Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live

मोदी के दौरे से पहले वाराणसी में लगा केंद्रीय मंत्रियों का जमावड़ा

$
0
0
bjp-leders-arrived-in-varanasi-for-modi-rally
वाराणसी, 21 फरवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अपने संसदीय क्षेत्र में तीन मार्च को संभावित दौरे की तैयारियों के सिलसिले में आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, जे0 पी0 नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्री यहां आ रहे हैं। भाजपा काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी संजय भारद्वाज ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तीन श्री मोदी के आगामी तीन मार्च के संभावित कार्यक्रम के मद्देजर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की चुनावी सभा सारनाथ क्षेत्र में आयोजित करने की योजना है, लेकिन इस बारे में फिलहाल अंतिम फैसला नहीं हुआ है। उन्होंने साफ किया कि श्री मोदी “रोड शो” नहीं करेंगे, वह सिर्फ चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। श्री भारद्वाज ने बताया कि श्री शाह आज शाम वाराणसी आएंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। भाजपा अध्यक्ष के अलावा केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे0 पी0 नड्डा, केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल, केन्द्रीय संचार राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) एवं रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय आदि केन्द्रीय मंत्री वाराणसी में विभिन्न चुनावी कार्यक्रमों में भाग लेने के अलावा स्थानीय पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। उन्होंने बताया कि श्रीमती ईरानी आज मलदहिया इलाके के लाजपतनगर पार्क में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद यहां रात्रि विश्राम करेंगी और कल रोहनिया एवं कैंट विधान सभा क्षेत्र में विभिन्न चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी। 


समाजवादी पार्टी सरकार का काम नहीं, अपराध बोल रहा: मायावती

$
0
0
sp-government-crime-speek-mayawati
बस्ती/गोण्डा, 21 फरवरी,, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि समाजवादी पार्टी (सपा) का काम नहीं अपराध बोल रहा है। सुश्री मायावती आज बस्ती और गोण्डा में आयोजित सभाओं में कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है । सपा के शासनकाल में बलात्कार, गुण्डागर्दी और अपराध बढ़े हैं और जमीनों पर कब्जे हो रहे हैं । विकास का कोई काम नहीं हो रहा है। बसपा की सरकार ने अपने शासनकाल में जिन योजनाओं को शुरू किया था उन्ही का नाम बदल दिया गया। कई योजनाओं को आधा अधूरा बनाकर उद्घाटन कर वाह-वाही लूटी जा रही है। उन्होंने कांग्रेस और सपा गठबन्धन को स्वार्थियों का जमावड़ा करार देते हुए कहा कि प्रदेश की जनता इन लोगों को भली भांति जानती है। सपा सरकार में अपराधों का बोल-बाला रहा है। महिलाएं सबसे ज्यादा पीडि़त रही। उन्होंने अल्पसंख्यको को सावधान किया कि सपा को वोट दिया तो उनका वोट बर्बाद जायेगा। यदि अल्पसंख्यक समाज गुमराह हुआ तो उसका सीधा लाभ भाजपा को मिलेगा और भाजपा प्रदेश में आरएसएस का एजेंडा लागू करेगी। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए सुश्री मायावती ने कहा कि केन्द्र सरकार सभी मोर्चो पर विफल है। जनता से किये वादे भूल गये है। अब तक कोई भी वादा पूरा नहीं किया गया। बसपा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिहं यादव पर पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव पर अपमानित करने का आरोप लगाया है । उन्होंने राज्य में कानून का राज स्थापित करने के लिए लोगों से बसपा की सरकार बनाने की अपील की।

चुनाव प्रचार से वरूण की दूरी बनी चर्चा का सबब

$
0
0
why-varun-gandhi-not-in-up-election
सुलतानपुर, 21 फरवरी, अपनी जनसभाओं में खासी भीड जुटाने का सामर्थ्य रखने की क्षमता की वजह से एक जमाने में उत्तर प्रदेश में पार्टी के मुख्यमंत्री पद के शीर्ष दावेदारों में रहे सुलतानपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद वरूण फिरोज गांधी की राज्य विधानसभा के चुनाव प्रचार अभियान से दूरी चर्चा का सबब बनी हुई है। समझा जाता है कि गांधी नेहरू के चश्मोचराग वरूण गांधी पार्टी द्वारा की गई उपेक्षा से खिन्न होकर खुद को चुनाव प्रचार को अलग रखा है जबकि अब उनके संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में महज चार दिन और चुनाव प्रचार होना है। श्री वरूण गांधी की माता श्रीमती मेनका गांधी ने हालांंकि अपने पीलीभीत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र तथा आसपास के इलाकों में दूसरे चरण में हुए मतदान के दौरान पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार किया था। गौरतलब है कि सुलतानपुर लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाली पांच विधानसभा सीटों पर राज्य विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण में 27 फरवरी को मतदान होगा जहां प्रचार का शोर शनिवार की शाम थम जायेगा। 


भाजपा द्वारा जनवरी में सूबे में अपने प्रचार अभियान के लिए जारी स्टार प्रचारको की 40 दिग्गजों की पहली सूची में श्री गांधी को स्थान नहीं दिये जाने से यह कयास लगाये जाने लगे थे कि पार्टी में उनकी स्थिति पहले जैसी नहीं रही। बाद में, श्री विनय कटियार के साथ उनका नाम स्टार प्रचारको की दूसरी सूची में शामिल कर लिया गया। इस बारे में पूछने पर भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष केशव मौर्य ने कहा कि पार्टी ने श्री गांधी का नाम अपने स्टार प्रचारको में शामिल किया है। इस दौरान वह प्रचार अभियान में काफी व्यस्त रहे उनको श्री गांधी के कार्यक्रम के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा,“ संभवत: वह निजी कारणों से चुनाव प्रचार अभियान में शिरकत नहीं कर रहे होंगे।” उधर, पार्टी की सुलतानपुर जिला इकाई के अध्यक्ष जगजीत सिंह ने कहा,“ मुझे उनके कार्यक्रम के बारे में कोई जानकारी नहीं है। वह बडे नेता हैं और जब जरूरत होगी वह खुद प्रचार करने के लिए आ जायेंगे।” 

इस बीच, पार्टी सूत्रों का कहना है कि श्री मोदी की अगुआई में भाजपा के तो ‘अच्छे दिन’ आये लेकिन वरूण गांधी के ‘बुरे दिन’आ गये। 2014 के लोकसभा चुनाव में श्री गांधी ने श्री मोदी की जनसभाओं से दूरी बनाये रखी थी और सुलतानपुर में संपन्न एक सभा के दौरान ‘नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद’ का नारा लगाने वाले एक कार्यकर्ता को उन्होंने सार्वजनिक रूप से डांट दिया था। कहा जाता है कि एक समय वरूण गांधी की अपने चचेरे भाई बहिन राहुल प्रियंका से निकटता काफी बढ गई थी। पार्टी द्वारा हाशिये पर डाले जाने के बाद श्री गांधी ने उत्तर प्रदेश में अपनी गतिविधियां तेज कर दी और उन्होंने पश्चिम बंगाल और मध्य उत्तर प्रदेश के ऋणग्रस्त किसानों के सहायता जुटाने का बीडा उठाया। उन्होंने बाढ की तबाही से प्रभावित लखीमपुर खीरी,सीतापुर और बहराइच के किसानों को भी वित्तीय सहायता मुहैया करायी। 

साक्ष्य मिलते ही गायत्री प्रजापति की हाेगी गिरफ्तारी

$
0
0
after-evidence-prajapati-would-be-arrest
लखनऊ 21 फरवरी, साक्ष्य मिलते ही बलात्कार के आरोपी उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री गायत्री प्रजापति की गिरफ्तारी कर ली जायेगी। यह कहना है श्री प्रजापति के मामले की जांच कर रहीं पुलिस उपाधीक्षक अमिता सिंह का। सुश्री सिंह ने आज यहां ‘यूनीवार्ता’ से कहा कि साक्ष्य जुटाये जा रहे हैं। उनके नेतृत्व में पुलिस की एक टीम पीडिता का बयान लेने के लिए आज ही दिल्ली रवाना हो रही है। उन्होंने बताया कि पीडिता के वकील से बात हुई है। वकील का कहना है कि पीडिता इस कदर भयभीत है कि किसी से टेलीफाेन पर बात नहीं कर रही है। इसलिए उसका धारा 161 केे तहत बयान लेने के लिए जांच टीम दिल्ली जा रही है। पीडिता दिल्ली में ही है। उन्होंने कहा कि पीडिता के वकील का दावा है कि श्री प्रजापति के खिलाफ उनके पास पर्याप्त साक्ष्य है। यदि उनका दावा सही निकला तो परिवहन मंत्री की गिरफ्तारी में तनिक भी देरी नहीं लगायी जायेगी। 


गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री एवं अमेठी से समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी गायत्री प्रजापति समेत सात लोगों के खिलाफ गत 18 फरवरी को यहां गौतमपल्ली थाने में सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज किया गया। मामले में श्री प्रजापति के अलावा अशोक तिवारी, पिंटू सिंह, विकास वर्मा ,चन्द्र पाल , रुपेश और आशीष शुक्ला के खिलाफ भारतीय दण्ड विधान की धारा 376-डी के अलावा 367,511, 504, 506 और पास्कों एक्ट की धारा 3/4 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। न्यायालय ने उत्तर प्रदेश पुलिस को आदेश दिया था कि प्रजापति के खिलाफ सामूहिक बलात्कार, छेड़छाड़ और महिलाओं के शोषण के आरोप में मुकदमा दर्ज करे और आठ सप्ताह के भीतर रिपोर्ट पेश करे। पैंतीस वर्षीया पीड़िता ने प्रजापति के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज न होने पर न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। उसका कहना था कि उसके साथ सामूहिक बलात्कार हुआ और उसकी बेटी का भी यौन उत्पीड़न किया गया। महिला का आरोप है कि मंत्री ने चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोशी की हालत में उसके साथ बलात्कार किया था। महिला ने घटना की तस्वीरें लेने का भी आरोप लगाया। महिला का कहना है कि प्रजापति और उसके साथियों ने कई बार उसका सामूहिक बलात्कार किया। खनन मंत्री रह चुके प्रजापति पर अवैध खनन के भी आरोप लगे थे। उधर, श्री प्रजापति का कहना है कि उन्हे राजनीतिक षडयन्त्र के तहत फंसाया जा रहा है। उन पर लगे आरोप निराधार हैं। न्यायपालिका का वह सम्मान करते हैं। उन्हे पूूरा भरोसा है कि जांच में वह निर्दोष साबित होंगे। उन्होंने कहा कि वह उच्चतम न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दायर करेंगे। न्यायालय से आग्रह करेंगे कि उनका पक्ष भी सुना जाये। 

बिहार में भारी मात्रा में शराब बरामद, पांच तस्कर गिरफ्तार

$
0
0
heavy-alcohal-recover-bihar
पटना 21 फरवरी, बिहार में होली के मौके पर अन्य राज्यों से शराब लाये जाने की सूचना पर सतर्क पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद कर पांच तस्करों को गिरफ्तार कर लिया । मुजफ्फरपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पटना से पहुंची स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से अहियापुर थाना क्षेत्र स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति के निकट कल देर रात एक ट्रक से 350 कार्टन विदेशी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस सूत्रों के अनुसार ट्रक पर मुर्गी का चारा लदा था जिसके बीच शराब से भरे कार्टन को छिपा कर रखा गया था । सूत्रों ने बताया कि बरामद शराब हरियाणा निर्मित हैं । गिरफ्तार तस्करों में हरियाणा के नुहू जिला निवासी ट्रक का चालक मो फारुख , उप चालक और जिले के गायघाट थाना क्षेत्र का निवासी संजय कुमार सिंह शामिल है । पुलिस तस्करों से पूछताछ कर रही है । 


डेहरी आन सोन से प्राप्त सूचना के अनुसार रोहतास जिले के डिहरी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ 02 पर बागीचा रेस्टूरेंट के निकट से पुलिस ने आज तड़के एक पिकअप वैन पर लदा 40 बोरा देशी शराब का पाउच और 20 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया । पुलिस ने मौके पर से एक तस्कर को धर दबोचा । पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो ने यहां बताया कि बरामद शराब झारंखड निर्मित है । उन्होंने बताया कि तस्कर की निशानदेही पर अन्य ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है । बरामद शराब होली के मौके पर जिले में आपूर्ति करने के उद्देश्य से लाया गया था । खगड़िया से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार उत्पाद विभाग की टीम ने सूचना के आधार पर नगर थाना क्षेत्र के हाजीपुर मुहल्ला स्थित एक ठिकाने पर देर रात छापा मारकर 304 बोतल विदेशी और 145 पाउच देशी शराब बरामद किया । उत्पाद अधीक्षक ब्रज किशोर सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने शराब विक्रेता राज कुमार साह को गिरफ्तार कर लिया । श्री सिंह ने बताया कि शराब कारोबारी साह ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल से विदेशी और झारखंड से देशी शराब का पाउच लाकर बेचा करता था । नगर थाने की पुलिस कारोबारी से पूछताछ कर रही है । 

मुख्यमंत्री चीन जानेवाले उच्चस्तरीय भारतीय राजनेताओं के दल की अगुवाई करेंगे

$
0
0
raghubar-das-lead-china-visit
रांची 21 फरवरी, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास इस वर्ष चीन जानेवाले उच्चस्तरीय भारतीय राजनेताओं के दल की अगुवाई करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि इस संबंध में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने श्री दास को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि श्री दास 15 अगस्त के पूर्व का समय निर्धारित कर मंत्रालय को सूचित करें। इसी आधार पर चीन सरकार से बातचीत कर कार्यक्रम की तैयारी की जायेगी। गौरतलब है कि भारत के विदेश मंत्रालय और चीन के सत्ताधारी दल कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना द्वारा उच्चस्तरीय द्विपक्षीय आदान-प्रदान कार्यक्रम चलाया जाता है। इसके तहत चीन से सत्ताधारी पार्टी के वरिष्ठ नेता भारत की यात्रा करते हैं और भारत की ओर से विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल द्वारा चीन की यात्रा की जाती है। इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य है कि दोनों देशों के वरिष्ठ राजनेता एक दूसरे के देश को समझें। इससे द्विपक्षीय रिश्तों को मजबूत करने के लिए आपसी विश्वास और समझ बढ़ती है। साथ ही राज्य सरकारें चीन में हो रहे विकास कार्यों से भी भारतीय नियमों के तहत खुद को जोड़ सकती हैं। 

जमशेदपुर में कल आयोजित होगा डिजिधन मेला

$
0
0
digidhan-mela-in-jamshedpur
रांची 21 फरवरी, कैशलेस प्रणाली को बढ़ावा देने और लोगों को नकद रहित भुगतान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से 22 फरवरी को झारखंड के लौहनगरी जमशेदपुर में डिजिधन मेला का आयोजन किया जायेगा। राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने आज यहां सूचना भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मेला में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री सुदर्शन भगत मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। मेले में करीब 110 स्टॉल लगाये जायेंगे जिसमें बैंक ,यूडीआई,आईटी के साथ-साथ अन्य के स्टॉल होंगे। उन्होंने कहा कि मेला में सभी भुगतान नकद रहित किया जायेगा । उन्होंने बताया कि मेले में राज्य के विभिन्न विभागों द्वारा पूर्णतः नकद रहित होने की घोषणा की जायेगी। मेले में नकद रहित भुगतान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से 300 वोलेंटियर स्मार्टफोन के साथ मौजूद रहेंगे जो मेला में आनेवालों को नकद रहित भुगतान की प्रक्रिया से अवगत करायेंगे । श्री वर्णवाल ने बताया कि डिजिधन व्यापार योजना के तहत पूरे देश में 15000 लक्की विजेताओं की घोषणा की जायेगी। लक्की ग्राहक योजना के तहत प्रतिदिन 15000 लोगों को 1000 रूपए का कैशबैक इनाम के तौर पर मिलेगा और हर सप्ताह सात हजार लोगों को एक लाख ,10 हजार और 05 हजार रूपये का इनाम मिलेगा। डिजिधन मेला में मेगा ड्रा 14 अप्रैल को होगा जिसमें यूपीआई , यूएसएसडी, एईपीएस एवं रूपे कार्ड से भुगतान करने वालों का चयन लक्की ड्रा के माध्यम से होगा। इसके तहत प्रथम पुरस्कार एक करोड़ ,द्वितीय पुरस्कार 50 लाख और तृतीय पुरस्कार 25 लाख की राशि विजेता को दी जायेगी। श्री वर्णवाल ने बताया कि डिजिधन व्यापार मेला के तहत हर सप्ताह सात हजार व्यापारियों को 5000 और 2500 कैशबैक के रूप में पुरस्कार दिये जायेंगे। इसका मेगा ड्रा 14 अप्रैल को होगा जिसमें प्रथम पुरस्कार 50 लाख ,द्वितीय पुरस्कार 25 लाख एवं तृतीय पुरस्कार 12 लाख रूपये विजेता को दिए जायेंगे । इस योजना के तहत रांची, धनबाद और बोकारो में डिजिधन मेला का आयोजन पूर्व में किया जा चुका है जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और नकद रहित भुगतान की ओर अग्रसर हुए। 

झारखंड निवेश बोर्ड का किया जा रहा है गठन : मुख्यमंत्री

$
0
0
investment-board-rebuild-raghubar-das
रांची 21 फरवरी, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में किए गए सहमति पत्र (एमओयू) को धरातल पर उतारने के लिए झारखण्ड निवेश बोर्ड का गठन किया जा रहा है। श्री दास ने यहां झारखंड मंत्रालय में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में हुए एमओयू के कार्यान्वयन के लिए आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस बोर्ड के अध्यक्ष मुख्यमंत्री होंगे तथा उपाध्यक्ष मुख्य सचिव। अध्यक्ष द्वारा प्रत्येक माह एवं उपाध्यक्ष के द्वारा प्रत्येक सप्ताह बैठक किया जायेगा । विभागों के प्रधान सचिव एवं सचिव बोर्ड के सदस्य होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि एमओयू को कार्यान्वित करने की दिशा में आने वाली कठिनाईयों को इन बैठकों में त्वरित गति से निष्पादित किया जाएगा। इसी तर्ज पर जिला स्तर में उपायुक्त की अध्यक्षता में ग्लोबल इंवेस्टर्स कमिटि का भी गठन किया जायेगा, जिसकी मॉनिटरिंग निदेशक, उद्योग द्वारा की जायेगी। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में किए गए 210 एमओयू के विरूद्ध 172 एमओयू को एक साल के अंदर धरातल पर उतारने के लिए सरकार कृतसंकल्पित है। एमओयू एवं सिंगल विंडो सिस्टम के तहत प्राप्त होने वाले प्रस्तावों के निष्पादन के लिए प्रत्येक विभाग में एक नोडल पदाधिकारी नियुक्त होंगे। सिंगल विंडो सिस्टम के तर्ज पर ही जिला में डीआईसी (डिस्ट्रीक्ट इंडस्ट्रीयल सेंटर) कार्य करेगा। जिला उद्योग केन्द्र के पदाधिकारी इसके नोडल पदाधिकारी होंगे। उद्योगों को धरातल पर उतारने के लिए वह जिला स्तर पर इन्वेस्टर एवं संबंधित विभागों के बीच समन्वयक (कोऑर्डिनेटर) की भूमिका निभाएंगे। लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों पर सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी। श्री दास ने कहा कि वैश्विक आर्थिक मंदी में भी भारत तेजी से उभरता हुआ अर्थव्यवस्था वाला देश है। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के निवेशक निवेश करना चाह रहे हैं और उनका अधिक से अधिक निवेश झारखंड में हो, इसके लिए लगातार प्रयास करने की जरूरत है। सरकार की विश्वसनीयता उद्यमी को निवेश के लिए प्रेरित करती है। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के आयोजन से राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय निवेशको में झारखंड सरकार की विश्वसनीयता कायम हुई है। केन्द्रीय मंत्रियों एवं उद्योगपतियों ने इस आयोजन की सराहना की है। 


मुख्यमंत्री ने वित्तीय वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 के बजट की भी समीक्षा की। वित्तीय वर्ष 2016-17 में कुल योजना उद्व्यय 36,673.00 करोड़ रूपये के विरूद्ध 20 फरवरी, 2017 तक योजना मद में 25,837.00 करोड़ रूपये व्यय किया गया, जो 70.45 प्रतिशत है। वित्तीय वर्ष 2015-16 में फरवरी, 2016 तक योजना मद में 18,981.00 करोड़ रूपये खर्च हुआ था, जो 63 प्रतिशत था। चालू वित्तीय वर्ष में अबतक 15 विभागों द्वारा 60 प्रतिशत से अधिक राशि खर्च की गई है। 60 प्रतिशत एवं 40 प्रतिशत के बीच 07 विभाग हैं, जबकि 05 विभाग ऐसे हैं, जिनका व्यय 40 प्रतिशत से कम है। वित्तीय वर्ष 2016-17 में कोषागार से निकासी आदि से संबंधित कठिनाईयों को दूर करने के लिए वित्त विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी सुनील कुमार सिन्हा को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। किसी भी तरह की कठिनाई अथवा परेशानी होने पर उनसे सम्पर्क किया जा सकता है। श्री दास ने कहा कि विकसित राज्य बनने के लिए हमें योजना मद के शत प्रतिशत राशि का उपयोग करना होगा। आगामी वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए बजट एवं विनियोग विधेयक में राज्यपाल का अनुमोदन प्राप्त हो गया है तथा राज्य योजना प्राधिकृत समिति की बैठक प्रारम्भ हो गई है। राज्य योजना प्राधिकृत समिति की कल हुई बैठक में कुल 4,009.13 करोड़ रूपये के 38 प्रस्तावों की अनुशंसा की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के 23 फरवरी से 31 मार्च तक प्रत्येक गुरूवार को अपराह्न 04.00 बजे से राज्य योजना प्राधिकृत समिति की बैठक योजना भवन में की जाएगी ताकि 01 अप्रैल 2017 के पूर्व नई योजनाओं की स्वीकृति दी जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में की गई महत्वपूर्ण घोषणा यथा 68000 हजार आदिम जनजाति परिवार को बंद डिब्बे में 01 अप्रैल से खाद्यान्न उपलब्ध कराने की कार्रवाई अभी से शुरू कर दी जाए। उन्होंने कहा कि यह भी देखने की आवश्यकता है कि पी0एल0 अकांउट की राशि का उपयोग किया जा रहा है या नहीं। योजना मद की राशि के विरूद्ध किए जा रहे कार्यों के भौतिक निरीक्षण का भी निर्देश दिया गया है। श्री दास ने कहा कि वर्ष 2017 झारखंड के विकास का टर्निंग प्वाईंट है। उन्होंने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद दिया। बैठक में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, विकास आयुक्त अमित खरे, सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव एवं अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। 

दरभंगा : रेवती मिश्र को साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार दिया जायेगा

$
0
0
revti-mishra-sahitya-acdemy
दरभंगा 21 फरवरी, वर्ष 2016 का साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार बिहार की रेवती मिश्र को प्रदान किया जायेगा। साहित्य अकादमी में मैथिली की प्रतिनिधि डा.वीणा ठाकुर ने आज यहां बताया कि दिल्ली में अकादमी की कार्य समिति की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया । उन्होंने बताया कि डा. जयकान्त मिश्र की किताब "इन्ट्रोडक्शन टु द फोक लिटरेचर ऑफ मिथिला"के "मिथिलाक लोक साहित्यक भूमिका"नाम से मैथिली में अनुवाद करने के लिए श्रीमती मिश्र का चयन किया गया है । श्रीमती मिश्र प्रथम महिला हैं जिन्हें मैथिली के अनुवाद पुरस्कार के लिए चयन किया गया है । मैथिली भाषा में यह छब्बीसवां अनुवाद पुरस्कार होगा । उल्लेखनीय है कि श्रीमती मिश्र मूल लेखन और अनुवाद कार्य करती रही हैं । अभी बंगला उपन्यास "दाराशिकोह"का अनुवाद कर रही हैं । इनकी रचना बागमती दामोदर टाइम्स, सान्ध्य गोष्ठी, प्रवासी आदि में प्रकाशित की जा चुकी है। उनका जन्म 7 जनवरी 1960 को हुआ था । इलाहाबाद विश्वविद्यालय से संस्कृत में स्नातकोत्तर श्रीमती मिश्र के पिता डा. जयकान्त मिश्र मैथिली के प्रथम इतिहासकार थे। उनके पति पंचानन मिश्र भी मैथिली के लेखक और झारखंड सरकार के सेवानिवृत अधिकारी हैं । 

प्रक्रियात्मक अड़चन के कारण किसानों तक नहीं पहुंच पा रही है सब्सिडी

$
0
0
subsidy-to-farmer-fail-in-bihar
पटना 21 फरवरी, बिहार में प्रक्रियात्मक अड़चन के कारण चालू वित्तीय वर्ष में विभिन्न कृषि यंत्रों पर सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी राशि का मात्र 13 प्रतिशत हीं किसानों को मिल पाया है । कृषि विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि राज्य में ट्रैक्टर, पावर टीलर और अन्य कृषि उपकरणों की खरीद पर किसानों को सब्सिडी के तौर पर 175 करोड़ रूपया दिया जाना है लेकिन अब तक मात्र 23 करोड़ रूपया ही दिया गया है । उन्होंने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में 25028 किसानों में से मात्र 4868 किसानों को ही सब्सिडी की राशि दी गयी है । श्री कुमार ने कहा कि सरकार की ओर से बेहतर प्रयास भी किया जाये तब भी चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक सिर्फ 60 से 70 प्रतिशत किसानों को ही इसका लाभ मिल सकेगा । उन्होंने स्वीकार किया कि उनके विभाग के पास सब्सिडी की शेष राशि को केन्द्र सरकार को वापस करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा । 


प्रधान सचिव ने बताया कि किसानों को सब्सिडी नहीं मिल पाने से चिंतित कृषि विभाग ने अगले वित्तीय वर्ष से इस समस्या के समाधान के लिए सीधा लाभ स्थानांतरित करने की योजना शुरू करेगी । इसके तहत किसानों के खाते में सीधे सब्सिडी की राशि अंतरित कर दी जायेगी । श्री कुमार ने कहा कि वर्तमान में सब्सिडी उपकरण बेचने वाले वितरकों के माध्यम से किसानों को दी जाती है । उपकरण की बिक्री के बाद संबंधित बिल कोषागार में भेजा जाता है और इसके कारण इसके भुगतान में विलम्ब होता है । उन्होंने कहा कि इस वजह से किसानों को सब्सिडी के लिए चक्कर लगाना पड़ता है और कई बार इसका भुगतान भी नहीं हो पाता है । प्रधान सचिव ने कहा कि कई वितरक भी जानबूझकर गड़बड़ी करते हैं जिसके कारण किसान सरकार की योजना का लाभ उठाने से वंचित रह जाते हैं । उन्होंने एक सवाल के जवाब में स्पष्ट किया कि अब कृषि कैबिनेट अब अस्तित्व में नहीं है और अब बिहार विकास मिशन ही कृषि क्षेत्र में विकास पर ध्यान दे रहा है । 

ब्लाइंड क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी को 5-5 लाख देगी सरकार

$
0
0
government-will-give-5-lkhs-to-blind-cricket-palyers
नयी दिल्ली, 22 फरवरी, दूसरा ट्वंटी-20 दृष्टिबाधित विश्वकप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के लिये पुरस्कार को लेकर उठे विवाद पर खेल मंत्री विजय गाेयल ने बुधवार को विराम लगाते हुये कहा कि टीम के हर खिलाड़ी को पांच पांच लाख रूपये का ईनाम दिया जाएगा। गोयल ने अपने निवास पर यह घोषणा की कि सरकार ने इस टीम के हर खिलाड़ी को पांच पांच लाख रूपये देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा“ हम किसी तरह का कोई विवाद नहीं चाहते थे और हमारा उद्देश्य खिलाड़ियों को बढ़ावा देना है। इसीलिये सरकार ने फैसला किया है कि दृष्टिबाधित टीम के खिलाड़ियों को पिछली बार की तरह ही इस बार पांच पांच लाख रूपये दिये जाएंगे।” खेल मंत्री के निवास पर इस टीम के खिलाड़ियों के लिये सोमवार को आयोजित सम्मान समारोह में पिछली पुरस्कार राशि का प्रमाण मांगने से विवाद पैदा हो गया था। खेल मंत्री गोयल ने दृष्टिबाधित विश्वकप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को सम्मानित करने के लिये अपने निवास पर आमंत्रित किया था। गोयल ने समारोह में टीम को 10 लाख रूपये देने की घोषणा की। लेकिन खिलाड़ी इस पर नाराज हो गए थे और उन्होंने कहा था कि पिछली बार विश्वकप जीतने पर खेल मंत्रालय की तरफ से प्रत्येक खिलाड़ी को पांच लाख रूपये और सामाजिक न्याय एवं अाधिकारिता मंत्रालय की तरफ से दो लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया था। गोयल ने उस विवाद का आज अपनी घोषणा से पटाक्षेप कर दिया।

रिकार्ड चौथी बार इंडिया ओपन जीतना चाहता हूं : ज्योति रंधावा

$
0
0
jyoti-randhawa-wants-to-won-4th-title-indian-open
नयी दिल्ली,22 फरवरी, देश के शीर्ष गोल्फरों में से एक ज्योति रंधावा का कहना है कि वह इस समय अपनी सर्वश्रेष्ठ फार्म में खेल रहे हैं और नौ से 12 मार्च तक गुड़गांव के डीएलएफ गोल्फ कोर्स में होने वाले इंडियन ओपन में वह रिकार्ड चौथी बार यह खिताब जीत सकते हैं। भारत के ज्योति रंधावा और आस्ट्रेलिया के पीटर थाम्पसन दो ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने तीन-तीन बार भारत का मेजर कहे जाने वाले इंडिया ओपन को जीता है। रंधावा अब चार बार इंडिया ओपन चैंपियन बनने का रिकार्ड बनाना चाहते हैं। रंधावा ने वर्ष 2000, 2006 और 2007 में यह खिताब जीता था। उन्होंने 2000 में गुड़गांव के क्लासिक गोल्फ रिसार्ट में और 2006-07 में दिल्ली गोल्फ क्लब में यह खिताब जीता था। 44 वर्षीय रंधावा ने बुधवार को यहां प्रो हेल्थ एशिया फिजियोथैरेपी एंड रिहैब सेंटर के सातवें क्लीनिक का उद्घाटन करने के बाद कहा“ मैं इस समय अपनी सर्वश्रेष्ठ गोल्फ खेल रहा हूं। मुझे गोल्फ खेलते हुये दो दशक से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन जितना बेहतर मैं खुद को इस समय महसूस कर रहा हूं उतना मैंने पहले कभी नहीं किया।” रंधावा इस सेंटर में अंशधारक भी हैं। रंधावा ने साथ ही कहा“ इसके पीछे मुझे एक ही कारण लगता है कि मेरे पास अब ज्यादा अनुभव है। इसी अनुभव का मुझे गोल्फ कोर्स पर फायदा मिल रहा है। पहले कहीं न कहीं कोई कमी रह जाती थी लेकिन अब मुझे लगता है कि मैं चौथी बार इंडिया ओपन जीतकर पीटर थाम्पसन से आगे निकल सकता हूं।” भारत के लीजेंड गोल्फरों में शुमार रंधावा ने कहा“ मुझे एक और खिताब की जरूरत है और मेरी तलाश इंडिया ओपन में पूरी हो सकती है। इंडिया ओपन के लिये मेरी अच्छी तैयारी है और मैं कल से डीएलएफ के नये गोल्फ कोर्स पर अपना अभ्यास शुरू कर दूंगा। यह पूरी तरह से नया गोल्फ कोर्स है जिसमें चुनौती काफी मुश्किल होगी। लेकिन मुझे यकीन है कि मैं इस चुनौती को पार पाकर चैंपियन बन सकता हूं।” 


खुद को पूरी तरह फिट बताते हुये रंधावा ने कहा“ गोल्फ में अब 52-53 वर्ष तक खेला जा सकता है। दुनिया में इस उम्र तक खिलाड़ी खिताब जीत रहे हैं। मैं इस समय 44 वर्ष का हूूं अौर मेरे पास पांच-छह वर्ष बाकी हैं।” उन्होंने कहा“ मैं खुद को फिट रखने की पूरी कोशिश करता हूं और इसके लिये फिजियोथैरेपी बहुत जरूरी है। खेलों में आपको चोटों से दूर रहने की जरूरत है। लेकिन यदि आप चोटिल हो जाते हैं तो कोशिश करनी होगी कि कितनी जल्दी इससे उबरकर आप मैदान में वापसी कर सकें।” प्रो हेल्थ एशिया फिजियोथैरेपी एंड रिहैब सेंटर की टीम में भारतीय हॉकी टीम के साथ 12 साल गुजारने वाले श्रीकांत अयंगर को भी शामिल किया गया है। श्रीकांत ने इस मौके पर कहा“ मैं 12 साल भारतीय हॉकी टीम के साथ रहा। दो ओलंपिक और कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में हॉकी टीम के साथ जुड़ा रहा। मुझे लगता है कि भारत में खेल विज्ञान को ज्यादा बढ़ावा दिये जाने की जरूरत है ताकि खिलाड़ी को यह पता रह सके कि उसकी अपनी शारीरिक जरूरत क्या है और वह चोटों से कैसे दूर रह सकता है।” 

तीन नंबर पर खेलूं तो विराट की बराबरी कर सकता हूं : अकमल

$
0
0
can-compete-virat-said-akmal
कराची, 22 फरवरी, पाकिस्तान के मध्यक्रम के विस्फोटक बल्लेबाज उमर अकमल ने भारतीय कप्तान विराट कोहली से अपनी तुलना को अनुचित बताते हुए कहा है कि अगर वह भी उनकी तरह तीन नंबर पर बल्लेबाजी करें तो विराट के रिकॉर्डों की बराबरी कर सकते हैं। अकमल पाकिस्तानी वनडे टीम में नंबर छह पर खेलते हैं। अकमल और अहमद शहजाद ने विराट के समय ही अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुअात की थी। लेकिन विराट अपने खेल को बहुुत आगे तक ले जा चुके हैं तो अकमल और शहजाद अब भी संघर्ष कर रहे हैं जिसे लेकर क्रिकेट प्रशंसकों ने दाेनों पाकिस्तानी खिलाड़ियों की आलोचना की है। 26 वर्षीय अकमल ने इन आलोचनाओं का जवाब देते हुए कहा,“ लोग मेरी तुलना विराट से करते हैं जो सही नहीं है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं। पदार्पण के बाद से ही विराट ने तीन नंबर पर बल्लेबाजी की है और मैंने छह नंबर पर। मुझे तीन नंबर पर और विराट को छह नंबर पर बल्लेबाजी करने दो फिर आप उनसे मेरी तुलना करना।” अकमल ने 116 वनडे में अब तक केवल दो शतक बनाये हैं जबकि रन मशीन भारतीय कप्तान विराट 179 मैचों में 27 वनडे शतक ठोक चुके हैं। ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भी विराट का रिकॉर्ड पाकिस्तानी बल्लेबाज अकमल से बीस ही है। अकमल ने 82 मैचों में अब तक 1690 रन ही बनाये हैं जबकि ट्वंटी-20 विश्व रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज विराट मात्र 48 मैचों में ही 1709 रन बना चुके हैं। पाकिस्तानी बल्लेबाज ने कहा कि विराट की तुलना बाबर आजम से करनी चाहिये जो नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हैं। उन्होंने कहा,“ उनकी तुलना बाबर आजम से कीजिये जाे नंबर तीन पर शानदार प्रदर्शन करते हैं। वह इस समय शानदार फार्म में हैं, इसलिये आप उनकी तुलना विराट से कर सकते हैं।” 

मैं कभी हिम्मत नहीं हारता: इरफान

$
0
0
i-m-fighter-irfan-pathan
नयी दिल्ली, 22 फरवरी, फौलादी जज्बा रखने वाले आलराउंडर इरफान पठान आईपीएल 10 की नीलामी में खरीदे नहीं जाने से निराश नहीं है और उनका कहना है कि वह कभी हिम्मत नहीं हारते। बड़ौदा के आलराउंडर इरफान पठान को बेंगलुरु में आईपीएल-10 के लिये सोमवार को यहां हुयी नीलामी में कोई खरीददार नहीं मिला था। पठान का आधार मूल्य 50 लाख रुपये था। पठान ने हाल में सैयद मुश्ताक अली ट्राफी ट्वंटी-20 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था और उन्हें आईपीएल में खरीदे जाने की पूरी उम्मीद थी। लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनपर दाव नहीं लगाया। पठान ने मुश्ताक अली ट्राफी के नॉकआउट मुकाबले में पश्चिम क्षेत्र की तरफ से खेलते हुये 10 रन पर तीन विकेट लेकर उत्तर क्षेत्र काे झकझोरा था। इस मैच में उन्होंने शिखर धवन, रिषभ पंत और युवराज सिंह को पवेलियन की राह दिखाई थी। ट्वंटी-20 में 171 मैचों में 4352 रन बनाने वाले और 169 विकेट लेने वाले पठान को आईपीएल टीमों ने उनकी प्रतिभा के बावजूद सिरे से खारिज कर दिया। 32 वर्षीय पठान ने ट्विटर पर प्रशंसकों से अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा,“ 2010 में मेरी पीठ में पांच फ्रेक्चर आये थे। फिजियो ने तब मुझसे कहा था कि मैं फिर क्रिकेट नहीं खेल पाऊंगा। उस समय मैंने फिजियो से कहा कि मैं हर दर्द बर्दाश्त कर सकता हूं लेकिन अपने देश के लिये इस खूबसूरत खेल को नहीं खेलने का दर्द बर्दाश्त नहीं कर सकता।” पठान ने कहा,“ मैंने कड़ी मेहनत की और न केवल फिर क्रिकेट खेली बल्कि भारतीय टीम में भी वापसी की। मैंने अपने करियर और जीवन में कई बाधाओं का सामना किया है। लेकिन कभी हिम्मत नहीं छोड़ी है। यह मेरी खूबी है और हमेशा मेरे साथ रहेगी। मेरे सामने आईपीएल के लिये नहीं चुना जाना एक बाधा है। लेकिन मैं अपने प्रशंसकों की दुआओं और शुभकामनाओं से इस दौर से भी निकल जाऊंगा।” 

मात्र 777 रुपये में स्पाइस जेट का हवाई सफर

$
0
0
777-spice-jet-ticket
नयी दिल्ली 22 फरवरी, किफायती विमान सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी स्पाइस जेट के नये ऑफर ‘ लक्की 7 सेल’के तहत अब यात्री मात्र 777 रुपए (सभी कर सहित) में 22 फरवरी से 25 फरवरी के बीच टिकट बुक करा सकते हैं। कंपनी ने आज बताया कि लक्की 7 सेल के तहत की गयी बुकिंग नौ मार्च से 13 अप्रैल तक की अवधि के लिए मान्य होगी। होली के दौरान घर आने-जाने वाले लोगों के लिए यह ऑफर बहुत किफायती है। यह ऑफर सिर्फ घरेलू उडानों में चुनिंदा मार्गों पर पहले आओ-पहले पाओ’ के आधार पर दिया जा रहा है। स्पाइसजेट के मुताबिक यह ऑफर केवल वन-वे फेयर पर उपलब्ध है। यह ऑफर ग्रुप बुकिंग पर लागू नहीं होगा और इसे किसी अन्य ऑफर के साथ इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। इस ऑफर के तहत बुक किए गए टिकट रद्द कराये जा सकते हैं, जिसमें कुछ करों को काटकर बाकी पैसे वापस कर दिए जाएंगे। जम्मू-श्रीनगर , अगरतला -गुवाहाटी जैसे लोकप्रिय हवाई मार्गों सहित अन्य चुनिंदा मार्गों पर उपलब्ध यह ऑफर सिर्फ नॉन स्टाॅप उड़ानों के लिए मान्य है और दूरी के हिसाब से हवाई किराया अलग-अलग होगा। इस ऑफर को हासिल करने के लिए स्पाइस जेट की वेबसाइट, ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल , स्पाइस जेट मोबाइल ऐप तथा ट्रैवेल एजेंट के जरिये टिकट बुक कराये जा सकते हैं। 


अर्थव्यवस्था को पटरी पर लौटने में लगेगा एक साल : एसोचैम

$
0
0
economy-take-an-yer-to-recover-assocham
नयी दिल्ली 22 फरवरी, उद्योग संगठन एसोचैम के नवनियुक्त अध्यक्ष तथा विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली मोनेट समूह के प्रमुख संदीप जाजोड़िया ने आज कहा कि अर्थव्यवस्था को नोटबंदी से पहले की स्थिति में वापस लौटने में और एक साल लगेगा। श्री जाजोड़िया ने एसोचैम अध्यक्ष के रूप में अपनी पहली प्रेस वार्ता में एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि ग्रामीण इलाकों में स्थिति काफी खराब है। वहाँ नकदी की काफी किल्लत है तथा सबकुछ सामान्य होने में वक्त लगेगा; और इसलिए अर्थव्यवस्था को पटरी पर आने में कम से कम एक साल का समय लगेगा। इससे पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली दावा कर चुके हैं कि तीन महीने में अर्थव्यवस्था में स्थिति पूरी तरह सामान्य हो जायेगी। सरकार से उपभोग को बढ़ावा देने के उपाय करने, करदाताओं तथा देश के लिए वेल्थ बनाने वाले उद्योग जगत पर भरोसा करने और “कर आतंकवाद तथा डर का माहौल न/न पैदा करने” की अपील करते हुये उन्होंने कहा कि लोगों को कैशलेस को अपनाने में समय लगेगा। जबतक वे इसके अभ्यस्त नहीं हो जाते तब तक परिस्थिति से सावधानीपूर्वक निपटने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा अच्छी है, लेकिन उसे आम लोगों के खर्च या उपभोग को सीमित करने वाले कदमों से बचना चाहिये। 

श्री जाजोड़िया ने कहा कि तीन लाख रुपये से ज्यादा की नकद खरीद पर ट्रांजेक्शन के समय ही कर लगाने के प्रावधान पर सरकार को पुनर्विचार करना चाहिये। उसे ईमानदार करदाताओं को और उद्योग जगत को शक की निगाह से देखने की बजाय उनका सम्मान करना चाहिये तथा कर संग्रह बढ़ाने के लिए कर के दायरे में ज्यादा लोगों को लाना चाहिये। अभी सिर्फ 1.8 प्रतिशत लोग आयकर जमा कराते हैं जो आश्चर्यजनक है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद जैसे-जैसे हम “लंगड़ाते हुये” आर्थिक पुनरुत्थान की ओर बढ़ रहे हैं, अर्थव्यवस्था में पूरी गति से भरपूर नकदी उपलब्ध कराना प्राथमिकता होनी चाहिये। एसोचैम अध्यक्ष ने कहा कि जब तक अर्थव्यव्स्था में नकदी नहीं आयेगी, उपभोग नहीं बढ़ेगा। उपभोग कम रहने से रोजगार सृजन प्रभावित होगा। उन्होंने कहा कि अब तक देश में रोजगार रहित विकास होता रहा है जिसका कोई फायदा नहीं है। देश की आधी से ज्यादा आबादी युवा है तथा उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए उद्योग जगत को बढ़ावा देना जरूरी है जो इन युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा कर सकता है। उन्होंने कहा कि देश में जिस तेजी से परियोजनाओं की घोषणा होती है उतनी ही तत्परता से उन्हें लागू भी किया जाना चाहिये। स्टार्टअप इंडिया तथा स्किल इंडिया अच्छी पहल है, लेकिन इन कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में रोजगार सृजन का लक्ष्य भी शामिल किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि जानबूझकर ऋण नहीं चुकाने वालों और कारोबार में नुकसान के कारण ऐसा नहीं कर पाने वालों में अंतर किया जाना चाहिये। रियलिटी सेक्टर को पटरी पर लाने के उपाय करने पर भी श्री जाजोड़िया ने जोर दिया, हालाँकि साथ ही रियल इस्टेट रेगुलेटरी कानून का समर्थन भी किया और कहा कि इससे लोगों का पैसा लेकर अनैतिक रूप से आठ-दस साल तक उनके मकानों की डिलिवरी रोकने वाले बिल्डरों पर नकेल कसेगी। उन्होंने कहा कि रियलिटी तथा इंफ्रा क्षेत्र में रोजगार सृजन के काफी अवसर हैं और सरकार को इस क्षेत्र में निवेश करना चाहिये। 

जियो के टैरिफ प्लान से रिलायंस के शेयर सवा सात साल के उच्चतम स्तर पर

$
0
0
jio-tarrif-plan-support-reliance
मुंबई 22 फरवरी, रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) की दूरसंचार सेवा इकाई रिलायंस जियो के 01 अप्रैल से नि:शुल्क सेवाएँ समाप्त करने की घोषणा से आज कंपनी के शेयर 10.97 प्रतिशत चढ़कर सवा सात साल के उच्चतम स्तर पर पहुुँच गया जिससे उसका बाजार पूंजीकरण भी 38,760.80 करोड़ रुपये बढ़ गया। आरआईएल के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने घोषणा की थी कि छह महीने तक सभी सेवाएँ नि:शुल्क देने के बाद कंपनी 01 अप्रैल से टैरिफ प्लान के तहत सेवाएँ देगी। पहले की गयी घोषणा के अनुरूप देश में नि:शुल्क कॉलिंग की सुविधा जारी रहेगी, लेकिन ग्राहकों को डाटा और विदेशों में कॉलिंग के पैसे देने होंगे। लांचिंग के 170 दिन के भीतर 10 करोड़ से ज्यादा ग्राहक आधार तैयार कर चुकी कंपनी की इस घोषणा के बाद 01 अप्रैल से आमदनी में जबरदस्त इजाफे की उम्मीद में आज उसके शेयर 10.97 प्रतिशत उछल गये। मंगलवार को 1,088.25 पर बंद हुये उसके शेयर आज कारोबार के दौरान 1,212 रुपये तक पहुँच गये जो 25 नवंबर 2009 के बाद का उच्चतम स्तर है। कारोबार की समाप्ति पर यह 1,207.65 रुपये पर बंद हुये। यह भी 25 नवंबर 2009 के बाद का उच्चतम स्तर है। आरआईएल आज सेंसेक्स में सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनी रही। इसका बाजार पूँजीकरण भी 38,760.80 करोड़ रुपये बढ़कर 3,91,744.88 करोड़ रुपये पर पहुँच गयी। गत दिवस उसका बाजार पूँजीकरण 3,52,984.08 करोड़ रुपये रहा था। सोमवार को बाजार बंद होने से कुछ देर पहले की गयी इस घोषणा के कारण गत दिवस भी कंपनी के शेयर 1.36 प्रतिशत की बढ़त में रहे थे।

प्रदेश के अन्य शहरों में भी लघु पासपोर्ट सेवा केन्द्र शुरू करने के होंगे प्रयास : शिवराज सिंह

$
0
0
ore-small-pasport-center-soon-shivraj
इंदौर, 22 फरवरी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के अन्य शहरों में भी लघु पासपोर्ट सेवा केन्द्र शुरू होंगे। श्री चौहान ने आज यहां पासपोर्ट सेवा लघु केन्द्र का उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र शासन के प्रयासों से मध्यप्रदेश को नित नई सुविधायें मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 1978 में जब श्री अटलबिहारी बाजपेयी विदेश मंत्री थे तो उनके प्रयासों से भोपाल में पासपोर्ट सेवा केन्द्र की स्थापना की गयी। मुख्यमंत्री ने कहा कि लंबे अंतराल के बाद इंदौर में लघु पासपोर्ट सेवा केन्द्र वर्तमान केन्द्र शासन के प्रयासों से खुला है। उन्होंने कहा कि केन्द्र शासन ने निर्णय लिया है कि मध्यप्रदेश के जबलपुर, ग्वालियर, सतना तथा विदिशा में भी पासपोर्ट सेवा केन्द्र खोले जायेंगे, परंतु हमारा प्रयास रहेगा कि इस तरह के केन्द्र प्रदेशों के अन्य शहरों में भी खोले जायें। इन केन्द्रों की स्थापना के लिये राज्य शासन द्वारा हर संभव मदद दी जायेगी। उन्होंने इस केन्द्र की स्थापना के लिये लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन सहित केन्द्र शासन का आभार व्यक्त किया और कहा कि पासपोर्ट सेवा केन्द्रों का विस्तार समय की मांग है। 


उक्त कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने कहा कि इस केन्द्र की स्थापना सतत प्रयासों का सुपरिणाम है। इस केन्द्र को इंदौर में खुलवाने के लिये लगातार प्रयास किये गये हैं। इन प्रयासों को आज सफलता मिली। उन्होंने कहा कि केन्द्र की स्थापना में विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज का अहम योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि अब हम इंदौर एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने के लिये भी आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंदौर में पासपोर्ट सेवा केन्द्र शुरू करने के संबंध में नागरिकों की लंबे समय से मांग थी। यह मांग आज पूरी हो गयी है। इस अवसर पर केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री डॉ.व्ही.के.सिंह ने कहा कि इस केन्द्र का खुलना इंदौरवासियों के लिये गौरव की बात है। पासपोर्ट सेवा अब आम नागरिकों के लिये बड़ी जरूरत बनती जा रही है। हमारा प्रयास है कि इन जरूरतों को पूरा करने के लिये पासपोर्ट सेवा केन्द्रों का विस्तार किया जाये। हम पासपोर्ट सेवा केन्द्रों का लगातार विस्तार कर रहे हैं। बड़ी संख्या में नये पासपोर्ट सेवा केन्द्र खोले जा रहे हैं। 

डा सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में जबलपुर, ग्वालियर, विदिशा और सतना में पासपोर्ट सेवा केन्द्र खोले जायेंगे। हमारा प्रयास है कि जिलों के मुख्य डाक घरों में भी पासपोर्ट सेवायें शुरू की जायें। हमारे द्वारा पासपोर्ट सेवा के कार्यों में पारदर्शिता लायी गयी है और इस सेवा को जनहितैषी बनाया गया है। पासपोर्ट बनाने का कार्य पूरी तरह ऑनलाइन किया जा रहा है और पासपोर्ट बनने में लगने वाले समय को भी बेहद कम कर दिया गया है। कार्यक्रम के दौरान लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन सहित अन्य अतिथियों ने शहीद स्वर्गीय ज्ञानेश्वर नागर की धर्मपत्नी और परिजनों को इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित भवन का सांकेतिक कब्जा सौंपा। कब्जा स्वरूप उन्हें भवन की प्रतीक चाबी दी गयी। कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी श्री मनोज राय ने आभार माना। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे। 

कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों का कर्जा किया जाएगा माफ : कमलनाथ

$
0
0
congress-will-free-loan-kamalnath
भोपाल, 22 फरवरी, कांग्रेस महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों का कर्जा माफ किए जाने के साथ ही प्रत्येक तरह के भ्रष्टाचार को समाप्त किया जाएगा। कांग्रेस की ओर से यहां टीन शेड क्षेत्र में विधानसभा घेराव कार्यक्रम के तहत आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए श्री कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में किसानों के साथ पूरी तरह न्याय किया जाएगा। उन्होंने सभा में मौजूद हजारों लोगों की भीड का जिक्र करते हुए कहा कि यह आयी हुयी भीड है। लायी हुयी भीड नहीं। यह भीड किसानों, नौजवानों, व्यापारियों और नौकरीपेशा लोगों की आवाज उठाने आयी है। राज्य के छिंदवाडा से सांसद श्री कमलनाथ ने राज्य सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि मौजूदा हालात किसी से छिपे हुए नहीं हैं। राज्य की भाजपा सरकार ने प्रदेश को बर्बाद कर दिया है। भ्रष्टाचार का बोलबाला है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर कांग्रेस के एक अन्य महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि 1990 में भी उन्होंने अन्य पार्टी नेताओं के साथ मिलकर तत्कालीन भाजपा सरकार के खिलाफ लडाई लडी थी। इसी तरह अब भी काम करना होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री चौहान और उनके परिजनों पर आरोप लगाए कि वे व्यापमं, रेत के अवैध उत्खनन और पोषण आहार घोटाले में शामिल हैं। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि वे यह आरोप निजी तौर पर लगा रहे हैं और यदि श्री चौहान में साहस है तो वह उनके खिलाफ मानहानि का दावा लगाएं। वह अदालत में सब आरोप साबित कर देंगे। उन्होंने व्यापमं घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि इस मामले में तत्कालीन मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा जेल हो आए हैं। लेकिन वास्तविक आरोपी अभी भी मलाई खा रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से भाजपा के भ्रष्टाचार और घोटाले पूरी ताकत के साथ सामने लाने की नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी नहीं डरने की बात करते हैं। इसका पालन हम सभी काे करना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस के सभी नेताओं के एकजुट होने की बात करते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष उन्हें जहां भी कार्य करने का आदेश देंगे, वह उसका पालन करेंगे। 

मोदी और शिवराज सरकार पर जमकर बरसे सिंधिया

$
0
0
scindhiya-attack-modi-shivraj
भोपाल, 22 फरवरी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्र की नरेंद्र मोदी और मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार पर आज जमकर प्रहार करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि हमें इन सरकारों को बेदखल करने के लिए संगठित और एकजुट होकर कार्य करना होगा। कांग्रेस की ओर से यहां टीन शेड क्षेत्र में विधानसभा घेराव कार्यक्रम के तहत आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए श्री सिंधिया ने अपने लगभग बीस मिनट के भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के रेनकोट वाले बयान के परिप्रेक्ष्य में कहा कि कांच के महल में रहने वालों को पत्थर नहीं फेंकना चाहिए। उन्होंने मध्यप्रदेश से जुडे व्यापमं और अन्य घोटालों का जिक्र करते हुए कहा कि श्री मोदी इस राज्य की तरफ नजर दौडाएं और फिर उन्हें लोहे का रेनकोट पहनकर इस प्रदेश में आना पडेगा। श्री सिंधिया ने नोटबंदी और अन्य मुद्दों पर भी श्री मोदी पर निशाना साधा। राज्य के गुना संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले श्री सिंधिया ने राज्य की शिवराज सिंह चौहान पर चौतरफा प्रहार करते हुए कहा कि व्यापमं घोटाला इस राज्य में हुआ। नर्मदा, सिंध और चंबल नदियों से रेत का अवैध उत्खनन लगातार जारी है। कुपोषण से निपटने पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। प्राकृतिक आपदा से किसान परेशान हैं और उन्हें मुआवजा भी नहीं मिल पा रहा है। भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि इन स्थितियों के बीच सभी को एकजुट होकर लोगों को सच्चायी बतानी है और वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में विजय हासिल करके कांग्रेस की सरकार बनानी है।


श्री सिंधिया ने राज्य में अवैध उत्खनन का जिक्र करते हुए कहा कि जिन ट्रकों पर विशेष ठप्पा लगा होता है, उन पर कार्रवाई नहीं होती है। मुख्यमंत्री की नर्मदा सेवा यात्रा पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि दरअसल वे सर्वेयर बन गए हैं। दिन में भ्रमण और रात में उत्खनन का काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि अवैध उत्खनन का यही हाल रहा तो हो सकता है आने वाले दिनों में राज्य में रेत भी राशन की दुकानों पर मिले। व्यापमं घोटाले का जिक्र करते हुए श्री सिंधिया ने इस मामले में तीन हजार बच्चों को जेल भेजा गया। इससे जुडे कई लोगों की मौत हो गयी। वहीं मंत्री और अन्य वास्तविक आरोपी मजे में हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार बनने पर एक एक मामलों में कार्रवाई होगी। उन्होंने उज्जैन में पिछले वर्ष संपन्न सिंहस्थ में हुए घोटाले का जिक्र किया और आरोप लगाया कि मटका, मटका स्टैंड और भोजन की थाली जैसी वस्तुएं भी काफी महंगे दामों पर खरीदी गयीं। इसमें भी व्यापक घोटाला किया गया है। उन्होंने कहा कि इसी तरह भाजपा को भगवान राम भी तभी याद आते हैं जब चुनाव नजदीक आ जाते हैं। हाल ही में राज्य पुलिस के एटीएस द्वारा आईएसआई के लिए जासूसी कांड का भंडाफोड होने का जिक्र करते हुए श्री सिंधिया ने कहा कि इस राज्य में आईएसआई का नेटवर्क बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। जो ग्याारह आरोपी पकडे गए हैं उनमें से चार तो सीधे तौर पर भाजपा से जुडे हुए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य शिक्षा और खेती से जुडे मामलों में भी सरकार को कठघरे में खडा किया और कहा कि प्राकृतिक आपदा से पीडित एक एक किसान का कर्ज माफ होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा काम सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है। 
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live




Latest Images