धर्मपुर की कार्यकारिणी का अनुमोदन
शिमला, 10 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ठाकुर सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धर्मपुर, जिला मण्डी की कार्यकारिणी का अनुमोदन किया है जिसको तत्काल प्रभाव से लागू माना जाएगा। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धर्मपुर की कार्यकारिणी निम्न प्रकार से है:- अध्यक्ष बीर चन्द। उपाध्यक्ष श्रीमती लता ठाकुर, प्रकाश चन्द, अमीन चन्द, प्रेम चन्द, व ओम चन्द। महासचिव नेक राम, जितेन्द्र सिंह, राकेश कुमार, टेक चन्द व गंगा राम। कोषाध्यक्ष के.डी. गुलेरिया। कार्यकारिणी के सदस्य डा0 अमर सिंह, पवन गुलेरिया, धन सिंह, श्रीमती रजनी देवी, संजय कुमार, डा0 सुरजीत सिंह, ध्यान सिंह पटियाल, श्रीमती कुसम लता, कैप्टन बिरी सिंह, रोशन लाल सकलानी, श्रीमती नीतू ठाकुर, श्रीमती वीना देवी, जगदीश चन्द, अमर सिंह, भूपेन्द्र सिंह भरमौरिया, भगत राम, हरी नन्द शर्मा, श्रीमती सुनिता देवी, श्रीमती अनू देवी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजय सिंह चौहान ने बताया कि इसके अतिरिक्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी में सम्बधित ब्लॉक से पूर्व विधायक, सदस्य हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष, ब्लॉक अग्रणी संगठनों व विभागों के प्रमुख, कांग्रेस से सम्बधित जिला परिषद के सदस्य व पंचायत समिति सदस्य व चैयरमैन सदस्य होगें।
सुक्खू अपने प्रादेशिक दौरे के चलते जिला शिमला के ब्लॉकों का दौरा करेगें।
शिमला, 10 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजय सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ठाकुर सुखविन्दर सिंह सुक्खू अपने प्रादेशिक दौरे के चलते 17 नवम्बर से 20 नवम्बर 2014 तक जिला शिमला के ब्लॉकों का दौरा करेगें। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता संजय सिंह चौहान ने कहा कि इस दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष 17 नवम्बर 2014 को जुब्बल कोटखाई विधानसभा के अन्र्तगत जुब्बल में प्रात: 11.00 बजे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जुब्बल कोटखाई के कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित करेगें। 18 नवम्बर 2014 को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर सुखविन्दर सिंह रोहडू विधानसभा के अन्र्तगत रोहडू में प्रात: 11.00 बजे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं की बैठक सम्बोधित करेगें और 19 नवम्बर 2014 को रोहडू विधानसभा के अन्र्तगत डोडरा क्वार में प्रात: 11.00 बजे कांग्रेस कार्यकर्ता की बैठक को सम्बोधित करेगें। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता संजय सिंह चौहान ने बताया कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर सुखविन्दर सिंह सुक्खू के विभिन्न क्षेत्रों की बैठकों के दौरान वहां के ब्लॉक की समस्त कार्यकारिणी, अग्रणी संगठनों के सदस्य व वहां के जिला प्रभारी व ब्लॉक पर्यवेक्षक के साथ-साथ सभी कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहेगें।
कांग्रेस पार्टी में युवाओं की भगीदारी बढ़ाने के मकसद से सोशल मिडिया की अहम भूमिका रहेगी
शिमला, 10 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी में युवाओं की भगीदारी बढ़ाने के मकसद से सोशल मिडिया की अहम भूमिका रहेगी। उन्होने कहा है कि आज के युग में फेसबुक, वटसहैप,यूटयूब और टयूटर जैसे आधुनिक प्रचार के माध्यम बन गये हैं जो आसानी से लोगों को खास कर युवाओ को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। युवा कांग्रेस न केवल अपने सदस्यों, वल्कि पार्टी की विचारधारा से जुड़े लोगो को अपनी नीतियों से सोशल मिडिया के द्वारा प्रचारित करेगी जिससे पार्टी को और मजबूती मिले और आगामी पंचायती राज जैसी संस्थाओं में कांग्रेस विचारधारा से जुड़े ग्रामीण युवाओं की भागीदारी सूनिश्चित हो सके। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में आयोजित सोसल मिडिया की कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सोशल मिडिया के द्वारा अधिकाधिक लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया जा सकता है। उन्होने इस कार्यशाला में आए अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के सचिव एवं हिमाचल प्रभारी अफजल अहमद, अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के सोशल मिडिया के प्रशिक्षक रुतविज जोशी तथा पुष्कर भास्कर का स्वागत करते हुए कहा कि इस आयोजन से युवाओं का सोशल मिडिया के प्रति बेहतर ज्ञान हासिल होगा और संगठन की गतिविधियों एवं कार्यक्रमों के प्रचार को प्रभावी ढंग से प्रचारित करने में बल मिलेगा। इससे पूर्व मिडिया से अनौपचारिक बातचीत में विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हाल ही में मुख्यमनत्री वीरभद्र सिंह और उद्योग मन्त्री मुकेश अग्निहोत्री के मुम्बई व वैंगलूरू में इन्वेस्टर मीट से प्रदेश को बहुत लाभ मिला है और इससे प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। उन्होने कहा कि औद्योगिक विकास से प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के और अधिक अवसर उपलब्ध होंगे। एक प्रश्न के उतर में हिमाचल से भाजपा के राज्यसभा सांसद जगत प्रकाश नडडा को केन्द्रीय मन्त्रीमण्डल में शामिल करने का स्वागत करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यह हिमाचल के लिए गौरव की बात है। उन्होने इस के लिए प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी का आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि जगत प्रकाश नडडा संगठन से जुडे स्वच्छ छवि के नेता है और उनके मन्त्री बनने से हिमाचल प्रदेश को लाभ मिलेगा और प्रदेश भाजपा में राजनैतिक समीकरण भी बदलेगे।
कुल्लू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक जरी में आयोजित
कुल्लू, 10 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा)। कुल्लू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक जरी में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता कुल्लू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उतम षर्मा ने की। इस अवसर पर प्रदेष कांग्रेस कमेटी के महासचिव सुंदर सिंह ठाकुर विषेश रूप से मौजूद रहे। बैठक में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कुल्लू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महासचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों में प्रदेष सरकार के निर्देषों के बाद विकास कार्यो के लिए करोड़ों रूपए का बजट खर्च किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह बजट लाडा से स्वीकृत करवाया गया है जिसे सभी पंचायतों में बराबर खर्च किया जा रहा है। सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नेृतत्व में प्रदेष में विकास के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं और हर क्षेत्र में बराबर विकास किया जा रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब जब कांग्रेस पार्टी सता में रही है तभी प्रदेष का विकास संभव हो सका है। वर्तमान में भी वीरभद्र सरकार ने सतासीन होने के बाद अनेकों योजनाएं क्रियान्वित कीं और हर वर्ग का विकास किया है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत बनाने के प्रयास किए जाएंगे और हर बूथ पर कार्यकर्ताओं को सषक्त बनाया जाएगा। साथ ही प्रदेष सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का भी काम करेंगे। सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में भी लोगों के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है और जल्द ही पूरे विधानसभा क्षेत्र का दौरा करके लोगों की समस्याओं को सुलझाने का भी पूरा प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर लोगों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याएं भी रखीं। इस अवसर पर जिला कुल्लू कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अनिल सूद, महासचिव देवेन्द्र ठाकुर, जिला परिशद सदस्य ओम प्रकाष षर्मा, मीडिया प्रभारी राजेष षानू, संतवंत सिंह, नगर परिशद की मनोनीत सदस्य रमा रानी, कुल्लू ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष हीरा लाल पुजारी, वरिश्ठ कांग्रेस नेता चमन लाल षर्मा, प्रधान प्रीणी पंचायत बंती देवी, प्रधान जरी विदया देवी, पुंथल पंचायत प्रधान मोती लाल, बरषैणी पंचायत प्रधान पूर्ण चंद, पूर्व प्रधान पुंथल पूर्ण चंद, पूर्व उपप्रधान नूपी देवी, बूथ प्रधान होतम, सोभाराम, अनुराग, हरि सिंह, जगदीष, लाल चंद, तीखू राम, ओमप्रकाष, संजय सूद, केहर सिंह षर्मा, टंडन, मुकेष, जीवन, चमन लाल विश्ट, हाकिम राम, प्रमोद षर्मा, तारा चंद, दीवान चंद, नेस राम, ओमी नेगी, लाल चंद पंच कसोल, नीनू, चोबी, बेसरू देवी, मानचंद, जल्लूग्रां प्रधान टिकम राम, कालू राम, ष्याम लाल, बी सी सी के महासचिव अजीत षर्मा, सुरेष, दीपक महंत, युवा कांग्रेस महासचिव मंडी लोकसभा क्षेत्र करूण वैराग महंत, युवा कांग्रेस महासचिव विजेन्द्रषर्मा, इंटक के जवाहर षर्मा, आरिफ खान भी उपस्थित रहे।
उत्सव हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक: बुटेल
- अध्यक्ष ने राजपुर और दराटी में सुनीं समस्याएं
पालमपुर, 10 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा)। विधान सभा अध्यक्ष श्री बृज बिहारी लाल बुटेल ने सोमवार को ग्राम पंचायत राजपुर एवं दराटी के लागों से रू-ब-रू हुए और लोगों की समस्याओं का समाधान किया। श्री बुटेल ने कहा कि राजपुर पंचायत में लोगों की बिजली आपूर्ति में सुधार के लिए शीघ्र ही 250 केवीए नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने आईपीएच विभाग को पानी के सुधार के लिए जगह-जगह होने वाली लीकेज इत्यादि को बंद करने के आदेश दिये, जिससे पेयजल में सुधार हो सके। पंचायत क्षेत्र में कूड़े की समस्या की मांग पर बोलते हुए श्री बुटेल ने कहा कि नगर परिषद पालमपुर में लगभग 1 करोड़ रूपये की लागत से कूड़ा सयंत्र स्थापित किया गया है। जिससे परिषद क्षेत्र के अतिरिक्त शहर के साथ लगती पंचायतों से भी कूड़ा उठाने की योजना नगर परिषद द्वारा तैयार की गई है, जिससे इस समस्या से लोगों को निजात मिलेगी। विधान सभा अध्यक्ष ने लोक निर्माण विभाग को परौर दराटी गोपालपुर सडक़ पर शीघ्र ड्रैन इत्यादि का कार्य पूरा करने के आदेश विभाग को दिये। इसके अलावा विधान सभा अध्यक्ष के पानी, बिजली, सडक़ इत्यादि की समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया। इसके बाद विधान सभा अध्यक्ष ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव के समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर अपने संबोधन में कहा कि उत्सव और त्योहार हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक हैं जिनसे हमारी संस्कृति को संरक्षण होता है। उन्होंने कहा कि लोकगीत और नृत्य हमारी समृद्ध संस्कृति का अभिन्न अंग हैं और इस तरह के आयोजनों से हमारी संस्कृति और लोक परमपराओं का संरक्षण प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की संस्कृति, लोक गीतों और लोक परमपराओं के संरक्षण के साथ अगली पीढ़ी को इनकी जानकारी के लिए इस तरह के आयोजनों का बहुत अधिक महत्व होता है। उन्होंने कहा कि युवा उत्सवों के माध्यम से हमारी अगली पीढ़ी को लोक संस्कृति की जानकारी तो मिलती ही है साथ ही ग्रामीण प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच भी मिलता है। इससे पहले जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी, महेंद्र भराडिय़ा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और जिला स्तरीय युवा महोत्सव की जानकारी देते हुए बताया इसमें जिला के 15 विकास खण्डों के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसमें चयनित टीमें राज्य स्तर पर आयोजित होन वाली प्रतियोगिता में जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम में राजपुर पंचायत के प्रधान अनूप ठाकुर, दराटी पंचायत के प्रधान कृष्ण कुमार, गोपालपुर के प्रधान अनिल कुमार, जिला परिषद सदस्य कपूर चंद, बीडीसी सदस्य त्रिलोक चंद, सुरेंद्रा सूद, उप्पल, रोशन लाल चौधरी, डॉ0 राजेश सूद, कंचन ज्योति, विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
40 करोड़ से होगा पेयजल योजनाओं का संवद्र्धन- जगजीवन पॉल
धर्मशाला, 10 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा)। 40 करोड़ रुपए से सुलह विधानसभा क्षेत्र के लिए नाबार्ड के तहत पेयजल योजनाओं का संवद्र्धन किया जाएगा जिसका शिलान्यास शीघ्र ही मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा जिससे इस क्षेत्र की 20 पंचायतों को पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव श्री जगजीवन पाल ने आज सुलह विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत डई के गांव लोअर लाहड़ में साढ़े छ: लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास करते हुए दी। उन्होंने लोअर लाहड़, वार्ड नम्बर तीन में 2 लाख से नवनिर्मित महिला मंडल का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को निरंतर जारी रखा जाएगा ताकि इन कार्यों को करने के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने जिला कल्याण विभाग की तरफ से 14 महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित कीं। इस अवसर पर स्थानीय प्रधान श्रीमती हंसा चौहान ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा ग्राम पंचायत की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर उपप्रधान संसार चंद चौहान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अरूण राणा, महासचिव किशोरी लाल मेहता, पूर्व जिला परिषद् सदस्य बालकिशन चौधरी, श्रीमती कांता रानी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
राज्य स्तरीय युवा नेतृत्व शिविर सुजानपुर में शुरू
हमीरपुर, 10 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, सुजानपुर में 10 नवम्बर से 14 नवम्बर तक राज्य स्तरीय युवा नेतृत्व शिविर का शुभारम्भ मुख्य संसदीय सचिव ग्रामीण विकास इन्द्रदत्त लखनपाल ने किया। इस अवसर पर उन्होंने एकत्रित एनएसएस कैडिटों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षणों शिविरों का मुख्य उद्देश्य युवाओं का व्यक्तिव विकास और सेवा भाव पैदा कर युवा ऊर्जा को देश के विकास करने में रूचि पैदा करना है। उन्होंने कहा कि शिविरों में संगठित होकर सृजनात्मक और रचनात्मक सामाजिक कार्यों में प्रवृत करना है । उन्होंने कहा कि शिविरों में जहां हमें आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है और एक दूसरे की समस्यों का पता चलता है और उनके निदान का भी हल मिलता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि समाज में प्रत्येक व्यक्ति के साथ अपने मधुर संबन्ध स्थापित करें और सामाजिक आवश्यकताओं, समस्याओं के बारे में जागरूक हों और समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर कार्यक्रमों की योजनाएं बनाए औरउ न्हें कार्यन्वित करना के लिये अन्य को भी प्रेरित करें। उन्होंने युवाओं को स्वच्छ भारत निर्माण में अपनी अह्म भूमिका अदा करने की आवश्यकता पर बल दिया । संसदीय सचिव ने शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा एनएसएस कार्यक्रमों क लिये 5100-5100 रूपये देने की घोषणा की । एनएसएस के समन्वयक दलीप ठाकुर ने मुख्यातिथि तथा अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि तीन दिवसीय राज्य स्तरीय शिविर में तीन जिलों कांगड़ा, हमीरपुर और बिलासपुर के 152 पाठशालाओं से 608 युवा स्वयं सेवी राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत छात्र/ छात्राएं भाग ले रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में एनएसएस इकाई का यह चतुर्थ शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह बेदी, नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज कुमार, राज कुमार शर्मा, सुरेन्द्र गुप्ता, भूपेन्द्र धीमान, विनय शर्मा, तिलक राज, जैसी राम, सुषमा शर्मा, अजय शर्मा, खुशी राम , एनएसएस राज्य सलाहकार सदस्य एवं प्रधानाचार्य रावमापा बिझड़ी एच.एस. राणा , प्रधानाचार्य रावमपा लड़भढोल कुमारी रविन्द्रा और अध्यक्ष एचपीएसएलए हमीरपुर मुस्ताक मुहम्मद, ट्रेनरज कम प्रोग्राम आफिसर बीआर भट्टी, देश राज कमल, चंद्रलेखा, कार्यक्रम अधिकारी संजीव ठाकुर के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
सीपीएस ने टिप्पर तथा डढूँ में स्पोट्र्स किट्स की वितरित
हमीरपुर, 10 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा)। बड़सर उपमंडल की ग्राम पंचायत टिप्पर तथा डढूॅ में संसदीय सचिव ग्रामीण विकास इन्द्रदत्त लखनपाल ने स्पोट्र्स किट्स, वितरित की । इस अवसर पर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र का विकास प्राथमिकता के आधार पर चरणबद्ध ढंग से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी गांवों को चरणबद्व तरीके से सडक़ों के साथ जोड़ा जा रहा है तथा स्वास्थ्य और शिक्षा की बेहतर सुविधाएं प्रदान करने पर भी विशेष बल दिया जा रहा है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं हो। लखनपाल ने कहा कि राज्य के सभी विकास खंडों में राजीव गांधी खेल अभियान के तहत चरणबद्व तरीके से स्पोट्स कांपलेक्स निर्मित किए जाएंगे ताकि युवाओं को खेल की बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के साथ साथ खेलों का बहुत महत्व है, खेलों में भाग लेने से शारीरिक तथा मानसिक तौर पर बच्चों का सकारात्मक विकास होता है वहीं अनुशासन तथा विपरीत परिस्थितियों में भी आगे बढऩे की क्षमता विकसित होती है। बाद में सीपीएस ने लोगों की समस्याएं सुनी और उन्होंने कहा कि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि कोई भी समस्या हो उसको लेकर सीधे तौर पर सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव के प्राथमिका के आधार पर विधान सभा क्षेत्र बड़सर की समस्याओं का निदान किया जाएगा ।
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह करेंगे हमीर उत्सव का शुभारंभ : उपायुक्त
- शोभा यात्रा तथा विधिवत पूजा अर्चना के साथ होगा आगाज
- पहले दिन चंबा, सिरमौर, शिमला के कलाकार भी दिखाएंगे जौहर
- उत्सव में पहली मर्तबा दहाजा का भी होगा मंचन
हमीरपुर, 10 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा)। राज्य स्तरीय तीन दिवसीय हमीर उत्सव का आगाज मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा 11 नवंबर को सांय तीन बजे शोभा यात्रा तथा शिव मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त हमीरपुर रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह सांय पांच बजे उत्सव में लगाई गई प्रदर्शनियों का उद्घाटन भी करेंगे इसके साथ सांय 7:30 बजे स्टार नाइट का शुभारंभ किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि राज्य स्तरीय हमीर उत्सव के पहले दिन सिरमौर, शिमला, चंबा के सांस्कृति दलों के साथ साथ स्टार नाइट में अमित शाना एवं मास्टर सलीम लोगों का मनोरंजन करेंगे इसके साथ ही लोक परंपराओं से जुड़े दहाजा का मंचन भी पहली बार हमीर उत्सव में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हमीर उत्सव में माध्यम से हिमाचल की संस्कृति को संरक्षित करने के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं, इस बार राज्य स्तरीय हमीर उत्सव में हिमाचल के करीब 80 से भी ज्यादा सांस्कृतिक मंचों को अपनी कला के जौहर दिखाने का अवसर प्रदान किया जाएगा। इसमें चालीस सांस्कृतिक दल हिमाचल के विभिन्न जिलों से संबंधित तथा 40 सांस्कृतिक दल हमीरपुर जिला से आमंत्रित किए जाएंगे। यह पहली मर्तवा है कि हमीर उत्सव में हमीरपुर जिला की लोक परम्पराओं को सांस्कृतिक संध्याओं के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है ताकि युवा पीढ़ी भी पुरातन संस्कृति के बारे में जानकारी हासिल कर सके। उपायुक्त ने बताया कि इस उत्सव स्थल दोसडक़ा पुलिस लाइन में निर्धारित किया गया है, लोगों को उत्सव स्थल तक पहुंचाने के लिए सांय साढ़े सात से लेकर साढ़े दस बजे तक बस स्टैंड से लेकर दोसडक़ा तक बसों की आवाजाही की विशेष व्यवस्था भी की गई है इस के लिए परिवहन निगम के अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग हमीर उत्सव का आनंद उठा सकें। उन्होंने बताया कि लोगों के लिए बैठने, पेयजल तथा पार्किंग की भी उपयुक्त व्यवस्था हमीर उत्सव समिति द्वारा की गई है इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
हमीर उत्सव के दौरान हथियार लेकर चलने पर पाबन्दी
हमीरपुर, 10 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा)। 11 से 13 नवम्बर तक आयोजित किये जाने वाले राज्य स्तरीय हमीर उत्सव - 2014 में जिला तथा प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों से हज़ारों की संख्या में उत्सव में भाग लेने/ देखने के लिये आएंगे। उत्सव के दौरान जन हित की सुरक्षा के दृष्टिगत शरारती तत्वों को उत्सव में हथियार, विस्फोटक सामग्री और तेजदार हथियारों , लाठी के अलावा अन्य घातक सामग्री के साथ प्रवेश करने से रोकने के लिये जिला दण्डाधिकारी रोहन चंद ठाकुर (भाप्रसे), ने भारतीय दण्ड सहिंता की धारा 144 की उप-धारा 3 फौजदारी दण्ड सहिंता में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी किये है कि हमीरपुर नगर परिषद क्षेत्र में 11 से 13 नवम्बर तक पाबन्दी लगाई गई है । यह आदेश पुलिस कर्मी , गृह रक्षक और अर्ध सैनिक बल तथा उत्सव के दौरान डयूटी पर तैनात सरकारी कर्मचारियों/ अधिकारियों पर लागू नहीं होंगे।
मुख्यमंत्री 14 करोड़ के उद्घाटन तथा शिलान्यास करेंगे: रोहन चंद ठाकुर
हमीरपुर, 10 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा)। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह 12 नवम्बर को हमीरपुर प्रवास के दौरान लगभग 14 करोड़ रूपये के शिलान्यास तथा उद्घाटन करेंगे । उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नेरी में उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय में 3.65 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने वाले छात्र होस्टल का शिलान्यास करने के उपरान्त 2.54 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने वाली लाईब्रेरी-कम-सूचना एवं प्रौद्योगिकी के न्द्र का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 1.53 करोड़ रूपये की लागत से नव निर्मित प्रयोगशाला ब्लाक (फेस-1) का लोकार्पण करेंगे। उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री 12 नवम्बर को ही हथली खड्ड खड्ड के साथ 1 करोड 87 लाख 20 हजार रूपये की लागत से नव निर्मित बुक वितरण केन्द्र और टीचरर्ज होली-डे-होम का उद्घाटन करेंगे । उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नावार्ड के तहत शुक्कर खड्ड पर लगभग 3.74 करोड़ रूपये की लागत से बनने बाले 153.348 मीटर स्पैन गर्डर पुल का शिलान्यास करेंगे।
सिपाही सामान्य डयूटि सेना भर्ती परिणाम 12 नवम्बर को
हमीरपुर, 10 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा)। कार्यकारी भर्ती निदेशक , हमीपुर ने संजय शर्मा ने बताया कि जिला ऊना के लिये सिपाही सामन्य डयूटि के लिये 26 अक्तूबर को केन्द्रीय विद्यालय ,हीरा नगर में सामान्य प्रवेश परीक्षा का परिणाम 12 नवम्बर को भर्ती निदेशक के कार्यालय परिसर में प्रात: 10 बजे घोषित किया जाएगा। उन्होंने समस्त अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वे 12 नवम्बर को प्रात: 9 बजे 10वीं और 12वीं कक्षा के प्रमाण पत्रों की दो-दो फोटोस्टेट कापियों के साथ सेना भर्ती कार्यालय परिसर में पहुंचना सुनिश्चित करें।
प्रवासी पंजीकरण करवांए : रोहन चंद ठाकुर
हमीरपुर, 10 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा)। जिला दण्डाधिकारी रोहन चंद ठाकुर ने धारा 144 के तहत आदेश जारी करते हुए कहा है कि जान-माल की सुरक्षा तथा अप्रिय घटना क ो रोकने के लिये जिला मेें अजीविका/व्यापार के लिये रेहड़ी-फड़ी, शाल बेचने बाले, फेरी बाले, मोची, ठेकेदारों तथा अन्यों द्वारा प्रवासियों से मजदूरी का कार्य करने के लिये लगाए गये प्रवासियों को संबन्धित क्षेत्र के थाने में अपने पूर्ण दस्तावेज फोटोग्राफ सहित पहचान प्रमाणित करवा कर अपना पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करना होगा, तदोपरान्त संबन्धित क्षेत्र के एस.एच.ओ. द्वारा पूर्ववृत्त के आधार पर पहचान पत्र जारी किया जाएगा । यह आदेश तत्काल रूप से प्रभावी होंगे और आदेशों की अवेहलना करने वाले मालिक और उनके पास मजदूरी का कार्य करने वाले प्रवासियों के विरूद्ध भा0द0सं0 की धारा 188 के तहत कार्यवाई अमल में लाई जाएगी।
सोमभद्रा महोत्सव ऊना की विकास यात्रा व संस्कृति का दर्पण : मुकेश अग्रिहोत्री
ऊना, 10 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा)। उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा है कि मेले व उत्सव किसी भी प्रदेश की संस्कृति का आईना होते हैं और इन उत्सवों के माध्यम से जहां हम अपनी गौरवपूर्ण परंपराओं व विरासत से जुड़े रहते हैं, वहीं आपसी भाईचारे व साम्प्रदायिक सदभाव की डोर भी मजबूत होती है। रविवार रात्रि इंदिरा स्टेडियम में राज्य स्तरीय सोमभद्रा महोत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने महोत्सव समिति द्वारा प्रकाशित स्मारिका का विमोचन भी किया। वित्त आयोग के अध्यक्ष व चिंतपूर्णी के विधायक कुलदीप कुमार बतौर विशिष्ट अतिथि समारोह में शामिल हुए। उद्योग मंत्री ने कहा कि सोमभद्रा महोत्सव ऊना जिला की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर व जिला के गठन से लेकर इसकी अब तक की विकास यात्रा का दर्पण है और इसकी अहमियत के दृष्टिगत सरकार ने इसे राज्य स्तरीय दर्जा प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि भौगोलिक दृष्टि से भले ही ऊना हिमाचल प्रदेश का एक छोटा सा जिला है लेकिन एक के बाद एक उपलब्धियां हासिल करके इस जिला ने प्रदेश के अन्य जिलों के सामने एक आदर्श स्थापित किया है। आज ऊना जिला की गणना प्रदेश के प्रगतिशील जिलों में होती है और कई कीर्तिमान इस जिला की झोली में दर्ज हैं जिसका श्रेय यहां के मेहनतकश लोगों के अलावा सरकार की विकासात्मक नीतियों को भी जाता है। उद्योग मंत्री ने कहा प्रदेश में पौने दो वर्ष पूर्व कांग्रेस की सरकार बनने के बाद ऊना जिला में विकास के कई ऐतिहासिक मील पत्थर जुड़े हैं। सरकार ने जिला वासियों को सबसे बड़ी सौगात स्वां नदी के संपूर्ण तटीकरण के रूप में दी है और केन्द्र से 922.48 करोड़ रूपए लागत की देश की सबसे बड़ी तटीयकरण योजना जिला के लिए मंजूर करवाई है। इस योजना के तहत जिला में दौलतपुर पुल से गगरेट पुल तक स्वां नदी का 11 किलोमीटर लंबा क्षेत्र चौनेलाइज किये जाने के साथ-साथ ऊना जिला की दौलतपुर से संतोषगढ़ पुल तक सभी 73 खड्डें चौनेलाइज हो जाएंगी । योजना का कार्य 31 मार्च, 2017 तक पूरा किया जाना है और इन दिनों स्वां की विभिन्न खड्डों के चौनेलाईजेशन का कार्य युद्ध स्तर पर चला हुआ है। उन्होंने कहा कि घालूवाल में स्वाँ तटीयकरण प्रोजेक्ट के तहत 83 लाख 40 हजार रूपए की लागत से बनने वाले स्वां बाढ़ नियंत्रण केन्द्र निर्मित होने जा रहा है जो प्रदेश में अपनी तरह का यह पहला ऐसा केन्द्र होगा, जिसमें सेटेलाईट व राडार सुविधा सहित तमाम अत्याधुनिक उपकरणों के जरिए यह जानकारी मिल सकेगी कि जिला में कितनी बारिश होगी और कितना पानी स्वां की खड्डों में आयेगा। बाढ़ नियंत्रण केन्द्र का भवन तैयार होने के बाद इसमें करीब अढ़ाई करोड़ रूपए की लागत से ऐसे उपकरण स्थापित होंगे। उन्होंने कहा ऊना जिला को एक और तोहफा ट्रिपल आईटी के रूप में मिला है। 122 करोड़ रूपए की लागत से देश का 12वां और हिमाचल प्रदेश का पहला भारतीय सूचना प्रोद्यौगिकी संस्थान हरोली हलके के सलोह के लिए मंजूर होना हर जिलावासी के लिए गौरव की बात है। इसका पहला बैच भी एनआईटी हमीरपुर में बैठ गया है और आने वाले दिनों में सलोह में इसका अपना भवन तैयार होगा । उन्होंने कहा ऊना विधानसभा क्षेत्र में इंडियन आयल डिपो खुलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इसके लिए पेखूवेला में जमीन चिन्हित की गई है। इसमें 800 करोड़ का निवेश होगा। इसके अलावा जिला में प्रदेश का पहला सीएसडी डिपो भी निकट भविष्य में खुलने जा रहा है। उद्योग मंत्री ने कहा ऊना जिला पर्यटन के मानचित्र पर भी प्रमुखता से उभरने जा रहा है। चिंतपूर्णी में 45.50 करोड़ रुपये की लागत से माता चिंतपूर्णी पर्यटन बहुउददेश्यीय परियोजना क्रियान्वित होने जा रही है। इसके परिसर में पार्किंग के अतिरिक्त सभी आधारभूत सुविधाएं एवं बड़ा हॉल निर्मित किया जाएगा जिसमें 400 से अधिक व्यक्तियों के बैठने की क्षमता होगी। जिला के अन्य स्थानों पर भी पर्यटन विकास पर लाखों रूपए खर्च किए जा रहे हैं। उद्योग मंत्री ने कहा कि ऊना जिला तेजी से प्रदेश के औद्योगिक मानचित्र पर भी प्रमुखता से अंकित हुआ है और औद्योगिक हब बनने की दिशा में अग्रसर है। जिला के पंडोगा में 112 करोड़ से नया औद्योगिक टाऊनशिप विकसित होने जा रहा है जिसमें हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय से भी इस नए स्थापित होने वाले औद्योगिक क्षेत्र को हरी झंडी मिल गई है। जिला में टाहलीवाल के अलावा मैहतपुर, गगरेट तथा अंब बड़ी तेजी से औद्योगिक क्षेत्रों के रूप में विकसित हो रहे हैं । देश के कई नामी औद्योगिक घरानों ने जिला में निवेश के लिए हामी भरी है । मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि जिला ऊना में लगातार सडकों व पुलों का नेटवर्क सुदृढ़ हो रहा है। प्रदेश सरकार ने मैहतपुर-अंब रोड़ पर 66 करोड़ की लागत से बनने वाले 7 पुलों के निर्माण का काम नई कंपनी को सौंपा है। इस कंपनी को 21 माह के भीतर इन पुलों का निर्माण कार्य पूरा करना होगा और मार्च, 2016 से पूर्व ये पुल निर्मित करके जनता को समर्पित किये जाएंगे। इसके अलावा 15 करोड़ 15 लाख से अजौली- लालूवाल रोड़ का स्तरोन्नत कार्य तेजी से जारी है और झलेड़ा- वनखंडी सडक को स्तरोन्नत करने व घालूवाल में भव्य चौक का निर्माण करने के लिए पहले चरण में 15 करोड़ के टैंडर कर दिए गए हैं।
डीसी ने किया मानितस
डीसी एवं सोमभद्रा महोत्सव समिति के चेयरमैन अभिषेक जैन ने इससे पूर्व कला मंच पर उद्योग मंत्री मी अग्रिहोत्री, वित्त आयोग केमुकेश अग्रिहोत्री, उनकी धर्मपत्नी प्रो. सि अध्यक्ष एवं चिंतपूर्णी के विधायक कुलदीप कुमार व उनकी धर्मपत्नी, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष वीरेन्द्र धर्माणी व एग्रो पैकेजिंग के पूर्व उपाध्यक्ष मानित किया।ओंकार शर्मा को महोत्सव समिति की ओर से स इस अवसर पर डीसी अभिषेक जैन, एसपी अनुपम शर्मा, हरोली ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष रणजीत राणा, जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर, कामरेड जगत राम, पवन ठाकुर, जिला परिषद सदस्य सुमन ठाकुर, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्षा सुरेखा राणा, एडवोकेट धर्मसिंह, वीरेन्द्र मनकोटिया, एडीएम राजेश कुमार मारिया, एसडीएम धनवीर ठाकुर, एएसपी वीरेन्द्र ठाकुर, डीआरओ विशाल शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
सर्वजीत चीमा के नाम रही पहली सांस्कृतिक संध्या
सोमभद्रा महोत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या पंजाबी गायक सर्वजीत चीमा के नाम रही जिन्होंने 9 बजे स्टेज पर आने के बाद लगातार तीन घंटे एक के बाद एक गीतों की झड़ी लगाकर समां बांध दिया। हिमाचली लोकगायिका नीरू चांदनी, रेखा चौहान व चंबा के सांसक्ृतिक दल की प्रस्तुतियां भी सराहनीय रहीं। स्थानीय कलाकारों ने भी मंच पर अपनी प्रतिभा की छटा बिखेरी और दर्शकों की दाद लूटी।
राज्यपाल करेंगी सोमभद्रा महोत्सव का समापन
ऊना, 10 नवंबर ( ) हिमाचल प्रदेश की महामहिम राज्यपाल उर्मिला सिंह मंगलवार 11 नवंबर को राज्य स्तरीय सोमभद्रा महोत्सव के समापन यातिथि शिरकत करेंगी। वह सांय 4 बजे इंदिरासमारोह में बतौर मु स्टेडियम में लगी प्रदर्शनियों का अवलोकन करेंगी और सांय 7 बजे अंतिम सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ करेंगी। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां दी।
नवोदय विद्यालय के लिए आवेदन अब 15 तक
कुल्लू, 10 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा)। बंदरोल स्थित नवोदय विद्यालय कुल्लू में सत्र 2015-16 में प्रवेश के लिए अब 15 नवंबर 2014 तक आवेदन किया जा सकता है। स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि पहले आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर निर्धारित की गई थी लेकिन अब इसकी अवधि बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि सत्र 2014-15 में कुल्लू जिला के किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त गैर सरकारी स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थी जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2015-16 के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जवाहर नवोदय विद्यालय बंदरोल या नजदीकी प्रारंभिक खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से निशुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं। ये आवेदन पत्र 15 नवंबर तक संबंधित प्रारंभिक खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करवाए जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 94185-38510 पर संपर्क किया जा सकता है।
पंचायत उपचुनाव के लिए मतदान केंद्रों की अधिसूचना
कुल्लू, 10 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा)। कुल्लू जिला की विभिन्न पंचायतीराज संस्थाओं में खाली पदों के लिए 30 नवंबर को मतदान होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं कार्यकारी जिलाधीश विनय सिंह ठाकुर ने इन उपचुनावों के लिए मतदान केंद्रों की अधिसूचना जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत सराहन में राजकीय प्राथमिक पाठशाला सराहन और राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढलैर में मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। ग्राम पंचायत नोर में राजकीय प्राथमिक पाठशाला बिजड़ी, राजकीय प्राथमिक पाठशाला ईश्वा, राजकीय प्राथमिक पाठशाला नोर और पंचायत घर नोर, ग्राम पंचायत कटराईं में राजकीय प्राथमिक पाठशाला कटराईं, ग्राम पंचायत वशिष्ठ में राजकीय प्राथमिक पाठशाला चचोगा, ग्राम पंचायत मंझली में राजकीय प्राथमिक पाठशाला कमांद, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शियाह और पंचायतघर मंझली में मतदान केंद्र होगा। इसी प्रकार ग्राम पंचायत दियार में राजकीय प्राथमिक पाठशाला भोसा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दियार, प्राथमिक पाठशाला ओसन, प्राथमिक पाठशाला प्रोहाधार और प्राथमिक पाठशाला दियार, ग्राम पंचायत रतोचा में प्राथमिक पाठशाला धाराशोरनी व प्राथमिक पाठशाला बड़ोगी, भल्याणी पंचायत में उच्च पाठशाला भल्याणी, रैला पंचायत में प्राथमिक पाठशाला भूपन, बल्ह पंचायत में प्राथमिक पाठशाला कोलीबेहड़, पोखरी पंचायत में प्राथमिक पाठशाला पोखरी, माध्यमिक पाठशाला सिनवी, दलाश पंचायत में प्राथमिक पाठशाला सोईधार, आनी पंचायत में प्राथमिक पाठशाला लामीसेरी और गाड़पारली पंचायत में प्राथमिक पाठशाला बागीशाड़ी में मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
मतदाता सूचियों में नाम करवा सकते हैं दर्ज
कुल्लू, 10 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा)। कुल्लू जिला की विभिन्न पंचायतीराज संस्थाओं में 30 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए 15 नवंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) विनय सिंह ने बताया कि संबंधित पंचायतों के जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियों में सम्मिलित नहीं हैं, वे नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि के नौ दिन के भीतर अपना नाम मतदाता सूचियों में दर्ज करवाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।
संजय राय का पत्रकार गौरव अवॉर्ड.2014 के लिए हुआ चयन
शिमला, 10 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा)। नेशनल जर्नलिस्ट्स वेलफेयर बोर्ड इंडिया द्वारा आगामी 16 नवंबर को भुवनेश्वर के जयदेव भवन में ईशान टाइम्स समूह संपादक संजय राय को पत्रकार गौरव अवॉर्ड.2014 प्रदान किया जाएगा। इस संबंध में नेशनल जर्नलिस्ट्स वेलफेयर बोर्ड के महासचिव सनत मिश्रा ने पत्र भेजकर संजय राय को इस अवॉर्ड के लिए चुने जाने और अवॉर्ड लेने के लिए भुवनेश्वर आमंत्रित किया है। ईशान टाइम्स संपादक संजय राय जोकि हरियाणा सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार के साथ.साथ हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्षए नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्यए लीड इंडिया पब्लिशर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्यए इंडियन फेडरेशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूज पेपर्स के सदस्य व पंचकूला प्रेस क्लब के सदस्य भी हैं। संजय राय विभिन्न मंचों पर पत्रकारों के हितार्थ पत्रकारों की आवाज बुलंद करते रहे हैं। सरकार से पत्रकारों की समस्याओं के साथ.साथ मध्यम और लघु समाचार पत्रों के हितों में राष्ट्रीय स्तर पर केेंद्र सरकार से उनकी मांगों को उठाते रहे हैं। हरियाणा में भी सरकार से समय.समय पर पत्रकारों की समस्याओं को निपटाने के लिए अधिकारियों व मुख्यमंत्री के सम्मुख आवाज बुलंद करते हैं। हरियाणा के वरिष्ठ पत्रकार संजय राय के इन कार्यों को देखते हुए नेशनल जर्नलिस्ट्स वेलफेयर बोर्ड ने पत्रकार गौरव अवॉर्ड.2014 के लिए इनका चयन किया है। संजय राय के हरियाणा से इस पुरस्कार के लिए नामित होने पर सभी संगठनों व पत्रकार जगत में हर्ष की लहर छा गई है। यह पुरस्कार राष्ट्रीय स्तर पर दिया जाता है व इसके लिए प्रविष्टयां आमंत्रित भी की जाती हैं। संजय राय इस वर्ष प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के चुनाव में सदस्य के रूप में दावेदारी पेश का चुके हैं। इस चुनाव में सर्वसम्मति से एनयूजे द्वारा श्री प्रज्ञानंद चौधरी को प्रेस काउंसिल का सदस्य नामित किया गया था। श्री राय आईएनवीसी न्यूज एजेंसी के ट्राईसिटी संपादक भी हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में इनका पिछले 24 वर्षों का अनुभव है। यह पुरस्कार केंद्रीय मंत्री व उड़ीसा के मुख्यमंत्री की उपस्थिति में प्रदान किया जाएगा।