Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

मद्य निषेध विधेयक में सजा के कड़े प्रावधानों पर माले विधायकों ने जताई कड़ी आपत्ति

$
0
0
  • डैªक्नोयिन कानून बनाने से बाज आए सरकार. नीतीश के साथ बिहारी समाज को शराबी बनाने में भाजपा भी थी बराबर की भागीदारी..

cpi-ml-mla-sudama-prasad
पटना 1 अगस्त 2016, भाकपा-माले विधायक दल के नेता महबूब आलम और तरारी विधायक सुदामा प्रसाद ने आज बिहार विधान सभा में मद्य निषेध विधेयक पर चर्चा के दौरान कहा कि नीतीश कुमार ने पहले पूरे बिहार को शराबी बनाया और अब शराबबंदी पर राजनीति कर रहे हैं. जबकि भाकपा-माले ही एक मात्र पार्टी रही है, जो लंबे समय से पूर्ण शराबबंदी के सवाल पर आंदोलनरत रही है. अपने वक्तव्य में माले विधायकांे ने कहा कि इस विधेयक में सजा के जो प्रावधान हैं, वे बेहद कड़े हैं और हमें आशंका है कि इन प्रावधानों का गरीबों के खिलाफ गलत इस्तेमाल किया जा सकता है. इसलिए ऐसे कड़े प्रस्तावों को  वापस लेना चाहिए, ताकि यह एक ड्रैकोनियन कानून न साबित हो जाए. माले विधायकों ने यह भी कहा कि भाजपा का विरोध दिखावा है. जब बिहार में नीतीश सरकार शराब का कारोबार चला रही थी, भाजपा उनके साथ थी.


पुलिस की धमकी से पीड़ित सहित बुलंदशहरवासी खौफजदा

$
0
0
पुलिस ने नेट द्वारा उठाई गयी 200 से अधिक अपराधियों को फोटो को पीड़ित किशोरी से पहचान कराकर तीन लोगों को मीडिया से मुखातिब कराएं बगैर जेल भेज दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से नाखुश पीड़ित परिवार का कहना है कि अगर न्याय नहीं मिला तो जहर खाकर जान देंगे। हालांकि यूपी पुलिस की लापरवाहियों व कार्यप्रणाली से दुखी गृह मंत्रालय ने यूपी पुलिस से पूरे घटनाक्रम व कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है  

police-torture-victime-faimily-bulandshahar
बुलंदशहर में एक महिला और उसकी नाबालिग बच्ची के साथ सनसनीखेज रेप मामले में यूपी सरकार एवं पुलिस महकमें की संसद से लेकर सड़क तक चैतरफा किरकिरी हो रही है। इस किरकिरी से खिसियाई सरकार एवं पुलिस गुंडागर्दी पर उतारु हो गयी है। हाल यह है पुलिस जहां पीड़ितों पर दबाव बनाया है कि सलामती चाहते हो तो मीडिया के सामने मुंह मत खोलों, पुलिस जो कर रही है उसमें साथ दो। शायद इसी धमकी का नतीजा रहा कि पुलिस ने नेट द्वारा उठाई गयी 200 से अधिक अपराधियों को फोटो को पीड़ित किशोरी से पहचान कराकर तीन लोगों को मीडिया से मुखातिब कराएं बगैर जेल भेज दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से नाखुश पीड़ित परिवार का कहना है कि अगर न्याय नहीं मिला तो जहर खाकर जान देंगे। हालांकि यूपी पुलिस की लापरवाहियों व कार्यप्रणाली से दुखी गृह मंत्रालय ने यूपी पुलिस से पूरे घटनाक्रम व कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। साथ ही पीड़ितों को भरोसा दी है न्याय न होने पर केन्द्र सरकार अपने तरीके से घटनाक्रम का वर्कआउट करायेगी। उधर, घटनाक्रम को लेकर बुलंदशहर में बढ़ी मीडिया की चहलकदमी से क्षेत्रीय पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को हड़काया है कि अगर किसी ने पुलिस के खिलाफ कुछ बोला तो उसकी खैर नहीं। 


उधर लोकसभा से लेकर सड़क तक विपक्षियों द्वारा अखिलेश के इस्तीफे की मांग तेज हो गया है। बुलंदशहर के सांसद भोला सिंह ने कहा कि कुछ दिन पहले नोएडा से शाहजहांपुर जाते समय एक परिवार को गुंडों द्वारा निशाना बनाया गया और लूटपाट के साथ ही परिवार की महिला तथा नाबालिग बच्ची के साथ रेप किया गया। वह केवल यही एक घटना नहीं है बल्कि पूरे यूपी में मार्च 2015 से रेप की 2752 और हत्याओं की 1246 घटनाएं हो चुकी हैं। सभी अपराध प्रदेश सरकार के संरक्षण में हो रहे हैं। सरकार के दबाव के वजह से पुलिस प्रशासन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। जबकि बीएसपी सुप्रिमों मायावती ने कहा एक परिवार को लूटने व मां-बेटी के साथ गैंग रेप जैसी वहशियाना घटनाओं से बद-से-बदतर होती जा रही उप्र की कानून-व्यवस्था। इस प्रकार की घटनाओं से यह साबित होता है कि लोगों के जान-माल, इज्जत-आबरू की कोई कीमत इस एसपी सरकार में नहीं रह गई है। लोगों के जान-माल की असुरक्षा के साथ-साथ खासकर महिलाओं का घर से बाहर निकलना काफी ज्यादा असुरक्षित हो गया है। इस दर्दनाक व शर्मनाक घटना के बारे में एसपी सरकार व इसके मुखिया जनता को यह बताएं कि वे पीड़ित मां-बेटी की अस्मत को कैसे लौटा सकते हैं? क्या इस प्रकार की घटनाओं को भी वे पैसे से तौलेंगे? वास्तव में प्रदेश में जंगलराज होने के कारण एसपी के आपराधिक तत्व बिना किसी लगाम व भय के घूम रहे हैं। इससे प्रदेश में सर्वसमाज के लोग व आम जनता का जीना दिन-प्रतिदिन काफी ज्यादा मुश्किल होता जा रहा है। 

इधर, गैंगरेप की शिकार मां-बेटी ने जिस तरह पूरी घटना को बताया, उससे किसी के भी मन में डर पैदा हो सकता है। पीड़ित परिवार के मुताबिक सड़क पर लोहे की रॉड पड़ी थी। हमारी गाड़ी फंस गई। बदमाश हमसे लड़ने लगे। हथौड़ा और सरिया मारा, फिर हमारे हाथ बांध दिए। पत्नी से जेवर लूट लिए। उसकी तलाशी लेने के लिए उसे नंगा कर दिया। मेरी बेटी और मैंने इसका विरोध किया, तो हमें मारा और गालियां दीं। बार-बार धमकी देते रहे कि चुप हो जाओ, वरना गोली मार देंगे। मैंने कहा कि रुपए-पैसे ले लो, लेकिन इज्जत मत लो। हमारे हाथ बंधे थे, पानी मांगते तो वे हमें मारते। किसी तरह मेरी भतीजी ने दांत से काटकर रस्सी खोली, तब हमारे हाथ फ्री हो पाए। हमने 20 मिनट तक 100 नंबर पर कॉल की, लेकिन नंबर बिजी रहा। कप्तान से 20 मिनट बाद बात हुई, तब 2 जिप्सी आईं। इस पूरी घटना के लिए कानून व्यवस्था जिम्मेदार है। उन दरिंदों को हमें सौंप दो। हम उनको अपनी बेटी और पत्नी से मरवाना चाहते हैं। हम उनकी आंखें निकाल लेंगे। ऐसा लगता है कि जहर खाकर मर जाऊं। अगर न्‍याय नहीं मिला तो हम मर जाएंगे। पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस उन्हें गुमराह कर रही है। निर्दोष लोगों को शिनाख्त करने का दबाव बना रही है। पुलिस उन्हें बंधक बनाकर रखी है। उन्हें उनके परिजनों से मिलने नहीं दिया जा रहा है। 

पुलिस की धमकी से भयभीत ग्रामीणों की मानें तो बुलंदशहर पुलिस अगर पहले चेत जाती तो शायद शुक्रवार रात हुई गैंगरेप की वारदात न होती। दरअसल कोतवाली देहात इलाके में पहले भी एक्सेल फेंककर लूटपाट की दो वारदात हुईं थीं, लेकिन तब पुलिस ने उन्हें गंभीरता से नहीं लिया। सख्त कार्रवाई तो दूर लूट की वारदात छिनैती व चोरी की धाराएं लगाकर निपटा दी गईं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक धाराओं के इस खेल में तत्कालीन एसएसपी बुलंदशहर की अहम भूमिका थी। 7 और 12 मई को कोतवाली देहात क्षेत्र में हुई वारदात का भी वही तरीका था जो शुक्रवार रात हुई वारदात में था। एक्सल गैंग ने रास्ते में एक्सल फेंककर गाड़ियां रुकवाईं और लूटपाट की। जब कोतवाली देहात पुलिस और जिले के कप्तान तक खबर पहुंची तो पुलिस उन्हें दबाने में जुट गई। 12 मई वाली वारदात को देहात पुलिस ने चोरी की धारा (379) व सात मई की वारदात को छिनैती (आईपीसी 356) में दर्ज किया। अगर ये दोनों वारदात सही धाराओं में दर्ज कर लुटेरों की तलाश की गई होती तो शायद वे सलाखों के पीछे होते। उस वक्त आईपीएस पीयूष श्रीवास्तव बुलंदशहर के एसएसपी थे। वैभव कृष्ण ने 18 मई को जिले की कमान संभाली थी। शुक्रवार को हुई वारदात के बाद उनकी जानकारी में ये दोनों मामले सामने आए। सूत्रों के मुताबिक जब हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बारे में संबंधित अफसरों से पूछा गया तो उन्होंने बताया, ऐसा तत्कालीन एसएसपी व अन्य अधिकारियों के कहने पर किया गया। अब डीजीपी मुख्यालय इन तथ्यों की पड़ताल करा रहा है। 


हो जो भी लेकिन यूपी के बुलंदशहर में दिल्ली-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बंधक बनाकर जिस तरह मां-बेटी से गैंगरेप और लूटपाट की गयी वह कोई पहली घटना नहीं है। इसके पहले भी केवल सालभर में वर्ष 2015 में एक-दो नहीं बल्कि 573 से भी अधिक गैंगरेप की दिल दहलाने देने वाली खौफनाक घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जो देश के अन्य राज्यों से अधिक है। यूपी में महिलाएं कितना सुरक्षित है बुलंदशहर में शर्मसार कर देने वाली घटना खुद गवाही दे रही है। एनसीआरबी के आकड़ों के मुताबिक यूपी में रोजाना बलात्कार की 10-15, लूट की 15-20, हत्या की 16-20 घटनाएं सामने आ रही है। बलात्कार के अन्य राज्यों के मुकाबले सबसे ज्यादा वारदातें यूपी में ही हुई है। साल 2015 में बलात्कार के कुल 3025 जबकि साल 2014 में 3467, वर्ष 2013 में 3050 व वर्ष 2012 में 1963 घटनाएं बलातकार की हुई है। जबकि बलातकार की कोशिश के वर्ष 2014 में 3605 व वर्ष 2013 में 3247 और यौन शोषण के वर्ष 2014 में 4435 घटनाएं हुई है। अपहरण जैसे अपराध में यूपी देश में टाॅप पर है। देश में होने वाले अपहरण के 60 फीसदी वारदाते केवल यूपी में हुई है। 2014 में महिलाओं व युवतियों के अपहरण के 12321 व वर्ष 2013 में 11138 वारदाते हुई। ताजुब्बत इस बात है कि कानून के रखवाले पुलिस वाले ही आम आदमियों के भक्षक बन गए है। 2014 में पुलिसिया हिरासत में बलातकार के सबसे ज्यादा वारदाते यूपी में हुई। आंकड़ों के मुताबिक पुलिस हिरासत में 179 से अधिक महिलाओं का बलातकार और 536 से अधिक लोगों ने टार्चर से आत्महत्या कर ली। जबकि हत्या के 2014 में 5150, वर्ष 2013 में 5047 व वर्ष 2012 में 4966 वारदातें हई है। कत्ल की कोशिश की वर्ष 2014 में 5223, वर्ष 2013 में 5259 व वर्ष 2012 में 4811 घटनाएं हुई है। दंगा के वर्ष 2014 में 4438 व 2013 में 6080 वारदाते हुई है। 

हद तो तब हो गयी खुद पुलिस सपा के माफिया जनप्रतिनिधियों के आगे पूरी तरह से दम तोड़ दिखी। सवाल यह है कि क्या यूपी में जंगलराज है? यूपी के गुंडों में पुलिस का खौफ क्यों नहीं? हाइवे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम क्यों नहीं? यूपी में महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी देगा कौन? गुंडो पर सख्त कार्रवाई क्यों नहीं? गुंडों पर अखिलेश सरकार की लगाम क्यों नहीं? अपराधियों को क्या सपाई जनप्रतिनिधियों का संरक्षण हैं? यूपी में महिलाएं क्या घर से निकलना छोड़ दें? निर्भया कांड के बाद क्या यूपी पुलिस ने सबक नहीं लिया? वैसे भी सरकार बनते ही अखिलेश का दावा था कि कानून व्यवस्था उनकी पहली प्राथमिकता होगी, लेकिन मामला ठीक उसके उलट है। हाल यह है कि सुबह का घर से निकला व्यक्ति शाम को घर तक पहुंचेगा या नहीं लोगों में संशय बना हुआ है। अखिलेश को इस सवाल का जवाब देना ही होगा कि ऐसा बर्बर आपराधिक गिरोह राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्यों सक्रिय था? पुलिस के मुताबिक यह किसी घूमंतू गिरोह द्वारा अंजाम दी गई वारदात है। यदि इस दुष्कृत्य को किसी घूमंतू गिरोह ने अंजाम दिया तो इसका यह मतलब नहीं कि पुलिस अपना पल्ला झाड़ ले। आज के युग में ऐसे घूमंतू गिरोहों का तो कोई अस्तित्व ही नहीं होना चाहिए जो भेड़ियों के झुंड में तब्दील हो गए हों। सवाल यह है कि ऐसे किसी गिरोह पर पहले ही लगाम क्यों नहीं कसी जा सकी? वे इतने दुस्साहसी कैसे हो गए कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर इस तरह की वहशी वारदात को अंजाम दे सकें? बड़ी घटनाओं के बाद अक्सर निलंबन की कार्रवाई होती है। जिम्मेदार अधिकारियों के निलंबन को कठोर कार्रवाई के तौर पर प्रचारित किया जाता है, लेकिन सच्चाई यह है कि ऐसे निलंबन कठोर कार्रवाई के दायरे में नहीं आते। घटना की जांच के साथ ही कोई जांच पुलिस अधिकारियों को लेकर भी होनी चाहिए और यदि वे दोषी पाए जाएं तो उन्हें कठोर दंड का भागीदार भी बनाया जाना चाहिए। दोषी मिलने पर उनके खिलाफ भी रपट दर्ज होनी चाहिए। 




---सुरेश गांधी ---

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय बनाये जाने की मंजूरी मिलने पर ए.आई.एस.एफ. ने ख़ुशी मनाई

$
0
0
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय बनाये जाने की मंजूरी मिलने पर ए.आई.एस.एफ. ने अबीर-गुलाल लगा खुशी का इजहार किया। सरकार को ध्न्यवाद कर विश्वविद्यालयों को शीघ्र धरातल पर उतारने की मांग दुहरायी।

aisf logo
पटनाः-  मगध विश्वविद्यालय के पटना एवं नालन्दा जिला के काॅलेजों को मिलाकर पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय बनाने के मांग को कैबिनेट से मंजूरी के बाद छात्रांे में खुशी की लहर है। आॅल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (ए.आई.एस.एफ.) से जुड़े छात्र-छात्राओं ने आज एक दूसरे को गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया। छात्र-छात्राओं ने काॅलेज आॅफ काॅमर्स, आर्ट एण्ड साईंस के परिसर से जुलूस निकाल मुख्य द्वार तक आये। काॅलेज गेट पर सभा को संबंोधित करते हुए ए.आई.एस.एफ. के राज्य सचिव सुशील कुमार ने कहा कि 20 वर्षों से भी अधिक समय से चल रहे संघर्षों का नतीजा पाटलिपुत्रा वि.वि. की मंजूरी मिलना है। इस दौरान छात्रांे को जेल, लाठी और तमाम यातनाओं को झेलना पड़ा। पाटलिपुत्रा वि.वि. के धरातल पर आने से छात्र, शिक्षक व कर्मी बोधगया जाने से निजात मिलेगा और आर्थिक एवं मानसिक परेशानी से बचेंगे। मौके पर मौजूद संगठन के राज्य कार्यकारिणी सदस्य आकाश गौरव ने कहा कि 2002 में मगध वि.वि. की शाखा कार्यालय का पटना में खुलना ही नये वि.वि. की बुनियाद रखना था। राज्य सरकार को ध्न्यवाद देते हुए शीघ्र नये वि.वि. को धरातल पर उतारने की सारी प्रक्रियाओं को रफ्तार देने की मांग की। सभा की अध्यक्षता जिला सह-सचिव साजन झा ने किया। इस दौरान ए.आई.एस.एफ. के राज्य परिषद सदस्य अभिषेक आनन्द, गोविन्द कुमार, किरण कुमारी, आरती कुमारी, प्रशांत कुमार, आरोही कुमारी, सलोनी कुमारी, अनीस राज, रिंकी कुमारी, अतुल झा आदि सैकड़ों छात्र मौजूद थे।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 01 अगस्त)

$
0
0
खरीफ फसल¨ं में खरपतवार एवं कीट नियंत्रण हेतु किसान¨ं क¨ कृषि विभाग ने दी सलाह

फसल की स्थिति क¨ ध्यान में रखते हुए कृषि विभाग द्वारा किसान¨ं क¨ खरीफ फसल¨ं में खरपतवार एवं कीट नियंत्रण हेतु ध्यान देने य¨ग्य सलाह दी गई है। किसान स¨याबीन की फसल 15 से 20 दिन की ह¨ने पर खरपतवार नियंत्रण आवश्यक रूप से करें। खरपतवार नियंत्रण के लिए अन्य विधिय¨ं (हाथ से निंदाई-ड¨रा-कुल्पा) या ब¨वनी के पश्चात् खडी फसल में उपय¨गी खरपतवार नाशक ( इमाझेथापीर - क्विझाल¨फाॅपइथाइल - क्विझाल¨फाॅप - पी-टेफूरील - फिन¨क्सीप्राॅप - पी-इथाइल 1 ली. प्रति हेक्टेयर या क्लेरीमुरान इथाइल दर 36 ग्रा. प्रति हेक्टेयर) रसायन¨ं का छिडकाव कर खरपतवार नियंत्रण आवश्यक रूप से करें। अधिक वर्षा ह¨ने एवं खेत में अधिक समय तक पानी जमा रहने के कारण स¨याबीन के खेत¨ं में गर्दनी सडन र¨कने की कृषक¨ं क¨ सलाह दी गई है कि खेत¨ं से अतिरिक्त पानी के निकासी की व्यवस्था करें साथ ही हस्तचलित ड¨रा चलाएं एवं कार्बेन्डाजिम (1 ग्रा. प्रति लीटर पानी की दर से) प©ध¨ं की जड¨़ के पास न¨जल रहित स्प्रेयर की सहायता से उपय¨ग (ड्रेन्चिंग) करने की सलाह दी गई है।


डेंगू के लार्वा सर्वे हेतु विषेष दल का गठन

सीहोर में डेंगू के लार्वा सर्वे के लिए मलेरिया निरीक्षकों की निगरानी में तीन अलग-अलग विषेष दल बनाकर सभी ए.एन.एम.तथा आषा कार्यकर्ताओं की ड्यूटी समस्त 35 वार्डों में लगाई गई है। स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा घर-घर जाकर डेंगू के संबंध में आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस संबंध में नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है कि वे पानी को ढंक कर रखें तथा 2-3 दिन में टंकियों का जमा पानी अवष्य खाली कराएं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने बताया कि डेंगू की रोकथाम और लार्वा सर्वे के संबंध में सभी जरूरी दिषा निर्देष जिला मलेरिया अधिकारी को दिए गए हैं। जिला मलेरिया अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीहोर शहरी क्षेत्र के सभी 35 वार्डों में लार्वा सर्वे के लिए मलेरिया निरीक्षक हेमील्टन माईकल, श्री संतोष नायर तथा सेवा निवृत्त एमआई श्री एम.पी.सोनी की निगरानी में 3 अलग-अलग दलों का गठन किया गया है। इन दलोें मंे सीहोर शहर में पदस्थ समस्त ए.एन.एम.,आषा कार्यकर्ताओं का जनजागरूकता और लार्वा सर्वे के लिए शामिल किया गया है। इस कार्य में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सहायता भी ली जा रही है। आम लोगों को घर-घर जाकर समझाईष दी जा रही है कि दैनिक उपयोग सहित पीने के पानी को अच्छी तरह ढंक कर रखें। डीएमओ ने कहा कि डेंगू के संबंध में लोगों को डरने की जरूरत नहीं है बल्कि उन्हें जागरूक होने की आवष्यकता है। जिला मलेरिया अधिकारी के अनुसार सर्वे दल द्वारा जागरूकता एवं सावधानी वाले पाम्पलेट भी वितरित किए जा रहे हैं तथा शीघ्र ही एनसीसी व नुक्कड़ नाटक दलों के माध्यम से भी आम लोगों को डेंगू के उपचार एवं बचाव के संबंध मंे और अधिक जागरूक किया जाएगा। 

सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 7 अगस्त को

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा    7 अगस्त,16 को होगी। परीक्षा दो चरणों में प्रातः 9.15 और दोपहर 2.15 से आयोजित की जायेंगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारंभ होने से 20 मिनट पूर्व से प्रवेश दिया जायेगा। परीक्षा केन्द्रों पर सभी प्रकार के इलेक्ट्रोनिक डिवाइस जैसे मोबाइल, ब्लूटूथ, पेन ड्राईव, इलेक्ट्रीकल कैलकुलेटर, बैग, लंच बॉक्स, पान, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा पाउच, माचिस, लाइटर ले जाने की अनुमति नहीं होगी। यहाँ तक कि परीक्षा केन्द्रों में निरीक्षकों द्वारा भी मोबाइल का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। घड़ी में फिट होने वाले छोटे कैमरों की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए परीक्षार्थियों को घडी पहनकर प्रवेश भी वर्जित रहेगा। परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट बाद यानि कि 9.40 बजे तक और दोपहर में 2.40 बजे तक ही प्रवेश दिया जा सकेगा। परीक्षार्थी परीक्षा समाप्त होने के बाद ही अपने कक्ष से बाहर जा सकेंगे। परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट बाद तक उन्हें लघुशंका आदि के लिये जाने की अनुमति नहीं होगी। 

मांॅ का दूध अमृत समान हैःडाॅ.गुप्ता
  • स्तनपान के संबंध मंे माताओं को किया जागरूक
  • जिले में 01 से 07 अगस्त तक संचालित होगा स्तनपान सप्ताह

breast-feeding-week
आज से विष्व स्तनपान सप्ताह का शुभारंभ हो चुका है विष्व स्तनपान सप्ताह 1 से 7 अगस्त तक सभी ग्राम आरोग्य केन्द्र तक संचालित किया जाएगा जहां स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न गतिविधियां 7 अगस्त तक संचालित की जाएगी। जिला मुख्यालय सहित समस्त ब्लाॅक मुख्यालयों एवं जनजागरूकता रैली के माध्यम से स्तनपान सप्ताह की शुरूआत की गई। ए.एन.एम.प्रषिक्षण केन्द्र से स्तनपान के संदेषों को लेकर एक जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया रैली शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए जिला चिकित्सालय पहंुची जहां गर्भवती माताओं तथा प्रसूताओं एवं उनके परिजनों को बच्चे के जन्म से 01 घंटे के भीतर स्तनपान कराए जाने तथा मां का पीला पहला दूध अवष्यक पिलाने की सलाह दी गई। विष्व स्तनपान दिवस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्यष् अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने कहा कि मां का दूध अमृत समान है। प्रसवोउपरांत मां को उतरने वाला पहला गाढ़ा एवं पीला दूध षिषु को रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करता है। बच्चे का पहला एवं संपूर्ण आहार मां का दूध ही है। मां के स्तनों से उतरने वाले दूध में षिषु की आवष्यकता अनुसार पर्याप्त पानी होता है। 

टाॅपर घोटाले के राजनीतिक संरक्षण की न्यायिक जांच से भाग नहीं सकती सरकार: माले

$
0
0
  • दलित-महिला उत्पीड़न पर रोक लगाना होगा, अनाज के बदले पैसा योजना वापस ले सरकार.
  • माले ने दिया विधानसभा के समक्ष एकदिवसीय धरना.

cpi-ml-logo
पटना 1 अगस्त 2016, टाॅपर घोटाले के राजनीतिक सरंक्षण की न्यायिक जांच की मांग पर भाकपा-माले ने आज बिहार विधानसभा के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. धरना में इस प्रमुख मुद्दा के अलावा देश व बिहार में दलितों-महिलाओं पर बढ़ते हमले पर रोक, अनाज के बदले पैसा योजना वापस लेने, मध्यान्ह भोजन योजना को एनजीओ के हवाले करने का फरमान वापस लेने, कदवन जलाशय परियोजना को चालू करने, बिहार में शराब की सभी फैक्टिरयां बंद करने आदि मुद्दे शामिल थे. धरना को संबोधित करने वाले नेताओं में पूर्व सांसद व खेग्रामस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद, अखिल भारतीय किसान महासभा के्र राष्ट्रªीय महासचिव व पूर्व विधायक राजाराम सिंह, भाकपा-माले विधायक दल के नेता महबूब आलम, सुदामा प्रसाद, ऐपवा की राष्ट्रीय महासचिव मीना तिवारी, बिहार राज्य अध्यक्ष सरोज चैबे, शशि यादव, ऐपवा की पटना जिला सचिव अनीता सिन्हा, पार्टी नेता राजाराम, अनीता सिन्हा, कमलेश शर्मा आदि नेताओं ने संबोधित किया. माले विधायकों ने विधानसभा से निकलकर धरना पर आए धरनार्थियों को संबोधित किया.


माले नेताओं ने कहा कि टाॅपर घोटाले ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है. आज पूरे देश में बिहार की डिग्रियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं, छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है. यह पूरे राज्य के लिए शर्म का विषय है. लेकिन इस तरह का घोटाला बिना राजनीतिक सरंक्षण के संभव नहीं है. साथ ही, यह शिक्षा नीति की असफलता को भी जाहिर कर रहा है. इसलिए हमारी मांग है कि टाॅपर घोटाले के राजनीतिक संरक्षण की जाचं न्यायिक आयोग के तहत होनी चाहिए और इसमंें शिक्षा नीति की जांच के लिए लब्ध प्रतिष्ठित शिक्षाविदों को भी शामिल करना चाहिए. वित्तरहित शिक्षा नीति को अविलंब वापस लेना चाहिए. हमने इस सवाल पर बिहार बंद का भी आह्वान किया, लेकिन नीतीश सरकार ने इस पर अब तक कोई संज्ञान नहीं लिया है. उन्होंने आगे कहा कि आज पूरे देश मंे दलितों-अल्पसंख्यकों-महिलाओं पर हमले की एक नई प्रवृत्ति देखी जा रही है. गुजरात का ऐतिहासिक दलित उभार हमारे सामने है. लेकिन अपने राज्य में भी दलितों  पर दमन की नई प्रवृत्तियां उभर रही हैं. मुजफ्फरपुर के पारू के बाबूटोला में दबंगों ने दलित युवकों के मुंह में पेशाब करने जैसी निकृृष्टतम घटनाओं को अंजाम दिया. दरभंगा में भी एक ऐसी ही घटना घटी. दरभंगा के बिरौल में महादलितों को उजाड़ने में जिला प्रशासन व दबंगों का गठजोड़ काम कर रहा है, जबकि आपकी सरकार गरीबों को बसाने का आह्वान करती है. हमारी मांग है कि दलित उत्पीड़न की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाये जाएं.

उन्होंने कहा कि केद्र सरकार की तर्ज पर आपकी सरकार बिहार में अनाज के बदले पैसा योजना लागू कर रही है. इसके जरिए होगा यह कि  किसानों से अनाज खरीदने की योजना समाप्त कर अनाज व्यवसाय को निजी पूँजीपतियों के हाथों में सौंप दिया जाएगा। इससे भारत का किसान और तबाह होंगे और आम गरीबों की परेशानी और बढ़ेगी। 25 किलो अनाज पाने वाले परिवारों के खाते में 300-400 रूपये की राशि जाएगी और उन्हें बाजार से उँची दर पर अनाज खरीदना होगा। जनवितरण व्यवस्था समाप्त होते ही चावल, गेहूँ और दाल की कीमतें आसमान छूने लगेंगी। इससे भूखमरी की समस्या बढ़ेगी। आज के समय में 300-400 रुपये का एक महीना में कोई महत्व नहीं है। लेकिन 25 किलो अनाज गरीबों के लिए मायने रखता है। तमिलनाडु में जहाँ प्रति परिवार 20 किलो चावल मुफ्त में मिलता है वहीं चीनी, दाल और तेल भी मिलता है। आन्ध्र और पंजाब में भी दाल मिलता है। सुप्रीम कोर्ट ने भी जनता के इस संवैधानिक अध्किार को दुरूस्त करने, मजबूत बनाने और अन्य जरूरी खाद्यान्न को जनवितरण में शामिल करने का निर्देश दिया है। इसलिए बिहार में जनवितरण प्रणाली को दुरूस्त किया जाए. वक्ताओं ने कहा कि मध्यान्ह योजना कर्मियों को न तो उचित मानेदय मिला और न सामाजिक सुरक्षा, लेकिन आज उनको एनजीओअ के हवाले करने की कोशिशें चल रही हैं. हम इसे तत्काल वापस लेने की मांग करते हैं. उन्होंने यह भी जोड़ा कि दलित व वंचित तबके के छात्रों की छात्रवृत्ति में कटौती कहीं से जायज नहीं है. यह आपके नारे ‘सामाजिक न्याय’ का ही माखौल उड़ाता है. कदवन जलाशय परियोजना को अविलबं चालू करने, बाढ़-सूखाड़ का स्थायी समाधान करने की भ्ीा मांग की गयी. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार सरकार शराबबंदी का प्रचार तो खूब कर रही है, लेकिन बिहार में शराब बनने का कारोबार अब भी चल रहा है. इस पर अविलंब रोक लगायी जानी चाहिए.

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 01 अगस्त)

$
0
0
भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक आज

झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी जिला झाबुआ की अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार की अध्यक्षता में आज दिनांक 02.08.16 मंगलवार दोपहर 12 बजे सुखदेव विहार स्थित जिला भाजपा कार्यालय पर रखी गई है जिसमें जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, विधायक, पूर्व जिलाध्यक्ष, सभी जिला पदाधिकारी, जिले के समस्त मंडल अध्यक्षगण, समस्त मोर्चो के जिलाध्यक्ष अपेक्षित रहेंगे। उक्त जानकारी भाजपा जिला महामंत्री दिलीप कुषवाह ने दी।


जिले के 6 विकासखण्डों में प्रति रविवार लगेगी कक्षाए
  • मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास कार्यक्रम का षुभारंभ

jhabua news
झाबुआ । मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास कार्यक्रम वर्ष 2016-17 के तहत रविवार को उत्कृष्ट विद्यालय प्रशिक्षण केन्द्र झाबुआ में कलेक्टर डाॅ0 अरूणा गुप्ता, विधायक शांतिलाल बिलवाल, जिलाध्यक्ष भाजपा दौलत भावसार , जिला जन अभियान समिति उपाध्यक्ष शांतिलाल पालीवाल, जिला समन्वयक वीरेन्द्रसिंह ठाकुर , बी.ई.ओ. आयशा कुरैशी की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया । द्वितीय वर्ष की कक्षाओ के शुभारंभ सत्र में सर्वप्रथम माॅ सरस्वती के समक्ष द्विप प्रज्वलन किया गया । उसके उपरान्त सभी वक्ताओं ने छात्रों को सबंोधित करते हुए नेतृव क्षमता के गुण को विकसित कर ग्राम एवं समाज विकास के लिए उत्कृष्ट कार्य करने की बात कही । कार्यक्रम में छात्रों को पाठ्यक्रम की विषय वस्तु से जिला समन्वयक द्वारा अवगत कराया गया वही पिछले वर्ष के कार्यो का प्रतिवेदन बी.ई.ओ. एवं उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य द्वारा दिया गया । म्ुाख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम की प्रथम कक्षा में कलेक्टर महोदय् के आदेशानुसार समस्त विभागीय जानकारिया विभाग प्रमुखों द्वारा विभिन्न सत्रों में दी गई जिसमें एसडीओ वन विभाग वी.के.गुप्ता, उप संचालक जन सम्पर्क विभाग अनुराधा गहरवाल, महाप्रबंधक उद्योग विभाग आर.के.पाटीदार, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी भानुप्रिया बावनिया, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग मीरा गडगे, जल संसाधन विभाग के.एस.नायक, उद्यानिकी विभाग से संबधित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। पाठ्यक्रम की प्रथम कक्षा में अतिथियों एवं छात्रों द्वारा प्रशिक्षण स्थल पर वृक्षारोपण भी किया गया। कक्षा में पूर्व छात्रों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यो का प्रतिवेदन भी रखा गया, पाठ्यक्रम शुभारंभ के दौरान प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के 90 छात्र सहित पाठ्यक्रम परामर्शदाता अजय कुमार, शाइनीसिंह , प्रकाश मेडा, राजेश वैरागी सहित परिषद् के ब्लाक समन्वयक दयाराम मुवेल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश मेडा एवं आभार प्रदर्शन दयाराम मुवेल द्वारा किया गया।


वंदे मातरम का हुआ गायन

झाबुआ । शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर कार्यालय सहित शासकीय कार्यालयों में माह की पहली तारीख आज 1 अगस्त  को राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का गायन किया गया। कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता, सहित कलेक्टर कार्यालय परिसर में लगने वाले विभागो के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम एवं मध्यप्रदेश गान का गायन किया।

जुलाई माह में सेवानिवृत हुए शासकीय, सेवको को समारोह पूर्वक दी गई विदाई

jhabua news
झाबुआ । जिले में पेंषन प्रकरणो के त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने षासकीय सेवा से सेवानिवृत होने वाले षासकीय सेवको को समारोह पूर्वक समस्त भुगतानो को करने का निर्णय लिया एवं कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता के मार्गदर्षन मे ंजुलाई 2016 में सेवानिवृत्त हुए जिले के  षासकीय सेवको को समस्त स्वत्वों का भुगतान समारोह आयोजित कर किया गया।

सेवानिवृत्त षासकीय सेवको को सम्मानित किया गया
आज कलेक्टर सभा कक्ष में जुलाई माह में सेवानिवृत्त हुए षासकीय सेवको को कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने साल श्रीफल एवं पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में सभी षासकीय सेवको को समस्त स्वत्वों के भुगतान संबंधी आदेष दिये गये। इस अवसर पर एसी ट्रायबल श्रीमती शकुन्तला डामोर, जिला पेंषन अधिकारी श्री बलराम चैहान, उप कोशालय अधिकारी श्री पारगी, श्री साह, उपस्थित थे। समारोह में पेंषनर्स एसोसिएषन के सदस्य एवं सेवानिवृत्त होने वाले षासकीय सेवक उपस्थित थे। समारोह का आयोजन जिला प्रषासन द्वारा किया गया। समारोह में अधिकारियों एवं सेवानिवृत्त हो रहे षासकीय सेवको ने अपने अनुभव बाॅटे। आभार प्रदर्शन जिला पेंशन अधिकारी श्री चैहान ने किया। संचालन मोहिनी गिदवानी ने किया। 

ये हुए सेवानिवृत्तः-रूखमणी वर्मा खण्ड पंचायत अधिकारी सीईओ कार्यालय राणापुर, श्री मानसिंह भृत्य, पशुपालन विभाग, श्री सुधाकर थोरात भृत्य, पशुपालन विभाग झाबुआ, श्री श्यामसंुदर वर्मा व्याख्याता प्राचार्य शा.बा.उ.मा.रंभापुर ,सुश्री अनिला बेस, उ श्रे शिक्षक प्राचार्य शा.क.उ.मा. झाबुआ ,श्रीमती कुवरबेन परमार सहायक शिक्षक प्राचार्य शा.क.उ.मा. झाबुआ, श्रीमती सविता परमार सहायक शिक्षक शा.हाईस्कूल सेमलिया बडा, श्री नाथुलाल पाटीदार प्रधानपाठक शा.हाईस्कूल सेमलिया बडा, श्री, जयमालसिंह डामौर उ श्रे शिक्षक शा.कन्या उ.मा.वि चैनपुरा, श्री नरेन्द्र कुमार दुबे व्याख्याता शा.हाई स्कूल करवड, श्री वीरालाल परमार सहा0 शि0 प्राचार्य कन्या0 उमावि पेटलावद , श्री मूलचंद डामोर सहा0 शि0 प्राचार्य शाउमावि मदरानी, श्री रामकांत दुबे  वाहन चालक कार्यपालन यंत्री जल संसाधन झाबुआ, श्री भारतसिंह वसुनिया सहा0वर्ग0 दो कार्यपालन यंत्री जल संसाधन झाबुआ, श्री संतराम साक्यवार सहा0 वर्ग0 तीन कार्यपालन यंत्री जल संसाधन झाबुआ, .श्री गोपालकृष्ण त्रिवेदी उप .वऩ क्ष्ैात्र  . वन मण्डलाधिकारी कार्यालय झाबुआ, श्री धर्मचंद जैन  वनपाल वन मण्डलाधिकारी झाबुआ, श्री फूलसिंह सेंगर वनपाल वन मण्डलाधिकारी झाबुआ,श्री अरविंदसिंग सोलंकी वनपाल मुख्य़़ वन संरक्षक अनु0  झाबुआ, श्री जर्नादनसिंह तोमर वनपाल मुख्य वन संरक्षक अनु0 झाबुआ, श्री ओम प्रकाश अग्रवाल चि0 अधि0, सिविल सर्जन सह चि0अधीक्षक झाबुआ, श्री रमेशचन्द्र मिस्त्री पटवारी  तहसीलदार मेघनगर,श्री शालिग राम कौशल सहा0 म0 सर्वै0 अधि0 सहायक भूमि संरक्षक अधिकारी थांदला, श्री करणसिंह राठौर लेखापाल सहायक संचालक उद्यान झाबुआ , को सम्मान के साथ विदाई दी गई। सेवानिवृत्त हो रहे षासकीय सेवको को उद्यानिकी विभाग  द्वारा उपहार के रूप मे फलदार पौधे दिये गये एवं पौधो को बडा करने की जिम्मेदारी भी सौपी।

नोटिस का जवाब नही देने एवं पदीय कत्र्तव्यो का निर्वहन, नही वाले तीन शिक्षक निलंबित

झाबुआ । शिक्षक श्रीमती प्रतिभा भूरिया, सहायक अध्यापक प्रा.वि. मेथू फलिया ढढोरी विकास खण्ड रानापुर, श्री सोभान बारिया, सहायक अध्यापक प्रा.वि. माछलियाझीर विकास खण्ड रानापुर, श्री सरदारसिंह भूरिया, सहायक अध्यापक प्रा.वि. अमरा फलिया माछलियाझीर विकास खण्ड रानापुर को नोटिस का जवाब नहीं देने एवं पदीय कत्र्तव्यो का निर्वहन नही करनेके कारण कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने बताया कि जो संस्था प्रमुख संलग्न शिक्षकों को मूल संस्था के लिए रिलीव नहीं करेगे उनके विरूद्ध भी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

ग्राम पंचायत छापरी रणवास एवं रेहंदा के तत्कालीन सरपंच सचिव  एवं रोजगार सहायक पर होगी एफआई आर

झाबुआ । वित्तीय वर्ष 2006-07 से 2012-13 तक के अपूर्ण कपिलधारा कूपो के संबंध में कलेक्टर डाॅ अरूणा गुप्ता ने ग्राम पंचायत छापरी रणवास एवं रेहंदा जनपद रामा के सचिव/रोजगार सहायक को समक्ष में बुलाकर कूप निर्माण की प्रगति की जानकारी मांगी। हितग्राहियो के कपिल धारा कूप का कार्य समय सीमा में पूर्ण नहीं करने, कार्य के प्रति लापरवाही बरतने, शासकीय राशि का दुरूपयोग करने के कारण कलेक्टर डाॅ अरूणा गुप्ता ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामा को संबंधित सरपंच  सचिव एवं रोजगार सहायक के विरूद्ध दो दिवस में एफआई आर करवाने के निर्देश दिये।

महाराष्ट्र लेजाकर किया बलात्कार 

झाबुआ । फरियादिया ने बताया कि थांदला बाजार करने गयी थी। आरोपी अनु पिता माधु भाबोर, निवासी नवापाडा का मो0सा0 लेकर आया व जबरन औरत बनाने की नियत से मो0सा0 पर बिठाकर मेघनगर ले गया वहां से टेªन में बिठाकर महाराष्ट्र में ले गया व इच्छा कि विरूद्व खोटा काम किया। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्र. 335/16 धारा 366,376 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बिना बताए लडकी घर से गायब अपहरण की आशंका

झाबुआ । फरियादी भुूरा पिता नेवला मेंडा, निवासी नारंदा ने बताया कि लडकी उम्र 13 वर्ष घर से बिपस बताये कहीं चली गयी। आस-पास रिश्तेदारों में तलाश करने पर नहीं मिली शंका है कि कोई अज्ञात आरोपी अपहरण कर ले गया। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्र. 208/16 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

छेडछाड के दो अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ । फरियादी ने बताया कि वह घर के सामने खडी थी कि आरोपी सज्जन पिता वागजी कटारा, निवासी लोहारिया का आया व फरि0 का बुरी नियत से हाथ पकडा, फरि0 के चिल्लाने पर आरोपी भाग गया। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्र. 207/16 धारा 354 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी ने बताया कि आरोपी अनसिंह पिता पुनिया गरवाल, निवासी संदला ने फरि0 को तु मुझसे बात क्यों नहीं करती कहकर बुरी नियत से हाथ पकडा व जान से मारने की धमकी दी, चिल्लाने पर भाग गया। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्र. 209/16 धारा 354,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गेल काॅलोनी मे चोरी नकुचा तोड कर चुराए जेवर

झाबुआ । फरियादी सत्यप्रकाश पिता स्व0 श्री के0पी0श्रीवास्तव, निवासी गेल काॅलोनी झाबुआ ने बताया कि अपने घर पर ताला लगाकर मय परिवार के हैदराबाद गया था। अज्ञात आरोपी फरि0 के घर के दरवाजा का नकुचा तोडकर अंदर घुसे व चांदी, सोने व हीरे के जैवर चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र. 503/16 धारा 457,380 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मर्ग का अपराध पंजीबद्व 

झाबुआ । मृतिका अज्ञात पागल महिला, उम्र करीबन 30 वर्ष की मृत्यु होने पर प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में मर्ग क्रमांक 60/2016 का कायम कर विवेचना में लिया गया।

सोनिया गांधी कल काशी में, करेंगी रोड शो

$
0
0
  • कार्यक्रम को सफल बनाने में कांग्रेसियों ने पूरी ताकत झोंक दी है  

sonia-road-show-in-kashi-tomorow
वाराणसी (सुरेश गांधी ) । लखनऊ में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का ‘वॉक द टॉक’ कार्यक्रम की सफलता से गदगद कांग्रेसी अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों का दिल जीतेंगे। इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी 2 अगस्त में रोड शो करेंगी। वह 2 अगस्‍त की सुबह 11 बजे बाबतपुर एअरपोर्ट पहुंचेंगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में कांग्रेसियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। कार्यक्रम के अनुसार वह बाबतपुर से 11 से 12 बजे के बीज शिवपुर होते हुए सीधा सर्किट हाउस पहुंचेगी। इस दौरान 10 हजार कार्यकर्ता उनकी रैली में बाइक से शामिल होंगे। दोपहर 12 से 1 बजे के बीच तक वह लंच करेंगी। 1 बजे से 3 बजे तक रोड शो होगा, जो सर्किट हाउस से शुरू होकर आंध्र पुल, पीली कोठी, मैदागिन, कबीरचैरा होते हुए कमलापति त्रिपाठी स्मारक तक समाप्त होगा। पूरे रास्‍ते की दूरी 6.4 किलोमीटर है। 3 बजे से 3.05 बजे के बीच सोनिया गांधी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगी। 3.05 से 3.15 बजे तक वापस सर्किट हाउस जाएंगी। इसके बाद 3.15 से 5.45 ब्रेक का होगा। फिर शाम 5.45 से 6 बजे के दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगी। 6 से 6.30 बजे तक बाबा विश्‍वनाथ का दर्शन करेंगी। इसके बाद 6.30 से बजे फिर बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, पूर्व सांसद जफर अली नकवी, पूर्वाचल चुनाव प्रभारी व पिंडरा से विधायक अजय राय, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा, प्रशांत किशोर व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर आदि युद्धस्तर पर जुटे है। पिंडरा से विधायक अजय राय एवं पूर्व सांसद राजेश मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष का दो अगस्त को वाराणसी में होने वाला रोड शो ऐतिहासिक होगा। इसमें वाराणसी के युवा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में किए गए विकास कार्यो की हकीकत सामने लाई जाएगी। 

शशिकला अन्नाद्रमुक से निष्कासित

$
0
0
sasikala-expelled-from-aiadmk
चेन्नई, 01 अगस्त, तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) प्रमुख जे जयललिता ने पार्टी की राज्य सभा सांसद शशिकला पुष्प को द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के सांसद तिरुचि शिवा को नयी दिल्ली हवाईअड्डे पर थप्पड़ मारने के आरोप में आज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया। पार्टी द्वारा यहां जारी बयान के मुताबिक सुश्री शशिकला को प्राथमिक सदस्यता सहित पार्टी के सभी पदों से निष्कासित कर दिया गया है। उन पर पार्टी को अपने कृत्यों से बदनाम करने और पार्टी के सिद्धांतों के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया गया है। सुश्री जयललिता ने पार्टी के कैडरों को उनसे किसी भी प्रकार का संपर्क न रखने की अपील की है।


सस्ता हुआ रसोई गैस और विमान ईंधन

$
0
0
lpg-and-aeroplane-fuel-cheap
नयी दिल्ली 01 अगस्त, कच्चा तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में आयी गिरावट के कारण घरेलू तेल विपणन कंपनियों ने आज से बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडर के दाम 50.50 रुपये तथा विमान ईंधन के 2,080.50 रुपये प्रति किलोलीटर कम कर दिये हैं। देश की सबसे बड़ी तेल एवं गैस विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने बताया कि 14.2 किलोग्राम का बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलिंडर अब राजधानी दिल्ली में 487 रुपये का हो गया है। पहले इसकी कीमत 537.50 रुपये थी। इसके अलावा 14.2 किलोग्राम वाले सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर के दाम 421.16 रुपये से बढ़ाकर 423.09 रुपये कर दिये गये हैं। इस प्रकार इसकी कीमत 1.95 रुपये बढ़ाई गई है।

बेगूसराय (बिहार) की खबर (01 अगस्त)

$
0
0
बोल बम के नारों से गुँजायमान हुआ शिव नगरी हरिगिरि धाम।

begusarai-news
अरुण कुमार,मटिहानी,बेगुसराय। देवाधिदेव महादेव का प्रिय महीना सावन की दूसरी सोमवारी में बाबा के जलाभिषेक हेतु हज़ारों हज़ार की संख्या में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़।सिमरिया के पावन गंगा में स्नान कर जल भरकर लगभग 42 किलोमीटर की दुरी तय करते हुए बोल बम के नारों को अपनी शक्ति और भक्ति का परिचय देते हुए पहुँचे हरिगिरि धाम।जलाभिषेक के लिए पंक्तिबद्ध हज़ारों भक्त बोल बम,बोल बम का नारा लगाते रहे और बाबा पर लागातार जलाभिषेक होता रहा।भक्तों में शामिल छोटे छोटे बच्चे एवं बच्चियों के साथ बड़े बुजुर्ग और बूढ़े भी शामिल हैं इनकी उम्र 10 वर्षो से लेकर 65/70 वर्षो के होंगे। ज्ञातव्य हो की जब से बिहार से कुछ क्षेत्र अलग होते हुए अलग राज्य झारखण्ड बना और बाबा रावनेश्वर महादेव जो की शिव का ह्रदय पीठ माना जाता रहा है वो झारखण्ड में चले गए और वहाँ की व्यवस्था कुछ जलाभिषेक का बदल जाने से बाबा हरिगिरि धाम की महिमा भक्तों के समझ में आने लगी और बहुत सारे श्रद्धालु हरिगिरि धाम में जलाभिषेक के लिए जाने लगे।इसका मतलब ये नहीं की बिहार के भक्त जन देवघर,बाबा धाम नहीं जाते हैं ऐसा नहीं है वहाँ भी लाखों श्रद्धालु आज भी बाबा नगरी देवघर जाते हैं और जाते रहेंगे।यहाँ गर हजारों की संख्या में जा रहे हैं तो वहाँ लाखों की संख्या में जा रहे हैं और जाते रहेंगे।वैसे महादेव तो सर्व व्यापी हैं यत्र-तंत्र-सर्वत्र हैं। 


वर्तमान न्याय व्यवस्था का मार्ग दर्शन है पंच परमेश्वर

begusarai-news
प्रद्योत कुमार,बेगूसराय। आज प्रेमचंद जयन्ती के अवसर पर जसम बेगूसराय के सौजन्य से प्रेमचन्द लिखित पंच परमेश्वर कहानी को मंचित कर उनको याद किया गया।उनकी इस कहानी में न्याय व्यवस्था में नैतिकता की अहमियत को जिस रूप में दर्शाया गया है जो वर्तमान न्याय व्यवस्था में शायद नहीं है।न्याय सिर्फ कानून के बल पर नहीं बल्कि नैतिकता के आधार पर भी चलता है जिसकी कमी अभी के न्याय व्यवस्था में साफ़ नज़र आ रही है।अलगू चौधरी और जुम्मन मिंया के न्यायिक नैतिकता को जिस खूबी से प्रेमचंद ने पंच परमेश्वर में रखा है उस व्यवस्था को वर्तमान समय में लाने की आवश्यकता है जिससे इंकार नहीं किया जा सकता है।मंच पर सचिन कुमार,मोहित मोहन,आलोक रंजन,सुबोध कुमार,अमरेश कुमार एवं दीपक सिन्हा ने उत्कृष्ट अभिनय किया।इस नाटक को दीपक सिन्हा ने निर्देशित किया।मंचपरे मदन द्रोण,रत्नांक प्रद्योत,पंकज कुमार,अवधेश पासवान आदि सहयोग कर रहे थे।जसम की इकाई रंगनायक ने दिनकर भवन के प्रांगण में विचार गोष्टी का आयोजन एवं नाटक को मंचित किया।उक्त कार्यक्रम की शुरुआत में कवि प्रफ्फुल मिश्र एवं सीमा संगसार ने कविता पाठ किया जो वर्तमान व्यवस्था पर साहित्यिक प्रहार था।अन्य आगन्तुक में प्रदीप बिहारी,राजेंद्र राजन,बोढन सिंह एवं भगवान प्रसाद आदि उपस्थित थे।

वाराणसी में उमड़ा शिवभक्तों का सैलाब, लाखों ने किया जलाभिषेक

$
0
0
devotces-queue-up-in-varanasi-on-2nd-monday-of-sawan
वाराणसी, 01 अगस्त, उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी में आज सावन के दूसरे सोमवार को भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक ‘श्री विश्वनाथ’ ज्योतिर्लिंग के जलाभिषेक के लिए शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। गोदौलिया इलाके में स्थिति श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचने के प्रमुख मार्गों पर डेढ़-दो किलोमीटर तक श्रद्धालुओं की कतारें लगी रहीं। काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित नई श्री काशी विश्वनाथ मंदिर समेत अन्य शिवालयों के बाहर भी शिवभक्त कावड़िये अपनी बारी के इंतार करते दिखे। सुबह से ही रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच शिवभक्त कांवड़िये “हर-हर महादेव” का जयकारे लगाते रहे। कड़ी सुरक्षा के बीच लाखों शिवभक्तों ने शिवालयों में जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। गोदौलिया इलाके में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर बैरिकेडिंग एवं पर्याप्त संख्या में स्वयं सेवकों एवं पुलिस बल की तैनाती के बीच कांवड़ियों के सुचारूपूर्वक जलाभिषेक का सिलसिला चलता रहा। दूसरे सोमवार को जलाभिषेक करने के लिए कल देर रात से ही कांवड़ियों की कतारें मंदिर के बाहर लगनी शुरू हो गई थी। अपनी बारी के इंतजार में कतारों में खड़े शिव भक्त ‘हर-हर महादेव’, ‘बम भोले’ के जयकारे लगाते रहे, जिससे पूरी धर्मनगरी भोले बाबा के जयकारों से गुंजती रही। भोर से ही हजारों की संख्या में शिवभक्त वाराणसी के प्रमुख गंगा घाटों पर स्नान करते नजर आए। जिला प्रशासन की ओर से घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं।

राजनाथ की यात्रा पर हाफिज की देशभर में विरोध प्रदर्शन की धमकी

$
0
0
hafiz-give-threat-to-protest-funing-rajnath-s-visit
इस्लामाबाद. 01 अगस्त, मुंबई बम धमाकों के मास्टरमाइंड एवं जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद ने जम्मू कश्मीर में निर्दोष नागरिकों के मारे जाने के लिए भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह को दोषी ठहराते हुए श्री सिंह के सार्क की मंत्री स्तरीय बैठक में शामिल होने के लिए पाकिस्तान आने की स्थिति में देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों की चेतावनी दी है। हाफिज ने एक बयान जारी करके कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक तरफ तो पाकिस्तान की जनता कश्मीर के लोगों के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी नेता श्री सिंह को माला पहनाने की तैयारी में है। हाफिज ने कहा,“ मैं पाकिस्तानी सरकार से पूछना चाहता हूं कि कश्मीर हिंसा के लिए जिम्मेदार श्री सिंह का स्वागत करके क्या वह कश्मीर की जनता के जख्माें का अपमान करेंगे।” उसने कहा कि अगर श्री सिंह तीन अगस्त को इस्लामाबाद आते हैं तो जमात-उद-दावा देशभर में प्रदर्शन करके यह बताएगा कि कश्मीरियों की मौत के जिम्मेदार श्री सिंह का स्वागत करना भले ही पाकिस्तानी नेताओं की बाध्यता हो लेकिन देश की जनता कश्मीरियों के साथ है। इस बीच हिजबुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडर सयैद सलाहुद्दीन ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से भारत से अपने राजदूत को तत्काल वापस बुलाने तथा भारत के साथ व्यापारिक एवं राजनयिक संबंध समाप्त करने को कहा है। उसने कहा कि पाकिस्तानी सरकार को श्री सिंह को सार्क सम्मेलन में नहीं बुलाना चाहिए था।

नीट से संबंधित विधेयक को संसद की मंजूरी

$
0
0
neet-bill-approval-by-parliament
नयी दिल्ली 01 अगस्त, देश के सभी मेडिकल कॉलेजों में 2017-18 से दाखिले के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) लागू करने से संबंधित विधेयक को राज्यसभा ने आज ध्वनिमत से पारित कर दिया जिसके साथ ही इस पर संसद की मुहर लग गयी। लोकसभा इसे पहले ही पारित कर चुकी है। अन्नाद्रमुक और द्रविड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के सदस्यों ने विधेयक का विरोध करते हुए सदन से बहिर्गमन किया। केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद् संशोधन विधेयक तथा दंत चिकित्सा संशोधन विधेयक पर एक साथ हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए नीट लागू करने के पीछे सरकार एक मात्र उद्देश्य मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाना तथा छात्रों को कैपिटेशन फीस से मुक्ति दिलाना है। श्री नड्डा ने कहा कि इसके अलावा इन विधेयकों से नीट को सांविधिक दर्जा दिलाने का भी उद्देश्य है। उन्होंने स्पष्ट किया कि विधेयक में मेडिकल कॉलेजों के लिए राज्य सरकारों के कोटे में कोई कमी नहीं की गई है और न ही उसमें किसी तरह का बदलाव किया गया है। राज्यों का कोटा पहले की तरह 85 प्रतिशत बना रहेगा। केन्द्र का कोटा 15 प्रतिशत होगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार इस परीक्षा के माध्यम से उत्तीण छात्रों की एक सूची बनाकर राज्यों को देगी और यदि कोई राज्य अपनी ओर से छात्रों को ग्रामीण या पिछडे क्षेत्र के आधार पर आरक्षण देना चाहता है तो वह दे सकता है। उन्होंने कहा कि नीट को एक साल टालने के लिए अध्यादेश इसलिए लाना पड़ा क्योंकि उच्चतम न्यायालय का फैसला आया था और नीट की व्यवस्थाओं के बारे में राज्य सरकारों की ओर से तीन अापत्तियां आई थीं जो भाषा, पाठ्यक्रम और परीक्षा के समय से सबंधित थीं। इनका निराकरण करने के लिए समय नहीं था संसद का सत्र खत्म हो चुका था और साथ ही नीट की पहले चरण की परीक्षा की तिथि घोषित हो चुकी थी। ऐसे में सरकार के पास अध्यादेश लाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा था।

बुधवार को राज्यसभा में आयेगा जीएसटी बिल

$
0
0
gst-bill-to-come-up-in-rajya-sabha-on-wednesday
नयी दिल्ली, 01 अगस्त, लोकसभा के पारित होने के करीब एक साल बाद वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक बुधवार को राज्यसभा में पेश किया जायेगा। संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि जीएसटी विधेयक सूचीबद्ध हो गया है और उस पर साढ़े पांच घंटे की चर्चा का समय तय हुआ है। श्री कुमार ने कहा कि सरकार का प्रयास है और उम्मीद भी है कि यह विधेयक सबकी सहमति से पारित हो जाये। चूंकि इससे देश में एक जैसा कर ढांचा बनना है और राज्यों की सहमति आवश्यक होगी। इसलिये सभी राजनीतिक दलों का सहयोग चाहिये। 


उन्होंने कहा कि विधेयक को बुधवार के लिये सूचीबद्ध किया गया है। चूंकि यह संविधान संशोधन विधेयक है इसलिये इसबीच सभी दलों को व्हिप जारी करने का समय मिल जायेगा ताकि सदन में संख्या पूरी रहे। संसदीय कार्य राज्य मंत्री एस एस आहलूवालिया ने बताया कि संविधान के अनुच्छेद 368 (2) के अंतर्गत संविधान संशोधन विधेयक को पारित करने के लिये सदन में न्यूनतम उपस्थिति 50 प्रतिशत होना और मतदान में उपस्थित संख्या का दो तिहाई लोगों का पक्ष में वोट देना अनिवार्य होगा। एक प्रश्न के उत्तर में श्री कुमार ने बताया कि वित्त मंत्री अरुण जेटली की अगुवाई में प्रत्येक दल नेता से गहन विचार विमर्श के बाद ही इस विधेयक को लाया जा रहा है। इसके लिये सभी दलों के समर्थन की उम्मीद है। कांग्रेस इस विधेयक का कुछ प्रावधानों को लेकर विरोध कर रही थी जिनको लेकर सरकार ने उसके साथ कई दौर की बातचीत की। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले सप्ताह ही एक प्रतिशत अंतरराज्यीय कर समाप्त करने के साथ ही राज्यों को होने वाले राजस्व के नुकसान की पांच साल तक क्षतिपूर्ति करने का संशोधन लाने को मंजूरी दी है। कांग्रेस की तीन प्रमुख मांगों में शामिल थीं। कांग्रेस की जीएसटी की दरों की सीमा तय करने संबंधी एक अन्य मांग को लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है। जीएसटी विधेयक लोकसभा में पिछले वर्ष मई में पारित हो गया था। इसके बाद सरकार इसे राज्यसभा में ले गयी थी लेेकिन विपक्ष के दबाव में उसे प्रवर समिति के हवाले करना पड़ा था।

नेपाली राष्ट्रपति ने संसद को दिए प्रधानमंत्री चुनाव के निर्देश

$
0
0
nepalese-president-instruction-to-parliament-election-prime-minister
काठमांडू, 01 अगस्त, नेपाल में आपसी सहमति से प्रधानमंत्री चुनने की समय सीमा समाप्त होने के बाद राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने देश के सभी राजनीतिक दलों से बहुमत के आधार पर नए नेता का चुनाव करने के आज निर्देश दिए। राष्ट्रपति कार्यालय ने संसद को एक पत्र लिखकर बहुमत के आधार पर नए प्रधानमंत्री का चुनाव करने को कहा है। स्पीकर के प्रेस सलाहकार बाबिन शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि स्पीकर को राष्ट्रपति कार्यालय से इस संबंध में एक पत्र प्राप्त हुआ है और संसद चुनाव प्रक्रिया बुधवार को शुरु करेगी। संसद के महासचिव की अगुआई में एक पैनल चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत करेगा। संसदीय प्रक्रिया के अनुसार उम्मीदवार को मंगलवार को नामांकन दाखिल करना होगा। देश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी कम्युनिस्ट पार्टी नेपाल (एकीकृत मार्क्सवादी-लेनिनवादी) के सांसद रवीन्द्र अधिकारी ने बताया कि पूर्व स्पीकर सुभाष चंद्र नेम्बांग पार्टी से उम्मीदवार हाेंगे। संसद की सबसे बड़ी पार्टी नेपाली कांग्रेस तथा कम्युनिस्ट नेपाल (माओवादी-सेन्टर) के अतिरिक्त कुछ अन्य दलों के भी इनके साथ आ जाने के कारण अब बहुमत इसके साथ है और नया प्रधानमंत्री इसी गठबंधन का बनना निश्चित है। इस गठबंंधन ने पुष्प कमल दहल प्रचंड़ को अपने प्रधानमंत्री बनाने का फैसला पहले ही कर लिया था। इसी कारण अब श्री प्रचंड का अगला प्रधानमंत्री बनना तय माना जा रहा है।


नरसिंह को क्लीन चिट, रियो में ताल ठोकेंगे

$
0
0
narsingh-cleared-of-doping-charges-free-to-compete-in-rio
नयी दिल्ली,01 अगस्त, डोपिंग के आरोपों से लड़ रहे पहलवान नरसिंह यादव जीवन की सबसे बड़ी अग्नि परीक्षा में आज पास हो गये। नरसिंह को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने डोपिंग आरोपों से सोमवार को क्लीन चिट दे दी जिसके बाद उनके रियो ओलंपिक में उतरने का रास्ता साफ हो गया। नरसिंह को पिछले पांच दिनों में चार दिन नाडा जांच पैनल के समक्ष सुनवाई के कठिन दौर से गुजरना पड़ा लेकिन जीवट के धनी महाराष्ट्र के पहलवान ने अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा दांव जीतते हुये खुद को डोपिंग आरोपों से मुक्त करा लिया। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने इसके बाद दावा किया कि नरसिंह रियो ओलंपिक के अपने 74 किग्रा वर्ग में चुनौती पेश करेंगे। इसी के साथ नरसिंह के हाई प्रोफाइनल डोपिंग प्रकरण का पटाक्षेप हो गया। नाडा के नरसिंह को क्लीन चिट देते हुये नाडा कार्यालय के बाहर जश्न मनना शुरू हो गया और मिठाईयां बंटने लगीं ।

नाडा के महानिदेशक नवीन अग्रवाल ने जांच पैनल का फैसला सुनाते हुये संवाददाताओं से कहा,“ पैनल का मानना है कि नरसिंह का प्रतिबंधित दवा लेना उनकी जानकारी में नहीं था जिससे उनके इस दावे को मजबूती मिलती है कि उनके खिलाफ साजिश की गयी थी। पैनल का यह भी मानना है कि अभ्यास करते समय पीने की चीजों पर नजर रखना असंभव है इसलिये इसे खिलाड़ी की नाकामी नहीं माना जा सकता।” अग्रवाल ने कहा,“ पैनल का मानना है कि इस मामले में न तो नरसिंह की कोई गलती है और न ही उन्होंने कोई लापरवाही की है। वह किसी प्रतिस्पर्धी की साजिश का शिकार हुये है इसलिये जांच पैनल नरसिंह को नाडा के डोपिंग रोधी नियमों के उल्लंघन करने के आरोपों से बरी करता है।” नाडा ने जैसे ही नरसिंह को आरोपों से बरी करने की घोषणा की ,नाडा कार्यालय परिसर में जमा नरसिंह के समर्थकों ने नाच गाने के साथ जश्न मनाना शुरू कर दिया। समर्थकों के हाथों में मिठाईयों के डिब्बे थे और वे एक दूसरे को मिठाईयां खिलाने लगे। पहलवान नरसिंह के लिये उनके जीवन के ये सबसे बड़े क्षण थे क्योंकि अब उनके रियो ओलंपिक में उतरने का रास्ता साफ हो गया है।

नरसिंह ने गत वर्ष लॉस वेगास में विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर सबसे पहले ओलंपिक कोटा हासिल किया था। उन्होंने हाल में पहलवान सुशील कुमार से ओलंपिक में उतरने को लेकर अदालती लड़ाई भी जीती थी लेकिन साेनीपत के साई सेंटर में अभ्यास करने वाले इस पहलवान के गत पांच जुलाई को लिये गये ए और बी नमूने पाजिटिव आये थे जिसके बाद उन्हें अस्थाई तौर पर निलंबित किया गया था। इस पहलवान को गत गुरुवार से नाडा के समक्ष सुनवाई से गुजरना पड़ा। उनके साथ वकीलों की एक पूरी टीम भी थी। नरसिंह पर प्रतिबंधित एनाबोलिक स्टेरायड मैथनडिएनोन के सेवन का आरोप था जिसे खारिज करते हुये नरसिंह ने दावा किया था कि उनके खिलाफ साजिश की गयी है। नरसिंह के वकीलों ने भी सुनवाई के दौरान नाडा पैनल को बताया था कि नरसिंह साजिश के शिकार हुये हैं। भारतीय कुश्ती महासंघ ने इस दौरान लगातार नरसिंह का समर्थन किया और महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण ने भी कहा कि नरसिंह के खिलाफ साजिश की गयी है। शनिवार को लंबी सुनवाई के बाद जब कोई फैसला नहीं आया तो ऐसा लगने लगा कि कहीं नरसिंह का सपना टूट न जाये। इस बीच कुश्ती महासंघ ने प्रवीण राणा को 74 किग्रा वर्ग में नरसिंह के विकल्प के रूप में चुनकर बाकी पहलवानों के साथ जार्जिया भेज दिया था। अब नरसिंह पर नाडा पैनल का फैसला आ चुका है जिससे यह पहलवान अब रियो ओलंपिक में कुश्ती में भारतीय दावे को मजबूती दे सकेगा। 

आंनदीबेन ने की मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश, भाजपा का संसदीय बोर्ड करेगा निर्णय

$
0
0
aanndiben-offered-to-resign-from-the-post-of-chief-minister-the-bjp-parliamentary-board-will-take-decision
गांधीनगर/नयी दिल्ली 01 अगस्त, गुजरात की मुख्यमंत्री श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने केंद्रीय नेतृत्व को आज एक पत्र लिख कर उन्हें पदमुक्त करने का आग्रह किया है जिस पर अंतिम फैसला सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी का केंद्रीय संसदीय बोर्ड करेगा। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि श्रीमती पटेल की विदायी लगभग तय है और उनके उत्तराधिकारी का फैसला भी भाजपा आलाकमान ही करेगा। इसकी दौड में पार्टी के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष विजय रूपाणी सबसे आगे माने जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री नीतिन पटेल तथा शिक्षा मंत्री भूपेन्द्रसिंह चूडासमा के भी इस दौड में होने की बात कही जा रही है। श्रीमती पटेल ने आज अपने फेसबुक पर इस बारे में सार्वजनिक लिखित और वीडियो संदेश में कहा कि पार्टी की ओर से 75 वर्ष की अधिकतम उम्रसीमा के बाद राजनीतिक जवाबदारी से मुक्त होने की अनुकरणीय परंपरा शुरू की गयी है जिससे नयी पीढी को अवसर मिल सके। मेरे भी 75 साल आगामी नवंबर में पूरे हो रहे हैं। पर 2017 के अंत मे गुजरात में विधानसभा चुनाव हैं और जनवरी में महत्वपूर्ण निवेश सम्मेलन वाइब्रेंट गुजरात समिट, इसलिए मेरी जगह नवनियुक्त मुख्यमंत्री को इनकी तैयारियों के लिए समय मिल सके इसके लिए मैने दो माह पहले भी पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व के समक्ष मुझे जवाबदारी से मुक्त करने का आग्रह किया था। मै आज फिर पत्र के जरिये विरष्ठ नेताओं से मुझे मुख्यमंत्री पद से मुक्त करने की नम्र विनती कर रही हूं। 


श्री रूपाणी ने बाद में यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि श्रीमती पटेल ने स्वयं ही यह पेशकश की है तथा अपना पत्र केद्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भेजा है। जिसकी प्रति फेसबुक पर भी है। अब इस बारे में केद्रीय नेतृत्व ही फैसला करेगा। उधर श्री शाह ने नयी दिल्ली में पत्रकारों से कहा कि उन्हें श्रीमती पटेल का यह पत्र मिला है। श्री शाह ने कहा, ‘वास्तविकता यह है कि श्रीमती पटेल ने उनसे दो बार पदमुक्ति की इच्छा जतायी थी। पिछले दिनों प्रयाग कार्यकारणी में भी उन्होंने बताया था पर गांधीनगर के महानगरपालिका चुनाव तथा कुछ अलग अलग कारणों से इस पर विचार नहीं किया गया। उन्होंने एक पत्र सुबह मुझे भेजा और अच्छी परंपरा बनायी है। उन्होंने कहा है कि नवंबर में उनके 75 साल पूरे हो रहे हैं और पार्टी की परंपरा के अनुरूप नये व्यक्ति को मौका मिलना चाहिए। मै संसदीय बोर्ड के समक्ष उनके पत्र और उनकी भावना को रखूंगा और वही इस पर निर्णय लेगा। श्रीमती पटेल ने गुजरात की पहली महिला मुख्यमंत्री के रूप में अच्छा काम किया है और मोदी जी ने गुजरात के चहुंमुखी विकास के लिए जो काम किया उसे अच्छे मकाम पर ले गयी हैं। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि उनके अभी इस्तीफे के पेशकश की एक ही वजह दिखायी देती है क्योंकि वह चाहती है कि उनकी जगह पर जो नया व्यक्ति लाया जाना है उसे समय मिलना चाहिए क्योंकि राज्य में वाइब्रेंट गुजरात जैसा महत्वपूर्ण कार्यक्रम जनवरी में है। अगले साल राज्य में चुनाव भी होने हैं।

रियो में चमकने को तैयार भारतीय सितारे

$
0
0
india-ready-to-shine-in-olympic
रियो डी जेनेरो,01 अगस्त, भारत ओलंपिक इतिहास का अपना सबसे बड़ा दल रियो में उतारने जा रहा है और दल में शामिल कई सितारे खेलों के महाकुंभ के आसामान पर चमकने के लिये तैयार हैं। पांच अगस्त से शुरू होने वाले रियो ओलंपिक में अब चार दिन का समय शेष है और देशवासियों की धड़कनें अब लगातार तेज होती जा रही हैं कि क्या इस बार लंदन ओलंपिक की छह पदकों की संख्या पीछे छूटेगी कि नहीं। भारत 16 दिनों तक चलने वाले खेलों के इस महाकुंभ में 120 खिलाड़ी उतारेगा। रियो ओलंपिक में भारत 15 खेलों की 66 स्पर्धाओं में हिस्सा लेगा। इनमें सबसे ज्यादा 21 स्पर्धाएं एथलेटिक्स में होंगी। इसके बाद निशानेबाजी की 11 स्पर्धाओं में भारतीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। भारत की उम्मीदों का दारोमदार इन खेलों पर रहेगा: निशानेबाजी- विश्वकप के रजत पदक विजेता और सबसे पहले ओलंपिक कोटा हासिल करने वाले पिस्टल किंग जीतू राय 10 मीटर एयर पिस्टल और 50 मीटर पिस्टल में भारत की प्रतिनिधित्व करेंगे। आईएसएसएफ विश्व कप में रजत पदक जीत चुके जीतू से पदक की खासी उम्मीदें हैं। गगन नारंग 2012 के लंदन ओलंपिक में कांस्य जीतने में सफल रहे थे। इस बार देश को उम्मीद है कि गगन इसे सोने में बदलने में सफल होंगे। नारंग तीन स्पर्धाओं 50 मीटर एयर राइफल,50 मीटर राइफल प्रोन और 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में उतरेंगे। अभिनव बिंद्रा 2008 ओलंपिक में स्वर्ण जीतने में कामयाब रहे थे लेकिन 2012 लंदन में अपनी इस सफलता को दोहरा नहीं पाए। रियो अभिनव का आखिरी ओलंपिक है और उनसे आठ साल पुराना इतिहास दोहराने की उम्मीद की जा रही है। राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीत चुके मानवजीत सिंह संधू पर भी इस बार नजरें रहेंगी। संधू को संजीव राजपूत का कोटा बदले जाने के कारण ट्रैप स्पर्धा में जगह मिली है। निशानेबाजी स्पर्धाएं छह अगस्त से शुरू होंगी। महिला निशानेबाजों में हीना सिद्धू से 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा और 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में उम्मीदें रहेंगी।


कुश्ती- 
नरसिंह यादव के डोपिंग विवादों से बरी हो जाने के बाद भारत की कुश्ती से उम्मीदें काफी बढ़ गयी हैं। पिछले कांंस्य पदक विजेता योगेश्वर दत्त (65 किग्रा) और नरसिंह (74 किग्रा) तथा महिला पहलवानों में बबिता कुमारी (53 किग्रा) तथा विनेश फोगाट (48 किग्रा) से भारत को पूरी उम्मीदें हैं। भारत ने पिछली बार कुश्ती में दो पदक जीते थे। कुश्ती की प्रतियोंगिता 15 अगस्त से शुरू होंगी। 

तीरंदाजी– 
तीरंदाजी में भारत तीन स्पर्धाओं में हिस्सा लेगा। 2012 को ओलंपिक में पदक जीतने से चूकने वाली दीपिका कुमारी से इस बार महिला व्यक्तिगत तीरंदाजी प्रतियोगिता में पदक जीतने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ महिला तीरंदाजी टीम ( दीपिका कुमारी, बोम्बायला देवी और लक्ष्मीरानी माझी) से भी पदक की उम्मीद की जा रही है। तीरंदाजी प्रतियोगिता पांच अगस्त से शुरू होंगी। 

टेनिस- 
रिकार्ड सातवीं बार ओलंपिक खेलने जा रहे लिएंडर पेस पुरुष युगल में रोहन बोपन्ना के साथ उतरेंगे जबकि बोपन्ना मिश्रित युगल में विश्व की नंबर एक युगल खिलाड़ी सानिया मिर्जा के साथ उतरेंगे। सानिया के लिये इस बार ओलंपिक में पदक जीतने का यह सबसे अच्छा मौका है। टेनिस प्रतियोगिता छह अगस्त से शुरू होंगी। 

बैडमिंटन- 
सुपर स्टार सायना नेहवाल से एक बार फिर ओलंपिक में पदक जीतने की उम्मीद लगाई जा रही है। लंदन ओलंपिक में कांस्य जीत चुकी सायना से सीधे गोल्ड की उम्मीद लगायी जा रही है। सायना के बाद पीवी सिंधू भी दावेदार हैं लेकिन उन्हें अपने प्रदर्शन में निरंतरता रखनी होगी। महिला युगल में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा पर भी नजरें रहेंगी। बैडमिंटन प्रतियोगिता 11 अगस्त से शुरू होगी। 

मुक्केबाजी - 
विकास कृष्णन 75 किग्रा मिडिलवेट वर्ग में , शिवा थापा बेंटमवेट वर्ग में और मनोज कुमार लाइट वेल्टरवेट वर्ग में रिंग में उतरेंगे। 2014 में विकास इंचियोन एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीत चुके हैं। इस बार भी उनसे पदक की उम्मीद लगाई जा रही है। शिवा थापा लंदन ओलंपिक के बाद इस बार भी ओलंपिक में भारत की तरफ से रिंग में उतरेंगे। 22 साल के शिवा से इस बार पदक की पूरी उम्मीद है। मुक्केबाजी मुकाबले छह अगस्त से शुरू होंगे। 

जिमनास्टिक- 
ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली देश की पहली महिला जिमनास्ट दीपा करमाकर को ओलंपिक में कारनामा करने के लिये चमत्कारिक प्रदर्शन करना होगा। 52 वर्षों के बाद यह पहला मौका है, जब भारत का कोई एथलीट ओलंपिक में जिमनास्टिक में हिस्सा लेगा। 22 साल की दीपा के क्वालीफाइंग के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए भी उनसे पदक की उम्मीद लगाई जा रही है। जिमनास्टिक की प्रतियोगिता छह अगस्त से शुरू होंगी। 

हॉकी- 
चैंपियंस ट्राफी में रजत जीतने वाली पुरुष हॉकी टीम के हाल के प्रदर्शन को देखते हुये लगता है कि इस बार हॉकी टीम ओलंपिक में 36 साल के सूखे को समाप्त कर देगी। भारत ने आखिरी बार 1980 के मास्को ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था। भारतीय हॉकी टीम छह अगस्त को अपना पहला मैच आयरलैंड से खेलेगी। महिला हॉकी टीम ने 36 वर्षों में पहली बार ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया है। ऐसे में इन पर देश की नजर रहेगी। सात अगस्त को भारतीय महिला टीम का पहला मुकाबला जापान से होगा। 


एथलेटिक्स- 
डिस्कस थ्रोअर विकास गौड़ा से भी देश को रियो ओलंपिक में पदक जीतने की आस है। गौड़ा ने जमैका आमंत्रण एथलेटिक्स टूर्नामेंट के दौरान 65 मीटर की दूरी पार की थी। राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक विजेता 32 वर्षीय गौड़ा ने मई में किंगस्टन में 65.14 मीटर दूरी तक थ्रो कर खिताब जीता था। 12 अगस्त को डिस्कस थ्रोअर का मुकाबला होगा। विकास गौड़ा लंदन ओलंपिक में फाइनल में पहुंचे थे। विकास के अलावा पुरुष रिले टीम और मध्य दूरी की धाविकाओं के भी फाइनल में पहुंचने की उम्मीद है। 

सच्चाई सामने आ गयी : नरसिंह

$
0
0
truth-with-me-narsingh-yaddav
नयी दिल्ली,01 अगस्त, डोपिंग आरोपों से बरी होकर राहत और खुशी महसूस कर रहे पहलवान नरसिंह यादव ने सोमवार काे कहा कि अब सच्चाई सबके सामने आ गयी है। नरसिंह ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के साथ संवाददाताओं से कहा ,“ मैं सभी लोगों,मीडिया और अपने समर्थकों का धन्यवाद करना चाहता हूं जो मेरे और सच्चाई के साथ खड़े रहे। मुझे डोपिंग आरोपों से बरी किये जाने से सच्चाई सबके सामने आ गयी है।” महाराष्ट्र के पहलवान ने कहा,“ मैं बहुत खुश हूं । मुझे अब ओलंपिक में उतरने और देश के लिये पदक जीतने का इंतजार है।” नरसिंह रियो ओलंपिक में 74 किग्रा फ्रीस्टाइल वजन वर्ग में उतरेंगे। राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के जांच पैनल ने नरसिंह मामले की सुनवाई के बाद पहलवान को क्लीन चिट देते हुये कहा कि यह उनकी जानकारी में नहीं था। बृजभूषण ने भी कहा,“ नरसिंह नाडा जांच पैनल के फैसले से बेहद खुश हैं। हमें पूरा यकीन था कि नरसिंह को इन आरोपों से क्लीन चिट मिल जायेगी। वह अब रियो ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर सकेंगे।” 

बिहार सरकार का नया उत्पाद कानून तुगलकी फरमान :शाहनवाज

$
0
0
 nitish-liquor-ban-order-anti-democratic-shahnawaz
किशनगंज 01 अगस्त, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसेन ने बिहार सरकार के नये उत्पाद कानून को तुगलकी फरमान बताया है । श्री हुसेन ने सीमांचल क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित इलाकों को दौरा करने लौटने के बाद आज यहां संवाददताओं से बातचीत में कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी का वह समर्थन करते हैं , लेकिन नया उत्पाद कानून सरकार का तुगलकी फरमान है । उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की सुई एक जगह पर रुक गई है । भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि सीमांचल में बाढ़ से व्यापक नुकसान हुआ है जिसके मद्देनजर राज्य सरकार किसानों का कर्ज माफ करे । उन्होने कहा कि बाढ़ से इस इलाके में भारी तबाही के साथ-साथ जानमाल और फसलों की व्यापक क्षति हुयी है । उन्होंने आरोप लगाया कि बाढ़ पीडितों को राहत मुहैया कराने में सरकार और प्रशासन पूरी तरह नाकाम हो रही है । श्री हुसेन ने कहा कि यदि राज्य सरकार महानंदा बेसिन योजना को पूरा कर लिया होता तो सीमांचल क्षेत्र के लोगों को बाढ़ की तबाही नहीं झेलनी पड़ती । उन्होने कहा कि बिहार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह महानंदा नदी पर बांध के लिए योजना बनाकर केन्द्र को प्रस्ताव देते हैं तो वह केंद्रीय मंत्री उमा भारती से मिलकर इस योजना को स्वीकृत करवाने का अनुरोध करेंगे । भाजपा नेता ने पाकिस्तान को आतंकवाद का मुख्य केन्द्र बताया और कहा कि पूरी दुनिया को मिलकर उसे सबक सिखाने की जरूरत है । उन्होंने पाकिस्तान को आतंकबाद का मुख्य केंद्र बताया और आरोप लगाया कि पाक कश्मीर के भोले-भाले युवाओं को भड़का रहा है । 

Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images