नगर भाजपा मंडल ने प्रभारी मंत्री आर्य का किया स्वागत
झाबुआ --- जिले के प्रभारी मंत्री अंतरसिंह आर्य के आगमन पर स्थानीय सर्कीट हाउस पर भाजपा नगर मंडल की ओर से उनका पुष्पहारों से आत्मीय स्वागत किया गया । नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, उपाध्यक्ष पंडित महेन्द्र तिवारी, बाबुलाल अग्रवाल, ओमप्रकाष शर्मा, कल्याणसिंह डामोर ,राजेन्द्रकुमार सोनी ने मंत्रीजी का स्वागत किया । मंत्रीजी ने प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान की मंषा के अनुसार शासन की कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ जनज न तक पहुंचाने के लिये भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से आग्रह किया ।
श्री मोहनखेड़ा तीर्थ में केन्द्रीय मंत्री श्री गेहलोत ने की सांसद निधि से सड़क निर्माण घोषणा, विकलांगों को कार्यक्रम में ट्रायसिकल भेंट
झाबूआ---राजगढ़ मोहनखेड़ातीर्थ पर विराजित उपधान तप में प.पू. गच्छाधिपति वर्तमान आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा., प.पू. ज्योतिषसम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा, मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म. सा., शासन ज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्रीजी म.सा., सेवाभावी साध्वी श्री संघवणश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावनतम निश्रा में श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वेताम्बर पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के तत्वाधान में उपधान तप की पूर्णाहूति के अवसर पर आचार्य श्री रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. ने मोक्ष माला कार्यक्रम की विधि मंगलाचरण के साथ प्रारम्भ करवाई । इस अवसर पर प.पू. ज्योतिषसम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा, मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म. सा. ने समस्त आराधकों को मौक्ष माला परिधान की क्रिया विधि क्रम से सम्पन्न करायी । कार्यक्रम के दौरान वयोवृद्ध 91 वर्षीय शासन ज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्री जी म.सा. के जन्मोत्सव के चलते श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट एवं उपधान तप के लाभार्थी परिवार श्रीमती शकुन्तला देवी पुखराज जी प्रेमचंद जी शाह परिवार की और से साध्वी श्री को कामली ओढाई गई व आचार्य श्री ने भी साध्वी श्री को कामली अर्पित कर संयम जीवन की अनुमोदना की एवं ज्योतिष सम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा. ने साध्वी श्री को वासक्षेप प्रदान कर दीर्घ संयम जीवन की अनुमोदना की । इसके पश्चात् कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि श्री थावरचंदजी गेहलोत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता केन्द्रीय केबिनेट मंत्री का बहुमान ट्रस्ट के समस्त पदाधिकारी ट्रस्टीयों एवं उपधान तप की लाभार्थी परिवार द्वारा किया गया । उपधान तप के लाभार्थी श्री चम्पालालजी शाह, प्रकाश जी शाह, कांतिलालजी शाह का बहुमान ट्रस्टमण्डल ने साफा, श्रीफल एवं मौक्ष माला से किया । त्रिपुटी शाह बंधुओं ने मिलकर आचार्यश्री एवं मुनिश्री व साध्वीवृदों को कामली अर्पित की । तत् पश्चात् उपधान तप की प्रथम मोक्ष माला कु. लक्ष्मी अमृतलालजी कराड़, द्वितीय मोक्ष माला श्रीमती सरलादेवी को दिलीपकुमार जी मोहनलालजी नाहर परिवार पथिक मोहनखेड़ा द्वारा, तृतीय मोक्ष माला वंदिता बेन शांतिलालजी भोर निवासी को पहनाई गई चतुर्थ मोक्ष माला रतनचंद जी पावा वालों को पहनाई गई । इस अवसर पर पधारे मुख्य अतिथि श्री थावरचंदजी गेहलोत ने सभा को सम्बोधित करते हुऐ कहा में यहा गुरुभक्त बनकर आया हुं और गुरुभगवन्तों से आशीर्वाद लेना था कई बार यहां का निमंत्रण मिला पर व्यस्तताओं में नही आ पाया मेरे शहर की बेटी के परिवार द्वारा आयोजित इस आयोजन में आने का अवसर प्राप्त हुआ है । मुनिप्रवर श्री ने जो मुझे आदेश दिया है सड़क निर्माण का हाईवे से श्री मोहनखेड़ा तीर्थ तक बनाने का उस आदेश को मानते हुऐ मेरी सांसद निधि से इसका निर्माण करवाया जायेगा । इस अवसर पर लाभार्थी परिवार की श्रीमती रेखा देवी कांतिलालजी शाह ने मंत्री महोदय का कार्यक्रम में आने हेतु आभार भी माना । इस अवसर पर लाभार्थी परिवार ने धर्मशाला खाते, जीवदया, देवद्रव्य में बड़ी दान राशि की घोषणा की । कार्यक्रम में ज्योतिष सम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री पीयुषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म.सा. की सानिध्यता में आचार्य श्री के 60 वें जन्मोत्सव वर्ष के अवसर पर ट्रस्ट के महामंत्री फतेहलाल कोठारी, मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमलजी सेठ की उपस्थिति में केन्द्रीय मंत्री श्री थावरचंद गेहलोत ने लक्ष्मी भीमसिंह झाबुआ, प्रकाश पिता सरदार धार, शंकरलाल भुवानजी पाटीदार खाचरौद, भूरालाल नाथाजी कजरोटा, कमला नानुराम जी सतपुड़ा रिंगनोद को ट्राईसिकल की चाबी भेट की । उपधान तप की पूर्णाहूति के अवसर पर श्रीमती शकुन्तला देवी पुखराजजी प्रेमचंद जी शाह परिवार तखतगढ़ वालों की और से दोनों समय के स्वामीवात्सल्य का आयोजन किया गया । दोपहर में मंदिर जी में गुरुपद महापूजन का आयोजन किया गया । कल रात्रि में लाभार्थी परिवार ने कुमारपाल के वेश में दादा गुरुदेव की आरती की । रात्रि में भक्ति भावना का रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।
डाॅक्टर सेवा भावना से कार्य करे--प्रभारी मंत्री
- प्रभारी मंत्री श्री आर्य ने 10 करोड के 50 उप स्वास्थ्य केन्द्र के भवनो का शिलान्यास किया
झाबुआ ---शासन की मंशानुसार दूरस्थ अंचलो में स्वास्थ्य सेवाऐ सुलभ करने के लिए जिले में 10 करोड की लागत से बनने वाले नवीन 50 उप स्वास्थ्य केन्द्र भवनो का शिलान्यास आज 12 नवम्बर को मुख्य अतिथि एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री अतंरसिह आर्य ने जिला चिकित्सालय परिसर झाबुआ में किया। इस अवसर पर विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया, झाबुआ श्री शांतिलाल बिलवाल, कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर, पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस., मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रजनी डावर, सिविल सर्जन डाॅ. कौशल जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ. बर्वे सहित जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य सेवक एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री आर्य ने कहा कि म0प्र0 शासन द्वारा स्वास्थ्य के विषय को लेकर संपूर्ण म.प्र. में निःशुल्क दवाई प्रदान की जाती है। ग्रामीण अंचलों में जहां स्वास्थ्य सेवाएॅ मुश्किल से पहुॅचती है। ऐसे क्षेत्रो के लिए पूरे प्रदेश के लिए 500 उप स्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत किये गये है। झाबुआ जिले को 10 करोड की लागत से बनने वाले 50 उप स्वास्थ्य केन्द्रो की स्वीकृति प्रदान की गई है। स्वास्थ्य विभाग के अमले से मेरा अनुरोध है कि वह सेवा भावना से कार्य करे। ग्रामीणों से अनुरोध है कि शासन के साथ-साथ वे भी स्वस्थ रहने में अपना सहयोग प्रदान करे। अपने घर एवं आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखे। जिले में कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर के नेतृत्व में अच्छा काम चल रहा है। जिले में अच्छा कार्य करने वाले विभागीय अधिकारियों को सम्मानित करने की योजना मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की है। जिले के सभी विभाग के अधिकारी जिले के विकास के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे। कार्यक्रम को विधायक झाबुआ श्री बिलवाल, पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम में 104 लाख लागत से बनने वाले प्री मेट्रिक छात्रावास भवन का भी लोकापर्ण अतिथियों द्वारा किया गया।
जननी गंुदी का बैंक खाता नहीं खुलवाने के कारण, तलावली की एएनएम संगीता चैहान एवं आशा कमला भूरिया को हटाने के निर्देश
कार्यक्रम के बाद प्रभारी मंत्री ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण भी किया। मेटरनिटी वार्ड में प्रसुताओं से चर्चा की एवं पूछा कि अस्पताल में डिलीवरी का पैसा तो नहीं लिया,दवाई एवं खाना मिला। जननी सुरक्षा योजना का पैसा मिला। अस्पताल में भर्ती प्रसुता गुंदी पति कैलाश ने शासन की योजना का लाभ मिलने की बात कही। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने तलावली की गुंदी पति कैलास पारगी से पूछा कि तुम्हारा बैंक खाता खुला कि नहीं। गुंदी ने बताया कि उसका खाता नहीं खुला है। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने सीएमएचओं डाॅ.डावर को निर्देशित किया कि जननी का खाता उसके रजिस्ट्रेशन के साथ ही खोलने के लिए आशा कार्यकत्र्ता एवं एएनएम को निर्देश दिये गये थे, किन्तु तलावली की आशा एवं एएनएम द्वारा गुंदी का बैंक खाता नहीं खुलवाया गया। इसकी वजह से जननी सुरक्षा योजना का पैसा जननी को विलंब से मिलेगा। इसके लिए आशा एवं एएनएम जिम्मेदार है। आशा एवं एएनएम द्वारा आदेश की अवहेलना की गई है। अतः ग्राम तलावली की एएनएम संगीता चैेहान तथा आशा कार्यकत्र्ता कमला भूरिया को तत्काल पद से पृथक करने की कार्यवाही करे।
20 करोड की योजना से कम से कम एक गाॅव को, तो पानी पीला दो, प्रभारी मंत्री श्री आर्य
- जिला योजना समिति की बैठक में दिये निर्देश
झाबुआ ----जिला योजना समिति की बैठक आज 12 नवम्बर को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री श्री अंतरसिंह आर्य ने की। बैठक में विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया थांदला श्री कलसिंह भाभर झाबुआ श्री शांतिलाल बिलवाल, कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर, पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस सहित जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने पिछली बैठक के पालन प्रतिवेदन से मंत्री जी को अवगत करवाया एवं बैठक की कार्यवाही प्रारंभ की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग एवं पीएचई विभाग की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये।
विभागीय अधिकारी रात्रि विश्राम माह में दो बार करे गाॅव में चैपाल लगाये
बैठक में प्रभारी मंत्री श्री आर्य ने जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि माह में कम से कम दो बार गाॅव में रात्रि विश्राम करे। गाॅव में चैपाल लगाकर ग्रामीणो को जानकारी दे। बैठक में ई.ई. पीएचई को निर्देशित किया कि हेण्डपम्प खनन के साथ ही उसने पम्प भी लगा दे एवं प्लेटफार्म भी बना ले ताकि हेण्डपम्प का तुरंत उपयोग प्रारंभ हो जाएगा, जिले में गुणवत्ता पेयजल योजना पर जिले में 20 करोड खर्च हुए है अभी तक एक व्यक्ति को भी शुद्ध पेयजल नहीं मिला इस पर मंत्रीजी ने नाराजगी जाहिर की फ्लोराइडहीन शुद्ध पेयजल उपलब्घ करवाने के लिए जिले में गुणवत्तायुक्त पेयजल योजना में जिले में है, इसके लिए पूर्व के सभी अधिकारी एवं सब इंजीनियर की लापरवाही है। योजना 2010 में पूर्ण होना थी, किन्तु अभी 2014 तक भी योजना पूर्ण नहीं हुई है। पूर्व के उत्तरदायी अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करने का निर्णय लिया गया। टाण्डी, बलवासा, खेडी पिटोल में 15 दिवस में कम से कम एक-एक गाॅव में पानी उपलब्ध करवा दिया जाएगा, ई.ई. पी.एच.ई ने बैठक में आश्वस्त किया ए.ई.ई. माही ने बताया कि 74 गाॅव की 205 बसाहटो में फ्लोराइड योजना में कवर किया गया है। पाइप लाइन 211 कि.मी. डलना है। अभी तक 192 कि.मी. लाइन बिछ चुकी है। योजना मार्च 2015 तक पूर्ण करने के लिए ए.लिए ई.ई.माही ने आश्वस्त किया । कृषि विभाग द्वारा रबी फसल के लिए जिले में उपलब्घ बीज, उर्वरक एवं अन्य तैयारियों की जानकारी बैठक में प्रदान की। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा के दौरान सीएमएचओ को निर्देशित किया कि अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत स्कूल एवं ग्रामीण क्षेत्रो में आॅखों की जाॅच कर चश्मा प्रदाय करने के लिए विशेष कार्य योजना बनाकर कार्यवाही करे, ताकि 4 हजार चश्मों का वितरण का लक्ष्य पूर्ण किया जाये। मुख्य मंत्री बाल हदय उपचार योजना एवं राज्य बीमारी सहायता निधि का व्यापक प्रचार-प्रसार करवाये। उक्त दोनो योजनाओं में इन्दौर एवं निजी चिकित्सालय में इलाज करवाने में अब योजना का लाभ दिया जाएगा। पहले सिंर्फ भोपाल के चिन्हित अस्पतालो में ही इलाज करवाने पर योजना का लाभ मिलता था।
मलेरिया के लिए क्या तैयारी है
बैठक में मुख्य चिकित्सा ण्वं स्वास्थ्य अधिकारी से प्रभारी मंत्री ने जिले में मलेरिया एवं मच्छरजन्य बीमारियों से बचाव के लिए तैयारी की जानकारी ली। बैठक में प्रभारी मंत्री ने सभी 6 विकासखण्डों के गाॅवों में दवाई का स्प्रे करवाने एवं जिले के 278 हाईरिस्क वाले सभी गाॅवों में जहाॅ पानी के गडडे है, उन्हें भरवाने के लिए निर्देशित किया। गाॅव की साफ-सफाई करवाने के लिए सरपंच सचिव को निर्देशित करने के लिए मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित किया गया है। लोक निर्माण विभाग के ई.ई.को निर्देशित किया कि पिटोल के पास जहाॅ एक्सीडेण्ट हो रहे है। वहाॅ संकेतक लगवाये एवं संबंधित ठेकेदार के विरूद्ध एफ आई आर करवाये क्योकि उसकी लापरवाही की वजह से ही वहां दुर्घटनाएं हो रही है।नगरीय क्षेत्र की आदर्श रोड का कार्य तत्काल प्रारंभ करवाने के लिए सीएमओ नगरपालिका को निर्देशित किया।बैठक में आभार प्रदर्शन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पचांयत श्री धनराजू एस.ने किया।
छेडछाड का अपराध कायम
झाबूआ---फरियादिया घर में सोई थी, आरोपी राकु पिता बदसिंह डांगी, निवासी खेडा आया व उसको 100/-रूपये देने लगा, रूपये लेने से मना करने पर आरोपी ने बुरी नीयत से पांव पकड लिये, चिल्लाने पर आरोपी राकू भाग गया। प्र्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रमांक 284/14, धारा 354 ख भादवि व 7/8 लैंगिक अपराध से बा. का सं अधिनियम 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सट्टा खेलते हुए आरोपी गिरफ्तार
झाबूआ---पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णा वेणी देसावतु ने बताया कि आरोपी पारसमल पिता सागर एवं अन्य 05, निवासीगण कालापीपल को थाना कोतवाली झाबुआ पुलिस ने हार-जीत का सट्टा लिखते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपी से सट्टा पर्ची व नगदी 4840/-रूपये जप्त किये गये। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 801/14, धारा 4-क जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रताड़ना से तंग आकर लगाई फांसी
झाबूआ---आरोपी रमण पिता वेस्ता मेड़ा निवासी ग्राम खेडा का विवाह रेखा, उम्र 25 वर्ष के साथ डेंढ वर्ष पूर्व जाति रिवाज से हुआ था। शादी के बाद से ही आरोपी चरित्र शंका को लेकर रेखा के साथ आये दिन मारपीट करता था, जिससे तंग आकर रेखा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। प्र्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रमांक 404/14, धारा 306 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।