Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 80166 articles
Browse latest View live

पटना : सशक्त पशुधन क्षेत्र के लिए आधुनिक तकनीकें और सहकार्यता अत्यंत आवश्यक हैं : विशेषज्ञ

$
0
0

Animal-husbandry-patna
पटना, 23 अप्रैल, (रजनीश के झा)। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य पूर्वी भारत में पशुधन क्षेत्र के विकास से जुड़े मुद्दों और रणनीतियों पर विचार-विमर्श करना था। कार्यक्रम की शुरुआत में संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए संस्थान की अनुसंधान गतिविधियों की जानकारी दी और यह रेखांकित किया कि वर्ष 2047 तक पशुधन उत्पादों और पशु प्रोटीन की बढ़ती मांग को पूरा करने हेतु प्रभावी कार्यान्वयन योजना के साथ रणनीतियों के निर्माण की आवश्यकता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अशोक कुमार, पूर्व सहायक महानिदेशक (पशु स्वास्थ्य), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली ने अपने संबोधन में संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने स्थानीय पशु और कुक्कुट नस्लों के लक्षण निर्धारण से लेकर धान-परती भूमि प्रबंधन जैसे स्थायी कृषि विकास के प्रयासों का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने बिहार के चौथे कृषि रोडमैप तथा नीति आयोग के “विकसित भारत @2047” के संदर्भ में अनुसंधान कार्यक्रमों की योजना बनाने की सलाह दी। साथ ही किसानों से प्रभावी संवाद के लिए एक विशेष विस्तार कार्यकर्ता टीम गठित करने पर बल दिया, जिससे अनुसंधान की उपलब्धियों को किसानों के खेतों तक पहुंचाया जा सके।


उन्होंने "वन हेल्थ"कार्यक्रम की उपयुक्तता पर भी बल दिया, जिसमें पारिस्थितिकीय दृष्टिकोण से ज़ूनोटिक बीमारियों, एंटीमाइक्रोबियल रेसिस्टेंस, वन्यजीव, पशु एवं मानव स्वास्थ्य के अंतर्संबंधों को शामिल किया गया है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने विशेषकर कुक्कुट फार्मों में जैव-सुरक्षा उपायों को सुदृढ़ करने की सलाह दी ताकि एवियन इन्फ्लूएंजा जैसी घातक बीमारियों को रोका जा सके। विशिष्ट अतिथि डॉ. के.के. बरूआ, सदस्य, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद शासी निकाय एवं पूर्व प्रमुख, भा.कृ.अनु.प. परिसर, उमियम, मेघालय ने अनिषेचन (एनोएस्ट्रस) और अन्य प्रजनन विकारों को कम करने हेतु खनिज मिश्रण के अनुपूरण की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने बिहार और झारखंड क्षेत्रों के लिए विकसित क्षेत्र विशेष खनिज मिश्रण के व्यवसायीकरण और अन्य संगठनों द्वारा विकसित मिश्रणों की तुलनात्मक प्रभाव अध्ययन की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कृत्रिम गर्भाधान पर प्रशिक्षण, क्षेत्रीय स्तर पर खनिज मिश्रण के उपयोग पर जागरूकता कार्यक्रम और राज्य विभाग, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना के बीच सहकार्य की अपील की। 


डॉ. अंजनी कुमार, निदेशक, अटारी, पटना ने गाय और भैंसों में अनिषेचन तथा रीपीट ब्रीडिंग की गंभीरता को रेखांकित करते हुए वैज्ञानिकों से प्रौद्योगिकी हस्तक्षेप के माध्यम से समाधान लाने की अपील की। उन्होंने बकरी के बच्चों में मृत्यु दर कम करने और उपलब्ध तकनीकों की पहुंच बढ़ाने के लिए विस्तार तंत्र के सशक्तिकरण की बात कही तथा कृषि विज्ञान केंद्र नेटवर्क के उपयोग पर जोर दिया। डॉ. जे.के. प्रसाद, अधिष्ठाता, बिहार वेटरनरी कॉलेज, पटना ने पूर्वी क्षेत्र में हरे चारे की कम उपलब्धता को पशुओं में प्रजनन समस्याओं का प्रमुख कारण बताया। उन्होंने बताया कि बिहार में कृत्रिम गर्भाधान की दर राष्ट्रीय औसत से कम है। उन्होंने इन विट्रो फर्टिलाइजेशन, भ्रूण स्थानांतरण तकनीक, और लिंग वर्गीकृत वीर्य जैसी उन्नत तकनीकों को अपनाने का सुझाव दिया ताकि पशु उत्पादकता में तीव्र वृद्धि की जा सके। उन्होंने गंगातिरी, बछौर और पूर्णिया जैसी बिहार की देशी नस्लों के श्रेष्ठ नर पशुओं को तैयार करने हेतु बुल मदर फार्म की स्थापना और वंश परीक्षण कार्यक्रम चलाने की आवश्यकता बताई। उन्होंने बकरियों में कृत्रिम गर्भाधान को व्यापक रूप से अपनाने की सलाह दी जिससे तीव्र आनुवंशिक सुधार संभव हो सके। कार्यक्रम के आरंभ में, डॉ. कमल शर्मा, प्रमुख, पशुधन एवं मत्स्य प्रबंधन प्रभाग ने संस्थान की उपलब्धियों और गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यशाला में लगभग 50 वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों ने भाग लिया और पशुपालन के विभिन्न पहलुओं पर संसाधन व्यक्तियों से संवाद किया। कार्यशाला से पूर्व अतिथियों ने संस्थान के प्रक्षेत्र का दौरा किया और उत्पादन क्षमता में सुधार हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए। डॉ. पी.सी. चंद्रन, प्रधान वैज्ञानिक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।


वाराणसी : एस राजलिंगम ने संभाला वाराणसी मंडलायुक्त का कार्यभार

$
0
0

  • निवर्तमान मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा द्वारा नवागत मंडलायुक्त को ग्रहण कराया गया कार्यभार

Varanasi-new-dc
वाराणसी (सुरेश गांधी)। प्रमोशन के बाद बनारस में ही जिलाधिकारी रहे एस राजलिंगम ने बुधवार को नवागत मंडलायुक्त के रुप में मण्डलीय कार्यालय पहुंचकर 69वें मंडलायुक्त के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण किया। निवर्तमान मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने उन्हें कार्यभार ग्रहण कराया। नवागत मंडलायुक्त एस राजलिंगम 2009 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वर्तमान मंडलायुक्त आईएएस कौशल राज शर्मा को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है। इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा कमिश्नरी कार्यालय में बनकर तैयार नये ऑफिस भवन का फीता काटकर उद्घाटन भी किया गया। पदभार संभालने के बाद पत्रकारों से बातचीत में एस राजलिंगम ने कहा कि मंडल के जिलों में शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं का शत-प्रतिशत अनुपालन कराना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी। कानून व्यवस्था के मुद्दे पर कहा कि इस बारे में वह जिलों के अधिकारियों से बात करेंगे। जन सुविधा के लिए ई-गवर्नेंस कार्यक्रम को मजबूत कराने की कोशिश करेंगे, ताकि प्रमाणपत्र आदि के लिए गरीबों को परेशान न होना पड़े। इसके अलावा समय-समय पर जिलों में विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। उनका प्रयास होगा विकास कार्यों की गति को बढ़ाना, ताकि निर्माण कार्यों को जल्द पूरा किया जा सके। इसके अलावा समय से पहले समस्याओं का खात्मा कराने के हरसंभव प्रयास होंगे। 


नवागत मंडलायुक्त ने कहा कि जहां तक वाराणसी के विकास का सवाल है तो वह अनवरत जारी रहेगा। खासकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रथामिकता वाली योजनाओं, सड़कों का चौड़ीकरण व बचे कामों की गति को और अधिक बढ़ायेंगे, जिससे समय पर कार्य पूर्ण हो सके। उन्होंने कहा कि पूर्व कमिश्नर कौशलराज शर्मा के साथ काम करने का अनुभव उनके साथ है और वह वाराणसी के साथ-साथ भदोही, जौनपुर, चंदौली के कामकाज को भी अच्छी तरह से समझते है। ऐसे में संबंधित जिलाधिकारियों के सामंजस्य से स्थिति और बेहतर करेंगे। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत नवागत मंडलायुक्त द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारियों तथा कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया गया तथा उनके कार्य के बारे में विस्तार से जाना। उन्होंने सभी से अपेक्षा की कि सभी लोग मिलजुल कर काम करें ताकि मंडल नित नई ऊंचाइयों को छुए। कार्यभार ग्रहण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, अपर आयुक्त प्रशासन राकेश गुप्ता, अपर आयुक्त न्यायिक सुभाष यादव, अपर निदेशक सूचना सुरेंद्र नाथ पाल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अविनाश शर्मा समेत कमिश्नरी के कर्मचारी उपस्थित रहे।

वाराणसी : जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने कलेक्ट्रेट का किया औचक निरीक्षण

$
0
0

  • जनता दर्शन में जनसुनवाई कर उनकी समस्याओं को भी सुनकर त्वरित निस्तारण का आदेश मातहत अधिकारियों को दी
  • जिलाधिकारी ने राइफल क्लब में पत्रकारों से संवाद के दौरान कहा, योजनाओं को समय सीमा के भीतर पूर्ण कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी

Varanasi-dm-inspaction
वाराणसी (सुरेश गांधी)। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रभारी अधिकारियों व पटल सहायकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने सर्वप्रथम कलेक्ट्रेट कार्यालय के चैम्बर में बैठकर जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से उचित निस्तारण कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जुडिसियल व रेवेन्व्यू रिकॉर्ड कीपर रूम, संयुक्त कार्यालय, नजारत, भूलेख और अभिलेखागार माल सहित कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित विभिन्न अधिकारियों के कार्यालयों का अवलोकन किया। विभिन्न कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने रखी पत्रावलियों के पुराने वस्ते को बदलने, उनके उचित रखरखाव और साफ़ सफाई के बेहतर प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व अभिलेखागार में खतौनी की नकल समय से जारी न करने और रजिस्टर में सीरियल संख्या से आवेदन दर्ज न करने पर प्रभारी अधिकारी एसीएम-द्वितीय और पटल सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। कहा कि वर्षवार फाइलों को रखा जाए और साफ़ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए।


जिला प्रोबेशन कार्यालय का निरीक्षण कर डीडी प्रोबेशन को कार्यालय और शौचालय की साफ़ सफाई कराने का निर्देश दिया। कहा कि दुबारा निरीक्षण में सभी व्यवस्थाएँ दुरुस्त होनी चाहिए। उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर के शौचालय की गंदगी देख नाराज़गी जताई और नाजिर को तत्काल साफ़ सफाई कराने व टोटी की मरम्मत कराने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी अधिकारी और पटल सहायक को समय से अपने कार्यालय में पहुँचकर लम्बित प्रकरणों का निस्तारण कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान एडीएम सिटी आलोक कुमार,एडीएम वंदिता श्रीवास्तव,विपिन कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने पत्रकारों से संवाद के दौरान शहर की समस्याओं के बारे में उनके विचारों को सुना तथा उसके उचित निस्तारण का भरोसा दिलाया। जिलाधिकारी ने सफाई व्यवस्था, यातायात, दुकानों के सामने कूड़े न इकट्ठा करना, आमजन तथा टूरिस्ट हेतु गर्मी के दृष्टिगत पीने के पानी के उचित प्रबंध करने के निर्देश दिये।

मुंबई : कपिल शर्मा-अनुराग कश्‍यप की जोड़ी ने मचाया धमाल

$
0
0

Kapil-sharma
मुंबई (अनिल बेदाग): नींबू और नींबू-पानी के फ्लेवर वाली लोकप्रिय बेवरेज स्प्राइट ने अपने सुपरहिट कैंपेन ‘जोक इन ए बॉटल’ के नए सीजन के साथ फिर एक बार धूम मचाई है। जेन ज़ी की सोच और पॉप कल्चर को साथ लेकर यह नया संस्करण एक दिलचस्प ट्विस्ट के साथ आया है, जिसमें पहली बार कॉमेडी किंग कपिल शर्मा और संजीदा फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप की जोड़ी नजर आ रही है। दोनों की मजेदार नोकझोंक से भरपूर इस कैंपेन में दर्शकों को हंसी और ताजगी का डबल डोज मिलता है। ब्रांड फिल्म की शुरुआत अनुराग कश्यप द्वारा कपिल शर्मा को एक “रिलेटेबल” ऐड का आइडिया देने से होती है, जिसके बाद दोनों की रचनात्मक सोच आपस में टकराती है। कपिल जहां अनुराग के ऐड डेब्यू का मजाक उड़ाते हैं, वहीं अनुराग अपने विजन को जमकर बचाते हैं और इसी टकराव से निकलती है हंसी की फुल ऑन डोज। क्लाइमेक्स में कपिल के पंच के साथ जब अनुराग ‘जोक इन ए बॉटल’ को अपने स्टाइल में जादुई चिराग में बदल देते हैं, तो दर्शकों की हंसी थम नहीं पाती। यह तीसरा सीजन भी स्प्राइट के ट्रेडमार्क रिफ्रेशमेंट और ह्यूमर का वही मजेदार मेल लेकर आया है, जो ‘ठंड रख’ के फॉर्मूले को और भी एंटरटेनिंग बनाता है।


‘जोक इन ए बॉटल’ सिर्फ एक विज्ञापन नहीं बल्कि एक एंटरटेनमेंट प्रॉपर्टी बन चुका है, जिसमें शॉर्ट कॉमिक वीडियोज़, मजेदार मीम्स और टॉप क्रिएटर्स के कंटेंट से भरपूर एक खास मीम स्टूडियो शामिल है। यह सब खासतौर से जेन ज़ी को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। बस बोतल को स्कैन करें, एक घूंट लें और किसी भी वक्त, कहीं भी हंसी की ठंडी बौछार का मजा लें। कोका-कोला इंडिया और साउथवेस्ट एशिया की सीनियर कैटेगरी डायरेक्टर सुमेली चैटर्जी ने कहा, “जोक इन ए बॉटल आज के युवाओं के लिए रोज़मर्रा की ज़िंदगी में हंसी को ज़रूरी बनाता है। हमारा लक्ष्य है कि जितना तेज़ दिमाग, उतनी ही तेज़ ताजगी। इस बार हमने कपिल और अनुराग को एक साथ लाकर एक ऐसी जुगलबंदी पेश की है जो रचनात्मक टकराव को मजेदार और यादगार बनाती है।” कपिल शर्मा ने इस पर कहा, “स्प्राइट के साथ काम करना हमेशा मजेदार होता है, लेकिन इस बार तो अनुराग के साथ शूट करना एकदम अलग अनुभव था - जैसे स्प्राइट और सिनेमा का फिज़ी मिक्स! मुझे पूरा यकीन है कि लोग इसे स्कैन करके बहुत एंजॉय करेंगे।” ‘जोक इन ए बॉटल’ अब टीवी, डिजिटल और आउटडोर प्लेटफॉर्म्स पर पूरे देश में धूम मचाने को तैयार है। एक स्कैन और एक घूंट के साथ, स्प्राइट हंसी और रिफ्रेशमेंट का ऐसा अनुभव दे रहा है जो हर दिन को हल्का बना देता है।

मुंबई : बड़े पर्दे पर लौट रही है शाह बानो केस की कहानी

$
0
0

Film-shah-bano
मुंबई (अनिल बेदाग) : यूनिफॉर्म सिविल कोड। वक्फ बोर्ड। तीन तलाक। शाह बानो। ये सिर्फ सुर्खियाँ नहीं हैं — ये उन गूंजों की याद दिलाते हैं जो भारत के सबसे तीखे न्यायिक मुकदमों में से एक से निकलीं। एक ऐसा मामला जिसने जनमत को बांट दिया, देश की धर्मनिरपेक्षता की कसौटी ली, और बराबरी बनाम पहचान की बहस को नई चिंगारी दी, एक बहस जो आज भी जारी है। और अब, 40 साल बाद, ये कहानी लौट रही है इस बार, बड़े पर्दे पर। खबरों के मुताबिक, शाह बानो केस और इसी जैसे अन्य मामलों से प्रेरित एक दमदार फीचर फिल्म पर काम चल रहा है, जिसका निर्देशन सुपर्ण वर्मा कर रहे हैं। यामी गौतम और इमरान हाशमी इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैं, और सूत्रों के अनुसार फिल्म की शूटिंग हाल ही में लखनऊ में पूरी हुई है। यह फिल्म यामी की "आर्टिकल 370"के बाद अगली बड़ी सिनेमाई रिलीज़ मानी जा रही है, जो उन कानूनी लड़ाइयों की इंसानी कीमत को सामने लाएगी जो राष्ट्रीय बहस का मुद्दा बन जाती हैं। 1978 में, 62 वर्षीय शाह बानो-पांच बच्चों की माँ — ने अपने वकील पति मोहम्मद अहमद खान द्वारा तीन तलाक दिए जाने के बाद, दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 125 के तहत सुप्रीम कोर्ट में गुज़ारा भत्ते की याचिका दायर की। उनके पति ने मुस्लिम पर्सनल लॉ का हवाला देकर तीन महीने के बाद किसी भी तरह का गुज़ारा भत्ता देने से इनकार कर दिया।


सात साल लंबी कानूनी लड़ाई के बाद, 1985 में सुप्रीम कोर्ट ने शाह बानो के पक्ष में फैसला सुनाया और कहा कि धारा 125 सभी नागरिकों पर लागू होती है, और तलाकशुदा महिलाओं को, चाहे वे किसी भी धर्म की हों, गुज़ारा भत्ता पाने का अधिकार है — यह फैसला लैंगिक न्याय और संवैधानिक समानता की दिशा में एक मील का पत्थर था। लेकिन इस फैसले के बाद कट्टरपंथी समूहों की तीखी प्रतिक्रिया हुई, और राजीव गांधी सरकार ने 1986 में मुस्लिम महिला (विवाह विच्छेद पर अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम पास किया, जिसने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को काफी हद तक निष्प्रभावी कर दिया। इस प्रकरण ने वोट बैंक की राजनीति, समान नागरिक संहिता और धर्मनिरपेक्षता पर फिर से बहस को जन्म दिया। बहस जो आज भी उतनी ही प्रासंगिक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जैसे नेता आज भी शाह बानो मामले को यूनिफॉर्म सिविल कोड और कानूनी सुधारों की बहस का निर्णायक मोड़ मानते हैं। कभी शाह बानो की आवाज सुप्रीम कोर्ट की दीवारों में गूंजी थी। आज चार दशक बाद, वो आवाज़ लौट रही है और भी बुलंद, और भी साहसी इस बार सिनेमा के माध्यम से।

मुंबई : एफएबी शो में टेक्सटाइल्स और अपैरल सेक्टर के विकास को तेज़ करने की पहल

$
0
0

Fab-show-mumbai
मुंबई (अनिल बेदाग): टेक्सटाइल्स  और अपैरल सेक्टर में विकास को तेज़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, क्लोदिंग मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के साथ मुंबई में चल रहे एफएबी शो 2025 के दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की गरिमामयी उपस्थिति में एक रणनीतिक साझेदारी को औपचारिक रूप देने हेतु एमओयु पर हस्ताक्षर किए। यह एमओयु  राज्य और राष्ट्रीय अपैरल  इंडस्ट्री  ऑर्गेनाइजेशन के बीच सहयोग का एक नया अध्याय है, जो राज्य की निवेश को बढ़ावा देने, रोजगार सृजन करने और भारत में टेक्सटाइल्स  और अपैरल निर्माण के लिए एक प्रतिस्पर्धी केंद्र के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करने की सोच को दर्शाता है। इस साझेदारी के महत्व को रेखांकित करते हुए छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा, “सीएमएआई और छत्तीसगढ़ मिलकर काम करेंगे, जिससे हमारे राज्य में वस्त्र एवं परिधान उद्योग का कारोबार बहुत आगे बढ़ेगा। हम चाहते हैं कि इस क्षेत्र में छोटे और मध्यम आकार के व्यवसायों को बढ़ावा मिले। हमने रायपुर में 271 करोड़ रुपये लगाकर एक निफ्ट संस्थान खोलने की मंजूरी दे दी है। इससे राज्य में वस्त्र एवं परिधान उद्योग के पूरे सिस्टम को बहुत फायदा होगा। राज्य में निफ्ट के होने और सी एम ए आई के साथ मिलकर काम करने से हमें उम्मीद है कि हमारे पुराने पारंपरिक कपड़ों के डिज़ाइन और तेज़ी से आगे बढ़ेंगे। 

 

सीएमएआई के अध्यक्ष श्री संतोष कटारिया ने कहा* , “छत्तीसगढ़ में भारत के टेक्सटाइल्स  और अपैरल  इकोसिस्टम में एक प्रमुख भागीदार बनने की अपार संभावनाएं हैं। यह साझेदारी राज्य के उभरते टेक्सटाइल्स  हब्स में नए विकास मार्गों और रोजगार के अवसरों को खोलने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।इस सहयोग के तहत, हमारा लक्ष्य इंडस्ट्री  सहभागिता, नीति समर्थन और क्षमता निर्माण के लिए एक समर्पित मंच तैयार करना है, जिसकी शुरुआत छत्तीसगढ़ में सी एम् ए आइ शाखा कार्यालय की स्थापना से की जाएगी। यह स्थानीय हितधारकों और राष्ट्रीय अपैरल  निर्माताओं के बीच मजबूत समन्वय को सक्षम बनाएगा। सीएमएआइ को एक ऐसे सरकार के साथ सहयोग करने पर गर्व है जो प्रगतिशील और इंडस्ट्री -हितैषी नीतियों पर केंद्रित है।” इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में शामिल थे – श्री अमिताभ जैन, मुख्य सचिव; श्री ⁠⁠रजत कुमार, इंडस्ट्री  सचिव; श्री सुबोध कुमार सिंह, माननीय मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, छत्तीसगढ़ सरकार। वहीं, सी एम् ए आइ की ओर से उपस्थित विशिष्ट जनों में शामिल थे – श्री संतोष कटारिया, अध्यक्ष; श्री अंकुर गाडिया, उपाध्यक्ष; और श्री नवीन सैनी, मानद महासचिव एवं चेयरमैन, एफएबी  शो, सहित अन्य प्रबंध समिति के सदस्य।

मुंबई : आईसीएल फिनकॉर्प ने की 100 करोड़ रुपये के एनसीडी की घोषणा

$
0
0

Icl-fincorp-mumbai
मुंबई (अनिल बेदाग): केरल स्थित आईसीएल फिनकॉर्प लिमिटेड, एक एनबीएफसी, ने 50 करोड़ रुपये के ग्रीन शू विकल्प के साथ 50 करोड़ रुपये के सुरक्षित, रिडीमेबल, नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (एनसीडी) के क्रिसिल रेटेड पब्लिक इश्यू को लॉन्च करने की घोषणा की है, जो कुल 100 करोड़ रुपये का होगा। एनसीडी 25 अप्रैल, 2025 को खुलेगी। यह आईसीएल फिनकॉर्प की एनसीडी सार्वजनिक निर्गम की पांचवीं श्रृंखला है इसके उपकरण बीएसई में सूचीबद्ध हैं। आठ राज्यों में 293 शाखाओं के साथ, कंपनी ने खुद को वित्तीय क्षेत्र में एक अग्रणी नाम के रूप में स्थापित किया है, जिसका प्राथमिक ध्यान गोल्ड लोन, बंधक ऋण और वाहन ऋण पर है।


क्रिसिल बीबीबी-स्टेबल रेटिंग के साथ, एनसीडी की पेशकश निवेशकों को 13.01 प्रतिशत तक की प्रभावी उपज के साथ रिटर्न देती है। यह इश्यू 9 मई, 2025 तक खुला रहेगा और यदि पूरी तरह से सब्सक्राइब हो जाता है तो इश्यू को पहले की तारीख पर बंद कर दिया जाएगा। एनसीडी के आईपीओ के माध्यम से जुटाई गई धनराशि का उपयोग आगे उधार देने, वित्तपोषण और कंपनी के मौजूदा उधारों पर मूलधन और ब्याज के पुनर्भुगतान/पूर्व भुगतान तथा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। एनसीडी में प्रत्येक का अंकित मूल्य 1,000 रुपये है और इसमें चार अलग-अलग योजनाएं हैं, जो 10 निवेश विकल्प प्रदान करती हैं। निवेशक न्यूनतम 10,000 रुपये के आवेदन आकार के साथ भाग ले सकते हैं। ब्याज दरें 11 से 13.01 प्रतिशत के बीच हैं। आईसीएल फिनकॉर्प ने 1991 में अपना परिचालन शुरू किया था, इसकी केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, महाराष्ट्र और गुजरात में शाखाएं हैं। तमिलनाडु में 94 साल से अधिक सेवा देने वाली बीएसई में सूचीबद्ध एनबीएफसी सलेम इरोड इन्वेस्टमेंट्स के अधिग्रहण से कंपनी की बाज़ार स्थिति और मज़बूत हुई है।.

मुंबई : एथर एनर्जी लिमिटेड की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश 28 अप्रैल को खुलेगी

$
0
0

Ather-energy-ipo
मुंबई (अनिल बेदाग): एथर एनर्जी लिमिटेड ("कंपनी") सोमवार, 28 अप्रैल, 2025 को ₹1 अंकित मूल्य के अपने इक्विटी शेयरों ("इक्विटी शेयर") की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश ("ऑफ़र") खोलने का प्रस्ताव करती है। एंकर निवेशक बोली तिथि बोली/ऑफ़र खुलने की तिथि से एक कार्य दिवस पहले है, जो शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025 है। बोली/ऑफ़र समापन तिथि बुधवार, 30 अप्रैल, 2025 है। ऑफर का मूल्य बैंड ₹ 304 प्रति इक्विटी शेयर से ₹ ​​321 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। न्यूनतम 46 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 46 इक्विटी शेयरों के गुणकों के लिए बोलियां लगाई जा सकती हैं। आईपीओ में कुल ₹26,260 मिलियन तक के इक्विटी शेयरों का एक नया निर्गम ('ताजा निर्गम') और विक्रय शेयरधारकों द्वारा 11,051,746 इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश शामिल है, जिसमें तरुण संजय मेहता द्वारा 980,000 इक्विटी शेयर, स्वप्निल बबनलाल जैन द्वारा 980,000 इक्विटी शेयर (सामूहिक रूप से 'प्रवर्तक विक्रय शेयरधारक'), कैलेडियम इन्वेस्टमेंट पीटीई लिमिटेड द्वारा 6,003,460 इक्विटी शेयर, नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड II द्वारा 2,634,514 इक्विटी शेयर, इंटरनेट फंड III पीटीई द्वारा 400,000 इक्विटी शेयर शामिल हैं।  लिमिटेड, आईआईटीएम इनक्यूबेशन सेल द्वारा 31,050 इक्विटी शेयर तक, आईआईटीएमएस रूरल टेक्नोलॉजी और बिजनेस इनक्यूबेटर द्वारा 4,191 इक्विटी शेयर तक (सामूहिक रूप से “कॉर्पोरेट सेलिंग शेयरहोल्डर्स”) और अमित भाटिया द्वारा 18,531 इक्विटी शेयर तक (“व्यक्तिगत सेलिंग शेयरहोल्डर”) इस इश्यू में पात्र कर्मचारियों द्वारा सदस्यता के लिए ₹1 अंकित मूल्य के 100,000 इक्विटी शेयरों तक का आरक्षण शामिल है। कर्मचारी आरक्षण भाग को घटाने के बाद ऑफर को आगे 'नेट ऑफर'कहा जाएगा। कर्मचारी आरक्षण भाग में बोली लगाने वाले पात्र कर्मचारियों को प्रति इक्विटी शेयर ₹30 की छूट दी जा रही है।


सीहोर : पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार, सिंधु समझौता तोडऩे से पानी को तरसेगा पाक : विधायक राय

$
0
0

  • भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक सुदेश राय के नेतृत्व में विरोध, रैली निकाल कर जलाया आंतकवादी देश पाकिस्तान का पुतला

Sehore-bjp
सीहोर। पहलगाम में हुए घटनाक्रम से आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक सुदेश राय के नेतृत्व में अटल बिहारी वाजपेयी चौराहा से कोतवाली चोराहा तक आतंकवाद के खिलाफ  विरोध रैली निकाल कर पाकिस्तान का पुतला जलाया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतंकवादी हमले में शहीद हुए 26 नागरिकों को श्रद्धांजली देकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर आक्रोश प्रकट किया। भाजपा कार्यकर्ताओं और विरोध रैली में शामिल नागरिकों को संबोधित करते हुए बुुधवार रात विधायक सुदेश राय ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार करते हुए सिंधु नदी जल समझौता तोड़ दिया है जिससे पाकिस्स्तान अब पानी को तरस जाएगा और हिन्दूस्तान आने वाले पाकिस्तानियों को वीसा भी नहीं मिलेगा। सरकार ने अटारी वाघा बार्डर भी बंद कर दिया है भारत में रहने वाले पाकिस्तानियों को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। विधायक राय ने कहा की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर सख्त सेना के द्वारा कड़ा एक् शन लेने के संकेेत भी दिए है। हम हिन्दुस्तानियों की हत्या का बदला पाकिस्तान से लेकर रहेंगे। सेना जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कार्रवाही को अंजाम दे रही है। प्रदर्शन में वरिष्ठ भाजपा नेता सीताराम यादव, नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर, गौरव सन्नी महाजन, राजकुमार गुप्ता, रिंकू जायसवाल,भाजपा नगर मंडल के अध्यक्ष सुदीप प्रजापति सहित भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भाजपा पार्षद और नागरिक बड़ी संख्या में शामिल रहे। 

सीहोर : तीन दिनों तक दूल्हा बादशाह बाबा दरगाह पर उर्संहोगा आयोजित

$
0
0

  • मशहूर कव्वाल पैश करेंगे कलाम, प्रतिष्ठित राय परिवार बाबा की मजार पर चड़ाएगा चादर

Sehore-urs
सीहोर। हजरत दूल्हा बादशाह बाबा दरगाह पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी तीन दिवसीय उर्स मुबारक आयोजित किया जाएगा। उर्स में सोमवार 5 मई को मिलाद शरीफ  होगा और प्रतिष्ठित राय परिवार के मुखिया पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय विधायक सुदेश राय और नीलेश राय के द्वारा बाबा की मजार पर चादर चड़ाई जाएगी। उर्सं को लेकर हजऱतुल्लाह बादशाह बाबा दरगाह हिंदू मुस्लिम सर्वधर्म कमेटी के द्वारा दरगाह परिसर में बैठक आयोजित की गई। कमेटी के महासचिव नौशाद खान ने बैठक की अध्यक्षता की गई सर्वसहमति से उर्स कमेटी अध्यक्ष रिजवान पठान और उपाध्यक्ष हमीद हाजी को चुना गया। उर्स में 6 मई की रात राजस्थान कोटा के मशहूर कव्वाल गुलाम हुसैन और 7 मई बुधवार की रात भोपाल के कव्वाल मुकर्रम वारसी,कव्वाल कासम झंकार, तारिख मियां अपना कलाम पेश करेंगे। महासचिव नौशाद खान ने बताया कि बीते 57 वर्ष बड़ी धूमधाम से बाबा की दरगाह में हिन्दू मुस्लिम एकता के साथ उर्स मनाया जा रहा है। प्रति वर्ष नगर पालिका,विघुत वितरण कंपनी और राजस्व पुलिस विभाग के द्वारा उर्स में आने वाले लोगों के लिए शासकीय तौर पर बिजली, पानी साफ सफाई और सुरक्षा की व्यवस्था की जाती है। उर्स मेले में काफी लोग अपनी खाने पीने खिलौने की दुकाने सड़क के किनारे लगाएंगे। शहर सहित आसपास के ग्रामीण अंचल से हजारों लोग उर्स में शिरकत करेंगे। बैठक में  हज़रत दूल्हा बादशाह कमेटी सीहोर अजहर बाबा खादिम अनवर बाबा भवरदादा रईस मंत्री प्रलाद पटेल यामीन विजली-पप्पू बाबा असार- शावेज. अन्नीवाबा टप्पू अनीबा बा कराज पडान कहाद अय्यूब आदि शामिल है।

पटना : वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर – ‘क्यूँकि... हर एक सास ज़रूरी होती है’ 26 अप्रैल को

$
0
0

Bhojpuei-film-primier
पटना (रजनीश के झा)। भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों के लिए एक और विशेष तोहफा लेकर आ रहा है फीलमची भोजपुरी चैनल। अपने 5 साल पूरे होने पर '5 साल - महा धमाल'सेलिब्रेशन के तहत फीलमची ने तीसरी खुद की ओरिजिनल फिल्म ‘क्यूँकि... हर एक सास ज़रूरी होती है’ का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर 26 अप्रैल को एक्सक्लूसिवली फीलमची भोजपुरी पर होगा। इस फ़िल्म की खासियत इसकी हास्य से भरपूर, दिल को छू लेने वाली और अनोखी कहानी है, जिसमें पारिवारिक रिश्तों को मजेदार और भावनात्मक ढंग से दर्शाया गया है। इससे पहले फीलमची की दो ओरिजिनल हिट फिल्मों—‘सास कमाल, बहू धमाल’ और ‘बड़की भाभी’ ने भोजपुरी दर्शकों के बीच ज़बरदस्त लोकप्रियता हासिल की है और दर्शकों की पसंदीदा सूची में जगह बनाई है। ‘क्यूँकि... हर एक सास ज़रूरी होती है’ की कहानी ‘मौसम’ नाम की पढ़ी-लिखी और समझदार बहू के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी सास ‘धनेश्वरी’ चालाक और असुरक्षित प्रवृत्ति की है। मौसम अक्सर अपनी दादी सास की तस्वीर से मन की बातें करती है, लेकिन एक दिन दादी सास की आत्मा प्रकट होकर मौसम के शरीर में प्रवेश कर जाती है। उनका ‘सास धर्म’ अधूरा रह गया था, जिसे अब वे पूरा करना चाहती हैं—अपनी बहू के ज़रिए! कहानी में हास्य, भावनाएं और रिश्तों की गहराई इतनी सहजता से बुनी गई है कि हर दर्शक इससे जुड़ाव महसूस करेगा।


फिल्म में प्रमुख भूमिकाएं निभा रही हैं अपर्णा मलिक और लाडो मधेसिया, जिनके अभिनय ने किरदारों को जीवंत बना दिया है। साथ ही इस फिल्म में वरिष्ठ कलाकार जे. नीलम भी अहम भूमिका में नज़र आएंगी। लाडो मधेसिया ने कहा, “फीलमची पर बनी हर फिल्म कुछ नया लेकर आती है। यह सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि सोच बदलने की एक कोशिश है। ‘क्यूँकि... हर एक सास ज़रूरी होती है’ हर घर के लिए एक हँसी-खुशी का अनुभव है।” वहीं जे. नीलम ने कहा, “यह फिल्म महिलाओं के आपसी रिश्तों को नए दृष्टिकोण से देखने और समझने की कोशिश है। मुझे गर्व है कि मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हूं।” फिल्म के साथ-साथ फीलमची पर ‘क्यूँकि हर एक सास प्रतियोगिता’ के विजेताओं की घोषणा भी की जाएगी, जिसमें देशभर से लाखों प्रविष्टियाँ आई हैं। प्रतियोगिता में लोगों ने अपने मजेदार वीडियो के ज़रिए बताया कि उनके हिसाब से उनकी सास क्यों खास हैं। ये वीडियो फिल्म के दौरान ऑन-एयर किए जाएंगे, जो दर्शकों को हँसी और भावनाओं से भर देंगे। तो तैयार हो जाइए 26 अप्रैल को इस अनोखे पारिवारिक मनोरंजन के लिए, सिर्फ फीलमची भोजपुरी पर।

सीहोर : अन्नदाता किसानों का आरोप मंडी में गंदगी का साम्राज्य

$
0
0

Sehore-farmer
सीहोर। लंबे समय से शहर के कृषि उपज मंडी में साफ-सफाई और पेयजल की व्यवस्था नहीं होने के कारण अन्नदाता किसान परेशान है। यहां पर पानी की टंकी में गंदगी व्याप्त होने के कारण किसान बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान है। किसानों का आरोप है कि भीषण गर्मी में पेयजल व्यवस्था नहीं होने के कारण बाजार से पानी लाने को विवश होना पड़ रहा है। इसको लेकर जनहित मोर्चा की ओर से रोलूखेड़ा निवासी विष्णु परमार ने बताया कि यहां पर किसानों के लिए बनाई गई पानी की टंकी में गंदगी व्याप्त है, जिससे किसानों अपनी प्यास बुझाने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। इसके अलावा यहां पर पार्क की दुर्दशा है। इसको लेकर किसान दुर्गा प्रसाद, राय सिंह, महेन्द्र पटेल, भगवान सिंह और सुरेश ने जिला प्रशासन से किसानों के लिए गर्मी के दिनों में ठंडे पानी की व्यवस्था कराने के साथ ही साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की है। 

सीहोर : संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल जारी, आज विधायक को सौंपेंगे ज्ञापन

$
0
0

Sehore-health-employee
सीहोर। शहर के बस स्टैंड के समीपस्थ टाउन हाल में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल चौथे दिन भी जारी है। कर्मचारियों ने चरणबद्ध आंदोलन के तहत भीषण गर्मी में भी अपनी मांगों को लेकर डटे हुए है। शुक्रवार को विधायक कार्यालय में दोपहर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। गुरुवार को संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ को प्रदेश संयोजक विजय टक्कर और आरबीएसके के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. लोकेश दबे आदि के नेतृत्व में हड़ताल के पहले आतंकवाद की घटना में मृतकों को श्रद्धांजली अर्पित की गई और इस हमले की निंदा की।


कर्मचारियों का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री की घोषणा और सामान्य प्रशासन विभाग की संविदा नीति 2023 के अनुसार एनएचएम कर्मचारियों को लाभ नहीं मिल रहा है। उनका स्पष्ट कहना है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, हड़ताल जारी रहेगी। अपनी मांगों को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण जिलेभर में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से प्रभावित हुई। हड़ताल के चलते जिले के 162 हैल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर पर ग्रामीण जनों को स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल सकी। इसी तरह जिले के 20 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, 7 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित 3 सिविल अस्पतालों एवं जिला चिकित्सालय में भी स्वास्थ संवाएं प्रभावित हुई। जिला अस्पताल और सिविल अस्पताल में वैकल्पिक व्यवस्थाएं की गईं, तब जाकर मरीजों को उपचार मिल सका, लेकिन आने वाले दिनों में यह व्यवस्था और ज्यादा बिगड़ सकती है। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं। सुबह 10 बजे जिलेभर के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी टाउन हाल के बाहर धरने पर बैठे और आंदोलन की रणनीति बनाई। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अंबर मालवीय ने बताया कि विभाग में 50 प्रतिशत पद संविदा से संविलियन किया जाकर नियमितिकरण का प्रावधान व अनुबंध प्रथा की पूरी तरह से समाप्ति कर दी। ईएल एवं चिकित्सयीय अवकाश दिया जाना, ग्रेच्युगटी एवं डीए की सुविधा संविदा कर्मचारियों पर लागू किया जाना, शासन द्वार विभिन्नी पदों हेतु वेतन विसंगति में सुधार किया जाना, निष्कासित सपोर्ट स्टाफ एवं एमपीडब्ल्यू की एनएचएम में वापसी तथा सेवानिवृत्ति आयु को बढ़ाए जाने सहित अनेक मांगों को लेकर हड़ताल की जा रही है।

सीहोर : शिव-शक्ति दिव्य अनुष्ठान में दस महाविद्याओं का आह्वान

$
0
0

  • आज किया जाएगा प्रदोष पर खिचड़ी की प्रसादी का वितरण

Shiv-shakti-anushthan-sehore
सीहोर। शहर के सीवन तट पर हनुमान मंदिर गोपालधाम में शिव प्रदोष सेवा समिति के तत्वाधान में एक माह तक आयोजित होने वाले शिव शक्ति दिव्य अनुष्ठान वैशाख महापर्व के अंतर्गत दस महाविद्याओं के आह्वान के अलावा ग्यारस पर भगवान शिव का  विशेष अभिषेक पंडित कुणाल व्यास के मार्गदर्शन में आधा दर्जन से अधिक विप्रजनों के द्वारा किया गया। ग्यारस के दिन यहां पर दस से अधिक विधान मंडल का निर्माण करते हुए पंडित श्री व्यास के मार्गदर्शन में श्रद्धालुओं को बताया कि दस महाविद्याएं देवी दुर्गा के दस अलग-अलग रूप हैं जो ज्ञान, शक्ति और मुक्ति का प्रतीक हैं। इन्हें काली, तारा, त्रिपुर सुंदरी, भुवनेश्वरी, छिन्नमस्ता, धूमावती, बगलामुखी, मातंगी, भैरवी और कमला के नाम से जाना जाता है। इन महाविद्याओं का आह्वान करके, साधक विभिन्न प्रकार की सिद्धियों और मुक्ति प्राप्त कर सकता है।


देवी सती के 10 स्वरूपों को दस महाविद्याओं के नाम से जाना जाता है। नवरात्रि के दिनों में इन अलग-अलग मनोकामनाओं के लिए अलग-अलग विद्याओं की साधना की जाती है। इन महाविद्याओं की साधना पूरे विधि-विधान के साथ ही की जाती है। अगर साधना में कुछ गलती हो जाती है तो पूजा-पाठ का उल्टा असर भी हो सकता है। इसीलिए इन महाविद्याओं की साधना किसी विशेषज्ञ पंडित के मार्गदर्शन में ही करना चाहिए। इनके मंत्रों का जाप बिल्कुल सही उच्चारण के साथ ही करना चाहिए। इनमें पहली विद्या हैं देवी काली, दूसरी हैं देवी तारा, तीसरी त्रिपुरा सुंदरी, चौथी भुवनेश्वरी, पांचवीं छिन्नमस्ता, छठी त्रिपुरा भैरवी, सातवीं धूमावती, आठवीं बगलामुखी, नौवीं मातंगी और दसवीं विद्या हैं देवी कमला। इन दस महाविद्याओं के तीन समूह हैं। पहले समूह में सौम्य कोटि की प्रकृति की त्रिपुरा सुंदरी, भुवनेश्वरी, मातंगी, कमला शामिल हैं। दूसरे समूह में उग्र कोटि की काली, छिन्नमस्ता, धूमावती, बगलामुखी माता शामिल हैं। तीसरे समूह में सौम्य उग्र प्रकृति की तारा और त्रिपुरा भैरवी शामिल हैं। शिव प्रदोष सेवा समिति की ओर से मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि लगातार 30 दिनों तक आयोजित वैशाख महापर्व के अंतर्गत दस महाविद्याओं का आह्वान के साथ शुक्रवार को प्रदोष पर खिचड़ी की प्रसादी का वितरण किया जाएगा। 

बांका : भाजपा आतंकी हमले को धर्म से जोड़कर समाज में नफरत फैलाना चाहती ?

$
0
0

  • PM मोदी के बिहार दौरे पर PK ने साधा निशाना, बोले - मोदी जी को देश के सबसे गरीब राज्य में जनता के पैसे से अपना प्रचार नहीं करना चाहिए, 1 लाख 25 हजार करोड़ की योजना का भी जवाब दे पीएम

Prashant-kishore-attack-pm-modi
बांका (रजनीश के झा)। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर आज जन सुराज उद्घोष यात्रा के तहत एक दिवसीय दौरे पर बांका पहुंचे। बांका में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने भाजपा पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा आतंकी घटना को धर्म से जोड़कर समाज में विद्वेष पैदा करना चाहती है। भाजपा की नफरत की राजनीति हो या फिर दूसरे दलों की तुष्टीकरण की राजनीति, दोनों ही पूरी तरह से गलत हैं और इसका विरोध होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आतंकवाद की घटनाएं गलत हैं और आतंकी हमले की घटना पर देश को एकजुट होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के आज के बिहार दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि हम मोदी जी से अनुरोध करते हैं कि वो गरीब और पिछड़े राज्य बिहार की जनता के पैसे से प्रचार करना बंद करें। सरकार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है जिसमें कहा गया है कि पंचायती राज पदाधिकारियों को मधुबनी में प्रधानमंत्री की रैली में लोगों को सरकारी खर्चे पर ले जाने का आदेश दिया गया है। और अगर भाजपा को प्रचार करना है तो वो अपने पास मौजूद करोड़ों रुपये से करे, वो गरीब जनता का पैसा क्यों बर्बाद कर रही है। इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने मीडिया के जरिए प्रधानमंत्री से सवाल किया कि मोदी जी ने 2015 में आरा की रैली में बिहार के लिए 1 लाख 25 हजार करोड़ के पैकेज की घोषणा की थी। उनकी घोषणा को 10 साल हो गए हैं। मोदी जी को बताना चाहिए कि उन्होंने राशि भेजी या नहीं। और अगर उन्होंने राशि भेजी तो उन्हें बताना चाहिए कि बिहार में उनकी और जदयू की सरकार ने उस राशि को लूट लिया।


प्रशांत किशोर का CM नीतीश पर हमला, बोले - 20 साल के शासन में सिर्फ 2 लाख 34 हजार दलित परिवारों को ही 3 डिसमिल जमीन मिला, 50 लाख परिवारों को देने का था वादा

प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश सरकार ने 2006 में घोषणा की थी कि 50 लाख भूमिहीन दलित महादलित परिवारों को 3 डिसमिल जमीन दी जाएगी। लेकिन नीतीश कुमार के 20 साल के शासन के बाद भी मात्र 2 लाख 34 हजार परिवारों को ही 3 डिसमिल जमीन दी गई है। इसलिए जीविका दीदी, विकास मित्र, टोला सेवक चाहे जितना भी जदयू का प्रचार कर लें, जनता नीतीश कुमार को वोट नहीं देने वाली है।


दिल्ली : युवा अध्येता असीम अग्रवाल को नवल किशोर स्मृति आलोचना सम्मान

$
0
0

Asim-aggarwal-awarded
दिल्ली (रजनीश के झा)। हिन्दी साहित्य और संस्कृति की पत्रिका बनास जन ने विख्यात आलोचक प्रो नवल किशोर की स्मृति में आलोचना सम्मान की घोषणा कर दी है। बनास जन द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि पिछले वर्ष से प्रारम्भ हुआ यह सम्मान इस वर्ष दिल्ली विश्वविद्यालय के युवा अध्येता असीम अग्रवाल को उनके विनिबंध 'शैलेश मटियानी की कहानियाँ : संवेदना के विविध पक्ष'पर दिया जाएगा। सम्मान के लिए गठित निर्णायक समिति के सदस्यों प्रो दुर्गाप्रसाद अग्रवाल (जयपुर), प्रो माधव हाड़ा (उदयपुर) और संयोजक प्रो मलय पानेरी (उदयपुर) ने सर्वसम्मति से असीम अग्रवाल की पांडुलिपि का चयन किया। बनास जन द्वारा उक्त विनिबंध का स्वतंत्र अंक के रूप में प्रकाशन किया जाएगा तथा सम्मान राशि भी भेंट की जाएगी।  


सम्प्रति दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित हंसराज कॉलेज में अतिथि शिक्षक के रूप में कार्यरत डॉ असीम अग्रवाल का जन्म 24 नवम्बर 1995 को अमरोहा (उत्तर प्रदेश) में हुआ था। हिन्दू कालेज, दिल्ली से स्नातक तथा  दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी साहित्य में स्नातकोत्तर के बाद उन्होंने इसी विश्वविद्यालय से प्रो विनोद तिवारी के निर्देशन में पीएच.डी की उपाधि ग्रहण की। शैलेश मटियानी पर उनके विनिबंध पर अपनी संस्तुति में प्रो दुर्गाप्रसाद अग्रवाल ने कहा कि नयी कहानी के अपनी ढंग के अलहदा कथाकार मटियानी का अध्ययन इस दृष्टि  महत्त्वपूर्ण है कि यह हिंदी कहानी की व्यापकता और गहराई को भी दर्शाता है जो पहाड़ से रेगिस्तान और समुद्र से मैदान तक के भारतीय जीवन को प्रतिबिंबित करती है। प्रो हाड़ा ने अपनी संस्तुति में कहा कि असीम का विनिबंध कहानी अध्ययन के क्षेत्र में गंभीर और जिम्मेदार आलोचना का परिचय देता है। उक्त सम्मान के लिए परामर्श समिति के संयोजक और श्रमजीवी कालेज, उदयपुर में हिन्दी विभाग के अध्यक्ष प्रो मलय पानेरी ने बताया कि आलोचना के क्षेत्र में अपने अविस्मरणीय योगदान के लिए प्रो नवलकिशोर को जाना जाता है। उनकी स्मृति को स्थाई रखने के लिए यह  सम्मान प्रारम्भ किया गया है जिससे देश भर के युवा अध्येताओं को भी नया मंच मिल सकेगा। 

सीहोर : विश्व भारतीय गायत्री परिवार के तत्वाधान में विश्व शांति 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ

$
0
0

  • 15 एकड़ में  जा रहा यज्ञ शाला का निर्माण, 27 अपै्रल से हजारों की संख्या में शामिल होंगे श्रद्धालु

Gayatri-mahayagya-sehore
सीहोर। शहर के इतिहास में पहली बार शांतिकुंज हरिद्वार  के मार्गदर्शन में अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वाधान में शहर के सैकड़ाखेड़ी स्थित रोड माधव आश्रम  के पास में आगामी 27 अपै्रल से 30 अपै्रल तक होने वाले 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए करीब 15 एकड़ क्षेत्र में भव्य यज्ञ शाला का निर्माण किया गया है। 108 वेदी का निर्माण किया गया है। गुरुवार को गायत्री परिवार के द्वारा यहां पर टेंट आदि के अलावा यहां पर आने वाले हजारों श्रद्धालुओं के प्रसादी, पेयजल,  ठहराने आदि की व्यवस्था की जा रही है। आयोजन समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि 30 अपै्रल तक होने वाले यज्ञ का उद्देश्य विश्व शांति, पर्यावरण शुद्धि, राष्ट्र जागरण, मनुष्य में देवत्व का उदय करना है।


गायत्री परिवार के पदाधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को यज्ञ शाला पर भव्य आयोजन की तैयारियों को लेकर परिवार के जोन प्रभारी भोपाल से आरपी हजारी, समाजसेवी श्रीमती अरुणा राय, जिला संयोजक श्रीमती रमिला परमार सहित अन्य मौजूद थे। बैठक के दौरान आगामी दिनों में होने वाले महायज्ञ के बारे में चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार के केन्द्र शान्तिकुंज हरिद्वार द्वारा अखण्डदीप एवं शक्तिस्वरूपा माताजी की जन्मशताब्दी वर्ष 2026 के निमित्त जनजागरण एवं राष्ट्र को सशक्त तथा फिर से जगद्गुरू बनाने हेतु अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर यज्ञों की श्रृंखला चलाई जा रही है। इसी श्रृंखला में नगर सीहोर में आदरणीया शैफली पंड्या दीदी शांतिकुजं हरिद्वार की विशेष उपस्थिती में 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ आयोजित होने जा रहा है।


2500 कलशधारी बहनों एवं 1100 कन्याओं की सहभागिता से 108 कुंडी यज्ञ की कलश यात्रा निकल जाएगी। शांतिकुंज हरिद्वार की शेफाली दीदी ब्रह्म वादिनी बहनों द्वारा महायज्ञ संपन्न कराया जाएग। गायत्री परिवार के द्वारा 27 अप्रैल दिन रविवार को दोपहर 3 से गायत्री शक्तिपीठ से अद्भुत घोड़े बागी झांकियां आदिवासी नृत्य करती हुई बालिकाओं के साथ कलश यात्रा नगर के प्रमुख मार्ग से कलश यात्रा निकाली जाएगी। विशेष सामाजिक एवं सांस्कृतिक पहल के अंतर्गत 500 जोड़ी वस्त्रों का निशुल्क वितरण किया जा रहा है। महायज्ञ के पूर्णाहित दिवस पर 500 वृक्षों का वितरण भी किया जाएगा। गायत्री शक्तिपीठ ने अभिभावकों एवं बालिकाओं से आयोजन में भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित करने का आग्रह किया गया है। 

सीहोर : सीहोर बाइज ने सीहोर गर्ल्स को 3-2 से हराया

$
0
0

  • विनायक ने किए 2 गोल, आज सीहोर चिल्ड्रन और ब्लू के मध्य मुकाबला

Sehore-football
सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में 85 दिवसीय निशुल्क फुटबाल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें खिलाड़ियों को मंच देने के उद्देश्य से ब्लाक स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। गुरुवार को एक मुकाबला खेला गया। इसमें सीहोर बाइज ने सीहोर गर्ल्स को 3-2 से हराया। इस दौरान एसोसिएशन की ओर से मनोज कन्नोजिया आदि सीनियर खिलाड़ी ने खेल की बारीकियों से अवगत किया। गुरुवार की शाम को खेले गए इस रोमांचक मैच में सीहोर बाइज ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सीहोर गर्ल्स को हराया। इसमें सीहोर बाइज की ओर से विनायक ने 2 गोल और अल्तमश ने 1 गोल किया। वहीं माया ने सीहोर गर्ल्स से दो गोल किए थे। एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि शुक्रवार की शाम को सीहोर चिल्ड्रन और सीहोर ब्लू के मध्य मैच खेला जाएगा। 

पटना : राजद का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित

$
0
0

Rjd-patna
पटना (रजनीश के झा)। आज दिनांक 24 अप्रैल, 2025 को बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय के कर्पूरी सभागार में पंचायती राज दिवस के अवसर पर बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल पंचायती राज प्रकोष्ठ की ओर से विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेन्द्र प्रसाद विद्यार्थी जी ने की जबकि संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष देवकुमार यादव ने किया, तथा मुख्य अतिथि श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी उपस्थित थे। बिहार में अफसरों के माध्यम से सरकार पंचायत प्रतिनिधियों को डराने का काम कर रही है और उनके हक और अधिकार को छीनने का कार्य किया जा रहा है। सरकार नहीं चाहती है कि पंचायतों को मजबूत किया जाये। पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकार को छीनकर सरकार पंचायती राज व्यवस्था को कमजोर करना चाहती है। इसके खिलाफ पंचायत प्रतिनिधियों ने धरना प्रदर्शन भी किया लेकिन मुखिया और पंचायत प्रतिनिधियों को डरा-धमकाकर प्रधानमंत्री की सभा में आने के लिए मजबूर कर दिया गया। इसके लिए पंचायती राज विभाग की ओर से कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चिट्ठी जारी कर फरमान सुनाया गया है और डराने-धमकाने की लगातार कार्रवाई हो रही है। बिहार में बेरोजगारी और पलायन की स्थिति सबसे अधिक है। 20 वर्षों में बिहार सरकार और 11 वर्षों में केन्द्र की सरकार ने बिहार के साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार किया है और बिहार के साथ हकमारी की है। बिहार में प्रति व्यक्ति आय सबसे कम है और पलायन सबसे अधिक है। न कल-कारखाना है और न ही उद्योग-धंधे हैं। किसानों की आय भी सबसे कम है। बिहार के लिए केन्द्र सरकार ने विशेष राज्य के दर्जे का चैप्टर क्लोज कर दिया है और बिहार को आर्थिक सहायता नहीं दी जा रही है और न ही विशेष पैकेज दिया जा रहा है, जिस कारण बिहार नीति आयोग के रिपोर्ट के अनुसार देश में सबसे फिसड्डी राज है। बिहार के साथ 20 सालों में किस तरह का व्यवहार किया गया है ये स्पष्ट रूप से दिखता है। बिहार में लोग परिवर्तन चाहते हैं और 20 साल पुरानी खटारा सरकार से लोग मुक्ति चाहते हैं। इन्होंने मिसाल देते हुए कहा कि किसान भी वही बीज पसन्द करते हैं जो रोपने के बाद बेहतर फसल दे। बिहार की जनता यह चाहती है कि उनके सुख-दुख में जो शामिल हो उसी के साथ खड़े रहे, क्योंकि बिहार के प्रति केन्द्र का व्यवहार किस तरह का है यह इसी से समझा जा सकता है कि बिहार नेे सबसे अधिक एमपी देकर केन्द्र में एनडीए सरकार बनवाया लेकिन बिहार की जगह गुजरात को सारी राशि दी जा रही है। ये नरेन्द्र मोदी की बिहार के प्रति सोंच का स्पष्ट झलक है।

फतेहपुर : कुमार सौरव, गुंजन और लक्ष्मीकांत पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

$
0
0

  • - जियो टीवी सहित कई अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर चैनल चलवाने के नाम पर वसूला लाखों रुपया 
  • - सरकारी विज्ञापन के नाम पर कमीशन लेकर दिया भारत सरकार का कूटरचित कार्यादेश 

Fraud-fatehpur
फतेहपुर (रजनीश के झा)। मीडिया इंडस्ट्री में अपनी झूठी और धोखाधड़ी करने की छवि बनाने वाले दंपत्ति कुमार सौरव और उनकी पत्नी गुंजन के साथ ही उनके मैनेजर लक्ष्मीकांत शर्मा व अन्य अज्ञात के विरुद्ध धोखाधड़ी, जालसाजी तथा अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हो गया है। ये मुकदमा एसीजेएम कोर्ट नंबर 1 फतेहपुर के निर्देशन पर दर्ज किया गया है। 


बताते चलें कि तहरीर के मुताबिक नूर अहमद सिद्दीकी उर्फ़ शीबू खान ने अपने विद्वान अधिवक्ता जावेद खान के माध्यम से कोर्ट में उपस्थित होकर बताया कि प्रार्थी द्वारा एक न्यूज़ चैनल का संचालन डिजिटल मीडिया पर किया जा रहा है जिसको जियो टीवी आदि पर लाने के लिए जेनेसिस ब्रॉडकास्टिंग नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर कुमार सौरव एवं गुंजन के संपर्क में आये और उन्होंने बताया कि मीडिया क्षेत्र में वो कई वर्षों से काम कर रहे हैं जहाँ से कई न्यूज़ चैनलों का संचालन हो रहा है और जिओ टीवी सहित हर प्लेटफॉर्म पर वो चैनल लिस्टेड करवाकर देते हैं इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी एक कंपनी वर्किंग जर्नलिस्ट मीडिया कॉउन्सिल जो भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के डिजिटल मीडिया विंग में बतौर सेल्फ रेगुलेटरी बॉडीज (एसआरबी) में पंजीकृत है जिससे वो हर डिजिटल चैनल को लाइसेंस देते हैं। विश्वास के रूप में देखा गया कि उनकी उक्त वर्किंग जर्नलिस्ट मीडिया कॉउन्सिल सूचना प्रसारण मंत्रालय के आधिकारिक वेबसाइट पर दर्ज है उनके चेयरपर्सन कुमार सौरव के नाम डिजिटल मीडिया डिवीज़न में नियुक्त डिप्टी सेक्रेटरी अमरेन्द्र सिंह के नाम से लेटर भी जारी है जो सरकारी वेबसाइट पर अपलोड भी है। इसी आधार पर विश्वास करते हुए चैनल के नाम पर साढ़े चार लाख रुपये नगद और हर प्रकार के छोटे - बड़े ट्रांजेक्शन को मिलाकर एक लाख उनहत्तर हजार रुपये से ज्यादा कुमार सौरव एवं गुंजन तथा उनके मैनेजर लक्ष्मीकांत शर्मा के भेजे गए क्यू आर कोड / स्कैनर पर पैसे भेजे गए जोकि कुल छः लाख उन्नीस हजार पाँच सौ रुपये दिए गए बावजूद इसके चैनल जिओ टीवी आदि पर नहीं चला जबकि कुमार सौरव द्वारा 9 विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर चैनल चलवाने का वायदा किया गया था। इतना ही नहीं 3 लाख रुपये का सरकारी विज्ञापन दिलाने के नाम पर एडवांस में कमीशन लिया और तीन वीडियो विज्ञापन के रूप में देकर सूचना प्रसारण मंत्रालय के ब्यूरो ऑफ आउटरीच एंड कम्युनिकेशन के वर्क आर्डर (कार्यादेश) की कपय भी दी जो कूटरचित थी जिसमें डिप्टी डायरेक्टर अनुराग जैन के नाम पर फर्जी साइन की गयी थी। आखिरकार भारत सरकार का फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेज भी कुमार सौरव ने अपने हाथ से फर्जी हस्ताक्षर करके दिया जो गंभीर अपराध है। कार्यालय में जाकर पैसे मांगों तो धमकाते और जान से मारने की धमकी देते हैं और फोन करो तो जवाब नहीं देते थे जब ज्यादा कॉल या मैसेज करो तो व्हाट्सअप कॉल पर गाली - गलौज व अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते थे। इसी प्रकरण में माननीय न्यायालय द्वारा थाना सुल्तानपुर घोष को मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश दिया जिसके उपरांत 20 अप्रैल 2025 को स्थानीय थाना पर कुमार सौरव, गुंजन और मैनेजर लक्ष्मीकांत शर्मा के विरुद्ध आईपीसी की धारा 406, 419, 420, 467, 468, 504 एवं 506 में मुकदमा दर्ज किया गया है। 


इस प्रकरण में वादी के अधिवक्ता जावेद खान ने कहा कि पीड़ित के साथ ठगी एवं धोखाधड़ी करने वाले जालसाजों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी और इनके द्वारा संचालित की जा रही प्राइवेट कंपनियों को ब्लैक लिस्टेड कराये जाने हेतु मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉर्पोरेट अफेयर्स के साथ ही सूचना प्रसारण मंत्रालय एवं गृह मंत्रालय को भी इनकी करतूत और एफआईआर की कॉपी भेजी जाएगी ताकि भविष्य में किसी और को इन सालसाज़ों से ठगी का शिकार न होना पड़े। बताना जरुरी होगा कि कुमार सौरव का डायरेक्टर आइडेंटिफिकेशन नंबर (डिन नंबर) - 07878524 है जिसके तहत 5 कंपनी रजिस्टर्ड हैं जोकि जेनेसिस ब्रॉडकास्टिंग नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड (2017), जेनेसिस मीडिया नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड (2020), वर्किंग जर्नलिस्ट मीडिया कॉउन्सिल (2021), जेनवेदा लाइफ साइंसेस प्राइवेट लिमिटेड (2024) हैं जिनमें कुमार सौरव और उनकी पत्नी गुंजन, जिनका डिन नंबर - 07878506 है और ये भी हर कंपनी में डायरेक्टर हैं इसके अलावा कुमार सौरव न्यूजएक्सप्रेस ब्राडकास्टिंग इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्राइवेट लिमिटेड (2024) में बतौर एडिशनल डायरेक्टर नामित हैं। यकीनन इनके द्वारा हर कंपनी की आड़ में ठगी, धोखाधड़ी, जालसाजी जैसे कई गलत काम होते होंगे जिनको ब्लैक लिस्टेड किया जाना अनिवार्य है।

Viewing all 80166 articles
Browse latest View live


<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>