Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 81371 articles
Browse latest View live

दस अक्तूबर के बाद मानसून की वापसी संभावित

$
0
0
monsoon-will-return-after-10-october
नयी दिल्ली, दो अक्टूबर, इस साल लगभग चार महीने के बारिश के मौसम में दक्षिण पश्चिम मानसून की सामान्य से अधिक बारिश दर्ज होने के बाद दस अक्टूबर से वापसी की संभावना व्यक्त की गयी है।  मौसम विभाग ने उत्तर, मध्य एवं उत्तर पश्चिम भारत में आगामी चार अक्टूबर के बाद से मानसून की गति शिथिल पड़ने के पूर्वानुमान के आधार पर दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी दस अक्टूबर के बाद शुरु होने की संभावना जतायी है। मौसम विभाग में उत्तर क्षेत्र की पूर्वानुमान इकाई के प्रमुख वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि चार अक्टूबर के बाद मानसून की संभावित गतिविधि को देखते हुये पश्चिमी राजस्थान से 10 अक्टूबर के बाद मानसून की वापसी शुरु हो सकती है।  हालांकि श्रीवास्तव ने कहा कि अगले 48 घंटों के दौरान पूर्व उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में अत्याधिक बारिश की चेतावनी जारी की गयी है। इन इलाकों में पिछले दो दिनों से जबरदस्त बारिश का दौर जारी है।  मानसून की बारिश इस साल पूर्वानुमान से अधिक होने के बारे में उन्होंने बताया कि 30 सितंबर तक पूरे देश में सामान्य से 109 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गयी। इस मामले में हरियाणा और दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में बारिश की 40 प्रतिशत कमी दर्ज की गयी। उन्होंने बताया कि अगले दो दिनों में दिल्ली और आसपास के इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश का ही अनुमान है।  उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग एवं मौसम से जुड़ी निजी एजेंसी ‘स्काइमेट’ ने दक्षिण पश्चिम मानसून के सक्रिय होने से पहले सामान्य से कम बारिश होने की संभावना जताई थी। मौसम विभाग द्वारा अप्रैल में जारी पूर्वानुमान में औसत बारिश 96 प्रतिशत होने का अनुमान जताया गया था जबकि स्काइमेट ने 93 प्रतिशत बारिश होने की संभावना व्यक्त की थी। दोनों एजेंसियों के पूर्वानुमान में त्रुटि की पांच प्रतिशत आशंका का मानक तय किया गया था।  स्काइमेट ने सामान्य से कम बारिश के लिए अल नीनों को वजह बताया था। श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘बेशक जून में अल नीनो के प्रभाव के कारण दक्षिण पश्चिम मानसून में कम बारिश दर्ज की गयी, लेकिन जुलाई के अंतिम सप्ताह के बाद अल नीनो प्रभाव खत्म होने पर अगस्त एवं सितंबर में मानसून ने बारिश की कमी को पूरा कर अधिकता में तब्दील कर दिया है।’’  इस बीच मौसम विभाग के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्रा ने भी कहा कि 30 सितंबर को बारिश के मौसम की आधिकारिक तौर पर समाप्ति शुरु होने के बाद विभाग मानसून के आंकड़ों का विस्तृत विश्लेषण कर रहा है। विभाग द्वारा जारी 30 सितंबर तक के आंकड़ों के मुताबिक मौसम के लिहाज से देश के 36 सब डिवीजन में से दो में सामान्य से अत्यधिक बारिश दर्ज की गयी जबकि दस में अधिक और 19 सब डिवीजन में सामान्य बारिश दर्ज हुयी। दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ सहित पांच क्षेत्रों में सामान्य से कम (42 प्रतिशत) बारिश हुयी। 

मधुबनी : दो दिवसीय जिला नियोजन-सह-मार्गदर्शन मेला का उद्घाटन

$
0
0

मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) :श्रम संसाधन विभाग के निर्देशानुसार जिला नियोजनालय, मधुबनी के तत्वाधान में दिनांक 23.10.2019 एवं 24.10.2019 को वाट्सन +2 उच्च विद्यालय परिसर में दो दिवसीय जिला नियोजन-सह-मार्गदर्शन मेला का उद्घाटन श्री शीर्षत कपिल अशोक, जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर श्री समीर महासेठ, माननीय विधायक, मधुबनी, श्री सुमन महासेठ, माननीय विधान पार्षद,मधुबनी, श्री संजय सिन्हा, डिप्टी डायरेक्टर, नियोजन(मुख्यालय), श्री आशीष आनंद, जिला नियोजन पदाधिकारी, मधुबनी समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।  जिला नियोजन-सह-मार्गदर्शन मेला में शिव शक्ति ट्रेडर्स, वेल्सपन इंडिया, फिनो पेमेंट बैंक, शिवशक्ति बायो टेक्नोलाॅजिज, शिव शक्ति वाहन प्राईवेट लिमिटेड, शिवशक्ति स्किल्स, न्यू भारत फर्टिलाईजर समेत कई सरकारी कार्यालयों के द्वारा भी मेला में अपना-अपना स्टाॅल लगाकर आवेदन प्राप्त किया गया। नियोजन मेला में 10वीं, 12वीं, आई0टी0आई0 पास एवं स्नातक उतीर्ण युवाओं में कुल 228 अभ्यर्थी विभिन्न पदों के लिए चयनित किये गये। साथ ही कुल 1235 आवेदकों के द्वारा अपना-अपना आवेदन जमा किया गया। मेले में निजी क्षेत्र की कम्पनियां विनिर्माण, कृषि-विपणन, सुरक्षा, बीमा एवं मार्केटिंग इत्यादि से संबंधित क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने को आयी है। मेले में सम्मिलित होने के लिए आवदेकों के दो प्रतियों में अपना बाॅयोडाटा (फोटो साहित) एक परिचय पत्र (आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र इत्यादि) एवं प्रमाण पत्रों की छाया प्रति के साथ मेला में आना है। रोजगार संबंधी शर्तो के लिए नियोजक जिम्मेवार हैं, नियोजनालय, मधुबनी सिर्फ सुविधा प्रदाता है। मेला की अवधि प्रातः10ः30 से संध्या 4ः00 बजे तक रहेगी।

मधुबनी : महिला सशक्तीकरण हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का डीएम ने किया उदघाट्न

$
0
0
workshop-women-empowerment
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) :कृषि विभाग, बिहार सरकार एवं कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण(आत्मा), मधुबनी के तत्वावधान में आयोजित महिला सशक्तीकरण हेतु सब्जी उत्पादन,मशरूम उत्पादन, पशुपालन एवं मत्स्य पालन विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का श्री शीर्षत कपिल अशोक, जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा बुधवार को राजनगर प्रखंड के सिमरी पंचायत सरकार भवन परिसर में दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया गया। इस अवसर पर श्री अजय कुमार सिंह, उप-विकास आयुक्त, मधुबनी, श्री सुधीर कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, मधुबनी,डाॅ0 दयाराम, मुख्य अन्वेषक, डाॅ0 राजेन्द्र प्रसाद कृषि विश्व विद्यालय, पूसा, श्री सतीश चंद्र झा, जिला उद्यान पदाधिकारी, मधुबनी, श्री मंगलानंद झा, वरीय वैज्ञानिक,कृषि विज्ञान केन्द्र,बसैठ समेत काफी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रशिक्षकों द्वारा जीविका एवं अन्य महिलाओं को सीतामढ़ी निवासी अनुपमा झा, मशरूम उद्यमी के द्वारा मशरूम के वैज्ञानिक तकनीक से उत्पादन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी।  कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा पशुपालन के तहत मुर्गीपालन, बकरी पालन तथा गव्य विकास विभाग एवं पशुपालन विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी। साथ ही वैज्ञानिक विधि से कम-से-कम लागत में अधिक-से-अधिक लाभ मत्स्य पालन के माध्यम से भी किये जाने के बारे में बताया गया। इसके साथ ही सब्जी उत्पादन, फल उत्पादन, समेकित कृषि प्रणाली आदि को अपनाकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के बारें में जानकारी दी गयी। इसके साथ ही सभी महिलाओं से कृषि विभाग द्वारा विभिन्न अनुदानित कृषि यंत्रों की खरीद कर उसका भी उपयोग करने की सलाह दी गयी। साथ ही सामूहिक खेती से होने वाले लाभ के बारे में भी बताया गया। तत्पश्चात जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, मधुबनी के द्वारा राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए कला जत्था के माध्यम से किये जा रहे नुक्कड़ नाटक का भी मुआयना किया गया। जिसमें कलाकारों द्वारा गीत-संगीत के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा था। पुनः जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा सिमरी पंचायत सरकार भवन के सभागार में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ पंचायत में चल रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यो के प्रगति की समीक्षा की गयी। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रगति एवं अन्य कार्यो की भी समीक्षा की गयी।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 23 अक्टूबर

$
0
0
राजीव गुजराती चंद्रशेखर आजाद अग्रणी महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मनोनीत।

sehore news
सीहोर/ जिले के सबसे बड़े  महाविद्यालय चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सीहोर की महत्वपूर्ण जनभागीदारी का अध्यक्ष शासन द्वारा युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष एवं समाजसेवी राजीव गुजराती को बनाया गया । यह नियुक्ति मध्य प्रदेश शासन के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जी, उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी जी, प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील जी, विधायक कुणाल चौधरी जी, की अनुशंसा पर की गई । यह पहला मौका है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद जिले में किसी महत्वपूर्ण पद पर शासकीय नियुक्ति की गई है। अपनी नियुक्ति पर युवा नेता राजीव गुजराती में कहां है की शासन ने जो मुझ पर भरोसा दिया उसके लिए मैं शीर्ष नेतृत्व का आभारी हूं और जिले के सबसे पुराने और सबसे बड़े महाविद्यालय में नए कार्यों के साथ शिक्षा और व्यवस्थाओं के मामले में अग्रणी बनाने के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य करूंगा । छात्र नेता देवेंद्र ठाकुर ने बताया कि इस अवसर पर श्री गुजराती को छात्रों और क्षेत्र के युवाओं ने बधाई देते हुए मध्य प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है। श्री गुजराती को बधाई देने वालो में जिले के पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल, पूर्व विधायकगण श्री शैलेन्द्र पटेल,श्री रमेश सक्सेना, श्री अजित सिंह, श्री देव कुमार पटेल, जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष श्री नईम नवाब, श्री सुरेश गुप्ता, आष्टा नपाध्यक्ष कैलाश परमार, अभय मेहता, श्री ओम वर्मा, ओमदीप जी, कुलदीप सेठी, राकेश रॉय, धर्मेन्द्र ठाकुर, महेश दयाल चौरसिया, रुक्मणि रोहिला, नंद गोपाल बियानी, प्रेम बंधु शर्मा, हरीश राठौर, शमीम अहमद, दामोदर राय, राजाराम बड़े भाई, सुरेश साबु,  दर्शन वर्मा, राजेंद्र वर्मा, राकेश वर्मा, अक्षत कासट, ममता त्रिपाठी, सुरेंद्र पटेल, ओमकार यादव, सत्यनारायण भाटी, कलीम पठान, राम प्रकाश चौधरी, इरफान बेल्डर, आशीष गहलोत, ओम बाबा राठौर, भूरा यादव, दीपक जायसवाल, संतोष पटेल, मनोज परमार, पप्पू यादव, विवेक राठौर, रमेश राठौर, मुकेश ठाकुर, धर्मेन्द्र यादव, घनश्याम यादव, आजम बैग, मुनव्वर मामू, आरिफ पार्षद, सफीक बाबा, इरशाद पहलवान,जयंत शाह, रघुवीर दांगी, भगत तोमर,राजेंद्र नागर, लोकेंद्र वर्मा,अजय रैकवार ,राहुल ठाकुर, मुस्तुफा अंजुम,अभिषेक त्यागी, गजराज परमार, तुलसी राठौर, नितिन उपाध्याय, मनीष कटारिया, पीयूष मालवीय, प्रणय शर्मा, आदित्य उपाधयाय,अनिल सैन, देवेंद्र ठाकुर, सर्वेश व्यास,राहुल गोस्वामी, कमलेश यादव, दीपक सिसोदिया, मनीष मेवाड़ा, बृजेश पाटीदार, सूर्यांश जादौन,  सुमित नर्रे, प्रिंस यादव, यश यादव, हरिओम सिसोदिया, मृदुल शर्मा, राहुल जैन, तनिष्क त्यागी, अनुराग यादव, मनीष राय, आशीष श्रीवास, अनिल यादव,  सुमित डाबी आदि शामिल है।

रंगोली के माध्यम से किसी ने पर्यावरण बचाने, बेटी बचाने और बिभिन्न रंगों के माध्यम से देश की एकता को बनाये रखने का संदेश दिया                                    

sehore news
सीहोर/हमारे त्यौहार जहां एक और धार्मिक गाथाएं अपने अंदर समेटे हुए हैं वहीं दूसरी ओर हर त्यौहार का कुछ ना कुछ सांस्कृतिक महत्व भी है ।सांस्कृतिक प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिए युवा कॉंग्रेस सीहोर एवं स्वामी विवेकानंद कॉलेज सीहोर द्वारा चार अलग-अलग विधाओं की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । दिवाली के त्यौहार पर कई दिनों तक घर आंगन को रंगोंलियों के माध्यम से सजाया जाता है,वही माता लक्ष्मी की आराधना विभिन्न प्रकार की आरती थाली और दीपों से की जाती है । युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने बताया कि रंगोली, आरती थाली, एवं दीप सजाओ प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक कला का प्रदर्शन प्रतियोगीओ ने किया । रंगोली प्रतियोगिता में जूनियर ओर सीनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार रूपये 5000 का पुरस्कार सीनियर वर्ग में प्रदीप कुशवाहा और जूनियर वर्ग में रानी वर्मा ने जीता द्वर्तीय पुरुस्कार रूपये 3000 मोना कुशवाहा ओर जेनिका मोथला ने जीता ओर तृतीय पुरस्कार रूपये 2000 सोनम ओर नीतू कुशवाहा ने जीता । वही थाली सजाओ में सोनम डाबी को प्रथम पुरस्कार के रूप में 3000  हजार रुपये प्रदान किये गए। वही द्वितीय पुरस्कार रूपये 2000 आयुषी श्रीवास्तव और तृतीय पुरस्कार रूपये 1000 आशी राठौर को प्रदान किये गए । वही प्रतियोगिता में अंतिम निर्णय एवं दीप सजाओ प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक कला का प्रदर्शन प्रतियोगीओ ने किया । रंगोली प्रतियोगिता में जूनियर ओर सीनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार रूपये 5000 पुरस्कार का ने जीता भी  द्वर्तीय पुरुस्कार रूपये 3000 का ने जीता ओर तृतीय पुरस्कार रूपये 2000 का ने जीता । वही डीप सजाओ में  को प्रथम पुरस्कार के रूप में 3000  हजार रुपये तन्वी शर्मा को प्रदान किये गए वही द्वितीय पुरस्कार रूपये 2000 मनस्वी राठौर और तृतीय पुरस्कार रूपये 1000 रवि जाटव को प्रदान किये गए । निर्णायक गण राजकुमारी शर्मा, सीमा जोशी, उमा पालीवाल ने दिया। विजय प्रतिभागियों को आयोजन समिति के संरक्षक श्री हरीश राठौर कार्यक्रम  संयोजक राजीव गुजराती ने पुरुस्कार प्रदान किये। कार्यक्रम में अभिषेक त्यागी, प्रीति चतुर्वेदी, योगेश शर्मा, भारती नागर, आरती शर्मा, तन्वी चतुर्वेदी, आशा गुप्ता, तुलसी राठौर, स्नेहलता राजपूत, उर्मिला यादव, पूजा जैन, बुशरा सुल्तान, नाजिया खान, पूजा परसाई, रुकमणी त्रिपाठी,निरंजना गौर, दिनेश वर्मा, साबिर हुसैन, वर्षा आहूजा, रीना वर्मा, राजेश चौहान,तिथि शुक्ला, हर्षित मेवाड़ा,रितिश सिंह, हर्ष पाटीदार,शशांक सिसोदिया,कुलदीप विश्वकर्मा,उत्तम जायसवाल,राहुल भावसार, आकाश शर्मा, गीतांश, दिव्यानी राठौर, दीपिका राठौर, सुरभि सोनी,महेंद्र शर्मा, मुस्कान भावसार,बिट्टू राठौर, ऐश्वर्या वर्मा, सुभांगीनी शर्मा, राहुल ठाकुर, मुस्तफा अंजुम, देवेंद्र ठाकुर, सर्वेश व्यास,राहुल गोस्वामी, कमलेश यादव, मनीष मेवाड़ा, सुमित नर्रे, प्रिंस यादव, यश यादव, सूर्यांश जादौन, हरिओम सिसोदिया, मृदुल शर्मा, दीपक मालवीय, राहुल जैन, तनिष्क त्यागी, आशीष श्रीवास, अनिल यादव ने सभी प्रतियोगी से शामिल किया गया है।

पार्षद के नेतृत्व में महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर की पट्टे देने की मांग
पाटी मोहल्ले के सैकड़ों गरीबों को नहीं  मिला पीएम आवास योजना का लाभ 

sehore news
सीहोर। बडिय़ा खेड़ी स्थित पाटी मोहल्ले में बीते चालीस सालों से कच्चे घरों में निवासरत सैकड़ों गरीब राजस्व विभाग की बेरूखी के शिकार है। भूमि स्वामी प्रमाण पत्र पट्टों के अभाव में पात्र गरीब नागरिक प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित है। क्षेत्रीय पार्षद वार्ड क्रमांक एक मनोज राय ने गरीब तबके के नागरिकों की परेशानियों से कई बार प्रशासनिक अधिकारियों और वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया है लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है।  नागरिकों ने प्रभारी मंत्री आरिफ अकील को भी प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ के लिए भूमि हक पट्टे दिलाने को लेकर ज्ञापन दिया है बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर युवा नेता विनित राय के नेतृत्व में पाटी मोहल्ले की महिलाओं ने कलेक्टर अजय गुप्ता को कच्चे घरों की दशा से भी अवगत कराया महिलाओं ने बताया की पट्टों के अभाव में अनेक शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित किया जा रहा है। जिस कारण गरीबी रेखा से उपर नहीं उठ पा रहे है आर्थिक स्थिति भी नहीं सुधर पा रहीं है मोहल्ले के अधिकांश नागरिक मेहनत मजदूरी या छोटे काम धंधे करते है।  पाटी मोहल्ले की सावित्रि राय, सचिन राय, सावित्रि बाई, कृष्णा बाई, संजू बाई, रीना बाई, सौदन बाई, सरजू बाई, कविता राय, अर्चना राय, अनिता राय, छोटी बाई, परती बाई, अनिता बाई, निलम बाई, संगीता बाई, केला बाई, जानकी बाई, भूरी बाई, सीमा बाई, रेशम बाई, श्याम बाई, सुमन बाई, ओमवती बाई, हेमंत राय, शुभम राय, अमन राय,अमोल सिंह आदि ने प्रशासनिक से पार्टी मोहल्ले में सर्वे करने पहुंचने और पट्टे प्रदान कर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग की है।

outreach customer meet का आयोजन 

sehore news
निदेषालय वित्तीय सेवायें, भारत सरकार के निर्देषानुसार जिले के अग्रणी बैंक ‘‘बैंक आॅफ इंडिया‘‘ के नेतृत्व में समस्त बैकों द्वारा स्थानीय टाउन हाल में outreach customer meet का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बैंक आॅफ इंडिया प्रधान कार्यालय, मुम्बई के महाप्रबंधक   श्री अरविन्द वर्मा, बैंक आॅफ इंडिया भोपाल अंचल के आंचलिक प्रबंधक श्री बिस्वजित मिश्र, बैंक आॅफ इंडिया भोपाल अंचल के उपआंचलिक प्रबंधक  श्री पंकज कुमार सिन्हा, बैंक आॅफ इंडिया भोपाल अंचल (एस.एम.ई.) के सहायक महाप्रबंधक श्री के.बी. लाल, भारतीय स्टेट बैंक के उपमहाप्रबंधक श्री के.पी. यादव, यूको बैंक के सहायक महाप्रबंधक श्री संदीप शर्मा, बैंक आॅफ बडौदा के सहायक महाप्रबंधक श्री अधिकारी, सीहोर के अग्रणी जिला प्रबंधक श्री प्रकाष पेंढारकर, भोपाल के अग्रणी जिला प्रबंधक श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव, बैंक आॅफ इंडिया सीहोर शाखा के मुख्य प्रबंधक श्री प्रमोद पाण्डेय, बैंक आॅफ इंडिया ए.एम.ओ. सीहोर     श्री झावरे, मध्यप्रदेष ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री प्रमोद पाण्डेय, जिले की 84 शाखाओं के शाखा प्रबंधक, उद्यमी, किसान तथा शासकीय विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित किसानों ने अतिथियों का साफा पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।  अतिथियों ने अपने उदबोधन में सरकार की योजनाओं एवं बैंक से संबंधित जानकारी उपस्थित उद्यमियों एवं किसानों को दी।  तदुपरान्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी बैंक शाखाओं द्वारा वाहन ऋण, किसान ऋण, आवास ऋण, कृषि उपकरण, एस.एम.ई. योजनाओं के अन्तर्गत रू.29.62 करोड के ऋणों का वितरण किया गया। बैंक आॅफ इंडिया द्वारा 2408 हितग्राहियों को रू.13.70 करोड का ऋण वितरण किया गया।  इस अवसर पर सभी बैंकों द्वारा स्टाल लगाये गये थे एवं दुपहिया, चार पहिया व कृषि उपकरण के स्टाल भी लगाये गये थे। कार्यक्रम के अन्त में अग्रणी जिला प्रबंधक, सीहोर श्री प्रकाष पेंढारकर ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया।

सामान्य सभा बैठक 
जिला पंचायत सीहोर की सामान्य सभा की बैठक माननीया श्रीमति उर्मिला मरेठा, अध्यक्ष जिला पंचायत सीहोर की अध्यक्षता में दिनांक 23.10.2019 को समय दोपहर 1ः00 बजे जिला पंचायत सीहोर के सभा कक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में प्रधानमंत्री सड़क योजना, शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा तथा जिला पंचायत अंतर्गत निर्माण कार्यो की समीक्षा की गई।  प्रधानमंत्री सड़क योजना के महाप्रबंधक यशवंत सक्सेना द्वारा माननीय सदस्यों को अवगत कराया गया कि जिले में योजना अंतर्गत निर्मित पुरानी सड़के जिनके निर्माण हुए मार्च 2020 में 10 वर्ष पूर्ण हो जायेगे उनके अपग्रेडेशन के प्रस्ताव भारत शासन को प्रेषित किए गए है। आष्टा में 10 मार्ग कुल लंबाई 99 कि.मी. बुदनी में 6 मार्ग 72 कि.मी. इछावर में 12 मार्ग 117 कि.मी. लंबाई तथा नसरूल्लागंज में 14 मार्ग 146 कि.मी.लंबाई, सीहोर में 23 मार्ग 227 कि.मी. का प्रस्ताव अपग्रेडेशन हेतु भारत सरकार को प्रस्तावित किए गए है।  शिक्षा विभाग की समीक्षा में जिला शिक्षा अधिकारी श्री बिसेन ने बताया कि वर्ष 2018-19 के मेधावी छात्रों को लेपटाप वितरण नहीं किया गया है। इस संबंध में प्रस्ताव शासन स्तर पर लंबित है। जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यों ने इस संबंध में प्रस्ताव पारित कर पुनः शासन को भेजे जाने की अनुशंसा की साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति सप्ताह में दौरा कर अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। पशुपालन विभाग की समीक्षा में प्रभारी अधिकारी ने अवगत कराया कि जिले में जनपद तथा जिला स्तर पर 4 से 20 नंवबर की बीच दुधारू जानवरों हेतु गोपाल पुरूस्कार योजना अंतर्गत प्रतियोगिता का अयोजन किया जावेगा जिसमें जनपद स्तर पर अधिक दुध देने वाले पशु पालकों को क्रमशः 10000, 7000, 5000 रू. की राशि पुरूस्कार में दी जावेगी तथा जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले पशु पालको को क्रमशः 50000,25000 एवं 15000 रू. पुरूस्कार के रूप में दी जावेगी। कृषि विभाग के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थिति सहायक संचालक श्री राठौर द्वारा बताया गया कि वर्ष 2019-20 में रवि फसलों हेतु पर्याप्त मात्रा में बीज तथा उर्वरक उपलब्ध है जिसका वितरण ब्लाॅक एवं सोसाइटी के माध्यम से प्रारंभ करा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ प्रभाकर तिवारी द्वारा अवगत कराया गया कि जिले में सभी ग्रामों में ग्राम वासियों हेतु गैर सक्रामक बिमारी हेतु सर्वे कार्य कराया गया है, जिसमें 446 मरीज ब्लड प्रेशर, तथा 315 डायबटिज के चिन्हांकित किए गए जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के माध्यम से किया जा रहा है। साथ ही उन्होने अगवत कराया कि पायलेट प्रोजेक्ट के तहत गर्भवति महिलाओं में डायबटिज परिक्षण की नई योजना प्रारंभ की गई है। इसके अंतर्गत सभी गर्भवति महिलाओं की डायबटिज की जांच भी अन्य जांचों के साथ अनिवार्यतः कराई जावेगी। विद्युत विभाग की समीक्षा के पश्चात सभी सदस्यों ने सर्व सम्मती से प्रस्ताव पारित किया कि विद्युत विभाग द्वारा 23 जून 2018 को प्रारंभ की गई बकाया बिजली बिल माफी योजना जो वर्तमान में बंद कर दी गई है को पुनः प्रारंभ किया जावे, सिंचाई हेतु 4: 6 घण्टे के अनुपात में सप्लाई सुनिश्चित की जाए एवं जली हुई डीपी को तुरंत सुधरवाया जावे। अंत में सभी सदस्यों को अभार व्यक्त करते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा ने बैठक समाप्ती की घोषणा की।

आयोडीन अल्पता विकार निवारण कार्यक्रम के तहत कलेक्टर ने की हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत 

sehore news
राष्ट्रीय आयोडीन अल्पता विकार निवारण अभियान (21 से 30 अक्टूम्बर 2019) के अंतर्गत कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति श्री अजय गुप्ता द्वारा मंगलवार को हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की गई। इस अवसर पर जिला पचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरूण विश्वकर्मा तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी द्वारा द्वारा भी आयोडीन उपयोगिता संकल्प पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यषाला में जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, पचायत एंव ग्रामीण विकास विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों सहित समस्त बीएमओ, सेक्टर मेडिकल आफिसर, निप्पी कार्यक्रम के राज्य स्तरीय अधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग के समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें आयोडीन की उपयोगिता एवं अनिवार्यता के लिए जागरूकता अभियान संचालित करने के निर्देश समस्त बीएमओ को दिए गए। अभियान के अंतर्गत 24 अक्टूम्बर को जागरूकता रैली, संकल्प पत्रों के साथ शपथ कार्यक्रम तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा नमक की जांच प्रत्येक किराना दुकान तथा विक्रय केन्द्रों पर जाकर की जाएगी तथा किराना दुकानदारों द्वारा आयोडीन युक्त नमक का विक्रय नहीं किए जाने पर उन्हें समझाईश दी जाएगी विक्रय संबंधी नियमों का उल्लंघन किए जाने पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत सख्त कार्यवाही की जाएगी। 30 अक्टूबर तक संचालित अभियान में  आमजनों को ग्राम स्तर पर आशा और एएनएम के द्वारा दी जाएगी। समस्त बीएमओ को निर्देशित किया गया है कि वे भी ब्लाक स्तर पर आयोजित समस्त बैठकों एवं कार्यशालाओं में आयोडीन युक्त नमक का उपयोग सुनिष्चित करने के लिए प्रस्तुतीकरण देने के निर्देश दिए गए है।

जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक संपन्न 

sehore news
जिला पंचायत सीहोर की सामान्य सभा की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति उर्मिला मरेठा की अध्यक्षता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा की उपस्थिति में जिला पंचायत सभा कक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में प्रधानमंत्री सड़क योजना, शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा तथा जिला पंचायत अंतर्गत निर्माण कार्यो की समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री सड़क योजना के महाप्रबंधक यशवंत सक्सेना द्वारा सदस्यों को अवगत कराया गया कि जिले में योजना अंतर्गत निर्मित पुरानी सड़के जिनके निर्माण हुए मार्च 2020 में 10 वर्ष पूर्ण हो जायेगे उनके अपग्रेडेशन के प्रस्ताव भारत शासन को प्रेषित किए गए है। आष्टा में 10 मार्ग कुल लंबाई 99 कि.मी. बुदनी में 6 मार्ग 72 कि.मी. इछावर में 12 मार्ग 117 कि.मी. लंबाई तथा नसरूल्लागंज में 14 मार्ग 146 कि.मी.लंबाई, सीहोर में 23 मार्ग 227 कि.मी. का प्रस्ताव अपग्रेडेशन हेतु भारत सरकार को प्रस्तावित किए गए है। शिक्षा विभाग की समीक्षा में जिला शिक्षा अधिकारी श्री बिसेन ने बताया कि वर्ष 2018-19 के मेधावी छात्रों को लेपटाप वितरण नहीं किया गया है। इस संबंध में प्रस्ताव शासन स्तर पर लंबित है। जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यों ने इस संबंध में प्रस्ताव पारित कर पुनः शासन को भेजे जाने की अनुशंसा की साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति सप्ताह में दौरा कर अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। पशुपालन विभाग की समीक्षा में प्रभारी अधिकारी ने अवगत कराया कि जिले में जनपद तथा जिला स्तर पर 4 से 20 नंवबर की बीच दुधारू जानवरों हेतु गोपाल पुरूस्कार योजना अंतर्गत प्रतियोगिता का अयोजन किया जावेगा जिसमें जनपद स्तर पर अधिक दुध देने वाले पशु पालकों को क्रमशः 10000, 7000, 5000 रू. की राशि पुरूस्कार में दी जावेगी तथा जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले पशु पालको को क्रमशः 50000, 25000 एवं 15000 रू. पुरूस्कार के रूप में दी जावेगी। कृषि विभाग के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थिति सहायक संचालक श्री राठौर द्वारा बताया गया कि वर्ष 2019-20 में रवि फसलों हेतु पर्याप्त मात्रा में बीज तथा उर्वरक उपलब्ध है जिसका वितरण ब्लाक एवं सोसाइटी के माध्यम से प्रारंभ करा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी द्वारा अवगत कराया गया कि जिले में सभी ग्रामों में ग्राम वासियों हेतु गैर सक्रामक बिमारी हेतु सर्वे कार्य कराया गया है, जिसमें 446 मरीज ब्लड प्रेशर, तथा 315 डायबटिज के चिन्हांकित किए गए जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के माध्यम से किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने अगवत कराया कि पायलेट प्रोजेक्ट के तहत गर्भवति महिलाओं में डायबटिज परिक्षण की नई योजना प्रारंभ की गई है। इसके अंतर्गत सभी गर्भवती महिलाओं की डायबटिज की जांच भी अन्य जांचों के साथ अनिवार्यतः कराई जावेगी। विद्युत विभाग की समीक्षा के पश्चात सभी सदस्यों ने सर्व सम्मती से प्रस्ताव पारित किया कि विद्युत विभाग द्वारा 23 जून 2018 को प्रारंभ की गई बकाया बिजली बिल माफी योजना जो वर्तमान में बंद कर दी गई है को पुनः प्रारंभ किया जावे, सिंचाई हेतु 4-6 घण्टे के अनुपात में सप्लाई सुनिश्चित की जाए एवं जली हुई डीपी को तुरंत सुधरवाया जावे। बैठक में सभी समिति सदस्य उपस्थित थे। 

दीपावली त्यौहार को देखते हुए खाद्य विभाग की जांच कार्यवाही घी, नमकीन,  मावा के सेम्पल भी लिए गए, 14 किलो हल्दी 50 किलो मिर्ची जब्त की गई

दीपावली त्यौहार के मद्देनजर कलेक्टर महोदय श्री अजय गुप्त के निर्देष पर खाद्य पदार्थो की जांच किए जाने की कार्यवाही निरंतर जारी है। आज खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही जारी है। आज सीहोर शहरी क्षेत्र में मैदा और नमकीन के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे गए। इछावर में एसडीएम सुश्री प्रगति वर्मा के निर्देष पर घी के सेम्पल लिए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी ने जानकारी दी कि इछावर में मावा बाटी और मावा बरफी के भी सैम्पल  लिए गए। सभी दुकानों का सघन निरीक्षण कर सामानों की पैकेजिंग और तिथि की भी जांच की गई। रेहटी तहसीलदार के निर्देश पर मावा, बरफी और नमकीन के नमूने लिए गए। दुकानों का सघन निरीक्षण कर सामग्री की जांच की गई। तहसील जावर और श्यामपुर में मावा बरफी, मलाई बरफी, सोयाबीन तेल, घी बेसन ,मैदा के नमूने लिए गए। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा 38 नमूने लिए गए। 50 किलों चिली पावडर तथा 14 किलो हल्दी पावडर जब्त किया गया। कार्यवाही में भावना ठाकुर, दीपाली कांगे, सारिका गुप्ता,रीता शुक्ला, किर्ती मालवीय, आलोक श्रीवास्तव शामिल थे।

विधिक साक्षरता शिविर में एसिड हमले से एव तस्करी व वाणिज्यिक यौन शोषण अपराधों के संबंध में दी जानकारी

एसिड हमले से एव तस्करी व वाणिज्यिक यौन शोषण अपराधों से सम्बंधित घटित घटनाओं को देखते हुए बुधवार को एक सखा सोशल वेलफेयर सोसायटी के माध्यम से शारदा विद्या मंदिर स्कूल सीहोर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजवर्धन गुप्ता, जिला एंव अपर सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री एस.के. नागौत्रा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवलाल केवट एवं एक सखा सोसायटी की संचालक प्रतिभा वाईकर एवं  अध्यक्ष शुभम चौरासिया, एक सखा सोसायटी की टीम सहित शारदा विद्या मंदिर स्कूल की प्राचार्य भारती शर्मा

सहित अन्य स्टॉफ व छात्र-छात्राएं लगभग 75 व्यक्ति उपस्थित थे।
साक्षरता शिविर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री गुप्ता द्वारा उपस्थित 75 छात्र-छात्राओं को उनके अधिकार व कर्तव्य, एसिड हमले व तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण से मुक्त बनाये भारत, मोबाईल की उपयोगिता, 100 नम्बर, डायल पुलिस सेवा, महिला सेल 1098 व 1090 नम्बर एवं अन्य कानून की समस्त जानकारी प्रदान की गई। श्री शैलेन्द्र कुमार नागौत्रा द्वारा छात्राओं को दिल्ली में घटित घटना निर्भया काण्ड, लैंगिक अपराध से बालकों का संरक्षण अधिनियम के बारे मे एंव उदाहरण देकर भारतीय दण्ड संहिता की विभिन्न धाराओं के बारे में विस्तृत रूप से समझाया गया एंव भारत देश को "अपराध मुक्त भारत"बनाने एवं अपराध से बचने के लिए छात्र-छात्राओं को अपराध से दूर रहने के बारे में कहा गया एव श्री शिवलाल केवट मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सीहोर द्वारा छात्राओं को अपराध से दूर रहने एंव एसिड हमले से बचाव व दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। शिविर में संचालक कु. प्रतिभा वाईकर द्वारा अधिकारीगणों का आभार व्यक्त कर शिविर का समापन किया गया।

अधिक तेज ध्वनि के पटाखों से पड़ता है पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव

क्षेत्रीय अधिकारी म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बताया कि दीपावली प्रकाश का पर्व है, इस दौरान विभिन्न प्रकार के पटाखों का उपयोग बड़ी मात्रा में किया जाता है। पटाखों के ज्वलनशील एवं ध्वनि कारक होने के कारण परिवेशीय वायु में प्रदूषक तत्वों एवं ध्वनि स्तर में वृद्धि होकर पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इसके साथ-साथ पटाखों के जलने से उत्पन्न कागज के टुकड़े एवं अधजली बारूद बच जाती है तथा इस कचरे के संपर्क में आने वाले पशुओं एवं बच्चों के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना रहती है। वन एवं पर्यावरण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी अधिसूचना अनुसार 125 डीबी (एआई) या 145 डीबी (सी) से अधिक ध्वनि स्तर जनक पटाखों का विनिर्माण, विक्रय या उपयोग वर्जित किया गया है। उच्चतम न्यायालय द्वारा रिट-पिटीशन (सिविल) ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण के परिप्रेक्ष्य में 18 जुलाई 2005 को निर्णय में दिए गए निर्देशानुसार रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक ध्वनि कारक पटाखों का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित है। पटाखों के जलाने के उपरांत उनसे उत्पन्न कचरे को ऐसे स्थानों पर न फेंका जाए, जहां पर प्राकृतिक जल स्त्रोत/पेयजल स्त्रोत प्रदूषित होने की संभावना है। क्यों कि विस्फोटक सामग्री खतरनाक रसायनांे से निर्मित होती है। पटाखों के जलने से उत्पन्न कागज के टुकड़े एवं अधजली बारूद बच जाती है तथा इस कचरे के संपर्क में आने वाले पशुओं एवं बच्चों के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना रहती है। क्षेत्रीय अधिकारी म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने आम नागरिकों से अपील की है कि निर्धारित ध्वनि स्तर के पटाखों का ही उपयोग निर्धारित समय में व सीमित मात्रा में करें एवं पटाखों को जलाने के पश्चात उत्पन्न कचरे को घरेलू कचरे के साथ न रखें। पटाखों के जलाने से उत्पन्न कचरे को प्राकृतिक जल स्त्रोत/पेयजल स्त्रोत प्रदूशित होने की संभावना है। क्यों कि विस्फोटक सामग्री खतरनाक रसायनों से निर्मित होती है। पर्यावरण संरक्षण तथा प्रदूषण नियंत्रण हेतु आम नागरिकों का सहयोग अपेक्षित किया है।

रबी फसलों हेतु बीज विक्रय व अनुदान दरें जारी

रबी वर्ष 2019-20 के लिए राज्य शासन द्वारा विभिन्न फसलों के प्रमाणित बीजो के उपार्जन, विक्रय दर एवं प्रमाणित बीज वितरण अनुदान दरों का फसलवार निर्धारण किया गया है। संस्था की सकल विक्रय दर तथा कृषकों को प्राप्त होने वाले बीज की अंतिम दर बीज वितरण अनुदान अलग से देय होगा। फसलवार प्रति क्विंटल बीज की विक्रय दरें इस प्रकार से है। गेहूं ऊंची जाति (दस वर्ष तक की अवधि) चार हजार रूपए प्रति क्विंटल, गेहूं ऊंची जाति (दस वर्ष से अधिक की अवधि) चार हजार रूपए प्रति क्विंटल, गेहूं बौनी जाति (दस वर्ष तक की अवधि) 3700 रूपए प्रति क्विंटल, गेहूं बौनी जाति (दस वर्ष से अधिक अवधि) 3700 रूपए प्रति क्विंटल, चना (दस वर्ष तक) 6450 रूपए, चना (दस वर्ष से अधिक) 6450 रूपए प्रति क्विंटल, मसूर (दस वर्ष तक) 6350 रूपए प्रति क्विंटल, मसूर (दस वर्ष से अधिक) 6350 रूपए प्रति क्विंटल, मटर, अर्किल 4450 रूपए प्रति क्विंटल के मान से किसानों को विक्रय की जाएगी। प्रमाणित बीज वितरण पर अनुदान दरें जो सीधे किसानों के खातों में जमा की जाएगी। प्रति क्विंटल अनुदान राशि की जानकारी इस प्रकार से है। गेहूं ऊंची जाति (दस वर्ष तक की अवधि) 750 रूपए प्रति क्विंटल, गेहूं ऊंची जाति (दस वर्ष से अधिक की अवधि) 100 रूपए प्रति क्विंटल, गेहूं बौनी जाति (दस वर्ष तक की अवधि) 750 रूपए प्रति क्विंटल, गेहूं बौनी जाति (दस वर्ष से अधिक अवधि) 100 रूपए प्रति क्विंटल, चना (दस वर्ष तक) 1300 रूपए, चना (दस वर्ष से अधिक) 500 रूपए प्रति क्विंटल, मसूर (दस वर्ष तक) 3200 रूपए प्रति क्विंटल, मसूर (दस वर्ष से अधिक) 1500 रूपए प्रति क्विंटल अनुदान राशि किसानों के बैंक खातों में जमा की जाएगी। जबकि मटर, अर्किल अनुदान राशि निरंक है। फसलों के बीज वितरण अनुदान एक कृषक के लिए अधिकतम दो हेक्टेयर के लिए आवश्यक बीज की मात्रा पर देय होगा। जिले के कृषकों से विभाग के माध्यम से आग्रह किया गया है कि उल्लेखित संस्थाओं से अनुदान वाला बीज खरीद सकते है। मध्यप्रदेश राज्य बीज एवं फर्म विकास निगम, सेवा सहकारी समिति, बीज संघ की सदस्य, बीज उत्पादक समिति शामिल है। कृषकों को बीज का विक्रय जारी अंतिम दरों के अनुसार किया जाएगा एवं प्रमाणित बीज वितरण का अनुदान कृषकों के खाते में डीबीटी प्रक्रिया से जमा किया जाएगा। इस हेतु संबंधित कृषक को आवश्यक दस्तावेंज जिसमें भू-ऋण पुस्तिका, आधार कार्ड एवं बैंक खाता पासबुक की छाया प्रति संबंधित संस्था में जमा करनी होगी।

"ग्राहक संपर्क पहल"कार्यक्रम में बैंक आफ इंडिया द्वारा 2408 हितग्राहियों को 13.70 करोड़ के ऋणों का किया वितरण  

वित्तीय सेवाएं विभाग भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले के अग्रणी बैंक "बैंक आफ इंडिया"द्वारा Outreach customer meet का आयोजन किया गया जिसमें बैंक आफ़ इंडिया प्रधान कार्यालय, मुंबई के महाप्रबंधक श्री अरविंद वर्मा, बैंक आफ इंडिया भोपाल अंचल के आंचलिक प्रबन्धक श्री बिस्वजित मिश्र, बैंक आफ़ इंडिया भोपाल अंचल के उपआंचलिक प्रबन्धक श्री पंकज कुमार सिन्हा, बैंक आफ़ इंडिया भोपाल अंचल (एस,एम,ई,) के सहायक महाप्रबंधक श्री के.बी.लाल, भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक श्री के.पी. यादव, यूको बैंक के सहायक महाप्रबंधक श्री  संदीप शर्मा,  बैंक आफ बडौदा के सहायक महाप्रबंधक श्री अधिकारी, अग्रणी ज़िला प्रबन्धक सीहोर प्रकाश पेंढारकर, अग्रणी ज़िला प्रबन्धक भोपाल श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव, बैंक आफ़ इंडिया सीहोर शाखा के मुख्य प्रबन्धक श्री प्रमोद पांडेय, मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री प्रमोद पांडेय,  बैंक आफ़ इंडिया सीहोर ए.एम.ओ. श्री  झावरे सीहोर  ज़िले की 84 शाखाओं के शाखा प्रबन्धक, लघु उद्यमी, कृषक एवं शासकीय विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर वाहन ऋण, आवास ऋण, कृषि उपकरण, एम.एस.एम.ई. अन्तर्गत लगभग 29,62 करोड़ के ऋणों का वितरण किया गया। बैंक आफ इंडिया द्वारा 2408 हितग्राहियों को रू.13.70 करोड का ऋण वितरण किया गया। इस अवसर पर सभी बैंकों द्वारा स्टाल लगाये गये थे एवं दुपहिया, चार पहिया व कृषि उपकरण के स्टाल भी लगाये गये थे।

25 अक्टूबर को मनाया जाएगा राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस  

जिला आयुष अधिकारी डॉ रामप्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुष मंत्रालय एवं आयुष विभाग मप्र द्वारा चतुर्थ राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस 25 अक्टूबर को मनाया जाएगा जिसमें आम लोगों को आयुर्वेद के माध्यम से दीर्घायु प्राप्त हो सके इसके लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर एवं दीर्घायु के लिए आयुर्वेद विषय पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी। नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयुषविंग चिकित्सालय गंगा आश्रम में प्रात:9 से 1:30 बजे तक आयोजित होगा। आयुर्वेद का उद्देश्य स्वस्थ व्यक्ति की रक्षा करना एवं रोगी व्यक्ति के रोग का उपचार करना है। डॉ रामप्रताप सिंह ने आमजनों से चिकित्सा शिविर एवं कार्यशाला में शामिल होकर लाभ प्राप्त करने की अपील की है।

सीहोर जिले के उमेश निबंध लेखन के माध्यम से कमा रहे हैं देश-विदेश में नाम

हौंसले अगर बुलंद हो तो हर राह आसान हो जाती है, और अगर इंसान में कुछ कर गुजरने की चाह हो तो बड़ी से बड़ी मुश्किल भी आसान हो जाती है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है सीहोर के उमेश पंसारी ने।  सीहोर जिले के इंग्लिशपुरा निवासी श्री विजय पंसारी के बेटे उमेश पंसारी की उम्र महज़ 19 वर्ष है। मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे उमेश के नाम इतनी उपलब्धियां हैं कि कोई भी सुनकर हैरान रह जाता है। अमेरिका, चीन जापान, दक्षिण कोरिया, नेपाल, भूटान, लन्दन एवं जर्मनी आदि देशों द्वारा आयोजित विभिन्न निबंध लेखन प्रतियोगिताओं में उमेश ने अपनी कला का जौहर दिखाया है। वर्ष 2015 से उमेश ने खुद को उत्कृष्ट विद्यालय सीहोर के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना से जोड़कर समाजसेवा के क्षेत्र में कदम रखा, साथ ही विभिन्न स्तरों पर ख्याति प्राप्त कर एक नई पहचान स्थापित की। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा उमेश ने मप्र राज्य स्तर एन.एस.एस. पुरस्कार प्राप्त किया एवं युवाओं में नेतृत्व गुणों का विकास किया। असाधारण नेतृत्व क्षमता को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र स्वयंसेवक भारत (UNVI) ने उमेश को यूएनवी लीडर के रूप में नियुक्त किया जिसके अंतर्गत वैश्विक अभियान जैसे बीट प्लास्टिक पौल्युशन व बीट एयर पौल्युशन में सराहनीय कार्य किया एवं सम्मानित किये गए। उल्लेखनीय है कि उमेश सीहोर के पहले ऐसे छात्र हैं जिन्होंने विद्यालय स्तर पर ही युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय साहसिक गतिविधि शिविर मनाली, हिमाचल प्रदेश में मप्र सहित चार अन्य राज्यों का नेतृत्व किया साथ ही राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त किया। दो वर्ष के अल्प कार्यकाल में समाज सेवा, युवा नेतृत्व, लेखन के क्षेत्र में भारत में सर्वाधिक उपलब्धियां प्राप्त करने पर उमेश का नाम असिस्ट वर्ल्ड रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स 2018 में दर्ज किया गया है। रिकॉर्ड बनाकर उमेश ने अपने जिले और प्रदेश को गौरवान्वित तो किया ही है साथ ही युवाओं को प्रेरणा देने का अमूल्य कार्य भी किया है। हाल ही में सतत विकास लक्ष्य के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रचार-प्रसार हेतु उमेश ने प्रदेश का पहला संधारणीय विकास लक्ष्य (एसडीजी) अभियान यूथ फॉर ट्रांसफोर्मिंग एजुकेशन प्रारंभ किया। इससे पहले भी इनके बर्थ फॉर अर्थ अभियान ने सराहनीय सफलता हासिल की। उमेश का कहना है कि उन्हें प्रत्येक कार्य में माता-पिता, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी सहित संपूर्ण एन एस एस परिवार एवं मार्गदर्शकों का प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से विशेष सहयोग रहता है।

उपलब्धियों पर एक नज़र
सतत विकास लक्ष्य अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन नेपाल 2019 में भारत का प्रतिनिधित्व,   मध्यप्रदेश राज्य स्तर एन.एस.एस. पुरस्कार 2017, असिस्ट वर्ल्ड रिकॉर्ड 2018, संयुक्त राष्ट्र स्वयंसेवक के रूप में वैश्विक अभियानों में सहभागिता, संयुक्त राष्ट्र स्वयंसेवक भारत के वीफ़ोर्स लीडर 2019 नामित, एशिया यूथ एक्सचेंज, मनीला फिलीपींस 2019, इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स 2018, गोल्ड फाइनलिस्ट अवार्ड क्वींस कामनवेल्थ कम्पटीशन लन्दन 2019, राष्ट्रीय समाज गौरव पुरस्कार 2018, श्रेष्ठ छात्र एवं उत्कृष्टता पुरस्कार 2016, सिल्वर अवार्ड क्वींस कामनवेल्थ कम्पटीशन लन्दन 2018, फाइनलिस्ट अवार्ड वर्ल्ड यूथ एस्से कम्पटीशन, जर्मन 2018, भारत लीडरशिप अवार्ड 2018, राष्ट्रीय साहसिक गतिविधि शिविरए हिमाचल प्रदेश 2016, म.प्र राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर,  ग्वालियर 2016, केंद्रीय भूमि जल बोर्ड राष्ट्रीय निबंध लेखन प्रथम स्थान, आल इंडिया एस्से राइटिंग इवेंट भारत एवं भूटान 2017, वेदांश स्मृति एन.एस.एस. अवार्ड 2017, मुख्यमंत्री द्वारा स्वतंत्रता दिवस राजकीय सम्मान 2017, थैंक यू लैटर यूनेस्को प्रेसिडेंट, संयुक्त राष्ट्र अमेरिका, नेशनल रूरल आईटी क्विज़, बैंगलौर 2016, राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता नेहरु युवा केंद्र संगठन 2017, मणिपुर, नागालैंड, पंजाब, बिहार, हिमाचल प्रदेश  सहित लगभग 21 राज्यों की शैक्षणिक यात्रा की गई। वर्तमान में उमेश शासकीय चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय से बी.ए. द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहे हैं। साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 23 अक्टूबर

$
0
0
धान एव मोटे अनाज का पंजीयन अब 25 अक्टूबर तक

vidisha map
खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटे अनाज ज्वार, बाजरा की खरीदी के लिए पंजीयन किए जा रहे है। यह पंजीयन की सुविधा किसानों को लिए 25 अक्टूबर तक प्रातः 08 बजे से रात्रि 08 बजे तक शासकीय कार्य दिवसों में उपलब्ध रहेगी।  धान एवं मोटे अनाज के पंजीयन के लिए किसान अपना आधारकार्ड बैंक पासबुक की प्रति, समग्र आईडी एवं भू-अधिकार पुस्तिका, वनाधिकार पट्टे की प्रति अथवा सिकमी अनुबंध, किसान पंजीयन पर्ची का हस्ताक्षरित प्रिंट आउट साथ में लाए। 

50 माईक्रोन से पतली पॉलीथिन के उपयोग पर प्रतिबंधित कार्यवाही करें

प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री संजय दुबे ने सभी कलेक्टर्स, नगर निगम आयुक्तों और मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के लिए जागरूकता अभियान चलाकर आमजन में इसके उपयोग को कम करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा है कि अपशिष्ट प्लास्टिक नियम-2016 के नियम के अंतर्गत 50 माईक्रोन से पतली पॉलीथिन के विरूद्ध प्रतिबंधित कार्यवाही के प्रावधान है। श्री दुबे ने तदनुसार कार्यवाही के निर्देश दिये हैं।  प्रमुख सचिव ने कहा है कि कुछ नगरीय निकायों में सिंगल यूज डिस्पोजल सामग्री एवं सभी प्रकार के 50 माईक्रोन से अधिक मोटी प्लास्टिक के विक्रेताओं एवं उत्पादकों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जा रही है, जो अनुचित है। उन्होंने कहा है कि प्लास्टिक अपशिष्ट के विरूद्ध जन-जागरूकता के माध्यम से इसके उपयोग को कम करना ही अभियान का मुख्य उद्देश्य है।

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का लाभ लेने के लिए पंजीयन कराएं

सरकार ने लघु और सीमांत किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (पीएम-केएसवाई) वृद्धावस्था पेंशन योजना शुरू की है। यह योजना एक स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन स्कीम है। प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में 2 हेक्टेयर तक के किसानो को जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष है। उनके लिए लागू की गई है। इस योजना में प्रिमियम राशि रू. 55 से 200 तक है। योजना का लाभ लेने के लिए किसानो को कॉमन सर्विस सेंटर पर जा कर निशुल्क रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए खसरा, खतोनी की नकल, दो फोटो और बैंक पासबुक की आवश्यकता होगी। प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के अतंर्गत सभी भू-धारक लद्यु और सीमांत किसानों (पुरूष, स्त्री दोनो) के लिए 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर 3 हजार रूपये की एक सुनिश्चित मासिक पेंशन की व्यवस्था की गई है। 

दिव्यांगजन छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन 31 अक्टूबर तक

दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भारत सरकार द्वारा शैक्षणिक सत्र वर्ष 2019-20 के लिए पोस्ट मेट्रिक तथा टॉप क्लास छात्रवृत्ति के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टलूू.ेबीवसंतेपच.हवअ.पद पर दिव्यांग विद्यार्थियों से पात्रतानुसार ऑनलाईन आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति तथा टॉप क्लास छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तथा संस्था द्वारा ऑनलाईन सत्यापन करने की अंतिम तिथि 15 नवम्बर 2019 निर्धारित की गई है।

रांची : एम एस धोनी भी हुए ट्राफिक एएसआई देवेंद्र कुमार सिंह के कार्यों की कायल,

$
0
0
dhoni-become-asi-fan
रांची (आर्यावर्त संवाददाता)  आज बुधवार को हिनू चौक पर उपस्थित लोगों को एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला हुया यों की महेंद्र सिंह धोनी अपनी नई गाड़ी जोगा को खुद ड्राइव कर हिंदू चौक होते हुए एयरपोर्ट जा रहे थे, हिनू चौक पर ट्रैफिक एएसआई देवेंद्र कुमार सिंह अपनी टीम लेकर मुस्तैदी के साथ ट्राफिक रेगुलेट कर रहे थे तो जैसे ही महेंद्र सिंह धोनी को एएसआई देवेंद्र ने देखा तो तुरंत दूसरी तरफ से आ रहे सारे वाहनों को रोककर  धोनी के लिए रास्ता क्लियर किया साथी श्री सिंह ने धोनी को सैल्यूट भी किया क्योंकि धोनी न सिर्फ भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान हैं वलिक भारतीय सेना के मानद लेफ्टिनेंट कर्नल भी हैं, इस पर एम एस धोनी ने थम्सअप 👍 दिखाकर लाइक का इशारा कर दिया साथ में गाड़ी से बाहर हाथ निकाल घुमा कर आने का इशारा भी किया देवेंद्र सिंह इशारे को समझकर अपने टीम को लेकर पूरी मुस्तैदी के साथ ट्राफिक रेगुलेट कराते रहे कुछ ही देर बाद एयरपोर्ट से महेंद्र सिंह धोनी चौक पर आए और अपनी गाड़ी को ट्रैफिक पोस्ट पर रोककर सभी का अभिवादन स्वीकार किया ट्रेफिककर्मियो से बात भी किये उसके बाद देवेंद्र सिंह ने फूलों का गुलदस्ता  सौंपा जिसे उन्होंने हर्षित होकर स्वीकार किया और हाथ मिलाकर चले गए,

बिहार : सौम्या सिद्धि ने पटना के आपदा पीडि़तों के लिए गुल्‍लक फोड़ दिया

$
0
0
girl-help-flood-efected-patna
पटना  : बिहार की राजधानी पटना के इलाके आज पांचवें दिन भी भीषण जलजमाव के शिकार हैं। विपदा की घड़ी में लोग अपने हिसाब से पीड़ित परिवारों की मदद कर रहे हैं। ऐसे में पटना के लोगों तक दिन - रात राहत पहुंचा रहे मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्‍पू यादव को समस्‍तीपुर से आयी नौ साल की बच्‍ची सौम्या सिद्धि ने 11 हजार रूपए की आर्थिक मदद दी। सिद्धि का हौसला और जज्बा समाज के लिए एक नजीर बन चुकी है। इस बच्ची ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अपनी छोटी सी बचत यानी गुल्लक को फोड़ दिया और जमा पैसे को लेकर पटना आ पहुंची। सिद्धि ने पैसे ले जाकर पप्‍पू यादव को दिये, ताकि उसकी जमा राशि जलजमाव से परेशान पटना के लोगों के लिए मददगार साबित हो। वहीं, पांचवी कक्षा की छात्रा सौम्‍या ने बताया कि लगातार टीवी और समाचार पत्रों से उसने पटना में बदहाल लोगों को देखा और फैसला किया कि वह उनकी मदद करेगी। इसलिए उसने गुल्‍लक फोड़ दिये और 11 हजार की राशि लाकर पप्‍पू यादव को दिया। इसके लिए पप्‍पू यादव ने सौम्या सिद्धि की फोटो को अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया है और उसका आभार जताया है। उन्‍होंने लिखा कि इस बच्ची का नाम सौम्या सिद्धि है और यह समस्तीपुर से चल कर पटना के लोगों की मदद करने आज मेरे पास आयी। सौम्या ने मदद के रूप में 11 हजार रुपए दिए, जो उसने गुल्लक में जमा किये थे। यह मुझे नहीं, पटना के उन लोगों के लिए मदद लेकर आई है, जो आज भी पानी में बुरी तरह फंसे हैं। सौम्या आपका पीड़ित लोगों की ओर से आभार, जो आपने समस्तीपुर से आकर मदद की। यह बहुत सराहनीय है

विशेष : संघर्ष औऱ समर्पण के बूते गायकी में उमाकांत बरुआ ने पाया मुकाम

$
0
0
singer-umakant-barua
जीवन का अभिन्न हिस्सा है संघर्ष। हर किसी के जीवन में अलग अलग समस्याएं होती हैं और इसमें जो खुद को संभालकर अपने लक्ष्य पर टिका रहता है उसकी कामयाबी ही उसकी प्रतिभा को बयां करती है। कुछ ऐसा ही लोकगीत गायक उमाकांत बरुआ के साथ भी। बचपन में ही मां के गुजरने के बाद बरुआ की शिक्षा-दीक्षा अपने ननिहाल नवादा जिला के मेसकौर में ही हुई। इनके जीवन में भी काफी उतार चढ़ाव आया मगर उमाकांत ने अपनी गायकी से कभी समझौता नहीं किया, इन्होंने अपने कबीर पंथी नाना चांदो बाबू और दादा चौधरी गोप भूपा जो उस समय के प्रसिद्ध गायक और संत ने इन्हें विधिवत संगीत की शिक्षा दी।  भूगोल स्नातक के साथ-साथ संगीत प्रभाकर उमाकांत बरुआ 1998 में ऑल इंडिया रोडियो से जुड़ गए और आज तक गायन का काम करते हैं। वहीं वर्ष 2009 में बिहार दूरदर्शन से जुड़कर अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाने लगे। उमाकांत बरुआ अब तक वेब सीरिज से दो दर्जन कैसेट गा चुके हैं, जबकि टी सीरिज से देवी गीत गा चुके हैं। हलांकि 1999 में अपने कैसेट से पहचान कायम करने वाले बरुआ भोजपुरी में अश्लील गीतों से काफी परहेज करते हैं, कहते हैं कि अश्लीलता की वजह से हमारी भोजपुरी भाषा बदनाम हो रही है, इसलिए मेरा तो अन्य गायकों से अपील है कि इससे परहेज करें। लोकसम्राट भरत शर्मा व्यास, मदन राय और गोपाल राय को अपनी प्रेरणा मानने वाले बरुआ को सबसे पहले विपुल जी ने भारत कैसेट कंपनी से मौका दिया था। उमाकांत बरुआ के पिता राम प्रसाद यादव शिक्षक थे मगर अपने बच्चों को पालने के लिए नौकरी तक छोड़ दिए थे।  छह बेटियों के पिता उमाकांत अपने साथ-साथ अपनी बच्चियों को भी संगीत की तालिम दे रहे हैं जिसमें इनकी 12 वर्षीय बेटी सोनम कृति शास्त्रीय गायन में अपनी गायकी का छटा बिखेरने लगी है तो छोटी बेटी तन्नु भी उसी राह पर आगे बढ़ रही हैं। अपनी बेटियों को बेटी से किसी स्तर पर कम नहीं आंकते और कहते हैं कि बेटी है तो जहान है। इस तरह पूरे परिवार के माहौल को देखकर लगता है कि सरस्वती की उपासना का केंद्र है इनका परिवार। अपने संघर्ष के दिनों को यादकर बरुआ की आंखें आज भी गिली हो जाती हैं। नर्तक गेंदो रविदास हारमोनियम की शिक्षा ली तो सकलदेव व्यास ने कोलकाता में इन्हें पहली प्रस्तुती का मौका दिया था। वर्ष 1994 में मैट्रिक पास करने वाले इस गाय़क को विष्णु प्रसाद सिन्हा और सत्यनारायण सिंह का भी सानिध्य भरपुर प्राप्त हुआ। इन सबसे इतर बरुआ अपने जीवन में इतना आगे बढ़ने के लिए संगीत पुरोधा बिहार दूरदर्शन के निदेशक डॉ.राजकुमार नाहर को मानते हैं। इनके सानिध्य में पिछले दो दशक से आगे बढ़ रहे हैं और इन्हें ही अपना आदर्श मानते हैं।



 -मुरली मनोहर श्रीवास्तव-

बिहार : पटना जलजमाव वाले इलाके में गुंजन सिंह द्वारा राहत सामग्री वितरण

$
0
0
gunjan-singh-patna-fllod
पटना (आर्यावर्त संवाददाता)  आज पुरा बिहार भाड़ी बाढ़ से ग्रसित है साथ सूबे की राजधानी पटना का लगभग आधा हिस्सा पानी में डुबा हुआ है ऐसे में तमाम संवेदनशील व्यक्ति अपने ओंर से हर सम्भव मदद कर रहें हैं इसी क्रम मे भोजपुरी गायक व नायक गुंजन सिंह  की ओर से आज राजधानी पटना के जलजमाव वाले इलाके में सघन राहत अभियान चलाया और इस मुश्किल स्थिति में फंसे लोगों की मदद की। इस दौरान ट्रेक्‍टर भर सेनिटरी नेपकिन,दवाई,पुरी सब्‍जी, बिस्‍कुट, पानी, दूध, केक समेत अन्‍य प्रकार की राहत सामग्री लेकर अनगिनत लोगों की मदद की। इनके द्वारा एक कम्‍यूनिटी कैंटीन की भी स्‍थापना की है, जो राहत सामग्री तैयार करने में लगे है। वहीं, गुंजन सिंह ने बताया मेरा शहर मुश्किल में है जानकारी मिलते ही यहाँ आने को विचलित था लेकिन शूटिंग की वजह से आने का मौक़ा मिला । यहाँ का नज़ारा मेरा होश उड़ाने वाला है। पीड़ितों के ऊपर दुःखों का अंबार है इनके दुखो को ख़त्म तो नहीं किया जा सकता लेकिन क़ुछ कम ज़रूर किया जा सकता है। ऐसे में हर नागरिक का फर्ज बनता है कि वे मुश्किल हालत में फंसे लोगों की मदद करें। उन्‍होंने कहा कि सरकार ने कभी पटना के जलजमाव की समस्‍या को गंभीरता से लिया ही नहीं, जिसका खामियाजा आज शहर के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। उन्‍होंने कहा कि राज्‍य की सरकार की आदत हो गई है कि हर बार अपनी नाकामियों का ठीकरा प्राकृतिक आपदा पर फोड़ते हैं। यही वजह है स्‍मार्ट सिटी की बात करने वालों ने आज पटना को डूबे दिया। उससे पहले आज हमारे बीच चुनौती है लोगों को मदद पहुंचाने की, जिसमें हम तत्‍परता से लगे हैं। गुंजन सिंह के साथ डा शशि, कुणाल कुमार, संकु कुमार,नवीन कुमार  इत्यादि कई लोगों का सहयोग सराहनीय रहा।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 23 अक्टूबर

$
0
0
झाबुआ में सुनिश्चित हार देख बचाव का रास्ता ढूंढ रहे कांग्रेस नेता ः राकेश सिंह

jhabua map
झाबुआ । वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का ईवीएम पर शंका जताते हुए बैलेट पेपर से मतदान की वकालत करना यह दर्शाता है कि कांग्रेस चुनाव परिणामों को लेकर आशंकित है। कांग्रेस नेताओं को झाबुआ उपचुनाव में पराजय का एहसास हो चुका है और इसीलिए वह अपनी हार को देखते हुए अभी से बचाव का रास्ता ढूंढने लगे हैं। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह ने सोमवार को प्रदेश कार्यालय में मीडिया से चर्चा करते हुए कही।

भाजपा को ही आशीर्वाद देगी झाबुआ की जनता
उन्होंनेे कहा कि पिछले 10 माह में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने न तो किसानों को कर्जा माफ किया, न युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मिला और न ही गरीबों का बिजली का बिल हॉफ हुआ। कांग्रेस ने आदिवासियों के लिए भाजपा सरकार के समय चलने वाली सारी जनहित की योजनाएं बंद कर दी हैं। पूरे प्रदेश में इस सरकार के खिलाफ असंतोष का वातावरण है। इसलिए झाबुआ उपचुनाव में क्षेत्र की जनता वादाखिलाफी करने वाली कांग्रेस को नकारकर भाजपा को ही अपना आशीर्वाद देगी।

अपने गांव में ही विकास नहीं कर पाए कांतिलाल भूरिया
श्री राकेश सिंह ने कहा कि पिछले 40 वर्षों से कांग्रेस के नेता श्री कांतिलाल भूरिया स्थानीय आदिवासियों को भ्रमित करते आए हैं। पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में झाबुआ के आदिवासी भाइयों को यह महसूस हुआ था कि कांग्रेस उनका शोषण करती रही है। उनके उत्थान का वादा कर कांग्रेस उनसे वोट तो ले लेती थी,  लेकिन उस क्षेत्र के विकास की जब बात आती तो कांग्रेस दूर तक कहीं भी दिखाई नहीं देती। आदिवासी अंचल के विकास का काम भारतीय जनता पार्टी की शिवराज सरकार में हुआ। उन्होंने कहा कि झाबुआ से कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया अपने ही गांव तक विकास नहीं पहुंचा पाए, तो क्षेत्र की जनता उनसे क्या उम्मीद कर सकती है।

कांग्रेस ने किया सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग
 श्री सिंह ने विधायक श्री रमेश मेंदोला पर प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई पर आपत्ति जताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के तमाम मंत्री झाबुआ में डेरा डालकर अधिकारियों और कर्मचारियों को धमकाते रहे। अंतिम समय में मुख्यमंत्री कमलनाथ का दौरा सिर्फ इसलिए रखा गया, ताकि स्थानीय कर्मचारी और अधिकारी दबाव में रहें। प्रदेश सरकार ने अपने पक्ष में वातावरण बनाने के लिए पूरे सरकारी तंत्र को झोंक दिया, भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया गया, लेकिन उसके बाद भी कांग्रेस जीत को लेकर आश्वस्त नहीं है। कांग्रेस को पता है कि जनता के मन में उसके प्रति कितना आक्रोश है

प्रदेश अध्यक्ष ने उत्साहपूर्वक मतदान के लिए जताया झाबुआ के मतदाताओं का आभार

झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह और प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत ने झाबुआ उपचुनाव में के लिए मतदान संपन्न होने पर क्षेत्र के मतदाताओं, चुनाव आयोग, पार्टी कार्यकर्ताओं और पार्टी के शुभचिंतकों के प्रति आभार व्यक्त किया है। साथ ही समग्र मीडिया को  दिये गये सहयोग के लिये  धन्यवाद दिया है।
श्री राकेश सिंह ने कहा कि मतदाताओं ने जिस तरह मतदान के लिए उत्साह दिखाया और अपने मताधिकार के प्रति जागरूकता का परिचय दिया, उससे हमारा लोकतंत्र और समृद्ध हुआ है। उन्होंने कहा कि जिस तरह सुबह से लेकर मतदान समाप्त होने तक महिला-पुरूष, बुजुर्ग एवं युवा वर्ग के मतदाता अपनी बारी का उत्साहपूर्वक इंतजार करते रहे, उससे यह बात प्रमाणित हो गई है कि हर वर्ग के मतदाता अपने मताधिकार के प्रति जागरूक हो गए हैं। श्री राकेश सिंह ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी की मंशा का सम्मान करते हुए कठोर परिश्रम किया और लक्ष्य को शिरोधार्य कर संगठन की गौरवपूर्ण परंपरा को आगे बढ़ाया है, उसके लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं।

विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप निर्वाचन की मतगणना 24 अक्टूबर को
       
झाबुआ । निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उपचुनाव-2019 के लिये 24 अक्टूबर को मतगणना पाॅलिटेक्निक काॅलेज झाबुआ पर कराई जावेगी। मतगणना की संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जावेगी। मतगणना के लिए विभिन्न प्रकार की तैयारियां जारी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र झाबुआ की मतगणना के प्रत्येक चरण की वीडियोग्राफी कराई जावेगी। वीडियो कव्हरेज में गणना कर्मियों की रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया, स्ट्राँग रूम खोलने की प्रक्रिया, ईव्हीएम का स्ट्राँग रूम से मतगणना कक्ष में अंतरण, मतगणना कक्ष की व्यवस्थाएं, मतगणना केन्द्र पर सामान्य मतगणना की प्रक्रिया तथा रिटर्निंग अधिकारी की मेज पर सामान्य सारणीकरण की प्रक्रिया, ईव्हीएम की दोबारा जांच की प्रक्रिया, मतगणना कक्ष एवं मतगणना केन्द्र के भीतर और बाहर की सुरक्षा व्यवस्था, मतगणना केन्द्र पर अभिकर्त्ताओं की उपस्थिति, परिणाम की घोषणा की प्रक्रिया राउण्डवार पूर्ण कराई जावेगी।  इस मतगणना के अंतर्गत की जाने वाली वीडियोग्राफी मतगणना की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वीडियो कैसेट भविष्य के संदर्भ हेतु सीलबंद कर रखी जावेगी। मतगणना की समूची प्रक्रिया की वीडियोग्राफी, वीडियोग्राफरों के माध्यम से की जावेगी। मतगणना हाल में कार्यालयीन रिकार्डिंग के अलावा पूरी प्रक्रिया के दौरान किसी और प्रकार का कैमरा या वीडियोग्राफी वर्जित रहेगा। पत्रकारों या मीडिया को किसी प्रकार का कैमरा स्टेंड मतगणना हाल में लगाने की अनुमति नहीं होगी। भारत निर्वाचन द्वारा अधिकृत पास जिन्हें दिया जाएगा, केवल वही व्यक्ति हाथ का कैमरा रख सकेंगे। इसके अलावा वीडियो लेते समय किसी भी स्थिति में ईवीएम में वास्तविक मतों की फोटो कंधे या हाथ में लिए कैमरे द्वारा लेना वर्जित रहेगा। संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया की कराई गई वीडियोग्राफी की सीडी डीईओ (जिला निर्वाचन अधिकारी) द्वारा सुरक्षित रखी जाएगी।

मतगणना का दिन “ड्राय डे” रहेगा
       
झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा द्वारा मतगणना दिवस के लिये सीआरपीसी की धारा 144 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया हैं। प्रतिबंधात्मक आदेश के तहत 24 अक्टूबर को मतगणना समाप्ति तक शुष्क दिवस (ड्राय-डे) घ¨षित किया गया है। मतगणना दिवस पर शराब के विक्रय, वितरण क¨ प्रतिबंधित करते हुए संबंधित विधिक प्रावधान¨ं का सख्ती से पालन किया जाएगा। किसी निर्वाचन क्षेत्र में मतगणना ह¨ने तक उस क्षेत्र के भीतर, ह¨टल, भ¨जनालय, पाठशाला, दुकान में अथवा किसी अन्य पब्लिक या प्रायवेट स्थल पर क¨ई भी स्पिरिटयुक्त, किण्वित या मादक लिकर अथवा वैसी ही प्रकृति का अन्य पदार्थ न त¨ विक्रय अ©र न ही वितरित किया जाएगा। इसका उल्लंघन करने वाले व्यक्ति क¨ 6 माह के कारावास की सजा अथवा द¨ हजार रुपये के जुर्माने से या द¨न¨ं से दण्डित किया जा सकेगा।

मतगणना की शुरूआत डाक मतपत्रों की गिनती से होगी

झाबुआ । निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप निर्वाचन 2019 के तहत 24 अक्टूबर को होने वाली मतगणना की शुरूआत डाक मतपत्रो की गणना से होगी। लेकिन इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में डाले गये मतो की गणना शुरू करने के लिए डाक मतपत्रो की गणना खत्म होने का इंतजार नही किया जायेगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशो के अनुसार ईव्हीएम के मतो की गणना का काम डाक मतपत्रो की गणना शुरू होने के आधा घंटे बाद शुरू किया जा सकेगा। हालाकि आयोग ने अपने निर्देशो में यह भी कहा है कि ईव्हीएम के आखरी दौर के पहले वाले चक्र (पेनल्टीमेट राउंड) के मतो की गणना का काम डाक मतपत्रों की गणना का काम खत्म हो जाने के बाद ही शुरू किया जाना चाहिए। आयोग के निर्देशो के अनुसार मतगणना राउंडवार संपन्न होगी। निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात प्रेक्षक प्रत्येक दौर में मतगणना की रेंडम जाँच करेंगे, इसके अलावा आयोग के रिकार्ड के लिए मतगणना कक्षो की वीडियो रिकार्डिंग भी कराई जायेगी। मतगणना के पूर्व गणना पर्यवेक्षक इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के केरिंग केस के नंबर तथा मशीन पर अंकित नंबर का मिलान करेंगे और मशीन अभ्यर्थी के एजेंट को भी दिखायेंगे। साथ ही ईव्हीएम में लगी सील भी अभ्यर्थियों के ऐजेंटो को दिखाई जायेंगी। इसके बाद कंट्रोल यूनिट का टोटल बटन दबाकर डाले गये कुल मतो की संख्या ज्ञात की जायेगी, इसका मिलान पीठासीन अधिकारी द्वारा मत लेखा में दर्ज मतो की संख्या से किया जायेगा। मिलान नही होने पर जानकारी रिटर्निंग अधिकारी को दी जायेगी। इस स्थिति में रिटर्निंग अधिकारी के आदेश के बाद ही आगे की मतगणना होगी।  विधानसभा क्षेत्र झाबुआ के उपचुनाव प्रेक्षक के काउंटर हस्ताक्षर के बाद ही रिटर्निंग अधिकारी राउंडवार परिणामों की घोषणा करेंगे।

मतगणना केन्द्र में बिना पास प्रवेश निषिद्ध रहेगा

झाबुआ । विधानसभा क्षेत्र- 193 झाबुआ के उपनिर्वाचन 2019 के तारतम्य में आगामी 24 अक्टूबर को होने वाली मतगणना के लिये मतगणना केन्द्र शासकीय पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। मतगणना केन्द्र में बिना पासधारी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकेंगे। साथ ही उन्हें अपने साथ पेन, डायरी के अतिरिक्त अन्य कोई भी वस्तु मोबाइल, कैमरा, पानी की बाटल आदि ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने जानकारी दी कि मतगणना केन्द्र में प्रवेश हेतु बनाये गये मुख्य द्वारों से प्रेक्षक, मीडिया प्रतिनिधियों, अभ्यर्थियों व उनके गणना एजेंट, विशिष्ट अधिकारी तथा मतगणना कार्य में संलग्न अधिकारी एवं कर्मचारी प्रवेश कर सकेंगे।

निर्वाचित प्रतिनिधि नहीं बन सकेंगे मतगणना एजेंट
  
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग ने किसी भी निर्वाचन में केन्द्र एवं राज्य सरकार के मंत्रियों और सांसदों, विधानसभा एवं विधान परिषदों के सदस्यों तथा राज्य का सुरक्षा कवर प्राप्त किसी अन्य व्यक्ति को चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के निर्वाचन अभिकर्ता, मतगणना अभिकर्ता बनाने पर रोक लगाई है। निर्वाचन आयोग ने कहा है कि निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ रहने वाले सुरक्षा कर्मियों को मतदान केन्द्र एवं मतगणना केन्द्र में प्रवेष की अनुमति नहीं दी जा सकती और न ही उनकी सुरक्षा को उनके सुरक्षा कर्मियों की अनुपस्थिति में खतरे में डाला जा सकता है। आयोग के मुताबिक सुरक्षा कवर वाले किसी व्यक्ति को निर्वाचन अभिकर्ता, मतगणना अभिकर्ता बनने के लिए सुरक्षा कवर वापस करने की अनुमति भी नहीं दी जा सकती है।

ईव्हीएम मषीनो को अभ्यर्थियों की उपस्थिति मंे स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया
         
झाबुआ । विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप निर्वाचन मंे मतदान हेतु उपयोग की गई ईव्हीएम मशीनों की वापसी के पश्चात अभ्यर्थियों की उपस्थिति में पालीटेक्निक काॅलेज झाबुआ में बनाये गये स्ट्रांग रूम में रखने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन एवं अभ्यर्थियों के हस्ताक्षर के साथ सील कर दिया गया। स्ट्रांग रूम की 24 घंटे चैकसी के लिए सशस्त्र बल तैनात किया गया है। साथ ही सीसीटीव्ही कैमरे भी लगाये गये है।

मतगणना केन्द्र पर चलेगा पता किसको कहां की करनी है गणना

झाबुआ । मतगणना प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता सुनिश्चित करने की निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप मतगणना के लिए नियुक्त अधिकारियों-कर्मचारियों को मतगणना स्थल पहुंचने पर ही यह बताया जायेगा कि उन्हें विधानसभा क्षेत्र झाबुआ की किस टेबल पर मतों की गणना करनी है। मतगणना कार्य से संबद्ध सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतगणना स्थल में प्रवेश हेतु परिचय पत्र जारी किये जायेंगे। आयोग के निर्देश के मुताबिक मतगणना के दिन मतगणना अधिकारियों को मतगणना केन्द्र पर प्रातः 5 बजे पहुंचना होगा। गोपनीयता की दृष्टि से इन अधिकारियों को विधानसभा क्षेत्र या मतगणना टेबल नंबर की जानकारी पहले से नहीं दी जायेगी। चुनाव आयोग के प्रेक्षक तथा जिला निर्वाचन अधिकारी मतगणना के लिए प्रातः 5 बजे एक स्थान पर तीसरे और अंतिम चरण के रेण्डमाईजेशन हेतु एकत्रित होंगे। इसी समय जिला निर्वाचन अधिकारी मतगणना हेतु जिले के प्रशिक्षित अधिकारियों-कर्मचारियों की सूची प्रेक्षकों को सौंपेंगे।  इसमें गणना पर्यवेक्षक तथा अन्य गणना सहायकों के नामों की सूची होगी। इस दौरान प्रत्येक गणना अधिकारी को एक यूनिक सीरियल नंबर या कोड दिया जायेगा, जो एक तरह से लेवल्ड रहेगा। जिससे यह पता चलेगा कि उसमें उसकी श्रेणी मतगणना पर्यवेक्षक की है या मतगणना सहायक की।  रेण्डमाइजेशन का कार्य व्यक्तिगत (मैन्युअल) रूप से या फिर कम्प्यूटर के माध्यम से किया जायेगा। रेण्डमाइजेशन होने के तत्काल बाद निर्वाचन क्षेत्रवार पोस्टिग (नियुक्ति) सूचियां प्रातः 6 बजे संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों को सौंपी जायेंगी। सभी प्रक्रियाओं में समय का विशेष ध्यान रखा जायेगा। जिससे आयोग द्वारा निर्धारित समय प्रातः 8 बजे से मतगणना का कार्य शुरू हो सके। आयोग के निर्देशानुसार रिकार्ड के लिए मतगणना से संबंधित सभी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जायेगी।

मीडियाकर्मी मीडिया संेटर तक ही मोबाइल, लैपटाॅप ले जा सकेंगे-जिला निर्वाचन अधिकारी
        
झाबुआ । विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप निर्वाचन 2019 की मतगणना 24 अक्टूबर को पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ मे की जाना है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने बताया कि निर्वाचन का अंतिम पडाव मतगणना है और किसी भी चीज का परिणाम महत्वपूर्ण होता है अतः आयोग द्वारा मतगणना के लिये जारी किये अनुदेशों व लागू किये गये अनुबंधों का कडाई से पालन करें। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं तथा मतगणना स्थल पर प्राधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश पा सकेंगे। मतगणना कार्य में लगाये जाने वाले कर्मचारियों को प्रातःकाल मतगणना स्थल में उपस्थिति देनी होगी। मतगणना में पूरी पारदर्शिता बरती जायेगी। हर राउण्ड के टेबुलेशन के बाद उम्मीदवार/गणना अभिकर्ता को प्राप्त मतों की जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। मतगणना में हर राउण्ड के बाद टेबुलेशन सीट तैयार होगी जो उम्मीदवार को दी जायेगी। तदुपरांत अगले राउण्ड की गिनती शुरू होगी।

सेलफोन/मोबाइल रहेगा प्रतिबंधित
मतगणना स्थल पर सेलफोन, मोबाइल आदि अन्य वस्तुएं ले जाना प्रतिबंधित रहेगा, मतगणना स्थल पर मीडिया प्रतिनिधि मीडिया सेंटर तक मोबाइल, लेपटाप एवं संचार के लिये आवष्यक उपकरण ले जा सकेंगे। मतगणना कक्ष मे मषीन की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी प्रतिबंधित रहेगी। पत्रकारों या मीडिया को किसी प्रकार का कैमरा स्टेंड मतगणना हाल में लगाने की अनुमति नहीं होगी। भारत निर्वाचन द्वारा अधिकृत पास जिन्हें दिया जाएगा, केवल वही व्यक्ति हाथ का कैमरा रख सकेंगे। इसके अलावा वीडियो लेते समय किसी भी स्थिति में ईवीएम में वास्तविक मतों की फोटो कंधे या हाथ में लिए कैमरे द्वारा लेना वर्जित रहेगा। वह स्थान तक जहां कैमरा घूमता है, उस स्थान को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा पहले से बताया जाएगा। मीडिया प्रतिनिधि सिर्फ मीडिया रूम मे ही मोबाइल फोन का उपयोग कर पायेंगे। संपूर्ण गणना परिसर मे कोई भी व्यक्ति मोबाइल फोन का उपयोग नही कर पायेगा। मीडिया प्रतिनिधि 5-5 के समूह मे अधिकृत अधिकारी के साथ प्रत्येक विधानसभा के गणना कक्ष मे 5-5 मिनट तक रूककर निरीक्षण कर पायेंगे। किसी भी व्यक्ति द्वारा उदण्डता करने पर कडी कार्यवाही होगी।

फेसबुक एवं ट्विटर पर भी उपलब्ध रहेगी राउंडवार जानकारी
        
झाबुआ ।  विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उपचुनाव की मतगणना परिणाम की राउंड वार जानकारी तत्काल सोषल मीडिया पर भी पोस्ट की जायेगी। आमजन कलेक्टर झाबुआ के फेसबुक पेज /collectorjhabua एवं जनसंपर्क झाबुआ के फेसबुक पेज /projansamparkjhabua पर देख सकते है। इसके साथ ही कलेक्टर झाबुआ के ट्विटर अकाउंट collectorjhabua/jansamparkmp.com जनसंपर्क कार्यालय के ट्विटर अकाउंट projhabua/jansamparkmp.com  पर भी जानकारी उपलब्ध रहेगी।

काउटिंग टेबल पर नियुक्त किये जा सकेंगे मतगणना एजेन्ट मतगणना एजेन्ट को मोबाईल ले जाने की अनुमति नहीं होगी

झाबुआ । विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उपचुनाव की मतगणना में जितनी मतगणना टेबल होगी उतने ही मतगणना एजेन्ट उम्मीदवार द्वारा नियुक्त किए जा सकेंगे। उम्मीदवारों को रिटर्निंग ऑफिसर अथवा सहायक रिटर्निंग अधिकारी की टेबल पर मतगणना के अवलोकन के लिए भी एक काउंटिंग एजेंट की नियुक्ति की अनुमति होगी। इसके अलावा उम्मीदवार उस स्थान पर भी अपना गणना अभिकत्र्ता नियुक्त कर सकेगा जहां डाकमत पत्रों की गिनती की जायेगी। मतगणना में कोई भी उम्मीदवार अपने मतगणना एजेन्ट की नियुक्ति प्रारूप 18 में एक ही नियुक्ति पत्र द्वारा कर सकता है। उस दशा में सभी मतगणना एजेन्टों से यह अपेक्षा की गई है कि वे उस नियुक्ति पत्र पर नियुक्ति की स्वीकृति के रूप में हस्ताक्षर करें। उम्मीदवार को ऐसे मतगणना एजेन्टों की फोटो सहित सूची रिटर्निंग ऑफिसर को मतगणना के लिए नियत तारीख के तीन दिन पहले शाम 5 बजे तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करनी होगी। रिटर्निंग ऑफिसर अथवा सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सूची मिलने पर प्रत्येक एजेन्टों के लिए पहचान पत्र तैयार करवायेंगे। उन्हें यह शक्ति भी दी गई है कि मतगणना हॉल में प्रवेश के पूर्व मतगणना एजेन्ट की जाँच कर सके। मतगणना एजेन्ट एक बार मतगणना हॉल में प्रवेश करने के बाद बाहर नहीं जा सकेंगे। गणना केन्द्रों में मतदान एजेन्ट को मोबाईल ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

उम्मीदवार के गणना अभिकत्र्ताओं को दी जायेगी चक्रवार परिणाम की फोटो कॉपी

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के मतगणना में पारदिर्शता बरतने के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उपचुनाव की मतगणना के लिए तय प्रत्येक गणना कक्ष में उपस्थित गणना अभिकत्र्ताओं को उस गणना मेज के प्रारूप 17-सी के भाग-दो में तैयार प्रत्येक चक्र के परिणाम की फोटो प्रति प्रदान की जायेगी जिस टेबल पर उसे उम्मीदवार द्वारा नियुक्त किया गया है। मतगणना कक्ष में प्रत्येक काउंटिंग टेबल पर उपस्थित उम्मीदवारों के अभिकत्र्ताओं से संबंधित काउंटिंग सुपरवाईजर द्वारा मतगणना के प्रत्येक चक्र के बाद प्रारूप 17-सी के भाग-दो में तैयार परिणाम पत्र पर हस्ताक्षर लिये जायेंगे। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रारूप 17-सी के भाग-दो को दो प्रतियों में तैयार किया जायेगा। प्रारूप 17-सी के भाग-दो की एक प्रति रिटर्निंग अधिकारी अथवा सहायक रिटर्निंग अधिकारी को चक्र में पड़े कुल मतों की गणना के लिए सौंपी जायेगी। आयोग के निर्देशानुसार प्रारूप 17-सी के भाग-दो की दूसरी प्रति को गणना टेबल से रिटर्निंग अधिकारी द्वारा विशेष रूप से नियुक्त अधिकारी द्वारा प्राप्त किया जायेगा और काउंटिंग टेबल पर बैठे हुए मतगणना अभिकत्र्ताओं को वितरित करने के लिए उसकी फोटो प्रतियां बनवायेगा। आयोग ने फोटो कॉपी का प्रबंध यथासंभव गणना कक्ष में करने के निर्देश भी दिये।

विधानसभा उप निर्वाचन की गणना हेतु 14 टेबल लगाई जायेगी , 26 राउंड मे होगी गणना पूर्ण
      
झाबुआ । विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उपनिर्वाचन 2019 की मतगणना कार्य हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना के लिये जारी किये अनुदेशों के अनुसार मतगणना का कार्य शासकीय पोलेटेक्निक कालेज झाबुआ में 24 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगा। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं तथा मतगणना स्थल पर प्राधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश पा सकेंगे। मतगणना कार्य में लगाये जाने वाले कर्मचारियों को प्रातः 5 बजे मतगणना स्थल में उपस्थिति देनी होगी। मतगणना में पूरी पारदर्शिता बरती जायेगी। हर राउण्ड के टेबुलेशन के बाद उम्मीदवार/गणना अभिकर्ता को प्राप्त मतों की जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। विधानसभा क्षेत्र झाबुआ के लिए मतगणना हेतु 14 टेबल लगाई गई हैं। मतगणना में हर राउण्ड के बाद टेबुलेशन सीट तैयार होगी जो उम्मीदवार को दी जायेगी। तदुपरांत अगले राउण्ड की गिनती शुरू होगी। मतगणना कार्य 26 राउंड मे पूर्ण होग।

फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ के 18 साल पूरे होने पर दीया मिर्जा की यादें हुईं ताजा

$
0
0
rhtdm-18-years
बॉलीवुड एक्टiर – प्रोड्यूसर दीया मिर्जा की डेब्यू  फिल्मस ‘रहना है तेरे दिल में’ (RHTDM) के 18 साल पूरे हुए गए। ऐसे में दीया मिर्जा की इस फिल्म् से जुड़ी यादें उस वक्तय ताजा हो गईं, जब लोगों ने फिल्मे का सबसे सुपर हिट गाना ‘जरा जरा महकता है’ गुनगुनाया। आर माधवन और दीया मिर्जा स्टा रर ‘रहना है तेरे दिल में’ में एक ऐसी रोमांटिेक फिल्म थी, जिसे हिंदी सिनेमा के इतिहास में खूब सराहा गया। दीया की यह पहली फिल्म थी और वह आज भी वे उसके हर दृश्य को जीवंत रूप से याद करती हैं। इसको लेकर दीया मिर्जा कहती हैं – पहला हमेशा खास होते हैं, लेकिन RHTDM एक ऐसी फिल्म है जो अपने समय से आगे थी और एक रोमांस से लबरेज सुंदर कहानी थी। यह मेरे एक्टिंग करियर के लिए एक यादगार शुरुआत होने के अलावा, इसने मुझे आजीवन रिश्ते और दोस्ती दी है, जो मैं हर दिन संजोती हूं। अब भी, यह विश्वास करना मुश्किल है कि फिल्म को शूट किए 18 साल हो चुके हैं।बता दें कि लव और इमोशन बेस्डा कहानी में धोखे और ईमानदारी की वाली फिल्म  RHTDM माधवन (मैडी) और दीया मिर्जा (रीना) के पात्रों के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म का निर्देशन गौतम मेनन ने किया था और यह उनकी फिल्म मिन्नाले की रीमेक थी।

सन्यास की बारीः शिवानंद तिवारी !

$
0
0
शिवानंद तिवारी का राजनीति से सन्यास या फिर कोई नई सियासी चालजो किसी का न हो सका ! वो खुद का भी नहीं
shivanand-tiwari-retirement
संस्मरण या पुस्तक लिखने के लिए शिवानंद तिवारी को सचमुच सन्यास लेने की जरुरत आन पड़ी है। चर्चित चारा घोटाला में लालू यादव को जेल भेजवाने में मुख्य भूमिका निभाने वाले शिवानंद तिवारी वास्तव में रहस्यमय व्यक्तित्व रहे जो लालू के करीबी तो रहे हीं, उनके धुर विरोधी नीतीश के भी उतने ही करीबी बने रहे। दोनों ने इनका इस्तेमाल किया या अपना समझा या दोनों के स्वर्णिम दौर में उनके खास सिपासलार बन शिवानंद तिवारी अपना मकसद साधे। हर किसी मुद्दे पर बेबाक टिपण्णी करने वाले कभी निष्पक्षता का लबादा ओढ़कर अपनों की भी आंखों के किरकिरी बनते रहे हैं। 

राजनीति से मोहभंग या मजबूरीः
शिवानंद तिवारी ने पार्टी से संबंधित कार्यों से छुट्टी लेने की बात कही है। वे राजनीतिक कार्यों को लेकर अब खुद को थका महसूस कर रहे हैं। हालांकि, उनकी राष्‍ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देने की खबरों पर कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं है। इस मामले में राजद की ओर से अभी किसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है, लेकिन इस खबर के बाद से विरोधी पार्टियों को चुटकी लेने का भरपूर मौका मिल गया है।  बकौल शिवानंद तिवारी मैं अब थकान महसूस कर रहा हूं। शरीर से ज़्यादा मन की थकान हो रही है। बहुत लंबे समय से संस्मरण लिखना चाहता था, लेकिन वह भी नहीं कर पा रहा हूं। इसलिए छुट्टी लेने की जरुरत पड़ रही है। संस्मरण लिखने की बात पर कहते हैं लिख ही दूंगा, ऐसा भरोसा भी नहीं है, लेकिन प्रयास करूंगा। छुट्टी लेने के बहाने खुद को पार्टी से अलग होने का बड़ा निर्णय ले लेना राजनीतिक गलियारे में एक विमर्श का विषय खड़ा कर दिया है। 

राजनीतिक सफरः
शिवानंद तिवारी अपने राजनीतिक जीवन में अनेक पद पर रहे। सबसे पहले 1996  में जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़े और शाहपुर से विधानसभा चुनाव जीतकर सदन पहुंचे। इसके बाद साल 2000 में राजद की टिकट पर शाहपुर से ही दूसरी बार बिहार विधानसभा पहंचे। 2000 से 2005 तक ये बिहार के आबकारी और निषेध मंत्री रहे। शिवानंद तिवारी मई 2008 से अप्रैल 2014 तक जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के समर्थन से राज्यसभा सांसद चुने गए। वर्ष 2008 में वित्त मंत्रालय और गृह मंत्रालय की सलाहकार समिति के सदस्य बने और 2014 से अब तक राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर बने हुए थे।

जेपी के अनुयायी की आंदोलन की नसीहतः 
1974 के जेपी आंदोलन का प्रमुख चेहरा थे शिवानंद तिवारी। ये लगातार तेजस्वी को आंदोलन में उतरने की सलाह देते रहे, पर तेजस्वी ने इनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया या कोई राजनीतिक दबाव था, वो तो वही जानें। मगर राजद की वर्तमान कार्यप्रणाली से खफा शिवानंद तिवारी स्पष्ट शब्दों में कहा कि राजद की ओर से जिस भूमिका का निर्वहन अबतक मैं करता आ रहा था उससे छुट्टी ले रहा हूं। वैसे  शिवानंद तिवारी बिहार के दिग्गज नेताओं में गिने जाते हैं। शिवानंद तिवारी मूल रूप से भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। पहले वे लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल पार्टी के एक प्रमुख नेता और प्रवक्ता थे। बाद में वे जद (यू) के महासचिव और प्रवक्ता बने। बेबाक किसी मुद्दे पर बोलने वाले शिवानंद तिवारी अपनों के बीच “बाबा” के नाम से काफी मशहूर हैं। वर्ष 1952 से राजनीति को करीब से देखने और करने वाले श्री तिवारी समाजवादी नेता स्व.रामानंद तिवारी के पुत्र हैं, इस लिहाज से देखी जाए तो राजनीति इन्हें विरासत में मिली है। वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर शिवानंद तिवारी कहते हैं तानाशाही के खिलाफ जेपी ने आवाज बुलंद की थी, आज के समय में भी लोगों को संविधान बचाने और देश हित के लिए आगे आना होगा।

विश्राम की बेला या 2020 चुनाव में अपनी भूमिका ! 
शिवानंद तिवारी का सफर उनके शब्दों में विश्राम की बेला है, उनके पिछले राजनीतिक करियर पर नजर डालें तो पड़ाव स्थल से किधर और किस दिशा में मुड़ जाएंगे और किस मंजिल की तलाश में बढ़ चलेंगे ये तो उन्हें भी पता नहीं। लेकिन वर्ष 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव होने वाला है इतना तो तय है कि उस समय पर उनके मन का थकान दूर हो जाएगा और वे बिहार के शतरंजी सियासत में कुछ चालें किसी भी दल की तरफ से चल सकते हैं। हां, समाजवादी विचारधारा से जुड़े राजनेता जो बिहार में सत्ता का सुख भोग रहे हैं। शिवानंद तिवारी बुद्धजीवी तो है हीं जोड़-घटाव की राजनीति में भी माहिर हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि पहले की तरह इन्हें राजद फिर से मना लेती है या फिर उनकी थकान कहीं किसी और दल के आशियाने में जाकर मिटेगी। जदयू-राजद-कांग्रेस के गठबंधन को धर्मनिरपेक्ष ताकतों का एक गठजोड़ माना जा रहा है जबकि भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के गठजोड़ को सांप्रदायिक ताकतों का एक जमावड़ा। अब ऐसी स्थिति में शिवानंद तिवारी का अचानक से राजद से किनारा कर लेना बिहार की राजनीति को नई दिशा का संकेत भी माना जा सकता है।



मुरली मनोहर श्रीवास्तव
मो.9430623520

बिहार : छठ पूजा के अवसर पर रिलीज होगी फिल्‍म ‘भाग खेसारी भाग’

$
0
0
bhag-khesari-bhag
भोजपुरिया सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव की बहुप्रीतिक्षत फिल्‍म ‘भाग खेसारी भाग’ का रिलीज डेट अनाउंस कर दिया गया है। फिल्‍म इस साल छठ के अवसर पर रिलीज होगी। इसकी जानकारी फिल्‍म के निर्माता उमाशंकर प्रसाद ने दी। जे पी स्टार पिक्चर्स बैनर की इस फिल्‍म में लंबे समय बाद खेसारीलाल यादव के साथ उनके पुरानी को एक्‍टर स्‍मृति सिन्‍हा नजर आने वाली हैं, जिस वजह से बॉक्‍स ऑफिस पर फिल्‍म ‘भाग खेसारी भाग’ का बेसब्री से इंताजर किया जा रहा है। इससे पहले फिल्‍म का ट्रेलर और मोशन पोस्‍टर दर्शकों को खूब पसंद आया है। फिल्‍म के ट्रेलर को अब तक 3,118,861 बार देखा जा चुका है। यह फिल्‍म में भोजपुरी सिनेप्रेमियों के स्वस्थ मनोरंजन के लिए बनाई गई है। यूनिक कथावस्तु पर बनी यह फिल्म का निर्माण भव्य पैमाने पर हुआ है। इस फिल्म का नया विषय दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाला है। फ़िल्म को लेकर निर्देशक प्रेमांशु सिंह ने बताया कि बदलाव कोई नया आदमी ही करता है। फ़िल्म ‘भाग खेसारी भाग’ का निर्माण हमारी एक कोशिश थी, जो छठ पूजा के अवसर पर रिलीज होगी।  उल्लेखनीय है कि फिल्म भाग खेसारी भाग के निर्माता उमाशंकर प्रसाद हैं, उनकी यह पहली भोजपुरी फिल्म है। वे अपने प्रोडक्शन हाउस जे पी स्टार पिक्चर्स बैनर से आगे भी कई बेहतरीन फिल्मों का निर्माण करते रहेंगे। फिल्म के निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं। एसोसिएट प्रोड्यूसर आयुष राज गुप्ता हैं। फिल्म के लेखक मनोज कुशवाहा हैं। संगीतकार ओम झा हैं। फिल्म का छायांकन सरफराज खान, नृत्य राम देवन, रिक्की गुप्ता, मारधाड़ हीरालाल यादव, कला शेरा का है। प्रोडक्शन कंट्रोलर मोतीराम व प्रोडक्शन मैनेजर राजन पांडेय हैं। फिल्म प्रचारक रंजन सिन्हा व रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य भूमिका में खेसारीलाल यादव, स्मृति सिन्हा, अमित शुक्ला, अयाज खान, संजय वर्मा, अर्जुन यादव, राहुल शाहू, प्रीतम कुमार, अविनाश मधुकर, अमित चौधरी, सत्य प्रकाश सिंह आदि हैं।

बिहार : किसी मसीहा की तलाश में है अनिशा किस्पोट्टा

$
0
0
anisa-kispota
पटना, 23 अक्टूबर (आर्यावर्त संवाददाता)।दीघा थाना क्षेत्र के विकास नगर कोठियां में रहती हैं अनिशा किस्पोट्टा। हार्टमन हाई स्कूल से दस जमा दो की परीक्षा में 82 प्रतिशत अंक लायी हैं। जो बिहार में अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति की ईसाई छात्राओं में सर्वाधिक है। इसी तरह संपूर्ण भारत में चयनित  अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति की ईसाई की 10 छात्राओं में छठे स्थान पर रही। 

मानव सेवा करने का प्रशिक्षण लेने  रांची प्रस्थान
आधुनिग नर्सिंग की जननी फ्लोरेंस नाइटिंगेल की राह पर चलकर मानव सेवा करने का प्रशिक्षण लेने अनिशा चली गयी। संत बरनाबस हॉस्पिटल कॉलेज ऑफ नर्सिंग में चार साल का बीएससी नर्सिंग का प्रशिक्षण लेना है। उसे प्रथम वर्ष में 124000 रू. देना है। इसमें जुगाड़ कर 54 हजार रू.दे दी है। द्वितीय वर्ष में 113000 रू देना होगा। तृतीय वर्ष में भी 113000 रू.देना है। चतुर्थ वर्ष में 122000 में देना है। कुल 4720000(चार लाख बहतर हजार ) रू.देना है। हॉस्टल व कॉलेज फीस है। इसके अलावे हरेक साल 10 रू. किताब व यूर्निफॉम में व्यय करना है।

अनिशा की मां निर्मला किस्पोट्टा हैं विधवा 
कुर्जी में स्थित लोयोला हाई स्कूल में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी हैं शैलेन्द्र किस्पोट्टा। 2006 में गंभीर बीमारी से शैलेन्द्र किस्पोट्टा की मृत्यु हो गयी। उक्त स्कूल के प्रबंधन ने घर की माली हालत खराब होने व तीन लड़कियों पर दया बरसाकर विधवा निर्मला किस्पोट्टा को अनुकम्पा के आधार पर स्वर्गीय शैलेन्द्र के पद पर बहाल कर दिए। 2006 मां-पिता का दायित्व निर्मला उठा रही हैं। तीन लड़कियों में बड़ी हैं अनिशा किस्पोट्टा। इसके बाद मनीषा और गुनिशा हैं। हार्टमन हाई स्कूल मनिषा 11वीं और गुनिशा नौवीं कक्षा में हैं।तीनों को रूखा -सूखा खाकर परवरिश करती रही हैं विधवा।

आर्थिक समस्याओं से जूझ रही हैं अनिशा
अल्पवेतनभोगी परिवार की अनिशा को डर लगने लगा है।क्या बीएससी नर्सिंग अधूरा ही रह जाएगा? इसके आलोक में अनिशा चाहती है कि सरकार और समाज परिवार को आर्थिक सर्पोट करें ताकि परिवार की माली हालात में सुधार हो सकें और बीएससी नर्सिंग पूरी कर सकें। दिल्ली में सी.बी.सी.आई. के द्वारा सम्मानित किया गया। स्मृति चिन्ह, प्रशंस्ति पत्र व दस हजार रू.मिला। वहीं पटना में प्रेरितों की रानी गिरजाघर में कुर्जी पल्ली के प्रधान पल्ली पुरोहित फादर सुसई राज ने स्मृति चिन्ह और तौलिया देकर सम्मानित किया। कोई मसीहा पांच लाख रू. मदद देकर यश का भागी बने.

बिहार : डेंगू के डंक से बीमार है पटना, आखिर इसका कैसे होगा समाधान

$
0
0
dengue-patna
आखिर बिहार को क्या हो गया है? अपने ही आंगन में अपने लाल दम तोड़ रहे हैं और सरकार चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रही है। पटना में जलजमाव के बाद से डेंगू, चिकुनगुनिया, मलेरिया जैसी कई बीमारियों का भयंकर प्रकोप से पटना की जनता जूझ रही है। अब तक डेंगू से पटना में हजारों लोग पीड़ित हैं, तो कईयों की अब तक मौत हो चुकी है। डेंगू से पटना में हो रही मौत का आखिर कौन है गुनहगार, यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है। पटना का पीएमसीएच अपने आप में सबसे बड़ा अस्पताल माना जाता है। इसे विश्व स्तरीय 5000 बेडों वाला अस्पताल बनाने के लिए सरकार ने प्रयास शुरु कर दिया है। मगर अफसोस कि इस अस्पताल में डेंगू से पीड़ित मरीजों के लिए तात्कालिक इलाज के लिए जरुरी दवाएं उपलब्ध नहीं है। बिना मच्छरदानी के मरीज बिस्तरों पर हैं तो उससे कई गुणा ज्यादा मरीज अस्पताल के फर्श पर अपना इलाज कराने को विवश हैं। इतना ही नहीं अपने मरीजों का इलाज कराने आए कई परिजन भी डेंगू के शिकार हो रहे हैं। 

प्लेटलेस के लिए मरीजों के परिजन लगा रहे हैं दौड़
डेंगू होने के बाद मरीजों का ब्लड प्लेटलेट्स तेजी से घटने लगता है और अगर समय पर प्लेटलेट्स की कमी को नहीं रोका जा सकेगा तो मरीजों की मृत्यु तक होती है। मरीजों के प्लेटलेस की जरुरत को पूरा करने के लिए उनके परिजन ब्लड बैंक की दौड़ लगाते रहते हैं। 6 से 8 घंटे तक बल्ड बैंक का चक्कर लगाना पड़ रहा है और आपकी पैरवी पहुंच है तो तब कहीं आपको प्लेटलेस मिल पा रहा है। इस दरम्यान कई बार मरीज दम तक तोड़ दे रहे हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री पिछले 15 दिनों से दावा कर रहे हैं कि स्वास्थ्य तंत्र किसी भी बीमारी से निपटने को तैयार है लेकिन डेंगू के मरीजों की दिन पर दिन बढ़ती संख्या और हो रही मौतों ने उनके दावे पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है। आखिर जनता यह जानना चाहती है कि बीमारी के बाद ही इलाज क्यों और वह भी मृत्यु के इंतजार तक क्यों ? स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य भवनों के उद्घाटन एवं लोकार्पण के कार्यक्रम में अपने मुस्कुराते चेहरे से अपने स्वस्थ्य होने का प्रमाण दे रहे हैं या राज्य के स्वास्थ्य तंत्र के खोखले और बाहरी चमकते आवरण का। मुफ्त दवा की सुविधा शायद राज्य के अस्पतालों में चलायी जा रही है तो फिर मरीज दवा के पूर्जे लेकर दवा दुकानों पर क्यों खड़े हैं। जब डेंगू, चिकुनगुनिया, मलेरिया एवं अन्य बीमारियों की जांच की सुविधा सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध है तो बाहर के जांच लैब में क्यों भीड़ है ?

राज्य सरकार से हाईकोर्ट ने मांगी रिपोर्टः
पटना हाईकोर्ट ने राज्य की नीतीश सरकार से बाढ़ से बेहाल हुए पटना में स्वच्छता कार्य करने और राज्य में तेजी से फैल रहे डेंगू के प्रसार को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों का विवरण मांगा है। ज्ञात हो कि 27 से 30 सितंबर तक हुई मूसलाधार बारिश से सितंबर के आखिरी सप्ताह से अक्टूबर के प्रथम सप्ताह तक जलजमाव की स्थिति से पूरे पटना में तबाही का मंजर था। साथ ही बिहार के 15 जिलों में बाढ़ की स्थिति हो गई थी। सरकार के प्रयासों के बावजूद बारिश के बाद पैदा हुए बाढ़ के हालात से लोग अबतक पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं। गंदे पानी के जमाव के बीच डेंगू जैसी बीमारी फैलने लगी और लोग इस बीमारी से बुरी तरह से प्रभावित हो गए हैं। 

पटना में कई राजनेता भी डेंगू से पीड़ित
पटना में डेंगू से केवल आम जनता ही चपेट में नहीं आयी है बल्कि नेताओं को भी डेंगू ने डंक मारकर पटना की त्रासदी का एहसास करा दिया है। पटना के बांकीपुर के विधायक नितिन नवीन, दीघा के विधायक संजीव चौरसिया डेंगू के शिकार हुए हैं वहीं कुम्हरार के विधायक अरुण सिन्हा भी तेज बुखार के शिकार हो गए हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, 30-40% एडीस मच्छर के लार्वा घरों के अंदर प्रजनन कर रहे हैं।  पिछले चार पांच वर्षों से इस मौसम में डेंगू बीमारी लोगों के दिमाग में इतना भय पैदा कर चुका है कि लोग मच्छर देखकर घबरा जाते हैं। राज्य सरकार हर वर्ष यह दावा करती है कि डेंगू जैसी बीमारी से निपटने के लिए राज्य सरकार मुस्तैद है लेकिन हमेशा डेंगू ही जीतता है। एक फिल्म में संवाद में कहा गया है कि “एक मच्छर आदमी को हिजड़ा बना देता है...”लेकिन फिल्मों से आगे वास्तविक जिंदगी में एक मच्छर आदमी की सुधि को खोने पर विवश कर दिया है और जानलेवा हो गया है। दिनोंदिन डेंगू के मरीजों की संख्या पटना में बढ़ती जा रही है। 


मुरली मनोहर श्रीवास्तव
मो.9430623520

जस्ट म्यूजिक के इस साल रिलीज़ होने वाले चौथे म्यूजिक वीडियो में दिखेंगे ‘हीरो’ के स्टार सूरज पंचोली'

$
0
0
suraj-pancholi-music-album
अभिनेता जैकी भगनानी का पैशन प्रोजेक्ट - उनका म्यूजिक लेबल जजस्ट म्यूजिक अपनी लॉन्चिंग के बाद से ही हर महीने सुर्खियों में रहा है। इससे लोगों को एक के बाद एक चार्ट-बस्टर मिलते रहे हैं। खुद जैकी और इंटरनेशनल डांसिंग सेंसेशन डिट्टो अभिनीत फेस्टिवल बैंगर 'चूड़ियाँ'के बाद जजस्ट म्यूजिक अब अपने नए म्यूजिक वीडियो को रिलीज करने के लिए तैयार है जिसका बोल हैं 'डिम डिम लाइट'। जिसमें एक्टर सूरज पंचोली और खूबसूरत ब्राजीलियन एक्टर-मॉडल लारिसा बोन्सी दिखेंगे।

हॉट कपल की खासियत वाले गाने 'डिम डिम लाइट'को राहुल जैन ने लिखा और अपनी आवाज दी है व इसको पूरी तरह से लंदन में शूट किया गया है। रोमांटिक वीडियो में अपनी दमदार केमिस्ट्री से सूरज और लारिसा स्क्रीन पर आग लगा देंगे। 'डिम डिम लाइट'में जैकी और लारिसा के साथ काम करने के बारे में बताते हुए सूरज कहते हैं, "म्यूजिक वीडियो की शूटिंग का अनुभव फिल्म से बहुत अलग और कई बार अधिक चुनौतीपूर्ण होता है। जैकी एक बहुत ही प्यारे दोस्त और संगीत की बहुत अच्छी समझ वाले एक बेहद बुद्धिमान उद्यमी हैं। जब उन्होंने मुझे अपने पैशन प्रोजेक्ट जजस्ट म्यूजिक के बारे में बताया तो मैंने उनसे कहा कि मैं आपके साथ एक म्यूजिक वीडियो करना चाहता हूँ। और डिम डिम लाइट शुरू हुई! यह उस तरह का गाना है जिसको मैं हर समय सुनना पसंद करता हूँ। लारिसा प्यारी दोस्त हैं उनके साथ वीडियो में काम करके मुझे बहुत मजा आया।"

राहुल जैन द्वारा लिखे गए और मुदस्सर खान द्वारा कोरियोग्राफ किए गए डिम डिम लाइट को लंदन के सुरम्य स्थानों पर शूट किया गया है। लेबल की पिछली चर्चित रिलीज़ चूड़ियाँ, तकदा रवा और प्रादा के साथ जजस्ट म्यूजिक ने खुद को सबसे कामयाब म्यूजिक लेबल रूप में स्थापित किया है। तकदा रवा में विशाल मिश्रा, प्रादा में आलिया भट्ट और चूड़ियाँ  में जैकी भगनानी के साथ इंटरनेशनल डांसिंग सेंसेशन डिट्टो नजर आ चुके हैं। इन म्यूजिक वीडियोज को खूब पसंद किया गया है।

बिहार : सी.बी.सी. आई.भवन में अनिशा किस्पोट्टा सम्मानित

$
0
0
anisha-kispotta
पटना, (आर्यावर्त संवाददाता) ।संत माइकल हाई स्कूल के सामने हार्टमन गर्ल्स हाई स्कूल है। इस स्कूल में प्लस-2 में अनिशा किस्पोट्टा पढ़ती थीं। अनिशा कहती हैं कि बिहार में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति ईसाई छात्राओं में अव्वल आई हूं।वहीं पूरे भारत की अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (बीपीएल) की 10 मेघावी ईसाई छात्राओं में छठा स्थान में हूं। इसके आलोक में 6 अक्टूबर, 2019 को दिल्ली स्थित सी.बी.सी. आई.भवन में सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि स्मृति चिन्ह, प्रशंस्ति पत्र और नकद 10 हजार रू.मिला। इस बीच कुर्जी पल्ली के प्रधान पल्ली पुरोहित फादर सुसई राज ने जानकारी दी है कि रविवार 20 अक्टूबर को सुबह छह बजे वाली मिस्सा पूजा के बाद प्रेरितों की रानी गिरजाघर में पल्लीवासियों की ओर अनिशा किस्पोट्टा को  सम्मानित किया जाएगा।

कौन है अनिशा किस्पोट्टा ?
दीघा थानान्तर्गत विकास नगर में रहते हैं शैलेन्द्र किस्पोट्टा और निर्मला किस्पोट्टा। शैलेन्द्र लोयला हाई स्कूल में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी हैं। इन दोनों की बड़ी बेटी है अनिशा किस्पोट्टा। अनिशा की दो बहन मनिषा और गुनिशा हैं। दु:ख के साथ कहती हैं कि हमलोगों के पिताजी का निधन 2006 में हो गया। मिशनरी नियम न होने के बावजूद लोयला स्कूल के प्रबंधन ने माताजी को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दे दी। पिताजी के स्वर्गवास हो जाने के बाद माताजी ही हमलोगों का ख्याल रखती हैं,उसी तरह हमलोग भी माताजी का हरसंभव ध्यान रखते हैं।

हो गया स्टूडेंट्स लाइफ पेनफुल 
माताजी के घरेलू कार्य में हाथ बंटाते हैं। इसके कारण स्टूडेंट्स लाइफ पेनफुल हो गया। सुबह उठकर नास्ता तैयाक करके माताजी को काम पर भेजती हूं। बहनों  को तैयार करके स्कूल भेजती हूं। इनके साथ खुद तैयार होती हूं। स्कूल से आने के बाद दोपहर का खाना बनाती हूं। इसके बाद रात का खाना तैयार करती हूं। इतना करने के बाद नौ बजे से पढ़ाई करना शुरू करती हूं। केवल माताजी परीक्षा समय में सारा काम कर देती हैं बेहतर ढंग से पढ़ाई कर परीक्षा देने को तैयार हो सके। खुदा और माताजी की  कृपा से परीक्षा में शानदार ढंग से पास होती चली गयी। प्लस-2 की परीक्षा में बिहार की ईसाई अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति छात्राओं में अव्वल आयी है।इसके बाद मानवता की सेवा करने हेतु नर्स बनना चाहती हैं अनिशा। उसने कुर्जी होली फैमिली हॉस्पिटल में बीएससी नर्सिंग इंट्रेस टेस्ट में बेस्ट होकर चयन हो गयी। देर से टेस्ट होने से वैकल्पिक रूप में इसी तरह की टेस्ट बर्नाबस हॉस्पिटल (झारखंड) में जाकर दी। वहां पर चयन हो गया। यहीं पर बीएससी नर्सिंग करेगीं।

आर्थिक समस्याओं से जूझ रही हैं अनिशा
अल्पवेतनभोगी परिवार है। यह डर लग रहा है कि बीएससी नर्सिंग अधूरा न रह जाए। इसके आलोक में अनिशा चाहती है कि सरकार और समाज परिवार को आर्थिक सर्पोट करें। ऐसा करने ही परिवार की माली हालात में सुधार होती रहेगी।

रितिक रोशन के ब्रांड एचआरएक्स ने वॉकथन ऑक्सफेम ट्रेलवॉकर के साथ मिलाया हाथ

$
0
0
ritik-roshan-brand
भारत के पहले घरेलू फिटनेस ब्रांड रितिक रोशन के एचआरएक्स ने सभी के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य, महिलाओं के अधिकारों तथा भारत के छह सबसे गरीब राज्यों में भेदभाव के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करने के लिए एनुअल वॉकथन ऑक्सफेम ट्रेलवॉकर इंडिया के साथ साझेदारी की है। बॉलीवुड अभिनेता और ब्रांड एचआरएक्स के संस्थापक और सह-मालिक ऋतिक रोशन ने कहा, “एचआरएक्स और मैं, सभी के लिए एक समान भारत में यकीन करते हैं। हम ऑक्सफेम ट्रेलवॉकर के साथ हाथ मिलाना चाहते हैं, जो भारत की बराबरी के लिए 100 किलोमीटर की सबसे बड़ी पैदल यात्रा है। यह एक वजह है जो फिटनेस और अच्छा करने का जुनून एक साथ लाता है।” ऑक्सफैम ट्रेलवॉकर इंडिया मुंबई और बेंगलुरु में आयोजित किया गया है और इसने देश में 14 सफल संस्करण पूरे कर लिए हैं। पिछले साल पूरे भारत से लगभग 1600 लोगों ने इसमें हिस्सा लिया और एक समान दुनिया के लिए 100 किलोमीटर या 50 किलोमीटर पैदल चले। वॉकर्स द्वारा असम, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा और उत्तर प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, लिंग, वन अधिकार और भेदभाव के खिलाफ संघर्ष के क्षेत्र में चल रही ऑक्सफैम इंडिया की परियोजनाओं के लिए 5 करोड़ रुपये से ज्यादा का योगदान दिया। ऑक्सफैम इंडिया के सीईओ अमिताभ बेहर ने कहा, “हम इस साल एचआरएक्स के साथ साझेदारी करने को लेकर रोमांचित हैं। यह साझेदारी हमारे लिए लाखों एचआरएक्स प्रशंसकों और उनके नेटवर्क तक पहुँचने का एक अवसर है। उनका समर्थन हमें यह सुनिश्चित करने में हमारी लड़ाई को मजबूत करने में मदद करेगा कि गरीब बच्चे, विशेष रूप से लड़कियाँ स्कूलों में जाएँ। ये हमें अच्छी गुणवत्तापूर्ण और मुफ्त सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए और अधिक पैरवी करने के लिए प्रेरित करेगा और बाढ़ व आपदा पीड़ित परिवारों को सहायता उपलब्ध कराने में मददगार होगा। ट्रेलवॉकर ने 9 देशों ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, फ्राँस, हाँगकाँग, भारत, कोरिया, न्यूजीलैंड, स्पेन और यूनाइटेड किंगडम के 17 शहरों में वॉकर्स और रनर्स को चुनौती देने वाले एक शीर्ष अंतरराष्ट्रीय फंडरेजर के रूप में खुद को सफलतापूर्वक स्थापित किया है।

अब गूंजने लगा 'भारत से जिनेवा तक सारी दुनिया एक है

$
0
0
india-to-jeneva-ekta-parishadभोपाल/मुरैना (आर्यावर्त संवाददाता) ।अपने हाथों में नारा लिखित तख्तियां लेकर सत्याग्रही  चल रहे हैं। भारत से जिनेवा तक सारी दुनिया  एक है,हिंसा कही नहीं कभी भी नहीं आदि नारा तख्तियों में लिखा गया है। राष्ट्रपिता  महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर 2 अक्तूबर से वैश्विक शांति एवं न्याय के लिए जय जगत यात्रा 2000 यात्रा दिल्ली के राजघाट से शुरू की गई, जो राजस्थान से सोमवार को मध्यप्रदेश पहुंचेगी। एकता परिषद के राष्ट्रीय संयोजक अनीस कुमार ने कहा कि वैश्विक शांति एवं न्याय के लिए महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर 2 अक्तूबर से दिल्ली के राजघाट से शुरू की गई ‘‘जय जगत 2020’’ यात्रा कल राजस्थान से मध्यप्रदेश में पहुंचेगी। कल दोपहर 12 बजे धौलपुर और मुरैना के बीच चंबल नदी पर बने पुराने पुल पर यात्रियों का मध्यप्रदेश में स्वागत किया जाएगा। एकता परिषद के संस्थापक राजगोपाल पी.व्ही. की अगुवाई में यह यात्रा निकाली गई है, जिससे वैश्विक स्तर पर कई संगठन जुड़े हुए हैं। यात्रा में 50 पदयात्री लगातार चल रहे हैं, जिसमें फ्रांस, न्यूजीलैंड, केन्या, बेल्जियम और स्वीट्जरलैंड से 10 कार्यकर्ताओं सहित शहरी युवा एवं ग्रामीण समुदाय के नेतृत्वकारी लोग शामिल हैं। जय जगत का आयोजन वैश्विकरण को गांधीवादी नजरिए से देखने के लिए किया जा रहा है, जिसमें पूरी दुनिया से हिंसा खत्म कर न्याय आधारित समाज की स्थापना की बात की जा रही है। यात्रा की अंतर्राष्ट्रीय संयोजिका सुश्री जिल कार हैरिस ने बताया कि यह साल बा-बापू यानी महात्मा गांधी और कस्तूरबा गांधी की 150वीं जयंती का साल है, इसलिए जरूरी है कि दुनिया में शांति एवं न्याय के लिए गांधीवादी रास्ते को अपनाया जाए, ताकि अहिंसक एवं समतामूलक समाज की स्थापना हो सके। यह यात्रा दुनिया के कई देशों में समनांतर चल रही है और सभी यात्राएं अगले साल 25 सितंबर को जिनेवा पहुंचेंगी, जहां 25 से 2 अक्तूबर के दरम्यान शांति एवं न्याय के लिए समर्पित हजारों लोगों का समागम होगा। उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र का मुख्यालय जिनेवा में है। भारत में यह यात्रा दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, राजस्थान और मध्यप्रदेश होते हुए गांधी आश्रम, वर्धा, महाराष्ट्र पहुंचेगी, जहां उसके समापन पर बा-बापू की 150वीं एवं आचार्य विनोबा भावे की 125वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में शांति महासभा का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद यात्रा अन्य देशों के लिए रवाना हो जाएगी।

बिहार : युवा कौशल विकास को बढ़ावा देगा नेशनल एकेडमी ऑफ इवेंट मैनेजमेंट एंड स्किल्स

$
0
0
naems-patna-skill-management
नेशनल एकेडमी ऑफ इवेंट मैनेजमेंट एंड स्किल्स, पटना (NAEMS) का विधिवत उद्घाटन आज शहर के जाने – माने उद्योगपति श्री जे.पी. वर्मा ने किया। यह अपने तरह का पहला केंद्र है, जिसका उद्देश्य शहर भर में प्रतिष्ठित ईवेंट पेशेवर का निर्माण करना है। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि बिहार के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है। यही वजह है कि जब भी मौका मिला, बिहार के युवाओं ने खुद को साबित किया है। इस दौरान NAEMS के संस्थापक, श्री प्रशांत कुमार पंकज ने स्पष्ट रूप से कहा कि, यह बिहार के सर्वश्रेष्ठ इवेंट मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में से एक है जो 100% प्लेसमेंट की गारंटी देता है। NAEMS की डायरेक्‍टर शीबा अतहर ने अपने समापन धन्यवाद भाषण में कहा कि यह राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए कौशल विकास को बढ़ावा देने वाला सबसे अच्छा मंच है। बिहार के शिक्षा जगत में क्रांति लाने वाला है यह कॉलेज। इस उद्घाटन समारोह में शामिल होने वाले गणमान्य व्यक्तियों में आर एल महतो बीएड कॉलेज के प्रिंसिपल धर्मेंद्र कुमार, चंद्रगुप्त मौर्या बीएड कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अजय कुमार शुक्ला, एसपी सिंह बीएड कॉलेज के सचिव  श्री रंजीत कुमार के साथ शिक्षा जगत से अन्य प्रमुख व्यक्तित्व मौजूद रहे। इसके अलावा उद्घाटन समारोह में इवेंट और इंटरटेंमेंट की जगत कई चर्चित हस्तियां भी मौजूद रहीं, जिनमें इवेंटॉस एंटरटेनमेंट के संस्थापक – निदेशक श्री सैयद आबिश हसन, श्री राहुल रंजन और पटना फैशन वीक के श्री चंदन सिंह प्रमुख हैं। उन्‍होंने राजधानी पटना में नेशनल एकेडमी ऑफ इवेंट मैनेजमेंट एंड स्किल्स को बेहतरीन शुरूआत बताया और शुभकामनाएं दीं।
Viewing all 81371 articles
Browse latest View live


<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>