पहरण व मारपीट की घटना को लेकर पिटोल बंद
- ग्रामीणो ने ज्ञापन देकर की अपराधीयो को गिरफ्तार कर अपहर्ताको मुक्त करवाने की मांग
पिटोल - दिनंाक 8 अप्रैल बुधवार को राष्टिय राजमार्ग 59 पर षाम 4 बजे समिपस्थ ग्राम मोद मे एक मोटर सायकिल चालक के पिकअप वाहन मे घुस जाने से चालक की मोके पर हुई मौत की घटना के बाद आक्रोषित मसुरीया ग्राम के संख्या मे 20-30 ग्रामीणो ने जो कि 3 बोलेरों मे सवार होकर पिटोल आये थे ने पिटोल के फेब्रिकेषन व्यवसायी के प्रतिष्ठान पर पत्थरों से सामुहिक रूप से हमला किया वहा एक कर्मचारी रवि जमुनिया के साथ भी मारपिट की एवं पिकअप वाहन मालिक महेन्द्रसिंह ठाकुर के घर का घेराव कर उनके 15 वर्षिय पुत्र जय का अपहरण कर लिया, अपहरण कि घटना सुनते ही पिटोल कस्बे मे अफरा तफरी मच गयी जिस वाहन मे जय एवं कर्मचारी रवि को अपहरण कर ले जाया जा रहा था उसे ग्रामीणों ने रोक कर उनके कब्जे से मुक्त करवाया।
पिटोल बंद कर दिया ज्ञापन -
घर मे घुसकर बच्चो के अपरहरण करने की घटना से श्रुब्ध ग्रामीणों ने घटना के विरोध मे स्वेच्छिक रूप से पिटोल बंद रख कर विरोध स्वरूप पुलिस चोकी पर जाकर सामुहिक रूप से मोन एक साथ चल कर ज्ञापन दिया। ज्ञापन मे ग्रामीणों ने पहले दुर्घटना मे हुई युवक की मोत पर दुःख व्यक्त करते हुवें इस आषय की घटना की विस्तृत जानकारी देते हुवें बताया की झाबुआ जिले मे प्रत्येक गाॅव एवं षहर मे सडक दुर्घटना के बाद बडे वाहनों के मालिको पर दबाव बनाकर उनसे नाहक पैसा ऐठने के लिये सामुहिक रूप से परिवार को आंतकित किये जाने की एक परंम्परा विकसीत होती जा रही है जो की अपराध का बडा रूप ले लेती है। ऐसे अपराधों मे पुलिस कि कोई खास भूमिका सामने नही आयी है जिसमे सामुहिक रूप से उन्माद फैलाने वाले अपराधियोें पर कडी कार्यवाही हुई हों।
पिटोल मे तनावपूर्ण वातावरण -
विभिन्न माध्यमों से ग्रामीणों को मिल रही धमकिया एवं तोड करने कि बात को लेकर कस्बेें मे माहोल तनावपूर्ण बना हुआ हैं।
नही मिली पुलिस सुरक्षा -
षाम साठे 7 बजे घटना के बाद जब प्रेमाषिष फेब्रिकेषन पर पथराव हो रहा था तब पिटोल चोकी से 2 जवान वहा पहुचें किन्तु अपहरण करने आए अपहरण करताओं ने उन्हे भी वहा से भगा लिया एवं उसके बाद कस्बे मे आकर घर मे घुसकर बच्चे की अपहरण की घटना को अंजाम दिया। पूरे घटनाक्रम को लेकर ग्रामीणों का अरोप है कि इस दौरान पुलिस से तत्काल आषानुरूप सुरक्षा नही मिली। पुलिस चोकी पर ज्ञापन देते वक्त पुलिस अधिकारीयो मे एजेके डी एस पी राजाराम अवासिया से गुहार लगाई की वे जनता की ओर से पुलिस अधिक्षक से आग्रह करे की दुर्घटना के बाद सामाजिक सोहाद्र के बिच समाज की षांत फिजंा को बिगाडनें के लिये नासुर बनती जा रही इस परम्परा को जो कि जिले की लगातार कानुन व्यवस्था को बिगाड रही है उस पर सख्ती से अंकुष लगाये। ग्रामीण जन इस परम्परा को खत्म करने के लिये प्रषासन के साथ हैे।
ये कहना हे इनका--
’’पिटोल मे अपहरण करने की घटना एवं मारपिट की घटना का आवेदन प्राप्त हुआ है इस तरह से कानुन व्यवस्था को बिगाडने वाले अपराधियों को चिन्हीत कर उन पर सख्त कार्यवाही की जावेेंगी। आवेदन पर जाॅच कर मुकदमे दर्ज किये जायेंगें।’’ :राजाराम अवासीया, डी एस पी ;एजेकेद्ध झाबुआ
समुदाय आधारित संगठन ने कलेक्टर को सौपा मांग पत्र, वन अधिकार पट्टे देने व अंचल मे शराब बंद करने की मांग
![jhabua news]()
झाबुआ---समुदाय आधारित संगठन द्वारा स्थानीय कालेज ग्राउन्ड पर आयोजित जन संकल्प उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत दुसरे दिन नगर मे भव्य रेली का आयोजन किया गया रेली की शुरूआत कार्यक्रम स्थल कालेज ग्राउन्ड से की गई यहां से रेली रामषरणम, राजवाडा, कालका माता मंदिर होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुची यहां पर कलेक्टर को मांग पत्र सौपा जिसमे मांग की गई की जिसमे भूमि और वन मे धारा 170 अ 170 ख 170 ग 170 घ को यथावत रखने की मांग की गई। इसके साथ ही वन अधिकारी मे हक प्रमाण पत्र जो अभी तक नही दिये गये ऐसे लोगो केा वन अधिकार के पटेटे दिये जाये। अंचल मे देषी और विदेषी शारब को बंद किया जाये। किसानो को खेती के लिए भूमि उपलब्ध करवायी जाय। वर्तमान मे असमय हुई बारिष के कारण किसानो को भारी नुकसान हुआ है उन्हे पूरा मुआवजा दिया जाये। एमसीजी की निगरानी रिर्पोट को लागू करने के साथ स्वास्थ्य समिति को भी इस रिर्पोट को दिया जाय। मनरेगा के अंतर्गत अधिक से अधिक काम खोेले जाय ताकी इससे लोगे को काम मिल सके। वर्तमान मे जिन लोगो के खाते बैक मे नही है उनके बैक खाते सरल रूप से खोले जाये। मनरेगा मे जो सौ दिवसीय रोजगार का नियम है इन कार्य दिवसो को बढाया जाय और उक्त योजना के कार्यदिवसो की संख्या परिवार के प्रत्येक सदस्य के लिए कि जाय। लगभग 30 से 40 प्रतिषत जांबकार्ड निष्क्रीय है उन्हे सक्रिय किया जाय। परिवार पत्रता पर्ची नही मिलने के कारण लोगो राषन नही मिल पा रहा है इसके कारण लोग काफी परेषान हो रहे है पर्ची उन्हे षिघ्र मिल सके ऐसी व्यवस्था करे। इस प्रकार से लोगो को यदि समय पर काम पत्रता पर्ची मिलने लगेगी तो जिले से पलायन रूक सकेगेा क्योकि काम के आभाव मे लोग बहार जाते है और वे हादसे के षिकार हो जाते। मनरेगा के अंतर्गत गांव मे पशुसेडो का निर्माण करवाया जाय। ताकी पशु पालन को बढावा मिल सके। मांग पत्र का वाचन श्रद्वा बेन कष्यप किया गया। इसके पश्चात रेली कार्यक्रम स्थल पर पहुची जहां पर एनआरएलएम से आषिष शर्मा की टीम आयी जिसमे आयी तेजूबाई ने अपने गांव रामा ब्लांक के नवापाडा मे शराब बंदी के खिलाफ लडाई प्रारंभ की और आज इस गांव मे तेजूबाई के प्रयाषो से शराब से लोग दूर हो चुके है। तेजूबाई ने परिचर्चा मे शराब बंदी की सफल कहानी का प्रस्तुती करण किया गया। इसके पश्चात की अंमली फलिया की महिलाओ ने महिला शसक्तिकरण को लेकर प्रस्तुती दी। इस अवसर पर विधायक शांतिलाल बिलवाल का कार्यक्रम मे आगमन हुआ श्री विधायक का आदिवासी नृत्य से स्वागत किया गया। श्री बिलवाल ने इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की मुझे खुद भी मंच पर बोलने मे झीझक होती थीे लेकिन धिरेधिरे उनकी झीझक खुलती गयी। श्री बिलवाल ने कहा की महिलाएं अगर ठान ले तो समाज मे परिर्वतन आ सकता है इसके लिए महिला षिक्षा को बढावा देने होगा षिक्षीत महिला दो परिवारो का सुधार करती है। इस अवसर विधायक श्री बिलवाल ने कहा की पेक्स एवं सहभागी संस्थाओ को मे धन्यवाद और शुभकमनांए देता हॅू इस अवसर पर अपनी बात का वाचन बेन्डीक डामोर द्वारा किया गया। श्री बिलावल ने इस अवसर पर कहा की मे हर काम मे पूरा सहयोग करने का वादा भी करता हूॅ। इस अवसर पर समुदाय आधारीत संगठन के जन संवाद कार्यक्रम मे आयी संस्थाओ ने एक साथ मिल कर काम करने का संकल्प लिया और विकास के काम को इसी तरह से करने का संकल्प भी लिया इस अवसर पर चालईल्ड फंड, र्बेड र्फोर ट्रायबल्स, एकता परिषद , आदिवासी सेवाश्रम ट्रस्ट, आदिवासी चेतना सेवा षिक्षण समिति, मध्यप्रदेष वालिट्रीर हेल्थ ऐसोषीएषन , जीवन ज्योति हेल्थ सर्वीस सोसयटी, सम्पर्क समाजसेवी संस्था, सर्व हितेषी षिक्षण समिति, महात्मा गांधी सेवाश्रम, महिला श्रम सेवा न्यास, ऐव पैक्स परियोजना के राज्य समन्वयक श्री महिर मंहन्ती , स्वाती कुद्रा हेड आफ फायनेन्स पैक्स दिल्ली आदि उपस्थिती थे। कार्यक्रम का संचालन श्री हिमांषु शंक्ला द्वारा किया गया। इस अवसर पर बडी संख्या मे इन संगठनो के पदाधिकारी उपस्थित थें।
प्रशासनिक तानाषाही के चलते व्यापारी वर्ग हुआ आन्दोलित, आज मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रषासन को सौपेगें ज्ञापन
![jhabua news]()
झाबुआ---अति सर्वत्र वर्जते जैसी प्रषासनिक तानाषाही के चलते नगर में छोटे से लेकर मध्यम श्रेणी के व्यापारी वर्ग मे आक्रोष की स्थितियां निर्मित हो रही है । व्यापारी वर्ग अपने काम से काम ही रखता है तथा बिना वजह प्रषासनिक कार्यो के न तो हस्तक्षेप करता है और ना ही प्रषासन के निर्णयों-निर्देषों का विरोध करता हे । किन्तु मामला जब रोजी रोटी तक आ जाये तो निष्चित है कि आक्रोष की चिंगारी भडकेगी ही और ऐसे अवसर पर न बोलने वाला भी अपनी आवाज बुलंद करने में सामूहिक हित के साथ हो जाता है । जिला प्रषासन के आला अफसरों की नगर में चलाई जारही अतिक्रमण हटाओं मुहिम के तहत की जारही कार्यवाही अब व्यापारी वर्ग के लिये परेषानी का सबब चुकी है । अनुमन यही स्थिति न सिर्फ जिला मुख्यालय पर देंखी जारही है बल्कि जिले के रानापुर, थांदला, मेघनगर, पेटलावद जैसे नगरीय क्षेत्रों में भी देखी जारही है । वर्तमान जिला कप्तान जब से जिले में पदस्थ हुए है तब से उनके मनचाहे और आम जनों के लिये अनचाहे,आदेष-निर्देष लोगों की सुविधाओं की बजाय उन्हे त्रास देने वाले ही साबित हो रहे है । हर क्षेत्र में इनकी दखंलदांजी एवं तानाषाही के कारण सरकारी महकमों के साथ ही अब आम जनता विषेष कर व्यापारी वर्ग में हडकंप मच गया है । रातों की निंद एवं दिन का चैन ऐसे छोटे व्यापारीगण खोने को मजबुर हो चुके है । किसी की भी बात को नही सुना जारहा है और जो कह दिया वह पत्थर की लकीर की तर्ज पर जिले का पूरा प्रषासन चल रहा है । इन्ही सब मुद्दों को लेकर बुधवार की रात को सकल व्यापारी संघ के बैनर तले नगर के सभी व्यापारियों की आपात बैठक का आयोजन श्रीराम मंदिर में किया गया जिसमें उपस्थित छोटे बडे सभी व्यापारियों ने अपनी वेदनाओं को बताया तथा उनकी रोजी रोटी एवं व्यवसाय प्रभावित होने को लेकर अपना आक्रोष भी जताया । जिला प्रषासन के मुखिया के निर्देषों के अनुसार दुकान की षटर के बाहर बने ओटलों पर व्यापारियों को अपना सामना व काउंटर नही रखने दिया जारहा है । दुकान एवं गा्रहकों को धुप,पानी आदि से बचाव के लिये बनाये गये सायबानों जो कहीं से कहीं अतिक्रमण की परीधि में नही आते है, उन्हे उखाड फैंकने का काम प्रषासन के निर्देषों पर हो रहा है । थोडी भी बहस या अपनी बात रखसने की कोषिष किसी व्यापारी के द्वारा की जाती है ऐसे में व्यापारियों को एट्रोसिटी एक्ट के दुरूपयोग का भय भी बना रहता है । वही स्वयं जिले के कप्तान ने 1 अप्रेल को नगर भ्रमण के दौरान व्यापारियों की दुकानों को सिल्ड कर देने जैसे जिद्दी कदम उठा कर आम लोगों को व्यवसाय करने के मौलिक अधिकारों पर भी कुठाराघात करने जैसा कृत्य किया है जिसे लेकर पूरे षहर में इन व्यापारी वर्गो में तिखी प्रतिक्रिया देखी गई है । कई दुकानदारों ने तो प्रषासन के निर्देषों की अनदेखी होने को लेकर क्षमायाचना के साथ अपनी गलती भी मान ली जाती है तथा भविष्य में इसकी पुनरावृति नही करने का भरोसा भी दिलाया गया है । यह भी सही है कि व्यापारी वर्ग भी अतिक्रमण मुहिम का सम्मान करता है और नगर की यातायात व्यवस्था एवं जन सुविधा मिलती रहे उसके भी हिमायती रहे है । ऐसे में प्रषासन यदि मानवीय संवेदनाओं एवं आवष्यकताओं को ध्यान में रख कर एक पैमाना तय कर इस कार्यप्रणाली को अंजाम दिया जावे तो यह सभी के हित में होगा । यदि इस प्रकार एक ही लाठी से हकालने वाली परिपाटी जारी रही तो इस तानाषाही के चलते आलम में समय समय पर व्यापारी वर्ग को आन्दोलन करने के लिये ही मजबुर करेगा । जिला प्रषासन के द्वारा हर क्षेत्र में दखलंदाजी एवं तानाषाही के कदमों को लेकर पहले से ही आम जनता में आक्रोष व्याप्त है । हनुमान जयंती के अवसर पर सर्कीट हाउस स्थित हनुमान मंदिर के निर्धारित कार्यक्रमों को रद्द करवाना, कलेक्टोरेट सवे बसस्टेंड, अस्पताल आदि जाने वाले पहूंच मार्ग को बंद करवाना, आदि कई ऐसे निर्णय क्रियान्वित किये गये है जिसको लेकर आज तक चर्चाओं का माहौल गर्म है ।वही कालीदेवी से फुलमाल तक के रोड उखडने पर कोई प्रभावी कदम नही उठाये जाने को लेकर भी प्रषासन की भूमिका पर सवालिया निषान खडे हो रहे है । वही हाल ही में नगर के व्यापारियों की दुकानों को सिल्ड करने एवं व्यापारियों को प्रताडित करने जैसे हालिया कदमों के कारण प्रषासनिक तानाषाही के चलते हमेषा शांत रह कर हमेषा समाज सेवा मे अपने आपको समाहित करके सहभागी होने वाला सकल व्यापारी संघ जिसका संगठन का मूल एजेंडा ही व्यापारी हित में प्रषासन से तालमेल बिठाकर व्यापारियों का सहयोग करना हेै वह भी अब आन्दोलन करने पर मजबुर हो गया है । ऐसा मौका संभवतया झाबुआ के इतिहास में पहली बार आया है । जिला प्रषासन की तानाषाही के चलते नगर के सभी व्यापारियों की विषेष बैठक में तय किया गया है कि प्रथम चरण में आज 10 अप्रेल को नगर के सभी व्यापारी प्रातः 11 बजे राजवाडा चैक पर एकत्रित होकर विषाल रैली के रूप में कलेक्टोरेट जाकर जिलाधीष को मुख्यमंत्री के नाम समस्या मूलक ज्ञापन प्रस्तुत करेगें । बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार सभी व्यापारीगण अपने प्रतिष्ठान दोपहर 2 बजे तक अनिवार्य रूप से बंद रखेगें तथा रैली में षामील होकर अपनी एकता का परिचय देगें । श्रीराम मंदिर में आयोजित इस बैठक में सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र यादव, सचिव निर्मल अग्रवाल, प्रवीण रुनवाल, जीवन पडियार, कैलाष श्रीमाल, पंकज मोगरा, प्रेम प्रकाष कोठारी, पुष्पकरण सोनी, दीपक माहेष्वरी, कमलेष पटेल, राजेष शाह, भरत बाबेल, निलेष घोडावत, अषोक सकलेचा, मनोज मनोकामना, अब्बास बोहरा, रमेष डोसी, नुरूद्दीन बोहरा लोकेन्द्र बाबेल, सुरेष संावलानी, ओम सोनी, संदीप राजरतन, राजेन्द्र जैन, सहित बडी संख्या में व्यापारी प्रतिनिधियों ने भाग लिया तथा सर्वानुमति से आज प्रथम चरण में होने वाले आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित थे ।
श्री रामेष्वरम धाम पर आयोजित होगी श्रीराम कथा ।, म.प्र. कथा समिति द्वारा किया जारहा धार्मिक आयोजन
झाबुआ--मध्यप्रदेष कथा समिति के पदाधिकारी गंभीरमल राठी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार समिति के बैनर तले राणापुर, मंदसौर,हरिद्वार,जोधपुर में श्री राम कथा के सफलतम आयोजन के बाद इसी कडी में चार धामों में एक पवित्रधाम श्री रामेष्वरम में श्री महाप्रभूजी की बैठक रामकुंड परिसर में श्री राम कथा का आयोजन 30 जून मंगलवार से 8 जुलाई बुधवार तक श्री पुरूषोत्तम मास के पावन महीनें में किया जारहा है । श्री राठी ने बताया कि भारतमाता मंदिर हरिद्वार के संस्थापक निवृतमान शंकराचार्य पूज्य श्री सत्यमित्रानंद जी महाराज के विनयवान षिष्य आचार्य रामानुज जी व्यास पीठ पर बिराजमान होकर अपनी जनप्रिय शैली एवं मधुर वाणी से रामाकथा के विविध अनछुए सारगर्भित तथ्यों का रसपान करायेगें । श्री राठी ने बताया कि सनातन धर्म में पुरुषोत्तम मास का अत्यधिक महत्व है । जप तप एवं दान के लिये यह मास शुभदायी है । इसी के तहत समिति ने रामेष्वरम जैसे परिवत्र तीर्थ जहां स्वयं भगवान श्रीराम ने रामष्वरजी की स्थापना की थी पर यह आयोजन किया जाना तय किया है । विषाल कथा पाण्डाल,सर्व सुविधायुक्त कमरे, नाष्ते, भोजन एवं आवा की व्यवस्था के लिये प्रति व्यक्ति मात्र 6 हजार शुल्क रखा गया है । कथा का समय प्रातः 9 से दोपहर 1 बजे तक रहेगा । कथा श्रवणकर्ताओं की सुविधा को देखते हुए प्रातः 8 बजे नाष्ता चाय एवं दोपहर 2 बजे एवं सायंकाल 6 बजे भोजन की व्यवस्था की गई है । समिति के सुरेष समीर एवं निर्मल पण्डा ने बताया कि इस दुर्लभ कथा श्रवण के लिये गोविन्दसिंह सिसौदिया मंदसौर, गंभीरमल राठी रानापुर, धीरेन्द्र त्रिवेदी मंदसौर से भी संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जासकती है । समिति के रमेष सोनी, कृष्णपालसिंह आदि ने इस पावन मास के पावन कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को सहभागी होने की अपील की है
बालक येसु संघ के चार दिवसीय षिविर का आज होगा समापन
झाबुआ---कैथोलिक डायसिस झाबुआ के थांदला मिषन में डिनरी स्टार का चार दिवसीय बालक येसु संघ शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पेटलावद, बडी धामनी, उन्नाई, पंचकुई, झापादरा एवं थांदला के कक्षा 5 वीं से 8 वीं तक के 120 ख्रीस्तीय बच्चे षामिल हुए। कैथोलिक डायसिस झाबुआ के युथ डायरेक्टर फादर सोनू वसुनिया ने बताया कि षिविर में बच्चों को नीतिगत ज्ञान, आज्ञापालन जिम्मेदारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। बच्चों द्वारा अभिनित लघु नाटिकाएं जिसमें अंधविष्वास, बाल विवाह, एकता, प्रार्थना का महत्व, साफ सफाई, नषाबंदी, दूसरों की सेवा, षिक्षा का महत्व के संबंध में षिक्षा दी गई। 7 अप्रैल से जारी षिविर का समापन आज 10 अप्रैल षुक्रवार को होगा। षिविर में सिस्टर किरण सोरंग, सिस्टर सुजाता, सिस्टर अनिता, कपिल मेडा, श्रीमती पास्काली कटारा ने सहयोग प्रदान किया। उक्त जानकारी कैथोलिक डायसिस झाबुआ के मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने दी।
मोटर सायकल सवार को रोक कर लुटा
झाबुआ---फरियादी मेहताब पिता कमोर भाबोर, उम्र 55 वर्ष निवासी धुलिया वाट ने बताया कि वह मो0सा0 क्र0एम0पी0-45-एमई-7368 से कुंदनपुर से अपने घर जा रहा था कि ग्राम धुलियावाट रोड ग्रीट के आगे मोेड पर चार अज्ञात बदमाशों ने उसकी मो0सा0 को रोकी एवं उसकी पत्नि से 2,000/-रूपये एवं उसकी मो0सा0 लेकर भाग गये। प्र्रकरण में थाना रानापुर में अप0क्र0 136/2015 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
बुरी नियत से हाथ पकडा
झाबुआ-- फरियादिया ने बताया कि वह अपने घर के पीछे पेशाब करने गयी थी। आरोपी कडिया पिता गलसिंह निवासी पिपला ढेबर आया व बुरी नीयत से हाथ पकड़कर सीना दबाने लगा, चिल्लाने पर भाग गया। प्र्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्रमांक 78/15, धारा 354 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आम्र्स एक्ट मे फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार
झाबूआ---पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णा वेणी देसावतु ने बताया कि थाना रायपुरिया पुलिस के द्वारा स्थाई वारंटी अनसिंह पिता टेटिया सिंगाड, उम्र 30 वर्ष निवासी बेडदा, जो कि थाना पेटलावद के फौ0मु0न0 142/2007, धारा 294,323,506,326 भादवि एवं 25-बी आम्र्स एक्ट में फरार चल रहा था, को उनि झिरमल झापलिया, प्र0आर0 207 लालसिंह, आर0 74 रूपसिंह, आर0 43 मुकेश द्वारा गिरफ्तार किया गया।