राज्य स्तरीय पर्यावरण प्रभाव निर्धारण समितियों के शीघ्र गठन का आग्रह
![himachal news]()
शिमला, 18 अक्तूबर ( विजयेन्दर शर्मा) । उद्योग, श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज नई दिल्ली में पर्यावरण एवं वन मंत्री श्री प्रकाश जावेडक़र से भेंट कर उनसे हिमाचल प्रदेश के लिए राज्य स्तरीय पर्यावरण प्रभाव निर्धारण समितियों के गठन का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि समितियों के गठन से पर्यावरण स्वीकृति के लिए लम्बित मामलों का शीघ्र निपटारा किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इन समितियों की अवधि मार्च, 2014 को समाप्त हो चुकी हैं तथा नई समितियों के गठन का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है। श्री अग्निहोत्री ने केंद्रीय मंत्री को अवगत करवाया कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा देश भर में पर्यावरण अनुमति के बिना रेत खनन पर रोक लगाने के कारण हिमाचलवासियों तथा प्रदेश सरकार को विकास कार्यों को पूरा करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री से इस सम्बंध में व्यक्तिगत तौर पर हस्तक्षेप करने का आग्रह किया ताकि राज्य में विकास कार्य प्रभावित न हों। उन्होंने कहा कि नदी तटों में खनन गतिविधियां बंद होने से स्थानीय लोगों को भी निर्माण कार्यों में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और रोजगार के अवस भी प्रभावित हुए हैं। उन्होंने खनन गतिविधियों के मामले में 2 हेक्टेयर से कम क्षत्रों में पर्यावरण स्वीकृति की अनिवार्यता समाप्त करने का आग्रह किया ताकि आम लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। श्री मुकेश अग्निहोत्री ने ऊना जिले के पंडोगा तथा कांगड़ा के कंदरोड़ी में विकसित किये जाने वाले औद्योगिक क्षेत्रों के लिए पर्यावरण स्वीकृति का मामला भी उठाया। यह मामला मंत्रालय के पास लम्बित पड़ा है। उन्होंने इस मामले को भी प्रथमिकता के आधार पर निपटाने का आग्रह किया। प्रदेश की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण स्वीकृतियां प्रदान करने में उदारता बरतने का अनुरोध करते हुए श्री अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को 5 हैक्टेयर तक के क्षेत्रों में खनन गतिविधियां तथा लघु परियोजनाओं के सम्बंध में पर्यावरण स्वीकृतियां प्रदान करने का अधिकार राज्य को दे दिया जाना चाहिए ताकि पहाड़ी क्षेत्र के विकास में कोई बाधा न आये। इन मामलों के सम्बंध में हाल ही में मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री से भेंट की थी और उन्होंने इन मामलों पर शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था। केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री ने हिमाचल प्रदेश के लम्बित मामलों पर तुरंत संज्ञान लेते हुए मंत्रालय के उच्च अधिकारियों को इस सम्बंध में 20 अक्तूबर को हिमाचल के पर्यावरण सचिव व वन सचिव के साथ बैठक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वह स्वयं बैठक की अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने श्री अग्निहोत्री को आश्वासन दिया कि औद्योगिक क्षत्रों के लिए पर्यावरण स्वीकृतियां भी शीघ्र दे दी जायेंगी। उन्होंने कहा कि पर्यावरण मंत्रालय राज्य स्तरीय पर्यावरण प्रभाव निर्धारण समितियों का गठन करने जा रहा है।श्री मुकेष अग्निहोत्री ने प्रदेश के लम्बित मामलों पर शीघ्र कार्रवाई करने के आश्वासन पर केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया।
सूचना का अधिकार अधिनियम पर फोक मीडिया कार्यशाला सम्पन्न
शिमला, 18 अक्तूबर ( विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान (हिपा) द्वारा आज राज्य के सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सहयोग से सूचना का अधिकार अधिनियम के व्यापक प्रचार के उददेश्य से फोक मीडिया कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में राज्य के सभी 12 जिलों से फोक मीडिया सांस्कृतिक दलों ने भाग लिया। इन दलों को सूचना का अधिकार अधिनियम के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई गई। यह दल प्रदेश के विभिन्न जिलों की लोक नाट्य विधाओं, नुक्कड़ नाटकों और लोकगीतों के माध्यम से आम लोगों को इस अधिनियम के प्रति जागरूक करेंगे।कार्यशाला के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए लोक प्रशासन संस्थान के अतिरिक्त निदेशक श्री मनोज तोमर ने कहा कि सूचना का अधिकार अधिनियम आम आदमी के पास एक ऐसा सशक्त हथियार उभरकर आया है, जिसके माध्यम से कोई भी आम आदमी एक सांसद या विधायक की भांति किसी भी सरकारी काम-काज और खर्चों के विवरण की सूचना प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि इस अधिनियम का मुख्य उददेश्य सरकारी तंत्र में पारदर्शिता और जनता के प्रति जवाबदेह प्रशासन सुनिश्चित बनाना है। इस अधिनियम के तहत कोई भी व्यक्ति किसी अधिकारी या कर्मचारी के काम-काज की सूचना प्राप्त करने का अधिकार रखता है। इस कार्यशाला के समन्वयक और लोक प्रशासन के प्रोफेसर श्री राजेन्द्र कपूर ने कहा कि फोक मीडिया के माध्यम से इस अधिनियम के बारे में आम लोगों को जानकारी देने के लिए यह प्रदेश व्यापी अभियान चलाया जा रहा है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग इस अधिनियम का भरपूर लाभ उठाकर अपनी समस्याओं का आसान हल निकाल सकें। उन्होंने इस फोक मीडिया प्रशिक्षण कार्यशाला में विभागीय पैनल पर अनुमोदित फोक मीडिया दलों को भेजने के लिए विभाग का आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने की संजौली महाविद्यालय में कन्या छात्रावास बनाने की घोषणा
![himachal news]()
शिमला, 18 अक्तूबर ( विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने दूर-दराज क्षेत्रों की छात्राओं के लिए राजकीय महाविद्यालय संजौली में छात्रावास के निर्माण की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने आज राजकीय महाविद्यालय संजौली में आयोजित तीन दिवसीय हिमाचल प्रदेश अंतर माहविद्यालय युवा महोत्सव -2014 के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने महाविद्यालय में पार्किंग सुविधा के साथ नए भवन के निर्माण के लिए 4 करोड़ रुपये देने की भी घोषणा की। उन्होंने संजौली कॉलेज के समीप आईजीएमसी मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोडऩे के लिए ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए भी स्वीकृति प्रदान की।श्री वीरभद्र सिंह ने आशा व्यक्त की कि इस ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ महाविद्यालय के सभी विद्यार्थी निश्चित तौर पर अकादमिक क्षेत्र में बहुत आगे जाएंगे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को सफलता के नए शिखिर छूने के लिए तत्पर रहना चाहिए और अनावश्यक राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होकर अपना बहुमूल्य समय नष्ट नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह के और भी कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस खोले जाएंगे। उन्होंने संजौली महाविद्यालय में केन्द्रीय छात्र संघ के सर्वसम्मति से गठन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश के अन्य महाविद्यालयों में भी केन्द्रीय छात्र संघों के गठन के लिए ऐसी ही प्रक्रिया अपनाई जानी चाहिए। उन्होंने केन्द्रीय छात्र संघ की अध्यक्ष सुश्री साक्षरता की सराहना की। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय व प्रदेश के अन्य शिक्षण संस्थानों में हिंसा की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में इस तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा संजौजी कॉलेज की तरह ही प्रदेश के अन्य कई महाविद्यालय भी चुनाव की यही प्रक्रिया अपनाकर मेधावी विद्यार्थियों को केन्द्रीय छात्र संघ के लिए चुन रहे हैं। उन्होंने कहा कि शुल्क वृद्धि के मामले में उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है, जिसकी रिपोर्ट का इंतजार है।श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने वर्तमान काल में राज्य के दूर-दराज और कठिन क्षेत्रों में 15 महाविद्यालय खोले हैं। प्रदेश में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए विशेषकर लड़कियों को घर-द्वार के नजदीक उच्च शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए सैकड़ों नए स्कूल खोले और स्तरोन्नत किए गए हैं। उन्होंने अध्यापकों से प्रदेश के दूर-दराज और कठिन क्षेत्रों में स्थापित महाविद्यालयों व स्कूलों में स्वेच्छा से सेवाएं प्रदान करने की अपील की ताकि प्रत्येक विद्यार्थी को शिक्षित कर हिमाचल को सुदृढ़ एवं वैभवशाली राज्य बनाने के सपने को साकार किया जा सके। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि किसी भी विकासशील देश में तकनीकी व व्यावसायिक शिक्षा युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने में सहायक होती है और प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को तकनीकी और व्यवसायिक शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए प्रभावी कदम उठा रही है। इस तरह की शिक्षा विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के साथ-साथ स्वरोजगार की संभावनाओं को भी बढ़ाती है।उन्होंने संजौली महाविद्यालय के ‘कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस’ के तौर पर उभरने और विभिन्न संकायों में विद्यार्थियों को सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय से पढ़े विद्यार्थी सरकारी क्षेत्र में उच्च पदों पर सेवाएं देते हुए, रक्षा सेवाओं में और सफल उद्यमियों के तौर पर प्रदेश का नाम रौशन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा महोत्सव जैसे आयोजनों से विद्यार्थियों में आपसी मेल-जोल और अनुशासन की भावना पनपती है। इस तरह के आयोजन हमारी परम्पराओं व समृद्ध संस्कृति के संरक्षण व प्रचार-प्रसार में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।मुख्यमंत्री ने प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए। उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक श्री शशिभूषण शेखरी ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।इससे पूर्व, राजकीय महाविद्यालय संजौली के प्रधानाचार्य श्री जोगिन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। उन्होंने इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देने के साथ-साथ महाविद्यालय की अन्य गतिविधियों व शानदार अकादमिक प्रदर्शन के बारे में भी अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि 16 अक्तूबर, 2014 को आरम्भ हुए इस यूथ फेस्टिवल में 45 महाविद्यालयों के 750 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक शो, लोक नृत्य और लोक गीत आकर्षण का केन्द्र रहे। उन्होंने विद्यार्थियों के लिए मैदान निर्मित करने और लड़कियों के हॉस्टल निर्माण के लिए कॉलेज के आसपास पर्याप्त भूमि उपलब्ध करवाने की मांग की।इस अवसर पर विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रतियोगिता भी आयोजित की।केन्द्रीय छात्र संघ की अध्यक्ष सुश्री साक्षरता ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री हरीश जनारथा, शिक्षा सलाहकार श्री दिनकर बुराथोकी, प्रधान सचिव शिक्षा श्री पी.सी. धीमान, पार्षद श्री सुशांत खपरेत, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय सांस्कृतिक एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधियों परिषद की अध्यक्ष और आर.के.एम.वी. महाविद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मीरा आहलुवालिया, उपायुक्त शिमला श्री दिनेश मल्होत्रा, पुलिस अधीक्षक श्री डी.डब्ल्यू. नेगी, हिमाचल प्रदेश सरकारी महाविद्यालय अध्यापक एसोसियेशन के पदाधिकारी, महाविद्यालय के अध्यापकगण, कर्मचारी और विद्यार्थियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति इस असवर पर उपस्थित थे।
ेमानवीय चेतना कायम रखने में रक्तदाता का अहम योगदान- ठा.कौलसिंह
शिमला, 18 अक्तूबर ( विजयेन्दर शर्मा) । रक्तदान कर रक्तदाता सामाजिक कार्यो के साथ-साथ मानवीय चेतना को जीवन्त रखने के लिए अपना अभूतपूर्व योगदान प्रदान करता है । स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने यह बात आज सेव लाईव मिशन द्वारा रक्तदाता दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम मेला रक्तदानियों का के समापन्न अवसर पर ऐतिहासिक रिज मैदान पर कही ।उन्होंने कहा कि रक्तदान के लिए प्रेरित करना बहुत महान कार्य है जिसे यह संस्था पिछले कई वर्षो से करती आ रही है । उन्होंने कहा कि सेव लाईफ मिशन के प्रयासों से आज प्रदेश में स्वैच्छिक रक्तदाताओं की तादात बड़ी है जिसके लिए यह बधाई के पात्र है । उन्होंने बताया कि प्रिंट व इलैक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रचार प्रसार के कारण रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता आई है। उन्होंने आज 60 नए रक्तदाताओं को समृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया । उन्होंने संस्था द्वारा प्रश्नोत्तरी लोक नृत्य चित्रकला व मेंहदी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए। प्रश्नोतरी में सैंट एडवर्ड प्रथम, डी.ए.वी. लक्कडबाजार द्वितीय, सनातन धर्म वरि. माध्य.स्कूल तृतीय जबकि लोक नृत्य में ऑकलैंड हाउस स्कूल ने प्रथम व द्वितीय तथा आर्य समाज स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।चित्रकला प्रतियोगिता में एस.डी. स्कूल के अंकित प्रथम,ऑकलैंड स्कूल की आयुषी द्वितीय, डी.ए.वी.लक्कडबाजार के राघव सूद ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम दीक्षिता, दूसरे स्थान पर कृतिका, भारती तीसरे स्थान पर रही इस अवसर पर सेब लाईफ मिशन के अध्यक्ष श्री पुनीत सूद ने संस्था द्वारा रक्तदान गतिविधियों को बढाने और लोगों को ेजागरूक करने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि का स्वागत किया।कार्यक्रम में पार्षद शशि शेखर चिन्नू, रमेश परमार, सूद सभा के अध्यक्ष श्री प्रफुल्ल कुठियाला, चिकित्सा अधीक्षक श्री रमेश चंद के अतिरिक्त काफी संख्या में गणमान्य व स्थानीय लोग उपस्थित थे।
सरकार द्वारा लोगों को गुणात्मक स्वास्थ्य सेवाएं
धर्मशाला , 18 अक्तूबर ( विजयेन्दर शर्मा) । प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को गुणात्मक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए कई सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं और इसके लिए कई महत्वकांक्षी योजनाए लागू की गई हैं । यह बात आज राज्य रैडका्रॅस अस्पताल कल्याण शाखा की अध्यक्षा श्रीमती प्रतिभा सिंह ने इन्दिरा गांधी मैडिकल कॉलेज में दीपावली के अवसर पर रोगियों को मिठाई भेंट करने के उपरान्त अपने सम्बोधन में कही ।उन्होंने कहा कि 1 से 18 वर्ष की आयु तक के बच्चों को मुफ्त इलाज सुविधा प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है । यह सरकार की बहुत बड़ उपलब्धी है जिससे बाल स्वास्थ्य में सुधार हुआा है । उन्होंने आज अस्पताल के ऑर्थो, मैडीसन, कैन्सर अस्पताल, कैजुल्टी वार्ड, चिल्ड्रन वार्ड, ट्रामा वार्ड में रोगियों को मिठाई व फल वितरित किए । इस अवसर पर अस्पताल कल्याण शाखा की उपाध्यक्षा श्रीमती फिरोजा विजय सिंह, सचिव महामहिम राज्यपाल श्रीमती अनिता तेगटा, श्रीमती पूर्णिमा चौहान, यूथ रैडकॉ्रस ईकाई राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला की छात्राएं व उनकी संयोजक श्रीमती सरोज, एम.एस. आई.जी.एम.सी. डा. रमेश चन्द, सैमडिकॉट आई.जी.एम.सी. के अध्यक्ष डा. अश्वनी सूद के अलावा राज्य रैडक्रॉस अस्पताल कल्याण शाखा के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे ।
20 अक्तूबर को रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित
धर्मशाला , 18 अक्तूबर ( विजयेन्दर शर्मा) । सहायक अधिशाषी अभियंता सब-स्टेशन सिद्वपुर शेर सिंह चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि 33 केवी सबस्टेशन होडल फीडर तथा 11 केवी योल में विद्युत लाईनों की मुरम्मत व उचित रखरखाव के कारण योल, बरवाला, धर्मशाला कैंट, खनियारा, 53 मील तथा दाड़ी इत्यादि इसके आस-पास के क्षेत्रों में 20 अक्तूबर, 2014 (सोमवार) को प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
‘‘विकास भत्ता सबना जो दुआना
धर्मशाला , 18 अक्तूबर ( विजयेन्दर शर्मा) । सरकार ने राज्य में नई सडक़ों के निर्माण तथा मौजूदा सडक़ों के रख-रखाव को विशेष प्राथमिकता दी है। प्रदेश में कुल 33,325 किलोमीटर सडक़ों को सुदृढ़ नेटवर्क उपलब्ध है। प्रदेश की कुल 3243 पंचायतों में से 30237 पंचायतों को सडक़ों से जोड़ा जा चुका है, जबकि शेष 216 पंचायतों को सडक़ों से जोडऩे का कार्य प्रगति पर है। प्रदेश सरकार ने 1157 किलोमीटर लम्बाई की 9 प्रमुख सडक़ों को राष्ट्रीय उच्च मार्ग घोषित करने का मामला केन्द्र सरकार से पुरजोर तरीके से उठाया है। यह जानकारी नाट्य निरीक्षक नसीम बाला ने जेई लगोड़, पड़वार, तथा कोटला में सरकार की कल्याणकारी पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रदर्शन अवसर पर दी। इस अवसर पर वरिष्ठ कलाकार देश राज राणा, निकेश कुमार, प्रमोद कुमार, निम्मो चौधरी ने पहाड़ी पंजाबी लोकगीतों की झड़ी लगाकर दर्शकों को भूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने ‘‘ चले विकास की राह‘‘- हम हिमाचली नहीं है कम- घर-घर पुजानी हुण सडक़ा- ‘‘विकास भत्ता सबना जो दुआना हिमाचल स्वर्ग बनाना- कल-कल करता बहता सोना यहां आदि विकास गीतों से सरकारी जन कल्याणकारी नीतियों व कार्यक्रमों के जानकारी लोगों तक पहुंचा कर सशक्त संदेश दिया। इस अवसर बविता राणा, पूर्व प्रधान कर्म सिंह कामा, तरवीज सिंह, कार्यकर्ता, प्रधान योग राज सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।
रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की सहायता पर व्यय किए गए 9 लाख 72 हजार रुपए - उपायुक्त
धर्मशाला , 18 अक्तूबर ( विजयेन्दर शर्मा) । रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा विश्व स्तर पर पीडि़त मानवता की सेवा का आदर्श स्थापित किया गया है। इस आदर्श का अनुकरण करते हुए हिमाचल प्रदेश में भी रैडक्रॉस गतिविधियों का लाभ जरूरतमंद और पात्र लोगों तक पहुंचाया जाए। इन गतिविधियों में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी जोड़ा जाए ताकि इसे एक जन आन्दोलन का रूप दिया जा सके। जिला में रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा जिला कांगड़ा में पीडि़त मानवता की सेवा के लिए अनेकों कार्यक्रम चलाए गए हैं जिसके अंतर्गत वर्ष 2013-14 के दौरान गरीब, बीमार, जरूरतमंद व अ:सहाय पात्र 626 लोगों की मदद के लिए 9,72,084 रुपए व्यय किए गए। यह जानकारी उपायुक्त एवं अध्यक्ष, जिला रैडक्रॉस सोसायटी, सी.पॉलरासु ने आज यहां देते हुए बताया कि जिला रैडक्रॉस सोसायटी धर्मशाला द्वारा इस अवधि के दौरान निर्धन एवं विकलांग व्यक्तियों को 15,500 रुपए के सहायक उपकरण नि:शुल्क उपलब्ध करवाए गए। उन्होंने बताया कि जिला रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा उपमंडल स्तर पर 265 निर्धन व्यक्तियों की सहायता के लिए 2,47,198 रुपए की राशि व्यय की गई जिसमें उपमंडलाधिकारी (नागरिक) पालमपुर को 22 निर्धन व्यक्तियों के लिए 27165 रुपए, एसडीएम कांगड़ा को 157 निर्धन व्यक्तियों के लिए 1,03,711 रुपए, एसडीएम बैजनाथ को 19 निर्धन व्यक्तियों के लिए 20,100 रुपए, एसडीएम देहरा को 32 निर्धन व्यक्तियों के लिए 48,700, एसडीएम नूरपुर को 23 निर्धन व्यक्तियों के लिए 33500, एसडीएम ज्वाली को 6 व्यक्तियों के लिए 10500 तथा एसडीएम जयसिंहपुर को 6 निर्धन व्यक्तियों के लिए 3522 रुपए की सहायत प्रदान की गई।अध्यक्ष जिला रैडक्रॉस सोसायटी ने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में रोगियों की सुविधा के लिए 58 हजार रुपए की ईसीजी मशीन प्रदान की गई। सोसायटी द्वारा इस अवधि के दौरान 226 रोगियों की सहायता के लिए रियायती दरों पर रोगी वाहन सेवा उपलब्ध करवाई गई। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त सोसायटी द्वारा प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़, दुर्घटना तथा आग से प्रभावित क्षेत्रों में बचाव कार्य में अपना पूरा सहयोग प्रदान किया जाता है और रोगी वाहन सेवाएं नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाती हैं एवं सोसायटी द्वारा कई बार घायलों तथा पीडि़तो को अस्पताल तक नि:शुल्क रोगी वाहन सेवाएं भी उपलब्ध करवाई जाती हैं।उन्होंने बताया कि जिला रैडक्रॉस सोसायटी धर्मशाला द्वारा वर्ष 2002 से रैडक्रॉस भवन में नशा निवारण केंद्र चलाया जा रहा है। इस केंद्र में नशा करने वालों के उपचार की काउसलिंग तथा मुफ्त दवाईयां प्रदान की जाती हैं तथा उनके मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के साधन टी0वी0, कैरम बोर्ड शतरंज, समाचार-पत्र, पत्रिकाएं इत्यादि उपलब्ध करवाये जाते हैं। इसके अलावा नशा करने वाले को इस केंद्र में योगा थैरेपी भी दी जाती है। इस केंद्र में इस अवधि के दौरान लगभग 345 नशे से पीडि़त व्यक्तियों को लाभ प्रदान किया गया जिसमें से 260 व्यक्तियों को इंडोर तथा 85 व्यक्तियों को आउटडोर सेवाएं प्रदान की गईं। श्री पॉलरासु ने बताया कि सोसायटी द्वारा प्रयास भव धर्मशाला में अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित एक फिजियोथैरेपी यूनिट स्थापित किया गया है जिसमें 10 लाख रुपए की लागत से आधुनिक कम्प्यूट्रीकृत उपकरणों उपकरणों द्वारा पीडि़तों का उपचार किया जाता है तथा वर्ष 2013-14 के दौरान 2558 रोगियों को यह सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि सोसायटी द्वारा विकलांग व्यक्तियों की सहायता के लिए वर्ष 2008 से रैडक्रॉस प्रयास भवन धर्मशाला में अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक मामले विभाग के सहयोग से जिला पुनर्वास केंद्र चलाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से 19 व 20 अक्तूबर, 2014 को पुलिस मैदान, धर्मशाला में आयोजित किए जाने वाले जिला स्तरीय रैडक्रॉस मेले में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया है।
20 अक्तूबर को धर्मशाला व आस-पास के क्षेत्रों में बिजली बंद
धर्मशाला , 18 अक्तूबर ( विजयेन्दर शर्मा) । सहायक अधिशाषी अभियंता, विद्युत उपमंडल-एक, एसके चड्डा ने जानकारी दी है कि 11 केवी लाईनों व सब स्टेशन में विद्युत लाईनों की मुरम्मत व उचित रखरखाव के कारण रामनगर, शामनगर, चरान खड्ड, गोरखा भवन, इकजोत कॉलोनी, राधेशाम मंदिर, जोनल अस्पताल, जुडिशियल कोर्ट काम्पलैक्स, टैलिफोन एक्सचेंज, एसपी कार्यालय, डीसी कार्यालय, पुलिस लाईन, सिविल लाईन, डिपो बाजार, सरस्वती नगर, सिविल बाजार, आयुर्वेदिक अस्पताल, धोबी घाट, चीलगाड़ी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का कुछ भाग, गोरखा कॉलोनी चीलगाड़ी, आईपीएच कार्यालय में 20 अक्तूबर, 2014 (सोमवार) को प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
ऊना में एनजीओ भवन के लिए डीसी ने 5 लाख रूपए और दिए, एक माह के भीतर हर विभाग को अपने एनजीओ से बैठक करने के भी दिए निर्देश
![himachal news]()
ऊना, 18 अक्तूबर ( विजयेन्दर शर्मा) । डीसी अभिषेक जैन ने ऊना जिला के हर विभागाध्यक्ष को एक माह के भीतर अपने विभाग के अराजपत्रित कर्मचारी संगठन के साथ बैठक करने के निर्देश दिए हैं ताकि विभागीय स्तर पर कर्मचारियों की मांगों, समस्याओं व शिकायतों का निवारण हो सके। उन्होंने ऊना में निर्माणाधीन एनजीओ भवन के लिए भी पांच लाख रूपए की अतिरिक्त राशि दो किश्तों में देने का एलान किया। डीसी अभिषेक जैन आज बचत भवन में जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जो विभाग बैठक में हुए निर्णयों को अमलीजामा पहनाने में गुरेज करेंगे, उन अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाही की जायेगी। डीसी ने कहा कि कर्मचारी सरकार व प्रशासन की रीढ़ हैं और सरकार के कार्यक्रमों , कल्याणकारी योजनाओं व नीतियों को कार्यान्वित करने में कर्मचारी वर्ग की अहम भूमिका रहती है। उन्होंने कहा अधिकारियों व कर्मचारियों के आपसी तालमेल से विकास को नई गति व प्रशासन के कार्य निष्पादन में तेजी लाई जा सकती है। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता जाहिर की कि कर्मचारियों की कार्यक्षमता व उनकी श्रेष्ठ कार्य प्रणाली की बदौलत ऊना जिला विकास व कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में अग्रणी है। उन्होंने कहा प्रदेश के कर्मचारियों के साथ सरकार के साथ सदा सौहार्दपूर्ण संबंध रहे हैं जो कि प्रदेश की विकास दर की उच्चता का प्रमाण है। डीसी ने अधिकारियों व कर्मचारियों को पूर्ण पारदर्शिता, निष्ठा, तत्परता व ईमानदारी तथा अनुभवों से समाज के सभी वर्गों की बेहतरी के लिए कार्य करने का आहवान करते हुए कहा कि प्रशासन की ओर से जो भी सुविधाएं उन्हें आपेक्षित होंगी, वे उपलब्ध करवाई जाएंगी। डीसी ने कहा एसीपी, वार्षिक वेतन वृद्धि, 4-9-14 व पैंशन सहित कर्मचारियों के जो भी हक बनते हैं, उन्हें बिन मांगें मिलने चाहिएं । डीसी ने लोकसभा चुनावों के दौरान चुनावी डियूटी देने वाले कर्मचारियों के लंबित टीए बिलों का तुरंत भुगतान करने के निर्देश भी संबधित विभाग को दिए। बैठक में कर्मचारियों के आवासों के आबंटन व आवासों की मुरमत सहित कई मदों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई तथा उपायुक्त ने इस संदर्भ में व्यापक आवश्यक दिशानिर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त ने कर्मचारियों के आवासों की मुरम्मत के लिए 10 लाख रूपये उपलब्ध करवाने की स्वीकृति देते हुए कहा कि आवश्यकता पडऩे पर अतिरिक्त धन मुहैया करवाया जाएगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिये कि विभाग को जो 15 लाख रूपये की राशि आबंटित की गई है , उससे शीघ्र ही चरणबद्ध तरीके से आवासों की रिपेयर की जाए। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कर्मचारियों की एसीआर को समय पर भरकर रिपोर्टिंग अधिकारी का प्रस्तुत करें। इसके अलावा कार्यालय में एसीआर मूवमेंट रजिस्टर भी लगाएं, जिसमें रिपोर्टिंग अधिकारी द्वारा कर्मचारी की एसीआर को भेजने तथा से रिव्यूइंग अधिकारी से एक्सैप्टिंग एथोरिटी को भेजने तक की तिथियों के विवरण के साथ-साथ अधिकारी का नाम भी अंकित हो ताकि कर्मचारी की पदोन्नति व अन्य सेवा लाभ के समय कर्मचारी की एसीआर कहां है, की स्थिति का पता चल सके। आईपीएच विभाग में तकनीकी कर्मचारियों की जनवरी 1996 के उपरान्त ग्रेडिंग न होने का संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अक्तूबर माह के अंत ग्रेडिंग का कार्य पूर्ण किया जाए और उसी रिपोर्ट उपलब्ध करवाई जाए। बैठक में विभिन्न ढाबों व दुकानों में रेट लिस्ट न लगाए जाने का मुद्दा कर्मचारी नेताओं ने प्रमुखता से उठाया जिस पर डीसी ने डीएफएससी को तुरंत इस बारे कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने पशु पालन व स्वास्थय विभाग के अधिकारियों को जिला में बिक रहे मीट की गुणवत्ता भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंंघ के अध्यक्ष विपन राणा ने कर्मचारियों के आवासों की रिपेयर के लिए 10 लाख देने के लिए डीसी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एडीएम राजेश कुमार मारिया, तीनों एसडीएम , सहायक आयुक्त रामप्रसाद, जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंंघ के अध्यक्ष विपन राणा व महासचिव रमेश ठाकुर, वरिष्ठ उप-प्रधान अजय शर्मा, कार्यालय सचिव दिनेश बनियाल, संयुक्त सलाहकार समिति के अंब ब्लाक के प्रधान सुभाष चन्द, महासचिव भूपिन्द्र सिंह, हरोली ब्लाक के प्रधान राम लुभाया, महासचिव राजकुमार , बंगाणा ब्लाक के प्रधान सिरी चन्द ठाकुर व महासचिव प्रकाश चन्द शर्मा , ऊना ब्लॉक के प्रधान राजीव वशिष्ठ, महासचिव पपिन्दर कुमार, गगरेट ब्लॉक के प्रधान हरदीप ठाकुर, महासचिव दिलीप सिंह, महासंघ के मुय सलाहकार शिव कुमार व चमन लाल, शहरी इकाई एनजीओ के प्रधान संजीव कुमार, महासचिव तारा सिंह, जिला प्रतिनिधि चमेल सिंह , प्रेस सचिव संजीव मारकर सहित कई कर्मचारी नेता व जिला के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।