Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

मनमोहन पर हमला करके और नीचे गिरे मोदी : सिब्बल

$
0
0
नयी दिल्ली 09 फरवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के रेनकोट पहनकर नहाने संबंधी बयान को लेकर उन पर हमला जारी रखते हुए कांग्रेस ने आज कहा कि डा. सिंह पर निजी हमला करके श्री मोदी और नीचे गिर गये हैं। 

कांग्रेस के प्रवक्ता कपिल सिब्बल ने ट्वीट करके कहा, “शिष्टाचार की कमी के कारण डा़ॅ मनमोहन सिंह पर निजी हमला करके श्री मोदी और नीचे गिर गये हैं। संसद उनके चुनावी भाषण का मैदान नहीं है।” गौरतलब है कि श्री मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कल डा. सिंह पर आज कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में घोटाले पर घोटाले होते रहें लेकिन उन्होंने अपने ऊपर दाग नहीं लगने दिया क्योंकि ‘बाथरूम में रेनकोट ’ पहनकर नहाना वही जानते हैं। प्रधानमंत्री के इस बयान की कांग्रेस ने कड़ी आलोचना की और सदन से बहिर्गमन भी किया।

फ्रांस के परमाणु संयंत्र में विस्फोट,कई घायल

$
0
0
पेरिस 09 फरवरी, पश्चिमी फ्रांस में ईडीएफ के फ्लेमानविले परमाणु संयंत्र में आज धमाका हुआ जिसमें कुछ लोगों के घायल हुए हैं लेकिन परमाणु संबंधी किसी खतरे की आशंका की अभी कोई सूचना नहीं है । 

फ्रांस के अखबार क्वेस्ट फ्रांस की वेबसाइट ने स्थानीय पुलिस के हवाले से यह खबर दी है। ईडीएफ के पेरिस मुख्यालय से इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गयी है । पश्चिमी फ्रांस स्थित इस संयंत्र के किसी अधिकारी से इस घटना के बारे में टिप्पणी के लिए अभी संपर्क नहीं साधा जा सका है ।

उपहार कांड : गोपाल अंसल को एक वर्ष की कैद

$
0
0
नयी दिल्ली 09 फरवरी, उच्चतम न्यायालय ने उपहार सिनेमा अग्निकांड मामले में जाने माने कारोबारी गोपाल अंसल को आज एक वर्ष की कैद की सजा सुनायी। इस कांड में 59 लोगों की जानें गयी थी। 

न्यायमूर्ति रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यी पीठ ने यह आदेश दिया। न्यायमूर्ति कुरियन जोसफ और न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल इस पीठ के सदस्य हैं। शीर्ष न्यायालय ने उपहार कांड पीड़ित संघ (एवीयूटी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो की समीक्षा याचिका को आंशिक रूप से मंजूरी देते हुए कहा कि गोपाल अंसल के भाई सुशील अंसल पहले से ही जेल की सजा काट रहे हैं। गोपाल अंसल भी इस मामले में चार महीने की कैद काट चुके हैं। 

न्यायालय का आदेश आने के बाद इस अग्निकांड में अपने दो बच्चों को खो चुकी याचिकाकर्ता नीलम कृष्णमूर्ति ने फैसले पर असंतोष जताते हुए कहा “यह बेहद निराशाजनक है, मैं न्यायालय का दरवाजा खटखटाकर सबसे बड़ी गलती की। मेरा न्यायपालिका से भरोसा उठ गया है। हमारी कोशिशें व्यर्थ गयीं। अमीरों और ताकतवर लोगों को कुछ विशेष शक्तियां मिली हुई हैं।” 

फड़णवीस की टिप्पणी पर बोले तेजस्वी, बिहार के इतिहास का ककहरा नहीं मालूम

$
0
0
पटना 09 फरवरी, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बृहन्‍मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के प्रशासन में विकास को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस की बिहार के संदर्भ में की गई अपमानजनक टिप्पणी पर पलटवार करते हुए आज कहा कि प्रदेश के गौरवशाली इतिहास की जानकारी नहीं रखने वाला ही ऐसी ओछी बात कर सकता है। 

उप मुख्यमंत्री श्री यादव ने ट्वीट के जरिए कहा कि बिहार माता सीता, गुरु गोविंद सिंह की जन्मभूमि और बुद्ध, महावीर की कर्मभूमि है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस की टिप्पणी पर बिहारियों को आपत्ति है, उन्हें माफ़ी मांगनी चाहिए। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को बिहार के इतिहास का क, ख, ग भी मालूम नहीं जबकि बिहारी प्रतिभाओं का लोहा पूरा विश्व मानता है।

” बेहद तल्ख लहजे में किये गये दूसरे ट्वीट में श्री यादव ने कहा, “अज्ञानता के अंधेरे में देवेन्द्र फड़णवीस ने पटना एवं बिहार के इतिहास तथा वहां की प्रतिभा और युवाओं के योगदान को अपमानित किया है। पटना और बिहार पर ओछी टिप्ण्णी से पहले थोड़ा इतिहास पढ़ लो फड़णवीस जी। बिहार ने ही पहला गणतंत्र दिया था। उल्लेखनीय है कि श्री फड़णवीस ने बृहन्‍मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव प्रचार के लिए आयोजित पार्टी रैली में शिवसेना पर हमला बोलते हुए कहा था कि शिवसेना ने अपने प्रशासन में विकास के मामले में मुंबई को पटना (बिहार) बनाकर रख दिया हैं। महाराष्ट्र में इस समय जहां भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना गठबंधन सरकार चला रही है वहीं बीएमसी में शिवसेना का कब्जा है।

प्रदूषित वातावरण व भागदौड़ की जिन्दगी में ‘यौगिक’ करें जीवन शैली

$
0
0

नयी दिल्ली 09 फरवरी, मशीनी जिन्दगी और प्रदूषित वातावरण में निरोग और ऊर्जावान रहना है तो जिन्दगी के लय को यौगिक बनाना होगा और उस धारणा से बचना होगा कि ‘पश्चिम’ से आने वाली चीजें ही खरा सोना हैं क्योंकि पहले ‘योगा’ नहीं ‘योग’ है और योग ही रोग को भगा सकता है ।

प्रदूषण के विकराल स्तर पर पहुंचने औेर जीवन शैली के (खास करके नयी पीढ़ी की) पश्चिमी देशों के गुलाम बन जाने से हम कम उम्र्र में ही गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में जरूरत है कि हम अपने ऋषि मुनियों की शिक्षा को अपनाएं जिन्होंने योग और उत्तम जीवन शैली के माध्यम से सौ साल से भी अधिक समय तक निरोगी रहकर ‘जीवन साधना’ की।

बाल्यकाल से योग को ‘जीने’ वाले जाने-माने योग शिक्षक योगी आनंद ने विशेष बातचीत में आज कहा,“ योग को ‘योगा’’ समझने वाले के लिए यह जानना जरूरी है कि सूरज पश्चिम से नहीं पूरब से निकलता है और डूबते सूरज की किरणों में सुबह वाली ‘जीवन-शक्ति’ नहीं होती है। दीपक तले अंधेरा जैसी बात है। हम अपनी अच्छाइयों से दूर होते जा रहे हैं और सुंदर रैपर में लिपटे ‘बाहर’ से आ रहे ‘विष’ को गले गला रहे हैं। खाने -पीने से लेकर उठने -बैठने यहां तक की चलने में भी हम सब भेड़ चाल चल रहे हैं और शिकायत करते हैं कि वर्तमान में सब कुछ प्रदूषित हो गया है।

योगी आनंद ने कहा, “अफसोस की बात है कि हम अपनी तरफ नहीं देखते। स्वस्थ और ‘स्लिम ट्रिम’ बनने के लिए हजारों रुपये लगाकर जिमखानाें के चक्कर लगाते हैं और जीवन के लिए बेहद आवश्यक और वैज्ञानिक जीवन शैली ‘योग’ को दरकिनार करते हैं। यह कदम आधुनिकता की अंधी दौड़ में कई माताओं के आंचल में छिपे ‘अमृत रस’ की अनदेखी करके ‘प्लास्टिक की बोतल’ पर बच्चे पालने जैसा है। आज की हमारी पीढ़ी की कुछ आबादी अगर योग के प्रति आकर्षित हुयी है तो योग के ‘योगा’ बनकर कर सामने आने पर।”

योगी आनंद ने कहा ,“ हमारे समाजशास्त्री अगर एक सफल व्यक्ति के पीछे एक महिला का हाथ मानते हैं तो हमारा मानना है कि हर सफल व्यक्ति योगी है क्योंकि योग शरीर और मन को वश में करने की क्रिया है और इसके बिना कोई भी इंसान सही रूप में सफल नहीं हो सकता । सुकरात, प्लेटो, गौतम बुद्ध ,आर्यभट्ट ,महर्षि योगी ,अब्राहम लिंकन ,स्वामी विवेकानंद से लेकर महात्मा गांधी, मदर टेरेसा , नेलसन मंडेला ,बी के एस अयंर, ए पी जे अब्दुल कलाम आदि समेत
कई हस्तियां उच्च कोटि के योगी थी तभी वे सफलता की ऊंचाइयां नाप सके। ”

उन्होंने कहा कि काेई भी व्यक्ति अति चेतना को जागृत करके ही महान कार्य कर सकता है और यह योग से ही संभव है । लेकिन हाल के वर्षों तक हमारे यहां योग एक गुप्त विद्या बन कर रह गया था। पर खुशी की बात है कि योग रूपी दीया को प्रकाशित करने की कई लोगों ने वीणा उठाई जिनमें धीरेन्द्र ब्रह्मचारी, रामदेव आदि शामिल हैं। ”

योगी आनंद ने कहा, “ हमारे देश में योग का यह स्वर्णिम काल है क्योंकि योग के माध्यम से देश की बागडोर थामने वाले श्री नरेन्द्र मोदी ने योग को विश्व स्तर तक पहुंचाया है। उनके प्रयासों से 2015 से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है और यूनेस्को ने इसे विश्व विसारत के रूप में शामिल किया है।

उन्होंने कहा कि साथ ही योग शिक्षा को पाठ्यक्रमों मे भी शामिल किया जा रहा है। “मेरा मानना है कि इसे प्राथमिक स्कूल से ही विज्ञान ,कला एवं कॉमर्स के छात्रों के लिए अनिवार्य बनाया जाये ताकि हमारा देश स्वस्थ, ताकतवर और खुशहाल देश के रूप में उभरे। योग को धर्म से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए तभी इसका पूरे विश्व को लाभ मिल सकेगा। धरती,आसमान एवं सूरज तो सभी के हैं फिर किसी प्रकार के आसन को लेकर कोई भी चर्चा ‘सूर्य की गरिमा
को ठेस कैसे पहुंचाती है। ”

योगी आनंद ने कहा कि किसी भी देश में अगर शासक किसी अच्छी चीज को लेकर जागरूक है तो उसकी सफलता को कोई बांध नहीं सकता। बौद्ध धर्म को कई देशों में स्थापित होने के पीछे शासक की बड़ी भूमिका रही है चाहे वह भारत ,जापान ,चीन ,थाईलैंड , कंबोडिया ,श्रीलंका ,म्यांमार ,अथवा भूटान हो । लेकिन योग को लेकर हमारे देश में जागरूकता फैलाने की और अधिक आवश्यकता है । इसे मौलिक कर्तव्यों में शामिल किया जाना चाहिए ताकि हर योगी और योग 
जानने वाला व्यक्ति कम से कम 10 लोगों को योग की शिक्षा देकर देश की उन्नति में भागीदार बन सके । 

उन्होंने कहा कि योग एवं प्राणायाम से हमारे शरीर के रोम -रोम में ऑक्सीजन प्रवाहित होती है और अतिचेतना जागृत होती है। शरीर की कोशिकाओंं कों अगर भरपूर ऑक्सीजन मिलती है तो गंभीर से गंभीर बीमारियां हमें छूने से डरती हैं। सभी प्रकार की बीमारियों की रोकथाम के लिए योग को जीवन का मूलमंत्र मानना होगा। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने द्वितीय योग अंतरराष्ट्रीय दिवस पर लोगों से बेहतर स्वास्थ्य एवं जीवन में समृद्धि लाने के लिए योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाने की अपील की थी। श्री मुखर्जी ने कहा था कि योग मानसिक एवं शारीरिक शक्ति देता है। यह लोगों को स्वस्थ जीवन जीने के लिहाज से सक्षम बनाता है। इससे शरीर एवं मस्तिष्क को संपूर्ण तालमेल मिलता है।” 

योगी आनंद ने कहा, “ हर प्रकार की बीमारियों से बचने और उस पर काबू पाने के लिए अलग-अलग योग मुद्राएं हैं। मोटापा ,मधुमेह, उच्च रक्त ताप ,अनिद्रा, अवसाद आदि बीमारियों में योग बेहद कारगर है। लेकिन योग किसी कुशल शिक्षक की निगरानी में ही करना चाहिए क्योंकि शिक्षक को ही मालूम है कि हर योग मुद्रा के काउंटर पोज होते हैं जिनकी जानकारी नहीं हाेने पर हानि पहुंच सकती है। योग सीखने के बाद अकेले किया जा सकता है। योग के साथ -साथ हमें आयुर्वेदिक औषधियों को अपनाना चाहिए। योग स्वयं में बड़ा जिमखाना ,मॉर्निंग वाक है और दौड़ है। जीवन शैली ‘योगमय’ करके हम स्वयं तो स्वस्थ होगें ही अपने वातावरण को भी ‘यौगिक’ बनाने में अहम साबित हो सकते हैं, 
बस एक संकल्प की जररूत है ।”

पर्रिकर ने की अमेरिकी रक्षा मंत्री से बात

$
0
0
नयी दिल्ली 09 फरवरी, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने अपने अमेरिकी समकक्ष जिम मैट्टिस से अपनी पहली टेलीफोन बातचीत में द्विपक्षीय रक्षा सहयोग में जबरदस्त प्रगति की प्रतिबद्धता जाहिर की। 

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि दोनों रक्षा मंत्रियों ने कल हुई इस बातचीत में भारत-अमेरिका संबंध के सामरिक महत्व और वैश्विक शांति एवं सुरक्षा कायम करने में भारत की भूमिका पर जोर दिया। सूत्रों ने कहा “श्री मैट्टिस और श्री पर्रिकर ने रक्षा प्रौद्याेगिकी एवं व्यापार पहल को बढावा देने के लिए महत्वपूर्ण रक्षा प्रयासों की गति बनाये रखने की प्रतिबद्धता जतायी। श्री डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद भारत और अमेरिका के नेताओं के बीच फोन पर यह दूसरी बार बात हुई है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 जनवरी को श्री ट्रंप से टेलीफोन पर बातचीत की थी।

जीएसटी विधेयक बजट सत्र के अगले चरण में आने की उम्मीद : अनंत कुमार

$
0
0

नयी दिल्ली 09 फरवरी, संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने आज उम्मीद जताई कि सरकार वस्तु एवं सेवा कर से संबंधित तीन विधेयकों को बजट सत्र के दूसरे चरण में संसद में पेश करने में सफल होगी। 

संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने बजट सत्र के पहले चरण के समापन के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 18 फरवरी को जीएसटी परिषद की बैठक होनी है जिसमें चर्चा कर इन विधेयकों पर आम सहमति बनायी जायेगी और उम्मीद है कि इन्हें बजट सत्र के दूसरे चरण में संसद में पेश कर दिया जायेगा। 

उन्होंने कहा कि संसद के बजट सत्र के पहले चरण में लोकसभा में 113 और राज्यसभा में 97 फीसदी कामकाज हुआ और इस दौरान लोकसभा में दो और राज्यसभा में एक विधेयक पारित किया गया। कामकाज के लिहाज से यह चरण काफी सार्थक रहा और विपक्ष तथा सभी अन्य दलों ने कार्यवाही सुचारू ढंग से चलाने में सहयोग किया। उन्होंने कहा कि दोनों सदनाें में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान सार्थक चर्चा हुई और बाद में प्रधानमंत्री ने इसका जवाब दिया। लोकसभा में बजट पर चर्चा के बाद वित्त मंत्री ने जवाब दिया जबकि राज्यसभा में यह चर्चा अधूरी है। 

इस बारे में पूछे जाने पर कि विपक्ष पूर्व प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कल राज्यसभा में की गयी टिप्पणी को लेकर नाराज है और संसद में उनके भाषणों के बहिष्कार की बात कर रहा है , श्री कुमार ने कहा कि संसद में चर्चा के दौरान टोका टोकी और कटाक्ष 70 सालों से चला आ रहा है । प्रधानमंत्री ने डा़ सिंह की प्रशंसा भी की है और उन पर कटाक्ष भी किया है । उन्होंने उम्मीद जताई कि ये दोनों बातें आगे भी चलती रहेंगी और सदन में कामकाज भी होगा। आज भी सदन में कामकाज हुआ है। 

महिला विधेयक को पारित कराने के बारे में पूछे जाने पर वह जवाब को टाल गये। श्री कुमार ने कहा कि अगले चरण में लोकसभा में गृह मंत्रालय , रेल , रक्षा , कोयला और कृषि मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा करायी जायेगी जबकि राज्यसभा में सूचना एवं प्रसारण , कार्मिक मंत्रालय, रेल और लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा होगी। 

बीएसएससी प्रश्नपत्र लीक कांड में छह जालसाज गिरफ्तार,महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद

$
0
0

पटना 09 फरवरी, बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) प्रश्नपत्र लीक कांड में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने आज एक निजी स्कूल के निदेशक समेत छह जालसाजों को गिरफ्तार कर परीक्षा में गड़बड़ी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किया है ।

बीएसएससी प्रश्नपत्र लीक कांड का मामला उजागर होने के बाद एसआईटी जांच की जिम्मेवारी संभाल रहे पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस मामले में छानबीन के बाद अहम तथ्य के आधार पर राजधानी के अलग-अलग ठिकानों से छह लोगों की गिरफ्तारी की गयी है । गिरफ्तार जालसाजों के ठिकाने से परीक्षा में हुई गड़बड़ी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किया है ।

श्री महाराज ने कहा कि राजधानी के राजीवनगर स्थित एक निजी स्कूल के निदेशक रामाशीष सिंह ,इसी स्कूल के प्रबंधक रामसुमेर सिंह , परीक्षा के लिए बनाये गये केन्द्राधीक्षक रामेश्वर कुमार , नीतीन कुमार ,आलोक रंजन और कौशल किशोर को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार जालसाजों के पास से मोबाईल फोन और कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी जप्त किया गया है ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अब तक की छानबीन और मोबाईल के सीडीआर से कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं । इस गिरोह के लोग परीक्षा से पूर्व अभ्यर्थियों से अग्रिम राशि के रूप में 20-20 हजार रूपये लेते थे और चयन होने के बाद छह से सात लाख रूपये लेने का एकरारनामा भी करते थे । परीक्षा से एक घंटा पूर्व अभ्यर्थियों को वाट्सप के माध्यम से प्रश्नपत्र का उत्तर उपलब्ध कराया जाता था । 

श्री महाराज ने बताया कि छापेमारी के दौरान कई अभ्यर्थियेां के मूल अंक पत्र ,मोबाइल नम्बर और कुछ प्रवेश पत्र भी जालसाजों के ठिकानों से बरामद किया गया है । आयोग की ओर से प्रथम दो चरणों में आयोजित इंटर स्तरीय परीक्षा में इस बार लगभग नौ लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे । उन्होंने कहा कि इस गिरोह में कुछ निजी इंस्टीच्यूट के संचालक भी शामिल हैं जिनकी तलाश की जा रही है । 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अब तक 200 अभ्यर्थियों का मोबाईल नम्बर इन जालसाजों के पास से मिला है जिसकी छानबीन की जा रही है । इससे इंकार नहीं किया जा सकता कि इन्ही अभ्यर्थियों के मोबाईल पर जालसाज प्रश्नों का उत्तर परीक्षा के दौरान उपलब्ध कराते थे । उन्होंने कहा कि कुछ मोबाईल में इसका प्रमाण भी मिला है । इसी तरह कई मोबाईल के सिमकार्ड भी बरामद किया गया है जिसकी जांच की जा रही है ।

मसूद अजहर का मुद्दा वैश्विक आतंकवाद से जुडा: भारत

$
0
0
नयी दिल्ली 09 फरवरी, भारत ने आज कहा कि मसूद अजहर को काली सूची में डालने का मुद्दा केवल पाकिस्तान से जुड़ा नहीं है बल्कि यह आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई का हिस्सा है।

 भारत का यह बयान चीन के मसूद अजहर पर दिये गये उस बयान के बाद आया है जिसमे कहा गया था कि अभी इस पर सहमति नहीं बनी है और जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख का नाम संयुक्त राष्ट्र की काली सूची में शामिल करने के प्रस्ताव को तकनीकी आधार पर रोका गया है। 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने यहां बताया कि भारत ने यह प्रस्ताव नहीं रखा था बल्कि इस बार यह प्रस्ताव तीन देशों - अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस की ओर से रखा गया था। उन्होंने कहा,“हम यह नहीं मानते कि यह केवल भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मुद्दा है बल्कि यह आतंकवाद के खिलाफ एक वैश्विक मुद्दा है।” उन्होंने उम्मीद जताई कि चीन इस दृष्टिकोण को जरूर समझेगा।

एशिया का भविष्य भारत पर निर्भर:अकबर

$
0
0
 नयी दिल्ली 09 फरवरी, विदेश राज्य मंत्री एम जे अकबर ने आज कहा कि भारत भौगोलिक और राजनीतिक दृष्टि से पूर्व और पश्चिम एशिया के केन्द्र में है और एशिया का भविष्य भारत में होने वाली घटनाओं पर निर्भर रहेगा। 

श्री अकबर ने यहां सत्रहवीं अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड(एनएसजी) संगोष्ठी में कहा कि आतंकवाद समृद्धि के लिए सबसे बड़ा खतरा है और शांति तभी कायम रह सकती है जब आतंकवाद को जड़मूल से मिटा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आतंकवाद स्थिरता के लिए चुनौती है। आतंकवाद का मकसद बहुलवादी समाजों में डर पैदा करना है। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए भारत की वचनबद्धता को दोहराते हुए कहा कि जो देश आतंकवाद का समर्थन करते हैं, उन्हें जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कट्टरतावाद और प्रतिगामी विचारों को पराभूत करने के लिए विश्वास और धर्म की स्वतंत्रता, आर्थिक समता और लोकतंत्र महत्वपूर्ण हैं। संगोष्ठी में एनएसजी के महानिदेश प्रताप सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये।


देश में गुप्त परमाणु अड्डे का आरोप पाकिस्तान का दिमागी फितूर:भारत

$
0
0

नयी दिल्ली 09 फरवरी,  भारत ने देश में एक गुप्त परमाणु अड्डा बनाए जाने के पाकिस्तान के आरोप काे उसका दिमागी फितूर बताते हुए खारिज कर दिया है । 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने आज यहां एक नियमित प्रेस वार्ता में कहा कि पाकिस्तान का यह आरोप बेबुनियाद और पूरी तरह काल्पनिक है कि परमाणु बम बनाने के लिए कर्नाटक में कोई गुप्त परमाणु अड्डा बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से इस संबंध में जो बयान आया है वह उसका दिमागी फितूर भर है । प्रवक्ता ने कहा कि भारत परमाणु हथियारों के मुद्दे पर हमेशा से ही अंतरराष्ट्रीय नियमों और कायदे कानूनों का पालन करने वाला देश रहा है । 

श्री स्वरूप ने कहा कि यह बड़े अाश्चर्य की बात है कि यह आरोप एक ऐसे देश की ओर से लगाया गया है जिसके यहां खुद ही परमाणु हथियारों को लेकर कोई अलग योजना नहीं है। परमाणु हथियारों के प्रसार को लेकर उसका क्या रिकार्ड रहा है यह सारी दुनिया जानती है। 

श्री स्वरूप की यह प्रतिक्रिया पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया के इस्लामाबाद में दिए गए उस बयान पर आयी है जिसमें उन्होंने दावा किया है कि भारत कर्नाटक में किसी स्थान पर एक गुप्त परमाणु अड्डा विकसित कर रहा है और वहां करीब 492 परमाणु बम बनाने वाला है। 

श्री स्वरूप ने कहा कि यह पाकिस्तान का चिरपरिचित हथकंडा है जिसे वह प्रमुख मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए हमेशा ही आजमाता रहा है ।

प्रणव कल करेंगे प्रेजिडेंट एस्टेट में सौर ऊर्जा परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन

$
0
0

नयी दिल्ली 09 फरवरी, राष्‍ट्रपति प्रणव मुखर्जी कल राष्‍ट्रपति संपदा में सौर ऊर्जा परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार श्री मुखर्जी कल प्रेजिडेंट एस्टेट में सौर ऊर्जा परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे जिससे 670 किलोवाट सौर ऊर्जा सृजन राष्‍ट्रपति संपदा में सात भवनों की छतों पर लगाये गये सौर पैनलों से होगा। आशा है कि इस परियोजना से प्रति वर्ष लगभग 80 लाख रूपये की बिजली की बचत होगी। सौर ऊर्जा से कार्बन में कमी आएगी और प्रेजिडेंट एस्टेट ऊर्जा सक्षम होगा। 

उद्घाटन समारोह के हिस्‍से के रूप में टाटा पॉवर दिल्‍ली डिस्‍ट्रीब्‍यूशन लिमिटेड (टीपीडीडीएल), ग्रामीण विद्युतीकरण निगम, हरित रोजगार क्षेत्र, कौशल परिषद, ऊर्जा सक्षमता ब्‍यूरो, सेन्‍ट्रल इलेक्‍ट्रोनिक्‍स लिमिटेड तथा एनर्जी इफिशियेन्सी सर्विसेज लिमिटेड के सहयोग से ऊर्जा संरक्षण तथा हरित ऊर्जा के विभिन्‍न पहलुओं को दिखाने वाली प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। 

इस अवसर पर चित्रकला तथा साइंस मॉडल प्रतियोगिताओं के साथ-साथ ऊर्जा सक्षमता/सौर विद्युत विषय पर नुक्‍कड़ नाटक आयोजित किया जाएगा तथा विद्यार्थियों के लिए हरित ऊर्जा पर क्‍वीज और गेम्‍स आयोजित किये जाएंगे। इस अवसर पर डॉक्‍टर राजेन्‍द्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय की 11वीं और 12वीं कक्षा की लड़कियों के लिए टीपीडीडीएल द्वारा जीवन कौशल प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की भी शुरूआत की जाएगी।

नोटबंदी विधेयक 14 दिन बाद माना जायेगा स्वत: पारित

$
0
0


 नयी दिल्ली 09 फरवरी, नोटबंदी के संबंध में लाये गये अध्यादेश के स्थान पर लोकसभा में पारित विधेयक आज राज्यसभा में चर्चा के लिए पेश नहीं किया गया लेकिन धन विधेयक होने के कारण इसके सदन में पेश होने के 14 दिन के बाद स्वत: ही पारित मान लिया जायेगा । 


बजट सत्र के पहले चरण के अंतिम दिन विनिर्दिष्ट बैंक नोट (दायित्वों की समाप्ति विधेयक 2017 ) पर तीन घंटे की चर्चा निर्धारित की गयी थी लेकिन यह विधेयक चर्चा के लिए आज सदन में नहीं लाया गया । लोकसभा ने इस विधेयक को बुधवार को परित किया और राज्यसभा को भेज दिया था। 

राज्यसभा के उपसभापति पी जे कुरियन ने मंगलवार को सदन में कहा था कि इस विधेयक पर तीन घंटे की चर्चा निर्धारित की गयी है और सदन की कार्य सूची में इसे शामिल भी किया गया था । सदन में आज भोजनकाल के पहले हंगामे के कारण कोई कामकाज नहीं हो सका और भोजनावकाश के बाद 2017-18 के बजट पर चर्चा शुरू की गयी । बजट पर चर्चा अधूरी रही और इस सत्र का पहला चरण आज समाप्त हो गया । दूसरे चरण की कार्यवाही नौ मार्च से शुरू होनी है।

सब्सिडी वाले राशन के लिए आधार बना जरूरी

$
0
0
यी दिल्ली 09 फरवरी, खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लोगों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों से सब्सिडी वाले राशन की खरीद या नकद हस्तान्तरण के लिए राशन कार्ड के साथ आधार संख्या बताना होगा । उपभोक्ता, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने आधार अधिनियम को लेकर आठ फरवरी को एक अधिसूचना जारी की है, जिसके तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड धारकों को सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आधार नंबर प्रस्तुत करना होगा । यह अधिसूचना असम, मेघालय और जम्मू-कश्मीर को छोड़कर सभी राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों में आठ फरवरी से ही प्रभावी हो गयी है।


मंत्रालय की आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिनके पास आधार संख्या नहीं है लेकिन राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सब्सिडी का लाभ उठाने के इच्छुक हैं, उन्हें 30 जून तक आधार के लिए आवेदन करना होगा ।

राष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अधीन सब्‍सिडी प्राप्‍त करने वाले लाेगों को आधार नंबर जारी किये जाने तक ऐसे व्‍यक्‍तियों को उनकी पात्रता का राशन कार्ड और आधार नामांकन तथा पहचान पत्र अथवा मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकारी लेटर हेड पर राजपत्रित अधिकारी या तहसीलदार द्वारा जारी फोटो युक्त पहचान पत्र, डाक विभाग द्वारा जारी नाम और फोटो युक्त पता कार्ड, किसान फोटो पासबुक और राज्‍य सरकारों की ओर से जारी अन्‍य दस्‍तावेज में से कोई एक देना हाेगा । 



राज्‍य सरकारें आधार नंबर प्राप्‍त होने पर 30 दिन के भीतर इसे राशन कार्ड या खाद्य सब्सिडी के नकद हस्तान्तरण के लिए बैंक खाते के साथ जोड़ेंगी । यह प्रावधान भी किया गया है कि यदि राशन कार्ड में उल्लेखित परिवार के सदस्‍यों को आधार नंबर नहीं दिया गया है और यदि उस परिवार का कोई एक सदस्‍य पहचान की शर्त पूरी करता है, तो उसे राष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत सब्सिडी प्राप्‍त खाद्यान्‍नों की संपूर्ण मात्रा अथवा खाद्य सब्सिडी नकद प्राप्‍त 
करने की पात्रता होगी ।

कश्मीर में रेल सेवा शुरू

$
0
0

श्रीनगर 10 फरवरी, संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरू को फांसी दिए जाने की चौथी वर्षगांठ के माैके पर विरोधस्वरूप अलगाववादियोें की ओर से कल की एक दिन की हड़ताल के बाद आज सुबह कश्मीर में रेल सेवा शुरू कर दी गई। अफजल गुरू को नौ फरवरी 2013 को फांसी देने के बाद तिहाड़ जेल में दफना दिया गया था। 

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने  बताया कि कश्मीर घाटी में सभी रूटों पर रेल सेवा शुरू कर दी गई है। उत्तर कश्मीर के श्रीनगर-बड़गाम-बारामुला में रेल सेवा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत चलेगी। इसी तरह बड़गाम-श्रीनगर-अनंतनाग और दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड़ से जम्मु से बनिहाल तक रेल सेवा जारी रहेगी। 



पुलिस और प्रशासन ने हड़ताल के दौरान हिंसक घटनाओं के मद्देनजर रेल सेवा काे स्थगित करने की रेलवे को सलाह दी थी। इस वर्ष जनवरी में भी खराब मौसम के चलते कईं बार रेल सेवा को स्थगित किया गया। कश्मीर घाटी में अलगाववादियों के विरोध प्रदर्शन के चलते रेल विभाग को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।

सुप्रीम काेर्ट का शशिकला के मुख्यमंत्री बनने पर रोेक लगाने लगाने संबंधी याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार

$
0
0
नयी दिल्ली 10 फरवरी, उच्चतम न्यायालय ने अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) की महासचिव शशिकला नटराजन के राज्य की मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्ति पर रोक लगाने संबंधी याचिका पर तत्काल सुनवाई करने से आज इनकार कर दिया। 

मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जगदीश सिंह केहर की अगुवाई वाली खंडपीठ ने एक गैर सरकारी संगठन सत्ता पंचायत इयाक्क्म की ओर से दायर एक जनहित याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया। संगठन की ओर से वकील जी एस मणि ने न्यायालय को अवगत कराया कि यह मामला काफी महत्वपूर्ण है और इसे देखते हुए इस पर तत्काल सुनवाई की आवश्यकता है मगर खंडपीठ ने स्पष्ट किया कि निर्धरित सूची तथा तिथि के आधार पर ही सुनवाई की जाएगी। श्री मणि ने तर्क देते हुए कहा कि राज्यपाल विद्यासागर राव किसी भी वक्त श्रीमती नटराजन काे राज्य में सरकार बनाने के लिए बुला सकते हैं तो ऐसे में इस याचिका पर तत्काल सुनवाई की जानी चाहिए ,जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया। 

आमिर-सलमान के साथ काम करने में आपत्ति नहीं : शाहरूख

$
0
0

 
मुंबई 10 फरवरी, बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान का कहना है कि उनके और आमिर खान तथा सलमान खान के साथ काम करने में किसी को आपत्ति नहीं है। 

बॉलीवुड की खान त्रिमूर्ति शाहरूख खान, आमिर खान और सलमान खान ने कभी भी साथ काम नहीं किया है। यदि कोई सोचता है तो हम तीनों साथ में काम नहीं करेंगे तो वह गलत है। हम तीनों को साथ में काम करने में किसी भी तरह की कोई आपत्ति नहीं है। 

सलमान की आने वाली फिल्म 'ट्यूबलाइट'में जबसे शाहरुख ने एक छोटी सी भूमिका निभाई है तबसे तीनों खान के एक फिल्म में साथ काम करने की चर्चा फिर से शुरू हो गई है। 

शाहरुख ने कहा कि वह खुद चाहते हैं कि वह आमिर और सलमान के साथ एक फिल्म में काम करें। शाहरूख ने कहा सलमान के साथ मैंने 'करन अर्जुन'के अलावा 'कुछ-कुछ होता है'और 'हम तुम्हारे हैं सनम'में भी थोड़ा सा काम किया है और आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'बाजी'में आमिर के साथ मैंने और सलमान ने छोटा-छोटा रोल किया था। मैंने आमिर के साथ पूरी फिल्म में काम नहीं किया है लेकिन ऐसा नहीं है की हम तीनों साथ काम नहीं करना चाहते। अगर मुझे आमिर और सलमान के साथ काम करने का मौका मिले, कोई निर्देशक हम तीनों को दिमाग में रखकर कोई अच्छी सी कहानी लिखे और हम तीनों को वह कहानी पसंद आए और उसके बाद हम तीनों की डेट एक साथ मिल जाए तो हम जरूर साथ काम करेंगे।

विराट ने लगातार चौथी सीरीज में ठोका दोहरा शतक

$
0
0

हैदराबाद 10 फरवरी, विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि आखिर क्यों दुनिया की हर टीम उनका मैदान पर सामना करने से डरने लगी है। अविश्वसनीय फार्म में खेल रहे भारतीय कप्तान ने बंगलादेश के खिलाफ भी दोहरा शतक ठोकते हुये उसे भी इसका नज़ारा दिखा दिया, जो उनका लगातार चौथी सीरीज में दोहरा शतक भी है। 

विराट ने बंगलादेश के खिलाफ राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन शक्रवार को 204 रन की जबरदस्त दोहरी शतकीय पारी खेली। खास बात यह है कि विराट ने लगातार चौथी टेस्ट सीरीज में विपक्षी टीम के खिलाफ दोहरा शतक बनाया है और वह ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बन गये हैं। 

28 वर्षीय बल्लेबाज ने इस मामले में महान क्रिकेटर सर डॉन ब्रैडमैन और राहुल द्रविड़ को भी पीछे छाेड़ दिया है जिन्होंने लगातार तीन सीरीज में दोहरा शतक बनाने की उपलब्धि अपने नाम की थी। विराट ने मैच में बंगलादेश के खिलाफ पहले ही दिन अपना शतक पूरा किया था जो उनका टेस्ट में 16वां शतक है। 

कप्तान ने अपने 50 रन 70 गेंदों में पूरे किये। उन्होंने 130 गेंदों में अपने 100 रन पूरे कर शतक जड़ा। इसके बाद मैच के दूसरे दिन पारी में उन्होंने सुबह के सत्र में 170 गेंदों में 19 चौके लगाकर अपने 150 रन पूरे किये और लंच के ठीक बाद 239 गेंदों में 24 चौके जड़ते हुये अपने 200 रन पूरे कर लिये। 

यह लगातार पांचवीं बार है जब विराट ने अपने शतक को 150 से अधिक के स्कोर में बदला है। साथ ही वह बंगलादेशी टीम के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले किसी टीम के दूसरे कप्तान हैं। उनसे आगे दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ हैं जिन्होंने 29 फरवरी 2008 में चटगांव में 232 रन बनाये थे। 

विराट ने अभी तक करियर में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे को छोड़कर सभी सात टेस्ट क्रिकेट राष्ट्रों के साथ इस प्रारूप में खेलते हुये शतक बनाने की उपलब्धि भी अपने नाम दर्ज कर ली है।

रक्षा मंत्री की वित्तीय शक्तियों में चार गुना इजाफा

$
0
0
नयी दिल्ली 10 फरवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की वित्तीय शक्तियों में चार गुना इजाफा करते हुये हथियार खरीद सौदों में 500 करोड़ रुपये की सीमा को बढ़ाकर 2000 करोड़ रुपये कर दिया है और ऐसे सौदों में श्री पर्रिकर स्वविवेक के आधार पर निर्णय लेने में सक्षम होंगे। 

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने आज बताया कि यह निर्णय हाल ही में मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति समिति(सीसीएस) की बैठक में लिया गया जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री ने की थी। इस फैसले के बाद 2000 करोड़ रुपये तक के हथियार खरीद सौदों पर सीसीएस की मंजूरी लेनी अनिवार्य नहीं होगी और रक्षा मंत्री को इस मामले में मंजूरी देने का अधिकार होगा। इससे पहले 500 करोड़ अथवा इससे ज्यादा के रक्षा सौदों पर सीसीएस की मंजूरी लेनी अनिवार्य थी। इस निर्णय का मकसद रक्षा सौदों में अनावश्यक प्रक्रियात्मक बाधाओं को कम करना है ताकि सशस्त्र सेवाओं के आधुनिकीकरण की प्रक्रिया को तेज किया जा सके। 

गौरतलब है कि इस बार के बजट में सैन्य बलों के लिये 86000 करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान किया गया है। रक्षा मंत्री की वित्तीय शक्तियों में इजाफा होने के बाद अब हथियार खरीद संबंधी 40 से 50 प्रतिशत प्रस्तावों को सीसीएस के समक्ष रखे जाने की आवश्यकता नहीं है। सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्रालय में फिलहाल 2000 करोड़ रुपये अथवा इससे कम के अनेक प्रस्ताव लंबित हैं अौर अब रक्षा मंत्री की वित्तीय शक्तियों में इजाफा होने के बाद ऐसे सभी प्रस्ताव स्वत: त्वरित गति से निपट जायेंगे।

उद्योग नगरी कानपुर में 17 फरवरी को रोड शो कर जनसमर्थन जुटाएंगे अमित शाह

$
0
0

कानपुर 10 फरवरी, उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में मतदाताओं को रिझाने की जद्दोजहद में जुटे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष 17 फरवरी काे कानपुर में रोड शो करेंगे। 

भाजपा की जिला इकाई ने रोड शो को भव्य बनाने के लिये एडी चोटी का जोर लगा दिया है। चुनाव के तीसरे चरण में कानपुर नगर की दस और देहात जिले चार विधानसभा सीटों के लिये 19 फरवरी को वोट डाले जायेंगे। इस चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन यानी 17 फरवरी को श्री शाह रोड शो कर जनता से पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में वोट डालने की अपील करेंगे। 

भाजपा के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी ने आज यहां बताया कि रोड शो की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। सभी कार्यकर्ता इस रोड शो को लेकर बहुत ही उत्साहित हैं। यह ‘रोड शो’ कानपुर की सभी सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों को मजबूत करने का काम करेगी।

 
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images