Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

गया के डिप्टी मेयर काल गर्ल के साथ गिरफ्तार

$
0
0

MOHAN SHRIVASTAVA
बिहार के एक कस्बे के डिप्टी मेयर को यहां एक होटल के कमरे से दो काल गर्ल्स के साथ गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी मंगलवार को पुलिस ने दी। गया के डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव को सोमवार रात एक पुलिस छापे के दौरान यहां के एक पॉश होटल से गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "श्रीवास्तव को दो काल गर्ल्स के साथ होटल के एक कमरे से गिरफ्तार किया गया है।"

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पटना के मध्य फ्रेजर रोड स्थित एक होटल पर मारे गए छापे में गया के डिप्टी मेयर के साथ छह लोगों को सैक्स रैकेट के सिसिले में गिरफ्तार किया गया है। सभी को पूछताछ के लिए कोतवाली लाया गया। यह पहला मौका है, जब बिहार में किसी डिप्टी मेयर को सैक्स रैकेट के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। 

पिछले महीने गया पुलिस ने पुरुषों के पार्लर की आड़ में चलाए जा रहे सैक्स रैकेट का भांडाफोड़ किया था। यह पार्लर जिस परिसर में है, उसके मालिक मोहन श्रीवास्तव ही है। मोहन श्रीवास्तव ने हालांकि जहां सैक्स रैकेट संचालित हो रहा था, उस परिसर का मालिक होने से इनकार किया। बाद में उन्होंने स्वीकार किया कि वह परिसर उनकी पत्नी के नाम पर है, लेकिन उन्होंने कहा कि उस संपत्ति से उनका कोई लेना-देना नहीं है।

चंपारण (बिहार) की खबर 07 जनवरी)

$
0
0
आमरण अनशन

champaran news
नरकटियागंज(पच) स्थानीय न्यु स्वदेशी सुगर मिल्स के कर्मचारियों का संगठन राष्ट्रीय श्रमिक संघ के तत्वाधान में 20 सूत्री मांगो के समर्थन में कर्मचारी नेता आर एन शर्मा ने चीन मिल प्रबंधन के मजदूरों के शोषण और मानवाधिकार उलंघन समेत 20 सूत्री मांगो के समर्थन में आमरण अनशन प्रारंभ किया। आमरण अनसन स्थल पर आन्दोलन कारियों पर हिटलरशाही दिखाते हुए मिल प्रबंधन की ओर से आये कप्तान रामायण ओझा ने माइक्रोफोन बन्द करने का आदेश दिया। उसके बाद संघ के अध्यक्ष अर्जुन भारतीय ने कहा कि उन्होने अपने आन्दोलन के लिए सारी विभागीय कार्रवाई पूरी कर ली हैं। अनुमण्डल प्रशासन व पुलिस प्रशासन से इसकी अनुमति ले ली गयी हैं। उधर मिल प्रबंधन का कहना था कि इस तरह की कोई सूचना प्रबंधन के पास नहीं है। उसके बाद संघ के सचिव संजय चैरसिया ने अपने कार्यालय की प्रति की छाया प्रति कप्तान रामायण ओझा के माध्यम से मिल प्रबंधन कों उपलब्ध कराया। अनशन पर बैठे श्री शर्मा ने बताया कि प्रबंधन द्वारा कभी आन्दोलनकारियों से वार्ता करने का कोई सार्थक पहल नहीं किया है। सचिव संजय चैरसिया का कहना है कि 29 दिसम्बर 2013 को कार्यपालक उपाध्यक्ष विनय मिश्र ने संघ के मजदूरहित पर प्रेम पूर्वक वार्ता को ठुकरा दिया। अध्यक्ष अर्जुन भारतीय ने कहा कि 20 सूत्री मांगो को लेकर जब तक पूरा करने का प्रयास नहीं किया जाएगा तब तक आन्दोलन जारी रहेगा। अनशनकारी आर एन शर्मा के साथ बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष (इन्टक) अब्दुल कलाम, बिहार प्रदेश सुगर वर्कर फेडरश्ेान के महामंत्री लक्ष्मी प्रसाद, जिला अध्यक्ष (इन्टक) केदार यादव, मझौलिया सुगर मिल्स युनियन के महामंत्री रामेश्वर महतो ने आरएन शर्मा के समर्थन में आवाज बुलन्द किया। आन्दोलन में  चीनी मिल कर्मचारियों के नेता भोला सिंह, मनोज मिश्र, किरण शंकर प्रसाद, राजबलि, नथुनी, कैलास और मुखलाल हाजरा के अलावे अन्य आन्दोलन स्थल पर मौजूद दिखे। प्रशासन की ओर से तैनात दण्डाधिकारी डाॅ.चन्द्रशेखर तिवारी ने बताया कि आन्दोलनकारी शांतिपूर्ण ढंग से अनशन पर है और उनकी हालत ठीक है।

शीत लहर के बावजूद प्रशासन ने नहीं किया अलाव की व्यवस्था

नरकटियागंज(पच) अनुमण्डल क्षेत्र में शीत लहर का प्रकोप जारी हैं, जिससे जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। शीत लहर के प्रकोप से लोग घरों तक सिमट कर रह गये है। अनुमण्डल व स्थानीय प्रशासन द्वारा आपदा राहत कोष से प्रारंभिक दो दिन अलाव की व्यवस्था कुछ खास स्थानों पर कर, अपने कत्र्तव्यों की इतिश्री कर ली गयी। प्रखण्ड राजद ने प्रशासन की इस कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि गरीबों की अनदेखी नीतीश की सरकार व प्रशासन कर क्या बताना चाहते हैं। राष्ट्रीय जनता दल की प्रखण्ड इकाई के अध्यक्ष शेख भोला व जिला महासचिव कमलेश तिवारी, सुरेश पाण्डेय, डाॅ. रामप्रकाश कुशवाहा एवं जिला प्रवक्ता राघवेन्द्र पाठक ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार दलित महादलित के नाम पर राजनीति की रोटी सेकती है लेकिन उनकी बस्ती और सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था नहीं कर रही हैं। उन्हे सिर्फ अधिकारियों की आवाज सुनाई देती है, गरीबों व जरूरतमन्दों की आवाज उनके कानों तक नहीं पहुँचती। उधर राजद  सुप्रिमों राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की अपील पर कार्यकर्ता सचेत है और जरूरतमन्दों के बीच राहत कार्य चलाने को कृतसंकल्पित है।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (07 जनवरी )

$
0
0
सी. सी. रोड का भूमि पूजन सम्पन्न

vidisha map
विदिषा- आज नगर के बार्ड क्र. 14 कुम्हार गली में सीमेन्ट काॅक्रीट रोड का भूमि पूजन कार्य नपा अध्यक्ष बहिन ज्योति षाह द्वारा सम्पन्न हुआ। उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुये बहिन ज्योति षाह ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता इस षहर से सदैव गंदगी साफ करने की रही है। आज नगर में घर-घर से कचरा साफ कराने के अभियान को मैने अपने कार्य कार्यकाल में आरंभ कराया। आज 4 वर्षो में हमने बहुत कुछ इस नगर को साफ सुथरा बनाया है इस अवसर पर वार्ड 14 के स्थानिय पार्षद श्री फिरोज खान ने कहां कि हमारे वार्ड में सर्वाधिक आवादी दलितों और अल्पसंख्यकों की है लेकिन इस वार्ड के विकास हेतु हमारी बहिन ज्योति षाह जी ने कभी भेद भाव नही किया पिछले 4 वर्षो में इनके कार्यकाल में वार्ड में काफी तरक्की हुई है उपस्थित जन समूह में वार्ड के युवाओं की संख्या अधिक थी जिनमें प्रमुख रुप से हितेष गोदरे, योगेष गोदरे, मोनेष गोदरे, श्रीमती मालती राठौर, अजय रोहर , गोपाल कुषवाह ,श्रीमती किरण देवी,श्रीमतीनंदनी, अषोक कुमार, विट्टू चावरिया,़़ ़ऋषि मारोनिया कु. ब्यूटी षर्मा राधिका षर्मा, पूजा प्रजापति सहित मोहल्ले के कई नागरिक गण उपस्थित थें।

जन सुनवाई मंे अधिकांश आवेदनो का निराकरण

  • राज्य बीमारी सहायता के प्रकरण शीघ्र तैयार होंगे-कलेक्टर 

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा के द्वारा आज आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम मंे उनके समक्ष 124 आवेदकांे ने अपने समस्यायुक्त आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर श्री ओझा द्वारा मौके पर 80 आवेदनों का निराकरण किया वही चार आवेदन न्यायालय मंे विचाराधीन के पाए जाने पर उन्हें निरस्त करने की कार्यवाही उनके द्वारा की गई। शेष लंबित आवेदनों को समय सीमा मेें निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर श्री ओझा द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए। कलेक्टर न्यायालय में सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर श्री जयेन्द्र कुमार विजयवत समेत विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे। जनसुनवाई कार्यक्रम में अतिगंभीर बीमारियों के प्रकरणों के आवेदनों का निराकरण मौके पर ही किया जायेगा इसके लिए कलेक्टर श्री ओझा द्वारा जनसुनवाई कक्ष में ही राज्य बीमारी प्रकरण तैयार करने वाले अधिकारियों को आगामी जनसुनवाई कार्यक्रम में मौजूद रहने के निर्देश जारी किए है। बासौदा विकासखण्ड के ग्राम बूढ़ीबागरोद निवासी श्रीमती मंजू बाई ने राष्ट्रीय परिवार सहायता मुहैया करायें जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर दो दिवस के भीतर कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर श्री ओझा द्वारा दिए गए। आज सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में अनेक आवेदकों ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत नवीन राशन कार्ड जारी करने का अनुरोध किया गया उन सभी आवेदकों को कलेक्टर श्री ओझा ने अवगत कराया कि सुपात्र हितग्राहियों के नाम जोड़े जाने की कार्यवाही ग्राम स्तर पर ही क्रियान्वित की जा रही है अतः अनावश्यक रूप से जिला, तहसील मुख्यालयों के चक्कर ना काटे। शासकीय अमला आपके गांव में आकर ही जोड़े जाने की कार्यवाही को सम्पादित करेगा। उन्होंने कहा कि 20 से 26 जनवरी के मध्य विशेष ग्रामसभाआंे का भी आयोजन जिले में किया जा रहा है जिसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के पात्रताधारियों की सूची का वाचन किया जायेगा और ग्रामसभा के सूचना पटल पर चस्पा भी की जायेगी। कलेक्टर श्री ओझा को विदिशा की अयोध्या बस्ती में निवासरत निःशक्त श्री लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा ने ट्राय साइकिल मुहैया करायें जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर कलेक्टर द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई और जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान ही आवेदक को ट्राय साइकिल प्रदाय की।

प्रायमरी स्कूलों में 11 तक अवकाश के आदेश

जिले में जारी शीत लहर के प्रकोप को दृृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने प्राथमिक स्तर के विद्यालयों मंे अध्ययनरत्् छात्र-छात्राओं के लिए 11 जनवरी तक के लिए अवकाश घोषित करने के आदेश जारी कर दिए है। वही आदेश में यह भी उल्लेख है कि पहली पाली में संचालित विद्यालय अब प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होंगे।

पंचायत उप निर्वाचन की मतदाता सूची तैयार करने हेतु अधिकारी नियुक्त

त्रि-स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन उत्तरार्द्ध 2013 के लिए मतदाता सूची तैयार करने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वा0) श्री एम0बी0ओझा के द्वारा रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और उस क्षेत्र के तहसीलदार को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत लगभग नौ लाख, हितग्राहियों का पंजीयन

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के प्रस्तावित नवीन दायरे अंतर्गत चिन्हित पात्र  परिवारों/सदस्यों की सूची तैयार करने का कार्य जिले में जारी है। अब तक आठ लाख 82 हजार 90 हितग्राहियों के नाम पोर्टल पर दर्ज किए जा चुके है जिसमें निकाय क्षेत्र के 41 हजार 755 परिवारों के एक लाख 86 हजार 350 सदस्य जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के एक लाख 58 हजार 446 परिवारों के छह लाख 95 हजार 740 सदस्य शामिल है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एम0सी0श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया है कि छह जनवरी तक पोर्टल पर दर्ज की गई जानकारी के अनुसार सामाजिक सुरक्षा पेंशन के कुल 13 हजार 883 परिवारों के 91 हजार 341 सदस्य, मध्यप्रदेश भवन तथा अन्य  संनिर्माण कर्मकार मण्डल के अंतर्गत 10 हजार 137 परिवारों के पंजीकृृत श्रमिकों के पचास हजार 536 सदस्य, ग्रामीण क्षेत्रोें में मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना अंतर्गत भूमिहीन, खेतीहर मजदूर के 17 हजार 359 परिवारों के 84 हजार 752 सदस्य, ग्रामीण क्षेत्रों में वनाधिकार पट््टेधारी 596 परिवारों के दो हजार 696 सदस्य, शहर क्षेत्र के साइकिल रिक्शा एवं हाथ ठेला चालक कल्याण योजना अंतर्गत पंजीकृृत 597 परिवारों के एक हजार 529 सदस्य, शहरी क्षेत्रों की पंजीकृृत घरेलू कामकाजी महिलाओं के दो हजार 391 परिवारों के आठ हजार 682 सदस्य, शहरी क्षेत्रों क पंजीकृृत फेरीवाले (स्ट्रीट बेन्डर) के 820 परिवारों के एक हजार 744 सदस्य, बीड़ी श्रमिक कल्याण निधि अधिनियम 1972 के अंतर्गत परिचयपत्रधारी 68 बीड़ी श्रमिकों के 251 सदस्य, भूमिहीन 183 कोटवारो के एक हजार पारिवारिक सदस्य, कुटीर एवं ग्रामीण उद्योग विभाग के अंतर्गत पंजीकृृत बुनकर एवं शिल्पी के 92 परिवारों के 320 सदस्य, केशशिल्पी कार्डधारी के 363 परिवारों के एक हजार 253 सदस्य, एचआईव्ही (एड््स) संक्रमित व्यक्ति (जो स्वेच्छा से इस योजना का लाभ लेना चाहते ह)ै ऐसे एक परिवार के पांच सदस्य और मानसिक मंद्धता एवं बहुनिःशक्तता के 658 परिवार के तीन हजार 237 सदस्य जबकि हम्माल एवं तुलावटी योजना के पात्रताधारी 476 परिवारों के दो हजार 323 सदस्य पोर्टल पर पंजीकृृत किए जा चुके है। ज्ञातव्य हो कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के प्रस्तावित कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु जारी समय सीमा के अनुसार 12 जनवरी तक निकाय एवं राजस्व विभाग के द्वारा अपडेंशन का कार्य किया जायेगा वही पात्र परिवारों की सूची को स्थिर करना, पात्र परिवारोें, सदस्यों की अनंतिम सूची का प्रकाशन एवं बेवसाइट पर उपलब्ध करायें जाने का कार्य हेतु 13 एवं 14 जनवरी निर्धारित है। अनंतिम सूची को ग्राम, वार्डो पर चस्पा कराने का कार्य 17 से 19 जनवरी के मध्य किया जायेगा। जबकि सूचियों का वाचन ग्रामसभा एवं वार्डो में 20 से 26 जनवरी के मध्य किया जायेगा और दावे आपत्तियां प्राप्ति का कार्य 20 से 30 जनवरी के मध्य किया जायेगा। प्राप्त दावे आपत्तियों का निराकरण तहसीलदारों के द्वारा 21 जनवरी से पांच फरवरी के मध्य किया जायेगा और अंतिम सूची का ग्रामसभा, वार्डो में वाचन कार्य 17 फरवरी से 25 फरवरी के मध्य किया जायेगा।

निःशक्ता प्रमाण पत्र जारी करने हेतु विशेष शिविरों का आयोजन 21 से

स्पर्श अभियान के तहत जिले में चिन्हित मानसिक रूप से अविकसित निःशक्तजनों को मेडीकल बोर्ड के द्वारा प्रमाण पत्र सुगमता से प्राप्त हो सकें ताकि संबंधितों को निरामय बीमा योजना, लीगल गर्जियनशिप, सामाजिक सहायता अनुदान पांच सौ रूपए प्रतिमाह प्रदाय की जा सकें इसके लिए जिले में विशेष शिविरों का आयोजन कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में 21 जनवरी से 31 जनवरी के मध्य जनपदों में आयोजित किए जा रहे है। सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक ने जानकारी देेते हुए बताया है कि जिले की समस्त जनपद पंचायतों, नगरीय निकायों में किए गए सर्वे अनुसार मानसिक बाधित निःशक्तों की कुल संख्या दो हजार 882 है जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के दो हजार 280 और नगरीय निकाय क्षेत्रों के 602 निःशक्तजन शामिल है। जिले के ऐसे मानसिक बाधित एवं बहुविकलांग निःशक्त जिन्हें निःशक्तता प्रमाण पत्र अब तक जारी नही हो सका है उनके लिए विशेष शिविरों का आयोजन जनपद पंचायत कार्यालयों में प्रातः 11 बजे से आयोजित किये गए है। तदानुसार 21 जनवरी को बासौदा में, 22 को ग्यारसपुर, 23 को नटेरन में, 28 को सिरोंज, 29 को लटेरी में, 30 को कुरवाई में और 31 जनवरी को जनपद पंचायत विदिशा के प्रागंण में आयोजित किया गया है। संबंधित निकाय, ग्राम पंचायतों के सचिवों के लिए भी ततसंबंध में आवश्यक मार्गदर्शन जारी किए गए है जिसके अनुसार ग्राम पंचायत के सचिवों को ग्राम के निःशक्तजनों को शिविर स्थल पर लाने ले जाने की जबावदेंही सौंपी गई है इसी प्रकार स्कूलों में अध्ययनरत ततसंबंधी विद्यार्थियों के लिए समीप के शिविर में लाने ले जाने हेतु स्थानीय शैक्षणिक संस्था के गुरूजी को जबावदेंही सौंपी गई है।

रामेश्वरम् के लिए तीर्थ यात्री 25 को रवाना होंगे, स्पेशन टेªन विदिशा से रवाना होगी

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत जिले के तीर्थ यात्री रामेश्वरम् के लिए 25 जनवरी को स्पेशल टेªन विदिशा से रवाना होंगे। धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के प्रमुख सचिव श्री आर0के0चतुर्वेदी के द्वारा जारी तीर्थ दर्शन यात्रा कार्यक्रम के अनुसार विदिशा जिले के 154 तीर्थ यात्री रामेश्वरम्् तीर्थ दर्शन हेतु 25 जनवरी को रवाना होंगे और 30 जनवरी को वापिस आयेंगे। रामेश्वरम् तीर्थ दर्शन हेतु इच्छुक तीर्थ यात्री अपने आवेदन 17 जनवरी तक समीप के तहसील कार्यालय में जमा कर सकते है। लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर कम्प्यूटर रेण्डमाइजेशन प्रणाली से तीर्थ यात्रिओं का चयन किया जायेगा। तीर्थ यात्रिओं के साथ आठ अनुरक्षक भी साथ जायेंगे।

डाइट की बैठक आज

अपर कलेक्टर डाॅ0के0डी0त्रिपाठी की अध्यक्षता में संस्थान विकास समिति जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की बैठक आठ जनवरी को आयोजित की गई है। उक्त बैठक डाइट के सभागार कक्ष में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगी। संस्था की प्राचार्य श्रीमती शशि सक्सेना ने बताया कि बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ प्राचार्य पीजीबीटी काॅलेज सहित शिक्षाविदों को आमंत्रित किया गया है बैठक के दौरान विकास समिति से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा कर निर्णय लिया जायेगा।

सीएस द्वारा समीक्षा बैठक आज भोपाल में

विदिशा जिले में क्रियान्वित निर्माण कार्यो, हितग्राहीमूलक योजनाओं के साथ-साथ मुख्यमंत्री घोषणाओं पर अब तक हुए अमल की समीक्षा बैठक प्रदेश के मुख्य सचिव श्री एंटोनी जेसी डिशा के द्वारा आठ जनवरी को आहूत की गई है। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि बैठक भोपाल में वल्लभ भवन के कक्ष क्रमांक-315 में दोपहर तीन बजे से प्रारंभ होगी। उन्होंने संबंधित विभागों के जिलाधिकारियों से कहा है कि वे समुचित जानकारियां लेकर स्वंय बैठक में मौजूद रहें।

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (07 जनवरी )

$
0
0
गम्भीर बीमारी पीडितों को सम्पूर्ण उपचार सुविधा उपलबध कराएं-श्री नरवाल
  • कलेक्टर ने की जनसुनवाई 81 लोगों से हुए रूबरू

neemuch news
नीमच, 7 जनवरी 2014,गम्भीर बीमारियों से पीडित जीरन के गंगाराम ओड एंव कुकडेश्वर के सुभाषचन्द्र व्यास के उपचार हेतु प्रकरण तैयार कर सम्पूर्ण उपचार की व्यवस्था की जाए।यह निर्देश कलेक्टर श्री विकास सिंह नरवाल ने मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी नीमच को दिए। जनसुनवाई में जूनापानी के छगनलाल बंजारा ने पैर फेक्चर  का आॅपरेशन करवाने हेतु सहायता प्रदान करने,जूना बघाना की ग्यारसीबाई ने हम्माल पति की मृत्यु पर आर्थिक सहायता दिलाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। इस पर कलेक्टर ने मण्डी सचिव नीमच को पूरी जानकारी के साथ प्रकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। भाटखेडा के भूतपूर्व सैनिक श्री जोगिन्दरसिंह ने अपने स्वामित्व के पट्टे की जमीन बेचने के कई दिनों से लम्बित प्रकरण के निराकरण का आगृह किया, इस पर कलेक्टर ने एक सप्ताह में अनुमति प्रदान करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दिए।स्टेशन के पास बघाना की बेसहारा केशरबाई बलाई के आवेदन पर कलेक्टर ने उसे राष्ट्रीय परिवार सहायता का तत्काल लाभ दिलाने, बीपीएल सूची में नाम जोडने,जनश्री बीमा योजना का लाभ दिलाने एंव 500 रूपये प्रतिमाह पेश्ंान स्वीकृत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में 81 लोगों ने कलेक्टर को अपनी समस्याएं सुनाई। बावडा के शांतिलाल ने इन्दिरा आवास की राशि दिलाने, बघाना की मंजुलाशर्मा ने पुत्र को परेशान करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, एकता कालोनी की द्रोपदीबाई ने वृद्धावस्था पेश्ंान दिलाने, मूलचंदमार्ग नीमच की सायराबी ने पति की मृत्यु पर आर्थिक सहायता दिलाने, स्कीमनम्बर 9 नीमच के मोहम्मद असलम ने 19 हजार 307 रूपये का बिजली बिल माफ कराने,गिरदौडा के प्रदीपजैन ने पत्नि को उसके मायके वाले से मुक्त कराने, पिपलियारावजी की गायत्री ने बहुविकलांग पेंशन दिलाने,नीमच सिटी के अमजदअली, फिरोजअली ने मुंशीपेंटर द्वारा झूठे आरोप लगाकर फंसाने की धमकी देने,धनेरियारोड बघाना के राधेलाल ने किडनी की बीमारी के उपचार हेतु आर्थिक सहायता दिलाने, हिगोंरिया के रामनरायण ब्राहम्ण ने अंत्योदय कार्ड बनाने संबध्ंाी आवेदन पत्र प्रस्तुत किया। इसी तरह बांसखेडा के मूलचंद,जीरन के ईश्वरलाल,गुड्डीबाई,भाग्येश्वर मंदिर के पास की संतोषबाई,नीमच की रानीबाई,लक्ष्मीबाई,पार्वतीबाई,कुकडेश्वर के मथुरालाल, रतनबाई,ओमप्रकाश,बोरदियाकला के फकीरचंद,बाबुलाल,भंवरलाल, जावद की लक्ष्मीबाई, टाटियाखेडी के गोमा बंजारा,सावन की ललिताबाई,नीमच की पुष्पाबाई एंव खेडी मोहल्ला नीमच सिटी के राधेश्याम ने भी अपनी समस्या कलेक्टर को सुनाई। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओं श्री डी.एस.रण्दा,संयुक्त कलेक्टर श्री आर.के.जाटव, एसडीएम श्री राजेन्द्रसिंह सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। 

प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं का किया गया निरीक्षण

नीमच, 7 जनवरी 2014. जिला षिक्षा अधिकारी श्री बी.एस. बिसोरया एवं जिला परियोजना समन्वयक श्री रामराजसिंह किरवार के निर्देषानुसार सोमवार 6 जनवरी को विकासखण्ड नीमच की 159 प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं का औचक निरीक्षण डाइट नीमच, बीईओ नीमच, बीआरसी नीमच, बीएसी नीमच एवं सभी जनषिक्षकों द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान माध्यमिक विद्यालय भोलियावास एवं रेवलीदेवली, प्राथमिक विद्यालय रावणरूण्डी, नयाखेड़ा एवं बालक माध्यमिक विद्यालय जीरन में 6 षिक्षक अनुपस्थित जाये गये। वरिष्ठ कार्यालय द्वारा संबंधित षिक्षकों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। निरीक्षण के दौरान शालाओं में बच्चों की उपस्थिति, दक्षता स्तर, डी एवं ई ग्रेड के बच्चों की जानकारी ली गई। मध्यान्ह भोजन का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें माध्यमिक विद्यालय जयसिंहपुरा में रसोईये कम पाये गये। बच्चों की नियमित उपस्थिति बनाये रखने, कमजोर बच्चों की अतिरिक्त कक्षा लगाने एवं अन्य पाई गई कमियों को तत्परता से सात दिवस में दूर करने के निर्देष दिये गये।

केष षिल्पियों के प्रकरण बनायेंगे पंचायत सचिव

नीमच, 7 जनवरी 2014. जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.एस. रण्दा ने सोमवार को विभागीय समीक्षा बैठक में सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को निर्देषित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत केष षिल्पियों के प्रकरण सात दिवस में पंचायत सचिव संबंधित क्षेत्र के सहायक विकास विस्तार अधिकारी को तैयार कर अनिवार्यतः प्रस्तुत करेंगे, जिससे उन्हें शासन की योजना अनुसार लाभान्वित किया जा सके। साथ ेही ऐसे समस्त पंजीकृत केष षिल्पियों को समग्र सामाजिक सुरक्षा मिषन पोर्टल पर भी अपडेट किया जावेगा ताकि भविष्य में उनका पंजीयन एवं नवीनीकरण अद्यतन आॅनलाईन किया जा सके। सभी केष षिल्पी पंजीयन हेतु अपनी-अपनी ग्राम पंचायत के सचिव से संपर्क करें यदि किसी भी प्रकार की समस्या हो संबंधित क्षेत्र के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत से संपर्क कर सकते है। 

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (07 जनवरी )

$
0
0
जनसुनवाई में आये 87 आवेदन-पत्र, कलेक्टर एवं सीईओ ने की जनसुनवाई  

chhatarpur news
छतरपुर/07 जनवरी/शासन के निर्देशानुसार प्रति मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जाना निर्धारित किया गया है। इसी के तहत कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में पूरे जिले से आये नागरिकों ने आवेदन-पत्र सौंपकर समस्याओं के निराकरण की मांग की। जनसुनवाई के दौरान कुल 87 आवेदन-पत्र आये। जिनका कलेक्टर डाॅ. अख्तर एवं सीईओ जिला पंचायत डाॅ. सिंह ने निराकरण किया। उन्होंने मौके पर ही उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवेदन-पत्रों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिये। जनसुनवाई में अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत श्री ए बी खरे, डिप्टी कलेक्टर श्री रवीन्द्र चैकसे, सीएमएचओ डा. के के चतुर्वेदी, सिविल सर्जन डा. आर एस त्रिपाठी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस एन तिवारी, डीपीसी श्री एस के शर्मा, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री भरत सिंह राजपूत, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग श्री एन के मेहरोत्रा, ईई विद्युत वितरण कंपनी श्री व्ही डी पाण्डेय, उप संचालक सामाजिक न्याय श्री वीरेश सिंह बघेल, ईई पीएचई श्री प्रवीण कुमार गुरू, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री नितिन दुबे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया।  मौके पर निराकृत न हो सकने वाले आवेदनों को उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों के पास भेजकर उनका निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवायी में उपस्थित अधिकारियों ने भी लोगों की समस्याओं का निराकरण किया। जनसुनवायी के दौरान अधिकांश आवेदक राजस्व विभाग से संबंधित समस्याएं लेकर आए थे। जनसुनवायी के दौरान छतरपुर विकासखण्ड के ग्राम कैंड़ी के ग्रामीणों ने शासकीय उचित मूल्य दुकान कैंड़ी को अन्नपूर्णा समिति से अलग कर सहकारी समिति गौरगांय को देने के लिये आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने इस आवेदन पर खाद्य विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। तहसील लवकुशनगर के ग्राम दुमखेड़ा की सुमन अहिरवार ने आशा कार्यकर्ता की भर्ती हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर कलेक्टर ने सीएमएचओ को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी तरह जनपद पंचायत बक्स्वाहा के अंतर्गत ग्राम पंचायत मानकी में सचिव की नियुक्ति हेतु श्री मलखान अहिरवार ने आवेदन प्रस्तुत किया, जिस पर उन्होंने अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी तरह अन्य समस्याओं का निराकरण कलेक्टर डाॅ. अख्तर एवं अन्य अधिकारियों द्वारा किया गया। 

37 पेंशनर्स को पीपीओ वितरित

chhatarpur news
छतरपुर/07 जनवरी/जिला पेंशन अधिकारी श्री अनिल खरे की अध्यक्षता में मंगलवार को सादे समारोह में 37 पेंशनर्स को पीपीओ वितरित किए गए। इस अवसर पर श्री खरे द्वारा पेंशनर्स की समस्याओं के निराकरण के लिए त्वरित कार्यवाही किए जाने हेतु पेंशनर्स को आश्वस्त किया गया। पेंशनर एसोसियेशन के उप प्रांताध्यक्ष श्री राम स्नेही सक्सेना द्वारा पेंशनर्स को अपने अनुभवों को विभिन्न कल्याणकारी कार्यों में लगाने हेतु अनुरोध किया गया। जिला कोषालय अधिकारी श्री राजेश गुप्ता ने पेंशनरों को नववर्ष की शुभकामनायें देते हुये उन्हें आवश्यक जानकारी से अवगत कराया। पेंशनर्स ऐसोसियेशन के जिलाध्यक्ष श्री खरे ने पेंशनर्स को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। अंत में जिलाध्यक्ष तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ श्री विनोद सक्सेना ने आभार प्रदर्शन किया। 

भूतपूर्व सैनिक सम्मेलन 9 जनवरी को

छतरपुर/07 जनवरी/जिले के समस्त भूतपूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं व आश्रितों हेतु नवंबर माह का भूतपूर्व सैनिक सम्मेलन 9 जनवरी को प्रातः 11 बजे से जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सैमसन तिवारी की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, छतरपुर में आयोजित किया गया है। समस्त भूतपूर्व सैनिक, विधवायें एवं आश्रित अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का निराकरण करवा सकते हैं।

21 जनवरी को छात्रों का मूल्यांकन कार्य सम्पन्न होगा

छतरपुर/07 जनवरी/प्रतिभा पर्व सत्र 2013-14 के प्रथम चरण में छात्रों की शैक्षिक उपलब्धियों का मूल्यांकन किया जाना है। इसमें प्रत्येक प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में सत्यापनकर्ता अधिकारियों द्वारा शालेय व्यवस्था प्रपत्र के माध्यम से विद्यालय की भौतिक व्यवस्था एवं अभिलेखों की जांच की जायेगी, साथ ही शैक्षिक प्रपत्र द्वारा छात्रों के शैक्षिक स्तर का पता लगाया जायेगा। इसमें विद्यालयीन स्टाफ, जनप्रतिनिधि, अभिभावक एवं ग्रामवासी उपस्थित रहेंगे। डीपीसी, जिला शिक्षा केंद्र श्री एस के शर्मा ने प्रतिभा पर्व के दौरान छात्रों को प्रोत्साहित करने व अधिक से अधिक लोगों की उपस्थिति हेतु पालकों से अपने बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में विद्यालय भेजने की अपील की है, जिससे छात्रों का प्रतिभा पर्व के माध्यम से मूल्यांकन हो सके। छात्रों की दक्षताओं का मूल्यांकन सत्यापनकर्ता अधिकारियों द्वारा एक साथ पूरे जिले में 21 जनवरी 2014 को किया जायेगा। इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति, ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय के सदस्यों की उपस्थिति भी रहेगी। साथ ही बच्चों के लिये स्वरूचिपूर्ण विशेष मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था की जायेगी।

14 वें वित्त आयोग के समक्ष भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का वक्तव्य

$
0
0
cpi logo
पटना, 7 जनवरी, 2014, राज्यों को केन्द्र सरकार से आर्थिक न्याय दिलाने में वित्त आयोग की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। बिहार देष एक पिछड़ा राज्य है। हम इस आषा और विष्वास के साथ 14वें वित्त आयोग के सामने कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों को रखना चाहते हैं कि इस राज्य के पिछड़ेपन को दूर करने में आयोग से हमें भूरपूर सहयोग और सहायता मिलेगी। 

केन्द्र सरकार की आर्थिक नीतियों के कारण देष में असंतुलित विकास हुआ है। असंतुलित आर्थिक विकास की नीति का बिहार भी षिकार हुआ है। असंतुलित आर्थिक विकास के कारण अनेक समस्याएँ उठ खड़ी हुई हैं। कहीं पृथक राज्य की मांग हो रही है। कहीं विषेष राज्य का दर्जा देने की मांग हो रही है। कहीं क्षेत्रियतावाद उग्र रूप धारण कर रहा है। इन सब घटनाओं से समाज में अषान्ति, हिंसा, राजनीतिक अस्थिरता, केन्द्र राज्य संबंधों में टकराव की समस्याएँ राष्ट्रीय समस्या बनती जा रही है, जो राष्ट्रीय एकता और मजबूती के लिए खतरनाक है। एक कल्याणकारी राज्य (ॅमसंितम ैजंजम) के लिए यह आवष्यक है कि उसके नीति निर्माण में आम आदमी केन्द्रीय बिन्दु बने। राष्ट्रीय उत्पादन का न्याय संगत वितरण हो ताकि देष संतुलित विकास की ओर बढ़े। आज ऐसा नहीं हो रहा है। केन्द्र सरकार की वर्तमान आर्थिक नीतियों में बदलाव की आवष्यकता है। 

केन्द्र सरकार की ऐसी आर्थिक नीति है, जिससे देष के आर्थिक विकास की निर्भरता निजी पूंजी पर बढ़ती जा रही है और आर्थिक विकास में राज्य की भूमिका सिकुड़ती जा रही है। असंतुलित आर्थिक विकास का यह बहुत बड़ा कारण है। निजी पूंजी निवेष उन्हीें क्षेत्रों में होता है जहां से अधिकत्तम लाभ की आषा होती है। निजी पूंजी निवेष में आम जरूरतों की अनदेखी होती है। आवष्यकता पर आधारित पूंजी निवेष सार्वजनिक वित्त (च्नइसपब थ्पदंदबम) से ही संभव है। इसलिए पिछड़े राज्यों मेें केन्द्र सरकार की ओर से सार्वजनिक वित्त की भूमिका बढ़ाने की जरूरत है। 

बिहार एक ऐसा राज्य है जहां न निजी पूंजी निवेष हो रहा है और न सार्वजनिक पूंजी निवेष ही हो रहा है। भारत के विकासित राज्यों, जैसे महराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडू आदि में निजी पूंजी निवेष के साथ-साथ सार्वजनिक पूंजी निवेष भी हुआ है। बिहार इस सुविधा से सर्वथा वंचित है। इसीलिए बिहार एक उद्योग विहीन राज्य बन गया है। इसका औद्योगिकरण बहुत जरूरी है। 

बिहार वित्तीय संसाधनों के स्रोतों के मामले में अत्यन्त गरीब है। यहां न जंगल है, न माइन्स है, न उद्योग है। अपने आन्तरिक स्रोतों से बिहार अपने पिछड़ेपन को दूर करने में अक्षम है। क्योंकि इसके आन्तरिक वित्तीय सो्रत सीमित है। बिहार की आधी से भी ज्यादा आबादी गरीबी रेखा के नीेचे है। यहां ऐसे भी जिले हैं जहां की प्रति व्यक्ति सालाना आय पांच हजार रुपये है। 5 लाख भूमिहीन परिवार ऐसे हैं जिसके पास अपना घर नहीं है। 

बिहार के पास दो चीजें हैं - भूमि और मानव  श्रम शक्ति। इनका सदुपयोग नहीं हो पा रहा है। कृषि असुरक्षित है। 60 प्रतिषत के लगभग जमीन असिंचित है। गंडक प्रोजेक्ट 1962 में शुरू हुआ। अभी तक पूरा नहीं हुआ। अनुमान था कि प्रोजेक्ट पूरा हो जाने पर 29 लाख एकड़ अतिरिक्त भूमि में सिंचाई की सुविधा होगी। काम अधूरा रहने से सिंचाई का लक्ष्य तो पूरा नहीं ही हुआ, उलटे 7 लाख एकड़ भूमि में जल जमाव होने लगा। उत्तर बिहार के 20-25 जिले हर साल बाढ़ से तबाह हो जाते हैं। बाढ़-सुखाड़ बिहार की स्थायी समस्या है। इसका स्थायी निदान बिना केन्द्रिय आर्थिक सहायता के संभव नहीं है। लेकिन केन्द्र सरकार इसे गंभीरता से नहीं ले रही है। 

मानव श्रम शक्ति का भरपूर उपयोग नहीं हो रहा है। ब्रिटिष शासन काल में बिहार में 29 चीनी मिलें थी। 7-8 उनमें चालू है। शेष सभी बंद पड़ी है। कोई नये उद्योग नहीं लग रहे हैं। बिहार में लघु एवं कुटीर उद्योग रोजगार सृजन का बड़ा क्षेत्र था। यह क्षेत्र मरणासन्न है। इस सबके चलते बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। केन्द्रीय आर्थिक सहायता और सार्वजनिक पूंजीनिवेष बिहार के लिए अत्यन्त आवष्यक है। कृषि पर आधारित उद्योग की बड़ी संभावना है। चीनी उद्योग, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, मत्स्य पालन आदि की बड़ी संभावनाएँ हैं। लेकिन  राज्य के आन्तरिक वित्तीय स्रोतों से इसका समुचित विकास संभव नहीं है। 

विकास के आँकड़ों को देखकर नहीं, बल्कि जमीनी हकीकत और राज्यों की जरूरतों के आधार पर केन्द्रीय वित्तीय साधनों का वितरण होना चाहिए। बिहार का वाजिब हक तो मिलना ही चाहिए, साथ ही साथ राज्य के विछड़ेपन को देखते हुए विषेष वित्तीय सहायता भी मिलनी चाहिए। आर्थिक विकास के लिए आधारभूत संरचना का निर्माण अति आवष्यक है। केन्द्र सरकार की नीतियाँ ऐसी है कि षिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क यातायात सबकुछ निजी हाथों में सौंपा जा रहा है। निजी पूंजी के साथ-साथ स्टेट फन्डिंग को भी अपनी भूमिका का निर्वाह करना चाहिए। ैजंजम निदकपदह से सरकार हाथ सींच रही है। यह आर्थिक विकास के लिए घातक है। 

ब्.क् अनुपात बिहार में बहुत कम है। राज्य में वित्तीय संस्थाएंँ वित्तीय सहायता करने में संतोषप्रद काम नहीं कर रही है। इस ओर आयोग को ध्यान देना चाहिए। बिहार गांवों का राज्य है। राज्य की बहुमत आबादी गांवों में रहती है। लेकिन गांवों में गरीबी ज्यादा है। अषिक्षा, कुपोषण, चिकित्सीय सुविधा का अभाव, ग्रामीण बेरोजगारी यहां की मुख्य समस्या है। गांवों के विकास से ही राज्य का विकास होगा। इसलिए ग्राम पंचायतों, सहयोग समितियों और अन्य माध्यमों से गांव का विकास किया जा सकता है। इसके लिए केन्द्रीय वित्तीय सहायता जरूरी है। 

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (07 जनवरी )

$
0
0
अध्यापकों के रिक्त पद भरने को प्राथमिकता: मुख्यमंत्री

शिमला , 07 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए ठोस कदम उठा रही है। प्रदेश के सभी जि़लों विशेषकर जनजातीय, दूर-दराज़ एवं पिछड़े क्षेत्रों में शिक्षकों की तैनाती सुनिश्चित बनाने के लिए जे.बी.टी, सी.एण्ड.वी तथा टी.जी.टी के कुल 3894 पद शीघ्र भरे जा रहे हैं। आज यहां शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा विभाग में विभिन्न श्रेणियों के शिक्षकों की नियुक्ति और शिक्षकों को पदोन्नति देकर लाभान्वित किया है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग में छह जिलों में जे.बी.टी शिक्षकों के 749 पद भरे जा चुके हैं जबकि शेष जि़लों में इन पदों को भरने की प्रक्रिश जारी है। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग में उच्च विद्यालयों में मुख्याध्यापकों के 350 पद पदोन्नति के माध्यम से भरे गए हैं। उच्च न्यायालय में लंबित मामले पर फैसला आने के बाद मुख्याध्यापकों के 40 और पद भरे जाएंगे। इसके अतिरिक्त, प्रवक्ताओं से 376 पद प्रधानाचार्योंं के भरे गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी जि़लों में सी.एण्ड.वी अध्यापकों के 1370 पद भरे जाएंगे जबकि अधीनस्थ्य सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से भाषा अध्यापकों के 187 पद, पदोन्नति से 125 पद, 188 बैच आधार पर शीघ्र भरे जाएंगे। इसके लिए बोर्ड 19 जनवरी, 2014 को अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि बैक लॉग से 462 टी.जी.टी. शिक्षकों के साक्षात्कार किए गए हैं जिनकी नियुक्ति शीघ्र की जाएगी। सीधी भरती के माध्यम से अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड, हमीरपुर द्वारा 592 टी.जी.टी के पद भरे जा रहे हैं। टी.जी.टी के 42 विकलांग उम्मीदवारों के साक्षात्कार की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है जिनके नियुक्ति पत्र शीघ्र जारी किए जाएंगे। सरकार प्रारंभिक शिक्षा विभाग में 1308 जे.बी.टी, 1370 सी.एण्ड.वी तथा 1216 टी.जी.टी के पदों पर शीघ्र नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि पदोन्नति के माध्यम से अधीक्षक ग्रेड-दो के 146 पद और वरिष्ठ सहायकों के 187 पद भरे गए हैं। एल.डी.आर और खेल कोटे से 96 लिपिक नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा, आउटसोर्सिंग के माध्यम से 333 पद भरने की भी स्वीकृति दी गई है जिससे विद्यालयों के संचालन में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा उप-निदेशकों के 16 पद भरे गए हैं जो पिछले काफी समय से खाली पड़े थे। एसएसबी, हमीरपुर के माध्यम से चयनित 103 वाणिज्य और 970 आई.पी एवं सूचना प्रौद्योगिकी के स्कूल काडर के प्राध्यापकों को शीघ्र नियुक्तियां प्रदान की जाएंगी जिसके लिए भरती प्रक्रिया अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि 500 टी.जी.टी. को पी.जी.टी. में पदोन्नत करने की प्रक्रिया भी शीघ्र पूरी कर ली जाएगी।

धूमल ने फिर बोला वीरभद्र सिंह पर हमला

शिमला , 07  जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश के पूर्व सी एम भाजपा नेता प्रेम कुमार धूमल ने आज एक बार फिर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर हमला बोलते हुये उन्हें एक पत्र लिखकर कहा है भाजपा की ओर से लगाये गये आरोपों पर जो प्रतिक््िरया वीरभद्र सिंह ने दी है उससे उन्हें निराशा भी हुई और यह बयान हास्यस्पद भी लगा।  धूमल ने इस मामले पर यू पी ए अध्यक्षा सोनिया गांधी को भी खत लिखा है। धूमल का कहना है कि वीरभद्र सिंह  समझते हैं कि भाजपा द्वारा उठाए गए मुददों को मनगढ़ंत और झूठे कह कर वह अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के पुष्ट आरोपों से बच निकलेंगे। अपने कारनामों को छिपाने के लिए जिस भाषा का प्रयोग वह कर रहे हैं, वह जब कभी फुर्सत में स्वयं पढ़ेंगे तो उन्हें लगेगा कि वह मुख्यमंत्री के पद की गरिमा के अनुरूप नहीं है। उन्हीं घिसी-पिटी दलीलों को बार-बार दोहराने से वह सत्य नहीं हो जाएंगी। अपने विरोधियों के खिलाफ जिन मामलों का आपने जिक्र किया है, उनकी जांच तो आप अपने मन पसंद अधिकारियों से करवा रहे हैं और जो दबाव उन पर डाला जा रहा है वह भी, हमें सब मालूम है। आपको जांच करवाने और कार्यवाही से कोई नहीं रोक सकता। मनीलॉंडरिंग का जो आरोप आप लगा रहे हैं, वह आपके अपने कारनामों की एक झलक है। अपने खत में गालिब का एक शेयर याद करते हुये वीरभद्र सिंह पर तंज किया है।           
                 
‘‘ तमाम  उम्र  गालिब  ये  गलती  करता   रहा ,
गर्द चेहरे पर जमी थी, आईना साफ करता रहा’’।

धूमल ने दलील दी है कि जिन्होंने मनीलॉंडरिंग करनी होती है, वह तीन सालों में करोड़ों रूपए के हजारों टन सेब पैदा कर लेते हैं और लालू प्रसाद यादव की तरह उन्हें स्कूटरों और टैंकरों से ढो लेते हैं। मनीलॉंडरिंग का यह गोल्डन पीरियड केवल तीन साल के लिए ही आता है, उससे पहले या बाद में नहीं। ऐसे लोग 74 साल तक कोई गहने नहीं रखते परंतु 80 साल की आयु में 50 लाख के गहने बना लेते हैं। ऐसे लोग गैर-कानूनी तौर पर जमीन, अधिकारियों की मिलीभगत से अपने नाम करवा लेते हैं। पैसे देकर वह जमीन नहीं खरीदते हैं। अधिकारियों की मिलीभगत या उन पर दबाव डाल कर वैसे ही अपने नाम करवा लेते हैं और पकड़े जाने पर कहते हैं कि उन्हें कानून की जानकारी नहीं थी। बकौल धूमल ऐसे लोग प्रदेष की भोली-भाली जनता को तो गुमराह करते ही हैं, अपनी हाईकमान को भी सही तथ्य नहीं बताते हैं। अपनी कुर्सी बचाने के लिए अपने मन्त्रीमण्डल के उन सदस्यों से बयान जारी करवाते हैं जिन्हें पता ही नहीं होता कि क्या बयान जारी हुआ है। मुख्यमंत्री जी जो सवाल आपसे हमने किए हैं, उनका सही और स्टीक जवाब आप से चाहता हूं ताकि जनता और आपकी हाईकमान उनसे अवगत हो जाए। 

अपने खत धूमल ने बाकायदा दस सवालों के जवाब वीरभद्र सिंह से पूछे हैं।
1.     3.9 करोड़ रूपए जिसका आपने अपने जवाब में जिक्र किया है, के अलावा जो 2 करोड़ रूपए आपके बेटे विक्रमादित्य के बैंक खाते में वर्श 2011 में, 60 लाख आपकी धर्मपत्नी श्रीमति प्रतिभा सिंह के खाते में फरवरी 2013 में और 1.20 करोड़ रूपए आपके खाते में मई 2013 में जमा हुए उस पर आपका क्या कहना है ?
2.     आपके परिवार के तीन सदस्यों ने जो षेयर लिए, उनकी एवज में कब-2 और कितना-2 भुगतान किया और उनका जिक्र आप दोनों ने अपने हल्फनामों में क्यों नहीं किया ? आपने 2110 षेयर तो दर्षाये लेकिन 9.80 लाख षेयरों का जिक्र करना कैसे भूल गए ?
3.     प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी को पब्लिक लिस्टेड कम्पनी कह कर सबको आपने गुमराह क्यों किया ?
4.     अपने बच्चों की कम्पनी-‘‘मैप्पल डेसटिनेषन एंड ड्रीमबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड’’ का जिक्र आज तक क्यों नहीं किया और इस कम्पनी में लगाए गए करोड़ों रूपए का स्त्रोत क्या है ?
5.     क्या यह सच नहीं है कि भाजपा सरकार के समय किया गया 17 मैगावाट वाला साईं कोठी पावर प्रोजेक्ट का आवंटन वर्श 2003 में रदद् हो गया था और जिस आंवटन पर अब प्रष्न लग रहे हैं, वह दूसरी बार आपकी सरकार ने ही किया है। अपनी हाईकमान के साथ-साथ आप जनता को क्यों गुमराह कर रहे हैं ? 
6.     पुन: आवंटन के प्रस्ताव को आपका मंत्रीमण्डल जब तीन वार ठुकरा चुका था तो फिर क्यों इस प्रोजैक्ट को आवंटित किया गया ?
7.     आवंटन रदद् करने वाद पुुन: आवंटन के लिए यह प्रस्ताव कब-2 कैविनेट में लाया गया और तीन वार रदद् होने के बाद कब न्यायालय ले जाया गया ? उच्चतम न्यायालय का तथाकथित निर्णय क्या है, उसे सार्वजनिक किया जाये।

8.     जब आपके दर्जनों बैंक खातों में करीब 9. 5 करोड़ रूपए थे, तो करोड़ों का कर्ज आपने क्यों उठाया जबकि कर्जा देने वाला व्यक्ति स्वयं डिफॉल्टर है ?
9.     आप कह रहे हैं कि कर्जा लेने का कारण वकीलों को फीस देना है जबकि कर्जा देने वाला यह कहता है कि उसने तो यह ऋण आपके पुराने महल की मुरम्मत के लिए दिया है। श्रीमति प्रतिभा सिंह कहती हैं कि 60 लाख रूपए 27 फरवरी 2013 को तारिणी इन्फ्रास्ट्रक्चर के षेयर बेचने पर मिला जबकि कम्पनी 11 नवंबर 2013 को रजिस्ट्रार ऑफ कम्पनीज को अपनी वार्शिक आम सभा की रिपोर्ट में कहती हैं कि आपके षेयर पहले की तरह 9.80 लाख ही है। उल्टे यदि षेयर कम हुए हैं तो तारिणी जो बकामुल्ला की सुपुत्री है, के हुए हैं जो 1 लाख 54 हजार 600 से कम हो कर अब 64 हजार 350 रह गए हैं।
10.   हिमाचल प्रदेष का सेब उत्पादक आप से वह गुरू मंत्र जानना चहता है जिसमें तीन वर्श में पैदा होने वाला सेब 47 लाख 35 हजार रू0 से बढक़र 6 करोड़ 56 लाख रू0 का हो गया। यह भी संयोग है कि इन गोल्डन तीन सालों  (2009, 2010 व 2011) से पहले भी सेब का उत्पादन कम था और इनके बाद फिर कम हो गया ?
आपकी हमेषा आदत रही है कि जब आप घिर जाते हैं तो आरोप लगाते हैं कि किसी ने साजिष कर दी। इस बार भाजपा पर और अपनी पार्टी पर भी आपने आरेाप लगा दिया। कृपया बताएं कि आपके बगीचों में करोड़ों रूपए का सेब पैदा करना, आपके और आपके परिवार का करोड़ों का बीमा करवाना, अनसेक्योरड ऋण दिलाना, सैंकड़ों टन सेब स्कूटरों और कारों के जरिए मार्केट तक पहुंचाना क्या भाजपा व आपके कांग्रेसी मित्रों की साजिष थी ? कम्पनी में षेयर देना, मैप्पल डेसटिनेषन एंड ड्रीमबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड बनाना, क्या यह भी विपक्ष की साजिष थी ?  धूमल कहते हैं कि हम सभी को कबीर का वह दोहा याद रखना चाहिए:

’’बुरा जो देखन मैं चला, बुरा न मिलया कोए,
जो दिल खोजा आपना, मुझसे बुरा न कोए‘‘।

धूमल ने वीरभद्र सिंह को  आत्म निरीक्षण करने की सलाह देते हुये कहा है कि  दूसरों पर आरोप लगाने की बजाए जाने-अनजाने में भी की गई गलतियों को स्वीकारते हुए  वीरभद्र सिंह खुद त्याग पत्र दे दें। कहीं ऐसा न हो कि आप अपनी जिदद् पर अड़े रहें और उन्हें हाईकमान मजबूरन विदा कर दे।

युवाओं के सुखमय भविष्य के लिए ठोस कार्यक्रम व नीतियों की आवश्यकता 

शिमला , 07 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । देश में 2014 के आम चुनावों में कांगे्रस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की सोच को अमलीजामा पहनाने के लिए कांग्रेस पार्टी इस बार अपने चुनावी घोषणा पत्र में देश के युवाओं की भावनाओं को भी शामिल करेगी। इस बारे आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में हियुंका के प्रदेश अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में बुद्धिजीवी वर्ग जिसमें प्रोफैशनल, डाक्टर, शिक्षा विद्ध, इंजीनियर, सीए, युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों, इंटक, व एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में प्रदेश के युवाओं की ज्वलंत समस्याओं के बारे में गहन विचार विर्मश के साथ उनके समाधान पर विशेष रूप से चर्चा की गई। आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के घोषणा पत्र में युवाओं के लिए कोई नीति बने और इनके लिए कोई कार्यक्रम तैयार किए जाएं , इसपर विशेष रूप से चचा्र की गई। इसी आधार पर कांग्रेस पार्टी अपने चुनावी घोषणा पत्र में युवाओं के विकास के लिए कोई ठोस नीति बनाएगी। बैठक में विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीयउपाध्यक्ष राहुल गांधी के आदेश पर यह बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि युवाओं के सुखमय भविष्य के लिए ठोस कार्यक्रम व नीतियों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम तभी बन सकते हैं जब हम उनके विचारों को पूरा मानसम्मान देते हुए इनके लिए कोई नीति बनाए। बेरोजगारी जैसी जटिल समस्या को दूर करने के लिए ऐसी बैठकों के आयोजन की आवश्यकता पर बल देते हुए विक्रमादित्य सिंह ने सभी से सुझाव मांगे। उन्होंने कहा कि उनके बहुमूल्य सुझााव युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव सात्व व प्रदेश प्रभारी ऊमा शंकर पांडे के माध्यम से पार्टी हाईकमान को भेजे जाएंगे और पार्टी हाईकमान प्राथमिकता के आधार पर इन्हें अपने चुनावी घोषापत्र में शामिल करेगी। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश के और भी जनसाधारण युवा जो कोई देश के विकास के लिए बहुमूल्यसुझााव देने चाहते हों वह भी अपने सुझाव  प्रदेश युवा कांग्रेस या कांग्रेस पार्टी को सीधे भेज सकते हैं। आज की बैठक में प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए ठोस नीति बनाने जिसमें प्रदेश के उद्योगों, एवं हाईड्रो प्रोजैक्टों में 70 प्रतिशत रोजगार सुनिश्चित बनाने के उपायों पर चर्चा की गई।  बैठक में डॉ. राजेंद्र चौहान, डॉ. ओपी शर्मा, हितेशवर सिंह, बरयाम सिंह, युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष शेखर सेठी, महासचिव अजय सिंह, अजय मोदगिल, सुखराम भाटिया, संजय ठाकुर, एनएसयूआई के अध्यक्ष यदुपत्ति ठाकुर के अतिरिक्त कई अन्य बुद्धिजीवी लोग शामिल थे।

युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई 8 जनवरी को जिला स्तर पर भाजपा के खिलाफ धरने प्रदर्शन करेगी

शिमला , 07 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई 8 जनवरी को जिला स्तर पर भाजपा के खिलाफ धरने प्रदर्शन करेगी। भाजपा के नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ झूठे आरोप लगाने के विरोध में प्रदेश में सभी जिला मुख्यालायों में युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के पदाधिकारी भाजपा नेताओं के पुतले जलाएगी व इनके खिलाफ प्रदर्शन करेगी।  उल्लेखनीय है कि युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई ने संयुक्त रूप से भाजपा के खिलाफ पोल खोल अभियान शुरू किया है। इस कड़ी में 10 जनवरी को राज्य स्तर पर भाजपा के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

सरकार की करनी व कथनी में साफ तौर पर फर्क नजर आ रहा 

हमीरपुर, 07 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । एक ओर प्रदेश सरकार हमीरपुर से अब कोई भी कार्यालय न उठाने की बात कर रही है दूसरी ओर अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड से क्लास थ्री कैटेगरी के आठ वर्गों की भर्ती का जिम्मा लोकसेवा आयोग को दे दिया है। इससे अब इनसे संबंधित परिक्षाओं के लिए प्रदेश  वासियों  को शिमला जाने पड़ेगा। यह बात भाजयुमो के जिला मिडिया प्रभारी विशाल पठानियां ने कही। उन्होनें कहा कि इससे सरकार की करनी व कथनी में साफ तौर पर फर्क नजर आ रहा है। उन्होनें बताया कि यह फैसला हाल ही में सरकार ने लिया है। इस फैसले में अब स्कूल लैक्चरर से लेकर आबकारी एवं कराधान, सहकारिता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्र्ति, पुलिस, माप तोल जैसे विभागों के इंस्पैक्टर, इलैक्शन कानूनगो और उद्योग विभाग के विस्तार अधिकारियों  के पदो की परिक्षाओं के लिए चंबा जैसे दूरस्थ  स्थानों के  लोगों को शिमला जाने पड़ेगा। उन्होनें कहा कि बेहतर होता कि एसएसबी में खाली चल रहे पदों को भरा जाता, लेकिन उल्टा यहां से होने वाली भर्ती प्रक्रिया को ही हटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे पहले हिमुडा का  कार्यालय यहां से उठाया गया। इसके बाद तकनीकी विश्वविद्यालय को भी उठाने की कवायद चलाई गई। उन्होनें कहा कि सरकार हमीरपुर से लगातार भेदभाव कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजयुमो कड़ा विरोध करती है।कांग्रेस सरकार हमेशा युवा विरोधी रही है। सरकार के ऐसे जनविरोधी फैसलों को भाजयुमो जनता के बीच लाएगी। उन्होनें कहा कि ये फैसले कांग्रेस सरकार को आने वाले लोकसभा चुनावों में मंहगें साबित होंगे।

लखनपाल की माता के निधन पर शोक 

हमीरपुर, 07 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । राज्य खेल परिषद के निदेशक एवं कांग्रेस नेेता अरूण ठाकुर ने मुख्य संसदीय सचिव इन्द्र दत्त लखनपाल की माता के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने  प्रार्थना की है कि भगवान  दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करे ।

पंडोगा में फुटबाल टूर्नामैंट शुरू, रणजीत राणा ने किया उद्घाटन

ऊना, 07 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । हरोली ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष रणजीत राणा ने आज पंडोगा में चौथे सिद्ध बाबा ग्वालवड़ फुटबाल टूर्नामैंट का उद्घाटन किया। चार दिन तक चलने वाले इस टूर्नामैंट में 22 टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामैंट 10 जनवरी को संपन्न होगा। इस अवसर पर खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए रणजीत राणा ने कहा कि ऊना जिला ने देश को कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिए हैं और हरोली हलका तो फुटबाल की नर्सरी कहा जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री के लगातार प्रयासों से खेल सुविधाओं में लगातार बढ़ौतरी हो रही है और खेल स्टेडियमों व खेल मैदानों के निर्माण पर करोड़ों रूपए खर्च किए जा रहे हैं। खड्ड पंजावर में जहां फुटबाल अकादमी खोली जा रही है, वहीं दुलैहड़ में स्टेडियम के निर्माण पर करीब डेढ़ करोड़ रूपए खर्च किए जा रहे हैं।  रणजीत राणा ने पंडोगा में फुटबाल टूर्नामैंट के आयोजन के लिए आयोजकों का आभार व्यक्त किया और अपनी तरफ से खिलाडिय़ों को 1100 रूपए देने की घोषणा की। जिला परिषद सदस्य नीलम मनकोटिया ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे और चक्क मोहल्ला रास्ते के लिए 2 लसख रूपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर, हिमाचल प्रदेश हस्तकरघा व हस्तशिल्प निगम के निदेशक राकेश दत्ता , टूर्नामैंट के आयोजक मुकेश ठाकुर सहित अनेक गणमान्य लोग व फुटबाल प्रेमी उपस्थित थे।

फोक मीडिया के माध्यम से सरकारी योजनाओं का बखान 

  • नुक्कड़ नाटकों और गीतों से कलाकारों ने बांधा समां 

himachal news
ऊना, 07 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । फोक मीडिया यानि प्रादेशिक कलाकारों के माध्यम से वर्तमान राज्य सरकार के नए कार्यक्रमों और नूतन परियोजनाओं की सही और स्टीक जानकारी गांव—गांव में जाकर पहुंचाने के लिए सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा आरंभ किए गए प्रदेश व्यापी लोक सम्पर्क अभियान के तहत आज ऊना जिला के तीन विधानसभा क्षेत्रों हरोली, गगरेट व कुटलैहड़ में लोक कलाकारों की टोली ने प्रदेश सरकार के प्रयासों का फल और समर्पित सेवा, स्वच्छ प्रशासन, सबको सुलभ सस्ता राशन इन समूह गानों को संगीत में ढाल कर तथा इन्हीं के आधार पर रचित हास्य व्यंग्य से भरपूर लघु नाटिकाओं को बड़े मनमोहक ढंग से मंचित करके न केवल अपना संदेश देने में कामयाब हुए बल्कि अपने सुरीले और रसीले कंठ से लोगों को बांधे रखने में भी काफी कारगर सिद्ध हो रहे हैं।  अभियान के अन्तर्गत आज हरोली के गांव धर्मपुर व कुंगड़त, कुटलैहड़ के पिपलू व मुच्छाली तथा गगरेट क्षेत्र के भंजाल अप्पर व मरवाड़ी ग्राम पंचायतों में बहुरंगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से लोगों का मनोरंजन भी किया और सरकार के कार्यक्रमों और परियोजनाओं की बहुमूल्य जानकारियां भी दीं। जिला में इन कार्यक्रमों काफी सराहना मिल रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े, बूढ़े, बुजुर्ग इन्हें देखकर प्रश्र भी करते हैं, जिनका उत्तर दिया जाता है। इस अवसर पर विभाग के रूप लाल ने बताया कि इस प्रचार अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं तथा महत्वपूर्ण योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाकर उन्हें जागरूक करना है।  कुंगड़त में प्रधान सुषमा देवी, धर्मपुर में प्रधान सुभद्रा देवी, पिपलू में पूर्व प्रधान देवराज शर्मा, भंजाल में प्रधान भूपेन्द्र तथा मरवाड़ी में ग्राम पंचायत प्रधान प्रधान सिंह ने कार्यक्रमों की अध्यक्षता की। इस अवसर पर सैंकड़ों ग्रामीणों के अलावा पंचायत के अन्य जन प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया तथा विभाग और कलाकारों का मनोरंजन के साथ महत्वपूर्ण जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए आभार जताया।

युवा कांग्रेस  एन एस यू आई कार्यकताओं धूमल व अनुराग ठाकुर के खिलाफ धरना प्रर्दशन किया

himachal news
ज्वालामुखी,  07 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । ज्वालामुखी में आज युवा कांग्रेस  एन एस यू आई के कार्यकताओं ने अध्यक्ष नीरज शर्मा की अगुवाई में भाजपा नेता प्रेम कुमार धूमल व अनुराग ठाकुर के खिलाफ धरना प्रर्दशन किया।  सुबह बस अड्डे के पास युवाओं ने इकठ्ठे होकर प्रेम कुमार धूमल  व अनुराग ठाकुर के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर प्रर्दशन किया,उन्होंने बाद में दोनों नेताओं के पुतले भी फंूके। अपने संबोधन में नीरज शर्मा ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने जिस प्रकार प्रदेश में भ्रष्टाचार किया और प्रदेश की सम्पति को लूटा, शिक्षा का व्यापारीकरण किया, प्रदेश के बाहरी लोगों को हिमाचल के हितों को बेचा उस सबका भांडा फोड़ा जाएगा। पूर्व मुख्यमन्त्री श्री प्रेम कुमार धूमल ने प्रदेश के लोगों के टेलीफोन टेप कर उनकी निजता का हनन किया, इस सबकी जांच राज्य सरकार द्वारा करवाई जा रही है और अब एचपीएसए में 2800 करोड़ रूपये का एक घपला सामने आया है जो कि पूर्व धूमल सरकार का भ्रष्टाचार का प्रत्यक्ष प्रमाण है। युवा कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा के नेता उनके खिलाफ चल रही जांच को प्रभावित करवाने के उददेष्य से प्रदेश के मुख्य मन्त्री श्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ  झूठे व अनाप-शनाप आरोप लगा रही है!  मुख्यमन्त्री श्री वीरभद्र सिंह की स्वच्छ छवि के चलते ही प्रदेश के लोगों ने उन्हें छ: बार प्रदेश की बागडोर सौंपी है। भाजपा के नेता उनके खिलाफ चल रही भ्रष्टाचार की जांच से बौखलाए हुए हैं और हिमाचल प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमन्त्री की स्वच्छ छवि धूमिल करने का  प्रयास कर रहे हैं पर प्रदेश के लोग भाजपा के इस प्रयास को कभी भी सफल नहीं होने देंगे।  उन्होंने कहा  कि भाजपा के किसी भी दुष्प्रचार का मुॅह तोड़ जवाब दिया जाएगा।  और 8 व 11 जनवरी को दोबारा धरना प्रदर्शन कर पूर्व धूमल सरकार के घोटालों व भ्रष्टाचार से  प्रदेश के लोगों को अवगत करवाया जाएगा और सरकार से मांग की जाएगी कि भाजपा के भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ  जांच जल्द पूरी कर इन्हें कड़ी सजा दी जाए।

स्वामी पूर्णावन की पुण्यतिथि पर विशाल भंडारे का आयोजन

himachal news
ज्वालामुखी,  07 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । ज्वालामुखी में आज गीता भवन के संस्थापक स्वामी पूर्णावन की पुण्यतिथि पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। आयोजन में बड़ी तादाद में पंजाब , दिल्ली व हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालुओं ने भाग लिया। गीता भवन के प्रबंधक स्वामी भगवान दास ने बताया कि हर साल इसी तरह का आयोजन होता है। जिसमें सगंते आती हैं व प्रसाद ग्रहण करती हैं।  ज्वालामुखी में स्थापित गीता भवन आज इलाके में धार्मिक गतिविधियों के आयोजन का केन्द्र बन गया है।


ज्वालामुखी में जल्द ही टीचर होली डे होम व शिक्षा बोर्ड की किताबों का डिपू खुलेगा

ज्वालामुखी,  07 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । ज्वालामुखी में जल्द ही टीचर होली डे होम व शिक्षा बोर्ड की किताबों का डिपू खुलेगा। यह जानकारी शिक्षा बोर्ड के सदस्य सत्य पाल शर्मा ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि किताबों का डिपू फिलहाल नगर परिषद के परिसर में खेला जायेगा। व टीचर होली डे होम के लिये जगह का चयन कर लिया गया है। इसके लिये पांच कनाल जमीन नगर के एक नंबर वार्ड में चिन्हित की गई है।  व जल्द ही इसका शिलान्यास किया जायेगा। उन्होंने बताया कि भवन निर्माण में धन की कमी आड़े नहीं आयेगी। व इसके लिये बोर्ड ने पहले ही प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि इस सबसे न केवल अध्यापकों बल्कि छात्रों को भी खासा फायदा होगा। व बोर्ड के ज्यादातार कागजात आसानी से ज्वालामुखी में ही मिल जायेंगे। इससे पहले छात्रों को फार्म लेने के लिये धर्मशाला जाना पड़ता था।

ज्वालामुखी में आप की दस्तक

ज्वालामुखी, 07 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  केजरीवाल की दिल्ली में ताजपोशी से ज्वालामुखी में खासा असर दिखने लगा है। ज्वालामुखी में पिछले दो दिनों में कई लोगों ने आनलाईन आप की सदस्यता के लिये आवेदन भरा है।  जिससे भाजपा व कांग्रेस में खलबली का महौल है। मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले लोक सभा चुनावों के लिये संगठन को मजबूत बनाने की गरज से आप का इन दिनों सदस्यता अभियान जोरों पर है। व लोगों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है।

मंहगाई से लोग परेशान: धवाला 

ज्वालामुखी, 07 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  । वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व मंत्री  रमेश धवाला ने आज यहां कहा कि केंद्र की यू.पी.ए. सरकार द्वारा लोगों को नववर्ष पर गैस के दाम बढ़ाकर नया तोहफा दिया है। भाजपाइयों ने कहा कि पहले ही जनता बढ़ती हुई महंगाई से परेशान है, अब सरकार ने गैस के दाम बढ़ाकर जनता को और परेशानियों में डाल दिया है। उन्होंने कहा कि इससे लोगों को और परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार को समय रहते गैस के दाम कम करने चाहिए, ताकि लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने गैस के दाम बढ़ाए जाने की कड़े शब्दों में निंदा की है। भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी महंगाई, जमाखोरी और भ्रष्टाचार पर मीडिया में बड़ी बड़ी बयानबाजी कर रहे हैं, परंतु केंद्र में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद भी गैस के दाम बढ़ाना राहुल गांधी की कथनी और करनी का पता चलता है। धवाला ने  कहा कि जब जब चुनाव के समय आते हैं, तो इन्हें महंगाई कम करने के वायदे नजर आते हैं, पर सत्ता में आने पर महंगाई आसमान को छूने लगती है। उन्होंने ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय गैस के दाम नहीं बढऩे दिए गए थे और उनके शासनकाल में लोगों को सस्ता राशन उपलब्ध हो रहा था, परंतु बड़े आश्चर्य की बात है कि मुख्यमंत्री वीरभद्र से लेकर उनके मंत्रिमंडल के सदस्य आए दिन डिपूओं पर राशन उपलब्ध करवाने की बाते करते हैं, परंतु वे सस्ता राशन उपलब्ध करवाने में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं। अब तक भी डिपूओं पर उपभोक्ताओं को पूरा सामान नहीं मिल रहा है और एक एक सामान को चक्कर काटने पड़ रहे हैं। धवाला ने कहा कि सरकार मात्र अदला बदली तथा स्थानांतरण तक ही सामित होकर रह गई है और प्रदेश में विकास कार्यों पर तो पूरी तरह से विराम लग गया है। उन्होंने कहा कि इसका खामियाजा कांग्रेस को आगामी लोकसभा चुनावों में भुगतना पड़ेगा। जनता कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का मन बना चुकी है।

नधोली स्कूल का दर्जा वढाया जायेगा - भारती

धर्मशाला   07 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्य संसदीय सचिव श्री नीरज भारती ने कहा कि जवाली क्षेत्र के नधोली उच्च पाठशाला को  निकट भविष्य में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के रूप में सत्रोन्नत किया जायेगा । यह विचार उन्होने आज नधोली में जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रकट किये । उन्होने कहा कि इस पाठशाला का दर्जा बढने से क्षेत्र के विद्यार्थियों को घर के निकट उच्च शिक्षा ग्रहण करने की सुविधा मिलेगी । उन्होने कहा कि कोटला-गुडगॉंव-नई दिल्ली बस सेवा को बरासता नधोली किया जायेगा ताकि क्षेत्र के लोगो को सीधे दिल्ली जाने की सुविधा मिल सके । उन्होने क्षेत्र के लोगो की पीने के पानी की समस्या को हल करने के लिए जहॉं -जहॉं भी आवश्यक्ता महसूस की जायेगी, हैण्डपम्प स्थापित करने की बात कही । उन्होने नधोली पंचायत क्षेत्र के लोगो की पीने के पानी की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को भी आदेश दिये । उन्होने नधोली के वार्ड न0 3 और चेलियॉं चौक में वर्षा शालिकाओं का निर्माण करने के लिए भी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को कहा। उन्होने क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में अध्यापको की कमी को प्राथमिकता के आधार पर हल करने और पाठशालाओं में कमरों आदि की कमी को भी पूरा करने का भरोसा दिया । उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के लिए प्रयासरत्त है और इस दिशा में अनेक योजनाएं गत एक वर्ष में शुरू की गई है । बाद में उन्होने लोगो की समस्याओं को भी सुन्ना और उनका प्राथमिकता के आधार पर हल करने के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आदेश दिये । इस मौके पर जिला परिषद सदस्य श्री प्रदीप वर्मा ने जनसभा को सम्बोधित किया और गत एक वर्ष के दौरान क्षेत्र में हुए विकास कार्यो की चर्चा की ।उन्होने लोगो को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ पात्र लोगो तक पहूॅचाने के लिए सहयोग का आह्वान किया ।

ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राष्ट्रीय अध्यक्ष का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

$
0
0
  • ए॰आई॰एस॰एफ॰ के विधान सभा मार्च में शामिल होने पटना पहुँचे, कल होगा विधान सभा मार्च   

aisf news
पटना:- आज आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन (।प्ैथ्) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद वली उल्ला कादरी का आज पटना एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ। वह संगठन के कल 8 जनवरी के होने वाले विधान सभा मार्च में शामिल होने पटना पहुँचे हैं। एयरपोर्ट पर का॰ कादरी के उतरते ही एयरपोर्ट पर मौजूद संगठन के सदस्यों ने माला पहना स्वागत किया। का॰ वली उल्ला को लाल सलाम, ए॰आई॰एस॰एफ॰ जिन्दाबाद, संघर्ष जिन्दाबाद आदि नारे लगाए। मौके पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष का॰ कादरी ने कहा कि बिहार सहित तमाम विधानसभाओं पर शैक्षणिक सवालों को लेकर ए॰आई॰एस॰एफ॰ द्वारा कल 8 जनवरी, 2014 को प्रदर्षन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार में शैक्षणिक बदहाली के खिलाफ ए॰आई॰एस॰एफ॰ का निरंतर संघर्ष ने राज्य में छात्र आन्दोलन को नया मुकाम दिया है। जिससे छात्र आन्दोलन से भी लोगों के अंदर में आषा की किरण जगी है। इस अवसर पर ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य अध्यक्ष परवेज आलम राज्य सचिव सुषील कुमार, पटना जिला अकाष गौरव, जिला उपाध्यक्ष मोनिका कुमारी आमिर सहित दर्जनों छात्र-छात्राएँ मौजूद थे। 

मुजफ्फरनगर में लश्कर के संपर्क की जांच हो : भाजपा

$
0
0

rajnath singh
उत्तर प्रदेश के दंगा प्रभावित मुजफ्फरनगर में युवाओं को आतंकवादी बनाने के उद्देश्य से आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा द्वारा संपर्क किए जाने का खुलासा होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को मामले की जांच कराने की मांग की। कांग्रेस ने जहां कहा कि इससे राहुल गांधी द्वारा इससे पहले कही गई बात को बल मिलता है, वहीं भाजपा ने मामले को गंभीरता से लिए जाने की मांग की। भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा, "मामले की जांच की जानी चाहिए तथा इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए।"

राजनाथ का बयान उन खबरों के बाद आया है, जिसमें संदिग्ध आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा द्वारा मुजफ्फरनगर में दंगा पीड़ित युवकों से संपर्क कर उन्हें संगठन में शामिल होने का प्रस्ताव देने का दावा किया गया है। मुजफ्फरनगर और शामली जिलों में दंगा राहत शिविरों में रह रहे युवकों द्वारा जांचकर्ताओं को दिए बयान में इसका खुलासा हुआ। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि इससे राहुल गांधी की बात को बल मिलता है।

दिग्विजय ने पत्रकारों से कहा, "मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों से आतंकवादी संगठनों द्वारा संपर्क किए जाने वाली राहुल गांधी की बात सच थी, और इससे उनकी बात साबित हो गई। चाहे हिंदू हों या मुस्लिम, सभी को इसे समझना होगा कि यहां कट्टरवाद है। चूंकि देश के लिए यह खतरा बन चुका है, इसलिए हम सभी को इससे मिलकर लड़ना होगा।"भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सीमा के उस पार से किसी तरह की साजिश से निपटने के लिए उचित उपाय किए जाने चाहिए।

जेनेट येलेन अमेरिकी फेड की प्रथम महिला अध्यक्ष

$
0
0

janet yellen
अमेरिकी सीनेट ने सोमवार को फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष पद पर जेनेट येलेन के नाम पर मुहर लगा दी। वह बेन बर्नाके का स्थान लेंगी, जिनका कार्यकाल इस माह के अंत में खत्म हो रहा है। वह फेड की पहली महिला अध्यक्ष होंगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार सीनेट ने 56-26 वोटों से उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी। रिपब्लिकन पार्टी के 11 सदस्यों ने मतदान में डेमोकेट्रिक पार्टी का साथ दिया। 

येलेन इस समय फेड की उपाध्यक्ष हैं और अमेरिकी केंद्रीय बैंक के 100 वर्षो के इतिहास में पहली महिला अध्यक्ष होंगी। उनका कार्यकाल एक फरवरी से शुरू होगा और चार वर्ष का होगा। इस पद पर उनकी नियुक्ति का प्रस्ताव अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अक्टूबर में किया था और वर्ष 1987 के बाद इस पद पर काम करने वाली वह पहली डेमोक्रेट होंगी। 

येलेन का जन्म 1946 में हुआ था और वह 2010 से ही फेड की उपाध्यक्ष हैं। वर्ष 2008 से ब्याज दरों के शून्य के करीब होने और फेड द्वारा भारी मात्रा में बांड खरीदे जाने की नीतियों को निर्धारण करने में उनकी प्रमुख भूमिका रही है। अपनी हाल की टिप्पणी में येलेन ने बेरोजगारी पर चिंता जताई और फेड की बांड खरीद योजना का पक्ष लिया था। पिछले पांच वर्षो के दौरान फेड ने अर्थव्यवस्था की स्थिति को सुधारने के लिए खरबों डॉलर की रकम बाजार में बांडों की खरीदारी में लगाए हैं। 

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि येलेन में नेतृत्व क्षमता है और वह बेरोजगारी के दौर में लोगों की कीमत समझती हैं। ब्रुकलिन की निवासी येलेन पहले बर्कले स्थित कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र की प्रोफेसर, बिल क्लिंटन की आर्थिक सलाहकार परिषद की अध्यक्ष और सेन फ्रांसिस्को के फेडरल रिजर्व की अध्यक्ष रह चुकी हैं।

हिंदू रक्षा दल का AAP के दफ्तर पर हमला

$
0
0
आम आदमी पार्टी के गाजियाबाद स्थित कौशांबी दफ्तर में तोड़-फोड़ की गई है. बताया जा रहा है कि 30-40 लोग पार्टी के दफ्तर में लाठी डंडे लेकर आए और करीब आधे घंटे तक तोड़फोड़ और हंगामा किया.
इस दौरान आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश सचिव दिलीप पांडे 15-20 कार्यकर्ताओं के साथ दफ्तर में ही मौजूद थे. हालांकि किसी को चोट नहीं आई है. हमलावरों का संबंध हिंदू रक्षा दल नाम के संगठन से बताया जा रहा है.

माना जा रहा है कि हमलावर AAP नेता प्रशांत भूषण के कश्मीर पर दिए बयान से बौखलाए हुए थे. गौरतलब है कि प्रशांत ने आज तक के कार्यक्रम 'सीधी बात'में कहा था कि कश्मीर में सुरक्षा बलों को विशेष अधिकार देने वाले कानून 'आफ्स्पा'पर रायशुमारी की जानी चाहिए. हालांकि बाद में अरविंद केजरीवाल ने इसे प्रशांत की व्यक्तिगत राय बताते हुए कहा था कि पार्टी इससे सहमत नहीं है.


आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फोन पर बताया कि हमलावर शुरू से ही नारेबाजी और भद्दी भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे. किसी तरह का विवाद टालने के लिए AAP कार्यकर्ताओं ने खुद को कमरे में बंद कर लिया. यहां सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं था. हमले में किसी को चोट लगने की खबर नहीं है, लेकिन ग्राउंड फ्लोर और बाहर के बरामदे में तोड़-फोड़ की गई है. सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि भगवा झंडे लिए कुछ लोग नारेबाजी कर रहे हैं और ईंटे उछाल रहे हैं. उनके हाथ में जो बैनर दिख रहे हैं, उस पर 'हिंदू रक्षा दल'लिखा हुआ. बैनर पर लिखा है, 'दूध मांगोगे तो खीर देंगे, कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे.'

AAP नेता दिलीप पांडे ने बताया कि हमलावर लाठी-पत्थरों से लैस थे. अगर समय रहते कार्यकर्ताओं को अंदर न लिया होता, तो कइयों को चोट लग सकती थी. दिलीप के मुताबिक, हमलावर किसी हिंदू रक्षा दल संगठन थे. उन्होंने कहा, 'जो लोग आए थे उनकी सीसीटीवी फुटेज हमारे पास है. वे इंसानियत और देश के रक्षक कभी नहीं हो सकते. यह माफी के लायक नहीं है. हम कड़ी से कड़ी सजा की मांग करते हैं.'प्रशांत भूषण के बयान से एनसीपी कार्यकर्ता भी नाराज हैं. उन्होंने प्रशांत का पुतला जलाकर प्रदर्शन किया. उनकी मांग है कि यह बयान देने के लिए प्रशांत के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.





दो साल में हर नागरिक का बैंक खाता होना चाहिये : आरबीआई समिति

$
0
0
भारतीय रिजर्व बैंक की एक समिति ने बैंकिंग ढांचे में आमूल चूल बदलाव का सुझाव देते हुए कहा है कि जनवरी 2016 तक हर नागरिकों का बैंक खाता होना चाहिये। समिति ने इस सिलसिले में कम आय वाले परिवारों के लिए विशेष बैंक स्थापित करने का सुझाव दिया है। इसके साथ ही समिति ने यह भी सुझाव दिया है कि देश भर में कहीं भी 15 मिनट की दूरी पर पैसे निकालने, जमा करने तथा भुगतान की सुविधा होनी चाहिये।

नचिकेत मोर की अध्यक्षता वाली छोटे कारोबारियों तथा कम आय वर्ग के परिवारों के लिए विस्तृत वित्तीय सेवाओं पर गठित समिति ने अपनी रपट में यह सुझाव दिया है। मोर ने इस रपट में कहा है, 1 जनवरी 2016 तक 18 साल से अधिक आयु वाले हर नागरिक के पास एक व्यक्तिगत, पूर्ण सेवाओं वाला सुरक्षित इलेक्ट्रानिक बैंक खाता होना चाहिए। उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने अपना पदभार ग्रहण करते ही आईसीआईसीआई बैंक के पूर्व कार्यकारी निदेशक नचिकेत मोर की अध्यक्षता में यह सुमिति गठित की थी। इसका उद्देश्य वित्तीय समावेशन को बढावा देने के उपाय सुझाना है।

समिति ने छोटे कारोबारियों तथा कम आय वाले परिवारों को भुगतान सेवाएं तथा जमा उत्पाद सेवायें उपलब्ध कराने के लिए भुगतान बैंक स्थापित करने का सुझाव दिया है। इसमें प्रति ग्राहक अधिकतम बैलेंस 50,000 रुपये का होगा। समिति का कहना है कि इस तरह के बैंक 50 करोड़ रुपये की न्यूनतम पूंजी जरूरत के साथ स्थापित किए जा सकते हैं।

रपट में समिति ने कहा है कि बैंकों को कृषि ऋण की कीमत आधार दर से नीचे रखने की अनुमति वापस ली जानी चाहिए। समिति ने सुझाव दिया है कि आधार कार्ड को बैंक खाता स्वत: (आटोमेटिक) ही खोलने के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक इस समय नए बैंक के लिए 25 आवेदनों पर विचार कर रहा है। मोर समिति ने कहा है कि कृषि क्षेत्र की ऋण गतिविधियों पर फिर से विचार की जरूरत है और इसमें ब्याज सब्सिडी तथा कर्ज छूट को समाप्त करने का सुझाव दिया है।



अब एटीएम से पैसा निकालना महंगा हो सकता है

$
0
0
जल्द ही आपके लिए एटीएम से पैसा निकालना महंगा हो सकता है। बैंकों की संस्था आईबीए ने एक महीने में एटीएम से सिर्फ 5 ही ट्रांजैक्शन फ्री रखने का प्रस्ताव दिया है। फिलहाल ग्राहक खुद के अकाउंट वाले बैंक से जितने चाहे उतने ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।बैंकों की संस्था आईबीए ने आरबीआई को महीने भर में सिर्फ 5 ट्रांजैक्शन फ्री रखने का प्रस्ताव दिया है। वहीं आईबीए ने महीने भर में दूसरे बैंक के एटीएम में 5 से ज्यादा ट्रांजैक्शन करने पर 15 रुपये के बदले 18 रुपये का चार्ज वसूलने का प्रस्ताव दिया है। अब तक दूसरे बैंक के एटीएम से 5 फ्री ट्रांजैक्शन की सुविधा है।

दरअसल आईबीए ने एटीएम में सुरक्षा पर खर्च की भरपाई के लिए चार्ज बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। माना जा रहा है कि अगले 6 महीने में एटीएम की संख्या 1.4 लाख से बढ़कर 2 लाख पर पहुंच जाएगी। ऐसे में बैंकों के लिए एटीएम की लागत बढ़ना स्वाभाविक है। हालांकि आरबीआई की ओर से ही एटीएम से ट्रांजैक्शन पर चार्ज वसूलने का अंतिम फैसला किया जाएगा। लिहाजा 15 जनवरी को एनपीसीआई की बैठक में इस मसले को लेकर फैसला हो सकता है।

'आप'की टिकट चाहिए तो पढ़िए स्वराज

$
0
0
अगर आप आम आदमी पार्टी के सदस्य हैं और आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी की तरफ से अगर आप आम आदमी पार्टी के मेंबर हैं और आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी की तरफ से उम्मीदवार बनना चाहते हैं, तो पहले आपको अरविंद केजरीवाल की किताब 'स्वराज'पढ़नी होगी। अगर आपने यह किताब नहीं पढ़ी है, तो इस बात की संभावनाएं बहुत कम हैं कि आपको 'आप'का टिकट मिलेगा।

आम आदमी पार्टी की तरफ से लोकसभा चुनाव के लिए जो फॉर्म जारी किया गया है, उसमें इस किताब से जुड़ा एक सवाल है। पूछा गया है कि इस किताब के बारे में आवेदक की क्या राय है। जाहिर है, इस सवाल का जवाब वही दे सकता है जिसने किताब पढ़ी होगी। ऐसे में इन दिनों पार्टी कार्यालय पर इस किताब की खूब बिक्री भी हो रही है।

लोकसभा उम्मीदवारी के इस फॉर्म को पार्टी की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। इस फॉर्म में कई तरह के सवाल पूछे गए हैं, जैसे कि आप चुनाव क्यों लड़ना चाहते हैं, आप को दूसरे प्रत्याशियों से बेहतर क्यों माना जाए, आपको टिकट क्यों दिया जाए, अगर आपको पार्टी से टिकट नहीं दिया गया तो आप क्या करेंगे और आप ऐसा क्यों सोचते हैं कि अगर आप चुनाव लड़ेंगे तो जीत जाएंगे।

इसके अलावा, पार्टी की ओर से यह भी कहा गया है कि अगर लोकसभा में 8 विधानसभा सीटें हैं, तो हर विधानसभा से कम से कम 100 प्रस्तावकों के नाम और उनके फोन नंबर भी इस फॉर्म के साथ अलग से भरकर देने होंगे। ये नाम और फोन नंबर गलत नहीं होने चाहिए। अगर जांच के दौरान इनमें कुछ गलत पाया गया तो उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। इसके साथ ही आवेदक को शपथ पत्र पर लिखना होगा कि न तो वह कभी घूस लेगा और न ही देगा।

आम आदमी पार्टी की तरफ से लोकसभा चुनाव के लिए जो फॉर्म जारी किया गया है, उसमें इस किताब से जुड़ा एक सवाल है। पूछा गया है कि इस किताब के बारे में आवेदक की क्या राय है। जाहिर है, इस सवाल का जवाब वही दे सकता है जिसने किताब पढ़ी होगी। ऐसे में इन दिनों पार्टी कार्यालय पर इस किताब की खूब बिक्री भी हो रही है।

लोकसभा उम्मीदवारी के इस फॉर्म को पार्टी की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। इस फॉर्म में कई तरह के सवाल पूछे गए हैं, जैसे कि आप चुनाव क्यों लड़ना चाहते हैं, आप को दूसरे प्रत्याशियों से बेहतर क्यों माना जाए, आपको टिकट क्यों दिया जाए, अगर आपको पार्टी से टिकट नहीं दिया गया तो आप क्या करेंगे और आप ऐसा क्यों सोचते हैं कि अगर आप चुनाव लड़ेंगे तो जीत जाएंगे।

इसके अलावा, पार्टी की ओर से यह भी कहा गया है कि अगर लोकसभा में 8 विधानसभा सीटें हैं, तो हर विधानसभा से कम से कम 100 प्रस्तावकों के नाम और उनके फोन नंबर भी इस फॉर्म के साथ अलग से भरकर देने होंगे। ये नाम और फोन नंबर गलत नहीं होने चाहिए। अगर जांच के दौरान इनमें कुछ गलत पाया गया तो उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। इसके साथ ही आवेदक को शपथ पत्र पर लिखना होगा कि न तो वह कभी घूस लेगा और न ही देगा।

यूपी विधायकों का "स्टडी टूर"के नाम पर विदेशों में सैर-सपाटा

$
0
0
सरकारी खर्च और बजट का रोना रोने वाली यूपी सरकार के कई मंत्री और विधायक सरकारी सैर सपाटे पर निकल गए हैं। कर्नाटक के विधायकों की तर्ज पर ये विधायक और मंत्री यूपी सरकार की तरफ से अंतरराष्ट्रीय स्डटी टूर पर गए हैं। यूपी के 17 विधायक-मंत्री आज पांच देशों के स्टडी टूर पर रवाना हो गए। ये स्टडी टूर 20 दिनों का होगा। विधायक-मंत्री इस दौरान पांच देशों तुर्की, ग्रीस, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात और नीदरलैंड का दौरा करेंगे। विदेश मंत्रालय से भी इस टूर को मंजूरी मिल चुकी थी। ये विधानसभा की समिति है जो ये देखने जा रही है कि इन देशों में लोकतांत्रिक प्रकिया कैसे चलती है।

कैबिनेट मंत्री आजम खान(मुजफ्फरनगर के प्रभारी मंत्री) की अगुआई में कैबिनेट मंत्री राजा भैया, मंत्री शिव कुमार बेरिया, कैबिनेट मंत्री राजा अरिदमन सिंह, राज्य मंत्री मनोज पांडे, कैबिनेट मंत्री अंबिका चौधरी के अलावा एसपी के विधायक शिवाकांत ओझा, विधायक इरफान सोलंकी समेत कुल 17 लोग विदेश दौरे पर रवाना हुए। इस प्रतिनिधिमंडल में अफसर भी शामिल हैं। सवाल ये उठ रहा है कि कर्ज में डूबी यूपी सरकार क्या इस टूर का करोड़ों का खर्च उठा सकती है। इसके साथ ही टूर ऐसे वक्त पर हो रहा है जब मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों के पुनर्वास को लेकर अखिलेश सरकार पर सवाल उठ रहे हैं।

स्टडी टूर पर जाने वाले इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मंत्री आजम खान कर रहे हैं। उनका कहना है कि ये एक स्टडी टूर है। आप ही बताइए, क्या विधायकों-नेताओं को अध्ययन के लिए बाहर देश नहीं जाना चाहिए।

हॉलीवुड अभिनेत्री कारमेन जपाटा का निधन

$
0
0
हॉलीवुड अभिनेत्री कारमेन जपाटा का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह हृदय संबंधी समस्या से जूझ रही थीं। यह खबर मंगलवार को बाइलिंगुअल फाउंडेशन ऑफ आर्ट्स में लुइस वेला द्वारा दी गई। लॉस एंजिलिस आधारित इस संगठन की स्थापना जपाटा ने ही की थी।
    
वेला ने बताया कि जपाटा ने रविवार को लॉस एंजिलिस स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। उनके निधन के समय परिवार के सदस्य वहां मौजूद थे।  जपाटा ने 1945 में अपना करियर ब्रॉडवे संगीतमय ओकलाहोमा से शुरू किया था और उन्होंने बेल्स आर रिंगिंग, गाइज एंड डॉल सहित कई नाटकों में काम किया। उन्होंने सिस्टर एक्ट, गैंग ब्वॉय और करोला सहित कई फिल्मों में काम किया। इसके अलावा उन्होंने दजर्नों टेलीविजन धारावाहिकों में भी काम किया।

कुमार विश्वास की अमेठी रैली का विरोध

$
0
0
अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ने का एलान कर चुके आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास की 12 जनवरी को प्रस्तावित रैली के पहले यहां का सियासी माहौल गरमा गया है। कांग्रेस के बाद अब उत्तर प्रदेश नव निर्माण सेना ने भी कुमार की रैली का विरोध करने का एलान किया है। वहीं आम आदमी पार्टी रैली करने के फैसले पर अडिग है।

नवनिर्माण के प्रमुख अमित जानी ने कुमार विश्वास की रैली के विरोध का ऐलान करते हुए कहा कि कुमार धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले व्यक्ति हैं। वह यहां रैली करेंगे तो हम उनका विरोध करेंगे। जबकि आप के हनुमान सिंह हनुमत ने कहा कि विश्वास की रैली तय समय व तय स्थान पर ही होगी।

अमेठी पहुंचे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस, भाजपा और सपा पर सीधा निशाना साधा। बोले कि प्रदेश की जनता खाकी और खादी से त्रस्त है। इस दौरान वह अमेठी प्रवास के दौरान इलाहाबाद में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे प्रतियोगी छात्रों व आप कार्यकर्ताओं के अनशन में भी पहुंचे। उन्होंने यूपीपीएससी की भर्तियों की सीबीआइ जांच की मांग की। अपने संबोधन में उन्होंने राजनीति में वंशवाद पर तीखा हमला किया। रामलीला मैदान में आप के कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं पर हमले की निंदा की। कहा कि जिस कांग्रेस की पहचान गांधी टोपी से होती है, उसी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आप कार्यकर्ताओं के साथ इसलिए मारपीट की, क्योंकि सभी आम आदमी की टोपी पहने थे। कांग्रेस इस टोपी का अपमान ही नहीं कर रही बल्कि आम आदमी की भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है। ये घटना बताती है कि अमेठी की जनता ने आप का समर्थन शुरू कर दिया है जिससे दूसरे दल भयभीत होकर गुंडागर्दी पर उतारू हैं।

नरेंद्र मोदी की गोवा रैली की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी

$
0
0
नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को भुनाने की कोशिश के तहत भाजपा प्रधानमंत्री पद के अपने उम्मीदवार की 12 जनवरी को यहां हो रही रैली में शामिल होने की इच्छा रखने वाले लोगों से प्रति व्यक्ति के हिसाब से पांच रूपये का पंजीकरण शुल्क ले रही है। इस रैली के साथ ही गोवा में पार्टी का लोकसभा चुनाव अभियान शुरू हो जाएगा। 

मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने कहा कि अब तक 90 हजार से अधिक लोग रैली के लिए अपने नाम का पंजीकरण करा चुके हैं। आयोजक आयोजन के लिए प्रति टिकट पांच रूपये की राशि वसूल रहे हैं। आम जनता के अतिरिक्त भाजपा कार्यकर्ताओं को भी रैली में शामिल होने के लिए पांच रूपये देने होंगे। रैली पणजी शहर की परिधि में खुले मैदान में होगी जहां अध्यक्ष राजनाथ सिंह भी मौजूद होंगे। पार्रिकर ने बताया कि रैली में एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। रैली में भीड़ जुटाने के लिए पार्रिकर कई निर्वाचन क्षेत्रों में घूम रहे हैं। 

स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता रैली में युवाओं को आमंत्रित करने के लिए कॉलेजों में जागरूकता और पंजीकरण अभियान चला रहे हैं। भाजपा की स्थानीय इकाई के अध्यक्ष विनय तेंदुलकर ने कहा कि कॉलेजों में पंजीकरण के प्रति जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने दावा किया कि रैली के लिए समाज के सभी तबकों से समर्थन मिल रहा है क्योंकि लोग मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (07 जनवरी )

$
0
0
फरवरी तक एनएच 59 का वैकल्पिक मार्ग चालू होगा - सांसद भूरिया ने सर्कीट हाउस में दी जानकारी ।

jhabua map
झाबुआ । प्रदेष कांगेसअध्यक्ष एवं सांसद कांतिलाल भ्ूारिया एकदिवसीय दोरे पर झाबुआपहूंचे ।श्री भूरियाने प्रातः 10 बजे स्थानीय सर्कीट हाउस पर जन प्रतिनिधि, व्यापारी प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं भारतीय राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों  के साथ एनएच 59 की बिगडी व्यवस्था को लेकर चर्चा की । श्री भूरिया ने उन्हे कहा कि विगत दो बरसों से इस राजमार्ग के कारण लोगों को कठिनाइ्रयों का सामनाकरना पड रहा है जिससे आमजनता को काफी परेषानिया हो रही हेै वही चार एवं दु पहिया वाहनों को भी नुकसान उठाना पडरहा है । श्री भूरिया ने कहा कि छोटी गाडियों का इस रोड से निकलना ना मुमकिन होरहा हे । लोगों को काफी घुम करइन्दौर जाना पड रहा है इससे लोगों पर आर्थिक बोझ बहुत बढ रहा है ।बैठक में व्यापारी संघ अध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने भी इससमस्या से अधिकारियों का आकर्षित करते हुए कहा कि झाबुआ जिले के निवासियों को काफी आर्थिक एवं परेषानिया का सामनाकरना पड रहा हेै। इसे तत्काल सुधारने की आवष्यकताहै । आम जनता को इस रोड कालाभ मिले इसके लियेकेन्द्र एवं राज्य सरकार को कदम उठाना जरूरी हे ।उन्होने इस समस्या के जल्द निकाराकरण की मांग की । प्रवीण रूनवाल ने भी रोड की दयनिय स्थिति काजिक्र करते हुए कहा कि रोड पर बडे गड्ढे है तथा देवझिरी से पिटोल के मार्ग कोसुधारने की आवष्यकता है ।निर्मल अग्रवाल ने भी कहा कि रोड की दयनीय स्थितिके कारण कई वाहन फंस जाते है और जामकी स्थिति निर्मित हो जाती है तथा वाहनो मे भरा सामान मे टूट फुट का खामियाजा ट्रांसपोर्टरों कोउठाना पडता है । इसअवसर पर भारतीय राश्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एनएचएआई के चिफ जनरल मेनेजर आई के पाण्डे ने  सभी समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनते हुएआष्वासनदिया कि 25 फरवरी तक पुलिया को छोड करएक तरफकाबायपास रोड पूर्ण करने काआष्वासनदिया।  इसअवसर पर इन्दौर के प्रोजेक्ट डायरेक्टर व इन्दौर सर्कल एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विजय श्रीवास्तव ने भी कहा कि  इन्दौर से पिटोल का पेच वर्क का कार्य मनोहर भंण्डारी को 53 किलोमीटर का दिया गया था, जिसमें 39 किलो मीटर का काम उनके द्वारा पूरा किया गया है तथा शासन के व्हेरीफिकेषन के बाद स्वीकृति आने पर यह शेष पेच वर्कका कार्य पूराकर लिया जावेगा । ज्ञातव्य है बाय पास का कार्य श्री भण्डारी के अधिन नही है । इसअवसर पर एनएच59 इन्दौर अहमदाबाद राजमार्ग के मेनेजर रवीन्द्र गुप्ता भी उपस्थित थे । आयोजित प्रेस वार्ता में उपस्थित लोगों ने  थांन्दला पेटलावद मार्ग पर भेरूघाटा स्थित आरटीसी बेरियर पर  ली जारही टोल टेक्स की वसूली बंद करने के लिये  ज्ञापन कांतिलाल भूरिया के नेतृत्व में कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत को सौपा गया । ज्ञापन के अनुसार थांदला-पेटलावद मार्ग पर उन्नई भेरूघाट स्थित टोल टेक्स नाके पर प्रतिदिन 5 से 10 लाख रूपये की वसुली वाहनों से की जा रही है जबकि उक्त मार्ग पूर्व से ही बना हुआ होकर ठेकेदार द्वारा जबरिया टोल टेक्स के रूप में मोटी रकम वाहनों से वसुल करने के कारण जिले सहित मार्ग पर आने जाने वाले वाहनों को आर्थिक परेशानीयां उठाना पड रही है इस सबंध में निवेदन है कि यह मार्ग काफी पुराना बना हुआ होकर इस मार्ग से झाबुआ,धार, अलीराजपुर,रतलाम, दाहोद के वाहनों का आना जाना बना रहता है और एमपीआरटीसी के इस बेरियर पर जबरन वसुली करना इस लिये उपयुक्त नहीं है क्योक् िना तो ठेकेदार द्वारा इस मार्ग का निर्माण किया गया है और न ही गिटटी रेती, निर्माण सामग्री लगाई गई होकर रायल्टी आदि का भुगतान किया गया है मात्र कुछ पुलिया को मरम्मत करके बेरियर बना दिया गया है और बिना खर्च किये प्रतिवर्ष करोडों की राशि टोल टेक्स के रूप  में शासन का हवाला देकर वसुली की जा रही है। यदि ठेकेदार ने रायल्टी आदि का भुगतान किया है व निर्माण सामग्री उपयोग में ली है तो उसका अभिलेख की जांच की जावे अन्यथा बिना खर्च किये इस प्रकार की टोल टेक्स की जजीया कर वसुली निश्चित ही आक्रोश का विषय बनी हुई है। ज्ञापन में अनुरोध किया गया है कि इस की विस्तृत जांच कराई जावे तथा टोलटेक्स की वसुली तत्काल प्रभाव से रोकी जावे अन्यथा झाबुआ,धार, अलीराजपुर,रतलाम, दाहोद आदि के ट्रास्पोर्टरों सहित जिले के सभी जनप्रतिनिधि ,मिडिया सहित सभी प्रभावित दिनांक 1 फरवरी 2014 को प्रभावी चक्काजाम आन्दोलन कर इस कुव्यवस्था का विरोध करेगें, जिसके लिए शासन एवं जिला प्रशासन पूरी तरह जिम्मेवार रहेगा।ज्ञापन में तत्काल कदम उठाकर थान्दला पेटलावद मार्ग के इस बेरियर पर की जाने वाली वसुली को बन्द करावे तथा अंचल की जनता की मांग को पुरा करने का अनुरोधकिया गया तथा मांग पूरी नही होने पर टोलटेक्स बन्द न होने पर 1 फरवरी 2014 को प्रभावी चक्काजाम आन्दोलन के लिए शासन एवं जिला प्रशासन ही जिम्मेवार रहेगा। इस अवसर पर पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेषचन्द्र जेन, कार्यवाहक अध्यक्ष मानसिंह मेडा, डा0 विक्रांत भूरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया, पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया, कांग्रेस नेता राजेषभटृ,विजय  पाण्डे, वीरेन्द्र मोदी, अलीमुद्दीन सेयद, राजेन्द्र अग्निहोत्री, हमेचन्द्र डामोर,अजहर हुसैन, कैलाष डामोर, हर्षभटृ, जितेन्द्र अग्निहोत्री,गोपाल शर्मा, मनोहर भंडारी, प्रेम प्रकाष कोठारी, सहित बडी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, व्यापरीगण, एवंज न प्रतिनिधि उपस्थित थे ।

गणतंत्र दिवस के लिए सभी विभागो को दायित्व सौपे, गणतंत्र दिवस की तैयारी संबंधी बैठक संपन्न

झाबुआ-- कलेक्ट्रेट सभाकक्ष झाबुआ में गणतंत्र दिवस की तैयारियों से संबंधी बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने की। बैठक में सभी विभाग प्रमुखों को गणतंत्र दिवस को मनाने के लिए दायित्व सौपे गये। बैठक में श्रीमती कियावत ने बताया कि 26 जनवरी को कालेज ग्राऊड मैदान झाबुआ में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जायेगा। समारोह में प्रातः काल मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। बैठक में प्रभात फेरी समय पर करवाने के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग एवं सभी प्राचार्यो,प्रधानाध्यापकों को दायित्व सौपा गया। समारोह स्थल की तैयारी का कार्य करने के लिए लोक निर्माण विभाग, नगरपालिका एवं फारेस्ट विभाग को निर्देशित किया गया। समारोह स्थल पर पेयजल व्यवस्था का कार्य लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं नगरपालिका को सौपा गया। समारोह स्थल पर बैठक व्यवस्था का कार्य एस.डी.एम झाबुआ को सौपा गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन एक समिति द्वारा किया जाएगा। समिति को निर्देशित किया गया है। कि ऐसे ही कार्यक्रमों का चयन किया जाये जो कि राष्ट्रीय भावना एवं झाबुआ की संस्कृति को प्रदर्शित करे। झांकी प्रदर्शित करने वाले विभाग प्रमुखो को निर्देशित किया कि झांकी से संबंधित थीम की संक्षिप्त टीप उद्घोषक को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करे। सभी कार्यालय प्रमुख 25 जनवरी 2014 की रात्रि को शासकीय कार्यालय पर विद्युत व्यवस्था करे एवं 26 जनवरी को राष्ट्रीय ध्वज को गरिमा मय स्थिति में फहराये। ध्वज को सूर्यास्त होने से पूर्व पूर्ण सम्मान के साथ उतरवाये। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री एस.पी.सिह जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धनराजू एस. सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

पल्स पोलियो 19 जनवरी को

झाबुआ ---जिले में पल्सपोलियों अभियान 19 जनवररी को चलाया जाएगा। अभियान के दौरान 0-5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियों की दवाई पिलाई जाएगी। इस संबंध में जिला टास्क फोर्स की बैठक विगत 6 जनवरी को कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार स्लम एरिया पर विशेष फोकस किया जायेगा। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस.डीएफओ. श्री नाहरसिंह, सी एमएचओ डाॅ. रजनी डावर जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. गणावा, डब्ल्यू एचओ कन्सल्टेन्ट डाॅ. भगवान सिंह चारण सहित विभागो के जिला अधिकारी एव जिला स्तरीय टास्क फोर्स के सदस्य उपस्थित थे।

भारत पर्व आयोजन हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त

झाबुआ-- गणतंत्र दिवस की संध्या पर उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगंण में‘‘भारत पर्व‘‘ आयोजित किये जाने हेतु सहायक आयुक्त आदिवासी विकास झाबुआ को कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत द्वारा प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ को ‘‘भारत पर्व‘‘ कार्यक्रम के लिए समन्वयक बनाया गया है।

जनसुनवाई में 76 आवेदन प्राप्त

झाबुआ-- शासन के निर्देशानुसार प्रातः 11 बजे से 1.00 बजे तक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या सें संबधित 76 आवेदन प्राप्त हुवे। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को भेज दिये गये है। जनसुनवाई में मदन सिंह पिता थानसिंह जमरा सं.शि.वर्ग 3 ने अध्यापक संवर्ग में संविलियन करवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम सनाड के जोतिया फलिया के निवासियों ने फलिये में नवीन डी.पी. लगवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम बिजोरी तहसील पेटलावद के किसान रामलाल पिता लालजी, भगवान लाल पिता नंदाजी,शंकरलाल पिता मुलाजी, श्यामलाल तेजाजी, मोतीलाल तेजाजी ने सब्जियां गुजरात की मण्डियों में ले जाते वक्त पिटोल चेक पोस्ट पर सेल टैक्स विभाग द्वारा परेशान किये जाने की शिकायत की। पांगुसिंह पिता मानु निवासी वाणियापाडा तहसील मेघनगर ने ईजीएम शाला वाणियापाडा में पुनः शिक्षक के पद पर नियुक्ति करवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम मोहनपुरा के डामोर व मेडा फलिया के मध्य नवीन आंगनवाडी स्वीकृत करवाने के लिए ग्रामीणों ने आवेदन दिया। ग्राम सकतला तहसील झाबुआ के ग्रामीणों ने काबिज वन भूमि के अधिकार पत्र प्रदाय करवाने के लिए आवेदन दिया।

जिला नियुक्ति समिति की बैठक संपन्न

झाबुआ-- कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला नियुक्ति समिति की बेैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला जनपद स्तर पर प्रतिनियुक्ति/संविदा के रिक्त पदों की पूर्ति राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार किये जाने हेतु अनुमोदन एवं अनुमोदन पश्चात नियमानुसार विज्ञप्ति जारी कर पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित कर निर्धारित मापदण्ड एवं चयन प्रक्रिया अनुसार पदपूर्ति किये जाने एवं प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत एपीसी/बीआरसी/बीजीसी/वार्डनों की प्रतिनियुक्ति राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार 3 वर्ष के लिए की गई थी। अवधि समाप्ति के बाद उनके मूल विभाग सहायक आयुक्त आदिवासी विकास झाबुआ के लिए कार्यमुक्त किये जाने हेतु अनुमोदन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने की। बैठक में श्री ओम प्रकाश परसावदिया अध्यक्ष जिला पंचायत इन्दौर, सुश्री कलावती भूरिया अध्यक्ष जिला पंचायत झाबुआ, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. श्री पर्वत मकवाना, श्रीमती किरण शर्मा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती मोहिनी श्रीवास्तव सहित समिति सदस्य उपस्थित थे।

बलात्कार का अपराध पंजीबद्ध 

झाबूआ--फरियादिया कु0 शर्मिला पिता थाउ वसुनिया, निवासी पिपलिया ने बताया कि वह अपने खेत पर रखवाली कर वापस अपने घर आ रही थी खेत के सेडे पर आरोपी सुनील पिता नैनसिंह डामोर निवासी पिपलिया ने जबरन पकडकर जमीन पर गिरा दिया व बलात्कार किया उसके चिल्लाने पर एवं मां के आने पर आरोपी भाग गया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 14/14, धारा 376-2 (आई) भादवि 3/4 लैगिंक अपराध संरक्षण अधिनियम 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 25वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया:

झाबूआ--पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि 25वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आज दिनांक 7/1/2014 को समस्त वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी जावेगी एवं नेत्र चिकित्सक से समस्त वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण कराया गया। कल दिनांक 8/1/2014 को झाबुआ शहर के सभी स्कूलों में जाकर छात्र-छात्राओं को यातयात नियमों की जानकारी दी जावेगी ताकि छात्र एवं छात्राओं को अभी से ही यातायात के नियमों की जानकारी हो सके एवं यातायात नियमों के अभाव में उनके साथ किसी भी प्रकार की दुर्घटना घटित न हो सके।

फरवरी तक एनएच 59 का वैकल्पिक मार्ग चालू होगा - सांसद भूरिया ने सर्कीट हाउस में दी जानकारी ।

झाबुआ--प्रदेष कांगेसअध्यक्ष एवं सांसद कांतिलाल भ्ूारिया एकदिवसीय दोरे पर झाबुआपहूंचे ।श्री भूरियाने प्रातः 10 बजे स्थानीय सर्कीट हाउस पर जन प्रतिनिधि, व्यापारी प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं भारतीय राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों  के साथ एनएच 59 की बिगडी व्यवस्था को लेकर चर्चा की । श्री भूरिया ने उन्हे कहा कि विगत दो बरसों से इस राजमार्ग के कारण लोगों को कठिनाइ्रयों का सामनाकरना पड रहा है जिससे आमजनता को काफी परेषानिया हो रही हेै वही चार एवं दु पहिया वाहनों को भी नुकसान उठाना पडरहा है । श्री भूरिया ने कहा कि छोटी गाडियों का इस रोड से निकलना ना मुमकिन होरहा हे । लोगों को काफी घुम करइन्दौर जाना पड रहा है इससे लोगों पर आर्थिक बोझ बहुत बढ रहा है । बैठक में व्यापारी संघ अध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने भी इससमस्या से अधिकारियों का आकर्षित करते हुए कहा कि झाबुआ जिले के निवासियों को काफी आर्थिक एवं परेषानिया का सामनाकरना पड रहा हेै। इसे तत्काल सुधारने की आवष्यकताहै । आम जनता को इस रोड कालाभ मिले इसके लियेकेन्द्र एवं राज्य सरकार को कदम उठाना जरूरी हे ।उन्होने इस समस्या के जल्द निकाराकरण की मांग की । प्रवीण रूनवाल ने भी रोड की दयनिय स्थिति काजिक्र करते हुए कहा कि रोड पर बडे गड्ढे है तथा देवझिरी से पिटोल के मार्ग कोसुधारने की आवष्यकता है ।निर्मल अग्रवाल ने भी कहा कि रोड की दयनीय स्थितिके कारण कई वाहन फंस जाते है और जामकी स्थिति निर्मित हो जाती है तथा वाहनो मे भरा सामान मे टूट फुट का खामियाजा ट्रांसपोर्टरों कोउठाना पडता है । इसअवसर पर भारतीय राश्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एनएचएआई के चिफ जनरल मेनेजर आई के पाण्डे ने  सभी समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनते हुएआष्वासनदिया कि 25 फरवरी तक पुलिया को छोड करएक तरफकाबायपास रोड पूर्ण करने काआष्वासनदिया। इसअवसर पर इन्दौर के प्रोजेक्ट डायरेक्टर व इन्दौर सर्कल एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विजय श्रीवास्तव ने भी कहा कि इन्दौर से पिटोल का पेच वर्क का कार्य मनोहर भंण्डारी को 53 किलोमीटर का दिया गया था, जिसमें 39 किलो मीटर का काम उनके द्वारा पूरा किया गया है तथा शासन के व्हेरीफिकेषन के बाद स्वीकृति आने पर यह शेष पेच वर्कका कार्य पूराकर लिया जावेगा । ज्ञातव्य है बाय पास का कार्य श्री भण्डारी के अधिन नही है । इसअवसर पर एनएच59 इन्दौर अहमदाबाद राजमार्ग के मेनेजर रवीन्द्र गुप्ता भी उपस्थित थे । आयोजित प्रेस वार्ता में उपस्थित लोगों ने  थांन्दला पेटलावद मार्ग पर भेरूघाटा स्थित आरटीसी बेरियर पर  ली जारही टोल टेक्स की वसूली बंद करने के लिये  ज्ञापन कांतिलाल भूरिया के नेतृत्व में कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत को सौपा गया । ज्ञापन के अनुसार थांदला-पेटलावद मार्ग पर उन्नई भेरूघाट स्थित टोल टेक्स नाके पर प्रतिदिन 5 से 10 लाख रूपये की वसुली वाहनों से की जा रही है जबकि उक्त मार्ग पूर्व से ही बना हुआ होकर ठेकेदार द्वारा जबरिया टोल टेक्स के रूप में मोटी रकम वाहनों से वसुल करने के कारण जिले सहित मार्ग पर आने जाने वाले वाहनों को आर्थिक परेशानीयां उठाना पड रही है इस सबंध में निवेदन है कि यह मार्ग काफी पुराना बना हुआ होकर इस मार्ग से झाबुआ,धार, अलीराजपुर,रतलाम, दाहोद के वाहनों का आना जाना बना रहता है और एमपीआरटीसी के इस बेरियर पर जबरन वसुली करना इस लिये उपयुक्त नहीं है क्योक् िना तो ठेकेदार द्वारा इस मार्ग का निर्माण किया गया है और न ही गिटटी रेती, निर्माण सामग्री लगाई गई होकर रायल्टी आदि का भुगतान किया गया है मात्र कुछ पुलिया को मरम्मत करके बेरियर बना दिया गया है और बिना खर्च किये प्रतिवर्ष करोडों की राशि टोल टेक्स के रूप  में शासन का हवाला देकर वसुली की जा रही है। यदि ठेकेदार ने रायल्टी आदि का भुगतान किया है व निर्माण सामग्री उपयोग में ली है तो उसका अभिलेख की जांच की जावे अन्यथा बिना खर्च किये इस प्रकार की टोल टेक्स की जजीया कर वसुली निश्चित ही आक्रोश का विषय बनी हुई है। ज्ञापन में अनुरोध किया गया है कि इस की विस्तृत जांच कराई जावे तथा टोलटेक्स की वसुली तत्काल प्रभाव से रोकी जावे अन्यथा झाबुआ,धार, अलीराजपुर,रतलाम, दाहोद आदि के ट्रास्पोर्टरों सहित जिले के सभी जनप्रतिनिधि ,मिडिया सहित सभी प्रभावित दिनांक 1 फरवरी 2014 को प्रभावी चक्काजाम आन्दोलन कर इस कुव्यवस्था का विरोध करेगें, जिसके लिए शासन एवं जिला प्रशासन पूरी तरह जिम्मेवार रहेगा।ज्ञापन में तत्काल कदम उठाकर थान्दला पेटलावद मार्ग के इस बेरियर पर की जाने वाली वसुली को बन्द करावे तथा अंचल की जनता की मांग को पुरा करने का अनुरोधकिया गया तथा मांग पूरी नही होने पर टोलटेक्स बन्द न होने पर 1 फरवरी 2014 को प्रभावी चक्काजाम आन्दोलन के लिए शासन एवं जिला प्रशासन ही जिम्मेवार रहेगा। इस अवसर पर पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेषचन्द्र जेन, कार्यवाहक अध्यक्ष मानसिंह मेडा, डा0 विक्रांत भूरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया, पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया, कांग्रेस नेता राजेषभटृ,विजय  पाण्डे, वीरेन्द्र मोदी, अलीमुद्दीन सेयद, राजेन्द्र अग्निहोत्री, हमेचन्द्र डामोर,अजहर हुसैन, कैलाष डामोर, हर्षभटृ, जितेन्द्र अग्निहोत्री,गोपाल शर्मा, मनोहर भंडारी, प्रेम प्रकाष कोठारी, सहित बडी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, व्यापरीगण, एवंज न प्रतिनिधि उपस्थित थे ।

एनएच 59 की दुर्दषा को लेकर विधायक श्री बिलवाल ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

झाबुआ---राष्ट्रीय राजमार्ग 59 की दुर्दषा कोे लेकर तथा इस मार्ग पर भंडारी कंस्ट्रक्षन  द्वारा पेंच वर्क के घटिया निर्माण को लेकर विधायक शांतिलाल बिलवाल के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों ने कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत को मंगलवार को ज्ञापन सौपा । श्री बिलवाल के साथ भाजपा उपाध्यक्ष शैलेष दुबे,  विजय चैहान,ओम प्रकाष शर्मा, विजयचैहान,मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे । प्रस्तुत ज्ञापन में इस नेषनल हाई वे जो इसअंचलकी जीवन रेखा है पिछले कइ्र बरसों से इसकी दुर्दषा के कारण आम जन त्रस्त हे । बीओटी आधार पर इन्दौर से पिटोल तक कानिर्माण आईवीआरसीएल कम्पनी द्वारा प्रारंभ किये जाने के बाद  लोगों को अपेक्षा थी मार्ग निर्माण से आम जनों एवं यात्रियों को राहत मिलेगी  किन्तु कम्पनी कीघोर लापरवाही से जनता की आषाओं पर कुठाराघात हुआ है । उक्तनिर्माण कम्पनी द्वारानिर्माण कार्य अधुरा छोड कर उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद भी प्रारंभ नही हुआ हे । जनता काफी त्रस्त है । जनता की की परेषानी को  देखते हुए  स्थानीय ठेकेदार मनोहर भंडारी को पेंच वक्र्र का कार्य सौपा गया है किन्तु उन्होने भी पेंच वर्कके नाम पर केवल छल किया है और आज भी सडक की हालत जर्जर स्थिति में हे । झाबुआ से पिटोल तक का मार्ग किसी भी स्थिति में तत्काल दुरूस्त किया जाना जरूरी है ताकि दोहद चिकित्सा के लिये जाने वाले मरीजों को नारकीय यातना नही झेलना पडे । ज्ञापन में एनएच रोड निर्माण कम्पनी एवं भंडारी कंस्ट्रक्षन को टेंडर शतों। के अधीन षीघा्रतिषीघ्र मार्गको सुगम बनाने के लिये ज्ञापन द्वारा मांग की गई । कलेक्टर श्रीमती कियावत ने ज्ञापन पर कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया ।

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (08 जनवरी )

$
0
0
इनकम टैक्स विभाग ने वीरभद्र सिंह को भेजा नोटिस

शिमला , 08 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रहीं। अब वह इनकम टैक्स के जाल में फंसते दिख रहे हैं। इस हफ्ते इनकम टैक्स अधिकारियों ने वीरभद्र सिंह और आनंद चौहान को अलग-अलग नोटिस भेजे। आनंद चौहान वीरभद्र सिंह के इंश्योरेंस एजेंट हैं। वह उनके श्रीखंड स्थित सेब के बागान देखते हैं। बताया जाता है कि चौहान ने दावा किया कि उन्होंने परवानू के यूनिवर्सल एसोसिएट को सेब भेजे थे। उस कंपनी के मालिक चुन्नीलाल ने टैक्स अधिकारियों को उन 18 गाडिय़ों के रजिस्ट्रेशन नंबर दिए जिन पर ये सेब लादकर भेजे गए। इनकम टैक्स अधिकारियों ने जब जांच की तो इनमें से गाडिय़ां दरअसल स्कूटर थीं। इसके अलावा एक नंबर एक ऑयल टैंकर का था। एक नंबर के बारे में पता चला कि यह कभी इश्यू नहीं हुआ। इनके अलावा कुछ गाडिय़ां ऐसी हैं जिन पर सेब नहीं लादे जा सकते। कुछ नंबर तो एक जैसे हैं। सेब बेचकर कमाए गए 6.56 करोड़ रुपये के बारे में अब रहस्य गहराता जा रहा है। इनकम टैक्स अधिकारियों ने सिंह के 2010-11 के असेसमंट को फिर से खोलने का फैसला किया है क्योंकि इसमें विसंगतियां थीं। अब अधिकारी कह रहे हैं कि चुन्नीलाल को सेब नहीं बेची गई और ये सभी पैसा अवैध है।

वीरभद्र, प्रतिभा के हल्फनामे पर चुनाव अयोग ने मांगी रिपोर्ट

शिमला , 08 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । निर्वाचन आयोग ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और प्रतिभा सिंह द्वारा चुनाव से पहले आयोग को दिए गए हल्फनामे पर रिपोर्ट मांगी है। हिमाचल प्रदेश चुनाव विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि वीरभद्र सिंह और प्रतिभा सिंह के हल्फनामे पर रिपोर्ट मंागी गई है। विभाग इस मामले में अपनी कोई टिप्पणी देने से हपले चुनाव आयोग से प्राप्त होने वाले दस्तावेजों का इंतजार कर रहा है। चुनाव आयोग ने यह कदम भाजपा के सांसद अनुराग ठाकुर की ओर से दर्ज करवाई शिकातय के बाद उठाया है। अनुराग ठाकुर पहली जनवरी को मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीएस संपत से मिले थे। अनुराग ने आयोग से मांग की थी कि वीरभद्र सिंह और प्रतिभा सिंह की ओर दिसंबर 2012 और मंडी संसदीय क्षेत्र के उप चुनाव से पहले आयोग को दी जानकारी में कई तथ्य छिपाए हैं। भाजपा ने आरोप लगाया है कि वीरभद्र सिंह ने जानबूझ कर चुनाव आयोग से कई तथ्य छिपाए। अनुराग ने बताया था कि वीरभद्र सिंह ने करोंड़ों रुपयों का जिक्र नहीं किया है जो उन्होंने कारोबारी वक्कामुल्ला से लिए थे।

हिमाचल सरकार ने  दो आईएएस व 13 एचएएस अफसरों के तबादले किए

शिमला , 08 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल सरकार ने  दो आईएएस व 13 एचएएस अफसरों के तबादले किए हैं। दो आईएएस सहित एक एचएएस अधिकारी को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। आईएएस प्रियंका बासू इंगटी, जो सीईओ बीबीएनडीए बद्दी में तैनात थीं, उन्हें निदेशक आईटी लगाया गया है।  इस पद के अतिरिक्त कार्यभार से प्रियतू मंडल को विमुक्त किया गया है। मीरा मोहंती अब विशेष सचिव राजस्व व आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ होंगी। उनके पास विशेष सचिव पीडब्ल्यूडी का कार्यभार भी रहेगा। इन पदों के अतिरिक्त कार्यभार से डा. अमनदीप गर्ग व सुनील शर्मा को विमुक्त किया गया है। एचएएस अधिकारियों की फेहरिस्त में संदीप कुमार अब निदेशक नगर एवं ग्रामीण नियोजन होंगे। उनके पास शहरी विकास विभाग का अतिरिक्त कार्यभार भी रहेगा। वह एडीसी चंबा तैनात थे। भुवनेश्वरी वोहरा जिला पर्यटन विकास अधिकारी चंबा, जिनके पास भू-अर्जन अधिकारी चंबा का भी कार्यभार था, उन्हें भू-अर्जन अधिकारी चमेरा (चंबा) लगाया गया है। अश्वनी राज शाह, सहायक आयुक्त मंडलायुक्त कांगड़ा को एडीएम चंबा लगाया गया है। मनोहर लाल, सहायक सेटलमेंट अधिकारी अर्की को एसडीएम बंगाणा (ऊना) लगाया गया है। मलूक सिंह, उपसचिव राजस्व को एसडीएम सलूणी (डलहौजी) लगाया गया है। आदेशों में कहा गया है कि संजय कुमार धीमान की पोस्टिंग ऑर्डर उनकी सेटलमेंट ट्रेनिंग पूरी होने पर जारी किए जाएंगे। अशोक चौहान, एसडीएम डोडराक्वार को जिला पर्यटन विकास अधिकारी मंडी लगाया गया है। देशराज को पदोन्नति पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी चंबा लगाया गया है। विकास शुक्ला को पदोन्नति पर सहायक आयुक्त लीव रिजर्व उपायुक्त शिमला लगाया गया है। अनुपम कुमार को पदोन्नति पर एसडीएम डोडराक्वार भेजा गया है। प्यारे लाल को पदोन्नति पर सहायक बंदोबस्त अधिकारी अर्की भेजा गया है। नरेंद्र कुमार को पदोन्नति पर उपसचिव राजस्व शिमला लगाया गया है। नरेश कुमार को भी पदोन्नति पर सचिव भूतपूर्व सैनिक निगम हमीरपुर भेजा गया है। आदेशों में कहा गया है कि राकेश कुमार कोरला के स्थानांतरण आदेश उनकी सेटलमेंट ट्रेनिंग पूरी होने पर जारी किए जाएंगे। केवल शर्मा को पदोन्नति के बाद सहायक आयुक्त लीव रिजर्व उपायुक्त सिरमौर भेजा गया है। उधर, आईएएस अधिकारी डा. सुनील चौधरी, जो बंदोबस्त अधिकारी शिमला डिवीजन हैं, उन्हें सीईओ हिमुडा का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। इस पद के अतिरिक्त कार्यभार से सुभाशीष पांडा, सचिव सामान्य प्रशासन विभाग को विमुक्त किया गया है। मदन चौहान, उपायुक्त सोलन को सीईओ बीबीएनडीए बद्दी का अतिरिक्त जिम्मा दिया गया है। एकता कापटा सहायक आयुक्त, उपायुक्त कांगड़ा को सहायक आयुक्त डिवीजनल कमिश्नर कांगड़ा का भी अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

वीरभद्र सिंह के बगीचे की आमदनी में 15-20 गुना बढ़ोतरी को सही ठहराने वाले मूल दस्तावेज गायब 

शिमला , 08 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । वीरभद्र सिंह के इस्पात मंत्री रहने के दौरान उनके सेब के बगीचे की आमदनी में 15-20 गुना बढ़ोतरी को सही ठहराने वाले मूल दस्तावेज गायब हैं। सीबीआइ को बगीचे के प्रबंधन के लिए आनंद चौहान और वीरभद्र के बीच हुए समझौते की मूल प्रति नहीं मिली है। एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बार-बार आग्रह के बाद भी उन्हें केवल फोटो प्रति दी गई है, जिसमें गड़बड़ी की आशंका है। मई 2009 से फरवरी 2010 के बीच केवल नौ महीने में आनंद चौहान ने वीरभद्र और उनके परिजनों के नाम पर 3.80 करोड़ रुपये की बीमा पालिसियां खरीदी थीं। दरअसल, सीबीआइ इस्पात उद्योग की डायरी में 'वीबीएस'के नाम दर्ज 2.80 करोड़ रुपये की जांच के सिलसिले में वीरभद्र सिंह तक पहुंची। उस समय वीरभद्र ंिसंह केंद्रीय इस्पात मंत्री थे। जांच के दौरान सीबीआइ को पता चला कि आनंद चौहान ने उसी दौरान वीरभद्र और उनके परिवार के नाम पर करोड़ों रुपये की पालिसियां खरीदी थीं। इन पालिसियों को खरीदने के लिए आनंद ने पहले करोड़ों रुपये अपने खाते में जमा कराए थे। सीबीआइ पूछताछ में चौहान ने बताया कि 15 मई, 2008 को उसने वीरभद्र सिंह के सेब के बगीचे के प्रबंधन का समझौता किया था। पॉलिसियों के लिए करोड़ों की रकम सेब बेचने से आई थी, लेकिन आनंद अब तक वीरभद्र के साथ समझौते की मूल प्रति सीबीआइ को नहीं दे पाया है। खुद वीरभद्र ने 2009-10 के आयकर रिटर्न में इस बगीचे से मात्र 15 लाख रुपये की आमदनी की जानकारी दी थी, लेकिन दो साल बाद संशोधित आयकर रिटर्न में इससे 2.81 करोड़ रुपये की आय घोषित की। यही नहीं, उन्होंने शिमला के सहायक आयकर आयुक्त को चौहान द्वारा उनके व परिवार के नाम पर खरीदी गई 3.80 करोड़ रुपये की पॉलिसी का ब्योरा भी दिया। सीबीआइ को आशंका है कि पॉलिसियों के लिए करोड़ों रुपये सेब के बगीचे के बजाय दूसरे रास्ते से आए थे। इस संबंध में सीबीआइ जल्द ही वीरभद्र सिंह से पूछताछ की तैयारी में है।

कांग्रेस चार्जशीट पर अब होंगी गिरफ्तारियां!

शिमला , 08 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । कांग्रेस चार्जशीट पर बजट सत्र से पहले बड़ा धमाका हो सकता है। कांग्रेस चार्जशीट के मामलों में कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी होगी तो कुछ मामलों की जांच की चार्जशीट रिपोर्ट बनाकर विजिलेंस अदालत में दायर कर देगी। कांग्रेस चार्जशीट पर जांच तेज करने के लिए विजिलेंस में चार एसपी तैनात कर दिए हैं।  सोलन के एसपी रमेश छाजटा को बदलकर विजिलेंस में तैनात कर दिया गया है। एक सप्ताह पहले एएसपी से एसपी पदोन्नत हुए सुंदर वर्मा को विजिलेंस में तैनात कर दिया है। इन दोनों एसपी से पहले विजिलेंस में डीडब्ल्यू नेगी, वीरेंद्र तोमर भी तैनात हैं। सूत्रों का दावा है कि कांग्रेस चार्जशीट पर जांच तेज करने के लिए विजिलेंस में चार एसपी तैनात किए गए हैं। उन्हें जल्द से जल्द कांग्रेस चार्जशीट के मामलों पर जांच पूरी करने के आदेश दिए गए है। सूत्रों का कहना है कि फोन टैपिंग मामले में जांच लगभग पूरी हो चुकी है। मामले में सरकार न्यायिक आयोग को भी तथ्य से अवगत करवा सकती है। मामले में किसी बड़े अधिकारी पर जल्द गाज गिर सकती है। इसके अलावा बैमलोई कंस्ट्रक्शन मामले में भी गिरफ्तारी तय मानी जा रही है। एचपीसीए मामले में विजिलेंस जांच पूरी कर जल्द अदालत में चार्जशीट दायर कर सकती है। यहां बताते चले कि विजिलेंस में फोन टैंिपंग मामले, बैमलोई कंस्ट्रक्शन, सीडी मामले की जांच अंतिम चरण में चल रही है। इन मामलों में बजट सत्र से पहले या तो बड़े अधिकारियों की गिरफ्तारी तय है या फिर इनमें से कुछ मामलों में विजिलेंस जल्द अदालत में चालान पेश कर देगी। विजिलेंस में सबसे पहले फोन टैपिंग मामले की जांच शुरू हुई थी। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शपथ लेने के बाद ही सीआईडी व विजिलेंस के कम्प्यूटर सील कर उनकी जांच करवाई थी। फोरेंसिक जांच में करीब 1400 अवैध फोन टैप करने का खुलासा हुआ था। वहीं, दूसरी तरफ विजिलेंस ने एचपीसीए मामले में एफआईआर दर्ज कर रखी है। एचपीसीए पर तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं। इस मामले की जांच भी अंतिम चरण में है। अब एचपीसीए मामले में विजिलेंस चार्जशीट दाखिल करने जा रही है।

गणतन्त्र दिवस पर विकासात्मक झांकियां होगी विशेष आकर्षण : दर्शन कालिया

himachal news
ऊना, , 08 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । जिला स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह 26 जनवरी को प्रात: 11 बजे स्थानीय राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा  स्वास्थ्य, हिम उर्जा, पशु पालन, कृषि, बागवानी, ग्रामीण विकास अभिकरण व स्वां परियोजना की विकासात्मक झांकियां इस समारोह में विशेष आकर्षण का केन्द्र होंगी। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त दर्शन कालिया ने आज बचत भवन में जि़ला स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह के प्रबन्धों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।  उन्होंने बताया कि इस अवसर पर आयोजित होने वाले मार्च पास्ट तथा परेड में जिला पुलिस, भारतीय रिजर्व बटालियन बनगढ़, होम गार्ड्स, एनसीसी तथा स्काऊट्स एवं गाईड के कैडेट्स भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त समारोह में स्थानीय महाविद्यालय तथा स्कूलों के बच्चे देशभक्ति व प्रदेश व देश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने संबन्धित विभागों  को कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम सीडी या कैसेट पर प्रस्तुत न करने के निर्देश देते हुए जीवन्त प्रस्तुतियों पर बल दिया। उन्होंने बताया कि समारोह में मुयातिथि विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए चयनित व्यक्तियों को भी समानित करेंगे।   अतिरिक्त उपायुक्त ने समस्त जिला अधिकरियों को निर्देश दिए कि वह समारोह में भाग लेने के लिए अपने-अपने कार्यालयों की उपस्थिति सुनिश्चित करें। बैठक में डीएसपी सुरेन्द्र्र शर्मा, एसी एसके पराशर, जिला राजस्व अधिकारी विशाल शर्मा, तहसीलदार सुरेश शर्मा सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

बड़सर विधान सभा की संशोधित मतदाता सूची निरीक्षण हेतू उपलब्ध 

हमीरपुर,  08 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम बड़सर अक्षय सूद ने जानकारी दी है कि 39-बड़सर विधान सभा क्षेत्र  के लिये निर्वाचक नामावली के प्रारूप में किये गये संशोधनों की सूची अर्हक तिथि के रूप में प्रथम जनवरी 2014 के संदर्भ में और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम, 1960 के तहत तैयार कर दी गई है । उन्होंने बताया कि संबन्धित संशोधनों की नामावली की एक प्रति मतदाताओं की जानकारी के लिये प्रकाशित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रकाशित मतदाता सूची उनके कार्यालय में तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (तहसीलदार/नायब तहसीलदार) बड़सर व ढटवाल के कार्यालयों के अतिरिक्त समस्त मतदान केन्द्रों के लिये नियुक्त बूथ लेवल अधिकारियों के पास निरीक्षण के लिये उपलब्ध है।

उद्योग मंत्री आज दुलैहड़ में करेंगे मैडीकल कैंप का शुभारंभ, विशेषज्ञों की टीम करेगी रोगियों का उपचार 

ऊना, , 08 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री के प्रयासों से पहली बार हरोली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दुलैहड़ में बड़े स्तर का मल्टी स्पैशलिटी सर्जीकल कैंप लगने जा रहा है।  उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री वीरवार 9 जनवरी को प्रात: 11 बजे स्वयं दुलैहड़ के प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र में इस 4 दिवसीय कैंप का शुभारंभ करेंगे। यह कैंप 12 जनवरी तक चलेगा और इसमें हड्डी रोग, स्त्री रोग, शिशु रोग, हृदय व किडनी रोग विशेषज्ञों के अलावा आंख, नाक व कान के विशेषज्ञ चिकित्सक व सर्जन अपनी सेवाएं देंगे। यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि इस कैंप का आयोजन राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थय मिशन द्वारा स्वास्थय विभाग के सौजन्य से किया जा रहा है और इसमें मरीजों की जांच व दवाईयों से लेकर आप्रेशन तक नि:शुल्क किए जायेंगे। हरोली विधानसभा क्षेत्र के किसी ग्रामीण इलाके में पहली बार ऐसा कैंप लग रहा है जिससे बड़ी संया में लोग लाभान्वित होंगे। उद्योग मंत्री ने इलाकावासियों से इस नि:शुल्क मल्टी स्पैशलिटी सर्जीकल कैंप का अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया है। इस कैंप में पहले मरीजों की स्क्रीनिंग की जायेगी, फिर उनके तमाम चिकित्सकीय परीक्षण किए जायेंगे और जिन रोगियों के आप्रेशन जरूरी होंगे, उनके आप्रेशन भी नि:शुल्क किए जायेंगे। छोटे स्तर के आप्रेशन मौके पर ही होंगे जबकि बड़े आप्रेशन क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में किए जायेंगे। इस नि:शुल्क मल्टी स्पैशलिटी सर्जीकल कैंप में दिल, दिमाग व गुर्दें जैसी बीमारियों से ग्रस्त रोगियों को भी विशेषज्ञ देखेंगे और उनका उपचार करेंगे।

फतेहपुर व ज्वाली की निर्वाचक नामावली तैयार : एसडीएम

धर्मशाला,  08 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एस$डी$एम$) ज्वाली श्री मोहन दत्त शर्मा ने जानकारी दी है कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, 1960 के अनुसार 8-फतेहपुर तथा 9-ज्वाली विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिये निर्वाचक नामावली में 01 जनवरी, 2014 तक किये गये संशोधनों की सूची तैयार की गई है और उक्त नामावली की प्रति संशोधनों सहित प्रकाशित कर दी गई है जोकि तहसीलदार फतेहपुर, नूरपुर तथा ज्वाली के कार्यालयों तथा बूथ लेवल आफिसर के पास निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी।

सैकेण्डमैंट आधार पर भरा जायेगा वरिष्ठ सहायक का पद : उपायुक्त

धर्मशाला,  08 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  उपायुक्त श्री सी पालरासू ने जानकारी दी है कि उनके कार्यालय में वरिष्ठ सहायक (निर्वाचन) का एक पद सैकेण्डमैंट आधार पर वेतनवैण्ड 10300-34800+4400 में कार्यरत कर्मचारियों में से भरा जायेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग में कार्यरत कर्मचारी जो इस पद पर कार्य करने के इच्छुक हों वे अपने पूर्ण विवरण व गत तीन वर्ष की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट अथवा कार्य एवं व्यवहार प्रमाण पत्र के साथ उपायुक्त कांगडा एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) को आवेदन कर सकते हंै।

प्रशासन जनता के द्वार शिविरों की तिथियां निर्धारित 

हमीरपुर,    08 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  चालू वित्त वर्ष की अन्तिम तिमाही के दौरान प्रशासन जनता के द्वारा 3 शिविरों का आयोजन किया जाएगा जबकि वित्त वर्ष 2014-15 में 12 शिविरों का आयोजन किया जाएगा । यह जानकारी एसडीएम ,भोरंज, बलवान चन्द ने दी। उन्होंने बताया कि 29 जनवरी, 2014 को पंचायत घर मैहल में पंचायत मैहल,कराह , खरवाड़, पंचायातें के लिये, 25 फरवरी को पंचायत भकेड़ा में पंचायत भकेड़ा, कड़ोहता, टिककरी, मिन्हासां पंचायतों के लिये, 20 मार्च को पंचायत बजडौह में पंचायत चम्बोह, बजड़ौह, कोट लांगसा, बधानी पंचायातों के लिये प्रशासन जनता के द्वार शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2024-15 में  24 अप्रैल को पंचायत घर हनोह में पंचायत पप्लाह, डाडू, हनोह पंचायातें के लिये, 22 मई को पंचायत घर कक्कड़ में पंचायत अमरोह, कक्कड़, भूक्कड़, गरसाहड़ पंचायतों के लिये, 19 जून को पंचायत घर धमरोल में पंचायत धमरोल, बडैहर, पपलाह, धिरड़ के लिये, 24 जुलाई को पंचायत घर भलवानी में पंचायत जाहू, बाहनवीं, भलवानी, लूददर महादेव के लिये, 22 अगस्त को पंचायत घर कड़ोहता में पंचायत मुण्डखर, कडोहता, भौंखर के लिये, 18 सितम्बर को पंचायत घर पट्टा में पंचायत पट्टा , झरलोग, नन्धन के लिये, 28 अक्तूबर को पंचायत घर ढनवान में पंचायत ढनवान, अम्मण, बलोह, कन्जयाण के लिये, 20 नवम्बर को पंचायत घर भुक्कड़ में पंचायत अमरोह, भुक्कड़, कक्कड़ के लिये, 11 दिसम्बर को पंचायत घर सधरयाण में पंचायत भोरंज, सधरयाण, ढनवान के लिये, 29 जनवरी, 2015 को पंचायत घर करहा में पंचायत मैहल, करहा, खरवाड़ व अम्मण के लिये तथा 27 फरवरी को पंचायत घर डाडू में पंचायत चम्बोह, बजडौह , कोट लांगसा , डाडू व बधानी के लिये और 20 मार्च को ग्राम पंचायत अमरोह में पंचायत अमरोह, भुक्कड़ , कक्कड़ व गरसाहड़ के लिये प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा । उन्होंने  बताया इन शिविरों में मनरेगा, स्वच्छता अभियान, मिड-डे-मील, जलागम व वाटर हारवैस्टिंग परियोजनाओं की समीक्षा की जाएगा। उन्होंने उप-मण्डल के संबन्धित कार्यालय अध्यक्षों को निर्देश दिये हैं कि संबन्धित शिविरों के दौरान पूर्ण रिपोर्ट के साथ उपस्थित हों। उन्होंने निर्धारित तिथियों को आयोजित होने वाले संबन्धित पंचायातों की जनता से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो कर अपनी समस्याओं को लिखित रूप से रखें ताकि मौके पर उनका समाधान सुनिश्चित किया जा सके।

जिला के पांचों विधान सभा क्षेत्रों की संशोधित फोटोयुक्त मतदाता सूचियां प्रकाशित

  • 13 जनवरी तक फोटोयुक्त मतदाता सूचियां निरीक्षण के लिये उपलब्ध 

हमीरपुर,    08 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार जिला हमीरपुर के 36- भोरंज ( अ0जा0), 37-सुजानपुर, 38-हमीरपुर, 39-बड़सर तथा 40-नादौन विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य प्रथम जनवरी, 2014 की अर्हता तिथि के आधार पर पूर्ण कर मतदाता सूचियों को 6 जनवरी, 2014 के संबन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एसडीएम) द्वारा अन्तिम रूप से प्रकाशित कर दिया गया। यह जानकारी कार्यकारी जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) हिमांशु शेखर चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि अन्तिम रूप से प्रकाशित फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के  अनुसार पुनरीक्षण अवधि के दौरान हमीरपुर जिला के पांचों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के कुल 5739 नए मतदाताओं के नामों को दर्ज किया गया है तथा 2406 मतदाताओं के नाम मृत्यु/स्थान परिवर्तन/दोहरे पंजीकरण आदि कारणों से फोटोयुक्त मतदाता सूचियों से हटाया गया है।  उन्होंने बताया कि अन्तिम रूप से प्रकाशित फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के अनुसार जिला में अब कुल 356527 मतदाता है जिनमें से 174768 पुरूष मतदाता तथा 181758 महिला मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि अन्तिम रूप से प्रकाशित फोटोयुक्त मतदाता सूचियां जिला के संबन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एसडीएम) के कार्यालयों , जिलता निर्वाचन कार्यालयो तथा समस्त मतदाता केन्द्रों पर नियुक्त बूथ लेवल अधिकारियों के पास 13 जनवरी, 2014 तक जनसाधारण के नि:शुल्क निरीक्षण के लिये उपलब्ध रहेगी। उन्होंने संबन्धित निर्वाचकों को सूचित किया है कि वे अपने निर्वाचक संबन्धी विवरणों का अपने-अपने संबन्धित स्थानों पर निरीक्षण कर सकते हैं।

खेल प्रशिक्षण केंद्र धर्मशाला में चयन हेतु ट्रॉयल 15 व 16 जनवरी को

धर्मशाला, 08 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)।  सहायक निदेशक, साई प्रशिक्षण केंद्र, धर्मशाला ने बताया कि एथलैटिक्स, हॉकी, बॉलीवाल एवं कबड्डी की 12 से 18 वर्ष की आयुवर्ग की बालिकाओं के चयन हेतु ट्रॉयल 15 व 16 जनवरी, 2014 को भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केंद्र, धर्मशाला में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने उन इच्छुक प्रतिभागियों से जिन्होंने राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लिया है या राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त स्पर्धा में विजेता या उपविजेता रहे हैं, को 15 जनवरी, 2014 को प्रात: 9 बजे ट्रॉयल में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया है तथा प्रतिभागी ट्रॉयल के समय अपनी आयु, खेल उपलब्धियों के प्रमाण-पत्र तथा तीन पासर्पाट साईज फोटो भी साथ लायेंगे। उन्होंने बताया कि इस चयन प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओं को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा तथा ट्रायल के दौरान प्रतिभागियों को खाने व रहने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। उन्होंने बताया कि चुने गए प्रतिभागियों को आवास, भोजन, खेल प्रशिक्षण, चिकित्सा बीमा, खेल किट एवं अन्य सुविधाएं नि:शुल्क प्रदान की जाएंगी।

जनवरी, 2009 से 31 दिसम्बर, 2010 तक पदोन्नत हुए टीजीटी अध्यापकों के मामले भेजने बारे

धर्मशाला, 08 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)।  उप-निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा ने कांगड़ा जिला के समस्त प्रधानाचार्यों -कम-खंड परियोजना अधिकारियों, खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने अधीनस्थ पाठशालाओं में कार्यरत टीजीटी अध्यापकों, जो जनवरी, 2009 से 31 दिसम्बर, 2010 तक जेबीटी या सीएंडवी से पदोन्नत हुए हैं तथा अभी तक उनके वरिष्ठता क्रमांक जारी नहीं हुए हैं। उन्होंने बताया की उन सभी अध्यापकों के टीजीटी वरिष्ठता क्रमांक आवंटित करने के मामले पूर्ण दस्तावेजों सहित एक सप्ताह के भीतर उप-निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा कांगड़ा स्थित धर्मशाला के कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करें ताकि ऐसे मामले निदेशालय को वरिष्ठता क्रमांक के लिए भेजे जा सकें।

कुल्लू जिले में बढ़े 2958 मतदाता: कंवर

  • चारों विधानसभा क्षेत्रों की संशोधित मतदाता सूचियां प्रकाशित
  • 12 जनवरी तक निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेंगी ये सूचियां

 कुल्लू 08 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)। जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों की संशोधित फोटोयुक्त मतदाता सूचियां प्रकाशित कर दी गई हैं। प्रथम जनवरी 2014 को आधार तिथि मानते हुए निर्वाचन विभाग नेे इन सूचियांे में सभी आवश्यक संशोधन कर दिए हैं। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कंवर ने बताया कि मतदाता सूचियों की पुनरीक्षण के दौरान जिला में 5613 नए मतदाताओं के नाम इनमें शामिल किए गए हैं, जबकि 2655 मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं। इस प्रकार कुल्लू जिला में मतदाताओं की संख्या में कुल 2958 की वृद्धि हुई है। कंवर ने बताया कि जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों कुल्लू, मनाली, बंजार और आनी में कुल 2,74,600 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें से 1,41,302 पुरुष तथा 1,33,298 महिलाएं हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चारों विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियां प्रत्येक बूथ लेवल अधिकारी, नायब तहसीलदार, तहसीलदार, एसडीएम और जिला निर्वाचन कार्यालय में 12 जनवरी तक आम जनता के निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेंगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने नाम फोटोयुक्त मतदाता सूची में सम्मिलित होने की पुष्टि कर लें। इसकी पुष्टि निर्वाचन विभाग की वेबसाइट बमवीपउंबींसण्दपबण्पद पर भी की जा सकती है।

फल सब्जियों के अधिकतम लाभांश निर्धारित

  कुल्लू 08 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)। फलों और सब्जियों के दामों पर नियंत्रण रखने के लिए जिला प्रशासन ने इनके अधिकतम थोक बिक्री लाभांश व परचून बिक्री लाभांश निर्धारित कर दिए हैं। इस बारे में अधिसूचना जारी करते हुए जिलाधीश राकेश कंवर ने बताया कि फलों और सभी प्रकार की सब्जियों का अधिकतम थोक बिक्री लाभांश पांच प्रतिशत निर्धारित किया गया है। हरी सब्जियों का परचून बिक्री लाभांश अधिकतम 24 प्रतिशत, अन्य सब्जियों का 15 प्रतिशत और सभी फलों का परचून बिक्री लाभांश भी 15 प्रतिशत रहेगा। उपरोक्त लाभांश के अतिरिक्त प्रत्येक परचून विक्रेता निवेश व अन्य प्रासंगिक व्यय, परिवहन व मजदूरी सहित अधिकतम 10 प्रतिशत की दर से वसूल कर सकेगा। जिलाधीश ने चेतावनी दी है कि निर्धारित लाभांश से अधिक वसूली करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जिले भर में मनाया जाएगा राष्ट्रीय युवा दिवस एवं सप्ताह

 कुल्लू 08 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)। स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय युवा दिवस एवं सप्ताह का आयोजन 12 से 19 जनवरी तक किया जाएगा। जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि 12 जनवरी को जिला स्तरीय समारोह बजौरा में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में बंजार के विधायक कर्ण सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।    सप्ताह भर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का ब्यौरा देते हुए संजय शर्मा ने बताया कि 12 जनवरी को बजौरा में जिला स्तरीय युवा दिवस समारोह के दौरान समूह गान, चित्रकला और भाषण प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी तथा स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि दी जाएगी। 13 जनवरी को सांस्कृतिक दिवस के तहत गांव कुंडाकोट में भाषण प्रतियोगिता, नशा मुक्ति व एड्स जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। 14 जनवरी को सहभागिता दिवस के तहत गांव पजेडा में भाषण प्रतियोगिता के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम व पॉलीथिन हटाओ अभियान भी आयोजित किया जाएगा। 15 जनवरी को समाज सेवा दिवस मनाया जाएगा। इस दिन गांव लोअर तराला में श्रमदान व सांस्कृतिक कार्यक्रम हांेगे। 16 जनवरी को क्रीड़ा दिवस के उपलक्ष्य पर गांव हिरनी व दुशाहड़ में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 17 जनवरी को जलुग्रां और नालदेरा में युवा शांति दिवस मनाया जाएगा, जहां भाषण प्रतियोगिता, श्रमदान और पालीथिन हटाओ अभियान चलाया जाएगा। 18 जनवरी को युवा प्रदर्शनी दिवस होगा। इस दिन गांव फोजल तथा बडेहीराग्रां में भी भाषण प्रतियोगिता व नशा मुक्ति अभियान चलाया जाएगा। 19 जनवरी को युवा जागरूकता दिवस के तहत गांव मरौड में भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी ने सभी युवाओं से इन कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है।

मोरसू और करेर में लोगों ने  जानी  सरकारी योजनाएं

हमीरपुर, 8 जनवरी, प्रदेश सरकार की उपलब्धियों, जन कल्याण नीतियों तथा कार्यक्रमों को विधान सभा बड़सर क्षेत्र की पंचायत मोरसू और करेर के ग्रामीणों तक पहुंचाने के लिये सरस्वती कला मंच, बिझड़ी के कलाकारों द्वारा  नुक्कड़ नाटक तथा विकासात्मक गीतों का आयोजन के साथ-साथ फलैक्स के माध्यम से प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यक्रम के दौरान कला मंच के प्रधान बिमला राठौर ने एकत्रित जन समूह विशेषकर युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कौशल विकास भत्ता 1000 रूपये तथा 50 प्रतिशत या इससे अधिक अपंगता वाले पात्र युवाओं को 1500 रूपये प्रति माह दिया जाएगा। उन्होंने इसके बारे में युवाओं से कहा कि वे कौशल विकास भत्ता का फार्म भरने से पूर्व समस्त जानकारी प्राप्त कर लें । उन्होंने बताया कि यह भत्ता 16 से 35 वर्ष आयु वर्ग में दिया जाता है जिसके  लिये न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास है। सामाजिक कल्याण पर बोलते हुए उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पैंशन को वर्तमान सरकार ने 450 रूपये से बढ़ाकर 500 रूपये मासिक  तथा 80 साल से अधिक आयु के वृद्धों को प्रतिमाह 1000 रूपये पैंशन कर दी गई है। इसके अतिरिक्त उन्होंने मुख्यमंत्रही कन्यादान योजना अंतरजातीय विवाह और परित्यक्त महिलाओं को मिलने वाले विवाह अनुदान राशि के बारे में जागरूक किया । इस मौके पर ज्योति, रूचि शर्मा, सुरेन्द्र कुमार, सुरजीत कुमार , संजय, आदि कलाकारों ने  विकासात्मक गीतों से जानकारी उपलब्ध करवाने के अलावा लोक सांस्कृतिक गीतों से लोगों का मनोरंजन भी किया । प्रधान ग्राम पंचायत करेर सुख राम, उप-प्रधान सुख राम तथा पंचायत सचिव अन्जु अनान्द  और ग्राम पंचायत मोरसू में महिला मण्डल प्रधान शांता देवी तथा सचिव संजू देवी  के अलावा स्थानीय पंचायत के ग्रामीणों ने  कार्यक्रम की सराहना की ।

विकास वार्ताओं और गीत संगीत से दी सरकारी योजनाओं की जानकारी

himachal news
ऊना 8 जनवरी (  ): इन दिनों सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा जि़ले में चलाया गया विशेष प्रचार अभियान अपने अंतिम चरण में पहुंच गया तथा कला जत्थों और विभाग के अधिकारी विकास वार्ताओं के माध्यम से राज्य सरकार के कार्यक्रमों और परियोजनाओं की बहुमूल्य जानकारियां दे रहे हैं वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में इन कार्यक्रमों की सराहना की जा रही है तथा ग्रामीण लोग इन कार्यक्रमों में गहरी दिलचस्पी ले रहे हैं। आज ऊना जिला के तीन विधानसभा क्षेत्रों हरोली, गगरेट व कुटलैहड़ में लोक कलाकारों की टोली ने समूह गानों को संगीत में ढाल कर तथा इन्हीं के आधार पर रचित हास्य व्यंग्य से भरपूर लघु नाटिकाओं को बड़े मनमोहक ढंग से मंचित करके सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों का गुणगान किया। अभियान के अन्तर्गत आज हरोली के गांव ललड़ी व पंजावर में त्रिवेणी कला संगम, कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के धुंधला व मंदली में नटराज कला मंच तथा गगरेट क्षेत्र के भद्रकाली व पिरथीपुर ग्राम पंचायतों में पर्वतीय लोक मंच के कलाकारों ने बहुरंगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से लोगों का मनोरंजन भी किया और सरकार के कार्यक्रमों और परियोजनाओं की बहुमूल्य जानकारियां भी दीं।  इस अवसर पर विभाग के बिन्दर भारद्वाज ने बताया कि इस प्रचार अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं तथा महत्वपूर्ण योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाकर उन्हें जागरूक करना है।

केन्द्रीय मंत्री आनंद शर्मा के साथ उद्योग मंत्री की उच्च स्तरीय बैठक 11 को 

  • हिमाचल के औद्योगिक प्रोजेक्टों को लेकर होगी दिल्ली में चर्चा 

ऊना, 8 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)।हिमाचल प्रदेश के विभिन्न औद्योगिक प्रोजेक्टों को लेकर केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा के साथ उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री की एक उच्च स्तरीय बैठक 11 जनवरी को दिल्ली में आयोजित होगी जिसमें हिमाचल प्रदेश के उद्योग व बागवानी विभाग के प्रधान सचिवों सहित अन्य उच्च अधिकारी शामिल होंगे। उद्योग मंत्री इस बैठक में भाग लेने के लिए 10  जनवरी को दिल्ली रवाना होंगे। बैठक में बागवानी विभाग के प्रोजेक्टों से लेकर हिमाचल प्रदेश के तीन नए औद्योगिक क्षेत्रों की लंबिक कैपीटल इनवेसटमैंट सबसिडी व शिमला में शीघ्र फोरन ट्रेड सेंटर खोलने को लेकर विस्तृत चर्चा होगी। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में औद्योगिकीकरण की गति तेज करने और औद्योगिक आधारभूत संरचना को सुदृढ करने के अलावा निवेशकर्ताओं को रियायतें व इंसैटिव देने को लेकर दिल्ली में केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा के साथ पहले भी एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित हुई थी जिसमें उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने भी शिरकत की थी। इसके बाद केन्द्रीय मंत्री आनंद शर्मा भी शिमला आए थे और उन्होंने  शिमला में फोरन ट्रेड सेंटर खोलने की घोषणा की थी और हिमाचल में औद्योगिकीकरण की गति बढ़ाने के लिए केन्द्र की ओर से प्रदेश को पूरी मदद का भरोसा दिलाया था। इसी कड़ी में अब नई दिल्ली में 11 जनवरी को फिर से उच्च स्तरीय बैठक आयोजित हो रही है। उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने आज यहां एक मुलाकात में बताया कि इस बैठक में कांगड़ा जिला के कंदरोड़ी, ऊना जिला के पंडोगा व सोलन जिला के दबोटा में नए बनने जा रहे औद्योगिक क्षेत्रों की लंबित कैपिटल सबसिडी सहित बददी बरोटीवाला और काला अंब के कुछ प्रोजेक्टों को लेकर चर्चा होगी। कं दरोड़ी में 106 करोड़ और पंडोगा में 100 करोड़ से नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित होने जा रहे हैं। दबोटा के लिए मंजूर औद्योगिक क्षेत्र की लागत भी 100 करोड़ से अधिक है।  इसके अलावा कृषि उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण के कुछ प्रोजेक्टों पर भी बैठक में निर्णय लिया जायेगा। उद्योग मंत्री ने बताया कि इस बैठक में औद्योगिक महत्ता की जैजों से टाहलीवाल सडक़ को शीघ्र मंजूरी देने का भी आग्रह किया जायेगा। इससे पूर्व केन्द्रीय वाणिज्य मंत्रालय 15 करोड़ 15 लाख लागत की अजौली -लालूवाल सडक़ को मंजूरी दे चुका है और इस सडक़ का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चला हुआ है। केन्द्रीय वाणिज्य मंत्रालय इस सडक़ पर 13 करोड़ खर्च कर रहा है जबकि शेष राशि हिमाचल का उद्योग विभाग वहन कर रहा है। 
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images