Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 79966 articles
Browse latest View live

छत्तीसगढ़ के मंत्री का बेतुका बयान, धोखे से हो जाता है दुष्कर्म

$
0
0

Ramsevak Paikra
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्य छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं पर चिंता तो जताई है, मगर एक विवादास्पद बयान देकर उन्होंने सबको चौंका दिया है। मंत्री ने कहा कि दुष्कर्म कोई जानबूझकर नहीं करता, धोखे से हो जाता है। उनके इस बयान की विपक्षी कांग्रेस ने निंदा की है। इससे पहले, मध्यप्रदेश के गृहमंत्री बाबूलाल गौर ने भी इसी मसले पर कुछ ऐसा ही विवादास्पद बयान दिया था। एक निजी समाचार चैनल से चर्चा में मंत्री पैकरा ने कहा कि प्रदेश में दुष्कर्म की जहां भी घटनाएं हुई हैं, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की है। प्रदेश में ऐसी घटनाओं का बढ़ना चिंताजनक है। इसे रोकने के लिए समाज में संस्कार और सुधार की जरूरत है।

मगर अगले ही पल उन्होंने यह भी कह दिया, "दुष्कर्म कोई जानबूझकर नहीं करता, धोखे से हो जाता है। लड़के, लड़की में सामाजिक चेतना से सुधार आएगा।"पैकरा ने कहा कि कानूनी प्रक्रिया के तहत आरोपियों को दंड भी दिया जा रहा है, मगर दुष्कर्म और छेड़छाड़ को रोकने का दायित्व सभी का है। गृहमंत्री के इस बयान को कांग्रेस विधायक दल के नेता और नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव ने दुर्भाग्यजनक व निंदनीय करार दिया है। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री को अपना बयान वापस लेकर प्रदेश की जनता व महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए। 

सिंहदेव ने कहा, "जिनके हाथों में सुरक्षा की कमान हो, उनके द्वारा यह कहा जाना कि दुष्कर्म जानबूझकर नहीं, धोखे से होता है, इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण और क्या हो सकता है।"उन्होंने कहा कि दुष्कर्म की घटनाएं दर्दनाक, अमानवीय, हैवानियत व विकृत मानसिकता का परिचायक है। गृहमंत्री की जवाबदारी होती है, लेकिन ऐसे दुर्भाग्यपूर्ण बयान देने वाले व्यक्ति के हाथों में गृह विभाग की बागडोर होगी तो आम जनता व महिलाएं कैसे सुरक्षित रह पाएंगी? दुष्कर्म की घटनाओं पर राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप शुरू होने के बाबत पूछे जाने पर पैकरा ने कहा कि आरोप-प्रत्यारोप तो चलता रहता है।

बिहार के अररिया में एलआईसी के 18.90 लाख रुपये की लूट

$
0
0

bihar map
बिहार के अररिया जिला के भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की फारबिसगंज शाखा के एक कर्मचारी से अपराधियों ने शनिवार को 18़ 90 लाख रुपये से ज्यादा की राशि लूटकर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार, एलआईसी के कर्मचारी सोमनाथ मित्रा एक चपरासी के साथ अपने कार्यालय से 18़ 90 लाख रुपये बैंक ऑफ बड़ौदा में जमा कराने जा रहे थे कि रास्ते में ही अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। एलआईसी और बैंक ऑफ बड़ौदा सदर बाजार स्थित एक ही भवन में स्थित है। 

लुटेरों की संख्या पांच बताई जा रही है जो दो मोटरसाइकिलों से आए थे और घटना को अंजाम देने के बाद आसानी से फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है तथा जिले के सभी क्षेत्रों में वाहनों की जांच के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। 

कुडनकुलम परमाणु बिजली इकाई से 1000 मेगावाट का उत्पादन

$
0
0

kudankulam nuclear power plant
कुडनकुलम परमाणु विद्युत परियोजना (केएनपीपी) की पहली इकाई से उसकी तय क्षमता 1000 मेगावाट बिजली का शनिवार दोपहर से उत्पादन शुरू हो गया। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। केएनपीपी के साइट निदेशक आर. एस. सुंदर ने बताया, "इकाई ने आज (शनिवार को) दिन के 1:20 बजे 1000 मेगावाट का स्तर छू लिया। तनाव की कोई बात नहीं है क्योंकि सुबह में हम इकाई को 950 मेगावाट पर चला रहे थे।"

उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों तक इकाई को 1000 मेगावाट पर चलाया जाएगा जिसके बाद जांच जिसे तकनीकी तौर पर गतिज जांच कहा जाता है, किया जाएगा और उसकी रिपोर्ट आणविक ऊर्जा नियामक बोर्ड (एईआरबी) को सौंपी जाएगी। केएनपीपी देश में 1000 मेगावाट की पहली इकाई है। सुंदर ने कहा कि गतिज जांच के लिए इकाई को दक्षिणी ग्रिड से अनुमति लेनी होगी क्योंकि इसके दौरान बिजली का स्तर गिर सकता है।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (07 जून)

$
0
0
पशओं के उपचार शेड़ो के निर्माण हेतु राशि जारी

vidisha map
राष्ट्रीय कृृषि विकास योजनातंर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर पशुओं के उपचार आदि के शेड एवं नाम पट््िटका के निर्माण कार्यो हेतु जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शशिभूषण सिंह द्वारा राशि जारी कर दी गई हैै। शेड़ो का निर्माण प्रत्येक विकासखण्ड के चयनित 14-14 ग्राम पंचायतों में किया जाएगा। प्रत्येक शेड के निर्माण की लागत 32 हजार 591 रूपए है। जिले की 98 ग्राम पंचायतों में पशुओं के उपचार हेतु बनाएं जाने वाले शेड़ो के निर्माण कार्य हेतु विकासखण्ड बासौदा के चयनित ग्राम पंचायत क्रमशः खामखेड़ा, बूढ़ी बागरोद, कस्बा बागरोद, मुराहर, सिरनोटा, भिलाय, हामदपुर, पचमा, उकायला, चैरावर, आटासेमर, गमाखर, लगदा और दाउद बासौदा में इसी प्रकार कुरवाई विकासखण्ड खण्ड की ग्राम पंचायत धु्रवा, श्यामपुर गुदावल, बासौदा, काकर, कूल्हन, विशनपुर, भालबामौरा, पैराखेड़ी, रोशन पिपरिया, शहरवासा, शेखपुर, सीहोरा, दुधावरी तमोईया और सिरोंज विकासखण्ड की चयनित ग्राम पंचायत घटवार, इकोदिया, मुगलसराय, चितावर, भटोली, भगवतपुर, पगरानी, संतोषपुर, सबदलपुर ताल, सेमलखेड़ी, दीपनाखेड़ा, तरवरिया, गोपालनगर, धमनोदा शामिल है। विदिशा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत  क्रमशः कराखेड़ी, करैयाहाट, करेला, कोठीचारकला, कौलिंजा, मिर्जापुर, थान्नेर, पालकी, पैरवारा, सायर, सोंठिया, देवराजपुर, भाटनी, नीमखेड़ा तथा नटेरन विकासखण्ड की ग्राम पंचायत बीलखेड़ी, कोलुआ, महूठा, मूंडराशेरपुर, रिनिया, बिछिया, पमारिया रामपुराजागीर, रावन, सेऊ, ताजखजूरी, जोगीकिर्रोदा, आमखेड़ासूखा, गुरोद एवं ग्यारसपुर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत क्रमशः उहरकोटरा, घटेरा, इमलावदा, बोरीरामपुर, मढ़ीचैबीसा, मढियादराई, मढिया धामनोद, मोहम्मदगढ़, मानोरा, मूंगवारा, सियासी, पथरई, सीहोद, सुआखेड़ी इसके अलावा पशुओं के उपचार हेतु बनाएं जाने वाले शेड़ो के निर्माण कार्य हेतु विकासखण्ड लटेरी की चयनित ग्राम पंचायत क्रमशः रूसल्ली साहू, झूकरजोगी, बीजूखेड़ी, बलरामपुर, काछीखेड़ा, कोलुआपठार, कालादेव, महोटी, महावन, मुरारिया, सुनखेर, बैरागढ़, जावती और ओकलीखेड़ा शामिल है।

रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने जिले के निकायो की फोटोयुक्त मतदाता सूचियां निर्धारित कार्यक्रम अनुसार तैयार करने के लिए स्थानीय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी निकायवार नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिए है। विदिशा नगरपालिका परिषद के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विदिशा एसडीएम, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विदिशा तहसीलदार को बनाया गया है इसी प्रकार नगरपालिका परिषद बासौदा के लिए स्थानीय एसडीएम और तहसीलदार को तथा नगरपालिका परिषद सिरोंज के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी स्थानीय एसडीएम और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार को बनाया गया है। नगर परिषद कुरवाई के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कुरवाई एसडीएम को तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार कुरवाई को इसी प्रकार नगर परिषद लटेरी के लिए स्थानीय एसडीएम एवं तहसीलदार को पूर्व उल्लेखित जबावदेंही सौंपी गई है जबकि नगर परिषद शमशबाद के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शमशाबाद को तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार शमशाबाद को बनाया गया है। नियुक्त रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्य क्षेत्रों में निकाय के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मतदाता सूचियां तैयार कराने, उन्हें प्रकाशित कराने और उनसे संबंधित दावे आपत्तियों का नियमानुसार निराकरण करने के उपरांत सूचियों को आयोग के दिशा निर्देशानुसार अंतिम रूप देंगे।

मुख्यमंत्री घोषणाओं की अद्यतन स्थिति बेवसाइट पर दर्ज करने के निर्देश

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा जिले के विकास कार्यो के संदर्भ में की गई घोषणाओें की अद्यतन विभागीय स्थिति बेवसाइट पर दर्ज करने के निर्देश कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा के द्वारा संबंधितों के लिए जारी किए गए है। मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई घोषणाओं की जानकारियां तीन चरणों में पृृथक-पृृथक बेवसाइट पर अंकित की जायेगी। जिसके अनुसार मुख्यमंत्री द्वारा 19 नवम्बर 2005 से 11 दिसम्बर 2008 तक की गई घोषणाएं (ओल्ड केटेगरी) के लिए बेवसाइट http://vallabh.mp.nic.in/distance/ancmenu,aspx इसी प्रकार 12 दिसम्बर 2008 से 4 अक्टूबर 2013 की अवधि में की गई घोषणाएं (ओल्ड ‘‘ए’’ केटेगरी) के लिए बेवसाइट http://vallabh.mp.nic.in/distancenew/ancmenu,aspx जबकि 12 दिसम्बर 2013 से आज दिनांक तक की गई घोषणाओं को (न्यू केटेगरी) हेतु बेवसाइट http://vallabh.mp.nic.in/webanc13/weblog,aspx तीनों लिंक पर उपलब्ध विभागीय घोषणाओं की अद्यतन स्थिति को एनआईसी में उपस्थित होकर दर्ज कराने हेतु संबंधित विभागों के एक जिम्मेदार अधिकारी को नोड््ल अधिकारी नियुक्त करने जो अपने साथ कार्यालय के कम्प्यूटर आपरेटर को साथ लेकर आयेंगे और एक सप्ताह मेें समुचित जानकारियां उल्लेखित बेवसाइट पर दर्ज करायेंगे। इस हेतु पासवर्ड एनआईसी विदिशा से प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

आरबीसी के प्रकरणों में तात्कालिक सहायता राशि पुर्नवंटित

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने जिले की तहसीलों में लंबित आरबीसी 6(4) के अंतर्गत बनाए गए प्रकरणों के पीडि़तों को तात्कालिक सहायता राशि मुहैया कराएं जाने के उद्वेश्य से तहसीलदारों के लिए दस लाख 67 हजार 59 रूपए जारी कर दिए है। तहसीलवार तहसीलदारों के लिए आवंटित राशि की जानकारी इस प्रकार से है। विदिशा के लिए 86 हजार 778 रूपए, बासौदा को 26 हजार पांच सौ रूपए, सिरोंज को एक लाख 82 हजार 46 रूपए, नटेरन को 46 हजार 945, ग्यारसपुर को पांच हजार रूपए, शमशाबाद को 47 हजार 740 रूपए, कुरवाई को 82 हजार आठ सौ रूपए, लटेरी को चार लाख 80 हजार 377 रूपए, त्योंदा को 41 हजार 180 रूपए और गुलाबगंज तहसीलदार को एक लाख 67 हजार सात सौ रूपए पुर्नवंटित किए गए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि आवंटित राशि का कोषालय, उप कोषालयों से शीघ्र आहरण कर संबंधितों को वितरित कराना सुनिश्चित करें। 

आर्थिक मदद जारी

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने हिट एण्ड रन के एक प्रकरण में मृतक की मां को दस हजार रूपए की आर्थिक सहायता जारी कर दी है। डिप्टी कलेक्टर श्री राजीवनंदन श्रीवास्तव ने बताया है कि कुरवाई में मंडी बामोरा के वार्ड नं0-4 के निवासी बबलू अहिरवार की मृृत्यु सड़क दुर्घटना में हो जाने के कारण मृृतक की मां श्रीमती गंगाबाई अहिरवार को दस हजार रूपए की आर्थिक सहायता जारी की गई है।

डीएलसीसी की बैठक 12 को

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा की अध्यक्षता में डीएलसीसी की बैठक 12 जून को आयोजित की गई है यह बैठक जिला पंचायत के सभागार कक्ष में दोपहर तीन बजे से प्रारंभ होगी।

खगोलीय माॅडल बनाने की सरल प्रक्रिया से अवगत हुए शिक्षकगण
  • तीन दिवसीय माडल्स प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न

गणितीय विज्ञान के प्रति विद्यार्थियों का रूझान बढ़े इस हेतु हुए नवाचार से शिक्षकों को अवगत कराने के उद्धेश्य से तीन दिवसीय खगोलीय नवाचारी विज्ञान प्रशिक्षण कार्यशाला विदिशा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरईपुरा में आयोजित की गई थी। उक्त कार्यशाला शनिवार को सम्पन्न हुई। कार्यशाला में जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के गुरूजनों ने सहभागिता निभाई और खगोलीय विज्ञान माडल्स बनाने व समझने की सहज प्रक्रियाओं को समझा ताकि वे शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को सुगमता से गणितीय खगोलीय क्रियाशीलता को समझा सकेंगे। कार्यशाला में मुबंई के स्त्रोत विद्ववान श्री पुरूषोत्तम त्रिपाठी ने विभिन्न गतिविधियों के अंतर्गत टेलिस्कोप निर्माण, पेड पौधों की ऊंचाई नापना, नैनो सौलर सिस्टम बनाना सिखाया। वही वराहामिहिर वैज्ञानिक धरोहर एवं शोध संस्था के संचालक श्री एस0एन0गुप्ता ने कहा कि खगोलविद््ों में अपने प्रेक्षण एवं अनुसंधान के आधार पर ब्रहाण्ड की गति जानकारियों को कैसे सहज बनाए पर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम समन्वयक श्री दीपक सोनी ने खगोलीय घटनाओं को माडल पर एक्शन के साथ प्रदर्शित किया। 

व्यवस्था सुधार के लिए अखिलेश के तेवर तल्ख़

$
0
0

  • अखिलेश ने 42 पुलिस अफसर बदले
  • अखिलेश ने त्वरित न्यायालय के लिए मांगी सहमति
akhilesh yadav
बदायूं दुष्कर्म मामले को लेकर फजीहत झेलने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने का मन बना लिया है। उन्होंने शनिवार को सूबे के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को तलब कर कई बड़े फैसले लिए। सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 42 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। मुख्यमंत्री अखिलेश ने शनिवार को मुख्य सचिव आलोक रंजन, पुलिस महानिदेशक ए.एल. बनर्जी, प्रमुख सचिव (गृह) दीपक सिंघल के साथ बैठक कर कई फैसले किए। बैठक के बाद मुख्य सचिव रंजन ने कहा कि सूबे में कानून-व्यवस्था कायम रखने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। शांति व्यवस्था हर हाल में कायम की जाएगी। रंजन ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मेरिट का ध्यान रखते हुए तबादले किए हैं। उनकी प्राथमिकता सूबे में कानून-व्यवस्था कायम रखना है और इसके लिए ईमानदार और मेरिट वाले अधिकारियों को तरजीह दी गई है।  मुख्य सचिव ने बताया कि अवैध खनन को लेकर जिलाधिकारियों को सख्त कदम उठाने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिलाधिकारियों से कहा गया है कि अवैध खनन की छापेमारी करने वाले अधिकारियों को पर्याप्त पुलिस बल मुहैया कराए जाएं। उन्होंने बताया कि गौ-हत्या को लेकर भी सरकार गंभीर है। अधिकारियों को इसे रोकने के निर्देश दिए गए हैं और छापेमारी की जा रही है। गौकशी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की पूरी कोशिश की जाएगी। रंजन ने कहा कि सभी प्रकार के लोगों के गनर तत्काल प्रभाव से वापस ले लिए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया के साथ भी बेहतर रिश्ते बनाने की कोशिश की जाएगी। सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को यह निर्देश जारी किया गया है कि जिले में कहीं भी बड़ी घटना होती है तो वे खुद वहां उपस्थित हों और तत्काल संबंधित घटना की जानकारी मीडिया को उपलब्ध कराएं। मुख्य सचिव ने कहा कि पूरे प्रदेश में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। भू-माफियाओं और शराब माफियाओं के खिलाफ भी एक अभियान चलाया जाएगा। 

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश के प्रत्येक जनपद में एक त्वरित न्यायालय (फास्ट ट्रैक कोर्ट) की स्थापना के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय से अपनी सहमति प्रदान करने का अनुरोध किया है। उन्होंने इस संबंध में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डॉ. डी.वाई. चंद्रचूड़ को एक पत्र लिखा है।  राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में यह भी उल्लिखित किया कि हमारे समाज में महिलाओं का सम्मानजनक स्थान है व राज्य सरकार प्रदेश में महिलाओं के सम्मान एवं सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। प्रवक्ता के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने कहा है कि दुर्भाग्यवश कुछ असामाजिक तत्व महिलाओं के विरुद्ध आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इन्हें कठोरता से नियंत्रित करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि महिलाओं पर हिंसा के मामलों की तत्काल विवेचना कराकर आपराधिक मुकदमों को जल्द से जल्द निस्तारित कराते हुए दोषियों को दंडित किए जाने के मकसद से राज्य सरकार ने प्रदेश के प्रत्येक जनपद में एक फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना का प्रस्ताव भेजा है और उच्च न्यायालय से इस पर सहमति देने का अनुरोध किया है।

केजरीवाल ने योगेन्द्र यादव में विश्वास जताया, सजिया के भी लौटने की उम्मीद

$
0
0

Arvind-Kejriwal-Yogendra-Yadav
आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को योगेंद्र यादव को मूल्यवान साथी करार दिया। यादव ने कहा था कि पार्टी 'व्यक्तिवादी राजनीति में फंस गई है।'यह टिप्पणी पार्टी के दो शीर्ष नेताओं मनीष सिसौदिया और यादव के बीच हुए पत्राचार लीक हो जाने पर पार्टी नेताओं के बीच विमर्श के बाद आई है।

पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की यहां हुई बैठक से इतर यादव से हुई बातचीत के बाद केजरीवाल ने ट्विट किया, "योगेंद्र यादव ने कुछ महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए हैं। हम सभी उस पर काम करेंगे।"केजरीवाल ने कहा है, "योगेंद्र यादव अत्यंत प्रिय मित्र और मूल्यवान सहयोगी हैं। उनके साथ लंबी चर्चा हुई।"

सिसौदिया ने यादव पर पार्टी को तोड़ने के प्रयास का आरोप लगाया है, जबकि चुनाव विश्लेषक यादव ने उल्लेखित किया है कि आप विपरीत दिशा में जा रही है। आप के संयोजक ने यह भी कहा है कि वे पिछले महीने पार्टी छोड़ चुकीं शाजिया इल्मी को भी समझाने का प्रयास करेंगे।

आईटी क्षेत्र में विकास की आपार संभावनाएं : रवि शंकर प्रसाद

$
0
0

ravi shankar prasad
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने शनिवार को कहा कि भारत में आईटी क्षेत्र में विकास की आपार संभावनाए हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, "देश में और खासकर बिहार में आईटी क्षेत्र में विकास की विशाल संभावनाए हैं। नरेंद्र मोदी सरकार इस दिशा में जल्द ही काम करेगी।" रवि शंकर प्रसाद बिहार से ही आते हैं। उन्होंने कहा कि अगर अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार राष्ट्रीय राजमार्गो के निर्माण के लिए पहचानी जाती है तो वहीं मोदी सरकार 'ब्रॉडबैंड हाइवे'के लिए जानी जाएगी।

उन्होंने कहा कि 'ब्रॉडबैंड हाइवे'की रचना से देश के विकास में और तेजी आएगी। रवि शंकर प्रसाद के अनुसार उन्होंने अधिकारियों को इस बारे में विस्तृत जानकारी इकट्ठा करने के लिए कहा है। मोदी सरकार की सराहना करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार की प्रभावशाली शैली से पूरी दुनिया में अच्छा संदेश गया है।

भाजपा बंगाल के दावे पर आप ने दी कार्रवाई की चेतावनी

$
0
0

Prince Pathak
पश्चिम बंगाल की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इकाई के दावे को खारिज करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को कहा कि वह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा के खिलाफ झूठा दावा करने के लिए कानूनी कार्रवाई करेगी। एक दिन पहले सिन्हा ने दावा किया था कि आप की पूरी बंगाल इकाई का भाजपा में विलय हो गया है। आप की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य प्रिंस पाठक ने कहा, "हम यह जानना चाहते हैं कि किस आधार पर सिन्हा ने यह दावा किया है? कुछ सदस्यों के दूसरे दल में शामिल होने का अर्थ यह नहीं है कि आप का अस्तित्व समाप्त हो गया या इसका भाजपा में विलय हो गया है। हमलोग इस दावे के लिए सिन्हा को कानूनी नोटिस भेजेंगे।"

पाठक ने यह भी कहा कि आप के सदस्य भाजपा के प्रदेश मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन भी करेंगे। कुछ आप सदस्यों के भाजपा में शामिल होने की घोषणा करते हुए सिन्हा ने कहा था कि आप का बंगाल में अस्तित्व खत्म होने के कगार पर है और इसके सभी सदस्यों ने औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल होने का फैसला लिया है। आप की बंगाल इकाई का हमारी पार्टी में विलय हो गया है।

बदायूं दुष्कर्म मामले पर डीएम व एसएसपी निलंबित,

$
0
0
  • उत्तर प्रदेश में 66 आईएएस अधिकारियों के तबादले
akhilesh yadav
उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले के तूल पकड़ने का भड़ास मीडिया पर उतारने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्रवाई को भी जरूरी समझा। देर से जागी प्रदेश सरकार ने शनिवार को उत्तर ने डीएम और एसएसपी को निलंबित कर दिया। मुख्यमंत्री अखिलेश घटना के 11 दिन बाद भी भले ही बदायूं जाना जरूरी न समझा हो, मगर उन्होंने बदायूं के डीएम शंभुनाथ यादव तथा एसएसपी अतुल सक्सेना को निलंबित कर दिया। मुख्य सचिव आलोक रंजन और डीजीपी ए.एल. बनर्जी तथा प्रमुख सचिव (गृह) दीपक सिंघल ने संयुक्त रूप से प्रेस को संबोधित कर ने सरकार की इस कार्रवाई की जानकारी दी। 

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बड़ा कदम उठाते हुए राज्य में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) से जुड़े 66 अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया है। सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक, जिन अधिकारियों का तबादल किया गया है कि उनमें कई बड़े-बड़े नाम शामिल हैं। रायबरेली की जिलाधिकारी अदिति सिंह और गोंडा की जिलाधिकारी किंजल यादव को हटा दिया गया है। फिलहाल इन्हें प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। पूर्व सूचना निदेशक प्रभात मित्तल को आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग का सचिव बनाया गया है। प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण विभाग वी.एन. गर्ग को कृषि उत्पादन आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है। चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास तथा आबकारी के प्रमुख सचिव राहुल प्रसाद भटनागर को वित्त विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है, जबकि खाद्य एवं रसद विभाग के प्रमुख सचिव दीपक त्रिवेदी को चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास तथा आबकारी विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। 

अलीगढ़ के जिलाधिकारी पंकज कुमार को आगरा का जिलाधिकारी बनाया गया है जबकि बरेली के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश को अलीगढ़ का जिलाधिकारी बनाया गया है। महाराजगंज की जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल को उन्नाव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बलिया के जिलाधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव को महराजगंज का जिलाधिकारी बनाया गया है।  चित्रकूट के जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी बी. को बलिया की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की विशेष सचिव नीलम अहलावत को चित्रकूट का जिलाधिकारी बनाया गया है। अवस्थापना एवं औद्योगिक विभाग के विशेष सचिव अजय कुमार उपाध्याय को गोंडा का जिलाधिकारी बनाया गया है। कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा के विशेष सचिव निखिल चंद्र शुक्ला को श्रावस्ती का जिलाधिकारी बनाया गया है। 

मथुरा के जिलाधिकारी विशाल चौहान को गृह विभाग का सचिव बनाया गया है। हमीरपुर की जिलाधिकारी बी. चंद्रकला को मथुरा का जिलाधिकारी बनाया गया है। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विशेष सचिव भवनाथ को हमीरपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है। बहराइच की जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। अलीगढ़ के मुख्य विकास अधिकारी शमीम अहमद खान को बहराइच का जिलाधिकारी बनाया गया है। फतेहपुर के जिलाधिकारी अभय को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है, जबकि राकेश कुमार को फतेहपुर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। 

बांदा की जिलाधिकारी शीतल वर्मा को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है जबकि सर्वशिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक हरेंद्रवीर सिंह को बांदा का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। गौरतलब है कि इससे कुछ घंटे पहले ही सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) से जुड़े 42 अधिकारियों का तबादला किया था।

बिहार के पश्चिम चंपारण में मालगाड़ी व कार के बीच टक्कर, 4 की मौत

$
0
0

bihar map
बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत राजाघाट रेलवे क्रॉसिंग पर शनिवार को एक मालगाड़ी व वैगन आर कार की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई और सात से ज्यादा लोग घायल हो गए। मझौलिया के थाना प्रभारी सुनील दत्त ने बताया कि बेतिया और मझौलिया रेलवे स्टेशन के बीच राजाघाट मानव रहित क्रॉसिंग से एक बैगन आर गुजर रही थी, तभी तेज गति से एक मालगाड़ी भी आ गई। मालगाड़ी के टक्कर से वैगन आर कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। 

उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर ही चार लोगों की मौत हो गई जबकि सात से ज्यादा लोग घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहां चार की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। शवों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है तथा रेल पुलिस और रेल अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। 

बीजेपी नेता विजय पंडित की हत्या के बाद तोड़फोड़ और आगजनी, धारा 144 लागू

$
0
0
बीजेपी नेता और दादरी नगर पंचायत की अध्यक्ष गीता पंडित के पति विजय पंडित (37) की शनिवार रात दादरी इलाके में चार अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के विरोध में एक भीड़ ने एक पुलिस थाने के पास 16 वाहनों को आग के हवाले कर दिया.

विजय पंडित की हत्या के बाद फैले तनाव को देखते हुए पूरे गौतम बुद्ध नगर ज़िले में धारा 144 लगा दी गई है. जिलाधिकारी ए वी राजमौली ने पड़ोसी जिलों से लाकर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया है. पीएसी और आरएएफ को भी तैनात किया गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि हमलावर दो मोटरसाइकिल पर आए और पंडित की कनपटी और मुंह में पिस्तौल भिड़ाकर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना रात करीब 8:30 बजे तब हुई जब पंडित ब्रह्मपुरी में अपने भाई की दुकान से लौट रहे थे.

बीजेपी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष पंडित की हत्या के बाद हमलावरों ने कई गोलियां चलाईं जिसमें एक गोली मृतक के सीने में भी लगी. इसके बाद हमलावरों ने इलाके में लोगों को डराने के लिए हवा में भी गोलियां चलाई और नियंत्रण से बाहर हो जाने के कारण एक मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गए. घटना के बारे में सुनकर ग्रामीण और बीजेपी कार्यकर्ता मौका-ए-वारदात पर पहुंचे और जी टी रोड पर दादरी कोतवाली के पास करीब 16 वाहनों को आग के हवाले कर दिया. सूत्रों ने कहा कि भीड़ ने बसों और वहां से गुजर रहे वाहनों पर पत्थर भी बरसाए. पुलिस ने भीड़ को काबू में करने के लिए हवा में गोलियां भी चलाई पर भीड़ ने भी पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी.

विजय पंडित की हत्या मामले में नया खुलासा हुआ है. बताया जा रहा कि कुछ दिन पहले अनिल दुजाना गैंग के लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. विजय पंडित ने इस बाबत थाने में रिपोर्ट भी लिखाई थी और सुरक्षा की मांग की थी. लेकिन पुलिस ने सुरक्षा नहीं मुहैया करवाई.

मारिया शारापोवा ने जीता दूसरा फ्रेंच ओपन का खिताब

$
0
0
रूसी टेनिस स्टार मारिया शारापोवा ने शनिवार को अपने करियर का पांचवां ग्रैंड स्लैम जीता. रोमानिया की सिमोना हालेप को हराकर शारापोवा ने दूसरी फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया. इस रूसी बाला ने 6- 4, 6-7 (5-7), 6-4 से जीत दर्ज की. यह फाइनल तीन घंटे दो मिनट तक चला जो 1996 में स्टेफी ग्राफ और अरांत्जा सांचेज के बीच चले फाइनल से केवल दो मिनट पीछे रह गया. यह 2001 के बाद तीन सेट तक चला पहला महिला फाइनल भी रहा.

सातवीं वरीयता प्राप्त शारापोवा ने अपना पहला रोलां गैरो खिताब 2012 में जीतकर अपना करियर ग्रैंडस्लैम पूरा किया था और वह पिछले साल सेरेना विलियम्स से हारकर उप विजेता रही थीं. चौथी वरीय हालेप ग्रैंडस्लैम में अपना पहला फाइनल खेल रहीं थी और वह 1978 में वर्जिनिया रूजिकी के बाद चैम्पियन बनने वाली पहली रोमानियाई खिलाड़ी बनने की उम्मीद लगाए थीं जो अब उनकी मैनेजर हैं. लेकिन उनकी यह उम्मीद पूरी नहीं हो सकी.

27 वर्षीय शारापोवा इस तरह पांच ग्रैंडस्लैम जीतकर मार्टिना हिंगिस के बराबर पहुंच गई हैं. शारापोवा इस हफ्ते अपनी सर्विस में जूझती रही हैं और उन्होंने फाइनल में 12 डबल फाल्ट किए. शारापोवा को हालांकि यहां तक पहुंचने में 10 साल लगे, उन्होंने अपना पहला ग्रैंडस्लैम 2004 में विम्बलडन में जीता था. इस जीत से वह सर्वकालिक ईनामी राशि कमाई में दूसरे नंबर पर पहुंच गईं, जिसमें अमेरिकी खिलाड़ी सेरेना विलियम्स उनसे आगे हैं. शारापोवा ने जीत के बाद कहा, ‘मैंने अभी तक जो भी ग्रैंडस्लैम फाइनल खेलें हैं, यह उनमें सबसे कठिन था.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे भरोसा नहीं हो रहा है कि 27 साल की उम्र में मैंने किसी अन्य ग्रैंडस्लैम से ज्यादा फ्रेंच ओपन जीत लिए हैं.’ हालांकि हालेप के लिए यह सांत्वना भरी बात यह है कि वह विश्व रैंकिंग में करियर की सर्वश्रेष्ठ तीसरी रैंकिंग पर पहुंच जाएंगी.

दोनों खिलाड़ी फाइनल में बिल्कुल अलग तरीके से जीत दर्ज करके पहुंची. चौथी वरीय हालेप ने जहां अपने छह मैचों में एक भी सेट नहीं गंवाया तो वहीं सातवीं वरीय शारापोवा को पिछले तीन मुकाबलों में एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी के लिए जूझना पड़ा. लेकिन रूसी खिलाड़ी को अनुभव होने का लाभ मिला, यह पिछले 10 साल में उनका नौंवा ग्रैंडस्लैम फाइनल है, जबकि हालेप 22 वर्ष की उम्र में अपना पहला ग्रैंडस्लैम खेल रही थीं.





चुनाव आयुक्त वी.एस. संपत को आयकर का नोटिस

$
0
0
आयकर विभाग ने मुख्य चुनाव आयुक्त वी.एस. संपत को हैदराबाद की संपत्ति बेचकर दिल्ली में नया आवासीय संपत्ति खरीदने पर नोटिस जारी किया है। विभाग के खुफिया विंग ने ‘बड़े लेन-देन’ का पता लगने के बाद यह नोटिस जारी किया है।

सूत्रों के मुताबिक, 2011 में संपत ने हैदराबाद में एक संपत्ति बेची थी और उसी के तुरंत बाद उन्होंने दिल्ली में संपत्ति खरीदी थी। हालांकि अधिकारियों ने कहा कि यह कर अपवंचना का मामला नहीं है, लेकिन विभाग इसकी पड़ताल करना चाहता है कि संपत्ति की बिक्री से मिली राशि को संपत पुन: निवेश कर सकते हैं या नहीं। संपत का जवाब मिलने के बाद ही फैसला लिया जाएगा कि उनके खिलाफ कोई नोटिस जारी किया जाए या मामले को बंद कर दिया जाए। सूत्रों की मानें तो मामला उजागर होने पर संपत विस्मित हैं।

एनआईए को रांची में 18 बम मिले

$
0
0
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को एक व्यक्ति की निशानदेही पर रांची में 18 बम बरामद किए। इस व्यक्ति को पटना में पिछले साल हुई नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान कई बम धमाकों के सिलसिले में हिरासत में लिया गया है।

आधिकारिक सू़त्रों ने बताया कि हैदर अली उर्फ ब्लैक ब्यूटी समेत रांची माडयूल में चार व्यक्तियों से विस्तृत पूछताछ के बाद एनआईए ने इस माड्यूल के कुछ और सदस्यों की पहचान की। ये चारों सिमी और इंडियन मुजाहिदीन जैसे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से संबद्ध हैं।

एनआईए ने दावा किया कि 20 मई को हुई इन चारों की गिरफ्तारी से रांची माडयूल द्वारा पिछले साल अक्तूबर में नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने की साजिश का पर्दाफाश हुआ। मोदी ने अक्तूबर में पटना में राजनीतिक रैली को संबोधित किया था। उनसे (चारों से) प्राप्त सुराग के आधार पर एनआईए ने कल रात दो व्यक्तियों - इफ्तिकार और फिरोज असलम को हिरासत में लिया तथा उनकी निशानदेही पर एनआईए ने झारखंड में सिथियो गांव के समीप से 18 बम तथा हिंदपीढ़ी से डिटोनेटर एवं विस्फोटक बरामद किए।

मुंबई में वर्सोवा से घाटकोपर के बीच शुरू हुई मेट्रो सेवा

$
0
0
किराया बढ़ाने को लेकर चल रहे विवाद के बीच मुंबई मेट्रो का उद्घाटन करने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण वर्सोवा पहुंचे. चव्हाण ने उद्घाटन के बाद वर्सोवा से घाटकोपर तक सफर किया. आज से मुंबई वासियों के लिए मेट्रो सेवा शुरू हो गई है.

चव्हाण मेट्रो के उद्घआटन के लिए तो पुहंचे लेकिन मेट्रो के किराए को लेकर महाराष्ट्र सरकार के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है. जहां सरकार इस बात पर अड़ी है कि मेट्रो का किराया उतना ही रहना चाहिए जितना पहले कहा गया था लेकिन रिलायंस ने किराया कम करने की सरकार की अपील ठुकरा दी है.

मुंबई मेट्रो ने टिकट की जो दरें तय की थीं उसे रिलायंस कंपनी ने बढ़ा दिया था. मुंबई मेट्रो को रेल मंत्रालय से क्लीयरेंस मिल चुका है. जो दरें तय हुई थीं वो 9 रुपए, 11 रुपए और 13 रुपए थे. जिसे रिलायंस ने बढ़ाकर 10 रुपए, 20 रुपए, 30  रुपए और 40 रुपए कर दिए. इस सेवा से शहर की सड़कों पर यातायात कम होने और उपनगर की रेलवे से यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत मिलने की संभावना है.

कंपनी ने कहा कि वह हर दिन 200 से 250 ट्रेनें चलाएगी, जिनमें 11 लाख यात्री सफर कर सकेगे. हर डिब्बे में 375 यात्री सवार हो सकते हैं जबकि पूरी ट्रेन की यात्री क्षमता 1500 है. मुंबई में पहले से ही मोनोरेल सेवा काम कर रही है. यहां चार महीने पहले एक फरवरी को उपनगरीय चेंबूर और वडाला इलाकों के बीच देश की पहली मोनोरेल चलनी शुरू हुई थी. मेट्रो सेवा में एक तरफ के सफर के लिए न्यूनतम टिकट 10 रूपए का जबकि अधिकतम टिकट 40 रूपए का होगा.

आप मुंबई मेट्रो में सफर करने के लिए दो तरीके से टिकट खऱीद सकते हैं. सबसे पहला और समय बचाने का अच्छा तरीका है कि आप स्मार्ट कार्ड बनवा लें. 50 रूपये की सिक्योरिटी जमा करके आप स्मार्ट कार्ड बनवा सकते हैं. आप इस कार्ड में कम से कम 100 रूपये से लेकर 3000 तक का रिचार्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप टिकट काउंटर से टोकन लेकर भी यात्रा कर सकते हैं.

सत्य-धर्म को अपना लें, सारी समस्याएँ खत्म

$
0
0
यह सृष्टि सत्य और धर्म की नींव पर टिकी हुई है। जब तक किंचित मात्र भी इनका अस्तित्व रहेगा तब तक टिकी रहेगी। जिस दिन वह भी समाप्त हो जाएगा, उस दिन सब कुछ प्रलय की भेंट चढ़ जाएगा। सृष्टि में दैवत्व, आनंद, सुख-समृद्धि और सुकून शांति आदि सब कुछ इन्हीं पर निर्भर है।सत्य और धर्म का प्रतिशत ज्यादा होने पर ये सब भी अधिकाधिक मात्रा में उपलध होते हैं और न्यून होते चले जाने पर इनका ग्राफ भी नीचे उतरता चला जाता है।

बात इंसान या प्राणी मात्र की आयु की हो या फिर राजसी, सात्ति्वक और शाश्वत वैभव की, स्थिरता, परम शांति और दिली सुकून की हो या और कोई सी,  जब तक सत्य और धर्म का प्रभाव रहता है तब तक इनमें अपरिमित वृद्धि और विस्तार होता रहता है लेकिन इनके क्षीण होने पर हर मामले में कमी आने लगती है। कलियुग के वर्तमान दौर में हमारी आयु, स्वास्थ्य, धन-संपदा, वैभव और इंसानियत, मूल्यों और आदर्शों में कमी का कारण ही यह है कि हमारी  बुनियाद खोखली होती जा रही है। सत्य और धर्म के बारे में कहा जाता है कि इन्हें जितना अधिक हम संरक्षित करते हैं उतने ये हमें संरक्षित करते हुए आनंद और जीवनमुक्ति की प्राप्ति कराते हैंं।

जो लोग सत्य और धर्म का अवलंबन करते हैं वे अन्यों की अपेक्षा ज्यादा आत्म आनंद और प्रसन्नता के भावों के साथ रहते हैं और असल में जीवन तो ये लोग ही जीते हैं। इन लोगों को भले ही गरीबी और अभावों का साथ हो सकता है लेकिन इनके आत्म आनंद के आगे ये विषम परिस्थितियां गौण ही होती हैं लेकिन किसी भी दृष्टि से इन्हें दरिद्री नहीं कहा जा सकता।

अर्थाभाव को छोड़ दें तो ये शहंशाह से कम नहीं होते। इनकी जिंदगी में अर्थाभाव के रहने का कारण भी यही है कि धर्म और सत्य वहीं बने रह सकते हैं जहाँ पुरुषार्थ की कमाई हो तथा ईमानदारी का पूरा-पूरा समावेश हो। और सब कुछ इतना ही हो जिससे जीवन बसर हो जाए तथा चौकीदारी करने का संकट भी न रहे।

दूसरी ओर जो लोग धर्म और सत्य का अनुगमन नहीं कर अधर्म और अनाचार का आचरण करते हैं वे भले ही धन-दौलत के मामले में संपन्न माने जाएं मगर हकीकत में इन लोगों का जीवन धन संग्रह और गोरखधंधों के सिवा कुछ नहीं रह जाता। ये धन-संपदा जमा करने के लिए जिस तरह के जतन दिन-रात करते रहते हैं वे न शुचितापूर्ण कहे जा सकते हैं, न पुरुषार्थ।

पहले जमाने में चोर-डकैतों और लूटेरों द्वारा भी यही सब कुछ किया जाता था जो आज के ये लोग कर रहे हैं। फर्क सिर्फ इतना हो गया है कि अब सारा काम दिमागी षड़यंत्रों से होने लगा है और ऎसे कामों में सहयोग के लिए आसानी से दूसरे लुटेरे भी उपलब्ध हैें जो कि सामने वालों को किसी न किसी प्रकार से भ्रमित कर, लोभ-लालच दिखाकर या कोई न कोई भय या कमजोरी दिखाकर अपनी टकसाल को हमेशा जिंदा रखे रहने का हुनर पा गए हैं।

एक फर्क और भी आ गया है। पहले ऎसे लोग कम हुआ करते थे इसलिए समाज को स्वीकार्य नहीं थे। आजकल ऎसे लोगों की हर तरफ भरमार हो गई है इसलिए इन्हें सामाजिक स्वीकार्यता प्राप्त हो गई है। जहाँ सारे नकटे और नालायक जमा हों वहाँ कौन किसे कुछ कह पाता है, फिर नकटों के समूह भी इतने तगड़े हैं कि इनसे कौन पंगा ले। 

अब तो जमाना यह आ गया है कि चिल्लाने और माथे पड़ने वाले आक्रामक लोग हर तरफ हावी हो जाते हैं और सज्जनों को किसी कोने में दुबक कर अपने आत्माभिमान की रक्षा के लिए प्रयत्न करने पड़ते हैं। कौन किसे कहें, क्यों कहे और कहने से क्या फर्क पड़ने वाला है? जब हमें न धर्म की परवाह है न सत्य की।

इंसान अपने समझदार होने के बाद से छोटी-मोटी चीजों, मुद्राओं और संसाधनों के लोभ, झूठी शोहरत पाने और अपने आपको सर्वत्र सर्वश्रेष्ठ मनवाने की गरज़ से असत्य और अधर्म का सहारा लेता है और जाने कितने षड़यंत्रों, गोरखधंधों मेें जुटा रहता है। फिर ये धंधे ही उसके जीवन के लिए ऎसे सहचर बन जाते हैं कि वह इन्हीं के साथ पूरी जिंदगी जमा ही जमा करने में निकाल देता है। पूरी जिंदगी हजारों-लाखों-करोड़ों बार झूठ का सहारा लेता है, अधर्म का आचरण करता है और अपने आपको बादशाह होने का भ्रम पालता हुआ चला जाता है।

सब कुछ अपने पास होने के बावजूद उसे किसी क्षण शांति, आत्मीय सुकून और संतोष की प्राप्ति का कभी कोई अहसास नहीं हो पाता। इन सदा-अधीरों को न दिन में चैन मिल पाता है, न रात में नींद आ पाती है, फिर ड्रग्स के सहारे जीने की विवशता ही रहती है। जबकि हममें से हर कोई इससे कहीं अधिक शांति और सुकून सत्य और धर्म की राह पर चल कर प्राप्त कर सकता है। हमारे घर-परिवार से लेकर देश और अन्तर्राष्ट्रीय जगत की सारी समस्याओं का समाधान सत्य और धर्म से संभव है।

हमारी समस्याओं के लिए और कोई जिम्मेदार नहीं है बल्कि असत्य और अधर्म ही है। सत्य के पालन से हो सकता है हमें मामूली समस्या का सामना करना पड़े और तात्कालिक काम प्रभावित हों, मगर सत्य का आचरण परमाण्वीय विस्फोट से कहीं ज्यादा घातक और असरकारक होता है।  सत्य से दूर रहने का सबसे बड़ा खामियाजा हमारे मन-मस्तिष्क को भुगतना पड़ता है। झूठ बोल-बोलकर हमारी वाणी अपना असर खो देती है, हृदय से पारदर्शिता गायब हो जाती है और हमारे संकल्पों में वो ताकत नहीं रह पाती जो किसी भी प्रकार के परिवर्तन में सक्षम हुआ करती है।

जो लोग झूठ बोलते हैं उनका पूरा शरीर ही अस्पृश्य है क्योंकि आमिष-निरामिष झूठन सिर्फ फेंंकने के काम ही आती है या फिर उसका उपयोग गिद्धों अथवा श्वानों के लिए ही रह जाता है। यही कारण है कि झूठे और मक्कार लोगों की तुलना श्वानों से ही की जाती रही है। इंसान के रूप में जो लोग प्रभावी, तेजस्वी और ओजपूर्ण जीवन के आकांक्षी हैं उनके लिए सत्य और धर्म का आचरण वह ब्रह्मसूत्र है जिसे अपना कर जीवन में दिव्यत्व और दैवत्व लाया जा सकता है। एक बार सत्य और धर्म को अपनाकर देखें, जीवन में वो चमत्कार हो सकता है जिसकी कभी कल्पना भी नहीं की होगी।





live aaryaavart dot com

---डॉ. दीपक आचार्य---
9413306077
dr.deepakaacharya@gmail.com

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (07 जून)

$
0
0
बाढ़ आपदा प्रबन्धन की बैठक 10 जून को

sidhi map
सीधी 07 जून 2014   कलेक्टर सीधी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी मानसून को दृष्टिगत रखते हुए आशंकित एवं अप्रत्याशित बाढ़ के कारण उत्पन्न विभीषिका से बचाव करने के लिए बाढ़ आपदा प्रबन्धन की बैठक 10 जून 2014 को दोपहर 12 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित की जावेगी। संबंधित जिला अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि बाढ़ आपदा प्रबन्धन की बैठक में संबंधित जानकारी के साथ नियत स्थान एवं समय पर उपस्थित होवें। 

व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र का नवीन सत्र 1 जुलाई से प्रारंभ

सीधी 07 जून 2014   प्राचार्य शा0आ0उ0मा0वि0चुरहट जिला सीधी से प्राप्त जानकारी के अनुसार संस्था के अंतर्गत संचालित व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र का नवीन सत्र एक जुलाई 2014 से प्रारंभ होगा जिसमें अनुसूचित जनजाति के ऐसे विद्यार्थी जो कक्षा 8 वीं एवं 10 वीं उत्तीर्ण हो चुके हैं व अध्ययन छोड़ चुके हैं उन्हें स्वरोजगार दिलाने हेतु संस्था में विभिन्न ट्रेड में विद्युतकार, इलेक्ट्रानिक, कम्प्यूटर में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रत्येक ट्रेड में 25 सीट उपलब्ध हैं। प्रशिक्षण की अवधि एक वर्ष की होगी और प्रशिक्षण अवधि में युवक-युवतियों को प्रतिमाह 700 रूपये शिष्यवृत्ति प्रदान की जावेगी। प्रशिक्षण उपरान्त 2 हजार रू0 का किट प्रदान किया जायेगा। इनमें से 50 प्रतिशत छात्रों को आवास की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। भोजन एवं विस्तर की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। संस्था में प्रशिक्षणार्थियों को 25 जून 2014 तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए प्राचार्य शा0आ0मा0वि0चुरहट (सर्रा) चुरहट के दूरभाष नम्बर 9407304589 से प्राप्त की जा सकती है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए पात्र युवक-युवतियां म0प्र0के मूल निवासी होना चाहिये। जाति प्रमाण-पत्र छायाप्रति संलग्न करें। प्रशिक्षणार्थी 30 जून 2014 तक अपना मूल अभिलेख के साथ काउंसिलिंग में उपस्थित हो सकते हैं। 

मतदाता सूची तैयार करने हेतु अधिकारी नियुक्त

सीधी 07 जून 2014   कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था.निर्वा.) सीधी ने आदेश जारी कर बताया है कि नगर पारिषद रामपुर नैकिन के आगामी आम निर्वाचन 2014 के लिए मतदाता सूची तैयार करने हेतु रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है जिनमें श्री रूपेश रतन सिंघई तहसीलदार रामपुर नैकिन को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं श्री रामेश्वर प्रसाद त्रिपाठी नायब तहसीलदार रामपुर नैकिन को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

चालकों एवं परिचालकों को समग्र पंजीयन कराना अनिवार्य

सीधी 07 जून 2014   क्षेत्रीय परिवाहन अधिकारी सीधी ने जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री द्वारा चालकों एवं परिचालकों को महा पंचायत विगत माह में घोषणा के अनुसार शासन द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि चालकों एवं परिचालकों को मिलने वाली सुविधाओं के लिए इनका समग्र पंजीयन किया जाना, जिसके लिए जिला परिवहन कार्यालय सीधी के प्रांगण में 11 से 13 जून 2014 तक पूर्वान्ह 11.30 बजे से अपरान्ह 5.30 बजे तक कैम्प आयोजित किया गया है। समग्र में पंजीयन हेतु चालकों एवं परिचालकों से निर्धारित प्रारूप फार्म भरवाया जाएगा। इस फार्म के साथ पहचान प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, जन्म प्रमाण-पत्र, लायसेन्स की स्वच्छ प्रतियां संलग्न करना अनिवार्य होगा। पंजीयन कार्य के लिए श्री यज्ञसेन पटेल सहायक ग्रेड-2 को प्रभारी बनाया गया है। जिले के सभी चालकों एवं परिचालकों को कैम्प में आवश्यक अभिलेखों सहित उपस्थित होकर पंजीयन कराने की अपेक्षा की गयी है।

कीट नाशक छिड़काव हेतु श्रमिकों की भर्ती

सीधी 07 जून 2014   जिला मलेरिया अधिकारी सीधी ने बताया है कि जिले में मलेरिया नियंत्रण हेतु वर्ष 2014 में सिन्थेटिक पायरेथ्राइड 5 प्रतिशत के छिड़काव कार्य हेतु श्रमिकों की भर्ती किया जाना है। श्रमिकों को कलेक्टर दर पर तीन माह के लिए रखा जावेगा जो अस्थाई रूप से होंगे। सुपीरियर फील्डवर्कर अर्द्धकुशल श्रमिक की श्रेणी में भुगतान किया जावेगा। इनकी शैक्षणिक 8 वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। श्रमिक संबंधित विकासखण्ड का निवासी हो। उम्मीदवार को स्वस्थ्य एवं 50 किलोग्राम वनज उठाने की क्षमता हो। जिसकी उम्र 18 वर्ष से 50 वर्ष तक निर्धारित की गयी है। श्रमिक का जाबकार्ड होना अनिवार्य है। कीटनाशक छिड़काव श्रमिकों का चयन विकासखण्ड कुसमी व मझौली हेतु 10 जून 2014 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़वास विकासखण्ड मझौली, जिला सीधी में सुबह 11 बजे से 4 बजे तक तथा विकाशखण्ड रामपुर नैकिन, सेमरिया एवं सिहावल हेतु 11 जून 14 को जिला प्रशिक्षण केन्द्र आईपीपी-6 अवध होटल के पीछे सुवह 11 बजे से 4 बजे तक किया जावेगा। उन्होंने बताया कि उक्त तिथियों में कीटनाशक छिड़काव हेतु श्रमिकों को स्वयं के व्यय पर साक्षात्कार हेतु उपस्थित होना होगा। श्रमिक अपना परिचय पत्र बैंक पासबुक, शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, रोजगार कार्यालय के जीवित पंजीयन की छायाप्रति एवं दो नग पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो लाना होगा। 

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (07 जून)

$
0
0
’’ स्कूल चलें हम ’’ बने हर नागरिक का अभियान
  • मुख्यमंत्री श्री च©हान 16 जून क¨ करेंगे अभियान का शुभारंभ

tikamgarh map
टीकमगढ़, 7 जून 2014। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह च©हान ने कहा है कि जनहित के विषय¨ं से जुड़े अभियान की सफलता में सरकार अ©र जनता द¨न¨ं का परस्पर सहय¨ग जरूरी है। प्रदेश में चलने वाले जन अभियान से ल¨ग¨ं क¨ सीधे ज¨ड़ने का तंत्र विकसित किया जायेगा।  श्री चैहान ने भोपाल में स्कूल चलें हम अभियान के संबंध में जन अभियान परिषद् के सदस्यों से चर्चा के दौरान ये विचार व्यक्त किये। श्री च©हान ने स्कूल चलें हम अभियान में जन अभियान परिषद की महत्वपूर्ण भूमिका बताते हुए कहा कि इस अभियान से हर नागरिक का जुड़ना जरूरी  है। यह सरकार नहीं बल्कि समाज का अभियान है। उन्ह¨ंने कहा कि कम से कम पाँच लाख प्रेरक इस अभियान से जुड़ना चाहिये। इससे समाज का एक बड़ा तबका इस अभियान से सीधे जुड़ जायेगा। ज्ञात ह¨ कि अब तक इस अभियान से लगभग एक लाख प्रेरक जुड़ चुके हैं। श्री च©हान ने कहा कि घुमक्कड़ जातिय¨ं , अनाथ बच्च¨ं, विशेष आवश्यकता वाले बच्च¨ं अ©र जनजातीय  समुदाय के बच्च¨ं क¨ स्कूल में दाखिले के लिये विशेष प्रयास¨ं की जरूरत है। इन बच्च¨ं के परिवार¨ं क¨ लगातार परामर्श देना ह¨गा। जिन बच्च¨ं के परिवार काम के लिये पलायन करते हैं उन बच्च¨ं के लिये अस्थाई ह¨स्टल की सुविधा भी जुटानी ह¨गी। उन्ह¨ंने कहा कि केवल बच्च¨ं का दाखिला करवाने तक यह अभियान सीमित नहीं रहना चाहिये। हर बच्चा 12 वीं तक की शिक्षा अनिवार्य रूप से ले, शिक्षण की गुणवत्ता बनी रहे अ©र शिक्षक¨ं की उपस्थिति स© प्रतिशत ह¨ इसका ध्यान रखना भी जरूरी है।

चार चरण में ह¨गा अभियान
मुख्यमंत्री श्री च©हान इस अभियान का शुभारंभ 16 जून क¨ करेंगे। स्कूल चलें हम अभियान चार चरण में ह¨गा। पहले चरण में ग्राम शिक्षा पंजी क¨ अद्यतन करने का काम पूरा ह¨ गया है। दूसरे चरण में 16 जून से जुलाई तक दाखिला अभियान चलेगा। तीसरे अ©र च©थे चरण में बच्च¨ं की निरंतर उपस्थिति अ©र शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान दिया जायेगा।

लिधौरा एवं ओरछा में शुष्क दिवस घोषित 

टीकमगढ़, 7 जून 2014। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा प्रभारी कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने जिले में नगर पंचायत उप निर्वाचन के मतदान के दौरान शुष्क दिवस घोषित किया है। तदनुसार मतदान की तिथि के 48 घंटे पूर्व यानि 8 जून सांय 5 बजे से 10 जून 2014 सांय 5 बजे तक देशी मदिरा दुकान नकटा तथा देशी मदिरा दुकान लिधौरा एवं ओरछा नगर पंचायत स्थित संचालित समस्त एफ.एल. 3 होटल बंद रहेगी। ज्ञातव्य है कि जिला टीकमगढ़ की नगर पंचायत ओरछा तथा नगर पंचायत लिधौरा में पार्षद पद का उपनिर्वाचन 10 जून 2014 को संपन्न होना है। उक्त समयावधि में किसी भी प्रकार की मदिरा का क्रय-विक्रय प्रतिबंधित रहेगा एवं मदिरा का अवैध रूप से विनिर्माण अधिपत्य एवं विक्रय न होने का समुचित ध्यान रखा जायें। संबंधित वृत्त प्रभारी/थाना प्रभारी/चैकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि किसी प्रकार की मदिरा का क्रय/विक्रय होने की स्थिति में वह व्यक्तिगत रूप से उत्तरादायी होगे। 

भूतपूर्व सैनिकों का पुनर्वास 

टीकमगढ़, 7 जून 2014। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल जे.पी. शर्मा से.नि. ने टीकमगढ़ जिले के भूतपूर्व सैनिकों को सूचित किया है कि जिन भूतपूर्व सैनिको के पास कृषि योग्य भूमि है वह 20 जून 2014 तक भूमि होने का प्रमाण पत्र (रकवा तथा कृषि भूमि के  दस्तावेज सहित पूर्ण जानकारी) ले कर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय टीकमगढ़ को उपलब्ध कराये ताकि भूतपूर्व सैनिकों को योजना बनाकर लाभान्वित कराया जा सके। 

ओडीसा पुलिस में स्पेशल स्ट्रिकिंग टाक्स फोर्स में भर्ती 

टीकमगढ़, 7 जून 2014। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल जे.पी. शर्मा से.नि. ने टीकमगढ़ जिले के सभी भूतपूर्व सैनिकों को सूचित किया है कि जो भूतपूर्व जे.सी.ओ. और जवान ओडिसा पुलिस टाक्स फोर्स में नौकरी करना चाहते है, वह जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से संपर्क करें। 

बालिका छात्रावासों में पद हेतु आवेदन आमंत्रित, अंतिम तिथि 15 जून 

टीकमगढ़, 7 जून 2014। जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ0 आर.एन. नीखरा ने बताया है कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान अंतर्गत टीकमगढ़ जिले में संचालित 6 बालिका छात्रावास क्रमशः शा.उ.मा.वि. कुण्डेश्वर, शा.उत्कृष्ट.उ.मा.वि. बल्देवगढ़, शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. निवाड़ी, शा.कन्या.उ.मा.वि. पलेरा, शा.कन्या.उ.मा.वि. जतारा एवं शा.कन्या.उ.मा.वि. पृथ्वीपुर में प्रत्येक छात्रावास में व्यवस्था हेतु वार्डन तथा भोजन व्यवस्था हेतु स्थानीय स्तर पर शाला प्रबंधन एवं विकास समिति द्वारा मुख्य महिला रसोईया- एक, सहायक रसोइया- एक, सहायिका- एक (महिला) तथा चैकीदार- एक (55 वर्ष से अधिक उम्र का) नियुक्त किये जाना है। वार्डन का अतिरिक्त कार्य करने हेतु संबधित को प्रतिमाह पांच हजार की राशि बालिका छात्रावास मद से प्रदाय होगी तथा भोजन व्यवस्था हेतु स्टाफ कलेक्टर द्वारा निर्धारित दर पर रखा जायेगा। इन पदों की पूर्ति हेतु 15 जून 2014 तक अर्हताधारी अभ्यर्थी आवेदन पत्र छात्रावास से संबंधित उ.मा.वि.के प्राचार्य कार्यालय में जमा कर सकते है। भर्ती संबंधी नियम एवं शर्ते प्राचार्य कार्यालय में देखी जा सकती हैं।   

आज का तापमान

टीकमगढ़, 7 जून 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 31.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (07 जून)

$
0
0
कलेक्टर ने दूरस्थ ग्राम मैन्हा में लगाई चैपाल
  • बरगद की छांव में कलेक्टर ने मैन्हा में सुनी जनसमस्याएं

panna news
पन्ना 07 जून 14/आमजनता की समस्याओं का मौके पर निराकरण करने तथा विकास योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लेने के लिए कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने कल्दा पठार का भ्रमण किया। उन्होंने ग्राम मैन्हा में तपती दोपहर में बरगद की छांव में चैपाल लगाई। उन्होंने खाद्यान्न वितरण, पोषण आहार वितरण, पेंशन वितरण तथा पेयजल व्यवस्था की जानकारी ली। कलेक्टर ने आमजनता से संवाद करते हुए कहा कि शासन की विकास योजनाओं का लाभ उठाएं। हर मजदूर को रोजगार का अवसर देने मनरेगा के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में निर्माण कार्य प्रारंभ किए गए हैं। मेड बंधान के साथ पत्थर की सुरक्षा दीवार बना कर खेतों को जंगली जानवरों से सुरक्षित बनाएं। कपिल धारा कूप, मेड बंधान तथा पशु शेड निर्माण के कार्य प्राथमिकता से कराएं। उन्होंने कहा कि 16 जून से स्कूल खुल रहे हैं। स्कूल चले हम अभियान के तहत प्रत्येक शाला जाने योग्य बच्चे का शाला में अनिवार्यतः प्रवेश कराए। बच्चों को पूरी शिक्षा देना हमारा कर्तव्य और नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने ग्राम के हाई स्कूल के उन्नयन का प्रस्ताव देने तथा प्राचार्य एवं शिक्षकों के रिक्त पदों की पूर्ति के निर्देश दिए। उन्होंने कन्या छात्रावास खोलने के लिए तत्परता से कार्यवाही के निर्देश दिए।कलेक्टर ने कहा कि आंगनवाडी केन्द्र में बच्चों को नियमित रूप से भेजे। यदि स्व-सहायता समूह बच्चों को पोषण आहार उपलब्ध नही करा रहा है तो उसे तत्काल पृथक करें। चैपाल में उपस्थित पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री चन्द्रभान सिंह ने कहा कि मैन्हा बांध का मुआवजा किसानों को शीघ्र मिले। बांध में अधिकतर किसानों की जमीन डूब में आ गई है। इन्हें रोजगार के अन्य साधन उपलब्ध कराए जाएं। इस संबंध में कलेक्टर ने कहा कि किसानों को शीघ्र ही भूअर्जन की राशि का शासन के मापदण्ड के अनुसार भुगतान करा दिया जाएगा। रोजगार के लिए अन्य साधन उपलब्ध कराए जाएंगे। कलेक्टर ने कहा कि एएनएम की पदस्थापना न होने से टीकाकरण का कार्य प्रभावित हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग मोबाईल यूनिट द्वारा हर माह टीकाकरण कराए। मैन्हा में निःशुल्क उपचार शिविर भी लगाएं। कलेक्टर ने शाहनगर विकासखण्ड के भ्रमण के दौरान केन नदी पर तेंदूघाट में निर्माणाधीन बांध का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने ग्राम सारंगपुर में गरीब आदिवासी विजय सिंह के खेत में निर्माणाधीन कपिल धारा कूप का निरीक्षण किया। उन्होंने खेत में मेड बंधान कराने तथा वर्षा के पूर्व कूप की बंधाई कराने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने ग्राम जमडा जल संसाधन विभाग द्वारा बुन्देलखण्ड विशेष पैकेज से बनाए जा रहे बांध का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने श्यामगिरि में वेदप्रकाश आदिवासी के खेत में निर्माणाधीन कपिल धारा कूप का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने ग्राम पोडी में शाला भवन निर्माण तथा मैन्हा मंे तालाब निर्माण का निरीक्षण किया। उनके भ्रमण के समय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, एसडीएम पवई एम.एस. मरावी, एसडीएम शाहनगर एन.के. बीरवाल, महिला एवं बाल विकास अधिकारी नयन सिंह, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.जी. वर्मा तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

भूतपूर्व सैनिक सम्मेलन 09 जून को

पन्ना 07 जून 14/कर्नल सैमसन तिवारी (से.नि.) जिला सैनिक कल्याण अधिकारी छतरपुर ने पन्ना जिले केे भूतपूर्व सैनिकों से कहा है कि इस माह का भूतपूर्व सैनिक सम्मेलन जिला सैनिक कल्याण कार्यालय छतरपुर में 9 जून को प्रातः 10ः30 बजे से 12 बजे तक किया जाना है। भूतपूर्व सैनिक, सैनिक विधवाएं व आश्रित अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये अपने आवेदन व सेना संबंधी सभी दस्तावेजों के साथ जिला सैनिक कल्याण कार्यालय छतरपुर में उपस्थित हो सकते हैं। 

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

पन्ना 07 जून 14/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने स्वैच्छानुदान मद से कैंसर रोग उपचार के लिए 25 हजार रूपये की सहायता राशि की स्वीकृति दी है। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने बताया कि श्री कृष्ण गोपाल शर्मा निवासी श्री प्राणनाथ जी मंदिर के पास धाम मोहल्ला पन्ना को कैंसर रोग के उपचार के लिए 25 हजार रूपये की राशि संचालक जवाहरलाल नेहरू कैंसर हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर भोपाल को जारी की गई है।  

एक दिवसीय लेखा प्रशिक्षण 10 जून को

पन्ना 07 जून 14/अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार खजुराहो संसदीय क्षेत्र में लोक सभा निर्वाचन लडने वाले अभ्यार्थियों का लेखा प्रशिक्षण 10 जून को प्रातः 11 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित किया गया है। निर्वाचन लडने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को यह प्रशिक्षण अंतिम व्यय लेखा सही रीति से अंतिम व्यय लेखा प्रस्तुत करने के लिए दिया जा रहा है। 

अंतिम व्यय लेखा प्रस्तुत करने की तिथि 13 जून को

पन्ना 07 जून 14/अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार खजुराहो संसदीय क्षेत्र में लोक सभा निर्वाचन में भाग लेने वाले सभी अभ्यार्थियों को अंतिम व्यय लेखा 13 जून को प्रातः 11 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रस्तुत करना है। अंतिम व्यय लेखा में मूल लेखा रजिस्टर, एनेक्सचर 14 क, ख एवं ग, स्वअभिप्रमाणित, समस्त मूल बाउचर, पेन कार्ड की छायाप्रति, निर्वाचन व्यय का सार विवरण, अनुलग्नक 15, बैंक स्टेटमेन्ट तथा शपथ पत्र देना होगा। 

मतदाता शिकायत सेल गठित

पन्ना 07 जून 14/अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले के मतदाताओं की शिकायतों का निराकरण करने के लिए मतदाता शिकायत सेल का गठन किया गया है। इस सेल में मतदाताओं संबंधी शिकायतों का निराकरण किया जाएगा। इस सेल द्वारा गलत नाम निरसन, नवीन नाम जोडने तथा संशोधन संबंधी सभी प्रकार की शिकायतों का निराकरण किया जाएगा। मतदाता शिकायत सेल में दूरभाष क्रमांक 07732-254386 स्थापित किया गया है। इसके अलावा टोल फ्री नम्बर 18002330386 पर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। 

लापरवाह शिक्षक की एक वेतनवृद्धि रूकी

पन्ना 07 जून 14/मुख्य कार्यपालन अधिकारी सह जिला परियोजना संचालक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना द्वारा बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने वाले राजेन्द्र कुमार पाठक सहायक शिक्षक शासकीय माध्यमिक शाला तिघरा की असंचयी प्रभाव से एक वेतनवृद्धि रोकी गई है। इस संबंध में प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार आयुक्त सागर संभाग के जिले में 26 फरवरी 2014 को भ्रमण के दौरान दो दिन पूर्व से शिक्षक राजेन्द्र कुमार पाठक बगैर सूचना के अनुपस्थित पाए गए थे। श्री पाठक का प्रथम दृष्टया यह कृत्य दर्शाता है कि अपने पदयीय दायित्वों एवं शासनादेशों के अनुपालन में निष्ठावान नही है। 

बाढ एवं आपदा प्रबंधन जनजागृति कार्यक्रम निर्धारित

पन्ना 07 जून 14/कलेक्टर आर.के. मिश्रा द्वारा बाढ एवं आपदा से निपटने की पूर्व तैयारियों के तहत जिले में जनजागृति अभियान चलाए जाने की तिथियां निर्धारित कर दी हैं। यह कार्यक्रम उन ग्रामों में चलाए जाएंगेे जिन ग्राम में पूर्व में बाढ आ चुकी हो। अभियान के तहत बाढ से निपटने के लिए पूर्व तैयारी करने संबंधी जानकारी दी जाएगी। जनजागृति अभियान के तहत प्रशिक्षण की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। अमानगंज में 9 जून को, पवई तहसील में सिमरिया, कोनी, सांटा में 10 जून को, लालपुर, सिंहारन, हरदुआ में 11 जून को, अमानगंज तहसील के ग्राम सुनवानी में 12 जून को तथा पन्ना तहसील के ग्राम मडला में 13 जून को यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 

माडल स्कूलों में प्रतिनियुक्ति के लिए साक्षात्कार 12 जून को

पन्ना 07 जून 14/जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले के तीन माडल स्कूल में प्रतिनियुक्ति से जिले में पीजीटी/टीजीटी एवं गैर शैक्षणिक पदों की पूर्ति की जानी है। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों का साक्षात्कार 12 जून को प्रातः 11 बजे से जिला पंचायत सभागार में आयोजित किया गया है। पात्र आवेदक साक्षात्कार के लिए मूल शैक्षणिक एवं व्यवसायिक योग्यता संबंधी अंकसूची तथा नियोक्ता द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र साथ में लाना अनिवार्य होगा। 

दूरदर्शन को बीबीसी जैसा बनाएगी सरकार : जावड़ेकर

$
0
0

prakash javadekar
सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को कहा कि वह प्रसार भारती को ब्रिटिश ब्रोडकास्टिंग कार्पोरेश (बीबीसी) की तर्ज पर पुनर्गठित करना चाहते हैं। इसके लिए इसकी 'संपादकीय स्वतंत्रता'और इसके 'कर्मचारियों पर आंतरिक नियंत्रण'में वृद्धि की जाएगी। समाचार चैनल हेडलाइन टुडे के साथ बातचीत में जावड़ेकर ने कहा, "मैं दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो का नेतृत्व करने के लिए एक पेशेवर प्रधान संपादक की नियुक्ति करने पर विचार कर रहा हूं और उचित लगने पर लोगों को समाचार कवर करने की पूरी आजादी होगी।"

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ने कहा कि 'दार्शनिक रूप से'और 'वैचारिक रूप से'उनका मानना है कि लोकतंत्र में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की कोई आवश्यकता नहीं है। जावड़ेकर ने कहा, "दार्शनिक रूप से और वैचारिक रूप से मेरा मानना है कि लोकतंत्र में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की कोई जरूरत नहीं है। प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) भी इससे सहमत हैं और मेरी दीर्घ अवधि का लक्ष्य इस मंत्रालय को निष्क्रिय बनाने की दिशा में काम करना है।"उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्षो में दूरदर्शन और आकाशवाणी के संचालन में किसी किस्म का हस्तक्षेप नहीं होगा।
Viewing all 79966 articles
Browse latest View live


<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>