Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 80074 articles
Browse latest View live

मधुबनी : जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण एवम् अनुश्रवण कमिटी का गठन हुआ।

$
0
0
mcmc-madhubnai-formed
मधुबनी 14, जुलाई, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार पटना के आदेश के आलोक में बिहार विधान सभा निर्वाचन 2020 हेतु प्रिंट एवं ईलेक्ट्रोनिक मिडिया के लिए नेटवर्क तथा रेडियो एफ.एम. चैनल पर प्रसारित किये जाने वाले विज्ञापन का अनुश्रवण हेतु मधुबनी जिले के लिए जिला पदाधिकारी डॉक्टर नीलेश रामचंद्र देवरे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणिकरण एवं अनुश्रवण कमिटी एम0सी0एम0सी0 का गठन  कर दिया गया है।जिसके अन्य सदस्य अपर समहर्ता, उपविकास आयुक्त,जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी, आईटी मैनेजर आदि होंगे।
यह कमिटी का कार्यों होगा:
1 राजनैतिक दलों/अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव प्रचार हेतु मुद्रित पम्पलेट, पोस्टर, बैनर एवं अन्य प्रसार साधनों का उपयोग किया जायेगा, इस पर सतत् निगरानी रखना। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार पटना द्वारा प्राप्त निदेशो के उल्लंघन की स्थिति में सुसंगत प्रावधानों के अन्तर्गत कार्रवाई हेतु सिफारिश करेगी।
2 निर्वाचन से संबंधित बैठकों की सूचना प्रेस के प्रतिनिधियों को जिला पदाधिकारी के अवलोकन के बाद उपलब्ध कराना।
3 आदर्श आचार संहिता के अनुपालन संबंधी शिकायतों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराना, ताकि अन्य के साथ अभ्यर्थियों/प्रेक्षकों को इसकी जानकारी हो सके।
4 प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया का अनुक्षवण।
5 निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर अनुदेशो के सार-संग्रह में यथाविहित निर्वाचनों की घोषणा के तुरन्त बाद टी.वी. चैनलों/डिस्प्ले और सोशल मीडिया के मामले में निर्वाचन विज्ञापनों के पूर्व प्रमाणन के लिए और प्रचार अभियान के दौरान राजनैतिक पदधारकों के सामान्य आचरण का अनुवीक्षण करना।
6 निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर अनुदेशो के सार-संग्रह में यथाविहित निर्वाचनों की घोषणा के तुरन्त बाद टी.वी. चैनलों/ केवल नेटवर्क, निजी एफ0एम0 चैनलों सहित रेडियों, सिनेमा हाॅल, सार्वजनिक स्थल में श्रव्य-दृष्य डिस्प्ले और सोशल मीडिया के मामले में निर्वाचन विज्ञापनों के पूर्व प्रमाणन के लिए और प्रचार अभियान के दौरान राजनैतिक पदधारकों के सामान्य आचरण का अनुवीक्षण करना।
7 निर्वाचन संबंधित सूचना मतदाताओं/ अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराने हेतु सूचना, दैनिक समाचार पत्रों में समय-समय पर प्रकाषित कराने की व्यवस्था करना।

मधुबनी : 16-31जुलाई के लॉक डाउन को लेकर मुख्य सचिव ने किया वीसी

$
0
0
chief-secretery-vc
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) मुख्य सचिव श्री दीपक कुमार ने राज्य में आगामी 16-31जुलाई के लॉक डाउन के अनुपालन के संबंध में सभी जिलाधिकरियों एवम् पुलिस अधीक्षक के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की मधुबनी के जिला पदाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे एवम् पुलिस अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश ने  मधुबनी,जिला का प्रतिनिधित्व किया। राज्य में करोना के प्रभावित लोगो की संख्या में हो रही निरंतर वृद्धि के मद्देनजर राज्य सरकार ने पूरे राज्य में 16-31जुलाई तक के लिए लॉक डाउन की घोषणा कर दिया है।इस संदर्भ में मुख्य सचिव,बिहार,आपदा विभाग के प्रधान सचिव, प्रधान सचिव ,स्वास्थ्य एवं प्रधान सचिव कृषि विभाग द्वारा सभी प्रमंडलीय आयुक्तों, जिला अधिारियों एवम् पुलिस अधीक्षको के साथ  भारत सरकार के गृह मंत्रालय के  29.06.20 के आदेश एवम् गृह मंत्रालय, बिहार सरकार के 14.06.20 के आदेशों  के सख्ती से अनुपालन  कराने की रणनीतियों की समीक्षा की। चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री निष्क्रमण सहायता के भुगतान की वर्तमान स्थिति की भी समीक्षा की गयी।

बिहार : गृह विभाग के पूर्व अंडर सेक्रेट्री उमेश रजक मंगलवार को दम तोड़ दिये

$
0
0
bihar-ex-chief-secretary-died
पटना,14 जुलाई। बिहार में कोरोना मरीजों का हाल बेहाल है। राजधानी पटना के जगदेव पथ पर रहते हैं। गृह विभाग के पूर्व अंडर सेक्रेट्री उमेश रजक। उनको सांस लेने संबंधित तकलीफ थी। तब उनको आईजीआईएमएस में भर्ती करवाया गया। इस दौरान रूटीन जांच के तहत ही कोरोना की भी जांच करायी गयी। यहां पर उनका कोरोना की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद पटना एम्स रेफर कर दिये गये। शनिवार को करीब साढ़े दस बजे रात में आये पटना एम्स पहुंचे। तब उनको उक्त रात को पटना एम्स में दाखिला नहीं मिला। गृह विभाग के पूर्व अंडर सेक्रेट्री उमेश रजक को पटना एम्स में शनिवार को लाया गया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा ट्वीट कर मामला उठाया गया। रविवार को भर्ती कर लिये गये। सोमवार को इलाज हुआ और मंगलवार को दम तोड़ दिये। इस तरह एक पूर्व अंडर सेक्रेट्री के साथ चार दिन पटना एम्स में कटा।  बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सत्ताधारी कहते हैं कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तो ट्विटर बाॅय हैं। हर समय ट्वीट करते रहते हैं। उनका एक ट्वीट ने कोरोना संक्रमित मरीज को धरती के भगवान ने पटना एम्स में भर्ती न करके बेवस व उपेक्षित कर दिया गया था। वे मायुष होकर रात में चादर तानकर फुटपाथ पर सोने वाले गृह विभाग के पूर्व अंडर सेक्रेट्री उमेश रजक को पटना एम्स में भर्ती करवाने में सफल हो गये। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हाथ लगे वीडियो को ट्वीट कर दिया। इसके बाद एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार को घेरने का प्रयास करने लगे। नेता प्रतिपक्ष ने स्वास्थ्य विभाग और नीतीश सरकार की फजीहत कर डाली है। तेजस्वी यादव ने पटना एम्स के फुटपाथ परिसर का एक वीडियो ट्वीट करते हुए सरकार व सिस्टम समेत सूबे के स्वास्थ्य व्यवस्था को कटघरे में ले जाकर खड़ा कर दिया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कोरोना महाआपदा काल के आरंभ से ही व्यवस्था तथा रखरखाव में हो रही लापरवाही को लेकर सरकार पर हमलावर रहे हैं। एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की वीडियो को ट्वीट करते हुए सरकार को आईना दिखाया है। ट्वीट में तेजस्वी यादव ने लिखा है की ‘पटना एम्स के फुटपाथ पर लेटा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है. सरकार, प्रशासन और अस्पताल कोई नहीं सुन रहा है। बिहार में कोरोना के हालात बहुत भयावह है। आने वाले दिनों में स्थिति बेकाबू होने वाली है। सरकार जाँच नहीं कर रही, कर रही है तो आँकड़े छुपा रही है। बिहार को अब भगवान बचाए..। तेजस्वी यादव के ट्वीट ने प्रदेश सरकार के लिए मुसीबत बढ़ा दी हैं। इसके पूर्व भी तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके सरकार पर कोरोना संबंधी आंकड़ों को छुपाने तथा जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है। उल्लेखनीय है कि तेजस्वी यादव ने इसके पहले भी एक कोरोना पेशेंट का वीडियो जारी किया था। जिसे लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने वीडियो को फर्जी बताया था। हालांकि तेजस्वी यादव के द्वारा रविवार को ट्वीट किया गया वीडियो सूबे के राजनीति के गलियारों में बहुत हलचल मचा रहा है। आखिरकार रविवार सुबह गृह विभाग के पूर्व अधिकारी को एडमिट कर लिया गया। उनका रविवार और सोमवार को पटना एम्स में इलाज चला। उनका मंगलवार को निधन हो गया। यह रहा संपूर्ण प्रकरण में पटना एम्स का संपूर्ण प्रकरण में पटना एम्स के निदेशक सीएम सिंह ने कहा कि यहां पर 300 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है।  वीडियो में दिखाई देने वाली महिला की तलाश कर रहे हैं ताकि वस्तुस्थिति व सच्चाई को प्राप्त किया जा सके। बचाव में नोडल अफसर डॉ. संजीव कुमार कहते हैं कि रात में आए थे तो किसी को खबर करनी चाहिए थी। यह कहा गया कि जब मामले ने तूल पकड़ा और वीडियो वायरल हो गई तब एम्स प्रशासन की नींद टूटी। इसके बाद उमेश को भर्ती किया गया। सूचना मिलने के बाद उन्हें एडमिट कर लिया गया।दो दिन पहले पटना एम्स के बाहर फुटपाथ पर तड़प रहे गृह विभाग के पूर्व अंडर सेक्रेट्री उमेश रजक की कोरोना से मौत हो गई। मंगलवार को एम्स में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। रविवार देर शाम उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए पटना एम्स रेफर किया गया था। परिजन उन्हें लेकर रात करीब साढ़े दस बजे एम्स पहुंचे लेकिन, उन्हें भर्ती नहीं किया गया था। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।इसके बाद उनकी पत्नी ने बाहर हंगामा करना शुरू कर दिया। वह रो रही थी और लगातार कह रही थी कि कोरोना पॉजिटिव मरीज गृह विभाग के पूर्व सेक्रेट्री हैं। कोई इन्हें अस्पताल में भर्ती करा दो लेकिन उस महिला की सुनने वाला कोई नहीं था। महिला ने बताया कि उसने डॉक्टरों से भर्ती करने का अनुरोध किया तो उन्होंने कहा कि अस्पताल में बेड नहीं है। बहुत देर विनती की तब भी कोई हमारी नहीं सुना।

बिहार : कोरोना की बजाए सत्ता के बारे में सोचने के कारण भाजपा दफ्तर बना कोरोना सेंटर.

$
0
0
bjp-office-become-corona-office-cpi-ml
पटना 14 जुलाई 2020, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने आज प्रेस बयान जारी करके कहा है कि भाजपा और जदयू कोरोना महामारी के इस भीषण दौर में अपने नागरिकों की जिंदगी की चिंता और संवेदनशील व जिम्मेदार रवैया अपनाने की बजाए बिहार चुनाव को वर्चुअल तरीके से हड़प लेने के ही काम में लगी हुई हैं. यही कारण है कि आज बिहार में कोरोना का महाविस्फोट हुआ है और राज्य की स्थिति लगातार बदतर होते जा रही है. हालत यहां तक पहुंच गई है कि आज भाजपा दफ्तर भी इस महाविस्फोट से नहीं बच सका. क्योंकि वहां हर दिन चुनावी टिकट के लिए लोगों की भीड़ लग रही थी और शारीरिक दूरी व सेनिटाइजेशन का कोई भी ख्याल नहीं रखा गया. यह बहुत दुखद है कि आज की तारीख में आम लोगों के साथ-साथ डाॅक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, राजनेता, पुलिस अधिकारी यानि समाज का हरेक तबका बुरी तरह कोरोना की चपेट में हैं और लोगों की दुखद मृत्यु की खबरें आ रही हैं. आईसीयू के अभाव में अब लोग फुटपाथ पर तड़प-तड़प कर मरने लगे हैं.  उन्होंने कहा कि सरकार को 6 महीना का वक्त मिला था, यदि वह कुर्सी की चिंता की बजाए अस्पतालों की व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर ध्यान देती, हर जिला अस्पतालों में व्यापक पैमाने पर आईसीयू की व्यवस्था की गई होती, तो आज स्थिति इतनी विकराल नहीं होती. सरकार कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए फिर से लाॅकडाउन कर रही है, लेकिन यह कोई विकल्प नहीं है. लाॅकडाउन की सबसे ज्यादा मार गरीब-मजदूरों व कामकाजी हिस्से पर ही पड़ेगा. पिछले तीन महीने से जारी लाॅकडाउन के कारण वे पहले ही पूरी तरह से टूट गए हैं. फिर भी यदि सरकार लाॅकडाउन करती है तो सबसे पहले वह आयकर के दायरे के बाहर के सभी परिवारों को अगले 6 महीने तक 7500 रु. प्रति माह, प्रति व्यक्ति 10 किलो अनाज और उनके रोजी-रोजगार का प्रबंध करे. स्वयं सहायता समूहों ने जो कर्ज लिया है, उसको माफ किया जाए. माले राज्य सचिव ने यह भी कहा कि जो भी लोग कोरोना पाॅजिटिव हो चुके हैं, उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं.

बिहार : बाढ़ की स्थिति में फसल क्षति आकलन हेतु कार्रवाई का निर्देश

$
0
0
order-for-flood-prepration
मोतिहारी। पूर्वी चम्पारण जिले के समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन में सांसद राधामोहन सिंह की अध्यक्षता में ’दिशा’की बैठक आयोजित की गयी।बैठक में जिलाधिकारी श्री एस के अशोक,उप विकास आयुक्त श्री अखिलेश कुमार सिंह,अपर समाहर्ता श्री शशि शेखर चैधरी,माननीय विधायक कल्याणपुर,सुगौली,चिरैया, रक्सौल, विभिन्न प्रखंडों के प्रमुख सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थे। बैठक में दिशा (जिला विकास एवं समन्वय समिति) के पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की विस्तृत समीक्षा की गई। आज आयोजित बैठक में माननीय विधायक,कल्याणपुर ने प्रखंड अन्तर्गत कुछ क्षेत्रो में जल जमाव की स्थिति निवारण की दिशा में ठोस प्रयास की आवश्यकता पर बल दिया एवं प्रवासी श्रमिको के बीच राशन वितरण संबंधी सूची उपलब्ध कराए जाने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने तत्संबंधी अद्यतन सूची  जिला आपूर्ति पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। माननीय विधायक,चिरैया ने ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा निर्मित सड़कों के संधारण की आवश्यकता पर बल दिया,सबंधित कार्यपालक अभियंता को अविलंब मेंटेनेंस पॉलिसी के तहत यथोचित कारवाई का निर्देश दिया गया है। माननीय विधायक,हरसिद्धि एवं माननीय विधायक, रक्सौल सहित अन्य उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने योजनाओ के सुचारू संचालन के संदर्भ में अपने बहुमूल्य विचार से अवगत कराया। इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता कर रहे माननीय सांसद महोदय ने योजनाओ के पारदर्शी क्रियान्वयन,हैल्थ एवं वैलनेस केंद्र   में पीएचसी के अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित करने,डिजिटल इंडिया का लाभ गांवों को भी मिले इस हेतु आवश्यक कार्रवाई करने, बाढ़ की स्थिति में फसल क्षति आकलन हेतु प्रभावी कार्रवाई करने आदि का निर्देश दिया है।बैठक में माननीय मंत्री कला,संस्कृति एवं युवा विभाग श्री प्रमोद कुमार ने भी योजनाओ के सुचारू क्रियान्वयन के संदर्भ में अपने बहुमूल्य विचार से अवगत कराया।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 14 जुलाई

$
0
0
पॉजीटिव 1 व्यक्ति की भोपाल में उपचार के दौरान हुई मृत्यु, जिले में कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की मृत्यु संख्या 3 हुई, 4 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई

सीहोर 14 जुलाई,2020, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि अहमदपुर निवासी कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति की कल देर रात भोपाल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। स्वास्थ्य खराब होने पर उसे परिजनों द्वारा उपचार के लिए 29 जून को भोपाल के हमिदिया अस्पताल में भर्ती किया गया था वहां उसका 30 जून को कोरोना सैम्पल लिया गया था  जिसकी कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट 2 जुलाई को भोपाल में आई थी। सीहोर जिले के पोर्टल पर उक्त व्यक्ति की रिपोर्ट 5 जून को पॉजीटिव प्रदर्षित हुई थी। उक्त व्यक्ति की कल देर रात उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। कल देर रात हुई 01 मृत्यु के साथ ही जिले में कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों के मृत्यु की संख्या 3 हो गई है। जिसमें एक महिला की मृत्यु भोपाल में एक पुरूष की मृत्यु इंदौर में उपचार के दौरान तथा कल रात 1 पुरूष की मृत्यु भोपाल में उपचार के दौरान  हुई है। आज 5 व्यक्तियों की द्वित्तीय कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त होने पर कोविड केयर सेंटर सीहोर से उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है,वे सभी स्वस्थ है तथा डिस्चार्ज होने के उपरांत 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहेंगे। डिस्चार्ज हुए 5 व्यक्तियों में इछावर की 1 महिला, आष्टा का 1 बालक व  2 बालिका तथा आष्टा की 1 युवती शामिल है। जिले में कोरोना को मात देकर तथा संक्रमण के उपरांत स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वाले व्यक्तियों की अब संख्या 17 हो गई है। जिलेे में अब एक्टिव/ पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 41 है। आज 4 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें बुदनी के बेरखेडी निवासी 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। नसरूल्लागंज के भाईलाल कालोनी निवासी 01 व्यक्ति, सीहोर के दुर्गा काॅलोनी निवासी 1 व्यक्ति तथा आष्टा के कालोनी चैराहा निवासी 1 व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। प्राप्त पाजीटिव रिपोर्ट में 1 महिला तथा 3 पुरूष शामिल है। कोविड केयर सेंटर में उपचार के लिए भर्ती 5 व्यक्तियों की द्वित्तीय कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त होने से उन्हें डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया। वे सभी स्वस्थ है तथा 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहेंगे। जिले में अब कुल एक्टिव/ पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 41 है। सैम्पलः- 104 कोरोना जांच हेतु सैम्पल लिए गए है। जिसमें नसरूल्लागंज क्षेत्र से 48, आष्टा के 10, बुदनी से 6,  इछावर से 5 तथा  सीहोर के 35 सैम्पल शामिल है। आज पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के निवास वाले क्षेत्र को कंटेनमंेट बनाए जाने की प्रक्रिया प्रषासनिक स्तर पर प्रारंभ कर दी गई है। पाॅजीटिव रिपोर्ट प्राप्त होते ही उपरोक्त सभी एरिया में स्वास्थ्य सर्वे दलों द्वारा वहां के निवासियोें का स्वास्थ्य फाॅलोअप प्रारंभ कर दिया गया है। कंटेनमेंट एरिया दोराहा, वासुदेव, आष्टा के ईदगाह अलीपुर सहित गुडभेला,  वार्ड नंबर 5 इछावर में स्वास्थ्य दलों का सघन सर्वेक्षण चल रहा है।  कस्बा के दीवान बाग मे बनाए गए कंटेनमेंट एरिया में 40 घरों का स्वास्थ्य सर्वे कर 212 व्यक्तियों के स्वास्थ्य का फॉलोअप लिया गया। वहीं बफर जोन में 48 घरों का सर्वे कर 227 व्यक्तियों के स्वास्थ्य का फाॅलोअप लिया गया। वहीं सीहोर के वार्ड नंबर 14 करोली वाली माता मंदिर एरिया में 2 स्वास्थ्य दलों द्वारा 51 घरों का सर्वे कर 279 व्यक्तियों का स्वास्थ्य फॉलोअप लिया गया वहीं बफर जोन में 118 घरों का स्वास्थ्य सर्वे कर 477 व्यक्तियो के स्वास्थ्य का फॉलोअप लिया गया। सीहोर मंडी क्षेत्र के वार्ड नंबर 23 कंटेनमेंट एरिया में आज 17 घरों का सर्वे कर 113 व्यक्तियों के स्वास्थ का  फॉलोअप लिया गया वहीं बफर एरिया में 48 घरों का सर्वे कर 303 व्यक्तियों के स्वास्थ्य का फॉलोअप लिया गया। आष्टा के वार्ड नंबर 1 जैन मंदिर क्षेत्र कंटेनमेंट एरिया में आज स्वास्थ्य सर्वे दलों द्वारा 66 घरों का सर्वे कर 358  व्यक्तियों के स्वास्थ का फाॅलोअप लिय गया वहीं बफर जोन में 11 घरों का सर्वे कर 64 व्यक्तियों का स्वास्थ्य फॉलोअप लिया गया। वहीं  आष्टा के अलीपुर वार्ड नंबर 2 कंटेनेमेंट एरिया में आज सर्वे दल द्वारा 23 घरों का सर्वे कर 117 व्यक्तियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया तथा फॉलोअप लिया। इछावर षहरी क्षेत्र के कंटेमेंट एरिया वार्ड नंबर 6 में आज दो सर्वे दलों द्वारा 25 घरों का सर्वे कर 103 व्यक्तियांे के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की गई वही श्यामपुर विकासखण्ड के अहमपुर कंटेनमेंट एरिया में 84 घरों का स्वास्थ्य सर्वे कर 359 व्यक्तियों का स्वास्थ्य फॉलोअप लिया गया है। जिले में अन्य देशों से सीहोर पहुंचे कुल व्यक्तियों की संख्या 232 है जिनमें से 184 लोगों की अब तक स्क्रीनिंग स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान एक भी ऐसे व्यक्ति की पहचान नहीं की गई जो अन्य राज्यों और अन्य जिलों से लौटे थे। जिले में अब तक होम कोरेंटाईन किए गए व्यक्तियों की संख्या 43913 है। डॉ. डेहरिया ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान ऐसे व्यक्ति जो विदेश से सीहोर जिले में नहीं लौटे थे परंतु अन्य जिलों एवं राज्यों से लौटे थे और विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा घर-घर सर्वे के दौरान चिन्हित किए गए। अब तक कुल 43913 व्यक्तियों का होम कोरेंटाइन पूर्ण किया जा चुका है। जिले से अब तक कुल 2070 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 1786 सेंपलों की रिपोर्ट अब तक निगेटिव प्राप्त हुई है। अभी तक हास्पिटल आईसोलेशन में भर्ती मरीजों की कुल संख्या 14 है। 193 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 29 है। वहीं विदेश से आए यात्री जो गृह जिला या निवासरत जिला में वापस नहीं आए उनकी संख्या 48 है। जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-7247704181 है कोविड-19 से संबंधित जानकारी इस संपर्क नंबर पर ली व दी जा सकती है। वहीं जिला चिकित्सालय सीहोर में टेलीमेडिसीन के लिए संपर्क नंबर 07562-401259 जारी किया गया है तथा राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काॅल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104  नंबर पर ई-परामर्ष सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। ई-संजीवनी ओपीडी सेवा हेतु www.esanjeevaniopd.inकराया जा सकता है। कलेक्टेªट कार्यालय सीहोर में भी जिला स्तरीय काॅल सेंटर बनाया गया है जिसका संपर्क नंबर 07562-226470 है तथा होम क्वारंटाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। जिस पर संस्थागत क्वारंटाइन अथवा होम क्वारंटाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोषनल वेलनेस अथवा साईकोलाजिकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्ष मानसिक सेवा प्रदाताओं से निःषुल्क प्राप्त कर सकते है।   

साहब हमें नहीं दे रहे है प्रधानमंत्री आवास नयाखेड़ा की महिलाओं ने की शिकायत

sehore news
सीहोर। ग्राम नयाखेड़ा की महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर प्रगति वर्मा को बताया की गांव में सभी को प्रधानमंत्री आवास दिया जा रहा है लेकिन हमें आपात्र कर दिया है जबकी हम भी गरीब है विश्वास नही हो तो जांच करा लीजिए महिलाओं ने कहा की हमें वर्षो से कच्चे मकानों में रह रहे है बारिश में जीना भी मुश्किल हो जाता है। ग्राम की राजकुमारी बाई, सरीता बाई, अनीता बाई, सुनीता बाई, शिवानी बाई, आरती बाई, भुरिया बाई, दौलत बाई, कमला बाई आदि ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग प्रशासन से की है।

कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल को कलेक्टर ने किया कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित

sehore news
जिले में कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल को कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 71 के तहत कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा जारी आदेश अनुसार कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थान नगरीय क्षेत्र आष्टा के वार्ड क्रमांक 1 ईदगाह कॉलोनी अलीपुर को उत्तर में मुन्ने के मकान से दक्षिण में वहीद के मकान तक, वहीद के मकान से पूर्व में फईम के मकान तक, फईम के मकान से उत्तर में मेमूना बी के मकान तक, मेमूना बी के मकान से पश्चिम में मुन्ने के मकान तक, ग्राम दोराहा मैन रोड वार्ड क्रमांक 11 बाजार के मध्य हनुमान मंदिर के पास, पिंजारा मोहल्ला मकान क्रमांक 502 को गुड्डा इलेट्रिकल्स की दुकान से लेकर दक्षिण की ओर सईद की सीमेन्ट की दुकान तक इनके पीछे वाले भाग में वाहन कलार उत्तर पश्चिम के कोने से लेकर दक्षिण पश्चिम के आंगनवाड़ी तक एवं सड़क के दूसरी ओर की लाईन में भगवतसिंह की दुकान से लेकर कमलेश राठौर की किराना दुकान तक तक कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। कंटेनमेंट एरिया के अन्तर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। कंटेनमेंट एरिया के समस्त निवासियों का होम कोरोनटाईन में रहना उचित होगा। कंटेनमेंट एरिया के अंदर भी आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।  

मास्क न पहनने वाले व्यक्तियों के लिए होगा "रोको-टोको"कार्यक्रम

सरकार अब मास्क न पहनने वाले व्यक्तियों के लिए "रोको-टोको"कार्यक्रम चलाएगी। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य है। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वाले व्यक्तियों को चयनित स्वयंसेवी संस्थाए मास्क उपलब्ध कराँएगी और संबंधित से 20 रूपये प्रति मास्क की दर से राशि वसूल करेगी।  कलेक्टर इस कार्य के लिए जिले में बेहतर कार्य कर रहीं स्वयंसेवी संस्थानों का चयन करेंगे। चयन करते समय संस्थान में उपलब्ध व्यक्तियों की संख्या, संस्थान की विश्वसनीयता और कार्यक्षमता को ध्यान में रखा जायेगा। ऐसी संस्थानों का पंजीकरण जिला नोडल अधिकारी पोर्टल <www.mask.upmp.mp.gov.in >  पर करेंगे।  कलेक्टर ऐसे सार्वजनिक स्थलों, जहाँ पुलिस द्वारा चौकियाँ लगाई जाती हैं, का चयन करेंगे। इन स्थलों पर चयनित संस्थानों को मास्क के प्रचार-प्रसार के लिए स्थान उपलब्ध कराया जायेगा। चयनित संस्थाओं को ष्जीवन शक्ति योजनाष् में निर्मित 100 मास्क क्रेडिट पर उपलब्ध कराये जायेंगे। मास्क के विक्रय होने पर संस्था सम्बंधित नगरीय निकाय  के नोडल अधिकारी को 11 रूपए प्रति मास्क की दर से भुगतान करेगी। किसी भी समय संस्थान के पास एक समय में 100 मास्क क्रेडिट के रूप में रखे जा सकेंगे।        
फसलों में खरपतवार एवं कीटव्याधियों के लिए कृषि विभाग ने कृषकों को दी आवश्यक सलाह

किसान कल्याण तथा कृषि विकास उपसंचालक श्री शिव सिंह राजपूत ने जानकारी देते हुए बुताया कि इस वर्ष खरीफ मौसम में बोई जाने वाली फसलों का लक्ष्य 398610 हेक्टर रखा गया है, जिसके विरुद्ध अभी तक 376110 हेक्टर में बोनी हो चुकी है जो लक्ष्य का 94 प्रतिशत है। बोई गई फसल में धान 18600, ज्वार 100, मक्का 14500, अरहर 2300, उड़द 2100, मूंग 3200, सोयाबीन 335000, मूंगफली 270 एवं तिल 40 हेक्टर में बोई गई है। बुदनी क्षेत्र में बासमती धान का रकबा शेष है क्षेत्र में रोपा लगाने का कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि सोयाबीन की फसल 20 से 25 दिन की हो चुकी है। इस मुख्य फसल को खरपतवार एवं कीटव्याधि से मुक्त रखने के लिए खरपतवार को डोरा, कुल्पा, हाथ की निंदाई कर नष्‍ट करें। रासायनिक दवाओं में क्विजेलोफॉस इथाइल या इमेझेथापायर खरपतवारनाशकों का 18-21 दिन की अवस्था में छिड़काव करें। जहां कहीं सोयाबीन में चक्रभंग प्रारंभ होने की संभावना हो या इसके खेत में लक्ष्ण दिखते ही इसके प्रभावी नियंत्रण के लिए थाईक्लोप्रीड 21.7 एस.सी (750 मिली प्रति हेक्टर) या प्रोफेनोफॉस 50. ई.सी (1250 मिली प्रति हे.) या पूर्व मिश्रित बीटासायफ्लूथ्रिन + इमिडाक्लोप्रीड (350 मिली प्रति हेक्टेयर) या पूर्व मिश्रित थायोमिथाक्सम + लेम्बड़ा सायहेलोथ्रिन (125 मिली प्रति हेक्टेयर) का छिड़काव करें। मक्का फसल में फाल आर्मी वर्म के नियंत्रण के लिए एमामेटिन बेन्जाएट एस.जी.5 प्रतिशत 60 ग्राम प्रति एकड़ के मान से छिड़काव करें। कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए।

मास्क न पहने वाले लोगों पर किया गया जुर्माना

कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के निर्देशानुसार मंगलवार को कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए अनुविभागीय  अधिकारी श्री आदित्य जैन के  मार्गदर्शन में  नायब  तहसीलदार  एवं नगरपालिका के अमले द्वारा मास्क न पहनने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही कर  5100 रुपये  का  जुर्माना  किया  गया।  साथ ही लोगों को समझाईश दी गई कि कोरोना वायरस के फलाव को ध्यान रखते हुए हमेशा मास्क का उपयोग करें।

विधानसभा सत्र के दौरान कोरोना से बचाव के लिए होंगे व्यापक सुरक्षा प्रबंध संभागायुक्त ने दिए निर्देश

विधानसभा सत्र के दौरान कोरोना से बचाव के लिए व्यापक सुरक्षा प्रबंध किये जायेंगे विधानसभा सत्र आगामी 20 से 24 जुलाई तक होगा। संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत ने विधानसभा में कोरोना से बचाव और सैनिटाईजेशन की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक ली। उन्होंने विधानसभा मुख्य भवन और परिसर के सैनिटाईजेशन, चिकित्सीय सुविधाएं, प्रवेश द्वारों पर थर्मल स्क्रीनिंग आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। संभागायुक्त श्री कियावत ने कहा कि सत्र के दौरान थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजेशन की व्यापक व्यवस्थाएं की जाए। बताया गया कि विधानसभा के मुख्य भवन के अंदर सीपीए और बाहर के परिसर का सैनिटाईजेशन नगर निगम द्वारा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त विधायक विश्राम गृह परिसरों का भी नगर निगम सैनिटाईजेशन करेंगा। मुख्य भवन के अंदर प्रवेश द्वार, शौचालय, कॉरीडोर में पैडल डिस्पेंशर सैनिटाईजेशन मशीन रखी जाएगी। विधानसभा के सभी प्रवेश द्वारों पर चिकित्सीय टीम द्वारा थर्मल थर्मामीटर और पल्स ऑक्सीमीटर से सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी। मुख्य द्वार, व्हीआईपी गेट सहित सभी प्रवेश द्वारों पर कोरोना से बचाव एवं जागरूकता संबंधी पोस्टर्स, बैनर लगायें। सत्र के दौरान विधानसभा भवन में सभी मॉस्क लगाये रखें यह सुनिश्चित किया जायेगा। अतिरिक्त संख्या में मॉस्क और सैनिटाइजर रखे जायेंगे ताकि आवश्यकता पड़ने पर विधानसभा सदस्यों को उपलब्ध कराया जा सके। विधानसभा सत्र के शुरू होने से पहले स्वास्थ्य विभाग ड्यूटी पर नियुक्त किये अधिकारी-कर्मचारियों की स्क्रीनिंग करेंगा। जिला-प्रशासन अद्यतन कंटेनमेंट एरिया की सूची विधानसभा को उपलब्ध करायेगा जिसे सूचना पटल पर चस्पा किया जाएगा। इससे कंटेनमेंट एरिया से आने वाले अधिकारी-कर्मचारी की सेवाएं नहीं ली जाएगी। 

वनस्टॉप सेंटर एवं स्वाधार गृह की महिलाओं एवं बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य

कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए अब वनस्टॉप सेंटर एवं स्वाधार गृह में अस्थायी अथवा स्थायी रूप से प्रवेश प्राप्त करने वाली सभी महिलाओं एवं बालिकाओं का  स्वास्थ्य  परीक्षण कराना  अनिवार्य होगा। संचालक ,महिला बाल विकास श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने सभी जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं सभी जिलों में संचालित वनस्टॉप सेंटर के प्रशासकों को दिशा-निर्देश जारी किये है। निर्देशानुसार वनस्टॉप सेंटर  एवं स्वाधार गृह में अस्थायी अथवा स्थायी रूप से प्रवेश प्राप्त करने वाली सभी महिलाओं एवं बालिकाओं का स्वास्थ्य  परीक्षण किया जायेगा। चिकित्सक द्वारा कोरोना संक्रमित न होने की जानकारी देने पर ही वनस्टॉप सेंटर या स्वाधार गृह में महिला एवं बालिका को प्रवेश दिया जायेगा। कोरोना वायरस की संदिग्ध स्थिति में उन्हें जिले में स्थापित क्वारेंटीन सेंटर में प्रोटोकॉल के अनुरूप रखा जायेगा। कोरोना वायरस संक्रमित महिला, बालिका को पूर्ण स्वस्थ होने पर ही वनस्टॉप सेंटर, स्वाधार गृह में प्रवेश दिया जायेगा। यदि जिले में सुरक्षित क्वारेंटीन सेंटर नहीं है , तो प्रशासन के सहयोग से वनस्टॉप सेंटर, गृह के नज़दीक ही क्वारेंटीन सेंटर की व्यवस्था किये जाने के निर्देश  है। वनस्टॉप सेंटर, स्वाधार गृह में प्रवेश लेने वाली महिलाओं को कुछ दिन  सावधानी के तौर पर पृथक कक्ष  में सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ रखना अनिवार्य होगा।  संक्रमण के बचाव के लिए निवासरत महिलाएं, बालिकाएं तथा समस्त स्टाफ सोशल डिस्टन्सिंग,मास्क का उपयोग ,निरंतर हाथ धोने, सेनिटाइज़र उपयोग के गाइड लाइन का पालन करना होगा। अधीक्षक एवं प्रशासक द्वारा वनस्टॉप सेंटर, स्वाधार गृह की सभी महिलाओं, बालिकाओं को बचाव के लिए मास्क, टिश्यू पेपर, फिनाइल, साबुन, पेपर नैपकिन और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्य करते हुए संक्रमण से बचाव की संपूर्ण जानकारी से अवगत करना होगा। किसी भी महिला अथवा बालिका को सर्दी जुकाम संक्रमित होने की दिशा में तत्काल चिकित्सकीय परामर्श लिये जाने और आपात स्थिति में उन्हें चिकित्सालय में भर्ती कराये जाने के निर्देश दिये गये है।   

दीपक फास्टनर लिमिटेड कंपनी ने 90 दिनों से नही दिया 116 महिला और 250 पुरुष श्रमिकों को काम
  • फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ बेरोजगार हुई महिला श्रमिकों का फूटा गुस्सा  
  • भीषण संकट में श्रमिकों की जिंदगी, कई परिवारों में भूखे मरने की नौबत  
  • कलेक्ट्रेट पहुंची महिला मजदूर,कंपनी की मनमानी के विरोध में किया प्रदर्शन 
sehore news
सीहोर। श्रमिकों को कोरोना का खौफ दिखाकर दीपक फास्टनर लिमिटेड कंपनी खोकरी मनमानी पर उतर आई है। लॉकडाउन में भी कंपनी में बहारी और कुछ स्थानीय श्रमिकों के साथ उत्पादन जारी रहा है लेकिन कंपनी ने 90 दिनों से कंपनी में कार्यरत स्थाई 116 महिला और 250 पुरुष श्रमिकों को काम नहीं दिया है। जिस के कारण भीषण संकट का सामना श्रमिकों को करना पड़ रहा है। श्रमिकों के कई परिवारों में भूखे मरने की नौबत आ गई है। बेरोजगार हुई श्रमिक महिलाओं का गुस्सा फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ मंगलवार को कलेक्ट्रेट में दिखाई दिया। श्रमिक महिलाओं ने नियमित रूप से काम देने फैक्ट्री में काम कर रहे श्रमिकों का दमन रोकने और लॉकडाउन से अब तक का पूरे वेतन का भुगतान किये जाने,लंबित वार्षिक वेतन वृद्धि प्रदान करने, एरियर का भुगतान करने, कोरोना वायरस से बचाव के लिए फैक्ट्री में काम करते समय  सेनेटाइजर,माक्र्स , एवं जरूरी सुरक्षा सामग्री उपलब्ध कराने, श्रमिकों की सुरक्षा के संपूर्ण इंतजाम किए जाने की मांग को लेकर कलेक्टर अजय गुप्ता के नाम का ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर प्रगति वर्मा को दिया। महिलाओं ने बताया की  28 जून को प्रशासनिक अधिकारी और कंपनी प्रबंधन के अधिकारियों के साथ कंपनी के कर्मचारियों की बैइक हुई थी जिस में कहा गया था कि 15 दिन में सभी कर्मचारियों को काम पर बुला लिया जाएगा। इस के बावजूद सभी कर्मचारियों को नियमित रूप से काम पर नही बुलाया गया। कंपनी के द्वारा कुछ श्रमिकों को  15-15 दिन के लिए ही बुलाया जा रहा है फैक्ट्री पूर्णता चालू है तथा फैक्ट्री में काम चल रहा है इसके बावजूद 116 महिलाओं और 250 पुरुष श्रमिकों को अबतक बुलाया ही नही ंगया है। कुछ कर्मचारी फैक्ट्री में अंदर काम कर रहे हैं उन से दो गुना तीन गुना काम लिया जा रहा है। इधर बेरोजगारी के कारण आर्थिक रूप से कई मजदूर बेहाल हो चुके हैं।  मजदूर महिलाएं अपने बच्चों की जरूरत है पूरी नही करपा रही है। मजदूर दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। अगर हमें कंपनी के द्वारा काम पर नही लिया जाता है तो भूख हड़ताल आंदोलन जैसे कदम उठोने के लिए विवश होंगे। 


विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 14 जुलाई

$
0
0
सेेवादल ग्रामीण में हुई नियुक्ति

विदिशाः- मध्यप्रदेश सेवादल के प्रदेश मुख्य संघठक श्री रजनीश हरवंस की अनुमति एवं विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव जी के सहमति से विदिशा सेवादल ग्रामीण मुख्य संघटक गोविंद भार्गव ने सेवादल का विस्तार करते हुए श्री कैलाश पंथी निवासी ग्राम मढ़ी को जिला संगठन मंत्री एवं सुभाष मीना निवासी ग्राम खजूरी बर्रो को जिला सेवादल मीडीया प्रभारी नियुक्त किया है। इन की नियुक्ति पर  अनेक कांग्रेस नेताओं एवं मित्रों ने उन्हे बधाई दी जिन में प्रमुख रूप से राजकुमार डीडोत, दीपक दुबे, दीपक मीणा, राहूल मीणा, राजू मीणा, रवि मीणा, संजीव प्रजापति, हेमन्त रघुवंशी, लक्की चैबे, सोनू मीणा।

पौधरोपण में सहभागिता 

श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला चिकित्सालय के प्रागंण में आज पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार, सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ संजय खरे के अलावा अन्य ने सहभागिता निभाई।  जिला चिकित्सालय कैम्पस में सार्वजनिक भोजनालय के लिए बनने वाले कक्ष के समीप अस्पताल की बाउण्ड्री के पास पंक्तिबद्व-रो में अतिथियों के द्वारा कचनार के पौधे रोपण किए है। इस अवसर पर समाजसेवी श्री अतुल शाह, सार्वजनिक भोजनालय सेवा समिति के अध्यक्ष श्री मोहन अग्रवाल, श्री अशोक कोठारी, डॉ जीके महेश्वरी, श्री हरिनारायण महेश्वरी, श्री बलवीर रघुवंशी, श्री किशोर शाह, श्री हितेन्द्र रघुवंशी, श्री रामशरण ताम्रकार, श्री प्रशांत सिरवैया, श्री श्रवण लडढा के अलावा श्री अरविन्द श्रीवास्तव, श्री महेन्द्र रघुवंशी, श्री दिनेश कुशवाह ने भी पौधरोपण में सहभागिता निभाई है। इस अवसर पर डिप्टी रैंजर श्री इस्माईल खॉन, डॉ अनूप वर्मा के अलावा अन्य चिकित्सकगण मौजूद थे। 

आधार कार्ड बनाने का कार्य 19 स्थलों पर एक साथ संचालन

जिले के नागरिकों के आधार कार्ड सुगमता से बन सकें इसके लिए तीन संस्थाओ के द्वारा संचालित हो रहे है तदानुसार बैंक, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं जिला ई-गवर्नेंस के द्वारा कुल 19 केन्द्रों पर एक साथ आधार कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है।  ई-गवर्नेंस के जिला प्रबंधक श्री निजामुद्दीन शेख ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लटेरी, ग्यारसपुर, विदिशा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के परियोजना कार्यालय में आधार कार्ड बनाए जाने का कार्य सम्पादन किया जा रहा है।  जिले में संचालित आठ बैंको के द्वारा भी आधार कार्ड बनाए जा रहे है। जिसमें विदिशा नगर में पंजाब नेशनल बैंक, सिडिंकेट बैंक स्वर्णकार कालोनी, इंडियन बैंक दुर्गानगर, मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक खरी फाटक शामिल है। इसके अलावा गंजबासौदा में बैंक आफ इंडिया जो वार्ड नम्बर 13 गंजबासौदा में है तथा विजया बैंक स्टेशन रोड गंजबासौदा, भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा कुरवाई की शाखा में तथा वर्धा नटेरन शाखा में आधार कार्ड बनाए जाने के कार्य किए जा रहे है। जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी के द्वारा संचालित सात स्थलों पर आधार कार्ड बनाए जा रहे है। जिसमें विदिशा शहर अंतर्गत पुरानी कलेक्ट्रेट कार्यालय एक एवं दो, डाइट परिसर के अलावा लोक सेवा केन्द्र क्रमशः सिरोंज, ग्यारसपुर में तथा तहसील आफिस के पास गुलाबगंज में, जबकि जनपद पंचायत कार्यालय बासौदा में जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी के द्वारा आधार कार्ड बनाए जाने के कार्य सम्पादित किए जा रहे है। 

कोविड केयर सेन्टर से सात व्यक्ति डिस्चार्ज 

कोरोना वायरस से प्रभावित सात व्यक्ति पूर्ण स्वस्थ होने पर आज कोविड केयर सेन्टर से डिस्चार्ज हुए है कि जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार ने बताया कि डिस्चार्ज होने वालो में सिरोंज क्षेत्र के चार तथा विदिशा के तीन व्यक्ति शामिल है। आज डिस्चार्ज हुए सभी सातो व्यक्तियों के द्वारा कोविड केयर सेन्टर में देखभाल करने वाले समस्त चिकित्सक एवं स्टाफ के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। पूर्ण स्वस्थ होने वाले सभी सातो व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों एवं अन्य ने तालियां बजाकर स्वागत किया है।   मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केसी अहिरवार ने बताया कि संबंधितों को कोविड-19 के प्रोटोकाल अनुसार सात दिनों तक स्वास्थ्य टीम के द्वारा होम आइसोलेशन किया गया है तथा नियमों का पालन करने की समझाईंश दी गई है।  

सफलता की कहानी : गांव की बेटी योजना से सम्मान में वृद्वि और पढ़ाई में सहूलियत दी

vidisha news
विदिशा विकासखण्ड के ग्राम खमतला की रहने वाली संगीता कुशवाह अपने आपको गांव की बेटी योजना से लाभांवित होने पर गर्व कर रही है। शासन की योजना के तहत पांच हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि मिलने से पढ़ाई के संसाधनो को जुटाने में आ रही आर्थिक कमजोरी को दूर किया है। अग्रणी शासकीय कन्या महाविद्यालय में बीए थर्ड ईयर की छात्रा संगीता कुशवाह का कहना है कि गांव की बेटी योजना ने अपनी पढ़ाई को बिना किसी व्यवधान से पूर्ण करने की ओर अग्रसर किया है। इस वर्ष में ग्रजुएट हो जाऊंगी और इस योजना से मिला लाभ को मैं जीवन भर नहीं भुला पाऊंगी।  संस्था की प्राचार्य डॉ मंजू जैन ने बताया कि महाविद्यालय द्वारा 633 छात्राओं को इसका लाभ दिलाया जा रहा है। ज्ञातव्य हो कि गांव की बेटी योजना ग्राम पंचायत, नगर पंचायत से बारहवीं कक्षा में 60 प्रतिशत से उत्तीर्ण होने पर छात्राओं को शैक्षणिक प्रोत्साहन देने हेतु शासन द्वारा प्रत्येक वर्ष प्रत्येक छात्रा को पांच हजार रूपए की राशि प्रदाय की जाएगी। 

जिले में अब तक 394.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज

विदिशा जिले में एक जून से आज दिनांक तक 394.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है। जबकि गतवर्ष उक्त अवधि में 219.2 मिमी वर्षा हुई थी। मंगलवार 14 जुलाई को जिले में 3.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है।  जिले की तहसीलो में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर 14 जुलाई को दर्ज वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है। विदिशा मेंं चार मिमी, बासौदा में 6.4 मिमी, गुलाबगंज में नौ मिमी, नटेरन में सात मिमी वर्षा दर्ज हुई है। शेष अन्य तहसीलों में वर्षा नगण्य रही।  ज्ञातव्य हो कि जिले की तहसीलो में अब तक दर्ज वर्षा तदानुसार विदिशा में 416.1 मिमी, बासौदा में 343.8 मिमी, कुरवाई में 378.2 मिमी, सिरोंज में 289 मिमी, लटेरी में 469 मिमी, ग्यारसपुर में 345 मिमी, गुलाबगंज में 465 मिमी तथा नटेरन तहसील में 449 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।

25 हजार मूल्य की मदिरा जप्त

कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में जिला आबकारी अधिकारी श्री डीएन त्रिवेदी के द्वारा विशेष दल गठित कर अवैध मदिरा के क्रय विक्रय अथवा परिवहन संबंधी कार्य पर अंकुश लगाया है।  कंट्रोल रूम प्रभारी श्री राहुल ढोंके ने बताया कि प्राप्त सूचनाओें के आधार पर दबिश देकर अवैध मदिरा तथा मदिरा बनाने के उपयोग में लाई जाने वाली सामग्री की धरपकड़ जारी है। सोमवार को आबकारी उप निरीक्षक श्री राजेश विश्वकर्मा के द्वारा ग्राम ठर्र में दबिश देकर आरोपी चंपा बाई मोंगिया के रिहायशी मकान से पांच लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा जप्त की है तथा झाडियों के पीछे छिपा कर रखी गई 12 लीटर अवैध हाथ भट् टी मदिरा तथा प्लास्टिक के तीन ड्रमों में भरा अवैध मदिरा निर्माण हेतु तैयार शुदा 360 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया है। जप्त मदिरा एवं लाहन का बाजार मूल्य 25 हजार रूपए आंका गया है। उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक प्रभारी श्री सुनील चौहान तथा आरक्षक श्री पवन गौर, श्री राहुल राठौर, श्री प्रमोद धु्रवे के सराहनीय प्रयास रहे है। संबंधितों के खिलाफ आबकारी अधिनियमों की धाराओ के तहत प्रकरण पंजीबद्व किए गए है। 

डेढ़ हजार से अधिक ने सार्थक एप डाउनलोड किया

कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा दिए गए निर्देशो अनुसार सभी शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों के मोबाइल में सार्थक एप अनिवार्यतः डाउनलोड होना चाहिए। निर्देशो के अनुपालन में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों व अन्य स्टाफ सहित 1567 ने सार्थक एप डाउनलोड करने के कार्य को पूर्ण किया है।  विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री ब्रजेश शिवहरे ने बताया कि नौ परियोजना अधिकारियों, 64 पर्यवेक्षकों, 1374 कार्यकर्ताओं ने तथा 79 सहायिकाओें के अलावा 44 विभागीय योजनाओं से लाभांवित होने वाले हितग्राहियों के द्वारा सार्थक एप डाउनलोड किया गया है विभाग के शत प्रतिशत अधिकारियों, कर्मचारियों के अलावा योजनाओं का लाभ लेने वाले हितग्राहियों को सार्थक एप डाउनलोड कराने का कार्य शीघ्रतिशीघ्र पूर्ण किया जाएगा।  

व्यापारिक प्रतिष्ठान संचालन हेतु नवीन समयावधि जारी होटल भोजन प्रदाय रेस्टोरेन्ट रात्रि नौ बजे तक शेष अन्य प्रतिष्ठान  सायं साढे छह बजे तक संचालन

विदिशा नगर में कोरोना वायरस कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए निर्णय लिए गए है। विदिशा अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री गोपाल सिंह वर्मा के द्वारा धारा  144 दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के तहत विदिशा नगरपालिका क्षेत्र में आगामी आदेश तक प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। उक्त आदेश व्यापारिक प्रतिष्ठानों के संचालन हेतु नवीन समयावधि एसडीएम श्री गोपाल सिंह वर्मा के द्वारा जारी की गई है जो 14 जुलाई मंगलवार से प्रभावशील हुआ है।  विदिशा एसडीएम श्री गोपाल सिंह वर्मा के द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि विदिशा नगरपालिका क्षेत्रांतर्गत होटल एवं भोजन प्रदाय रेस्टोरेन्ट ही रात्रि नौ बजे तक तथा शेष अन्य प्रतिष्ठान साढे 6.30 बजे के पश्चात् पूर्णतः बंद रहेंगे।  अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री वर्मा के द्वारा जारी आदेश में आवश्यक वस्तु विक्रय जैसे पेट्रोल पम्प, चिकित्सालय, निजी एवं निजी चिकित्सालय में संचालित मेडीकल स्टोर पर उक्त आदेश लागू नही होगा।  अनुविभागीय दण्डाधिकारी के द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेश में उल्लेख है कि फुटकर, सब्जी, फल, चाय नाश्ते की दुकाने प्रातः सात बजे के पूर्व एवं संध्या 6.30 बजे के पश्चात् पूर्णतः बंद रहेंगे।  नगरपालिका क्षेत्र विदिशा में संचालित ऐसे होटल एवं रेस्टोरेन्ट जो भोजप प्रदाय करते है वह प्रतिदिन प्रातः सात बजे के पूर्व और रात्रि नौ बजे के पश्चात् खुले नहीं रहेंगे।  पूर्व उल्लेखितों को छोड़कर शेष समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठान, दुकाने प्रतिदिन प्रातः दस बजे के पूर्व एवं सायं 6.30 के पश्चात् पूर्णत बंद रहेंगी।  जारी प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्व धारा 188 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्यवाही की जाएगी। 

समस्त पशुओं में ईयर टेगिंग का कार्य प्रारंभ : पशु पालक उठायें लाभ

भारत सरकार द्वारा नेशनल एनीमल डिसेज कंट्रोल प्रोग्राम के अन्तर्गत विदिशा जिले में समस्त गौ, भैसवंशीय पशुओं में एफ.एम.डी.सी.पी./आई.एन.ए.पी.एच. ईयर टेगिंग/ स्वास्थ्य प्रमाण पत्र का कार्य क्रियान्वित किया जा रहा है। इस संबंध में पशुपालक जागरूक होकर अपने समस्त गौ, भैसवंशीय पशुओं में उक्त कार्य करने में हमारे क्षेत्रीय अमले का सहयोगप्रद करें। 

कृषक भाई खरीफ मौसम की अधिसूचित फसलों का 31 जुलाई तक करा सकेंगे बीमा

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत खरीफ मौसम में अधिसूचित फसलों का बीमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2020 है। इच्छुक कृषक भाई निर्धारित तिथि के पूर्व अपनी अधिसूचित फसलों का बीमा करवा सकते है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उपसंचालक ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्रियान्वयन की जा रही है जिसमे बीमित फसले जिला स्तर पर पटवारी हल्का स्तर पर बीमित फसलें अधिसूचित की गई है। किसान भाई द्वारा खरीफ मैसम मे सभी अनाज, दलहन तिलहन फसलों हेतु बीमित राशि का मात्र अधिकतम 2 प्रतिशत प्रीमियम देय होगा। शेष प्रीमियम राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। पात्र कृषक अधिसूचित क्षेत्रों मे अधिसूचित फसलें उगाने वाले बटाईदारों और कास्तकारों सहित सभी किसान अपनी फसलों का बीमा आच्छादन प्राप्त करने हेतु पात्र है। यह योजना सभी कृषकों हेतु स्वैच्छिक की गई है, अल्पकालीन फसल ऋण प्राप्त करने वाले कृषकों की फसलों का बीमा संबंधित बैंक द्वारा किया जायेगा।  अऋणी कृषक अपनी अधिसूचित फसलों का बीमा, बैंक, लोक सेवा केन्द्र एवं कार्यरत बीमा कंपनी के अधिकृत एजेंट के माध्यम से करवा सकते है। अऋणी कृषकों हेतु आवश्यक दस्तावेज में फसल बीमा प्रस्ताव फार्म, शासन द्वारा मान्य दस्तावेजों में आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड, समग्र आईडी, ड्रायविंग लायसेन्स, भू अधिकार पूस्तिका, पटवारी या ग्राम पंचायत सचिव द्वारा जारी बुवाई प्रमाण आवश्यक है। समस्त ऋणी व अऋणी कृषकों हेतु आधार कार्ड अनिवार्य तथा मोबाइल नम्बर वांछित रहेगा। ऋणी कृषक भाई अपनी फसलों का बीमा नहीं कराना चाहते है, वे बीमांकन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2020 से 7 दिवस पूर्व अर्थात 24 जुलाई तक संबंधित बैंक में लिखित में आवेदन कर निर्धारित प्रपत्र भरकर योजना से बाहर जा सकते है।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 14 जुलाई

$
0
0
 पारा मे दो दिन मे निकले दो कोरोना पाजिटिव सो से भी ज्यादा लोगो के लिए सेम्पल

पारा । कांेविड 19 कोरोना के मरीज लगातार पारा नगर मे बढते ही जा रहे। नगर के सदर बाजार मे शुक्रवार को निकले तीन कोरोना पाजिटिव के बाद शुक्रवार को एक होटल व्यवसाई की रिर्पोट पाजिटिव आई तो सोमवार को सुबह फिर एक ओर पाजिटिव रिर्पोट आने से नगर मे भय व्याप्त हे। हालत यह हेकि नगर मे अब हर व्यक्ति एक दुसरे को शंका कि नजर से देखने लगा हे। कोरोना वायरस को लेकर नगर मे अभी तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा सो से भी ज्यादा सेम्पल लिए जा चुके हे। नगर के सदर बाजार मे प्रतिदिन कन्टेन्टमेंट झोन का इलाका बढता ही जा रहा हे। विगत तीन दिन मे जेन मंदिर से शुरुहुआ कन्टैटमेंन झोन बैक आफ बडोदा कि शाखा तक व बफर झोन नगर के बसेर चोक तक पहुच गया है। बावजुद इसके नगर मे सोसल डिस्टेंसीग का पालन नही के बारबर किया जा रहा हे। शनिवार कि देर रात निकले कोरोना पाजिटिप होटल व्यवसाई ने बफर झोन मे होने बाद भी अपने घर व दुकान का फायदा उठाते हुए पोहे कचोरी बनाडाली बाद उसने कितने लोगो को इसे बंाटा इसकी कोई गणना नही हे। बाद मे रात्री मे उक्त होटल व्यवसाई कि कोरोना से संक्रमीत होने रिर्पोट आई। वही होटल से प्रतिदिन चाय नाश्ता करने वाले व दुध लेजाने वाले मे दहशत है। लाॅक डाउन के दोरान भी घर दुकान एक ही होने व उचे रसुख का फायदा उठाते हए एक दिन भी अपना व्यवसाय बंद नही किया। वही आज सोमवार की सुबह नगर के मिलनसार युवा मिडीयाकर्मी कि रिर्पोट भी पाजिटिव आई है। हालांकि यह संक्रमण उनको कहा से आया यह एक विचारणय प्रश्न हे। वर्तमान हालत देख कर व लगातार आ रही पाजिटिव रिर्पोट को देख कर ऐसा लग रहा हे। कि कही पारा नगर भी कोरोना के ढेर पर तो नही बेठा है।
फोटो-1-बसेर चौक के समीप बनाया बफर झोन ।

झाबुआ विधानसभा के विकास हेतु कटिबद्व है - कांतिलाल भूरिया

झाबुआ । झाबुआ विधानसभा के सम्पूर्ण विकास हो इस हेतु कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि होने के नाते मैं अपने वचन पर कायम हूं तथा विकास हेतु कटिबद्व हॅंू। सम्पूर्ण विधानसभा का विकास बिना किसी भेदभाव के किया जावेगा। श्री भूरिया ने बताया कि उक्त भवन की मांग लम्बे समय से चल रही थी प्रदेश के तत्कालीन कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री कमलनाथजी ने उक्त भवन की स्वीकृति प्रदान की थी।   उक्त बात झाबुआ विधानसभा के उदयगढ जनपद पंचायत के बोरी ग्राम में बालक प्राथमिक शाला भवन के भूमी पूजन करते हुए क्षेत्रिय विधायक कांतिलाल भूरिया ने कहा । उल्लेखनिय है कि झाबुआ विधानसभा अन्तर्गत बोरी ग्राम में आज कांतिलाल भूरिया ने 14.21 लाख के बालक प्राथमिक विघालय के भूमीपूजन कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे उक्त कार्यक्रम में जनपद पंचायत उदयगढ के प्रधान मनीबाई अजनार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि कांतिलाल भूरिया जी के नेतृत्व में बोरी सेक्टर की झाबुआ विधानसभा के अन्तर्गत आने वाली सभी 17 ग्राम पंचायतों के विकास कार्यो में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जावेगी। कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में कमलसिंह अजनार कमरू भाई ने अतिथियों का स्वागत किया एवं कार्यक्रम में ब्लाक कांग्रेस कमेटी के श्री मेथूभाई,वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री ठाकुर आदित्यसिंह बोरी, बंशीभाई बारिया सरपंच बोरी एवं रामू भाई, सोसाईटी अध्यक्ष श्री जगदीश बारिया, बंशी राठौर उपसरपंच,नसरू भाई कुण्डलवासा सहित  बोरी सेक्टर के जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित थे। अन्तः में सरपंच बंशीलाल बारिया द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।

दूर्भावना से ग्रसित होकर तत्कालीन एसडीओ  रेवेन्यू द्वारा पक्षपात पूर्ण तरिके से नवीन पटवारियो की व्यावहाकिर परीक्षा मे अनुत्तीर्ण करने पर पुनर्चाच की माग की गई । पटवारी संघ ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

झाबुआ । राजस्व अनुविभाग झाबुआ के नवीन पटवारियों की व्यावहारिक परीक्षा में दिये गये अंकों के पुनर्मूल्यांकन  तथा तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा दुर्भावनावश एवं दोषपूर्ण तरिके से अंक देकर अधिकतम पटवारियों को अनुत्तीर्ण करने तथा इस परीक्षा में अंकों का निर्धारण करने में पक्षपातपूर्ण एवं द्वेषपूर्ण तरीका अपनाये जाने के चलते तहसील झाबुआ, रामा, रानापुर के नवीन पटवारियों के भविष्य के साथ खिलवाड किया गया है । जिसे लेकर  सोमवार को मध्यप्रदेश पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष एव प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेश मुलेवा के नेतृत्व में पटवारियों के प्रतिनिधि मंडल जिसमें तहसील अध्यक्ष नानुराम मेरावत, सुरेन्द्र चैहान, अर्जुन मेडा, नीलेश पाटीदार जगदीश चैहान, पूजा ओसारी , रिंकु ठाकुर, अनिता मुजाल्दा, रूचिका चैहान, हेमलता बामनिया, निलेश अखाडे, सहित झाबुआ रामा रानापुर के सभी नवीन पटवारी की उपस्थिति मे कलेक्टर प्रबल सिपाहा को  ज्ञापन सौपा गया । ज्ञापन में उल्लेखित किया गया है कि झाबुआ के राजस्व अनुभाग झाबुआ अन्तर्गत तहसील झाबुआ, रामा, रानापुर मे नवीन पटवारियो को व्यवहारिक परीक्षा मे दोषपूर्ण तरीके से अंक देकर ज्यादातर पटवारियो को अनुतीर्ण कर दिया है। इस परीक्षा मे अंको का निर्धारण करने मे पक्षपात एवं द्वेषपूर्ण तरीका अपनाया गया है जिसके बारे मेज्ञापन मे कहा गया है कि यह कि जिला झाबुआ की तहसील पेटलावद,थांदला,मेघनगर के नवीन पटवारी व्यवहारिक परीक्षा मे सर्वोच्च अंको के साथ शत प्रतिषत परीक्षार्थी उतीर्ण हुए है जबकि अनुभाग झाबुआ की तहसील झाबुआ, रामा, रानापुर के नवीन परीक्षार्थी पटवारियो को व्यवहारिक परीक्षा मे न्यूनतम उतीर्णाक (अजा,अजजा के लिये 40 प्रतिशत अन्य पिछडा वर्ग, सामान्य वर्ग के लिये 50 प्रतिशत अंक) से भी कम अंक देकर ज्यादातर परीक्षार्थियो को अनुुतीर्ण किया गया जो कि भेदभाव पूर्ण प्रतीत होता है। ज्ञापन मे  उल्लेखित किया गया है कि व्यावहारिक परीक्षा मे अंको का विभाजन कार्य पद्वति एवं कार्य कुशलता को लेकर किया जाता है। जिसके पालन मे नवीन पटवारियो द्वारा अधिकारियो द्वारा दिये गये समस्त आदेशो का अक्षरशः पालन समय-समय पर किया गया यथा-प्रषिक्षण अवधि मे ही निर्वाचक नामावली का सुधार हो या विधानसभा व लोकसभा निर्वाचन तथा प्रदेष मे एक मात्र विधानसभा उपनिर्वाचन 2019 झाबुआ मे मशीन कमीशनिंग से लेकर निर्वाचन संबधित सौपे गये समस्त कार्य साम्रगी लाने जमाने मतदान दलो को साम्रगी वितरण एवं मतदान दलो को उनके मतदान केन्द्र तक पहुचाने हेतु वाहन प्रभारी का दायित्व तत्परता पूर्वक किया गया वही विभागीय दायित्वो का निर्वहन भी सम्पूर्ण निष्ठा के साथ किया गया राजस्व न्यायालयो के प्रकरणो मे प्रतिवेदन, सीमांकन, राजस्व अभियान के साथ विभिन्न पर्व त्यौहारो पर कानून व्यवस्था मे ड्यूटी  जैसे अति संवेदनशील कार्यो मे दिनरात कार्य किया गया। पटवारियो द्वारा विभागीय कार्य जैसे फसल गिरदावरी,फसल कटाई प्रयोग, पी.एम. किसान सम्मान निधि आदि कार्य निर्धारित समय मे सफलतापूर्वक पूर्ण किये गये। व्यवहारिक परीक्षा के लिये भी निर्धारित समस्त कार्यो को लगन एवं निष्ठा से पूर्ण कर निर्धारित फाईल तैयार कर प्रस्तुत की गई है परन्तु झाबुआ अनुभाग के पटवारियो के इन कार्यो की अनदेखी कर द्वेशपूर्ण तरीके से अंको का विभाजन किया गया है। जो कि नवीन पटवारियो का भविष्य खराब करने की कोशिश प्रतीत होती है। झाबुआ अनुभाग के पदस्थ पटवारियो मे से कुछ पटवारियो ने आ्नलाईन परीक्षा मे मध्य प्रदेश की प्रावीण्य सूची मे स्थान अर्जित किया है इतने योग्य परीक्षार्थियो को व्यवहारिक परीक्षा मे न्यूनतम उर्तीणांक से भी कम अंक देकर अनुतीर्ण किया गया है जो कि अपने आप मे किसी भी स्तर पर व्यवहारिक प्रतीत नही होता है। प्रस्तुत ज्ञापन मे कलेक्टर से  माग की गई है कि उक्त प्रकरण मे की गई द्वेषपूर्ण कार्यवाही को निरस्त करते हुए किसी वरिष्ठ अधिकारी द्वारा पुनर्जांच करवाकर परीक्षार्थियो के अंक निर्धारण कराया जावे ताकि अनुभाग झाबुआ के सभी नवीन पटवारियो के भविष्य के साथ न्याय हो सके। कलेक्टर श्री सिपाहा ने ज्ञापन में कार्रवाही करने का आश्वासन दिया  

नवोदय विद्यालय थांदला  में मनाया गया वन महोत्सव कार्यक्रम वृक्ष जीवन का आधार - प्राचार्य एन एल झरिया

थांदला । जवाहर नवोदय विद्यालय थांदला में रविवार को वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एन एल झरिया सहित वन विभाग के रेंज ऑफिसर रोहित चतुर्वेदी, प्रेमसिंह नायक सहित टिमरवानी के सभी सदस्य उपस्थित थे।प्राचार्य झरिया ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का का आधार है। रेंज ऑफिसर चतुर्वेदी ने बताया कि वन महोत्सव भारत सरकार द्वारा जुलाई माह के पहले सप्ताह में वृक्षारोपण को प्रोत्साहन देने के लिए मनाया जाता है। कुछ वर्षों में वृक्षों की लगातार कटाई होने से वातावरण का संतुलन बिगड़ गया है। मौसम में काफी परिवर्तन आया है जिसे लगातार तापमान में वृद्धि हुई है अतः अपनी धरती को बचाने के लिए हमें वृक्ष लगाना जरूरी है।इस कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के सबसे सीनियर शिक्षक अनिल पाटिल और कार्यक्रम संयोजन संतोष चैरसिया ने किया। मौके पर विद्यालय  शिक्षक महेश बिरला , अनिल कुमार , लोकेन सिंह, देशराज, पुरुषोत्तम शर्मा, मनीषा शास्त्री, अंजली चैरसिया, नीलम निमामा ने कार्यक्रम में भाग लिया और सभी ने एक एक वृक्ष लगा के कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

टोटल लाॅक डाउन का रहा व्यापक असर  नही खुली दुकाने

झाबुआ। जिलें में रविवार के दिन किया गया संपूर्ण लॉकडाउन का व्यापक असर देखने को मिला है। जिले सहित नगर गाँव में भी समस्त दुकाने बंद रही लोगों की आवाजाही बंद रही। जिला कलेक्टर ने भी पूरे जिले का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। विधानसभा क्षेत्रों में एसडीएम एसडीओपी पुलिस व स्थानीय अधिकारियों ने कानून व्यवस्था बनाये रखी। थांदला में एसडीएम एसडीओपी के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा पूरे गांव में चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी गई बिना मास्क निकलने वाले आमजन को मास्क लगाने की हिदायत दी गई। वही बाहर से आने जाने वालों से भी कड़ी पूछताछ की गई। रविवार का लॉकडाउन को देखते हुए एक दिन पहले ही नगर में मुनादी करवा दी गई थी जिससे आसपास के ग्रामीण भी बाजारों में नहीं आए। लगातार कोरोना के मरीज जिले में बढ़ते जा रहे हैं जिसको देखते हुए कई व्यापारी व नगर के साथ ग्रामीण जन लॉकडाउन बढ़ाने की चर्चा कर रहे हैं। कई ग्रामीणों का मानना है कि कोरोना की चेन को रोकने के लिए जिला कलेक्टर को साप्ताहिक लॉकडाउन कर देना चाहिए।

जिले में 50 हुए कोरोना के मरीज -  थांदला में भी निकले एक साथ तीन पॉजिटिव 

jhabua news
झाबुआ।  झाबुआ जिला कोरोना संक्रमित मरीजों का हब बनता जा रहा है। बीते एक सप्ताह में एक के बाद एक जिलें सहित थांदला, बामनिया, पेटलावद, राणापुर, पारा से 50 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। बावजूद इसके जिला कलेक्टर जिले की स्थिति को लेकर ज्यादा गम्भीर नही दिखाई दे रहे है यही वजह है कि पॉजिटिव मरीजों के क्षेत्रों को औपचारिक रूप से बन्द किया गया है जबकि यहाँ से लोगों का आवागमन अभी भी चालू है। दूसरी ओर स्वास्थ्य प्रबन्धन द्वारा मीडिया में पहले जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है लेकिन संक्रमित लोगों को भी मीडिया के माध्यम से ही पता चल रहा है।जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सम्पूर्ण झाबुआ जिले में कोरोना के 50 केस सामने आए है जबकि इनमें से दो की मौत हो चुकी है वही इनमें से 18 का ठीक होना राहत भरी खबर है, इस तरह वर्तमान में 30 केस एक्टिव है। दो मृत व्यक्तियों में एक माइनर अटेक से मरने की खबर है। जिला प्रशासन कि ओर से कोरोना संक्रमित परिवारों के सेम्पल लिए गए है वही उन्हें होम कोरन्टीन कर दिया गया है वही उनके रहने वाले स्थान को भी सील कर दिया गया है। थांदला की स्थिति भी बिगड़ी थांदला में एक ही दिन में तीन कोरोना मरीज मिलने के बाद भी प्रशासन ने कोई खास इंतजाम नही किये है। नगर के लोग अभी भी इन कंटेन्मेंट क्षेत्र से आना जाना कर रहे है वही नगर में भी मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंश को लेकर किसी तरह का पालन होते नही दिख रहा है। जबकि नगर के तीन मरीजों में एक थांदला स्वास्थ्य विभाग का वार्ड बॉय का पॉजिटिव आना चिंताजनक हो सकता है।

आचार्यश्री 108 श्री प्रमुख सागर जी महाराज ने पत्रकारों को दिया मंगल आशीर्वाद - आईजा के प्रदेश महासचिव राजकुमार हरण हुए सम्मानित
       
jhabua news
झाबुआ।  पत्रकार की कलम सरस्वती की कलम है, आप लोग हमारी वाणी को आप अपनी लेखनी एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से घर-घर में पहुंचा कर जिस कुशलता के साथ अपने दायित्व का निर्वाह कर रहे हैं वह प्रशंसनीय है ।।    उक्त विचार जावरा में प्रथम बार चातुर्मास कर रहे हैं अहिंसा  तीर्थ के प्रणेता आचार्यश्री 108 श्री प्रमुख सागर जी महाराज ने दिगंबर जैन मांगलिक भवन में प्रेस क्लब जावरा के सदस्यों से एक चर्चा के दौरान व्यक्त किए।।     आपने कहा कि पत्रकार देश की रीढ़ की हड्डी होता है देश की स्वतंत्रता से लेकर आज तक जो भी क्रांति आई है या समाज में सुधार आया है उस में महत्वपूर्ण योगदान मीडिया कर रहा है मेरे गुरू दिवाकर आचार्य श्री 108 पुष्पदंत सागर जी महाराज का भी मीडिया से बहुत अच्छा संपर्क था। आज केस लोचन के तत्काल  बाद ही आप प्रेस से रूबरू हुए सभी पत्रकारों को आपने मंगल आशीर्वाद प्रदान किया। तथा अपने कर कमलों से रोग व्याधि विनाशक रक्षा कवच प्रदान किया तथा उनका  बहू मान भी किया। इस अवसर पर आप ने चीनी वस्तुओं के बहिष्कार की बात भी कही तथा कहा कि हमें अपने देश को आगे बढ़ाना है अवसर आ गया है कि हम स्वयं  आत्मनिर्भर बनें और चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करें आपने कहा कि आज की युवा पीढ़ी धर्म से   विमुक्त नहीं हुई है इनको सही मार्गदर्शन देने की नितांत आवश्यकता है। वर्तमान प्रतिस्पर्धा का युग है धन बड़े लेकिन मानव में अहंकार या अभिमान नहीं आना चाहिए आपने सभी प्रश्नों का बहुत ही संतोषप्रद सम्मानजनक हल बताया । इस अवसर पर प्रेस क्लब जावरा के परामर्शदाता अभय सुराणा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए गुरु की महतापर प्रकाश डाला तथा आह्वान किया कि जावरा की इस पावन भूमि पर आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर जी महाराज का चातुर्मास ऐतिहासिक हो तथा हम सबका कल्याण हो । हुमड दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष श्री रितेश जैन ने संचालन किया इस अवसर पर  चातुर्मास समिति के अध्यक्ष एवं निर्मित होने जा रहे हैं  अहिंसा तीर्थ  में भूमि दान दाता एव 21 लाख से अधिक की राशि का सहयोग करने वाले श्री महावीरजी मादावत का प्रेस क्लब जावरा के  अध्यक्ष संजय चैधरी परामर्शदाता अभय सुराणा सचिव राजकुमार हरण ने अपने सभी साथीयो की उपस्थिति में उनका  सम्मान किया इस अवसर पर दिगंबर समाज के अध्यक्ष पवन पाटनी, हुमड समाज के अध्यक्ष रितेश जैन पारस गंगवाल सहित कई गणमान्य नागरिक  एवं महिला मंडल की अनेक सदस्य उपस्थित थे। उक्त जानकारी आईजा प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर ने दी।

फसल को नुकसान पहुंचाने एवं तलवार एवं पत्थर से मारपीट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार न्यायालय ने भेजा जेल

थांदला । न्यायालय प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रितु श्री गुप्ता  ने  फरियादी दूलेसिंह एवं उसके छोटे भाई मन्नू के साथ मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाने वाले तीन आरोपी मुकेश भूरिया तथा हवसिंह पिता दलिया भूरिया  एवं कड़वा पिता हवसिंग भूरिया को जेल भेजा। मीडिया सेल प्रभारी थांदला वर्षा जैन ने बताया कि  दिनांक 19 ध्06ध्2020 को दिन के 04रू00 बजे ग्राम मादलदा में फरियादी दूलेसिंह के घर के सामने दूलेसिंह एवं उसके छोटे भाई मन्नु के साथ तीनों आरोपी ने गाली गलौज कर तलवार एवं पत्थर से मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाई एवं फरियादी के खेत पर ट्रैक्टर चलाकर उगती हुई  फसल को नुकसान पहुंचाया।  फरियादी की रिपोर्ट पर थाना थांदला द्वारा तीनों आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 215 ध्20 धारा294,324,326,506,427भादवी के अंतर्गत अपराध कायम किया गया। पुलिस द्वारा आज तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर  न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय द्वारा तीनों आरोपी को न्यायिक निरोध में जिला जेल झाबुआ भेजा गया। राज्य की ओर से प्रकरण का संचालन सहायक जिला अभियोजन अधिकारी रवि प्रकाश राय द्वारा किया गया।

अंशकालीन सफाईकर्मी पद के लिए आवेदन आमंत्रित

झाबुआ। नियमित साफ सफाई के लिए कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ए.डी.आर. सेन्टर झाबुआ के लिए 1 पद, नवनिर्मित ए.डी.आर.,मीडिएशन सेन्टर तहसील पेटलावद एवं थांदला के लिए 1-1 पद इस प्रकार कुल 3 रिक्त पद अंशकालीन सफाई कर्मी की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए विहित प्रारूप में आवेदन पत्र 20 जुलाई 2020 सांय 5 बजे तक आमंत्रित किये जाते है। उक्त नियुक्ति अंशकालीन होकर किसी भी परिस्थिति में नियमित सेवा एवं शासकीय सेवा के अंतर्गत नही मानी जाएगी। कार्य असंतोषजनक होने पर नियुक्ति निरस्त  की जा सकेगी। उक्त सफाई कर्मचारी को मासिक पारिश्रमिक ए.डी.आर, मीडिएशन सेन्टर भवन की नियमित साफ सफाई के लिए राशि 1500, या 3000 तक अथवा नियमानुसार भुगतान किया जावेगा। साफ-सफाई में पूर्व अनुभव रखने वाले योग्य आवेदकों को प्राथमिकता दी जावेगी। साक्षात्कार चयन समिति द्वारा किया जावेगा। जिसकी सूचना अभ्यर्थियों को आवेदन के अंतिम तिथि के पश्चात कार्यालय के नोटीस बोर्ड पर चस्पा कर दी जावेगी। इन पदों के लिए 1 जनवरी 2020 को न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रहेगी। आवेदन पत्र के साथ स्वयं के पते लिखे हुए एक लिफाफा जिस पर पांच रूपये का डाक टिकट लगा हो, आवश्यक रूप से चस्पा किया जावें। आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, स्थायी जाति प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी, मूल निवासी प्रमाण पत्र, आयु संबंधी प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रति आवश्यक रूप से संलग्न की जावें।

मधुबनी : अपर समाहर्ता ने बेनीपट्टी अनुमंडल में नदियों के जलस्तर का निरीक्षण किया।

$
0
0
adm-inspact-river-madhubani
मधुबनी 15, जुलाई, :जिला पदाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे के निर्देश पर अपर समाहर्ता ने आज बेनीपट्टी अनुमंडल के सैलघट ,चैनपुरा एवम् बसैठ नदियों के जल स्तर का मुआयना किया।अपर समाहर्ता के अनुसार सभी नदियों का जल स्तर सामान्य है । अपर समाहर्ता ने अंचल अधिकारी  को जल स्तर पर निरंतर नजर बनाए रखने  एवम् स्थिति से जिला प्रशासन को अवगत कराते रहने का निर्देश दिया।

मधुबनी : लाॅक डाउन का सख्ती से पालन कराने कानिर्देश

$
0
0
madhubani-dm-order-for-lock-down
मधुबनी 15, जुलाई, : जिला पदाधिकारी डाॅ0 निलेश रामचन्द्र देवरे ने आगामी 16 जुलाई से 31 जुलाई तक राज्य में होने वाले लाॅक डाउन का जिला में अनुपालन सुनिचित कराने हेतु सभी अनुमण्डलाधिकारियो एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारियो को निदेशित किया है कि वे अपने-अपने बी0डी0ओ0, सी0ओ0, एस0एच0ओ0 के साथ मिटिंग कर रणनीति आवश्यक तैयार कर लेगें। जिला पदाधिकारी राज्य सरकार के इस निर्णय को कोविड-19 के संक्रमण के चैन तोड़ने के लिए इसे अंतिम अवसर मानते हुए बेहद कड़ाई से लाॅक डाउन का अनुपालन कराने हेतु सभी पदाधिकारियों को आदेश दिया है।

महिलाओं की सुरक्षा के लिए उठाये गए क़दमों के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद्

$
0
0
woman-thanks-to-shivraj
ग्वालियर की विभिन्न महिला सामाजिक संस्थाओं ने प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश की बच्चियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए तत्परता से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किए गए कार्यों के लिए महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन के नाम धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन ग्वालियर संभाग कमिश्नर बीएम ओझा के कार्यालय में जाकर महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के नाम से दिया गया। हाल ही में भोपाल में प्यारे मियां नामक व्यक्ति द्वारा नाबालिग बच्चियों से हाई प्रोफाइल पार्टियों में बुलाकर यौन शोषण करवाया जाता था। इसका पर्दाफाश होने पर माननीय शिवराज सिंह चौहान द्वारा सख्त कार्यवाही की गई । समाजसेवी नीरू सिंह ज्ञानी ने कहा माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हमेशा से ही प्रदेश की बहनों के लिए, महिलाओं और बच्चियों‌ के सुनहरे भविष्य की चिंता की है। नीरू सिंह ज्ञानी ने बताया प्यारे मियां जैसे व्यक्ति पर सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए ताकि हमारी बच्चियों का सार्थक विकास हो सके और  खुली हवा में बिना भय के सांस ले सकेंगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जो तत्परता से इस पर कार्यवाही की उसके लिए हम स्वागत करते हैं। ज्योति चौहान ने कहा की जो व्यक्ति अपनी बहनों और बेटियों के नाम पर ऐसी नीच काम कर रहा हो उसको बख्शा नहीं जाना चाहिए। ब्रिलियंट स्टार एजुकेशन सोसायटी की चेयरपर्सन शकुन्तला परिहार ने कहा विगत दिवस भोपाल में प्यारे मियां नाम के व्यक्ति द्वारा जो वहशियत का कृत्य चलाया जा रहा था ।जितनी भी निंदा की जाए वो कम ही है ।ऐसे लोगों के कारण ही हमारी बेटियां आज अपने आपको असुरक्षित महसूस करती है। इस अवसर पर लायंस कलब शायन की अध्यक्ष सतविंदर कौर सेठी ने बताया कि समाज में बेटियां ही हमारे देश का भविष्य है और ऐसी कृतियों को रोकना बहुत आवश्यक है।शिवराज सिंह चौहान को हम इस कार्यवाही के लिए धन्यवाद देते है। ज्ञापन देने वालों में  संस्थाओं में   स्वराज माथुर संस्थापक सस्वर्गीय गजाधर माथुर शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति,जन उज्ज्वल सोसायटी ,ब्रिलियंट स्टार सोसायटी,ज्योति भावना महिला कल्याण समिति,लायंस क्लब एवं विभिन्न संस्थाओं से वंदना कौर,आशा गुप्ता अर्चना शर्मा ,शोभा यादव ,शैलजा तिवारी ,आदि ने ज्ञापन दिया।

बिहार : करीब एक करोड़ छात्र कभी शिक्षा की ओर नहीं लौट पाएंगे.

$
0
0
परिवारों की आर्थिक रूप से मदद करने के लिए छात्रों को पढ़ाई छोड़ कम उम्र में ही नौकरियां शुरू करनी होंगी। ऐसी स्थिति में लड़कियों की जल्दी शादी भी कराई जाएगी और करीब एक करोड़ छात्र कभी शिक्षा की ओर नहीं लौट पाएंगे......
educaation-lost-bihar
गया।बिहार में गैर सरकारी संस्था प्रगति ग्रामीण विकास समिति कार्यशील है। इसे ‘सेव द चिल्ड्रन‘ नामक दाता संस्था से सहयोग मिला। इसके सहयोग से गया जिले के मानपुर और खिंजरसराय प्रखंड में कार्य किया। प्रखंड में रहने वाले बच्चे किसी कारणवश बीच में ही पढ़ाई छोड़ दिये और परिवार के लिए आमदनी का जरिया बन गए तो ऐसे बच्चों  को पुनः स्कूल में दाखिला दिलाने में कार्यशील थे।   इस बाबत प्रगति ग्रामीण विकास समिति के सचिव प्रदीप प्रियदर्शी का कहना है कि यह सब का मूल कारण गरीबी है, और अब जो बच गया है, वह महामारी कोरोना मार दे रही है। ‘सेव द चिल्ड्रन संस्था‘ के संयुक्त राष्ट्र के डाटा का हवाला देते हुए सचिव प्रदीप प्रियदर्शी ने कहा कि अप्रैल 2020 में दुनिया भर में 1.6 अरब बच्चे स्कूल और यूनिवर्सिटी नहीं जा सके। यह दुनिया के कुल छात्रों का 90 फीसदी हिस्सा है। आगे कहते है, ‘मानव इतिहास में पहली बार वैश्विक स्तर पर बच्चों की एक पूरी पीढ़ी की शिक्षा बाधित हुई।‘ इसके परिणामस्वरूप जो आर्थिक तंगी देखी जाएगी, उसके कारण आने वाले वक्त में स्कूलों के एडमिशन पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। इतना ही नहीं, अब 9 से 11 करोड़ बच्चों के गरीबी में धकेले जाने का खतरा भी बढ़ गया। उन्होंने कहा कि बच्चों के अधिकारों के लिए काम करने वाली ब्रिटेन की संस्था ‘सेव द चिल्ड्रन‘ का भी कहना है कि कोरोना महामारी ने एक ‘अभूतपूर्व शिक्षा आपातकाल‘ खड़ा कर दिया है जिसके कारण करोड़ों बच्चों से शिक्षा का अधिकार छिन जाएगा।

उन्होंने चिंता व्यक्त की है कि परिवारों की आर्थिक रूप से मदद करने के लिए छात्रों को पढ़ाई छोड़ कम उम्र में ही नौकरियां शुरू करनी होंगी। ऐसी स्थिति में लड़कियों की जल्दी शादी भी कराई जाएगी और करीब एक करोड़ छात्र कभी शिक्षा की ओर नहीं लौट पाएंगे। संस्था के संचालकों ने चेतावनी दी है कि निम्न और मध्यम आय वाले देशों में 2021 के अंत तक शिक्षा बजट में 77 अरब डॉलर की कमी आएगी।वहीं इस संदर्भ में ‘सेव द चिल्ड्रन‘ की सीईओ इंगेर एशिंग बताती हैं, ‘करीब एक करोड़़ बच्चे कभी स्कूल नहीं लौटेंगे। यह एक अभूतपूर्व शिक्षा आपातकाल है और सरकारों को तत्काल शिक्षा में निवेश करने की जरूरत है। लेकिन हम बहुत ही बड़े बजट कटौतियों का जोखिम देख रहे हैं। इससे गरीब और अमीर का मौजूदा फासला और भी बढ़ जाएगा और लड़के -लड़कियों का फर्क भी।‘

‘सेव द चिल्ड्रन‘ ने सरकारों और दानकर्ताओं से अपील की है कि स्कूलों के दोबारा खुलने के बाद वे शिक्षा में और निवेश करें और तब तक डिस्टेंस लर्निंग को प्रोत्साहित करें। एशिंग का कहना है, ‘हम जानते हैं कि गरीब बच्चों को इसका सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। वे पहले ही हाशिए पर थे। इस बीच पिछले आधे अकैडमिक साल से डिस्टेंस लर्निंग या किसी भी तरह से शिक्षा तक उनकी पहुंच ही नहीं है।‘ उन्होंने लेनदारों से कम आय वाले देशों के लिए ऋण चुकाने की सीमा को निलंबित करने का भी आग्रह किया है, जिससे शिक्षा बजट में 14 अरब डॉलर बच सकेंगे। एशिंग के अनुसार, ‘अगर हमने शिक्षा संकट को शुरू हो जाने दिया तो बच्चों के भविष्य पर इसका बहुत बुरा असर होगा जो लंबे वक्त तक दिखेगा। दुनिया ने जो 2030 तक सभी बच्चों को शिक्षा का अधिकार दिलवाने का प्रण लिया था, वह कई सालों पीछे धकेल दिया जाएगा।‘ इन संस्थाओं के अनुसार इन 12 देशों के बच्चों पर खतरा सबसे ज्यादा हैः नाइजर, माली, चाड, लाइबेरिया, अफगानिस्तान, गिनी, मॉरिटानिया, यमन, नाइजीरिया, पाकिस्तान, सेनेगल और आयवरी कोस्ट। कोरोना महामारी शुरू होने से पहले भी दुनिया भर के करीब 26 करोड़ बच्चे शिक्षा से वंचित थे। अब कोरोना संकट के कारण, जिन बच्चों को शिक्षा मिल पा रही थी, उनसे भी यह छिन जाने का खतरा बन गया  है,।

कांग्रेस : किनारे पर जाती युवा सोच

$
0
0
कांग्रेस के लिए आत्ममंथन का समय

time-to-rethink-congress
गत दो लोकसभा चुनाव में शर्मनाक पराजय के बाद अभी तक के राजनीतिक इतिहास में अपने सबसे बड़े दुर्दिनों का सामना कर रही कांग्रेस पार्टी समूहों में विभाजित होकर अवनति के मार्ग पर बेलगाम बढ़ती जा रही है। यह समस्याएं उसकी खुद की देन हैं। इसलिए यह कहा जा सकता है कि वर्तमान में कांग्रेस की राजनीति में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इसके पीछे बहुत सारे कारण हो सकते हैं, लेकिन सबसे बड़ा कारण यह भी माना जा रहा है कि आज की कंग्रेस में स्पष्ट दिशा और स्पष्ट नीति का अभाव सा पैदा हो गया है। उसके जिम्मेदार नेताओं को यह भी नहीं पता कि कौन से मुद्दे पर राजनीति की जानी चाहिए और किस पर नहीं। इसी कारण कांग्रेस का जो स्वरूप दिखाई दे रहा है, वह अविश्वसनीयता के घेरे में समाता जा रहा है। कांग्रेस के प्रति इसी अविश्वास के कारण उसके युवा नेताओं को अपना राजनीतिक भविष्य अंधकारमय लगने लगा है। इसलिए कांग्रेस के युवा नेता अब कांग्रेस से ही किनारा करने की भूमिका में आते जा रहे हैं।

कांग्रेस के अंदर जिस प्रकार की दुरूहता की स्थिति बनी है, उसके पीछे एक बड़ा कारण यह माना जा सकता है कि गत तीन दशक से कांग्रेस लगातार अवनति के मार्ग पर अग्रेसित होती दिखाई दे रही है, ऐसी स्थिति में भविष्य में शिखर की राजनीति करने की महत्वाकांक्षा रखने वाले नेता सशंकित अपने सामने एक बड़ा प्रश्नचिह्न अंकित होते हुए देख रहे हैं। इसी कारण कांग्रेस का युवा वर्ग अपनी ही पार्टी से किनारा करने की मनःस्थिति की जाते हुए दिख रहे हैं। पहले मध्यप्रदेश में लंबे समय तक उपेक्षा का दंश भोगने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को गहरा आघात दिया था, उसके कारण कांग्रेस को अपनी राज्य सत्ता से हाथ धोना पड़ा। अब लगभग वैसी ही स्थिति राजस्थान में प्रादुर्भित होती दिखाई दे रही है। राजस्थान की रेतीली राह पर अशोक गहलोत की गति फिसलन की अवस्था में है। 

यह स्थिति जहां एक ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेतृत्व के प्रति अनास्था की धारणा को जन्म देने वाला कहा जा सकता है, वहीं यह भी प्रदर्शित कर रहा है कि राहुल गांधी युवाओं को आकर्षित करने में असफल साबित हुए हैं। इसमें उनकी अनियंत्रित बयानबाजी भी कारण है। हम जानते हैं कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार नहीं, बल्कि कई बार झूठे बयान दिए हैं, जिसमें वे माफी भी मांग चुके हैं। यह बात सही है कि झूठ के सहारे आम जनता को भ्रमित किया जा सकता है, लेकिन जब सत्य सामने आता है, तब उसकी कलई खुल जाती है। सबसे बड़ी विसंगति तो तब बनती है, जब अपने नेता के बयान को कांग्रेस के अन्य नेता समर्थन करने वाले अंदाज में निरर्थक रूप से पुष्ट करने का असफल प्रयास करते हैं। ऐसे प्रयासों से भले ही यह भ्रम पाल ले कि उसने केन्द्र सरकार को घेर लिया, लेकिन वास्तविकता यही है कि इसके भंवर में वह स्वयं ही फंसी नजर आती है।

पिछले दो लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जो राजनीतिक स्थिति बनी है, वह कांग्रेस को सबक देने के लिए काफी था, लेकिन इसके बाद भी अपनी शर्मनाक पराजय पर न तो कोई चिंतन ही किया है, और न ही उसने इस बात की जरूरत महसूस की। हां राहुल गांधी ने यह कहकर पार्टी का अध्यक्ष पद छोड़ दिया था कि अब पार्टी दूसरे किसी ऐसे व्यक्ति को अध्यक्ष बनाए जो गांधी परिवार से बाहर का हो, लेकिन यह बात ही हवाहवाई ही प्रमाणित हुई। यह ऐसे झूठ हैं जो कांग्रेस के लिए विनाशकारी साबित हो रहे हैं। राजस्थान कांग्रेस में चल रहे घमासान के कारण प्रदेश किस स्थिति में पहुंचेगी, यह शीघ्र ही पता चल जाएगा, लेकिन यह तो मानना ही होगा कि देश में कांग्रेस पार्टी के अंदर कहीं न कहीं विद्रोह करने की भावना परवान चढ़ती जा रही है। इसके लिए कांग्रेस अपनी कमियों को छिपाने के लिए भले ही भाजपा पर आरोप लगाने की राजनीति करे, लेकिन सत्य यह है कि इसके लिए कांग्रेस की कुछ नीतियां और वर्तमान में नेतृत्व की खामियां भी बहुत हद तक जिम्मेदार हैं। अभी फिर से सुनाई देने लगा है कि राहुल गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की मुहिम चल रही है। जो सीधे तौर पर जमीनी नेताओं को किनारे करने की राजनीतिक चाल है। मध्यप्रदेश के बाद अब राजस्थान में कांग्रेस सरकार के विदाई की तैयारी होने की स्थितियां निर्मित होने लगी हैं। राजस्थान में जमीनी राजनीति करने वाले सचिन पायलट बगावती स्वर मुखरित करने की मुद्रा में आ चुके हैं।

कांग्रेस की राजनीति का प्रिय शगल रहा है कि जिस नेता के हाथों में शक्ति आ जाती है, वह अपना एक नया गुट बनाने की कवायद करने में लग जाता है, साथ ही अपने लिए खतरा बन सकने वाले नेताओं को किनारे करने की भी राजनीति प्रारंभ हो जाती है। उल्लेखनीय है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट के नाम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए भी उठ चुके हैं। यह स्वाभाविक रूप से यही संकेत करते हैं कि इन दोनों नेताओं में काबिलियत है। जिसे कांग्रेस नेतृत्व पहचानने में असमर्थ साबित हुआ है। हमें यह भी स्मरण होगा कि कांग्रेस आलाकमान ने गत विधानसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रमुख चेहरे के रूप में प्रस्तुत किया था, लेकिन बाद की राजनीति में उनको किनारे कर दिया और कमलनाथ सत्ता के शिखर पर पदासीन हो गए। इसी प्रकार की स्थिति राजस्थान में अशोक गहलौत के साथ बनी, जिसमें सचिन पायलट को किनारे किया गया। लगभग डेढ़ साल तक सचिन पायलट ने अपमान का घूंट पीकर राजनीति की। और अब परिणाम सामने हैं।

बूढ़ी सोच ज्यादा दिनों तक नहीं उठाई जा सकती है, पहले मध्य प्रदेश में और अब राजस्थान में बगावत की जो सुर मुखर होकर सामने आए हैं उससे यह तो साफ हो गया है कांग्रेस में शीर्ष नेतृत्व किसी भी तरह का बदलाव नहीं चाहता है। बहरहाल राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार संकट में है और अगर वह संकट से उबर भी जाती है तो आने वाले दिनों में उसके भविष्य पर खतरा मंडराता ही रहेगा। राजस्थान में सचिन पायलट मुख्यमंत्री पद के दावेदार थे, लेकिन उन्हें दरकिनार कर राज्य की कमान गांधी परिवार के पुराने दरबारी अशोक गहलोत को सौंप दी। देश की राजनीति में भाजपा के उभार और विशेषकर 2014 के बाद की राजनीतिक परिस्थितियों पर नजर डालें तो यह स्पष्ट हो जाता है कि अपनी ही गलतियों के कारण कांग्रेस सत्ता से हाथ धोना पड़ा। यही नहीं वह निरंतर कमजोर होती गई और जनता के बीच अपने विश्वास को भी बचाकर नहीं रख सकी।

मध्यप्रदेश और राजस्थान की घटनाक्रमों से यह संदेश तो गया है कि पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र और अनुशासन पूरी तरह खत्म हो गया है। सवाल यह है कि मतदाताओं ने क्या इसी दिन को देखने के लिए राजस्थान में कांग्रेस को चुना था। ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ जो हुआ, वही राजस्थान में सचिन पायलट के साथ हुआ। संभावना यह भी है कि आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में भी इसी इतिहास को न दोहरा दिया जाए क्योंकि वहां भी भूपेश बघेल और सिंह देव सिंह के बीच तनातनी की खबरें सामने आ रही हैं। राज्यों में कांग्रेस के भीतर क्या हो रहा है, शीर्ष नेतृत्व इससे बेखबर है या फिर आंख, मुंह और कान बंद करके बैठा हुआ है। राहुल गांधी जिनसे पार्टी के युवाओं को उम्मीदें हैं, राजस्थान में हो रही उठापटक के बीच अब तक सामने नहीं आए हैं। उनकी पूरी ऊर्जा इस पर खर्च हो रही है कि मोदी सरकार पर ट्वीट के जरिए कैसे निशाना साधा जाए। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी की नींद भी तब टूटती है जब पानी सिर से ऊपर गुजर जाता है। कहा जा रहा है सचिन पायलट ने अपने कदम बढ़ाने से पहले अपनी बात आलाकमान तक पहुंचाने की कोशिश की लेकिन उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया गया। अंतत: उन्हें बगावत जैसा कदम उठाना पड़ा।





suresh hindusthani

सुरेश हिंदुस्थानी, वरिष्ठ पत्रकार
सम्पर्क : 9770015780
(लेखक वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक एवं पत्रकार है)

बिहार : होम आइसोलेट हुए लोगों की भी होगी स्वास्थ्य विभाग से निगरानी : मंगल पांडेय

$
0
0
home-isolation-servilance-mangal-pandey
पटना ( आर्यावर्त संवाददाता) बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार हो रहे इजाफे के बीच स्वास्थ्य विभाग में स्थिति की गहन समीक्षा उच्चधिकारियों के साथ करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने आइसोलेशन व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। साथ ही होम कोरेंटाइन हुए 922 लोगों की जिला स्तर पर दूरभाष से माॅनिटरिंग करने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि राज्य में तीन प्रकार के आइसोलेशन सेंटर मौजूद हैं, उसकी भी गहन समीक्षा की गयी। इसके अलावा आइसोलेशन सेंटर के भीतर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 441 कोविड केयर सेंटर, 74 डेडिकेटेड कोविड सेंटर बनाये गये हैं। इसके अलावा 4 डेडिकेटेड कोविड अस्पताल क्रमशः एनएमसीएच, पटना, एएनएमसीएच, गया, एम्स, पटना एवं जेएलएनएमसीएच, भागलपुर को बनाया गया है। इसके अलावा अन्य छह सरकारी मेडिकल काॅलेज सह अस्पताल में भी सौ-सौ बेड कोविड मरीजों के लिए तैयार किये जाने का भी निर्देश समीक्षा बैठक में दिया गया। उन्होंने बताया कि सभी संस्थानों में कोरोना मरीजो की माॅनिटिरिंग का निर्देश भी स्वास्थ्य समिति को दिया गया है। साथ ही इन सभी आइसोलेशन सेंटर में मरीजों के लिए भोजन, पेयजल एवं साफ-सफाई आदि की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ ऑक्सीजन सिलेंडर, पल्स ऑक्सिमीटर, इन्फ्रा रेड थर्मामीटर तथा जरूरी दवाओ के भंडारण का भी निर्देश दिया गया है। राज्य में अब कोरोना की जांच का विस्तार 55 केंद्रों पर किया गया है। उन्होंने बताया कि अभी प्रतिदिन 10 हजार सैंपलों की जांच हो रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि वर्तमान में 39 हजार 517 बेड की तैयारी विभिन्न आइसोलेशन केद्रों पर की गयी है। इन केंद्रों पर चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ, नर्सेस एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों के संक्रमित होने की स्थिति में आइसोलशन की समुचित व्यवस्था का निर्देश भी दिया गया है, ताकि इन्हें किसी भी संक्रमण की स्थिति में आइसोलेशन की भरपूर सुविधा दी जा सके। उन्होंने बताया कि वत्र्तमान में 1430 ऑक्सीजन कंसट्रेटर को क्रय करने का निर्देश भी दिया गया है, जिसमें एक कंसट्रेटर से दो मरीजों का सुविधा मिलेगी। यह कंसट्रेटर सभी डेडिकेटेड अस्पताल में उपलब्ध रहेगा। उन्होंने कहा कि इस कोरोना संकट में मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए सरकार प्रतिबद्धता के साथ अग्रसर है और हर तरह की समुचित व्यवस्था की गयी है और की जा रही है। समीक्षा बैठक में विभाग के प्रधान सचिव, स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक और अपर कार्यपालक निदेशक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

बिहार : कोरोना से बीते 24 घंटे में 14 लोगों की मौत

$
0
0
14-died-in-bihar-last-24-hours
पटना (आर्यावर्त संवाददाता)बिहार में कोरोना की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। स्थिति को काबू में करने के लिए राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में 31 जुलाई तक लॉकडाउन लागू करने की घोषणा कर चुकी है। बीते 4 दिनों में कोरोना के 1266, 1116, 1432 और आज 1320 मामले सामने आये हैं मतलब बीते 4 दिनों में 5134 नए मामले सामने आये हैं। प्रदेश में आज 10052 सैम्पल की जांच हुई है। बिहार में आज तक 3,37,212 लोगों की जांच हुई है। इनमें से 20173 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। बीते 24 घंटे में 14 लोगों की मौत हुई है और यह आंकड़ा बढ़कर 157 हो चुकी है। बिहार का रिकवरी रेट 67.08 प्रतिशत है। बीते 24 घंटे में इलाज के बाद 514 लोग ठीक हुए हैं तथा प्रदेश में ठीक होने वालों की संख्या 13533 हो चुकी है। वहीं देशभर की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटों में देशभर में 29,429 नए मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही देशभर में कोरोना से 9,41,630 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 5,94,111 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। वहीं इस वायरस के कारण 24,371 लोगों की मौत हो चुकी है।


बिहार : राजभवन में कोरोना कहर, 20 लोग हुए संक्रमित

$
0
0
20-corona-affacted-in-governor-house-bihar
पटना (आर्यावर्त संवाददाता)बिहार में कोरोना का कहर जारी है।इसकी चपेट में आम लोगों के साथ-साथ बिहार के कई नेता, विधायक और मंत्री कोरोना के चपेट में आ चुके हैं। बिहार में कोरोना पटना स्थित सीएम आवास के बाद अब राजभवन में भी दस्तक दे दी है। राजभवन में सुरक्षाकर्मी समेत 20 अन्य लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या जहां 18 हजार के पार हो चुकी है। वहीं 150 से अधिक लोगों ने इस वायरस के कारण दम तोड़ दिया है। इस बीमारी ने कई वीआईपी लोगों को भी अपनी चपेट में लिया है जिसमें सांसद से लेकर मंत्री-विधायक और आईएएस, आईपीएस अधिकारी तक शामिल हैं।अब इस वायरस के बढ़ते संक्रमण ने राजभवन में भी दस्तक दे दी है। पटना स्थित राजभवन की सुरक्षा समेत अन्य विभागों से जुड़े 20 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक साथ इतने कर्मचारियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद राजभवन में हड़कंप मच गया है। मालूम हो कि राजभवन के 15 सुरक्षाकर्मी पहले ही कोरोना वायरस संक्रमित मिल चुके थे। जिसके बाद फिर से 20 अन्य कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद राजभवन में काम करने वाले स्टाफ अधिकारी करोना कि वजह से दहशत में है।

बिहार : कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हजार के पार

$
0
0
20k-corona-affected-in-bihar
पटना (आर्यावर्त संवाददाता) बिहार में कोरोना की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। बीते 4 दिनों से प्रदेश में हर दिन 1000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। बुधवार को दिन के पहले अपडेट में 1320 नए मामले सामने आये हैं। नायर मामले सामने आने के बाद प्रदेश में अबतक 20173 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 13019 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। वहीं 143 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार को सबसे अधिक मामले राजधानी पटना में पाए गए हैं। पटना में 242, भागलपुर में 125, पश्चिम चम्पारण में 93, सिवान में 90 , खगड़िया में 80 तथा बेगुसराय में 75 मामले समेत 38 जिलों में 1320 मामले सामने आये हैं। बात अगर राजधानी की करें तो राजधानी में कोई भी ऐसी जगह नहीं बची हैं, जहां कोरोना संक्रमित नहीं पाए गए हों। यहां तक कि राजभवन, सीएम आवास, उपमुख्यमंत्री कार्यालय व आवास, सचिवालय समेत कई अन्य वीआईपी क्षेत्रों में लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं देशभर की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटों में देशभर में 29,429 नए मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही देशभर में कोरोना से 9,36,181 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 5,92,032 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। वहीं इस वायरस के कारण 24,309 लोगों की मौत हो चुकी है।

बिहार : और प्रांजलि कुमारी ने चखनी पल्ली में रिकॉड बना डाली

$
0
0
pranjali-kumari-make-record
बगहा,15 जुलाई। आज सीबीएसई के द्वारा दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। बगहा के वनकटवा स्थित मोंटफोर्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य के द्वारा स्कूल के टाॅप टेन छा़़त्र एवं छात्राओं की सूची जारी कर दी। समीर राज ने 94 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान पर रहा। अंकित राज 93.4 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय स्थान पर रहा। आरती कुमारी ने 92.6 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय स्थान पर रही। नीतीश कुमार ने 92.2 प्रतिशत अंक लाकर चैथे स्थान पर, आर्यन कुमार गुप्ता ने 92 प्रतिशत अंक लाकर पांचवे, पलक 91.8 अंक लाकर छठे, प्रांजालि कुमारी ने 91.6 अंक लाकर सातवें, शिवम कुमार 90.2 प्रतिशत अंक  लाकर आठवें, अंशिका राज ने 89.6 अंक लाकर नौवें और कृतिका गर्ग ने 88.4 अंक लाकर दसवें स्थान पर रहे। बेतिया धर्मप्रांत में है चखनी पल्ली। यहां पर पुष्पा फ्रांसिस और फ्रांसिस कुमार रहते हैं। पुष्पा कुमारी कहती हैं कि आजतक सीबीएसई की दसवीं परीक्षा में प्रथम डिविजन के साथ स्कूल के टॉप टेन में सातवां स्थान और स्कूल में साइंस टॉपर कोई भी बच्चे नहीं बन पाए हैं। जो एक प्रांजलि कुमारी ने रिकाॅड कायम कर दी हैं। इस रिकाॅडधारी प्रांजलि कुमारी को लोग कहने लगे हैं कि तूसी ग्रेट हो। जी इस तरह का कारनामा करके स्कूल और घर में तहलका बचा दीं प्रांजलि कुमारी। अपने प्रदर्शन पर टॉपर गर्ल कहती हैं कि मां पुष्पा फ्रांसिस और पापा फ्रांसिस कुमार का आशीर्वाद का ही फल है। जो आज इस मुकाम तक पहुंच पाये। वहीं मां पुष्पा फ्रांसिस कहती हैं कि मुझे अपनी लाडली बेटी प्रांजलि पर बहुत गर्व है. प्रभु की कृपा से मुझे जनवरी 2020 में सरकारी नौकरी लगी है। बगहा से बेतिया जाती थी। सुबह 10ः00 से 05ः00 बजे तक ड्यूटी में रहती थीं। अब लाॅकडाउन लगने से 23 मार्च2020 से बगहा में ही काम कर रही हूं. इस लिए लाडली पुत्री पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पा रही थीं। सीबीएसई बोर्ड की दसवी कक्षा के परिणाम में प्रथम दर्जा प्राप्त की हैं। स्कूल में टॉप टेन बच्चों में सातवां स्थान पर है। स्कूल में सांइस विषय के अंक में टॉपर हैं।  हां दो से तीन घंटे ही पढ़ती थीं पर पूर्ण तन्मयता के साथ। वह पहली कक्षा से दसवीं कक्षा तक कोई पांच माह ही ट्यूशन की थीं। उसने अपनी मेहनत के बल ही पर परचम लहरा पा रही हैं। उसे विज्ञान विषय के साथ आगे की पढ़ायी करवाकर डाक्टर बनवाना है।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 15 जुलाई

$
0
0
11 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई, जिले में कुल एक्टिव/पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 52 हुई

sehore news
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि आज 11 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। जिले में कुल एक्टिव/ पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 52 हो गई है। पाजीटिव रिपोर्ट में नसरूल्लागंज विकासखण्ड से 4 व्यक्ति है जिसमें नसरूल्लागंज के वार्ड नंबर 15 से 3 व्यक्ति तथा इमली चैक ग्राम वासुदेव से 1 व्यक्ति शामिल है। आष्टा विकासखण्ड के 4  व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है जिसमें अलीपुर आष्टा से 3 व्यक्ति तथा ईदगाह कालोनी से 1 व्यक्ति शामिल है। सीहोर शहरी क्षेत्र के पान चैराहा तथा बुदनी विकासखण्ड के भेजखेडी में 1-1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। पॉजीटिव मिले व्यक्तियों में 6 महिलाएं तथा 5 पुरूष शामिल है। 102 कोरोना जांच हेतु सैम्पल लिए गए है। जिसमें नसरूल्लागंज क्षेत्र से 49, आष्टा के 12, बुदनी से 4, रेहटी के 5 सैम्पल, इछावर से 5 तथा  सीहोर के 27 सैम्पल शामिल है। जिले में कुल एक्टिव कंटेनमेंट एरिया की संख्या बढ़कर 21 हो गई है। आज 4 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए है जिले में एक्टिव कंटेनमेंट जोन की संख्या बंढकर अब 21 हो गई है। प्रशासनिक स्तर प्रस्तावित तथा सक्रिय सभी कंटेनमेंट एरिया में स्वास्थ्य सर्वे प्रारंभ कर दिया गया है। सघन स्वास्थ्य सर्वे के लिए प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में दो से तीन दल लगाए गए है। पॉजीटिव मिले सभी व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की सूची तैयार कर कोरोना जांच के लिए उनकी पहचान की जा रही है। इधर कस्बा के दीवान बाग मे बनाए गए कंटेनमेंट एरिया में 40 घरों का स्वास्थ्य सर्वे कर 212 व्यक्तियों के स्वास्थ्य का फालोअप लिया गया। वहीं बफर जोन में 48 घरों का सर्वे कर 227 व्यक्तियों के स्वास्थ्य का फालोअप लिया गया। वहीं सीहोर के वार्ड नंबर 14 करोली वाली माता मंदिर एरिया में 2 स्वास्थ्य दलों द्वारा 51 घरों का सर्वे कर 279 व्यक्तियों का स्वास्थ्य फालोअप लिया गया वहीं बफर जोन में 118 घरों का स्वास्थ्य सर्वे कर 477 व्यक्तियो के स्वास्थ्य का फालोअप लिया गया। सीहोर मंडी क्षेत्र के वार्ड नंबर 23 कंटेनमेंट एरिया में आज 17 घरों का सर्वे कर 113 व्यक्तियों के स्वास्थ का  फाॅलोअप लिया गया वहीं बफर एरिया में 48 घरों का सर्वे कर 303 व्यक्तियों के स्वास्थ्य का फाॅलोअप लिया गया। आष्टा के वार्ड नंबर 1 जैन मंदिर क्षेत्र कंटेनमेंट एरिया में आज स्वास्थ्य सर्वे दलों द्वारा 66 घरों का सर्वे कर 358  व्यक्तियों के स्वास्थ का फालोअप लिय गया वहीं बफर जोन में 11 घरों का सर्वे कर 64 व्यक्तियों का स्वास्थ्य फालोअप लिया गया। वहीं  आष्टा के अलीपुर वार्ड नंबर 2 कंटेनेमेंट एरिया में आज सर्वे दल द्वारा 23 घरों का सर्वे कर 117 व्यक्तियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया तथा फालोअप लिया। इछावर षहरी क्षेत्र के कंटेमेंट एरिया वार्ड नंबर 6 में आज दो सर्वे दलों द्वारा 25 घरों का सर्वे कर 103 व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की गई वही श्यामपुर विकासखण्ड के अहमपुर कंटेनमेंट एरिया में 84 घरों का स्वास्थ्य सर्वे कर 359 व्यक्तियों का स्वास्थ्य फालोअप लिया गया है। जिले में अन्य देशों से सीहोर पहुंचे कुल व्यक्तियों की संख्या 232 है जिनमें से 184 लोगों की अब तक स्क्रीनिंग स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान एक भी ऐसे व्यक्ति की पहचान नहीं की गई जो अन्य राज्यों और अन्य जिलों से लौटे थे। जिले में अब तक होम कोरेंटाईन किए गए व्यक्तियों की संख्या 43913 है। डॉ. डेहरिया ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान ऐसे व्यक्ति जो विदेश से सीहोर जिले में नहीं लौटे थे परंतु अन्य जिलों एवं राज्यों से लौटे थे और विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा घर-घर सर्वे के दौरान चिन्हित किए गए। अब तक कुल 43913 व्यक्तियों का होम कोरेंटाइन पूर्ण किया जा चुका है। जिले से अब तक कुल 2172 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 1801 सेंपलों की रिपोर्ट अब तक निगेटिव प्राप्त हुई है। अभी तक हास्पिटल आईसोलेशन में भर्ती मरीजों की कुल संख्या 14 है। 270 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 29 है। वहीं विदेश से आए यात्री जो गृह जिला या निवासरत जिला में वापस नहीं आए उनकी संख्या 48 है। जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-7247704181 है कोविड-19 से संबंधित जानकारी इस संपर्क नंबर पर ली व दी जा सकती है। वहीं जिला चिकित्सालय सीहोर में टेलीमेडिसीन के लिए संपर्क नंबर 07562-401259 जारी किया गया है तथा राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काॅल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104  नंबर पर ई-परामर्ष सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। ई-संजीवनी ओपीडी सेवा हेतु www.esanjeevaniopd.inकराया जा सकता है। कलेक्टेªट कार्यालय सीहोर में भी जिला स्तरीय काॅल सेंटर बनाया गया है जिसका संपर्क नंबर 07562-226470 है तथा होम क्वारंटाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। जिस पर संस्थागत क्वारंटाइन अथवा होम क्वारंटाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोषनल वेलनेस अथवा साईकोलाजिकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्ष मानसिक सेवा प्रदाताओं से निःषुल्क प्राप्त कर सकते है।   

राजपूत समाज द्वारा ठा रामपालसिंह जी को मंत्री बनाये जाने की माग की

ठा.रामपालसिंह जी को मंत्री मण्डल में जगह नहीं देने से राजपूत समाज सीहोर में भारी आक्रोश है । राजपूत समाज सीहोर द्वारा राजपूत समाज धर्मशाला में एक मीटिंग आयोजित की गई जिसमें विचार किया गया कि माननीय ठा.रामपालसिंह जी जो कि पूर्व में केबिनेट मंत्री थे उनको वर्तमान में मंत्री मण्डल में जगह नहीं दी गई जबकि गत निर्वाचन में राजपूत समाज ने भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाने में बड़ी भूमिका अदा की थी । राजपूत समाज में ठाकुर साहब को मंत्री नहीं बनाने से काफी रोष व्याप्त है क्योकि ठा.रामपाल सिंह जी नर्मदा संभाग एवं भोपाल संभाग के लोकप्रिय जन प्रतिनिधि है ठा.रामपाल सिंह जी द्वारा शासन एवं जनता के बीच एक सेतू का काम किया है। ठा. रामपाल सिंह जी ने बिना किसी स्वार्थ के सभी समाज जन के उत्थान के लिये कार्य किया है । ठाकुर समाज को मंत्री मण्डल में स्थान नहीं देने से सभी समाज में आक्रोश व्याप्त है । ऐसी स्थिति में हम समाज जन मांग करते है कि ठा.रामपाल सिंह जी को तुरन्त मंत्री मण्डल में जगह दी जाये ।   ऐसे स्वच्छ छवि के धनी को मंत्री नहीं बनाने से राजपूत समाज को काफी क्षति हुई जबकि राजपूत समाज पूरे प्रदेश में सरकार बनाने में अपनी अहम भूमिका अदा करता है । राजपूत समाज काफी दुखी है अतः राजपूत समाज केन्द्रीय नेतृत्व से मांग करता है कि शीध्र ही माननीय ठा.रामपालसिंह जी को मंत्री बनाया जावे अन्यथा आगामी होने वाले उप चुनाव में पार्टी को गम्भीर क्षति हो सकती है।

कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल को कलेक्टर ने किया कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित

जिले में कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल को कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 71 के तहत कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा जारी आदेश अनुसार कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थान नगरीय क्षेत्र नसरुल्लागंज अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 4 भाईलाल कॉलोनी को अनार संह एवं विजयसिंह के मकान से कमलसिंह धावरे एवं महेश बकोरिया के मकान तक, ग्राम राला को गरीब पिता कमालुद्दीन के घर से डीसीबी बैंक एवं लक्की पिता बृजमोहन अग्रवाल की गल्ला दुकान तक, वार्ड नंबर 14 कालोनी चौराहा आष्टा को गणेश शर्मा के मकान से दक्षिण में बिजासन माता मंदिर तक, बिजासन माता मंदिर से उत्तर में संतोष वर्मा के मकान तक, संतोष वर्मा के मकान से पूर्व में गणेश शर्मा के मकान तक कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। कंटेनमेंट एरिया के अन्तर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। कंटेनमेंट एरिया के समस्त निवासियों का होम कोरोनटाईन में रहना उचित होगा। कंटेनमेंट एरिया के अंदर भी आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

डेंगू-मलेरिया जागरूकता रथ चिन्हित ग्रामों में कर रहा भ्रमण मलेरिया-डेंगू से बचाव एवं सावधानियों की जानकारी दी जा रही

sehore news
जिला मलेरिया विभाग द्वारा संचालित डेंगू-मलेरिया जनजागरूकता रथ जिले के मलेरिया-डेंगू संवेदनशील एवं चिहिन्त ग्रामों में भ्रमण कर रहा है। रथ के माध्यम से आॅडियों संदेषों का प्रसारण कर मलेरिया-डेंगू से बचाव एवं सावधानियों के संबंध में जानकारी प्रदान की जा रही है। जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती क्षमा बर्वे ने बताया कि जिले के श्यामपुर, नसरूलागंज क्षेत्र में डेंगू-मलेरिया से संबंधित संवेदनषील गांवों में जागरूकता रथ के माध्यम से जानकारी प्रदान की जा रही है। गम्बूषिया मछली  तालाबों और पोखरों, कुओं  में डाली जा रही है। श्यामपुर के जानपुर बावड़िया, खजुरिया कला, श्यामपुर, अहमदपुर, पाटन, झरखेड़ा, जेबरा कालोनी, बमुलिया, उलझावन, बरखेडी, बाजारगांव, नापली, बिल्किसगंज, रलावती, दोराहा एवं नसरूल्लागंज के बोरखेड़ा, नसरूल्लगंज स्थानीय एवं भादाकुई सहित कई गांवों गम्बूषिया मछली डाली गई। रथ में साथ चल रहे मलेरिया निरीक्षण श्री संतोष नायर तथा श्री आर.बी.सिंह द्वारा द्वारा रथ के माध्यम से ग्रामीणों को जानकारी प्रदान की जा रही है।  

एसडीएम ने नगरपालिका अमले के साथ नगर की सफाई व्यवस्थाएं देखी और छावनी क्षेत्र में अतिक्रमण हटवाया 

sehore news
कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के निर्देशानुसार बुधवार को अनुविभागीय अधिकारी श्री आदित्य जैन ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री संदीप श्रीवास्तव के साथ नगर की सफाई व्यवस्थाएं देखी एवं छावनी क्षेत्र के नमक चौराहा एवं सब्जी मंडी क्षेत्र में बड़ी संख्या में अतिक्रमण हटवाया। इसी के साथ उन्होंने बाजार में दुकानदारों को अतिक्रमण न करने और कोविड-19 से बचाव के लिए शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने के लिए निर्देशित किया। स्वास्थ्य निरीक्षक श्री दीपक देवगढ़े के साथ उपस्थित सफाई एवं अतिक्रमण अमले ने अवरुद्ध हो रही अनेक नालियों एवं सड़कों पर रखे सामान को हटवाया। अनुविभागीय अधिकारी श्री जैन ने कहा कि यदि किसी दुकानदार द्वारा अतिक्रमण किया जाता है तो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। सब्जी मंडी के बाहर दुकानें लगा रहे लोगों को सब्जी मंडी के अंदर ही दुकानें लगाने के निर्देश दिए गए। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी साथ ही मास्क न लगाने वाले, सड़क और नालियों में कचरा डालने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों पर भी सख्त कार्यवाही की जाएगी।

शासकीय सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर ने डिप्टी कलेक्टर के मध्य किया कार्य विभाजन  

कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा जिला कार्यालय में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर के मध्य पूर्व में जारी कार्य विभाजन आदेश में संशोधन करते हुए कार्य विभाजन किया गया है।

श्रीमती प्रगति वर्मा, डिप्टी कलेक्टर को प्रभारी अधिकारी
स्थापना/लेखा जिला प्रशासन, लोक सूचना अधिकारी, शस्त्र लायसेंस शाखा, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, औषधि लायसेंस, नजूल अधिकारी, नजारत शाखा, मुख्य प्रतिलिपिका, सदर वासिल वाकी, वरिष्ठ लिपिक-01 एवं 02, धर्मस्व, आरएम, अधीक्षक, अल्प बचत, आवक/जावक, प्रपत्र/लायब्रेरी सहित अपनी प्रभार की शाखाओं के अन्तर्गत 10 हजार रुपये तक के वित्तीय अधिकार एवं कलेक्टर द्वारा समय-समय पर दिए गए महत्वपूर्ण कार्य सौंपे गए हैं।

श्री विजय कुमार मण्डलोई, डिप्टी कलेक्टर को प्रभारी अधिकारी
ज्युडिशिल, व्यवहार वाद, एसडब्ल्यू, राजस्व, सामान्य अभिलेखागार, वित्त शाखा, प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख, सीलिंग, भू-प्रबंधन, डार्यवर्सन, पटवारी प्रशिक्षण शाला, जनगणना, लोक सेवा प्रबंधन, ई गवर्नेंस, सीएम हेल्पलाईन, सूचना प्राद्योगिकी, शिकायत एवं जांच, आवेदन, पीजी सेल जनसुनवाई, जन शिकायत प्रकोष्ठ, जीआर सेल, आयोग लोकायुक्त, समाधान ऑनलाईन, टीएल, एससीएसटी शिकायत प्रकोष्ठ, सूखा, राहत, दंगा राहत, बाढ़ राहत, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, सहायक अधीक्षण,सामान्य, राजस्व, जी. एम. एफ. सी.शाखा सहित अपनी प्रभार की शाखाओं के अन्तर्गत 10 हजार रुपये तक के वित्तीय अधिकार एवं कलेक्टर द्वारा समय-समय पर दिए गए महत्वपूर्ण कार्य सौंपे गए हैं।

मतदाता पुनरीक्षण हेतु दावे आपत्ति जमा करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई 
तहसीलदार एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी इछावर ने जानकारी देते हुए बताया कि नगरपालिका निर्वाचन के लिए 25 जुलाई 2020 तक नगरपालिका निर्वाचन के अन्तर्गत मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत नगर के 15 वार्डों में निर्धारित दावे आपत्ति केन्द्रों पर प्राधिकृत कर्मचारियों द्वारा प्राप्त किए जाएंगे। दावे आपत्ति का समय प्रात:10 से शाम 5 बजे तक दर्ज करवा सकते हैं।    

हायर सेकेण्डरी की विशेष परीक्षा से वंचित छात्रों को पुन: एक अवसर आवेदन 14 से 20 जुलाई तक कर सकेगें 

माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी एवं हायर सेकेण्डरी दृष्टिहीन, मूक-बधिर (दिव्यांग) की वर्ष 2020 की 9 से 16 जून तक आयोजित विशेष परीक्षा से वंचित छात्र 14 से 20 जुलाई तक एम.पी. ऑनलाईन कियोस्क के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि कोराना संक्रमण के कारण कई छात्र विशेष परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे। कोरोना वायरस से संक्रमित छात्र जो उपचार के बाद नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद क्वारेंटाइन अवधि में थे, ऐसे छात्र जो अपने किसी परिजन के कोरोना पॉजीटिव होने के कारण होम क्वारेंटाइन या संस्थागत क्वारेंटाइन थे, ऐसे दिव्यांग छात्र जो दृष्टिहीन, मूक-बधिर होने के कारण स्वास्थ्य सुरक्षा कारणों से विशेष परीक्षा नहीं दे पाए, ऐसे सभी छात्र आवेदन कर सकेंगे। उपर्युक्त कारणों से विशेष परीक्षा से वंचित छात्रों को आवेदन के साथ कारण सहित  संबंधित दस्तावेज भी अपलोड करना अनिवार्य होगा। कोरोना पॉजीटिव छात्र को डिस्चार्ज प्रमाण-पत्र अथवा सिविल सर्जन अथवा मुख्य चिकित्सा अधिकारी अथवा खण्ड चिकित्सा अधिकारी का पत्र अपलोड करना होगा। क्वारेंटाइन रहे छात्रों को तहसीलदार अथवा नायब तहसीलदार का प्रमाण-पत्र अपलोड करना होगा। दृष्टिहीन, मूक-बधिर (दिव्यांग) छात्रों को स्वंय का घोषणा पत्र अपलोड करना अनिवार्य होगा। मण्डल द्वारा 23 जुलाई तक संबंधित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी को छात्रों की जानकारी एवं दस्तावेज उपलब्ध कराए जाएगें। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार दस्तावेजों का परीक्षण कर 27 जुलाई तक संबंधित छात्रों के आवेदन और जानकारी को मान्य अथवा अमान्य करना अनिवार्य होगा। 

मध्यप्रदेश साहूकारी संशोधन विधेयक एवं अनुसूचित जनजाति ऋण मुक्ति विधेयक को कैबिनेट की स्वीकृति
  • विभाग वितरण के पश्चात कैबिनेट की पहली बैठक में गरीबों के हित में लिया गया बड़ा निर्णय
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों के बीच विभाग वितरण के पश्चात सम्पन्न पहली कैबिनेट बैठक में गरीबों के हित में बड़े फैसले लिए गए। म.प्र. साहूकारी संशोधन विधेयक एवं अनुसूचित जनजाति ऋण मुक्ति विधेयक 2020 को कैबिनेट की स्वीकृति दे दी गई। अब आगे की कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आदिवासियों को साहूकारों के चंगुल से मुक्त कराने के लिए  मध्यप्रदेश अनुसूचित जनजाति ऋण मुक्ति विधेयक लाया जा रहा  है, जिसमें अनुसूचित क्षेत्रों में निवासरत अनुसूचित जनजाति वर्ग के सभी व्यक्तियों के 15 अगस्त 2020 तक के सभी ऋण ब्याज सहित माफ किए जाने का प्रावधान किया जा रहा है। साथ ही अन्य वर्गों को भी साहूकारों के चंगुल से छुड़ाने के लिए मध्यप्रदेश साहूकार (संशोधन विधेयक 2020) लाया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में कोरोना की चुनौती है परन्तु साथ  ही यह जनता के सेवा का अवसर भी है। हम पूरी टीम भावना के साथ मिलकर जनता की बेहतर से बेहतर सेवा करें। प्रदेश के विकास एवं जनता के कल्याण केलिए हम सब तत्पर है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज मंत्रालय में मंत्रीगणों के बीच विभागों वितरण के बाद पहली कैबिनेट बैठक को संबोधित किया। बैठक में राज्य मंत्रीमंडल के सभी सदस्य तथा अधिकारीगण मौजूद थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हर सोमवार एवं मंगलवार को सभी मंत्रीगणों को भोपाल में ही रहना है। सोमवार को वे विभागीय समीक्षा करें तथा उस दिन विधायकगणों से मिलने का एक निश्चित समय निर्धारित करें। मंगलवार को 11 बजे से कैबिनेट की बैठक होगी। (अपरिहार्य कारणों को छोड़कर)   मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में विभागीय संक्षेपिका का प्रस्तुतीकरण मंत्रीगण स्वयं करें। इस कार्य में विभागीय ए.सी.एस. एवं पी.एस. उनकी मदद करेंगे।

प्रभार के जिलों में महीने में कम से कम 2 दिन जाएं
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वर्तमान में मंत्रिमंडल में 34 सदस्य हैं, अत:कुछ मंत्रीगणों को 01 तथा कुछ को 02 जिले प्रभार के दिए जाएंगे। प्रभारी मंत्रीगण अपने प्रभार के जिले में माह में कम से कम 02 दिन दौरा करें। साथ ही वहां रात्रि विश्राम भी करें। दौरे के दौरान समीक्षा बैठक, योजनाओं का क्रियान्वयन, निर्माण कार्यों की स्थिति देखें तथा जनता के साथ संवाद करें।

15 अगस्त को जनता के सामने रखेंगे आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का रोडमैप
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमें हमारे यशस्वी एवं दूरदर्शी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश  के लिए निरंतर कार्य करना है। मंत्रीगण अपने विभागीय अधिकारियों, विषय विशेषज्ञों, प्रबुद्धजनों की सहायता से इसके लिए रोडमैप तैयार कर लें। इस संबंध में जनता से प्राप्त सुझावों का भी अध्ययन कर लें। आगामी 15 अगस्त को आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का रोडमैप जनता के समक्ष रखा जाएगा।

सी.एम. मॉनीटरिंग सिस्टम
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि शासकीय कार्यों की मॉनीटरिंग के लिए सी.एम. मॉनिट सिस्टम बनाया गया है, जिसके माध्यम से सभी विभागीय कार्यों एवं योजनाओं की सतत मॉनीटरिंग की जाएगी। मंत्रीगण अपनी विभागीय योजनाओं के कार्यों के लक्ष्य, भौतिक एवं वित्तीय प्रगति, आदि की जानकारी इस पर डालें।

किल कोरोना अभियान के अच्छे परिणाम
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में डोर-टू-डोर सर्वे के माध्यम से एक-एक कोरोना मरीज की पहचान कर कोरोना को पूरी तरह समाप्त करने के लिए ष्किल कोरोनाष् अभियान चलाया जा रहा है। इसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। एक जुलाई को इस अभियान के शुरू होने से आज तक की अवधि में प्रदेश की कोरोना पोजिटिविटी रेट 3.78 से घटकर 3.58 रह गई है वहीं डैथ रेट 4.19 प्रतिशत से घटकर 3.64 प्रतिशत रह गई है। अभियान के अंतर्गत 14500 टैस्ट प्रतिदिन तक पहुंच गए हैं। अभी प्रदेश में 65 प्रतिशत सर्वे कार्य पूर्ण हो गया है, शेष सर्वे 2 से 3 दिन में पूरा कर लिया जाएगा।

प्रदेश के विकास एवं जनता के कल्याण में कोई कमी नहीं आने देंगे
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में पिछली सरकार के समय की 26 हजार 218 करोड़ की देनदारियां है तथा कोरोना संकट के चलते राजस्व में काफी कमी आयी है। परन्तु  प्रदेश के विकास एवं जनता के कल्याण में कोई कमी नहीं आने देंगे।

कोरोना प्रकोप,ग्रामीण सेल्समेनों ने की बायोमेट्रिक, सत्यापन और आधार सिडिंग से मुक्त करने की मांग

sehore news
सीहोर। कोरोनाकाल में ग्रामीण सेल्समेनों उनके परिजनों सहित आम ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए बायोमेट्रिक सत्यापन और आधार सिडिंग कार्य करना खतरनाक हो सकता है। ग्रामीण अंचलों में भी कोरोना वायरस से संक्रमित नागरिक लगातार मिल रहे है। ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक उचित मूल्य राशन वितरण प्रणाली से जुड़े सैकड़ों सेल्समेन कोरोना प्रकोप से भयभीत है। बुधवार को कलेक्टोरेट पहुंचकर इछावर सीहोर ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों के संचालकों ने कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर प्रगति वर्मा को ज्ञापन देकर सेल्समेनों और उनके परिजनों सहित आमजनोंं की सुरक्षा के लिए बायोमेट्रिक सत्यापन और आधार सिडिंग कार्य बंद कराने की मांग की है। शासकीय उचित मूल्य दुृकान संचालक प्रताप सिंह ने कहा की ग्रामीण अंचलों में सेल्समेन सीधे जनता से जुड़े है दुकानों पर हर दिन सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण राशन लेने पहुंचते है ग्रामीणों के अंगूठे से बायोमेट्रिक सत्यापन करना होता है एक अंंगूठा निशानी के बाद मशीन बंद हो जाती है वापस चालू करने के लिए सेल्समेन को अपना अंगूठा मशीन की स्क्रीन पर लगाना होता है। इस दौरान किसी कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति का अंगूठा मशीन की स्क्रीन पर लग गया तो दुकान संचालक सहित हजारों लोग खतरनाक कोरोना वायरस के शिकार हो सकते है। ज्ञापन देने वालों में ग्राम चांदबढ़, मगरादा, रामजाखेड़ी, आर्या निपानिया, खजूरी, खंडवा, मोगराराम आदि गांवों के शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक शामिल रहे।

इनरव्हील क्लब सीहोर  का पद ग्रहण समारोह संपन्न

sehore news
सीहोर !  इनरव्हील क्लब सीहोर द्वारा इस सत्र का पद ग्रहण समारोह मनाया गया। कार्यक्रम  का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं इनरव्हील प्रार्थना से करने के बाद अध्यक्ष श्रीमती शशि विजयवर्गीय द्वारा स्वागत भाषण में नव नियुक्त अध्यक्ष श्रीमती कांता गट्टानी सचिव मालती अग्रवाल का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए पिछले  सत्र में किए गए अपने कार्यों का विस्तृत विवरण दिया गया, कि साथ ही उन्होंने आभार माना अपने सभी  इनरव्हील बहनों का जिन्होंने उनका भरपूर सहयोग दिया, उन्हें धन्यवाद दिया। तत्पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती कांता गट्टानी को कॉलर पहनाकर एवं पिन पहनाकर उनको अपना पदभार संभाला या और उम्मीद जताई की  नवीन  अध्यक्ष उनके सत्र में और भी अच्छा भी  कार्य करके दिखाएंगे । नवीन अध्यक्ष श्रीमती कांता गट्टानी ने अपने अभिभाषण में आगे के सत्र में जैसा कि इनरव्हील का उद्देश्य है इसी श्रंखला में उन्होंने मानव मात्र की सेवा और समाज सेवा से जुड़े अनेक कार्य करने का वादा किया और कहा की कोरोना की वजह से हालांकि परिस्थितियां विपरीत है उसके बावजूद भी हमारी कोशिश रहेगी की अपने कार्यकाल में अच्छे से अच्छा कार्य करके दिखाएं। नवनिर्वाचित सचिव श्रीमती मालती अग्रवाल ने साल भर में जो प्रोजेक्ट उन लोगों नई टीम ने सोचा है उनका विवरण दिया। अध्यक्ष कांता गट्टानी ने सर्वप्रथम पर्यावरण सुरक्षा एवं संरक्षण के प्रोजेक्ट से अपने कार्य की शुरुआत करने  की घोषणा की। क्लब के सभी सदस्यों श्रीमती उर्मिला महाजन, श्रीमती हेमा अग्रवाल, तारा अग्रवाल ,मीरा कौशल ,रुकमणी अग्रवाल, ज्योत्सना शर्मा, रेनू शास्त्री, कुसुम सरेआम, अंजुल शर्मा, पम्मी वाधवा, द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती कांता गट्टानी एवं सचिव मालती अग्रवाल ,उपाध्यक्ष नीति ठकराल , कोषाध्यक्ष नमिता श्रीवास्तव, आईएसओ बीना जे कुरियन, संपादक हेमा राठौर, को  पुष्प गुच्छ से स्वागत कर सभी ने उन्हें बधाई दी। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती कुसुम सरेआम द्वारा किया गया। श्रीमती नीति ठकराल द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया, एवं कार्यक्रम का अंत  राष्ट्रगीत गाकर किया गया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 15 जुलाई

$
0
0
कलेक्टर ने योजनाओं एवं विकास कार्यो का जायजा लिया

vidisha news
कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने बुधवार को विदिशा एवं नटेरन विकासखण्ड के ग्रामों का भ्रमण कर क्रियान्वित योजनाओं, विकास कार्यो का जायजा लिया वही लाभांवित होने वाले हितग्राहियो से संवाद स्थापित कर उनके जीवन में आए परिवर्तन को जाना है। कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने सबसे पहले विदिशा के ग्राम बैस में कृषक श्री देवेन्द्र सिंह सेंगर के पॉली हाउस में पहुंचकर योजनाओें से आए बदलाव का जाना है। इसके पश्चात् नटेरन विकासखण्ड के नर्सरी का भ्रमण कर उद्यानिकी विभाग के द्वारा तैयार किए गए पौध तथा नर्सरी के उन्नयनीकरण हेतु किए गए प्रबंधो का मौके पर जायजा लिया है।  कलेक्टर डॉ जैन ने नटेरन के ग्राम खैरई में उद्यानिकी विभाग की योजना से लाभांवित कृषक श्री पदम सिंह के नींबू के बगीचे का तथा कृषक हल्के सिंह रघुवंशी के द्वारा सागौन के पौधे को तैयार किया गया है कि जानकारी प्राप्त की है कृषकों ने अवगत कराया कि उद्यानिकी फसलों से जहां हमें हर रोज आमदनी हो रही है। उससे आर्थिक सम्पन्नता में वृद्वि हुई है।  कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने कृषक श्री पदम सिंह के लिए सिंचाई हेतु टपक पद्वति के प्रबंध सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने शासकीय उद्यानिकी नर्सरी का भी जायजा लिया। नर्सरी की आमदनी बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक पौध तैयार करने के निर्देश दिए है। आमजन सुगमता से नर्सरी तक पहुंच सकें इसके लिए एसडीएम को रोड बनाए जाने हेतु रास्ता का निर्धारण करने के निर्देश दिए है।  कलेक्टर डॉ जैन नटेरन में निर्माणाधीन महाविद्यालय भवन के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया है। उन्होंने भवन पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूरा कराए जाने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने नटेरन के शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया है।  कलेक्टर  डॉ पंकज जैन ने नटेरन तहसील में कृषक उत्पाद संगठन, एसपीओ की जानकारी प्राप्त की। इसके पश्चात् नटेरन तहसील कार्यालय में पहुंचकर तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया और राजस्व कार्या के सम्पादन का अवलोकन किया है। निरीक्षण भ्रमण के दौरान एसडीएम श्री प्रवीण प्रजापति के अलावा तहसीलदार, जनपद सीईओ, उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक, सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक साथ मौजूद थे।

सफलता की कहानी : हितग्राही की प्रगति को देखा कलेक्टर ने पथरीली भूमि से होने लगी लाखो की आमदनी

vidisha news
उद्यानिकी विभाग की योजनाओं से लाभांवित हितग्राही श्री देवेन्द सेंगर की प्रगति का जायजा कलेक्टर ने पहुंचकर लिया। हितग्राही से संवाद कर कैसे प्रगति की ओर अग्रसर हुए को जाना है। विदिशा विकासखण्ड के ग्राम बैस में तीन हेक्टेयर पथरीली भूमि को उद्यानिकी फसलों से हरा-भरा ही नही किया बल्कि आमदनी के चौगुना द्वारा खुले है।   कलेक्टर को हितग्राही ने बताया कि वर्ष 2016-17 में शेडनेट हाउस योजना का लाभ मिलते ही पथरीली भूमि चार हजार स्क्वायर मीटर में पहली साल टमाटर, मटर की फसल ली जिससे ढाई लाख रूपए की आमदनी हुई है जिसके बाद टमाटर-शिमला मिर्च, करेला-खीरा, लौकी, गिल्की, बरबटी की फसल ली जा चुकी है वर्तमान में गोभी और गेंदा के रोपा तैयार है। पॉली हाउस से मुझे हर साल ढाई से तीन लाख रूपए की आमदनी होने लगी है शेष पथरीली भूमि में फलोद्यान के तहत दो एकड़ में अमरूद के दो सौ पौधे लगाए है जिससे हर वर्ष एक से डेढ़ लाख रूपए की आमदनी हो रही है।  खेती के लिए आवश्यक मिनी ट्रेक्टर बिथ रोटा वेटर डेढ़ लाख रूपए की अनुदान पर मिलने से उद्यानिकी फसलों को लेने में और अधिक सहूलियत हुई हैं। अब पथरीली भूमि चारो और हरी-भरी दिखने लगी है जिससे पर्यावरण में सुधार तो हुआ ही है वही मेरी आमदनी में कई गुना वृद्वि हुई है। हितग्राही श्री देवेन्द्र सेंगर ने वर्तमान में डेढ़-डेढ़ एकड में भिण्डी, बरवटी, गिल्की के पौध तैयार हो चुके है जो उत्पादन देना शुरू कर दिये है। योजना ने जहां हितग्राही के जीवन में परिवर्तन लाया वही पथरीली भूमि को हरा भरा कर पर्यावरण में सुधार लाने का भी प्रत्यक्ष रूप से योगदान दे रही है।  कलेक्टर ने कृषक की प्रगति को बारीकी से निहारा और अन्य कृषकों को क्षेत्र का भ्रमण कराने की समझाईंश उद्यान विभाग के सहायक संचालक श्री केएल व्यास को दिए। 

सर्पदंश के प्रकरण मेंं मदद जारी

विदिशा एसडीएम श्री गोपाल सिंह वर्मा नेविदिशा ग्रामीण तहसीलदार के प्रतिवेदन पर सर्पदंश के एक प्रकरण में आर्थिक मदद का आदेश जारी कर दिया है। तदानुसार ग्राम किरमची के संदीप की मृत्यु सर्पदंश से हो जाने के कारण मृतक के पिता श्री प्रेमनारायण को चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता जारी की गई है।

पांच क्षेत्रो में कंटेनमेंट जोन बनाए गए

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार ने बताया कि नेशनल पोर्टल पर पांच व्यक्तियों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्रदर्शित होने पर संबंधित व्यक्तियों के रहवास क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर नियमों के तहत कार्यवाही क्रियान्वित की गई है। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन के लिए एक नोडल चिकित्सा अधिकारी के अलावा संक्रमित व्यक्ति की जानकारी, कंट्रेक्ट ट्रेसिंग अनुसार कंटेनमेंट जोन का निर्धारण कर चौबीस घंटे के अन्दर घर-घर सर्वे स्क्रीनिंग व अन्य प्रतिबंधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की गई है।  जिला स्तरीय आरआर टीम के द्वारा अनुमोदन उपरांत जिन पांच क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है उनमें सिरोंज विकासखण्ड के वार्ड नम्बर 18 मामा भंजा पथ क्षेत्र को तथा वार्ड नम्बर 19 गणेश पथ को नवीन कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उक्त दोनो कंटेनमेंट जोन के लिए नोडल अधिकारी सिरोंज बीएमओ डॉ प्रमोद दीवान को नियुक्त किया गया है।  इसी प्रकार नटेरन विकासखण्ड में ग्राम सेऊ में एक महिला कोरोना पॉजिटिव चिन्हित होने पर ग्राम सेऊ को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट जोन का नोडल अधिकारी नटेरन बीएम डॉ नीतू सिंह राय को नियुक्त किया गया है।  विदिशा शहर के दुर्गानगर गली नम्बर चार को तथा वार्ड नम्बर 28 समाधान भवन के पास क्षेत्र को नवीन कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उक्त दोनो क्षेत्रो के लिए नोडल अधिकारी बीएमओ डॉ एके उपाध्याय को नियुक्त किया गया है।  

व्हीसी से समीक्षा आज

अपर मुख्य सचिव द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के अलावा विकास निर्माण कार्यो की समीक्षा 16 जुलाई की प्रातः 10.30 बजे से अयोजित की गई है। उक्त व्हीसी में समस्त जनपदों के सीईओ तथा आरईएस का इंजीनियरिंग अमला मौजूद रहेगा।   

नवीन मंडी प्रागंण में बैंक सुविधाएं संचालित करने के निर्देश

कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने नवीन विदिशा कृषि उपज मंडी एवं बासौदा की नवीन कृषि उपज मंडी प्रागंण में बैंक सुविधाएं संचालित करने के निर्देश लीड़ बैंक आफीसर श्री बीएस बघेल को दिए है।  लीड़ बैंक आफीसर श्री बघेल ने अब तक क्रियान्वित कार्यवाही की जानकारी देते हुए बताया कि बासौदा नवीन कृषि उपज मंडी क्षेत्र का मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक की रिजनल मैनेजर भ्रमण करने हेतु शीघ्र आएंगे और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की त्योंदा शाखा को मंडी में शिफ्ट करने की कार्यवाही को मूर्तरूप देंगे। इसी प्रकार विदिशा की नवीन कृषि उपज मंडी मिर्जापुर के परिसर में बैंक संचालन हेतु बीएलसीसी की बैठक में सभी शाखा प्रबंधकों को अवगत कराया गया है किसी एक शाखा प्रबंधक की सहमति से बैंक का संचालन परिसर में किया जाएगा। 
  
मध्यप्रदेश में “खेलो इंडिया लघु केंद्र’’ योजना की शुरूआत
  • पूर्व चैंपियन खिलाड़ियों के माध्यम से किया जाएगा क्रियान्वयन वर्ष 2020-21 के लिए जिले से 17 जुलाई तक प्रस्ताव आमंत्रित
भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय से प्राप्त निर्देशानुसार खेलो इंडिया योजना अंतर्गती जमीनी स्तर पर खेलों के विकास एवं प्रोत्साहन की महत्वपूर्ण ’’खेलो इंडिया लघु केन्द्र’’ योजना प्रारंभ की जा रही है। इस योजनान्तर्गत पूरे देश भर में 1000 केन्द्र स्थापित किये जाना है जमीनी स्तर पर खिलाडियों को प्रशिक्षित करने की इस महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत इसका संचालन पूर्व चैम्पियन खिलाडियों के माध्यम से किया जायेगा। पूर्व चैंपिंयन खिलाडी नवोदित खिलाडियों के प्रशिक्षक एवं मार्गदर्शक बने व उनके अनुभव का पर्याप्त उपयोग खिलाडियों के प्रशिक्षण पर किया जाए, साथ ही योजना में यह भी सुनिश्चित किया गया है कि इन पूर्व चैंपियन खिलाडियों को इस कार्य से कुछ आय प्राप्त हो सके चार वर्ष इस योजना में पूरे देश भर में 1000 खेलों इंडिया सेंटर की स्थापना की जाना है जो कि ओलंपिक में खेले जाने वाले 14 खेल तथा आर्चरी (तीरंदाजी), एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, बैडमिंटन, साईक्लिंग, फैंसिंग (तलवारबाजी), हॉकी, जूडो, रोईंग, शूटिंग, स्वीमिंग (तैराकी), टेबिल टेनिस, वेटलिफ्टिंग (भारोत्तोलक), कुश्ती के साथ ही फुटबॉल एवं पारंपरिक खेल भी शामिल हैं।  खेलों इंडिया सेंटर की स्थापना के लिए पूर्व चैंपियन खिलाडियों को अनुदान प्रशिक्षक, सपोर्टिंग स्टाफ, खेल उपकरण, खेल किट, उपभोज्य ब्वदेनउइंसमे एवं प्रतियोगिता में टीम को सम्मिलित करने के लिए दी जायेगी।
प्रत्येक वर्ष 3 खेलों इंडिया केन्द्रों का चयन खेल और युवा कल्याण विभाग के जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारियों द्वारा किया जाकर जिला कलेक्टर की अनुसंशा से प्रस्ताव संचालनालय खेल और युवा कल्याण मध्यप्रदेश को प्रेषित किये जायेगें, केन्द्रों का चयन करते समय विभाग द्वारा 18 खेल अकादमी के खेलों को प्राथमिकता दी जाये जिससे यह खेल अकादमी के सहप्रशिक्षण के केन्दों के रूप में बेहतर प्रतिभा की नर्सरी तैयार कर सके। लघु खेलों इंडिया केन्द्र योजना में पूर्व चैपिंयन खिलाडियों द्वारा नवोदित खिलाडियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा, प्रशिक्षण हेतु कुछ शुल्क भी पूर्व चैंपियन खिलाडी नवोदित खिलाडियों से प्राप्त कर सकते हैं। चयनित खेलो इंडिया केन्द्रों को भारत सरकार द्वारा चार वर्ष के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जावेगी। चार वर्षो के पश्चात पूर्व चैंपियन खिलाडियों की पहचान स्थापित  प्रशिक्षक के रूप में होने से वह स्वयं के संसाधनों से केन्द्र का संचालन भविष्य में निरंतर कर सकेंगे। चयनित खेलों इंडिया केन्द्र को भारत सरकार द्वारा एक मुश्त राशि 5 लाख केन्द्र प्रति खेल के मान से खेल मैदान के रख रखाव उन्नयन, खेल उपकरण, खेल किट आदि के लिए उपलब्ध कराई जायेगी। आवर्ती वार्षिक अनुदान राशि रूपये 5 लाख प्रति खेल के मान से पूर्व चैंपियन खिलाडी प्रशिक्षक को मानदेय, सहायक स्टॉफ, खेल उपकरण, खेल किट, उपभोज्य सामग्री, प्रतियोगिता में टीम को सहभागिता कराने आदि के लिए उलब्ध कराई जायेगी। चैंपियन खिलाडी प्रशिक्षक को अधिकतम राशि रूपये 3 लाख वार्षिक मानदेय प्राप्त करनेकी अनुमति होगी। विकासखंड एवं जिला स्तर पर शासकीय और अशासकीय स्कूल, कॉलेज, संस्था एवं अन्य उपलब्ध खेल अधौसंरचना का उपयोग पूर्व चैंपियन खिलाडी प्रशिक्षक द्वारा इन प्रस्तावित खेलों इंडिया केन्द्र के लिए किया जा सकता है। पूर्व चैंपियन खिलाडी, प्रशिक्षक द्वारा नवोदित खिलाडियों को प्रशिक्षण देने हेतु इन केन्द्रों के प्रस्ताव प्रेषित किये जायें, एक पूर्व चैंपियन खिलाडी, प्रशिक्षक द्वारा एक ही खेल के प्रस्ताव प्रेषित किए जा सकते हैं। अशासकीय खेल संस्था जो कि विगत 5 वर्षो से खेलों को प्रोत्साहित कर रही है वह अधिकतम 2 खेलों के प्रस्ताव प्रेषित कर सकती है। इस वर्ष 2020-21 के लिए एक जिले में अधिकतम 2 प्रस्ताव ही स्वीकार किए जायेगें।  अतः जिन खिलाड़ियों ने आर्चरी, एथलेटिक्स, बाक्सिंग, बैडमिन्टन, साइकिलिंग, फेंसिंग, हाकी, जूड़ो, रोइंग, शूटिंग, स्विमिंग, टेबल टेनिस, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, फुटबाल एवं पारंपरिक खेल में राष्ट्रीय खेल संघ द्वारा अधिकृत किसी भी अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किया हो अथवा सीनियर राष्ट्रीय खेल प्रतियेगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया हो या आल इण्डिया यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में पदक विजेता हो अथवा खेलो इण्डिया गेम्स में पदक विजेता/सहभागिता की हो वे अपने प्रमाण पत्रो सहित कार्यालय जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी जिला खेल परिसर, स्टेडियम विदिशा में दिनांक 17 जुलाई 2020 तक कार्यालयीन समय में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। इस हेतु आवेदकों की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष नियत है।

पंचायतों को क्रियाशील बनाने के निर्देश

भोपाल संभागायुक्त के द्वारा संभाग के सभी जिलो की ग्राम पंचायतों को सक्रिय क्रियाशील बनाए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए है। जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल ने ततसंबंध में बताया कि पंचायतों के कार्यो की समय सीमा में पूर्ण एवं सतत मानिटरिंग के लिए जनपद स्तर का नोडल अधिकारी, सहायक यंत्री एवं क्लस्टर नोडल अधिकारी उप यंत्री को नियुक्त किया गया है।  जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत को ततसंबंध में आवश्यक दिशा निर्देशों की कॉपी पूर्व में उपलब्ध कराई गई है के अनुसार कार्यो को मूर्तरूप देकर पालन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधितों को दिए गए है। अब से ग्राम पंचायत में ही हर प्रकार की ग्राम स्तरीय बैठको का आयोजन किया जाएगा खासकर जिन बैठको में विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी सम्मिलित होते है ऐसी बैठको पर विशेष बल दिया गया है। जिला पंचायत सीईओ श्री अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में लाइब्रेरी संधारित की जाएगी जिसमें योजनाओें की जानकारी के साथ-साथ ज्ञानवर्धक साहित्य उपलब्ध कराया जाएगा जिन पंचायतों में उक्त कार्यवाही प्रारंभ नही की गई है उन पंचायतों के सचिव, प्रधान के विरूद्व अनुशानात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव सुनिश्चित करें के निर्देश जिपं सीईओ द्वारा जारी किए गए है। ग्राम पंचायतों को क्रियाशील बनाने हेतु त्रि-स्तरीय पत्रक में जानकारियां अंकित कर जमा कराई जानी है।

जिले में अब तक 395.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज

विदिशा जिले में एक जून से आज दिनांक तक 395.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है। जबकि गतवर्ष उक्त अवधि में 219.2 मिमी वर्षा हुई थी। मंगलवार 15 जुलाई को जिले में 1.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है।  जिले की तहसीलो में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर 15 जुलाई को दर्ज वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है। विदिशा मेंं आठ मिमी, कुरवाई तथा लटेरी में क्रमशः एक-एक मिमी वर्षा दर्ज की गई है शेष अन्य तहसीलों में वर्षा नगण्य रही।  ज्ञातव्य हो कि जिले की तहसीलो में अब तक दर्ज वर्षा तदानुसार विदिशा में 416.1 मिमी, बासौदा में 343.8 मिमी, कुरवाई में 378.2 मिमी, सिरोंज में 289 मिमी, लटेरी में 469 मिमी, ग्यारसपुर में 345 मिमी, गुलाबगंज में 465 मिमी तथा नटेरन तहसील में 449 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।
Viewing all 80074 articles
Browse latest View live


<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>