Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live

विशेष आलेख : जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर महावीर जैन

$
0
0
सत्य और अहिंसा का पाठ पढाकर मानव समाज को अन्धकार से प्रकाश की ओर लाने वाले महापुरुष जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म ईसा से 599 वर्ष पूर्व चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को ईस्वी काल गणना के अनुसार सोमवार, दिनांक 27 मार्च, 598 ईसा पूर्व उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र के मांगलिक प्रभात बेला में बिहार राज्य में वैशाली के गणनायक राजा इक्ष्वाकु वंशीय लिच्छिवी वंश के महाराज श्री सिद्धार्थ और माता त्रिशिला देवी के यहाँ हुआ था। इसी कारण चैत्र शुक्ल त्रयोदशी के पावन दिवस को जैन श्रद्धालु महावीर जयन्ती के रूप में परंपरागत रीति – रिवाज के साथ हर्षोल्लास और श्रद्धाभक्ति पूर्वक मनाते हैं। बाल्यकाल से ही साहसी, तेजस्वी, ज्ञान पिपासु और अत्यंत बलशाली होने के कारण वे महावीर कहलाए। भगवान महावीर ने अपने इन्द्रियों को जीत लिया था इसलिए इन्हें जीतेंद्र भी कहा जाता है। जैन ग्रंथों के अनुसार इनके शरीर का वर्ण सुवर्ण था और इनका चिह्न सिंह था। इनके यक्ष का नाम ब्रह्मशांति और यक्षिणी का नाम सिद्धायिका देवी था। जैन मत के अनुसार भगवान महावीर के गणधरों की कुल संख्या ग्यारह थी, जिनमें गौतम स्वामी इनके प्रथम गणधर थे। भगवान महावीर ने मार्गशीर्ष दशमी को कुंडलपुर में दीक्षा की प्राप्ति की और दीक्षा प्राप्ति के दो दिन बाद दूध और चावल से बनी खीर से इन्होंने प्रथम पारण किया था। दीक्षा प्राप्ति के पश्चात् 12 वर्ष 6 महीने 5  दिन तक कठोर तप करने के बाद वैशाख शुक्ल दशमी को ऋजुबालुका नदी के किनारे साल वृक्ष के नीचे भगवान महावीर को कैवल्यज्ञान की प्राप्ति हुई थी। एक जैन कथा के अनुसार महावीर स्वामी का तीर्थंकर के रूप में जन्म उनके पिछले अनेक जन्मों की सतत साधना का परिणाम था। मान्यतानुसार एक समय महावीर का जीव पुरूरवा भील था। संयोगवश उसने सागरसेन नाम के मुनिराज के दर्शन किये। मुनिराज रास्ता भूल जाने के कारण उधर आ निकले थे। मुनिराज के धर्मोपदेश से उसने धर्म मार्ग धारण किया। भगवान महावीर अहिंसा और अपरिग्रह के साक्षात् मूर्ति थे। सभी के साथ समान भाव रखने वाले महावीर किसी को कोई भी दुःख देना नहीं चाहते थे। अपनी श्रद्धा से जैन धर्म को पुनः प्रतिष्ठापित करने के बाद कार्तिक कृष्ण अमावस्या मंगलवार, 15 अक्टूबर, 527 ई. पू. को दीपावली के दिन पावापुरी में भगवान महावीर ने 72 वर्ष की आयु में निर्वाण को प्राप्त किया था। भगवान महावीर स्वामी ने जैन धर्म को पुन: स्थापित कर विश्व को एक ऐसी शाखा प्रदान की जो पूर्णतः  अहिंसा और मानवता पर आधारित थी। महावीर स्वामी की मृत्यु के बाद जैन धर्म दो संप्रदायों में बंट गया लेकिन बंटने के बाद भी जैन धर्म में व्याप्त महावीर स्वामी की शिक्षाओं को कोई हानि नहीं हुई है।

यद्यपि भगवान महावीर स्वामी ने एक राजपरिवार में जन्म लिया था और उनके परिवार में ऐश्वर्य, धन-संपदा की कोई कमी नहीं थी, जिसका वे मनचाहा उपभोग भी कर सकते थे तथापि युवावस्था में क़दम रखते ही उन्होंने संसार की माया-मोह, सुख-ऐश्वर्य और राज्य को छोड़कर यातनाओं को सहन करने का मार्ग अपनाया। सारी सुविधाओं का त्याग कर वे नंगे पैर पैदल यात्रा करते रहे। और अपने कार्यों व उपदेश से वर्धमान से वीर , फिर वीर से सन्मति , फिर सन्मति से अतिवीर और फिर महावीर हो गये। इस कार्य में कलिंग के राजा जितशत्रु के द्वारा  अपनी सुन्दर सुपुत्री यशोदा के साथ कुमार वर्द्धमान के विवाह का भेजा गया प्रस्ताव भी आड़े  नहीं आया।

बड़े होकर लोक कल्याण का मार्ग अपने आचार-विचार में लाकर धर्म प्रचारक का कार्य करने वाले भगवान महावीर का नाम बचपन में वर्धमान रखा गया था। जैन मान्यतानुसार वर्धमान ने कठोर तप द्वारा अपनी समस्त इन्द्रियों पर विजय प्राप्त कर जिन अर्थात विजेता कहलाए। उनका यह कठिन तप पराक्रम के समान माना गया, जिस कारण उनको महावीर कहा गया और उनके अनुयायी जैन कहलाये । इनके नामों की भी अपनी एक पृथक कहानी है। इनके जन्मोत्सव पर ज्योतिषों द्वारा इनके चक्रवर्ती राजा बनने की घोषणा की गयी। उनके जन्म से पूर्व से ही कुंडलपुर के वैभव और संपन्नता की ख्याति ‍दिन दूनी रा‍त चौगुनी की गति से बढ़ती ही गई । इसलिए महाराजा सिद्धार्थ ने उनका जन्म नाम वर्धमान रखा। उनके व्यक्तित्व के सम्बन्ध में जनता में फ़ैल रही बात से बचपन से ही उनकी ख्याति बढ़ने लगी थी। चौबीस घंटे लगने वाली दर्शनार्थिंयों की भीड़ ने राज-पाट की सारी मयार्दाएँ तोड़ दी। वर्धमान ने लोगों में सबके लिए समान रूप से उनके द्वार सदैव खुले रहने का संदेश प्रेषित किया। वर्धमान के आयु में वृद्धि होने के साथ ही उनके गुणों व व्यक्तित्व में भी गुणात्मक वृद्धि होने लगी । जैन मान्यतानुसार एक बार जब सुमेरू पर्वत पर देवराज इंद्र उनका जलाभिषेक कर रहे थे। तब कहीं बालक बह न जाए इस बात से भयभीत होकर इंद्रदेव ने उनका अभिषेक रुकवा दिया। इंद्र के मन की बात भाँप कर उन्होंने अपने अँगूठे के द्वारा सुमेरू पर्वत को दबा कर कंपायमान कर दिया। यह देखकर उनकी शक्ति का अनुमान लगाकर देवराज इंद्र ने उन्हें वीर के नाम से संबोधित करना शुरू कर दिया। तब से वर्धमान वीर कहलाने लगे। महापुरुषों का दर्शन ही संशयचित लोगों की शंका का निवारण कर देता है। सत्यासत्य तत्त्व के विषय में सशंकित दो मुनियों के शंका का निवारण कुमार वर्द्धमान को देखते ही दूर हो जाने के कारण उन दो मुनियों अर्थात यतियों ने प्रसन्नचित्त हो वर्धमान का सन्मति नाम रखा था। एक कथा के अनुसार बाल्यकाल में महावीर महल के आँगन में खेल रहे थे। तभी आकाशमार्ग से संजय व विजय नामक दो मुनि विचरण के लिए निकले हुए थे। दोनों इस बात की अनुसन्धान में लगे थे कि सत्य और असत्य क्या है? उन्होंने नीचे पृथ्वी की ओर देखा तो नीचे महल के प्राँगण में खेल रहे दिव्य शक्तियुक्त अद्‍भुत बालक को देखकर वे उसकी ओर खींचे नीचे उतर आये और सत्य के साक्षात दर्शन करके उनके मन की शंकाओं का स्वतः समाधान हो गया है। उन्हें सन्मति प्राप्त हो गई। इस पर इन दोनों मुनियों ने उन्हें सन्मति का नाम दिया और स्वयं भी उन्हें उसी नाम से पुकारने लगे। एक बार युवावस्था में लुका-छिपी के खेल के दौरान बालकों के साथ बहुत बडे वटवृक्ष के ऊपर चढकर खेलते हुए वर्द्धमान के धैर्य की परीक्षा करने के लिये संगम नामक देव भयंकर सर्प का रूप धारण कर उपस्थित हुए। सर्प को देखकर डर से थर – थर काँपने लगे और वहाँ से भाग खड़े हुए। किंतु वर्द्धमान इससे जरा भी विचलित नहीं हुए। वे निःशंक हो कर वृक्ष से नीचे उतरे और तुरंत साँप के फन पर जा बैठे। । संगमदेव उनके धैर्य और साहस को देख कर दंग रह गया। उसने अपना असली रूप धारण किया और उनकी महावीर स्वामी नाम से स्तुति कर बोला, स्वर्ग लोक में आपके पराक्रम की चर्चा सुनकर ही मैं आपकी परीक्षा लेने आया था। आप मुझे क्षमा करें। आप तो वीरों के भी वीर अतिवीर है। इस तरह वे अतिवीर हो गये। 

इन चारों नामों को सुशोभित करने वाले त्रिशलानन्दन महावीर स्वामी तीस वर्ष की आयु होने पर संसार में बढ़ती हिंसक सोच, अमानवीयता को शांत करने के उपाय की खोज के लिये तपस्या और आत्मचिंतन में लीन रहने का विचार करने लगे। कुमार की विरक्ति का समाचार सुनकर माता-पिता को बहुत चिंता हुई। क्योंकि कुछ ही दिनों पूर्व कलिंग के राजा जितशत्रु ने अपनी सुपुत्री यशोदा के साथ कुमार वर्द्धमान के विवाह का प्रस्ताव भेजा था। उनके इस प्रस्ताव के मद्देनजर वर्धमान के माता-पिता ने अपने पुत्र के लिए जो स्वप्न सँजोए थे, वे स्वप्न उन्हें बिखरते हुए नजर आ रहे थे। वर्द्धमान को बहुत समझाया गया, परन्तु वे नहीं माने। अंत में माता-पिता को वर्धमान के जिद के आगे झुकना पड़ा और उन्हें वर्धमान को मोक्षमार्ग की स्वीकृति देनी पडी। मुक्ति मार्ग के पथिक को भोग विलास की लालच जरा भी विचलित नहीं कर सकी । मार्गशीर्ष  कृष्ण दशमी सोमवार, 29 दिसम्बर, 569 ईसा पूर्व को मुनिदीक्षा लेकर वर्द्धमान स्वामी ने शालवृक्ष के नीचे तपस्या आरम्भ कर दी। उनकी तप साधना अत्यंत कठिन थी , जो कि पूर्णतः मौन साधना पर अवलम्बित थी । उन्हें जब तक पूर्ण ज्ञान नहीं की उपलब्धि नहीं हो गयी, तब तक उन्होंने कुछ नहीं बोला और न ही किसी को उपदेश ही दिया। वैशाख शुक्ल दशमी, 26 अप्रैल, 557 ईसा पूर्व के दिन जृम्भक नामक ग्राम में अपराह्न के समय गौतम उनके प्रमुख शिष्य (गणधर) बने । और उनकी धर्मसभा समवसरण कहलायी। इसमें मनुष्य, पशु-पक्षी आदि सभी प्राणी उपस्थित होकर धर्मोपदेश का लाभ लेते थे। लगभग 30 वर्ष तक उन्होंने सम्पूर्ण देश में भ्रमण कर लोकभाषा प्राकृत में सदुपदेश दिया और लोगों के लिए कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया। संसार- समुद्र से पार होने के लिये उन्होंने तीर्थ की रचना की, अतः वे तीर्थंकर कहलाये। आचार्य समंतभद्र ने भगवान के तीर्थ को सर्वोदय तीर्थ कहा है।

वस्तुतः जैन तीर्थंकर पार्श्व और महावीर ने ही सर्वप्रथम एवं सबसे अधिक अहिंसा परमोधर्म के महत्व पर प्रकाश डाला है। महावीर स्वामी के अनुसार हिंसा किसी भी रूप में नहीं करनी चाहिए। सदा सत्य बोलना चाहिए। निर्बल, निरीह और असहाय व्यक्तियों की ही नहीं बल्कि पशुओं को भी नहीं सताना चाहिए। मनुष्य को मन, वचन , कर्म से शुद्ध होना चाहिए। ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए। मनुष्य को अपने जीवन काल में देशाटन अवश्य करना चाहिए इससे ज्ञानार्जन होता हैं। यह ज्ञानार्जन का सर्वश्रेष्ठ साधन हैं। चोरी कभी नहीं करनी चाहिए। चोरी भी मन , वचन एवम कर्म से होती हैं अथवा किसी एक से भी करना, महापाप हैं। कर्म के सम्बन्ध में वेदों में उद्धृत वैदिक मत के ठीक विपरीत महावीर स्वामी ने कहा कि कर्मों के कारण आत्मा का असली स्वरूप अभिव्यक्त नहीं हो पाता है। कर्मों को नाश कर शुद्ध, बुद्ध, निरज्जन और सुखरूप स्थिति को प्राप्त किया जा सकता है। इस प्रकार तीस वर्ष तक अपने मत का प्रचार करते हुए भगवान महावीर अंतिम समय मल्लों की राजधानी पावा पहुँचे। वहाँ के उपवन में कार्तिक कृष्ण अमावस्या मंगलवार, 15 अक्टूबर, 527 ई. पू. को 72 वर्ष की आयु में उन्होंने निर्वाण प्राप्त किया। उनके जीवन के मूल मंत्र जियो और जीने दो और उनके सबसे प्रिय संदेश अहिंसा के सिद्धांत पर चलकर ही हम देश, दुनिया में फैली अराजकता व अशांति को समाप्त कर सकते हैं। करुणामय एवं निस्वार्थ सादगीपूर्ण जीवन की प्रेरणा देती महावीर जयन्ती का त्योहार सच्चाई, अहिंसा तथा सौहार्द के प्रति सबों की प्रतिबद्धताओं को मज़बूत करने के लिए कार्य करने की प्रेरणा देती हैं। 




liveaaryaavart dot com

-अशोक “प्रवृद्ध”-
गुमला 
झारखण्ड 

दो साल में सुधरा देश का प्रदर्शन : जेटली

$
0
0
country-s-performance-improved-in-two-years--jaitley
न्यूयॉर्क 19 अप्रैल, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद दो साल के दौरान हर मोर्चे पर देश का प्रदर्शन बेहतर हुआ है; विशेषकर प्रमुख आर्थिक मानकों पर। श्री जेटली ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) तथा एशिया सोसायटी पॉलिसी इंस्टीट्यूट द्वारा यहाँ आयोजित एक सम्मेलन में कहा, “भारत में ढाँचागत बदलाव जारी है। इससे भारत और भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनकर उभरेगी। भारत नीतिगत दुर्बलता वाले देश से वैश्विक अर्थव्यवस्था का चमकता सितारा बन चुका है।” हालाँकि, उन्होंने यह भी कहा कि देश की अर्थव्यवस्था और तेजी से विकास की क्षमता रखती है। 

“मेक इन इंडिया : द न्यू डील” विषय पर आयोजित इस सम्मेलन में वित्त मंत्री ने कहा कि वैश्विक निवेशकों को आकर्षित करने के लिए कारोबार आसान बनाने वाले कई कदम उठाये गये हैं। इनमें प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के लिए नये क्षेत्रों को खोलना, कॉर्पोरेट कर की दर कम करना, वस्तु एवं सेवा कर कानून बनाने का प्रयास तथा ब्याज दरों में कमी शामिल हैं। अवसंरचनात्मक विकास के लिए; विशेषकर राष्ट्रीय राजमार्गों, सड़कों, रेलवे स्टेशनों, हवाई अड्डों तथा बंदरगाहों के लिए आवंटन बढ़ाकर पूँजी पर निर्भर इन क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया गया है।

डीएसी की बैठक में होगी राफेल की कीमत तय: इन्द्रजीत

$
0
0
dac-meeting-will-decide-the-price-of-raphael-indrajit
नयी दिल्ली, 19 अप्रैल, फ्रांस से खरीदे जाने वाले लड़ाकू विमान राफेल की कीमतों को लेकर चल रही अटकलबाजियों के बीच रक्षा राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने आज यहां संकेत दिये कि रक्षा खरीद परिषद की अगली बैठक में राफेल की कीमत पर अंतिम निर्णय लिया जायेगा। ‘वायु सेना में मेक इन इंडिया’ सेमिनार से इतर संवाददाताओं से बातचीत में श्री सिंह ने कहा कि फ्रांस की कंपनी डसाल्ट से 36 लड़ाकू विमान खरीदने से जुड़े सभी मुद्दों का समाधान हो गया है और रक्षा खरीद परिषद की अगली बैठक में इस बारे में अंतिम निर्णय लिये जाने की संभावना है। उन्होंने कहा, “ ज्यादातर अड़चनों को दूर कर लिया गया है । 

बाकी मुद्दों का अगली डीएसी में समाधान हो जायेगा और मुझे लगता है कि इसके बाद रास्ता साफ हो जायेगा। ” रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने संकेत दिये हैं कि यह सौदा 8.9 अरब डालर में हो सकता है जबकि फ्रांसीसी कंपनी इससे कहीं अधिक राशि की मांग कर रही थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पिछले वर्ष फ्रांस यात्रा के दौरान भारत और फ्रांस के बीच सरकार के स्तर पर यह सौदा हुआ था। इसके बाद फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओल्लांद की इस वर्ष जनवरी में भारत यात्रा के दौरान इस सौदे की कीमत को छोड़कर अन्य मुद्दों पर सहमति बनी थी। इस सौदे में भारत को फ्रांस से पूरी तरह तैयार 36 लड़ाकू विमान खरीदने हैं। दोनों पक्षों के बीच विमान की कीमत को लेकर लंबे समय से रस्साकशी चल रही है।

काबुल में तालिबानी आतंकवादी हमले में 28 मरे, 320 घायल

$
0
0
28-killed-320-injured-in-taliban-attack-in-kabul
काबुल, 19 अप्रैल, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के मध्यवर्ती भाग के सुरक्षा कार्यालय पर आज तालिबान के आत्मघाती हमले तथा उसके बाद की गोलीबारी में 28 व्यक्तियों की मौत हो गयी और 320 लोग घायल हो गये । तालिबान ने यह हमला सवेरे के व्यस्त समय पर किया, जब सड़कों पर अधिक भीड़भाड़ रहती है। राष्ट्रपति अशरफ गनी ने तालिबान के इस हमले की कड़े शब्दों में निन्दा की है। यह हमला राष्ट्रपति भवन से कुछ सौ मीटर की दूरी पर किया गया । पुलिस प्रमुख अब्दुल रहमान रहीमी ने बताया कि हमले में मरने वाले तथा घायलों में सुरक्षा बलों के सदस्यों के अतिरिक्त नागरिक शामिल है। हमले की शुरूआत आत्मघाती कार बम विस्फोट से हुई और इसके बाद ही सुरक्षा बलों तथा तालिबान के बीच गोलीबारी शुरू हो गयी । यह जानकारी घटनास्थल के पास के प्रत्यक्षदर्शियों ने दी । 

तालिबान ने पश्तो भाषा की अपनी वेबसाइट पर बताया कि आत्मघाती कार बम हमलावर ने सुरक्षा कार्यालय के फाटक पर विस्फोट कर अपने आपको उड़ा लिया। इसके बाद ही और आत्मघाती हमलावर कार्यालय के भीतर घुस गये। तालिबान के प्रवक्ता जनीबुल्ला मुजाहिद ने बताया कि सुरक्षा भवन के भीतर हमलावरों तथा सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई । तालिबान के दावे के बारे में तुरंत अधिकारियों से पुष्टि नहीं हो सकी । तालिबान अक्सर हमले के बाद अतिरंजित दावे करता रहा है। हमले के बाद घटनास्थल से गहरा काला धुआं निकलने लगा। विस्फोट के स्थान के पास ही अमेरिका का दूतावास स्थित है। इसके पास नाटो के रिजाल्युट सपोर्ट मिशन का मुख्यालय भी है।

अधिकार क्षेत्र की लड़ाई में दिल्ली सरकार की याचिका खारिज

$
0
0
delhi-government-plea-for-canclled-for-battle-of-the-jurisdiction
नयी दिल्ली, 19 अप्रैल, उच्चतम न्यायालय ने उपराज्यपाल एवं दिल्ली सरकार के अधिकार क्षेत्र के निर्धारण संबंधी केजरीवाल सरकार की अर्जी पर सुनवाई से आज इन्कार कर दिया। शीर्ष अदालत ने कहा कि यह मामला पहले से ही दिल्ली उच्च न्यायालय में चल रहा है, ऐसे में वह उच्च न्यायालय को क्या आदेश देगी? न्यायालय का रुख भांपकर दिल्ली सरकार ने अर्जी वापस लेने की अनुमति मांगी, जिसे उसने स्वीकार कर लिया। केजरीवाल सरकार ने न्यायालय से अनुरोध किया था कि अधिकारों को लेकर जुड़े कई मामलों में उच्च न्यायालय में सुनवाई चल रही है, लेकिन वह उच्च न्यायालय की बड़ी पीठ को सबसे पहले उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार के अधिकार क्षेत्रों के निर्धारण पर विशेष सुनवाई का निर्देश दे। गौरतलब है कि अधिकारों को लेकर करीब आठ मामलों पर दिल्ली उच्च न्यायालय में सुनवाई चल रही है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल के अधिकारों को लेकर काफी विवाद रहा है। कई मामलों में दोनों आमने-सामने खड़े दिखे और उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार के निर्णय को खारिज भी किया था।

केन्द्र जम्मू कश्मीर की मदद को तैयार : प्रधानमंत्री

$
0
0
center-is-ready-to-help-jammu-and-kashmir-modi
कटरा 19 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास को सभी समस्याओं का एकमात्र हल बताते हुए आज कहा कि केंद्र जम्मू कश्मीर के लोगों की आकांक्षाएं पूरा करने के लिए राज्य सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने तैयार है । श्री मोदी ने जम्मू कश्मीर के रेयासी जिले के कटरा कस्बे में ककरयाल के स्टेडियम में आयाेजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक विकास ही हर समस्या का समाधान है । संतुलित एवं तेज गति से हरतरफ विकास करके देश की तस्वीर बदली जा सकती है । इसके लिए सडक ,पुल और बिजली जैसी आधुनिक ढांचागत सुविधाएं जरूरी हैं । 

प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र जम्मू कश्मीर का भाग्य बदलने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार है । श्रीमाता वैष्णोदेवी तीर्थस्थल बोर्ड की ओर से निर्मित सुपरस्पेशल्टी अस्पताल और खेल परिसर का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर पर्यटन खासकर स्वास्थ्य एवं साहसिक पर्यटन में दुनिया को आकर्षित कर सकता है । उन्होंने कहा कि रियासत में पर्यटन को बढावा देने के लिए रेल सेवा और सडक संपर्क तथा अन्य ढांचागत सुविधाएं तैयार की जा रही हैं । श्री मोदी ने कहा कि ृ इंसानियत ,कश्मीरियत और जम्हूरियत ्र के बल पर जम्मू कश्मीर को तरक्की की नयी उूंचाई पर ले जाने के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सपने में हमने़ सबका साथ सबका विकास ्र का रंग भर दिया है ।

बिहार : व्यवहार न्यायालय परिसर में विस्फोट के बाद सुरक्षा सुदृढ

$
0
0
after-blast-security-tight-in-bihar-court
पटना 19 अप्रैल, बिहार के छपरा व्यवहार न्यायालय परिसर में बम ब्लास्ट की घटना के मद्देनजर पटना उच्च न्यायालय के इस मामले में स्वत: संज्ञान लिये जाने के बाद राज्य के सभी व्यवहार न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ कर दी गयी है। पुलिस महानिरीक्षक एन.एच. खां ने यहां बताया कि छपरा व्यवहार न्यायालय परिसर में कल हुयी बम विस्फोट की घटना और पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र के गौरक्षिणी के निकट मरांची थाना के दारोगा सुरेश ठाकुर की बाढ़ व्यवहार न्यायालय से लौटने के दौरान गोली मारकर हुयी हत्या को लेकर सभी पुलिस अधीक्षकों को सुरक्षा की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था ..फुलप्रुफ .. करने के साथ ही न्यायालय परिसर और आसपास के क्षेत्रों में चौकसी बढ़ाने को कहा गया है। श्री खां ने कहा कि संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षकों ने निर्देश मिलते ही समीक्षा करने के बाद बताया कि न्यायालय परिसर में फुलप्रुफ व्यवस्था कर दी गयी है। पुलिस अधीक्षकों को समय-समय पर न्यायालय परिसर का औचक निरीक्षण करने को भी कहा गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षकों को यह भी निर्देश दिया गया है कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश से संपर्क कर सुरक्षा से जुड़े सभी पहलुओं पर विचार - विमर्श करें। 

इसबीच छपरा से यहां प्राप्त रिपोर्ट में पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने बताया कि न्यायालय परिसर में कल बम बांध कर आयी महिला खुशबू कुमारी महाराज गंज के तत्कालीन राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सांसद उमा शंकर सिंह के नगर थाना के राजेन्द्र सरोवर स्थित आवास पर 16 दिसम्बर 2011 को हुयी गोलीबारी की घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी थी जिसमें वह नामजद अभियुक्त थी । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में खुशबू की गिरफ्तारी भी हुयी थी और वह जमानत पर थी । उन्होंने कहा कि खुशबू पर पहले से ही तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं और इन मामलों में वह जमानत पर है। खुशबू का आपराधिक रिकार्ड रहा है।  श्री राज ने कहा कि अभी तक मिली जानकारी के आधार पर यह प्रमाणित हो चुका है कि राजद के तत्कालीन सांसद के घर पर हुए हमले के मामले में मुख्य गवाह शशी भूषण सिंह की हत्या करने के इरादे से खुशबू न्यायालय परिसर में आयी हुयी थी । इस मामले में जेल में बंद नीतेश राय से खुशबू का संबंध बताया जाता है। 

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विस्फोट स्थल समेत इस मामले से जुड़े अन्य तथ्यों की जांच के लिए पटना से आये बिहार पुलिस की आतंक निरोधक दस्ता (एटीएस) मौके पर मिले साक्ष्य को लेकर लौट गयी है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि विस्फोटक पदार्थ किस तरह का और कितना शक्तिशाली है । न्यायालय परिसर में विस्फोट की घटना में बम बांध कर आयी खुशबू कुमारी के अलावा श्वेता देवी और उसका चार वर्षीय पुत्री सृष्टि कुमारी गंभीर रुप से घायल हो गयी जबकि अवतार नगर थाना के झउआ गांव के मो. नईम , मो. युनूस तथा शाह मोहम्मद भी घायल हो गये थे । गंभीर रुप से घायल खुशबू का इलाज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है । उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरपुर व्यवहार न्यायालय परिसर में इस वर्ष के11 अप्रैल को अपराधियों ने हत्या के आरोपी की गोली मारकर हत्या कर दी । इसके बाद इसी वर्ष 11 मार्च को सासाराम व्यवहार न्यायालय के निकट अपराधियों ने बम विस्फोट किया जिसमें पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गये । 

इसी तरह पिछले वर्ष 23 जनवरी को आरा व्यवहार न्यायालय परिसर में विस्फोट की घटना में एक पुलिसकर्मी समेत दो लोगों की मौत हो गयी थी। वर्ष 2014 में 19 सितम्बर को छपरा व्यवहार न्यायालय परिसर में बम विस्फोट की घटना में दो लोग घायल हो गये थे । वर्ष 2009 में 10 जुलाई को आरा व्यवहार न्यायालय परिसर में अपराधियों ने बम विस्फोट की घटना को अंजाम दिया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा 12 लोग घायल हो गये । इसी तरह छह अगस्त 2003 को आरा व्यवहार न्यायालय परिसर में ही अधिवक्ता की हत्या कर दी गयी थी । 

गंगा के तटवर्ती गांवों में विद्युतीकरण की लालू की मांग बेतुकी : रुडी

$
0
0
lalu-demand-useless-rudi
पटना,19 अप्रैल, केन्द्रीय कौशल विकास राज्य मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने राष्ट्रीय जनता दल(राजद)अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पटना और सारण जिले में गंगा के तटवर्ती गांवों में विद्युतीकरण की नीतीश सरकार से मांग को बेतुका करार देते हुए आज कहा कि केन्द्रीय परियोजना के तहत जब इन गांवों में बिजली पहुंचाने का काम शुरु हो चुका है तो अब गुहार लगाने का क्या मतलब है । भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)के वरिष्ठ नेता श्री रुडी ने यहां एक बयान में कहा कि पटना और सारण जिलों में गंगा के तटवर्ती 36 गांवों में विद्युतीकरण करने की केन्द्रीय योजना का शुभारंभ हो चुका है तो अब इसकी मांग करने का क्या औचित्य है ।

उन्होंने कहा कि जो पार्टी राज्य सरकार में शामिल हो और उसके अध्यक्ष को विकास कार्यों के लिए गुहार लगानी पड़ रही हो तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश की उन्नति के लिए महागठबंधन सरकार कितनी गंभीर है । भाजपा नेता ने कहा कि इन 36 गांवों के लिए गत वर्ष अगस्त में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर केन्द्र सरकार ने दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत विद्युतीकरण कराने की घोषणा की थी ।उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के सफल होने के बाद पूरे राज्य में विद्युतीकरण कराने की योजना है। 

नीतीश को राष्ट्रीय राजनीति में आने से पहले मुख्यमंत्री पद छोड़ देना चाहिए : सुशील मोदी

$
0
0
nitish-should-resign-before-come-in-national-politics-sushil-modi
पटना,19 अप्रैल, बिहार भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाईटेड(जदयू) के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार को राष्ट्रीय राजनीति में उतरने से पहले उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री की गद्दी सौंपने की सलाह दी है । भाजपा विधानमंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि महागठबंधन के घटक राष्ट्रीय जनता दल(राजद)को जदयू से अधिक सीटें मिली है और इस नाते राजद का मुख्यमंत्री के पद पर दावा भी बनता है। उन्होंने कहा कि राजद का बड़ा घटक दल होने के नाते श्री कुमार को राष्ट्रीय राजनीति में कूदने से पहले उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव या स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव को मुख्यमंत्री की गद्दी सौप देनी चाहिए । श्री मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार की राष्ट्रीय महत्वाकांक्षा का खामियाजा बिहार को भुगतना पड़ रहा है । श्री कुमार के जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद से बिहार में कानून-व्यवस्था की हालत बद से बदतर हो गयी है । उन्होंने कहा कि श्री कुमार को जनादेश बिहार की चिंता करने के लिये मिला है लेकिन वह राष्ट्रीय राजनीति के लिये मशक्कत करने में लगे हैं । 

पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री कुमार न तो बिहार पर ध्यान दे पा रहे हैं और न ही राष्ट्रीय राजनीति में खुलकर उतर पा रहे हैं । इसी चक्कर में प्रदेश में कानून-व्यवस्था की हालत खराब हो गयी है । उन्होंने कहा कि बेहतर होगा कि श्री कुमार मुख्यमंत्री कुर्सी महागठबंधन के घटक को सौप दें । श्री मोदी ने कहा कि पटना जिले के मोकामा में कल जहां दारोगा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी वहीं छपरा व्यवहार न्यायालय परिसर में बम विस्फोट की घटना हुयी । इस मामले में पटना उच्च न्यायालय ने स्वत: संज्ञान लेकर सरकार से जवाब तलब किया है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पूर्ण शराबबंदी के बाद अपराध घटने का दावा कर रहे हैं जबकि बेखौफ अपराधी एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं । पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की पुलिस यह समझ नहीं पा रही है कि वह पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद कैसे कड़ाई से पेश आये या अपराध पर नियंत्रण के लिये किस तरह से कदम उठाया जाये । कुछ दिन पूर्व ही पटना में दिनदहाड़े दवा व्यवसायी की हत्या कर दी गयी । उन्होंने कहा कि इन सबके बावजूद श्री कुमार यह कह रहे हैं कि शराबबंदी के बाद बिहार में अपराध कम हुये हैं । महागठबंधन की सरकार बनने के बाद कानून- व्यवस्था की स्थिति बदतर होती जा रही है । 

श्री मोदी ने कहा कि पूरे देश में बिहार की नकारात्मक छवि बनी है और सुशासन समाप्त हो गया है । उन्होंने कहा कि श्री कुमार ने वर्ष 2012 में गुटखा पर रोक लगायी और इसके बाद वर्ष 2014 में सुगंधित सुपारी,तम्बाकू और जर्दा और पान मसालों पर भी रोक लगा दी लेकिन आज धड़ल्ले से यह बिक रहा है । उन्होंने कहा कि सरकार को खैनी , बीडी और सिगरेट जो मुंह के कैंसर का सबसे बड़ा कारण है उस पर भी रोक लगाने पर विचार करना चाहिए । पूर्व उप मुख्यमंत्री ने श्री कुमार के संघमुक्त भारत के बयान पर कहा कि वह सिद्धांतहीन एवं अवसरवादी राजनीति कर रहे हैं । संघ वही है और भाजपा भी वही है । उन्होंने कहा कि श्री कुमार भाजपा के साथ 17 वर्षों तक रहे और तब उन्हें संघमुक्त भारत का कभी ख्याल नहीं आया । उन्होंने कहा कि भाजपा के सहयोग से केन्द्र में रेल मंत्री और बिहार में तीन बार मुख्यमंत्री बने तब भी उन्हें यह ख्याल नहीं आया । श्री मोदी ने कहा कि सच्चाई यह है कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और श्री कुमार में होड़ मची है । जिस तरह से राजद अध्यक्ष श्री यादव की कोई भी बात संघ की चर्चा किये बिना पूरी नहीं होती है उसी तरह से श्री कुमार भी इन दिनों संघ मुक्त भारत की बात कर श्री यादव से आगे निकलना चाहते हैं । 

वैशाली महोत्सव का रंगारंग आगाज,हरिप्रसाद चौरसिया ने बांधा समां

$
0
0
waishali-mahotsav-inaugrated
हाजीपुर,19 अप्रैल, गणतंत्र और भगवान महावीर की जन्मस्थली बिहार के वैशाली में आज से तीन दिवसीय वैशाली महोत्सव शुरू हो गया जिसमें देश-विदेश से आये सैलानी यहां की पौराणिक और ऐतिहासिक परम्पराओं से रू-ब-रू हो रहे हैं। राज्य की पर्यटन मंत्री अनिता देवी ने महोत्सव का उद्घाटन किया। ऐतिहासिक अभिषेक पुष्पकर्णी से कलश के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी। बाद में कलश को महोत्सव मंच पर स्थापित कर उसके जल से मुख्य अतिथि और अन्य लोगों का जलाभिषेक किया गया। 

महोत्सव का शुभारंभ चैता गायन के साथ हुआ । इस मौके पर प्रख्यात बांसुरी वादक हरि प्रसाद चौरसिया के वादन ने श्रोताओं का मन मोह लिया। इस महोत्सव में देश- विदेश के कलाकारों के अलावा कई स्थानीय कलाकार भी अपने प्रस्तुतियां देंगे। 

नीतीश की बढ़ रही लोकप्रियता विरोधियों को पच नहीं रही है : लालू

$
0
0
nitish-popularity-lalu-yadav
पटना,19 अप्रैल, बिहार में सत्तारुढ़ महागठबंधन के सबसे बड़े घटक राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज कहा कि मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाईटेड(जद-यू)के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार की बढ़ रही लोकप्रियता कुछ राजनीतिक दलों को पच नहीं है और उनके(श्री कुमार) प्रधानमंत्री की दौड़ में राजद का पूरा सहयोग रहेगा। श्री यादव ने दिल्ली रवाना से पूर्व यहां कहा कि श्री कुमार के जद-यू की कमान संभालने के बाद से विरोधियों में खलबली मच गयी है और उनकी तारीफ वे पचा नहीं पा रहे हैं ।उन्होंने कहा कि श्री कुमार के कामों की सब जगह प्रशंसा हो रही है और वह राष्ट्रीय राजनीति में बड़ी भूमिका निभाने के लिये तैयार हैं जिससे विरोधियों को लगने लगा है कि कहीं वह प्रधानमंत्री न बन जायें । 

श्री यादव ने एक सवाल के जवाब में अपने खास अंदाज में कहा “नीतीश कुमार अगले प्रधानमंत्री होंगे और राजद हमेशा उनके साथ खड़ा है।” राजद अध्यक्ष ने श्री कुमार की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर की गयी टिप्पणी को सही ठहराते हुए कहा कि सभी धर्मनिरपेक्ष दलों को संघ के खिलाफ एकजुट होना होगा । उन्होंने आरोप लगाया कि संघ देश तोड़ने की तैयारी में है ।

भाजपा विवादास्पद पोस्टर मामले को अदालत लेकर जायेगी

$
0
0
bjp-will-case-against-congress-for-disputed-poster
देहरादून 19 अप्रैल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा है कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के संबंध में एक विवादास्पद पोस्टर मामले में अदालत का रूख किया जायेगा और दोषियों को सजा दिलाई जायेगी। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सडक किनारे ऐसे पोस्टर लगाये गये है जिनमें कांग्रेस के नौ बागी विधायकों को बकरे के तौर पर दिखाया गया है और श्री शाह के हाथ में उनकी लगाम थमाई गई है। भाजपा ने इन पोस्टरों के लिए कांग्रेस को दोषी ठहराते हुए कहा है कि इस संबंध में अदालत का दरवाजा खटखटाया जायेगा। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मुन्ना सिंह चोैहान ने कहा कि पार्टी सक्षम न्यायालय में जाने के लिये कानूनी सलाह ले रही है क्योंकि पुलिस इस बारे में कोई छानबीन भी कर रही है,ऐसी कोई सूचना नहीं है । उन्होंने कहा,“ लगता है कि पुलिस हमारी शिकायत को खानापूर्ति भर समझ रही है और मामले को समय के साथ ठंडा हो जाने की उम्मीद कर रही है जो कि गलत है।” 

उन्होंने कहा,“हम मानहानि का मुकदमा भी न्यायालय के माध्यम से दर्ज करायेंगे। भाजपा नेताओं ने पुलिस उच्चाधिकारियों से भी भेंट करके इसमें तेजी लाने को कहा है ताकि ऐसी हरकतें फिर न हो। पोस्टर में कांग्रेस के बागी विधायकों को बकरा दिखाते हुए उनकी डोर श्री शाह के ‘कार्टून’ के हाथ में दिखाई गई है जिसकी गठरी में नोट दिखाते हुए शीर्षक दिया गया है “तीन और बिकाऊ विधायकों की जरूरत है।” 

स्थानीयता को लेकर झामुमो की मंशा साफ नहीं : चौधरी

$
0
0
jmm-confused-minister
रांची, 19 अप्रैल, झारखंड के जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चन्द्र प्रकाश चौधरी ने अाज स्थानीयता को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा(झामुमो) की मंशा पर सवाल खड़ा किया और कहा कि झामुमो ने शुरू से ही इस मुद्दे पर राज्य की जनता को ठगने का काम किया है। श्री चौधरी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पिछली अर्जुन मुण्डा सरकार को स्थानीयता के मुद्दे पर गिराकर और बाद में मुख्यमंत्री बनकर सरकार की अगुवाई करने वाले हेमंत सोरेन सरकार चलाने के दौरान स्थानीयता को भूल गये और जब राज्य की मौजूदा रघुवर दास सरकार ने स्थानीय नीति को मूर्त रूप दे दिया है तो उसका स्वागत करने के बजाय विरोध कर रहे हैं। दरअसल झामुमो अपनी गलती को छुपाने के लिए विरोध की भाषा बोल रही है। 

श्री चौधरी ने कहा कि झामुमो को स्थानीय नीति की इतनी चिंता थी तो इस मुद्दे पर अपना सुझाव क्यों नही दिया। राज्य सरकार तो बकायदा इस मुद्दे पर सभी दल व संगठन से सुझाव मांगती रही। श्री चौधरी ने कहा कि इस मामले पर बनाई गई समिति से भी झामुमो दूर हो गया। इसी प्रकार झारखण्ड लोक सेवा आयोग एवं झारखण्ड राज्य कर्मचारी चयन आयोग के सिलेबस, प्रारूप व अन्य संबंधित विषयों पर संशोधन करने के लिए बनायी गई परामर्शदात्री समिति से भी झामुमो कन्नी काट गया। उन्होंने कहा कि अब जब स्थानीय नीति बन गई है तो ऐसा भी नहीं कि इसमें संशोधन नहीं हो सकेगा। जब सबकुछ संविधान में तय मापदण्ड के अनुरूप हुआ है तो संशोधन क्यों नहीं हो सकेगा। श्री चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने स्वयं भी संशोधन को लेकर आश्वस्त किया है। श्री हेमंत सोरेन को जब राज्य की बागडोर संभालने का अवसर मिला तब स्थानीय नीति बनाने के बजाय लोगों को भ्रम में डालते रहे और फिर से यही काम शुरू किया है। मगर अब राज्य की जनता दिगभ्रमित होने वाली नहीं है। 

संघ की अनुपस्थिति में नीतीश का सत्ता में रहना मुश्किल: उमा भारती

$
0
0
withot-rss-nitish-can-not-be-cm-uma-bharti
नागपुर, 19 अप्रैल, केन्द्रीय जल संसाधान मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भारत को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) से मुक्त चाहते हैं लेकिन आरएसएस की अनुपस्थिति में वह सत्ता और राजनीति में भी नहीं रह पायेंगे तथा उन्हें घर बैठना पड़ेगा। श्री नीतीश कुमार ने एक बयान में आरएसएस मुक्त भारत की बात कही थी और उसी बयान पर सुश्री भारती ने कल रात अपनी टिप्पणी दी थी। उन्होंने कहा कि भविष्य में यदि ऐसा हुआ तो श्री कुमार राजनीति से बाहर फेंक दिये जायेंगे। नागपुर दौरे के दौरान सुश्री भारती ने कुछ पत्रकारों से बात करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि श्री कुमार सत्ता का जो सुख भोग रहे हैं और आज राजनीति में जो कुछ भी वह हैं, उसका श्रेय आरएसएस को ही जाता है। उन्होंने श्री कुमार को याद दिलाया कि उनके राजनीतिक जीवन में सबसे बडा योगदान संघ का ही है और श्री कुमार संघ के समर्थन से ही बिहार में वर्ष 2005 में मुख्यमंत्री बन सके थे। 

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि श्री कुमार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में कैबिनेट मंत्री मनाया गया था वह भी संघ के समर्थन से। उन्होंने कहा कि संघ ही था जिसने श्री कुमार के राजनीतिक जीवन को संवारा। श्री कुमार ने संघ का एक सीढी की तरह इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि श्री कुमार संघ के संबंध में इस तरह का बयान दे रहे हैं। सुश्री भारती ने कहा कि श्री कुमार आपातकाल और जय प्रकाश आंदोलन के समय से ही संघ के साथ थे। श्री जय प्रकाश के अांदोलन को सफल बनाने के लिए संघ पूरी तरह समर्थन दे रहा था और श्री नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव को भी संघ ने समर्थन दिया था। 

उन्होंने कहा कि श्री कुमार और श्री लालू प्रसाद को चिंतन करना चाहिए कि उनके राजनीतिक करियर में संघ का कितना बड़ा योगदान है। श्री कुमार और पश्चिम बंगाल में सुश्री ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री बनाने में संघ का बड़ा योगदान है। सुश्री भारती ने कहा कि यदि श्री कुमार इस तरह स्वार्थी राजनीति करेंगे तो संभवत: श्री कुमार का राजनीतिक भविष्य बचे नहीं और शायद वह मुख्यमंत्री भी नहीं रहें। 

कोहिनूर हीरा वापस लाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जायेंगे: सरकार

$
0
0
every-effort-would-be-made-to-bring-back-the-kohinoor-diamond-govt
नयी दिल्ली, 19 अप्रैल, केन्द्र सरकार ने आज स्पष्ट किया कि कोहिनूर हीरे के संबंध में कुछ समाचार पत्रों में छपी रिपोर्टें तथ्यों पर आधारित नहीं है और सरकार इस बेशकीमती हीरे को वापस लाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी। आज रात जारी एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया कि कोहिनूर हीरे के संबंध में प्रेस में आई कुछ खबरें तथ्यों पर आधारित नहीं है। सरकार सौहार्दपूर्ण तरीके से इस हीरे को स्वदेश लाने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए हरसंभव प्रयास किये जाएंगे। विज्ञप्ति में सरकार ने कहा है कि इस संबंध में एक मामला न्यायालय में है। इस बारे में एक जनहित याचिका उच्चतम न्यायालय में दायर की गई है जिसे अभी न्यायालय सुनवाई के लिए स्वीकार नहीं किया है। न्यायालय ने सॉलिसिटर जनरल से इस संबंध में सरकार का पक्ष बताने को कहा था जो अभी बताया जाना है। सॉलिसिटर जनरल ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए संदर्भ के आधार पर न्यायालय को मौखिक रूप से इस हीरे के इतिहास की जानकारी दी है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि सरकार ने अभी तक न्यायालय में अपना पक्ष नहीं रखा है लेकिन प्रेस में गलत खबरें आ रही हैं। न्यायालय ने सॉलिसिटर जनरल को इस मामले में सरकार का पक्ष रखने के लिए छह सप्ताह का समय दिया है। साॅलिसिटर जनरल ने न्यायालय में जो स्थिति रिपोर्ट दायर की, उसमें सरकार ने कहा है कि कोहिनूर हीरा ब्रिटेन को उपहार स्वरूप दिया गया था और उसे चोरी की गई वस्तु नहीं माना जा सकता। रिपोर्ट में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु का वर्ष 1956 में दिये गये बयान का जिक्र किया गया है जिसमें उन्होंने कहा था कि इस बेशकीमती हीरे पर दावा करने का कोई आधार नहीं है। उन्होंने कहा था कि कोहिनूर हीरे को वापस लाने के प्रयास से मुश्किलें बढेगी। पंडित नेहरु ने यह भी कहा था कि किसी देश के साथ अच्छे संबंधों का फायदा उठाकर बेशकीमती उपहार लेना सही नहीं लगता जबकि यह ठीक लगता है कि विद्रेशी संग्रहालयों में भारतीय कला की वस्तुएं हों।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सत्ता में आने के बाद से सरकार के प्रयासों से तीन महत्वपूर्ण वस्तुओं को स्वदेश लाया गया। गत वर्ष अक्टूबर में जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने देवी दुर्गा की दसवीं सदी की भारत में बनीं मूर्ति को लौटाया था। यह मूर्ति वर्ष 1990 में चोरी की गई थी और 2012 में जर्मनी के एक संग्रहालय में यह पाई गई थी। अप्रैल 2015 में कनाड़ा के तत्कालीन प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर ने 900 वर्ष पुरानी ‘पैरेट लेडी’ के नाम से मशहूर एक प्रतिमा लौटाई थी। आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने वर्ष 2014 में भारत यात्रा के दौरान बुद्ध की एक प्राचीन मूर्ति लौटाई थी जो आस्ट्रेलिया की आर्ट गैलरी में रखी हुई थी। इन तीनों वस्तुओं को वापस लाने से भारत के कनाडा, जर्मनी या आस्ट्रेलिया से संबंध प्रभावित नहीं हुए। श्री मोदी ही गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए भारतीय स्वतंत्रता सेनानी श्यामजी कृष्ण वर्मा की अस्थियां उनकी मौत के करीब 70 वर्ष बाद स्वदेश लाए थे। कोहिनूर हीरे के संबंध में भी सरकार को उम्मीद है कि सौहार्दपूर्ण तरीके से इस हीरे को वापस लाया जा सकेगा जिसका देश के इतिहास में एक महत्वपूर्ण स्थान है। कुछ समाचार पत्रों में ऐसी खबरें छपी थी जिनसे यह आभास होता है कि सरकार कोहिनूर हीरे को वापस लाने का प्रयास नहीं करना चाहती। 

ठोस आश्वासन के बाद ही पाकिस्तान जायेंगे : एनआईए

$
0
0
NIA-to-pakistan
नयी दिल्ली 19 अप्रैल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों पर विशेष सलाहकार सरताज अजीज के पठानकोट आतंकवादी हमले की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को पाकिस्तान आने की अनुमति देने के संकेतो के बीच एजेंसी ने आज कहा कि सभी कुछ तैयार है लेकिन पाकिस्तान की तरफ से लिखित में आश्वासन मिलने के बाद ही वहां जायेंगे। 

एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,“हम जाने के लिए तैयार है लेकिन जैसे की पाकिस्तान की पलटने की प्रवृत्ति रही है ,इसलिए हम लिखित में सूचना मिलने के बाद ही वहां जायेंगे।” श्री अजीज ने कल एक स्थानीय टीवी चैनल को दिये साक्षात्मकार में ऐसे संकेत दिये थे कि पाकिस्तान एनआईए को पठानकोट हमले की जांच के लिए पाकिस्तान आने की अनुमति देने पर विचार कर सकता है। 

पाकिस्तान की संयुक्त जांच टीम (जेआईटी) पठानकोट में हमले के संबंध में पाकिस्तान पर लगे आरोपों की जांच के लिए 27 मार्च से एक अप्रैल तक भारत के दौरे पर आई थी। अब एनआईए की योजना इस हमले के संबंध में जाने के लिए पाकिस्तान जाने की है। 

सरकार पीने का पानी मुहैया कराने में भी नाकाम : कांग्रेस

$
0
0
goverment-fail-drinking-water-jharkhand
रांची,19 अप्रैल, झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि राज्य सरकार पीने का पानी भी मुहैया कराने में भी नाकाम साबित हो रही है। श्री प्रसाद ने आज यहां कहा कि राज्य सरकार पेयजल समस्या से निबटने को लेकर कतई संवेदनशील नहीं दिखती है और मुख्यमंत्री से मंत्री तक सिर्फ बयानबाजी करके जनता की आँखों में धूल झोंकने का प्रयास करने में लगे हैं। उन्होंने कहा की राज्य को जब सुखाग्रस्त घोषित किया गया था तब ही पेयजल संकट से निबटने को लेकर सरकार ने विभागीय स्तर पर या निगम के द्वारा युद्धस्तर पर लोगों को पीने का पानी मुहैया कराने को लेकर काम किया हाेता तो शायद आज यह हालात नहीं पैदा होते। 

श्री प्रसाद ने कहा की राज्य के मुख्यमंत्री बॉलीवुड के नायकों से कुछ ज्यादा ही प्रभावित दिखाई देते हैं क्योंकि हर वक्त स्थल निरीक्षण होता है और फोटोसेशन भी होता है। वहाँ मौजूद अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए जाते हैं लेकिन नतीजा शून्य ही निकलता है। इस बार भी मुख्यमंत्री ने आपात स्थिति को देखते हुए टेंडर के बगैर विभागीय स्तर पर बांधों की सफाई का आदेश दिया पर अब तक काम नहीं शुरु हो सका। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की कार्यशैली का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि खराब पड़े 28 हजार हैंडपंपों को पहले ही चिह्रित किये जाने के बावजूद अब तक आधे से भी कम हैंडपंपों के मरम्मत की सिर्फ मंजूरी दी गई है और मरम्मत कब होगी यह कुछ नहीं पता । सरकार और नगर निगम के उदासीनता के कारण भूगर्भीय जल का दोहन लगातार जारी है। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (19 अप्रैल)

$
0
0
आशा एक रामजी से दूजो से आषा छोड़ दें.................
  • अग्निहोत्री बंधुओं की श्रीराम, हनुमान स्तुति से फुटतालाब में बही आध्यात्म की सुरभि

jhabua news
मेघनगर । वनेष्वर मारूति नंदन कुटिर हनुमान मंदिर समिति के तत्वाधान में वनेष्वर हनुमान मंदिर फुटतालाब में चल रहे श्री गणेषजी, श्री लक्ष्मीजी, महासरस्वतीजी, श्री अम्बेमाताजी की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की छटवी वर्षगांठ व हनुमान जंयती महोत्सव कार्यक्रम के तहत सोमवार रात्री को धार्मिक कार्यक्रम के तहत लखनऊ से पधारे अग्निहोत्री बंधुओं की भजन संध्या आयोजित की गयी। श्री रामदासजी त्यागी (टाटवाले बाबा) महंत मुकेषदासजी महाराज के सान्निध्य में समाजसेवी सुरेषचन्द्र पूरणमल जैन के विषेष मार्गदर्षन में एवं राजेष जैन (रिकु भैया) जैकी जैन आदि के संयोजन में उक्त कार्यक्रम की शुरूआत श्री गणेष स्तुति से हुई। अग्निहोत्री बंधुओं ने एक से स्वर में संगीतमय श्रीरामजी, श्री कृष्णजी, हनुमानजी, माताजी सहित महाकाल की स्तुति से अपनी अमिट छाप छोड़ी। आपने जैसे ही आषा एक रामजी से, दूजो से आषा छोड़ दें, नाता एक रामजी से दूजों से नाता तोड़ दें, व गोविंद जय-जय गोपाल जय-जय हे क्षिप्रा सुदर्षनम् षिवोहम-षिवोहम, गाते चलो गुनगुनाते चलो, सियाराम-सियाराम, आदि भजनों से उपस्थित जनों को भावविभोर कर दिया। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी पाई पहचान - अग्निहोत्री बंधुओ के नाम से मषहुर लखनऊ के राकेष व दिनेष अग्निहोत्री हनुमानजी व रामजी की स्तुति से देष ही नहीं विदेषों में अपनी अलख जगा चुके है। उक्त कार्यक्रम में तबला वादन प्रतिक समादर, की बोर्ड पर बादल उर्फ आलम भाई, ढोलक पर प्रख्यात परिहार सहित संयोजक पंकज मेहता की टीम ने स्वर के साथ ही संगत की ऐसी थाप दी कि महौल भक्तिरस से ओतप्रोत हो गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक रतनंिसह भाबर, पूरणमल जैन, सरपंच बहादुर भाई, बसंतीलाल पाटिदार आदि उपस्थित थे। मेले का भी जमने लगा रंग - फुटतालाब में भागवत ज्ञान यज्ञ सहित दोपहर से शाम तक चलने वाले भण्डारें में प्रतिदिन 8 से 10 हजार लोगों की उपस्थिति नित नये इतिहास रच रही है। धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही मंदिर के दूसरे छोर पर चल रहा मेला भी अपने आयाम पर है। आसपास के ग्रामीणों सहित समिप के परवलिया, रंभापुर, झाबुआ, थांदला, अगराल, सहित कईं गावों के लोग मेले में झुले व अन्य चिजों का लुत्फ उठा रहे है। उक्त धार्मिक महोत्सव के कारण जंगल में मंगल सा नजारा दिखाई दे रहा है।

श्री कृष्ण जन्मोत्सव में  उमड़ा आस्था का समुद्र , हजारो लोगो के साथ  पूरा पंडाल हुआ श्री कृष्ण भक्ति में लीन
  • संसार को भगवत दृष्टि से देखे -पूज्या जया किशोरी जी
  • महिमा वस्तु की नहीं बल्कि उसके सदुपयोग की होती है - पूज्या जया किशोरी जी
  • श्रीराम और सीता जी के स्वंमवर की  ऐतहासिक प्रस्तुति आज

jhabua news
मेघनगर । संसार को भगवत दृष्टि से देखे स हमारे पास कितना भी पैसा हो , योग्यता हो , बल हो बुद्धि हो , ज्ञान हो दूसरी की आवश्यकता में , दूसरों के उद्धार के लिए  उसका कुछ अंश जरूर लगाए । जरूरी नहीं की बहुत धनवान लोग ही दान करे स हर कोई दान कर सकता है , सच्चे मन से भाव से  दान किया गया एक रुपया भी करोड़ो रुपये पर भारी पड़ जाता है । ये बात पूज्या जया किशोरी जी ने श्री वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर फुट तालाब  पर चल पर चल श्री श्रीमद भागवत के चैथे दिन हजारो लोगो को संबोधित करते कही । श्री किशोरी जी ने श्रीकृष्ण जन्म की कथा के पूर्व श्रीराम के जन्म की कथा कही । इसके पश्चात श्रीकृष्ण जन्म की कथा का उल्लेख  किया  जैसे ही श्री कृष्ण  जन्म हुआ हजारो लोग श्री कृष्ण की श्री ठाकुर जी की अगवानी और  उनके स्वागत में भवविभोर नज़र आए ।  श्री वासुदेव जी द्वारा श्री कृहस्न को श्री यमुना जी के बीच में से ले जाने वाले दृश्य का मनमोहक वर्णन किया गया स उसके बाद नन्द उत्सव मनाया गया  । इस दौरान चारो और कृष्ण कन्हैया की जय जय कार की  पवित्र गूँज से पंडाल कृष्णमय हो गया । इस दौरान समाज सेवी श्री पुरणमल जैन श्रीमति वीणा देवी जैन  सुरेश चन्द्र पूरणमल जैन,  श्रीमति सीमा जैन , रिंकू जैन और परिवार ने प्रदेश और जिले वासियो को श्री महावीर जयंती की बधाई भी दी । इस अवसर पर पूज्या जया किशोरी जी ने भी श्री महावीर जयंती की बधाई देते हुए सभी को  मन  से जैन बनने के संदेश को मंच से प्रसारित कर श्री महावीर स्वामी के भजन की प्रस्तुति भी दी स मुख्य अतिथि के रूप में विक्रांत भूरिया भी उपस्थित थे । युवा समाजसेवी जैकी जैन ने जानकारी दी की आज श्रीराम और सीता जी के स्वंमवर के ऐतहासिक प्रस्तुति भारतीय कला संस्थान वृंदावन के कलाकारो द्वारा दी जाएगी । कु पुजा , कु पूर्वा , कु दीपमाला , कु अंतिम बाला , कु बिन्नी,  ने आज होने वाले इस मनमोहक और श्रीराम की वीरता के इस बेहद आकर्षक आयोजन में आने के लिए महिलाओं से विशेष आग्रह किया है ।

सकल श्री संघ ने महावीर जयंती धूम धाम से मनाई
  • मंदिरों में आरती हुई एवं प्रभात फेरी में उमड़ा जन सैलाब

jhabua news
मेघनगर । 19 अप्रैल मंगलवार भगवान महावीर स्वामी का जन्मकल्याण (महावीर जयंती) एवं आचार्य श्री उमेष मुनिजी म.सा. की दीक्षा जयंती एवं महामनी दीप्तीश्री जी म.सा. की छटवी दिक्षा जयंती मनाई गयी। इस वर्ष सकल जेन समाज में एकता कयमकर सामूहिक रूप से प्रातः नवकार सी पश्चात् 9 बजे भगवान महावीर स्वामी की जय-जयकार करते हुए नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए प्रभात फेरी श्री शांति समुतिनाथ जैन मंदिर पहुंची वहां पर भगवान की आरती बाफना परिवार व मंगलदीपा मणिभद्र भक्त मंडल ने उतारी। आजाद चैक होते हुए प्रभात फेरी श्री गौड़ी पाष्र्वनाथ जैन मंदिर पहुंचकर भगवान गुरूदेव की आरती उपस्थित धर्मानुबंधुओं ने उतारी। पष्चात् प्रभारत फेरी श्री राजेन्द्र सूरि ज्ञान मंदिर पहुंचकर गुरूदेव की आरती यषवंत बाफना परिवार ने उतारी। प्रभात फेरी महावीर भवन पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हुई वहां महासति निखिलषीला जी ने भगवान के जन्मकल्याण का महत्व बताते हुए बताया कि जब-जब भी सृष्टि पर यति भारी पड़ती है तब त महापुरूष अवतार लेते हैं इसी तरह भगवान महावीर ने भी उस समय जीव हिंसा एवं अन्य कईं अंधविवासों से मुक्ति दिलाने के लिये घोर तपस की एवं तत्पश्चात् जनकल्याण के उद्धार के लिए जीनवाणी के माध्यम से अपने संदेषों को जन-जन तक पहुंचाया एवं सत्य महिमा अपरिग्रह, जीयो और जीने दो, अनेकांतवाद आदि सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाकर मनुष्य मात्र के कल्याण का मार्ग प्रषस्त किया। आज सारे जैन अनुयायी उन्हीें के शासन में रहते हुए आत्मकल्याण के लिए साधना, आराधाना एवं तप आदि क्रियाओं में लीन हैं आज ही के दिन आचार्य भगवन श्री उमेष मुनिजी म.सा. ने संयम पथ पर अग्रसर हुए थे। लगातार कईं वर्षों तक जन-जन के लिये भगवान की वाणी को सरल शब्दों में प्रस्तुत कर गये। छः वर्ष पूर्व आज ही के दिन महासती दीप्तीश्री जी म.सा. संयम पथ अपनाकर अपनी आत्मकल्याण में लग गये है। इस सभा को सकल श्री संघ अध्यक्ष सुरेषचन्द्र जैन ने संबोधित करते हुए कहा कईं वर्षों जैन समाज की एकता देखने के प्रयास कर रहे थे इस वर्ष सफल होने पर मुझे बहुत प्रसन्नता हुई आगे भी ऐसी ही एकता बनाये रखे एवं एक दूसरे को जरूरत पड़ने पर एक दूसरे को सहयोग देकर समाज को उठाने में मददगार बने। त्रिस्तुति संघ के वरिष्ठ सदस्रू तेजमल जैन, विनोद बाफना, अषोक छाजेड़ आदि ने भी धर्मसभा को संबोधित किया। संचालन यषवंत बाफना व आभार चंद्रेष भण्डारी ने किया। शाम का स्वामीवात्सल्य सुरेषचन्द्र पुरणमल जैन परिवार की ओर  ग्राम फुटतालाब में रखा गया एवं समाजजनों को आने-जाने के लिये निःषुल्क बस की व्यवस्था की गयी। समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करने के लिये चिंता जताई - महासती निखिलषिलाजी ने समाज से आग्रह किया समाज के सामूहिक कार्यों में कईं बार देखने में आया की डिस्पोजल का काफी उपयोग हो रहा है। प्रदूषण एवं धर्म के हिसाब से अनुचित है इसे रोका जाए। साथ ही भोजन में ढेरों आयटम बनाकर फिजुलखर्ची की जा रही है। उसके लिए समाज को भोजन में निष्चित संख्या से अधिक आयटम नहीं बनाए जाए। शादी ब्याह में रोड़ पर महिला नृत्य एवं महिला संगीत में महिला नृत्य व कपल नृत्य रोक लगाते हुए महिला संगीत को वैवाहिक आयेाजन से निकाला जाये। तत्काल सकल श्री संघ अध्यक्ष सुरेषचंनद्र जैन ने आगामी मिटींग में निर्णय लेने की घोषणा की। श्री जैन व श्री भण्डारी का किया बहुमान - जीवदया एवं मानवसेवा के लिय उत्कृष्ट कार्य करने के लिये सकल श्री संघ द्वारा श्री सुरेषचन्द्र जैन (जैन समाज) में एकता कायम करने के लिये सकल प्रयास करने हेतु एवं श्री प्रकाष भण्डारी को निराश्रित एवं असहाय लोगों को प्रतिदिन निःषुल्क भोजन 15 माह से लगातार प्रतिदिन श्री राम रोटी अणु दरबार के माध्यम से भोजन उपलब्ध कराने व व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के लिए सकल श्री संघ के सभी अध्यक्ष हँसमुखलाल वागरेचा, महेष मेहता, मनोहरलाल चैरड़ीया, दिनेष वागरेचा, कुमार पाल पावेचा ने बहुमान करते हुए अभिनंदन पत्र किया।

स्वर्णलक्ष्मी महिला समिति की बैठक 23 अप्रेल को

झाबुआ । श्री अजमीढ स्वर्ण लक्ष्मी महिला समिति झाबुआ के सरंक्षक पुष्पकरण सोनी, संचालिका श्रीमती कुंता सोनी, अध्यक्षा श्रीमती विमला सोनी एवं सचिव चंचला सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री अजमीढ स्वर्ण महिला बैंक समिति के अंशधारी सदस्यांे की विशेष बैठक 23 अप्रेल शनिवार को सायंकाल 6 बजे पैलेस गार्डन में  आयोजित की गई है । श्री मेढ क्षत्रिय महिला मंडल की मीडिया प्रभारी श्रीमती शिवकुमारी सोनी ने  बताया कि सभी अंशधारी सदस्य एवं 2010 से 2015 तक अल्प बचत खाते में राशि जमा करने वाले सदस्यों को क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया, संरक्षक पुष्पकरण सोनी एवं श्रीमती कुंता सोनी द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जावेगा । सभी अंशधारी सदस्यांें से अनुरोध किया गया है कि वे अनिवार्यरूप से पैलेस गाड्र्रन में नियत समय पर उपस्थित रह कर बैठक मे सहभागिता करें । इस अवसर पर सहभोज का आयोजन भी किया गया है ।

आज श्रद्धा एवं भक्ति साथ मनायेगें महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव
  • श्रद्धा एवं भक्ति की बहेगी बयार, एक शाम महावीर के नाम का होगा आयोजन

झाबुआ । सम्यक दर्शन ,ज्ञान, चारित्र एवं तप यह धर्म के चार मूल आधारस्तंभ है । तत्वार्थ सूत्र में उमास्वातिजी महाराज ने  इसे मोक्ष का मार्ग बताया है । जीवन मे जब कष्ट आता है तब धर्म तत्व ही सच्चा साथी होता है । इसलिये जीव को प्रतिक्षण धर्म तत्वों के अनुसार अपना जीवन निर्वहन करना चाहिये । उक्त आशीर्वचन स्थानीय श्री ऋषभदेव बावन जीनालय मंदिर में पपू मालव केशरी श्री हितेषचन्द्र विजय जी मसा ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहीं । नौ दिवसीय श्री नवपद ओलिजी के अंतर्गत छटवें दिन सम्यक दर्शन की विवेचना करते हुए पूज्य श्री ने कहा कि सच्ची श्रद्धा के बिना तप,जप एवं समस्त क्रियायें निरर्थक है । किसी भी आराधना के पूर्व मन के अंदर उसके प्रति सच्ची श्रद्धा एवं आस्था होनी चाहिये ,यही सम्यक दर्शन माना गया है । श्री संघ के रिंकू रुनवाल ने बताया कि मंगलवार को सिद्धार्थ राजा एवं त्रिशला रानी बनने का चढावा बोला गया  जिसका लाभ सुनील कुमार संघवी परिवार ने लिया । ओलिजी के लाभार्थी श्रीमती कमलाबेन राठौर परिवार द्वारा संघ पूजा की गई । सम्यक दर्शन कीक आराधना के अंतर्गत सभी आराधकों ने स्वस्तिक खमासमणा एवं चैत्य वंदन कर नमो दंसणस्स के जाप करने के पश्चात आयंबिल का तप किया । कार्यक्रम का संचालन संजय मेहता ने किया । भव्याति भव्य रूप से मनायेगें महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव - सकल जैन श्वेतांबर श्री संघ द्वारा आज बुधवार को  श्री महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव भव्याति भव्य रूप से परमपूज्य हितेशचन्द्र विजय जी मसा की निश्रा में मनाया जावेगा । तदनुसार प्रातः महावीर स्वामीजी का पंचामृत से अभिषेक कर केशर पूजन की जावेगी ,पंचकल्याणक पूजन के पश्चात प्रातः 9 बजे से श्री बावन जीनालय मंदिर से विशाल शोभायात्रा प्रारंभ होगी । शोभायात्रा में बग्गी,घोडे एवं रजत रथ एवं 14 स्वप्नाजी के साथ रथयात्रा प्रारंभ होगी । जुलुस नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए बावन जीनालय पहूंचेगी जहां पर मुनिश्री की निश्रा मे विशाल घर्मसभा का आयोजन होगा । एक शाम भगवान महावीर के नाम संगीत निशा का होगा आयोजन - रात्री 7-30 बजे से जन्म कल्याणक के अवसर पर 14 सपनाजी ,माता त्रिशला एवं िपता सिद्धार्थराजा के साथ क्षत्रिय कुण्ड नगर का भव्य पाण्डाल बना कर  जन्मोत्सव की नाटिका प्रस्तुत की जावेगी । साथ ही संगीतकार देवेश जैन एवं उनकी टीम द्वारा महावीर स्वामीजी की भक्तिगीतों की प्रस्तुति दी जावेगी । जैन श्री संघ अध्यक्ष धर्मचंद मेहता, श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ अध्यक्ष प्रदीप रुनवाल ,श्री जैन तेरापंथ सभा अध्यक्ष कैलाश श्रीमाल,ने सभी कार्यक्रमों में समाज  एवं नगर के गणमान्य नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्मलाभ लेने की अपील की है ।

तृतीय टेनिस बाॅल क्रिकेट टुर्नामेन्ट विधायक ट्राफी 2016 का हुआ  अनावरण   

jhabua news
झाबुआ । तृतीय टेनिस बाॅल क्रिक्रेट टुर्नामेट विधायक ट्राफी 2016 का अनावरण मंगलवार को  राजवाडा चैक पर किया गया ,ट्राफी का अनावरण करते हुए बताया गया कि कुल 32 टीमें इस टुर्नामेंट में भाग ले रही है और टुर्नामेंन्ट का शुभारंभ आज प्रातः 9 बजे उत्कृष्ट खेल मैदान झाबुआ पर प्रारंभ होगा । ट्राफी का अनावरण शैलेष दुबे पूर्व जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी एवं अध्यक्ष बाल कल्याण समिति , मनोहर सेठिया पूर्व जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी झाबुआ, शांतिलाल बिलवाल विधायक झाबुआ, धनसिंह बारिया अध्यक्ष नगरपालिका झाबुआ, बहादूर हटिला उपाध्यक्ष मण्डी झाबुआ , बबलू सकलेचा नगर मण्डल अध्यक्ष झाबुआ,श्री चैहान मण्डल अध्यक्ष कल्याणपुरा, हरू भूरिया मण्डल अध्यक्ष गा्रमीण झाबुआ, सुरसिंह हटिला मण्डल अध्यक्ष रानापुर, शैलेन्द्र सोलकी पूर्व मण्डल अध्यक्ष रानापुर, मेजिया कटारा पूर्व गा्रमीण मण्डल अध्यक्ष झाबुआ,  सईदुल्लाखान पार्षद झाबुआ, नंदलाल रैडृी पार्षद जितेन्द्र पंवार, मनीष राठौर, वाहिद शेख, प्रभव वाखला, अर्जुन चैहान, संदीप पाल इरशाद कुरैशी, उमग जैन, मनीष माहेश्वरी, भरत बामनिया,आदि गणमान्य एवं गा्रमीणजन उपस्थित थें ।

त्रि दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव मनाया जावेगा, लक्ष्मीनगर में आयोजित होगें कार्यक्रम

झाबुआ। पिछले 20 बरसों से सतत  श्री हनुमान संकीर्तन मडल द्वारा हनुमान जयंती का आयोजन पूरी श्रद्धा एवं भक्ति के साथ किया जारहा है । पूर्व जिला कोषालय अधिकारी ओंकारलाल कटारिया जिन्होने वर्ष 1996 में आफीसर्स कालोनी से श्री हनुमानजयंती को भव्य पैमाने की शुरूवात की थी और उसका अनुकरण करते हुए अग नगर के सभी हनुमान मंदिरों में भव्य पैमाने पर हनुमान जयंती पर्व मनाया जाने लगा है । इस वर्ष भी 22 अप्रेल को श्री कटारिया के मार्गदर्शन में श्री हनुमंत संकीर्तन मंडल द्वारा लक्ष्मीनगर कालोनी में त्रि दिवसीय हनुमान जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया रहा है । श्री कटारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 अप्रेल को बुधवार को प्रातः 7 बजे से अखण्ड रामायण पाठ होगा । 21 अप्रेल को रामायण जी की विराम आरती प्रातः 10 बजे होगी । 22 अप्रेल शुक्रवार को प्रातः 5-50 बजे हनुमान जन्मोत्सव  मनाया जावेगा । इस अवसर पर हनुमत अष्टोतर शतनामार्चन,  पंच कुण्डीय मारूति यज्ञ एवं पूर्णाहूति के बाद प्रसादी का वितरण होगा । श्री कटारिया ने बताया कि आगन्तुक सभी श्रद्धालुओं को वास्तुदोष निवारण यंत्र निशुल्क प्रदान किया जावेगा । श्री कटारिया ने नगर की घर्मप्राण जनता से इस आयोजन में सहभागी होने की  अपील की है ।

आमलीपठार मे सरपंच सहित शासकीय सेवक बीपीएल सूची मे कलेक्टर ने सूची से नाम हटाने के दिये निर्देश

झाबुआ ----कलेक्टर डा.ॅ अरूणा गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी, ने आज झाबुआ जिले के ग्राम बिसौली,लोहारिया एवं आमलीपठार में आयोजित ग्राम संसद में सहभागिता की एवं ग्रामीणो से चर्चा के दौरान ये बात सामने आई कि ग्राम पंचायत आमलीपठार एवं लोहारिया मे सरपंच सहित पंच एवं गांव की एएनएम,आंगनबाडी कार्यकर्ता शिक्षक सभी के परिजनो के नाम बीपीएल सूची मे दर्ज है एवं घर में शौचालय नही बनावाये। कलेक्टर ने पंचायत के पदाधिकारियो एवं शासकीय सेवको के नाम सूची से हटाने के दिये निर्देश एसडीएम को दिये साथ ही शासन के निर्देशानुसार पंचायत के पदाधिकारियो एवं शासकीय सेवको एएनएम,आंगनबाडी कार्यकर्ता शिक्षक को घर में शौचालय बनावाने के लिए सात दिवस का अल्टीमेटम दिया यदि सात दिवस मे घर में शौचालय नही बनावाये,तो शासकीय सेवको की सेवा समाप्त करने की कार्यवाही की जाएगी। पंचायत के पदाधिकारियो द्वारा अपने स्वयं के एवं उनके परिजनो के नाम बीपीएल सूची से हटाने के लिए कार्यवाही नही की जाएगी,तो पंचायत के पदाधिकारियो को पंचायती राज अधिनियम के तहत पद से हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश एसडीएम को दिये।पंचायत के पदाधिकारियो को घर.घर जाकर ग्रामीणो की समस्या पूछकर समाधान करवाने के निर्देश दिये।  

इन  पंचायत पदाधिकारियो के नाम बीपीएल है
ग्राम पंचायत लोहारिया के सरपंच के पिता हुमजी रावजी ,सचिव कें भाई  ग्राम पंचायत आमलीपठार के सरपंच नबू किशन के परिजन उप सरपंच वेलू रतनसिह पंच सैला दितिया,अपसिंह रूमाल,थावरिया हुमला,सविता रमेश,मनसू झीतरा,रमेश मंगलिया,हुरा चैनसिंह,कालूसिंह मंगा,नानी कानिया,मंजू बापू,वीरा रमसू,बीजिया ,धनसिंह गलाल,पारसिंह फत्ता सहित एएनएम,आंगनबाडी कार्यकर्ता शिक्षक के परिजनो के नाम बीपीएल सूची मे होने की बात ग्रामसभा मे बताइ्र्र गई।

खेत पर पौधे लगाये घर में शौचालय बनाये-कलेक्टर
  • ग्राम बिसौली,लोहारिया एवं आमलीपठार की ग्राम संसद में
  • कलेक्टर डा.ॅ अरूणा गुप्ता, सीईओ श्री अनुराग चैधरी, ने की सहभागिता

झाबुआ ---- कलेक्टर डा.ॅ अरूणा गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी, ने आज झाबुआ जिले के ग्राम बिसौली,लोहारिया एवं आमलीपठार में आयोजित ग्राम संसद में सहभागिता की एवं ग्रामीणो से चर्चा के दौरान बताया कि  किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में फसल का बीमा करवाये। किसान को बहुत कम प्रीमियम भरना है एवं फसल को जरा सा भी नुकसान होगा ओले पाले या कीडे से तो बीमा कंपनी द्वारा फसल बीमा योजनांतर्गत फसल नुकसानी के आधार पर भुगतान किया जाएगा। ग्राम संसद का मुख्य उददेश्य यह है कि ग्रामीण गाॅव के विकास के लिए अच्छी योजना बना पाये, बच्चो को अच्छी शिक्षा दीक्षा मिले, वृद्ध जनो को पेंशन मिल जाये। गाॅव की माता बहनो को उचित इलाज मिल पाये। आपकी खेती से आपको दो गुना फसल कैसे प्राप्त हो पाये इसके लिए ग्राम संसद आयोजित की गई है। ऐसी महिलाएॅ जिनको बच्चे नहीं है जो निःसतान है उनका इलाज करने के लिए हर ग्राम पंचायत में महिला स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जा रहे है। ऐसी महिलाएॅ अपना नाम ग्राम पंचायत में सचिव को लिखवाये उनका इलाज शासन द्वारा निःशुल्क करवाया जाएगा। ग्राम संसद में गाॅव के विकास के लिए क्या वार्षिक एवं पंाच वर्षीय कार्ययोजना बनाई गई है। ग्राम पंचायत के पास क्या-क्या संसाधन उपलब्ध हैं। उनका उपयोग किन-किन कार्यो के लिए किया जाएगा।

ग्राम संसद में भूरा बाई्र ने मांगी राहत
ग्राम ससंद में लोहारिया की भूरा बाई ने बताया कि उसने 3 वर्ष पूर्व नसबंदी आॅपरेशन करवाया था आॅपरेशन फेल होने से उसे फिर से बच्चा हुआ।अतः नियमानुसार राहत राशि प्रदाय की जाये। ग्राम संसद में बीपीएल सूची, मुख्यमंत्री आवास, प्रधानमंत्री आवास एवं समग्र डाटा सूची का वाचन किया गया। वनाधिकार अधिनियम के दावो के संबंध में जानकारी दी गई। कपिल धारा कूप पूर्ण करवाने एवं सभी कुओ में रिचार्ज पिट बनवाये जाये। बीपीएल इंदिरा आवास की सूची का वाचन कर पात्र व्यक्तियों के नाम योजना में जोडे गये एवं अपात्र व्यक्तियों के नाम सूची से हटाने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया।

उपयंत्री एवं रोजगार सहायक को होगा नोटिस जारी
ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान जल संचय अभियान कार्य के प्रति लापरवाही करने एवं निर्माण कार्य पूर्ण नहीं करवाने के कारण रोजगार सहायक बिसौली एवं लोहारिया तथा संबंधित उपयंत्री को कलेक्टर ने सेवा समाप्ति का नोटिस जारी करने के निर्देश दिये ग्राम संसंद में, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकंुन्तला डामोर,एसडीएम श्री अली, सीईओ झाबुआ श्री सत्यनारायण सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

23 छात्रावास में अतिरिक्त कक्ष एवं 15  मे बनेगे किचन गार्डन

jhabua news
झाबुआ----आयुक्त आदिवासी विकास श्री शोभित जैन ने विगत 18 अप्रैल को अपने झाबुआ जिले के भ्रमण के दोैरान कन्या परिसर पेटलावद एवं माॅडल स्कूल अगराल का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकंुन्तला डामोर की मांग अनुसार 23 छात्रावास में अतिरिक्त कक्ष एवं 15 छात्रावासो में किचन गार्डन बनवाने की स्वीकति देने का आश्वासन दिया। माॅडल स्कूल अगराल के नये कम्प्यूटर के लिए प्रस्ताव भजने के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निर्देशित किया।

ग्राम संसद में गाॅव के विकास की बनी योजना

झाबुआ ---ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान ग्राम पंचायतो में 15 अप्रैल से 31 मई तक निरंतर ग्राम संसदो का आयोजन किया जाएगा। 18 अप्रैल से मेघनगर ब्लाक के ग्राम चैखवाडा में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम गोपालपुरा में, थांदला ब्लाक के ग्राम छायन में, रामा ब्लाक के ग्राम मुण्डत में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम आमलीपठार में, रानापुर ब्लाक के ग्राम कुशलपुरा में तीन दिवसीय ग्राम संसद का आयोजन प्रारंभ हुआ जो 18 से 20 अप्रैल तक चलेगा। 17 अप्रैल से मेघनगर ब्लाक के ग्राम अगासिया में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम झोसर में, थांदला ब्लाक के ग्राम वट्ठा में, रामा ब्लाक के ग्राम खेडा में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम बिसोली में, रानापुर ब्लाक के ग्राम मांडलीनाथु में प्रारंभ हुई तीन दिवसीय ग्राम संसद का आज 19 अप्रैल 2016 को समांपन हुआ एवं ग्राम संसद में बैठकर ग्रामीणो ने गांव के विकास की योजनाओं को मूर्त रूप दिया। ग्राम सभाओं में कृषि विकास के लिए जैविक खेती, तालाबो एवं जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार की कार्ययोजना बनाई गई, समग्र डाटाबेस के आधार पर हितग्राही मूलक योजनाओं में पात्र हितग्राहियो को जोडने के लिये सूची तैयार की गई। समग्र एवं रोजगार गारंटी योजना डाटाबेस से आधार बैंक अकाउन्ट नम्बर, मोबाईल नम्बर जोडने की कार्यवाही के लिये छूटे हुवे व्यक्तियो के नाम सूचीबद्ध किये गये। दिव्यांगो की पहचान एवं जिन दिव्यांगो के प्रमाण-पत्र नहीं है, उनका चिन्हांकन किया गया।  प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत एसईसीसी डाटा अनुसार प्राथमिकता का निर्धारण किया गया। जाति प्रमाण-पत्रों का प्रदाय, आबादी क्षेत्र के पट्टे/भू-खण्ड धारक प्रमाण-पत्र का प्रदाय, नामांतरण/बटवारा/सीमांकन प्रकरणो का निराकरण, की कार्यवाई के लिये ग्रामीणो से चर्चा कर नाम सूची बद्ध किये गये। ग्राम पंचायत की परिसम्पतियों का सत्यापन एवं पंजी का अद्यतीकरण, स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत ग्राम पंचायत द्वारा कार्ययोजना तैयार की गई। ग्रामीणो को ग्राम संसद में शासन की योजनाओ की जानकारी दी गई एवं प्रात्रता अनुसार ग्रामीणो को योजनाओ के लाभ के लिये चिन्हाकित किया गया। ग्रामीणो को स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत शौचालय निर्माण करवाने एवं शौचालय का उपयोग करने के लिये प्रेरित किया गया। 19 अप्रैल से मेघनगर ब्लाक के ग्राम मदरानी में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम मोईवागेली में, थांदला ब्लाक के ग्राम छापरी में, रामा ब्लाक के ग्राम पाडलघाटी  में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम लोहारिया में, रानापुर ब्लाक के ग्राम समोई में ग्राम संसद प्रारंभ हुई जो 19 से 21 अप्रैल 2016 तक आयोजित की जाएगी।

20 अप्रैल को यहां होगी ग्राम संसद प्रारंभ
20 अप्रैल को मेघनगर ब्लाक के ग्राम चरेल में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम नाहरपुरा में, थांदला ब्लाक के ग्राम हरीनगर में, रामा ब्लाक के ग्राम रसोडी में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम संदला में, रानापुर ब्लाक के ग्राम छागोला मेंग्राम संसद प्रारंभ होगी जो 20 से 22 अप्रैल 2016 तक आयोजित होगी।    

आत्महत्या के लिये प्रेरित करने का अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ---फरिया मृतिका रानु पिता प्यारसिंह भूूरिया, उम्र 17 वर्ष निवासी कालीदेवी से आरोपी कुलदीप पिता नारायण राणे निवासी कालीदेवी आये दिन अष्लील हरकत कर छेडछाड करता रहता था। घटना दिनांक को भी आरोपी ने मतिका को छेडा था। मृतिका के भाई राजेष के मना करने पर आरोपी ने राजेष के साथ मारपीट की की थी। प्रताडना से तंग आ कर मृतिका ने जहरीली दवाई पीकर आत्महत्या कर ली। प्रकरण में थाना कालीदेवी में अप0क्र0 73/16, धारा 323,306 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जातिगत भावना आहत का अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ---फरियादी सोनीबाई पति कालु बसोड, उम्र 48 वर्ष, निवासी मेघनगर ने बताया कि आरोपी फिरोज पिता इस्माईल, इरफान, फारूख, इस्माईल निवासीगण नयापुरा ने फरि0 को गफार पिता बाबू मुसलमान के घर में अज्ञात 03 लोग घुस गये थे। जो तेरे घर में छुपे हे, कहकर अष्लील गालियां देकर फरि0 के लडकों के साथ थप्पड मुक्कों व लकडी से मारपीट कर जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया गया व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना मेघनगर में अप0क्र0 89/16, धारा 294,323,506,34 भादवि एवं 3(1) घ एसी/एसटी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अज्ञात लडकी की लाश नदी किनारे मिली

झाबुआ--- फरियादी ईष्वर पिता देवीलाल भूरिया, निवासी हुगरी ने बताया कि कि मृतिका अज्ञात लडकी उम्र 30 वर्ष की लाष भाबरापाडा में माही नदी के किनारे पडी थी। प्रकरण में थाना पेटलावद में मर्ग क्र0 26/16, धारा 174 जो0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

फांसी लगाई 

झाबुआ--- फरियादिया मंगी पति धनसिंह डामोर, निवासी टिकडी बोडिया ने बताया कि मृतक धनसिंह पिता पांगला डामोर, निवासी टिकडी बोडिया, उम्र 50 वर्ष, निवासी टिकडी बोडिया ने फांसी लगाकर आत्महम्या कर ली। प्रकरण में थाना रानापुर में मर्ग क्र0 23/ 16, धारा 174 जो0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रत्युषा बनर्जी की जिंदगी पर आधारित फिल्म ''हर पल है यहाँ धोखा''का मुहूर्त

$
0
0
film-on-pratyusha
छोटे पर्दे की बड़ी स्टार बालिका वधु की आनंदी प्रत्युषा बनर्जी के मौत के चंद दिनों के अंदर ही उनकी जिंदगी पर आधारित फिल्म ''हर पल है यहाँ धोखा''बनाने की भी घोषणा हो गयी है ! अपने पच्चीस साल की उम्र में जो प्रसिद्धि प्रत्युषा ने हासिल किया था वह आज के दौर में किसी भी कलाकार के लिए एक सपना ही होगा ।''झलक दिखला जा''से लेकर बिग बॉस के घर तक अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज़ करा चुकी प्रत्युषा घर घर में लोकप्रिय थीं । ग्रीन लीव्स स्टार एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और सुधा फिल्म्स के बैनर तले बन रही प्रत्युषा बनर्जी के जिंदगी पर हिंदी फिल्म ''हर पल है यहाँ धोखा''का मुहूर्त मुम्बई के अँधेरी पश्चिम स्थित चार बंगला म्हाडा के जीप ट्रैक रिकॉर्डिंग स्टूडियो में बड़े ही धूम धाम से किया गया । फिल्म ''हर पल है यहाँ धोखा''का निर्देशन मुकेश नारायण अग्रवाल कर रहे हैं जिनकी दो फिल्में ''तेरी फितरत''और ''इश्क़ बरसा दे पिया''रीलिज के लिए तैयार है । 

प्रत्युषा बनर्जी का किरदार तनीषा सिंह करनेवाली है और राहुल राज का किरदार श्रवण राघव करेंगे ! प्रत्युषा बनर्जी के रियल लाइफ पैर बन रही फिल्म फिल्म की शुटींग अगले माह से मुंबई में की जाएगी ! फ़िलहाल फिल्म के गाने की रिकॉडिंग की जा रही है मुंबई में ! फिल्म में मुख्य किरदार के तौर पर तनीषा सिंह,आर्यन वैद,श्रवण राघव,और साहिल प्रभाकर अभिनय करते नज़र आएंगे । मुहूर्त के मौके पर गायक अरविंदर सिंह की आवाज़ में एक गाने की रिकॉर्डिंग भी की गयी। जिसके बोल लिखे हैं शैलेन्द्र शर्मा ने और संगीतकार हैं शबाब आज़मी । फिल्म धोखा के पीआरओ हैं संजय भूषण पटियाला ।

बोको हराम से लड़ाई में आर्थिक मदद करेगा अमेरिका

$
0
0
us-will-help-for-fight-boko-haram
याऔंदे (कैमरुन), 20 अप्रैल, अमेरिका ने अफ्रीका महाद्वीप में आतंकवादी संगठन बोको हराम से प्रभावित देशों की मदद के लिए चार करोड़ डॉलर की राशि देने का फैसला किया है। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत समांथा पॉवर ने इस बात की जानकारी दी। कैमरुन के दौरे पर राष्ट्रपति पॉल बिया से मुलाकात के दौरान समांथा ने जानकारी देते हुए कहा “हमने इस क्षेत्र में बोको हराम के खतरे पर चर्चा की और सहायता पर एकमत हुए। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि बोको हराम का सामना सिर्फ सैन्य ताकतों के ही दम पर नहीं किया जा सकता है।” कैमरुन, नाइजीरिया, चाड और नाइजर जैसे देशों की सेनाएं बोको हराम के खिलाफ लड़ाई में बराबर की भागीदारी निभा रही हैं। लगभग 15 हजार लोगों को मौत के घाट उतार चुके आतंकवादी संगठन बोको हराम की वजह से अफ्रीका महाद्वीप की 70 लाख की आबादी प्रभावित है। वर्ष 2014 से अमेरिका इस संगठन के खिलाफ लड़ाई में करीब 24 करोड़ डाॅलर खर्च चुका है।
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live




Latest Images