Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 80300 articles
Browse latest View live

दिल्ली : आतंकवाद को लेकर ठोस कदम उठाए, तत्काल सर्वदलीय बैठक बुलाए सरकार : कांग्रेस

$
0
0

rahul-gandhi-pahalgam-attack
नई दिल्ली (रजनीश के झा)। कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए मंगलवार को कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है, और सरकार को इस केंद्रशासित प्रदेश में हालात सामान्य होने के खोखले दावे करने के बजाय ठोस कदम उठाने चाहिए। मुख्य विपक्षी दल ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार को तुरंत सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए और सभी राजनीतिक दलों को विश्वास में लेना चाहिए। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि इस ‘‘कायराना आतंकी हमले’’ में पर्यटकों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की ख़बर बेहद निंदनीय और दिल दहलाने वाली है। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं।’’  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘‘आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। सरकार जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने के खोखले दावों के बजाय अब जवाबदेही लेते हुए ठोस कदम उठाए -ताकि आगे ऐसी बर्बर घटनाएं न होने पाएं और निर्दोष भारतीय यूं अपनी जान न गंवाएं।’’ 

 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। पूरा देश सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ़ एकजुट है। यह कायराना हमला मानवता पर एक धब्बा है। खबरों से पता चलता है कि कई अनमोल जानें चली गई हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी की ओर से पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं घायलों के साथ हैं।’’  कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि है और हम भारत सरकार से इसे सुनिश्चित करने के लिए सुधारात्मक उपाय करने का आग्रह करते हैं।’’ कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, "भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस आज कश्मीर में पर्यटकों पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करती है। हम शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करते हैं।’’ रमेश ने कहा कि यह एकजुट सामूहिक इच्छाशक्ति प्रदर्शित करने का समय है। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार को तुरंत सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए और सभी राजनीतिक दलों को विश्वास में लेना चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया, "यह हमला अनुत्तरित नहीं रह सकता और न रहना जाना चाहिए।"


आलेख : ब्यूरोक्रेसी के लिए श्रेयष्कर है पब्लिक एजेंडा पर चलना

$
0
0

21 अप्रेल को लोकसेवा दिवस पर राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में राजस्थान ब्यूरोक्रेसी के मुखिया सुधांश पंत का संदेश इसलिए समसामयिक और अर्थपूर्ण हो जाता है कि उन्होंने पी-2 व जी-2 की चर्चा करने के साथ ही लोकसेवकों को महत्वपूर्ण संदेश दिया है वह पीए से पीए की और रुपांतरण का संदेश है। इसमें कोई दो राय नहीं कि लोकसेवक अपने आपको प्रीविलेज ग्रुप का मानता है और समाज में भी उसकी हैसियत प्रीविलेज में ही होती है ऐसे में लोकसेवक का जीवन स्तर और सामाजिक स्तर समाज के अन्य वर्ग के लोगों से अलग हो जाता है। ऐसे में लोकसेवक के प्रति आमजन और सरकार के संचालकों की अपेक्षाएं भी काफी बढ़ जाती है। पर महत्वपूर्ण यह हो जाता है कि लोकसेवक के प्रति समाज में जो अलग तरह का नजरिया बना हुआ है जिसमें काम को अनावश्यक रुप से डिले करने सहित अन्य नकारात्मक बिन्दु शामिल होते है। वह लोकसेवक को लेकर समाज में एक अलग ही तरह की धारणा बना देती है। ऐसे में राजस्थान ब्यूरोक्रेसी मुखिया मुख्यसचिव सुधांश पंत ने लोकसेवकों को जो संदेश पीए के स्थान पर पीए यानी कि परसनल एजेंडा के स्थान पब्लिक एजेंडा पर काम करने का संदेश दिया है वह अपने आपमें लोकतांत्रिक व्यवस्था में ब्यूरोक्रेेसी को सही दिशा देने के साथ ही ब्यूरोक्रेसी की भूमिका को स्पष्ट करता है। हांलाकि ब्यूरोक्रेसी के अधिकांश सदस्य अपने कर्तव्यों और दायित्वों के प्रति गंभीर होने के साथ ही अपने कार्य को प्रभावी तरीके से अंजाम देते हुए सरकार के जनहितकारी एजेंडा को धरातल पर उतारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। इसमें कोई दो राय नहीं होनी चाहिए कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में ब्यूरोक्रेसी की खास भूमिका होती है। सशक्त ब्यूरोक्रेटिक ढाँचे के बिना सरकारी, सार्वजनिक या निजी संस्था के सफलतापूर्वक संचालन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। सुधांश पंतं ने पी-2 यानी कि प्रो पिपुल-प्रो एक्टिव होने की आवश्यकता प्रतिपादित करने के साथ ही जी-2 यानी कि गुड गवर्नेंस का संदेश दिया और इसी को आगे बढ़ाते हुए ब्यूरोक्रेसी को पीए से पीए यानी कि परसनल एजेंडा के स्थान पर पब्लिक एंजेडा को तरजीह देने पर जोर दिया। सही मायने में देखा जाए तो ब्यूरोक्रेसी में इसी सोच की आवश्यकता है जिसे सुधांश पंत ने समझा है और समूची ब्यूरोक्रेसी तक इस संदेश का पहुंचाने का प्रयास किया है।


भारतीय चिंतकों से लेकर देश-दुनिया के जाने माने चिंतकों ने ब्यूरोक्रेसी के महत्व को स्वीकारने के साथ ही ब्यूरोक्रेसी की भूमिका भी अपने अपने तरीके से तय की है। कौटिल्य के ‘अर्थशास्त्र’ में ब्यूरोक्रेसी यानीकि नौकरशाही के बारे में विस्तार से बताया गया है, लेकिन आज हम जिस रूप में ब्यूरोक्रेसी को देखते हैं उसको किसी सीमा में नहीं बांधा जा सकता। प्राचीन मिस्र और रोम में भी नौकरशाही की मौजूदगी के प्रमाण मिलते हैं, लेकिन प्राचीन नौकरशाही प्रमुखतः राजशाही पर आधारित थी, शासक के निजी विचार व भावनाओं पर शासन चलता था। किंतु आज की नौकरशाही कानून कायदों से चलने वाली व्यवस्था है। फ्रांसीसी अर्थशास्त्री विन्सेट डी गोर्नी ने 1745 में ब्यूरोक्रेसी शब्द का प्रयोग किया। नौकरशाही या ‘ब्यूरोक्रेसी’  लेटिन भाषा के ‘ब्यूरो’ जिसका अर्थ है ‘मेज’ और ग्रीक भाषा के ‘क्रेसी’ जिसका अर्थ है ‘शासन’ से मिलकर बना है। इस प्रकार ‘ब्यूरोक्रेसी’ का तात्पर्य ‘मेज का शासन’ से है। ब्यूरोक्रेसी को कर्मचारीतंत्र, अधिकारीतंत्र के साथ ही नकारात्मक अर्थो में लाल फीताशाही के रुप मेें भी जाना जाता रहा है। जॉन स्टुअर्ट मिल के अनुसार नौकरशाही का अर्थ समाज में सरकार के व्यावसायिक रूप से दक्ष प्रशासकों से है। हैरोल्ड जोसेफ लॉस्की ने बताया कि एक सरकारी व्यवस्था में अधिकारियों का शासन ही नौकरशाही है। हर्मन फाईनर ने बताया कि, प्रशासकों या अधिकारियों द्वारा किया गया शासन ही नौकरशाही है। वहीं मार्शल ई. डिमॉक का कहना है कि नौकरशाही एक वृहत रूप में केवल संस्थावाद का नाम है। जर्मन समाजशास्त्री मैक्स वेबर पहले ऐसे विद्वान हैं जिन्होंने नौकरशाही के नकारात्मक पहलुओं के बजाय सकारात्मक पहलुओं पर ज्यादा बल दिया और नौकरशाही के आदर्श मॉडल का प्रतिपादन किया। वेबर ने नौकरशाही के बारे में बताया कि नियुक्त किये गए अधिकारियों का समूह नौकरशाही कहलाता है अर्थात् प्रत्येक वह व्यक्ति जो नियुक्त है, नौकरशाह है। साल 1920 में वेबर की किताब ‘’विर्टशॉफ्ट एंड गेसलशॉफ्ट प्रकाशित हुई, जिसमें उन्होंने सत्ता के तीन रूप परंपरावादी सत्ता, चमत्कारिक सत्ता एवं कानूनी सत्ता बताया।


शासन में ब्यूरोक्रेसी की भूमिका लगभग तय होती है, जहां चुनी हुई सरकार कानून कायदे, योजनाओं, कार्यक्रमों या यों कहें कि अपना एजेंडा प्रस्तुत करते हैं वहीं धरातल पर अमली जामा पहनाने की जिम्मेदारी व अहम भूमिका ब्यूरोक्रेसी की होती है। इसमें कोई दो राय नहीं कि प्रजातंत्र में चुनी हुई सरकार की ईच्छा शक्ति और वीजन का बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है पर इसे भले ही अतिशयोक्तिपूर्ण माना जाए पर सचाई यही है कि आज विकास की जो तस्वीर देखने को मिल रही है इसे धरातल पर लाने में ब्यूरोक्रेसी की प्रमुख भूमिका रही है। ऐसे में सुधांश पंत का पीए से पीए अर्थात् परसनल एजेंडा से पब्लिक एजेंडा को महत्व देने का संदेश लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण हो जाता है। ब्यूरोक्रेसी सरकार के एजेंडा को धरातल पर उतारकर आमजन तक उसका लाभ पहुंचाने का प्रयास करती है। अब परसनल एजेंडा के चलते क्रियान्वयन स्तर पर कमी रह जाती है और इसी को भलीभांति समझते हुए राजस्थान के ब्यूरोक्रेसी के मुखिया सुधांष पंत ने कार्यक्रम के माध्यम से समूची ब्यूरोक्रेसी को एक सकारात्मक संदेश देने का सफल प्रयास किया है। केवल एजेंडा की प्राथमिकता बदलने मात्र से काफी कुछ सुधार हो सकता है और इसका सीधा सीधा लाभ आमजन को मिलने के साथ ही सरकार को भी मिलता है इसके साथ ही सरकार की सकारात्मक छवि बनती है।




Dr-rajendra-prasad-sharma


डॉ. राजेन्द्र प्रसाद शर्मा

स्तंभकार

दिल्ली : प्रधानमंत्री ने एनएसए और विदेश मंत्री के साथ दिल्ली हवाई अड्डे में की बैठक

$
0
0

Pm-meeting-with-fm-cds
नई दिल्ली (रजनीश के झा)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद बुधवार सुबह सऊदी अरब से लौटने पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ हवाई अड्डे पर बैठक की और हालात का जायजा लिया। अधिकारियों ने बताया कि इस बैठक में विदेश सचिव विक्रम मिसरी भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री के आते ही अधिकारियों ने उन्हें आतंकवादी हमले और सुरक्षा हालात के संबंध में जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार, आतंकवादियों ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के प्रमुख पर्यटन स्थल पहलगाम में हमला किया जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि मारे गए लोगों में दो विदेशी नागरिक थे जिसमें एक संयुक्त अरब अमीरात से और एक नेपाल से था। प्रधानमंत्री ने हमले के बाद सऊदी अरब की अपनी यात्रा बीच में ही समाप्त की और बुधवार सुबह भारत लौट आए। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मंगलवार शाम को श्रीनगर पहुंचकर सुरक्षा हालात का जायजा लिया। प्रधानमंत्री ने कहा है कि हमले में जिनका भी हाथ है उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

पटना : कुंवर सिंह विजयोत्सव पर माले ने साझी शहादत-साझी विरासत की रक्षा का लिया संकल्प

$
0
0

  • पटना में जीपीओ गोलबंर से कुंवर सिंह तक निकला मार्च, आरा, जहानाबाद, अरवल में भी निकले मार्च
  • पहलगाम में आतंकवादी हमले के शिकार पर्यटकों को दी गई श्रद्धांजलि


Cpi-ml-bihar
पटना, 23 अप्रैल (रजनीश के झा)। आजादी की पहली लड़ाई के नेता वीर कुंवर सिंह विजय दिवस के अवसर पर भाकपा-माले ने पटना, आरा, जहानाबाद, नवादा और अरवल में 1857 की साझी शहादत-साझी विरासत की रक्षा के संकल्प के साथ मार्च निकाला।  विदित हो कि कुंवर सिंह के साथ पटना में पीर अली खान, जहानाबाद में जुल्फिकार अली, अरवल में जीवधर सिंह, नवादा में हैदर अली जैसे लोग 1857 की बगावत का नेतृत्व कर रहे थे। यह मार्च इस विरासत पर फासीवादी ताकतों द्वारा लगातार किए जा रहे हमलों के खिलाफ आयोजित किया गया था। पटना में जीपीओ गोलंबर से मार्च शुरू हुआ और कुंवर सिंह पार्क तक पहुंचा, जहां उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद एक सभा का आयोजन किया गया। सभा में आज सुबह पहलगाम में आतंकवादी हमले के शिकार हुए पर्यटकों की श्रद्धांजलि दी गई। वहां जारी निरंतर हिंसा जम्मू एवं कश्मीर में भाजपा के पूरी तरह सामान्य हालात के बार-बार दुहराये जाने वाले दावों के पीछे की हकीकत को सामने ला दी है। सभा में पोप फ्रांसिस को भी श्रद्धांजलि दी गई। माले राज्य सचिव कुणाल ने इस अवसर पर कहा कि 1857 की लड़ाई साम्राज्यवादी ताकतों के खिलाफ भारत के जनगण का पहला राष्ट्रीय प्रत्युत्तर था. साथ ही इसमें एक नए भारत की झलक भी थी। हिंदू और मुसलमानों ने एकजुट होकर अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष किया था। आजादी की इस लड़ाई में देश के सभी लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी है. हमारी विरासत साझी शहादत की रही है।


उन्होंने आगे कहा कि आज हम देख रहे हैं कि फासीवादी मोदी शासन में इस परंपरा को कलंकित किया जा रहा है। वे बाबू कुंवर सिंह का नाम तो लेते हैं, लेकिन अमेरिका के सामने घुटने टेकने का काम करते हैं। वे आजादी की लड़ाई में मुसलमानों के योगदान की चर्चा तक नहीं करते और भारत को एक हिंदू राष्ट्र में तब्दील करने के लिए बेचैन हैं। इसलिए आज जरूरत इस बात की है कि अमेरिका के सामने भारत के स्वाभिमान व संप्रुभता को कमजोर करने और देश में मुसलमानों के खिलाफ नफरत का माहौल बनाने की भाजपाइयों की हर कोशिश का हम मुंहतोड़ जवाब दें और अपनी आजादी को बचाने का संकल्प लें। इस अवसर पर वरिष्ठ पार्टी नेता का. केडी यादव ने कहा कि कुंवर सिंह साम्राज्यवाद विरोधी संघर्ष के प्रतीक हैं. उनका हम जब नाम लेते हैं तो 1857 के सभी योद्धा - पीर अली से लेकर हैदर अली - तक हमारी आंखों के सामने होते हैं. देश की गंगा-जमुनी तहजीब को भाजपा द्वारा तहस-नहस करने की कोशिशों का बिहार मुकम्मल जवाब देगा। आज के कार्यक्रम में फुलवारी विधायक गोपाल रविदास, नगर सचिव अभ्युदय, प्रकाश कुमार, जितेन्द्र कुमार, समता राय, अनिल अंशुमन, संजय यादव, विनय कुमार, पुनीत पाठक, राखी मेहता, प्रीति कुमारी, गौतम घोष, शहजादे आलम, शोभन चक्रवर्ती, वंदना प्रभा भी शामिल थे। इस तरह, भाकपा-माले ने साझी विरासत की रक्षा का संकल्प लेते हुए बिहार की गंगा-जमुनी संस्कृति को बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई।

सीहोर : भाजपा नगर मंडल के तत्वाधान में आतंकवाद का पुतला दहन

$
0
0

Sehore-bjp
सीहोर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिंदुस्तानियों की हत्या के विरोध में भाजपा नगर मंडल के तत्वाधान में  सीहोर विधायक सुदेश राय सहित भाजपा के लोगों ने कोतवाली चौराहे पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान आतंकवाद का पुतला दहन कर आक्रोश जताया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा नगर मंडल के अध्यक्ष सुदीप प्रजापति ने बताया कि पहलगाम में हुए घटनाक्रम से पूरे देश में आतंकवाद के खिलाफ माहौल व्याप्त है। बुधवार की रात्रि को मंडल के तत्वाधान में शहर के लीसा टाकीज चौराहे से रैली निकालकर शहर के कोतवाली चौराहे पर पुतला दहन किया गया। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सीताराम यादव, नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर, सन्नी महाजन, राजकुमार गुप्ता, रिंकू जायसवाल, भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में पार्षद और क्षेत्रवासी शामिल थे। इस मौके पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए देशवासियों से एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ खड़े होने का आह्वान किया। जम्मू-कश्मीर में निर्दोष हिंदुस्तानियों की हत्या कायराना हरकत है, जिसे भारत कभी सहन नहीं करेगा।

सीहोर : शिव-शक्ति दिव्य अनुष्ठान में ग्यारस को किया जाएगा हवन का आयोजन

$
0
0

  • भगवान गणेश का किया विधि-विधान से पूजा अर्चना, दोपहर में कीर्तन किया

Shiv-shakti-anushthan-sehore
सीहोर। शहर के सीवन तट पर हनुमान मंदिर गोपालधाम में शिव प्रदोष सेवा समिति के तत्वाधान में एक माह तक आयोजित होने वाले शिव शक्ति दिव्य अनुष्ठान वैशाख महापर्व का आयोजन किया जा रहा। बुधवार को भगवान गणेश की पूजा अर्चना यज्ञाचार्य पंडित पवन व्यास और पंडित कुणाल व्यास के द्वारा की गई। वहीं दोपहर को गोपालधाम महिला मंडल के तत्वाधान में कीर्तन का आयोजन किया गया। यज्ञाचार्य पंडित श्री व्यास ने बताया कि 30 दिवसीय दिव्य अनुष्ठान में मंदिर परिसर में यज्ञ शाला का निर्माण किया गया है। इसमें प्रतिदिन शिव-शक्ति यज्ञ का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा देवी, भगवान शिव और हनुमान आदि की पूजा अर्चना की जाती है। मंदिर में नियमित रूप से हनुमान अष्टक, हनुमान चालीसा, सुंदरकांड और राम चरित्र मानस के पाठ का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सनातन को एकजुट करने और नई पीढ़ी में संस्कार के लिए समिति के द्वारा एक माह तक अनुष्ठान किया जा रहा है। बच्चों में अच्छे संस्कार से ही समाज का कल्याण होता है, वर्तमान के दौर में अच्छे संस्कार यज्ञ, दान और भगवान का जाप करने से होते है।  संस्कारों का व्यक्ति के साथ ऐसा सम्बन्ध है जैसा जल का जमीन के साथ। व्यक्ति के कुछ संस्कार तो उसके अपने होते है। हम जीवन को उसकी गहराई तक जाकर देखते है तो बोध होता है कि हर व्यक्ति अनेक संस्कारों का ही एक पुतला है। व्यक्ति एक जन्म का नहीं जन्म जन्मान्तर के संस्कारों का परिणाम है। व्यक्ति जो कुछ होता है, करता है वह सब उसके भीतर इस जन्म के और पूर्व जन्म के संस्कारों का एक प्रवाह गतिशील रहता है। वर्तमान में व्यक्ति जो कुछ भी कहता है, करता है उसके पीछे पूर्वगत संस्कार और वर्तमान संस्कारों की बहुत बड़ी भूमिका रहती है।


ग्यारस और प्रदोष पर की जाएगी विशेष पूजा अर्चना

समिति की ओर से मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि वैशाख मास में पड़ने वाले ग्यारस और प्रदोष व्रत को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। नारद जी ने बताया कि वैशाख मास को ब्रह्माजी ने सब मासों में उत्तम सिद्ध किया है। यह मास संपूर्ण देवताओं द्वारा पूजित है। इसलिए इस महीने में पड़ने वाले ग्यारस और प्रदोष व्रत को करने से बहुत पुण्य मिलता है। वैशाख माह में ग्यारस और प्रदोष का व्रत करने से घर में शांति और दाम्पत्य जीवन में सुख बढ़ता है। शारीरिक परेशानियां दूर हो जाती हैं। शिव पुराण के अनुसार इसे सभी मनोकामनाएं पूरी करने वाला व्रत कहा जाता है। इस व्रत को करने वाला व्यक्ति मृत्यु के बाद शिव लोक को प्राप्त करता है। 

सीहोर : तीन दिनों तक दूल्हा बादशाह बाबा दरगाह पर उर्सं होगा आयोजित

$
0
0

  • प्रतिष्ठित राय परिवार बाबा की मजार पर चड़ाएगा चादर

Urs-sehore
सीहोर। हजरत दूल्हा बादशाह बाबा दरगाह पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी तीन दिवसीय उर्स मुबारक आयोजित किया जाएगा। उर्स में सोमवार 5 मई को मिलाद शरीफ  होगा और प्रतिष्ठित राय परिवार के मुखिया पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय विधायक सुदेश राय और नीलेश राय के द्वारा बाबा की मजार पर चादर चड़ाई जाएगी। उर्सं को लेकर हजऱतुल्लाह बादशाह बाबा दरगाह हिंदू मुस्लिम सर्वधर्म कमेटी के द्वारा दरगाह परिसर में बैठक आयोजित की गई। कमेटी के महासचिव नौशाद खान ने बैठक की अध्यक्षता की गई सर्वसहमति से उर्स कमेटी अध्यक्ष रिजवान पठान और उपाध्यक्ष हमीद हाजी को चुना गया। उर्स में 6 मई की रात राजस्थान कोटा के मशहूर कव्वाल गुलाम हुसैन और 7 मई बुधवार की रात भोपाल के कव्वाल मुकर्रम वारसी,कव्वाल कासम झंकार, तारिख मियां अपना कलाम पेश करेंगे। महासचिव नौशाद खान ने बताया कि बीते 57 वर्ष बड़ी धूमधाम से बाबा की दरगाह में हिन्दू मुस्लिम एकता के साथ उर्स मनाया जा रहा है। प्रति वर्ष नगर पालिका,विघुत वितरण कंपनी और राजस्व पुलिस विभाग के द्वारा उर्स में आने वाले लोगों के लिए शासकीय तौर पर बिजली, पानी साफ सफाई और सुरक्षा की व्यवस्था की जाती है। उर्स मेले में काफी लोग अपनी खाने पीने खिलौने की दुकाने सड़क के किनारे लगाएंगे। शहर सहित आसपास के ग्रामीण अंचल से हजारों लोग उर्स में शिरकत करेंगे। बैठक में  हज़रत दूल्हा बादशाह कमेटी सीहोर अजहर बाबा खादिम अनवर बाबा भवरदादा रईस मंत्री प्रलाद पटेल यामीन विजली-पप्पू बाबा असार- शावेज. अन्नीवाबा टप्पू अनीबा बा कराज पडान कहाद अय्यूब आदि शामिल है।

सीहोर : पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजली

$
0
0

  • नगर पालिका सभाकक्ष में शोक सभा, नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहा- हिंसा से नहीं डरेगा देश

Sehore-tribute-pahalgam
सीहोर। बुधवार को शहर के नगर पालिका सभा कक्ष में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों की याद में श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर की अगुवाई में यह कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर नपाध्यक्ष श्री राठौर ने कहाकि पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर हुआ कायराना हमला निंदनीय है। उन्होंने कहा कि सरकार दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई। आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है। उन्होंने बताया कि सरकार इससे निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर ने अपने सारे कार्यक्रम स्थगित करते हुए शोक सभा का आयोजन कर पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों की याद में शोकसभा का आयोजन किया गया। सभा में बड़ी संख्या में शहर के विभिन्न वार्डों के पार्षदों ने पूरी एकजुटता के साथ आतंकी घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने इस घटना को कायरतापूर्ण करार दिया। सिंह ने कहा कि देश इस तरह की हिंसक घटनाओं से नहीं डरेगा। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी। साथ ही देश में शांति और एकता की कामना की।


सीहोर : जल संकट को देखते नवीन नल कनेक्शन पर 1 अगस्त रोक

$
0
0

Water-problame-sehore
सीहोर। शहरवासियों को एक दिन छोडकर पानी दिया जा रहा है, करीब 19 हजार से अधिक कनेक्शनधारी नगर पालिका के वैध है, इसके अलावा दो हजार से अवैध नल कनेक्शन शहर में लगे हुए है। वहीं जल संकट को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा आदेश के बाद बोर खनन आदि पर रोक लगाई है, वहीं नगर पालिका ने गुरुवार से आगामी 1 अगस्त तक नवीन नल कनेक्शन पर रोक लगाई है। इसको लेकर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर के द्वारा नगर पालिका सभा कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें पार्षद के अलावा नगर पालिका अमला शामिल था। बैठक के दौरान जलकर की राशि की वसूली के संबंध के अलावा नवीन कनेक्शन पर रोक लगाए जाने के बारे में चर्चा की गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए नपा के सहायक यंत्री विजय कोली ने बताया कि आगामी 1 अगस्त तक शासन के आदेशानुसार गुरुवार से रोक लगाई जा रही है। इसके अलावा राजस्व अमले की ओर से जीवन सिंह ने बताया कि नल कनेक्शन जलकर के करीब सवा चार करोड़ रुपए बकाया है। वसूली को लेकर नगर पालिका अमले के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। वहीं उन्होंने बकाया राशि जमा करने की अपील की है।


नपा का लाखों रुपए का राजस्व का नुकसान हो रहा

उन्होंने बताया कि नपा ने अवैध नल कनेक्शन को लेकर और बकाया राशि की वसूली के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। अवैध कनेक्शनों को लेकर समझाने पर भी नहीं मानने पर नल काटने की कार्रवाई की जाएगी। शहर में कई जगह अवैध नल कनेक्शन हैं। इसस नपा का लाखों रुपए का राजस्व का नुकसान हो रहा है। वैध कनेक्शन वाले भी बकाया राशि नहीं भर रहे हैं। इससे नपा राजस्व का नुकसान हो रहा है। वहीं लोगों ने मनमाने ढंग से मेन लाइनों में होल कराकर नल कनेक्शन करा रखे हैं। इस तरह के नल कनेक्शनों की संख्या सैकड़ों में है। दूसरी तरफ नगर पालिका को भी राजस्व का नुकसान होता है। नगर में कई जगह अवैध नल कनेक्शन हैं।

पटना : पहलगाम में आतंकवादी हमले की भाकपा माले ने की कड़ी भर्त्सना

$
0
0
Cpi-ml-on-pahalgam
पटना, 22 अप्रैल (रजनीश के झा)। पहलगाम में 22 अप्रैल को पर्यटकों पर हुये आतंकवादी हमले में कई लोगों की जान चली गई और कई घायल हुये हैं. हम इस जघन्य घटना की कड़ी भर्त्सना करते हैं और मृतकों के प्रति संवेदना एवं उनके परिजनों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हैं. इस घटना ने कश्मीर में हालात सामान्य होने और राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों में मोदी सरकार के खोखले दावों को उजागर कर उजागर कर दिया है. कश्मीर में आम नागरिकों, प्रवासी मजदूरों और अब पर्यटकों पर आतंकी हमले हो रहे हैं. वहां जारी निरंतर हिंसा जम्मू एवं कश्मीर में भाजपा के पूरी तरह सामान्य हालात के बार बार दुहराये जाने वाले दावों के पीछे की हकीकत को सामने ला रही है. भाजपा के जम्मू एवं कश्मीर में हालात सामान्य होने के दावे पूरी तरह गलत हैं. मिलिटरी की भारी उपस्थिति के बावजूद आतंकी घटनायें रुक नहीं रहीं. मोदी सरकार द्वारा वहां की लोकतांत्रिक आवाजों का दमन करने की रणनीति और आक्रामक बयानबाजी इस राज्य में शांति और सुरक्षा बहाल करने में नाकाम रही है. हमें इस दुखद घटना का इस्तेमाल कर युद्धोन्मादी और साम्प्रदायिक दुष्प्रचार फैलाने वाले तत्वों से सावधान रहना होगा. इस कठिन समय में जरूरी है कि सभी लोग ऐसी विभाजनकारी ताकतों की राजनीति को एकताबद्ध होकर नाकाम करें.

सीहोर : तेज धूप में गायत्री परिवार की आदिवासी तेजस्वी बालिकाऐं दे रही है घर घर दस्तक

$
0
0

  • शक्ति संवर्धन 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का नागरिकों को दिया जा रहा है आमंत्रण
  • कलश यात्रा में शामिल होंगी दो हजार पांच सौ कलशधारी बहनों और ग्यारह सौ कन्याऐं

Gayatri-parivar-sehore
सीहोर। आदिवासी तेजस्वी बालिकाऐं तेज धूप में बुधवार को शहर के गली मोहल्लों बाजारों घरों दुकानों पर दस्तक देती दिखाई दी। बालिकाओं ने मधुर भजनों के साथ नागरिको को शक्ति संवर्धन 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आमंत्रण पत्र दिया। यही नहीं भगवा वस्त्रधारी बालिकाओं ने सनातन धर्मियों को देश को आखंड बनाने और गायत्री महायज्ञ एवं कलश यात्रा में सम्मिलित होने का संकल्प भी दिलाया। गायत्री शक्तिपीठ द्वारा शहर के माधव आश्रम सेकड़ाखेड़ी के पास आयोजित होने वाले शक्ति संवर्धन108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही है। इतिहास का पहला 108 कुंडी गायत्री महायज्ञ 27 अप्रैल से 30 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। गायत्री परिवार युवा महायज्ञ समिति के सह संयोजक मनोहर दांगी ने बताया की महायज्ञ के प्रचार प्रसार के लिए खंडवा जिले से गायत्री परिवार की रिंकी,चेतना,दीक्षा,चीमा, पंक्षी,अहाना,रविना बंसिका आदि के द्वारा अबतक बैसाली नगर, कस्बा, मंडी, गंज गंगा आश्रम क्षेत्रों में घर घर पहुंचकर भजनों के साथ यज्ञ का आमंत्रण दिया जा रहा है। दांगी ने बताया कि 2500 कलशधारी बहनों एवं 1100 कन्याओं की सहभागिता से 108 कुंडी यज्ञ की कलश यात्रा निकल जाएगी। शांतिकुंज हरिद्वार की शेफाली दीदी ब्रह्म वादिनी बहनों द्वारा महायज्ञ संपन्न कराया जाएग। गायत्री परिवार के द्वारा 27 अप्रेल दिन रविवार को दोपहर 3 से गायत्री शक्तिपीठ  से अद्भुत घोड़े बागी झांकियां आदिवासी नृत्य करती हुई बालिकाओं के साथ कलश यात्रा नगर के प्रमुख मार्ग से कलश यात्रा निकाली जाएगी। विशेष सामाजिक एवं सांस्कृतिक पहल के अंतर्गत 500 जोड़ी वस्त्रों का निशुल्क वितरण किया जा रहा है। महायज्ञ के पूणाहज़्ुति दिवस पर 500 वृक्षों का वितरण भी किया जाएगा। गायत्री शक्तिपीठ ने अभिभावकों एवं बालिकाओं से आयोजन में भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित करने का आग्रह किया गया है। 

सीहोर : कृषि विभाग के अधिकारियों ने अपनी मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

$
0
0

Aggriculture-employee-sehore
सीहोर, 23 अप्रैल,  किसान कल्याण तथा कृषि विभाग के उप संचालक श्री केके पांडे सहित विभाग के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने सीहोर स्थित कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपनी विभिन्न मांगों के संबं‍ध में संयुक्त कलेक्टर श्री आनंद सिंह राजावत को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने कहा कि नौकरी करते हुए हम सभी को लंबा समय हो गया है लेकिन किसी भी अधिकारी कर्मचारी की अभी तक पदोन्नति नहीं हुई है। सभी अधिकारियों ने कहा कि उनकी पदोन्नति, समयमान-वेतनमान के साथ-साथ अन्य मांगों को पूरा किया जाए। उन्होंने मांगे पूरी नही होने पर 01 मई 2025 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की बात कही।

बैंगलोर : कांग्रेस आतंकवाद से लड़ने में सरकार को हर संभव रचनात्मक सहयोग करेगी : खरगे

$
0
0

Congress-bengluru
बैंगलोर, 23 अप्रैल, (विजय सिंह)। यह तथ्यों के साथ छेड़ छाड़ करने या आरोप-प्रत्यारोप का समय नहीं है और जिस तरह से अमानवीय और कायरतापूर्ण आतंकवादी हमला हुआ जिसमें कई निर्दोष नागरिक मारे गए, इसकी जितनी भी भर्त्सना की जाए, कम है, आज बेंगलुरु में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पत्रकारों के समक्ष कश्मीर, पहलगांव की घटना पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा I कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि, "हम सरकार के साथ एक हैं और इस नरसंहार के लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी से कड़ी सजा देने का आग्रह करते हैं।"बुधवार को बेंगलुरू में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश की प्रमुख विपक्षी दल, कांग्रेस पार्टी  कश्मीर में आतंकवादी हमले के बाद राष्ट्र के साथ दृढ़ता से खड़े होते हुए संकट के समय केंद्र सरकार को अपनी हर संभव रचनात्मक सहयोग देने का वादा करती है। कांग्रेस पार्टी संकट की इस बेला में सरकार के साथ है जब आतंकवादियों ने राष्ट्र के विरुद्ध हमला शुरू किया है तो हम चुप नहीं रह सकते और सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ त्वरित कठोरतम एक्शन लेने का आग्रह  करते हैं। बिना सोचे -समझे, निर्दोष नागरिकों - पर्यटकों - को कल तड़के आतंकवादियों द्वारा मार दिया जाना कायरता की पराकाष्ठा है I श्री खरगे ने कहा कि इसने हम सभी को गहराई से चोट पहुंचाई, हैरान और दुखी किया है, हम चुप नहीं रह सकते। "कांग्रेस पार्टी पूरी दृढ़ता से आतंक के इस कायरतापूर्ण कार्य की निंदा करती है I यह हमला हमारे राष्ट्र की एकता और अखंडता पर एक सीधा हमला है, क्योंकि यह आतंकवादियों और अलगाववादियों द्वारा सबसे अधिक शर्मनाक हमलों में से एक है। हम दृढ़ता से दोहराते हैं कि जिन लोगों ने निहत्थे और निर्दोष नागरिकों की हत्या की, वे मानव नहीं हो सकते, ”खड़गे ने बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा। 


कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि "देर शाम मैंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की, वह कश्मीर में थे और साथ ही जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से भी बात की तथा  स्थानीय नेताओं से बात कर  मामले की जानकारी लेने के साथ सरकार की आतंकवाद के मामले में हर कार्यवाई में साथ देने का वादा दोहराया I"श्री खरगे ने कहा कि  गुरुवार को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक प्रात: 11 बजे दिल्ली के एआईसीसी कार्यालय में आतंकवाद से निपटने व उभरती हुई स्थिति के बारे में चर्चा करने के लिए होगी। खरगे ने कहा, "इस क्षण में, हम सरकार के साथ एक हैं और हमें एक साथ इस तरह की घटनाओं और आतंकवादियों से लड़ना होगा। चाहे वह आतंकवादी हो या अन्य एजेंसियां, हम देश के लिए लड़ने और देश की जनता व अस्मिता बचाने के लिए एक साथ एक जुट हैं। कश्मीर के पहलगाम में घटी इस मार्मिक घटना पर बिना  किसी लाग-लपेट के निर्दोष लोगों की आतंकवादी हत्याओं की निंदा करते हुए, खरगे ने केंद्र सरकार को आश्वासन दिया कि कांग्रेस सरकार के साथ पूरा सहयोग करेगी और दावा किया कि इस मुद्दे पर राजनीति करने का ना तो समय है और ना ही कांग्रेस की कोई मंशा। कांग्रेस संकट की इस घड़ी में नुक्ताचीनी या कमियाँ गिनने-गिनाने की बजाय समस्या को हल करने के लिए हर रचनात्मक सुझाव की पेशकश करती है और मिलकर आतंकवाद के खात्मे का हल निकालने की कोशिश में सरकार का समर्थन और सहयोग करने को तत्पर है।


श्री खरगे ने कहा कि यह "कश्मीरियों के लिए पर्यटन से कमाई करने का सीजन है, लेकिन इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद, पर्यटन बुरी तरह प्रभावित हो जाएगा"इसलिए कश्मीर व देशवासियों की सुरक्षा व हित में कांग्रेस पार्टी निश्चित रूप से भारत सरकार के साथ सहयोग करेगी। "हम सरकार से आतंकवादियों का शिकार करने के लिए अपनी सारी ताकत का उपयोग करने का आग्रह करते हैं। अब लगभग 22 घंटे हो गए हैं। अब सरकार को जम्मू और कश्मीर में पर्यटकों के विश्वास को बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। अमरनाथ यात्रा भी तेजी से आ रही है, केवल कुछ दिन ही शेष हैं, इसलिए, इस तरह की घटना ना हो और पर्यटक व तीर्थयात्री सुरक्षित रहें, यह सुनिश्चित करना चाहिए, इसलिए केंद्र के साथ राज्य सरकारों को भी सजग होना चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि "हम यह उम्मीद करते हैं कि सरकार सर्वसम्मति की भावना के साथ आतंकवाद की चुनौती से निपटने के लिए सभी राजनीतिक दलों के साथ सार्थक चर्चा करेगी। एक सवाल के जवाब में पत्रकार वार्ता में मौजूद कर्नाटक के उप -मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार और एआईसीसी के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि यह खुफिया एजेंसियों की विफलता या किसी अन्य के दोष खोजने का समय नहीं है बल्कि राष्ट्र के साथ खड़े होकर उसकी गरिमा को बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है ।  इस समय हमारी प्राथमिकता और ध्यान लोगों को संकट में मदद करने पर होना चाहिए और वही कांग्रेस कर रही है । ” पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने स्पष्ट कहा कि "मैं तथ्यहीन बातों पर टिप्पणी नहीं करना चाहता और सरकारी कार्यों में कमी नहीं खोजना चाहता हूँ, अपितु केन्द्र सरकार के आतंकवाद व आतंकवादियों से निपटने की रणनीति में पूरी तरह कांग्रेस द्वारा सरकार को समर्थन व सहयोग का भरोसा दिलाता हूँ I"

पटना : प्रधानमंत्री मोदी के बिहार आगमन पर माले ने फिर से उठाया विशेष राज्य के दर्जे का सवाल

$
0
0

  • स्कीम वर्कर्स के लिए क्या न्यूनतम मानदेय की घोषणा करेंगे इस बार प्रधानमंत्री?

dhirendra-jha-cpi-ml
पटना, 23 अप्रैल (रजनीश के झा)। भाकपा-माले के मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे के मौके पर राज्य की जनता की ओर से एक खुली चिट्ठी जारी की है, जिसमें उन्होंने कई महत्वपूर्ण सवाल उठाए हैं। धीरेंद्र झा ने बताया कि प्रधानमंत्राी बार-बार बिहार आते हैं, लेकिन राज्य की जनता की प्रमुख मांग, विशेष राज्य के दर्जे पर कोई चर्चा नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने अपने राजनीतिक हितों के लिए अपने वादों को भुला दिया है, लेकिन बिहार की जनता इस मांग को नहीं भूली है। विशेष राज्य का दर्जा बिहार का सबसे बड़ा राजनीतिक मुद्दा है, क्योंकि राज्य के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं है। पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा न देने के निर्णय पर भी उन्होंने सवाल उठाया, यह बताते हुए कि यह एक पुराना विश्वविद्यालय है जिसे यह दर्जा नहीं मिला। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं में आशा, रसोइया, आंगनबाड़ी आदि कार्यकर्ताओं को उचित पारिश्रमिक नहीं मिलता, जबकि उन्होंने कोरोना काल में महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान की हैं। क्या प्रधानमंत्री इस दौरे पर इन कार्यकर्ताओं के लिए न्यूनतम मानदेय की घोषणा करेंगे? उन्होंने बिहार में हालात को लेकर भी चिंता व्यक्त की। भोजपुर में सामंती मानसिकता के कारण हुए गोलीबारी की घटना को उन्होंने गंभीर बताया, जिसमें कई युवाओं की जान गई। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में अपराधी बेखौपफ हो गए हैं, और यह स्थिति चिंताजनक है। भोजपुर में उन्मादियों ने सामंती अकड़न में कुशवाहा जाति के बारात पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर जनसंहार रचाया है जिसमें यादव समुदाय के चार नौजवानों की मौत हो गई है और कुशवाहा समाज के 3 लोग घायल हैं।  डबल इंजन की सरकार में अपराध्ी इतने बेखौपफ हैं कि यात्राी बस को सरेआम बाजार में रोक कर गोलियां चलाई गई. काजल मंडल, कोमल पासवान, स्नेहा कुशवाहा, सिवान के राजभर समुदाय की बच्चियों के साथ अन्याय पर आपके नेताओं की जुबान नहीं खुलती क्योंकि इनके तार अपराध्यिों से जुड़े हैं!

 

प्रधानमंत्री मिथिला आ रहे हैं लेकिन मिथिलांचल की अर्थव्यवस्था लगातार चौपट हुई है। 60-70 दशक से यह ढलान जारी है क्योंकि कृषि आधरित सारे उद्योग ध्वस्त हो गए। चीनी, जूट, कागज, सूता मिलें एक-एक करके बंद हो गए। बाढ़ और सुखाड़ यहां की नियति बन गई है। ले देकर पलायन ही रोजगार है। यह इलाका दरिद्रता और विद्वता दोनों के लिए जाना जाता है, लेकिन आपकी डबल इंजन की सरकार और आपकी केंद्र की 11वर्षों की सरकार ने इस मामले में कुछ नहीं किया है। केंद्रीय विश्वविद्यालय के अध्किार को नकारा गया और बंद पड़े उद्योगों को खोलने से मना किया गया। आपके लोग कहेंगे कि मखाना पर बोलिए, लेकिन मखाना की कथा और भी दुखद है. इस खेती से 0.01 प्रतिशत किसान भी नहीं जुड़े हैं, और पिफर दरभंगा-मध्ुबनी में इसकी खेती का रकबा घटा है क्योंकि स्थाई जल जमाव का एरिया कम हुआ है और मखाना अनुसंधन परिषद जो चतुरानन मिश्र के दौर में स्थापित हुए था वह आज ध्ूल पफांक रहा है। उम्मीद है कि मक्का प्रोसेसिंग प्लांट की कोई बात होगी क्योंकि पिछले तीन दशकों में इसकी खेती बिहार में बढ़ी है। एक जरूरी बात की ओर ध्यान और आकृष्ट करते हुए कहा कि अडानी-अंबानी के हाथों आपकी सरकार ने देश के संसाध्नों को लुटाया है, और यहां आपकी सरकार राज्य के बाहर के ठेकेदारों पर मेहरबान है क्योंकि एकमुश्त कमीशन मिल जाता है।  आवास योजना के लाभार्थियों के चयन में लूट मची है, इसकी जानकारी आप अपने एजेंसी से ले सकते हैं। अंतिम और जरूरी बात! बिहार गंगा-जमुनी संस्कृति का प्रदेश रहा है। हमने मिलकर साझे संघर्ष के जरिए इस मुकाम को हासिल किया है, कृपया इस जज्बात से मत खेलिएगा. अंत में उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील की कि वे बिहार के मुद्दों पर ध्यान दें और जनता की आवाज को सुनें।

बेंगलुरू मामले में वायु सेना स्थानीय अधिकारियों को कर रही जांच में सहयोग

$
0
0

Ai-employee-bangluru
बेंगलुरु, 23 अप्रैल (विजय सिंह)। पिछले दिनों कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में पदस्थापित वायु सेना अधिकारी विंग कमान्डर शिलादित्य बोस और एक डिलिवरी कर्मी के बीच उभरे विवाद के विधिसम्मत समाधान के लिए भारतीय वायु सेना पूरी तरह से प्रतिबद्ध है I रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत दिल्ली स्थित जनसंपर्क निदेशालय में पदस्थापित वायु सेना के जनसंपर्क पदाधिकारी विंग कमांडर जयदीप सिंह ने "लाईव आर्यावर्त"को बताया कि "हम स्थानीय अधिकारियों को मामले की जांच करने और उसके कानूनी तरीके से वैध समाधान तक पहुंचने में सहायता कर रहे हैं।"


उल्लेखनीय है कि विगत रविवार को बैंगलोर में पदस्थापित वायु सेना अधिकारी शिलादित्य बोस ने एक स्थानीय दुपहिया वाहन सवार युवक कॉल सेंटर कर्मचारी विकास कुमार पर पत्नी स्कवार्डन लीडर मधुमिता दत्ता के साथ कार से जाते समय उनकी कार बीच सड़क पर रोककर भाषाई विवाद के आलोक में असंसदीय भाषा का प्रयोग करने व कुछ अन्य लोगों के सहयोग से मारपीट कर घायल  करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज करवाया था लेकिन सोमवार को एक सीसीटीवी फुटेज में श्री बोस द्वारा एक डिलीवरी कर्मी के साथ मारपीट करते हुए वीडियो प्रकाश में आने के बाद मामला उलटा पड़ गया और वायु सेना अधिकारी के खिलाफ एक केस व्यापन्नाहल्ली पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया I जानकारी के मुताबिक श्री बोस घटना के बाद फिलहाल बैंगलोर से बाहर चले गए हैं I


मधुबनी : पीएम का दौरा विधान सभा चुनाव की तैयारी : सीपीआई

$
0
0

Cpi-madhubani
मधुबनी (रजनीश के झा)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मधुबनी जिला सचिवमंडल की ओर से जारी एक प्रेस बयान के माध्यम से जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा है कि 24 अप्रैल , भैरव स्थान में देश के प्रधानमंत्री के सभा में मधुबनी जिला प्रशासन द्वारा बिहार सरकार के निर्देश पर जी तरह सरकारी संसाधन , कर्मियों एवं पदाधिकारियों का दुरुपयोग किया जा रहा है , लोकतंत्र एवं संविधान के लिए भयानक खतरा एवं चिंता की बात है । लगभग एक महीने से आमलोगों का कोई भी जनोपयोगी कार्य संपादित नहीं किया जा रहा है । मिथिलेश झा ने कहा बिहार वासी जानते है कि प्रधान मंत्री का यह दौरा बिहार विधान सभा चुनाव की तैयारी है । सभा लोगो के भीड़ को इकठ्ठा करने के लिए सभी विभागों को लगाया गया है । मधुबनी जिला के अधिकांश पदाधिकारी आप अपने अपने अधीनस्थ योजनाओं के लाभार्थियों को विभिन्न माध्यम से उस सभा में जाने के लिए प्रेरित करते हुए वाहन की व्यवस्था भी जिला प्रशासन के द्वारा प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से किया जा रहा है ।


पंचायती राज व्यवस्था को केंद्र और बिहार सरकार के द्वारा कमजोर करते हुए समाप्त करने की योजना आप लोग और उनके द्वारा निर्वाचित प्रतिनिधि समझ चुके है । पंचायती राज स्थापित दिवस के मौके पर मिथिलांचल के धरती पर झूठे घोषणाओं के बदौलत बिहार का चुनाव जीतने की मंशा विफल होगी ।  प्रधानमंत्री ने मनरेगा जैसी रोज़गार परख योजनाओं के वार्षिक बजट में लगातार कटौती कर बिहार के मजदूरों को पलायन के लिए मजबूर किया हुआ । चार वर्षों तक गृहविहीनों को आवास योजना की राशि नहीं देकर चुनाव के समय घोषणा करने की व्यापक तैयारी है । चीनी मिलों को बिहार सरकार पहले ही बेच चुकी है । मिथिलांचल बाढ़ सुखाड़ के त्रासदी से परेशान है । बहुउद्देशीय  डैम निर्माण के सभी फैसलों को लागू करने के साथ साथ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मांग करती है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, झंझारपुर को जिला , सभी चीनी मिलों को चालू करने , जिले के पूर्व से घोषित अरेर एवं रामपट्टी के साथ भेजा को प्रखंड तथा मधेपुर को अनुमंडल बनाने की घोषणा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के संयुक्त मंच से हो ।

भागलपुर : प्रशांत किशोर ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की

$
0
0

  • कल की आतंकी घटना बेहद दुखद है, निहत्थे पर्यटकों को गोली मारने वाले आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जरूरत है
  • बिहार की जनता के पैसे पर क्यों रैली कर रहे हैं पीएम, उन्होंने बिहार को 1 लाख 25 हजार करोड़ रुपए का पैकेज बिहार को भेजा तो कहां गया

Prashant-kishore-jan-suraj
भागलपुर (रजनीश के झा)। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर जन सुराज उद्घोष यात्रा के तहत भागलपुर के एक दिवसीय दौरे पर हैं। भागलपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रशांत किशोर ने कल जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर दुख जताया और कहा कि पहलगाम की घटना बेहद दुखद और निंदनीय है। उन्होंने सरकार से निहत्थे पर्यटकों पर गोली चलाने वाले आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि कल की घटना से एक बात साफ है कि सिर्फ राजनीतिक नारे देकर आतंकवाद को खत्म नहीं किया जा सकता। आतंकवाद को खत्म करने के लिए लंबी लड़ाई की जरूरत है। इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने कल पीएम नरेंद्र मोदी के मधुबनी दौरे पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम की रैली के लिए भीड़ बिहार की गरीब जनता के पैसे से जुटाई जा रही है। अगर भाजपा को रैली करनी है तो उन्हें अपनी पार्टी के खाते में पड़े करोड़ों रुपये खर्च करने चाहिए। उन्होंने कहा कि 2015 में मोदी जी ने आरा से बिहार के लिए 1 लाख 25 हजार करोड़ के पैकेज का ऐलान किया था। जन सुराज का मीडिया के जरिए पीएम से एक ही सवाल है कि उन्होंने 2015 में किए गए ऐलान के मुताबिक 1 लाख 25 हजार करोड़ भेजे या नहीं? अगर भेजे है तो बताएं वो सवा लाख करोड़ रूपए कहां गए।


प्रशांत किशोर ने पीरपैंती और सुल्तानगंज में की जनसभा, कहा- नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के मुखिया हैं

प्रशांत किशोर ने पीरपैंती विधानसभा के लक्ष्मीनारायण स्कूल और सुल्तानगंज विधानसभा के शाहकुंड में हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों की जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर बड़ा राजनीतिक हमला बोला और कहा कि नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के मुखिया हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में अधिकारी और नेता राशन कार्ड बनाने के लिए दो हजार और जमीन की रसीद कटाने के लिए दस हजार रुपये रिश्वत ले रहे हैं, जिससे आम लोग परेशान हैं। उन्होंने भागलपुर की जनता से अपील की कि उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें। अगली बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें। भागलपुर पहुंचने पर प्रशांत किशोर का नवगछिया जीरो माइल, भागलपुर जीरो माइल, सबौर ममलखा बाजार, कहलगांव बाजार, पीरपैंती बाजार, कजरैली बाजार, राधानगर चौक आदि स्थानों पर बड़ी संख्या में लोगों ने स्वागत किया।

मधुबनी : संविधान विरोधी वक्फ संशोधन कानून वापस लेने के लिए प्रदर्शन : नियाज अहमद

$
0
0

  • पहलगाम में 22 अप्रैल को पर्यटकों पर हुये आतंकवादी हमले में कई लोगों की जान चली गई और कई घायल हुये हैं. हम इस जघन्य घटना की कड़ी भर्त्सना करते हैं और मृतकों के प्रति संवेदना एवं उनके परिजनो के साथ एकजुटता व्यक्त करते हैं 

Cpi-benipatti-madhubani
मधुबनी/बेनीपट्टी, 23 अप्रैल (रजनीश के झा)। आज बेनीपट्टी के अंबेडकर चौक से लोहिया चौक तक इंसाफ मंच के बैनर तले प्रतिवाद मार्च निकाला गया यह प्रतिवाद मार्च साम्प्रदायिक व संविधान विरोधी वक्फ संशोधन कानून वापस लेने की मांग, संविधान पर भाजपा सरकार के खुल्लम - खुला हमला बंद करने तथा मुस्लिम समुदाय की धार्मिक आजादी पर हमला बंद करने की मांग पर आयोजित हुआ. इस मार्च का नेतृत्व इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नियाज़ अहमद व भाकपा माले बेनीपट्टी प्रखंड सचिव श्याम पंडित ने किया. यह मार्च बेनीपट्टी के अंबेडकर चौक से बेहटा बाजार होते हुए इंद्रा चौक लेकर लोहिया चौक के समीप सभा मे तबदिल हो गया। सभा को संबोधित करते हुए इंसाफ मंच के  प्रदेश उपाध्यक्ष नियाज़ अहमद ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून साम्प्रदायिक व संविधान विरोधी कानून है. अहमद ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार संविधान और लोकतांत्रिक संस्थाओ को कमजोर करने मे जुटी है.भाजपा के तीसरी बार सत्ता मे आते ही दलितों, महिलाओं और मुस्लिमो पर हमले तेज हो गये है.अब तो हर मस्जिद मे मंदिर खोजना आम बात हो गयी है ऐसे दौर मे इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष का कहना है कि वक्फ संशोधन कानून काला कानून साबित होगा संघ भाजपा सरकार अल्पसंख्यकों के धार्मिक आजादी को कुचलने पर आमादा है हम सभी सेकुलर और लोकतंत्र पसंद लोगों को  इसका डटकर विरोध करना होगा। 


मोहमद शहीद साहब ने पहलगाम के इस घटना ने कश्मीर में हालात सामान्य होने और राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों में मोदी सरकार के खोखले दावों को उजागर कर उजागर कर दिया है. कश्मीर में आम नागरिकों, प्रवासी मजदूरों और अब पर्यटकों पर आतंकी हमले हो रहे हैं। भाकपा माले के युवा नेता मयंक कुमार यादव ने कहा कि आज मोदी सरकार चारु ओर दलितों, और अल्पसंख्यकों पर हमले कर रही है.बाबा साहब के संविधान पर हमला हमे मंजुर नहीं. मयंक ने कहा कि मोदी सरकार को हम अपने आंदोलन के बल पर वक्फ संशोधन कानून वापस लेने के लिए बाध्य करेंगे। इस सभा को संबोधित करते हुए माले नेता अजित कुमार ठाकुर ने कहा कि मुसलमानों की धार्मिक आजादी की रक्षा मे हम जान लगा देंगे यदि BJP और RSS अपने आदत से यदि बाज नहीं आए तो माले करेगी इसका खुले तौर पर विरोध। इस आंदोलन मे सामिल प्रमुख लोगों मे इंसाफ मंच के मद नचंद्र झा, राजेंद्र पासवान, अमित पासवान, रोहित मिश्र, मोहमद जाकिर,मौलाना मोहम्मद शाहिद,हसन कासमी, प्रखंड अध्यक्ष ईमारतें शरीया बेनीपट्टी मौलाना मोहम्मद ओजैर, बेहटा कारी मोवीन साहब , रानी पुर हाफिज सोहैल, बेहटा मस्टर हाशिम साहवा चतरा और सैकड़ों न्याय पसंद लोग इस प्रतिवाद में शामिल हुए

मधुबनी : भाजपा और जदयू व्यवसाई प्रकोष्ठ ने शोक सभा किया

$
0
0

Madhubani-bjp-jdu
मधुबनी (रजनीश के झा)। आज बुधवार को  शहर के बड़ा बाजार में भारतीय जनता पार्टी के जिला मिडिया प्रभारी मनोज कुमार मुन्ना और जनता दल यू व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक  टिन्कूं कसेरा के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 27 पर्यटक को आंतकवादी द्वारा गोली मारकर हत्या और दो दर्जन से अधिक सैनानियों के घायल होने के विरोध में बडा बाजार में  सभी व्यवसायी ने मिल कर शोक सभा का आयोजन और दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की और घायलों के प्रति ईश्वर से जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इस शोक सभा में भाजपा नेता मनोज कुमार मुन्ना ने भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मांग की है जल्द से जल्द आंतकवादी को पकड़ कर सख्त से सख्त कार्यवाही करनी चाहिए और घटना की जितनी भी निंदा की जाय वह कम है और जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है उनके प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं। जदयू नेता टिन्कूं कसेरा ने कहा कि निर्दोष नागरिकों और पयर्टको पर हमला करना बेहद भयावह और अक्षम्य है। शोक सभा में पवन महतो, अनिश कसेरा, दिलीप ठाकुर, गणेश प्रसाद, सुरज साह, बंजरंगी कुमार सतन राय सोमनाथ पटवा जीवन पटवा, सुबोध पटवा, चुन्नु झा, विनय महासेठ, प्रदीप ठाकुर, रोहन महतो सहित कई व्यवसायी ने शोक व्यक्त करने में शामिल हुए।

दिल्ली : प्रधानमंत्री पंचायती राज दिवस पर मधुबनी से देश भर में ग्राम सभाओं को संबोधित करेंगे

$
0
0

  • प्रधानमंत्री इस अवसर पर विशेष श्रेणी के राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2025 प्रदान करेंगे और 13,500 करोड़ रुपये की लागत वाली बुनियादी ढांचा परियोजनाएं समर्पित करेंगे

pm-modi-madhubani
नई दिल्ली/मधुबनी (रजनीश के झा)।  कल राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस (एनपीआरडी) मनाएगा, जो 73वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 1992 की बत्तीसवीं वर्षगांठ है। इसी संशोधन में पंचायतों को ग्रामीण स्थानीय स्वशासन की संस्थाओं के रूप में संवैधानिक दर्जा दिया गया। मुख्य समारोह बिहार के मधुबनी जिले में झंझारपुर ब्लॉक के लोहना उत्तर ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री इस अवसर पर देश भर के पंचायती राज संस्थानों (पीआरआई) और ग्राम सभाओं को संबोधित करेंगे और विशेष श्रेणी के राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2025 भी प्रदान करेंगे। इस साल राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस को “संपूर्ण-सरकार” दृष्टिकोण के साथ एक प्रमुख राष्ट्रीय कार्यक्रम के रूप में मनाया जा रहा है, जिसमें छह केंद्रीय मंत्रालय- ग्रामीण विकास मंत्रालय, आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, बिजली मंत्रालय, रेल मंत्रालय, और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की भागीदारी शामिल हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी इस अवसर पर इन मंत्रालयों से जुड़ी कई प्रमुख अवसंरचना और कल्याणकारी परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और उनका शिलान्यास करेंगे। इनमें एलपीजी बॉटलिंग प्लांट, विद्युतीकरण परियोजनाएं, आवास योजनाएं, रेलवे अवसंरचना और सड़क विकास शामिल हैं, जिनकी लागत लगभग 13,500 करोड़ रुपये है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण और शहरी) और डीएवाई-एनआरएलएम के तहत वित्तीय सहायता भी वितरित की जाएगी। इन पहलों से ग्रामीण भारत, विशेष रूप से बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर कनेक्टिविटी, सेवाओं और आर्थिक अवसरों के माध्यम से अत्यधिक लाभ होगा। इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, केंद्रीय पंचायती राज मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ​​ललन सिंह, बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी और श्री विजय कुमार सिन्हा, बिहार के पंचायती राज मंत्री श्री केदार प्रसाद गुप्ता, बिहार के मुख्य सचिव श्री अमृत लाल मीणा और पंचायती राज मंत्रालय के सचिव श्री विवेक भारद्वाज सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। साथ ही, इसमें शामिल मंत्रालयों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। ग्राम पंचायत स्तर पर एनपीआरडी 2025 का पालन इस बात पर जोर देता है कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि विकसित पंचायतें विकसित भारत की ठोस नींव रखें।


विशेष श्रेणी राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2025 के बारे में

इन पुरस्कारों में जलवायु कार्रवाई विशेष पंचायत पुरस्कार (सीएएसपीए), आत्मनिर्भर पंचायत विशेष पुरस्कार (एएनपीएसए) और पंचायत क्षमता निर्माण सर्वोत्तम संस्थान पुरस्कार (पीकेएनएसएसपी) शामिल हैं। इन पुरस्कारों का उद्देश्य उन ग्राम पंचायतों और संस्थानों को मान्यता देना है जिन्होंने जलवायु सुदृढ़ीकरण, वित्तीय आत्मनिर्भरता और क्षमता निर्माण जैसे क्षेत्रों में अनुकरणीय प्रदर्शन किया है। पुरस्कार विजेताओं का चयन बिहार, महाराष्ट्र, ओडिशा, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल और असम से किया गया है। उल्लेखनीय है कि छह पुरस्कार विजेता ग्राम पंचायतों में से तीन - मोतीपुर (बिहार), दाववा एस (महाराष्ट्र) और हाटबद्रा (ओडिशा) - का नेतृत्व महिला सरपंच करती हैं जो जमीनी स्तर पर समावेशी नेतृत्व को दर्शाता है।  

Viewing all 80300 articles
Browse latest View live


<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>