Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

आज कृष्णा और गोदावरी नदियाँ मिल जाएंगी

$
0
0
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू बुधवार को गोदावरी नदी का पानी कृष्णा नदी में छोड़ेंगे। इसी के साथ यह नदियां आधिकारिक रूप से एक-दूसरे से जुड़ जाएंगी। बुधवार को इस संबंध में राज्य के इब्राहिमपटनम गांव के पास एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

राज्य के जल संसाधन मंत्री देवीनेनी उमामहेश्वर राव ने कहा कि कृष्णा-गोदावरी लिंक परियोजना को पूरा कर राज्य ने ऐतिहासिक कार्य किया है। इसके माध्यम से गोदावरी से कृष्णा में लगभग 80 टीएमसी पानी छोड़ा जाएगा। आंध्र प्रदेश के सलाहकार (संचार) पाराकला प्रभाकर ने बताया कि दोनों नदियों को जोड़ने की योजना लंबे समय से कागजों पर थी। केएल राव (प्रख्यात इंजीनियर) केंद्र में सिंचाई मंत्री (1950 के दशक में) थे।

इस योजना को अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में दोबारा जीवित किया गया, लेकिन यह पहली बार है, जब इसे लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना पश्चिमी गोदावरी जिले के पट्टीसम गांव में गोदावरी नदी पर चल रही पट्टीसीमा सिंचाई परियोजना के अंतर्गत संभव हो सकी है। राव ने कहा कि इससे इब्राहिमपटनम को एक पर्यटक क्षेत्र के तौर पर विकसित करने में मदद मिलेगी।

मन की बात'रेडियो कार्यक्रम पर नहीं लगेगा रोक : निर्वाचन आयोग

$
0
0
निर्वाचन आयोग ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात'रेडियो कार्यक्रम पर पूरी तरह रोक रोक लगाने की संभावना से इनकार किया। आयोग ने यह बात इन खबरों के बीच कही कि कांग्रेस यह आरोप लगाकर चुनाव इकाई से प्रतिबंध की मांग कर सकती है कि कार्यक्रम बिहार विधानसभा चुनाव की वजह से लागू आचार संहिता का उल्लंघन करता है।

आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि केवल यह पाए जाने के बाद ही कोई संज्ञान लिया जा सकता है कि कार्यक्रम की सामग्री आचार संहिता का उल्लंघन करती है। 'मन की बात'कार्यक्रम की अगली कड़ी आगामी रविवार को प्रसारित होगी। यह एक नियमित रेडियो प्रसारण है, जिसमें मोदी विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार साझा करते हैं। अधिकारी ने कहा कि कैबिनेट बैठक और 'मन की बात'जैसे कार्यक्रम पर पूरी तरह प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता, लेकिन निर्वाचन आयोग तब संज्ञान ले सकता है जब पाया जाए कि कैबिनेट का फैसला या कार्यक्रम की सामग्री आचार संहिता का उल्लंघन करती है। उन्होंने हालांकि यह स्पष्ट किया कि वह तथ्य के मामले के संबंध में बयान दे रहे हैं और कांग्रेस या किसी अन्य दल की ओर से इस तरह की किसी मांग से अवगत नहीं हैं।

अधिकारी ने कहा कि यदि इस तरह की शिकायत की जाती है तो चुनाव आयोग कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग का अध्ययन करता है और तब फैसला लेता है। उन्होंने उल्लेख किया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान कार्यक्रम के खिलाफ कांग्रेस ने इस तरह की मांग की थी, लेकिन निर्वाचन आयोग को कार्यक्रम में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला था। कांग्रेस की ब्रीफिंग में पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने बिहार विधानसभा चुनाव खत्म होने तक मन की बात कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगाने की वकालत की। शर्मा ने कहा, हम प्रधानमंत्री द्वारा राजनीतिक उद्देश्यों के लिए सार्वजनिक प्रसारक का दुरुपयोग किए जाने पर कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हैं, जो भाजपा के मुख्य प्रचारक और चेहरा हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री को सदाशयता दिखानी चाहिए थी और महत्वपूर्ण चुनाव के समय रेडियो कार्यक्रम से बचना चाहिए था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इसके गठबंधन सहयोगी निर्वाचन आयोग से संपर्क करने जा रहे हैं। यह उल्लेख करते हुए कि राजनीतिक दलों को चुनाव के दौरान लोगों तक पहुंचने के लिए आकाशवाणी और दूरदर्शन पर समय आवंटित होता है, उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी कोई अपवाद नहीं है।

गोविंद पानसरे की हत्या मामले में एक गिरफ्तार

$
0
0
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में गत 16 फरवरी को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता गोविंद पानसरे की हत्या के मामले में पुलिस ने आज एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोल्हापुर और सांगली की पुलिस ने एक संयुक्त अभियान के तहत एक व्यक्ति को कोल्हापुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान समीर गायकवाड़ के रूप में की गई है। उसे सात दिन के पुलिस रिमांड के लिये आज ही कोल्हापुर की अदालत में पेश किया गया।

उन्होंने बताया कि कॉल डिटेल्स के आधार पर समीर को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि उन्होंने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देने से यह कहते हुये इन्कार किया कि अभी मामले की जांच की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि गत 16 फरवरी को पानसरे को दो मोटर साइकिल सवार हमलावरों ने उस समय गोली मार दी थी, जब वह अपनी पत्नी के साथ सुबह की सैर पर निकले थे। हमले में गंभीर रूप से घायल पानसरे को ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चार दिन बाद 20 फरवरी को उनकी मौत हो गई।

IPS अमिताभ ठाकुर को धमकी देने के मामले में मुलायम सिंह पर केस दर्ज होगा

$
0
0
समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया मुलायम सिंह यादव पर मुकदमा करने का ऑर्डर हुआ है। लखनऊ सीजेएम कोर्ट ने बुधवार को आईपीएस अमिताभ ठाकुर काे कथित तौर पर धमकाने के मामले में यह आदेश दिया। सीजेएम सोमप्रभा मिश्रा ने अमिताभ ठाकुर की अर्जी और हजरतगंज थाने के रिपोर्ट न दर्ज करने पर सीआरपीसी की धारा 156 (3) के तहत मुकदमा दर्ज करने और कोर्ट को इस केस की प्रोग्रेस रिपोर्ट देने का ऑर्डर दिया।

आईजी अमिताभ ठाकुर का कहना था कि उनके मोबाइल पर 10 जुलाई शाम 4:43 बजे 0522 - 2235477 नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने उनसे कहा कि मुलायम सिंह यादव बात करना चाहते हैं। इसके बाद उनसे दो मिनट, 10 सेकंड तक चली बातचीत में मुलायम सिंह ने उन्हें धमकाने के अंदाज में कहा कि सुधर जाओ। आईपीएस की पत्नी और सोशल एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर ने एक ऑडियो टेप जारी किया था। इसमें मुलायम कथित तौर पर नूतन के पति को धमकी देते सुने जा सकते हैं।

अमिताभ ने अगले दिन लखनऊ के हजरतगंज थाने में मुलायम के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। इससे बाद अमिताभ ठाकुर पर रेप का मुकदमा भी दर्ज हुआ था। हालांकि, मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई। इसके कुछ दिनों बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया।

अमिताभ ठाकुर ने मुलायम के खिलाफ एफआईआर के लिए 11 जुलाई को हजरतगंज थाने के इंस्‍पेक्‍टर विजयमल सिंह यादव को तहरीर दी थी। जब उनकी एफआईआर दर्ज नहीं हुई, तो उन्होंने 23 जुलाई को एसएसपी लखनऊ राजेश पांडेय को एप्लिकेशन भेजी थी। इंस्पेक्टर ने 17 जुलाई को एक चिट्ठी लिखकर अमिताभ ठाकुर को बताया था कि उनकी शिकायत की जांच की गई और आरोपों की पुष्टि नहीं हुई। इसके बाद मुलायम को क्लीन चिट मिल गई थी।

ठाकुर ने जांच को कानून के खिलाफ बताते हुए 31 जुलाई को धारा 156(3) सीआरपीसी के तहत सीजेएम लखनऊ की कोर्ट में एफआईआर दर्ज कराने का आदेश देने के लिए एक एप्लिकेशन दी थी। इसके बाद सीजेएम ने इस मामले थाने से रिपोर्ट मांगी थी, लेकिन हजरतगंज थाने से 4, 14 और 24 अगस्त की सुनवाई में रिपोर्ट नहीं पेश की गई थी। सीजेएम ने बुधवार को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए।

खिलाड़ी, फ्लेचर के कार्यकाल में अनुशासितनहीं थे: गावस्कर

$
0
0
डंकन फ्लेचर के 2011 से 2015 के कोचिंग कार्यकाल की आलोचना करते हुए पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने मंगलवार को कहा कि जिंबाब्वे के इस कोच के कार्यकाल के दौरान काम के प्रति नैतिकता काफी खराब थी और खिलाड़ी अभ्यास सत्र के लिए देर से पहुंचते थे। फ्लेयर अप्रैल 2011 में भारत के कोच बने थे और इस साल मार्च में विश्व कप के साथ उनका कार्यकाल खत्म हुआ। भारत 50 ओवर की इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहा लेकिन आस्ट्रेलिया दौरे पर टीम के प्रदर्शन की काफी आलोचना हुई। इस बीच गावस्कर ने टीम निदेशक के रूप में रवि शास्त्री के प्रयासों की तारीफ की। 

गावस्कर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अब अधिक सकारात्मकता है। अभ्यास सत्र में अधिक जज्बा देखने को मिलता है। और यह महत्वपूर्ण है, काम के प्रति नैतिकता बेहद महत्वपूर्ण है। डंकन फ्लेचर के मार्गदर्शन में काम के प्रति नैतिकता काफी खराब थी। क्योंकि, खिलाड़ी मैदान पर काफी देर से आते थे। जब वे मैदान पर आते थे तो अंदर आकर वार्मअप और अभ्यास करने में उन्हें 15 से 20 मिनट लग जाते थे।’

राजस्थान के खनन विभाग के प्रमुख सचिव अशोक सिंघवी 3.8 करोड़ घूस के आरोप में गिरफ्तार

$
0
0
राजस्थान में घूसखोरी के एक बड़े कांड का खुलासा हुआ है. एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने राज्य के खनन विभाग के प्रमुख सचिव अशोक सिंघवी को तीन करोड़ 85 लाख रुपये की घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक कुल 7 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.  सिंघवी की गिरफ्तारी से पहले एसीबी ने करीब पांच घंटे तक छानबीन की और फिर उन्हें उनके जयपुर स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि खनन विभाग के प्रमुख सचिव अशोक सिंघवी ने एक शख्स की बंद पड़ी खदानों को फिर से शुरू करने की एवज में 3 करोड़ 85 लाख रुपये की रिश्वत ली. पूछताछ के बाद उन्हें देररात करीब एक बजे गिरफ्तार कर लिया गया.

ACB के मुताबिक, गिरफ्तार कर्मचारी और दलाल घूस की आधी राशि खुद रखते थे और आधी प्रमुख सचिव अशोक सिंघवी को बांटते थे. फोन टेपिंग से खुलासा हुआ कि दलाल संजय सेठी पिछले 11 महीने से बड़े-बड़े खान मालिकों से उगाही कर रहा था. जो खदान मालिक पैसा नहीं देता था उसकी शिकायत अशोक सिंघवी को दे देता था और फिर सिंघवी के आदेश पर खदान बंद कर देता था और पैसे मिलने पर खदान दोबारा खोलते थे. एसीबी ने इसके पहले विभाग के दो और अफसरों को गिरफ्तार किया था. फिलहाल मामले की तफ्तीश जारी है. इसमें और भी कई लोगों के नाम सामने आ सकते हैं.

एसीबी ने इस पूरी कार्रवाई में उदयपुर से खनन विभाग के अतिरिक्त निदेशक के साथ 2 और लोगों को गिरफ्तार किया है. एसीबी ने तीनों आरोपियों के घरों से करीब 4.25 करोड़ रुपये की घूस की राशि भी बरामद की है. एसीबी की टीम ने इस मामले में खान विभाग के अतिरिक्त निदेशक पंकज गहलोत, खनिज माफिया शेरखान के सीए श्याम एस सिंघवी, दलाल संजय सेठी को गिरफ्तार किया है.

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (16 सितम्बर)

$
0
0
विकास की ऐसी जोत जलाएं की लोग देखने आएं-मुख्यमंत्री श्री चौहान
  • विदिशा नगर के विकास के लिए 192 करोड़ की राशि दी जाएगी
  • नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं अन्य ने शपथ ली

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को विदिशा में कहा कि निकाय के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदगण मिलकर विदिशा नगर के विकास की ऐसी जोत जलाए जिसे देखने दूसरे शहरो के लोग आए।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विदिशा निकाय क्षेत्र में गरीबो के 15 सौ आवास निर्माण के लिए 75 करोड़, निकाय की सीवेज लाइन और ट्रीटमेंट प्लांट के लिए 84 करोड़ तथा पेयजल आपूर्ति के लिए 33 करोड 59 लाख रूपए देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि विदिशा नगर का ऐतिहासिक महत्व रहा है विकास के कार्यो में सब मिलजुलकर साथ देते है। शहर को स्वच्छ, सुन्दर और हराभरा बनाने में सभी की महती भूमिका है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो में धन की कमी नही होने दी जाएगी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सहित निकाय के अन्य पदाधिकारियों से उन्होंने कहा कि वे अच्छे व्यवहार और विकास से जाने जाए। सब मिलजुलकर कार्य करने की पूर्व परम्परा का निर्वाहन कर शहर का चहुंुमुखी विकास करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निकाय के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के संकल्प का स्वागत किया जिसमें कहा गया है कि निकाय अंतर्गत स्वंय अथवा परिजनों के द्वारा किसी भी प्रकार की ठेकेदारी नही की जाएगी। इसी प्रकार निकाय के सफाई कामगारो के बच्चों के लिए पृथक से स्कूल भवन और कोचिंग सेन्टर का संचालन निकाय के माध्यम से करने के सुझाव का उन्होंने स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विदिशा के ग्राम सुआखेडी में नवीन गौशाला खोेले जाने की घोषणा की गौशाला के लिए ग्राम सुआखेडी में 65 बीघा भूमि आरक्षित की गई है। उक्त गौशाला में सड़को पर ईधर-उधर घूमने वाले पशुधन को रखा जाएगा। 

फ्लाई ओव्हर का लोकर्पण
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम के दौरा पेढ़ी से एमएलबी स्कूल तक बने फ्लाईओव्हर का लोकार्पण किया।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नगर के गणमान्य नागरिकों से गौशाला संचालन में सहयोग करने की अपील की। इससे पहले विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर ने कहा क विदिशा शहर सुन्दर, आकर्षक बने के लिए नवनिर्वाचित प्रतिनिधि अपनी ओर से कोई कोर कसर नही छोडेगे जनता ने उनके प्रति जो विश्वास प्रदर्शित किया है उस पर वे खरे उतरेंगे। विदिशा नगरपालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने विदिशा शहर को सुन्दर बनाने का जो सपना संजोया है उसका पूरा करने में निकाय पूरी मेहनत करेेगी। हमारा शहर प्रदेश में विकास, सुन्दरता, पर्यावरण, आम नागरिकों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं से पहचाना जाए केे हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इससे पहले कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने विदिशा नगरपालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता कुशवाह और पार्षदगणो को शपथ दिलाई। पं दीनदयाल उपाध्याय बस स्टेण्ड परिसर विदिशा में सम्पन्न हुई शपथ ग्रहण समारोह में प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत, सांसद द्वय श्री लक्ष्मीनारायण यादव और चौधरी मुनव्वर सलीम, विधायक सर्वश्री सूर्यप्रकाश मीणा, श्री वीर सिंह पंवार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरन सिंह दांगी समेत अन्य जनप्रतिनिधि, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चौधरी के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

विदिशा जिले में दुग्ध उत्पादन दुगना हुआ, संभागायुक्त द्वारा योजनाओं का जायजा

vidisha news
भोपाल संभागायुक्त श्री एसबी सिंह आज जिले के विभिन्न विभागों के माध्यम से शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आहूत की। कलेक्टेªट के व्हीसी कक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में कलेक्टर श्री एमबी ओझा, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्र समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। समीक्षा बैठक में पशु चिकित्सा एवं सेवा विभाग के उप संचालक श्री विनोद मेहरा ने बताया कि विदिशा जिले में दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों के आशातीत परिणाम परलिक्षित होने लगे है। जिले में गतवर्ष की तुलना इस वर्ष अब तक दुगना दुग्ध संग्रहित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में चार दुग्ध शीत केन्द्र संचालित किए जा रहे है जिनमें बैस नगर विदिशा, ग्यारसपुर, पचमा (बासौदा), मूडरा सागर (लटेरी) शामिल है। इन दुग्ध केन्द्रों पर गठित समितियों के माध्यम से संग्रहित दुग्ध की तुलनात्मक जानकारी देते हुए बताया कि बैसनगर में गतवर्ष में एक हजार 282 लीटर प्रतिदिन की जगह अब दो हजार 192 लीटर, इसी प्रकार ग्यारसपुर में 1132 लीटर की जगह 2802 लीटर, पचमा में 884 लीटर की जगह अब 1256 लीटर, इसी प्रकार मूडरा सागर में 1417 लीटर प्रतिदिन की जगह 2226 लीटर प्रतिदिन दुग्ध संग्रहित किया जा रहा है। आशातीत सफलता पर संभागायुक्त द्वारा साधुवाद व्यक्त किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी ने बताया कि नवीन 30 आंगनबाड़ी भवनों के लिए जिला पंचायत द्वारा राशि जारी की जा चुकी है निर्माण एजेन्सी आरईएस के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि उक्त सभी भवन दिसम्बर माह तक पूर्ण कर लिए जाएंगे। आदिम जाति कल्याण विभाग के ऐसे छात्रावास भवन जो बाउण्ड्रीविहीन है उनके चारो और टेªन्च खोदकर करोंदे के पौधे रोपित करने, स्कूल शिक्षा विभाग की जानकारी दी गई कि वर्ष 2014-15 की छात्रवृत्ति का शत प्रतिशत वितरण कार्य किया जा चुका है नवप्रवेशीय बच्चों के बैंको में खाते खोले जाने का कार्य किया जा रहा है। संभागायुक्त श्री सिंह ने कहा कि गणवेश क्रय करने के लिए बच्चों के पालको के बैंक खातो मंे राशि जमा कराई गई है। यदि बच्चे डेªस में नही आते है तो उनके पालको से शासकीय राशि वसूली का वचनवद्ध पत्रक भराया जाए। उक्त कार्यवाही के लिए 15 दिवस की मियांद नियत की गई है इसके पश्चात् यदि बच्चे स्कूल डेªस में नही आते है। संभागायुक्त श्री सिंह ने उद्यानिकी विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में अधिक से अधिक पॉली हाउस का निर्माण कराया जाए इसी प्रकार मत्स्य विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिले के सभी छोटे-बडे डेमों में अधिक से अधिक मत्स्य बीज छोडे जाए। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारी से प्रति हेक्टेयर अनुमानित उपज के संबंध में जानकारी प्राप्त की। संभागायुक्त श्री सिंह ने खनिज विभाग के अधिकारी से जिले को निर्धारित राजस्व लक्ष्य की जानकारी प्राप्त की। विभागीय अधिकारी ने बताया कि 15 करोड़ के लक्ष्य के विरूद्व तीन करोड़ 42 लाख रूपए की राजस्व वसूली की जा चुकी है। उन्होंने राजस्व अधिकारियों से कहा कि वाहनो में उपयोग लाई जाने वाले गैस सिलेण्डर की अधिकतम तीन वर्ष के लिए अवधि निर्धारित रहती है निरीक्षण के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक में उद्यानिकी, कृषि, उद्योग, श्रम, कृषि उपज मंडी, बिजली और आदिम जाति कल्याण विभाग के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं की भी समीक्षा की गई। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (16 सितम्बर)

$
0
0
डॉ.विक्रांत भुरिया ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा इलेक्ट्रोनिक एवं प्रिंट मीडिया में दिए गए अपने बयान के विरूद्व में एफआईआर दर्ज करने हेतु अपना आवेदन पत्र सोंपा

jhabua news
झाबुआ ---पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं पूर्व सांसद कांतिलाल भुरिया के पुत्र डॉ.विक्रांत भुरिया ने आज अपने साथियों के साथ स्थानीय पुलिस थाने पर पहुंच कर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चौहान के विरूद्व इलेक्ट्रोनिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया में दिये गए मनगडंत एवं बचकाना बयान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए एक आवेदन पत्र सोंपा। इस आवेदन पत्र के माध्यम से डॉ.विक्रांत भुरिया ने कहा कि मैं डॉ.विक्रांत भुरिया निवासी गोपाल कालौनी झाबुआ में वरदान हॉस्पीटल का संचालन करता हूं तथा मैरे मित्र राजेन्द्र पिता हमीरमल कासवा निवासी गोपाल कालोनी झाबुआ में निवासरत होकर मैरे उनसे मित्रतापूर्ण संबंध हैं। पेटलावद में दिनांक 12.09.2015 को विस्फोटक पदार्थों के संग्रहण से हुए भीषण ब्लास्ट का मुख्य आरोपी राजेन्द्र पिता शांतिलाल कासवा निवासी पेटलावद का होकर मैरा उससे कोई संबंध नहीं है और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार चौहान ने इलेक्ट्रोनिक मीडिया (बंसल न्यूज) और अनेक प्रमुख अखबारों में पेटलावद ब्लास्ट के आरोपी राजेन्द्र शांतिलाल कासवा के साथ संबंध होने के झुटे आरोप लगाए। जिससे मैरी छवी एवं मैरे पिता श्री कांतिलाल भुरिया की स्वच्छ राजनैतिक छवी को क्षति पहुंचाई जा रही है। इस आरोप के कारण मुझे एवं मैरे परिवार को काफी मानसिक प्रताड़ना झेलना पड़ रही है। जबकि मैरा आरोपी राजेन्द्र शांतिलाल कासवा से कोई संबंध नहीं है। मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार चौहान के खिलाफ तत्काल प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जावे। अतः दोषी व्यक्तियों के विरूद्व तत्काल प्रकरण दर्ज किया जावे। मैरी जान-माल की रक्षा की जावे एवं समाचार पत्रों एवं टी.वी. चैनलों पर दुष्प्रचार को तत्काल रोका जावें। डॉ.विका्रंत भुरिया ने थाना प्रभारी श्रीबघेल को अपना आवेदन शोंपा तथा जल्द से जल्द एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की। इस अवसर पर गौरव सक्सेना, वरूण मकवाना, वसीम सैयद, जय मुनिया, ऋषी डोडियार, विनय भाबोर, प्रकाश बामनिया, युवराजसिंह गेहलोत, आदि उपस्थित थे। 

पेटलावद हादसे के घायलों एवं मृतको के परिजनो को राहत राशि वितरित, मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 6 करोड जारी

झाबुआ---पेटलावद में 12 सितम्बर को हुई विस्फोट दुघर्टना में मृत हुए व्यक्तियों के परिजनो को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 5-5 लाख रूपये एवं घायलो को 50-50 हजार रूपये सहायता राशि देने की घोषणा की। घायलो एवं मृतको के परिजनों को वितरित करने के लिए मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से जिले को 6 करोड रूपये प्रदान किये। कलेक्टर डॉ.अरूणा गुप्ता ने तत्काल कार्यवाही करते हुए घायलों के बैंक खातो में 50-50 हजार एवं मृतको के परिजनो के बैंक खातो में 5-5 लाख रूपये जमा करवाये। कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता के मार्गदर्शन में मृतको के परिजनो की सहायता के लिए कार्यवाही तीव्र गति से की जा रही है एवं घायलों का उपचार बडौदा, दाहोद, इन्दौर, पेटलावद, रतलाम एवं झाबुआ के अस्पतालों में हो रहा है। 

सभी मृतको के वारिसों को सहायता राशि प्रदान की गई
नाहरपुरा के मृतक वरसिंह सुकला के पिता सुकला उदेनाम को, नाहरपुरा के मृतक दिलीप मोहन के पिता मोहन मलिया को, नाहरपुरा के मृतक हक्कु हेमचन्द के पिता हेमचन्द हुमजी को, कोदली के मृतक मनीष श्यामलाल के पिता श्यामलाल सुकराम को, कोदली के मृतक राजेश मांगीलाल के पिता मांगीलाल खमेराज को, झौंसर की मृतक रतनी पति नाहरसिंह के पति नाहर सिंह को, रायपुरिया के मृतक हिरालाल अम्बाराम की पत्नी कुन्ता को, बरवेट के मृतक आसाराम के पिता रामप्रसाद को, गुणावद की मृतक सुगमा शॅभु के पुत्र भेरूलाल को, करडावद के मृतक मदनलाल की पत्नी कोमलबाई को, रामगढ के मृतक सुरेश कोदा की माता सुरजी को, छोटी गेहण्डी के मृतक जयरामसिंह के पिता जितेन्द्रसिह रमेशचन्द्र को, बामनिया के मृतक प्रिन्स राजेन्द्र टॉक के पिता राजेन्द्र कन्हैयालाल को, बामनिया के मृतक प्रशात राजेन्द्र भटेवरा के पिता राजेन्द्र कुमार को, असालिया के मृतक कनौति के पिता बालू कटरा को, दुलाखेडी के मृतक रायला मनजी की पत्नी भेरकी को, पेटलावद के मृतक अब्दुल सत्तार की पत्नी शसीम बी को, पेटलावद के चन्द्रकांत के पिता बाबूलाल को, पेटलावद के मृतक शैलेष बसन्तीलाल की पत्नी प्रीति शैलष को, पेटलावद के मृतक पारसमल राजमल की पत्नी पदमा पारसमल को, पेटलावद के मृतक सुनिल भागीरभ की पत्नी रामकन्या सुनील को, पेटलावद के मृतक नानुराम हिरालाल के पुत्र कान्तीलाल नानुराम को, पेटलावद के मृतक संतोष दुलन्चद की पत्नी सारिका संतोष मुलेवा को, पेटलावद के मृतक बाबूलाल मोढाजी के पुत्र पुष्पेन्द्र महेन्द्र को, पेटलावद के मृतक आरीफ चान्द खॉ मंसुरी की पत्नी शहजाद बी मंसुरी को, पेटलावद के गोपाल बालमुकुद की पत्नी बीना पति गोपाल को, पेटलावद के मृतक रतनलाल कैशाजी की पत्नी कमलाबाई रतनलाल को, पेटलावद के मृतक वसीम की पत्नी नसीम बानो को, पेटलावद के मृतक मुकेश की पत्नी श्रीमती संतोष को, पेटलावद के मृतक विक्रांत की पत्नी चेतना को, करडावद के मृतक सोहन की पत्नी श्रीमती बुवारी को, करडावद के मृतक दुलेसिंह की पत्नी श्रीमती संगीता को, पेटलावद के मृतक निर्मल की पत्नी सरिता को, पेटलावद के मृतक विकास की मॉ दुर्गाबाई को, पेटलावद के रितेश राठौड के पिता शांतिलाल को, पेटलावद के हिरालाल की पत्नी रामकन्या को, पेटलावद के मृतक सुरेश की पत्नी धापुबाई को, पेटलावद के मृतक लोकेश की पत्नी सीमाबाई को, पेटलावद के मृतक संजय के पिता श्री कन्हैयालाल को, पेटलावद के मृतक शांतिलाल की पत्नी श्रीमती राजुबाई को, पेटलावद के मोहनसिंह के वारिस राजु पिता मोहनसिंह को, पेटलावद के मृतक रोकश की पत्नी श्रीमती मीना को, बोडायता के आसाराम की पत्नी शामुडी पति आसाराम को, पेटलावद के मृतक मनोज की पत्नी लीला पति मनोज को, दुलाखेडी के सुनिल की पत्नी श्रीमती गेन्दुडी बैवा सुनिल भूरिया को, पिपरनी तहसील सरदारपुर के मृतक संदीप के पिता दिनेश को, पेटलावद के मृतक रवि की पत्नी श्रीमती संगीता को, पेटलावद की मृतक कविता के पिता अभिनव को, पेटलावद की मृतक सीमा के वैध वारिस अभिषेक पिता मुकेश राठौड को, पेटलावद के मृतक दिलीप के पिता भेरूलाल अग्रवाल को, पेटलावद के मृतक मुकेश की पत्नि सीता बाई को, पेटलावद के मृतक विनोद की पत्नि श्रीमती रेखा को, पेटलावद के मृतक विजय की पत्नि सोनू को, रूपगढ के मृतक नारायण की पत्नी जमनाबाई को, झौसर के मृतक मानसिंह की पत्नि चन्दुडी को, पेटलावद के मृतक बद्रीलाल की पत्नी रामकन्या को, टेमरिया के मृतक नन्दु की पत्नि धुल्की बाई को, टेमरिया के मृतक रामचरण की पत्नि खुश्बु को, असालिया के मृतक पुरण की पत्नी पप्पुडी को, हमीरगढ की मृतक शांन्ति के पति कैलाश को, नाहरपुरा के मृतक बहादुर की पत्नि पुनी को, अहमदाबाद के मृतक भानुबेन के वैध वारिस भनुभाई को, अहमदाबाद के मृतक शांतिभाई की पत्नि सुधाबेन को, पेटलावद के मृतक गंगाराम की पत्नि चन्द्रकांता राठौड को, नाहरपुरा के मृतक कमलेश की पत्नि सीमा को, नाहरपुरा के मृतक अमरसिंह की पत्नि ममता को, खोरिया के मृतक मुकेश के पिता भुण्डा को, खोरिया के मृतक गुलसिंह की पत्नि जानकी को, दाडिया के मृतक रमेश की पत्नि संतोष बाई को, दाडिया के मृतक विक्रम की पत्नि श्रीमती गुडडी को, झौसर के मृतक शंकर की पत्नि मंजू के बैंक खाते में राहत राशि 5-5 लाख जमा की गई।

घायलो को मिले 50-50 हजार
पेटलावद के महावीर जैन, जगदीश जाटव, नन्दलाल राठौड, अथर्व पंडया के के वारिस जितेन्द्र पंडया, जितेन्द्र पण्डया, शिवम उर्फ अभिनव राठौड, गोपालुपरा के अभिषेक बेनेडिक्ट दाहमा के पिता बेनेडिक्ट को, अमरगढ के शुभम पिता बाबुलाल पाटीदार, पिपरनी तहसील सरदारपुरा जिला धार की रविना उर्फ प्रियांशी के पिता दिनेश को पिपरनी के, दिनेश पिता कांतिलाल पडियार को, पेटलावद के पंकज पिता गणपतलाल पाटीदार, श्यामु पिता नानजी के वारिस सीमा को बलराम पिता कचरिया, की पत्नी गोबरी को करडावद के संजय पिता रामसिंह के वारिस रामसिंह को, ठिकरियापाडा के वागजी पिता कालु, नाहरपुरा की सीता पति बाबुलाल के वारिस बाबूलाल को, धनपुरा के रामचन्द पिता गंगाराम, धनपुरा के रामचंद पिता गंगाराम सागडिया के बापु पिता भेरू अमलियार, मातापाडा के दिनेश पिता रमेश भूरिया, नाहरपुरा के राजेश पिता मांगु कतिजा, विशाल पिता रामदेव, उन्नई के गोबरिया पिता सोमला, बापु पिता तेरसिंह के वैध वारिस अंजला पति बापु को, पेटलावद के अक्षत पिता मुकेश राठौड, पेटलावद के अभिषेक पिता मुकेश राठौड, देहण्डी बडी के दिनेश पिता नाथु गरवाल के वारिस काली बाई को, पेटलावद के नरसिंह पिता रादु डामर, पेटलावद के यशंवत पिता राजमल गादिया, वर्धमान पिता बद्रीलाल जाधव, कमलेश पिता संतोष चौहान, करडावद के तेजु पिता कालु आंजना, पेटलावद के पेटलावद के सरोज पिता यशवंत गादिया, रामगढ के तुलसीराम के पिता शम्भुलाल पाटीदार को, बावडी के सुकलिया पिता वरदा गणावा, पेटलावद के वंशिता पिता मनोज बारेला के वैध वारिस लीला पति मनोज को, केशरपुरा के दिनेश के पिता पैमा वसुनिया को, झौंसर के निलेश पिता खीमा पारंगी, रूपगढ के नारायण पिता कालु चौयल, झौसर की संगीता पति अमृत खराडी के वैध वारिस अमृत को, झौसर के नाहरसिंह पिता संलिया मेडा, मातापाडा झौसर के राकेश पिता सोहन, सोहन पिता धीरजी, मानसिंह पिता सुरसिंग, भुण्डिया पिता होमला डामर, झौसर के भेरूसिंग पिता थावरिया कटारा, गरवाडी के रतन पिता अमरा डामर, मातापाडा झौसर की जशोदा उर्फ दसुडी पति सोहन, नाहरपुरा के उसमाल पिता राजहिंग, टेमरिया के दितिया पिता जोखा, असालिया के मानिया पिता नाना खराडी, टेमरिया के मांगुडा पिता काना मेडा, नाहरपुरा के नूरजी पिता कानजी बारिया के वारिस वाली पति नूरजी, पेटलावद के रजनीश पिता ब्रहादत द्विवेदी, पेटलावद के अनिलकुमार पिता बाबु निमजा, हमीरगढ के कैलाश पिता भेरू वसुनिया, पेटलावद के गोपाल पिता रतनलाल कॉग, बामनिया के असलम पिता बाबु, अहमदाबाद के दयाबेन पति रमेश, सुधाबेन पति शांतिभाई, अहमदाबाद के बकुलभाई पिता माधुभाई, असालिया के बाबु पिता शम्भु, पेटलावद की चन्द्रकांता पति गंगाराम, नाहरपुरा के सोना पिता रामा, नाहरपुरा की लीला पिता रामा, राहुल पिता तेरसिंह, नाथु पिता वागु एवं ग्राम डाडिया के मोहन पिता करमा प्रत्येक को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता दी गई।

फटाका लायसेंसी के विरूद्ध एफ.आय.आर.दर्ज करवाने के कलेक्टर ने दिये निर्देश

झाबुआ---फटाका लायसेंस मैसर्स भद्र प्रो महावीर कुमार जैन निवासी आजाद मार्ग थांदला द्वारा फटाका लायसेसी द्वारा प्रस्तुत नक्क्षा अनुसार थांदला नगर स्थित शांति नगर के पीछे वार्ड क्रमांक-09 में उसके गोडाडन में रखने हेतु स्वीकृत था, किन्तु लायसेसी ने शासकीय भूमि स.नं. 501 रकबा 1.860 है, पर अवैध  रूप से फटाका का अत्यधिक मात्रा में संग्रहण/ भण्डारण किया जाना पाया गया, लायसेंसी द्वारा निर्धारित स्थान पर फटाका सामग्री नहीं रखते हुए शासकीय भूमि पर अवैध रूप से रखा जाना व अत्यधिक मात्रा में विस्फोटक सामग्री रखने से जनहानि को दृष्टिगत रखते हुए विस्फोटक अधिनियम 2008 में दिये गये नियम एवं प्रावधान के तहत लायसेंसी द्वारा लायसेंस की शर्तो का उल्लघंन किये जाने से मैसर्स भद्र फायर प्रोपरायटर महावीर कुमार जैन का फटाका लायसेस कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता द्वारा तत्काल प्रभाव से निरस्त किया गया है तथा अवैघ रूप से भण्डारण एवं संग्रहण किये जाने से फटाका लायसेंसी मैसर्स भद्र प्रो. महावीर कुमार जैन निवासी आजाद मार्ग थांदला के विरूद्ध तत्काल संबंधित थाना में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए एसडीएम थांदला को आदेशित किया गया हैे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान पेटलावद में केण्डिल मार्च में शामिल हुए

झाबुआ ---मुख्यमंत्री श्री शिविराज सिंह चौहान पेटलावद हादसे में मृतको को श्रद्धांजलि देने के लिये झाबुआ जिले के पेटलावद में 14 सितम्बर की रात निकाले गये केण्डिल-मार्च में शामिल हुए। मार्च नगर के मुख्य मार्गो सें गुजरा। इसमें शहर के आम नागरिक भी शामिल हुए। कैण्डिल-मार्च में जिले के प्रभारी मंत्री श्री अंतरसिंह आर्य, विघायक सुश्री निर्मला भूरिया, श्री कलसिंह भाबर, श्री शांतिलाल बिलवाल, श्री नागरसिंह चौहान, श्री माधव सिंह डावर, श्री वेलसिंह भूरिया और श्री चेतन कश्यप भी शामिल थे। केण्डल मार्च के बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रेस प्रतिनिधियों से चर्चा की एवं अधिकारियों की बैठक लेकर सभी अधिकारियो को निर्देशानुसार मृतको के परिजनों को सहायता तत्काल उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया। बैठक में कमिश्नर राजस्व श्री संजय दुबे, आई जी इन्दौर संभाग श्री विपिन महेश्वरी कलेक्टर डॉ0 अरूणा गुप्ता, एसपी श्री पाण्डेय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं एडीएम श्री अर्जुनसिंह डावर सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

कैंसर ग्रस्त बच्चों का इलाज सरकारी खर्च पर
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने केैंसर ग्रस्त बच्चों के परिजन से कहा कि बच्चों का इलाज सरकारी खर्च पर करवाया जायेगा। कनिष्क और तुषार के परिजन मदद के लिये मुख्यमंत्री से मिले थे। इनमें से एक बच्चा ब्लड केंसर से ग्रसित है।

जिला अधिकारी पहुॅचे मृतको के घर, मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार हर परिवार को सहायता होगी उपलब्ध

झाबुआ ----कलेक्टर डॉ.अरूणा गुप्ता ने आज 15 सितम्बर को पेटलावद जनपद के सभाकक्ष में सभी जिला अधिकारियों की बैठक ली एवं मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार मृतक के परिजनो को सहायता एवं रोजगार उपलब्घ करवाने के लिए निर्देशित किया। सभी अधिकारी निर्देशानुसार मृतको के परिजनों से मिले एवं सहायता के शासन की योजनाओं में प्रकरण तैयार किये गये। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 13 एवं 14 सितम्बर को सभी मृतकों के परिजनों से मिले एवं परिवार की आवश्यकता के अनुसार परिवार एवं गॉव के विकास के लिए परिजनो द्वारा की गई मांग के अनुसार सहायता उपलब्घ करवाने के लिए अधिकारियों को आदेशित किया था। रूपगढ के मृतक नारायण पिता चैनसिंह की पत्नी जमना को आंगनवाडी कार्यकर्त्ता के पद पर नियुक्ति एवं इंदिरा आवास योजना में आवास। मृतक के दोनो बच्चों को 25-25 हजार रूपये मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से। मृतक शंकर निवासी झौंसर के पिता को इंदिरा आवास एवं ग्राम झौंसर में हाई स्कूल खोलना है।   झौसर के मृतक हम्माल मानसिंह पिता रायचंद के पिता को इंदिरा आवास, झौसर के मातापाडा फलिये में पेयजल व्यवस्था के लिए नलकनेक्शन, बिजली व्यवस्था एवं हर घर में शौचालय बनेगा। मृतक हीरा लाल पिता अम्बाराम के परिजन को दुकान दी जाएगी। कुन्ता के लडके हरिओम की शिक्षा के लिए 25 हजार रूपये, मृतक आसाराम के पिता रामप्रसाद को डेयरी के लिए अनुदान दिया जाएगा। मृतक शांति निवासी हमीरगढ के परिजनों को इंदिरा आवास, गांव हमीरगढ से मोचाघाटी तक रोड निर्माण होगा रोड विधायक निधि से बनाया जाएगा गॉव में हाईस्कूल खोला जाएगा। परिजन कैलाश को 75 हजार रूपये मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से इलाज के लिए एवं रेडक्रास से 5 हजार रूपये दिये जायेगे एवं अंत्योदय परिवार का राशनकार्ड दिया जाएगा। बोडायता के मृतक आशाराम के पुत्र कान्हा को सोसायटी में गौदाम दिया जाएगा। पत्नी लीला को सहायिका के पद पर नौकरी दी जाएगी एवं इंदिरा आवास में आवास। गुणावद की मृतक सुगना के पुत्र को मोटर पम्प एवं आवास दिया जाएगा। मृतक टेमरिया केरामचरण के गॉव में पेयजल योजना, हाईस्कूल भवन एवं रामचरण की पत्नी को आंगनवाडी सहायिका की नौकरी तथा पुत्र को 25 हजार पढाई के लिए दिये जायेगे। टेमरिया के नंदू पिता मानसिंह के परिजन भेरूलाल को विकलांग पेंशन। करडावद के मदनलाल के पुत्र रवि को फर्नीचर दुकान के लिए अनुदान। करडावद के दुलेसिंह की पत्नी संगीता को आंगनवाडी सहायिका पद पर नियुक्ति एवं इंदिरा आवास। करडावद के सोहन की पत्नी बुआरी को आंगनवाडी सहायिंका पिता को पेंशन। रामगढ के मृतक सुरेश की माता को मोटर पम्प रामगढ में लाडकी नदी पर पुल बनाया जाएगा एवं इंदिरा आवास तथा 25 हजार की सहायता दी जाएगी छोटी गेहण्डी के मृतक जयराम सिंह के पिता को मोटर पम्प दिया जाएगा। दुलाखेडी के मृतक राला की बेटियो के विवाह के लिए राशि, इंदिरा आवास, एवं कपिल धारा कूप दिया जाएगा। घायल बहन संगीता को 1 लाख रूपये एवं पत्नी को आंगनवाडी सहायिका पद पर नौकरी । मृतक सुनील गंगाराम दुलाखेडी की पत्नी को सहायिका पद पर नियुक्ति, ग्राम खोरिया के  मुकेश के परिजनों को इंदिरा आवास एवं गॉव से सीसी रोड बनाया जायेगा। बामनिया के राजेन्द्र के परिजन को ट्रायसिकल। बामनिया में प्रशांत एवं प्रिन्स के नाम से बामनिया नारेला सी.सी. रोड बनेगी। बामनिया से एलपीजी का गोडाउन शिफ्ट होगा। असालिया के मृतक मुकेश पिता बालू के परिजन को इंदिरा आवास मृतक पूरन की पत्नी को आंगनवाडी सहायिका पद पर नियुक्ति एवं गॉव से नाहरपुरा तक एप्रोच रोड बनाई जाएगी।
प्रधानमंत्री सड़क योजना में मठमठ से हनुमंतिया रोड। ग्राम पंचायत मठमठ में उप स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण। ग्राम पंचायत गुणावद से धावडिया, धावडिया से बलियापाडा तक रोड निर्माण होगा एवं गुणावद में आंगनवाडी केन्द्र यात्री प्रतिक्षालय बनेगा। काजू पिता बाबू को कर्मकार मण्डल योजनान्तर्गत सहायता दी जाएगी। ग्राम बरवेट में हायर सेकेण्डरी स्कूल बनेगा। उक्त निर्देशो पर कार्यवाही विभागो द्वारा की जा रही है।

48 मृतको के परिजनो को दो करोड 40 लाख मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से जारी

झाबुआ ---पेटलावद में हुई विस्फोट दुघर्टना में 12 सितम्बर को मृत हुए व्यक्तियों के परिजनो को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 5-5 लाख रूपये सहायता राशि देने की घोषणा की एवं मृतको के परिजनों को वितरित करने के लिए मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से जिले को 6 करोड रूपये प्रदान किये। कलेक्टर डॉ.अरूणा गुप्ता ने तत्काल कार्यवाही करते हुए मृतको के परिजनो के बैंक खातो में 5-5 लाख रूपये जमा करवाये। जिन मृतको के परिजनों के बैंक खाते नहीं है। उनके बैंक खाते खोलने के लिए बैंक के अधिकारियों द्वारा शिविर लगाकर कार्यवाही की जा रही परिजनों के बैंक खाते खुलते ही राशि उनके खातों में तत्काल जमा कर दी जाएगी कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता के मार्गदर्शन में कार्यवाही तीव्र गति से की जा रही है।

इन मृतको के वारिसों को सहायता राशि प्रदान की गई
नाहरपुरा के मृतक वरसिंह सुकला के पिता सुकला उदेनाम को, नाहरपुरा के मृतक दिलीप मोहन के पिता मोहन मलिया को, नाहरपुरा के मृतक हक्कु हेमचन्द के पिता हेमचन्द हुमजी को, कोदली के मृतक मनीष श्यामलाल के पिता श्यामलाल सुकराम को, कोदली के मृतक राजेश मांगीलाल के पिता मांगीलाल खमेराज को, झौंसर की मृतक रतनी पति नाहरसिंह के पति नाहर सिंह को, रायपुरिया के मृतक हिरालाल अम्बाराम की पत्नी कुन्ता को, बरवेट के मृतक आसाराम के पिता रामप्रसाद को, गुणावद की मृतक सुगमा शॅभु के पुत्र भेरूलाल को, करडावद के मृतक मदनलाल की पत्नी कोमलबाई को, रामगढ के मृतक सुरेश कोदा की माता सुरजी को, छोटी गेहण्डी के मृतक जयरामसिंह के पिता जितेन्द्रसिह रमेशचन्द्र को, बामनिया के मृतक प्रिन्स राजेन्द्र टॉक के पिता राजेन्द्र कन्हैयालाल को, बामनिया के मृतक प्रशात राजेन्द्र भटेवरा के पिता राजेन्द्र कुमार को, असालिया के मृतक कनौति के पिता बालू कटरा को, दुलाखेडी के मृतक रायला मनजी की पत्नी भेरकी को, पेटलावद के मृतक अब्दुल सत्तार की पत्नी शसीम बी को, पेटलावद के चन्द्रकांत के पिता बाबूलाल को, पेटलावद के मृतक शैलेष बसन्तीलाल की पत्नी प्रीति शैलष को, पेटलावद के मृतक पारसमल राजमल की पत्नी पदमा पारसमल को, पेटलावद के मृतक सुलिन भागीरभ की पत्नी रामकन्या सुनील को, पेटलावद के मृतक नानुराम हिरालाल के पुत्र कान्तीलाल नानुराम को, पेटलावद के मृतक संतोष दुलन्चद की पत्नी सारिका संतोष मुलेवा को, पेटलावद के मृतक बाबूलाल मोढाजी के पुत्र पुष्पेन्द्र महेन्द्र को, पेटलावद के मृतक आरीफ चान्द खॉ मंसुरी की पत्नी शहजाद बी मंसुरी को, पेटलावद के गोपाल बालमुकुद की पत्नी बीना पति गोपाल को, पेटलावद के मृतक रतनलाल कैशाजी की पत्नी कमलाबाई रतनलाल को, पेटलावद के मृतक वसीम की पत्नी नसीम बानो को, पेटलावद के मृतक मुकेश की पत्नी श्रीमती संतोष को, पेटलावद के मृतक विक्रांत की पत्नी चेतना को, करडावद के मृतक सोहन की पत्नी श्रीमती बुवारी को, करडावद के मृतक दुलेसिंह की पत्नी श्रीमती संगीता को, पेटलावद के मृतक निर्मल की पत्नी सरिता को, पेटलावद के मृतक विकास की मॉ दुर्गाबाई को, पेटलावद के रितेश राठौड के पिता शांतिलाल को, पेटलावद के हिरालाल की पत्नी रामकन्या को, पेटलावद के मृतक सुरेश की पत्नी धापुबाई को, पेटलावद के मृतक लोकेश की पत्नी सीमाबाई को, पेटलावद के मृतक संजय के पिता श्री कन्हैयालाल को, पेटलावद के मृतक शांतिलाल की पत्नी श्रीमती राजुबाई को, पेटलावद के मोहनसिंह के वारिस राजु पिता गोपालसिंह को, पेटलावद के मृतक रोकश की पत्नी श्रीमती मीना को, बोडायता के आसाराम की पत्नी शामुडी पति आसाराम को, पेटलावद के मृतक मनोज की पत्नी लीला पति मनोज को, दुलाखेडी के सुनिल की पत्नी श्रीमती गेन्दुडी बैवा सुनिल भूरिया को, पिपरनी तहसील सरदारपुर के मृतक संदीप के पिता दिनेश को, पेटलावद के मृतक रवि की पत्पी श्रीमती संगीता को, पेटलावद की मृतक कविता के पिता अभिनव के बैंक खाते में राहत राशि 5-5 लाख जमा की गई।

अवेध रुप से रखे विस्फोटक पदार्थ जब्त,  दो अपराध पंजीबद्ध
        
झाबुआ---- आरोपी फुलचन्द्र पिता शांतिलाल कासवा, निवासी पेटलावद के गोडाउन से लकडी के बॉक्स में स्टीरीज सोलर प्रायम 6 क्वालिटी जिलेटीन स्टील सुपर 2 एमएम 1250 सोलर कुल 5 नग कुल किमती 1800/-रू0 अवैध रूप से संगह करते पाया गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 366/15, धारा 4 विस्फोटक अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी नरेन्द्र पिता शांतिलाल कासवा, निवासी पेटलावद ने अवैध रूप से संग्रह किये 185 नग डेटोनेटर जिलेटीन स्टील एक खोके में 200 डेटोनेटर कुल किमती 8000/-रू0 के, छिपाने की नियत से फेके हुए पाये गये। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 367/15, विस्फोटक अधिनियम 1908 की धारा 3/4 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रदेश कांग्रेस पर प्रतिष्ठा धुमिल करने का मामला दर्ज
        
झाबुआ--- फरियादी किशोर पिता बसंतीलाल सोनी, उम्र 50 वर्ष निवासी झण्डा बाजार पेटलावद ने बताया कि आरोपी अरूण यादव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, के0के0मिश्रा, प्रवक्ता प्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल, संजय श्रीवास्तव, स्थाई मंत्री कांग्रेस कमेटी भोपाल आरोपियों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पेटलावद हादसा आरोपी राजेन्द्र कासवा का कुट रचित चित्र जारी कर आरोपी राजेन्द्र को राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के गणवेश में शाखा के पथ संचलन में दर्शाया गया जबकि जिस चित्र को जारी किया गया है वह माह अक्टुबर 2014 का फरिद कोट पंजाब के शहर से लिया गया था। उक्त चित्र को समाचार एवं इन्टरनेट पर प्रकाशित कर आर0आर0एस0 कि प्रतीष्ठा को धुमिल किया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 368/15, धारा 469,500,34 भादवि एवं 66 डी आईटी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सर्प दंश से मोत

झाबुआ---फरियादि बहादुर पिता जामसिंह वार्ड बाई सीएच झाबुआ ने बताया कि मृतक नरेश पिता प्रेमसिंह भुरिया, उम्र 08 वर्ष निवासी ग्राम रोटला की सांप के काटने से ईलाज हेतु जिला चिकित्सालय झाबुआ में भर्ती कराया गया था। ईलाज दौरान उसकी मृत्यु हो गई। प्रकरण में थाना कालीदेवी में मर्ग क्रमांक 33/15, धारा 174 जाफौ का कायम कर जांच में लिया गया। 

रॉबर्ट वाड्रा का नाम VVIP की लिस्ट से हटा

$
0
0
देश के हवाई अड्डों पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा को मिलने वाली "वीवीआईपी"सुविधा बंद हो गई है। केंद्र सरकार ने बुधवार को घरेलू हवाई एयरपोर्ट पर बिना तलाशी प्रवेश प्रक्रिया की यात्राओं पर जाने के वाड्रा के विशेषाधिकार को खत्म कर दिया। केंद्र ने वाड्रा का नाम उन वीवीआइपी लोगों की सूची से हटा दिया है जिन्हें यह सुविधा हासिल है।

गौरतलब है कि राबर्ट को यह सुविधा प्रियंका गांधी वाड्रा का पति होने के नाते मिली थी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की पुत्री प्रियंका को एसपीजी सुरक्षा कवर प्राप्त है। इससे पहले इस सुविधा को लेकर राबर्ट वाड्रा लगातार चर्चा में बने हुए थे। वे लगातार सरकार को सोशल साइटों के जरिए इसे हटाने को लेकर "पोस्ट"लिख रहे थे।

इसके बाद केंद्र सरकार ने उनका नाम इस सूची से हटाने का फैसला लिया। इस बाबत नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि जब राबर्ट वाड्रा खुद सोशल साइट के जरिए एयरपोर्ट पर तलाशी से मिली छूट से मुक्ति पाने के लिए कह रहे थे। ऐसे में सरकार ने इसे हटाने का फैसला किया है। शर्मा ने कहा कि वाड्रा को यह सुविधा अपने परिवार को मिली सुरक्षा के कारण मिली थी। वह खुद कोई वीवीआइपी नहीं हैं। ऐसे में यह इस सुविधा के एक तरह के दुरुपयोग का मामला था।

वहीं कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने इस पर राबर्ट वाड्रा का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि राबर्ट ने हमेशा से इस सुविधा को लेकर सवाल उठाएं हैं। वे पहले से कहते रहे हैं कि, उन्हें किसी तरह की सुरक्षा की आवश्यकता नहीं है। ऐसे में सरकार गलत मंशा से मामले को तूल दे रही है। उधर, अपने नाम को हटाए जाने को लेकर राबर्ट वाड़ा ने फेसबुक पर कमेंट कर खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा, "मुझे खुशी है कि मेरा नाम वीवीआइपी की लिस्ट से हट गया है, उम्मीद है अब मेरे खिलाफ यह मुद्दा नहीं उछाला जाएगा।"

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (15 सितम्बर)

$
0
0
शहीद परिजनों से मिले सीएम, आर्थिक सहायता स्वरूप प्रदेश की ओर से दिया दस लाख का चैक
  • शहीद को अशोक चक्र से सम्मानित करने हेतु भारत सरकार को करेंगे संस्तुतिः हरीश रावत

uttrakhand news
देहरादून/बिन्दुखत्ता, 15 सितम्बर (निस)। प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत शहीद मोहननाथ गोस्वामी के निवास स्थान बिन्दुखत्ता पहुंचे। उन्होनें शहीद मोहननाथ गोस्वामी की समाधि पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। तदोपरान्त मुख्यमंत्री ने शहीद की माता राधिका देवी, पत्नी भावना, पुत्री भूमिका के साथ ही भाई शम्भूनाथ गोस्वामी को सांत्वना दी तथा आर्थिक सहायता स्वरूप दस लाख का चैक दिया। मंगलवार दोपहर मुख्यमंत्री हरीश रावत, सिचांई मंत्री यशपाल आर्य व श्रम मंत्री हरीश दुर्गापाल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शहीद मोहननाथ गोस्वामी के निवास इन्द्रानगर, बिन्दुखत्ता पहंुचे। उन्होेनें शोकाकुल परिवार को सांत्वना देते हुए शहीद मोहननाथ गोस्वामी के नाम पर लालकुंआ में मिनी स्टेडियम बनाने, हल्द्वानी-लालकुंआ राष्ट्रीय राजमार्ग का नाम रखने व बिन्दुखत्ता में एक विद्यालय का मोहननाथ गोस्वामी के नाम पर रखने की घोषणा की। साथ ही उन्होनें शहीद के परिवार जनों की मांग पर शहीद की पत्नी भावना को उपनल के माध्यम से नौकरी दिलाने का भी आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने शहीद को अशोक चक्र से सम्मानित करने हेतु भारत सरकार संस्तुति भेजे जाने का आश्वासन दिया। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की शहादत को सलाम करती है, तथा उनके द्वारा 11 दिनों मे 10 आतंकवादियो को मार गिराने पर गर्व महसूश करती है, उत्तराखण्ड वीरों की भूमि है तथा वक्त पडने पर हमारे वीर सिपाहियों ने देश के लिए बडी-बडी शहादतें दी है। ऐसे महान सपूतो को हमेशा याद किया जायेगा। इस अवसर पर खजान पाण्डे, रामसिह कैडा, हरेन्द्र बोरा, डीआईजी पुष्कर सिह सैलाल, जिलाधिकारी दीपक रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी सैंथिल अबुदई, मुख्य विकास अधिकारी ललित मोहन रयाल, अपर पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान, सिटी मजिस्ट्रेट हरबीर सिंह, उप जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, सीओ राजेन्द्र सिंह हयांकी, रेवाधन बृजवासी, बलवन्त सिंह दानू, अर्जुननाथ गोस्वामी, उमेश कबडवाल के अतिरिक्त भारी संख्या में स्थानीय जनता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

सरकार के साथ खनन माफियाओं का गठजोड़ः अजय भट्ट

देहरादून,15 सितम्बर (निस)। नेता प्रतिपक्ष उत्तराखण्ड विधानसभा अजय भट्ट ने कहा कि सरकार पर लगाये गये आरोपों में से खनन माफियाओं के साथ गठजोड़ के आरोप की भी पुष्टि हो गयी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में तीन पट्टाधारकों पर अवैध खनन करने पर दो करोड़ नब्बे लाख रू0 से भी अधिक का जुर्माना लगाया था किन्तु सरकार ने इसमें से 2 करोड़ 63 लाख रू0 से भी अधिक की धनराशि का जुर्माना माफ कर दिया गया। श्री भट्ट ने कहा कि वे पूर्व से ही कहते आये हैं कि प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार पूरी तरह से शराब, खनन और भू-माफियाओं की कठपुतली बनकर रह गयी है। और उनके द्वारा लगाये गये आरोप सभी सिद्ध भी हुए हैं शराब का आलम यह है कि लगातार शराब व्यवसायियों को न्यायालय उच्च न्यायालय की श्रेणी में जाना पड़ रहा है। इतना ही नहीं आज भी बाजारों से शराब की ब्राण्ड गायब हैं तथा उन्हीं कम्पनियों की शराब बाजार में आ रही है जो अच्छा कमीशन सरकार तक पहुंचा रहे हैं। श्री भट्ट ने कहा कि जमीन माफियाओं पर सरकार इस तरह से मेहराबान हुई कि हरिद्वार में हीरो मोटोकार्प कम्पनी की 214 एकड़ भूमि की रजिस्ट्री फरवरी 2014 में वर्ष 2006 के स्टाम्प शुल्क पर करके प्रदेश के खजाने को 254 करोड़ का चूना लगा दिया इतना ही देहरादून में निर्माणाधीन पैसिफिक हिल्स द्वारा नगर निगम की जमीन को अवैध तरीके से कब्जा कर दिया गया इतना ही नहीं जब मुख्य नगर अधिकारी द्वारा सीधे प्रदेश सरकार के एक मंत्री पर आरोप लगाया तो उनका स्थानान्तरण कर दिया गया। श्री भट्ट ने कहा कि अब अवैध खनन का आरोप भी पूर्णतया सिद्ध हो गया है साबित हो गया है कि प्रदेश में हो रहा धड़ल्ले से अवैध खनन किसी और के द्वारा नहीं बल्कि सरकार के इशारे पर कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरी सरकार इस खेल में शामिल है। और सरकार के ईषारे पर ही पूरे प्रदेश में हर तरीके के माफियाओं के हौंसले इतने बुलंद हैं कि प्रशासन भी इनके आगे नतमस्तक है। श्री भट्ट ने कहा कि खनन माफिया कभी पुलिस के एएसपी पर फायर करते हैं तो कभी एसडीएम के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करते हैं इतना ही एक महिला आईएफएस पर जिस तरह से माफियाओं ने रामनगर में वार किये उससे प्रदेश की हालात स्वतः ही बयॉ हो गयी थी कि प्रदेश में पहली बार माफियाओं की सरकार बनी है और चारों ओर त्राहि-त्राहि मची हुई है। श्री भट्ट ने कि जिस तरह से प्रदेश सरकार ने अवैध खनन करने वालों के 2 करोड़ 63 लाख से अधिक की धनराशि को माफ कर दिया गया है उससे साबित हो गया है कि वे माफिया कोई और नहीं बल्कि सरकार के मातहत हैं और भविष्य में भी सरकार का संरक्षण इन्हें प्राप्त होता रहेगा किन्तु सरकार को समझ लेना चाहिए कि देश के बाद इस प्रदेश से भी कांग्रेस की उल्टी गिनती प्रारम्भ हो गयी है।  श्री भट्ट ने कहा कि जिस तरह कांग्रेस ने पूरे देश में अराजकता और भ्रष्टाचार का माहौल बना दिया था और देश के शासन से विदाई होने के बाद लगता है पूरे भ्रष्टाचार का सीमा अब कांग्रेस ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को दे दी है कि किसी भी तरीके से उनकी उगाही का ग्राफ नहीं गिरना चाहिए लेकिन सरकार को यह जान लेना होगा कि यह देवभूमि है और किसी को माफ नहीं किया जाता है अच्छा होगा कि यदि सरकार में नैतिकता बची है तो चारों ओर से बेनकाब होने के बाद स्वतः ही अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। श्री भट्ट ने कहा कि इससे पूर्व में जब उनके द्वारा सदन में अवैध खनन का मामला उठाया गया था तो मुख्यमंत्री कहने लगे कि मुॅह मत खुलवाओ वरना भा0ज0पा0 की पोल खोल दूॅगा। किन्तु विपक्ष द्वारा तत्काल सदन में चैलेंज करने के बाद वे अपने शब्दों से पलट गये और बहस करने से इन्कार कर दिया। उन्होंने कहा कि आज पोल स्वतः ही खुल गयी है कि सरकार किस तरह से अवैध खनन के कारोबार से अपनी जेबों को भरने में लगी हुई है।   

पिकअप खाई में गिरा, दो लोग गंभीर रूप से घायल

देहरादून,15 सितम्बर (निस)। विकासनगर से त्यूणी जा रहा पिकअप वाहन उत्तराखंड व हिमाचल बार्डर के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। चालक वीरेंद्र पुत्र परम सिंह निवासी बोडा थेना कालसी विकासनगर मंडी में सेब छोड़कर वापस त्यूणी जा रहा था। वाहन में अनिल पुत्र धन सिंह निवासी रिशानु रेढू त्यूणी भी सवार हो गया। सुबह करीब आठ बजे जेसे ही वाहन अंतरोली के पास पहुंचा अचानक अनियंता होकर खाई में जा गिरा। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र त्यूणी में भर्ती कराया गया है, जहां से अनिल को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।  

नशे में धुत्त युवती ने सिपाही को जड़ा थप्पड़

देहरादून,15 सितम्बर (निस)। नशे में धुत एक युवती ने दर्शनलाल चौक पर हंगामा करने के चलते लोगों की खासी भीड़ जमा हो गई। युवती इस कदर नशे में थी कि उसे समझाने आए एक सिपाही को भी उसने थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद पुलिस महिला कांस्टेबल की मदद से उसे दून अस्पताल लेकर गई और उसका मेडिकल कराया। पुलिस युवती के परिवार वालों को सूचित कर दिया है। युवती एक निजी कॉलेज की छात्रा है। बीती देर रात्रि एक युवती नशे की हालत में ऑटो से दर्शनलाल चौक पर उतरी और वहां पर हंगामा करने लगी। युवती कभी सिस्टम को तो कभी अपने परिवार वालों को गांलियां दी रही थी। इस बीच वहां लोग जमा हो गए और कुछ देर के लिए चौक पर जाम लग गया। इतने में चौक पर ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही युवती को समझाने की कोशिश करने लगा, लेकिन युवती ने सिपाही को ही थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद सूचना पर वहां धारा चौकी प्रभारी नरेश राठौर कुछ महिला कांस्टेबिल के साथ पहुंचे और युवती को चौकी लेकर आए। उन्होंने बताया कि युवती का मेडिकल कराया गया है। उसने शराब के नशे के अलावा अन्य कई प्रकार का नशा किया हुआ है। 

शहीद को राजकीय सम्मान न मिलने पर परिजन नाराज

देहरादून,15 सितम्बर (निस)। जम्मू कश्मीर के उधमपुर में पेट्रोलिंग में गए देहरादून निवासी एक जवान की मौत हो गई। शहीद का शव आज सहसपुर पहुंचा, लेकिन शहीद को राजकीय सम्मान नहीं मिलने से परिजनों ने शव लेने से मना कर दिया। शनिवार को जम्मू कश्मीर के उधमपुर में तीन गोरखा राइफल्स में तैनात नवीन खडका पुत्र तुलसीराम निवासी बयानखाला सहसपुर की पेट्रोलिंग के दौरान मौत हो गई थी। शहीद का शव जब सहसपुर लाया गया तो परिजनों ने राजकीय सम्मान न मिलने पर शव लेने से इंकार कर दिया। परिजनों ने इस बात पर भी ऐतराज जताया कि शव के साथ कोई भी सक्षम अधिकारी नहीं आया। परिजनों ने कहा कि शहीद को सम्मान मिलने पर उनकी भावनाएं आहात हुई हैं। सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक एसके सिंह, विधायक सहदेव सिंह पुंडीर, थानाध्यक्ष यशपाल बिष्ट मौके पर पहुंचे। शव के साथ आए हवलदार ने पूरे मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया, उसके बाद देहरादून से दो गोरखा राइफल्स के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

विधायक ने गुरुद्वारे को पोर्टेबल मॉर्चूएरी कैबिनेट प्रदान की

देहरादून,15 सितम्बर (निस)। मसूरी विधायक द्वारा अपने पिताजी की स्मृति में गुरुद्वारा डाकरा बाजार गढ़ी कैन्ट को एक पोर्टेबल मॉर्चूएरी कैबिनेट (शव रखने का बॉक्स) प्रदान किया गया। गणेश जोशी द्वारा पूर्व मंे भी कैन्ट शमशान घाट समिति को मॉर्चुरी कैबिनेट दी गई थी। श्री जोशी ने कहा की कोई भी व्यक्ति इस मॉर्चरी कैबिनेट को गुरुद्वारा डाकरा बाजार से ले सकता है। इस पोर्टेबल मॉर्चरी कैबिनेट को खास तौर से अम्बाला से मंगाया गया है। श्री जोशी ने भाजपा उपाध्यक्ष देवेन्द्र पाल सिंह की सराहाना करते हुए कहा कि देवेन्द्र पाल सिंह काफी लम्बे समय से इसके लिए प्रयास कर रहे थे। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव गुरमीत सिंह ने विधायक जोशी धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वह हमेशा जनता की बीच बने रहते हैं, इसलिए उन्हें जनता को रोज के परेशानियों का पता रहता है और उनका पूरा प्रयास रहता है की उन परेशानियों को काम कैसे किया जा सकें। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष देवेन्द्र पाल सिंह छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष विष्णु प्रसाद, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के उपाध्यक्ष सरदार जगजीत सिंह, गुरमीत सिंह हरिराम गुप्ता, मधु खत्री, उमेश महावर, संजय गुप्ता, दिलबाग सिह, मोहन सिह मक्कड, राजेन्द्र कौर मौजूद रहे।

हिमाचल की विस्तृत खबर (16 सितम्बर)

$
0
0
वोटर लिस्ट में लिखवाएं अपना नाम: एडीएम

धर्मशाला, 16 सितम्बर: अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी बलबीर सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 सितम्बर से 14 अक्तूबर तक मतदाता सूची का पुनरीक्षण-2016 अभियान आरम्भ किया गया है। अभियान के तहत जो व्यक्ति 1 जनवरी, 2016 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने की आहर्ता रखते हों उन्हें वोटर लिस्ट में अपना नाम अवश्य लिखवाना चाहिए। उन्होंने सभी मतदाताओं से आग्रह किया है कि अगर वह विधानसभा निर्वाचन सूची में अपना नाम दर्ज करवाना चाहते हैं तो उन्हें फार्म नम्बर-6 भरना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि अगर मतदाता किसी अन्य विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन कर गए हैं या किसी परिवार में मतदाता की मृत्यु हो गई है तो उन्हें फार्म नम्बर-7 भरना होगा। अपनी प्रविष्टियों में संशोधन करने के लिए फार्म नम्बर-8 तथा एक ही विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एक स्थान से दूसरे स्थान पर नाम परिवर्तन करने हेतु फार्म नम्बर-8 (क) भरना होगा। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए मतदाता अपने क्षेत्र के एसडीएम या निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी एवं क्षेत्र के बीएलओ से सम्पर्क कर सकते हैं। मतदाता इन्टरनेट पर या टॉल फ्री नम्बर 1950 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

पैंटावैलेंट वैक्सीन का शुभारंभ 18 को 

धर्मशाला, 16 सितम्बर: जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से जिला स्तरीय पैंटावैलेंट वैक्सीन का शुभारंभ करने जा रहा है। यह शुभारंभ धर्मशाला स्थित क्षेत्रीय अस्पताल में प्रात: 10 बजे आयोजित होगा। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएम गुप्ता ने लोगों से इस अभियान में शामिल होने का आग्रह किया है। 

समस्याओं के समाधान के लिए उठाए जा रहे हैं कदम: बुटेल

butail speeker
धर्मशाला, 16 सितम्बर ( विजयेन्दर  शर्मा)। विधानसभा अध्यक्ष बी0बी0 बुटेल ने जन सम्पर्क कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत, सपैडू का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने 50 समस्याओं का मौके पर ही निवारण किया। उन्होंने कहा कि पुनर्सीमांकन के उपरांत जो नए इलाके पालमपुर हल्के में मिले हैं, उनका भी योजनात्मक रूप से विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याएं जानने के लिए वह स्वयं पंचायतों का दौरा कर रहे हैं और आवश्यक समाधान के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हल्के में सडक़, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली इत्यादि के विकास को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है और हल्के में सडक़ों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्पैडू को चंदपुर से जोडऩे के लिए 255 लाख रूपये से पुल का निर्माण किया जा रहा है। बनूरी से सोरणू, रजैहड़ से कलोड़ी माता, ननहार से गोठ सडक़ों का निर्माण किया जा रहा है। बुटेल ने बताया कि कलोड़ी माता से ननहार तक सीमेंटिड सडक़ बनाई जाएगी, कंडबाड़ी से कलोड़ी माता सडक़ टारिंग करने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए हैं। कंडबाड़ी मैदान को एक आकर्षक स्टेडियम बनाने के प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ0 मदन दीक्षित, ग्राम पंचायत सपैडू की प्रधान ममता देवी, मेहर चंद राणा, लोकेन्द्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

12 बजे होगी दशहरा बैठक

धर्मशाला, 16 सितम्बर ( विजयेन्दर  शर्मा)। शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय दशहरा उत्सव के प्रबंधों की समीक्षा बैठक आयोजित की जा रही है। यह जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त संदीप सूद ने बताया कि यह बैठक 17 सितम्बर को प्रात: 12 बजे उपायुक्त कार्यालय के बैठक कक्ष में आयोजित की जाएगी। 

जन सूचना अधिकारी करेगा आवेदक की सहायता

धर्मशाला, 16 सितम्बर ( विजयेन्दर  शर्मा)। सूचना का अधिकार अधिनियम का आवेदन-पत्र सादे कागज पर हिन्दी या अंग्रेजी में हो सकता है। यदि कोई नागरिक आवेदन-पत्र लिखने में कठिनाई महसूस करता है तो लोक सूचना अधिकारी का कर्तव्य है कि वह ऐसे व्यक्ति को आवेदन लिखवाने में यथासंभव सहायता करें। आवेदन-पत्र में लोक सूचना अधिकारी का नाम, पता, सूचना का विषय तथा आवेदक का नाम एवं पता लिखा होना चाहिए। शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के रेहलू व भनाला में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा अनुबंधित कांगड़ा लोक कला मंच, सकोह के कलाकारों अमरीक सिंह, संजय मस्ताना, रोहित वोहरा, निम्मो चौधरी, सोनाली एवं स्वाती ने लोकगीतों, नृत्यों एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को ‘‘सूचना का अधिकार अधिनियम’’ की विस्तृत जानकारी दी।

जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन

धर्मशाला, 16 सितम्बर ( विजयेन्दर  शर्मा)। हर वर्ष की भांति सितम्बर माह के अंत से नवम्बर माह तक कांगड़ा जिला का बाल विज्ञान सम्मेलन 2015 आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए उप-निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा धर्मशाला ने बताया कि इस बाल विज्ञान सम्मेलन के कार्यक्रम से संबंधित अधिक जानकारी विभागीय वेबसाईट ूूूण्ककममण्व्तहण्पद से प्राप्त की जा सकती है।  

हिन्दी पखवाड़े का आयोजन 30 सितम्बर तक

धर्मशाला, 16 सितम्बर ( विजयेन्दर  शर्मा)। आकाशवाणी केन्द्र धर्मशाला द्वारा हिन्दी पखवाड़ा 15 सितम्बर से 30 सितम्बर तक मनाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए आकाशवाणी के कार्यक्रम निष्पादक केन्द्राध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया कि हिन्दी पखवाड़ा के दौरान केन्द्र पर आज कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के जाने-माने हिन्दी कवियों ने सन् 1965 में हुई भारत-पाक युद्ध की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य पर ‘देश की शान, हमारे सैनिक वीर जवान’ कविता विषय पर अपनी बेहत्तरीन प्रस्तुतियां दी। उन्होंने बताया कि हिन्दी पखवाड़ा के दौरान केन्द्र पर कर्मचारियों के लिए निबन्ध प्रतियोतिगा तथा हिन्दी अनुवाद प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसी दौरान एक हिन्दी कार्यशाला का भी आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने केन्द्र के सभी कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे अपना समस्त कार्यालय का कार्य हिन्दी में ही करने का प्रयास करें। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को पखवाड़ा समारोह के समापन अवसर पर केन्द्राध्यक्ष द्वारा नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। 

टैंगल बोर्ड से डलझील सडक़ की मुरम्मत पर व्यय होंगे 50 लाख रूपये: पठानिया

धर्मशाला, 16 सितम्बर ( विजयेन्दर  शर्मा)। टैंगल बोर्ड से डलझील की सडक़ की मुरम्मत का कार्य शीघ्र आरम्भ कर दिया जाएगा और इस पर 50 लाख रूपये व्यय होंगे। यह जानकारी वन निगम के उपाध्यक्ष केवल पठानिया ने आज डलझील के समीप मन्दिर परिसर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व मन्दिर ट्रस्टियों के साथ बैठक के उपरांत दी। उन्होंने बताया कि डलझील के सौंदर्यकरण पर 22 लाख रूपये की राशि व्यय की जाएगी। झील के समीप खाली स्थान पर शॉपिंग कॉम्पलैक्स निर्माण करवाया जाएगा ताकि बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा सके। उन्होंने झील व इसके आसपास बिजली व कूड़ादान का उचित प्रबन्ध करने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए ताकि आने वाले पर्यटकों व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर एसडीएम श्रवण माण्टा, देवदत्त शर्मा, मंदिर पुजारी सुभाष चंद, उप-प्रधान करेरी किशोरी लाल, मदन लाल, देस राज, बलबीर चौधरी व ठाकुर भीमसिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

धर्मशाला में मनाया गया ईजीनियर दिवस

धर्मशाला, 16 सितम्बर ( विजयेन्दर  शर्मा)। ई0 एम. विस्वेस्वरैया के 155वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों द्वारा आज धर्मशाला में इंजीनियर दिवस का आयोजन किया गया। यह जानकारी लोक निर्माण विभाग धर्मशाला के अधिशाषी अभियन्ता विजय कुमार चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता आरके सूद ने बत्तौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए एम. विस्वेस्वरैया द्वारा डैमों के फ्लड गेटस का बेहत्तरीन डिजाईन व सिंचाई एवं ड्रैनेज व्यवस्था को सुधारने जैसे किए कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 1955 में उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से अलंकृत किया गया था। हमें उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चल कर उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। इससे पूर्व विभिन्न अभियन्ताओं द्वारा एम. विस्वेस्वरैया को भावभीनी श्रद्धाजंलि दी गई व उनके द्वारा किए गए कार्यों को सराहा गया। इस अवसर पर सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के मुख्य अभियंता अनिल वाहरी, हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के डीएम विजय सिपहिया के अतिरिक्त लो0नि0 विभाग के सेवानिवृत इंजीनियर इन चीफ ए0सी0 महाजन, नगर विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक एस.के. अग्रवाल, मुख्य अभियंता डी.आर. चौधरी, मुख्य अभियंता एस.सी. महाजन व अधिशाषी अभियंता जी. के. कालिया विशेष रूप से उपस्थित थे।  

सुधीर कल करेंगे सडक़ का लोकार्पण

धर्मशाला, 16 सितम्बर ( विजयेन्दर  शर्मा)। शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सुधीर शर्मा द्वारा सामुदायिक भवन की सडक़ केे नवीनीकरण का लोकार्पण किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्त्ता ने बताया कि नगर परिषद् धर्मशाला कोतवाली बाजार के सामुदायिक भवन की सडक़ के नवीनीकरण का लोकार्पण 17 सितम्बर को प्रात: 10.30 बजे किया जाएगा।

कांगढ़ में 11 अक्तूबर को होगी विकास रैली:  अग्रिहोत्री 
      
ऊना , 16 सितम्बर ( विजयेन्दर शर्मा)।   उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने गत सांय हरोली विश्राम गृह परिसर में  हरोली ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों व वर्करों की बैठक को संबोधित करते हुए उनसे आह्वान किया कि वे हरोली हलके में हुए विकास व जनकल्याणकारी कार्यों की जानकारी आम आदमी के बीच ले जाएं और साथ ही सरकार की नीतियों व उपलब्धियों का भी खुलकर प्रचार करें। उन्होंने कहा कि हरोली में अढ़ाई सालों के दौरान विकास की एक नई क्रांति ने दस्तक दी है और यहां निर्णायक काम हुए हैं। उन्होंने कहा कि 11 अक्तूबर को हरोली में विशाल विकास रैली आयोजित की जायेगी। यह रैली ऐतिहासिक बनें, इसके लिए उन्होंने अभी से तैयारियों में जुट जाने का आह्वान पार्टी वर्करों से किया। इस अवसर पर हरोली ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रणजीत राणा, जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर व धर्मसिंह चौधरी, सतीश बिट्टू, सुरेखा राणा , पवन ठाकुर, जोगराज जोगा, यशपाल जस्सा व विनोद बिट्टू सहित अनेक पार्टी पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे। 

उपायुक्त ने जिला कोषागार के पेंशन कक्ष के जीर्णोद्धार कार्य का किया लोकार्पण

ऊना , 16 सितम्बर ( विजयेन्दर शर्मा)।   उपायुक्त अभिषेक जैन ने आज जिला कोषागार में दो लाख रूपये व्यय कर पेंशनर की सुविधा के लिए पेंशन कक्ष के जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण किया। जिससे जिला के लगभग आठ हजार पेंशनर को यह सुविधा सुनिश्चित होगी। इस अवसर पर डीसी ने बताया कि पेंशनर की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जिला कोषागार कार्यालय में ऊपर की मंजिल में चल रहे पेंशन कक्ष को धरातल में स्थापित कर दिया गया है। जिससे अब पेंशनर को ऊपर की मंजिल में आने जाने से राहत मिलेगी। 
डीसी ने जिला पेंशनर कल्याण संघ की मांग पर जल्द ही एक वाटर कूलर लगाने की घोषणा भी की। इससे पहले जिला कोषाधिकारी ने उपायुक्त का कार्यालय पहुंचने पर स्वागत किया। इस अवसर पर ये रहे मौजूद इस मौके पर जिला कोषाधिकारी तिलक राज शर्मा, अधिशाषी अभियन्ता मुकेश हीरा, केसी राणा, कुलभूषण सिंह, कोषाधिकारी विशाल रघुवंशी, सुशील कुमार, अमरजीत सिंह, जिला पेंशनर कल्याण संघ के पदाधिकारी राम स्वरूप शर्मा, रोशन लाल चौधरी सहित अन्य पेंशनर व जिला कोषाधिकारी कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे। जिला पेंशनर कल्याण संघ ने किया उपायुक्त का आभार व्यक्त जिला पेंशनर कल्याण संघ के पदाधिकारी राम स्वरूप शर्मा, रोशन लाल चौधरी सहित अन्य सदस्यों ने पेंशनर की समस्या को ध्यान में रखते हुए पेंशन कक्ष को धरातल की मंजिल में स्थापित करने तथा वाटर कूलर  लगाने की घोषणा करने के लिए उपायुक्त अभिषेक जैन का आभार व्यक्त किया है। उन्होने बताया कि जिला प्रशासन व जिला कोषाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों के सहयोग से जिला के पेंशनर को बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित हो रही है। 
किसान यौद्धा रूडक़ा सिंह के नाम पर हुआ झलेड़ा चौक का नामकरण

ऊना, , 16 सितम्बर ( विजयेन्दर शर्मा)।   झलेड़ा में निर्मित चौक अब सरदार रूडक़ा सिंह चौक के नाम से जाना जायेगा। मुयमंत्री श्री वीरभद्र सिंह की स्वीकृति के बाद उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने आज इस चौक का नामकरण जाने माने किसान यौद्धा स्वर्गीय रूडक़ा सिंह के नाम पर किया। चौक पर इस किसान यौद्धा की तस्वीर भी लगाई गई है। इस अवसर पर उद्योग मंत्री को लड्डुओं से भी तोला गया। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों सहित कई कांग्रेस नेता व गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर किसान यौद्धा सरदार रूडक़ा सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि मूल रूप से पंजावर गांव के रहने वाले अन्य पिछड़ा वर्ग से संबधित इस अमर किसान यौद्धा ने आम किसान के हित की लड़ाई लड़ी थी और इतिहास में उनका नाम हमेशा अमर रहेगा। उन्होंने कहा कि इतिहास पुरूषों के नाम पर यहां के संस्थानों का नामकरण किया जा रहा है ताकि आने वाले पीढिय़ां उनके योगदान को याद करती रहें। हरोली विधानसभा क्षेत्र के हीरां स्थित सीनियर सकैंडरी स्कूल का नामकरण भी जाने माने सिख यौद्धा बाबा बंदा सिंह बहादुर के नाम पर किया गया है। उद्योग मंत्री ने कहा कि झलेड़ा को खूबसूरत बनाने की मुहिम में यहां सुंदर चौक बनाकर हाईमास्ट लाईटें लगाई गई हैं। झलेड़ा से बनखंडी तक 18 करोड़ की लागत से सडक़ स्तरोन्नत हो रही है। झलेड़ा में 10 लाख की लागत से एक खूबसूरत रैन शैल्टर भी बनाया जायेगा ताकि यहां यात्रियों व अन्य लोगों को सुविधा हो सके। उन्होंने कहा कि मेहतपुर- अंब रोड़ भाजपा शासन में धूल फांकती रही थी लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद इस सडक़ के स्तरोन्नत कार्य को युद्ध स्तर पर पूरा करवाया गया और झलेड़ा में सडक़ के बीच से ट्रासंफारमर हटाकर चंडीगढ़ की तर्ज पर चौक भी निर्मित किया गया। उन्होंने कहा कि झलेड़ा से आगे घालूवाल में भी चंडीगढ़ के मटका चौक की तर्ज पर खूबसूरत चौक 30 सितंबर तक तैयार हो जायेगा। घालूवाल में ही पुल के पास 5 करोड़ की लागत से बाढ़ मानीटिंरिंग सेंटर व प्रदेश का सबो सुंदर विश्राम गृह बनने जा रहा है जो 30 सितंबर तक पूरी तरह तैयार हो जायेगा। मेहतपुर- अंब रोड़ पर पुलों का निर्माण कार्य भी तेजी से जारी है। इस अवसर पर सरदार रूडक़ा सिंह यादगार कमेटी पंजावर की ओर से कमेटी के अध्यक्ष कै. अमरीक सिंह व अन्य सदस्यों ने उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री को समानित किया। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट वीरेन्द्र धर्माणी, डीसी अभिषेक जैन, एसपी अनुपम शर्मा, एसई लोक निर्माण एनके शर्मा, एक्सियन जीएस राणा, एसडीएम धनवीर ठाकुर, डीएसपी कुलविन्द्र, हरोली ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, ऊना ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हजारी लाल धीमान, कुटलैहड़ ब्लाक अध्यक्ष रविन्द्र फौजी, ओबीसी नेता एडवोकेट धर्मसिंह चौधरी, जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर, सामान्य उद्योग निगम के निदेशक पवन ठाकुर, सुरेखा राणा, विपन राणा, कांगढ़ के प्रधान विनोद बिट्टू, झलेड़ा के प्रधान रामकिशन, उपप्रधान जसवीर सिंह, रैंसरी की प्रधान उर्मिला शर्मा, देशराज गौतम , राकेश कैलाश, रामप्रसाद, विवेक शर्मा, राजू पराशर, विवेक मिंका, चौधरी ज्ञान चंद , रामप्रसाद, चौधरी हरिचंद सतीश शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

अब स्कूल प्रबंधन समितियां भी रखेंगी बच्चों की पढ़ाई पर नजर
  • उपायुक्त ने जिला के चार स्कूलों का किया औचक निरीक्षण
  • रोपड़ी तथा भोटा में स्कूल प्रबंधन समितियों को किया प्रशिक्षित

हमीरपुर,  16 सितम्बर ( विजयेन्दर शर्मा)।   प्रेरणा अभियान के दूसरे चरण में अब स्कूल प्रबंधन समितियों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जा रही है इस के लिए भोटा तथा रोपड़ी स्कूल की स्कूल प्रबंधन समितियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला भी आयोजित की गई तथा इस दौरान उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर के साथ साथ स्कूल प्रबंधन समितियों ने भी कक्षाओं में बच्चों के लर्निंग लेवल के बारे में जानकारी हासिल की गई। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने बुधवार को भोटा, रोपड़ी, करेर तथा पाहलू स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया इस दौरान उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि इन सभी स्कूलों में बेसलाइन सर्वें निर्धारित मापदंडों के तहत ही किया गया जबकि पाहलू में एक सेक्शन की रिपोर्ट सही पाई गई है जबकि अन्यों बच्चों के शैक्षणिक सुधार के लिए शिक्षकों को एक माह का समय दिया गया है तथा एक महीने के पश्चात फिर से बच्चों की फारफार्मेंस के बारे में जानकारी हासिल की जाएगी। उपायुक्त ने बताया की जीपीएस करेर की सेंटर हेड टीचर छुट्टी पर थी लेकिन स्कूल में तय मापदंडों के तहत ही बेसलाइन सर्वे किया गया है। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि सभी स्कूलों में अब स्कूल प्रबंधन समितियों को भी निरीक्षण के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि अपने अपने स्तर पर स्कूल प्रबंधन समितियां बच्चों की पढ़ाई के बारे में जानकारी हासिल कर सकें, स्कूल प्रबंधन समितियों की सहभागिता से जिला प्रशासन को भी प्रेरणा अभियान को कामयाब बनाने में काफी मदद मिलेगी। उपायुक्त ने कहा कि इस अभियान के तहत 4 और 5 सितम्बर को डाईट प्रशिक्षण केन्द्र में शिक्षकों को अंग्रेजी विषय के बेहतरीन अध्यापन बारे प्रशिक्षण दिया गया है। जिन स्कूलों में अध्यापक प्राप्त किये गये  प्रशिक्षण के अनुरूप नहीं पढ़ाएंगे उनके प्रति अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उपायुक्त ने रोपड़ी स्कूल में पंखों को सही तरीके से लगवाने के भी दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी तरह की अनहोनी घटना न हो।  उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि बिना मान्यता के चल रहे निजी स्कूलों का निरीक्षण भी किया जा रहा है तथा इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए गए हैं।
                        
एसडीएम हमीरपुर ने किया औचक निरीक्षण
     
हमीरपुर, 16 सितंबर। एसडीएम डा चांद प्रकाश शर्मा ने बुधवार को प्रेरणा अभियान के तहत राजकीय प्राथमिक पाठशाला जंजाहली तथा साई ब्राह्मणा में औचक निरीक्षण किया गया तथा कक्षाओं में जाकर बच्चों से सवाल जबाव भी किए गए हैं। एसडीएम ने बताया कि प्रेरणा अभियान के पश्चात बच्चों के लर्निंग लेवल में सुधार पाया गया है तथा शिक्षकों को जिस तरीके से ट्रेनिंग दी गई है उसी के आधार पर बच्चों को पढ़ाया भी जा रहा है।एसडीएम ने कहा कि उपमंडल के अन्य स्कूलों में भी औचक निरीक्षण कर स्कूलों के शैक्षणिक स्तर के बारे में जानकारी हासिल की जाएगी ताकि सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर बेहतर हो सके और बच्चों को भी आगे बढऩे का मौका मिल सके।

चिली में 8.3 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी

$
0
0
दक्षिण अमेरिकी देश चिली में भूकंप के जबरदस्त झटकों ने बड़ी तबाही मचाई है. चिली की राजधानी सेनटियागो में इमारतों को काफी नुकसान पहुंचा है. 8.3 तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र इल्लापेल शहर से 55 किलोमीटर दूर पश्चिम में था.

जानकारी के मुताबिक, सेनटियागो से लगभग 246 किलोमीटर दूर उत्तर-पश्चिम में तटीय इलाकों में भी भूकंप की तीव्रता 8.3 मापी गई है. पैसेफिक सुनामी वॉर्निंग सेंटर ने भूकंप के बाद चेतावनी जारी करते हुए कहा कि तेज झटकों की वजह से विनाशकारी सुनामी लहरें उठ सकती हैं.

अधिकारियों के मुताबिक, भूकंप का केंद्र सतह से 10 किलोमीटर अंदर था. अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने शुरुआत में भूकंप की तीव्रता 7.9 बताई थी, लेकिन बाद में इसे 8.3 बताया गया. भूकंप के चलते पांच लोगों के मरने और 15 अन्य के घायल होने की सूचना है.

चिली में भूकंप के झटकों के बाद पेरू और हवाई में सुनामी की चेतावनी दी गई है. इसके साथ ही कैलिफोर्निया से लेकर न्यूजीलैंड तक सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. चेतावनी जारी होने के बाद तटीय इलाकों को खाली कराया गया है. चिली के एजुकेशन विभाग ने राजधानी समेत सभी इलाकों में स्कूल बंद करने का आदेश दिया है.

कैलेंडर गर्ल्स और मार्टीनी क्वीन्स की पार्टी

$
0
0
martini-queens
फिल्म  निर्माता - निर्देशक मधुर भण्डारकर और उनकी कैलेंडर गर्ल्स ने जानी - मानी पेंटर अंजना कुठिआला की पेंटिंग का अनावरण किया। अंजना ने अपनी यह पेंटिग मधुर की आने वाली फिल्म  "कैलेंडर गर्ल्स "के लिए ही विशेष रूप से बनाई है। 

"मार्टीनी क्वीन्स"के लांच पर तरुण सरदा भी शामिल हुऐ। उन्होंने कहा, "हम इसी तरह से आगे भी फिल्मों से जुड़ते रहेगें।" निर्देशक मधुर भण्डारकर  फिल्म निर्मात्री संगीता अहिर  अंजना कुठिआला और कैलेंडर गर्ल्स यानि अवनि मोदी रूही सिंह  आकांशा पुरी , कयरा दत्त और सतरूपा पयनी के अलावा अन्य कई फ़िल्मी हस्तियां जैसे किरण कुमार  इन्द्रनील सेनगुप्ता  सुचित्रा पिल्लै  नासिर अब्दुल्लाह मीता वशिष्ठ शिबानी कश्यप गायक स्वरूप खान और अशोक पंडित  भी शामिल हुए । 

टीवी पर चारू शीला वच्छानी की वापसी

$
0
0
shila-wachhani-comeback-on-tv
स्टार प्लस शो ‘बद्तमीज दिल’ से शीला वच्छानी की वापसी टीवी पर हो रहीं हैं। शो के केंद्रीय किरदारों के बीच मोहब्बत और नफरत का सिलसिला चल ही रहा है और इसी बीच शो में एक खतरनाक एण्ट्री होने वाली है। शीला वच्छानी को  पिछली बार हम हिंदुस्तानी में दिखायी दी थीं। 

कैमरे से 20 सालों से दूर रही चारू कुबेर मल्होत्रा (अयूब खान) की साली और अबीर मल्होत्रा (पर्ल वी पुरी) की मौसी के रूप में दिखायी देंगीं। काफी समय से पर्दे से दूर रही चारू ने कहा, ‘‘मैंने सोच समझ कर फैसला लिया था कि कोई भी ऐसी वैसी भूमिका नहीं करुंगी। यह एक मजबूत किरदार है और मुझसे वादा किया गया है कि इसका ग्राफ चढ़ेगा जिसकी वजह से मैंने ये भूमिका स्वीकार की। इस किरदार ने मुझे उत्साहित किया और इसीलिये मैंने यह प्रस्ताव लिया। मैं फिर से शूटिंग शुरू करने के इंतजार में हूं।’’शो जल्दी ही फ्लैश बैक में जाने वाला है कि यह जोड़ी कहां मिली और फिर किस तरह अलग हुई।

पाकिस्तान ने भारतीय सैन्‍य चौकियों पर की भारी गोलीबारी, भारतीय सेना ने भी दिया जवाब

$
0
0
पाकिस्तानी सेना ने बुधवार रात से चार बार संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम चौकियों पर भारी गोलीबारी और मोर्टार गोलाबारी की जिसका भारतीय बलों ने जवाब दिया। पाकिस्तानी पक्ष ने रात में और बुधवार को दिन में तीन बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और रात में पुंछ सेक्टर में दोबारा गोलीबारी शुरू कर दी।


 रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने बुधवार रात पुंछ जिले के बालाकोट में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम चौकियों को मोर्टार बमों और स्वचालित हथियारों से निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि एलओसी पर भारी गोलीबारी पाक की ओर से की गई और भारतीय जवानों ने भी इसका जवाब दिया।

विशेष : अजा व अजजा को पदोन्नति के साथ वरिष्ठता छीनने वाले 1995 के निर्णय को सुप्रीम कोर्ट ने फिर दोहराया!

$
0
0
ओबीसी को आरक्षण प्रदान करने से सम्बन्धित सुप्रीम कोर्ट के चर्चित प्रकरण 'इन्द्रा शाहनी बनाम भारत संघ, एआईआर 1993 एससी 477'में सुप्रीम कोर्ट द्वारा बिना किसी पक्ष को सुने, बिना किसी पक्ष की चाहत के और बिना किसी आवेदन के एक तरफा निर्णय सुना दिया कि अजा एवं अजजा के लोक सेवकों को पदोन्नति में आरक्षण नहीं मिलेगा। इन्द्रा शाहनी मामले में दूसरी बात यह कही गयी कि सरकारी नौकरियों में आरक्षण की अधिकतम सीमा 50 फीसदी से अधिक नहीं होगी। इन्द्रा शाहनी मामले के विरुद्ध देशभर के अजा एवं अजजा संगठनों अखिल भारतीय परिसंघ (लेखक इस परिसंघ का राष्ट्रीय महासचिव रहकर आन्दोलन में भागीदार रहा है) ने राष्ट्रव्यापी आन्दोलन छेड़ दिया।

मजबूर होकर 1995 में संसद ने में 77वां संविधान संशोधन करके नया अनुच्छेद 16क जोड़कर संविधान में स्पष्ट व्यवस्था कर दी कि अजा एवं अजजा के लोक सेवकों को पदोन्नति में भी आरक्षण प्रदान किया जा सकेगा। इसके अलावा सन् 2000 में संविधान में 81वां संशोधन करके नया अनुच्छेद 16ख जोड़ा गया, जिसमें व्यवस्था की गयी कि आरक्षण की अधिकतम सीमा 50 फीसदी में पिछले सालों की बकाया आरक्षित रिक्तियों को नहीं गिना जायेगा।

कुछ ही समय बाद आरक्षण विरोधियों की ओर से सुप्रीम कोर्ट का सहारा लिया गया और 'अजीत सिंह बनाम पंजाब राज्य, एआईआर 1999 एससी 347'मामले में सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की पीठ ने सर्वसम्मति से निर्णय सुनाया था कि-

1. अनुच्छेद 16क कोई मूल अधिकार प्रदान नहीं करता है।
2. आरक्षण कोटे के अन्तर्गत चयनित लोक सेवक, सामान्य कोटे में चयनित लोक सेवक के ऊपर अधिकार के रूप में अपनी वरिष्ठता का दावा नहीं कर सकते। और
3. अजा एवं अजजा के लोक सेवकों को नियुक्ति/पदोन्नति प्रदान करते समय प्रशासन में कार्यकुशलता बनाये रखने पर भी ध्यान देना परम आवश्यक है।

इस निर्णय का दुष्परिणाम यह हुआ कि अजा व अजजा के जो लोक सेवक नियुक्ति के समय अनारक्षित वर्गों के लोक सेवकों से वरिष्ठता सूची में तो कनिष्ठ थे, लेकिन उच्च श्रेणी में आरक्षित वर्ग की रिक्तियों में पहले पदोन्नति प्राप्त करके उनके वरिष्ठ और उनके बॉस बन चुके थे, वे पदोन्नत पद पर बाद में पदोन्नत होने वाले अनारक्षित वर्ग के लोक सेवकों से वरिष्ठ होकर भी कनिष्ठ माने गये।

दूसरा दुष्प्रभाव यह हुआ कि प्रशासन को अधिकार मिल गया कि वह प्रशासन में कार्य कुशलता बनाये रखने के बहाने आरक्षित वर्ग के लोक सेवकों को अयोग्य मानते हुए पदोन्नति प्रदान करे या नहीं करे। इसके कारण देशभर में फिर से हाहाकार मच गया और फिर से आन्दोलन किया गया।

सरकार फिर से झुकी और संसद ने संविधान में फिर से निम्न संशोधन किये-
2000 में 82वां संविधान संशोधन करके के अनुच्छेद 335 में व्यवस्था की गयी कि आरक्षित वर्गों को नौकरियों में प्रतिनिधित्व प्रदान करते समय प्रशासन में कार्य कुशलता बनाये रखने पर ध्यान नहीं दिये बिना अर्हक योग्यताओं में छूट प्रदान की जा सकेगी।

सन 2001 में संविधान में 85वां संशोधन करके के 77वें संशोध्न के जरिये जोड़े गये अनुच्छेद 16क को फिर से संशोधित करके स्पष्ट किया गया कि अजा एवं अजजा के लोक सेवकों को वरिष्ठता सहित पदोन्नति प्रदान की व्यवस्था होगी जो 77वें संविधान संशोधन की तारीख 17.06.1995 से ही लागू मानी जायेगी। जिसका साफ अर्थ यह हुआ कि 77वें संविधान संशोधन में ही वरिष्ठता सहित पदोन्नति प्रदान करने का संवैधानिक प्रावधान अनुच्छेद 16क में कर दिया गया।

इसके बाद उपरोक्त सभी संशोधनों को 'एम नागराजन बनाम भारत संघ, 2006'के मामले में सुप्रीम कोर्ट समक्ष चुनौती देते हुए कहा गया कि संसद द्वारा ऐसे संशोधन नहीं किये ही जा सकते हैं। तो सुप्रीम कोर्ट ने कुछ शर्तों के आधार पर सभी संशोधनों को सही ठहराया, क्योंकि संविधान में सुप्रीम कोर्ट संसद के अधिकार से ऊपर नहीं है।

'अजीत सिंह बनाम पंजाब राज्य, एआईआर 1999 एससी 347'मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षित वर्गों को वरिष्ठता सहित पदोन्नति प्रदान करने का जो अधिकार निरस्त किया था, उसको निरस्त करने के लिये किये गये उपरोक्त संविधान संशोधनों के उपरान्त भी आरक्षण विरोधी मानसिकता के लोग चुप नहीं बैठे और सुप्रीम कोर्ट में फिर से मामला पेश किया गया।

‘एस पन्नीर सेलवम बनाम तमिलनाडू राज्य’ मामले में 27.08.15 को सुप्रीम कोर्ट फरमाता है कि आरक्षित वर्गों के लोक सेवकों को पदोन्नति के साथ वरिष्ठता अपने आप नहीं मिल जाती है। इसके लिये सरकार को कानून बनाना होगा। कोर्ट ने कहा है कि वरिष्ठता कर्मचारी के कैरियर में बहुत महत्वपूर्ण होती है। अत: वरिष्ठता के सिद्धांत तर्कसंगत और निष्पक्ष होने चाहिए। आरक्षण पाना मौलिक अधिकार नहीं है, बल्कि ये एक सकारात्मक प्रावधान है। (जबकि इन्द्रा शाहनी प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट की फुल बैंच आरक्षण को मूल अधिकार मान चुकी है) यदि सरकार को लगता है कि किसी वर्ग का सही प्रतिनिधित्व नहीं है तो वह आरक्षण का प्रावधान कर सकती है, लेकिन पदोन्नति पाने पर स्वत: ही परिणामी वरिष्ठता नहीं मिल सकती है। अगर सरकारी नीति और कानून में इसका प्रावधान नहीं है तो पदोन्नति पाने वाले लोक सेवक को परिणामी वरिष्ठता नहीं मिलेगी।

अर्थात् आज की तारीख में आरक्षित वर्गों के लोक सेवकों को उच्च पदों पर मिलने वाली वरिष्ठता एक झटके में समाप्त की जा चुकी है। अब वही स्थित फिर से हो चुकी है जो 77वें और 85वें संविधान संशोधन से पहले थी। अर्थात् 2015 में जो सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आया है, इससे हम बीस साल पहले की अर्थात् 17.06.1995 की स्थिति में पहुंच गये हैं। अब निकट भविष्य में बहुत जल्दी ही अजा एवं अजजा के लोक सेवकों की वरिष्ठता का फिर से पुनर्निधारण किया जाना शुरू होने वाला है। यदि हम अभी भी नहीं जागे तो आरक्षित वर्गों के लोक सेवकों का भविष्य निश्‍चित ही बर्बाद समझो। वर्तमान सरकारी मिजाज के रहते आने वाले समय में ऐसे अनेक और भी निर्णय आने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।

सुप्रीम कोर्ट के वर्तमान निर्णय को समझने के लिये मुझे पुराने सभी निर्णयों का उल्लेख करना जरूरी हो गया। जिससे कि मामला एक आम और कानूनी ज्ञान नहीं रखने वाले पाठक की समझ में आसानी से आ सके कि-आरक्षण को लेकर भारत देश की न्यायपालिका का दृष्टिकोण क्या है?





liveaaryaavart dot com

डॉ. पुरुषोत्तम मीणा ‘निरंकुश’-राष्ट्रीय प्रमुख
हक रक्षक दल सामाजिक संगठन
संपर्क : 9875066111

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (16 सितम्बर)

$
0
0
खाई में गिरने के बाद कार में लगी आग, तीन लोग जिंदा जले
  • छह लोग सवार थे कार में, तीन छिटककर बाहर गिरने से बचे
  • बीती देर रात्रि पांववाला सोडा के पास हुई दुर्घटना, पहले कार पेड़ से टकराई 

देहरादून, 16 सितम्बर(निस)। थानो-देहरादून मार्ग पर एक फाक्सबैगन वेंटो कार पेड़ से टकराने के बाद खाई में गिर गई। इस दौरान कार में आग लग गई। हादसे में तीन लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। यह हादसा आधी रात के बाद करीब पौने तीन बजे हुआ। बताया जा रहा है कि कार में छह लोग सवार थे। जो किसी पार्टी से घर लौट रहे थे। वेंटो कार संख्या यूके 07 एन 3688 जैसे ही थानो से करीब तीन किलोमीटर आगे रायपुर की ओर पांववाला सोडा पहुंची, तभी चालक नियंत्रण खो बैठा। पहले कार एक पेड़ से टकराई और इसके आद खाई में लुढ़क गई व उसमें आग लग गई। दुर्घटना में तीन लोग कार से छिटककर दूर गिर गए, जबकि तीन कार के भीतर ही होने के कारण बुरी तरह जल गए। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पर आसपास के ग्रामीण व पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को खाई से बाहर निकाला व अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना में मरने वालों की शिनाख्त अनमोल पुत्र मनोहर लाल निवासी तुनवाला, राहुल पुत्र रमेश नेगी निवासी कृष्ण विहार रायपुर व नितिन पटवाल पुत्र सोवन सिंह निवासी कलिंग कॉलोनी रायपुर के रूप में हुई है। घायलों में गजेंद्र सिंह पुत्र दीवान सिंह निवासी तुनवाला, हेमंत नेगी पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी तुनवाला व रूवल बागड़ी पुत्र मकान सिंह निवासी कलिंग कालोनी रायपुर शामिल हैं। दुर्घटना के बाद मृतकों के शव कार के भीतर ही फंस गए। बुरी तरह से पिचकी कार के भीतर से शव को निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम मौके पर बुलाई गई। इसके बाद क्रेन से कार को खाई से बाहर सड़क किनारे पहुंचाया गया। तब काफी मशक्कत के बाद कार की बॉडी को काटकर सुबह साढ़े पांच बजे बाहर निकाला गया।  

राफ्टिंग व्यवसायियों ने पर्यटन विभाग के खिलाफ धरना शुरू किया 
  • राफ्टों के लिए परमिट जारी करने की कर रहे हैं मांग 

ऋषिकेश, 16 सितम्बर(निस)। भौतिक सत्यापन के बाद भी नई राफ्टों के लिए परमिट जारी न होने से क्षुब्ध राफ्टिंग व्यवसायियों ने पर्यटन विभाग के खिलाफ धरना शुरू कर दिया। राफ्टिंग व्यवसायी मुनिकीरेती के तपोवन में सड़क किनारे धरने पर बैठ गए। उनका कहना है कि पर्यटन विभाग ने 17 अप्रैल से 20 अप्रैल में 97 कंपनियों का कर्णप्रयाग के कल्लुबगड़ में भौतिक सत्यापन किया गया था। इसके बावजूद अभी तक नए परमिट जारी नहीं किए गए हैं। उत्तराखंड रिवर राफ्टिंग ऑनर्स एवं गाइड के अध्यक्ष दिनेश भट्ट ने बताया कि सरकार राफ्टिंग के प्रति गंभीर नहीं है। व्यवसायियों का शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द से जल्द परमिट जारी नहीं किए जाते तो सभी राफ्टिंग व्यवसायी उग्र आंदोलन छेड़ने को विवश होंगे। इस अवसर पर बुद्धि सिंह नेगी, जगत सिंह भंडारी, गोविंद सिंह आदि मौजूद रहे।

पेट्रोल के दाम बढ़ाकर सरकार ने जनता की जेब पर डाका डालाः ध्यानी

देहरादून, 16 सितम्बर(निस)। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश सुमन ध्यानी ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने पेट्रोल एवं डीजल के रेट बढ़ाकर जनता की जेब पर एक बार फिर डाका डाला है। पहले जमीनों की रजिस्ट्री करने पर रजिस्ट्रेशन चार्ज में ढाई गुना की वृद्धि फिर स्टांप ड्यूटी पे ढाई प्रतिशत की छूट खत्म करना और अब डीजल-पेट्रोल पर अतिरिक्त वैट लगाना यह सिद्ध करता है कि अपने खर्चे पूरे करने के लिए सरकार जनता का शोषण करने पर तुली है। उल्लेखनीय है कि 2015-16 के बजट में सरकार ने कहा था कि हम टैक्स फ्री बजट पेश कर रहे हैं, कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में भी जनता पर कोई अतिरिक्त टैक्स न लगाने की घोषणा की थी, लेकिन तुगलती फरमान जारी करके टैक्स पर टैक्स लगाए जा रहे हैं। पूर्ववर्ती खंडू़़ड़ी सरकार ने खाद्य पदार्थों पर जनता को राहत देने के लिए आटा, सूजी, मैदा, बेशन, दलिया आदि पर वैट समाप्त कर दिया था। इस सरकार की मंश पुनः इन चीजों पर भी वैट लगाने की है। उन्होंने कहा कि भाजपा हरीश सरकार को चेतावनी देती है कि वह पेट्रोल एवं डीजल के बढ़े हुए दाम तत्काल वापस ले अन्यथा जनआंदोलन झेलने को तैयार रहे। सरकार अपने खर्चे कम नहीं कर रही है, बजरी चोरों पर करोड़ों रूपये के जुर्माना माफ कर रही है और जनता पर नए-नए टैक्स लगा रही है।   

दूसरे दिन भी सड़कों पर कम ही विक्रम चले

देहरादून, 16 सितम्बर(निस)। विक्रम के फुटकर सवारी बैठाने के खिलाफ आरटीओ का चेकिंग अभियान आज दूसरे दिन भी जारी रहा। कल चेकिंग के दौरान एआरटीओ के साथ विक्रम चालकों के अभद्रता करने पर आरटीओ ने सख्ती के साथ चेकिंग अभियान छेड़ा। चेकिंग से घबराए विक्रम चालकों ने आज कम संख्या में विक्रम सड़कों पर उतारे। वहीं पटेलनगर और सहारपुर रूट पर कम विक्रम उपलब्ध होने से लोगों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ी। सिटी बस और विक्रम चालकों का सवारियों को लेकर सवारियों को लेकर चल रहा विवाद अब तूल पकड़ता जा रहा है। कल विक्रम चालकों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाने पर चालकों ने हड़ताल कर दी थी। पटेलनगर-सहारनुपर रूट पर विक्रम चालकों से चालान काट रहे एआरटीओ रामप्रकाश राठौर से चालकों ने अभद्रता कर दी थी, इसके बाद जमकर हंगामा हुआ था। आज भी विक्रम चालकों पर फुटकर सवारी बैठाने के खिलाफ शिकंजा कसते हुए विभाग ने चेकिंग जारी रखी। बुधवार को कम विक्रम हीी सड़कों पर दौड़े। कई लोगों को मजबूरीवश सिटी बस में बैठना पड़ा। 

राज्य सरकार ने डीजल पर लगाए गए वेट को वापस लिया, पेट्रोल पर लगाया गया वेट यथावत बना रहेगा

देहरादून, 16 सितम्बर(निस)। उत्तराखंड सरकार ने डीजल पर लगाए गए वेट को 12 घंटे के बाद ही वापस ले लिया। माना जा रहा है कि संभावित विरोध को देखते हुए सरकार ने अपने कदम पीछे खींचे हैं। पेट्रोल पर लगाया गया वेट यथावत बना रहेगा। गत दिवस उत्तराखंड की कांग्रेस सरकार ने राजस्व बढ़ाने के लिए पेट्रोल और डीजल पर वेट में बढ़ोत्तरी कर दी थी। इस बढ़ोत्तरी से राज्य में पेट्रोल जहां 5.12  रुपये की बढ़ोत्तरी हुई वहीं, डीजल के दाम में भी 2.06 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई। पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के आदेश जारी होने के साथ ही राज्य में विभिन्न स्तरों पर इसका विरोध शुरू हो गया है। विशेषकर डीजल के दाम बढ़ने से महंगाई और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। विरोध को देखते हुए सरकार ने आज डीजल के दाम  में लगाया गया वेट तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया, पेट्रोल के दाम पांच रुपये से अधिक बढ़ाने जाने को लेकर राजनीतिक दलों के साथ ही आम जनता में आक्रोश है।

प्रदेश सरकार की नीतियां जनहितकारी नहीं, जनता पर महंगाई की मार ने कमर ही तोड़ कर रख दी: अजय भट्ट

देहरादून, 16 सितम्बर(निस)। नेता प्रतिपक्ष, श्री अजय भट्ट ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेष में जहॉं एक दिन पहले जमीन की रजिस्ट्री फीस ढाई गुना बढ़ाकर तथा स्टाम्प षुल्क में ढाई प्रतिषत की छूट समाप्त कर आम जनता पर महंगाई की एक बड़ी मार की थी वहीं दूसरे दिन ही गुप-चुप तरीके से पेट्रोल के बेस प्राईस में रूपये 5.21 की बृद्धि कर आम जनता की कमर ही तोड़ कर रख दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पेट्रोल-डीजल का बेस प्राईस इतनी गुपचुप तरीके से बढ़ाया कि इसकी भनक आम जनता को तो दूर पेट्रोल पम्प स्वामियों तक को नहीं लगी, पेट्रोल पम्प स्वामियों को यह जानकारी नोयडा स्थित हैडक्वार्टर से एस0एमएस0 द्वारा मिली, सरकार के इस कृत्य से आम जनता के साथ ही पेट्रोल पम्प स्वामी तक सकते में आ गये। उन्होंने कहा कि आंखिर ऐसी नौबत क्यों आयी कि सरकार को प्रदेष की जनता अंधेरे में रख पेट्रोल डीजल का बेस प्राईस बढ़ाने के लिए बाध्य होना पड़ा। श्री भट्ट ने कहा कि जनता के विरोध से बचने के लिए उसने चोरी-छिपे इस कृत्य को गोपनीय तरीके से अंजाम दिया। श्री भट्ट ने कहा कि एक ओर केन्द्र सरकार जहॉं कच्चे तेल के अन्तर्राश्ट्रीय मूल्य में आयी गिरावट को देखते हुए  डीजल-पेट्रोल के दामों में कटौती कर इसे सस्ता बना रही है, तो दूसरी तरफ उत्तराखण्ड की बेलगाम सरकार उत्तराखण्ड की जनता को पेट्रोल-डीजल के दामों में बृद्धि करके नष्तर चुभो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से हर तबके का आदमी इसलिए भी दुःखी है कि इससे उसके रोजमर्रा के जीवन में आर्थिक दुष्वारियॉं बढेंगी। जमीन की रजिस्ट्री की षुल्क दर तथा पैट्रोल डीजल के बेस प्राईस में बृद्धि से आम जनता का बजट गड़बड़ाना तय है। उन्होंने कहा कि इससे खाद्यान्न से लेकर हर तरह की वस्तुओं के दाम बढ़ जायेंगे जिससे आम जनता को महंगाई के बोझ तले दबने को मजबूर होना पड़ेगा, इसकी सीधे जिम्मेदार यहॉं की बेलगाम और असंवेदनषील सरकार है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सरकार के मंत्री, अधिकारी एवं एडवाईजर निजी वाहन के बजाय आने-जाने के लिए हैलीकाप्टर का प्रयोग कर रहे हैं तथा हवाई यात्रा में अनाप-षनाप खर्च किया जा रहा है तथा इसका बोझ आम जनता के कंधों पर डाला जा रहा है। श्री भट्ट ने कहा अच्छा होता यदि सरकार अवैध खनन पर लगा जुर्माना जो लगभग रूपये 2करोड़ 63 लाख का था उसे माफ करने के बजाय ,वसूल कर प्रदेष के राजस्व में बृद्धि करती। श्री भट्ट ने कहा कि एक ओर सरकार ने में हीरो मोटो कार्प को वर्श 2014 की जमीन खरीद पर वर्श 2006 के सर्किल रेट पर जमीन की रजिस्ट्री की अनुमति देकर करोड़ों रूपये के राजस्व की चपत लगायी वहीं उसकी गलत आबकारी नीति के कारण प्रदेष को करोड़ों/अरबों रूपये के राजस्व का नुकसान उठाना पड़ा। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण ही आज प्रदेष का खजाना खाली हुआ है। श्री भट्ट ने कहा कि यदि सरकार राजस्व बृद्धि को लेकर इतनी गम्भीर होती तो जमीन रजिस्ट्री षुल्क एवं पेट्रोल-डीजल के बेस प्राईस में बृद्धि करने के बजाय अपने ठाटबाट में कमी करती।उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने कभी अलग-अलग जगहों पर केबिनेट के नाम पर कभी गैरसैंण में विधान सभा सत्र के नाम पर करोड़ों रूपये खर्च कर दिये। इतना ही नहीं अपात्र लोगों को करोड़ों रूपये आपदा के नाम पर बांटकर और फिर उसे केबिनेट में माफ कराकर भी करोड़ों रूपये की राजस्व की चपत लगा दी तथा आज राजस्व वसूली के नाम पर सारा बोझ आज आम जनता के कंधों पर डाला जा रहा है। श्री भट्ट ने कहा कि सरकार को यह जनविरोधी फैसला वापस लेना चाहिए इसे वापस लेने में ही आम जनता की भलाई है। उन्हांेने कहा कि सरकार जमीन की रजिस्ट्री षुल्क दर एवं पेट्रोल डीजल की दामों में बृद्धि करने के बजाय दायित्वधारियों की सुविधाओं में कटौती करती। उन्होंने कहा कि आम जनता के कश्ट को देखते हुए सरकार जमीन की रजिस्ट्री षुल्क एवं पेट्रोल-डीजल के बेस प्राईस में की गयी बढ़ोत्तरी को वापस ले बल्कि अपने ठाट-बाट और खर्चों में कटौती कर आम जनता को राहत दे।

सीएम से भेंट केवल मंगलवार को

देहरादून, 16 सितम्बर (निस)। सीएम के मीडिया समन्वयक राजीव जैन ने बताया है कि बिना पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुख्यमंत्री हरीश रावत से भेंट अब केवल मंगलवार को ही बीजापुर अतिथि गृह में हो सकेगी। श्री जैन ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार को मुख्यमंत्री श्री रावत से बिना पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के आम जनता प्रातः 11 बजे से 1.30 बजे तथा सांय 4 बजे से 7 बजे तक मिल सकती है। मुख्यमंत्री यदि मंगलवार को देहरादून से बाहर रहेंगे, तो भेंट वार्ता का यह कार्यक्रम स्थगित रहेगा। श्री जैन ने आम जनता से अपील की है कि बिना पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के वे मंगलवार को ही मुख्यमंत्री से मिलने के लिए मुलाकात के लिए आये।

मुख्यमंत्री ने कार्ययोजना की समीक्षा की

uttrakhand news
देहरादून, 16 सितम्बर (निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलवार को देर रात नीति आयोग के तहत स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित कार्ययोजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत किये जाने वाले कार्यों में भी शीघ्रता व तेजी से कार्यवाही की जाए। केन्द्र सरकार को इस संबंध में जो सुझाव व प्रस्ताव भेजे जाने है उसे भी शीघ्र भेजा जाए। विभागीय अधिकारी इसके लिये व्यक्तिगत रूप से केन्द्र स्तर पर समन्वय कर कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इसके अधीन आने वाले उद्योगों, बडे संस्थानों को चिन्ह्ति करने के साथ ही सालिड वेस्ट व बायोमेडिकल वेस्ट के लिए कार्ययोजना सी.एस.आर. के तहत भी तैयार की जाए। कामन फैसिलिटी टॉयलेटों व सामुदायिक शौचालयों के निर्माण के लिए 50-50 अनुदान के साथ ही ग्रामीण स्वच्छता के लिए शत प्रतिशत अनुदान का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा जाए। छितरी आबादी व अलग-अलग वसावटों के लिये बनायी जाने वाली योजनाओं के लिए भी अनुदान का प्रस्ताव भी तैयार किया जाए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में जल प्रदूषण की समस्या की निराकरण व टीकाकरण पर भी ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि नीति आयोग से संबंधित उप समिति के सुझावों का भी अध्ययन कर राज्य हित से जुडे विषयों व आवश्यकताओं से संबंधित सुझाव केन्द्र सरकार को शीघ्र प्रेषित किये जाए। बैठक में बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत कुल आछादित किये जाने वाले परिवारों की संख्या लगभग 15.50 लाख है। इनमें से 11.25 लाख परिवारों को शौचालय की सुविधा प्रदान की जा चुकी है। जबकि गंगा नदी के किनारे अवस्थित 132 ग्राम पंचायतों के कुल 29405 परिवारों में से 21867 को शौचालय की सुविधा उपलब्ध करायी जा चुकी है। बैठक में मुख्य सचिव राकेश शर्मा, प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी, सचिव नगर विकास डी.एस.गर्ब्याल, सचिव विनोद फोनिया, अपर सचिव डॉ. रणजीत सिन्हा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 
फोटो- स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित कार्ययोजना की समीक्षा करते सीएम।

वन निगम बेहतर कार्ययोजना तैयार करेः मुख्यमंत्री

देहरादून, 16 सितम्बर (निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने वन विकास निगम से अपने आय के संसाधन बढ़ाने पर ध्यान देने को कहा है। निगम इको टूरिज्म की योजनाओं पर भी ध्यान दे, वन विभाग व वन निगम आपसी सहयोगी बने, एसी योजनाओं के क्रियान्वयन पर ध्यान दिया जाय, जिससे निगम के मजबूत आर्थिक आधार तैयार हो। मंगलवार को देर रात वन विकास निगम की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि वन निगम बेहत्तर कार्ययोजना तैयार करेें, अपने कार्यों को ओर विस्तार देने आदि के लिये अन्य राज्यों का भी अनुकरण करें। राज्य हित में जो योजना आवश्यक है, उनपर अमल किया जाय। सरकार द्वारा वन निगम को उसके कार्य संचालन में पूरा सहायोग दिया जा रहा है। यह निगम के अधिकारियोें की जिम्मेदारी है कि वे योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावी ढंग से तत्परता से करें। उन्होंने कहा कि निगम कार्मिकों की समस्याओं के समाधान के लिये भी सरकार ने अनेक निर्णय लिये है। निगम कार्मिकों केा राज्य कार्मिकों की भांति निगम के व्यय पर मंहगाई भत्ता, बोनस आदि की सुविधा उपलब्ध करायी गई है। उन्होंने निगम के ढ़ाचे को भी शीघ्र अन्तिम रूप देने को कहा, इसके लिये यदि निगम वित्तीय भार वहन को तैयार है तो इस स्वीकृत किये जाने में कोई आपत्ती नही होगी। उन्होंने निगम कार्मिकों की जायज मांगों पर सकारात्मक निर्णय लेने का भी आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने हल्द्वानी से मुनस्यारी तक हेलीकप्टर सेवा संचालित करने, मोटरवाईकिंग प्रतियोगिता के आयोजन के साथ ही जंगलों में वाटर बाड़ी बनाने की योजनाओं को शीघ्र अमल में लाने को कहा। वन विभाग 150 कि.मी. सूअर रोधी दीवार बनाने का भी कार्य शीघ्र आरम्भ करें, चिड़ियापुर सहित अल्मोड़ा व पौड़ी में बन्दर वाडे बनाने की योजना पर भी शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश उन्होंने दिये।
बैठक में वन मंत्री दिनेश अग्रवाल, अध्यक्ष वन विकास निगम हरीश धामी, मुख्य सचिव राकेश शर्मा, प्रमुख सचिव डॉ. रणबीर सिंह, प्रमुख वन संरक्षक श्रीकान्त चन्दोला, प्रबन्ध निदेशक वन निगम एसटीएस लेप्चा आदि उपस्थित थे।

बेसिक स्कूलों के बच्चों की शिक्षा की विशेष व्यवस्था होः सीएम

देहरादून, 16 सितम्बर (निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शिक्षा विभाग से विद्यालयी शिक्षा में गुणवत्ता के विकास पर विशेष ध्यान देने को कहा है। पर्वतीय क्षेत्रों में इस दिशा में विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने निर्देश दिए कि बेसिक स्कूलों के बच्चों की शिक्षा की विशेष व्यवस्था हो सकें, इसके लिए 1 से 3 तक की कक्षाओं के संचालन में आंगनबाड़ी का भी सहयोग लिया जाए। यहा पर बच्चों की शिक्षा के साथ ही स्वास्थ्य आदि पर भी ध्यान दिया जाए। इसके लिए शिशुमाता की भी व्सवस्था की जाय। उन्होंने कहा कि प्राइमरी शिक्षा की बेहतर व्यवस्था के लिये प्रत्येक ब्लॉक में 5-5 विद्यालयों को प्रयोग के तौर पर मिनी राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की तर्ज पर संचालित किया जाए। इनमें अंग्रेजी सहित अन्य विषयों के कम से कम 5 अच्छे अध्यापकों की तैनाती सुनिश्चित की जाय। सरकारी स्कूलों में अधिक से अधिक बच्चे पढ़े, इसके लिए यह पहल आवश्यक है। इन विद्यालयों में सफाई, शौचालयों, पेयजल व स्वास्थ्य सुविधाओं की भी व्सवस्था की जायेगी। मंगलवार को देर रात विद्यालयी शिक्षा की समीक्षा के दौरान उन्होंने यह निर्देश देते हुए निदेशक बेसिक शिक्षा का इसके लिये शीघ्र प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा। यह व्यवस्था यदि कारगर हुई तो इसमें  और अधिक स्कूलों को शामिल किये जाने पर विचार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह प्रयास हो कि लोग अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाने के लिए आगे आये इसके लिए शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। शिक्षको के साथ निरन्तर संवाद कायम रखा जाए। लोगों का भी इसमें सहयोग लिया जाए। स्कूलों में यदि अच्छी पढ़ाई होगी तो लोगों का सहयोग भी मिलेगा और वे अपने बच्चों को निजि स्कूलों के बजाय सरकारी स्कूलों में पढ़ाने के लिए प्रेरित होंगे। बैठक में मुख्य सचिव राकेश शर्मा सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।  

मुख्यमंत्री ने दी विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं

देहरादून, 16 सितम्बर (निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विश्वकर्मा जयंती पर प्रदेशवासियों को विशेष रूप से अभियंत्रिकी निर्माण तथा तकनीकी कार्य से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा है कि संचार क्रांति के इस युग मंे हमंे निर्माण की नई तकनीकों का उपयोग कर देश एवं प्रदेश के विकास मंे भागीदार बनना है। उन्होंने कहा कि आज के वैज्ञानिक युग मंे आधुनिकतम निर्माण उपकरण उपलब्ध हैं, जिनके द्वारा वैज्ञानिक ढंग से निर्माण कार्यो को गति देने में मदद मिल रही है। उन्होंने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता बनाये रखने की अभियंत्रिकी से जुडे सभी लोगों से अपेक्षा की है। 

धर्मशाला में अमेरिकी महिला से गैंगरेप, आरोपी फरार

$
0
0
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। धर्मशाला इलाके में एक अमेरिकी महिला के साथ गैंगरेप की वारदात हुई है।

पुलिस को दी शिकायत में 46 साल की अमेरिकी महिला ने बताया है कि 14 सिंतबर की रात उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया।

उसने बताया कि वह खाना खाने के लिए ढाबे पर जा रही थी तभी दो युवकों ने उस पर हमला किया और फिर उसके बेहोश होने के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया। होश में आने के बाद महिला वापस होटल आई और पुलिस को पूरी बात बताई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी की मदद ली जा रही है। जांच अधिकारी डीएसपी रेनू शर्मा ने कहा कि जांच जारी है जिसके पूरे होने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

नोखा विधान सभा (रोहतास ) से श्री नाथ सिंह कुशवाहा समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हो सकते है

$
0
0
nokha-rohtas-news
बचपन से समाज सेवा की भावना लिए प्रखर पत्रकार श्रीनाथ सिंह कहते है अपनी मिटटी अपनी धरती का उत्थान करने का बहुत बड़ा जरिया विधायकी है तो वो  मैं लड़ूंगा चुनाव .चुकी एक पत्रकार और शिक्षा विद होने के नाते तो मैं समाज को जग ही रहा हूँ .लेकिन संसाधन के माध्यम से उत्थान भी करना है .मैं जिस मिटटी में खेल कूदा बड़ा हुआ हूँ,वो धरती मुझे पुकारती है ललकारती है.सड़के गालिया ,नाले -नालिया बिजली -पानी के लिए तरस रहे मेरे लोग मुझसे  अपेछा  करते है की श्री-नाथ कुछ करेगा.इसके लिए माननीय मुलायम सिंह यादव ( नेता जी) ने मुझे मौखिक आदेश दिया है.मुझे बदलना है अपनी धरती की सूरत

       ''उपकार का अमृत पीना है
        हर एक जख्मो को सीना है
       अपना जीना जी लिए बहुत
       अब देश के खातिर जीना है''

  एक पत्रकार हूँ शिछक हूँ लोगो का भरपूर स्नेह मुझे मिल रहा है और मिलेगा.जो मेरे पास व्यवस्थाये  रही है जो मुझे आता है लोगो के काम आया है.हमसे और हमारे विचारो से लोग परिचित है.आज समाज को जाती-पाती के नाम पर तोड़कर राजनीती करने वालो की कमी नहीं.लेकिन आज की जनता जाग चुकी है .उन्हें भले बुरे की समझ आ गयी है.हम अवसरवादियों को जवाब देंगे ,जरूर देंगे .

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शौर्यांजलि प्रदर्शनी देखने पहुंचे

$
0
0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की स्वर्ण जयंती के मौके पर राजपथ पर आयोजित शौर्यांजलि प्रदर्शनी देखने पहुंचे। 6 दिन तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में लड़ाई के मुख्य पड़ाव और कब्जे में लिए गए पाकिस्तानी सेना के हथियार और तोप दिखाए गए हैं।

65 के युद्ध में भारतीय जांबाजों ने पाकिस्तान की 1800 वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया था। अपने सिर्फ 30 टैंक गवां कर पाकिस्तान के 90 टैंकों को बर्बाद कर दिया था और लाहौर के दरवाजे पर झंडा गाड़ कर पाकिस्तान के गुरूर को चकनाचूर कर दिया था।

65 की विजगाथा के गोल्डन जुबली के जरिए देश एक बार फिर उन्हीं वीरों को याद कर रहा है। इस प्रदर्शनी में आप इत्मिनान से 22 दिन तक चले 65 के युद्ध की शौर्यगाथा से रूबरू हो सकते हैं। यहां वो असली जीप है जिससे वीर अब्दुल हमीद ने पैटन टैंकों की धज्जियां उड़ा दीं थीं। राजपथ पर लगी प्रदर्शनी में न सिर्फ 22 दिन के युद्ध की पूरी कहानी लोगों के सामने लाई गई है, बल्कि 65 के युद्ध से पहले पाकिस्तान की एक के बाद एक रची गई उन साजिशों की कहानी भी बताई गई है, जिसकी वजह से पाकिस्तान को सबक सिखाना पड़ा।
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images