Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live

रियो के लिये तैराक साजन-शिवानी को टिकट

$
0
0
sajan-shivani-rio-ticket
बेंगलुरु, 07 जुलाई, युवा तैराक साजन प्रकाश और शिवानी कटारिया पांच से 21 अगस्त तक रियो में होने वाले ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। भारतीय तैराकी महासंघ (एसएफआई) ने यह घोषणा की। केरल में जन्मे 22 वर्षीय साजन 200 मीटर पुरुष बटरफ्लाई स्पर्धा में और 18 वर्षीय शिवानी महिला 200 मीटर फ्री स्टाइल स्पर्धा में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। तीन जुलाई को क्वालिफिकेशन विंडो के बाद जिस देश के तैराक ने ओलंपिक क्वालिफिकेशन टाइमिंग (ए टाइम) हासिल न किया हो तो उस देश को अंतरराष्ट्रीय तैराकी महासंघ (फीना) वैश्विक कोटा के आधार पर एक पुरुष और एक महिला स्थान दे सकता है। भारत को भी इसी आधार पर कोटा मिला है। इसी के साथ यह भी शर्त थी कि तैराक ने गत वर्ष की विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लिया हो। एसएफआई की चयन समिति ने साजन को ओलंपिक के लिये चुना। गत वर्ष कजाखस्तान में आयोजित विश्व चैंपियनशिप में साजन के अलावा संदीप सेजवाल, वीरधवल खाडे, आरोन डिसूजा और सौरभ सांगवेकर ने भी भाग लिया था लेकिन एसएफआई ने साजन के हांगकांग में एेज ग्रुप लांग कोर्स स्विमिंग मीट-डिवीजन वन (पार्ट 3) में शानदार प्रदर्शन को देखते हुये उन्हें चुना। 

साजन ने दो जुलाई को आयोजित इस चैंपियनशिप की 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में एक मिनट 59.69 सेकेंड का समय लेते हुये कमाल का प्रदर्शन किया था और वह इस स्पर्धा में दो मिनट से कम का समय लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे। हरियाणा की शिवानी विश्व चैंपियनशिप में भाग लेने वाली एकमात्र भारतीय महिला तैराक थीं जिसका उन्हें फायदा मिला और वह अब रियो में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। दोनों युवा तैराकों को राष्ट्रीय कोच प्रदीप कुमार का साथ मिलेगा। दोनों तैराक 15 जुलाई से दिल्ली में अपना अभ्यास शुरू करेंगे और इस महीने के अंत में रियो के लिये रवाना होंगे। एसएफआई के सचिव कमलेश नानावटी ने कहा, “साजन लगातार कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं और उनकी इस सत्र में निरंतरता की वजह से ही उन्हें चुना गया है। राष्ट्रीय कोच प्रदीप, विल्सन चेरियन अौर महासंघ अध्यक्ष दिगंबर कामत के साथ हुई बैठक में साजन को रियो के लिये चुना गया।” उन्होंने बताया कि वीरधवल अपनी नौकरी के कारण समय नहीं दे पा रहे हैं जबकि संदीप का हांगकांग में प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा था। 

होप अनुभवी लेकिन विजेंदर जीत के दावेदार : ली

$
0
0
vijendra-will-beat-hope-lee
नयी दिल्ली,07 जुलाई, प्रो मुक्केबाजी में अभी तक अपराजेय रहे भारतीय स्टार विजेंदर सिंह के कोच ली बियर्ड ने एशिया पैसिफिक सुपर मिडिल वेट चैंपियनशिप में आस्ट्रेलिया के कैरी होप के खिलाफ होने वाले मुकाबले के बारे में कहा है कि होप निश्चित रूप से एक अनुभवी खिलाड़ी हैं लेकिन विजेंदर भी शानदार लय में है और इस मुकाबले में जीत के लिये पूरी तरह प्रतिबद्ध है। अपने अपराजेय क्रम को आगे बढ़ाने के लिये विजेंदर ली की देखरेख में इस समय कड़ा अभ्यास कर रहे हैं। ली ने कहा,“ विजेंदर इस मुकाबले में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते और वह इस समय कड़ा अभ्यास करते हुये तीन अलग अलग मुक्केबाजों के साथ 12 राउंड लड़ रहे हैं। होप बेहद अनुभवी हैं और जबदस्त लड़ाकू क्षमता वाले हैं। ” उन्होंने कहा,“ हम उन्हें कतई हल्के में नहीं ले सकते। विजेंदर में गजब की तेजी है लेकिन हम मुकाबले काे लेकर कई चीजों पर ध्यान दे रहे हैं। हम तकनीक को और मजबूत बनाने पर भी ध्यान दे रहे हैं। विजेंदर ने अब तक के मुकाबलों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है और होप के खिलाफ जीत के लिये भी पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।”

विंबलडन : सेरेना और केर्बर में होगी खिताबी जंग

$
0
0
serena-enters-final-in-wimbledon
लंदन ,07 जुलाई, विश्व की नंबर एक खिलाड़ी और गत चैंपियन अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने निर्मम प्रदर्शन करते हुये गुरुवार को रूस की एलेना वेस्नीना को 6-2,6-0 से रौंदकर विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उनका मुकाबला चौथी सीड जर्मनी की एंजेलिक केर्बर से होगा। केर्बर ने दूसरे सेमीफाइनल में सेरेना की बड़ी बहन वीनस को 6-4, 6-4 से हराया। सेरेना और केर्बर इस साल के शुरू में आस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में भिड़ी थीं जहां केर्बर ने नंबर एक खिलाड़ी को हराकर अपना पहला ग्रैंड स्लेम खिताब जीता था। सेरेना के पास अब केर्बर से उस हार का बदला चुकाने और अपना 22 वां ग्रैंड स्लेम खिताब हासिल करने का सुनहरा मौका रहेगा। यदि सेरेना ऐसा कर पाती हैं तो वह ओपन युग में जर्मनी की स्टेफी ग्राफ के 22 ग्रैंड स्लेम खिताब की रिकार्ड की बराबरी कर लेंगी।

टॉप सीड सेरेना ने सेंटर कोर्ट पर यह मुकाबला मात्र 48 मिनट में जीत लिया। उन्होंने अपनी सर्विस पर मात्र तीन अंक गंवाये और नौंवी बार विंबलडन के फाइनल में जगह बना ली। सेरेना की इस टूर्नामेंट में यह सबसे आसान जीत रही। यहां छह बार चैंपियन रह चुकी 34 वर्षीय अमेरिकी खिलाड़ी ने मैच में 11 एस और 28 विनर्स झोंकते हुये 29 वर्षीय अमेरिकी खिलाड़ी को ध्वस्त कर दिया। सेरेना का प्रदर्शन इतना तूफानी था कि वेस्नीना उनके सामने बेबस खड़ी रह गयीं। सेरेना ने फाेरहैंड वाली विनर लगाते हुये मैच अपनी झोली में डाल दिया। सेरेना ने मैच की शुरुआत वेस्नीना की सर्विस तोड़ कर की और फिर अपनी बढ़त को 2-0 पहुंचा दिया। सेरेना ने तीसरे गेम में भी वेस्नीना की सर्विस तोड़ दी और चौथा गेम जीतकर स्कोर 4-0 कर दिया। वेस्नीना ने पांचवें गेम में अपनी सर्विस बचाई और फिर सातवें गेम में भी अपनी सर्विस बचाने में कामयाब रहीं । सेरेना ने आठवें गेम में अपनी सर्विस पर एस लगाते हुये सेट जीत लिया। नंबर एक खिलाड़ी ने दूसरे गेम में वेस्नीना को एक भी गेम जीतने का मौका नहीं दिया। सेरेना ने मैच में कुल पांच बार वेस्नीना की सर्विस तोड़ी। अमेरिकी खिलाड़ी ने बेरहमी के साथ रूसी खिलाड़ी की अपने पहले ग्रैंड स्लेम फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को कुचल दिया। अपनी जीत के बाद सेरेना ने कहा,“ मैं बहुत खुश हूं । आज मेरा ध्यान पूरी तरह खेल में केंद्रित था क्योंकि मैं जानती थी कि इससे पहले मैंने कुछ मुश्किल मैच खेले थे।” 

सेरेना के प्रदर्शन में गत वर्ष विंबलडन का खिताब जीतन के बाद अचानक गिरावट आयी थी। वह यूएस ओपन के सेमीफाइनल में इटली की राबर्टा विंसी से हार गयी थीं जिससे उनका कैलेंडर ग्रैंड स्लेम पूरा करने का सपना टूट गया था। सेरेना ने इस हार के बाद टेनिस से ब्रेक ही ले लिया था। नंबर वन खिलाड़ी को इस साल आस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में केर्बर से और फ्रेंच ओपन के फाइनल में स्पेन की गर्बाइन मुगुरुजा से हार का सामना करना पड़ा था। सेरेना ने कहा,“ मैं यकीन नहीं कर पा रही हूं कि मैं फिर से फाइनल में मौजूद हूं। ” यदि दूसरे सेमीफाइनल में वीनस जीत जातीं तो दोनों विलियम्स बहनें नौवीं बार ग्रैंड स्लेम फाइनल में आमने-सामने होतीं लेकिन 36 वर्षीय वीनस ने दूसरे सेमीफाइनल में केर्बर के खिलाफ एक घंटे 12 मिनट में 4-6, 4-6 से घुटने टेक दिये। वीनस इस तरह विंबलडन के सेमीफाइनल में कभी नहीं हारने का अपना रिकार्ड बरकरार नहीं रख पायीं। वीनस इससे पहले विंबलडन सेमीफाइनल में 8-0 का रिकार्ड रखती थीं लेकिन आस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन केर्बर ने वीनस की उम्मीदों को तोड़ते हुये पहली बार विंबलडन के फाइनल में जगह बना ली। केर्बर इससे पहले 2012 में यहां सेमीफाइनल में पहुंची थीं। 

प्रो कबड्डी लीग : चैंपियन पटना ने लगाया जीत का चौका

$
0
0
पटना ,07 जुलाई, गत चैंपियन पटना पायरेट्स ने अपने अपराजेय क्रम को बरकरार रखते हुये बेंगलुुर बुल्स को स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग के चौथे संस्करण में गुरुवार को 31-25 से शिकस्त देते हुये जीत का चौका लगा दिया। पटना की टूर्नामेंट में यह लगातार चौथी जीत थी। इस जीत के बाद चार मैचों में 20 अंक लेकर पटना तीसरे स्थान पर पहुंच गयी है जबकि दूसरी तरफ बेंगलुरु के इस हार के बाद छह मैचों में 19 अंक हैं और वह तालिका में चौथे स्थान पर है। घरेलू दर्शकों के बीच अपना पहला मैच खेल रही पटना टीम ने मुकाबले की शुरुआत से ही तेज खेल दिखाया और पहले हाफ तक 15-12 के स्कोर के साथ बढ़त अपने पास रखी। अपने पिछले दो मैच जीत चुकी बेंगलुरु ने भी बेहतर खेल दिखाया और पटना को कड़ी टक्कर दी लेकिन अंत में पटना बीस साबित हुयी और 31-25 से यह मुकाबला अपने नाम किया। पटना आक्रमण और डिफेंस दोनों में बेंगलुरु से बेहतर रही। विजेता टीम की तरफ से प्रदीप नरवाल ने सर्वाधिक आठ अंक बटोरे वहीं राजेश मंडल और कुलदीप सिंह ने छह-छह अंक जुटाये। बेंगलुरु की तरफ से रोहित कुमार ने अकेले संघर्ष करते हुये नौ अंक बटोरे।

इस्लामिक धर्मगुरु जाकिर का बिहार के किशनगंज से भी रहा नाता

$
0
0
zakir-bihar-connection
किशनगंज (बिहार) 07 जुलाई, इस्लामिक धर्मगुरु डा.जाकिर नाइक ने बिहार के किशनगंज समेत कई मुस्लिम बाहुल्य इलाकों का दौरा कर सभाएं की थी । धर्मगुरु डा. नाइक किशनगंज में चार वर्ष पूर्व आये थें । किशनगंज की एक शिक्षण संस्थान ने डा.नाइक को वर्ष 2012 में यहां आने का निमंत्रण दिया था जिसे उन्होंने स्वीकार करते हुए तीन दिनों तक 30 मार्च से एक अप्रैल तक इस इलाके में रहे और कई सभाएं की थी । डा.नाइक की सभा को शांति सभा का नाम दिया गया था । उनकी सभा में असम , पश्चिम बंगाल ,झारखंड तथा बिहार के मुस्लिम बाहुल्य सीमांचल के क्षेत्रों के करीब आठ लाख लोगों ने भाग लिया था । उल्लेखनीय है कि ढाका में हुए आतंकी हमले का तार कथित रुप से डा.नाइक से जुड़ा माना जा रहा है । जांच एजेंसियां इसकी जांच कर रही है। 

बिहार में बढ़ते अपराध से केन्द्रीय योजनाएं प्रभावित : पासवान

$
0
0
crime-affect-central-schemes-in-bihar-paswan
हाजीपुर 07 जुलाई, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) अध्यक्ष और केन्द्रीय खाद्य , उपभोक्ता मामले एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति को भयावह बताया और कहा कि दिन-प्रतिदिन राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ते आपराधिक घटनाओं से सूबे में केन्द्रीय विकास योजनाएं प्रभावित हो रही है। श्री पासवान ने आज हाजीपुर के सीढ़ी घाट पर 18 करोड़ रूपये की लागत से केन्द्र सरकार की राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन परियोजना का शुभारंभ करने के बाद आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर हो गयी है । प्रतिदिन लूट,हत्या,बलात्कार समेत आपराधिक घटनाऐं समाचार पत्रों की सुर्खियां बन रही है । उन्होंने कहा कि बिगड़ती कानून व्यवस्था और आपराधिक घटनाओं से राज्य में केन्द्रीय विकास योजनाएं प्रभावित हो रही है।साथ ही केन्द्रीय योजनाओं के ससमय पूरा होने में बाधा उत्पन्न हो रही है । केन्द्रीय मंत्री ने राज्य सरकार को केन्द्र की तर्ज पर विकास कार्यो के प्रति संवेदनशील बनने की सलाह देते हुए चेतावनी दी कि बिहार सरकार को सूबे के विकास के लिए दी जा रही राशि को डायवर्ट कर उसे हड़पने की प्रवृति बंद करनी होगी । इस संबंध में उन्होंने केन्द्रीय विकास मंत्रालय द्वारा बिहार को वर्ष 2009 में दी गयी 89 करोड़ रूपये की राशि का उल्लेख करते हुए कहा कि इस रकम को डायवर्ट कर दिया गया जिसका कोई अता-पता अब तक नहीं चल सका है ।

श्री पासवान ने मानसून की पहली बारिश के बाद ही राज्य के शहरों और गांवों की खस्ताहाल सड़कों का उल्लेख करते हुए कहा कि कुछ दिनों की बारिश से सभी जगह की स्थिति नारकीय बन गयी है । उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यदि कही स्वर्ग है तो वह पटना हवाई अड्डे से लेकर राज्य के मुख्यमंत्री तक के आवास का क्षेत्र है । केन्द्रीय मंत्री ने गंगा मिशन परियोजना की चर्चा करते हुए कहा कि परियोजना के तहत प्रथम चरण में हाजीपुर के कोनहारा घाट से लेकर पुल घाट तक परियोजना का कार्यारंभ किया जायेगा । उन्होंने कहा कि एक वर्ष की अवधि में इसे पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । वहीं चार करोड़ 40 लाख रूपये की लागत से गंडक नदी के तट पर चार नये घाटों का विकास किया जायेगा । समारोह को हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह समेत अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया । 

लालू तीसरी बार बड़े पर्दे पर नजर आ सकते हैं

$
0
0
lalu-again-on-silver-screen
पटना 07 जुलाई, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष और बिहार की राजनीति के माहिर खिलाड़ी लालू प्रसाद यादव तीसरी बार भी बड़े पर्दे पर नजर आ सकते हैं। जाने माने फिल्म अभिनेता इरफान खान ने आज यहां राजद अध्यक्ष से उनके आवास पर जाकर भेंट की। इरफान ने श्री यादव से कई सवाल भी की जिसका तत्परता के साथ उन्होंने जवाब दिया । पूछे जाने पर श्री यादव ने कहा कि उन पर आधारित यदि कोई फिल्म का निर्माण होता है तो हीरो की भूमिका में वह स्वयं रहेंगे । उन्होंने अपने ही अंदाज में कहा कि उनसे बेहतर हीरो कौन हो सकता है । राजद अध्यक्ष श्री यादव वर्ष 2003 में पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आये थे । इसके बाद वह वर्ष 2013 में एक भोजपुरी फिल्म में भी काम किया था । इसी तरह श्री यादव के बड़े पुत्र और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने पिछले अप्रैल माह में भोजपुरी फिल्म अपहरण उद्योग में मुख्यमंत्री का किरदार निभाया है। इरफान अपनी फिल्म ..मदारी ..के प्रमोशन के सिलसिले में आये हुए है जो 22 जुलाई को रिलीज होगा । फिल्म मदारी आम आदमी की कहानी पर तैयार किया गया है जिसमें एक व्यक्ति के जमुरा से मदारी बनने की कहानी पर आधारित है । इरफान ने पूछे जाने पर कहा कि मौका मिला तो वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात करेंगे ।

विंबलडन : सानिया-हिंगिस क्वार्टरफाइनल में बाहर

$
0
0
sania-hingis-lost-wimbeldon
लंदन ,07 जुलाई, भारत की सानिया मिर्जा और स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस की दुनिया की नंबर एक जोड़ी गुरुवार को विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में उलटफेर का शिकार होकर बाहर हो गयी। सानिया-हिंगिस की शीर्ष वरीय जोड़ी को पांचवीं सीड हंगरी की तिमिया बाबोस और कजाकिस्तान की यारोस्लावा श्वेदोवा की जोड़ी ने एक घंटे नौ मिनट में 6-2, 6-4 से हराकर महिला युगल के सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। सानिया-हिंगिस की जोड़ी इस मुकाबले में अपनी लय में दिखाई नहीं दीं। पहला सेट 2-6 से हारने के बाद शीर्ष वरीय जोड़ी दूसरे सेट में 1-5 से पिछड़ गयी। उन्होंने वापसी करते हुये आठवें गेम के ब्रेक के बाद नौवें गेम में सर्विस कायम रखते हुये स्कोर 4-5 कर दिया लेकिन बाबोस और श्वेदोवा ने 10 वें गेम में टाप सीड जोड़ी को कोई मौका नहीं दिया। इसके साथ ही सानिया-हिंगिस का विंबलडन में सफर समाप्त हो गया। सानिया मिश्रित युगल के दूसरे दौर में बाहर हो गयीं थी और महिला युगल की हार के बाद इस टूर्नामेंट में उनकी चुनौती समाप्त हो गयी। यह जोड़ी इससे पहले वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में बाहर हो गयी थी। सानिया-हिंगिस का गत वर्ष मार्च में जोड़ी बनाने के बाद स्वप्निल सफर शुरू हुआ था और उसके बाद उन्होंने विंबलडन, यूएस ओपन और फिर इस साल के शुरू में आस्ट्रेलियन ओपन के खिताब जीते थे लेकिन इसके बाद फ्रेंच ओपन और विंबलडन में इस जोड़ी का जादू बिखर गया।

बंगलादेश ने सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाया

$
0
0
bangladesh-ban-on-social-media
ढाका,07 जुलाई, बंगलादेश ने पिछले सप्ताह राजधानी में गुलशन क्षेत्र के रेस्तरां पर आतंकवादी हमले और उसमें 20 लोगों के मारे जाने की घटना के बाद उग्रपंथी विचारों का प्रचार करने वाली सोशल मीडिया की साइटों पर प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार का कहना है कि इन साइटों से युवकों को चरमपंथी बनाया जा रहा है। बंगलादेश के टेलीकाम रेगुलेटर शाहजहां महमूद ने बताया कि सोशल मीडिया पर चरम पंथी विचारों का प्रचार कर युवकों को कट्टरपंथी बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ढाका के रेस्तरां पर हमला और इस संबंध में किया गया प्रचार हमारे लिए आंखें खोल देने वाली घटनायें है। उन्होंने बताया कि बंगलादेश टेलीकम्युनिकेशन रेगुलेटरी कमीशन ने यू-टयूब को निर्देश दिया है कि वह चरमपंथी प्रचार वाला वीडियो हटा दें। इसमें कट्टरपंथी प्रचारक जसीमुद्दीन रहमानी के भाषण का वीडियो भी शामिल है। इस भाषण के लिए दिसम्बर में उसे पांच वर्ष के कारावास की सजा दी गयी थी। 

भारत और मोजाम्बिक के बीच हुए तीन समझाैते

$
0
0
three-agreements-signed-between-india-and-mozambique
मापुतो,07 जुलाई, भारत और मोजाम्बिक के बीच आज दालों की खरीद संबंधी दीर्घावधि समझौते समेत तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मोजाम्बिक के राष्ट्रपति फिलिप न्यूसी के बीच संक्षिप्त बातचीत और उसके बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद दोनों नेताओं की मौजूदगी में इन समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये। दो अन्य समझौते युवा मामलों और मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने को लेकर हुए हैं। समझौतों पर हस्ताक्षर के बाद श्री मोदी ने संयुक्त मीडिया सम्मेलन में कहा कि दोनों पक्षों ने स्वीकार किया है कि आतंकवाद विश्व के सामने सबसे बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा‘‘आतंकवाद भारत और मोजाम्बिक के समक्ष एक समान चुनौती है। आतंक का नेटवर्क दूसरे अंतरराष्ट्रीय अपराधों के साथ जुड़ा हुआ है। मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए किया गया हमारा समझौता यह साबित करता है कि हम इसके इस्तेमाल आैर तस्करी नेटवर्क के खिलाफ लड़ाई के लिए प्रतिबद्ध हैं। समुद्री क्षेत्र में बढ़ती चुनौतियों के मद्देनजर मैं और राष्ट्रपति दोनों देशों के बीच रक्षा एवं सुरक्षा संबंधों को और मजबूत बनाने पर सहमत हुए हैं।” श्री मोदी चार अफ्रीकी देशों की यात्रा के पहले चरण में मोजाम्बिक की एक दिन की यात्रा पर पहुंचे हैं। इसके बाद वह तंजानिया,दक्षिण अफ्रीका और केन्या जाएंगे। उनके साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश सचिव एस जयशंकर भी हैं।

श्री मोदी ने कहा कि उन्होंने इस बात पर चर्चा की कि दोनों देश मोजाम्बिक में कृषि क्षेत्र का बुनियादी ढांचा और उत्पादकता बढ़ाने पर किस तरह एक साथ मिलकर काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा “आज हम इस सहयोग को और तेज गति देने पर सहमत हुए हैं। हम खाद्य सुरक्षा क्षेत्र में भी अपने संबंधों को मजबूत बना रहे हैं। मोजाम्बिक से दालें खरीदने की भारत की प्रतिबद्धता से उसकी जरूरत पूरी होगी। इससे मोजाम्बिक में व्यावसायिक खेती में दीर्घावधि निवेश होगा, कृषि क्षेत्र में रोजगार सृजित होंगे और किसानों की आमदनी बढ़ेगी। दोनों देश आपसी रक्षा और सुरक्षा संबंधों को मजबूत बनाने पर सहमत हुए हैं। बाद में श्री न्यूसी ने श्री मोदी के सम्मान में भोज दिया। इस अवसर पर श्री मोदी ने कहा कि वह पिछले 34 वर्ष के दौरान मोजाम्बिक की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले यह अंतराल इतना लंबा कभी नहीं रहा और उन्हें विश्वास है कि भविष्य में भी ऐसा नहीं होगा। 

झारखंड : भाजपा पर खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगाया

$
0
0
babu-laal-marandi-blame-bjp
दुमका 07 जुुलाई, झारखंड विकास मोर्चा प्रजातांत्रित (झाविमो) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केन्द्र और राज्य सरकार पर संविधान और कानून का उल्लंधन करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि झारखंड में हाल में राज्यसभा की दो सीटों के लिए सम्पन्न चुनाव में खरीद-फरोख्त और प्रशासन का दुरपयोग किया गया है जिसका वे शीघ्र ही बड़ा खुलासा करेंगे। श्री मरांडी ने आज दुमका परिसदन में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में स्मरण कराते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद को मंदिर मानकर माथा टेक कर सदन में प्रवेश किया था और संविधान को देश का सबसे बड़ा धर्मग्रंथ कहा था लेकिन भाजपा ने झाविमो के छह विधायकों को दल बदल करा कर संविधान के 10वीं अनुसूची के प्रावधान का उल्लंधन किया है जो संविधान और कानून के खिलाफ हैं। वहीं संविधान और कानून की दुहाई देनेवाली भाजपा राज्य में राज्यसभा की दो सीटों के लिए सम्पन्न चुनाव में प्रशासन का भय दिखाकर और खरीद-फरोख्त कर राज्य में होर्स ट्रेडिंग को बढ़ावा दिया है। इसलिए उनकी पार्टी ने चुनाव आयोग से हाल में सम्पन्न राज्यसभा के चुनाव में गड़बड़ी के मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। उन्हाेंने इसी संदर्भ में कहा कि राज्यसभा चुनाव में हुई गड़बड़ी का वे जल्द ही बड़ा खुलासा करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा पाखंडियों की जमात है। उन्हाेंने कहा कि भाजपा को गरीबों को राशन कार्ड, अनाज वितरण व जमीन अधिग्रहण आदि समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है।

श्री मरांडी ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी और उनके बेटे पर नाबालिग से शादी करने के मामले पर कहा कि कानून सबके लिए बराबर है। राज्य सरकार को कानून के तहत दोषी लोगों पर अविलम्ब कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन सरकार इस मामले को दबाने व लीपापोती करने का प्रयास कर रही है। उन्हाेंने कहा कि इस शादी में संवैधानिक पदों पर बैठे मंत्री और विधायकों के साथ अन्य शामिल लोगों के विरुद्ध भी अविलम्ब कार्रवाई किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं से भाजपा का चाल, चरित्र और दोहरा चेहरा जनता के सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी 2019 में होनेवाले लोकसभा चुनाव को लक्ष्य मान कर राज्य में विपक्षी एकता को मजबूत कर नया विकल्प तैयार करने का प्रयास कर रही है जिससे आनेवाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को महंगाई कम करने, कालाधन वापस लाने, स्टार्टअप इंडिया और मेक इन इंडिया सहित अन्य जन मुद्दों पर जनता के समाने बेनकाब किया जा सके। श्री मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास अपने वायदों पर पूरी तरह विफल रहे हैं। इससे जनता का भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकार से भरोसा उठ गया है। समय आनेपर जनता उनके वायदे का हिसाब मांगेगी। उन्होंने दावा किया कि आनेवाले चुनाव में भाजपा के खिलाफ झारखंड सहित पूरे देश में एक मजबूत विपक्ष तैयार होगा।

भाकपा का शिक्षा बचाओ आरक्षण बचाओ आह्वान

$
0
0
  • भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने 12 जुलाई को पूरे राज्य में ‘शिक्षा बचाओ आरक्षण बचाओ’ दिवस मनाने का आह्वान राज्य की जनता से किया है। 

cpi logo
आज अपने राज्य कार्यालय से जारी बयान में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने कहा है कि आज पूरे देष में शैक्षणिक अराजकता व्याप्त हो गयी है। शैक्षणिक संस्थानों की स्वायत्तता एवं छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों पर केन्द्र सरकार के हमले जारी हैं। षिक्षा सहित शैक्षणिक संस्थानों के भगवाकरण का प्रयास केन्द्र सरकार द्वारा निरंतर जारी है। समाज के दलित एवं कमजोर हिस्सों को मिलने वाले आरक्षण को भी केन्द्र सरकार समाप्त करने का प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी ओर हमारे राज्य में सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में हुए मेघा घोटाला ने पूरे देष में राज्य की षिक्षा व्यवस्था को तार-तार कर शर्मनाक स्थिति में पहुँचा दिया है। पर राज्य सरकार सिर्फ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दंडित कर रही है। 

पटना आर्ट एवं क्राफ्ट काॅलेज में भ्रष्ट और दुराचारी प्रिंसिपल को हटाने की मांग को लेकर लगभग दो महीने से छात्र आन्दोलनरत है। पर राज्य सरकार आरोपित प्रिंसिपल को हटाने की जगह छात्रों का दमन कर रही है। उन्हें जेल भेज रही है। अतः केन्द्र एवं राज्य सरकार के इस राजनीतिक प्रपंच के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने उपरोक्त सवालों को लेकर आम जनता से 12 जुलाई को षिक्षा बचाओ आरक्षण बचाओ’ दिवस के रूप में जन-आंदोलन करने का आह्वान किया है। पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने अपने पार्टी कतारों का आह्वान किया है कि वे 12 जुलाई को हर जिला मुख्यालय में जुलुस, प्रदर्षन, धरना, पुतला दहन आदि के माध्यम से राज्यव्यापी ‘षिक्षा बचाओ आरक्षण बचाओ’ दिवस को कामयाब बनाने की तैयारी में पूरी ताकत के साथ जुट जाँय। 

मिथिला लोक का पाग कावंरिया - सुल्तानगंज से देवघर

$
0
0
mithila-lok-music
सुल्तानगंज से बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए कांवरिया इस बार नए तेवर में दिखाई देंगे।  इसबार मिथिला की सांस्कृतिक पहचान पाग पहनकर कांवरिया भगवान शिव को यह सन्देश देंगे की जिस मिथिला में वे कभी उगना के रूप में आए थे।  उस मिथिला की दिशा और दशा बदलने के लिए भोले बाबा की एक नजर देने की जरुरत है। गौरतलब है कि  पाग मिथिला की सांस्कृतिक पहचान है।  

कहा जाता है मिथिला के महाकवी विद्यापति के घर महादेव साक्षात् उगना के रूप में आए थे।  विद्यापति शिव के परम भक्त थे एवं उनकी भक्ति से प्रसन्न होकर शिव मिथिला आए थे। इसबार 19  जुलाई से श्रावण शुरू हो रहा है इस श्रावण के महीने में सुल्तानगंज से जल लेकर बाबा वैद्यनाथ को जल अर्पित करने का विशेष महत्व है। लाखों की संख्या में शिव भक्त कांवर लेकर देवघर जाते है यह गीत आजकल सोशल मीडिया पर धूम मचाए हुए है। मिथिला से जाने वाले कांवरिया की संख्या अच्छी खासी रहती है।

गौरतलब है मिथिला के सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए मिथिलालोक फाउंडेशन पाग बचाउ अभियान चला रहा है।  मिथिला की ओर बाबा भोलेनाथ को दृष्टि आकर्षित करने लिए इसबार पाग पहनकर कांवरिया भोलेशंकर के चरण में पहुंचेंगे। पाग कांवरिया के लिए एक विशेष गीत मिथिलालोक फाउंडेशन के संस्थापक डॉ  बीरबल झा ने लिखा है जिसका स्वर एवं संगीत मिथिला के प्रसिद्ध गायक श्री विकास झा ने दिया है। हे भोलाबाबा यौ हम कांवरिया आबि रहल छी मिथिलाधाम सं, पाग पहिर क मिथिलागाम सं। पाग हमर पहचान यौ -2 ।  पाग कांवरिया बोल बम - बोल बम, पाग बम - बोल बम ------------ यह गीत आजकल सोशल मीडिया पर धूम मचाए हुए है। 

फनोलेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने रथयात्रा का जश्न मनाया

$
0
0
fhenolex-celebrate-rath-yatra
फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रथयात्रा के मौके पर 5 मिलियन से अधिक श्रद्धालुओं के साथ रथयात्रा को सेलिब्रेट किया। देश के 7 राज्यों कंपनी ने गुजरात, उड़ीसा, छत्तीसगढ ़, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब और तेलंगाना केे विभिन्न स्थानों पर में एक विशाल ओओएच कैंपेन की शुरूआत के साथ कंपनी इन श्रद्धालुओं को विज्ञापन की वस्तुओं को मुफ्त मे वितरित कर रही है।

 फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज विशेष रुप से टियर 2 एवं टियर 3 बाजारों में अपने ग्राहकों के लिए दिलचस्प मंचों के निर्माण पर व्यापक रुप से अपना ध्यान केंद्रित कर रही है। कंपनी द्वारा श्रद्धालुओं को बांटने के लिए कैप्स, श्लोक की पुस्तकें, पाॅकेट कैलेंडर्स, टी-शर्ट्स, बैग्स जैसे विशेष ब्रांडेड मर्चेंडाइज का भी निर्माण किया गया है। भारत में तीर्थयात्रायें लोगों को बड़ी संख्या में आकर्षित करती है एवं यह विशेष जनाधार के साथ उपभोक्ताओं को ब्रांड के साथ जोड़ने  का एक शानदार मंच है। 

इस कैंपेन का प्रमुख पहलू आॅन-ग्राउंड गतिविधियों का रणनीतिक नियोजन था, जिसने त्योहार के परंपरारगत पहलू को प्रदर्शित किया एवं यह सभी आगंतुकों के लिए निरंतर समर्थन को सुनिश्चित कर रहा है। कंपनी से  नितिन कुलकर्णी, प्रेसिडेंट- विक्रय व विपणन, फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने कहा कि, ‘‘यह परंपरा समूचे भारत में बड़े जोश और उल्लास के साथ मनायी जाती है और आज यह सारी दुनिया में मशहूर हो चुकी है। हमने यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की आवश्यकताओं को ध्यान में रख कर उनके लिए निःशुल्क विज्ञापन वस्तुओं का प्रबंध किया है। 

दिग्विजय ने राजनाथ पर साधा निशाना

$
0
0
digvijay-singh-takes-a-dig-at-rajnath
नयी दिल्ली,08 जुलाई, मुस्लिम उपदेशक जाकिर नाइक को शांतिदूत बताने वाले वीडियो के सामने आने पर भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)की तीखी आलोचना का सामना कर रहे कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने पलटवार करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह पर आज निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह मालेगांव विस्फोट की आरोपी प्रज्ञा ठाकुर से मिले थे । श्री सिंह ने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर 2008 के मालेगांव विस्फोट की आरोपी हैं और भाजपा के वरिष्ठ नेता उससे मिलने जेल गए थे। कांग्रेस के नेता ने कहा कि प्रज्ञा आरोपी हैं जबकि जाकिर के खिलाफ कोई मामला ही नहीं है। उन्होंने ट्वीट किया“जाकिर नाइक के साथ मंच पर होने के लिए मेरी आलोचना हो रही है लेकिन बम विस्फोट की आरोपी प्रज्ञा ठाकुर से श्री राजनाथ सिंह की मुलाकात पर वह क्या कहेंगे। प्रज्ञा पर विस्फोट में शामिल होने का आरोप है, मगर जाकिर के खिलाफ अब तक कोई मामला नहीं है। आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के बारे में क्या कहेंगे। 

उन्होंने भी जाकिर नाइक के साथ मंच साझा किया है।’’ मीडिया में कल श्री सिंह का 2012 का एक वीडियो फुटेज वायरल हुआ था जिसमें वह जाकिर नाइक के साथ मंच पर बैठे हैं और उसकी प्रशंसा करते हुए उसे शांति दूत तक बता रहे हैं। इस पर कांग्रेस महासचिव ने कल ही ट्वीट करके सफाई देते हुए कहा था“ज़ाकिर नाइक की कांफ्रेंस में मेरा भाषण दिखाया जा रहा है। मैंने धार्मिक कट्टरवाद के खिलाफ बोला है और सांप्रदायिक सौहार्द की अपील की थी। यह कांफ्रेंस ही सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देने और आतंकवाद के खिलाफ था। इसमें यह भी बताया गया कि इस्लाम निर्दोषों की हत्या की इजाजत नहीं देता।” हाल में ढाका में हुए आतंकवादी हमले में शामिल एक युवक ने इस हमले में जाकिर का नाम बताया था। बंगलादेश सरकार ने भी कहा है कि इस हमले को आईएसआई के साथ मिलकर अंजाम देने में मुंबई के रहने वाले जाकिर की भूमिका भी रही है। इस पर भी कांग्रेस नेता ने स्पष्टीकरण दिया और कहा कि अगर भारत सरकार या बंगलादेश सरकार के पास ज़ाकिर के आईएसआईएस के साथ संपर्क होने के प्रमाण हैं तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

लक्ष्मीकान्त उर्फ पप्पू निषाद 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गये जेल

$
0
0
laxmikant-alias-pappu-nishad-sent-to-judicial-custody-for-14-days-jail
श्रावस्ती 08 जुलाई, उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले की एक अदालत ने आज सूबे के खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री लक्ष्मीकान्त उर्फ पप्पू निषाद की जमानत अर्जी खारिज करते हुए उन्हे 14 दिन के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इस मामले में अगली सुनवाई 11 जुलाई को होगी। राज्यमंत्री पर अपने पैतृक गांव बेलहर कला में 2006 में एक महिला के घर में घुसकर मारपीट करने के साथ लूटपाट अौर बलवा करने का आरोप है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम)संजय कुमार गौड ने आज मेंहदावल के विधायक और मंत्री को जेल भेजने का आदेश दिया। जमानत न होने के कारण सीजेएम न्यायालय ने पिछले माह राज्यमंत्री के विरूद्व गैर जमानती वारंट जारी किया था। सूत्रो ने बताया कि बखिरा क्षेत्र के बेलहर गांव निवासिनी चांदमती के घर पर सन 2006 में मेंहदावल के विधायक पप्पू निषाद के खिलाफ मार पीट और जान से मारने की धमकी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। उस समय बखिरा थाने में महिला ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज किये जाने की मांग की थी लेकिन मुकदमा दर्ज नही हुआ था तो पीडित महिला ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाते हुए 156(3) के तहत बखिरा थाने में मुकदमा पंजीकृत करवाया था।

‘अफस्पा के बावजूद अतिशय बल का इस्तेमाल नहीं’

$
0
0
despite-afspa-not-use-excessive-force
नयी दिल्ली 08 जुलाई, उच्चतम न्यायालय ने आज स्पष्ट किया कि सेना और अर्द्धसैनिक बल उन इलाकों में भी अतिशय बल का इस्तेमाल नहीं कर सकते जहां उन्हें सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (अफस्पा) के तहत अतिरिक्त अधिकार हासिल हैं। न्यायालय ने यह भी कहा कि मणिपुर में सुरक्षाबलों के हाथों हुई फर्जी मुठभेड़ के 1528 मामलों की जांच होनी चाहिए और अगर सेना चाहे तो वह भी इन मामलों की स्वतंत्र जांच कर सकती है। न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर और न्यायमूर्ति आर के अग्रवाल की पीठ ने कहा कि बीते दो दशकों में हुईं इन मुठभेड़ों की जांच एक स्वतंत्र एजेंसी द्वारा की जानी चाहिए। हालांकि न्यायालय को इस बात से भी आपत्ति नहीं है कि सेना इन मुठभेड़ों की जांच खुद करे। राज्य में विभिन्न मुठभेड़ों में मारे गये लोगों के परिजनों की याचिका में आरोप लगाया गया है कि मणिपुर में फर्जी मुठभेड़ करने के बाद भी सुरक्षाबल के जवान विवादित अफस्पा की आड़ में कानूनी कार्रवाई से बच जाते हैं। इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की दलीलें सुनने के बाद खंडपीठ ने आयोग को ‘दंतविहीन ’की संज्ञा देते हुए कहा कि उसे इस मामले की विस्तृत सुनवाई करने के लिए ज्यादा शक्तियां चाहिए होंगी।

केजरीवाल सरकार की याचिका पर उच्चतम न्यायालय का सुनवाई से इनकार

$
0
0
supreme-court-refuses-to-hear-the-kejriwal-government-s-plea
नयी दिल्ली 08 जुलाई, उच्चतम न्यायालय ने केन्द्र के साथ अधिकारों के बंटवारे को लेकर दिल्ली सरकार की आेर से दायर याचिका पर सुनवाई से अाज इनकार कर दिया। इसे केजरीवाल सरकार के लिए करारा झटका माना जा रहा है। शीर्ष न्यायालय ने कहा कि दिल्ली उच्च न्यायालय इस पर पहले ही सुनवाई कर चुका है। पहले उसे इस पर फैसला देने दें इसके बाद ही इसे उसके पास लेकर आएं। न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि वह इस मामले में उच्च न्यायालय को यह आदेश कैसे दे सकते हैं कि वह सिर्फ अधिकार क्षेत्र पर फैसला सुनाए न कि इसके गुण दोष पर। 

दिल्ली सरकार की वकील इंदिरा जयसिंह ने न्यायालय से अपील की थी कि दिल्ली में सरकार के अधिकारों को लेकर दुविधा की स्थिति है इसिलए वह राज्य और केन्द्र के बीच शक्तियों के बंटवारे और खासतौर से दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने वाली स्थिति को भी स्पष्ट करे। दिल्ली सरकार ने पिछले साल उच्च न्यायालय में केन्द्र सरकार की उस अधिसूचना को चुनौती दी थी जिसमें कहा गया था कि मुख्यमंत्री के तौर पर श्री केजरीवाल की शक्तियां सीमित हैं और शीर्ष अधिकारियों की नियुक्ति में उनकी कोई भूमिका नहीं है। उच्च न्यायालय में इस पर बहस पूरी हो चुकी है और फैसला जल्दी ही आने वाला है लेकिन इसी बीच दिल्ली सरकार इस मामले को लेकर उच्चतम न्यायालय में पहुंच गई। जिस पर उच्चतम न्यायालय ने स्पष्ट किया कि जब उच्च न्यायालय इस पर फैसला देने वाला है तो उसकी प्रतीक्षा किए बिना ही शीर्ष अदालत में मामले को लेकर आना सही नहीं है। उच्च न्यायालय के अधिकारों का सम्मान होना चाहिए। उसका फैसला आने के बाद ही इस मामले पर वह कोई सुनवाई करेगा।

एनएसजी की टीम नहीं गई है ढ़ाका : गृह मंत्रालय

$
0
0
nsg-team-has-not-gone-to-dhaka-home-ministry
नयी दिल्ली,08जुलाई, सरकार ने मीडिया में आई इन खबरों का खंडन किया है कि बंगलादेश को आतंकवाद विरोधी अभियान में मदद के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी)की टीम ढ़ाका गई है। गृहमंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों ने आज यहां कहा कि एनएसजी की कोई टीम बंगलादेश नहीं भेजी गई है लेकिन हाल में वहां हुए आतंक वादी हमले के बारे में बंगलादेश के अधिकारियों को खुफिया जानकारी जुटाने में मदद जरुर की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि हमलों के पीछे किन लोगों का हाथ रहा है। बंगलादेश में पिछले एक सप्ताह के दौरान दो आतंकवादी हमले हो चुके हैं। पहला हमला ढ़ाका के एक रेस्त्रां में एक जुलाई को हुआ था। 

इस हमले में भारतीय लड़की तारिषी जैन समेत 20 लोग मारे गए थे। दूसरा हमला कल ईद के मौके पर किशोर गंज में हुआ जिसमें एक महिला और दो सुरक्षाकर्मी मारे गए। गृहमंत्रालय के अनुसार इन आतंकवादी हमलों को ध्यान में रखते हुए भारत-बंगलादेश सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी गई है और इन क्षेत्रों में सुरक्षाबलों का खोजबीन अभियान तेज कर दिया गया है। स्थानीय ग्रामीणों को इस अभियान में शामिल किया गया है। उनसे चौकसी बरतने को कहा गया है और किसी भी तरह की घुसपैठ की जानकारी तुरंत सुरक्षाबलों को देने की सलाह दी गई है। इस काम में स्थानीयच पुलिस सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ)के साथ पूरा सहयोग कर रही है। बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान बंगलादेश की सीमा से सटे कई भारतीय गांवों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा चुका है। सीमावर्ती मालदा जिले में नदी क्षेत्रों की सुरक्षा चाक चौंबद रखने के लिए सुरक्षाबल तीव्र गति से चलने वाली यांत्रिक नौकाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं। कोलकाता में शेयर बाजार भवन और ऐतिहासिक विक्टोरिया मेमोरियल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

जांच के बाद होगी जाकिर के विरुद्ध कार्रवाई : राजनाथ

$
0
0
action-against-zakir-only-after-probe-rajnath
नयी दिल्ली,08 जुलाई, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मुस्लिम धर्म प्रचारक डॉक्टर जाकिर नाइक के कथित भड़काऊ भाषणों पर आज कहा कि सरकार की इस पर नजर है अाैर अधिकारियों को अावश्यकतानुसार उचित कदम उठाने को कहा गया है। श्री सिंह ने यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकारों से कहा कि जाकिर के भाषणों की जांच की जा रही है। कानूनी रुप से जो भी उचित होगा,किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जहां तक सरकार का सवाल है,आतंकवाद से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा । बंगलादेश की मीडिया के अनुसार ढाका में हाल में हुए आतंकवादी हमले में शामिल रहे दो संदिग्ध जाकिर के भाषणों से से प्रेरित थे । इसके बाद से गुप्तचर एजेंसियां इस मामले को देख रही हैं। महाराष्ट्र सरकार जाकिर के भाषणों की जांच का आदेश पहले ही दे चुकी है । 

शहरी विकास और सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू और तथा गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू भी जाकिर के खिलाफ कार्रवाई की बात कह चुके हैं। इससे ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि सरकार जाकिर के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है। इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के प्रमुख 50 वर्षीय जाकिर नाइक ने अपने खिलाफ लगाए गए अारोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि वह आतंकवाद अौर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के खिलाफ है। उसके बारे में जो भी वीडियो दिखाये जा रहे हैं,वे असली नहीं हैं,उनमें छेड़-छाड़ की गई है । जाकिर इस समय हज करने सऊदी अरब गया है।
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live




Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>
<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596344.js" async> </script>