Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live

शीर्ष न्यायालय का अपनी निगरानी में शक्ति परीक्षण का सुझाव

$
0
0
sc-suggests-conducting-floor-test-in-uttarakhand-under-its-supervision
नयी दिल्ली, 03मई, उच्चतम न्यायालय ने अपनी देखरेख में उत्तराखंड विधानसभा में शक्ति परीक्षण कराये जाने का केन्द्र को आज सुझाव दिया। मामले की सुनवायी कल तक के लिए टाल दी गयी है। न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा और शिवकीर्ति सिंह की खंड़पीठ ने अटाॅर्नी जनरल मुकुल रहतोगी से कहा कि वे उत्तराखंड़ में शीर्ष न्यायालय की देखरेख में शक्ति परीक्षण की संभावनाओं पर निर्देश लें और केन्द्र की राय से न्यायालय को कल तक अवगत कराए। न्यायालय ने मामले की सुनवायी बुधवार तक के लिए टाल दी। 

न्यायालय ने उत्तराखंड से राष्ट्रपति शासन हटाने के नैनीताल उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ केन्द्र की 22अप्रैल को दायर याचिका पर यह आदेश दिया। इससे पहले शीर्ष अदालत ने कहा था कि उत्तराखंड़ में राष्ट्रपति शासन लागू रहेगा और उसने मामले की सुनवायी तक शक्ति परीक्षण पर रोक लगा दी थी। शीर्ष न्यायालय ने नैनीताल उच्च न्यायालय के फैसले पर 27अप्रैल तक रोक लगा दी थी और इसके बाद अगले आदेश तक रोक को आगे बढ़ा दिया था। राज्य से राष्ट्रपति शासन हटाए जाने के नैनीताल उच्च न्यायालय के फैसले पर कांग्रेस का जश्न शुरू ही हुआ था कि उच्च न्यायालय के फैसले पर रोक लगाने के शीर्ष न्यायालय के फैसले ने उनकी खुशियों पर तुषारापात कर दिया।

त्यागी से दूसरे दिन भी सीबीआई की पूछताछ

$
0
0
cbi-inquiry-tyagi-on-second-day
नयी दिल्ली 03 मई, विवादित अगस्ता हेलिकॉप्टर सौदा मामले में पूछताछ के लिए पूर्व वायुसेना प्रमुख एस पी त्यागी आज सुबह फिर केन्द्रीय जांच ब्यूरो ( सीबीआई) मुख्यालय पहुंचे। सीबीआई की उनसे पूछताछ का यह दूसरा दिन है। श्री त्यागी से सीबीआई के अधिकारियों ने कल लगभग पूरे दिन पूछताछ की थी और उन्हें छत्तीस अरब रुपए के इस कथित घोटाले के आज फिर पेश होने को कहा था। पूछताछ के बाद कल देर शाम एजेंसी के मुख्यालय से निकलते ही पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया था और उन्होंने उनसे लगभग दस घंटे तक हुई पूछताछ के सिलसिले में सवालों की बौछार कर दी थी लेकिन श्री त्यागी चुप्पी साधे रहे और केवल इतना ही कहा कि उन्हें जो कुछ कहना था वह उन्हें(अधिकारियों) को बता चुके हैं। 

श्री त्यागी पर 12 हेलिकॉप्टरों के सौदे को उसकी शर्तों में फेरबदल करके इटली की प्रमुख रक्षा कंपनी फिनमेकानिका और उसकी ब्रिटिश सहायक कम्पनी अगस्ता वेस्टलैंड के पक्ष में करने का आरोप है। श्री त्यागी को इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन निवारक अधिनियम के तहत सम्मन किया था। सीबीआई ने इस मामले में पूर्व वायुसेना उपप्रमुख जे एस गुजराल से भी शनिवार को पूछताछ की थी। जब अगस्ता वेस्टलैंड समझौता हुआ था, उस समय वह खरीद विभाग के प्रभारी अधिकारी थे। श्री त्यागी तब संदेह के दायरे में आए जब इटली की एक अदालत ने कई मौकों पर उनके नाम का उल्लेख किया। इस अदालत ने अनुबंध हासिल करने के लिए रिश्वत देने के आरोप में कई शीर्ष अधिकारियों को सजा दी थी। इसके बाद सीबीआई ने श्री त्यागी, उनके तीन रिश्तेदारों और यूरोपीय बिचौलियों समेत 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

विकास योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाये : मोदी

$
0
0
development-schemes-reached-to-people-modi
नयी दिल्ली, 03 मई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सांसदों से सरकार की विकास और जल कल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने का अनुरोध किया है ताकि इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके। श्री मोदी ने आज यहां भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के काम काज के दो साल होने जा रहे है और इस दौरान आम लोगों खासकर गरीबों की समस्याओं के समाधान के लिये अनेक योजनाओं और कार्यक्रमों को शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि आम लोगों को इन योजनाओं की जानकारी होने पर भी वे इसका लाभ उठा पायेंगे । 

उन्होंने कहा कि इसके लिए जरूरत है कि पार्टी कार्यकर्ता जन-जन को विकास योजनाअेां की जानकारी दें । श्री मोदी ने कहा कि मुद्रा योजना, एलईडी बल्ब और प्रधानमंत्री उज्वला योजना विशेषकर गरीबों को ध्यान में रखकर बनायी गयी है और इन योजनाओं के परिणाम काफी सकारात्मक रहे हैं। इसलिए जरूरी है कि ऐसी योजनाओं की जानकारी आम लोगों को हो ताकि वे इसका भरपूर फायदा उठा सकें । बैठक में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी तथा सभी कैबिनेट मंत्री भी उपस्थित थे । संसदीय कार्य राज्यमंत्री राजीव प्रताप रूडी ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि संसदीय दल ने जनसंघ के संस्थापकों में से एक बलराज मधोक के निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धाजंलि दी गयी । श्री मोदी और श्री आडवाणी ने श्री मधोक की विचारधारा को महत्वपूर्ण बताया और उसे आगे बढाने की आवश्यकता बतायी । उल्लेखनीय श्री मधोक का कल यहां निधन हो गया था। संसदीय दल की बैठक में पार्टी की लोकसभा और राज्यसभा में भूमिका की समीक्षा भी की गयी ।

बिहार ए आई एस ऍफ़ का 5 मई को प्रतिरोध दिवस

$
0
0
aisf-protest-march-bihar
पटना, 03 मई। मजदूर दिवस, 1 मई को कृष्ण मेमोरियल हाॅल में आयोजित कार्यक्रम ‘‘आजादी’’ के सफल आयोजन में सहयोग के लिए बिहार के छात्र-नौजवानों, बुद्धिजीवी, आम अवाम का सहयोग प्राप्त हुआ। जिसके कारण यह आयोजन सफल हो पाया। जिसके लिए सभी को धन्यवाद करते हैं। जे.एन.यू. छात्र संघ अध्यक्ष के दो दिवसीय कार्यक्रम का कवरेज करने के लिए मीडिया को साथियों को भी धन्यवाद।
 
जवाहर लाल नेहरू वि.वि. न केवल प्रतिष्ठित बल्कि कई मायनों में अनूठा विष्वविद्यालय है। जिसमें समाज के हर तबके के लोगों को पहुंच, मुखर आवाज को सुना जा सकता है। महिला-पुरूष अनुपात, सामाजिक न्याय तथा हाषिए पर खड़े लोगों को आसानी से पहुंच तथा सवाल उठाना जे.एन.यू. सिखाता है। जिसे संघ परिवार को चिढ़ है। संघ परिवार अपने अनुषांगिक संगठनों के माध्यम से जे.एन.यू. पर योजनाबद्ध हमले जारी रखे हुये है। इसी के तहत केन्द्र सरकार के निर्देष पर जे.एन.यू.  के छात्र संघ अध्यक्ष, अन्य पदाधिकारियों एवं छात्रों पर दमनात्मक कार्रवाई की गई। जिसके खिलाफ छात्र छः दिनों से जे.एन.यू. में भूख हड़ताल पर हैं। जे.एन.यू. प्रषासन की दमनात्मक कार्रवाई के खिलाफ ए.आई.एस.एफ. ने राज्य के सभी विष्वविद्यालय मुख्यालयों पर धरना देने का फैसला किया है। 5 मई को पूरे राज्य में संगठन ने प्रतिरोध दिवस घोषित किया है। 
वहीं आगामी 8 मई को ए.आई.एस.एफ. और ए.आई.वाई.एफ. के बैनरतले राज्य के अंदर गांधी मूत्र्ति के समीप एक दिवसीय उपवास किया जाएगा। जे.एन.यू. छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार भूख हड़ताल पर रहते हुए 30 अप्रैल व 1 मई को विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिए। कुछ मीडियाकर्मियों द्वारा उनकी बातों को तोड़ मरोड़ कर पेष किया गया। ए.आई.एस.एफ. ने सूबे में शराबबंदी का स्वागत करते हुए सरकार के फैसले का समर्थन किया था। बिहार के अंदर घरेलू हिंसा, दिहाड़ी मजदूरों की फिजूलखर्ची व अपराध का ग्राफ शराबबंदी से घटा है। इस बात को कन्हैया ने भी कहा था। अभी भी संगठन इसका स्वागत करता है। 
संवाददाता सम्मेलन में मौजूद छात्र-युवा नेताओं ने कहा कि कन्हैया ने फासीवाद के खिलाफ तथा जे.एन.यू. आंदोलन के समर्थन में रहने वालों लोगों से मिलकर धन्यवाद करने की बात कही थी।  इसी के तहत प्रमुख नेताओं से वह मिले भी। बीजेपी के नेताओं को व्यापक एकता बनते देख छटपटाहट हो रही है और वे एकता में दरार डालने के लिए अनाप-षनाप बक रहे हैं। जिस बीजेपी  ने सबसे अधिक शराब माफिया को चुनाव में टिकट दिया। वह कन्हैया को शराब माफिया से जोड़ रही है। यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी राजनेता के यहां पहले से कौन बैठा है यह ए.आई.एस.एफ. व ए.आई.वाई.एफ. या कन्हैया इसके लिए दोषी नहीं है। कार्यक्रम की तैयारी में विगत डेढ़ माह से पूरे राज्य में ए.आई.एस.एफ. व ए.आई.वाई.एफ. के साथी जुटे हुए थे। संवाददाता सम्मेलन में ए.आई.एस.एफ. के राज्य अध्यक्ष परवेज आलम, राज्य सचिव सुषील कुमार एवं ए.आई.एस.एफ. राज्य अध्यक्ष प्रभात कुमार पाण्डेय, ने कहा ।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (03 मई)

$
0
0
संासद कांतिलाल भूरिया का आरक्षण को लेकर दिया गया बयान राजनैतिक दुर्भावना से ग्रस्त
  • भाजपा सरकार आरक्षण की हिमायती- सर्वोच्च न्यायालय में प्रदेश सरकार करेगी अपील ।

झाबुआ ।  भाजपा जिला अध्यक्ष दौलत भावसार ने क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया के उस वक्तव्य की जिसमे उन्होने मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा आरक्षण को दिये गये फैसले पर प्रदेश सरकार पर न्यायालय में पिछडो की ओर से अपना पक्ष ठीक से नही रखने तथा तथा सरकार स्वयं ही आरक्षण को खत्म करने मे शामील है, जैसे  आरोप लगया है । जिला भाजपा अध्यक्ष ने श्री भूरया के उक्त वक्तव्य की निंदा करते हुए कहा है कि सांसद भूरिया का यह आरोप पूरी तरह राजनैतिक दुर्भावना से ग्रस्त होकर केवल भारतीय जनता पार्टी को बदनाम करने का कुत्सित प्रयास मात्र है । श्री भावसार ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कई बार सार्वजनिक रूप  से  बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार कभी भी आरक्षण के समाप्त करने की पक्षधर नही रही है तथा आरक्षण को यथावत जारी रखने के लिये वचनबद्ध है । और माननीय उच्च न्यायालय के दिये गये फैसले को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में इसके लिये याचिका दायर कर रही है । तथा आरक्षण के पक्ष में अपना पक्ष रखेगी । श्री भावसार ने कांतिलाल भूरिया के ऐसे वक्तव्य को अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि सांसद सहित कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को लेकर जो टिप्पणिया कर रही है वह पूरी तरह राजनैतिक दुर्भावना एवं पूर्वाग्रह से ग्रसित है । भारतीय जनता पार्टी सांसद कांतिलाल भूरिया के इस वक्तव्य की निंदा करती है ।

30 दिवसीय प्रतियोगिता परीक्षा शिविर का हुआ आयोजन

jhabua news
झाबुआ। प्रतियोगिताओं के इस दौर में शासकीय नौकरियां पाना बड़ी मुश्किल बात है। आज के दौर में शिक्षा का स्तर इतना ऊंचा हो गया है कि एक दुसरे को पिछे करने की होड़ सी लगी हुई है। कोई भी छात्र किसी से पिछे रहना नही चाहता है। जिसके लिए वह बड़े बडे़ इंस्टीटयुटों एवं प्रतियोगिता मार्गदर्शन सेंटरों में पैसा खर्च कर अपना स्तर ऊंचा कर लेता है। लेकिन आदिवासी बाहुल्य जिले के ग्रामीण युवा आज भी पिछड़ेपन का शिकार है। जो इन बड़ी बड़ी संस्थानों में जाकर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं के संबंध में ज्ञान नही ले सकते है। उनके पास इन बड़ी संस्थानों में पढ़ने के लिए रूपए नहीं होते हैं। जिसे देखते हुए डाॅ बिशप बसील भूरिया के दिशा निर्देशन में समाज के ग्रामीण अंचलों के युवाओं के लिए 30 दिवसीय प्रतियोगिता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसका संचालन युवा निर्देशक फादर सोनु वसुनिया और सहायक निर्देशिका सिस्टर हेमन्ती बरवा के दिशा निर्देशन में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता परीक्षा शिविर का शुभारंभ आज मंगलवार को स्थानीय ज्योति भवन सभा स्थल में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में फादर पीटर खराड़ी, फादर पीटर कटारा, फादर राॅकी शाह आदि उपस्थित थे। प्रतियोगिता परीक्षा मार्गदशक के रूप में कुलभूषण शर्मा, राकेश सिंह, वंदना वर्मा आदि द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा संबंधित जानकारियां प्रदान की गई। वहीं प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारियां किस प्रकार की जानी चाहिए आदि के बारें में विस्तार से अभ्यार्थियों को समझाया। इस 30 दिवसीय प्रशिक्षण में मार्गदर्शकों द्वारा विभिन्न विषयो के बारे में जानकारी एवं अभ्यार्थियों को इन परीक्षाओं की तैयारियां करवाई जाएगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए फादर क्रिस्टो, फादर प्रताप डामोर, ब्रदर राकेश डांगी, ब्रदर रोस सोरेंग, अंकित गणावा, रोहित गणावा, अर्पित मेडा, राजा सिंगार, जोय बारिया एवं सभी पल्लियों के युवाओं ने सहयोग प्रदान किया। उक्त जानकारी झाबुआ डायोसिस पीआरओ फादर राॅकी शाह ने दी।

31 लोगों ने किया रक्तदान, महिलाएं भी पीछे नहीं रही
  • विनोद शाह की पुण्यतिथि पर वैश्य महासम्मेलन की युवा ईकाई ने किया आयोजन

jhabua news
झाबुआ। जिला चिकित्सिालय में मंगलवार को वैश्य समाज के बैनर तले व स्वर्गीय विनोद नगीनलाल  शाह की स्मृति में नेमा समाज, वैश्य समाज व सकल व्यापारी संघ के सदस्यो के द्वारा रक्त दान किया गया ।  पहल के रूप में पहली बार वैश्य समाज ने इस कार्य को करने का बैढा उठाया और सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक स्थानिय चिकित्सिालय में इसे सम्पन्न किया जिसमें हर 20 से लेकर 61 वर्ष तक के व्यक्ति ने रक्तदान किया । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से धार से पधारे वैश्य समाज के प्रदेश महामंत्री महेश माहेश्वरी, सतीश अग्रवाल धार संगठन मंत्री, निर्मल अग्रवाल, जिलाध्यक्ष झाबुआ, संजय नगीनलाल शाह युवा ईकाई अध्यक्ष झाबुआ, प्रवीण रूनवाल, जिला प्रभारी, राजु भाई संघवी उपाध्यक्ष, महेश  शर्मा शिवगंगा प्रमुख मौजूद थे। रक्तदान शिविर के दौरान परिवार के प्रमुख नगीनलाल शाह व श्रीमती रेखा पति स्व. विनोद शाह द्वारा अस्पताल को 5 हजार रक्त परीक्षण पर्ची लेबोरेटरी के लिये सिविल सर्जन डा. कौशल को हस्तगत की गई । इस अवसर भरत बाबेल, प्रमोद भंडारी, मनोज बाबेल, नीतिन साकी, विकास शाह, पंकज साकी, राजेश मेहता, अमित जैन, प्रांशु शाह, गौरव शाह, लोचन गुप्ता, प्रकाश कोठारी, ब्रजेश वरदिया, संजय गांधी, नीरज गादिया, गोपाल नीमा, मनोज नाकोडा मौजूद थे। 

इन्होने रक्तदान किया
योगेश शाह, प्रणव शाह, नरेंद्र राठौर,योगेश शाह,प्रसन्न शाह, हरीश शाह, मनीष कटलाना, वैभव नीमा,कार्तिक नीमा संजय शाह, राजेश शाह, विकास कटारिया, आशिष कटलाना, लोचन गुप्ता, महेन्द्र राठौड, करन वरदिया , ललित शाह, विशाल शाह ,दीपक वरदिया, भावेश बाबेल,प्रितेश घोडावत, कैलाश श्रीमाल, दर्शित शाह, विवेक मेडा, विवेक हटिला, कालूसिंह मेडा, रामसिंह कालूसिंह राठौर, वीरसिंह तेरसिंह मेडा के अलावा श्रीमती प्रिती संजय शाह व श्रीमती बेला आशीष कटलाना ने भी रक्तदान किया। इसके अतिरिक्त 61 वर्षीय कैलाश श्रीमाल ने भी रक्तदान किया।

जनसुनवाई में लगी आवेदकों की भीड

jhabua news
झाबुआ । आज शासन के निर्देशानुसार  जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या सें संबंधित आवेदन प्राप्त हुवे। जनसुनवाई में आवेदन डिप्टी कलेक्टर श्री बी.पी.सिंह एवं संबंधित विभागो के जिला अधिकारियों ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को साॅफ्टवेयर के माध्यम से आॅनलाइन भेज दिये गये है। जनसुनवाई में आने वाले बुजुर्गो, निःशक्तजनों एवं महिलाओं को ज्यादा देर इंतजार नहीं करना पडे इसलिए पहले महिलाओं बुजुर्गो एवं निःशक्तजनों के आवेदन लिए एवं उनकी समस्याएॅ जानी। जनसुनवाई में  धरमपुरी के ग्रामवासियों ने बीपीएल में नाम जोडने के लिये  आवेदन किया। पेटलावद विकासखण्ड मे विभिन्न छात्रावासो/ आश्रमों/ प्राथमिक  विधालय/माध्यमिक विधायल में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियो की  सेवा समाप्त कर देने पर वापस सेवा में रखने हेतु आवेदन दिया। श्री मकन सिह पिता नुरजी गुण्डिया निवासी पिटोल द्वारा जीवित कुआं  पर  विद्युत सप्लाई करवा कर कुएं से ग्रामीणो को पानी उपलब्ध करवाने हेतु  आवेदन प्रस्तुत किया है। पेटलावद ब्लाक के ग्राम पंचायत करवड के संरपच द्वारा दिये गये आवेदन में  पूर्व सरपंच, सचिव द्वारा 6.80 लाख का गबन किया गया जिसकी पुष्टि होने  पर भी वसूली नहीं की जाने की शिकायत की। सुनी बाई सिंगाड कन्या आश्रम परवलिया थांदला में रसोईन के मानदेय अभी  तक नहीं मिलने का आवेदन दिया।

ग्राम संसद में गाॅव के विकास की बनी योजना

jhabua news
झाबुआ । ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान ग्राम पंचायतो में 15 अप्रैल से 31 मई तक निरंतर ग्राम संसदो का आयोजन किया जाएगा। 03 मई 2016 को मेघनगर ब्लाक के ग्राम फुटतलाब एवं झापादरा, में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम झावलिया, गामडी एवं गुणावद में, थांदला ब्लाक के ग्राम आमली एवं नवापाडा कस्बा एवं सुजापुरा में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम जुलवानिया, खेडी एवं भोयरा  में, रानापुर ब्लाक के ग्राम दोतड एवं उबेराव में ग्राम संसद प्रारंभ हुई जो 05 मई 2016 तक आयोजित की जाएगी। 2 मई 2016 को मेघनगर ब्लाक के ग्राम देदला, कडवापाडा, में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम बैगनबयडी, रामगढ, में, थांदला ब्लाक के ग्राम मांेरझिरी, टिमरवानी, जुलवानियाबडी, बालाखोरी में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम कुण्डला,कालापिपल, संदला में, रानापुर ब्लाक के ग्राम बुधाशाला, भुतबयडा, छागोला में ग्राम संसद प्रारंभ हुई जो 04 मई 2016 तक आयोजित की जाएगी। 01 मई 2016 को मेघनगर ब्लाक के ग्राम नागनवाटबडी, बेडावली एवं तलावली में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम पारेवा, हनुमंत्या, एवं बडी देहण्डी में, थांदला ब्लाक के ग्राम हेडावा, मियाटी, खजुरी, जुलवानियाछोटा में, रामा ब्लाक के ग्राम रसोडी में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम संदला में, रानापुर ब्लाक के ग्राम छागोला में आयोजित ग्राम संसद का आज समापन हुआ। ग्राम सभाओं में कृषि विकास के लिए जैविक खेती, तालाबो एवं जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार की कार्ययोजना बनाई गई, समग्र डाटाबेस के आधार पर हितग्राही मूलक योजनाओं में पात्र हितग्राहियो को जोडने के लिये सूची तैयार की गई। समग्र एवं रोजगार गारंटी योजना डाटाबेस से आधार बैंक अकाउन्ट नम्बर, मोबाईल नम्बर जोडने की कार्यवाही के लिये छूटे हुवे व्यक्तियो के नाम सूचीबद्ध किये गये। दिव्यांगो की पहचान एवं जिन दिव्यांगो के प्रमाण-पत्र नहीं है, उनका चिन्हांकन किया गया।  प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत एसईसीसी डाटा अनुसार प्राथमिकता का निर्धारण किया गया। जाति प्रमाण-पत्रों का प्रदाय, आबादी क्षेत्र के पट्टे/भू-खण्ड धारक प्रमाण-पत्र का प्रदाय, नामांतरण/बटवारा/सीमांकन प्रकरणो का निराकरण, की कार्यवाई के लिये ग्रामीणो से चर्चा कर नाम सूची बद्ध किये गये। ग्राम पंचायत की परिसम्पतियों का सत्यापन एवं पंजी का अद्यतीकरण, स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत ग्राम पंचायत द्वारा कार्ययोजना तैयार की गई। ग्रामीणो को ग्राम संसद में शासन की योजनाओ की जानकारी दी गई एवं प्रात्रता अनुसार ग्रामीणो को योजनाओ के लाभ के लिये चिन्हाकित किया गया। ग्रामीणो को स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत शौचालय निर्माण करवाने एवं शौचालय का उपयोग करने के लिये प्रेरित किया गया। महिला सशक्तिकरण के लिए शैर्यादल एवं महिला स्वरोजगार के लिए हितग्राहियों का चिन्हांकन किया गया।

04 मई को यहां होगी ग्राम संसद प्रारंभ
04 मई 2016 को मेघनगर ब्लाक के ग्राम फुलेडी, ईटावा, छायन एवं झाराडाबरा में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम काजबी, बोडायता, बामनिया, झकनावदा, बरवेट एवं बोलासा में, थांदला ब्लाक के ग्राम दौलतपुरा, मछलईमाता, देवगढ, एवं रन्नी में, रामा ब्लाक के ग्राम आम्बा पिथनपुर, छापरी, बावडी एवं गुलाबपुरा में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम गेहलर छोटी, मसुरिया, आम्बाखोदरा,देवझरी पण्डा, करडावद बडी एवं सेमलिया बडा में, रानापुर ब्लाक के ग्राम गवसर, भूरीमाटी, अंधारवड एवं ढोल्यावड, में 04 से 06 मई 2016 तक ग्राम संसद का आयोजन किया जाएगा।

राष्ट्रीय जनजाति आयोग के अध्यक्ष ने झाबुआ जिले किया भ्रमण

झाबुआ । राष्ट्रीय जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री रामेष्वर उरांव केबिनेट दर्जा,  आयोग के उपाध्यक्ष श्री रवि ठाकुर, राज्यमंत्री दर्जा एवं सदस्यों द्वारा आज 03 मई 2016 को  ग्राम उदय भारत उदय अभियान अंतर्गत थांदला ब्लाक की ग्राम बोरडी में उचित मुल्य की दुकान संचालित कर रहे मुकेश नायक द्वारा एक माह छोडकर खाद्यान्न वितरण करने एवं अन्य लापरवाही के कारण कार्यवाही करने के निर्देश दिये। कियोस्क व्यवस्था सुधारने, पेयजल की समुचित व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिये। श्रीमति राधाबाई को मध्यान्ह भोजन में रसोईन रखने के निर्देश दिये। आयोग के अध्यक्ष ने थांदला अस्पताल का भी निरीक्षण किया गया। भ्रमण के दौरान राष्ट्रीय जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री रामेष्वर उरांव केबिनेट दर्जा,  आयोग के उपाध्यक्ष श्री रवि ठाकुर, राज्यमंत्री दर्जा, प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी, आदिवासी विकास विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती शकुन्तला डामोर सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

चोरी का 01 अपराध पंजीबद्ध:-
       
फरियादी शैलु पिता सोमला भूरिया, निवासी अंतरवेलिया ने बताया की अज्ञात बदमाश फरि0 के मकान का ताला तोडकर अंदर घुसकर चांदी की रकमे व नगदी 7000/-रू0 चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अप0क्र0 115/16, धारा 457,380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

बलात्कार का 01 अपराध पंजीबद्ध:ः-
        
फरियादिया ने बताया कि वह अपने घर से हाट बाजार करने थांदला गयी थी। जहां आरोपी बबलु पिता तोलिया मईडा निवासी बजरंगगढ का मिला व चल गुजरात मजदुरी करने चलते हेे कहकर उसके घर बजरंगगढ ले गया व अपने घर में रेजाना जबरन खोटा काम करता था। बाद फरि0 के पति व गांव के अन्य लोगों ने फरि0 को साथ लेकर आये। प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 193/16, धारा 376 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दुर्घटना का 01 प्रकरण पंजीबद्ध
        
फरियादि वैलसिंह पिता लाला डामोर, निवासी नवापाडा ने बताया कि मो0सा0 चालक तेज गति व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर लाया व फरि0 की मो0सा0 को टक्कर मारकर चोट पहुॅचाई। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 305/16, धारा 279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जेएनयू के छात्रों पर की गयी कार्रवाई की वापसी तक आंदोलन रखें: कुणाल

$
0
0
  • प्रसिद्ध चिकित्सक डाॅ. पीएनपी पाल, प्रो. नवल किशोर चैधरी और माले राज्य सचिव कुणाल ने जूस पिलाकर अनशनकारियों का अनशन तुड़वाया. 

protest-till-jnu-student-action-will-take-back-kunal
पटना 3 मई 2016, जेएनयू के छात्र नेताओं पर जेएनयू प्रशासन द्वारा की गयी अनुशासनात्मक कार्रवाई के खिलाफ चल रहे अनिश्चितकालीन अनशन के समर्थन में आइसा-इनौस द्वारा बिहार के विभिन्न राज्य केंद्रों पर चल रहा दो दिवसीय अनशन आज समाप्त हो गया.पटना विश्वविद्यालय गेट पर इस दो दिवसीय अनशन को माले के राज्य सचिव कुणाल, पटना के जाने माने चिकित्सक डाॅ. पीएनपी पाल और प्रो. नवल किशोर चैधरी ने अनशनकारियों को जूस पिलाकर समाप्त करवाया. अनशन पर आइसा के संतोष आर्या, कुमार अमित, रिंचू कुमार तथा इनौस के मनीष कुमार सिंह व अजय कुमार बैठे हुए थे. पटना के अलावा आरा, सिवान, दरभंगा, समस्तीपुर आदि जगहों पर दो दिवसीय अनशन का कार्यक्रम लागू किया गया.

माले राज्य सचिव कुणाल ने अनशनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जेएनयू के छात्रों पर की गयी कार्रवाई पूरी तरह से गलत है और इसका जोरदार विरोध होना चाहिए. सभी छात्रों पर की गयी कार्रवाई वापस लेनी चाहिए. मोदी सरकार जेएनयू प्रशासन की आड़ में खासकर दलित समुदाय से आने वाले छात्र-छात्राओं केा प्रताडि़त कर रहा है. रोहित वेमुला के बाद अब वह इसी बिहार के भेाजपुर जिले के महादलित परिवार से आने वाली आइसा नेत्री चिंटू कुमारी को अपना निशाना बना रहा है. इसके खिलाफ आने वाले दिनों में छात्र-युवाओं के उभार को संगठित करने का दूसरा दौर चलाना चाहिए. आइसा और इनौस को काॅलेज, हाॅस्टल, ग्रामीण स्कूल, ग्रामीण युवाओं खासकर दलित युवाओं के बीच सघन अभियान चलाते हुए संघी हमले के खिलाफ संघर्ष को आगे बढ़ाया जाएगा

डाॅ. पीएनपी पाल ने कहा कि भाजपा व संघ परिवार के हमले को आज पूरा देश झेल रहा है. यह सरकार देश की मूल समस्याओं से जनता का ध्यान भटकाने के लिए तरह-तरह के फर्जी कांड रचते रहती है. अभी ‘देशभक्ति’ के नाम पर छात्रों को निशाना बना रही है. इस सरकार में महंगाई और बढ़ गयी है, रोजगार के अवसर और घट गये हैं, इन सवालों पर छात्र-नौजवान जब सवाल कर रहे होते हैं, तो उन्हें देशद्रोही कहकर प्रताडि़त किया जा रहा है. जबकि असली देशद्रोही ये भाजपा वाले लोग ही हैं. इन्हें आइसा-इनौस के नेतृत्व में चल रहे छात्र-युवा आंदोलन से ही पीछे धकेला जा सकता है. पूरे देश में जो अभी छात्र-युवा उभार आया है, उसे नई संस्कृति दिखलानी होगी.
प्रो. नवल किशोर चैधरी ने कहा कि छात्र राजनीति की खासियत रही है कि उसने सत्ता की ताकतों को पीछे धकेला है. आज इस देश को खतरा केवल मोदी सरकार से नहीं है, बल्कि बिहार में नीतीश कुमार के शासन में भी कैंपसों में किसी तरह की आजादी नहीं है. अतः भाजपा को केंद्र में रखते हुए हमें इन स्थानीय सवालों को भी मजबूती से उठाना होगा और इसकी पूरी कोशिश करनी होगी कि जो छात्र-युवा उभार उपजा है, वह अपनी दिशा न खो दे.

इनौस राज्य सचिव नवीन कुमार ने कहा कि छात्र-युवा उभार ने मोदी सरकार के असली चरित्र को बेनकाब किया है. इस उभार को व्यापक पैमाने पर ग्रामीण गरीबों, खासकर दलित छात्र-युवाओं तक विस्तार देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इसी बुनियाद पर खड़े होकर सच्चे जनवादी, धर्मनिरपेक्ष और आंदोलनकारी ताकतों की एकता के बल पर सांप्रदायिक ताकतों को मुकम्मल तौर पर हराया जा सकता है. वहीं आइसा नेता आकाश कश्यप ने कहा कि मोदी सरकार का मुख्य निशाना दलित व अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले छात्र हैं. पहले इन्होंने रोहित वेमुला की हत्या करवाई, अब जेएनयू पर तुल पड़े हैं. समापन के अवसर पर कोरस की समता राय व दीना ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये. इस मौके पर रामजी यादव, विक्रांत, रवि सहित कई लड़के उपस्थित थे. 

झंझारपुर में चेन्नई पुलिस को लोगों ने बनाया बंधक

$
0
0
chennai-police-hostile-by-villeger-in-bihar
झंझारपुर (मधुबनी) : चेन्नई से 15 लाख रुपये व दो हीरा लेकर भागे दो अपराधियों को भैरव स्थान थाना क्षेत्र के लोहना पाठशाला गांव पकड़ने सादे लिबास में पहुंची चेन्नई पुलिस को ग्रामीणों ने अपराधी समझ बंधक बना लिया. घटना रविवार की देर रात करीब 11  बजे की है. इस दौरान ग्रामीणों ने दोनों आरोपितों को भी भगा दिया. बाद में एसपी मो. अख्तर हुसैन के निर्देश पर पहुंची झंझारपुर, भैरवस्थान व पंडौल पुलिस के हस्तक्षेप से चेन्नई पुलिस को ग्रामीणों के बंधक से छुड़ाया गया. जानकारी के अनुसार, चेन्नई महानगर के आर महाबलम थाना क्षेत्र निवासी अशोक सेगर के घर से भैरवस्थान थाना क्षेत्र के लोहना पाठशाला गांव निवासी जीवछ राय के पुत्र मोहन राय व ललन राय अपने सहयोगियों के साथ 15 लाख रुपये व दो हीरा लेकर भाग गया. मामले को लेकर अशोक सेगर ने मामला दर्ज कराया था. घटना को लेकर चेन्नई पुलिस आर महाबलम थाना के इंस्पेक्टर विवेक आनंद, हवलदार सेगर, राम कुमार व त्याग राजन बिना स्थानीय थाना को सूचना दिये आरोपित को पकड़ने लोहना पाठशाला गांव पहुंचे.

चेन्नई पुलिस ने दोनों आरोपितों को पकड़ भी लिया. इस दौरान घर वाले डकैत-डकैत कर शोर मचाने लगे. इसके बाद उन्हें बंधक बना लिया. इसी बीच दोनों आरोपित भागने में कामयाब रहे. बाद में ग्रामीणों ने ही  स्थानीय थाना को सूचना दी. स्थानीय थाना के पहुंचने के बाद पुलिस को चेन्नई पुलिस होने का पता चला. एसपी मो. अख्तर हुसैन के निर्देश पर पहुंची पहुंचे झंझारपुर थानाध्यक्ष सूर्यकांत चौबे, पंडौल थानाध्यक्ष रूपक रंजन व भैरवस्थान थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने चेन्नई पुलिस के साथ दोनों अपराधियों के घर की तलाशी ली, लेकिन तो नकदी ही बरामद हो सका और न ही हीरा. तीनों थाना पुलिस दोनों आरोपित युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करती रही. चेन्नई पुलिस ने बताया कि महाबलम थाना में 546/16 के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

बेगुसराय (बिहार) की खबर (03 मई)

$
0
0
पत्रकारिता और हमारा समाज

press day
प्रद्योत कुमार,बेगूसराय।आज विश्व पत्रकारिता दिवस है,सभी एक दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे हैं बहुत अच्छा लगा कि सभी अपने पेशे और कार्य के प्रति जागरूक हैं।पत्रकारिता समाज का आइना है,हम समाज को उनके विभिन्न पलुओं के प्रति जागरूक करने का कार्य करते हैं।अब सवाल ये उठता है कि क्या हम अपने उत्तरदायित्व का निर्वाह सही ढंग से कर रहे हैं?क्या हम जिसके लिए कार्य कर रहे हैं उनका भरोसा हम पर है?शायद नहीं क्योंकि तब में और आज में बहुत बिखराव आया है,हमारी लेखनी को हमारा ही पाठक वर्ग बिकाऊ मानने लगा है,ये सवाल अक्सर हमारे ही बीच से हमारे सामने खड़ा हो जाता है जिसका जवाब शायद हम ख़ुद देने में सहज महसूस नहीं करते हैं,कारण कि हम अपने  पेशे को बेच रहे हैं सिर्फ हम ही नहीं प्रत्येक लोग,प्रत्येक विभाग और प्रत्येक तंत्र अपने-अपने पेशे को बेच रहे हैं,आखिर उन्हें कौन रोकेगा यह एक बड़ी विडंबना है क्योंकि रोकने वाला भी यक़ीनन उसी पंक्ति में खड़ा है।
        
बाज़ार में तो निर्माता अपना प्रोडक्ट बेचते हैं।प्रोडक्ट और पेशे को बेचने में काफी फर्क है।आज पूरे विश्व में,पूरे देश के नैतिक मूल्यों में जिस प्रकार का गिरावट आया है उसका मूल कारण भी तो वही है।हम अपने मूल कार्य से भटक कर अपना मूल्य तय करने राजनेताओं,ठेकेदारों,ऑफिसरों और उद्योगपतियों को दे दिए हैं जो हमारे ख़ौफ़ से ख़ौफ़ज़दा हुआ  करते थे। हमें ख़ुद को समाज के आईने के रूप में स्थापित करने की ज़रूरत है तभी हम समाज को संबल प्रदान कर सकते हैं,तभी हमारा अस्तित्व रहनुमा हो सकता है नहीं तो बेमानी है विश्व प्रेस दिवस हमारे लिए।

राज्य सरकारों के सहयोग से ही बनेगा गरीबों के लिए आशियाना : वेकैंया

$
0
0
state-governments-with-the-support-of-the-poor-will-ashiana--vekaiah
नयी दिल्ली, 03मई, केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेकैंया नायडू ने वर्ष 2022 तक गरीबों को सस्ते मकान उपलब्ध कराने का वादा पूरा करने के लिए राज्य सरकारों और स्थानीय निकायों के सहयोग को जरुरी बताया है। श्री नायडू ने आज लोकसभा में आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय के नियंत्रणाधीन अनुदानों की मांगो पर चर्चा के जवाब में कहा कि सरकार सबके लिए आवास योजना के तहत गरीबों को सस्ते मकान उपलब्ध कराने पर तेजी से काम कर रही है लेकिन इसके लिए उसे राज्य सरकारों, विभिन्न मंत्रालयों, स्थानीय निकायों और यहां तक कि निजी क्षेत्र से भी पूरे सहयोग की दरकार है। उन्हाेंने कहा कि यह बेहद चुनौती भरा काम है। संसाधनों की कमी भी है। 

सरकार के लिए अकेले इसे पूरा करना कठिन है इसमें सबका सहयोग चाहिए। मंत्रालय की अनुदान मांगों को सदन ने ध्वनिमत से मंजूरी दे दी। श्री नायडू ने सबके लिए आवास योजना समय पर पूरा होने और इसके लिए संसाधनों की कमी पर सदस्यों की आशंकाओं के जवाब में कहा कि यह बड़ी चुनौती है लेकिन हर गरीब को घर मिले इसके लिए सरकार अपनी सारे प्रयास और संसाधन झोंकने से पीछे नहीं हटेगी। देश में इस समय एक करोड 80 लाख सस्ते मकानों की कमी है। सरकार अबतक ऐसे 7 लाख से अधिक घरों के निमार्ण को मंजूरी दे चुकी है जिसमें से पिछले 19 महीनों में ही दो लाख से अधिक मकान बनकर तैयार हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि आवासीय योजना को पूरा करने के लिए भूमि आवंटन,आधारभूत संरचनाओं, विभिन्न एजेंसियों से नियामक मंजूरी सबकी दरकार होती है इस काम को आसान बनाने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम शुरु किया गया है। राज्य सरकारों,स्थानीय निकायों, विभिन्न मंत्रालयों और निजी क्षेत्र से सहयोग लिया जा रहा है।

मुझे हराने के लिए गोविन्दा ने अंडरवर्ल्ड और बिल्डरलॉबी की ली थी मदद : नाईक

$
0
0
govinda-take-help-of-underworld-builder-to-defeat-me-naik
लखनऊ 03 मई, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने लोकसभा के 2004 के चुनाव में फिल्म स्टार और कांग्रेस प्रत्याशी गोविन्दा पर उन्हें अंडरवर्ल्ड और बिल्डरलॉबी की मदद से हराने का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है। सन् 2004 में श्री नाईक मुंबई नार्थ से भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के उम्मीदवार थे। उनके खिलाफ कांग्रेस ने फिल्म स्टार गोविन्दा को प्रत्याशी बनाया था। श्री नाईक ने अपनी किताब “ चरैवेति-चरैवेति ” में दावा किया है कि उन्हें हराने के लिए गोविन्दा ने अंडरवर्ल्ड माफिया दाऊद इब्राहिम और बिल्डरलॉबी की मदद ली थी। 

गत 25 अप्रैल को कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे तथा शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी की मौजूदगी में वहां के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फणनवीस ने श्री नाईक की किताब का मुंबई में विमोचन किया था। श्री नाईक ने लिखा है कि उन्हें हराने के लिए अंडरवर्ल्ड एकजुट था। उनकी मदद में एक चैनल भी लगा हुआ था। चुनाव के दौरान वह चैनल गोविन्दा की फिल्म दिखा रहा था। सन् 1999 से 2004 तक केन्द्र में मंत्री रहे श्री नाईक ने किताब में लिखा है कि एक बिल्डर, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और गोविन्दा के रिश्ते जगजाहिर थे। उन्होंने किताब में लिखा है कि विपक्षियों द्वारा तमाम हथकण्डे अपनाने के बावजूद उन्हें मात्र 11 हजार वोटों से हराया जा सका था। वह कई बार सांसद रह चुके थे। अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे।

विराट खेल रत्न, रहाणे अर्जुन अवार्ड के लिये नामित

$
0
0
kohli-rahane-nominated
नयी दिल्ली, 03 मई, भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली को देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न तथा टीम साथी एवं बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे को अर्जुन अवार्ड के लिये भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) की ओर से नामित किया गया है। बीसीसीआई ने चार वर्ष के अंतराल के बाद खेल रत्न सम्मान के लिये किसी खिलाड़ी के नाम को प्रस्तावित किया है। इससे पहले वर्ष 2012 में बोर्ड ने पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ को इस पुरस्कार के लिये नामित किया था। लेकिन इस वर्ष ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त और निशानेबाज विजय कुमार को खेल रत्न से सम्मानित किया गया था। द्रविड़ को अगले वर्ष 2013 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। विराट यदि इस सर्वोच्च खेल पुरस्कार को हासिल करने में कामयाब रहते हैं तो वह इसे पाने वाले देश के मात्र तीसरे क्रिकेटर बन जाएंगे। इससे पहले वर्ष 1997-98 में पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी को वर्ष 2007 में खेल रत्न से सम्मानित किया गया था। विराट के अलावा इस पुरस्कार की दौड़ में इंचियोन एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता निशोनबाज जीतू राय, गोल्फर अनिर्बाण लाहिड़ी, एथलीट टिंटू लूका और स्क्वैश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल भी शामिल माने जा रहे हैं।

भारतीय स्टार बल्लेबाज और टेस्ट कप्तान विराट को वर्ष 2013 में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया था। जबरदस्त फार्म में चल रहे विराट इस वर्ष ट्वंटी 20 विश्वकप में टीम इंडिया के सेमीफाइनल में हारने के बावजूद मैन आफ द टूर्नामेंट रहे थे। उन्होंने 136.50 के औसत और 146.77 के स्ट्राइक रेट से 273 रन बनाये जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्हें आईसीसी विश्व ट्वंटी 20 अंतिम एकादश में भी कप्तान चुना गया था। विराट के अलावा टीम के नये ‘मिस्टर भरोसेमंद’ खिलाड़ी माने जाने वाले रहाणे को उनके पिछले कुछ समय में खेल के सभी प्रारूपों में संतुलित प्रदर्शन के लिये अर्जुन अवार्ड के लिये बोर्ड की ओर से नामित किया गया है। गत वर्ष रोहित शर्मा को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया था। इस बीच खेल मंत्रालय ने भी बीसीसीअाई द्वारा प्रस्तावित खिलाड़ियों के नामों की पुष्टि कर दी है। खेल मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा“ हमें बीसीसीअाई की ओर से कुछ नामों की सिफारिश की गई है और हम उन नामों को चयन समिति के पास भेज देंगे।” विराट फिलहाल आईपीएल में रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम की कप्तानी कर रहे हैं। 

खेल रत्न के साथ अर्जुन अवार्ड के लिये भी खिलाड़ियों में काफी कड़ा मुकाबला है। रहाणे के अलावा अर्जुन अवार्ड सम्मान के लिये एथलीट ललिता बाबर, ओपी जैशा, निशानेबाज पीएन प्रकाश, अपूर्वी चंदीला, निशानेबाज लक्ष्मीरानी माझी इस दौड़ में शामिल हैं। गत वर्ष 2015 में दुनिया की नंबर एक महिला युगल टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को खेल रत्न से सम्मानित किया गया था। सानिया पुरूष खिलाड़ी लिएंडर पेस के बाद यह पुरस्कार पाने वाली दूसरी टेनिस खिलाड़ी हैं। खेल रत्न पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ी को 7.5 लाख रूपये जबकि अर्जुन अवार्ड पाने वाले खिलाड़ी को पांच लाख रूपये की ईनामी राशि भी दी जाती है। 

सचिन भी बने ओलंपिक दल के ‘सद्भावना दूत’

$
0
0
sachin-become-goodwill-ambassador
नयी दिल्ली, 03 मई, बालीवुड स्टार सलमान खान और ओलंपिक स्वर्ण विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद अब भारत रत्न और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अगस्त में होने वाले रियो ओलंपिक खेलों में भारतीय दल के सद्भावना दूत बन गये हैं। भारतीय ओलंपिक संघ(आईओए) ने सचिन को सद्भावना दूत बनने का प्रस्ताव दिया था जिसे क्रिकेट के इस बादशाह ने स्वीकार कर लिया। सचिन ने आईओए अध्यक्ष एन रामचंद्रन और महासचिव राजीव मेहता को मंगलवार को लिखे एक पत्र में सद्भावना दूत बनने के लिये सहमति जता दी। मास्टर ब्लास्टर ने रामचंद्रन और राजीव मेहता को लिखे पत्र में कहा“ आगामी रियो ओलंपिक के लिये 28 अप्रैल के आपके पत्र का धन्यवाद। मेरे लिये यह गौरव की बात रही है कि मैं 24 वर्षों तक खेल के मैदान में देश की सेवा कर सका और मैं आगे भी देश की सेवा इसी तरह करना जारी रखूंगा। खिलाड़ियों का भला सोचना और उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिये प्रोत्साहित करना मेरे लिये सबसे बड़ी बात है।” सचिन ने पत्र में लिखा“ मेरा मानना है कि देश के विभिन्न हिस्सों से खिलाड़ी देश में बढ़ती खेल संस्कृति के सच्चे दूत हैं। उनके संघर्ष के प्रति जागरूकता पैदा करना, अनुशासन लाना और सिर्फ अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करने से ही चैंपियन बनाये जा सकते हैं। इससे हमे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को हराने और अपने देश में ओलंपिक के प्रति एक नया जुनून पैदा करने में मदद मिलेगी।”

सचिन ने अपने पत्र में लिखा“ मेरे लिये यह बड़े गर्व और खुशी की बात होगी कि भारतीय खिलाड़ियों के रियो रवाना होने से पूर्व मैं उनसे मिलूं और उनके अनुभव तथा तैयारियों के बारे में जानूं। मुझे उस जागरूकता अभियान का हिस्सा बनने पर भी खुशी होगी जिससे हम देश में अपने एथलीटों के प्रति एक खुशनुमा माहौल बना सकें और उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने के लिये प्रेरित कर सकें। हम उनके प्रयासों और उनकी सफलता को ट्विटर तथा फेसबुक पर भी साझा कर सकते हैं। ” क्रिकेट में तमाम रिकार्ड अपने नाम रखने वाले सचिन ने कहा“ मैं अपने चैंपियन एथलीटों का समर्थन करने के लिये तैयार हूं। मैं खिलाड़ियों को प्रेरित करने की अपनी भूमिका निभाने के लिये हर समय तैयार हूं। इस उद्देश्य को लेकर आपकी जो भी योजनाएं हैं मुझे उनका इंतजार रहेगा। मेरी शुभकामनाएं भारतीय दल के साथ हैं कि वे रियो में देश का नाम रौशन करें।” सचिन इस समय अपने परिवार के साथ मसूरी में छुट्टियां बिता रहे हैं। आईओए के सलमान को सद्भावना दूत बनाने के बाद पूर्व खिलाड़ियों ने इस पर आपत्ति जताई थी जिसके बाद आईओए ने ओलंपिक में देश के एकमात्र स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा और अब सचिन को रियो के लिये भारतीय दल का सद्भावना दूत बनाया है। 43 वर्षीय सचिन को आईओए ने पत्र लिखकर भारतीय दल का सद्भावना दूत बनने के लिये आग्रह किया था। आईओए ने कहा था कि उन्होंने रियो ओलंपिक के प्रचार प्रसार के लिये कई हस्तियों को सद्भावना दूत बनाने के लिये संपर्क साधा है। इसमें सचिन के अलावा संगीतकार ए आर रहमान भी शामिल थे। 

सायना-सिंधू सहित 7 बैडमिंटन खिलाड़ी क्वालीफाई

$
0
0
saina-sindhu-with-7-qualify-for-olympic
नयी दिल्ली, 03 मई, ओलंपिक कांस्य पदक विजेता सायना नेहवाल और पीवी सिंधू सहित सात बैडमिंटन खिलाड़ियों ने ब्राजील के रियो में इस वर्ष अगस्त में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिये क्वालीफाई कर लिया है जिसके बाद ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाले भारतीय खिलाड़ियों की संख्या 86 पहुंच गयी है। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता सायना और सिंधू मौजूदा विश्व रैंकिंग में क्रमश: आठवें और दसवें स्थान के साथ टॉप-10 खिलाड़ियों में शामिल हैं। किदांबी श्रीकांत पुरुष एकल रैंकिंग में 11वें स्थान पर हैं जबकि महिला युगल जोड़ी ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा 15वें नंबर पर हैं। मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी पुरुष युगल रैंकिंग में 19वें स्थान पर हैं। इन सात खिलाड़ियों ने बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिये रियो का टिकट पा लिया है। भारत के मुख्य बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद ने कहा, “क्वालिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद हमारे पास करीब आठ सप्ताह ट्रेनिंग के लिये होंगे। यह खिलाड़ियों के लिये काफी है। मैं इस बार अधिक पदकों की उम्मीद कर रहा हूं।” भारत ने पिछले लंदन ओलंपिक में सायना के जरिये कांस्य पदक जीता था।

भारतीय बैडमिंटन इतिहास में सबसे ज्यादा खिलाड़ियों ने इस बार क्वालीफाई किया है। यह संख्या 2012 ओलंपिक में पांच थी जो इस वर्ष बढ़कर सात हो गयी है। भारत इसमें एक अौर खिलाड़ी जोड़ सकता था लेकिन परुपल्ली कश्यप को पिछले महीने सर्जरी से गुजरना पड़ा और वह ओलंपिक की होड़ से बाहर हो गये। इसके अलावा भारतीय भारोत्तोलकों ने एक महिला और एक पुरुष कोटा समेत कुल दो कोटा हासिल कर लिया है। वर्ष 2012 के ओलंपिक में कुल 83 भारतीय एथलीटों ने हिस्सा लिया था जिसमें 60 पुरुष और 23 महिलायें शामिल थीं। इस बार यह संख्या अब तक 86 पहुंच गयी है जिसमें 48 पुरुष अौर 38 महिला खिलाड़ी शामिल हैं। रियो के लिये भारतीय दल प्रमुख राकेश गुप्ता ने कहा, “सात बैडमिंटन खिलाड़ियों का रियो के लिये क्वालीफाई करना सचमुच बहुत बड़ी बात है और इससे अन्य खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी जो इस अभियान में जुटे हैं। भारोत्तोलन में भी देश ने दो कोटा हासिल किये हैं तथा भारोत्तोलकों की घोषणा ट्रायल के बाद की जायेगी। हमें पूरी उम्मीद है कि यह संख्या अभी बढ़ेगी और 100 तक पहुंचेगी।” 

दल प्रमुख ने कहा, “यह काबिले तारीफ है कि इतने एथलीटों ने रियो के लिये क्वालीफाई किया है क्याेंकि अब भागीदारी विश्व रैंकिंग, क्वालिफिकेशन प्रक्रिया और अंतरराष्ट्रीय महासंघों तथा अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के मानकों पर आधारित होती है।” भारत एथलेटिक्स में अभी और कोटा हासिल कर सकता है जिसके लिये अगले महीने ट्रायल आयोजित होने हैं। इसके अलावा दो पुरुष और एक महिला गोल्फर भी क्वालिफिकेशन सूची में जगह बना सकते हैं। टेनिस में भी बहुत जल्द कुछ बड़े नाम रियो ओलंपिक क्वालिफिकेशन सूची में नज़र आ सकते हैं तथा मुक्केबाजी में भी भारत की उम्मीदें मजबूत हैं। टेनिस में 2012 ओलंपिक खेलों में पांच पुरुष और दो महिलाओं समेत कुल सात खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया था। भारत ने तीरंदाजी एथलेटिक्स, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, हॉकी, रोइंग, जिमनास्टिक, निशानेबाजी, टेबल टेनिस, भारोत्तोलन और कुश्ती के लिये क्वालीफाई कर लिया है।

जूनियर निशानेबाजी विश्वकप में यशस्विनी ने जीता रजत

$
0
0
yashaswi-won-silver-in-junior-shooting
सुहल,03 मई, भारतीय महिला निशानेबाज यशस्विनी देशवाल ने जर्मनी के सुहल में चल रहे जूनियर निशानेबाजी विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करते हुये 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया। 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के शुरुआती राउंड में 374 का स्कोर करने वाली यशस्विनी ने फाइनल्स में 197 अंक अर्जित करते हुये रजत पर कब्जा किया। इस स्पर्धा का स्वर्ण यूनान की अन्ना कोराकाकी ने 200.6 अंकों के साथ जीता जबकि जर्मनी के मिशेल स्केरीज ने 176.2 अंकों के साथ कांस्य अपने नाम किया। 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में भारतीय तिकड़ी यशस्विनी, 2014 राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता मलाइका गोयल और गौरी श्योरण ने शानदार प्रदर्शन करते हुये रजत जीता। भारतीय तिकड़ी ने 1122 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। जर्मनी के निशानेबाजों ने 1129 अंकों के साथ इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया जबकि रूस 1117 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

भारतीय महिला तिकड़ी चंडीगढ़ के डीएवी कालेज में एकसाथ पढ़ती हैं। कालेज के प्रोफेसर अमनेन्द्र मन्न ने इस पर खुशी व्यक्त करते हुये कहा,“ यह हमारे लिये बेहद गर्व की बात है कि कालेज की तीन छात्राओं ने जूनियर निशानेबाजी विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करते हुये देश के लिये पदक जीते। हम उनकी इस उपलब्धि पर बेहद खुश हैं। हमें उम्मीद है कि वे अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुये आगे भी ढेरों पदक जीतेंगी।” 

एनटीपीसी की कहलगांव इकाई को 7.3 प्रतिशत का मुनाफा

$
0
0
ntpc-kahalgaon-have-7-3 percent-profit
भागलपुर 03 मई, देश की प्रमुख विद्युत उत्पादक कंपनी राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) की कोयला आधारित कहलगांव बिजली घर ने वित्तीय वर्ष 2015-16 के दौरान कुल 15275 मिलीयन यूनिट विद्युत उत्पादन कर 7.3 प्रतिशत का शुद्ध मुनाफा कमाया है। कहलगांव बिजली घर के महाप्रबंधक (प्रभारी) गोपाल कृष्णन ने आज यहां बताया कि 2340 मेगावाट की क्षमता वाली इस बिजली घर ने अपनी सभी सात इकाईयों द्वारा इस अवधि में 94.39 प्रतिशत प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) पर निर्धारित वार्षिक लक्ष्य का पूरा किया है। अवधि के दौरान कहलगांव परियोजना में विभिन्न राज्यों के विद्युत बोर्ड को बिजली बेचकर पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 7.3 प्रतिशत ज्यादा मुनाफा कमाया है। 

महाप्रबंधक ने बताया कि इस दौरान झारखंड के गोड्डा जिला अवस्थित इस्टर्न कोल फील्ड (इसीएल) की राजमहल परियोजना से कुल 22.5 लाख मीट्रिक टन कोयले की आपूर्ति हुई है जिसका उपयोग बिजली घर के सभी सातों इकाईयों के परिचालन में किया गया । वर्तमान में कहलगांव बिजली घर की सभी सातों इकाईयों द्वारा वर्तमान 2100 मेगावाट विद्युत का उत्पादन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन इकाईयों के परिचालन के लिए अभी स्टॉक में करीब दस लाख मीट्रिक टन कोयला उपलब्ध है जो पर्याप्त है। 

श्री गोपाल कृष्णन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान के तहत कहलगांव बिजली घर ने बिहार के भागलपुर , बांका और खगड़िया जिला और झारखंड के गोड्डा जिला में करीब 1300 सरकारी विद्यालयों में शौचालय का निर्माण कराया है। इसके अलावा जनकल्याणकारी कार्यो के अंतर्गत करोड़ों रूपये की लागत से विभिन्न गांव में बुनियादी सुविधाएं भी ग्रामीणों को उपलब्ध करायी गयी है। 

शराबबंदी में महिलाओं का योगदान महत्वपूर्ण : नीतीश

$
0
0
women-makes-bihar-liquor-free-nitish-kumar
सहरसा 03 मई, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में पूर्ण शराबबंदी का श्रेय महिलाओं को देते हुए आज कहा कि उनकी सरकार ने महिलाओं और आम लोगों के हितों को ध्यान में रखकर ही शराबबंदी का कठोर और ऐतिहासिक फैसला लिया है। श्री कुमार ने यहां जीविका की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने राज्य में शराबबंदी को लागू कर पूरी दुनिया को एक सामाजिक परिवर्तन का नया संदेश दिया है और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के दूसरे सबसे बड़े सपने को साकार किया है। इस कानून के लागू होने के बाद सामाजिक परिवर्तन की एक नींव पड़ गयी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि कानून अपना काम करेगा और शराब पीने के साथ पिलाने वालों की हर साजिश को नाकाम कर दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में शराबबंदी में महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान है। इस अभियान में महिलाओं ने अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने महिलाओं और आम लोगों के हितों को ध्यान में रखकर कठोर और ऐतिहासिक फैसला लिया है जिसकी तैयारी पिछले पांच वर्षों से की जा रही थी। उन्होंने कहा कि राज्य में पूर्ण शराबबंदी को मिल रहे समर्थन से यह तय हो गया है कि आने वाले समय में झारखंड , उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में शराबबंदी होकर रहेगी। 

श्री कुमार ने शराबबंदी का विरोध करने वालों को तल्ख लहजे में कहा कि कुछ लोग ताड़ी बेचने वाले समाज के लोगों की आड़ में साजिश कर रहे हैं लेकिन इन लोगों को कामयाब नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है , ताड़ी बेचने वाले बेरोजगार नहीं रहेंगे। अगले साल से उनकी आमदनी बढ़ जायेगी। अब ताड़ी नहीं ताड़ के पेड़ का सुबह का नीर बोतल में बंद कर बेचा जायेगा। मुख्यमंत्री ने नयी उत्पाद नीति की चर्चा करते हुए कहा कि शराबबंदी को लेकर सरकार ने सख्त कानून बनाया है और इसे पूरी सख्ती से लागू भी किया जायेगा। शराबबंदी के बाद यह राज्य की यह पूर्ण जिम्मेदारी बनती है कि शराब की बिक्री ना हो और उनकी सरकार किसी भी परिस्थिति में ऐसा नहीं होने होने देगी। इस मौके पर राज्य के उर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव , अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डा. अब्दुल गफूर , आपदा प्रबंधन मंत्री चन्द्रशेखर समेत लोग उपस्थित थे। 

बिहार में गर्भाशय घोटाला पीड़ितों को मुआवजा देने का निर्देश

$
0
0
bhrc-order-for-compansation
पटना 03 मई, बिहार मानवाधिकार आयोग (बीएचआरसी) ने आज राज्य सरकार को उन महिलाओं को मुआवजा देने का निर्देश दिया है जिनका बिना किसी वैध चिकित्सकीय कारण के गर्भाशय निकाल दिया गया । आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति बिलाल नाजकी ने राज्य के विभिन्न जिलों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना( आरएसबीवाई) के तहत बिना किसी चिकित्सकीय जरूरत के वर्ष 2012 में महिलाओं के गर्भाशय निकाले जाने के मामले को मानवाधिकार का गंभीर उल्लंघन बताते हुए राज्य सरकार को पीड़ित महिलाओं को मुआवजा देने का निर्देश दिया है । आयोग ने 20 से 40 वर्ष की ऐसी पीड़ित महिलाओं को ढाई-ढाई लाख रूपया जबकि 40 वर्ष से अधिक उम्र की पीड़ित महिलाओं को डेढ लाख रूपया मुआवजा देने का निर्देश दिया है । आयोग ने आरएसबीवाई में हुयी इन गड़बड़ियों की जांच का आदेश देने के लिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना भी की । आयोग ने यह भी कहा है कि इस मामले में जो भी चिकित्सक दोषी है उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए । 

विधानसभा समिति को केन्द्रीय योजनाओं की निगरानी का अधिकार नहीं : सुशील मोदी

$
0
0
assembly-committee-have-no-right-for-center-scheme-sushil-modi
पटना 03 मई, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घोषित 1.25 लाख करोड़ रुपये के विशेष पैकेज के तहत होने वाले कार्यों की समीक्षा के लिये समिति का गठन राजनीतिक उद्देश्य से हुआ है और यह विधानसभा सचिवालय के क्षेत्राधिकार से बाहर का मामला है । श्री मोदी ने यहां अपने सरकारी आवास पर आयोजित जनता दरबार के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विधानसभा सचिवालय ने अपने क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर राजनीतिक उद्देश्य की पूर्ति के लिये समिति का गठन किया है । उन्होंने संविधान की धारा 246 का हवाला देते हुए कहा कि विधान सभा सचिवालय की ओर से गठित कोई भी समिति केंद्र के रेल, विमानन, राष्ट्रीय राजमार्ग, पेट्रोलियम मंत्रालय आदि से जुड़ी योजनाओं एवं परियोजनाओं की निगरानी नहीं कर सकती है । 

गौरतलब है कि विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने 25 अप्रैल को जनता दल यूनाइटेड, राष्ट्रीय जनता दल, भाजपा, कांग्रेस और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवादी (भाकपा माले) की 11 सदस्यीय समिति का गठन किया था । इस समिति की कल पहली बैठक हुई थी जिसका बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार और भाजपा विधायक रामनारायण मंडल ने बहिष्कार किया था । श्री मोदी ने कहा कि समिति में शामिल किये गये भाजपा के दोनों सदस्य जल्द ही उससे त्याग पत्र दे देंगे । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यदि चाहती है तो वह अपने सात निश्चयों के तहत कार्यांन्वित की जाने वाली योजनाओं की निगरानी के लिए समिति का गठन कर सकती है । विधानसभा सचिवालय चाहे तो मुख्यमंत्री के नाम पर संचालित करीब 36 योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर भी समिति का गठन कर सकती है । 

उच्चतम न्यायालय का अपनी निगरानी में शक्ति परीक्षण का सुझाव

$
0
0
sc-sugest-for-uttrakhand-flor-test
नयी दिल्ली, 03मई, उच्चतम न्यायालय ने अपनी देखरेख में उत्तराखंड विधानसभा में शक्ति परीक्षण कराये जाने का केन्द्र को आज सुझाव दिया। मामले की सुनवायी कल तक के लिए टाल दी गयी है। न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा और शिवकीर्ति सिंह की खंड़पीठ ने अटाॅर्नी जनरल मुकुल रहतोगी से कहा कि वे उत्तराखंड़ में शीर्ष न्यायालय की देखरेख में शक्ति परीक्षण की संभावनाओं पर निर्देश लें और केन्द्र की राय से न्यायालय को कल तक अवगत कराए। न्यायालय ने मामले की सुनवायी बुधवार तक के लिए टाल दी। न्यायालय ने उत्तराखंड से राष्ट्रपति शासन हटाने के नैनीताल उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ केन्द्र की 22अप्रैल को दायर याचिका पर यह आदेश दिया। इससे पहले शीर्ष अदालत ने कहा था कि उत्तराखंड़ में राष्ट्रपति शासन लागू रहेगा और उसने मामले की सुनवायी तक शक्ति परीक्षण पर रोक लगा दी थी। शीर्ष न्यायालय ने नैनीताल उच्च न्यायालय के फैसले पर 27अप्रैल तक रोक लगा दी थी और इसके बाद अगले आदेश तक रोक को आगे बढ़ा दिया था। राज्य से राष्ट्रपति शासन हटाए जाने के नैनीताल उच्च न्यायालय के फैसले पर कांग्रेस का जश्न शुरू ही हुआ था कि उच्च न्यायालय के फैसले पर रोक लगाने के शीर्ष न्यायालय के फैसले ने उनकी खुशियों पर तुषारापात कर दिया। 

बच्चों पर सूखे के प्रभाव का आकलन कराएं प्रधानमंत्री : सत्यार्थी

$
0
0
drought-effect-on-children-must-investigate-satyarthy
नयी दिल्ली 03 मई, नोबल शांति पुरस्कार से सम्मानित ‘बचपन बचाओ आंदोलन’के प्रणेता कैलाश सत्यार्थी ने देश में सूखे की भीषण स्थिति पर चिंता जताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से 16 करोड़ 30 लाख बच्चों पर इसके प्रभाव का आकलन कराने और सूखे को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है। श्री सत्यार्थी ने ‘सूखा संकट और बच्चे’ विषय पर आज यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि उन्होंने इस संबंध में आज प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर उनसे काॅरपोरेट सोशल मद में रखी राशि को सूखा राहत इलाकों में बच्चों की सुरक्षा के लिए तत्काल प्रभाव से खर्च कराए जाने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि सूखे की वजह से बच्चों को बाल विवाह, बाल मजदूरी, बच्चों की तस्करी और देवदासी प्रथा में धकेले जाने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जो चिंतनीय हैं। 

श्री सत्यार्थी ने पत्र में कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन का प्रमुख होने के नाते उन्हें सूखे के संकट में फंसे बच्चों के मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते तत्काल राहत और पुनर्वास कराने के लिए कार्यवाही करनी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी बच्चा बाल मजदूरी, बच्चों की तस्करी और बाल विवाह का शिकार होने और स्कूल छोड़ने के लिए मजबूर नहीं हो। उन्होंने कहा कि देश के 10 राज्य सूखे से प्रभावित हैं और आगामी महीनों में इस संकट के और गहराने की आशंका है। इसके मद्देनजर केन्द्र सरकार को सूखे को राष्ट्रीय आपदा घोषित करना चाहिए। 
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live




Latest Images