![Congress-bengluru]()
बैंगलोर, 23 अप्रैल, (विजय सिंह)। यह तथ्यों के साथ छेड़ छाड़ करने या आरोप-प्रत्यारोप का समय नहीं है और जिस तरह से अमानवीय और कायरतापूर्ण आतंकवादी हमला हुआ जिसमें कई निर्दोष नागरिक मारे गए, इसकी जितनी भी भर्त्सना की जाए, कम है, आज बेंगलुरु में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पत्रकारों के समक्ष कश्मीर, पहलगांव की घटना पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा I कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि, "हम सरकार के साथ एक हैं और इस नरसंहार के लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी से कड़ी सजा देने का आग्रह करते हैं।"बुधवार को बेंगलुरू में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश की प्रमुख विपक्षी दल, कांग्रेस पार्टी कश्मीर में आतंकवादी हमले के बाद राष्ट्र के साथ दृढ़ता से खड़े होते हुए संकट के समय केंद्र सरकार को अपनी हर संभव रचनात्मक सहयोग देने का वादा करती है। कांग्रेस पार्टी संकट की इस बेला में सरकार के साथ है जब आतंकवादियों ने राष्ट्र के विरुद्ध हमला शुरू किया है तो हम चुप नहीं रह सकते और सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ त्वरित कठोरतम एक्शन लेने का आग्रह करते हैं। बिना सोचे -समझे, निर्दोष नागरिकों - पर्यटकों - को कल तड़के आतंकवादियों द्वारा मार दिया जाना कायरता की पराकाष्ठा है I श्री खरगे ने कहा कि इसने हम सभी को गहराई से चोट पहुंचाई, हैरान और दुखी किया है, हम चुप नहीं रह सकते। "कांग्रेस पार्टी पूरी दृढ़ता से आतंक के इस कायरतापूर्ण कार्य की निंदा करती है I यह हमला हमारे राष्ट्र की एकता और अखंडता पर एक सीधा हमला है, क्योंकि यह आतंकवादियों और अलगाववादियों द्वारा सबसे अधिक शर्मनाक हमलों में से एक है। हम दृढ़ता से दोहराते हैं कि जिन लोगों ने निहत्थे और निर्दोष नागरिकों की हत्या की, वे मानव नहीं हो सकते, ”खड़गे ने बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि "देर शाम मैंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की, वह कश्मीर में थे और साथ ही जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से भी बात की तथा स्थानीय नेताओं से बात कर मामले की जानकारी लेने के साथ सरकार की आतंकवाद के मामले में हर कार्यवाई में साथ देने का वादा दोहराया I"श्री खरगे ने कहा कि गुरुवार को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक प्रात: 11 बजे दिल्ली के एआईसीसी कार्यालय में आतंकवाद से निपटने व उभरती हुई स्थिति के बारे में चर्चा करने के लिए होगी। खरगे ने कहा, "इस क्षण में, हम सरकार के साथ एक हैं और हमें एक साथ इस तरह की घटनाओं और आतंकवादियों से लड़ना होगा। चाहे वह आतंकवादी हो या अन्य एजेंसियां, हम देश के लिए लड़ने और देश की जनता व अस्मिता बचाने के लिए एक साथ एक जुट हैं। कश्मीर के पहलगाम में घटी इस मार्मिक घटना पर बिना किसी लाग-लपेट के निर्दोष लोगों की आतंकवादी हत्याओं की निंदा करते हुए, खरगे ने केंद्र सरकार को आश्वासन दिया कि कांग्रेस सरकार के साथ पूरा सहयोग करेगी और दावा किया कि इस मुद्दे पर राजनीति करने का ना तो समय है और ना ही कांग्रेस की कोई मंशा। कांग्रेस संकट की इस घड़ी में नुक्ताचीनी या कमियाँ गिनने-गिनाने की बजाय समस्या को हल करने के लिए हर रचनात्मक सुझाव की पेशकश करती है और मिलकर आतंकवाद के खात्मे का हल निकालने की कोशिश में सरकार का समर्थन और सहयोग करने को तत्पर है।
श्री खरगे ने कहा कि यह "कश्मीरियों के लिए पर्यटन से कमाई करने का सीजन है, लेकिन इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद, पर्यटन बुरी तरह प्रभावित हो जाएगा"इसलिए कश्मीर व देशवासियों की सुरक्षा व हित में कांग्रेस पार्टी निश्चित रूप से भारत सरकार के साथ सहयोग करेगी। "हम सरकार से आतंकवादियों का शिकार करने के लिए अपनी सारी ताकत का उपयोग करने का आग्रह करते हैं। अब लगभग 22 घंटे हो गए हैं। अब सरकार को जम्मू और कश्मीर में पर्यटकों के विश्वास को बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। अमरनाथ यात्रा भी तेजी से आ रही है, केवल कुछ दिन ही शेष हैं, इसलिए, इस तरह की घटना ना हो और पर्यटक व तीर्थयात्री सुरक्षित रहें, यह सुनिश्चित करना चाहिए, इसलिए केंद्र के साथ राज्य सरकारों को भी सजग होना चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि "हम यह उम्मीद करते हैं कि सरकार सर्वसम्मति की भावना के साथ आतंकवाद की चुनौती से निपटने के लिए सभी राजनीतिक दलों के साथ सार्थक चर्चा करेगी। एक सवाल के जवाब में पत्रकार वार्ता में मौजूद कर्नाटक के उप -मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार और एआईसीसी के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि यह खुफिया एजेंसियों की विफलता या किसी अन्य के दोष खोजने का समय नहीं है बल्कि राष्ट्र के साथ खड़े होकर उसकी गरिमा को बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है । इस समय हमारी प्राथमिकता और ध्यान लोगों को संकट में मदद करने पर होना चाहिए और वही कांग्रेस कर रही है । ” पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने स्पष्ट कहा कि "मैं तथ्यहीन बातों पर टिप्पणी नहीं करना चाहता और सरकारी कार्यों में कमी नहीं खोजना चाहता हूँ, अपितु केन्द्र सरकार के आतंकवाद व आतंकवादियों से निपटने की रणनीति में पूरी तरह कांग्रेस द्वारा सरकार को समर्थन व सहयोग का भरोसा दिलाता हूँ I"