Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

झारखंड में 62000 करोड़ रुपये का निवेश समझौता

$
0
0
62000-crores-investment-in-jharkhand
मुंबई, 17 फरवरी, महाराष्ट्र के मुंबई में एक सप्ताह के लिए चल रहे मेक इन इंडिया सप्ताह में झारखंड सरकार ने अदानी समूह के साथ 62 हजार करोड़ रुपये के निवेश के समझौते पर आज हस्ताक्षर किए। झारखंड सरकार द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अदानी समूह राज्य में ऊर्जा और खाद उत्पादन के लिए 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी। अदानी समूह ने झारखंड में 1600 मेगावाट के ताप विद्युत संयत्र के लिए 15 हजार करोड़ रुपये और मीथेन उर्वरक के लिए 35 हजार करोड़ रुपये के निवेश के लिए आज समझौता किया। 

इसके अलावा वेदांता समूह झारखंड में स्टील परियोजना के लिए दो हजार करोड रुपये का सरकार के साथ समझौता किया। झारखंड सरकार को रसायन, सूचना प्रौद्योगिकी, कपड़ा और निर्माण क्षेत्र के लिए 11 पत्र मिले हैं, जिसमें 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा। झारखंड में अदानी समूह के साथ निवेश के लिए मुख्यमंत्री रघुबर दास और अदानी समूह के प्रबंध निदेशक राजेश अदानी ने समझौते पर हस्ताक्षर किये। यह समझौता आज मेक इन इंडिया सप्ताह में झारखंड निवेशक सम्मेलन में किया गया। 

कबड्डी : पटना ने बेंगलुरु को 36-32 से दी मात

$
0
0
patna-beat-bangluru-in-kabaddi-leage
पटना, 17 फरवरी, विजय के रथ पर सवार पटना पाइरेट्स की टीम ने घरेलू मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुये स्टार स्पाेर्ट्स प्रो कबड्डी लीग में बुधवार को रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स को 36-32 से हरा दिया। अंकतालिका में शीर्ष पर मौजूद पटना ने शानदार अंदाज में मुकाबले की तारीफ की, लेकिन दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। हाफ टाइम तक 11-19 से पीछे चल रही पटना की टीम ने शानदार तरीके से वापसी करते हुये मैच को अंतत: 36-32 के अंतर से अपनी झोली में डाल लिया। 

पटना के लिए रोहित कुमार ने सर्वाधिक 13 अंक और दीपक नरवाल ने नौ अंक हासिल किये जबकि बेंगलुरु की तरफ से कप्तान सुरजीत नरवाल ने 15 अंक अर्जित किये। पटना की यह नौ मैचों में आठवीं जीत है और वह 43 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष स्थान पर बरकरार है, जबकि बेंगलुरु को अपने आठवें मैच में छठी हार का सामना करना पड़ा और वह 13 अंकों के साथ आठ टीमों की तालिका में सातवें स्थान पर है। 

पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गये मैच में पटना पाइरेट्स ने शानदार प्रदर्शन किया और दो ऑलआउट अंक हासिल किये। पटना की टीम ने 24 रेड अंक और डिफेंस से 9 अंक जीते जबकि बेंगलुरु की टीम ने 21 रेड अंक और डिफेंस से पांच अंक हासिल किये। पटना ने एक अतिरिक्त अंक जबकि बेंगलुरु ने दो अतिरिक्त अंक अर्जित किया। 

राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश

$
0
0
case-file-against-rahul-gandhi
इलाहाबाद लखनऊ 17 फरवरी, जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) के हालिया विवाद से शुरु हुई राजनीतिक बहस के साथ ही अब इसमें अदालती लडाई भी चालू हो गयी है । अदालती लडाई के तहत ही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए न्यायालयों का दरवाजा खटखटाया जा रहा है। श्री गांधी के खिलाफ तो राष्ट्रद्रोह जैसे जघन्य आरोपों में इलाहाबाद की एक अदालत ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना के आदेश दे दिये हैं तो लखनऊ में कांग्रेस उपाध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा लिखने के सम्बन्ध में अदालत ने पुलिस से रिपोर्ट तलब कर ली है। 

इलाहाबाद के अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अष्टम सुनील कुमार की अदालत में सुशील कुमार ने याचिका दायर कर कहा कि जेएनयू परिसर में वहां के छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार और उसके साथियों ने धरना प्रदर्शन आयोजित किया। उस प्रदर्शन में देश विरोधी और पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगे। याचिका में कहा गया है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी न सिर्फ जेएनयू परिसर गये बल्कि देश के विरोध में नारेबाजी कर रहे लोगों के समर्थन में बयान दिया।इसलिए उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 124,124ए,600और 611 के तहत मुकदमा दर्ज किया जाये। एसीजेएम ने सुनवाई के बाद कल सुरक्षित किये गये निर्णय के आधार पर आज मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये। 

उधर ,लखनऊ में भी श्री गांधी के साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) की घटना के संबंध में की गई टिप्पणी के मामले में दायर अर्जी पर आज यहां की एक अदालत ने पुलिस से 27 फरवरी को रिपोर्ट तलब की है। इस सिलसिले में अधिवक्ता प्रमोद पाण्डेय ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रे ट हीरेन्द्र हरि की अदालत में दिये गये प्रार्थनापत्र में कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और सांसद राहुल गांधी ने जेएनयू के मामले में गलत टिप्पणी की। याचिका में आरोप लगाया गया कि श्री गांधी और श्री केजरीवाल देशद्रोह जैसे मामले को बढावा दे रहे हैं तथा इसमें राजनीति कर रहे हैं ।याचिका में इसे संगीन अपराध कहा गया है। याचिका में श्री केजरीवाल तथा श्री गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गयी है।जाय। अदालत ने सुनवाई के बाद पुलिस से मामले की जानकारी तथा रिपोर्ट तलब की है। 

आलोक वर्मा होंगे दिल्ली पुलिस के नए आयुक्त

$
0
0
alok-verma-will-be-new-delhi-police-commissioner
नयी दिल्ली, 17 फरवरी, राजधानी स्थित केन्द्रीय कारागार तिहाड़ के पुलिस महानिदेशक आलोक वर्मा दिल्ली पुलिस के नए आयुक्त होंगे। दिल्ली पुलिस आयुक्त श्री भीमसेन बस्सी 29 फरवरी को सेवानिवृत हो रहे है। सूत्रों के अनुसार श्री वर्मा को उनके स्थान पर दिल्ली का पुलिस आयुक्त बनाया जा रहा है। 

श्री वर्मा भारतीय पुलिस सेवा के 1979 बैच के एजीएमयूटी कैडर के अधिकारी है। इससे पहले वह दिल्ली पुलिस में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके है। वह अगस्त 2014 से तिहाड़ के पुलिस महानिदेशक के पद पर कार्यरत है। श्री बस्सी अगस्त 2013 में पुलिस आयुक्त बने थे।

संस्कृत भाषा विश्व की सर्वाधिक सम्पन्न भाषा : राज्यपाल

$
0
0
sanskrit-world-richest-language-governor
दरभंगा 17 फरवरी, बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति डा0 राम नाथ कोविन्द ने संस्कृत भाषा के महत्व को रेखांकित करते हुए आज कहा कि भारतीय संस्कृति के सम्पूर्ण जीवन का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्कृत विश्व की सर्वाधिक सम्पन्न भाषा है जिसमें विश्व के ज्ञान एवं विज्ञान के सम्पूर्ण विषय समाहित है। डा़ कोविंद ने कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के पाँचवें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि संस्कृत में लिखित वैदिक साहित्य, रामायण एवं महाभारत आदि ग्रंथ पूरे विश्व में परवर्ती साहित्य की रचना के आधार बने है तथा वैज्ञानिकों को उनकी नई खोज में सहायक सिद्ध हुए है। उन्होंने कहा कि भारतवर्ष में असंख्य भाषाएं प्रचलित है लेकिन उनमे से संस्कृत ही भारतवर्ष की सांस्कृतिक एकता एवं अखण्डता को सुरक्षित रखने में सर्वाधिक समर्थ है। उन्होंने कहा कि संस्कृत भाषा एवं साहित्य को ज्ञान विज्ञान के विभिन्न प्रक्षेत्रों की आवश्यकताओं के अनुरूप, अपनी प्रगतिशीलता एवं उपादेयता सिद्ध करनी होगी क्योंकि काल-बोध और उसकी सम्यक अभिव्यक्ति ही संस्कृत भाषा और साहित्य को समृद्ध और प्राणवान बना सकती है। कुलाधिपति ने कहा कि भारत आदिकाल से ही समस्त विश्व के लिए चारित्रिक शिक्षा का केन्द्र रहा है। इतिहास साक्षी है कि चारित्रिक शिक्षा एवं शान्ति के लिए समस्त विश्व भारत की ओर देखता रहा है। उन्होंने कहा कि वेदों, उपनिषदों, भारतीय दर्शनों एवं पुराणों ने हमें जीवन का एेसा मार्ग बतलाया है, जो दूसरों को उत्तम जीवन बिताने में सहायता करते हुए स्वयं की निरंतर उन्नति में भी पूर्ण सहायक है। संस्कृत साहित्य मानवाधिकार की स्थापना में भी सहायक है। 

डा0 कोविन्द ने कहा कि संस्कृत साहित्य के आदर्श वाक्यों की शिक्षा छात्रों को प्रारम्भ में ही दिया जाना चाहिए और इनका समावेश विभिन्न पाठ्यक्रमों में भी किया जाना समय की मांग है। उन्होंने कहा कि शिक्षाविदों को एेसे समाज की स्थापना के लिए आगे आना चाहिए , जो भय, आतंक, अमानवता तथा भ्रष्टाचार से मुक्त हो। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति हमारी मातृभूमि की अमूल्य निधि है जो संस्कृत के रत्नागार में ही सुरक्षित एवं संरक्षित है। सम्पूर्णनन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी के पूर्व कुलपति प्रो0 अभिराज राजेन्द्र मिश्र ने दीक्षांत भाषण में संस्कृत भाषा एवं साहित्य की कमियों को रेखांकित करते हुए उसका समाधान बताया। उन्होने कहा कि संस्कृत साहित्य के लाक्षणिक पाण्डुलिपि का संपादन सरल भाषा में किया जाना जरूरी है। उन्होंने संस्कृत भाषा एवं साहित्य की रक्षा के लिए संस्कृत भाषा को प्राथमिक विद्यालयों के स्तर पर ही अनिवार्य किया जाना को आवश्यक बताया। विश्वविद्यालय के कुलपति डा0 देव नारायण झा ने कहा कि संस्कृत भाषा एवं साहित्य के संरक्षण एवं संवद्धन के लिए विश्वविद्यालय हमेशा तैयार है। उन्होने कहा कि दरभंगा के महाराज क्षरा ने जिस उद्देश्य से इस विश्वविद्यालय की स्थापना की गयी थी हम उस उद्देश्यों की पूर्ति के लिए सदैव तत्पर है। दीक्षांत समारोह में राज्यपाल द्वारा 14 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल समेत कुल 87 छात्र-छात्राओं का आचार्य, विद्यावारिधि एवं विद्यावाचस्पति की उपाधी प्रदान की गयी। 

जेएनयू राष्ट्रविरोधी गतिविधियों का केन्द्र : डा राय

$
0
0
jnu-anti-national-head-quarter-ravindra-rai
रांची 18 फरवरी, भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद रविन्द्र कुमार राय ने कहा है कि नयी दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू)राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का केन्द्र बन गया है । डाॅ राय ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जेएनयू में वामपंथी विचारधारा वाले छात्र सेमिनार आयोजित करते हैं और देश विरोधी नारे लगाते है । ऐसे संस्थान में ,जहां देश के भविष्य का निर्माण होता है ,वहां पर ऐसे कार्यों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा । 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि वामपंथी दल छा़त्रों के बीच राष्ट्र विरोधी विचार को बढ़ावा दे रहे हैं । कांग्रेस अपने राजनीतिक फायदे के लिये हमेशा वामपंथी दलों से हाथ मिलाती रहती है । विपक्षी दलों को यह बर्दाश्त नहीं हो रहा है कि देश में एक राष्ट्रवादी सरकार नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में काम कर रही है और इस सरकार ने दुनिया में देश का मान बढ़ाया है । जेएनयू की घटना से देश के लोगों का सर शर्म से झुक गया है और भाजपा ऐसे किसी भी नेता या दल का विरोध करेगी ,जो ऐसे तत्वों को बढ़ावा देंगे । 

डाॅ राय ने कहा कि भाजपा राज्य में राष्ट्रीय स्वाभिमान अभियान की शुरूआत करेगी ,जिसके तहत 19 से 25 फरवरी के बीच सेमीनार, धरना -प्रदर्शन और जनसभा करके लोगों के बीच राष्ट्रवादी विचारों को बढ़ावा दिया जायेगा और इस तरह के राष्ट्र विरोधी कार्यो की आलोचना की जायेगी । इस अभियान में भाजपा के सभी सांसद और विधायक शामिल होंगे । संवाददाता सम्मेलन में भाजपा के झारखंड प्रभारी त्रिवेन्द्र सिंह रावत भी मौजूद थे ।

भाजपा मेरी पहली और आखिरी पार्टी : शत्रुघ्न सिन्हा

$
0
0
bjp-my-first-and-last-party-shatrughan-sinha
पटना 18 फरवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट के जरिए एक बार फिर अपने आलोचकों को ख़ास अंदाज में जवाब देते हुए स्पष्ट किया कि भाजपा उनकी पहली और आखिरी पार्टी है। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी को लेकर बुधवार को उनके ट्वीट को लेकर भाजपा के प्रदेश नेताओं की बयानबाजी का जवाब श्री सिन्हा ने एक बार फिर ट्वीट के जरिए दिया है। उन्होंने लिखा , “ मुझे भारतीय होने पर गर्व है और मैं अपनी मातृभूमि को बहुत प्यार और सम्मान करता हॅूं । मुझे देश के संविधान में पूरी आस्था है और मैं हमारे तेज, गतिशील, एक्शन हीरो प्रधानमंत्री का बहुत सम्मान करता हॅूं। पार्टी से इस्तीफा देने के बिहार भाजपा नेताओं की मांग का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मैं सभी को विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा मेरी पहली और आखिरी पार्टी है। ” 

उल्लेखनीय है कि पार्टी लाईन से हटकर बयानबाजी करने के लिए मशहूर सांसद श्री सिन्हा ने बुधवार को एक के बाद एक कई ट्वीट कर जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया का बचाव करते हुए कहा था कि उन्होंने कोई राष्ट्रविरोधी काम नहीं किया है। श्री सिन्हा के इस बयान की भाजपा नेताओं ने कड़ी निंदा की थी। प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय ने सांसद के बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए यहां तक कह दिया था कि यदि उनको लगता है कि कन्हैया निर्दोष है तो वे सांसद पद से इस्तीफा देकर पार्टी से खुद को अलग कर लें।

कुपोषण से मुक्ति के लिये रघुवर का सुझाव का अनुरोध

$
0
0
raghubar-das-asks-suggestions-for-malnutrition
रांची 18 फरवरी, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सभी दलों के विधायकों से अनुरोध किया है कि वे कुपोषण खत्म करने के तरीकों पर अपने-अपने सुझाव दें। सदन में कांग्रेस विधायक सुखदेव भगत के एक सवाल के जवाब के दौरान हस्तक्षेप करते हुये श्री दास ने कहा कि राज्य के लिए कुपोषण एक बड़ी समस्या है । राज्य में कुपोषण को समाप्त करने के लिये यूनीसेफ के साथ मिलकर काम किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि कुपोषण को समाप्त करने के लिये सबकी सहमति बननी चाहिये । 

इससे पहले राज्य की कल्याण मंत्री लुईस मरांडी ने कहा कि अप्रैल 2015 में वजन पखवाड़ा में एकत्रित आंकड़े के अनुसार आंगनबाड़ी केन्द्र में कुल 3426068 बच्चे -बच्चियां नामांकित हैं, जिनमें से 3008904 बच्चों को वजन किया गया । इस आधार पर 22.84 प्रतिशत बच्चे कुपोषित और 1.38 प्रतिशत बच्चे कम वजन वाले पाये गये । कुपोषण से बच्चों की होने वाली मौत से संबंधित आंकड़ा उपलब्ध नहीं है । 

सदन में भाकपा माले के राजकुमार यादव के एक अन्य प्रश्न के जवाब में राज्य के खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री सरयू राय ने कहा कि विभाग द्वारा यह निर्देश दिया गया है कि राशन कार्ड से छूटे हुये पा़त्र लाभार्थियों का आवेदन पत्र प्राप्त कर लिया जाये । सभी आवेदन पत्र प्राप्त कर लेने के बाद सत्यापन किया जायेगा और फिर विभाग के पोर्टल पर डाटा इंट्री कर नया राशन कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा । उन्होंने कहा कि ई पोर्टल की व्यवस्था की गयी है और ई पोर्टल से कोई भी व्यक्ति अपना राशन कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकता है । उन्होंने कहा कि निगरानी समिति की घोषणा शीघ्र कर दी जायेगी । सदन में आज झारखंड आर्थिक सर्वेक्षण 2015-16 रिपोर्ट भी पेश की गयी। 

उच्चतम न्यायालय ने अरुणाचल में यथास्थिति बनाये रखने का आदेश वापस लिया

$
0
0
sc-withdraw-stay-on-arunachal
नयी दिल्ली 18 फरवरी, उच्चतम न्यायालय ने कांग्रेस को जबरदस्त झटका देते हुए अरुणाचल प्रदेश में यथास्थिति बरकरार रखने का आदेश आज वापस ले लिया। इसके साथ ही वहां सरकार गठन का रास्ता साफ हो गया। न्यायमूर्ति जगदीश सिंह केहर की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने कांग्रेस के 14 बागी विधायकों को अयोग्य ठहराये जाने संबंधित दस्तावेज पर विचार विमर्श करने के बाद अपना आदेश वापस ले लिया। न्यायालय ने राज्य में राष्ट्रपति शासन हटाने की केंदीय मंत्रिमंडल की सिफारिशों के कुछ घंटों के भीतर ही वहां यथास्थिति बरकरार रखने का कल आदेश दिया था। 

न्यायालय ने विधान सभाा अध्यक्ष नमाम रेबिया द्वारा कांग्रेस के 14 बागी विधायकों को अयोग्य ठहराये जाने से संबंधित रिकॉर्ड भी तलब किये थे। शीर्ष अदालत ने विधानसभा महासचिव और गौहाटी उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार को आदेश दिया था कि वे गुरुवार तक इससे संबंधित दस्तावेज उसे उपलब्ध करायें, ताकि वह उनकी समीक्षा कर सके। कांग्रेस के बागी विधायक कलिखो पुल ने सोमवार को श्री राजखोवा के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया था। उन्होंने कहा था कि उसके पास 60-सदस्यीय विधानसभा में 31 विधायकों का समर्थन हासिल है। 

झारखंड में आम बजट से अलग कृषि बजट भी पेश होगा

$
0
0
agriculture-budget-in-jharkhand
रांची,18 फरवरी, झारखंड विधानसभा में राज्य सरकार वित्त वर्ष 2016-17 का वार्षिक बजट कल पेश करेगी । राज्य के संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने आज यहां बताया कि राज्य सरकार इस बार विधानसभा में आम बजट से अलग कृषि बजट और महिलाओं का बजट पेश करने का निर्णय लिया है। पक्ष-विपक्ष के सदस्यों ने बजट को लोक कल्याणकारी बनाने की सलाह दी है।

संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2012-13 तक राज्य की अर्थव्यवस्था अच्छी नहीं थी लेकिन अब स्थिति बेहतर है और आगामी बजट राज्य के लिए विकासोन्मुख होगा। झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक स्टीफन मरांडी ने बजट में योजना आकार को बढ़ाने के साथ विकास को धरातल पर उतारने की जरूरत पर बल दिया है। झारखंड विकास मोर्चा विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कल पेश होने वाले बजट के रोजगारन्मुख होने की उम्मीद जतायी है। 

बिहार : आक्रोशित छात्र-युवाओं द्वारा भाजपा कार्यालय के समक्ष शांतिपूर्ण प्रदर्शन

$
0
0
  • भाजपा समर्थकों व पुलिस ने किया हमला

aisa-protest-bjp-office-patna
पटना 18 फरवरी 2016, माले राज्य सचिव कुणाल ने आज पटना में भाजपा कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर रहे आइसा सहित अन्य संगठनों के छात्रों पर भाजपा समर्थकों व पुलिस के हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा कि देशप्रेम के नाम पर भाजपा व संघ परिवार की गुंडागर्दी और कम्युनिस्ट पार्टी के दफ्तरों पर हमले के खिलाफ पूरे देश का छात्र-युवा आंदोलित हैं. वे भाजपा से यह सवाल पूछने गये थे कि आखिर वे किस देशभक्ति की बात कर रहे हैं. लेकिन यहां पर भी भाजपा समर्थकों ने आक्रामक रूख ही अपनाया और छात्रों पर पत्थर बरसाये. यह साफ दिखलाता है कि भाजपा पूरी तरह से देश में फासीवाद थोपने का प्रयास कर रही है.

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता भाजपा के असली चेहरे को बखूबी पहचानती है और इसीलिए विधानसभा चुनाव में उसे गहरी शिकस्त दी थी. भाजपा का पूरा चरित्र सामंती-सांप्रदायिक व फासीवादी है. ये वही लोग हैं जिनके नेताओं के संरक्षण में बिहार में सैंकड़ों दलितों का खून बहाया गया, जनसंहार रचाये गये और उनके नेता रणवीर सेना सरगना बरमेश्वर सिंह को गांधी बताते रहे. ये वही लोग हैं जो हैदराबाद वि.वि. में दलित छात्र रोहित वेमुला की मौत के जिम्मेवार हैं. 

आज पूरा देश उनकी असलियत से वाकिफ हो रहा है. साथ ही पूरे देश में भाजपा की फूटपरस्ती, कारपोरेटपरस्ती, साम्राज्यवादपरस्ती और अंधराष्ट्रवादी विभाजनकारी नीतियों का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. आज देश के गरीब-गुरबे, दलित-अकलियत-महिलायें और छात्र-नौजवान सब मिलकर लोकतंत्र के सवाल पर अपनी आवाज मुखर कर रहे हैं.

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (18 फ़रवरी)

$
0
0
सेटआप बाॅक्स का पक्का बिल दें

vidisha news
अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने गुरूवार को जिले के केवल संचालकों की बैठक अपने कक्ष में आहूत की। उन्होंने शासन के नवीन दिशानिर्देशों की जानकारी केवल संचालकों को दी। अपर कलेक्टर ने केवल संचालकों से कहा कि वे अपने-अपने आॅपरेटरांे से सुनिश्चित करायंे कि कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं को जो सेटअप बाॅक्स उपलब्ध कराये जायंेगे उनका पक्का बिल उपभोक्ताओं को दिया गया है, जिसकी स्वयं भी समय-समय पर जांच पड़ताल करें। अपर कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने कहा कि प्रायः देखने मंे आ रहा है कि उपभोक्ताओं को सेटअप बाॅक्स तो दिये जा रहे हैं किन्तु उसका पक्का बिल नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने सभी आॅपरेटरांे और उनके उपभोक्ताओं की सूची संधारित कर जिला वाणिज्यकर कार्यालय मंे एक प्रति शीघ्र जमा कराने के निर्देश दिये ताकि शासन को देय टेक्स समय पर जमा हो रहा है कि नही, का परीक्षण विभाग के माध्यम से किया जा सके। अपर कलेक्टर ने कहा कि केवल संचालकों ने जिस कंपनी से सेटअप बाॅक्स क्रय किये हंै उस कंपनी से पक्का बिल प्राप्त करें और उसे सुरक्षित रखें। 

शिविर
अपर कलेक्टर ने केवल संचालकों से कहा कि वे स्वंय अपने-अपने आॅपरेटरों के कार्यक्षेत्रांे मंे शिविर लगाकर उपभोक्ताआंे को सेटअप बाॅक्स की अनिवार्यतः से अवगत करायें। इसके लिये शासन द्वारा निर्धारित की गई समय सीमा का भी इस दौरान प्रचार-प्रसार करते हुये सेटअप बाॅक्स से होने वाले फायदों को भी रेखांकित करें। उन्होंने इस प्रकार के शिविर पाॅश/रिहायशी काॅलोनियांे में पहले आयोजित करने की समझाईश दी। जिला वाणिज्यकर अधिकारी श्री जीवन एस रजक ने बताया कि सभी केवल संचालकांे को वित्तीय वर्ष में ढाई हजार रूपये प्रोफेशनल टेक्स देय होगा। इसके अलावा ऐसे केवल संचालक जिनकी वार्षिक आय 10 लाख रूपये तक हैं उन्हें मनोरंजन कर भी देना होगा। जिला वाणिज्यकर अधिकारी ने सभी केवल संचालकांे से कहा कि वे विभाग में पंजीयन कराना सुनिश्चित करें, इसके लिये विभाग द्वारा आॅन लाईन सुविधा मुहैया कराई गई है। जांच पड़ताल के दौरान यदि बिना पंजीयन के किसी के द्वारा संचालन करते पाये जाने पर उसके खिलाफ विगत 5 वर्षों का टेक्स आंकलन कर जुर्माना लगाया जायेगा। बैठक के दौरान केवल संचालकों को हो रही दिक्कतों की जानकारी उनके द्वारा दी गई जिसका समाधान अधिकारियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर विदिशा, बासौदा के केवल संचालक मौज्ूाद थे। 

सदस्यों के नामांकन हेतु आवेदन आमंत्रित

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा राजपत्र में प्रकाशित अधिनियम 1986 की धारा 3 के अधीन जिला स्तरीय पर्यावरण संघात निर्धारण प्राधिकरण (डीईआईएए) का एवं जिला स्तरीय विशेषज्ञ निर्धारण समिति गठन करने के निर्देश जारी किये हंैं। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने बताया कि डीईआईएए में 01 विशेषज्ञ सदस्य और डीएईसी में 03 विशेषज्ञ सदस्य संभागायुक्त भोपाल द्वारा नाम निर्देष्ट किये जायेंगे। मापदण्ड अनुसार पात्र व्यक्ति अपना सम्पूर्ण बायोडाटा कार्यालय कलेक्टर खनिज शाखा विदिशा में 25 फरवरी तक जमा कर सकते हैं। 
पात्रता
व्यक्ति के पास कम से कम सदस्य चयन हेतु जो अर्हतायें होनी चाहिये उनमंे संबंधित विषय में 5 वर्ष का औपचारिक विश्वविद्यालय प्रशिक्षण, जिसकी परिणीति एमए या एमएससी डिग्री के रूप मंे हो। इंजीनियरी/प्रोद्योगिकी/अभिन्यास विषय की दशा में उस क्षेत्र में विहित व्यवहारिक प्रशिक्षण के साथ चार वर्ष का औपचारिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम जिसकी परिणीति बीटेक/बीई/बीआर्क डिग्री के रूप मंे या अन्य व्यवसायिक डिग्री अर्थात् एमबीए आदि। जिसमें कुल 5 वर्ष का औपचारिक विश्वविद्यालय प्रशिक्षण और विहित व्यवहारिक प्रशिक्षण अंतर्वलित हो या विहित शिक्षुता/आर्टिकल शिप और संबंधित व्यवसायिक संगमों द्वारा संचालित परीक्षा उत्तीर्ण अर्थात चार्टड एकाउंटेंसी या विश्वविद्यालय डिग्री के पश्चात्  विश्वविद्यालय या सेवा अकादमी अर्थात एमबीए/एमपीए आदि के पश्चात दो वर्षों का औपचारिक प्रशिक्षण व्यष्टिक व्यवसाईयों का चयन करते समय उनके द्वारा अपने संबंधित क्षेत्रों में अर्जित अनुभव का ध्यान रखा जायेगा। 

विशेषज्ञ
पूर्वोक्त पात्रता मानदंड को पूरा करने वाला व्यवसायी जिसके पास संबंधित क्षेत्र में कम से कम दस वर्ष का अनुभव हो या कम से कम पांच वर्ष के सुसंगत अनुभव के साथ संबंधित क्षेत्र में उन्नत डिग्री अर्थात पीएचडी। 

आयु
सत्तर वर्ष से कम तथापि किसी दिए गए क्षेत्र में विशेषज्ञों की अनुपलब्धता या कमी की दशा में अधिकतम आयु को पचहत्तर वर्ष तक अनुज्ञात किया जा सकेगा। 

क्षेत्र
खनन, भूविज्ञान, जल विज्ञान, सूदूर सवेदन पर्यावरण कालिटी, पर्यारण संघात निर्धारण प्रक्रिया, जोखिम निर्धारण, जीव विज्ञान, समुद्र विज्ञान, वाणिकी और वन्य जीवन, पर्यावरण अर्थशास्त्र, जैव विभिन्नता और नदी परिस्थितिकी। 
पदावधि
विशेषज्ञ सदस्यों की अधिकतम पदावधि दो पदावधियांे में तीन वर्ष होगी। विशेषज्ञ सदस्य को उसकी पदावधि की समाप्ति से पूर्व बिना कारण और उचित जांच के नहीं हटाया जायेगा। तत्संबंध मंे विस्तृत जानकारी के लिये कार्यालय कलेक्टर खनिज शाखा से कार्यालयीन दिवसों, अवधि मंे संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।

ब्राह्मण बालकों का यज्ञोपवीत 10 अप्रैल से

विदिशा। कामधेनु मंगल वाटिका परिवार द्वारा ब्राह्मण बालकों के लिए यज्ञोपवीत का आयोजन होने जा रहा है। धर्माधिकारी विद्या भूषण पं केशव शास्त्री लोकरे जी, धर्माधिकारी गौभक्त पं श्रीधर लोकरे शास्त्री की स्मृति में ये कार्यक्रम होने जा रहा है। सभी उपजातिय ब्राह्मण बालकों का यज्ञोपवीत 10 अप्रैल से 12 अप्रैल तक होगा। आयोजन में 16 वर्ष से बड़े बालकों का पहले दिन प्रायश्चित रूप में आहूती होम एवं दूसरे दिन  गणेश कुलदेवता पूजन एवं अंतिम दिन यज्ञोपवीत संस्कार होगा। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (18 फ़रवरी)

$
0
0
देवझिरी स्कूल के बच्चों को ट्रेक सूट का वितरण हुआ 

jhabua news
झाबुआ---प्राथमिक विद्यालय आश्रम शाला देवझिरी पर विशालय के बच्चों को प्रदीप पंड्या एवं संदीप हिहोर ने ट्रक सूट का वितरण किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप  में  मा.वि. तलावली के प्रभारी प्रधान पाठक जितेन्द्रसिंह सोलंकी ने बच्चों को ट्रेक सुट वितरित किये । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर तथा माल्यार्पण करके किया गया । स्काउट के बच्चों ने श्री सोलंकी को स्कार्फ लगा कर स्वागत किया । इस अवसर पर माध्यमिक विद्यालय तलावली के 7 बच्चों ने योगासन की प्रस्तुति दी जिसमे देवझिरी के बच्चें भी योग के प्रति प्रेरित हो । कार्यक्रम का संचालन  प्रदीप पंड्सा ने किया तथा आभार संदीप हिहारे ने माना । इस अवसर पर श्रीमती शारदा भूरिया बडरिया जी एवं सांवरिया मेडम का सराहनीय सहयोग रहा ।

पेंशनर फोरम की बैठक संपन्न, 29 फरवरी से पूर्ववत शुरू होगा पेंशनरों का सम्मान समारोह

झाबुआ---गुरूवार को जिला पेंशन फोरम की बैठक प्रभारी कलेक्टर अनुराग चैधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई । कलेक्टोरेट मे आयोजित इस बैठक में जिला पेंशन एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रतनसिंह राठौर द्वारा प्रस्तुत ऐजेंडे के अनुसार बिन्दूवार जिला पेंशन अधिकारी बलराम चैहान द्वारा प्रत्येक बिन्दू पर विस्तार से चर्चा की गई । बैठक में सर्वानुमति से निर्णय लिया गया कि  जिन पेंशनरों   को दो माह से  पेंशन नही मिली है उनके खातों मे पेंशन राषिस संबंधित बैंक के शाखा प्रबंधकों को जानकारी प्रस्तुत करने के कलेक्टर ने निर्देश दिये तथा प्राथमिकता के आधार पर इसके निराकरण करने के लिये निर्देशित किया । संगठन के प्रस्तावानुसार कलेक्टर श्री चैधरी ने पूर्ववत सेवा निवृत शासकीय सेवकों को माह के अन्तिम दिन कलेक्टर कार्यालय मे सम्मान समारोह आयोजित करने के निर्देश देते हुए माह फरवरी मे सेवा निवृत होने वाले शासकीय कर्मियों का सम्मान समाारोह 29 फरवरी को कलेक्टेरेट में आयोजित करने के प्रस्ताव को मान्य किया । जिसके लिये कलेक्टर का धन्यवाद ज्ञापित किया गया । बैठक में विकासखंड पेटलावद के कुछ सेवा निवृत शिक्षकों को क्रमोन्नति का एवं मूलभूत नियम 22 डी  का लाभ शीघ्र दिये जाने का निर्णय लेते हुए इस संबंध में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निराकरण करने के लिये निर्देशित करने के साथ ही  सुभाष ललवानी सेवा निवृत सहायक परियोजना अधिकारी  के लंबित स्वत्वों का भुगतान करने का भरोसा दिलाया । बैठक मे 80 से 100 वर्ष आयु समुह के पेंशनरों को अतिरिक्त महंगाई भत्ता शासन के निर्देशानुसार दिये जाने के लिये उपस्थित बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया गया । वही 2006 के पूर्व सेवा निवृत हुए शासकीय कर्मचारियों के 32 माह के एरीयर की राशि को लेकर शासन से चर्चा कर आगामी कार्रवाही करने का भरोसा दिलाया । बैंठक मे समाज सेवा के साथ ही रचनात्मक क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वालें पेंशनरों को स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित करने का निर्णय भी करतल ध्वनि के बीच किया । पेंशनर फोरम की बैठक में अपर कलेक्टर दिलीप कापसे, बैक अधिकारी सिकरवाल, एवं महावर, सीएमएचओर डा. अरूण शर्मा, सिविल सर्जन आरबी कौशल, , जिला पेंशनर कार्यालय के अधिकारीगण एवं कर्मचारियों के अलावा संगठन के बालमुकुदसिंह चैहान  बीएल साकी, मणीलाल पडियार, पीडी रायपुरिया, सहित बडी संख्या में पेंशनर उपस्थित थे । बैठक के अंत में बलराम चैहान ने उपस्थित पेंशनरों एवं अधिकारियों का आभार व्यक्त किया ।

दो सूत्री मंागों को लेकर प्रशासन को सौपा ज्ञापन

झाबुआ---नवगठित मेडिकल लेब्रोटरी टेक्निशियन एसोसिएशन झाबुआ इ्रकाई द्वारा गुरूवार को प्रदेश के मुख्य सिचिव के नाम  कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौपा गया जिसके अनुसार लोकसवस्थ्य एवं परिवार कल्यण विभाग तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग में नियमित एवं संविदा आधार पर कार्यरत लेब टेक्निशियन लंबे समय से वेतन विसंगति को दूर करने एवं नियमितीकरण की मांगों को लेकर शासन से मांग करते रहे है । किन्तु आज तक कोई सुनवाई नही हुई है और ना ही समस्याओं का निराकरण हुआ हे । सौपे गये ज्ञापन के अनुसार इन विभागों में नियमित पद के विश्द्ध संविचदा, नाकों, आरएनटीसीपी एनआरएचएम आरसीएच एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों के पदस्थ ऐसें संविदा टेक्निशियनों  को नियमित किया जावे   वही प्रदेश मे कार्यरत लेब टेक्निशियनों को 4200 रुपये ग्रेड पे वेतनमान प्रदान किया जावे । वर्तमान में ग्रेड पे केवल 2800 दिया जारहा है जिससे लेब टेक्निशियनों को पदोन्नति के बाद किसी प्रकार आर्थिक लाभ नही मिलतात है । 7 दिवस में समस्या का निराकरण एवं मांग पूरी करने का अनुरेध किया गया है अन्यथा चरणबद्ध आन्दोलन किये जाने की चेतावनी दी है । संगठन के जिलाध्यक्ष नटवरसिंह राठौर के नेतृत्व में जामसिंह डामोर, जगदीशचंद सरतालिया, डेल्फिया निनामा, जेपी राठौर, रमेश सोलंकी, जयंत रावत, वर्षा पचाया, मुकेश बामनिया, राजू गाकड आदि ने  संयुक्त कलेक्टर आर एस मंडलोई को ज्ञापन सौपा ।

पंचतत्व संरक्षण के लिए निकाली जागरुकता रेली

jhabua news
पारा--मध्यप्रदेश जन अभियान परिशद की नवंाकुर संस्था ग्राम रजला ने गुरुवार को पारा के हाट बाजार मे पंचतत्व सरंक्षण के लिए पंचमहाभुत जागरुकता रेली नारे लगाते हुए निकाली। ग्राम प्रस्फुटन समिति नवांकुर संस्था ग्राम रजला के तत्वाधान मे पारा नगर मे गुरुवार के हाट बाजार मे पंचमहाभुत पंचतत्व सरंक्षण की रेली निकाली वही जगह जगह चोराहो बस स्टेण्ड,होली चोक,सदर बाजार आदी पर पंचतत्व संरक्षण के लिए नुक्कड नाटक के माध्यम से आम जन को समझाया व जागरुकता लाने का प्रयास भी किया।इससे पुर्व स्कुल प्रागण मे सभा को संबोधित करते हुए अतिथि ने पंचतत्व के महत्व को विस्तार उपस्थित बच्चो व आम जन को समझाया। इस अवसर पर ब्लाक समन्वयक तेजसिह देव,समाज व शिक्षा समिति नवापडा व रजला के संस्था के मुनिया हिहोर,पारा नगर समिति के वालसिह मसानिया,सुनिल बारीया स्टाफ सदस्या रेखा सोलंकी,सरिता सोलंकी, ईश्वर सोलंकी,केसरी हिहोर,विएस डब्ल्यु के विधार्थी आदी उपस्थित थे। अन्त मे आभार वर्शा हिहोर माना।

 पुलीस जवान से मारपीट करने वाले धराए

पारा---विगत दिनो वाहन दुर्घटना के कारण सुचना मिलते ही घटना स्थल पर तत्काल पहुचे पुलीस जवान ने घायलो  डायल 100 वाहन के माध्यम से चिकित्सकिय सहायता के लिए भिजवाने के कारण घायलो के रिस्तेदारो कार्य ने हस्त क्षेप करते हुए घायलो को उपचार के लिए नही भेजना चाहते थे इस कारण विवाद कर जवान के साथ मारपीट कर फरार होगए थै। जिनपर चोकी पारा मे शासकिय कार्य मे बाधा पहुचाने व मारपीट का प्रकरण दर्ज जिनको पारा पुलीस चोकी प्रभारी बी आर बघेल प्रधान आरक्षक रुपसिह भुरीया आरक्षक तानसिह आदी ने दलबल सहीत सुचना मिलते ही अपराधी रमेश पिता जवरसिह 26 वर्श जाति भील निवासी बांकी,शंकर पिता हमरीया खराडी 27वर्श निवासी झुमका व दीलीप पिता बच्चु भुरीया 30वर्श निवासी बांकी को धर दबोचा व माननिय न्यायालय झाबुआ मे पेश किया जहासे तिनो आरोपीयो को पुलिस अभीरक्षा मे जेल भेजदीया गया।  

यह थी घटना----चार फरवरी को पुलीस चोकी पारा पर सुचना मिली की ग्राम नवापडा के समिप दो वाहनो मे टक्कर होगई हे जिसमे वाहन चालक गंभरीर रुप से घायल होगए सुचना मिलते ही प्रधान आरक्षक जितेन्द्र व आरक्षक चन्दर दोनो दुर्घटना स्थल पर पहुचे व डायल 100 वाहन से घायलो को रवाना कर रहे थे तभी रमेश दीलीप व बच्चु वहा आए ओर बोले की हमारे आने से पहले हमारे आदमी को तुम केसे भेज रहे हो कह कर झुमाझटकी की व बेल्ट व मुक्को से मारपीट कर शासकिय कार्य मे बाधा पहुचाई।पुलीस ने प्रकरण    थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 75/16, धारा 353,132,34,186 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया था।

सीएमएचओ एवं बीएमओ क्षेत्र में सतत मानीटरिंग करे, जनप्रतिनिधियों के माध्यम से उदघाटन करवाये
  • 21 फरवरी को होगा पल्स पोलियो अभियान, जिला टास्क फोर्स की बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ---आगामी 21 फरवरी को 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत  पोलियो रोधि दवाई पिलाई जायेगी। पल्स पोलियो अभियान की व्यापक तैयार करवाने के लिये प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में एडीएम श्री दिलीप कपसे, सीएमएचओ डाॅ. अरूण कुमार शर्मा, सिविल सर्जन डाॅ.कौशल डाॅ बर्वे डब्ल्यू एचओ प्रतिनिधि डाॅ. चारण, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. राहुल गणावा, सहित संबंधित विभागों के जिला अधिकारी, बीएमओ उपस्थित थे। पल्स पोलियो अभियान के तहत 21 फरवरी र्को  0-5 वर्ष तक के बच्चों को बूथ पर दवाई पिलवाई जाएगी बूथ पर जनप्रतिनिधियो से उदघाटन करवाया जाएगा एवं 22 एवं 23 फरवरी को छूटे हुए बच्चो को घर-घर जाकर दवाई पिलाई जाएगी । बैठक में प्रभारी कलेक्टर श्री चैधरी ने निर्देश दिये कि सी.एम.एच.ओ एवं बीएमओ अपने क्षेत्र में भ्रमण कर सुनिश्चित करे कि बच्चों को सभी बूथो पर दवाई पिलाई जा रही है  अभियान से संबंधित विभागो के शासकीय सेवको को 21,22,एवं 23 फरवरी को कोई अवकाश नही दिया जाये ।

बच्चा दवाई पिलाने से छूटा तो होगी आशा आंगनवाडी कार्यकत्र्ता पर कार्यवाही
क्षेत्र के सभी 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाने केलिए आशा/आंगनबाडी कार्यकत्र्ता ,एएनएम को उत्तरदायित्व दिया जाये । यदि उनके क्षेत्र में कोई बच्चा छूटेगा तो आशा,एएनएम ,आंगनबाडी कार्यकत्र्ता की सेवा समाप्त कर दी जाएगी । आम जन से अपील है कि यदि क्षेत्र में कोई बच्चा छूटे तो सीएमएचओ को मो.न. 9425090786 पर,जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास को मो.न.9406810811 एवं  संबंधित बीएमओ को सूचित करे । उत्तरदायी आशा, एएनएम, आंगनबाडी कार्यकत्र्ता पर  सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जाएगी ।सीएमएचओ एवं बीएमओ ,ऐसी कार्ययोजना बनाये की बस स्टेण्ड ,रेलवे स्टेशन सलम एरिया एवं गा्रमीण शहरी क्षेत्र में कोई भी बच्चा छूटे नही ।

पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक संपन्न

झाबुआ---पेंसनर्स संघ की बैठक मे प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी  ने निर्देश दिये कि प्रतिमाह सेवानिवृत होेने वाले शासकीय सेवको केलिए जिला स्तर पर सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह माह के अंत में आयोजित किया जाये। ,पेंशन भूगतान के लिए जीवंतता प्रमाण -पत्र नियत माह में दिये जाये । पेंशनर्स को 6 वे वेतन मान का एरियर्स भुगतान करवाने की बात शासन स्तर तक पहूचाई जाये। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने की बैठक में एडीएम श्री दिलीप कपसे जिला पेंशन अधिकारी श्री बलराम चैहान , सीएमएचओ श्री अरूण कुमार शर्मा , सहायक  आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती श्ंाकुन्तला डामोर ,एटीओ,सांकला एवं एटीओ श्री शाह सहित पेंशनर्स उपस्थित थे ।

छात्रवृत्ति भुगतान सोमवार तक हो जाये, जिसका भुगतान लंबित होगा सी.आर मे लिखा जाएगा

झाबुआ---प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने छात्रवृत्ति भुगतान के सबंध में संकुल प्राचार्येा की समीक्षा की । समीक्षा के दौरान प्रभारी कलेक्टर ने प्राचार्यो को निर्देशित किया कि 22 फरवरी तक छात्रवृत्ति का शत-प्रतिशत भुगतान करना सुनिश्चित करे  जिस संकुल प्राचार्य का छात्रवृत्ति भुगतान लंबित रहेगा, उनके विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी एवं सीआर में भी लिखा जाएगा ।बैठक मे एडीएम दिलिप कपसे , सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकंुतला डामोर, डीईओ श्री सोंलकी ,कोषालय अधिकारी श्री बलराम चैहान सहित संकुल प्राचार्य उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि संकुल प्राचार्य यह  सुनिश्चित करे कि बच्चो के बैक खाता नम्बर गलत ना हो यदि खाता नम्बर गलत होता है,तो संकुल प्र्राचार्य की जिम्मेदारी होगी , यदि राशि गलत खाते में जाएगी तो संबंधित प्राचार्यो के विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी । परिवार एवं छात्र की आई डी यदि गलत हो तो संबंधित सीईओ से ठीक करवाये । यदि सीईओ नही करता है तो सीईओ के विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी ।

चेतावनी पत्र जारी
जिन प्राचार्या के संकुल में छात्रवृत्ति भुगतान केलिए पात्र विधार्थियो की मेपिंग का कार्य शत - प्रतिशत नही किया गया उन सभी प्राचार्यो को चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश सहायक आयुक्त अदिवासी विकास को बैठक में दिये । बैठक में बोर्ड परीक्षाओ के संचालन केलिए आवश्यक निर्देश प्राचार्यो को दिये गये।

घरेलु सिलेण्डर जब्त

झाबुआ ---प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ,के आदेशानुसार श्री माधव सिंह अलावा ,जिला आपुर्ति अधिकारी झाबुआ श्री, भीमसिंह डुडवे ,सहायक आपूर्ति अधिकारी थान्दला ,श्री सवेसिंह गामड,कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राणापुर ,व श्री आनंद चंगोड ,कनिष्ठ आपुर्ति अधिकारी पेटलावद द्वारा घरेलु गैस सिलेण्डर (14.2 किलोगा्रम) के दुरूपयोग की जांच हेतु गठित संयुक्त दल द्वारा बस स्टेण्ड झाबुआ के छत्री चैक स्थित नाकोडा चाट सेन्टर से एक घरेलु टंकी एच.पी. कम्पनी व गैस चुल्हा मय रेग्युलेटर, श्री दिनेश व्यास ,डाॅ.रमणलाल व्यास ,व नगर पालिका झाबुआ के पास स्थित राठौर होटल से एक टंकी व चुल्हा  जब्त कर आवश्यक वस्तु अधिनियम विरूद्व की धारा 3/7के तहत प्रकरण पंजी बद्व किया गया।

कोई व्यक्ति पेंशन के लिए भटके नही सुनिश्चित करे

झाबुआ ---कियोस्क सेंटर संचालक एवं जनपद सीईओ की बैठक मे प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने कियोस्क सेंटर संचालक को निर्देशित किया किं जनपद सीईओ से पेंशनर की सूची प्राप्त  करे एवं प्रतिमाह एक दिन निर्धारित कर गाॅव में जाकर पेंशन भुगतान करे । हर माह के पहले बुधवार को पेंशन वितरण की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित की जाएगी। जिस पेंशनर के फिंगरप्रिंट नही आते है उन्हें रूपे कार्ड से निकालना सिंखाये । दूरस्थ अंचलो के गाॅवो मे प्राथमिकता से जाना है । पेंशनर के बैक खाते एवं बैक आईएफसी कोडं सही करे।

रंगपुरा में अनुभूति शिविर मे निःशक्तजनों का किया गया चिन्हांकन

झाबुआ---शासन की योजनाओं के लाभ से छूटे हुए निःशक्तजनों का चिन्हांकन करने एवं उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ देने के लिए जिले के विकासखण्ड मुख्यालयों पर 26 फरवरी तक अनुभूति शिविर आयोजित किये जा रहे है। प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी की पहल पर जिले में दूसरे चरण के तहत आज 16 फरवरी को अनुभूति शिविर झाबुआ ब्लाक में विकलांग पुनर्वास केन्द्र रंगपुरा में आयोजित किया गया। प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने शिविर का निरीक्षण कर आवश्यक मार्गदर्शन दिया। शिविर में सीईओं जनपद श्रीमती निशिबाला सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यवस्थाएॅ सुनिश्चित कर निःशक्तजनों के चिन्हांकन की कार्यवाही की। शिविर में आये दिव्यांगजनों एवं उनके परिजनो से प्रभारी कलेक्टर श्री चैधरी ने पूछा यहाॅ आने में कोई परेशानी तो नहीं हुई एवं आपको किस तरह की निःशक्तता है। अनुभूति अभियान अंतर्गत झाबुआ ब्लाक की 68 ग्राम पंचायतों एवं शहरी क्षेत्र झाबुआ के 18 वार्डो के निःशक्तजनों का पंजीयन करने के लिए शिविर स्थल पर काउण्टर बनाकर पंजीयन किया गया।

मेडीकल बोर्ड ने किया परीक्षण
शिविर में उपस्थित हुए निःशक्तजनों का स्वास्थ्य परीक्षण करने एवं निःशक्तता प्रमाण-पत्र जारी करने के लिए शिविर स्थल पर मेडीकल बोर्ड बैठा। मेंडीकल बोर्ड में डाॅ. निनामा, डाॅ. आईएस चोैहान, डाॅ अवासिया, डाॅ. अग्रवाल ने शिविर में आये दिव्यांगजनों(निःशक्तजनों)का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशक्ता संबंधी प्रमाण-पत्र जारी किये।

24 फरवरी को पेटलावद में लगेगा शिविर
‘‘अनुभूति‘‘ अभियान के तहत दूसरे चरण में विकासखण्ड पेटलावद मे 24 फरवरी 2016 को शिविर आयोजित किया जाएगा। विकासखण्ड रामा मे 25 फरवरी, विकासखण्ड थांदला में 26 फरवरी 2016 को, एवं विकासखण्ड राणापुर में 23 फरवरी 2016 को प्रातः 9 बजे से शिविर आयोजित किये जायेगे।

मारपीट के चार अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ--- फरियादिया किलान पिता नारू भाबोर, उम्र 35 वर्ष निवासी पीथनपुर ने बताया कि आरोपी दीलु पिता पिदिया डामोर, निवासी बामनसेमलिया ने फरि0 को पूर्व में पारिवारिक विवाद की बात को लेकर रास्ता रोककर अश्लील गालियां देकर पत्थर से मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 102/16, धारा 294,323,506,341 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादि साजित पिता सिकन्दर खान, उम्र 40 वर्ष निवासी मेघनगर ने बताया कि आरोपी अनिल मेंडा एवं अन्य 02 निवासीगण नवापाडा ने फरि0 को पैसे के लेने देने की बात को लेकर अश्लील गालियां देकर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना मेघनगर में अप0क्र0 20/16, धारा 294,323,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादि उमराव सिंह पिता विजय सिंह रावत, उम्र 32 वर्ष निवासी बखतपुरा ने बताया कि आरोपी प्रताप उर्फ प्रितम पिता दल्ला एवं अन्य 02 निवासीगण बखतपुरा ने फरि0 को अश्लील गालियां देकर लटठ से मारपीट की व बीच बचाव करने आये फरि0 की पत्नि मंजु को पत्थर मारकर चोंट पहुॅचाई व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 105/16, धारा 294,323,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादिया शारदा पति कालु डिण्डोंर, उम्र 35 वर्ष निवासी देवका ने बताया कि आरोपी कन्हैया पिता प्रेमसिंह भूरिया एवं अन्य 02 निवासीगण झाबुआ ने फरि0 अपनी लडकी शिवानी को लेने आयी थी। आरोपीगणों के द्वारा नहीं भेजेगें कहकर फरि0 के साथ विशाल व विक्रम को अश्लील गालियां देकर पत्थर व लकडी से मारपीट कर चोंट पहूॅचाई व रास्ता रोककर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 106/16, धारा 341,294,323,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बेवजह मामले को तूल न दे वकील : उच्चतम न्यायालय

$
0
0
lawyer-not-needlessly-downplay-the-incident-sc
नयी दिल्ली 18 फरवरी, उच्चतम न्यायालय ने राजधानी के पटियाला हाउस अदालत में कल की हुयी घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार का विरोध कर रहे वकीलों को आज आगाह किया कि वे मामले को तूल ना दें और बयान देते वक्त संयंम बरतें। शीर्ष अदालत ने कहा कि वह राजधानी की कानून व्यवस्था की स्थिति पर नजर बनाये हुए है और हर किसी को बयान देने में सावधानी बरतनी चाहिये। न्यायालय का कहना था कि राष्ट्र द्रोह के आरोपी कन्हैया कुमार का विरोध करने वाले वकीलों को मामले को बेवजह तूल नहीं देना चाहिये और कोई बयान जारी करने के लेकर सावधानी बरतनी चाहिये। 

न्यायालय की यह टिप्पणी आज उस वक्त आयी जब एक वकील ने आरोप लगाया कि कन्हैया कुमार की जमानत का विरोध नहीं करने को लेकर दिल्ली पुलिस पर दबाब बनाया जा रहा है। गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस आयुक्त बी. एस. बस्सी ने कल कहा था कि दिल्ली पुलिस कन्हैया कुमार की जमानत याचिका का विरोध नहीं करेगी। पटियाला हाउस अदालत में कल की घटना के बारे में छह सदस्यीय वकीलों की रिपोर्ट पर न्यायमूर्ति जे. चेलमेश्वर की अध्यक्षता वाली पीठ भाेजनावकाश के बाद अपराह्न दो बजे सुनवायी करेगी।

भाजपा को 23 सीटें ही मिलेंगी, सीटें बढ़ाने की खबरें गलत : सुखबीर

$
0
0
bjp-will-get-23-seats-false-news-of-increase-in-seat-sukhbir
जालंधर 18 फरवरी, पंजाब के उपमुख्यमंत्री सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज कहा कि शिरोमणि अकाली दल(शिअद) का भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन यथावत चलता रहेगा और आगामी 2017 के विधानसभा चुनाव एक साथ लड़े जाएंगे। श्री बादल ने कहा कि भाजपा के साथ कोई मतभेद नहीं है। पार्टी उनके नेताओं को पूरा सम्मान दे रही है। उन्होंने कहा कि मीडिया में चल रही भाजपा की सीटें बढ़ाने की खबरें गलत हैं। भाजपा को पूर्व की तरह ही 23 सीटें ही मिलेंगी। श्री बादल आज यहां जालंधर जिले के 102766 लाभार्थियोंं के बीच सामाजिक सुरक्षा पेंशनों में की गई बढोतरी की राशि बांटने आए हुए थे। पंजाब में फैली नशाखोरी की लत के संबंध में श्री बादल ने कहा कि पंजाब में केवल 0.6 प्रतिशत लोग ही नशे के आदि हैं। राहुल गांधी द्वारा पंजाब के 70 फीसदी युवकों के नशें की गिरफ्त में होने के बयान परश्री बादल ने कहा कि पंजाब में 70 प्रतिशत लोग नशेड़ी नहीं है। 

उन्होने दावा किया कि हाल में एम्स की तरफ से एक सर्वेक्षण हुआ था ,जिससे पता चला है कि पंजाब के केवल 0. 6 प्रतिशत लोग नशेड़ी है। कांग्रेस और राहुल गांधी बेवजह पंजाब को बदनाम कर रहे हैं। उन्होंने केजरीवाल पर भी निशाना साधाते हुए कहा कि केजरीवाल को तो पंजाब पुलिस को सम्मानित करना चाहिए क्योंकि पंजाब पुलिस दिल्ली जाने वाले नशे को रोकती है। उपमुख्यमंत्री के जालंधर पहुंचने से पहले जिला कांग्रेस प्रमुख राजिंदर बेरी के नेतृत्व में काली पट्टी बांधे कांग्रेसियों ने स्थानीय बीएमसी चौक में धरना दिया । उनका आरोप है कि पंजाब सरकार हर मोर्चे असफल साबित हो रही है। ऐसे में उपमुख्यमंत्री यहां क्या करने आ रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने कांग्रेस के जिला प्रमुख श्री बेरी, कांग्रेस पार्षदों सहित लगभग 50- 60 पार्टी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया तथा थाने ले जाकर कुछ समय पश्चात छोड़ दिया।

हाफिज का टि्वटर आईएसआई के हाथ में, बंद करने का अनुरोध करेगा भारत

$
0
0
shut-isi-handled-hafiz-s-account-india-to-ask-twitter
नयी दिल्ली 18 फरवरी, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में देश विरोधी नारों के पीछे पाकिस्तानी आतंकवादी सरगना हाफिज सईद के समर्थन के सरकार के दावे के बाद अब खुफिया एजेन्सियों ने खुलासा किया है कि उसके टि्वटर अकाउंट को पाकिस्तान की खुफिया एजेन्सी आईएसआई चला रही है। खुफिया एजेन्सियों से यह जानकारी मिलने के बाद सरकार सतर्क हो गयी है और वह टि्वटर तथा यू ट्यूब जैसी सोशल साइटों से हाफिज सईद के टि्वटर खाते तथा यू ट्यूब पर उसके वीडियो को बंद करने का अनुरोध करेगी। भारतीय एजेन्सियों को पता चला है कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय घटनाक्रम को लेकर चल रहे देश में तथा राजधानी दिल्ली में विशेष रूप से हो रहे विरोध प्रदर्शनों से उत्पन्न माहौल आईएसआई के लिए काफी अनुकूल है । 

वह इस माहौल का फायदा उठाकर छात्रों तथा अन्य लोगों की भावनाओं को भड़काने में जुटी है। एजेन्सियों को एक रोचक तथ्य यह पता चला है कि हाफिज के ट्वीट हिन्दी में किये जा रहे हैं जिससे कि बडी संख्या में लोगों तक बात पहुंचाई जा सके और आईएसआई को इसका फायदा भी मिला है। एजेन्सियों के अनुसार हाफिज के टि्वट पर काफी प्रतिक्रिया हो रही है और इनमें उसके लिए सकारात्मक प्रतिक्रिया ज्यादा हैं। सूत्रों के अनुसार सरकार हाफिज के टि्वटर खाते तथा यू ट्यूब वीडियो पर रोक लगाने के लिए इन कंपनियों से जल्द अनुरोध करने वाली है। उल्लेखनीय है कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जेएनयू विवाद पर बडा बयान देते हुए कहा था कि इस घटना को हाफिज सईद का समर्थन है। इस बयान से राजनीतिक हलकों में बवाल मच गया और विपक्ष ने सरकार को घेरते हुए कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है और यदि उसके पास कुछ सबूत हैं तो उन्हें सार्वजनिक किया जाना चाहिए।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (18 फ़रवरी)

$
0
0
वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने का लें संकल्प 
  • राष्ट्रीय कृषि बाजार का शुभारंभ बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती से 
  • प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने शेरपुर से किया प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का शुभारंभ 

sehore news
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानों की सारी मुसीबतों का समाधान है। उन्होंने कहा कि सरकार की किसान हितैषी नीतियों और किसानों की मेहनत से वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने का प्रयास किया जायेगा। श्री मोदी भोपाल से 38 किलोमीटर दूर सीहोर जिले के ग्राम शेरपुर में किसान महासम्मेलन में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का शुभारंभ करने के बाद संबोधित कर रहे थे। श्री मोदी ने नई फसल बीमा योजना की मार्गदर्शी पुस्तिका का लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने प्रदेश भर से लाखों की संख्या में श्री मोदी का अभिनन्दन करने आये किसानों का आव्हान किया अधिक से अधिक नई फसल बीमा योजना से जुड़ें। देश के इतिहास में पहली बार किसानों की भलाई के लिये इतनी बड़ी योजना बनायी गई है। यदि किसान इस योजना से जुड़ गये तो कोई भी प्राकृतिक आपदा डरा नहीं पायेगी।

मध्यप्रदेश की जमकर सराहना 
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश के किसानों ने अपने परिश्रम और सूझ-बूझ से प्रदेश सरकार से मिलकर कृषि क्षेत्र में एक नया इतिहास रचा है। मध्यप्रदेश को कृषि में देश में सिरमौर बनाया गया है। लगातार चार वर्ष तक मध्यप्रदेश को कृषि कर्मण अवार्ड मिलना बड़ी बात है। देश के आर्थिक विकास में मध्यप्रदेश के कृषि जगत का महत्वपूर्ण योगदान है। दो वर्ष तक वर्षा की स्थिति ठीक नहीं होने के बाद भी किसानों ने उत्पादन में कमी नहीं आने दी। विपरीत परिस्थितियों में यह उपलब्धि किसानों के अहर्निश पुरुषार्थ का परिणाम है। श्री मोदी ने मध्यप्रदेश के कृषि क्षेत्र की उपलब्धियों को देखते हुए नई फसल बीमा योजना का प्रदेश से शुभारंभ करने को उचित बताते हुए कहा कि पुरानी फसल बीमा योजना के बारे में किसानों के मन में कई आशंकाएँ थीं। इसलिये ऐसी फसल बीमा योजना बनायी गई है, जिसमें किसानों की सारी मुसीबतों का समाधान है। इसमें रबी के लिये डेढ़ प्रतिशत और खरीफ के लिये 2 प्रतिशत से ज्यादा प्रीमियम नहीं होगा। जबकि पुरानी फसल बीमा योजना में प्रीमियम 12 से 14 प्रतिशत था। नई फसल बीमा योजना में किसानों के भुगतान पर कोई अधिकतम सीमा तय नहीं की गई है। साथ ही गाँव के एक भी किसान का नुकसान हुआ तो उसे फसल बीमा का लाभ मिलेगा। पुरानी फसल बीमा योजना में बीज बोने के बाद ही बीमा होता था। नई योजना में बारिश नहीं होने के कारण बोनी नहीं कर पाने पर भी किसानों को मदद दी जायेगी। खेत में कटी हुई फसल का नुकसान होने पर भी बीमा राशि दी जायेगी। पहले बीमा राशि स्वीकृत होने में काफी समय लगता था। अब 25 प्रतिशत राशि तत्काल दी जायेगी तथा बाकी राशि कम से कम समय में दी जायेगी। अब किसानों की फसल का एक तिहाई नुकसान होने पर भी मुआवजा दिया जायेगा। पहले 50 प्रतिशत से ज्यादा नुकसान पर मुआवजा दिया जाता था। मुआवजा राशि को बढ़ाकर तीन गुना कर दिया गया है। 

राष्ट्रीय कृषि बाजार 14 अप्रैल से शुरू होगा
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि किसानों और गाँवों की स्थिति में बदलाव लाना भारत सरकार की प्राथमिकता है। परम्‍परागत कृषि के साथ आधुनिक तकनीकी का उपयोग कर किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर बनायी जायेगी। आने वाले समय में डिजिटल इंडिया का फायदा किसानों को दिलवाने के लिये राष्ट्रीय कृषि बाजार का प्लेटफार्म विकसित किया जायेगा। इसमें देश की साढ़े पाँच सौ से अधिक मंडियों को नेटवर्क से जोड़ा जायेगा। राष्ट्रीय कृषि बाजार आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती से शुरू किया जायेगा। 

गन्ना उत्पादक किसानों की हित चिंता
केन्द्र सरकार ने गन्ना उत्पादक किसानों के हितों की चिंता की है। उन्हें गन्ना का बकाया भुगतान दिलाया गया है। केंद्र सरकार ने गन्ना उत्पादक किसानों के हित में निर्णय लिया है कि गन्ने से एथनाल बनाकर पेट्रोल में 10 प्रतिशत मिलाया जायेगा। यह पर्यावरण और किसानों के फायदे की दृष्टि से भी बेहतर होगा। प्रधानमंत्री ने कृषि क्षेत्र में "स्टार्टअप इंडिया - स्टेंडअप इंडिया"अभियान में पहल करने के लिये युवाओं से आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जैविक खेती के क्षेत्र में भी देश, दुनिया की आवश्यकता की पूर्ति कर सकता है। श्री मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में कम पानी के उपयोग से अधिक फसल पैदा करने का लक्ष्य है। मध्यप्रदेश की कृषि क्रांति का मूल कारण सिंचाई पर जोर देना है। इसके लिये उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार की सराहना करते हुए कहा कि अब पूरे देश में इसी काम को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि गाँव का पानी गाँव में - मंत्र को लेकर आगे बढ़े। कम पानी से अधिक सिंचाई के लिये टपक सिंचाई को बढ़ावा दें। केन्द्र ने खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाई। जिससे किसानों को आसानी से खाद की उपलब्धता हुई। नीम कोटिंग यूरिया के उपयोग से कृषि भूमि को भी फायदा हुआ। उन्होंने आग्रह किया कि अधिक से अधिक किसान मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनवायें और जमीन में उपयुक्त फसल लगायें। आज दुनिया हमसे अपेक्षा कर रही है कि अधिक उत्पादन कर दुनिया की खाद्यान्न की आवश्यकताओं की पूर्ति हम करें। इसके लिये योजना बनाकर काम करना होगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान में खुले में शौच से मुक्ति के लिये बुदनी विकासखंड और इन्दौर जिले को बधाई दी। उन्होंने कहा कि संकल्प करें कि प्रदेश के सभी गाँव खुले शौच से मुक्त हों। 

प्रधानमंत्री श्री मोदी सबसे बड़े किसान हितैषी - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को किसान मित्र प्रधानमंत्री बताते हुए कहा कि उन्होंने भारत का सम्मान और गौरव  बढ़ाया है। जिन देशों में प्रधानमंत्री गए वहाँ भारत का सम्मान बढ़ाया। श्री चौहान ने कहा कि पिछले दो साल में संकट के बावजूद किसानों ने हार नहीं मानी। किसानों को 4800 करोड़ की राहत राशि दी गयी है। केंद्र ने संकट में 2000 करोड़ देकर किसानों की मदद की। फसल बीमे की 4300 करोड़ की राशि किसानों के खाते में पहुँच रही है। किसानों को फसल नुकसान से ज्यादा राहत मिल रही है। उन्होंने कहा कि पहले सिर्फ साढ़े सात लाख हेक्टेयर में सिंचाई होती थी। अब 36 लाख हेक्टेयर में हो रही है। नर्मदा को सहायक नदियों से जोड़कर खेतों में पानी पहुँचाया जा रहा है। अगले दो साल में 60 लाख हेक्टेयर में सिंचाई करने का लक्ष्य है। श्री चौहान ने प्रधानमंत्री को कल्पनाशील व्यक्तित्व का धनी बताते हुए कहा कि उनकी सख्त निगरानी के कारण प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं हुई। नीम कोटेड यूरिया फायदेमंद साबित हुआ। उन्होंने मंडियों को इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफार्म से जोड़ने के लिए आभार व्यक्त किया। श्री चौहान ने नई फसल बीमा योजना के फायदे गिनाते हुए कहा कि पहले की सरकारों ने किसानों के हित की दॄष्टि से नहीं सोचा। पहले किसानों को 18 प्रतिशत पर ऋण मिलता था अब जीरो प्रतिशत पर मिल रहा है। सरकार ने किसानों का 900 करोड़ का ब्याज अपने खजाने से भरा है। बिजली बिल के 300 करोड़ रुपये को भी अपने खजाने से दिया है। प्रदेश में खेती की समृद्धि के लिए उठाये गए कदमों का उल्लेख करते हुए श्री चौहान ने कहा कि सब्जी और फलों का अलग से रूट बनाया जायेगा। उद्यानिकी फसलों के निर्यात के लिए एपीडा जैसी संस्था बनेगी। सोलर पंप सेट पर 85 प्रतिशत का अनुदान दिया जायेगा।

कृषि बीमा योजना बड़ा उपहार - केन्द्रीय कृषि मंत्री
केंद्रीय कृषि मंत्री श्री राधामोहन सिंह ने स्वागत भाषण में कहा कि श्री मोदी ने सत्ता सम्हालते ही गरीबों का विकास और किसानों की समृद्धि का संकल्प लिया था। उन्होंने प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना के लाभ गिनाते हुए कहा कि इससे सभी विसंगतियाँ दूर हो गयी हैं। आजादी के बाद यह किसानों को मिला सबसे बड़ा उपहार है। उन्होंने मध्य प्रदेश से अपेक्षा की कि वह केंद्र की अन्य योजनाओं की तरह इस क्रान्तिकारी योजना के क्रियान्वयन में भी आगे रहेगा। विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने कहा कि श्री मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद बहुत कम समय में बड़ी उपलब्धियाँ हासिल हुई हैं। फसल बीमा योजना उसी की एक कड़ी है। मध्यप्रदेश के सभी ज़िलों में सिंचाई प्लान बन रहे हैं। ऐसे परिवर्तनकारी प्रयासों से कोई किसान खेती नहीं छोड़ेगा और न ही खेती से निराश होगा। केंद्रीय इस्पात एवं खान मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि केंद्र की ओर से राज्य को भरपूर  सहयोग मिलेगा।  सिंचाई सुविधाएँ बढ़ने, किसानों के हित में नीतियाँ लागू करने और नवाचारों को अपनाने से  प्रदेश का कृषि क्षेत्र तेजी से आगे बढ़ रहा है। केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री श्री थावरचंद गहलोत ने नई फसल बीमा योजना को किसानों के लिए अनूठा उपहार बताया।

प्रधानमंत्री ने कृषि कर्मण अवार्ड की ट्रॉफी प्रदान की
प्रधानमंत्री ने वर्ष 2013-14 के लिए मध्यप्रदेश को मिले सबसे बड़े कृषि कर्मण अवार्ड की ट्राफी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को प्रदान की। मुख्यमंत्री ने श्री मोदी को खेती की समृद्धि का प्रतीक हल भेंट किया। प्रधानमंत्री को राज्य की ओर से स्मृति-चिन्ह भेंट किया गया। श्री चौहान ने किसानों की ओर से प्रधानमंत्री के लिए अभिनन्दन-पत्र पढ़ा। उन्होंने अपेक्षा की कि श्री मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया का सिरमौर बनेगा। प्रधानमंत्री ने खरीफ-2015 में फसल बीमा योजना की राशि  प्रतीक स्वरूप 3 हितग्राही किसान को भेंट की। उन्होंने प्रतीक स्वरूप 3 किसान को स्वाइल हेल्थ कार्ड भी प्रदान किये।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का भोपाल आगमन, राज्यपाल श्री यादव और मुख्यमंत्री चौहान ने की अगवानी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आज भोपाल आगमन पर राज्यपाल श्री रामनरेश यादव एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आत्मीय स्वागत और अगवानी की। प्रधानमंत्री के साथ विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज भी आयीं। इस अवसर पर गृह मंत्री श्री बाबूलाल गौर, उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमा शंकर गुप्ता,  महापौर श्री आलोक शर्मा, सांसद श्री आलोक संजर, विधायक सर्वश्री विश्वास सारंग, रामेश्वर शर्मा, सुरेन्द्रनाथ सिंह और श्री विष्णु खत्री, मुख्य सचिव श्री अंटोनी डिसा, पुलिस महानिदेशक श्री सुरेन्द्र सिंह, कलेक्टर, उप महानिरीक्षक पुलिस भी उपस्थित थे। प्रधानमंत्री श्री मोदी का राज्यपाल श्री यादव और मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विमान तल पर पुष्प-गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री विमान तल से शेरपुर जिला सीहोर में किसान महा-सम्मेलन में शामिल होने के लिये हेलीकॉप्टर से रवाना हुए।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को भावभीनी विदाई 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज अपरान्ह भोपाल से दिल्ली के लिये रवाना हो गए। राज्यपाल श्री रामनरेश यादव एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विमान तल पर उन्हें भावभीनी विदाई दी। प्रधानमंत्री के साथ विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज भी गईं। इस अवसर पर गृह मंत्री श्री बाबूलाल गौर, उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता, महापौर श्री आलोक शर्मा, सांसद श्री आलोक संजर, विधायक सर्वश्री विश्वास सारंग, रामेश्वर शर्मा, सुरेन्द्रनाथ सिंह और विष्णु खत्री, मुख्य सचिव श्री अंटोनी डिसा और पुलिस महानिदेशक श्री सुरेन्द्र सिंह, कलेक्टर, उप महानिरीक्षक पुलिस भी उपस्थित थे।

बिहार : छात्राओं ने नकल नहीं करने की ली शपथ

$
0
0
bihar-girls-took-oath-not-to-cheat-in-exam
हाजीपुर 18 फरवरी, मैट्रिक की परीक्षा में व्यापक स्तर पर नकल करने को लेकर पिछले साल सुर्खियों में आये बिहार के वैशाली जिले की छात्राओं ने नकल न करने और न करने देने की शपथ लेकर अनुकरणीय पहल की है। परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए सरकार जहां एक ओर सीसीटीवी,जैमर,वेबकास्टिंग जैसे हाईटेक इंतजाम कर रही है वहीं दूसरी तरफ वैशाली जिला मुख्यालय के हाजीपुर महिला कॉलेज की छात्राओं ने परीक्षा में नकल नहीं करने की शपथ ली है। 

कॉलेज की प्राचार्य ने बुधवार को विदाई समारोह में कॉलेज की करीब 400 छात्राओं को नकल न करने और नकल न करने देने की शपथ दिलायी। राज्य के किसी महाविद्यालय में इस प्रकार की पहल पहली बार की गयी है। प्रतिवर्ष फरवरी- मार्च में मैट्रिक और इंटरमीडियट की परीक्षाओं में मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक में नकल की खबरें और तस्वीरें छायी रहती हैं। 

बिहार में बाढ़ पूर्वानुमान तंत्र विकसित किया जायेगा : ललन सिंह

$
0
0
flood-releaf-treatment-in-bihar-lalan-singh
पटना,18 फरवरी, बिहार के जल ससांधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने आज कहा कि राज्य में बंगलादेश की तर्ज पर बाढ़ का पूर्वानुमान लगाने का तंत्र विकसित करने के लिए अभियंताओं का एक दल गठित किया गया है। श्री सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि बंगलादेश में सात दिन पूर्व बाढ़ का अनुमान लगा लिया जाता है लेकिन बिहार में मात्र 24 घंटे पहले ही इसका अंदाजा लगाया जाता है। इसके मद्देनजर अभियंताओं के एक दल को बंगलादेश के मॉडल का अध्ययन करके बिहार में बाढ़ का अनुमान कम से कम तीन पहले लगा लेने का तंत्र विकसित करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। जल संसाधन मंत्री ने कहा कि प्रदेश में नदियों का प्रवाह हालांकि बंगलादेश की नदियों से भिन्न है ।बिहार में अधिकतर नदियों का स्रोत नेपाल से है और उनमें पानी ऊंचाई से आता है जबकि बंगलादेश में ऐसा नहीं है।इसके मद्देनजर बाढ़ का पूर्वानुमान लगा पाना मुश्किल होता है। उन्होंने बताया कि बाढ़ के असर को कम करने के लिए विभाग ने अभी से तैयारियां शुरु कर दी हैं और सभी कार्यों के लक्ष्य तय कर दिये गये हैं । 

श्री सिंह ने कहा कि राज्य की सात नदियों को जोड़ने का प्रस्ताव राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी को भेजा गया है जिनमें से दो नदियों की रिपोर्ट को एजेंसी ने व्यवहार्य बताया है।उन्होंने बताया कि यदि केन्द्रीय जल आयोग से अनुमति मिल जाती है तो इन दोनों नदियों को जोड़ने का काम वर्ष 2018 तक पूरा कर लिया जायेगा ।इससे सिंचाई क्षमता विकसित करने में मदद मिलेगी । जल संसाधन मंत्री ने बताया कि राज्य में नदियों से कटाव को रोकने के लिए मौके का मुआयना करने के लिए उड़नदस्ता दल गठित किये गये हैं जो 15 मई तक अपना काम पूरा कर 25 मई तक रिपोर्ट प्रस्तुत कर देंगे। इस रिपोर्ट के अनुरुप अग्रिम कार्रवाई की जायेगी। श्री सिंह ने बताया कि जल संसाधन विभाग को विभक्त कर एक सिंचाई सृजन के लिए जबकि एक अन्य बाढ़ और जल निस्सरण विभाग बनाया जायेगा। इसकी प्रक्रिया अंतिम दौर में है और इसे एक जुलाई तक प्रभावी कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि सिंचाई वार्षिक कार्ययोजना बनाकर उनका क्रियान्वयन किया जायेगा जिससे कोई लंबित न रहे। 

पासवान ने बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की फिर मांग की

$
0
0
paswan-demand-president-rule-in-bihar
पटना,18 फरवरी, केन्द्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी(लोजपा)अध्यक्ष राम विलास पासवान ने बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की फिर मांग करते हुए आज कहा कि राज्य में लगातार अपराधों के बढ़ने से आम आदमी का जीवन असुरक्षित हो गया है। श्री पासवान ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष विश्वेश्वर ओझा,लोक जनशक्ति पार्टी(लोजपा)नेता बृजनाथी सिंह और कई अन्य राजनेताओं की राज्य में हत्या कर दी गयी । अभियंताओं और पेशेवरों को निशाना बनाया जा रहा है। इस तरह की घटनाओं के बढ़ने से आम आदमी का जीना दुश्वार हो गया है। लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से 16 फरवरी को मुलाकात कर उन्हें बिहार में कानून-व्यवस्था की बिगड़ रही स्थिति से अवगत कराया था। उन्होंने कहा ‘‘मैंने प्रधानमंत्री से कहा कि बिहार में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए राष्ट्रपति शासन लगाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है ।” 

श्री पासवान ने कहा कि राज्य में अपराधी मनमानी कर रहे हैं जबकि नीतीश सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।अपराधों में संलिप्त रहे लोग खुलेआम घूम रहे हैं और उन्हें पुलिस का कोई भय नहीं है। ऐसी स्थिति में आम आदमी भयभीत है।उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने लोजपा नेता बृजनाथी सिंह और भाजपा नेता विशेश्वर सिंह हत्या मामले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) से कराने की मांग की है।उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री से इन मामलों की जांच सीबीआई से कराने का आग्रह किया गया है। लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी गत विधानसभा चुनाव के दौरान जनता को सचेत कर रही थी कि यदि बिहार में श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार बन गयी तो राज्य में जंगलराज द्वितीय आ जायेगा।उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की आशंका सही साबित हुई और महागठबंधन सरकार के तीन महीने के कार्यकाल में ही कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा गयी । 

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय(जेएनयू) परिसर में हाल ही में कथित तौर पर भारत विरोधी नारे लगाने की घटना की गहन जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।उन्होंने कहा कि देश विरोधी नारे लगाने या राष्ट्र विरोधी गतिविधि में शामिल रहे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि कोई निर्दोष न फंस जाये।उन्होंने कहा कि जेएनयू एक अग्रणी शैक्षणिक संस्था है जहां अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बरकरार रखी गयी है। श्री पासवान ने जेएनयू परिसर में पत्रकारों पर हमले की निंदा की और कहा कि लोकतंत्र के लिए ऐसी घटनायें ठीक नहीं हैं ।इसी तरह की घटनायें दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत परिसर में भी हुईं जिनका उच्चतम न्यायालय ने स्वत: संज्ञान लिया है। 
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live


Latest Images