Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 80219 articles
Browse latest View live

दिल्ली : मेधा पाटकर 24 साल पुराने मानहानि मामले में गिरफ्तार

$
0
0

Medha-patkar-arrested
दिल्ली (रजनीश के झा)।  दिल्ली पुलिस ने 24 साल पुराने मानहानि के एक मामले में ‘प्रोबेशन बांड’ जमा नहीं करने पर, दो दिन पहले अदालत की ओर से गैर-जमानती वारंट जारी किए जाने के बाद शुक्रवार को सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मामला दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दायर किया था। पुलिस की एक टीम सुबह दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में पाटकर के आवास पर पहुंची और उन्हें हिरासत में ले लिया।  पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्व) रवि कुमार सिंह ने कहा, “हमने गैर-जमानती वारंट पर अमल करते हुए मेधा पाटकर को गिरफ्तार कर लिया है।” इससे पहले आठ अप्रैल को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (एएसजे) अमिताभ रावत ने पाटकर को एक साल की परिवीक्षा दी थी और कहा था कि अपराध ऐसा नहीं है कि कारावास की सजा दी जाए। अदालत ने इसके लिए पाटकर के नर्मदा बचाओ आंदोलन (एनबीए) की नेता होने और कई पुरस्कारों से सम्मानित होने का हवाला दिया था। आदेश के अनुसार, पाटकर को 23 अप्रैल तक परिवीक्षा बांड प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया था। हालांकि, निर्देश पर अमल नहीं होने के कारण, अदालत ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था।


बैंगलोर : प्रसिद्ध अंतरिक्ष वैज्ञानिक, पूर्व इसरो प्रमुख, डॉ. कस्तूरीरंगन का निधन, रविवार को अंतिम संस्कार

$
0
0

Ex-iaro-chief-passes-away
बैंगलोर, 25 अप्रैल, (विजय सिंह)। देश के बहुआयामी अंतरिक्ष मिशनों की अगुवाई करने वाले, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) के पूर्व प्रमुख डा. के कस्तूरीरंगन के निधन से देश के वैज्ञानिक समुदाय को भारी नुकसान हुआ हैI बहुमुखी प्रतिभा के धनी 84 वर्षीय कस्तूरीरंगन का शुक्रवार सुबह 10 बजकर 43 मिनट पर गार्डन सिटी स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। डा. कस्तूरीरंगन के देवलोक गमन से भारत ने एक प्रसिद्ध अंतरिक्ष वैज्ञानिक, पद्म विभूषण पुरस्कार विजेता और नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की पटकथा लिखने वाले एक महान शिक्षाविद् को खो दिया है।


बैंगलोर में इसरो के प्रवक्ता के अनुसार, डॉ. कस्तूरीरंगन का शुक्रवार सुबह गार्डन सिटी में उनके आवास पर निधन हो गया।इसरो की तरफ से जारी अधिकारिक बयान में कहा गया कि उनके पार्थिव शरीर को रविवार 27 अप्रैल को प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक अंतिम दर्शन व श्रदांजलि देने के लिए बैंगलोर के रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट में रखा जाएगा।  देश में कई अंतरिक्ष मिशनों का नेतृत्व करते हुए चुनौतियों का सामना करने वाले प्रसिद्ध वैज्ञानिक कस्तूरीरंगन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने  राष्ट्रीय शिक्षा नीति तैयार करने की जिम्मेदारी भी  सौंपी थी। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के पूर्व अध्यक्ष और अनुसंधान से जुड़े अपने लंबे  कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहने वाले कस्तूरीरंगन राज्यसभा सांसद और योजना आयोग के सदस्य भी रह चुके हैं I  युवाओं के लिए स्कूलों और कॉलेजों में कौशल आधारित शिक्षा पर ध्यान देने और पाठ्यपुस्तक आधारित शिक्षा और व्यावसायिक शिक्षा के बीच बेहतर सामंजस्य बनाने जैसी रणनीति नई शिक्षा नीति सलाहकार के रूप में उनकी सोच में शामिल थी I

 

पद्म विभूषण से सम्मानित एक दृढ़, व्यावहारिक शिक्षाविद के रूप में उन्हें शिक्षा पैनल का नेतृत्व करने के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति माना जाता था। डॉ. कस्तूरीरंगन लगभग 35 वर्षों तक इसरो से जुड़े रहे I 1994 से 2003 तक संगठन का नेतृत्व करते हुए सेवानिवृत्ति के बाद वर्ष 2003 में उन्हें छह साल के लिए राज्यसभा सांसद के रूप में नामित किए गया। वे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज के निदेशक भी रह चुके हैं I पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह की यूपीए सरकार ने उन्हें 2009 में पांच वर्ष के लिए योजना आयोग का सदस्य बनाया था Iकर्नाटक सरकार ने उन्हें 2008 में कर्नाटक बौद्धिक आयोग का प्रमुख बनाया। डा. कस्तूरीरंगन जेएनयू सहित कई  प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों से भी जुड़े रहे I उनके निधन पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी, सहित देश भर के संस्थानों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनके निधन को देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया I

बैंगलोर : राज्यपाल ने ग्रेटर बेंगलुरु गवर्नेंस बिल को दी मंजूरी, बेहतर प्रशासन व नागरिक सुविधाओं का दावा

$
0
0

Greater-bangluru-authority
बैंगलोर, 25 अप्रैल, (विजय सिंह)। शुक्रवार को कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत के ग्रेटर बैंगलुरु गवर्नेंस  बिल पर हस्ताक्षर कर मंजूरी देने के साथ ही अधिकारिक रूप से ग्रेटर बैंगलुरु प्राधिकरण(जी.बी.ए.) के बहु प्रतीक्षित पुनर्गठन का मार्ग अब प्रशस्त हो गया है, जो बृहत् बैंगलोर महानगरपालिका(बीबीएमपी) को विभक्त कर छोटे-छोटे नगर निकायों में गठित कर ग्रेटर बैंगलोर प्राधिकरण के दिशा निर्देश में नागरिक सुविधाओं व विकास कार्यों का परिचालन तथा  प्रबंधन करेगी। इसके पूर्व मार्च माह में राज्य विधानसभा द्वारा पारित विधेयक को पुन: स्पष्टीकरण के लिए राज्यपाल ने सरकार के पास वापस भेज दिया था और आज पुन: प्रस्तुत संशोधित विधेयक को, राज्यपाल ने  स्वीकार कर मंजूरी प्रदान कर दी, जिससे बेंगलुरु नगर प्रशासन के पुनर्गठन का मार्ग प्रशस्त हो गया । ग्रेटर बेंगलुरु अथॉरिटी, जो एक दूरगामी योजना के तहत विकास योजनाओं की निगरानी और समन्वय करेगी।नए कानून में दस नगर निगमों के निर्माण की भी परिकल्पना की गई है, जिनसे नागरिक सेवाओं में उत्कृष्टता के साथ प्रशासनिक दक्षता में सुधार होने की उम्मीद बैंगलोरवासियों को है।


विधेयक का एक प्रमुख घटक वार्ड समितियों का सशक्तिकरण है, जो प्रशासकीय प्रबंधन के लिए जमीनी स्तर की प्रशासनिक इकाइयाँ होंगी।इन समितियों से अधिक सामुदायिक भागीदारी व राजनीतिक जवाबदेही को मजबूत करने के साथ ज्यादा दायित्वपूर्ण निर्णय लेने की उम्मीद की जाती है।इसके अलावा  विभिन्न नागरिक सेवा एजेंसियों को अधिक पारदर्शी, समावेशी और जवाबदेह बनाने की उम्मीद है, चाहे वह परिवहन हो, या पानी, बिजली या सड़कें हों। रेसिडेंट वेलफेयर सोसाइटियों को उम्मीद है कि यह कदम नागरिकों के लिए बेहतर सेवाओं को विकसित करने में मददगार साबित होगा ।ग्रेटर बेंगलुरु गवर्नेंस बिल राज्य की बहुप्रसिद्ध राजधानी बैंगलोर के लिए एक परिवर्तनकारी कदम साबित हो सकता है जो नागरिक प्रबंधन में सुधार करने और स्थानीय समुदायों को अधिक सशक्त बनाने में मदद कर सकता है। विधेयक में विकेंद्रीकृत शासन को बढ़ाने, बुनियादी ढांचे में सुधार करने और सहभागी और उत्तरदायी प्रशासन सुनिश्चित करने के लिए कई नगर निगमों (दस की संख्या तक) के निर्माण का प्रस्ताव है। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की अध्यक्षता में जी. बी. ए. इन निगमों और एजेंसियों में विकास की देखरेख और समन्वय करेगा।विधेयक का उद्देश्य वार्ड समितियों को सशक्त बनाना और राजनीतिक जवाबदेही बढ़ाना भी है।

मुंबई : आतंकवाद के खिलाफ अब निर्णायक और ठोस कार्रवाई का समय : स्मिता ठाकरे

$
0
0

Smita-thakrey

मुंबई (अनिल बेदाग) : एक भीषण आतंकी हमले ने आज पूरे देश को शोक और आक्रोश में डुबो दिया है। यह हमला न केवल भारत की सुरक्षा व्यवस्था पर सीधा प्रहार है, बल्कि हर नागरिक के आत्मसम्मान और विश्वास को भी गहरा आघात पहुँचा है। इस भयावह हमले ने एक बार फिर आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर खड़े होने की आवश्यकता को रेखांकित कर दिया है। इस संवेदनशील समय में सामाजिक कार्यकर्ता और राष्ट्रवादी विचारधारा की प्रखर प्रवक्ता स्मिता ठाकरे ने एक साहसिक बयान जारी करते हुए पाकिस्तान और वहां पनप रहे आतंकी संगठनों के खिलाफ कड़ा संदेश देने की आवश्यकता पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि यह समय केवल संवेदना प्रकट करने का नहीं, बल्कि निर्णायक और ठोस कार्रवाई का है। स्मिता ठाकरे ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस हमले के संदर्भ में लिए गए कड़े रुख की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की यह दृढ़ता आज की आवश्यकता है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जब तक पाकिस्तान की धरती से आतंकवाद को समर्थन और संरक्षण मिलता रहेगा, तब तक भारत को भी एक स्पष्ट और कठोर रणनीति अपनानी होगी।


उन्होंने बालासाहेब ठाकरे के पुराने वक्तव्य को याद करते हुए कहा “अगर आतंकवादियों ने अमरनाथ यात्रियों की ओर एक उंगली भी उठाई, तो हम हज की यात्रा रोक देंगे।” इस विचार को आगे बढ़ाते हुए स्मिता ठाकरे ने सुझाव दिया कि भारत को पाकिस्तान के नागरिकों के लिए हज यात्रा की अनुमति पर पुनर्विचार करना चाहिए। उनका मानना है कि यह एक कड़ा लेकिन बेहद आवश्यक कदम होगा, जो आतंकवादियों और उन्हें शह देने वाली पाकिस्तानी सरकार को एक गहरा संदेश देगा। स्मिता ठाकरे ने यह भी उल्लेख किया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने सऊदी अरब और अन्य इस्लामी देशों के साथ मजबूत राजनयिक संबंध स्थापित किए हैं। अब समय आ गया है कि भारत इन संबंधों का उपयोग करते हुए सऊदी सरकार से आग्रह करे कि वह पाकिस्तान को हज यात्रा की अनुमति देना बंद करे — जब तक वह आतंकवाद पर सख्ती से लगाम नहीं लगाता। उन्होंने यह अपील भी की कि यह सुझाव प्रधानमंत्री कार्यालय और संबंधित मंत्रालयों तक पहुँचे और देशवासी भी इस दिशा में अपनी आवाज़ बुलंद करें। उनका मानना है कि यह फैसला न केवल पाकिस्तान के आतंकी तंत्र को झटका देगा, बल्कि यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी एक ठोस संदेश साबित होगा। "धर्म की आड़ में आतंक को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।"आखिर में, स्मिता ठाकरे ने देशवासियों से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा, "हम सब एकजुट होकर आतंक के खिलाफ खड़े होंगे, यही समय की पुकार है।"


कविता : नशे का कहर

$
0
0

मैंने सोचा कब छूटेगी इनकी ये लत,

फिर भी सेवन किया उसने हर वक़्त,

नशा जो करता रहा कोई इंसान,

फिर कभी न होगा उसका कल्याण,

नशे को छोड़ कर तो देखो एक बार,

वरना छूट जाएगी ये ज़िन्दगी ये संसार,

कब होगा नशे का सिलसिला बंद?

नहीं तो ये कर देगा सभी का अंत,

मत पियो ये जहर है एक ऐसा,

जिसकी चपेट में आ रहा हर शहर है,

कहीं न खुले नशे की ये दुकान‌,

अगर अभी न रोका इसको,

बना देगा ये हर घर को शमशान।।




Jyoti-charkha-feature

ज्योति

कक्षा - 9, उम्र-15

बैसानी, कपकोट

बागेश्वर, उत्तराखंड

चरखा फीचर्स

कविता : लड़कियों का बोझ

$
0
0

क्या करेगी लड़की पढ़ लिख कर?

जाना तो है उसे किसी और के घर,

क्यों करे उसकी शिक्षा पर खर्च?

जब संभालना है उसे रसोई घर,

इसी सोच ने लड़कियों को रोका है,

उसे आगे बढ़ने पर टोका है,

न पति का घर उसका अपना हुआ,

और पिता का घर भी सपना हुआ,

बीच में रह गई, वह कुछ भी न मिला,

मिला तो सर पर इज़्ज़त का बोझ,

वो रहता हमेशा संग उसके हर रोज़,

कैसे रोकेगी वह इस झूठी मर्यादा को,

नहीं उठता है अब उससे ये बोझ,

थक गई है अब वह और,

नहीं सहा जाता उससे ये अब ठौर,

बंद करो अब तो ये बेवजह का शोर।।




Tanuja-arya-charkha-feature

तनुजा आर्य

लामाबगड़, कपकोट

बागेश्वर, उत्तराखंड

चरखा फीचर्स

कविता : पता नहीं

$
0
0

एक औरत होना गुनाह था पता नहीं,

उसका हंसना भी पाप था, पता नहीं,

क्या उसका इस दुनिया में आना धोखा था?

पता नहीं, ये तो कुछ भी पता नहीं,

जिसको साथी माना वो कौन था पता नहीं,

जिसको अपना दुख बताया, कौन था पता नहीं,

जिसको दिल में बसाया कौन था पता नहीं,

पढ़ तो सब रहे है हमने क्या पढ़ा, पता नहीं,

क्या तुम पढ़ रहे हो वही,पता नहीं,

क्यों बताना जरूरी नहीं समझा, पता नहीं,

क्या छुपाना जरूरी है? पता नहीं,

कभी दुख को झेला था, पता नहीं,

अब आदत हो गई होगी, पता नहीं,

नहीं पता, नहीं पता, कुछ पता नहीं,

समझ नहीं आता क्या करूं,पता नहीं,

सोचा था कभी, पर अब,पता नहीं,

दुख झेलूं या रहने दूँ, पता नहीं,

तुम्हें दर्द सुनाऊँ, या चुप रहूँ, पता नहीं,

नहीं पता, नहीं पता, कुछ पता नहीं।।




Puja-bisht-charkha-feature

पूजा बिष्ट

कक्षा- 9

पोथिंग, कपकोट

बागेश्वर, उत्तराखंड

चरखा फीचर्स

कविता : बुढ़ापे का जख्म

$
0
0

कौन कहता है कि सिर्फ बच्चे अनाथ होते हैं,

बुढ़ापे में बस वो अकेला ही खड़ा है,

कड़ी धूप में आज भी वो परिश्रम कर रहा है,

अब खुद से खुद का बोझ उठाया नही जाता,

बीमारियों से घिरा उसे शरीर संभाला नहीं जाता,

अब वह बेबस और बेसहारा सा हो गया है,

इस उम्र में उससे खुद खाना बनाया नहीं जाता है,

आँखों से बहता नीर मगर दिल में बसता एक आस है,

बार बार वो कहता इस बेसहारा को सहारा मिल जाता,

कोई उसका हाथ पकड़ता और किनारा मिल जाता,

मगर इस उम्र में अब कहां कोई साथ मिलते हैं,

कौन कहता है कि सिर्फ बच्चे अनाथ होते हैं।।




Priyanka-sahu-sharkha-feature


प्रियंका साहू

मुजफ्फरपुर, बिहार

चरखा फीचर्स


मुंबई : 'क्रेजी'के सेट से सोहम शाह ने दिखाई पर्दे के पीछे की खास अनदेखी तस्वीरें

$
0
0

  • चैलेंजिंग लोकेशन्स और क्रेज़ का कमाल: सोहम शाह की 'क्रेजी' BTS तस्वीरों में झलकता है सिनेमा से बेइंतहा प्यार

Soham-shah
मुंबई (रजनीश के झा)। भारत की मच अवेटेड थ्रिलर फिल्मों में से एक अब डिजिटल पर दस्तक दे चुकी है। तुम्बाड के मेकर्स की नई पेशकश, 2025 की साइकोलॉजिकल थ्रिलर क्रेजी अब अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। 93 मिनट की इस फिल्म में जबरदस्त विज़ुअल्स और दमदार एक्टिंग आपको शुरुआत से ही बांधकर रखते हैं। सोहम शाह इस थ्रिलर में अकेले ही कहानी का भार उठाते हैं और हर सीन में अपनी परफॉर्मेंस से छा जाते हैं। वहीं, डेब्यू डायरेक्टर गिरीश कोहली ने एक इमोशनल और थ्रिल से भरपूर सफर को रियल टाइम में बखूबी पिरोया है। अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “2 महीने से ज़्यादा, लगातार सफर में, खूबसूरत मगर बिलकुल एकांत और कच्ची लोकेशन्स, अनप्रेडिक्टेबल मौसम, नॉन-स्टॉप अफरा-तफरी... लेकिन इस सफर और इस Crazxy टीम ने मिलकर कुछ बेहद खास बना दिया है। Crazxy हमारे दिल से बनी मेहनत है — थ्रिल, इमोशन, जादू और थोड़ा सा पागलपन। ज़रूर देखिएगा, बहुत मज़ा आएगा। 'Crazxy'अब @primevideoin पर स्ट्रीम हो रही है — दिल से बनी है, दिल तक ज़रूर जाएगी।”


इस बेहतरीन फिल्म के पीछे की कहानी खुद एक डॉक्यूमेंट्री के लायक है। क्रू ने करीब 2 महीने तक एक ऐसा शूट किया जो बिल्कुल भी आसान नहीं था। हकीकत से भरी खूबसूरत लोकेशन्स ने फिल्म को विजुअल ट्रीट तो बना दिया, लेकिन उन जगहों पर शूट करना अपने आप में एक बड़ी चुनौती थी। सोहम शाह और उनकी टीम द्वारा शेयर किए गए BTS वीडियोज़ में साफ दिखता है कि इस फिल्म को बनाने में पूरी टीम ने कितनी मेहनत और प्यार झोंका है। इस फिल्म की शूटिंग अपने आप में एक बड़ा चैलेंज रही — दूर-दराज के एकदम अलग-थलग लोकेशन्स और ऊपर से लगातार बदलता मौसम। लेकिन मेहनत की बात हो तो ये कहना गलत नहीं होगा कि सोहम शाह हर प्रोजेक्ट में अपना दिल और जान लगा देते हैं। BTS क्लिप्स में साफ देखा जा सकता है कि सोहम सेट पर कितना डेडिकेशन के साथ काम कर रहे हैं, जिसमें वह कभी टायर बदलते दिखते हैं तो कभी डायरेक्टर के साथ गहरी बातचीत करते नज़र आते हैं। वर्ड ऑफ माउथ के दम पर ये फिल्म लगातार 8 हफ्ते तक सिनेमाघरों में चली। जहां क्रिटिक्स ने फिल्म की दमदार परफॉर्मेंस और शानदार विजुअल्स की जमकर तारीफ की, वहीं दर्शक मेकर्स की तारीफ करते नहीं थके कि उन्होंने इतना हटके और फ्रेश कॉन्सेप्ट पेश किया। अब यही बेहतरीन फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। सोहम शाह प्रोडक्शंस की टीम के दिल से बनी ये कहानी अब ओटीटी दर्शकों का दिल जीतने को तैयार है।

सीहोर : अटल चौराहे पर बजरंग दल ने जलाया पाकिस्तानी झंडा

$
0
0

  • जाति नहीं धर्म पूंछ कर मारी थी इस्लामिक आतंकियों ने पहलगाम में हिन्दुओं को गोली : शर्मा

Sehore-vhp
सीहोर। बड़ा बाजार में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा पहलगाम में इस्लामिक आतंकियों के द्वारा मारे गए निहथे हिन्दुओं को श्रंद्धाजली देने और पाकिस्तान के इशारे पर हुई घटना के विरोध में आयोजित सभा को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ भोपाल क्षेत्र के नैतिक शिक्षा प्रमुख सुनील कुमार शर्मा ने संबोधित किया। शर्मा ने कहा कि हिन्दू बचेगा तो देश बचेगा, हिन्दू बटेंगा तो कटेगा, हिन्दू एक रहेगा तो सेफ रहेगा, जन्मू कशमीर के पहलगाम में इस्लामिक आतंकियों ने हिन्दुओं से जात नहीं पूछी थी केवल धर्म पूछा था, उनकी पत्नियों बच्चों के सामने निर्मता से सिर पर गोलियां मार दी थी। बांग्लादेश से हिन्दू पलायल कर रहा है कशमीर में हिन्दू खत्म हो गया है यह सब इस्लाम के आतंकियों ने हीं किया है। आतंकवाद का मजहब इस्लाम होता है इस बात को समझना होगा और लव जिहाद, लेंड जिहाद, आर्थिक जिहाद वोट जिहाद का मुकाबला हमसब को मिलकर करना होगा।


अरोरा ने कहा  पाकिस्तान को सीधे ठोकने का समय  

मृतकों को श्रंद्धाजली देकर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा ने कहा कि जाति भेद मिटाने का समय आ गया है और अब पाकिस्तान प्रायोजित घटनाओं की निंदा करने का समय भी नहीं है अब पाकिस्तान को सीधे ठोकने का समय आ गया है तभी बदला पूरा होगा। कथा वाचक पंडित मोहितराम पाठक ने कहा कि हमें जयचंदों से सावधान रहने की पहले जरूरत है, देश के अंदर बैठे गददारों को भी सबक सिखाना होगा,देश का खाते है लेकिन पाकिस्तान के गुन गाते है इस तरह के विधर्मियों से कोई काम नहीं कराना चाहिए। प्रांत गोरक्षयम के उपाध्यक्ष अजीत शुक्ला ने कहा कि हिन्दूओं की हत्या के विरोध में किए गए बंद में सहयोग नहीं करने वाले दुकानदारों के फोटो बजरंगियों ने खींच लिया है समय आने पर सख्त कदम उठाएंगे।

 

पाकिस्तान पर सैन्य कार्रवाही 

बड़ा बाजार से विरोध रैली के रूप में भगवा झंडा लहराते हुए जय श्रीराम के नारे लगाते हुए सैकड़ों विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता अटल बिहारी वाजपेयी चौराहा पहुंचे और पहले पाकिस्तानी झंडे को जलाया, जिस के बाद जूतों से मार कर आतंकवादी पुतले को जलाकर राख में मिला दिया। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से पाकिस्तान पर सैन्य कार्रवाही किए जाने की मांग की गई।


प्रदर्शन में सम्मिलित रहे 

 राजगढ़ विभाग के विभाग संगठन मंत्री भानु सिंह राजपूत,, जिला उपाध्यक्ष रेवाशंकर जाट, जिला मंत्री राकेश कुमार विश्वकर्मा, जिला संयोजक विवेक सिंह, जिला कोषाध्यक्ष महेश मेवाड़ा, जिला सेवा प्रमुख डॉ गगन नामदेव, जिला गौरक्षा प्रमुख जितेंद्र नारोलिया,, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख आलेख राज राठौर, जिला महाविद्यालय प्रमुख सुरेश दांगी, जिला संपर्क प्रमुख नीरज चौरसिया, जिला बलउपासना प्रमुख अनिरुद्ध प्रताप सिंह चौहान, नगर अध्यक्ष  परमवीर जाट, प्रखंड अध्यक्ष बलराम जाट, नगर उपाध्यक्ष आशीष कुशवाह, नगर मंत्री यज्ञेश राठौर,नगर सह मंत्री गिरीश पाठक, नगर सह मंत्री हेमंत विश्वकर्मा, नगर संयोजक प्रभात मेवाड़ा, ग्रामीण प्रखंड मंत्री राधे श्याम मेवाड़ा नगर विशेष संपर्क प्रमुख अर्जुन सोनी, नगर गोरक्षा प्रमुख रोहन यादव, शुभम मालवीय,पवन पाठक, दीपक,क्षितिज श्रीवास्तव, मितेश धाढ़ी, अंकित आदि विश्वहिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता बंधु एवं हिंदू समाज के वरिष्ठ समाज जन सम्मिलित रहे। 

सीहोर : रोमांचक मैच में सीहोर क्लब-सीहोर बाइज 2-2 से बराबर

$
0
0

Sehore-football
सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में खेली जा रही ब्लाक स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के अंतर्गत एक रोमांचक मैच खेला गया। इस कांटे के मुकाबले में सीहोर क्लब-सीहोर बाइज की टीम 2-2 गोल के बराबरी पर रही। शनिवार की शाम को खेल गए इस मुकाबले में दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। इसमें सीहोर क्लब की ओर से नितेश धु्रव ने 1-1 गोल किया था, वहीं दूसरी टीम सीहोर बाइज की ओर से युवराज-अल्तमश ने 1-1 गोल कर अपनी टीम को बराबरी पर रखा। रविवार की शाम को सीहोर गर्ल्स-सीहोर चिल्ड्रन के मध्य मुकाबला खेला जाएगा। 

सीहोर : जनपद स्तरीय संस्कृत भाषा प्रशिक्षण आयोजित

$
0
0

Language-training-sehore
सीहोर ! संस्कृत भाषा मुखे न अस्ति तर्हि संस्कृत शिक्षक नास्ति उक्त वाक्य को लक्षित कर संस्कृत भाषा सीखना आवश्यक है. इस उद्देश्य की पूर्ति सीहोर में  जनपद शिक्षा केन्द्र द्वारा आयोजित भाषा उन्मुखीकरण प्रशिक्षण में शिक्षार्थियों को संस्कृत भाषा शिक्षण में केन्द्रिय संस्कृत विश्वविद्यालय से आये प्राध्यापकों ने कही .


सीहोर स्थित सेंट मेरी आवासीय विद्यालय में संस्कृत भाषा का एक दिवसीय प्रशिक्षण जनपद शिक्षा केन्द्र सीहोर द्वारा  आयोजित किया गया. जिसमें भोपाल स्थित केन्द्रिय संस्कृत विश्वविद्यालय के प्राध्यापक द्वय डां. परमेश्वर , डां. ललित कुमार पंतोला , संस्कृत भारती प्रांत प्रचार प्रमुख डां. पवन द्विवेदी  ने संस्कृत भाषा का प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण का प्रारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित  एवं दीप प्रज्जवलन कर किया.  सीहोर बीआरसीसी अशोक कुमार वर्मा ने भाषा उन्मुखीकरण की आवश्यकता व महत्त्व विषय का उल्लेख करते हुए कहा कि  शिक्षकों का भाषा  शिक्षण पर किस तरह प्रयास करना है , वह इस प्रशिक्षण के माध्यम से सभी  शिक्षक प्राप्त करेगें। प्रशिक्षण में एपीसी लखनलाल महेश्वरी,  बीएसी सुरेन्द्र सिंह यादव,  योगिता लोधी ने शिक्षकों को भाषा अध्ययन पर विविध प्रयास करने पर जोर दिया.

सीहोर : आज किया जाएगा अमावस्या पर मंडल का आह्वान

$
0
0

  • दुर्गा सप्तशती के पाठ के साथ किया गया हवन-पूजन

Durga-path-sehore
सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी शहर के सीवन तट पर हनुमान मंदिर गोपालधाम में शिव प्रदोष सेवा समिति के तत्वाधान में एक माह तक आयोजित होने वाले शिव शक्ति दिव्य अनुष्ठान वैशाख महापर्व के अंतर्गत शनिवार को सुबह यहां पर मौजूद श्रद्धालुओं के द्वारा मासिक शिव चतुर्दशी पर भगवान शिव के अभिषेक के साथ दुर्गा सप्तशती का पाठ किया गया। इस मौके पर पंडित कुणाल व्यास और समिति की ओर से मनोज दीक्षित मामा आदि शामिल थे। अब रविवार को गोपालघाम पर नौ मंडल का आह्वान किया जाएगा। अमावस्या पर छह बजे से भगवान शिव का अभिषेक, दोपहर में गायत्री मंत्र से हवन, हनुमान चालीसा का पाठ और रामचरित्र मानस पाठ का भी आयोजन किया जा रहा है।


पंडित श्री व्यास ने बताया कि दुर्गा सप्तशती के पाठ से आध्यात्मिक ऊर्जा मिलती है, जो सकारात्मकता और शक्ति प्रदान करती है। यह पाठ देवी दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की महिमा का वर्णन करता है और साधक को मानसिक और शारीरिक कष्टों से मुक्ति दिलाता है. इसके अलावा, सप्तशती के पाठ से भय, बुरे सपने और तंत्र-मंत्र की बाधाओं से रक्षा मिलती है। दुर्गा सप्तशती का नियमित पाठ आपके जीवन में चमत्कारिक बदलाव लेकर लाता है। इस दिव्य शक्ति साधना से से साधक को जीवन में हर चुनौतियों और मुश्किलों का सामना करने का आत्मबल मिलता है। दुर्गा सप्तशती साधना आपके जीवन को तत्काल ही सकारात्मक ऊर्जा स्रोतों से भर देती है। इस बीज मंत्रात्मक दुर्गासप्तशती का पाठ करने पर साधक के व्यक्तित्व में सुंदर और सकारात्मक बदलाव आते हैं। उसके स्वास्थ्य में सुधार आता है, मानसिक, आर्थिक और सामाजिक उत्थान होता है। साथ ही साथ साधक की आध्यात्मिक उन्नति भी होती है। शक्ति साधनाओं में यह ग्रंथ एक बहुत ही शक्तिशाली ग्रन्थ है। जिन लोगों ने इसका पाठ किया उनके अनुभव बताते हैं कि, ये साधना अचूक है। इसके पाठ से घर की नकारात्मक उर्जा सकारात्मक ऊर्जा में परिवर्तित हो जाती है और पूरे परिवार में शांति आती है। इसकी साधना से नशे की आदत छूट जाती है और परिवार बर्बाद होने से बच जाता है। बीजमंत्रों वाली इस सप्तशती के पाठ में समय भी बहुत कम लगता है। इस बीजमंत्रात्मक साधना से शरीर में बहुत ही दिव्य ऊर्जा प्रस्फुटित होती है और व्यक्ति दिव्यता से भर जाता है।

सीहोर : संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने जलाया एनएचएम के एमडी का आदेश

$
0
0

Samvida-karmi-sehore
सीहोर। शनिवार को शहर के टाउन हाल पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बायकाट संविदा, बायकॉट मलेरिया जैसे नारों के साथ एनएचएम की प्रबंध संचालक एमडी द्वारा संविदा कर्मचारियों के खिलाफ जारी किए आदेश की होली जलाई। अब हजारों की संख्या में पूरे प्रदेश के संविदा स्वास्थ्य कर्मी राजधानी भोपाल में प्रदर्शन करेंगे।


संविदा कर्मचारियों का आरोप है एनएचएम की एमडी द्वारा राज्य के सभी कलेक्टरों को पत्र भेजकर हड़ताली संविदा कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, जो पूरी तरह दमनकारी है और यह उनके अधिकारों का हनन है। इसी के विरोध में जिले भर के संविदा कर्मचारियों ने एकजुट होकर इस आदेश की प्रतिलिपि की होली जलाई। इस मौके पर आईईसी गतिविधियों के तहत मच्छरदानी प्रदर्शन कर कर्मचारियों ने यह संदेश दिया जिस मेहनत और लगन से उन्होंने मलेरिया जैसी बीमारी पर काबू पाया, उसी प्रतिबद्धता से वे अब संविदा प्रथा को समाप्त करने के लिए संकल्पबद्ध हैं। यह भी स्पष्ट किया कि एनएचएम का आदेश कर्मचारियों को डराने-धमकाने का एक प्रयास है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम किसी भी दबाव में आकर हड़ताल समाप्त नहीं करेंगे। हमारा आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक हमारी सभी मांगें पूरी नहीं होतीं। इस दौरान कर्मचारियों ने संविदा नीति में सुधार, स्वास्थ्य बीमा की सुविधा, और अधिकारों की बहाली की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में जिलाध्यक्ष अम्बर मालवीय, तरुण राठौर, मनीष दूबे, रोहित सिसोदिया, मुकेश बागेनिया, जितेंद्र आर्य, नरेंद्र मालवीय, राजकुमार, अमित त्रिपाठी, असद ख़ान, प्रदीप भावसार, अज़हर बेग आदि उपस्थित रहे। 

सीहोर : 11 सौ से अधिक कलश के साथ निकाली जाएगी भव्य शोभा कलश यात्रा

$
0
0

  • सामाजिक समरसता और आध्यात्मिक जन जागरण के लिए हो रहा है गायत्री महायज्ञ का विराट आयोजन

Kalash-yatra-sehore
सीहोर। अखिल विश्व गायत्री परिवार के मार्गदर्शन में 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ रविवार को भव्य शोभा कलश यात्रा के माध्यम से होगा। इस मंगल कलश यात्रा में 1100 बहिंनें सिद्धपुर नगर की पवन जल और रज के साथ वैदिक विधि विधान आव्हान की गई  देवशक्तियों को शक्ति के प्रतीक कलश के रूप में धारण कर गायत्री शक्तिपीठ नदी चौराहे से चलकर मनकामेश्वर चौराहा, कोतवाली चौराहा होती हुई शहर के सैकड़ाखेड़ी मार्ग माधव आश्रम के पास यज्ञ स्थल तक पहुंचेंगी, शोभा यात्रा में नशे के विरोध में और मानव धर्म के विविध स्रोत को प्रदर्शित करती हुई भव्य झांकियां सामिल रहेंगी। यात्रा में 3000 लोगों के भाग लेने की सम्भावना है।


शनिवार को चार दिवसीय अध्यात्मिक महासमगम कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी उपजोन प्रभारी आरपी हजारी एवं महायज्ञ आयोजन समिति की मुख्य समन्वयक श्रीमती रमीला परमार द्वारा संयुक्त रूप से दी गई और कहा कि गायत्री महायज्ञ सामाजिक समरसता और नारी जागरण की क्रांति के पर्याय हैं। मीडिया प्रभारी श्रीमती पुष्पा शर्मा ने आमजन से यज्ञ में भाग लेने का निवेदन किया है। भोपाल से सुरेश श्रीवास्तव ने यहां पर चर्चा करते हुए आयोजन के विषय में विस्तार से बताया।


महायज्ञ के संचालन के लिए ब्रह्मवादिनी बहनों की टोली शांतिकुंज हरिद्वार से सीहोर  पधार चुकी है. मुख्य वक्ता के रूप में शांतिकुंज हरिद्वार से आदरणीया शैफाली पांड्या का विशेष उद्बोधन 29 अप्रैल को  होगा. 28 अप्रेल प्रात: 7 बजे से नगर और क्षेत्र के चयनित 500 जोड़े के माध्यम से देवपूजन का विशेष क्रम रहेगा. 29 और 30 तारीख को प्रात: काल 7 से वैदिक विधि विधान से ब्रह्मवादिनी बहनों के द्वारा यज्ञ और विविध संस्कार सम्पन्न कराए जावेंगे. महायज्ञ के दौरान प्रतिदिन सांयकाल में परिवारों में सुसंस्कारों के संवर्धन, समाज के नैतिक उत्थान और राष्ट्र के नवनिर्माण, नवदाम्पति शिविर से सम्बद्ध संगीत में प्रवचन की प्रस्तुति विद्वान वक्ता टोली नायक दीना त्रिवेदी के मार्गदर्शन दी जावेगी। यज्ञ के पर्यवारण और मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभाव के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि यज्ञ के धुएँ का वायु, जल, मृदा पर  सकारात्मक प्रभाव होता है इस सम्बन्ध में वैज्ञानिक शोध के निष्कर्ष सरकार तक पंहुचाये जाते


बैंगलोर : कर्नाटक भाजपा ने छात्र जनेऊ मामले को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के समक्ष उठाया

$
0
0

Karnatka-student-nhrc
बैंगलोर, 26 अप्रैल, (विजय सिंह)। कर्नाटक में मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने कर्नाटक  कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में भाग लेने पहुंचे  ब्राह्मण छात्रों के साथ कथित जाति आधारित भेदभाव को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के समक्ष उठाया है I सीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले दो छात्रों को कथित रूप से उनके जनेऊ को उतारने  के लिए मजबूर करने के मामले में पहले ही सीईटी प्रशासन की काफी किरकिरी हो चुकी है।  कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता आर. अशोक ने कहा है  कि उन्होंने मानवाधिकार आयोग में एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि सीईटी के दौरान धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन हुआ था और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।


इसके पूर्व मामला उजागर होने पर मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की राज्य  सरकार  ने त्वरित कार्रवाई करते हुए  संबंधित शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निलंबित कर दिया और मामले की आगे जांच जारी  है। लेकिन अब राज्य में मुख्य विपक्षी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी ने मामले को बड़े पैमाने पर उठाया है। विपक्ष के नेता अशोक  ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दावा किया कि कई छात्रों को परीक्षा के दौरान धार्मिक प्रतीकों-पवित्र धागे (जनेऊ) को हटाने के लिए मजबूर किया गया था। उन्होंने कहा कि "23 अप्रैल को, मैंने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में कर्नाटक सरकार द्वारा व्यक्तिगत पवित्र मान्यताओं के उल्लंघन की घटनाओं के बारे में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें छात्रों को राज्य भर के कई केंद्रों पर कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) परीक्षा के दौरान अपने धार्मिक प्रतीकों जैसे जनेऊ (यज्ञोपवीत), आदि को हटाने के लिए मजबूर किया गया था। भाजपा नेता ने आयोग से तत्काल और उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है I राज्य में भाजपा सरकार के कार्यकाल में मंत्री रह चुके आर.अशोक ने आयोग से अपील की है कि वह नागरिकों, विशेष रूप से युवाओं के अधिकारों और गरिमा की रक्षा के लिए त्वरित और उचित कार्रवाई करे, जिससे उनका भविष्य इस तरह की गैरकानूनी और भेदभावपूर्ण क्रियाकलापों से खतरे में नहीं पड़े। सुचिव्रत कुलकर्णी नाम के एक छात्र ने आरोप लगाया कि 17 अप्रैल को बीदर के साई स्पूर्ति पीयू कॉलेज में कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा केंद्र में उसे प्रवेश देने से इनकार कर दिया गया था क्योंकि उसने "पवित्र धागा" (जनेऊ) पहना हुआ था I शिवमोग्गा के उपायुक्त गुरुदत्त हेगड़े ने बताया कि मामले की  जांच शुरू कर दी गई है और प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

मधुबनी : हज यात्रियों के लिए दुआइया मजलिस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

$
0
0

Duaiya-majlis
मधुबनी (रजनीश के झा )। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार पटना के निदेश के आलोक में हज के मुबारक यात्रा के संदर्भ में मधुबनी जिला से हज यात्रा हेतु जाने वाले कुल 69 हज यात्रियों के लिए दुआइया मजलिस कार्यक्रम का आयोजन आज 26 अप्रैल को 11 बजे पूर्वाहन में डी0आर0डी0ए0, मधुबनी के सभाकक्ष में किया गया जिसमें सभी हज यात्रियों को हज यात्रा के दौरान प्रस्थान से लेकर वतन वापसी तक वर्ती जाने वाली सभी संबंधानियों के बारे में जिला समन्वय द्वारा सभी हाजियों को अवगत कराया गया। सभी हाजियों के लिए कार्यक्रम में उपस्थित मुफ्ती, मौलाना एवं अन्य उपस्थित लोगों द्वारा दुआ पढ़ी गई तथा सुरक्षित मुबारक यात्रा हेतु शुभकामना संदेश प्रेषित किया गया। इस कार्यक्रम में सहायक निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण, मधुबनी, निदेशक, डी0आर0डी0ए0 मधुबनी, प्रभारी पदाधिकारी, जिला उर्दू कोषांग, मधुबनी, कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल, मधुबनी, डी0पी0एम0 जीविका, मधुबनी,  जिला समन्यवक, जनाब मुफ्ती मो0 अबूजर एवं जनाब मुफ्ती शाहिद हुसैन, जनाब मो0 मुर्तुजा तथा जिले के सभी हज यात्री, हज से संबंधित जिले के जिम्मेदार लोगों, प्रसिद्ध मस्जिद के इमाम, एवं जिले के मुख्य मदरसा के प्रधान मौलवी उपस्थित थे। 

मधुबनी : शीतलांबर झा ने विधायक बचौल के मिथिला विरोधी बयान की आलोचना की

$
0
0

Shitlambar-jha-madhubani
मधुबनी/रहिका (रजनीश के झा)। मैथिल समाज महासचिव रहिका प्रो शीतलांबर झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि बिस्फी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने एक मीडिया साक्षात्कार में मिथिलाराज पर दिए उनके मिथिलावासियों और मैथिल पर घृणित बयान की घोर निंदा किया है । प्रो झा ने बिस्फी विधायक बचौल का यह कहना कि मिथिलाराज की मांग करने वाले लोग मुस्लिम राज बनाना चाहते है यह उनका ओझी मानसिकता को ही दर्शाता है। मिथिला आदिकाल में तो कभी देश था जिसके विदेह राजा जनक हुआ करते थे उन्होंने ही पृथ्वी के गोद से जगज्जननी माता सीता जी का पादुर्भाव कराए थे तो क्या राजा जनक मुस्लिमराज चलते थे यह कहकर समस्त मिथिलावासियों एवं मिथिला में रहने वाले लोगों का घोर अपमान किया है , बचौल जी को पढ़ने लिखने में लगता है कभी रुचि नहीं था उन्हें मिथिला के इतिहास का ज्ञान किन्हीं विद्वान साहित्यकार या इतिहासकार से उन्हें प्राप्त करना चाहिए, जहां तक वोट की सवाल है तो उन्हें और उनकी पार्टी बीजेपी को मिथिला के लोगों ने भरपूर समर्थन दिया है तभी तो उनके जैसे अल्प ज्ञानी जो समाज में हमेशा से बांटकर हिन्दू मुसलमान करने वाले को भी  लगातार विधायक निर्वाचित कराया है फिर भी मुस्लिमराज कहना अत्यंत दुखत है जिसका उन्हें आने वाले विधानसभा चुनावों में खामियाजा भोगना पड़ेगा । महासचिव प्रो झा ने सवालिया लहजे में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से पूछा है कि क्या आप भी अपने विधायक बचौल के बयान का समर्थन करते है यदि समर्थन करते है तो बीजेपी को भी अगले चुनाव में खामियाजा भोगना होगा सभी मिथिला और मैथिली प्रेमी मतदाता सबक सिखा देगी नहीं तो अपने बड़बोले नालायक विधायक को पार्टी से निलंबित करे अगले चुनाव में उन्हें अपने पार्टी के उम्मीदवारी से वंचित करे।


विधायक बचौल को यह ज्ञान होना चाहिए कि यदि सुगौली संधि नहीं हुआ होता तो सम्पूर्ण नेपाल के मधेशी इलाका आज मिथिला के अभिन्न अंग होता यही बयान यदि आज नेपाल में बोले होते तो उन्हें अपना औकात का पता चल जाता । कायदे से कहें तो विधायक बचौल निकम्मा विधायक हैं जिन्हें विकास करने से कोषों दूर है चार बार विधायक बिस्फी से बने हैं लेकिन बिस्फी स्थिति विश्व विख्यात महाकवि विद्यापति जन्म स्थल तक का विकास नहीं करा सके पर्यटक स्थल घोषित होने के बाद सरकार द्वारा करोड़ों रुपए स्वीकृत के बाद भी आज तक कोई काम प्रारंभ नहीं होना उनके नाकामी को ही दर्शाता है उन्हें क्षेत्र के विकास से कभी कोई बस्ता नहीं रहा है नहीं तो सत्ताधारी दल के विधायक रहते बिस्फी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रसिद्द बाबा कपिलेश्वरनाथ महादेव स्थान , भैरवा स्थिति प्रसिद्ध बाबा विद्यापति द्वारा स्थापित महादेव स्थान को ही सौंदर्यीकरण करा सके , आज भी बिस्फी में डिग्री कॉलेज नहीं , किसी भी अस्पतालों में एमबीबीएस डाक्टर तक नहीं , सड़क के हालात बहुत ही दयनीय है सिर्फ और सिर्फ हिन्दू मुसलमान कर लोगो को छलने का काम किया उन्होंने मिथिला के विदेह राजा जनक , जगज्जननी माता सीता जी , बाबा विद्यापति, महाकवि कालिदास , राजा सलहेस, वीर लोरिक् एवं दीनाभद्री जी का भी अपमान किया है । प्रो झा ने कहा है कि यदि बिस्फी विधायक बचौल मिथिलावासियों से माफी नहीं मानेंगे और अपने निन्दनीय बयान वापस नहीं लेंगे तो उनके खिलाफ मैथिल समाज रहिका सहित मिथिला मैथिली करने वाली सभी संस्थाओं का बैठक आयोजित कर उनके खिलाफ निर्णायक लड़ाई की घोषणा करेगी और उनको अपने औकात का ज्ञान अगले विधानसभा चुनाव में कराएगी ।

दरभंगा : डीसीई में "स्टार्टअप्स और कॉरपोरेट्स में करियर ग्रोथ पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

$
0
0

Workshop-dce-darbhanga
दरभंगा, 26 अप्रैल (रजनीश के झा)। दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (डीसीई), दरभंगा ने सीआईएमपी (CIMP) के सहयोग से "स्टार्टअप्स और कॉरपोरेट्स में करियर ग्रोथ: कौशल और अवसर"विषय पर एक प्रेरणादायक दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ आज अपने परिसर में किया। इस कार्यशाला का उद्देश्य फाइनल ईयर, प्री-फाइनल ईयर एवं कुछ जूनियर छात्रों को उनके पेशेवर भविष्य के लिए आवश्यक कौशलों से सुसज्जित करना है। कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन डीसीई दरभंगा के प्राचार्य द्वारा किया गया, जिन्होंने सभी अतिथियों, वक्ताओं, छात्रों और शिक्षकों का हार्दिक स्वागत किया। अपने संबोधन में उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि छात्रों को तकनीकी दक्षता के साथ-साथ संचार कौशल, नेतृत्व क्षमता और अनुकूलनशीलता जैसे महत्वपूर्ण पेशेवर कौशल भी विकसित करने की आवश्यकता है ताकि वे भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार हो सकें। मुख्य सत्र का संचालन सुश्री प्रिया नाथ, संस्थापक और सीईओ, चित्रकया एडटेक सॉल्यूशन एलएलपी ने किया। वे स्टार्टअप ब्रांडिंग की जानी-मानी रणनीतिकार, "Role of AI in CSR"पुस्तक की लेखिका और दो बार स्वर्ण पदक विजेता हैं, जिनके पास कोडिंग से लेकर काउंसलिंग तक 16 वर्षों से अधिक का समृद्ध अनुभव है। उन्होंने छात्रों को व्यक्तित्व विकास, संचार कौशल, रिज्यूमे निर्माण और स्टार्टअप तथा कॉरपोरेट करियर की योजना बनाने जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया।


श्री राजीव कुमार, जो सीआईएमपी-बीआईआईएफ में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के क्षेत्र में अग्रणी हैं, कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर* के रूप में शामिल हुए। उन्होंने छात्रों को उद्यमशील सोच विकसित करने और नए जमाने के अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। दो दिनों में, छात्र तीन विशेष रूप से तैयार किए गए सत्रों में भाग लेंगे, जो उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने, कार्यस्थल के लिए उनकी तैयारी को मजबूत करने और नए करियर विकल्पों को समझने में मदद करेंगे। यह कार्यशाला छात्रों के लिए एक अनूठा अवसर है कि वे सीधे उद्योग विशेषज्ञों से सीखें, बाजार की अपेक्षाओं को जानें और तेजी से बदलते व्यावसायिक परिवेश में सफलता पाने के लिए खुद को सक्षम बनाएं। यह पहल डीसीई दरभंगा की इस प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है कि वह न केवल अकादमिक रूप से मजबूत स्नातक तैयार कर रहा है, बल्कि ऐसे बहुआयामी, उद्योग-सक्षम पेशेवरों का निर्माण कर रहा है जो वैश्विक अर्थव्यवस्था में सार्थक योगदान दे सकें।

बैंगलोर : कर्नाटक में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की पहल शुरू : सीएम

$
0
0

Karnatak-cm-sidhharammaiyah
बैंगलोर, 26 अप्रैल, (विजय सिंह)। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एस.सिद्धारमैया और गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार ने पाकिस्तानी निवासियों की पहचान शुरू कर दी है और उन्हें चिन्हित कर तुरंत वापस पाकिस्तान भेजने के लिए ठोस कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आज मैसूर में पत्रकारों व मीडियाकर्मियों  से संवाद में कहा कि कर्नाटक सरकार ने राज्य में रहने वाले पाकिस्तानियों की पहचान करने, पढ़ाई या चिकित्सा, उपचार हेतु कर्नाटक में निवास कर रहे पाकिस्तान के नागरिकों को अपने देश वापस भेजने के लिए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है I मुख्यमंत्री ने कहा कि "राज्य के विभिन्न हिस्सों, विशेष रूप से बेंगलुरु शहर में रहने वाले पाकिस्तानी नागरिकों के बारे में जानकारी एकत्र करने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है I हलांकि  सिद्धारमैया ने स्पष्ट  किया कि पाकिस्तान के साथ फिलहाल किसी युद्ध छेड़ने की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा को मजबूत करने की जरूरत थी, और यह याद रखना चाहिए कि पुलवामा में भी, सुरक्षा चूक के कारण सीईआरएफ के 40 जवान मारे गए थे, और पहलगाम में भी मारे गए लोगों के परिजनों के अनुसार वहां सुरक्षा में कमी थी।


मुख्यमंत्री ने कहा  कि  केंद्र सरकार ने भी पहलगाम आतंकवादी हमले में सुरक्षा खामियों को स्वीकार किया है I उन्होने कहा  कि केंद्र सरकार को सुरक्षा बढ़ानी चाहिए थी, क्योंकि बड़ी संख्या में पर्यटक वहां छुट्टी मनाने के लिए एकत्र हो रहे थे। मुख्यमंत्री ने सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुपस्थिति और आगामी बिहार चुनाव के लिए राजनीतिक अभियान में भाग लेने को प्राथमिकता देने के लिए उनकी आलोचना की। उन्होंने कहा, "ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री के लिए चुनावी रैलियां अत्यंत महत्वपूर्ण हैं", उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री देश के लोगों को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं।"


कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि कर्नाटक में पढ़ने वाले सभी पाकिस्तानी छात्रों को उनके देश वापस जाने के लिए कहा गया है । उन्होंने कहा, "हमने भी अपने एसपीएस को एडवाइजरी जारी की है। मेरे पास अभी तक सटीक संख्या नहीं है ", उन्होंने बेंगलुरू में मीडियाकर्मियों के एक सवाल के जवाब में कहा कि आतंकवादी हमले के बाद से कर्नाटक हाई अलर्ट पर है और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखा गया है I राज्य के गृह मंत्री ने दोहराया कि पहलगाम में  आतंकवादी हमला खुफिया  विफलता को उजागर करता है।

Viewing all 80219 articles
Browse latest View live


<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>