महिला बाल विकास विभाग म.प्र. द्वारा सुपरवाईजर की नियुक्तियों में तुगलकी निर्णय से कई पात्र आंगनवाडी कार्यकर्ता हो रही वंचित
झाबुआ --- मध्यप्रदेष षासन महिला बाल विकास विभाग द्वारा हाल ही में महिला बाल विकास में संपूर्ण प्रदेष में सुपरवाईजर पदों की भर्ती के लिए आॅनलाईन के माध्यम से एक विज्ञप्ति निकाली है। उक्त विज्ञप्तिनुसार सुपरवाईजर के पद पर 45 वर्श उम्र की महिला जो 10 से लगाकर बी.ए. तक की षैक्षणिक योग्यता रखती है को सुपरवाईजर के पद पर आवेदन करने की पात्रता सुनिष्चित की गई है। मध्यप्रदेष महिला व बाल विकास विभाग के उक्त तुगलकी निर्णय से संपूर्ण मध्यप्रदेष के साथ झाबुआ जिले में ऐसी कई आंगनवाडी कार्यकर्ता है जो षैक्षणिक योग्यता बीए व एमए तक की रखती है और आंगनवाडी कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते हुए उन्हें कई वर्श बीत गये है। आंगनवाडी कार्यकर्ता के रूप में प्रदेष एवं जिले में कार्य करने वाली ऐसी कई कार्यकर्ता सुपरवाईजर के पद पर अपना आवेदन करने से इसलिये वंचित हो रही है कि आंगनवाडी कार्यकर्ता के रूप में उनकी उम्र 45 से ज्यादा हो चुकी है और उनकी षैक्षणिक योग्यता बीए से उपर तक होने के बाद भी महिला बाल विकास विभाग द्वारा उन्हें सुपरवाईजर के निकली विज्ञप्ति में उन्हें उम्र की छूट नही मिलने से उक्त पद पर वे अपना आवेदन भरने से वंचित होती हुई नजर आ रही है। झाबुआ जिले की ऐसी कई आंगनवाडी कार्यकर्ता जिनकी षैक्षणिक योग्यता बीए से उपर की है परंतु उनकी उम्र 45 से उपर हो जाने के कारण वे इस सुपरवाईजर पद की प्रतियोगिता परीक्षा से बाहर होती हुई नजर आ रही है। ऐसी आंगनवाडी कार्यकर्ताओं ने नाम न छापने की षर्त पर हमें बताया कि षासन को षासन की और से निकाली गई सुपरवाईजर पद की प्रतियोगी परीक्षा में आंगनवाडी कार्यकर्ता में योग्यता रखने वाली कार्यकर्ता को आयु की छूट प्रदान कर उन्हें सुपरवाईजर बनने का मौका दिया जाना चाहिये। वे इस समाचार के माध्यम से प्रदेष के महिला बाल विकास मंत्री एवं प्रदेष के मुख्यमंत्री से मांग करती हुई नजर आ रही है कि उनके साथ न्याय करें।
विक्रांत भूरिया को विष्वविद्यालय की कार्यसमिति से हटाया जावे, सांसद दिलीपसिंह भूरिया ने महामहिम राज्यपाल को लिखा पत्र
झाबुआ --- रतलाम झाबुआ क्षैत्र के सासंद दिलीपसिंह भूरिया द्वारा मध्य प्रदेष के राज्यपाल को पत्र लिखकर देवी अहिल्या विष्वविद्यालय इन्दौर की कार्यसमिति के नामित सदस्य विक्रांत भूरिया को तत्काल कार्यसमिति हटाने के लिये लिखा गया है। सासंद श्री भूरिया ने महामहिम राज्यपाल, को लिखे अपने पत्र की प्रतिलिपि प्रदेष के उच्च षिक्षा मंत्री एवं कुलपति देवी अहिल्या विष्वविद्यालय इन्दौर को भी दी है श्री भूरिया ने पत्र मे लिखा कि क्षैत्र मे जनसम्पर्क भ्रमण के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनो, अभिभावको एवं छात्र संगठनो के पदाधिकारियो द्वारा अवगत कराया गया कि विक्रंात पिता कांतिलाल भूरिया निवासी झाबुआ के द्वारा जिला रतलााम झाबुआ, आलीराजपुर की शेैक्षणिक संस्थाओ मे अनाधिकृत रूप से प्रवेष कर महाविद्यालयो की कक्षाओ मे अध्ययनरत छात्र-छात्राओ को बलपूर्वक अपने साथ ले जाते है एवं अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षा की पूर्ति हेतु राजनीतिक कार्यक्रमो मे सम्मिलित कराकर विद्यार्थियो का भविष्य खराब कर रहे है। इन राजनीतिक कार्यक्रमो से विद्यार्थियो का कोई हित नही होता सिर्फ कांग्रेस के नेताओ के द्वारा राजनीतिक भाषणबाजी की जाती है एवं देष व प्रदेष सरकार के विरूद्व अनर्गल विषवमन किया जाता है। इन कार्यक्रमो में विद्यार्थियो का उपयोग मात्र भीड बढाने के लिये किया जाता है। श्री भूरिया ने अपने पत्र मे लिखा है कि विक्रांत-कांतिलाल भूरिया की इन हरकतो से इस आदिवासी अंचल के शैक्षणिक संस्थाओ का षिक्षा का वातावरण पूर्णतः दूषित हो रहा है। इस पिछडे क्षैत्र मे अनेक गरीब माता-पिता अपने बच्चो को बडी मुष्किल से उच्च षिक्षा हेतु अपना पेट काटकर पडने के लिये भेजते है, उन गरीब माता-पिता के होनहार बच्चो का भविष्य ये लोग अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिये नष्ट कर रहे है। श्री भूरिया ने अपने पत्र मे महामहिम राज्यपाल को यह भी अवगत कराया कि विगत दिनो दिनांक 14 अक्टूबर, 2014 को विकांत भूरिया के द्वारा अपने साथियो के साथ शासकीय महाविद्यालय झाबुआ एवं पाॅलीटेक्नीक कालेज व अन्य षिक्षण संस्थाओ से कक्षा मे अध्ययनरत छात्र-छात्राओ को बलपूर्वक अपने साथ लेकर जिला मुख्यालय झाबुआ स्थित राजवाडे मे सभा की गई सभा मे भी वक्ताओ द्वारा भडकाउ भाषण दिये गये,बाद मे शहर मे रैली निकाली गई जिसमे प्रधानमंत्री व प्रदेष के मुख्यमंत्री के विरूद्व अनेक आपत्तिजनक नारेबाजी की गई व शासन प्रषासन के खिलाफ छात्रो को भडकाया गया फलस्वरूप रैली मे सम्मिलित असामाजिक तत्वो के द्वारा जिला कलेक्टर एवं दडंाधिकारी के कार्यालय परिसर मे लगाये गये षासन की योजनाओ के स्वच्छ भारत अभियान के पोस्टरो,फ्लेक्स जिनमे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती से प्रारम्भ स्वच्छ भारत अभियान के फ्लेक्स जिसमे राष्ट्रपिता के चष्मे की तस्वीर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मादी एवं मुख्यमंत्री की तस्वीर लगी थी उसको न सिर्फ फाडा गया बल्कि उन तस्वीरो पर जूते चप्पल भी मारे गये। इस घटना की एफ.आई.आर. पुलिस कोतवाली झाबुआ मे दर्ज की गई है। विक्रंात भूरिया एवं इनके साथियो की इन हरकतो से पूरे देष मे झाबुआ जिले की छवि खराब हुई है। श्री भूरिया ने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि विक्रात भूरिया की इन कृत्यो से क्षैत्र के षिक्षा जगत मे व्यापक असंतोष व्याप्त है षिक्षण संस्थाओ के प्रमुखो व आचार्यजनो द्वारा भी उनसे चर्चा की गई चर्चा से यह निष्कर्ष निकला कि विक्रांत भूरिया विष्वविद्यालय कार्य परिषद मे सदस्य नियुक्त होने के बाद से कोई सकारात्मक व रचनात्मक कार्य नही किये गये। इनके द्वारा अपने पद का उपयोग अपना हित साधने मे ही किया गया है तथा इनके साथ आये दिन षिक्षण सस्थांओ मे अनेक असामाजिक तत्व भी अनाधिकृत रूप से प्रवेष करते है उन पर भी कठोर दण्डात्मक कार्यवाही हेतु प्राचार्य को निर्देष जारी किये जावे। श्री भूरिया ने इस अंचल के विद्यार्थियो के व्यापक हित मे विंक्रांत भूरिया को देवी अहिल्या विष्वविद्यालय की कार्यपरिषद से तत्काल हटाया जाकर किसी अन्य योग्य व अनुभवी षिक्षाविद को मनोनीत करने का अनुरोध किया गया है। अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षा की पूर्ति के लिये कांग्रेस के नेताओ द्वारा एवं देष व प्रदेष सरकार के विरूद्व अनर्गल विषवमन किया जाता रहा है।
रास्ता रोक कर की छेड़छाड
झाबूआ---फरियादिया ने बताया कि वह आटा लेकर अपने मामा के घर जा रही थी। आरोपी खुमा पिता रमन भाबोर, गोरसिंह पिता मिठिया, निवासीगण थेथम के द्वारा ने रास्ता रोककर उसके साथ छेडछाड कर अभद्र व्यवहार किया व घटना की बात बताने पर जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना काकनवानी में अप0क्र0 203/2014 धारा 354 (क) 341,506,34 भादवि एवं बालकों का संरक्षण अधिनियम की धारा 7/8 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
बाजार खरीददारी करने गए की लाश कूए मे मिली
झाबूआ--- चैनसिंह पिता सडिया अमलियार, उम्र 29 वर्ष निवासी नौगांवा ने बताया कि माना पिता कुवरा अमलियार, उम्र 35 वर्ष, निवासी नौगांवा सायकल से चिरोंजी दाना व अंगरबत्ती लेने गया था, जो वापस नहीं आया, सायकल कुएं के पास पडी थी। बाद तलाश करने पर लाश कुएं के अन्दर मिली। प्र्रकरण में थाना थांदला में मर्ग क्रमांक 67/14, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दिवार खोदकर की चोरी
झाबूआ---फरियादी महेन्द्र पिता भारत सिंह भाबर, उम्र 32 वर्ष, निवासी खजुरी ने बताया कि अज्ञात बदमाश उसके घर की दीवार खोदकर अन्दर घुसे व लोहे की अलमारी से 10,000/-रूपये व आर्टिफिसियल ज्वेलरी 3,000/-रूपये की चुराकर ले गये। प्र्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 491/2014 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आपसी रंजिश के चलते जानवरों को खिलाई जहरीली दवाई-चार की मौत
झाबूआ--- फरियादिया भूरी पति कादरिया, उम्र 42 वर्ष, निवासी रताम्बा ने बताया कि नरसिंह पिता माना गरवाल के मध्य जमीन विवाद के चलते रंजिशवश आरोपी सादु पिता नरसिंह भाभर निवासी ग्राम रतम्बा के द्वारा उसके मवेशियों को चारे में जहरीली दवा खिलाने से उसके एक बैल, एक केड़ा, एक गाय, एक केडी मर गये। प्र्रकरण में थाना रायपुरिया में अप0क्र0 243/2014 धारा 429 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।