Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

पाकिस्तान में मस्जिद में आत्मघाती हमला , 25 लोगों की मौत

$
0
0
pakistan-mosque-suicide-attack-killed-25
मोहर्मद एजेन्सी/पेशावर, 16 सितम्बर, पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर क्षेत्र की एक मस्जिद में आज नमाज के समय एक आत्मघाती हमलावर ने अल्ला हो अकबर के नारे के साथ विस्फोट कर दिया जिससे 25 नमाजियों की मौत हो गयी और 30 से अधिक घायल हो गए । क्षेत्रीय अधिकारियों ने बताया कि आत्मघाती हमला अशांत मोहर्मद क्षेत्र के पयी खाँ गाँव की मस्जिद में किया गया। अशांत मोहर्मद एजेन्सी के उप प्रशासक ने बताया कि आत्मघाती विस्फोट करने वाले हमलावर ने अल्ला हो अकबर का नारा लगाया और उसके बाद ही बड़ा धमाका हो गया। हमलावर ने विस्फोट कर अपने आपको उड़ा लिया। विस्फोट के समय मस्जिद में बड़ी संख्या में नमाजी एकत्र थे। विस्फोट से मस्जिद का एक हिस्सा और उसका बरामदा ध्वस्त हो गया। मलबे से मृत व्यक्तिओं के शवों और घायलों को निकाला जा रहा है।

मनीषा ने विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण

$
0
0
wrestler-manisha-win-four-bouts-to-claim-gold-at-the-cadet-wrestling-world-championship
नयी दिल्ली, 16 सितंबर, भारतीय कैडेट महिला पहलवान मनीषा ने जॉर्जिया में विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप के 38 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। हरियाणा में हिसार जिले के भगाणा गांव की बेटी मनीषा ने जार्जिया के तिबलीस शहर में चल रही चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में बुल्गारिया की पहलवान पेटया जारकोवा डेलचेवा को 5-4 से पराजित कर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। मनीषा ने मुकाबले के पहले ही मिनट में बुल्गारियाई पहलवान पर 3-0 की बढ़त बना ली थी। मनीषा की कोच रोशनी देवी ने बताया कि वह विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली देश की पहली महिला पहलवान बन गई है। मनीषा ने गत वर्ष सब जूनियर एशियन रेसलिंग कैडेट चैपियनशिप में रजत पदक जीता था। मनीषा के भगाणा की ही पहलवान अंकुश इसी चैंपियनशिप के 43 किग्रा भार वर्ग में कुछ ही अंतर से कांस्य पदक जीतने से चूक गयीं। इस बीच चैंपियनशिप में भारतीय महिला पहलवान मानसी ने 40 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक और अंशु ने 60 किग्रा भर वर्ग में कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। इन पहलवानों की जीत से भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष,बृजभूषणशरण सिंह भी काफी खुश दिखाई दिये। जीत से उत्साहित बृजभूषणशरण ने सभी पदक विजेता पहलवानो को संघ की तरफ से एक वर्ष का फ़ूड सप्लीमेंट प्रदान करने की घोषणा की।

एनपीए घटाने की पहल बैंकों को करनी होगी: जेटली

$
0
0
banks-will-have-to-innitiate-to-cut-npa-jaitiy
नयी दिल्ली 16 सितंबर, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली आज कहा कि अर्थव्यवस्था में सुधार होने से गैर निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) में कमी आएगी और बैंकों को इस संबंध में अपनी ओर से पहल करने की जरूरत है। श्री जेटली ने यहां सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों तथा वित्तीय संस्थानों के प्रमुखों के साथ तिमाही समीक्षा बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि अगर अर्थव्यवस्था में सुधार होता है तो बैंकों के एनपीए में कमी आएगी। उद्योगों में सुधार होने से बैंक अपने ऋणों की वसूली कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि एनपीए में ज्यादातर हिस्सेदारी इस्पात और आधारभूत क्षेत्र से जुडी कंपनियों की है। इन क्षेत्रों में सुधार के संकेत दिख रहे हैं और कुछ कंपनियों ने ऋण राशि का ब्याज आदि लौटाना शुरू कर दिया है। उन्हाेंने कहा कि एनपीए घटाने के लिए बैंकों को स्वयं पहल करने की जरूरत है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बैंठक के दौरान परिसंपदाओं के गुणवत्ता और अन्य मुद्दों पर गंभीरता आैर व्यापकता से चर्चा की गयी। बैकिंग क्षेत्र की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। उन्होंने कहा, “ पहली तिमाही में बैंकों का प्रदर्शन, वित्तीय समावेशन, वित्तीय साक्षरता, शिक्षा ऋण, कृषि ऋण, आवास ऋण और पेंशन से संबंधित मुद्दों पर प्रस्तुति दी गयी।

धर्म के नाम पर समाज को बांट रही है भाजपा और संघ : राहुल

$
0
0
bjp-and-rss-are-dividing-the-society-in-the-name-of-religion-rahul
चित्रकूट 16 सितंबर, केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर हमलावर रूख बरकरार रखते हुये कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज यहां कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ धर्म के नाम पर समाज को बांटने का काम कर रहे हैं। देवरिया से दिल्ली तक 2500 किमी लंबी ‘‘किसान यात्रा” पर निकले श्री गांधी ने स्थानीय पोद्दार इंटर कालेज मैदान पर खाट सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा और संघ को गरीब और किसानों की समस्यायों से कोई लेना देना नहीं है। वे सिर्फ हिंदू-मुस्लिम को लड़ाकर अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुये कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि “ मोदी मस्त हैं किसान पस्त और जनता त्रस्त है । बुंदेलखंड का किसान आत्महत्या कर रहा है और हमारे प्रधानमंत्री विदेशों की यात्राओं में मस्त हैं। उनको गरीब किसानों से कोई लेना देना नहीं है । वह किसानों के कर्ज को कभी माफ नहीं करने वाले हैं। ”

समाजवादी पार्टी का विवाद फिलहाल थमा,मुलायम ने कहा सब ठीक

$
0
0
everything-is-alright-in-sp-mulayam
लखनऊ 16 सितम्बर, उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी (सपा) में पिछले पांच दिनो से चल रहा विवाद फिलहाल थम गया। पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने आज स्वयं इस आशय की घोषणा आगे आकर की। पार्टी के प्रदेश कार्यालय में श्री यादव ने कहा, “मेरे जीते जी सपा में टूट नहीं हो सकती। सब ठीक हो गया। गायत्री प्रसाद प्रजापति को फिर से मंत्री बनाया जायेगा और शिवपाल यादव को सभी विभाग वापस दिये जायेंगे।” सपा अध्यक्ष ने विवाद शुरु होने के बाद पहली बार चुप्पी तोडी और कहा सब ठीक है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता बहुत चिन्तित हैं। कार्यकर्ताओं को वह आश्वस्त करना चाहते हैं कि अखिलेश, रामगोपाल और शिवपाल में कोई मतभेद नहीं है।

नेपाल को विकास के लिये 75 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त मदद

$
0
0
india-nepal-cement-ties-determined-to-move-on-fast-track-of-development
नयी दिल्ली, 16 सितम्बर, भारत ने नेपाल में शांति, स्थिरता और समृद्धि को साझा हित बताते हुए उसे पनबिजली एवं तराई में पोस्टल रोड परियोजनाओं के लिये 75 करोड़ डॉलर की आर्थिक मदद देने के समझौतों पर आज हस्ताक्षर किये तथा दोनों देशों ने नेपाल आर्थिक प्रगति में साझेदारी को मजबूत करने के इरादे का इजहार किया। नेपाल ने देश के नये संविधान को सभी वर्गों की आकांक्षाओं के अनुसार सर्वसमावेशी रूप में लागू करने का संकल्प जताया। भारत की यात्रा पर आये नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल ‘प्रचंड’ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां हैदराबाद हाउस में करीब दाे घंटे तक चली द्विपक्षीय बैठक में इन विचारों का इजहार किया। बैठक में दोनों देशों के बीच तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये। पहले करार में सड़क विभाग, पोस्टल हाईवे परियोजना, नेपाल सरकार और मेसर्स राष्ट्रीय राजमार्ग एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवेलेपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड के बीच एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये गये जिसके तहत 605 किलोमीटर लंबी सड़क के बाकी हिस्से के उन्नयन एवं सुधार के लिये एक परामर्श दात्री संस्था का निर्धारण किया जायेगा। सड़क का निर्माण नेपाल सरकार स्वयं करेगी। परामर्श दात्री संस्था के निर्धारण का करार 20 फरवरी को तत्कालीन प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली की भारत यात्रा के दौरान किया गया था।

अरुणाचल में मुख्यमंत्री खांडू समेत कांग्रेस के 44 विधायक पीपीए में शामिल

$
0
0
congress-loses-arunachal-pradesh-again-43-lawmakers-join-bjp-ally-ppa
ईटानगर/नयी दिल्ली 16 सितम्बर, अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार आज फिर उस समय संकट में पड़ गयी जब मुख्यमंत्री पेमा खांडू समेत पार्टी के 43 विधायक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सहयोगी दल पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) में शामिल हो गए। उच्चतम न्यायालय के आदेश से करीब एक माह पहले ही राज्य में कांग्रेस सरकार बहाल हुई थी ।
श्री खांडू ने कांग्रेस के सभी विधायकों का पीपीए में शामिल होने के फैसले को सामूहिक और सर्वसम्मति से लिया गया फैसला बताया हैं। पीपीए के अध्यक्ष कनेन रिंगू ने यूनीवार्ता को बताया कि कांग्रेस के 47 विधायकों में से 44 पीपीए में शामिल हो गये हैं। पीपीए भाजपा के नेतृत्व वाले पूर्वोतर लोकतांत्रिक गठबंधन (एनईडीए) का एक घटक दल है। भाजपा की प्रदेश इकाई ने कहा राज्य में नयी सरकार के गठन में पार्टी पीपीए को बाहर से समर्थन देगी । एनईडीए के संयोजक हिमंता बिश्वा शर्मा ने पत्रकारों से कहा,“श्री खांडू ने मुझे सुबह बुलाया और कहा कि कांग्रेस के 43 विधायक अरुणाचल की क्षेत्रीय पीपीए में शामिल हो गये। विधानसभा अध्यक्ष ने अधिसूचित किया कि सत्तारूढ़ पार्टी के 43 विधायक पीपीए में शामिल हो गये हैं।” 60 सदस्यीय अरुणाचल प्रदेश में भाजपा के 11 विधायक है। श्री शर्मा ने कहा कि पीपीए के विलय के बाद श्री खांडू भाजपा नेतृत्व एनईडीए के सदस्य बन गये हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कांग्रेस विधायकों के पीपीए में शामिल होने के बारे में कोई भूमिका अदा नहीं की हैं। कांग्रेस के केवल एक विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री नबाम टुकी ही पार्टी के साथ है। श्री खांडू ने कहा कि कांग्रेस के सभी विधायकों का क्षेत्रीय पार्टी पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल प्रदेश(पीपीए) में शामिल होने का फैसला एक अकेले का नहीं , बल्कि सामूहिक और सर्वसम्मति से लिया गया फैसला हैं। कांग्रेस के पीपीए में विलय के तुरंत बाद मीडिया से बातचीत में श्री खांडू ने कहा, “ मैंने इस संबंध में आज सुबह कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई थी। बैठक में सभी 43 विधायक मौजूद थे और उन्होंने पीपीए में शामिल होने का सामूहिक निर्णय लिया आैर मेरे नेतृत्व में पूरा भरोसा होने के कारण अंतिम फैसला मुझ पर छोड़ दिया।”

श्री खांडू ने बताया कि राज्य के 44 में से 43 विधायक पीपीए में शामिल हुए है। दल-बदल के बाद शेष एक कांग्रेस सदस्य एवं पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी के भी पीपीए में आने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर श्री खांडू ने कहा कि फिलहाल वह शहर से बाहर हैं। उन्होंने कहा, “ मैंने उन्हें हमारे सामूहिक फैसले के बारे में सूचित कर दिया है। वह एक-दो दिन में यहां आएंगे और मैं उनके साथ बैठूंगा तथा इस मसले पर चर्चा करुंगा।” पीपीए में विलय के औचित्य का स्पष्टीकरण देते हुए श्री खांडू ने कहा, “ अरुणाचल प्रदेश में राजनीतिक, आर्थिक और विकास की सारी संभावनाएं हैं। राज्य का 30 वर्ष का राजनीतिक इतिहास रहने के बावजूद हम अब तक दूसरे राज्यों की तुलना में पीछे है। उन्होंने जोर देते हुए कहा,“हम सभी निर्वाचित नेताओं की पहली प्राथमिकता हर संभावित दृष्टिकोण से राज्य के लिए तथा यहां की जनता के लिए बेहतर करना है। इस बीच केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री और भाजपा के नेता किरेन रिजिजू ने आज कहा कि अरुणाचल प्रदेश में राजनीतिक उठापटक में उनकी पार्टी की भूमिका नहीं है और यह स्थिति कांग्रेस के आंतरिक कलह के कारण उत्पन्न हुई है। श्री रिजिजू ने नयी दिल्ली में यहां संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस की खुद की विफलता से यह स्थिति उत्पन्न हुई है क्योंकि मुख्यमंत्री सहित उसके सभी विधायक अपने केन्द्रीय नेतृत्व से गुस्से में थे। उनका गुस्सा इस बात को लेकर था कि उन्हें यहां अपने केन्द्रीय नेतृत्व से मुलाकात के लिए कई दिन तक इंतजार करना पड़ता है इसलिए ऐसी स्थिति बनी कि ये विधायक राज्य के क्षेत्रीय दल पीपुल्स पार्टी आफ अरुणाचल (पीपीए) में शामिल हो गये। अरुणाचल प्रदेश से सांसद श्री रिजिजू ने कहा कि यदि कांग्रेस के नेताओं ने खुद ही यह तय किया है कि वे पार्टी में नहीं रहना चाहते तो कोई और इसमें क्या कर सकता है। अरूणाचल विधानसभा में कांग्रेस के 44 विधायक,भाजपा के 11 विधायक है। कांग्रेस का समर्थन करने वाले दो निर्दलीय विधायक भी पीपीए में शामिल हो गए हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने नयी दिल्ली में संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा कि अरुणाचल प्रदेश में जो कुछ हो रहा है, उसके लिये कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आैर उपाध्यक्ष राहुल गांधी से जवाब मांगा जाना चाहिये, न कि भाजपा से। श्री शर्मा ने कहा कि वे अपनी विफलताओं को लेकर आपस में झगड़ रहे हैं। यह कांग्रेस के घर का अंदरूनी मामला है। मीडिया में सुर्खियां बटोरने के लिये कोई भाजपा पर आरोप भले ही लगाये। लेकिन श्री गांधी को स्वयं पता है कि उनकी पार्टी में क्या गड़बड़ है। उन्हें ईमानदारी से आत्मचिंतन और मनन करना चाहिये कि अाखिर उनकी पार्टी के लोग उन्हें क्यों छोड़ कर जा रहे हैं। श्री तुकी के नेतृत्व में पिछली कांग्रेस सरकार पार्टी के बागी विधायकों के सरकार के खिलाफ वोट करने के कारण गिर गयी थी। इसके बाद कलिखो पुल के नेतृत्व में कांग्रेस के बागी नेताओं ने भाजपा के समर्थन से सरकार बनायी थी। इसके बाद उच्चतम न्यायालय के निर्णय के बाद श्री तुकी की सरकार फिर बहाल हो गयी थी लेकिन मुख्यमंत्री श्री खांडू को बनाया गया था। अगस्त में श्री पुल अपने घर में मृत पाए गए थे। 

मुक्तिधाम गया में सीता ने भी किया था पिंडदान

$
0
0
pind-daan-in-gaya
गया 16 सितम्बर, दिवंगत आत्माओं की शांति एवं मोक्ष के लिए विश्वविख्यात ‘मुक्तिधाम’ गया में माता सीता ने भगवान श्रीराम के पिता और अपने ससुर राजा दशरथ का पिंडदान किया था। विश्व में धर्म का देश कहे जाने वाले भारत में बहुत से ऐसे नगर, राज्य और स्थान है जिनक महत्व अलौकिक है लेकिन बिहार के गया को विश्व में मुक्तिधाम के रूप में जाना जाता है और ऐसा मान्यता है कि गयाजी में पिंडदान करने से पितरों को आत्मा को मुक्ति मिल जाती है। बिहार में गया धाम का जिक्र गरुड़ पुराण समेत ग्रंथों में भी दर्ज है। कहा जाता है कि गयाजी में श्राद्ध करने मात्र से ही आत्मा को विष्णु लोक प्राप्त हो जाता है। एक पौराणिक कथा के अनुसार वनवास काल के दौरान भगवान राम अपने भाई लक्ष्मण के साथ पिता दशरथ का श्राद्ध करने गया धाम पहुंचते हैं। पिंडदान के लिए राम और लक्ष्मण जरूरी सामान लेने जाते हैं और माता सीता उनका इंतजार करती हैं। काफी समय बीत जाने के बावजूद दोनों भाई वापस नहीं लौटते तभी अचानक राजा दशरथ की आत्मा माता सीता के पास आकर पिंडदान की मांग करती है। राजा दशरथ की मांग पर माता सीता फल्गू नदी के किनारे बैठकर वहां लगे केतकी के फूलों और गाय को साक्षी मानकर बालू के पिंड बनाकर उनके लिए पिंडदान करती हैं। कुछ समय बाद जब भगवान राम और लक्ष्मण सामग्री लेकर लौटते हैं, तब सीता उन्हें बताती है कि कि वे महाराज दशरथ का पिंडदान कर चुकी हैं। इस पर श्रीराम बिना साम्रगी पिंडदान को मानने से इंकार करते हुए उन्हें इसका प्रमाण देने को कहते हैं। 

भगवान राम के प्रमाण पर सीता ने केतकी के फूल, गाय और बालू मिट्टी से गवाही देने के लिए कहा, लेकिन वहां लगे वट वृक्ष के अलावा किसी ने भी सीताजी के पक्ष में गवाही नहीं दी। इसके बाद सीताजी ने महाराज दशरथ की आत्मा का ध्यान कर उन्हीं से गवाही देने की प्रार्थना की। उनके आग्रह पर स्वयं महाराज दशरथ की आत्मा प्रकट हुई और उन्होंने कहा कि सीता ने उनका पिंडदान कर दिया है। अपने पिता की गवाही पाकर भगवान राम आश्वस्त हो गये। वहीं फल्गू नदी और केतकी के फूलों के झूठ बोलने पर क्रोधित माता सीता जहां फल्गू नदी को सूख जाने का श्राप दे दिया। श्राप के कारण आज भी फल्गू नदी का पानी सूखा हुआ है और केवल बारिश में दिनों में इसमें कुछ पानी होता है। फल्गू नदी के दूसरे तट पर मौजूद सीताकुंड का पानी सूखा ही रहता है इसलिए आज भी यहां बालू मिट्टी या रेत से ही पिंडदान किया जाता है। ऐसी भी मान्यता है कि आश्विन कृष्ण पक्ष का पखवाड़ा सिर्फ पितरों अर्थात पूर्वजों के पूजन और तर्पण के लिए सुनिश्चित होता है। पितृपक्ष या महालय पक्ष में पिंडदान अहम कर्मकांड है। पिंडदान के लिए गया को सर्वोत्तम स्थल माना जाता है। वैसे तो पूरे वर्ष यहां पिंडदान किया जाता है लेकिन पितृपक्ष के दौरान पिंडदान का विशेष महत्व कहा गया है। 

शहाबुद्दीन मामले में प्रशांत भूषण की याचिका के बाद सरकार की पहल बेमानी : सुशील मोदी

$
0
0
baseless-stand-on-shahabudin-sushil-modi
पटना 16 सितम्बर, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के "शहाबुद्दीन प्रेम"से डरी नीतीश सरकार ने तेजाब कांड में बाहुबली पूर्व सांसद को मिली जमानत को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती देने में बहुत देर कर दी । श्री मोदी ने कहा कि मो.शहाबुद्दीन की जमानत को चुनौती देने की वकील प्रशांत भूषण की घोषणा के बाद भी सरकार ने पहल करने के बजाय शुक्रवार को उनकी याचिका दाखिल होने तक इंतजार किया। याचिका के बाद नोटिस का जवाब देना पड़ता, इसलिए सरकार ने याचिका दायर करना ही बेहतर समझा। उन्होंने कहा कि सीवान के सतीश राजऔर गिरिश राज की हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा पाने वाले मो0 शहाबुद्दीन को जमानत 2 मार्च 2016 को मिली थी । सरकार को बताना चाहिए कि क्या इस मामले में भी जमानत के विरुद्ध सर्वोच्च न्यायालय जाने के लिए नीतीश सरकार पिछले छह माह से किसी प्रशांत भूषण का इंतजार कर रही है । भाजपा नेता ने कहा कि श्री नीतीश कुमार में मो0 शहाबुद्दीन पर सीधे कानूनी वार करने की हिम्मत नहीं है, इसलिए वे प्रशांत भूषण और केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के जरिये उनके खिलाफ कानूनी शिंकजा कसने का इंतजार करते रहे । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चाहते हैं कि महागठबंधन के आपराधिक छवि वाले नेताओं के खिलाफ दूसरे लोग पहल करें, ताकि सरकार पर कोई आंच न आये। श्री मोदी ने कहा कि जब श्री नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के मुख्यमंत्री थे, तब वे मो0 शहाबुद्दीन की पत्नी को अपनी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के टिकट पर चुनाव लड़ाना चाहते थे, लेकिन भाजपा की आपत्ति के बाद वे ऐसा नहीं कर सके थे । उन्होंने कहा कि श्री कुमार को सजायाफ्ता मो0 शहाबुद्दीन से कोई परहेज नहीं, बल्कि वे तो सिर्फ उन्हें नेता न मानने वाले बयान से नाराज हैं । उन्हें बताना चाहिए कि क्या यदि मो0 शहाबुद्दीन श्री कुमार के बारे में अपनी टिप्पणी वापस लेकर उनका नेतृत्व स्वीकार कर लेते हैं, तो क्या सरकार उनके सारे गुनाह माफ कर देगी ।

पत्रकार हत्याकांड के संदिग्ध कैफ की सम्पत्ति की हुई कुर्की जब्ती

$
0
0
kaif-property-seized
सीवान 16 सितंबर, सीवान के वरिष्ठ पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के संदिग्ध मोहम्मद कैफ उर्फ बंटी की सम्पत्ति को एक अन्य मामले में अदालत के आदेश पर आज जब्त कर लिया गया । राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का शूटर माना जाने वाला मो. कैफ के विरुद्ध रंगदारी मांगने के मामले में कल ही मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने कुर्की-जब्ती के आदेश दिया था। अदालत के आदेश पर पुलिस नगर थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला मोहल्ला स्थित मो. कैफ के आवास पर पहुंची और सम्पत्ति को जब्त कर लिया । मो. कैफ पर अगस्त में सीवान इंजीनियरिंग कॉलेज के लिपिक फिरोज खान उर्फ नन्हे खान से दो लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप है । गौरतलब है कि मो. कैफ वरिष्ठ पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या का संदिग्ध है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। उसपर सीवान में अपहरण, रंगदारी, डकैती, लूट और हत्या के प्रयास के 10 से अधिक मामले दर्ज हैं । मो. कैफ तब चर्चा में आया जब 10 सितम्बर को 11 वर्ष के बाद जमानत पर छूटे मो.शहाबुद्दीन के साथ भागलपुर जेल के बाहर उसकी तस्वीर मीडिया में आयी । 

देश जानना चाहता है कि दो केन्द्रीय मंत्री 'शूटर'को क्यों संरक्षण दे रहे हैं : तेजस्वी

$
0
0
tejaswi-attack-center
पटना 16 सितम्बर, कुख्यात अपराधियों के साथ केन्द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद और मुख्तार अब्बास नकवी की तस्वीर आज सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि ..देश जानना चाहता है कि दो केन्द्रीय मंत्री 'शूटर'को क्यों संरक्षण दे रहे हैं..। श्री यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर केन्द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद और मुख्तार अब्बास नकवी तथा बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकिशोर यादव की दो कुख्यात अपराधियों के साथ अलग-अलग तस्वीर को साझा करते हुए लिखा ..देश जानना चाहता है कि दो केन्द्रीय मंत्री 'शूटर'को क्यों संरक्षण दे रहे हैं । हम तो पूछेंगे ही । अब कौन भाजपा से सवाल करेगा । उप मुख्यमंत्री ने आगे लिखा ..क्या आप इस्तीफा करेंगे रविशंकर प्रसाद जी और मुख्तार अब्बास नकवी जी ? जैसा कि चहेते सुशील मोदी जी इस्तीफा मांगते हैं । आपके उत्तर का इंतजार है..। उन्होंने इसके बाद फिर ट्वीट कर कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और केन्द्रीय मंत्रियों की तस्वीर दो शूटरों के साथ । भाजपा प्रायोजित जंगल राज बिहार को बदनाम करने के लिए । कहां हैं राष्ट्रवादी..।

श्री यादव ने कुख्यात अपराधी इकबाल शेख के साथ श्री रविशंकर प्रसाद , श्री नंदकिशोर यादव और श्री सुशील कुमार मोदी की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है ..पत्रकार पुत्र को गोलियों से छलनी करने वाला फरार आरोपी इक़बाल कानून मंत्री रवि शंकर और पूर्व बीजेपी अध्यक्ष का करीबी है..। उन्होंने आगे लिखा ..सुशील मोदी जी ने एक पत्रकार पुत्र की हत्या के आरोपी कुख्यात अपराधी इक़बाल को कुर्ता पायजामा पहना दिया..। उप मुख्यमंत्री ने श्री नकवी की शूटर मो.कैफ उर्फ बंटी के साथ की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है केन्द्रीय मंत्री श्री नकवी कथित शूटर के साथ सुखद समय गुजारते हुए । उम्मीद है निष्पक्ष मीडिया का वर्ग इसपर ध्यान देगा..। उन्होंने मीडिया को भी चुनौती देते हुए कहा कि ..किसमें हिम्मत है जो भाजपा नेताओं से इसपर 'बाइट'ले । क्या भाजपा नेता हमारी तरह बयान देने में इमानदारी बरत सकते हैं । क्यों भाग रही है भाजपा..। गौरतलब है कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के बाहुबली पूर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन और उसके बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एवं राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव के साथ सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के संदिग्ध मो. कैफ उर्फ बंटी की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हुई थी । इसके बाद पत्रकार हत्याकांड के एक अन्य संदिग्ध मो. जावेद के साथ स्वास्थ्य मंत्री की तस्वीर वायरल हुई थी। इन तस्वीरों के आधार पर भाजपा ने स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफा देने की मांग की थी । 

मध्य प्रदेश को मद्य प्रदेश न बनने दिया जाये : नीतीश कुमार

$
0
0
बड़वानी, 16 सितम्बर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मध्यप्रदेश को मद्य प्रदेश न बनने देने की अपील करते हुए कहा कि यहाँ के निवासियों को शराब बंदी से हुए सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन को देखने बिहार आना चाहिये। बड़वानी के समीप राजघाट से नशा मुक्त आन्दोलन की मध्य प्रदेश में शुरुआत करने आये नीतीश कुमार ने भारी वर्षा के बीच नर्मदा बचाओ आन्दोलन के मंच से आज जनसभा को संबोधित करते हुए अपील की कि मध्य प्रदेश को मद्य प्रदेश नहीं बनने दिया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि शराब बंदी के चलते
mp-will-not-be-liquor-pradesh-nitish-kumar
बिहार में सकारात्मक सामाजिक व आर्थिक परिवर्तन आया है और इसके चलते होने वाले अपराधों में कमी आयी है और महिलायें और परिवार खुशहाल हुए हैं। उन्होंने कहा कि यदि पूरे देश में शराब बंदी होती है तो बड़े सामाजिक बदलाव के साथ आर्थिक तरक्की देखने को मिलेगी और हजारों करोड़ रुपये की बचत होगी जिसका उपयोग देश हित में होगा। उन्होंने कहा कि वे नर्मदा बचाओ आन्दोलन के सरदार सरोवर से जुड़े पुनर्वास और विस्थापन के मुद्दों को भी समर्थन देने आये हैं। उन्होंने कहा कि नर्मदा पट्टी की उपजाऊ जमीन और कई ग्राम डूब में आ रहे हैं और विस्थापितों का पुनर्वास नहीं हो सका है। इसके पूर्व समाजवादी नेता डा सुनीलम ने नीतीश कुमार को प्रेरणा स्त्रोत तथा देश के लिये आशा की किरण निरूपित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश उनकी ओर विकल्प के तौर पर देख रहा है। शराब बंदी से बिहार में जादुई परिणाम आये हैं और नशा मुक्त आन्दोलन 17 राज्यों से अपनी जनचेतना यात्रा आरम्भ कर रहा है। 

सुश्री मेधा पाटकर ने सरदार सरोवर परियोजना से प्रभावित 45 हजार लोगों का पूर्ण पुनर्वास न होने की चर्चा करते हुए कहा कि नर्मदा नदी को समाप्त करने का षड्यंत्र किया जा रहा है। उन्होंने राजघाट के कई परिवारों में शराब के कारण पुरुषों की मौत का जिक्र करते हुए देश भर में नशाबन्दी की वकालत की। श्री कुमार ने इसके पूर्व राजघाट स्थित महात्मा गांधी, कस्तूरबा गांधी और महादेव भाई देसाई के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की। उनके साथ जनता दल (यू) के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव के सी त्यागी भी थे। मंच पर मेधा पाटकर, मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष बाला बच्चन, समाजवादी नेता डा सुनीलम, राष्ट्रीय नशामुक्ति परिषद् के चेयरमैन व गांधीवादी नेता डा. सुब्बाराव भी थे। 

प्रधानमंत्री उद्योगपतियों का हजारों करोड़ का कर्ज माफ करते हैं लेकिन किसानों के नहीं :राहुल

$
0
0
pm-not-for-farmer-rahul-gandhi
बाँदा, 16 सितम्बर, काँग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उद्योगपतियों का हजारों करोड़ रुपये का कर्ज माफ करते हैं लेकिन किसानों के नहीं। श्री राहुल आज बाँदा जिले के अतर्रा कस्बे में खाट चैपाल में किसानों से कहा कि हमने पहले भी अपनी सरकार में कर्ज माफ किया है और कांग्रेस की सरकार बनते ही दस दिन के भीतर किसानों का कर्ज माफ करने के साथ ही बिजली का बिल आधा कर देंगे। उन्होंने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को भी मेरी तरह यात्रा कर केन्द्र सरकार को किसानों का कर्ज माफ करने के लिए मजबूर करना चाहिये था, लेकिन उनकी यह सोच नहीं है। उन्होंने कहा जब प्रदेश में संकट आया था, किसान तबाह हुआ था तब केन्द्र की मनमोहन सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने 70 हजार करोड़ रूपये के ऋण माफ किये थे। काँग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लाया गया भूमि अधिग्रहण बिल हजारों किसानों को भूमिहीन कर देता, जिसे काँग्रेस ने पास नहीं होने दिया। जब केन्द्र सरकार ने किसानों के हित में तीन महत्वपूर्ण संशोधन किये, तब काँग्रेस ने उस बिल को पास कराया। उन्होंने कहा कि 27 वर्षों से किसान और बुन्देलखण्ड की बदहाली वर्तमान और निवर्तमान सरकारों के कारण है। यहाँ का योग्य, बुद्धिमान, शिक्षित और कार्यकुशल युवा जिन्हें रोजगार उपलब्ध नहीं अन्य प्रान्तों में रोजगार के लिए जाता है। पिछले 27 वर्षों से गैरकांग्रेसी सरकारें सिर्फ झोली भरने का काम कर रही हैं। 

श्री गांधी ने कहा कि इसके पूर्व काँग्रेस की केन्द्र सरकर ने राहत और विकास के लिए हजारों करोड़ का पैकेज भी दिया था लेकिन पूरी तरह से उसका उपयोग नहीं किया गया जिससे बुन्देलखण्ड की हालत नहीं बदली । उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की मुखिया हाथी में बैठकर आती हैं और हाथी सब निगल जाता है। दूसरी ओर समाजवादी पार्टी की साइकिल में सीट एक है जो परिवार भर के लिए है। जनता के लिए नहीं। श्री गांधी ने चुटकी लेते हुए कहा कि फिलहाल सपा की साइकिल का पिछला पहिया पंचर हो चुका है। अतर्रा में आयोजित किसान खाट सभा में हजारों किसानों की समस्याओं से रूबरू हुए काँग्रेस उपाध्यक्ष ने एक किसान की सलाह को स्वीकार करते हुए कहा कि ऐसी योजना बनानी चाहिए, जिससे किसानों को कर्ज लेना ही न पड़े। किसानों ने काँग्रेस उपाध्यक्ष को गेहूँ और धान के समर्थन मूल्य में संशोधन, किसान बीमा योजना में संशोधन के सुझाव दिये और हजारों किसानों ने बिजली, खाद, बीज, सिंचाई सहित अनेकों समस्याओं से अवगत कराया। बांदा में आयोजित स्वागत समारोह में श्री गाँधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिन्दू से मुसलमानों और सिक्खों को जाटों से यानी भाई-भाई को लड़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जो हम कहते हैं, वह करते हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को समर्थन मूल्य भी दिलाया जायेगा। किसानों की कर्जमाफी के आह्वान के साथ निकले रोड शो के दौरान काँग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी की एक झलक पाने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। बेकाबू भीड़ में लोग राहुल से हाथ मिलाने, प्रार्थना पत्र देने, फूल देने, माल्यार्पण करने के लिए हजारों लोग बेताब दिखे। अति उत्साहित भीड़ में अनेकों तो कामयाब हो गये, लेकिन हजारों की भीड़ धक्कामुक्की के कारण राहुल तक न पहुँच पाने में लोग निराश भी दिखे । इस दौरान काँग्रेस उपाध्यक्ष ने अमर टाकीज तिराहे पर स्व0 प्रधानमंत्री इन्दिरा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और आज शाम को महोबा जिले के लिए प्रस्थान कर गये। 

प्रधानमंत्री के संघर्षमय जीवन से स्कूली बच्चो को परिचय कराया

$
0
0
  • जन जाग्रति अभियान में  11 सौ बच्चों को जीवन जीने की कला  बताई 

pm-story-to-children
छतरपुर -  भारतीय संस्कृति ,और संस्कारो की रक्षा को लेकर महाराजपुर विधान सभा क्षेत्र में 1 जुलाई 16 से संचालित    जन जाग्रति अभियान के तहत  गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब प्रांतीय संगठन द्वाराआज 17 सितम्बर को      प्रधानमंत्री के संघर्षमय जीवन से स्कूली बच्चो को परिचय कराया  बच्चो को स्कूलों में टाफियां वितरण की गई। नौगांव जनपद के ग्राम करतोल में कक्षा 1 से 5 तक के 53 बच्चो के बीच समाज सेवी बरिष्ठ पत्रकार श्री संतोष गंगेले ने उनको प्रोत्साहित किया , उनके गीत ,कविताओ को सुना।   माध्यमिक शाला बड़ागांव में 260 बच्चो को शिक्षा ,स्वास्थ्य ,स्वच्छता ,समरसता ,समाज बिषय के साथ -शठ बेटी बचाओ अभियान पीजे विचारो का आदान प्रदान किया गया. दोपहर बाद ग्राम पुतरया -पचवारा   माध्यमिक शाला में 220 बच्चो को जीवन शैली ,दिनचर्या के साथ उत्तम शिक्षा ग्रहण करने पर जागृति किया गया..  गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब प्रांतीय संगठन द्वारा भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संघर्षमय जीवन के इतिहास को बच्चो के बीच रखते हुए उनके 67 वें जन्म दिवस पर बच्चो को टाफियां वितरण की गई।  

हाई स्कूल दौरिया के प्रधान अध्यापक श्री व्ही  के गुप्ता ने अपने स्टाफ श्रीमती फूल देवी अहिरवार श्रीमती वीणा आर्या श्रीमती बबिता रैकवार श्री अल्पना सक्सेना श्रीमती संजू कुरील श्रीमती सुनीता राय कुमारी रानू चतुर्वेदी  राजू अनुरागी जी के साथ समाज सेवी बरिष्ठ पत्रकार श्री संतोष गंगेले समाजसेवी श्री खेम चंद्र रैकवार का संस्था की ओर से स्वागत किया।  इस अवसर पर समाज सेवी बरिष्ठ पत्रकार श्री संतोष गंगेले ने सभी शिक्षण संस्थाओ ने कन्या पूजन किया ,संस्था प्रमुख का अभिनंदन व सम्मान किया. साहित्य का वितरण किया।  इस संस्था के 380 सौ बच्चों को जीवन जीने की कला  बताई।   संस्था प्रमुख्य ने अतिथियो का आभार व्यक्त किया।

परम गिल की फिल्म ‘वारियर सावित्री’ भारत में बैन

$
0
0
warier-savitri-ban-in-india
मजहबी रंग से रंगी फिल्म ‘वारियर सावित्री’के भारत में रीलिज पर प्रतिबंध लग चुका है। फिल्म भारत और अमेरिका में 25 अगस्त को रिलीज होने वाली थी। फिल्म का निर्देशन इंडियन अमेरिकन डायरेक्टर परम गिल ने किया हैं। चर्चा है  की फिल्म‘वारियर सावित्री’ में हिन्दू देवी को 21 वीं सदी की मॉडर्न औरत दिखाने के कारण ही रिलीज पर काले बादल मंडराने लगे है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रायपुर और देश के अलग अलग हिस्सो में परम गिल पर धार्मिक भावनाओं पर ठेस पहुंचाते हुए उनके पुतले जलाए भी गए है। परम गिल ने सावित्री को 21 वीं सदी की एक मजबूत और एम्पावर्ड महिला के रूप में चित्रित किया है। युट्युब पर जो फिल्म का ट्रेलर मौजूद है उसमे सावित्री को अपने दुश्मनांे का मुकाबला करने के लिए मार्शल आर्ट्स करते हुए दिखाया गया हैं।     फिल्म में निहारिका रायजादा ने सावित्री का रोल प्ले किया है निहारिका को फिल्म में इंटिमेट सीन करते भी दिखाया गया है। उसे फिल्म में सेक्सी कपड़े जैसे छोटे शॉर्ट्स और स्टाइलाइज्ड टॉप्स में दिखाया गया हैं। 

फिल्म लासवेगास में सेट है जिसमे ओमपुरी,लूसी पिंडर ,रजत बरमेचा और गुलशन ग्रोवर हैं। गिल ने एक एजेंसी को बताया कि 2012 में दिल्ली में हुए निर्भया गैंग रेप से वह प्रेरित हुए जिसमे निर्भया की मौत हो गई थी। उन्होंने आगे कहा कि मैंने सोचा कि आजके हालात में औरतों को अपनी हिफाजत के लिए मार्शल आर्ट सीखने और खुद को मजबूत बनाने की जरूरत है। गिल ने यह भी कहा कि फिल्म की रिलीज के मौके पर वह इंडिया जाने से डर रहे हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म को बैन करने के लिए उनके पास कई भारतीय संगठनों के पत्र आ रहे हैं। गिल ने कहा कि देश भर में असहिष्णुता का एक आम पैटर्न है। लूसी पिंडर ने बताया‘ मैं लॉस एंजेल्स से मुम्बई आने के लिए एयरपोर्ट पर तैयार थी तभी मेरे पास निर्माता का फोन आया और उन्होंने मुझे फिल्म से सम्बन्धित विवाद के बारे में बताया और सेक्युरिटी के कारणों से मुझे मुम्बई न आने का मशविरा दिया। मैं समझती हूँ कि इंडिया एक बेहद इन्टॉलेरेंट देश बन गया है। मैं बड़ी निराश महसूस कर रही हूँ कि मैं अपनी पहली फिल्म को प्रोमोट करने के लिए इंडिया नहीं आ सकती। ’

 परम गिल ने कहा कि ’ मैंने अपनी पूरी जिन्दगी हॉलीवुड में काम किया लेकिन मेरा जन्म इंडिया में हुआ है इसलिए यह देश मेरी धड़कनो में है। मैं अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘वारियर सावित्री’को प्रोमोट करने के लिए भारत आने को लेकर बहुत उत्साहित था लेकिन निर्माताओं ने मुझे यहाँ आने से रोका। फिल्म को बैन करने के लिए पूरे देश में विरोध किए गए और मेरे पुतले जलाये गए। मैं विरोधियों और प्रोटेस्ट करने वालों से अनुरोध करता हूँ कि वे सब मुम्बई में फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग देखें। मुझे विश्वास है कि वह फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं पाएंगे बल्कि वे सब इंस्पायर्ड महसूस करेंगे।

भारत में सात अक्टूबर को रिलीज होगी ‘क्वीन ऑफ काटवे’

$
0
0
queen-of-quatwe
फिल्मकार मीरा नायर की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सराही गई फिल्म ‘क्वीन ऑफ काटवे’ भारत के सिनेमाघरों में सात अक्टूबर को रिलीज होगी। डिज्नी की इस फिल्म का प्रीमियर सितंबर में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में किया जाएगा। 

सच्ची घटनाओं पर आधारित है ‘क्वीन ऑफ काटवे’
‘क्वीन ऑफ काटवे’ युगांडा के ग्रामीण इलाके की एक साधारण लड़की की प्रेरित करने वाली सच्ची घटनाओं पर आधारित है. पहली बार शतरंज के खेल से परिचय होने पर उसकी दुनिया बदल जाती है.

फिल्म अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में रिलीज होगी
अपने परिवार और समुदाय के सहयोग से उसके अंदर अंतरराष्ट्रीय शतरंज चैंपियन बनने के अपने सपने को पूरा करने का आत्मविश्वास पैदा होता है. फिल्म अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में रिलीज होगी. फिल्म में डेविड ओयेलोवो और मैडिना नालवांगा भी नजर आएंगे.

बंद होगा टीवी शो ससुराल सिमर का

$
0
0
sasural-simar-ka-will-be-closed
टीवीें पर सबसे ज्यादा चलने वाले शो ‘ससुराल सिमर का’ बंद होने वाला है। सुत्रों के हवाले से खबर है कि सीरियल ऐपीसोड की जरूरत से ज्यादा लंबाई और गिरती टीआरपी के चलते इसे बंद करने का फैसला किया गया है। बता दें कि यह सीरियल 25 अप्रैल, 2011 में ऑन एयर हुआ था और शो ने हाल ही में 1600 एपिसोड कम्प्लीट किए थे। सीरियल में तो इसके सभी कैरेक्टर्स अपनी उम्र से काफी बड़े शख्स का रोल प्ले कर रहे हैं जिसे अब दर्शकों पचा नहीं पा रहे हैं।

कालेज रैगिंग पर आधारित हैं ‘अकीरा’

$
0
0
akira-on-ranging
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने बताया कि कॉलेज के दिनों में वह रैगिंग का सामना कर चुकीं हैं। आने वाली फिल्म ‘अकीरा’ में रैगिंग का विषय लिया गया है। सोनाक्षी ने यहां कहा, “फिल्म (‘अकीरा’) में रैगिंग के मुद्दे को लिया गया है । मैं इससे एसएनडीटी वूमेंस यूनिवर्सिटी के कालेज में गुजर चुकी हूं, यह लड़कियों का कॉलेज था लेकिन रैगिंग उनके दोस्त बनाने का तरीका था । उन्होंने कहा, “आज, जिन लोगों ने मेरी रैगिंग की या मैंने जिनकी की, वे सभी दोस्त हैं । अकीरा’ में सोनाक्षी का किरदार जोधपुर से मुंबई आएगी, जहां वह कॉलेज में दाखिला लेती हैं, और गुंडों से उनका झगड़ा हो जाता है.फिल्म में कश्यप खलनायक की भूमिका में हैं। वहीं उनका कहना है कि उन्होंने अच्छा काम किया है।सोनाक्षी ने कहा, “अनुराग शानदार खलनायक हैं। फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत ‘अकीरा’ एआर. मुरुगदोस द्वारा निर्देशित है। 

ग्लैमर, सेक्स और एक्शन यानी वॉरियर सावित्री

$
0
0
glamer-sex-and-action-warieer-savitri
एक तो आस्था से जुड़ी किसी कथा को आधुनिक रूप देने का अपराध, दूसरे उसे बुरी तरह पेश करने का तरीका। लिहाजा लोगों में निर्देशक परम गिल की फिल्म ‘वॉरियर सावित्री’ से लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के एवज में भारत में बैन कर दिया गया है तथा लोगबाग फिल्म के खिलाफ जगह जगह निर्देशक के पुतले जलाने पर तुले हैं।  कहानी पर गौर करें तो राजस्थान के अच्छे घराने की बेटी सावित्री यानि निहारिका रायजादा अपने साथ बचपन में हुये हादसे के बाद बाकायदा जूडो कराटे और मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग लेती है। बड़ी होने पर वो एक एनआरआई लड़के रजत बरमेचा यानि सत्या से प्यार करने लगती है। लेकिन उनके पारिवारिक ज्योतिषी का कहना है कि अगर सावित्री ने सत्या से शादी की तो वो एक सप्ताह बाद ही मर जायेगा। बावजूद इसके सावित्री सत्या से शादी कर अमेरिका चली जाती है जहां सत्या के अंधे पिता गुलशन ग्रोवर का एक कॅसिनो था जिसे ब्याज पर पैसे देने वाला डॉन टिम मैन उनका कॅसिनो इसलिये जला देता हैं क्योंकि वे उससे लिया पैसा उसे वक्त पर वापिस नहीं दे पाये थे। अब टिम की निगाह कॅसिनो की जमीन पर है जो सत्या के नाम है। इसलिये वो सत्या पर हमले करवाता है जिसे सावित्री बार बार नाकाम कर देती है। 

 एक बार सावित्री को साक्षात यमराज ओमपुरी दिखाई देते हैं जो बताते हैं कि वे सत्या को लेने आये हैं। इसके बाद सावित्री और यमराज के बीच जिरह चलती हैं जिसमें जीत सावित्री की होती है।बेशक विषय यूनिक था लेकिन निर्देशक उसे ही तरह हैंडल नहीं कर पाया। लिहाजा कथा, पटकथा तथा संवाद सभी कुछ कमजोर साबित हुआ। दरअसल निर्देशक सही तरीके से एक भी किरदार को रजिस्टर्ड नहीं कर पाता। सावित्री हर वक्त स्वीमिंग सूट में या फिर सत्या के साथ किसिंग सीन इतने धड़ल्लेे से देती रहती है कि आज की आधुनिक नायिकायें भी शरमा जाये। यमराज सूट बूट और टाई में क्यों रहते हैं समझ से बाहर है। गुलशन ग्रोवर को अंधा क्यों बताया। इसके अलावा फिल्म में काफी बड़े टेक्निशियर्स हैं कैमरामैन कबीर लाल, की फोटोगाफी हैं। निर्देशक ने भारतीय आस्था से जुड़ी कहानी का चुनाव किया, ऊपर से उसे फुहड़ तरीके से दिखाने की कोशिश की लिहाजा दर्शकों का भड़कना जायज है। म्यूजिक भी स्वंय निर्देशक ने ही दिया है। फिल्म की लीड अभिनेत्री निहारिका रायजादा जो एनआरआई है। बावजूद उसकी हिंदी बहुत साफ है वो फिगर वाईज भी खूबसूरत है। इसके अलावा एक्शन सीन्स में वो काफी प्रभावशाली रही है। रजत बरमेचा शक्ल से ही सुस्त किस्म का एक्टर लगा जिसे देखकर ऐसा लगता हैं जैसे उसे बंदूक दिखाकर एक्टिंग करवाई जा रही हो। विदेशी मॉडल लूसी पिंडर काफी खूबसूरत और सेक्सी लगी। विलन द मोंक और मनी जोहन ठीक ठाक काम कर गये। इनके अलावा गुलशन ग्रोवर, करमवीर चैधरी तथा आदित्य राज कपूर आदि सहयोगी कलाकारों ने भी अच्छा सहयोग दिया लेकिन यमराज के रूप में ओमपुरी को वेस्ट किया गया है। ग्लैमरस, सेक्सी तथा एक्शन फिल्में देखने वाले दर्शकों के लिये फिल्म में काफी कुछ है।

आलेख : घर डूबा, शहर डूबा, डूब गए घाट व भगवान

$
0
0
बारिश भले ही थम गयी है लेकिन गंगा, वरुणा, सोन समेत यूपी-बिहार की तकरीबन हर नदियां रौद्र रूप में आ चुकी है। कहीं घाटों पर बने मंदिर डूब चुके हैं तो कहीं शहर से लेकर गांव तक के तटवर्ती इलाके पानी में समा गए है। डर है कि गंगा का पानी कहीं काशी-प्रयाग समेत अन्य शहरों में घुसा तो लाखों जिंदगिया तबाह होते देर नहीं लगेंगी। क्योंकि बांधों का पानी छोड़े जाने से जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। हाल यह है कि तटवर्ती इलाकों में जमीन का कटाव शुरु हो गया है और बाढ़ का खतरा पैदा हो चुका है। भयावह बाढ़ से लोगों की सांसे अटकी पड़ी है 

flood-in-kashi
धर्म एवं आस्था की नगरी काशी-प्रयाग से लेकर गंगोत्री तक गंगा समेत इससे जुड़ी नदियां उफान पर है। खतरे के निशान को पार करने के बाद भी फिलहाल राहत देने के मूड में नही दिख रही है। वाराणसी, इलाहाबाद, कानपुर, गया, पटना आदि शहरों में बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के लिए गलियों में बोट चलाई जा रही है। मोक्षदायिनी मणकर्णिका घाट व हरिश्चन्द्र घाट चिताएं छतों व गलियों में जलाई जा रही है तो दशावश्वमेघ घाट पर नृत्य होने वाली गंगा आरती घरों की छतों पर हो रही है। कहा जा रहा है काशी इससे पहले शायद ही कभी इतना बेबस रहा हो। आलम यह है कि गंगा में आयी इस उफान से काशी में गंगा तट पर बसे इलाकों में चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है। स्थिति की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हरिश्चंद्र घाट पर 24 घंटों जलने वाली चिताएं अब ठंडी पड़ चुकी है। जबकि मणकर्णिका घाट पर शवदाह स्थल डूब जाने से अब घुड़दौड़ स्थल की छत पर शवदाह हो रहा है, वह भी चैगुना दाम देकर 15-20 घंटे के बाद लाशों को जलाने के लिए अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है। मणिकर्णिका व हरिश्चंद्र घाट पर प्रतिदिन करीब 150-200 शव आ रहे हैं। वजह यह कि जगह कम होने से एक बार में कम ही चिताएं लग पा रही हैं। मौके का लाभ उठाते हुए चिता की लकडियों के दाम बढ़ गए हैं। अस्सी, तुलसी, सिंधिया घाट भी पूरी तरह से जलमग्न हो चुका है। अस्सी और उसके आस-पास के इलाकों में तो गंगा का पानी सड़कों पर बह रहा है। हालांकि शनिवार को गंगा में बढ़ाव की रफ्तार में कमी तो दर्ज की गई है लेकिन जलस्तर बढ़ने से लोगों की सांस अटकी हुई है। गंगा का रौद्र रूप और उसके तेजी से तटीय इलाकों में प्रवेश करने से लोगो में दहशत व्याप्त है। शीतला घाट से गंगा सब्जी मंडी दशाश्वमेध मछली मार्केट के मोड़ के आगे बढ़ने लगी है। बाढ़ नियन्त्रण कक्ष के अनुसार गंगा का जलस्तर 71.74 मीटर रिकार्ड किया गया।

केन्द्रीय जल आयोग के मुताबिक उत्तराखंड और मध्य प्रदेश की सहायक नदियों से बहुत ज्यादा पानी गंगा में पहुंच रहा है। इससे अपस्ट्रीम के इलाहाबाद, मिर्जापुर में बढ़ाव थमने का नाम नहीं ले रहा। यदि बढ़ाव नहीं थमा तो बनारस में गंगा अगले कुछ दिनों में इस दशक के उच्चतम बाढ़ बिन्दु 72.25 मीटर के पार भी जा सकती है जो सन 2013 में रिकार्ड हुआ था। गंगा में अब बढ़ाव की मेन वजह है मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में पिछले एक पखवारे से हो रही बरसात व बांधों का पानी छोड़ा जाना है। उत्तराखंड में जहां बांधों का प्रेशर कम करने के लिए गंगा में पानी छोड़ने का सिलसिला जारी है वहीं मध्य प्रदेश की बेतवा और चंबल जैसी गंगा की सहायक नदियां बाढ़ को और बढ़ा रही हैं। इसके चलते ही बनारस में स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। गंगा के बढ़ाव के चलते ही वरुणा भी उफान पर है और इन दोनों की नदियों के बाढ़ क्षेत्र में अपना आशियाना बना चुके लोगों को अब घर छोड़ने को मजबूर होना पड़ रहा है। फिलहाल गंगा को खतरे के पार देख प्रशासन अलर्ट हो गया है। डीएम ने तत्काल सभी कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगाते हुए सभी विभागों को राहत एवं बचाव कार्य में तेजी से जुट जाने का आदेश दिया है। छोटे-बड़े सभी नावों पर यात्रियों को नौकायन कराये जाने पर प्रशासन ने पूरी तरह से रोक लगा दी है। लेकिन जिन इलाकों में जलस्तर कम हो रहा है वहां बीमारी पांव पसार रही है। बाढ़ से घिरे इलाकों के हजारों लोगों को बुखार, उल्टी-दस्त और चर्म रोग ने अपनी जद में ले लिया है। पानी में घर-बार डूबने से रिश्तेदार-नातेदार, शरणार्थी कैम्पों पर डेरा डाले लोगों को दोबारा गृहस्थी सजने से पहले बीमारियों ने घर कर लिया है। उल्टी-दस्त, बुखार, र्चमरोग, सिरदर्द, चक्कर, इंफेक्शन से पीड़ितों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इस बीमारी ने पशुओं को भी गिरफ्त में लिया है। 

गंगा के साथ ही घाघरा ने भी उग्र रूप धर लिया है। इससे सबसे अधिक प्रभाव बलिया में पड़ा है। बलिया-मांझी-छपरा एनएच-31 पर चांददियर गांव के सामने सड़क पर पानी आने से वाहनों का संचालन रोक दिया गया है। बाढ़ प्रभावित गांवों में राहत व बचाव के लिये एनडीआरएफ की टीम बुलायी गयी है। गाजीपुर-मिर्जापुर में गंगा व सोनभद्र में सोन नदी ने हजारों को बेघर कर दिया है। सोनभद्र में रिहन्द और ओबरा बांध का जलस्तर स्थिर रहा पर बांध की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खोले गए फाटकों से चोपन में सोन नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। तटवर्ती इलाकों में पानी घुस गया है। घोरावल में बेलन नदी के उफान को देखते हुए रिठ्ठी बांध के 11 में से नौ फाटक खोले गए हैं। बावजूद इसके बेलन नदी का पानी घोरावल तहसील के कई दक्षिणवर्ती गांवों में घुसा हुआ है। संपर्क मार्ग पर पानी बहने के कारण इन गांवों का घोरावल से सीधे संपर्क टूट गया है। प्रसिद्व शिवद्वार मंदिर वाले मार्ग पर भी पानी के कारण आवागमन बंद है। जलस्तर में घटाव के साथ कटान तेज हो गई है। जबकि वरुणा अब लोगों को डरा रही है। नए इलाके तेजी से बाढ़ की चपेट में आ रहे हैं। वहीं प्रभावित इलाकों में डीएम राहत के भरपूर इंतजाम करने-कराने का निर्देश दे रहे हैं पर हकीकत यह है कि परेशान लोगों तक राहत इंतजाम समुचित ढंग से नहीं पहुंच पा रहे हैं। नाव हो या भोजन, लोगों को घंटो इंतजाम करना पड़ रहा है। बाढ़ से प्रभावित जहां दो और तीन मंजिला मकान हैं, वहां के लोगों ने ऊपरी मंजिल या छतों पर शरण ले रखी है। वे सुरक्षित तो हैं पर भूख-प्यास से व्याकुल। 200 घरों पर एक नाव की व्यवस्था है जिससे लोगों को जरूरी सामान खरीदने के लिए भी घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। नक्खीघाट, कोनिया, बघवानाला, पुलकोहना, पुराना पुल, सरैयां में सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं। समय पर राहत नहीं रूबाढ़ रात शिविरों में लोगों को समय से खाना भी नहीं पहुंच रहा है। दोपहर का भोजन शाम चार बजे तक और रात का खाना 11 बजे तक मिल पा रहा है। शिविरों में रहने वाले लोगों को काफी दिक्कत उठानी पड़ रही है। हुकुलगंज में बाढ़ में फंसे लोगों को दोहरी मार ङोलनी पड़ रही है। पानी में जानवरों के अपशिष्ट तैर रहे हैं, जिससे दुर्गंध उठ रही है। करीब 50 घरों में बाढ़ पीड़ितों का रहना मुश्किल हो रहा है। छतों पर शरण लिए लोग बदबू से बेहाल हैं।




(सुरेश गांधी)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images