Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live

बेनजीर हत्याकांड में दारुल उलूम हक्कानिया के छात्रों का हाथ

$
0
0
पाकिस्तान के आतंकवाद रोधी अदालत (ATC) को गुरुवार को जानकारी दी गई कि पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या में अकोरा खाटक स्थित दारुल उलूम हक्कानिया के विद्यार्थियों का हाथ था. हालांकि मदरसा प्रशासन ने संदिग्धों के साथ किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया है. पाकिस्तान के PM का टेरर कनेक्शन? 

'डॉन'ऑनलाइन के अनुसार, रावलपिंडी के अडियाला जेल में गठित एटीसी की विशेष अदालत में बेनजीर हत्याकांड की सुनवाई न्यायमूर्ति परवेज इस्माइल की अध्यक्षता में हुई. संघीय जांच एजेंसी (FIA) के पेशावर के निरीक्षक नसीर अहमद और उप निरीक्षक आदनान अदालत के सामने पेश हुए और जानकारी दी कि दारुल उलूम हक्कानिया के छात्र बेनजीर भुट्टो की हत्या में शामिल रहे हैं. दोनों ही गवाहों ने इससे जुड़े सबूत भी पेश किए.

सुनवाई के दौरान दारुल उलूम हक्कानिया के निदेशक (शिक्षा) विसाल अहमद का भी बयान दर्ज कराया गया. उन्होंने यह स्वीकार किया कि संदिग्ध आत्मघाती हमलावार अब्दुल्ला ऊर्फ सद्दाम नादिर ऊर्फ कारी इस्माइल और गिरफ्तार किया गया संदिग्ध रशीद ऊर्फ तुराफी और फैज मुहम्मद ने मदरसा में पढ़ाई की थी. हालांकि उन्होंने इस दावे को खारिज कर दिया कि मदरसे का इनमें से किसी संदिग्ध के साथ कोई संबंध है.


लखनऊ : राजधानी में हौसलाबुलंद बदमाशों ने सरेराह गोली मार लाखों लूटे

$
0
0
  • व्यापारियों में दहशत, पुलिस नाकाम
  • जंगलराज के खिलाफ भड़के व्यापारी 

lucknow murder
लखनऊ। यूपी की राजधानी में शुक्रवार को एक बार फिर हौसलाबुलंद बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम देकर बता दिया है कि पुलिस सिर्फ अवैध वसूली ही कर सकती है और जांच में फर्जी कहानी दर्शाकर अपनी वर्दी तो बचा सकती है, लेकिन उन्हें पकड़ नहीं सकती। हसनगंज थानाक्षेत्र के सरेराह भीड़भाड़ वाले इलाके में वारदात करने वाले बदमाशों ने पहले प्राइवेट बैंक के एटीएम में पैसा डालने आए तीन कर्मचारियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, इसके बाद कैश से भरा बॉक्स लूटकर हवा में तमंचा लहराते हुए भाग निकले। इनमें दो कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीसरे कर्मचारी ने अस्तपाल में दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी के काफी देर बाद पहुंची पुलिस ने आसपास के इलाकों में बदमाशों की धरपकड़ के लिए नाकाबंदी व तलाशी अभियान चलाया, लेकिन हाथ कुछ भी नहीं लगा। मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज के जरिए अब बदमाशों को पकड़ने का दावा किया जा रहा है। 

पुलिस के मुताबिक प्राइवेट बैंक के एटीएम में एसएमएस कंपनी की वैन कैश लेकर आई थी। एटीएम गार्ड एसआईएस कंपनी का था, जिसे वैन लेकर आए गार्डों ने एटीएम से दूर कर दिया था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पूरी घटना एक मिनट से भी कम समय में हुई है। यह पूरी वारदात सामने नन्हे स्वीट्स की दूकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। लोगों ने बताया कि बदमाश कैश बॉक्स लेकर लखनऊ यूनिवर्सिटी की ओर गए। कैशवैन में तीन गार्ड थे। दो एटीएम में पैसा डालने के लिए अंदर गए थे। वहीं, तीसरा वैन के पास ही मौजूद था। इसी बीच बाइक सवार दो बदमाशों ने पहले एटीएम लूटने की कोशिश में पैसा डालने गए गार्डों को गोली मारी। इसके बाद जब कैश वैन के पास खड़े गार्ड ने विरोध किया तो उसे भी गोली मार दी। बाइक चला रहा बदमाश हेलमेट लगाए हुए था। वहीं, दूसरा रुमाल बांधे हुए था। पुलिस सूत्रों की मानें तो यह पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हो गई है। 

एसएसपी यशस्वी यादव का कहना है कि उन्हें पूरी वारदात का फुटेज मिल गया है। बदमाशों की पहचान कर तलाशी की जा रही है। जल्द ही मामले की खुलासा कर दिया जाएगा। इसे वारदात को किसी पेशेवर अपराधियों या गैंग ने अंजाम नहीं दिया है। सिर्फ दो बदमाशों ने ही मिलकर लूट की है। पुलिस इसे एक चैलेंज की तरह ले रही है। जल्द की मामले का राजफाश करेगी। बदमाशों की धरपकड़ के लिए 16 टीमें लगा दी हैं। इनमें एक सर्विलांस की टीम भी है। पुलिस ने दो बाइक सवार को चिन्हित भी किया है।

पुलिस रिकार्ड के मुताबिक बीते 18 जनवरी को बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में कैश जमा करने गई वैन से बदमाशों ने 13 मिनट में एक करोड़ 33 लाख रुपए लूट लिए थे। वैन सिक्युरिटी एजेंसी राइटर सेफ गार्ड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की थी। एटीएम में रुपए जमा करने आए एजेंसी के कर्मचारियों का कहना था कि वे एटीएम में 20 लाख रुपए डाल रहे थे। इस बीच कुछ बदमाश आए वैन में रखा रुपए से भरा बक्सा लूट कर फरार हो गए। बाद में पुलिस ने इसके पुलिस ने इसके सरगना को चारबाग से गिरफ्तार कर लिया था। 

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (27 फ़रवरी)

$
0
0
किसानों की ठगी पर रोक लगाने की मांग, मामला बिचैलियों से धान क्रय का 

bihar map
नरकटियागंज(पच) भारतीय किसान संघ ने नरकटियागंज और लौरिया में भारतीय खाद्य निगम और राज्य राज्य खाद्य निगम द्वारा किसानों की उपज धान की खरीद शुरू कराने के लिए जिला पदााधिकारी को पत्र दिया है। भारतीय किसान संघ के प्रांतीय मंत्री सह उŸार बिहार प्रभारी विजय नारायण राव ने बताया कि जिला में धान क्रय केन्द्रो पर हो रही अनियमितता पर जिला कार्यालय पहुँचकर किसानांे का शिष्टमण्डल जिला कृषि पदाधिकारी से 18 फरवरी 15 को मिला जिसपर त्वरित कार्रवाई हुई। जिसके तहत चनपटिया एफसीआई में अब बिचैलियों की जगह किसानांे से धान खरीदा जाने लगा है। अब किसानों ने मांग किया है कि अब तक जो धान खरीद केन्द्रों पर खरीदी गयी है उसके भू-स्वामीत्व प्रमाण पत्र और रसीदों की जाँच कराई जाए, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि ये लोग रसीद कहाँ से बना लिए और इतने धान बिना खेत कहाँ से उपजा लिए। किसान नेता ने आरोप लगाया है कि महुआवा, कुण्डिलपुर, सिसवा और पुरानी बाजार में स्थित अवैध गोदामों में हजारों क्विंटल धान अभी पड़े हुए है, जो 1000 रूपये प्रतिक्विंटल की दर से खरीदे गये हैं। जहाँ से धान अभी बेंची जा रही है। किसान नेताओं ने जिला पदाधिकारी बेतिया के नाम लिखे अपने आवेदन पत्रांक 23/2014-2015 में यह भी उल्लेखीत किया है कि अनुमण्डल के कुछ कर्मचारी ईमानदार आईएएस एसडीओ के नाम पर लोगों व अवैध कारोबारियांे से लूट रहे है, इसके जाँच की आवश्यकता है। इसके साथ ही किसानों से 1000 रूपये प्रतिक्विंटल धान की खरीद कर 1660 रूपये प्रतिक्विंटल की दर से एसएफसी को बंेचकर किसानों को जबरदस्त ठगा जा रहा है, इस महालूट पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है।

अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद ब्रह्मण ही नहीं युवाओं के है प्रेरणास्रोत 

नरकटियागंज(पंचं.) कभी सूर्यास्त नहीं होने वाले साम्राज्य को चुनाती देकर उसे मरते दम तक अक्षुण्ण रखने वाले युवाओं के प्रेरणास्रोत चन्द्रशेखर आजाद का जन्म अलिराजपुर जिला के भँवरा गाँव में हुआ, उनका नाम बलराज तिवारी उर्फ आजाद था। नरकटियागंज आम आदमी पार्टी के प्रारंभिक सदस्य सचीन विश्वास ने अपने सहयोगियों के साथ आजादी के दिवाने और युवाओं के प्रेरणास्रोत पण्डित चन्द्रशेखर आजाद 84 वीं शहीद दिवस पर उन्हें नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित किया। उनके साथ संदीप कुमार, सरदार ऋसु सिंह, दिग्विजय राय और दीपक मणी तिवारी रहे। आप की विज्ञप्ति के अनुसार देश के शहीदों को आज की युवा पीढी भूलने लगी है जो एक समृद्ध राष्ट्र के लिए अच्छा संकेत नहीं है। खासकर ब्रह्मण युवा जो स्वयं को ब्रह्मण कहती है लेकिन देश को दिशा देने के लिए अमर शहीद पण्डित चन्द्रशेखर आजाद की जयन्ती और शहादत को याद नहीं रखती। ब्रह्मण युवा समेत देश के अन्य युवाओं को चन्द्रशेखर आजाद से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। सनद रहे कि उन्होंने अपनी गोली से अल्फ्रडपार्क इलाहाबाद में 27 फरवरी 1931 को अपनी आखिरी गोली स्वयं को मार ली और आजाद मरे। क्योंकि उन्होंने अंग्रेजी सरकार की दासता को कभी स्वीकार नहीं किया। वे जन्म ही नहीं कर्म से ब्रह्मण थे जिन्होंने अपनी कुबार्नी देकर देश व समाज को दिशा दिया।

भारतीय किसान संघ की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न

नरकटियागंज(पच) किसान समस्यासआंे को लेकर भारतीय किसान संघ ने समीक्षात्क बैठक किया। उपर्युक्त बैठक नरकटियागंज स्थित पाण्डेय टोला के रामजानकी मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई। जिसमें भाकिसंध के बिहार प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रमा चैधरी शामिल हुए। उपर्युक्त बैठक में भारतीय किसान सघ के द्वारा जिला में चलाए जा रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा की गयी। चन्द्रमा चैधरी ने कहा कि सभी प्रखण्ड अध्यक्ष अपने क्षेत्र के सदस्यता कूपन समय पर जमा करे। पूरे जिला में 25000 सदस्य बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। किसान संघ के सदस्यता अभियान की समीक्षात्मक बैठक में मधुसूदन महतो, विजय देव कश्यप, धीरन पाण्डेय, धनई भगत, नागेन्द्र प्रसाद, दीपू सिंह, सुरेश चन्द्र दूबे, शत्रुध्न पाण्डेय, मृत्युंजय तिवारी, कृष्णा प्रसाद सिंह, कृष्ण मोहन सिंह, धनन्जय त्रिपाठी, मनोज सिंह तथा विजय नारायण राव शामिल हुए। कार्यक्रम के बाद पत्रकारांे को विजय नारायण राव ने बताया कि एसएफसी और एफसीआई के धान खरीद केन्द्र पर किसानांे के नाम पर गलत रसीद व प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर बिचैलियों से धान की खरीदगी जारी है जिससे किसानों को चुना लग रहा है।

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (27 फ़रवरी)

$
0
0
गंभीर अपराधों की समीक्षा बैठक सम्पन्न 

chhatarpur news
छतरपुर/27 फरवरी/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर की अध्यक्षता में चिन्हित, जघन्य एवं सनसनीखेज अपराधों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान 26 फरवरी 2015 की स्थिति में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई। इस दौरान कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने अपराधों के षीघ्र निराकरण के निर्देष संबंधितों को दिये। बैठक में जानकारी दी गई कि वर्ष 2008 से अब तक गंभीर अपराधों के कुल 43 प्रकरण चिन्हित कर न्यायालय में प्रस्तुत किये गये हैं। अपराध के 29 प्रकरणों का निराकरण किया गया है, जबकि 14 प्रकरण न्यायालय में लंबित हैं। दोषमुक्ति के प्रकरणों की संख्या 10 है। इसी तरह 19 प्रकरणों में अभियुक्तों को सजा दी गई है। बैठक में अपर कलेक्टर एस सी गंगवानी, डीपीओ एस के चतुर्वेदी, एडीपीओ के के गौतम सहित षासकीय अधिवक्ता उपस्थित थे।  

सात दिवसीस खजुराहो नृत्य समारोह सम्पन्न

chhatarpur news
छतरपुर/27 फरवरी/खजुराहो नृत्य समारोह का गुरूवार को समापन हो गया। सात दिवसीय नृत्य समारोह में देश के विभिन्न कलाकारों द्वारा रंगारंग एवं आकर्षक प्रस्तुतियां दी गईं। अंतिम दिन समापन अवसर पर नृत्यांगना अलाख्या पुंजाला द्वारा कुचिपुड़ी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इसके बाद सुनन्दा बैनर्जी, अपूर्वा मोहन एवं मीनल सेजवान द्वारा ओडिसी, भरतनाट्टयम व कथक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। समारोह का समापन कुमुदिनी लाखिया एवं साथी कलाकारों द्वारा दी गई कदम्ब व कथक समूह नृत्य की प्रस्तुति से हुआ। सभी प्रस्तुतियों पर दर्शकों ने भाव-विभोर होकर तालियां बजायीं। दर्शकों द्वारा एकाग्रचित्त होकर प्रस्तुतियों का लुत्फ उठाया गया। नृत्य समारोह के समापन अवसर पर चंदला विधायक आर डी प्रजापति, डीएफओ राघवेन्द्र श्रीवास्तव सहित अलाउद्दीन खान अकादमी के अधिकारीगण, पत्रकार व आमजन उपस्थित थे। नृत्य समारोह के कार्यक्रम का संचालन भोपाल दूरदर्शन केंद्र से आये डाॅ. सुनील वैद्य द्वारा किया गया। समारोह के दौरान आंध्र प्रदेष की प्रदर्षनकारी कलाओं की कला यात्रा-नेपथ्य, ललित कलाओं का मेला-आर्ट मार्ट, देषज कला परंपरा का मेला-हुनर का भी आयोजन किया गया था। समारोह में कलाकार और कलाविदों का संवाद-कलावार्ता भी खास आकर्षण का केंद्र रहा। आर्ट-मार्ट की प्रदर्षनी को दर्षकों द्वारा खूब सराहा गया। इसमें कलाकारों द्वारा चित्रकारी की विभिन्न कलाओं का प्रदर्षन किया गया था। स्थानीय कलाकारों द्वारा मिट्टी से तैयार की गई कलाकृतियों का भी प्रदर्षनी में विक्रय किया गया। इसके अतिरिक्त जनसम्पर्क विभाग द्वारा सिंहस्थ 2016 की थीम पर आधारित प्रदर्षनी भी दर्षकों के आकर्षण का केंद्र रही।    
         
गुमशुदा बालक की तलाश

छतरपुर/27 फरवरी/जिले के बमीठा थाना में पन्ना जिले के इटमाकला निवासी 6 वर्षीय राघवेन्द्र गौड़ तनय राम निवास गौड़ की गुमषुदगी का प्रकरण दर्ज है। बालक राघवेन्द्र 22 फरवरी 2008 को नेषनल पार्क, केन नदी के पास स्थित बरबसपुरा जंगल से गुम हो गया था। लापता बालक की तलाश के बावजूद अभी तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है। अतः कोई भी व्यक्ति गुमशुदा बालक के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त होने पर बमीठा थाने में अवगत करा सकता है। 

रेल बजट कार्य योजना विहीन और मँहगाई बढा़ने वाला : भाकपा

$
0
0
cpi logo
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव श्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने रेल बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि संसद में रेलमंत्री द्वारा 2015-16 का पेष बजट कार्य योजना विहीन और मँहगाई बढा़ने वाला निराषाजनक बजट है। रेल बजट में बिहार जैसे पिछडे़ राज्य की घोर उपेक्षा की गयी है।
आज यहाँ जारी अपने बयान में राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि यह रेल बजट जनविरोधी है क्योंकि इस बजट का देष की आम जनता पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को नजरअंदाज किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में हुई भारी गिरावट का लाभ आम जनता को नहीं मिला है। रेल यात्रीयों को आषा थी कि नये रेल बजट में यात्री किराया में कमी की जायेगी लेकिन बजट में यात्री किराये में कोई रियायत नहीं दी गई है। बजट में माल भाडे़ में वृद्धि करके रेलमंत्री ने आम जनता पर मँहगाई का अतिरिक्त भार डाल दिया है। माल ढ़ुलाई के भाडे़ में वृद्धि करने से खाद्यान्न, रसोई गैस, भवन निर्माण में इस्तेमाल होने वाला यूरिया, किरासन, कोयला, सीमेंट जैसी उपभोक्ता वस्तुओं की कीमतों में भारी इजाफा हो जायेगा। नरेन्द्र मोदी सरकार के सत्ता में आते ही माल ढु़लाई के भाडा़ में भारी वृद्धि की गई थी। और एक साल के अंदर ही यह दोबारा वृद्धि की जा रही है।
बयान में कहा गया है कि नये रेल बजट से बिहार वासियों को भारी निराषा हुई है। बिहार जैसे पिछडे़ राज्यों को बजट में प्राथमिकता दी जानी चाहिए थी लेकिन रेलमंत्री ने बिहार की घोर उपेक्षा की है। बिहार में न तो कोई नयी ट्रेन दी गई है और न ही ट्रेनों का विस्तार किया गया है। बिहार की लम्बित 23 रेल परियोजनाआंे  की चर्चा तक बजट में नहीं की गई है और न उनके लिए धन की ही व्यवस्था की गई है। इसका मतलब है कि इन रेल परियोजनाओं को आगे भी बहुत दिनों तक लम्बित रहना पडे़गा।
श्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने आरोप लगाया है कि रेल बजट में रेलकर्मचारियों के लिए कोई चर्चा नहीं है। बजट में स्टेषनों की सफाई, सेफ्टी आदि की बातें तो बहुत की गई है लेकिन उन कार्यों को सुचारू रूप से अंजाम देने के लिए पर्याप्त संख्या मं नये कर्मचारियों की नियुक्ति की कोई कार्य योजना  नहीं है। बजट भाषण में रेलमंत्री ने अपने बडे़-बडे़ इरादे तो व्यक्त किये हैं लेकिन उन इरादों को अमली जामा पहनाने के लिए बजट में कोई कार्य योजना नहीं है।
श्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने रेलवे स्टेषनों के नाम कंपनियों के नाम पर रखे जाने का भी विरोध किया है। श्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने यह आषंका जताई है कि सरकार रेल का निजीकरण करने की दिषा में आगे बढ़ रही है, जो एक घातक कदम होगा। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (27 फ़रवरी)

$
0
0
जनपद झाबुआ के विजयी सरपंचों का भाजपा ने किया सम्मान
  • मनमुटाव को तग कर सभी के विकास के लिये काम करे सरपंच- शैलेष दुबे

jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी समर्थित सरपंचों ने बडी संख्या में झाबुआ जनपद की 30 से अधिक गा्रम पंचायतों में जीत हांसील करके आम गा्रमीणों के विष्वास को अर्जित किया है इसके लिये उनका अभिनन्दन-स्वागत करते हुए हम सभी गौरवान्वित है। गा्रम पंचायतों के ये चुनाव  सहज नही थे । किन्तु  इन हालातों में भी पिटोल एवं कल्याणपुरा मंडल में इतनी बडी संख्या में पार्टी समर्थित सरपंचों का विजयी होना उन पर लोगों के विष्वास का प्रतिक ही है ।भाजपा समर्थित ऐसे सरपंच मात्र 10 से 20 वोट से हारे है इससे यह तो जाहिर है कि लोगों का भाजपा के प्रति विष्वास बढा है । नव निर्वाचित सरपंचों , पार्टी समर्थित जनपद सदस्यों एवं जिला पंचायत में वार्ड 1 से विजयी रहे मेगजी भाई अमलियार पार्टी की रीति नीति के अनुसार जन हित में गा्रमों के विकास के लिये कार्य करेगें ताकि आगामी समय में जनता मे यह सन्देष जावे कि भाजपा जो कहती है वह करती है । नव निर्वाचित सरपंचों को अब सभी भेदभाव भुलाकर सिर्फ अपने गा्रम एवं पंचायत के विकास के लिये ही कार्य करना है।केन्द्र एवं प्रदेष में भाजपा की सरकार है इसलिये गा्रमीण विकास के लिये किसी भी प्रकार से विचलित होने की आवष्यकता नही है औरइन्हे जनता के बीच रह कर जनता के हितों के काम करना है ।सरपंचों को आगामी 5 साल के लिये अपनी पंचायत के विकास के लिये क्या क्या अच्छे काम करना है, गांव का विकास कैसे किया जावे  इसके लिये प्रस्ताव बना कर भेजे । बडी गा्रम पंचायतों जैसे कल्याणपुरा, भगोर, अंतरवेलिया में समग्र विकास के लिये अपनी कार्य योजना बना कर प्रस्तावों को तेयार करें ताकि उनके गांव का तेजी से विकास हो सकें हमे गांवों की पूरी तस्वीर ही बदलना है हमारे जनप्रतिनिधि सांसद, विधायक पूरी तरह आपके गा्रम के समग्र विकास में पूरी मदद देने को तत्पर रहेगें ।चुनाव के बाद अब किसी भी प्रकार का मन मुटाव नही रख कर सभी को साथ लेकर सभी के कार्य करना हम सभी का नैतिक दायित्व बन गया है । उक्त उदबोधन जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने शुक्रवार को जिला भाजपा कार्यालय परिसर में आयोजित भाजपा समर्थित सरपंचों एवं जिला एवं जनपद के प्रतिनिधियों के सम्मान समारोह में व्यक्त किये । जिला भाजपा कार्यालय परिसर में आयोजित सम्मान समारोह के अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे के अलावा विधायक शांतिलाल बिलवाल, नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य मेगजी अमलियार, भंडार अध्यक्ष विजय नायर, भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा, नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, कल्याणपुरा मंडल अध्यक्ष भूरू चैहान के अलावा नरेन्द्र पंवार, बबलु सकलेचा, संतोष पंवार, जितेन्द्र पंवार, शांतिलाल पालिवाल एवं मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी सहित बडी संख्या में पार्टी पदाधिकारी भी उपस्थित थे । विधायक एवं जिला भाजपाध्यक्ष द्वारा नव निर्वाचित सभी सरपंचों का पुष्पहारों,श्रीफल एवं भाजपा के दुपट्टे ओढा कर स्वागत किया गया । कार्यक्रम का संचालन प्रवीण सुराना ने करते हुए सभी आगन्तुक सरपंचों एवं जनपद सदस्यों का स्वागत करते हुए आष्वस्त विकास कि गा्रम के विकास के लिये सांसद निधि एवं विधायक निधि से गा्रमीण विकास में पूरी मदद की जावेगी । इस अवसर पर विधायक शांतिलाल बिलवाल ने सम्बोधित करते हुए  कहा कि इस चुनाव के बाद भाजपा का वजुद बढा है और जिला पंचायत में भी हमारी सीटे कायम रही है । उन्होने के कहा कि विजयी होने के बाद अब कोई भी आपके लिये पराया नही हैं । आपका विरोध करने वाले भी आपके पास आवे तो उनकी मदद की जावे । पंचायतों में प्रदेष सरकार की 150 योजनाओं एवं कार्यक्रमों का तेजी से क्रियान्वयन किया जाना है । जहां कुआ, सीसी रोड नही है उनके प्रस्ताव बना कर उसे क्रियान्वित करवाना है अनेकों योजनायें जैसे मध्यान्ह भोजन, आंगनवाडी में बच्चों को पोषण आहार, स्वास्थ्य विभाग के योजनायें, सोसायटियों से शून्य प्रतिषत ब्याज पर ऋण दिलाने, विकलांगता एवं वृद्धावस्था पंेंषन  आदि के लाभ सभी पात्र को मिले इसके लिये कार्य करना है । यदि आप जनता के लिये पूरी ईमानदारी से काम करेगें तो निष्चित ही लोगों का विष्वास आप पर बढेगा और अगले चुनाव में भी वे आपको फिर से मौका देगें । गा्रम के विकास में सरपंच की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है इसलिये उन्हे सभी समस्याओं के निवारण में अपना काम करना होगा तथा बिजली की समस्या हो या आधार कार्ड की समस्या सभी के लिये मदद करना है । इस अवसर पर  मेगजी अमलियार का भी स्वागत किया गया तथा जिला भाजपा महामंत्री प्रवीण सुराणा, सुरेष चैहान द्वारा जिला पंचायत चुनाव के वार्ड 1 में सफल व्यूह रचना संचालित करके विजयी बनाने पर उनका भी स्वागत किया गया । आभार प्रदर्षन गोपालसिंह पंवार नगर मंडल अध्यक्ष ने माना । इस अवसर पर भाजपा के सदस्यता अभियान के अन्तर्गत सदस्य बनाने के लिये भी आव्हान किया गया तथा सभी को प्रपत्र वितरित किये गये ।

शहीदचन्द्रशेखर आजाद की 83 वी पुण्यतिथि पर स्मरण किया गया

jhabua news
झाबुआ---अमरशहीद चन्द्रशेखर आजाद की 84 वी पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस द्वाराभावभीनी श्रृद्वाजंली अर्पित कर उन्हे स्मरण किया गया ।आज स्थानीय जिलाकांग्रेस कमेटी कार्यालय पर प्रात‘ 11.30 बजे जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता , मुख्य अतिथि सहित विषेश अतिथियों ने अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के चित्र पर माल्यापर्ण कर द्वीप प्रज्जवलित किया गया तथा कांग्रेसजनों द्वारा चित्र पर पुष्प सुमन अर्पित कर बारी-बारी से अपनी श्रृद्वाजंली अर्पित की गई। सभी कांग्रेसजनों ने इस माटी के सपूत को शहीद चन्द्रशेखर आजाद के कार्याेको याद करते हुए उन्हे देश का महान कां्रतिकारी एवं राष्ट्र का महानायक बताया। इस अवसर पर श्री मेहता नंे कहा कि शहीदचन्द्रशेखर आजाद कि शहादत को हिन्दुस्तान हमेशा याद रखेगा आजाद ने हमेशा सत्य का सहारा लेकर राष्ट्र प्रेम की भावना से उतप्रोत होकर हमेशा अंग्रेजो से लड कर उनके दांत खटटे किये। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह मेडा ने अपने सम्बोधन में कहा कि आजाद का प्रारंभिक जीवन आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र भाबरा( आजाद नगर) ग्राम में गुजरा । वे बचपन से ही आदिवासीयों के साथ पले बढे हुए तथा उनके साथ खुब धनुष बाण चलाये उन्होने बचपन से ही निशाना साधना सिख लिया इस अवसर पर जिला महामंत्री जितेन्द्र अग्निहोत्री ने भाशण के माध्यम से शहीदचन्द्रशेखर आजाद के जीवन पर प्रकाश डाला तथा कहा कि ऐसा व्यक्ति युग में एक बार ही जन्म लेता है। । कांग्रेस प्रवक्ता आचार्य नामदेव ने कहा कि चन्द्र शेखरआजाद ने अकेले ही अंग्रेजों के दांत खटटे कर दिये थे हमे भी उनसे प्ररेणा लेकर आंतकबाद एव फासीस्टवाद से मुकाबला करना है। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट ने करते हुए कहा की हमे उनके आर्दश पर चलकर राष्ट की सेवा में अपना योगदान देना है । कार्यक्रम के अन्त में दो मिनट का मौन रखकर षहीद को स्मरण किया। इस अवसर पर अनेक कांग्रेस पदाधिकारी एवं कांग्रेस काय्रकर्ता उपस्थित थे।

रोगमुक्ति एवं बचाव के लिये योग परिवार की महिलाओं ने किया हनुमानचालिसा पाठ

झाबुआ---सर्वे भवन्तु निरामया के महामंत्र को लेकर देष, प्रदेष, अंचल एवं नगर में सभी की आरोग्यता की कामना को लेकर स्थानीय योग परिवार की महिलाओं द्वारा शुक्रवार को प्रातः साढे पांच बजे से सात बजे तक स्थानीय कालेज रोड स्थित योगासन भवन में हनुमान चालिसा, बजरंग बाण एवं श्री रामस्तुति के पाठ का आयोजन किया गया । योग परिवार की प्रमुख सुश्री रूकमणी वर्मा एवं श्रीमती मधु जोषी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान समय में पूरे देष, प्रदेष एवं जिले में स्वाईल फ्लू के साथ ही अन्य मौसमी बीमारियों के संभावित प्रकोप को लेकर आम लोगों में दहषत की भावना बनी हुई है । श्री हनुमान चालिसा मे तुलसीदास जी स्वयं लिखा है कि नासे रोग हरे सब पीडा जपत निरन्तर हनुमत बीरा तथा हनुमान चालिसा का सात बार पाठ करने से सभी रोगों के निवारण होने का उल्लेख होने से योग परिवार द्वारा सर्व मंगल की कामना को लेकर हनुमान चालीसा का सतत सात बार पाठ करने के साथ ही बजरंगबाण एवं श्रीराम स्तुति का सामूहिक पाठ किया गया । इस कार्यक्रम में कुमारी रूकमणी वर्मा के अलावा, श्रीमती मधु जोषी, ज्योति जोषी, षिवकुमारी सोनी, कृष्णा चैहान, हंसा उपाध्याय, माया पंवार, अंषु मेहता, उर्वषी मालवीया, सुश्री निषा सोलंकी, श्रीमती जरीना अंसारी, आयजी, साधना वास्केल, भावना जैन, कृष्णा शेखावत, शांति ब्रजवासी, मंगला राठौर, निता शाह, रजिया, प्रतिभा कापसे आदि ने  सूर्योदय के पूर्व ही सामुहिक हनुमान चालिसा के पाठ किये । योग परिवार ने परमात्मा से प्रार्थना की कि जो लोग विभिन्न रोगों से ग्रसित है उन्हे आरोग्यता प्रदान करें तथा सभी लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें । इस अवसर पर हनुमानजी की आरती के साथ ही प्रसादी वितरण भी किया गया ।

जनपद सदस्य को प्रमाण-पत्र वितरित

झाबुआ ----निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तृतीय चरण के मतदान में निर्वाचित हुए जनपद सदस्य के निर्वाचन परिणाम की घोषणा आज 27 फरवरी को ब्लाक मुख्यालय रामा, रानापुर, एवं झाबुआ में रिटर्निग अधिकारियों द्वारा की गई एवं निर्वाचित जनपद सदस्य को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 28 फरवरी को  त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-2015 में निर्वाचित हुवे जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 28 फरवरी को जिला मुख्यालय पर की जायेगी।

भगोरिया पर्व आज 28 को मेघनगर, रानापुर, बामनिया एवं झकनावदा में

झाबुआ---अंचल का लोकप्रिय पर्व भगौरिया 27 फरवरी से प्रारंभ होकर 5 मार्च तक चलेगा। झाबुआ में इस पर्व की तैयारी के लिये एक सप्ताह पूर्व से खरीददारी प्रारंभ हो गई। एक सप्ताह पूर्व से भरने वाले साप्ताहिक हाट को त्यौहारिया हाट कहां जाता है। आज 28 फरवरी को मेघनगर, रानापुर, बामनिया एवं झकनावदा में भगोरिया हाट भरेगा।

बलात्कार के दो अपराध पंजीबद्ध 

झाबूआ---  फरियादिया ने बताया कि वह मजदुरी करने गयी थी, वापस आते समय आरोपी टिटू पिता शैतान ताहेड़ एवं राजू पिता कल्ला बबेरिया, निवासीगण बिजलपुर ने अपने पास बुलाया व टिटू ने कहा कि औरत बनाउगा, यह कहकर जबरन बलात्कार किया व राजू पास में चाकू लिये खडा था। घटना किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रमांक 41/15, धारा 376(घ)376(2)(झ),506,34 भादवि एवं 3/4 ले.अप.से बालकों का संर.अधिनियम 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादिया ने बताया कि आरोपी बसंतीबाई ने आकर दरवाजा ख्ुालवाया व अपने साथ ले गई, आरोपी बाबू पिता वरसिंह, कैलाश पिता सुखराम, बसंतीबाई पति श्यामू, निवासीगण पंथबोराली जबरन औरत बनाने की नीयत से मो0सा0 पर बिठाकर राजस्थान ले गये व आरोपी बाबु ने बलात्कार किया। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 72/15, धारा 366,376 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपहरण का 01 अपराध पंजीबद्ध        

झाबूआ---फरियादी धुमसिंह पिता नानकिया भूरिया, उम्र 54 वर्ष निवासी दोतड़ ने बताया कि उसकी लड़की रानापुर हाट करने का कहकर घर से आयी थी, जो वापस घर नहीं गई। तलाश करने पर आरोपी मांजरा डोडियार पत्नी बनाने की नीयत से बहला-फुसलाकर नाबालिग लडकी को भगाकर ले गया। प्र्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रमांक 62/14, धारा 363,366 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सट्टा खेलते दो आरेापीं गिरफ्तार-नगदी 6 हजार जप्त 
        
झाबूआ---थाना कोतवाली झाबुआ की पुलिस टीम द्वारा आरोपी जाहिद खान पिता छोटे खां एवं अन्य 01, निवासीगण झाबुआ को हारजीत का सट्टा लिखते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 04 सट्टा पर्ची, 02 लीट पेन व नगदी 6,200/-रूपये जप्त किये गये। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 146/14, धारा 4(क) जुआं एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पशु क्रुरता अध्निियम का अपराध पंजीबद्ध 
        
झाबूआ--- फरियादी अर्जुन पिता हरसिंह, उम्र 36 वर्ष, निवासी 159 वृन्दावन गार्डन इंदौर ने बताया कि आरोपी ट्रक क्र0 एम0पी0-45-एच-0130 का चालक रमेश पिता माधु, निवासी भोरदु जिला अलीराजपुर का 12 बैल क्रुरतापूर्वक ठुस-ठुस कर भरकर ले जा रहा था, थाना कोतवाली झाबुआ की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 145/14, धारा 11(घ) पशु क्रुरता अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (27 फ़रवरी)

$
0
0
आपदा प्रबंधन पूर्व तैयारियोें से अवगत हुए पटवारीगण

vidisha news
आपदा प्रबंधन की निहित बिन्दुओं से जिले के पटवारियों को अवगत कराने के उद्धेश्य से आयोजित कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के दौरान पटवारियों की महती भूमिका होती है। प्रशिक्षण के दौरान जो जानकारी दी जा रही है उसको आत्मसात करें और स्थानीय ग्रामीणजनों को भी अवगत कराएं ताकि किसी भी प्रकार की आपदा के दौरान स्थानीय रहवासियों की मदद मिल सकें। इससे पहले प्रशिक्षण में शामिल पटवारियों को प्राकृतिक आपदा बाढ़, आगजनी एवं भूंकप के दौरान तत्काल में जनहानि को रोकने के लिए किए जाने वाले प्रबंधो से अवगत कराया गया। डिस्ट्रिक कमाडेण्ट होमगार्ड श्री संतोष शर्मा ने बाढ़ के दौरान उपयोग में लाए जाने वाले संसाधनों एवं सामग्री की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक थानो में ततसंबंधी उपलब्ध कराई जा चुकी है। जिला होमगार्ड कार्यालय में सम्पन्न हुए उक्त कार्यशाला का संचालन डिप्टी कमाडेण्ट श्री उमेश तिवारी ने किया। कार्यशाला में विदिशा, ग्यारसपुर, नटेरन तहसील के पटवारियों को प्रशिक्षित किया गया है।

आपदा प्रबंधन पूर्व तैयारियोें से अवगत हुए पटवारीगण

आपदा प्रबंधन की निहित बिन्दुओं से जिले के पटवारियों को अवगत कराने के उद्धेश्य से आयोजित कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के दौरान पटवारियों की महती भूमिका होती है। प्रशिक्षण के दौरान जो जानकारी दी जा रही है उसको आत्मसात करें और स्थानीय ग्रामीणजनों को भी अवगत कराएं ताकि किसी भी प्रकार की आपदा के दौरान स्थानीय रहवासियों को मदद मिल सके। इससे पहले प्रशिक्षण में शामिल पटवारियों को प्राकृतिक आपदा बाढ़, आगजनी एवं भूकम्प के दौरान तत्काल में जनहानि को रोकने के लिए किए जाने वाले प्रबंधो से अवगत कराया गया। डिस्ट्रिक कमाडेण्ट होमगार्ड श्री संतोष शर्मा ने बाढ़ के दौरान उपयोग में लाए जाने वाले संसाधनों एवं सामग्री की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक थानों में ततसंबंधी सामग्री उपलब्ध कराई जा चुकी है। जिला होमगार्ड कार्यालय में सम्पन्न हुई उक्त कार्यशाला में डीएमआई भोपाल के डिप्टी डायरेक्टर श्री सौरभ कुमार और सिविल डिफेंस भोपाल के डिवीजनल वार्डन श्री रनदीप जग्गी ने भी अति महत्वपूर्ण जानकारियां प्रशिक्षणार्थियों को दी। कार्यशाला का संचालन डिप्टी कमाडेण्ट श्री उमेश तिवारी ने किया। कार्यशाला में विदिशा, ग्यारसपुर, नटेरन तहसील के पटवारियों को प्रशिक्षित किया गया।   

निर्वाचन परिणाम घोषित

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन परिणामों के तहत आज जनपद सदस्यों के निर्वाचन परिणामों की घोषणा संबंधित जनपदों के रिटर्निंग आफीसरों द्वारा की गई है।

विदिशा
विदिशा जनपद पंचायत के अंतर्गत जनपद सदस्य पद पर निर्वाचित सदस्यों की जानकारी इस प्रकार से है। निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-1 से श्रीमती कृष्णाबाई, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-2 से ग्या प्रसाद राठौर, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-3 से श्रीमती गीताबाई, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-4 से परमवीर सिंह, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-5 से श्रीमती वर्षा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-6 से श्रीमती जानकी बाई, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-7 से मनोज मीना, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-8 से जगन्नाथ सिंह यादव, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-9 से श्रीराम यादव, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-10 से श्रीमती कलाबाई, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-11 से वती बाई, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-12 से श्रीमती पूनम, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-13 से श्रीमती नीलू, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-14 से सुश्री कुसुमबाई, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-15 से धन्नालाल, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-16 से श्रीमती निर्मला वर्मा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-17 से रामलाल शर्मा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-18 से श्रीमती उर्मिला, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-19 से श्रीमती रमादेवी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-20 से मनोज कुमार, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-21 से श्रीमती भूरीबाई, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-22 से श्रीमती सरोज, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-23 से श्रीमती विनीता, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-24 से श्री लीलाधर कुशवाह और निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-25 से श्रीमती विमला बाई निर्वाचित घोषित की गई हंै। 

बासौदा
बासौदा जनपद पंचायत के लिए जनपद सदस्य पद पर निर्वाचितों के नाम इस प्रकार से है।  निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-1 से मोहन सिंह अहिरवार, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-2 से उधम सिंह अहिरवार, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-3 से अशोक कुमार, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-4 से श्रीमती दीपिका, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-5 से दयाराम, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-6 से कैलाश सिंह, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-7 से कल्लू मोंगिया, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-8 से प्रयाग सिंह, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-9 से श्रीमती अंजली, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-10 से सियाबाई, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-11 से श्रीमती रवीना, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-12 से शेर सिंह, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-13 से एडवोकेट महेन्द्र, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-14 से श्रीमती सुनीता बाई, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-15 से श्रीमती अल्पना, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-16 से श्रीमती निशारानी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-17 से श्रीमती ममताबाई, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-18 से श्रीमती भारती, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-19 से श्रीमती राधा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-20 से अखलेश दांगी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-21 से श्रीमती आशा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-22 से श्रीमती कलाबाई/शंकर अहिरवार निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-23 से कलाबाई/मलखान सिंह गुर्जर, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-24 से श्रीमती राजकुमारी और निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-25 से श्रीमती राजेश्री निर्वाचित घोषित की गई हैं। 

ग्यारसपुर
जनपद पंचायत ग्यारसपुर के निर्वाचित जनपद सदस्यों के नाम - निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-1 से रमेश अहिरवार, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-2 से रामवती, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-3 से कटारे ममता, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-4 से झुन्नुलाल अहिरवार, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-5 से सिद्धीबाई, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-6 से राजकुमारी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-7 से नीलम सिंह, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-8 से कृष्णाबाई, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-9 से भैयालाल लोधी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-10 से उपाध्याय रागिनी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-11 से निशा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-12 से सोनू, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-13 से बृजेश बाई, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-14 से गीताबाई, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-15 से करण सिंह, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-16 से शैतान सिंह, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-17 से ममताबाई, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-18 से रेखा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-19 से कमलेश लोधी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-20 से दीप्ति बाई और निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-21 से राजाबाई निर्वाचित घोषित की गई हैं।

कुरवाई
जनपद पंचायत कुरवाई के जनपद सदस्य हेतु निर्वाचितो के नाम - निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-1 मोहर सिंह कलावत, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-2 से पन्नालाल अहिरवार, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-3 से जमनाबाई, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-4 से भूरीबाई, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-5 से गौतम सिंह, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-6 से सुरेन्द्र सिंह दांगी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-7 से मुन्नीबाई शर्मा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-8 से संध्या चैहान, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-9 से खिलान सिंह, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-10 से सुधीर कुमार उपाध्याय, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-11 से आशिया बी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-12 से चुन्नू खां, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-13 से हीराबाई, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-14 से सीताराम, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-15 से ऊषा बाई, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-16 से प्रेमनारायण तिवारी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-17 से सेवन्ती, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-18 से शांतिबाई, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-19 से मूलचंद, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-20 से यमुना, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-21 से घनश्याम तिवारी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-22 से मंजू, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-23 से कालूराम जैन और निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-24 से लक्ष्मीबाई निर्वाचित घोषित की गई हैं। 

नटेरन
जनपद पंचायत नटेरन के लिए जनपद सदस्य हेतु निर्वाचितो के नाम - निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-1 से श्रीमती शिरोमणीबाई, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-2 से साबरा वी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-3 से राधाबाई, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-4 से गंगाबाई, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-5 से बृजेश कुमार, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-6 से भूरीबाई, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-7 से निहाल सिंह, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-8 से उमेश, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-9 से श्रीमती मंजू, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-10 से देशराज यादव, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-11 से शारदाबाई, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-12 से हरीबाई, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-13 से अंगूरीबाई, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-14 से उमासिंह अहिरवार, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-15 से दीपक कुमार शर्मा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-16 से नेमाबाई, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-17 से यशपाल सिंह, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-18 से नीतू बाई, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-19 से बबीता, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-20 से हल्कई सहरिया, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-21 से गुलाबबाई, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-22 से गोविन्द सिंह, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-23 से ममताबाई तथा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-24 से योगेश निर्वाचित घोषित किए गए हंै। 

सिरोंज
जनपद पंचायत सिरोंज के नवनिर्वाचित जनपद सदस्यों की सूची निम्नानुसार है। निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-1 से मेहरबान सिंह राजपूत, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-2 से जितेन्द्र बघेल, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-3 से महेश शर्मा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-4 से आशा बी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-5 से नंदराम, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-6 से प्रेम, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-7 से नेपाल सिंह, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-8 से फूलबाई, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-9 से सरोजबाई, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-10 से कुसुमबाई, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-11 से भैरोसिंह, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-12 से हरनाम सिंह कुर्मी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-13 से किरण शिवराज सिंह राजपूत, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-14 से बृजमोहन सिंह, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-15 से कबूलाबाई, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-16 से ऊषादेवी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-17 से साधना अरविन्द रघुवंशी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-18 से धीरज सिंह, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-19 से सगुप्ता बी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-20 से शांतिबाई, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-21 से ममताबाई, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-22 से राजकुमारी उर्फ रिंकी रघुवंशी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-23 से दिनेश खंगार, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-24 से मोहम्मद शकील खां और निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-25 से मरियम बी चांद खां निर्वाचित घोषित की गई हैं। 

लटेरी
जनपद पंचायत लटेरी के जनपद सदस्य पद पर निर्वाचितों के नाम- निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-1 कुमारी रमाबाई, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-2 कमल सिंह, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-3 राशिद अली, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-4 कलियाबाई, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-5 माखन सिंह, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-6 से श्रीमती वन्दना, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-7 से रघुवीर, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-8 से श्रीमती शांतिबाई, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-9 से रामचरण, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-10 से श्रीमती उलफत बी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-11 से श्रीमती कलाबाई, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-12 से श्रीमती लीलाबाई, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-13 से अ0सत्तार खां, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-14 से घनश्याम, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-15 से द्रोपतीबाई, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-16 से श्रीमती ताराबाई, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-17 से पहलवान सिंह, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-18 से श्रीमती मिथलेश बाई और निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-19 से श्री महेन्द्र सिंह निर्वाचित घोषित किए गए हंै। 

रेल बजट विशेष : प्रभु की माया, कहीं धूप-कहीं छाया

$
0
0
rail budjet
बेशक, रेल मंत्री प्रभु सुरेश के बजट में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। एक तरफ बुलेट ट्रेन का सपना दिखाने वाले नरेन्द्र मोदी के प्रभु ने रेल बजट में जोर का झटका धीरे से दिया तो दुसरी तरफ भक्तों की भावनाओं को दरकिनार कर भारतीय रेलवे की तरक्की के दूरगामी परिणाम के संकेत बताने की कोशिश की। इससे जाहिर तो होता है कि रेलवे के ढांचे पर नया बोझ डालने से पहले रेल मंत्री इस ढांचे को सुधारना चाहते हैं, लेकिन वह नहीं हो सका, जिसकी आम आदमी ने उम्मीद लगा रखी थी। जो भी हो, इस बजट से तो साफ हो चला है कि या तो सरकार का खजाना खाली है या है तो मंशा साफ नहीं है। सुविधा व आधुनिकता की दुहाई देकर सिर्फ हवा-हवाई बातों को ही बेहतरीन शब्दों में पेश किया गया है। ऐसे में अच्छा तो यही होता कि बुलेट ट्रेन को भी कालाधन की वापसी के तहत हर व्यक्ति के खाते में 15-15 लाख वाली जुमला समझकर हसंी में टालने के बजाए राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की संख्या ही बढ़ा दी जाए तो जनता निहाल हो उठेगी, क्योंकि 65 हजार करोड़ वाली बुलेट ट्रेन की कीमत से देश में 800 राजधानी एक्सप्रेस ट्रेने चलाई जा सकती है 

rail budjet
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने जो रेल बजट सदन में पेश किया उसमें देश के प्रधान सेवक की अच्छे दिन के वादों की दूर-दूर तक कही अता-पता नहीं है। खासकर सोमनाथ की धरती से काशी को जोड़ने की बात तो बिल्कुल नहीं दिखी, जिसमें उन्होंने चुनावी वादों में कहा था मुझे किसी ने ना ही बुलाया है और न मैं यहां आया हूं, मुझे तो मां गंगा ने बुलाया है। मुझे तो ऐसा कुछ करना है जो व्यक्ति भगवान भोलेनाथ की नगरी काशी आएं वह बाबा सोमनाथ की धरती तक जरुर पहुंचे। मतलब साफ है सोमनाथ व काशी को जोड़ने के रास्ते की आस लगाएं लोगों को उस वक्त करारा झटका लगा जब प्रभू के पिटारे से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ट्रेन तो दूर नाम भी लेना मुनासिब नहीं समझा। कहा जा सकता है ट्रेन नहीं मिली तो ना सही कम से कम काशी से होकर गुजरने वाली ट्रेनों की दीनहीन दशा को ही सुधारने के कुछ प्रयास हो जाते। जहांतक सुविधाएं बढ़ाने व पुरानी व्यवस्थाओं को सुदृढ करने की बात कही जा रही है तो पहले भी इस तरह की घोषणाएं होती रही है, लेकिन रेलवे की मूलभूत व्यवस्थाएं जस की तस है। जिस तरीके से तेल के दामों में गिरावट आई, किराया तो घटना ही चाहिए था। उल्टे प्रधानसेवक खुश होकर प्रभू को बधाई दे रहे है कि रेल बजट अच्छे दिनों की आहट है। महंगाई के इस दौर में किराया न बढ़ना इसके संकेत है। बहरहाल, यह रेल बजट लीक से हटकर है, लोकलुभावन घोषणाओं के बजाए वित्तीय सेहत सुधारने के प्राविधान ज्यादा है। ’रेलवे के कायाकल्प के लिए अगले पांच साल में 8.56 लाख करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव रखा गया, जो सही तो है, लेकिन आयेगा कहां से खासकर तब, जब निवेश का माहौल मंदा चल रहा है। रेलवे को इतना बड़ा सहारा आम बजट से नहीं मिल सकता और रेल के लिए निजी देशी और विदेशी निवेश की संभावना बहुत ज्यादा नहीं है। रेल मंत्री को एक बड़ी राहत तेल के दामों में कमी से मिली है और इससे रेलवे का खर्च 10-15 हजार करोड़ घटा है। इस राहत के चलते रेल मंत्री ने किराया नहीं बढ़ाया है, जिससे आम आदमी खुश होगा। 

जबकि कड़वा सच यह है कि जो भारतीय रेल हर दिन 51 हजार 288 डिब्बों में ढाई करोड़ यात्रियों को ढोती हो, वहां पर रेल का आधुनिकीकरण या कायाकल्प कैसे हो सकता है। यानी यात्रियों से लदी भारतीय रेल का मतलब है हर डिब्बे में 4 हजार 872 लोग। जबकि हर डिब्बे में बर्थ होते है सिर्फ 72। वाकई यह कल्पना से परे है भारत जैसे देश में हर दिन एक आस्ट्रेलिया सफर करता है ऐसे में तकनीक के जरिए कायाकल्प या तकनीक पर टिके आधुनिकीकरण के जरिए कायाकल्प। दरअसल यह सोच सुविधाओं से लैस देश के पांच से सात फीसदी लोगों को तो भा सकती है, लेकिन देश के 90 फीसदी के लिए रेलगाड़ी का मतलब न तो मोबाइल चार्जर है, ना तो वाईफाई, ना तो बिस्तर डिजाइन चाहिए और ना ही बर्थ पर चढ़ने के लिए शानदार सीढी। इसी तर्ज पर अगर रेल मंत्री रेल सफर में सुविधाओं का जिक्र करते हुए सुरक्षा के लिए सीसी टीवी कैमरा, मनोरंजन के लिए मनचाहा भोजन, ई-टिकट, बुजुर्गो के लिए ह्वीलचेयर, शताब्दी में मनोरंजन की सुविधा, सफर से पांच मिनट पहले टिकट कटाने के बीच चार महीने पहले रिजर्वेशन कराने की सोच। 

rail budjet
इन सबके बीच सौर उर्जा से लेकर शानदार टाॅयलेट तक का जिक्र कर दे ंतो हर जेहन में दो ही सवाल उठेंगे, पहला सवाल तो यही उठेगा कि पहली बार रेल मंत्री ने यत्रियों की सुविधाओं की सोची और दुसरा सवाल उठेगा कि पहली बार रेल यात्रा को छोड़कर यात्रियों को सुविधाएं देने की ही सोची। यानी कल्पना कीजिए कि भारतीय रेल झटके में साइबर कैफे से लेकर होटल और मनोरंजन स्थल बन जाए और ये लगने लगे की हवाई जहाज में मिलने वाली तमाम सुविधाएं सरीके सुविधा रेल में भी मिलती है तो फिर अगला सवाल यही होगा कि क्या हवाई जहाज की तरह रेल भी वक्त पर चलेगी, क्या वाकई टिकट कटायेंगे तो सीट होगी, क्या उसी तरह से बैठने को मिल जायेगी। दरअसल सरकार ने कोई वादा भी नहीं की है कि रेल वक्त पर पहुंच ही जायेगी। लेकिन वादा जरुर किया है कि वक्त पर रेल जरुर पहुंच जायेगी, रफतार बढा देंगे। क्योंकि भारतीय रेल की वास्तविक रफतार 28 किमी प्रति घंटा है, जबकि रेल बजट में रफतार बढ़ाकर 30 फीसदी वक्त बचाते हुए 160 से 200 किमी प्रति घंटे नौ सेक्टरों में किया जाना है, लेकिन इसका खुलासा नहीं किया गया है कि यह नौ सेक्टर है कौन। फिरहाल रेल सफर में सुविधा नहीं रेल सफर को आसान बनाना ही आज की जरुरत है। और आसान रेल सफर का मतलब है वक्त पर ट्रेन पहुंच जाय। रिजर्वेशन व सीट लेने के लिए दलालों का चक्कर न लगाना न पड़े, टिकट लेने के बाद सीट मिल जाय, महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी कम से कम हो ही जाय। यानी रेल सफर के नाम पर न्यूनतम जरुरत पूरी हो जाय, लेकिन रेल मंत्री सुविधाओं की पोटली खोलकर कह रहे है रेल का कायाकल्प होगा, अब इसे प्रभु की माया नही ंतो और क्या कहेंगे? 

रेल की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए यात्री किराए में तो नहीं, लेकिन मालभाड़े की वृद्धि दर को और बढ़ाए जाने की जरूरत है, क्योंकि ट्रेनों में मची अफरा-तफरी से आजिज लोग किराये बढ़ाने का विरोध नहीं करते, बल्कि वे सही-सलामत अपने ठिकाने पर पहुंचना चाहते हैं। ऐसे में, किराया न बढ़ाना एक तरह से लोक-लुभावन कदम ही है। खासकर ऐसी स्थिति में जब रेलवे को अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाना है। मालभाड़े से होने वाली आय की वृद्धि दर साढ़े चार फीसदी से कम से कम आठ फीसदी तक ले जाने की जरूरत है। यूरिया आदि जरूरी सामानों के भाड़े को छोड़कर बाकी वस्तुओं के भाड़े में बढ़ोतरी करके इस वृद्धि को और बढ़ाया जा सकता था। क्योंकि भारतीय रेलवे को माल भाड़े से 67 प्रतिशत आमदनी होती है। ऐसे में क्या गारंटी है कि 300 से अधिक लंबित परियोजनाओं को जल्द पूरा किया जा सकेगा? वैसे भी बजट में विभिन्न जिंसांे के लिए मालभाड़े में 10 प्रतिशत तक वृद्धि से खाद्यान्न, दाल, सीमेंट जैसी जरूरी चीजों के दाम बढ़ सकते हैं। इसके अलावा, यूरिया पर मालभाड़े में 10 प्रतिशत वृद्धि के प्रस्ताव से सब्सिडी का बोझ बढ़ने के आसार हैं। हालांकि मालभाड़े में बढ़ोतरी से यूरिया कीमतांे में बढ़ोतरी नहीं होने की बात कही जा रही है। लेकिन यह भी सच है कि ‘मालभाड़े में बढ़ोतरी से यूरिया के लिए सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी में 300 करोड़ रुपये की वृद्धि होगी। अभी सरकार यूरिया पर 3,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी देती है।’ राजनीतिक वाहवाही के नई ट्रेनो का ऐलान न करना तो समझ में आता है, लेकिन लेकिन रेलवे की फैक्टरियों में हर साल बनने वाले साढ़े तीन सौ डिब्बों का क्या होगा जो नई ट्रेनों में खप जाते थे। हालांकि कहा जा रहा है कि इन नए डिब्बों को ट्रेनो में बढ़ने वाले बोगियों में खपा लिया जायेगा। किसान यात्रा योजना से किसानों को खेती के गुर सीखने के लिए कहीं आने-जाने में आसानी होगी। कार्गो सेंटर बनेंगे, जहां फल, सब्जी का भंडारण होगा। इस बार के बजट में घोषित की गई नई तकनीकों और वाई-फाई जैसी योजानाएं आकर्षक हैं। ये आज के वक्त की जरूरत भी हैं। यही कह सकते हैं रेलवे वक्त के साथ चल रहा है। उम्मीद है कि आने वाले समय में इसमें और सुधार होंगे और यात्रियों का सफर पहले के मुकाबले काफी आरामदायक होगा।

फिर भी रेल मंत्री ने मोदी के मेक इन इंडिया कार्यक्रम का बजट में पूरा ख्याल रखा है। अभी रेलवे हर साल करीब 2200 करोड़ रुपये का सामान आयात करता है, इसमें करीब 75 फीसदी की कमी करने की कोशिश करने का प्रस्ताव रखा गया है। मोदी के बुलेट ट्रेन के सपने से रेल मंत्री भी अच्छी तरह वाकिफ हैं। प्रभु ने दो साल में बुलेट ट्रेन जैसी ‘ट्रेन सेट’ दौड़ाने का संकेत दिया। इससे यात्रा समय में 20 में कमी आएगी। जुलाई के बजट में भी बुलेट ट्रेन दौड़ाने की बात थी। इससे ’दिल्ली-कोलकाता और दिल्ली-मुंबई यात्रा एक रात में ही पूरी होगी। वर्ष 2015-16 के सापेक्ष 2014-15 में यह 65,798 करोड़ रुपये था यानी बजट के आकार में 52 की भारी वृद्धि की गई है। ’एसी डिब्बों में ऐसे डिस्पोजल बैग मिलेंगे जिनमें कूड़ा फेंका जा सके, गैर एसी कोच में डस्टबिन रखे जाएंगे, ’ई-कैटरिंग से सभी फूड श्रृंखलाएं समेकित करने की योजना, खाने का ऑर्डर भी आईआरसीटीसी पर बुक होगा, दृष्टिहीन मुसाफिरों के लिए भविष्य में बनने वाले सवारी डिब्बों में ब्रेल लिपि की सुविधा देने की तैयारी है। टिकट बुकिंग में भी कुछ सहूलियतें देने का प्रस्ताव सही है। कहा जा सकता है कि हर पांच-छह महीने में होने वाले चुनावों से प्रभावित हुए बिना पांच साल में ठोस जमीन तैयार करने की इस बजट में कोशिश की गयी है। रेलवे की माली हालात ठीक करने के लिए यह जरुरी कदम है कि नई घोषणाओं के बजाय पुराने कामों को ही ठीकठाक किया जाय। जिसे प्रभु की रेल ने पूरा करने की कोशिश की है। क्योंकि पिछले डेढ़ दशक में छोटा सा काल छोड़ दें तो रेल की राजनीति का हाल यह रहा है कि रेल मंत्रालय हमेशा गठबंधन सहयोगी के पास रहा और उसी के सहारे सियासत भी हुई। तीस साल में पहली बार बहुमत से चुनकर आई मोदी सरकार ने मौका मिलते ही इसे ध्वस्त करने का प्रसास किया है। यात्री सुविधा, स्वच्छता, ट्रेन स्पीड, अतिरिक्त बागी के सहारे सरकार ने यह जरूर सुनिश्चित कर लिया है कि जनता निराश न हो। हां, इसका फायदा दिखने में जरूर कुछ समय लगे लेकिन सरकार पांच साल में स्पष्ट बदलाव दिखाना चाहती है। जबकि अपने अपने ठिकानों से रेल चलवाने या रुकवाने का आग्रह करने वाले सांसदों को भी रेल स्वच्छता के लिए सांसद निधि कोष से वित्तीय मदद देने का आग्रह कर चुनौती पेश कर दी है। फिरहाल यात्री किराए में बढोतरी न कर रेलमंत्री ने वाहवाही बटोरी है, लेकिन माल भाड़े में 2.1 फीसदी से लेकर 10 फीसदी की वृद्धि पहले से मंद पड़े व्यापार धंधों पर चोट पहुंचाएगी। इससे महंगाई पर भी असर पडेगा। 

नए वादे न करके पुराने वादों पर ध्यान देना अच्छी बात है। यह रेल बजट स्पीड और स्किल को एक ट्रैक पर ले जाने वाला तो हो सकता है, लेकिन लेकिन सपना का सब्जबाग दिखाते वक्त रेल मंत्री बजट में ये नहीं बता पाए कि आधुनिकीकरण के लिए पैसा कहां से आएगा। डीजल का मूल्य बढ़ने पर किराया बढ़ाया गयातो गिरने पर क्यों नहीं घटाया गया, यह जनता को परेशान करने वाला तो है ही। वास्तव में यह ‘ड्रीम बजट’ है क्योंकि इसमें सिर्फ कल्पनाओं का जिक्र है जिन्हें धरातल पर उतारने के लिए कोई बात नहीं कही गई। जबकि रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए बड़े पैमाने पर धन की जरूरत होगी। लेकिन बड़ा सवाल यही है कि बजट में क्या-क्या करना चाहती है यह तो बता दिया गया, लेकिन कब कौन सा काम होगा यह नहीं बताया गया। शिकायतों आदि के लिए नंबर दिए जाने और ऐप बनाए जाने की बात सिर्फ बातों में ही होकर रह जायेगी, क्योंकि शिकायत करने की सुविधा से कुछ नहीं होता अगर जबतक आपके पास शिकायतों की कार्रवाई की व्यवस्था नहीं है। शिकायतों के लिए नंबर तो पहले से हैं, ट्रेनों में लूटपाट-छिनैती, छेड़खानी आदि की रपट लिखे जाने की व्यवस्था तो पहले से ही है। सवाल यह है कि कार्रवाईयां कितनी होती है, यह जरुरी है। यात्री किराया न बढ़ाए जाने को लेकर प्रभु जी के साथ मोदी जी भी गदगद है, लेकिन वह भूल गए, जिसमें कहा था कि डीजल की दरों में अगर बढ़ोत्तरी होगी तो रेल किराए बढ़ेंगे और अगर दाम घटेंगे तो किराए घटेंगे। डीजल के दाम कम हो गए लेकिन किराए नहीं घटे। इसका मतलब है कि डीजल के दरों में कमी से जो कमाई हो रही है उससे सरकार मुनाफा कमा रही है। रेल बजट में भी मोदी सरकार का असमंजस साफ दिखता है कि वे निजी कंपनियों को लाना तो चाहते हैं लेकिन उन्हें पता है कि इस रास्ते से स्थिति तत्काल सुधरने वाली नहीं है। इसलिए वे निजीकरण से बचकर भी चल रहे हैं और सरकारी योजनाओं को बढ़ावा भी नहीं दे पा रहे हैं। पुराने रेल बजट के सैकड़ों के प्रोजेक्ट्स अभी भी अधूरे पड़े है। पिछले नौ महीने में रेलवे की हालत में अब तक तो कोई सुधार नहीं दिखा। पिछली चीजों को ही आगे बढ़ाया गया है। 

गरीबी खत्म करने में रेलवे इंजन का काम करेगा, जो इस बजट में दिखा नहीं। बजट में भरोसा दिलाया गया है कि पटरियों के नवीकरण और लाइनों की क्षमता की समीक्षा के बाद इसी सत्र में आने वाले दिनों में नयी ट्रेनों की घोषणा की जा सकती है। जबकि आमतौर पर रेल बजट में नयी रेलगाडियों की घोषणा की जाती है और यात्रियों को भी इसका इंतजार रहता है। बजट में कहा गया कि इस समय रेल पथ नवीकरण में लाइन क्षमता के अत्याधिक उपयोग और बैकलॉग होने के कारण गति संबंधी प्रतिबंध लगाए गए हैं। इसके परिणामस्वरूप रेलगाडियां विलंब से चलती हैं। इसकी समीक्षा शीघ्र ही पूरी कर व्यवस्था में सुधार लायेंगे। हालांकि ट्रेनों में आरक्षित सीटों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कोचों की संख्या बढ़ाए जाने से यात्रियों को थोड़ी लाभ जरुर मिलेगी। चिन्हित गाडियों की क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से उनमें मौजूदा 24 सवारी डिब्बों के स्थान पर 26 सवारी डिब्बे जोड़े जाएंगे। अगले पांच साल में रेलवे 8.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा, लेकिन यह आयेगा कहा से नहीं बताया गया है। कागज रहित टिकट प्रणाली का विकास होगा और कचड़े से बिजली पैदा करने वाले संयंत्र का विकास होगा। स्टेशनों के शौचालयों में सुधार की जरुरत तथा 650 नये शौचालय बनाए जाने व यात्रियों की जरूरत और रेल संपर्क के दीर्घ अवधि के हितों में संतुलन बिठाने का वादा किया, ताकि यह गुणवत्ता, सुरक्षा और पहुंच के लिहाज से विश्व स्तर का उद्यम बन सके। बिना गार्ड के फाटक पर अब अलार्म बजेगा, किसानों के फायदे के लिये कार्गो सेंटर खोलने, 6608 किमी तक विघुतीकरण की सुविधा, जनरल बोगियों में भी मोबाइल चार्ज की सुविधा, व्हील चेयर की ऑनलाइन बुकिंग, बड़े स्टेशनों पर एस्केलेटर बनाने, 10 स्टेशनों पर सैटेलाइट टर्मिनल बनाने, व 3438 मानव रहित फाटकों को खत्म करने सहित चुनिंदा विश्वविद्यालयों में रेलवे अनुसंधान केंद्र की सुविधा का प्रस्ताव अच्छा है। बशर्ते इसे जल्दी से वास्तविकता के धरातल पर लाया जाएं। 
भारत ने आजादी के बाद से कुल 11,000 किलोमीटर रेलवे पटरी बिछाई है, जबकि इस दौर में चीन ने लगभग 80,000 किलोमीटर का विस्तार किया है। चीन ने ज्यादातर विस्तार पिछले ढाई दशक में किया है, जबकि भारत ने उदारीकरण के बाद रेलवे की तरक्की का मौका खो दिया। रेल मंत्री के मुताबिक, देश के कई रेल-मार्ग 80 से 100 प्रतिशत की क्षमता पर काम कर रहे हैं, इसलिए पहली प्राथमिकता क्षमता बढ़ाना होनी चाहिए। अगर उपभोक्ताओं ने इस वित्त वर्ष में सुधार अनुभव किया, तो उपभोक्ताओं और बाजार का रेलवे में भरोसा बढ़ेगा और तब शायद निवेश की कमी की समस्या भी न आए। इस रेल बजट से हमें यही उम्मीद करनी चाहिए कि यह भारतीय रेलवे को 21वीं शताब्दी में ले जाने की कोशिश की शुरुआत साबित हो। इसलिए मार्ग-क्षमता को 1.14 लाख किलोमीटर से बढ़ाकर 1.38 लाख किलोमीटर किया गया। 6,000 किलोमीटर ट्रैक-बिजलीकरण का रखा गया और योजना निवेश को 64,000 करोड़ से बढ़ाकर 1.1 लाख करोड़ किया गया। रेल-यांत्रिकी से जुड़े लोग हमेशा से यह मांग करते रहे हैं कि बजट में रेल-मार्गो के विस्तार के साथ उनके दोहरीकरण, तिहरीकरण का काम होना चाहिए। इस मामले में भी रेल मंत्री ने निराश नहीं किया। उन्होंने इस योजना में खर्च के लिए 96,182 करोड़ रुपये प्रस्तावित किए हैं। इस ओर केंद्रित नहीं किया कि इन सबके लिए पूंजी कहां से आएगी। औसतन, रेलवे की परिचालन लागत 94 प्रतिशत है, यानी प्रति एक रुपये में सिर्फ छह पैसे बच पाते हैं, इसलिए इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए सरप्लस फंड बेहद कम पड़ते हैं। वैसे, इस वित्तीय वर्ष में यह 91.8 प्रतिशत है और लक्ष्य रखा गया है कि इसे अगले वित्तीय साल में 88.5 प्रतिशत पर लाना है। यह स्थिति बीते नौ साल में सबसे कम होगी, जो स्वागत योग्य होगी, लेकिन इससे मामूली बदलाव ही आएंगे। ऐसे में, एक रास्ता यही दिखता है कि केंद्र सरकार अपने बजट में से रेलवे को अनुदान प्रदान करे। 

ऐसे होगी रेलवे की कमाई
-नए वित्त वर्ष का बजट अनुमान 1,00,011 करोड़ रखा गया है। इसमें 2014-15 के संशोधित अनुमान से 52 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।
-यात्री आय में 16.7 फीसदी बढ़ोतरी का अनुमान है। इससे 50,175 करोड़ की आय की संभावना है।
-माल भाडे से आय 1,21,423 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है।
-कोचिंग व अन्य आय क्रमशरू 4612 और 7318 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है।
-सकल परिवहन प्राप्तियां 1,83,578 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है। इसमें 15.3 फीसदी वृद्धि का अनुमान है।

पांच साल में 8.5 लाख करोड़ का होगा निवेश
प्रभु ने अगले पांच वर्ष में रेलवे में 8.5 लाख करोड़ के निवेश की घोषणा की है। इसके लिए व्यापक योजना तैयार की गई है। इसका वित्तीय प्रबंध बहुस्तरीय विकास बैंकों, पेंशन फंड से किया जाएगा। 

यात्रियों को बड़ी सौगातें
  • दलालों को रोकने के लिए रेल टिकट अब यात्रा तिथि से 120 दिन पहले बुक किए जा सकेंगे, अभी यह समय सीमा 60 दिन है।
  • बिना रिजर्वेशन वाले टिकट के लिए ऑपरेशन 5 मिनट शुरू किया जाएगा। इससे स्टेशन के काउंटरों पर लंबी लाइनों से यात्रियों को मुक्ति मिल पाएगी।
  • 138 यात्री शिकायतों के निराकरण के लिए चैबीसों घंटे हेल्पलाइन
  • 182 सुरक्षा शिकायतों के लिए हेल्प लाइन
  • मोबाइल एप से जनरल टिकट बनवाए जा सकेंगे और आईआरसीटीसी की साइट हिन्दी और अंग्रेजी के अलावा क्षेत्रीय भाषाओं में भी शुरू होंगी।

जनरल कोच में भी चार्जर
लोकल ट्रेनों में महिला डिब्बों में सीसीटीवी लगाए जाएंगे और जनरल डिब्बों में भी मोबाइल चार्जर लगेंगे।
ट्रेनों में कन्फर्म सीटों की बढ़ती मांग को देखते हुए कोच की संख्या में वृद्धि कर अधिक बर्थ उपलब्ध कराई जाएंगी। कुछ ट्रेनों में मौजूद 24 सवारी कोच के स्थान पर 26 कोच किए जाएंगे। आम जनता के लिए चिन्हित गाडि़यों में अनारक्षित डिब्बों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।
नौ रेलवे रूट पर ट्रेनों की रफ्तार 110 व 130 किमी प्रति घंटे से बढाकर 160 और 200 किमी प्रति घंटे की जाएगी।
पांच साल में 8.50 लाख करोड़ का होगा निवेश
संचालन अनुपात सुधारकर 88.5 फीसदी किया जाएगा
चुनिंदा रूटों पर दुर्घटना रोधी सिस्टम लागू किया जाएगा।
9400 किमी लंबी रेल लाइनों के दोहरीकरण की 77 नई परियोजना
दैनिक यात्री क्षमता मौजूदा 2.10 करोड़ से बढाकर 3 करोड़ होगी
सालाना माल ढुलाई क्षमता मौजूदा 1 अरब टन से बढाकर 1.5 अरब टन की जाएगी।
स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारतश् के तहत ट्रेनों में 17,36800 बॉयो टॉयलेट्स, 650 स्टेशनों पर नए टॉयलेट। पिछले वर्ष 120 स्टेशनों पर बने थे।
16,970 ओवरब्रिज-अंडरब्रिज बनाए जाएंगे
3438 चैकीदार रेलवे क्रॉसिंग खत्म किए जाएंगे।
रेलवे लाइन का 20 फीसदी विस्तार कर यह मौजूदा 1,14,000 किमी से 1,38,000 किलोमीटर किया जाएगा।
दोहरीकरण, तिहरीकरण और विद्धुतीकरण पर जोर दिया जाएगा। गाडियों के समय पालन में सुधार होगा। मालगाडियों को समय-सारणी के अनुसार चलाया जा सकेगा 





सुरेश गांधी 
लेखक आज तक टीवी न्यूज चैनल से संबद्ध है 


विशेष : राहुल की छुट्टी या कर्तव्य से पलायन

$
0
0
rahul-leave-and-politics
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का हमेशा से ही राष्ट्रीय गतिविधियों से अलग रहने का स्वभाव रहा है। जब भी देश में कोई बड़ी घटना होती है, राहुल की तलाश की जाती है, लेकिन हमारे यह महाशय तलाश करने के बाद भी कहीं दिखाई नहीं देते हैं। बाद में कुछ सूत्र अवश्य इस बात को उजागर कर देते हैं कि वह विदेश यात्रा पर हैं। अब सवाल यह उठता है कि व्यक्तिगत मौजमस्ती ज्यादा महत्वपूर्ण है, या फिर देश। कोई भी समझदार व्यक्ति देश को ही प्राथमिकता देगा। इस प्राथमिकता में सबसे जरूरी यह है कि उसके चरित्र से राष्ट्रीय भाव का प्राकट्य होना चाहिए।

यह सवाल अक्सर चर्चा में रहता है कि व्यक्तिगत जीवन का आचरण और सार्वजनिक जीवन में अंतर रहना चाहिए या नहीं? हालांकि जो सार्वजनिक जीवन में महत्व के पद पर रहते हैं, उनका व्यक्तिगत आचरण भी साफ-सुथरा हो, यह अपेक्षा रहती है। भ्रष्ट लोगों के हाथ में नेतृत्व रहा तो फिर उनके खिलाफ जन आक्रोश होता है। सार्वजनिक जीवन में सक्रिय व्यक्ति को यह कहने का अधिकार नहीं कि उसके व्यक्तिगत से सार्वजनिक जीवन का मूल्यांकन नहीं होना चाहिए। इस बहस के आधार पर यदि कांग्रेस के शहजादे और कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के छुट्टी पर जाने के मामले की चर्चा की जाए तो कांग्रेस की ओर कहा गया कि कांग्रेस के भविष्य के बारे में चिंतन करने के लिए वे छुट्टी पर गए हैं। एक चैनल के अनुसार वे बैंकॉक गए हैं। विदेश जाना इस सोनिया-राहुल के परिवार के लिए सामान्य बात है। जिनका जन्म विदेशी मूल की कोख से हुआ है, उनका विशेष लगाव विदेश से होना स्वाभाविक है। कोई भी व्यक्ति कितना भी अपने आप में परिवर्तन करले लेकिन वह अपने मूल संस्कारों को भूल नहीं सकता। उसे हमेश अपनी मातृभूमि की याद आती ही है, इतना ही नहीं उसे अपने घर की याद भी आती है। आज सोनिया गांधी के मन में इटली नहीं होगा, उसके दोस्त नहीं होंगे, ऐसा कदापि नहीं होगा।  

वर्तमान में राहुल गांधी कांग्रेस के सर्वेसर्वा भी हैं। सोनिया गांधी ने उसे सारे अधिकार दे दिए हैं, या देने के प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में राहुल गांधी का व्यक्तिगत जीवन भी समाज की कसौटी पर परखा ही जाएगा। उनका जीवन व्यक्तिगत जीवन भी सार्वजनिक ही माना जाएगा। लेकिन राहुल गांधी न जाने क्यों अपने व्यक्तिगत जीवन को ही ज्यादा प्रधानता देते हुए दिखाई देते हैं। कई कांगे्रसी उनके इस कदम का समर्थन करते दिखाई दे रहे हैं, उनका इस प्रकार से बचाव करना निश्चित ही राहुल की कर्तव्यहीनता का ही समर्थन है।

संसद का बजट सत्र चल रहा है। प्रमुख विपक्षी दल होने के नाते यह अपेक्षा रहती है कि कांग्रेस जनता से सरोकार रखने वाले मुद्दों पर प्रखर होकर संसद में चर्चा करें। संसद लोकतंत्र का प्रमुख मंच रहता है। राहुल अमेठी से सांसद भी है। यह भी सच्चाई है कि राहुल के नेतृत्व में ही कांग्रेस ने लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव लड़े हैं, उन्होंने चुनावी सभाओं और रोड शो भी किए हैं। उनके नेतृत्व को कांग्रेस के इतिहास में सबसे असफल ही माना जाएगा, क्योंकि कांग्रेस की दुर्गति जितनी राहुल के नेतृत्व में हुई, उतनी कभी नहीं हुई। कांग्रेस के लिए यह समय विलाप करने का है या कोप भवन में जाकर चिंतन करने का है। राहुल गांधी का इस महत्वपूर्ण समय में अवकाश पर जाना क्या यह साबित नहीं करता, कि वे यह जानने का प्रयास नहीं कर रहे कि रेल बजट होता क्या है, उसके लिए विपक्ष की भूमिका क्या होनी चाहिए। संभवत: कांग्रेसी एक ही भाषा जानते हैं कि हमारी सरकार का बजट ही अच्छा रहता है, और नरेन्द्र मोदी सरकार के बजट का विरोध ही करना प्रथम कर्तव्य है। कांग्रेस के एक प्रवक्ता राशिद अल्वी द्वारा रेल बजट का विरोध करने  विरोध करने वाले बयान पर मुझे हंसी भी आई साथ ही उनकी योग्यता पर तरस भी आया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जनता के साथ हमेशा मजाक किया है, हर बजट में जनता के लिए कुछ भी नहीं रहता। शायद इनको यह पता नहीं है कि यह मोदी सरकार का पहला रेल बजट है। इसके अलावा आपस में विरोधाभास देखिए, सोनिया गांधी ने जो बयान दिया उसका तात्पर्य यही है कि मोदी सरकार ने उनकी योजनाओं को दिखाकर वाहवाही लूटने का प्रयास किया है। इसी प्रकार कई अवसरों कांग्रेसी यह कहते देखे गए कि मोदी सरकार हमारी योजनाएं ही लागू कर रही है। अब सवाल यह आता है कि जब आपकी ही योजनाएं हैं तब विरोध क्यों?

कांग्रेस द्वारा इस प्रकार के बयान देना ही उसके लिए अभिशाप बनता जा रहा है, लेकिन कांग्रेस सुधरने का नाम ही नहीं ले रही है। इसके विपरीत कांग्रेस के अघोषित मुखिया राहुल गांधी विदेश यात्राओं पर जाने में लगे हुए हैं। इस बारे में कई प्रकार की बातें हो सकती हैं। कांग्रेस का बेड़ा गर्क करने में राहुल गांधी की भूमिका प्रमुख रही है। वर्तमान में कांग्रेस की स्थिति यह है कि लोकसभा में उसके नेता को विपक्ष का मान्यता प्राप्त नेता भी नहीं माना गया। विधानसभा के चुनाव चाहे हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र या जम्मू-कश्मीर के हो, वहां कांग्रेस तीसरे, चौथे क्रमांक पर हो गई है। यह कह सकते हंै कि देश की जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह नकार दिया है। यदि तथ्यों के आधार पर कांग्रेसी शीर्ष नेतृत्व के बारे में चिंतन करे तो निष्कर्ष यही निकलेगा कि सोनिया-राहुल का नेतृत्व ही उनकी दुर्गति का कारण है। यह सवाल इस चर्चा का हो सकता है कि कब तक इस नेतृत्व को स्वीकार किया जाए। एक परिवार के द्वारा कांग्रेस 1947 से ही संचालित है। इस परिवार के खूंटे से बंधे रहना कांग्रेसियों की बाध्यता रही। इसका प्रमुख कारण यह रहा कि इस परिवार में ऐसा नेतृत्व पैदा हुआ जिसने कांग्रेस की झोली वोटों से भर दी। अब इस परिवार में करिश्माई नेतृत्व का न केवल अभाव है, वरन् यदि सोनिया राहुल का नेतृत्व रहा तो कांग्रेस केवल इतिहास के पृष्ठों में सिमट कर रह जाएगी?





सुरेश हिन्दुस्थानी
लश्कर, ग्वालियर म.प्र.
मोबाइल - 9425101815

चैनल जी पर दहेज प्रथा के खिलाफ एक आवाज सर्विसवाली बहू

$
0
0
sarvice-wali-bahu-on-television
आज की नारी की समस्याओं और उनके प्रति समाज की सोच को रेखांकित करने वाला चैनल जी दर्शकों के समक्ष एक नई उम्मीद और प्रेरणा की एक और कहानी लेकर आया है। आज जहां एक समाज के तौर पर हमने काफी तरक्की की है और दहेज जैसे कुछ रूढ़िवादी रीति-रिवाजों को काफी हद तक किनारे किया है, वहीं देश के कई भागों में सच्चाई कुछ और ही है। भले ही दहेज की मांग अब खुले आम नहीं होती लेकिन अब यह मांग अब एक नए तरीके से सामने आ रही है जिसमें लड़के वालों के परिवार को एक ‘सर्विस वाली बहू‘ की तलाश होती है, जो शादी के बाद अपनी आय से ससुराल वालों की आर्थिक सहायता करे।  

इस नए प्राइम टाइम ड्रामा में पायल राय के दिलचस्प प्रकरण के जरिये समाज की इसी कुरीति को सामने लाया जा रहा है। पायल एक ‘सर्विस वाली बहू‘ के रूप में अपने ससुराल वालों के बीच फंसी हुई है। इस शो का प्रमुख उद्देश्य लोगों में जागरूकता फैलाकर समाज की इस अस्वस्थ प्रथा को मिटाना है। दर्शको के बीच शो 23 फरवरी से हर सोमवार से शनिवार शाम 6.30 बजे है।धारवाहिक दर्शको में खासा चर्चा का विषय बनता जा रहा है।  





अशोक कुमार निर्भय
फिल्म पत्रकार एवं संपादक रिलेशन ऑफ़ इंडिया न्यूज़ 
संपर्क : 9210043206

विशेष आलेख : बिजली के टूटे तारों में दौड़ती मौत

$
0
0
open-electric-line-and-death
हम बेसहारा हैं, कोई हमारा हाल पूछने वाला नहीं है। घर में सब कुछ ठीक था। मैंने अपनी जिंदगी की पूरी कमाई बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में लगा दी। अब वह घड़ी करीब थी कि हम बुढ़े माता-पिता अपने बच्चोें की कमाई को देखें। उन्हें फलता फूलता देखें और जिंदगी का आखिरी समय राहत और आराम से गुजार सकें। मगर भगवान को कुछ और ही मंजूर था कि उसने जिंदगी के आखिरी दौर में हमें इस मुष्किल में डाल दिया। हम अपने जिगर के टुकड़े को इस हालत में देखकर अंदर ही अंदर घुटते रहते हैं। यह षब्द उस लाचार बाप मोहम्मद हनीफ के हैं, जो अपने बेटे निजामुद्दीन की कहानी सुना रहे थे। मोहम्मद हनीफ जिनकी उम्र तकरीबन 60 साल है, आज अपने बुढ़ापे  की लाठी को असहाय पा रहे हैं। उम्र के इस आखिरी पड़ाव में उनके साथ कुदरत ने नहीं बल्कि बिजली विभाग ने नाइंसाफी की है।
           
जम्मू कश्मीर के जिला पुंछ की तहसील मंडी की पंचायत सलोनिया में उस समय एक कोहराम मच गया था जब 33 वर्षीय निजामुद्दीन अपने खेत में काम करने के दौरान वहां टूटी पड़ी बिजली की तार से हादसे का षिकार हो गए। तार में करंट होने की वजह से निजामुद्दीन बुरी तरह जख्मी हो गए। इस हादसे की खबर सुनते ही वहां लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। बड़ी मुष्किल से उन्हें तार से अलग किया गया और जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां मामूली इलाज के बाद जम्मू रैफर कर दिया गया। इलाज के लिए निजामुद्दीन को गवर्नमेंट मेडिकल काॅलेज, जम्मू में दाखिल किया गया। जम्मू में भी निजामुद्दीन का ठीक तरह से इलाज नहीं हो पाया। मजबूरी में उसे लूधियाना रैफर कर दिया गया जहां एक प्राईवेट अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कर दिया गया। 
         
कुछ दिन इलाज के बाद निजामुद्दीन की एक बांह काट दी गई। इस तरह उसे अपनी एक बांह से हाथ धोना पड़ा, मगर परेशानी यहीं ख्त्म नहीं हुई। कुछ दिनों बाद उसकी दूसरी बांह ने भी काम करना बंद कर दिया। दूसरी बांह को रक्त प्रवाह के लिए पेट से जोड़ दिया गया ताकि बांह में रक्त का संचार होता रहे। लेकिन यह इलाज कारगर होने की बजाये उसके ज़ख्म को और भी गहरा करता चला गया। जिसकी वजह से पूरे जिस्म में तकलीफ होने लगी। टांगों की चमड़ी काटकर बिजली से जले हुए कंधों की जगह पर लगा दी गई है। बिजली का झटका इतनी जोर से लगा था कि तकलीफ कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। इलाज के लिए पैसा न होने की वजह से लुधियाना के अस्पताल से भी मरीज को निकाल दिया गया। यहां चंद दिनों में मरीज के इलाज पर चार लाख रूपया खर्च हो चुका था। इसके बाद बड़ी मुष्किल से सिफारिषें लगाने के बाद मरीज को जम्मू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान इसके बहुत सारे छोटे-छोटे आॅपरेषन हुए। 
          
open-electric-line-and-death
निजामुद्दीन के पिता मोहम्मद हनीफ के मुताबिक इलाज पर छह लाख रूपये का खर्चा हो चुका है। मैंने इलाज के लिए तकरीबन सभी गांव वालों से पैसा उधार लिया है। इलाज अभी भी जारी है मगर मेरे पास अब पैसे का इंतेजाम नहीं है। निजामुद्दीन के चाचा मोहम्मद हनीफ और मोहम्मद दीन के मुताबिक, हमारे घर में एक यही लड़का था जो पूरे घर को चलाता था। कुछ साल पहले ही इसकी षादी हुई थी। इसका एक बच्चा भी है। निजामुद्दीन जो कल तक अपने घर वालों और अपने बूढ़े माता-पिता का सहारा था, आज वह खुद बेसहारा है। कल तक वह सबके लिए कमाकर लाता था मगर आज वह अपने खुद के लिए ही तरस रहा है। कल वह सबको खिला रहा था आज दूसरे उसे अपने हाथों से खिला रहे है। कल तक माता-पिता आखिरी उम्र में उससे सहारे की उम्मीद लगाए बैठे थे मगर आज वह उनका मोहताज है। एक ओर बेबसी और लाचारी का यह आलम है वहीं दूसरी ओर विभाग की ओर से सिर्फ खोखले वादे। विभाग के आला अधिकारियों की लापरवाही के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई थी। इस पर विभाग के अधिकारियों ने हादसे के दूसरे दिन मौके पर आकर यह लिखकर दिया था कि यह लड़का हमारे साथ पिछले कुछ समय से काम कर रहा है। हम इसको हर संभव मदद देंगे और इसकी नौकरी लगवाने में भी मदद करेंगे। साथ-साथ इसके इलाज पर जो भी खर्च आएगा उसको दिलवाने में भी हम मदद करेंगे। 
           
मगर जब मदद का वक्त आया तो बिजली विभाग के एईई 30 हजार रूपये देकर अपने सर से बला को उतार रहे थे। जिसे निज़ामुद्दीन के परिवार वालों ने लेने से इंकार कर दिया। जबकि उस वक्त विभाग ने यह लिखकर दिया था कि आपकी हर संभव मदद की जाएगी। विभाग की ओर से प्राप्त लिखित पत्र आज भी परिवार वालों के पास मौजूद है। मगर उसके बाद विभाग के किसी भी अधिकारी ने हमारी खैरियत पूछना भी गवारा नहीं किया। विभाग के अधिकारियों को क्या जले हुए नौजवान की हालत को देखकर तरस नहीं आया? विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह नौजवान हमारे साथ काम करता था तो फिर विभाग के अधिकारी मदद के लिए आगे क्यों नहीं आ रहे हैं? निजामुद्दीन के परिवार वालों की मदद करना विभाग के अधिकारिायों की सूची में सबसे उपर होनी चाहिए। ताकि निजामुद्दीन और उसका परिवार आगे की जिंदगी आसानी से गुजार सके। मुसीबत की इस घड़ी में विभाग की ओर से परिवार की माली मदद की जानी चाहिए। निजामुद्दीन के परिवार की ओर से थाना में दी गई तहरीर वापस ले ली गई। अपनी जान पर खेलकर निजामुद्दीन के परिवार वालों ने विभाग के अधिकारियों को बचाया है। ऐसे में विभाग के अधिकारियों का भी फर्ज बनता है कि उसके परिवार वालों को कुछ मुआवजा दिलवाएं ताकि निजामुद्दीन का इलाज किसी अच्छे अस्पताल में हो सके। मगर विभाग की लापरवाही समझ से परे है। निजामुद्दीन की परिवार वालों की समझ में नहीं आ रहा है कि इस स्थिति का मुकाबला वह कैसे करें। सड़क पर उतर का धरना दें या फिर यूं ही अधिकारियों की लापरवाही को सहते रहें। बिजली के तेज़ झटके से विकलांग होने वाले निजामुद्दीन पहले नहीं हैं, हमारे देश में ऐसे कई लोग हैं जो इस हादसे में या तो जान गवां बैठे हैं अथवा जीवन भर के लिए विकलांगता का अभिशाप झेलने को मजबूर हैं। लेकिन ऐसे हादसे के लिए कोई उचित मुआवज़ा नहीं होने के कारण पीडि़त और उसके परिवार वालों का जीवन नरक बन जाता है। ज़रूरत है इस दिशा में ठोस कदम उठाने और न सिर्फ हादसों को रोकने बल्कि ऐसे हादसों से पीडि़तों को उचित मुआवज़ा देने संबंधी क़ानून बनाने की। 







liveaaryaavart dot com

मोहम्मद रियाज मलिक
(चरखा फीचर्स)

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (28 फ़रवरी)

$
0
0
जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन परिणाम घोषित

जिला पंचायत विदिशा के निर्वाचन क्षेत्रोें से निर्वाचित सदस्यांे को आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमबी ओझा ने निर्वाचित होने के प्रमाण पत्र प्रदाय किए। जिला पंचायत विदिशा के निर्वाचन क्षेत्रवार निर्वाचित सदस्यों के नाम इस प्रकार से है। निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-1 से गुड्डीबाई/लालाराम अहिरवार, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-2 से श्रीमती गीता सिंह, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-3 से श्रीमती प्रियंका (रानी) सोहन पाठक, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-4 से श्रीमती कोमलबाई/रघुवीर सिंह दांगी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-5 से श्री कैलाश रघुवंशी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-6 से कु0 सुभाषनी बोहत, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-7 से श्रीमती कलाबाई/देवीसिंह सहरिया, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-8 से श्री तोरण सिंह दांगी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-9 से श्रीमती गीताबाई/प्रकाश लोधी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-10 से श्रीमती ज्योति/सोनू यादव, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-11 से श्री गोपाल जाटव, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-12 से अकरम खाँ, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-13 से श्रीमती कमलाबाई/बहादुर सिंह, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-14 से कुमारी पूजा/सुभाष बोहत, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-15 से श्रीमती माधवी/डाॅ संजीव माथुर, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-16 से वीर सिंह यादव, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-17 से श्री ताहिर मोहम्मद उर्फ फूल मियाँ, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-18 से श्री मलखान सिंह जादौन और निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-19 से श्री सरदार सिंह कुशवाह निर्वाचित घोषित किए गए है। 

सायलेन्स जोन घोषित

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एमबी ओझा ने आगामी स्कूलों एवं काॅलेजों की परीक्षाओं को ध्यानगत रखते हुए जिले की राजस्व सीमा को 23 मई 2015 तक के लिए सायलेन्स जोन घोषित करने के आदेश जारी कर दिए है। विशेष परिस्थितियों में विहित प्राधिकारी के द्वारा नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में क्रमशः प्रातः नौ बजे से रात्रि नौ बजे तक अनुमति प्रदान की जाएगी। जारी आदेश मंे उल्लेख है कि जिले में पदस्थ समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकारी, तहसीलदार एवं अतिरिक्त तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को उनके मुख्यालय क्षेत्रांतर्गत विहित प्राधिकारी घोषित किया गया है।

अन्त्योदय मेलो का आयोजन

जिले के विकासखण्ड मुख्यालयों पर मार्च माह में अन्त्योदय मेलो का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा अन्त्योदय मेला आयोजन हेतु तिथियां जारी की गई है। जिसके अनुसार निर्धारित तिथि/स्थल पर प्रातः 10.30 बजे से अन्त्योदय मेला आयोजित किए जाएंगे। विकासखण्ड एवं निकायों के संयुक्त अन्त्योदय मेला तिथिवार आयोजित किए गए है। जारी कार्यक्रम अनुसार 12 मार्च गुरूवार को सिरोंज मंे, 13 मार्च शुक्रवार को लटेरी में, 18 मार्च बुधवार को ग्यारसपुर में, 19 मार्च गुरूवार को बासौदा में, 20 मार्च शुक्रवार को नटेरन में, 25 मार्च बुधवार को कुरवाई मंे और 26 मार्च गुरूवार को विदिशा में अन्त्योदय मेलों का आयोजन किया जाएगा।

सड़क के डामरीकरण कार्य का शुभांरभ

vidisha news
जिला मुख्यालय से ग्राम खरबाई तक पहंुच मार्ग 16 किमी की सड़क पर डामरीकरण कार्य का आज विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी ने पूजा कर शुभांरभ किया। विदिशा नगर के क्रांति चैक पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री दांगी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के द्वारा चहुंओर विकास कार्य कराएं जा रहे हैं। इस सड़क पर डामरीकरण कार्य हो जाने से आवागमन में सहूलियत होगी। उन्होंने शहर को स्वच्छ बनाने में नागरिकगण अपना योगदान दें का आव्हान किया। समाजसेवी श्री मुकेश टण्डन ने कहा कि विदिशा शहर में विकास कार्य तीव्र गति से कराएं जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चैहान की मंशा है कि विदिशा शहर को आदर्श शहर बनाया जाए। इसके लिए प्रत्येक मद मंे अधिक से अधिक राशि आवंटित की गई है।लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री शिवेन्द्र सिंह ने बताया कि रामद्वारा, क्रांति चैक, टीलाखेड़ी, गुरारिया तिराहा, पठारी हवेली से होते हुए ग्राम खरबाई तक 16 किलोमीटर सड़क पर डामरीकरण कार्य किया जाएगा। इस कार्य की कुल लागत 196 लाख रूपए है। कार्यक्रम स्थल पर सांसद प्रतिनिधि श्री तोरण सिंह दांगी, ग्यारसपुर केे जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री छत्रपाल शर्मा, श्री रघुवीर सिंह दांगी, श्री संदीप सिंह डोंगर समेत अन्य जनप्रतिनिधि एवं लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री जीपी वर्मा एवं अन्य अधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

समय सीमा में लक्ष्यपूर्ति कराना सुनिश्चित करें-कलेक्टर श्री ओझा 

विदिषा। कलेक्टर एमबी ओझा ने बुधवार को टीएल बैठक में कहा कि जिले में पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न हो गई है अतः अब अधिकारीगण विभागीय योजनाआंे के लक्ष्य पूर्ति की ओर विशेष ध्यान देते हुए प्रदेश स्तर परियोजनाओं के क्रियान्वयन में जिले को अव्वल लाने का प्रयास करें।

बीमारियों पर नियंत्रण
कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि गर्मियों में होने वाली मौसमी बीमारियों के नियंत्रण पर अभी से कार्य प्रारंभ किए जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक दवाईयां भण्डारित कराना और स्वास्थ्य विभाग का ग्रामीण अमला अपने मुख्यालय पर रहना सुनिश्चित करें।

रिकार्ड सौंपा गया
ग्राम पंचायत टीलाखेड़ी को विदिशा नगरपालिका की सीमा में शामिल करने के उपरांत ग्राम पंचायत में संधारित शासकीय परिसम्पत्ति एवं अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेंज रिकार्ड नगरपालिका को सौंपने की कार्यवाही की जा चुकी है। नगरपालिका के अधिकारियों द्वारा दस्तावेंजो का मिलान कार्य क्रियान्वित है।

अवैध उत्खननकर्ताओं पर कार्यवाही
कलेक्टर श्री ओझा ने जिला खनिज अधिकारी को निर्देश दिए है कि जिले में जहां कही भी अवैध उत्खनन की जानकारी प्राप्त होती है तो अविलम्ब कार्यवाही करना सुनिश्चित करें और अवैध उत्खननकर्ताआंे पर अधिक से अधिक जुर्माना लगाएं। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति से जिन स्थलों से उत्खनन कार्य किया गया है का नाप-जोख राजस्व अधिकारियांे की उपस्थिति में कराएं। उन्होंने विभागीय अधिकारी से कहा कि आकस्मिक जांच पड़ताल सतत जारी रखें जिन क्षेत्रों में जांच कार्य हेतु दल रवाना होता है तो उसकी सूचना एसएमएस से मुझे देें।

पेयजल
कलेक्टर श्री ओझा ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी से कहा कि ग्रीष्मकाल के दौरान खासकर ग्रामीण क्षेत्रो में पेयजल संकट की स्थिति निर्मित ना हो इसके लिए अभी से तैयारियां कराना सुनिश्चित करंें। जो नलजल योजना बंद है उन्हें अविलम्ब क्रियाशील कराने की कार्यवाही की जाए। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रो के हेण्डपंपो के संबंध में भी अपेक्षा व्यक्त की गई। कलेक्टर श्री ओझा ने विकासखण्डवार कंट्रोल रूम बनाने और हेण्डपंप मैकेनिकों के सम्पर्क सूत्र कार्य क्षेत्रों में प्रसारित कराने के निर्देश दिए।

भूमि आरक्षित
अटल आश्रय योजना के हितग्राहियों को आवास शीघ्र मिले इसके लिए विदिशा तहसील के ग्राम गेंहू खेडी में 1.27 हेक्टेयर भूमि आरक्षित की गई है। बैठक में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण से प्राप्त आवेदनों पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई।  कलेक्टेªट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई उक्त बैठक में जिला पंचायत सीईओ चन्द्रमोहन मिश्र, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, संयुक्त कलेक्टर सुश्री माधवी नागेन्द्र समेत समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

पीढि़ता ने मांगी शासन से आर्थिक मदद

विदिषा। मोहनगिरि निवासी एक महिला चार साल से कैंसर की बीमारी से परेषान है। शासन से मदद मांग चुकी लेकिन मदद न मिलने पर अब इलाज कराना नामुमकिन हो गया है।  मोहनगिरि निवासी पानबाई रजक पत्नी मन्नूलाल रजक चार साल से कैंसर से पीढि़त है और इस बीमारी से जूझ रहीं है। कई बार मन्नूलाल ने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रषासन को आवेदन देकर कैंसर की बीमारी का इलाज कराने की गुहार लगाई लेकिन अभी तक शासन प्रषासन ने ध्यान नहीं दिया है। मन्नूलाल ने बताया कि मजदूरी कर परिवार का पेट पालता है और जैसे तैसे अभी तक इलाज कराते कराते 60 हजार रूपए खर्च हो गए। अब मन्नूलाल ने जल्द से आर्थिक मदद या इलाज की व्यवस्था कराने की मांग की है।

बैंक कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपकर दी आंदोलन की चेतावनी

विदिषा। भूमि विकास बैंक के कर्मचारियों की मांगों पर शासन द्वारा विचार नहीं किए जाने पर अब हड़ताल और प्रदर्षन का रूख अख्तियार करना पड़ा है।  जिला सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष अनिल सक्सेना, प्रांतीय महासचिव जगदीष दीक्षित आदि ने आज मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में बताया कि उनकी मांगों पर शासन विचार नहीं कर रही है लिहाजा 26 फरवरी से सभी कर्मचारी काली पटटी बांधकर कार्य करेंगे और विरोध प्रदर्षन करेंगे। 2 मार्च से 4 मार्च तक कलम बंद हड़ताल कर बैंकों का कार्य नहीं किया जाएगा। 5 और 7 मार्च को सामुहिक अवकाष लेकर जिला स्तर पर प्रदर्षन किया जाएगा। 12 मार्च को कर्मचारी भोपाल में प्रदर्षन करेंगे।

तीसरे चरण के परिणामों की घोषणा

विदिषा। तीसरे और अंतिम चरण के पंचायत चुनाव के परिणाम सामने आ जाने के बाद अब जिला पंचायत अध्यक्ष पद के दावेदारों ने गठजोड़ करना शुरू कर दिया है। जिला पंचायत सदस्य की वार्ड 10 से ज्योति सोनू यादव, 11 से गोपाल जाटव, 12 से अकरम खान, 15 से माधवी संजीव माथुर, 16 से वीरसिंह यादव, 17 से ताहिर मोहम्मद उर्फ फूल मियां, 18 से माखनसिंह जादौन, 19 से शैलेन्द्र जैन चुनाव जीते है। पांच भाजपा समर्थित तो तीन कांग्रेस समर्थित सदस्य है। भाजपा के पास अब 12 सदस्य हो गए तो वहीं कांग्रेस के पास 7 सदस्य है।  नटेरन जनपद पंचायत के सदस्यों के परिणामों की अगर बात करें तो वार्ड 15 से लक्ष्मीनारायण गुर्जर, 18 से निरंजन रघुवंषी, 17 से यषपाल ठाकुर, 11 से दीपक शर्मा, मदनसिंह कुषवाह और उमा अहिरवार भी जनपद सदस्य का चुनाव जीते हैं। नटेरन जनपद सदस्य के ही 24 वार्ड से गोविंद, 8 से उमेष शर्मा, 11 से मुन्ना आर्य, 12 से अंगूरी बाई, 5 से कमलेष मेहर, 19 से बबीता हिम्मतसिंह, 3 से बब्लू मीणा और 10 से देषराज यादव भी सदस्य का चुनाव जीते हैं।

60 हजार से ज्यादा किसानों के हुए पंजीयन

विदिषा। समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी की पूरी तैयारी जिला प्रषासन के अधीनस्थ विभाग द्वारा की जा चुकी है। 60 हजार से ज्यादा किसानों के पंजीयन हो चुके हैं। समर्थन मूल्य पर किसानों की उपज को खरीदा जाएगा ऐसे तो निर्देष शासन से आ चुके है और जहां तक पंजीयन का सवाल है खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग और संबंधित सोसायटियों के जरिए अभी तक 60 हजार 244 किसानों के पंजीयन भी कर लिए गए है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल 15 हजार 931 नए किसानों के पंजीयन किए गए है जबकि ऐसे 1 हजार 484 किसानों के पंजीयन इसलिए निरस्त कर दिए गए है क्योंकि उनमें से कुछ तो मृत हो गए जबकि कुछ ने अपनी जमींन बेच दी थी।  खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी एमके श्रीवास्तव ने बताया कि 5 मार्च तक किसानों के पंजीयनों के सत्यापन और प्रविष्टि का कार्य जारी रहेगा। 18 मार्च से 19 मई तक समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी की जाना निर्धारित किया गया है। समर्थन मूल्य पर बोनस देने संबंधी अभी तक शासन से कोई निर्देष नहीं आए है।

भाजपा ने बताया जनहितैषी बजट कांग्रेस ने जनविरोधी

विदिषा। जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुषील शर्मा एवं महिला नेता ज्योत्सना यादव ने प्रदेष सरकार द्वारा पेष बजट को आम आदमी और किसान विरोधी करार दिया। जिला महामंत्री आषीष भदौरिया ने बजट को जनविरोधी बताया।  वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेष टंडन ने सरकार के बजट को जनहितैषी बताते हुए कहा कि प्रस्तुत बजट से सभी वर्ग के लोग लाभांवित होंगे और प्रदेष का विकास होना बताया। व्यापार महासंघ के महामंत्री घनष्याम बंसल ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उद्योगों के लिए राहत दी है। व्यापारी समाज को निराष किया है। अभ्यास पुस्तकें कर मुक्त कर व्यापारी समाज की वर्षो पुरानी मांग पूरी कर दी।

सेन बने इंस्पेक्टर

विदिषा। एसआई राजकिषोर सेन को आज पुलिस अधीक्षक धमेन्द्र चैधरी ने स्टार लगाकर इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नति दी। इस मौके पर एएसपी रायसिंह नरवरिया भी मौजूद थे।

रोजगार मेला कुरवाई में 27 को और 28 को गंजबासौदा में

विदिषा। जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को प्रायवेट कंपनियों में रोजगार मुहैया कराएं जाने के उद्धेश्य से रोजगार मेला का आयोजन सतत जारी है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया है कि रोजगार मेला एवं कैरियर मार्गदर्शन शिविर 27 को तहसील प्रागंण कुरवाई में और 28 को संजय गाँधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय गंजबासौदा में आयोजित किए गए है। उक्त रोजगार मेले नियत स्थल पर प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होंगे।  कलेक्टर एमबी ओझा ने रोजगार मेले का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश संबंधितों को दिए। उनके द्वारा रोजगार मेले के लिए विभिन्न विभागों की संयुक्त टीम बनाई गई है और उन्हें आवश्यक जबावदेंही सौंपी गई है इसके अलावा विभिन्न विभागों के द्वारा मेला स्थल पर योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा।  कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिले की युवतियों को अधिक से अधिक रोजगार मेले के प्रयास किए जाएं। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेलो में ऐसे युवक-युवतियाँ जो कम से कम पाँचवीं पास हो और उनकी आयु 18 से 35 वर्ष हो वे अपनी अंक सूची की छाया एवं मूल प्रतियाँ, अनुभव, राशन कार्ड या मूल निवासी अथवा अन्य पहचान पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीयन कार्ड के अलावा तीन पासपोर्ट साइज फोटो अपने साथ लाएं। रोजगार मेले में विभिन्न पदो पर योग्यतानुसार वेतन पर नियुक्तियाँ कंपनी के अधिकारियों द्वारा मौके पर प्रदाय की जाएगी। अब तक छह कंपनियों के द्वारा रोजगार मेलो में शामिल होने की सहमति दी जा चुकी है।

अधीक्षक निलंबित

विदिषा। शासकीय कार्यो में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर एमबी ओझा ने बालक पोस्ट मैट्रिक छात्रावास बासौदा के अधीक्षक चैन सिंह चिढ़ार को निलंबित कर दिया हैं और छात्रावास का अतिरिक्त प्रभार तुलसीराम अहिरवार को सौंपा है। निलंबन काल में श्री चिढ़ार का मुख्यालय जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण कार्यालय होगा और उन्हें निलंबन काल में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

छात्रवृत्ति स्वीकृत

विदिषा। जिले की शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत ऐसे विद्यार्थी जिन्हें शासन के दिशा निर्देशानुसार छात्रवृत्ति प्रदाय की जानी है। इसके लिए जिला मुख्यालय पर विशेष शिविरों का आयोजन कर छात्रवृत्ति स्वीकृति की कार्यवाही सम्पन्न हुई है। आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक ने बताया कि जिले की 33 संस्थाआंे के तीन हजार 916 विद्यार्थियों के लिए पांच करोड़ 27 लाख 29 हजार 844 रूपए की स्वीकृति प्रदाय की गई है। छात्रवृत्ति का वितरण विद्यार्थियों के बैंक खातो में सीधे जमा कराई जा रही है। आवास सहायता योजना के अंतर्गत 619 विद्यार्थियों को 75 लाख 87 हजार एक सौ रूपए का भुगतान भी किया जा चुका है।  अब तक सम्पन्न हुए शिविरों में जिन महाविद्यालयों के प्रस्ताव प्राप्त नही हुए है उनमंे विदिशा की साकेत एमजीएम महाविद्यालय, गुरूदेव विद्यासागर महाविद्यालय, संजय गाँधी महाविद्यालय, वीरबीएड महाविद्यालय, नर्सिंग काॅलेज शामिल है। इसके अलावा  कन्या महाविद्यालय बासौदा, जवाहर लाल नेहरू बासौदा, डीपी यादव सिरोंज, केडीबीएम महाविद्यालय सिरोंज, शासकीय महाविद्यालय सिरोंज, कृषि महाविद्यालय सिरोंज, शासकीय पाॅलिटेक्निक सिरोंज और शासकीय महाविद्यालय लटेरी शामिल है।

हर संभव संस्थागत प्रसव हो

विदिषा। आईसीडीएस सुदृढ़ीकरण एवं पोषण सुधार परियोजना के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला आज बुधवार को जिला पंचायत में आयोजित की गई थी। विभाग के अधिकारी देवेन्द्र कुमार सुंदरियाल ने विभागीय ग्रामीण अमले से कहा कि हर संभव संस्थागत प्रसव हो के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने कहा कि गर्भवती माताओं का चिन्हांकन पूर्व में किया जाए और उन्हें जो स्वस्थ्य सुविधाएं इस दौरान मुहैया कराई जाती है वे उन्हें दी जाएं। उन्होंने समय-समय पर गृह भेंट कर अपनी पंजी में अपडेट जानकारी अंकित करने की सलाह दी।  मास्टर टेªनर्स श्रीमती मधु सक्सेना ने प्रसव होने से पहले किन बातों पर विशेष ध्यान दिया जाए की बिन्दुवार जानकारी दी। उन्होंने गर्भवती माताआंे का समय समय पर चिकित्सकों से जांच पड़ताल कराने में मदद करने की अपेक्षा संबंधितों से व्यक्त की। विभाग के सहायक संचालक श्री विवेक शर्मा ने मैदानी कर्मचारियों को नवीन योजना इन्दिरा गाँधी मातृत्व सहयोगिनी की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उक्त योजना के पात्र गर्भवती महिलाओं के प्रथम दो प्रसव तक छह हजार रूपए की सहायता राशि दो किश्तों में हितग्राही के बैंक खातो में जमा की जाएगी। 

मुफ़्ती मुहम्मद बने दूसरी बार जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री

$
0
0
जम्मू-कश्मीर में आज पीडीपी नेता मुफ्ती मोहम्मद सईद ने राज्य के 16वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। मुफ्ती सरकार में बीजेपी के निर्मल सिंह उप मुख्यमंत्री बने मुफ्ती मोहम्मद सईद दूसरी बार कश्मीर के मुख्यमंत्री बने हैं। इससे पहले उन्होंने 2002 से 2005 तक राज्य की कमान संभाली थी। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं। गौरतलब है कि 25 और मंत्री ने भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शपथ ली। कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस मुफ्ती मोहम्मद सईद के शपथ ग्रहण समारोह से दूर रहे।

संघ ने अपने मुखपत्र में राज्य के लिए इसे ऐतिहासिक मौका बताया है। बता दें 87 सदस्यों वाली जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पीडीपी के 28 और बीजेपी के 25 विधायक हैं। 23 दिसंबर को नतीजे आने के बाद से ही लोगों को नई सरकार का इंतजार था, लेकिन गठबंधन को लेकर दोनों दलों के बीच सहमति नहीं होने से सरकार गठन में दो महीने से ज्यादा का वक्त लग गया। इस दौरान राज्य में राज्यपाल शासन लागू रहा।

जम्मू कश्मीर में मुफ्ती मोहम्मद सइद के शपथ ग्रहण को देखते हुए सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए। पूरे शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया। जोरावर सिंह ऑडिटोरियम के पास मल्टी लेयर सुरक्षा कवर लगाया गया। ताकि किसी भी तरह की कोई अनहोनी न हो और शपथग्रहण शांति पूर्ण तरीके से पूरा हो सके। पीएम नरेंद्र मोदी के आने के चलते भी सुरक्षा और ज्यादा कड़ी कर दी गई थी।

मांझी ने बनाया अलग मोरचा 'हम', नीतीश-लालू पर बोला हमला

$
0
0
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आज अपने समर्थकों के साथ बिहार बचाओ कार्यकर्ता सम्मेलन में नया मोर्चा'हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा' (हम) बनाने की घोषणा की और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। मांझी ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यह मोर्चा 'हम'के नाम से जाना जाएगा।

उन्होंने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर मैं नीतीश की बात मानता रहता तो आज बिहार का मुख्यमंत्री बना रहता। परंतु, गरीब स्वाभिमान से समझौता नहीं करता। उन्होंने कहा है कि मैं भले ही आठ महीने से ज्यादा समय तक मुख्यमंत्री पद पर रहा, परंतु हकीकत है कि मैंने मात्र 12 दिन ही काम किया। इसके पहले तो केवल नोक-झोंक में बीत गया।

मांझी ने आरोप लगाया कि उनके मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद दिल्ली के बिहार निवास को गंगाजल से धुलवाया गया था। गंगाजल से धुलवाने के बाद ही नीतीश ने बिहार निवास में पैर रखा। उन्होंने लोगों से चट्टानी एकता का परिचय देते हुए आगे की लड़ाई के लिए तैयार रहने की अपील की और कहा कि 'हम'बिहार की राजनीति को नई दिशा देगी। उल्लेखनीय है कि पार्टी विरोधी कार्य करने के आरोप में जनता दल (युनाइटेड) ने मांझी को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। इसके बाद उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

अन्ना हजारे का मंच अब ज्यादा राजनीतिक : वीके सिंह

$
0
0
कभी अन्ना के साथ मंच पर साथ-साथ रहे विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का मंच अब केवल सामाजिक नहीं बल्कि ज्यादा राजनीतिक है. विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का मंच अब केवल सामाजिक नहीं बल्कि ज्यादा राजनीतिक है.

भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के मुददे पर बोलते हुए सिंह ने कहा कि वह हजारे का सम्मान करते हैं लेकिन समय के साथ हजारे का मंच अब सामाजिक नहीं रहा है बल्कि ज्यादा राजनीतिक हो गया है. सिंह गाजियाबाद में एक होली कार्यक्रम में बोल रहे थे.

सिंह ने कहा कि हजारे अब कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ मंच साझा करते हैं इसलिए इसे केवल सामाजिक मंच नहीं कहा जा सकता.

बिहार कांग्रेस ने चुनाव के मद्देनजर अपनी नई टीम की घोषणा की

$
0
0
बिहार में इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस इकाई ने अपनी नई टीम की घोषणा की है.कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि उनकी नयी टीम में 15 उपाध्यक्षों और 25 महासचिव को जगह देते हुए यूथ कांग्रेस तथा एनएसयूआई से जुड़े युवा साथियों तथा महिलाओं को सबसे अधिक प्रतिनिधित्व दिया गया है.

उन्होंने कहा कि पार्टी के नये पदाधिकारियों की इस सूची को कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा अनुमोदित इस सूची में 78 सचिव, 43 संयोजक सचिव, 12 प्रवक्ता जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय के पुत्र सुनिल राय, 77 कार्यकारिणी समिति सदस्य जिसमें बिहार विधानसभा में विधायक दल के नेता सदानांद सिंह, कांग्रेस महासचिव शकील अहमद तथा पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार शामिल हैं को स्थान दिया गया है तथा नए जिला अध्यक्षों और उपाध्यक्षों की घोषणा की गयी है.

गत लोकसभा चुनाव जिसमें आरजेडी और एनसीपी के साथ मिलकर कांग्रेस ने बिहार में दो सीटें जीती थीं उसके बाद प्रदेश कमेटी को भंग कर दिया गया था.

भूमि अधिग्रहण अध्यादेष के विरोध में 10 मार्च को राज्य व्यापी प्रतिरोध का आह्वान

$
0
0
cpi logo
पटना, 28 फरवरी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बिहार राज्य परिषद ने भाजपा-नीत मोदी सरकार द्वारा किसान विरोधी भूमि-अधिग्रहण अध्यादेष के विरोध में देष भर में विविध जनसंगठनों द्वारा चलाये जा रहे प्रतिरोध आंदोलनों का स्वागत करते हुए आगामी 10 मार्च को बिहार के सभी जिला मुख्यालयों में पार्टी की ओर से प्रतिरोध दिवस मनाने का निर्णय लिया। भाकपा ने अपनी तमाम ईकाइयों का आह्वन किया है कि वे पूरी ताकत के साथ उक्त प्रतिरोध दिवस को सफल और प्रभावी बनाने के लिए जिलास्तर पर कार्यक्रम आयोजित करें और किसान व कृषि विरोधी काले अध्यादेष के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन करें।
ज्ञातब्य है कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सम्प्रति अपने सांगठनिक सम्मेलनों में गांव, कस्बा, प्रखंड, जिला, राज्य और देष के स्तर पर जुटी हुई है जिसकी परिणति 25-29 मार्च, 2015 को पुड्डुचेरी में आयोजित हो रहे 22वें महाधिवेषन में होगी। इसी बीच प्रतिरोध दिवस का आयोजन 10 मार्च को होना है। पार्टी महाधिवेषन के उपरांत पार्टी इस मुद्दे को लेकर  देषव्यापी जुझारू संघर्ष का एलान करेगी। 
भाकपा की बिहार राज्य परिषद ने बिहार के समस्त किसान भाइयों, खेत मजदूरों, प्रबुद्धजनों के साथ-साथ प्रगतिषील लोकतांत्रिक शक्तियों से अपील की है कि वे इस ज्वलंत मुद्दे पर पार्टी के साथ खडे़ हों और कृषि प्रधान देष के किसानों व कृषि को कंपनीकरण के आसन्न खतरों से बचायें। उक्त आषय की जानकारी पार्टी के राज्य सचिव राजेन्द्र प्रसाद सिंह की और से जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी। विज्ञप्ति में भाकपा राज्य सचिव ने यह भी बताया कि अबतक किसानों, कृषि और ग्राम-गौरव की रक्षा के लिए भाजपा-आरएसएस जो घडि़याली आँसू बहा रही थी उसकी कलई उक्त काले अध्यादेष ने खोल दी है और यह साफ हो गया है कि मोदी सरकार अम्बानी-अडा़नी जैसे कारपोरेट घरानों की चाकरी में जुटी हुई है जो आने वाले खतरों की सूचक है।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (28 फ़रवरी)

$
0
0
आज होगा सीहोर महोत्सव का आगाज, तबले की थाप और बांसुरी की स्वर लहरियों संगीत मे होगी उत्सव की शाम

1 मार्च 2015 को तीन दिवसीय सीहोर उत्सव 2015 का शुभारंभ होगा प्रातःः 6 बजे पुलिस परेड ग्राउण्ड में एडवेन्चर स्पोटऱ्स से प्रातः 10 बजे जमोनिया तालाब पर वाॅटर स्पोटऱ्स भी आरंभ होंगे। सीहोर उत्सव के पहले दिन चर्च ग्राउण्ड मे 11ः30 बजे से कृषि पर्यटन व बांस उत्सव का आयोजन किया जावेगा तथा शाम 7ः30 बजे से कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ होगा इस दौरान बांसुरी एवं तबला बादन की प्रस्तुति होगी। आयोजित संगीत कार्यक्रम में जहां इंदौर के बलजिन्दर बांसुरी बादन की प्रस्तुति देगें वहीं श्री गणपति संतोष कोल्हटकर द्वारा तबला वादन किया जाएगा। पर्यटन विकास निगम मध्यप्रदेश, ईकोटूरिज्म बोर्ड ,मध्यप्रदेश बेम्बू मिशन, सीहोर पर्यटन प्रोत्साहन परिषर एवं नगर पालिका परिषर सीहोर के संयुक्त प्रयासो से आयोजित सीहोर उत्सव के पहले दिन प्रात‘ 6ः00 बजे से शाम तक हाॅट एयर बेलून तथा पेरासेलिंग, बंजी जम्पिंग, बनाना राइड, वाटर सर्फिंग कमांडो नेट, बर्मा ब्रिज और पेरा मोटरिंग का आयोजन पुलिस परेड ग्राउण्ड और जमोनिया तालाब मे किया जावेगा इसके लिए प्रतिभागी सुबह अपना पंजीयन करा सकेगें। ये सभी गतिविधियां पूर्णतः निःशुल्क होगी। एसटीपीसी के अध्यक्ष डाॅ सुदाम खाडे ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे सपरिवार सभी आयोजनों में सम्मिलित होगा आनंद उठाएं। 

आज पिलाई जाएगी पल्स पोलियो टीकाकरण की पहली खुराक

sehore news
पल्स पोलियो द्वित्तीय चरण का शुभारंभ 1 मार्च 2015 को किया जाएगा। जिला चिकित्सालय सीहोर में प्रातः 8.30 बजे जिला कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाडे़ 0 से 5 साल के बच्चे को दो बूंद जिंदगी की पिलाकर पल्स पोलियो नियमित टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करंेगे। समस्त ब्लाॅक मुख्यालय सहित सभी पोलियो बूथों पर जनप्रतिनिधियों अथवा स्थानीय अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ पोलियो की खुराक पिलाकर  किया जाएगा। 1 से 3 मार्च तक चलने वाले पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 0 से 5 साल तक  जिले के 1 लाख 90 हजार 811 बच्चों को दो बंूद जिंदगी की पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें शहरी क्षेत्रों में 1 लाख 21 हजार 901 बच्चे तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 68 हजार 910 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने बताया कि समस्त जिले में   1 मार्च 2015 को ए,बी एवं सी टाईप कुल 1371 बूथों पर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी वहीं 2 एवं 3 मार्च को अभियान से छूटे बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। अभियान के दौरान 0 से 5 साल तक के आष्टा शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक 40 हजार 993 बच्चे तथा श्यामपुर ग्रामीण क्षेत्र में सर्वाधिक 45 हजार 865 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कलेक्टर के मार्गदर्षन में अभियान की शत प्रतिषत  सफलता के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सूक्ष्य कार्ययोजना बनाकर व्यापक तैयारियां की गई है। जिले में 3332 वैक्सीनेटर को अभियान में लगाया गया है वहीं 209 सुपरवाईजस तथा घर-घर दवा पिलाने के लिए 1666टीमों की व्यवस्था की गई है। डाॅ.गुप्ता ने बताया कि 44 ट्रांजिट टीमों को मेला स्थल,हाट बाजार पाइंट के लिए तैनात किया गया है वहीं टीम एक्स में 357 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। माईग्रेट क्षेत्रों के लिए 42 दलों की सेवाएं ली जाएगी जिससे कोई भी बच्चा अभियान से न छूटे इस बात का विषेष ध्यान रखा गया है। कलेक्टर के निर्देष पर जिला स्तर से माॅनीटरिंग के लिए सभी ब्लाॅकों में स्वास्थ्य अधिकारियों को माॅनीटरिंग की जिम्मेदारी सौंपा गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्वयं आष्टा ब्लाॅक में भ्रमण कर पल्स पोलियो अभियान की समीक्षा एवं सूक्ष्य माॅनीटरिंग  करंेगे,वहीं जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ.ए.के.जैन नसरूल्लागंज, जिला परिवार कल्याण अधिकारी डाॅ.डी.आर.अहिरवार श्यामपुर जिला कुष्ठ उन्मूलन अधिकारी डाॅ.आनंद शर्मा इछावर में,गांव-गांव भ्रमण कर पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का जायजा लेंगे। शहरी टीकाकरण अधिकारी डाॅ.एस.एस.तोमर तथा डाॅ.नीरा श्रीवास्तव षिषु रोग विषेषज्ञ को सीहोर शहरी क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है वहीं जिला मीडिया सलाहकार शैलेष कुमार, जिला कम्यूनिटी मोबीलाईजर      श्री प्रवीण सोनी, जिला कार्यक्रम सलाहकार क्षय नियंत्रण श्री कीर्ति कुषवाह,जिला पोषण सलाहकार सुश्री सरिता मरकाम तथा जिला आर.बी.एस.के.समन्यक सुश्री दीनू शर्मा को ग्रामीण स्तर पर माॅनीटरिंग के लिए पृथक-पृथक विकासखण्डों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (28 फ़रवरी)

$
0
0
नगर परिषद अध्यक्ष एवं 4 पार्षदों से भाजपा से 6 वर्ष के लिये किया निलंबित
  • निष्कासन के लिये प्रदेष भाजपा को प्रेषित किये प्रस्ताव 

झाबुआ---विगत दिनों नगर पंचायत परिषद थांदला में 26 नवम्बर 14 को नप उपाध्यक्ष श्रीमती संगीता सोनी के खिलाफ लाये गये अविष्वास प्रस्ताव के तारतम्य में आयोजित विषेष सम्मेलन में जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे द्वारा भाजपा पार्षदों एवं नप अध्यक्ष को  अनुपस्थित रहने के लिये पार्टी व्हीप जारी करके उन्हे निर्देषित किया गया था कि पार्टी अनुषासन के तहत नप उपाध्यक्ष के विरूद्ध लाये गये अविष्वास प्रस्ताव  के समय अनुपस्थित रहे किन्तु नगरपालिका परिषद की अध्यक्षा सुनिता पूनमचंद वसावा के साथ ही पार्षद श्रीमती माया सचिन सोलंकी, आषुका कमलेष लोढा, अर्जुन सोनी एवं सुनिता नटवर पंवार ने पार्टी व्हीप का उल्लंघन किया । जिस पर जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने  नगर परिषद अध्यक्ष एवं चारों पार्षदों को 19 दिसम्बर 14 को इस अनुषासनहिनता के लिये कारण बताओं सूचना पत्र जारी करके उनसे प्रत्युत्तर चाहा था । उक्त कारण बताओं सूचना पत्र पर संबंधितों द्वारा जो प्रत्युत्तर प्रस्तुत किये गये उनसे पार्टी संतुष्ट नही होने से जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे द्वारा  नगरपरिषद अध्यक्ष थांदला श्रीमती सुनिता पूनमचंद वसावा, पार्षद माया सचिन सोलंकी, पार्षद आषुका कमलेष लोढा, पार्षद अर्जुन सोनी एवं पार्षद सुनिता नटवर पंवार को भारतीय जनता पार्टी से आगामी 6 वर्ष के लिये पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलम्बित कर दिया है । जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी के अनुसार जिला भाजपा अध्यक्ष द्वारा नप अध्यक्ष एवं चारों पार्षदों के पार्टी से निष्कासन के लिये प्रदेष भाजपा  की अनुषासन समिति को इसकी पुष्टी एवं पार्टी से निष्कासन की कार्यवाही के लिये प्रस्ताव प्रेषित कर दिये है ।

जनपद अध्यक्ष,उपाध्यक्ष निर्वाचन के लिये भाजपा ने नियुक्त किये प्रभारी एवं पर्यवेक्षक

झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले की सभी 6 जनपद पंचायतों में आगामी 9 मार्च को  अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के मनोनयन के लिये जिला भाजपा द्वारा जनपदवार  प्रभारी एवं पयैवेक्षकों की नियुक्ति की गई । इसके लिये गठित समन्वय समिति में क्षेत्रीय सांसद, जिला भाजपा अध्यक्ष, क्षेत्रीय विधायक, जनपद प्रभारी एवं पर्यवेक्षकों की जनपद स्तरीय समन्वय समिति  गठित की जाकर संबंधित जनपद में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के मनोनयन के लिये निर्णय लेगें । जनपद स्तरीय प्रभारियों में जनपद रामा के लिये उत्तम जैन, पेटलावद के लिये अनोखीलाल मेहता, मेघनगर के लिये कमलेष दांतला, थांदला के लिये गणराज आचार्य, रानापुर के लिये मनोहर सेठिया एवं जनपद झाबुआ के लिये विजय नायर प्रभारी बनाये गये है । वही जनपद स्तरीय पर्यवेक्षकों में रामा के लिये श्यामा ताहेड, पेटलावद के लिये विष्वास सोनी, मेघनगर के लिये विजय नायर, थांदला के लिये प्रवीण सुराणा, रानापुर के लिये राजू डामोर एवं जनपद झाबुआ के लिये पुरुषोत्तम प्रजापत को पर्यवेक्षक नियुक्ति किया गया है ।

विकास कार्यो के कारण रेषम खेतिया बारिया बनी नेगडिया की सरंपच
  • मानाभाई सरपंच पिपलिया का किया गया सम्मान ।

झाबुआ । गा्रमीण अंचलों में महिला सरपंच के पद पर कांग्रेस के समर्थन से विजयी रही श्रीमती रेषम खेतिया बारिया की जीत पर समुचे क्षेत्र में मतदाताओं की खुषियों का ठिकाना नही है । अत्यन्त ही विनम्र, एवं मिलनसार रेषम बारिया  ने  कषमकष मुकाबले में  सतराबाई कीडिया को 600 से अधिक रेकार्ड मतों से हरा कर गा्रम पंचायत  नेगडिया के सरपंच का चुनाव जीता है । 22 फरवरी को संपन्न हुए मतदान में श्रीमती रेषम बारिया के पक्ष में गा्रमीणों ने एक तरफा मतदान करके गा्रम के विकास की बागडोर उनके हाथों में सौपदी है । ज्ञातव्य है कि रेषम बाई पूर्व में भी गा्रम पंचायत की सरपंच रह चुकी है तथा इनके पूर्व के कार्यकाल में गा्रम पंचायत मे हुए विकास कार्यो के कारण तथा पूरे अंचल में अपने व्यवहार के कारण सहयोगी महिला के रूप  में अपना स्थान बना चुकी इस महिला सरंपच को मतदाताओं ने इस बार फिर से आषीर्वाद देकर पंचायत की बागडोर सौपी है । इनकी विजय पर डूंगरचंद, मिहीया, रतना, मंगलिया, गुलाबसिंह सहित सभी कार्यकर्ताओं ने बधाई देते हुए अंचल के सभी मतदाताओं का आभार माना है । स्थानीय थांदला गेट पर कांग्रेस समर्थित नवनिर्वाचत सरपंच माना भाई पिपलिया पारा रोड द्वारा भाजपा समर्थत सरपंच प्रत्याषी को करारी हार दिये जाने पर बण्टू अग्निहोत्री, आदि ने उनका पुष्पहारों से स्वागत कर शाल श्रीफल देकर उन्हे जीत की बधाईया दी । माना भाई ने भी कहा है  िकवे पूरे अंचल के विकास के लिये सतत इमानदारी पूर्वक कार्य करेगें तथा गा्रम पंचायत को आदर्ष बनाने के लिये कोई कसर बाकी नही रखेगें ।

श्री सत्यसाई सेवा समिति  ने बाल विकास कक्षा आयोजित की छा़त्राओं को नैतिक मूल्यों के बारे में कहानी कथन से समझाया 

jhabua news
झाबुआ---श्री सत्यसाई बाबा ने बच्चों को देष का भविष्य बताते हुए उनमे बाल्यकाल से ही संस्कारों एवं मानवीय मूल्यों के प्रति भावना जागृत करने का बल दिया है । सर्वधर्म समभाव के साथ ही सभी धर्मा का आदर करने के साथ ही मानव सेवा ही माधव सेवा के महामंत्र को जीवन में उतार कर पूरे विष्व में सत्य धर्म शांति प्रेम एवं अहिंसा से परिपूर्ण वातावरण बनाने के संकल्प को पूरा करने की बात कही है । आज बच्चों में मूल्यों का ह्रास हो रहा है और बच्चों को नैतिक षिक्षा के माध्यम से उनके विचारों को बदला जासकता है । उक्त बात शनिवार को श्री सत्यसाई सेवा समिति झाबुआ द्वारा स्थानीय बस स्टेंड स्थित कन्या माध्यमिक शाला की 45 छात्राओं को बाल विकास कक्षाओं के माध्यम से बाल विकास गुरू श्रीमती कृष्णा चैहान ने कही । इस अवसर पर बाल विकास गुरू श्रीमती ज्योति सोनी ने बच्चों को श्लाक पाठ सिखाते हुए कहा कि हमारी संस्कृति विष्व की महानतम संस्कृति होकर बच्चों मे नैतिक षिक्षा एवं मानवीय मूल्यों की स्थापना के लिये बच्चों को तैयार किया जाता है । सर्व धर्म समभाव के साथ बच्चों के नैतिक विकास करने मे सत्यसाई सेवा समिति का बाल विकास विंग अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा है ।श्रीमती चैहान एवं श्रीमती सोनी ने बच्चों को कहानी कथन के माध्यम से संस्कारों एवं मानवीय मूल्यों के बारे में भी विस्तार से बताया । शनिवार को कन्या माध्यमिक शाला में श्री सत्यसाई सेवा समिति द्वारा 45 छात्राओं को पेन, कापी का उपहार दिया गया तथा उन्हे नाष्ता करवाया गया । इस अवसर पर संस्था की प्रधानाध्यापिका सिसिल्या मावी, सुमनलता खरे, श्रीमती एमके श्रीवास्तव एवं श्रीमती निर्मला पाठक के कर कमलों से बच्चों को कापियां एवं पेन प्रदान की गई । श्रीमती मावी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री सत्यसाई सेवा समिति के सेवा कार्यो की सराहना करते हुए बाल विकास के माध्यम से बच्चों में संस्कार स्थापित करने, नैतिक मूल्यों को बढावा देने तथा बच्चों के सर्वांिगण विकास मे किये जारहे कार्यो की प्रसंषा की ।

जिला  पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष निर्वाचन के लिए सम्मेलन 12 मार्च को
  • जनपद पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष के लिए 9 मार्च को

झाबुआ---निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु सम्मेलन 12 मार्च 2015 गुरूवार को आयोजित किया जाएगा तथा जनपद पंचायत के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु सम्मेलन आयोजित करने की तिथि 9 मार्च 2015 सोमवार को नियत की गई है।

जिला पंचायत सदस्यों को प्रमाण-पत्र वितरित

jhabua news
झाबुआ---त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 के लिए निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को आज 28 फरवरी को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.चन्द्रशेखर द्वारा निर्वाचन परिणामों की घोषणा की गई एवं निर्वाचन सदस्यों को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। प्रमाण-पत्र वितरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा के समय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस, एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रघुवंशी सहित निर्वाचन लडने वाले अथ्यर्थी उपस्थित थे।

ये हुए निर्वाचित
वार्ड क्रमांक 1 से मैगजी अमलियार, वार्ड क्रमांक 2 से संताबाई, वार्ड क्रमांक 3 से रूपसिंह डामोर, वार्ड क्रमांक 4 से शारदा डामोर, वार्ड क्रमांक 5 से रमीला डामोर, वार्ड क्रमांक 6 से कलावती भूरिया, वार्ड क्रमांक 7 से शांति डामोर, वार्ड क्रमांक 8 से राजेश वसुनिया, वार्ड 9 से बहादुर भाबर, वार्ड क्रमांक 10 से देवली ताहेड, वार्ड क्रमांक 11 से कमलेश मचार, वार्ड 12 से मालु अकमल, वार्ड क्रमांक 13 से चन्द्रवीरसिंह, एवं वार्ड क्रमांक 14 से कलावती गैहलोत निर्वाचित घोषित किये गये।

पल्स पोलियों अभियान 1 मार्च को 0 से 5 वर्ष तक के बच्चो को पोलियो की दवा पिलाई जायेगी

झाबुआ---जिले में 1 मार्च 2015 को पल्स पोलियो अभियान के दौरान 0-5 वर्ष तक के बच्चो को पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी। अभियान की सफलता के लिए कार्ययोजना बना कर संबंधित विभागों को दायित्व सौपे गये है। पोलियो की दवाई पिलाने के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2026 वेक्सीनेटर, 120 सुपरवाइजर, 376 बी टाईप टीम, 522 सी टाईप टीम, 10 मोबाईल टीम एवं 837 हाऊस टू हाऊस टीम की नियुक्ति की गई है। आगामी 1 मार्च को जिले के कुल 1 लाख 83 हजार 635 लक्षित बच्चो को पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। अगले दो दिन 2 एवं 3 मार्च को बुथ पर दवाई पिने से छुटे बच्चों को घर-घर जाकर दवाई पिलाई जायेगी।

भगोरिया पर्व आज 1 मार्च को झाबुआ, रायपुरिया, काकनवानी एवं ढोल्यावाडा में

jhabua news
झाबुआ---अंचल का लोकप्रिय पर्व भगौरिया 27 फरवरी से प्रारंभ होकर 5 मार्च तक चलेगा। झाबुआ में इस पर्व की तैयारी के लिये एक सप्ताह पूर्व से खरीददारी प्रारंभ हो गई। एक सप्ताह पूर्व से भरने वाले साप्ताहिक हाट को त्यौहारिया हाट कहां जाता है। आज 1 मार्च को झाबुआ, रायपुरिया, काकनवानी एवं ढोल्यावाड में भगोरिया हाट भरेगा।


अवैध शराब सहीत आरोपी गिरफ्तार
    
झाबूआ--- थाना रायपुरिया पुलिस के द्वारा आरोपी बद्दा पिता गणिया मेडा, उम्र 50 वर्ष, निवासी झकनावदा के कब्जे से 50 क्वाटर प्लेन देशी शराब, कीमती 2,000/-रूपये की जप्त की गई। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रमांक 34/15, धारा 34-ए आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।

मर्ग के चार प्रकरण कायम

झाबूआ--- फरियादी थावरीबाई पति झापड़ा भूरिया, उम्र 40 वर्ष, निवासी रामा ने बताया कि अकरम पिता झापड़ा भूरिया, उम्र 20 वर्ष, निवासी रामा को उसके भाई मुकेश ने, काम नहीं करता, कहकर पत्थर मारा, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना कालीदेवी में मर्ग क्रमांक 07/15, धारा 174 जाफौ का कायम कर विवेचना में लिया गया। फरियादी कोदरमल पिता पेमाजी बामनिया, उम्र 50 वर्ष, तैनात जिला चिकित्सालय झाबुआ ने बताया कि हकरिया पिता कोदरा डामोर, उम्र 22 वर्ष निवासी ककरिया की एक्सीडेंट में आयी गंभीर चोंटों के कारण ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना काकनवानी में मर्ग क्रमांक 06/15, धारा 174 जाफौ का कायम कर विवेचना में लिया गया। अज्ञात पुरूष, उम्र 26 वर्ष करीबन की ट्रेन से गिरने से आयी गंभीर चोंट के कारण मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना थांदला में मर्ग क्रमांक 07/15, धारा 174 जाफौ का कायम कर विवेचना में लिया गया। फरियादी धन्ना पिता बागजी परमार, उम्र 30 वर्ष निवासी कचराखदान ने बताया कि प्रभु पिता भीमसिंह भूरिया, उम्र 50 वर्ष, सेमलकुण्डीया की मधुमक्खी के काटने से मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना रायपुरिया में मर्ग क्रमांक 05/15, धारा 174 जाफौ का कायम कर विवेचना में लिया गया।

 कपडे खरीदने निकली लडकी घर नही लेाटी
          
झाबूआ--- फरियादी जालूसिंह पिता स्व. रावजी देवदा, उम्र 44 वर्ष, निवासी बडी संगत ने बताया कि संदेही देवचंद पिता मकना निनामा, सुनील पिता मकना निनामा निवासीगण बेडाखाॅं के द्वारा उसकी लडकी सीमा, उम्र 17 वर्ष, कपडें खरीदने कहकर बामनिया आयी थी, जो वापस घर नहीं आयी, आस-पास तलाश करने पर नहीं मिली, संदेह है कि आरोपी बहला-फुसलाकर औरत बनाने की नीयत से  भगाकर ले गया। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 75/14, धारा 363,366,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सट्टा खेलते आरोपी गिरफ्तार 3,100/रू0 जप्त 
          
झाबूआ---थाना कोतवाली झाबुआ की पुलिस टीम ने आरोपी हितेश पिता रूपचंद्र जैन, उम्र 46 वर्ष, निवासी झाबुआ को हार-जीत का सट्टा लिखते रंगे हाथों गिरफ्तार किय। आरोपी के कब्जे से 05 सट्टा पर्ची, लीड-पेन एवं नगदी 3,100/-रूपये जप्त किये गये। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 147/14, धारा 4(क) जुंआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पशु वध का प्रकरण पंजीबद्ध 
   
झाबूआ--- फरियादी मकनीबाई पति तेलजी भूरिया, उम्र 60 वर्ष निवासी छोटा घोसंलिया ने बताया कि उसकी बकरियां फुटतलाब के किनारे चर रहीं थीं, आरोपी पुनम पिता सोमलाल खराड़ी एवं अन्य-02, निवासीगण फुटतालाब आये व गर्दन मरोड कर एक बकरी को मार डाला। बकरी क्यों मारी, कहने पर झगडा करने लगे, बाद भाग गये। प्र्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्र0 39/14, धारा 429 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

भाई ने की भाई पत्थर मार कर हत्या 
        
झाबूआ---फरियादिया थावरीबाई पति झापड़ा भूरिया, उम्र 40 वर्ष निवासी रामा ने बताया कि आरोपी मुकेश पिता झापड़ा भूरिया ने अकरम पिता झापड़ा भूरिया, उम्र 20 वर्ष को, तु काम नहीं करता है तथा मजदूरी करता है, उसके पैसे भी नहीं देता है, इस पर अकरम बोला कि पैसे नहीं दूंगा, इसी बात पर दोनों भाईयों में बोलचाल होने लगी व आरोपी मुकेश ने अकरम को पत्थर मार दिया, जो अकरम के सिर में लगा, जिससे अकरम की मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना कालीदेवी में अपराध क्र0 25/14, धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (28 फ़रवरी)

$
0
0
जनपद पंचायत अजयगढ के सभी वार्डो के चुनाव परिणाम घोषित

panna news
पन्ना 28 फरवरी 15/पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव के लिए 22 फरवरी को मतदान के बाद 25 फरवरी को मतगणना निर्धारित मतदान केन्द्रों में की गई। अजयगढ विकासखण्ड की मतगणना शासकीय उमावि. अजयगढ में सम्पन्न हुई। सारणीकरण के बाद रिटर्निंग आफीसर तथा तहसीलदार अजयगढ श्रीमती बबिता राठौर ने जनपद पंचायत अजयगढ के सदस्यों के चुनाव परिणामों की अधिकृत घोषणा की। उन्होंने विजयी उम्मीदवारों को निर्वाचन प्रमाण पत्र भी प्रदान किए। इस अवसर पर एसडीएम पी.डी. गुप्ता, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आनन्द शुक्ला तथा संबंधित अधिकारी कर्मचारी एवं उम्मीदवार उपस्थित रहे। जनपद पंचायत अजयगढ के वार्ड क्रमांक एक से चिरौंजी लाल केवट, वार्ड क्रमांक 2 से जालिम सिंह, वार्ड क्रमांक 3 से नरेश उर्फ सुरेश यादव, वार्ड क्रमांक 4 से फूलारानी सेन तथा वार्ड क्रमांक 5 से मेकूलाल अहिरवार निर्वाचित घोषित की गई है। वार्ड क्रमांक 6 से श्रीमती सुनीता बाई यादव, वार्ड क्रमांक 7 से रामअवतार तिवारी, वार्ड क्रमांक 8 से झल्लू प्रसाद डुमार, वार्ड क्रमांक 9 से श्रीमती बडी बहू खंगार, वार्ड क्रमांक 10 से भरतमिलन पाण्डेय, वार्ड क्रमांक 11 से नत्थू प्रसाद पाल तथा वार्ड क्रमांक 12 से अमला यादव निर्वाचित घोषित की गई हैं।जनपद पंचायत अजयगढ के वार्ड क्रमांक 13 से जाहिरा खातून, वार्ड क्रमांक 14 से रामकिशनु, वार्ड क्रमांक 15 से श्रीमती अशोका गर्ग, वार्ड क्रमांक 16 से श्रीमती सीतादेवी लोध, वार्ड क्रमांक 17 से प्रेमिका, वार्ड क्रमांक 18 से कलावती गौतम तथा वार्ड क्रमांक 19 से रामबाबू गौतम निर्वाचित घोषित किए गए हैं। वार्ड क्रमांक 20 से सखिया नाथूराम कोरी, वार्ड क्रमांक 21 से अरविन्द सिंह उर्फ भन्नू राजा, वार्ड क्रमांक 22 से सरस्वती प्रजापति तथा वार्ड क्रमांक 23 से पाना कोंदर, निर्वाचित घोषित की गई हैं। जनपद पंचायत का प्रथम सम्मेलन 9 मार्च को आयोजित किया जाएगा। जिसमें जनपद अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष का चुनाव होगा। 

जनपद पंचायत शाहनगर के सभी वार्डो के चुनाव परिणाम घोषित

पन्ना 28 फरवरी 15/पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव के लिए 22 फरवरी को मतदान के बाद 25 फरवरी को मतगणना निर्धारित मतदान केन्द्रों में की गई। शाहनगर विकासखण्ड की मतगणना शासकीय उमावि. शाहनगर में सम्पन्न हुई। सारणीकरण के बाद रिटर्निंग आफीसर तथा तहसीलदार शाहनगर आर.बी. खरे ने जनपद पंचायत शाहनगर के सदस्यों के चुनाव परिणामों की अधिकृत घोषणा की। उन्होंने विजयी उम्मीदवारों को निर्वाचन प्रमाण पत्र भी प्रदान किए। इस अवसर पर एसडीएम श्रीमती शिखा पौरस, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गणेश पाण्डेय तथा संबंधित अधिकारी कर्मचारी एवं उम्मीदवार उपस्थित रहे। जनपद पंचायत शाहनगर के वार्ड क्रमांक एक से जागेश्वरी, वार्ड क्रमांक 2 से रूकमणि, वार्ड क्रमांक 3 से रानीराजा, वार्ड क्रमांक 4 से बसंतराजा तथा वार्ड क्रमांक 5 से अर्जुन सिंह गौड निर्वाचित घोषित की गई है। वार्ड क्रमांक 6 से अरूण कुमार पटेल, वार्ड क्रमांक 7 से तुलसीराम, वार्ड क्रमांक 8 से मालती बाई, वार्ड क्रमांक 9 से श्री बाई, वार्ड क्रमांक 10 से उमेश कुमार प्रजापति, वार्ड क्रमांक 11 से क्षमा बाई तथा वार्ड क्रमांक 12 से यशवंत उर्फ यशपाल सिंह निर्वाचित घोषित की गई हैं। जनपद पंचायत शाहनगर के वार्ड क्रमांक 13 से चन्द्रा बाई, वार्ड क्रमांक 14 से जुम्मन, वार्ड क्रमांक 15 से वंदना सिंह, वार्ड क्रमांक 16 से राजकुमारी, वार्ड क्रमांक 17 से आजाद शहीद उर्फ राजू भाई, वार्ड क्रमांक 18 से गोरी बाई तथा वार्ड क्रमांक 19 से मीना बाई निर्वाचित घोषित किए गए हैं। वार्ड क्रमांक 20 से सीमा देवी, वार्ड क्रमांक 21 से रामायण सिंह उर्फ पप्पू भाईया, वार्ड क्रमांक 22 से राजरानी तथा वार्ड क्रमांक 23 से सुनीता बाई, वार्ड क्रमांक 24 से इन्द्रकुमारी तथा वार्ड क्रमांक 25 से आशीष खरे निर्वाचित घोषित किए गए। जनपद पंचायत का प्रथम सम्मेलन 9 मार्च को आयोजित किया जाएगा। जिसमें जनपद अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष का चुनाव होगा। 
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live




Latest Images