Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

भाजपा का बिहार से भी बुरा हाल होगा उत्तर प्रदेश में : राहुल गांधी

$
0
0
worse-than-bihar-bjp-uttar-pradesh-rahul-gandhi
झांसी/हमीरपुर/जालौन 19 फरवरी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज दावा किया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का हाल बिहार से भी बुरा होगा। श्री गांधी ने झांसी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत भाजपा के अन्य नेताओं द्वारा वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में किये गये वादे लोगों के जेहन में अब भी ताजा है जिन्हें पूरा न/न करके जनता के विश्वास पर कुठाराघात किया गया है। नोटबंदी से गरीबों और किसानों को लाइन में खडा करने वाली भाजपा नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार को जनता सबक सिखाने के लिये तैयार है और 11 मार्च के चुनाव नतीजों में भाजपा का सूपडा साफ हो जायेगा। उन्होंने कहा “ कांग्रेस-समाजवादी पार्टी(सपा) की दोस्ती से भाजपा तिलमिलायी हुयी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मूड खराब रहता है। बिहार में हार के बाद आज तक मोदी जी के मुंह से बिहार शब्द नहीं निकला। उत्तर प्रदेश में हार के बाद मोदी जी दिल्ली जाएंगे और फिर कभी उत्तर प्रदेश उनके मुंह से नहीं निकलेगा।” कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने श्री मोदी से कहा था कि आपने 50 परिवारों का कर्जा माफ किया है, जैसे आपने उनका कर्जा माफ किया, किसानों का भी कर दीजिए। किसान आत्महत्या कर रहा है। आप उनकी मदद कीजिए और कर्जा माफ कर दीजिए मगर आश्वासन के नाम पर उनके मुंह से एक शब्द नहीं निकला। उन्होंने तंज कसा “ मोदीजी उत्तर प्रदेश में आते हैं और कहते हैं, मितरों भाजपा को इस बार चुनाव जिता दो, मैं कर्जा माफ कर दूंगा। मोदी जी जहां भी जाते हैं सौदा करते हैं। मुझे ये दे दो, मैं तुम्हे ये दे दूंगा। मुझे पीएम बना दो मैं 15 लाख दे दूंगा। मिला आपको। ”



हमीरपुर के राठ कस्बे में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के चलते देश में शिक्षित बेरोजगार युवक रोजगार के लिये दर दर भटक रहा है। किसानों को फसलों का वाजिब दाम नहीं दे पा रहा है। यदि किसान मजबूत होगा तो देश भी मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि यदि किसान खुशहाल रहेगा तो देश के प्रत्येक व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कुराहट रहेगी। उत्तर प्रदेश का ही नहीं बल्कि पूरे देश का किसान घबराया हुआ है। देश का किसान बहुत ही मेहनती है। कडी धूप में रहकर अपनी फसलों को पैदा करता है। देश के किसी भी प्रदेश में चले जाइये बस किसान यही मांग करता है कि उसके कर्जे माफ हों, बिजली बिल हाफ हो, और फसलों का वाजिब मूल्य मिले। श्री गांधी ने कहा कि किसानों का आलू दो रूपये प्रति किलो के हिसाब से बिकता है और आलू से बनाये हुए चिप्स 10 रूपये की पांच ग्राम मिलती है। जब केन्द्र में कांग्रेस की सरकार थी तो उन्होंने किसानों का 70 हजार करोड का कर्जा माफ किया था। आज भी किसानों का कर्ज माफ करने की जरूरत है।

कांग्रेस के साथ गठबंधन करने वाली सपा को धूल चटायेंगे : मोदी

$
0
0
people-of-up-will-teach-a-lesson-to-sp-modi
फतेहपुर,19 नवम्बर, समाजवादी पार्टी (सपा) के खिलाफ आक्रामक रूख अपनाते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि स्वार्थ के लिये कांग्रेस के साथ गठजोड करने वाली सपा को जनता सबक सिखाने के लिये तैयार है जबकि ईमानदार व पारदर्शी छवि वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनायेगी। सदर क्षेत्र में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन कर सपा ने सिद्धांतों की लडाई लडने वाले राम मनोहर लोहिया सरीखे नेताओं के सपनों को कुचल दिया है। स्वार्थ के लिये हुये कांग्रेस और सपा के गठबंधन को प्रदेश की जनता माफ नहीं करेगी। सपा ने “27 साल यूपी बेहाल” का नारा देने वालों के साथ गठबन्धन किया। पहले कहा था कि अकेले चुनाव जीतेंगे। बाद में कांग्रेस के साथ गठबन्धन कर नैया पार करने का प्रयास किया लेकिन अब कुछ नहीं होगा। प्रजा के साथ धोखा करने वालों को कभी इस देश के लोगों ने माफ नही किया। सपा और कांग्रेस एक साथ डूबेंगे। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुये श्री मोदी ने कहा “ चांदी की चम्मच लेकर पैदा होने वालों को क्या पता कि गरीबी और मुफलिसी क्या होती है। मैने गरीबी देखी है। इस लिए मुझे उनकी परवाह है, गरीबों का हक दिलाकर ही दम लूंगा। ” उन्होने कहा कि प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार, निरंकुशता और अपराध के खिलाफ महत्वपूर्ण लडाई लडी जा रही है। इसमे धर्म और जातिवाद आडे नही आना चाहिये। धर्म और जाति के आधार पर किसी के साथ भेद-भाव नहीं होना चाहिए। अगर होली पर बिजली मिलती है तो ईद पर भी बिजली मिलनी चाहिए और रमजान में बिजली मिलती है तो दीपावली पर भी बिजली मिलनी चाहिए। 

चीन से कोई प्रतिस्पर्धा नहीं: हामिद अंसारी

$
0
0
no-competition-from-china-hamid-ansari
उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने अफ्रीका में चीन से किसी तरह की प्रतिस्पर्धा से इन्कार करते हुए आज कहा कि दोनों देशों के काम करने का न केवल अंदाज, बल्कि क्षमता भी अलग-अलग है। उन्होंने पूर्वी अफ्रीका के दो देशों – रवांडा और यूगांडा- की पांच दिवसीय यात्रा पर उनके साथ जा रहे मीडियाकर्मियों से विशेष विमान में बातचीत में कहा कि अफ्रीकी देशों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग और विकास कार्यों की बात है तो चीन या किसी अन्य देश से भारत की कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है। उन्होंने कहा, “जहां तक अफ्रीका में विकास के कार्यों में सहयोग की बात है तो हमारी चीन या किसी अन्य देश से कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है। चीन और भारत के काम करने का अंदाज और क्षमता अलग-अलग है।” श्री अंसारी ने कहा कि अलग-अलग क्षेत्रों में भारत की अलग तरह की दक्षता है और यह अफ्रीकी देशों पर निर्भर है कि वे भारत से किस क्षेत्र में सहयोग चाहते हैं। उन्होंने कहा, “यह सब भारत ने अफ्रीका में कार्य कर रहे अपनी सहयोगी कंपनियों पर छोड़ रखा है।” यूगांडा में महात्मा गांधी की आवक्ष प्रतिमा लगाने को लेकर हुए विरोध-प्रदर्शनों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह मामूली और छिटपुट घटना थी। उन्होंने कहा, “हमें महात्मा गांधी और अफ्रीका से उनके संबंधों के बारे में दोहराने की जरूरत नहीं है। महात्मा गांधी ने भेदभाव के खिलाफ अपनी आवाज सर्वप्रथम अफ्रीका में उठायी थी। उसके बाद वह भारत आये थे।” उन्होंने कहा कि अफ्रीकी देशों के साथ भारत के संबंध खास, पुराने और मजबूत रहे हैं और कोई विरोध प्रदर्शन इसे नुकसान नहीं पहुंचा सकता। अफ्रीकी नागरिकों पर भारत में होने वाले नस्लीय हमलों के बारे में पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में उपराष्ट्रपति ने जोर देकर कहा कि सरकार ने इस बारे में अपना स्पष्ट रुख जता दिया है और इस तरह की राष्ट्रविरोधी और असामाजिक गतिविधियां कतई बर्दाश्त नहीं की जायेंगी। उन्होंने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा कि हाल के वर्षों में 12 अफ्रीकी देशों की यात्राएं सरकार की उस विदेश नीति का हिस्सा है, जिसके तहत भारत अफ्रीकी देशों से द्विपक्षीय संबंध मजबूत बनाने का इच्छुक है। गौरतलब है कि 2015 के भारत-अफ्रीका सम्मेलन के बाद राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने तीन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चार अफ्रीकी देशों की यात्राएं की हैं। उपराष्ट्रपति ने पांच देशों की यात्राएं की हैं। उपराष्ट्रपति रवांडा और यूगांडा की पांच-दिवसीय यात्रा पर आज दिल्ली से रवाना हुए। उनके साथ उनकी पत्नी सलमा अंसारी के अलावा सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता राज्य मंत्री विजय सांपला तथा मीडिया का एक दल भी है। पहले चरण में श्री अंसारी रवांडा की राजधानी किगाली पहुंचेंगे, जहां वह रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कागामे तथा सीनेट के अध्यक्ष बर्नार्ड मकूज़ा से विभिन्न मसलों पर द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। उपराष्ट्रपति 21 फरवरी को यूगांडा पहुंचेंगे। वहां भी वह कई द्विपक्षीय बैठकों में हिस्सा लेंगे।

नेपाल बुनियादी ढांचा विकास पर ध्यान केन्द्रित करेगा: प्रचंड

$
0
0
nepal-focus-basic-infrastructure-prachand
काठमांडो, 19 फरवरी, नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड ने आज देश के बुनियादी ढांचे के विकास का संकल्प लिया जबकि भारत ने विकास के इस अभियान में समर्थन का वादा किया। प्रचंड ने दूसरे ‘नेपाल इन्फ्रास्ट्रक्चर समिट 2017’ को संबोधित करते हुए कहा कि बुनियादी ढांचा आर्थिक विकास की रीढ़ है और उनका देश मुख्य रूप से पर्याप्त बुनयादी ढांचे की कमी के चलते विकास की दौड़ में पीछे है। उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे की कमी ने विकास से जुड़ी गतिविधियों को सीधे तौर पर चोट पहुंचाई है। इसलिए सरकार ने इसके विकास को शीषर्तम प्राथमिकता दी है और उसका लक्ष्य 2030 तक मध्यम आय वाला देश बनने का है। प्रचंड ने कहा, ‘‘हमने सार्वजनिक-निजी-साझेदारी :पीपीपी: की नीति अपनाई है। अनिवार्य कानूनों, नियमनों और मार्गनिर्देशकों को चुस्त-दुरूस्त किया जा रहा है।’’ उन्होंने सम्मेलन में रेलमंत्री सुरेश प्रभु का स्वागत करते हुए कहा, ‘‘हमारा निकट पड़ोसी भारत बुनियादी ढांचा विकास के हमारे प्रयासों का समर्थन करने के लिए बहुत ज्यादा प्रतिबद्ध है।’’ मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए प्रभु ने कहा, ‘‘भारत को नेपाल के बुनियदी ढांचा क्षेत्र में धन निवेश करने में रूचि है ताकि उसकी विकास गतिविधियों में साझेदारी स्थापित की जा सके।’’

जाट आंदोलन: शांतिपूर्ण रहा ‘बलिदान दिवस’, मुख्यमंत्री ने कल बातचीत का ऐलान किया

$
0
0
jat-andolan-balidan-diwas
चंडीगढ़, 19 फरवरी, नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण की मांग कर रहे जाट समुदाय की ओर से आज हरियाणा में मनाया गया ‘बलिदान दिवस’ शांतिपूर्ण रहा । इस बीच, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि प्रदर्शनकारी जाट नेताओं के साथ बातचीत का नया दौर कल आयोजित होगा । हरियाणा में पिछले जाट आरक्षण आंदोलन के हिंसक हो जाने पर उसमें जान गंवाने वालों की याद में अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति की ओर से आयोजित ‘बलिदान दिवस’ के मद्देनजर राज्य में हाई अलर्ट जारी किया गया था और अधिकतम सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो सके । एक अधिकारी ने बताया कि एहतियाती उपाय के तौर पर हरियाणा रोडवेज ने हिसार, रोहतक, कैथल और सोनीपत सहित संवेदनशील जिलों में कुछ मार्गों पर पूरे दिन के लिए अपनी बस सेवाएं निलंबित रखी । मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राप्त सूचना के मुताबिक, राज्य में शांति एवं सद्भाव कायम है और प्रदर्शनों के आयोजकों ने उन्हें आश्वस्त किया था कि वे शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करेंगे। खट्टर ने यहां पत्रकारों को बताया कि कल जाट नेताओं के साथ बातचीत होगी और कानून के दायरे में उनकी मांगें पूरी की जाएंगी । अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति पानीपत में कल सरकार के साथ दूसरे दौर की बातचीत में हिस्सा लेने पर सहमत हुई । मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि इस मुद्दे को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा । खट्टर की ओर से ‘‘कानून के दायरे में’’ जाटों की मांग पूरी किए जाने का बयान दिए जाने के बाद समिति ने प्रदर्शन तेज करने की धमकी दी और प्रस्ताव पारित कर समुदाय के लोगों से कहा कि वे मांगें पूरी होने तक पानी और बिजली के बिल नहीं जमा करें । इस बीच, समिति के अध्यक्ष यशपाल मलिक ने कहा कि प्रदर्शनकारियों की ओर से आज आठ प्रस्ताव पारित किए गए जिनमें समुदाय के लोगों से कहा गया कि वे ‘‘अपनी मांगंे पूरी होने तक पानी और बिजली के बिल जमा करना बंद कर दें ।’’



सोनीपत और रोहतक जिलों में धरने को संबोधित करने वाले मलिक ने कहा, ‘‘एक मार्च से वे सरकार से सहयोग नहीं करेंगे । कोई भी पानी और बिजली के बिल अदा नहीं करेगा, न ही बकाया सरकारी कर्ज की किस्त चुकाएगा ।’’ उन्होंने धमकी दी कि एक मार्च से भिवानी, जींद, कैथल, पानीपत, हिसार, करनाल, दादरी, कुरूक्षेत्र, मेवात और पंचकुला में प्रदर्शन तेज किए जाएंगे । समिति के नेता ने यह भी कहा कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश के जाट दो मार्च को राष्ट्रीय राजधानी में प्रदर्शन करेंगे और इस मुद्दे पर राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपेंगे । वे संसद के घेराव की योजना भी बना रहे हैं । इसकी तारीख दो मार्च को घोषित की जाएगी । मलिक ने कहा कि 26 फरवरी को जाट ‘‘काले दिन’’ के तौर पर मनाएंगे और राज्य सरकार की नीतियों का विरोध करने के लिए समुदाय के लोग काली पगड़ी पहनेंगे और बांह पर काले फीते बांधेंगे । उन्होंने लोगों से अपील की कि वे दिल्ली को दूध की आपूर्ति बंद कर दें और इस बारे में बाद में तारीख बताई जाएगी । मलिक ने कहा, ‘‘मैं भाइयों-बहनों से अपील करता हूं कि वे उस दिन दूध नहीं बेचें । इससे घी, खोया और खीर तैयार करें, लेकिन इसे बेचे नहीं क्योंकि हरियाणा में एक दिन दूध हड़ताल की जाएगी ।’

ऑनलाइन ईपीएफ निकासी, पेंशन निर्धारण मई तक ले लेगा हकीकत रूप

$
0
0
online-epf-withdraw-on-process
नयी दिल्ली, 19 फरवरी, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन :ईपीएफओ: की ईपीएफ निकासी और पेंशन जैसे सभी दावों के ऑनलाइन निपटान की व्यवस्था मई तक हकीकत रूप ले लेगी। इसके साथ ही ईपीएफओ के अंशधारकों के लिये जटिल कागजी कार्य समाप्त हो जाएगा। फिलहाल ईपीएफओ को ईपीएफ निकासी दावे, पेंशन निर्धारण के निपटान या मृतक के परिजनों को सामूहिक बीमा लाभ उपलब्ध कराने के लिये लगभग एक करोड़ आवेदन प्राप्त होते हैं। ईपीएफओ के केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त वी पी जॉय ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘सभी क्षेत्रीय कार्यालयों को केंद्रीय सर्वर से जोड़ने की प्रक्रिया जारी है। हम ईपीएफ निकासी और पेंशन निपटान जैसे सभी प्रकार के आवेदन ऑनलाइन जमा करने की सुविधा इस साल मई में पेश कर सकते हैं।’’ उन्होंने कहा कि एक-दो महीनों में ईपीएफओ के सभी कार्यालयों को केंद्रीय सर्वर से जोड़ा जाएगा। उसके बाद सभी आवेदन ऑनलाइन जमा करने की सुविधा शुरू की जा सकती है। ईपीएफओ की यह महत्वाकांक्षी योजना है कि आवेदन भरने के कुछ ही घंटों बाद दावों का निपटान हो जाएगा। उदाहरण के लिये ऑनलाइन आवेदन जमा करने के तीन घंटे के भीतर ईपीएफ निकासी के निपटान की योजना है। योजना के तहत ईपीएफओ को पेंशन या ईपीएफ निकासी के निपटान के लिये आवेदन जमा होने की तिथि से 20 दिन के भीतर सभी दावों के निपटान की आवश्यकता है। पायलट परियोजना के तहत ईपीएफओ पहले ही करीब 50 क्षेत्रीय कार्यालयों को केंद्रीय सर्वर से जोड़ चुका है।

धोनी को पुणे की कप्तानी से हटाया गया, स्मिथ संभालेंगे कमान

$
0
0
dhoni-out-pune-captain
कोलकाता, 19 फरवरी, महेंद्र सिंह धोनी को आज आईपीएल फ्रेंचाइजी राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के कप्तान पद से हटा दिया गया और उनके स्थान पर आस्ट्रेलियाई स्टीव स्मिथ को कप्तानी सौंपी गयी। इस तरह से धोनी की अंतरराष्ट्रीय और फ्रेंचाइजी क्रिकेट दोनों से कप्तानी के तौर पर पारी समाप्त हो गयी। धोनी ने इस साल के शुरू में भारत की सीमित ओवरों की टीम की कप्तानी छोड़ दी थी लेकिन वह टीम में बने हुए हैं। इसी तरह से वह पुणे फ्रेंचाइजी की तरफ से एक खिलाड़ी के रूप में खेलते रहेंगे। राइजिंग सुपरजाइंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने कहा, ‘‘धोनी ने इस्तीफा नहीं दिया। हमने आगामी सत्र के लिये स्टीव स्मिथ को कप्तान नियुक्त किया है। सच में कहूं तो पिछला सत्र हमारे लिये अच्छा नहीं रहा और हम चाहते थे कि कोई युवा खिलाड़ी टीम की अगुवाई करें और हमने आगामी सत्र से पूर्व इसमें बदलाव किये। ’’ यह पहला अवसर है जबकि सभी प्रारूपांे से भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ने वाले धोनी को उनके पद से हटाया गया। यह फैसला बेंगलुरू में कल होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी से एक दिन पहले किया गया। गोयनका ने कहा, ‘‘मैं एक कप्तान और इंसान के रूप में धोनी को पूरा सम्मान करता हूं। धोनी हमारी टीम का हिस्सा बने रहेंगे। फ्रेंचाइजी के सर्वश्रेष्ठ हित में लिये गये फैसले का उन्होंने समर्थन किया है। ’’

‘सामना’ का प्रकाशन रोकने के पक्ष में नहीं भाजपा : फडणवीस

$
0
0
bjp-dont-want-stop-samna-fadnavis
मुंबई, 19 फरवरी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज कहा, ‘‘चुनाव के दिनों में भाजपा सामना अखबार का प्रकाशन स्थगित किए जाने के पक्ष में नहीं है’’ लेकिन पार्टी को उसमें प्रकाशित कुछ सामग्री पर आपत्ति है। भाजपा की एक पदाधिकारी द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग से शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के प्रकाशन पर तीन दिन की रोक की मांग के बाद, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने इस स्थिति की तुलना ‘‘आपातकाल’’ से की थी। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता श्वेता शालिनी ने राज्य निर्वाचन आयोग को लिखे खत में कहा कि ‘‘चुनाव की तारीख से दो दिन पहले सामग्री का प्रकाशन या प्रचार अभियान चलाना :पार्टी या उम्मीदवार का:’’ प्रतिबंधित है, इसलिए 16,20 और 21 फरवरी को ‘सामना’ के प्रकाशन पर प्रतिबंध होना चाहिए। इस मुद्दे पर अपनी राय पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा, ‘‘16 फरवरी को हुए पहले चरण के मतदान :जिला परिषद चुनाव: के दौरान ‘सामना’ अखबार में एक आपत्तिजनक सामग्री छपी थी। हमें ऐसी सामग्री के प्रकाशन पर आपत्ति है क्योंकि इससे :आदर्श: आचार संहिता का उल्लंघन होता है। और हमारी राज्य निर्वाचन आयोग से मांग है कि वो सामना को मतदान के दिन ऐसी सामग्री के प्रकाशन की इजाजत न दे।’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘भाजपा चुनाव के दिनों के दौरान सामना अखबार का प्रकाशन स्थगित किए जाने के पक्ष में नहीं है।’’


कानूनी सुधारों के लिए याद किए जाएंगे न्यायमूर्ति कबीर : प्रणव

$
0
0
kabir-will-remember-pranab
नयी दिल्ली, 19 फरवरी, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने पूर्व सीजेआई अल्तमस कबीर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और कहा कि कानूनी सुधारों के लिए की गई पहल के लिए उन्हें याद रखा जाएगा। मुखर्जी ने न्यायमूर्ति कबीर की पत्नी लैला कबीर को भेजे एक संदेश में कहा, ‘‘आपके पति एवं भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश अल्तमस कबीर के निधन के बारे में जान कर मुझे दुख हुआ। कबीर एक प्रतिभाशाली न्यायाधीश थे और भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान मेरी अनेक यादंे उनसे जुड़ी हैं।’’ उन्होंने कहा,‘‘ न्यायमूर्ति एक प्रमुख प्रगतिशील विधिवेत्ता थे जिन्हें लीक से हट कर निर्णय देने के लिए जाना जाता है। उन्हें कानूनी सुधारों के लिए उठाए गए कदमों के लिए मुख्यतौर पर याद किया जाएगा। उनके निधन से देश ने एक जानी मानी हस्ती को खो दिया है।’’ संदेश में कहा गया,‘‘ कृपया मेरी शोक संवेदना स्वीकार करें और उन्हें अपने परिजनों तक भी पहुंचा दीजिएगा। मैं ईश्वर से आपको और आपके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।’’ न्यायमूर्ति कबीर किडनी से संबंधित बीमारी से ग्रस्त थे और कोलकाता के एक अस्पताल में आज उनका निधन हो गया।


नगालैंड के मुख्यमंत्री जेलियांग ने इस्तीफा दिया, नये नेता का चुनाव कल होगा

$
0
0
nagaland-cm-jeliyang-resignकोहिमा, 19 फरवरी, नाटकीय घटनाक्रम में नगालैंड के मुख्यमंत्री टी. आर. जेलियांग ने आज इस्तीफा दे दिया जिससे नये नेता के सत्ता संभालने का रास्ता साफ हो गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल पी बी आचार्य ने जेलियांग का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और अगली व्यवस्था होने तक उन्हें पद पर बने रहने के लिए कहा है। इससे पहले जेलियांग ने आज पद छोड़ने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान में पुष्टि की गई कि जेलियांग पद छोड़ रहे हैं और कल सुबह नगा पीपुल्स फ्रंट :एनपीएफ: के विधायक दल की बैठक में आम सहमति से नये नेता का चुनाव किया जाएगा। एनपीएफ की बैठक से पहले सुबह 11 बजे यहां डीएएन :डेमोक्रेटिक अलायंस ऑफ नगालैंड: की बैठक होगी। एनपीएफ के एक सूत्र ने दावा किया कि 60 सदस्यीय विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य से एकमात्र सांसद नेफ्यू रियो को 49 विधायकों का समर्थन हासिल है जिनमें आठ निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं। एनपीएफ के सूत्रों ने कहा कि रियो और जेलियांग ने नयी दिल्ली में कल मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी लेकिन उन्होंने विस्तार से जानकारी नहीं दी। राज्य में भाजपा के चार विधायक हैं। जेलियांग मुख्यमंत्री पद से हटने के लिए दो दिनों का वक्त मांगने के बाद 16 फरवरी को दिल्ली गए थे। नगालैंड सरकार द्वारा शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में 33 फीसदी सीट महिलाओं के लिए आरक्षित करने की घोषणा के बाद राज्य में विरोध..प्रदर्शन तेज हो गए थे। कई संगठनों ने मांग की थी कि राज्य सरकार स्थानीय निकाय चुनावों को निरस्त करे, प्रदर्शनकारियों पर 31 जनवरी को गोली चलाने वाले पुलिस और सुरक्षाकर्मियों को निलंबित करे और जेलियांग मुख्यमंत्री पद से हट जाएं। नगालैंड की सरकार ने नगालैंड ट्राइब्स एक्शन कमिटी कोहिमा और ज्वाइंट को..ऑर्डिनेशन कमिटी की मांग को स्वीकार करते हुए शहरी स्थानीय निकाय चुनावों की पूरी प्रक्रिया के साथ ही 33 फीसदी महिला आरक्षण को निरस्त कर दिया था।

समस्तीपुर से जयनगर रेल खंड पर शीघ्र शुरू होगा विद्युतीकरण कार्य

$
0
0
electric-line-jaynagar-samastipur-rail
समस्तीपुर 19 फरवरी, बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेल मंडल अंतर्गत समस्तीपुर से जयनगर रेल खंड पर विधुतीकरण का कार्य शीघ्र शुरू होगा। पूर्व मध्य रेलवे (हाजीपुर) के महाप्रबंधक डी. के. गायेन ने कल रात यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि समस्तीपुर-खगड़िया रेल खंड पर विधुतीकरण का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। इसके अलावा मंडल के समस्तीपुर-खगड़िया तक भी विधुतीकरण कार्य किया जायेगा। श्री गायेन ने बताया कि इन रेल खंडों पर विधुतीकरण कार्य के लिए करीब 300 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं। उन्होंने कहा कि समस्तीपुर रेल मंडल के सकरी से हरपुर स्टेशन के बीच भी जल्द ही ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जायेगा। फिलहाल इस खंड पर बिरौल तक ही ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। श्री गायेन ने बताया कि हसनपुर-सकरी रेल खंड के कुशेश्वरस्थान मे पक्षी बिहार होने के कारण आगे रेल लाइन के निर्माण के लिए बिहार सरकार के वन विभाग से मंजूरी देने की मांग की गई है। उन्होने बताया कि रेल मंत्रालय द्वारा हसनपुर-सकरी रेल परियोजना के निर्माण के लिए करीब 50 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की गई है। महाप्रबंधक ने एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि समस्तीपुर शहर के सबसे व्यस्तम भोला टॉकिज चौक के 53ए पर रोड ओवरब्रिज (आरओबी) निर्माण का कार्य स्वीकृत है लेकिन बिहार सरकार के पहल नहीं करने के कारण आरओबी का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जा सका है। इस अवसर समस्तीपुर के डीआरएम सुधांशु शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय, रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) के पुलिस महानिरीक्षक रवींद्र वर्मा सहित अन्य रेल अधिकारी उपस्थित थे। 

रोहतास में अवैध वसूली के आरोप में दो पुलिसकर्मी जेल भेजे गये

$
0
0
policeman-arrsted-in-rohtas
सासाराम 19 फरवरी, बिहार में रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र से एक सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) और स्पेशल ऑग्जिलरी पुलिस (सैप) के जवान को अवैध वसूली के आरोप में आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो ने यहां बताया कि बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले की जांच बिक्रमगंज के पुलिस उपाधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह को सौंपी गयी थी । जांच में मामले को सही पाये जाने पर काराकाट थाना के एएसआई राम नरेश चौधरी और सैप जवान सुनील कुमार को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया । श्री ढिल्लो ने बताया कि एएसआई और सैप जवान रात्रि गश्ती के दौरान ट्रक चालकों से अवैध वसूली करता था । उन्होंने बताया कि दोनों को आज जेल भेज दिया गया है । 

दरभंगा में अत्याधुनिक हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

$
0
0
2-arrest-in-darbhnaga-with-arms
दरभंगा 19 फरवरी, बिहार में दरभंगा जिले के सदर थाना क्षेत्र से आज पुलिस ने दो अपराधियों को अत्याधुनिक हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया । अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) दिलनवाज अहमद ने यहां बताया कि सूचना के आधार पर छिपलिया मुहल्ला स्थित एक ठिकाने पर छापा मारकर पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया । उन्होंने बताया कि अपराधियों के पास से अमेरिका निर्मित एक अत्याधुनिक पिस्तौल, 12 कारतूस , दो मैगजीन और चार मोबाइल फोन बरामद किये गये । श्री अहमद ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र के हथौड़ी गांव निवासी चंदन सिंह और लहेरिया सराय थाना क्षेत्र के पंडासराय मुहल्ला निवासी गुड्डू कुमार शामिल है । इन अपराधियों पर जिले के विभिन्न थानों में हत्या , लूट एवं बलात्कार के 11 मामले दर्ज हैं । एसडीपीओ ने बताया कि इन अपराधियों ने वर्ष 2013 में लहेरिया सराय में पदस्थापित अवर निरीक्षक संतोष कुमार पर हत्या की नियत से गोलियां चलायी थी । इसके अलावा समस्तीपुर के पैंथर मोबाइल के जवान बीर बहादुर सिंह पर भी गोलियां चलाने का मामला इन पर दर्ज है । पुलिस अपराधियों से पूछताछ कर रही है । 

बिहार में भारी मात्रा में शराब बरामद , तीन तस्कर गिरफ्तार

$
0
0
heavy-liquor-recoverd
पटना 19 फरवरी, बिहार में विभिन्न स्थानों से आज पुलिस ने भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया । खगड़िया से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के सतीश नगर के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर पुलिस ने आज 70 कार्टन विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार वाहनों की तलाशी के दौरान एक पिकअप वैन से 70 कार्टन विदेशी शराब बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तर किया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से यहां शराब लाई जा रही थी। बरामद शराब की कीमत 10 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।  पुलिस अधीक्षक (रेल) जितेन्द्र मिश्रा ने यहां बताया कि सरकारी रेल पुलिस ने राज्य के विभिन्न स्टेशनों पर छापा माकर ट्रेन से भारी मात्रा में शराब बरामद किया । उन्होंने बताया कि नई उत्पाद नीति के तहत छापेमारी कर रेल पुलिस ने 18622 हटिया-पटना एक्सप्रेस ट्रेन से मोकामा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 03 से शराब तस्कर रमन कुमार को 700 पाउच देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया । श्री मिश्रा ने बताया कि जहानाबाद रेल थाना क्षेत्र में नयी उत्पाद नीति के तहत 18624 हटिया-पटना एक्सप्रेस में छापामार कर लावारिस हालत में 380 पाउच देशी शराब बरामद किया गया है। वहीं गया रेलवे स्टेशन से पुलिस ने 24 बोतल विदेशी शराब बरामद किया । शराब लावारिश हालत में एक थैले में रखा हुआ था । उन्होंने बताया कि बख्तियारपुर स्टेशन पर खड़ी 18183 टाटा-दानापुर एक्सप्रेस से लावारिस हालत में 50 पाउच देशी मसालेदार शराब बरामद किया गया है। इस संबंध में बख्तियारपुर रेल थाना में मामला दर्ज किया गया है । 

पशु और मत्स्य संसाधन विभाग का योजना व्यय घटा : सुशील मोदी

$
0
0
animal-and-fish-planing-reduce-sushil-modi
पटना 19 फरवरी, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आज आरोप लगाया कि पिछले तीन वर्षों में राज्य के पशु और मत्स्य संसाधन विभाग का योजना व्यय 322 करोड़ रुपये से घटकर 91 करोड़ रुपया रह गया है । श्री मोदी ने यहां कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में चारा घोटाला उजागर हुआ था और उस समय पशु और मत्स्य संसाधन विभाग पूरी तरह मृतप्राय हो गया था । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के वर्ष 2005 में सत्ता में आने के बाद इस विभाग को काफी मुश्किल से जीवंत किया गया था । भाजपा नेता ने कहा कि गठबंधन सरकार से उनकी पार्टी के हटने के बाद फिर से पशु और मत्स्य संसाधन विभाग पुरानी स्थिति में लौट रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में इस विभाग का योजना व्यय 322 करोड़ रुपये से घटकर 91 करोड़ रुपया हो गया है । उन्होंने कहा कि इसी का परिणाम है कि कृषि रोड मैप (2012-17) के अंतिम वर्ष की समाप्ति में मात्र डेढ़ माह बचे होने के बावजूद पशुपालन , मत्स्य पालन और दुग्ध उत्पादन समेत अन्य लक्ष्यों को हासिल करने में सरकार पूरी तरह विफल रही है । श्री मोदी ने कहा कि शराबबंदी के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भले ही दुग्ध उत्पाद की बिक्री बढ़ने का दावा करते हो, लेकिन सच्चाई अलग है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 44 लाख किलोग्राम की जगह मात्र 17 लाख किलोग्राम दूध का संग्रहण और 46 लाख किलो लीटर की जगह मात्र 25 लाख किलो लीटर दूध की प्रोसेसिंग हो रही है ।


धोनी को कोई दिल से नहीं निकाल सकता :सहवाग

$
0
0
no-one-can-remove-dhoni-to-heart-sehwag
नयी दिल्ली, 19 फरवरी, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स की कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद प्रशंसक और पूर्व क्रिकेटर उनके इस फैसले से अचंभे में हैं। धोनी का आईपीएल के 10वें संस्करण की नीलामी की पूर्वसंध्या पर राइजिंग पुणे सुपरजाएंटस की कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ को पुणे का नया कप्तान बनाया गया है। धोनी के इस्तीफे पर पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर कहा,“ धोनी टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे सकते हैं लेकिन हमारे लिये वह हमेशा कप्तान रहेंगे। कोई भी फ्रेंचाइजी उन्हें हमारे दिल से नहीं निकाल सकती।” सहवाग के अलावा लेफ्टआर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा भी धोनी के इस्तीफे से हैरत में हैं। जडेजा ने ट्वीट कर कहा,“ राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स ने धोनी को कप्तानी से हटाया है। आस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ टीम के नये कप्तान होंगे। राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के लिये दो मिनट का मौन।” धोनी ने ही आईपीएल के दौरान जडेजा को सर जडेजा का नाम दिया था। 

सोमवार से बचत खातों से हर सप्ताह निकाल सकेंगे 50 हजार

$
0
0
from-monday-can-withdraw-50k
नयी दिल्ली 19 फरवरी, बचत खाताधारक 20 फरवरी से अपने खातों से हर सप्ताह 50 हजार रुपये निकाल सकेंगे। फिलहाल यह सीमा 24 हजार रुपये साप्ताहिक है। रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 08 फरवरी को चालू वित्त वर्ष की अंतिम द्विमासिक समीक्षा पेश करते हुये इसकी घोषणा की थी। साथ ही उसने कहा था कि तीन सप्ताह बाद 13 मार्च को होली के दिन से बचत खातों से निकासी पर नोटबंदी के बाद लगायी गयी सभी सीमाएँ समाप्त कर दी जायेंगी। चालू खातों, ओवरड्राफ्ट और कैश क्रेडिट खातों से निकासी की सीमा 30 जनवरी को ही समाप्त कर दी गयी थी। साथ ही एक फरवरी से एटीएम से निकासी की सीमा भी समाप्त कर दी गयी थी, लेकिन बचत खातों पर 24 हजार रुपये साप्ताहिक की सीमा बरकरार रहने से ऐसे खाताधारकों के लिए एक प्रकार से एटीएम पर भी सीमा जारी है। नोटबंदी के बाद आरबीआई ने पर्याप्त मात्रा में नये नोट बैंकों तथा एटीएम में पहुँचने से पहले नकद निकासी की सीमा तय कर दी थी। जैसे-जैसे नये नोटों की आपूर्ति तथा अर्थव्यवस्था में उनका प्रचलन बढ़ता जा रहा है, आरबीआई नकद निकासी पर लगायी गयी सीमाओं में ढील देता जा रहा है तथा 13 मार्च से इन्हें पूरी तरह समाप्त कर दिया जायेगा। 

एयर इंडिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शिकायत, ओटीपी में स्पाइसजेट अव्वल

$
0
0
most-complain-against-air-india
नयी दिल्ली 19 फरवरी, घरेलू मार्गों पर हवाई यात्रियों की शिकायतों के मामले में इस साल जनवरी में भी एयर इंडिया का प्रदर्शन सबसे खराब रहा जबकि निजी क्षेत्र द्वारा संचालित चार मेट्रो शहरों के हवाई अड्डों पर समय की पाबंदी (ओटीपी) के मामले में स्पाइस जेट सबसे आगे रही। नागर विमानन महानिदेशालय द्वारा जारी आँकड़ों के अनुसार, जनवरी में सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया के खिलाफ प्रति एक लाख यात्री 25 शिकायतें आयीं। जेट एयरवेज तथा उसकी इकाई जेट लाइट के खिलाफ संयुक्त रूप से प्रति एक लाख यात्री 13, गोएयर और ट्रूजेट के खिलाफ 12-12 तथा एयर कोस्टा के खिलाफ 11 शिकायतें आयीं। इस मामले में नवोदित एयरलाइंस विस्तारा का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा जिसके खिलाफ प्रति एक लाख यात्री एक शिकायत दर्ज की गयी। प्रति एक लाख यात्री इंडिगो के खिलाफ तीन, स्पाइसजेट के खिलाफ छह तथा एयरएशिया के खिलाफ आठ शिकायतें आयी हैं। सर्वाधिक 31.7 प्रतिशत शिकायत उड़ान परिचालन को लेकर दर्ज की गयी। कुल शिकायतों में 22.9 प्रतिशत बैगेज को लेकर, 22.6 प्रतिशत ग्राहक सेवा को लेकर, 6.4 प्रतिशत कर्मचारियों के व्यवहार को लेकर तथा छह प्रतिशत रिफंड काे लेकर रही। इनमें 2.4 प्रतिशत शिकायतें विकालांग यात्रियों की ओर से उनके लिए पर्याप्त सुविधा नहीं होने के बारे में तथा 0.1 प्रतिशत खानपान को लेकर भी रहीं। 


समय की पाबंदी के मामले में दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु हवाई अड्डे को मिलाकर स्पाइसजेट का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा। उसकी 71.6 प्रतिशत उड़ानों का आगमन तथा प्रस्थान समय से हुआ। हालाँकि, दिल्ली हवाई अड्डे पर इस मामले में जनवरी में 63 प्रतिशत उड़ानों के समय से प्रस्थान तथा 50 प्रतिशत के समय से आगमन के साथ वह पहले से तीसरे स्थान पर खिसक गयी। दिल्ली हवाई अड्डे पर एयर एशिया पहले तथा इंडिगो दूसरे स्थान पर रही। चार मेट्रो शहरों के हवाई अड्डों पर भी 71.2 प्रतिशत ओटीपी के साथ इंडिगो दूसरे तथा 60.6 प्रतिशत के साथ गोएयर तीसरे स्थान पर रही। इस मामले विस्तारा 53 प्रतिशत के साथ आखिरी पायदान पर रही। जनवरी में यात्रियों ने 1.10 प्रतिशत टिकटें रद्द करायीं। ट्रूजेट के साथ बुक करायी गयी 4.17 प्रतिशत टिकटें रद्द हुईं। एयर इंडिया की 1.97 प्रतिशत, गोएयर की 1.75 प्रतिशत, एयर कार्निवल की 1.42 प्रतिशत, एयर कोस्टा की 1.21 प्रतिशत तथा विस्तारा की 1.13 प्रतिशत टिकटें रद्द हुईं। सबसे कम 0.63 प्रतिशत टिकटें जेट एयरवेज की रद्द हुईं। स्पाइसजेट पर बुक करायी गयी 0.77 प्रतिशत तथा जेट लाइट पर बुक करायी गयी 0.88 प्रतिशत टिकटें बाद में रद्द करा दी गयीं। उत्तर तथा पूर्वी राज्यों के हवाई अड्डों पर जनवरी में घने कोहरे के कारण कुल रद्द हुई टिकटों में 47.2 प्रतिशत के पीछे खराब मौसम का हाथ रहा। 15.9 प्रतिशत टिकटें तकनीकी कारणों से तथा 4.9 प्रतिशत वाणिज्यिक कारणों से तथा 4.7 प्रतिशत परिचालन कारणों से रद्द करायी गयीं। 

खाद्य प्रसंस्करण में होगा 33 अरब डॉलर का निवेश, मिलेगा 90 लाख को रोजगार

$
0
0
90lakhs-jobs-in-food-proccessing
नयी दिल्ली 19 फरवरी, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में वर्ष 2024 तक 33 अरब डॉलर के निवेश तथा करीब 90 लाख लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। उद्योग संगठन एसोचैम तथा बाजार अध्ययन एवं निवेश सलाह कंपनी ग्रांट थॉर्टन द्वारा आज यहाँ जारी एक रिपोर्ट में यह बात कही गयी है। इसमें कहा गया है कि नीति निर्माताओं ने कृषि कार्य छोड़कर विनिर्माण की ओर बढ़ रहे श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराने के लिए खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की पहचान महत्वपूर्ण क्षेत्र के रूप में ही है। वर्ष 2024 तक इसमें 88 लाख लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है जिसमें आठ लाख सीधी नौकरियाँ होंगी जबकि 80 लाख लोगों को परोक्ष रूप से रोजगार के साधन मिलेंगे। रिपोर्ट के अनुसार इस समय देश का खाद्य प्रसंस्करण कारोबार 121 से 130 अरब डॉलर के बीच है। खेती लायक जमीन के मामले में भारत का दुनिया में दूसरा स्थान है। हम दूध, दलहन, गन्ना और चाय के सबसे बड़े तथा गेहूँ, चावल, फलों और सब्जियों के दूसरे सबसे बड़े उत्पादक हैं। लेकिन, इतने बड़े पैमाने पर उत्पादन के बावजूद यहाँ प्रसंस्करण काफी कम होता है। कुछ उत्पादों में दो प्रतिशत से लेकर कुछ उत्पादों में 35 प्रतिशत तक ही प्रसंस्करण हो पाता है। केला, अमरूद, अदरक, पपीता अादि के उत्पादन हम दुनिया के शीर्ष देशों में हैं। हालाँकि, इनका भी प्रसंस्करण बेहद कम होता है।


एसोचैम का कहना है कि वर्ष 2015 में देश के खाद्य एवं खुदरा बाजार का आकार 258 अरब डॉलर था जिसके वर्ष 2020 तक बढ़कर 482 अरब डॉलर पर पहुँच जाने की उम्मीद है। वैश्विकरण तथा सीमा पार बढ़ते व्यापार के साथ यहाँ हर साल 46 करोड़ टन खाद्य पदार्थों का व्यापार किया जाता है जिसकी कुल कीमत करीब तीन अरब डॉलर है। देश के कुल निर्यात में पिछले साल 12 प्रतिशत हिस्सेदारी खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की थी तथा वर्ष 2011 से 2015 के बीच इसकी सालाना वृद्धि दर 23.3 प्रतिशत रही। इसलिए इस क्षेत्र में अभी काफी अवसर हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस क्षेत्र में असंगठित क्षेत्र का योगदान 42 प्रतिशत है। बड़ी संख्या में लघु उद्यमों की मौजूदगी यह दिखाती है कि इस क्षेत्र में रोजगार सृजन की बड़ी संभावना है। हालाँकि, प्राथमिक प्रसंस्करण की तुलना में द्वितीयक प्रसंस्करण में संगठित क्षेत्र की उपस्थिति ज्यादा है। देश के उपभोक्ता अपने कुल व्यय का 31 प्रतिशत खाने-पीने के सामान तथा किराना सामान पर खर्च करते हैं जो अमेरिका (नौ प्रतिशत), ब्राजील (17 प्रतिशत) तथा चीन (25 प्रतिशत) की तुलना में काफी ज्यादा है। खाद्य तथा किराना सामान देश के खुदरा कारोबार में 60 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखते हैं। 

लाइन में खडा करने वालों को हटाने के लिये लग रही है मतदाताओं की कतार : अखिलेश

$
0
0
in-que-for-whom-who-stand-those-in-que
ललितपुर/झांसी 19 फरवरी, समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम लिये बगैर तंज कसा कि बैंको की लाइन में खडा करने वालों को हटाने के लिये प्रदेश की जनता वाेट देने के लिये कतार में लग रही है। श्री यादव ने आज ललितपुर और झांसी में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कि अच्छे दिन दिखाने वालों ने देश को धोखा दिया है। लोगों को बैंकों की लाइन में खडा कर दिया। ऐसे लोगों को जवाब देने के लिए अब प्रदेश की जनता अब पोलिंग बूथ में कतारबद्ध है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र सरकार के नोटबंदी के फैसले से देश की गरीब, मजदूर एवं किसान को अपने ही पैसों के लिये लाइन में खडा होने पर मजबूर कर दिया। मोदी सरकार के नोटबंदी फैसले से जनता परेशान हुई। लोग कारोबार छोडकर अपने ही पैसों के लिये लाइन में खडे होने पर मजबूर हुए। केन्द्र सरकार ने नोटबंदी से भ्रष्टाचार, आतंकवाद और काला धन समाप्त होने का झूठा दावा कर लोगों को गुमराह किया। 


प्रदेश में गठबंधन की सरकार बनने का दावा करते हुए श्री यादव ने कहा कि सपा-कांग्रेस गठबंधन सांप्रदायिक ताकतों से लडने के लिये किया गया है। गठबंधन से भाजपा और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) परेशान हैं। समाजवादियों के कथनी और करनी में अन्तर नही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री मोदी ने वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान कहा था कि अच्छे दिन आयेंगे। भाजपा सरकार अपने वायदों पर खरी नहीं उतरी। गरीबों को 15 लाख रूपये देने के नाम पर बैंक खाते खुलवा लिये। सारा पैसा जमा करा लिया गया। गरीबों के खाते मे 15 लाख न सही बल्कि 15 हजार रूपये ही डलवा देते। उन्होंने कहा कि बैंक की लाइन में लगे कई लोगो की जान चली गयी। मृतकों के परिजनों को प्रदेश सरकार ने दो लाख रूपये देकर आर्थिक मदद करने का काम किया गया। राज्य सरकार ने गरीब मजदूर, महिलाओं के लाभ के लिए 102,108 एम्बुलेंस तथा पुलिस की 100 डायल सेवा शुरू की है। फिर से सरकार बनने पर एक करोड लोगो को विधवा, विकलांग, और वृद्धावस्था पेंशन एक हजार रूपये के हिसाब से दिलाई जायेगी। किसानों की दुर्घटना लाभ बीमा की राशि पांच लाख से बढाकर सात लाख रूपये कर दी जायेगी। 

श्री यादव ने कहा कि मजदूरों के लिए भी बीमा दुर्घटना लाभ योजना शुरू की जाएगी। गरीब महिलाओ को प्रेशर कुकर और प्राईमरी स्कूल के बच्चों को पौष्टिक आहार के रूप में दूध,फल और घी भी दिलाने की व्यवस्था की जायेगी। स्मार्टफोन देकर उसके माध्यम से सभी को सरकारी योजनाओं से जोडने का काम किया जायेगा। रोजगार के अवसर बढाये जायेंगे। एक लाख पुलिसकर्मियों की भर्ती की जायेगी। उन्होने कहा कि सपा सरकार 55 लाख महिलाओं को पेंशन दे रही है। विधवाओं और विकलांगों काे भी पेंशन दे रही है। सरकार बनने पर इसको बढाकर एक हजार रूपये प्रतिमाह कर दिया जायेगा। श्री यादव ने कहा कि सपा सरकार पांच सालों में कराये गए कार्यो के ब्यौरा जनता के सामने है लेकिन केंद्र बताये कि उसने ढाई साल में क्या काम किया। सपा की सरकार बनने पर बुंदेलखंड आपदाग्रस्त नही बल्कि सबसे खुशहाल हिस्से के रूप में जाना जाएगा। राज्य में संचालित योजनाओं में तबदीली की जायेगी। उन्होने बुंदेलखंड के मुश्किल के दिनों में प्रदेश सरकार द्वारा किये गए राहत कार्यो की याद दिलाई। भूखे बुंदेलखंड में समाजवादी राहत पैकेट देकर लोगों की मदद की गई,जबकि पानी की ट्रेन भेजने की बात कहकर केंद्र सरकार ने मजाक उड़ाया। 
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images