Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

बेगूसराय (बिहार) की खबर (15 जून)

$
0
0
गोली की गूँज से दहला चौथम का सरसवा दियारा

begusarai news
प्रद्योत कुमार,बिहार।शनिवार की सुबह खगड़ियाज़िला के चौथम प्रखंड के सरसवा दियारा में दबंगों ने लगभग 27 झोपड़े में आग लगाकर राख कर दिया,अहले सुबह गोली की गूंज से जब लोगों की नींद खुली तो वहां का दृश्य देखकर देखने वालों के होश उड़ गए।यह घटना विवादित ज़मीन पर कब्ज़ा को लेकर हुई थी,सूत्रों की मानें तो पिछले कुछ दिनों से महादलित वहां घर बनाये जा रहे थे जिसका विरोध भू-स्वामियों के पट्टेदारों के द्वारा किया गया था लेकिन रामदेव राम जिसको घटनास्थल पर गोली लगी का कहना है कि यह ज़मीन सरकार की है पर वहीं भू-स्वामी सुनील कुमार सिंह का कहना है कि यह विवादित ज़मीन उसके नाना की है जिसका खता संख्या 281 व खेसरा 233 है,इस ज़मीन का कुल रकबा 15 बीघा का है और इसे पट्टेदारी पर मो० मोजाहिद को दे दिया गया था।चौथम थाना ध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने बतया कि उक्त घटना में प्राथमिकी 68/16 दर्ज़ किया गया है जिसमें 14 नामजद सहित 30 अज्ञात लोगों का नाम उक्त ज़ख़्मी के फर्द बयान पर दर्ज़ किया गया है,आगे बताया कि गांव में छापे मारी के क्रम में एक थ्रीफिफ्टिंन रेगुलर रायफल एवं 8 कारतूस बरामद किया गया है और तीन व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हुई है।सूत्रों की मानें तो महादलित उक्त ज़मीन को कब्ज़ा करने के दृष्टिकोण से ही वहां झोपड़े का निर्माण कर रहा था और कब्ज़े को हटाने के दृष्टिकोण से ही पूर्व मुखिया मो० मोजाहिद और साथियों के द्वारा गोली चलाई गई एवं नवनिर्मित और नवनिर्माणाधीन झोपड़े को जलाकर ख़ाक कर दिया गया जबकि इसके पूर्व से ही विवादित ज़मीन का मामला अदालत में लंबित है बावजूद इसके इस तरह के ग़ैर क़ानूनी कार्य किये गये,इसे तो बस अपने विशेष अधिनियम अधिकार का दुरूपयोग ही कह सकते हैं।सूत्रों की मानें तो घटनास्थल पर 10 राउंड गोली भी चली और पुलिस को 10 गोली के खोखे भी वहां से मिले।घटना का जायजा लेने जिलाधिकारी,खगड़िया श्री जय सिंह व आरक्षी अधीक्षक खगड़िया श्री अनिल कुमार सिंह आये एवं शान्ति को ध्यान में रखते हुए 144 धारा लगा दिया गया है और घटनास्थल पर पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई है।सरसवा जैसी घटना कोई नई बात नहीं है,हालांकि इस तरह की घटना समाज को शर्मसार अवश्य करती है लेकिन इसमें दोष हमारे सिस्टम का भी है जिसमे सुधार की आवश्यकता है,अगर नहीं हुआ तो ये अंतहीन सिलसिला यूँ ही चलता रहेगा।
गोली की गूँज से दहला चौथम का सरसवा दियारा प्रद्योत कुमार,बिहार।शनिवार की सुबह खगड़िया,ज़िला के चौथम प्रखंड के सरसवा दियारा में दबंगों ने लगभग 27 झोपड़े में आग लगाकर राख कर दिया,अहले सुबह गोली की गूंज से जब लोगों की नींद खुली तो वहां का दृश्य देखकर देखने वालों के होश उड़ गए।यह घटना विवादित ज़मीन पर कब्ज़ा को लेकर हुई थी,सूत्रों की मानें तो पिछले कुछ दिनों से महादलित वहां घर बनाये जा रहे थे जिसका विरोध भू-स्वामियों के पट्टेदारों के द्वारा किया गया था लेकिन रामदेव राम जिसको घटनास्थल पर गोली लगी का कहना है कि यह ज़मीन सरकार की है पर वहीं भू-स्वामी सुनील कुमार सिंह का कहना है कि यह विवादित ज़मीन उसके नाना की है जिसका खता संख्या 281 व खेसरा 233 है,इस ज़मीन का कुल रकबा 15 बीघा का है और इसे पट्टेदारी पर मो० मोजाहिद को दे दिया गया था।चौथम थाना ध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने बतया कि उक्त घटना में प्राथमिकी 68/16 दर्ज़ किया गया है जिसमें 14 नामजद सहित 30 अज्ञात लोगों का नाम उक्त ज़ख़्मी के फर्द बयान पर दर्ज़ किया गया है,आगे बताया कि गांव में छापे मारी के क्रम में एक थ्रीफिफ्टिंन रेगुलर रायफल एवं 8 कारतूस बरामद किया गया है और तीन व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हुई है।सूत्रों की मानें तो महादलित उक्त ज़मीन को कब्ज़ा करने के दृष्टिकोण से ही वहां झोपड़े का निर्माण कर रहा था और कब्ज़े को हटाने के दृष्टिकोण से ही पूर्व मुखिया मो० मोजाहिद और साथियों के द्वारा गोली चलाई गई एवं नवनिर्मित और नवनिर्माणाधीन झोपड़े को जलाकर ख़ाक कर दिया गया जबकि इसके पूर्व से ही विवादित ज़मीन का मामला अदालत में लंबित है बावजूद इसके इस तरह के ग़ैर क़ानूनी कार्य किये गये,इसे तो बस अपने विशेष अधिनियम अधिकार का दुरूपयोग ही कह सकते हैं।सूत्रों की मानें तो घटनास्थल पर 10 राउंड गोली भी चली और पुलिस को 10 गोली के खोखे भी वहां से मिले।घटना का जायजा लेने जिलाधिकारी,खगड़िया श्री जय सिंह व आरक्षी अधीक्षक खगड़िया श्री अनिल कुमार सिंह आये एवं शान्ति को ध्यान में रखते हुए 144 धारा लगा दिया गया है और घटनास्थल पर पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई है।सरसवा जैसी घटना कोई नई बात नहीं है,हालांकि इस तरह की घटना समाज को शर्मसार अवश्य करती है लेकिन इसमें दोष हमारे सिस्टम का भी है जिसमे सुधार की आवश्यकता है,अगर नहीं हुआ तो ये अंतहीन सिलसिला यूँ ही चलता रहेगा।

फाइनल की होड़ में भारत, ब्रिटेन और बेल्जियम

$
0
0
india-belgium-and-britain-in-race-to-final
लंदन,15 जून, विश्व चैंपियन और दुनिया में नंबर एक रैंकिंग की टीम आस्ट्रेलिया एफआईएच चैंपियंस ट्राफी हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुकी है और उसके साथ खिताबी मुकाबले में टक्कर लेने की होड़ में एशियाई खेलों के स्वर्ण विजेता भारत, मेजबान ब्रिटेन और बेल्जियम बने हुये हैं। आस्ट्रेलिया ने मंगलवार को बेल्जियम को 2-0 से पराजित कर फाइनल में जगह बना ली जबकि भारत ने एक अन्य एशियाई टीम कोरिया को 2-1 से पराजित कर खुद को फाइनल की होड़ में बनाये रखा। दूसरी ओर ब्रिटेन ने गत चैंपियन जर्मनी से 1-1 का ड्रा खेलकर विश्व की तीसरे नंबर की टीम जर्मनी का अपना खिताब बचाने का सपना तोड़ दिया। आस्ट्रेलिया इस समय 10 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर है। भारत सात अंकों के साथ दूसरे, ब्रिटेन पांच अंकों के साथ तीसरे और बेल्जियम चार अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। कोरिया और जर्मनी तीन-तीन अंकों के साथ क्रमश: पांचवें और छठे स्थान पर हैं। कोरिया और जर्मनी की टीमें फाइनल की होड़ से बाहर हो चुकी हैं। गुरूवार को भारत को अपना आखिरी लीग मुकाबला आस्ट्रेलिया से खेलना है। दूसरी ओर दिन के अन्य मैचों में कोरिया और जर्मनी तथा ब्रिटेन और बेल्जियम के बीच मुकाबला होगा। भारतीय टीम को फाइनल की अपनी उम्मीदों के लिये कम से कम आस्ट्रेलिया के साथ ड्रा खेलने की जरूरत है।

आलू और टमाटर की कीमतों में वृद्धि मौसमी : पासवान

$
0
0
rise-in-prices-of-tomatoes-and-potatoes-seasonal--paswan
नयी दिल्ली 15 जून, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने आलू और टमाटर की कीमतों में हुयी वृद्धि को मौसमी बताते हुये आज कहा कि सरकार आवश्यक वस्तुओं की कीमतो में हो रही बढोत्तरी से चिंतित है और इसे नियंत्रित करने के लिये हर संभव उपाय कर रही है । श्री पासवान ने आज से दिल्ली में मोबाइल वााहनों से दालों की बिक्री शुरू करने की योजना का शुभारंभ करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि आलू और टमाटर की कीमतों में पिछले दिनों आयी तेजी मौसमी है और हर वर्ष जून से सितम्बर के बीच इनकी कीमतें बढ जाती हैं। दालों की कीमतों में वृद्धि मांग और आपूर्ति के बीच अंतर के कारण है लेकिन पिछले दो माह से इसके मूल्य स्थिर हैं । उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों में टमाटर की कीमत तेजी से बढी हैं और यह 80 रुपये किलो तक पहुंच गयी है । उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से देश में दलहनों की पैदावार घटी है और इस वर्ष 170 लाख टन दलहनों का उत्पादन हुआ है और मांग बढकर 246 लाख टन पहुंच गई है 1 इस प्रकार मांग और आपूर्ति के बीच 76 लाख टन दालों की कमी है । उन्होंने कहा कि देश में पहली बार दालों का बफर स्टाक बनाया गया है और इसके लिये एक लाख 66 हजार टन दालों की खरीद की गई है जो लक्ष्य से 16 लाख टन अधिक है । इसके अलावा 26 लाख टन दालों का आयात भी किया गया है ।

संसदीय सचिव मामले में दोहरे मानदंड बर्दाश्त नहीं : केजरीवाल

$
0
0
won-t-tolrate-double-standards-in-parliamentry-secretary-case-kejriwal
नयी दिल्ली,15जून, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम अादमी पार्टी(आप) विधायकों को संसदीय सचिव नियुक्त करने को लेकर उठे विवाद पर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला करते हुए आज कहा “ये बनाएं तो सही हम बनाएं तो गलत। यह दोगलापन नहीं चलेगा।” श्री केजरीवाल ने दोहरे लाभ के पद को लेकर विवाद में घिरे अपने विधायकों का बचाव करते हुए यहां संवाददाताओं से कहा कि संसदीय सचिव नियुक्त करना कोई नई परंपरा नहीं है। जब कांग्रेस सत्ता में थी तो उसने भी संसदीय सचिव बनाए थे। जब भाजपा आई तो उसके राज में भी संसदीय सचिव बनाए गए। अब ऐसा क्या हो गया जो इतना हंगामा खड़ा कर दिया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से गुहार लगाते हुए कहा ‘‘मोदी जी मैं हाथ जोडकर विनती करता हूं कि आप को जाे भी बदला लेना है मेरे से लीजिए। मुझे मार लो पीट लो पर दिल्ली के लेागों को परेशान मत करो... दिल्ली में जो काम हो रहे हैं उसकी पूरी दुनिया में चर्चा हाे रही है। ऑड- ईवन योजना हो या फिर मोहल्ला क्लीनिक खोलने की अमेरिका सहित पूरी दुनिया इसकी तारीफ कर रही है। इन कामों को सराहा जा रहा है।यह सब उन विधायकों के बूते ही संभव हुआ जिन्हें संसदीय सचिव बनाया गया है।” मुख्यमंत्री ने सवालिया लहजे में कहा कि क्या आप जानते हैं ये संसदीय सचिव कौन है। ये दिल्ली सरकार के आंख,कान और नाक हैं। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अनियमितता का पता लगाना हो,गरीब बच्चों को दाखिला दिलाना हो, कामचोरी कर रहे टीचरों के खिलाफ कार्रवाई करनी हो, अस्पतालों में गरीबों का इलाज करवाना हो या फिर जहां बिजली नहीं पहुंच रही वहां इसका बंदोबस्त करना हो यह सब काम ये लोग ही कर रहे हैं। दिल्ली सरकार इनके बल पर ही चल रही है। ये पढ़े लिखे लोग हैं अन्य पाटियों में मौजूद अनपढ़ लोगों की जमात नहीं है। श्री केजरीवाल ने कहा कि ये विधायक बिना कोई वेतन भत्ते लिए इतनी बडी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं। आप ने इन्हें संसदीय सचिव बना दिया तो इतना हंगामा खड़ हो गया। यह काम तो भाजपा और कांग्रेस भी करती रही है। श्री एचकेएल भगत,कुमारी शांता वशिष्ट और शिवरचरण गुप्ता जैसे विधायक तो 1953 से संसदीय सचिव रहे तब तो किसी ने कोई सवाल नहीं उठाया। अब केजरीवाल ने संसदीय सचिव बना दिया तो तूफान खड़ा हो गया। श्री केजरीवाल पर आरोप है कि उन्होंने आप विधायकों को संसदीय सचिव बनाए जाने से पहले केन्द्र की अनुमति नहीं ली जो कि एक संवैधानिक अनिवार्यता है। उन्होंने इस नियुक्ति की मंजूरी के लिए एक विधेयक राष्ट्रपति को भेजा था जिसे लौटा दिया गया। यह मामला दोहरे लाभ के पद का बन जाने से विवाद में फंस गया है।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (16 जून)

$
0
0
हितग्राहियों को निःशुल्क गैस किट कनेक्शन मिलें

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की आज विदिशा जिले में शुरूआत हुई। जिला मुख्यालय पर शुभांरभ कार्यक्रम विनायक गार्डन में आयोजित किया गया था जिसमें अतिथियों द्वारा बीपीएलधारियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन मयकिट सहित प्रदाय किए गए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने कहा कि गैस कनेक्शन मिलने से महिलाओं को जहां खाना बनाने में सहूलियते होगी वही उनका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा। लकड़ी और कोयला से खाना बनाने पर महिलाओं का स्वास्थ्य धीरे-धीरे प्रभावित होता है। गैस केनक्शन मिल जाने से पर्यावरण में भी सुधार होगा। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने कहा कि जिले के सभी ऐसे बीपीएलधारी परिवार जिनके पास गैस कनेक्शन नही है उन्हें प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन प्रदाय करने की कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए जिले की सभी एजेन्सियों को लक्ष्य निर्धारित कर दिए गए है। उन्होंने इस योजना को अद्भुत बताते हुए उन्होेंने हितग्राहियों से कहा कि वे गैस कनेक्शन का सदुपयोग करें। कार्यक्रम स्थल पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, काॅ-आपरेटिव बैंक के अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर शर्मा, विदिशा जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती रामदेवी ठाकुर के अलावा अन्य जनप्रतिनिधिगण, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम के शुभांरभ में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लिए जिले में नियुक्त की गई नोड्ल एजेन्सी हिन्दुस्तान पैट्रोलियम के नोड्ल अधिकारी श्री ऋषि सिंह ने योजनाओं के उद्धेश्यों को रेखांकित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री अतुल शाह ने और आभार जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मोहन मारू ने व्यक्त किया।

स्कूल चले हम अभियान : प्रवेशोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास से हुआ
  • पीपरहूंठा प्राथमिक शाला का माॅडल जिले में लागू होगा

vidisha news
स्कूल चले हम अभियान के तहत गुरूवार को जिले के सभी शासकीय स्कूलों में एक साथ प्रवेशोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास से किया गया। नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का अतिथियों द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया गया। वही उन्हें पाठ््यपुस्तके वितरित की गई। ग्राम पीपरहूंठा के प्राथमिक विद्यालय परिसर में आयोजित प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी, विदिशा जनपद अध्यक्ष श्रीमती रामदेवी ठाकुर, कलेक्टर श्री एमबी ओझा, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, सरपंच श्री राकेश दांगी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा, डीपीसी श्री विनोद चैधरी ने नवप्रवेशी विद्यार्थियों को तिलक लगाकर उनका स्वागत कर पाठ्यपुस्तकें प्रदाय की। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री दांगी ने कहा कि बच्चों को पढाई के लिए हम सब मिलकर प्रेरित करें। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने प्रदेश में शिक्षा के विस्तारीकरण के लिए अनेक निर्णय लिए है। अब शिक्षा पूर्ण निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। स्कूली विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क पाठ्यपुस्तके, गणवेश, साइकिले और मध्यान्ह भोजन प्रदाय किया जा रहा है। इसके अलावा छात्रवृत्ति के संबंध में भी उदारीकरण निर्णय लिए गए है। जिसके अनुसार अब कक्षा पहली से संबंधित वर्गो के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदाय की जाएगी। विद्यायक श्री कल्याण सिंह दांगी ने कहा आदिवासी बाहुल्य मोहल्ले की प्राथमिक शाला पीपरहूंठा शिक्षा व संस्कार के लिए जानी जाती है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे खूब मन लगाकर पढाई करें और शिक्षा के क्षेत्र में गांव के साथ-साथ जिले का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा प्राप्ति के लिए हर संभव सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। विधायक श्री दांगी ने संस्था के गुरूजनों द्वारा किए जा रहे कार्यो की खुले मन से प्रशंसा की। उन्होंने अन्य गुरूजनों को यहां आकर प्रेरणा लेने की बात कही। विधायक श्री दांगी ने ग्राम की समस्या पहुंच मार्ग और आदिवासी मोहल्ले में सीसी रोड़ के निर्माण कराए जाने पर जोर दिया। कार्यक्रम को विदिशा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रामदेवी ठाकुर ने भी सम्बोधित किया।  कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने कहा कि यहां का स्कूल, विद्यार्थी और शिक्षक सभी प्रेरणादायी है। शिक्षक की महती भूमिका यहां आकर पता चलती है। उन्होंने विद्या के इस परिसर को जो आकार, पर्यावरण, स्वच्छता और संस्कार के रूप में उन्नत किया है वह अतुल्नीय है। संस्था के गुरूजन श्री कैलाश आर्य, श्रीमती राधादेवी बुनकर और श्रीमती प्रीति बावलिया के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यो की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है।  उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से कहा कि शिक्षारूपी ज्ञान से अपने बच्चों के साथ-साथ पड़ोस के बच्चों को वंचित ना होने दें। इसी प्रकार उन्होंने बच्चों को प्रेरणा देते हुए कहा कि घर के काम छोड़कर पहले स्कूल आना जरूरी है और वे इस बात को गांठ बांध कर अपने जीवन में उतारें। एसडीएम श्री आरपी अहिरवार ने विद्यालय परिसर की कायाकल्प को बदलने में स्थानीय गुरूजनों और आमजनों के सहयोग की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के गुरूजन मिल लाने से शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की दिक्कत कभी नही आ सकती है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा ने कहा कि अपना स्कूल सबसे अच्छा स्कूल की अवधारणा यदि कही परलिक्षित होती है तो वह पीपरहूंठा की प्राथमिक शाला आए। यहां आपसी समन्वय से किए गए कार्य स्पष्ट नजर आ रहे।

घंटी
विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी ने विद्यालय की घंटी बजाकर बच्चों का प्रवेश कक्षाओं में कराया।

मास्टर बने
कलेक्टर स्वंय मास्टर की भूमिका में नजर आए। उन्होंने ब्लैकबोर्ड पर आठ और धन नौ लिखकर कंचन से पूछा कि जोड़कर बताओं, कंचन ने बिना पलक झपकाए, उत्तर बता दिया तो कलेक्टर साहब के मुंह से अचानक निकला बैरीगुड। इसके बाद उन्होंने अंग्रेजी में लिखने बोला तो फारवर्ड होकर ए टू जेड लिखा डाला। वही कक्षा दो की विद्यार्थी ने बिना अटके ए टू जेड का वाचन कर दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने गुणा के सवाल पूछने पर तुरन्त सटीक उत्तर पाकर जिपं अध्यक्ष भी अचरज हुए। 

सम्मान
पीपरहूंठा प्राथमिक शाला से लगी भूमि 30ग30 के पट्टाधारी श्री कालूराम अहिरवार ने ग्राम में बेहतर शैक्षणिक व्यवस्थाओं, बच्चों को खेल मैदान बने के उद्धेश्य से विद्यालय को दान कर दी। अतिथियों द्वारा दानदाता श्री कालूराम का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन डीपीसी श्री विनोद चैधरी ने और आभार बीआरसी श्री लखेरा ने व्यक्त किया।

विद्यार्थियों के साथ सहभोज
जिला पंचायत अध्यक्ष, विदिशा विधायक, कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियांे ने विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ मध्यान्ह भोजन भी किया। 

शैक्षणिक अराजकता व छात्र आंदोलन के दमन के खिलाफ 17 जून को राज्यव्यापी प्रतिवाद

$
0
0
cpi-ml-logo
पटना 16 जून 2016, भाकपा-माले के पोलित ब्यूरो सदस्य अमर ने कहा है कि बिहार में शिक्षा की हालत बद से बदतर होते जा रही है. टाॅपर्स घोटाले ने इस हकीकत को पूरी तरह खोल दिया है, इसमें बड़े-बड़े राजनीतिज्ञ शामिल हैं. इस घोटाले की न्यायिक जांच करायी जानी चाहिए. वहीं पटना आटर््स काॅलेज मामले में सरकार को पूरे मामले की न्यायिक जांच करानी चाहिए. इन सवालों को लेकर 17 जून को आइसा-इनौस और भाकपा-माले द्वारा राज्यव्यापी प्रतिवाद दिवस आयोजित किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि पटना आटर््स व क्राफ्ट काॅलेज में दलित समुदाय से आने वाले छात्र नीतीश कुमार द्वारा आत्महत्या की कोशिश ने रोहित वेमुला परिघटना को पूरी तरह से ताजा कर दिया है. बिहार में पिछले कई वर्षों से तथाकथित सामाजिक न्याय की ही सरकार चल रही है, लेकिन इस सरकार ने भी कैंपसों को छात्रों और खासकर दलित छात्रों के लिए कत्लगाह बना दिया गया है. दलित समुदाय से आने वाले छात्र सामाजिक तौर पर उत्पीड़ित हो रहे हैं और उन्हें आत्महत्या की ओर धकेला जा रहा है. यह बेहद शर्मनाक है.

शैक्षणिक अराजकता की अगली कड़ी में बिहार में टाॅपर्स घोटाला भी शामिल है. इस घोटाले में अब राजनीतिज्ञों के भी नाम आ रहे हैं. इससे जाहिर होता है कि पिछले 10 वर्षों से बिहार के शैक्षणिक क्षेत्र में राजनीतिक संरक्षण व कनेक्शन में खुलकर फर्जीवाड़ा का खेल जारी है. बिहार की नीतीश सरकार ने शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए कोई प्र्रयास तो नहीं ही किया, यहां तक कि मुचकुंद दूबे आयोग की सिफारिश को भी रद्दी की टोकरी में फेंक दिया, उलटे फर्जीवाड़े का खेल बेधड़क जारी रहा. टाॅपर्स घोटाले ने इस शैक्षणिक फर्जीवाड़े पर से पर्दा हटाया है, लेकिन इसकी संपूर्णता में जांच होनी चाहिए. हमारी मांग है कि इसके राजनीतिक कनेक्शन व संरक्षण को भी जांच के दायरे में लाया जाए और किसी शिक्षाविद् की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय जांच टीम का गठन करके इस मामले की संपूर्णता में जांच करानी जाए.

आटर््स काॅलेज मामले में गिरफ्तार सभी छात्रों की रिहाई, छात्र नेताओं पर किये गये फर्जी मुकदमे व निलंबन की वापसी, पुनः परीक्षा का आयोजन, प्राचार्य की बर्खास्तगी ऐसी मांगें हैं, जिस पर सरकार को अविलंब हस्तक्षेप करना चाहिए और छात्रों की मांगें माननी चाहिए. साथ ही पटना विश्ववि़़द्यालय के कुलपति को भी जांच के दायरे में लाना चाहिए.

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (16 जून)

$
0
0
समाचार प्रकाशित होने से बौखला कर गुंडे ने किया पत्रकार संदीप जैन पर जानलेवा हमला
  • पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज

jhabua news
झाबुआ । शहर मे गुडा तत्व अब बैखोफ होकर आम जनों तो ठीक अब पत्रकारों पर बिना किसी कारण से जान लेवा हमला करके अपने आतंक को फैलाने मे गुरेज नही कर रहे है। आये दिन ये गुंडा तत्व  धारदार हथियारांे ने लैस होकर कभी भी, कहीं भी अचानक जानलेवा वार करने मे चुक नही करते है । ऐसा ही मामला बुधवार की शाम 8 बजे एक पत्रकार संदीप जैन के साथ हुआ  । प्राप्त जानकारी के अनुसार संदीप जैन अपने प्रतिष्ठान के लिये अपने व्यावसायिक कारखाने पर खडे हुए थे कि अचानक राॅकी उर्फ रमेश पिता कन्हैयालाल कहार जो नगर का हिस्ट्री शिटर गुण्डा तत्व है तथा जिनके द्वारा ड्रग एवं अवैध तरिके से नशीले पदार्थ एवं नाईट्रो गोलियों का सेवन करने के साथ ही उसके सप्लाय का काम भी किया जाता रहा है, के द्वारा समाचार पत्रों में पूर्व में इनसे पुलिस द्वारा 60 लिटर अवैध ताडी जप्त किये जाने के समाचार प्रकाशित होने के बाद खुन्नस के चलते , अपने प्रतिष्ठान पर खडे संदीप जैन के पीछे आकर उन पर अचानक चाकू से वार किया ,आहट पाते ही संदीप जैन ने उसे अपने हाथ पर ले लिया जिससे उनके हाथ पर चाकू से घाव हो गया वही उसने दूसरे हाथ से लट्ठ भी चलाया जिससे उनके बाये कांधे एवं सिर में चोंट आई । लोगों के बीच बचाव के लिये आते ही गुण्डा राॅकी भाग खडा हुआ और घायल हुए संदीप जैन को  तुरन्त अस्पताल ले जाया गया और पुलिस को इसकी सूचना दी गई । संदीप जैन का जिला चिकित्सालय मे मेडिकल करवाया और प्राथमिक उपचार किया गया । इसके बाद संदीप जैन द्वारा पुलिस थाना झाबुआ मे जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई गई । टीआई भास्करे ने भी तुरन्त घटना की जानकारी मिलते ही राॅकी उर्फ रमेश कहार को उसके घर से जाकर अपने कब्जे मे किया और थाने पर ले गये तथा अपराधी के पास से खून लगा हुआ धारदार चाकू भी जप्त किया।  श्री संदीप जैन के अनुसार राॅकी उर्फ रमेश कहार उनकी गैर  मौजूदगी में दुकान से कार्यरत वर्करों को डरा धमका कर  बिना पैसे दिये ही माल ले जाता रहा है । कई बार संदीप जैन के कहने पर भी जान से मारने की धमकी देता रहा है । थाना प्रभारी आरसी भास्करे से रात्री मे पत्रकारों ने इस जान लेवा घटना को लेकर संपर्क भी किया तथा पुलिस अधीक्षक श्री संजय तिवारी को भी इस बारे मे विस्तार से जानकारी भी दी । एसपी साहब के निर्देश पर थाना प्रभारी श्री भास्करे ने त्वरित कार्यवाही भी करते हुए उनके विरूद्ध धारा 110 मे जिला बदर करने की कार्यवाही करने की बात भी कहीं । श्री भास्करे ने बताया कि राॅकी उर्फ रमेश कहार के विरूद्ध अपराध कायम करके 223-293 एवं 506 मे अपराध दर्ज करके धारा 151 में कोर्ट मे पेश कर दिया गया है तथा धारा 110 के तहत जिला बदर की कार्रवाही के लिये पुलिस अधीक्षक झाबुआ को फाईल पेश कर दी गई है।  पत्रकार संदीप जैन पर हुए जानलेवा घटना को जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष विमल मुथा, सभापति सत्यनारायण शर्मा, सरंक्षक सलीम शैरानी, सुरेन्द्र कांकरिया, कुंदन अरोडा, ओम  प्रकाश भट्ट  यशवंत भंडारीख् प्रवीण सुराणा, ठा. निर्भयसिंह के अलावा सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरजसिह राठौर, सचिव कमलेश पटेल, कंपनी डिलर एसोसिएशन , किराना एसोसिएशन, केमिस्ट एसोसिएशन, होटल व्यवसायी संघ एवं सर्व समाज ने घटना का तिव्र निंदा करते हुए गहन आक्रोश व्यक्त किया है । तथा नगर मे दिनों दिन बढ रहे अपराधी तत्वों पर अंकुश लगाने की मांग पुलिस प्रशासन से की है  

शाला प्रवेशोत्सव में माननीय विधायक की सहभागिता  

jhabua news
झाबुआ । आज शाला प्रवेशोत्सव के अवसर पर  माननीय विधायक शांतिलाल बिलवाल कर उपस्थिति मे नविन शिक्षा  सत्र 2016-17 का शुभारभ मा.शा.फूलधावडी में किया गया ,साथ ही कक्षा 6 से 8 तक के बच्चो को पुस्तक का वितरण किया गया, तथा कक्षा 6 टी में प्रवेशित बच्चो को माननीय विधायक  झाबुआ द्वारा तिलक लगाकर प्रवेश दिलवाया गया । प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में श्री हरू भूरिया मण्डल अध्यक्ष गा्रमीण झाबुआ,श्री मेजिया कटारा पूर्व मण्डल अध्यक्ष गा्रमीण झाबुआ,श्री मानसिंह हटिला खण्ड स्त्रोत समन्वयक झाबुआ ,गा्रम तडवी श्री करमसिंह भूरिया सरपंच साहदर एवं समस्त शाला प्रभारी एवं पालक गण उपस्थित हुवे थे ।

जिले में स्कूलो में मनाया गया प्रवेशोत्सव
  • कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने किया पुस्तको का वितरण

jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने आज 16 जून को प्राथमिक स्कूल फुलधावडी, आमली फलिया एव ढेकल बडी में स्कूल चले हम अभियान के तहत मनाये जा रहे प्रवेशोत्सव में स्कूल का निरीक्षण किया। स्कूल में आये बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया एवं बच्चों को पुस्तके वितरित कर अच्छे से पढने के लिए प्रेरित किया। मोजीपाडा में बच्चों को स्लेट और पेम भेंट की गई। प्रवेशोत्सव के दौरान बच्चों को खीर-पूडी खिलाई गई। 


बीआरसी एवं जनशिक्षक को कारण बताओं सूचना पत्र जारी 
पहली कक्षा में आज प्रवेश उत्सव के दौरान बच्चो की उपस्थिति कम पाये जाने, शिक्षक के निर्धारित यूनिफार्म में उपस्थित नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की। जनशिक्षक द्वारा आंगनवाडी केन्द्र में दर्ज 5 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों की सूची प्राप्त कर बच्चों को पहली कक्षा में प्रवेश दिलवाना था किन्तु जन शिक्षक द्वारा अपने दायित्व का निर्वहन नहीं किये जाने पर कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने झाबुआ के बीआरसी एवं संबंधित जनशिक्षक को कार्यवाही के लिए कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के लिए डीपीसी झाबुआ श्री प्रजापति को निर्देशित किया। भ्रमण के दौरान कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता के साथ डीपीसी श्री एल एन प्रजापति भी उपस्थित थे। भ्रमण के दौरान कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने निर्देशित किया कि शाला से बाहर 5 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बच्चों को शाला में दर्ज करवाकर प्रतिदिन उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करे। सभी शिक्षक निर्धारित समय पर शाला में उपस्थित रहे। बच्चो को नियमित रूप से मध्यान्ह भोजन मिले यह सुनिश्चित करे। बच्चा को उनकी कक्षा के अनुरूप बेसिक जानकारी याद करवाये।

भामल, मादलदा एवं रन्नी में कलेक्टर ने शौचालय निर्माण कार्य के लिए लगाई चैपाल

झाबुआ । कलेक्टर डाॅ अरुणा गुप्ता ने आज थांदला ब्लाक के ग्राम भामल, मादलदा एवं रन्नी में शौचालय निर्माण कार्य का निरीक्षण किया एवं जिन ग्रामीणो के घर शौचालय नही बने है उन्हे शौचालय निर्माण करवाने के लिए समझाईश दी। सभी ग्रामीणो को शौच के लिए शौचालय का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। ग्रामीणो की पेयजल समस्या का समाधान करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारी को दिये। ग्रामीणो से चर्चा के दौरान कलेक्टर डाॅ अरुणा गुप्ता ने सभी ग्रामीणो से कहा कि आज से स्कूल खुल गये है आप सभी अपने 5 वर्ष मे अधिक उम्र के बच्चो को शाला मे दर्ज करवाये एवं 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चो को आंगनवाड़ी मे दर्ज करवाये स्कूल मे बच्चो को गणवेश एवं पुस्तके निः शुल्क दी जाती है। आंगनवाड़ी में बच्चो को पोषण आहार दिया जाता है । भ्रमण के दौरान कलेक्टर डाॅ अरुणा गुप्ता के साथ सीईओ जनपद श्री वर्मा एस.डी.एम श्री बालोदिया सहित शासकीय सेवक उपस्थित थे ।  

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन के संबंध में बैठक 17 जून को

झाबुआ । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत जिले के ऋणी एवं अऋणी किसानो को फसल बीमा के दायरे मंे लाने तथा योजना के सुचारू रूप से क्रियान्वयन हेतु एग्रीकल्चर इश्योरेंस कंपनी द्वारा प्रशिक्षण तथा योजना पर विस्तारपूर्वक विचार विमर्श हेतु 17 जून 2016 को कलेक्टर कार्यालय कलेक्टर के सभाकक्ष में दोपहर 2.30 बजे से कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। जिले में कार्यरत समस्त बैंको के शाखा प्रबंधको को उक्त कार्यशाला में अनिवार्यतः सहभागिता करने के लिए कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने निर्देशित किया है।

जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर 20 जून को

झाबुआ । जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर ग्राम पंचायत पंचपिपलिया जनपद पंचायत मेघनगर में 20 जून सोमवार को आयोजित किया जायेगा। शिविर में अधिकारी उपस्थित होकर शासकीय योजनाओं की जानकारी देगें एवं प्राप्त आवेदनों का निराकरण करेगेे।

हाट बाजार करने गई लडकी घर नही आई
         
झाबुआ । फरियादी धारू पिता भूरिया मुणिया, निवासी सेमलिया चैनपुरी ने बताया कि की लड़की उम्र 15 साल को घर से थांदला हाट बाजार करने जाने का बोलकर गयी थी जो वापस घर नही आयी शंका है कि आरोपी दिनेष पिता दोला डामोर, निवासी बीड महुडीपाडा का औरत बनाने की नियत से बहला फुसलाकर भगाकर ले गया। इस प्रकरण को थाना थांदला में अपराध क्र. 248/16 में धारा 363,366 भादवि व 7/8 लै.अप.बा.संर.अधि. में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

अवैध शराब के दो अपराध कायम
        
झाबुआ ।  थाना कोतवाली झाबुआ पुलिस के द्वारा आरोपी अनिल पिता रामचन्द्र गुर्जर उम्र 29 साल नि. कयडावद के कब्जे से 22 क्वार्टर देषी प्लन शराब किमती 660/-रूपयें जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण को थाना झाबुआ में पंजीबद्ध किये गये । इस प्रकरण को अपराध क्र. 393/16 मेें धारा 34-ए आबकारी एक्ट में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना पेटलावद पुलिस की टीम के द्वारा आरोपी ईष्वर पिता खीमा परमार नि. तलावपाडा के कब्जे से 20 क्वार्टर देषी प्लेन शराब किमती 800/-रूपयें जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण को थाना पेटलावद में पंजीबद्ध किया गया। इस प्रकरण को अपराध क्र. 212/16 मेें धारा 34-ए आबकारी एक्ट में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये।

सट्टे का अपराध पंजीबद्ध
      
झाबुआ ।  थाना कोतवाली झाबुआ पुलिस के द्वारा आरोपी लीमसिंह पिता माना भूरिया उम्र 25 साल व आरोपी पांगु भूरिया नि. गण बामन सेमलिया व अन्य-07 को हार-जीत का सट्टा लिखते कब्जे से सट्टा पर्ची 09, लीड 02 व नगदी 2,365/-रू जप्त कर गिर. किया गया। इस प्रकरण को थाना झाबुआ में अपराध क्र. 395/16 मेें धारा 4-क धुत अधिनियम में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये।

पुल के निचे मिला नवजात शिशुका शव
     
झाबुआ ।  अज्ञात आरोपी ने अज्ञात नवजात षिषु को एनएच-59 रोड के मोद नदी के पुल के लिचे मृत अवस्था में छोड़ दिया मर्ग क्र. 08/16 की जांच से कायमी की गयी। इस प्रकरण को थाना झाबुआ में अपराध क्र. 391/16 में धारा 318 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

आर्टस काॅलेज में जारी आन्दोलन के 47वाँ दिन व्याख्यान आयोजित

$
0
0
  • आंदोलन के समर्थन में पहुँच कई रंगकर्मी, षिक्षक संघ के नेता। 

patna arts college
पटना, 16 जून। आज आर्ट काॅलेज में जारी आन्दोलन के 47 वाँ दिन आर्ट काॅलेज बचाओं मोर्चा की ओर से व्याख्यान आयोजित किया गया, व्याख्यान का विषय ‘‘कला और समाजिक संघर्ष’’ था व्याख्यान में अपने विचार रखते हुए वरिष्ठ रंगकर्मी प्रो॰ जावेद अख्तर खाँ ने कहा कि कला समाजिक संघर्ष का एक अभिन्न हिस्सा है, समाजिक संघर्षों के दौरान ही कला का निर्माण होता है, और कला से समाजिक संघर्ष उन्नत होता है। समाजिक संघर्ष जहां मानव समाज का विकास की ओर ले जाता है वहीं कला उस विकास को प्रतिबिन्ति करता है। 

आज जो कला महाविद्यालय के विद्यार्थियों पर जो हमले हुए है वो समाज के विकास पर हमले है। वहीं ए.आई.एस.एफ के राष्ट्रीय महासचिव विष्वजीत कुमार ने कहा कि कला महाविद्यालय में छात्रों का चल रहा संघर्ष भी समाजिक संघर्ष का हिस्सा है, जिस तरह हैदराबाद की घटना दुहराने की कोषिष उसके खिलार्फ जुटे देष के छात्र एकजुटता के साथ संघर्ष करेंगा। आज आंदोलन का समर्थन देने ।प्थ्टब्ज्व् के महासचिव प्रो॰ अरूण कुमार, ।प्थ्टब्ज्व् के क्षेत्रिय सचिव प्रो॰ अषोक कुमार सिंह, बिहार विष्वविद्यालय के सिनेट सदस्य प्रो॰ डी.पी. सिंह, भाकपा (माले) के अरविन्द कुमार, भारतीय जननाट्य संघ (इप्टा) केे पीयूष, मनीष, ।प्ज्न्ब् के राज्य सचिव अजय कुमार आदि शामिल थे।    

बिहार : फेसबुकिया इश्क बना जान का जंजाल

$
0
0

begusarai-news
अरुण कुमार,मटिहानी,बेगूसराय।आजकल अपराधी आधुनिक तरीकों का इस्तेमाल कर घटना को अंजाम देने में जुट गया है,और दे भी राहा है।ऐसी ही एक अपराधिक घटनाओं का पर्दाफास करते हुए बेगूसराय पुलिस कप्तान,रंजीत कुमार मिश्रा बताते हैं कि ,दिनांक 10 जून 2016 को दलसिंहसराय स्थित,ग्राम-रघुवरपुर निवासी,गिरधर मिश्रा के पुत्र मनीष कुमार मिश्रा का अपहरण बड़े ही शातिराना अंदाज से फेसबुक पर फर्जी एकाउंटों द्वारा प्यार मोहब्बत के जाल में फाँस कर लिया,पहले तो फेसबुक पर स्नेहा उर्फ़ झुनकी के नाम से चैटिंग किया गया,फिर उसे एक-दो जगहों पर बुलाया गया फिर अन्त में दलसिंहसराय स्टेशन पर बुलाया और वहीं से मनीष कुमार का अपहरण कर लिया और फिरौती में 11,00,000 रूपये की माँग करने लगा।इस अपहरण की खबर जब पूरे शहर में आग की तरह फैली तो समस्तीपुर प्रशासन त्वरित कार्रवाई में लगकर लागातार रेड और छापेमारी करने लगी।इसी छापेमारी के क्रम में समस्तीपुर प्रशासन द्वारा, बेगुसराय पुलिस कप्तान से इस काण्ड के उद्भेदन तथा अपहृत की बरामदगी हेतु अनुरोध किया गया।

पुलिस कप्तान इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए अविलम्ब छापेमारी दल का गठन कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सदर के नेतृत्व में लागातार रेड एवं छापेमारी कर आज दिनांक 16 जून 2016 को  अपहृत मनीष कुमार मिश्रा को सकुशल,ग्राम-केशावे स्थित,महेश कुमार के घर से बरामद किया गया,तथा घटना में शामिल,राहुल कुमार,पे• दीनबंधु दास,सा• हेमरा थाना-रतनपुर ओ•पी•। केशव कुमार उर्फ़ कारलोज,पे• शंभु सिंह,प्रफुल्ल कुमार,पे• राम भरोस यादव।महेश कुमार,पे• स्व• चंद्रचूड़,तीनों का,सा• केशावे,थाना-रिफायनरी,ओ•पी•,जिला-बेगुसराय को गिरफ्तार किया गया।जिसका काण्ड संख्या 210/16, 64ए,थाना-दलसिंहसराय है।अपराधकर्मियों द्वारा आज केशावे,हवाई अड्डा के पास मांगी गई रकम नहीं देनेपर,अपहृत को जान से मारकर फेंक देने की धमकी भी दे दी गई थी,परंतु बेगुसराय पुलिस की सतर्कता के वजह से अपहृत,मनीष की जान बच पाई।ज्ञातव्य हो की इस काण्ड के अभियुक्त राहुल कुमार वर्ष 2014 में रतनपुर के पियूष कुमार का अपहरण कर फिरौती के 8 लाख रूपये ले लेने के बावजूद भी पियूष की हत्या बड़े ही बे-रहमी से कर दिया था।काण्ड में शामिल,केशव कुमार पर भी पूर्व से काण्ड अंकित है।आज इस बात की भी पूरी संभावना थी कि अपहृत,मनीष कुमार की हत्या फिरौती देने के बावजूद भी उक्त अपराधियों द्वारा कर दी जाती।इस घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की तलास जारी है और बहुत जल्द बाकी के अपराधी भी जेल के सलाखों के पीछे होंगे।छापेमारी दल में,पु•नि• अमरनाथ सिंह,बरौनी अंचल।  पु•अ•नि• रविशंकर कुमार,अध्यक्ष रिफायनरी ओ•पी•।पु•अ•नि• धीरेन्द्र पाठक,रिफायनरी ओ•पी थे।पिछले दिनों बेगूसराय पियूष हत्या काण्ड में प्रशासनिक विफलता तो साफ़ दिखी थी लेकिन वर्तमान आरक्षी अधीक्षक ने अपने कार्य कौशल से ज़िला की जनता का विश्वास अवश्य जीत है जो क़ाबिले तारीफ़ है।

फेड के बयान से लुढ़का शेयर बाजार

$
0
0
the-fed-s-statement-rolled-stock-exchange
मुंबई 16 जून, फेडरल रिजर्व के अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुस्ती पर चिंता जताने से आज दुनिया के सभी प्रमुख शेयर बाजारों के साथ घरेलू बाजार भी लाल निशान में बंद हुये। बीएसई का सेंसेक्स 0.75 प्रतिशत यानी 200.88 अंक लुढ़ककर 26,525.46 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 0.80 फीसदी यानी 65.85 अंक की गिरावट लेकर 8,140.75 अंक पर आ गया। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बुधवार को समाप्त हुई दो दिवसीय मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में ब्याज दरें नहीं बढ़ाने का फैसला किया। हालाँकि, बैठक के बाद जारी बयान में उसने इस साल दरें दो बार बढ़ाने की अपनी पहले की मंशा दुहराई है, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि अगले साल से दरों में वृद्धि को लेकर वह अपना रुख कम आक्रमक करेगा। साथ ही उसने यह भी स्वीकार किया कि अभी अर्थव्यवस्था की स्थिति अच्छी नहीं है। इससे अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट देखी गई। एशिया में लगभग सभी प्रमुख शेयर बाजार लाल निशान में खुले। इसके दबाव में सेंसेक्स ने भी 40.13 अंक की गिरावट में 26,686.03 अंक पर शुरुआत की। यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर भी रहा। 

कमजोर निवेश धारणा के बीच बिकवाली के कारण दोपहर तक यह 26,314.91 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया। हालाँकि, बाद में इसने कुछ सँभलने की कोशिश की, लेकिन अंतत: गत दिवस के मुकाबले 200.88 अंक नीचे 26,525.46 अंक पर बंद हुआ। बाजार में बिकवाली का जोर चौतरफा रहा। धातु और पीएसयू समूहों को छोड़कर बीएसई के शेष 18 समूह गिरावट में रहे। सेंसेक्स की 30 में से 19 कंपनियाँ तथा एनएसई की 51 में से 39 कंपनियाँ लाल निशान में रहीं। सबसे ज्यादा 2.93 प्रतिशत का नुकसान वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने उठाया। वहीं, एशियन पेंट्स सबसे अधिक 1.13 प्रतिशत की बढ़त में रही। निफ्टी 25.95 अंक गिरकर 8,180.65 अंक पर खुला। यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर रहा। कारोबार के दौरान 8,074.45 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतरने के बाद अंतत: गत दिवस की तुलना में 65.85 अंक नीचे 8,140.75 अंक पर बंद हुआ। छोटी तथा मझौली कंपनियों की गिरावट कम रही। बीएसई का मिडकैप 0.37 प्रतिशत तथा स्मॉलकैप 0.55 प्रतिशत फिसलकर क्रमश: 11,364.63 अंक और 11,401.64 अंक पर रहे। बीएसई में कुल 2,766 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,631 गिरावट में तथा 967 हरे निशान में रहे जबकि 168 के भाव अपरिवर्तित रहे।

सीतलवाड़ के एनजीओ ‘सबरंग’ का पंजीकरण रद्द

$
0
0
setalvad-s-ngo--sabrang--registration-cancelled
नयी दिल्ली,16जून, सरकार ने विदेशी चंदा विनियमन कानून (एफसीआरए) के उल्लंघन और कई अन्य वित्तीय अनियमितताओं के कारण सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ के गैर सरकारी संगठन सबरंग ट्रस्ट का पंजीकरण रद्द कर दिया है। संगठन का पंजीकरण रद्द करने का आदेश गृह मंत्रालय की ओर से जारी किया गया। अादेश में कहा गया है कि तीस्ता सीतलवाड़ और उनके पति जावेद आनंद द्वारा संचालित सबरंग ट्रस्ट में जांच के दौरान कई अनियमितताएं पाई गईं। इस बारे में ट्रस्ट की ओर से पेश की गई सफाई संतोषजनक नहीं थी लिहाजा उसका पंजीकरण रद्द किया जा रहा है। गृह मंत्रालय ने कहा कि एफसीआरए 2010 की धारा 14 के विभिन्न उपबंधों के तहत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए केन्द्र सरकार सबरंग ट्रस्ट का पंजीकरण तत्काल प्रभाव से रद्द कर रही है।

मंत्रालय के अनुसार तीस्ता और उसके पति श्री आनंद एक अन्य वाणिज्यिक कंपनी सबरंग कम्युनिकेशन्स और पब्लिशिंग प्राइवेट लिमिटेड ( एससीपीपीएल) के निदेशक, सह संपादक, मुद्रक और प्रकाशक के तौर पर भी काम कर रहे हैं और ‘कम्युनलिज्म कांबैट’नाम से एक पत्रिका भी प्रकाशित करते हैं। मंत्रालय के अनुसार सबरंग ट्रस्ट ने एफसीआरए के प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए 50 लाख रुपए गैर कानूनी तरीके से सबरंग ट्रस्ट से एससीपीपीएल में स्थानांतरित किए। इस तरह से उसने विदेशों से प्राप्त चंदे की रकम को गैर पंजीकृत कंपनी में अपने निजी हितों के लिए इस्तेमाल किया जो कि एफसीआरए कानून के तहत पूरी तरह निषिद्ध है। आदेश में यह भी कहा गया है कि ट्रस्ट ने विदेशी चंदा की रकम में से 46 लाख रुपए सबरंग के देशी खाते में डाले और इस तरह से अपने घरेलू और विदेशी खातों की रकम को एक दूसरे में मिलाकर घाल मेल किया जो कि एफसीआरए कानून के तहत प्रतिबंधित है।

इससे पहले भी एफसीआरए के उल्लंघन के मामले में सबरंग का पंजीकरण 10 सितंबर 2015 से छह माह के लिए निलंबित कर दिया गया था। गृह मंत्रालय ने उस समय पारित अपने आदेश में कहा था कि सबरंग ट्रस्ट के पंजीकरण को 180 दिन के लिए निलंबित किया जाता है। हालांकि आदेश में यह भी कहा गया था कि यदि संगठन चाहे तो इसके खिलाफ मंत्रालय में अपना पक्ष रख सकता है लेकिन यदि उसकी बात से मंत्रालय संतुष्ट नहीं हुआ तो उसका पंजीकरण रद्द कर दिया जाएगा। तीस्ता ने गोधरा कांड के बाद गुजरात में हुए दंगों के शिकार लोगों के मामलों में उनकी पैरवी की थी। उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। इस फर्म पर एफसीआरए कानून का उल्लंघन कर विदेशी स्रोतों से चंदा स्वीकार करने के स्पष्ट प्रमाण की बात सरकार ने कही है। उसके अनुसार सबरंग के खातों की जांच करने पर पता चला था कि इसे 2010-11 और 2011-12 में क्रमश 48.42 लाख और 49.10 लाख रुपए का अनुदान मिला है। इसमें से उसने प्रशासनिक कार्यों पर 30.97 लाख और 27.07 लाख रुपए खर्च किये। यह राशि क्रमश: 64.23 प्रतिशत और 55.14 प्रतिशत बैठती है। 

पार्टी से इतर बयान महंगा पड़ा अलका को

$
0
0
alka-costs-dearly-on-across-party-line-statement
नयी दिल्ली, 16 जून, आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक और पार्टी प्रवक्ता अलका लांबा को श्री गाेपाल राय के परिवहन मंत्री का पद छोड़ने को लेकर पार्टी से इतर जाकर दिया गया बयान इतना महंगा पड़ गया कि उन्हें प्रवक्ता पद से हाथ धोना पड़ा। हालांकि पार्टी सूत्रों के अनुसार सुश्री लांबा को केवल दो महीने के लिए प्रवक्ता पद से हटाया गया है। इसके बाद उन्हें यह जिम्मेदारी वापस दे दी जाएगी। प्रवक्ता पद से हटाए जाने की सूचना उन्हें कल रात ही दे दी गई थी। सुश्री लांबा ने गोपाल राय के परिवहन मंत्री का पद छोड़ने के मामले में बयान दिया था कि दिल्ली में प्रस्तावित प्रीमियम बस सेवा को में कथित घोटाले के आरोपों की जांच के लिए खुद मुख्यंमत्री केजरीवाल ने उन्हें पद छोड़ने के लिए कहा है।
वह अति उत्साह में यहां तक कह गईं कि इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी मुख्यमंत्री ने अपने किसी मंत्री को घोटाले का आरोप लगने के बाद पद छोड़ने को कहा है। दूसरी ओर उनकी पार्टी यह कह रही थी कि श्री राय ने स्वास्थ्य कारणों से परिवहन मंत्रालय का पद छोड़ा है। पार्टी सूत्रों के अनुसार सुश्री लांबा के इस बयान काे गैर जिम्मेदाराना मानते हुए दंड स्वरूप उन्हें दो महीने के लिए प्रवक्ता पद से मुक्त कर दिया गया है। सुश्री लांबा ने आज ट्विटर पर इसकी प्रतिक्रिया में कहा ‘‘मैं पार्टी की एक अनुशासित कार्यकर्ता हूूं। उसके हर फैसले का सम्मान करती हूं। मुझसे अनजाने में भी यदि कोई गलती हुई है तो मैं उसके लिए पश्चाताप करूंगी ताकि भ्रष्टाचार के खिलाफ पार्टी की लड़ाई को कोई नुकसान नहीं पहुंचे।’ उन्होंने इसके साथ ही आध्यात्मिक अंदाज में गीता की यह पंक्तियां भी लिखीं कि ‘‘जो हुआ अच्छा हुआ। जो होता है अच्छे के लिए होता है, आगे भी जो होगा अच्छा ही होगा। चिंता नहीं करनी चाहिए। चिंता चिता समान होती है।’’

कश्मीर में चार घुसपैठिये ढ़ेर, एक जवान शहीद

$
0
0
were-killed-in-kashmir-one-armyman-martyred
श्रीनगर, 16 जून, जम्मू-कश्मीर के सीमांत जिले कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास आज सुरक्षा बलाें के साथ मुठभेड़ में चार पाकिस्तानी घुसपैठिये मारे गए और सेना का एक जवान शहीद हो गया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल एन एन जोशी ने यूनीवार्ता को बताया कि सेना ने देखा कि आतंकवादियों का एक समूह अंधेरे का फायदा उठाकर नियंत्रण रेखा के दूसरी तरफ से तंगधार सेक्टर में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है। सेना के जवानों ने उन्हें चुनौती दी और आत्मसमर्पण करने को कहा तो आतंकवादियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की और दोनों ओर से हुई भीषण गोलीबारी में चार आतंकवादी मारे गए और सेना का एक जवान घायल हो गया। उन्होंने बताया कि घायल जवान ने बाद में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि सेना का अभियान अभी भी जारी है। कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की यह दूसरी कोशिश है। इससे पहले 14 जून को माचिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहा एक आतंकवादी मारा गया था। इसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया था और चार अन्य घायल हो गये थे।

किसानों को सस्ती बिजली देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : गोयल

$
0
0
govt-committed-to-provide-affordable-electricity-to-farmers-goyal
पणजी 16 जून, बिजली, कोयला एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार अगले तीन से पाँच साल में किसानों की आय दुगुनी करने का लक्ष्य हासिल करने के लिए उन्हें सस्ती बिजली उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। श्री गोयल ने आज यहाँ राज्यों के बिजली एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रियों के दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुये कहा, “सरकार ने अगले तीन से पाँच साल में किसानों की आय दुगुनी करने का लक्ष्य रखा है, जो बिजली की पर्याप्त उपलब्धता से ही संभव है। इसके मद्देनजर सरकार किसानों की सस्ती बिजली देने के लिए प्रतिबद्ध है।” 

उन्होंने कहा कि गरीबों, ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों और किसानों के जीवन में बदलाव लाने के लिए वर्ष 2019 तक प्रत्येक परिवार, उद्योग एवं किसानों को 24 घंटे बिजली मुहैया कराने का लक्ष्य हासिल करना जरूरी है। यदि भागीदारी और सहयोग की भावना से काम किया जाये तो इस लक्ष्य को आसानी से हासिल किया जा सकता है। उन्होंने पूर्वोत्तर राज्यों के विकास के महत्व को रेखांकित करते हुये कहा कि वर्षों से इस क्षेत्र की अनदेखी होती रही है। उनकी सरकार इस क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयासरत है क्योंकि इन राज्यों के विकास के बिना देश के विकास की परिकल्पना भी नहीं की जा सकती है। श्री गोयल ने कहा, “विद्युत क्षेत्र में राज्यों के अनुभवों से काफी कुछ सीखने को मिला है। मुझे खुशी है कि इस प्लेटफॉर्म ने एक-दूसरे की समस्याओं को समझने और विचारों के आदान-प्रदान का अवसर उपलब्ध कराया है।”

सोनिया से मिले कमलनाथ और शीला

$
0
0
kamalnath-and-sheila-met-sonia
नयी दिल्ली, 16 जून, विधानसभा चुनावों की सरगर्मियों और कांग्रेस में संगठनात्मक बदलाव के बीच दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और पंजाब मामलों के प्रभारी पद से इस्तीफा दे चुके वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने आज यहां पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से अलग-अलग मुलाकात की। श्रीमती गांधी के साथ दोनों नेताओं की मुलाकात का अधिकृत ब्यौरा नहीं मिल सका है लेकिन समझा जा रहा है कि इन नेताओं ने उत्तर प्रदेश और पंजाब के आगामी विधानसभा चुनावों के संदर्भ में चर्चा की। श्री कमलनाथ द्वारा पंजाब के प्रभारी का पद छोड़ने की घोषणा के बाद अटकलें लगाई जा रही है कि श्रीमती दीक्षित को यह दायित्व सौंपा जा सकता है। उन्हें उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में पार्टी का चेहरा बनाए जाने की भी अटकलें हैं। पार्टी में ऊंचा कद रखने वाली श्रीमती दीक्षित दिल्ली की तीन बार मुख्यमंत्री रही है। वह केरल की राज्यपाल भी रह चुकी है। 

कांग्रेस ने आज स्पष्ट किया कि पार्टी में पंजाब मामलाें का प्रभारी पद छोड़ने की घोषणा कर चुके वरिष्ठ नेता कमलनाथ हरियाणा मामलों के प्रभारी एवं महासचिव बने रहेंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा कि श्री कमलनाथ उच्च प्रतिष्ठा वाले व्यक्ति है अौर उन पर राजनीति से प्रेरित अाराेप लगाए जा रहे हैं। उन्हाेंने कहा कि क्षुद्र राजनीति के कारण श्री कमलनाथ पर ऐसे आरोप लगाए गए हैं जिनका कोई आधार नहीं है। आम आदमी पार्टी की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि 32 साल पुराने मामले में लोगों को गुमराह किया जा रहा है और यह पूरी तरह से दुर्भावनापूर्ण है। इस बीच श्री कमलनाथ ने अपने फैसले काे सही ठहराते हुए कहा है, “इसके पीछे केवल राजनीति है आैर यह राजनीति सफल नहीं होने पाए, इसलिए यह फैसला लिया गया है।” गौरतलब है कि कांग्रेस ने पिछले दिनों श्री कमलनाथ को पंजाब एवं हरियाणा मामलों का प्रभारी नियुक्त किया था जिसका विरोध करते हुए कहा गया था कि यह पंजाब के लोगों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है।

मीडिया रिपोर्ट से मेरा रुख सही साबित : चिंदबरम

$
0
0
my-stand-was-proved-right-from-media-report-chidambaram
नयी दिल्ली, 16 जून, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने आज कहा कि मीडिया में आयी खबरों से इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ मामले में दो हलफनामे देने को लेकर उनका रुख सही साबित हुआ है। मीडिया में आयी खबरों में इशरत जहां फर्जी मुठभेड मामले में फाइलें गुम होने पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा जांच की घोषणा करने पर सवाल उठाए गए हैं। खबरों के अनुसार जांच समिति के प्रमुख के. प्रसाद ने गवाह को पूछताछ से पहले प्रश्न और उत्तर बताए थे। उन्होंने गवाह से कहा कि उनको कहना है, “ मैंने कोई कागजात नहीं देखे हैं।” श्री सिंह ने इस जांच की घोषणा इस वर्ष 10 मार्च को लाेकसभा में की थी। इस जांच का मकसद इशरत जहां मुठभेड मामले में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार द्वारा दूसरा हलफनामा दायर करने और इशरत जहां की मौत की जांच करने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो को अनुमति देने की परिस्थितियों की जांच करना है। श्री चिदंबरम ने एक बयान में कहा है कि मीडिया रिपोर्ट से यह साबित हुआ है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार ने दो हलफनामे पर नकली विवाद पैदा किया। उन्होंने कहा कि दूसरे हलफनामे में स्पष्टीकरण दिया गया था और यह जरुरी था। पूर्व गृह मंत्री ने कहा है कि इससे पता चलता है कि तत्कालीन सरकार ने पूरी तरह से पारदर्शिता बरती थी। उन्होंने कहा कि असली मुद्दा यह है कि यह मुठभेड फर्जी थी या नहीं।

लोगों के मन से अविश्वसनीयता दूर करे कर प्रशासन : मोदी

$
0
0
tax-administration-remove-from-minds-of-people-distrust-modi
नयी दिल्ली 16 जून, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर प्रशासन से करदाताओं में मौजूद उत्पीड़न के भय और अविश्वसनीयता को दूर करने तथा देश में करदाताओं की संख्या बढाने का आह्वान करते हुये आज कहा कि देशवासी स्वभाव से कर चोर नहीं हैं, लेकिन उनके मन में कर देने के बाद होने वाले संभावित उत्पीड़न के भय से वे पीछे हट जाते हैं। श्री मोदी ने राजस्व संग्रह में महत्वपूर्ण भूूमिका निभाने वाले केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) और केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) के अधिकारियों के दो दिवसीय संयुक्त सम्मेलन ‘राजस्व ज्ञानसंगम’ का आज यहाँ शुभारंभ करते हुये कहा कि सम्मेलन समाप्त होने के बाद यह कर्मसंगम में बदल जाना चाहिये ताकि इससे जो विचार आयेंगे उन्हें हकीकत में बदला जा सके। पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने कर अधिकारियों के साथ बंद कमरे में सीधे संवाद किया है। इसमें मीडिया को प्रवेश नहीं दिया गया। लेकिन, उद्घाटन सत्र के बाद वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा, राजस्व सचिव हसमुख अधिया, सीबीडीटी के अध्यक्ष अतुलेश जिंदल और सीबीईसी के अध्यक्ष नजीब शाह ने संवाददाताओं को श्री मोदी द्वारा दिये गये भाषण के बारे में बताया। प्रधानमंत्री ने कर प्रशासन के लिए पाँच सूत्री चार्टर आरएपीआईडी (रैपिड) सुझाते हुये कहा कि ‘आर’ का मतलब रिवेन्यू (राजस्व), ‘ए’ का अर्थ अकाउंटेबिलिटी (जिम्मेदारी), ‘पी’ का अर्थ प्रोबिटी (सत्यनिष्ठा), ‘आई’ का मतलब इंफॉर्मेशन (सूचना) और ‘डी’ का अर्थ डिजिटाइजेशन (डिजिटलीकरण) है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देशवासी स्वभाव से कर चोरी करने वाले नहीं है लेकिन कर देने या रिटर्न भरने के बाद पूछे जाने वाले संभावित सवालों और उससे होने वाली तकलीफों के भय से वह कर नहीं देते हैं। उन्होंने कहा कि देशवासी कानून का आदर करते हैं और कानून से डर के बावजूद जो लोग कर चोरी करते हैं उनमें भी कर अधिकारियो से भय नहीं होना चाहिए। कर अधिकारियों को लोगों के साथ सदैव सौम्य एवं सौजन्यपूर्ण होना चाहिए। श्री मोदी ने कहा कि भारत आज इतिहास के अनूठे चरण में है और सरकार को लोगों की आकांक्षाएं पूरी करनी चाहिए ताकि देश का विकास हो सके। उन्होंने कहा कि आज मनरेगा श्रमिक के बच्चे आईआईटी जैसे संस्थानों में आ रहे हैं जिससे यह पता चलता है लोगों की अपेक्षायें अधिक है और उसे पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने कर अधिकारियों से करदाताओं के बीच विश्वसनीयता बढ़ाने को महत्वपूर्ण बताते हुये कहा कि एक करोड़ से अधिक लोगों ने गिव इट अप के तहत रसोई गैस सब्सिडी छोड़ी है। ऐसे में लोगों को कर चोरी के नजरिये से नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने करदाताओं की संख्या बढ़ाकर 10 करोड़ करने पर जोर देते हुये कहा कि देश में 25 करोड़ परिवार है जबकि अभी मात्र 4.5 करोड़ लोग ही रिटर्न भर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसमें से भी 92 प्रतिशत लोग ई रिटर्न भर रहे हैं और मात्र आठ फीसदी ही कर विभाग के अस्सेमेंट से आता है। उन्होंने कर अधकारियों द्वारा दिये गये सुझावों का उल्लेख करते हुये कहा कि करदाताओं की संख्या बढाने में भी अधिकारियों को नेतृत्वकर्ता की भूमिका निभानी चाहिए।

श्री माेदी ने अपने संबोधन से पहले अधिकारियों से कर क्षेत्र से जुड़े मुद्दे पर सुझाव देने और सवाल करने की अपील की जिसमें 15 अधिकारियों ने अपने विचार रखे। इनमें से पाँच सहायक आयुक्त स्तर के युवा अधिकारी भी शामिल थे। कुछ अधिकारियों ने डिजिटलीकरण, स्वैच्छिक कर अनुपालन, करदाताओं के लिए सुविधायें, कर आधार बढ़ाने, कर प्रशासन के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ही मूलभूत सुविधायें बढ़ाने पर जोर दिया। श्री अधिया ने कहा कि एक अधिकारी ने कर फैसिलिटेशन कानून बनाने का सुझाव दिया तो एक अन्य ने लोगों को सरल भाषा में कर के बारे में समझाने पर जोर दिया। इस सम्मेलन में वित्त मंत्री अरुण जेटली, वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव नृपेन्द्र मिश्रा, राजस्व सचिव हसमुख अधिया के साथ ही सीबीडीटी और सीबीईसी के अध्यक्ष भी उपस्थित थे। 

न्यूजीलैंड अंपायर पैनल से बाहर हुये बिली बोडेन

$
0
0
billy-out-of-international-umpire-panel
वेलिंगटन,16 जून, अंपायरिंग की अपनी अलग शैली के लिये मशहूर न्यूजीलैंड के बिली बाेडेन को न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने अंतरराष्ट्रीय अंपायर पैनल से बाहर कर दिया है जिसके बाद अब वह केवल घरेलू मैचों में ही अंपायरिंग कर सकेंगे। बाेडेन के अलावा डैरेक वाकर और फिल जोन्स को भी अंतरराष्ट्रीय पैनल की सूची से बाहर कर दिया गया है। इन तीनों को हालांकि अंपायरों के राष्ट्रीय पैनल में जगह दी गयी है। बाेडेन,वाकर और जोन्स की जगह न्यूजीलैंड के पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों शॉन हेग, क्रिस ब्राउन और वेन नाइट्स को पदोन्नति देते हुये अंतरराष्ट्रीय अंपायरों की सूची में शामिल किया गया है। वर्ष 1995 में अंतरराष्ट्रीय वनडे अंपायरिंग करियर की शुरुआत करने वाले बाेडेन ने 200 वनडे मैचों में अंपायरिंग की है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पदार्पण वर्ष 2000 में किया था और 84 टेस्ट मैचों में अंपायरिंग की थी। वह अपनी अलग शैली के लिये मशहूर थे और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के एलीट पैनल में रहते हुये अपनी अलग पहचान बनाई थी। उन्होंने 24 अंतरराष्ट्रीय ट्वंटी-20 मैचों में भी मैदानी अंपायर की भूमिका निभाई थी। अंतरराष्ट्रीय पैनल से बाहर होने के बाद अब बाेडेन केवल न्यूजीलैंड के राष्ट्रीय मैचों और महिलाओं के अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग कर सकेंगे। 

सायना-सिंधू से रियो में पदक की उम्मीद : पादुकोण

$
0
0
saina-sindhu-can-won-olympic-medal-prakash-padukone
मुंबई, 16 जून, देश के महान बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण ने गुरूवार को कहा कि उन्हें रियो ओलंपिक में सायना नेहवाल और पीवी सिंधू से महिला एकल में पदक की पूरी उम्मीद है। पादुकोण ने रियो ओलंपिक के आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में कहा“ महिला एकल में सायना और सिंधू दोनों से ही पदक की उम्मीद है। लेकिन कोई गारंटी नहीं दी जा सकती है। सायना नंबर वन रह चुकी हैं और उन्होंने दुनिया की तमाम बड़ी खिलाड़ियों को हराया है। लेकिन उनका ओलंपिक में पदक जीतना इस बात पर निर्भर करेगा कि ओलंपिक बैडमिंटन टूर्नामेंट के एक सप्ताह के समय उनका प्रदर्शन कैसा रहता है और वह दबाव को कैसे झेल पाती है।” उन्होंने साथ ही कहा“ ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी से भी उम्मीद कर सकते हैं। किदाम्बी श्रीकांत ने भी अपने प्रदर्शन में उल्लेखनीय सुधार किया है। लेकिन सबकुछ एक बार फिर इस बात पर निर्भर करता है कि उस एक सप्ताह में हमारे खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं। मुझे यकीन है कि हमारे खिलाड़ी अच्छा परिणाम दे पाएंगे।” पादुकोण को स्टार स्पोर्ट्स ने अपने उन विशेषज्ञों के पेैनल में शामिल किया है जो ओलंपिक के दौरान स्टार स्पोर्ट्स के आठ चैनलों पर खेलों के महाकुंभ की हर बारीकियों से खेल प्रेमियों को रूबरू करायेंगे। इस पैनल में आस्ट्रेलिया के महान तैराक ईयान थोर्प , निशानेबाज अंजलि भागवत, हॉकी खिलाड़ी वीरेन रस्किना और तैराक रेहान पोंचा शामिल हैं। रियो ओलंपिक में भारत की पदक संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर पादुकोण ने कहा“ 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों और 2012 के लंदन ओलंपिक ने खेलों के प्रति लोगों की धारणाओं को बदला है। अब उम्मीदें ज्यादा बढ़ गई हैं। मुझे लगता है कि लंदन में हमने छह पदक जीते थे और इस बार यह संख्या लंदन से दोगुनी हो सकती है।”

निशानेबाजों को मानसिक रूप से मजबूत होना होगा: अंजलि 
तीन बार की ओलंपियन महिला निशानेबाज अंजलि भागवत ने कहा“ निशानेबाजों को मानसिक रूप से मजबूत होने की जरूरत है। ओलंपिक में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी आते हैं और उनके बीच आप तभी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं जब आप मानसिक रूप से मजबूत हों।” उन्होंने ओलंपिक में उतरने जा रहे युवा खिलाड़ियों को सलाह दी कि अत्यधिक प्रशिक्षण मत करो, खुद में विश्वास रखो और अपने प्रदर्शन के लिये खुद जिम्मेदार रहो। 
रियो में 12 भारतीय निशानेबाजों की संभावनाओं के बारे में पूछने पर अंजलि ने कहा“ 2012 के लंदन ओलंपिक के बाद निशानेबाजी में सारे नियम बदल गये। अब मुकाबला पहले से अधिक मुश्किल हो गया है। पिछले चार वर्षों से हमारे पास ऐसा कोई निशानेबाज नहीं रहा है जिसने प्रदर्शन में निरंतरता दिखाई हो। यह भविष्यवाणी करना मुश्किल है कि निशानेबाजी में कितने पदक मिलेंगे। देश को एकमात्र व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक दिलाने वाले राइफल निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के रियो के बाद संन्यास पर अंजलि ने कहा“ मुझे नहीं लगता कि इससे बिंद्रा पर कोई दबाव आयेगा। एशियाई खेलों के समय उन्होंने कहा था कि यह उनके आखिरी एशियाई खेल हैं और अगले दिन उन्होंने स्वर्ण पदक जीता। वह दबाव काे झेलना जानते हैं और एशियाई खेलों जैसा कारनामा रियो में कर सकते हैं।” 

हॉकी टीम सही दिशा में: रस्किन्हा 
पूर्व हॉकी आेलंपियन वीरेन रस्किन्हा ने कहा “ भारतीय हॉकी टीम इस समय अच्छा प्रदर्शन कर रही है। महिला टीम ने 36 साल के अंतराल के बाद ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया है। पुरूष टीम ने पिछले एक वर्ष में जबरदस्त प्रदर्शन किया है और कोच रोलैंट ओल्टमैंस टीम के साथ अच्छा काम कर रहे हैं। हमें इस लय को रियो में बनाये रखने की जरूरत है। रस्किन्हा ने कहा“ भारत ने पिछले कुछ समय में आस्ट्रेलिया को छोड़ दुनिया की तमाम बड़ी टीमों को हराया है। ओलंपिक के दो सप्ताह में यदि भारतीय टीम अपनी निरंतरता को बनाये रखती है तो निश्चित ही हमें अच्छा परिणाम मिल जाएगा। रियो में बढ़िया प्रदर्शन देश में हॉकी की लोकप्रियता को बढ़ायेगा। 

2020 ओलंपिक में गोल्फ खेलना चाहता हूं: पोंचा 
ओलंपियन तैराक से अब गोल्फर बन गये रेहान पोंचा की इच्छा है कि वह 2020 के ओलंपिक में गोल्फ खेलेंगे। पोंचा ने कहा“ ओलंपिक का हिस्सा बनना विशेष होता है। ओलंपिक से हटने के बाद मैंने खेल की कमी को गोल्फ से पूरा किया है जो रियो ओलंपिक में 100 साल बाद वापसी कर रहा है। मेरी इच्छा है कि 2020 के ओलंपिक में मैं देश के लिये खेलने उतरूं।” 

धोनी ने मांगकर चलाई पुलिसकर्मी की बाइक

$
0
0
dhono-ride-police-bike-harare
हरारे, 16 जून, टीम इंडिया के अनुभवी कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की बाइक के प्रति दीवानगी एक बार फिर सामने आयी है और अपने इस शौक को पूरा करने के लिये उन्हाेंने जिम्बाब्वे में एक पुलिसकर्मी से उधार मांगकर बाइक चलाई। भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार धोनी को जब भी मौका मिलता है, वह अपने इस शौक को पूरा करते नजर आते हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप कर चुके कप्तान धोनी हरारे में जीत का जश्न अपने शौक के साथ पूरा करते दिखे। धोनी ने अपने इस शौक को पूरा करने के लिए जिम्बाब्वे के एक पुलिस अधिकारी से बाइक उधार ली और हरारे में बाइक चलाई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्विटर पर धोनी की एक तस्वीर साझा की जिसमें वह पुलिसकर्मी की कावासाकी कॉन्टूयर्स 14 एबीएस बाइक पर बैठे नज़र आ रहे हैं। धोनी ने फेसबुक पर भी एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें वह बाइक पर बैठे हैं और पुलिस अधिकारी उनके साथ मुस्कुराते हुये बातचीत कर रहा है। इससे पहले धोनी ने एक तस्वीर जारी की थी जिसमें सभी खिलाड़ियों के साथ वह जमीन पर बैठकर खाना खाते दिखाई दे रहे थे। धोनी के रांची स्थित आवास पर बहुत सी सुपर बाइक्स मौजूद हैं। 
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images