा जप्त की गई। इन दोनों के आबकारी अधिनियम 1915 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। 

वोटिंग मशीन का स्ट्रांग रूम खुलेगा 31 को

पन्ना 29 जनवरी 14/लोक सभा चुनाव के लिए वोटिंग मशीनों की जांच का कार्य पालीटेक्निक काॅलेज में किया जा रहा है। विधान सभा चुनाव 2013 में उपयोग की गई मशीनों की जांच 31 जनवरी से प्रारंभ होगी। इसके लिए पालीटेक्निक काॅलेज स्थित स्ट्रांग रूम प्रातः 11 बजे खोला जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे ने सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं गत विधान सभा चुनाव के सभी उम्मीदवारों से स्ट्रांग रूम खुलने के समय उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। 

सीहोर(मध्यप्रदेश) की खबर (29 जनवरी )

$
0
0
इमानुअल क्रिकेट टीम ने भोपाल और बैरागढ को दी मात, इमानुअल क्रिकेट टीम पहुंची सेमीफाइनल में 

seehore news
सीहोर। इमानुअल क्रिकेट टीम के गेंदबाज विनोद पाल की शानदार गेंदबाजी के चलते इमानुअल स्कूल क्रिकेट टीम ने माडर्न क्रिकेट टीम भोपाल को एक तरफा मुकाबले में 41 रनों के विशाल अंतर से हराकर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बुधवार को नगर के बीएसआई क्रिकेट मैदान पर खेली जा रही राज्य स्तरीय कृष्णा-ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता में इमानुअल क्रिकेट टीम ने 133 चार विकेट पर 133 रन बनाए जिसमें अजय 43 रन, सुबीर 28 रन और अमृत ने 27 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी माडर्न क्रिकेट टीम भोपाल की पूरी टीम 92 रनों पर ढेर हो गई। इमानुअल की ओर से विनोद पाल ने 5 विकेट और कपिल ने 2 विकेट प्राप्त किए। वही एक अन्य मैच में इमानुअल क्रिकेट टीम ने बैरागढ को 40 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए इमानुअल क्रिकेट टीम ने 159 रन बनाए जिसमें सुबीर 69 रन और अजय ने 65 रनों की आतिशी पारियां खेली। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैरागढ़ की पूरी टीम 119 रनों पर सिमट गई। इस तरह बैरागढ़ टीम 40 रनों से हार गई। 

आज के मैच 
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसीए मीडिया प्रभारी मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि गुरुवार को कोल्ड क्रिकेट टीम और शिक्षक इलेवन और दूसरा मैच बैरागढ आरसीसी क्रिकेट टीम और भोपाल क्रिकेट टीम के मध्य खेला जाएगा। 

आधा दर्जन से अधिक खिलाड़ियों ने जीते मैडल, चुस्ती-फुर्ती में मददगार होते है खेल-कलेक्टर

सीहोर। चुस्ती-फुर्ती में मददगार होते है खेल, खेलों से मानसिक और शाररिक विकास होता है। विद्यार्थियों के 
विकास का अहम अंग खेल होते है। इसलिए विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेलना भी जरूरी है। उक्त विचार कलेक्ट्रेट कक्ष में छिंदवाड़ा राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता से शानदार प्रदर्शन कर लौटे कराटे खिलाड़ियों का स मान करते हुए कलेक्टर कविन्द्र कियावत ने कहे। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित कराटे खिलाड़ियों के स मान में श्री कियावत ने गोल्ड पदक विजेता स्वराज कावरे, सुमित मेवाड़ा, अजहर खान, आशीष शर्मा, सिल्वर मैडल विजेता पंकज वर्मा और अमन तिवारी एवं ब्राउंस पदक विजेता अमन गोस्वामी सहित उनके कोच लखन ठाकुर का स मान किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए मास्टर आफ ताओ एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि छिंदवाड़ा में आयोजित राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यायलों के दस कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इन खिलाड़ियों में से सात कराटे खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में उ दा प्रदर्शन करते हुए आगामी मार्च में नेपाल में होने जा रही अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में अपना स्थान पक्का किया है। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर अनेक खेल प्रेमियों ने नन्हे खिलाड़ियों को बधाई दी है।  

परहित सरिस धर्म नहीं भाईः- मुख्यमंत्री

seehore news
मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान आज बुधनी के नजदीक ग्राम महूकला पहूंचे और वहां आयोजित श्रीमद भागवत कथा में सम्मिलित हुए । मुख्यमंत्री श्री चैहान ने उपस्थित श्रृद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि ईष्वर प्राप्ति के तीन मार्ग ज्ञान मार्ग, भक्ति मार्ग एवं कर्म मार्ग है उन्होंने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि सभी अपने अपने कार्यों को पूर्ण समर्पण एवं निष्ठा से करें तो उन्हें भी ईष्वर की प्राप्ति हो सकती है । मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि परहित से बढ़कर कोई धर्म नहीं है उन्होंने कहा कि उनके जीवन का एक ही लक्ष्य है कि महिलाओं को भी समाज में बराबरी का दर्जा एवं सम्मान जनक जीवन यापन का अधिकार मिले। मुख्यमंत्री    श्री चैहान ने संत भक्त पंडित भगवति प्रसाद तिवारी से आशीर्वाद प्राप्त किया तथा आरती में सम्मिलित हुए ।  इस अवसर पर मार्कफेड के अध्यक्ष श्री रमाकांत भार्गव, विधायक      श्री विजयपाल सिंह, श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, श्री गुरूप्रसाद शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा शासकीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे । 

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (29 जनवरी )

$
0
0
बुन्देलखण्ड मेडीकल कालेज में थैलीसिमिया वार्ड का विधायक एवं महापौर ने किया शुभारंभ
  • वार्ड का नामकरण कमिष्नर की स्व. माताश्री के नाम पर करने का दिया सुझाव

tikamgarh news
टीकमगढ़, 29 जनवरी 2014। सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन एवं सागर नगर निगम की महापौर श्रीमती पुष्पा शिल्पी ने गत दिवस बुन्देलखंड मेडीकल कालेज में थैलीसिमिया वार्ड का फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया । संभागायुक्त श्री आर.के.माथुर की स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति दृढ इच्छाशक्ति एवं पहल पर सागर को यह अनूठी सौगात मिली है। रोटरी क्लब के सहयोग से संचालित होने वाले इस वार्ड में थैलीसिमिया से पीडि़त बच्चों को निःशुल्क उपचार, दवा वितरण, चिकित्सकीय जांच एवं रक्त प्रदाय की सुविधा मिल सकेगी । वार्ड के शुभारंभ के अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव, कलेक्टर श्री योगेन्द्र शर्मा, मेडीकल कालेज के डीन डा. एल.पी.वर्मा, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डा0 के.के.ताम्रकार, रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री अभिषेक, असिस्टेंट गवर्नर श्री मुकेश साहू, जिला चिकित्सालय एवं मेडीकल कालेज के चिकित्सक, छात्र-छात्राएं, रोटरी क्लब के सदस्य, थैलीसिमिया से पीडि़त बच्चों के परिजन तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता कर रहे सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने इस अवसर पर कहा कि सागर एवं आसपास के क्षेत्र के बीमारी से पीडि़त बच्चों के लिये मिली इस सौगात की रोशनी पूरे प्रदेश में फैलेगी । उन्होंने वार्ड का नामकरण कमिश्नर श्री आर.के.माथुर की स्व. माताश्री के नाम पर करने का सुझाव दिया । साथ ही सागर बस स्टेण्ड पर रोटरी क्लब द्वारा संचालित रोटरी आहार को समाजसेवा केे क्षेत्र में सराहनीय कदम बताया तथा इस व्यवस्था को अन्य जगहों पर स्थापित कराने एवं इसके लिये शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से राशन उपलब्ध कराने का सुझाव दिया और कहा कि रोटरी क्लब आगे भी ऐसे कार्य करता रहे, उन्हें पूरा सहयोग दिया जायेगा । उन्होंने कालेज के पुरूष नर्सिग स्टाफ के लिये आवास व्यवस्था एवं कालेज के निर्माण कार्यो की समय सीमा तय करने का भी सुझाव दिया । साथ ही कहा कि मरीजों के लिये डायलेसिस सुविधा शीघ्र शुरू की जाये। महापौर श्रीमती पुष्पा शिल्पी ने कहा कि थैलीसिमिया एक जटिल व गंभीर बीमारी है तथा पीडि़तों को इसमें रक्त की जरूरत पड़ती है । उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है, इसलिये अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिये प्रेरित किया जाये, ताकि पीडि़त मानवता की सेवा की जा सके । उन्होंने शुभकामनाएं देते हुये कहा कि इस अभियान को और आगे बढ़ाया जाये । संभागायुक्त श्री आर.के.माथुर ने कहा कि सभी लोगों द्वारा टीम भावना से किये गये कार्य के फलस्वरूप भयानक बीमारी से निपटने के लिये इस वार्ड की स्थापना हो सकी है। इसके बारे में अन्य जिलों के कलेक्टरों को भी बता दिया गया है कि थैलीसिमिया से पीडि़त बच्चों को सागर भिजवायें। यहां ऐसे बच्चों को चिकित्सीय परीक्षण, उपचार एवं दवाएं निःशुल्क दी जायेंगी। उन्होंने कहा कि आवश्यकता होने पर चिकित्सीय परीक्षण के लिये देश के अन्य शहरों के अलावा यदि बहुत आवश्यक हुआ तो विदेश भी भेजा जायेगा । मन में इस दुविधा को लेकर कोई भी व्यक्ति वापिस नही जायेगा कि उनके बच्चे को उचित उपचार नहीं मिला। यह कार्य सरकार करायेगी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों में असीम शक्तियां होती हैं, लेकिन उन्हें शक्तियों का अहसास कराना होता है। इसलिये अधिकारी समाज के प्रति संवेदनशील होकर कार्य करें, उन्हें पूरा सहयोग दिया जायेगा । राज्य सरकार द्वारा हर समुदाय, हरेक उम्र एवं सभी क्षेत्रों के लिये योजनाएं बनाई गई है, जिनका लाभ पात्र लोगों को दिलाया जाये । पुलिस महानिरीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा कि जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारियों की सोच फलीभूत हुई है। यह पूरे संभाग के लिये महत्वपूर्ण बात है। बीमार बच्चों के माता-पिता को कितनी पीड़ा होती है, इसका अंदाजा उन्ही माता-पिता को होता है। इसलिये यह वार्ड ऐसे लोगों की पीड़ा को कम करने में सफल होगा तथा भविष्य में भी ऐसे कार्य होते रहेंगे । कलेक्टर श्री योगेन्द्र शर्मा ने कहा कि बीमारी से पीडि़त बच्चों को जीवनदान का बीड़ा कमिश्नर श्री माथुर के नेतृत्व में उठाया, समग्र रूप से विचार के लिये बैठक बुलाई, जिसका परिणाम सबके सामने है। यह व्यवस्था संभाग के बच्चों के लिये अनूठी है। इसकी प्रतिकृति पूरे प्रदेश में होगी। मेडीकल कालेज के डीन डा0 एल.पी.वर्मा ने स्वागत भाषण देते हुये कहा कि यहां व्यवस्थित उपचार होगा, यह कार्य निरंतर बढ़ेगा तथा और भी सुविधायें बढ़ेंगी ताकि थैलीसिमिया से पीडि़त बच्चों का बेहतर उपचार हो सके। उन्होंने थैलीसिमिया को जड़ से मिटाने के लिये जेनेटिक काउन्सिलिंग पर भी बल दिया। शिशु रोग के विभागाध्यक्ष डा0ए.के.रावत ने बताया कि यह रक्त की जेनेटिक बीमारी है एवं लाल रक्त कणिकाओं से संबंधित है । यदि शादी से पूर्व काउन्सिलिंग हो जाये तो पता किया जा सकता है कि जिस जोड़े की शादी होने वाली है, उनमें थैलीसिमिया के लक्षण है । समारोह में रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर श्री मुकेश साहू ने भी अपने विचार व्यक्त किये । संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डा0 ताम्रकार ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र भी वितरित किये गये। 

उपभोक्ता संरक्षण पुरस्कार के लिये आवेदन 15 तक 

टीकमगढ़, 29 जनवरी 2014। उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने तथा उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठन के लिये राज्य एवं संभाग-स्तरीय पुरस्कार राज्य सरकार द्वारा प्रदाय किये जाते है । पुरस्कार प्रतिवर्ष विश्व उपभोक्ता दिवस 15 मार्च को दिये जाते हैं। आवेदन हेतु अंतिम तिथि 15 फरवरी तय की गई है । राज्य-स्तर पर 3 पुरस्कार जिनमें प्रथम पुरस्कार 30 हजार, द्वितीय पुरस्कार 20 हजार एवं तृतीय 10 हजार रूपये का दिया जायेगा। संभाग-स्तर पर 3 पुरस्कार, प्रथम 6000, द्वितीय 4000 एवं तृतीय 2000 हजार रूपये का दिया जायेगा। इसमें नगद पुरस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र भी दिया जायेगा।    

आज का तापमान

टीकमगढ़, 29 जनवरी 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (29 जनवरी )

$
0
0
श्रमिकों के पंजीयन हेतु शिविर आज

vidisha map
जिले में श्रमिकों का पंजीयन कार्य श्रम विभाग के माध्यम से लगातार जारी है इसी कडी के तहत 30 जनवरी को विदिशा नगर की बालाजीपुरम् काॅलोनी में पंजीयन शिविर आयोजित किया गया है। श्रम पदाधिकारी श्री डी0एल0सूर्यवंशी ने बताया कि श्रमिकों की सुविधाओं को ध्यानगत रखते हुए विभाग के द्वारा काॅलोनियों में ही पंजीयन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ताकि उन्हें पंजीयन कराने हेतु पृृथक से अवकाश लेने की आवश्यकता ना पडे़। श्रम पदाधिकारी श्री सूर्यवंशी ने बालाजीपुरम्् कालोनी एवं समीपवर्ती कालोनियों में निर्माण कार्यो को सम्पादित करने वाले श्रमिकों से आग्रह किया है कि वे शिविर में प्रातः 11 बजे से सायं पांच बजे तक की अवधि में अपना पंजीयन करा सकते है ताकि वे शासन की कल्याणकारी योजनाआंे से लाभांवित हो सकंे और श्रम अधिनियम के तहत उनकी देखभाल हो सकंे। शिविर में पंजीयन कराने हेतु आने वाले श्रमिकों को विभागीय एवं अन्य विभागों की वे तमाम योजनाएं जो श्रमिकों के उत्थान हेतु क्रियान्वित की जा रही है की भी जानकारी दी जायेगी।

स्वास्थ्य कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत क्रियान्वित कार्यक्रमों की बुधवार को कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा के द्वारा समीक्षा की गई। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई जिला स्तरीय स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री शशिभूषण सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0सुधीर जेसानी, सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ0मंजू जैन समेत खण्ड चिकित्सा अधिकारीगण एवं अन्य चिकित्सकगण मौजूद थे। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि ग्राम स्तरीय स्वास्थ्य अमला नियत ग्राम में यदि नही रहता है तो उसे हटाने की कार्यवाही की जायें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य अमले की लापरवाही से यदि किसी मरीज की मृृत्यु होती है तो उसके खिलाफ पुलिस में प्रकरण दर्ज कराया जायेगा। उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि वे अपने नियत मुख्यालय पर रहना सुनिश्चित करें। जिला प्रशासन द्वारा अपने संसाधनों के माध्यम से कडी नजर रखी जा रही है कि चिकित्सकगण अपने मुख्यालय पर रह रहे है कि नहीं। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्रों में तमाम दवाईयां शासन की मंशा के अनुरूप मरीजों को निःशुल्क प्रदाय की जायें। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रसव केन्द्र जो अब तक क्रियाशील नही हुए है उन्हें तत्परता से क्रियाशील किया जायें। पोषण पुर्नवास केन्द्रों में कुपोषित बच्चों को भर्ती कराने में महिला एवं बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग का अमला आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करें। बैठक में टीकाकरण, परिवार कल्याण, आरसीएच, मातृृ मृृत्यु एवं क्वालिटी इश्योरेंश के संबंध में भी उनके द्वारा पूछताछ की गई। स्वास्थ्य कार्याे की समीक्षा अब ई-हेल्थ माॅनिटरिंग के माध्यम से की जायेगी इसके लिए जिले में 12 साफ्टवेयर संचालित किए गए है। तमाम उपलब्धियां उक्त साफ्टवेयर में दर्ज कराये जाने हेतु संबंधितों को निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री ओझा ने जिले के सीमाॅक, बीमाॅक, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सकीय स्टाॅप के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि जिले में 38 प्रसव केन्द्र चिन्हित किए गए थे पुनरीक्षित कर उन्हें 22 प्रसव केन्द्रों में विभाजित किया गया है। पुनरीक्षित सभी प्रसव केन्द्र क्रियाशील हो ऐसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें। उन्होंने परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत चिन्हित परिवारों से सम्पर्क कर लक्ष्य प्राप्त करने की अपेक्षा व्यक्त की। इसके लिए उन्होंने प्रेरणा अभियान के तहत गांव-गांव में केम्प लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान बतलाया गया कि राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत अब तक 12 हजार 532 हितग्राहियों को लाभांवित किया जा चुका है जिले में दीनदयाल अन्त्योदय उपचार योजना के तहत एक लाख 43 हजार 830 हितग्राहियों को कार्ड जारी किए जा चुके है वही राज्य बीमारी सहायता निधि अंतर्गत 170 हितग्राहियों को लाभ दिलाया गया है।

आत्म सुरक्षा के उपायों से अवगत हुई छात्राएं 

महारानी लक्ष्मीबाई शा0कन्या उ0मा0विद्यालय विदिशा में बुधवार को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर का मुख्य उद्धेश्य महिलाओं एवं बच्चियों को यौन उत्पीड़न से बचाव और आत्म सुरक्षा के उपायों से अवगत कराना था। जागरूकता शिविर में मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी श्री विजय कावछा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री विकास भटेले, न्यायिक मजिस्टेªट श्री मुकेश रावत, सीएसपी श्री पटेरिया, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री एस0सी0खरे और एडवोकेट श्री मदनकिशोर शर्मा ने छात्राओं को आत्म सुरक्षा के उपायों और कानूनन प्रावधानों से अवगत कराया। सीएसपी श्री पटेरिया ने छात्राओं से कहा कि वे अपनी समस्याएं दबायें नही बल्कि अपने माता-पिता को खुलकर बतायें। ताकि समस्याओं का समाधान किया जा सकें। उन्होंने कहा कि चुप रहने से समस्याएं और बढ़ती है उन्होंने कहा कि जहां कही छेड़खानी या अन्य किसी भी प्रकार छिंटाकशी होती है तो अविलम्ब महिला हेल्प लाइन अथवा थाने के नम्बर पर सूचित करें। उन्होंने कहा कि संभव हो सके तो अकेले कही ना जायें। सीएसपी श्री पटेरिया ने छात्राओं से आग्रह किया कि वे आत्मरक्षा के लिए जूडो कराटे भी सीखे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता श्रीमती अलका बागड़ी के द्वारा और आभार संस्था की प्राचार्य श्रीमती जागृृति अवस्थी द्वारा व्यक्त किया गया। 

शहीदो की स्मृृति में आज दो मिनिट का मौन धारण

भारत के स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृृति में 30 जनवरी को दो मिनिट का मौैन धारण रखा जाता है और कार्य तथा गतिविधियां रोक दी जाती है। ततसंबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए है। दो मिनिट का मौन शुरू होने की स्थिति में सूचना प्रातः 10.59 बजे से 11 बजे के मध्य सायरन बजाकर दी जायेगी और फिर दो मिनिट का मौन रखा जायेगा। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय कार्यालयों के साथ-साथ समस्त शैक्षणिक संस्था तथा निजी एवं सार्वजनिक उपक्रमों को निर्देश जारी किए है कि शहीद दिवस सम्पूर्ण गरिमा के साथ मनाया जायें। कठिनाई से प्राप्त की गई स्वतंत्रता की सुरक्षा, संरक्षण तथा उसकी समृृद्धि के प्रति सजग रहना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य और उसका नैतिक उत्तरदायित्व है। अतः नियत समय पर दो मिनिट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करें।

ओला वृृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे कार्य पूर्ण
  • 1390 कृृषकों, खातेदारों को तीन करोड़ से अधिक की राहत राशि स्वीकृृृत

विगत दिनों विदिशा, ग्यारसपुर और गुलाबगंज तहसील के जिन ग्रामों की फसलें ओलावृृष्टि से क्षतिग्रस्त हुई थी सर्वे दलों द्वारा क्षति का आंकलन किया जा चुका है। अब तक 13 ग्रामों के 1390 प्रभावित कृृषकों, खातेदारो को तीन करोड़ नो लाख 89 हजार 193 रूपए राहत राशि आवंटन की प्रत्यांशा में स्वीकृृत की जा चुकी है शेष ग्रामों के प्रकरण यथाशीघ्र स्वीकृृत किए जायेंगे कि जानकारी देते हुए उपखण्ड अधिकारी, विदिशा एवं ग्यारसपुर श्री ए0के0सिंह ने बताया है कि विदिशा तहसील के सात ग्रामों के प्रभावित 757 खातेदारों को एक करोड़ 58 लाख 85 हजार 180 रूपए, ग्यारसपुर तहसील के दो ग्रामों के 182 खातेदारों को 32 लाख 52 हजार 103 रूपए और गुलाबगंज तहसील में चार ग्रामों के 551 खातेदारों के लिए एक करोड़ 18 लाख 51 हजार 910 रूपए की राहत राशि आवंटन की प्रत्यांशा में स्वीकृृत की जा चुकी है।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (29 जनवरी )

$
0
0
ग्राम धरमपुरी मे हुआ बैलगाडी यात्रा का समापन
  • कार्यकर्ताओं ने बांटंे अपने अनुभव 
jhabua news
झाबुआ--षिवगंगा द्वारा आठ दिवसीय बैलगाडी यात्रा का समापन बुघवार को गा्रम धरमपुरी में हुआ । इस दौरान 300 कार्यकर्ताओ ने षामील होकर अपने अपने अनुभव बांटे । बैलगाडी यात्रा में कुल 21 बैलगाडियों के माध्यम से कुल 700 गांवों में आगामी 5 से 9 मार्च को आयोजित होने वाले गा्रम समृद्धि मेले का प्रचार-प्रसार किया गया एवं निमंत्रण दिये गये । समापन कार्यक्रम में 300 कार्यकर्ताओं ने आगामी गा्रम समृद्धि मेले पर अपने विचार व्यक्त किये गये गांवों में बैल गाडियों से किये गये प्रचार प्रसार के अनुभव को एक दूसरे के साथ सांझा किया । इस अवसर पर षिवगंगा प्रमुख महेष षर्मा ने कहा कि गांव के विकास के लिये हमे दूसरों की तरफ नही देखना चाहिये ,यदि सभी एकजूट होकर गांव के समस्यायें देखेगें और उसके निराकरण का प्रयास करेगें तो निष्चित रूप से हमे सफलता प्राप्त होगी । अपने अनुभव बाटते हुए टिडूभाई मेडा ने बताया कि बैलगाडी यात्रा का असर गांव की जनता को जागृत करने मे कामयाब रहा है । यह सभी परिवारों तक पहूंचने का सुलभ तरिका है । रेमूभाई वाखला ने बताया  िकइस यात्रा में गांव के बडे बुजुर्ग एवं महिलायें सभी षामील हुए और उन्होने गा्रम समृद्धि मेले मे आने का संकल्प लिया । दरियाव डामोर ने बताया कि यात्रा के दौरान लोगों ने पानी बचाने एवं जमीन के कटाव को रोकने की बात को गहराई से सुनते हुए कंधे से कंधा मिला कर इस काम को करने का संकल्प लिया है ।

378 धर्मसभाओं का हुआ आयोजन-
आठ दिवसीय जनजागृति यात्रा के दोरान  जिले के कुल 700 गावों मे 378 धर्म सभाओं का आयोजन किया गया । गांवों में साहित्य एवं पोस्टर लगाकर लोगों को जन जागृति का पढाया गया । इन सभी गांवों में बैलगाडी यात्रा के दौरान बच्चे,बुढे एवं महिलाओं में इस अनोखे तरिके सेकियेजारहे प्रचार प्रसार को लेकर उत्साह का माहौल बन गया था ।

बैलगाडियों के प्रभारी गांव गांव जायेगें -
jhabua news
21 बैलगाडियों के प्रभारी यात्रा के समापन के बाद गांव गांवजाकर गा्रम समृद्धि मेले में आने का निमंत्रण लोगों को देगे एवं गांव गांव में किस प्रकार की गतिविधियो को चलाना है इसकी योजना की रूपरेखा तैेयार करेगें । इस दौेरान घर घर नियंत्रण एवं पंजीयन का कार्य  षुरू कर दिया जावेगा । इसके बाद विकास खंड स्तरीय बेठकों का आयोजन  किया जावेगा जिसमे प्रत्येक गा्रम के तडवी एवं फलियों के घट नायकों को बुलाया जावेगा । गांवों मे जनजागृति लाने एवं गा्रम समृद्धि मेले के प्रचार प्रसार के लिये नुक्कड नाटक ,षोभायात्रा एवं बैठकों का आयोजन 1 फरवरी से प्रारंभ होगा ।

समापन अवसर पर पोस्टर एवं निमंत्रण पत्र दिये-
समापन अवसर पर षिवगंगा द्वारा गां्रम धरमपुरी में 300 कार्यकर्ताओं को 60 हजार निमंत्रण पत्र एवं 10 हजार पोस्टर्स एवं प्रवेषिका का वितरण किया गया । इस आधार पर गा्रम समृद्धि मेले में पंजीयन के बाद ही कार्यकर्ताओं को प्रवेष दिया जावेगा ।गांवगांव में षिवगंगा कार्यकर्ता टोलिया बना कर पोस्टरों को चस्पा करने का कार्य, निमंत्रण बांटने का कार्य एवं पंजीयन का कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न करावेगें ।

षिवगंगा की बैठक सम्पन्न -
झाबुआ के पेलेसगार्डन पर आगामी 5 से 9 मार्च तक आयोजित होने वाले गा्रम समृद्धि मेले का लेकर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम की व्यवस्था एवं प्रबंधन संबंधित मुख्य विशय पर चर्चाकी गई । स्थानीय कालेज मैदान पर उक्त मेले काआयोजन वृहद स्तर पर किया जारहा है जिसकी तैयारियों के संबंध में गांवों एवं नगरीयस्तर पर इन दिनों बैठकों का दौर षुरू हो चुका है । षिवगंगा प्रमुख महेष षर्मा ने कार्यक्रम के प्रबंधन संबंधी मुख्य बातों से सभी कार्यकर्ताओं को अवगत कराया एवं इसतरह का बडा आयोजन कैसे आयोजित किया जाता है, संबंधी मुख्य बाते भी बताई । बैठक के दौरान नीरजसिंह राठौर, राजेष मेहता, उल्लास जैन, षैलेन्द्र पाटिल, विकास षाह, महेष षाह ,भेरूसिंह चैहान, अंतिम मालवीय,विश्णु व्यास, अब्दूल रहीम,एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

मीसाबंदियों को सम्मान 

झाबुआ-- 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर षासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैदान पर समारोह में आमंत्रित मीसाबंदियों का झाबुआ कलेक्टर जयश्री कियावत ने सम्मान किया। समारोह में उपस्थित सहकारिता नेता, एडव्होकेट एवं नागरिक सहकारी बैंक झाबुआ संस्थापक अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पाठक, योगेन्द्र भावसार तथा डाॅ. पाठक सहित अन्य मीसाबंदियों को षाल, श्रीफल व पुश्पमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। मीसाबंदियों ने सन 1975-76 में इमरजेंसी के दौरान 19 माह तक जेल में बंद रहे थे।

अब पुलिस लाईन सामुदायिक भवन किराये पर  

झाबूआ--पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि कल्याणकारी गतिविधि के अंतर्गत जनता की सुविधा की दृष्टि से डी0आर0पी0 लाईन झाबुआ में स्थित सामुदायिक भवन को शादी, सेमीनार, मीटिंग, कांफ्रेंस या अन्य समारोह/कार्यक्रम हेतु निर्धारित उचित दर पर किराये पर दिया जावेगा। किसी भी व्यक्ति को सामुदायिक भवन की आवश्यकता हो तो वे सामुदायिक भवन को किराये पर ले सकते हैं। स्टेज, 02 गेस्ट रूम2-2 लेट्रीन-बाथरूम, पानी आदि से सामुदायिक भवन सर्व-सुविधायुक्त है। सामुदायिक भवन का कुल क्षेत्रफल लगभग 30ग्100 है। इच्छुक व्यक्ति 03 दिवस पूर्व पुलिस अधीक्षक कार्यालय झाबुआ या पुलिस लाईन झाबुआ में आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।

कल लगेगा कालीदेवी में निषुल्क स्वास्थ्य षिविर 

झाबुआ -- जन सेवा जनार्दन सेवा के महामंत्र को साकार करते हुए वरदान क्लिनिक झाबुआ द्वारा गा्रमीण अंचलों में निःषुल्क स्वास्थ्य षिविरों का आयोजन कर गा्रमीण जनों की विभिन्न बीमारियों की जांच एवं निदान के लिये अपनी सेवायें अर्पित की जारही है । इसी कडी में डा. विक्रांत भूरिया जनरल सर्जन एवं डा.श्रीमती शीना भूरिया स्त्री रोग विषेषज्ञ एवं सज्रन  द्वारा गा्रम पंचायत भवन रामा कालीदेवी में 31 जनवरी शुक्रवार को निषुल्क स्वास्थ्य षिविर का आयोजन  किया जारहा है । डा. भूरिया एवं श्रीमती भूरिया द्वारा सभी बीमारियों के इंफेक्षन, अपे डिक्स, हाईड्रोसिल, हार्निया, ना भरने वाले घसाव, चोट तथा सभी प्रकार की गठाने, पथरी, प्रोस्टेट, बवासिर,फिषर,पित्त से संबंधित रोग एवं पेट के रोगो की साथ ही महिला की निषुल्क जांच के साथ ही माहवारी से संबंधित रोगों, पेडू में दर्द,बच्चे दानी में गठान,बच्चेदानी का आप्रेषन, सफेद पानी की परेषानी आदि का उपचार किया जावेगा । डा. भूरिया ने बताया कि विभिन्न रोगों से ग्रसित रोगियों को कालीदेवी के विकास क्लिनिक पर अपना पंजीयन कराना होगा । उन्होने मानव सेवा के इस निषुल्क स्वास्थ्य षिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की आम जनों से अपील की है ।

बिहार के कटिहार में मंदिर से अष्टधातु की 6 मूर्तियां चोरी

$
0
0

bihar map
बिहार के कटिहार जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र के एक मंदिर से अज्ञात चोरों ने अष्टधातु की छह मूर्तियां चोरी कर फरार हो गए। पुलिस के अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मुरादपुर गांव स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने दरवाजा तोड़ दिया और वहां स्थापित छह अष्टधातु की मूर्तियां लेकर फरार हो गए। सुबह में जब मंदिर के पुजारी वहां पहुंचे तब चोरी का पता चला। ग्रामीणों के अनुसार चोरी गई मूर्तियां एक सौ वर्ष से ज्यादा पुरानी हैं। चोरी हुई मूर्तियों में भगवान राम, लक्ष्मण, सीता, गणेश और लक्ष्मी की मूर्ति शामिल हैं। 

कटिहार के पुलिस उपाधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि मंदिर के पुजारी जयप्रकाश के बयान के आधार पर संबंधित थाना में इस मामले की एक प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है तथा पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। उन्होंने बताया कि तीन संदिग्ध लेागों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। 

नीतीश मुझे हराने के लिए चुनाव लड़ाना चाहते हैं : शिवानंद

$
0
0

shivanand tiwari
राज्यसभा चुनाव के लिए तीन नए लोगों को उम्मीदवार बनाने के बाद जनता दल (युनाइटेड) में विरोध के स्वर उभरने लगे हैं। जद (यू) के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने बुधवार को जद (यू) की बिहार इकाई के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह को एक पत्र लिखकर न केवल लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की बात कही है बल्कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वे उन्हें पसंद नहीं करते। तिवारी ने अपने पत्र में लिखा है कि उन्हें नीतीश पसंद नहीं करते। मेरे कारण ही और दो निर्दोषों को भी राज्यसभा चुनाव के लिए पत्ता काटा गया है। उन्होंने यहां तक कहा कि जिस तरह से पार्टी चलाई जा रही है उसमें कोई चुनाव लड़ना सही नहीं है। 

उन्होंने कहा, "मैं अच्छी तरह जानता हूं कि नीतीश उन्हें जिताने के लिए नहीं बल्कि हराने के लिए लोकसभा चुनाव लड़ाना चाहते हैं।"उन्होंने स्पष्ट कहा कि वे लोकसभा का चुनाव लड़ना नहीं चाहते। इधर, जद (यू) के महासचिव क़े सी़ त्यागी ने इस मामले पर कहा कि तिवारी उनके पार्टी के वरिष्ठ सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी नेता को चुनाव लड़ने अैर नहीं लड़ने का खुद का अधिकार है। पार्टी ने तिवारी को लोकसभा चुनाव लड़ने का न्योता दिया था अगर वे नहीं लड़ना चाहते हैं, तो इसमें कोई बात नहीं। 

उल्लेखनीय है कि जद (यू) के राज्यसभा सदस्य शिवानंद तिवारी, एऩ क़े सिंह और साबिर अली का कार्यकाल इसी वर्ष नौ अप्रैल को समाप्त हो रहा है। पार्टी ने इन तीनों नेताओं की जगह नए चेहरे रामनाथ ठाकुर, वरिष्ठ पत्रकार हरिवंश तथा कहकशां परवीन को राज्यसभा के लिए सात फरवरी को होने वाले चुनाव को लिए अपना प्रत्याशी बनाया है। 

बीएचयू छात्रों का आंदोलन समाप्त, फीस वृद्घि का फैसला वापस

$
0
0

banaras hindu university
उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक नगरी वाराणसी में स्थित बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में शुल्क वृद्घि की वापसी की मांग को लेकर विगत तीन दिनों से चल रहा छात्रों का आंदोलन बुधवार को मांगें मान लिए जाने के बाद समाप्त हो गया। इससे पहले छात्रों ने शुल्क वृद्धि वापस करने की मांग को लेकर कुलपति का पुतला भी फूंका था। शुल्क वृद्धि वापसी की मांग को लेकर कुलपति आवास के सामने प्रदर्शन कर रहे छात्रों के बीच कुलपति डा. लालजी सिंह ने स्वयं जाकर शुल्क वृद्घि को वापस लेने की घोषणा की। 

इस दौरान छात्रों से कुलपति ने यह भी कहा कि यदि किसी संकाय के छात्र या छात्रा द्वारा इस सेमेस्टर की फीस जमा कर दी गई है, तो उसे बढ़ी हुई फीस वापस की जाएगी। इसके अतिरिक्त कुलपति ने कहा कि अति गरीब छात्र व छात्राओं की पूरी फीस माफ की जाएगी तथा उन्हें निशुल्क शिक्षा का अवसर प्रदान किया जाएगा। 

इससे पूर्व आंदोलन के तीसरे दिन बड़ी संख्या में छात्राओं ने मोर्चेबंदी कर रखी थी। आंदोलित छात्रों ने मुख्यद्वार सहित सभी द्वार, कुलपति आवास, छात्र अधिष्ठाता कार्यालय और केंद्रीय कार्यालय पर भी प्रदर्शन शुरू कर दिया था। इधर, चीफ प्राक्टर ने छात्रों की मांगों को जायज करार देते हुए कुलपति के पास अपना इस्तीफा भेज दिया। दूसरी ओर बुधवार को बीएचयू परिसर के मुख्यद्वार सहित सभी गेटों पर छात्रों का प्रदर्शन जारी रखा। 

प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा कर्मियों और आंदोलनकारियों में तीखी झड़प हुई। मरीजों व परिजनों की सुविधा के लिए सर सुंदरलाल अस्पताल की ओर जाने वाले छोटे गेट को आंदोलन से अलग रखा गया। संकायों, विभागों व प्रयोगशालाओं में तालाबंदी के बाद तिरंगा लेकर आंदोलनकारियों ने परिसर में जुलूस निकाला। अन्य द्वार बंद रहने से छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

आंदोलन कर रहे छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी दी थी कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक आंदोलन समाप्त नहीं किया जाएगा लेकिन कुलपति ने छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए शुल्क वृद्घि को वापस लिए जाने का फैसला किया, जिसके बाद वे आंदोलन समाप्त करने पर सहमत हो गए। कुलपति के फैसले के बाद आंदोलन कर रहे हजारों छात्र-छात्राओं के बीच खुशी की लहर दौड़ गईं। 

सोमनाथ भारती पर अलग से प्राथमिकी नहीं : न्यायालय

$
0
0

somnath bharti
दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती द्वारा देह व्यापार चलाने वाले कथित गिरोह के खिलाफ आधी रात को चलाए गए विवादित अभियान के दौरान हंगामा खड़ा करने के लिए युगांडा की एक महिला द्वारा "अज्ञात आरोपियों"के खिलाफ अलग से प्राथमिकी दर्ज करने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एक अफ्रीकी महिला की याचिका की सुनवाई करते हुए अदालत द्वारा निर्देश दिए जाने के बाद 19 जनवरी को पहली प्राथमिकी दर्ज की।

दर्ज प्राथमिकी में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत गलत तरीके से बंदी बनाए जाने, आपराधिक धमकी दिए जाने और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किए जाने का मामला दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस ने पिछले सप्ताह अदालत को बताया था कि महिला की याचिका पर अलग से प्राथमिकी दर्ज किए जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इस मामले के तहत पहले ही प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है।

युगांडा से भारत इलाज करवाने आई एक महिला की याचिका पर मामले में 23 जनवरी को दूसरी प्राथमिकी दर्ज की गई। महिला ने मंगलवार को अदालत से पुलिस द्वारा अलग से प्राथमिकी दर्ज न किए जाने की जरूरत वाले बयान को खारिज करने की मांग की।

महिला की तरफ से अदालत के समक्ष पेश हुए वकील राकेश शेरावत ने कहा, "मामला एक ही है, लेकिन याचिकाकर्ता भी इस मामले की पीड़िता है, तथा उसके साथ भी कुछ लोगों ने बदसलूकी की थी।"पुलिस ने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ता महिला का पहले दर्ज प्राथमिकी के तहत चिकित्सकीय जांच किया जा चुका है, तथा उसका बयान भी दर्ज किया जा चुका है। पुलिस में दर्ज दोनों प्राथमिकी में कानून मंत्री सोमनाथ का नाम शामिल नहीं है।

मिट गए कांग्रेस को मिटाने की कोशिश करने वाले : राहुल

$
0
0

rahul gandhi in raipur
कांग्रेस पार्टी एक सोच है, एक विचारधारा है जिसे सालों से लोग मिटाना चाह रहे हैं, लेकिन जब भी किसी ने इसे मिटाने की कोशिश की है वही मिट गया है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर दौरे पर बुधवार को आए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ये बातें कही। उनके रायपुर आने से प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। राहुल ने पहले इंडोर स्टेडियम में अलग-अलग कमरों में किसानों, पदाधिकारियों और कार्यकताओं से चर्चा की। उन्होंने नेताओं से मिलकर लोकसभा चुनाव के लिए तैयार किए जाने वाले घोषणापत्र के बारे में रायशुमारी की।

अपने संक्षिप्त संबोधन में राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक सोच है, एक विचारधारा है जिसे वर्षो से लोग मिटाना चाह रहे हैं, लेकिन जब भी किसी ने इसे मिटाने की कोशिश की है वही मिट गया है। पिछले दस वर्षो में कांग्रेस ने गरीबों के लिए काफी काम किया है। बेरोजगारों को मनरेगा के तहत काम दिया, आधार कार्ड के रूप में आधार दिया। राहुल ने कहा कि पिछले दस वर्षो में केंद्र सरकार देश के कई बीपीएल परिवारों को गरीबी रेखा से ऊपर लाने में कामयाब हुई है।

प्रदेश के कार्यकताओं को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अच्छा काम किया लेकिन जीत नहीं पाई। अब लोकसभा चुनाव में और भी अच्छा प्रदर्शन करना है और छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटें जीतनी है।

राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी में बहुत बदलाव होने हैं। उन्होंने कहा कि वे खुद को कांग्रेस पार्टी का सीनियर लीडर नहीं एक आम कार्यकर्ता समझते हैं और कांग्रेस के हर कार्यकर्ता की बात सुनी जाएगी। उन्होंने कहा कि देश की तरक्की के लिए जनता और कांग्रेस के बीच की दूरी खत्म होनी चाहिए।
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images