नगर में मच्छरों से बढ रहा मलेरिया डेंगू को लेकर कांग्रेस ने नगरपालिका की भूमिका पर उठाये सवाल
आन्दोलन करने की दी चेतावनी
झाबुआ --- जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी पूरे देष में स्वच्छता एवं सामुदायिक स्वच्छता को लेकर ढोल पीट रहे है तथा लोगों एवं नगरीय संस्थाओं, समाज सेवी संस्थाओं का सामुदायिक स्वच्छता में ईमानदारी पूर्वक सहभागी होने की बात की जा रही है ं। वही नगर की भाजपा शासित नगरपालिका द्वारा नगर को गंदगी का ढेर बना रखा है तथा नगर की स्वच्छता एवं साफ सफाई की पूरी तरह अनदेखी के चलते नगर मे मच्छरों की तादात मे हो रही बढोत्तरी के कारण लोग डेंगू, मलेरिया, वायरल बुखार के कारण बीमार होने को बाध्य है। नगरपालिका परिषद के निर्वाचित पदाधिकारी एवं नगरपालिका षहर को नरक बनाने को तुली हुई है । नगर की साफ सफाई की व्यवस्था पूरी तरह पंगु हो चुकी है तथा लोगों का ध्यान बांटने के लिये साफ सफाई के नाम पर तालाब सफाई जैसी नाटक बाजी की जारही है । उक्त आरोप जिला पंचायत अध्यक्षा कलावती भूरिया, नगर कांग्रेस अध्यक्ष बण्टू अग्निहोत्री, ्रब्लाक अध्यक्ष मानसिंह मेडा, कांग्रेस नेता आषीष भूरिया, राजेष भट जितेन्द्र अग्निहोत्री, हर्ष भटृ, आचार्य नामदेव, मनीष व्यास हेमचंद डामोर, सायरा बानो, शीला मकवाना, गौरव सक्सेना, युसुफ बागवान,, आदि ने अपने बयान मे कहा कि नगर में ना तो नालियों की सफाई की जारही है औ र ना ही सडकों से गंदगी को हटाया जारहा है । नालियों के भरे रहने के कारण मच्छर इतने अधिक संख्या में पनप रहे कि कई लोग वायरल एवं मलेरिया डेगु आदि से पीडित होकर परेषानिया एवं कष्ट झेल रहे है । जिले का मलेरिया एवं स्वास्थ्य विभाग भी रजाई तान कर सो रहा है तथा गा्रमीण अंचलों में मलेरिया डेगू की चपेट मे कई गा्रमीण जन काल के गा्रस बन चुके है । मलेरिया विभाग एवं नगर पालिका द्वारा नगर की गटरों में कीटनाषक दवाईया डालने का काम ही बंद कर दिया गया है । नगरपालिका एवं स्वास्थ्य विभाग में मच्छर रोधी फोगिंग मषीने होने के बाद भी नगर में धुंआ करके मच्छरों के नियंत्रण के लिये काम ही बंद कर दिया गया है । गा्रमीण अंचलों मे सिर्फ एक ही चक्र मलेरिया डीडीटी का छिटकाव करने के बाद काम बंद कर दिया है । पूरा जिला जहां मलेरिया,डेगू बीमारी के कारण त्रस्त है वही नगर के तालाबों में पनप रही गंदगी के कारण मच्छरों एवं लार्वा की पैदावार तेजी से हो रही है । गोपाल कालोनी की नालियों में हालात यह हो गये है कि कीडे रंेगते हुए घरों में घुस रहे है । हाउंसिंग बोर्ड विवेकानंद कालोनी के नाले की आज तक सफाई नही होने से गंदगी का अम्बार लगा हुआ है तथा मच्छरों के कारण लेागों को सुबह शाम अपने घरों के दरवाजे खिडकी बंद रखना पड रहे है । मछलीविभाग के तालाब का पानी सडचुका है तथा पूरे क्षेत्र में प्रदूषण बढ रहा है । कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि नगरपालिका एवं जिले का स्वास्थ्य विभाग इस दिषा में पूरी तरह जनस्वास्थ्य के साथ खिलवाड करने को तुला हुआ है । पायराथ्रम कीटनाषक का छिटकाव का काम पूरी तरह बंद कर दिया गया है जिससे पूरा शहर त्रस्त है । कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि नगर की नालियों की साफ सफाई के साथ ही नगर की नालियों, रामकुला नाला सहित सफाई नही करवाई गई तों कांग्रेस पार्टी जंगी आन्दोलन करेगी तथा इस मुद्दे को लेकर जनहित याचिका भी लगाने में पीछे नही रहेगी ।
तीसरे दिन भी बहादूर सागर से निकाली गई 20 ट्राली जल कुंभी सफाई अभियान में युवा वर्ग का मिल रहा सराहनीय सहयोग
झाबुआ--- बहादूर सागर तालाब के तीसरे दिन भी राजगढ नाका मित्र मंडल, नगरपालिका परिषद, उर्स कमेटी एवं त्रिवेणी परिवार द्वारा संयुक्त रूप से चलाये जारहे जलकुंभी हटाने एवं तालाब सफाई अभियान में काफी उत्साह दिखाई दिया । जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, पार्षद सईदुल्लाह खान, जितेन्द्रसिंह राठौर, जाकीर कुर्रेषी, बबलू सकलेचा के आव्हान पर नगर के उत्साही जनों द्वारा इस अभियान में स्वप्रेरित होकर स्वच्छ झाबुआ- संुदर झाबुआ के महामंत्र को साकार करने के लिये श्रमदान दिया जारहा है । दिन ब दिन सफाई अभियान का कारवा जुडता जारहा है और बडे तालाब में पसीना बहाने वाले श्रम को इन पदाधिकारियों द्वारा स्वयं सहभागी होकर अन्यों को भी प्रेरणा देकर अपने नगर की सुंदरता- अपने नगर की सफाई के महामंत्र को साकार किया जारहा है। सोमवार को प्रातः 9 बजे से ही बडा तालाब से जलकुंभी निकालने का महाअभियान दर्जनों हाथों के द्वारा सम्पन्न किया गया । सोमवार को जलकुंभी निकालने के इस अभियान में 20 ट्रेक्टर ट्राली जलकुंभी को तालाब से निकाला गया । इसमें जेसीबी की मदद से 20 से अधिक ट्राली जलकुंभी आज फिर निकाली गई तथा नपा के ट्रेक्टर के द्वारा इसे षहर के बाहर ट्रेचिंग गा्रउंड पर डलवाया गया है । नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया के अनुसार नगर की जनता एवं समाज सेवी संस्थाओं का भरपुर सहयोग मिल रहा है तथा बडे तालाब की गंदगी को साफ करने के इस महा अभियान में बच्चों एवं युवाओं का भी भरपुर सहयोग मिल रहा है । तालाब सफाई के द्रुत गति से चल रहे इस कार्य में युवाओं की भूमिका निष्चित ही प्रेरणादायी होकर प्रसंषनीय सिद्ध हो रही है । जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे के अनुसार झाबुआ नगर की समाजसेवी संस्थाओं एवं उत्साही युवकों के द्वारा कारसेवा करके एक आदर्ष उदाहरण प्रस्तुत किया जारहा है । इस सफाई अभियान में अब तो आस पास के रहवासी भी निस्वार्थ भावना से आगे आकर अपनी सेवायें देने में कोई कसर बाकी नही रख रहे है तथा सफाई कार्य में जुटे हुए लोगों के लिये चाय, ठण्डे पानी का इन्तजाम भी कर रहे है । जितेन्द्रसिंह राठौर ने आज पुनः नगर की जनता, सभी सामाजिक संस्थाओं एवं उत्साही जनों से अपील की है कि पर्यावरण शुद्धि के लक्ष को लेकर चलाये जारहे बहादूर सागर तालाब के सफाई अभियान में प्रात: 9 बजे से अपनी स्वेच्छिक सेवायें देकर नगर की सुंदरता एवं आन बान के प्रतिक बहादूर सागर तालाब के सफाई अभियान में सहभागी होकर इसे सफल बनानें मे मदद करे ।
पैलेस गार्डन में आज होगी श्रद्धांजलि सभा
झाबुआ--- श्री राधाकृष्ण मंदिर के पूजारी महन्त तुलसीदास बैरागी के रविवार को असामयिक निधन पर पूरे नगर में शोक की लहर व्याप्त है । श्री बैरागी जो धार्मिक, सामाजिक, रचनात्मक, सांस्कृतिक एवं जन सेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में निस्वार्थ सेवा के कारण अपनी पहचान बना चुके थे ,के असामयिक महाप्रयाण पर आज 11 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट की ओर से सर्वधर्म एवं सर्व समाज की और से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन स्थानीय पैलेस गार्डन पर किया गया है । संस्था के नीरजसिंह राठौर एवं राजेष नागर के अनुसार श्री बैरागी को स्मरण कर पुष्पाजंलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की जावेगा । नगर के सार्वजनिक गणेष मंडल, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट, सर्वबा्रह्मण समाज, क्षेत्रीय समाज, मुस्लिम समाज, बोहरा समाज, षिवंगंगा, रोटरी क्लब, आजाद साहित्य परिषद सर्व जेन समाज, राजगढ नाका मित्र मंडल, थांदला गेट मित्र मंडल, राजवाडा मित्र मंडल, सत्यसाई समिति, संकल्प गं्रुप, गायत्री परिवार, बैरागी समाज, स्वर्णकार समाज, कलचुरी कलाल समाज सहित नगर के सभी समाज एवं समाज सेवी संस्थाओं द्वारा श्री बैरागी को आत्मीय श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु पैलेस गार्डन पर उपस्थित रह ने की अपील की गई है ।
चोरी की सतत घटनाओं के विरोध में व्यापारी संघ आज सौपेगा ज्ञापन
झाबुआ--- नगर में लगातार बढ रही चारियों की वारदातों एवं अपराधियों के दिन दहाडे बुलंद हौसंलों के विरोध में सकल व्यापारी संघ द्वारा आज 11 नवम्बर मंगलवार को दोपहर एक बजे राजवाडा चैराहे पर एकत्रित होकर रैली के रूप में कलेक्टोरेट पहूंच कर प्रषासन को इन घटनाओं के विरोध में ज्ञापन सौपेंगा । व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र यादव, सचिव निर्मल अग्रवाल, संजय षाह, मनीष व्यास, ओम सोनी, प्रवीण रुनवाल, भरत बाबेल, कमलेष पटेल, पंकज मोगरा, राजेष शाह, प्रमोद भंडारी, लोकेन्द्र बाबेल, मनोज जैन आदि ने नगर के सभी व्यापारियों एवं सामाजिक संगठनों, नागरिकों से अनुरोध किया है कि निष्चित समय पर राजवाडा चैक पहूंच कर आन्दोलन को सफल बनावेगें ।
आज होगा महानाट्य जाणात राजा का मंचन
झाबुआ--- षिवाजी के जीवन चरीत्र पर आधारीत माहनाट्य जाणात राजा का जीवंत मंचन आज उत्कृष्ठ विद्यालय के मैदान पर दिनांक 11 नवम्बर को संाय 6 बजे से प्रारंभ होगा। माहनाट्य को लेकर सारी तैयारीयां अंतिम दौर मे है। इस माहनाट्य मे सन् 1630 का हिन्दुस्थान का चित्रण किया गया है जब सुनहार भारत आपसी फुट के कारण टुकडो मे बंट गया था। पूरा हिन्दुस्थान विदेषी शक्तियो के षिकजो मे था। दक्षिण भारत आदिलषाही तो उत्तर भारत मुलगषाही के अत्याचारो से ग्रस्त था। हिन्दु देवस्थान टूट रहे थे गांव लुट रहे थे स्त्रियो का शील असुरक्षीत था ऐसे समय एक महान यौद्वा ने जन्म लिया जिसने निराषा मे डुबती जनता को स्वाभिमान से जीना सिखाया वर्षो बाद भारत मे हिन्दवी स्वराज्य की स्थापना की और उनका नाम था छत्रपति षिवाजी इनके ही जीवन चित्रण को लेकर उक्त माहनाट्य को करने का छोटा सा प्रयाष झाबुआ बाल विकास समिति द्वारा संचालित सरस्वती षिषु मंदिर के 180 भैया /बहनो ने वार्षिक् उत्सव के तारतम्य मे किया है। इस आयोजन मे सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मालावा के उपाध्यक्ष डाॅ सुभाष गुप्ता इन्दौर, मंत्री श्री मोहन खण्डेलवाल उज्जैन, विभाग समन्वयक इन्दौर विभाग पंकज पंवार , प्रांतिय जनजाति षिक्षा प्रमुख कैलाष चैधरी , संस्कार केन्द्र सह प्रांत प्रमुख कमल गोटी , आरएसएस के प्रांत सेवा प्रमुख स्वनिल कुलकर्णी, विभाग प्रचारक विक्रम रघुवंषी, विहिप के प्रांत संगठन मंत्री सोहन सोलंकी आदि के साथ ही रतलाम झाबुआ सांसद दिलिपसिह भूरिया, झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल, थांदला कलसिह भूरिया , पेटलावद विधायक निर्मला भूरिया उपस्थित रहेगे।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण
40 बाय 28 वर्ग फिट का मंच रायगढ के तीन मंजीला किले की विषाल प्रतिकृतिविद्यालय के ही भैया बहनो द्वार मंचन सेना के दृष्य जीवंत करने हेतु चार घोडे भी माहनाट्य मे शामिल होगे।अत्याधुनिक लाईट एवं साउण्ड संपूर्ण परिसर किले राजवाडे जैसा षिवाजी महाराज का भव्य राज्याभिषेक।
श्री मोहनखेड़ा तीर्थ में तीन दीक्षार्थीयों की भागवती दीक्षा सम्पन्न
- मुमुक्षु श्रेष्ठा बनी साध्वी श्री किर्तीरत्नाश्रीजी, मुमुक्षु मोनिका बनी साध्वी श्री कुसुमरत्नाश्रीजी,
- मुमुक्षु गीता बनी साध्वी श्री किर्तीवर्धनाश्रीजी म.सा.
राजगढ़ (मोहनखेड़ा) - 10 नवम्बर 2014 । श्री मोहनखेड़ातीर्थ पर विराजित दीक्षा महोत्सव में प.पू. गच्छाधिपति वर्तमान आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा., प.पू. ज्योतिषसम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा, मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म. सा., शासन ज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्रीजी म.सा., सेवाभावी साध्वी श्री संघवणश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावनतम निश्रा में श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वेताम्बर पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के तत्वाधान में दीक्षा महोत्सव के मुख्य दिन प्रातः 8ः30 बजे से दीक्षा महोत्सव प्रारम्भ हुआ । सांसारिक जीवन से अन्तिम बिदाई लेने के पश्चात् तीनों दीक्षार्थीयों को परिवार की आज्ञा के बाद साध्वीवृंद को परिवार द्वारा वोहराया गया था । वहां से गाजते - बाजते तीन सजी हुई बग्गीयों में वर्षीदान करते हुऐ दीक्षा महोत्सव स्थल श्री यतीन्द्रसूरि चैक लाया गया । यहां पर आचार्य श्री एवं मुनि मण्डल, साध्वीवृंद की निश्रा में दीक्षा की विधि समोशरण में विराजित प्रभु की चैमुखी प्रतिमा के समक्ष प्रारम्भ हुई । इस अवसर पर बड़ी संख्या में देश भर के गुरुभक्तों की उपस्थिति रही । क्रिया विधि के दौरान मुमुक्षु के परिवारों द्वारा आचार्यश्री को संयम जीवन के दौरान उपयोग में आने वाले (ओघें) रजोहरण वोहराया गया । आचार्यश्री ने उक्त रजोहरण पर अभिमंत्रित वासक्षेप डाल कर मुमुक्षु आत्माओं को प्रदान किये गये । रजोहरण हाथ में लेते ही मुमुक्षु कु. श्रेष्ठा, कु. मोनिका, कु. गीता खुशी से झुम उठी व दीक्षा स्थल पर नृत्य करने लगी । इसके बाद तीनों मुमुक्षुओं को वेश परिवर्तन के लिये ले जाया गया और तीनों मुमुक्षुओं के वेश परिवर्तन के पश्चात् दीक्षा स्थल पर पंचमुष्ठी केश लोचन वयोवृद्ध शासनज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्री जी म.सा. व सरलमना साध्वी श्री संघवणश्री जी म.सा. द्वारा किया गया । आचार्यश्री ने कु. श्रेष्ठा को साध्वी श्री किर्तीरत्नाश्री जी म.सा., कु. मोनिका को साध्वी श्री कुसुमरत्नाश्री जी म.सा. तथा कु. गीता को साध्वी श्री किर्तीवर्धनाश्री जी म.सा. का नाम प्रदान किया । झालर बजाकर नाम की घोषणा राजगढ़ निवासी मनीष चाईस द्वारा की गई एवं तीनों नूतन साध्वीजी पर प्रथम वासक्षेप भी इस परिवार द्वारा किया गया । कु. श्रेष्ठा एवं कु. मोनिका शासनज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्री जी म.सा. के परिवार में शामिल हुई एवं कु. गीता सरलमना साध्वी श्री संघवणश्री जी म.सा. के परिवार में जुड़ी । इस अवसर पर प.पू. ज्योतिष सम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा. ने बताया कि इस तीन दीक्षाओं के साथ श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर अबतक 16 दीक्षाऐं हुई है । यह दीक्षा शासन ज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्री जी म.सा. के 91 वें जन्मदिवस के अवसर पर एक अनमोल उपहार के रुप में मानी जा रही है । कार्यक्रम के दौरान साध्वी श्री के 91 वें जन्मदिवस के अवसर पर उनकी संयम अनुमोदना भी श्री संघ एवं श्री आदिनाथ राजेन्द्र श्वे. पेढी (ट्रस्ट) के समस्त पदाधिकारियों द्वारा की गई । दीक्षा महोत्सव के पश्चात् कार्यक्रम स्थल पर तीनों मुमुक्षु परिवार के माता - पिता का ट्रस्ट मण्डल की और से बहुमान किया गया व दीक्षा से पूर्व तीनों मुमुक्षुओं को अंतिम तिलक की बिदाई श्री कमलचंदजी वेदमुथा भूति वालों के द्वारा दी गई । मुमुक्षुओं का बहुमान अभिनन्दन पत्र से ट्रस्ट मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा किया गया । नूतन दीक्षित साध्वी जी को चादर उपधान तप के लाभार्थी शकुंतलादेवी पुखराजजी शाह अंशा ज्वेलर्स द्वारा, कामली रेवाचंदजी सागरमलजी वाणीगोता दासपा मैसुर निवासी द्वारा, महेन्द्रकुमारजी सम्पतराजी मुथा द्वारा मोक्ष दण्ड, पोपटलालजी लक्ष्मीचंदजी चैरडि़या मण्डार वालों द्वारा दण्डासन वोहराया गया । दोपहर में श्री भक्तामर महापूजन का भव्य आयोजन मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म. सा. साध्वीवृंद के साथ नूतन साध्वी जी की सानिध्यता में सम्पन्न हुई । आज प्रातः 7 बजे नूतन साध्वी जी के कंकु पगलिया का आयोजन रखा गया । उपधान पूर्णाहूति के अवसर पर लाभार्थी शकुंतलादेवी पुखराजजी शाह अंशा ज्वेलर्स परिवार के प्रकाशचंदजी एवं कांतिलाल जी शाह ने दीक्षा महोत्सव के दौरान दीक्षा स्थल पर सकल जैन श्री संघ को आमंत्रण देते हुऐ कहा कि 11 नवम्बर को प्रातः 8 बजे से समस्त उपधान तप के आराधको के साथ विशाल शौभायात्रा राजगढ़ नगर से होती हुई श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर धर्मसभा में परिवर्तित होगी एवं दोनों समय का स्वामीवात्सल्य भी तीर्थ पर लाभार्थी परिवार द्वारा रखा गया है दोपहर 3 बजे से मेंहदी वितरण एवं महिला सांझी का आयोजन आयोजित है । उपधान पूर्णाहूति एवं मोक्ष माला का कार्यक्रम 12 नवम्बर 2014 को तीर्थ परिसर में आयोजित होगा । प्रातः 9 बजे मोक्ष माला आरोहण विधि प्रारम्भ होगी।
समिति के सदस्य योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति धरातल पर भी देखे सांसद श्री भूरिया
- जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक संपन्न
झाबुआ,---जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक आज 10 नवम्बर को कलेक्टर कार्यालय के सभकक्ष में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सांसद श्री दिलीप सिंह भूरिया ने की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस.ने शासन की योजनाओं की प्रगति की जानकारी पावर पाईंट के माध्यम से प्रदान की। बैठक में विधायक थांदला श्री कलसिंह भाभर, पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया, विधायक झाबुआ श्री शांतिलाल बिलवाल, सहित जनपद पंचायतो के अध्यक्ष अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दरसिंह कनेश एवं विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सांसद श्री भूरिया ने निर्देशित किया कि अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति को धरातल पर भी देखे। जितनी योजनाएं बनी वे फील्ड स्तर तक क्रियान्वित हो, ताकि जिले की सूरत एवं सीरत बदल पाये। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित किया कि रोजगार गारंटी योजना में ग्राम पंचायत को विश्वास में लेकर ग्रामीणो को रोजगार देने का कार्य करे,यदि किसी कारणवंश रोजगार नहीं दे पातें है,तो योजना के नियमानुसार बेरोजगारी भत्ता दिलवाये। 2014-15 में 4111 इंदिरा आवास की राशि हितग्राही के खातों में जमा होगी बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि 2014 -15 में 4111 इंदिरा आवास की शासन द्वारा स्वीकृति दी गई है एवं इन आवासों को बनाने के लिए राशि राज्य सरकार द्वारा सीधे हितग्राही के खातों में डाली जाएगी।
मध्यान्ह भोजन योजना में भोजन ठीक से नहीं देने वाले समूहो को दण्ड दे स्कूली बच्चों को ठीक से मध्यान्ह भोजन नहीं देने वाले स्व सहायता समूहो के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश सांसद श्री भूरिया ने संबंधित अधिकारियों को दिये एवं जनप्रतिनिधियों को भी मानीटरिंग करने के लिए कहा। बैठक में मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि स्कूली व्यवस्थाओं एवं मध्यान्ह भोजन योजना की मानीटरिंग के लिए यलों कार्ड (निरीक्षण)व्यवस्था लागू की गई है। बैठक में रोजगार गारंटी योजना पेंशन योजना, वाटर शेड योजना, प्रधानमंत्री सड़क, पेयजल योजना, स्व सहायता समूह, इंदिरा आवास योजना उद्यानिकी विभाग की योजनाओं की समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के संबंधित अधिकारी को सांसद श्री भूरिया ने निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के मार्ग जो गारंटी अवधि में है, उन्हे रिपेयर करवाये। फ्लोराइड परियोजनांतर्गत पेयजल गुणवत्ता योजना से पेयजल ग्रामीण को जल्द से जल्द उपलब्घ करवाने, पेयजल की टेस्टिंग निरंतर करवाने के निर्देश ई.ई.पी.एच.ई को दिये। फ्लोराइड पेयजल योजना 15 मार्च 2015 तक पूर्ण करने के लिए ई.ई.पीएचई को निर्देश दिये। ग्रीष्मकाल में पेयजल की उपलब्घता के लिए कार्य योजना बनाने के लिए ई.ई.पीएचई एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिये। 8 टन से अधिक भार के वाहन प्रधानमंत्री सड़क से नहीं गुजरे यह सुनिश्चित करे बैठक में जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में बनी रोड पर से 8 टन से अधिक भार के वाहन नहीं गुजरे यह सुनिश्चित करे। यदि भारी वाहन पीएम सड़क से गुजरे तो पुलिस विभाग एवं परिवहन विभाग संयुक्त रूप से चालान बनाने की कार्यवाही करे। शौचालय निर्मित कर फोटो ग्राफ के साथ शासन को भेजे शौचालय निर्माण पर शासन द्वारा विशेष फोकस किया जा रहा है। अतः शौचालय हर घर में बने यह सुनिश्चित करे शौचालय बन जाने के बाद हितग्राही के साथ शौचालय निर्माण का फोटो शासन को भेजे ताकि निर्माण कार्य में फर्जी कार्य करने वाले ठेकेदार/एजेंसी के विरूद्ध शख्त कार्यवाही की जा सके। किसानो को सही गुणवत्ता के बीज उपलब्घ करवाने के लिए उप संचालक कृषि को निर्देश दिये। साथ ही मिर्च एवं सोयाबीन की फसल बर्बाद होने पर ंिचंता जाहिर की एवं ऐसे बीज विक्रेताओं के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश सांसद श्री भूरिया ने दिये। आवासीय विद्यालय जैसे माॅडल स्कूल,एकलब्य स्कूल, नवोदय विद्यालय शहर के करीब बनाये जाने के लिए प्रस्ताव शासन को भेजने के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निर्देशित किया । शिक्षक प्रशिक्षण के लिए शासन से पैकेज मांगा जाएगा बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले में शिक्षा गुणवत्ता को सुधारने के लिए शिक्षक प्रशिक्षण के लिए शासन से पैकेज मांगा जाएगा एवं शिक्षकों को मिनीमम लर्निगं स्तर तक पढाने योग्य प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि बच्चों को बेसिक शिक्षा दी जा सके। 37 हजार खाते अब तक जनधन योजना में खोले गये 51 हजार खाते और खोलने का लक्ष्य है बैठक में एलडीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत 37 हजार से अधिक खाते योजना प्रारंभ होने से अब तक खोले जा चुके है। अभी 51 हजार खाते और इस योजना में खोले जाने का लक्ष्य है। ग्राम बरवेट में बैंक आॅफ बडौदा की ब्रांच खोलने का प्रस्ताव शासन को भेजने का निर्णय लिया गया। झाबुआ में 90 प्रतिशत लोगो को पात्रता पर्ची वितरित की गई है छूटे हुए लोगो से घोषणा पत्र भरवाकर प्रक्रिया करे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन में पात्र हितग्राहियों में 90 प्रतिशत परिवारों को पात्रता पर्ची वितरित कर दी गई है। छूटे हुए लोगो को पात्रता पर्ची उपलब्घ करवाने के लिए विधायक जिम्मेदारी ले एवं सचिव एवं सेल्समेन के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को खाद्यान्न के लिए पात्रता पर्ची दिलवाये एवं अपात्र व्यक्तियों की पर्चिया निरस्त करवाये। सेल्समेन यदि बदमाशी करता है,तो उसे सेवा से पृथक करे। एक माह में छूटे हुए सभी पात्र परिवारों को पात्रता पर्ची दिलवाने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को दिये। 24 करोड 35 लाख जिले में बिजली बिल बकाया शेष 17 करोड एक बत्ती कनेक्शन पर बकाया है बैठक में ई.ई.विद्युत मण्डल ने बताया कि जिले में 24 करोड 35 लाख रूपये बिजली व्यय का भुगतान वसूल करना शेष है एवं 17 करोड रूपये एक बत्ती कनेक्शन धारी उपभोक्ताओं पर शेष है सांसद श्री भूरिया ने सभी विधायकों को शेष बकाया की वसूली करवाने में सहयोग करने के लिए कहा। साथ ही सिंचाई के लिए बिजली किसानो को देने के लिए ई.ई. विद्युत मण्डल को निर्देश दिये।
प्रभारी मंत्री श्री आर्य जिले के भ्रमण पर
झाबुआ ---- अंतरसिंह आर्य मंत्री श्रम, पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यक कल्याण विमुक्त धुमक्कड एवं अर्द्ध धुमक्कड जाति म.प्र. शासन एवं प्रभारी मंत्री जिला झाबुआ 11 एवं 12 नवम्बर को जिले के भ्रमण पर रहेगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री आर्य 11 नवम्बर को भोपाल से प्रस्थान कर सायंकाल झाबुआ पहुंचेगे एवं रात्रि विश्राम करेगे। आगामी 12 नवम्बर को प्रातः 11 बजे जिला योजना समिति की बैठक में भाग लेगे। दोपहर 2 बजे प्राथमिक उप स्वास्थ्य केन्द्र का शिलान्यास करेगे उसके बाद झाबुआ से अलीराजपुर के लिये प्रस्थान करेगे।
महिला खेलकूद प्रतियोगिता 11 व 12 नवम्बर को
झाबुआ ---खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा महिला खिलाडियों को प्रोत्साहन देने हेतु जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की जावेगी। प्रतियोगिता का प्रथम चरण 11 नवम्बर 2014 को खेल परिसर झाबुआ में बैडमिन्टन,टेबल टेनिस एवं शारदा विद्या मंदिर मैदान पर हैण्डबाल,बास्केटबाल खेलों का आयोजन किया जावेगा एवं द्वितीय चरण 12 नवम्बर 2014 को उत्कृष्ट विद्यालय पेटलावद में कबड्डी, खो-खो, व्हालीबाल, एथेलेटिक्स एवं तैराकी खेलो में आयोजित की जावेगी। महिला खेलकूद प्रतियोगिता में 25 वर्ष आयु वर्ग की कोई भी महिला खिलाडी भाग ले सकती है, चाहे वह अध्ययनरत हो या गैर अध्ययनरत,चाहे वह शहरी हो या ग्रामीण निवासी भाग ले सकती है। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत/खण्ड शिक्षा अधिकारी/ आयोजन प्रभारियों से सम्पर्क किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिये जिला खेल अधिकारी मो0 9425967562 एवं 12 नवम्बर 2014 हेतु प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय पेटलावद से सम्पर्क किया जा सकता है।
प्रेक्षक बोरीवाल मेघनगर के भ्रमण पर
झाबुआ ---मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के द्वारा श्री एम.एलबोरीवाल को मेघनगर नगरपरिषद निर्वाचन हेतु प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक 11 नवम्बर से 16 नवम्बर तक जिले में निर्वाचन क्षेत्र में प्रवास पर रहेगे एवं जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में रहेगे। जहां पर किसी भी अभ्यर्थी/जनप्रतिनिधि/मतदाता को कोई सुझाव/आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो प्रातः 9ः30 बजे से 10.00 तक सर्किट हाउस में प्रेक्षक महोदय से संपर्क कर सकते है। प्रेक्षक महोदय का मो न. 9425046901 है।
ग्राम तारखेडी में स्थिति सामान्य मलेरिया से नहीं हुई एक भी मौत
- तारखेडी में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया
झाबुआ ---कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. श्रीमती रजनी डावर बी.एम.ओ डाॅ. उर्मिला चैयल एवं मलेरिया कंसल्टेन्ट ने ग्राम तारखेडी का निरीक्षण किया एवं स्थिति का जायजा लिया। सी एमएचओं ने बताया कि ग्राम तारखेडी में स्थिति नियंत्रण में है। गाॅव में आसपास काफी गंदगी फैली हुई है। नालिया चैक है, जिससे घरों के सामने गड्डों में पानी एकत्रित हो रहा है, पानी में मच्छर के लावा भी पाये गये है। गाॅव में लोग मलेरिया बुखार से पीडित है। आसपास के गाॅवों में रेपीड फीवर सर्वे किया गया है। आसपास के गाॅवों में सतत निगरानी रखने के लिए स्वास्थ्य सेवको की 3 टीम गठित की गई है। जो कि गाॅवों में निरंतर भ्रमण कर रही है। कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर के निर्देशन में आसपास की सभी अवैधानिक क्लीनिकों को सील कर दिया गया है। सरपंच सचिवों को गाॅव की सफाई करवाने के लिए निर्देश दिये गये है। साथ ही ग्रामीणों को भी सफाई रखने के लिए समझाईश दी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रजनी डावर ने बताया कि गाॅव में 29 अक्टूबर से 8 नवम्बर तक 5 व्यक्त्यिों की मौत हुई है। जिसमें से किसी की भी मृत्यु मलेरिया बुखार के कारण नहीं हुई है। 1. तारखेडी निवासी अंकिता पिता भंवरलाल उम्र 13 वर्ष बुखार के चलते धार में एक निजी चिकित्सालय में भर्ती थी जहां पर उसकी मृत्यु उल्टी-दस्त के कारण 8 नवम्बर को होना बताया गया है। 2. सुखराम पिता रामा उम्र 45 वर्ष लंबे समय से फेफडे संबंधी बीमारी से पीडित था एवं विगत 15-20 दिनों से ज्यादा तबीयत खराब होने से 3 नवम्बर को उसकी मृत्यु हो गई। 3. विष्णु पिता धुलिया उम्र 8 माह न्यूरालोजिक बीमारी से पिडित था उसको बार-बार झटके आ रहे थे ऐसा उसके परिजनो द्वारा बताया गया एवं विगत 8 नवम्बर को उसकी मृत्यु हो गई। 4. रामा पिता कोदा उम्र 70 वर्ष लंबे समय से श्वास संबंधी बीमारी से पीडित था एवं 29 अक्टूबर को उसकी मृत्यु हो गई । 5. रामकन्या पति गिरधारी उम्र 45 वर्ष का सात दिन पहले इन्दौर में पेट का मेजर आॅपरेशन हुआ था। आॅपरेशन के बाद फैले इन्फेक्शन के कारण 3 नवम्बर को उसकी मृत्यु हुई है। ग्राम तारखेडी में आज 10 नवम्बर को शिविर आयोजित कर दोपहर तक 150 मरीजो की जाॅच की गई। जिसमें 96 बुखार पीडितों की ब्लड स्लाइड बनाई गई एवं जांच में पाये गये 11 मलेरिया बुखार से पीडित मरीजो को पेटलावद में भर्ती करवाया गया। एक 4 वर्षीय बालिका जिसको खून की कमी थी उसे जिला चिकित्सालय झाबुआ में भर्ती किया गया।
अज्ञात बदमाशो ने लडकी का किया अपहरण
झाबूआ--- फरियादिया बदीबाई पति बाबू रावल उम्र 48 साल निवासी बावड़ी बड़ी एवं उसकी खेत पर से लकडि़यां लेकर घर आ रही थी कि रास्ते में 3-4 अज्ञात बदमाश मुंह पर कपड़ा बांधकर आये व फरियादिया की लड़की को जबरन पकड़ कर पास में रोड़ पर खड़ी मैक्स जीप में बैठाकर ले गये । चिल्लाने पर डराया धमकाया । फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना झाबुआ में अज्ञात 3-4 बदमाशों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 796/2014 धारा 363,366 भा.द.वि. एवं 7/8 लैंगिक अपराधों से बालकांे का संरक्षण अधि. कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है ।
पेड पर फांसी लगाकर कि ईह लिला समाप्त
झाबूआ-- राधी पति जोगडि़या खडि़या उम्र 45 साल निवासी खेड़ा ने रिपोर्ट किया कि घटना दिनांक 09.11.2014 के दिन 03.00 बजे जोगडि़या पिता पंगला खडि़या उम्र 50 साल निवासी खेड़ा ने खाखरे के झाड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मृतक जोगडि़या शराब का आदी था । उक्त घटना पर थाना कल्याणपुरा में मर्ग क्रमांक 39/14 धारा 174 जा.फो. का कायम कर जांच में लिया गया है ।
सूने मकान से लाखो कि चैरी
झाबूआ---बिति मध्य अज्ञात बदमाश द्वारा फरियादी के घर रामकृष्ण नगर झाबुआ का ताला तोड़कर घर में घुसकर अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर एवं नगदी एक लाख रूपये कुल मश्रुका 4,19,000/-रूपये का चोरी कर ले गये फरियादी की उक्त रिपोर्ट पर थाना झाबुआ में अज्ञात बदमाश के विरूद्ध अपराध क्रमांक 793/2014 धारा 457,380 भा.द.वि. कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है ।
दिवाल मे सेंध लगाकर कि चैरी
झाबूआ--- अज्ञात बदमाश द्वारा कस्बा रायपुरिया में स्थित फरियादी की दुकान की दीवाल खोदकर अन्दर घुसकर दुकान में गुल्लक में रखा नगदी 30,000/-रूपये व चांदी की सांकली कुल मश्रुका 47,000/-रूपये का चुराकर ले गया । फरियादी वसंत कुमार पिता बाबुलाल जैन मालवी उम्र 20 साल निवासी रायपुरिया की उक्त रिपोर्ट पर थाना रायपुरिया में अज्ञात बदमाश के विरूद्ध अपराध क्रमांक 266/2014 धारा 457,380 भा.द.वि. कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है ।
अस्पताल के बहार खडी तुफान चैरी
झाबूआ---फरियादी रमेश पिता छीतरा नलवाया उम्र 33 साल निवासी गोभाबड़ी ने रिपोर्ट किया कि घटना दिनांक 8.11.14 को फरियादी अपनी तुफान जीप क्रं. एमपी-45-बीबी-0527 को अस्पताल के बाहर खड़ी कर अस्पताल के अंदर गया था , वापस आकर देखा तो गाड़ी नहीं थी , अज्ञात बदमाश फरियादी की गाड़ी तूफान जीप को चुराकर ले गया । फरियादी की उक्त रिपोर्ट पर थाना काकनवानी में अज्ञात बदमाश के विरूद्ध अपराध क्रमांक 229/2014 धारा 379 भा.द.वि. कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है ।