Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

मोदी का बहुत बडा प्रशंसक हूँ : जिम योंग किम

$
0
0
i-m-modi-s-big-fan-kim
नयी दिल्ली 30 जून, मोदी सरकार द्वारा पिछले दो साल में किये गये काम की पूरजोर सराहना करते हुये विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में एक बडे नेता सभी गुण हैं और इसलिए वह उनके बहुत बडे प्रशंसक हैं। भारत की दो दिवसीय यात्रा के समापन के अवसर पर श्री किम ने यहाँ संवाददाताओं से कहा कि मोदी सरकार विपरीत वैश्विक माहौल में भी महँगाई को नियंत्रित कर विकास को गति देने में सफल रही है। श्री मोदी ने बहुत अच्छा काम किया है। श्री किम ने कहा कि श्री मोदी में वे सभी गुण हैं जो एक बड़े नेता में होते हैं। इसलिए वह प्रधानमंत्री के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। विश्व बैंक के मोदी सरकार की विकास गतिविधियों में साथ देने का वादा करते हुये उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान जैसा कार्यक्रम बहुत अच्छा है। विश्व बैंक प्रमुख ने कहा कि अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने श्री मोदी के साथ ही वित्त मंत्री अरुण जेटली और कई अन्य मंत्रियों से भी भेंट की है। 

श्री मोदी के साथ ही चर्चा में उन्होंने सरकार की छह प्राथमिकताओं में साथ सहयोग जारी रखने का वादा किया है। इसके साथ ही देश में नवीकरणीय ऊर्जा को गति देने पर विशेष जोर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों में पोषकतत्त्वों के सुधार की कोशिशों में सरकार को मदद करने पर भी चर्चा की गयी है। इसमें भी निवेश पर बल दिया जायेगा। उन्होंने श्री मोदी की तारीफ करते हुये कहा कि उनके काम करने का तरीका अनूठा है और प्रधानमंत्री ने विश्व बैंक को उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए गति बढ़ाने की सलाह दी है और विश्व बैंक ने ऐसा करने का वादा किया है। श्री किम ने आज सुबह प्रधानमंत्री से मुलाकात की और देश में कारोबार आसान बनाने के लिए भारत की तारीफ की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि श्री किम और श्री मोदी ने सहयोग के संभावित आयामों के साथ कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की। विश्व बैंक अध्यक्ष ने देश में कारोबार करना आसान बनाने की दिशा में तेजी से हुये सुधारों की प्रशंसा की; विशेषकर लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने स्मार्ट सिटी, गंगा के पुनरोद्धार, कौशल विकास, स्वच्छ भारत तथा सबके लिए बिजली जैसे प्राथमिक क्षेत्रों में विश्व बैंक के सतत सहयोग पर प्रसन्नता जाहिर की। श्री किम ने कहा कि वह इन कार्यक्रमों के महत्वाकांक्षी लक्ष्यों की दिशा में भारत की प्रगति से प्रभावित हैं। प्रधानमंत्री ने जलवायु परिवर्तन से निपटने हेतु पर्यावरण के लिहाज से टिकाऊ समाधान के रास्ते पर चलने वाले भारत जैसे देशों के लिए वित्त पोषण के महत्व पर जोर दिया। श्री किम ने उन्हें आश्वस्त किया कि विश्व बैंक इस मुहिम में आगे बढ़कर पूरा सहयोग देगा।

शिवराज ने किया मंत्रिमंडल पुनर्गठन, चार केबीनेट और पांच राज्यमंत्री शामिल

$
0
0
shivraj-reconstitutes-his-cabinet
भोपाल, 30जून, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपनी तीसरी पारी का बहुप्रतीक्षित पहला मंत्रिमंडल पुनर्गठन करते हुए मंत्रिमंडल में नौ नए मंत्री शामिल किए हैं। इसमें चार केबीनेट और पांच राज्यमंत्री शामिल हैं। राज्यपाल रामनरेश यादव ने आज राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। नए केबीनेट मंत्रियों में अर्चना चिटनीस, रुस्तम सिंह, ओमप्रकाश धुर्वे एवं जयभान सिंह पवैया और राज्यमंत्रियों में विश्वास सारंग, ललिता यादव, सूर्यप्रकाश मीणा, हर्ष सिंह एवं संजय पाठक शामिल हैं। श्री चौहान के नेतृत्व में भाजपा ने वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार विजय हासिल की थी और श्री चौहान ने मुख्यमंत्री के तौर पर 14 दिसंबर 2013 में तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण की थी। इसके एक सप्ताह बाद उन्हाेंने अपने मंत्रिमंडल का गठन करके 18 कैबिनेट और चार राज्य मंत्रियों को शामिल किया। इसके बाद से राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार या पुनर्गठन को लेकर समय समय पर अटकलबाजियां चलती रहीं। आज मंत्रिमंडल पुनर्गठन के साथ उस पर विराम लग गया।

9 एक्स जलवा ‘फुल आरडी‘ शो

$
0
0
full-rd-show-on-9x
चैनल 9 एक्स ने मशहूर संगीतकार आरडी बर्मन के जन्मदिन के मौके उनको विशेष श्रद्धांजलि देते हुए 22 जून से 27 जून  तक का प्रसारण करेगा। इस अवसर पर चैनल पर दमदार प्रोग्रामिंग पहलों को प्रदर्शित किया जायेगा। 9एक्स जलवा द्वारा 22 जून से आरडी बर्मन के विशेष संगीत और पुराने गीतों के  अलावा ब्रह्मानंद सिंह द्वारा आरडी बर्मन की पुरस्कार विजेता डाॅक्यूमेंट्री भी दिखाई जायेगी। ‘फुल आरडी‘ नामक एक सप्ताह के प्रोग्रामिंग का प्रसारण प्रतिदिन रात 9-10 बजे तक किया जायेगा। इसमें आरडी बर्मन के गानों और गायकों, गीतकारों व खुद आरडी के साथ उनका एक स्पेशल सेगमेंट दिखाया जायेगा। लता मंगेशकर, आशा भोसले, गुलजार और किशोर कुमार सरीखे अन्य दिग्गज संगीतज्ञों के साथ आरडी के विशेष गानों को चैनल पर प्रदर्शित किया जायेगा और पुराने गीतों को भी दिखाया जायेगा।

9 एक्स जलवा द्वारा आरडी बर्मन के कॅरियर पर एक इंफो ग्राफिक्स भी प्रसारित किया जायेगा। ‘फुल आरडी‘ पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये इम्तियाज बगदादी, प्रोग्रामिग  हेड, 9एक्स जलवा ने कहा, ‘‘पंचम दा उर्फ आरडी बर्मन दिग्गज संगीतकार हैं। उनकी संगीत रचनायें सदाबहार है, और उन्हें आज के युवा भी पसंद करते हैं। आरडी बर्मन के संगीत में 9एक्स जलवा का हमेेशा सदाबहार संगीत प्रसारित करने का सार निहित है। आरडी बर्मन के सर्वश्रेष्ठ गीतों के अलावा हमने एक रचनात्मक इंफो ग्राफिक्स भी तैयार किया है, जिसमें आरडी बर्मन के कॅरियर के बारे में जानकारी दी गई है। हमें पूरा भरोसा है कि बाॅलीवुड संगीत के दीवानों को 9 एक्स जलवा पर यह संगीतमय कार्यक्रम पसंद आयेगा।‘‘ 9 एक्स जलवा द्वारा एक विशेष संगीतमय कार्यक्रम फुल आरडी को भी प्रस्तुत किया जायेगा। संगीतकार पर आधारित इस कार्यक्रम में आरडी बर्मन के सर्वश्रेष्ठ गानों को दिखाया जायेगा। फ ुल आरडी का प्रसारण पूरे सप्ताह रात 10-11 बजे और सुबह 7-8 बजे एवं दोपहर 3 बजे से शाम 4 बजे तक किया जायेगा। 9एक्स जलवा पर ‘फुल आरडी‘ को काॅन्टेस्ट एवं प्रोमो के माध्यम से डिजिटल एवं सोशल मीडिया मंचों पर प्रमोट किया जायेगा। 

साक्षात्कार : शादी के बाद प्रायॉरिटीज बदल जाती है: रवीना टंडन

$
0
0
  • यादगार ही किरदार करने की चाहः रवीना टंडन

life-change-after-marriage-ravina-tandon
रवीना टंडन 90 के दशक की एक कामयाब हीरोइन रही हैं। वो हमेशा पहले से बनी लीक को तोड़ने वाली रही हैं। चाहे अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात करना हो या करियर के शुरुआती दौर में ही दो बच्चियों को गोद लेने का फैसला। रवीना टंडन अब अपकमिंग मूवी ‘मातृ द मदर’ में मां का रोल करती नजर आएंगी। इस फिल्म को अस्तर सईद डायरेक्ट कर रहे हैं। इसके अलावा रवीना पीएंडजी शिक्षा के ‘शिक्षा सुपरहीरोज’ नामक अभियान से जुड चुकी है, जो असली जिंदगी के उन सुपरहीरोज यानी ग्राहकों को प्रेरित करेगा, जो पीएंडजी उत्पाद खरीदकर हजारों गरीब बच्चों की जिंदगी बदलने के इस महान उद्देश्य में अपना योगदान देंगे। हाल में उनसे दिल्ली में मुलाकात हुई पेश है,चुनिंदा अंशः-

फिल्म मातृ किस तरह की फिल्म है ?
‘मातृ’ में महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा को दिखाया गया है। यह मुद्दा हमारे समाज के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बन गया है। फिल्म मात्र में ऐसी घटनाओं में जब सिस्टम फेल हो जाता है तब रियल में हमें महिलाओं के प्रति क्या करना चाहिए इस बारे में बताने की कोशिश की गई है। हमारे देश में ज्यादातर मामलों में इस प्रकार की घटनाओं को हम देख सकते हैं। मै केवल रेप के बारे में नहीं बल्कि महिलाओं के खिलाफ हो रही सभी प्रकार की हिंसा के बारे में कह रही हूं जिसके लिए हमारी ज्यूडिशियल सिस्टम फेल रहता है।

life-change-after-marriage-ravina-tandon
फिल्म की लोकेशन गुरूग्राम ही चयन का करण ?
‘फिल्म नेशनल कैपिटल बेस्ड है और हमने शहर के कई लोकेशन पर शूटिंग की है। जिसमें एक स्कूल और गुड़ग्रांम की सड़कें भी शामिल हैं।

आप आजकल समाजिक कार्य में जुटी है, कोई खास वजह ?
रवीना टंडन ने अपनी खुशी का इजहार करते हुये कहा, ‘‘पीएंडजी शिक्षा के साथ साझेदारी का यह मेरा पहला वर्ष है। इन युवा बच्चों से बात करके बहुत अच्छा लगा, जो काफी प्रतिभाशाली हैं और इनके भविष्य काफी उज्जवल हैं। मुझे यह देखकर काफी अच्छा लगा कि पीएंडजी शिक्षा ने 450 से अधिक स्कूलों का निर्माण एवं सहयोग किया है, जो आठ लाख बच्चों की जिंदगी में बदलाव लाएंगे। मैंने एक बच्चे से बात भी की और उसकी कहानी बेहद दमदार थी। वह बुनियादी ढांचे के अभाव के कारण स्कूल जाने में अक्षम था लेकिन पीएंडजी शिक्षा के दखल के बाद, वह अब अपने पड़ोस के स्कूल में जा सकता है और उसने कड़ी मेहनत करने एवं डाॅक्टर बनने का सपना पूरा करने की योजना बनाई है। मेरा मानना है कि शिक्षा प्रत्येक बच्चे का मौलिक अधिकार है और पीएंडजी शिक्षा जैसे अभियान को देखकर बहुत अच्छा लगता है जोकि गरीब बच्चों को शिक्षा मुहैया करा रहा है और उन्हें उनके सपनों को पहचानने तथा बेहतर जीवन प्रदान करने में मदद कर रहा है।‘‘

शादी के पांच के बाद सिल्वर स्क्रीन पर एक फिर से आने का मन बना लिया कैसा लग रहा है ?
अच्छा लग रहा है कला एक ऐसा कीड़ा हैं जिसे कलाकार चाह कर भी नही भुला सकता है। लेकिन पंाच कैसे बीते पता ही नही चला। जब अनुराग ने फिल्म में काम करने का आफर दिया तो चाह कर भी मना नही कर पायी।

यह सब क्या अचानक हुआ ?
जी। दरअसल,अनुराग जी हमेशा से ही मेरे प्रिय निर्देशक रहे हैं। वह हमेशा से ही चाहते थे कि मैं उनके साथ फिल्मों में काम करूं। 

जहां तक मुझे याद है, तो आखिरी बार आपने अनुराग के साथ में फिल्म शूल की थीं ?
जी हाॅ। राम गोपाल वर्मा की इस फिल्म में अनुराग कश्यप ने कहानी भी लिखी थी। जबकि इसके डारेक्टर ई निवास थे

life-change-after-marriage-ravina-tandon
बदलते समय के चलते एक की समकालीन हीरोईनस मे माधुरी और जूही ने भी सिल्बर स्क्रीन पर वापिसी की  इसको लेकर क्या सोचती है ?
माधुरी जूही का वापिसी पर मुझे खुशी है वे गुलाब गंैग नामक से सिल्बर स्क्रीन पर वापिसी की। इस फिल्म की कहानी और उसमें उनके किरदार काफी मजबूत है। मैं ऐसी ही यादगार किरदार निभाने की चाह रखती हॅू।

दो दशक से ज्यादा फिल्म इंडस्ट्री में आपने काम किया , कैसा रहा आपका यह सफर?
अब तक बहुत ही अच्छा रहा है और आगे भी अच्छा रहेगा। मैं उन भाग्यशाली लोगों में हूं, जो इस इंडस्ट्री की पैदाइश हैं। मेरे पिता फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं उन्हें इंडस्ट्री में करीब 50 साल हो गए। मेरी परवरिश यहां हुई और मैं जानती हूं कि एक दिन में इंडस्ट्री में ही अंतिम सांस लूंगी। हर फील्ड, हर लाइन में कुछ ऊंच-नीच तो रहती ही है, मैं लकी हूं कि मेरे आसपास के लोग- फ्रेंड, फैमिली, मजबूती से मेरे साथ खड़े रहे और आज भी खड़े हैं। मैं चाहूंगी कि आगे भी उनका साथ ऐसे ही मेरे साथ बना रहे।

अपनी इस कामयाबी में परिवार को श्रेय देना चाहेंगी?
मेरे अचीवमेंट्स में मेरे परिवार का जो सबसे बड़ा सहयोग रहा शुरुआत में मेरा परिवार नहीं जानता था कि मैं इंडस्ट्री में आऊंगी। लेकिन जब मैंने यह फैसला किया कि मुझे फिल्में करनी हैं तो उन्होंने पूरा सपोर्ट किया। मेरी कोशिश हमेशा बैलंस लाइफ जीने की कोशिश की है। कभी यह नहीं सोचा कि फिल्म इज माई लाइफ। दरअसल, फिल्में मेरी जिंदगी हैं, लेकिन यह मेरी जिंदगी का हिस्सा हैं।

अपने करियर के उतार-चढ़ाव के दौर में आप खुद को बूस्ट-अप करने के लिए क्या करती थीं?
देखिए मुश्किल दौर में आपके साथ आपकी फैमिली होती है। पापा की सलाह हमेशा मेरे लिए काफी मायने रखती थी। पापा इस इंडस्ट्री से थे, उन्होंने भी काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। अप्स ऐंड डाउन तो होते ही हैं। इसकी लिए सब तैयार होते हैं। चढ़ते सूरज को हर कोई सलाम करता है। यह सिर्फ हमारी इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि हर जगह होता है। मुश्किल दौर में बस आपकी फैमिली का सपोर्ट होना जरूरी होता है क्योंकि यह ऐसा दौरा होता है जब आपको पता चलता है कि असल में आपका दोस्त कौन है और कौन आपके दोस्त नहीं हैं।

आपने कमर्शल फिल्म की हैं, साउथ की फिल्में की, टीवी शोज किए... कैसा रहा आपका अनुभव?
साउथ की ही नहीं, मैंने मराठी फिल्में भी की हैं, बंगाली फिल्में भी की हैं। लैंग्वेज फिल्में करने का मेरा अनुभव बहुत ही अच्छा रहा है यह मेरे लिए गर्व की बात है। फिल्म एक ऐसा जरिया है जो हमेशा यूनिटिड रहता है। कितनी भी पॉलिटिक्स क्रिएट करो लेकिन फिल्में अपने आर्ट और कल्चर से जुड़ी रहती है और कला सरहद की सीमाओं से जुड़ी नहीं है। इसके अलावा, टीवी शोज मैंने बहुत ज्यादा इंजॉय किया। यह टाइम काफी अच्छा रहा। मेरे बच्चे काफी छोटे थे इसलिए हफ्ते में एक दिन की शूटिंग के शेड्यूल से मैं आसानी से फैमिली और बच्चों को पूरा टाइम दे पाई।

शादी के बाद मस्त-मस्त गर्ल व्यस्त-व्यस्त गर्ल हो गई, तो कैसे मैंनेज करती हैं?
जी हां, शादी के बाद काफी व्यस्त शेड्यूल हो जाता है। अब मल्टि-टास्किंग करती हूं। बच्चों के क्लासेज भी याद रखने पड़ते हैं। कभी उन्हें स्विमिंग के लिए लेकर जाना होता है, कभी फुटबॉल, कभी टेनिस। बेटी कथक सीखती है तो वहां भी साथ जाती हूं। मां का रोल तो निभाना ही पड़ता है क्योंकि शादी के बाद प्रायॉरिटीज बदल जाती हैं। मुझे लगता है कि फिल्में जिंदगी भर आती-जाती रहेंगी पर बच्चों का बचपन फिर कभी वापस नहीं आएगा। मेरे लिए यही ज्यादा मायने रखता है।

फिल्मों के अलावा कौन-कौन से शौक हैं?
म्यूजिक सुनना, खुद को रिलैक्स करने के लिए टीवी शोज देखती हूं। क्रिकेट का बहुत शौक नहीं, लेकिन अब पति और बेटे की वजह से देख लेती हूं। मुझे
बच्चों के साथ टाइम बिताना ज्यादा पसंद है।

पूर्व हॉकी कप्तान शाहिद अस्पताल में भर्ती

$
0
0
mohammad-shahid-hospitalize
गुड़गांव, 30 जून, माॅस्को ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम के सदस्य रहे मोहम्मद शाहिद को बुधवार देर रात गुड़गांव के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। 56 वर्षीय पूर्व हॉकी कप्तान को लिवर संबंधित बीमारी के चलते इलाज के लिए लाया गया है। उन्हें वाराणसी के एक अस्पताल से एयर एंबुलेंस से दिल्ली हवाई अड्डे पर लाया गया था, जहां से एंबुलेंस द्वारा उन्हें गुड़गांव के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि उनके बारे में अभी डॉक्टरों ने कुछ जानकारी नहीं दी है। अर्जुन पुरस्कार और पद्मश्री से सम्मानित शाहिद की जांच की जा रही है। उनकी बेटी हिना ने बताया कि डॉक्टरों ने जांच करने के साथ तीन दिन देखरेख में रखने की बात कही थी जिसके बाद ही आगे के बारे में कोई निर्णय लिया जायेगा। अपने समय के तेजतर्रार स्ट्राइकरों में एक रहे शाहिद ने 1980, 1984, 1988 के ओलंपिक खेलों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था।

कुंबले को क्रिकेट की अच्छी समझ : विजय

$
0
0
kumble-have-better-cricket-knowledge-murli-vijay
बेंगलुरु, 30 जून, भारतीय टेस्ट अोपनर मुरली विजय ने टीम इंडिया के नये कोच और पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले की तारीफ करते हुये गुरुवार को कहा कि उन्हें क्रिकेट की काफी अच्छी समझ है और टीम के युवा खिलाड़ियों को उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के शिविर के दौरान संवाददाताओं से बातचीत में विजय ने कहा, “कुंबले सर को क्रिकेट की काफी समझ है और वह इस खेल के बड़े समीक्षक हैं। टीम के युवा खिलाड़ियों को उनसे काफी कुछ सीखने को मिलेगा और उनके साथ अच्छा समय बिताने का मौका होगा। कुंबले सर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का भी काफी अनुभव है।” विजय ने कहा, “टीम ने नये कोच कुंबले के साथ दो दिन बिताये हैं और यह एक अच्छा अनुभव रहा। हमने उनके काफी कुछ सीखा है। जब वह खेलते थे तो उनका नाम शीर्ष गेंदबाजों में गिना जाता था। मुझे उस दौरान उनके साथ ज्यादा समय बिताने का मौका नहीं मिला। जब मैंने टेस्ट पदार्पण किया था, वह उनका आखिरी टेस्ट मुकाबला था।” कुंबले के कोचिंग नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट 21 से 25 जुलाई तक, दूसरा टेस्ट मैच 30 जुलाई से तीन अगस्त तक, तीसरा टेस्ट नौ से 13 अगस्त तक जबकि चौथा आैर अंतिम टेस्ट पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैदान में 18 से 22 अगस्त तक खेलेगी। विजय इससे पहले भी वेस्टइंडीज का दौरा कर चुके हैं।

32 वर्षीय विजय ने कहा, “मैं तीन बार वेस्टइंडीज का दौरा कर चुका हूं और वहां की परिस्थितियों को वाकिफ हूं। हमें तैयार रहने की जरूरत है। अपनी आधारभूत तकनीक पर कायम रहना बल्लेबाज के लिये महत्वपूर्ण होगा जिससे उसके पास बेहतर प्रदर्शन करने का भी मौका रहेगा। इसके अलावा उसके प्रदर्शन में निरंतरता भी बरकरार रहेगी।” विजय ने कहा कि वेस्टइंडीज के पिछले दौरों में भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं था। उन्होंने उम्मीद जताई कि वह आगामी दौरे में शानदार प्रदर्शन करेंगे और रन बनाकर टीम की जीत में अहम योगदान देंगे। उन्होंने कहा, “वेस्टइंडीज क्रिकेट खेलने के लिये एक शानदार जगह है और वहां उत्साह तथा रोमांच के साथ साथ प्रतिस्पर्धा भी होती है। टीम इंडिया वेस्टइंडीज में शानदार प्रदर्शन करने के लिये तैयार है। वेस्टइंडीज में जीत दर्ज कर भारत लौटने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रिकेट सीरीज में भारतीय टीम पूरे आत्मविश्वास से उतरेगी।” फिटनेस को टीम इंडिया की अहम कड़ी बताते हुये विजय ने कहा, “भारतीय टीम को अगले 12 महीनों के दौरान 17 टेस्ट मैच खेलने हैं और ऐसे में फिटनेस टीम के लिये अहम कड़ी साबित होगी जिस पर सफलता काफी हद तक निर्भर करेगी। टीम के पास अच्छे फिजियाे हैं उम्मीद है कि पूरी टीम सत्र के दौरान फिट रहेगी।” 

मेरा हितों का टकराव नहीं: लक्ष्मण

$
0
0
vvs-laxman-clear-stand-on-selection
मुंबई, 30 जून, भारतीय टीम के प्रमुख कोच को चुनने वाली सलाहकार समिति के सदस्य वीवीएस लक्ष्मण ने बीसीसीआई को स्पष्ट किया है कि चयन प्रक्रिया के दौरान उनका हितों का किसी तरह से टकराव का मसला नहीं था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई)को दिये अपने स्पष्टीकरण में लक्ष्मण ने कहा है कि राष्ट्रीय कोच की चयन प्रक्रिया के तहत उनका हितों का टकराव नहीं था और उस दौरान उनका टेनविक स्पोर्ट्स कंपनी के साथ किसी तरह का संबंध नहीं था। बीसीसीआई के सचिव अजय शिर्के ने गुरूवार को जारी एक बयान में कहा कि बोर्ड सभी पक्षों को यह स्पष्ट करना चाहता है कि मुख्य कोच की चयन समिति के सदस्य और पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मण ने इस बारे में स्प्ष्टीकरण दिया है। 

बोर्ड ने बताया कि लक्ष्मण ने अपने स्पष्टीकरण में कहा है कि इस प्रक्रिया से पहले मार्च 2016 में उन्होंने टेनविक स्पोर्ट्स में अपनी पांच फीसदी की हिस्सेदारी को बेच दिया था। लक्ष्मण ने बताया कि उनकी टेनविक स्पोर्ट्स में आधिकारिक या गैर आधिकारिक रूप से कोई हिस्सेदारी नहीं है। ऐसे में साफ है कि भारतीय क्रिकेट टीम के लिये मुख्य कोच चुनने के समय लक्ष्मण का किसी तरह से हितों का टकराव नहीं था। ऐसे में इस बाबत किसी तरह का बयान या विचार गलत है। 

विश्वकप निशानेबाजी फाइनल्स अगले वर्ष दिल्ली में

$
0
0
next-world-shooting-final-will-be-in-delhi
नयी दिल्ली, 30 जून, अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसफ) ने अगले वर्ष होने वाले अाईएसएसफ विश्वकप फाइनल्स (राइफल-पिस्टल-शॉटगन) राजधानी दिल्ली को आवंटित कर दिया है। इसका आयोजन अक्टूबर 2017 में होगा। आईएसएसफ ने यह फैसला बुधवार को रूस की राजधानी मॉस्को में हुयी कार्यकारी समिति की बैठक में लिया। भारत को विश्वकप फाइनल्स के अलावा 2017 के फरवरी में दिल्ली में ही आईएसएसएफ वर्ल्डकप सीरीज की भी मेजबानी करनी है। बैठक में भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के अध्यक्ष रणइंदर सिंह को खेलों में उनके विकास के लिये प्रतिष्ठित ‘आईएसएसफ प्रेसीडेंट बटन’ के पुरस्कार से भी नवाजा गया। इस अवसर पर रणइंदर सिंह ने कहा,“ इस पुरस्कार का मिलना निशानेबाजी में भारत की प्रतिबद्धता को दोहराता है। इसके लिये मैं अाईएसएसफ को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने पहली बार दिल्ली में विश्वकप फाइनल्स आयोजित कराने का फैसला किया। इसका श्रेय मैं सबसे पहले हमारे निशानेबाजी चैंपियनों,भारतीय खेल प्राधिकरण(साई) और भारत सरकार को देना चाहता हूं।” 

रणइंदर ने विश्वास व्यक्त किया कि इस टूर्नामेंट का हम सफलतापूर्वक आयोजन करेंगे। रणइंदर ने दिसंबर 2010 में एनआरएआई के अध्यक्ष का पदभार संभाला था। इसके बाद से उन्होंने भारत में निशानेबाजी के विकास के लिये काफी योगदान दिया जिसकी बदौलत भारत ने विश्व चैंपियनशिप, वर्ल्डकप सीरीज और वर्ल्डकप फाइनल में पदक जीते। 2012 के लंदन ओलंपिक में भारत ने कुल छह पदकों में निशानेबाजी में दो पदक जीते थे। इस बार के भी रियो ओलंपिक के लिये 12 निशानेबाज क्वालिफाई कर चुके हैं जोकि निशानेबाजी में अब तक का सबसे बड़ा दल है। 

बेगूसराय में विशाल जन सैलाब ने कन्हैया का स्वागत किया

$
0
0
kanhaiyaa-rally-in-begusarai
अरुण कुमार,मटिहानी,बेगूसराय। हाल ही में मोदी सरकार के फूहड़पन की वजह से राष्ट्रिय फलक पर उभरने वाला जे एन यू छात्र नेता कन्हैया आज बी जे पी सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी है,बेगूसराय की धरती पर आज कन्हैया का विशाल जन सैलाब ने स्वागत किया,इस ऐतिहासिक भीड़ को देखकर ये अनुमान लगाया जा सकता है कि कन्हैया अब कोई साधारण छात्र नेता नहीं रहा बल्कि वर्तमान और आने वाली राजनीति का दिशा निर्धारक हो गया है।आज कन्हैया की सभा में किसी भी विपक्षी पार्टी का विरोध नहीं करना भविष्य की राजनीती और रणनीति में परिवर्तन का संकेत छोड़ जाता है।ये गर्भस्थ संकेत आने वाला वक़्त की राजनीति ही बताएगा जो चौंकाने वाला होगा,खैर। सूत्रों की मानें तो कन्हैया की सभा में किसी प्रकार का कोई विरोध ना हो इसका आदेश छात्र नेता के खिलाफ विरोध की भाषा बोलने वाले किसी हाइ कमान ने ही दिया था।तिहाड़ जेल से छूटने के बाद  कन्हैया पहली बार अपने गृह ज़िला बेगूसराय पहुँचे। लोगों का स्नेह और जोश देखकर वे अभिभूत थे। मोकामा पूल से लेकर गाँव बीहट तक, बीहट से लेकर बेगूसराय तक कतारबद्ध होकर लोग अभिनंदन कर रहे थे।कार्यक्रम के आरंभ में शहीद जवानों व एआइएसएफ के एक किशोर साथी मो. आरजू के असामयिक मौत पर दो मिनट का मौन रखा गया कन्हैया ने कॉलेजिएट हाइस्कूल के मैदान में अपार भीड़ के बीच अपने भाषण की शुरूआत में कहा, "बेगूसराय की धरती राष्ट्रकवि पैदा करती है,राष्ट्रद्रोही नहीं। गंगा के किनारे पैदा हुआ यमुना के किनारे पढ़ता हूँ। बेगूसराय की जो धरती आर.एस. शर्मा जैसे इतिहासकार पैदा करती है,यक़ीन मानिए उसी धरती का आपका बच्चा मिट जायेगा,मगर इस सरकार को देश का इतिहास बदलने नहीं देगा, गंगा-जमुना की तहज़ीब को नस्तनाबूत नहीं करने देगा।"

kanhaiyaa-rally-in-begusarai
आगे उन्होंने कहा झोपड़ी की चर्चा नहीं महल का नारा गाँधी जी की पूजा करे, गाँधी का हत्यारा गोडसे को शहीद मानने वाले लोग अफज़ल पर बात करते हैं। हम दोनों को अपराधी मानने वाले लोग हैं। पता नहीं यह सरकार झूठ की खेती करना कब बंद करेगी। बढ़ती मंहगाई पर भी जबरदस्त हमला किया,दाल एवं सब्ज़ी की बढ़ती कीमत 8स अंधी सरकार को नहीं दिख रही है,इस सरकार में आमीर,अमीर होता हा रहा है और गरीब,गरीब होता जा रहा है किसान आत्महत्या बंद कर अपनी पहचान 'कृषिकार्य'को तन्मयता से कर सकें ऐसी पहल नहीं करती है ये सरकार, पूँजीपतियों की तलवे चाटने वाली है ये सरकार।दुबले-मोटे,ग़रीब -अमीर, सबके वोट की क़ीमत में जब कोई फर्क नहीं है,तो उनके बाल-बच्चों की शिक्षा में फर्क क्यों ? बिरसा,सिदो कान्हू,बाबा साहेब व सावित्रीबाई से प्रेरणा लेते हुए सामाजिक व लैंगिक न्याय सुनिश्चित करते हुए समतामूलक समाज की स्थापना का संकल्प दुहराया।कन्हैया ने दिनकर को याद करते हुए कहा शांति नहीं तब तक जब तक सुख-भाग न नर का सम हो नहीं किसी को बहुत अधिक हो नहीं किसी को कम हो।उन्होंने मोदी जी की ठगबुद्धि की कला पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मोदी जी,आपने चाय बेची या नहीं, हमें नहीं मालूम,मगर आपका यही रवैया रहा, तो आप एक दिन देश ज़रूर बेच देंगे। ईस्ट इंडिया कम्पनी और 'मोदी एंड कम्पनी'में कोई अंतर नहीं रह गया है। काला धन, महंगाई आदि के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब एक-एक चीज़ राजनीति से तय हो रही है, तो आपको अपनी राजनीति तय करनी पड़ेगी।बात बदलने से,जुमला छेड़ने से बात नहीं बनती,सामाजिक बदलाव से देश बदलता है। जो लोग मटन बदल देने से,वीडियो बदल देने से सोचते हैं कि देश बदल रहा है,वो जनता को बेवकूफ समझने की भूल कर रहे हैं ।

आख़िर में उन्होंने कहा कि जबतक आपके जैसे चाहनेवाले, सच बोलने पर पीठ ठोकने वाले हमारे भाई- बहन, दोस्त-अभिभावक हमारे साथ हैं, हमारा हौसला कभी कमज़ोर नहीं होने वाला। हम 'सबको शिक्षा,सबको काम'की लड़ाई मुस्तैदी से लड़ते रहेंगे एवं सामाजिक व साम्प्रदायिक सौहार्द स्थापित करने के लिए जान की बाजी लगा देंगे,मगर इस देशविरोधी सरकार के कुकृत्यों व जनविरोधी नीतियों की रेल खोलना बंद नहीं करेंगे।उन्होंने दिनकर, बाबा साहेब, सुभाषचंद्र बोस, कॉमरेड चंद्रशेखर, कॉमरेड सूर्यनारायण सिंह, सरदार पटेल व  कॉमरेड चंदेश्वरी सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अन्याय के ख़िलाफ़ जारी जंग में और भी ऊर्जा डालने का संकल्प दुहराया।कार्यक्रम के प्रारम्भ में इप्टा के कलाकारों ने  जनवादी गीत गाये।बेगूसराय पुलिस ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया था,सभा स्थल पुलिस छावनी में तब्दील थी एवं शहर के चप्पे चप्पे में पुलिस की मौजूदगी के कारण भी कार्यक्रम शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।

टॉपर्स मामले के आरोपियों के बैंक खातो को खंगालने की कार्रवाई शुरु

$
0
0
bank-account-sealed-in-bihar-toppers-scam
पटना 30 जून, बिहार इंटरमीडियेट की परीक्षा में टॉपर्स फर्जीवाड़ा मामले के आरोपियों के बैंक खातों को जब्त करने की कार्रवाई शुरू होने के साथ ही इनके खातो को खंगालना शुरु कर दिया गया है । टॉपर्स मामले के लिये गठित विशेष जांच दल (एसआइटी ) सूत्रों ने आज यहां बताया कि जेल में बंद फर्जीवाड़ा मामले के मुख्य आरोपी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर लालकेश्वर प्रसाद सिंह , उनकी पत्नी एवं पटना के गंगा देवी महिला महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर उषा सिन्हा , मामले के मास्टरमाइंड एवं वैशाली जिले के कीरतपुर स्थित विशुनदेव राय कॉलेज के प्राचार्य अमित कुमार उर्फ बच्चा राय के बैंक खातों को खंगाला जा रहा है । इसी तरह इस मामले के अन्य आरोपियों के बैंक खातों की भी जांच शुरु कर दी गयी है । 

सूत्रों ने बताया कि जांच में यह देखा जा रहा है कि आरोपियों ने अपने खाते से किन-किन लोगों के साथ लेन-देन की है । आरोपी अपने खाता में जमा राशि को बेनामी खाता में नहीं भेज सके इसी को ध्यान में रखते हुए उनके खातों को जब्त किया जा रहा है । साथ ही आरोपियों से जुड़े कुछ अन्य लोगों के खातों को भी खंगाला जा रहा है ।उल्लेखनीय है कि एसआईटी ने कल ही सभी बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधकों को टॉपर्स फर्जीवाड़ा के आरोपियों के खातों को जब्त कर जमा राशि का क्रमवार ब्यौरा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था । आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) भी टॉपर्स फर्जीवाड़ा के आरोपियों के आर्थिक पहलू की जांच कर रही है । 

रालोसपा की बिहार इकाई भंग किया जाना अलोकतांत्रिक: अरूण

$
0
0
rlsp-state-councel-desolve-un-constitutional-arun-kumar
पटना 30 जून, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक समता पार्टी (रालोसपा) की बिहार इकाई को भंग करने के फैसले को निर्वतामन प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अरूण कुमार ने अलोकतांत्रिक बताते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा पर जमकर निशाना साधा है । श्री कुमार ने दूरभाष पर यूनीवार्ता से बातचीत में कहा कि श्री कुशवाहा चाटुकारों से घिरे है । भगवान उन्हें सदबुद्धि दे । उन्होंने कहा कि दागी और चाटुकारों को पार्टी की राष्ट्रीय कमिटी में जगह दी गयी थी लेकिन बिहार में उनके प्रदेश अध्यक्ष रहते ऐसे लोगों की दाल नहीं गल रही थी । इसी कारण दागी और चाटुकार लोग उन्हें प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाना चाहते थे । जहानाबाद से सांसद श्री कुमार ने कहा कि श्री कुशवाहा अपने हिसाब से पार्टी चलाना चाहते हैं। अब वह स्वतंत्र है अपने मन मुताबिक पार्टी चलाने के लिए । उन्होंने कहा कि इस निर्णय से वह भार मुक्त महसूस कर रहे है । सांसद से जब यह पूछा गया कि वह मंत्री बनने के लिये लॉबिंग कर रहे थे क्या इसके कारण श्री कुशवाहा उनसे नाराज थे, इस पर उन्होंने कहा कि श्री कुशवाहा के लोग इस तरह की अनर्गल बात करना बंद करे नहीं तो बहुत बात खुल जायेगी । उन्होंने कहा कि यदि उन्हें मंत्री बनना होता तो वह श्री कुशवाहा को लेकर भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के नेता राजनाथ सिंह के पास नहीं गये होते । श्री कुशवाहा कैसे मंत्री बने हैं उनसे ज्यादा कोई नहीं जानता है । 

श्री कुमार ने कहा कि चाटुकारों से घिरे श्री कुशवाहा जब राष्ट्रीय कमिटी की तरह बिहार में भी दागियों को तरजीह देंगे तो उनका दलदल में फंसना तय है । उन्होंने कहा कि इस पार्टी को खड़ा करने के लिये उन्होंने अपना तनमन और धन लगाया है । उसी पार्टी में चाटुकारों और दागियों के बढ़ते वर्चस्व को देखकर उन्हें पीड़ा हो रही है । इस बीच पार्टी के निवर्तमान प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक ललन पासवान ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुशवाहा और प्रदेश अध्यक्ष श्री कुमार सहोदर भाई के समान थे । उन्होंने कहा कि श्री कुशवाहा और श्री कुमार के बीच में कुछ दिनों से अनबन चल रही थी और इसी को लेकर पहले 27 जून को बैठक होने वाली थी जिसे बढ़ाकर एक जुलाई कर दिया गया था । श्री पासवान ने कहा कि अचानक आज ही दिल्ली में श्री कुशवाहा ने बैठक बुलाकर पार्टी की बिहार इकाई को भंग कर ..घर में ही आग लगा दी.. । उन्होंने कहा कि यदि दोनों नेताओं के बीच किसी बात को लेकर अनबन थी तो उन्हें मिल बैठकर इसका समाधान निकालना चाहिए था । सांसद श्री कुमार का यह कहना कि वह भार मुक्त हो गये हैं इससे काम चलने वाला नहीं है । 

रालोसपा विधायक ने कहा कि बिहार की जनता को पार्टी से बड़ी उम्मीद थी और यही कारण था कि जब 2014 के लोकसभा चुनाव में पहली बार मैदान में उतरी तो उसे शतप्रतिशत सफलता मिली । पार्टी के तीनों उम्मीदवार भारी बहुमत से चुनाव जीतकर कर लोकसभा पहुंच गये । उन्होंने कहा कि जिस मकसद को लेकर पार्टी चली थी वह अब पूरा होता हुआ दिखाई नहीं पड़ रहा है । आने वाले चुनाव में किस मुंह से पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता लोगों के बीच जायेंगे । श्री पासवान ने कहा कि बिहार के लोगों को विकल्प देने से पहले ही नाव डूब गयी और भाई ने भाई का ही गला घोंट दिया .. । प्रदेश के लोग सत्तारूढ़ महागठबंधन की कार्य शैली से काफी नाराज हैं और इसका लाभ राजग को ही मिलेगा । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की ओर से यह प्रयास किया जा रहा था कि श्री कुशवाहा और श्री कुमार के बीच तालमेल बना रहे । रालोसपा विधायक ने कहा कि पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व के इस फैसले से बिहार के लोगों के साथ ही पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता भी आहत है । श्री कुशवाहा ने अपनी तलवार से अपने ही लगाये पेड़ को काट डाला है । उन्होंने कहा कि एकतरफा कार्रवाई ठीक नहीं है और इससे कार्यकर्ताओं को झटका लगा है । 

टॉपर्स फर्जीवाड़ा की जांच सीबीआई से हो : पप्पू यादव

$
0
0
pappu-demand-cbi-investigation-in-toppers-scam
पटना 30 जून,जन अधिकार पार्टी (जाप) के राष्ट्रीय संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बिहार में हुए इंटरमीडियेट की परीक्षा में टॉपर्स फर्जीवाड़ा की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की । श्री यादव ने जाप की प्रदेश कार्यकारिणी सह जिला अध्यक्षों की बैठक के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि टॉपर्स फर्जीवाड़ा में सत्ता पक्ष से जुड़े कई राजनेता शामिल हैं , इसलिए इस मामले की विशेष जांच दल (एसआईटी ) से करायी जा रही जांच से सच्चाई का पता नहीं चल सकेगा । जांच के नाम पर सिर्फ लीपापोती और सत्ता पक्ष से जुड़े नेताओं को बचाने का प्रयास किया जा रहा है । सांसद ने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह की पत्नी और पूर्व विधायक प्रो.उषा सिन्हा को मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने ही टिकट दिया था । उन्होंने कहा कि अभी तक इस मामले की ठीक ढंग से जांच नहीं हो पा रही है , इसिलिए इस पूरे प्रकरण की सीबीआई से जांच करायी जानी चाहिए ।

श्री यादव ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में पिछले 25 वर्षों से बिहार में फर्जीवाड़ा का खेल चल रहा है । बगैर सत्ता संरक्षण के इतना बड़ा फर्जीवाड़ा किसी भी हाल में संभव नहीं हो सकता । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे मुख्यमंत्री श्री कुमार के कार्यकाल में बिहार हर क्षेत्र में पीछे चला गया है । सांसद ने कहा कि महागठबंधन की सरकार के कार्यकाल में प्रदेश एक बार फिर से महा जंगल राज की ओर बढ़ चला है । राज्य में आये दिन बलात्कार, लूट और हत्या की घटनाएं प्रतिवेदित हो रही है । उन्होंने कहा कि मोतिहारी में एक युवती के साथ बलात्कार की घटना हुयी और इस मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है । श्री यादव ने कहा कि पटना के कला एवं शिल्प महाविद्यालय के छात्र प्राचार्य को हटाने तथा परिसर में शैक्षणिक माहौल बनाये रखने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से आंदोलन पर हैं , लेकिन अभी तक सरकार की ओर से इस दिशा में कोई भी कारगर कदम नहीं उठाया गया है । उन्होंने कहा कि कला एवं शिल्प महाविद्यालय के प्राचार्य पर छात्राओं ने कई गंभीर आरोप लगाये हैं , लेकिन उन्हें अबतक हटाया नहीं गया है। 

गया में जापानी इंसेफ्लाइटिस बीमारी से सात बच्चों की मौत

$
0
0
japanese-encephalitis-kills-7-in-gaya
गया 30 जून, बिहार के गया जिले में जापानी इंसेफ्लाइटिस बीमारी से पिछले एक सप्ताह में सात बच्चों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य बीमार हैं । आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि इंसेफ्लाइटिस से पीड़ित गया जिले के 11 बच्चे अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे थे जिसमें से सात की पिछले एक सप्ताह में मौत हो गयी है । चार अन्य बीमार बच्चों का इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है । इस बीच मामले की गंभीरता को देखते हुए पटना से आज विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम जांच के लिये यहां अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची और इंसेफ्लाइटिस से पीड़ित बच्चों के इलाज के संबंध में जानकारी हासिल की । इस टीम में स्टेट हेल्थ प्रोग्राम ऑफिसर डॉक्टर एम पी शर्मा ,विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉक्टर राजेश पांडेय समेत स्वास्थ्य विभाग के कई अन्य अधिकारी शामिल थे । डा0 एमपी शर्मा ने कहा कि इस बीमारी की मेडिकल साईंस के हर नज़रिये से जांच की जा रही है। आम तौर पर पिछले कुछ वर्षों से यह बीमारी गर्मी के मौसम में बच्चों में देखी गयी है । उन्होंने कहा कि बच्चों के इलाज के लिए अस्पताल में पूरी व्यवस्था कर दी गयी है । जिन बच्चों का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है वह सही दिशा में है । 

पेट्रोल 89 पैसे और डीजल 49 पैसे सस्ता

$
0
0
petrol-89-paise-disel-49-paise-slashed
नयी दिल्ली 30 जून, लगातार चार बार कीमतें बढ़ाने के बाद तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 89 पैसे तथा डीजल के 49 पैसे प्रति लीटर कम कर दिये हैं। नयी दरें आज मध्यरात्रि से लागू हो जायेंगी। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन आॅयल कॉर्पोरेशन(आईओसीएल) ने बताया कि कीमतों में कटौती के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 65 रुपये 65 पैसे की जगह 64 रुपये 76 पैसे प्रति लीटर मिलेगा जबकि डीजल 55 रुपये 19 पैसे से सस्ता होकर 54 रुपये 70 पैसे प्रति लीटर हो जाएगा।

इससे पहले एक मई से 16 जून के बीच पेट्रोल के दाम में चार बार में कुल चार रुपये 52 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गयी थी जबकि डीजल के दाम सात रुपये 72 पैसे प्रति लीटर बढ़े थे। गत 16 जून को हुई समीक्षा में पेट्रोल पांच पैसे तथा डीजल एक रुपये 26 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। आईओसीएल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल, डीजल की कीमतों में परिवर्तन तथा डॉलर की तुलना में रुपये के विनिमय दर में बदलाव के मद्देनजर घरेलू बाजार में पेट्रोल, डीजल की नयी कीमतें तय की गयी हैं। देश के चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत (रुपये प्रति लीटर) इस प्रकार है : 

पेट्रोल 
महानगर............पुरानी दरें.............नयी दरें 
दिल्ली.................65.65........... 64.76 
कोलकाता..........68.50...................67.79 
मुंबई.................70.23...................69.32 
चेन्नई...............65.09...................64.24 

डीजल
महानगर...........पुरानी दरें..............नयी दरें 
दिल्ली...............55.19..................54.70 
कोलकाता..........57.39...................56.89 
मुंबई.................60.55...................60.00 
चेन्नई...............56.78...................56.25 

भारत ब्रेग्जिट प्रभाव को झेलने में सक्षम, राजन के जाने का विशेष असर नहीं : किम

$
0
0
india-ready-to-face-slow-down-kim
नयी दिल्ली 30 जून, विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम ने आज कहा कि भारत ब्रिटेन के यूरोप संघ से निकलने (ब्रेजिक्ट) के प्रभावों को झेलन में सक्षम है और रिजर्व बैंक (आरबीआई) गवर्नर रघुराम राजन के पद छोड़ने का विशेष असर नहीं होगा। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय बैंक की गरिमा बनी रहनी चाहिये। श्री किम ने दो दिवसीय भारत यात्रा के समापन के अवसर पर आज यहाँ संवाददाताओं से कहा कि ब्रेग्जिट काे लेकर अनिश्चितता का माहौल बना है। हालाँकि, यूरोपीय संघ के अध्यक्ष ने उनसे ब्रिटेन को संघ में बनाये रखने के लिए हरसंभव प्रयास करने की बात कही थी। यदि ब्रिटेन संघ से बाहर होता है तो आयरलैंड और स्काॅटलैंड के यूनाइटेड किंग्डम से निकलने का खतरा है। 

उन्होंने कहा कि ब्रेग्जिट का सबसे अधिक असर विकासशील देशों पर होगा। उन्हें पूँजी जुटाने में कठिनाइयों का समाना करना होगा, क्योंकि निवेश सुरक्षित स्थल की ओर जायेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में भारत पर इसका कोई विशेष असर नहीं होगा क्योंकि मजबूत विकास के बल पर भारत पूँजी आकर्षित करने में सफल रहेगा। उन्होंने कहा कि श्री राजन के आरबीआई के गवर्नर पद से हटने का विशेष असर नहीं होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी आश्वस्त किया है कि श्री राजन के गवर्नर नहीं रहने से विशेष असर नहीं पड़ेगा। विश्व बैंक प्रमुख ने कहा कि उनका खुद का भी ऐसा ही मानना है क्याेंकि रिजर्व बैंक एक संस्थान है न/न कि कोई व्यक्ति विशेष। उन्होंने श्री राजन को बहुत अच्छा आरबीआई गवर्नर बताते हुये कहा कि वह बहुत अच्छे अकादमिक भी हैं।

सिदो-कान्हु के वंशज को सौंपे नियुक्ति पत्र और आवास

$
0
0
siddho-kahno-faimily-get-job-home
साहेबगंज, 30 जून, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने साहेबगंज जिले के भोगनाडीह में आज संथाल क्रांति दिवस की 161वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में संताल हूल के महानायक सिदो-कान्हु के वंशजों को आवास और नियुक्ति पत्र सौंपे। श्री दास ने समारोह में लगभग 108 करोड रुपये की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन भी किया । उन्होंने दावा किया कि चाईबासा के सरंडा के जंगलों से साहेबगंज के गंगा के कछार तक विकास की आंधी चल रही है और अब इसे कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने कहा कि संथाल परगना के पिछड़ेपन को दूर करना ही संथाल हुल के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मुख्यमंत्री ने हुल के अमर शहीद सिदो कान्हु के वंशजों से मिलकर उन्हें सम्मानित किया तथा 11 वंशजों के लिए बनाये गये नये आवासों को उन्हें सौंपा। उन्होंने कहा कि संथाल हूल के वीर सपूतों सिदो,कान्हु,चान्द,भैरव,फुलो और झानो के प्रति पूरा राज्य हमेशा कृतज्ञ रहेगा। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में चालू वित्त वर्ष के अंत तक सिंचाई सुविधा के लिए चार लाख कुआें और पचास हजार तालाब का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल जंगल और जमीन हमारी पहचान है इसलिए इस वर्ष तीन करोड वृक्ष लगाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि मुखिया हो या मुख्यमंत्री किसी की एकाधिकार नहीं चलेगा। उन्होंने दोहराया कि सभी जनता के सेवक हैं और कोई भी व्यवस्था से ऊपर नहीं है। 

श्री दास ने कहा कि साहेबगंज झारखण्ड का सबसे स्मार्ट शहर होगा। बंदरगाह हो या अन्य आधारभूत संरचना हो साहेबगंज का विकास एक आधुनिक एवं डिजिटल शहर के रूप में किया जायेगा। साहेबगंज और राजमहल का ऐतिहासिक गौरव फिर से लौटेगा। मुख्यमंत्री ने राज्य में इस वर्ष एक लाख सोलह हजार पदों पर नियुक्ति करने की घोषणा करते हुए कहा कि 17000 शिक्षकों की बहाली हो चुकी है। इस वर्ष और 18000 शिक्षकों की बहाली होगी। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता परीक्षा में जनजातीय भाषा का पर्चा जोड़कर एक सुनहरा अवसर प्रदान किया गया है। स्थानीयता की नीति का विरोध करने वालों को आड़े हाथों लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे स्पष्ट किया गया है तथा इससे स्थानीय लोगों एवं जनजातीय युवकों को जिला स्तर पर बहाली में हक प्रदान किया गया है। स्थानीयता अलग है एवं आरक्षण अलग है। जनजातीय हितों का कोई नुकसान इससे नहीं होगा बल्कि उन्हें पहले की तुलना में व्यापक अवसर मिलेगे। गांवों की गरीबी दूर करना हमारी प्राथमिकता है। श्री दास ने कहा,“गावों की गरीबी दूर करने के लिए अब तक केवल नारे लगाये जा रहे थे जबकि हमने ठोस पहल की है। मेरा मानना है कि शिक्षा के प्रसार से, नशा मुक्ति से तथा कर्ज से दूर रहकर हम गांव वाले अपना विकास कर सकेंगे और हमारी गरीबी दूर हो सकेगी। नशा मुक्ति कानून से नहीं जन जागरण से मिलेगी। महाजनों से कर्ज की तुलना में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ उठाने की जरूरत है।” 

इससे पहले मुख्यमंत्री ने प्रातः शिवगादी में पूजा अर्चना कर झारखण्ड के विकास के मंगल कामना की। इसके साथ ही पंचकठिया शहीद स्मारक में और भोगनाडीह में सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अमर शहीद सिदो कान्हु को श्रद्धांजलि अर्पित की। हुल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने संथाल परगना के विभिन्न जिलों के ग्राम प्रधानों को शाॅल देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री द्वारा अमर शहीद सिदो कान्हू के वंशजों रूपचांद मुर्मू, भागवत मुर्मू, रसका मुर्मू, रामेशल मुर्मू, सुमी टुडू, चूण्डा मुर्मू, बड़ा मंडल मुर्मू, बड़का मुर्मू, लीला मुर्मू, छोटा भादो मूर्मू एवं राम मुर्मूको आवास दिये गये। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों में नियुक्त लोगों के बीच नियुक्ति पत्रों का भी वितरण किया। उन्होंने नवनियुक्त ग्राम प्रधानों के बीच प्रधानी पट्टे का वितरण किया । हुल दिवस के अवसर पर श्री दास ने कुल तेरह ग्रामीणों को वनाधिकार पट्टे वितरित किये जिनके नाम हैं - चमरू मालतो, मोंगला पहाड़िया, बेंजामिन पहाड़िया, मानसिंह हांसदा, छोटा मरांग हांसदा, नोहा किस्कू, संझला किस्कू, चूण्डा मुर्मू, दुर्गा मुर्मू, रूपाय टूडू, पटवारी हांसदा, प्रागना हांसदा एवं जेठा किस्कू। 

केन्द्र ने उत्तराखंड भेजी एनडीआरएफ की टीमें

$
0
0
center-ndrf-team-to-uttrakhand
नयी दिल्ली,01 जुलाई, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि उत्तराखंड में बादल फटने और उसके बाद हुए भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य के लिए राष्ट्रीय अापदा कार्रवाई बल की टीमों को भेजा गया है। श्री सिंह ने कहा कि उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और चमोली में बादल फटने के बाद उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री हरीश रावत से बात कर स्थिति की जानकारी ली और कहा कि केन्द्र इस आपदा से निपटने के लिए हर संभव मदद करेगा। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में एनडीआरएफ की टीमें भेजी गयी हैं और अतिरिक्त टीमों को वहां जाने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। 

राज्य के पिथौरागढ़ और चमोली जिलों में आज बादल फटने और उसके बाद हुए भूस्खलन के कारण 20 से अधिक लोगों के मरने की आशंका है। गृह मंत्री ने आपदा पर दुख व्यक्त करते हुए इसमें मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना जतायी है। पिथौरागढ़ की डीडीहाट तहसील के सिकोडी गांव में बादल फटने के बाद हुए भूस्खलन से कई मकान धराशायी हो गये जिनके नीचे करीब 30 लोग और 50 से ज्यादा पशु दब गये । आपदा विभाग के अनुसार प्रभावित क्षेत्रों में जोर-शोर से राहत कार्य चल रहा है। जिले में संचार सेवाएं बाधित हो गई हैं इसलिये वहां सेटेलाइट फ़ोन की व्यवस्था की जा रही है। भारत तिब्बत सीमा पुलिस और सशस्त्र सीमा बल की टीमों को भी राहत और बचाव के लिए भेजा जा रहा है।

''उत्तम प्रदेश के तमाम दावे फुस्स हो गए अखिलेश बाबू'' : रामबाबू द्विवेदी

$
0
0
up-and-power-supply
बाराबंकी जिले की रामनगर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले कुम्हरवा गांव में बिजली के नाम पर लोगों के हाथों में बिल तो हैं लेकिन न तो गांव में इलेक्ट्रिसिटी लाइन हैं और न ही बिजली के खंभे। दरअसल भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता रामबाबू द्विवेदी ने ये बातें रामनगर में मीडिया से मुखातिब होते समय सामने रखीं। 

प्रवक्ता द्विवेदी का कहना है कि वे एक क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ के लिए कुम्हरवा गांव गए हुए थे। जहां पर टूर्नामेंट के शुभारंभ के बाद उन्होंने जनता से भेंट वार्ता की। जिसमें ग्रामीणों ने इस समस्या को रामबाबू के सामने रखा। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान ये भी कहा कि धांधली महज एक हिस्से तक सीमित नहीं है। बिजली के इतर लोगों के राशन कार्ड कोटेदार के द्वारा जमा कर लिए जाते हैं। और कभी लोगों को राशन मिलता है तो कभी नहीं भी मिलता है लेकिन राशन न मिलने पर भी कोटेदार खुद ब खुद राशन कार्ड में राशन लेने के कॉलम को भर देता है। 

भाजपा नेता रामबाबू ने प्रदेश सरकार की व्यवस्थाओं को लुंजपुंज बताते हुए कहा कि जरा सोचिए सपा सरकार के मुखिया अखिलेश यादव हमेशा प्रदेश को उत्तम का तमगा देते रहते हैं लेकिन क्या इन तमाम मामलों को देखने के बाद भी प्रदेश को किसी भी तरह से उत्तम साबित किया जा सकता है। वाकई में प्रदेश की इस अवस्था के लिए सीएम अखिलेश जवाबदेह हैं। लेकिन उन्हें न तो अपराध नजर आएंगे और न ही गरीब, मजलूमों के साथ हो रही धांधली। रामबाबू ने सपा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने ये भी कहा कि जनता सपा के नाम से, नीति से आजिज आ चुकी है। नीयत को पहचान चुकी है अब जनता दुबारा मौका नहीं देने वाली।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 01 जुलाई)

$
0
0
मुख्यमंत्री श्री चैहान करेंगे युवाओं से सीधा संवाद

sehore news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान युवाओं से सीधा संवाद करेंगे। जुलाई माह में सभी संभाग और जिलों में इस कार्यक्रम के जरिये जहाँ युवाओं को राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जायेगी वहीं भविष्य के नीति निर्धारण में उनकी भागीदारी भी सुनिश्चित की जायेगी। संवाद कार्यक्रम में व्यक्तित्व और केरियर निर्माण के मार्गदर्शन के लिए विशेषज्ञ आमंत्रित किये जायेंगे। युवाओं से मुख्यमंत्री के इस सीधे संवाद की कडी को निरंतर रखने के लिए एक मोबाइल एप भी तैयार किया जा रहा है। युवाओं से संवाद के इस कार्यक्रम के प्रथम चरण में सभी संभागीय मुख्यालय और जिलों के युवाओं के साथ संवाद किया जायेगा। कार्यक्रम के लिए राज्य-स्तर पर सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है। संभाग और जिलों में इसके लिए कमिश्नर और कलेक्टर नोडल अधिकारी होंगे। यह कार्यक्रम एक दिवसीय होगा। कार्यक्रम में 18 से 35 वर्ष आयु समूह के युवा शामिल किए जायेंगे। इसमें 50 प्रतिशत युवतियाँ होंगी। युवा संवाद कार्यक्रम में संभाग के प्रत्येक जिले से लगभग एक हजार युवा शामिल होंगे। सभी वर्ग और सभी विकासखण्ड के युवाओं का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाएगा। 

प्रधानमंत्री उज्ज्‍वला योजना : पात्र परिवार की वयस्क महिला के नाम मिलेगा कनेक्शन

भारत शासन द्वारा निर्धन परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्‍वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिया जाना है। प्रधानमंत्री उज्ज्‍वला योजना के अंतर्गत यह कनेक्शन केवल पात्र हितग्राही परिवार की वयस्क महिला के नाम से ही दिया जा सकेगा। महिला के नाम से आधार क्रमांक एवं जनधन योजना के तहत बैंक अकाउंट आवश्यक है। इस योजना के तहत एक हजार 6 सौ रूपये का अनुदान भारत सरकार द्वारा सीधे गैस कंपनी को उपलब्ध कराया जायेगा। परिवार के सभी सदस्यों के आधार नम्बर देना अनिवार्य है, जिन चिन्हित परिवारों के पास बैंक खाता नहीं है, उन्हें 7 दिन के अंदर अपना बैंक खाता खुलवाकर उसकी जानकारी उपलब्ध करायेंगे। गैस कनेक्शन हेतु आवेदक से कोई राशि नहीं ली जायेगी, परंतु गैस चूल्हे एवं प्रथम गैस सिलेंडर के गैस की राशि जो 990 रूपये गैस रिफिलिंग का निर्धारित मूल्य देना होगा। आवेदक के पास यह विकल्प होगा कि वह या तो नगद जमा करें या ऋण पर गैस एजेंसी उसे प्रदान करें। ऋण के लिये आवेदक को आवेदन पत्र में उल्लेख करना होगा। हितग्राही के रसोईघर में चूल्हे के उपयोग के लिये सुरक्षा मापदंडों अनुसार गैस सिलेंडर की ऊंचाई के बाद कम से कम 15 सेंटीमीटर ऊंचा प्लेटफार्म होना नितान्त आवश्यक होगा। हितग्राही के कनेक्शन के लिए पूर्ण प्लेटफार्म स्वयं बनवाना होगा । 

भूतपूर्व सैनिकों एवं सैनिक विधवाओं से बुलवाई गई बैंक खाते की जानकारी

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने सभी भूतपूर्व सैनिकों एवं सैनिक विधवाओं से कहा है कि वे अपनी बैंक शाखा, बैंक खाता संख्या, आई.एफ.एस.सी. कोड मय बैंक पासबुक की छायाप्रति के तथा ई-मेल आई.डी. इत्यादि की जानकारी शीघ्र जिला सैनिक कल्याण कार्यालय को उपलब्ध करा दें। 

एसिड विक्रय के लिए जिला दण्डाधिकारी देंगे लायसेंस

शासन के निर्देशानुसार एसिड के कब्जा एवं विक्रय के लिए जिला दण्डाधिकारी द्वारा लायसेंस जारी किया जाना है। एसिड के क्रय विक्रय का व्यवसाय करने वाले सभी व्यक्तियों व संस्थाओं को लायसेंस के लिए एमपी ऑनलाईन के माध्यम से आवेदन देना होगा, कोई भी लायसेंस ऑफ लाईन जारी नही किया जायेगा। प्रक्रिया के अनुसार एसिड के कब्जा एवं विक्रय के लिए जिला दण्डाधिकारी को आवेदन देना होगा।  जबकि एसिड क्रय के लिए एसडीएम को आवेदन देना होगा। जिसके आधार पर लायसेंस जारी किये जायेंगे। 

सोयाबीन बीज क्रय पूर्व पैकिंग, प्रमाणीकरण और टेग जरूर देखें

कृषकों से कृषि विभाग ने आग्रह किया है कि वे सोयाबीन बीज क्रय करने के पूर्व बीज की पैकिंग, प्रमाणीकरण और टेग का परीक्षण अवश्य करें। यदि कोई विक्रेता सामान्य सोयाबीन को पैकिंग कर बिना टेग आदि की बोरी बीज के नाम से बेचता है तो उसकी शिकायत विभाग से करने का आग्रह कृषकों से किया गया है।

निःशुल्क शिक्षा का अधिकार अधिनियम 
  • प्रायवेट स्कूलों में दाखिले हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ी

मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा निःशुल्क शिक्षा  अधिकार अधिनियम के तहत प्रायवेट स्कूलों में आवेदन करने की अंतिम तिथि बढाई गई है। पात्र परिवारों के बच्चों के दाखिले के लिये अब 7 जुलाई तक ऑफलाईन अथवा ऑनलाईन आवेदन जमा किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि  प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी वंचित एवं कमजोर  वर्ग के बच्चो के लिये निःशुल्क प्रवेश की प्रक्रिया 23 जून 2016 से प्रारंभ की गयी है। इस संबंध में राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार प्रवेश  की प्रक्रिया पहली बार ऑन लाइन लॉटरी के माध्यम से सम्पन्न की जायेगी। वंचित समूह या कमजोर वर्ग के बच्चों  को उन स्कूलो  में, जिनके पड़ोस की बसाहटों में वे रहते हैं, को कक्षा 1 के.जी. नर्सरी के लिये आगामी 7 जुलाई तक ऑन लाईन अथवा ऑफ लाईन आवेदन करना होगा। पूर्व में आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून थी। इसके लिये आवेदन-पत्र संबंधित गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूल, जन शिक्षा केन्द्र, बी.आर.सी., बी.ई.ओ  कार्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी जिला शिक्षा केन्द्र कार्यालय से प्राप्त किये जा सकेंगे अथवा आर.टी.ई पोर्टल  www-educationportal-mp-gov-in@Rte पर भी ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रारूप उपलब्ध है, जिसको डाउनलोड  किया जा सकता है। आवेदक अपना आवेदन पत्र ऑनलाइन अथवा ऑफ लाइन प्रक्रिया में से किसी एक माध्यम से 7 जुलाई, 2016 तक जमा कर सकते हैं।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 01 जुलाई)

$
0
0
विधायक श्री बिलवाल की पहल पर आज से शुरू होगा नेशनल हाईवे से अवरोध हटाने का काम  ।

jhabua news
झाबुआ । नेशनल हाई-वे 59 इन्दौर अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिटोल और झाबुआ के मध्य फुलमाल फाटे के पास रोड की बदतर हालत को लेकर पिटोल के रहवासियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने विधायक शांतिलाल बिलवाल को जानकारी दी कि रोड की खस्ता हाल एवं बारिश के चलते रोड की दुर्दशा के चलते सैकेडो वाहन मशक्कत करके  निकाले जारहे है । और गुजरात जाने वाले इस रोड पर जाम जैसी स्थिति र्नििर्मत हो गई है । विधायक शांतिलाल बिलवाल ने तत्काल जनसमस्या को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के मेनेजर श्री जैन से चर्चा करके इस मार्ग को लेकर आम लोगों एवं वाहन चालकों को होने वाली परेशानी से बताया । विधायक ने श्री जैन को यह भी बताया कि उन्होने अपने प्रतिनिधि को मौकेे पर भेजकर हालातों का जलाया भी लिया इस रोड की दुर्दशा के कारण वाहनों को  लोगों द्वारा घक्का देकर चढाया जाता रहा है । श्री जैन ने विधायक श्री बिलवाल को भरोसा देते हुए कहा है कि नेशनल हाई-वे 59 के इस मार्ग पर बारिश के चलते आये अवरोध को हटाने तथा रोड को वाहनों के आवागमन के लिये सुचारू करने के लिये आज शनिवार से ही काम शुरू कर देगें तथा जेसीबी मशीन लगा कर मार्ग को व्यवस्थित कर देगें । विधायक शांतिलाल बिलवाल की इस पहल पर आज शनिवार से इस मार्ग को पूरी तरह व्यवस्थित करने का कार्य शुरू हो जावेगा । वाहन चालकों ने भी विधायक की इस पहल का स्वागत किया है ।

वाड क्षैत्र में पहला दृश्टि जांच केन्द्र 2 को

झाबुआ। जिला स्वास्थ्य समिति झाबुआ एवं जीवन ज्योति हेल्थ सर्विस सोसायटी साईट सेवर मेघनगर के संयुक्त तत्वाधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र काकनवानी में 2 जुलाई प्रातः 11 बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्स अधिकारी डाॅ. अरूण कुमार षर्मा, जिला अन्धत्व निवारण समिति झाबुआ के नोडल अधिकारी डाॅ. अवास्या तथा जीवन ज्योति अस्पताल मेघनगर के संचालक फादर अजीत कटारा के करकमलों द्वारा पलवाड क्षैत्र के पहले दृश्टि जांच केन्द्र का षुभारंभ होगा। नैत्र वसन्त ग्रामीण एवं नैत्र स्वस्थ कार्यक्रम की परियोजना समन्वयक सिस्टर अनिता बलोने ने जानकारी में बताया कि दूरस्थ ग्रामीण पलवाड क्षैत्र में दृश्टि जांच केन्द्र खुलने से निःषुल्क आंखो की जांच के साथ आंखो संबंधी छोटी बीमारियों का ईलाज किया जायेगा किन्तु मोतियाबिंद होने की स्थिति में मरीजों को जीवन ज्योति अस्पताल तथा जिला चिकित्सालय झाबुआ का निषुल्क आॅपरेषन किये जायेंगे जो दृश्टि जांच सेवा केन्द्र साईट सेवर के माध्यम से संचालित होगा। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने दी।

जिला स्तरीय शांति समिती की बैठक 2 जुलाई को

झाबुआ । आगामी त्यौेहारो को देखते हुए शहर झाबुआ में साम्प्रदायिक सौहार्द, सतर्कता, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु गठित जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक 2 जुलाई को सायं 04.00 बजे पुलिस कन्ट्रोल रूम झाबुआ में रखी गई है।

जून माह में सेवानिवृत हुए शासकीय सेवको को समारोह पूर्वक दी गई विदाई

jhabua news
झाबुआ । जिले में पेंषन प्रकरणो के त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने षासकीय सेवा से सेवानिवृत होने वाले षासकीय सेवको को समारोह पूर्वक समस्त भुगतानो को करने का निर्णय लिया एवं कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता के मार्गदर्षन में जून 2016 में सेवानिवृत्त हुए जिले के  षासकीय सेवको को समस्त स्वत्वों का भुगतान समारोह आयोजित कर किया गया।

सेवानिवृत्त षासकीय सेवको को सम्मानित किया गया
आज 1 जुलाई को कलेक्टर सभा कक्ष में जून माह में सेवानिवृत्त हुए षासकीय सेवको को कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने साल श्रीफल एवं पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में सभी षासकीय सेवको को समस्त स्वत्वों के भुगतान संबंधी आदेष दिये गये। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी, एडीएम श्री दिलीप कपसे, जिला पेंषन अधिकारी श्री बलराम चैहान, उप कोशालय अधिकारी श्री सांकला, श्री साह, उपस्थित थे। समारोह में पेंषनर्स एसोसिएषन के सदस्य एवं सेवानिवृत्त होने वाले षासकीय सेवक उपस्थित थे। समारोह का आयोजन जिला प्रषासन द्वारा किया गया। समारोह में अधिकारियों एवं सेवानिवृत्त हो रहे षासकीय सेवको ने अपने अनुभव बाॅटे। आभार प्रदर्शन जिला पेंशन अधिकारी श्री चैहान ने किया। संचालन मोहिनी गिदवानी ने किया।

ये हुए सेवानिवृत्तः- श्री राधाकिशन प्रधानआरक्षक पुलिस विभाग, श्री राम गोपाल सहायक उप निरिक्षक पुलिस विभाग, श्री प्रेम नारायण चारण भृत्य, अनुविभागीय अधिकारी कृषि झाबुआ,श्री संतोष कुमांर शर्मा कृषि वि.अधि. सहायक मृदा सर्वेक्षण अधिकारी झाबुआ, श्री बच्चुसिंह सिंगाड सहायक शिक्षक प्राचार्य शा.बा.उ.मा.मोरडुण्डिया, श्री नारायणदास दोहरे मंडल संयोजक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय रानापुर, श्री प्रभुदयाल गोठवाल लेखापाल शा.बालक उ.मा.वि.सारंगी, श्री मकना डामोर भृत्य शा.बा.उ.मा.वि.रंभापुर, श्रीमती लक्ष्मीबाई राठौर भृत्य प्राचार्य शा.कन्या उ.मा.वि. खवासा, श्रीमती मंगला वाखला सहायक शिक्षक शा.हाई स्कूल खालखण्डवी, श्री रमणलाल हरवाल केम्प कोआर्डिनेटर सिविल सर्जन सह चिकित्सा अधीक्षक सेवाए झाबुआ, श्री तेरसिंह निनामा स.पशु.चि.क्षै.अधि. उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाए झाबुआ, श्री खुमसिंह पशु परिचारक उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाए झाबुआ, श्री विक्रमसिंह झाला स्थल सहायक कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग झाबुआ, श्री दल्ला चैहान वाहन चालक कार्यपालन यंत्री जल संसाधन झाबुआ, श्री रूपा पंचाया भृत्य शा.कन्या उ.मा.वि. पिथनपुर, श्री चक्रधर अधिकारी स.सा.अधि. परियोजना प्रशासक आय.टी.डी.पी.झाबुआ, श्री मनोहर निनामा लेखापाल शा.बालक उ.मा.वि. पेटलावद, श्री विजय कुमार हटिला सहायक ग्रेड-3 कलेक्टर कार्यालय झाबुआ, श्री सोमराव भंवर सहा.वि.वि.अधि. अतिरिक्त सहा.विकास आयुक्त पेटलावद, श्री गौतम तडवी सहा.वन.सरक्षक. जिला वन मण्डलाधिकारी कार्यालय झाबुआ, श्री कलसिंह वनरक्षक जिला वन मण्डलाधिकारी झाबुआ, श्री राम प्रसाद देवरा खण्ड पंचा.अधि. अतिरिक्त सहा.विकास आयुक्त रामा को सम्मान के साथ विदाई दी गई। सेवानिवृत्त हो रहे षासकीय सेवको को उपहार के रूप मे फलदार पौधे दिये गये एवं पौधो को बडा करने की जिम्मेदारी भी सौपी।

गोविंद ने पास की राष्ट्रीय स्तर की एनआईटी द्वितीय परीक्षा

झाबुआ । साक्षरता के क्षेत्र में पिछडे झाबुआ जिले में अब होनहारों की कमी नहीं रही है झाबुआ जिले के विद्यार्थी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं में लगातार सफलता अर्जित कर रहे है। आईआईटी, जेईई मेन्स जैसी परीक्षाओं के बाद अब राष्ट्रीय स्तर की एनआईटी परीक्षा में भी जिले के विद्यार्थियों का चयन हुआ है। जिले के छात्र गोविंद वास्केल पिता श्री रितिया शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि.झाबुआ का एनआईटी (नेशनल इन्सटीट्यूट आफ टेक्नालाॅजी) में चयन हुआ है। चयन के बाद गोविंद का गुरू धासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर छतीसगढ में कम्प्यूटर सांइस में प्रवेश हुआ है। गोविंद ग्राम माछलिया का छात्र है। गोविंद ने कक्षा 12 वी 80.84 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की है। छात्र ने 12 वी में सभी विषयों में विशेष योग्यता अर्जित कर गाॅव एवं जिले का नाम रोशन किया है। गोविंद के पिता कृषक है। गोविंद ने जईई मेन्स में भी 2774 रेंक प्राप्त की है गोविंद ने अपनी सफलता का श्रेय प्रशासन, शिक्षकों एवं अपने माता-पिता को दिया है। छात्र की इस उपलब्धि के लिये प्रशासन एवं विभाग ने बधाई दी है। इस सफलता के लिये कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता, सी.ईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शंकुतला डामोर ने बधाई दी है।

गाय एवं बैल की मृत्यु पर 52 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत

झाबुआ । जिले के ग्राम परनाली तहसील मेघनगर के कृषक बच्चु पिता पिदिया के यहां आकासीय बिजली गिरने से उसके गाय एवं बैल की मृत्यु होने पर कृषक बच्चु को आर्थिक अनुदान राषि कलेक्टर झाबुआ द्वारा स्वीकृत की गई। पीडित कृषक बच्चु पिता पिदिया निवासी परनाली तहसील मेघनगर को बैल की मृत्यु होने पर 25 हजार रूपये एवं गाय की मृत्यु होने पर 27 हजार रूपये सहित कुल 52 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। उक्त राषि तत्काल वितरित करने के आदेष कलेक्टर ने दिये है।

राष्ट्रीय राजमार्ग 59 के अपूर्ण कार्य को प्रारंभ करवाने के लिये कलेक्टर ने लिखा अर्धशासकीय पत्र

झाबुआ । सुमित कुमार परियोजना निर्देशक राष्ट्रीय राजमार्ग इन्दौर को अपूर्ण बाय पास रोड निर्माण का कार्य वर्षा ऋतु प्रंारभ होने के पूर्व पूर्ण करवाने के लिये निर्देशित किया गया था। किन्तु वर्षा ऋतु प्रारंभ होने के बाद भी कार्य अप्रारंभ होने से संडक पर बने गडडो के कारण होने वाली वाहन दुर्घटनाओं एवं आम जनो के आक्रोश को देखते हुवे कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने राष्ट्रीय राजमार्ग 59 इन्दौर अहमदाबाद फोर लेन के अपूर्ण निर्माण कार्य को तत्काल प्रारंभ करवाकर अवगत कराने के लिये श्री सुमित कुमार को अर्धशासकीय पत्र लिखकर कार्य करने के लिये निर्देशित किया है।

स्कूली बच्चो के हेल्थ कार्ड बनाने का कार्य आज 1 जुलाई से प्रारंभ
  • हेल्थ कार्ड बनाने कार्य 15 जुलाई तक किया जायेगा

jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता के निर्देशानुसार स्कूली बच्चो के हेल्थ कार्ड बनाने का कार्य आज 1 जुलाई से प्रारंभ हो गया है। बच्चो के हेल्थ कार्ड बनाने का कार्य 1 जुलाई से 15 जुलाई तक किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग का अमला स्कूलो मे पहुॅचकर बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण कर रहा है। स्वास्थ्य परीक्षण के आधार पर बच्चो के हेल्थ कार्ड बनाये जायेगे एवं यदि किसी बच्चे को विशेष उपचार की आवश्यकता होगी तो उपचार करवाया जाएगा।


दहेज प्रताडना का अपराध पंजीबद्धः
  
झाबुआ ।  फरियादी शेरबानो पति अजीज बेग पठान, उम्र 20 साल निवासी बडनगर जिला उज्जैन ने बताया कि आरोपी अजीज बेग पिता भूरू मिर्जा अन्य-3 निवासीगण रानापुर ने फरि0 के साथ षादी के बाद से दहेज की मांग कर मानसिक रूप से प्रताडित करते है तथा जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण को थाना रानापुर में अपराध क्र0 251/16 धारा 498-ए, 506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दरवाजे का नकुचा तोड कर की चोरी 

झाबुआ । फरियादी कमलेष पिता भीमा मचार, उम्र 30 साल नि0 बेडावली ने बताया कि अज्ञात आरोपी फरि. के किराये के मकान के दरवाजें का नकुचा तोडकर अंदर घुसकर पर्स में रखे नगदी कुल 2000 रूपयें चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्र0्र 159/16  धारा 454,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मर्ग के दो अपराध पंजीबद्व
       
झाबुआ । मृतक मुकेष पिता हुकुमसिंह सिर्वी,  निवासी सेमलिया ने जहरीली दवाई पिने एवं मृतक रमेष पिता नानुराम डामोर, निवासी चैवरियया का अज्ञात कारण से मृत अवस्था में पडे मिलने से मृत्यु होना पायी गयी। प्रकरण को थाना पेटलावद, रायपुरिया में मर्ग क्र0 24,47/16 धारा 174 जा0फौ0 में कायमी की गयी।
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images