Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74338 articles
Browse latest View live

विशेष : निर्णय इटली का, आंदोलन दिल्ली में

$
0
0
हमारे देश में हमेशा एक कहावत बहुत चलती है कि चोर अपने आपको कभी भी यह नहीं कहता कि वह चोर है, बल्कि कई प्रकार के कुतर्क देकर अपने आपको यह ही साबित करने की कोशिश करता है कि उसने चोरी नहीं की। लेकिन जब चोर को कहीं से भी बचने की कोई गुंजाइश दिखाई नहीं देती तब वह ऐसी हरकत करने पर उतारु हो जाता है, जैसे उसको गलती से फंसाया जा रहा है। भारत में कांगे्रस के नेताओं की हालत भी कमोवेश कुछ इसी प्रकार की दिखाई दे रही है। उसने चोरी की या नहीं, यह तो कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन क्या सत्य यह है कि अगस्ता वेस्टलैंड मामले में दलाली की रकम कांगे्रस शासनकाल के दौरान खाई गई। यह बात सही है कि अंतर्राष्ट्रीय मामलों के किसी भी सौदे में सरकार की सहमति आवश्यक होती है। फिर कांगे्र इस बात से कैसे इंकार कर सकती है कि उसके कार्यकाल में ऐसा नहीं हुआ या फिर उसके नेताओं ने दलाली नहीं खाई?
अगस्ता वेस्टलैंड मामले में कांगे्रस जिस प्रकार से आंदोलन कर रही है या संसद को अवरोधित कर रही है, उससे कांगे्रस को यह सोचना चाहिए कि अगस्ता मामले में घूसखोरी का भंडाफोड़ इटली के न्यायालय ने किया है। इटली के न्यायालय ने साफ तौर पर कांगे्रस के नेताओं के नाम लिए हैं। फिर इसमें केन्द्र सरकार को क्यों निशाना बनाया जा रहा है। वर्तमान कांगे्रस इस मामले को पूरी तरह से मोदी सरकार द्वारा उठाया गया कदम साबित करने पर आमादा है। लेकिन यह सत्य है कि इसमें मोदी सरकार की भूमिका केवल एक सरकार के नाते की कार्यवाही तक ही सीमित है। इटली के न्यायालय के निर्णय के बाद लोकतांत्रिक पद्धति से जो काम सरकार को करना चाहिए था, सरकार वैसा ही कर रही है। और उसे करना भी चाहिए।

देश की सबसे पुरानी पार्टी कांगे्रस के लिए घोटाले करना कोई नई बात नहीं है। उसके शासनकाल में कांगे्रस के कई नेताओं ने घोटाले किए हैं। कई नेताओं पर अपराध प्रमाणित भी हुए हैं, और कांगे्रस के कई नेता आज भी आरोपों के घेरे में हैं। कांगे्रस द्वारा दिल्ली में प्रदर्शन करके मोदी सरकार पर दबाव बनाने की राजनीति की है। इस प्रकार की राजनीति कहीं न कहीं न्याय प्रक्रिया में बाधक हो सकती है। लगता है कि कांगे्रस के नेता यही चाहते हैं कि जनता इस घोटाले को भूल जाएं और उसका राजनीतिक दबाव काम कर जाए तो कांगे्रस के कई नेताओं को राहत मिल जाएगी। कांगे्रस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली प्रदर्शन के दौरान अपने भाषण में केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ''मैं किसी से नहीं डरने वालीÓÓ। सोनिया गांधी की यह बात निश्चित रूप से डर का ही एक रुप है। वैसे भी इसमें मामला डराने का बिलकुल भी नहीं है। मामला तो यह है कि इस मामले में जिसने भी घूस ली है, उस पर कार्यवाही होना चाहिए और कांगे्रस को भी इस मुद्दे पर प्रदर्शन करने के बजाय, कार्यवाही की बात करना चाहिए।

कांगे्रस के प्रदर्शन के दौरान सबसे ज्यादा विरोध के स्वर मोदी सरकार के बारे में निकाले गए। जबकि इस पर कार्यवाही की शुरुआत इटली की तरफ से हुई है। इटली के न्यायालय ने ही घूस खाने पर अपनी मुहर लगाई है। इस मामले में अगर कहीं भी कोई गलती हुई है या फिर कांगे्रस के नेताओं पर जबरदस्ती आरोप लगाया है तो ऐसे में प्रदर्शन मोदी सरकार के विरोध में नहीं, बल्कि इटली के विरोध में होना चाहिए। लेकिन कांगे्रस ने अपने राजनीतिक उत्थान के लिए केन्द्र सरकार के मुखिया को ही लक्ष्य बनाकर अपने सारे काम किए हैं। कांगे्रस का यह प्रदर्शन भी उसी का एक हिस्सा है।

अगस्ता वेस्टलैंड मामले में सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि यह घोटाला हुआ कैसे? तो इसमें सबसे पहली बात तो यह है कि जिस राशि में वास्तविक सौदा होना था। अगस्ता वेस्टलैंड हैलीकाप्टर खरीदने के लिए उससे ज्यादा राशि दी गई। इसमें सबसे प्रमुख जानकारी जो माध्यमों से मिली है, वह यह है कि अगस्ता वेस्टलैंड हैलीकाप्टर की कीमत महज सौ या डेढ़ सौ करोड़ है, उसे साढ़े तीन सौ करोड में खरीदा गया। और सबसे बड़ा सवाल यह भी कि इटली की फिनमिकेनिका कंपनी की ओर से इस मामले में घूस की बड़ी रकम दी गई। हालांकि इसमें पूर्व वायुसेना प्रमुख त्यागी और गौतम खेतान के नाम सामने आए हैं, लेकिन यह डील वर्ष 2010 तक चली। इस दौरान कंपनी के कई अधिकारियों ने भारत के चक्कर लगाए। इटली के न्यायालय ने यह साफ कर दिया है कि कंपनी के अधिकारियों ने केवल इस डील को तय करने के लिए दलाली की रकम देने के लिए ही अपने दौरे किए। यहां बात भी उल्लेख करने वाली है कि वर्ष 2007 में पूर्व वायु सेना प्रमुख त्यागी सेवा निवृत हो चुके हैं।




liveaaryaavart dot com

सुरेश हिन्दुस्तानी
उमाशंकर कम्पाउंड, बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पीछे
झोकन बाग़ झांसी उत्तरप्रदेश
मोबाइल 09455099388

झारखंड के गोड्डा एवं पांसी विधानसभा के लिए उपचुनाव शुरू

$
0
0
by-election-poll-starts-in-jharkhand
रांची, 16 मई, झारखंड के गोड्डा और पांसी विधानसभा उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच आज सुबह सात बजे शांतिपूर्ण तरीके से मतदान शुरू हो गया। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के सूत्रों ने यहाँ बताया कि इन दोनों सीटों के उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ और तीन बजे तक चलेगा। पांसी में दो लाख 48 हजार से अधिक मतदाता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लाल सूरज, कांग्रेस के देवेन्द्र कुमार सिंह और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कुशवाहा शशिभूषण प्रसाद मेहता समेत नौ उम्मीदवारों का भाग्य तय करेंगे जबकि गोड्डा में भाजपा के अमित मंडल, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के संजय यादव, झामुमो के संजीव मारीक समेत 15 उम्मीदवारों के लिए दो लाख 68 हजार से अधिक मतदाता वोट डालेंगे। उल्लेखनीय है कि इन दोनों सीटों के लिए मतगणना 19 मई को होगी।

रुपये बांटने से रोकने में चुनाव आयोग विफल : चिदम्बरम

$
0
0
ec-fails-to-prevent-money-distribution-to-voters-in-tn-chidambaram
शिवगंगा, तमिलनाडु 16 मई, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदम्बरम ने आज आरोप लगाया कि चुनाव आयोग तमिलनाडु में राजनीतिक दलों द्वारा मतदाताओं को रुपये देकर लुभाये जाने से रोकने में विफल रहा है। श्री चिदम्बरम ने कराईकुडी के समीप अपने गृहग्राम कंदानुर में वोट डालने के बाद संवाददाताओं से कहा कि राज्य में सत्तारूढ अन्नाद्रमुक के लोग मतदाताओं को रुपये बांटने के काम में संलिप्त रहे हैं। पिछले 10 दिन से मिल रही रिपोर्टों में इस बात की पुष्टि भी हुई है। चुनाव आयोग ने वाहनों की जांच और अन्य छापों में सजगता तो दिखाई लेकिन रुपये बांटने की रिपोर्टों की जांच नहीं की। 

मतदाताओं को भारी मात्रा में प्रलोभित किये जाने के मामले को लेकर अरावकुरिचि और तंजावुर विधानसभा सीट के चुनाव स्थगित किये जाने जाने के संदर्भ में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को इन सीटों पर केवल मतदान नहीं टालना चाहिए बल्कि चुनाव ही रद्द कर देना चाहिए। उन्होंने हाल में तिरूप्पुर में तीन ट्रकों से करीब 570 करोड़ रुपये बरामद होने संबंधी मामले की विस्तृत जांच की मांग की। उन्होंने कहा, “रिपोर्टों के मुताबिक यह अंतरबैंकिंग धन हस्तांतरण का मामला है। मेरे सामने इतनी बड़ी मात्रा में धन के हस्तातंरण का ऐसी कोई घटना पहले नहीं आई है।”

झारखंड उपचुनाव में 11 बजे तक 32 फीसदी से अधिक मतदान

$
0
0
32-percent-poll-till-11-at-jharkhand
रांची, 16 मई, झारखंड के गोड्डा और पांसी विधानसभा उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और पूर्वाह्न 11 बजे तक यानी शुरूआती चार घंटों में 32 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने वोट डालें। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के सूत्रों ने यहाँ बताया कि इन दोनों सीटों के उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 11 बजे तक 32 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। 

मतदान तीन बजे तक चलेगा। पांसी में दो लाख 48 हजार से अधिक मतदाता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लाल सूरज, कांग्रेस के देवेन्द्र कुमार सिंह और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कुशवाहा शशिभूषण प्रसाद मेहता समेत नौ उम्मीदवारों का भाग्य तय करेंगे जबकि गोड्डा में भाजपा के अमित मंडल, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के संजय यादव, झामुमो के संजीव मारीक समेत 15 उम्मीदवारों के लिए दो लाख 68 हजार से अधिक मतदाता वोट डालेंगे। उल्लेखनीय है कि इन दोनों सीटों के लिए मतगणना 19 मई को होगी।

ये हैं देश के सबसे युवा IAS, कभी मजबूरी में छिपाया था धर्म, शेख से बन गए थे शुभम

$
0
0
/upsc-civil-services-exam-youngest-ias-ansar-ahmed-seikh
पुणे। महाराष्ट्र के एक ऑटोचालक के बेटे ने सभी बाधाओं को पार करते हुए यूपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। इस 21 वर्षीय मुस्लिम लड़के को धार्मिक भेदभाव के कारण हिंदू नाम जोड़ना पड़ा। लेकिन आखिरकार उसकी लगन और मेहतन का फल उसे मंगलवार को मिला जब यूपीएससी परिणाम की घोषणा हुई। परीक्षा परिणाम की घोषणा के बाद से ही एक ऑटोरिक्शा चालक के बेटे और गैराज में काम करने वाले के भाई अंसार अहमद शेख के पास बधाई देने के लिए मित्रों, शुभचिंतकों, मीडियाकर्मियों और यहां तक कि अपरिचितों का भी तांता लगा है और उनकी फोन की घंटी रूकने का नाम नहीं ले रही है। सूखा प्रभावित मराठवाड़ा क्षेत्र के जालना जिले के शेलगांव गांव के रहने वाले शेख ने इस सफलता को उनके जन्मदिन का अग्रिम तोहफा करार दिया है जो 1 जून को है। उनके एक रोमांचित रिश्तेदार ने पत्रकारों को यह जानकारी दी।

शेख ने जालना जिला स्कूल से अपनी शुरुआती शिक्षा हासिल की। उसके बाद उन्होंने पुणे के फग्र्युसन कॉलेज से 2015 में 73 फीसदी नंबरों के साथ राजनीति विज्ञान में स्नातक की डिग्री हासिल की। उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में भी इसी विषय को मुख्य विषय बनाया और पहली ही बार में राष्ट्रीय सूची में 361वां रैंक हासिल किया। वह अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी से आने के कारण भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में जाने के हकदार हैं। इस तरह से वे देश के सबसे युवा आईएएस अधिकारी बनने वाले हैं। अपनी मां और अन्य रिश्तेदारों से गले लगे भावुक शेख ने कहा कि मेरा भाई एक गैराज में काम करता है। उसने मुझे हमेशा सहारा दिया। आज जो कुछ मैंने प्राप्त किया है, उसके सहारे के बिना असंभव था।

विडंवना यह है कि जब शेख तीन साल पहले पुणे फग्र्युसन कॉलेज में दाखिला लेने आए थे तो उन्हें अपना सरनेम बदल कर 'शुभम'रखना पड़ा था, ताकि बिना किसी की कठिनाई के रहने-खाने का इंतजाम हो जाए। लेकिन अब वे गर्व से अपने मुस्लिम नाम और अल्पसंख्यक पहचान के साथ सांप्रदायिक सद्भाव के लिए काम करना चाहते हैं। शेख कहते हैं कि मैं तीन अलग-अलग श्रेणियों में हाशिये पर था। मैं एक पिछड़े अविकसित क्षेत्र से हूं। मैं एक गरीब घर से हूं और एक अल्पसंख्यक समुदाय से हूं। मैं एक प्रशासक के रूप में इन सभी मुद्दों से निपट सकता हूं, क्योंकि मैंने इसे करीब से देखा है।

एक अशांत परिवार से ताल्लुक रखने वाले शेख कहते हैं कि उनके पिता अहमद ऑटो रिक्शा चलाते हैं और तीन शादियां की हैं। वे उनकी मां को अक्सर पीटा करते थे और उनकी दो बहनों की शादी 14 और 15 साल की उम्र में ही हो गई। हालांकि अपनी मां और भाई की मदद से इन सभी चुनौतियों से पार पाते हुए उन्होंने लगातार 13 घंटे रोजाना पढ़ाई की और पहली ही बार में यूपीएससी परीक्षा में सफल रहे। वहीं, दिल्ली की लड़की टीना डाबी ने यूपीएससी में पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर रहे जम्मू एवं कश्मीर के 22 वर्षीय आमिर उल सैफी खान। वे शीर्ष 100 सफल उम्मीदवारों में अकेले मुस्लिम उम्मीदवार हैं। यूपीएससी परीक्षा में सफल हुए कुल मुस्लिम उम्मीदवारों में से आधे (17) को नई दिल्ली की एक गैर सरकारी संस्था जकत फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने मुफ्त कोचिग हासिल करने में मदद की थी।

छात्रों ने डेढ़ तक बेली रोड व विधापति मार्ग किया जाम, यातायात व्यवस्था चरमरायी,

$
0
0
  • डी.एस.पी विधि व्यवस्था के आष्वासन पर जाम समाप्त, जिला नियंत्रण कक्ष के दण्डाधिकारी के साथ कुलपति आवास पहॅंुचें छात्र, कुलपति ने वार्ता से किया इंकार, छात्रों ने किया कुलपति का घेराव का ऐलान

student-block-baily-road
पटनाः-पटना कला एवं षिल्प महाविधालय के छात्रों के अनिष्चिकालीन भूख हड़ताल के पाॅंचवे दिन और आंदोलन के 14 वें दिन अपनी साथियों की रोज -रोज बिगड़ती स्थिति को देख आक्रोष फूट पड़ा। इस दौरान बेली एवं विधापति मार्ग लगभग डेढ़ घंटे तक जाम रहा। जाम की वजह से शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा गई। कई वी.वी. आई. पी गाड़ियाॅं जाम में फंसी रही। छात्रों ने एम्बूलेंस व स्कूली बच्चों की गाड़ियों को जाने दिया। आर्ट एण्ड कल्चर स्टूडेंट फेडरेषन के बैनर तले आज ए.सी.एस.एफ. के अध्यक्ष गौरव कुमार, नीतेष कुमार,संजीव कुमार, विक्की कुमार, संजय कुमार, रमाकान्त,रविकान्त कुमार एवं भाष्कर कुमार बैठें हुए हैं। सिविल सर्जन कार्यालय से आज पुनः डाॅ0 नसीम पहॅंुचे तथा अनषनकारी छात्रों की बिगड़ती स्थिति में निरंतर घटते ब्लड प्रेषर की चर्चा करते हुए भर्ति करने की आवष्यकता जतायी। आज बेली रोड व विधापति मार्ग में ए.आई.एस.एफ, आइसा, जन अधिकार छात्र परिषद, जे.पी छात्र युवा मोर्चा एवं दिषा के छात्र भी शामिल थें। आंदोलनकारी छात्रों ने प्रभारी प्राचार्य डाॅ0 चन्द्रभुषण श्रीवास्तव को बर्खास्त करने, निर्दोष आठ छात्रों का निलंबन वापस लेने, स्थायी प्राचार्य, छात्र-छात्राओं की सुरक्षा, एम.एफ.ए. की पढ़ाई शुरू करने की मांग की।

सड़क जाम का नेतृत्व कर रहे ए.आइ.एस.एफ के राज्य सचिव सुषिल कुमार, आइसा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आकाष कष्यप, जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेष अध्यक्ष गौतम आनंद, जे.पी. छात्र युवा मोर्चा के राज सिन्हा, दिषा की वारूणी एवं एसी.एस.एफ के सचिव मुकेष कुमार ने कहा कि पिछले पाॅंच दिनो से छात्र भूख हड़ताल पर हैं। चैदह दिनो छात्र आंदोलन पर हैं। कुलपति एवं प्राचार्य की तानाषाही चरम पर है। छात्रों को सड़क जाम के लिए विवष हो उतरना पड़ा है। राजभवन एवं राज्य सरकार पूरे मामले मे तमााषाबीन बनी हुई है। जबकि प्राचार्य के झूठे आरोप पर कुलपति ने आठ छात्रों को निलंबित कर दिया है। लगभग डेढ़ घंटे के बाद आंदोलनकारियों के बीच डी.एस.पी. विधि व्यवस्था षिब्ली नोमानी, कोतवाली  इंस्पेक्टर रमेष प्रसाद एवं बुद्धा काॅलोनी थानाध्यक्ष मनोज मोहन भारी दल बल के साथ पहॅंुचें। डी.एस.पी. ने अनुमंडल पदाधिकारी एवं सिटी मजिस्ट्रेट से बात कर कुलपति से मिलने का समय तय भी कराया। छात्रों का पाॅंच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल कुलपति से मिलने जिला नियंत्रण कक्ष के दण्डाधिकारी से मिलने पहॅंुचा। कुलपति केवल दण्डाधिकारी से मिलें। प्रतिनिधिमंडल से मिलने से इंकार कर दिया। दण्डाधिकारी एवं डी.एस.पी ने इसे जिला प्रषाषन का अपमान बताया। आंदोलनकारी छात्रों ने कुलपति के घेराव का ऐलान किया है।

अनषनकारी छात्रांे से आज सांसद पप्पू यादव भी मिलने पहॅंुचें। उन्होंने अनषन कारी छात्रों की बिगड़ती स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को जनता के बीच जाना चाहिए। अनषनकारी छात्रों की मांगो को मान भूख हड़ताल समाप्त कराने हेतु पहल करना चाहिए। उन्होनंे पटना आर्ट काॅलेज के प्रभारी प्राचार्य के अपराधिक कृत्यों को देखते हुए गिरफ्तारी की माॅंग की। आंदोलन व सड़क जाम में परवेज अषरफी,रामजी यादव,रवि रंजन,अखिलेष, चंदन, हिमांषु, मोनिका, अंकिता, प्रियंका,सुनिल,सूरज,विपिन, दिव्या, रिया, स्मिता, आदित्य, वीरचन्द्र, अमित सहित दर्जनों छात्र मौजूद थें।

वामपंथी बुद्धिजीवी प्रो. सुरेंद्र प्रसाद के निधन पर भाकपा-माले शोक व्यक्त किया.

$
0
0
cpi-ml-condolance-for-surendra-prasad
पटना 16 मई 2016, बिहार के वरिष्ठ वामपंथी बुद्धिजीवी प्रो. सुरेंद्र प्रसाद के निधन पर भाकपा-माले ने गहरा शोक जाहिर किया है। वे भाकपा-माले केंद्रीय कंट्रोल कमीशन के सदस्य थे। लंबे समय से वे बीमार चल रहे थे। आज समस्तीपुर मंे उनका निधन हो गया। 

आजीवन एक प्रतिबद्ध कम्युनिस्ट कार्यकर्ता रहे प्रो. सुरेंद्र प्रसाद नब्बे के दशक में भाकपा-माले में शामिल हुए थे। तमाम जनसंघर्षों में वे बढ़ चढ़कर अपनी भूमिका निभाते रहे। समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र से भाकपा-माले के प्रत्याशी के बतौर उन्होंने चुनाव भी लड़ा था। सांप्रदायिक-फासीवादी शक्तियों के खिलाफ वामपंथी आंदोलन की मजबूती के लिए उन्होंने अनवरत संघर्ष किया। प्रगतिशील-जनवादी साहित्यकार-संस्कृतिकर्मियों के बतौर उन्होंने समाज को बेहतर बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। का. सुरेंद्र प्रसाद को लाल सलाम! 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (16 मई)

$
0
0
19 एवं 22 मई 2016 को जिले भर मे विशेष रूप से आयोजित होगी महिला संसद 

sehore map
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. आर.आर. भांेसले ने बताया की ग्राम सभाओं मे महिलाओं की उपस्थिति को प्रोत्साहित करने के साथ महिला सशक्तिकरण को बढाने के उददेश्य से जिले भर की प्रत्येक ग्राम पंचायत मे महिला संसद का विशेष आयोजन ग्राम उदय से भारत उदय के अंतर्गत किया जावेगा। जिले के विकास खण्ड सीहोर, आष्टा एवं बुधनी की समस्त ग्राम पंचायतों मे 19.05.16 को एवं विकास खण्ड इछावर व नसरूल्लागंज मे 22.05.16 को विशेष आयोजन के रूप मे महिला संसद का आयोजन किया जा रहा है। इन आयोजनों मे महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के साथ अन्य संबंधित विभाग सक्रिय भूमिका निभायेंगे। डा. भोंसले ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी , जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान एवं महिला सशक्तिकरण अधिकारी को पत्र जारी कर महिला संसद के आयोजन से संबंधित प्रचार-प्रसार ग्राम पंचायतों मे किये जाने के साथ-साथ अन्य तैयारिया किये जाने के निर्देश दिये है। 

यह रहेंगे मुख्य बिन्दु
ग्राम पंचायतों मे नशा, कुपोषण, खुले मे शौच मुक्ति के साथ शून्य से अठारह वर्ष के समस्त बच्चों को अनिवार्यतः स्कूलांे मे भेजा जाना, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम की माॅनिटरिंग, सम्पूर्ण टीकाकरण, स्वसहायता समूह का गठन, रोजगार योजनाओं से जोडना, ग्राम पंचायत  विकास के लिए बनी जीपीडीपी मे महिलाओ के बिन्दुआंे का समावेश, सामाजिक आर्थिक जातिगणना का वाचन तथा हितग्राही मूलक योजनाओं की पात्रता अनुसार छूटे हुये पात्रताधारियों को जोडना, महिला संसद मे विशेष बिन्दु के रूप मे जोडे गये है।

महाविद्यालय में प्रवेष मेले का आयोजन 18 मई को’’

चंद्रषेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सीहोर में ‘‘काॅलेज चले अभियान’’ के अंतर्गत प्रवेष मेले का आयोजन 18 मई,2016 को सुबह 11ः00 बजे से किया जाएगा। प्रवेश मेले में जिले के शासकीय, अषासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्यो/प्रतिनिधियों को विद्यार्थी एवं उनके पालको /अभिभावकों के साथ आमंत्रित किया गया है। काॅलेज में आयोजित प्रवेष मेले में नगर सहित सुदूर क्षेत्र के विद्यार्थियों को प्रवेष संबंधी, छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी एवं काॅलेज में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों एवं गतिविधियों से संबंधित जानकारी प्रदान की जायेगी। राज्य शासन द्वारा विद्यार्थियों को दी जाने वाली सुविधायें तथा आर्थिक सहयोग, प्रोत्साहन से संबंधित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी उपलब्ध कराई जायेगी। 

कृषक एवं कृषक समूह पुरस्कार हेतु, 15 जुलाई तक आवेदन लिये जायेगे

कृषि विस्तार कार्यक्रम आत्मा परियोजना के अंतर्गत वर्ष 2015-16 में वैज्ञानिक पद्धति से कृषि कार्य करने वाले सर्वाेŸाम कृषकों को उत्पादकता के आधार पर सर्वाेŸाम कृषक एवं सर्वाेŸाम कृषक समूह पुरस्कार दिये जाना है । इस हेतु इच्छुक कृषकों से 15 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किये गये है । कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम आत्मा परियोजना के तहत वर्ष 2015-16 में वैज्ञानिक पद्धति से कृषि एवं संबंधित कार्य करने के लिये उनके द्वारा अपनायी गई कृषि तकनीकीए उपज एवं उत्पादकता के आधार पर प्रत्येक ब्लाक से 5 सेक्टर (कृषिए उद्यानिकीए पशुपालनए मत्स्यपालनए कृषि अभियांत्रिकी) में सर्वाेŸाम कृषक पुरस्कार व सर्वाेŸाम कृषक समूह पुरस्कार हेतु चयन किया जायेगा एवं 26 जनवरी,2017  को पूरे प्रदेश में एक साथ वितरित किया जाना हैं। जिसके लिए आवेदन 15 जुलाई,2016 तक प्राप्त किये जायेगें। इच्छुक कृषक पुरस्कार हेतु निर्धारित प्रपत्र कृषि विभाग की बेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है अथवा प्रत्येक विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी/बी.टी.एम./ए.टी.एम. से आवेदन प्रपत्र प्राप्त कर सकते है।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (16 मई)

$
0
0
आदिम जाती कल्याण विभाग द्वारा संचालित आश्रम छात्रावासो मे  सामग्री सप्लाई की उच्चस्तरीय जांच की मांग - दौलत भावसार

झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की झाबुआ मे कार्यरत आदिम जाति कल्याण विभाग के माध्यम से संचालित शासकीय आश्रम एवं छात्रावासो मे जो घटिया सामग्री एंव अधिक दरो में सप्लाई की गई है जिसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग पत्र लिख कर मुख्यमंत्री  शिवराजसिह चैहान से की गई और इस सामग्री सप्लाय मे गडबडी करने वाले अधीक्षको अधिकारियों और सप्लायरो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग भी की है। भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने कहा की आश्रम और छात्रावास मे रहने वाले बालक बालिकाओं के प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा अथक प्रयास किये जा रहे है और आश्रम छात्रावास मे रहने वाले बच्चो को सुविधा के लिए राशि भी दी जाती है इस राशि का उपयोग बच्चो के विकास के लिए किया जाना चाहिए लेकिन यहां पदस्थ अधिकारी कर्मचारी इन बच्चो के लिए आने वाली इस राशि का उपयोग बच्चो के विकास के लिए करने के बजाय सप्लायरो से मिलकर घटिया सामग्री की खरीदी कर जिला मुख्यालय से आश्रम छात्रावास मे पहुंचा रहे हे। ढाई करोडो से अधिक की इस सप्लाई घोटाले मे निम्न गुणवत्ता की सामग्री नियमो के विपरित जिला मुख्यालय से आश्रम छात्रावासो मे पहुंचाकर भुगतान भी करवा दिया। जो सामग्री खरीदी गई वह बाजार मुल्य से पांच गुने अधिक पर खरीद कर आश्रम छात्रावास  को सीधे पहुंचा दी गई। भावसार ने बताया की जो सामगं्री खरीदी गयी है वह बच्चो के लिए कही से कही तक उपयोगी नही है क्योकि जो आट गुंथने की मशीन आश्रम छात्रावासो को दी गयी वहां पर पहले से ही रसोई बनाने वाले नियुक्ति है ऐसे मे इतने उंचे दामो पर मशीन खरीदने का कोई तुक नही दिखाई देता। भावसार ने बताया की इस पूरे मामले को लेकर उन्होने उच्च स्तरीय और निश्पक्ष जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री शिवराजसिह चैहान को पत्र लिखा है ताकि आदिवासी बच्चो का शोषण करने वाले अधिकारी कर्मचारी सप्लायरो पर कडी कार्यवाही हो सके। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने दी।

दाहोद में आयोजित प्रधानमंत्री उज्जवला योजना कार्यक्रम में राश्ट्रीय अध्यक्ष अमित षाह को भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया प्रतीक चिन्ह भेंट

jhabua news
झाबुआ। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना कार्यक्रम के तहत दाहोद ( गुजरात ) में आयोजित भाजपा के राश्ट्रीय अध्यक्ष अमित षाह सहित मध्यप्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान, राजस्थान मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे, गुजरात मुख्यमंत्री श्रीमती आनंदीबेन पटेल एवं केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मध्यप्रदेष के झाबुआ जिले के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले महिलाओं को निषुल्क गैस कनेक्षन वितरण किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार सहित कई कार्यकर्ता उक्त कार्यक्रम में षरीक हुए। भाजपा जिलाध्यक्ष ने इस अवसर पर भाजपा के राश्ट्रीय अध्यक्ष अमित षाह एवं प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान को झाबुआ जिले की और से प्रतीक चिन्ह के रूप में आदिवासी गुडीयों का सेट भेंट  किया। इस अवसर पर गोविंद अजनार, कल्याणसिंह डामोर, दिलीप कुषवाह, अजय पोरवाल, कीर्ति भावसार, हेमेन्द्र राठौर, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी उपस्थित थे।

पानी की बर्बादी एवं बिजली चोरी का आरोप मनगंढत एवं वास्तविकता से परे-धनसिंह बारिया
  • जिला पंचायत अध्यक्षा कर रही घूणित राजनीति- बबलू सकलेचा
  • नपा अध्यक्ष ने कलावती से खिलाडियों को प्रोत्साहन देने के लिये खैल मैदान पर आने का किया अनुरोध

झाबुआ । नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया ने जिला पंचायत अध्यक्षा कलावती भूरिया के उस बयान को लेकर  जिसमें स्थानीय उत्कृष्ठ मैेदान पर पीच के नाम पर पानी की बर्बादी एव बिजली चोरी करने का जो आरोप लगाया है उसे पूरी तरह नकारते हुए  इसे मनगंढत एवं वास्तविकता से परे राजनैतिक बायान बताया है । श्री बारिया ने कहा कि नगरपालिका शहर में पानी की किमत को अच्छी तरह समझती है तथा नगर में बरसों बाद क्रिडा प्रेमियों की मांग एवं सभी 18 वार्डो के युवकों की मांग पर 5 दिवसीय रात्री कालीन टेनिस बाॅल क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन  किया गया हैै । खेल मैदान पर पीच के लिये पानी की बर्बादी का जो आरोप लगाया गया है वह वास्तविकता एवं तथ्यों से परे है । पिच के लिये टेंकर से मात्र कुछ बाल्टियां ही पानी का उपयोग किया जाकर  जितनी आवश्यकता होती है उससे भी काफी कम पानी का उपयोग किया गया । श्री बारिया ने कहा कि यहां से उक्त पानी के टेंकर को वार्ड नम्बर 17 में जल प्रदाय के लिये कुछ ही देर मे भेज दिया गया था और पानी की बर्बादी का जो आरोप लगाया है वह पूरी तरह मन गंढत है । नगरपालिका अध्यक्ष ने जिला पंचायत अध्यक्षा सुश्री कलावती भूरिया के उस बयान को भी तथ्यों एवं वास्तविकता से परे बताया है जिसमें खेल मैदान पर बिजली चोरी करके उपयोग किया जाना आरोपित है । वास्तविकता यह है कि स्वयं नगरपालिका अध्यक्ष ने बिजली वितरण कंपनी में जाकर विधिवत राशि जमा कराकर, अनुमति प्राप्त करके ही बिजली का अस्थाई कनेक्शन प्राप्त किया गया हैतथा किसी भी प्रकार से बिजली की चोरी नही की गई है । श्री बारिया ने कहा कि नगर के खेल प्रेमियों की मांग एवं उनकी भावना को सम्मान देते हुए  कई बरसों के बाद रात्री कालीन  क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया जारहा है । प्रदेश सरकार भी इन दिनों गी्रष्म कालीन खेलों का आयोजन करके युवाओं एवं खेल प्रेमियों के लिये आयोजन कर रही है । इसी कडी मंे 14 से 18 मई तक आयोजित की जाने वाली अध्यक्ष ट्राफी क्रिकेट स्पर्धा में नगर के सभी 18 वार्डो के खिलाडी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे है और नगर के खेल प्रेमी भी इनकी खेल प्रतिभाओं को निहारने तथा खिलाडियों को प्रोत्साहित करने बडी संख्या मे एकत्रित हो रहे है । श्री बारिया ने जिला पंचायत अध्यक्षा से एक बडी बहन होने के नाते अनुरोध किया है कि वे स्वयं भी राजनीति से परे हट कर खेल मैदान पर आकर नगर की युवा खिलाडी प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन करने के लिये आवे एवं वास्तविकता को अपनी नजरों से देखे । भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अध्यक्ष दीपेश बबलू सकलेचा ने जिला पंचायत अध्यक्षा के इस प्रकार के अनर्गल आरोपों को पूरी तरह राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा है कि यह सिर्फ भाजपा को बदनाम करने की कांग्रेसी चाल के अलावा कुछ नही है । आगामी दिनों में नगरीय निकायों के चुनावों को लेकर कलावती भूरिया द्वारा इस प्रकार के अनर्गल बयानबाजी करके सिर्फ राजनीति कर रही है । नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया द्वारा बरसों बाद  खेल प्रेमियों की मांग पर इस प्रकार की रात्रि कालीन क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन करके नगर की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन दिये जाने का कदम उठाया है जिसे कांग्रेस पार्टी पचा नही पारही है । उन्होने जिला पंचायत अध्यक्षा के इस बयान को राजनैतिक पूर्वाग्रह से ग्रसित बताते हुए कहा है कि आये दिन कांग्रेस नैत्री द्वारा इस तरह के बयान जारी करके घृणित राजनीति के अलावा कुछ नही किया जारहा है और नगर की जनता भी अब इनकी कथनी एवं करनी को अच्छी तरह पहचान चुकी है ।

उज्वला योजना मे दिए मुफ्त गेस कनेक्शन

jhabua news
पिटोल- गरीबांें को सरकार द्वारा निःषुल्क गैस कनेक्षन दिये जाने की योजना की कडी में पिटोल में भी उज्जवला योजना के तहत गरीब वर्ग की महिला सुमित्रा मनोहर गोहिल को रविवार को  पे्रम श्री भारत गैस ग्रामीण वितरक ऐजेन्सी द्वारा पहला गैस कनेक्षन दिया गया। इस योजना में एक सिलेण्डर, चुल्हा, पाईप ओर रेग्युलेटर मुफ्त में दिया जा रहा है। कनेक्षन दिये जाने के अवसर पर पिटोल सरपंच काना गुण्डिया उपस्थित थे जिन्होने अपनें हाथेंा से यह पहला कनेक्षन वितरीत कर क्षैत्र में भी इस योजना की षुरुआत की। इस अवसर पर ऐजेन्सी संचालक कंुवर निर्भयसिंह सेल्स आफिसर विनोद षर्मा सहित अंचलों के ग्रामीणजन उपस्थित थें।
           
महिलाओं में देखी गई खुषी.......
कनेक्षन वितरण के अवसर पर महिलाओं में खुषी देखी गई वहीं गरीब तबके के ये लोग योजना की खबर फेलते ही अपनें अपने दस्तावेज लेकर कनेक्षन की होड में लगे है। पात्र महिला सुमित्रा बेन ने कहा कि गेस के घर में आने से हमें रसोई के काम में सहुलियत मिलेगी व आसानी से रसोई के काम कम समय में निपटाकर अन्य कामों में परिवार के अन्य कामों को कर सकेगें। वर्तमान में लकडी की जुगाड भी करना पडती थी ओर ध्ुंाआ भी झेलना पडता था।

कांग्रेस के पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया के मेघनगर विपणन संस्था पर लगाये गये सारे आरोप बेबुनियाद

झाबुआ। भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने बताया कि कांग्रेस के थांदला क्षैत्र के पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया द्वारा मेघनगर विपणन सहकारी संस्था मर्यादित संस्था में भाजपा समर्थित बोर्ड पर बेबुनियाद आरोप लगाकर अपनी खींझ निकालते नजर आ रहे है। पूर्व विधायक के पारिवारिक सदस्यों एवं कई कांग्रेस समर्थकों पर उनके कार्यकाल में लाखों का ऋण मनमाने ढंग से स्वीकृत कर उन्हें लाभ पहुंचाने का प्रयास किया गया था। वीरसिंह भूरिया के पारिवारिक सदस्य एवं कांग्रेस समर्थकों ने विपणन सहकारी संस्था मेघनगर से लिये गये ऋण को उक्त संस्था में आज दिनांक तक जमा नही कराया है। क्या कांग्रेस के पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया उनके ही कार्यकाल में कांग्रेस समर्थकों को दिये गये ऋण की जांच कराकर उन्हें दंडित कराने की मांग करेंगे या नही, इस बात का वे उत्तर दें। बताया जाता है कि कांग्रेस के पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया उक्त संस्था के संस्थापक अध्यक्ष रहे है और उनके दो समर्थक उक्त संस्था में अध्यक्ष पद पर काबित थे। भाजपा जिलाध्यक्ष भावसार ने उक्त जिला प्रषासन व डीआर झाबुआ से इनके कार्यकालों की जांच करकर इनके द्वारा संस्था में आर्थिक अनियमितताओं के साथ जो बंदरबाट की गई है तथा संस्था को भारी आर्थिक अनियमतिता पहुंचाकर उस समय ऋण के नाम पर जो बंदरबांट की गई जिससे संस्था को भारी आर्थिक नुकसान कांग्रेस समर्थित अध्यक्षों के कार्यकाल में पहुंचाया गया तथा पूर्व विधायक जो कचलदरा ग्राम पंचायत के सरपंच के साथ वाटरषेड समिति के अध्यक्ष भी रहे है उक्त कार्यकाल के समय की गई आर्थिक अनियमितता व फर्जीवाडे की जांच जिला प्रषासन निश्पक्ष रूप से कर लेते है तो कई चैंकाने वाले आर्थिक भ्रश्टचार उजागर होंगे। तत्संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर उक्त भ्रश्टाचार की जांच कराने की मांग करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में मेघनगर विपणन संस्था में भाजपा समर्थित बोर्ड काबिज होकर अच्छा कार्य कर रहा है तथा संस्था को आर्थिक रूप से लाभ में लाकर संस्था का विकास के हरसंभव विकास के प्रयास किये जा रहे है कांग्रेस को यह विकास रास नही आ रहा है इसलिये वे अर्नगल आरोप लगा रहे है। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने दी।

प्रभारी कलेक्टर द्वारा वाटरशेड योजनाओं का भ्रमण

jhabua news
झाबुआ । जिले में संचालित एकीकृत जल ग्रहण क्षैत्र प्रबंधन कार्यक्रम अंतर्गत परियोजनाओं क्र.  प्ॅडच्.10 झाबुआ विकास खण्ड में कराये गये कार्य एवं प्रगतिरत कार्यो का भ्रमण किया गया है। भ्रमण के दौरान योजना अंतर्गत वर्ष 2015-16 में प्रारम्भिक कार्यकलाप के तहत् निर्मित स्टाप डेम का निरिक्षण किया गया। स्टाप डेम के उपयोगकत्र्ता दल से उक्त संरचना के उपयोग के संबंध में चर्चा की गई। ग्रामीणों द्वारा उक्त संरचना के अलावा ग्राम 6-7 स्टाप डेम निर्माण की मांग की गई जिसे कलेक्टर महोदय द्वारा तत्काल स्वीकृति प्रदान करते हुए आगामी वर्ष  में पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। वाटरशेड योजना अंतर्गत माह दिसंबर 2015 में टेªलिस बाडी कुल 21600 रूपये से तैयार की गई जिससे कृषक तारसिंह खीमा द्वारा अप्रैल तक कुल 11000 रू. की आय प्राप्त कर ली है। तथा वर्तमान में गिलकी-तुरई तथा बैगन की फसल खेत से तैयार है। जिससे आगामी मौसम में आय प्राप्त हो सकेगी। परियोजना अंतर्गत किसी भी संरचना पर योजना का बोर्ड नही होने पर नाराजगी जाहिर की गई। निर्देशित किया गया की वाटरशेड की समस्त योजनाओं अंतर्गत निर्मित समस्त कार्यो पर योजना का साइन बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाये जिन परियोजनाओं अथवा संरचनाओं पर साइन बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाये जिन परियोजनाओ अथवा संरचनाओं पर साइन बोर्ड नही पाया जावेगा ऐसे परियोजनाओं के ऐसी परियोजनाओं के टीम लीडर के विरूध्द सतत् कार्यवाही की जावेगी। विकास खण्ड झाबुआ अंतर्गत विपणन सहकारी संस्था कुण्डला का औचक निरिक्षण किया गया। जिसमें ग्रामीणों द्वारा बताया गया की उक्त राशन की दुकान दो माह के अंतराल से खुलती है। तथा ग्रामीणों को केवल गेहॅू  वितरण कर कार्य किया जा रहा था। इसके अलावा चावल एवं मिट्टी का तेल वितरण नही हो रहा था।  वितरण किये जा रहे गेहॅू का नमूना  जाॅंच हेतु एकत्र किया गया तथा संस्था चालक को कारण बताओं सूचना पत्र जारी  किये जाने हेतु निर्देश दिये गये । अशासकीय संस्था जो की गेल से वित्त पोषित संस्था हैं द्वारा गा्रम मोद में स्टाप डेम निर्माण तथा ग्राम बलवन में मरम्मर किये गये तालाब का निरिक्षण  किया गया। संस्था द्वारा उक्त कार्य जलधर योजना के तहत् कराये  गये जिसमें मरम्मर किये गये ताालाब में पानी नही हो रूकने पर असंतोष व्यक्त किया गया तथा भविष्य मंे सही साईड चयन तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य निर्माण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिले में क्रियान्वित वाटरशेंड परियोजनाओं तहत् निर्मित कार्यो का औचक निरिक्षण किया जावेगा। 

प्ुलिस की सतर्कता से गंभीर अपराध घटित नहीं हो सके, अपराधियों की योजना को ध्वस्त किया 
   
झाबुआ ।  पुलिस अधीक्षक संजय तिवारी ने बताया कि विगत् दिनों पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की सजगता के कारण जिले में लूट/डकैती/राहजनी के गंभीर अपराध घटित नहीं हो सके हैं। इन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है:-

अ0अ0पु0 पेटलावद श्री राकेश व्यास की दिनांक 22/12/2015 को डिवीजन गश्त थी। गश्त के दौरान श्री व्यास द्वारा यह पाया गया कि कल्याणपुरा से रायपुरिया रोड के बीच में मोहनकोट के पास बदमाशों द्वारा पानी का पाइप सड़क पर लगाकर वाहनों को लूटने का प्रयास किया गया। श्री व्यास द्वारा अपने वाहन को रोककर सर्च लाइट एवं सायरन बजाया गया, अपराधियों की सर्चिंग की गई। अपने अधीनस्थ स्टाॅफ के साथ मिलकर पानी के पाइप को सड़क पर से हटाये गये। श्री व्यास द्वारा मेहनत एवं लगन से सराहनीय कार्य किया गया, जिसके परिणामस्वरूप स्टेट हाइवे पर गंभीर एवं सनसनीखेज घटना होने से बची। दिनांक 1-2/5/2016 की दरम्यानी रात्रि में अ0अ0पु0 पेटलावद श्री राकेश व्यास की रात्रि गश्त थी। श्री व्यास रात्रि गश्त कर वापिस अपने मुख्यालय पेटलावद जा रहे थे। प्रातः लगभग 04ः30 बजे झावलिया फाटे पर अज्ञात बदमाशों द्वारा 30-40 बड़े-बड़े पत्थर लगा दिये गये थे, साथ ही गीली काली मिट्टी लगाकर नुकीले पत्थर(रापी) सड़क पर लगा दी गई थी। श्री व्यास द्वारा उक्त स्थिति को देखकर वाहन को रोका गया एवं लाइट, सायरन आदि चालू कर सड़क पर लगी राॅपी एवं पत्थर को हटाया गया। श्री व्यास द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम को बताया गया, रायपुरिया से एफ0आर0व्ही0 भी आ गई थी। श्री व्यास एवं उनकी पुलिस टीम द्वारा सजगता, सतर्कता नहीं बरती जाती तो बदमाशों द्वारा कोई बड़ी वारदात घटित की जाती। पुलिस को देखकर बदमाश फरार हो गये। सिंहस्थ में यात्रियों का रात्रि में भी आना-जाना हो रहा है। लूट के उद्देश्य से बदमाशों द्वारा वाहनों को रोकने की उक्त साजिश रची गई थी। अ0अ0पु0 पेटलावद श्री व्यास के साथ में प्र0आर0 चालक राजेन्द्र एवं आर0 रमेश भी था। अ0अ0पु0 पेटलावद श्री व्यास एवं पुलिस टीम की सजगता, सतर्कता एवं वीरता के कारण गंभीर घटना को घटित होने से बचाया गया। दिनांक 29-30/4/2016 की रात्रि करीब 12ः00 बजे से 01ः00 बजे के मध्य 100 डायल कंट्रोल रूम भोपाल द्वारा एफ0आर0व्ही0 07 को इवेन्ट क्रमांक पी-161200001981 प्राप्त हुआ कि अज्ञात चोर महादेव मंदिर ग्राम खच्चरटोड़ी की गोशाला में घुस गये हैं। एफ0आर0व्ही0 07 में लगे कर्मचारी प्र0आर0 448 रवि वर्मा, तैनात थाना काकनवानी व पायलेट(वाहन चालक) बसंत मेड़ा द्वारा सजगता एवं तत्परता से घटनास्थल पर पहुंचकर महादेव मंदिर से 02 गाय चुराकर भाग रहे, अज्ञात चोरों का पीछा किया, जिससे चोर दोनों गायों को वहीं छोड़कर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गये। एफ0आर0व्ही0 07 द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई व दोनों गाय महादेव मंदिर ग्राम खच्चर टोड़ी के पुजारी राजू पिता मानसिंह भील, निवासी महादेव मंदिर ग्राम खच्चर टोडी के सुपुर्द की गई। एफ0आर0व्ही0 07 में लगे कर्मचारी प्र0आर0 448 रवि वर्मा, तैनात थाना काकनवानी व पायलेट बसंत मेड़ा द्वारा सजगता एवं तत्परता से घटनास्थल पर पहुंचकर सराहनीय कार्य किया गया। दिनांक 9-10/5/2016 सिंहस्थ उज्जैन मेले के कारण थांदला-लीमड़ी रोड पर वाहनों का आवागमन अधिक होने के कारण एफ0आर0व्ही0-07 को रात्रि गश्त में रोड पर लगाया गया था। रात्रि करीब 01ः30 बजे से 2ः00 बजे के बीच अज्ञात बदमाशों ने ग्राम बालवासा में थांदला-लीमड़ी रोड पर एक पेड़ काटकर लूट करने की नीयत से रख दिया था, जिसे एफ0आर0व्ही0 -07 में लगे बल प्र0आर0 448 रवि वर्मा, तैनात थाना काकनवानी व पायलेट अविनाश भाबोर द्वारा सजगता व तत्परता से कार्य किया गया, थाना काकनवानी व कंट्रोल रूम झाबुआ को सूचना की, पेड़ हटवायाव अवरूद्ध मार्ग को पुनः सुचारू रूप से चालू करवाया। एफ0आर0व्ही0-07 में लगे प्र0आर0 448 रवि वर्मा व पायलेट अविनाश भाबोर के द्वारा लूट की घटना जैसे अपराध को रोकने हेतु सराहनीय कार्य किया गया।
इस प्रकार जिला झाबुआ में पदस्थ पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा लूट, डकैती एवं राहजनी जैसे गंभीर अपराधों को रोकने में सराहनीय कार्य किया गया। पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की उक्त सक्रियता एवं सफलता पर पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री संजय तिवारी ने बधाई दी है एवं पुलिस अधि0/कर्म0 को पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की है। 

दहेज को लेकर करते थे प्रताडीत कि आत्महत्या 

झाबुआ। आरोपीगण शक्तिसिंह चैधरी, राजाराम चैधरी, सुनिता बाई, शिवसिंह चैधरी, शानु बाई चैधरी निवासीगण थांदला के द्वारा मृतिका नितुसिंह पति शक्तिसिंह चैधरी को दहेज की बात को लेकर आये दिन प्रताडित कर परेशान करते थे। प्रताडना से तंग आकर मृतिका नितुसिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 202/16, धारा 304-बी भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घर के सामने खडी मोटर सायकलो की हुई चोरी

झाबुआ । फरियादी मोतीसिंह पिता दल्लु सिंगाड, निवासी झाबुआ ने बताया कि फरि0 अपनी मो0सा0 क्र0 एम0पी0-69-एम0-3531 को किराये के मकान के सामने खडी क थी। मकान के पास के राजकुमार पिता हरबीर सिंह यादव निवासी झाबुआ की भी मो0सा0 क्र0 एम0पी0-08-एमडी-6033 खडी की थी। उक्त दोनों मो0सा0 कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 323/16, धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

चोरी का प्रयास करते धराया चोर

झाबुआ । फरियादिया गीताबाई पति शांतु अजनार, निवासी छोटा मातासुल्ला ने बताया कि आरोपी समीर पिता नेमसिंह अजनार, निवासी छोटा मातासुल्ला के द्वारा शादी में फरि0 के गले की चांदी की चैन व हाथ का चांदी का कडा छीनने की कोशिश की फरि0 के चिल्लाने पर पति व अन्य लोगों द्वारा आरोपी को पकड लिया गया। प्रकरण में थाना रानापुर में अप0क्र0 185/16, धारा 393 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दुर्घटना मे एक घायल एक की मोत

झाबुआ । फरियादी सुरेश पिता गुलाबसिंह सिंगाड निवासी छगौला ने बताया कि टेªक्टर का चालक तेज गति व लापरवाहीपूर्वक टेªक्टर को चलाकर लाया व फरि0 की मो0सा0 को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे पीछे बैठे राकेश को चोंट आयी व रसुबाई पति करमा, उम्र 40 वर्ष निवासी छगौला की मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना रानापुर में अप0क्र0 183/16, धारा 279,304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बेगुसराय (बिहार) की खबर (16 मई)

$
0
0
कोशी की रेल प्रभु के भरोसे

begusarai news
प्रद्योत कुमार,बेगूसराय।21वीं शताब्दी,जहाँ विकास और आविष्कार की गति धीमी पड़ती जा रही है एवं मनुष्य अपने ही आविष्कार से विनाश की ओर क़दम बढ़ा चुका है लेकिन कोशी का ये क्षेत्र फारविसगंज से सहरसा तक अभी भी विकास को मोहताज़ है और प्रभु के भरोसे चल रहा है कि शायद कलयुगी प्रभु की कृपा हो जाय और इस क्षेत्र को बड़ी रेलवे लाइन मिल जाय।जहाँ एक ओर माननिय प्रधानमंत्री,भारत सरकार,भारत में बुलेट ट्रेन दौड़ाने की बात कर रहे हैं जो लगभग 300-350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलेगी वहां दूसरी ओर 30 किलोमीटर प्रति घंटे वाली छोटी लाइन,मीटर गेज से यहां यात्री यात्रा करने की विवश है ये बड़ी हैरत की बात है,जबकि उक्त रूट में कई ऐसे जगह हैं जहाँ पर जाने के लिए एक मात्र साधन ट्रेन ही है,इससे निजात तो प्रभु ही दिला सकते हैं।
             
आज लगभग छः वर्षों से इस रेल खंड पर बड़ी लाइन का कार्य बहुत ही धीमी गति से चल रहा है जो परेशानी का सबब है इस क्षेत्र की जनता के लिए,लेकिन जनता तो बेचारी है। सूत्रों की मानें तो अभी इसको पूरा होने का कोई निश्चित समय सीमा नहीं है,ये भी प्रभु की माया है।ज़मीनी हक़ीक़त ये है कि अभी सहरसा से थरबिटिया तक छोटी लाइन की गाड़ी रेंगती है लेकिन कुछ ही दिनों के उपरांत ये रेंगना भी बंद हो जाएगा फिर यहाँ की जनता प्रभु के भरोसे क्योंकि ट्रेन बंद होने पर सरकार को कोई ना कोई वैकल्पिक व्यवस्था करना चाहिये जो नहीं हो पायेगा क्योंकि जहाँ फिलहाल ट्रेन बाधित है वहां सरकार की कोई सरकारी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है।यहाँ एक और महत्वपूर्ण बात बताना ज़रूरी है कि इस क्षेत्र में कई कद्दावर नेता हुए है फिर भी ये क्षेत्र 21वीं सदी में इतना पिछड़ा कैसे है।इसी क्षेत्र के नेता 

स्व०ललित नारायण मिश्र,जगन्नाथ मिश्र,पूर्व मुख्यमंत्री,बिहार सरकार,लहटन चौधरी,विजेंद्र यादव,मंत्री बिहार सरकार,पप्पू यादव,सांसद,रंजीता रंजन,सांसद,आनन्द मोहन,लवली आनन्द और कई नेता हैं लेकिन फिर भी ये इलाक़ा पिछड़ा ही हैक्यूं, ये एक बड़ा सवाल है यहाँ के नेताओं के लिए।यहाँ की जनता तरसती आखों से विकास का रास्ता 21वीं सदी में भी देख रही है,है न सब प्रभु की माया।

जेटली ने दिया नीट परीक्षा मुद्दे पर रास्ता निकलने का संकेत

$
0
0
jaitley-signals-to-solution-on-neat-exam
नयी दिल्ली 16 मई,  वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मेडिकल कालेजों में दाखिले के लिए राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) के बारे में उच्चतम न्यायायल के आदेश से उत्पन्न स्थिति से निपटने के संकेेत देते हुए आज कहा कि इसके लिए राज्य सरकारों के साथ बातचीत की जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्यों का कहना है कि उनके बोर्ड और वहां पढाई जाने वाली भाषाएं समान नहीं हैं । उनका कहना है ,“ जो समान नहीं हैं क्या उन्हें एक ही मानदंड पर मापा जा सकता है। ” वित्त मंत्री ने यहां महिला प्रेस कोर में सदस्यों के साथ बातचीत में कहा ,“ उच्चतम न्यायालय ने अपना निर्णय सुना दिया है लेकिन मुझे लगता है हमें इस मामले को देखना होगा। ” 

उच्चतम न्यायालय ने पिछले महीने राज्य सरकारों की अलग मेडिकल परीक्षा कराने की अपील ठुकराते हुए इसके लिए देश भर में एक ही परीक्षा नीट कराने का आदेश दिया था। श्री जेटली ने कहा कि इस मुद्दे पर केन्द्र तथा राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक में कोई आम राय बन सकती है । इसके अलावा राजनीतिक दल भी इस पर चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र और उच्चतम न्यायालय दोनों ही इस बात से सहमत हैं कि परीक्षा की निष्पक्षता अौर विश्वसनीयता बनी रहनी चाहिए लेकिन सरकार का यह भी मानना है कि देश भर में सभी को समान अवसर मिलना चाहिए। न्यायपालिका, विधायिका और कार्यपालिका के अधिकार क्षेत्र से जुडे सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि न्यायपालिका की स्वतंत्रता जरूरी है लेकिन विधायिका के अधिकार क्षेत्र में उसकी सर्वोच्चता भी बनायी रखी जानी चाहिए।

आनंदीबेन को हटाने की अटकलों को भाजपा ने सिरे से किया खारिज

$
0
0
anandi-ben-patel-removing-speculation-dismissed-by-bjp
गांधीनगर, 16 मई, गुजरात में मुख्यमंत्री श्रीमती आनंदीबेन पटेल को हटा कर पंजाब का राज्यपाल बनाये जाने की अटकलों को सिरे से खारिज करते हुए सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी ने इसे पूरी तरह तथ्यहीन करार दिया है। ज्ञातव्य है कि आज नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से सूखे की स्थिति की समीक्षा के लिए मुलाकात करने गयी श्रीमती पटेल तथा नीट परीक्षा पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा की बैठक में भाग लेने गये राज्य के वरिष्ठ मंत्री नीतिन पटेल के दौरों के बीच अचानक इस तरह की अटकले तेज हो गयीं कि राज्य में नेतृत्व परिवर्तन हो रहा है। श्री पटेल को श्रीमती पटेल की जगह राज्य के मुख्यमंत्री की कमान दी जाएगी और श्रीमती पटेल को राज्यपाल के तौर पर पंजाब भेजा जाएगा। 

हालांकि श्री पटेल ने स्वयं भी इस तरह की बात की जानकारी से इंकार किया तथा नयी दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से अपनी मुलाकात को एक सामान्य भेट करार दिया। उधर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता भरत पंडया ने देर शाम जारी बयान में कहा कि नेतृत्व परिवर्तन की बात पूरी तरह बेबुनियाद है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती पटेल की सरकार के सफल दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम की रूपरेखा के लिए आज ही प्रदेश भाजपा प्रमुख विजयभाई रूपाणी की अध्यक्षता में राज्य के सांसदों, जिनमें केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी और श्री मोहन कुंडारिया भी उपस्थित थे, की बैठक हुई। ऐसे में उनको हटाने की बात पूरी तरह तथ्यहीन है।

ऑड-ईवन के दूसरे सप्ताह नहीं घटा प्रदूषण : दिल्ली सरकार

$
0
0
pollution-level-did-not-reduce-during-the-second-week-of-odd-even--delhi-govt
नयी दिल्ली,16मई, दिल्ली सरकार ने स्वीकार किया है कि 15 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच दोबारा लागू किए गए आॅड-ईवन फार्मूले के दूसरे सप्ताह में राजधानी में वायु प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना रहा और इसमें कोई कमी नहीं आई। ऑड ईवन को लेकर दिल्ली सरकार और केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) को आज सौंपी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑड-ईवन के दूसरे दौर के पहले सप्ताह में जहां प्रदूषण का स्तर कम हुआ था वहीं दूसरे हफ़्ते मे यह ऊंचा बना रहा और इसमें कोई कमी दर्ज नहीं हुई। 

दिल्ली सरकार ने पश्चिमी विक्षोभ,उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग और पंजाब तथा हरियाणा के खेतों में फसलों के अवशेष जलाने की गतिविधियों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। इस बीच दिल्ली पुलिस ने भी एनजीटी को एक रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में पुलिस ने बताया है कि 2 दिसम्बर 2014 से 2 मई 2016 तक डीजल से चलने वाली दस साल पुरानी और पेट्रोल से चलने वाली 15 साल पुरानी कुल 1988 गाड़ियों को जब्त करने की कारवाई की गयी। एनजीटी इस मामले मे विस्तृत सुनवाई 18 मई को दोबारा करेगा। एनजीटी ने दिल्ली सरकार और केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जानना चाहा था कि राजधानी में ऑड-ईवन योजना का दूसरा चरण लागू किए जाने के पहले और बाद में वायु प्रदूषण की स्थिति क्या रही। उसने इस बारे में दिल्ली सरकार दिल्ली पुलिस से भी विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी। एनजीटी ने दिल्ली सरकार से यह जवाब भी मांगा था कि प्रदूषण घटाने के लिए वह ऑड-ईवन योजना पर जितना जोर दे रही है उतना जोर निर्माणाधीन स्थलों से निकलने वाली धूल और कचरों के जलाने को रोकने पर क्याें नहीं दे रही है।

मोदी ने की गुजरात में सूखे और पेयजल की स्थिति की समीक्षा

$
0
0
modi-reviewed-the-situation-0f-drought-and-drinking-water-in-gujaratwater
नयी दिल्ली 16 मई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां एक उच्चस्तरीय बैठक में गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के साथ राज्य में सूखे और पेयजल की कमी की स्थिति की समीक्षा की और ऐसे उपाय किए जाने पर जोर दिया, जिससे राज्य के किसी हिस्से में टैंकर के जरिए पानी की आपूर्ति करने की जरूरत न पड़े। श्रीमती पटेल ने बैठक में जल संरक्षण, भूजल स्तर बढ़ाने तथा जलाशय और बांधों आदि के लिए किए गए कार्यों का ब्योरा दिया। उन्होंने बताया कि राज्य में एक लाख 68 हजार चेक डैम, कृषि के लिए दो लाख 74 हजार तालाब और एक लाख 25 हजार बोरी बांध बनाए गए, जिनसे छह लाख 32 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में कृषि को फायदा हुआ। उन्होंने बताया कि राज्य में 77 प्रतिशत घरों को पाइप से जलापूर्ति की जा रही है। 

लगातार दूसरे साल कम वर्षा होने के बावजूद राज्य जल ग्रिड के लिए किए गए कार्यों के परिणामस्वरूप अब सुदूरवर्ती इलाकों में जल की आपूर्ति के लिए सिर्फ 568 टैंकरों की जरूरत पड़ रही है। प्रधानमंत्री ने राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए ऐसे उपाय करने पर जोर दिया, जिससे टैंकरों से जलापूर्ति करने की जरूरत ही नहीं पड़े। उन्होंने कहा कि राज्य ने माइक्रो सिंचाई के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति की है। 3789 गांवों में शत प्रतिशत ड्रिप/स्प्रिंकर सिंचाई के लक्ष्य को हासिल किया गया है। श्री मोदी ने कहा कि कम और असमान वर्षा के बावजूद राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों से सूखे की स्थिति से काफी हद तक बचाव हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य में लगातार दूसरे साल सूखे के बावजूद अनुमानित 95 प्रतिशत फसल का उत्पादन हुआ है। सरकार सरोवर सिंचाई योजना के अंतर्गत नहरों के व्यापक विस्तार से फसलों के उत्पादन में बढ़ोतरी हुई है और किसानों की आय पर इसका सकारात्मक असर हुआ है। इस परिप्रेक्ष्य में श्री मोदी ने बागवानी और नकदी फसलों में गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर दिया।

आनंद जोशी सीबीआई हिरासत में

$
0
0
cbi-custody-in-anand-joshi
नयी दिल्ली,16 मई, गृह मंत्रालय के अवर सचिव आंनद जोशी को आज पटियाला हाउस अदालत ने 20 मई तक केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में भेज दिया। भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी श्री जोशी को सीबीआई ने पटियाला हाउस अदालत में पेश कर उन्हें पूछताछ के लिए पांच दिन की हिरासत में लेने की अनुमति मांगी थी जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। श्री जोशी पर आरोप है कि उन्होंने वित्तीय लाभ कमाने के इरादे से कुछ गैर सरकारी संगठनों को विदेशों से चंदा मंगाए जाने के नियम एफसीआर के उल्लंघन के मामले में मनमाने नोटिस भेजे थे। 

मामला खबरों में आने के बाद श्री जोशी एक खत छोड़कर अपने आवास से लापता हो गए थे। खत में उन्होंने लिखा था कि वह पिछले कुछ महीनों से मानसिक प्रताड़ना का शिकार हो रहे हैं। सीबीआई ने श्री जोशी के घर और कार्यालय के साथ ही उनके चार अन्य ठिकानों पर भी छापे मारे थे। छापे में 7.5 लाख रुपए नकद,गृह मंत्रालय और सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय की कुछ फाइलें और कुछ आपत्तिजनक दस्तोवज बरामद हुए थे जिसके बाद सीबीआई ने उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी और भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया था। उन्हें कल गिरफ्तार कर लिया गया था।

असम में खिलेगा कमल, बंगाल में बहेगी ममता की बयार

$
0
0
lotus-will-bloom-in-assam-in-bengal-wind-will-flow-in-favour-of-mamata
नयी दिल्ली, 16 मई, दिल्ली और बिहार में करारी हार के बाद भारतीय जनता पार्टी असम में पहली बार सरकार बनाती दिख रही है वहीं पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी के लगातार दूसरी बार पूरे दमखम से सत्ता पर काबिज होने की आशा की जा रही है। दक्षिणी राज्यों में परंपरा के अनुरूप तमिलनाडु में द्रमुक-कांग्रेस गठबंधन और केरल में वाममोर्चा सत्ता में काबिज होता दिख रहा है। पुड्डुचेरी में कांग्रेस के सरकार बनाने के आसार हैं। असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल एवं पुड्डुचेरी के विधानसभा चुनावों के मतदान पश्चात सर्वेक्षणों में यह रुझान सामने आया है। असम के सर्वेक्षणों में इंडिया टुडे-आजतक के मुताबिक कांग्रेस 23 से 33, भाजपा 79-93, एआईयूडीएफ को 6-10 और अन्य को 1-4 सीटें मिलने की उम्मीद है वहीं एबीपी-नील्सन के अनुसार कांग्रेस 33, भाजपा 81, एआईयूडीएफ को 10 और अन्य को 02 सीटें मिलने की संभावना है। इंडिया टीवी -सी वोटर्स के अनुसार कांग्रेस 37 से 45, भाजपा 53-61, एआईयूडीएफ को 14-22 और अन्य को 6-14 सीटें तथा इंडिया न्यूज़ -चाणक्य के अनुसार कांग्रेस 20 से 34, भाजपा 81-99, एआईयूडीएफ को 6-12 और अन्य को 0-2 सीटें मिलने की संभावना जतायी गयी है। पश्चिम बंगाल के सर्वेक्षणों के अनुसार इंडिया टुडे-आज तक के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस को 233-253, कांग्रेस-वामदलों को 38-51, भाजपा को 1-5 सीटें तथा एबीपी-नील्सन के अनुसार तृणमूल कांग्रेस को 163, कांग्रेस-वामदलों को 126, भाजपा को 01 और अन्य को चार सीटें मिलने की उम्मीद है। इंडिया टीवी -सी वोटर्स ने तृणमूल कांग्रेस को 163-171, कांग्रेस को 41-49, वामदलों को 71-79, भाजपा को 02-06 और अन्य को 01-05 तथा इंडिया न्यूज़ -चाणक्य ने तृणमूल कांग्रेस को 196-224, कांग्रेस-वामदलों को 61-79, भाजपा को 09-19 सीटें और अन्य को दो सीटें मिलने की संभावना व्यक्त की है।

तमिलनाडु के सर्वेक्षणों में इंडिया टुडे -आजतक के अनुसार द्रमुक-कांग्रेस को 132, अन्नाद्रमुक को 95, भाजपा को एक और अन्य को छह सीटें मिलने की संभावना है। हालांकि सी वोटर्स के अनुसार अन्नाद्रमुक को 139 और द्रमुक-कांग्रेस को 78 और अन्य को 17 सीटें मिलनें का अनुमान जताया है। इंडिया न्यूज -चाणक्य के अनुसार द्रमुक-कांग्रेस को 129-151, अन्नाद्रमुक को 81-99 और अन्य को दो से छह सीटें मिलने की उम्मीद जतायी गयी है।  केरल के सर्वेक्षणों में इंडिया टुडे -आजतक के अनुसार वाम मोर्चा को 88-101, संयुक्त मोर्चा को 38-48 तथा भाजपा को 0-3 सीटें तथा इंडिया टीवी सी-वोटर्स के अनुसार वाममोर्चा को 74-80, संयुक्त मोर्चा को 54-60, राजग को 0-4 और अन्य को 0-4 सीटें मिलने का अनुमान है। इंडिया न्यूज -चाणक्य के अनुसार वाममोर्च को 66-84, संयुक्त मोर्चा को 48-66, भाजपा को 04-12 सीटें मिलने की संभावना है। पुड्डुचेरी के सर्वेक्षणों में सी वोटर्स के अनुसार कुल 30 सीटों में से द्रमुक-कांग्रेस को 18 सीटों पर जीत मिलने की उम्मीद जतायी गयी है। 

उत्तर प्रदेश : भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया घिराव, प्रशासन ने किया लाठी चार्ज

$
0
0
protest-lucknow
बीते दिनों उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के खुदादादपुर में दो गुटों के बीच हुए संघर्ष के बाद जारी तनाव के बीच आज वहां का जायजा लेने जा रहे भाजपा के एक दल को गिरफ्तार कर लिया गया। सूबे के पूर्व पुलिस महानिदेशक और भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजलाल की अगुआई में लखनऊ से जा रहे 2 लोगों को बाराबंकी के टोल प्लाजा पर गिरफ्तार किया गया। दल के दूसरे सदस्य और पूर्व पुलिस महानिरीक्षक राजेश राय के साथ लाल को शान्तिभंग की आशंका के तहत गिरफ्तार कर उन्हें बाराबंकी के पुलिस लाइंस ले जाया गया। जानकारी मिलने पर जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव, भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता रामबाबू द्विवेदी, वैभव मिश्रा एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने पुलिस का घिराव किया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रशासन द्वारा उन पर लाठी चार्ज करने का आरोप लगाया है। 

आर्यावर्त ने की बृजलाल से बात

पूर्व पुलिस महानिदेशक एवं बीजेपी नेता बृजलाल ने बताया कि पार्टी ने खुदादापुर मामले में हुए मामले की जानकारी लेने हेतु राय के साथ उन्हें भेजा था, जबकि जांच टीम के अन्य सदस्य पूर्व मंत्री शिव प्रताप शुक्ल, गोरखपुर सदर विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल, सांसद नीलम सोनकर और बलिया के फेफना से विधायक उपेन्द्र तिवारी को आजमगढ़ में मिलना था। लेकिन उन्हें बाराबंकी टोल प्लाजा पर ही रोक लिया गया। जिस पर बृजलाल द्वारा ऐतराज जताने पर उन्हें पुलिस लाइंस लाया गया। 
  
सपा पर लगाया आरोप

बृजलाल ने बताया कि जनता के सामने सच्चाई आने से रोकने के लिए भाजपा की जांच टीम को आजमगढ़ जाने से रोका जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी(सपा) अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव का संसदीय निर्वाचन क्षेत्र होने के नाते आजमगढ़ पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई नहीं कर रही है। उनका दावा है कि खुदादापुर गांव में 13 दलितों के मकान जला दिए गए। पुलिस उपाधिक्षक को गोली लगी है, उप-जिलाधिकारी भी घायल हुए हैं। लेकिन मामले को दबाने के लिए इन लोगों को मामूली चोट लगने की बात कही जा रही है। उन्होंने कहा कि पड़ोस के गांव फरिहा में भी दबंगों द्वारा लोगों को मारने-पीटने की सूचना मिल रही है। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी घटनाओं को यदि समय रहते दबा दिया जाए तो वह बढ़ नहीं पाती है। मुजफ्फरनगर में 3 हत्याओं के बाद निष्पक्ष कार्रवाई हो गई होती तो शायद वहां इतना बड़ा दंगा नहीं हुआ होता। हालांकि सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी(सपा) ने कहा कि तिल को ताड़ बनाने में जुटी भाजपा की साजिश सफल नहीं होने दी जाएगी।

लाठीचार्ज में घायल हुए बीजेपी नेता

प्राप्त जानकारी के मुताबिक घिराव करने की वजह से लाठी चार्ज किया। जिसकी वजह से भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता रामबाबू द्विवेदी एवं युवा नेता आलोक त्यागी को चोटें आईं। 

जयललिता ने कहा.. दो दिन प्रतीक्षा करें

$
0
0
jayalalitha-cast-vote-said-wait-for-two-days
चेन्नई] 16 मई, रिकार्ड मतों से दूसरी बार चुनावी जीत और सफलता के परिप्रेक्ष्य में अपने राजनीतिक गुरु एमजीआर की समकक्ष पहुंचने की आकांक्षी तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने आज यहां अपना वोट डालने के बाद मुस्कराहट बिखेरते हुए कहा कि दो दिन बाद जनता का फैसला सामने आ जाएगा। सुश्री जयललिता यहां स्टेला मेरिस कालेज के मतदान केंद्र में अपनी निकट सहयोगी शशिकला के साथ वोट डालने पहुंची। वोट डालने के बाद मौके पर मौजूद संवाददाताओं से उन्होंने कहा,“ दो दिन प्रतीक्षा करें। जनता का फैसला सामने आ जायेगा।” अन्नाद्रमुक की जीत की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने तपाक से कहा, “ अगर आप दो दिन इंतजार करें तो राज्य की जनता का फैसला जान जायेंगे।” मुख्यमंत्री अपने पिछले पांच वर्ष के कार्यकाल के दौरान शुरू की गई विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की बदौलत सत्ता की दूसरी पारी खेलने के लिये आशान्वित हैं। 

दूसरी तरफ द्रमुक अध्यक्ष एवं पांच मर्तबा राज्य के मुख्यमंत्री रहे एम करुणानिधि ने राज्य विधानसभा के मौजूदा चुनाव में द्रमुक-कांग्रेस गठबंधन की जीत की संभावना जतायी और दावा किया कि उनकी पार्टी अगली सरकार के गठन के लिये पर्याप्त सीटें हासिल कर लेगी। यहां उनके गोपालपुरम स्थित आवास के समीप एक मतदान केंद्र में अपना वोट डालने के बाद श्री करुणानिधि ने संवाददाताओं से कहा कि चुनाव में द्रमुक नीत मोर्चे के लिये सुनहरा मौका है और यह मोर्चा सरकार गठन के लिये निर्धारित सीटें जीत जायेगा। श्री करूणानिधि के पुत्र और पार्टी के कोषाध्यक्ष एम के स्टालिन ने भी इसी तरह का रूख जताते हुये कहा कि राज्य में सत्तारूढ अन्नाद्रमुक के लोगों द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए नकद राशि बांटे जाने के बावजूद द्रमुक सभी विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने दावा किया कि चुनाव में द्रमुक के पक्ष में माहौल है जबकि अन्नाद्रमुक को उसके प्रति जनविरोधी लहर के कारण हार का सामना करना पड़ेगा। श्री स्टालिन की बहन एवं राज्यसभा सदस्य कनिमोझि ने कहा कि राज्य में अन्नाद्रमुक विरोधी लहर है और इस बार के चुनाव में द्रमुक की जीत तथा अगली सरकार का गठन करना सुनिश्चित है। 

राजदेव रंजन हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा भेजी गयी

$
0
0
rajdev-ranjan-murder-case-sent-to-cbi
पटना 16 मई, बिहार सरकार ने पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौपने की अनुशंसा आज केन्द्र सरकार को भेज दी । गृह विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि पत्रकार हत्याकांड की जांच ब्यूरो से कराये जाने की अनुशंसा केन्द्र सरकार को भेज दी गयी । इस सिलसिले में राज्य के पुलिस महानिदेश से अनुरोध किया गया है कि पत्रकार हत्या मामले से जुड़े दस्तावेज की ब्यूरो द्वारा मांग किये जाने पर तत्काल उपलब्ध कराया जाये । उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने .. जनता के दरबार में मुख्यमंत्री ..कार्यक्रम के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि उन्होंने पत्रकार हत्या मामले की जांच सीबीआई से कराये जाने की अनुशंसा केन्द्र सरकर को भेजे जाने का निर्देश दिया है । इसकी अधिसूचना जल्द ही जारी कर दी जायेगी । राज्य के पुलिस महानिदेशक को सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के मामले की सीबीआई से जांच कराये जाने की अनुशंसा की औपचारिकता पूरा करने का आदेश दिया गया था । पिछले 13 मई की रात अपराधियों ने सीवान स्थित एक राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक के ब्यूरो प्रमुख राजदेव रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी थी। 

शरद ने पत्रकार हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने का किया स्वागत
जनता दल यूनाइटेड(जदयू) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद शरद यादव ने पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड की केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) से जांच कराये जाने की बिहार सरकार की अनुशंसा का स्वागत किया है । श्री यादव ने आज यहां कहा कि नीतीश सरकार ने पत्रकार राजदेव की हत्या की जांच के लिये सीबीआई से अनुशंसा की है जो स्वागत योग्य है । उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार पर महागठबंधन के घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के किसी भी तरह का दवाब दिये जाने को पूरी तरह से झूठा करार दिया । राज्यसभा सांसद ने कहा कि राजद अध्यक्ष भी बिहार में कानून का राज कायम करने में लगे हुए हैं । केन्द्रीय मंत्रियों में यदि तनिक भी हिम्मत है तो प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगवाकर दिखवाये । उन्होंने कहा कि अभी बिहार विधान सभा चुनाव के निशान भी लोगों के उगंलियों से नहीं सूखे है ।

पत्रकार राजदेव की पुत्री को कांग्रेस नेता रामचन्द्र भारती ने लिया गोद

$
0
0
congress-leader-adopt-rajdev-daughter
पटना,16 मई, बिहार में सत्तारुढ महागठबंधन के घटक कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य रामचन्द्र भारती ने सीवान के दिवंगत पत्रकार राजदेव रंजन की पुत्री को गोद लेने घोषणा की है। श्री भारती ने आज कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ पत्रकार रंजन के सीवान स्थित घर जाकर शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देने के बाद उनकी पुत्री डॉली को गोद लेने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि रंजन की पुत्री उनकी बेटी के समान है और उसकी बेहतर शिक्षा का प्रबंध पटना के प्रतिष्ठित स्कूल में किया जायेगा जिस पर होने वाले खर्च को वह वहन करेंगे । 

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) और अन्य विपक्षी दलों को राज्य में होने वाली घटनायें ही दिखायी देती हैं,नीतीश सरकार द्वारा प्रत्येक घटना पर की जा रही त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई पर उनकी नजर नहीं जाती । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल विधायक राजवल्लभ यादव पर लगे बलात्कार का आरोप हो या गया में जनता दल यूनाईटेड की विधान परिषद सदस्य मनोरमा देवी के पुत्र के विरुद्ध व्यवसायी के बेटे आदित्य सचदेव की हत्या का मामला हो,राज्य सरकार ने कानून के अनुरुप कार्रवाई में जो मुस्तैदी दिखायी ,वह सराहनीय है । श्री भारती ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इच्छाशक्ति को देखते हुए पूरे विश्वास के साथ कहा जा सकता है कि पत्रकार रंजन की हत्या के आरोपी बख्शे नहीं जायेंगे ।आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द होगी ।श्री भारती के साथ कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता थे । गौरतलब है कि एक प्रमुख हिन्दी दैनिक सीवान के ब्यूरो प्रभारी राजदेव रंजन की शुक्रवार की रात घर जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।
Viewing all 74338 articles
Browse latest View live




Latest Images