Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 81465 articles
Browse latest View live

फतेहपुर : महाशिवरात्रि पर शहंशाह आब्दी ने किया मंदिर के मुख्य द्वार का लोकार्पण

$
0
0

  • सीजेए के प्रदेश अध्यक्ष श्री आब्दी ने मंदिर निर्माण में किया था आर्थिक सहयोग
  • इस दौरान प्रशासन एवं मीडिया का मेला कमेटी ने किया सम्मान
  • महाशिवरात्रि पर लगा मेला जिसमें दूर दराज के लोग हुए उपस्थित 

Shivratri-fatehpur
फतेहपुर (रजनीश के झा)। साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी ने ऐरायां ब्लॉक के इजूरा खुर्द गांव में नवनिर्मित मंदिर के मुख्य द्वार का शुभारंभ एवं लोकार्पण कर मिली-जुली संस्कृति एवं भाईचारा का उदाहरण पेश किया। इसके पहले उन्होंने मंदिर के निर्माण में दिव्यांश प्रताप सिंह के साथ आर्थिक मदद भी की। यह मंदिर उस मूर्ति के साथ स्थापित है जो खेत जोतते समय कुछ वर्ष पहले मिली थी। इस दौरान मेला और नौटंकी के कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। इस बीच पुलिस प्रशासन एवं मीडिया से जुड़े लोगों को मेला कमेटी द्वारा शाल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इस मेले में क्षेत्र के कई गांवों के लोगों ने उपस्थिति दर्ज की। बताते चलें कि विकास खंड ऐरायां की ग्राम पंचायत इजूरा खुर्द में महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर श्री पंच मुखी महादेव जी के अवतरण दिवस पर मेले का शुभारंभ हुआ। मंदिर के मुख्य द्वार का उद्घाटन साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी ने किया। मेला कमेटी द्वारा फतेहपुर के वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद यासीन वारसी, थानाध्यक्ष सुल्तानपुर घोष राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी, साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान, प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी, राज्य सलाहकार समिति के चेयरमैन ठाकुर अम्बरीष सिंह, प्रयागराज मण्डल चेयरमैन सलाहकार समिति इसरार अहमद मुमताज, उत्तराखंड प्रभारी पारुल सिंह, जिला अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह, जिला उपाध्यक्ष कर्म मोहम्मद एवं सोनू वर्मा, जिला महासचिव शारिब क़मर अज़मी, जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता प्रदीप कुमार, जिला सचिव धीर सिंह यादव, खागा तहसील उपाध्यक्ष महेश चौधरी, खागा तहसील कोषाध्यक्ष ताज आब्दी, फतेहपुर शहर कार्यकारिणी सदस्य पंकज सक्सेना, ऐरायां ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद अब्बास, ऐरायां ब्लॉक महासचिव मेराज अहमद, ऐरायां ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्य जैगम हुसैन, भिटौरा ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्य राहुल यादव के साथ ही वरिष्ठ उप निरीक्षक जयप्रकाश सिंह, निरीक्षक आनंद वर्मा, आरक्षी रणवीर सिंह पटेल, आरक्षी इंद्रवीर कुमार, वरिष्ठ पत्रकार एवं मशहूर शायर शिवशरण बंधु, पत्रकार राजन तिवारी, गुलाब सिंह, एपी सिंह, सुमित कुमार, मुन्ना यादव का माल्यार्पण, प्रतीक चिन्ह एवं शाल भेंट कर कर सम्मानित किया गया।


सम्मान समारोह मेला कमेटी अध्यक्ष ठाकुर दिव्यांश प्रताप सिंह, भारतीय किसान यूनियन टिकैत के ब्लाक उपाध्यक्ष ठाकुर उग्रसेन सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान आयोजकों एवं आए अतिथियों ने संदेश देते हुए कहा कि जो लोग हिन्दू - मुस्लिम के बीच नफरत के बीज बोते हैं और आपस में एक मानव को दूसरे मानव से लड़वाने का कार्य करते हुए गंगा-जमुनी तहजीब को बदनाम करते हैं उनको इजूरा खुर्द जैसे गांव से सीख लेनी चाहिए। इतना ही नहीं मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए साधु संत के साथ मुस्लिम समाज ने भी लोकार्पण के बाद प्रसाद ग्रहण किया।बताते चलें की आज से तीन वर्ष पूर्व इसी गांव में श्री महादेव जी की मूर्ति एक आलू के खेत से प्रकट हुई थी जिसको देखने के लिए हजारों की भीड़ जमा हो गई थी तब 18 अक्टूबर 2022 दिन मंगलवार वह दिन था जब श्री महादेव जी की मूर्ति इसी गांव में आलू के खेत से प्रकट हुई थी। तब से आज तक यहां भव्य मेला लगता है। सारा दिन लोगों ने मूर्ति दर्शन किया और रात को नौटंकी का आनंद लिया। हजारों की भीड़ एकत्र हो कर मेले का आनंद लेती रही। इस मौके पर मेला कमेटी के अध्यक्ष के साथ-साथ कमेटी से जुड़े उग्रसेन सिंह, प्रधान पति मनोज कैथल, भाकियू टिकैत के नेता ओम प्रकाश यादव, दुर्गेश सिंह, मैकू लाल, जोगेंद्र कुमार, अरविंद यादव, सुरेश वर्मा, मुन्नू सिंह, शन्नो महाराज, नरेंद्र यादव, रामबली पासवान आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।


पटना : 11 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में जन सुराज की बड़ी रैली

$
0
0

  • PK ने जन सुराज होली मिलन समारोह में 2025 बिहार की बदहाली का अंतिम होली और रमज़ान का संकल्प लिया

Prashant-kishore-jan-suraj
पटना (रजनीश के झा) । जन सुराज पार्टी द्वारा पटना के LCT घाट स्थित बिहार सत्याग्रह आश्रम में होली मिलन समारोह मनाया गया।  इस कार्यक्रम में जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कार्यकर्ताओं से संवाद किया और संगठन को मजबूत बनाने का दिशा निर्देश भी दिया। इस दौरान प्रशांत किशोर ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि 11 अप्रैल को बिहार बदलाव के लिए गांधी मैदान में एक बड़ी रैली की जाएगी।  उन्होंने कहा कि जब हम अनशन पर बैठे थे तो यह मामला भी शुरू गांधी मैदान से हुआ था और फैसला भी अब गांधी मैदान से ही होगा। इसलिए यह रैली फैसला करने वाली रैली होगी। ये बिहार की बदहाली की अंतिम होली होनी चाहिए इसके बाद बिहार बदहाल नहीं रहेगा। 


PM मोदी पर प्रशांत किशोर का तंज, बोले - मुख्यमंत्री को लाडला बोलकर भाजपा ने 7 नए मंत्री बनवा दिए, नीतीश चचा को सिर्फ अपने कुर्सी की चिंता

प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा  कि बिहार को 100 करोड़ का मखाना बोर्ड देकर ये वाहवाही लूट रहें हैं। जबकि मोदी जी 1 लाख करोड़ का बुलेट ट्रेन गुजरात में लगा रहें है। मोदी जी ने नीतीश चचा को खाली लाडला क्या कह दिया भाजपाइयों ने मंत्रिमंडल में अपने 7 मंत्री बना दिए। सरकार के अभी बस 6 –7 महीने बचे हैं और भाजपाई चाह रहें वे जितना लूट सकते हैं लूट ले।


नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर PK का करारा जवाब, बोले - जदयू का एक भी सीट नहीं आना चाहिए, वरना नीतीश कुमार कहीं न कहीं लटक जाएंगे

आगे प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर मोदी जी कह दे कि अगले मुख्यमंत्री भी नीतीश कुमार ही रहेंगे तो नीतीश जी पूरा बिहार बेच देंगे और कहेंगे कि हमको कोई दिक्कत नहीं बस कुर्सी पर बैठा दो। इसलिए इस बार सभी लोग संकल्प लीजिए कि जेडीयू की जितनी भी सीट है उसपर जेडीयू का खाता नहीं खुलना चाहिए। अगर गलती से चचा को एक भी सीट आ गई तो चाचा कहीं न कहीं लटक ही जाएंगे।

पटना : होली पर अक्षरा सिंह का धमाका, विशाल आदित्य सिंह के साथ गाने "जोगीरा सा रा रा"ने मचाई धूम

$
0
0

Akshara-singh
पटना (रजनीश के झा)। भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में होली की धूम शुरू हो गई है, और इसी कड़ी में अभिनेत्री एवं सिंगर अक्षरा सिंह का नया होली स्पेशल गाना "जोगीरा सा रा रा"रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है। इस गाने में पहली बार भारतीय टीवी इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता विशाल आदित्य सिंह और अक्षरा सिंह की जोड़ी दिख रही है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। गाने को अक्षरा सिंह ने सुगम सिंह के साथ गाया है और इसे बॉलीवुड स्टाइल में फिल्माया गया है। गाने में होली के रंग, मस्ती और धमाल साफ झलक रहा है, वहीं विशाल और अक्षरा की केमिस्ट्री भी फैंस को खूब लुभा रही है। रिलीज होते ही यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है।


गाने के बोल छोटू यादव ने लिखे हैं और इसका संगीत लक्ष्मीकांत एल.के ने तैयार किया है। गाने के निर्देशक मोहित यादव हैं, जबकि छायांकन (DOP) अमित मिश्रा ने किया है। कोरियोग्राफी की जिम्मेदारी भी मोहित यादव ने निभाई है, वहीं संपादन का कार्य अमित मिश्रा ने किया है। इस गाने के प्रोडक्शन का जिम्मा पंकज सोनी ने उठाया है और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। गाने की रिलीज पर अक्षरा सिंह ने कहा, "कहते हैं, एक बिहारी सब पर भारी! जब सारे बिहारी साथ हों तो धमाल तय है। यही जोश और मस्ती आपको इस गाने में देखने को मिलेगा।"उन्होंने अपने फैंस से इस गाने को ज्यादा से ज्यादा प्यार देने की अपील भी की। वहीं, पहली बार भोजपुरी गाने में नजर आ रहे विशाल आदित्य सिंह ने कहा, "भोजपुरी सिनेमा और म्यूजिक का क्रेज हर दिन बढ़ रहा है। अक्षरा सिंह के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा, और मुझे खुशी है कि दर्शक इस गाने को पसंद कर रहे हैं।"होली के रंग में डूबे इस गाने को दर्शक लगातार सराह रहे हैं। अगर आपने अभी तक "जोगीरा सा रा रा"नहीं सुना, तो इसे अक्षरा सिंह के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं और होली की मस्ती में डूब सकते हैं।

गुरुग्राम में होने जा रहा है विश्व शांति और आध्यात्म का महासंगम, देश के बड़े संतों का लगेगा जमावड़ा

$
0
0

Gurugram-sant-samagam
गुरुग्राम (रजनीश के झा)। प्रयागराज महाकुंभ के समापन के बाद अब आध्यात्म और शांति की अगली बड़ी लहर हरियाणा के गुरुग्राम की ओर बढ़ रही है। 2 मार्च 2025 को गुरुग्राम के सेक्टर 39 में भारत का पहला ‘वर्ल्ड पीस सेंटर’ खुलने जा रहा है, जो आध्यात्म और शांति का सबसे बड़ा केंद्र बनने वाला है। यह केंद्र न केवल भारत की आध्यात्मिक विरासत को प्रदर्शित करेगा, बल्कि विश्व शांति के संदेश को भी आगे बढ़ाएगा। इस ऐतिहासिक आयोजन में योग गुरु बाबा रामदेव, आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर, प्रसिद्ध कथावाचक मोरारी बापू और जैनाचार्य लोकेश मुनि जैसे देश के शीर्ष संत एक ही मंच पर नजर आएंगे। इसके साथ ही पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे।


इस भव्य आयोजन में युवाओं के व्यक्तित्व विकास और नैतिक शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। साथ ही, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह केंद्र योग, ध्यान और भारतीय संस्कृति को विश्व स्तर पर प्रमोट करने की पहल करेगा। इस केंद्र में संयुक्त राष्ट्र (UN) और विश्व धर्म संसद के साथ सहयोग से जैन जीवनशैली और अध्यात्म पर शोध और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह सभी कार्यक्रम आचार्य लोकेश मुनि के मार्गदर्शन में होंगे, जो वर्षों से शांति, अहिंसा और सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रहे हैं। राजस्थान के पचपदरा निवासी आचार्य लोकेश मुनि इस पहल के मुख्य प्रेरणास्त्रोत हैं। उन्होंने शांति और अहिंसा के संदेश को दुनिया भर में फैलाने के लिए कई पहल की हैं। यह केंद्र उनके इसी संकल्प का परिणाम है। अगर आप भी इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो 2 मार्च 2025, सुबह 10 बजे, सेक्टर 39, गुरुग्राम में होने वाले इस भव्य उद्घाटन समारोह में जरूर पहुंचे। यह सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि भारत को विश्व शांति और अध्यात्म का केंद्र बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम होगा!

पटना : धूमधाम से निकली संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती शोभायात्रा

$
0
0

  • बसपा नेताओं ने किया श्रद्धा-सुमन अर्पित

Ravidas-jayanti-patna
पटना, 27 फरवरी (रजनीश के झा) : पटना में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) द्वारा संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सुबह 11 बजे महाराजा कामेश्वर कॉम्प्लेक्स, बुद्धा पार्क के सामने, फ्रेजर रोड से गाजे-बाजे और हाथी - घोड़े के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ताओं और श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शोभायात्रा के उपरांत दोपहर 3 बजे रवींद्र भवन, वीरचंद पटेल मार्ग, पटना में भव्य जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसपा के राज्यसभा सांसद एवं केंद्रीय प्रदेश प्रभारी ई। रामजी गौतम रहे। वहीं, विशिष्ट अतिथियों के रूप में एन पी अहिरवार (केंद्रीय प्रदेश प्रभारी), सुरेश राव (केंद्रीय प्रदेश प्रभारी), अनिल कुमार (प्रदेश प्रभारी) और शंकर महतो (प्रदेश अध्यक्ष) शामिल हुए। इस अवसर पर बसपा के राज्यसभा सांसद एवं केंद्रीय प्रदेश प्रभारी ई। रामजी गौतम ने उन्हें याद करते हुए कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती पर उत्साह बड़ी अंगडाई है और एक संदेशा है कि आने वाले समय में बसपा बहुत ताकत के साथ उभर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी आने वाले चुनाव की तैयारी जोर शोर से कर रही है। उन्होंने कहा कि हम किसी की आस्था और कुंभ का विरोध नहीं करते। लेकिन हमारा मानना है कि शिक्षा का भी कुंभ होना चाहिए। देश शिक्षा और तकनीक दे दम पर आगे बढ़ेगा। जब हमारी सरकार आएगी तो शिक्षा का भी महाकुंभ करेंगे।  


बसपा प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती समारोह में समस्त बिहार से बहुजन समाज के लोग शामिल हुए। इस दौरान हमने संकल्प लिया कि हम सभी संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की शिक्षा और उनके बताए मार्ग पर चलेंगे। उनके सपनों का भारत बनायेंगे। वे ज्ञानवान लोगों को सम्मान योग्य समझते थे। हम सभी बहुजन समाज के लोग साक्षर हों। इसका भी संकल्प लिया। अनिल कुमार ने बसपा की लोकप्रियता पर कहा कि बसपा के प्रति लोगों में उत्साह देखकर सरकार भी घबरायी हुई है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता  है कि यह कार्यक्रम पहले मिलर हाई स्कूल होना तय हुआ था, लेकिन एन वक्त पर सरकार ने इसे कैंसिल करा दिया। बावजूद हमने कम समय और जगह में एक सफल आयोजन किया है, जो इस बात को स्थापित करती है कि बिहार में बसपा की आंधी है, जो आने वाले दिनों में तूफ़ान बनने वाली है। उन्होंने कहा कि लोक सभा में बाबा साहब पर सत्ता वालों को आपत्ति हो रही है। जय भीम से जिसको एलर्जी है, उन्हें भारत छोड़ना होगा। हम आने वाले विधान सभा में 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि दलितों पर राजनीति करने वाले बहुत है। लेकिन उनकी उत्थान की बात करने वाला कोई नहीं है। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी पर भी हमला बोला और कहा कि जब उन्हें मौका मिला, तब कभी भी उन्होंने समाज के लिए कोई काम नहीं किया। बसपा ने उन्हें बेनकाब कर दिया है। अब उनकी दाल गलने वाली नहीं है। इसके अलावा उपस्थित सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संत रविदास जी के विचारों और शिक्षाओं को आत्मसात करने की बात कही। उन्होंने कहा कि संत रविदास जी का जीवन समरसता, समानता और सामाजिक न्याय का प्रतीक है, जिससे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। इस समारोह में पिंटू यादव, सुनेश कुमार, लालजी राम, शिवबहादुर पटेल, संजय मंडल, जे पी यादव, सुरदर्शन यादव, शुभाष गौतम, अभिमन्यु सिंह कुशवाहा, ओमप्रकाश पांडेय, राजा खान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बसपा नेताओं ने संत रविदास जी के विचारों को आगे बढ़ाने और समाज में भाईचारे और समरसता कायम रखने का संकल्प लिया। जयंती समारोह को सफल बनाने में कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही, जिससे पूरा कार्यक्रम श्रद्धा और भव्यता के साथ संपन्न हुआ।

मधुबनी : कमला नदी तट से निकला भगवान राम सीता का डोला

$
0
0

Ram-janki-dola-madhubani
जयनगर/मधुबनी (सुमित राउत)। जिले के जयनगर अवस्तिथ पवित्र कमला नदी के पावन तट पर से भगवान राम सीता का डोला नेपाल के जनकपुर के संत सुखराम शरण जी के नेतृत्व में नगर परिक्रमा कर साधु संतों के साथ रामपुर में रात्रि विश्राम कर सुबह कलना के लिए प्रस्थान करेंगे। आज यह डोला कमला नदी से निकलकर पटना गद्दी रोड इस्तिथ डॉ. सुनील राउत के निज आवास राउत निवास में दर्शन हेतु हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रुकी। इस मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र दर्शन किया।


इस मौके पर जानकारी देते हुए संत सुखराम शरण ने देते हुए बताया मिथिलांचल की 84 कोसी परिक्रमा आज से पवित्र कमला नदी तट पर से फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि धनिष्ठा नक्षत्र सोमवती अमावस्या के पंचक काल पर भगवान का डोला निकलता है। नगर परिक्रमा कर कलना में जाता है, जहां नेपाल सहित पूरे मिथिलांचल से भगवान के डोले आते हैं। मिथिलांचल 84 कोसी परिक्रमा 15 दिन चलता हैं। फागुन के पूर्णमासी को गृह परिक्रमा कर जनकपुर में इसका समापन होता है। मिथिलांचल में भगवान राम और सीता का डोला विश्व प्रसिद्ध है। इस परिक्रमा का इतिहास त्रेतायुग से जुड़ा हुआ है। जब प्रभु श्रीराम अपने अनुज लक्ष्मण व गुरु विश्वामित्र के साथ मिथिला के तत्कालीन राजा जनक के द्वारा आयोजित धनुष यज्ञ में भाग लेने के लिए मिथिलाधाम पधारे थे। राजा जनक के दरबार में पहुंचने से पहले प्रभु श्रीराम ने अनुज व गुरु के साथ नगर दर्शन किया था। प्रभु ने नगर दर्शन के दौरान जहां-जहां विश्राम किया, परिक्रमा के दौरान उन सभी स्थानों पर श्रद्धालु पहुंचते हैं। यह पूरी यात्रा 84 कोस की होती है। परिक्रमा में भारत-नेपाल के संत, साधु व श्रद्धालु भाग लेते हैं। मौके पर सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

विशेष : भारत में फरवरी से ही बढ़ी गर्मी, पश्चिमी तट पर हीटवेव का असर

$
0
0

heat-wave-india
साल की शुरुआत में ही भारत में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। खासकर पश्चिमी तट के महाराष्ट्र और गोवा के कुछ इलाकों में तापमान तेजी से बढ़ा है। मुंबई में 25 और 26 फरवरी को हीटवेव की चेतावनी दी गई थी। 26 फरवरी को मुंबई का तापमान 38.7°C तक पहुंच गया, जो सामान्य से 5.9°C ज्यादा था। महाराष्ट्र और गोवा के कई तटीय इलाकों में भी लू जैसी स्थिति बनी हुई है। यहां पारा 37°C के पार चला गया है। इसी तरह, कर्नाटक और गुजरात के तटीय इलाकों में भी गर्मी और उमस बनी हुई है। वहां भी तापमान 35°C से 37°C के बीच दर्ज किया गया।


गर्म हवाओं की वजह से बढ़ी हीटवेव

आमतौर पर हीटवेव मार्च से जून के बीच आती है, लेकिन इस बार फरवरी से ही असर दिख रहा है। भारत में तटीय इलाकों में हीटवेव तब मानी जाती है जब तापमान सामान्य से 4.5°C या उससे ज्यादा बढ़ जाए और अधिकतम तापमान 37°C से ऊपर हो।


किन शहरों में कितना रहा तापमान?

राज्यस्थान26 फरवरी का अधिकतम तापमान (°C)25 फरवरी का अधिकतम तापमान (°C)

महाराष्ट्रमुंबई (सांताक्रूज)38.538.7

रत्नागिरी37.237

दहानू38.238.1

गोवापणजी37.636.5

कर्नाटककारवार38.437.6

होन्नावर38.235.9

मंगलौर3736.9

गुजरातपोरबंदर36.636.5

महुवा3736.4

सूरत38.437.8


गर्मी क्यों बढ़ रही है?

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बार ठंड के मौसम में बारिश बहुत कम हुई, जिससे तापमान ज्यादा बढ़ रहा है। स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पलावत के मुताबिक, "इस बार देश में सर्दी काफी सूखी रही है। मध्य प्रदेश के ऊपर एक एंटी-साइक्लोन बना हुआ था, जिसने पश्चिमी तट की तरफ गर्म हवाएं भेजीं। इन हवाओं की वजह से समुद्र की ठंडी हवा देर से आई, जिससे तापमान तेजी से बढ़ा। तटीय इलाकों में नमी ज्यादा होने से गर्मी और असहनीय हो गई।"


जलवायु परिवर्तन का असर

डॉ. अक्षय देवरस, जो ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ रीडिंग में मौसम विज्ञान के शोधकर्ता हैं, उन्होंने बताया कि अमेरिका की क्लाइमेट एजेंसी ‘क्लाइमेट सेंट्रल’ के मुताबिक, पणजी में 25-27 फरवरी के बीच तापमान में कम से कम 5 गुना बढ़ोतरी मानव-जनित जलवायु परिवर्तन की वजह से हुई। मुंबई में भी तापमान 3 गुना ज्यादा बढ़ा, जो सीधे तौर पर ग्लोबल वॉर्मिंग का असर है।


हीटवेव के कारण बढ़ रहा है खतरा

हीटवेव सेहत के लिए बहुत खतरनाक हो सकती है। 2000 से 2019 के बीच भारत में हीटवेव से मौतों की संख्या 62% तक बढ़ गई है।


हीटवेव दो तरह की होती हैं—

शुष्क हीटवेव (Dry Heatwave): जब तापमान बढ़ जाता है लेकिन नमी कम रहती है।

आर्द्र हीटवेव (Humid Heatwave): जब गर्मी के साथ उमस भी होती है, जिससे शरीर पसीने के जरिए खुद को ठंडा नहीं कर पाता।

वेट-बल्ब तापमान (Wet Bulb Temperature) 35°C के करीब पहुंचने पर शरीर के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है। अगर वातावरण का तापमान 40°C से ऊपर चला जाए और नमी ज्यादा हो, तो शरीर पसीना नहीं छोड़ पाता और गर्मी अंदर बनी रहती है, जिससे हीट स्ट्रोक जैसी स्थितियां पैदा हो सकती हैं।


क्या कहना है विशेषज्ञों का?

महेश पलावत का कहना है, : "भारत में गर्मी का मौसम अब लंबा हो गया है और सर्दी छोटी होती जा रही है। बारिश का पैटर्न भी अनियमित हो गया है, जिससे पूरे देश में तापमान प्रभावित हो रहा है। जब तक ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन को कम नहीं किया जाता, हीटवेव की घटनाएं और बढ़ती जाएंगी।"


बारिश की कमी से और बिगड़े हालात

राज्य1 जनवरी – 26 फरवरी 2025 तक हुई बारिश (मिमी)सामान्य बारिश (मिमी)कमी (%)

गुजरात01.0-100%

गोवा01.6-100%

महाराष्ट्र07.6-99%

कर्नाटक0.94.6-80%

केरल7.219.7-64%

बारिश की इतनी कमी ने गर्मी को और बढ़ा दिया है।


आने वाले दिनों में क्या होगा?

आईएमडी के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक गर्मी और उमस बनी रहेगी, भले ही हीटवेव थोड़ी कम हो जाए। अगर हालात ऐसे ही रहे, तो 2025 भारत के सबसे गर्म सालों में शामिल हो सकता है।

आलेख : काल के गाल में समाते मासूम, उचित नहीं सुप्रीम कोर्ट की अवहेलना

$
0
0

राजथान सहित कई राज्यों के गांवों में हर साल अनेक मासूम बच्चे अनजाने में खुले बोरवेल में गिर कर अपनी जान गवां देते हैं। ऐसे हादसों को टालने के लिए सुप्रीम कोर्ट करीब दो दशक पहले से ही गाइडलाइन जारी कर चुका है पर आज भी उसकी क्रियान्विति नहीं हो रही।

पिछले कुछ वर्षों से देश के विभिन राज्यों की तरह राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में भी एक त्रासदी कहर ढा रही है। देश के सबसे बड़े प्रदेश के अनेक गांवों में खुले बोरवेल मासूमों के लिए काल का गाल बन गए हैं। फरवरी के अंतिम सप्ताह में हाड़ौती के झालावाड़ के पाडला गांव में पाँच साल का प्रह्लाद खेलते-खेलते खेत में खुदे डेढ़ सौ फीट गहरे बोरवेल में जा गिरा और काल के गाल में समा गया। पिछले साल दिसम्बर में कोटपूतली में बोरवेल में गिरी तीन साल की मासूम चेतना 220 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी बचाई नहीं जा सकी। यह घटना पूरे राजस्थान और देश को झकझोरने वाली थी। जुलाई 2006 में हरियाणा के कुरुक्षेत्र के हल्देहड़ी के प्रिंस का मामला देशभर में चर्चा का विषय बना था। इसके बावजूद बोरवेल के गड्ढों में गिरने का सिलसिला थम नहीं रहा। राजस्थान समेत अन्य राज्यों में बार-बार ऐसे हादसे होते हैं और उनमें लाखों रुपये रेस्क्यू ऑपरेशन में खर्च हो जाते हैं। इन रेस्क्यू ऑपरेशन में स्थानीय पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ के साथ एनडीआरएफ यानी केंद्र,राज्य सरकारों की आपदा राहत की रेस्क्यू टीमें जुटती हैं। हरसंभव संसाधन झोंक दिए जाते हैं, फिर भी सफलता की गारंटी नहीं होती है।  राजस्थान में पिछले कुछ सालों में ही कई हादसे हो चुके हैं।


जालोर जिले के लाछड़ी गांव में 6 मई 2021 को अनिल देवासी खेत में बने बोरवेल में जा गिरा। दौसा के बांदीकुई में 15 सिंतबर 2022 को दो साल की अंकिता 200 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई। जयपुर के जोबनेर के भोजपुरा गांव में 20 मई 2023 को ननिहाल आया नौ साल का लक्की 200 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था। अलवर के कनवाडा गांव में 25 मई 24 को पाँच वर्षीय गोलू खेत के बोरवले में करीब 20-25 फीट गहराई में फंस गया था। बांदीकुई के ही गांव जोधपुरिया में 18 सितंबर 24 को ढाई साल की मासूम नीरू गुर्जर गिर कर 30 फीट गहराई पर अटक गई थी। बाड़मेर के गुड़ामालानी में 20 नवंबर 24 को चार साल का मासूम खेलते खेलते हुए डेढ़ सौ फीट गहरे बोरवेल में गिरा और करीब 100 फीट की गहराई पर अटक कर मौत के मुँह समा गया।  दौसा के कालीखाड़ गांव में 9 दिसंबर 24 को 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरे वर्षीय बच्चे आर्यन को 55 घंटे से अधिक लंबे ऑपरेशन के बाद भी नहीं बचाया जा सका। निरंतर होते ऐसे दर्दनाक हादसों को लेकर गंभीर सवाल यही है कि मासूम बच्चों की कब्रगाह बनते इन बोरवेल हादसों के प्रति सरकार, प्रशासन और समाज कब चेतेगा ? एनडीआरएफ की रिपोर्ट के मुताबिक बोरवेल में गिरे बच्चों को बचाने में करीब सत्तर फीसद बचाव अभियान नाकाम रहे। ग्रामीण क्षेत्र किसान पानी के लिए अस्सी फीसदी से भी ज्यादा बोरवेल पर ही निर्भर हैं, पर खेतों में बोरवेल खोदने वाले किसान पानी खत्म होने पर पाइप और पंप तो निकाल लेते हैं लेकिन गड्ढे को भरने या ढकने के खर्च से बचने के लिए इसे खुला छोड़ देते हैं। यह लापरवाही मासूमों की जान ले लेती है।   


 देश में बढ़ते बोरवेल-हादसों को रोकने के लिए 18 साल पहले 6 अगस्त 2010 को सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एसएच कपाड़िया, जस्टिस केएस राधाकृष्णन और जस्टिस स्वतंत्र कुमार की बेंच ने एक गाइडलाइन के रूप के दिशानिर्देश दिए जो पूरे देश के लिए थे, लेकिन इनका सही क्रियान्वन आज तक नहीं हुआ है। गाइडलाइन में साफ कहा था कि बोरवेल के हादसे के लिए जिला कलक्टर जिम्मेदार होंगे, लेकिन करीब दो दशकों बाद भी ऐसा कोई उदाहरण नहीं है कि किसी कलक्टर के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई हो। इन दिशानिर्देशों में निर्माण के दौरान कुएं के चारों ओर कंटीले तारों की बाड़ लगाना, कुएं के ऊपर स्टील प्लेट कवर का उपयोग करना और बोरवेल को नीचे से लेकर ऊपर तक भरने के साथ ही भूमि या परिसर के मालिक को बोरवेल बनाने से पहले संबंधित अधिकारियों-जिला कलेक्टर या सरपंच- या भूजल या सार्वजनिक स्वास्थ्य, नगर निगमों के विभाग के अधिकारियों को कम से कम 15 दिन पहले लिखित रूप से सूचित करने का निर्देश दिया गया था। निर्माण या पंप की मरम्मत के मामले में बोरवेल खुला नहीं छोड़ने और काम पूरा होने के बाद मिट्टी के गड्ढों और चैनलों को भर देने के भी निर्देश थे। 


सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की पालना और निगरानी के लिए इसी साल जनवरी में राजस्थान के पंचायतीराज विभाग ने विस्तृत गाइडलाइन जारी की। इसके मुताबिक राजस्थान की 11 हजार से ज्यादा ग्राम पंचायतों में स्थित बोरवेल और कुओं का डेटाबेस तैयार किया जाएगा। अब ग्रामीण क्षेत्र में बोरवेल खुले रहने पर ग्राम पंचायत और इससे जुड़े ब्लॉक और जिला स्तर के अधिकारी जिम्मेदार होंगे। बोरवेल के निरीक्षण के दौरान सर्वोच्च कोर्ट के निर्देशों की पालना नहीं करने पर जिला कलक्टर की ओर से बोरवेल की एनओसी रद्द करने और बोरवेल को सील करने के साथ जुर्माना लगाया जा सकेगा। सुप्रीम कोर्ट और राज्य सरकार के स्तर पर नियम-कायदे बना देने बाद अब जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन पर ही है, उसी को सख्ती से नियमों की पालना करवानी होगी। पालना न करने वालों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई भी होनी चाहिए। सरकार के साथ-साथ पंचों-सरपंचों, प्रधानों, विधायक और सांसद अपने क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाने होंगे और सबसे बढ़कर स्वयं बोरेरल के मालिकों, किसानों और ग्रामीणों को भी सचेत रहना होगा तभी मासूमों को असमय काल के गाल में समाने पर अंकुश लगाया जा सकता है।






Harish-shivnani


हरीश शिवनानी

(वरिष्ठ स्वतंत्र पत्रकार, राजनीतिक-आर्थिक, सामाजिक-साहित्यिक विषयों पर लेखन)


कविता : जीतेगा तू, विश्वास रख!

$
0
0

जीतेगा तू ही, खुद पर यह विश्वास रख,

निराशा को दूर हौसलों को पास रख,

अच्छाइयों में आस खुद के पास रख,

जीतेगा तू ही, यह खुद पर विश्वास रख,

पीछे न देख मुड़ के, तू कदमों को आगे बढ़ा,

देगा न साथ कोई तुझे, रहेगा तू अकेले खड़ा,

मानेगी लोहा दुनिया भी, जब रहेगा तू डटा,

लड़ेगा तो ही जीतेगा, यह तू एहसास रख,

जीतेगा तू ही, यह खुद पर विश्वास रख,

वक्त की मार है, बस इसे तू झेल जा,

यह खेल तेरा है, बिना डरे तू खेल जा,

गिर कर उठना सीख और भाग के दिखा,

लोगों को जीने का एक नया तरीका सिखा,

सब खो जाने पर कुछ मिल जाने की आस रख,

जीतेगा तू ही यह खुद पर विश्वास रख...




Kavita-rawal-charkha-feature


कविता रावल

गनीगांव, गरुड़

उत्तराखंड

चरखा फीचर्स

कविता : क्या है नशा?

$
0
0

अरे अरे वो देखो…

कोई नशा करता नजर आ रहा है,

क्यों उलझन पैदा करते हो?

मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है,

हमें गंदी स्मेल लग रही है,

वो तो कब से पिये जा रहा है,

मत करो ना ऐसा तुम,

क्यों इसके पीछे मरते हो?

एक ही तो जीवन है तुम्हारा?

कैसे उसको बर्बाद करते हो?

तुम भी किसे कहती हो?

उसे कुछ समझ नहीं आ रहा है,

तम्बाकू और नशे के सामने,

उसको कहां कुछ नजर आ रहा है,

याद रखो, यह एक बुरी आदत है,

जीवन इससे तुम्हारा ख़राब होता है,

क्या तुम्हें कुछ समझ में आ रहा है॥




Ahreya-joshi-charkha-feature


श्रेया जोशी

उम्र-17

कपकोट, उत्तराखंड

चरखा फीचर्स

कविता : महिलाओं की हथकड़ियां

$
0
0

जकड़ी हूं या सजी हूं, क्या राज़ हूं मैं,

दुनिया की नज़रों में आज क्या हूं मैं?

चूड़ी, कंगन और पायल क्या है?

ये मेरे शृंगार हैं या हथकड़ियां हैं?

मुझे है दुनिया से एक सवाल,

क्यों है ये श्रृंगार मेरे लिये आज?

दुनिया जिसे समझती है सुंदरता,

बन न जाए नारी के लिए बाधा आज,

श्रृंगार के नाम पर उस पर ज़ुल्म क्यों?

हथकड़ी तोड़ उठाती है वह आवाज़,

सुंदरता नहीं, दक्षता है उसका राज़,

अब नहीं करना है उसे कोई शृंगार॥




Priya-charkha-feature


प्रिया

कक्षा-9

सुराग, गरुड़

उत्तराखंड

चरखा फीचर्स

कविता : बात मेरी है

$
0
0

ये बात मेरी है, कुछ मेरे दिल की है,

कुछ चाहत मेरी है, कुछ राहत मेरी है,

कुछ सपने हैं मेरे और वो मेरे अपने हैं,

अपने सपनों को पूरा करने की चाह में,

निकल पड़ी हूं एक अनजान राह में,

मंज़िल की तलाश में आ गई किस मोड़ पर,

मंज़िल को पाना एक सपना लगने लगा है,

मगर वो सपना अब अपना लगने लगा है॥




Renu-arya-charkha-feature

रेणु आर्य

कक्षा-6

दोफाड़, कपकोट

उत्तराखंड

चरखा फीचर्स

मुंबई : सूफी सिंगर सुल्ताना नूरां (नूरां सिस्टर्स) का नया गीत "जोगनिया"हुआ रिलीज़

$
0
0

  • खुशबू कांकन और रॉनी सिंह का दमदार अभिनय 

Singer-sultana-noora
मुंबई (अनिल बेदाग) : मशहूर सूफी गायिका सुल्ताना नूरां (नूरां सिस्टर्स) की आवाज़ में फिल्मी स्टाइल का एक बेहद खूबसूरत म्युज़िक वीडियो "जोगनिया"जीमेट म्युज़िक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ होकर लोकप्रिय हो रहा है। इस गीत के द्वारा खुशबू कांकन और रॉनी सिंह ने पॉवर पैकड डेब्यू किया है। मुम्बई में हुए एक शानदार इवेंट में इस सॉन्ग को लॉन्च किया गया जहां म्युज़िक वीडियो से जुड़ी टीम के अलावा कई सेलेब्रिटीज़ गेस्ट्स भी उपस्थित रहे जिनमे ऎक्टर राजेश खट्टर, गायक शाहिद माल्या, गीतकार कुमार और सिंगर देव नेगी, निखिल अखरिया इत्यादि का नाम उल्लेखनीय है। म्युज़िक, डांस और मस्ती भरी यह एक शानदार शाम रही। बॉलीवुड में सैकड़ों सुपरहिट गीत गा चुकी सुल्ताना नूरां ने जोगनिया सॉन्ग लांच पर कहा कि यह गीत गाकर मुझे बहुत अच्छा लगा। दोनों कलाकारो ने बढ़िया काम किया है। उम्मीद है कि यह गाना ब्लॉकबस्टर सिद्ध होगा। अपने चाहने वालों से कहूंगी कि आप लोग इसी तरह हमे प्यार देते रहें। आपके लिए अच्छे अच्छे गाने हम लेकर आएंगे। 


रॉनी सिंह ने कहा कि इस गीत को किसी फ़िल्म के सॉन्ग की तरह डिज़ाइन और शूट किया गया है। सुल्ताना जी ने इसे बड़े रूहानी अंदाज में गाया है। खुशबू ने भी काफी असरदार ढंग से परफ़ॉर्म किया है। इस गीत के किरदार में एंग्री यंग मैन वाले लुक की जरूरत थी इसलिए वीडियो में आपको मेरा वैसा तेवर दिख रहा है। नवोदित अभिनेत्री खुशबू ने कहा कि उन्होंने डांस की काफी प्रैक्टिस की। पूरी टीम बहुत सपोर्टिव थी इस वजह से इतना खूबसूरत गाना फिल्माया गया। इसके लिरिक्स इतने आकर्षक हैं कि एक बार गाना सुनकर मैं इसे न नहीं कह सकी, फिर इस गीत के साथ सुल्ताना नूरां का नाम जुड़ा हुआ है। मेरा पहला गाना उन्होंने गाया है तो मेरे लिए यह बड़े गर्व और खुशी की बात है, उनका आशीर्वाद है। मेरी माँ को यह गाना पसन्द आया और वह खुश हैं कि उनकी बेटी ने नूरां सिस्टर्स के गाए गीत पर ऎक्ट किया है। शूटिंग का अनुभव यादगार रहा, हमने सेट पर एन्जॉय किया। कैमरे के सामने काम करना मुझे बहुत पसन्द है तो अगर लगातार 24 घण्टे भी शूटिंग करनी हो तो मैं थकूंगी नहीं। सुल्ताना नूरां इस म्युज़िक वीडियो में नज़र भी आ रही हैं जो उनके फैन्स के लिए एक सरप्राइज पैकेज है। गाने के संगीतकार रूपेश वर्मा, गीतकार मोहम्मद अतीक, निर्देशक करण गाबा हैं।

मुंबई : अनूठी संगीत यात्रा के साथ लॉन्च हुआ म्यूजिक एल्बम "तुम ही तुम हो"

$
0
0

Music-album-tum-hi-tum-ho
मुंबई (अनिल बेदाग) : मुंबई में "तुम ही तुम हो"म्यूजिक एल्बम का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। "तुम ही तुम हो"को भारत के मुंबई में अरुण वसावाद फिल्म्स एंड इकोड्रीम्स प्रोडक्शन (यूएसए ) ने संयुक्त रूप से प्रस्तुत किया है। इस एल्बम की लेखक, निर्माता और निर्देशक रीमा कपानी हैं, जो हयाति न्यूयॉर्क की ब्रांड एंबेसडर भी हैं। उन्होंने अपनी बेहतरीन रचनात्मक दृष्टि और निर्देशन से इस एल्बम को एक अनूठी संगीत यात्रा में बदल दिया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बी4यू म्यूजिक कंपनी को विशेष आभारी रहेंगे जो एल्बम "तुम ही तुम हो"को भारत के मुंबई मे रिलीज़ किया है। इस आयोजन मे बिजनेस जगत की कई हस्तियों को "तुम ही तुम हो"के खूबसूरत मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इनमें शामिल हैं अनुपमा प्रकाश, अमी नीमा, सलीम जाफर, नितिन पटेल,अली अकबर शेख, मुहम्मद अनवर् हुसैन, जेड मंसूरी, मि.पठान, दिव्य कांत शाह, निखिल ठक्कर, हमीद शैयाद, तारिक, उमर खान, शाहनवाज खान, साहिल सुल्तान पूरी, हासीम लस्कारिया और जवाहर लाल गुप्ता।

मुंबई : मिलन: द अल्टीमेट वेडिंग एंथम का इंटरनेट पर तहलका

$
0
0

Marriege-song-milan
मुंबई (अनिल बेदाग) : हाल ही में जारी विवाह गान मिलन ने रिकॉर्ड समय में यूट्यूब पर 6 मिलियन से अधिक बार व्यूज हासिल कर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। दीपक अधिकारी की दिलकश आवाज और प्रतीक गांधी के संगीतमय जादू से भरपूर, यह गाना तेजी से पूरे भारत में शादी की प्लेलिस्ट में जरूर शामिल हो रहा है। जयपुर के राजसी चोमू पैलेस, मिलन में फिल्माई गई यह फिल्म प्यार, प्रतिबद्धता और उत्सव के सार को पूरी तरह से दर्शाती है। ट्रैक के दिल को छू लेने वाले गीत, एक लुभावनी दृश्य पृष्ठभूमि के साथ मिलकर, इसे श्रोताओं और दर्शकों के लिए एक भावनात्मक लेकिन आनंददायक अनुभव बनाते हैं। इस गीत का निर्देशन करने वाले प्रतीक गांधी ने कहा, "हम कुछ ऐसा बनाना चाहते थे जो जोड़ों और उनके परिवारों के साथ जुड़ा हो, कुछ ऐसा जिसे वे जीवन भर संजो कर रख सकें।""जबरदस्त प्रतिक्रिया से पता चलता है कि मिलन ने दिलों को कितना छू लिया है।"दीपक अधिकारी, जिनके मनमोहक स्वरों ने गीत में जान फूंक दी, ने मिल रहे प्यार के लिए आभार व्यक्त किया। “मिलन गाना एक गहरी भावनात्मक यात्रा थी। मैं रोमांचित हूं कि लोग इसे अपने विवाह गीत के रूप में अपना रहे हैं,''उन्होंने साझा किया। अपनी मधुर धुनों, दिल को छू लेने वाले गीतों और भव्य दृश्यों के साथ, मिलन आने वाले वर्षों में शादी समारोहों पर हावी होने के लिए तैयार है। जैसे-जैसे यह गाना लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहा है, यह भारत की विवाह संगीत संस्कृति में एक प्रतिष्ठित जुड़ाव बनने की राह पर है।


मुंबई : क्यों सान्या मल्होत्रा ​​हैं बॉलीवुड का नया चेहरा?

$
0
0

Sanya-malhotra
मुंबई (अनिल बेदाग) : बॉलीवुड विकसित हो रहा है, और इस परिवर्तन के केंद्र में सान्या मल्होत्रा सबसे आगे हैं। अपने डेब्यू से लेकर मिसेज में समीक्षकों द्वारा प्रशंसित भूमिका तक, उन्होंने लगातार बहुमुखी प्रतिभा, गहनता और एक निर्विवाद स्क्रीन उपस्थिति प्रदर्शित की है। चूँकि वह आज अपना जन्मदिन मना रही हैं, यह उनके तेजी से बढ़ते करियर और इंडस्ट्री पर बढ़ते प्रभाव को प्रतिबिंबित करने का सही समय है। मिसेज़ में सान्या के अभिनय को उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन माना जा रहा है। फिल्म, जो सामाजिक मानदंडों के खिलाफ एक महिला के मनोदशा पर प्रकाश डालती है। जिसमें उन्होंने गहरी और सूक्ष्म तरीके से अपने किरदार को निभाया, जिससे उन्हें फिल्म महोत्सवों में स्टैंडिंग ओवेशन और प्रतिष्ठित सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला। इस भूमिका से उन्होंने बॉलीवुड के सबसे दमदार कलाकारों में अपनी जगह पक्की कर ली है. जैसे-जैसे बॉलीवुड विकसित हो रहा है, सान्या अपने भविष्य को नए और सार्थक तरीकों से आकार दे रही है। हाल ही में, उन्होंने IMDb की सर्वाधिक लोकप्रिय हस्तियों की लिस्ट में 4 स्थान हासिल किया, जिससे उनके आसपास बढ़ती लोकप्रियता का प्रमाण मिलता है। 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी'के साथ, दर्शकों को उनके अगले अभूतपूर्व प्रदर्शन का बेसब्री से इंतजार है।

मुंबई : भारती एयरटेल ने 5जी के विस्तार के लिए एरिक्सन की 5जी कोर तकनीक के साथ साझेदारी की

$
0
0

Bharti-airtel-5g
मुंबई (अनिल बेदाग) : भारती एयरटेल और एरिक्सन ने अपने लंबे समय से चले आ रहे सहयोग को एक नए स्तर पर पहुँचाते हुए एक नई साझेदारी की घोषणा की है। इसके तहत एरिक्सन के सुरक्षित और बेहतरीन प्रदर्शन वाले 5जी कोर नेटवर्क सोल्यूशन को लागू किया जाएगा, जिससे एयरटेल के लाखों ग्राहकों और व्यवसायों को पूरे भारत में लाभ मिलेगा। यह सहयोग एयरटेल को समय के साथ पूरी तरह से व्यावसायिक रूप से सक्रिय, बड़े पैमाने पर 5जी स्टैंडअलोन नेटवर्क में विकसित होने में मदद करेगा, ताकि ग्राहकों को 5जी की उन्नत क्षमताओं का लाभ मिल सके। भारती एयरटेल के सी टी ओ, रणदीप सेखों ने कहा कि एरिक्सन के साथ एयरटेल की लंबे समय से चली आ रही साझेदारी एक रोमांचक नए दौर में प्रवेश कर रही है, जो एयरटेल के 5जी स्टैंडअलोन में बदलाव के लिए एरिक्सन के 5जी कोर सोल्यूशन के साथ शुरू हो रहा है। यह रोलआउट एयरटेल की लंबे समय तक चलने वाली 5जी रणनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, इससे नेटवर्क के साथ ही ग्राहकों को नई, विशिष्ट सेवाएँ देने की क्षमता भी बढ़ेगी।


एरिक्सन के दक्षिणपूर्व एशिया, ओशनिया और भारत बाजार क्षेत्र के प्रमुख आंद्रेस विसेंते कहते हैं, “वैश्विक रूप से एक अग्रणी 5जी सेवा प्रदाता के रूप में, एरिक्सन भारती एयरटेल को अपनी सबसे नए पटेक्नोलॉजी सोल्यूशन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। यह भारती एयरटेल के नेटवर्क को 5जी स्टैंडअलोन के लिए तैयार करने और भविष्य के लिए सुरक्षित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। एरिक्सन का डुअल मोड वाला 5जी कोर नेटवर्क स्लाइसिंग आधारित सेवाओं और नेटवर्क एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस के माध्यम से राजस्व बढ़ाने में मदद करता है, जिससे उपभोक्ताओं और व्यवसायों के लिए नए इनोवेटिव उदाहरण प्रस्तुत होते हैं।” इस समझौते के तहत, एरिक्सन अपने सिग्नलिंग कंट्रोलिंग सॉल्यूशन को भारती एयरटेल के नेटवर्क में जोड़ेगा। साथ ही, 5जी स्टैंडअलोन चार्जिंग में सक्षम पॉलिसी सॉल्यूशन भी पेश किए जाएँगे। यह नई क्षमताएँ भारती एयरटेल की 5जी राजस्व बढ़ाने की रणनीति को मज़बूती देंगी, जिससे नए व्यावसायिक मॉडल विकसित करने का रास्ता खुलेगा। एरिक्सन, भारती एयरटेल का एक पुराना कनेक्टिविटी साझेदार है और दोनों के बीच 25 से अधिक वर्षों से घनिष्ठ संबंध हैं। इस दौरान मोबाइल संचार की हर पीढ़ी में साथ काम किया गया है, जिसमें भारती एयरटेल के भारत में पहले 5जी अनुबंध का पुरस्कार भी शामिल है।

सीहोर : ज्योति कलश रथ यात्रा उज्जैन से सीहोर पहुंची, जिले के108 गांव में 30 दिनों तक भ्रमण करेगी

$
0
0

  • नारी सशक्तिकरण शक्ति संवर्धन 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की तैयारियों को लेकर हुई शक्तिपीठ में जिला स्तरीय बैठक
  • महायज्ञ में सम्मिलित होने देश भर से सीहोर आऐंगे श्रद्धालु

Jyoti-kalash-yatra-sehore
सीहोर। महाकाल की नगरी उज्जैन से चलकर ज्योति कलश रथ यात्रा शुक्रवार को गायत्री शक्तिपीठ परिसर सीहोर पहुंची। ज्योति कलश रथ यात्रा जिले के108 गांव में 30 दिनों तक लगातार भ्रमण करेगी। नारी सशक्तिकरण शक्ति संवर्धन 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की तैयारियों को लेकर हुई जिला स्तरीय बैठक का आयोजन भी किया गया। सेकड़ाखेड़ी मार्ग स्थित माधव आश्रम की भूमि पर यह चार दिवसीय भव्य आयोजन होगा। महायज्ञ में सम्मिलित होने देश भर से तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। ज्योति कलश रथ यात्रा का गायत्री परिजनों के द्वारा पुष्प वर्षाकर स्वागत किया गया। अखिल विश्व गायत्री शक्ति पीठ मध्य प्रदेश जोन प्रभारी जगदीश कुलमी, सामन्यक राजेश पटेल उप जोन समन्वयक रघुनाथ प्रसाद हजारी और रमिला परमार सहित समाजसेवी राजेंद्र प्रसाद मोदी ने बैठक को संबोधित किया। उन्होने बताया की यज्ञ में नि:शुल्क आहुतियाँ देकर पुण्य लाभ प्राप्त करने और विविध संस्कार सम्पन्न कराने लिए तीन लाख श्रद्धालुओंं के पहुंचने संभावना बनी हुई है। आयोजन समिति के सह संयोजक डॉ. डॉ विमल तेजपाल ने कहा की लगभग 25 से 30 लाख रूपये यज्ञ आयोजन में खर्च होगा। आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है।


महायज्ञ समिति युवा संयोजक मनोहर दांगी ने बताया की 27 अप्रैल रविवार दोप. 3 बजे मनकामेश्वर मन्दिर से यज्ञ स्थल तक नगर के प्रमुख मागोज़् से होकर भव्य शोभा कलश यात्रा निकाली जाएगी। इस दिन सायं 6 बजे आद्यशक्ति गायत्री-युग शक्ति गायत्री पर उद्बोधन होगा। इसी प्रकार 28 अप्रैल सोमवार को प्रात: 5 बजे ध्यान साधना एवं प्रज्ञा योग कराया जाएगा जिस के बाद सुबह 7 बजे यज्ञ का ज्ञान-विज्ञान देव पूजन एवं गायत्री महायज्ञ पर विचार मंथन होगा,दोप. 2 बजे नवदंपति शिविर का आयोजन होगा। दोपहर 3 बजे युवा जागरण एवं जैविक कृषि गोपालन पर विशेष उद्बोधन होगा। शाम 6 बजे नारियों जागो स्वयं को पहचानो विशेष उद्बोधन होगा। इसी प्रकार 29 अप्रैल मंगलवार को सुबह 5 बजे ध्यान साधना एवं प्रज्ञा योग सुबह 7 बजे संस्कार परंपरा गायत्री महायज्ञ एवं विभिन्न संस्कार एवं दोपहर 2 बजे नारी जागरण एवं कन्या कौशल शिविर आयोजित होगा इसी दिन शाम 5 बजे मुख्य अतिथि आदरणीया शैफाली पण्डया दीदी शांतिकुंज हरिद्वार का विशेष उद्बोधन एवं राष्ट्र समथज़् और सशक्त कैसे बने इस विचार मंथन होगा और सप्त आन्दोलन दीप महायज्ञ नशा निवारण संकल्प दिलाया जाएगा। आयोजन में सभी भारतीय वेषभूषा कुर्ता-धोती में शामिल होंगे। जिला स्तरीय बैठक में मुख रूप से जिला समन्वयक प्रेमलाल कुशवाहा, शशि शर्मा, ललिता राय, राजेंद्र नामदेव, रमाकांत शर्मा, द्वारका प्रसाद वमाज़्, रामनारायण, यशपाल कुशवाहा, कैलाश धनगर, हरिनारायण पाटीदार, महेश विजयवर्गीय, रामरत्न मालवीय, अनिल श्रीवास्तव, बने सिंह, नरेश वर्मा,  बाबूलाल वर्मा, राकेश कुमार नर्मदा प्रसाद वर्मा, बैजन्ती बाई, धमेंद,्र सुरेश त्यागी, माया त्यागी, हरिनारायण पाटीदार, पुष्पा शर्मा, पंकज पालीवाल, रामगोपाल मुकाती, डी के वर्मा, शशिकांत नागर, दुर्गेश नागर,बद्री प्रसाद, दीनदयाल भावसार, निर्मला भावसार, नारायण प्रसाद, अनिल श्रीवास्तव, आर्यन लेवे, रामनारायण,  हरिओम लेवे, संगीता, ललिता गौर, ओमप्रकाश वर्मा, नाथू सिंह, आत्माराम चंद्रवंशी, द्वारका प्रसाद वर्मा,जगदीश प्रसाद, गायत्री, राजेश पटेल, सतीश चंद्रवंशी, अमन वर्मा , गोविंद वर्मा, ललिता माहेश्वरी, जीवन सिंह, प्रकाश, मनोहर दास,ठाकुर प्रसाद पाटीदार, प्रमोद राठौर, विजयदास, हेमराज परमार, रामरतन मालवीय सहित बड़ी संख्या में गायत्री परिजन शामिल रहे।

सीहोर : कुबेरेश्वरधाम पर भक्ति का सागर, लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

$
0
0

  • आज फुलेरा दूज पर किया जाएगा भगवान शिव को धतुरा समर्पित
  • तस्वीर में नहीं तकलीफ में साथ खड़े होने वाले अपने होते है : अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा

Kubereshwar-dham-sehore
सीहोर। सच्चा इंसान वही है जो किसी और के दर्द और तकलीफ को समझे, तस्वीर और तकलीफ में अंतर है। तस्वीर में साथ खड़े होने वाले तकलीफ में साथ नहीं खड़े होते है। दर्द, विपत्ति और तकलीफ में तो भगवान शिव ही आपके साथ खड़ा होगा।  शिव का द्वार ही ऐसा ही जहां आपकी तकलीफ का समाधान होगा। इसलिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु उन्नति, प्रगति और कुबेर का आर्शीवाद लेने वाले ही कुबेरेश्वरधाम पर आते है। उक्त विचार जिला मुख्यालय के समीपस्थ कुबेरेश्वधाम पर जारी सात दिवसीय रुद्राक्ष महोत्सव के अंतर्गत भव्य शिव महापुराण के चौथे दिन अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहे। दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक पंडाल में ऐसा माहौल था हर कोई सबकुछ भूलकर बस कथा में रमा नजर आता है, शिवजी के भजनों पर श्रद्धालु झूम उठता है। ओ भोला सब दुख काटो म्हारा...शिव शंकर जपूं तेरी माला... भोला सब दुख काटो म्हारा भजन पर हर कोई शिव की स्तुति में खोता नजर आया। लुटा दिया भंडार काशी वाले ने...कर दिया मालामाल काशी वाले ने...भजन पर हर-हर महादेव के जयकारे सुनाई देने लगे। 12 ज्योर्तिलिंग के मध्य में बने 75 एकड़ के भव्य कुबेरेश्वधाम में चार दिन से चल रही शिव महापुराण कथा में भक्ति का समुंद्र लहरा रहा है।  कितने ही ऐसे परिवार रोज पहुंच रहे हैं, जिनके शिव की भक्ति करने बाद जीवन में बड़े बदलाव आए हैं। वे चिट्ठी के जरिए अपने दुखों को हरे जाने की कहानी बताते हैं। कैसे एक लोटा जल शिवजी को चढ़ाया और उनकी दुनिया ही बदल गई। ऐसे श्रद्धालुओं को पं. प्रदीप मिश्रा मंच पर बुलाकर उनको बेल पत्र भी देते हैं। शुक्रवार को मुंबई से आए उमेश कुमार शाह ने बताया कि वह अपनी पीड़ा लेकर ट्रेन से आई थी और बाबा ने उनकी पीड़ा का हरण किया है, अब में रुद्राक्ष महोत्सव में शामिल होने के लिए फ्लाइट से आई हूं। पंडित श्री मिश्रा ने उनका पत्र पढ़कर सुनाते हुए कहा कि मुंबई से आए परिवार की राशि बैंक में अटक गई थी, सीए ने बताया कि अटकी हुई राशि का करीब 20 प्रतिशत कटकर मिलेगा। अपने दुख को लेकर वह बाबा के धाम पर आई और मात्र कुछ दिनों में परेशानी दूर हो गई। वहीं एक पत्र में एक श्रद्धालु रेखा सौलंकी उत्तरप्रदेश के बुलंद शहर से आए है उनके पुत्र को किडनी थी, लेकिन एक लोटा जल शिव को समर्पित करने के बाद उनका बच्चा स्वास्थ्य लाभ ले रहा है। अनेक ऐसे भक्त है जिन्होंने भरोसे से शिव की भक्ति की और उनकी तकलीफ का निदान हुआ है।


आस्था का केन्द्र है कुबेरेश्वरधाम

यहां पर आने वाले ऐसे भक्त है जो भगवान शिव की भक्ति के बाद अपने जीवन में सत्य मार्ग पर चलने लगे है। अनेक पत्र ऐसे आते है जिनको समिति के सेवादर लेते है जिसमें एक महिला ने बताया कि बेटी को 2015 में बुखार आया। उसकी आवाज चली गई। भारत के अनेक अस्पतालों और अन्य वेदों के अलावा सभी जगह दिखाया लेकिन आवाज नहीं आई। में थक गई दवाई खिलाते खिलाते। किसी के कहने पर मैंने आपकी कथा सुननी शुरू की। आपके बताए अनुसार किया। शंकर के मंदिर ले जाती। एक लोटा जल चढ़ाती। बेटी को सोमवार को व्रत कराती। मंदिर में झाडू-पोंछा लगाती। एक लोटा जल चढ़ाती, रुद्राक्ष का पानी पिलाती। जो कहीं नहीं हुआ वो 2025 में बाबा ने मेरी सुन ली। आज मेरी बेटी की आवाज अच्छे से आ गई है। मेरे बाबा की कृपा से मेरी बेटी की आवाज आ गई। इस तरह के अनेक श्रद्धालु आस्था के केन्द्र कुबेरेश्वरधाम पर आ रहे है। यहां पर अनेक श्रद्धालु कथा सुनने के स्थान पर सेवा के रूप में भोजन प्रसादी का वितरण करने के साथ झाडू, झूठे बर्तन धोने में आस्था और उत्साह के साथ लगे हुए है। इन श्रद्धालुओं को शिव पुराण कथा का मर्म और आज के हालात पर मार्गदर्शन देते हुए पंडित श्री मिश्रा ने कहा कि व्यक्ति का पेट भरने की जिम्मेदारी परमात्मा की होती है लेकिन पेटी भरने की जिम्मेदारी परमात्मा की नहीं होती है। भगवान ने पेट देकर भेजा है इसलिए उसे भरना उसकी जिम्मेदारी है। परिवार दिया है इसलिए उसका पालन पोषण करना भी उसकी जिम्मेदारी है। रिश्ते नाते दिए हैं तो उनका निर्वहन करना भी उसकी जिम्मेदारी है। भगवान ने पेटी नहीं दी थी तो उसे भरना भगवान की जिम्मेदारी नहीं है। व्यक्ति जब पेटी को भरने के चक्कर में लगता है तो वह पेट को भूल जाता है और पेटी को भरते-भरते शरीर व्यर्थ हो जाता है।


तीन डोम और दो दर्जन टेंट फुल, किया जाएगा विस्तार

यहां पर आने वाले श्रद्धालु पूरी आस्था और उत्साह के साथ महोत्सव में शामिल हो रहे है। समिति के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाओं में विस्तार किया जा रहा है।  जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को कोई भी असुविधा नहीं होगी। शुक्रवार को कथा के दौरान भगवान गणेश आदि का प्रसंग का विस्तार से वर्णन किया जाएगा। 

सीहोर : राठौर क्षत्रिय समाज ने शिव बारात चल समारोह का किया स्वागत

$
0
0

Kshatriy-samaj-sehore
सीहोर। शिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर शिवरात्रि उत्सव समिति सीहोर के तत्वाधान में भव्य अलौकिक और दर्शनीय शिव बारात निकली गई। बाबा महाकाल की अलौकिक झाकिया निकाली जाएगी। शिवरात्रि उत्सव से नगर में एक अलग ही आलौकिक माहौल देखने को मिला इस अवसर पर क्षेत्र के हज़ारों की संख्या में भक्तों ने बारात का आनंद लिया। नगर में निकली शिव बारात चल समारोह ने अपनी एक अलग प्रतिष्ठा स्थापित की। हज़ारो की संख्या में शिव भक्त बाराती के रूप में शामिल हुए। चल समारोह के दौरान कोतवाली चौराहा पर राठौर समाज ने चल समारोह अध्यक्ष राजीव गुजराती, संरक्षक लोकेश सोनी, सन्नी महाजन का साफा बांधकर स्वागत किया। इसी के साथ ही नपा अध्यक्ष प्रिंस राठोर और समाजसेवी अखिलेश राय का भी समाज जनों ने सम्मान किया। इस अवसर पर राठौर समाज अध्यक्ष रामचंद्र राठौर, महामंत्री पूरन सिंह राठौर, कोषाध्यक्ष प्रमोद राठौर, युवा संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र राठौर, देवेंद्र राठौर, अजय राठौर, मुकेश राठौर, महिला मंडल अध्यक्ष सविता राठौर, राजकुमारी राठौर, पुष्पलता राठौर, राजकुमार राठौर सहित अन्य सामाजिक बंधु उपस्थित थे।

Viewing all 81465 articles
Browse latest View live


<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>