धर्मशाला के विकास की गति को मिल रही है तीव्रता- सुधीर शर्मा
- - प्रथम विजेता को 41 हजार रुपए देकर किया सम्मानित
धर्मशाला, 10 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) । गत दो वर्षों में धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास के कार्यों पर 350 करोड़ से भी अधिक राशि व्यय की जा चुकी है। शहरी विकास एवं आवास तथा नगर नियोजन मंत्री सुधीर शर्मा ने आज दाड़ी में आयोजित ऐतिहासिक धम्मू शाह मेले के समापन समारोह अवसर पर जानकारी देते हुए बताया कि धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में विकास को गति देने के लिए विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को कार्यान्वित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि धर्मशाला के सौंदर्यीकरण के बढ़ावे के लिए 31 करोड़ की एक बड़ी नई योजना को लागू किया जा रहा है जिससे इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलने के अतिरिक्त स्थानीय लोगों को भी विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जायेंगी। उन्होंने विभिन्न पंचायतों के लिए बहाव सिंचाई योजना तथा कूहलों के निर्माण के लिए 505.48 लाख रुपए की धनराशि की स्वीकृति की जानकारी देते हुए कहा कि इसके आरंभ होने से इस क्षेत्र के लोगों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी तथा कृषि व बेमौसमी सब्जियों के उत्पादन में अत्याधिक बढ़ौतरी होगी जिससे किसानों की आर्थिकी में सुधार आयेगा। उन्होंने इस अवसर पर 2 करोड़ 10 लाख रुपए की राशि से पक्की होने वाली मच्छान कूहल की जानकारी देते हुए बताया कि धर्मशाला क्षेत्र की 20 से भी अधिक कूहलों सरकार द्वारा अधिकृत करके इनके जीर्णोद्वार का कार्य आरंभ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हरिजन बस्ती योल तथा साथ लगते अन्य गांव के लिए 108 लाख रुपए की लागत से निर्मित पेयजल योजना आरंभ की गई है जबकि गांव रसान, सिद्धबाड़ी की छूटी हुई बस्तियों को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 45.58 लाख रुपए की राशि स्वीकृत हुई है। श्री सुधीर शर्मा ने बताया कि धर्मशाला में पर्यटकों व श्रद्धालुओं तथा स्थानीय लोगों की सुविधा, सुरक्षा के लिए तथा अपराधिक गतिविधियों पर नजऱ रखने तथा निगरानी के लिए विभिन्न मुख्य स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जायेंगे जिनसे चौबीस घंटे आस-पास के स्थानों पर घटित गतिविधियों पर नजऱ रखी जा सकेगी। श्री सुधीर शर्मा ने बताया कि दाड़ी मेला ग्राउंड के जीर्णोद्वार हेतु 30 लाख रुपए की राशि व्यय की जा रही है जबकि जोरावर सिंह मैमोरियल स्टेडियम के लिए 25 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने बताया कि दाड़ी मेला ग्राउंड में पर्यटन विभाग के सहयोग से 70 बैंच स्थापित किए जायेंगे तथा एक मॉस्क लाईट भी स्थापित की जाएगी। उन्होंने बताया कि दाड़ी बाईपास सडक़ की दशा सुधारने के लिए संबंधित विभाग को समुचित राशि उपलब्ध करवा दी जायेगी। उन्होंने इस अवसर पर धम्मूशाह मेला कमेटी को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि दंगल स्थल के जीर्णोद्वार के लिए भी समुचित राशि उपलब्ध करवाई जायेगी। इस मौके पर पंचायत प्रधान सविता कार्की ने मंत्री को शॉल, पग, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। सुधीर शर्मा ने प्रथम विजेता पहलवान को 41 हजार रुपए तथा दूसरे विजेता पहलवान को 31 हजार रुपए भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने इस अवसर पर धम्मू शाह मेला कमेटी के सदस्यों व जिला के अधिकारियों को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर एसडीएम बलवीर ठाकुर, डीएसपी हितेश लखनपाल, उपप्रधान अशोक वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश धीमान, मीडिया प्रभारी दीपक निराला, प्रणव सचदेवा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली शुद्धीकरण एवं प्रमाणिकता अभियान का दूसरा चरण 16 अपै्रल से- उपायुक्त
![himachal news]()
धर्मशाला, 10 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, कांगड़ा, सी.पॉलरासु ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रदेश में राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली शुद्धीकरण एवं प्रमाणिकता अभियान जोकि 3 मार्च, 2015 से आरंभ किया गया, वह 31 जुलाई, 2015 तक चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान मतदाता के विवरण को आधार कार्ड से लिंक किया जा रहा है तथा फोटोयुक्त मतदाता सूची में छुटे हुए पात्र मतदाताओं के पंजीकरण, संशोधन के साथ-साथ दोहरे दर्ज मतदाताओं के नाम भी मतदाता सूची से हटाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस अभियान का द्वितीय चरण 16 अपै्रल से 26 अपै्रल, 2015 तक चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान बूथ लेबल अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर फोटोयुक्त मतदाता सूची में छुटे हुए पात्र मतदाताओं के पंजीकरण, संशोधन के साथ-साथ दोहरे दर्ज मतदाताओं के नाम भी मतदाता सूची से हटाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में यदि किसी कारणवश कोई मतदाता अपना आधार कार्ड नम्बर/मोबाईल नम्बर व अन्य जानकारियां मतदाता सूची में दर्ज नहीं करवा सका है तो ऐसे मतदाताओं के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर 12 अपै्रल, 2015 को रविवार के दिन विशेष अभियान दिवस का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मतदाता अपने आधार नम्बर, मोबाईल नम्बर/ई-मेल.आई.डी. की जानकारी मतदान केंद्र पर नियुक्त बूथ लेवल अधिकारी को उपलब्ध करवा सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसके अतिरिक्त मतदाता सूची में विद्यमान प्रविष्टियों का सत्यापन मतदाता द्वारा भी किया जा सकता है तथा पात्र व्यक्तियों द्वारा नाम पंजीकृत करने/अपात्र व्यक्तियों के नाम अपमार्जित करने व विद्यमान प्रविष्टियों में किसी भी प्रकार की त्रुटि के शुद्धिकरण से संबंधित आवेदन निर्धारित प्रपत्र 6, 7 अथवा 8 पर भी किया जा सकता है। उन्होंने सभी मतदाताओं से अनुरोध किया है कि वह 12 अपै्रल, 2015 को अपने मतदान केंद्र पर जाकर राष्ट्रीय महत्व के इस कार्य में पूर्ण सहयोग दें ताकि फोटोयुक्त मतदाता सूची को त्रुटि रहित व स्वच्छ बनाया जा सके।
वन मंत्री 12 अपै्रल को भेड़पालकों को वितरित करेंगे किटें
धर्मशाला, 10 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) । वन मंत्री, ठाकुर सिंह भरमौरी 12 अपै्रल को एक दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। यह जानकारी देते हुुए जिला लोक सम्पर्क अधिकारी, मु0 अमीन शेख चिश्ती ने बताया कि ठाकुर सिंह भरमौरी 12 अपै्रल को नूरपुर के गंगथ में मिड हिमालयन योजना के अंतर्गत भेड़पालकों को किटें वितरित करेंगे। उन्होंने बताया वन मंत्री का रात्री ठहराव नूरपुर में होगा।
देहरा में 26 बोतल शराब पकड़ी
धर्मशाला, 10 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) । देहरा पुलिस की ओर से चलाये जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत पुलिस की ओर से परागपुर में मारे गये छापे के दौरान परागपुर की रहने वाली नीलम कुमारी के कब्जे से 19500 एम0 एल0 ( 26 वोतलें) अग्रेंजी शराव वरामद की है । देहरा की डी एस पी रेणू शर्मा ने बताया कि इस मामले पर थाना देहरा मे धारा 39 एच0पी0 आवकारी अधिनियम के अतंर्गत अभियोग दर्ज किया गया है।
विकास की तलाशी जा रही सम्भावनाएं
![himachal news]()
धर्मशाला, 10 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश विकास की सम्भावनाओं को तलाशने के लिए भाारत सरकार गृह मंत्रालय राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य सचिव आरके जैन ने आज बाद दोपहर उपायुक्त कार्यालय के परिसर में स्थित कॉॅफ्रेस हॉल में जिला के समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने इस अवसर पर महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, इंदिरा आवास योजना, शिक्षा, पेयजल, स्वच्छ भारत अभियान इत्यादि योजनाओं पर गहनता से मथन किया और इनके कार्यन्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुये कहा कि प्रदेश की भोैगोलिक पस्थितियां अन्य राज्यों से भिन्न है। पहाड़ी राज्य होने के नाते यहां चलाई जा रही केन्द्र की योजनाओं की सफलता के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को लक्ष्य प्राप्ती के लिए अतिरिक्त मेहनत की आवश्यकता पड़ती है इसके लिए उन्हें ओर अधिक परिश्रम व लगन से कार्य करना चाहिए ताकि इन योजनाओं का लाभ ही एक पात्र व्यक्ति तक पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं से निजात के लिए अगर निजी क्षेत्रों में भूमि उपलब्ध नहीं हो पाती तो वन विभाग की भूमि में गौसदन, गौशालाएं निर्मित करवाने के प्रयास किये जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा हिमाचल में बतौर प्रशासनिक अधिकारी दी गई सेवाओं के प्रतिफल के चलते मुझे हिमाचल प्रदेश में विकास की गति को तीव्रता देने के लिए सम्भावनाएं तलाश करने के लिए यहां केन्द्र सरकार द्वारा भेजा गया है। अपनी इस कार्य पूर्ति के लिए वह प्रदेश के विभिन्न स्थलों पर तीन दिन का दौरा करने के पश्चात् ब्यौरा एकत्रित करके भारत सरकार को सौंपगें। उपायुकत कांगड़ा सी.पॉलरासू ने बैठक का संचालन करते हुये बताया कि जिला के समस्त विभिागों के अधिकारी पूर्ण तनमयता से निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति में अपना योगदान दे रहे है तथा समय-समय पर उन्हें केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा दिशा- निर्देंश दिये जाते है। उन्होंने आश्वस्त किया कि अधिकारियों द्वारा योजनाओं को ओैर अधिक तीव्रता से सफल बनाने के प्रयास करवाये जाएंगें। इस अवसर पर एडीसी सुदेश मोख्टा, पुलिस अधीक्षक कपिल शर्मा के अतिरिक्त विभिन्न विभागों अधिकारी उपस्थित थे।
खुली जीप में मुख्यमंत्री गांधी चौक पहुंचेगे : राणा
- भव्य स्वागत की तैयारी, सांस्कृतिक संध्या में कव्वाल मचाएंगे धमाल
हमीरपुर, 10 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा) । हमीरपुर में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का भव्य स्वागत करने के लिए सर्वकल्याणकारी संस्था ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को मुख्य अभियंता कार्यालय के लोकार्पण के बाद खुली जीप में जनसभा स्थल तक लाया जाएगा। यह जानकारी आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए हजारों की संख्या में जिला भर से युवा शिरकत करेंगे इस के लिए सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि ऐतिहासिक जनसभा के साथ साथ बडू बहुतकनीकी संस्थान के सभागार में सांय सात बजे सर्वकल्याणकारी संस्था की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे जिसमें मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इसमें हिमाचली कलाकारों के साथ साथ विख्यात कव्वाल भी अपनी कला के रंग जमाएंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रवास के दौरान सीनियर सेकेंडरी स्कूल गल्र्स के भवन का शिलान्यास करने के लिए भी हरी झंडी मिल गई है, इस पर करीब एक करोड़ चालीस लाख रूपये की राशि व्यय की जाएगी इसके 10 बजे स्थानीय परिधि गृह में अतिरिक्त भवन का लोकापर्ण करेंगे। 10:30 बजे बहुउद्देशीय नव निर्मित चीफ इंजीनियर एचपीपीडब्ल्यूडी के जोनल कार्यालय का लोकार्पण करने के उपरान्त 11 बजे गांधी चौक में जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि गांधी चौक पर इस बार ऐतिहासिक जनसभा आयोजित की जाएगी जिसमें युवाओं, महिलाओं के साथ साथ आम जनता की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हमीरपुर में 1:00 बजे नव निर्मित आयुर्वेदिक हस्पताल भवन का उद्घाटन तथा गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के भवन का शिलान्यास करने के बाद 2 बजे नव निर्मित विश्राम गृह बोहणी स्थित छियोड़ी में लोकार्पण करेंगे, इसके उपरांत ग्राम पंचायत सलासी में पंचायती राज भवन का शिलान्यास करेंगे जबकि ग्राम पंचायत झनियारा में घोरी खड्ड पुल का शिलान्यास भी करेंगे। सांय 5 बजकर तीस मिनट पर परिधि गृह में जनसमस्याएं सुनेंगे और सांय सात बजे सर्वकल्याणकारी संस्था द्वारा बडू में आयोजित की जा रही सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
पनोह स्कूल के बच्चों ने किया आत्मविभोर, स्कूल के स्तरोन्नत होने पर जताई खुशी
हमीरपुर, 10 जनवरी।(विजयेन्दर शर्मा) । सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के पनोह स्कूल के स्तरोन्नत होने पर स्कूल प्रबंधन द्वारा आयोजित रंगारंग कार्यक्रमों में बच्चों ने अपनी कला का हुनर दिखाकर सबको आत्मविभोर कर दिया गया। इस अवसर पर आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने बतौर मुख्यातिथि बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षकों को प्रयास करने के लिए चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा किसी भी समाज को सशक्त एवं जागरूक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि हिमाचल प्रदेश को देश के ज्ञान राज्य के रूप में विकसित किया जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में पांच हाई स्कूलों का दर्जा बढ़ाकर सीनियर सेकेंडरी भी किया गया है ताकि दुर्गम क्षेत्रों के बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए किसी तरह की कठिनाई नहीं हो। राजेंद्र राणा ने कहा कि स्कूलों में वोकेेशनल एजुकेशन आरंभ करने पर भी विशेष बल दिया जा रहा है, इससे विद्यार्थियों को तकनीकी दक्षता हासिल होगी तथा स्वरोजगार के अवसर भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सुजानपुर के दुर्गम क्षेत्रों में शिक्षा की मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं तथा भविष्य में बच्चों की सुविधा के लिए नए स्कूल खोलने तथा स्कूलों को स्तरोन्नत करवाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने राज्य के सभी क्षेत्रों का समग्र विकास सुनिश्चित करने के लिए कोई कमी नहीं रखी है। इस अवसर पर पंचायत प्रधान नीलम कुमारी ने भी पनोह स्कूल का दर्जा बढ़ाने पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्कूल के अपग्रेडेशन से बच्चों को काफी सुविधा मिलेगी। इसके उपरांत आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष ने कैहरवीं पंचायत में भी जनसंपर्क अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।
अब बाजार में अतिक्रमण किया तो दस हजार होगा जुर्माना, दो दिन बाद फिर शुरू होगा अतिक्रमण हटाओ अभियान : उपायुक्त
हमीरपुर, 09 अप्रैल(विजयेन्दर शर्मा) । । हमीरपुर के मुख्य बाजार में अतिक्रमण करने पर अब दस हजार का जुर्माना लगाया जाएगा ताकि किसी भी स्तर पर अतिक्रमण नहीं हो सके। यह जानकारी जानकारी देते हुए उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि मुख्य बाजार में कुछ लोग फिर से अतिक्रमण करने की कोशिश कर रहे हैं इस को लेकर साफ तौर अब दो दिन का समय दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए दिया गया है, दो दिन के बाद फिर से अतिक्रमण हटाओ मुहिम आरंभ की जाएगी ताकि शहर को साफ सुथरा बनाया जा सके। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर वीरवार को अतिक्रमण हटाओ मुहिम की समीक्षा कर रहे थे इस दौरान एसडीएम हमीरपुर तथा नगर परिषद के अधिकारी भी मौजूद रहे। उपायुक्त ने कहा कि अतिक्रमण हटाओ मुहिम के पहले चरण में नब्बे प्रतिशत दुकानदारों ने प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया गया है तथा अब फिर कुछ लोगों द्वारा निर्धारित नियमों का उल्लंघन करते हुए दुकानों के बाहर सामान रखने की शिकायतें मिल रही हैं जिसके चलते ही दो दिन के बाद फिर से अतिक्रमण हटाओ मुहिम का दूसरा चरण शुरू किया जाएगा जिसमें जुर्माना राशि को अब पांच हजार से बढ़ाकर दस हजार तक कर दिया गया है इसमें किसी को भी नियमों का उल्लंघन करने पर बख्शा नहीं जाएगा।
उल्लेखनीय है कि गत 22 मार्च से हमीरपुर में अतिक्रमण हटाओ मुहिम आरंभ की गई थी इसके तहत करीब 55 मामले अतिक्रमण के सामने आए थे और प्रशासन की ओर से अतिक्रमणकारियों का सामान भी जब्त कर लिया गया था तथा बाजार में रेहड़ी फड़ी वालों के लिए येलो लाइन भी मार्क कर दी गई है जिसके बाद से शहर में सभी लोगों ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया गया। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि बिना अनुमति के जिन लोगों ने रेहड़ी तथा फहडिय़ां लगाई थी उनको किसी भी शर्त पर बाजार में सामान बेचने की अनुमति नहीं दी जाएगी नगर परिषद द्वारा अधिकृत किसी भी दुकानदार को छह फुट लंबाई और तीन फुट चौड़ाई से ज्यादा क्षेत्र फहड़ी लगाने के लिए किसी भी शर्त पर नहीं दिया जाएगा इसके अतिरिक्त सडक़ के दोनों ओर रेहड़ी फहडिय़ां नहीं लगेंगी और तिरपाल इत्यादि भी इसी क्षेत्र में लगाना सुनिश्चित किया जाए, कई जगह फहड़ी वालों ने तिरपाल निर्धारित क्षेत्र से आगे लगाया गया है जिससे एंबुलेंस इत्यादि के आवाजाही में भी दिक्कतें होती हैं। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने अतिक्रमण हटाओ मुहिम में आम लोगों तथा दुकानदारों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि हमीरपुर शहर के सौंदर्यीकरण के लिए यह अत्यंत जरूरी है कि बाजारों में किसी तरह का अतिक्रमण न हो और बाजार से गुजरने वाले लोगों को भी किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। उन्होंने कहा कि अभियान आरंभ करने के पीछे प्रशासन की यही मंशा है कि सबको बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएं।
16 अप्रैल को बिजली बंद रहेगी
हमीरपुर, 10 अप्रैल, सहायक अभियंता विद्युंत उपमण्डल, लम्बलू ने सूचित किया है कि 11 केवी फीडर टिक्कर, बोहणी तथा लम्बलू और भीड़ा के आवश्यक रख-रखाब एवं मुरम्मत के कारण इन फीडरों से की जाने वाली विद्युत आपूर्ति 16 अप्रैल को 10 बजे से 5 बजे तक बंद रहेगी। उन्होंने संबन्धित क्षेत्रों के प्रभावित होने वाले उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
16 अप्रैल को विद्युत आपूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित होगी
हमीरपुर, 10 अप्रैल विद्युत उप-मण्डल नं0 2 के तहत आने वाले 11 के.वी माईक्रोवेव फीडर हमीरपुर, हाऊसिंग बोर्ड, नाल्टी, आरईसी, रंगस, हीरा नगर के उपकरणों और विद्युत लाईनों की मुरम्मत एवं आवश्यक रख-रखाव के कारण 16 अप्रैल को 10 बजे से 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युंत उपमण्डल नम्बर 2, हमीरपुर ने दी। उन्होंने बताया कि विद्युत आपूर्ति प्रभावित होने से हमीरपुर शहर, प्रताव नगर, प्रताप गली, घनाल कलां, घनाल खुर्द, अणु कलां, अणु खुर्द, बल्ह, ब्रहम्णी, हीर नगर, आरईसी,कृष्णा नगर, पक्का भरो, लोहारड़ा, वारल , बजूरी, निजर, दोसडक़ा, पॉलटेक्रिक, मौंही, ब्रोहा, डुग्घा, मट्टनसिद्ध, लाहड़, लाहलड़ी इत्यादि क्षेत्र प्रभावित होंगे। उन्होंने प्रभावित होने वाले क्षेत्र के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
उचित मूल्य की दुकानों के लिये आवेदन 5 मई तक आमंत्रित : जय सिंह वर्मा
हमीरपुर, 10 अप्रैल जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले जय सिंह वर्मा ने जानकारी दी कि ग्राम पंचायत ननावां के गांव ब्याडख़ुर्द तथा ग्राम पंचायत फाहल के गांव कड़साई में उचित मूल्य की नई दुकानें खोलने के लिये आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिला के शहरी क्षेत्र हमीरपुर, नादौन तथा सुजानपुर में हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम (सी.) हमीरपुर द्वारा वर्तमान चलाई जा रही परचून उचित मूल्य की दुकानें घाटे में होने के कारण निगम इन्हें बंद कर रहा है तथा इनके स्थान पर विभाग उन्ही वाडऱ्ों में नई उचित मूल्य की दकानें खोलने जा रहा है। उन्होंने पात्र उम्मीदवारों से उचित मूल्य की दुकान लेने के लिये जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के कार्यालय को आवेदन करने के लिये कहा है। उन्होंने बताया कि संबन्धित दुकानें जिस वार्ड में खेली जा रही है, उस वार्ड के उम्मीदवार को अधिमान दिया जाएगा । उन्होंने बताया कि उचित मूल्य की दुकान आवंटन के लिये प्रथम प्राथमिकता एकल नारी ( जो कि महिला एवं बाल विकास विभाग हिमाचल प्रदेश की परिभाषा में आती हो), विधवा जो कि अपने बच्चों का स्वयं निर्वहन करती हो, महिला मण्डल महिला सहकारी संगठन तथा भौतिक रूप से अपंग व्यक्तियों जो कि उचित मूल्य की दुकान का कार्य अच्छे ढंग से कर सके को दी जाएगी। उन्होंने बताया कि भूतपूर्व सैनिक/ शिक्षित बेरोज़गार जिसके घर से कोई भी व्यक्ति नियमित रोज़गार पर न हो को दूसरे नम्बर पर प्राथमिकता दी जाएगी तथा तृतीय प्राथमिकता पंचायत तथा चौथी प्राथमिकता सहकारी सभा को रहेगी। उन्होंने कहा है कि आवेदक की न्यूनतम योग्यता मैट्रिक पास होना तथा उचित मूल्य की दुकान चलाने के लिये पर्याप्त धन और नियंत्रित वस्तुओं के भण्डारण हेतू उस स्थान पर उचित भवन होना आवश्यक है। उन्होंने संबन्धित स्थलों पर खुलने वाली उचित मूल्य की दुकानों हेतू इच्छुक पात्र उम्मीदवारों से कहा है कि 5 मई तक जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले हमीरपुर के कार्यालय को आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये निरीक्षक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले हमीरपुर, बड़सर, नादौन तथा सुजानपुर के अतिरिक्त जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, हमीरपुर कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01972ञ 222335 पर सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।
जिला में मतदाता सूची को आधार से लिंक करने का कार्य जारी,12 अप्रैल को लगेगा विशेष कैंप-उपायुक्त
ऊना, 10 अप्रैल:(विजयेन्दर शर्मा) । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला में ऊना में मतदाता सूची को आधार नम्बर से लिंक करने कार्य जारी है जो आगामी 31 जुलाई, 2015 तक चलेगा। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना अभिषेक जैन ने बताया कि राष्ट्रीय निर्वाचन नामावली शुद्धिकरण एवं प्रमाणन कार्यक्रम के तहत चल रहे इस अभियान के अन्तर्गत बूथ लेबल अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर मतदाता सूचियों में दर्ज प्रत्येक मतदाता के विवरण को सत्यापित किया जा रहा है तथा आधार कार्ड से लिंक करने हेतु मतदाता के विवरण जैसे आधार संख्या, ऐपिक संख्या, मोबाईल या ई-मेल विवरण एकत्रीकरण करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होने ने बताया कि जिला के सभी 508 बूथों में नागरिकों की सुविधा के लिए 12 अप्रैल, 24 मई तथा 21 जून, 2015 को प्रात: 10 बजे से 5 बजे तक विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मतदाता सूचियों में दर्ज विवरण को आधार संख्या से लिंक करवाने हेतु मतदाता अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर जाकर आधार संख्या, ऐपिक संख्या, मोबाईल या ई-मेल विवरण मतदान केन्द्र पर उपस्थित बूथ लेबल अधिकारी को उपलब्ध करवा सकते हैं। उन्होने बताया कि इस अवधि के दौरान पात्र नागरिकों के नाम दर्ज करने, दर्ज नामों में शुद्धि व अपात्र मतदाताओं के नाम व बहुप्रविष्टि को हटाने हेतु निर्धारित प्ररूप प्राप्त किए जा रहे हैं। उन्होने बताया कि इस कार्य के लिए प्रथम चरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है जबकि दूसरे चरण का कार्य 16 अप्रैल से 26 अप्रैल तक, तीसरे चरण का कार्य 11 मई से 23 मई तक तथा चौथे चरण का कार्य 8 जून से 20 जून तक किया जाएगा। इसके अतिरिक्त एक जनवरी, 2015 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु प्राप्त कर चुके नागरिक अपने नाम दर्ज करवाने हेतु प्रारूप-6, अपात्र व्यक्तियों के नाम व बहुप्रविष्ट के अपनमार्जन करवाने हेतु प्रारूप-7, दर्ज नामों में शुद्धि हेतु प्रारूप-8 व विधान सभा के अन्तर्गत नाम एक मतदान केन्द्र से दूसरे मतदान केन्द्र में स्थान्नान्तरित करवारे हेतु प्रारूप-8क भरकर मतदान केन्द्र पर उपस्थित बूथ लेबल अधिकारी को प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होने जिला के सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि फोटोयुक्त मतदाता सूची के शतप्रतिशत त्रुटिरहित एवं प्रमाणीकरण के राष्ट्रीय स्तर के इस अभियान को सफल बनाने हेतु अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।
छात्रवृति हेतु अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चे 20 अप्रैल तक आवेदन जमा करवाएं
ऊना, 10 अप्रैल:(विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में पहली से दसवीं कक्षा तक शिक्षा ग्रहण कर रहे अल्पसंख्यक समुदाय एवं अस्वच्छ व्यवसाय में लगे अभिभावकों के बच्चों से छात्रवृति हेतु आवेदन 20 अप्रैल, 2015 तक आमंत्रित किए गए हैं। यह जानकारी देते हुए उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा केडी सिंह ने बताया कि पात्र छात्र अपने आवेदन संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापक, खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।
जिला अस्पताल ऊना में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बताया बेटी का महत्व
ऊना, 10 अप्रैल:(विजयेन्दर शर्मा) । जिला अस्पताल ऊना में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अन्तर्गत जिला रेडक्रास सोसाईटी द्वारा महिला व बच्चों के वार्ड में जाकर उपस्थित मरीजो एवं महिलाओं को कन्या शिशु के महत्व बारे जागरूक किया गया। जिसमें जिला रेडक्रास सोसाईटी की अध्यक्षा आरूषि जैन ने बच्चों की माताओं से उनकी व उनके बच्चों के स्वास्थ्य बारे जानकारी हासिल की तथा बच्चों की देखभाल हेतु उपयोगी जानकारी प्रदान की। इस दौरान महिलाओं व बच्चों को फल भी बांटे गए। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी रंजीत सिंह, रेडक्रास सोसाइटी की सचिव दीपशिखा, मीनाक्षी राणा, मीनाक्षी हीरा, सोमा ठाकुर, शीन डोगरा, ज्योति ठाकुर, कमलेश वर्मा, अनुराधा वर्मा सहित अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।