Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

श्री प्रकाश शुक्ला के किरदार को जीवंत करेंगे यश कुमार

$
0
0
yash-kumr-play-prksh-shukl-role
पटना 17 फरवरी, भोजपुरी सिनेमा के एक्शन किंग कहे जाने वाले जाने माने अभिनेता यश कुमार फिल्म रंगदारी टैक्स में माफिया श्री प्रकाश शुक्ला के किररदार को जीवंत करते नजर आयेंगे। दिलदार सांवरिया , राजाजी आई लव यू , दिल लागल दुप्पटा वाली से ,दरियादिल ,संपेरा और इच्छाधारी जैसी कई कामयाब फिल्मों में अपने दमदार अभिनय का जौहर दिखा चुके यश कुमार की फिल्म रंगदारी टैक्स आज प्रदर्शित हुयी है। बताया जाता है कि यह फिल्म एक माफिया सरगना के वास्तविक जीवन पर आधारित है। फिल्म में यश , कुशीनगर के माफिया श्री प्रकाश शुक्ला के किरदार में नजर आयेंगे और भ्रष्ट तंत्र के खिलाफ लड़ते नजर आयेंगे। फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में पटना पहुंचे यश कुमार ने बताया “ श्री प्रकाश शुक्ला का किरदार निभाना मेरे लिये बेहद चुनौतीपूर्ण रहा।फिल्म के जरिये हमने समाज में फैले भ्रष्ट तंत्र पर उजागर करने की कोशिश की है।यह फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है।फिल्म की सफलता की दुआ मांगने भगवान शिव शंकर की पावन नगरी अरेराज धाम गया था और पूजा अर्चना की। फिल्म में आपको एक्शन ,इमोशन और ड्रामा का तड़का देखने को मिलेगा।यह अबतक के मेरे करियर की सर्वज्ञेष्ठ फिल्म है। उम्मीद करता हूँ दर्शकों को प्यार इस फिल्म को मिलेगा। 


रंगमंच से अपने अभिनय जीवन की करियर की शुरूआत कर सजन मंगिया सजाइदा हमार ,लाडला ,तहलका जैसी कई भोजपुरी फिल्मों में अपने चुलबुले अंदाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाली प्रीति सिंह ने कहा कि फिल्म भाई और बहन के अटूट रिश्ते पर बनायी गयी है।फिल्म में मेरा किरदार काफी चुलबुला है। फिल्म में मेरे और यश कुमार जी पर काफी भावुक सीन फिल्माये गये हैं जो दर्शकों के दिल को छू लेगें। फ़िल्म पूरी तरह पारिवारिक है ,परिवार के सभी सदस्य एक साथ बैठ कर फिल्म देख सकते है।आज के दौर में दर्शकों की दूरी सिनेमा घर से बढ़ रही है लेकिन यह फ़िल्म दर्शकों को एक बार फिर अपनी ओर आकर्षित करेगी। गौरतलब है कि दीपक शाह प्रस्तुत तथा मनोज कुमार,पंकज मिश्रा निर्मित ,संजीत कुमार सह निर्मित रंगदारी टैक्स में यश कुमार के अपोजिट पूनम दुबे ने काम किया है। इसके अलावा फिल्म में अवधेश मिश्रा ,प्रीती सिंह, रानू पांडे ,बालेश्वर सिंह, और राजीव सिंह की भी अहम भूमिका है।फिल्म की शूटिंग महाराष्ट्र ,गुजरात और उत्तर प्रदेश में की गयी है। 

मोदी सरकार के कार्यकाल में महंगायी से लोगों का जीना दुभर : लालू

$
0
0
lalu-fire-on-modi
पटना 17 फरवरी, राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज कहा कि केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) नीत नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्यकाल में महंगायी आये दिन बढ़ रही है जिससे लोगों का जीना दुभर हो गया है। श्री यादव ने यहां के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) में चिकित्सकों के सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद समारोह को संबोधित करते हुए अपने ही अंदाज में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जनाधार तो नहीं बढ रहा है लेकिन उनके कार्यकाल में महंगायी जरूर बढ रही है । आये दिन बढ रहे महंगायी के कारण आम लोगों का जीना दुभर हो गया है । उन्होंने कहा कि बढती महंगायी को देखते हुए सबका वेतन बढना चाहिए । राजद अध्यक्ष ने कहा कि वह स्वयं आईजीआईएमएस के कार्यकलाप पर नजर रखते हैं। इस संस्थान को हर सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है । उन्होंने कहा कि संस्थान के निदेशक के कार्यकाल को और दो वर्ष के लिये सेवा विस्तार किया गया है । इस संस्थान को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान से भी आगे ले जाना है ।


श्री यादव ने कहा कि राजधानी के बाईपास के किनारे खुले सभी निजी नर्सिंग होम गलत ढंग से चलाये जा रहे हैं । इन नर्सिंग होम के संचालक रोगी वाहनों (एम्बुलेंस) से सांठगांठ कर अपने यहां मरीजों को भर्ती करवाते हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिये रोगी वाहनों के चालकों को नर्सिंग होम की ओर से कमीशन दिया जाता है । राजद अध्यक्ष ने कहा कि स्पष्ट रूप से उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को यह हिदायत दे रखी है कि विभाग में किसी तरह की गड़बड़ी न होने पाये । गड़बड़ी पाये जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी । उन्होंने कहा कि कोई भी काम गलत तरीके से न हो इसके लिये सजग रहने की जरूरत है । श्री यादव ने कहा कि सांसदों , विधायकों और विधान पार्षदों का वेतन तथा पेंशन बढना चाहिए । बिहार में महागठबंधन की सरकार के शराबबंदी लागू किये जाने की उन्होंने प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी लोगों को अब दूध पीना चाहिए । उन्होंने कहा कि सरकार ने इसके लिये सही कानून बनाया है । इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव , स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आर के महाजन और आईजीआईएमएस के वरिष्ठ चिकित्सकों ने भी अपने विचार व्यक्त किये । 

मोमेंटम झारखंड के बाद पांच लाख रोजगार का सृजन होगा : रूडी

$
0
0
after-jharkhand-momentum-jharkhand-get-lakhs-jobs-rudi
रांची 17 फरवरी, केंद्रीय कौशल विकास राज्यमंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा है कि मोमेंटम झारखंड के बाद राज्य में रोजगार के पांच लाख अवसरों का सृजन होगा। श्री रूडी ने वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दूसरे दिन कौशल विकास पर आयोजित सेमिनार के बाद संवाददाताओं से कहा कि निवेशकों के इस सम्मेलन में दुनिया भर से प्रतिनिधि आये है और झारखंड में निवेश का माहौल बना है। इस सम्मेलन के माध्यम से देश-विदेश के 209 प्रतिनिधियों की ओर से 3.75लाख करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव मिला है। उन्होंने बताया कि मोमेंटम झारखंड के बाद झारखंड की औद्योगिक पहचान और अधिक सुदृढ़ होगी और रोजगार के पांच लाख अवसरों का सृजन होगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेक इन इंडिया की दिशा में कदम बढ़ाया, तो झारखंड सरकार ने मेक इन झारखंड की तरफ कदम बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि श्रम एवं कौशल विकास विभाग के साथ मिलकर केंद्र सरकार झारखंड में कौशल का जाल बिछाने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि झारखंड के युवा बड़ी संख्या में आधारभूत संरचना और घरेलू कामगार के रूप में काम करने के लिए पलायन करते है लेकिन अप्रशिक्षित रहने के कारण उन्हें अपेक्षित आय नहीं मिल पाती है।


श्री रूडी ने बताया कि कौशल विकास मंत्रालय ने राष्ट्रीय स्तर पर पासपोर्ट के साथ युवाओं को प्रशिक्षित करने की योजना बनायी गई है। युवाओं को प्रशिक्षण देने के बाद कानून की जानकारी देकर विदेश भेजा जाएगा और उन्हें विदेशी भाषा की भी जानकारी दी जाएगी। इसके लिए विदेश मंत्रालय ने भी तैयारी पूरी कर ली तथा प्री-डिपार्चर कोर्स की रूपरेखा तैयार कर ली गयी है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि झारखंड सरकार ने कौशल प्रशिक्षण के लिए जगह उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया है। राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी 23 एकड़ जमीन पर इंडिया इंटरनेशनल स्किल सेंटर की स्थापना की जाएगी। यह केंद्र लखनऊ, कानपुर और चेन्नई की तर्ज पर काम करेगा। इसके लिए दो-तीन महीने में प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि झारखंड में ड्राइविंग स्कूल का शिलान्यास आगामी 02-03 अप्रैल को राष्ट्रपति के दौरे के क्रम में कराने की योजना पर काम चल रहा है। इसके अलावा कौशल विकास मंत्रालय की ओर से झारखंड के वैसे सभी प्रखंडों में मल्टी स्कूल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की स्थापना की जाएगी, जहां अभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, आईटीआई कार्यरत नहीं है। श्री रूडी ने बताया कि उनके मंत्रालय की ओर से अब तक 40 लाख युवाओं का कौशल विकास किया गया है और इनमें से 28 लाख युवाओं का प्लेसमेंट हो चुका है। अगले तीन वर्षाें में एक करोड़ युवाओं के कौशल विकास का लक्ष्य है। 

बिहार में उद्योग लगाने में सबसे बड़ी बाधा जमीन की कमी : सुशील

$
0
0
land-main-issue-in-bihar-investment
पटना 17 फरवरी, बिहार के पूर्व वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि निवेश के अनुकूल माहौल बनाने की कोशिशों के बावजूद राज्य में उद्योगों का विकास नहीं होने का सबसे बड़ा कारण पर्याप्त जमीन की अनुपलब्धता है। श्री मोदी ने कल देर शाम उद्योग एवं वाणिज्यिक संगठन पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स की बिहार कमेटी की ओर से आयोजित ‘थिंक बिहार’ सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा कि निवेश या उद्योग केवल प्रोत्साहन के बल पर नहीं आते यदि ऐसा होता तो गुजरात, महाराष्ट्र और तमिलनाडु जैसे राज्यों में प्रोत्साहन नहीं होने के बावजूद उद्योग लगे और भारी मात्रा में निवेश भी आया। बिहार में निवेश आकर्षित करने में सबसे बड़ी बाधा जमीन की अनुपलब्धता है। पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि बिहार में किसानों के पास जमीन के छोटे-छोटे टुकड़े हैं यानि एक भूमि मालिक के पास औसतन एक से डेढ़ एकड़ जमीन ही है। ऐसे में उद्योग लगाने के लिए यदि किसी उद्योगपति को 50 एकड़ जमीन चाहिए तो उसे कम से कम 50 लोगों से बातचीत करनी होगी। दूसरी बात कि राज्य में उपजाऊ जमीनें हैं, जिसे किसान बेचना नहीं चाहता। इसके मद्देनजर उद्योग के लिए पर्याप्त जमीन नहीं मिल पाती और निवेश नहीं हो पाता है। श्री मोदी ने कहा, “अफसोस है कि बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के कार्यकाल में जितने प्रयास किये गये उस मात्रा में राज्य में उद्योग स्थापित करने के लिए निवेश नहीं हो पाया।” उन्होंने कहा कि जमीन की अनुपलब्धता के कारण यदि बिहार में उद्योगों का विकास नहीं हो पा रहा है तो मौजूदा सरकार को वैसे उद्योगों (सूचना प्रौद्योगिकी) को लाने की कोशिश करनी चाहिए जिनके लिए अधिक जमीन का जरूरत नहीं होती । उदाहरण के तौर आईटी उद्योग का नाम लिया जा सकता है।


पूर्व उप मुख्यमंत्री ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के राजधानी अमरावती के विकास के लिए 2000 एकड़ से अधिक जमीन का सरलता से इंतजाम कर लेने का उदाहरण देते हुये कहा कि श्री नायडू ने जमीन हासिल करने के नये मॉडल पर काम किया है। उन्होंने जमीन का अधिग्रहण नहीं किया बल्कि जिन लोगों से जमीनें ली गईं उन्हें विकास में भागीदार बना दिया। बिहार सरकार को भी उद्योगों की स्थापना के लिए पर्याप्त जमीन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भूमि प्राप्त करने के नये मॉडलों पर विचार करना चाहिए। पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि राजग सरकार ने बिहार में औद्योगिक विकास के लिए बुनियाद मजबूत कर दी है। अब मौजूदा सरकार चाहे तो उसके आगे काम कर सकती है। उन्होंने सम्मेलन में उपस्थित उद्यमियों से राज्य में उद्योग लगाने की अपील करते हुये कहा कि आने वाला समय पूर्वी भारत का है इसलिए बिहार में निवेश की अपार संभावना मौजूद है। पीएचडी की बिहार इकाई के अध्यक्ष सत्यजीत सिंह ने झारखंड के भूमि बैंक का उल्लेख करते हुये कहा कि झारखंड सरकार ने राज्य में 10 लाख एकड़ भूमि बैंक की घोषणा की है और उसके वैश्विक निवेशक सम्मेलन में करीब चार लाख करोड़ रुपये निवेश का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। इससे तीन लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। यदि बिहार सरकार भी इस दिशा में काम करे तो राज्य में रोजगार के अवसरों का सृजन होगा। सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने के लिए बिहार की आठ विभूतियों को पीएचडी ने सम्मानित किया। इनमें क्रॉस वर्ड को लोकप्रिय बनाने में विशेष योगदान के लिए विवेक कुमार, आइडिया फॉर बिहार के लिए शैवाल गुप्ता, पारस अस्पताल के डॉ. हई, रूबन हॉस्पिटल के डॉ. सत्यजीत, आईएलएफएस के रवि मिश्रा, उद्योग क्षेत्र के केपीएस केसरी, रियल्टी क्षेत्र के नरेंद्र कुमार और मीडिया क्षेत्र के खुर्शीद अहमद शामिल हैं। 

बिहार में 392 कार्टन शराब बरामद, चार गिरफ्तार

$
0
0
continue-to-recover-alcohol-in-bihar
पटना 17 फरवरी, बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद राज्य के विभिन्न इलाकों से बड़े पैमाने पर शराब मिलने का सिलसिला जारी है। राज्य के मुजफ्फरपुर और अररिया जिले से पुलिस ने हजारों बोतल शराब बरामद कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मुजफ्फरपुर से यहां प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के निकट राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 पर पुलिस ने आज एक ट्रक से 392 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि चांदनी चौक निकट राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 पर रुके एक ट्रक में भारी मात्रा में विदेशी शराब है। इसी आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चांदनी चौक के समीप खड़े वाहन की तलाशी ली। 


सूत्रों ने बताया कि तलाशी के दौरान ट्रक से 392 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी है। बरामद शराब हरियाणा निर्मित है जिसकी अनुमानित कीमत चालीस लाख रुपये है। इस सिलसिले में ट्रक चालक दीपक कुमार और उप चालक धर्मवीर को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। इस बीच भारत-नेपाल सीमा से लगे अररिया जिले के फारबिसगंज थाना क्षेत्र के भागकोहलिया गांव के समीप से पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर 950 बोतल नेपाली शराब बरामद की है। उल्लेखनीय है कि राज्य के विभिन्न जिलों से पुलिस ने गुरुवार को भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद कर सात तस्करों को गिरफ्तार किया था। वैशाली जिले से जहां 315 कार्टन, दरभंगा जिले से 210 कार्टन वहीं गया जिले से 120 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई। 

पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा सीतामढ़ी का बगही धाम : नीतीश

$
0
0
sitamadhi-will-develop-as-tourist-place-nitish-kumar
सीतामढ़ी 17 फरवरी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सीतामढ़ी के बगही धाम को पर्यटन स्थल के रुप में विकसित करने की घोषणा की है। श्री कुमार ने यहां बाबा तपस्वी नारायण दासजी की जन्म शताब्दी पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। सरकार के प्रयासों से पिछले कुछ सालों के दौरान राज्य ने देश के पर्यटन मानचित्र पर महत्वपूर्ण जगह बनायी है। सिक्खों के 10वें गुरू गोविंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाश पर्व पर पटना में किये गये भव्य आयोजन से देश एवं दुनिया में बिहार के प्रति अच्छी धारणा बनी है।” मुख्यमंत्री ने बगही धाम की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि बगही धाम के महत्व को देखते हुए इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा। इसके लिये यदि जरूरी निर्णय की आवश्यकता होगी तो यहां के लोगों से परामर्श कर आवश्यक फैसले किये जायेंगे। यह क्षेत्र पर्यटन के दृष्टिकोण से आकर्षण का केन्द्र बनेगा। 


श्री कुमार ने नारायण दासजी की जन्मशताब्दी के भव्य आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि जो भी व्यवस्था की गयी है, यह सरकार का कर्तव्य है और राज्य की जिम्मेवारी है। इसी उत्तरदायित्व का निवर्हन सरकार ने सिखों के दसवें गुरु श्री गुरूगोविंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाश पर्व के अवसर पर भी किया था। सरकार ने आयोजन की सफलता के लिए हरसंभव कोशिश की ताकि आयोजन में कोई कमी न हो। देश-दुनिया में आयोजन से बिहार के प्रति अच्छी धारणा बनी है। प्रदेश में ही कुछ लेाग ऐसे हैं जो बिहार की छवि को खराब करते रहते हैं। मुख्यमंत्री ने शराबबंदी की चर्चा करते हुए कहा कि राज्य में शराबबंदी ने सामाजिक क्रांति का सूत्रपात किया है। शराबबंदी के पूर्व लोग अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा शराब में बर्बाद कर देते थे। चारों ओर कोलाहल और शाम होते ही झगड़ा-झंझट का माहौल होता था। शराबबंदी के बाद हर ओर शांति का वातावरण है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी के बाद से आपराधिक आंकड़ों में भी जबर्दस्त कमी आयी है। दूध, मिठाई, रेडिमेड वस्त्रों समेत रोजमर्रा की चीजों में जबर्दस्त तेजी देखने को मिल रही है। श्री कुमार ने कहा कि शराबबंदी से एक कदम आगे बढ़ाते हुए सरकार ने नशामुक्ति के पक्ष में जन चेतना के लिये जबर्दस्त अभियान शुरू किया है। नशामुक्ति के पक्ष में 21 जनवरी को पूरे बिहार में विशाल मानव श्रृंखला बनायी गयी। दो करोड़ लोगों के मानव श्रृंखला में शामिल होने का लक्ष्य था लेकिन उम्मीद से दोगुने यानि चार करोड़ लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर बिहार के लोगों ने इतिहास रच डाला। उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि व्यसन से पूरे हृदय से मुक्ति पायें, फिर समाज को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता। 

श्री कुमार ने कहा कि नशामुक्ति के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित मानव श्रृंखला में राज्य के लोगों ने जिस तरह से अपनी उपस्थिति दर्ज करायी उससे साबित हो गया कि जनता सरकार के फैसले के साथ है। मानव श्रृंखला के लिए जो रूट निर्धारित किया गया था, वह कम पड़ गया। एक कतार से काम नहीं चला तो दूसरे, तीसरे एवं चौथे कतार में लोग खड़े हो गये। यह शराबबंदी एवं नशामुक्ति के पक्ष में बिहार के लोगों का प्रकटीकरण था। इससे पूर्व श्री कुमार ने बगही धाम आकर शिव मंदिर का भ्रमण किया और ब्रह्मलीन बाबा तपस्वी नारायण दास जी के कुटिया में जाकर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम को बाबा शुकदेव दास एवं बाबा रामाज्ञा दास ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जल संसाधन तथा योजना एवं विकास मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, विधान पार्षद देवेश चन्द्र ठाकुर , बाबा रामानंद दास, बृजनंदन दास, भारत भूषण दास, भरत दास समेत बड़ी संख्या में साधु-संत उपस्थित थे। 

मोमेंटम झाराखंड में तीन लाख करोड़ से अधिक के 209 निवेश प्रस्ताव

$
0
0
jharkhand-momentum-get-209-investor
रांची 17 फरवरी, वैश्विक निवेशक सम्मेलन माेमेंटम झारखंड में राज्य सरकार को देश-विदेश की विभिन्न क्षेत्र की कंपनियों की ओर तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के 209 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। झारखंड सरकार की ओर से आधिकारिक वक्तव्य में कहा गया है कि 3,03,987 करोड़ रुपये निवेश के कुल 209 प्रस्ताव आये हैं, जिसके तहत प्रत्यक्ष रूप से 2.09 लाख और अप्रत्यक्ष तौर पर 3.92लाख लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। खान एवं भूतत्व विभाग को सबसे अधिक 121 निवेश प्राप्त हुआ है, जिसके तहत दो लाख 10 हजार करोड़ निवेश की संभावना है। इससे 67 हजार से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और 1.37 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त होगा। इसी तरह से स्वास्थ्य विभाग को 16 प्रस्ताव मिले है, जिसमें 3,231 करोड़ निवेश का प्रस्ताव है। वहीं उर्जा क्षेत्र में नौ निवेश के प्रस्ताव में 37150 करोड़ निवेश, नगर विकास और आवास विभाग में निवेश के 17 प्रस्ताव में 38320 करोड़ निवेश, परिवहन में एक प्रस्ताव के तहत 50 करोड़, पर्यटन के क्षेत्र में आठ प्रस्ताव के तहत 2273 करोड़ और कृषि क्षेत्र में एक प्रस्ताव के तहत 1900 करोड तथा उच्च शिक्षा एवं तकनीकरी विभाग में 16 प्रस्ताव में 3231 करोड़, प्रत्यक्ष और (सूचना प्रौद्योगिकी) आईटी विभाग में 30 प्रस्ताव की मदद से 8499 करोड़ रुपये निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए। इन निवेश प्रस्तावों के तहत कृषि क्षेत्र में 400 और अप्रत्यक्ष तौर पर 680, उर्जा में 8900 लोगों को प्रत्यक्ष और 10680 को अप्रत्यक्ष, स्वास्थ्य क्षेत्र में 2060 को प्रत्यक्ष एवं 7369 को अप्रत्यक्ष, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा में 50820 को प्रत्यक्ष और 96050 को अप्रत्यक्ष, आईटी विभाग में 21057 को प्रत्यक्ष और 35797 को अप्रत्यक्ष, कला-संस्कृति में 5020 को प्रत्यक्ष और 8032 को अप्रत्यक्ष, परिवहन में 20 को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से 35 तथा नगर विकास में 51300 को प्रत्यक्ष और 96444 लोगों को अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। 

बिहार में 400 करोड़ निवेश करेगा नीदरलैंड

$
0
0
netherland-invest-in-bihar-400-crores
पटना 17 फरवरी, नीदरलैंड की बिहार के उच्च नस्ल एवं तकनीक आधारित गाय पालन, उच्च गुणवत्ता के दूध उत्पादन, दुग्ध आधारित उद्योग तथा वेयर हाउसिंग क्षेत्र में अगले पांच सालों में 400 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना है। निवेश की संभावनाओं की तलाश में बिहार के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे नीदरलैंड के निवेशकों रेने हैवमैन और पीटर वान स्टिन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ उद्योग संगठन बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआईए) की आज यहां हुई बैठक में प्रतिनिधियों ने कहा कि उनकी संस्था टेरी एग्रीक की ओर से राज्य में अगले पांच वर्षों में 400 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना पर काम चल रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि नीदरलैंड के निवेशक राज्य में उच्च नस्ल एवं तकनीक आधारित गाय पालन, उच्च गुणवत्ता के दुध उत्पादन तथा दुध आधारित उद्योग तथा वेयर हाउसिंग जिसमें उनकी विशेषज्ञता प्राप्त है। उस क्षेत्र में लोगों को प्रशिक्षित करने तथा नई तकनीक आधारित उद्योग लगाने में सहयोग करने के साथ साथ निवेश करने को इच्छुक है। उन्होंने कहा कि गाय पालन को बढ़ावा देने के लिए तथा उच्च नस्ल के दुधारू गाय की उपलब्धता सुलभ कराने के लिए यहां हाइटेक ब्रिडींग सेंटर स्थापित करने के साथ ही गाय पालन से जुड़े उद्योग जैसे चारा उद्योग, पैकेजिंग उद्योग, दूध आधारित उत्पाद बनाने वाले उद्योग को भी स्थापित करने में रुची है। 


घोटाले रोकने में विफल नीतीश सरकार : सुशील मोदी

$
0
0
nitish-fail-to-stop-scam-modi
पटना 17 फरवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर राज्य में लगातार हुये घोटालों को रोक पाने और घोटालेबाजों के खिलाफ पर्याप्त कार्रवाई करने में विफल रहने का आरोप लगाते हुये आज कहा कि राज्य में दवा घोटाला, दलित छात्रवृत्ति घोटाला और अब बीएसएससी प्रश्नपत्र घोटाले ने सरकार की विफलता को उजागर कर दिया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने नीतीश सरकार में हुए घोटाले को गिनाते हुए कहा कि 200 करोड़ के दवा घोटाले के बाद सरकार ने दवा की खरीद को रोक कर मरीजों को भगवान भरोसे छोड़ दिया। दलित छात्रवृत्ति घोटाला को जब विपक्ष ने उजागर किया तो सरकार ने घोटालेबाजों पर तो कोई कार्रवाई नहीं की, उल्टे पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति को ही बंद कर दिया। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) पर्चा लीक घोटाले के बाद अब सरकार नियुक्तियों पर रोक लगा देगी । श्री मोदी ने कहा कि राज्य सरकार को बताना चाहिए कि 200 करोड़ के दवा घोटाले के बाद कितने लोगों की प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारियां हुई। आखिर बीएमएसआईसीएल ने तीन साल से दवा की खरीद को क्यों रोक दिया। घोटाले में जांच के नाम पर सरकार अब तक चार समितियां बना चुकी है लेकिन आज तक घोटाला करने वाले किसी पर कार्रवाई नहीं हो पाई है। भाजपा नेता कहा कि इसी प्रकार दलित छात्रवृत्ति घोटाले के भंडाफोड़ के बाद सरकार ने पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति को तो बंद कर दिया लेकिन घोटालेबाजों को गिरफ्तार कर उनसे गबन की राशि की वसूली में विफल रही। उन्होंने कहा कि बीएसएससी पर्चा लीक कांड के साथ ही जेई भर्ती घोटाला, स्नातकस्तरीय परीक्षा में गड़बड़ी और कृषि समन्वयकों की बहाली पर कोर्ट द्वारा अंतरिम रोक लगाए जाने के बाद सरकार की नियुक्ति एजेंसियों की विश्वसनीयता खतरे में है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि घोटालों को रोकने में विफल रही सरकार कहीं अब नियुक्तियों पर ही रोक न लगा दें। 

झारखण्ड मोमेंटम का हुआ शानदार समापन

$
0
0
jharkhand-momentum-ends
रांची,17 फरवरी, केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टीम का उपरी क्रम का बल्लेबाज बताया है। श्री प्रसाद ने आज यहां वैश्विक निवेशक सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि सम्मेलन में विभिन्न कंपनियों के साथ हुआ करार (एमओयू) झारखंड के बारे में लोग की सोच और मानसिकता में आये बदलाव को प्रदर्शित करता है। झारखंड के पहले निवेशक सम्मेलन में 11 हजार प्रतिनिधि आये है और तीन लाख करोड़ रुपये का एमओयू होता है,यह टीम भावना का परिणाम है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा , “ टीम इंडिया के कप्तान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है, तो झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास उपरी क्रम के बल्लेबाज बन कर उभरे है। देश में आईटी के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आ रहा है, 125 करोड़ लोगों में से 108 करोड़ लोगों के पास मोबाइल है, 111 करोड़ लोगों के पास आधार पंजीकरण है और 35 करोड़ लोगों के पास स्मार्टफोन है। केन्द्र की वर्तमान सरकार में 27 करोड़ लोगों का बैंक खाता खोला गया और उसे आधार के साथ लिंक किया गया और अब सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभुकों के बैंक खाता में भेजा जा रहा है, जिससे बिचौलियों की समाप्ति होने से 50 हजार करोड़ रुपये सलाना की बचत सरकार को हो रही है।”


श्री प्रसाद ने कहा कि झारखंड में भी 3.37 करोड़ लोगों ने अपना आधार पंजीकरण कराया और 84 लाख लोगों का बैंक खाता है। उन्होंने कहा कि झारखंड में 23 हजार जनवितरण प्रणाली के दुकानदार है,जिसमें से 20 हजार दुकानों में ई-पॉश मशीन लगाया जा चुका है और 264 प्रखंडों में से 250 प्रखंडों में म्यूटेशन को आधार से जोड़ने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि झारखंड तेजी से बदल रहा है, आदित्यपुर में इलेक्ट्रॉनिक कलस्टर बनाया जाना है, राज्य सरकार से आग्रह है कि इस कलस्टर में मोबाइल, ऑटो पार्टी व डिजिटल मैनुफैक्चरिंग को बढ़ावा दिया जाए। वहीं केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योगमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मोमेंटम झारखंड का ‘उड़ता हाथी’ का जो प्रतिक चिह्न है, वह शानदार है और झारखंड की अंदरूनी ताकत को प्रदर्शित करता है। उन्होंने बताया कि मंत्रालय द्वारा प्रतिदिन इज ऑफ डूइंग रैकिंग मामले में राज्यों से प्राप्त होने वाली रिपोर्ट को अद्यतन किया जाता है, इसके मुताबिक झारखंड लगातार तेजी से आगे बढ़ कर रहा है। उन्होंने कहा कि 2015-16 एफडीआई के मामले में भारत के इतिहास का सबसे बढ़िया वर्ष रहा। केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास की इच्छाशक्ति की वजह से कुछ ही महीनों में झारखंड में व्यापक बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि एकीकृत बिहार के समय से ही झारखंड का यह इलाका आर्थिक विकास से पिछड़ा रहा था लेकिन अब विकास के रास्ते में झारखंड चल पड़ा है और मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में झारखंड की तकदीर और तस्वीर बदलेगी। केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में देश और झारखंड तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि झारखंड अमीर राज्य है और अब इस निवेश के आगमन से यहां के लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री सुदर्शन भगत ने कहा कि इस सम्मेलन के बाद झारखंड में चीजें तेजी से बदलेगी और यहां इस प्रदेश की नीति निवेशक के लिए सबसे अनुकूल है। 

समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि वैश्विक निवेशक सम्मेलन में 210 एमओयू हुए, जिसमें करीब तीन लाख करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव आया है। इसमें से 172 एमओयू को एक साल के अंदर धरातल पर उतरने की कार्रवाई शुरू हो जाएगी और दो वर्ष के अंदर पूरा कर लिया जाएगा तथा उत्पादन शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि 38 एमओयू दीर्घकालीन परियोजना के तहत पूरा होंगे और राज्य सरकार इन एमओयू को धरातल पर उतारने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेश को जमीन पर उतारने के लिए वह कृतसंकल्पित हैं। पहले केवल माइंस और माइनिंग क्षेत्र में निवेश के प्रस्ताव आते थे, लेकिन इस बार कृषि और खाद्य प्रसंस्करण तथा टेक्सटाइल के क्षेत्र में निवेश के कई प्रस्ताव आये है। मध्यम और लघु उद्योग क्षेत्र में निवेश के प्रस्ताव आये है, जिसमें एक प्रस्ताव जूता बनाने का कारखाना खोलने का भी है। उन्होंने केंद्रीय राज्यमंत्री निर्मला सीतारमण से भी आग्रह किया कि फूटवेयर डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट की स्थापना की जरूरत है, इससे क्षेत्र के लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त हो सकेंगे। श्री दास ने कहा कि चीन की एक कंपनी 1200 करोड़ रुपये की लागत से झारखंड में ई-पॉश मशीन लगाने की योजना बनायी है और कंपनी के प्रतिनिधियों को जमीन देखने के लिए भेजा गया है। कंपनी की ओर से जैसे ही जमीन देखकर सहमति प्रदान की जाएगी, राज्य सरकार की ओर से उन्हें जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी और अगले एक महीने में कंपनी काम शुरू कर देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी तरह टेक्सटाइल के क्षेत्र में भी निवेश की काफी संभावनाएं है, इस दिशा में भी कार्रवाई शुरू हो रही है।उन्होंने बताया कि एमओयू को निर्धारित समय सीमा के अंदर धरातल पर उतारने के लिए वे मुख्यमंत्री निवेश प्रोत्साहन बोर्ड का गठन करेंगे और हर माह में इसकी समीक्षा की जाएगी। 

समारोह की अध्यक्षता करते हुए राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि राज्य बनने के 16 साल के उपरांत यह पहला ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट है, जिसके लिए मुख्यमंत्री और उनकी टीम बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा कि झारखंड एक ऐसा राज्य है जो किसी भी तरह के प्राकृतिक आपदा से बचा हुआ है, यहां पर न तो भूकंप है, न साईक्लोन है और न बाढ़ है। राज्य में सूरज की रौशनी, जंगल, खनिज और पानी है, यह रत्नगर्भा भूमि है। श्रीमुर्मू ने कहा कि अबतक झारखंड की पूर्ण क्षमता का इस्तेमाल नहीं किया है, जिसकी वजह से राज्य पिछड़ा है। उन्होंने कहा कि सरकार झारखंड को समृद्ध और शक्तिशाली राज्य बनाने का निरंतर प्रयास कर रही है। विकास और रोजगार सरकार के लिए प्राथमिकताओं में शामिल है और किसी को भी इस लक्ष्य से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। मुख्य सचिव राजबाला वर्मा समेत अन्य लोगों ने भी समापन समारोह को संबोधित किया। इसके साथ ही राजधानी रांची के खेलगांव में आयेजित दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन का समापन हो गया। राज्य में आयोजित पहले मोमेंटम झारखंड समिट के दौरान देश-विदेश से आये करीब 11 हजार प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। निवेशक सम्मेलन में 210 कंपनियों की ओर से निवेश के प्रस्ताव आये, जिसमें करीब तीन लाख करोड़ रुपये के निवेश की संभावना है और इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगभग छह लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। 

तीसरे चरण में राजनाथ और अखिलेश यादव का इम्तिहान

$
0
0
rajnath-and-akhilesh-yadav-test-s-in-third-stage
लखनऊ 18 फरवरी, उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में कल मध्य उत्तर प्रदेश के 12 जिलों की 69 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए व्यापक सुरक्षा बन्दोबस्त किये गये हैं। इस चरण में राजनाथ और अखिलेश यादव का इम्तिहान माना जा रहा है क्योंकि केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पैतृक जिले इटावा और उसके आसपास के क्षेत्रों में कल मतदान होगा। तीसरे चरण में 12 जिलों की 69 विधानसभा सीटों के लिये मतदान होना है। इसमें उत्तर प्रदेश की उद्योग नगरी कानपुर में भी मतदान होगा। राजनीतिक दलों ने वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिये कोई कसर नही छोडी। इटावा जिलें के जसवंतनगर सीट से सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री शिवपाल यादव चुनाव लड रहे है ।



इस चरण में 821 प्रत्याशी मैदान में हैं जिसमें 14 प्रतिशत प्रत्याशियों के खिलाफ अापराधिक मामले दर्ज हैं जबकि 31 प्रतिशत करोडपति हैं। इटावा विधानसभा सीट पर सबसे अधिक 21 प्रत्याशी तथा बाराबंकी जिलें के हैदरगढ सीट से सबसे कम तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इसमें 2़ 41 करोड मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें 1़ 31 करोड पुरूष तथा 1़ 10 करोड महिला तथा 1,026 थर्ड जेन्डर शामिल हैं। मतदान के लिये 25,603 पोलिंग बूथ बनायें गये हैं। जिन जिलों में मतदान होना है उसमें फर्रूखाबाद, हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर शहर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी और सीतापुर जिले शामिल हैं। तीसरे चरण का चुनाव सपा के लिये सर्वाधिक महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वर्ष 2012 के चुनाव में सपा ने 69 में से 55 सीटों पर जीत दर्ज की थी जबकि बसपा के खाते में छह, भाजपा को पांच और कांग्रेस को मात्र दो सीटें जीतकर संतोष करना पडा। एक सीट निर्दलीय के खाते में गयी थी। चुनाव में कानून व्यवस्था और विकास मुख्य मुद्दा बना हुआ है। कानून व्यवस्था को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) जोरदार ढंग से उठाकर समाजवादी पार्टी(सपा) को कठघरे में खडा करने की कोशिश कर रहे हैं। राजनीतिक दल स्थानीय मुद्दे भी उठाकर मतदाताओं को अपने पक्ष में रिझाया है।

विकास के लिए शांति का होना जरूरी: जितेन्द्र सिंह

$
0
0
peace-is-necessary-for-development-jitendra-singh
नयी दिल्ली, 18 फरवरी, र्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने नागालैंड में शांति कायम रखने की अपील करते कहा है कि किसी भी तरह के विकास के लिए शांति का होना बहुत जरूरी है। श्री सिंह ने कल उनसे मुलाकात करने आये नागालैंड के छात्रों के एक दल के साथ बातचीत में कहा कि किसी भी तरह की अशांति से युवा ही सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं और शांति के लिए सबसे बड़ा दांव उनके लिए ही लगा होता है। नागालैंड में पिछले कुछ दिन से कर्फ्यू लगा हुआ है और नागालैंड के मेद्जीफेमा स्थित कृषि विकास और ग्रामीण विकास स्कूल के ये छात्र राष्ट्रीय एकता दौरे पर शांति का संदेश लेकर यहां आये थे और अब वे जयपुर गए हैं। इस दौरे का आयोजन 41 राष्ट्रीय राइफल्स ने किया है। इस दौरे का मकसद देश के अन्य क्षेत्रों की संस्कृति और परम्पराओं के बारे में पूर्वोत्तर के छात्रों की समझ को बढ़ाना है।

हम एक दूसरे का सहयोग करेंगे: सुमित्रा महाजन

$
0
0
we-will-cooperate-each-other-sumitra-mahajan
इंदौर, 18 फरवरी, दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) देशों के लोकसभा अध्यक्षों के आज से मध्यप्रदेश के इंदौर में हो रहे सम्मेलन को संबोधित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि हम सभी एक-दूसरे का सहयोग करेंगे। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए श्रीमती महाजन ने कहा कि हम सभी अलग-अलग देशों से पहुंचे हैं, यहां एक साथ बैठे हैं, हम आपस में चर्चा करेंगे और एक आम राय बनाकर एक दूसरे का सहयोग करेंगे। श्रीमती महाजन ने दक्षिण एशियाई देशों में एकजुटता पर जोर देते हुए कहा कि हम सभी अलग देश के निवासी हैं, सबकी संस्कृति भी अलग अलग है, सबकी भाषा अलग हो सकती है, लेकिन हमारा सोचने का तरीक़ा और हमारे आस पास का वातावरण एक है, हम एक साथ प्रगति के पथ पर आगे बढेंगे। लोकसभा अध्यक्ष ने सतत् विकास, संसदीय परंपरा और ग्लोबल वार्मिंग पर कहा कि हम सभी मिलजुल कर, ज्ञान साझा कर अग्रणी भूमिका निभाते हुए काम करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि जब जानकारियों को बांटा जाता है तो उसका प्रभाव अलग पड़ता है और वह एक के साथ सभी के काम आता है। कुछ क्षेत्र में आपसी विचारों का आदान प्रदान होना चाहिए, जिससे कई नए उपाए और सुझाव मिलते हैं और कई समस्याओं का निराकरण चर्चा के माध्यम से किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आपस में एक दूसरे की वित्तीय और तकनीकी रूप से मदद से सबसे अधिक लाभ होता है। इंदौर से सांसद श्रीमती महाजन ने इस मौके पर मेहमानों से कहा कि इंदौर की मीडिया और यहां के सराफे का जायका, दोनों ही लाजवाब हैं। दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में भारत सहित अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल और श्रीलंका के लोकसभा अध्यक्ष और प्रतिनिधि प्रमुख तौर पर शामिल हो रहे हैं।

राजद के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को तिहाड़ जेल ले जाया गया

$
0
0
supreme-court-order-rjd-former-mp-shahabuddin-taken-to-tihar-jail
पटना 18 फरवरी, पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या और चर्चित तेजाब कांड समेत कई आपराधिक मामलों में बिहार के सीवान मंडल कारा में बंद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के बाहुबली पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को उच्चतम न्यायालय के आदेश पर आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दिल्ली के तिहाड़ जेल ले जाया गया। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद पूर्व सांसद को आज तड़के कड़ी सुरक्षा प्रबंध के बीच सीवान मंडल कारा से आदर्श केन्द्रीय कारा बेऊर पटना लाया गया था । पूर्व सांसद के स्टेशन पहुंचने की भनक लगते ही बड़ी संख्या में उनके समर्थक जमा हो गये और रह-रह कर जिन्दाबाद का नारा लगाते रहे। पूर्व सांसद के राजेंद्र नगर टर्मिनल आने की सूचना के बाद से सुरक्षा व्यवस्था इतनी कड़ी कर दी गयी थी कि उनके समर्थक चाह कर भी नजदीक नहीं आ सके। शहाबुद्दीन के स्टेशन पहुंचते ही सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अपने घेरे में ले लिया और सीधे सम्पूर्ण क्रांति के एस-2 कोच में लेकर चले गये । हालांकि पूर्व सांसद का पहले से आरक्षण सूची में नाम नहीं रहने के कारण एस-2 कोच में सवार होने वाले यात्रियों को अपने बर्थ से हाथ धोना पड़ा ।

उत्तर प्रदेश विस चुनाव में यूपी की बेटी को आशीर्वाद दें : मायावती

$
0
0
blessings-are-with-up-s-daughter-in-state-elections-mayawati
झांसी 18 फरवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुये बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने आज यहां कहा कि गोद लिया बेटा बताकर जनता को गुमराह करने वालों की बातों में न आकर जनता को उत्तर प्रदेश की बेटी को आशीर्वाद देने के लिये आगे आना चाहिये। श्री मायावती ने आज झांसी के प्रदर्शनी मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा में कहा “ बेटा बताकर जनता को गुमराह करने वाले की बातों में न आये। यूपी की बेटी को आशीर्वाद दें ताकि गुंडाराज खत्म हो और प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ सके।” उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव जनता से किये वायदों को आज तक पूरा नही किया। भाजपा जनता को गुमराह करने के लिये नये नये लोक लुभावन वायदे कर रही है। अब नया सुगूफा छोडा है “ मैं यूपी का गोद लिया बेटा हूॅ।” सुश्री मायावती ने कहा कि श्री मोदी ने देश के चहेते पूंजीपतियों को मालामाल किया है और अब उनकी बदौलत वे उत्तर प्रदेश की सत्ता में आने के सपने देख रहे है। केन्द्र सरकार दलितों, शोषितों, पिछड़ा वर्ग एवं आदिवासियों का शोषण कर रही है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ “आरएसएस” के एजेंडे पर चलकर भाजपा आरक्षण समाप्त करना चाहती है। केन्द्र सरकार अल्पसंख्यकों के साथ पक्षपातपूर्ण और सौतेला व्यवहार कर रही है। मुसलमानों के तीन तलाक, पर्सनल लाॅ जैसे मुद्दों पर भाजपा व्यक्तिगत प्रहार कर रही है।



सूबे की अखिलेश सरकार पर आक्रामक सुश्री मायावती ने अल्पसंख्यक खासकर मुस्लिमों से समाजवादी पार्टी (सपा) को वोट न करने की अपील की। उन्होने कहा कि सपा को वोट करने से बेकार हो जायेगा और इसका लाभ भाजपा को मिलेगा। अपराधियों के हौंसले बुलंद हो जायेंगे। अपराधमुक्त उत्तर प्रदेश बनाने के लिए बसपा की सरकार पूर्ण बहुमत से बनानी होगी। अगर इस बार चूक हुई तो भाजपा की सरकार बन जायेगी। बसपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की जनता अराजकता का जंगलराज को समाप्त करके सूबे में ‘कानून द्वारा कानून का राज’ देखना चाहती है । प्रदेश में आपराधिक वारदातों का सिलसिला बाकायदा जारी है। पांच साल के शासन के दौरान मुजफ्फरनगर सहित करीब 500 से अधिक साम्प्रदायिक दंगों का दंश उत्तर प्रदेश ने झेला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लूटमार, फिरौती, गुण्डा टैक्स, जमीन अधिग्रहण जैसी वारदातें भी खूब परवान चढी हैं। इस सरकार में जितने बड़े कार्य हुए हैं, उनकी शुरूआत बहुजन समाज पार्टी की सरकार दौरान हुई थी। सपा सरकार ने नाम बदल डाले। उन्होंने कहा कि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने पुत्रमोह में पड कर अपने भाई शिवपाल को अपमानित किया है। जिसका बदला शिवपाल यादव इस विधानसभा चुनाव में जरूर लेंगे। सबसे ज्यादा अधिकारियों के तबादले सपा के शासनकाल में हुए हैं।

सोनिया बतायें कि क्या प्रियंका, राहुल बलात्कारियों का समर्थन कर रहे हैं : भाजपा

$
0
0
soniya-explain-that-priyanka-and-rahul-are-supporting-of-rapists-bjp
नयी दिल्ली,18 फरवरी (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी, ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से आज सवाल किया कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस-समाजवादी पार्टी (सपा) गठबंधन का चुनाव प्रचार कर रहीं उनकी पुत्री प्रियंका गांधी वाड्रा क्या बलात्कार एवं महिला की हत्या के आरोपी अखिलेश सरकार के मंत्री गायत्री प्रजापति और सुल्तानपुर के सपा विधायक अरुण वर्मा समर्थन कर रहीं है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एवं मीडिया विभाग के प्रभारी श्रीकांत शर्मा ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि प्रियंका और उनके भाई कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ‘27 साल यूपी बेहाल’ का नारा लगाते लगाते सपा के साथ आये और उसी पार्टी के नेता को मुख्यमंत्री स्वीकार करके उसी की गोद में बैठ गये। उन्होंने कहा कि उन्हें दुख हुआ कि एक महिला होने के नाते प्रियंका ने गायत्री प्रजापति के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की जिनके विरुद्ध उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद बलात्कार एवं महिला के शोषण का मामला दर्ज किया गया है। श्री शर्मा ने कहा कि श्रीमती वाड्रा के अमेठी क्षेत्र के विधायक अरुण वर्मा पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली महिला की मौत के बाद दर्ज मामले में अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि श्रीमती प्रियंका वाड्रा उन पर चुप्पी साधे हैं और प्रधानमंत्री को बुरा-भला कह रही हैं। उन्होंने पूछा कि क्या श्री राहुल गांधी एवं श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा बलात्कार की घटना पर मौन धारण करके बलात्कारी को बचाना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि श्रीमती सोनिया गांधी भी बतायें कि वह अमेठी की जनता के साथ हैं या फिर बलात्कारी को संरक्षण देने वाली सपा के साथ हैं। भाजपा नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हर तीन मिनट में एक बेटी की आबरू से खिलवाड़ किया जा रहा है। राज्य में अखिलेश सरकार के कार्यकाल में ऐसे छह लाख 80 हजार मामले दर्ज किये गये हैं जिनमें से केवल 610 पर भी कार्रवाई की गयी जो महज दिखावटी कार्रवाई थी और किसी भी मामले में एक भी सजा नहीं हुई। स्वयं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुलंदशहर की घटनाओं को राजनीतिक साजिश बताया था तो ऐसे में उनसे बहन बेटियों की आबरू की रक्षा की कोई उम्मीद नहीं की जा सकती। श्री शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर बहन बेटियों की इज्ज़त पर हाथ डालने वालों को सलाखों के पीछे डाला जायेगा और संरक्षण देने वालों को भी सज़ा दी जायेगी।

बैठक में जीएसटी मसौदा कानून का अनुमोदन

$
0
0
gst-meeting-approved-legal-draft
उदयपुर, 18 फरवरी, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की संचालन परिषद की दसवीं बैठक में आज यहां जीएसटी मसौदा कानून का अनुमोदन किया गया। केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जीएसटी काउंसिल की पिछली नौ बैठकों में सामने आए कानूनी मसलों और प्रावधानों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक के बाद श्री जेटली ने पत्रकारों को बताया कि इसे कैबिनेट में भेजा जायेगा और इसके बाद संसद के इसी सत्र के दूसरे हिस्से में इसे पारित करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने बताया कि लीगल कमेटी के सुझावों के आधार पर ही जीएसटी काउंसिल प्रस्ताव पारित करेगी। उन्होंने यह भी बताया कि जीएसटी कानून की वजह से पहले पांच वर्षों में राज्यों को अगर कोई हानि होती है तो केन्द्र उसकी क्षतिपूर्ति करेगा। उन्होंने बताया कि आगामी पांच मार्च को नई दिल्ली में होने वाली जीएसटी से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक में अन्य ड्राफ्ट्स पर भी चर्चा कर सहमति बनाई जाएगी। श्री जेटली ने काउंसिल की बैठक की मेजबानी के लिए राजस्थान सरकार की सराहना करते हुए कहा कि उदयपुर का नाम दुनिया में सुपरिचित है इसीलिए दिल्ली से बाहर जीएसटी की यह बैठक उदयपुर में आयोजित की गई। इस अवसर पर राजस्थान के उद्योग मंत्री राजपालसिंह शेखावत, सीबीईसी के चैयरमेन नजीब शाह, केन्द्रीय राजस्व सचिव डॉ. हंसमुख भी उपस्थित थे। बैठक में राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्री, अधिकारी एवं जीएसटी से संबंधित विशेषज्ञों ने भाग लिया।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने विधानसभा में बहुमत साबित किया

$
0
0
amid-high-drama-and-eviction-edappadi-palaniswami-wins-trust-vote
चेन्नई, 18 फरवरी, तमिलनाडु की ई. के. पलानीस्वामी सरकार ने आज राज्य विधानसभा में जोरदार हंगामे के बीच 122-11 के अंतर से विश्वास मत जीत लिया । पूर्व मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम सिर्फ 11 विधायकों के मत जुटा सके । पलानीस्वामी के बहुमत साबित करने के बाद राज्य में राजनीतिक गतिरोध खत्म होने के आसार हैं । गतिरोध की शुरूआत पनीरसेल्वम की बगावत और अन्नाद्रमुक की अंतरिम महासचिव वी के शशिकला को पार्टी विधायक दल की नेता चुने जाने के बाद उन्हें आय से अधिक संपत्ति मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा दोषी ठहराने के बाद हुई थी । शशिकला के वफादार माने जाने वाले पलानीस्वामी को मुख्यमंत्री नियुक्त करते हुए राज्यपाल सी. विद्यासागर राव ने उन्हें बहुमत साबित करने के लिए 15 दिनों का वक्त दिया था । द्रमुक विधायकों की ओर से हमले के आरोप लगाए जाने और हंगामे के कारण सदन को दो बार स्थगित करना पड़ा । बाद में फिर कार्यवाही शुरू होने पर विधायकों ने मतदान किया । विधानसभा के स्पीकर पी धनपाल और नेता प्रतिपक्ष एम के स्टालिन ने कहा कि सदन में हंगामे के दौरान उनकी कमीजें फाड़ दी गईं ।

पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देने का काम कर रहा हैं

$
0
0
pakistan-are-working-to-promote-terrorism
इंदौर, 18 फरवरी, दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) देशों के लोकसभा अध्यक्षों के शिखर सम्मेलन में बांग्लादेश और अफगानिस्तान ने आज यहां एक सुर में पाकिस्तान को आतंकवादी देश करार देते हुए कहा कि सार्क देशों को एकजुट होकर इसका विरोध करना चाहिए। अंतर संसदीय संघ के अध्यक्ष साबिर हुसैन चौधरी ने दक्षिण एशियाई देशों के अध्यक्षों के शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान इस सम्मेलन में भाग नहीं ले रहा है क्योंकि उसने अपने यहां आतकवाद का जाल बुन रहा है। उन्होंने कहा कि दुनिया का हर मुल्क अब अच्छी तरह से जानता है कि आंतकवाद को कौन बढावा दे रहा है और आतंकवाद को बढावा देने के लिए धन कहां से मुहैया हो रहा है। श्री चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान के लिए यह सम्मेलन बहुत ही महत्वपूर्ण था क्योंकि इस सम्मेलन के माध्यम से वह अंतर्राष्ट्रीय पटल पर अपनी बात रख सकता था, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान को वार्ता जारी रखना चाहिए था।



पाकिस्तान में पनपते आतंकवाद के मुद्दों पर अफगानिस्तान का रूख भी बांग्लादेश की ही तरह रहा। अफगानिस्तान का भी स्पष्ट मंतव्य है कि पाकिस्तान अपने यहां आतंकवाद को बढ़ावा देने का काम कर रहा है। अफगानिस्तान के सांसद और अंतराष्ट्रीय विदेश मामलों की समिति के सदस्य नादर खान कटवाजाइ ने पाकिस्तान पर आरोप लगाते हुए कहा की पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देने का काम कर रहा है। अफगानिस्तान के सांसद श्री कटवाजाइ ने आज यहां दक्षिण एशियाई देशों के लोकसभा अध्यक्षों के शिखर सम्मेलन को संबोधित करने के बाद ...यूनीवार्ता .. से विशेष बातचीत में आतंकवाद की चर्चा करने के दौरान कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढावा देने का काम कर रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान के विरुद्ध सार्क देशों को एकजुट होना होगा ताकि विश्व में बढते आतंकवाद की गतिविधियों पर रोक लग सके। अफगानिस्तान के अंतराष्ट्रीय विदेश मामलों की समिति के सदस्य श्री कटवाजाइ ने बिना किसी देश का नाम लिये कहा कि विश्व का हर देश जानता है कि पाकिस्तान को आतंकवाद को बढावा देने के लिए हथियार और आर्थिक मदद कौन कर रहा है। इस सम्मेलन में पाकिस्तान के शामिल नहीं होने के प्रश्न के जवाब में उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पाकिस्तान हमेशा बातचीत करने से बचता है, जबकि उसे सार्क देशों के इस मंच पर अपनी बात रखने का अवसर था। पाकिस्तान के मुद्दे पर लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने भी कहा था कि इस सम्मेलन के लिए पाकिस्तान को निमंत्रण भेजा गया था, लेकिन वह इस सम्मेलन में शिरकत करने नहीं आया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि किसी भी देश को जबर्दस्ती से इस सम्मेलन में हम नहीं ला सकते।

खुद पर विश्वास हो तो कुछ भी हासिल किया जा सकता हैं: विराट

$
0
0
self-believe-and-achieve-virat
मुंबई,18 फरवरी, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने देश के युवा एथलीटों का हौसला अफजाई करते हुये कहा कि यदि आपको खुद पर विश्वास है तो कुछ भी हासिल करना असंभव नहीं है। बस उन्हें हासिल करने के लिए पूरी शिद्दत से जुट जाना चाहिए। विराट ने कहा,“ अगर मेरी बातों से युवा एथलीटों को प्रोत्साहन मिल सके तो मैं यही कहना चाहूंगा कि हमें खुद पर विश्वास किसी भी मुकाम पर पहुंचा सकता है। मैं इसी सूत्र को अपनाता हूं और ऐसे ही जीता हूं। यही बात मुझे प्रेरित करता कि मैं कुछ भी हासिल कर सकता हूं। यदि मैं ऐसा कर सकता हूं तो निश्चित रूप से आप सभी भी ऐसा कर सकते हैं।” विराट यहां आयोजित एक समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, “ आपका खुद पर यकीन ही आपको सफल बनाता है। आपकी सोच सकारात्मक होनी चाहिये और अंत तक मन में यही दोहराना चाहिये कि आप ऐसा कर सकते हैं।” कप्तान ने इस मौके पर स्टार महिला पहलवानों गीता और बबीता फोगाट की तारीफ भी की। उन्होंने कहा, “हाल ही में दंगल फिल्म में मैंने दो बहनों की कहानी देखी। यह काफी भावुक कहानी थी। छह बहनें मगर उनमें से दो का किरदार उस फिल्म में वाकई शानदार था। आप दोनों ने देश के लिए काफी कुछ हासिल किया।” 

Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images