Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 79923 articles
Browse latest View live

फ्रेंच ओपन : गुलबिस को हराकर जोकोविक फाइनल में पहुंचे

$
0
0

nadal-face-djokovic-in-final
विश्व के दूसरे वरीयता प्राप्त सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविक फ्रेंच ओपन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के पुरुष एकल मुकाबलों के फाइनल में पहुंच गए हैं। जोकोविक ने शुक्रवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में लातविया के एर्नेस्टर गुलबिस को 6-3, 6-3, 3-6, 6-3 से हराया। 18वें वरीय गुलबिस ने क्वार्टर फाइनल में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को हराया था।

रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में जोकोविक का सामना स्पेन के राफेल नडाल और ब्रिटेन के एंडी मरे के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के विजेता से होगा। दूसरा सेमीफाइनल भी शुक्रवार को ही खेला जाएगा। विश्व के सर्वोच्च वरीय टेनिस स्टार नडाल क्वार्टर फाइनल में अपने ही देश के डेविड फेरर को फेरर को 4-6, 6-4, 6-0, 6-1 से हराया।

नडाल ने फ्रेंच ओपन में कुल 65 मैच खेल हैं और 64 जीते हैं। 2009 में वह रोबिन शोल्डरलिंग के हाथों चौथे दौर में हारे थे। उस साल रोजर फेडरर ने अपना पहला फ्रेंच ओपन खिताब जीता था। दूसरी ओर, मरे ने गाएल मोनफिल्स को मैराथन मुकाबले में 6-4, 6-1, 4-6, 1-6, 6-0 से हराया था। 

बिहार : जहरीले सत्तूे से 3 महिलाओं की मौत

$
0
0

bihar map
बिहार के वैशाली जिले के एक परिवार में कुछ लोगों ने सत्तू पिया और उनकी हालत बिगड़ गई। इनमें से तीन महिलाओं की मौत हो गई और चार लोग बीमार हैं। सत्तू में काला नमक समझकर हेयर डाई पाउडर मिलाया गया था। पुलिस के अनुसार, सहदोई सहायक थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव में एक किसान परिवार के घर में गुरुवार की शाम सत्तू में काला नमक के बदले अनजाने में हेयर डाई का पाउडर मिला दिया गया था और परिवार के सभी सदस्यों ने उसे पी लिया। जहरीला सत्तू पीने के बाद सभी को उल्टियां होंने लगीं। 

ग्रामीणों ने बीमार हुए लोगों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी चिंताजनक हालत देखते हुए सभी पीड़ितों को पटना रेफर कर दिया गया। पटना ले जाए जाने के क्रम में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि मृतकों में मंजू देवी, लालो देवी और सुमन देवी शामिल हैं। शेष चार पीड़ितों का इलाज पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है, जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

नेता प्रतिपक्ष पर अभी तक कोई फैसला नहीं : सुमित्रा महाजन

$
0
0

sumitra mahajan
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति पर मामले में दृष्टांतों पर विचार करने के बाद ही फैसला लिया जा सकेगा। लोकसभा अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने के बाद सुमित्रा महाजन ने शुक्रवार को यह टिप्पणी की। 545 सदस्यों वाले सदन में मुख्य विपक्षी पार्टी 44 पर ही सिमट कर रह गई। नेता प्रतिपक्ष के पद के लिए कांग्रेस पात्र है या नहीं इस बारे में अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं है।

लोकसभा में मुख्य विपक्षी पार्टी के रूप में मान्यता के लिए किसी भी पार्टी के पास 543 निर्वाचित सदस्यों का 10 प्रतिशत अर्थात 54 सदस्यों का होना अनिवार्य है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस सप्ताह के शुरू में मल्लिकार्जुन खड़गे को नामित किया क्योंकि राहुल गांधी नेतृत्व करने के प्रति अनिच्छुक हैं।

16वीं लोकसभा के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद महाजन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हम फैसला लेंगे। इस बारे में दृष्टांतों पर विचार करने के बाद निर्णय लिया जाएगा।"इस पद पर निर्विरोध चुनने के लिए लोकसभा सदस्यों को धन्यवाद देते हुए महाजन ने कहा, "मैं समझती हूं कि यह बहुत बड़ी जिम्मेवारी है।"

उन्होंने कहा, "मैं सभी को अवसर सुनिश्चित करूंगी और चाहती हूं कि संसद की क्षमता में वृद्धि हो। गुणवत्तापूर्ण चर्चा भी महत्वपूर्ण है। हम नए सांसदों के लिए प्रशिक्षण का भी आयोजन करने का प्रयास करेंगे।"

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (06 जून)

$
0
0
प्रदेश में एक लाख से अधिक प्रेरक बने-स्कूल शिक्षा मंत्री श्री जैन

vidisha news
स्कूल शिक्षा मंत्री श्री पारस चंद्र जैन शुक्रवार को विदिशा आए। यहां सर्किट हाउस मंे पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि स्कूल चलें हम अभियान में अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित की जाए। इसके लिए प्रेरक नियुक्त किए जा रहे है अब तक प्रदेश में एक लाख से अधिक व्यक्तियों द्वारा मिस्ड काल देकर प्रेरक हेतु पंजीयन कराया गया है। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री जैन ने कहा कि पांचवीं एवं आठवीं की बोर्ड परीक्षाए पुनः प्रारंभ की जा सकें पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में छात्रों की संख्या के अनुपात अनुसार शिक्षकों की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती ज्योतिशाह, पूर्व विधायक श्री गुरूचरण सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, महामंत्री श्री श्यामसुन्दर शर्मा समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

स्कूलों में पेयजल, शौचालय होना अनिवार्य-कलेक्टर श्री ओझा

vidisha news
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने शुक्रवार को निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक आहूत की। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में हुई इस बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि जिले के सभी शासकीय स्कूलों में पेयजल आपूर्ति के साथ-साथ शौचालय का निर्माण कार्य शासन के दिशा निर्देशानुसार कराया जाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि ऐसे निर्माण कार्य जो विगत दो-तीन वर्षो से स्वीकृृत किए गए है लेकिन अपरिहार्य कारणों से प्रारंभ नही हुए है उन्हें जिला स्तरीय निर्माण समिति की बैठक के माध्यम से निरस्त कराने की कार्यवाही की जाए। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि वे निर्माण कार्य जिनके लिए पंचायते ऐजेन्सी है वे सभी कार्य अक्टूबर माह तक पूर्ण कराए जाएं ताकि पंचायत चुनाव प्रक्रिया के पहले राशियों का सदुपयोग कर अधोसंरचनाएं निर्मित हो सकें। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि पूर्व के सरपंचों द्वारा राशि आहरण करने के उपरांत भी निर्माण कार्य प्रारंभ नही कराए या फिर अधूरे है उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए इसी प्रकार उन्होंने वर्तमान सरपंचो के द्वारा निर्माण कार्यो में कोताही बरती जाती है तो उनके खिलाफ धारा 40 के तहत नोटिस जारी करने के भी निर्देश संबंधितों को दिए।  उन्होंने कहा कि जिले का एक भी आंगनबाड़ी केन्द्र किराए के भवनों में संचालित ना हो इसके लिए स्कूलों में विशेष तौर पर अतिरिक्त कक्षो का निर्माण कराया गया है। उन्होंने नवीन अतिरिक्त कक्षो में ही आंगनबाड़ी केन्द्र बनाएं जाने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि 16 जून से सभी स्कूलों में प्रवेशोत्सव का आयोजन किया जाना है इससे पहले स्कूलों की मरम्मत, पुताई और आवश्यकतानुसार फर्नीचर की व्यवस्थाएं क्रियान्वित की जाए ताकि छात्रों को नए परिवेश में पढ़ाई करने में कोई परेशानी ना हों।  जिला पंचायत के सीईओ श्री शशिभूषण सिंह ने इससे पहले ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से ग्राम पंचायतों में किए जा रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा की। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमंत्री घोषणा के परिपालन में क्रियान्वित निर्माण कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराए जाने के निर्देश उन्होंने संबंधितों को दिए। उन्होेंने कहा कि प्रत्येक पंचायतों को कम्प्यूटर प्रदाय किए गए है जिनके माध्यम से अब वीडियो कान्फ्रंेसिग जिला स्तर से सीधे की जायेगी। उन्होंने कहा कि इन कम्प्यूटरों का उपयोग मस्टर रोल तैयार करने में किया जाए ताकि सीधे आॅन लाइन वेबसाइट पर जानकारियों अंकित की जा सकें। उन्होंने विभिन्न प्रकार की पेंशन की राशि हितग्राहियों को समय पर मिले के लिए भी पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जायें। इस दौरान बतलाया गया कि हितग्राहियों को उनके बैंक खाते में हर माह सीधे राशि जमा कराई जा रही है।  जिपं सीईओ श्री सिंह ने कहा कि वर्षाकाल के पहले प्रत्येक पंचायत में पौधरोपण कार्य किए जाए इसके लिए पहले से तैयारियां सुनिश्चित की जाए और वर्षा प्रारंभ होने से पहले पौधे रोपित किए जाए। मध्यान्ह भोजन विद्यार्थी डायनिंग टेबिल पर करें इसके लिए उन्होंने प्रत्येक जनपद में दस-दस स्कूल चिन्हित करने के निर्देश दिए। उन्होंनंे कहा कि आवश्यकता पडे तो डायनिंग हाल का भी निर्माण कराया जाए साथ ही साथ पानी की टंकियां भी रखी जाए ताकि बच्चे सुगमता से पानी प्राप्त कर सकें। जिला पंचायत सीईओ श्री सिंह ने कहा कि कुपोषित बच्चों के माता-पिता, अभिभावकों को स्व-रोजगार योजनाओं से जोड़ा जाना है इस हेतु ग्रामवार कार्ययोजना तैयार की जाए ताकि अमुक व्यक्ति को किस योजना के तहत स्वरोजगार संचालन हेतु लाभाविंत किया जा सकता है।  स्कूल चले हम अभियान के प्रति जन जागृृति लाने के लिए हर स्तर पर सहयोग लिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रेरक की भूमिका निभाने हेतु जिनके द्वारा पंजीयन कराया गया है उनके लिए विकासखण्ड स्तर पर 12 जून को प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। इस दौरान उन्हें एक-एक किट भी प्रदाय की जायेगी।

अनुपस्थित निकायो के अधिकारियों की एक-एक वेतनवृृृद्धि रोकने के निर्देश
  • बाढ़ नियंत्रण तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने शुक्रवार को बाढ़ नियंत्रण की पूर्व तैयारियों की समीक्षा की। उक्त बैठक में अनुपस्थित बासौदा, सिरोंज, लटेरी एवं कुरवाई निकायों के अधिकारियों की एक-एक वेतन वृृद्धि रोकने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि गतवर्ष जिन बस्तियों में वर्षारूपी जल का ठहराव अधिक हुआ है उन क्षेत्रों को चिन्हित कर लिया गया है। इन क्षेत्रों पर विशेष नजर रखी जाएगी। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि प्रत्येक तहसील, जनपद में भी एक-एक बाढ़ नियंत्रण कंट्रोल रूम का संचालन किया जाए। उन्होंने अस्थायी शिविर बनाए जाने हेतु स्थलांे का चिन्हांकन कर सूची जिला कार्यालय को प्रेषित करने के निर्देश दिए वही स्वास्थ्य विभाग केअधिकारियों से कहा कि डिपो होल्डरों के पास पर्याप्त दवाईयां भण्डारित कराई जाए। इसी प्रकार पशु हानि ना हो के लिए विभाग पृृथक से कार्य योजना तैयार करें। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि बांधो से पानी छोड़े जाने के पहले निचले स्तर की बस्तियों के रहवासियों को सूचित किया जाए। उन्होंने इन क्षेत्रों के लोगों से सतत सम्पर्क करने हेतु उनके मोबाइल नम्बरों की सूची संकलित करने के भी निर्देश दिए। इससे पहले जिला स्तर पर बाढ़ नियंत्रण हेतु तैयार की गई कार्ययोजना पर विचार विमर्श किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने कहा कि प्रत्येक तहसील स्तर पर कम से कम चार-चार तैराक, गोताखोर की नियुक्तियां की जाएं इस कार्य में स्थानीय तैराकों का भी सहयोग लिया जाए। उन्होंने उनके मोबाइल नम्बर थानांे में दर्ज कराने की भी अपेक्षा संबंधितों से व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मुख्य नदी नालों के मार्गो पर बेरीकेट््््स, ड्राफगेट लगाने के प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी ने कहा कि स्थानीय एसडीएम एवं एसडीओपी इसी प्रकार की बैठक पृृथक से आहूत कर स्थानीय गणमान्य नागरिकों कोे बाढ़ नियंत्रण के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराने की अपेक्षा व्यक्त की। 

जिला स्तरीय सतर्कता एवं माॅनिटरिंग समिति की बैठक 16 को

अनुसूचित जाति, जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं माॅनिटरिंग समिति की बैठक 16 जून को आयोजित की गई है। अपर कलेक्टर डाॅ0के0डी0त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित की गई उक्त बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में दोपहर तीन बजे से प्रारंभ होगी। समिति के सदस्य, सचिव ने बैठक एजेण्डा के संबंध मंे बताया है कि अत्याचार निवारण आकस्मिकता योजना के तहत अपै्रल एवं मई तक स्वीकृृत राहत राशि का वितरण, पीडि़त व्यक्तियों एवं साक्षियों को दिए जाने वाले यात्रा भत्ता, भरण पोषण एवं आहार व्यय और मजदूरी के अलावा चिकित्सा सुविधा, जीवन निर्वाह भत्ता की समीक्षा की जायेगी। इसके अलावा पुलिस विवेचना मंे लंबित प्रकरणों, विशेष न्यायालय में निराकृृत एवं लंबित प्रकरणों की समीक्षा इत्यादि शामिल है।

खाद्य सुरक्षा पर्व सप्ताह का आयोजन नौ से 

जिले में खाद्य सुरक्षा पर्व सप्ताह का आयोजन 9 से 16 जून तक किया जाएगा जिसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सर्वे में शामिल नही हो पाए ऐसे परिवारों से फार्म भरवाए जायेंगे। इसके लिए ग्राम, वार्डवार प्रभारी नियुक्त किए गए है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया है कि जिले में अनुसूचित जाति, जनजाति के 29 हजार 532 परिवारों के एक लाख 15 हजार 122 सदस्यों से फार्म प्रपत्र-अ में जानकारियां भरवाई जायेगी इसी प्रकार अन्य के द्वारा प्रपत्र-ब में जानकारियां अंकित की जायेगी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के हाथ ठेला, घरेलू कामकाजी महिलाएं, केश शिल्पी और रिक्शा चालकों को भी जोड़ा गया है। खाद्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान प्रत्येक जनपद, नगरीय निकाय में एक-एक कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा जिसके माध्यम से सायं पांच बजे तक प्रगति की सूचना दी जायेगी वही आवश्यकता पड़ने पर एसएमएस से भी अवगत कराया जाएगा। 

अन्त्योदय मेला स्थगित

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा द्वारा सात जून को विदिशा जनपद पंचायत में आयोजित होने वाला खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेला अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया है कि जानकारी देते हुए सामाजिक न्याय एवं निःशक्त कल्याण विभाग के उप संचालक ने बताया है आयोजन की नवीन तिथि से पृृथक जारी की जायेगी।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (06 जून)

$
0
0
सुमित्रा महाजन लोकतंत्र की गरिमा बढ़ायेगीं- शैलेष दुबे 

jhabua map
झाबुआ--- भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष , संगठन महामंत्री मोहन गिरी विधायक शांतिलाल बिलवाल, निर्मला भूरिया, कलसिंह भाबर ने सांसद श्रीमती सुमित्रा महाजन के लोकसभा अध्यक्ष निर्वाचित होने पर उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए उनके यशस्वी कार्यकाल की कामना की है। श्री दुबे ने कहा कि श्रीमती सुमित्रा महाजन ने प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर को आठवी बार लोकसभा में प्रतिनिधित्व देकर मध्यप्रदेश को गौरवान्वित किया है। मीरा कुमार के लोकसभा अध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त होने के बाद श्रीमती सुमित्रा महाजन ने निर्विरोध निर्वाचित होकर संसद की गौरवपूर्ण परंपराओं और लोकतंत्र में मंदिर की प्रतिष्ठा में चार चांद लगाए है। इससे आशा की जाती है कि लोकसभा के संचालन में श्रीमती सुमित्रा महाजन के समृद्ध अनुभव का लाभ मिलेगा। भारतीय संसद की गरिमा बढे़गी। उन्हें सभी दलों का सहयोग प्राप्त होगा और वे संसद के कामकाज को बेहतर ढंग से संचालित करने मंे सफल होगीं। पार्टी के जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा, राजू डामोर, मनोहर सेठिया, पुरूषोत्तम प्रजापति प्रदेश कार्य समिति के दौलत भावसार, नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्रकुमार सोनी, नगर मंडल उपाध्यक्ष प.ं महेन्द्र तिवारी, बाबुलाल अग्रवाल, बबलु सकलेचा, सभी मोर्चा प्रकोष्ठो के अध्यक्षों, सभी मंडल अध्यक्षों  आदि नेे श्रीमती सुमित्रा महाजन के लोकसभा अध्यक्ष निर्वाचित होने पर उन्हें बधाई दी है।

चमत्कारी संत अन्तोनी का पर्व 15 जून को मनाया जायेगा

झाबुआ---- झााबुआ से 8 किमी दूर ग्राम कुण्डला ( अन्तोनपुरा ) में चमत्कारी संत अन्तोनी का पर्व 15 जून रविवार को धूमधाम से मनाया जायेगा। दोपहर 2 बजे जुलूस जलमाता ग्रोटो से प्रारंभ होगा। इस पर्व के मुख्य याजक व प्रवचक बिषप डाॅ. देवप्रसाद गणावा होंगे, नौवेना प्रार्थना 6 जून से शुरू होकर  14 जून तक चलेगा। दिनांक 7 जून को फादर बेंजामिन पेटलावद, 8 जून को फादर अन्तोन कटारा मेघनगर, 9 जून को फादर मनिक सेवियर एस.ए.सी. ईषगढ, 10 जून फादर अनिल केरकेट्रा गोपालपुरा, 11 जून फादर बसील भूरिया एसवीडी थांदला, 12 जून फादर अमुदकणी पंचकुई, 13 जून फादर सिल्वेस्टर मेडा राणापुर एवं 14 जून को फादर स्टीफन वीटी पीआरओ झाबुआ मुख्य याजक एवं प्रवचक होंगे। इन दिनों में विषेष सहयोग के लिये राजू डामोर, पेट्रिक गणावा, हेन्ड्री मेडा, रूपेष मेडा एवं ग्रेसी निनामा, जेरोम वाखला, मडिया मेडा, श्रीमती अनु भाबोर, नानसिंह मेडा, दीपक मेडा, रावजी कटारा, विताल भाभोर एवं फांसीस मेडा अन्तोनपुरा (कुण्डला ) में उपस्थित रहेंगे। समापन के दिन प्रसादी वितरण लिम्बाजी मेडा द्वारा किया जावेगा। उक्त जानकारी कैथोलिक डायसिस के मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने दी।

क्लस्टर ग्राम  के छूटे हुए हितग्राहियों को भी लाभान्वित करवायें
  • परियोजना सलाहकार मण्डल की बैठक सपन्न

झाबुआ ---- कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में परियोजना सलाहाकार मण्डल की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने की। बैठक में आदिवासी उपयोजना विशेष केन्द्रीय सहायता योजना अंतर्गत कार्ययोजना एवं प्रस्ताव पर चर्चा कर अनुमोदन किया गया। संविधान के अनुच्छेद 275 (1) विशेष केन्द्रीय सहायता प्राप्त कार्ययोजना/प्रस्ताव पर चर्चा कर अनुमोदन किया गया। बैठक में विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया विधायक झाबुआ श्री शांतिलाल बिलवाल, विधायक, थांदला श्री कलसिंह भाभर, अध्यक्ष जिला पंचायत सुश्री कलावती भूरिया जनपद पंचायत अध्यक्ष पेटलावद श्री हीरालाल डाबी, जनपद पंचायत अध्यक्ष रामा श्रीमती विमला डामोर, परियोजना प्रशासन आईटीडीपी श्री महेश पाटीदार सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि विगत वर्ष जिन कलस्टर ग्रामों को योजना में लिया गया था, उन ग्रामों में जो व्यक्ति योजना के लाभ से छूट गये है, उनके लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजे और उन्हें लाभान्वित करवाये। जिन व्यक्तियों को योजना लाभ अथवा उपकरण दे रहे है, उन्हें समझायें कि वह इसका बेहतर उपयोग कर अपना आर्थिक विकास करे। शासन के निर्देशानुसार ऐसे काम जो मनरेगा योजना में किये जा रहे है, उन्हें 275(1) में नहीं लिया जाये। इसलिए अब इस योजना में उन कार्यो को नहीं लिया जा रहा है। छात्रावासों में बाउण्ड्रीवाल,शौचालय,स्नानागार बनेगे बैठक में संविधान के अनुच्छेद 275(1) विशेष केन्द्रीय सायता प्राप्त योजना में कन्या छात्रावास पलासडोर, ग्वाली, कल्याणपुरा में बाउण्ड्रीवाल बनाने का अनुमोदन किया गया। साथ ही 49 छात्रावास आश्रमों में शौचालय स्नानागार बनाने का अनुमोदन किया गया। परिवार के समग्र विकास के लिए कार्य योजना बनेगी बैठक में कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने बताया कि परिवार को बीपीएल से एपीएल में लाने के लिए योजना का लाभ दे और उसे फालोअप करते रहे। जिले के बी.पी.एल परिवारों के समस्त विकास के लिए जिले में कार्य योजना तैयार की जा रही है। प्रत्येक परिवार में शिक्षा का स्तर क्या है, काम क्या करते है। किस गतिविधि से क्या कमाता है। अपनी आय को कहाॅ खर्च कर रहा है, सिंचाई का क्या साधन है। खेती के लिए उसकी क्या-क्या आवश्यकताएॅ है। खेती नहीं है, तो उनके लिए क्या किया जा सकता है। परिवार की आवश्यकताओं को चिन्हित कर उसे आईटीडीपी की योजना के साथ ही शासन की अन्य योजनाओं का लाभ भी देकर े लगातार तीन वर्ष तक फालो कर उसकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ करने के प्रयास किये जायेगे। अब व्यक्ति एक से अधिक योजना का लाभ ले सकेगा बैठक में परियोजना प्रशासक आई टी.डी.पी. श्री पाटीदार ने बताया कि आदिवासी विकास उपयोजना में एक व्यक्ति को 30 हजार रूपये तक का लाभ एक वर्ष में दिया जाता है। व्यक्ति 30 हजार की राशि से एक से अधिक योजनाओं का लाभ ले सकता है। जैसे उसके पास एक बैल है तो वह बैल जोडी योजना के तहत एक बैल ले सकता है। शेष राशि से डीजल पंप/विद्युत पम्प, आटा चक्की,गाय,भैस, किराना दुकान, पीवीसी.पाइप, सेंटिंग का सामान इत्यादि में से कुछ भी ले सकता है, जिससे वह अपना आर्थिक विकास तीव्र गति से कर सकता है।
9 करोड 27 लाख के निर्माण कार्य अनुमोदित आदिवासी विकास उपयोजना अंतर्गत अति आवश्यक निर्माण कार्यो छात्रावास आश्रम में शौचालय स्नानागार, बाउड्रीवाल आंगनवाडी भवन,गोदाम भवन, पुलिया, रोड बनाने के लिए 9 करोड 27 लाख के निर्माण कार्यो को परियोजना सलाहकार मण्डल के सदस्यों द्वारा अनुमोदन किया गया।

जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर स्थगित
   
झाबुआ ---- अंतरवेलिया में 7 जून 2014 को आयोजित होने वाला जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर ग्राम पंचायत अंतरवेलिया जनपद पंचायत झाबुआ त्रि-स्तरीय पंचायत उपनिर्वाचन उत्तरार्ध 2014 वर्तमान में प्रचलित होने एवं आचार संहिता लागू होने से स्थगित किया गया है।

समस्त अधिकारी व कर्मचारी मुख्यालय पर रहे

झाबुआ ---कलेक्टर  बी.चन्द्रशेखर ने सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया है कि वे अपने मुख्यालय पर रहे एवं कार्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारी मुख्यालय पर रहे, यह सुनिश्चित करे एवं इस आशय का प्रमाण-पत्र कलेक्टर कार्यालय झाबुआ को देना सुनिश्चित करे।

आपदा राहत के लिए बैठक 9 जून को

झाबुआ---- जिले में अतिवृष्टि, बाढ़ एवं प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए बनाई गई कार्ययोजना की समीक्षा के लिये बैठक का आयोजन 9 जून को दोपहर 1.00 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में किया गया है। आपदा राहत के संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देशों के साथ चैक लिस्ट भेजी गई है। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर करेगे।

प्रदेश के गृहमंत्री के बयान को जिला पंचायत अध्यक्षा ने बताया महिलाओं का अपमान मुख्यमंत्री से पद से हटाने की मांग की गई 

झाबुआ--- उत्तर प्रदेश में  बलात्कार एवं हत्याओं की घटनाओं को लेकर मुलायमसिंह यादव एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बयानों का समर्थन करते हुए मध्यप्रदेश के गृह मंत्री बाबुलाल गौर द्वारा उनके बचाव में दिये गये गये बयान एवं  महिलाओं की भावनाओं को आहत करने के कथन को लेकर जिला पंचायत अध्यक्षा सुश्री कलावती भूरिया ने आक्रोश व्यक्त करते हुए इसे अत्यन्त ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं समुचि महिला शक्ति का अपमान बताया है । सुश्री भूरिया ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि मध्यप्रदेश में भी निरन्तर बिगड रही कानून एवं व्यवस्था के चलते  महिलाओं के उत्पीडन, बलात्कार, महिलाओं पर हो रही बर्बरता  एवं महिला पीडिताओं की हत्या कीजिम्मेवारी लेकर प्रदेश के गृह मंत्री अपनी खामियों कोस्वीकार करने की बजाय महिलाओं ही पाठ पढा रहे है । सुश्री भूरिया के अनुसार यह अत्यन्त ही दुखद पहलू है । जहां प्रदेश का मुख्यमंत्री अपने आप को भानजियों का मामा कहलाने में गर्व महसूस कर रहे हे वही उनके ही राज में महिलाएं वे बेटिया सुरक्षित नही है । प्रदेश एवं जिले में बलात्कार का औसत दिन ब दिन बढता जारहा है और प्रदेश सरकार  इस असफलता के जिम्मदार अपनी जवाब देही से बच रहे है । झाबुआ जिले में भी  कानून एवं व्यवस्था जर्जर हो चुकी है । अपराधसी तत्व भाजपा नेताओं के संरक्षण में फल फुल रहे है । जिले में बलात्कार की घटनाओं में तेजी से इजाफा हो रहा है । सुश्री भूरिया ने व्यंगात्म लहजे में कहा कि  जिले की जनता सब कुछ देख रही है कि अच्छे दिन किन लोगों के आये है । कलावती ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा है कि महिलाओं का अपमान करने वाले प्रदेश के गृहमंत्री बाबुलाल गौर को तत्काल ही गृह मंत्री से हटाया जावे एवं गृहमंत्री बाबुलाल गौर को सचेत  कियाजावे कि इस प्रकार महिलाओं के अपमान के बयान नही देवे । कलाती ने कटाक्ष करते हुए कहा कि एक तरफ भाजपा उत्तर प्रदेश में अखिलेश सरकार का विरोध कर रही है वही मध्यप्रदेश के जिम्मेवार गृह मंत्री उनका खुले आम समर्थन कर रहे है । इससे भाजपा की मानसिकता उजागर होती है ।

बिजली  संकट को लेकर मचा हा-हा कार,  कांग्रेस ने दी आन्दोलन की चेतावनी 

झाबुआ--- जिला पंचायत अध्यक्षा सुश्री कलावती भूरिया, युवा नेता डा. विक्रांत भूरिया, हेमचन्द डामोर, बण्टू अग्निहोत्री आहिद ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मुख्यमत्री शिवराजसिंह चैहान के 24 घण्टे बिजली दे के वादे की पोल खुल गई है । मुख्यमंत्री व भाजपा नेता व मंत्रियों के बडे बो की हकीकत यह है कि जिले के कई नगरों व गा्रमीण इलाकों में बिजली कटाति से हा हा कार मचा हुआ है । भर गरमी मंे बिजली की घोषित व अघोषित कटोति की जारही हे । विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव के समय  वोट लेने के लिये प्रदेशवासियों को स्वर्णीम मध्यप्रदेश  बनाने व अच्छे दिन आने वाले है का सपना दिखाया गया था । लेकिन अच्छे दिन आने की बजाय प्रदेश व जिले में बुरे दिन आगये हे । जिलेवासी भर गर्मी में सुबह,दोपहर,शाम  औरा रात्रि के समय धंटो बिजली कटौति की मार झेलने को मजबुर है । प्रदेशसरकार द्वारा  बिजली उत्पादन में वृद्धि के बडे बडे  कीर्तिमान स्थापित करने का दावा गया जाता रहाहै जबकि राज्य में कई बिजली उत्पादन ईकाईया बंद पडी हुई है । भाजपा की कथनी एवं करनी में अंतर है । जनता को इसका एहसास हेाने लगा है कि भाजपा की करनी कथनी में किता अंतर है । कांग्रेस नेता ने कहा है कि बिजली संकट को लेकर गा्रमीण जनता भाजपा को कोस रही है । दि ऐसी ही व्यवस्था बनी रही  तो जनता के साथ मिल कर आन्दोलन करने के लिये बाध्य होना पडेगा ।

नेल्सन मंडेला के नाम से पुरस्कार की शुरुआत

$
0
0
united-nation-announce-award-on-mandela
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने शुक्रवार को युनाइटेड नेशंस नेल्स रोलिहलाहला मंडेला प्राइज की शुरुआत की। यह पुरस्कार दक्षिण अफ्रीकी नेता मंडेला की उपलब्धियों व योगदान पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए शुरू किया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने कहा, "नेल्सन मंडेला को हमारी सबसे बेहतरीन श्रद्धांजलि शब्दों व कार्यक्रमों के जरिए नहीं दी जा सकती, लेकिन यह कदम उनके द्वारा हमें दिए गए मशाल को आगे ले गया है।"

मून ने कहा, "आज, महासभा मंडेला के जीवनर्पयत काम को पुरस्कार के जरिए आगे ले जाने के लिए एक और कदम उठा रहा है।" महासचिव ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र उनके द्वारा पेश किए गए उदाहरण से हमेशा प्रेरित होगा। 

सरकार नक्सलवाद से निपटने के लिए नई रणनीति बनाने पर काम कर रही है

$
0
0
केंद्र सरकार नक्सलवाद से निपटने के लिए मौजूदा रणनीति में बदलाव करने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने नक्सलवाद के मुद्दे पर केंद्रीय पुलिस बल के प्रमुखों के साथ बैठक की और नक्सलियों पर लगाम लगाने के लिए नई रणनीति पर चर्चा की।

बैठक के दौरान सरकार के नक्सल मैनेजमेंट डिविजन के नाम को बदलकर लेफ्ट विंग एक्सट्रिमिज्म डिविजन करने का प्रस्ताव दिया गया है। इस बारे में जल्द अधिसूचना जारी की जा सकती है। नई सरकार नक्सलवाद को लेकर काफी गंभीर है और पिछली सरकार की नीतियों में बदलाव कर रही है, जिससे नक्सलियों से सख्ती से निपटा जा सके। नई रणनीति के तहत माओवादी हिंसा प्रभावित इलाकों में काम करने वाले नौकरशाहों और सुरक्षाकर्मियों को अपना कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद विशेष आर्थिक लाभ, आउट ऑफ टर्न प्रमोशन और पसंद की पोस्टिंग आदि दिए जा सकते हैं।

देश में नक्सल हिंसा प्रभावित इलाकों को 'सबसे खतरनाक इलाके'मानते हुए सरकार इन इलाकों में तैनात अर्द्धसैनिक बलों के जवानों का 'हार्डशिप भत्ता'बढ़ाएगी। ये भत्ता जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर में कार्य करने के दौरान मिलने वाले भत्ते से अधिक होगा। फिलहाल जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर में कार्य करने वाले अर्द्धसैनिक बलों के एक कांस्टेबल को इस समय सामान्य वेतन और भत्तों के अलावा लगभग 8,000 रुपये मासिक अतिरिक्त मिलते हैं।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि माओवादी हिंसा की समस्या को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा के लिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा बुलाई गई बैठक के दौरान इस बारे में चर्चा की गई। इन प्रोत्साहनों का मकसद प्रतिभाशाली आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को नक्सल हिंसा प्रभावित इलाकों में जाने के लिए तैयार करना है। गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चूंकि नक्सल बेहद सीमित शब्द है, इसलिए नई सरकार इसे काफी बड़ा नाम देना चाहती है।

जयपुर में विदेशी महिला से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

$
0
0

foreigner-raped-in-jaipur
जयपुर में शुक्रवार को एक मलेशियाई महिला से दुष्कर्म के आरोप में 30 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। यह जानकारी एक अधिकारी ने शनिवार को दी। पुलिस उपायुक्त (जयपुर पूर्व) अमनदीप सिंह ने यहां आईएएनएस को बताया, "हमने शुक्रवार को मलेशियाई महिला से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वह भीलवाड़ा का रहने वाला है।"

महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि वह तीन दिन पहले कारोबार के सिलसिले में जयपुर आई थी और आरोपी से मिली। दोनों ने गुरुवार रात पांच सितारा होटल में खाना खाया, जहां से आरोपी उसे एक सुनसान जगह पर ले गया। वहां उसे शराब में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर दिया और बाद में कार में उससे दुष्कर्म किया। वह बाद में पीड़िता को उसी होटल के सामने छोड़कर फरार हो गया, जहां वह ठहरी हुई थी।

पीड़िता किसी तरह शहर के जवाहर सर्किल इलाके के करीब पुलिस की कार तक पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। आरोपी को तीन घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। सिंह ने बताया, "हमने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं।"

नीतीश पर बागियों का सीधा हमला, पार्टी बनाने की धमकी

$
0
0
लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी और भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद जदयू में भड़की बगावत की आग लगातार सुलग रही है। इसकी वजह से नीतीश कुमार को मुख्‍यमंत्री पद से इस्‍तीफा देना पड़ा और जीतन राम मांझी नए सीएम बनाए गए। मांझी मंत्रिमंडल के पहले विस्तार के बाद जदयू में भड़की नाराजगी की ज्वाला और धधकी। अब इसने नीतीश कुमार को अपने लपेटे में ले लिया है। शुक्रवार को बागियों की जमात में चार नए विधायक शामिल हो गए। विधायकों ने ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू की अगुआई में सीधे नीतीश को निशाने पर ले लिया। 

ज्ञानू, पूनम देवी, मदन सहनी, रविंद्र राय और राजू सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जदयू की फजीहत का एकमात्र जिम्मेदार नीतीश का 'अहंकार'है। नीतीश ने बिना किसी से पूछे भाजपा से रिश्ता तोड़ा। नतीजा जनता ने उन्हें कहीं का नहीं छोड़ा। प्रेस कांफ्रेंस से पहले विधायकों ने पूनम के घर बैठक की। बागियों का दावा है कि पार्टी के 50 विधायक उनके साथ हैं और वे सभी शरद यादव के आदेश का इंतजार कर रहे हैं।  बागी विधायकों ने स्पष्ट कर दिया कि अगर पार्टी नहीं मानती है तो जरूरत पड़ी तो वे नई पार्टी भी बना सकते हैं या राज्यसभा चुनाव में जदयू को परेशानी में भी डाल सकते हैं। नीतीश ने जीतन राम मांझी जैसे सीधे-सादे महादलित को बलि का बकरा बना कर रख दिया।

मंत्रिमंडल विस्तार के बाद से ही नाराज चल रहे विधान पार्षद नीरज कुमार और संजय सिंह आखिरकार ठंडे पड़ गए। शुक्रवार को दोनों नेताओं को पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अलग-अलग बुला कर बात की। सूत्रों के अनुसार नीरज ने नीतीश को बताया कि विधान परिषद के चुनाव के दौरान एक नेता ने उन्हें हराने की कोशिश की, लेकिन पार्टी ने कार्रवाई करने की बजाए उसे मंत्री बना दिया। इसका उन्हें गहरा दुख पहुंचा है। चर्चा है कि संजय ने नीतीश से पार्टी में कद छोटा किए जाने पर शिकायत दर्ज कराई है। उधर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि नीतीश कुमार राजा की तरह व्यवहार कर रहे हैं। वे खुद को जनता से ऊपर समझ रहे हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं को तो वे अपना स्टाफ समझते हैं।

पाकिस्तानी नेता अल्ताफ हुसैन को ब्रिटेन पुलिस ने जमानत पर रिहा किया

$
0
0
पाकिस्तान की राजनीतिक पार्टी मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के अध्यक्ष अल्ताफ हुसैन को आज (शनिवार) जमानत पर रिहा कर दिया गया। चार दिन पहले उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों को लेकर ब्रिटेन की पुलिस ने गिरफ्तार किया था। एमक्यूएम के 60 वर्षीय निर्वासित नेता को 3 जून को उत्तरी लंदन स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया था और पूछताछ के लिए मध्य लंदन स्थित पुलिस थाने ले जाया गया। हुसैन का नाम लिए बगैर एक पुलिस बयान में कहा गया कि मनी लॉन्ड्रिंग के संदेह में मंगलवार 3 जून को गिरफ्तार किए गए 60 वर्षीय व्यक्ति को जमानत पर जुलाई तक के लिए रिहा कर दिया गया है, जबकि मामले की जांच जारी है।

हुसैन से कल शाम सात घंटे पूछताछ की गयी। मंगलवार को गिरफ्तार किए जाने के बाद हुसैन को स्वास्थ्य संबंधी जांच के लिए अस्पताल भेजा गया था। तीन दिन अस्पताल में गुजारने के बाद कल वह वापस स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस की हिरासत में लौटे। पुलिस ने कहा कि अस्पताल के साथ परामर्श के बाद उन्हें वापस पुलिस हिरासत में लेने को लेकर सहमति बनी। मामले को लेकर जांच जारी है और हुसैन जुलाई में दोबारा पुलिस को रिपोर्ट करेंगे।

इससे पहले एमक्यूएम के राजनीतिक गढ़ और पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में हुसैन के हजारों समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किए। खबरों के अनुसार एमक्यूएम अध्यक्ष के रिहा होने की खबर से कराची में जश्न का माहौल है। हुसैन पाकिस्तान में अपनी जान को खतरा बताते हुए 1990 के दशक के शुरुआती वर्षों से ब्रिटेन में रह रहे हैं और तब से ब्रिटिश नागरिक हैं। स्कॉटलैंड यार्ड ने हुसैन के घर पर छापेमारी के दौरान बेनामी राशि पायी थी, जिसके बाद उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला शुरू किया गया। हुसैन के खिलाफ कम से कम 4 लाख पांउड की राशि के मनी लॉन्ड्रिंग, हिंसा भड़काने और एमक्यूएम के नेता डॉ. इमरान फारूक की हत्या के मामले को लेकर जांच चल रही है।

2012 और 2013 में ब्रिटिश पुलिस ने मनी लॉन्ड्रिंग के संदेह में लंदन स्थित उनके घर पर छापेमारी की थी। एमक्यूएम का गठन 1984 में हुआ था। पार्टी मुख्य रूप से 1947 में पाकिस्तान के निर्माण के समय भारत से आए उर्दू भाषी विस्थापितों के वंशजों का प्रतिनिधित्व करती है।

देश को मौजूदा संकटों से निजात दिलाएगी सरकार : राजनाथ सिंह

$
0
0
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज (शनिवार) कहा कि केंद्र की नवगठित मोदी सरकार देश को मौजूदा संकटों से निजात दिलाने के लिये कटिबद्ध है, मगर यह सच है कि पंगु हो चुकी व्यवस्था को डेढ़-दो साल में नहीं बदला जा सकता। इसके लिये सरकार को समय देने की जरूरत है।

गृह मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ पहुंचे सिंह ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि जहां तक सारे देश की सुरक्षा व्यवस्था का सवाल है, तो सरकार को जो भी करना होगा, हम करेंगे। भरपूर कोशिश होगी कि जिन संकटों से देश गुजर रह है उनसे निजात दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि लेकिन यह भी सच है कि हम यह काम साल, डेढ साल-दो साल में नहीं कर सकते। पिछली सरकार के राज में व्यवस्था इस कदर पंगु हो चुकी है कि उसे ठीक करने में समय लगेगा। हमें समय दें। आपने देखा है कि जिन राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं वे अपेक्षाकृत सबसे बेहतर काम कर रही हैं।

सिंह ने लोकसभा चुनाव में भारी मतों से विजयी बनाने के लिये लखनऊ की जनता का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि मैं यहां की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट करता हूं। मैं अपने नवजवान मित्रों, माताओं तथा बहनों के प्रति भी आभार प्रकट करता हूं। इससे पहले, लखनऊ पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने चौधरी चरण सिंह हवाईअड्डे पर सिंह का जोरदार स्वागत किया। इसके अलावा रास्ते में भी जगह-जगह उनका स्वागत किया गया।

बिहार के मुजफ्फरपुर में इंसेफ्लाइटिस ने ली 16 बच्चों की जान

$
0
0

encephalitis death
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में इंसेफ्लाइटिस से बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है। शनिवार को भी अस्पताल में तीन नए मरीज भर्ती कराए गए। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इंसेफ्लाइटिस से अब तक 16 बच्चों की मौत हो चुकी है। गैर सरकारी आंकड़ों में यह संख्या 29 बताई जा रही है।  मुजफ्फरपुर जिले के सिविल सर्जन ज्ञानभूषण ने शनिवार को बताया कि अस्पतालों में अब तक बीमारी से पीड़ित 60 बच्चे भर्ती कराए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) में इससे अब तक नौ तथा केजरीवाल अस्पताल में सात बच्चे दम तोड़ चुके हैं। 

वहीं, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह ने कहा कि मरीजों को हरसंभव सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस बीमारी के बारे में जागरूक करने के लिए प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। बीमारों की संख्या को देखते हुए जिले के सभी चिकित्सकों की छुट्टी रद कर दी गई है। उन्होंने बताया कि विशेषज्ञों का दल लगातार प्रभावित क्षेत्रों में दौरा कर विभिन्न नमूने इकट्ठा कर रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक, बच्चों में तेज बुखार एवं शरीर में अकड़न इंसेफ्लाइटिस के प्रमुख लक्षण हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले साल भी ऐसी ही बीमारी से जिले में 150 से अधिक बच्चों की मौत हुई थी। 

बिहार में बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत

$
0
0

वज्रपात
बिहार के अलग-अलग हिस्सों में शनिवार को आसमानी बिजली (वज्रपात) गिरने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि चार लोगों को झुलसने की खबर है। इनमें सबसे अधिक छह लोगों की मौत अररिया जिले में हुई है।  पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह अररिया जिले के फारबिसगंज प्रखंड के अरोही हिंगना गांव में तीन लोगों की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गई जबकि दो लोग बुरी तरह झुलस गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है। 

इसी तरह ओराही पंचायत, रानीगंज तथा कुर्सीकांटा में एक-एक व्यक्तियों की मौत वज्रपात से हो गई है। इधर, कटिहार के कुर्सेला गांव में शनिवार को सुबह एक महिला अपनी पुत्रवधू के साथ घर के बाहर बैठी थी तभी वज्रपात होने से दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना में दो लोग झुलस गए। सुपौल जिले के परसागढ़ी गांव में दो लोगों की उस समय मौत हो गई जब खेत में काम करने के दौरान वज्रपात हो गया। 

योगेंद्र अहम सहयोगी, शाजिया की होगी वापसी : केजरीवाल

$
0
0
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आपसी सद्भाव और सहयोग की भावना को बढ़ाने का संकेत देते हुए ट्वीट किया, `योगेंद्र मेरे करीबी मित्र और महत्वपूर्ण सहयोगी हैं। उन्होंने कई अहम मुद्दे पर ध्यान खींचा। हम मिलकर इस पर काम करेंगे।` इसके बाद अगले ट्वीट में केजरीवाल ने लिखा, `शाजिया इल्मी को भी पार्टी में वापस लाने की कोशिश होगी।`

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन आज अरविंद केजरीवाल ने आप के टूटते- बिखरते कुनबे को बचाने के लिए मतभेदों को ठंडे बस्ते में डालने के भी संकेत दिए। गौरतलब है कि शुक्रवार को कार्यकारिणी की बैठक से ठीक पहले योगेंद्र यादव और मनीष सिसोदिया की चिट्ठी लीक हो जाने से पार्टी की अंदरुनी कलह खुलकर सामने आ गई थी। इसके बाद तमाम अटकलें लगाई जा रही थीं। यहां तक कहा जा रहा था कि योगेंद्र यादव को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

शु्क्रवार को करीब 8 घंटे तक चली बैठक में भी मनमुटाव के संकेत मिल रहे थे। पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास बैठक के बीच में ही उठकर चले गए थे। कुमार विश्वास आज भी बैठक में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। इस विवाद को पार्टी ने तवज्जो न देते हुए कहा कि अलग-अलग राय अपराध नहीं है। इससे पार्टी का लोकतांत्रिक स्वरूप मजबूत होता है। सूत्रों के मुताबिक, शाजिया इल्मी को पार्टी में वापस लाने के लिए अरविंद केजरीवाल ने प्रस्ताव रखा और इसकी जिम्मेदारी अंजलि दमानिया को दी गई है। संजय सिंह ने कहा कि अगर शाजिया पार्टी में वापस आती हैं तो यह बड़ी खुशी की बात होगी।

रविवार से मुंबई में होगी मेट्रो सेवा की शुरुआत

$
0
0
मुंबई में मेट्रो सेवा की शुरुआत रविवार को होगी और इसके साथ ही यह शहर विश्व स्तरीय परिवहन सेवा के युग में प्रवेश कर जाएगा। यह जानकारी एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को यहां दी।

आइंफ्रा मुंबई मेट्रो वन प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य प्रबंध अधिकारी अभय मिश्रा ने शनिवार सुबह संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की। वर्सोवा-अंधेरी-घाटकोपर पूर्वपश्चिम मार्ग के 11.4 किलोमीटर के रास्ते में 12 स्टेशन पर सेवाओं का संचालन मुंबईवासियों के लिए विशेषकर मानसून के मौसम में वरदान साबित होगा।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (07 जून)

$
0
0
श्रद्धालुओं से मिले फीड बैक से सरकार का आत्मविश्वास बढ़ा: मुख्यमंत्री 

harish rawat
देहरादून, 07 जून,(निस)। केदारनाथ की यात्रा पर आए श्रद्धालुओं से मिले फीड बैक से सरकार का आत्मविश्वास काफी बढ़ा है। केदारनाथ मार्ग पर लैंचोली तक बेहतर मार्ग बनाया गया है। लेंचोली से आगे भी केदारनाथ तक भारी बर्फबारी के बावजूद टेªक रूट तैयार कर लिया गया है। यात्रियों के लिए रहने व खाने की पूरी व्यवस्था की गई है। इस बार यात्रियों के पंजीकरण की व्यवस्था भी शुरू की गई है। शनिवार को बीजापुर में मुख्यमंत्री हरीश रावत की अध्यक्षता में एनडीएमए की टीम के साथ विगत वर्ष दैवीय आपदा के बाद चार धाम  विशेषरूप से केदारनाथ में पुनर्निर्माण व पुनर्वास कार्यों की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की गई। बैठक में एनडीएमए के उपाध्यक्ष एम शशिधर रेड्डी व सदस्य केएन श्रीवास्तव भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने पुनर्निर्माण व पुनर्वास कार्यों का ब्लूप्रिन्ट रखते हुए विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कठिन विपरीत परिस्थितियों में विभिन्न एजेंसियों ने सराहनीय कार्य किया है। उŸाराखण्ड की अर्थव्यवस्था व यहां के लोगों की आजीविका मुख्यतः पर्यटन पर आधारित है। इसलिए सुरक्षित उŸाराखण्ड का संदेश देने के लिए सरकार का पहली प्राथमिकता चारधाम यात्रा को धार्मिक पुरोहितों द्वारा तय की गई तिथि को प्रारम्भ करवाना था। ठोस पुनर्निर्माण व पुनर्वास कार्यों के लिए राज्य सरकार को आठ हजार करोड़ रूपए की अतिरिक्त सहायता की आवश्यकता होगी। मुख्यमंत्री ने केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री व कैलाश मानसरोवर मार्ग पर आईटीबीपी की टुकडि़यों को पहले से तैनात किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि प्रथम चरण के तहत केदारनाथ सहित चारों धाम व हेमकुण्ड साहिब की यात्रा सफलतापूर्वक प्रारम्भ करवाई गई। राज्य सरकार ने अपनी क्षमता से बढ़कर काम किया है। अपने केदारनाथ भ्रमण के दौरान कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान से आए यात्रियों से हुई मुलाकात की जानकारी देते हुए कहा कि अन्य राज्यों से आए यात्रियों को विश्वास नहीं हो रहा था कि इतनी बड़ी आपदा के बाद एक वर्ष से कम समय में ही यात्रा दुबारा शुरू कर दी गई है। यात्रियों ने इसके लिए राज्य सरकार की सराहना भी की। केदारनाथ की यात्रा पर आए श्रद्धालुओं से मिले फीड बैक से सरकार का आत्मविश्वास काफी बढ़ा है। केदारनाथ मार्ग पर लैंचोली तक बेहतर मार्ग बनाया गया है। लेंचोली से आगे भी केदारनाथ तक भारी बर्फबारी के बावजूद टेªक रूट तैयार कर लिया गया है। यात्रियों के लिए रहने व खाने की पूरी व्यवस्था की गई है। इस बार यात्रियों के पंजीकरण की व्यवस्था भी शुरू की गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दूसरे चरण के तहत अब केदारनाथ के पुनर्निर्माण व पुनर्वास पर फोकस किया जा रहा है। जीएसआई से एक सर्वे हो चुका है। एक सर्वे अभी और एक सर्वे बरसात के बाद करवाया जाएगा। मंदाकिनी व सरस्वती के रिचैनलाईजिंग पर काम शुरू हो चुका है। इन्हें अपने मूल प्रवाह मार्ग पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। एनआईएम व सिंचाई विभाग ने इस पर काम प्रारम्भ कर दिया है। भविष्य में केदारनाथ मंदिर को पानी से बचाने के लिए चैराबाड़ी की तरफ एक आउटर प्रोटेक्शन वाल जबकि केदारनाथ मंदिर के थोड़ा से पीछे की ओर से एक इनर वाल बनाने पर काम शुरू किया जा चुका है। दोनों नदियों के किनारों पर भी प्रोटेक्शन वाल बनाई जाएगी। अधि खतरनाक चिन्हित भवनों को स्थानीय लोगों की सहभागिता से गिराया जाएगा। केदारनाथ में ड्रेनेज सिस्टम की कार्ययोजना बनाई जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि तीसरे चरण में पहाड़ी ढ़लानों के स्थिरीकरण पर बल दिया जाएगा। रामबाड़ा के विकल्प के तौर पर तल्ली व मल्ली लैंचोली विकसित की जाएगी। यहां स्थानीय लोगों के लिए मार्केट बनाया जाएगा। भविष्य में यथासम्भव हेलीकाप्टर सेवाएं लैंचोली तक रखी जाएगी। यहां से केबिल कार या रोपवे से केदारनाथ के बाहर तक पहुंचा जा सकेगा। यहां से  गोल्फ कार्ट की व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही पैदल रूट भी कार्यरत रहेगा। वन विभाग को वैकल्पिक पैदल मार्ग बनाने के लिए निर्देशित किया गया है। केदारनाथ के आसपास स्थितियों पर नजर रखने के लिए मानव निगरानी केंद्र स्थापित किया गया है। एसडीआरएफ का गठन किया गया है। इसकी एक टीम की सेवाएं प्रशिक्षण उपरांत मिलनी शुरू हो गई है। राज्य सरकार ने अपनी क्षमताएं बढ़ाई है। सिंचाई विभाग व लोक निर्माण विभाग की अतिरिक्त डिविजनें बनाई गईं हैं। एनडीआरएफ के लिए पिथौरागढ़, उŸारकाशी व देहरादून में भूमि की अंतिम स्वीकृति की जा चुकी है। हरिद्वार में भी भूमि चिन्हित की गई है। एनडीआरएफ के उपाध्यक्ष एम शशिधर रेड्डी ने राज्य सरकार को पूरा सहयोग दिए जाने की बात कही। बैठक में केबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, विधायक नवप्रभात, मुख्य सचिव सुभाष कुमार, अपर मुख्य सचिव राकेश शर्मा, प्रमुख सचिव एसएस संधु, सचिव भाष्करानंद उपस्थित थे।

धौलीगंगा का रुख भी सोबला की ओर

पिथौरागढ,7 जून(निस)। धौलीगंगा का रुख भी सोबला की ओर होने लगा है। गर्मी बढ़ते ही ग्लेशियर पिघलने लगे हैं और धौलीगंगा का जल स्तर फिर से बढ़ गया है। ऐसी स्थिति में सोबला तक सड़क पहुंचाने के काम में बाधा पहुंचने वाली है। सड़क निर्माण की प्रगति और पैदल रास्ते के निर्माण का जायजा लेने के लिए े अपर जिलाधिकारी प्रशांत आर्य और उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार सोबला को रवाना हो गए हैं। उपजिलाधिकारी ने बताया कि सेलाथा के पास पैदल रास्ता अभी आवाजाही के लायक बना हुआ है। प्रशासन की पहली वरीयता गांवों को जोड़ने वाले पैदल रास्तों का निर्माण करना है। सोबला तक सड़क बनाने के काम में अभी तेजी नहीं आ पा रही है क्योंकि धौलीगंगा का पानी बढ़ने लगा है और वह तटों को काटती जा रही है। सोबला गांव को 2013 की आपदा के समय भारी नुकसान पहुंचा था और इस गांव का अस्तित्व पूरी तरह मिट गया था। प्रशासन ने सोबला में धौलीगंगा का डायवर्जन किया था ताकि वहां तक सड़क पहुंचाने का काम तेज हो सके, लेकिन डायवर्जन के लिए बनाई गई दीवार टूटने लगी है। नदी फिर से सोबला की तरफ मुड़ने वाली है। उपजिलाधिकारी ने बताया कि अब सबसे पहले पैदल रास्ते का निर्माण किया जाएगा ताकि लोग वोट डालने के लिए अपने गांव पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि लोनिवि लगातार पैदल रास्ते का निर्माण कर रहा है। धौलीगंगा का बढ़ता जल स्तर अब नई मुसीबत खड़ी करने वाला है।

सीएम को दिया ज्ञापन 

देहरादून, 7 जून(निस)। सीबीएसई बोर्ड द्वारा इंटर की परिक्षा में बच्चों को कम अंक देने के मामले की गूंज शनिवार को मुख्यमंत्री के सामने सुनाई दी। कांग्रेस पदाधिकारियों ने सीएम को ज्ञापन देकर इस मामले में कार्यवाही की मांग की। कांग्रेसी नेता विनोद सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री हरीश रावत को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा गया कि सीबीएसई बोर्ड की बारवीं की परिक्षा में कई बच्चों के बेहद कम नंबर आए है। इसके लिए बोर्ड और स्कूल प्रबंधन की गलती को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि जिन बच्चों ने जेई के पेपर दिए है। उसमंे वे उत्तीर्ण हो गए। जबकि बोर्ड के कारण अधिकतर बच्चों को सभी विषयों में एक दो तीन अंक दिए गए है। तथा जिन बच्चों को नब्बे प्रतिशत आने की उम्मीद थी। उनके सिर्फ तैंतिस प्रतिशत अंक देकर उत्तीर्ण किया गया है। उन्होंने कहा कि जिस दिन से रिजल्ट आया है। उस दिन से प्रतिदिन अभिभावक सीबीएसई बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय जा रहे है और उनसे बच्चो की काॅपियों की प्रतियां मांग रहे है। परंतु सीबीएसई बोर्ड के कानों पर जूं तक नही रंेग रही है। जिसके कारण बच्चों का भविष्य अधकारमय हो गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि उक्त मामले की जांच करवाकर बच्चों के भविष्य को खराब होने से बचाया जाए।

बार कांउसिल का प्रतिनिधिमण्डल सीएम से मिला

देहरादून, 7 जून(निस)। उत्तराखण्ड के अधिवक्ताओं एंव उनके परिजनों के वैलफेयर के लिए की गयी घोषणा को पूरी करने की मांग को लेकर उत्तराखण्ड बार कांउसिल का एक प्रतिनिधिमण्डल शनिवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत से बीजापुर गैस्टहाउस में मिला। इस दौरान सीएम ने प्रतिनिधिमण्डल को शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया। सीएम को सौंपे गए ज्ञापन में बार कांउसिल के पदाधिकारियों ने बताया कि अधिवक्ताओं व उनके परिवार के लिए वैलफेयर हेतु उत्तराखण्ड सरकार एंव शासन से मांग के रूप में धन आबंटन को लेकर कई बार पत्राचार किया गया। पूर्व में भी बार कांउसिल ने तत्कालीन सीएम विजय बहुगुणा से इस संबध में मुलाकात की थी। तथा कई मांगे रखी गयी थी। जिसमें उनके द्वारा अधिवक्ताओं के वैलफेयर एंव परिवार हेतु 50 लाख प्रतिवर्ष का बजट देने की घोषणा की गयी थी। तथा अधिवक्ताओं के लिए पांच लाख रूपए तक का जीवन बीमा करने की घोषणा भी नवनिर्मित न्यायिक भवन के उद्घाटन के समय दोराही गयी थी। किन्तु वर्तमान में सरकार द्वारा इस घोषणा को मुर्तरूप नही दिया गया है। जिससे राज्य के अधिवक्ता अपने को ठगा सा महसूस कर रहे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अधिवक्ताओं की समस्या से वाकिफ हैं एंव उनकी समस्या का समाधान करेंगे इसकी उन्हे उम्मीद नही बल्कि पूर्ण विश्वास भी है। प्रतिनिधिमण्डल में बार  कांउसिल के अध्यक्ष हरि सिंह नेगी, सुरेन्द्र पुण्डीर, चन्द्र शेखर तिवारी, योगेन्द्र सिंह चैहान, पृथ्वी राज चैहान, सुरेन्द्र मित्तल, हिमाशु सिन्हा आदि शामिल थे।

वनाधिकारी का घेराव कर अपना कडा विरोध जताया

देहरादून, 7 जून(निस)। गढीकैंट क्षेत्र मंे जंगली जानवरांे के आंतक से परेशान स्थानीय लोगों की समस्या को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को प्रभागीय वनाधिकारी का घेराव कर अपना कडा विरोध जताया। साथ ही मांग की है कि जंगली जानवरों के आंतक से जनता को राहत दिलाई जाए। भाजपा नेता देवेन्द्र पाल सिंह ने डीएफओ को दिए ज्ञापन में बताया कि कैंट क्षेत्र में शाम के समय बिज्जूओं का आतंक बढ जाता है। जिसके कारण लोगो का उनके घर से निकलना दुुभर हो गया है। इसकी शिकायत वन विभाग के फाॅरेस्टर व डीप्टी रेंजर से भी की गयी थी। जिसपर उन्होंने पिजरा लगाने का आश्वासन दिया था। किन्तु आज तक कोई कार्यवाही नही की गयी। वहीं गढी डाकरा क्षेत्र में बंदरों ने अपना आतंक मचा रखा है। इनमे कई बंदर आदमखोर हो चुके हैं। जोकि बच्चों से बडो तक पर हमला कर चुके है। यही नही यदि छतों पर कपडे सुखाने को डाले जाते है तो यह बंदर उन्हे भी फाड देते है। यहा तक की दिन से लेकर शाम तक गली मौहल्लो में उत्पात मचाते फिरते है। जिसकी शिकायत वन विभाग से भी की गयी थी लेकिन कोई कार्यवाही नही की गयी। उन्होंने बंदर और बिज्जुआंे के आतंक से निजात दिलाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में सभासद विष्णु प्रसाद, अंकुश प्रसाद, चरणजीत सिंह, समीर डोभाल, प्रभा शाह, पीटी राव माणे, सुरेन्द्र राणा, संजीव अग्रवाल, परमजीत कौर, अर्जुन बसोर आदि शामिल थे।

रणवीर प्रकरण: सीबीआई ने की दोषियों को मृत्यु दंड देने की मांग

देहरादून, 7 जून(निस)। दून के बहुचर्चित रणवीर मुठभेड प्रकरण में दोषी उत्तराखण्ड पुलिस के 18 कर्मियों के खिलाफ दिल्ली की हजारी कोर्ट सोमवार को सजा का ऐलान करेगी। हालांकि सोमवार की दोपहर सजा को लेकर हुई सुनवाई में सीबीआई की ओर से दोषी पुलिस कर्मियों के लिए मृत्यु दण्ड की मांग की गयी है। जिसपर कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सोमवार तक के लिए सुरक्षित रख लिया है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने शनिवार का दिन सजा के प्रश्न पर बहस के लिए मुकर्रर किया था। मूल रूप से बागपत निवासी और गाजियाबाद के शालीमार गार्डन में रह रहे एमबीए के छात्र रणवीर को लुटेरा बताते हुए तीन जुलाई 2009 को लाडपुर के जंगल में दून पुलिस ने मुठभेड में मार गिराने का दावा किया था। काफी बवाल मचने पर इस मामले की सीबीआई जांच हुई। जिसके बाद सुप्रीप कोर्ट के आदेश पर यह मामला दिल्ली की कोर्ट में शिफ्ट किया गया था।

फौजी ने खुद को लगायी आग 

देहरादून, 7 जून(निस)। पत्नी से अलग रह रहे एक रिटायर्ड फौजी ने खुद को आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास किया। उसे झुलसी अवस्था में काॅरोनेशन के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस के अनुसार उसका घर में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। मिली जानकारी के अनुसार पटेलनगर क्षेत्र के सेवला कला निवासी फौज से रिटायर्ड 35 वर्षीय प्रवीण कुमार पुत्र सुक्कड सिंह ने बीती रात खुद को आग लगा ली। झुलसी अवस्था में उसे परिजनों ने कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के अनुसार प्रवीण का पिछले काफी लंबे समय से अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है। जिसके चलते दोनों ही अलग-अलग रहते है। आए दिन घर में पत्नी को लेकर झगडा होता रहता है। बीती रात भी किसी बात को लेकर परिवार में एक बाद फिर विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई,उस वक्त घर में प्रवीण के साथ ही उसके माता पिता भी थे। प्रवीण की मां ने उसे काफी रोकने की कोशिश की लेकिन मानसिक रूप से परेशान चल रहे प्रवीण किसी की भी नही सुनी और अपनी उपर मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग लगा ली। चिकित्सकों के अनुसार उसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है।

15 दिन में अस्तित्व में आएगा राज्यस्तरीय प्राधिकरण: प्रीतम

देहरादून, 7 जून(निस)। प्रदेश के आवास एवं शहरी विकास, राजीव गांधी शहरी आवास योजना, पशुपालन, मत्स्य पालन, चारा एवं चारागाह विकास, नागरिक सुरक्षा, होमगार्ड एवं जेल मंत्री उत्तराखण्ड प्रीतम सिंह पंवार ने आज विधान सभा स्थित सभागार में नैनीताल झील विकास प्राधिकरण सहित अन्य प्राधिकरणों की समीक्षा बैठक ली। मंत्री ने वृहद निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि 15 दिन के अन्दर राज्यस्तरीय प्राधिकरण अस्तित्व में आ जायेगा। प्रदेश में प्राधिकरणों के गठन के सम्भावनाओं  के सम्बन्ध में अधिकारियों से विचार विमर्श करते हुए आवश्यक निर्देश दिये साथ ही प्राधिकरणों के अधिकारियों से कहा कि वह जनहित को दृष्टिगत् रखते हुए नगर निकाय एवं जिलाधिकारी के साथ समन्व्य स्थापित करते हुए प्राधिकरण यथाशीघ्र अपना लैंड-बैंक स्थापित करें। मंत्री ने उप्र आवास विकास परिषद क्षेत्र में अवैध रूप से आवासीय/प्रतिष्ठानों संस्थानों आदि के निर्माणों के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री जी से विचार विमर्श किया जायेगा। इसके साथ ही खुरपाताल-नैनीताल आवासीय योजना जो नैनीताल में जनसख्ंया के दबाव को कम करने के उद्देश्य से बनाई गयी है के सम्बन्ध में विस्तृत रिर्पोट 15 दिन के अन्दर सचिव नैनीताल झील प्राधिकरण द्वारा उन्हें दी जायेे। बैठक में उन्होंने हल्द्वानी मार्ग पर स्थित पार्किंग जो वर्ष 2028 तक के लिए एक मुस्त 15,000 रूपये वर्षिक दर पर दी गयी है। मंत्री जी द्वारा इसका वार्षिक नीलाम करवाने के निर्देश  प्राधिकरण के अधिकारियेां को दिये। बैठक में उन्होंने झील सरक्षंण परियोजना का सरलीकरण कर इसको व्छ स्पदम करने के निर्देश भी दियेे। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि सिलिंग के मामलों का निस्तारण शीघ्रता शीघ्र करें एवं प्रत्येक माह इसकी प्रगति रिर्पोट से भी उन्हें अवगत कराया जाये। मंत्री जी ने नैनीताल झील विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण में लम्बित वाद/प्रकरणों में की गयी कार्यवाही के सम्बन्ध में प्रतिमाह रिर्पोट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि अवैध रूप से निर्मित हो रहे आवासीय एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर अंकुश लगाते हुए कार्यवाही अमल में लायी जाय। बैठक में उन्होंने कहा कि जो गलत तरीके से निर्माण कार्य हो रहे है। उन्हें रोकना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्राधिकरण द्वारा नक्शा आवासीय योजना को स्वीकृत किया गया है तथा उस भूमि पर व्यवसायिक निर्माण हो रहे है ऐसे निर्माणों का चिन्हीकरण कर उन्हें धवस्त करने की कार्यवाही शीघ्रता शीघ्र की जाये। बैठक में उन्होंने असुरक्षित क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्यो की स्थिति पर भी विचार विमर्श करते हुए कहा कि प्राधिकरण नगर क्षेत्र  में भूमि व भवन क्रय करने पर रजिस्ट्री से पूर्व प्राधिकरण कतिपय बिन्दुओं पर अनापत्ति प्राप्त कर ही पंजीयन कराया जाये। जिससे निर्माण गतिविधियों को नियत्रिंत किया जा सके। बैठक में उन्होंने प्राधिकरण/नगर एवं ग्रामीण नियोजन विभाग का ढांचे के पुर्नगठन का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये देते हुए प्रस्ताव कैबिनेट बैठक के लिए तैयार करने के निर्देश सचिव आवास को दिये साथ ही मंत्री ने कहा कि यथाशीघ्र राज्यस्तरीय प्राधिकरण अस्तित्व में आ जायेगा। उन्होंने एमडीडीए के अधिकारियों से भी कहा कि शहर में हो रहे अवैध निर्माण पर अंकुश लगाने के लिए उनके द्वरा 20 होमागार्डस की तैनाती के निर्देश एमडीडीए को दिये। जो शिफ्ट वाइस कार्य करते हुए ऐसे अवैध निर्माण कार्यो पर नजर रखते हुए उनके ध्वस्तीकरण  मंे अपना योेगदान विभाग को दे सकें। बैठक में उन्होंने प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्राधिकरण क्षेत्र के अन्तर्गत कितने वैडिंग प्वाईट है। तथा कितने अवैध रूप से सचांलित किये जा रहे है। तथा इसके विरूद्ध की गयी कार्यवाही की आजतक स्थिति एवं प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत समस्त व्यावसायिक प्रतिष्ठानों/होठलों/विद्यालयों/नर्सिंग होम/अस्पताल/ हाॅस्टल/ स्कूल-इन्सीट्यूट/ अवैध प्लाटिग/ हाउसिंग प्रोजेक्ट की विरूद्ध की गयी कार्यवाही तथा पिछले 1 वर्ष के अन्तर्गत कम्पाउडिंग के प्रकरणों का विवरण आगामी समीक्षा बैठक में उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने यह भी कहा कि कितने फ्लैट एवं होटल, व्यवसायिक काम्पलैक्स द्वारा मानकानुसार समस्त प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य कम्पलीशन सर्टिफिकेट दिये गये है। उनका विवरण भी प्रस्तुत किया जाये। बैठक में उन्होंने प्राधिकरण द्वारा संचालित हो रही योजनाओं का विवरण एवं कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों का विस्तृत विवरण उन्हें शीघ्रता शीघ्र उपलब्ध कराया जाये। बैठक में सचिव आवास एवं उपाध्यक्ष एमडीडीए द्वारा भी अपने विचार एवं सुझाव प्रस्तुत किये। सचिव झील विकास प्राधिकरण द्वारा स्टाफ की अद्यतन स्थिति एवं आवंटित बजट एवं राजस्व आय, पूजींगत आय राजस्व व्यय एवं आवासीय योजनाओं के विषय में विस्तार से अवगत कराया गया। बैठक में सचिव आवास धीरज सिंह गब्र्याल, अपर सचिव आवास विनय शंकर पाण्डे, उपाध्यक्ष एमडीडीए के मीनाक्षी सुन्दरम् श्री शकुमार सचिव नैनीताल झील विकास प्राधिकरण सुभाष चन्द संयुक्त सचिव आवास विकास, एस. के. पन्त वरिष्ठ नियोजक, नगर एवं ग्राम्य नियोजक, दीपक कुमार अनुभाग अधिकारी आवास, डी.एम.एस.राणा अनुसचिव आवास, प्रदीप पपनै समीक्षा अधिकारी आवास मौजूद थे।

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (07 जून)

$
0
0
स्कूल चले हम अभियान को जन आंदोलन बनाने 
  • जनप्रतिनिधियों एवं समाज सेवी संस्थाओं की हुई बैठक
  • शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के लिए दिये गये सुझाव

balaghat news
स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत आगामी 16 जून को जिले की सभी शालाओं में नव प्रवेशी बच्चों के लिए प्रवेशोत्सव मनाया जायेगा। कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे इसके लिए जिले में विशेष प्रयास किय जा रहे है। स्कूल चले हम अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए इसमें जन प्रतिनिधियों एवं समाज संवी संस्थाओं की भी भागीदारी तय की जा रही है। इसी कड़ी में आज जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण राठी की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों एवं स्वयं सेवी सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन किया गया था। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती कुंती धुर्वे, नगर पालिका बालाघाट के अध्यक्ष श्री रमेश रंगलानी, जनपद पंचायत बालाघाट के अध्यक्ष श्री डुलेन्द्र ठाकरे, जिला पंचायत के सदस्य श्री युसूफ पटेल, श्रीमती अमरोतिन धुर्वे, आयोग मित्र श्रीमती फिरोजा खान, भारत विकलांग विद्यालय के भारत मेश्राम, श्री लोचन सिंह देशमुख, सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री विनय रहांगडाले, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती निर्मला पटले एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 

16 जून को प्रवेशोत्सव के साथ पुस्तकों का वितरण
बैठक के प्रारंभ में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण राठी ने बताया कि स्कूल चले हम अभियान के प्रति जागरूकता के लिए जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में रात्री कालीन चौपाल का आयोजन किया गया है। अब तक जिले में 394 रात्री कालीन चौपाल लगाई जा चुकी है। 16 जून को जिले की सभी शालाओं में प्रवेशोत्सव मनाया जायेगा। शाला प्रवेश के दिन ही बच्चों को पाठय पुस्तकों का वितरण कर दिया जायेगा। शाला में बच्चों का नामांकन, ठहराव, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा एवं शाला में शिक्षकों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों का सहयोग आवश्यक है। 

टोल फ्री नम्बर 0755-2570000 पर मिस्ड काल करके मोटीवेटर बनें
बैठक में बताया गया कि टोल फ्री नम्बर 0755-2570000 पर मिस्ड काल करके कोई भी व्यक्ति मोटीवेटर बन सकता है। मोटीवेटर के लिए 10 जून तक काल की जा सकती है। 12 जून को विकासखंड स्तर पर मोटीवेटर को प्रशिक्षण दिया जायेगा और उन्हें एक किट प्रदान की जायेगी। स्कूल चले हम अभियान में अच्छा कार्य करने वाले मोटीवेटर को प्रोत्साहित किया जायेगा। 

शिक्षकों की उपस्थिति पर कड़ी निगरानी
मु.का.अ. श्री राठी ने बताया कि शिक्षकों की शाला में समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए बालाघाट जिले में अभिनव पहल करते हुए सुधार नामक एक साफ्टवेर तैयार किया गया है। इस साफ्टवेयर के माध्यम से आनलाईन अटेंडेंस सिस्टम द्वारा शिक्षकों की शाला में उपस्थिति पर निगरानी रखी जायेगी। शाला के प्रधान पाठक को शाला पहुंचने के बाद प्रात: 11 बजे तक अपने रजिस्टर्ड मोबाईल से जिला कार्यालय द्वारा दिये गये नम्बर पर एक एस.एम.एस. करना होगा और बताना होगा कि शाला में कितने बच्चे उपस्थित है आर कितने शिक्षक उपस्थित है। 

श्रमिक बच्चों के लिए सायंकालीन स्कूल की मांग
बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा सुझाव दिये गये कि शाला में शिक्षक की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित होने के साथ ही उनका मुख्यालय में रहना सुनिश्चित किया जाये। शाला परिसर में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाये। सरकारी कर्मचारियों के बच्चों का भी सरकारी स्कूलों में पढ़ना सुनिश्चित किया जाये। फिरोजा खान ने गरीब तबके के एवं श्रमिक बच्चों के लिए सायंकालीन स्कूल की आवश्यकता बताई। 

स्थानीय गोंडी बोली में शिक्षा की मांग
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कुंती धुर्वे ने बैठक में बताया कि आदिवासी क्षेत्रों के अनेक स्कूलों में वर्षा के दिनों में शिक्षक आते ही नहीं है। अनेक स्कूल तो प्राय: बंद रहते है। बोंदारी का स्कूल वर्षा के दिनों में बंद ही रहता है। वर्षा के दिनों में अडोरी के स्कूल में पानी टपकते रहता है। उन्होंने कहा कि आदिवासी बच्चों को स्थानीय गोंडी बोली में शिक्षा दी जाये तो अच्छे परिणाम आयेंगें। 

आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता की अनंतिम चयन सूची जारी
एकीकृत बाल विकास परियोजना वारासिवनी के अंतर्गत् ग्राम झाड़गांव के जैगुनटोला आंगनवाड़ी केन्द्र में कार्र्यकत्ता के रिक्त पद की पूर्ति के लिए आवेदक महिलाओं की वरियता क्रम के अनुसार अनंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है। जैगुनटोला आंगनवाड़ी केन्द्र में कार्र्यकत्ता के लिए कुमारी रानू कन्नौजे को प्रथम, कुमारी सुखमती दमाहे को द्वितीय व कुमारी शशिकला फुलमारी को तृतीय वरियता प्रदान की गई है। इस अनंतिम चयन सूची पर जिस किसी भी व्यक्ति को आपत्ति हो तो वह सप्रमाण आगामी 14 जून तक बाल विकास परियोजना कार्यालय वारासिवनी में अपने दावे-आपत्ति प्रस्तुत कर सकता है। समय सीमा के बाद प्राप्त दावे आपत्तियों पर विचार नहीं किया जायेगा। 

लौगुर के पास मृत बाघ शावक की मौत की जांच प्रारंभ, घटना के संबंध में सूचना देने की अपील
27 या 28 मई 2014 को बालाघाट से उकवा मार्ग पर ग्राम लौगुर के पास एक मादा बाघ शावक की मृत्यु संभवत: किसी वाहन के टकराने से हुई है। मादा बाघ शावक की मृत्यु किन परिस्थितियों में हुई, इसके कारणों की जांच का जिम्मा उप वन मंडलाधिकारी श्री एम.एस. श्रीवास्तव को सौंपा गया है। जांच अधिकारी श्री श्रीवास्तव ने ग्राम लौगुर के समीप 27 या 28 मई को घटित दुर्घटना के संबंध में उक्त तिथियों को बालाघाट उकवा मार्ग पर बसों-ट्रकों में यात्रा करने वाले यात्री, निजी दुपहिया, चार पहिया वाहनों के चालक, कण्डक्टर, क्लीनर, अन्य यात्री, सहयात्री, मार्ग पर यात्रा/कार्य करने वाले शासकीय, अशासकीय कर्मचारीगण एवं सर्वसाधारण जिन्हे उक्त घटना के संबंध में कोई भी तथ्य, साक्ष्य अथवा अन्य जानकारी हो, उनसे अपील की है कि वे उप वन मंडलाधिकारी दक्षिण वन मंडल बालाघाट के कार्यालय में सम्पर्क कर अथवा दूरभाष के माध्यम से जानकारी/सूचना प्रदान करने का कष्ट करें। इस घटना के संबंध में सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा एवं सही सूचना देने वाले को नगद पुरस्कार भी प्रदान किया जायेगा। इस घटना के संबंध में मोबाईल नं. 9424790201पर भी सूचना दी जा सकती है। 

8 से 10 जून तक बैहर में शुष्क दिवस घोषित
नगर पंचायत बैहर के वार्ड नं.10 के पार्षद के निर्वाचन के लिए आगामी 10 जून को मतदान कराया जायेगा। 10 जून को होने मतदान को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने आगामी 08 जून की शाम 5 बजे से 10 जून को मतदान समाप्ति तक नगरीय क्षेत्र बैहर में स्थित समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानों को बंद रखने के आदेश दिये है। बैहर की देशी-विदेशी मदिरा दुकान के लायसेंसी मनोज मालवीय को निर्देशित किया गया है कि वे इस आदेश का कड़ाई से पालन करें और 8 जून की शाम 5 बजे 10 जून को मतदान समाप्ति तक मदिरा दुकानों को बंद रखें। 

नि:शक्त जनों के रिक्त पदों की जानकारी भेजने के निर्देश
कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया है कि वे अपने कार्यालय में रिक्त नि:शक्तजनों के पदों की जानकारी तीन दिनों के भीतर जिला कार्यालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायें। जिससे कलेक्टर या जिला स्तरीय अधिकारी को प्राप्त भर्ती के अधिकार के अनुसार उन तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के पदों की जानकारी शासन को भेजी जा सके। यदि कार्यालय में पद रिक्त नहीं है तब भी अस्थि बाधित के 2 प्रतिशत, श्रवणबाधित के 2 प्रतिशत एवं दृष्टिबाधित के 2 प्रतिशत आरक्षित पदों की स्थिति बताने कहा गया है। कार्यालय प्रमुखों को पूर्व में ही यह जानकारी भेजने कहा गया था, लेकिन अब तक किसी भी कार्यालय से यह जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। कलेक्टर ने इस स्थिति पर नाराजगी जाहिर की है। 

आदिम जाति मंत्री व पुलिस अधिक्षक द्वारा खेल प्रशिक्षक हुये सम्मानित
balaghat news
विगत दिवस ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समांपन समारोह स्थानीय मुंशीपल हॉकी ग्राउड में खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं जिला ओलम्पिक संद्य के तत्वधान में सयुंक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री ज्ञानसिंह (आदिम जाति कल्याण विभाग मंत्री म.प्र.) एवं विशेष अतिथि श्री रमेश रंगलानी अध्यक्ष नगरपालिका बालाघाट एवं पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री गौरव तिवारी, नेहरू स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष श्री राजेश पाठक एवं अन्य अतिथियाें की उपस्थिति में सभी खिलाडियों एवं प्रशिक्षकों, खेल संद्य के सचिव, अध्यक्ष को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मनित एवं पुरूष्कृत किया गया। मुख्य अतिथि मंत्री श्री ज्ञानसिंह ने खेल विभाग एंव खेल संद्यों के द्वारा दिये गये एक माह का प्रशिक्षण की सहराहना की। समापन समारोह में कराते प्रशिक्षण केन्द्र के खेल विभाग के प्रशिक्षणर्थियों पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा शुभकामनाएं दी गई। शिविर में लगभग 1100 खिलाड़ियों ने भाग लिया उपराेंत समारोह को संचालित एवं सफल बनाने में कराते संद्य के अध्यक्ष श्री तपेश आसाटी, श्री भुवनेश्वर रावते क्रिडा अधिकारी शिक्षा विभाग, सजिन्द्र कृष्णन कराते कोच, खेल विभाग हॉकी कोच श्रीमति सुनीता सिध्दीकी, नारायण बिसेन, केदारनाथ ठाकरे, का विशेष योगदान रहा है।

विश्व पर्यावरण दिवस पर किया गया वृक्षारोपण
केन्द्रीय रिजर्व पुलिय्स बल की 123 वीं बटालियन द्वारा 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भरवेली में छायादार तथा फलदार वृक्षो का रोपण किया गया। इस अवसर पर 123 बटा. के कमाण्डेन्ट श्री ओमप्रकाश, श्री हजारी लाल (उप कमाण्डेन्ट), श्रीमति उषा सिंह (उप कमाण्डेन्ट), श्री नरेन्द्र सिंह (उप कमाण्डेन्ट), श्री अनुज खत्री (सहायक कमाण्डेन्ट) तथा सैनिक गण उपस्थित थें। विश्व पर्यावरण दिवस पर कमांडेंट श्री ओम प्रकाश ने पर्यावरण तथा वृक्षो की महत्ता पर जोर देते हुए बताया कि हमें पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए वृक्ष को बचाना होगा क्योकि वृक्षो से हमें प्राणदायिनी वायु आक्सीजन प्राप्त होती है। प्रत्येक व्याक्ति को अपने जीवन में पेड़ लगाना चाहिए तथा उसे बचाना भी चाहिए। कमाण्डेन्ट द्वारा वृक्षो की महत्ता के बारे में सारगर्भित बातें बताई गई तथा उनके साथ मित्रवत व्यवहार करने कहा गया । इस दौरान उपस्थित जनों द्वारा फलदार एवं छायादार पौधे रोपित करते हुए उनकी सुरक्षा करने का संकल्प सभी सैनिको द्वारा लिया गया।

09 जून से प्रारंभ होगा खाद्य सुरक्षा पर्व का विशेष अभियान 
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत समग्र सामाजिक सुरक्षा पोर्टल पर चिन्हांकित श्रेणियों के वंचित परिवारों की पहचान के लिए जिले में खाद्य सुरक्षा पर्व जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। इस अधिनियम के तहत पोर्टल में दर्ज समस्त दर्ज अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा अन्य 25 लाभ प्राथमिकता श्रेणी के परिवार जिनका समग्र पोर्टल पर डाटाबेस अंकित न होने के कारण उन्हें खाद्य सुरक्षा का लाभ नहीं दिया जा सका है, ऐसे परिवारों को चिन्हांकित करने हेतु नगरीय निकाय व जनपद स्तर पर 9 से 27 जून तक खाद्य सुरक्षा पर्व का विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस विशेष अभियान में जनपद स्तर पर सचिव व रोजगार सहायक तथा नगरीय निकाय हेतु वार्डवार डयूटी संभागीय अधिकारी के माध्यम से वार्ड लिपिक और कर संग्रहकर्ता की नियुक्ति की गई है। इनके द्वारा घोषणा पत्र का फार्म अ और ब में भरवाया जायेगा। 7 जून को इनको एससी/एसटी जो समग्र में दर्ज हैं के सत्यापन प्रशिक्षण दिया जाएगा। अभियान में निगरानी रखने कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है। 

खाद्य सुरक्षा पर्व  के प्रमुख बिंदु
जिला आपूर्ति अधिकारी सुश्री रश्मि साहू ने बताया कि 09 जून को घर-घर पहुंचेंगे पंचायत सचिव एवं वार्ड प्रभारी। 10 जून को प्रभारियों को सभी पात्र परिवारों के घोषणा पत्र भरवाने होंगे। 11 से 17 जून तक घोषण पत्र समग्र पोर्टल पर दर्ज होंगे। 18 से 25 जून तक पात्रता पर्चियां निकलेंगी। 27 जून को सभी जनपदों, नगर पंचायत, नगर पालिका में उपभोक्ताओं को समारोहपूर्वक पात्रता पर्चियां प्रदाय की जायेगी। इन परिवारों को माह जुलाई से एक रूपये किलो गेहूं और एक रूपये किलो चांवल मिलेगा । 

आवश्यक दिशा-निर्देश
खाद्य सुरक्षा पर्व में उन सदस्यों का घोषणा पत्र नहीं भरवाया जाना है जो कि आयकर दाता हैं या प्रथम, द्वितीय एंव तृतीय श्रेणी का शासकीय व अर्धशासकीय सेवा में कार्यरत हैं। अगर एससी/एसटी परिवारों के पास एसडीएम द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र हो तो उसकी छायाप्रति संलग्न करना है। 25 प्राथमिकता श्रेणी का पात्र हितग्राही या अनुसूचित जाति/ जनजाति के परिवार समग्र पोर्टल में दर्ज नहीं हैं तो उनका घोषण पत्र भी भरवाया जायेगा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत समग्र सामाजिक सुरक्षा पोर्टल पर राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि जो शहरी क्षेत्रों में प्राथमिकता परिवारों के रूप में दर्ज साईकिल रिक्शा चालक/ हाथठेला चालक के परिवार, घरेलू कामकाजी महिलायें, फेरी वाले, केश शिल्प इन परिवारों को अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्राथमिकता परिवारों में सम्मलित किया गया है। ग्राम पंचायत स्तर पर उन्हें पंजी संधारित कर उनका पंजीयन 15 जून तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे वह खाद्य सुरक्षा का लाभ ले सकें।               

युवाओं एवं स्वस्थ्य व्यक्तियों से रक्तदान करने की अपील. 14 जून को मनाया जायेगा रक्त दान दिवस
आकस्मिक घटनाओं एवं दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायलो को समय-सीमा में रक्त की अत्यंत आवश्यकता होती है। जिसकी पूर्ति जिला चिकित्सालय के एकमात्र रक्तकोष(ब्लडबैंक) में उपलब्ध रक्त द्वारा ही की जाती है। जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में केवल स्वैच्छिक रक्तदान से किया गया रक्त ही उपलब्ध होता है। जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में पर्याप्त मात्रा में रक्त उपलब्ध रहे इसके लिए कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने युवाओं एवं स्वैच्छिक संगठनों से अपील की है कि वे रक्तदान कर जरूरतमद व्यक्ति को जीवनदान देने में अपना योगदान दें। विषम परिस्थितियों में रोगियों को आवश्यकता के अनुसार रक्त उपल्बध कराने के लिए तथा ब्लड बैंक में रक्त का संग्रहण करने के मकसद से राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन द्वारा माह जून को रक्तदान माह के रूप में मनाया जा रहा है। इस माह के अंतर्गत 14 जून को रक्तदान दिवस मनाया जायेगा। स्वस्थ्य व्यक्तियों से अपील की गई है कि वे स्वप्रेरणा से रक्तदान करें। मानव शरीर में 5 से 6 लीटर रक्त प्रवाहित होता है। एक बार रक्तदान में मात्र 300 मि.ली. रक्त शरीर से लिया जाता है,  जो कि शरीर में उपलब्ध रक्त का अल्पमात्र होता है। रक्तदान में दिये गये रक्त की मानव शरीर में मात्र 48 घंटों में पुन: पूर्ति हो जाती है तथा शरीर में बना नया रक्त  शरीर को नई उर्जा प्रदान करता है। रक्त दान के संबंध में अधिक जानकारी के लिए रक्तदान करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. खोसला  या डॉ. ए.के. जैन से मो. नं. 9827165662 पर सम्पर्क किया जा सकता है। रक्तदान माह के अंतर्गत 09 जून को  जैन सोशल ग्रुप, 10 जून को गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी, 11 जून को संत निरंकारी मंडल कटंगी, 12 जून को समर्पण संस्था बालाघाट व बढ़ते कदम वारासिवनी, 13 जून को लोधी क्षेत्रीय महासभा व पत्रकार परिषद, 14 जून को सी.आर.पी.एफ. के जवानों, 16 जून को मायल अस्पताल भरवेली, 17 जून को सरस्व्ती सेवा समिति लालबर्रा, 18 जून को इंडियन मेडीकल एसोसियेशन बालाघाट, 19 जून को छत्र वाहिनी संघ बालाघाट, 20 जून को सेंट्रल बैंक लालबर्रा, 21 जून को पालीटेक्निक कालेज बालाघाट के छात्रों, 23 जून को नगर पालिका बालाघाट, 24 जून को केमिस्ट एसोसियेशन बालाघाट, 25 जून को कोबरा बटालियन के जवानों, 26 जून को शा.जटाशंकर त्रिवेदी कालेज के छात्रों, 27 जून को सरदार पटेल कालेज के छात्रों, 28 जून को बाबा साहिब भीमराव और देवरस सेवा न्यास लांजी, 30 जून को आई.टी.आई. बालाघाट के छात्रों द्वारा रक्तदान किया जायेगा। रक्तदान माह के अंतर्गत 02 जून को सिंधी युवा संगठन बालाघाट, 03 जून को मदर टेरेसा सेवा समिति बालाघाट, 04 जून को पूज्य सिंधी समाज बालाघाट, 05 जून को संत निरंकारी मंडल बालाघाट, 06 जून को वर्धमान युवा सेवा समिति बालाघाट तथा 07 जून को महावीर इंटरनेशनल के सदस्यों द्वारा रक्तदान किया गया है। 

13 जून को कृषि उपज मंडी समिति बालाघाट की बैठक
आगामी 13 जून को कृषि उपज मंडी समिति बालाघाट के साधारण सम्मेलन का आयोजन किया गया है। यह सम्मेलन मंडी कार्यालय गोंगलई में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा। इस सम्मेलन में मंडी के विकास एवं किसानों की सुविधा के लिए सड़क का निर्माण, इलेक्ट्रानिक तौल काटों की स्थापना, मंडी के हम्मालों/तुलावटी को प्रसूती सहायता योजना का लाभ देने के संबंध में चर्चा की जायेगी। मंडी समिति के सभी सदस्यों को सम्मेलन में उपस्थित होने के लिए सूचना भेज दी गई है। 

विश्व पर्यावरण दिवस पर ईको क्लब जिला बालाघाट द्वारा कार्यशाला का आयोजन
balaghat news
05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शासकीय वीरांगना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालाघाट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री ज्ञानसिंह जी मंत्री आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति कल्याण विभाग म.प्र शासन, विशिष्ट अतिथि श्री टी.डी. वैद्य अल्पसंख्यक आयोग सदस्य, श्री रमेश रंगलानी अध्यक्ष नगरपालिका परिषद बालाघाट, विशेष आमंत्रित अतिथि श्री प्रो.बी.पी. चन्द्रा पूर्व कुलपति रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर, माननीय श्री एम.एल. पटेल सेवानिवृत्त वैज्ञानिक डिफेंस रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन हैदराबाद, प्रो. प्रमोद के.वर्मा, महानिदेशक म.प्र. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल एवं वैज्ञानिक सलाहकार म.प्र. शासन, श्रीमती एन. पटले जिला शिक्षा अधिकारी बालाघाट, श्री एस.एस. मरकाम सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बालाघाट उपस्थित हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री श्री ज्ञानसिंह ने अपने उद्बोधन में स्कूल प्रागंण में अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर उसका संरक्षण करने पर बल दिया गया। विशिष्ट अतिथि माननीय श्री वैद्य जी एवं श्री रंगलानी द्वारा पर्यावरण में बढ़े रहे प्रदूषण पर अपने विचार रखे गये। श्री प्रो.बी.पी. चन्द्रा पूर्व कुलपति रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा जैव विविधता को बनाये रखने में जन सहयोग से अपील की गयी। श्री पटेल सेवानिवृत्त वैज्ञानिक डिफेंस रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन हैदराबाद द्वारा बच्चों को आधुनिक तकनीक एवं पर्यावरण के बीच संतुलन बनाये रखने संबंधी सीख दी गयी। प्रो. सक्सेना द्वारा ग्लोबल वार्मिक से उत्पन्न खतरों के विषयों पर अपने विचार रखे गये। जिला शिक्षा अधिकारी बालाघाट श्रीमती एन. पटले द्वारा कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। जिले में संचालित समस्त ईको क्लब विद्यालयों में पौधा रोपण करं पौधों के बड़े होने तक संरक्षित करने पर बल दिया गया। साथ ही ईको क्लब की गतिविधियों को अधिक सक्रिय करने एवं छात्र-छात्राओं की इसमें सहभागिता बढ़ाने पर बल दिया। इसके अतिरिक्त अन्य व्यक्ताओं द्वारा भी विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपने विचार व्यक्त किये गये। इस कार्यक्रम के अवसर पर जिले में संचालित ईको क्लब के 64 विद्यालयों के प्राचार्य/ईको क्लब प्रभारी शिक्षक एवं छात्र/छात्राएं तथा उनके पालक शामिल हुए। कार्यक्रम में कु. दीक्षा हुमनेकर शा.उत्कृष्ट विद्यालय कटंगी, कु. तृप्ती मेश्राम शा.वी.रा.दु.उ.मा.वि. बालाघाट द्वारा पर्यावरण से जुड़े विषयों पर अपने विचार रखे गये। आकाश मेश्राम एवं शिवम पटले शा.नवीन बालक बूढ़ी बालाघाट, होमन कुमार शा.उ.मा.वि. खजरा, कु. पायल बराडे शा.कन्या उ.मा.वि. किरनापुर द्वारा चार्ट के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण संबंधी जानकारी कार्यक्रम में दी गयी। इसके साथ ही कु. सृष्टि बिसेन शा.कन्या उ.मा.वि. किरनापुर द्वारा प्रभाजक स्तंभ, कु. मीना शा.कन्या उ.मा.वि. किरनापुर द्वारा फैक्स मशीन, अन्नु पिछोड़े शा.वी.रा.दु.उ.मा.वि. बालाघाट द्वारा ग्राम खैरी का आदर्श माडल, श्री लोकेश नगपुरे एवं आशुतोष ठाकुर शा.वी.रा.दु.उ.मा.वि. बालाघाट द्वारा मृदा प्रदूषण एवं पर्यावरण संरक्षण पर बनाये गये माडल का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि माननीय श्री ज्ञानसिंह जी मंत्री, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति कल्याण विभाग म.प्र शासन द्वारा शासकीय वीरांगना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालाघाट में पौधा रोपण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी ईको क्लब प्रभारी शिक्षकों/प्राचार्यो द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक पौधा रोपण करने, उनका संरक्षण करने एवं पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने संबंधी संकल्प लिया। सभी प्रतिभागी छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरूस्कार वितरित किये गये। सहयोगी शिक्षकों एवं प्राचार्यो को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम के सफल संचालिन में नोडल अधिकारी ईको क्लब श्री एस.के. खण्डेलवाल प्राचार्य शा.नवीन हाईस्कूल बालक बूढ़ी बालाघाट, डॉ. वाय.आर. राहंगडाले प्राचार्य शा.वी.रा.दु.उ.मा.वि. बालाघाट, श्री आर.एस. बैस प्राचार्य शा.हाईस्कूल टेकाड़ी, श्री एस.के. तुरकर शा.उ.मा.वि.कन्या बूढ़ी बालाघाट, श्रीमती मोनिका जैन, श्रीमती सोना जैन वरिष्ठ अध्यापक एवं श्री सियानन्द मेश्राम स्टेनो कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बालाघाट का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित श्री गुरू, श्री सोनी, श्री जैन, श्री टेम्भरे, श्री प्रो.बापट आदि सेवानिवृत्त प्राचार्य ने कार्यक्रम की प्रशंसा की।

खण्डवा (मध्यप्रदेश) की खबर (07 जून)

$
0
0
ई-पंचायत परियोजना के क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तर तक की टेस्टिंग सम्पन्न

khandwa news
खण्डवा (07 जून, 2014 ) - जिले में ई-गवर्नेंस अन्तर्गत ई-पंचायत परियोजना की तैयारियां जोरो पर हैं, भोपाल से आये पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कंसल्टेंट श्री शेखर कुमार एवं टीम द्वारा खण्डवा में स्वान नेटवर्क पर जनपद स्तर तक की टेस्टिंग सफलतापूर्वक सम्पन्न की। जिसके अन्तर्गत स्वान पॉप कक्ष से जिला पंचायत खण्डवा, जनपद पंचायत खण्डवा, जनपद पुनासा, किल्लौद, हरसूद, पंधाना, खालवा, छैंगांवमाखन को टेण्डबर्ग मूवी सॉप्टवेयर पर जोडकर टेस्टिंग की जाकर रिपोर्ट जनरेट की गई। उल्लेखित है कि मध्यप्रदेश स्टेट वार्डड एरिया नेटवर्क (स्वान) जनपद स्तर तक प्रत्येक ब्लॉक तहसील को जिला मुख्यालय से शासकीय नेटवर्क से जोडता है। इसी क्रम में जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत भी इस नेटवर्क पर बीएसएनएल के माध्यम से जुडने जा रही है। ई-प्ंाचायत कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायतों में इन्स्टॉलेशन का कार्य भी जारी है। जनपद स्तर तक स्वान के बेहतर प्रदर्शन के बाद अब निचले स्तर पर ग्राम पंचायतों में स्वान नेटवर्क पर कार्य किया जावेगा।

खेल युवा और कल्याण विभाग द्वारा संचालित खेल प्रषिक्षण षिविर के निरिक्षण दौरान प्रतिभावान छात्र/छा़़़त्राओं को टी-षर्ट वितरित की।

khandwa news
खण्डवा (07 जून, 2014 ) - खेल युवा और कल्याण मध्यप्रदेष शासन द्वारा दिनांक 05.05.14 से 8.06.14 तक एक माह का ग्रीष्मकालीन प्रषिक्षण षिविर आयोजित किया जा रहा है जिसका उदे्ष्य स्वस्थ्य शरीर ही स्वस्थ्य मन का बीज होता है। इस कहावत को चित्रार्थ सबित करने के लिए छात्र/छात्राओं का शारीरिक और बौद्धिक विकास करने के लिए प्रषिक्षक पी.के.चावडा,नर्मदाप्रसाद चैहान के द्वारा गहन प्रषिक्षण प्रदान किया गया इस अवसर पर भारतीय खेल प्रधिकरण के ताईकंडो कोच श्री सोमेष एवं संस्था के प्रधानाचार्य श्री वासुदेव पंवार तथा खेल विभाग के प्रतिनिधि के रूप में श्री चेतन गौहर उपस्थित थे। उनके द्वारा सभी खिलाडियों को बधाई प्रेषित करते हुए टी-षर्ट प्रदान की गई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

छठवें सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घ¨षित न ह¨ने पर भी स्नातक¨त्तर प्रथम सेमेस्टर में लें प्रावधिक प्रवेश

खण्डवा (07 जून, 2014 ) - स्नातक छठवें सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घ¨षित न ह¨ने की स्थिति में भी आवेदक क¨ स्नातक¨त्तर प्रथम सेमेस्टर में प्रावधिक प्रवेश लेना अनिवार्य है। स्नातक¨त्तर प्रथम सेमेस्टर में प्रावधिक प्रवेश प्रथम से पंचम सेमेस्टर तक के कुल अंक¨ं के प्रतिशत के आधार पर गुणानुक्रम से दिया जायेगा। वार्षिक पद्धति से परीक्षा में सम्मिलित विद्यार्थिय¨ं के लिये अंतिम वर्ष के परिणाम घ¨षित न ह¨ने की स्थिति में स्नातक द्वितीय वर्ष तक के कुल अंक¨ं के प्रतिशत के आधार पर गुणानुक्रम निर्धारित ह¨गा। इसी आधार पर सत्यापनकत्र्ता अधिकारिय¨ं क¨ दस्तावेज¨ं के सत्यापन के निर्देश दिये गये हैं। केन्द्रीयकृत प्रवेश प्रक्रिया द्वारा स्नातक¨त्तर पाठ्यक्रम में सीट आवंटित ह¨ने पर विद्यार्थी अपने दायित्व पर एक वचन-पत्र के साथ प्रवेश लेंगे। वचन-पत्र में यह उल्लेख ह¨गा कि अगर छठवें सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम से गुणानुक्रम परिवर्तित ह¨ता है अथवा विद्यार्थी सेमेस्टर में अनुत्तीर्ण घ¨षित ह¨ जाता है त¨ यह उसकी जिम्मेदारी ह¨गी। प्रावधिक प्रवेश के उपरांत अंतिम परीक्षा परिणाम परिवर्तित ह¨ने की स्थिति में प्रवेशित विद्यार्थी क¨ महाविद्यालय बदलने का अधिकार नहीं ह¨गा। 

महाप©र, नगर पालिका अध्यक्ष के लिये चुनाव खर्च सीमा तय अधिसूचना जारी

खण्डवा (07 जून, 2014 ) - प्रदेश में आगामी नगरीय निकाय चुनाव में नगर निगम, नगर पालिका तथा नगर परिषद् के क्रमशरू महाप©र तथा अध्यक्ष के लिये निर्वाचन व्यय की सीमा निर्धारित कर दी गई है। इसमें 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहर में नगर निगम महाप©र के लिये अधिकतम 35 लाख रुपये चुनाव खर्च सीमा तय की गई है। वर्ष 1997 में 1991 की जन-गणना के अनुसार 5 लाख से अधिक आबादी वाले शहर में नगर निगम महाप©र के लिये निर्वाचन व्यय की यह अधिकतम सीमा 4 लाख रुपये थी। राज्य शासन ने इस संबंध में मध्यप्रदेश राजपत्र (असाधारण) में अधिसूचना प्रकाशित कर दी है। अधिसूचना में वर्ष 2011 की जन-गणना के अनुसार 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहर में नगर निगम महाप©र निर्वाचन व्यय की अधिकतम सीमा 35 लाख रुपये रखी गई है, जबकि 10 लाख से कम आबादी वाले शहर में यह 15 लाख रुपये ह¨गी। वर्ष 1997 में 5 लाख से अधिक आबादी वाले शहर में महाप©र के लिये यह सीमा 4 लाख रुपये, 3 लाख से 5 लाख तक की आबादी के शहर में 3 लाख रुपये अ©र 3 लाख से कम आबादी में 2 लाख रुपये थी। इसी प्रकार वर्ष 2011 की जन-गणना के अनुसार एक लाख से अधिक की जनसंख्या वाले शहर में नगर पालिका अध्यक्ष के लिये चुनाव खर्च की अधिकतम सीमा 10 लाख रुपये रखी गई है। पचास हजार से एक लाख तक की आबादी में यह सीमा 6 लाख अ©र 50 हजार से कम आबादी में 4 लाख रुपये ह¨गी। वर्ष 1997 में नगरपालिका अध्यक्ष के लिये एक लाख से अधिक आबादी के शहर में चुनाव खर्च सीमा डेढ़ लाख रुपये, 50 हजार से एक लाख तक की आबादी में एक लाख रुपये अ©र 50 हजार तक की आबादी के नगर में यह सीमा 50 हजार रुपये थी। अधिसूचना में नगर परिषद् अध्यक्ष के लिये चुनाव खर्च की अधिकतम सीमा 3 लाख रुपये रखी गई है। वर्ष 1997 में नगर पंचायत अध्यक्ष के लिये 25 हजार रुपये की अधिकतम चुनाव खर्च सीमा थी।

नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2014
नगर निगम महाप©र, नगरपालिका तथा नगर परिषद् अध्यक्ष के लिये चुनाव खर्च की अधिकतम सीमा तय।

अधिसूचना जारी।
वर्ष 2014 में महाप©र के लिये 35 अ©र 15 लाख रुपये खर्च सीमा (आबादी के अनुसार), नगर पालिका अध्यक्ष के लिये चुनाव खर्च सीमा 10, 6 अ©र 4 लाख रुपये। नगर परिषद् अध्यक्ष के लिये 3 लाख रुपये अधिकतम चुनाव खर्च सीमा। वर्ष 1997 में महाप©र के लिये 4, 3 अ©र 2 लाख रुपये (आबादी के अनुसार), नगर पालिका अध्यक्ष के लिये डेढ़ लाख, 1 लाख, 50 हजार रुपये।  नगर पंचायत अध्यक्ष के लिये 25 हजार रुपये।

कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने शुक्रवार को किया आंगनवाड़ी केन्द्रो का आकास्मिक निरीक्षण 
  • लापरवाही पाए जाने पर प्रभारी परियोजना अधिकारी को शोकाज नोटिस किया जारी

खण्डवा (07 जून, 2014 ) - जिला कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता द्वारा विकास खण्ड पुनासा में महिला एवं बाल विकास विभाग के अन्तर्गत 6 जून, शुक्रवार को गा्रम चिकढालिया एवं ग्राम नर्मदानगर के आंगनवाड़ी केन्द्रो का आकस्मिक निरीक्षण किया । जिसमें ग्राम नर्मदानगर क्रमांक 2 का आंगनवाड़ी प्रातः 9ः45 बजे बंद पाया गया, ग्राम चिकढालिया में स्व सहायता समूह द्वारा केन्द्र पर सुबह का नाश्ता नही वितरण करने से जिला कलेक्टर द्वारा प्रभारी परियोजना अधिकारी, सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती गिरिजा पाण्डे, को स्पष्टीकरण नोटिस तथा संबंधित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती माया सालूके, एवं सहायिका श्रीमती शकुरा बी को नोटिस जारी किये गये।

राजगढ (मध्यप्रदेश) की खबर (07 जून)

$
0
0
आंगनवाड़़ी केन्द्र के बच्चों को मिली फेयरवेल, स्कूल भेजने उनकी माताओं को किया प्रेरित

rajgarh news
राजगढ 7 जून 2014 छात्र-छात्राओं को अधिकांषतः किसी विद्यालय या काॅलेज की षिक्षा पूरी कर लेने के बाद ही जूनियर छात्रों द्वारा सीनियर छात्रों को फेयरवेल पार्टी का आनन्द लेते सुना होगा । स्कूल चलें हम अभियान अंतर्गत संभवतः प्रदेष में पहली बार ऐसे प्रयास किए गए हो कि आंगनवाडी केन्द्र के बच्चों को स्कूल में प्रवेष लेने के लिए बिदाई पार्टी मिली हो । ऐसा ही नवाचार आज जिले की कालीपीठ ग्राम के तीन आंगनवाड़ी केन्द्रो पर  पांच से छः वर्ष की आयु के 21 बालक एवं बालिकाओं को तिलक , रोली लगा तथा उपहार देकर आगे की पढाई जारी रखने  स्कूल जाने के लिए विदाई देकर किया गया । इसके साथ ही  उनकी माताओं को स्कूल में प्रवेष दिलाने हेतु प्रेरित भी किया गया कि वे अपने बच्चों को स्कूल में प्रवेष अवष्य दिलवाएं । आयोजित इस बिदाई कार्यक्रम में  सहायक संचालक महिला बाल विकास श्रीमती सावित्री राठौर ,श्रीमती निर्मला  आंगनवाडी कार्यकर्ता सहित आंगनवाडी के बच्चों की माताएं एवं अन्य ग्रामीण महिलाएं मौजूद थी। उल्लेखनीय है कि 16 जून 2014 से स्कूल खुलेंगे । जनसंख्या के आंकडों के मुताबिक जिले में लगभग 40,000 बच्चों के प्रवेष पहली कक्षा में होना है । अभियान की सफलता और 6 से 14 वर्ष के सभी बच्चों को स्कूलों में प्रवेष दिलाने के लिए कार्य योजना और रणनीति बनाई गई है, में नवाचार भी षामिल हैं । इसी क्रम में गतदिवस मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री इल्ैाया राजा टी द्वारा महिला बाल विकास विभाग राजगढ के परियोजना अधिकारियों  एवं पर्यवेक्षकों की आयोजित बैठक में विभागीय अमले को स्कूल चलें हम अभियान को गति देने निर्देष दिए गए थे । 

समन्वय हेतु समूह गठित

राजगढ 7 जून 2014 मध्यप्रदेष शासन सामान्य प्रषासन विभाग मंत्रालय भोपाल के निर्देषों के अनुक्रम में 01 जुलाई से 15 अगस्त के मध्य कक्षा 01 से 12 तक के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजातियों एवं पिछड़ा वर्ग के छात्रों को जाति प्रमाण-पत्र लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से प्रदाय किये जाने है। इस उद्देष्य से जिले में अभियान के क्रियान्वयन की समस्त व्यवस्थाओ के समन्वय हेतु समूह का गठन किया गया है। समूह में प्रभारी कलेक्टर श्री इलैया राजा टी द्वारा श्री अमरपाल सिंह अपर कलेक्टर राजगढ को अध्यक्ष तथा श्री रामप्रकाष अहिरवार संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी जिला संयोजक आदिमजाति कल्याण विभाग, श्री नारायण मासतकर जिला षिक्षा अधिकारी राजगढ़ एवं श्री विक्रम सिंह राठौर जिला परियोजना समन्वयक (सर्व षिक्षा अभियान ) को सदस्य बनाया गया है। समूह में श्री अभिनव जैन जिला प्रबंधक लोक सेवा प्रबंधन राजगढ़ सदस्य सचिव रहेंगे। समूह में समस्त अधिकारी समन्वय स्थापित कर शासन के निर्देषों का कड़ाई से पालन किया जाना सुनिष्चित करेंगे। 

आरसेटी राजगढ़ में ब्यूटी पार्लर मेनेजमेंट का निषुल्क प्रषिक्षण

राजगढ 7 जून 2014 राजगढ़ केन्द्रीय सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के दिषा निर्देषों के अनुसार प्रत्येक जिले में आरसेटी स्थापित हुए है। राजगढ़ जिले में आससेटी का प्रायोजक बैंक आॅफ इंडिया है। आरसेटी प्रभारी श्री सुरेष चंद्र जैन द्वारा दी गई जानकारी अनुसार आरसेटी राजगढ़ 9 जून 2014 (सोमवार) से 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर मेनेजमेंट का प्रषिक्षण प्रारंभ कर रहा है। यह प्रषिक्षण निःषुल्क है। प्रषिक्षणार्थियों को भोजन, चाय-नाष्ता एवं प्रषिक्षण सभी निःषुल्क  है। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली सभी जाति वर्ग की 18 वर्ष से 45 वर्ष के युवतियों/ महिलाये इस प्रषिक्षण में शामिल हो सकती है।

बैठक 9 को
राजगढ 7 जून 2014 स्कूल चले अभियान 2014 के सफल क्र्रियान्वयन हेतु राजगढ अनुभाग अन्तर्गत समस्त प्रेरकों(साक्षर भारत योजना) की बैठक दो स़त्रों में 9 जून 2014 को जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्रातः11 बजे से एवं दोपहर 2 बजे से बुलाई गई है । अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजगढ श्री आर.पी.अहिरवार द्वारा अनुविभाग के समस्त प्रेरकों एवं संकुलों के जनषिक्षकों को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देष दिए गए हैं ।

गैस के दाम पर आप के आरोप में दम नहीं : रिलायंस

$
0
0

reliance gas
प्राकृतिक गैस के दाम बढ़ाए जाने की आम आदमी पार्टी (आप) की आम चुनाव पूर्व आशंका को मूर्त रूप दिए जाने की सभी तैयारियों के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इस बात से इनकार किया है कि उसे नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से हाइड्रोकार्बन की मूल्यवृद्धि का कोई आश्वासन मिला है। आप लगातार यह आरोप लगाती रही है कि मोदी रिलायंस को प्राकृतिक गैस की मनमानी कीमत दिलाने पर आमादा हैं। पेट्रोलियम मंत्रालय के अधिकारी हालांकि आश्वासन पत्र जारी किए जाने से इनकार कर रहे हैं, मगर आप ने एक पत्र भेजकर नई सरकार से रिलायंस इंडस्ट्रीज को गैस की कीमत को लेकर भेजे गए पत्र को सार्वजनिक करने की मांग की है।

ज्ञात हो कि दो दिनों पहले समाचार माध्यमों में अगले महीने प्राकृतिक गैस की कीमत बढ़ने की आशंका जाहिर की गई थी। इस मूल्यवृद्धि से गैस आधारित बिजली, उर्वरक और राष्ट्रीय राजधानी सहित कई शहरों में वाहनों में ईंधन के तौर पर इस्तेमाल की जा रही सीएनजी महंगी हो जाएगी और 'अच्छे दिन'आने से पहले लोगों पर महंगाई की मार पड़ेगी। गैस की कीमत अप्रैल से बढ़ाने का प्रस्ताव पिछली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने किया था, क्योंकि पुराने मूल्य का करार 31 मार्च को ही खत्म हो गया था। लेकिन आप की आपत्ति के बाद निर्वाचन आयोग ने चुनाव संपन्न होने तक इस मामले में यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था।

रिलायंस के प्रवक्ता ने कहा है, '3 अप्रैल के हमारे पत्र के जवाब में 21 अप्रैल को मिले संदेश के बाद कोई संदेश नहीं मिला है।'कंपनी ने हालांकि उस पत्र के मजमून के बारे में खुलासा नहीं किया है। रिलायंस के प्रवक्ता ने कहा, "शराफत यही कहती है कि इस तरह के गोपनीय पत्राचार का मजमून पत्र भेजने वाले से ही पता किया जाना चाहिए।" पत्र के संबंध में पेट्रोलियम मंत्रालय ने कहा है कि यह ठेकेदार को दिया गया एक सामान्य स्पष्टीकरण था। यह साफ करते हुए कि नरेंद्र मोदी सरकार के सत्तासीन होने के बाद किसी तरह का पत्राचार नहीं किया गया है, पेट्रोलियम मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि अप्रैल में भेजे गए पत्र में सिर्फ निर्वाचन आयोग के आदेश पर रखी गई यथास्थिति पर सफाई दी गई थी।

मंत्रालय के एक अधिकारी ने अपना नाम जाहिर नहीं होने देने की शर्त पर बताया कि आयोग के आदेश पर स्पष्टीकरण में यह बताया गया था कि गैस की नई कीमत संबंधी अधिसूचना 1 जुलाई से शुरू हो रहे पखवाड़े में की जा सकती है। उन्होंने कहा, "शर्तो के मुताबिक गैस की कीमत हर पखवाड़े के लिए अग्रिम में अधिसूचित की जाती है। इसके बगैर नई कीमतें लागू नहीं हो सकती हैं। चूंकि हमें अधिसूचना को स्थगित रखने को कहा गया है तो यह स्वाभाविक है कि इस मामले में शीघ्रता बरतने पर भी हम 1 जुलाई से शुरू हो रहे पखवाड़े में ही नई कीमतें जारी कर सकते हैं।"इस मसले पर बातचीत के लिए पेट्रोलियम मंत्रालय प्रधानमंत्री कार्यालय से अगले हफ्ते संपर्क कर सकता है।
Viewing all 79923 articles
Browse latest View live


<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>