Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live

174 दिनों के बाद मदर टेरेसा को 4 सितम्बर को संत की उपाधि

$
0
0
saint-motherवेटिकन सिटी। पोप फ्रांसिस ने अपना पूरा जीवन गरीबों की सेवा में समर्पित करने वाली नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मदर टेरेसा को चार सितंबर को रोमन कैथोलिक संत का दर्जा दिए जाने की आज घोषणा की। मदर टेरेसा के निधन के 19 साल बाद उनको संत की उपाधि मिलेगी। पोप ने कार्डिनल्स की बैठक में मदर टेरेसा को उनके अमूल्य योगदान के लिए संत का दर्जा दिए जाने को अंतिम स्वीकृति दी। मदर टेरेसा को संत की उपाधि देने के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए मंगलवार को वेटिकन समिति की औपचारिक बैठक हुई। बैठक में पोप फ्रांसिस उस प्रक्रिया (कैनोनाइजेशन) के आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत मदर टेरेसा को संत घोषित किया गया।

मदर टेरेसा का जन्म 26 अगस्त 1910 को अग्नेसे गोंकशे बोजशियु के नाम से एक अल्बेनीयाई  परिवार में उस्कुब, ओटोमन साम्राज्य (आज का सोप्जे, मेसेडोनिया गणराज्य) में हुआ था। मदर टेरसा रोमन कैथोलिक नन थीं, जिनके पास भारतीय नागरिकता थी। उन्होंने 1950 में कोलकाता में मिशनरीज ऑफ चेरिटी की स्थापना की। 45 सालों तक गरीब, बीमार, अनाथ लोगों की मदद की और साथ ही चेरिटी के मिशनरीज के प्रसार का भी काम किया। मदर टेरेसा के जीवनकाल में मिशनरीज ऑफ चेरिटी का कार्य लगातार विस्तृत होता रहा। उनकी मृत्यु के समय तक वे 123 देशों में 610 मिशनरीज नियंत्रित कर रही थी। इसमें एचआईवी/एड्स, कुष्ठ और तपेदिक के रोगियों के लिए धर्मशालाएं,घर शामिल थे और साथ ही सूप रसोई, बच्चों और परिवार के लिए परामर्श कार्यक्रम, अनाथालय और विद्यालय भी थे। 5 सितम्बर 1997 को हार्ट अटैक के कारण मदर टेरेसा का देहावसान हो गया।

व्यंग : माल्या प्रा... तुस्सी ग्रेट हो...!!

$
0
0
vijay-malya-the-great
जन - धन योजना तब जनता से काफी दूर थी।  बैंक से संबंध गिने - चुने लोगों का ही होता था। आलम यह कि नया एकाउंट खुलवाने के लिए सिफारिश की जरूरत पड़ती। किसी भी कार्य से बैंक जाना काफी तनाव भरा अनुभव साबित होता था। क्योंकि रकम जमा करानी हो या निकासी करनी हो, लंबी कतार अवश्यंभावी होती। एटीएम की प्रकृति के बिल्कुल विपरीत चेक पर हस्ताक्षर मिलवाने में काफी झंझट। किसी तरह काम आगे बढ़ा तो क्लर्क ने हाथ में पीतल का टोकन पकड़ा दिया। जिसे पकड़ कर देर तक इंतजार करना पड़ता। ऐसे समय में सरकार की स्व- रोजगार योजना के तहत मामूली रकम का लोन छात्र जीवन में ले लिया था। हालांकि कुछ कर गुजरने  के  जुनून के साथ  लिए गए इस लोन को हासिल करने में मुझे एक जोड़ी चप्पल की कुर्बानी देनी पड़ी थी। जिस दिन लोन की रकम हाथ लगी , ऐसा लगा मानो हाथ में नोट नहीं बल्कि कोई बड़ा मेडल या कप लेकर घर जा रहे हों। यद्यपि लोन हाथ में लेने से पहले इतने कागजों पर हस्ताक्षर करने पड़े थे कि अंगुलियां दुखने लगी थी। लेकिन मारे जोश के हम नोट हाथ में लिए घर पहुंचे थे। 

लेकिन कुछ हासिल करने का यह सुख छलावा सिद्ध हुआ। कुछ ही दिनों में लोन की रिकवरी का आतंक मेरे दिलो दिमाग में छा गया। हर समय लगता लोन की उगाही के लिए बैंक का कोई अधिकारी मेरे घर आ धमकेगा और मेरा गला पकड़ लेगा। ली गई लोन की रकम बेहद मामूली थी लेकिन इसके ब्याज के लिए जब बैंक से नोटिस आता तो मेरे अंदर सिहरन दौड़ जाती। लड़खड़ाते कदमों से बैंक पहुंचने पर मुझे वहां मौजूद हर  कर्मचारी थानेदार जैसा लगता। लेकिन  इसी दौरान कांच की दीवार वाले कमरे के भीतर मैनेजर के सामने शहर के दागी लोगों को बेखौफ बैठा देख मुझे हैरत होती। बीच में कांच की दीवार होने से उनकी बातें तो सुनाई नहीं देती थी। लेकिन इतना आभास जरूर हो जाता कि कथित दागियों की लोन देने वाले अधिकारियों के साथ गाढ़ी छनती है। धीरे - धीरे सब समझ में आने लगा और बड़ी मुश्किल से उस लोन से पिंड छुड़ा पाया। 

इसी दौरान देश के एक बड़े कारोबारी के तकरीबन 9 हजार करोड़ का कर्ज लेकर निकल लेने की घटना से मैं हैरान हूं। कहां स्व - रोजगार योजना के तहत ली गई वह मामूली रकम के लोन के लिए इतनी जलालत और कल्पना से बाहर के रकम की लोन और लेने वाला बड़े मजे से निकल भी जाए तो नामसझों का चकित होना लाजिमी ही है। चैनल पर न्यूज देखते हुए अनायास ही मुंह से निकल गया... सचमुच माल्या प्रा... तुस्सी ग्रेट हो ...। यह काम आप जैसा कोई टैलेंट वाला आदमी ही कर सकता है। अरे कुछ दिन पहले तक तो आप टेलीविजन स्क्रीन पर किसी न किसी बहाने नजर आ जाते  थे। कभी खुबसूरत हीरोइनों के साथ तो कभी किसी राजनेता के साथ। पता चलता कि आपकी कंपनी नामी खेल  और खिलाड़ियों की स्पांसर भी  है। फिर अचानक...। कमाल है। आपसे पहले एक और टैफून भी इसी तरह...। अब जेल में हैं। कोराबारी बारीकियां कभी अपने पल्ले नहीं पड़ी।अपने शहर में भी मैं कारोबार के दांव - पेंच देख - देख कर हैरान - परेशान होता रहता हूं। 

किसी कारखाने के उद्घाटन समारोह में बड़ा राजनेता लोगों को आश्वस्त कर रहा है... भाईयों और बहनों ... इस कारखाने के खुलने से स्थानीय लोगों की माली हालत सुधरेगी , बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा। फिर कारखाने की ओऱ से बताया जाता है कि अभी हमने इतने सौै करोड़ का निवेश किया है, लेकिन जल्द ही हम अपना निवेश बढ़ा कर इतने हजार करोड़ करने वाले हैं। हमारा उद्देश्य केवल मुनाफा कमाना नहीं। हम समग्र विकास में विश्वास रखते हैं। ऐसी बातों से  मैं ही नहीं दूसरे लोग गदगद् हुए जा रहे हैं। लेकिन यह क्या , कुछ साल बाद उसी स्थान पर नजर आता है तो बस कारखाने का कंकाल। पता चलता है कि लगातार घाटे की वजह से यह हालत उत्पन्न हुई। कारखाने के साथ कई बैंक भी डूब गए। समझ में नहीं आता कि  करोड़ों के निवेश के बाद इतने बड़े कारखाने का यह हश्र। इससे अच्छा तो अपना चमन चायवाला है जो सालों से अपनी चाय की गुमटी चला रहा हैं। उसे संभालने के लिए तो अब उसकी नई पीढ़ी भी आ गई है। लेकिन करोड़ों - करोड़ के कारखानों का यह हाल। सचमुच कुछ खेल नासमझों की समझ में कभी नहीं आ सकते। 






तारकेश कुमार ओझा, 
खड़गपुर (पशिचम बंगाल) 
संपर्कः 09434453934, 9635221463
लेखक पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में रहते हैं और वरिष्ठ पत्रकार हैं।

विशेष आलेख ; अखिलेश की उपलब्धियों पर भारी है नाकामी

$
0
0
जी हां, चार वर्ष के कार्यकाल में अखिलेश यादव की प्रमुख उपलब्धि के बीच लालफीताशाहों, नोएडा चीफ इंजिनियर यादव सिंह, आईएएस अमृत त्रिपाठी, आईपीएस अशोक शुक्ला, कोतवाल संजयनाथ तिवारी जैसे भ्रष्ट व नकारा अधिकारियों सहित बाहुबलि जनप्रतिनिधियों की गुंडागर्दी और उनके साजिश में जगह-जगह दंगे, दर्ज फर्जी मुकदमें, पत्रकारों का उत्पीड़न व हत्याएं, व्यापारियों से खुलेआम फिरौती, लूट, डकैती व राह चलती महिलाओं, युवतियों-किशोरियों की अपहरण, बलातकार की घटनाएं आमजनमानस में फोडे की तरह मथ रही है। उसे सिर्फ और  सिर्फ इंतजार है आम विधानसभा चुनाव का। सर्वे रिपोर्टो पर यकीन करें तो 2017 में सपा का हश्र लोकसभा चुनाव से भी बदतर होने वाला है 

akhilesh-government-success-and-failure
जब मार्च-2012 में मुलायम सिंह ने सपा को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा की तो माना गया कि वह धृतराष्ट्र भूमिका में है। लेकिन उस वक्त मुलायम ने दावे के साथ कहा प्रदेश का विकास होगा। पूर्व में लगे गुंडागर्दी, लूटपाट व आतंक के दाग से मुक्ति पार्टी को मुक्ति मिलेगी। लेकिन चार साल बाद जब आज अखिलेश सरकार के उपलब्ध्यिों का आंकलन व पड़ताल की जा रही है तो पाया गया कि कुछ उपलब्धियों पर सरकार की तानाशाही, गुंडागर्दी, फर्जी मुकदमें, दंगे व अपराध की वारदातें भारी है। इसकी बड़ी वजह है यह है कि समय-समय पर मुलायम ने माना तो जरुर कि उनके जनप्रतिनिधि भ्रष्ट अधिकारियों को साजिश में लेकर अनर्गल कामों के जरिए पार्टी की साख पर बट्टा लगा रहे है। इसके लिए उन्होंने खुले मंच से न सिर्फ अखिलेश बल्कि भ्रश्अ अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को भी लताड़ा, लेकिन वह सिर्फ दिखावा तक ही होकर रह गया। नौकरशाहों व लालफीताशाहों की मनमानी चरम पर रही। आजम खां या राजा भैया या बाहुबलि विधायक विजय मिश्रा जैसे लोगों के ओछी हरकतों के चलते पार्टी की छबि धूमिल होती रही, लेकिन कुछ हो न सका। चार साल में 200 से अधिक दंगे के दाग तो लगे ही, सरकार को राजभवन और न्यायपालिका से भी टकराना पड़ा। चलीचला की बेला में सपा ने भविष्य के लिए दो नए नारे गढ़े हैं। ‘हर लहर-लहर-डगर-डगर, उत्तर प्रदेश मांगे फिर अखिलेश।’ तरक्की का श्री गणेश, अखिलेश-अखिलेश।’ लेकिन सरकार की नाकामियों को देखकर दावे के साथ कहा जा सकता है कि 2017 के चुनाव में पूर्व के नारे उत्तम प्रदेश की तर्ज पर खाक हो जायेगा। इसके लिए जनता तैयार बैठी है। 

शुरू के डेढ़-दो साल तो पिता से विरासत में मिले मंत्रिमंडल और अधिकारियों को समझने में ही अखिलेश ने गवा दी। फिर प्रशासन पर धीरे-धीरे पकड़ बनी तो कुछ ठोस और सूझबूझ वाले निर्णय, मसलन बेरोजगारी भत्ता बंद करने या फिर लैपटॉप वितरण को रोका तो जरुर, लेकिन तब तक काफी घपले-घोटाले हो चुके थे। जिन 15 लाख इंटर पास बच्चों को मुफ्त लैपटॉप बांटा गया, उसमें करोड़ो-अरबों का घलमेल उजागर हो चुका है। मेधावी छात्रों के नाम पर भी मिनले वाले लैपटाॅप योजना में जमकर धांधली बरती गयी। मुस्लिम बालिकाओं को 10 वीं पास होने के बाद 30 हजार रुपये का अनुदान दो साल तक बांटा मगर तीसरे साल में बंद कर दिया गया। लखनऊ में आईटी सिटी परियोजना का अभी दूर-दूर तक अता-पता नहीं है। कहा जा रहा है अक्टूबर, 2016 तक शुरू हो जायेगा, लेकिन इसके आसार नहीं है। क्योंकि जब 4 साल कुछ नहीं हुआ तो अब क्या खाक होगा। अपने ड्रीम प्रोजेक्ट्स चाहे लखनऊ में मेट्रो चलाने का महत्वाकांक्षी फैसला हो या फिर सरकारी कोष से 15 हजार करोड़ की लागत से बनाया जाने वाला सिक्स- लेन लखनऊ-आगरा हाइवे सब में जमकर घालमेल हुआ है। उपलब्धि में जनेश्वर पार्क की दुहाई दी जा रही है। जबकि सच तो यह है कि आम जनता से उसका कोई लेना देना नहीं है। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस, मेट्रो परियोजना सरकार के ड्रीम प्रॉजेक्ट थे। मगर अपने ड्रीम प्रॉजेक्ट को जमीन पर उतारने में सरकार को ढाई साल से ज्यादा का वक्त लग गया। ढाई साल तक ये परियोजना कागजों पर चलती रही। अब जब कमीशनबाजी तय हुआ तो काम की शुरुवात सिर्फ इसलिए की गयी कि चलीचला की बेला में जो ही हाथ लग जाय वहीं सही। हालांकि सरकार का दावा है कि अक्टूबर तक एक्सप्रेस-वे, मेट्रो दिसंबर तक शुरू हो जायेगा और रत्तीभर भी घोटाला नहीं हुआ है। बीपीएल की सभी महिलाओं को दो-दो साड़ी और बुजुर्गों को कंबल देने का वादा धरा ही रह गया। दुसरे राज्यों के सापेक्ष वैट का सरलीकरण करने का ऐलान तो किया गया, मगर वैट की दरें दूसरे राज्यों के बराबर करने की बात तो दूर सरकार ने कई वस्तुओं पर वैट और भी बढ़ा दिया। व्यापारियों को सुरक्षा देने के लिए व्यापारी सुरक्षा फोरम बनाने की घोषणा हवा-हवाई होकर रह गयी। 

माना प्रधानी, प्रमुखी, जिला पंचायत व एमएलसी चुनाव में दबंगई व बाहुबल-धनबल के बूते अपना दमखम दिखाया। लेकिन आमजनमानस में यह नहीं चल पायेगा। जिन दावेदारों को सत्ता की धौंस दिखाकर चुनाव लड़ने नहीं दिया गया या हराया गया वह खार खाएं बैठे है। मौका आने पर अपना दमखम दिखाने से बाज नहीं आयेंगे। जहां तक नियुक्तियों का सवाल है नोएडा के चीफ इंजीनियर यादव सिंह का मामला हो या लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अनिल यादव का, दोनों में दूसरे पावर सेंटर की वजह से सरकार की किरकिरी हुई। यादव सिंह और अनिल यादव दोनों के मामले में दिल्ली में रहने वाले सपा के एक बड़े नेता की ओर उंगली उठी, वहीं मुजफ्फरनगर दंगे में भी पार्टी के दूसरे नेताओं पर सवाल खड़े होते रहे। लोकायुक्त तैनाती मामले में भी सरकार की खूब फजीहत हुई। विवाद के चलते सुप्रीम कोर्ट को खुद ही लोकायुक्त तैनात करना पड़ा। शिक्षामित्रों को नियमित करने में भी सरकार के पसीने छूटे। सुप्रीम कोर्ट ने उनका समायोजन अवैधानिक करार दे दिया। रोक लगी। सरकार एसएलपी फाइल नहीं कर सकी। शिक्षामित्र खुद अपनी कोर्ट में लड़ रहे। मनोनीत एमएलसी के लिए सरकार ने जो नाम राज्यपाल के पास भेजे, उन पर भी आपत्ति लगी। गवर्नर ने मंजूरी नहीं दी तो सरकार को बैकफुट पर आना पड़ा। 

जहां तक अपराध का सवाल है कानपुर, कन्नौज व लखनउ, गोरखपुर आदि जनपदों में नाबालिग लड़कियों के साथ गैंगरेप की 225 से अधिक बड़ी वारदातें तो महज एक बानगीभर हैं। नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरों के ताजा आंकड़ों मुताबिक साल 2014 में यूपी में रेप के 3467 केस दर्ज है। जबकि गैंगेरेप के मामले में देश में यूपी सबसे उपर है। यूपी में 2014 में गैंगरेप के 573 मामले सामने आएं है। एक साल में बलातकार कोशिश के 324 केस दर्ज कराएं गए। बच्चियों के साथ रेप के मामले में यह आंकड़ा 1538 तक पहुंच गया है। जबकि 2014 में देशभर में बलातकार के कुल 36735 केस दर्ज है। जिसमें मध्य प्रदेश टाॅप पर है तो यूपी चैथे नम्बर पर है। मध्य प्रदेश में 5076, राजस्थान में 3759, महाराष्ट में 3438, यूपी में 3467, दिल्ली में 2096 रेप की घटनाएं हो चुकी है। रेप जैसे मामले को लेकर मुलायम सिंह यादव का एक साथ चार लोग बलातकार कर ही नहीं सकते, का पहला बयान नहीं है। इसके पहले भी बलातकार के मामले में वह कह चुके है लड़के है गलतिया हो जाया करती है। गौर करने वाली बात यह है कि मठाधीश थानेदारों से पुलिस अधिकारियों का वसूली प्रेम इतना गहरा है कि बड़े स्तार पर शिकायत करने के बावजूद कार्रवाई नहीं करते। हाल यह है कि यूपी पुलिस मानवाधिकार की धज्जियां उड़ाने में भी पीछे नहीं है। आयाोग के गठन से लेकर अब तक पिछले 22 साल में यूपी पुलिस के खिलाफ साढ़े तीन लाख से ज्यादा शिकायतें आयोग पहुंची है। स्थिति यह है कि केवल अखिलेश यादव की 4 साल के कार्यकाल में 85 हजार से अधिक शिकायतें आयोग में लंबित है। ये आंकड़ा पूरे देश की पुलिस की शिकायतों का दो तिाहाई है। 





(सुरेश गांधी)

फ्लोरिडा में ट्रंप ने मारी बाजी, ओहियो में पिछडे

$
0
0
trump-wins-florida-kasich-takes-ohio-as-rubio-bows-out
पाम बीच, फ्लोरिडा, 16 मार्च, अमेरिका में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए हो रहे चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से डोनाल्ड ट्रम्प ने फ्लोरिडा प्रांत में जीत हासिल की है जबकि आेहियो प्रांत में उन्हें निराशा हाथ लगी। ओहियो के नतीजे वहां के मौजूदा गवर्नर जॉन कासिच के पक्ष में रहे। डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने फ्लोरिडा, ओहियो और उत्तरी कैरोलिना प्रांत में जीत हासिल कर अपने प्रतिद्वंद्वी बर्नी सैंडर्स पर और अधिक बढत बना ली है। 

मार्को रुबियो के राष्ट्रपति पद की दावेदारी से नाम वापस लेने और ओहियो में श्री कासिच को मिली जीत से रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से इस पद के लिए दावेदारी करने वालों के बीच मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। श्री कासिच की इस जीत से श्री ट्रम्प की उम्मीदवारी को झटका लगा है। नतीजे आने के बाद 69 वर्षीय श्री ट्रम्प ने अपनी प्रतिक्रिया मेें कहा “ हमें अपनी पार्टी को एक साथ लाना होगा।” उन्होंने उम्मीदवारी से नाम वापस लेने के लिए श्री रूबियो की तारीफ की , लेकिन अपने बयान में उन्होंने श्री कासिच और टेड क्रुुज का नाम नहीं लिया।

बल्लेबाज पिच को समझ नहीं पाये : धोनी

$
0
0
batting-let-us-down-says-m-s-dhoni
नागपुर, 16 मार्च, ट्वंटी-20 विश्वकप के पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि बल्लेबाज पिच को सही तरह से समझ नहीं पाये जिस कारण टीम को करारी शिकस्त खानी पड़ी। बल्लेबाजों के आत्मघाती प्रदर्शन से भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्वंटी-20 विश्वकप के उद्घाटन मुकाबले में मंगलवार को 47 रन की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा जिससे पूरा देश एकबारगी सकते में आ गया। भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेट पर 126 रन के सामान्य स्कोर पर रोका था लेकिन बल्लेबाजों ने ऐसा आत्मघाती प्रदर्शन किया कि पूरी भारतीय टीम 18.1 ओवर में 79 रन पर ढेर हाे गयी। धोनी ने मैच समाप्ति के बाद कहा,“यह कम स्कोर वाला विकेट था और मुझे लगता है कि हमने उन्हें अच्छे स्कोर पर रोक दिया लेकिन बल्लेबाजों ने हमें निराश किया। बल्लेबाज पिच को अच्छी तरह से समझ नहीं पाये। शाट का चयन अच्छा नहीं था जिस कारण आने वाले बल्लेबाजों पर दबाव बनता गया।” 

उन्हाेंने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम ने परिस्थितियों का अच्छा फायदा उठाया। कप्तान धोनी ने कहा,“न्यूजीलैंड टीम के गेंदबाजो ने बेहतरीन गेंदबाजी की और पिच की परिस्थितियों का अच्छा फायदा उठाया। लेकिन हम परिस्थितियों से तालमेल बिठाने में असमर्थ रहे। मध्यक्रम में एक भी साझेदारियां नहीं हुई। हम पिच पर समय बिता कर और पिच को अच्छे से समझ कर बल्लेबाली कर सकते थे। लेकिन बल्लेबाजों ने हमें निराश किया।” वहीं दूसरी तरफ ट्वंटी-20 विश्वकप में जीत से आगाज करने वाले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने इस जीत पर खुशी जताते हुये जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया। कप्तान विलियमसन ने कहा,“इस जीत से मैं बहुत खुश हूं। विकेट मुश्किल था। हम कुछ और रन बनाना चाहते थे लेकिन इस विकेट पर कोई भी लक्ष्य हासिल करना मुश्किल होता। हम शुरु से ही आक्रामक होना चाहते थे। हमने कोशिश की लेकिन इसे बेहतर तरीके से कर सकते थे। हमारे गेंदबाज यह अच्छी तरह से समझ गये थे कि विकेट लेना ही सबसे बेहतर तरीका है। उन्होंने संयम बनाये रखा और दबाव बनाया।”

केरल और कर्नाटक सर्वोत्तम सुशासित राज्य है : कांग्रेस

$
0
0
congress-projects-kerala-karnataka-as-best-governed-states-alleges-bjp-fudging-gdp-numbers
नयी दिल्ली.16 मार्च, चार राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस ने आज दावा किया कि उसके शासन वाले राज्य केरल और कर्नाटक देश में सर्वोत्तम सुशासित राज्य है। सुशासन पर सार्वजनिक मामलों के सूचकांक के निष्कर्षो का हवाला देते हुए पार्टी ने अपने आधिकारिक पेज पर ट्वीट किया कि केरल और कर्नाटक सुशासन सूचकांक में शीर्ष राज्य है। इस सूचकांक में राज्य की आर्थिक,सामाजिक और आधारभूत सुविधाओं के विकास को ध्यान में रखा जाता है। 

केरल उन चार राज्यों में शामिल है जहां विधानसभा चुनाव होने है। ट्वीट में कांग्रेस द्वारा शासित राज्यों की सरकारों के प्रदर्शन का जिक्र किया और पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के विकास मानदंडों की संख्या पर हेराफेरी की गई है। पार्टी ने कल शाम एक अन्य ट्वीट में लिखा था,“क्या भाजपा ने संख्या में हेराफेरी की है। समाचार रिपोर्टों के अनुसार जीडीपी पांच प्रतिशत की दर से बढ रही है न कि 7.1 प्रतिशत की दर से।

पेशावर में बम विस्फोट में 15 सरकारी कर्मचारी मरे, 35 घायल

$
0
0
15-government-officials-killed-bomb-blast-in-peshawar-35-injured
पेशावर 16 मार्च , पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर सीमावर्ती शहर पेशावर में आज सरकारी कर्मचारियों को लेकर जा रहे एक बस में विस्फोट होने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 35 अन्य घायल हो गये एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मोहम्मद काशिफ ने बताया कि विस्फोट मुख्यमार्ग पर उस समय हुआ जब पेशावर के आसपास के इलाकों के सरकारी कर्मचारी बस से अपने-अपने कार्यालय जा रहे थे। विस्फोट से 15 लोगों की मौत हो गई तथा 35 अन्य घायल हो गये। श्री काशिफ ने कहा कि बस में 40 से 50 लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि विस्फोट के तरीके के बारे में तत्काल कुछ कहना जल्दबाजी होगी लेकिन आशंका है कि बम बस की सीट के नीचे रखा हुआ था। 

बम निरोधक दस्ते के अधिकारियों ने कहा कि बस के भीतर करीब 10 किलोग्राम विस्फोट रखा गया था और इस सिलसिले में विस्तृत जांच जारी है। सभी घायलों को पेशावर के प्रमुख लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के एक प्रवक्ता के मुताबिक अस्पताल में आपात स्थिति घोषित कर दी गई है और सभी डाक्टरों को ट्रामा सेंटर में विशेष ध्यान रखने के लिये कहा गया है। प्रवक्ता ने कहा कि घायलों में बहुत से लोगों की हालत गंभीर है जिससे मृतकों की संख्या बढने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।

तृणमूल सदस्यों के रिश्वत मामले की जांच हो : माकपा

$
0
0
trinamool-member-s-case-should-be-bribed-probe-left
नयी दिल्ली 16 मार्च, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने तृणमूल कांग्रेस के 11 सदस्यों के रिश्वत लेने के स्टिंग आपरेशन वाले वीडियो की आज राज्यसभा में जांच कराये जाने की मांग की जबकि तृणमूल कांग्रेस ने वीडियो के साथ छेडछाड किये जाने का आरोप लगाते हुये स्टिंग करने वाले पत्रकार की विश्वसनीयता पर सवाल उठाये। कार्यवाही शुरू होने पर उप सभापति पी जे कुरियन ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन और माकपा के तपन कुमार सेन सहित कुछ सदस्यों ने नियम 267 के तहत चर्चा के लिए नाेटिस दिया था जिसकी सभापति ने अनुमति नहीं दी है। इसके बाद श्री ब्रायन और माकपा के सीताराम येचुरी जोर जोर से बोलने लगे और दोनो दल के सदस्य हंगामा करने लगे। इसी दौरान श्री कुरियन ने कहा कि पहले श्री ब्रायन अपनी बात रखेंगे और उसके बाद श्री येचुरी को समय दिया जायेगा। श्री ब्रायन ने कहा कि उनकी पार्टी के सदस्यों को रिश्वत लेते हुये एक स्टिंग आपरेशन का वीडियो समाचार चैनलों पर चल रहा है। उन्होंने यह स्टिंग करने वाले पत्रकार की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुये कहा कि वीडियो के साथ कैप्शन चल रहा है कि इसके कंटेंट के लिए वह जिम्मेदार नहीं है। उन्होंने कहा कि आमतौर पर चुनाव से पहले इस तरह के वीडियो प्रसारित किये जाने हैं। स्टिंग करने वाले पत्रकार की विश्वसनीयता की जांच होनी चाहिए और यह भी पता लगाया जाना चाहिए कि उसके खाते में खाडी से धनराशि क्यों भेजी गयी है। 

इस पर श्री येचुरी ने सरकार और तृणमूल कांग्रेस के बीच मैच फ्किसिंग का आरोप लगाते हुये कहा कि सरकार को इसकी जांच करानी चाहिए। इसी दौरान माकपा के सदस्य नारेबाजी करते हुये सदन के बीचोंबीच पहुंच गये और जोर जोर से बोलने लगे। श्री कुरियन ने माकपा सदस्यों को अपनी अपनी सीटों पर लौट जाने का आग्रह किया लेकिन वे सभापति के आसन के समक्ष डटे रहे और नारेबाजी करते रहे। इसी दौरान श्री येचुरी ने कहा कि सदन के सदस्यों पर धनराशि लेने के आरोप लगे हैं इसलिए इसकी सदन की समिति से जांच करायी जानी चाहिए। दूसरे सदन के सदस्यों के रिश्वत लेने के आरोप है इसलिए इसकी संयुक्त संसदीय समिति से भी जांच होनी चाहिए। श्री कुरियन ने कहा कि माकपा के सदस्य सभापति के आसन के समक्ष आकर नारेबाजी नहीं करते हैं और इस परंपरा का पालन किया जाना चाहिए। इस पर श्री येचुरी ने कहा कि उनकी पार्टी भी सदन की गरिमा का सम्मान करती है लेकिन इस सदन में भ्रष्टाचार को बढावा नहीं दिया जाना चाहिए। श्री कुरियन ने कहा कि यह सरकार पर है कि वह जांच कराना चाहती है या नहीं। इसके लिए आदेश नहीं दिया जा सकता है। यदि सरकार चाहे तो इसकी जांच करा सकती है। उन्होंने कहा कि विजय माल्या के मामले में पूरा सदन एकमत था इसलिए उन्होंने जांच कराने का आदेश दिया था लेकिन इस मामले में सदन का अलग अलग मत है इसलिए कोई आदेश नहीं दिया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस स्टिंग में दिखाये गये अपने सभी 11 सदस्यों को क्लीन चिट दे चुकी है। श्री कुरियन ने माकपा सदस्यों के हंगामे के बीच शून्यकाल जारी रखा।

महादलितों के घरों में आग लगाने की कुकृत का वामदलों ने किया निन्दा

$
0
0
left-condemn-attack-on-mahadalit
पटना, 16 मार्च। नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड अन्तर्गत कझिया गाँव में वर्षों से बसे लगभग एक सौ महादलितों के घर में सामंती गुण्डों द्वारा आग लगाने एवं हमला करने की कुकृत का भाकपा, माकपा एवं फारवर्ड ब्लाॅक ने घोर निन्दा की है। 
घटना के बाद वामदलों का एक जाँच दल 14 मार्च को घटना स्थल पर गया। जाँच दल में माकपा के राज्य सचिव अवधेष कुमार, राज्य कमिटी सदस्य उमेष प्रसाद, एवं उपेन्द्र चैरसिया भाकपा के राज्य कार्यकारिणी सदस्य अर्जुन प्रसाद सिंह, नवादा जिला सचिव रामकिषोर शर्मा तथा फारवर्ड ब्लाॅक के नेता दिनेष कुमार शामिल थे। घटना स्थल का निरीक्षण पीडि़त महादलित परिवार से मिलने एवं स्थानीय लोगों से पूछ-ताछ के बाद जाँचदल इस निष्कर्ष पर पहुँचा है कि उक्त जमीन पर नवधनाढ़ वर्ग के लोगों की नजर गड़ी हुयी है, वे वहां से गरीब भूमिहीन महादलित परिवार को उजाड़ कर उस कीमती सरकारी जमीन पर कब्जा कर लेना चाहते है। जाँच दल को यह भी जानकारी मिली की सामाजिक समरसता और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाली ताकत इस घटना के पीछे लगी है। पीडि़त लोगों ने यह भी बताया कि गत वर्ष भी दर्जनों घरों को जला दी गयी थी। 
वामदलों के जाँच दल ने सरकार से मांग करता है कि:- 

वहां बसे सभी परिवारों को वासगीत का पर्चा दिया जाय तथा इंदिरा आवास के तहत पक्का मकान दिया जाय।
जले मकानों एवं समानों की क्षतिपूत्र्ति दी जाय, अग्नि पीडि़तों को मुफ्त में राषन-किरासन, पलोथिन एवं अन्य आवष्यक समानों को शीघ्र मुहैया किया जाय। 
कम से कम पाँच चापाकल गरवाया जाय।
जाँच दल में शामिल वामपंथी नेताओं ने दोषियों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर रोष प्रकट करते हुए अविलम्ब गिरफ्तार करने की मांग की ।  

केजरीवाल का भाजपा पर तीखा हमला, सबसे बड़ी राष्ट्रविरोधी पार्टी

$
0
0
kejriwal-s-attacked-bjp--says-itse-biggest-anti-national-party
नयी दिल्ली 16 मार्च, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के घटनाक्रम को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर ताजा हमला करते हुए उसे सबसे बड़ी राष्ट्रविरोधी” करार दिया है। श्री केजरीवाल ने आज ट्वीट कर कहा, “भाजपा सबसे बड़ी राष्ट्र विरोधी है, वह जेएनयू में राष्ट्र विरोधी नारे लगाने वालों को क्यों बचा रही है।” गौरतलब है कि नौ फरवरी को जेएनयू परिसर में राष्ट्र विरोधी नारे लगाने की घटना के सिलसिले में विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार समेत अन्य के खिलाफ जांच कर रही एक समिति ने कार्रवाई की अनुशंसा की है। 

इससे पहले श्री केजरीवाल के खिलाफ भी 29 फरवरी को हैदराबाद में दर्ज एक प्राथमिकी में राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया था। श्री केजरीवाल ने कहा था वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना में “बड़े” देशभक्त हैं। मुख्यमंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जेएनयू मामले में जो वास्तव में लिप्त हैं उन्हें इसलिए नहीं पकड़ा जा रहा कि कहीं पीडीपी की मुखिया महबूबा मुफ्ती नाराज न हो जाएं। उन्होंने पूछा कि क्या जम्मू कश्मीर में सरकार बनाना राजद्राेह से अधिक महत्वपूर्ण है। उल्लेखनीय है कि भाजपा ने पीडीपी के मुफ्ती मोहम्मद सईद के साथ मिलकर सरकार बनाई थी। श्री सईद की मृत्यु हो जाने के बाद उनकी बेटी महबूबा मुफ्ती ने जम्मू कश्मीर में भाजपा के साथ सरकार बनाने के लिए अभी अपने पत्ते पूरी तरह नहीं खोले हैं और इसे लेकर सशंय की स्थिति बनी हुई है।

टिर्की ने की ध्यानचंद को भारत रत्न देने की मांग

$
0
0
tirkey-demanded-bharat-ratna-for-dhyan-chand
नयी दिल्ली 16 मार्च, भारतीय हाकी टीम के पूर्व कप्तान दिलीप टिर्की ने आज राज्यसभा में हाकी के जादूगर के नाम से विख्यात मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न देने की मांग की। राज्यसभा में बीजू जनता दल के नेता श्री टिर्की ने पूरक प्रश्न पूछते हुए कहा कि क्रिकेट और निशानेबाजी में विश्व कप जीतने पर खिलाडियों को राजीव गांधी खेल रत्न और अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है लेकिन कबड्डी जैसे देश के अपने खेलों में विश्व कप जीतने पर भी खिलाड़ियों को पुरस्कार नहीं मिलते। उन्होंने कहा कि महिला टीम ने कबड्डी का विश्व कप कई बार जीता है लेकिन उनके साथ भेदभाव हो रहा है। 

श्री टिर्की ने कहा कि हाकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न देने की बात उठी थी लेकिन उनके साथ भी संभवत भेदभाव हुआ और उन्हें यह पुरस्कार नहीं दिया गया। खेल और युवा मामलों के मंत्री सर्बानंद सोनोवाल की गैर मौजूदगी में गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि सरकार भी मानती है कि कबड्डी जैसे खेलों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि क्रिकेट खिलाडी सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न देने का निर्णय पूर्ववर्ती सरकार ने किया था और वह सदस्य की भावना का समर्थन करते हैं। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रियो ओलंपिक के लिए खिलाडियों और प्रशासनिक अधिकारियों के दल का चयन करने की एक प्रक्रिया है और इस तरह के निर्णय खेल महासंघ लेते हैं तथा सरकार इसमें हस्तक्षेप नहीं करती।

पठानकोट अभियान के लिए जवाबदेही किसकी : विपक्ष

$
0
0
who-answerable-for-pathankot-campaign-opposition
नयी दिल्ली 16 मार्च, पठानकोट के वायुसैनिक अड्डे पर हुए आतंकवादी हमले से निपटने के तौर तरीकों में भारी अनियमितता का आरोप लगाते हुए विपक्ष ने लोकसभा में सरकार की तगड़ी खिंचाई की और पूछा कि वह स्पष्ट रूप से बताये कि इसके लिए कौन जवाबदेह है। बीजू जनता दल (बीजद) के कलिकेश नारायण सिंह देव ने नियम 193 के तहत पठानकोट हमले से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा आरंभ करते हुए कहा कि यह महज आतंकवादी हमला भर नहीं था। इसका मकसद सशस्त्र बलों के संसाधनों को नुकसान पहुँचाना और देश का सैन्य बलों की क्षमता पर भरोसा तोड़ना था। श्री सिंह देव ने कहा कि आतंकवादी दिखाना चाहते थे कि सैन्य बल खुद की सुरक्षा नहीं कर सकते तो देश की सुरक्षा क्या करेंगे। 

उन्होंने कहा कि वह किसी भी बाहरी आतंकवादी हमले से निपटने में सरकार के प्रयासों का पूर्ण समर्थन करते हैं। लेकिन कुछ सवालों का जवाब मिलना जरूरी है। उन्होंने कहा कि दुनिया में किसी भी आतंकी हमले मेें उतना नुकसान नहीं होता जितना भारत में होता है। मुम्बई में 2008 का हमला हो या फिर पठानकोट हमला हो। उन्होंने कहाकि आखिर पठानकोट में ही सेना के प्रशिक्षित 50 हजार जवानों की मौजूदगी के बावजूद राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) को क्यों बुलाया गया जबकि एनएसजी मुख्यत: अपहृर्ताओं से निपटने तथा शहरी परिस्थितियों में सुरक्षा अभियानों के लिए प्रशिक्षित होते हैं और सेना आतंकवाद निरोधक अभियानों में निरंतर काम करती है और प्रशिक्षित होती है। उन्होंने कहा कि एनएसजी को भी आतंकवादियों का पता लगाने में 48 घंटे लगे जबकि फ्रांस के सुरक्षाबलों ने पेरिस हमले के आतंकवादियों का दो घंटे में पता लगा लिया था।

स्टिंग वीडियो का मामला आचार समिति को भेजा गया

$
0
0
case-of-sting-video-sent-to-ethics-committee-of-parliament
नयी दिल्ली,16 मार्च, तृणमूल कांग्रेस के कुछ सदस्यों के कथित रुप से रिश्वत लेने सबंधित स्टिंग वीडियो का मामला जांच के लिए संसद की आचार समिति को भेज दिया गया है। शून्यकाल शुरु हाेने के पहले लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन को इसकी जानकारी देते हुए बताया के स्टिंग वीडियों की प्रमाणिकता की जांच के लिए इसे आचार समिति को भेजने का फैसला लिया गया। समिति की रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। स्टिंग वीडियो का मामला कल सदन में जोर शोर से उठाया गया था। भारतीय जनता पार्टी ,माकर्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और कांग्रेस के सदस्याें ने इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की। 

स्टिंग वीडियो में तृणमूल कांग्रेस के कुछ सदस्यों को कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए दिखाए जाने पर संसद के दोंनो सदनों में खासा हंगामा हुआ था। माकपा के मोहम्मद सलीम ने कल यह मसला उठाते हुए कहा था कि यह एक बेहद शर्मनाक घटना है जिसकी पूरी जांच हाेनी चाहिए। भाजपा के एसएस अहलूवालिया और कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने भी इसकी जांच की मांग की थी। जिसपर जवाबी हमला करते हुए तृणमूल के सौगत राय ने लोकसभा अध्यक्ष से यह जानना चाहा था कि किसी नियम के तहत इन सदस्यों को इस मसले पर बोलने की इजाजत दी जा रही है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनावों को देखते हुए उनकी पार्टी के खिलाफ यह राजनीतिक साजिश की गई है।

देश द्रोह से संंबंधित धारा को हटाने के बारे में सर्वदलीय बैठक बुलायेगी सरकार

$
0
0
government-will-call-all-party-meeting-about-removing-treason-section-rajnath
नयी दिल्ली 16 मार्च, भारतीय दंड संहिता की देश द्रोह से संबंधित धारा 124 (ए)को हटाने की कई दलों के सदस्यों की मांग के बीच गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज राज्यसभा में कहा कि विधि आयोग इस मामले की समीक्षा कर रहा है और इसकी रिपोर्ट आने के बाद सरकार सभी राजनीतिक दलों से भी बात करेगी। श्री सिंह ने धारा 124(ए) को हटाने से जुडे पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि विधि आयोग भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं की समीक्षा कर रहा है और सरकार को इसकी रिपोर्ट का इंतजार है । रिपोर्ट मिलने के बाद सरकार राजनीतिक दलों से भी इस बारे में राय लेगी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के डी राजा ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों का मुद्दा उठाते हुए सीधा सवाल पूछा कि विश्वविद्यालय के छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार के खिलाफ देश द्रोह की धारा लगाने का क्या औचित्य है। गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि इस मामले में स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति के उल्लंघन का आरोप है जिसकी जांच चल रही है । इस मामले में तीन छात्रों को गिरफ्तार किया गया था और एक को सशर्त जमानत दी गयी है । 

यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है इसलिए इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं है। सांप्रदायिक भावना भडकाने को भी देश द्रोह से जुडी धारा के दायरे में लाने के सवाल पर श्री सिंह ने सदस्यों को आश्वस्त किया कि इस तरह के मामलों में सरकार की ओर से कडी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने राज्य सरकारों से भी अपील की कि वे सांप्रदायिक भावना भडकानें वालों के खिलाफ कोई नरमी न बरतें तथा सख्त कार्रवाई करें। विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने भड़काउ भाषणों को नारों से भी खतरनाक बताते हुए पूछा था कि क्या इसे भी देश द्रोह से जुडी धारा के दायरे में लाया जायेगा। श्री रिजिजू ने कहा कि विधि आयोगों की अब तक आई कुछ रिपोर्टों में देश द्रोह से जुडी धारा की समीक्षा का सुझाव दिया गया है लेकिन इसे हटाने की बात नहीं कही गयी है। इन रिपोर्टों में आपराधिक न्यायिक तंत्र की व्यापक समीक्षा की भी सिफारिश की गयी है। खुद गृह मंत्रालय ने भी विधि और न्याय मंत्रालय से इसकी समीक्षा करने को कहा है।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (16 मार्च)

$
0
0
महिला एवं बालिकाओं का हुआ स्वास्थ्य षिविर का आयोजन

sehore news
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, पुराना कलेक्ट्रेट परिसर सीहोर में विषेष महिला स्वास्थ्य षिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 200 महिलाओ एवं बालिकाओ ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। जिसमें आॅखो की जाॅच , शुगर जाॅच , पोषण संबंधी जाॅच, हीमोग्लोबीन के स्तर की जाॅच, महिलाओ संबंधी रोगो की जाॅच, स्थानीय स्तर पर उपलब्ध सस्ती सुलभ खाद्य सामग्री एवं पोष्टिकता की जानकारी के साथ परिवार नियोजन के बारे मे भी जानकारी दी गई । जाॅच के अलावा महिलाओ एवं किषोरी बालिकाओ को स्वस्थ रहने के लिये टिप्स भी दिये। षिविर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री आर.के गुप्ता,  स़़्त्री रोग विषेषज्ञ ड़ाॅ शषि कावड़े ने महिलाओ की जाॅच कर परामर्ष दिया, आॅखो की जाॅच हेतु डॅ़ा ए.के. जैन उपस्थित थे, अन्य स्टाॅफ में श्रीमती उषा अवस्थी , आर.के. तुली , केसी सोलंकी , सोनल यादव , ड़ाॅ दिलीप काटेलिया , अनिल यादव , आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के सदस्य श्री रामस्वरूप साहू एवं श्री जुगल किषोर चंद्रवंषी भी स्वास्थ्य षिविर में अतिथि के तौर पर उपस्थित थे । जिला महिला सषक्तिकरण कार्यालय से श्री संदीप मीना , श्रीमती शषि राठौर , श्री सुरेष पांचाल आदि उपस्थित रहे।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (16 मार्च)

$
0
0
आरोप  प्रमाणित होने के बाद भी महिला एवं बाल विकास के अधिकारी को भाजपा सरकार ने दी क्लिन चिट
  • कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को लेकर करेगी प्रभावी आन्दोलन


jhabua news
झाबुआ---महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत आलीराजपुर एवं झाबुआ जिले में अधिकारियो ं द्वारा किये जारहे भ्रष्टाचार को लेकर जिला कांग्रेस प्रवक्ता आचार्य नामदेव ने प्रदेश सरकार के मंत्रियों द्वारा भ्रष्टों को सरंक्षण देने का खुला आरोप लगाते हुए भाजपा सरकार की कथित भ्रष्टो को बचाने की रीति नीति को आडे हाथ लिया है । आचार्य नामदेव ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग आलीराजपुर में पदस्थ परियोजना अधिकारी संतोष अलावा द्वारा आंगनवाडियों की सहायिकाओं एवं कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार के तहत 200 से 7000 रुपये तक की राशि की वसूली प्रतिमाह की जाती है  वही स्वयं सहायता समूहों को जब गेहूं चावल के लिये रीलिज आर्डर दिया जाता है जब प्रति आरओ 600 की राशि व भोजन नाश्ते की जमा राशि में से भी पैसा नियमित रूप  से लिया जाता रहा है जिसके कारण तयशुदा मीनू के अनुसार बच्चों को भोजन वितरण नही किया जासका । इस भ्रष्टाचार को लेकर आंगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने झाबुआ भ्रमण पर आई प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती मायासिंह से भेंट करके उन्हे परियेाजना अधिकारी श्री अलावा के भ्रष्ट कारनामों की विस्तार से जानकारी दी थी । उस समय मंत्री महोदया ने भी इस मामले को गंभीर मानते हुए  विभाग के आयुक्त को कार्रवाही के निर्देश दिये थे तथा संयुक्त संचालक एकीकृत बाल विकास सेवा इन्दौर के द्वारा निष्पक्ष जांच की जाकर स्वयं ने लक्ष्मणी सेक्टर में जाकर जांच की और सभी के कथन लिपीबद्ध किये थे तथा प्रथम दृष्टया परियोजना अधिकारी संतोष अलावा को पदीय कर्तव्यों के निर्वहन एवं कदाचरण का दोषी पाया था । उक्त प्रतिवेदन पर 22 अगस्त 2015 को आयुक्त महिला एवं बाल विकास विभाग ने संतोष अलावा परियोजना अधिकारी को सस्पेंड करके उनका मुख्यालय खंडवा निर्धारित कर दिया था। श्री आचार्य ने प्रदेश के भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त भ्रष्ट परियोजना अधिकारी संतोष अलावा को जारी किये गये कारण बताओं सूचनापत्र में उनके द्वारा 7 नवम्बर को दिये गये उत्तर से सहमत होते हुए महज तीन माह में ही उन पर लगे सभी प्रमाणित आरोपों को अनदेखा करके तथा उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की बजाय उनका निलंबन समाप्त करके फिर से सोेण्डवा जिला आलीराजपुर में इसी पद पर पदस्थ कर करके क्लिन चिट दे दी गई है । जबकि सभी आंगनवाडी कार्यकर्ताओ ं से जांच के दौरान लिये गये कथनो ं से पुष्टि हो चुकी थी कि अलावा ने भ्रष्टाचार कर कदाचरण किया है । कांग्रेस प्रवक्ता नामदेव आचार्य ने प्रदेश के मंत्रियों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कहीं न कहीं भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारी को बचाने के लिये राजनैतिक दबाव या मोटी रकम ले दे कर उनके भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने का काम प्रदेश की भाजपा सरकार कर रही है । उन्होने कहा कि झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग आकंठ भ्रष्टाचार में संलिप्त है तथा भ्रष्टों को भाजपा सरकार के सरंक्षण के चलते दिनो दिन भ्रष्टाचार थमने का नाम नही ले रहा है । कंाग्रेस प्रवक्ता आचार्य नामदेव ने चेतावनी देते हुए कहा है कि  भ्रष्ट सीडीपीओ श्री अलावा  को सरंक्षण देने वाली भाजपा सरकार ने यदि इनके खिलाफ प्रभावी कदम नही उठाया तो कांग्रेस पार्टी प्रखर आन्दोलन करने में पीछे नही रहेगी। विभाग के भ्रष्टाचार के चलते आंगनवाडियों के माध्यम से बच्चों को योजनाओं का लाभ नही मिल पारहा है तथा सब दूर भ्रष्टाचार का बोलबाला है । कांग्रेस इस मुद्दे को विधानसभा  में भी उठाने की तैयारी कर रही है । श्री आचार्य ने बताया कि जिले के संासद कांतिलाल भूरिया एवं जिला पंचायत अध्यक्षा कलावती भूरिया भी जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर आये दिन अपनी आवाज बुलंद कर रहे है तथा शासन एवं प्रशासन में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर जनता में भाजपा की करनी एवं कथनी के बारे में बता रहे है । यदि जिले में भ्रष्टाचार उपर अंकुश लगाने तथा जिले की गरीब आदिवासी जनता का शोषण नही रोका गया तो कांग्रेस सडकों पर उतर कर शासन एवं प्रशासन के विरूद्ध आन्देालन करेगी ।

नही बिगाड़े भगोरिये की भाव-भंगीमा को

झाबुआ---बुधवार से झाबुआ आलीराजपुर ही नही अपीतु उन समस्त आदिवासी बहुल जिलों का बहुप्रक्षित भगोरिया पर्व प्रारंभ हो चुका है जिसकी न केवल आदिवासी समुदाय वरन आम जन को भी वर्ष भर प्रतिक्षा रहती है। भगोरिया को लेकर मीडिया में दशकों से ना-ना प्रकार की किवदंतियों के माध्यम से उल्लेखित किया जा रहा है पर भगोरिये का इतिहास किसी ने भी नही प्रकाशित किया। भगोरिया न तो युवतियों को भगा कर ले जाने वाला पर्व और न ही इसके एक अन्य नाम गुलालिया जिसको लेकर मीडिया में दुष्प्रचार किया जाता है। असल में भगोरिया पर्व होली के 7 दिन पूर्व से शुरू होने वाला वह पारंपारिक  पर्व है जिसमें आदिवासी बाहुल क्षेत्रों के ग्रामीण, विशेषकर अशिक्षित, अल्पशिक्षित आदिवासी रबी की फसल से निवृत होकर संपन्नता प्रमाणित करते है। यहीं नही भगोरिया वास्तविक रूप में गलघुमने वाले,गढ चढने वाले व चुल चलने वाले आदिवासियों के साथ ही आदिवासी क्षेत्रों के उन मन्नतधारियों का पर्व है जो होली का दहन के पूर्व अपनी-अपनी मन्नतों को लेकर होलीका दहन के बाद मन्नत उतारते है चाहे वह मन्नत गल के रूप में हो, गढ़ के रूप में हो या धधकते अंगारों पर चलने वाला चुल हो के रूप में उतारने हेतु भेगोरिया उर्फ होली का दहन के 7 दिन पूर्व आने वाले साप्ताहीक हाट बाजार में आपसी सदभाव से संदेश देते है। उक्त बात आदिवासी युवा संगठन अध्यक्ष महेश भाबोर ने बताते हुए कही कि में जिस तरह भगोरिया की भाव-भंगीमा जिस तरह प्रचारित की जा रही है उससे न केवल आदिवासी बाहुल क्षेत्रों की प्रतिष्ठा राष्ट्रिय व अंर्तराष्ट्रिय स्तर पर धुमिल हो रही है वरन आदिवासियों के हितों, पंरंपराओं, पर्वो पर कुठाराघात हो रहा है। युवा मंच अध्यक्ष महेश भाबोर सहित मंच के पदाधिकरियों एवं समाज ने बुधवार से शुरू हुए आदिवासियों के पारंपारिक पर्व भगोरिया को लेकर कुछ दैनिक समाचार पत्रो ंमें प्रकाशित उन समाचार पत्रों की नींदा की जिसमें किसी ने भगोरिया को युवतियों को भगा ले जाने या इस हाट बाजार में गुलाल लगाकर प्रेम प्रसंग इजहार करने उर्फ भगोरिये को वेलेंटाईन डे की उपमा दी। आदिवासी युवा संगठन ने आगाह किया की भविष्य में भगोरिया की भाव भंगिमा किसी ने बिगाडने का कुत्सित प्रयास किया तो आदिवासी युवा संगठन ऐसे तत्वों को न्यायालय के दरबार में खडा करने से नही चुकेगा। चाहे वह मीडिया हो, राजनितीज्ञ हो, साहित्यकार हो, लेखक हो अथवा भगोरिया को कथित ख्याति दिलाने वाले जिले में पदस्थ कथित अधिकारी। आदिवासी युवा संगठन ने करबद्ध निवेदन किया है कि आदिवासी बाहुल क्षेत्रों की परंपराओं व पर्व को न तो राजनिती तुल दे और न ही इसे मीडिया लोकप्रियता बढाने का माध्यम बनाए। परंपराओ व पर्व को सिर्फ और सिर्फ अपने ही तरीके से मनाने दे व उसी ढंग से उसे प्रचारित करें।

रोजगार सहायक को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी
  
jhabua news
झाबुआ---कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी, संयुक्त कलेक्टर श्री मण्डलोईएवं प्रशासनिक अधिकारियों ने थांदला ब्लाक के ग्राम जुनवानिया, छोटा एवं ग्राम हेडावा में चैपाल लगाकर ग्रामीणो से समस्याएॅ सुनी एवं समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। ग्राम छोटा जुलवानिया की रोजगार सहायक द्वारा निर्माण कार्य की मानीटरिंग गंभीरता से नहीं करने के कारण रोजगार सहायक को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।  कियोस्क संचालक 107 (16) में होगा बाण्ड ओवर कियोस्क संचालक द्वारा पेंशन के आदिवासी हितग्राहियों को पेंशन का भुगतान नहीं करने पर कियोस्क संचालक को धारा 107 (16) में बाॅड ओवर करने के निर्देश दिये।दिव्यांग वतन पिता रमनिया मनीष पिता भून्डा प्रवेश पिता ललित को दिव्यांग पेंशन दिलवाने के निर्देश दिये एवं तीनों बच्चों की शिक्षा व्यवस्था करवाने के निर्देश सीईओ जनपद को दिये। 

ग्राम हेडावा में निकली गौरव यात्रा
कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता सीईओं जिला पंचायत श्री अनुराग चैघरी संयुक्त कलेक्टर मण्डलोई एसडीएम श्री बालोदिया, सीईओं जनपद श्री वर्मा की उपस्थिति में ग्राम हेडावा में गौरव यात्रा निकाली गई। गाॅव वालो ने गाॅव के खुले में शौचमुक्त होने पर गौरान्वित महसूस किया। ग्रामीणो ने ढोल-मांदल के साथ नाचते हुए महिलाओ ने कलश सिर पर रखकर गौरव यात्रा पूरे गाॅव में निकाली। गाॅव के बच्चो की वानर सेना के बच्चों को कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने ग्रामीणो को खुले में शौच नहीं करने के लिए प्रेरित करने के लिए पेन देकर सम्मानित किया। कलेक्टर डाॅ.गुप्ता एवं सीईओ जिला पंचायत श्री चैधरी ने ग्रामीणो को आगे भी खुले में शौच नहीं करने के लिए संकल्प दिलाया।

परितक्यता महिला को पेंशन का दे लाभ
ग्राम जुलवानिया छोटा में भाई के पास रहकर अपना भरण-पोषण करने वाली परितक्यता महिला को इंदिरा आवास एवं पेंशन स्वीकृत करने के लिए सीईओ जनपद को कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने निर्देशित किया। चैपाल में संयुक्त कलेक्टर श्री मण्डलोई, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकुन्तला डामोर, एसडीएम श्री बालोदिया, सीईओ श्री वर्मा सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

दो दिवसीय उद्यानिकी सेमीनार में ड्रिप लगाकर पानी बचाने का संदेश
   
झाबुआ----उद्यानिकी मिशन योजना के तहत दो दिवसीय उद्यानिकी सेमीनार का आयेजन किया गया है जिसका समापन अवसर सुश्री कलावती भुरिया जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया इस अवसर पर उन्होने अपनी भिली भाषा में किसानों को संबोधित करते हुए कहां कि उद्यानिकी विभाग की समस्त योजनाओं का लाभ लेकर अधिक से अधिक उत्पादन कर सम्पन्न बने विभाग द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जैसे खेती के साथ ही महाराष्ट्र राज्य में जाकर देखो वहा कितनी अच्छी अंगुर की खेती होती है। महाराष्ट्र की तर्ज पर खेती कर जीवन में खुशहाली लाने की सलाह दी साथ ही उन्होने कहा कि उद्यानिकी विभाग द्वªारा विशेष तौर से ड्रिप स्प्रिंकलर लगाकर पानी बचाने का संदेश कृषकों को दिया और उन्होने कहा की ऐसा नही है कि मात्र योजना उद्यानिकी विभाग में चलती अन्य विभाग में भी बहुत योजना है जैसे कृषि विभाग द्वारा सोयाबीन, गेहू, मुगफली, इत्यादि का बीज दिया जाता है। इस दो दिवसीय उद्यानिकी सेमीनार में महाराष्ट्र जैन इरिगेशन सिस्टम जलगाॅंव से आये डाॅं.मुरली अयर द्वारा अनार की खेती कैसे की जाती है एवं अनार का अधिक से अधिक उत्पादन कैसे प्राप्त किया जाता है इसके अलावा सब्जीयों का भी अधिक से अधिक उत्पादन प्राप्त करने एवं ड्रिप सिंचाई से पानी बचाने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी है। कृषि विज्ञान केन्द्र के डाॅं. श्री आय.एस.तोमर डाॅं. जगदीश मोर्य, डाॅ.वि.के. सिंह,डाॅं. जादौन सभी वैज्ञानिकों ने अपने अपने विषय पर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम के समापन के समय उपसंचालक कृषि आत्मा द्वारा उन्नत शील कृषकों का चयन किया गया था उनकों कार्यक्रम स्थल पर मुख्य अतिथि के माध्यम से प्रमाण पत्र एवं चैक वितरण करवाये। इस अवसर पर उप संचालक कृषि श्री जी.एस.त्रिवेदी उप संचालक कृषि आत्मा श्री निर्भय सिंह नर्गेश उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें श्री तिवारी, जिला रोजगार अधिकारी श्री ठाकुर, सहायक संचालक उद्यान श्री विजयसिंह इत्यादि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन श्री विजयसिंह सहायक संचालक उद्यान द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन श्री लुणिया भगोरा वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी द्वारा किया गया।

गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मनेगा 2016-17

झाबुआ ---शासन द्वारा इस वर्ष 2016-17 को गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। शासन के निर्देशानुसार गरीब हितग्राहियों को शासन की योजनाओं में लाभान्वित करने के लिए कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया है।

एकलव्य माॅडल स्कूल में प्रवेश के लिए परीक्षा 20 मार्च को प्रातः 11 बजे से

झाबुआ---जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मोरडुण्डिया एवं अगराल में कक्षा 6 टी एवं 9 वी में प्रवेश के लिए अनुसूचित जनजाति के छात्रों से 10 मार्च तक आवेदन आमंत्रित किये गये थे। अब आवेदन भरने वाले विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए 20 मार्च 2016 को प्रातः 11 बजे से परीक्षा आयोजित की जाएगी विद्यार्थी अपने नियत परीक्षा केन्द्र मोरडुण्डिया/अगराल में प्रातः 10.30 बजे उपस्थित होवे।

सभी गर्भवती महिलाओं के पंजीयन कर्मकार मण्डल योजना में करवाये
  • समग्र पोर्टल पर 3 दिवस में डिडूप्लीकेशन की कार्यवाही करे

jhabua news
झाबुआ---कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने सीईओ जनपद एवं फूड विभाग के संबंधित अधिकारियों को समीक्षा बैठक में निर्देशित किया कि समग्र पोर्टल पर दिखने वाली पात्र जनसंख्या से अधिक को डिडूप्लीकेशन कर पोर्टल से डिलीट करवाये। जब तक डिडूप्लीकेशन की कार्यवाही पूर्ण नहीं होगी तक तक फूड विभाग के किसी भी अधिकारी का वेतन आहरण नहीं किया जा सकेगा। सभी सीईओं जनपद को निर्देश दिये गये कि अपने क्षेत्र की महिला बाल विकास विभाग से प्राप्त गर्भवती महिलाओं की सूची अनुसार गर्भवती महिलाओं एवं उनके पति को भवन सह अन्य कर्मकार मण्डल योजना में आॅन लाइन पंजीयन करवाना सुनिश्चित करे। जनसुनवाई एवं सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणो का निराकरण त्वरित करे। बैठक में सीईओं जिला पंचायत श्री अनुराग चैघरी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

चिट फंड कम्पनी ने लगाया लोगो को चुना 

झाबुआ--- फरियादि दयाराम पिता शंभु गामड, उम्र 35 वर्ष, निवासी गोठानिया कला ने बताया कि आरोपीगणों अम्बाराम पिता शंभुलाल पाटीदार, पुनमचन्द्र रणछोड पाटीदार, निवासीगण बनी ने फरि0 को प्रज्ञा डेयरी एण्ड एग्रो लिमिटेड कंपनी में 11,500/-रूपये पांच वर्ष तक जमा करने पर 84 हजार एवं 10 हजार बोनस दिया जाने का प्रलोभन देकर बेईमानी पूर्वक उत्प्रेरित कर राशि जमा करवायी एवं अवधि पूर्ण होने पर जमा पाॅलिसी व रसीद लेकर 25.12.2015 को चेक देने का कहकर आज तक चेक न देकर फरि0 द्वारा जमा राशि का स्वंय के उपयोग में लेकर फरि0 के साथ धोखाधडी किया गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 82/16, धारा 420,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मोटर सायकल से मारी टक्कर 

झाबुआ--- फरियादी पुनिया पिता हडिया पारगी, उम्र 62 वर्ष, निवासी आम्बापाडा ने बताया कि मो0सा0 का चालक बादु पिता कलसिंह भूरिया, निवासी वडलीपाडा का तेज गति व लापरवाहीपूर्वक चलाकर लाया व फरि0 की बहु धापुबाई पति सुनिया पारगी को टक्कर मारकर चोंट पहुॅचाई। प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 96/16, धारा 279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

छेडछाड का अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ--- फरियादिया ने बताया कि मैं जब भी अपने घर से निकलती हुॅ, तो आरोपी रोहित पिता रधुवीर, खरगोश एवं विजय, निवासीगण डी0आर0पी0लाईन झाबुआ के बुरी नियत से फरि0 का पिछा करते व घूर-घूर कर देखते तथा आज फरि0 अपने मामा की लडकी पिंकी के साथ एक्टीवा गाडी से पेट्रोल पंप जा रही थी। तो आरोपीगणांे ने गाडी की चाबी निकाल ली और आरोपी रोहित ने बुरी नियत से फरि0 का हाथ पकडा व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 174/16, धारा 354,354-सी,354-डी,506,34 भादवि एवं 7/8 लै0अप0सेबां0सं0अधि0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपहरण का अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ---  फरियादी लालसिंह पिता कालु बसोड, उम्र 44 वर्ष, निवासी बामनिया ने बताया कि लडकी उम्र 17 वर्ष पडोस के दिलीप के घर सोयी थी। सबुह उठकर देखा तो नहीं थी। आरोपी नरसिंह पिता हुमजी वसुनिया, निवासी बामनिया लडकी को औरत बनाने की नियत से अपहरण कर ले गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 81/16, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अवैध शराब के तिन अपराध मे सात हजार रूप्ए की शराब जप्त

झाबुआ---थाना थांदला की पुलिस टीम के द्वारा आरोपी गोरसिंह पिता दौला पारगी, उम्र 40 वर्ष निवासी लाखया खाली के कब्जे से 25 क्वाटर शराब, कीमती 1040/-रूपये, आरोपी बालु पिता हुमजी डामोर, उम्र 40 वर्ष निवासी कोटडा के कब्जे से 12 बाॅटल बीयर पें्रसीडेंट कंपनी की व 25 क्वार्टर देशी प्लेन शराब, कीमती 2200/-रूपये, थाना मेघनगर की पुलिस टीम के द्वारा आरोपी पानसिंह पिता धुलिया भूरिया उम्र 35 वर्ष निवासी बिजलपुर के कब्जे से 12 बाॅटल बीयर व 29 क्वार्टर देशी प्लेन शराब, कीमती 4100/-रूपये की जप्त की गई। प्रकरण में थाना थांदला, मेघनगर में अपराध क्र0 94,96,46/16, धारा 34-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घायल की ईलाज के दोरान मोत

झाबुआ--- फरियादी मुकेश पिता बाबुलाल, वार्ड बाॅय तैनात सीएच झाबुआ ने बताया कि मृतक मंगा पिता सुरपाल डामोर, उम्र 45 वर्ष, निवासी ढेबर की एक्सीडेंट में आयी चोटों के कारण ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना कल्याणपुरा में मर्ग क्र0 09/16, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मोदी सरकार सिर्फ दबाव की भाषा समझती है : राहुल गांधी

$
0
0
the-government-only-understands-the-language-of-pressure-rahul
नयी दिल्ली, 16 मार्च, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देने के लिए मोदी सरकार की आलोचना करते हुए आज कहा कि इस सरकार की समझ में दबाव की राजनीति के सिवा और कुछ समझ नहीं आता है। आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए एक करोड़ लोगों के हस्ताक्षर के साथ सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति के संबंध में प्रदेश अध्यक्ष रघुवीरा रेड्डी के नेतृत्व में उनसे मिलने यहां आए प्रतिनिधि मंडल से बातचीत में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा “सरकार आंध्र प्रदेश की मदद नहीं करना चाहती है। 

आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की कई बार मांग की गयी लेकिन मोदी सरकार इस बारे में रुचि नहीं ले रही है।” इसके लिए दबाव बनाने के लिए कांग्रेस की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि यह अच्छा है कि कांग्रेस आंध्र प्रदेश के लोगों के हितों की लड़ाई लड़ रही है। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक सरकार की बजाए गलती से संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार कहते हुए कहा “संप्रग को सत्ता में आए लगभग दो साल हो चुके हैं। इस दौरान संप्रग सरकार हर मोर्चे पर असफल ही नजर आयी है। सरकार कुछ नहीं कर रही है।

सैन्य अड्डों का सुरक्षा ऑडिट पूरा, हर अड्डा आतंकवादी हमले को रोकने में सक्षम : पार्रिकर

$
0
0
नयी दिल्ली, 16 मार्च, रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने पठानकोट आतंकवादी हमले के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई में किसी भी प्रकार की प्रक्रियागत चूक से इन्कार करते हुए आज बताया कि सरकार ने सभी रक्षा प्रतिष्ठानों की सुरक्षा ऑडिट करके प्रत्येक सैन्य अड्डे पर आतंकवादी हमले को तत्काल विफल करने की पूरी तैयारी कर ली गयी है। श्री पार्रिकर ने लोकसभा में पठानकोट हमले के कारण उत्पन्न स्थिति पर नियम 193 पर हुई चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए कहा कि वह देश को आश्वस्त करना चाहते हैं कि रक्षा बलों की कमान एवं नियंत्रण की प्रणाली एकदम दुरुस्त है और सरकार नियमित अंतराल पर इनकी समीक्षा भी करती है। उन्होंने कहा कि पठानकोट हमले के वक्त भी कमान एवं नियंत्रण प्रणाली पूरी तरह से कारगर रहीं हैं। पठानकोट हमले के बाद देश के सैन्य अड्डो की सुरक्षा का अॉडिट किया गया है और प्रत्येक सैन्य अड्डे पर आतंकवादी हमले को विफल करने की पूरी तैयारी कर ली गयी है। 

पठानकोट में आतंकवाद निरोधक अभियान में ज्यादा वक्त लगने के सवालों पर उन्होंने कहा कि वहाँ से आतंकवादियों को निकालने के अभियान में सुरक्षाबलों के नुकसान को कम से कम रखने के उद्देश्य से कार्रवाई को समयसीमा के बंधन से मुक्त रखने का फैसला लिया गया था। रक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार ऐसे आतंकवादी हमलों की दशा में युद्धस्तर पर कार्रवाई करती है। आतंकवादियों का उद्देश्य विशाल एवं शक्तिशाली दुश्मन की फौज को छोटे छोटे हमलों से पराजित करने का होता है। इसीलिये हमने कहा है कि जो हमें दर्द देते हैं, उन्हें हम भी वैसा ही दर्द देंगे। उन्होंने विपक्षी सदस्यों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हमला होने के पहले एक जनवरी काे सुबह तीन बजकर 11 मिनट पर सूचना मिली थी कि पठानकोट के पास मिलिटरी बेस में आतंकवादी मौजूद हैं। आतंकवादी 3.30 बजे ही पहुँच चुके थे। सुबह 5.55 बजे पर टिबरी कैंट के ब्रिगेड कंमाडर ब्रिगेडियर आर आर सिंह ने पठानकोट वायुसैनिक अड्डे के प्रमुख को बताया था कि चार लोग सेना की वर्दी में एक महिन्द्रा गाड़ी अपहरण करके भागे हैं। सुबह 6.15 बजे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी बता दिया गया था। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट नहीं था कि आतंकवादी किस अड्डे पर मौजूद हैं क्योंकि पठानकोट वायुसैनिक अड्डे से सात आठ किलोमीटर के दायरे में सेना के दो तीन अन्य महत्वपूर्ण केन्द्र हैं। 

उन्होंने बताया कि साढ़े तीन पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने सेना एवं वायुसेना के प्रमुखों के साथ बैठक की और सुबह 4.12 बजे हैलीकॉप्टर से निगरानी शुरू हो गयी। पास के सैनिक अड्डे से सेना की क्विक रिस्पाँस टीम को भी सतर्क कर दिया था। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड को इसलिये बुलाया था क्योंकि वायुसैनिक अड्डे पर 3000 परिवार रहते हैं। इसके अलावा वायुसेना की पश्चिमी कमान ने गरुड़ कमांडो दस्ते को भी भेज दिया था। नाहन एवं सांबा से विशेष बल भी बुला लिये गये थे। श्री पार्रिकर ने बताया कि आतंकवादियों के हमले की दशा में मिश्रित बलों की कार्रवाई की कमान सेना के हाथ में होती है और ऐसा ही पठानकोट में हुआ था। उन्होंने कहा कि यह अभियान 43 घंटे तक चला था क्याेंकि सात जवानों की शहादत के बाद हमने तय किया था कि हम जवानों का अब और नुकसान नहीं होने देंगे। आतंकवादियों को 200 गुना 200 वर्गमीटर के क्षेत्र में अच्छी तरह से घेरा जा चुका था। उनके पास निकल भागने का कोई मौका नहीं था। इसलिये सुरक्षा बलों को अभियान में पूरा समय लेने को कहा गया। आतंकवादियों के पास पिस्तौल और ग्रेनेड के अलावा कुछ नहीं बचा था। इसके बाद स्थानीय कमांडर को कमान दे दी गयी थी। 

राजनीतिक टीका टिप्पणी का उत्तर देते हुए श्री पार्रिकर ने संप्रग की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनरल वी के सिंह के सेना अध्यक्ष के पद पर रहते बनायी गयी टैक्नीकल सर्विस डिवीजन (टीएसडी) काे राजनीतिक मुद्दा बना कर उसकी सूचनाएं लीक की गयी। जबकि हम ऐसी प्रक्रिया अपना रहे हैं कि दुश्मन बच कर ना निकल पायें। उन्होंने दावा किया कि सरकार की नीतियों के कारण जम्मू कश्मीर में सैन्य प्रतिष्ठानों में दिसंबर 2014 के बाद से आतंकवादी हमले नहीं हुए हैं। सरकार ने सभी सैन्य अड्डों एवं रक्षा प्रतिष्ठानों का सुरक्षा आॅडिट किया है। उन्होंने कहा कि वह आश्वस्त करते हैं कि रक्षा बलों के कमान एवं नियंत्रण के सभी मानदंड तथा प्रक्रिया का अनुपालन पूर्ण है तथा सरकार इनकी नियमित समीक्षा करती रहेगी।

आज रात से पेट्रोल-डीजल हुआ महँगा

$
0
0
petrol-deisel-now-more-costly
नयी दिल्ली 16 मार्च, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने के कारण तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 3.07 रुपये तथा डीजल में 1.90 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। नयी दरें आज आधी रात से लागू होंगी। 

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन आॅयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने बताया कि आज मध्य रात्रि से दिल्ली में पेट्रोल 56.61 रुपये प्रति लीटर की जगह 59.68 रुपये प्रति लीटर मिलेगा जबकि डीजल की कीमत 46.43 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 48.33 रुपये हो जायेगी। पेट्रोल के दाम लगातार सात बार घटाने के बाद बढ़ाये गये हैं जबकि डीजल में यह लगातार तीसरी बढ़ोतरी है।

सुषमा जिस मुद्दे पर चाहें कर सकता हूं चर्चा : सरताज

$
0
0
ready-to-discuss-on-any-issue-which-sushma-wants-sartaj
पोखरा ,नेपाल 16 मार्च, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा है कि भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जिस भी मसले पर बातचीत करना चाहेंगी, वह उस मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार हैं। नेपाल के पोखरा में दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन(दक्षेस) की कल विदेश मंत्री स्तर की बैठक होनी है। इसी बैठक में शामिल होने के लिए श्रीमती स्वराज और सरताज अजीज भी यहां पहुंचे है। नेपाल यात्रा के दौरान दोनों के बीच कल द्विपक्षीय स्तर की बातचीत होनी है। श्री अजीज ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि श्रीमती स्वराज ,जिस भी मुद्दे पर बात करना चाहेंगी , वह उस पर बातचीत करने के लिए तैयार हैं। 

उन्होंने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य तो दक्षेस शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रण देना है लेकिन अगर श्रीमती स्वराज चाहें तो उनसे किसी भी मसले पर बातचीत कर सकती हैं। श्री अजीज से जब पूछा गया कि क्या उन दोनों के बीच भारत में पठानकोट स्थित वायुसेना के अड्डे पर हुए आतंकवादी हमले के संबंध में भी चर्चा होगी तो श्री अजीज ने कोई भी टिप्पणी नहीं की और कहा कि मामले की जांच कर रहा पाकिस्तान का विशेष जांच दल जल्द ही जांच के लिए भारत जाएगा। पठानकोट हमले के बाद ही भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली विदेश सचिव स्तर की बातचीत स्थगित कर दी गयी थी और तब से दोनों देशों के विदेश सचिव के बीच सीधी मुलाकात नहीं हुई। नेपाल में लेकिन दोनाें के बीच अब तक तीन मुलाकातें हो चुकी हैं लेकिन फिर भी विदेश सचिव स्तर की बातचीत के पटरी पर आने के संबंध में कोई संभावनायें बनती नहीं दिखायी दे रही है।
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live




Latest Images