Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

राजपक्षे ने संसदीय चुनाव के लिए नामांकन किया

$
0
0

rajapakshe-file-nomination
श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने देश में 17 अगस्त को होने वाले संसदीय चुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन-पत्र दाखिल किया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के अनुसार, राजपक्षे कुरुनेगाला जिले से चुनाव लड़ेंगे। सत्तारूढ़ युनाइटेड पीपुल्स फ्रीडम अलायंस (यूपीएफए) के कई सदस्यों ने भी नामांकन-पत्र दाखिल किए।

यूपीएफए में श्रीलंका के मौजूदा राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना की श्रीलंका फ्रीडम पार्टी सहित कई राजनीतिक दल शामिल हैं। राजपक्षे श्रीलंका के छठे राष्ट्रपति थे। उन्होंने नवंबर 2005 से जनवरी 2015 तक लगातार दो कार्यकाल तक सेवाएं दी। उन्होंने तीसरे कार्यकाल के लिए भी चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें सिरिसेना से हार का सामना करना पड़ा। 

कल नवाज शरीफ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उफा में होगी मुलाकात

$
0
0
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान 10 जुलाई को सुबह मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, ‘ यह पुष्ट हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की एससीओ सम्मेलन के दौरान 10 जुलाई को सुबह नौ बजकर 15 मिनट पर उफा में द्विपक्षीय बैठक होगी।’ यह पुष्टि ऐसे समय पर की गई है जब कुछ ही घंटों पहले विदेश सचिव एस जयशंकर ने कहा था कि इस बात की संभावनाएं तो हमेशा बनी रहती हैं कि दोनों नेता मुलाकात कर सकते हैं।

मोदी और शरीफ पिछली बार नवंबर में काठमांडो में दक्षेस सम्मेलन में मिले थे, लेकिन उनके बीच कोई द्विपक्षीय बैठक नहीं हुई थी । इससे पूर्व प्रधानमंत्री ने रमजान के पवित्र महीने की शुरूआत में शरीफ को फोन किया था और शांतिपूर्ण द्विपक्षीय संबंध की आवश्यकता पर बल देते हुए उन्हें बधाई दी थी । इस बातचीत के दौरान मोदी ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष को जेलों में बंद पाकिस्तानी मछुआरों को रमजान के मौके पर रिहा करने के भारत के फैसले से भी अवगत कराया था । इस फोन को पाकिस्तान से संपर्क करने की एक कोशिश के रूप में देखा गया था क्योंकि उससे पहले दोनों देशों के नेता बांग्लादेश में मोदी की पाकिस्तान के संबंध में तीखी टिप्पणी और म्यांमा में भारत की सैन्य कार्रवाई के बाद तीक्ष्ण वाक्युद्ध में उलझ गये थे ।

आप'विधायक मनोज कुमार गिरफ्तार

$
0
0
आम आदमी पार्टी (आप) के एक और विधायक मुश्किल में हैं। दिल्ली की कोंडली सीट से एमएलए मनोज कुमार को दिल्ली पुलिस ने धोखाधड़ी (धारा 420) के आरोप में हिरासत में लिया है।पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने बताया कि उनके खिलाफ जमीन से जुड़ी धोखाधड़ी का पुराना मामला दर्ज है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

मनोज के खिलाफ फर्जीवाड़े, सिक्योरिटी फोर्स को भड़काने और महिला के साथ गलत तरीके से पेश आने के आरोप पहले से ही हैं। इन आरोपों के मद्देनजर मनोज पर चार एफआईआर दर्ज हैं। इससे पहले फर्जी डिग्री के मामले में 'आप'विधायक जितेंद्र सिंह तोमर गिरफ्तार किए जा चुके हैं। 

बिहार अमर्त्य सेन की बौद्धिकता का शिकार हुआ है: गिरिराज सिंह

$
0
0
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आज अमर्त्य सेन पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार उनकी बौद्धिकता का शिकार हुआ है। सिंह ने यह टिप्पणी ऐसे समय में की है जब नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री ने भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर शैक्षणिक संस्थानों में हद से ज्यादा दखल देने का आरोप लगाया है। 

सिंह ने स्पष्ट रूप से सेन की उन टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया दी जिसमें प्रख्यात अर्थशास्त्री ने नालंदा यूनिवर्सिटी से खुद को निकाले जाने की बात कही थी और धर्मनिरपेक्षता को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच पर संदेह प्रकट किया था। ट्वीटर पर लोगों से संवाद के दौरान सिंह ने ट्वीट किया, हां हां, बिहार उनकी बौद्धिकता का सबसे डरावना शिकार है। 

नवादा से भाजपा सांसद सिंह पहले भी विवादों में रह चुके हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर सिंह विवाद में रहे थे। इस मामले में उन्हें संसद में माफी मांगनी पड़ी थी। भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार की आलोचना में कोई कसर न छोड़ने वाले सेन को सरकार की आलोचना करने पर सोशल मीडिया में हमले का शिकार होना पड़ा था।

अपनी टिप्पणियों में सेन ने कहा था कि नालंदा यूनिवर्सिटी का बोर्ड एकमत से चाहता था कि वह कुलाधिपति के पद पर बने रहें, लेकिन सरकार ऐसा नहीं चाहती थी। उन्होंने कहा था, और मेरे लिए यह स्पष्ट हो गया कि यदि मैं पद पर बने रहने में सफल हो गया तो मैं गलती कर बैठूंगा क्योंकि असल उददेश्य नालंदा यूनिवर्सिटी है और सरकार के विरोध के साथ मैं नालंदा का प्रभावी नेता नहीं हो सकता था। सेन 17 जुलाई को नालंदा यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति का पद छोड़ेंगे। सेन की जगह सिंगापुर के पूर्व विदेश मंत्री जॉर्ज यिओ लेंगे।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (09 जुलाई)

$
0
0
निःषुल्क कोलेस्ट्राल जाॅच षिविर

vidisha news
विदिषा। ल्युपिन सी.वी.एन.कि और से कोलेस्ट्राल जाॅच के निःषुल्क कैपं का आयोजन डाॅ.एम.एस.राजपूत के डे केयर संेटर इंदिराकाम्पलेक्स में किया गया ,जिसमें लगभग 40 मरीजों के रक्त में कोलेस्ट्राल स्तर कि जाॅच की गई इस जाॅच मे करीव 15 लोगों का कोलेस्ट्राल स्तर सामान्य से अधिक रहा । जिन्हे उचित चिकित्सा परामर्षएवं चिकनाई रहित खान-पान के वारे में बताया गया। इस कैंप में एस.डी.एम. विदिषा श्री रामप्रकाष अहिरवार तहसीलदार  विदिषा श्री रविषंकर राष् एवं पी.आरओ.श्रीबी.डी.अहिरवार एडवोकेट श्री डोंगरसिंह,श्रीके.एस.रघुवंषी,श्रीसंतोष तिवारी,श्रीआर.के.वासुदेव सहित कई गणमान्य नागरिको ने भाग लिया एंव स्वास्थ्य  लाभ के साथ निःषुलक चिकित्सा परामर्ष प्राप्त किया। अत में ल्पुविन कंपनी के श्री गुप्ता एवं दिलीप बकोरिया ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया । यह जानकारी डे केयर सेन्टर के प्रवक्ता डा.रघुवंषी ने दी है।

मुख्यमंत्री को ज्ञापन सोंपा

विदिषा। तुलसी युमना सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष विठठल महेष्वरी एवं ट्रस्टी राष्ट्रपति पदक प्राप्त षिक्षक विजय गुप्ता ने मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान को विदिषा में शाखा प्रारम्भ करने के सम्बन्ध में ज्ञापन सोंपा । श्री गुप्ता ने बताया कि तुलसी युमना सेवा सेवा ट्रस्ट  इस नेत्रालय के लिए भूमि दान देने तैयार है एंव विदिषा के समाज सेवी लोग इसके निर्माण के लिए करीब 2 करोड़ रू. की राषि दान स्वरूप देने के लिए तैयार है। ओषो विद्यापीठ के अध्यक्ष भी दान स्वरूप बडी़ राषी देने तैयार है। श्री गुप्ता ने ज्ञापन में मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान  से अग्रह किया है कि जल्दी से जल्दी सरकार शंकर नेत्र चिकित्सालय की शाखा विदिषा में प्रारम्भ करे ताकि नेत्र रोगियों को इलाज के लिए बाहर न जाना पडे़।

पात्रता परीक्षा पूरी गंभीरता एवं सजगता के साथ सम्पन्न कराएं -अपर कलेक्टर

मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मण्डल भोपाल के द्वारा भृत्य, चैकीदार पद के लिए पात्रता परीक्षा का आयोजन रविवार 12 जुलाई को किया गया है। उक्त परीक्षा के लिए जिले में 19 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है इन केन्द्रों पर नौ हजार 154 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने जिले में व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षा को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराए जाने के उद्धेश्य से नियुक्त समन्वय, सहायक समन्वयकों, केन्द्राध्यक्ष, आब्जर्वर की संयुक्त बैठक गुरूवार को कलेक्टेªट के सभाकक्ष में आहूत की थी। उन्होंने संबंधितों से कहा कि वे पात्रता परीक्षा को पूरी गंभीरता एवं सजगता से सम्पन्न कराएं। श्रीमती भदौरिया ने कहा कि व्यापक द्वारा परीक्षा के संबंध में जो निर्देश जारी किए गए है। उनका बारीकी से अध्ययन करें। जहां शंका नजर आती है अविलम्ब वरिष्ठ अधिकारियों से उसका समाधान प्राप्त करें।

परीक्षा का समय
संयुक्त भर्ती परीक्षा निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगी जो 12.15 बजे तक जारी रहेगी। परीक्षार्थियों को प्रातः 9.40 बजे परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा। प्रातः दस बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश वर्जित रहेगा।

प्रवेश पत्र, सामग्री
व्यापम द्वारा परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र डाक से नही भेजे जाते है परीक्षार्थियोें को प्रवेश पत्र मण्डल की बेवसाइट से डाउनलोड़ कर प्राप्त करने होंगे। अभ्यर्थिगण मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। प्रवेश पत्र के प्रथम भाग में परीक्षार्थियों से संबंधित विवरण, फोटो, हस्ताक्षर, रोल नम्बर, परीक्षा केन्द्र का नाम, आवेदक के शरीर का स्थायी पहचान चिन्ह तथा फोटोयुक्त पहचान पत्र का विवरण तथा क्रमांक इत्यादि अंकित रहेगा। प्रवेश पत्र के द्वितीय भाग में परीक्षार्थी को पूर्व में प्रेषित आवेदन प्रपत्र वाले फोटो को लगाकर लाना अनिवार्य हैै परीक्षा कक्ष में हस्तलिपि की लाइन, बांए हाथ के अंगूठे का निशान तथा हस्ताक्षर वीक्षक के समक्ष करने होंगे। द्वितीय भाग की तमाम जानकारियां अंकित हो जाने के उपरांत वीक्षक द्वारा प्रथम भाग से पृथक कर क्रमानुसार एकत्रित करने के उपरांत मण्डल को वापिस भेजा जाएगा। विकल्प के रूप में ऐसे अभ्यर्थी जो प्रवेश पत्र के द्वितीय भाग में स्वंय का फोटो चस्पा कर राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित कराकर लाना अनिवार्य होगा। तभी परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे। उक्त कार्यवाही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश से पूर्व कर लेनी होगी। निःशक्त परीक्षार्थियों के लिए बैठक व्यवस्था परीक्षा केन्द्र के भूतल पर की जाएगी।

वीडियोग्राफी
प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में शामिल होने वाले परीक्षार्थियांे की व्यापम द्वारा जारी निर्देशानुसार वीडियोग्राफी की जाएगी। परीक्षा उपरांत वीडियोग्राफी की सीडी तैयार कर व्यापम को भेजे जाने वाले लिफाफे में रखकर प्रेषित की जाएगी।

ओएमआरशीट
परीक्षार्थी द्वारा ओएमआरशीट में सभी प्रविष्टियां केवल ब्लेक बाल पाइन्ट पेन से अंकित करनी होगी। प्रशन पत्र चार सेट क्रमशः ए,बी,सी और डी सीरियल में होंगे। ओएमआरशीट में व्हाईटनर का उपयोग पूर्णतः वर्जित रहेगा।

प्रतिबंधित
परीक्षा कक्ष में वीक्षक एवं परीक्षार्थी दोनो के लिए मोबाइल, पेजर, केलकुलेटर, इलेक्ट्रानिक्स डिवाईस, डाॅक्यूपेन, केलकुलेटरयुक्त घड़ी इत्यादि पूर्णतः प्रतिबंधित है। अभ्यर्थी द्वारा किसी भी प्रकार के आधुनिक संचार इलेक्ट्राॅनिक उपकरणों का प्रयोग नहीं किया जा रहा है, यह सुनिश्चित करने का दायित्व केन्द्राध्यक्ष, आब्र्जवर, सहायक केन्द्राध्यक्ष, वीक्षक का रहेगा। उक्त बैठक में एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, सीएसपी श्री नागेन्द्र पटेरिया, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा ने भी परीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

एसडीएम की पहल पर टीके लगवाए

मिशन इन्द्रधनुष का चैथा चरण जिले में क्रियान्वित है जो 14 जुलाई तक जारी रहेगा। विदिशा नगर के मुगल टोला मंे निवासरत परिवारजनों के द्वारा अपने बच्चों को टीके लगाए जाने से मना करने की जानकारी विदिशा एसडीएम श्री आरपी अहिरवार को ज्ञात होने पर एसडीएम श्री अहिरवार ने स्वंय उन परिवारों के घरो में पहुंचकर अभिभावकांे से सम्पर्क किया और उन्हें टीकाकरण की महत्वता से अवगत कराया। एसडीएम की पहल कारगर साबित हुई, मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा मास्टर आबू वक्र पिता श्री अजहर (सुमेराबी), कु जेबा पिता श्री गुलफाम (सलमाबी), जाहिर पिता श्री जौहर (यासमीन) और नवजात बेवी पिता श्री इकराम (तबस्सुम) का टीकाकरण किया गया है।

आधार एवं मोबाइल नम्बर ईपिक से लिंक कार्य नवम्बर तक पूर्ण करना होगा

vidisha news
प्रदेश की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती सलीना सिंह ने आज वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश में जारी आधार नम्बर एवं मोबाइल नम्बर को मतदाता सूची से लिंक करने की कार्यवाही की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि प्रदेश में उक्त कार्य के लिए एक नवम्बर 2015 तक की समय सीमा निर्धारित की गई है। उन्होंने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों से कहा कि मतदाता सूची से लिंक संबंधी कार्य तय अवधि में पूरा किया जाए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती सिंह ने नियुक्त बीएलओ को डोर-टू-डोर जाकर समुचित जानकारियां संकलित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिला भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार एक्शन प्लान तैयार करें मतदाता स्वंय इस कार्य में रूचि ले इसके लिए अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार, जनजागरूकता संबंधी कार्य आयोजित किए जाए। अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने अवगत कराया कि विदिशा जिले में अब तक एक लाख दो हजार 414 मतदाताओं के आधार और मोबाइल नम्बर लिंक कराए जा चुके है। ज्ञातव्य हो कि जिले की पांचो विधानसभाओं के कुल नौ लाख 41 हजार 64 मतदाता है। जिनके आधार एवं मोबाइल नम्बर लिंक कराने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। एनआईसी के वीडियो कांफ्रेसिंग कक्ष में इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आरडीएस अग्निवंशी, लोक सेवा गारंटी के प्रबंधक श्री अमित अग्रवाल, इलेक्शन सुपरवाईजर श्री ग्याशुद्धीन भी मौजूद थे।

पौधरोपण आज

विदिशा नगर में पौधरोपण का कार्य सतत जारी है। इसी कड़ी के तहत शुक्रवार को पौधरोपण संबंधी कार्यक्रम का आयोजन नगर के मध्य से गुजरने वाले हाईवे के किनारे किया जाएगा कि जानकारी देते हुए एसडीएम श्री आरपी अहिरवार ने बताया कि प्रशासन द्वारा पौधो की व्यवस्था की जा चुकी है अब तक उत्कृष्ट विद्यालय तक पौधरोपण कार्य किया जा चुका है इसके आगे पौधरोपण कार्य शुक्रवार को किया जाएगा। उन्होंने नगर के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और स्वंयसेवी संस्थाओं, शैक्षणिक संस्थाओं से आग्रह किया है कि वे जनहितैषी इस कार्य में अधिक से अधिक सहयोग करें।

निष्पक्ष जांच के लिए इस्तीफा दें शिवराज : कांग्रेस

$
0
0

for-fair-investigation-shivraj-should-resign-congress
सर्वोच्च न्यायालय की तरफ से व्यापमं घोटाले की जांच की जिम्मेदारी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपे जाने के फैसले का स्वागत करते हुए कांग्रेस ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे की मांग की, ताकि निष्पक्ष जांच हो सके। मीडिया से मुखातिब कांग्रेस नेता टॉम वडाक्कन ने कहा, "सर्वोच्च न्यायालय का संदेश साफ है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उचित जांच के लिए पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।" इधर, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "इस निर्देश के साथ देश का न्यायपालिका में विश्वास बढ़ गया है।"

उन्होंने कहा, "न्यायालय ने यह भी कहा कि सीबीआई सुनवाई के बाद, वह इस बात पर भी ध्यान देंगे कि क्या इसे आगे सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निगरानी कराने की तो जरूरत नहीं। मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने चौहान को सद्बुद्धि दी। यह सद्बुद्धि उन्हें दो साल पहले आ जानी चाहिए थी।"पूर्व में सीबीआई जांच की संभावना को खारिज करने वाले केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा, "केंद्रीय गृहमंत्री व मुख्यमंत्री के यू-टर्न का इससे बेहतर उदाहरण नहीं हो सकता।"उन्होंने कहा कि देश के इस व्यपकतम व खूनी घोटाले में जितने भी लोग जेल में हैं, उन्हें गवाह बनाया जाना चाहिए ताकि वे भ्रष्ट अधिकारियों के नाम बता सकें।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (09 जुलाई)

$
0
0
सफलता की कहानी : आदिवासी नन्नूलाल ने किया 2500 पौधो का बाग तैयार
  • सर्वश्रेष्ठ वृद्ध  पुरूस्कार देंगे कलेक्टर

पर्यावरण को बचाने हेतु आदिवासी नन्नूलाल ने किया आश्चर्य चकित कार्य ग्राम पंचायत लसूडियाकांगर में मनरेगा अन्तर्गत स्वीकृत सामाजिक वानिकी के कार्य में ग्राम पंचायत द्वारा 3000 हजार पौधो को 03 वर्ष पहले लगाया था, जिसकी देख रेख एवं पानी डालने का कार्य श्री नन्नूलाल कोरकू आयु 79 वर्ष को ग्राम पंचायत द्वारा दिया गया, ओर उनको चोकीदार के रूप में मजदूरी दी गई श्री नन्नूलाल कोरकू ने लगभग 2700 पौधो को पानी देकर एवं मवेशी (पशुओ) से बचा कर रखा आज लगभग 15 एकड के क्षेत्र में 1500 आंवला, 1000 हजार शीसम, 50 आम, 100 अमरूद, 10 जामुन, 15 कंरज एवं अन्य प्रकार के पौधे 5 से 8 फिट की उचाई के हो गये है, दिनांक 08 जुलाई 2015 को जिले के कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाडे एवं सीईओ डाॅ. आर.आर. भोंसले ने ग्राम पंचायत के कार्यो का भ्रमण किया इस दौरान अचानक कलेक्टर डाॅ. खाडे की नजर श्री नन्नूलाल कोरकू पर पडी ओर उनसे चर्चा की गई इस दौरान श्री नन्नूलाल ने बताया कि मेरे द्वारा पिछले 03 वर्षो से यहाॅ पर दिन रात रह कर इन पौधो की रखवाली की जा रही है, ओर इनको पानी दे रहा हूॅ, पौधो को बच्चो की तरह पाल रहा हूॅ, श्री नन्नूलाल की बातो से कलेक्टर डाॅ. खाडे बहुत प्रभावित हुए। कलेक्टर ने कहा की इस तरह का पौधरोपण पूरे जिले में एक मात्र है, वो बहुत ही अच्छा है। इस तरह के कार्य करने से मानव जीवन धन्य हो जाता है, क्योकि आज के समय में पेड़ो की अन्धा धुन्ध कटाई के कारण पर्यावरण दूषित हो रहा है, एवं मानव शरीर में पर्यावरण के दूष्प्रभाव से कई तरह की बीमारिया जन्म ले रही है, इसलिए सभी लोग श्री नन्नूलाल से सीख लेकर पौधे लगायें ओर उनको पानी देकर बडा करें जिससे की मानव को स्वच्छ हवा एवं स्वच्छ वातावरण मिल सकें। कलेक्टर डाॅ. खाडे द्वारा श्री नन्नूलाल कोरकू को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सर्वश्रेष्ठ वृद्ध का पुरूस्कार देने हेतु सीईओ जिला पंचायत डाॅ. भोंसले को निर्देश दिये ।  

महात्मा गांधी नरेगा सहित निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक हुई आयोजित

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत जिले मंे प्रगतिरत एवं पूर्ण कार्यो के साथ पूर्णतः प्रमाण पत्र जारी करने, मस्टर रोल के विरूद्व सृजित मानव दिवस तथा मजदूरी सामग्री अनुपात के संधारण की समीक्षा बैठक का आयोजन जिला पंचायत सभा कक्ष में कलेक्टर डाॅ सुदाम खाडे की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ आर.आर.भोसले, कार्यपालन यत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सीहोर ,परियोजना अधिकारी मनरेगा, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, एसडीओ आरईएस, महात्मा गांधी नरेगा के सहायक यंत्री एवं उपयंत्री उपस्थित थें।

लेवर बजट के विरूद्व प्राप्त करे मानव दिवस
 कलेक्टर डाॅ खाडे ने 2015-16 में मनरेगा के प्रथम त्रैमास के लेवर बजट की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जिले को 10 लाख 74 हजार के लेवर बजट के विरूद्व जिले में 2 लाख 69 हजार की प्राप्ति हुइ्र्र जो कि लक्ष्य अनुसार 25 प्रतिशत है जो कि संतोषप्रद नही है नसरूल्लागंज ने सर्वाधिक मानव दिवस सृजित किया है। शेष जनपद पंचायत जुलाई एवं अगस्त के महीने मे लक्ष्य अनुसार मानव दिवस सृजित कर जाब कार्ड धारियों को रोजगार उपलब्ध कराये। समीक्षा बैठक मंे डाॅ खाडे ने निर्देशित किया कि जिले का मजदूरी सामग्री अनुपात ठीक नही है। जिसके लिए श्रम मूलक कार्य कराकर अनुपात को अधिनियम के प्रावधानो के अनुसार ठीक किया जायें।

105 ग्राम पंचायतो में नही हुआ एक भी दिवस का कार्य
कलेक्टर डाॅ खाडे ने समीक्षा बैठक के दौरान पाया कि जिले कि 497 ग्राम पंचायतो में से 105 ग्राम पंचायतो में शून्य मानव दिवस सृजित हुए है जो कि अत्यंत आपत्ति जनक है। जनपद पंचायत सीहोर मे सर्वाधिक 55 ग्राम पंचायते, आष्टा मे 19, इछावर में 12, बुदनी में 14 ग्राम पंचायते जिनमें एक भी दिन का रोजगार नही दिया गया है उन ग्राम पंचायतो के सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, उपयंत्री एवं सहायक यंत्री के साथ अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को विशेष रूप से माॅनीटरिंग कर कार्यवाही करनी होगी ।

पूर्ण ग्राम पंचायतो भवनो में तत्काल प्रारंभ हो ग्राम पंचायत कार्यालय
निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर ने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया कि नवीन निर्मित ग्राम पंचायत भवन जो पूर्ण हो चुके है उन्हे औपचारिकता को पूर्ण करते हुए तत्काल ग्राम पंचायत को सौप दिया जाये जिससे ग्राम पंचायत का कार्यालय उन भवनो मे संचालित हो सकें। ग्राम पंचायत भवन, ई कक्ष, आंगनबाडी भवन, किचिन शेड, यात्री प्रतीक्षालय एवं हाट बाजार के अपूर्ण कार्यो को 15 अगस्त तक पूर्ण करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।

मनरेगा कन्वर्जेन्स से ही बनेगी पंचपरमेश्वर की सडके
ग्राम पंचायतो मंे निर्मित होने वाली पंचपरमेश्वर की सीसी सडके महात्मा गांधी नरेगा के कन्वर्जेन्स से ही निर्मित करायी जावेगी । सहायक यंत्री एवं उपयंत्रीयों के निर्देशित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि 15 अगस्त तक स्थल निरीक्षण एवं लेआउट के द्वारा गुणवत्ता एवं नाली युक्त सीसी सडको का निर्माण किया जायें। ऐसी बसाहटे जहाॅ वर्षाकाल मे आवागमन सबसे ज्यादा वाधित होता है वहाॅ प्राथमिकता के आधार पर सर्व प्रथम सडको का निर्माण स्थानीय जाबॅ कार्ड धारियों को संलग्न करते हुए किया जाये।

लाईफ नरेगा से 3538 जाॅब कार्ड धारियों को मिलेगी स्कील टेªनिंग
 महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2014-15 में 18 से 35 वर्ष आयु के ऐसे जाॅब कार्ड धारी जिन्होने सौ दिवस का रोजगार पूर्ण किया है उन्हे उनकी योग्यता तथा सर्वे के आधार पर स्वरोजगार का प्रशिक्षण देने के लिए चयनित किया जावेगा । जिन्हे विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं से जोडकर लाभांवित किया जावेगा । जिले में 338 ग्राम पंचायतों के 3538 जाब कार्ड धारियों का सर्वे 15 जुलाइ्र्र तक करते हुए मनरेगा पोर्टल में एन्ट्री करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये ।

पंचायत पदाधिकारी करेगे  राज्य एवं देश का भ्रमण
जिले के 150 पंचायत पदाधिकारियों जिनमें सरपंच, उपसरपंच एवं पंच शामिल होगे उन्हे चयनित कर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ठ पंचायतों एवं कार्यो को दिखाने के लिए राज्य शासन द्वारा एक्सपोजर विजिट मे भेजा जायेगा । राज्य स्तरीय भ्रमण के लिए 100 तथा राष्ट्रीय स्तर के भ्रमण के लए 50 पदाधिकरियों को चयनित कर भेजा जायेगा । 

जिला वाटरशेड कमेटी की बैठक सम्पन्न

sehore news
जिला पंचायत के सभागार में कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाडे की अध्यक्षता में जिला वाटरशेड कमेटी की बैठक आज सम्पन्न हुई, जिसमें सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ.  आर.आर .भोंसले, टीम लीडर एवं टीम सदस्य के साथ समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे। वर्ष 2012-13 में स्वीकृत परियोजना क्रमांक 05, 06, 07, एवं 08 की डीपीआर का प्रस्तुती करण किया गया एवं कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया, साथ ही आठों परियोजनाओं की वर्ष 2015-16 की वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन किया गया, कलेक्टर महोदय् द्वारा परियोजनाओं को निर्देशित किया गया कि 01 से 04 तक की परियोजनाओं का अंतिम वर्ष है, इस कारण समस्त कार्य इसी वर्ष पूरे करने है। इस हेतु समस्त मदों का मासिक लक्ष्य तैयार कर रोड मेप तैयार किया जावे, जिसकी समीक्षा मैदानी स्तर के साथ-साथ जिले स्तर पर की जावे। परियोजना 5 से 8 तक की वार्षिक कार्ययोजना के अनुसार कार्य प्रारंभ करते हुये कार्य पूर्ण किये जावे। कार्य करते हुये क्षेत्रीय और प्रशासनिक स्तर पर जो भी परेशानी आती है, उन्हे ध्यान में रखते हुए समय से पूर्व ठीक कर ली जावे जिससे कार्य बाधित न हो। कार्य के पूर्व समस्त चयनित कार्यो की तकनीकी और प्रशासनीक स्वीकृती प्राप्त कर ली जावे। बैठक में सभी टीम लीडरों टीम सदस्यों के साथ कार्यपालन यंत्री श्री खान, उपसंचालक, कृषि श्री चतुर्वेदी, सहायक संचालक उद्यान श्री जोशी जिला परियोजना समन्वयक श्री गौतम उद्यानिकी अधिकारी श्री राजपूत उपस्थित थे। गत दिवस कलेक्टर डाॅ. खाडे ेएवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीहोर द्वारा इछावर जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायतो एवं स्कूलो का भ्रमण किया गया था जिसमें ग्रामीण खेल स्टेडियम की चिन्हित जगह का अवलोकन किया व ग्राम पंचायत खैरी, नादान, लसुडियाकांगर में पहुंच कर निर्माण कार्यो व स्कूलो में निर्मित शौचालयों का अवलोकन किया। ग्राम पंचायत खैरी में स्कूल के बच्चों की पढाई के बारे में चर्चा कि और षिक्षको से भी पढाने के तरीके के बारें में जाना बच्चो को खडा कर बौद्धिक एवं मानसिक विकास के सम्बंध में चर्चा कर बच्चो को गणवेष खरीदने व नियमित विद्यालय में उपस्थित होने के बारे में निर्देशित किया गया। उन्होंने कुछ बच्चों से बडे होकर क्या बनोगे पुछा गया जिसमें 9 वी कक्षा की छात्रा द्वारा बताया गया कि में बडी होकर डाॅक्टर बनूंगी। बच्चों को खिलाने हेतु बन रहे मध्यान्ह भोजन को भी चखा ओर समूह के सदस्यो व रसोईया को निर्देष दिये कि सब्जी में कम मात्रा में मिर्च डाले और बच्चो को उनकी रूची एवं अवष्यक मात्रा अनुरूप भोजन करावे। स्कूल भवन एवं शौचालय का भी अवलोकन किया गया। ग्राम पंचायत खैरी के नव निर्मित ग्राम पंचायत भवन का अवलोकन किया एवं प्रशंसा कि ग्राम पंचायत द्वारा कराया गया निर्माण कार्य जिसमें मुख्यतः हाट बाजार, खैल मैदान ओर सामाजिक वानिकी, शांतिधाम आदि कार्यो की सराहना की भ्रमण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास, एसडीएम श्री अमरजीत पवांर, एसडीओ आर.ई.एस. श्री आर.बी. चैधरी, एपीओ मनरेगा श्री जी.एस. अहिरवार साथ ही समस्त उपयंत्री जनपद पंचायत इछावर, सरपंच, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक व जनप्रतिनिधी व ग्रामीण मुख्य रूप से उपस्थित थे।

झारखंड में मुख्यमंत्री की टिप्पणी से खफा भाजपा नेता

$
0
0

bjp-disagree-with-cm-statement-in-jharkhand
झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मुख्यमंत्री रघुबर दास की उस टिप्पणी से खफा हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि बीते 14 सालों में राज्य ने केवल भ्रष्टाचार देखा है। पहचान जाहिर न करने की शर्त पर भाजपा नेताओं ने गुरुवार को कहा कि टिप्पणी से ऐसा प्रतीत होता है कि अब तक के सभी मुख्यमंत्री भ्रष्ट रहे हैं। दास ने बुधवार को कहा, "भ्रष्टाचार हमें विरासत में मिला है। बीते 14 सालों में राज्य में केवल भ्रष्टाचार हुआ।" बीते साल दिसंबर में मुख्यमंत्री पद पर आसीन होने वाले दास ने कहा, "अगर मैं भ्रष्टाचार का खात्मा करने में लगूं, तो इसमें कम से कम पांच साल का समय लगेगा। सभी विभागों में भ्रष्टाचार की जड़ें गहरी हैं।"

यह टिप्पणी हालांकि उनकी पार्टी को रास नहीं आई, क्योंकि 14 में से नौ साल प्रदेश में भाजपा की ही सरकार रही है। आधिकारिक तौर पर हालांकि भाजपा ने मुख्यमंत्री की टिप्पणी का स्वागत किया है। झारखंड भाजपा के प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा, "मुख्यमंत्री ने एक साहसी बयान दिया है। वह भी भाजपा की पिछली सरकार में मंत्री रहे हैं। लेकिन लोग अब कार्रवाई चाहते हैं।"भाजपा के अन्य नेता उनकी टिप्पणी से सहमत नहीं हैं। भाजपा ने एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार ने तब गहरी जड़ें जमाई जब निर्दलीय विधायक मधु कोड़ा साल 2006 में प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे। उन्होंने कहा कि नवंबर 2000 में झारखंड के बनने से लेकर सितंबर 2006 तक राज्य में भाजपा की सरकार रही। उन्होंने कहा, "अर्जुन मुंडा तथा बाबूलाल मरांडी दोनों की सरकार में रघुबर दास मंत्री रहे।"

नेता ने कहा, "वर्तमान मुख्यमंत्री को यह बात नहीं भूलनी चाहिए कि बाबूलाल मरांडी या अर्जुन मुंडा के खिलाफ एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ है।"विपक्षी पार्टियों ने भी इस टिप्पणी पर चुटकी ली। कांग्रेस नेता आलोक दूबे ने कहा, "रघुबर दास को सच्चाई सामने रखनी चाहिए।"दूबे ने कहा, "यह भाजपा ही थी जिसने 14 सालों में नौ सालों तक राज्य में शासन किया। दास भाजपा सरकार में मंत्री थे।"उन्होंने कहा, "इसलिए भाजपा को राज्य में हुए सभी भ्रष्टाचारों की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। सच बोलने के लिए हम मुख्यमंत्री को बधाई देते हैं। उन्हें भ्रष्टाचार के सभी मामलों की जांच का आदेश देना चाहिए।"

बिहार में मंत्रियों व विधायकों से रंगदारी मांगने पर 3 गिरफ्तार

$
0
0

bihar map
बिहार में मंत्रियों, विधायकों, अधिकारियों और अन्य गणमान्य लोगों से फोन पर रंगदारी (जबरन पैसा वसूली) के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों में एक सरकारी माध्यमिक विद्यालय का नियोजित शिक्षक भी शामिल है। बिहार के अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) सुनील कुमार ने पटना में गुरुवार को बताया कि मधेपुरा पुलिस ने पटना पुलिस के सहयोग से गणमान्य लोगों से रंगदारी की मांग करने वाले शिक्षक निरंजन कुमार भगत उर्फ बबलू मास्टर और उसके दो सहयोगियों असगर अली व संतोष कुमार को गिरफ्तार किया है। 

उन्होंने बताया कि इनके पास से तीन मोबाइल फोन, 17 सिम कार्ड, विभिन्न सरकारी पदाधिकारियों, मंत्रियों एवं विधायकों के फोन नंबर, कई लोगों के फोटोग्राफ और बैंक खातों के नंबर बरामद किए गए हैं।  इन लोगों ने अब तक राज्य की अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बीमा भारती, पूर्व मंत्री वृषिण पटेल, विधायक चंद्रशेखर, विधायक अमला सरदार, निलंबित विधायक नीरज कुमार बबलू सहित कई पदाधिकारियों से रंगदारी की मांग कर चुके हैं।  कुमार ने बताया कि जिस फोन नंबर से इन लोगों से रंगदारी की मांग की गई थी, उस नंबर का सिम भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस के अनुसंधान में पता चला कि ये लोग फर्जी पहचानपत्र के आधार पर सिम कार्ड हासिल कर लिया करते थे। 

अगली बार सरकार बनी तो शराबबंदी : नीतीश

$
0
0

next-government-stop-alcohal-nitish-kumar
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां गुरुवार को कहा कि अगर अगली बार जनता दल (युनाइटेड) की सरकार बनी तो राज्य में शराबबंदी लागू की जाएगी। पटना में समाज कल्याण विभाग की राज्यस्तरीय कार्यशाला का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "यहां आई महिलाओं ने शराब से घर बर्बाद होने की शिकायत की है। अगर अगली बार सरकार बनी तो मैं शराबबंदी लागू करा दूंगा।" उन्होंने आगे कहा कि राज्य के लोगों को स्वस्थ माहौल देने के लिए अब शराब बंद करना जरूरी हो गया है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में टीकाकरण 87 प्रतिशत पहुंचा है जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है। उन्होंने मुख्यमंत्री साइकिल योजना की तारीफ करते हुए कहा कि इस योजना का जिक्र ब्रिटेन तक में हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना के कारण स्कूलों में लड़कियों की संख्या काफी बढ़ी है। उन्होंने महिलाओं से बच्चों को कुपोषण से दूर करने की अपील करते हुए कहा कि इस दिशा में सरकार लगातार काम कर रही है। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (09 जुलाई)

$
0
0
गेामांस परिवहन की आषंका के चलते ट्रक को जलाया

jhabua news
झाबुआ--मेघनगर के समिप खच्चरटोडी गांव के पास गुस्साई भीड ने बुधवार रात को एक ट्रक को आग के हवाले कर दीया। बताया जाता हे कि ट्रक क्र0 जीजे-09 झेड 0499 मे मंास व हड्डीया लेजाई जा रही थी।घटना झाबुआ जिले के मेघनगर थाने की हे।लोगो के ये आशंका थी की ट्रक मे लेजाया जा रहा मंास गाय का हे जिसके बाद लोगो का गुस्सा फुट पडा ओर आक्रोशीत भिड ने ट्रक मे आग लगादी। घटना की खबर मिलते ही दमकल की गाडीया आग बुझाने के लिए मौकेपर पहुची उपस्थित लोगो ने उस पर भी पथराव कर दिया जिससे दमकल मे भी नूकसान पहुचा जिसके बाद दमकल को पिदे हटना पडा।खबर मिलते की पुलिस भी मौके पर पहुची तो भीड ने पुलिस पर भी पथराव करना शुरू कर दिया भिडने सडक के किनारे पहले से ही पत्थर जमा कर रखे थे भीड को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने अश्रु गेस का उपयोग करना पडा। उक्त ट्रक मेघनगर से रभंापुर के रास्ते गूजरात की ओर जा रहा था की लोगो को ट्रक मे बदबु आई जिससे लोगो को शंका हुई की ट्रक मे गोमंास हे गोमांस की शंका के चलते लोगो ने इस घटना को अंजाम दिया। ज्ञात हे कि इससे पहले भी इस मार्ग पर कई बार लोगो ने गोवंश का अवेध परिवहन करते ट्रको को पकड कर पुलिस के हवाले किया लेकिन पुलिस द्वारा उचित कारवाही नही होने की दशा मे गुस्साई भीड ने यह घटना कर डाली।ट्रक के पकडे जाने करिब पांच सो से भी ज्यादा लोग घटना स्थल पर मोजुद थे जिनको पुलिस समझा रही थी पर लोगो ने पुलिस की एक ना सुनी। मोके पर से पुलिस ट्रक को अपने साथ लेजाता देख कर भीड ने ट्रक मे आग लगा दी। तनाव को देखते हुए गांव मे पुलिस बल तेनात किया गया हे।

शिवराज को लगा झटका , सुप्रीम कोर्ट सख्त,सीबीआई को सोैपा व्यापमं घोटाला
  • कांग्रेस ने किया निर्णय का स्वागत, एनएसयुआइ्र्र ने फुंका मुख्यमंत्री का पुलता 

jhabua news
झाबुआ---जिला कांग्रेस कमेटी ने सुप्रिम कोट द्वारा देष्ेा के सबसे बडे भ्रष्टाचार का आवरण वाले व्यापम घोटाले को लेकर अपनी निगरानी में सीबीई द्वारा जांच के निर्देष का व्यापक स्वागत किया है । कांग्रेस के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने व्यापमं घोटाले को एक बडा घोटाला मानते हुऐ सीबीआई जाँच के आदेश जारी कर दिए। इससे अब सीबीआई जाँच का रास्ता साफ हो गया है साथ ही साथ व्यापमं से जुडी मौतों की जांच भी सीबीआई करेगी । सीबीआई  की जांच भी सुप्रीम कोर्ट की निगरानी होगी । गुरूवार को सुप्रीम कोर्ट ने दिग्विजय सिंह , आनंद राय , आशीष चतुर्वेदी , प्रशांत पांडे आदि की याचिकाओ की संयुक्त सुनवाई करते हुऐ यह फैसला दिया है । पूर्व  प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट निर्मल मेहता, पूर्व जिला  कांग्रेस अध्यक्ष सुरेषचन्द्र जैन एवं शांतिलाल पडियार, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट, आचार्य नामदेव, कांग्रेस नेता जितेन्द्र प्रसाद अग्निहौत्री, राजेष भटृ, हेमचंद डामोर, चन्द्रवीरसिंह राठौर, आषीष भूरिया, विनय भाबोर, आदि ने राज्यपाल राम नरेष यादव की भूमिका पर भी सवालिया निषाल उठाते हुए कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने राज्यपाल को भी नोटिस जारी किया है क्योकि वे भी व्यापमं के आरोपी है ओर उन्हे भी  कानूनी दायरे मे लेना चाहिये । कांतिलाल भूरिया ने कहा कि निष्पक्ष जांच के लिए शिवराज ओर राज्यपाल दोनो को इस्तीफा दे देना चाहिये ।और उनको संवैधानिक पदों पर बने रहने का नैतिक अधिकार अब नही रह गया है । आज उनकी लेट लतीफी के कारण ही कथित रूप  से कई काल के गा्रस बन गये है । तथा इन मौतों की भी उच्चस्तरीय जांच भी नही गई ।

कांग्रेस ने किया निर्णय का स्वागत
गुरूवार को सुप्रिम कोर्ट ने सीबीआई को प्रकरण अपनी निगरानी में सौपे जाने के निर्णय का कांग्रेस पार्टी ने स्वागत करते हुए  इसे दुध का दुध एवं पानी का पानी करने वाला निर्णय बताया है । पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया, जिलापंचायत अध्यक्षा कलावती भूरिया,जिला कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट निर्मल मेहता, आचार्य नामदेव, हर्ष भट्ट, जितेन्द्र प्रसाद अग्निहौत्री  आदि ने  स्वागत करते हुए कहा है कि व्यापम घोटाले की वास्तविकता अब उजागर होगी । प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह  को नैतिकता के आधार पर अपने पद से त्यागपत्र दे देना चाहिये ।

मुख्यमंत्री के पुतले का किया दहन
व्यापम महाघोटाले की सीबीआई जांच में रोढा बन रहे मध्यप्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान का एनएसयुआई के जिलाध्यक्ष विनय भाबोर के नेतृत्व में स्थानीय महाविद्यालय परिसर के  निकट मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर अपना आक्रोष व्यक्त किया । इस अवसर पर विनय भाबोर ने कहा कि इस व्यापम घोटाले से कई छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया है । मध्यप्रदेष के छात्रों को अन्य स्थानों पर भी एडमिषन नही मिल रहे है । प्रदेष सरकार द्वारा इस घोटाले में की जारही ढीलीढाली कार्रवाई कइ्र सन्देहों को जन्म दे रही है । एक के बाद एक इस घोटाले के आरोपी एवं उससे जुडे लोग मौत के मुंह में जा रहे  है । जिनकी मौतों को सामान्य मौत बना कर लीपा पोती की जारही है ।  प्रदेष में षिवराज की बजाय  वे यमराज बन चुके है । इस अवसर पर केवल शर्मा, अमरसिंह मेडा, करमसिंह मेडा, अष्विनमेडा, ऋषि डोंडियार, सौरभ पंवार, अमरसिंह भाबोरे, जितेन्द्र मण्डोत, कल्याण डोडियार, कमलेष डोडियार,अखिलेष राठोर, जय हटिला, विजय सोलंकी,नवनीत गोयल रवि अजनार आदि एनएसयुआई के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

भूरिया पहुंचे नम्रता के घर ली घटना की जानकारी

jhabua news
झाबुआ---पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया गुरूवार सुबह मेघनगर मे कुमारी नम्रता डामोर के घर पहुचे ओर नम्रता के पिता मेहताब सिह डामोर से मिलकर नम्रता की मौत से जुड़ी  हुई सारी जानकारी हांसिल की । उन्हे मेहताब सिंह ने पूरा मामला बताया ओर कहा कि उन्हें अभी तक इतना भटकने के बाद भी न्याय नही मिला है। श्री भूरिया ने उन्हें आश्वासन दिया कि कांग्रेस उनके साथ खडी है। भूरिया के साथ पूर्व विधायक वीरसिंह एंव स्थानीय कांग्रेसी भी थे । बाद मे नम्रता के निवास के बाहर मीडिया से बातचीत मे भूरिया ने कहा कि कांग्रेस व्यापमं ओर नम्रता के केस मे हकीकत सामने आने तक संघर्ष करती रहेगी ।श्री भूरिया ने उज्जैन एसपी द्वारा नम्रता के मौत प्रकरण की फाईल फिर से खोल कर कुछ ही घंटों में फाईल फिर से बंद करने पर अप्रसन्नता व्यक्त की है ।तथा  उज्जेन पुलिस की भूमिका पर सवालिया निषान खडे किये है ।

भाजपा कोर कमेटी की बैठक संपन्न, कई बिन्दुओं पर किया गया विचार विमर्ष 

झाबुआ---रतलाम झाबुआ के लोकप्रिय सांसद दिलीपसिंह भूरिया के निधन के बाद पहली बार बुधवार 8 जुलाई को सायंकाल 4 बजे से माछलिया में भाजपा कोर कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया  जो 2 घण्टे से अधिक समय तक चली। मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में कोर कमेटी के सदस्य विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, विधायक शांतिलाल बिलवाल, विधायक कलसिंह भाबर, अनोखीलाल मेहता, विनोद भंडारी, हेमंत भटृ,उत्तम जैन, जसवंतसिंह भूरिया, गणराज आचार्य, दिलीप कटारा, राजू डामोर, प्रवीण सुराणा, कमलेष दांतला, पुरूषोत्तम प्रजापति, मनोहर सेठिया, विजय नायर,  धनसिंह बारिया उपस्थित थे । कोर कमेटी की अध्यक्षता जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने की । बैठक के प्रांरभ मे स्वर्गीय दिलीपसिंह भूरिया को श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । बैठक में कोर कमेटी के सभी सदस्यों ने सांसद दिलीपसिंह भूरिया के महाप्रयाण के बाद निर्मित राजनैतिक परिस्थितियों पर गहन विचार विमर्ष कर दिलीपसिंह भूरिया के बताये मार्गदर्षन अनुसार पार्टी को संचालित करके भाजपा के जनाधार को पूरे संसदीय क्षेत्र में मजबुत बनाये जाने पर चर्चा की गई । जिले में  भारतीय जनता पार्टी के जनसम्पर्क महा अभियान के संचालन पर भी चर्चा करके  जिले के सभी भाजपा मंडलों में जनसंपर्क अभियान को तेजी से चलाये जाने की जरूरत बताते हुए सक्रिय सदस्यता के अभियान को तेज करने के बारे में भी निर्णय लिया गया । बैठक में स्व. दिलीपसिंह भूरिया के निधन पर माछलिया पधारे प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान द्वारा  उनकी स्मृति को चिस्थाइ्र बनाये रखने के लिये की गई घोषणा अनुसार  कोर कमेटी ने प्रारूप बना कर  भेजने के बारे में भी गहन विचार विमर्ष कर निर्णय लिया । जिला भाजपा द्वारा शीघ्र ही मुख्यमंत्री की मंषानुसार स्व. भूरिया जी की स्मृति को चिरस्थाई बनाये जाने के लिये प्रारूप प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजे जावेगें । कोर  कमेटी की बैठक में  जिले के वरिष्ठ सहकारिता नेता  लक्ष्मीनारायण पाठक के सहकारिता के क्षेत्र के लम्बे अनुभव को देखते हुए उन्हे प्रदेष सरकार द्वारा सहकारिता के क्षेत्र में जिम्मेवार पद देकर उनकी सेवाओं को सम्मानित करने की दृष्टि से मुख्यमंत्री को अनुरोध्ेेा किये जाने का भी  निर्णय लिया गया । कोर कमेटी की अध्यक्षता करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने कहा कि स्वर्गीय सांसद दिलीपसिंह भूरिया की मंषा के अनुसार जिले में समग्र विकास एवं केन्द्र एवं  प्रदेष सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का हर गरीब एव जरूरतमंद को लाभ दिलानें के लिये हम सभी को अपनी सकारात्मक भूमिका का निर्वाह करना होगा । जिले में जन संपर्क महा अभियान को  तेजी से चलाया जाकर सक्रिय सदस्यता का कार्य भी जिले को पूरा करके हमे जिले को आबण्टित जिम्मेवारी को पूरा करना होगा । आभार प्रदर्षन के बाद बैठक का समापन हुआ ।

भाजपा कोर कमेटी के सदस्यों ने लिया एनएच-59 निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा 

jhabua news
झाबुआ---नेषनल हाई वे 59 की स्थिति  का भाजपा कोर कमेटी ने बुधवार को जायजा लेकर हाई वे निर्माण कार्य का जायजा लिया । कोर कमेटी के सदस्यगण जिला भाजपा अध्यक्ष शेैलेष दुबे, विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, विधायक शांतिलाल बिलवाल, विधायक कलसिंह भाबर, अनोखीलाल मेहता, विनोद भंडारी, हेमंत भटृ,उत्तम जैन, जसवंतसिंह भूरिया, गणराज आचार्य, दिलीप कटारा, राजू डामोर, प्रवीण सुराणा, कमलेष दांतला, पुरूषोत्तम प्रजापति, मनोहर सेठिया, विजय नायर,  धनसिंह बारिया  ने नेषनल हाई वे क्रमांक 59 के चल रहे कार्य की प्रगति के बारें में  वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा भी की । ज्ञातव्य है कि नेषनल हाई-वे  59 की दुर्दषा को लेकर दिवगंत सांसद दिलीपसिंह भूरिया द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सडक परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी को कई पत्र लिख कर इससे राष्ट्रीय राज मार्ग पर होने  वाली परेषानियों एवं दिक्कतों को लेकर पहल की थी । स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी ने भी  स्वर्गीय भूरियाजी की बात कां गंभीरता से लेते हुए सडक परिवहन मंत्री श्री गडकरी को इस मार्ग को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के लिये निर्देषित किया था जिससे इस राजमार्ग के निर्माण कार्य को प्रारंभ करने के लिये 130 करोड की रकम का आबंटन भी जारी कर दिया है । एनएच-59 के अधिकारियों से चर्चा करने पर कोर कमेटी के सदस्यों को बताया गया कि उक्त मार्ग का कार्य आरंभ हो चुका है  तथा इसे समय सीमा में पूरा कर दिया जावेगा जिससे इन्दौर अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग की समस्या का निराकरण हो जावेगा ।

देवझिरी गौ-षाला का होगा जिर्णोद्धार- बनेगी बाउंडरी वाल एवं निर्मित होगा शेड 

झाबुआ---श्रीकृष्ण गो सेवा सदन  देवझिरी समिति  की महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को स्थानीय राम मंदिर पर आयोजित की गई जिसमें देवझिरी गौ शाला के जिर्णोद्वार, उसकी बाउंडरी वाल एवं वाटरप्रुफ शेड बनाने के प्रस्ताव सर्वानुमति से पारित किये गये ।  इस सन्दर्भ में दण्डी स्वामी स्व. मोहनानन्द जी के आश्रम से  सहमति भी प्राप्त हो चुकी है । बैठक के दौरान समिति के वरिष्ठ सदस्य एडवोकेट  हेमेंन्द्र प्रसाद अग्निहौत्री ने कहा कि लम्बे समय से देवझिरी स्थित श्रीकृष्ण गो सेवा सदन के अन्तर्गत निर्मित  गो-षाला की देखभाल सुव्यवस्थित करने की मंषा से  वहां अनेक प्रकार के कार्य किये जाने की आवष्यकता है । हम सभी मिल कर गो-सेवा के इस कार्य को अमली जामा पहिना सकते है । गत दो वषो्र से गो शाला को विषेष  सेवाए दे रहे प्रितेष शाह ने कहा कि एक गाय की सेवा करना सौ तीर्थो के दर्षन के बराबर पूण्य प्रदान करता है ।  कई बरसों से  प्रयास किये जारहे है कि गाय के लिये एक विषेष वाटर प्रुफ शेड ,बाउंडरी वाल निर्माण एवं उसके सम्पूर्ण जिर्णोद्धार का बिडा नगर के प्रबुद्धजनों को उठाना चाहिये । लोगों का सहयोग भी निरन्तर मिल रहा है लेकिन भविष्य मे इस गो शाला को अत्याधुनिक बनाने की मंषा से नगर में और भी प्रयास किये जावेगें । बैठक में उपस्थित समाज सेवी कन्हैयालाल राठौर ने कहा कि गोषाला के जिर्णोद्धार के लिये नगर के सभी समाजजनों को मिला कर भविष्य में अच्छा प्रबंधन हो सके ऐसे प्रयास किये जावेगें । नीरजसिंह राठौर ने कहा कि झाबुआ मे धर्म की गंगा प्रवाहित होती है, गोषाला के लिये हम सभी के दरवाजे पर दस्तक देगें और जन सहयोग प्राप्त कर इस गोषाला का जिर्णोद्धार करेगें । बैठक में उपस्थित सुभाष दुबे, छोगालाल मालवीय, मनोज सोनी, अमीत पंवार, विनित पंवार, पुष्करषर्मा, एवं प्रिंस मेडा ने  भी अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए गोषाला को आधुनिक बनाने के लिये सहभागी होने की अपील की । आागामी बैठक  18 जुलाई को स्थानीय राम ंदिर पर सायंकाल 7 बजे आयोजित की जावेगी ।

मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2008-09 से अब तक की गई घोषणाओं, की स्थिति की जानकारी आज ही दे-- कलेक्टर

झाबुआ---जिले में 2008-09 से 2014-15 तक भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई घोषणाओं की स्थिति आज ही कलेक्टर कार्यालय को उपलब्ध करवाये मुख्यमंत्री जी की कोई घोषणा यदि लंबित है तो जिस कारण से लंबित है उसका स्पष्ट उल्लेख करे। उक्त निर्देश आज 9 जुलाई को कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने मुख्यमंत्री की लंबित घोषणाओं की समीक्षा के दौरान विभागीय अधिकारियों को दिये। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सभी अधिकारियों को अपने विभाग की हितग्राही मुलक योजनाओं की जानकारी देने के लिए भी निर्देशित किया गया।

त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं के निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन पत्र के साथ जाति प्रमाण-पत्र अवश्य प्रस्तुत करे

झाबुआ---त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछडे वर्ग के लिये आरक्षित पदों के लिये निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों को नाम निर्देशन पत्र के साथ अपनी जाति का उल्लेख करना होता है। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं के अन्तर्गत लगभग 3.95 लाख पदधारी है। जिसमें से 50 प्रतिशत पद आरक्षित वर्गो के लिये है। इन पदों के लिए निर्वाचन लडने वाले व्यक्तियों की संख्या कई गुना होती है। अतः आरक्षित पद पर निर्वाचन लडने वाले व्यक्तियों को जाति प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने की अनिवार्यता में कई परेशानियाॅ हो सकती है और यह संभव है कि आरक्षित पद के व्यक्ति निर्वाचन लडने से वंचित हो जाये। निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों के लिये जाति प्रमाण-पत्र के संबंध में आयोग ने निर्णय लिया है कि पंचायत निर्वाचन में आरक्षित पद से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थी से यह अपेक्षा रहेगी कि वह नामनिर्देशन पत्र के साथ मध्यप्रदेश शासन के सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी शासन द्वारा निर्धारित विहित प्ररूप में जाति प्रमाण-पत्र संलग्न करे। यदि अभ्यर्थी के पास नामनिर्देशन पत्र भरते समय जाति प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं है तो अभ्यर्थी को इस वर्ग का सदस्य होने के बाबत् जिसके लिये स्थान आरक्षित है, अपना जाति संबंधी शपथ पत्र नामनिर्देशन पत्र की संवीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व रिटर्निग आफिसर के समक्ष प्रस्तुत कर सकेगा। मध्यप्रदेश शासन के सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करने अथवा आरक्षित वर्ग का सदस्य होने बाबत् शपथ पत्र प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में अभ्यर्थी का नाम निर्देशन पत्र निरस्त कर दिया जायेगा।

यात्री बसों की स्थिति खराब है, तो हेल्पलाइन नम्बर पर काल करे

झाबुआ---परिवहन विभाग द्वारा सभी आम जनों एवं यात्रीयों से अपील की गई है कि यदि किसी भी मार्ग पर संचालित होने वाली यात्री बस की कंडीशन खराब या जर्जर हैं तथा जिसके संचालन से यात्रीयों को खतरा हो सकता है, ऐसी बसों के नंबर या अन्य जानकारी परिवहन विभाग के हेल्प लाईन नं. 0751-2423105, एवं 0751-2423113 नंबरों पर तत्काल सूचित करे ताकि ऐसे वाहनों पर वैधानिक कार्यवाही कर उनका संचालन बंद कराया जा सके।

अन्र्तराष्टीय रोग दिवस हेतु प्रशिक्षण

झाबुआ---कलेक्टर श्रीमती अरूणा गुप्ता के निर्देशानुसार अन्र्तराष्ट्रीय रोग दिवस 21 जून के सफल आयोजन हेतु दिनांक 15 जून को प्रातः 8 बजे विकासखण्ड मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालय में खण्ड स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया जावेगा समस्त संकुल प्राचार्य प्रशिक्षण में उपस्थित रहे एवं अधिस्थ संस्थाओं में कार्यक्रम आयोजित करना सुनिश्चित करे।

शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण पंजीबद्व

झाबुआ--- फरियादी सउनि अनिता तोमर थाना मेघनगर ने बताया कि आरोपी पप्पू पिता परमेसिंह निवासी मालेटोडी, बिट्टू उर्फ कंवलजीसिंह पिता सकेसिंह नायक व अन्य-10-12 निवासीगण गडूली एक मत होकर एक ट्रक को रोककर ड्रायव्हर के साथ मारपीट कर रहे थे। पुलिस मोबाईल के पहुंचने पर बोले पुलिस वालों को भी आग में डाल दो कहकर ट्रक में आग लगा दी। मना करने पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाकर फरियादिया के साथ व आरक्षक मनोहर के साथ थप्पड़ मुक्कों से मारपीट की व आग लगने से ट्रक व उसमें भरी मवेशी की हड्डीयां जल गये। प्रकरण में थाना मेघनगर में अप0क्र0 146/15, धारा 147,148,149,323,332,353,435 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

चोर के फेके पत्थर की चेाट लगने से मोत

झाबुआ--- फरियादी दिता पिता सुरतान परमार उम्र 45 वर्ष निवासी बखतपुरा ने बताया कि मृतक के घर चोर आने पर परिवार के जागने पर चोरों ने पत्थर मारे थे जो टिकमलाल को एक पत्थर लगने के बाद घर पर मृत्यु हो गई। प्रकरण में थाना रायपुरिया में मर्ग क्र0 31/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपहरण के दो अपराध पंजीबद्व

झाबुआ---फरियादिया श्रीमती भावना पति विजय बामनिया उम्र 36 वर्ष निवासी झाबआ ने बताया कि फरियादिया की लड़की भूमिका उम्र 16 वर्ष घर पर अकेली थी। शंका है कि कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। प्रकरण में थाना झाबुआ में अप0क्र0 470/15, धारा 363, एवं 7/8 पोस्पो एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी कालू पिता नाथु डामोर उम्र 60 वर्ष निवासी झोसर ने बताया कि आरोपी प्रेमसिंह उर्फ परमसिंह पिता भीमा मेड़ा व अन्य-03 निवासीगण पालडा (राजस्थान) फरियादी की लड़की की शादी 03-04 साल पहले हुई थी व दो बच्चे भी हैं। बाद फरियादी की लड़कीदो साल से मायके में रह रही थी। फरियादी की लड़की पेटलावद आयी थी। आरोपीगण पीक-अप जीप लेकर आए व लीलाबाई को उठाकर ले गये। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 277/15, धारा 365,34  भदवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पशु क्रूरता अधिनियम का अपराध पंजीबद्व

झाबुआ---घटना दिनांक को आरोपीगण 01-गणपत पिता नाहरसिंह बारिया, 02-महेश पिता उदयसिंह बारिया निवासीगण मोरवा (गुजरात) अवैध रूप से ट्रक क्र0 जीजे-09 झेड 0499 में गौमांस व अस्थियां भरकर ले जा रहे थे। गिर गये। प्रकरण में थाना मेघनगर में अप0क्र0 147/15, धारा 4, 5, 6/9 म0प्र0 गो0प्रति0अधि0 2004 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

आत्मकल्याण का सुअवसर है चातुर्मास - डाॅ. पुष्पेन्द्र मुनि

$
0
0
pushpendra muni
जैन धर्म में चातुर्मास का अत्याधिक महत्व है। चातुर्मास काल सदैव अध्यात्मिक वातावरण और अच्छे विचार परिवर्तन का अवसर प्रदान करते है। जिस प्रकार बादल की सार्थकता बरसने में है, पुष्प की सुगंध में तथा सूर्य की सार्थकता रौशनी में है उसी प्रकार चातुर्मास की सार्थकता परिवर्तन में है। 

चातुर्मास को जैन धर्म में सामूहिक वर्षायोग तथा वर्षावास व चातुर्मास के रूप में जाना जाता है, जैन मान्यता अनुसार बारिश के मौसम के दौरान, अनगिनत कीड़े, सूक्ष्माति सूक्ष्म जीवों को आंखों में नहीं देखा जा सकता है तथा वर्षा के मौसम के दौरान जीवो की उत्त्पति भी सर्वाधिक होती है. हलन - चलन की ज्यादा क्रियाये इन मासूम जीवो को ज्यादा परेशान करेगी. अन्य प्राणियों को साधुओ के निमित से कम हिंसा होे तथा उन जीवो को ज्यादा अभयदान मिले अतः चारित्रआत्माऐं चार महीने के लिए एक स्थल पर रहने के लिए अर्थात विशेष परिस्थितिओं के अलावा एक ही जगह पर रह कर स्वकल्याण के उदेश्य से ज्यादा से ज्यादा स्वाध्याय, तप, प्रवचन, प्रतिक्रमण तथा जिनवाणी के प्रचार-प्रसार को महत्व देते है।

यह सर्व विदित ही कि चारित्र आत्माओं का कोई स्थायी स्थल नहीं होता तथा जन कल्याण की भावना संजोये वे वर्ष भर एक स्थल से दुसरे स्थान तक पद यात्रा कर श्रावक-श्राविकाओ को अहिंसा, सत्य, ब्रम्हचर्य व धार्मिक जीवन व्यतीत करने का विशेष ज्ञान बांटते रहते है तथा पुरे चातुर्मास अर्थात 4 महीने तक एक क्षेत्र की मर्यादा में स्थाई रूप से निवासित रहते हुए जैन दर्शन के अनुसार मौन-साधना, ध्यान, उपवास, स्व अवलोकन की प्रक्रिया, सामयिक ओर प्रतिक्रमण की विशेष साधना, धार्मिक उदबोधन, संस्कार शिविरों से हर महानुभाव के मन मंदिर में जन-कल्याण की भावना जाग्रत करने का सुप्रयास जारी रहता है.. तीर्थंकरो ओर सिद्ध पुरुषों की जीवनियो से अवगत कराने की प्रक्रिया इस पुरे वर्षावास के दरम्यान निरंतर गतिमान रहती है तथा परिणिति सुश्रवाको तथा सुश्रविकाओ के द्वारा अनगिनत उपकार कार्यो के रूप में होती है। एक सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार पर्युषण पर्व की आराधना भी इसी दौरान होती है..पर्युषण के दिनों में जैन समुदाय की गतिविधि विशेष रहती है तथा जो जैन धर्मवलम्बी वर्ष भर या पुरे चार माह तक कतिपय कारणों से जैन दर्शन में ज्यादा समय नहीं प्रदान कर पाते वे इन पर्युषण के 8 दिनों में अवश्य ही रात्रि भोजन का त्याग, ब्रम्हचर्य, स्वाध्याय, जप - तप मांगलिक प्रवचनों का लाभ तथा साधु-संतो की सेवा में संलिप्त रह कर जीवन सफल करने की मंगल भावना दर्शाते है।

चातुर्मास का सही मूल्यांकन श्रावको ओर श्राविकाओ के द्वारा लिए गए स्थायी संकल्पों एवं व्रत प्रत्याखानो से होता है। यह समय आध्यात्मिक क्षेत्र में लगात्तर नई ऊँचाइयों को छुने हेतु प्रेरित करने के लिए है, अध्यात्म जीवन विकास की वह पगडण्डी है जिस पर अग्रसर होकर हम अपने आत्स्वरूप को पहचानने की चेष्टा कर सकते है। साधु-साध्वियो के भरसक सकारात्मक प्रयांसो की बदोलत कई युवा धर्म की ओर उन्मुख होकर ज्ञान-ध्यान सीखकर स्वयं के साथ दूसरों के कल्याण की सोच हासिल करते है, कई सुश्रावक-सुश्रविका पारंगत होकर स्वाध्यायी बनकर जिन क्षेत्रो में साधू-साध्वी विचरण नहीं कर रहे है, वहां जाकर स्वाध्याय तथा जन कल्याण की भावना का प्रचार प्रसार कर अपना जीवन संवार लेते है।

सैकंडो जिज्ञासाओ को शांत करने का सुअवसर है,चातुर्मास।
स्वधर्मी के कल्याण की अलख जगाता है,चातुर्मास
जीवदया की ओर उन्मुख करता है चातुर्मास
जन से जैन बने, प्रेरणादाई है चातुर्मास
साहित्य की पुस्तकों से रूबरू होने का जरिया है,चातुर्मास
उपवास से कर्म निर्जरा का सन्मार्ग दिखाता है चातुर्मास
सम्यग ज्ञान ,दर्शन ओर चरित्र की पाटी पढ़ाता है,चातुर्मास
कई धार्मिक.शेक्षणिक शिविरों की जन्मदात्री है,चातुर्मास
कई राहत कार्यों के आयोजनों का निर्माता है चातुर्मास
तपस्वी तथा आचार्या भगवन्तो के पावन दर्शन से लाभान्वित होने का मार्ग है चातुर्मास

अगली छमाही में नजर आएंगी बडे बजट की फिल्में

$
0
0
baji rao mastani
बॉलीवुड में बीता छह महीना चुनिंदा फिल्मों को छोडकर खास चमत्कार तो नही दिखा पाया। वहीं अगली छमाही में बडे बजट की फिल्में ज्यादा नजर आएंगी।  जिसमें खान सितारों समेत बॉलीवुड के चोटी के कलाकार अपने जलवे से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए बेकरार है।
        
अगले छह महीने में सलमान खान, शाहरुख खान, सैफ अली खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रणबीर कपूर का जलवा दर्शकों के सिर चढ़कर बोलने वाला है। वर्ष 2015 की अगली छमाही में प्रदर्शित होने वाली प्रमुख फिल्मों में बजरंगी भाईजान, प्रेम रतन धन पायो, दिलवाले, बाजीराव मस्तानी, तमाशा, सिंह इज ब्लिंग, वेलकम बैक और जज्बा प्रमुख हैं। इन सबके साथ हीं इस वर्ष जिन फिल्मों पर दर्शकों के साथ ट्रेड पंडितों की नजर रहेगी उनमें ब्रदर्स, ऑल इज वेल, फैंटम, शानदार, वजीर, दृश्यम, हीरो, कट्टी बट्टी,रॉकी, हैंडसम,शानदार, घायल वंस अगेन और हेरा फेरी 3 आदि शामिल है।
        
drishyam
वर्ष 2015 की दूसरी छमाही की शुरुआत तीन जुलाई को प्रदर्शित सुभाष कपूर निर्देशित फिल्म गुड्डु रंगीला से हुई। अरशद वारसी और अमित साध की जोड़ी वाली यह फिल्म टिकट खिड़की पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी। इसी दिन प्रदर्शित फिल्म सेकेंड हैंड हसबैंड से गोविन्दा की बेटी नर्मदा ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की लेकिन यह फिल्म भी टिकट खिड़की पर सफल नहीं हुई है।
         
17 जुलाई को सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म बजरंगी भाईजान प्रदर्शित होगी। कबीर खान के निर्देशन में बनी बजरंगी भाईजान में सलमान खान के अलावा करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अहम भूमिका है। इसी महीने में 31 जुलाई को सिंहम स्टार अजय देवगन की फिल्म दृश्यम प्रदर्शित होगी। निशिकांत कामत के निर्देशन में बनी फिल्म दृश्यम वर्ष 2013 में प्रदर्शित मलयालम फिल्म दृश्यम की रिमेक है। दृश्यम में अजय देवगन के अलावा तब्बू की भी अहम भूमिका है। फिल्म में अजय देवगन ने केबल ऑपरेटर जबकि तब्बू ने पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया है।

ranveer deepika
14 अगस्त को इस वर्ष की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक ब्रदर्स प्रदर्शित होगी। करण जौहर निर्मित और करण मल्होत्रा निर्देशित फिल्म ब्रदर्स हॉलीवुड फिल्म वॉरियर की रीमेक है। ब्रदर्स में अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्होत्रा, जैकलीन फर्नांडीस और जैकी श्रॉफ ने काम किया है। 21 अगस्त को बॉलीवुड के जूनियर बी अभिषेक बच्चन की फिल्म ऑल इज वेल प्रदर्शित होगी। ओ माई गॉम फेम उमेश शुक्ला निर्देशित फिल्म ऑल इज वेल में अभिषेक बच्चन के अलावा असिन, ऋषि कपूर और सुप्रिया पाठक ने भी काम किया है।
        
कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म फैंटम 28 अगस्त को प्रदर्शित होगी। फैंटम में सैफ अली खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी है। चार सितंबर को सलमान खान के बैनर तले बनी फिल्म हीरो प्रदर्शित होगी। हीरो से आदित्य पंचोली के पुत्र सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी की पुत्री अथिया शेट्टी बॉलीवुड में पदार्पण कर रही है। हीरो वर्ष 1983 में प्रदर्शित सुभाष घई की फिल्म श्हीरोश् की रीमेक है। इसी दिन अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी फिल्म वेलकम बैक प्रदर्शित होगी। वेलकम बैक वर्ष 2007 में प्रदर्शित फिल्म श्वेलकमश् की सीक्वल है। वेलकम बैक में जॉन अब्राहम, श्रुति हसन, अनिल कपूर, नाना पाटेकर, नसीरूद्दीन शाह, परेश रावल और डिंपल कपाड़िया ने काम किया है।
        
salmaan kareena
18 सितंबर को कंगना रनौत और इमरान खान की जोड़ी वाली फिल्म कट्टी बट्टी प्रदर्शित होगी। 25 सितंबर प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘किस किस से प्यार करूं’ से कॉमेडी नाइट विथ कपिल फेम कपिल शर्मा बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करेंगे। अब्बास-मस्तान निर्देशित इस फिल्म में कपिल शर्मा के अलावा अरबाज खान ‘सिमरन कौर मुंडी’ एली अबराम की भी अहम भूमिकाएं है।
        
2 अक्टूबर को जॉन अब्राहम और श्रुति हसन की जोड़ी वाली फिल्म ‘रॉकी हैंडसम’ प्रदर्शित होगी। इसी दिन अक्षय कुमार और एमी जैक्शन की जोड़ी वाली प्रभुदेवा निर्देशित फिल्म ‘सिंह इज ब्लिंग’ का दर्शकों को दीदार होगा। महानायक अमिताभ बच्च्न और फरहान अख्तर की फिल्म ‘वजीर’ भी 2 अक्टूबर को प्रदर्शित हो सकती है। फिल्म का निर्माण विदु विनोद चोपड़ा कर रहे हैं। फिल्म में अमिताभ लकवाग्रस्त शतरंज खिलाड़ी जबकि फरहान अख्तर पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं।

09 अक्टूबर को इस वर्ष की एक और बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जज्बा’ प्रदर्शित होगी। संजय गुप्ता निर्मित फिल्म ‘जज्बा’ से पूर्व मिस वल्र्ड ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड में पांच साल बाद कमबैक कर रही हैं। ‘जज्बा’ में ऐश्वर्या राय के अलावा इरफान खान, अनुपम खेर, जैकी श्राफ और शबाना आजमी ने भी काम किया है। 22 सितंबर को विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म श्शानदारश् प्रदर्शित होगी। शानदार में शाहिद कपूर और आलिया भट्ट ने काम किया है।
        
11 नवंबर को सलमान खान की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ प्रदर्शित होगी। सूरज बड़जात्या निर्देशित इस फिल्म में सलमान खान के अलावा सोनम कपूर, अनुपम खेर, अरमान कोहली, नील नितीन मुकेश और स्वरा भास्कर ने काम किया है। इस फिल्म से सूरज बड़जात्या करीब आठ वर्ष के बाद निर्देशन के क्षेत्र में उतर रहे है। ‘प्रेम रतन धन पायो’ में सलमान खान की दोहरी भूमिका है। 13 नवंबर को सनी देओल की फिल्म ‘घायल वंस अगेन’ प्रदर्शित होगी। यह फिल्म सनी देओल की वर्ष 1990 में प्रदर्शित फिल्म ‘घायल’ की सीक्वल है। सनी देओल निर्देशित श्घायल वंस अगेनश् में सनी देओल के अलावा सोहा अली खान और ओम पुरी ने काम किया है।
       
27 नवंबर को इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म श्तमाशाश् प्रदर्शित होगी। ‘तमाशा’ में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की जोड़ी है। रणबीर-दीपिका की जोड़ी इससे पूर्व ‘बचना ऐ हसीनो’ और ‘ये जवानी है दीवानी’ जैसी हिट फिल्मों में साथ नजर आ चुकी है। 18 दिसंबर को संजय लीला भंसाली की फिल्म श्बाजीराव मस्तानीश् और रोहित शेट्टी की फिल्म श्दिलवालेश् प्रदर्शित होगी।
        
‘बाजीरव मस्तानी’ में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा ने काम किया है। इस फिल्म में रणवीर सिंह 18वीं सदी के मराठा शासक बाजीराव बनेंगे। फिल्म में दीपिका पादुकोण मस्तानी और प्रियंका चोपड़ा बाजीराव की पत्नी काशीबाई का किरदार रूपहर्ले पर्दे पर निभा रही हैं। ‘दिलवाले’ से काजोल बॉलीवुड में कमबैक कर रही हैं। ‘दिलवाले’ में शाहरुख-काजोल के अलावा वरूण धवन और कृति सनन ने भी काम किया है। इसी दिन नीरज बोरा निर्देशित ‘हेराफेरी 3’ भी प्रदर्शित हो सकती है। ‘हेराफेरी 3’ में जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन और परेश रावल ने काम किया है।




(प्रेमबाबू शर्मा)

शर्मीले स्वभाव की हैं श्रद्धा कपूर

$
0
0
shy shraddha
पर्दे पर मुखर किरदारों को रंग देने वाली अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का कहना है कि वास्तविक जीवन में वह शर्मीले स्वभाव की हैं। ‘तीन पत्ती’ के बाद में  फिल्म ‘आशिकी 2’ से सुर्खियों आने में श्रद्धा कपूर अपने अब तक के करियर से खुश है। उन्होंने कहा कि कई बार मुझे लगता है कि मुझे खुद को बदलना चाहिए और स्वयं को अच्छी तरह अभिव्यक्त करना चाहिए। लोग मुझे अक्सर ऐसा कहते हैं क्योंकि मैं एक कलाकार हूं लेकिन अगर मेरे पास कुछ कहने के लिए नहीं है तो मैं कह ही नहीं सकती। खुद को बदलने के लिए मुझे कुछ समय चाहिए।

एक विलेन की अदाकारा खुद को भाग्यशाली मानती हैं कि फिल्म उद्योग में उनकी छोटी सी ही सही, जो पहचान बनी है वह उनके काम की वजह से बनी है। इसका सबसे अच्छा उदाहरण उनकी अमिताभ बच्चन से मुलाकात है। श्रद्वा की पिछलें दिनों फिल्म ‘एबीसीडी 2’ रीलिज हुई ।रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में श्रद्धा के नायक वरूण धवन हैं। इस फिल्म को श्रद्धा अपने लिए खास मानती हैं क्योंकि पहली बार उन्होंने एक डांसर की भूमिका निभाई है। ‘एबीसीडी 2’ वर्ष 2013 में बनी एबीसीडी की सीक्वल है।

सलमान और अजय देवगण की फिल्में

$
0
0
salman kareena
ईद के पावन मौके पर सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बजरंगी भाईजान प्रदर्शित होगी। कबीर खान के निर्देशन में बनी ‘बजरंगी भाईजान’् में सलमान खान के अलावा करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अहम भूमिका है। सलमान खान की इस साल में आने वाली प्रमुख फिल्मों में ‘बजरंगी भाईजान’ प्रेम रतन धन पायो, दिलवाले, बाजीराव मस्तानी, तमाशा, सिंह इज ब्लिंग, वेलकम बैकश और जज्बाश प्रमुख हैं।

drishyam tabbu
इसी महीने में 31 जुलाई को सिंहम स्टार अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम’ प्रदर्शित होगी। निशिकांत कामत के निर्देशन में बनी फिल्म ‘दृश्यमश’् वर्ष 2013 में प्रदर्शित मलयालम फिल्म दृश्यम की रिमेक है। दृश्यम में अजय देवगन के अलावा तब्बू की भी अहम भूमिका है। फिल्म में अजय देवगन ने केबल ऑपरेटर जबकि तब्बू ने पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया है।

जितेन्द्र प्रसाद यादव : प्रखर स्वतंत्रता सेनानी एवं समाजवादी

$
0
0
jitendra-prasad-yadav
महान स्वतंत्रता सेनानी प्रखर समाजवादी नेता जितेंद्र प्रसाद यादव का  कल पटना मेँ निधन हो गया. श्री यादव बेगूसराय जिले के शालिग्रामी गाँव के निवासी थे. इन्होने विद्यार्थी जीवन मेँ ही १९४२ के भारत छोडो आंदोलन मेँ काफी सक्रिय हो कर भाग लिया. प्रारंभ मेँ वे क्रांतिकारी दस्ता के सदस्य थे और लखन लाल कपूर पूर्व संसद सदस्य के साथ सहयोग करते हुए, आजादी के लिए हिंसक रास्ते पर रहे. पर कुछ ही दिनोँ मेँ महात्मा गांधी के प्रभाव मेँ आने के कारण अहिंसक आन्दोलन में शामिल हो गए और आजादी की लड़ाई मेँ दो बार छः छः महीने के लिए जेल गए.
        
एक वर्ष के कारावास कि अवधि में अंग्रेजों ने उन्हें खूब प्रताड़ित  किया; उनके हाथों की उंगली मेँ सूई चुभो कर क्रांतिकारियो का नाम पूछा जाता था. श्री यादव देश की आजादी के लिए जेल गए मगर स्वतंत्रता सेनानी पेंशन लेने से उनहोने इंकार कर दिया. उनका कहना था कि मैंने देश की आजादी के लिए अपनी जवानी गंवाई; पेंशन के लिए नहीं.

१९९० में जब बिहार में जनता दल की जब सरकार बनी थी तो उन्हें बिहार बीस सूत्री का सदस्य बनाया गया. मगर उन्होंने बीस सूत्री जैसी कमेटी की निरर्थकता को बताते हुए कमेटी से इस्तीफा दे दिया. श्री यादव समाज ओर देश के लिए समर्पित, जीवन पर्यंत समाज, देश और वर्तमान राजनीति की दुर्दशा पर सोचते और प्रहार करते रहते थे. वर्तमान राजनीति के पतन पर दुखी यादव ने हमेशा सरकारी लाभ का पद लेने से इनकार किया. श्री यादव राजनीति में सच्चाई, ईमानदारी,और नैतिकता के लिए मृत्युपर्यंत संघर्षरत रहे.

 वे वैज्ञानिक सोच के थे. सामाजिक झूठ और पाखंड के खिलाफ हमेशा लड़ते रहे. एक बार मैंने उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह से मुलाकात करवाई और उनका परिचय सोशलिस्ट नेता के रुप मेँ दिया. चौधरी चरण सिंह ने सोशलिस्ट नाम सुनकर कहा “मुझे तो सोशलिस्टों  की बात समझ मेँ नहीँ आती.” इसपर जितेंद्र यादव जी ने कहा कि “जो बात सोशलिस्टों को पहले समझ मेँ आती है दूसरे लोगोँ को बहुत बाद  में समझ में आती है.”

इनकी बातोँ को सुनकर चौधरी साहब गुस्से मेँ आकर अपने कमरे मेँ चले गए. तो ऐसे प्रखर सोच वाले राजनीतिक सिद्धांत, नैतिकता और उच्च विचार के थे श्री जीतेन्द्र प्रसाद यादव. श्री जितेन्द्र प्रसाद यादव राजनीति में नई पीढी के नौजवानों को हमेशा सिद्धांत, नैतिकता और उच्च विचार के लिए प्रेरित करते रहते थे. उनके निधन से समाजवाद एवं समाज को अपूरणीय क्षति हुई है. 





---गजेन्द्र प्रसाद हिमांशु---
पूर्व मंत्री एवं उपाध्यक्ष बिहार विधान सभा

पांच साल में नहीं बदल सकते पूरी तस्वीर: अमित शाह

$
0
0

सत्ता में आने से पहले भाजपा ने अच्छे दिन और बदलाव का नारा दिया था लेकिन सरकार को बने एक साल भी नहीं हुए थे कि भाजपा के सुर बदलने शुरू हो गए। गत गुरुवार को मुंबई में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्त्ताओं से साफ-साफ कह दिया है कि पांच में सबकुछ नहीं बदला जा सकता है। 

शाह ने बदलाव की जगह नेतृत्व में विश्वास रखने की बात कही। शाह ने कहा कि पांच साल में देश की तस्वीर नहीं बदल सकते। शाह ने कार्यकर्त्ताओं से कहा कि मोदी के नेतृत्व पर विश्वास रखना होगा और उनकी सरकार बनाए रखनी होगी। कार्यकर्त्ताओं की इस बैठक में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और शायना एनसी भी मौजूद थीं। बैठक के दौरान भाजपा अध्यक्ष ने कार्यकर्त्ताओं को ग्यारह सूत्री कार्यकम दिया, जिसके मूल में सरकार से जुड़ी सकारात्मक बातों को जनता तक पहुंचाना है।

प्रधानमंत्री मोदी ने उफा में नवाज शरीफ से मिले

$
0
0

PM नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान  के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से रूस के शहर उफा में मुलाकात की. दोनों नेताओं ने बड़ी गर्मजोशी से हाथ मिलाया. मुलाकात के दौरान भारत-पाक द्विपक्षीय बातचीत शुरू करने की दिशा में कदम उठाया जा सकता है. नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ के बीच मुलाकात बंद कमरे में हुई्. कमरे में मोदी पहले से मौजूद थे और नवाज का इंतजार कर रहे थे. बातचीत करीब आधे घंटे तक चलने की संभावना है. बैठक के दौरान दोनों देशों का श‍िष्टमंडल मौजूद है. बैठक खत्म होने के बाद विदेश सचिव एस जयशंकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस बारे में जानकारी देंगे.

सूत्रों के मुताबिक, दोनों प्रधानमंत्री अपने विदेश सचिवों से जल्द ही मिलने के लिए कहेंगे और द्विपक्षीय संबंधों में नई शुरुआत का आगाज होगा. संभव है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा की मीटिंग के दौरान दोनों देशों के विदेश सचिव मिलेंगे. हालांकि इन बैठकों का मुद्दा हुर्रियत से पाकिस्तानी नेताओं की मुलाकात नहीं होगा.

खबरों की मानें तो नवाज शरीफ से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी मुंबई हमले के मास्टर माइंड जकीउर्रहमान लखवी की रिहाई का मसला उठाएंगे. इसके अलावा आतंकवाद का मुद्दा भी उठाया जाएगा. जानकार मानते हैं कि लखवी के मुद्दे के चीन का समर्थन हासिल करने और शंघाई सहयोग संगठन में स्थायी सदस्यता पाने के बाद विश्व बिरादरी में पाकिस्तान नए भरोसे में जी रहा है, इसलिए पीएम मोदी के लिए शरीफ पर रणनीतिक दबाव बनाने की चुनौती होगी.

रूस के उफा में गुरुवार रात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ की डिनर पर संक्षिप्त मुलाकात हुई. रूस में 'दोस्ती'के डिनर के बीच दोनों नेताओं के बीच दुआ-सलाम के साथ थोड़ी देर बातचीत भी हुई. बताया जाता है कि इस दौरान मोदी और शरीफ ने गर्मजोशी से एक-दूसरे का अभिवादन किया.

उफा में जहां पीएम मोदी नवाज शरीफ से मुलाकात कर रहे थे, वहीं इससे ठीक पहले LoC पर पाकिस्तान ने भारत को दुश्मनी का स्वाद चखाया. पड़ोसी मुल्क ने अपने नापाक इरादों को एक बार फिर जाहिर करते हुए सीजफायर की धज्जियां उड़ाई और इस हमले में हमले में बीएसएफ का जवान शहीद हो गया. पाक फौज की गोलीबारी में शहीद हुए बीएसएफ के सिपाही किशन कुमार शहीद हो गए.



 

कड़ी सुरक्षा के बीच बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए मतगणना जारी

$
0
0

स्थानीय निकाय कोटे से विधान परिषद की 24 सीटों के लिए मतगणना का काम सुबह आठ बजे से प्रारंभ हो गया है। विभिन्न जिलों में बनाए गए मतगणना केंद्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतों की गिनती चल रही है। सात जुलाई को वोटिंग हुई थी। स्थानीय प्राधिकार से जुड़े तकरीबन 1.38 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। विधान परिषद चुनाव के नतीजों को राजनीतिक दल बिहार विधानसभा के आगामी चुनावों से जोड़कर देख रहे हैं।


सभी दलों का मानना है कि परिषद चुनाव के नतीजे कई मायने में दलों के प्रति आम आदमी का रूझान बताएंगे। इस चुनाव में भाजपा, जदयू, राजद, कांग्रेस, लोजपा, एनसीपी और रालोसपा की ओर से उम्मीदवार खड़े किए गए थे। इसके अलावा बड़ी संख्या में निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी चुनाव में भाग लिया है। भाजपा ने 18 उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा था, जबकि सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी की ओर से चार और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की ओर से दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। इसी प्रकार जनता दल (यूनाइटेड) और राष्ट्रीय जनता दल ने दस-दस प्रत्याशी खड़े किए थे, जबकि चार अन्य सीट पर इस गठबंधन की सहयोगी, कांग्रेस और एनसीपी के प्रत्याशी मैदान में थे। चुनाव के लिए राज्य भर में बनाए गए 534 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने वोट डाले थे।

केजरीवाल का पाकिस्तान से आए शरणार्थियों को पानी बिजली की सुविधा का आश्वासन

$
0
0

पाकिस्तान से भारत आने के आठ महीने बाद उत्तर दिल्ली के मजनू-का-टीला इलाके में एक अस्थायी ठिकाने पर रह रहे शरणार्थियों को पानी और बिजली सुविधाएं मुहैया कराने के दिल्ली सरकार के आश्वासन ने एक उम्मीद की नई किरण जगाई है. दिल्ली सरकार के मुताबिक, पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आए करीब 70 हिंदू शरणार्थी परिवार आठ महीने पहले भारत आ गए थे और उसके बाद से वे यहां मजनू-का-टीला इलाके में रह रहे हैं, लेकिन उन्हें पानी और बिजली जैसी सुविधाएं नहीं मिल रही थीं.


सरकार ने यह कदम ऐसे समय उठाया है जब कुछ दिनों पहले पाकिस्तान से आए शरणार्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हालिया ‘जनता संवाद’ में उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया था.



एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया, ‘‘उनके भारत आने के बाद से ही वे मजनू-का-टीला इलाके में अस्थायी ठिकाने पर रह रहे हैं. उन्हें पानी और बिजली जैसी सुविधाएं बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही थीं.’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘ऐसे परिवारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जनता संवाद में मुख्यमंत्री केजरीवाल से मुलाकात की और उन्हें अपनी मुश्किलों के बारे में बताया.’’ अधिकारी ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक टीम ने हाल ही में इन परिवारों से मिलकर उनकी स्थिति का जायजा लिया था. उन्होंने कहा कि सरकार ने इन परिवारों बिजली और पानी मुहैया कराने का फैसला किया है.
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images