भाजपा द्वारा प्रस्तावित आन्दोलन को राजनीतिक ड्रामा करार दिया
शिमला , , 13 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा) । सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री श्रीमती विद्या स्टोक्स, मुख्य संसदीय सचिव श्री रोहित ठाकुर और विधायक श्री मोहन लाल बराक्टा ने ठियोग-हाटकोटी-रोहड़ू मार्ग को लेकर भाजपा द्वारा प्रस्तावित आन्दोलन को राजनीतिक ड्रामा करार दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता अपने राजनीतिक अस्तित्व को बनाये रखने और विकास के महत्वपूर्ण मामलों से प्रदेश के लोगों का ध्यान हटाने के लिए इस तरह का ड्रामा कर रही है। श्रीमती विद्या स्टोक्स, श्री रोहित ठाकुर तथा श्री मोहन लाल बराक्टा ने आज यहां जारी एक संयुक्त वक्तव्य में कहा कि भाजपा अपने शासनकाल की नाकामियों को छुपाने के लिए शिमला जिले के लोगों को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सेब आर्थिकी में इस मार्ग के महत्व और पर्यटन के दृष्टिगत इसे राज्य उच्च मार्ग घोषित किया, ताकि लोगों को बेहतर सम्पर्क सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि ठियोग-कोटखाई-हाटकोटी-रोहड़ू राज्य उच्च मार्ग (एसएच-10) के 80.684 किलोमीटर लम्बे मार्ग की 228.25 करोड़ रुपये की लागत से विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित राज्य सडक़ परियोजना का कार्य 29 फरवरी, 2008 को चीन की मैसर्ज लॉंग- जियान रोड़ एंड ब्रिज लिमिटेड कम्पनी को आवंटित किया गया था। यह कार्य 5 जून, 2008 को इसके आरम्भ की तिथि से 36 माह की अवधि तक पूरा किया जाना था। उन्होंने कहा कि तत्कालीन भाजपा सरकार के असंवेदनशील व्यवहार और परियोजना में रूचि न लिए जाने के कारण इस कार्य में अधिक देरी हुई। श्रीमती स्टोक्स, श्री ठाकुर तथा श्री बराक्टा ने कहा कि चीन की कम्पनी ने भाजपा सरकार के दौरान लगभग 18 प्रतिशत कार्य किया, जबकि इसी कंपनी ने एक अन्य जिले में इसी प्रकार की एक परियोजना को पूरा किया, जिसमें तत्कालीन भाजपा नेतृत्व की विशेष रूचि थी। भाजपा कार्यकाल के दौरान शिमला जिले में मार्गों की दयनीय स्थिति के कारण लगभग 1200 लोगों ने सडक़ दुर्घटनाओं में अपनी जानें गवाई। इसके अतिरिक्त, करोड़ों रुपये की सेब फसल सडक़ की खराब हालत के कारण मंडियों तक नहीं पहुंच सकी और सडक़ों के किनारे ही सड़ गई। भाजपा सरकार ने कम्पनी द्वारा परियोजना के कार्यान्वयन पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया और कम्पनी के अनुबंध को 11 अगस्त, 2012 को निलम्बित कर दिया। इसके पश्चात, यह मामला विश्व बैंक को प्रेषित किया गया और प्रदेश में वर्तमान कांग्रेस सरकार के ठोस प्रयासों से इस कार्य के संशोधित अनुमान एवं निविदा दस्तावेज अप्रैल, 2013 को प्राप्त हुए। इस कार्य को दो भागों में बांटने की अनुमति भी दी गई। पहले भाग में ठियोग-कोटखाई-खड़ापत्थर (0/0 से 48/0 किलोमीटर) तथा दूसरे भाग में खड़ापत्थर-हाटकोटी-रोहड़ू (48/0 से 80/684 किलोमीटर) शामिल है। उन्होंने कहा कि पहले भाग की निविदाएं अन्तरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धात्मक निविदाओं के माध्यम से आमंत्रित की गई तथा मैसर्ज सी एंड सी कंस्ट्रक्शन की निविदाएं सबसे कम 179.44 करोड़ रुपये पाई गईं। उन्होंने कहा कि विश्व बैंकी की स्वीकृति के पश्चात् 19 नवम्बर, 2013 को यह कार्य 30 जून, 2016 को कार्य को पूर्ण करने की तिथि के साथ ठेकेदार को सौंपा गया। इसी प्रकार, दूसरे भाग की निविदाएं भी राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धात्मक निविदाओं के माध्यम से आमंत्रित की गई, जिसके लिए सी एंड सी कन्स्ट्रक्शन लिमिटेड की निविदा सबसे कम 143.32 करोड़ रुपये पाई गई। विश्व बैंक से स्वीकृति के पश्चात् 19 नवम्बर, 2013 को यह कार्य 22 जून, 2016 को इसे पूर्ण करने की तिथि के साथ ठेकेदार को दिया गया। उन्होंने कहा कि खराब मौसम, शीघ्र बारिश, लम्बे चले सेब सीजन तथा निर्माण सामग्री की अनुपलब्धता के दृष्टिगत ठेकेदार द्वारा वांछित प्रगति नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार की तरह वर्तमान प्रदेश सरकार ने कम्पनी के प्रतिनिधियों के साथ अनेक बैठकें की तथा उन्हें कार्य में तेजी लाने तथा श्रमशक्ति, मशीनें एवं सामग्री तैनात करने के लिए कहा गया जिससे इस कार्य को पूरा करने के लक्ष्य को समय पर प्राप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार सडक़ निर्माण को लेकर संवेदनशील है और निर्माण कंपनी को कार्य में तेजी लाने के लिए नोटिस जारी किया गया है, जिसपर कंपनी ने सरकार को निर्धारित समयावधि में पूरा करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि ठियोग-खड़ापत्थर भाग-एक में लगभग 12 इंजीनियर, 175 सहायक/दक्ष स्टाफ तथा 100 श्रमिक तैनात किए गए तथा बगैण में आधुनिक प्रयोगशाला एवं कैंप आफिस स्थापित किया गया। कार्य स्थल पर सितम्बर, 2014 में क्र्रशर स्थापित करने की स्वीकृति के पश्चात 200 टन प्रति घण्टा क्षमता का एक स्टोन क्रैशर स्थापित किया गया ताकि निर्माण कार्य में सुविधा मिल सके। श्रीमती स्टोक्स, श्री ठाकुर तथा श्री बराक्टा ने कहा कि कार्य स्थल पर 8 एक्सकेवेटर तथा 20 टिप्पर तैनात किए गए जिससे कार्य सुचारू रूप से आगे बढ़ा। भाग-एक की भौतिक प्रगति पर उन्होंने कहा कि दो किलोमीटर भू-कार्य पूरा किया गया तथा 300 मीटर की लम्बाई का कार्य प्रगति पर है। दो पुलों के निर्माण का कार्य भी प्रगति पर है तथा 900 मीटर चारदीवारी तथा तीन कलवट्स का निर्माण किया गया है। इसके अतिरिक्त, 100 मीटर दीवार का कार्य तथा चार स्लैब/पाईप कलवट्स का कार्य प्रगति पर है। एक किलोमीटर में सब ग्रेड का कार्य भी प्रगति पर है। श्रीमती स्टोक्स, श्री ठाकुर तथा श्री बराक्टा ने कहा कि भाग दो खड़ापत्थर-हाटकोटी-रोहड़ू के कार्यस्थल पर लगभग 10 इंजीनियर, 130 सहायक स्टाफ तथा 100 मजदूरों को तैनात किया गया तथा पटसारी में आधुनिक प्रयोगशाला एवं कैंप कार्यालय स्थापित किया गया। कार्य स्थल पर अक्तूबर, 2014 में क्रशर स्थापित करने की स्वीकृति के पश्चात 200 टन प्रति घण्टा क्षमता का एक स्टोन क्रैशर स्थापित किया गया। उन्होंने कहा कि कटिंग कार्य के लिए 15 टिप्पर के साथ-साथ आठ एक्सकेवेटर तैनात किए गए। तीन किलोमीटर भूमि पर कार्य पूरा किया गया और 2.6 किलोमीटर में कार्य प्रगति पर है। इसी प्रकार एक पुल, 500 मीटर रिटेनिंग वॉल तथा चार कलवट्स का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि दोनों भागों के कार्य को तीन चरणों में विभाजित किया गया तथा प्रत्येक चरण को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। उन्होंने कहा कि पहले भाग में ठियोग-खड़ापत्थर मार्ग के लिए 0/0 से 20/0 किलोमीटर चरण-1 को जून, 2015 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया, चरण-2 के 20/0 से 37/0 किलोमीटर का कार्य दिसम्बर, 2015 तथा चरण-3 के 37/0 से 48/0 किलोमीटर का कार्य जून, 2016 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। खड़ापत्थर से रोहड़ू भाग-2 में चरण-1 के 48/0 से 58/0 किलोमीटर का कार्य जून, 2015 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इसी मार्ग पर चरण-2 के 58/0 से 68/0 किलोमीटर का कार्य दिसम्बर, 2015 तथा चरण-तीन के 68/0 से 80/684 किलोमीटर का कार्य जून, 2016 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार इस मार्ग का कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के लिए नियमित तौर पर सडक़ की प्रगति की समीक्षा एवं अनुश्रवण कर रही है ताकि क्षेत्र के लोगों को इस मार्ग से शीघ्र लाभान्वित किया जा सके। श्रीमती स्टोक्स, श्री ठाकुर तथा श्री बराक्टा ने कहा कि यह शर्मनाक है कि भाजपा नेता अपनी सरकार के कार्यकाल के दौरान इस परियोजना में देरी के लिए माफी मांगने की बजाय समूचे मामले का राजनीतिकरण कर रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग भलीभाति जानते हैं कि भाजपा विकास विरोधी है तथा राज्य के शांत वातावरण को बिगाडऩे में विश्वास करती है। क्षेत्र के लोग भाजपा नेताओं की इन घटिया चालों में आने वाले नहीं हैं।
चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह आयोजित, कृषि विविधिकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्री
पालमपुर, 13 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा) । राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह, जो चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर की कुलाधिपति भी हैं, ने आज विश्वविद्यालय के 12वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की। राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने इस अवसर पर कुल 686 विद्यार्थियों में से उपस्थित 317 उत्कृष्ट विद्यार्थियों को मास्टरज एवं डॉक्टरस की डिग्री, सर्टिफिकेट ऑफ ऑनर तथा गोल्ड मेडल प्रदान किए। श्रीमती उर्मिला सिंह ने इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय भाषण में विद्यार्थियों से नवीनतम जानकारी के साथ दक्षता स्तरोन्नयन पर बल दिया ताकि वे व्यवसाय में आने वाली हर चुनौती को प्रभावी तरीके से निपट सकें। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए उन्हें विषयों में विशेषज्ञता हासिल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपने व्यवसाय के साथ-साथ समाज के प्रति जिम्मेवार एवं जबावदेह होना चाहिए ताकि वे भविष्य के बेहतर नागरिक बन सकें। राज्यपाल ने कहा कि कृषि क्षेत्र के विकास के लिए शोध महत्वपूर्ण है और इस क्षेत्र को और सुदृढ़ बनाने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि विविध जलवायुगत परिस्थितियों के अनुरूप फसलों की नई किस्मों को विकसित करने तथा नई तकनीक के लिए गहन शोध किया जाना चाहिए, जो किसानों के लिए सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में फसल विविधिकरण एवं बैमौसमी सब्जियों की व्यापक संभावना मौजूद हैं तथा विश्वविद्यालय का कृषि समुदाय के सामाजिक आर्थिक स्तर को और सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण योगदान है। डिग्री प्राप्त विद्यार्थियों को बधाई देते हुए श्रीमती सिंह ने उनसे अपने व्यवसाय एवं जिस क्षेत्र को उन्होंने चुना है, के माध्यम से राज्य एवं देश की सेवा करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि युवा सही मायने में राष्ट्र निर्माता हैं तथा वे सुदृढ़ एवं समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। राज्यपाल ने इस अवसर पर उच्च क्षमता की कृषि पर विनिबंध का विमोचन भी किया।
अधिक उत्पादन के लिए क्षेत्र विशेष के अनुरूप सब्जी की किस्मों को विकसित करने की आवश्यकता
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इस अवसर पर कहा कि अधिक उत्पादन के लिए क्षेत्र विशेष के अनुरूप सब्जी की किस्मों को विकसित करने की आवश्यकता है। इसके लिए सब्जी उत्पादन पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए, जिसका राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर अधिक मूल्य प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार फसल विविधिकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। इसके अनुरूप, कार्यान्वित नीतियों के परिणामस्वरूप प्रदेश में बैमौसमी सब्जियों सहित सब्जियों की अन्य फसलों के अन्तर्गत लगभग 68000 हेक्टेयर क्षेत्र को लाया गया है तथा 13.56 लाख मीट्रिक टन उत्पादन में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक क्रांति आई है। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि सब्जी उत्पादन तथा बागवानी फसलों के उत्पादन में हिमाचल प्रदेश की वृद्धि दर राष्ट्रीय औसत से कहीं अधिक है तथा नवीन तकनीक के द्वारा आवश्यकता से अधिक खाद्यान्न का उत्पादन कर रहा है। उन्होंने कहा कि पॉलीहाउस और जैविक खेती जैसी आधुनिक तकनीकों के इस्तेमाल से हिमाचल प्रदेश ने सब्जी उत्पादन में देश में अपनी पहचान स्थापित की है। प्रदेश में भारी संख्या में किसान सब्जी उत्पादन के लिए आगे आ रहे हैं जिसे देखते हुए इस बात की आवश्यकता है कि अधिकाधिक सब्जी उत्पादन के लिए सब्जियों की किस्मों का क्षेत्रवार निर्धारण किया जाए। उन्होंने कहा कि गुणात्मक सब्जी उत्पादन से किसानों को राष्ट्रीय बाजार में अच्छे दाम प्राप्त हो सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार वर्षा जल संग्रहण के कार्य को भी प्राथमिकता दे रही है जिस पर विज्ञानियों को भी ध्यान देना चाहिए। प्रदेश सरकार ने एकीकृत जलागम विकास के माध्यम से वर्षा प्रभावित क्षेत्रों के विकास के लिए प्राथमिकता के आधार पर योजना तैयार की है। राज्य ने अपनी जल नीति भी तैयार की है ताकि भविष्य में पानी के संकट की चुनौती से निपटा जा सके। उन्होंने विज्ञानियों को सलाह दी कि फसल सुधार, प्राकृतिक संसाधनों के प्रबन्धन, कृषि उत्पादन जैसे प्रमुख्या क्षेत्रों में अपने प्रयासों को गति प्रदान करें ताकि कृषकों और फल उत्पादकों के हित में और बेहतर कार्य किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कृषि व बागवानी क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका पुरूषों से अधिक है और लगभग 70 प्रतिशत महिलाएं कृषि गतिविधियों से जुड़ी हैं। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से संगठित करने के साथ-साथ उन्हें बैंक क्रेडिट से भी जोड़ रही है। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि सरकार ने दूरदराज क्षेत्रों तक शिक्षण संस्थान खोले हैं ताकि ग्रामीण परिवेश के विद्यार्थी अच्छी शिक्षा ग्रहण कर आज के प्रतिस्पर्धात्मक दौर में अन्य बच्चों से पीछे न रह जाएं। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर का शैक्षणिक माहौल प्रदेश में सर्वोत्तम है। उन्होंने कहा कि वह उच्च अध्ययन संस्थानों में छात्र गतिविधियों के विरोधी नहीं है बशर्ते विद्यार्थी अनुशासन में रहें। प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित बनाएगी कि अध्यापक अपनी जिम्मेवारी को गंभीरता से निभाएं और राजनीति में शामिल न हों। शिक्षकों को राजनीति से दूर रखने के लिए प्रदेश सरकार शीघ्र ही एक कानून लेकर आएगी। कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति डा. के.के. कटोच ने राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने विश्वविद्यालय को अतिरिक्त वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने पालमपुर के समीप लोहना ग्राम पंचायत के सूरड़ में 86 लाख रुपये की लागत से निर्मित ठोस कचरा प्रबन्धन परियोजना का शुभारम्भ किया। उन्होंने धर्मशाला में 1.60 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले विदेश पंजीकरण कार्यालय की आधारशिला भी रखी। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री बी.बी.एल. बुटेल, कृषि मंत्री श्री सुजान सिंह पठानिया, शहरी विकास एवं आवास मंत्री श्री सुधीर शर्मा, मुख्य संसदीय सचिव श्री जगजीवन पाल, विधायक श्री यादविन्द्र गोमा, राज्य वन विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री केवल सिंह पठानिया, हिमाचल प्रदेश सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी सलाहकार श्री गोकुल बुटेल, कृषि विश्वविद्यालय के पंजीयक श्री रतन गौतम, वरिष्ठ वैज्ञानिक, शिक्षक, स्टाफ तथा विश्वविद्यालय के विद्यार्थी इस अवसर पर उपस्थित थे।
देश को आधुनिक कर प्रणाली की आवश्यक्ता है
बिलासपुर, 13 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा) । प्रैस को जारी एक बयान में जिला कांग्रेस प्रवक्ता संदीप सांख्यान ने केंद्र सरकार की आर्थिक, मौद्रिक और व्यवसायिक नीति को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केंद्र सरकार के वित मं.त्रालय के आंकड़ों के अनुसार मुद्रा स्फीति के कम होने से ब्याज की दरें अभी तक केंद्र सरकार कम न करके आम आदमी को तगड.ा झटका दिया है; जबकि लागते अभी भी उंचे स्तर पर बनी हुई हैं और खाद्य मंहगाई भी कम नहीं हो पा रही है। इससे साबित होता है कि केंद्र सरकार मंहगाई दर में संतुलन बनाने में असफल हो रही हैं जबकि कुछ दिनों में केंद्र सरकार की मौद्रिक नीति जारी होने वाली है लेकिन खुदरा मंहगाई में जो कमी आनी चाहिए थी वह अभी भी नहीं आ पा रही है ; केंद्र सरकार का ये कैसा अर्थशास्त्र है जिससे अंतराष्ट?ी बजार में 22 से 25 प्रतिशत तक कच्चे तेल की कीमते गिर चुकी है और उसके सामानानुपात देश में कीमतों में गिरावट अभी तक नहीं आ पाई है। जबकि इसी केंद्र के अर्थशास्त्र के दूसरी तरफ आद्योगिक कंपनियां और बैंक ब्याज दरों को घटाने हेतु तरस रहे हैं। जिसका सीधा सा असर देश की जनता पर पड़ रहा है और केंद्र सरकार के अर्थशास्त्री मानो जश्न मनाने में ही व्यस्त हैं; और दूसरी ओर कच्चे तेल की नरमी के साथ ही विनिमय दर में स्थिरता के चलते घरेलू मंहगाई को कम करने में केंद्र सरकार की आर्थिक नीति असफल साबित हो रही है और केंद्र सरकार राजस्व इक्टठा करने में जुटी हुई हैं; आर्थिक विकास की योजनाओं की बजाए केंद्र सरकार अभियानों और विज्ञापनों में तालियां बटोरने में लगी हुई है। एलपीजी डीबीटी योजना का विरोध करते वक्त भाजपा की सरकार को शायद यह मालूम नहीं था कि पूर्व कांग्रेस सरकार की इतनी सकुशल योजनाएं है जो विवशतापूर्ण भाजपा की सरकार को ीाी लागू करनी पड़ेंगी; अगर केंद्र सरकार में दम है तो क्यों न एलपीजी डीबीटी योजना की जगह कोई विकल्प निकाल देती। संसदीय चुनावों से पहले भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में टैक्स रिफार्मस की बात की थी। व्ह घोषणा पत्र या तो केंद्र सरकार के किसी कार्यालय में धूल फांक रहा है या भाजपा के मस्तिष्क से निकल चुका हैं। अभी भी समय है िकइस देश को आधुनिक कर प्रणाली की आवश्यक्ता है जिसकी भूमिका पहले ही यूपीए सरकार ने बांध रखी हैं
राज्य स्तरीय पुलिस खेल-कूद प्रतियोगिता के परिणाम
धर्मशाला, 13 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा) । 47वीं राज्य स्तरीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में अंतिम परिणाम का ब्यौरा इस प्रकार है। पुरूषों की 100 मीटर की दौड़ में सीटी भानु प्रकाश-254 प्रथम, धनी राम-292 द्वितीय और जगजीत राम 270 तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में आरती 753 प्रथम, कुसम 467 दूसरे और रचना 378 तीसरे स्थान पर रही। पुरूषों की 200 मीटर दौड़ में भानु प्रथम, अंकज द्वितीय और धनी राम तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार पुरूषों की 400 मीटर की दौड़ में भानु प्रकाश 254 प्रथम, अंकज 760 द्वितीय और शुभम 575 तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार पुरूषों की 4ग100 मीटर रिले में अंकज, भवान, प्रवीण, भानु प्रकाश ने प्रथम, धनी राम, दिनेश कुमार, लेख राज, भानु प्रताप ने द्वितीय और दिनेश, अश्विनी, बबली व संग्राम सिंह तीसरे स्थान पर रहे। पुरूषों की 800 मीटर में दिनेश कुमार 519 प्रथम, राकेश कुमार 267 द्धितीय व दिनेश कुमार 73 तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार महिलाओं की 800 मीटर की दौड़ में कुसुम 487 ने प्रथम, वृन्द्धा 678 ने दूसरा और अनीता 392 ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार पुरूषों की 1500 मीटर में दिनेश कुमार 519 प्रथम, राकेश कुमार 267 द्धितीय व दिनेश कुमार 73 तीसरे स्थान पर रहे। पुरूषों की 4ग400 मीटर रिले में भानु प्रकाश, दिनेश कुमार, प्रेम कुमार, अंकज कुमार प्रथम, यशवंत सिंह, विशाल कुमार, दिनेश कुमार, अश्विनी कुमार द्वितीय तथा अजय कुमार, रोहित कुमार, रंजन कुमार व शुभम ने तीसरा स्थाना प्राप्त किए। इसके अतिरिक्त पुरूषों के लॉंग जम्प में जगजीत सिंह 270 ने प्रथम, अविनाश कुमार 154 ने दूसरा, संदीप कुमार 430 ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार महिलाओं के लॉग जम्प में कुसम 487 ने प्रथम, रचना 378 ने दूसरा और अनीता 376 ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार पुरूषों के ट्रिप्पल जम्प में जगजीत सिंह 270 ने प्रथम, संदीप कुमार 430 ने दूसरा और लेखराज 120 ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार हाई जम्प में संदीप कुमार 430 प्रथम, मनजीत 339 दूसरे और दिनेश कुमार 519 तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार पुरूषों की शॉट पुट प्रतियोगिता में रमेश कुमार प्रथम, तुलसी राम दूसरे और कमलदीप तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार महिलाओं की शॉट पुट प्रतियोगिता में रीना प्रथम, आरती दूसरे और अनीता देवी तीसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार क्रॉस कंटरी में सीयू यूनिट ने प्रथम और टीम चैम्पियनशिप एनआर यूनिट ने दूसरा और पुरूषों में एसआर यूनिट ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार सार्थन रेंज के भानु प्रकाश 254 ने 3 गोल्ड मैडल 100, 200 और 400 मीटर की दौड़ में प्राप्त किए, जिन्हें बेस्ट एथलीट घोषित किया गया।
दर्शकों ने उठाया डॉग शो का आनन्द, बेबी शो में परी तथा अथर्व और अंशुल प्रथम
हमीरपुर , 13 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा) । तीन दिवसीय राज्य स्तरीय हमीरपुर उत्सव के अन्तिम दिन डॉग शो का आयोजन किया गया । डॉग शो कुल 10 कुत्ते शामिल थे जिनमें 8 बड़ी तथा 2 छोटी प्रजाती के कुत्ते शामिल हुए। बड़ी प्रजाती के कुत्तों में से रतन चन्द्र पठानिया का कुता प्रथम तथा सुरेन्द्र कुमार का द्वितीय और भुविन्द्र चौहान का तृतीय स्थान पर रहा, छोटी प्रजाती के कुत्तों में हर्ष बनियाल का कुत्ता प्रथम तथा पवन ठाकुर का कुत्ता द्वितीय रहा। डॉग शो के दौरान दर्शक दीर्घा ने कुत्तों द्वारा उनके मालिक द्वारा करवाई गई गतिविधियों का भरपूर आनन्द उठाया। विजेताओं को एडीएम हिमांशु शेखर चौधरी ने क्रमश: 500 रूपये, 300 रूपये, 200 रूपये और औषधी किट , दवाईयां और समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर बेबी शो का भी आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में बेबी शो का आयोजन किया गया। बेबी शो में 0 से 1 वर्ष आयु वर्ग में परी प्रथम, रिसल द्वितीय तथा अभिनव तृतीय स्थान पर रहे तथा 1 से 3 वर्ष आयु वर्ग में अथर्व प्रथम संधित द्वितीय, सानिया तृतीय स्थान पर रही जबकि 3 से 5 वर्ष की आयु वर्ग में अंशुल प्रथम , मान्य द्वितीय और सक्षम तृतीय स्थान पर रहा और वैभव और आर्यन संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर रहे । मुख्य चिकित्सा अधिकारी पीआर कटवाल ने विजेताओं को पुरस्कार तथा वैभव और अर्यान को संत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
15 को बिजली बंद रहेगी
हमीरपुर , 13 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा) । सहायक अभियंता विद्युत उपमण्डल नं0 2 ने बलदेव चंद ने जानकारी दी कि 15 नवम्बर को प्रात: 10 बजे से सांय 5 बजे तक बिजली की लाईन की मुरम्मत /रि-कं डक्टिंग के कार्य के चलते पुलिस लाईन, उप-कारागार दोसडक़ा तथा गांव लाहलड़ी की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने प्रभावित होने वाले उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
जेएनवी में प्रवेश परीक्षा के लिये 15 नवम्बर तक आवेदन जमा करवाएं
हमीरपुर , 13 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा) । प्रधानाचार्य जे.एन.वी. अम्बेष कुमार ने जानकारी दी है कि जेएनबी डूंगरी में कक्षा छह के प्रवेश की अवधि 15 नवम्बर तक बढ़ाई गई है। उन्होंने सभी आवेदकों से आग्रह किया है कि जे.एन.वी. की कक्षा छह में चयन हेतू चयन प्रवेश परीक्षा पत्र भर कर अपने संबन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में 15 नवम्बर तक जमा करवाना सुनिश्चित करें ।
हमीर उत्सव विकास व लोक संस्कृति का दर्पण: सुधीर शर्मा
हमीरपुर , 13 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा) । शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा है कि मेले , उत्सव व त्यौहार किसी भी प्रदेश की समृद्ध संास्कृतिक विरासत के परिचायक होते हैं तथा यह विकास व लोक संस्कृति के दर्पण होते हैं । राज्य स्तरीय हमीर उत्सव में भी विकास और लोक संस्कृति की गौरवपूर्ण झलक देखने को मिलती है। शहरी विकास मंत्री ने दीप प्रज्जवलित करके हमीर उत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। हमीर उत्सव क मेटी की ओर से उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने उन्हें शाल, टोपी व पेंटिग भेंट करके सम्मानित किया। शहरी विकास मंत्री ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि जिला प्रशासन द्वारा हमीर उत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या को पहाड़ी नाईट का नाम दिया गया है और प्रदेश के विभिन्न जिलों के लोकनर्तकों को यहां अपनी प्रस्तुतियों के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि लोकनृत्य किसी भी समाज की धडक़न और उल्लास के परिचय के द्योतक होते हैं । उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश लोकगीतों और लोकनृत्यों की धरती है और इन लोकगीतों व लोकनृत्यों में हिमाचली जीवन की धडक़न और सांस्कृतिक विरासत समाई है। ये लोकनृत्य किसी वर्ग, धर्म व जाति विशेष से संबंध नहीं रखते। इन नृत्यों में समस्त समाज, क्षेत्र तथा देश की आत्मा झलकती है तथा समाज को एक सूत्र में पिराए रखने की क्षमता होती है। उन्होंने हमीरपुर की विकास यात्रा का उल्लेख करते हुए कि 1 सितम्बर, 1972 को अस्तित्व में आने के बाद से लेकर अब तक इस जिला ने प्रगति के नये सोपान तय किये हैं। इस जिला को प्रदेश में सबसे साक्षर जिला होने के गौरव तो हासिल है ही, साथ ही लघु बचत, संपूर्ण स्वच्छता , 20 सूत्रीय कार्यक्रम , जलागम विकास कार्यक्रम और सडक़ घनत्व में भी यह अव्वल स्थान रखता है। उन्होंने कहा कि इस जिला ने अगर निर्मल जिला होने का गौरव हासिल किया है तो विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में भी हमीरपुर जिला पहले पायदान पर है। इससे पूर्व शहरी विकास मंत्री का स्वागत करते हुए रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि आज की सांस्कृतिक संध्या पूर्ण रूप से हिमाचली कलाकारों और हिमाचली संस्कृति को समर्पित है और इस संध्या को जिला प्रशासन ने पहाड़ी नाईट का नाम दिया है। उन्होंने कहा इस संध्या में स्थानीय स्कूलों के अतिरिक्त स्थानीय और अन्य जिलों से आए गायक अपनी प्रस्तुतियां देने आए हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने हमीर उत्सव में विविधता लाने की भरपूर कोशिश की । इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव , ग्रामीण विकास इन्द्रदत्त लखन पाल, केसीसी बैंक के उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, मण्डी समिति के अध्यक्ष प्रेम कौशल, जिला अध्यक्ष नरेश ठाकुर, नगर परिषद अध्यक्ष दीपक शर्मा, महा सचिव अजय ठाकुर, कांग्रेस शहरी इकाई अध्यक्ष मनोज कुमार, महा सचिव राजेश चौधरी, खेल कल्याण परिषद के सदस्य अरूण ठाकुर, राजपूत कल्याण बोर्ड के सदस्य संजीव ठाकुर, पार्षद मनोरमा लखनपाल, राजेश अश्वनी, राधा राणी, डीडी शांशाह, चेतन लखनपाल, पुलिस अधीक्षक अजय बोद्ध, एडीसी हिमांशु शेखर चौधरी के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
सीडी अनुपात बढ़ाने के लिए बैंकर्ज आपसी समन्वय से प्रयास करें: रोहन चंद ठाकुर
हमीरपुर, 13 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा) । जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं बैंक सलाहकार समिति की बैठक आज होटल हमीर में आयोजित की गई। बैठक में चालू वित्त वर्ष की उपलब्धियों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने जानकारी दी कि हमीरपुर जिला में कुल 5397.11 करोड़ रूपए की धनराशि जमा है जो कि गत् वित्त वर्ष की तुलना में 16.92 प्रतिशत अधिक है तथा ऋण क्षेत्र में गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 19.07 प्रतिशत की बृद्धि दर्ज की गई है। उपायुक्त ने जिल में घटती सी0डी0 अनुपात पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिला का सीडी अनुपात 22.23 प्रतिशत है जो कि राष्ट्रीय लक्ष्य से बहुत कम है। उन्होंने जिला में सीडी अनुपात को बढ़ाने के लिए समस्त बैंकर्ज को आपसी समन्वय से प्रयास करने का आग्रह किया तथा वित्तिय समावेश के तहत हर परिवार को बैंक से जोडऩे का आहवान किया। उन्होंने बताया कि जिला में इस तिमाही के दौरान 2498 कृषि कार्ड जिनमें अकेले पंजाब नेशनल बैंक द्वारा 1198 कृषि कार्ड आबंटित किए गए। उन्होंने उपस्थित बैंकर्ज से जिला की सीडी अनुपात को बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक कृषि कार्ड जारी करने व सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में कारगर कदम उठाने का आग्रह किया। पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख वी के श्री वास्तम ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए बताया कि जिला में सीडी अनुपात को बढ़ाने के लिए ऋण आंबटन में तेजी लाने तथा समयबद्ध लक्ष्य प्राप्ति तथा शतप्रतिशत वित्तिय समावेश और बैंक ऋण पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने जिला के निजी क्षेत्र के बैंकों से आग्रह करते हुए कहा कि वे केवल डिपोजिट अधारित बैंकिंग न करके जिला के विकास के कार्यक्रमों तथा आम लोगों को आय अधारित सृजनात्मक गतिविधियों तथा उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए उदारता से ऋण उपलब्ध करवाएं। उन्होंने सभी बैंको एवं वित्तीय विभागों को निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने के लिये मिल कर प्रयास करने तथा सीडी अनुपात बढ़ाने में सहयोग करने का आग्रह किया । बैठक में प्रधान मंत्री जन धन योजना की प्रगति तथा ऋण जमा अनुपात पर गठित उप-समिति की बैठक का आयोजन किया गयाजिसमें जिले का ऋण जमा अनुपातबढ़ाने के उपायों परभी चर्चा की गई। इस मौके पर पीएनबी ग्रामीण स्वरोज़गार प्रशिक्षण संस्थान की स्थानीय सलाहकार समिति की बैठक कर 30 सितम्बर की तिमाही की प्रगति पर चर्चा की गई और संस्थान द्वारा प्रशिक्षित युवाओं के व्यवस्था एवं ऋण संयोजन पर बल दिया गया । बैठक में 15 नवम्बर को पुन: आरम्भ हो रही संशोधित प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण स्कीम (एम.डी.बी.टी.एल)पर भी चर्चा की गई। बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक के एलडीओ, आरबीआई रमेश चंद ,सभी बैंकों , वित्तीय विभागों के जिला समन्वयक, सरकारी अधिकारियों तथा गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
निशानदेही के बकाया मामलों के लिये विशेष अभियान
हमीरपुर, 13 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा) । जिला में निशानदेही के शेष मामलों को तुरन्त निष्पादन हेतू उपायुक्त रोहण चंद ठाकुर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये थे। उन्होंने निशानदेही के मामलों को निपटाने के लिये 11 नवम्बर से 15 नवम्बर तथा 17 नवम्बर से 22 नवम्बर तक की तिथियों को निशानदेही के मामलों को विशेष अभियान के तहत लेने के निर्देश दिये थे हैं। निशानदेही अभियान के आरम्भ होने पर विभिन्न अधिकारियों द्वारा मौक पर निरीक्षण किया गया तथा अभियान के शुरू होने से पाया कि लोगों के काफी मामलों का निपटरा हो रहा है जिससे किसान लाभान्वित हो रहे हैं।
सेना भर्ती का परिणाम घोषित
हमीरपुर, 13 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा) । क्षेत्रीय भर्ती कार्यालय की स्वीकृति से सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर द्वाा 26 जुलाई से 28 जुलाई तक जिला ऊना के लिये इन्दिरा स्टेडियम, ऊना में सिपाही सामान्य डयूटि के लिये खुली भर्ती का आयोजन किया गया था । भर्ती के दौरान चुने गये योग्य उम्मीदवारों का 26 अक्तूबर को केन्द्रीय विद्यालय, हमीरपुर में सामान्य प्रवेश प्ररीक्षा का आयोजन किया गया था तथा सेना में भर्ती के लिये चयनित उम्मीदवारों का अन्तिम परीणाम 12 नवम्बर को घोषित कर किया गया। यह जानकारी भर्ती निदेशक, हमीरपुर कर्नल रोहित खुशवाह ने दी । सेना में भर्ती के लिये चयनित उम्मीदवारों के रोल नम्बर इस प्रकार हैं:- रोल नम्बर एचएएम/जीडी/1001, 1002, 1004 से 1007, 1009 से 1022, 1026 से 1031, 1033, 1034, 1036 से 1049, 1051 से 1054, 1057 से 1060, 1062, 1064 से 1078, 1080 से 1102, 1104 से 1113, 1118, 1120, 1123 से 1129, 1131 से 1136, 1138 से 1157, 1159 से 1173, 1175 से 1180, 1182, 1184 से 1194, 1196 से 1199, 1201,1202, 1206 से 1216, 1219 से 1229, 1234 से 1237, 1239, 1242 से 1249 तक के अभ्यार्थी सेना भर्ती क लिये चयनित किए गये हैं।
जिले के विकास में बैंकों व वितीय संस्थाओं का अहम योगदान-अभिषेक जैन
- लीड बैंक द्वारा आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोले उपायुक्त
ऊना, 13 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा) । बैंक किसी भी योजना व कार्यक्रम के तहत स्वीकृत ऋण व अन्य आर्थिक सहायता को एक सप्ताह के भीतर लाभार्थी को देना सुनिश्चित करें। यह उद्गार उपायुक्त ऊना अभिषेक जैन ने आज माया होटल परिसर में लीड बैंक द्वारा आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए। उन्होने कहा कि किसी भी जिले व क्षेत्र के विकास व उत्थान में बैंकों व अन्य वितीय संस्थाओं का अहम योगदान रहता है। उन्होने बैंकर्स से आहवान किया कि सरकार द्वारा प्रायोजित कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों को संबंधित विभागों के सहयोग से समय पर पूरा करना सुनिश्चित बनाएं ताकि निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। इसके अतिरिक्त उन्होने विभिन्न बैकों द्वारा मुहैया करवाई जा रही एटीएम सुविधा को भी बेहतर बनाने पर बल दिया ताकि ग्राहकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे। उन्होने बैंकर्स को निर्देश देते हुए कहा कि जिन उपभोक्ताओं के बैंक खाते आधार कॉर्ड से नहीें जुडे हैं उन्हे भी जल्द ही जोडें ताकि सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत मिलने वाली सब्सिडी व अन्य लाभ सीधे लाभार्थी के खाते में पहुंच सके। अभिषेक जैन ने बताया कि जिला ऊना में किसान क्रेडिट कॉर्ड स्कीम एवं किसान कल्बों के माध्यम से अबतक 58135 किसान क्रेडिट कॉर्ड बनाए जा चुके हैं जिसमें चालू वितवर्ष के दौरान 2143 कॉर्ड बनाए गए हैं। जबकि 3427 स्वयं सहायता समूहों को बैंकों से जोड कर 3204 समूहों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई गई है। उन्होने बताया कि जिला में गत वर्ष के मुकाबले अबतक चालू वित वर्ष के दौरान बैंकों की जमा राशि में 700 करोड रूपये की वृद्धि दर्ज की गई है जबकि कृषि अग्रिमों में राष्ट्रीय लक्ष्य 18 प्रतिशत के मुकाबले जिला ने लगभग 23 प्रतिशत के लक्ष्य को प्राप्त किया है। बैठक में एजीएम त्रिलोक शर्मा ने बैंकों की विभिन्न गतिविधियों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला तथा बैंकों के माध्यम से लोगों के लिए मुहैया करवाई जा रही विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों व दी जा रही विभिन्न सुविधाओं की जानकारी प्रदान की। बैठक में जिला परिषद की अध्यक्षा रानी रणौत, एजीएम त्रिलोक शर्मा, लीड बैंक प्रबंधक रविकांत शर्मा, पीओ डीआरडीए चेतना खडवाल,डीडीएम नाबार्ड बैंक डॉ0 विवेक पठानिया, हिमोत्कर्ष संस्था के अध्यक्ष कंवर हरि सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
सोमभद्रा महोत्सव को सफल बनाने के लिए डीसी ने जिला की जनता, आयोजन समिति के सदस्यों व मीडिया का आभार जताया
ऊना, 13 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा) । महोत्स्व समिति के अध्यक्ष व जिलाधीश अभिषेकनवंबर : राज्य स्तरीय सोम जैन ने महोत्सव के आयोजन को यादगार बनाने के लिए जिला की जनता, आयोजन समिति के गैर सरकारी सदस्यों, अधिकारियों, प्रायोजकों, विज्ञापन दाताओं व मीडिया कर्मियों का आभार व्यक्त किया है। आज बचत भवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने आयोजन समिति के गैर सरकारी सदस्यों, मानित किया।अधिकारियों व मीडिया कर्मियों को स्मृति चिन्ह भेंट करके स इस बोधन में डीसी अभिषेक जैन ने कहा कि सोमभद्रा महोत्सवअवसर पर अपने स ऊना जिला की गौरवपूर्ण सांस्कृतिक विरासत व जिला की विकास यात्रा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि अपने अत्याधिक व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद यामंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने दिल्ली से ऊना पहुंचकर न केवलप्रदेश के मु महोत्सव की पूजा-अर्चना में भाग लिया, बल्कि शोभायात्रा की अगुवाई भी की। उन्होंने यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह की गरिमामई उपस्थिति से इस आयोजन नेकहा कि मु सफलता की नई इबारत लिखी। उन्होंने महामहिम राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह द्वारा समापन समारोह में शिरकत करके महोत्सव की शोभा बढ़ाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। डीसी ने तीनों सांस्कृतिक संध्याओं में उपस्थित रहकर समारोह को यादगार बनाने और इस आयोजन की सफलता के लिए अपना पूर्ण सहयोग देने हेतु उद्योग मंत्री श्री मुकेश अग्रिहोत्री का विशेष तौर पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने वित्तायोग के अध्यक्ष एवं चिंतपुर्णी के विधायक श्री कुलदीप कुमार द्वारा विशिष्ट अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में शामिल होने और गगरेट के विधायक श्री गगरेट कालिया की अनुपस्थिति में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रेणु कालिया द्वारा अंतिम सांस्कृतिक संध्या में भाग लेने के लिए उनका भी आभार व्यक्त किया। डीसी ारपूर कवरेज के लिए जिला केने तीनों सांस्कृतिक संध्याओं व खेलों की मीडिया कर्मियों का भी आभार जताया। उन्होंने कहा कि मीडिया ने अपनी सकारात्मक रिपोटिंग से न केवल समारोह की सफलता में चार चांद लगाए, ाी भरपूरबल्कि पहली बार सांस्कृतिक संध्याओं में मीडिया कर्मियों ने उल्लास के साथ डांस भी किया। इस अवसर पर एग्रो पैकेजिंग के पूर्व उपाध्यक्ष श्री ओंकार शर्मा ने इस समारोह को यादगार बनाने के लिए जिला प्रशासन, स्थानीय जनता व मीडिया का भी आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव में जिस तरह भीड़ के रिकॉर्ड टूटे और 70 से अधिक विभागों ने अपनी प्रदर्शनियां लगाईं, उससे इस आयोजन की सार्थकता और सफलता साबित हो जाती है। उन्होंने आयोजन मानित भी किया।समिति के अध्यक्ष व जिलाधीश अभिषेक जैन को विशेष रूप से स इस अवसर पर डीसी अभिषेक जैन, एडीएम राजेश कुमार मारिया, एसडीएम धनवीर ब, स्वां तटीकरण परियोजनाठाकुर, बंगाणा के एसडीएम मनोहर लाल, एसडीएम अ ायंता एनएम सैणी, हरोली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रणजीतके अधीक्षण अ िराणा, कुटलैहड़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रविन्द्र फौजी, गगरेट ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन बलवन्त परमार, जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर, सामान्य उद्योग निगम के निदेशक पवन ठाकुर, जिला परिषद सदस्या सुमन ठाकुर, अवतार रैणी, बोधराज, राकेश दत्ता, कामरेड जगत राम, राकेश कैलाश, विजय डोगरा, अविनाश कपिला, देवेन्द्र वत्स, डॉ. सुभाष सहित आयोजन समिति विभिन्न गैर सरकारी सदस्य और जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारी व मीडिया कर्मी उपस्थित थे।
ावन में होगा कार्यक्रम, ओंकारबर को बचत प्रेस दिवस पर 16 नव शर्मा करेंगे अध्यक्षता
बरऊना,13 नवंबर : राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर 16 नव पर्क विभाग एवं प्रेस क्लबको प्रात: 11 बजे ऊना के बचत भवन में सूचना एवं जन स के संयुक्त तत्वाधान में संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी अध्यक्षता मीडिया विशेषज्ञ व एग्रो पैकेजिंग निगम के पूर्व उपाध्यक्ष ओंकार शर्मा करेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा भारतीय प्रेस परिषद ाूमिका’द्वारा सुझाए गए विषय ‘सार्वजनिक मामलों में पारदर्शिता: प्रेस की विषय पर प्रपत्र प्रस्तुत करेंगे, जिस पर इस संगोष्ठी में चर्चा होगी। डीपीआरओ गुरमीत बेदी ने जिला के समस्त मीडिया कर्मियों से इस संगोष्ठी में भाग लेने का आग्रह किया है।