Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live

विशेष : कैसे रहे याद कब हुए आजाद!

$
0
0
fredom
कोलकाता। पन्द्रह अगस्त को भारतवासी आजादी की 70 वीं वर्षगांठ मानएगें। लेकिन शायद यह जानकर हैरत होगी कि देश की एक आबादी को यह नहीं पता है कि देश किस वर्ष में आजाद हुआ। एक सर्वेक्षण में सिर्फ दो ही सवाल पूछे गये। पहला सवाल था कि 15 अगस्त क्यों मनाया जाता है और दूसरा सवाल था कि देश कब आजाद हुआ। चौकाने वाले परिणाम सामने आए। 69% लोगों को यह नहीं पता था कि देश कब आजाद हुआ। जबकि जिन लोगों से सर्वेक्षण किया गया था उनमें नेता, छात्र, सरकारी, गैर सरकारी कर्मी, गृहणी, वाहन चालक, श्रमिक व अन्य लोग रहें। 55% लोगों को सटीक नहीं पता था कि 15 अगस्त क्यों मनाया जाता है। 15% लोगों ने कहा कि हमे उक्त जानकारी थी लेकिन भूल गये। ऐसे भी लोगों की संख्या व्यापक रही जिनका कहना था कि 15 अगस्त देश का दिन है। इस दिन तिरंगा झंडा फहराया जाता है और छुट्टी रहती है। ऐसे में खाना- पीना मौज मस्ती करते हैं। सर्वेक्षण में ऐसे भी लोग मिले जिनका कहना था कि हटाओ यार इन बातों को। इस दिन गाना बजता है मिठाई खाने को मिलता है। गाना बजाते हैं और घर में मांस- मछली व पकवान बनता है। उक्त तत्थों से देश के हालत का पता चलता है कि हमने अपनी आजादी के दिवस को किस कदर भुला दिया है। जबकि हम पाकिस्तान को लताड़ने में कभी भी पिछे नहीं रहते हैं। इस देश का दुर्भाग्य और क्या हो सकता है कि इस देश में रहने वाले तमाम लोगों को यह पता नहीं होता है कि हम कब आजाद हुए है। इंटरनेट के युग में जी रहें लोगों का अगर यह हाल है तो आगे की बात क्या करें।


वैसे देखा जाय तो देश कब आजाद हुआ हुआ अगर उक्त जानकारी तमाम लोगों को नहीं पता है तो यह सिर्फ उनके लिये शर्म की बात नहीं है, बरन इसके पिछे कहीं ना कहीं व्यवस्था भी जिम्मेवार है। आजादी के बाद से आज तक देश के लोगों को कोई भी ऐसी सरकार नहीं मिली जो सिधे जनता से जूड़ कर व्यावस्था को अंजाम दे सके। वर्तमान मोदी सरकार के द्वारा थोड़ी उम्मीद दिख रही है। शायद ऐसा इस लिये मोदी सरकार के साथ सम्भव हो पा रहा है कि उक्त सरकार तकनीक का सहारा लेकर अपने से लोगों को जोड़ने की कोशिश कर रही है। उल्लेखनीय या पूण्यतया कामयाबी मिलेगी की नहीं यह तो समय के गर्भ में है। आजादी के बाद से आई गई तमाम सरकारों ने देश के लोगों के सामने जो मूलभूत समस्याएं थी उसके निराकरण में कामयाब नहीं हो सकी। यूं कहे कि सरकारे धरातल के करीब ही नहीं आ सकी। संसद से लेकर लाल किले से गरीबी, कुपोषण और अशिक्षा को दूर करने के लिये देश के लोगों ने समय-समय पर देश के नीति निर्धारकों के भाषण तो सुने लेकिन उक्त भाषणों को सच्चाई में बदलने के लिये ठोस उपाय ही नहीं हुए। देहात और जंगल से लेकर शहरों में जीवन जिने वाले लोग भी गरीबी, कुपोषण और अशिक्षा के शिकार हुए और आज भी हो रहे हैं। आज शायद देश में ऐसे ग्राम मिल जाएगें जहां बिजली नहीं है और जिन्दगी जिने के लिये वहां के लोगों को आजतक स्वच्छ पेयजल नसीब नहीं हो सका है।

अब सवाल है कि उक्त तमाम लोगों को अगर आजादी कब मिली यह नहीं पता है तो उनका भी क्या कसूर है? स्थिती तो उक्त कहावत पर सटीक बैठती है कि 'भूखे भजन ना होय गोपाला, खोजन जाए पाय रस प्याला'। तमाम मूलभूत समस्याओं की बेड़ियों में जकड़ी देश की एक बड़ी आबादी को इतना फुर्सत ही नहीं मिला कि वह देश कब आजाद हुआ यह याद रख सके। तमाम समस्याओं से दो-चार हो रही देश की एक बड़ी आबादी की बात छोड़ दें तो देश चला चुके और चला रहें तमाम रहनुमा बस एक खास पार्टी के होकर रह गये। ऐसे लोग देश के कब होंगे शायद उन्हें भी यह नहीं पता होगा। कारण सबकी अपनी कथित मजबूरी है। हम शायद भूल गये या भूल जाना चाहते है कि दूध सी सफेदी वाले खद्दर के अंदर जो तन कर देश के नाम के सहारे खड़ा है वह नेता से पहले एक भारतवासी है। वैसे दुनिया में उल्लेखनीय व ऐतहासिक बदलाव के दौर का सिलसिला चल पड़ा है। जन के मन में बैचारिक क्रांति सोशल मीडिया के माध्यम से अपना झंडा गाड़ रही है। उक्त झंडे का असर तो आज नहीं तो कल विस्फोटक तौर पर दिखेगा ही। संविधान के द्वारा दिये गये अधिकारों की बदौलत सत्ता के सिंहासन में बैठनेवाले सत्ता के देवगण अगर नहीं बदले तो एक नई बदलाव उन्हें बदल दे तो हैरत की बात नहीं होगी।




liveaaryaavart dot com

---जगदीश यादव---
मोबाइल -9804410919
लेखक- अभय बंग पत्रिका व www.abhaytv.com के सम्पादक और पश्चिम बंगाल भाजपा ओबीसी मोर्चा के मीडिया प्रभारी हैं। 

विजय गोयल दिखायेंगे स्वस्थ भारत यात्रा को हरी झंडी

$
0
0
bicycle-tour-for-healthy-india
नई दिल्ली/ 15 अगस्त, कश्मीर से कन्याकुमारी और गुजरात से अरूणाचल तक देश के सभी राज्यों में स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज का संदेश फैलाने के लिए होने वाली स्वस्थ भारत यात्रा-2016 की तैयारियां चरम पर है और इस कड़ी में यात्रा का औपचारिक फ्लैग ऑफ राजधानी दिल्ली से बुधवार को केंद्रीय युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री द्वारा किया जायेगा। यात्रा की आयोजक संस्था स्वस्थ भारत न्यास की ओर से आज यहां जारी वक्तब्य में बताया गया कि यात्रा पूर्व गतिविधियों की श्रृंखला मंगलवार से शुरू हो रही है जिसके तहत इस दिन सबसे पहले राजघाट स्थित गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति में इस यात्रा के यात्रियों के सम्मान में एक सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जायेगी। इसकी अगली सुबह 30 जनवरी मार्ग स्थित गांधी स्मृति से इंडिया गेट तक सांकेतिक साइकिल यात्रा निकाली जायेगी जिसे खेल मंत्रॉ श्री गोयल हरि झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पंजाब पुलिस में एएसआई और समुद्र में साइकिल चलाने का रिकॉर्ड बनाने वाले दलजिंदर सिंह इस यात्रा के मुख्य लीडर हैं। इस सांकेतिक यात्रा में यात्रा के सहआयोजक मेडिकेयर फाउंडेशन के डॉ राख भी मौजूद रहेंगे। डॉ राख की ख्याति बालिकाओं के जन्म के होने पर उनके अस्पताल में निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के लिए है। साथ ही दिल्ली के विभिन्न स्कूलों के छात्र तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य सैकड़ों की संख्या में इस सांकेतिक यात्रा का हिस्सा बनेंगे। इस दौरान गणमान्य अतिथियों द्वारा इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति पर माल्यार्पण किया जायेगा।


इससे पूर्व मंगलवार को गांधी स्मृति में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में प्रतिष्ठित शास्त्रीय गायिका डॉ.सुमिता दत्ता की प्रस्तुति रहेगी। जिसके बाद इंदु आर्ट्स थियेटर एवं फिल्म सोसायटी की ओर  से आओ पंचायत पंचायत खेलें नाटक का मंचन भी किया जायेगा। गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के उप कुलपति श्रीमति तारागांधी भट्टाचार्य समेत तमाम गांधीवादी विचारकों की भी उपस्थिति रहेगी। यात्रा के संयोजक रिज़वान रजा ने बताया कि राजधानी में आयोजित इन आयोजनों के बाद यात्रा टीम लेह के लिए रवाना होगी जहां उसे खारदुग्ला से औपचारिक रूप से अपनी यात्रा शुरू करनी है। यह यात्रा 29 राज्यों के लगभग 150 शहरों और हजारों गांवों से गुजरते हुए लगभग 16 हजार किमी की दूरी तय करेगी। लेह से पंजाब, हरियाणा होते हुए यात्रा गुजरात, महाराष्ट्र के रास्ते कन्याकुमारी की ओर जायेगी और वापस आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल आदि से निकलते हुए पूर्वोत्तर भारत पहुंचेगी तथा अंतिम चरण में बिहार उत्तर प्रदेश से होकर दिल्ली पहुंचेगी। यात्रा के दौरान जगह-जगह पर लोगों को बालिका स्वास्थ्य के बारे में बताया जायेगा।


इस यात्रा को दर्जनों सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों का सहयोग मिल रहा है जिनमें गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के अलावा गोरखा फाउंडेशन, हेल्फ एंड होप फाउंडेशन, जलधारा, सिम्पैथी, फार्मासिस्ट फाउंडेशन, नून वेलफेयर ट्रस्ट आदि प्रमुख है। इसके अलावा संवाद मीडिया, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, मैप माई इंडिया, राजकमल प्रकाशन समूह, नेस्टिवा हॉस्पिटल आदि व्यवसायिक संस्थान भी यात्रा को समर्थन दे रहे हैं।

मधुबनी : अनूठे रक्तदाता समूह ने अपने सदस्यों को किया सम्मानित

$
0
0
raktdata-samooh-awarded-their-member
दिनांक 14 अगस्त दिन रविवार को मधुबनी शहर के वाटिका होटल में रक्तदाता ग्रुप के द्वारा "रक्तदाता सम्मान समारोह"का आयोजन किया गया. बिहार भर में ये अपने तरह का पहला और अनोखा कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम के तहत उन रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने रक्तदाता ग्रुप के माध्यम से रक्तदान कर किसी अजनबी का जीवन बचाया है. अपने आप में ये अनूठा रक्तदाता समूह सामाजिक स्टार पर मदद के लिए अपने कार्यकर्ताओं के मदद से खुद रक्तदान करते हैं या फिर रक्तदान के लिए प्रेरित करते हैं. अब तक इनके सराहनीय प्रयास की सम्पूर्ण सूबे में चर्चा और प्रशंसा हो रही है.


कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता मधुबनी विधायक समीर कुमार महासेठ थे वहीँ समारोह के मुख्य अतिथि सिविल सर्जन मधुबनी श्री अमरनाथ झा,  विशिष्ट अतिथि रेड्क्रोस मधुबनी के सचिव डॉ० गिरीश पाण्डेय, सदर अनुमंडल पदाधिकारी शहीद परवेज थे. सम्मानित होने वालों में दधिची पुरस्कार के लिए धर्मेन्द्र जी. नारी शक्ति सम्मान खुशबु कुमारी (दरभंगा). सर्वश्रेष्ठ संयोजन में राजेश कुमार दरभंगा एवं राकेश कुमार मुझफ्फरपुर विलक्षण सम्मान में अजय प्रसाद, अशोक साह, अजयधारी सिंह रहे.  कार्यक्रम के सफल आयोजन में पिंटू पंजियार, डब्लू प्रधान, गजेन्द्र जी, टिंकू जी आदि का योगदान रहा साथ ही संतोष त्रिशक्ति, विजय रंजन जी एवं विष्णु राउत जी का योगदान सराहनीय रहा. कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी मुकेश पंजियार ने किया.

बेगूसराय (बिहार) की खबर (15 अगस्त)

$
0
0
कई संकल्पों के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

begusarai-news
अरुण कुमार,मटिहानी,बेगूसराय। आज 70 वाँ स्वतन्त्रता दिवस सम्पूर्ण भारत में बड़े ही धूम धाम से मनाया गया,इसके साथ ही बेगुसराय में भी बड़े ही उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस के इस पावन महापर्व को मनाया गया। बेगुसराय गाँधी स्टेडियम में कतारबद्ध बेगुसराय पुलिस के जवानों ने एक साथ झंडोतोलन के साथ सलामी दी और जन गण मन राष्ट्रीय गान के बाद जिलाधिकारी मो• नौशाद युसूफ ने भाषण दिया।झंडोतोलन के पूर्व जिलाधिकारी मो• नौशाद युसुफ,आरक्षी अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्र ने जवानो का निरिक्षण किया जिसमें पुलिस के जवानो के साथ कई स्कूलों और कॉलेजों के एन सी सी एवं स्काउट के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था।सभी कतारबद्ध थे,इसके बाद झंडोतोलन तत्पश्चात जिलाधिकारी महोदय का भाषण,जिलाधिकारी मो• नौशाद युसूफ ने अपने भाषणों में विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला,जैसे घर घर शौचालय,बिजली सुधार, विद्यार्थियों की पढ़ाई की बेहतर व्यवस्था,स्कूलों में पढ़ाई सम्बंधित कॉम्पयूटरों आदि की समुचित व्यवस्था कर मेघावी छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन राशि,छात्रवृति जो कि बिहार सरकार की योजना के तहत है यथा शीघ्र ससमय विद्यार्थियों के खाते के माध्यम से दिया जाएगा।साथ ही उन्होनें यह बात बतायी कि छात्राओं को दी जानेवाली साईकल,पोशाक और शिक्षा के प्रति बालिकाओं की रुझान को बढ़ाने के लिए सरकार बहुत सारी योजनाएँ लागू करने जा रही है जिससे सभी तबके के विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।उन्होंने अपराध पर प्राकाश डालते हुए कहा की बेगुसराय पुलिस बेहतर कार्य कर रही है,पिछले दिनों बढ़ती हुई अपराधों को संतुलन बनाते हुए कई अपराधियों को पकड़कर कानून के हवाले किया गया है। ट्रैफिक पुलिस भी सजगता से अपना कार्य कर रही है।महिला पुलिस के मदद से महिलाओं के लिए भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिससे महिलाओं को भी आगे बढ़कर देश के हित में कार्य करने का अवसर मिलेगा और महिलायें भी निर्भीकता पूर्वक देश की उन्नति में अपनी भूमिका निभा सकेंगी।इन्हीं शब्दों के साथ जय हिन्द के नारों को बुलन्द करते हुए अपने वाणी को विराम दिए।आगे भाषण के बाद बेगुसराय सांसद डॉ• भोला सिंह के द्वारा स्वतन्त्रता सेनानी श्री सिंह को चादर एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया।साथ ही अन्य कई छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और प्रतिक चीन्ह से पुरस्कृत किया गया। झंडोतोलन में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियो में डॉ• भोला सिंह सांसद,नगर विधायक अमिता भूषण,उपेंद्र प्रसाद सिंह,महापौर,पुलिस कप्तान रंजीत मिश्र,ए•एस•पी• कुमार मयंक,डी•एस•पी• राजेश कुमार,नगर थानाध्यक्ष मो•अली साबरी, सहित कई थानाध्यक्ष उपस्थित थे।इसके बाद कारगिल भवन,जिलाधिकारी कार्यालय,विकाश भवन,आरक्षी अधीक्षक कार्यालय,सदर एस•डी•ओ• कार्यालय में विनय कुमार ,डी डी सी कार्यालयों में झंडोतोलन के बाद अपराह्न 3 बजे से गाँधी स्टेडियम में फ्रेंडली फुटबॉल मैच के साथ 15 अगस्त 2016 की 70 वाँ स्वतन्त्रता दिवस बड़े ही धूम धाम से जिला प्रशासन बेगूसराय के द्वारा मनाया गया।

एक ओर जश्ने आज़ादी,दूसरी ओर बाढ़ की त्रासदी 

begusarai news
अरुण कुमार,मटिहानी,बेगुसराय। 14 अगस्त से गंगा का पानी कुछ इस कदर बढ़ा है कि मधुरापुर,पुवारी टोला,तेघरा, बेगूसराय आज दिनांक 15 अगस्त को प्रातः ही इतना पानी हो गया कि कई डेरा जो खर पतवार के बने थे वो तो पानी में बह गये,लोगों ने अपनी और मवेशियों की जान की सुरक्षा के लिए बाँध पर आ गए हैं,डेरा पर उपयोग की सामग्री,खाने के लिए रखे अनाज,जानवरों के खाने की सामग्री आदि सभी पानी में बहते चले गए।किसानों के पास रोने के सिवा अब रहा ही क्या।बाढ़ के पानी से पीड़ित किसान कुछ बाँध पर,कुछ अपने ग्रामीणों के दरवाज़े पर शरण ली है तो कुछ अपने रिश्तेदारों के यहाँ शरणागत के रूप में स्थापित हुए।मवेशियों के लिए समस्या उत्पन्न हो गयी है विशेष कर दुधारू गायों के लिए चारा की समस्या हो गई है।सरकार बाढ़ जैसी समस्यायों जैसी इलाकों के लिए समय रहते तो कुछ करना तो दूर सोचती भी नहीं यदि समय रहते समुचित व्यवस्था किया जाये तो शायद होने वाले नुकसानों से बचा जा सकता है। प्रा•वि• राम नगर,के आसपास के तो घरों में पानी घुस आया है,गंगोत्री नरेश उच्च विद्यालय के पास भगवती स्थान में तो मन्दिर के अन्दर पानी चला गया है।वहीं बहियार में बाना मकान तो पानी में विलीन ही हो गया,सडकों के ऊपर से पानी गुजर रही है और इसे देखने वाला कोई नहीं।आज रात यदि डेढ़ फुट पानी बढ़ा तो मधुरापुर पुवारी टोला का क्या हश्र होगा यह सोच से पड़े है।जब कि कुछ ही दिनों पहले बेगूसराय जिलाधिकारी मो० नौशाद युसूफ ने बाढ़ आपदा की बैठक कमिश्नर मुंगेर की मौजूदगी की और बाढ़ से निपटने की ऐसी योजना उनके सामने पेश किये कि कमिश्नर मुंगेर ने उनकी व्यवस्था से संतुष्ट हो उनकी तारीफ किये लेकिन आज जब उक्त लोग बाढ़ की पीड़ा झेल रहे हैं तो जिलाधिकारी की सारी व्यवस्था दांत नीपोड़े खड़ी है,शायद कमिश्नर साहब के सामने सिर्फ और सिर्फ काग़ज़ी घोड़े दौड़ा दिए थे।ये है हमारे ज़िला बेगूसराय की आपदा व्यवस्था।ज़िला में किसी भी कुव्यवस्था को उजागर कर दीजिये लेकिन जिलाधिकारी महोदय के कान पर जूं तक नहीं रेंगता है,ये उनकी खासियत है जनाब पर हाँ रोज़ एक नया निर्देश देना नहीं भूलते हैं अपने ज़िलाकर्मियों को।जहाँ एक और पूरा देश जश्ने आज़ादी में डूबा है वहीं बेगूसराय के मधरपुर निवासी बाढ़ की त्रासदी को झेलने पर मजबूर हैं।

असम में पांच सिलसिलेवार धमाके

$
0
0
five-low-intensity-blasts-rock-assam
गुवाहाटी, 15 अगस्त, असम में उग्रवादियों की ओर से स्वतंत्रता दिवस समारोह के बहिष्कार की धमकी के बीच आज राज्य के पूर्वी इलाके में पांच सिलसिलेवार धमाके हुए। पुलिस के अनुसार दो धमाके तिनसुकिया जिले के फिलोबारी मार्ग पर सुबह लगभग आठ बजकर 30 मिनट पर हुए। इस विस्फोट में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। दो अन्य धमाके तिनसुकिया जिले के दो विभिन्न हिस्से में हुये। पुलिस ने कहा कि इसके कुछ देर बाद पांचवा धमाका पड़ोसी चराईदेव जिले में हुई। धमाके में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उग्रवादी संगठनों ने आज स्वतंत्रता दिवस समारोह का बहिष्कार करने की धमकी दी थी जिसके मद्देनजर राज्य में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे। मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने स्वतंत्रता दिवस पर यहां राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा राज्य में चहुंमुखी विकास के लिए शांति की अपील की।

बोल्ट की 100 मीटर में ‘ओलंपिक स्वर्ण हैट्रिक’

$
0
0
usain-bolt-wins-a-hat-trick-of-100-metres-olympic-titles
रियो डि जनेरो, 15 अगस्तइस धरती के सबसे तेज धावक जमैका के करिश्माई यूसेन बोल्ट ने रियो ओलंपिक में अपेक्षा और उम्मीदों के अनुसार 100 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है, और इसी के साथ इस स्पर्धा में लगातार तीसरे ‘ओलंपिक स्वर्ण’ की हैट्रिक भी पूरी कर ली है। अपने आखिरी ओलंपिक खेल रहे फर्राटा धावक बोल्ट ने अपनी पसंदीदा 100 मीटर रेस को 9़ 81 सेकंड में पूरा करते हुये रियो में अपना पहला स्वर्ण जीता। बोल्ट बीजिंग ओलंपिक 2008, लंदन ओलंपिक 2012 और रियो ओलंपिक 2016 में लगातार तीन बार 100 मीटर का स्वर्ण जीतने वाले इतिहास के पहले एथलीट भी बन गये हैं। अमेरिका के जस्टिन गैटलीन ने 9़ 89 सेकेंड के साथ रजत पदक और कनाडा के आंद्रे द ग्रासे ने 9.91 सेकंड के साथ कांस्य पदक पर कब्जा किया। रेस के दौरान गैटलिन ने बोल्ट को कड़ी टक्कर दी और जमैकन धावक 70 मीटर मार्क तक पिछड़ गये लेकिन उसके बाद उन्होंने अमेरिकी एथलीट को पीछे छोड़ बड़े अंतर से फिनिश लाइन को छूआ। वर्ष 2004 के चैंपियन रहे गैटलिन डोपिंग में नाम आने के बाद रियो में उतरे हैं लेकिन उन्हें रेस के दौरान जमैका के प्रशंसकों के गुस्से काे झेलना पड़ा जिन्होंने उनके खिलाफ जमकर हूटिंग भी की। अमेरिकी धावक ने इस वर्ष विश्व चैंपियनशिप में 9.80 सेकेंड का सबसे तेज समय निकाला था लेकिन वह रेस में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सके और उन्होंने रेस 9.89 सेकेंड में पूरी की जबकि आंद्रे ने विश्व चैंपियनशिप का ही अपना 9.91 सेकेंड का समय लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। इस जीत के साथ अपने ‘स्प्रिंट स्वीप’ का सपना देख रहे बोल्ट मंजिल के करीब पहुंच गये हैं जो 100 मीटर, 200 मीटर और चार गुणा 100 मीटर रिले में भी लगातार तीसरे ओलंपिक स्वर्ण की हैट्रिक पूरी करना चाहते हैं।

जन आकांक्षाओं के अनुरूप समावेशी व न्यायोचित विकास के लिए सरकार प्रयत्नशील-राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू

$
0
0
governor-hoist-flag-in-dumka
शासन में जन भागीदारी, भ्रष्टाचार उन्मूलन, कृषि व आधारभूत संरचना का विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा महिला सशक्तिकरण सरकार की प्राथमिकतायें हैं। जन आकांक्षाओं के अनुरूप समावेशी व न्यायोचित विकास के लिए सरकार पूरी तरह प्रयत्नशील है। 70वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन मैदान में झंडोत्तलन के बाद राज्यवासियों के नाम अपने सम्बोधन में उपरोक्त बातें झारखण्ड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कही। आम आवाम को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभ भाई पटेल, मौलाना अबुल कलाम आज़ाद, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, सरदार भगत सिंह समेत उन सभी महान विभूतियों के प्रति असीम श्रद्धांजलि अर्पित करती हूँ जिन्होनें आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर हमें एक स्वतंत्र व समृद्ध देश के निर्माण का सुअवसर प्रदान किया। उन्होनें कहा संथाल परगना की यह पवित्र भूमि विदेशी शासन के खिलाफ विद्रोह व बलिदानों की साक्षी रही है। संथाल परगना क्षेत्र के समुचित विकास के संताल परगना इंडस्ट्रियल एरिया डवलपमेंट आॅथिरिटी का गठन किया गया है जिसके अन्तर्गत देवघर के देवीपुर में 500 एकड़ भूमि अर्जित की गयी है। वर्तमान में अर्जित भूमि के एक भाग में प्लास्टिक पार्क के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। उन्होनें कहा दुमका के राजनगर व दुधानी में खादी पार्क की स्थापना की जा रही हैै। संथाल परगना क्षेत्र में रेशम उद्योग के विकास की पर्याप्त संभावनाओं के मद्देनजर गोड्डा में 76 करोड़ 57 लाख रुपये की लागत से मेगा हैण्डलूम कलस्टर की स्थापना की स्वीकृति दी गई है। इस योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में 2 हजार बुनकरों को लाईटिंग यूनिट वितरित किया गया है। रेशम उत्पादन में वृद्धि हेतु 5, 068 (पाँच हजार अड़सठ) रेशम उत्पादकों को उन्नत कीटपालन तकनीक का प्रशिक्षण दिया गया तथा वर्तमान वित्तीय वर्ष में 15 हजार रेशम उत्पादकों को प्रशिक्षण दिये जाने के लक्ष्य पर कार्य किया जा रहा है। राज्यपाल ने कहा कि वर्ष 2015-16 में लगभग 1100 किमी तक सड़क वं 25 पुलों का निर्माण कराया गया है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में 4 हजार करोड़ की लागत से 1450 किमी पथ व 40 पुल निर्माण का लक्ष्य है, जिसमें से अब तक लगभग 400 किमी सड़क व 10 पुल निर्माण का कार्य संपन्न करा लिया गया है। उन्होनें कहा दुमका प्रक्षेत्र में 235 करोड़ की लागत से 112 किमी पथ की स्वीकृति दी गई है। देवघर व दुमका शहर तथा इन दोनों को जोड़ने वाली पथों का निर्माण कार्य पूरा कराया जा चुका है। 

राज्यपाल श्रीमती मुर्मू ने कहा गोविन्दपुर-जामताड़ा-दुमका-बरहेट-साहेबगंज पथ का उन्नयन, पुनरूद्धार, चैड़ीकरण वमजबूतीकरण का निर्माण अंतिम चरण में है तथा इसी वित्तीय वर्ष में कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य है। राज्य के पर्यटन स्थलों के सुगम संपर्क हेतु पथ निर्माण का कार्य स्वीकृत कर कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है, जिससे पर्यटक स्थलों एवं आसपास के क्षेत्रों का विकास सुनिश्चित हो सकेगा। राज्यपाल ने कहा कि झारखण्ड में कृषि एवं किसानों का समुचित विकास नहीं हो पाया है। प्राकृतिक आपदा के साथ-साथ जल का समुचित प्रबंधन न होना तथा सिंचाई सुविधाओं का अभाव इसका महत्वपूर्ण कारक है।  झारखण्ड की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए सरकार ने कई बड़ी, मध्यम् व लघु सिंचाई परियोजनायें पूर्ण की हैं, जिससे राज्य में कुल 9 लाख हेक्टेयर से अधिक कृषि योग्य भूमि में सिंचाई क्षमता विकसित हुई है। इसके अतिरिक्त संथाल परगना क्षेत्र में कई छोटी-बड़ी सिंचाई योजनाएँ जैसे-देवघर के बुढ़ई जलाशय योजना, पाकुड़ के सूर्योदी जलाशय योजना व दुमका के दिग्गल पहाड़ी, बड़ा नदी जलाशय योजना व कैराबनी जलाशय योजना तथा गोड्डा के कझीया वीयर योजना के पुनरूद्धार हेतु कार्य किया जा रहा है तथा इस वर्ष के अंत तक कार्य प्रारम्भ कर लिया जायेगा। इन योजनाओं के पूर्ण होने पर संथाल परगना क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं का विस्तार हो सकेगा तथा किसानों में खुशहाली आयेगी। 


उन्होनें कहा राज्य की कृषि मुख्यतः वर्षा पर आधारित है। वर्षा जल के संग्रहण एवं समुचित उपयोग तथा गिरते भू-गर्भ जल-स्तर को रोकने के लिए सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर ‘‘डोभा’’ का निर्माण कराया गया है तथा वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक कुल 1, 85, 089 (एक लाख पचासी हजार नवासी) डोभा का निर्माण पूर्ण हो चुका है। 524 सरकारी तालाबों के गहरीकरण का कार्य भी पूर्ण किया जा चुका है। इससे वर्षा जल के संचयन में मदद मिलेगी तथा खरीफ के मौसम में असामान्य स्थिति उत्पन्न होने पर भी सिंचाई की सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष राज्य में अल्पवृष्टि के कारण प्रभावित क्षेत्र में सरकार द्वारा सुखाड़ की घोषणा की गई तथा 356 करोड़ 56 लाख रुपये का अनुदान किसानों के बीच वितरित किया गया। 75 प्रतिशत अनुदान पर किसानों को बीज उपलब्ध कराया गया। किसानों के फसल बीमा के अंशदान का भुगतान भी सरकार द्वारा किया गया। इस प्रकार हमारी सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील है और मुश्किल की घड़ी में किसानों के साथ खड़ी रहने के लिए ढृढ़ संकल्पित है। 

राज्यपाल ने कहा कि किसानों की बदहाली को दूर करने के लिए तथा उनकी आय को दोगुना करने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा विस्तृत कार्यक्रम तैयार कर उस पर कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। कृषि लागत को कम करने के लिए नयी तकनीक के प्रयोग तथा यंत्रीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। किसानों के बीच ‘सोइल हेल्थ कार्ड स्वाईल हेल्थ कार्ड का वितरण किया जा रहा है। एकीकृत उर्वरक प्रबंधन तथा एकीकृत कीट व्याधि नियंत्रण के प्रयोग से प्रोडक्टिविटी में वृद्धि होगी। जीरो टिलेज टेकनीक जीरो टिलेज टेकनिक का इस्तेमाल करते हुए एक फसली खेती को दो-फसली करने के लिए राज्य सरकार द्वारा उपाय किये जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त कृषि उत्पादों का मूल्य संवर्द्धन, भण्डारण एवं विपणन में नई तकनीकों का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे फसलों की बर्बादी कम होगी और किसानों की आय में अपेक्षित वृद्धि होगी। राज्यपाल ने यह भी कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य हमारी मूलभूत आवश्यकता है। शिक्षा के विकास हेतु सरकार द्वारा हर स्तर पर प्रयास जारी है। शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए प्रारम्भिक एवं मध्य विद्यालयों में लम्बे समय से रिक्त पड़े पदों पर शिक्षकों की नियुक्तियाँ की गई हैं। इसके अतिरिक्त विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं की कमी को दूर करने हेतु 520 करोड़ रु0 की अतिरिक्त राशि का प्रावधान किया गया है, जिससे विद्यालयों में ठमदबी.कमेा, म्गजतं बसंेे तववउ का निर्माण तथा विद्यालयों के म्समबजतपपिबंजपवद का कार्य किया जायेगा। दुमका प्रमण्डल के 10 हजार विद्यालयों को इस योजना में सम्मिलित है।

शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए सभी सेकेण्डरी स्कूल व लाईब्रेरी/ लेबोरेटरी उपलब्ध कराने के लक्ष्य पर कार्य किया जा रहा है। बालिका शिक्षा के विकास एवं आधुनिकीकरण हेतु कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेस, वाई-फाई एवं टेबलेट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। झारखण्ड के स्वास्थ्य सुविधाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि झारखण्ड के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु हमारी सरकार वचनबद्ध है। शिशु स्वास्थ्य, मातृत्व स्वास्थ्य, टीकाकरण, पोषण इत्यादि पर सरकार द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आदिम जनजातियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षित रखने के लिए संथाल परगना क्षेत्र में ‘पहाड़िया विशेष स्वास्थ्य योजना’ के अंतर्गत 18 पहाड़िया उपस्वास्थ्य केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है। ‘आदिम जनजाति बिरसा आवास योजना’ के तहत इन्हें आवास की सुविधा भी उपलब्ध करायी जा रही है। राज्यपाल ने कहा कि झारखण्डवासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेवारी है और हमारी सरकार इस दिशा में सघन प्रयास भी कर रही है।   
  
वित्तीय वर्ष 2015-16 में 800 मिनी जलापूर्ति योजना तथा 32 बड़ी योजनाएँ पूर्ण की गई, जिससे लगभग 25 प्रतिशत आबादी तक पाईप जलापूर्ति के माध्यम से स्वच्छ पेयजल की सुलभता सुनिश्चित की जा सकी है। दुमका प्रक्षेत्र के अंतर्गत बरहेट एवं राजमहल में पेयजल को आर्सेनिक के प्रभाव से मुक्त करने के लिए गंगा नदी आधारित मेगा ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना अक्टूबर, 2016 तक प्रारम्भ कर ली जायेगी। साहेबगंज एवं पाकुड़ शहरी जलापूर्ति योजना अक्टूबर, 2016 तक पूर्ण होने की सम्भावना है। वर्ष 2020 तक 50 प्रतिशत ग्रामीण आबादी को पाईप लाइन के माध्यम से जलापूर्ति करने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। महिला सषक्तिकरण पर बोलते हुए राज्यपाल ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए सरकार द्वारा पुलिसकर्मियों की नियुक्ति में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है। ‘‘कन्या भ्रूण हत्या रोको-बेटी बचाओ अभियान’’ का आरम्भ राज्य के तीन जिलों में मार्च, 2016 में किया गया, जिसके अन्तर्गत सहिया एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा 55,580 (पचपन हजार पाँच सौ अस्सी) गर्भवती महिलाओं का सर्वे किया गया। लिंग चयन एवं भू्रण हत्या को रोकने के लिए सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। राज्य की विधवा महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य में ‘विधवा सम्मान पेंशन योजना’ प्रारम्भ की गई है, जिसके तहत् 18 वर्ष से ऊपर की सभी विधवा महिलाओं को प्रतिमाह 600 रु0 की दर से पेंशन राशि भुगतान का प्रावधान किया गया है। 


राज्यपाल ने कहा कि झारखण्ड विकास के पथ पर अग्रसर है और विकास की इस यात्रा में हमारी सरकार सबको साथ लेकर आगे बढ़ने का प्रयास कर रही है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक, पिछड़े एवं कमजोर वर्गों के विकास के लिए कई कल्याणकारी योजनायें सरकार द्वारा चलायी जा रही है। कल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ लक्षित समूहों तक पहुँचे, इसके लिए आवश्यक है कि प्रशासन चुस्त-दुरूस्त, संवेदनशील एवं पारदर्शी हो। प्रशासन में इनफाॅरमेशन टेक्नोलाॅजी डीएस अधिक-से-अधिक प्रयोग पर हमारी सरकार द्वारा जोर दिया जा रहा है। मोबाईल गवर्नेन्स व ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना के अंतर्गत ज्यादातर सेवाओं को वदसपदम कर जनता के लिए सर्वसुलभ सरकार की स्थापना का प्रयास किया जा रहा है। राज्पाल ने कहा कि आजादी के 70 वर्षों में हमने विकास की लम्बी यात्रा तय की है, परन्तु अभी भी कई मूलभूत समस्यायें बनी हुई हैं। स्वास्थ्य, शिक्षा, बेरोजगारी, बिजली, स्वच्छ पेयजल आदि क्षेत्रों में सुधार हेतु गम्भीर एवं सार्थक प्रयास किये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि बेरोजगारी की समस्या कई समस्याओं के मूल में है। सरकार बेरोजगारी और पलायन रोकने के लिए कई स्तरों पर प्रयास कर रही है। जहां एक तरफ सरकारी क्षेत्र के रिक्त पड़ें पदों को तेजी से भरने की कार्रवाई की जा रही है, वहीं दूसरी ओर राज्य के होनहार युवक-युवतियों के ट्रेनिंग व स्कील डवलपमेंट के द्वारा उन्हें रोजगार के अधिकाधिक अवसर उपलब्ध कराये जा रहे हंै। हमारी सरकार लघु एवं कुटीर उद्योगों तथा सेल्फ हेल्प ग्रुप का वित्त पोषण कर स्वरोजगार को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है। स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए राज्यपाल ने राज्य के विकास में आने वाली चुनौतियों और समस्याओं का एक जूट होकर सामना करने की बात कही और राज्य को समृ़द्ध खुषहाल और विकसित राज्य बनाने के लिए साझे प्रयास पर बल दिया। 

पुलिस लाईन मैदान पर राज्यपाल ने झण्डोत्तोलन से पूर्व शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। राज्यपाल ने मंच पर परेड की सलामी ली और परेड का खुली जीप में निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय राज्यपाल के साथ खुली जीप में पुलिस अधीक्षक दुमका प्रभात कुमार तथा परेड को कमाण्ड कर रहे पुलिस उपाधीक्षक जामताड़ा जयदीप लकड़ा उपस्थित थे। परेड में सेकेंड इन कमांडसम्पति परिचारी, दुमका जागेष्वर टोपनो, एसएसबी एस. आई. देवेन्द्र कुमार, आई आर बी एस. आई. डिबरू टोप्पो, जैप 9 एस. आई गोपीकान्त यादव, दुमका जिला बल प्रा. अ. नि. चुन्नु धनवा, साहेबगंज जिला बल एस आई रविन्द्र नाथ, जामताड़ा ़ पाकुड़ जिला बल एस आई सोमरा मुण्डा, गोड्डा जिला बल प्रा. अ. नि. स्लेषटिन बारला, होम गार्ड दुमका एस आई ध्रुव कुमार तिवारी, सिरमुनियम बैंड हजारी बाग मो0 ग्यासुद्दीन, ़नेषनल हाई स्कूल दुमका एनसीसी लड़को के लिए अनुज कुमार, जिला स्कूल दुमका  एनसीसी लड़को के लिए सोमनाथ कुमार मिश्रा, सि.का.उ.वि. दुमका एनसीसी लड़कियों के लिए खुषी वर्मा, $2 रा.क.उ.वि., दुमका एनसीसी लड़कियों के लिए रिया कुमारी, जिला मुख्यालय स्काउट दल रितिक कुमार, $2 रा.क.उ.वि., दुमका गाईड अंकिता शर्मा, अ.ज.जा.आ.बा.उ.वि. कड़हरबील गाईड सोनी मरांडी, संत तेरेसा बा.उ.वि. दुमका गाईड सुमित्रा सोरेन, अग्नि शमन सेवा, दुमका, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह ने भाग लिया। स्वतंत्रता दिवस समारोह 2016 के अवसर पर मैट्रीय एवं इन्टरमिडिएट परीक्षा में जिला में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को भी माननीय राज्यपाल ने सम्मानित किया। जिनमें ज्ञान किषोंर किस्कू, ज्ञान मंजरी षिवपहाड़ मैट्रिक परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त किया है। इन्टरमिडिएट के विज्ञान शाखा से स्नेहा कुमारी $2 बीसीआउवि कुरूवा, दुमका, कला शाखा से वसंती कुमार $2 नेषनल उच्च विद्यालय, दुमका एवं वाणिज्य शाखा से उज्जवल कुमार एमजी इन्टर काॅलेज रानेष्वर के छात्र/छात्रा रहे। राज्यपाल के आगमन से पूर्व परेड की सलामी आयुक्त संताल परगना बालेष्वर सिंह तथा डीआईजी देव बिहारी शर्मा ने ली।

महबूबा के ध्वजारोहण के दौरान नीचे गिरा तिरंगा

$
0
0
national-flag-falls-from-post-as-mehbooba-tries-to-unfurl-it
श्रीनगर 15 अगस्त, जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को आज उस समय असहज स्थिति का सामना करना पड़ा जब स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर ध्वजारोहण करने के दौरान तिरंगा झंडा नीचे गिर पड़ा। सुश्री महबूबा बख्शी स्टेडियम में जैसे ही ध्वजारोहण के लिये रस्सी खींची , तिरंगा ध्वज नीचे जमीन पर गिर पड़ा। हालांकि इसके बाद उन्होंने तत्काल झंडे को एक तरफ और उनके सुरक्षा दस्ते के एक पुलिसकर्मी दूसरी तरफ से तब तक पकड़े रहे , जब तक राष्ट्रगान समाप्त न हो गया। मुख्यमंत्री ने पुलिस ,अर्धसैनिक बल और अन्य सुरक्षा बलों के मार्च पास्ट का निरीक्षण किया। गौरतलब है कि वर्ष 1990 की शुरुआती में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी को ऐतिहासिक लाल चौक पर झंडा फहराने के दौरान कुछ ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा था।


राष्ट्रपति ने साहित्यकारों को सम्मानित किया

$
0
0
president-honored-litterateurs
नयी दिल्ली, 15 अगस्त, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने आज संस्कृत, फारसी, अरबी, पाली तथा प्राकृत भाषाओं के विकास में असाधारण योगदान करने के लिए संबंधित विद्वानों को सम्मानित किया और युवा विद्वानों को महर्षि बादरायन व्यास सम्मान से पुरस्कृत किया। श्री मुखर्जी ने 70 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संस्कृत के सर्वश्री आर. वेंकटरमन, विश्वनाथ गोपालकृष्ण, जियालाल कम्बोज, डॉ. भवेन्द्र झा, प्रो. प्रियतमचन्द्र शास्त्री, प्रो. गुरूपाद के़ हेगडे, प्रो. एस. टी नागराज, सनातन मिश्र, एस. एल. पी. आज्जनेय शर्मा, प्रो. श्रीमती लक्ष्मी शर्मा, प्रो. विश्वनाथ भट्टाचार्य, प्रो. रामानारायण दास, डॉ. रामशंकर अवस्थी, हृदय रंजन शर्मा और डॉ. जानकी प्रसाद द्विवेदी काे सम्मनित किया। संस्कृत में अंतर्राष्ट्रीय सम्मान श्री फरनांडो तोला को दिया गया है। अरबी भाषा के लिए सर्वश्री अब्दुल मुसाब्बीर भुइया, सैयद असद रज़ा हुसैन और बदर-ए-जमाल इस्लाही और फारसी भाषा के लिए हकीम सैयद गुलाम मेहदी राज़, चौधरी वहहाज अहमद अशरफ और मौलवी एच. रहमान काबली को सम्मानित किया गया है। पाली भाषा के लिए डॉॅ. बेला भट्टाचार्य और प्राकृत भाषा के लिए डाॅॅ. दामोदर शास्त्री को सम्मानित किया गया। इनके अलावा राष्ट्रपति ने संस्कृत, फारसी, अरबी, पाली तथा प्राकृत भाषाओं के युवा विद्वानों को महर्षि बादरायन व्यास सम्मान भी प्रदान किया गया है। इनमें संस्कृत के लिए डॉ. महानन्द झा, डॉ. सुन्दर नारायण झा, डॉ. जी. एस. वी. दत्तात्रेय मूर्ति आैर डॉ. विश्वनाथ धिताल तथा डॉ. शंकर राजारमन शामिल हैं। अरबी भाषा के लिए डॉ. मो. कुतबुद्दीन, फारसी के लिए डॉ. हसीनुज़्ज़मान, पाली के लिए डॉ. उज्जवल कुमार और प्राकृत के लिए डॉ. योगेश कुमार जैन को सम्मानित किया गया है।

मोदी का न्यायाधीश नियुक्ति का जिक्र न करना निराशाजनक: ठाकुर

$
0
0
modi-s-not-mentianing-of-appaintmantis-disappointing--tkakurनयी दिल्ली 15 अगस्त, न्यायाधीशों की नियुक्ति के मुद्दे पर सरकार और न्यायपालिका में चल रही तकरार के बीच उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश टी एस ठाकुर ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस संबोधन में न्यायाधीशों की नियुक्ति के मुद्दे का जिक्र नहीं किये जाने से उन्हें निराशा हुई है। न्यायमूर्ति ठाकुर ने यहां उच्चतम न्यायालय में ध्वजारोहण के बाद कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री न्यायिक प्रणाली में गतिरोध से जुड़े मुद्दों विशेष रूप से न्यायाधीशों की नियुक्ति के बारे में कुछ कहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे का जिक्र नहीं किया लेकिन वह अनुरोध करते हैं कि सरकार न्यायपालिका और विशेष रूप से न्यायाधीशों की नियुक्ति के मामले पर ध्यान दे और खाली पदों को भरें। उन्होंने कहा कि लोगों को देश की न्यायिक प्रणाली से बहुत अपेक्षाएं हैं और उनकी अपील है कि जनता को न्याय दिलाने के लिए प्रधानमंत्री कुछ कदम उठायें। अदालताें में लंबित मामलों की संख्या इतनी अधिक हो गयी है कि उनका निपटारा करना बेहद कठिन होता जा रहा है। मुख्य न्यायाधीश ने न्यायाधीशों की नियुक्ति में देरी पर हाल ही में कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा था कि सरकार इस बारे में निर्णय नहीं ले रही है। न्यायालय ने अटर्नी जनरल को निर्देश दिया था कि वह इस बारे में सरकार से बात करें। न्यायमूर्ति ठाकुर ने इस वर्ष अप्रैल में भी एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की मौजूदगी में भावुक होते हुए कहा था कि शीर्ष अदालतों में लंबित मामलों की संख्या 21000 से बढकर 40000 तक पहुंच गयी है और अदालतें इस बोझ के नीचे दबी जा रही हैं।

कश्मीर में अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के बीच मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

$
0
0
independence-day-celebrated-fight-security-in-kashmir
श्रीनगर 15 अगस्त, जम्मू. कश्मीर की राजधानी श्रीनगर समेत कश्मीर घाटी में 70वां स्वतंत्रता दिवस समारोह कर्फ्यू, निषेधाज्ञा और अलगाववादी संगठनों के आह्वान पर बंद के माहौल में अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के बीच मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य आयोजन स्थल बख्शी स्टेडियम में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर केंद्रीय अर्धसैनिक बल,राज्य पुलिस बल ,आपातकालीन सेवा दल और होमगार्ड के जवानों ने मार्च पास्ट में हिस्सा लिया। इस बार किसी भी तरह के सांस्कृतिक समारोह का आयोजन नहीं किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कश्मीर घाटी में भड़की हिंसा के दौरान सुरक्षा बल के जवानों और नागरिकों के घायल होने के मद्देनजर इस बार सांस्कृतिक समारोह के आयोजन को रद्द कर दिया गया। घाटी के विभिन्न जिलों और तहसील मुख्यालयों में भी स्वतंत्रता दिवस समाराेह का आयोजन किया गया , जहां गत आठ जुलाई को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद भड़की हिंसा के बाद लगाये गये कर्फ्यू के कारण जनजीवन प्रभावित था। जिला मुख्यालयों में उपायुक्तों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने तिरंगा झंडा फहराया।

मोदी ने बलूचिस्तान, गिलगित व पीओके का नाम लेकर पाक को घेरा

$
0
0
modi-flags-the-issus-of-baluchistan-pok-from-red-fort
नयी दिल्ली, 15 अगस्त, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज लाल किले की प्राचीर से बलूचिस्तान तथा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर एवं गिलगित क्षेत्र के लोगों से सीधा संवाद स्थापित करके आतंकवाद को प्रश्रय देने के लिये पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया। श्री मोदी ने सत्तरवें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए बलूचिस्तान तथा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर एवं गिलगित क्षेत्र का सीधे तौर पर उल्लेख किया। यह पहला मौका है जब किसी प्रधानमंत्री ने लालकिले की प्राचीर से इन क्षेत्रों के लोगों से सीधा संवाद किया है। उल्लेखनीय है कि बलूचिस्तान में पाकिस्तान से अलग होने का आंदोलन चल रहा है और हाल में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर एवं गिलगित क्षेत्र में भी ऐसे आंदोलनों ने जोर पकड़ा है। कश्मीर घाटी में लोगों को बहकाने, आतंकवाद फैलाने तथा कश्मीर के मुद्दे को अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर उठाने में लगे पाकिस्तान को घेरते हुए प्रधानमंत्री ने बीते शुक्रवार को कश्मीर की स्थिति पर बुलायी गयी एक सर्वदलीय बैठक में कहा था कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को विश्व के सामने बलूचिस्तान में और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में लोगों पर हो रहे अत्याचारों का जवाब देना होगा। इसके बाद सोशल मीडिया पर इन क्षेत्रों के लोगों ने श्री मोदी की सराहना की थी और उनका आभार जताया था। प्रधानमंत्री ने इसके लिये उन लोगों को अभिनंदन करते हुए आज कहा, “कुछ दिनों से बलूचिस्तान, गिलगित और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के लोगों ने जिस प्रकार से मुझे बहुत बहुत धन्यवाद दिया है, जिस तरह से मेरा आभार जताया है और मेरे प्रति सद्भावना व्यक्त की है। दूर दूर बैठे लोग, जिस धरती को मैंने देखा नहीं है, जिनसे मेरी कभी मुलाकात भी नहीं हुई है। वे हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री का अभिनंदन, आदर कर रहे हैं, वे दरअसल हिन्दुस्तान के सवा सौ करोड़ देशवासियों का सम्मान कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि वह ‘तहेदिल’ से बलूचिस्तान, गिलगित एवं पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के लोगों का आभार व्यक्त करते हैं।

लगातार चौथी बार घटे पेट्रोल और डीजल के दाम

$
0
0
petrolium-price-shalshed
नयी दिल्ली, 15 अगस्त, तेल विपणन कंपनियों ने देश को अाजादी का तोहफा देते हुये पेट्रोल की कीमत एक रुपये और डीजल की कीमत दो रुपये प्रति लीटर घटा दी है। दो महीनों में लगातार चौथी बार पेट्रोल और डीजल के दामाें में कटौती हुई है। नयी दरें आज मध्य रात्रि से लागू होंगी। सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) ने कहा कि दाम में हुई कटौती से दिल्ली में पेट्रोल 60.09 रुपये और डीजल 50.27 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। 

पेट्रोल की कीमत में 01 जुलाई से 16 अगस्त के दौरान चार बार में कुल 5.56 रुपये की कटौती की गई है। 01 जुलाई को पेट्रोल के दाम 0.89 रुपये, 16 जुलाई को 2.25 रुपये, 01 अगस्त को 1.42 रुपये और आज एक रुपये प्रति लीटर घटाये गये हैं। इसी तरह आलोच्य अवधि में डीजल के दाम में चार बार में कुल 4.92 रुपये की कमी की गई है। 01 जुलाई को डीजल की कीमत में 0.49 रुपये, 16 जुलाई को 0.42 रुपये, 01 अगस्त को 2.01 रुपये और आज दो रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है। उल्लेखनीय है कि तेल विपणन कंपनियाँ हर पखवाड़े अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत और डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत की समीक्षा करती है। देश चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल तथा डीजल की कीमत (रुपये प्रति लीटर में) इस प्रकार होंगी। 

पेट्रोल 
महानगर............पुरानी दरें............नयी दरें 
दिल्ली................61.09.................60.09  
कोलकाता...........64.97.................64.18 
मुंबई..................65.70.................65.04 
चेन्नई................60.65.................59.65 

डीजल 
महानगर............पुरानी दरें.............नयी दरें  
दिल्ली................52.27..................50.27  
कोलकाता...........54.57..................52.86 
मुंबई..................57.47..................55.64 
 चेन्नई................53.73..................51.65

श्रावणी की जगह दुती का फोटो लगा गये खेल मंत्री

$
0
0
नयी दिल्ली, 15 अगस्त, खेल मंत्री विजय गोयल के लिये फिलहाल कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है। रियो ओलंपिक में खिलाड़ियों के पास पहुंचने को लेकर पहले ही आलोचनाओं का सामना कर रहे विजय गोयल को ट्विटर पर उस समय भी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा जब उन्होंने 200 मीटर की महिला एथलीट श्रावणी नंदा की जगह 100 मीटर की एथलीट दुती चंद की फोटाे लगा दी। ओलंपिक शहर रियो डि जेनेरो से लौटने के बाद भी गोयल सुर्खियां बटोर रहे हैं। जिस समय पूरा देश दीपा करमाकर के ऐतिहासिक प्रदर्शन की तारीफ कर रहा था, उस समय भी गोयल ने अंग्रेजी में दीपा के नाम की स्पेलिंग गलत कर दी थी। इसके बाद वह एक गलती और कर बैठे तथा श्रावणी नंदा को शुभकामनायें देते समय उन्होंने दुती चंद की फोटो लगा दी। भाजपा नेता गोयल ने इससे पहले मुक्केबाज शिवा थापा को शुभकामनायें देते हुये एक पोस्टर शेयर किया था और उसमें शिवा की फोटो बहुत छोटी लगायी थी जबकि पोस्टर पर गोयल की फोटो काफी बड़ी थी। इसे लेकर भी ट्विटर पर उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। 

टीम इंडिया नंबर वन बनने से एक कदम दूर

$
0
0
team-india-may-be-number-one
दुबई, 15 अगस्त, वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बनाने वाली टीम इंडिया के पास सीरीज का चौथा और आखिरी मैच जीत कर टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन टीम बनने का सुनहरा मौका है। टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के तीन मैचों में से दो मैच जीत चुकी है और विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर मौजूद आस्ट्रेलिया से एक स्थान नीचे दूसरे नंबर पर है। भारत यदि सीरीज का 18 अगस्त से शुरू हो रहा आखिरी मैच अपने नाम कर लेती है तो वह आस्ट्रेलिया को अपदस्थ कर शीर्ष पर पहुंच जायेगी। दूसरी तरफ इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच जीतने वाली पाकिस्तानी टीम के भी नंबर वन बनने की संभावना है लेकिन यह पूरी तरह से श्रीलंका और आस्ट्रेलिया के बीच तथा वेस्टइंडीज और भारत के बीच सीरीज के नतीजे पर निर्भर रहेगा। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रा रही और दोनों ही टीमें 111 और 108 अंकों के साथ क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। यदि श्रीलंका आस्ट्रेलिया को 2-0 से हराने में सफल रहती है तो आस्ट्रेलिया रैंकिंग में पाकिस्तान से नीचे पहुंच जायेगी। इसके अलावा आस्ट्रेलिया को अपना नंबर वन का ताज बचाये रखने के लिये श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो टेस्ट जीतना होगा तथा उसे इस बात पर भी निर्भर रहना होगा कि वेस्टइंडीज भारत के साथ अंतिम मैच ड्रा या विजय के साथ समाप्त करे। 


दीपा आप हमारी हीरो हो : अभिनव बिंद्रा

$
0
0
congratulation-to-deepa
नयी दिल्ली, 15 अगस्त, ‘गोल्डन ब्वॉय’ के नाम से मशहूर भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने रियो ओलंपिक की जिम्नास्टिक स्पर्धा के फाइनल के लिये क्वालीफाई करने वाली देश की एकमात्र महिला जिमनास्ट दीपा करमाकर के खेल की तारीफ करते हुये उन्हें अपनी हीरो बताया है। दीपा रियो ओलंपिक की जिमास्टिक की वाॅल्ट स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन के बावजूद बेहद मामूली अंतर से चौथे स्थान पर रहीं। उन्होंने 15.066 के औसत स्कोर के साथ चौथा स्थान हासिल किया। उनके प्रदर्शन की साेशल मीडिया पर खूब सराहनी हो रही है और बिंद्रा सहित कई दिग्गज का कहना है कि उन्हें दीपा पर गर्व हैं। बिंद्रा ने ट्वीट कर कहा, “दीपा करमाकर, आप मेरी हीरो हो। हमें आप पर गर्व है।” बिंद्रा ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था लेकिन रियो ओलंपिक में वह अपने इस प्रदर्शन को दोहरा नहीं सके। बिंद्रा के अलावा पूर्व दिग्गज और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर तथा वीरेंद्र सहवाग ने भी दीपा के इस प्रदर्शन की सराहना की। 


सचिन ने कहा, “हार और जीत जीवन का एक हिस्सा है। दीपा, आपने करोड़ों भारतीयों का दिल जीता है। हमें आप पर गर्व है।” वहीं सहवाग ने भी त्रिपुरा की दीपा के प्रदर्शन की तारीफ की है। सहवाग ने कहा, “धन्यवाद दीपा करमाकर। जिम्नास्टिक में इस शानदार प्रदर्शन के लिये। देश को अाप पर गर्व है।” खिलाड़ियों के अलावा फिल्मी हस्तियों, राजनीतिज्ञ और कई अन्य लोगों ने दीपा की इस प्रदर्शन पर उनकी तारीफ की है। सदी के महानायक और ‘बिग बी’ अमिताभ बच्चन ने उन्हें बधाई देते हुये कहा, “दीपा, अाप पर भारत को गर्व है। आपकी कहानी दूसरों को जीवन में बेहतर करने के लिये प्रेरित करती है। बहुत बहुत बधाई।” महिला निशोनबाज हिना सिद्धू ने दीपा को बधाई देते हुये कहा, “बहुत ही शानदार प्रदर्शन दीपा। देश को आप पर नाज़ है। अापके प्रदर्शन से जिम्नास्टिक भारत में प्रसिद्ध होगा।” 

रियो में पदक के साथ जीवन साथी भी मिल गया

$
0
0
medal-and-love-in-rio
रियाे डि जेनेराे, 15 अगस्त, रियो ओलंपिक में रविवार को उस समय एक अलग ही नजारा देखने को मिला जब चीन के एक गोताखोर किन केई ने अपनी साथी खिलाड़ी और प्रेमिका ही जी के सामने महिलाओं की तीन मीटर गाेताखोरी स्पर्धा के पदक वितरण समारोह के बाद पोडियम पर ही हीरे की अंगूठी के साथ पहुंचकर शादी का प्रस्ताव रख दिया। रियो ओलंपिक में शादी का यह दूसरा प्रस्ताव है। गोताखोर ही जी ने तीन मीटर स्प्रिंगबोर्ड स्पर्धा में रजत पदक जीता और फिर इसके बाद किन केई ने सबके सामने घुटनों पर बैठकर शादी की अंगूठी पेश की। किन ने जैसे ही रिंग का बॉक्स खोला और अंगूठी ही की उंगली में पहनाई तो चीन की यह खिलाड़ी हैरान रह गई। खुशी से दोनों ही खिलाड़ियों के आंखों से आंसू निकल आये। ये दोनों प्रेमी प्रमिका गत छह वर्षाें से डेट कर रहे थे। प्रेमिका ही जी ने कभी नहीं सोचा होगा कि उन्हें रजत पदक जीतते ही शादी का प्रस्ताव आ जाएगा। ही जी ने कहा,“ हम पिछले छह साल से रिलेशनशिप में हैं। मुझे नहीं पता था आज वह मुझे प्रपोज कर देगा और ना ही मैं अभी शादी के बारे में सोच रही थी। उसने पोडियम पर काफी सारी बातें कहीं, कई सारे वादे किए। वह एक ऐसा शख्स है जिस पर मैं जिंदगी भर भरोसा कर सकती हूं।” रियो ओलिंपिक में यह प्यार का दूसरा प्रस्ताव है। इससे पहले गत सोमवार को ब्राजील की महिला रग्बी खिलाड़ी इसाडोरा सेरूलो को उनकी गर्लफ्रेंड ने पदक वितरण समारोह के दौरान प्रपोज किया था, जिसे इसाडोरा ने स्वीकार कर लिया था। 

अप्रवासियों के लिये जांच प्रक्रिया कड़ी होगी : ट्रम्प

$
0
0

वाशिंगटन 16 अगस्त,अमेरिका में राष्ट्रपति पद के रिपबल्किन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने कल कहा देश के राष्ट्रपति चुने जाने पर वह अप्रवासियों की जांच प्रक्रिया को बेहद कड़ा कर देंगे। 

श्री ट्रम्प ने ओहायो में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा “ मैंने इस्लामिक चरमपंथ से निपटने के लिए अपनी योजना सामने रखी है जिसके तहत अमेरिका आने वालों के लिए जांच प्रक्रिया कड़ी की जायेगी।” श्री ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका आने के लिए आवेदन करने वालों की जांच प्रक्रिया के तहत पता लगाया जायेगा कि वह उदारवादी है या नहीं और दूसरे धर्मों के प्रति कहीं वह कट्टर विचार तो नहीं रखता। 

श्री ट्रंप के अनुसार कुछ देशों के नागरिकों को अमेरिकी वीजा नहीं मिलेगा। हालांकि वह कौन से देश होंगे अभी यह स्पष्ट नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि वह किसी भी ऐसे देश के साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं जो आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) का खात्मा करने में अमेरिका की मदद करेगा।

रियो आेलंपिक:सिंधू ने किया क्वार्टर फाइनल में प्रवेश

$
0
0
 रियो डि जनेरो 16 अगस्त, भारत की पी वी सिंधू ने अाज रियो आलंपिक में बैडमिनटन की महिला एकल प्रतियोगिता में चीनी ताइपे की तार्इ जू यिंग को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सिंधू ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुये अपनी चीनी प्रतिद्वंदी को 21-13,21-15 के सीधे सेटों में मात्र 40 मिनट में हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया । अब सिंधू अंतिम चार में स्थान बनाने के लिये दुनिया की नंबर दो खिलाड़ी वांग यिहान से भिड़ेंगी। 



पहले सेट में हीं सिंधू ने शुरुआती बढ़त ले लिये थे,हालांकि ताई खिलाड़ी ने उनका मुकाबला करने की कोशिश की और सेट को ड्रा लेवल तक ले कर आ गयी थी, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने शानदार खेल दिखाते हुये ब्रेक में अपनी बढ़त बना ली। 



चीनी ताइपे खिलाड़ी अपने भ्रामक खेल पर निर्भर होकर अंतर को कम करने की कोशिश कर रही थी जबकि पी वी सिंधू ने अपने सकारात्मक खेल का परिचय देते हुये पहला सेट जीत लिया। दूसरे सेट में ताई ने मजबूती से वापसी की काेशिश करते हुये लाइन के पास कुछ स्मैश मारे और स्कोर को 6-6 की बराबरी पर ले आयी। हालांकि उसके बाद सिंधु ने अपने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुये तार्इ को बराबरी का कोई मौका नहीं दिया और दूसरे सेट में अपनी बढ़त को 11-6 कर लिया।

नीतीश ने गंगा समेत सहायक नदियों में बाढ़ का हवाई सर्वेक्षण किया

$
0
0
पटना, 15 अगस्त, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंगा और उसकी सहायक नदियों में आयी बाढ़ का आज हवाई सर्वेक्षण किया। श्री कुमार ने आज अपराह्न में राज्य मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह , प्रधान सचिव जल संसाधन अरूण कुमार सिंह के साथ पटना, वैशाली, छपरा, भोजपुर एवं बेगूसराय का हवाई सर्वेक्षण किया। गंगा, सोन और घाघरा में बढ़े जलस्तर के कारण दियारा क्षेत्र में पानी का फैलाव होने के कारण बड़ी संख्या में बस्तियां प्रभावित हुयी हैं । 


सर्वेक्षण से लौटने के पश्चात मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव व्यासजी और पटना के जिलाधिकारी को सभी प्रभावित गांव और टोलों में पर्याप्त नाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रभावित इलाकों में दवा के साथ ही आवश्यकतानुसार खाद्य सामग्रियों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ ही मोबाइल मेडिकल टीम भेजने को भी कहा है।

Viewing all 74336 articles
Browse latest View live




Latest Images