Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 80186 articles
Browse latest View live

सीहोर : सीहोर चिल्ड्रन ने सीहोर ब्लू को 4-2 से हराया, स्ट्राइकर नैतिक ने लगाए 3 गोल

$
0
0

Sehore-football
सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में खेली जा रही ब्लाक स्तरीय लीग फुटबाल प्रतियोगिता के अंतर्गत सीहोर चिल्ड्रन की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सीहोर ब्लू को 4-2 से हराया। इस मैच के दौरान सीहोर चिल्ड्रन की ओर से नैतिक ने अंतिम समय में 3 गोल किए। मैच के आरंभ पर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत पर खिलाड़ियों और एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने श्रद्धांजली अर्पित की। शुक्रवार की शाम को हुए इस मैच में सीहोर ब्लू की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 2-1 से सीहोर चिल्ड्रन पर बढ़त बनाई थी, लेकिन अंतिम समय में सीहोर चिल्ड्रन की ओर से स्ट्राइकर नैतिक ने 3 गोल कर अपनी टीम को विजय दिलाई। इसमें सीहोर ब्लू की ओर से 2 गोल गोपाल ने और सीहोर चिल्ड्रन की ओर से नैतिक ने 3 और श्याम ने 1 गोल किया था। एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि शनिवार की शाम को सीहोर बाइज-सीहोर क्लब के मध्य मैच खेला जाएगा।  


सीहोर : बीएसआई पर खिलाड़ियों एकजुट होकर दी श्रद्धांजली

$
0
0

Sehore-players
सीहोर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत से पूरे देश में आक्रोश फैल गया है। आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को शहर के बीएसआई मैदान पर बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने एकजुट होकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा में आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई। पहलगाम आतंकी हमले पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अतुल तिवारी, कोषाध्यक्ष वीरु वर्मा, मदन कुशवहा, मनोज दीक्षित मामा, अतुल कुशवाहा आदि ने कहाकि यह एक निंदनीय घटना है। उन्होंने कहा हम पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। हम विश्वास करते हैं कि भारत सरकार, हमारे वीर सेना के जवान हर ऐसा संभव प्रयास करेगी कि ऐसी घटना दोबारा न हो सके और देश के नागरिक सदैव सुरक्षित रहें। पूरा देश एक साथ आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष के लिए खड़ा है।

सीहोर : टेंट सिटी में तब्दील हुआ यज्ञ स्थल, 108 यज्ञशालाओं का निर्माण किया

$
0
0

  • रविवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वाधान में किया जाएगा 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ

Gayatri-mahayagya-sehore
सीहोर।  शांतिकुंज हरिद्वार  के मार्गदर्शन में अखिल विश्व गायत्री परिवार के में शहर के सैकड़ाखेड़ी स्थित रोड माधव आश्रम  के पास में रविार से 30 अपै्रल तक होने वाले 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए यज्ञशाला, संस्कार शाला और प्रदर्शनी शाला सहित अन्य का निर्माण कार्य किया जा रहा है। यज्ञ स्थल को टेंट सिटी में तब्दील किया गया है। गायत्री परिवार के पदाधिकारी और श्रद्धालुओं के द्वारा भव्य रूप से तैयारियां की जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कार्यक्रम जिला संयोजक श्रीमती रमिला परमार ने बताया कि रविवार को भव्य शोभा यात्रा के साथ चार दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ किया जाएगा। इस मौके पर गुरुदेव की एक प्रदर्शन और युग साहित्य की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। गुरुदेव श्रीराम के युग साहित्य और उनके द्वारा किए गए कार्यों को प्रदर्शित करना, जिससे लोग उनके विचारों और सिद्धांतों से अवगत हो सकें। शुक्रवार की शाम को बड़ी संख्या में  परिवार के लोग शामिल थे। जिसमें महायज्ञ को लेकर उपजोन समन्वयक आरपी हजारी आदि ने शामिल थे।

 

साहित्यिक धरोहर से श्रद्धालुओं को परिचित कराना

इस प्रदर्शनी का उद्देश्य पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के द्वारा रचित युग साहित्य को उजागर करना और उनकी साहित्यिक धरोहर से श्रद्धालुओं को परिचित कराना है। इस प्रदर्शनी में आचार्य जी के जीवन, उनके साहित्य, विचारधारा और समाज में उनके योगदान को प्रदर्शित किया जाएगा। अखिल विश्व गायत्री परिवार के केन्द्र शान्तिकुंज हरिद्वार द्वारा अखण्डदीप एवं शक्तिस्वरूपा माताजी की जन्मशताब्दी वर्ष 2026 के निमित्त जनजागरण एवं राष्ट्र को सशक्त तथा फिर से जगद्गुरू बनाने हेतु अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर यज्ञों की श्रृंखला चलाई जा रही है। इसी श्रृंखला में नगर सीहोर में शैफली पंड्या दीदी शांतिकुजं हरिद्वार की विशेष उपस्थिति में 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ आयोजित होने जा रहा है।


रविवार को दोपहर में भव्य शोभा कलश यात्रा और शाम को आद्यशक्ति गायत्री

संयोजक ने बताया कि चार दिवसीय महायज्ञ में रविवार को दोपहर शहर में भव्य शोभा कलश यात्रा शहर के नदी चौराहे से यज्ञ स्थल तक निकाली जाएगी। इसके पश्चात आद्य शक्ति गायत्री, युग शक्ति गायत्री पर उद्बोधन किया जाएगा। इसके पश्चात सोमवार की सुबह पांच बजे से ध्यान साधना एवं प्रज्ञा योग का आयोजन किया जाएगा। वहीं सात बजे से यज्ञ का ज्ञान-विज्ञान देव पूजन एवं गायत्री महायज्ञ के अलावा दोपहर दो बजे नव दंपति शिविर, दोपहर तीन बजे युवा जागरण एवं जैविक कृषि गोपालन पर विशेष उद्बोधन और शाम छह बजे नारियों जागों स्वयं को पहचानों विशेष उद्बोधन किया जाएगा। मंगलवार को सुबह पांच बजे ध्यान साधना एवं प्रज्ञा योग, सुबह सात बजे संस्कार परंपरा गायत्री महायज्ञ एवं विभिन्न संस्कार, दोपहर दो बजे नारी जागरण एवं कन्या कौशल शिविर, शाम पांच बजे से संगीत प्रवचन, विराट दीप महायज्ञ और रात्रि सात बजे से मुख्य अतिथि शैफाली पंड्या दीदी शांतिकुंज-हरिद्वार का विशेष उद्बोधन एवं राष्ट्र समर्थ और सशक्त कैसे बजे सप्त आंदोलन के विषय में किया जाएगा और बुधवार को सुबह पूर्णाहुति एवं प्रसादी का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समस्त संस्कार एवं विवाह संस्कार निशुल्क कराए जाऐंगे। 

सीहोर : शिव-शक्ति दिव्य अनुष्ठान में आज किया जाएगा शिव अर्चना

$
0
0

  • वैशाख पूर्णिमा पर भगवान महाकाल, भगवान विष्णु-लक्ष्मी किया जाएगा विशेष अभिषेक

Shiv-shakti-anushthan-sehore
सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी शहर के सीवन तट पर हनुमान मंदिर गोपालधाम में शिव प्रदोष सेवा समिति के तत्वाधान में एक माह तक आयोजित होने वाले शिव शक्ति दिव्य अनुष्ठान वैशाख महापर्व के अंतर्गत मई माह में वैशाख पूर्णिमा पर भगवान महाकाल, भगवान विष्णु-लक्ष्मी का विशेष अभिषेक किया जाएगा। शुक्रवार को यहां पर महिला मंडल ने भजन कीर्तन किया और अब शनिवार को मासिक शिव चतुर्दशी पर शिव अर्चना की जाएगी। इस मौके पर समिति के पंडित कुणाल व्यास और मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि वैशाख माह चल रहा है और श्रद्धालुओं के द्वारा भगवान शिव की अर्चना के साथ ही दस महाविद्या का विशेष अनुष्ठान किया जा रहा है। वैशाख माह में भगवान विष्णु-लक्ष्मी के साथ महाकाल की पूजा करने का भी पर्व है। पुराणों के मुताबिक इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान-दान करने की परंपरा है। इसके बाद भगवान विष्णु-लक्ष्मी की पूजा करें। शाम को प्रदोष काल में शिवजी के महाकाल रूप की पूजा करने का विधान है। पुराणों के मुताबिक वैशाख पूर्णिमा पर भगवान विष्णु-लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाती है। इस पर्व पर श्रीकृष्ण या शालग्राम रूप में भगवान विष्णु का दूध से अभिषेक किया जाता है। साथ में देवी लक्ष्मी की पूजा भी होती है। वैशाख महीने के आखिरी दिन गंगाजल और दूध से शिवजी का अभिषेक करने से परेशानियां दूर होती हैं। इस तिथि पर सुबह-शाम शिवलिंग के पास तिल के तेल का दीपक लगाने से दोष खत्म होते हैं और बीमारियां दूर होने लगती हैं। हो सके तो पानी में पवित्र जल डालकर स्नान करें। नहाने के बाद घर के मंदिर में दीप जलाएं। अगर आप से संभव हो तो इस दिन व्रत भी रखें। सभी देवी- देवताओं का गंगा जल से सनान कराए। इस दिन भगवान विष्णु-लक्ष्मी की पूजा-अर्चना का विशेष महत्व होता है। ऐसा करने से घर में लक्ष्मी मां वास होता है। भगवान विष्णु के भोग में तुलसी को भी जरूर शामिल करें। कमल के फूलों से महाकाल पूजा का विधान स्कंद पुराण के मुताबिक वैशाख महीने की पूर्णिमा पर शिवजी की पूजा करने से दुश्मनों पर जीत होती है और स्वर्ग मिलता है। इस पुराण के नागरखंड की कथा के मुताबिक इक्ष्वाकु कुल के राजा रुद्रसेन अपनी पत्नी पद्मावती के साथ वैशाख पूर्णिमा को महाकाल दर्शन और पूजा करते थे। पूजा में खासतौर से कमल के फूलों का इस्तेमाल करते थे। साथ ही पूरी रात जागरण भी करते थे। इससे उनका प्रभाव बढ़ने लगा और शत्रु खत्म होने लगे।

सीहोर : भगवान परशुराम हम सबके, सब मिलकर मनाएंगे जन्मोत्सव : राय

$
0
0

  • सर्वं ब्राह्मण समाज ने विधायक सुदेश राय को दिया भगवान परशुराम जन्मोत्सव का आमंत्रण

Bhagwan-parasuram-janmotsav
सीहोर। सर्वं ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में आराध्य भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव आस्था उत्साह से मनाया जाएगा। सर्वं ब्राह्मण समाज ने शुक्रवार को लीसा टाकिज स्थित कार्यालय पहुंचकर विधायक सुदेश राय को महोत्सव का आमंत्रण दिया। सर्वं ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों के स्वागत उत्तर में आमंत्रण स्वीकार करते हुए विधायक सुदेश राय ने कहा कि भगवान परशुराम केवल सर्वं ब्राह्मण समाज के हीं नही है भगवान परशुराम हम सबके सर्व हिन्दू समाज के है हम सब मिलकर भगवान का जन्मोत्सव मनाएंगे।  


ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की सफसलता के लिए ब्राह्मण समाज और विशिष्ठजनों के घर-घर जाकर आमंत्रण पत्र का वितरण किया जा रहा है। ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी और विप्रजन पूरे उत्साह के साथ शहर सहित आस-पास के स्थानों पर पहुंचकर भव्य चल समारोह का प्रचार-प्रसार प्रतिदिन कर रहे है। युवाओं, महिलाओं सहित अन्य समाजजनों की बैठके ली जा रही है। पांच दिवसीय महोत्सव के साथ चल समारोह निकाला जाएगा। चल समारोह का अध्यक्ष मनीष शर्मा को मनोनित किया गया है। भगवान परशुराम के जन्मोत्सव को लेकर 30 अपै्रल को सुबह दस बजे शहर के खजांची लाइन स्थित धर्मशाला में पूजन अर्चना के बाद चल समारोह निकाला जाएगा। शुभावसर पर सर्वं ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सीहोर : हड़ताल समाप्त कर मरीजों की सेवा करें स्वास्थ्य कर्मचारी : विधायक राय

$
0
0

  • विधायक सुदेश राय को ज्ञापन देने कार्यालय पहुंचे थे हड़ताली संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी

Sehore-mla
सीहोर। अपनी लंबित मांगों लेकर शुक्रवार को विधायक कार्यालय ज्ञापन देने पहुंचे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चल रहे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों से विधायक सुदेश राय ने कहा कि जल्दी ही आपकी सभी जरूरी मांगों को पूरा कराने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और स्वास्थ्य विभाग के मंत्री राजेंद्र शुुक्ल से चर्चा की जाएगी लेकिन आप को मरीजों की सेवा करने के लिए हड़ताल समाप्त कर काम पर भी लौटना चाहिए। विधायक सुदेश राय ने कहा कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग के महत्वपूर्ण अंग है कर्मचारियों की हड़ताल से मरीजों को परेशानी हो रही है उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी कर्मचारियों की जिम्मेदारी है।


संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ को प्रदेश संयोजक विजय टक्कर और आरबीएसके के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. लोकेश दबे, संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष अम्बर मालवीय के नेतृत्व में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के द्वारा विधायक सुदेश राय को ज्ञापन दिया गया। संविदा स्वास्थ्य कर्मंचारियों ने विध्धायक सुदेश राय को बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री की घोषणा और सामान्य प्रशासन विभाग की संविदा नीति 2023 के अनुसार एनएचएम कर्मचारियों को लाभ नहीं मिल रहा है। विभाग में 50 प्रतिशत पद संविदा से संविलियन किया जाकर नियमितिकरण का प्रावधान व अनुबंध प्रथा की पूरी तरह से समाप्ति कर दी गई है। ईएल एवं चिकित्सयीय अवकाश दिया जाना, ग्रेच्युगटी एवं डीए की सुविधा संविदा कर्मचारियों पर लागू किया जाना, शासन द्वारा विभिन्नी पदों के लिए वेतन विसंगति में सुधार किया जाना, निष्कासित सपोर्ट स्टाफ  एवं एमपीडब्ल्यू की एनएचएम में वापसी तथा सेवानिवृत्ति आयु को बढ़ाए जाने सहित अनेक मांगों को लेकर हड़ताल की जा रही है।

मुंबई : आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की आवश्यकता : फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया

$
0
0

Film-fedration-india
मुंबई, 25 अप्रैल, (रजनीश के झा)। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्री फिरदौसुल हसन, महासचिव श्री धर्मेंद्र मेहरा, सी.कल्याण और कोषाध्यक्ष श्री संग्राम शिरके ने आज मुंबई मे एक महत्वपूर्ण बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है। इस हमले में निर्दोष लोगों की हत्या की गई है, और फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया इस हमले की भर्त्सना करता है। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्री फिरदौसुल हसन ने कहा, "फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या की निंदा की है और इस आतंकवादी हमले के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। हम उन परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं जिन्होंने इस हिंसा में अपने प्रियजनों को खो दिया है।"


कश्मीर की सुंदरता और संस्कृति

कश्मीर एक ऐसा स्थान है जो अपनी सुंदरता, संस्कृति और सहिष्णुता के लिए जाना जाता है। भारतीय सिनेमा ने कश्मीर की सुंदरता को दर्शाया है और इसकी कहानी को दुनिया के सामने पेश किया है। लेकिन आतंकवाद ने इस सुंदरता को खराब करने की कोशिश की है।


आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की आवश्यकता

हमें लगता है कि आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की आवश्यकता है। हमें कश्मीर की सुंदरता और संस्कृति को बचाने के लिए काम करना होगा। हमें आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठानी होगी और शांति और सौष्ठव के लिए काम करना होगा।


कश्मीर के लोगों से अपील

हम कश्मीर के लोगों से अपील करते हैं कि वे आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाएं और शांति और सौष्ठव के लिए काम करें। हमें लगता है कि कश्मीर की सुंदरता और संस्कृति को बचाने के लिए हमें एकजुट होना होगा।


आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की आवश्यकता

हमें आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की आवश्यकता है। हमें आतंकवाद के स्रोतों को खत्म करने और आतंकवादियों को न्याय के दायरे में लाने के लिए काम करना होगा।


आइए हम एकजुट हों

आइए हम कश्मीर की सुंदरता और संस्कृति को बचाने के लिए एकजुट हों और आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाएं। हमें लगता है कि शांति और सौष्ठव के लिए काम करना आवश्यक है।

दिल्ली : खेलों में महिलाओं की भागीदारी एवं लैंगिक मुद्दों पर आधारित विस्तृत रिपोर्ट का हुआ अनावरण

$
0
0

Women-in-sports
नई दिल्ली (रजनीश के झा)। । दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब एनक्सी हाल में आयोजित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में, भारत में खेलों में महिलाओं की भागीदारी और इससे जुड़े लैंगिक मुद्दों पर आधारित एक विस्तृत रिपोर्ट का अनावरण किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय खेल एवं सूचना प्रसारण मंत्री मनसुख मंडाविया, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा विजया रहाटकर की गरिमामयी उपस्थिति रही। यह गहन शोध रिपोर्ट देश में महिला खिलाड़ियों के योगदान, उन्हें उपलब्ध अवसरों और उनके समक्ष आने वाली सामाजिक और संरचनात्मक चुनौतियों का विस्तृत विश्लेषण प्रस्तुत करती है। स्त्री शक्ति एवं क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित इस अनावरण समारोह में क्रीड़ा भारती दिल्ली के अध्यक्ष अर्जुन पुरस्कार विजेता भानु सचदेवा समेत अनेक द्रोणाचार्य एवं अर्जुन पुरस्कार विजेता कोच और खिलाडी भी उपस्थित रहे। 


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि आज का भारत प्रगति के पथ पर अग्रसर है और महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं। हालांकि, उन्होंने खेद व्यक्त किया कि खेल जगत में महिलाओं को अभी भी कई तरह की बाधाओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने दृढ़ता से कहा कि सरकार महिला खिलाड़ियों को हर स्तर पर आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए संकल्पित है। उन्होंने इस रिपोर्ट को मात्र एक दस्तावेज नहीं, बल्कि एक ऐसा माध्यम बताया जो देश को यह सोचने पर विवश करता है कि हम खेलों में महिलाओं को कितनी गंभीरता से लेते हैं और उनके लिए किस स्तर की सुविधाएं और आधारभूत संरचनाएं उपलब्ध कराते हैं। मनसुख मंडाविया ने आगे जानकारी दी कि केंद्र सरकार ने हाल के वर्षों में 'खेलो इंडिया'  जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं के माध्यम से खेलों में बालिकाओं की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित किया है। इसके बावजूद, उन्होंने माना कि जमीनी स्तर पर व्याप्त लैंगिक असमानता, परिवार का सामाजिक दबाव, समाज की रूढ़िवादी विचारधारा और आर्थिक विषमता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे आज भी महिला खिलाड़ियों के विकास में बड़ी बाधाएं उत्पन्न कर रहे हैं।


दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि दिल्ली सरकार ने लड़कियों को खेलों में सक्रिय रूप से शामिल करने के लिए विशेष योजनाएं कार्यान्वित की हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय मंच तक, उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि केवल नीतियों का निर्माण पर्याप्त नहीं है, वास्तविक परिवर्तन तभी आएगा जब समाज की मानसिकता में बदलाव होगा। रेखा गुप्ता ने यह भी कहा कि लड़कियों को आत्मनिर्भर और आत्मविश्वास से परिपूर्ण बनाने के लिए उन्हें खेलों से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा विजया रहाटकर ने रिपोर्ट में उजागर किए गए मुद्दों पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट के निष्कर्षों के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्रों की महिला खिलाड़ियों को अक्सर कोच और खेल अधिकारियों के भेदभावपूर्ण रवैये, यौन उत्पीड़न और आवश्यक संसाधनों की कमी जैसी गंभीर समस्याओं से जूझना पड़ता है। विजया रहाटकर ने यह भी स्पष्ट रूप से कहा कि महिला खिलाड़ियों को सुरक्षा, समान वेतन, गुणवत्तापूर्ण कोचिंग सुविधाएं और मानसिक स्वास्थ्य सहायता जैसी बुनियादी जरूरतों को तत्काल पूरा करने की आवश्यकता है।


इस महत्वपूर्ण अवसर पर, राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी कई महिला खिलाड़ियों ने भी अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि किस प्रकार उन्होंने सामाजिक दबाव और आर्थिक तंगी जैसी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अपने खेल के प्रति अटूट समर्पण बनाए रखा और किस तरह उन्हें सफलता की मंजिल तक पहुंचने में कई वर्षों का कठिन संघर्ष करना पड़ा। अनेक खिलाड़ियों ने यह भी बताया कि शुरुआती दौर में उन्हें खेलों से दूर रहने के लिए मजबूर किया गया, लेकिन उनके परिवार और प्रशिक्षकों के निरंतर समर्थन के कारण ही वे आगे बढ़ सकीं। इस रिपोर्ट के विमोचन के साथ ही यह स्पष्ट संदेश गया कि भारत में खेलों में महिलाओं की सार्थक भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए केवल प्रोत्साहन पर्याप्त नहीं है, बल्कि इसके लिए व्यापक स्तर पर सामाजिक और नीतिगत बदलाव लाने की आवश्यकता है। सरकार, खेल संस्थान, परिवार और समाज – सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा, ताकि भविष्य में भारत की बेटियां न केवल ओलंपिक जैसे वैश्विक मंचों पर पदक जीतें, बल्कि खेल जगत में पुरुषों के समान सम्मानजनक स्थान प्राप्त कर सकें। यह रिपोर्ट देश के लिए एक दर्पण की तरह है, जो यह स्पष्ट रूप से दर्शाती है कि इस दिशा में अभी भी बहुत कुछ किया जाना शेष है।


गाजियाबाद : भारतीय सद्भावना मंच का तीन दिवसीय अभ्यास वर्ग कार्यक्रम शुरू

$
0
0

  • आएसएस के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार करेंगे शिरकत

Bhartiya-sadbhavna-manch
गाजियाबाद (रजनीश के झा)। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ऑडिटोरियम में भारतीय सद्भावना मंच का तीन दिवसीय अभ्यास वर्ग कार्यक्रम शुरू हो गया है। पहले दिन खड़ाउ स्थापना की गई।  इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक डॉ. इंद्रेश कुमार हैं, जिन्हें सुनने के लिए देश के विभिन्न राज्यों से तकरीबन 400 लोग कार्यक्रम में पधार रहे हैं। पहले दिन मंच की ओर से आयोजित बैठकों में देश की कैसे सुद्ढ़ बनाया जाए, इस बारे में विचारों का आदान-प्रदान किया गया। सथ ही मंच के कार्यकर्ताओं का परिचय सम्मेलन भी आयोजित हुआ। कार्यक्रम 27 अप्रैल तक चलेगा। देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन और देशभक्ति प्रस्तुति होंगे। पहले दिन मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया, निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल, मंच की संयोजिका साध्वी कल्पना, अर्जुन मूंदड़ा आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। 

मुंबई : रनवे नाईट में दिखेगी सेलिब्रिटीज़ डिज़ाइनर आलोक अग्रवाल की जगमगाहट

$
0
0

Celibrity-designer
मुंबई (अनिल बेदाग) : भारतीय फैशन जगत में कई दिग्गज डिजाइनर हैं जिन्होंने अपना एक खास नाम बनाया है।जिन्होंने आज हमारे पहनावे में क्रांति ला दी। जिन्होंने फैशन के मंच पर अभिनव डिजाइन और एक शक्तिशाली रचनात्मक अभिव्यक्ति दी। ऐसा ही एक नाम है सेलिब्रिटीज़ डिज़ाइनर आलोक अग्रवाल का, जिन्हें हाल ही में अभिनेता अर्जुन कपूर ने प्राइड ऑफ़ भारत अवार्ड से सम्मानित किया था। आलोक कहते हैं कि अगर मेहनत सच्ची लगन से की जाए तो कामयाबी मिल ही जाती है। मैं किसी भी काम को सच्ची मेहनत और लगन के साथ करता हूँ। कोई काम को मैं छोटा बड़ा नहीं समझता। मेरे लिए सब समान है। मैं सबकी इज्जत करता हूं इसलिए सभी लोगों के आशीर्वाद की वजह से मुझे प्राइड ऑफ़ भारत अवार्ड से सम्मानित किया गया। 


आलोक अग्रवाल का कहना है कि मेरा सपना है कि मैं आने वाले समय मे जल्दी रियलिटी बिग बॉस शो करूं। अपने डिजाइन की वजह से अपनी एक अलग पहचान बनानी है। इतनी कम उम्र में इतना बड़ा मुकाम हासिल कर लिया। मैं सारा क्रेडिट अपनी फैमिली को देता हूं जिन्होंने मेरा मनोबल बढ़ाया। बेस्ट फैशन डिज़ाइनर का अवार्ड हासिल करने वाले आलोक अग्रवाल ने कहा कि हमें मेहनत करते रहना चाहिए। कभी हार नहीं माननी चाहिए। सफलता एक ना एक दिन ज़रूर मिलेगी। आलोक अग्रवाल का आलौकिक स्वरूप अब दिल्ली 23-24 मई को होने वाली टीटीआरएन रनवे नाईट में नज़र आएगा, जहाँ जबलपुर के मॉडल अफ़ज़ल खान आलोक के डिज़ान्स की जगमगाहट फैलाते नज़र आएंगे।

जमुई : JP की जन्मभूमि सिताबदियारा से शुरू होगी प्रशांत किशोर की 'बिहार बदलाव यात्रा'

$
0
0

  • PM मोदी के बिहार दौरे पर PK ने साधा निशाना, बोले - मोदी जी गुजरात में बुलेट ट्रेन की बात कर रहे हैं और बिहार में आकर सिर्फ 1-2 रेलवे लाइन की घोषणा कर रहे हैं ताकि यहां से पलायन हो सके

Prashant-kishore-jan-suraj
जमुई (रजनीश के झा)। जन सुराज उद्घोष यात्रा के तहत जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर आज एक दिवसीय दौरे पर जमुई पहुंचे। जमुई में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने बड़ा ऐलान किया कि 20 मई को जय प्रकाश नारायण की जन्मभूमि सिताबदियारा से "बिहार बदलाव यात्रा"की शुरुआत होगी। जेपी के अधूरे सपने को पूरा करने, बिहार में बदलाव लाने और संपूर्ण क्रांति के रूप में व्यवस्था परिवर्तन के उद्देश्य से यह यात्रा शुरू की जाएगी। प्रशांत किशोर ने कल पीएम मोदी के बिहार दौरे पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी गुजरात में 1 लाख करोड़ रुपए खर्च करके बुलेट ट्रेन बनवा रहे हैं और बिहार में सिर्फ 1-2 रेलवे लाइन का दोहरीकरण की घोषणा हुई और कुछ नई ट्रेनें शुरू की गई हैं। नई ट्रेनें भी इसलिए शुरू की गई ताकि बिहार के बच्चे उन ट्रेनों में बैठकर गुजरात की फैक्ट्रियों में काम कर सकें। उन्होंने कहा कि हमें खुशी होती अगर मोदी जी बिहार में स्टील की फैक्ट्रियां लगवाते और बिहार में बना स्टील मालगाड़ियों से देशभर में पहुंचाया जाता। बिहार को सिर्फ नई ट्रेनों की जरूरत नहीं है, बिहार को फैक्ट्रियों की जरूरत है। गुजरात की तरह बिहार में भी गिफ्ट सिटी बननी चाहिए ताकि बिहार के बच्चों को मजदूरी करने के लिए दूसरे राज्यों में न जाना पड़े।


PK ने नीतीश के मंत्री अशोक चौधरी पर साधा निशाना, बोले - टिकट खरीद कर उन्होंने अपनी बेटी को सांसद बनाया है, वो क्या बताएंगे कि जन सुराज का पैसा कहां से आ रहा है

प्रशांत किशोर ने नीतीश सरकार में मंत्री अशोक चौधरी पर हमला बोलते हुए कहा कि अशोक चौधरी का राजनीतिक चरित्र क्या है, यह सबको पता है। उन्होंने अपनी बेटी को टिकट खरीदकर सांसद बनवाया। बिहार के किसी नेता या पार्टी में इतनी हिम्मत नहीं है कि वह हम पर एक रुपया भी लेने का आरोप लगा सके। हम न तो विधायक हैं, न सांसद, न ही हम बालू माफिया या शराब माफिया के लिए काम करते हैं। हमने जो भी धन अर्जित किया है, वह अपनी बुद्धि और मेहनत से किया है। हम जो भी संसाधन खर्च कर रहे हैं, वह बिहार के गरीब लोगों के लिए खर्च कर रहे हैं, ताकि पैसे के अभाव में उन्हें राजनीति से दूर न रहना पड़े।

मधुबनी : कल से महादलित टोलों में प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को विकास शिविर का होगा आयोजन।

$
0
0

Vikas-shivir-madhubani
मधुबनी (रजनीश के झा)। डा० भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर 14 अप्रैल को मुख्यमंत्री द्वारा डा० अम्बेदकर समग्र सेवा अभियान के तहत सभी पंचायतों में क्रमवार विशेष विकास शिविर का आयोजन किये जाने की योजना का शुभारम्भ किया गया है। उक्त याजना के तहत जिले के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में वंचित व्यक्तियों को विकास योजनाओं के आच्छादान हेतु सभी प्रखण्डों में पंचायत स्तर पर 26 अप्रैल को विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस तिथि को जिले के सभी 21 प्रखण्डों में स्थित 179 महादलित टोलों में शिविर आयोजित की जा रही है। अन्य तिथियों में शिविर का आयोजन सभी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में क्रमवार किया जाना है, जो प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को आयोजित किया जायेगा। जिला के सभी 21 प्रखण्डों में शिविर आयोजन की अगली तिथि 30 अप्रैल निर्धारित है। उक्त शिविर आयोजन की तिथि को एवं उससे पूर्व सरकार की सभी 22 निर्दिष्ट योजनाओं के लिए आवेदन प्राप्त किया जायेगा तथा ऑन स्पॉट उसका निष्पादन किया जायेगा, निष्पादन नहीं सम्भव नहीं होने की स्थिति में आवेदन की प्राप्ति रसीद आवेदक को दी जायेगी एवं वांछित कार्रवाई करते हुए उक्त आवेदन को निष्पादित किया जायेगा। *सरकार की निम्नांकित योजनाओं से आच्छादन हेतु शिविर आयोजित किया जा रहा है : 

सार्वजनिक वितरण प्रणाली से आच्छादन (राशन कार्ड)

ई-श्रम कार्ड/बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कल्याण बोर्ड में निबंधन

उज्जवला योजना से आच्छादन

आयुष्मान भारत कार्ड/स्वास्थ्य कार्ड/हेल्थ कैम्प

औपचारिक शिक्षा हेतु विद्यालय में दाखिला

प्रधानमंत्री आवास योजना से आच्छादन

आँगनबाड़ी

वास-भूमि/बासगीत पर्चा

जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र से आच्छादन

सामाजिक सुरक्षा योजनायें

आधार कार्ड निर्माण

बुनियाद केन्द्र से संबंधित योजनायें

कुशल युवा प्रोग्राम /कौशल विकास कार्यक्रम

हर घर नल-जल योजना का आच्छादन

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता योजना भत्ता

मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की गली नाली निश्चय योजना

मनरेगा जॉब कार्ड से आच्छादन

प्रधानमंत्री जन-धन योजना / प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना /प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से आच्छादन

बिजली कनेक्शन

जीविका समूह/सतत् जीविकोपार्जन योजना से आच्छादन

अनु० जाति एवं अनु० जनजाति टोलों में मुख्यमंत्री टोला सम्पर्क योजना

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण/लोहिया स्वच्छता अभियान / सामुदायिक शौचालय / व्यकिगत शौचालय।

मधुबनी : जनता दरबार में जन शिकायतों को प्राथमिकता से निष्पादन का आदेश अधिकारी

$
0
0

Janta-darbar-madhubani
मधुबनी (रजनीश के झा)। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के द्वारा शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता के दरबार में जिलाधिकारी"कार्यक्रम में जिले के सुदूर क्षेत्रो से आए हुए परिवादियों से मुलाकात कर उनकी शिकायतों को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। गौरतलब हो कि प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार को जनता दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम के आयोजन के मौके पर जिलाधिकारी सभी परिवादियों से मुलाकात करते हैं और उनकी शिकायतों के निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी देते हैं. इस परिप्रेक्ष्य में शुक्रवार, 25अप्रैल को कुल 48 परिवादी अपनी शिकायतों के साथ जिलाधिकारी से मिले। 


प्रखंड अंधराठाढ़ी निवासी  मो० नसीबुल ने ग्राम पंचायत-मदना के सरपंच के द्वारा बलपूर्वक पोखर खुदवाने से संबंधित शिकायत किया। मधुबनी जिला निवासी चंदेश्वर ठाकुर के द्वारा बिजली नहीं लगने के बावजूद बिजली बिल आने से संबंधित आवेदन दिया । प्रखंड पंडौल निवासी राजेश कुमार सिंह जिला मधुबनी थाना सकरी के द्वारा पंडोल अंचल अंतर्गत नरपतिनगर मोजे में निबंधित केवाला संख्या-9042 द्वारा क्रय किए गए भूमि को गलत रूप से जमाबंदी कायम करके अवैध बिक्री करने से संबंधित शिकायत किया। मधुबनी जिला निवासी  वीरेंद्र कुमार पासवान ग्राम -कमलपुर पोस्ट- खरौआ, थाना-रहिका  के द्वारा चालक पद पर नियुक्ति करने से संबंधित आवेदन दिया। प्रखंड खुटौना निवासी युक्तिनाथ यादव ने निजी जमीन पर अवैध रूप से सड़क निर्माण किए जाने से संबंधित शिकायत किया गया। जिलाधिकारी द्वारा आए हुए सभी परिवादियों से बारी-बारी से शिकायतें सुनी गई और उनके परिवाद के निवारण हेतु संबधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए. जिलाधिकारी ने कई प्राप्त शिकायतों के आलोक में संबंधित पदाधिकारियों को फोन कर जन शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया।-उक्त अवसर पर डी.डी.सी दीपेश कुमार  उपस्थित थे।

पूर्णिया : ज्ञान और रचनात्मकता का महाकुंभ – माइंडफेस्ट 2025 का भव्य शुभारंभ

$
0
0

Mind-feast-purniyan
पूर्णिया, 25 अप्रैल (रजनीश के झा) : आज पूर्णिया जिले में नौजवानों और छात्रों के लिए बौद्धिक उत्साह और रचनात्मक ऊर्जा का एक अनूठा मंच तैयार हुआ जब माइंडफेस्ट 2025 के दूसरे संस्करण का शुभारंभ किया गया। पटना, दरभंगा, सोनपुर और पूर्णिया में आयोजित यह राज्यस्तरीय प्रतियोगिता सिविल सोसाइटी की पहल है, जिसे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विवेक सिंह के भागीदारीपूर्ण दृष्टिकोण से संचालित किया जा रहा है। जिला प्रशासन पूर्णिया एवं एक्स्ट्रा सी के संरक्षकत्व में चल रहे इस महोत्सव का उद्घाटन जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने बड़ी गरिमा के साथ संपन्न किया। उद्घाटन समारोह में माइंडफेस्ट का आधिकारिक गीत भी जारी किया गया, जिसने आयोजन में नई जान भर दी। इस वर्ष माइंडफेस्ट के लिए अभूतपूर्व संख्या में करीब 1500 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया। आयोजन के समन्वयक के रूप में इंजीनियर राजेश चंद्र मिश्रा, विशेक चौहान जी, मनोरंजन जी, राहुल शांडिल्य जी और रमण सोनी जी ने मिलकर पूरे कार्यक्रम का सुचारू संचालन सुनिश्चित किया। साथ ही, वीवीआईटी टीम और उनके उत्साही स्वयंसेवकों ने आयोजन स्थल पर सभी व्यवस्थाओं को व्यवस्थित कर प्रतिभागियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।


माइंडफेस्ट 2025 में कुल छह प्रमुख प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही हैं: स्पेल बी (हिंदी एवं अंग्रेज़ी), क्रिएटिव राइटिंग (हिंदी एवं अंग्रेज़ी), क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता, जनरल क्विज़, इंडिया क्विज़ और पेंटिंग प्रतियोगिता। पहले दिन, अर्थात् 25 अप्रैल को स्पेल बी के प्रीलिम्स एवं फाइनल राउंड सफलतापूर्वक सम्पन्न हुए, जबकि क्रिएटिव राइटिंग में विद्यार्थियों ने सामाजिक, कल्पनात्मक एवं भावनात्मक विषयों पर अपनी लेखनी का जौहर दिखाया। इस दौरान क्रॉसवर्ड तथा जनरल और इंडिया क्विज़ के प्रीलिम राउंड भी आयोजित किए गए, जहाँ सभी प्रतिभागियों ने दमदार प्रदर्शन किया। पूर्णिया माइंडफेस्ट का दूसरा दिन, 26 अप्रैल, अभूतपूर्व रंग बिखेरने को तत्पर है। सुबह चित्रकारी प्रतियोगिता से छात्र अपनी कल्पना को कैनवास पर जीवंत करेंगे, तत्पश्चात जनरल क्विज़, क्रॉसवर्ड और इंडिया क्विज़ के रोमांचक फाइनल राउंड में दिमाग की तेज़ी का प्रदर्शन करेंगे। शाम को आयोजित समापन समारोह में विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान कर आयोजन का औपचारिक समापन होगा। इस महोत्सव के आयोजन में रेरा(रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी) मुख्य इवेंट पार्टनर के रूप में कार्य कर रहा है। ऑक्सफोर्ड युनिवर्सिटी प्रेस , बिहार स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड,मेफेयर होटल , रूपबानी सिनेमा, पूर्णिया पब्लिक स्कूल, विद्या विहार रेज़िडेंशियल स्कूल, विद्या विहार इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, विद्या विहार करियर प्लस और ब्रजेश ऑटोमोबाइल ने उदारतापूर्वक प्रायोजन कर इस आयोजन को सशक्त सहयोग प्रदान किया है। पूर्णिया माइंडफेस्ट 2025 न केवल एक प्रतियोगिता है, बल्कि यह पूर्णिया को शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के क्षेत्र में नई पहचान देने की दिशा में एक मजबूत कदम है। इस महाकुंभ के माध्यम से सृजनशीलता, प्रतिस्पर्धा और सहयोग की भावना का संचार होगा, जिससे आने वाले वर्षों में प्रतिभावान युवाओं को और भी अवसर मिलेंगे।

वेव्स: वैश्विक प्रभाव हेतु युवा रचनाकारों को प्रोत्साहन और भारत के मीडिया एवं मनोरंजन स्टार्टअप को गति देना

$
0
0

वैश्विक व्यापार शुल्क और शेयर बाजार की अस्थिरता के समक्ष भारत एक उदार अर्थव्यवस्था के रूप में मज़बूती से आगे बढ़ रहा है। अपनी जनसांख्यिकीय और तकनीकी क्षमताओं का लाभ उठाते हुए, भारत चुनौतियों को अवसरों में परिवर्तित करते हुए स्वयं को वैश्विक 'रचनात्मक शक्ति'के रूप में स्थापित कर सकता है। एक समृद्ध कहानी कहने की परंपरा के साथ, भारत का मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र 'भारत में निर्माण करें, दुनिया के लिए निर्माण करें'दृष्टिकोण के माध्यम से दुनिया भर के रचनाकारों को जोड़ने का लक्ष्य रखता है। भारत फिल्म, संगीत, कला और प्रौद्योगिकी जैसे विभिन्न क्षेत्रों में युवा रचनाकारों की बढ़ती आबादी वाला राष्ट्र है। विशेष रूप से, नमित मल्होत्रा ​​के डीएनईजी ने दृश्य प्रभाव और एनीमेशन स्टूडियो के माध्यम से ड्यून 2 की ऑस्कर अर्जित सफलता में अभूतपूर्व वीएफएक्स का प्रदर्शन किया। यह भारत की 7वीं ऑस्कर सफलता थी जिसने वैश्विक मनोरंजन उद्योग में भारत के बढ़ते प्रभाव को उजागर किया। पारंपरिक फिल्म निर्माण से डिजिटल निर्माण तक की विकास यात्रा विश्व स्तरीय कंटेन्ट बनाने में देश की क्षमता को दर्शाती है। भारत सरकार के विश्व श्रव्य-दृश्य मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्‍स) 2025 के अंग, वेव्‍स  एक्सेलरेटर (वेवएक्स) का उद्देश्य युवा रचनाकारों को उद्योग जगत प्रमुखों से जोड़ना और स्टार्टअप विकास को बढ़ावा देना है। मई 2025 में मुंबई में होने वाला वेव्‍स, संरक्षण, वित्त पोषण और वैश्विक अवसर प्रदान करते हुए भारत के मीडिया और मनोरंजन स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ाने की दिशा में प्रयासरत है। इस क्षेत्र में वर्ष 2023 के 2,422 बिलियन रूपए से 2027 तक 3,067 बिलियन रूपए तक की वृद्धि होने का अनुमान है, जिसमें गेमिंग, एआई और मेटावर्स जैसे अभिनव क्षेत्र शामिल हैं।


पहचान स्थापित करने की चुनौतियों के बावजूद, वेव्‍स- ब्रह्मन गेम स्टूडियो, कीबाउंड और वायॉन क्लाउड जैसे स्टार्टअप के लिए वैश्विक निवेशकों के समक्ष अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करता है। इस पहल में लैपविंग स्टूडियो और वाइगर मीडिया जैसे महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप भी शामिल हैं, जो मीडिया और मनोरंजन इकोसिस्टम के भीतर समावेशिता को बढ़ावा देते हैं। वेव्स एक ऐसा गतिशील और प्रतिस्पर्धी स्टार्टअप वातावरण बनाने के लिए प्रतिबद्ध है जो अंतरराष्ट्रीय सफलता के लिए लॉन्चपैड के रूप में कार्य करेगा। वेवएक्स सीधे पूंजी, सलाह और वैश्विक प्रदर्शन में आने वाली बाधाओं का समाधान उपलब्ध कराते हुए न केवल वित्तीय सहायता प्रदान करेगा बल्कि विकास के लिए एक सुव्यवस्थित इकोसिस्टम भी प्रदान करेगा। मात्र 10,000 रुपये और एक विजन के साथ शुरू किए गए बायोकॉन के बाद, मैं ऐसे प्रेरणादायी प्लेटफार्मों के महत्व को समझती हूं।


रचनात्मक केन्द्र

म्यूज़ियम ऑफ़ आर्ट एंड फ़ोटोग्राफ़ी (एमएपी) और साइंस गैलरी बेंगलुरु जैसी पहलों के माध्यम से कला के समर्थक के तौर पर, मेरा मानना ​​है कि किसी देश की संस्कृति उसकी कला और विज्ञान दोनों में निहित होती है। कला और विज्ञान दोनों ही रचनात्मकता में निहित हैं; वैज्ञानिक भी प्रयोगशालाओं में उसी तरह प्रयोग करते हैं जैसे कलाकार कैनवास पर करते हैं। अपने जनसांख्यिकीय लाभ, तकनीकी क्षमताओं और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के शानदार सामंजस्य के साथ निरंतर आगे बढ़ रहा भारत रचनात्मकता का एक समृद्ध केंद्र है। भारत में यह समायोजन सिर्फ़ दार्शनिक नहीं है अपितु व्यावहारिक भी है, उद्योगों को आकार दे रहा है और मीडिया एवं मनोरंजन क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा दे रहा है। सदियों से चली आ रही कहानी कहने की परंपरा के साथ, भारत एक वैश्विक रचनात्मक शक्ति के रूप में उभरने के मामले में बेहद शानदार स्थिति में है। शास्त्रीय नृत्य से लेकर सिनेमा तक और कॉमिक्स से लेकर इमर्सिव तकनीक तक, हम एक रोमांचक युग में प्रवेश कर रहे हैं जहां रचनात्मकता अत्याधुनिक नवाचार के साथ जुड़ती है। ‘भारत में निर्माण करें, दुनिया के लिए निर्माण करें’ की अवधारणा इस महत्वाकांक्षा को पूरी तरह से दर्शाती है।


रचनात्मक स्टार्टअप के लिए प्रेरणादायी

वेव्‍स तकनीक और कहानी कहने की सुंदर समाभिरूपता का उदाहरण है। वेवएक्स एनिमेशन, एआई, एआर/वीआर, गेमिंग और मेटावर्स जैसे अभिनव क्षेत्रों में स्टार्टअप का समर्थन करके इसका लाभ उठाने के लिए तैयार है। वेव्‍स बाज़ार के लिए 4500 से ज़्यादा विक्रेता और 5,900 से ज़्यादा खरीदार पंजीकृत हैं, इस पहल से भारतीय स्टार्टअप को वैश्विक कंपनियों से जोड़ने का वादा किया गया है, जिससे वैश्विक मीडिया और मनोरंजन परिदृश्य में भारत के अग्रणी बनने की गति में तेजी आएगी। वेव्‍स पारंपरिक मीडिया से आगे जाते हुए नवाचार को भी बढ़ावा देता है। एरुकैनाविस टेक्नोलॉजीज जैसी कंपनियाँ एआई-संचालित विज्ञापनों में अग्रणी हैं, जबकि अमेज स्टूडियो और ऑफ़लाइन ह्यूमन स्टूडियो एनिमेशन और वीआर के माध्यम से कहानी कहने को फिर से परिभाषित कर रहे हैं। इनस्केप एक्‍सआर और विज़न इम्पैक्ट जैसे एड-टेक उद्यम इमर्सिव मीडिया के साथ इस क्षेत्र के शिक्षण कौशल को नया रूप दे रहे हैं। साथ में, ये स्टार्टअप भारत के रचनात्मक इकोस्स्टम की विशाल क्षमता और वैश्विक प्रासंगिकता को उजागर करते हैं।


भविष्य के लिए एक अवधारणा

भारत को लंबे समय से अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और रचनात्मकता की चिरस्थायी विरासत के तौर पर जाना जाता है। यह रचनात्मक ऊर्जा हमारे युवाओं में सबसे जीवंत अभिव्यक्ति रखती है और यही आज के निर्माता और कल के दूरदर्शी भी हैं। फिल्म, संगीत, एनीमेशन, गेमिंग और डिजिटल मीडिया में, युवा भारतीय निर्माता सीमाओं को नया आकार दे रहे हैं और शैलियों को फिर से परिभाषित कर रहे हैं। इस क्षमता को पोषित करने के लिए भारत सरकार की प्रतिबद्धता वेव्‍स जैसी पहलों के लिए इसके समर्थन में स्पष्ट है, जिसे मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में एक गतिशील, अभिनव और वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए तैयार किया गया है। आज, वेव्‍स के माध्यम से, हम न केवल स्टार्टअप में निवेश कर रहे हैं, बल्कि हम कहानी कहने, आत्म-अभिव्यक्ति और रचनात्मक अर्थव्यवस्था में भी निवेश कर रहे हैं जो भविष्य को परिभाषित करेगी। चाहे बायोटेक लैब हो या डिजिटल स्टूडियो, रचनात्मकता वह भाव है जो भविष्य में उद्योगों और पहचानों को एक नया आकार देगी। वेव्‍स 2025 भारत के मीडिया और मनोरंजन उद्योग का उत्सव मात्र नहीं है; यह अगली पीढ़ी के रचनाकारों और उद्यमियों के लिए एक लॉन्चपैड भी है जो मनोरंजन, शिक्षा और संस्कृति के उपयोग के तरीके को परिवर्तित करने के लिए तैयार हैं। वेव्‍स के सलाहकार बोर्ड के सदस्य के रूप में, मुझे इस परिवर्तनकारी यात्रा का हिस्सा बनने पर गर्व है। इस पहल का प्रभाव स्टूडियो और बोर्डरूम से कहीं आगे तक जाएगा और यह हर कहानी, हर स्टार्टअप और हर उस नवाचार में गुंजन उत्पन्न करेगा जो परंपरा को चुनौती देता है। वैश्विक रचनात्मक क्रांति का नेतृत्व करने के लिए भारत तैयार है। आइए हम ‘भारत में निर्माण करें, दुनिया के लिए निर्माण करें’ और दुनिया को अपनी कल्पना की असीम शक्ति दिखाएं।




Kiran-majumdar-shaw


किरण मजूमदार-शॉ 

बायोकॉन समूह की अध्यक्ष


मधुबनी : महागठबंधन ने पहलगाम घाटी आतंकीयों द्धारा मारे गए को दिया श्रद्धांजलि

$
0
0

Mahagathbandhan-candle-march-madhubani
मधुबनी (रजनीश के झा)। रेलवे स्टेशन परिसर से अंबेडकर मूर्ति तक सैकड़ों कार्यकर्ता ने निकाला कैंडल मार्च,कैंडल मार्च को भाकपा–माले के जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुबोध मंडल, राजद नेता राजेंद्र यादव, सीपीआई नेता मनोज मिश्रा ने किया. अपने संबोधन में कहां कि पहलगाम में जहां दो हजार से अधिक पर्यटक थे ,वही आतंकीयों की धमकी के बाबजूद एक भी सुरक्षा कर्मी नहीं होना, यह सरासर देश के लोगों के लिए आतंकीयों के रहमोकरम पर छोड देना है. इसी तरह से फूलवामा मे सुरक्षा में की जा रही लापरवाही के कारण 40 सी आर पी एफ जवानो की आतंकीयों के द्धारा मारे गए थे. जिसका जांच तक नहीं करवाया गया. ऐसा लगता हैं, कि चाहे सैनिक की जान हो या नागरिक की जान भाजपा सरकार के लिए कोई मायने नहीं रखता है. बल्कि सत्ता के लिए धार्मिक उन्माद और युद्धोन्माद फैलाने कां अवसर ढूढना है.ऐसे गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा की मांग करते हुए. आतंकीयों से कड़ाई से निपटने और सीमा की सुरक्षा के लिए निममित सेना भर्ती की मांग करते है. कैंडल मार्च में भाकपा–माले के मयंक कुमार यादव, श्याम पंडित, बिशंभर कामत, अजित कुमार ठाकुर, मोहम्मद ईमरान, बीरेंद्र पासवान, अरबिंद पासवान, राजू पासवान, राम पासवान, शंभू दास,वगैरह शामिल थे।

पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र बंद : इंडिगो ने अल्माटी, ताशकंद की उड़ानें अस्थायी रूप से रद्द कीं

$
0
0

Flight-suspended
नई दिल्ली (रजनीश के झा)।  विमानन कंपनी इंडिगो ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण उसने अल्माटी और ताशकंद जाने वाली अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं। हवाई क्षेत्र बंद होने से पश्चिम की ओर उड़ान भरने वाली विभिन्न भारतीय एयरलाइन को लंबे रूट के लिए मजबूर होना पड़ा है और ‘नैरो-बॉडी’ विमान लंबे समय तक बिना रुके उड़ान भरने में सक्षम नहीं होते हैं। इंडिगो कंपनी अल्माटी और ताशकंद के लिए ‘एयरबस नैरो-बॉडी’ विमान संचालित करती है। एयरलाइन ने कहा कि उसके द्वारा संचालित लगभग 50 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लंबा रास्ता तय करने की आवश्यकता होगी, इसलिए कुछ उड़ानों के संचालन में मामूली बदलाव हो सकता है। इंडिगो के मुताबिक, अल्माटी के लिए उड़ानें 27 अप्रैल से कम से कम सात मई तक तथा ताशकंद के लिए उड़ानें 28 अप्रैल से कम से कम सात मई तक रद्द रहेंगी। पहलगाम आतंकी हमले के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को भारतीय एयरलाइन को अपने हवाई क्षेत्र का उपयोग करने से रोक दिया। हवाई क्षेत्र का उपयोग भारत में पंजीकृत विमानों के साथ-साथ भारतीय संचालकों के स्वामित्व वाले या पट्टे पर लिए गए विमानों द्वारा नहीं किया जा सकता है।

दिल्ली : वक्फ निकायों में मुस्लिम सदस्यों का भारी बहुमत होगा : केंद्र

$
0
0

Waqf-bill
नई दिल्ली (रजनीश के झा)। केंद्र ने शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय में इस दावे से इनकार किया कि संशोधित कानून के तहत वक्फ निकायों में मुसलमान अल्पसंख्यक होंगे और कहा कि उनका “भारी बहुमत” होगा। केंद्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने 1,332 पृष्ठों के शुरुआती जवाबी हलफनामे में केंद्रीय वक्फ परिषद (सीडब्ल्यूसी) और राज्य वक्फ बोर्डों (एसडब्ल्यूबी) के गठन से संबंधित प्रावधानों का हवाला दिया और गैर-मुस्लिमों को शामिल करने को उचित ठहराते हुए कहा कि अन्य धार्मिक बोर्डों के विपरीत, वे अस्पताल और स्कूल चलाने जैसी धर्मनिरपेक्ष गतिविधियां भी करते हैं। हलफनामे में कहा गया, “बोर्ड में मुस्लिम सदस्यों की बहुतायत होगी।” इसमें कहा गया है कि संशोधित अधिनियम में सीडब्ल्यूसी में कुल 22 सदस्य होंगे, जिनमें से अधिकतम चार गैर-मुस्लिम हो सकते हैं। इसमें दलील दी गयी, “अतः गैर-मुस्लिम सदस्य स्पष्ट रूप से अल्पसंख्यक हैं।” दूसरी ओर, एसडब्ल्यूबी में कुल 11 सदस्य होंगे, जिनमें से अधिकतम तीन गैर-मुस्लिम हो सकते हैं। इसमें कहा गया कि साफ है कि निकाय में गैर मुस्लिम अल्पसंख्यक होंगे। वक्फ की अवधारणा को महज धार्मिक संप्रदायों या पूजा स्थलों से अलग बताते हुए केंद्र ने न्यायिक फैसलों की ओर इशारा किया, जिनमें वक्फ बोर्ड को धर्मनिरपेक्ष निकाय माना गया है, न कि मुसलमानों का प्रतिनिधि निकाय। हलफनामे में कहा गया, “केंद्रीय वक्फ परिषद (जिसमें कुल 22 सदस्य होते हैं) के मामले में अधिकतम चार सदस्य गैर-मुस्लिम हो सकते हैं। यदि पदेन अध्यक्ष यानी संबंधित मंत्री और सरकार का संयुक्त सचिव जो कि पदेन भी होता है, मुस्लिम हो तो केवल दो सदस्य ही गैर-मुस्लिम हो सकते हैं।” न्यायालय ने कहा कि वक्फ की अवधारणा समय के साथ विकसित हुई है और इसे केवल धार्मिक संस्थाओं और पूजा स्थलों तक सीमित नहीं माना जा सकता। इसके अलावा, सरकार ने तर्क दिया कि वक्फ की व्यापक समझ के मद्देनजर, अन्य धार्मिक संस्थाओं या बंदोबस्ती अधिनियमों के साथ समानताएं स्थापित करना अनुचित होगा।

दिल्ली : जुमे की नमाज के बाद पहलगाम हमले के विरुद्ध प्रदर्शन

$
0
0

  • बुखारी ने कहा: आतंकियों की करतूत ‘गैर-इस्लामी’

Protest-after-namaz
दिल्ली (रजनीश के झा)। ऐतिहासिक जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने शुक्रवार को कहा कि पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादी मुस्लिम होने का दंभ तो भरते हैं, लेकिन उन्होंने ऐसा काम किया है जो पूरी तरह से ‘‘गैर-इस्लामी’’ है। उन्होंने जुमे की नमाज के दौरान अपने ‘कुतबे’ (धार्मिक संबोधन) में यह भी कहा कि कुरान के अनुसार, किसी एक इंसान का कत्ल पूरी इंसानियत का कत्ल है। पहलगाम हमले के विरोध में कई लोगों ने बांह पर काली बांधकर जुमे की नमाज अदा की। जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जामा मस्जिद की सीढ़ियों पर एकत्र होकर पहलगाम हमले के खिलाफ प्रदर्शन किया और ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए। बुखारी ने कहा, ‘‘कुरान में कहा गया है कि एक इंसान को मारना पूरी इंसानियत को मारने जैसा है और एक इंसान को बचाना पूरी मानवता को बचाने जैसा है।’’ उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘आतंकवाद को किसी भी आधार पर उचित नहीं ठहराया जा सकता या इसका समर्थन नहीं किया जा सकता।’’ बुखारी ने कहा कि पाकिस्तान की करतूत के कारण भारत के मुसलमानों को भी नफरत का सामना करना पड़ता है। उनका कहना था कि धार्मिक पहचान के आधार पर निर्दोष लोगों की हत्या करना एक ऐसा अपराध है जिसकी माफी नहीं हो सकती। दिल्ली के कई अन्य इलाकों में भी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुमे की नमाज के बाद पहलगाम हमले के विरोध में प्रदर्शन किया।

दिल्ली : एनसी क्लासिक में पाकिस्तान के नदीम को न्योता देने से नफरत और अपमान झेल रहा हूं : नीरज

$
0
0

Neeraj-chopra
नई दिल्ली (रजनीश के झा)।  भारत के भालाफेंक चैम्पियन नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान के भालाफेंक खिलाड़ी अरशद नदीम को बेंगलुरू में अगले महीने होने वाले नीरज चोपड़ा क्लासिक में भाग लेने का न्योता देने पर उन्हें ‘नफरत और अपमान’ झेलना पड़ रहा है हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद ओलंपिक चैम्पियन नदीम का यहां खेलने के सवाल ही पैदा नहीं होता । तोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण और पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले चोपड़ा ने कहा कि वह यह देखकर दुखी है कि सोशल मीडिया पोस्ट में उनकी ईमानदारी पर सवाल उठाये जा रहे हैं और उनके परिवार को भी अपशब्द कहे जा रहे हैं । चोपड़ा ने नदीम को 24 मई को बेंगलुरू में होने वाले पहले नीरज चोपड़ा क्लासिक में भाग लेने के लिये बुलाया था । नदीम ने पेरिस ओलंपिक में चोपड़ा को हराकर स्वर्ण पदक जीता था । नदीम ने मसरूफियत का हवाला देकर न्योता ठुकरा दिया था । चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर लंबी पोस्ट में लिखा ,‘‘ नीरज चोपड़ा क्लासिक में भाग लेने के लिये अरशद नदीम को मेरे निमंत्रण पर काफी बातें हो रही है और ज्यादातर घृणा और अपमानजनक है । उन्होंने मेरे परिवार को भी नहीं छोड़ा ।’’ उन्होंने लिखा ,‘‘ मैं आम तौर पर ज्यादा बोलता नहीं हूं लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि मैं गलत के खिलाफ नहीं बोलूंगा । वह भी तब जब हमारे देश के लिये मेरे प्यार पर सवाल उठाये जा रहे हैं और मेरे परिवार के सम्मान का सवाल है ।’’ चोपड़ा ने कहा कि निमंत्रण पहलगाम पर आतंकवादी हमले से दो दिन पहले सोमवार को भेजा गया । पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत हो गई जिसमें अधिकांश पर्यटक थे । 


चोपड़ा ने कहा ,‘‘ मैने अरशद को जो न्योता भेजा, वह एक खिलाड़ी से दूसरे खिलाड़ी को था । इससे ज्यादा या कम कुछ नहीं । नीरज चोपड़ा क्लासिक का मकसद भारत से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को सामने लाना और हमारे देश में विश्व स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन करना है ।’’ उन्होंने लिखा ,‘‘ सभी खिलाड़ियों को पहलगाम में आतंकवादी हमले से दो दिन पहले सोमवार को न्योते भेजे गए ।’’ उन्होंने लिखा कि पिछले दो दिन में जो कुछ हुआ, उसके बाद नदीम के खेलने का सवाल ही नहीं था । उन्होंने लिखा ,‘‘ पिछले 48 घंटे में जो हुआ, उसके बाद एनसी क्लासिक में अरशद के खेलने का सवाल ही नहीं था । मेरे देश और उसके हित हमेशा सर्वोपरि है । मेरी संवेदनायें और प्रार्थनायें उन लोगों के साथ है जिन्होंने अपनों को खोया है । पूरे देश के साथ मैं भी दुखी और खफा हूं ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे यकीन है कि हमारे देश का जवाब एक राष्ट्र के रूप में हमारी शक्ति दिखा देगा और इंसाफ होगा ।’’ सेना से जुड़े चोपड़ा ने कहा ,‘‘ मैं इतने साल से गर्व से अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं और मेरी ईमानदारी पर सवाल उठने से मैं दुखी हूं । मुझे दुख है कि मुझे उन लोगों के सामने सफाई देनी पड़ रही है जो मुझे और मेरे परिवार को अकारण निशाना बना रहे हैं ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हम सीधे सादे लोग हैं । हमें और कुछ मत बनाइये । मेरे बारे में मीडिया में मनगढंत बातें कही जा रही है । सिर्फ इसलिये कि मैं बोलता नहीं हूं, इसके यह मायने नहीं है कि यह सच है ।’’ चोपड़ा ने कहा कि पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण जीतने के बाद नदीम को अपना ही बच्चा बताने वाली उनकी मां के बयान को लेकर कैसे लोगों के मत बदल गए ।  उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे समझ में नहीं आ रहा कि लोगों के सुर कैसे बदल जाते हैं । जब मेरी सीधी सादी मां ने एक साल पहले एक मासूम सा बयान दिया तो हर जगह तारीफ हो रही थी । आज लोग उसी बयान को लेकर उन्हें निशाना बना रहे हैं ।’’ उन्होंने लिखा ,‘‘ मैं और भी मेहनत करूंगा ताकि दुनिया भारत को याद रखे और इसे सम्मान के भाव से देखे ।’’

Viewing all 80186 articles
Browse latest View live