Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

संसद में वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि उत्पाद शुल्क वापस नहीं

$
0
0
  • 98 हजार करोड़ रूपये नुकसान 

tax-will-not-revert--FM
पटना। बजट में घोषित उत्पाद शुल्क वापस लिये जाने की मांग को लेकर आभूषण व्यापार और इससे जुड़े कारोबारों से संबद्ध 358 से ज्यादा संगठनों के सदस्य दो मार्च से ही हड़ताल पर हैं। आभूषण निर्माता सरकार की ओर से दो लाख रूपये और इससे अधिक के सौदे पर ग्राहकों की ओर से पैन का हवाला देना अनिवार्य किये जाने का भी विरोध कर रहे हैं। जौहरियों ने अनिश्चितकाल हड़ताल की घोषण कर दी है। इस हड़ताल के दौरान देश में अब तक 98 हजार करोड़ रूपये से भी अधिक का नुकसान गया है। पूर्ववर्ती यूपीए सरकार ने भी जब वर्ष 2012 के बजट में सोना के कारोबार पर सीमा शुल्क बढ़ायी थी। उसके खिलाफ पूरे देश भर के सोना कारोबारियों ने 20 दिन तक बेमियादी हड़ताल पर थी। उनके इस आंदोलन के चलते केन्द्र सरकार को अपने फैसले वापस लेन पड़े थे। 

सात हजार करोड़ का प्रतिदिन नुकसानः आॅल इंडिया जेम्स एंड ज्वेलरी ट्रेड फेडरेशन (जीजेएफ) के चेयरमैन श्रीधर जीवी ने बताया कि हर दिन देशभर में रत्न एवं आभूषण क्षेत्र को 7,000 करोड़ रूपये से अधिक का नुकसान हो रहा है।  उनका कहना है कि अभी तक कारोबार नुकसान करीब 98 हजार करोड़ रूपये से अधिक पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि भले ही हमें नुकसान हो रहा है। हम एक प्रतिशत का उत्पाद शुल्क लगाने का प्रस्ताव सरकार द्वारा वापस लिये जाने तक हड़ताल जारी रखेंगे। इसका कारण यह है कि इस प्रस्ताव से देश में इंस्पेक्टर राज एक बार फिर वापस लौटेगा। इन 300 से अधिक एसोसिएशनों में तीन लाख से अधिक विनिर्माता,खुदरा विक्रेता,थोक विक्रेता और कारीगर शामिल है, जो हड़ताल में हिस्सा ले रहे हैं। 

ज्वेलरी हाउस में चार तालाः राजाबाजार में पाल मार्केट है। यहां आभूषण निर्माता ज्वेलरी हाउस है। दावा है कि 91.6 22 के सोने एवं चांदी के फैंसी आभूषणों के निर्माता व विक्रेता हैं। पाटलिपुत्र सर्राफ संघ के आह्वान पर आभूषण की दुकान में चार ताला जकड़ दिये हैं।

बिहार : दिल्ली में टायफाइड और बिहार में टी.बी.

$
0
0

  • एक साल से जूझ रही हैं बुखार से रंजू

miss-treatment
पटना। कुर्जी बिन्द टोली में रहती हैं रंजू। इनका विवाह धनंजय महतो के संग हुआ है। 6 बार रंजू देवी गर्भधारण हुई। उसका 2 बार गर्भपात हो गया और 4 बच्चे जीर्वित हैं। नयी दिल्ली में स्थित नागलोई में धनंजय महतो रहते हैं। जूता (चमड़े) की कटिंग करते हैं। यह कार्य ठेकेदारी पर होता है। रंजू देवी कहती हैं कि विवाह के पश्चात ही गर्भपात हो गया। इसके बाद जुड़वा बच्ची हुई। उसका नाम सीता और गीता है। दोनों आठ साल की हैं। दिल्ली में ही अध्ययनरत हैं। इसके बाद पुत्र हुआ। उसका नाम शाहिल है। वह 6 साल का है। वह भी दिल्ली में अध्ययनरत है। इसके बाद गर्भपात हुआ। फिर लड़का जन्म लिया। उसका नाम समर हैं। वह 2 साल का है। इसके बाद बंध्याकरण करा ली हैं। चालीस साल की हैं रंजू देवी। 

दिल्ली में टायफाइड और बिहार में टी.बी.ः ग्राउंड फ्लोर पर रंजू देवी कहती हैं कि अभी तक परिवार ठीकठाक ढंग स ेचल रहा था। पिछले 1 साल से परिवार में परेशानी बढ़ गयी है। उसका कारण स्वयं को बतलाती हैं। एक साल से ज्वर से पीडि़त है। दिल्ली में इलाज करवाने पर चिकित्सकों ने ज्वर को टायफाइड करार दिया। दवा-दारू करवाने के बाद भी दोपहर ज्वर आ ही जाता था। बिहार आने पर चिकित्सकों ने ज्वर को टी.बी.करार दिया। 

डाक्टर सुनील कुमार ने खुलासा कियाः इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान के संयुक्त निदेशक हैं डाक्टर सुनील कुमार। इनका आवास कंकड़बाग में है।यहां पर सुबह और दोपहर में मरीजों को देखते हैं। इसी तरह कुर्जी में सुबह और शाम में रोगियों को देखते हैं। यहां पर रोगियों की काफी भीड़ रहती है और डाक्टर सुनील कुमार पर परिजनों का विश्वास भी है। इसी विश्वास के साथ रंजू देवी के परिजन भी आये थे। डाक्टर साहब ने जांचोपरांत रक्त,पीपीडी आदि करवाने का परामर्श दिये। 

रेफर किये रेडियोलाॅजी क्लिनिक मेंः पाटलिपुत्र काॅलोनी में है रेडियोलाॅजी क्लिनिक। यहां पर 25 सौ रूपये देकर जांच करायी गयी। 23 फरवरी 2016 को डाक्टर चन्दन किशोर ने अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट तैयार किया। फाइडिंग में अबडोमिनल कोच घोषित किया। इसका मतलब पेट में टी.बी.है। पीपीडी भी पाॅजिटिव दिखा। दोनों रिपोर्ट के आलोक में डाक्टर साहब ने टी.बी.बीमारी की दवा चालू कर दी। 12 मार्च से दवा खा रही है। अभी रंजू देवी की वजन बढ़ गयी है। भूख लगने लगी है। जो ज्वर आता था। अब नहीं आता है। कभी-कभी बुखार हो जाता है। 

पीओके में चीनी सैनिकों की मौजूदगी नहीं : बीएसएफ

$
0
0
no-activity-of-pla-in-pok-recorded-ig-bsf
श्रीनगर, 15 मार्च, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में चीनी सैनिकों को देखे जाने की खबरों का कल ख्नंडन किया। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीओके में चीन के सैनिकों की मौजूदगी से इन्कार करते हुए कहा कि सुरक्षा बल किसी भी चुनौतियों से निपटने के लिए सक्षम है। 

बीएसएफ के महानिरीक्षक विकास चंद्र ने यहां कार्यक्रम से अलग पत्रकारों से पीओके में चीनी सैनिकों की मौजूदगी वाली रिपोर्टों का खंडन करते हुए कहा कि वह रिपोर्टों की जांच कर रहे हैं तथा हालात सामान्य है। श्री चंद्र ने कहा कि नियंत्रण रेखा की निगरानी कर रहे सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट किया गया तथा वह किसी भी चुनौती से निपटने के लिए सक्षम है। उन्होंने नियंत्रण रेखा के पास आतंकवादियों के बढ़ोतरी वाले रिपोर्टों को भी नकार दिया।

पुतिन का रूसी सेना को सीरिया से हटने का आदेश

$
0
0
putin-ordered-russian-forces-to-withdraw-from-syria
मास्को.जेनेवा 15 मार्च, रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने आज अपने देश की सेना को सीरिया से हटने का आदेश दिया। श्री पुतिन ने अपने देश की सेना को आदेश दिया कि वह कल से सैनिकों को सीरिया से हटाना शुरु कर दे। श्री पुतिन का बयान ऐसे समय में आया है जब जेनेवा में सीरिया में पिछले पांच साल से जारी गृह युद्ध को समाप्त करने के लिए शांति वार्ता का ताजा दौर चल रहा है। श्री पुतिन ने कहा कि सीरिया में रूसी हस्तक्षेप का जो मकसद था उसे काफी हद तक हासिल किया जा चुका है। 

हालांकि श्री पुतिन इस बात को लेकर स्पष्ट हैं कि सीरिया में रूस का एक हवाई अड्डा और एक नौसेनिक संचालन केंद्र रहेगा। रूस सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद का प्रमुख समर्थक है। राष्ट्रपति असद के कार्यालय ने भी एक बयान में कहा कि वह रूस के इस कदम से सहमत हैं। गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर से रूस ने सीरिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के खिलाफ अपने हवाई हमलों की शुरुआत की थी। इससे सीरियाई सरकार को बल मिला था और वो कुछ क्षेत्रों को विद्रोहियों से वापस हासिल करने में कामयाब हो पाई थी।

टि्वटर की ‘ड्रीम टीम’ टीम में पांच भारतीय

$
0
0
five-indians-in-twitter-s-dream-team
नयी दिल्ली,15 मार्च, ट्वंटी-20 विश्वकप के सुपर-10 राउंड शुरू होने से पहले सोशल नेटवर्किंग साइट ट्‍विटर दवारा जारी ट्वंटी-20 विश्व कप की ‘ड्रीम टीम’ में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी समेत पांच भारतीय खिलाड़ियों को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है। कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के अलावा सुपर बल्लेबाज विराट कोहली, सुरेश रैना, स्टार आॅफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और हरभजन को इस बार की टि्वटर की ट्वंटी-20 विश्वकप टीम में जगह दी गई है। टीम का चयन पिछले एक साल में ट्‍विटर पर छाए रहे क्रिकेटर्स के प्रदर्शन के अाधार पर किया गया है। पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन भले ही खराब रहा हो, लेकिन उसके तीन खिलाड़ियों को इसमें जगह मिली है। 

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल और ‍दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन को अंतिम एकादश में जगह दी गई है। जबकि आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ भी इसमें जगह पाने में सफल रहे हैं। हालांकि टीम को क्रिकेट के लिहाज से आदर्श टीम नहीं माना जा रहा है क्योंकि इसमें कई ट्वंटी-20 विशेषज्ञों को शामिल नहीं किया गया है और कई ऐसे प्लेयर्स को जगह दी गई जिन्होंने गत वर्ष ज्यादा ट्वंटी-20 मैच नहीं खेले हैं। इसके बावजूद इन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है और यह टीम मजबूत नजर आ रही है। टीम इस प्रकार है: क्रिस गेल (वेस्टइंडीज), विराट कोहली (भारत),सुरेश रैना (भारत), महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान- भारत), रविचंद्रन अश्विन (भारत), हरभजन सिंह (भारत), स्टीवन स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया),शाहिद अाफरीदी (पाकिस्तान), वहाब रियाज (पाकिस्तान), मोहम्मद हफीज (पाकिस्तान), डेल स्टेन (द. अफ्रीका)।

छगन भुजबल को अदालत में पेश किये जायेंगे

$
0
0
ncp-leader-chaggan-bhujbal-to-be-produced-in-court-today-security-beefed-up
मुंबई 15 मार्च, महाराष्ट्र सदन घोटाला मामले में गिरफ्तार राज्य के पूर्व उप-मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता छगन भुजबल को कर आज यहां सत्र अदालत में पेश किया जायेगा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भुजबल के समर्थकों और पार्टी कार्यकताआें द्वारा कानून व्यवस्था को बाधित करने की आशंका के मद्देनजर अतिरिक्त सुरक्षा बंदोबस्त किये गये हैं। दक्षिण मुंबई में ईडी कार्यालय के आसपास निषेधाज्ञा लागू की गई है। प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) के सूत्रों ने बताया कि 11 घंटे की जद्दोजहद के बाद आखिरकार कल रात 10 बजे भुजबल को गिरफ्तार किया गया। 

इससे पहले ईडी ने गत एक फरवरी को उनके भतीजे और पूर्व सांसद समीर भुजबल को गिरफ्तार किया था। समीर वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं। ईडी ने इस मामले में भुजबल के पुत्र पंकज से भी पूछताछ की है। महाराष्ट्र की भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो की इकाई ने इससे पहले महाराष्ट्र सदन निर्माण घोटाला और कलिना भूमि हथियाने के मामले में जांच करते हुए धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत भुजबल और अन्य के खिलाफ दो प्राथमिक दर्ज कराई थी। इस बीच राकांपा के प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि पार्टी नेता की गिरफ्तारी के जरिये भारतीय जनता पार्टी “प्रतिशोध” की राजनीति कर रही है।

दाल के दाम किसी कीमत पर नहीं बढ़ने देंगे : पासवान

$
0
0
govt-intends-to-provide-daal-to-poor-in-ration-but-not-now-paswan
नयी दिल्ली 15 मार्च, सरकार ने आज आश्वासन दिया कि देश में वेमौसमी बरसात से खेती को हुए नुकसान की वजह से दालों एवं अन्य खाद्यान्न की कीमतों की किसी भी कीमत पर नहीं बढ़ने दिया जाएगा और अगर ऐसा हुआ तो कठोर कार्रवाई होगी। केन्द्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान दालों की कीमत को लेकर मीडिया रिपोर्टो पर चिंता जाहिर किये जाने पर कहा कि पिछले साल 226 लाख टन की मांग के विरूद्ध 170 लाख टन दाल का उत्पादन हुआ था और 45 लाख टन दाल का आयात हुआ था। जबकि इस वर्ष 65 लाख टन दाल आयात की जा रही है। उन्होंने कहा कि दाम बढ़ने का कारण यह था कि निजी आयातकों ने दाल आयात करके लाने के बाद बाजार में दाम बढ़ने का इंतजार किया तब बंदरगाहों से दाल उठायी। 

उन्होंने कहा कि कानून में राज्य सरकारों को ही कालाबाजारी और जमाखोरी के खिलाफ कार्रवाई का हक है। केन्द्र के बार-बार कहने के बावजूद कुछ ही राज्यों ने कार्रवाई की जिससे एक लाख 34 हजार टन दाल जमाखोरो से जब्त की गई। श्री पासवान ने कहा कि किसानों को दाल की खेती के लिए प्रोत्साहित करने पर विचार किया जा रहा है। साथ ही सरकार ने तय किया है कि इस बार दाल के दाम किसी भी कीमत पर बढ़ने नहीं दिए जाएंगे। यदि ऐसा हुआ तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। श्री पासवान ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में बताया कि देश में दालों को छोड़ कर अन्य खाद्यान्नों , गेहूं, चावल, चीनी, तेल आदि की कोई कमी नहीं है। आलू ,प्याज, टमाटर के दामों में उतार चढ़ाव को सामान्य बताते हुए उन्होंने कहा कि मौसमी असर और मांग आपूर्ति में कभी अंतर की वजह से क्षणिक मूल्य वृद्धि हो सकती है तो इसमें चिंता की कोई बात नहीं है। न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाये जाने की मांगों पर श्री पासवान ने बताया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने दाल का समर्थन मूल्य 274 रूपए बढ़ाया है।

कांशीराम को मिले भारत रत्न : मायावती

$
0
0
mayawati-demands-bharat-ratna-for-kanshiram
बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को राज्य सभा में पार्टी के संस्थापक कांशीराम के लिए भारत रत्न की मांग की। मायावती ने राज्यसभा में कहा, ‘‘मैं आज कांशीराम के जन्मदिवस के मौके पर सरकार से अनुरोध करती हूं कि उन्हें गरीब और सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों के उत्थान के लिए दिए उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाए। सरकार को उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘माननीय कांशीराम ने कमजोर वर्ग के लोगों को उनके पैरों पर खड़े करने में मदद करने के लिए जीवनपर्यंत काम किया।’’ उन्होंने कहा कि समाज के लिए किए गए उनके बलिदान को याद किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो दल आज कांशीराम जी के बारे में बात कर रहे हैं, वे ही आरक्षण के विरोधी थे। उन लोगों ने ही उनके विचारों का विरोध किया था। मायावती ने पार्टी संस्‍थापक के जन्मदिन पर छपे दिल्ली सरकार के विज्ञापन पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस, बीजेपी और अन्य दल अंबेडकर और कांशीराम की जयंती सिर्फ वोट लेने के लिए मनाती हैं।

नक्सल प्रभावित राज्यों को हरसंभव मदद देगा केन्द्र : राजनाथ

$
0
0
centre-will-help-to-maoist-affected-states-rajnath
नयी दिल्ली 15 मार्च, सरकार ने नक्सली हिंसा में कमी आने का दावा करते हुए आज कहा कि राज्यों को इस बुराई से निपटने के लिए केन्द्र हरसंभव सहायता सुनिश्चित करेगा। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रश्नकाल में एक सवाल के जवाब में कहा कि देश में माओवादी हिंसा से निपटने के लिए बहुआयामी नीति पर अमल किया जा रहा है। इसके लिए राज्यों को अधिकतम सहायता दी जा रही है। इसका परिणाम यह रहा है कि हिंसा में कमी आयी है। 

श्री सिंह ने बताया कि वर्ष 2010 में नक्सली हिंसा की 2213 घटनाओं में 1005 लोग मारे गए जिसमें 285 सुरक्षाकर्मी तथा 720 नागरिक थे। किन्तु 2015 में नक्सली हिंसा में 226 लोग मारे गए जिनमें 58 सुरक्षाकर्मी तथा 168 नागरिक थे। उन्होंने कहा कि विकास की याजनाएं भी लागू की जा रही है। इस बजट में नक्सल प्रभावित योजनाओं में धन आबंटन कम किये जाने की ओर ध्यान दिलाये जाने पर श्री सिंह ने कहा कि कुछ योजनाओं में 14वें वित्त आयोग की सिफारिशों के कारण एेसा हुआ है लेकिन सरकार उसकी समीक्षा करेगी।

सांसद रिश्वत मामले पर लोकसभा में हंगामा

$
0
0
uproar-in-lok-sabha-mps-bribery-case
नयी दिल्ली, 15 मार्च, तृणमूल कांग्रेस के कुछ सांसदों द्वारा कथितरूप से रिश्वत लेकर एक सलाहकार कंपनी के लिए लॉबी करने का मामला में आज लोकसभा में गूंजा जिसकी कई दलों के नेताओं ने कड़ी आलाेचना करते हुए अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से घटना की जांच कराने की मांग की। संसदयी कार्यमंत्री वैंकेया नायडु ने इसे गंभीर स्थिति बताया और कहा कि संसद तथा सदन की मर्यादा के लिए इस घटना की जांच आवश्यक है। 

अध्यक्ष यदि चाहती हैं तो सरकार इस मामले की जांच करा सकती है अन्यथा वह अपने स्तर पर इसकी जांच कराए और सच्चाई सबके सामने आए। र्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के मोहम्मद सलीम द्वारा प्रश्नकाल के बाद यह मामला उठाये जाने पर सदन में भारी हंगामा हुआ। शोर शराबे के बीच कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी, भारतीय जनता पार्टी के एस एस अहलुवालिया तथा कुछ अन्य सदस्यों ने भी यह मामला उठाया। तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय ने इसका जमकर विरोध किया और कहा कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के कारण उनकी पार्टी के खिलाफ यह साजिश की गयी।

विजय माल्या को देश छोडने में सुब्रमण्यम स्वामी ने की मदद : कांग्रेस

$
0
0
subramanian-swamy-help-vijay-mallya-to-leave-country-congress
नयी दिल्ली 15 मार्च,  कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि बैंकों के करोडों रुपए के देनदार विजय माल्या को देश छोडने में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने मदद की है और इसकी पूरी जांच की जानी चाहिए। कांग्रेस के प्रवक्ता प्रमोद तिवारी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि विजय माल्या कई सालों से श्री स्वामी के निकटतम सहयोगी रहे हैं। 

वह श्री स्वामी की पूर्व पार्टी जनता पार्टी के वर्ष 2003 से 2010 तक कार्यवाहक अध्यक्ष रहे हैं। श्री तिवारी ने कहा कि विजय माल्या के बारे में पूरी जानकारी अश्वयंभावी रुप से श्री स्वामी को हाेनी चाहिए और उनसे इस संबंध में पूछताछ की जानी चाहिए। उन्हाेंने कहा कि दोनों के संबंधों की पूरी जांच की जानी चाहिए।

सार्वजनिक जीवन में सेवानिवृत्ति नहीं होती : माेदी

$
0
0
here-no-retirement-in-public-life-modi
नयी दिल्ली, 15 मार्च, प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने राज्यसभा के सेवानिवृत्त हो रहे सदस्यों से अपने अनुभवों का इस्तेमाल देश सेवा में करने की अपील करते हुए आज कहा कि सार्वजनिक जीवन जीने वाला व्यक्ति कभी सेवानिवृत्त नहीं होता। श्री मोदी ने ‘राज्यसभा की सदस्यता से निवृत्त तथा निवृत्त हो रहे सदस्यों के सम्मान’ में संसद भवन परिसर में आयोजित एक समारोह में कहा कि इतने अनुभव और क्षमता वाले लोग कभी भी सेवानिवृत्त नहीं होते बल्कि उन्हें राष्ट्र के हितों को देखते हुए अपनी रुचि के अनुुरुप सक्रिय रहना चाहिए। उन्होंने इस संबंध में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम अौर ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री जाॅन मेजर का उल्लेख भी किया। 

उन्हाेंने सदस्यों को संबाेधित करते हुए कहा, ‘आपके पास व्यापक अनुभव की संपत्ति है। इसे देश के काम में आना चाहिए। आपका काम और आपके शब्द इतिहास का हिस्सा है। यह एक अलग तरह का अनुभव है।’ श्री मोदी ने कहा, ‘आपने देश की विभिन्न समस्याओं को कई दृष्टिकोण से देखा है और इसका लाभ समाज को भी मिलना चाहिए। इस अवसर पर राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी ने कहा कि सेवानिवृत्त हो रहे सदस्यों को अपने अनुभव से देश की सेवा करनी चाहिए। सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त हो रहे सदस्यों को प्रतीक चिह्न प्रदान किया गया। ये प्रतीक चिह्न श्री अंसारी ने प्रदान किए। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, राज्यसभा के उप सभापति पी जे कुरियन, राज्यसभा में सदन के नेता अरुण जेटली, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद तथा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन भी मौजूद थे।

हिंदू धर्म छोड़कर गए लोगों को नहीं मिलेगा अनुसूचित जाति का दर्जा : गहलौत

$
0
0
people-leaves-hinduism-will-not-get-schedul-cast-status-gehlot
नयी दिल्ली, 15 मार्च , सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलौत ने आज साफ किया कि हिंदू धर्म छोड़कर अन्य धर्म अपना चुके दलित समुदाय के लोगों को अनुसूचित जाति का दर्जा नहीं दिया जाएगा। श्री गहलौत ने संविधान (अनुसूचित जातियां) आदेश (संशोधन) विधेयक 2016 पर लोकसभा में हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि हिंदू धर्म छोड़कर जाने वाले दलितों को अनुसूचित जाति का दर्जा देने पर 1948, 1952 और 1956 में भी चर्चा हुई थी और हर बार तत्कालीन सरकारों ने यही फैसला किया कि उन्हें यह दर्जा नहीं मिलेगा। यह मामला उच्चतम न्यायालय में भी गया था और उसकी भी यही राय थी। 

उन्होंने कहा कि सरकार का मत है कि हिंदू धर्म छोड़कर दूसरे धर्म अपनाने वाले लोगों के सामने छुआछूत का सामना नहीं करना पड़ता है इसलिए उन्हें अनुसूचित जाति का दर्जा नहीं दिया जा सकता है। वर्ष 1948 में जातियों को उनके सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक पिछड़ेपन के आधार पर अनुसूचित जाति की सूची में रखा गया था। श्री गहलौत के जवाब के बाद सदन ने छत्तीसगढ़, हरियाणा, केरल, पश्चिम बंगाल और ओडिशा की कुछ जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने तथा कुछ में अधिसूचित क्षेत्र बढ़ाने के प्रावधान वाले विधेयक को ध्वनिमत से मंजूरी दे दी।

कांग्रेस ने जारी की असम और पश्चिम बंगाल के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची

$
0
0
congress-releases-first-list-of-candidates-for-assam-and-west-bengal
नयी दिल्ली, 15 मार्च, कांग्रेस ने असम विधानसभा चुनाव के लिए 65 तथा पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए 43 उम्मीदवारों की पहली सूची आज जारी कर दी। असम में चार अप्रैल को होने वाले पहले चरण के चुनाव के लिए मुख्यमंत्री तरुण गोगोई सहित 65 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गयी है। श्री गोगोई को तिताबार सीट से चुनाव मैदान में उतरा गया है जबकि उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी अजीत सिंह को उधरबंद, अजंता नियोग को गोलाघाट से उम्मीदवार बनाया गया है। 

पश्चिम बंगाल के लिए पार्टी ने 43 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। राज्य की 293 सीटों वाली विधानसभा के लिए छह चरणों में चुनाव होना है। राज्य विधानसभा के लिए पहले चरण में चार और 11 अप्रैल को क्रमश: 18 और 31 सीटों के लिए मतदान होना है। कांग्रेस महासचिव मधुसूदन मिस्त्री द्वारा यहां जारी सूची के अनुसार इन उम्मीदवारों के नाम को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की यहां पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंजूरी दी गयी।

सू की के विश्वासपात्र म्यांमार के राष्ट्रपति बने

$
0
0
/aung-san-suu-kyi-confidant-became-president-of-myanmar
नेप्यीतो 15 मार्च, म्यांमार की संसद ने आज नोबेल शांति पुरस्कार विजेता आंग सान सू की के विश्वासपात्र तथा मित्र हतिन क्याव को 1960 के दशक के बाद देश का पहला गैर सैनिक राष्ट्रपति चुना। श्री क्याव को संसद में राष्ट्रपति पद के लिए पड़े 652 मतों में से 360 मत प्राप्त हुये। राष्ट्रपति पद के दूसरे प्रत्याशी सैनिक सांसदों के ग्रुप के उम्मीदवार मिन्ट स्वे को 213 मत मिले। वह राष्ट्रपति पद के लिए पराजित होने के बाद अब देश के पहले उपराष्ट्रपति तथा अंगा सानसू की द्वारा ऊपरी सदन से मनोनीत राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी हेनरी वान थियो दूसरे उपराष्ट्रपति बनेंगे। 

नये राष्ट्रपति अपने मंत्रिमंडल की नियुक्ति करेंगे और एक अप्रैल को थेन सेन से राष्ट्रपति का पद संभालेंगे। राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए आज पहले वोट आंग सान सू की ने दिया। सेना द्वारा बनाये गये विधान की व्यवस्था के चलते वह स्वयं राष्ट्रपति नहीं बना सकी। श्री क्याव ने राष्ट्रपति चुने जाने के बाद कहा कि आज का चुनाव परिणाम हमारी बहना के लिए जनता के प्यार का प्रतीक है और यह उन्हीं की जीत है। पिछले वर्ष संसद के चुनावों में नेशनल लीग फार डेमोक्रेसी की भारी जीत के बाद राष्ट्रपति के पद पर इस पार्टी की जीत के प्रति कोई संदेह नहीं था।

ट्वंटी-20 विश्वकप : नागपुर में कटी टीम इंडिया की नाक

$
0
0
wct20-team-india-lost-to-new-zealand-by-47-runs
नागपुर, 15 मार्च, बल्लेबाजों के आत्मघाती प्रदर्शन से भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्वंटी-20 विश्वकप के उद्घाटन मुकाबले में मंगलवार को 47 रन की शर्मनाक शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे पूरा देश एकबारगी सकते में आ गया। भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेट पर सात विकेट पर 126 रन के सामान्य स्कोर पर रोका था लेकिन बल्लेबाजों ने ऐसा आत्मघाती प्रदर्शन किया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। पूरी भारतीय टीम 18.1 ओवर में 79 रन पर ढेर हाे गयी। नागपुर की पिच से स्पिनरों को आश्चर्यजनक रूप से काफी मदद मिली और कीवी स्पिनरों ने इसका पूरा फायदा उठाते हुये स्पिन के महारथी माने जाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की नाक में नकेल डाल दी। लेफ्ट आर्म स्पिनर मिशेल सेंटनर ने चार ओवर में मात्र 11 रन देकर चार विकेट झटके जबकि भारतीय मूल के लेग स्पिनर ईश सोढी ने चार ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट चटका दिये। भारत ने दस ओवर तक जाते जाते अपने छह विकेट मात्र 42 रन पर गंवा दिये थे। कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने एकतरफा संघर्ष किया और 30 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाये लेकिन अंत में रन गति इतनी ज्यादा हो गयी थी कि मामला धोनी के हाथ से भी बाहर निकल गया। धोनी के आउट होते ही भारतीय उम्मीदें टूटीं और भारतीय पारी 79 रन पर सिमट गयी। 

127 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ही ओवर से उसके विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। ओपनर शिखर धवन को पहले ओवर की पांचवी गेंद पर नाथन मैकुलम ने पगबाधा आउट कर पॅवेलियन की राह दिखा दी। इसके बाद भारत के पांच विकेट 39 रन तक गिर गये। रोहित शर्मा पांच, अनुभवी सुरेश रैना एक और युवराज सिंह चार रन बनाकर आउट हो गये। विराट कोहली ने जरूर कुछ कोशिश की और चौथे विकेट के लिये युवराज के साथ 14 रन तथा कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के साथ पांचवे विकेट के लिये 13 रन जोड़े लेकिन वह भी टीम की कमान ज्यादा देर नहीं संभाल सके। विराट ने 27 गेंदों में दो चौकों की मदद से 23 रन बनाये और उन्हें ईश सोढी ने विकेटकीपर ल्यूक रोंची के हाथों कैच कराया। जब विराट पांचवे विकेट के रूप में आउट होकर पॅवेलियन की ओर बढ़ रहे थे तो मैदान में बेहद शांति छा गयी और लोगों का शोर एकदम बंद हो गया। ‘कैप्टन कूल’ धोनी ने अंत तक एकतरफा संघर्ष किया। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन के साथ आठवें विकेट के लिये मैच की सबसे बड़ी 30 रन की साझेदारी की। अश्विन ने 20 गेंदों में 10 रन बनाये और उन्हें रोंची ने सोढी की गेंद पर स्टंप्स कर पॅवेलियन भेजा। धोनी नौवें विकेट के रूप में टीम के 79 के स्कोर पर आउट हुये। धोनी, विराट और अश्विन ही दहाई का आंकड़ा छू सके। 

इससे पहले गेंदबाजों के सधे हुये प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को सात विकेट पर 126 रन के स्कोर पर रोका लेकिन बल्लेबाजों ने उनकी मेहनत पर पूरी तरह पानी फेर दिया। अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चार ओवर में 32 रन देकर एक विकेट, युवा गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 15 रन देकर एक विकेट, सुरेश रैना ने 16 रन देकर एक विकेट और रवींद्र जडेजा ने 26 रन देकर एक विकेट लिया जबकि नेहरा ने तीन ओवर में 20 रन देकर एक विकेट झटका। पांड्या ने एक ओवर में 10 रन लुटाये। न्यूजीलैंड के दो बल्लेबाज रॉस टेलर और ग्रांट इलियट रन अाउट हुये। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम मैच में बड़ा स्कोर बनाने के इरादे से उतरी लेकिन मेजबान भारत और उसकी शानदार फार्म के आगे उसकी कोई खास नहीं चली। हालांकि कोरी एंडरसन (34), विकेटकीपर बल्लेबाज ल्यूक रोंची (नाबाद 19) और मिशेल सेंटनर (18) ने टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। एंडरसन ने 42 गेंदों की अपनी संयमित पारी में तीन चौके लगाये जबकि रोंची ने 10 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में दो चौके आैर एक छक्का उड़ाया। सेंटनर ने 17 गेंदों में दो चौके लगाये। टीम को 13 अतिरिक्त रन भी मिले। न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गुप्तिल ने मैच की पहली ही गेंद पर छक्का उड़ाकर अपने इरादे साफ कर दिये थे लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी ही गेंद पर उन्हें पगबाधा आउट कर पॅवेलियन भेज दिया। इसके अगले ही ओवर में कोलिन मुनरो (7) को अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने हार्दिक पांड्या के हाथों कैच कराकर आउट किया।इसके बाद कप्तान विलियम्सन ने संयमित अंदाज में खेलना शुरू किया और तीसरे विकेट के लिये कोरी एंडरसन के साथ 22 रन जोड़े लेकिन उनकी यह साझेदारी भी बड़ी नहीं हो सकी अौर विलियम्सन को रैना की गेंद पर विकेटकीपर महेन्द्र सिंह धोनी ने स्टंप कर दिया। टेलर को 10 के निजी स्काेर पर सुरेश रैना ने रन आउट किया। टेलर ने 14 गेंदों में एक चौका लगाया। एंडरसन ने टेलर के साथ चौथे विकेट के लिये 26 रन और मिशेल सेंटनर (18) के साथ पांचवे विकेट के लिये 28 रन जोड़े। एंडरसन को युवा गेंदबाज बुमराह ने 16वें अोवर की पांचवी गेंद पर बोल्ड किया और वह पांचवे विकेट के रूप में टीम के 89 के स्कोर पर आउट हुये। इसके बाद ल्यूक रोंची ने माेर्चा संभाला और उन्होंने ग्रांट इलियट के साथ सातवें विकेट के लिये 16 रन और नाथन मैकुलम के साथ आठवें विकेट के लिये 12 रन की अविजित साझेदारी की। रोंची ने 20वें ओवर की अाखिरी तीन गेंदों पर एक चौका, एक छक्के समेत 12 रन ठोके। 

कन्हैया को धमकी देने वाले तीन लोग पुलिस हिरासत में

$
0
0
three-arrested-who-threaten-kanhaiya
नयी दिल्ली, 15 मार्च , दिल्ली पुलिस ने मंडी हाउस से संसद मार्ग तक प्रदर्शन के दौरान जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को धमकी देने वाले तीन लोगों को आज हिरासत में ले लिया। देशद्रोह के आरोप में जेल में बंद उमर खालिद, अनिर्बान भट्टाचार्य तथा एसएआर गिलानी की रिहाई की मांग को लेकर मंडी हाउस से संसद मार्ग तक विरोध मार्च निकाला गया था। 

वामपंथी छात्र संगठनों की ओर से निकाल गये इस विरोध मार्च में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी के इस्तीफे की भी मांग की गयी। उल्लेखनीय है कि गत नौ फरवरी को जेएनयू में हुई घटना को लेकर एक जांच कमेटी बनाई गयी थी जिसने कल अपनी रिपोर्ट सौंप दी। इस रिपोर्ट में कहा गया कि कुछ छात्रों ने विश्वविद्यालय के नियमों का उल्लंघन किया है। 

जेएनयू मामले को प्रभावी ढंग से निपटने के लिए आरएसएस ने की भाजपा की प्रशंसा

$
0
0
rss-praise-government-on-jnu-issue
नयी दिल्ली,15 मार्च, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय मामले से प्राभावी ढ़ग से निपटने के लिए केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाली सरकार की प्रशंसा की है। दिल्ली के प्रांत सह-संघचालक आलोक कुमार ने अाज यहां संवाददाताओं से कहा कि जेएनयू परिसर के अंदर इस तरह के कार्यक्रम हमेशा ही आयोजित होते हैं लेकिन इस बार सरकार ने एेसे कार्यक्रम करने वालों के खिलाफ संतोषजनक कार्रवाई की और पूरे मामले को ठीक ढंग से निपटाया। उन्होंने कहा कि यह उजागर हो गया है कि संसद हमले के दोषी अफजल गुरु की बरसी पर जेएनयू में एक कार्यक्रम आयोजित करने और उस दौरान देश विरोधी नारे लगाए जाने का मामला जेहादियों और कश्मीरी अलगाववादियों से जुड़ा है और चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि एेसे तत्वों के खिलाफ देश भर से जो प्रतिक्रिया मिली है उससे वह संतुष्ट हैं। 

श्री कुमार ने आल इंडिया मुत्तहिदा मजलिसे मुसलमीन के नेता असद्दुदीन ओवेसी के ‘भारत माता की जय’ नहीं बोलने संबंधी बयान की आलोचना की। उन्होंने कहा,“ कोई उनके गले में चाकू नहीं रख रहा। मुझे लगता है कि यह शर्मनाक है और उकसावे वाला बयान है।” श्री ओवैसी ने कहा था कि कोई उनके गर्दन पर चाकू भी रख दें तो भी वह भारत माता की जय नहीं कहेगें। आरक्षण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि आरएसएस हमेशा से अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण का समर्थन करती है और संगठन का मानना है कि हाशिए पर पड़े वर्ग के विकास के लिए यह बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में देश भर में संघ की कम से कम 5000 शाखाएं बढ़ी हैं। उन्होंने कहा कि एक वर्ष में संगठन की दौनिक शाखाएं 51 हजार 332 से बढकर 56 हजार 859 हो गई हैं जो कि 1925 से संगठन की स्थापना से अब तक का रिकॉर्ड है।

सोमनाथ मंदिर पर हमले की साजिश नाकाम, सुरक्षा बालों ने ३ आतंकियों को मार गिराया

$
0
0

पाकिस्तान से गुजरात के रास्ते देश में दाखिल होने वाले 10 संदिग्ध आतंकवादियों में से तीन आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। ये आतंकवादी गुजरात के रास्ते भारत में दाखिल हुए थे और इनकी मंशा महाशिवरात्रि के मौके पर देश में आतंकी हमले करने की थी। शीर्ष आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इससे पहले कि आतंकवादी देश में कोई हमला कर पाते, गुजरात में ही उनमें से तीन को पिछले शुक्रवार को मार गिराया गया।

सूत्रों ने बताया कि शेष सात आतंकवादियों के ठिकानों का भी पता चल गया है, और उनसे निपटने के लिए अभियान जारी है। सूत्रों ने कहा कि चूंकि अभियान अभी चल रहा है, सुरक्षा एजेंसियां इस संबंध में कोई जानकारी देने को तैयार नहीं हैं। शीर्ष आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध पाकिस्तानी आंतकवादियों के इस समूह, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद समूह के उग्रवादियों के होने की आशंका है, ने महाशिवरात्रि, सात मार्च को गुजरात स्थित सोमनाथ मंदिर और अन्य स्थानों पर हमला करने की योजना बनायी थी।

आतंकवादियों के घुसपैठ की सूचना मिलते ही केन्द्र ने एनएसजी की चार टीमें गुजरात रवाना कर दी थीं। उन्हें प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया गया था। घुसपैठ की सूचना के साथ ही गुजरात और सभी मेट्रो शहरों में केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता की घोषणा की थी। सूत्रों के अनुसार इन आतंकियों की लोकेशन देश के पश्चिमी हिस्से में पायी गई है। सुरक्षा अधिकारी बाकी बचे आतंकियों को जिंदा पकड़ना चाहते हैं ताकि उन्हें सबूत के तौर पर पेश किया जा सके। यही नहीं, आतंकियों की मंशा सोमनाथ मंदिर पर हमला करने की थी जिसे नाकाम कर दिया गया है।

बालीवुड में रुपेश राय सिकन्द की दस्तक

$
0
0
rupesh-roy-sikand
विज्ञापन फिल्मों और कई धारावाहिको के निर्माता निर्देशक रुपेश राय सिकन्द की नई पंजाबी फिल्म ‘कैनाडा दी फ्लाइट’ में पहली बार लोकप्रिय गायक हंसराज हंस के पुत्रो युवराज हंस एवं नवराज हंस को रुपहले परदे पर प्रस्तुत किया है।  इस फिल्म की शूटिंग बैंकाक, पंजाब और चंडीगढ़ में हुई है। फिल्म 1अप्रैल को यह फिल्म प्रदर्शित हो रही है। 

पंजाबी फिल्म  तीन आलसी, उद्देश्यहीन एवं नाकारा युवको की कहानी है, जो सीधे कैनाडा की फ्लाइट सीधे अपने पिण्ड उर्फ अपने गाँव से पकड़ना चाहते हैं। ‘कैनाडा दी फ्लाइट’ श्मैक्सवेल एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड एवं कृष्ण चैधरी की प्रस्तुति है, निर्माण ए एम फिल्म्स और सृष्टि सिने एंटरटेनमेंट के बैनर तले हुआ है, फिल्म के निर्माता सुनील पठारे, अजय मक्कड़, दिपक चैधरी और तेजस परमार हैं। निर्देशक रुपेश राय सिकन्द, ने इस फिल्म में मनोरंजन और मकसद का अनूठा संगम पेश है, फिल्म के पांच गीतों को स्वयं बॉलीवुड अंदाज में कोरिओग्राफ किया है। यही नहीं कुछ अप्रत्याशित कारणों से ‘कैनाडा दी फ्लाइट’ के एक्शन दृश्यों को भी स्वयं रुपेश राय सिकन्द ने बॉलीवुड अंदाज में फिल्माया है।  फिल्म ‘कैनाडा दी फ्लाइट’ की कथा व पटकथा रुपेश राय सिकन्द और मनोज सभरवाल  अंदाज में पिरोया है की यह दर्शको  भरपूर मनोरंजन देगा।

Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images