Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 81801 articles
Browse latest View live

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 27 दिसंबर

$
0
0

600 करोड़ रू. के घोटाले में लिप्त सांसद गुमानसिंह डामोर का युथ कांग्रेस और एनएसयूआई ने मिलकर फूंका पुतला, गुमानसिंह डामोर हाय-हाय के लगाए नारे

  • माननीय न्यायालय से उचित कार्रवाई की मांग के साथ पार्टी से निष्कासित करने की भी रखी मंाग

jhabua news
झाबुआ। क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर द्वारा तत्कालीन समय में कार्यपालन यंत्री रहते हुए फलोरिस नियंत्रण परियोजना में फलोरोसिस नियंत्रण एवं पाईप सप्लाय मटेरियरल खरीदी तथा अन्य कई योजनाओं के तहत झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले में किए जाने वाले कार्यों में जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर किए गए करीब 600 करोड़ का घोटाला उजागर होने के बाद विपक्षी पार्टी कांग्रेस इस मुद्दे को जोर-शोर से उठा रहीं है। हाल ही में इस मामले में आलीराजपुर न्यायालय में फरियादी की ओर से दर्ज किए गए परिवाद में 600 करोड़ के घोटाले में आरोपी सांसद गुमानसिंह डामोर के साथ तत्कालीन आलीराजपुर कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा एवं पीएचई के कार्यपालन यंत्री डीएल सूर्यवंशी के विरूद्ध परिवाद पेश किया गया है। जिसमें आरोपियांे की पेशी हेतु आगामी 17 जनवरी 2022 तारिख तय की गई है। इस मामले के उजागर होने के बाद 27 दिसंबर, सोमवार को दोपहर डेढ़ बजे विरोध प्रकट करते हुए युथ कांग्रेस और एनएसूयआई ने मिलकर शहर के मध्य बस स्टेंड स्थित फव्वारा चौक पर गुमानसिंह डामोर के विरोध में नारेबाजी कर उनका पुतला जलाया।


पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प

दोपहर 1 बजे युथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय भाबार एवं एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनय भाबोर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में दोनो संगठनों से जुड़े पदाधिकारी एवं युवा कार्यकर्ता बस स्टेंड स्थित चौराहे पर एकत्रित हुए। बाद यहां गुमानसिंह डामोर हाय-हाय के जमकर नारे लगाए। इसी बीच ताबड़तोेब पुतले को बस स्टेंड से लाते हुए फव्चारा चौक पर जलाया गया। इस दौरान पुतले जलाने से रोकने के लिए पुलिस और युवा कार्यकर्ताओं में हल्की सी झड़प हुई। पुलिस द्वारा पुतले पर पानी डालकर बुझाकर अपने कब्जे में लिया गया, लेकिन जब तक पूरा पुतला जल चुका था। मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एसडीओपी झाबुआ इडल मोर्य एवं थाना प्रभारी झाबुआ सुरेन्द्रंिसह गाडरिया भी तैनात रहे।


यह रखी गई मांग

युथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय भाबोर ने आरोप लगाते हुए कहा कि 600 करोड़ के गबन के मुख्य आरोपी गुमानसिंह डामोर आज सांसद बनकर बैठे है। माननीय न्यायालय को सांसद डामोर सहित इस मामले में लिप्त अन्य सभी आरोपियों पर भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाना चाहिए। वहीं भाजपा जो अनुशासित पार्टी कहलाती है, उन्हें भी सांसद डामोर को पार्टी से तत्कालनिष्कासित कर उचित कार्रवाई करना चाहिए। पुतला दहन अवसर पर युथ कांग्रेस और एनएसयूआई से जुड़े रोशन बारिया, रोहित हटिला, अनिल भूरिया, नंदकिशोर बामनिया, थवारिया डामोर आदि सहित अन्य पदाधिकारी एवं युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।


रोटरी क्लब संजीवनी द्वारा आयोजित सर्व रोग निदान शिविर सम्पन्न - 1300 मरिजों को मिला लाभ

  • समाजसेवी कमलेश जैन दायजी सहित क्लब सदस्यों का सक्रिय योगदान, रोटरी क्लब सेवा गतिविधियों में अग्रणी संस्था - बंटी डामोर

jhabua news
थांदला। रोटरी क्लब संजीवनी थांदला द्वारा आयोजित सर्व रोग निदान शिविर स्थानीय महाराजा होटल पर सम्पन्न हुआ। शिविर में 12 सौ 41 मरीजों का पंजीयन हुआ वही 13 सौ से अधिक मरीज बड़ौदा इंदौर व झाबुआ से आये विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श लेकर लाभान्वित हुए। शिविर का शुभारम्भ नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, समाजसेवी नगीनलाल शाहजी, अलीहुसैन नाकेदार,दिनेश सौलंकी, जमुनालाल राठौड़, कलमी भाई बोहरा, क्लब सदस्य विश्वास सोनी, श्रेणिक गादिया, राजेन्द्र व्होरा, जगमोहनसिंह राठौर, रोटरी क्लब अपना के वरिष्ठ सदस्य विनोद बाफना, अध्यक्ष निलेश भानपुरिया द्वारा श्री गणेशजी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ववलित कर पुष्पांजलि देकर की गई। कोल टू ऑर्डर के द्वारा समाजसेवी कमलेश दायजी ने शिविर शुभारम्भ की घोषणा करते हुए समाजसेवा के संकल्प को दोहराया। चतुर्विध मंत्रोच्चार करते हुए रोटे. निलेश भानपुरिया ने थांदला रोटरी क्लब के एतिहासिक शिविर की बधाई दी। अतिथि वक्ताओं ने आयोजन को अंचल की जनता के लिए लाभकारी बताते हुए पूरी आयोजक टीम को बधाई दी। 


सर्व सुविधा युक्त शिविर में सभी चिकित्सकों व सेवादारों का सम्मान

शिविर के बारें में जानकारी देते हुए शिविर संयोजक पवन नाहर ने बताया कि शिविर में पंजीयन का जिम्मा जीवन ज्योति से पधारे ढिल्लू भैया, जिग्नेश भाई के साथ रोटे. उमेश गवली,  निलेश पावेचा, अंकित भंसाली, प्रफुल जैन, माया भटेवरा, रेखा सोनी, व पुष्पा गिरी ने की। वही रोटे बुरहान कल्यानपुरावाला, हुसैनी बोहरा, मुस्तुफा मुफद्दल बोहरा, सचिन सौलंकी, मुर्तुजा नूरुद्दीन,  हर्षित भानपुरिया, प्रफुल्ल श्रीमाल, प्रतीक तलेरा व गौरव राठौर, शाहिद खान ने शिविर में आये हुए रोगियों को चिकित्सको तक लाने ले जाने व उन्हें दिखाने में सेवाएं प्रदान की।  शिविर में संस्था द्वारा फ्री दवाइयों के साथ ही सभी प्रकार की जाँच लेबोरेटरी, ईसीजी, सोनोग्राफी, एक्सरे, ऑडियोलॉजिस्ट की निःशुल्क व्यवस्था का जिम्मा कमलेश जैन दायजी, पवन नाहर व नीरज सौलंकी ने निभाया।समाजसेवी कमलेश दायजी के महाराजा होटल के एमडी बन जाने के बाद इस एतिहासिक शिविर में बाहर से आने वाले सभी मरीजों व उनके अटेंडर के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था भी की गई है। शिविर में पधारें जाने माने नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. जी एस अवास्या, बड़ौदा स्वास्थ्य हॉस्पिटल के डॉ. चेताली कोठीवाला (एम.डी.), डॉ. हार्दिक भोकेन (जर्नल सर्जन), डॉ. निलय कुमार (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ. प्रियांक निसार्ता (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ. सुरभि नियल कुमार (चर्म रोग विशेषज्ञ), न्युरों सर्जन डॉक्टर नरेश डामेशा,  डॉ. के. एल. पाटीदार (नाक , कान, गला रोग विशेषज्ञ) के साथ रिदम हॉस्पीटल बड़ौदा के डॉ. अरविंद शर्मा के सहयोगी डिक्टर्स (हृदय रोग विशेषज्ञ) के साथ सहयोगी नेत्र सहायक राजू नायक, राजेश जोशी आदि का सम्मान रोटरी क्लब सदस्यों द्वारा किया गया। शिविर में एक्सरे की सुविधा के लिए सागर अलावे, संजीवनी लेबोरेटरी के संचालक संजय मोड़, सोनोग्राफी के लिए जीवन ज्योति हॉस्पिटल के एमडी तथा महत्वपूर्ण ओषधि वितरण के लिए नव ज्योति के प्रबंधक व तनुज कांकरिया व अलकेश भूरिया का आभार माना गया। शिविर में वरिष्ठ पत्रकार सुधीर शर्मा, समकित तलेरा, मनीष वाघेला, शहादत खान, रहीम शेरानी, कादर शेख, राजू धानक, जमील खान, जावेद खान, धर्मेंद्र पंचाल, विवेक व्यास के साथ हरीश डामोर, दुर्गेश आदि का भी सराहनीय सहयोग रहा। अंत मे समाजसेवी कमलेश जैन दायजी ने सभी के सहयोग के प्रति अपना आभार माना।


श्रीमती ज्योति सोनी अखिल भारतीय मारवाडी महिला सम्मेलन की अध्यक्ष नियुक्त, कविता गुप्ता को सोपा गया सचिव का दायित्व


jhabua news
झाबुआ । दोहद गुजरात में रविवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शारदा लखेटिया, राष्ट्रीय सचिव रेखा लखोटिया एवं मध्याचंल उपाध्यक्ष सुमन मुंदडा एवं शकुन्तला सोनी  उपस्थित हुई, इस सम्मेलन में मारवाडी महिला संगठन की  गुजरात एवं मध्यप्रदेश की करीब 100 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया । सम्मेलन में विभिन्न भारतीय मारवाड़ी महिला मंच के पांच प्रकल्पों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्षा शारदा लखोटिया ने पर्यावरण संरक्षण, बाल विकास, नारी सशक्तिकरण, जन जागरण, नेत्रदान देहदान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा कोरोना से जंग को लेकर चलाये जारहे अभियान पर विस्तार से चर्चा की। राष्ट्रीय  अध्यक्ष श्रीमती लखोटिया ने कहा कि वर्तमान समय में बेटों के साथ बेटियों की शिक्षा भी अत्यंत आवश्यक है। एक बेटी के शिक्षित होने पर एक पूरा परिवार शिक्षित होता है। उपस्थित महिलाओं ने संकल्प लिया कि उनके द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर एक बच्चे की पढ़ाई का खर्च अवश्य वहन किया जाएगा। इस मौके पर समाज के द्वारा नेत्रदान-देहदान जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने एवं लोगों में जागरूकता लाने व इसको लेकर प्रेरित करने को लेकर चर्चा हुई। देवास से आई श्रीमती शकुंतला सोनी ने समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने, समाज में शिक्षा, आपसी प्रेम-सहयोग के वातावरण का निर्माण करने पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया। राष्ट्रीय सचिव श्रीमती रेखा लखोटिया ने बैठक के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए सभी महिलाओं को इसमें सहभागी बनने का आह््वान किया। झाबुआ से प्रतिनिधित्व श्रीमती ज्योति सोनी ने किया उन्होने इस आदिवासी अंचल में सेवा कार्यो के तहत हो रहे कार्यो का जिक्र करते हुए समग्र झाबुआ जिले में अखिल भारतीय मारवाडी महिला संगठन के माध्यम से किये जाने वाले कार्यो के बारे मे रूपरेखा प्रस्तुत की । इस दौरान राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न प्रशाखा के पदाधिकारियों को बेजेस लगाकर सम्मानित किया गया। तथा झाबुआ जिले में अखिल भारतीय मारवाडी महिला संगठन का गठन किया गया जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती शारदा लखोटिया ने  करतल ध्वनि के बीच श्रीमती ज्योति सोनी को संगठन की अध्यक्षा नियुक्त किया, झाबुआ की श्रीमती कविता गुप्ता सचिव एवं  उपाध्यक्ष का दायित्व श्रीमती शिव कुमारी सोनी को सौपा गया । श्रीमती ज्योति सोनी ने इस अवसर पर झाबुआ संगठन के पदाधिकारियों की शीघ्र घोषणा करने तथा कार्यकारिणी गठन करने का भरोसा दिलाया । इसके पूर्व सम्मेलन में भाग लेने आईं महिलाओं ने मां सरस्वतीजी की विधिवत पूजा अर्चना व वैदिक आरती कर सम्मेलन की शुरूवात की । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अग्रवाल ने किया तथा आभार प्रदर्शन श्रीमती आकांक्षा सोनी दोहद ने व्यक्त किया ।


अपने आप को मायूस नही जहां आनन्द की अनुभूमि मिले वहां के प्रकल्प खोजे- रतनसिंह राठौर

  • पेंषनर्स सम्मान समारोह में 75 वर्ष से अधिक आयु के 5 पेंषनरों का किया सम्मान, संगठन में एकता बनाये जाने पर सभी से किया गया आव्हान

jhabua news
झाबुआ । पेंशनर्स को रिटायर्ड होने के बाद स्वयं को टायर्ड नही बल्कि दुगुने उत्साह के साथ अपनी दिनचर्या को बनाये रखना चाहिये । बरसों तक सरकारी सेवा के बाद उसे जो स्वतंत्रता मिली है, उसका पूरा आनन्द लेना चाहिये तथा अपने आप को समाज सेवा के कार्यो में सलग्न रखना चाहिये। आप अपने आप को मायूस नही समझे वरन जहां जहां आनन्द की अनुभूमि मिले वहां के प्रकल्प खोजना चाहिये । जिंदगी भर काम के पीछे नही भागने की बजाय अपने आप को लोगों के दुख दर्द में सहभागी बनाने का प्रयास करना चाहिये। उक्त बात जिला पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रतनसिंह राठौर ने रविवार को पेंशनर्स एसोसिएशनकी तहसील शाखा मेघनगर द्वारा 75 वर्ष की आयु पूरी कर चुके 5 पेंशनरों के सम्मान समारोह के अवसर पर राम मंदिर रंभापुर में आयोजित सम्मान समारोह में जिले भर से आये पेंशनर्स पदाधिकारियों एवं तहसील के पेंशनरों के सम्मेलन में संबोधित करते हुए कहीं । मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के बाद आगन्तुक अतिथियो का स्वागत करने के बाद कार्यक्रम की शुरूवात हुई । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रतनसिंह राठौर के अलावा पेटलावद के एनएल रावल, थांदला से जगमोहनसिंह राठौर, मेघनगर के कुंवरलाल सांकला,वरिष्ठ सदस्य नवलसिंह नायक,पंकज टांक, रोटरी अध्यक्ष निलेश भानपुरिया, निसार पठान रंभापुरी, कमलेश दांतला, सेवा निवृत कमिश्नर डा. रणजीतसिंह नायक,महेन्द्रसिंह ,श्रीमती प्रेमलता भट्ट, निर्भयसिंह, कांतिलाल नीमा, कुंवरलाल सांकला, संचालक शैलेन्द्रसिंह पालावत, जयेंन्द्र बैरागी सुरेश शर्मा,आदि उपस्थित थें । कार्यक्रम का सफल संचालन शेलेन्द्रसिंह पालावत ने किया । मुख्य अतिथि रतनसिंह राठौर ने अपने संबोधन में कहा कि जिस घर में बड़े बुजर्गों का साया होता है, वहां हमेशा सभी काम अच्छे होते हैं। इसलिए छोटों को हमेशा घर के बड़ों का आदर करना चाहिए। बुजुर्गों का आदर करना ही उनका असल सम्मान है। हमारी भारतीय संस्कृति में भी बुजुर्गो के सम्मान का उल्लेख है। उन्हाने आगे कहा कि बुजुर्ग ही हमारे माार्गदर्शक होते है उनके अनुभवों से कइ्र समस्याओं का त्वरित निवारण हो जाता है । उन्होने पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं का जिक्र करते हुएकहा कि अब शासन के निर्देशानुसार जो पेंशनर जिस माह में सेवा निवृत हुआ हे उसी माह में अब उन्हे जीवित होने का प्रमाणपत्र संबंधित बंेक में जमा कराना है वही पारिवारिक पेंशन के मामले में जिस माह से फेमिली पेंशन शुरू हुई उसी माह में जीवन प्रमाणपत्र बेंक का देना है। इस प्रक्रिया से माह नवम्बर में बेंकों में होने वाली भीड को टाला जासकेगा तथा पेंशनर्स को भी सुविधा होगी । उन्होने यह भी बताया कि किसी परिवार मे यदि निशक्त व्यक्ति है तो उसे भी अब परिवार पेंशन का लाभ मिलने ललगा है । श्री राठौर ने मध्यप्रदेश में धारा 49 को विलोपित करने के लिये विधानसभा में पारित संकल्प के बारे में भी जानकारी दी । साथ ही उन्होने पेंशनरों को 8 की बजाय 5 प्रतिशत की दर से महगाई राहत देने पर सरकार के कदम पर नाराजगी भी व्यक्त की । उन्होने  पारिवारिक पेंशन लेने वाली महिलाओं से आग्रह किया कि वे वे अपना खाता जाईट करवा लेवे ताकि भविष्य में परिवार को परेशानी पैदा नही हो । उन्होने 10 जनवरी से 60 से अधिक आयु के लोगों को कोराना का बुस्टर प्रिकाशन डोज लगावाने की भी अपील की । इस  अवसर पर मेघनगर के अध्यक्ष कुंवरलाल सांकला ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रगति प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया तथा संगठन में एकजूटता होने पर हम अपने बाजिब हक्क सहज ही प्राप्त कर सकते है।उन्होने मीडिया से आव्हान किया कि वे पेंशनरों की समस्याओं के बारे में सरकार तक बात पहूंचाने में अपनी भूमिका निभाकर हमे सहयोग करें । उन्होने कहा कि शासन की योजनाओं के बारे में हमे जनजन तक जागृति फैलाने में अपनी भूमिका का निर्वाह करें । उन्होने भी पेंशनरों के हित मे धारा 49 विलोपित कररने की मांग सरकार से की । इस अवसर पर गुजरात के सेवा निवृत कमिश्नर डा. रणजीतसिंह नायक ने भी संबोधित करते हुए पेंशनरो की समस्ंया का जिक्र करते हुए पेंशन नियमों में 50 सालों में बदलाव नही होने तथा वर्तमान में केन्द्र सरकार द्वारा सिविल सर्विसेंज पेंशन रूल में हुए परिवर्तन की विस्तार से जानकारी दी । पेटलावद के संगठन अध्यक्ष एन एल रावल ने अपने उदबोधन में पेंशनरों की विभन्न समस्याओं का जिक्र करते हुए स्वास्थ्य विभाग मे चार केडरो को समयमान वेतनमान का लाभ नही दिये जानने को लेकर आक्रोश जताया तथापेंशनर्स संगठन को मजबुत करने का आव्हान किया । थांदला संगठन के अध्यक्ष जगमोहनसिंह राठौर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कलयुग में संगठन का काफी महत्व है ।इसके लिये हर पेंशनर को सदस्यता लेना चाहिये तथा वार्षिक शुल्क समय पर जमा कराना चाहिये ।उन्होने एटीएम का पासवर्ड किसी को भी नही बताने की बात कहते हुए पेंशनर्स को भी बेंक से मिलने वाले ऋण सुविधा के बारे मे विस्तार से बताया । रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष निलेश भानपुरिया ने अपने संक्षिप्त उदबोधन में कहा कि पेंशनर्स कभी रिटायर्ड नही होता बल्कि जनहित में काम करके समाज में अपना स्थान बना सकता है। निश्चल भाव से जीवन बिना किसी तनाव के जीना चाहिये ताकि समाज को उनके अनुभवों का लाभ मिल सकें । इस अवसर पर निसार रंभापुरी ने तालियों की गडगडाहट के बीच पेंशनर्स के जीवन पर कविता का पाठ किया जिसकी उपस्थित सभी लोगों ने मुक्त कंठ से प्रसंशा की । जयेन्द्र बैरागी ने भी अपने विचार व्यक्त किये । इस अवसर पर झाबुआ से राजेन्द्रकुमार सोनी, बालमुकुन्दसिंह  चौहान, निरंजनसिंह चौहान, श्रीनाथ चौहान, रूपसिंह खपेड, जितेन्द्र शाह सहित बडी संख्या मेंकेन्द्र एवं राज्य सरकार के पेंशनरों ने भाग लिया । आभार प्रदर्शन नवलसिंह नायक ने व्यक्त करते हुए पेंशनरों को भावी एवं सुखमय जीवनमे ंदीर्घायु होने की कामना करते हुए संगठन में एक जूटता बनाये रखने पर बल दिया । सम्मान समारोह में 75 वर्ष की आयु पूरी करचुके नन्हेखान,दीकसिंह नायक,लुणसिंह नायक,करमसिंह हाडा,सायबा नायक का शाल श्रीफल एवं पुष्पमालाओं से अतिथियों द्वारा स्वागत किया गया । वही सेना से सेवा निवृत सिपाही एवं रेल्वे से सेवा निवृत्तों का भी पुष्पमालाओं से स्वगात किया गया । अन्त मे कोरोनाकाल में जिन पेंशनरों का असामयिक निधन हुआ उन्हे दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।


सीआरओ की बाल हिंसा पर हुई कार्यशाला में जिला बाल अधिकार मंच से जुड़ी बालिकाओं ने भी रखे अपने-अपने विचार, सीआरओ के प्रदेश पदाधिकारियों ने किशोरों, युवकों और षिक्षकों से इस मुद्दे पर किया सीधा संवाद

  • झाबुआ जिले से रामप्रसाद वर्मा ने भी सहभागिता

झाबुआ। चाईल्ड राईट्स आब्जवेर्टी संस्था (सीआरओ) भोपाल द्वारा बच्चों के साथ होने वाले तरह-तरह की घटनाओं और अपराधों को लेकर एक दिवसीय ऑनलाईन कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला सीआरओ की अध्यक्ष श्रीमती निर्मला बुच के मार्गदर्शन में आयोजित हुई। जिसमें सीआरओ के प्रदेश पदाधिकारियांे ने प्रदेश के विभिन्न जिलों के शिक्षकों, युवाओं को किशोरो से सीधा संवाद किया। जिसकी रिपोर्ट तैयार कर सीआरओ भोपाल द्वारा मप्र शासन को प्रेषित कर ऐसे संवेदनशील मामलों को तत्काल संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई हेतु मांग की जाएगी। झाबुआ जिले से इस ऑनलाईन कार्यशाला में जिला बाल अधिकार मंच के झाबुआ-आलीराजपुर संयोजक रामप्रसाद वर्मा के नेतृत्व में कल्याणपुरा क्षेत्र से शिक्षक बाबुलाल डामोर, उमरकोट से नीलू सिंगाड़, और कछला चौधरी सहित विभिन्न विद्यालयों में जिला बाल अधिकार मंच द्वारा गठित स्कूल फोरम की किशोर छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर जिले में बालकों, किशोर और युवाओं के साथ प्रायः किस तरह के अपराध घटित होते है। इसके बारे में जानकारी दी। जिसमंे उन्होंने बताया कि झाबुआ जिला आदिवासी बाहुल्य होकर यहां ग्रामीण क्षेत्रों मंे पलायन होने से  अधिकांशतः बच्चें शिक्षा से वंचित रहने के साथ बाल श्रम एवं मजूदरी में जुट जाते है, जो भविष्य में उनके विकास में बाधा बनता है। इसके साथ ही किशोरियों और युवतियों के साथ मानसिक एवं शारीरिक शोषण की भी घटनाएं होती है।


जिले में बाल विवाह एवं दहेज प्रथा जोरो पर

जिले में बाल विवाह एव ंदहेज की प्रथा के चलते लड़के-लड़की दोनो का भविष्य अंधकारमय हो जाता है। इसके साथ ही ग्रामीण किशोरियों और युवतियों का अपहरण कर उनके साथ बलात्कार करने बाद विवाह करने के लिएभी दबाव बनाया जाता है। इस दौरान शिक्षकों ने अपने-अपने स्कूलों मंें अव्यस्क एवं किशोर बालक-बालिकों को समय-समय पर इस संबंध मंे दी जाने वाली जानकारी एवं जागरूकता से भी अवगत करवाया। कार्यशाला में निर्धारित विषय पर झाबुआ-आलीराजपुर के संबंध में विस्तृत जानकारी बाल अधिकार मंच के संयोजक रामप्रसाद वर्मा ने प्रस्तुत की। यह कार्यशाल करीब 2 घंटे तक चली।


शैफाली भरत माहेश्वरी ने ऑनलाईन पेटिंग इवेंट प्रतिस्पर्धा में जीता गोल्ड मेडल, शैफाली की पेंटिंग को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया, गौरवमयी उपलब्धि पर दी गई शुभकामनाएं


jhabua news
झाबुआ। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड हेतु विगत माह पेंटिंग इवेंट प्रतिस्पर्धा का आयोजन संपूर्ण विश्व में हुआ था। जिसमें झाबुआ जिले से भी हर आयु वर्ग के बड़ी संख्या मंे प्रतिभागियों ने भाग लेकर एक से बढ़कर एक सुंदर पेटिंग बनाकर ऑनलाईन भेजा गया था। यह प्रतियोगिता कोविडकाल के चलते ऑनलाई ही आयोजित हुई थी। जिसमें संपूर्ण विश्व से कुल 1149 फ़ोटो अपलोड किए गए थे। जिनको गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया। इसी क्रम में झाबुआ शहर में ब्यूटी पालर के व्यवसाय में रत श्रीमती शैफाली भरत माहेश्वरी ने भी इस ऑनलाइन पेंटिंग इवेंट में हिस्सा लेकर झाबुआ का नाम रोशन किया और उनकी पेंटिंग को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया। उन्होंने जिले की आदिवासी संस्कृति को उकेरा था। शैफाली को गोल्ड मैडल एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला स्तर पर यह प्रतियोगिता श्रीमती अर्चना राठौर के निर्देशन में आयोजित हुई। श्रीमती शेफाली माहेश्वरी को इस सफलता उन्हें परिवारजनों के साथ झाबुआ के गणमान्य नागरिकों ने भी शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित


jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में समयावधि पत्र (टीएल) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, डॉ. श्री अभयसिंह खराडी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्री जे.पी.एस.ठाकुर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. श्री राहुल गणावा, श्री प्रशांत आर्या एवं समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में वीडिया कान्फ्रेसिंग के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला श्री अनिल भाना एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्रीमती अंकिता प्रजापति उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्देश दिये की मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन निर्देशानुसार जिले में प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज शत प्रतिशत लग जाए ऐसी कार्यवाही की जाए। इसके अतिरिक्त सभी जिला अधिकारी अपने क्षेत्र मंे जाकर ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के लिये जागरूक करे। श्री मिश्रा ने राजस्व द्वारा सीएम हेल्पलाईन के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक बन्द कराए जाने के निर्देश दिए। सीएम हेल्पलाईन के यदि 500 दिवस से उपर एवं 300 दिवस एवं 100 दिवस से अधिक लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण सुनिश्चित करे। लंबित प्रकरणों की जानकारी भी अनिवार्य रूप से लावे एवं प्रतिवेदन को पोर्टल पर दर्ज करे। सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों में पूर्ण गम्भीरता का पालन करते हुए एल-1 पर ही सात दिवस के अंदर निराकरण किये जाने के निर्देश दिए गए। जिले में बडे स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाना है। जिसमें संबंधित विभाग अपनी भागिदारी के लिए अभी से कार्यवाही करेंगे। बहादूर सागर तालाब को स्वच्छ बनाने के लिए कार्ययोजना के अनुसार समस्त विभाग अवकाश के दिन प्रातः 9 से 10 श्रमदान करेंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन ने निर्देश दिए की पथ विक्रेताओं के जो प्रकरण बैंकों में लंबित है उन्हे तत्काल स्वीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें। 10 जनवरी 2022 तक सभी प्रकरणों में वितरण हो जाए। पूर्व सप्ताह में कलेक्टर महोदय के द्वारा जल जीवन मिशन के कार्यो का अवलोकन किया था। कार्यो में लापरवाही होने के कारण अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कारण बताओं सूचना पत्र जारी करें।


कलेक्टर द्वारा वृद्धाश्रम भवन का अवलोकन किया


झाबुआ । कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा आज अपरान्ह सामाजिक न्याय एवं निःशक्त कल्याण विभाग द्वारा निर्मित 50 सीटर वृद्धाश्रम भवन जिसकी लागत 319.00 लाख है। जिसका लोकापर्ण माननीय मुख्य मंत्री जी के द्वारा किया गया था। आज यहां की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया एवं शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं उप संचालक सामाजिक न्याय श्री दिनेश वर्मा, एस.डी.ओ. पीआईयू श्री बी.पी. साल्वे एवं प्रभारी श्री शेलेन्द्र सिंह राठौर उपस्थित थे।


वर्ष 2022 के लिए स्थानीय अवकाश घोषित


झाबुआ । कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा 3 स्थानीय अवकाश घोषित करने के आदेश जारी किए है। जो सम्पूर्ण जिले में लागू होंगे। यह अवकाश जिसमें शीतला सप्तमी 24 मार्च 2022, (गुरूवार), गणेश चतुर्थी 13 सितम्बर (मंगलवार), दिपावली का दूसरा दिन (गोवर्धन पूजा) 25 अक्टुबर (मंगलवार), को नियत की गई है। स्थानीय अवकाश कोषालय/उप कोषालय तथा बैंकों के लिए प्रभावशील नहीं रहेगा। जिन शैक्षणिक संस्थाओं की इन दिनांकों में परीक्षा नियत है। इन पर भी यह अवकाश प्रभावशील नहीं रहेगा। परीक्षाए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यथावत रहेगी।


विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 27 दिसंबर

$
0
0

विधायक भार्गव ने किया श्रीराम कथावाचक रमाकिशोरी जी का अभिनंदन


vidisha news
विदिशा:- विदिशा के वार्ड नं. 7 निवासी कन्या रमाकिशोरी 17 वर्ष की अल्प आयु में विगत तीन वर्षों से श्रीराम कथा का वाचन कर, धर्म का प्रचार प्रसार कर रही हैं। राधा स्वरूपा रमाकिशोरी ने परम पूज्य यज्ञ सम्राट श्री श्री 1008 कनकबिहारी दास जी महाराज एवं परम पूज्य देवी प्रेमासखी जी से धर्म एवं कथा वाचन की शिक्षा प्राप्त की है। आज विधायक शशांक भार्गव ने वार्ड 7 के नागरिकों के साथ श्रीरामकथा श्रवण कर धर्मलाभ लिया एवं विदिशा शहर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करने के लिए कथाव्यास रमाकिशोरी को साफा पहनाकर एवं सम्मान पत्र भेंटकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर सुरेश मोतियानी, अजय कटारे, नवनीत कुशवाह, विनोद राजपूत, शेर सिंह राजपूत, श्याम रघुवंशी, दीपक दुबे भी उपस्थित रहे।


थर्ड लेग के कार्यो का जायजा 


vidisha news
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने आज फ्लाईओवर की थर्ड लेग के जारी निर्माण कार्यो का स्थलीय भ्रमण कर जायजा लिया है। गौरतलब हो कि फ्लाईओवर की तीसरी लेग पुरानी कृषि उपज मंडी प्रागंण में पहुंचेगी उपरोक्त निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार के व्यवधान ना हो को ध्यानगत रखते हुए समय-समय पर कलेक्टर स्वंय अथवा एसडीएम द्वारा जायजा लिया जा रहा है। कलेक्टर श्री भार्गव ने थर्ड लेग के कार्यो को शीघ्रतिशीघ्र पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री गोपाल सिंह वर्मा समेत अन्य विभागो के अधिकारी साथ मौजूद रहें। 


कोविड वैक्सीन अभियान के तहत साढे 11 हजार से अधिक का टीकाकरण हुआ


विदिशा जिले में कोविड 19 वैक्सीन टीकाकरण कार्यक्रम के तहत विशेष अभियान कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में संचालित हो रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एपी सिंह ने बताया कि सोमवार 27 दिसम्बर को आयोजित विशेष टीकाकरण अभियान के तहत 11 हजार 889 नागरिकों का टीकाकरण कार्य सायं छह बजे तक पूर्ण हुआ है। जिले जिले में 218 सत्र एक साथ आयोजित किए गए थे।  जिसमें सांय छह बजे तक ग्यारसपुर क्षेत्र में 395, बासौदा एवं त्योंदा क्षेत्र में 3048, कुरवाई में 416, सिरोंज में 1756, लटेरी में 1174, शमशाबाद नटेरन क्षेत्र में 3750, विदिशा पीपलखेडा क्षेत्र में 1350 नागरिकों का टीकाकरण कार्य किया गया है। जिले में अब तक प्रथम डोज नौ लाख 94 हजार तथा द्वितीय डोज का टीकाकरण कार्य नौ लाख 56 हजार नागरिकों का किया जा चुका है।

लोकार्पण व शिलान्यास कार्यो की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आगामी माह में लटेरी एवं कागपुर में प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम के दौरान निर्माण कार्यो का भूमिपूजन तथा पूर्ण कराए गए विकास कार्यो का लोकार्पण आयोजन स्थलों पर किया जाएगा कि जानकारी कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने सोमवार को लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक के दौरान दी। कलेक्टर श्री भार्गव ने निर्माण कार्यो को संपादित कराने वाले विभागो के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि सिरोंज विधानसभा क्षेत्र एवं कागपुर क्षेत्र में संपन्न हुए निर्माण कार्यो तथा प्रस्तावित ऐसे विकास कार्य जिनका भूमिपूजन किया जाना है को संबंधित विभाग शीघ्र सूचीबद्ध कर जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।


 

कलेक्टर की अनुमति उपरांत जलमिशन के कार्य संपादित होंगे, लंबित आवेदनों की समीक्षा



कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने जिले में जल मिशन के कार्यो को संपादित कराने हेतु नियुक्त ऐजेन्सी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए है कि जल मिशन के नवीन कार्य शुरू करने से पहले कलेक्टर के संज्ञान में लाएं और अनुमति प्राप्ति उपरांत ही उन कार्यो को शुरू कराएं। गौरतलब हो कि जल मिशन के तहत संपादित किए जाने वाले कार्यो के ठेकेदारो के द्वारा डामरीकृत व सीसी सड़कों की खुदाई करने के उपरांत उनकी मरम्मत कार्य निर्माण कार्यो की गुणवत्ता के अनुरूप नही करने पर संबंधित ठेकेदारो के भुगतान पर भी प्रतिबंध लगाया गया हैं ज्ञातव्य हो कि सड़कों के निर्माण कार्यो को संपादित कराने वाले विभागों की सड़कों पर संबंधित ठेकेदारों द्वारा कही भी खुदाई कर दी जाती है जिससे यातायात भी प्रभावित होता है वहीं सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता कार्य प्रभावित होते है उपरोक्त कार्य प्रभावित ना हो के परिपेक्ष्य में कलेक्टर द्वारा पीएचई के ईई के विशेष निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री भार्गव ने धान उपार्जन के कार्यो की समीक्षा के दौरान किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित कराने के निर्देश संबंधित विभागो के अधिकारियों को दिए है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिले में 4810 किसानों के द्वारा धान समर्थन मूल्य पर विक्रय करने हेतु पंजीयन कराया गया है जिसमें से अब तक 1156 किसानों के द्वारा 7410 मैट्रिक टन विक्रय की गई है। उपरोक्त किसानों को कुल 10 करोड 17 लाख रूपए का भुगतान किया जाना है जिसमें से अब तक छह करोड 13 लाख का भुगतान किया गया है। कलेक्टर श्री भार्गव ने शासन के द्वारा धान मिलिंग पॉलिसी जारी किए जाने के उपरांत आज  मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित के जिला विपणन अधिकारी श्री किरण झाडे को निर्देश दिए है कि जिले की तीनो धान मिलिंग कार्य शीघ्र संचालित हो ताकि मार्च तक वेयर हाउसो में भण्डारित धान खाली कराया जा सकें और चावल का उपयोग किया जा सकें ताकि मार्च माह से गेंहू के उपार्जन कार्यो के लिए वेयर हाउसों में पर्याप्त जगह सुनिश्चित हो सकें।  कलेक्टर श्री  भार्गव ने जिले के सभी डबल लॉको में पर्याप्त मात्रा में यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि जिले को यूरिया की दो रेक प्राप्त हो रही है अतः ऐसे डबल लॉक जहां अभी तक यूरिया भण्डारित नही है उन डबल लॉको में सबसे पहले भण्डारित कराया जाए। उन्होंने यूरिया विक्रय की समुचित जानकारी पोश मशीन से किया जाए ताकि ऑन लाइन वितरण की समुचित जानकारी प्रदर्शित हो सकें। कलेक्टर श्री भार्गव को लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक के दौरान जिन विभागों के अधिकारियों द्वारा अपडेट जानकारी से अवगत कराया गया है उनमें कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, खाद्य, कॉ-आपरेटिव, ऊर्जा, पीएचई, जिला पंजीयक, जिला योजना, गर्ल्स कॉलेज, मार्कफेड, सामाजिक न्याय विभाग, सम्राट अशोक सागर, लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन, उद्यानिकी, पशु चिकित्सा, श्रम विभाग, के अलावा आरईएस विभाग में लंबित आवेदनों पर की गई कार्यवाही से संबंधित विभागीय अधिकारी के द्वारा अवगत कराया गया है। नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आरती यादव, सुश्री अनुभा जैन, श्रीमती अमृता गर्ग के अलावा विभिन्न विभागो के जिलाधिकारी मौजूद थे।



माफिया सख्त अंकुश, कठोर कार्यवाही करें-कलेक्टर श्री भार्गव



कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक के दौरान जिले में माफियाओं पर सख्त अंकुश लगाते हुए कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री भार्गव ने खनिज, वन, राजस्व विभागो के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि शासकीय भूमियों पर किसी भी प्रकार से अतिक्रमण ना हो वहीं जिले में कहीं भी अवैध खनिज उत्खनन व परिवहन की जानकारियां प्राप्त होगी तो खनिज विभाग के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्री भार्गव ने आबकारी विभाग, खाद्य विभाग एवं खाद्य औषधी विभाग के अधिकारियों को भी जिले में सतत जांच पड़ताल अभियान क्रियान्वित करते रहने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि जिले में कहीं भी अवैध मदिरा का निर्माण, क्रय विक्रय व परिवहन ना हो इसके अलावा खाद्य विभाग का अमला जिले में किसी भी प्रकार के खाद्य सामग्री की काला बाजारी ना होने दें। खासकर उचित मूल्य दुकानो के माध्यम से वितरित किए जाने वाले अनाजो की कालाबाजारी पर पैनी नजर रखें। इसी प्रकार दुकानो में किसी भी प्रकार की दूषित खाद्य सामग्री विक्रय ना हो पर नजर रखने के लिए खाद्य औषधी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि मुख्यमंत्री जी द्वारा माफियाओे पर नकेल कसने के लिए दिए गए निर्देशो के परिपेक्ष्य में जिलेवार संपादित किए गए कार्यो की समीक्षा कलेक्टर, कमिश्नर्स कांफ्रेस में ऐजेण्डा बिन्दु के रूप में सम्मिलित किया गया है अतः पूर्व उल्लेखित विभागो के अधिकारियों द्वारा माफियाओं पर अंकुश लगाने हेतु जिले में संपादित किए गए कार्यो तथा धरपकड सहित अन्य समुचित जानकारियां दो जनवरी तक पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अंकित कराना सुनिश्तिच करें। इसके पश्चात् पोर्टल बंद हो जाएगा।



डीएलसीसी की बैठक आज


कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव की अध्यक्षता में डीएलसीसी की विशेष बैठक मंगलवार 28 दिसम्बर को आयोजित की गई है यह बैठक नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में दोपहर दो बजे से शुरू होगी। लीड़ बैंक आफिसर श्री चन्द्रशेखर ने बताया कि जिन विभागो के अधिकारियों को उपरोक्त बैठक में सम्मिलित होना है उन्हें सूचनाएं संप्रेषित करते हुए समुचित जानकारी सहित नियत समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।



15 से 18 आयु वर्ग के विद्यार्थियों का टीकाकरण तीन से


कोविड 19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत विदिशा जिले के शासकीय व निजी शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययरत 15 से 18 आयु वर्ग के विद्यार्थियों का टीकाकरण कार्य तीन जनवरी से शुरू होगा। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने विद्यार्थियों के टीकाकरण कार्य से पहले सभी प्रकार के प्रबंध सुनिश्चित कराने के निर्देश संबंधित विभागो के अधिकारियों को दिए है उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को उपरोक्त कार्य को लीड करने के निर्देश दिए है ताकि व्यापक प्रचार प्रसार के साथ-साथ सभी शैक्षणिक संस्थाओं के ऐसे बच्चे जिनकी आयु 15 से 18 वर्ष हैं तो उन सभी का शत प्रतिशत टीकाकरण कार्य किया जाएगा।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एपी सिंह ने बताया कि 15 से 18 आयु वर्ग के विद्यार्थियों का टीकाकरण कार्य उनकी शैक्षणिक संस्थाओं में स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा पहुंचकर संपादित किया जाएगा। उन्होंने शैक्षणिक संस्थाओं में दर्ज विद्यार्थियों की सूची उपलब्ध कराने तथा संकुल स्तर तक सूचनाएं संप्रेषित करने का आव्हान संबंधितों से किया है। 



जनसुनवाई कार्यक्रम में अनिवार्यत उपस्थित हों



कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने जिले में जनसुनवाई कार्यक्रम को प्रभावशील बनाने के निर्देश दिए है। उन्होंने समस्त विभागो के जिलाधिकारियों को जनसुनवाई कार्यक्रम में अनिवार्यतः उपस्थित होने हेतु ताकिद किया है। गौरतलब हो कि जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम जिला पंचायत के सभागार कक्ष में प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 11 बजे से शुरू होती है। कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि जनसुनवाई कार्यक्रम में निराकृत मामलो की समुचित जानकारी सीएम हेल्पलाइन के पोर्टल पर दर्ज की जाए। वहीं ऐसे आवेदन जिन पर मोबाइल नम्बर दर्ज नही है और उनका निराकरण नही हुआ है उन सबको उत्तरा पोर्टल पर अनिवार्यतः दर्ज कराने की व्यवस्था एनआईसी के माध्यम से संपादित की जाए। अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने बताया कि कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में सभी विभागो के जिलाधिकारियों को जनसुनवाई में प्राप्त हो रहे आवेदनों के निराकरण की टीप अनिवार्यतः दर्ज कराना सुनिश्चित करें। आगामी टीएल बैठक में जनसुनवाई कार्यक्रम के आवेदनों के निराकरण की भी विभागवार समीक्षा पृथक से की जाएगी।


फसल बीमा योजना अन्तर्गत 31 दिसंबर तक कृषक बंधु फसल बीमा कराएं


प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत सभी अऋणी कृषक बंधु 31 दिसंबर 2021 तक प्रीमियम भरकर लाभ उठा सकते हैं। कृषि विभाग के उपसंचालक श्री पीके चौकसे ने बताया कि जिले में रबी मौसम 2021-22 हेतु गेहूं सिंचित, गेहूं असिंचित, चना फसल पटवारी हल्का स्तर एवं मसूर फसल जिला स्तर पर अधिसूचित की गई है। जिसका स्केल आफ फायनेंस के आधार पर 1.5 प्रतिशत के मान से गेहूं सिंचित हेतु 525 रूपये प्रति हेक्टेयर, गेहूं असिंचित हेतु 394.50 रूपए, चना हेतु 525 रूपए प्रति हेक्टेयर तथा मसूर हेतु 330 रूपए प्रति हेक्टेयर कृषकों द्वारा फसल बीमा प्रमीयिम राशि रबी 2021-22 हेतु जमा की जाना है।

आवश्यक दस्तावेज
1. भू-अधिकार पुस्तिका, 2. सक्षम अधिकारी (पटवारी अथवा ग्राम पंचायत) द्वारा बुआई प्रमाण पत्र, 3. पूर्णतः भरा हुआ प्रस्ताव फार्म एवं चार पहचान पत्र (आधार कार्ड) हैं। आवश्यक दस्तावेजों के साथ में कृषक बैंक खाता पासबुक की फोटोकॉपी भी जिसमें आईएफएससी कोड एवं बैंक खाता क्रमांक स्पष्ट रूप से अंकित हो अनिवार्य रूप से लगायें ताकि देय बीमा क्लेम राशि कृषक के खाते में समायोजित हो सके। अऋणी कृषकों द्वारा रबी फसल बीमा कराये जाने हेतु बैंक में प्रस्ताव जमा करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2021 है। अतः अऋणी कृषकों से अनुरोध है कि अधिसूचना अनुसार फसल बीमा हेतु निर्धारित प्रीमियम राशि एवं दस्तावेज 31 दिसंबर 2021 तक बैंक में जमा कराकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठायें। अधिक जानकारी के लिए कृषक बंधु कृषि विभाग के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, विकासखण्ड में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं सहकारी बैंक शाखा/राष्ट्रीयकृत बैंक शाखा एवं बीमा कम्पनी द्वारा नियुक्त जिला प्रतिनिधि श्री त्रिलोकसिंह लोधी से मोबाइल नं 7772905842 पर अथवा तहसील स्तर पर नियुक्त किए गये बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि से सम्पर्क कर सकते हैं। 


सुपोषित भारत के लक्ष्य प्राप्ति हेतु स्वस्थ्य बालक-बालिका स्पर्धा का आयोजन आठ से


विदिशा जिले में भी सुपोषित भारत के लक्ष्य प्राप्ति हेतु शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वस्थ्य बालक-बालिका स्पर्धा का आयोजन कार्यक्रम आठ जनवरी से 14 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बतलाया गया कि महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से क्रियान्वित सुपोषित भारत की निहित बिन्दुओं के तहत चिन्हित मापदण्डो के अनुसार स्वस्थ्य बालक बालिका की स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग के संचालनालय द्वारा ततसंबंध में प्रेषित पत्र में जिन क्रियान्वयन बिन्दुओं पर अभियान अवधि के दौरान कार्यो का संपादन किया जाएगा इसके लिए प्रारंभिक तैयारियां, व्यापक प्रचार-प्रसार, समन्वय समिति का गठन, कार्यक्रमों का क्रियान्वयन, रिपोर्टिग पोषण ट्रेक एप में आंकडो की प्रविष्टियां, मानिटरिंग निगरानी तथा प्रोत्साहन इत्यादि बिन्दुओं पर विस्तृत समीक्षा कर संबंधितों को क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए है। कलेक्टर श्री भार्गव ने समुदाय की स्वास्थ्य एवं पोषण विषयों पर भागीदारी एवं सुपोषित भारत के लक्ष्यों की प्राप्ति संबंधित क्रियान्वित कार्यो के दौरान ऐसे बच्चे जो कुपोषित चिन्हित होते है उन्हें एनआरसी में भर्ती कराने के प्रबंध सुनिश्चित किए जाए। उन्होंने टीमवर्क की भावना से अभियान के उद्धेश्यों का जिले में शत प्रतिशत प्राप्ति हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग,ग्रामीण विकास विभाग तथा स्कूल शिक्षा विभाग, निकायो के अधिकारियों, स्वंयसेवी संस्थाओं के अलावा, सहयोगिनी मातृ समितियां, दीनदयाल अंत्योदय समितियां, जन अभियान परिषद द्वारा गठित प्रस्फुटन समितियां, महिला स्व-सहायता समूह, शाला प्रबंधन समिति, संयुक्त वन प्रबंधन समिति, शौर्या दल आदि के सदस्यों को सम्मिलित करते हुए सहयोगी दलो का गठन करने के निर्देश दिए है ताकि एक भी बच्चा अभियान अवधि के दौरान परीक्षण से वंचित ना रहें। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे ने बताया कि विभाग के सभी परियोजना अधिकारियों को भी आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है और उन्हें परियोजना स्तर पर माइक्रो प्लान तैयार कर आयोजन के उद्धेश्यों के मापदण्ड अनुसार कार्यो के संपादन कराने के भी निर्देश दिए गए है।



समाधान एक दिवस में चयनित विषय


समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा चार जनवरी 2022 को सीएम हेल्पलाइन के विषयों पर लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत दी जा रही सेवाओं एवं समाधान एक दिवस के विषयों की समीक्षा समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में की जाएगी। प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी द्वारा जारी किए गए पत्र में समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में जिन विषयों पर समीक्षा की जाएगी उनमें राजस्व विभाग के अंतर्गत निजी भूमि, अवैध कब्जा संबंधी 6324 शिकायतें लंबित हैं। वित्त विभाग अंतर्गत शासकीय योजनाओं के अंतर्गत स्वीकृत लोन और ऋण से संबंधित (लीड बैंक-संस्थागत वित्त) 4554 शिकायतें लंबित हैं। गृह विभाग अंतर्गत विवेचना में विलम्ब व लापरवाही करना व समय से प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत नहीं करना या किसी पक्ष से मिलकर दबाव में सही कार्यवाही या विवेचना करना मामलों में 2805 शिकायतें लंबित हैं। वहीं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत निर्माण कार्य पूर्ण कराये जाने और कार्य की गुणवत्ता ठीक न होना के संबंध में 2467 शिकायतें लंबित हैं। वहीं ऊर्जा विभाग अंतर्गत विद्युत ट्रांसफार्मर को बदलने से सम्बंधित 2168 शिकायतें लंबित हैं। राजस्व विभाग अंतर्गत भू-अर्जन के मुआवजे से सम्बंधित मामलों में 1202 शिकायतें लंबित हैं। समस्त विभाग/जिला अंतर्गत 300 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों में 16363 शिकायतें लंबित हैं। इन सभी विषयों से संबंधित लंबित शिकायतों की सीएम हेल्पलाइन में समीक्षा कर, संतुष्टिपूर्वक निराकरण किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम में इन प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी। 


कलेक्टर, कमिश्नर्स वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग दस को


मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की अध्यक्षता में 10 जनवरी 2022 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कमिश्नर्स, कलेक्टर्स, पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है। मप्र शासन सामान्य प्रशासन विभाग के उप सचिव श्री गिरी शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में 10 जनवरी की प्रातः 11 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कमिश्नर्स/कलेक्टर्स, पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जिले में स्थित परिसंपत्तियों को लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग के पोर्टल पर दर्ज करने के विषय पर समीक्षा की जाएगी। 



सफलता की कहानी : दो बीघा में कलकत्ती गेंदी की खेती कर कृषक लाभांवित, उद्यानिकी विभाग की मदद व तकनीकी जानकारी मिलने से कृषक ने की उद्यानिकी खेती



vidisha news
उद्यानिकी विभाग के मार्गदर्शन में विभाग के अधिकारियों द्वारा समय-समय पर तकनीकी जानकारी कृषकों को मुहैया कराए जाने से कृषक को खेती किसानी में मदद मिलने के साथ अच्छी आमदनी होने लगी है। विदिशा जिले के नटेरन के ग्राम नगतरा के कृषक श्री मंशाराम कुशवाहा पुत्र श्री मोतीलाल कुशवाहा द्वारा अपने खेत की 2 बीघा जमीन में कलकत्ती गेंदी की खेती की गई है। कृषक द्वारा पूर्व में सोयाबीन व गेहूं की खेती की जाती थी। जिससे कृषक को कम आमदनी होती थी। फिर उन्होंने उद्यानिकी विभाग की मदद से उद्यानिकी फसलों की खेती करने का मन बनाया। कृषक श्री मंशाराम कुशवाहा द्वारा 10 हजार की लागत से कलकत्ती गेंदी की खेती की गई। जिसमें कृषक को 80 हजार रुपये की आमदनी प्राप्त हुई है। कृषक श्री मंशाराम कुशवाहा को 70 हजार रुपये की आमदनी प्राप्त हुई है।



तुषार, पाले एवं शीत लहर से बचाव के लिए किसानों को सलाह


वर्तमान में चल रही शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुए किसान कल्याण एवं कृषि विभाग द्वारा शीत लहर एवं तुषार, पाले की सम्भावना वाले मौसम में, शीत एवं पाले के प्रति अति संवेदनशील फसलें जैसे-सब्जी, भाजी एवं चना, सरसों, मटर की फसल के चारों ओर शाम के समय खेत के उत्तर-पश्चिम हिस्से में धुआं करने की किसानों को सलाह दी गई है। पाला पडने की संभावना पर फसलों पर जल विलेय सल्फर 80 प्रतिशत की 500 ग्राम मात्रा प्रति एकड की दर से छिडकाव करने एवं खेतों से खरपतवार की निदाई-गुडाई कर निकलवाने की सलाह दी गई है ताकि खेत में वायु एवं प्रकाश पर्याप्त रूप से फसल को प्राप्त होता रहे और मौसम की विपरीत दिशाओं से फसल को सुरक्षा प्राप्त हो सके। 


अवैध मदिरा धरपकड कार्यवाही जारी, 78 हजार से अधिक मूल्य की मदिरा व सामग्री जप्त



vidisha news
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के द्वारा जिले में मिलावट एवं विभिन्न प्रकार के माफियाओं पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित विभागों के जिलाधिकारियों को दिए गए है। उन्होंने जिले की भौगोलिक सीमा में सघन जांच पड़ताल पर अवैध मदिरा की धरपकड़ परिवहन व विक्रय संबंधी कार्यो पर त्वरित लगाम लगाए जाने के भी निर्देश दिए है। जिला आबकारी अधिकारी श्री शैलेष जैन ने बताया कि विभागीय अधिकारियों एवं अमले द्वारा हर स्तर पर दबिश देकर अवैध मदिरा की धरपकड कार्यवाही जारी है। उन्होंने जिले के नागरिकों, खासकर ग्रामीणजनों से आव्हान किया है कि अवैध मदिरा का सेवन ना करें और ना ही किसी को करने दें। यदि किसी के द्वारा कही भी अवैध मदिरा का निर्माण किया जा रहा है तो अविलम्ब सूचना दें। सूचनाकर्ता का नाम उजागर नहीं किया जाएगा। सहायक आबकारी अधिकारी श्री राहुल ढोंके के द्वारा अवैध मदिरा की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान क्रियान्वित किया जा रहा है। सहायक आबकारी अधिकारी श्री ढोंके ने बताया कि विभागीय अमले के द्वारा कुरवाई तहसील के ग्राम रूसि में सोमवार को की गई कार्यवाही में  78400 रूपए मूल्य की अवैध मदिरा एवं महुआ लहान जप्त किया गया है साथ ही आबकारी अधिनियमों के तहत तीन प्रकरण पंजीबद्ध किए गए है। अभियान के नेतृत्व कर रहे सहायक आबकारी अधिकारी श्री ढोंके ने बताया कि विभागीय अधिकारी, कर्मचारियों के द्वारा सोमवार को की गई कार्यवाही में 1200 किलोग्राम लहान तथा 52 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर आरोपी जमनाबाई सहित अन्य पर कुल तीन प्रकरण आबकारी अधिनियमों के तहत पंजीबद्ध किए गए है। सूचनाओं की प्राप्ति पर आबकारी उप निरीक्षक डॉ अर्चना जैन तथा पुलिस के सहयोग से संयुक्त दबिश दी गई थी जिसमें जप्तशुदा सामग्री का बाजार मूल्य 78400 रूपए अंकलित किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में कुरवाई टीआई श्री मर्सकोले, आबकारी उप निरीक्षक श्री महेश विश्वकर्मा, श्री पुष्पेन्द्र ठाकुर सहित आबकारी आरक्षकों तथा होमगार्ड सैनिकों के द्वारा संपादित की गई है। 

 

आर्थिक मदद जारी


कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने हिट एण्ड रन के एक प्रकरण में मृतक के परिजन को 15 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृति आदेश जारी कर दिया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि नया गांव चौराहा, त्योंदा के निवासी पश्चिम जोशी पुत्र श्री कैलाश जोशी की मृत्यु हो जाने पर मृतक की पत्नि श्रीमती राजकुमारी पति स्वर्गीय कैलाश जोशी को 15 हजार रूपए की आर्थिक सहायता जारी की गई है।

 

उर्वरक एवं कीटनाशक व्यापार हेतु ‘‘देसी’’ डिप्लोमा कोर्स हेतु, आवेदन की अवधि पांच जनवरी तक बढाई गई, शेष 14 सीटो के लिए आवेदन आमंत्रित



जिले के ऐसे व्यक्ति जो उर्वरक एवं कीटनाशक दवाओं का व्यापार करना चाहते है और जिनके पास लायसेंस नहीं है एवं  लायसेंस प्राप्त करने हेतु निर्धारित योग्यता नही है, ऐसे व्यक्तियों को किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, मैनेज हैदराबाद के सहयोग से एक वर्षीय डिप्लोमा (डिप्लोमा एन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन सर्विसेज फॉर इनपुट डीलर्स) कोर्स करवाता है। डिप्लोमा कोर्स हेतु आवेदक को कम से कम 10वीं कक्षा पास होना आवश्यक है। जो व्यक्ति उक्त डिप्लोमा कोर्स करना चाहते है वह कार्यालय परियोजना संचालक आत्मा जिला विदिशा या विकासखंड के बीटीएम से आवेदन प्राप्त कर PRE ATMA GOVERNING BOARD DISTT VIDISHA के नाम से राशि रूपए 20,000 हजार का डिमाण्ड ड्राफ्ट, आवेदक के आधार कार्ड की छायाप्रति, दसवीं एवं अन्य उच्चतर शिक्षा के सर्टिफिकेट की प्रमाणित छायाप्रति तथा पांच फोटोग्राफ्स सहित भरा हुआ आवेदन तीन प्रतियों में अब पांच जनवरी 2022 तक डिप्लोमा कोर्स के बैच संचालन हेतु कुल रिक्त 14 सीटो के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है।   किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग आत्मा परियोजना के संचालक श्री पीके चौकसे ने बताया कि उपरोक्त डिप्लोमा कोर्स हेतु पहले आएं पहले पाएं के आधार पर चयन किया जाएगा। बैच कृषि महाविद्यालय गंजबासौदा में माह जनवरी 2022 से प्रारंभ किया जाना प्रस्तावित है।


विद्यालय के पूर्व छात्रों का एल्मुनी मीट का आयोजन हुआ


vidisha news
शमशाबाद तहसील के जवाहर नवोदय विद्यालय से अध्ययन कर पास आउट हुए छात्रों का एल्मुनी मीट का आयोजन 25 दिसंबर को विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया था कि जानकारी देते हुए संस्था के प्राचार्य श्री बीडी रामटेके ने बताया कि जिसमें 1999 से लेकर अब तक पास आउट हुए 35 पूर्व छात्र उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात सरस्वती वंदना एवं नवोदय प्रार्थना की गई। इस दौरान विद्यालय के एलमुनी प्रभारी डॉ केपीएस चौहान लाइब्रेरियन ने पूर्व छात्रों का स्वागत करते हुए बताया कि एलमुनि मीट वर्तमान एवं पूर्व छात्रों के बीच ब्रिज का काम करता है। वर्तमान छात्रों के कैरियर संबंधी परामर्श में पूर्व विद्यार्थी प्रभावी मार्गदर्शक की भूमिका निभाते हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने श्री कृष्ण की आराधना पर आधारित राई लोक नृत्य की प्रस्तुति दी। विद्यालय के पूर्व छात्रों में श्री अमित श्रीवास्तव, सुश्री ज्योति दांगी, सुश्री कृतिका ठाकुर, श्री धर्मवीर सिंह, श्री जयप्रकाश साहू, डॉक्टर नफीस खान, श्री एसके बिसोरिया ने अपने विचार व्यक्त किए। नवोदय विद्यालय विदिशा एलमुनि एसोशिएशन के सचिव डॉ सीएम धाकड़ ने पूर्व छात्रों के गठित संघ के संबंध में जानकारी दी। नवोदय एल्मुनी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजेंद्र राजपूत ने अपने उद्बोधन में बताया कि पूर्व छात्रसंघ छात्रों की सहायता के लिए सदैव तैयार रहता है। संघ के सचिव डॉ सीएम धाकड़ ने संघ स्वरूप की जानकारी दी। संघ के कोषाध्यक्ष श्री सोमेश तिवारी ने कोरोनाकाल में जरूरतमंद छात्रों की ऑनलाइन शिक्षण हेतु प्रदान किए गए मोबाइल की जानकारी दी। विद्यालय के शिक्षक श्री एमके वर्मा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। विद्यालय के प्राचार्य श्री बीडी रामटेके ने कहा कि विद्यालय की प्रगति में पूर्व छात्रों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। आप सभी ने विद्यालय आकर विद्यालय के प्रति अपने लगाव को प्रदर्शित किया है। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11वीं के छात्र उत्कर्ष सिंह चौहान एवं कुमारी विशाखा नामदेव ने किया। अंत में व्यायाम शिक्षिका श्रीमती आशिमा बिस्ट द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 27 दिसंबर

$
0
0

आज मनाया जाएगा आस्था के साथ भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव


सीहोर। भागवत कथा सुनने का पुण्य अवसर हर किसी को नहीं मिलता। इसका लाभ उसी को मिलता है जो भाग्यशाली है। भगवान श्रीकृष्ण ने कहा कि जो जैसी करनी करेगा, वह वैसा ही फल पाएगा, लेकिन कुछ लोग अपनी करनी को भगवान पर छोड़ देते हैं। ताकि उनके जीवन में नई ऊर्जा का संचार हो। भगवान की भक्ति में रत हो जाते है। उक्त सोमवार को शहर के शुगर फैक्ट्री चौराहे के समीपस्थ तुलसी गार्डन में जारी सात दिवसीय भागवत कथा में भागवत आचार्य डॉ. अभिषेक उपाध्याय ने कही।   कथा के तीसरे दिन वराह अवतार, कपिल अवतार और धु्रव चरित्र के विषय में विस्तृत वर्णन करते हुए भक्ति के बारे में चर्चा की। धु्रव की पवित्र और सरल भक्ति के कारण ही आज उसको उच्च पद प्राप्त है। संत सत्संगों के माध्यम से समय-समय पर इस समाज को सत्य का मार्ग दिखाते हैं। कलियुग में सत्संग के द्वारा आसानी से भगवान को प्राप्त किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए मानव के मन में पवित्र विचारों का संचार होना जरूरी है। भागवत कथा दोपहर दो बजे से पांच बजे तक की जा रही है। मंगलवार को कथा के चौथे दिन आस्था के साथ भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा।


सैकड़ों दीपों से रोशन किया गया प्राचीन जगदीश मंदिर. अष्टमी के पावन अवसर पर शिव को चढ़ाए बेलपत्र और हनुमान के दरबार में लगाया छप्पन भोग


सीहोर। सोमवार को अष्टमी के पावन अवसर पर शहर के छावनी सब्जी मंडी के पास प्राचीन जगदीश मंदिर में स्थित भगवान शिव को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बेल पत्र चढ़ाए इसके अलावा हनुमान जी के दरबार में छप्पन भोग लगाकर प्रसादी का वितरण किया। मंदिर में श्रद्धालुओं ने सुबह से ही भगवान शिव का जल से अभिषेक किया था और सैकड़ों की संख्या में दीप प्रज्जवलित किए गए थे। सोमवार को ऑन लाइन भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के प्रवचन का प्रसारण भी किया गया था। श्री मिश्रा ने श्रद्धालुओं को संदेश दिया था कि सोमवार को अष्टमी भगवान शिव और माता पार्वती के मिलन का दिन होता है। साल भर में चार से पांच सोमवार की अष्टमी पड़ती है आगामी अष्टमी 10 जनवरी को रहेगी। इस दिन भी जहां भी शिव मंदिर हो वहां पर बेल पत्र अर्पित कर भगवान की आराधना करना चाहिए। उनके संदेश के बाद सुबह से ही शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था। उन्होंने कहा कि  शिव का अर्थ मंगलमय एवं मंगलदाता है। इनके मस्तक पर स्थित चंद्रमा जगत के संतुलन का प्रतीक है, जहां से भक्ति रूपी गंगा सदा प्रवाहमान है। इनके तीन नेत्र सूर्य, चंद्र एवं अग्नि हैं, जो आत्मा, मनन एवं विवेक के प्रतीक हैं। गले में सर्पों का माला सबों को गले लगाने का प्रतीक है। हाथ में त्रिशूल त्रिविध ताप सतो गुण, रजो गुण एवं तमो गुण का प्रतीक है। नंदी इनका वाहन है जो धर्म का प्रतीक है। भस्म इनकी अंगराग है।


हनुमान जी को चोला चढ़ाकर किया चालीसा पाठ का आयोजन

हनुमान अष्टमी के पर्व की विशेष मान्यता हैं। हनुमान अष्टमी सोमवार के दिन हस्त नक्षत्र एवं शोभन योग की साक्षी में आई थी। हनुमानजी की आराधना के लिए पंचांग की यह स्थिति श्रेष्ठ मानी जाती है। इस दिन मंगल, शनि व राहु को अनुकूल बनाने के लिए हनुमानजी की आराधना का विशेष फल है। जिसके कारण मंदिर में सुबह से आस्था और उत्साह के साथ हिन्दु महापंचायत और युवा हिन्दू गणेश मानस मंडल के सभी पदाधिकारियों की उपस्थित में हनुमान चालीसा के पाठ के पश्चात महा आरती का आयोजन किया गया।


भगवान श्रीकृष्ण और रूक्मणी की आराधना

जगदीश मंदिर में रुक्मिणी अष्टमी के अवसर पर सोमवार को सुबह नौ बजे भगवान श्रीकृष्ण और माता रुक्मणी को विशेष भोग लगाया गया था। मंदिर के पुजारी रघुनंद व्यास ने बताया कि पौराणिक और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पौष मास के कष्ण पक्ष को अष्टमी को ही द्वापर युग में देवी रुक्मिण्ी अष्टमी जी का जन्म हुआ था। इसलिए सोमवार को इस पावन अवसर पर मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर परमार समाज की ओर से विष्णु परमार, हिन्दू महापंचायत के जिलाध्यक्ष प्रदीप सक्सेना, युवा हिन्दू गणेश मानस मंडल के प्रताप मेवाड़ा, समाजसेवी गगन खत्री, शैलेन्द्र राठौर सेलू, राजेश भूरा यादव, हीरु बेलानी, राकेश शर्मा, मनोज दीक्षित मामा, दिनेश राजपूत, शंकर ठाकुर, रामू सोनी, गोपाल राठौर, सपना नमकीन, संतोष सिंह बैस आदि के सहयोग से आयोजन किया गया था। जिसमें सुबह से लेकर देर रात्रि तक सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने धर्म का लाभ लिया।


10 जनवरी को किया जाएगा सोमवार अष्टमी पर आयोजन

आगामी 10 जनवरी को जगदीश मंदिर में सोमवार को आने वाली अष्टमी के अवसर पर यहां पर शिव मंदिर में भगवान शिव का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए श्री परमार ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर एक विशेष बैठक का आयोजन किया जाएगा।


कराटे कलर बेल्ट प्रतियोगिता में 50 खिलाड़ी हुए सफल


sehore news
सीहोर। मास्टर आफ ताओ कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान में शहर के इंदौर नाका स्थित कराटे कोचिंग सेंटर में कराटे कलर बेल्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 80 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया। इसमें 50 बच्चे सफल रहे। इन्हें पुरस्कृत किया गया।ं मुख्य प्रशिक्षक कराटे मास्टर कोच लखन ठाकुर के नेतृत्व में कराई गई प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका श्रीमती विमला ठाकुर सहित अन्य ने निभाई। कार्यक्रम के दौरान सह परिवार पहुंचे कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए पुरस्कारों का वितरण किया। एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि एसोसिएशन के तत्वाधान में कराटे खिलाड़ियों को मंच देने के उद्देश्य से कराटे कलर बेल्ट प्रतियोगिता का आयोजन पूरी सादगी के साथ किया गया था। प्रतियोगिता में सबसे अहम मुकाबला ब्लेक बेल्ट के लिए आयोजित किया गया। जिसमें बालक वर्ग में दिपांशु दिसवरी और बालिका वर्ग में कनिष्का रन कौशल ने ब्लैक कराटे हासिल किया। उन्होंने बताया कि येलो कलर के विजेता में ऋषिका साहू, उजेर खान, समर राय, तनु सूर्यवंशी, अर्थव झंवर, धानवी राठौर, रानू जाट और आकाश राठौर शामिल है। वहीं ओरेंज कलब कराटे बेल्ट में दृष्यम यादव, जीतमल मेवाड़ा, दिव्यांश मेवाड़ा, स्वाति सिंह, अनुष्का राठौर देवेश ठाकुर और दक्ष राठौर शामिल थे। इसी प्रकार ग्रीन कलर बेल्ट में राखी परमार, तनिशा राय, मौसम यादव दीपिका लोधी शामिल थी। इधर ब्लू कलर कराटे बेल्ट में आकांक्षा शाक्य, पायल बागवान, लक्ष्मी परमार, साधना परमार, अंकित सोनगर और आशा चवरिया रही। इसके अलावा पर्पल ब्लू कलर बेल्ट में नरेन्द्र गौर, आशीष रघुवंश, आरती मालवीय, अभिषेक सोनी, प्रयांश, नीतू लोधी और सचिन लोधी शामिल थे। जिनको कलेक्टर श्री ठाकुर ने पुरस्कृत किया।

एक बार फिर से कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष बने प्रदीप सक्सेना, जो जिम्मेदारी मिली उसका ईमानदारी से करूंगा निर्वहन-प्रदीप सक्सेना


sehore news
सीहोर। पिछले लंबे समय से अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष के रूप में सक्रिय रूप से कार्य करने वाले प्रदीप सक्सेना को एक बार फिर चुनाव के दौरान सर्व सम्मति से चुने गए है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्री सक्सेना ने कहा कि चित्रांश बंधुओं द्वारा जो मुझे जो भी जिम्मेदारी मिली उसका वह ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शहर के गणेश मंदिर स्थित एक निजी फार्म हाउस में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक के दौरान महा सभा के प्रदेश समिति के चुनाव अधिकारियों की मौजूदगी में एक बार फिर से जिलाध्यक्ष के रूप में श्री सक्सेना को चुना गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल के दौरान भी महासभा के द्वारा अनेक कार्य किए गए थे। आगामी दिनों में आपदा की इस घड़ी में जरूरतमंदों के लिए समाजजन पूरी एकजुटता के साथ खड़े है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। श्री सक्सेना को बधाई देने वालों में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविन्द्र भारद्वाज, एसडी सक्सेना, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, आकाश माथुर, राजेन्द्र श्रीवास्तव, रुपेश खरे, संजय श्रीवास्तव, राजेश सक्सेना महेश श्रीवास्तव राजीव श्रीवास्तव  विकास श्रीवास्तव, अतुल जोहरी अनिल सक्सेना नितिन जोहरी महेंद्र सक्सेना कीर्ति श्रीवास्तव, रविन्द्र भारद्वाज, रुपेश खरे, दीपक कुलश्रेष्ठ, प्रशांत श्रीवास्तव, मनोज  रामबाबू सक्सेना, विवेक श्रीवास्तव आदि शामिल है।

फुटबाल के तीन खिलाड़ी शिवांग हुरमांडे रूपेश कौशल सुमित कनौजिया का बरकतउल्ला विश्वविद्यालय फुटबॉल टीम में चयन


sehore news
सीहोर। जिला फुटबॉल संघ सीहोर के शिवांग हुरमांडे रूपेश कौशल सुमित कनौजिया का बरकतउल्ला विश्वविद्यालय फुटबॉल टीम में चयन किया गया है।  उक्त तीनों खिलाड़ी जयपुर में होने वाली प्रतियोगिता के लिए रवाना हो गए है। इन खिलाड़ियों के चयन पर जिला फुटबाल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बधाई दी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला फुटबाल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष संदीप व्यास ने बताया कि शहर के  शिवांग हुरमांडे मध्य प्रदेश प्रीमीयर लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के बेस्ट गोलकीपर रह चुके हैं इसके साथ ही गोवा पंजाब में मध्य प्रदेश फुटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं रुपेश कौशल मुंबई राजस्थान गुजरात उत्तराखंड छत्तीसगढ़ में मध्य प्रदेश फुटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके है सुमित कनौजिया इससे पहले राष्ट्रीय संतोष ट्रॉफी टीम में मध्य प्रदेश फुटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं साथ ही हिमाचल प्रदेश हरियाणा कर्नाटका गोवा में मध्य प्रदेश फुटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। समय-समय पर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर और पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के आशीर्वाद एवं सहयोग मिलता रहता है जिसके फलस्वरूप सीहोर जिले की प्रतिभा निखर रही है। खिलाड़ियों को बधाई देने वालों में विधायक सुदेश राय, मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ के संरक्षक रमेश सक्सेना जिला फुटबॉल संघ के चेयरमैन अखिलेश राय जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष श्री शशांक सक्सेना, जिला फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष सुदीप व्यास, मनोज कन्नौजिया, मधुर विजयवर्गीय कमलेश अग्रवाल हिमांशु राय अरुणा पारे नारायण कुशवाह सत्यनारायण वारिया शैलेंद्र चंदेल शैलेंद्र चौहान अरुण राठौर दुष्यंत छोकर आनंद उपाध्याय दीपक गुरबाणी लक्ष्मी नारायण यादव वीरेंद्र वर्मा महेंद्र सिंह वर्मा मदन कुशवाह चेतन मेवाड़ा प्रभात मेवाड़ा संजय कर्मा दीपक वैष्णव कमल यादव विशाल अहिरवार आदि ने बधाई दी।

छोटे-छोटे खिलाड़ियों में बेबी लीग फुटबाल प्रतियोगिता को लेकर उत्साह, रोमांचक मुकाबले में सीहोर चिल्ड्रन ने मंडी वाइस का 2-1 से हराया


sehore news
सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर खेली जा रही जिला फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित स्वर्गीय प्रकाश व्यास काका के स्मृति में जिला स्तरीय बेबी लीग महाकुंभ फुटबॉल प्रतियोगिता में फुटबॉल का लुफ्त उठा रहे हैं। कोई खिलाड़ी सुनील छेत्री की स्टाइल में खेल रहा है कोई रोनाल्डो की जर्सी पहनकर खेल रहा है कोई नेमार की जर्सी पहनकर खेल रहा है कोई मेसी की जर्सी पहनकर खेल रहा है और बालिका खिलाड़ी भारतीय फुटबॉल टीम की बेम बेम बाला देवी के स्टाइल से खेल रही है आज पहला मैच सीहोर चिल्ड्रन विरोध मंडी वॉइस के मध्य खेला गया इसमें सीहोर चिल्ड्रन 2-1 से विजय रही सीहोर चिल्ड्रंस की तरफ से वेदांत विश्वकर्मा ने एक गोल किया आवेश ने एक गोल किया मंडी बॉयज की तरफ से कृष्णा ने एक गोल किया दूसरा मैच सीहोर वॉइसवॉइस विरुद्ध सीहोर ग्रीन के मध्य खेला गया जिसमें सीहोर वॉइस 9-0 से विजई रहा सीहोर बॉयस की तरफ से जेद ने चार गोल किए युवराज कनौजिया ने चार गोल किए मिस्ट्री चौरसिया ने एक गोल किया रमेश सीहोर क्लब विरुद्ध सीहोर मिनी के मध्य खेला गया जिसमें सीहोर क्लब 2-0 से विजई रहा सीहोर क्लब की तरफ से हितेश ने दो गोल किए। आगामी दिनों में प्रतियोगिता के दूसरे चरण का आयोजन किया जाएगा।  


एक बार फिर से कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष बने प्रदीप सक्सेना, जो जिम्मेदारी मिली उसका ईमानदारी से करूंगा निर्वहन-प्रदीप सक्सेना


sehore news
सीहोर। पिछले लंबे समय से अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष के रूप में सक्रिय रूप से कार्य करने वाले प्रदीप सक्सेना को एक बार फिर चुनाव के दौरान सर्व सम्मति से चुने गए है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्री सक्सेना ने कहा कि चित्रांश बंधुओं द्वारा जो मुझे जो भी जिम्मेदारी मिली उसका वह ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शहर के गणेश मंदिर स्थित एक निजी फार्म हाउस में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक के दौरान महा सभा के प्रदेश समिति के चुनाव अधिकारियों की मौजूदगी में एक बार फिर से जिलाध्यक्ष के रूप में श्री सक्सेना को चुना गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल के दौरान भी महासभा के द्वारा अनेक कार्य किए गए थे। आगामी दिनों में आपदा की इस घड़ी में जरूरतमंदों के लिए समाजजन पूरी एकजुटता के साथ खड़े है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। श्री सक्सेना को बधाई देने वालों में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविन्द्र भारद्वाज, एसडी सक्सेना, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, आकाश माथुर, राजेन्द्र श्रीवास्तव, रुपेश खरे, संजय श्रीवास्तव, राजेश सक्सेना महेश श्रीवास्तव राजीव श्रीवास्तव  विकास श्रीवास्तव, अतुल जोहरी अनिल सक्सेना नितिन जोहरी महेंद्र सक्सेना कीर्ति श्रीवास्तव, रविन्द्र भारद्वाज, रुपेश खरे, दीपक कुलश्रेष्ठ, प्रशांत श्रीवास्तव, मनोज  रामबाबू सक्सेना, विवेक श्रीवास्तव आदि शामिल है। 


चौहान ने जीती बॉर्डी बिल्डिंग स्पर्था, खिलाडिय़ों ने निकाला विजय जुलूस


सीहोर। बॉर्डी बिल्डिर्स खिलाड़ी रत्नेश चौहान ने दिल्ली में आयोजित वीर क्लासिक बॉर्डी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में बेतरीन प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। चैम्पीयनशिप जीत ने पर लेकर शहर के खिलाडिय़ों के द्वारा कोतवाली चौराहा से विजय जुलूस ढोल ढमाकों के साथ निकाला गया। शिवाय फिटनेस सेंटर के खिलाड़ी मनोज शर्मा के नेतृत्व में मधुर कोरियर कार्यालय में खिलाडिय़ों ने पुष्प मालाओं से विजेता श्री चौहान का स्वागत कर उत्साहवर्धन किया। विजय जुलूस में शंकर लाल शर्मा,संतोष प्रजापति हरीश विश्वकर्मा, राहुल सेन, सुनील, अनिल सेन,अश्विन राजपूत आदि शामिल रहे।


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्वास्थ्य विभाग के भ्रष्ट, अधिकारियों की अर्थी निकालकर किया बड़ा विरोध प्रदर्शन

  • सीएमएचओ र्और बाबूओं की अर्थी पर सफेद कफन डाला गया। बांस की अर्थी पर पोस्टर चस्पाकर फूल मालाएं भी डाली गई। अर्थी के आगे एक कार्यकर्ता आग की मटकी लेकर चल रहा था।अर्थी के पीछे एक कार्यकर्ता फूलों की बरसात अर्थी पर कर रहा था।

सीहोर। स्वास्थ्य विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों का मामला गर्माया हुआ है। इस मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है जबकी मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने चुप्पी साध रखी है इधर भ्रष्ट अधिकारियों के कारनामों के ओपन होने के बाद भी भाजपा सक्रिय नहीं है जिला प्रशासन भी भ्रष्ट अधिकारियों पर सख्त कर्रवाही करने को तैयार नहीं है। इस प्रदेश स्तरीय मुददें को केवल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक शुभम व्यास के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के द्वारा उठाया जा रहा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर मंत्री हर्षित मेवाड़ा के नेतृत्व में सोमवार को पीजी कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग के भ्रष्ट मुख्य स्वास्थ्य जिलाधिकारी डॉ सुधीर डेहरिया सहित जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में पदस्थ बाबूओं की अर्थी सजाई गई। ढोल ढमाकों के साथ भ्रष्ट अधिकारियों की शव यात्रा कार्यकर्ताओं के द्वारा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के झंडों और जोरदार नारेबाजी के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय तक ले जाई गई।  आका्रेशित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा जिले में बड़ा नर्सिग कॉलेज घोटाले को अंजाम देने वाले सीएमएचओ र्और बाबूओं की अर्थी पर सफेद कफन डाला गया जिस पर पोस्टर चस्पाकर फूल मालाएं भी डाली गई। पूरी तैयारी के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे अर्थी के आगे एक कार्यकर्ता आग की मटकी लेकर चल रहा था तो पीछे से एक कार्यकर्ता अर्थी पर फूलों की बरसात कर रहा था। कलेक्ट्रेट परिसर में भी कार्यकर्ताओ के द्वारा जमकर नारेबाजी की गई।   कार्यकर्ताओं से ज्ञापन लेने पहुंचे डिप्टी कलेक्टर रवि वर्मा को नगर अध्यक्ष विशाल यादव ने बताया की मध्यप्रदेश में नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिलिंग द्वारा नर्सिंग कालेज की मान्यता के लिए नर्सिंग काउंसिलिंग के कार्यालय से आम सूचना 22/11/2021 को जारी की गई थी जिसमें नर्सिंग कालेज खोलने के लिए 100 बेड या इससे अधिक बेड रजिस्टर्ड अस्पताल की अनिवार्यता बताई गई थी। आवेदन की अंतिम तिथि 22/12/2021 थी इस लिए जिले में अखिरी तारिख के पूर्व रातो-रात कई निजी अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन अवैधानिक रूप से सीएमएचओ द्वारा कर दिया गया है। जिन निजी अस्पतालों में 5.10 या 15 बेड है उनमें अवैधानिक रूप से 100 से 200 व 300 बेड कर दिये गए है। जबकी रजिस्ट्रेशन किए गए कुछ अस्पतालो का तो सीहेार जिले में अस्तित्व ही नहीं है यह केवल कागजों पर ही चल रहे हैं।  साथ ही अन्य कोई विभागों की अनुमति भी इनके पास नहीं है क्योंकि 100 बेड का निजी अस्पताल खोलने के लिए  सरकारी निदेशानज़्ुसार इनमें से से किसी का भी पालन नहीं किया गया है। भ्रष्टाचार को समाप्त कराने के लिए एवं भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्यवाही कराने और ऐसे ही निजी अस्पताल जो कि लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे है और कालेज पर पड़ रहे नर्सिंग करने वाले छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले अस्पतालों पर सख्त कार्रवाहीं की मांग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा की गई है। अर्थी प्रदर्शन में प्रांत कार्यकारिणी सदस्य आकाश शर्मा,नगर अध्यक्ष विशाल यादव, हरीश राजपूत, ,नयन जोशी, दीपक परमार, सौरभ जोशी, बलवीर ,आदि शर्मा, रितिक अरोरा , प्रियांशु ,मोनू ,कातिज़्क, हर्षित राय, आशीष ,चीनू,अचल,आदर्श,  दक्ष , रितेश, प्रमोद भारती,विवेक ,मिलन,उदय, दीपक, हरदीप,राजा, देवेंद्र आदि कार्यकर्ता शामिल रहे। 



सैकड़ों दीपों से रोशन किया गया प्राचीन जगदीश मंदिर अष्टमी के पावन अवसर पर शिव को चढ़ाए बेलपत्र और हनुमान के दरबार में लगाया छप्पन भोग



सीहोर। सोमवार को अष्टमी के पावन अवसर पर शहर के छावनी सब्जी मंडी के पास प्राचीन जगदीश मंदिर में स्थित भगवान शिव को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बेल पत्र चढ़ाए इसके अलावा हनुमान जी के दरबार में छप्पन भोग लगाकर प्रसादी का वितरण किया। मंदिर में श्रद्धालुओं ने सुबह से ही भगवान शिव का जल से अभिषेक किया था और सैकड़ों की संख्या में दीप प्रज्जवलित किए गए थे। सोमवार को ऑन लाइन भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के प्रवचन का प्रसारण भी किया गया था। श्री मिश्रा ने श्रद्धालुओं को संदेश दिया था कि सोमवार को अष्टमी भगवान शिव और माता पार्वती के मिलन का दिन होता है। साल भर में चार से पांच सोमवार की अष्टमी पड़ती है आगामी अष्टमी 10 जनवरी को रहेगी। इस दिन भी जहां भी शिव मंदिर हो वहां पर बेल पत्र अर्पित कर भगवान की आराधना करना चाहिए। उनके संदेश के बाद सुबह से ही शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था। उन्होंने कहा कि  शिव का अर्थ मंगलमय एवं मंगलदाता है। इनके मस्तक पर स्थित चंद्रमा जगत के संतुलन का प्रतीक है, जहां से भक्ति रूपी गंगा सदा प्रवाहमान है। इनके तीन नेत्र सूर्य, चंद्र एवं अग्नि हैं, जो आत्मा, मनन एवं विवेक के प्रतीक हैं। गले में सर्पों का माला सबों को गले लगाने का प्रतीक है। हाथ में त्रिशूल त्रिविध ताप सतो गुण, रजो गुण एवं तमो गुण का प्रतीक है। नंदी इनका वाहन है जो धर्म का प्रतीक है। भस्म इनकी अंगराग है।

हनुमान जी को चोला चढ़ाकर किया चालीसा पाठ का आयोजन
हनुमान अष्टमी के पर्व की विशेष मान्यता हैं। हनुमान अष्टमी सोमवार के दिन हस्त नक्षत्र एवं शोभन योग की साक्षी में आई थी। हनुमानजी की आराधना के लिए पंचांग की यह स्थिति श्रेष्ठ मानी जाती है। इस दिन मंगल, शनि व राहु को अनुकूल बनाने के लिए हनुमानजी की आराधना का विशेष फल है। जिसके कारण मंदिर में सुबह से आस्था और उत्साह के साथ हिन्दु महापंचायत और युवा हिन्दू गणेश मानस मंडल के सभी पदाधिकारियों की उपस्थित में हनुमान चालीसा के पाठ के पश्चात महा आरती का आयोजन किया गया।

भगवान श्रीकृष्ण और रूक्मणी की आराधना
जगदीश मंदिर में रुक्मिणी अष्टमी के अवसर पर सोमवार को सुबह नौ बजे भगवान श्रीकृष्ण और माता रुक्मणी को विशेष भोग लगाया गया था। मंदिर के पुजारी रघुनंद व्यास ने बताया कि पौराणिक और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पौष मास के कष्ण पक्ष को अष्टमी को ही द्वापर युग में देवी रुक्मिण्ी अष्टमी जी का जन्म हुआ था। इसलिए सोमवार को इस पावन अवसर पर मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर परमार समाज की ओर से विष्णु परमार, हिन्दू महापंचायत के जिलाध्यक्ष प्रदीप सक्सेना, युवा हिन्दू गणेश मानस मंडल के प्रताप मेवाड़ा, समाजसेवी गगन खत्री, शैलेन्द्र राठौर सेलू, राजेश भूरा यादव, हीरु बेलानी, राकेश शर्मा, मनोज दीक्षित मामा, दिनेश राजपूत, शंकर ठाकुर, रामू सोनी, गोपाल राठौर, सपना नमकीन, संतोष सिंह बैस आदि के सहयोग से आयोजन किया गया था। जिसमें सुबह से लेकर देर रात्रि तक सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने धर्म का लाभ लिया।

10 जनवरी को किया जाएगा सोमवार अष्टमी पर आयोजन
आगामी 10 जनवरी को जगदीश मंदिर में सोमवार को आने वाली अष्टमी के अवसर पर यहां पर शिव मंदिर में भगवान शिव का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए श्री परमार ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर एक विशेष बैठक का आयोजन किया जाएगा। 


कलेक्टर श्री ठाकुर ने किया प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन


sehore news
मास्टर आफ ताओ कराटे एसोसिएशन द्वारा कराटे कलर बेल्ट प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस कलर बेल्ट प्रतियोगिता में 80 से अधिक बच्चों ने भाग लिया, जिसमें 50 बच्चे विजेता रहे। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री चंद्रमोहन ठाकुर ने परिवार सहित पहुंचकर सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया एवं विजेता प्रतिभागियों पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में सबसे अहम मुकाबला ब्लेक बेल्ट के लिए आयोजित किया गया। बालक वर्ग में दिपांशु दिसवरी और बालिका वर्ग में कनिष्का रन कौशल ने इस प्रतियोगिता में ब्लैक कराटे बेल्ट प्राप्त किया।



जिले में आज कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला


पिछले  24 घंटे के दौरान प्राप्त रिपोर्ट में जिले में आज कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है। सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 10143 है। वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव शून्य हो गई हैं। कुल रिकवर व्यक्तियों की संख्या 10021  हैं। आज 425 सैम्पल लिए गए है। जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 215, श्यामपुर से 83, नसरूल्लागंज से 34, आष्टा से 61 तथा बुधनी से 32 सैंपल लिए गए हैं। अभी तक कुल जांच के लिए भेजे गए सैंपल 321854 हैं। जिनमें से 311215 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आज 1110 सेंपलो की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल  425 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथोलॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है।



ओमीक्रॉन के संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने कलेक्टर श्री ठाकुर ने दिए निर्देश

  • कलेक्टर श्री ठाकुर ने सभी पात्र बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, आगामी 3 जनवरी से सभी 15 से 18 वर्ष के बालक-बालिकाओं का होगा वैक्सीनेशन

sehore news
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर ने विभागीय गतिविधियों तथा समय-सीमा वाले लंबित विभागीय पत्रों की समीक्षा की। बैठक में सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों की विभागवार समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री ठाकुर ने सभी अधिकारियों से कहा कि प्राप्त होने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के साथ निराकरण किया जाए। कोई भी शिकायत अटेण्ड किए बिना अगले लेवल पर नहीं जाए। साथ ही जनसुनवाई में और समाधान ऑनलाईन में प्राप्त शिकायतों का भी निराकरण सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर ने आगामी एक जनवरी से कोविन एप पर सभी पात्र छात्र-छात्राओ के पंजीयन करने के जिला शिक्षा अधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारी सहित समस्त हाई, हायर सेकेंडरी विद्यालयों के प्राचार्य को निर्देश दिए।  शत-प्रतिशत बच्चों के टीकाकरण के लिए विस्तृत समय सारणी तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं। आगामी 03 जनवरी 2022 दिन सोमवार से सीहोर जिले में भी 15 से 18 वर्ष के बालक-बालिकाओं के लिए टीकाकरण कार्यक्रम प्रारंभ होगा। बैठक में कलेक्टर श्री ठाकुर ने जिले में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए की जा रही कार्यवाहियों एवं कोविड वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुए कहा कि देश-प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। जिले में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए जारी किए गए प्रतिबंधात्मक आदेशों का पूर्णतः पालन कराया जाए। उन्होंने सभी एसडीएम, तहसीलदार तथा सीएमओ को पुलिस के साथ बिना मास्क वालों पर चालानी कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही सभी पात्र लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगवाना सुनिश्चित करने को कहा। कलेक्टर श्री ठाकुर ने उपार्जन की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी पंजीकृत किसानों से उपज लेना और भुगतान किया जाना भी सुनिश्चित किया जाएं। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बैठक में जानकारी दी कि 2318 किसानों से धान के विक्रय के लिए पंजीयन कराया था, जिसमें एक हजार किसानों से 17 हजार मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया गया है तथा 390 किसानों को भुगतान किया जा चुका है। शेष किसानों के भुगतान की प्रक्रिया जारी है। आगामी 15 जनवरी तक धान का उपार्जन किया जाएगा। इसी प्रकार 400 किसानों ने ज्वार के लिए पंजीयन कराया था, जिसमें 276 किसानों से ज्वार का उपार्जन किया गया है।

 

अंकुर अभियान के तहत अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें


प्रदेश में हरियाली को बढ़ावा देने तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए जन सहभागीदारी के माध्यम से वृहद वृक्षारोपण का अंकुर अभियान मप्र शासन की प्राथमिकता में शामिल है। अभियान के अन्तर्गत जिले में अधिक से अधिक वृक्षारोपण के लिए अंकुर अभियान को जन-जन का अभियान बनाए जाने के साथ ही विभागवार वृक्षारोपण के लक्ष्य भी निर्धारित किए गए हैं। जिले में अंकुर अभियान के तहत अधिकारियों को स्वयंसेवी संगठनों के साथ मिलकर कार्य करते हुए विशेषकर महापुरूषों के जन्मदिन एवं पुण्यतिथि पर पेड़ लगाना, विवाह वर्षगांठ एवं पारिवारिक कार्यक्रमों में स्मृति के अवसर पर पेड़ लगाने के कार्य को प्रोत्साहित करें और वृक्षारोपण कराए।  अंकुर अभियान के लिए उद्यानिकी विभाग को नोडल अधिकारी बनाया गया है। कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण के लिए जनसामान्य को प्रोत्साहन के लिए जिलेवार चयनित विजेताओं को मुख्यमंत्री द्वारा प्राणवायु अवार्ड से सम्मानित कर प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम में सहभागिता के लिए प्रतिभागियों को गूगल प्ले स्टोर से वायुदूत एप डाउनलोड कर पंजीयन करना होगा। प्रतिभागियों को स्वयं के संसाधन से कम से कम एक वृक्ष का रोपण कर पौधे की फोटो एप के माध्यम से लेकर अपलोड करना होगा। वृक्षारोपण के तीस दिन पश्चात पुनः नवरोपित पौधे की नवीन फोटो एप पर अपलोड कर प्रतिभागी सहभागिता प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

विशेष : ’इत्रलोक’ के काले कुबेर! अखिलेश के लिए बने जी का जंजाल

$
0
0

  • यूपी चुनाव 2022 से पहले इनकम टैक्स की रेड में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर और ठिकानों पर छापेमारी में तकरीबन 177 करोड़ रुपये की बरामदगी सपा मुखिया अखिलेश यादव के लिए जी का जंजाल बन सकता है। यह अलग बात है कि वे पीयूष जैन से किसी तरह का कोई संबंध नहीं होना, कहकर पल्ला झाड़ रहे है, लेकिन वे भूल कैमरे व वीडियों रिकार्डिंग झूठ नहीं बोलते, जिसमे वे खुद समाजवादी परफ्यूम की महिमा कहते दिख रहे कि 22 प्राकृतिक खुशबुओं से बना यह इत्र 2022 के चुनावों भगवा का रंग बदल देगा। पीयूष जैन ही वो शख्स हैं, जिनकी समाजवादी परफ्यूम को अखिलेश यादव ने लॉन्च किया था। खास बात यह है कि अब कानपुर में पीयूष जैन के घर पड़ी रेड में मिले 177 करोड़ से ज़्यादा के कैश पर पॉलिटिकल युद्ध भी छिड़ गया है। ऐसे में बड़ा सवाल तो यही है क्या ’इत्रलोक’ काले कुबेर पीयूष जैन अखिलेश के लिए जी का जंजाल बन गए है?
 

perfume-agenda-black-money
सपा से जुड़े टैक्स चोरी करने वाले काले कारोबारियों पर शिकंजा कसता जा रहा है। कानपुर में पीयूष जैन के घर रेड खत्म हो गई है, लेकिन कन्नौज वाले घर पर छापेमारी जारी है। इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर 20 घंटे तक चली छापामारी में 177 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ है। पीयूष जैन के घर से बरामद किए गए कैश इतने अधिक है कि दर्जनों बैंक कर्मियों को गिनने के लिए लगाना पड़ा और उन्हें 21 बक्सों में रखा गया है। इन नोटों को गिनने के लिए 14 मशीनों को लगाना पड़ गया था। इत्र कारोबारी ने इन नोटों को रखने के लिए घर के अंदर तहखाना बनवाया था। इतनी बड़ी रकम मिलने के बाद बीजेपी और सपा आमने सामने आ गई हैं। लोग जानना चाह रहे है कि आखिर इतना कैश आया कहां से? हाल यह है कि लोगों का अनुमान लगाना भी दिन में तारे गिनने जैसा हो गया है। बरामद हुई रकम के बारे में सुनकर हर कोई दंग है। फिलहाल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले यह कुछ सियासी दलों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। क्योंकि चुनाव में पार्टियों को व्यापारी किस तरह आर्थिक मदद पहुंचाते हैं, यह हर राजनीतिक दल को पता है। ऐसे में ‘समाजवादी इत्र’ की दुर्गंध राजनीतिक दलों को कितना दूषित करेगी यह तो आने वाला वक्त बताएगा।


perfume-agenda-black-money
गौरतलब है कि ’इत्रलोक’ का कुबेर पीयूष जैन कन्नौज के रहने वाले हैं। कन्नौज में पीयूष जैन का इत्र का कारोबार है। पीयूष जैन की कंपनी के दफ्तर कानपुर, कन्नौज और मुंबई में हैं। विदेश तक पीयूष की कंपनी का कारोबार फैला हुआ है। इत्र की 40 कंपनियों के मालिक पीयूष जैन की कंपनी में सपा मुखिया अखिलेश यादव सहित कई नामचीन हस्तियों के पैसे लगे होने की बात सामने आ रही है। यह अलग बात है कि सपा इस आरोप को सिरे से खारिज करते हुए कह रही है कि इससे समाजवादी पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है। हो जो भी सच तो यही है कि अखिलेश यादव के समाजवादी इत्र की खुशबू दुर्गन्ध से इतनी दूषित हो चली है कि अब उनके लिए जी का जंजाल बन गयी है। इस छापामारी से उनकी बौखलाहट साफ देखी जा सकती है। बगैर किसी याचिका के एक अन्य फैसले की सुनवाई के दौरान कोरोना के नए वैरिएंट के खतरे के बाबत चुनाव 2022 टालने की अपील को भी लग शक की दृष्टि से देख रहे है। हालांकि अखिलेश के करीबी चचाजान ने बगैर किसी सवाल के सफाई पेश कर मामले को और संदेहास्पद बना दिया। लोग यहां तक कहने लगे है कि अब कैसे होगी अखिलेश की चुनावी रैली, फंस ही गए अमित शाह के चंगुल में, अभी तो और रेड पड़ेंगे, जब ममताबानों से साठगांठ होगा।   ऐसे में यह चर्चा तेज हो गई है कि हाल के दिनों में समाजवादी पार्टी से जुड़े लोगों के घरों पर आईटी की रेड से सपा जहां सरकार को घेरने का प्रयास कर रही थी, वहीं अपनी काली कमाई को व्यापारी पीयूष जैन के यहां डंफ भी कर रही थी। ऐसे में व्यापारी के यहां आईटी ने रेड मारकर सपा को तगड़ा झटका दिया है। हर बार आईटी की रेड पर सवाल खड़े करने वाली सपा ने इस बार चुप्पी साध ली है। इस चुप्पी के पीछे दर्द है यह कोई और वजह यह तो बाद में पता चल सकेगा। इत्र वैसे तो खुशबू देने का काम करती है, पर उस पर अगर सियासी रंग चढ़ा हो तो वह दुर्गंध देने लगती हैं। इसी तरह का दुर्गंध अब कानपुर से ‘समाजवादी इत्र’ से फैलती नजर आ रही है। बीजेपी सपा पर हमलावर हो गई है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने तस्वीरों के साथ ट्वीट करते हुए तीखा कटाक्ष किया है। उन्होंने लिखा है- ‘समाजवादियों का नारा है, जनता का पैसा हमारा है! समाजवादी पार्टी के कार्यालय में समाजवादी इत्र लॉन्च करने वाले पीयूष जैन के यहां छापे में बरामद 177 करोड़ कौन से समाजवाद की काली कमाई है? वहीं, भाजपा यूपी ने ट्वीट कर कहा, ‘सपाइयों, तुम्हारे पापों की दुर्गंध ‘भ्रष्टाचार के इत्र’ से नहीं जाएगी। भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई होती है तो अखिलेश जी को ‘दर्द’ होना स्वाभाविक है, क्योंकि पूरा यूपी जानता है कि सपा मतलब भ्रष्टाचार’।  यहां जिक्र करना जरुरी है कि आईटी की रेड के दौरान इत्र व्यापारी पीयूष जैन के घर के अंदर का नजारा किसी नोट छापने वाली फैक्ट्री से कम नहीं लग रहा है। पांच-पांच सौ के नोटों की हजारों गड्डियों को गिनने के लिए मशीने कम पड़ गई, जिसके लिए बाद में और मशीन मंगानी पड़ी। आईटी की रेड में इतनी बड़ी रकम की बरामदगी के बाद यूपी सुर्खियों में आ गया है। शिखर पान मसाला बनाने वाले पीयूष जैन के इस इत्र को सपा की सरकार में समाजवादी पार्टी कार्यालय में लांच किया गया था। जैन को समाजवादी पार्टी के कई नेताओं का करीबी बताया जा रहा है। लॉनिं्चग के दौरान अखिलेश यादव कार्यक्रम में पहुंचे थे। उस दौरान बताया गया था कि समाजवादी इत्र को बनाने में 22 तरह के फूलों का प्रयोग किया जाता है। इसकी खुशबू देश ही नहीं विदेशों तक फैलेगी। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी एमएलसी पंपी जैन भी मौजूद थे। 


विदेशों तक फैला है कारोबार 

समाजवादी पार्टी के करीबी पीयूष जैन का इत्र विदेशों तक जाता है। यह इत्र कन्नौज में बनाया जाता है जिसके बाद इसे मुंबई भेजा जाता है मुंबई से फिर या विभिन्न देश व देश के विभिन्न हिस्सों ट्रांसपोर्ट किया जाता है। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार जैन के पास 40 कंपनियां है इन कंपनियों में से दो सऊदी अरब में स्थित है। पीयूष जैन, समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्पराज जैन पम्मी के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। शिखर पान मसाला बनाने वाले पीयूष जैन के कई कारोबार हैं। 


पहले भी हो चुकी है सपाईयों के घर छापामारी 

perfume-agenda-black-money
चुनावी साल में पड़े इस छापे से सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। इससे पहले भी सपा से जुड़े नेताओं पर इनकम टैक्स की छापेमारी हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक, पहले ये छापा अहमदाबाद की डीजीजीआई यानी जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय की टीम ने डाला था, लेकिन जब पीयूष जैन के यहां नोटों का अम्बार मिलने लगा तो इनकम टैक्स की टीम को शामिल कर लिया गया। समाजवादी पार्टी के नेताओं के ठिकानों पर की गई छापेमारी में आयकर विभाग को 86 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता चला है। इसके बाद वित्त मंत्रालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि लखनऊ, मैनपुर, कोलकाता, बेंगलुरु और एनसीआर के 30 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी, जिसमे कई अहम दस्तावेज और डिजिटल डेटा को भी बरामद किया गया है। बयान के मुताबिक, कंस्ट्रक्शन कंपनी के डायरेक्टर्स के पास 86 करोड़ रुपये की अघोषित आय की जानकारी मिली है, जिसमें से 68 करोड़ रुपये की बात मालिक ने मानी भी है और इस पर उसने टैक्स देने की बात कही है। कुछ ही सालों में इस कंपनी का टर्नओवर 150 करोड़ रुपये हो गया, लेकिन ये कैसे हुआ, ये कैसे हुआ, इस बारे में मालिक की ओर से कोई भी सबूत पेश नहीं किए जा सके। आयकर विभाग को सर्च ऑपरेशन के दौरान शेल कंपनियों के जरिए 12 करोड़ रुपये के अअघोषित निवेश की जानकारी मिली है। इसके अलावा दूसरे मामले में भी 11 करोड़ रुपये के निवेश का पता चला है और बेनामी संपत्ति में 3.5 करोड़ रुपये के निवेश केदस्तावेज भी बरामद हुए हैं। 


एंट्री ऑपरेटर ने शेल कंपनियां बनाकर मदद की

वहीं कोलकाता में एक एंट्री ऑपरेटर के यहां की गई छापेमारी में पता चला है कि उसनइन लोगों की मदद के लिए कई शेल कंपनियां बना रखी थीं। अधिकारियों के मुताबिक, इन कंपनियों 408 करोड़ रुपये के फर्जी शेयर की एंट्री थी और इन कंपनियों के जरिए 154 करोड़ रुपये का फर्जी लोन भी दिया गया था. बयान में बताया गया है कि एंट्री ऑपरेटर ने इस पूरे खेल में शामिल होने की बात मानी है, साथ ही उसने कमीशन से 5 करोड़ रुपये की कमाई होने की बात भी कबूल की है. सपा के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजीव राय का बेंगलुरु में मेडिकल कॉलेज है. यहां भी आयकर विभागने छापा मारा था. उनके मऊ स्थित घर पर भी विभाग ने तलाशी ली थी. उन्होंने इस छापेमारी को राजनीति से प्रेरित बताया था. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादआरोप लगाया था कि केंद्र सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. वहीं, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन आरोपों पर ’चोर की दाढ़ी में तिनका बताया है। बता दें कि पिछले हफ्ते ही समाजवादी पार्टी के नेताओं और पार्टी से जुड़े लोगों के घरों पर इनकम टैक्स ने छापे मारे थे। जिन लोगों के घर छापे पड़े उनमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय शामिल हैं। उनके मऊ के घर पर छापा पड़ा। मैनपुरी में सपा नेता मनोज यादव के ठिकानों पर रेड पड़ी। लखनऊ में एसपी के फाइनेंसर माने जाने वाले जैनेंद्र यादव के घर रेड पड़ी। सीएम कार्यकाल के दौरान वो अखिलेश यादव के ओएसडी रह चुके हैं। इसके अलावा राहुल भसीन के यहां छापा पड़ा जो जैनेंद्र के क़रीबी बताये जाते हैं। ये छापेमारी आय से अधिक संपत्ति और फर्जी शेल कंपनियों के जरिए टैक्स चोरी के आरोप में की गई।


कन्नौज में भी फैला है बड़ा कारोबार

आनंदपुरी निवासी पीयूष जैन मूलरूप से कन्नौज के छिपत्ती के रहने वाले हैं। उनका वहां घर, कोल्ड स्टोर, पेट्रोल पंप और इत्र की फैक्ट्री भी है। इत्र की फैक्ट्री का हेड ऑफिस मुंबई में है। ऐसे में आयकर विभाग की मुंबई टीम ने एक साथ कानपुर, मुंबई और कन्नौज के सभी ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। पीयूष जैन की 2 कंपनियां मिडिल ईस्ट में भी हैं। छापे की कार्रवाई जारी है।


इत्र की महक 2022 में नफरत को खत्म करेगी

समाजवादी इत्र की लॉचिंग के दौरान बताया गया था कि 2022 के चुनावों को देखते हुए यह इत्र 22 फूलों से बनाया गया है। तब पम्मी जैन ने कहा था कि जब लोग इसे इस्तेमाल करेंगे तो उन्हें इसमें समाजवाद की खुशबू आएगी, जो 2022 में नफरत को खत्म करेगी। 


यादव सिंह भी था अखिलेश का करीबी 

पूर्व सपा की सरकार ने यादव सिंह को बचाने के लिए 21 लाख रुपए खर्च किए थे। अखिलेश सरकार ने ये रुपए सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकीलों पर खर्च किए। उत्तर प्रदेश सरकार ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका दायर की थी जो 16 जुलाई 2015 को पहली सुनवाई के दिन ही खारिज हो गई पर तत्कालीन सरकार ने सीबीआई जांच से बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किया था। आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में पैरवी के लिए चार वरिष्ठ वकील नियुक्त किए थे। इनमें कपिल सिब्बल को 8.80 लाख रुपए, हरीश साल्वे को पांच लाख रुपए, राकेश द्विवेदी को 4.05 लाख रुपए और दिनेश द्विवेदी को 3.30 लाख रुपए दिए गए थे। गौरतलब है कि 954 करोड़ रुपए के टेंडर घोटाला मामले में आयकर विभाग ने यादव सिंह और उनकी पत्नी के परिसरों पर छापे मारे थे। इनमें भारी मात्रा में नकदी, दो किलो सोना और हीरे के आभूषण बरामद हुए। विभाग ने उनके दर्जन से ज्यादा बैंक खातों और उनके द्वारा संचालित निजी फर्मों को भी अपनी जांच के दायरे में ले लिया।





-सुरेश गांधी-

आप मेरे विचारों को कैद नहीं कर सकते : राहुल गाँधी

$
0
0

no-one-person-my-thoughts-rahul-gandhi
नयी दिल्ली, 27 दिसंबर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक समारोह के दौरान महात्मा गांधी के खिलाफ की गई कथित टिप्पणियों की आलोचना की और राष्ट्रपिता को उद्धृत करते हुए सोमवार को कहा कि उनके विचारों को कैद नहीं किया जा सकता। वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल ने हिंदू धार्मिक नेताओं के एक वर्ग द्वारा रविवार को रायपुर में एक धार्मिक समारोह के दौरान महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की प्रशंसा किए जाने की घटना के मद्देनजर यह टिप्पणी की। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने महात्मा गांधी को उद्धृत करते हुए कहा, ‘‘आप मुझे जंजीरों में जकड़ सकते हैं, मुझे यातना दे सकते हैं, इस शरीर को नष्ट कर सकते हैं, लेकिन आप मेरे विचारों को कभी कैद नहीं कर सकते।’’ उल्लेखनीय है कि रायपुर के रावणभाठा मैदान में दो दिवसीय ‘धर्म संसद’ के अंतिम दिन हिंदू धार्मिक नेता कालीचरण महाराज ने अपने भाषण के दौरान राष्ट्रपिता के खिलाफ कथित ‘‘अपमानजनक’’ टिप्पणी की थी। उन्होंने लोगों से कहा था कि उन्हें धर्म की रक्षा के लिए एक कट्टर हिंदू नेता को सरकार के मुखिया के तौर पर चुनना चाहिए। इससे पहले, यति नरसिंहानंद गिरि ने गोडसे को सत्य और धर्म का प्रतीक बताते हुए उसकी प्रशंसा की थी।

गुजरात में कोविड-19 के 204 नए मामले सामने आए

$
0
0

204-new-covid-in-gujrat
अहमदाबाद, 27 दिसंबर, गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 204 नए मामले आए, जो 19 जून के बाद से एक दिन में सबसे अधिक हैं। 19 जून को संक्रमण के 228 मामले सामने आए थे। नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,29,563 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब मामलों की दैनिक संख्या 200 का आंकड़ा पार कर गई है। उन्होंने कहा कि गुजरात में उपचाराधीन रोगियों की संख्या भी 1,000 के आंकड़े को पार कर 1,086 तक पहुंच गई, जिसमें से 14 मरीजों की हालत गंभीर है। अधिकारी ने बताया कि अब तक कुल 8,18,363 लोग संक्रमण से उबरे हैं। इनमें सोमवार को 65 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली। राज्य में संक्रमण से एक और व्यक्ति की मृत्यु होने से मृतक संख्या 10,114 हो गई है।

बापू के खिलाफ ‘‘अपमानजनक’’ टिप्पणी करने वाले कालीचरण के खिलाफ मामला दर्ज

$
0
0

fir-lodge-against-kalicharan
रायपुर, 27 दिसंबर, छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले की पुलिस ने महात्मा गांधी के खिलाफ ‘‘अपमानजनक’’ टिप्पणी करने और उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे की प्रशंसा करने के आरोप में हिंदू धार्मिक नेता कालीचरण महाराज के खिलाफ मामला दर्ज किया है। राजधानी रायपुर के रावणभाठा मैदान में रविवार शाम को दो दिवसीय ‘‘‘धर्म संसद’ के अंतिम दिन कालीचरण महाराज ने अपने भाषण के दौरान राष्ट्रपिता के खिलाफ ‘‘अपमानजनक’’ टिप्पणी की थी और उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे की प्रशंसा की थी। इस दौरान कालीचरण महाराज ने लोगों से कहा था कि उन्हें धर्म की रक्षा के लिए एक कट्टर हिंदू नेता को सरकार के मुखिया के तौर पर चुनना चाहिए। उनके इस बयान पर राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस के नेताओं ने आपत्ति जताई थी। रायपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि कांग्रेस नेता प्रमोद दुबे की शिकायत पर पुलिस ने शहर के टिकरापारा थाने में कालीचरण महाराज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कालीचरण महाराज के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 505 (2)(विभिन्न वर्गों के बीच शत्रुता, घृणा या द्वेष पैदा करने या बढ़ावा देने वाले बयान) और 294 (अश्लील कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है। कालीचरण महाराज के बयान की निंदा करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने रविवार को कहा था कि महात्मा गांधी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल बेहद आपत्तिजनक है और कालीचरण को पहले यह साबित करना चाहिए कि वह एक संत हैं।

जमशेदपुर : आर्यावर्त की प्रधान संपादक को मिले कई पुरस्कार

$
0
0

kusum-thakur-awarded
जमशेदपुर, रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3250 का सत्र 2020-21 का पुरस्कार वितरण समारोह दिनांक 18 दिसंबर  2021 को धनबाद के वेडलॉक ग्रीन होटल में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सत्र 2020-21 के राजन गंडोत्रा की देख रेख में संपन्न हुआ. इस समारोह में बिहार झारखंड के प्रेसिडेंट और रोटेरियन को सत्र 2020-21 में किए गए विशिष्ट एवम् उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया. लाइव आर्यावर्त की प्रधान सम्पादक और रोटरी क्लब जमशेदपुर मिड टाउन के सत्र 2020-21 की प्रेसिडेंट श्रीमती कुसुम ठाकुर को उनके विशिष्ट सामाजिक एवं सामुदायिक कार्यों के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया जिनमें श्रेष्ठ प्रेसिडेंट ,श्रेष्ठ महिला प्रेसिडेंट, सर्वश्रेष्ठ पोलियो प्लस, सर्वश्रेष्ठ क्लब मैग्जीन, विशिष्ट सामुदायिक सेवा, इत्यादि। कुसुम को रोटरी इंटरनेशनल की ओर से प्रेसिडेंशियल साइटेशन भी प्रदान किया गया. यह सम्मान केवल रोटेरियन कुसुम का ही नहीं, रोटरी क्लब जमशेदपुर मिड टाउन के सभी सदस्यों का है. रोटेरियन कुसुम ने कहा कि वे अपने क्लब के सभी सदस्यों को हृदय से धन्यवाद देती हैं.सदस्यों के सहयोग के बदौलत ही उन्हें पुरस्कार मिल पाया है.


बिहार : पटना में प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प

$
0
0

fight-in-police-and-protesters-patna
पटना, 27 दिसंबर, बिहार भाजपा मुख्यालय के बाहर अपनी मांगों के समर्थन में एकत्र हुए सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने सोमवार को लाठीचार्ज किया, पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया और हवा में पिस्तौलें लहराईं। आंदोलनकारियों में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थीं, जिनमें से कई तो बच्चों को गोद में लिए हुए थीं। ये महिलाएं पंचायत वार्ड सचिवों के रूप में अपनी नौकरी को नियमित करने की मांग कर रही थीं। आंदोलनकारियों ने करीब एक पखवाड़े पहले गर्दनी बाग में धरना शुरू किया था। इस बीच, विपक्षी नेताओं ने धरनास्थल का दौरा किया और उनकी मांग के समर्थन में अपनी एकजुटता व्यक्त की। समर्थन से उत्साहित वे सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीरचंद पटेल मार्ग स्थित कार्यालय के सामने जमा हो गए और पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी से आश्वासन की मांग करने लगे। चौधरी भाजपा कोटे से ही मंत्री हैं। यह पता नहीं चल पाया है कि जब प्रदर्शनकारी प्रदर्शन कर रहे थे तब मंत्री अंदर थे या नहीं। पुलिसकर्मी इन प्रदर्शनकारियों को यह कहते हुए वहां से हटने को लेकर दबाव बनाने लगे कि इस मार्ग पर प्रदर्शन की अनुमति नहीं है। प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मियों के बीच हाथापाई हुई, और बाद में लाठीचार्ज और पानी की बौछारों की नौबत आ गयी। पुलिस दल के कुछ सदस्यों को भीड़ के पीछे दौड़ते देखा गया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि हालांकि, कोई गोली नहीं चलाई गई और दोपहर तक स्थिति सामान्य हो गई। उन्होंने कहा कि "अवैध प्रदर्शन"में शामिल लोगों के खिलाफ अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।

बिहार : फैक्ट्री संचालक के सामने बौना साबित हो रहा है प्रशासन

$
0
0

  • फैक्ट्री में लापरवाही,सुरक्षा के अभाव मे भारी संख्या में मजदूरों की गई जानें -माले
  • फैक्ट्री संचालक के सामने बौना साबित हो रहा है प्रशासन ठोस कार्रवाई करे सरकार
  • मृतकों को 50-50 लाख,घायलों को 25-25- लाख रुपए मुआवजा व मृतक के परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दे सरकार- माले
  • फैक्ट्री प्रबंधक को अविलंब गिरफ्तार करने के साथ पूरे घटनाक्रम की उच्चस्तरीय जांच कराए सरकार -माले
  • भाकपा-माले जांच दल ने विधायक गोपाल रविदास के नेतृत्व में घटनास्थल का किया दौरा.

cpi-ml-team-visit-muzaffarpur-blast
मुजफ्फरपुर।मुजफ्फरपुर के स्थित बेला औद्योगिक क्षेत्र फेज टू के मोदी कुरकुरे-नूडल्स फैक्ट्री में लापरवाही, सुरक्षा के अभाव में बॉयलर फटने से रविवार को सुबह 9:30 बजे सुबह बड़ी संख्या मज़दूरों की मौत हो गई,कई घायल हुए। घटना की सूचना मिलते ही फुलवारीशरीफ से माले विधायक गोपाल रविदास के नेतृत्व में माले जांच दल ने घटनास्थल का दौरा किया।  विधायक गोपाल रविदास ने कहा कि बेला फेज–2 नूडल्स फैक्ट्री में बॉयलर फटने से मौत अत्यंत ही दुःखद घटना है। सभी मृतकों व घायलों के प्रति मेरी मार्मिक संवेदनाएं। उन्होंने दुःख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने जांच रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि बेला औद्योगिक क्षेत्र में रविवार को मोदी कुरकुरे और नूडल्स फैक्ट्री में बॉयलर फट गया। इस बड़ी संख्या में मजदूरों  की मौत हो गई। स्थानीय प्रशासन और फैक्ट्री प्रबंधक मृतकों की संख्या छुपाने में लगी है। उन्होने कहा कि बड़ी संख्या में लोग घायल हैं।पास की चिउड़ा फैक्ट्री के भी दो मजदूरों के मरने व घायल होने की सूचना है। माले जांच दल को स्थानीय लोगों ने बताया कि बॉयलर फटने का धमाका इतना तेज था कि 5 किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनी गई। धमाके के कारण बगल की चूड़ा और आटा फैक्ट्री भी क्षतिग्रस्त हो गई। फिलहाल हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। फैक्ट्री संचालक के सामने बौना साबित हो रहा है प्रशासन,फैक्ट्री में लापरवाही, सुरक्षा के अभाव में मज़दूरों की भारी संख्या में जाने गई है, लेकिन स्थानीय प्रशासन मृतकों की संख्या छूपा रही है। सरकार से हमारी मांग है कि  मृतकों को 50-50 लाख, घायलों को 25-25-लाख रूपए मुआवजा व मृतक के परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी के साथ साथ पुरे घटनाक्रम की उच्चस्तरीय जांच कराने के साथ फैक्ट्री प्रबंधक को अविलंब गिरफ्तार कर हत्या का मुकदमा चलाया जाए।माले विधायक गोपाल रविदास ने कहा कि फैक्ट्री प्रबंधक विकास मोदी को सरकार और भाजपा का संरक्षण प्राप्त है। घटना की उच्च स्तरीय जांच कराये सरकार। जांच दल में माले जिला सचिव कृष्णमोहन,माले जिला कमिटि सदस्य शत्रुघ्न साहनी, इंक़लाबी नौजवान सभा(आरवाईए) बिहार के नवनिर्वाचित राज्य अध्यक्ष सह माले जिला कमिटी सदस्य आफताब आलम, फहद जमां,असलम रहमानी,ऐक्टू मुजफ्फरपुर के जिला संयोजक मनोज यादव , आइसा नेता शहनवाज,मोहम्मद एजाज,अकबर आजम सिद्दीकी,नौशाद आलम,अमोद पासवान आदि शामिल थे।

मधुबनी : जिला कांग्रेस ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 137वां स्थापना दिवस मनाया

$
0
0

madhubani-congress-celebrate-staiblishment-day
मधुबनी, आज दिनांक 28 दिसम्बर को जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी के द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की 137 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया, स्थापना दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यलय में जिलाध्यक्ष प्रो शीतलाम्बर झा ने झंडोत्तोलन कर काफी संख्याओं में उपस्थित कांग्रेसजनों को शुभकामनाएं औऱ बधाई देते हुए कहा दुनिया की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस की स्वर्णिम इतिहास रहा है ,उसकी स्थापना ही अजादी आंदोलन से हुई है जो दूसरे किसी पार्टी को नही है अपनी कुर्बानी के बल पे देश को आजाद कराया और स्वतंत्र भारत का नींव रख विकसित भारत का सृजन किया जहां देश मे एक सुई की कारखाना नही था उसे कांग्रेस की सरकारों ने आधुनिक भारत बनाया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में जिला के दस बरिष्ट कांग्रेसजनों को सम्मानित किया गया,फिर कांग्रेस पार्टी से जुड़े नव निर्वाचित जिलापरिषद के सदस्यों को भी मिथिला के परम्परा अनुसार कांग्रेसजनों सम्मानीत हुए,और सबों ने पार्टी के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। तीसरे चरण में संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें अजादी आंदोलन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के योगदान विषय पर बृहत चर्चा हुई।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुखवक्ता, बिहार प्रदेश कांग्रेस के अनुशासन समिति के अध्यक्ष ,पूर्व मंत्री कृपानाथ जी ने संवोधित करते हुए कहा कांग्रेस पार्टी इस देश के कण कण है,इसने अपने जीवन काल कई बार उथल पुथल देखा है और फिर बटबृक्ष तरह खरा हो जाता है जो इतिहास के पन्नो में दर्ज है,इसका जन्म ही अजादी के लिए हुआ और अजादी के बाद देश को सभी क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बनाने का काम किया है चाहे,शिक्षा,स्वास्थ, कृषि का क्षेत्र हो,सामरिक दृष्टि के चीजें हो हर क्षेत्र में आज भारत दुनिया के शक्तिशाली राष्ट्र के तुलना में खड़ा है,जिसे मोदी सरकार बर्बाद कर रही है,देश के गंगा यमुनी संस्कृति को समाप्त करना चाहती है देश को धर्म के आधार पर बांटने की साजिश हो रही है,जिसे कांग्रेस पार्टी को रहते नही होने दिया जाएगा।कार्यक्रम में ज्योतिरामन झा बाबा,मनोज कुमार मिश्र,अमानुल्लाह खान,ऋषिदेव सिंह, ज्योति झा,प्रो इश्तियाक अहमद,प्रो मुनेश्वर यादव,जिलापार्षद दीपक सिंह,अलका झा,मो असरफ,मो फैयाज,सुजीत कुमार झा,मो फैयाज,मो जुबैर, डर कमलनाथ झा,डॉ चन्द्र मोहन सिंह,नसीर अंसारी,डॉ विमल कुमार चौधरी,विमल,मो मुजफ्फर  साहेव, शिव नारायण मंडल,उर्मिला देवी, झा,,शिव चंद्र झा,उपेन्द्र यादव,अनुरंजन सिंह,शुभकर झा,अनिल कुमार अनिल,शकील अख्तर,नबल किशोर झा,बैद्यनाथ झा,सुरेश चंद्र झा,रामचन्द्र साह,बबिता चौरसिया,आभा पांडेय,फ़ैज़ी आर्यन,सुरेन्द्र मिश्र,प्रफुल्ल चन्द्र झा,मो अकील अंजुम,मो सबीर,अनिल चन्द्र झा, मो रहमतुल्लाह हशन,मो रेहान,तैयब अंसारी,कालिश चन्द्र झा,सुनील कुमार झा,सुरेन्द्र महतो,कुसुम कांत झा,बीरेंद्र झा,बिनोद झा,विश्वनाथ पासवान, लालू प्रसाद यादव,राजेन्द्र यादव,शमसुल हक,मो मंसूर आलम,महेश चौधरी,विदेश चौधरी, रणधीर झा,शशिधर झा,शुभेष चन्द्र झा,सुखदेव प्रसाद कपिलदेव झा,सहित काफी संख्याओं में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

बिहार : राजकुमार महासेठ मेमोरियल फुटबॉल में रैनबो एफसी जीता

$
0
0

rajkumar-mahaseth-football
पटना। पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में खेली जा रही राजकुमार महासेठ पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में मंगलवार को खेले गए मैच में रैनबो एफसी ने मिराकल एफसी को 2-0 से हराया।  गांधी मैदान पर रैनबो एफसी और मिराकल एफसी के बीच खेला गया मुकाबला टक्कर भरा रहा। दोनों टीमों के बीच गोल करने के लिए खूब जोर आजमाइश हुई पर सफलता केवल रैनबो एफसी के खिलाड़ियों को मिली। खेल के 37वें मिनट में रैनबो एफसी के रोहित राज ने गोल कर अपनी टीम को पहले हाफ में 1-0 से बढ़त दिला दी। आखिरी गोल खेल के 78वें मिनट में रैनबो एफसी के गौतम कुमार सिंह ने किया। मिराकल एफसी के खिलाड़ियों ने मैच को बराबरी पर लाने का पूरा प्रयास किया पर सफलता हाथ नहीं लगी।  जीएसी पर पटना एकेडमी के नहीं आने के कारण बीआरसी को वाकओवर दे दिया गया। 


कल का मैच

जीएसी : बीआरसी बनाम गर्दनीबाग (12 बजे से), पार्क माउंट एफसी बनाम दानापुर यूनाइटेड एफसी (दो बजे से) 

गांधी मैदान : सिविल ऑडिट बनाम गांधी मैदान एफसी (12 बजे से), पटना फुटबॉल एकेडमी बनाम इंपीरियल सॉकर एफसी (दो बजे से)

बिहार : केंद्रीय मंत्री चौबे ने दिए कई निर्देश

$
0
0

  • केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के प्रयास से इटाढी, चौसा और रघुनाथपुर ओवरब्रिज की प्रशासनिक बाधाएं खत्म– जल्दी पूरा होंगे सभी प्रोजेक्ट
  • अश्विनी चौबे ने पैसेंजर ट्रेनों को कोरोना पूर्व के स्थिति में बहाल करने और पटना–मुंडेश्वरी रेल मार्ग को पूर्व के रूट के अनुसार बनाने के सख्त निर्देश दिए
  • नेशनल हाईवे 30 पर परमानपुर में ग्रामीणों की मांग पर अंडरपास बनाने के निर्देश एनएचएआई के अधिकारियों को दिए निर्देश

ashwini-chahube-order-for-projects
पटना, 28 दिसम्बर, केंद्रीय पर्यावरण ,वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने आज पटना में राजकीय अतिथि गृह में रेलवे, एनबीसीसी, एनएचएआई, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम और पथ निर्माण विभाग, बिहार सरकार के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर इटाढ़ी, चौसा और रघुनाथपुर ओवरब्रिज के निर्माण में आ रही बाधाओं को खत्म करने, पैसेंजर ट्रेनों की कोरोना पूर्व की स्थिति बहाल करने और नेशनल हाईवे 30 पर परमानपुर में ग्रामीणों की मांग पर अंडरपास बनाने संबंधी मामले पर एक महत्वपूर्ण बैठक किया जिसके उपरांत इन सभी मामलों में आगे काम करने की सभी प्रशासनिक बाधाएं खत्म हो गई। वह बहुत बहुत जल्दी इटाढ़ी, चौसा और रघुनाथपुर में ओवरब्रिज और एफओबी के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया।


इटाढी, चौसा और रघुनाथपुर ओवरब्रिज की प्रशासनिक बाधाएं खत्म– जल्दी पूरा होंगे सभी प्रोजेक्ट:

इटाढ़ी में एफ ओ बी और आर ओ बी के निर्माण के संबंध में पथ निर्माण विभाग,बिहार सरकार के संयुक्त सचिव ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी चोबे को अवगत कराया की आज के बिहार सरकार के कैबिनेट के बैठक में में "ब्रिज का जो हिस्सा बिहार सरकार द्वारा बनाया जाना है, उसको मंजूरी मिल जाएगी"। रेलवे ने अपने हिस्से का काम कर लिया है और एप्रोच रोड के लिए टेंडर काम पूरा कर लिया है। आज बिहार सरकार बिहार मंत्रिमंडल के मंजूरी के बाद सभी प्रशासनिक बाधाएं दूर हो जाएंगे और बहुत जल्द ब्रिज का निर्माण लिया जाएगा चौसा ओवरब्रिज के बारे में बताया गया कि प्रशासनिक मंजूरी के बाद इसका निर्माण फिर से शुरू होने वाला है। रघुनाथपुर ओवरब्रिज के निर्माण हेतु टेंडर प्रक्रिया जारी है जो एक पखवारे में पूरा कर लिया जाएगा जिसके बाद इसका निर्माण शुरू होगा।


पैसेंजर ट्रेनों को कोरोना पूर्व के स्थिति में बहाल करने के निर्देश दिए:

डीआरएम दानापुर सहित अन्य रेलवे अधिकारियों को केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने निर्देश दिया कि पैसेंजर ट्रेनों को कोरोना पूर्व के स्थिति में बहाल किया जाए। उनके परिचालन और ठहराव को कोरोना पूर्व की स्थिति में बहाल किया जाए ताकि यात्रियों को दिक्कत नहीं हो।


पटना–मुंडेश्वरी रेल मार्ग को पूर्व के रूट के अनुसार बनाने के सख्त निर्देश दिए:

पटना–मुंडेश्वरी रेल मार्ग को पूर्व के रूट को बदलकर नए रूट के अनुसार बनाए जाने पर आपत्ति करते हुए केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने निर्देश दिए कि इसको पूर्व के रूट के अनुसार ही बनाया जाए क्योंकि स्थानीय लोग नए रूट का विरोध कर रहे हैं और इससे अनेक दिक्कतें आ रही है। नेशनल हाईवे 30 पर परमानपुर में ग्रामीणों की मांग पर अंडरपास बनाने के निर्देश एनएचएआई के अधिकारियों को दिए निर्देश: श्री चौबे ने एनएचएआई के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए की स्थानीय ग्रामीणों के मांग के अनुसार परमानपुर में अंडरपास शीघ्र बनाया जाए। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे द्वारा बुलाई गई इस बैठक में एनबीसीसी,पटना के डीजीएम ए के सिंह, बुडको के मुख्य अभियंता नरेंद्र कुमार तिवारी एवं मुख्य अभियंता सतीश कुमार, दानापुर डीआरएम प्रभात कुमार, रेलवे के अन्य वरीय पदाधिकारी सुनील कुमार झा, सौरभ कुमार मिश्रा, आदित्य कुमार, नवीन सिन्हा,एनएचएआई के जीएम(टी) पटना घनश्याम कुमार, मैनेजर (टी) पटना एके श्रीवास्तव, पथ निर्माण विभाग बिहार सरकार के संयुक्त सचिव और बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के उप मुख्य अभियंता नवाब आलम सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

50 लाख एलईडी बल्ब वितरण की महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल

$
0
0

  • 31 मार्च, 2022 तक 20 लाख परिवारों में परियोजना करोड़ के तहत 10 मिलियन एलईटी वितरण का लक्ष्य है

50-lakhs-led-bulb-distribution
नई दिल्ली, एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (सीईएसएल) ने अपने ग्राम उजाला कार्यक्रम की परियोजना करोड़ के तहत 50 लाख एलईडी बल्ब वितरित करने की महत्वपूर्ण उपलब्धित हासिल की है। ग्राम उजाला योजना बिहार, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना के ग्रामीण परिवारों में लागू की जा रही है। केन्द्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री आर. के. सिंह के कुशल नेतृत्व में सीईएसएल ने इस वर्ष मार्च में रोशनी प्रदान करने वाली गांव की इस यात्रा की शुरुआत की। इस महीने राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस, 2021 के अवसर पर सीईएसएल ने एक दिन में ही 10 लाख एलईडी बल्ब वितरित करने का लक्ष्य हासिल किया है।


सीईएसएल ठीक जल रहें चमकीले बल्बों के बदले में 10 रुपये प्रति बल्ब की कीमत पर 3 साल की गारंटी वाले उच्च गुणवत्ता के 7-वाट और 12-वाट के एलईडी बल्ब उपलब्ध करा रहा है। प्रत्येक परिवार अधिकतम 5 बल्बों की अदला-बदली कर सकता है। इस बल्ब वितरण से इन राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति वर्ष 250 करोड़ रुपये की लागत बचत से 71,99,68,373.28 यूनिट ऊर्जा बचत हुई है। यह कार्यक्रम 31 मार्च, 2022 तक चलेगा। इस उपलब्धि के बारे में सीईएसएल की प्रबंध निदेशक और सीईओ सुश्री महुआ आचार्य ने कहा कि यह कार्यक्रम ग्रामीण इकोसिस्टम के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए चलाया जा रहा है। श्री आर. के. सिंह जी के कुशल नेतृत्व में सीईएसएल पांच राज्यों के ग्रामीण इलाकों में बेहतर रोशनी प्रदान करने की दिशा में लगातार काम कर रहा है। कार्बन क्रेडिट के वित्तीय मॉडल पर काम करते हुए हम ‘परियोजना करोड़’ के पूरा होने पर अन्य राज्यों के ग्रामीण भागों में भी इस कार्यक्रम का विस्तार करेंगे। शाइन कार्यक्रम के तहत इस पूरी वितरण यात्रा में सी-क्वेस्ट कैपिटल, सीईएसएल की सहायता कर रहा है। इस भागीदारी की सराहना करते हुए, सी-क्वेस्ट कैपिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री केन न्यूकॉम्ब ने कहा कि ग्रामीण भारत में ऊर्जा दक्षता हासिल करने के साधन के रूप में कार्बन फाइनेंस का उपयोग करना कार्बन बाजारों का एक शक्तिशाली उपयोग है। इस पैमाने पर ऐसा करना बहुत महत्वपूर्ण है। भारत सरकार के इस सराहनीय कार्यक्रम में आज अर्जित 50 लाख की उपलब्धि बहुत महत्वपूर्ण है और हमें इस कार्यक्रम में सह-वित्त और सुविधा प्रदान करने में गर्व अनुभव हो रहा है।


सीईएसएल के बारे में कुछ जानकारियां:

कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (सीईएसएल) राज्य स्वामित्व वाली एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड की एक सहायक कंपनी है, जो भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों का एक संयुक्त उद्यम है। सीईएसएल स्वच्छ, सस्ती और विश्वसनीय ऊर्जा प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करती है। सीईएसएल उन ऊर्जा समाधानों पर ध्यान केंद्रित करता है जो नवीकरणीय ऊर्जा, विद्युत गतिशीलता और जलवायु परिवर्तन के समागम में स्थित हैं। सीईएसएल भारत में विद्युत वाहनों के उपयोग में बढ़ाने के लिए बैटरी से चलने वाली विद्युत गतिशीलता, इसके बुनियादी ढांचे और डिजाइन व्यापार मॉडलों को सक्षम बनाने की दिशा में भी काम कर रहा है। विशिष्ट व्यापार मॉडलों को नियोजित करके कन्वर्जेंस इन समाधानों को बड़े पैमाने पर रियायती बनाने और इनके व्यवसायीकरण को सक्षम बनाने के लिए रियायती और वाणिज्यिक पूंजी, कार्बन वित्त और अनुदानों के मिश्रण का उपयोग कर रहा है।

मास्टर मदन : शास्त्रीय गायिकी के बेताज बादशाह!

$
0
0

folk-singer-master-madan
मेरी उम्र के मित्र मास्टर मदन का नाम जानते होंगे।आज इस भूले-बिसरे गायक की जयंती है। अपने ज़माने के जाने-माने ग़ज़ल और गीत गायक थे मास्टर मदन।शास्त्रीय गायिकी के बेताज बादशाह! इनका जन्म: 28 दिसंबर 1927 को जालंधर, पंजाब में हुआ था। मास्टर मदन एक ऐसे गायक-कलाकार थे जो 1930 के दशक में अपूर्व ख्याति अर्जित कर मात्र 15 वर्ष की उम्र में 1940 में इस दुनिया से रुखसत हुए।  अपने जीवन में हालांकि उन्होंने कई गाने गाए होंगे मगर उनके गाये केवल 8 गानों की ही रिकॉर्डिंग हो पाई, जो आज उपलब्ध हैं।इन गानों में भी मात्र दो गाने खूब लोकप्रिय हुए और मास्टर मदन की गायिकी को अमर कर गए।ये दो गाने हैं: "यूँ न रह-रह कर हमें तरसाइये"और "हैरत से तक रहा है।"आठ साल की उम्र में मास्टर मदन को  ‘संगीत-सम्राट’ कहा जाता था।मास्टर मदन के बारे में उनके एक प्रशंसक की ये पंक्तियाँ पढ़ने लायक हैं: ‘सिर्फ साढ़े चौदह साल जीने वाले उस कलाकार की तान, टीस की एक टेर है। एक कोमल, बाल्यसुलभ स्वर जिसमें हर पहर की पीड़ा है। उफ! कैसा आलाप! कैसे सुर! कैसा अदभुत नियंत्रण!’ मास्टर मदन की ख्याति और लोकप्रियता का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि 1940 में जब एक बार गांधीजी शिमला गए थे तो उनकी सभा में बहुत कम लोग उपस्थित हुए। बाद में पता चला कि ज्यादातर लोग मास्टर मदन की संगीत-सभा में गाना सुनने चले गए थे।ऐसी  प्रसिद्धि थी मास्टर मदन की।  तेरह-चौदह वर्ष की आयु तक पहुंचते-पहुंचते मास्टर मदन का नाम और उनकी ख्याति भारत के कोने-कोने तक पहुँच चुकी थी। उनके जीवन का आखिरी संगीत-कार्यक्रम कोलकता में हुआ था। उन्होंने राग बागेश्वरी में "विनती सुनो मोरी अवधपुर के बसैया"को भावविभोर और पूर्ण तन्मयता के साथ गाया। श्रोता मंत्र-मुग्ध हुए। उन्हें नकद पुरस्कार के अलावा शुद्ध सोने के नौ पदकों से सम्मानित किया गया। दिल्ली लौटने पर अगले तीन महीनों तक आकाशवाणी के लिए गाना जारी रखा।  इस बीच उनकी तबीयत खराब रहने लगी। ज्वर टूट नहीं रहा था।  1942 की गर्मियों में वे शिमला लौटे और 5 जून को उनकी मृत्यु हो गई। कहते हैं कि उस दिन शिमला बंद रहा और श्मशान घाट तक की उनकी अंतिम-यात्रा में हजारों की संख्या में उनके प्रशंसक शामिल हुए। इस बात का सहज ही अंदाज लगाया जा सकता है कि अगर मास्टर मदन जवानी की उम्र तक भी जिंदा रहते, तो जाने उनकी गायिकी किस मुकाम तक उनको पहुंचा देती! अपनी अद्भुत और हृदयग्राही गायिकी की वजह से बालक मदन ‘मास्टर’ कहलाने लगा था।


आलेख : कोरोना के खतरे से फिर बढ़ेगा रोज़गार का संकट

$
0
0

देश में कोरोना के नए रूप ओमीक्रोन के बढ़ते आंकड़ों ने फिर से सभी के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं. इस नए स्वरूप के खतरे को रोकने के लिए केंद्र से लेकर सभी राज्य सरकारों ने एहतियाती कदम उठाना शुरू कर दिया है. एक जगह इकट्ठा होकर नए साल के जश्न मनाने पर पाबंदी लगा दी गई है, वहीं शादी-ब्याह और अन्य समारोह पर भी लोगों की संख्या को सीमित कर दिया गया है. कुछ राज्यों ने नाईट कर्फ्यू भी लगाना शुरू कर दिया है. दरअसल दूसरी लहर की त्रासदी ने सभी को एक सबक सिखाया है, जिसके बाद से कोई भी सरकार खतरा मोल नहीं लेना चाहती है. हालांकि अफसोसनाक पहलू यह है कि सरकार के तमाम प्रयासों पर स्वयं जनता ही पानी फेरने पर आमादा नज़र आ रही है. 


ग्रामीण क्षेत्रों से कहीं अधिक देश के महानगरों के बाज़ारों में बढ़ती भीड़ एकबार फिर से महामारी को आमंत्रण दे रही है. लोग सरकार की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाकर सड़कों और बाज़ारों में उमड़ रहे हैं. दरअसल पिछली दो लहरों के कारण लगाए गए लॉकडाउन ने देश की अर्थव्यवस्था को पटरी से उतार दिया है. इसका सबसे बुरा प्रभाव रोज़गार पर पड़ा है. हज़ारों लोगों की नौकरियां जा चुकी है. सबसे अधिक नकारात्मक प्रभाव पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में देखने को देखने को मिला. जहां दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में कमाने गए राज्य के लोगों की नौकरियां खतरे में पड़ चुकी हैं. यही कारण है कि एक बार फिर से बढ़ते आंकड़ों ने लोगों के सामने रोज़गार का संकट खड़ा कर दिया है.


वर्ष 2020 में जब से विश्व ने कोरोना काल में प्रवेश किया तो हर किसी ने कुछ न कुछ खोया है. हर चेहरे पर उदासी, आंसू और मौत का एक खौफ देखने को मिला है. इस दौर में सबसे अधिक नुकसान पर्वतीय क्षेत्रों के लोगों को उठाना पड़ा है. जिन्हें अपने लोगों को खोने के साथ साथ आर्थिक रूप से भी भारी क्षति उठानी पड़ी थी. बेहतर भविष्य और पैसे कमाने की खातिर राज्य से पलायन कर चुके लोगों को कोरोना ने पुनः उन्हें गांव की ओर लौटने के लिए मजबूर कर दिया था. जो उस समय जान हानि की दृष्टि से बहुत उचित प्रतीत था, परन्तु इस प्रवास से जहां राज्य में कोरोना मामलों में इतनी बढ़ोतरी हुई कि मौत के आंकड़े ने हजार की संख्या को पार कर लिया वहीं प्रवासियों के आजीविका का खतरा भी बहुत अधिक बढ़ गया. हालांकि प्रवासियों ने वापस आकर समय के साथ समझौता कर कृषि को अपनी आजीविका का साधन बनाया. 


धीरे धीरे पर्वतीय समुदाय के लोगों का जीवन मुख्यधारा की ओर लौटने भी लगा था कि अक्टूबर माह में आई प्राकृतिक आपदा ने एक बार फिर से इस क्षेत्र को आर्थिक रूप से ज़बरदस्त नुकसान पहुंचाया और तक़रीबन 4-5 वर्ष पीछे धकेल दिया और अब फिर से कोरोना के बढ़ते मामलों ने स्थानीय निवासियों की चिन्ता को बढ़ा दिया है. लॉकडाउन के भय से लोगों पुनः परेशान होने लगे हैं. लोगों की आशंका है कि यदि एक बार फिर से लॉकडाउन लगता है तो राज्य को आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ेगा. लोगों के पास आजीविका और रोजगार का संकट भयानक रूप ले लेगा और कही ऐसी स्थिति न हो जाए कि भुखमरी से मौत का ग्राफ कोरोना से कहीं अधिक विकराल रूप धारण कर ले.


इस संबंध में अपनी चिंता ज़ाहिर करते हुए नैनीताल की रहने वाली धना देवी बताती हैं कि वह मोजे, ग्लब्ज और टोपी बुनकर इन्हें शाम को स्थानीय मालरोड़ फड़ में बेचकर रु.200 प्रतिदिन कमा लेती हैं. जिससे इनके परिवार का गुज़ारा चलता है. लेकिन पुनः लॉकडाउन लगता है तो उनकी कमर ही टूट जाएगी. वह बताती हैं कि इससे पूर्व के लॉकडाउन ने भी उनके परिवार को झकझोर दिया था. इसी फड़ से परिवार का लालन पालन का कार्य चलता है. परिवार में अन्य सदस्य बहुत ही कम पैसों पर प्राइवेट नौकरी करने पर मजबूर हैं. वह कहती है यदि यही बंद हो जायेगा तो वह अपने परिवार का लालन पालन कैसे करेगी? कोरोना के नियमों के पालन पर जोर देते हुए उन्होने सरकार व सभी लोगों से अपील की कि यदि हम सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन का दैनिक कार्यों को करें तो लॉक डाउन की समस्या का हल आसानी से निकाला जा सकता है. धना देवी कहती हैं कि वह स्वयं रोज़गार के साथ साथ अन्य लोगों को भी मास्क और सेनेटाइजर के लिए जागरूक करती रहती हैं. 


इस संबंध में सुन्दरखाल के ग्राम प्रधान पूरन सिंह बिष्ट बताते हैं कि कोरोना की इस लहर से पहले ही उनके ग्राम के प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना के दोनों टीके लगा दिये गये हैं. साथ ही ग्राम में बैठकों शिविरों के माध्यम से ग्राम वासियों को इसके रोकथाम व खतरे से अवगत किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यदि लॉकडाउन के कारण प्रवासी एक बार फिर से गांव लौटते हैं तो उनके क्वारंटाइन के लिए पिछले वर्ष से अच्छी व्यवस्था की गयी है. साथ ही उनके रोजगार के लिए ग्राम स्तर पर ही लघु उद्योग स्थापित किये जा रहे हैं. इसके अतिरिक्त खेती, बागवानी के साथ उन्हें जोड़कर रोजगार के इंतज़ाम मुहैय्या कराये जायेंगे. यदि लॉकडाउन लगा तो ग्राम वासियों द्वारा आपस में स्वयं एवं प्रवासियों हेतु राशन की पूर्ण व्यवस्था के इंतजाम किये गये हैं. इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा वर्तमान परिस्थितियों में अधिक से अधिक सहायता मिले, इसके प्रयास किये जा रहे हैं.


वहीं भीमताल के मुख्य विकास अधिकारी कमल मेहरा के अनुसार कोरोना के बढ़ रहे प्रभाव को देखते हुए सभी को सचेत रहने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि यदि दोबारा लॉकडाउन लगाने की स्थिति आती है तो युवाओं के रोजगार का संकट अचानक होगा. रोजगार विहीन पर आर्थिक चुनौती के साथ साथ मानसिक चुनौती का प्रहार भी देखने को मिलेगा. इसी चुनौती से निपटने के लिए सरकार द्वारा रोजगार नीतियों पर विशेष फोकस किया जा रहा है. सरकार द्वारा संसाधन आधारित रोजगार, लघु उद्योग और स्थानीय उत्पादों द्वारा आजीविका संवर्धन पर रूपरेखा बनायी जा रही है जो लॉकडाउन पर समुदाय व प्रवासियों के लिए रोजगार का सरल साधन बन सकता है.


बहरहाल कोरोना के नए खतरे को रोकने के लिए सरकार हर स्तर पर अपना कार्य कर रही है. लेकिन इसके साथ साथ हम सबका भी दायित्व बनता है कि इस महामारी को फिर से विपदा बनने से रोकें. सरकार द्वारा बनाये गये नियमों का पालन करके ही कोरोना की रोकथाम संभव है. यदि पर्वतीय क्षेत्रों के दो भयावक विषय 'रोजगार और स्वास्थ्य'पर गंभीरता विचार नहीं किया गया तो निश्चित रूप से कोरोना की पुनः मार बढ़ सकती है और राज्य में एक बार फिर से रोज़गार का संकट खड़ा हो सकता है. 



bina-bisht


बीना बिष्ट

हल्द्वानी, नैनीताल

उत्तराखंड

(चरखा फीचर)

सुरेश वाडेकर सहित कई हस्तियों को महाराष्ट्राची गिरीशिखरे अवार्ड

$
0
0

suresh-wadekar-awarded
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सुरेश वाडेकर, उषा मंगेशकर, डॉ मीरा बोरवणकर, रोहिणी हतंगिड़ी, तेजस्विनी सावंत, भीमराव पंचाले, अशोक पतकी, अनंत कुलकर्णी, आशा खाडिलकर सहित काफी हस्तियों को महाराष्ट्राची गिरीशिखरे अवार्ड से नवाजा। मुंबई में समाज के कई रचनात्मक व्यक्तियों को सम्मानित करने के लिए, महाराष्ट्राची गिरीशिखरे पुरस्कार का आयोजन 26 दिसंबर 2021 को महाराष्ट्र के डायमंड जुबली के अवसर पर पीपल स आर्ट सेंटर की ओर से रँगशारदा बांद्रा मुम्बई में आयोजित किया गया।   तमाम हस्तियों को अपने हाथों से ट्रॉफी देने के बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं यहाँ सभी पुरस्कृत हस्तियों को बधाई देता हूँ। यह सभी अपने अपने क्षेत्रों के दिग्गज लोग हैं। जिन्हें भी सम्मानित किया गया न सिर्फ महाराष्ट्र बल्कि पूरा देश आप सभी पर गर्व महसूस करता है। समाज के कुछ लोग ऐसे होते हैं जो दूसरों के लिए उदाहरण पेश करते हैं। ऐसे ही लोगों को यह सम्मान दिया गया है जो आइकॉन हैं। पुरस्कार से प्रोत्साहन मिलता है। इसलिए समाज मे अच्छा काम करने वालों का समय समय पर सम्मान किया जाना जरूरी होता है।  हम सब भारत माता की संतान हैं और अपने देश का नाम ऊंचा करने की दिशा में हम सबको कार्य करना चाहिए। पीपल स आर्ट सेंटर से जुड़े तमाम लोगों का मैं अभिनंदन करता हूँ।"  आपको बता दें कि 1 मई 1960 को कोंकण, पश्चिमी महाराष्ट्र, विदर्भ और मराठवाड़ा के एक बहुभाषी राज्य मराठी भाषी लोगों के रूप में महाराष्ट्र के गठन तक लगभग डेढ़ दशक तक महाराष्ट्र का एक बहुमुखी इतिहास रहा है। इस शानदार कार्यक्रम में शास्त्रीय और लोक कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए। अवार्ड गैलरी द्वारा विशेष रूप से डिजाइन की गई यह ट्रॉफी माननीय महाराष्ट्र के राज्यपाल, श्री भगत सिंह कोश्यारी के हाथों से प्रदान की गई। इस विशेष अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों की लगभग 40 प्रतिष्ठित हस्तियों को महाराष्ट्राची गिरिशिखरे अवार्ड प्रदान किया गया। 

दंगल टीवी के सीरियल "रक्षाबंधन"के कलाकारों से मिलने अमेरिका से आए फैंस

$
0
0

fans-meet-rakshabandhan-artist
मुंबई : दंगल टीवी के लोकप्रिय शो रक्षाबन्धन रसाल अपने भाई की ढाल का क्रेज फैन्स के बीच बढ़ता ही जा रहा है। यह सीरियल इंडिया के अलावा अमेरिका जैसे देशों में भी काफी पॉपुलर हो रहा है और "रक्षाबंधन"के सभी कलाकार उस वक्त हैरान और हद से ज्यादा एक्साइटेड हो गए जब उन से मिलने अमेरिका से उनके कई फैन्स आए। मुम्बई में इस सीरियल की शूटिंग देखने वे तमाम फैन्स सेट पर गए और आर्टिस्ट्स से मुलाकात की, उनके साथ तस्वीरें भी लीं तो यह यादगार लम्हा बन गया। आपको बता दें कि यह शो जल्द ही 150 एपिसोड्स भी पूरे करने जा रहा है। रक्षाबंधन में शिव का रोल कर रहे निशांत मल्कानी ने कहा कि हमें बहुत अच्छा लग रहा है कि अमेरिका में भी हमारा शो रक्षाबंधन उतना ही लोकप्रिय है जितना इंडिया में। यूएस से काफी फैन्स भी हमें सीरियल के सेट पर मिलने आए। यह हमारे लिए ग्रेट ऑनर की बात है। मैं बहुत सरप्राइज्ड था कि यूएस से हमारे फैंस हमें मिलने और हमारे शो की शूटिंग देखने आए हैं। मुझे उम्मीद है कि यह शो ऐसे ही सारी दुनिया मे पसन्द किया जाता रहे, इसकी पॉपुलैरिटी बढ़ती ही जाए। चकोरी का किरदार कर रही नायरा बनर्जी ने कहा कि मुझे ये जानकर बड़ी हैरत वाली खुशी हुई कि हमारा शो अमेरिका में भी उतना पॉपुलर है और वहां से फैन्स हमें मिलने सेट पर आए। उनके साथ एक छोटा बच्चा भी था जो बेहद क्यूट था वह हमारा सबसे प्यारा फैन था। निशांत और हमने सभी के साथ टाइम स्पेंड किया और तस्वीरें भी खिंचवाईं। रसाल का रोल कर रही वर्षा शर्मा ने कहा कि हमें बहुत फील गुड हो रहा है कि विदेश से लोग हमें मिलने, शूटिंग देखने आए हैं। रक्षाबंधन की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है। मैं बहुत खुश हूं और एक्साइटेड भी हूँ कि हमारा शो देश भर के साथ साथ पूरी दुनिया मे देखा और सराहा जा रहा है। कनक का रोल कर रही वैशाली ठक्कर ने कहा कि मैं सभी फैन्स को दिल से शुक्रिया कहना चाहूंगी। रक्षाबंधन शो अब तो लोग इंटरनेशनली भी देख रहे हैं। अमेरिका से हमारे फैंस हमारे सेट पर मिलने आए हैं, हमारे लिए इससे ज्यादा खुशी की बात क्या हो सकती है। मैं हद से ज्यादा खुश और एक्साइटेड हूँ। हमारा शो काफी इंटरेस्टिंग है और आगे और भी ट्विस्ट टर्न आने वाले हैं जो फैंस के लिए रोचक होंगे। समर का रोल कर रहे फरमान हैदर भी अमेरिका से आए फैन्स से मिलकर काफी खुश और उत्साहित नजर आए। वहीं पूर्णिमा का किरदार निभा रही प्राची पाठक ने भी तमाम फैंस को  थैंक्यू कहा कि वह शो रक्षाबंधन को इतना पसंद कर रहे हैं।

पर्यावरण संरक्षण औऱ पक्षी बचाओ की खास प्रदर्शनी में शामिल हुए मिलिंद गुणाजी

$
0
0

milind-gunaji
मुंबई : एक एक्टर, एक राइटर और एक होस्ट होने के साथ साथ मिलिंद गुणाजी एक उम्दा फोटोग्राफर भी हैं, इस बात का जिक्र उन्होंने बहुत बार किया है। मिलिंद के पास उनके द्वारा निकाले गए 2 से 3 हजार अद्भुत चिड़ियों के फोटोज का कलेक्शन हैं। जिसकी प्रदर्शनी शायद बहुत ही जल्द मिलिंद करे।  हाल ही में सिंधुदुर्ग में बेटे की शादी और मुम्बई में ग्रैंड रिसेप्शन के बाद मिलिंद वापस अपने काम पर लौट आये हैं । लेकिन इस बार उनका ये काम उनका जुनून हैं।  जी हाँ पर्यावरण संरक्षण और पक्षी बचाओ जैसे नेक कॉज से मिलिंद हमेशा जुड़े रहते हैं। और जहाँ क्यूरेटेड 100 पक्षियों की खूबसूरत फोटोग्राफी की प्रदर्शनी वो भी एक सामाजिक संदेश के साथ हो तो मिलिंद जरूर वहाँ पहुँचते हैं । तभी तो मुकेश पारपियानी-क्यूरेटेड 100 चुनिंदा फ़ोटोग्राफ़रों द्वारा के खजाने से रखी फोटो प्रदर्शनी ‘ बर्ड्स एज़ मैसेंजर ऑफ़ पीस ‘ के इस खास प्रदर्शनी में मिलिंद गुणाजी ने भाग लिया। मिलिंद कहते हैं कि "मुझे बचपन से ही फोटोग्राफी का शौक रहा हैं। मेरे पिताजी ने मुझे बचपन मे ही तीन ब्लैक एंड वाइट कैमरा दिया था। उनका कहना था कि मेरी फ्रेमिंग बहुत कमाल की हैं। जब मैं महाराष्ट्र के खूबसूरत किलों और पर्यटक स्थानों पर ट्रेकिंग के लिए जाता था तब मैंने बहुत तस्वीरें कैप्चर की । एक बार मैं अपने शो भटकान्ति के शूट के लिए अलीबाग के कोलाबा किले के खोज के दौरान बाल बाल बचा, तब हाई टाइड के चलते मै लगभग डूबते डूबते बचा जो मेरी जिंदगी का बहुत डरावना पल था । "  आपको बता दे कि मिलिंद गुणाजी अनीस बज्मी के निर्देशन में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के साथ भूल भुलैया 2', राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा अभिनीत 'हिट', ब्रूस ली के हमशक्ल और अली फजल के साथ 'विंग्स ऑफ गोल्ड' ,अजय देवगन के साथ एक फ़िल्म कर रहे हैं जिसकी घोषणा जल्द ही होगी और एक शीर्ष बॉलीवुड अभिनेता के साथ एक वेब सीरीज कर रहे हैं । इसके साथ साथ वे महाराष्ट्र सरकार के वन और वन्यजीव के ब्रांड एंबेसडर भी हैं। मिलिंद महाराष्ट्र  टूरिज्म के कमिटी मेंबर में हैं जहाँ वो पर्यटन और फोर्ट (किला) के विकास में भी अद्भुत भूमिका निभाते हैं ।

समतामूलक समाज की आवश्यकता : राजेन्द्र पाल गौतम

$
0
0

equality-needed-in-socity
नई दिल्ली। दिल्ली पिछड़ा वर्ग आयोग दिल्ली सरकार के चेयरमैन जगदीश यादव की अध्यक्षता में समता मूलक समाज की स्थापना में समर्पित दिल्ली सरकार के समाज कल्याण एवं संस्कृति मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को अंतर्राष्ट्रीय लार्ड बुद्धा इंडिया पीस एवं टूरिज्म मित्र पुरूस्कार मिलने पर स्वागत समारोह और विचार गोष्ठी का आयोजन दिल्ली के कंस्टीटूशन क्लब में किया गया। मौके पर अंतर्राष्ट्रीय लार्ड बुद्धा इंडिया पीस एवं टूरिज्म मित्र पुरूस्कार विजेता राजेंद्र पाल गौतम का स्वागत दिल्ली पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमैन जगदीश यादव,सदस्य कमल किशोर ने पुष्प गुच्छ भेंट कर शाल व शक्ति का प्रतीक गदा रूपी स्मृति चिन्ह देकर किया।  इस मौके पर दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने अपने आतिथ्य संबोधन में कहा कि डॉ. बीआर अंबेडकर समेत समाज के चिंतक सभी पुण्य आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कहा कि जब तक जाति रहेगी तब तक समाज में उत्पीड़न रहेगा। हमने संकल्प किया है कि भारत में समतामूलक समाज की स्थापना करनी है। जब तक देश के अंदर मैत्री व भाईचारे पर आधारित समाज की स्थापना नहीं होगी, तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा। राजेन्द्र पाल गौतम को ये पुरस्कार पिछडो के लिए लड़ाई लड़ने उन्हें सम्मान और अवसर दिलाने के लिए काम करने के चलते मिला है।  गौतम ने कहा कि दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री बनने के बाद वह जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना जैसी विभिन्न योजनाओं के सूत्रधार रहे हैं। इस योजना के तहत एससी / एसटी / ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के बच्चों की निजी कोचिंग फीस दिल्ली सरकार देती है। इस मौके पर दिल्ली पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमैन जगदीश यादव ने कहा कि हम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समाज के प्रत्येक वर्ग तक सरकार की योजनाओं का लाभ मिले उस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। हमारा उद्देश्य समाज के पिछड़े और वंचितों को न्याय दिलाना है।  इस अवसर पर नई दिल्ली जिला के दिल्ली पिछड़ा वर्ग आयोग के डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर और आयोजन समिति के सदस्य कमल किशोर ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे लिए गर्व का विषय है जो हम समता मूलक समाज की स्थापना के लिए दिल्ली पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमैन श्री जगदीश यादव मार्गदर्शन में काम कर रहे हैं।  आज हमारा गौरव एक बार फिर बढ़ा है जो हम आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के समाज कल्याण एवं संस्कृति मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को अंतर्राष्ट्रीय लार्ड बुद्धा इंडिया पीस एवं टूरिज्म मित्र पुरूस्कार मिलने पर स्वागत करने के लिए उपस्थित हैं,हमको आज इनके विचार भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे ऐसा हम सभी सभी का मानना है।  इस सम्मान समारोह में निगम पार्षद रामचंद्र,ब्रह्म प्रकाश,जय किशन ठाकुर,नरेंद्र राणा,एडवोकेट दीपक पांचाल,सुभाष कश्यप,प्रमोद कुमार,विकास कुमार,दीपेंद्र यादव,नरेश सैनी समेत कला,साहित्य,पत्रकारिता जगत के प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे।  

Viewing all 81801 articles
Browse latest View live


Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>